Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74163 articles
Browse latest View live

धान बिक्री करने वाले किसानों को समय पर भुगतान किया जाये : नीतीश

$
0
0
pay-farmer-nitish-kumar
पटना,18 फरवरी, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने धान बिक्री करने वाले सभी किसानों को समय पर  भुगतान सुनिश्चित करने के वरिष्ठ अधिकारियों को निर्देश दिये हैं । श्री कुमार ने आज यहां धान खरीद से संबंधित उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक में अधिकारियों से कहा कि किसानों को समय पर भुगतान सुनिश्चित किया जाये। उन्होंने कहा कि किसानों से कितना धान खरीदा गया है इसका आनलाइन डाटाबेस बनाया जाये और उन्हें कितना भुगतान किया गया है,उसे भी अद्यतन रखा जाये । 

प्रधान सचिव,खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण पंकज कुमार ने बताया कि राज्य में धान खरीद के 7480 केन्द्र कार्यरत हैं ।अब तक 520833.01 टन धान क्रय किया गया है ।किसानों से आनलाइन धान खरीद की व्यवस्था है । प्रत्येक किसान से एक सौ क्विंटल धान क्रय किया जा सकता है। श्री कुमार ने बताया कि आपूर्ति निरीक्षक जिन्हें धान खरीद के लिये प्रतिनियुक्त किया गया है और वे अपने कर्तव्य पर उपस्थित नहीं होते हैं तो उनके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जायेगी। 

बैठक में मुख्यमंत्री के अलावा खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री मदन सहनी, सहकारिता मंत्री आलोक कुमार मेहता, मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह, विकास आयुक्त शिशिर कुमार सिन्हा, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव डी0एस0 गंगवार, प्रधान सचिव खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण पंकज कुमार, प्रधान सचिव वित्त आर0के0 मितल, प्रधान सचिव सहकारिता चैतन्य प्रसाद, मुख्यमंत्री के सचिव चंचल कुमार, मुख्यमंत्री के सचिव अतीश चन्द्रा और संबंधित अधिकारी शामिल हुए 

बिहार : खुदा बख्श लाइब्रेरी के नये भवन का अगले महीने होगा उद्घाटन

$
0
0

khuda-bakhs-library-new-building
पटना,18 फरवरी, बिहार के राज्यपाल राम नाथ कोविन्द की अध्यक्षता में आज राजभवन सभागार में खुदा बख्श ओरिएंटल पब्लिक लाइब्रेरी,पटना के बोर्ड की बैठक हुई जिसमें इसके नये भवन का अगले महीने उद्घाटन करने का निर्णय लिया गया । बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि बोर्ड की बैठक अब तीन महीने के अंतराल पर आयोजित की जाएगी। यह भी फैसला लिया गया कि पुस्तकालय के नये भवन की साज-सज्जा और पूर्ण विद्युतीकरण, चहारदीवारी-निर्माण,आडोटोरियम में वातानुकूलन तथा अन्य आधारभूत संरचनाओं के आधुनिकीकरण आदि कार्य निश्चित समयावधि में पूरे किए जाएँगे। पुस्तकालय में कर्मचारियों की कमी और सुरक्षा-प्रहरियों की भी समुचित व्यवस्था करने का निर्णय लिया गया। इस दौरान पुस्तकालय कर्मियों की सेवा से जुड़े विभिन्न विषयों पर भी आवश्यक निर्णय लिए गये। 

बैठक के दौरान सुप्रसिद्ध समाजवादी एवं गाँधीवादी विचारक डॉ रजी अहमद ने राज्यपाल को राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी पर आधारित अपनी पुस्तक भेंट की। बैठक में राज्यपाल के प्रधान सचिव ई0एल0एस0एन0 बाला प्रसाद, पटना के प्रमंडलीय आयुक्त-सह-खुदा बख्श लाइब्रेरी के निदेशक आनंद किशोर,केन्द्र सरकार के प्रतिनिधि तथा संस्कृति मंत्रालय में संयुक्त सचिव पंकज राग और अन्य वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए। 

भारत की दुनिया में पहचान हमारे मजबूत लोकतंत्र के कारण हैं : शशि थरूर

$
0
0
strong-democracy-india-identity-tharoor
इंदौर 18 फ़रवरी, पूर्व केंद्रीय मंत्री शशि थरूर ने जवाहर लाल नेहरू विश्वविधयालय (जेएनयू) में छात्र नेता कन्हैया को भाषण विवाद पर कहा कि भारत की दुनिया में पहचान हमारे मजबूत लोकतंत्र के कारण हैं। श्री थरूर यहाँ एक निजी शिक्षण संस्था द्वारा आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे। उन्होंने पत्रकरो से चर्चा करते हुए जेएनयू में कन्हैय्या के भाषण पर कहा कन्हैय्या के भाषण में कही भी देशद्रोह जेसा कुछ भी मुझे नज़र नहीं आया। कन्हैय्या को सभी ने सुना है। और वेसे भी गलत और सहीं क्या हैं यह न्यायालय को तय करना है । श्री थरूर ने कहा हमारे देश का लोकतंत्र बेहद मज़बूत हैं। हमारे लोकतंत्र को कुछ लोग दो - तीन शब्दों कमज़ोर नहीं कर सकते। 

उन्होने ने जेएनयू विवाद पर कहा यूनिवर्सिटी में आइडियाज़ आते है। यूनिवर्सिटी की स्वायत्ता बनी रहनी चाहिये। उन्होंने कहा लोकतंत्र में विचारों से डरने की आवश्यकता नहीं हैं। उन्होंने कहा मुझे लगता हैं विश्वविद्यालय में विचारों की बहस से देश आगे बड़ेगा। विचारों का आदान - प्रदान होना चाहिये। श्री थरूर ने जेएनयू विवाद से जुड़े एक प्रश्न का जवाब देते दिल्ली पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा यह केसी गुड गवर्नेस कि छात्रों की कोर्ट से लेकर हर जगह सरेआम पिटाई हो रही है। इस विवाद से हमारी अंतराष्ट्रीय स्तर पर छवि ख़राब हो रही है। श्री थरूर ने दिल्ली और केंद्र सरकार से अपील करते हुए कहा सरकार को जल्द इस विवाद को ख़त्म करना चाहिये। 

उत्तर प्रदेश : गठबंधन के मुद्दे पर काग्रेस में उभरे मतभेद

$
0
0
up-congress-diffrences-on-alliances
लखनऊ 18 फरवरी, कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी की मौजूदगी में राज्य विधानसभा के 2017 में होने वाले चुनाव से पहले गठबन्धन किये जाने के मुद्दे पर विधायकों और वरिष्ठ नेताओं में मतभेद उभरकर सामने आये। विधायकों और इन नेताओं का समाजवादी पार्टी(सपा) से किसी भी हालत में गठबन्धन नहीं करने पर तो एकमत था लेकिन अन्य दलों से गठबनधन किये जाने पर ये बंटे दिखे। विधायकों का कहना था कि इस पर अन्तिम रुप से निर्णय हाईकमान लेगा, लेकिन वे चाहते हैँ कि सपा छोड किसी भी दल से चुनाव पूर्व गठबन्धन होना चाहिए। कांग्रेस के एक विधायक ने “यूनीवार्ता’’ से कहा कि श्री गांधी ने उनकी बात धैर्य से सुनी। कांग्रेस उपाध्यक्ष दलित सम्मेलन के बाद उन लोगों से बात कर रहे थे। दलित सम्मेलन के घोषणा पत्र में कहा गया है कि सूबे में कांग्रेस सरकार आने पर दलितों को निजी क्षेत्र में भी आरक्षण दिया जायेगा। 

विधायक ने कहा “श्री गांधी ने कहा कि आप लोग अपने क्षेत्रों में काम करिये कांग्रेस अकेले सरकार बनायेगी।” उन्होंने बताया कि कुछ लोगों की राय थी कि बहुजन समाज पार्टी(बसपा) से गठबन्धन किया जाये, जबकि कई ने राष्ट्रीय लोकदल(रालोद) जैसे छोटे दलों से समझौते का सुझाव दिया। उन्होंने विधायकों और नेताओं को आगाह करते हुए कहा “भाजपा और राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ(आरएसएस) चुनाव के पहले मतों के ध्रुवीकरण कराने में जुटी है। इनसे स्वयं तो सावधान रहना ही है, जनता को भी जागरुक करना है। केन्द्र सरकार की असफलताओं को जनता तक पहुंचाना है।” उन्होंने कहा कि बातचीत में श्री गांधी ने संकेत दिया कि 2017 में किसी नेता को आगे कर चुनाव लडा जा सकता है। उन्होंने बताया कि श्री गांधी ने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा कमजोर वर्गों के लिए काम किया है। उन्होंने सभी से गरीबों की हरसम्भव मदद करने के लिए कहा। इससे पहले श्री गांधी ने दलित सम्मेलन के दौरान बहुजन समाज पार्टी(बसपा) अध्यक्ष की जमकर आलोचना की। 

जेएनयू के छात्रों ने निकाला विरोध मार्च

$
0
0
student-protest-march-for-jnu
नयी दिल्ली,18फरवरी, जवाहरलाल नेहरु विश्वविद्यालय के छात्रों ने देशद्रोह के अारोप में गिरफ्तार अपने छात्र नेता कन्हैया कुमार को बिना शर्त तुरंत रिहा करने की मांग करते हुए उसके प्रति एकजुटता का प्रदर्शन करने के लिये आज यहां मार्च निकाला। मंडी हाउस से लेकर जंतर-मंतर तक निकाले गए इस मार्च में जेएनयू के सैकडों मौजूदा छात्रों के अलावा भूतपूर्व छात्र , शिक्षक और कई गैर सरकारी संगठनों के प्रतिनिधियों ने भी हिस्सा लिया। जुलूस में वाम दल से जुड़े छात्र संगठन ‘स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया’ ‘नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन’और ‘ऑल इंडिया स्टूडेंट्स एसोसिएशन’ के कार्यकर्ता भी शामिल थे और अपने हाथों में नारे लिखी तख्तियां थामे हुए थे। इन लोंगों ने केन्द्र सरकार और दिल्ली पुलिस आयुक्त बीएस बस्सी के विरोध में नारेबाजी भी की। 

हाथों में गुलाब का फूल लेकर आए कुछ छात्रों ने बताया “ वह शांतिपूर्ण प्रदर्शन में शामिल हुए हैं। हम सरकार को सीधी भाषा में बताना चाहते हैं कि अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता देश के संविधान की ओर से दी गई है इस अधिकार को कोई छीन नहीं सकता।” जुलूस में शामिल हुए भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के नेता डी राजा ने कहा ‘‘ हम कन्हैया कुमार को तत्काल रिहा किए जाने, उनके खिलाफ देशद्रोह का मामला खत्म करने और तिहाड़ जेल में उसे पूरी सुरक्षा दिए जाने की मांग करते हैं।’’ वाम दल नेता ने कन्हैया से जुड़े मामले में पुलिस आयुक्त की भूमिका पर भी सवाल उठाए। 

जुलूस में शामिल जेएनयू के कुछ पूर्व छात्रों ने जो अब दिल्ली विश्वविद्यालय में बतौर शिक्षक काम कर रहे हैं, कहा कि जेएनयू एक प्रतिष्ठित संस्था है। उस पर आज देश विरोधी गतिविधियों का अड्डा होने का आरोप लगता देख बेहद दुख हो रहा है। इस संस्था ने देश काे एक से बढ़कर एक बु्द्धिजीवी ,नौकरशाह और लेखक दिए हैं और पूरी दुनिया में एक अलग स्थान हासिल किया है।’ 

सांप्रदायिक ताकतों से निपटने की रणनीति बनाएंगे वाम दल

$
0
0
left-will-fight-with-communism-yechury
नयी दिल्ली, 18 फरवरी, मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के महासचिव सीताराम येचुरी ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा)और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस)पर मिलकर वामपंथी ताकतों पर हमला करने का आरोप लगाते हुए आज कहा कि छह वाम दल मिलकर सांप्रदायिक शक्तियों की चुनौती से निपटने के लिए रणनीति तैयार करेंगे। श्री येचुरी ने माकपा की केंद्रीय समिति की दो दिन चली बैठक के बाद यहां संवाददाताओं से कहा कि समिति ने वामपंथी ताकतों के खिलाफ भाजपा तथा संघ द्वारा चलाए जा रहे अभियान पर गहरी चिंता व्यक्त की है। 

उन्होंने कहा कि गलत आरोप लगाकर वामपंथी ताकतों को राष्ट्रविरोधी करार दिया जा रहा है। उनका कहना था कि यदि वे देश को असहिष्णु हिंदू राष्ट्र बनाना चाहते हैं तो इसके लिए जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय समेत सभी धर्मनिरपेक्ष और प्रगतिशील संस्थानों को निशाना बनाया जाए और ऐसा किया जा रहा है। माकपा नेता ने कहा कि इस बारे में छह वाम दलों के नेताओं की कल बैठक होगी जिमसें भाजपा और संघ परिवार द्वारा पैदा की गयी चुनौती का मुकाबला करने के लिए देशभर में अभियान चलाने के बारे में विचार किया जाएगा। 

रिट याचिका के जरिये कन्हैया ने मांगी जमानत

$
0
0
kanhaiya-file-bail-rit
नयी दिल्ली 18 फरवरी, राष्ट्रद्रोह के आरोप में गिरफ्तार जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय छात्र संघ के नेता कन्हैया कुमार ने निचली अदालत में जान को खतरा बताकर एवं असामान्य परिस्थितियों का हवाला देकर उच्चतम न्यायालय में आज ‘खास’ जमानत अर्जी लगायी। कन्हैया की ओर से अनिन्दिता पुजारी ने विशेष परिस्थितियों का हवाला देकर संविधान के अनुच्छेद 32 के तहत रिट याचिका दायर की है और उन असामान्य परिस्थितियों के मद्देनजर ही याचिकाकर्ता को जमानत पर रिहा करने का न्यायालय से अनुरोध किया। रिट याचिका पर कल अन्य संबंधित याचिकाओं के साथ ही सुनवाई होगी और वरिष्ठ अधिवक्ता सोली सोराबजी कन्हैया की ओर से पेश होंगे। श्री सोराबजी द्वारा कन्हैया की पैरवी किये जाने की जानकारी उस वक्त न्यायमूर्ति जस्ती चेलमेश्वर और न्यायमूर्ति अभय मनोहर सप्रे की खंडपीठ को दी गई, जब पटियाला हाउस अदालत परिसर में कन्हैया पर हमले के प्रयास मामले में सुनवाई चल रही थी। न्यायालय ने जब यह पूछा कि श्री सोराबजी किसकी ओर से पैरवी करने यहां बैठे हैं, तब वरिष्ठ अधिवक्ता राजू रामचंद्रन ने कहा कि वह (श्री सोराबजी) कन्हैया की पैरवी कर रहे दल का नेतृ़त्व करेंगे। श्री रामचंद्रन और वृंदा ग्रोवर ने आज अदालत में कन्हैया की पैरवी की।

कन्हैया ने अपनी रिट याचिका में कहा है कि उसकी जान को खतरा है और पटियाला हाउस अदालत में जैसी परिस्थितियां हैं, उससे उसे वहां से न्याय पिलने में आशंका हो रही है। श्री रामचंद्रन ने दलील दी कि पटियाला हाउस अदालत में वकीलों का एक उग्र समूह छात्र नेता कन्हैया को पीट-पीटकर मार देने को तैयार था। कन्हैया ने संविधान के अनुच्छेद 32 के तहत दायर रिट याचिका में पटियाला हाउस अदालत में हुई घटना का विस्तृत ब्योरा देते हुए कहा है कि अदालत परिसर में कानून-व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो चुकी है और संविधान के अनुच्छेद 21 के तहत प्रदत्त उसके मौलिक अधिकारों का हनन हो रहा है। इससे पहले न्यायालय पटियाला हाउस अदालत में हिंसा की घटना का मौका-ए-मुआयना करने के लिए उच्चतम न्यायालय द्वारा गठित वकीलों के दल ने सीलबंद लिफाफे में अपनी रिपोर्ट पेश की। शीर्ष अदालत के निर्देश पर दिल्ली उच्च न्यायालय के रजिस्ट्रार ने भी अपनी रिपोर्ट सीलबंद लिफाफे में सौंप दी। इस बीच दिल्ली पुलिस ने अदालत से आग्रह किया है कि वह रिपोर्ट पेश करने के लिए कल सुबह तक का समय दे, जिसे उसने मान लिया। दिल्ली पुलिस की ओर से अजित कुमार सिन्हा ने पैरवी की। मामले की सुनवाई कल सुबह साढे़ दस बजे होगी। 

इससे पहले आज सुबह ही इसी मामले में एक वकील द्वारा‘ मेनशनिंग ’ किये जाने पर न्यायालय ने पटियाला हाउस अदालत में कल की हुयी घटना पर चिंता व्यक्त की तथा कन्हैया का विरोध कर रहे वकीलों को आगाह किया कि वे मामले को तूल ना दें और बयान देते वक्त संयम बरतें। शीर्ष अदालत ने कहा कि वह राजधानी की कानून व्यवस्था की स्थिति पर नजर बनाये हुए है और हर किसी को बयान देने में सावधानी बरतनी चाहिये। न्यायालय का कहना था कि राष्ट्र द्रोह के आरोपी कन्हैया कुमार का विरोध करने वाले वकीलों को मामले को बेवजह तूल नहीं देना चाहिये और कोई बयान जारी करने के लेकर सावधानी बरतनी चाहिये। न्यायालय की यह टिप्पणी आज उस वक्त आयी, जब एक वकील ने आरोप लगाया कि कन्हैया कुमार की जमानत का विरोध नहीं करने को लेकर दिल्ली पुलिस पर दबाब बनाया जा रहा है। गौरतलब है कि दिल्ली पुलिस आयुक्त बी. एस. बस्सी ने कल कहा था कि दिल्ली पुलिस कन्हैया कुमार की जमानत याचिका का विरोध नहीं करेगी। इधर कन्हैया के समर्थन में मंडी हाउस से एक मार्च निकाला गया, जबकि कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अलग-अलग राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी के साथ मुलाकात की। 

माकपा ने दिए पश्चिम बंगाल में कांग्रेस के साथ चुनाव लडने के संकेत

$
0
0
cpm-may-ti-up-with-congress-in-bangal
नयी दिल्ली, 18 फरवरी, मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) ने पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के साथ मिलकर चुनाव लडने का संकेत देते हुए आज कहा कि पार्टी राज्य में सभी लोकतांत्रिक ताकतों का सहयोग लेगी। माकपा महासचिव सीताराम येचुरी ने पार्टी की केंद्रीय समिति की दो दिन चली बैठक के बाद संवाददाताओं से कहा कि माकपा सभी लोकतांत्रिक और धर्मनिरपेक्ष शक्तियों का सहयोग लेना चाहती है। इस सवाल पर कि क्या माकपा पश्चिम बंगाल में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के साथ गठबंधन करेगी उन्होंने कहा कि पार्टी का मुख्य काम राज्य में मौजूदा तृणमूल कांग्रेस सरकार को हटाकर लोकतंत्र को बहाल करना और सांप्रदायिक शक्तियों के लोगों को बांटने के प्रयासों काे नाकाम करना है। 

श्री येचुरी ने कहा कि माकपा पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस को हराने तथा भाजपा को अलग-थलग करने की खातिर लोगों को एकजुट करने के लिए सभी लोकतांत्रिक ताकतों का सहयोग लेगी। पंजाब में आम आदमी पार्टी को समर्थन देने की संभावना के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि वहां चुनाव होने में अभी देर है और इस बारे में बाद में जानकारी दी जाएगी। पश्चिम बंगाल के कांग्रेस नेता अब्दुल हन्नान ने माकपा के निर्णय का स्वागत किया है। उल्लेखनीय है कि माकपा की राज्य इकाई पहले ही कांग्रेस के साथ मिलकर चुनाव लड़ने के समर्थन में विचार व्यक्त कर चुकी है और उसने इस बारे में अंतिम फैसला केंद्रीय समिति पर छोडा था। 

भाजपा और बसपा ने दलित वर्ग को हमेशा दबाया : राहुल गांधी

$
0
0
bjp-bsp-always-suppressed-deprived-classes-rahul
लखनऊ 18 फरवरी, कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और बहुजन समाज पार्टी(बसपा) पर जबरदस्त हमला बोलते हुए कहा कि दोनों ही गरीबों और दलितों को दबाने में लगे हुए हैं। श्री गांधी आज यहां प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में आयोजित दलित सम्मेलन को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि देश में इस समय विचारों की लडाई चल रही है। एक तरफ कांग्रेस है, दूसरी तरफ गरीबों को दबाने वाली राष्ट्रीय सेवक संघ और भारतीय जनता पार्टी है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस लाइन में खडे आखिरी इन्सान को भी मौका दिलाना चाहती है लेकिन भाजपा गरीबों के खिलाफ ही काम कर रही है। उन्होंने कांग्रेसजनों से कहा कि सच्चा कांग्रेसी वही होता है जिसके मन में गरीबों के लिए दु:खदर्द होता है। कांग्रेस ने डा0 भीमराव अम्बेडकर के साथ मिलकर संविधान की रचना करवाई।

बसपा अध्यक्ष मायावती पर हमलावर श्री गांधी ने कहा कि सुश्री मायावती ने बसपा संस्थापक कांशीराम के मंच का दुरुपयोग किया। नये दलित नेताओं को उभरने नहीं दिया। श्री कांशीराम और सुश्री मायावती में बहुत अन्तर है। बसपा अध्यक्ष को डर है कि यदि उत्तर प्रदेश में कांग्रेस आ गयी तो सूबे की राजनीति में बदलाव आ जायेगा। उन्होंने आरोप लगाया कि सुश्री मायावती ने दलितों को दबाने का काम किया है। हैदराबाद विश्वविद्यालय में हाल ही में छात्र रोहित वेमुला की मृत्यु को आत्महत्या मानने से इन्कार करते हुए श्री गांधी ने कहा कि रोहित के बारे में उन्हें जो जानकारी दी गयी है उससे वह मुतमईन हैं कि रोहित आत्महत्या कर ही नहीं सकता था। श्री गांधी ने राज्य विधानसभा की देवबन्द सीट से पार्टी की जीत पर कार्यकर्ताओं को बधाई भी दी। कांग्रेस उपाध्यक्ष ने कहा कि राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ शिक्षा में एक विचारधारा लाने का प्रयास कर रही है जिसका हर स्तर पर विरोध किया जायेगा। 

इससे पहले सुश्री मायावती ने भी श्री गांधी पर जमकर हमला बोला था और कहा था कि कांग्रेस के दलित सम्मेलन में उनका शामिल होना अगले साल होने वाले राज्य विधानसभा से पहले पार्टी को दलित विरोधी छवि से बाहर लाने का प्रयास भर है। उन्होंने कहा “ आज़ादी के बाद से केवल हसीन सपने ही दिखाकर कांग्रेस दलितों का वोट हासिल करती रही है। दलितों के अधिकारों का हनन रोकने और उन्हें अपना मौलिक अधिकार दिलाने की मंशा से श्री कांशीराम को 14 अप्रैल 1984 को बसपा की स्थापना करनी पड़ी थी। ” उन्होंने कहा कि पिछले 67 सालों से दलित विरोधी क्रियाकलापों के बाद चुनावी फायदे के लिये कांग्रेस का संगोष्ठी के बहाने दलित प्रेम दर्शाना काम नहीं आयेगा क्योंकि दलित समाज कांग्रेस के पक्षपाती रवैय्ये को भूला नहीं है। ” 

आर्थिक सर्वेक्षण में दिखा सतत विकास : सरयू राय

$
0
0
economy-survey-show-development-saryu-rai
रांची 18 फरवरी, झारखंड के संसदीय कार्य मंत्री सरयू राय ने कहा है कि पिछले एक साल में सरकार के विकास मूलक प्रयासों का असर दिखने लगा है। श्री राय ने आज यहां झारखंड आर्थिक सर्वेक्षण 2015-16 को विधान सभा में पेश करने के बाद संवाददाताओं से कहा कि वर्तमान सरकार ने सकल घरेलू उत्पाद के विगत आंकडों को पीछे छोड़ते हुए वर्तमान वित्तीय वर्ष 2015-16 में 129225 करोड़ का आंकड़ा छूते हुए 8.83 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है। उन्होंने कहा कि 2012-13 में यह आंकडा 100460करोड़, 2013-14 में 109408 करोड़ और 2014-15 में 118743 करोड़ रुपये था। सरकार के प्रयासों का प्रतिफल यह रहा है कि सकल घरेलू उत्पाद में छलांग लगाते हुए 0.3 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई। श्री राय ने कहा कि वर्तमान वित्तीय वर्ष 2015-16 में प्रतिव्यक्ति आय का आंकड़ा 33260 रूपये तक पहुंच गया है और इसमें भी 0.3 प्रतिशत की उल्लेखनीय वृद्धि दर्ज की गयी है। 

ज्ञातव्य है कि झारखंड में निवेश के लिये उत्सुक उद्योगपतियों के लिये भी राज्य आकर्षण का केंद्र बन रही है। विभागों की संख्या में कमी कर प्रभावी शासन देने के रघुवर सरकार के प्रयासों का परिणाम विगत दिनों मुंबई में सम्पन्न‘ मेक इन इंडिया वीक’ के झारखंड निवेशक सम्मेलन में भी देखने को मिला , जहां 62 हजार करोड़ के निवेश प्रस्तावों को हरी झंडी मिली। इन समझौतों से एक करोड़ से अधिक लोगों के लिये रोजगार सृजन का मार्ग प्रशस्त हुआ है। इस बीच अर्थशास्त्री संजीव बजाज ने कहा है कि सकल घरेलू उत्पाद और प्रति व्यक्ति आय में वृद्धि राज्य सरकार के प्रयासों का सकारात्मक पहलू दर्शाती है। इन्होंने उम्मीद जतायी कि विकास की यही प्रक्रिया आने वाले वर्षों में उल्लेखनीय वृद्धि दर्ज कराएगी । 

देश में भाजपा और संघ का विरोध सबसे बड़ा अपराध: केजरीवाल

$
0
0
bjp-rss-oppose-biggest-crime-kejriwal
नयी दिल्ली,19 फरवरी, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने जेएनयू में की गई पुलिस कार्रवाई आैर पटियाला हाउस अदालत में पत्रकारों पर हमले को लेकर सरकार पर निशाना साधते हुए अाज कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का विरोध आज देश में सबसे बड़ा अपराध है। श्री केजरीवाल ने सोशल नेटवर्किंग साइट ट्वीटर पर लिखा “ केन्द्र की नयी दंड संहिता के अनुसार यदि कोई भाजपा और राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ का विरोध करता है तो यह आज की तारीख में हत्या,दुष्कर्म या किसी को पीटने से भी बड़ा अपराध है।” 

उन्होंने आगे लिखा है ‘ यदि आप किसी को पीट रहें हैं और इस बारे में आपसे पूछा जाए तो बस इतना कह दीजिए कि फलाना अादमी देश विरोधी नारे लगा रहा था, बस इतने में आपको छोड़ दिया जाएगा। ” जेनएनयू घटनाक्रम के बाद दिल्ली में उपजे कानून व्यवस्था के संकट को लेकर श्री केजरीवाल कल राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से मिलने भी गए थे। उन्होंने इस मौके पर सरकार और दिल्ली पुलिस की क्षमताओं पर सवाल उठाते हुए संवाददाताओं से कहा था ‘ ये लोग देश विरोधी नारे लगाने वाले चार छात्रों को नहीं पकड़ सकते तो सोचिए पठानकोट पर हमला करने वालों को क्या पकड़ेंगे।’ 

मुख्यमंत्री ने पटियाला हाउस में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के एक कार्यकर्ता की खुलेआम पिटाई करने वाले भाजपा विधायक ओपी शर्मा के खिलाफ तुरंत कार्रवाई करने की मांग करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को एक पत्र भी लिखा है। 

मसूद अजहर के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने की सिफारिश

$
0
0
order-to-fir-against-masood-azhar
इस्लामाबाद 19 फरवरी, पाकिस्तान के विशेष जांच दल ने पठानकोट के वायुसैन्य अड्डे पर गत जनवरी में हुए आतंकवादी हमले के मामले में आतंकवादी संगठन जैश ए मोहम्मद के सरगना मौलाना मसूद अजहर एवं चार अन्य के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने की सिफारिश की है। सूत्रों के अनुसार पठानकोट हमले की जांच कर रही भारतीय सुरक्षा एजेंसियों से प्राप्त सबूतोंं के आधार पर पाकिस्तान के विशेष जांच दल ( एसआईटी) ने मसूद अजहर के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने की सिफारिश की है। इस बीच पाकिस्तान के पंजाब प्रांत की पुलिस के आतंकवाद निरोधक विभाग ने भारत के पठानकोट हमले के संंबंध में गुजरांवाला में अज्ञात लोगाें के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है। सूत्रों ने बताया कि गृहसचिव के निर्देश पर दायर प्राथमिकी में हमला करने वालों के विरुद्ध हत्या, हत्या के प्रयास तथा आतंकवाद का आरोप लगाया गया है। 

पाकिस्तान गृह मंत्रालय ने गत 13 जनवरी को एक अधिसूचना जारी कर पठानकोट मामले की जांच के लिए छह सदस्यीय जांच दल गठित किया था , जिसका संयोजक पंजाब पुलिस के आतंकवाद निरोधक विभाग के प्रमुख राय ताहिर को बनाया गया था। प्राप्त दस्तावेज के अनुसार जांच दल की तीन बैठकें हुईं , जिसमें भारत द्वारा दी गयी सूचनाओं पर विचार किया गया। विश्लेषकों के अनुसार मसूद अजहर के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराने की एसआईटी की सिफारिश विदेश मंत्रालय अौर गृह मंत्रालय के अनुसार एक सकारात्मक कदम है और इससे दोनों देशों को वार्ता प्रक्रिया शुरू करने में मदद मिलेगी। 

भारतीय विदेश मंत्रालय ने कल ही कहा था कि उसे अब तक पाकिस्तान की तरफ से किसी जांच दल को भारत भेजे जाने का प्रस्ताव नहीं मिला है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने कल कहा था कि पाकिस्तान ने एसआईटी का गठन कर उसे भारत का प्रस्ताव रखा और भारत ने उस प्रस्ताव का स्वागत भी किया। हालांकि तब से पाकिस्तान के विस्तृत प्रस्ताव की प्रतीक्षा की जा रही है । यह प्रस्ताव जैसे ही भारत को मिलता है तो इस पर आगे बातचीत होगी। 

इसी बीच दोनों देशों के बीच विदेश सचिव स्तरीय बैठक जल्द आयोजित किये जाने की इच्छा के साथ पाकिस्तान के उच्चायुक्त अब्दुल बासित ने कल देर शाम नयी दिल्ली स्थित विदेश मंत्रालय जाकर विदेश सचिव एस. जयशंकर से भेंट की। दोनों देशों के विदेश सचिवों की बैठक जनवरी मध्य में होनी थी लेकिन पठानकोट हमले के कारण नहीं हो सकी। दोनों पक्षों ने उस वक्त कहा था कि विदेश सचिवों की बैठक बहुत निकट भविष्य में होगी लेकिन एक माह से अधिक समय बीत जाने के बावजूद कोई तारीख तय नहीं हो पायी। भारतीय अधिकारियों का कहना है कि वे पाकिस्तान के अधिकारियों के संपर्क में हैं। दोनों देशों के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकारों की भी इस मुद्दे पर लगातार एक दूसरे से बातचीत जारी है। 

जम्मू- कश्मीर में जल्द बनेगी नई सरकार : सत शर्मा

$
0
0
governemnt-will-form-in-jk-sat-sharma
जम्मू 19 फरवरी, भारतीय जनता पार्टी की जम्मू कश्मीर इकाई के अध्यक्ष सत शर्मा ने आज कहा कि राज्य के पीडीपी-भाजपा की नयी सरकार का जल्द गठन होगा। श्री शर्मा ने यहाँ एक कार्यक्रम के दौरान संवाददाताओं से बातचीत भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव राम माधव की पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती से श्रीनगर में हुई मुलाकात काे सरकार बनाने की दिशा में एक कदम बताया। उन्होंने कहा कि राज्य में नयी सरकार जल्द बनेगी। 

श्री शर्मा ने कहा कि जम्मू में भाजपा और कश्मीर में पीडीपी को चुनकर लाने वाली जनता भी राज्य मेें जल्द नयी सरकार देखना चाती है। उल्लेखनीय है कि पूर्व मुख्यमंत्री मुफ्ती मोहम्मद सईद का गत सात जनवरी को निधन होने के बाद आठ जनवरी से राज्य में राज्यपाल शासन लागू है। 

सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर (19 फ़रवरी)

$
0
0
मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास मिशन में उदासीनता पाये जाने पर दो वेतनवृद्वियो पर लगी रोक 
  • सहायक विकास विस्तार अधिकारी के विरूद्व कार्यवाही का आदेश जारी 

sehore map
मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डा. आर.आर. भोसले ने मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास मिशन अंतर्गत वर्ष 2015-16 के लक्ष्य पूर्ति मे उदासीनता एवं लापरवाही पाये जाने पर जनपद पंचायत सीहोर के सहायक विकास विस्तार अधिकारी श्री व्ही.एल. पंसोरिया, की दो वेतनवृद्विया असंचयी प्रभाव रोकने के आदेश जारी किये है। वित्तीय वर्ष 2015-16 में श्री पंसोरिया को 264 आवास मिशन के प्रकरणो का लक्ष्य दिया गया था, किन्तु उनके द्वारा 31 जनवरी 16 को की गई समीक्षा बैठक में 22 प्रकरण स्वीकृत कराये गये जो कि संतोषजनक नही थे। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत द्वारा जारी कारण बताओ सूचना पत्र एवं चेतावनी पत्र का जबाव श्री पंसोरिया द्वारा प्रस्तुत नही किया गया जिस पर डा. भोसले ने सिविल सेवा आचरण एवं वर्गीकरण नियम 1966 के नियम 10 के धीन कार्यवाही करते हुये 2 वेतनवृद्वियो पर असंचयी प्रभाव से रोक लगा दी है।

राष्ट्रीय गुणवत्ता निरीक्षक करेगें ग्राम पंचायतो मे कार्यो की जांच 24 तक
  • 20 ग्राम पंचायतो से केन्द्रीय योजनाओ के क्रियान्वयन का लेगें जायजा 

मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डाॅ. आर.आर. भोंसले ने बताया कि ग्रामीण विकास विभाग भारत सरकार द्वारा संचालित योजनाओं के क्रियान्वयन तथा गुणवत्ता की जांच के लिए राष्ट्रीय गुणवत्ता निरीक्षक, जनपद पंचायत सीहोर, बुधनी एवं इछावर की 20 ग्राम पंचायतों का भ्रमण करेगें। डाॅ. भांेसले एवं एनएलएम की उपस्थिति में निरीक्षण कार्यक्रम से संबंधित बैठक का आयोजन किया गया इस दौरान उप संचालक सामाजिक न्याय विभाग, जिला सूचना अधिकारी राष्ट्रीय सूचना केन्द्र श्री संजय जोशी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत सीहोर श्री राजीव खरे एवं इछावर संजीत श्रीवास्तव, ई-गवर्नेंस अधिकारी, समस्त संबंधित योजनाओं के परियोजना अधिकारी, मनरेगा के अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी एवं सहायक यंत्री उपस्थित थे। 

ये करंेगे निरीक्षण
ग्रामीण विकास विभाग भारत सरकार द्वारा नियुक्त राष्ट्रीय गुणवत्ता निरीक्षक दल के श्री ए.के. श्रीवास्तव तथा श्री सत्यवर्धन सिंह जिले मे चल रहें केन्द्रीय योजनाओ का निरीक्षण  ग्राम पंचायत स्तर पर करेंगे। डाॅ. भोंसले ने बताया कि दूरभाष क्रमांक 09929919159 एवं 08739098740 पर सम्पर्क करके ग्रामवासी अपनी समस्या तथा शिकायत से राष्ट्र स्तरीय गुणवत्ता निरीक्षकों को अवगत करा सकेेगें। 

इन योजनाओं की परखेगें गुणवत्ता
महात्मा गांधी नरेगा, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, इंदिरा आवास योजना, प्रधान मंत्री कृषि सिंचाई योजना, राष्ट्रीय सामाजिक सुरक्षा योजना, स्वच्छ भारत मिशन, प्रधान मंत्री ग्रामीण मिशन योजना, डिजीटल इण्डिया, राष्ट्रीय पेयजल सुरक्षा कार्यक्रम तथा सांसद आदर्श ग्राम में योजनाआंे के तहत चल रहे कार्यो के क्रियान्वयन एवं गुणवत्ता की जांच कर रिपोर्ट सौपंेगे। 

इन ग्राम पंचायतांे का करेंगे भ्रमण
19 फरवरी से 24 फरवरी तक के भ्रमण कार्यक्रम के दौरान एनएलएम श्री श्रीवास्तव एवं सिंह जनपद पंचायत सीहोर की ग्राम पंचायत अजमतनगर, बरखेडा हसन, विछिया, मानपुरा, पचपिपलिया, सेमरादांगी, जनपद इछावर की ग्राम पंचायत भाऊखेडी, गादिया, खैरी, लोहापठार, मोलगा, नीलबड, रामदासी, तथा विकास खण्ड बुधनी की सांसद आदर्श ग्राम पंचायत जहानपुर, बोरी, चीकली, भडकुल, खटपुरा, मांजरकुई एवं सगौनिया, का भ्रमण कर कार्यो का निरीक्षण करेंगे। इसके साथ ही 25 फरवरी 2016 को प्राप्त जन शिकायतो की समीक्षा एवं निराकरण की कार्यवाही करेंगे। 

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर (19 फ़रवरी)

$
0
0
महिलाएं अपने अधिकारों और कर्तव्यों को जानें-आयोगाध्यक्ष श्रीमती वानखेडे

vidisha news
मध्यप्रदेश राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष श्रीमती लता वानखेडे ने महिलाओं से कहा कि वे अपने अधिकारों और कर्तव्यों से भलीभांति अवगत हो। बिना जानकारी के शोषित होने की संभावनाएं बढ़ जाती है। उन्होंने महिलाओं से कहा कि वे जागरूक स्वंय हो और ऐसी ही प्रेरणा अन्य को दें। कानून के समक्ष महिलाओं को सामान्य अधिकार प्राप्त है जिसका वे सदुपयोग कर समाज और प्रदेश के उत्थान में अहम योगदान करें। विदिशा के जालोरी गार्डन में आयोजित नारी सशक्तिकरण समता के लिए प्रतिज्ञा शिविर में महिलाओं एवं बालिकाओं के उत्थान हेतु संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई। वही कानूनन अधिकारों से भी अवगत कराया गया। अपर कलेक्टर श्रीमती अंजू पवन भदौरिया ने कहा कि आधुनिक युग में महिलाओं को शिक्षित होना अतिआवश्यक है। एक महिला शिक्षित होने से पूरा परिवार शिक्षा की ओर अग्रेषित होता है। उन्होंने शासन की योजनाओं का लाभ उठाकर आर्थिक रूप से सबल बनने का आव्हान संबंधितों से किया। श्रीमती भदौरिया ने आठ मार्च को आयोजित होने वाले अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के आयोजन को भी रेखांकित किया। कार्यक्रम को बाल कल्याण समिति की अध्यक्ष श्रीमती मंजरी जैन, अध्यक्ष स्थानीय परिवाद समिति डाॅ तरूणा सक्सेना ने सम्बोधित किया। वही श्रीमती प्रार्थना मिश्रा ने पाॅवर प्रेजेन्टेशन के माध्यम से बालिकाओं और महिलाओं के अधिकारों की जानकारी दी। कार्यक्रम स्थल पर स्वंयसेवी संस्था की श्रीमती लीना सर्राफ, शौर्य दल एवं एनसीसी के केडिट और छात्रावासों की बच्चियां मौजूद थी। कार्यक्रम का संचालन डाॅ दीप्ती शुक्ला ने किया और आभार श्री सुनील पाठक ने व्यक्त किया। 

स्मृति चिन्ह
कार्यक्रम उपरांत अपर कलेक्टर श्रीमती भदौरिया ने राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष श्रीमती वानखेडे को स्मृति चिन्ह के साथ-साथ जिला प्रशासन द्वारा प्रकाशित कराई गई डायरी भेंट की। 

निरीक्षण
राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष श्रीमती वानखेडे ने जिला चिकित्सालय के विभिन्न वार्डाे का औचक निरीक्षण किया। इन वार्डो में भर्ती मरीजों से परिसंवाद कर उन्हें दी जा रही स्वास्थ्य सुविधाओं की जानकारियां प्राप्त की। 

हरी झंडी दिखाई
राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष श्रीमती वानखेडे ने पल्स पोलियो अभियान के द्वितीय चरण तहत जनजागरूकता रैली को आज जिला चिकित्सालय परिसर में हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्रीमती अंजू पवन भदौरिया, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ बीएल आर्य, सिविल सर्जन सह अधीक्षक डाॅ शेखर जालवणकर समेत अन्य चिकित्सकगण और विभागीय अमला मौजूद था।

टोटल मशीन की कार्यप्रणाली से अवगत हो

vidisha news
अपर कलेक्टर श्रीमती अंजू पवन भदौरिया ने आज विदिशा तहसील में पदस्थ पटवारियों की बैठक आहूत कर उनसे कहा कि सीमांकन का कार्य अब पूर्ण रूपेण टोटल मशीन से किया जाना है। अतः सभी पटवारीगण टोटल मशीन की कार्यप्रणाली से भलीभांति अवगत हो जाए। उन्होंने एसएलआर से कहा कि समस्त पटवारियों को पुनः प्रशिक्षण की व्यवस्था की जाए। इस बार प्रशिक्षण में पांच-पांच पटवारियों को शामिल किया जाए। 

वेतन रोकने के निर्देश
अपर कलेक्टर श्रीमती भदौरिया ने पटवारियों से परिसंवाद कर जानकारी प्राप्त की। टोटल मशीन के प्रशिक्षकों द्वारा सुव्यवस्थित रूप से प्रशिक्षण मुहैया नही कराया गया है। ऐसे सभी चारो मास्टर टेªनर्सो का वेतन रोकने के निर्देश दिए। 

नियमों का पालन
अपर कलेक्टर ने पटवारियों से कहा कि वे शासन के नियमों का अक्षरशः पालन करना सुनिश्चित करें। उन्होंने फसल कटाई प्रयोग, सीमांकन और ई-खसरा जैसे कार्यो के संबंध में पूछताछ की। उन्होंने कहा कि पटवारी राजस्व विभाग की धूरि है। अतः वे अपने दायित्वों का निर्वहन पूर्ण ईमानदारी, सजगता से करें। किसी भी प्रकार के फर्जी आंकडे प्रदर्शित होने पर संबंधित पटवारी की सेवाएं समाप्त करने की कार्यवाही की जाएगी। कलेक्टेªट के सभाकक्ष में सम्पन्न हुई इस बैठक में नायब तहसीलदार श्री पुरवैया के अलावा विदिशा तहसील के सभी साठ पटवारी एवं राजस्व अधिकारी मौजूद थे।

कैरियर अवसर मेला 26 को

शासकीय कन्या महाविद्यालय विदिशा के प्रागंण में 26 फरवरी को जिला स्तरीय कैरियर अवसर मेला का आयोजन किया गया है कि जानकारी देते हुए संस्था की प्राचार्या ने बताया कि इस मेले में कृषि, उद्योग, वानिकी, उद्यानिकी, मत्स्य, सुरक्षा एवं पुलिस बल और स्थानीय उद्योगपतियों द्वारा संचालित किए जा रहे उद्योगो में कैरियर के अवसर मुहैया कराए जाएंगे। आयोजन स्थल पर विषय विशेषज्ञों द्वारा रोजगार संबंधी सूचनाएं एवं जानकारियां मुहैया कराई जाएगी।

एफआईआर दर्ज कराने के आदेश

शासकीय रिकार्ड में हेराफेरी करने वालो के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के आदेश अपर कलेक्टर श्रीमती अंजू पवन भदौरिया के द्वारा जारी किए गए है। ज्ञातव्य हो कि ग्राम शमशाबाद के आवेदक राजेन्द्र शर्मा, सीताराम, कालूराम और राजेश शर्मा एवं दीपक आदि पट्टेधारियों ने आवेदन प्रस्तुत कर अपर कलेक्टर को अवगत कराया कि उन्हें शासन की योजना के तहत 1999-2000 में पट्टे वितरित किए गए थे जिनका रिकार्ड गुम होना मानकर रिकार्ड की अनुपलब्धता दर्शाते हुए तीन सौ पट्टे निरस्त किए गए थे। आवेदन की गंभीरता को लेते हुए संयुक्त जांच समिति केम्प तहसील शमशाबाद से जांच कराई गई। समिति के जांच प्रतिवेदन में इस बात का विशेष उल्लेख किया गया है पट्टा वितरण में अनियमितताएं हुई है। प्रतिवेदन प्राप्त होने पर प्रकरण में अपर कलेक्टर के न्यायालय में सुनवाई प्रारंभ हुई। प्रकरण से संबंधितों को न्यायालय में उपस्थित होकर बयान और साक्ष्य देने हेतु पत्र प्रेषित किए गए थे। पट्टे वितरण से संबंधित रिकार्ड तात्कालीन सीएमओ, सचिव, सरपंच, उप सरपंच के कार्यकाल में पट्टे वितरण संबंधी रिकार्ड निरीक्षण में गायब पाया गया और उनके द्वारा अंकित किया कि एक मई 2015 तक उक्त पट्टो का रिकार्ड उपलब्ध नही हैै। प्रकरण के निराकरण हेतु संबंधित रिकार्ड प्राप्त होना आवश्यक है। रिकार्ड प्रस्तुत किए जाने हेतु संबंधितों को कई अवसर प्रदान किए गए किन्तु उनके द्वारा रिकार्ड प्रस्तुत नही किया गया, अतः प्रकरण गायब होने में तत्कालीन सीएमओ, सचिव, सरपंच, उप सरपंच की भूमिका संदिग्ध होने से रिकार्ड उपलब्ध, सर्च कराए जाने हेतु पुलिस कार्यवाही की जाना आवश्यक होने से तत्कालीन ग्राम सहायक आरए निगम, सीएल अहिरवार तत्कालीन ग्राम सहायक ग्राम पंचायत शमशाबाद, अभिषेक जैन तत्कालीन सचिव निवासी मेन बाजार शमशाबाद, रामकुमार माथुर तत्कालीन सीएमओ शमशाबाद निवासी लाल बाग बरेठ रोड हीरो शोरूम के पीछे गंजबासौदा, एनयू कांजी पुत्र एचयू कांजी वर्तमान प्रभारी सीएमओ नगर परिषद कुरवाई तत्कालीन सीएमओ शमशाबाद, तत्कालीन सरपंच आशा आर्य पत्नी रमेश आर्य, तत्कालीन उप सरपंच वेदप्रकाश आर्य पुत्र मिश्रीलाल आर्य पर संबंधित उचित धाराओं के तहत अपर कलेक्टर श्रीमती अंजू पवन भदौरिया द्वारा एफआईआर दर्ज करने के आदेश पारित किए गए है।

सिंहस्थ को रेखांकित करते हुए कुशीनगर एक्सप्रेस आगे बढ़ी

भारतीय संस्कृति का अदभुत संगम सिंहस्थ महाकंुभ का आयोजन इस वर्ष 22 अपै्रल से 22 मई तक उज्जैन में किया जाएगा। आयोजन को लेकर मध्यप्रदेश सरकार द्वारा कुशीनगर एक्सप्रेस के रेल डिब्बो को विशेष रूप से तैयार कराया गया है। यह गाड़ी 18 फरवरी को मुंबई के लोकमान्य स्टेशन से प्रारंभ होकर आज 19 फरवरी को दोपहर करीब सवा तीन बजे विदिशा रेल्वे स्टेशन पर पहुंची। विदिशा रेल्वे स्टेशन पर मौजूद यात्रीगण टेªन की बोगियों को एकटक नजर से देखते रहे। इस दौरान इलेक्ट्राॅनिक और प्रिन्ट मीडिया के द्वारा भी कव्हरेज किया गया और स्टेशन में मौजूद यात्रीगणों से उनके अनुभवों को शेयर किया।



झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर (19 फ़रवरी)

$
0
0
किसान कंुभ की सफलता ने किसानोन्मुखी प्रधानमंत्री बीमा की सार्थकता पर मोहर लगाई- दौलत भावसार
  • जिले के किसानों एवं भाजपा कार्यकर्ताओं का किया आभार व्यक्त

झाबुआ---भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष दौलत भावसार ने शेरपुर सीहोर में सफलतापूर्वक संपन्न किसान कंुभ के लिए जिले के अन्नदाता, किसानों का हार्दिक आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की गरिमामय उपस्थिति ने किसान कंुभ की सामाजिक, आर्थिक सार्थकता में चार चांद लगा दिए है। प्रधानमंत्री के श्रीमुख से बीमा की बारीकियां समझकर किसान अभिभूत हुए है। श्री भावसार ने किसान कंुभ की सफलता के लिए पार्टी कार्यकर्ताओं ने अथक परिश्रम करके किसानों की स्वैच्छिक उपस्थिति को संभव बनाकर अपनी भूमिका सार्थक की है। उन्होंने कार्यकर्ताओं की सक्रियता की भूरि भूरि प्रशंसा की है। उन्होंने कहा कि जिस जोश खरोश से प्रदेश एवं जिले के कोने-कोने से किसानों ने शेरपुर पहंुचकर उपस्थिति दर्ज करायी उससे किसानोन्मुखी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा प्रवत्र्तित प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की सार्थकता और उपयोगिता सार्थक हुई है। देश के 14 करोड़ किसान परिवारों में से 50 प्रतिशत अन्नदाता को 2 वर्षो में बीमा योजना की परीधि में लाया जायेगा। आजादी के बाद जितनी भी फसल बीमा योजनाएं आरंभ की गयी उनमें 23 प्रतिशत से अधिक किसान लाभान्वित नहीं हो सके। अऋणी किसान बीमा योजना के अंचल में नहीं लाए जा सके। फसल बीमा नाम मात्र थी। असल बीमा तो कर्ज राशि का होता था। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में फसल उत्पादन का बीमा होगा। श्री भावसार ने कहा कि सबसे सस्ती प्रीमियम में फसल बीमा योजना से अधिकतम लाभ सुनिश्चित होगा और तमाम जोखिम में किसान का दावा सरलता से समय सीमा में भुगतान कर दिया जायेगा। जबकि पूर्ववर्ती फसल बीमा योजनाएं सिर्फ बीमा कंपनी की कमाई का जरिया सिद्ध हुई है। कार्यक्रम को लेकर प्रदेशाध्यक्ष नंदकुमारसिंह ने भाजपा जिलाध्यक्ष को बधाई देते हुए जिले से 6000 किसानों की सहभागिता शेरपुर किसान महाकुंभ में होने पर सभी किसानों एवं जिले के भाजपा पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं को बधाई दी । वही श्री भावसार ने भी किसानों के हित में ऐतिहासिक किसान महासम्मेलन आयोजित करने पर भाजपा संगठन के प्रदेश पदाधिकारियों सहित प्रदेशाध्यक्ष नंदकुमार सिंह को बधाई दी।

जेएनयु मुद्दे को लेकर भाजपा का 21 को वृहद घरना प्रदर्शन होगा
  • आज होगी विशेष बैठक- की जावेगी रूपरेखा तय

झाबुआ---भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष दौलत भावसार ने बताया कि कांगे्रस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी एवं अन्य पार्टी के नेता जिस तरह से जेएनयू मामले को लेकर देशद्रोहियों के पक्ष में खड़े होकर राष्ट्रीय संप्रभुता को चुनौती दे रहे है इस गंभीर विषय को लेकर भारतीय जनता पार्टी जनता के बीच जायेगी और कांगे्रस के चेहरे को बेनकाब करेगी। श्री भावसार ने बताया कि  जिले के प्रत्येक मंडल स्तर पर इस मुद्दे को लेकर 21 फरवरी रविवार को प्रादेशिक निर्देशानुसार एक साथ भारतीय जनता पार्टी द्वारा जिले भर में  प्रदर्शन आयोजित किया जावेगा जिसमें मशाल जुलुस, जागरण रैली,धरना,आमसभा आदि जैसे बडे कार्यक्रम आयोजित करके इन तत्वों के खिलाफ वृहद प्रदर्शन एवं कार्यक्रम आयोजित किये जावेगें तथा जनता के बीच इन पार्टीयों की कुत्सित चालों एवं घृणित राजनीति के बारे में जानकारी दी जावेगी तथा जन जागरूकता के साथ ही वास्तविक तथ्यों से अवगत किया जावेगा।

रूपरेखा तय करने हेतु बैठक आज
श्री भावसार ने बताया कि आज  20 फरवरी को प्रातः 12 बजे से पार्टी के सुखदेव विहार कालोनी स्थित जिला भाजपा कार्यालय पर 21 फरवरी को आयोजित किये जाने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा तय करने के लिये जिले के भाजपा के विधायकगणो,,सभी मंडल अध्यक्षो, मंडल महामंत्रियो, सभी मोर्चा प्रकोष्ठो ं के अध्यक्षो ंएवं संयोजको, समस्त जिला पदाधिकारियों,नगरीय निकायों के अध्यक्षो ,मंडी समितियों के अध्यक्षो,सीसीबी अध्यक्ष की आवश्यक बैठक रखी गई है जिसमें सभी संबंधितों की उपस्थिति अनिवार्यरूप  से प्रार्थनीय है ।

परियोजना ‘‘आरोग्य‘‘ के अंतर्गत माध्यमिक विद्यालय, ढेबर बडी मंे
  • निःशुल्क नेत्र जांच शिविर संपन्न

jhabua news
झाबुआ ----गेल झाबुआ द्वारा जन समुदाय के लिए बेहतर जीवन स्तर, आर्थिक स्थिति में सुधार तथा सतत विकास को बढ़ावा देने के लिए अनेक प्रकार के समाजोउपयोगी सीएसआर, कार्यक्रम का संचालन किया जा रहा है। परियोजना ‘‘आरोग्य ‘‘ एक ऐसा ही कार्यक्रम है जिसके लिए मैसर्स वोकार्ड फाउंडेशन गेल, झाबुआ का एक निष्पादन भागीदार है। ‘‘आरोग्य‘‘ समुदाय के लिए एक केन्द्रिक परियोजना है जिसके माध्यम से गेल पाइपलाइन तथा झाबुआ कम्प्रेसर स्टेशन के आसपास के गांवो में निःशुल्क चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध कराई जाती है। इस परियोजना के अंतर्गत चार मोबाइल चिकित्सा यूनिट झाबुआ के 96 गांवो में चलती है तथा जागरूकता, डायग्नोसिस तथा उपचार फार्मला के अंतर्गत आधार भूत स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराती है। प्रत्येक वैन में एक एमबीबीएस डाॅक्टर, एक फार्मेसिस्ट, एक नर्स, एक लैब टेक्नशियन तथा एक वाहन चालक होते है। प्रत्येक मोबाइल यूनिट में हिमोग्लोबिन टेस्ट, बिडाल टेस्ट, ब्लड सेल काउंट, ग्लूकोमीटर, मलेरिया तथा डेंगू के लिए रैपिड डायग्नोसिस किट की सुविधा उपलब्ध है। इस परियोजना के अंतर्गत गेल झाबुआ द्वारा शासकीय माध्यमिक विद्यालय, ढेबर बड़ी में 18 फरवरी 2016 को निःशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया। सभी चारों वैन तथा उनके टीम मेम्बर उपस्थिति थे। स्कूल के करीब 300 बच्चों के अतिरिक्त 150 से अधिक ग्रामवासी इस शिविर में उपस्थित हुए। नेत्र शिविर के साथ ही पाइपलाइन की संरक्षा और सुरक्षा के लिए एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया जिसमें श्री राजिंदर सिंह, प्रबंधक (एफ एंड एस) द्वारा पाइपलाइन प्रणाली की संरक्षा और सुरक्षा के संबंध में एक विस्तृत प्रस्तुतीकरण दिया गया। प्रस्तुतीकरण के दौरान श्रोताओं को पाइपलाइन प्रणाली के विविध पक्षों के बारे में जागरूक किया गया। स्कूल प्राधिकारियों, बच्चों एवं ग्रामवासियों से यह अपील की गई कि वे इस जागरूकता संदेश को अपने सगे-संबंधियों में व्यापक रूप से प्रसारित करें। उनसे यह भी अनुरोध किया गया कि यदि उनको पाइपलाइन आरओयू क्षेत्र में कोई संदेहजनक गतिविधि दिखाई दे तो इसकी सूचना तुरंत स्कूल प्राधिकारी को दे। कार्यक्रम के दौरान पाइपलाइन आरओयू के संबंध में महत्वपूर्ण सूचना उपलब्घ कराने के लिए विशेष प्रकार से डिजाइन कलेण्डर वितरित किये गये।

राज्य बिमारी सहायता के लिये तीन हितग्राहियों को 3 लाख 75 हजार राशि स्वीकृत

झाबुआ ---राज्य बिमारी सहायता निधि अंतर्गत जिले के तीन हितग्राहियों को बीमारी का इलाज करवाने के लिए 3 लाख 75 हजार 500 रूपये स्वीकृत किये गये है। श्री रामजी पिता हकरिया बारिया उम्र 48 वर्ष निवासी दौलतपुरा तहसील थांदला को एक वाल्व रिपेलेसमेंट के लिये 1 लाख 38 हजार 500 रूपये, श्री राधेश्याम पिता मंगु मचार उम्र 07 वर्ष निवासी पिपलीपाडा तहसील झाबुआ को दो वाल्व रिपलेसमंेट के लिये 1 लाख 65 हजार, एवं श्रीमती बदलीबेन पति टिकमसिंह मेडा उम्र 38 वर्ष निवासी करडावद बडी तहसील झाबुआ को एंजोयोप्लास्टी विथ वन स्टंट के इलाज के लिये 72 हजार रूपये संचालक सिनर्जी हास्पिटल  सेक्टर बी 74 सी मेघदूत गार्डन के सामने इंन्दौर को स्वीकृत किये गये है।

आंगनवाडी कार्यकत्र्ता के पद हेतु आवेदन आमंत्रित

झाबुआ---समेंकित बाल विकास परियोजना मेघनगर के अन्तर्गत ग्राम छायन डामोर फलिया में रिक्त आं.वा.कार्यकत्र्ता, के पद की पूर्ति की जाना है, जिसके लिए संबंधित ग्राम की स्थाई निवासी महिला आवेदिकाओं से आवेदन पत्र आमंत्रित किये गये है। पद के लिये आवेदन निर्धारित प्रारूप में 27 फरवरी 2016 तक परियोजना अधिकारी के कार्यालय में कार्यालयीन समय कार्य दिवस में प्रातः 10.30 से 05.00 बजे तक जमा किये जा सकते है। आवेदन पत्र एवं आमंत्रण की सूचना संबंधी जानकारी संबंधित ग्राम पंचायत कलेक्टर कार्यालय, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत कार्यालय तहसील कार्यालय मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत मेघनगर एवं परियोजना अधिकारी एकीकृत बाल विकास परियोजना मेघनगर कार्यालय के सूचना पटल पर भी अवलोकन किया जा सकता है।

मर्ग का प्रकरण पंजीबद्ध 
      
झाबुआ--- फरियादी धर्मेन्द्र पिता सुखराम सिसौदिया, तैनात वार्ड बाॅय झाबुआ ने बताया कि महेन्द्र पिता विश्वनाथ, निवासी पिपलखुंटा को मृत अवस्था में 108 एम्बुलेंस से अस्पताल में लाया गया था। प्रकरण में थाना मेघनगर में मर्ग क्र0 04/16, धारा 174 जा0फौ0 का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

बीस हजार रुपए लेकर गया आदमी गायब 

झाबुआ---  फरियादिया संगीता पति लालसिंह कनेश, उम्र 45 वर्ष निवासी मौजीपाडा ने बताया कि गुम इंसान लालसिंह पिता नाहरसिंह कनेश, उम्र 47 वर्ष निवासी मौजीपाडा का घर से बिना बताये 20,000/-रूपये लेकर कहीं चला गया है, जो वापस घर नहीं आया। प्रकरण में थाना कोतवाली झाबुआ में गुम इंसान क्र0 22/16, का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

संताल परगना की सांस्कृतिक विरासत काफी सम्पन्न है : आयुक्त एन. के. मिश्रा

$
0
0
JANJATIYA-HIZLA-MELA
किवदन्तियों व कथाओं के अनुसार जमींदारी व महाजनी प्रथा तथा शोषण, उत्पीड़न, अत्याचार से आदिवासी पुरुष-महिलाओं के बीच अंग्रेजों के विरुद्ध असंतोष निरंतर बढ़ता चला जा रहा था। आदिवासी समाज वगावत की आग में धधक रहा था। वर्ष 1855 में संताल-हुल के बाद ठंडी पड़ी ंिचंगारी अचानक धधकने को आतुर दिखलाई पड़ने लगी। स्थिति के बेकाबु के आसार बढ़ते चले गए। संतालों के बीच आपसी संवाद की स्थिति बनी रहे और अंग्रेजी व्यवस्था सुचारु रुप से चलती रहे इसके लिये जनजातियों से सीधा संवाद जरुरी था। इसी के निमित्त हिज-लाॅ अर्थात उसका कानून बनाया गया जो कालांतर में हिजला के रुप में प्रसिद्ध हुआ। प्रशासन में जन भागीदारी के महत्व को समझते हुए ही संताल परगना जिला के तत्कालीन उपायुक्त जाॅन राॅबर्टस कास्टेयर्स ने 03 फरवरी 1890 ई0 को प्रसिद्ध मयूराक्षी नदी तट पर अवस्थित ग्राम हिजला में हिजला मेला की शुरूआत की थी। प्रत्येक वर्ष माह फरवरी के शुक्लपक्ष को प्रारंभ होने वाले राजकीय जनजातीय हिजला मेला के उद्घाटन के बाद अपने संबोधन में संताल परगना प्रमंडल के आयुक्त एन. के. मिश्रा ने बतौर मुख्य अतिथि उपरोक्त बातें कही। 

19 फरवरी से 26 फरवरी तक चलने वाले राजकीय जनजातीय हिजला मेला महोत्सव 2016 के उद्घाटन के अवसर पर श्री मिश्रा ने कहा मैं संताल परगना का ही मूल निवासी हूँ। यहाँ की सांस्कृतिक विरासत अत्यंत संमृद्ध है। हिजला मेला के प्रति आमजनों के उत्साह को देखकर मैं अभिभूत हूँ। मुझे पूरा विश्वास है कि संताल परगना प्रमंडल एक दिन सभी क्षेत्रों में उन्नति के शिखर पर अवश्य होगा।  अपने स्वागत संबोधन में दुमका के उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने हिजला मेला को राजकीय दर्जा दिये जाने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए सभी नागरिकों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि राजकीय दर्जा मिल जाने के बाद मेले का आयोजन और भव्यता से किया जायेगा। मेले के आयोजन पर किये जाने वाले सरकारी खर्चे में प्रत्येक वर्ष बढ़ोत्तरी की जा रही है। सात दिनों तक पूरे मेला परिसर में विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक एवं खेलकूद कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। इससे पूर्व हिजला गांव के ग्राम प्रधान सुनिराम हाँसदा ने नारियल फोड़कर तथा फीता काटकर औपचारिक रूप से हिजला मेला का शुभारंभ किया। रामसिंगा, सकवा, मदानभेड़ के ध्वनियों के बीच पारम्परिक लोटा पानी और पायका नृत्य के द्वारा एमानुएल सोरेन तथा गौर कान्त झा के नेतृत्व में अतिथियों का भव्य स्वागत किया गया। तत्पष्चात अतिथियों ने विभिन्न विभागों द्वारा लगाये गये प्रदर्षनी पंडालों का अवलोकन किया। 

JANJATIYA-HIZLA-MELA
उपायुक्त, दुमका ने जनसम्पर्क विभाग द्वारा लगाये गये प्रदर्षनी पंडाल का फीता काटकर उद्घाटन किया तथा प्रदर्षनी में संताल परगना के विभिन्न सांस्कृतिक धरोहरों तथा दुमका जिला में आयोजित विभिन्न अवसरांे के लगाये गये महत्वपूर्ण चित्रों का अवलोकन कर उसकी तारीफ की। उपायुक्त ने कृषि विभाग के प्रदर्षनी का भी फीता काटकर उद्घाटन किया। बाद में उपायुक्त ने बाहरी कलामंच के सामने स्थित मैदान में झंडोत्तोलन कर औपचारिक रूप से हिजला मेला खेलकूद कार्यक्रम का शुभारंभ किया। जिला परिषद अध्यक्ष जाॅयेष बेसरा ने स्वास्थ्य विभाग के प्रदर्षनी पंडाल का उद्घाटन किया। बाहरी कलामंच के सामने मैदान में संताल परगना महिला महाविद्यालय, एकलव्य माॅडल आवासीय बालिका उच्च विद्यालय काठीजोरिया, होली चाइल्ड विद्यालय, कस्तुरवा गांधी बालिका विद्यालय, गोपीकान्दर, अ0ज0जा0आ0 उच्च विद्यालय कड़हरबील, संत तेरेसा बालिका उच्च विद्यालय की बच्चियों ने रंगारंग नृत्य प्रस्तुत कर दर्शकों को रोमांचित कर दिया। स्मिता आनन्द के नेतृत्व में बच्चियों ने बालिका सुरक्षा पर ताइक्वांडो का प्रदर्शन कर लोगों को बेहद प्रभावित किया। मंच का संचालन मदन कुमार तथा सुमिता सिंह ने किया।  

इस अवसर पर आयुक्त एन के मिश्रा, उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा, चितरंजन कुमार, उप विकास आयुक्त सह अपर समाहत्र्ता, अजय नाथ झा, उप निदेशक सह जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी, जाॅयेष बेसरा, अध्यक्ष, जिला परिषद, अमिता रक्षित, अध्यक्ष, नगर पर्षद, असीम मंडल, उपाध्यक्ष, जिला परिषद, अच्युतानन्द ठाकुर, क्षेत्रीय शिक्षा उप निदेषक, सतीष चन्द्र सिंकु, जिला शिक्षा पदाधिकारी, मसुदी टुडू, जिला शिक्षा अधीक्षक, दीपू कुमार, जिला परिवहन पदाधिकारी, उमाशंकर चैबे, गौर कान्त झा, मो0 हैदर हुसैन, बैद्यनाथ टुडू, शैलेन्द्र कुमार सिन्हा, अरविन्द कुमार साह, जयराम शर्मा, विद्यापति झा, दीपक झा, वंशीधर पंडित, दुलड़ हाँसदा, एमानुएल सोरेन, सुरेन्द्र नारायण यादव, मनोज कुमार घोष, मदन कुमार, सुमिता सिंह, स्मिता आनंद, सेवास्टिन सोरेन, अनिल कुमार मरांडी, सच्चिदानन्द सोरेन, निकोदमस टुडू इत्यादि ने महती भूमिका निभाईं 

मुख्यमंत्री रघुवर दास करेगें उपराजधानी दुमका की सड़कों का लोकार्पण व शिलान्यास

$
0
0
  • 310 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित सड़कों के लोकार्पण सहित 600 करोड़ की लागत से बनने वाली विभिन्न सड़कों का सीएम करेगंे शिलान्यास 

cm-inaugrate-dumka-road-scheems
उप राजधानी दुमका में 310 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित विभिन्न पथ परियोजनाओं के लोकार्पण सहित 600 करोड़ रुपये की पथ परियोजनाओं का शिलान्यास 21 फरवरी 2016 को होगा। सूबे के मुख्यमंत्री रघुवर दास के कर कमलों से उपरोक्त कार्यक्रमों को सम्पन्न कराया जाएगा। पथ निर्माण विभाग सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार पत्ताबाड़ी-मसानजोर पथ, शिवपहाड चैक-गिधनी पहाड़ी-सगरभंगा-गोबरधना-चाँदनीचैक-धनबाड़ी-झिलमिली-शहरजोरिया हटिया पथ। दोंदिया-गांदो-गुजिसिमल पथ। रानीबहाल-महेशखला पथ। सुड़ीचुआं-मलूटी पथ। काठीकुण्ड-शिकारीपाड़ा पथ। बुटबेरिया-मुर्गाबनी-पश्चिम बंगाल सीमा पथ। ठाढ़ीमोड़-कनहेरा-बन्दरजोरी-सिन्दुरिया पथ। रामगढ़-हंसडीहा पथ। 

अम्बाझरी-मंगलपुर-झिलमिली-ढाका-करमाटांड़ पथ का लोकार्पण कराया जाएगा जबकि दुमका रिंग रोड, आसनसोल-चकलता पथ के चैड़ीकरण व मजबूतीकरण का कार्य, मुड़ाबहाल-मकरमपुर पथ, श्रीअमड़ा-गोलपुर व सिदो-कान्हु विवि के लिंक पथ का निर्माण, दुमका-मसलिया-कुंडहित-नाला पथ, दुमका-हंसडीहा-बिहार सीमा पथ का शिलान्यास कार्यक्रम संपन्न होगा। गाँधी मैदान, दुमका में इस बाबत आधुनिक बड़ा पंडाल बनाया जा रहा है। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार इस अवसर पर दुमका के सांसद शिबू सोरेन, समाज कल्याण मंत्री डा0 लुईस मराण्डी, गोड्डा के सांसद निशिकांत दूबे, शिकारीपाड़ा विस क्षेत्र के विधायक नलिन सोरेन, पोड़ेयाहाट से झाविमों विधायक प्रदीप यादव, नाला के विधायक रवीन्द्र नाथ महतों, जामा की विधायक सीता सोरेन, जरमुण्डी के विधायक बादल पत्रलेख, जिला परिसद अध्यक्ष जाॅयस बेसरा की उपस्थिति इस अवसर पर होगी। 

पाक उच्चायुक्त ने की विदेश सचिव से मुलाकात

$
0
0
pak-high-commissioner-met-foreign-secretary-jaishankar
नयी दिल्ली, 19 फरवरी, भारत एवं पाकिस्तान के बीच विदेश सचिव स्तरीय बैठक जल्द आयोजित किये जाने की इच्छा के साथ पाकिस्तान के उच्चायुक्त अब्दुल बासित ने कल देर शाम यहाँ विदेश सचिव एस. जयशंकर से भेंट की। आधिकारिक सूत्रों ने यहाँ इस बात की पुष्टि की कि श्री बासित ने विदेश मंत्रालय में श्री जयशंकर से भेंट की लेकिन उन्होंने उसका विवरण देने से इनकार कर दिया। भारत एवं पाकिस्तान के विदेश सचिवों की बैठक जनवरी मध्य में होनी थी लेकिन पठानकोट स्थित भारतीय वायुसैनिक अड्डे पर आतंकवादी हमले के कारण नहीं हो सकी। भारत का आरोप है कि पाकिस्तान स्थित जैश ए मोहम्मद ने हमले की साजिश रची। 

दोनों पक्षों ने उस वक्त कहा था कि विदेश सचिवों की बैठक बहुत निकट भविष्य में होगी लेकिन एक माह से अधिक समय बीत जाने के बावजूद कोई तारीख तय नहीं हो पायी। भारतीय अधिकारियों का कहना है कि वे पाकिस्तान के अधिकारियों के संपर्क में हैं। दोनों देशों के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकारों की भी इस मुद्दे पर लगातार एक दूसरे से बातचीत जारी है। पाकिस्तानी उच्चायुक्त की विदेश सचिव से मुलाकात ऐसे वक्त हुई है जब पाकिस्तान के शीर्ष अखबार डॉन ने एक रिपोर्ट में कहा है कि अगले माह वाशिंगटन में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ के बीच मुलाकात हो सकती है। 31 मार्च एवं एक अप्रैल को परमाणु सुरक्षा शिखर बैठक में भाग लेने के लिये दोनों नेता अमेरिका की राजधानी में मौजूद होंगे।

नेपाल के प्रधानमंत्री भारत यात्रा पर दिल्ली पहुंचे

$
0
0
nepal-prime-minister-arrived-in-delhi
नयी दिल्ली, 19 फरवरी, भारत एवं नेपाल के बीच पिछले छह माह के दौरान आयी कड़वाहट को दूर करने के मकसद से नेपाल के प्रधानमंत्री के. पी. शर्मा ओली अपनी पहली विदेश यात्रा पर आज शाम यहां पहुंचे। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर श्री अोली का गर्मजोशी से स्वागत किया। इस मौके पर भारत में नेपाल के राजदूत दीप कुमार उपाध्याय भी मौजूद थे। श्री ओली को उच्चस्तरीय सम्मान देते हुए राष्ट्रपति भवन के अतिथिगृह में ठहराया गया है। श्री ओली के साथ एक 46 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल आया है जिसमें उपप्रधानमंत्री एवं विदेश मंत्री कमल थापा सहित विभिन्न राजनीतिक दलों के नेता शामिल हैं। उनका कल राष्ट्रपति भवन में औपचारिक रूप से स्वागत किया जाएगा। उसके बाद वह राजघाट पर पहुंच कर महात्मा गांधी की समाधि पर श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। 

इसके बाद विदेश मंत्री सुषमा स्वराज उनसे औपचारिक भेंट करेंगी। दिन में 12 बजे वह हैदराबाद हाउस में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ बैठक करेंगे। शाम को उनकी गृह मंत्री राजनाथ सिंह और वित्त मंत्री अरुण जेटली से मुलाकात होगी। उनकी ऊर्जा मंत्री पीयूष गोयल और विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं से भी मुलाकात का कार्यक्रम है। अपनी यात्रा के दौरान श्री ओली रविवार को उत्तराखंड टिहरी जल विद्युत संयंत्र का दौरा करेंगे और मंगलवार 23 फरवरी को गुजरात के भुज जाएंगे जहां वह डेढ़ दशक पहले भूकंप से हुई तबाही के बाद पुनर्निमाण कार्यों का जायजा लेंगे। इसी दिन शाम को वह मुंबई पहुंचेंगे और राज्यपाल सी. विद्यासागर राव से मुलाकात करेंगे। श्री ओली बुधवार 24 फरवरी को मुुंबई से ही स्वदेश लौट जाएंगे।
Viewing all 74163 articles
Browse latest View live




Latest Images