Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74285 articles
Browse latest View live

राहुल गांधी देशद्रोहियों के हमदर्द : एम जे अकबर

$
0
0
rahul-sympathy-with-traitors--bjp
नयी दिल्ली, 16 फरवरी, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने जेएनयू विवाद को लेकर कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर हमला तेज करते हुए आज आरोप लगाया कि वह सच्चाई को तोड़-मरोड़कर देश को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं और उनके दिल में राष्ट्रविरोधियों के प्रति हमदर्दी है। भाजपा के प्रवक्ता एम जे अकबर ने यहां पार्टी मुख्यालय में संवाददाताओं से कहा कि श्री गांधी ने असम में जेएनयू घटनाक्रम के बारे में जो आरोप लगाये हैं वे पूरी तरह गलत और बेबुनियाद हैं। श्री गांधी नेता के बजाय गुमराह करने वालों के नेता बन गये हैं। राष्ट्रद्रोह के मामले में गिरफ्तार किये गये जेएनयू छात्र संघ के अध्यक्ष कन्हैया कुमार के बारे में उनका बयान सच्चाई को तोड़ने मरोड़ने की कोशिश है। उल्लेखनीय है कि श्री गांधी ने असम में कहा था कि उन्हें कन्हैया कुमार का भाषण अच्छा लगा था। 

श्री अकबर ने कहा कि कन्हैया कुमार को देश के खिलाफ नारेबाजी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। पूरे देश को पता है कि जेएनयू के कार्यक्रम में क्या हुआ था। वहां देश के टुकड़े-टुकड़े करने की बात कही गयी। भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि श्री गांधी अभिव्यक्ति की आजादी के नाम पर इस घटना को सही ठहराने की कोशिश कर रहे हैं। उन्हें संविधान पढ़ना चाहिये जिसमें साफ लिखा है कि अभिव्यक्ति की आजादी का मतलब यह नहीं है कि आप अलगाववाद का समर्थन करें। कन्हैया कुमार ने देश के खिलाफ नारेबाजी की थी और जब हंगामा हुआ तो उन्होंने एक और भाषण देकर भ्रम फैलाने की कोशिश की। उन्होंने कहा, “हम श्री गांधी से पूछना चाहते हैं कि क्या वह उन लोगों के साथ हैं जो देश को फिर से तोड़ना चाहते हैं। हम तो समझते थे कि आपके दिल में ऐसे लोगों के प्रति गुस्सा होगा लेकिन आपकी जुबान पर उनके लिये हमदर्दी है। यह सरकार और छात्रों या सरकार और संस्थान के बीच का विवाद नहीं है बल्कि यह देश और देशद्रोहियों के बीच का विवाद है।”

जेएनयू मामले की जांच एनआईए से कराने की याचिका उच्च न्यायालय में खारिज

$
0
0
high-court-dismissed-the-petition-to-investigate-jnu-incident-by-nia
नयी दिल्ली,16 फरवरी, दिल्ली उच्च न्यायालय ने जवाहरलाल नेहरु विश्वविद्यालय में नौ फरवरी को हुई घटना की जांच राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) से कराये जाने की रिट याचिका आज खारिज कर दी। न्यायालय ने साथ ही इस मामले की जांच पर निगरानी के लिए एक न्यायिक आयोग के गठन की मांग भी ठुकरा दी। न्यायमूर्ति मनमोहन की अध्यक्षता वाली पीठ ने कहा नौ फरवरी को हुई इस घटना की जांच दिल्ली पुलिस कर रही है। पहले उसे यह काम कर लेने दीजिए। न्यायालय को पुलिस पर पूरा भरोसा है इसलिए वह इसमें बेवजह हस्तक्षेप नहीं करना चाहता। ऐसे में इस सबंध में दायर रिट याचिका अपरिपक्व है जिसे खारिज किया जाता है।’’ मामले की सुनवाई के दौरान याचिकाकर्ता रंजन अग्निहोत्री की ओर से पेश वकील ने कहा कि नाै फरवरी को जेएनयू में हुई घटना एक गंभीर मामला है क्योंकि इसमें भारत विरोधी नारे लगाए गए थे। अभियोजन पक्ष की ओर से पेश एक अन्य वकील हरि शंकर जैन ने अपनी दलील में कहा कि उस दिन कथित विदेशी ताकतों के साथ जुड़े जेएनयू के कुछ छात्रों और लोगों की गतिविधियां देश की संप्रभुता और अखंडता के लिए खतरनाक थीं। 

ये सब मिलकर देश में अस्थिरता पैदा करने की कोशिश में लगे थे इसलिए इसकी जांच एनआईए से कराई जानी चाहिए। अभियोजन पक्ष की दलील पर पीठ ने कहा ‘ हम राजनीतिज्ञ नहीं है। किसी भी मामले में अचानक नहीं कूद सकते। जांच हो रही है। कानून और व्यवस्था की जिम्मेदारी सरकार की है। पहले उसे इस मामले में जो भी जरुरी है करने दें।’ जिरह के दौरान सरकारी वकील ने दलील दी कि विश्वविद्यालय परिसर में देश विरोधी नारे लगाए जाने की बात पूरी तरह सच्ची है। लेकिन यह गलती छात्रों से हुई थी या फिर इसके पीछे कोई षड़यंत्र था, इसका पुलिस पता लगा रही है। दिल्ली सरकार के वकील ने कहा कि इन लोगों को देश विरोधी नारे लगाने के लिए किसने भड़काया था, इसकी जांच भी पुलिस कर रही है। तब तक इंतजार किया जाना चाहिए। याचिकाकर्ता ने मामले की सुनवाई सोमवार को ही करने का अनुरोध किया था लेकिन न्यायालय ने यह कहते हुए सुनवाई मंगलवार के लिए टाल दी थी कि इस मामले में जल्दबाजी की कोई आवश्यकता नहीं है क्योंकि मामला पुलिस के पास पहुंच चुका है और वही सही जांच कर रही है।

केजरीवाल के ट्वीट से मचा बवाल

$
0
0
new-twist-from-kejriwal-s-tweet
नयी दिल्ली,16फरवरी, जवाहरलाल नेहरु विश्वविद्यालय से जुड़ा विवाद अभी शांत भी नहीं हुआ है कि इसी बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का इस मुद्दे पर प्रधानमंत्री पर निशाना साधते हुए ट्वीटर पर पोस्ट किए गए एक कार्टून में हनुमानजी को दर्शाए जाने से एक और बवाल खड़ा हो गया है। श्री केजरीवाल ने इस कार्टून में नरेन्द्र मोदी पर मंहगाई,गिरते रुपए ,बाजार की स्थिति और राष्ट्रीय सुरक्षा जैसे ज्वलंत मुद्दों की अनदेखी करते हुए सारा ध्यान जेएनूय पर केन्द्रित करने पर कटाक्ष किया है। लेकिन ऐसा करते वक्त जाने अनजाने वह कुछ ऐसा कर बैठे कि एक नया विवाद उठ खड़ा हुआ। इस कार्टून में मोदी मेक इन इंडिया के मंच पर खड़े हैं और मंच पर बैनर में लिखा है- रोहित वेमुला, पठानकोट हमला, गिरता रुपया, विधानसभा चुनाव। 

इसमें हनुमान के रूप में दिखाए गए शख्स की पूंछ में आग लगी हुई और उसे यह कहते दिखाया गया है कि 'सर, मैंने कर दिया है, अब सबका ध्यान जेएनयू की तरफ है।'कार्टून में कुछ ही दूर पर आग लगी हुई है और इसके इर्द गिर्द पत्रकार खड़े हुए हैं। ये कार्टून जाने माने कार्टूनिस्ट सुरेन्द्र का बनाया हुआ है जिसे हिंदू अखबार ने छापा था। केजरीवाल ने ट्वीटर पर इसे ही पोस्ट कर दिया है। यह सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। इसपर लोगों की बड़ी तिखी प्रतिक्रिया आ रही है। कुछ ने लिखा है कि क्या श्री केजरीवाल यह बताने की कोशिश कर रहे हैं कि हनुमानजी अागजनी करने वाले शख्स थे। किसी और ने कहा है कि यह भारत में सहिष्णुता का प्रमाण है कि देवी देवताओं के साथ मजाक भी सहन कर लिया जाता है किसी और देश में ऐसा हो तो ईश निंदा के आरोप में फांसी पर चढ़ा दिया जाएगा। एक अन्य ट्वीटर संदेश में किसी ने लिखा है , “जनाब केजरीवाल जी किसी और धर्म के मसीहाआें पर यह मजाक करके देखिए आपका क्या हश्र होगा।’

एसएआर गिलानी दो दिन की पुलिस हिरासत में

$
0
0
geelani-sent-to-two-day-police-custody
नयी दिल्ली, 16 फरवरी, पटियाला हाउस अदालत ने देशद्रोह के एक मामले में दिल्ली विश्वविद्यालय के पूर्व प्रोफेसर एसएआर गिलानी को आज दो दिन की पुलिस हिरासत में भेजने का आदेश दिया। गिलानी को दिल्ली पुलिस ने कल देर रात पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया था। सुबह उसे गिरफ्तार कर लिया गया था और बाद में पटियाला हाउस अदालत में पेश किया गया जहां अदालत ने उसे दो दिन की पुलिस हिरासत में भेजने का अादेश सुनाया। नयी दिल्ली के पुलिस उपायुक्त जतिन नरवाल ने बताया कि गिलानी को कल देर रात ही हिरासत में लेकर पूछताछ के लिए संसद मार्ग थाने में लाया गया था। पुलिस के अनुसार गिलानी के खिलाफ प्रेस क्लब में 10 फरवरी को आयेाजित एक कार्यक्रम के बाद देशद्रोह का मामला 12 फरवरी को दर्ज किया गया था। इस कार्यक्रम में अफजल गुरु के समर्थन में नारे लगाए गए थे। 

चूंकि कार्यक्रम का आयोजन गिलानी की ओर से था इसलिए उसके तथा कुछ अज्ञात लेागों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 24 (ए) देशद्रोह, 120 (बी) आपराधिक षडयंत्र और 149 गैर कानूनी तरीके से एकत्र होने का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस के अनुसार गिलानी के कहने पर ही प्रेस क्लब में कार्यक्रम के लिए स्थान बुक कराया गया था। इस मामले में प्रेस क्लब के एक सदस्य अली जावेद से भी पुलिस ने पूछताछ की है। श्री जावेद ने ही कार्यक्रम के लिए स्थान बुक कराया था। गिलानी को वर्ष 2001 में संसद पर हुए हमले के मामले में गिरफ्तार किया गया था लेकिन सबूतों के अभाव में दिल्ली उच्च न्यायालय ने 2003 में उसे बरी कर दिया था। उच्चतम न्यायालय ने अगस्त 2005 में उच्च न्यायालय के इस फैसले को बरकरार रखने का फैसला सुनाया था हालांकि साथ ही यह भी कहा थी कि संदेह की सुई गिलानी की ओर ही है लेकिन सबूत नहीं है लिहाजा उसे बरी करना पड रहा है।

पटियाला हाउस विवाद : याचिका पर बुधवार को सुनवाई

$
0
0
patiala-scuffle-sc-to-hear-plea-of-jnu-alumnus-on-wednesday
नयी दिल्ली, 16 फरवरी, उच्चतम न्यायालय जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) के एक पूर्व छात्र की याचिका पर कल सुनवाई करेगा, जिसमें उन्होंने कल की झड़प के मद्देनजर पटियाला हाउस अदालत में बेहतर और सुरक्षित माहौल उपलब्ध कराने की मांग की है। याचिकाकर्ता एन डी जयप्रकाश की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता इंदिरा जयसिंह ने मुख्य न्यायाधीश तीरथ सिंह ठाकुर की अध्यक्षता वाली पीठ के समक्ष मामले की गंभीरता का विशेष उल्लेख (मेनशनिंग) करते हुए इसकी त्वरित सुनवाई का अनुरोध किया। 

सुश्री जयसिंह ने दलील दी कि पटियाल हाउस अदालत में कल जो कुछ हुआ वह बहुत ही गंभीर और दुखद है और इससे न्यायपालिका की छवि खराब हुई है। उनकी दलीलें सुनने के बाद मुख्य न्यायाधीश ने याचिका की त्वरित सुनवाई पर सहमति जताते हुए इसके लिए कल की तारीख मुकर्रर की है। याचिकाकर्ता ने दलील दी है कि पटियाला हाउस अदालत पहुंचने वालों को बेहतर और सुरक्षित माहौल उपलब्ध कराने के लिए आवश्यक निर्देश दिये जाने चाहिएं। गौरतलब है कि गत सोमवार को जेएनयू छात्र संघ के अध्यक्ष कन्हैया कुमार की पेशी के दौरान वकीलों ने मीडियाकर्मियों और जेएनयू छात्रों के साथ मारपीट की थी।

प्रधानमंत्री का आश्वासन:विपक्ष के सभी मुद्दों पर होगी चर्चा

$
0
0
govt-discuss-all-issues-with-opposition-modiनयी दिल्ली, 16 फरवरी, जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय और हैदराबाद विश्वविद्यालय के मुद्दों पर उद्वेलित विपक्ष को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज आश्वसान दिया कि सरकार संसद में सभी मुद्दों पर चर्चा के लिए तैयार है और अपील की कि सभी दल बजट सत्र को सुचारू ढंग से चलाने में सहयोग करे। श्री मोदी ने अपने कार्यालय में सभी प्रमुख दलों के नेताओं के साथ बैठक में पिछले सत्रों के दौरान हुए व्यवधानों पर चिंता जताते हुए विपक्ष से अपील की कि वे संसद को चलाने तथा महत्वपूर्ण विधेयकों को पारित कराने में सरकार का सहयोग करें। सूत्रों के अनुसार उन्होंने आश्वासन दिया कि विपक्ष के सभी मुद्दों पर सत्र के दौरान उचित तरीके से चर्चा की जा सकती है । सरकार को इसमें कोई संकोच नहीं है। यह पहला मौका है जब संसद सत्र से पहले विपक्ष को भरोसे में लेने के लिए प्रधानमंत्री ने प्रमुख दलों के नेताओं की बैठक बुलाई है। लगभग सवा दो घंटे चली बैठक में सभी दलों के नेताओं ने अपनी राय रखी। 

कांग्रेस और मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के नेताओं ने बैठक में जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय का मुद्दा उठाया। वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा कि इन घटनाओं के परिणामों को सही तरीके से समझे जाने की जरूरत है । उन्होंने पूछा कि क्या कोई जिम्मेदारी पार्टी जेएनयू में प्रदर्शन के दौरान लगाये गये नारों को सही ठहरा सकती है। उन्होंने कहा कि सभी को इन घटनाओं की जांच रिपोर्ट का इंतजार करना चाहिए। संसदीय कार्य मंत्री एम वेंकैया नायडू ने भी कहा कि जेएनयू की घटना की जांच चल रही है और सरकार को किसी भी विषय पर चर्चा कराने में कोई संकोच नहीं है। उन्होंने कहा कि सरकार सत्र को सुचारू रूप से चलाने के लिए अपनी ओर से कोई भी पहल करने को तैयार है तथा 22 फरवरी को होने वाली सर्वदलीय बैठक में पार्टियों को विधायी एजेन्डा से अवगत कराया जायेगा।

मैहर सीट पर भाजपा के नारायण त्रिपाठी 28 हजार से ज्यादा मतों से जीते

$
0
0
maihar-by-poll-won-bjp
भोपाल, 16 फरवरी, मध्यप्रदेश के सतना जिले की मैहर विधानसभा सीट के लिए हुए उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नारायण त्रिपाठी ने अपने नजदीकी कांग्रेस प्रत्याशी मनीष पटेल को 28 हजार 281 मतों से हराकर ये सीट कांग्रेस से छीनकर भाजपा की झोली में डाल दी। आज हुई मतगणना के दौरान भाजपा के श्री त्रिपाठी को 82 हजार 658 मत हासिल हुए, जबकि श्री पटेल को 54 हजार 377 मत मिले। अन्य सभी प्रत्याशियों की जमानत जब्त हो गई। मैदान में कुल 15 प्रत्याशी थे। बहुजन समाज पार्टी के रामलखन सिंह पटेल को नौ हजार 892 और समाजवादी पार्टी के रामनिवास उरमलिया को आठ हजार 989 वोट मिले। दो हजार 863 मतदाताओं ने नोटा (नन ऑफ द अबव) बटन दबाया। 

मध्यप्रदेश के रतलाम-झाबुआ संसदीय सीट पर हुए उपचुनाव में भाजपा की हार के बाद पार्टी के लिए ये सीट खासी अहम बनी हुई थी। वर्ष 2013 के विधानसभा चुनाव में श्री त्रिपाठी यहां से कांग्रेस के प्रत्याशी के तौर पर विजयी हुए थे, लेकिन लोकसभा चुनाव के दौरान उन्होंने कांग्रेस का साथ छोड कर बाद में भाजपा की सदस्यता ले ली थी। उनके विधानसभा से इस्तीफा देने के कारण सीट खाली हो गई थी। मतगणना के शुरूआती दौर से ही श्री त्रिपाठी ने अपनी बढत बना ली थी। 18वें चरण तक लगभग 25 हजार मतों की निर्णायक बढत के साथ उनकी जीत सुनिश्चित हो गई थी। 

लालू ने मोदी को लिखा पत्र,प्रभु के दुष्चक्र में फंसी रेलवे

$
0
0
lalu-write-to-modi-abaout-train
पटना 15 फरवरी, राष्ट्रीय जनता दल(राजद)अध्यक्ष और पूर्व रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पत्र लिखकर रेल मंत्री सुरेश प्रभु के कामकाज के तरीकों पर सवाल उठाया है। श्री यादव ने माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर पत्र की प्रति आज शाम जारी की जिसमें रेल मंत्री की कामकाज के तरीकों का उपहास उड़ाया गया है। उन्होंने अपने पत्र में कहा कि रेलवे के मुख्य कारोबार यानी ट्रेन संचालन पर ध्यान देने के बजाय रेल मंत्री केवल समितियां बनाने ट्विटर पर सक्रिय रहने और टीवी शो तथा संगोष्ठी में केवल अपनी प्रशंसा कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि रेलवे में हर बात पर समितियों का गठन हो जाता है। 

इन समितियों के सुझावों से घाटे वाली उत्पादन इकाइयों एवं रेल सेवाओं को बंद करने,रेलकर्मियों की छंटनी करने और रेलवे का विभाजन जैसी अफवाहों को बल मिल रहा है। पूर्व रेल मंत्री ने कहा कि इस तरह के अफवाहों से रेल कर्मियों में इस बात को लेकर भय व्याप्त है कि उनकी नौकरी का क्या होगा। उन्होंने कहा कि अभी भी कुछ नहीं बिगड़ा है और रेलवे की वित्तीय स्थिति को फिर से पटरी पर लाया जा सकता है क्योंकि इसमें भी असीम संसाधन एवं संभावनाएं हैं। 

राजद विधायक 18 फरवरी को न्यायालय में समर्पण करेंगे

$
0
0
taintained-rjd-mla-will-surrender-on-18
नवादा 16 फरवरी, नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म के मामले में आरोपी बिहार के नवादा से राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के विधायक राज वल्लभ यादव 18 फरवरी को न्यायालय में आत्मसमर्पण करेंगे । राजद के नवादा जिलाध्यक्ष महेन्द्र यादव और विधायक के छोटे भाई विनोद यादव ने इसकी पुष्टि करते हुए आज यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा कि विधायक श्री यादव 18 फरवरी को बिहारशरीफ व्यवहार न्यायालय में आत्मसमर्पण करेंगे। इस मौके पर राजद के रजौली के विधायक प्रकाशवीर और पार्टी के प्रदेश महासचिव अनिल मेहता समेत कई नेता मौजूद थें । 

गौरतलब है कि विधायक श्री यादव पर एक नाबालिग लड़की साथ छह फरवरी को दुष्कर्म करने का आरोप है । इस सिलसिले में बिहारशरीफ के महिला थाना में नौ फरवरी को लड़की के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गयी थी । विधायक श्री यादव इस मामले में फरार चल रहे है और कल ही न्यायालय ने उनके खिलाफ गिरफ्तारी का वारंट जारी किया था । विधायक की गिरफ्तारी का सर्च वारंट लेकर आज पुलिस उनके घर जा रही है । दुष्कर्म के आरोप लगने के बाद राजद ने विधायक श्री यादव को छह साल के पार्टी से निलंबित कर दिया है। 

जीत महागठबंधन सरकार के कामकाज पर सवालिया निशान : कुशवाहा

$
0
0
by-lose-question-on-nitish-kushwaha
पटना,16 फरवरी, राष्ट्रीय लोक समता पार्टी(रालोसपा)के अध्यक्ष एवं केन्द्रीय मानव संसाधन विकास राज्य मंत्री उपेन्द्र कुशवाहा ने बिहार में हरलाखी विधानसभा क्षेत्र के उप चुनाव में पार्टी प्रत्याशी सुधांशु शेखर की जीत को राज्य की महागठबंधन सरकार के तीन महीने के कामकाज पर सवालिया निशान करार दिया है । श्री कुशवाहा ने आज यहां संवाददाताओं से कहा कि जनता ने हरलाखी में रालोसपा को जीत दिलाकर बिहार को नयी दिशा दी है।उन्होंने कहा कि राज्य की जनता तीन महीने के ही नीतीश सरकार के शासन से त्रस्त हो चुकी है ।

राज्य में बढ़ते अपराधों से परेशान जनता ने इसका जवाब हरलाखी क्षेत्र में महागठबंधन को हार का स्वाद चखाकर दे दिया है। रालोसपा अध्यक्ष ने हरलाखी क्षेत्र में रालोसपा प्रत्याशी की जीत पर राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के नेताओं को बधाई देते हुए कहा कि सबके एकजुट होकर चुनाव लड़ने से यह विजय हासिल हुई।उन्होंने कहा कि इस जीत ने सत्ता पक्ष के नेताओं और मंत्रियों के लुभावने वादों को खारिज कर रालोसपा पर विश्वास जताया है। 

दुष्कर्म के आरोपी विधायक के घर पहुंची फोरेंसिक टीम

$
0
0
forensic-team-visit-rjd-mla-home
नवादा,16 फरवरी, नाबालिग लड़की से दुष्कर्म के आरोपी बिहार के नवादा से राष्ट्रीय जनता दल(राजद)विधायक राजबल्लभ प्रसाद के आवास पर जाकर फोरेंसिक साइंस लेबोरेट्ररी(एफएसएल)की टीम ने आज मौका मुआयना किया और नमूने लिये। नवादा के अनुमंडल पुलिस अधिकारी(एसडीपीओ)संजय पांडेय ने बताया कि नालंदा पुलिस की टीम के नेतृत्व में फोरेंसिक टीम ने आरोपी विधायक के नवादा जिले के मुफस्सिल थाना के पथरा इंगलिश स्थित आवास की जांच की और नमूने एकत्र किये। फोरेंसिक जांच रिपोर्ट के बाद स्थिति के बारे में पता चल सकेगा। उल्लेखनीय है कि 14 फरवरी को सर्च वारंट नहीं रहने के कारण फोरेंसिक टीम को वापस लौटना पड़ा था। 

बिहारशरीफ के अनुमंडल पुलिस अधिकारी सैफुर्ररहमान के नेतृत्व में फोरेंसिक टीम ने मौका मुआयना किया। दूसरी तरफ राजद के जिलाध्यक्ष महेन्द्र यादव ने यहां संवाददाता सम्मेलन में बताया कि राजबल्लभ यादव 18 फरवरी को संबंधित न्यायालय में आत्मसमर्पण करेंगे। आरोपी विधायक के भाई विनोद यादव ने भी इस बात की पुष्टि की है। गौरतलब है कि विधायक के खिलाफ बिहारशरीफ के महिला थाना में नाबालिग लड़की से बलात्कार करने की प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है। आरोपी विधायक तभी से फरार चल रहे हैं। 

वाम दलों की राष्ट्रभक्ति पर संदेह : सुशील मोदी

$
0
0
left-nationalisam-on-doubt-sushil-modi
पटना,16 फरवरी, भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) के वरिष्ठ नेता एवं बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने आज कहा कि वाम दलों ने भारत पर चीन के आक्रमण का कभी विरोध नहीं किया और इसके अलावा कई ऐसे उदाहरण हैं जिससे उनकी राष्ट्रभक्ति संदेह के दायरे में आती है। श्री मोदी ने यहां संवाददाताओं से कहा कि हाल ही में दिल्ली के जवाहरलाल नेहरु विश्वविद्यालय(जेएनयू) में राष्ट्रविरोधी हरकतें हुईं लेकिन बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार उनका मजबूती से बचाव करते नजर आ रहे हैं ।उन्होंने कहा कि जेएनयू में संसद पर हमले के दोषी अफजल गुरु के पक्ष में नारे लगाये गये जो राष्ट्रविरोधी हरकत नहीं है तो और क्या है। भाजपा नेता ने कहा कि श्री कुमार को बताना चाहिए कि राष्ट्रविरोधी नारे लगाना देशद्रोह है या नहीं। उन्होंने कहा कि बदले राजनीतिक परिदृश्य में श्री कुमार के वाम दलों से स्नेह को आसानी से समझा जा सकता है लेकिन उनका वाम दलों को देशभक्ति का प्रमाण देना समझ से परे है। वाम दलों ने चीन के भारत पर 1962 में किये गये हमले की कभी निंदा नहीं की और न ही इन पार्टियों ने भारत के साथ लगी अंतरराष्ट्रीय सीमा के चीन की सेना के अतिक्रमण की कभी आलोचना की। श्री मोदी ने कहा कि वाम दलों के इस तरह के व्यवहार से उनकी राष्ट्रभक्ति पर संदेह उत्पन्न होना स्वाभाविक है। 

पूर्व उप मुख्यमंत्री ने कहा कि श्री कुमार अब भले ही कह रहे हैं कि उन्होंने गुजरात में मुठभेड़ में मारी गयी आतंकवादी इशरत जहां को कभी ‘बिहार की बेटी’नहीं कहा लेकिन उनकी पार्टी जनता दल यूनाईटेड(जदयू) के कई नेताओं ने इशरत जहां की तारीफ की थी और उसे बिहार की बेटी कहा था। श्री मोदी ने कहा कि जदयू प्रवक्ता ने भी इशरत जहां को बिहार की बेटी कहा था लेकिन श्री कुमार ने उस समय चुप्पी साध रखी थी।उनकी चुप्पी से यह स्पष्ट था कि वह अपनी पार्टी के नेताओं के विचारों से सहमत थे ।उन्होंने कहा कि यदि श्री कुमार अपने दल के नेताओं के विचारों से असहमत थे तो उन्हें तत्काल उसका खंडन करना चाहिए था। भाजपा नेता ने कहा कि सत्तारुढ़ महागठबंधन के घटक दलों के विधायकों के गंभीर आपराधिक गतिविधियों में शामिल होना बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है।उन्होंने कहा कि श्री कुमार राजद विधायक राजबल्लभ यादव के नाबालिग लड़की के साथ बलात्कार के मामले में तो सख्त कदम उठाने और उनके विरुद्ध मामले के निष्पादन के लिए स्पीडी ट्रायल कराने की बात कह रहे हैं लेकिन अपने दल जदयू के विधायकों के खिलाफ चल रहे मामलों पर चुप हैं ।उन्होंने कहा कि श्री कुमार को विभिन्न मामलों में आरोपी अपने दल के विधायकों के विरुद्ध चल रहे मुकदमों का भी स्पीडी ट्रायल से निष्पादन कराया जाना सुनिश्चित करना चाहिए। 

कन्हैया का बचाव करने पर भाजपा ने नीतीश को निशाने पर लिया

$
0
0
bjp-attack-nitish-to-defend-kanhaiya
पटना,16 फरवरी, भारतीय जनता पार्टी(भाजपा)के वरिष्ठ नेता तथा केन्द्रीय पर्यटन,संस्कृति एवं नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री महेश शर्मा ने जवाहरलाल नेहरु विश्वविद्यालय(जेएनयू)छात्र संघ के अध्यक्ष कन्हैया कुमार का बचाव करने के लिए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की आलोचना करते हुए आज कहा कि इस मामले की जांच की पूरी होने का इंतजार किया जाना चाहिए। डॉ शर्मा ने यहां संवाददाताओं से कहा कि उन्होंने कन्हैया कुमार के बचाव में दिये गये श्री कुमार के वक्तव्य को हालांकि देखा नहीं है लेकिन इस तरह किसी को समय पूर्व‘क्लीन चिट’देना ठीक नहीं है। उन्होंने कहा‘‘अभी यह साबित होना शेष है कि जेएनयू परिसर में भारत विरोधी नारे लगाने वाले लोग कौन थे।जांच सही तरीके से की जा रही है और वीडियो रिकार्डिंग को खंगाला जा रहा है।” यह पूछे जाने पर कि कन्हैया कुमार का समर्थन करने के लिए क्या श्री कुमार के विरुद्ध देशद्रोह का मामला दर्ज किया जाना चाहिए,केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि वह मुख्यमंत्री से यह आशा नहीं करते कि वह किसी ऐसी गतिविधि में शामिल हों जो देशहित में न हो। 

डॉ शर्मा ने कहा कि भविष्य की जरुरतों को देखते हुए पटना हवाईअड्डे के विस्तार की आवश्यकता है । पटना हवाईअड्डे पर रनवे की कमी के अलावा कई अन्य दुश्वारियां हैं।उन्होंने कहा कि बिहार सरकार जमीन उपलब्ध भी करा देती है तो भी बिहटा या पुनपुन में नया हवाईअड्डा बनाने में दो से तीन वर्ष का समय लगेगा। केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि इस स्थिति में पटना के हवाईअड्डे के विस्तार पर ही ध्यान दिया जाना चाहिए ।विस्तार परियोजना तभी पूरी की जा सकती है जब राष्ट्रीय हवाईअड्डा प्राधिकरण को 53 एकड़ अतिरिक्त भूमि मिल जाये।पटना हवाईअड्डा का विस्तार किया जाना आवश्यक है अन्यथा किसी दुर्घटना की आशंका बरकरार रहेगी। उन्होंने कहा कि यह तकलीफदेह है कि पटना हवाईअड्डा लाइसेन्स्ड एयरपोर्ट नहीं है। डॉ शर्मा ने कहा कि बिहार में पर्यटन की असीम संभावनायें हैं तथा केन्द्र सरकार राज्य में बुद्धिस्ट सर्किट के विकास के लिए 170 करोड़ रुपये खर्च करेगी ।उन्होंने कहा कि पर्यटन के विकास से न सिर्फ रोजगार के अवसर उत्पन्न होंगे बल्कि विदेशी मु्द्रा भी आयेगी। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार संस्कृति नीति बनाने का प्रयास कर रही है जिससे देश की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को संरक्षित करने के साथ ही इसे बढ़ावा दिया जा सकेगा। 

संसार का आगामी धर्म बौद्ध धर्म होगा : कोविंद

$
0
0
next-religion-will-be-baudh-kovind-said
बिहारशरीफ,16 फरवरी, बिहार के राज्यपाल रामनाथ कोविंद ने आज कहा कि बौद्ध धर्म नव नालंदा महाविहार डीम्ड विश्वविद्यालय का प्राण तत्व है जिसका पाश्चात्य देशों पर अच्छा प्रभाव पड़ रहा है जो देश के लिए गौरव की बात है। श्री कोविंद ने नालंदा के नव नालंदा महाविहार डीम्ड विश्वविद्यालय के तीसरे दीक्षांत समारोह का उद्घाटन करने के बाद छात्रों से कहा कि बौद्ध धर्म संसार का आगामी धर्म होगा।उन्होंने कहा कि जीवन में आगे बढ़ने में बाधाएं इन्सान को और मजबूत एवं सक्षम बनाती हैं।असफलताओं से छात्र निराश नहीं हों।असफलताएं सफलता की सीढ़ी है। उन्होंने छात्रों से उनकी ऊर्जा का उपयोग भारत और पूरी दुनिया को बेहतर बनाने में करने की अपील की। 

इस अवसर पर नव नालंदा महाविहार डीम्ड विश्वविद्यालय के कुलाधिपति सह केंद्रीय नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री महेश शर्मा ने कहा कि नव नालंदा महाविहार की स्थापना देश में उच्च शिक्षा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से की गयी है। उन्होंने कहा कि भारतीय धर्म,संस्कृति,विचारधारा के साथ ही विरासत को बढ़ावा देने का प्रयास इस नव नालंदा महाविहार के माध्यम से किया जा रहा है। उन्होंने छात्रों से अपील की कि भारत की संस्कृति और ताकत को पहचाने और इसकी खुशबू को विश्व में पहुंचायें। 

12वें सैग खेलों का रंगारंग समापन, अब काठमांडू में मिलेंगे

$
0
0
sag-games-ended-with-grand-ceremony
गुवाहाटी, 16 फरवरी, मेजबान भारत के रिकार्डतोड़ प्रदर्शन, भव्य आतिशबाजी, खूबसूरत लेजर शो, संगीतमय प्रस्तुति और रंगारंग कार्यक्रम के साथ 12वें दक्षिण एशियाई खेलों का मंगलवार को भव्य समापन हो गया। केंद्रीय खेलमंत्री और सैग खेलों की आयोजन समिति के अध्यक्ष सर्बानंद सोनोवाल ने खचाखच भरे इंदिरा गांधी एथलेटिक स्टेडियम में खेलों के समापन की घोषणा की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पांच फरवरी को इन खेलों का उद्घाटन किया था। समापन समारोह में असम के मुख्यमंत्री तरुण गोगोई, असम और मेघालय के खेलमंत्री, अगले सैग खेलों के मेजबान नेपाल और बंगलादेश के खेलमंत्री, भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) के अध्यक्ष एन रामचंद्रन और महासचिव राजीव मेहता मौजूद थे। 

समापन समारोह में खिलाड़ी 2019 में नेपाल के काठमांडू में होने वाले 13वें दक्षिण एशियाई खेलों में फिर से इकठ्ठा होने की इच्छा के साथ यहां से अलविदा हुए। भारत ने इन खेलों में 188 स्वर्ण सहित कुल 308 पदक जीते। इन खेलों में 4500 खिलाड़ियों और अधिकारियों ने हिस्सा लिया। आईओए के अध्यक्ष रामचंद्रन ने सोनोवाल से खेलों को समाप्त घोषित करने का आग्रह किया और सोनोवाल ने कहा “मैं इन खेलों के समापन की घोषणा करता हूं।” सोनोवाल ने फिर सैग ध्वज आईओए के अध्यक्ष रामचंद्रन को सौंपा जिन्होंने फिर यह ध्वज नेपाल ओलंपिक संघ के अध्यक्ष जे आर श्रेष्ठ और खेल मंत्री सत्य नारायण मंडल को सौंपा। नेपाल ने 1985 में पहले सैग खेलों की मेजबानी की थी और उसने 1999 में भी इन खेलों का आयोजन किया था। श्रेष्ठ ने भारत को 12वें खेलों की सफल मेजबानी के लिए बधाई दी। इसके बाद अगले खेलों के मेजबान नेपाल ने अपनी संक्षिप्त प्रस्तुति दी।

पटना पाइरेट्स की जीत का सिलसिला जारी , बंगाल वरियर्स को हराया

$
0
0
patna-beat-kolkata-in-kabaddi
पटना 16 फरवरी, कप्तान मनप्रीत सिंह की अगुवाई में पटना पाइरेट्स ने घरेलू मैदान पर आक्रमण और डिफेंस का शानदार मिश्रण भरा खेल दिखाते हुए बंगाल वरियर्स को स्टार स्पोर्ट्स प्रो कबड्डी लीग के एक नजदीकी मुकाबले में 32-27 से हराकर अंक तालिका में शीर्ष स्थान बरकरार रखा। पाटलिपुत्र स्पोट्स कॉम्पलेक्स में खेले गए इस मुकाबले में पटना पाइरेट्स ने अच्छी शुरुआत की लेकिन कुछ ही देर में 4 के मुकाबले 7 अंकों से पिछड़ गयी। इसके बाद पटना ने अपनी रणनीति में बदलाव किया और एक के बाद एक अंक अर्जित कर एक समय 14-7 की बढ़त ली। पटना के खिलाड़ियों ने खेल पर अपना नियंत्रण बनाते हुए पहले हाफ की समाप्ति पर छह अंकों की बढ़त हासिल कर ली। पहले हाफ तक स्कोर पटना के पक्ष में 17-11 था। 

दूसरे हॉफ में दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने की मिली। बंगाल वरियर्स ने नियंत्रित खेल दिखाते हुए स्कोर को 25 के मुकाबले 24 तक पहुुंचा दिया। दोनों टीमें ने इसके बाद एक -दूसरे को मात देने रणनीति के तहत खेल को थोड़ा धीमा किया लेकिन अंक अर्जित करती रहीं। पटना ने यह मुकाबला 32-27 से जीत लिया। पटना की आठ मैचों में यह सातवीं जीत है और तालिका में 38 अंक लेकर शीर्ष पर बनी हुई है। 

दरभंगा : दीक्षांत समारोह को लेकर दुल्हन की तरह सजा एलएनएमयू

$
0
0

  • महाराजा काल के ठाट-बाट का दिख रहा है नजारा

lnmu-ready-for-convocation
दरभंगा. ललित नारायण मिथिला विश्वविधालय में आयोजित दिक्षांत समारोह को लेकर पूरे परिसर को दुल्हन की तरह सजाया गया है. राज दरभंगा के परिसर में अवस्थित है विश्वविधालय, जो महल राज दरभंगा से विश्वविधालय को मिला हुआ है. उसे सजाने सवारने में कोई कोर- कसर नहीं छोड़ी गयी है, यहां तक की महाराजा काल के याद को ताजा कर देने का प्रयास किया गया है. चाहे रंग रोगन, सफाई की व्यवस्था हो, बिजली सजावट की व्यवस्था देने की बात हो तो खुले हाथ से कार्य किया गया है. विश्वविधालय प्रशासन दीक्षांत समारोह के खर्च में भी राजसीठाट जैसा कार्य कर रहा है. विश्वविधालय सिंडीकेट ने भी डेढ करोड के प्रस्तावित बजट को मंजूरी दी है. 

जिस तरह से आयोजन हो रहा है उसमें कहीं भी मित्तव्ययिता नहीं दिखती, जिससे दीक्षांत समारोह यादगार रहने की संभावना दिख रही है. वैसे कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए कुलपति प्रो0 साकेत कुशवाहा स्वयं तो लगे ही हुए है, प्रतिकुलपति प्रो0 सैय्यद मुमताजुद्दीन, सिंडीकेट और सीनेट के सदस्य भी पूरे मुस्तैदी से तैयारी में जुटे हुए है. कुल मिलाकर कहे तो राजसीठाट के अनुरूप दीक्षांत समारोह की तैयारी चल रही है. जिस तरह शादी-व्याह में व्यवस्था की जाती है उसी अनुरूप में खान-पान की व्यवस्था भी चल रही है. जिसका नजारा समारोह स्थल पर आज भी दिखा

जेएनयू की ‘सफाई’ होनी चाहिये : स्वामी

$
0
0
jnu-should-be-clean-subramanian-swamy
नयी दिल्ली, 16 फरवरी, जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) में राष्ट्रविरोधी नारों को लेकर उठे विवाद के बीच भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता सुब्रह्मण्यम स्वामी ने विश्वविद्यालय को कुछ समय के लिये बंद करने और ‘जेहादी’ तथा ‘नक्सली’ प्रवृत्ति के छात्रों को तुरंत निकालने की मांग की है। श्री स्वामी ने आज यहां जारी एक वक्तव्य में कहा कि मानव संसाधन मंत्रालय को जेएनयू को इस वर्ष की परीक्षाओं के बाद मई से चार महीने के लिये पूरी तरह बंद कर देना चाहिये। वहां छात्रावासों में रह रहे छात्रों से लिखित में यह हलफनामा लेना चाहिये कि वे देश के संविधान के प्रति निष्ठा रखते हैं और जो छात्र ऐसा न करे उसे बाहर निकाल देना चाहिये। 

उन्होंने कहा, “जिनका रिकॉर्ड जेहादी, नक्सली और लिट्टे आतंकवादी का है उन्हें विश्वविद्यालय से निष्कासित कर देना चाहिये। जो छात्र छह साल से स्नातक कक्षा उत्तीर्ण नहीं कर पाये हैं और जो तीन वर्ष में स्नातकोत्तर डिग्री नहीं ले पाये हैं, उन्हें भी निष्कासित कर दिया जाना चाहिये।” भाजपा नेता ने कहा कि जेएनयू शत प्रतिशत सरकार द्वारा वित्त पोषित है, इसलिये यह संसद और नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक के प्रति जवाबदेह है। सभी छात्रों को यह समझाया जाना चाहिये कि लोकतंत्र में शैक्षणिक आजादी पर भी अन्य तरह की स्वतंत्रता की तरह तर्कसंगत पाबंदियां हैं और निर्वाचित सरकार को इन पाबंदियों को लागू करने का अधिकार है। उल्लेखनीय है कि श्री स्वामी पहले जेएनयू का नाम बदलकर नेताजी सुभाषचंद्र बोस के नाम पर रखने की मांग कर चुके हैं। 

झारखंड विधानसभा में तीसरा पूरक बजट पेश

$
0
0
jharkhand-third-temp-budget
रांची, 16 फरवरी, झारखंड विधानसभा के बजट सत्र के दूसरे दिन आज राज्यसरकार की ओर से चालू वित्तीय वर्ष के लिए 1841.02 करोड़ रुपये का तीसरा पूरक बजट पेश किया गया। विधानसभा में संसदीय कार्यमंत्री सरयू राय ने वित्तीय वर्ष 2015-16 के लिए तीसरा पूरक बजट को पेश किया। सबसे अधिक 457.91करोड़ रुपये गृह कारा, 228.61करोड़ रुपये नगर विकास विभाग, पथ निर्माण विभाग के 200 करोड़, ऊर्जा विभाग के लिए 150 करोड़, 202.52 करोड़ रुपये स्कूली शिक्षा, कल्याण विभाग के लिए 120.35 करोड़ रुपये का प्रावधान किया है। 

पूरक बजट में कृषि विभाग के लिए 13.33 करोड़, पशुपालन के लिए 9 करोड़, भवन निर्माण के लिए 2 करोड़, मंत्रिमंडल सचिवालय के लिए 0.3 करोड़, परिवहन के लिए 05 करोड़, ब्याज संचय के लिए 7 करोड़, ऋण की वापसी-अदायगी के लिए 15 करोड़,पेंशन के लिए 15 करोड़, वाणिज्यकर के लिए 42.33 करोड़, स्वास्थ्य के लिए 56.46 करोड़, उच्च शिक्षा के लिए 5.53 करोड़, उद्योग के लिए 15.22, सूचना-जनसंपर्क के लिए 17.18 करोड़, खनन के लिए 1.1करोड़, पेयजल के लिए4.27करोड़, सूचना प्रावैधिकी के लिए 25.03करोड़, जलसंसाधन के लिए 87.59 और स्कूली शिक्षा के लिए 65.65 करोड़ तथा महिला-बाल विकास विभाग के लिए 43.76करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। 

देश को मिली पहली किन्नर पुलिस अधिकारी

$
0
0
india-s-first-thirg-gender-police-officer
चेन्नई, 16 फरवरी, कई कानूनी लड़ाईयों के बाद आखिरकार 24 वर्षीय किन्नर पृथिका यशिनी को तमिलनाडु सरकार की ओर से पुलिस अधिकारी के पद पर नियुक्ति का आदेश आज मिल गया। पृथिका देश की पहली किन्नर पुलिस अधिकारी हाेगी। पृथिका को चेन्नई पुलिस आयुक्त स्मिथ सरन की ओर से नियुक्ति के आदेश मिले। पृथिका का पुलिस उप-निरीक्षक के लिए जल्द ही प्रशिक्षण शुरु होगा। पृथिका ने कहा, “देश में पुलिस अधिकारी बनने वाली मैं पहली किन्नर हूं। मैं इस नौकरी से बहुत खुश हूं और अच्छा करुंगी।” 

उन्होंने कहा कि लंबे संघर्ष के बाद उनका सपना पूरा हो गया। पृथिका का प्रशिक्षण चेन्नई के समीप 26 फरवरी से शुरु होगा। पृथिका ने कहा, “प्रशिक्षण के बाद मैं महिलाओं के खिलाफ अपराध पर लगाम लगाने पर अपना ध्यान केन्द्रित करना चाहूंगी।” पृथिका भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस )परीक्षा की तैयारी भी कर रही है। गौरतलब है कि हाल ही में मद्रास उच्च न्यायालय ने पृथिका की नियुक्ति के लिए रास्ता साफ करते हुए कहा था कि वह तमिलनाडु पुलिस में उप निरीक्षक के पद पर नियुक्ति के योग्य है। 
Viewing all 74285 articles
Browse latest View live




Latest Images