Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74285 articles
Browse latest View live

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर (20 फ़रवरी)

$
0
0
प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए निःशुल्क कोचिंग 
  • अंतिम दिन साढे़ तीन सौ ने फार्म जमा किए

vidisha news
जिले में प्रतियोगी परीक्षाओं की निःशुल्क कोचिंग शीघ्र ही प्रारंभ होने जा रही है। इसके लिए आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि आज शनिवार को साढे़ तीन सौ से अधिक युवक-युवतियों ने रजिस्ट्रेशन फार्म जमा किए है।नगरपालिका अध्यक्ष श्री मुकेश टण्डन के कक्ष में आवेदन जमा करने के लिए लंबी कतार लगी रही। प्रतियोगी परीक्षाओं में शामिल होने के लिए युवाओं की अपेक्षा युवतियों में ज्यादा उत्साह देखा गया। विदिशा एसडीएम श्री आरपी अहिरवार ने बताया कि अब तक चार सौ के द्वारा प्रतियोगी परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराया गया है। 
नगर के बरईपुरा हाईस्कूल परिसर में निःशुल्क हाईटेक कोचिंग क्लास शीघ्र प्रारंभ होने वाली है। कोचिंग में एमपीपीएससी, यूपीएससी परीक्षा की तैयारी विषय-विशेषज्ञों के द्वारा कराई जाएगी। इसके अलावा बारहवीं उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं के लिए बैकिंग, रेल्वे और एसएससी की परीक्षाओं के संदर्भ में की जाने वाली तैयारियों से प्रशिक्षित किया जाएगा। प्रतियोगी परीक्षाओं में शामिल होने वाले युवक-युवतियों के लिए निःशुल्क आधुनिक लायब्र्रेरी की भी व्यवस्था की गई है।

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर (20 फ़रवरी)

$
0
0
जेएनयू मुद्दे को लेकर जिला भाजपा अध्यक्ष ने दिये दिशा निर्देष
  • सभी भाजपा मंडलों में एक साथ आयोजित होगें घरना प्रदर्शन 

jhabua news
झाबुआ---शनिवार को सुखदेव विहार कालोनी स्थित जिला भाजपा कार्यालय पर कांगे्रस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी एवं अन्य पार्टी के नेता जिस तरह से जेएनयू मामले को लेकर देशद्रोहियों के पक्ष में खड़े होकर राष्ट्रीय संप्रभुता को चुनौती दे रहे है इस गंभीर विषय को लेकर देश द्रोहियों एवं कांगे्रस के चेहरे को बेनकाब करने क लिये आज 21 फरवरी को जिले के सभी मंडल मुख्यालयों पर प्रभावी धरना देकर विरोध प्रदर्शन करने की रूपरेखा तय करने के लिये जिला भाजपा अध्यक्ष दौलत भावसार की अध्यक्षता में जिले के सभी मंडल अध्यक्षो, महामंत्रियों, सभी मोर्चा  अध्यक्षों, नगरीय निकायों के अध्यक्षों, जिले मे निवासरत प्रदेशस्तरीय पदाधिकारियों की विशेष बैठक का आयोजन किया गया । बैठक में जिला भाजपा अध्यक्ष दौलत भावसार, विधायक शांतिलाल बिलवाल, जिला सहकारी केन्द्रीय बेंक अध्यक्ष गौरसिंह वसुनिया, प्रदेश अजजा मोर्चा महामंत्री कल्याणसिंह डामोर, किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष विजय बहादूरसिंह, भाजयुमो जिलाध्यक्ष भानु भूरिया,  नगर मंडल अध्यक्ष बबलू सकलेचा,  कीर्ति भावसार, श्यम तोहड, गोपालसिंह पंवार, सुनिता पूनमचंद वसावा, ओपी राय, ओम प्रकाश शर्मा, दिलीप कुश्वाह, इरशादकुर्रेशी, छितूसिंह मेडा, जवसिंह परमार,  कांतिलाल डावर, मदन भूरा, जितन्द्र पटेल, बंटी डामोर, शंकरलाल राठौर, संजय श्रीवास, मुकेश मेहता, सहित बडी संख्या में जिले एवं मंडल तथा मोर्चा के पदाधिकारी उपस्थित थे । बैठक को संबोधित करते हुए जिला भाजपाध्यक्ष दौलत भावसार ने  सीहोर जिले के शेरपुर में जिले से किसान महासम्मेलन में जिले से 6 हजार से अधिक किसानों की सहभागिता प्रदेशाध्यक्ष नंदकुमारसिंह द्वारा दी गई जिले को बधाई की जानकारी देते हुए  जिले से जो सक्रिय पार्टी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता नही नही पहूंच पाये के बारे में मंडल अध्यक्षों को निर्देशित करते हुए उनके नाम से अवगत कराने का आग्रह किया ताकि भविष्य में ऐसे बडे आयोजनों में उन्हे सहभागी होने के लिये प्रेरित किया जासकें । श्री भावसार ने प्रदेश भाजपा के निर्देशानुसार आज 21 फरवरी को जिले के सभी मंडलों में जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय  में देश द्रोही नारे लगाने वालो तथा कांग्रेस एवं अन्य दलेंा के नेताओं द्वारा इन्हे प्रश्रय देने का जिक्र करते हुए कहा कि ऐसे तत्वों के खिलाफ जनता में सन्देश देने तथा जनता को इनकी वास्तविकता से रूबरू कराने के लिये प्रत्येक मंडल पर रविवार 21 फरवरी को भाजपा द्वारा दोपहर 12 से 2 बजे तक घरना दिया जाकर जनता को सन्देश पहूंचाया जावेगा । इस अवसर पर उन्होने बताया कि हर मंडल पर जिला स्तर से एक एक वक्ता भी सहभागी होगा । तय किये गये कार्यक्रम के अनुसार झाबुआ  नगर मंडल एवं गा्रमीण मंडल का संयुक्त धरना आन्दोलन बसस्टेंड फव्वारा चैक पर आयोजित होगा । रानापुर में पूराने बस स्टेंड पर,कल्याणपुरा में पुराने बस स्टेंड पर, रायपुरिया में झाबुआ चैराहे पर, पेटलवद में साई मदिर के सामने भाजपा कार्यालय परिसर पर, थांदला में आजाद चैक पर, पारा में बसस्टेंड चैराहे पर,, मेघनगर में आजाद चैक पर, रामा में बस स्टेंड पर तथा खवासा में बस स्टेंड पर भाजपा मंडलों द्वारा जगी विरोध किया जावेगा तथा धरना देकर जनत को ऐसे तत्वों की करतूतों से अवगत कराया जावेगा । श्री भावसार ने मंडल स्तर पर आयोजित इस घरना प्रदर्शन में भाजपा के मंडल स्तरीय सभी भाजपा पदाधिकारियों,कार्यकर्ताओं, पूर्व पदाधिकारियों, मोर्चा प्रकोष्ठों के सभी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं की सहभागिता सुनिश्चित करने का आग्रह मंडल अध्यक्षो ं से किया । उन्होने कहा कि जेएनयू दिल्ली में खतरनाक नारे लगाये जारहे है तथा हमारे शहीदों का अपमान किया जारहा है इसे बर्दास्त नही किया जावेगा । श्री भावसार ने कहा कि 21 फरवरी को मंडल मुख्यालयों के अलावा बडे कस्बों में भी मशाल जुलुस निकाल कर जनता में  प्रभावी सन्देश दिया जावेगा । इस अवसर पर विधायक शांतिलाल बिलवाल ने भी अपने संबोधन में बताया कि जेएनयू के इस राष्ट्रविरोधी कृत्य को लेकर आज 21 फरवरी को होने वाले धरना प्रदर्शन में मंडल मुख्यालय के अलावा मंडल के बडे कस्बों में भी जनजागृति एवं संदेश पहूंचाने के लिये मशाल जुलुस आयोजित करके देश प्रेम की भावना को जागृत करके ऐसे तत्वों को करारा जवाब देना होगा । उन्होने कांग्रेस को आडे हाथ लेते हुए कहा कि देशद्रोही अफजल गुरू को फांसी की मिली सजा को माफ कराने के लिये कांग्रेस उनका समर्थन कर रही है एवं राष्ट्रपति को याचिका प्रस्तुत कर रही है । उन्होने इस आन्दोलन को सफल बनान कर जनता में संदेश पहूंचाने का आव्हान किया । जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष गौरसिंह वसुनिया ने विचार व्यक्त करते हुए देशदा्रेहियों द्वारा भारत विरोधी नारे लगाने वालों को मुहतोड जवाब देने की बात करते हुए राहूल गांधी द्वाराऐसे तत्वों के समर्थन में आगे आने को देश के प्रति गद्दारी बताया ।श्री वसुनिया ने अपने प्रेरक उदबोधन में कांग्रेस का असली चेहरा उजकर करने के लिये धरना आन्दोलन में प्रत्येक भाजपा कार्यकर्ता की सक्रिय भूमिका के बारे में आव्हान किया । इस अवसर पर कल्याणसिंह डामोर ने भी अपने विचार व्यक्त किये । कार्यक्रम का संचालन महामंत्री कीर्ति भावसार ने किया तथा आभार बबलू सकलेचा ने माना ।

भाजपा मेघनगर मंडल की कार्यकारिणी घोशित

झाबुआ---आज शनिवार 20 फरवरी को मेघनगर मंडल के मंडल पदाधिकारियों एवं कार्यसमिति सदस्यों की भारतीय जनता पार्टी जिलाध्यक्ष दौलत भावसार की सहमति से घोशणा की गई। घोशित की गई कार्यकारिणी में अध्यक्ष सहित 18 पदाधिकारी एवं 33 कार्यसमिति सदस्य व 6 विषेश आमंत्रित सदस्य को षामिल किये गये जो कि निम्नानुसार है।जिसमे मण्डल अध्यक्ष के पद पर मुकेष मेहता मेघनगर ,महामंत्री पद पर कमलेष मचार बेडावली,सचिन प्रजापत मेघनगर उपाध्यक्ष पद पर बालु चरपोटा झापादरा,केषव डामोर चैखवाडा,रसिया पारगी डुंडवा ,जवरा वसुनिया इटावा ,श्रीमती ज्योति नटवर बामनिया मेघनगर,लक्ष्मणसिंह बेरावत रंभापुर,मंत्री पद पर श्रीमती जैमती रूपसिंह नौगांवा,रमसु पारगी तांदलादरा,पंकज राठौर मदरानी,वीरसिंह वसुनिया चैखवाडा,बल्लु भूरिया ढाढनीया,भुवनेष बाबू मचार बेडावली,कोशाध्यक्ष मनोहर पाटीदार अगराल,कार्यालय मंत्री राकेष षर्मा मेघनगर, मीडिया प्रभारी फारूख षैरानी मेघनगर को नियुक्त किया गया हे इसके अलाव 33 कार्यकारिणी सदस्य व 6 विषेश आमंत्रित सदस्य बनाये गये। उक्त जानकारी जिला मीडिया प्रभारी राजेन्द्र सोनी ने दी।

ओरत बनाने की नियत से दो का अपहरण 

झाबुआ--- फरियादि रवि पिता सुभाष गेहलोत, उम्र 26 वर्ष निवासी मेघनगर ने बताया कि लडकी उम्र 19 वर्ष को आरोपी इरफान उर्फ भुरू पिता अम्मु खांन, निवासी मेघनगर जबरन पकडकर औरत बनाने की नीयत से बहला-फुसलाकर हाथ पकडकर बस में बैठाकर कहीं ले गया। प्रकरण में थाना मेघनगर में अप0क्र0 23/16, धारा 363,366 भादवि 7/8 लै0अप0बा0संर0अधि0 2012 का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। फरियादि जामसिंह पिता भददु मेडा, उम्र 50 वर्ष निवासी पानकी थाना झाबुआ ने बताया कि लडकी उम्र 14 वर्ष घर से माॅडल स्कूल अगराल से पढने गयी थी। शाम को पिता के साथ मेघनगर बस स्टेण्ड पर आये, जहाॅ आरोपीगण मानसिंह पिता रूमाल भाबोर, रमेश पिता रूमाल भाबोर, बाबु निवासीगण खेडा कल्याणपुरा के मिले व जबरन मानसिंह की औरत बनाने की नीयत से अपहरण कर मो0सा0 पर बैठाकर ले गये। प्रकरण में थाना मेघनगर में अप0क्र0 24/16, धारा 363,366 भादवि 7/8 लै0अप0बा0संर0अधि0 का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

छेडछाड का अपराध पंजीबद्ध 

झाबुआ---  फरियादि ने बताया कि मेैं आटा लेने चक्की पर गयी थी। आरोपी कलम पिता जुलयन अमलियार, निवासी पिपलिया ने बुरी नीयत से गर्दन पर हाथ डाला व विरोध करने पर पकड ले जाउंगा, कहकर जान से मारने की धमकी दी। प्रकरण में थाना कल्याणपुरा में अप0क्र0 40/16, धारा 354,354-डी, 506 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

बलात्कार का अपराध पंजीबद्व

झाबुआ---  फरियादिया ने बताया कि आरोपी दल्ला पिता केगु भूरिया, निवासी रसोडी, ग्राम रसोडी में संदीप डामोर की शादी में चलते हे कहकर ले गया तथा पुलिया के पास खाली में ले जाकर खोटा काम किया व किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी। प्रकरण में थाना रायपुरिया में अप0क्र0 51/16, धारा 376,506 भादवि 3/4 लै0अप0बा0संर0अधि0 का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
        
वाहन दुर्घटना मे मोत  

झाबुआ--- फरियादि तोलसिंह पिता नरसिंह डामोर, उम्र 50 वर्ष निवासी भुतफलिया ने बताया कि आरोपी खेलु पिता कालु बारिया, निवासी वगई बडी का तेज गति व लापरवाहीपूर्वक अपने वाहन को चलाकर लाया व बालु को टक्कर मार दी, जिससे गंभीर चोंट आने से मृत्यु हो गयी। प्रकरण में थाना रानापुर में मर्ग क्र0 09/16, धारा 174 जा0फौ0 का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

जहरीली दवाई पीने से मोत 

झाबुआ--- फरियादि हकरिया पिता दितिया डामोर, उम्र 40 वर्ष, वार्ड बाॅय तैनात सीएच झाबुआ ने बताया कि मृतक लालु पिता लक्ष्मण निवासी मालीपुरा थांदला की जहरीली दवाई पीने से ईलाज के दौरान अस्पताल में मृत्यु हो गयी। प्रकरण में थाना कोतवाली झाबुआ में मर्ग क्र0 0/16, धारा 174 जा0फौ0 का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

छात्र के साथ शिक्षक, कर्मचारी एवं शहर के बुद्धिजीवियों ने बनायी मानव शंृखला

$
0
0
  • जे॰एन॰यू॰ छात्र संघ अध्यक्ष सहित छात्रनेताओं पर राष्ट्रद्रोह के मुकदमे की वापसी एवं रिहाई को लेकर लगाए नारे।

human-line-for-kanhaiya-patna
पटना: जवाहरलाल नेहरू वि॰वि॰ छात्रसंघ अध्यक्ष कन्हैया कुमार सहित वामपंथी छात्र नेताओं पर से राष्ट्रद्रोह के मुकदमे की वापसी, जे॰एन॰यू॰ अध्यक्ष एवं प्रो॰ गिलानी की रिहाई, रोहित वेमुला को न्याय और जे॰एन॰यू॰-लोकतंत्र व देश बचाओं नारे में साथ आज छात्रों ने अशोक राजपथ पर मानव शृंखला बनाई। पीयू गेट से दरभंगा हाउस तक मानव शंृखला में छात्र, शिक्षक, कर्मचारी, संस्कृतिकर्मी, वकील एवं शहर के बुद्धिजीवी भी शामिल हुए। गौर तलब है कि ए॰आई॰एस॰एफ॰ के नेता व जे॰एन॰यू॰ छात्रसंघ अध्यक्ष कन्हैया कुमार, आईसा नेता व जे॰एन॰यू॰ छात्रसंघ महासचिव रामानागा, पूर्व अध्यक्ष आशुतोष कुमार, पूर्व उपाध्यक्ष अनंत प्रकाश, श्वेता राज, डी॰एस॰एफ॰ की नेता ऐश्वर्या, के अतिरिक्त अनिबर्न भट्टाचार्य एवं उमर खालिद के ऊपर देशद्रोह के मुकदमे एवं विश्वविद्यालय से निलंबित किए जाने के बाद रोष बहते जा रहा है। मानव शृंखला में पटना वि॰वि॰ की शिक्षिका प्रो॰ डेजी नारायण, कर्मचारी नेता मो॰ कैसर, रंगकर्मी अनीश अंकुर, सी॰पी॰आई॰ नेता प्रमोद प्रभार, रामलाला सिंह, शौकत अली, भोला शर्मा, एडवोकेट रामजीवन प्रसाद, चंद्रशेखर आजाद, सूरजदेव सिंह सहित शहर के कई संभ्रांत नागरिक भी शामिल हुए।
मानव शृंखला के पश्चात् सभा को संबोधित करते हुए ए॰आई॰एस॰एफ॰ के राज्य सचिव सुशील कुमार, आइसा राज्य सचिव मोख्तार, छात्र राकांपा के प्रदेश अध्यक्ष तनवीर अहमद, एस॰एफ॰आई॰ के राज्य अध्यक्ष दीपक वर्मा, छात्र राजद के पीयू अध्यक्ष उमर फारुक, एन॰एस॰यू॰आई॰ के प्रदेश महासचिव प्रभात कुमार, छात्र समागम के नीतीश पटेल, जन अधिकार छात्र परिषद् के प्रदेश महासचिव आजाद चांद, दिशा के भास्कर ने कहा कि आर॰एस॰एस॰ एवं संघ परिवार के कुचक्र देश का वाम-जनवादी समुदाय कभी कामयाब नहीं होने देगा। जे॰एन॰यू॰ अध्यक्ष कन्हैया कुमार सहित तमाम छात्रों पर से राष्ट्रद्रोह के मुकदमे की वापसी एवं कन्हैया की बिना शर्त रिहाई तक आंदोलन जारी रहेगा। जे॰एन॰यू॰ को बदनाम करने पर संघ परिवार योजनाबद्ध तरीके से जुटा हुआ है। पूरे देश के छात्र समुदाय ने इसका मुखर विरोध कर खारिज किया है। 
सभा की अध्यक्षता ए॰आई॰एस॰एफ॰ के महेश एवं आइसा के निखिल ने संयुक्त रूप से की। मौके पर आकाश गौरव, तारिक अनवर, शादाब, रेयाज, अमित सरावगी, शहबाज, वर्षा, शिलू, मनीष यादव, आसिफ, रूपेश, प्राची, रिषू, महताब, सुशील उमाराज, आकाश कश्यप, अमित, रामजी, शब्बर, पुष्पेन्द्र, हिमांशु, राहुल, कौशलेश, प्रभात, जन्मेजय, संजय सहित सैकड़ों छात्र-छात्राएँ शामिल थे।

वर्ष 2016-17 का बजट सिर्फ दिखावे के लिये, इसमें कुछ भी खास नहीं : प्रदीप यादव

$
0
0
nothing-in-budget-pradeep-yadav
वर्ष 2016-17 के लिये सरकार ने कुल 63 हजार करोड़ रुपये का बजट रखा। पिछले वर्ष यह 55 हजार करोड़ रुपये का था। दोनों वर्ष का बजट देखें तो कोई खास अन्तर नहीं है। पिछले छः महीनें से सरकार कुछ अलग बजट का ढोल पिट रही थी। दिखा कुछ भी नहीं। सारी बातें दिखावे के लिये थीं। सर्किट हाउस दुमका में दिन शनिवार (20 फरवरी 2016) को झाविमों के केन्द्रीय महासचिव व पोड़ेयाहाट से विधायक प्रदीप यादव ने उपरोक्त बातें कही। पार्टी नेता विनोद शर्मा, पिण्टु अग्रवाल व धर्मेन्द्र सिंह बिट्टू की मौजूदगी में श्री यादव ने कहा खोदा पहाड़ निकली चुहिया वाली कहावत इस सरकार में चरितार्थ हो रही है। पिछले वर्ष योजना मद में 58 व गैर योजना मद में 42 प्रतिशत बजट का प्रावधान रखा गया था। एक-दो क्षेत्रों के आँकड़ों को छेड़कर आम जनता को गुमराह किया गया। कृषि व उर्जा पर सरकार इसी वजह से विशेष ध्यान देने की बात करती है। 

श्री यादव ने कहा पिछले वर्ष कृषि के क्षेत्र में 2500 करोड़ व सिंचाई के क्षेत्र में 636 करोड़ का प्रावधान था। सोशल सिक्यूरिटी के क्षेत्र में भी बजट का प्रावधान कोई खास नहीं रखा गया है। पिछली दफा 15.65 प्रतिशत था जबकि इस वर्ष और भी कम करते हुए उसे 9.76 पर छोड़ दिया गया। श्री यादव ने कहा झारखण्ड के लिये यह प्रतिकुल बजट है। भीम राव अम्बेडकर आवास योजना चलाने की बात सरकार करती है, किन्तु विभिन्न योजनाओं में बजट का प्रावधान देखने से प्रतीत होता है योजनाएँ सफलीभूत हो पाना टेढ़ी खीर के समान है। उन्होनें कहा शिक्षा के क्षेत्र में पिछले वर्ष 15.88 था, इस वर्ष यह 15.30 प्रतिशत तक गया। 7700 करोड़ रुपये का घाटे का बजट पेश किया गया। बजट का 12 प्रतिशत कर्ज चुकाने पर ही चला जाएगा। पहले से 48 हजार करोड़ रुपये का कर्ज राज्य पर है। इस वर्ष का बजट घाटा 7700 करोड़ रुपये का है। कर्ज को कम करने के कुछ अन्य प्रयास की जरुरत है। सरकार को इस पर ध्यान देने की जरुरत है। 

पर्यटन मंत्री द्वारा 42 वें खजुराहो नृत्य महोत्सव में इंडियन ऑयल मंडप का उद्घाटन

$
0
0
minister-inaugrate-indian-oil-pavellion
खजुराहो, 20 फ़रवरी, 2016, मध्य प्रदेश के पर्यटन मंत्री श्री सुरेंद्र पटवा ने  42वें खजुराहो नृत्य महोत्सव में लगे महोत्सव के सह प्रायोजक इंडियन ऑइल के भव्य मंडप का शुभारम्भ किया। इंडियन ऑइल ने अपने इस भव्य मंडप में अपने सभी व्यवसाय की प्रदर्शनी लगायी। इंडियन ऑयल राष्ट्रीय विरासत के संरक्षण के लिए काम करता  हैं और विभिन्न मार्गों के माध्यम से हमारे देश की सांस्कृतिक विरासत का प्रदर्शन करने की परंपरा को बढ़ावा देने की कसम रखता है । खजुराहो नृत्य समारोह सांस्कृतिक गतिविधियों को बढ़ावा देने की दृष्टि से एक अछा अवसर है। इस साल कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए विभिन्न राज्यों के कलाकारों की व्यापक विविधता देखने को मिली है। 

श्री पी राजेंद्रन , कार्यकारी निदेशक,  आरएस , पश्चिमी क्षेत्र, विपणन प्रभाग, मुंबई ,का कहना है की ,"अनुसंधान आधारित विकास को सफल बनाने के लिए हमारी संस्थान नवोन्मेष के नए-नए तरीके खोजती रहती है। जिस तरह इंडियन ऑइल राष्ट्रीय विरासत को समर्पित है, उसी तरह खजुराहो नृत्य समारोह में अपना योगदान एक सराहनीय कदम है।राष्ट्रीय विरासत के संरक्षण को बढ़ावा देने के लिए "खजुराहो नृत्य महोत्सव में हम उदारता से योगदान करते हैं। "

श्री एस एच रियाज , महाप्रबंधक , मध्य प्रदेश राज्य कार्यालय , इंडियन ऑयल का कहना है की ,"42वें खजुराहो नृत्य महोत्सव मे हमे लोगो की सकारात्मक प्रतिक्रिया देखने को मिली।  हमारा संस्थान लगातार प्रयास करता रहेगा जो की सामाजिक विकास और राष्ट्रीय विरासत के संरक्षण के लिए एहम कदम साबित होगा ."

लोगों के मनोरंजन के लिए कई गतिविधियों और खेल का आयोजन किया गया। खजुराहो  नृत्य महोत्सव में विदेशी पर्यटकों की उच्च आमदा देखने को मिली।  इंडियन ऑइल वाणिज्यिक उद्यम के प्रदर्शन में सबसे बड़ा नाम है। भारत के अलावा इंडियन ऑइल ने श्रीलंका, मॉरिशस और अन्य अरब देशों में भी अपनी सहायक कंपनी खोल रखी है। 

राजद विधायक गिरफ्तारी मामला पर सरकार की नीयत पर संदेह : सुशील मोदी

$
0
0
government-doubtfull-on-rjd-mla-arrest-sushil-modi
पटना,20 फरवरी, भारतीय जनता पार्टी(भाजपा)के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने नाबालिग छात्रा से बलात्कार के आरोपी राष्ट्रीय जनता दल(राजद)के नवादा से विधायक राम बल्लभ यादव के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराये जाने के 10 दिन बाद भी उनकी गिरफ्तारी न होने पर महागठबंधन सरकार की नीयत पर संदेह जताते हुए आज कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को बताना चाहिए कि किसके दबाव में पुलिस कानूनी कार्रवाई नहीं कर पा रही है। 

श्री मोदी ने यहां कहा कि नालंदा के राजद जिला अध्यक्ष महेन्द्र यादव सार्वजनिक तौर पर राज बल्लभ के अदालत में आत्मसमर्पण करने की तिथि घोषित करते हैं और पुलिस उन्हें नोटिस थमा कर छोड़ देती है। घटना का साक्ष्य मिटाने के आरोपी राजबल्लभ के पुत्र को जेल न भेजकर थाने से ही छोड़ दिया जाता है। राजद के अन्य नेता आरोपी विधायक के समर्थन में खुलेआम बयान दे रहे हैं और पुलिस के काम में बाधा डाल रहे हैं लेकिन सरकार या पुलिस उनके विरुद्ध कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। 

भाजपा नेता ने कहा पीड़िता ने अभियुक्त और उसके मकान की पहचान कर ली फिर भी गिरफ्तारी का आदेश जारी होने में चार दिन लगे। प्राथमिकी दर्ज होने के बाद पीड़िता की जांच के लिए मेडिकल बोर्ड के गठन में सात दिन का समय लगा। इन सवालों के जवाब पुलिस या सरकार के पास नहीं है। इससे सरकार की नीयत पर संदेह होना स्वाभाविक है। 

दुष्कर्म के आरोपी राजद विधायक की अग्रिम जमानत अर्जी खारिज

$
0
0
rape-tantained-mla-bail-patition-rejected
बिहारशरीफ,20 फरवरी, नाबालिग छात्रा से दुष्कर्म के आरोपी राष्ट्रीय जनता दल(राजद) विधायक राजबल्लभ यादव की अग्रिम जमानत अर्जी आज यहां एक अदालत ने खारिज कर दी। अपर सत्र न्यायाधीश(प्रथम) रश्मि शिखा ने नाबालिग छात्रा का अपहरण और उसके साथ दुष्कर्म के मामले में राजबल्लभ की अग्रिम जमानत अर्जी की याचिका पर सुनवाई के बाद उसे खारिज कर दिया। राजबल्लभ की जमानत याचिका खारिज होने के बाद पुलिस अधीक्षक विवेकानंद ने बताया कि आरोपी विधायक की गिरफ्तारी के अब प्रयास तेज किये जायेंगे। 

इस बीच,बलात्कार की घटना के साक्ष्य मिटाने के आरोप में हिरासत में लिये गये राजबल्लभ के पुत्र अखिलेश यादव को पुलिस ने पूछताछ के बाद आज छोड़ दिया लेकिन उसे प्रतिदिन यहां के महिला थाने में हाजिरी देने को कहा गया है। गौरतलब है कि नवादा के विधायक राजबल्लभ के विरुद्ध 15 वर्षीय छात्रा ने बिहारशरीफ से उसे अपहृत कर उसके साथ नवादा के इंगलिश पर स्थित कोठी में दुष्कर्म करने की नौ फरवरी को प्राथमिकी दर्ज करायी थी। 

जेएनयू मामले में राहुल गांधी के खिलाफ परिवाद दायर

$
0
0
jnu-case-filed-libel-against-rahul-gandhi
मेरठ, 20 फरवरी, नई दिल्ली स्थित जवाहर लाल नेहरू (जेएनयू) में देशद्रोही नारे लगाने वाले छात्रों का समर्थन करने पर कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के खिलाफ यहां की एक अदालत में परिवाद दर्ज किया गया है। अदालत ने मामले की सुनवाई के लिए 22 फरवरी की तारीख तय की है। मेरठ के राजकुमार कौशिक ने अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत में यह परिवाद दायर किया है। 

परिवाद में तर्क दिया गया है कि राष्ट्रद्रोह के आरोपी का समर्थन करना भी राष्ट्रद्रोह के ही समान है। राष्ट्र विरोधी नारेबाजी करने वालों के समर्थन में उतरे श्री गांधी ने आम जन की भावनाओं को आहत किया है। श्री कौशिक के अधिवक्ता नरेश दत्त ने बताया कि परिवाद में मांग की गई है कि श्री गांधी को न्यायालय में तलब कर दंडित किया जाए। इस मामले में न्यायालय ने गवाही और अगली सुनवाई के लिए 22 फरवरी की तारीख तय की है।

दिल्ली में भी सुनाई दे रही जाट आरक्षण की धमक, डीयू में छात्रों का प्रदर्शन

$
0
0
jat-agitation-spills-over-to-delhi-students-protest-in-du
नयी दिल्ली,20 फरवरी, हरियाणा के जाट आंदोलन की धमक अब दिल्ली में भी सुनाई देने लगी है, आरक्षण के समर्थन में दिल्ली विश्वविद्यालय के नार्थ कैंपस में जाट समुदाय के छात्राें ने आज जमकर प्रदर्शन किया और सरकार विरोधी नारे लगाए। खालसा कॉलेज और मुखर्जी नगर के पास प्रदर्शन कर रहे छात्राें ने कई घंटे सड़क जाम रखा। प्रदर्शन कर रहे 60 से अधिक छात्रों को पुलिस ने हिरासत में लेने के बाद कुद देर बाद छोड दिया। इस बीच हरियाणा में आरक्षण अांदोलन ने और व्यापक रुप ले लिया है। कई स्थानों पर कर्फ्यू लगा दिया गया है। सेना फ्लैग मार्च कर रही है। कुछ जगहों पर हरियाणा रोडवेज की बसों और अन्य वाहनों तथा दुकानों में आग लगा दिए जाने और एटीएम मशीनें लूटे जाने की वारदात भी हुई है। 

उधर जाट आंदोलन के कारण मुनक नहर की सुरक्षा को खतरा होने तथा नहर से राजधानी को पानी की आपूर्ति रोके जाने की आंशकाओं को देखते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज केन्द्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की और कहा कि श्री सिंह ने उन्हें भरोसा दिलाया है कि स्थिति नियंत्रण में है। श्री केजरीवाल ने इस मसले पर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर से भी बात की है। श्री केजरीवाल ने समूचे घटनाक्रम पर अपनी चिंता व्यक्त करते हुए ट्वीटर पर कहा “ जाट आंदोलन के दिल्ली पर पड़ने वाले असर ,खास तौर पर पानी आपूर्ति को लेकर चिंतित हूं। राजनाथ जी के लिए यह परीक्षा की घड़ी है।'इस बीच हरियाणा के पुलिस के महानिदेशक वाईपी सिंघल ने कहा है कि स्थिति कल से बेहतर है और कानून व्यवस्था नियंत्रण में है।

कश्मीर में आतंकवादियों के हमले में एक जवान शहीद, 10 घायल

$
0
0
encounter-on-crpf-hc-killed-10-others-injured-in-militant-attack
श्रीनगर, 20 फरवरी, दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले में श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग पर आज दोपहर आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों के एक वाहन पर हमला कर दिया, जिसमें केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल(सीआरपीएफ) का एक हेड कांस्टेबल शहीद हो गया तथा 10 अन्य घायल हो गए। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि हमले के बाद से सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ जारी है। उन्होंने बताया कि आतंकवादियाें ने श्रीनगर से 12 किलाेमीटर दूर पंपोर में जम्मू-कश्मीर उद्योग विकास संस्थान (ईडीआई) के समीप सुरक्षाबलों के वाहन पर हमला कर दिया, जिसमें सीआरपीएफ के 11 जवान घायल हो गए। 

एक घायल हेड कांस्टेबल शहीद हो गया जबकि सात अन्य को श्रीनगर और तीन को पंपोर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ऐसी सूचना है कि आतंकवादी ईडीआई इमारत के अंदर घुस गए है। बताया जा रहा है कि ईडीआई इमारत के अंदर संस्थान के 100 से ज्यादा कर्मचारी और अन्य लोग फंसे हुए है। इन लोगों को बाहर निकालने के प्रयास किए जा रहा है। राजमार्ग पर यातायात का मार्ग परिवर्तित कर दिया गया है लेकिन राजमार्ग के दोनों आेर बड़ी संख्या में गाड़ियां फंसी हुई है।

हरियाणा को जातीय आधार पर बांटने की साजिश : कांग्रेस

$
0
0
plot-to-divide-haryana-one-ethnicity--congress
नयी दिल्ली, 20 फरवरी, हरियाणा में जाट समुदाय के आंदोलन के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) तथा राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ को जिम्मेदार ठहराते हुए कांग्रेस ने आज आरोप लगाया कि ये राज्य के लोगों को जातीय आधार पर बांटने का ‘घिनौना षडयंत्र’ कर रहे हैं। पार्टी ने राज्य सरकार तथा केंद्र सरकार से हरियाणा के मामले को शांतिपूर्ण तरीके से सुलझाने तथा हिंसा फैलाने वाले तत्वों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है। कांग्रेस संचार विभाग के प्रमुख रणदीप सिंह सुरजेवाला ने यहां बयान में कहा “ भाजपा ,आरएसएस एक तरफ तुच्छ राजनीतिक स्वार्थ के चलते देश को धर्म तथा क्षेत्रवाद पर बांटने की साजिश रच रहे हैं, तो वहीं दूसरी तरफ देवभूमि हरियाणा को जातीय आधार पर बांटने का घिनौना षडयंत्र भी कर रहे हैं।” 

इस बीच राज्य विधानसभा में विपक्ष की नेता किरण चौधरी ने यहां कांग्रेस मुख्यालय में पत्रकारों से कहा कि जाट आंदोलन को साजिश के तहत हिंसक बनाया जा रहा है। केंद्र तथा राज्य सरकार को शीघ्र कदम उठाते हुए हिंसा फैलाने वालों के खिलाफ कार्रवाइ करनी चाहिए और आंदोलनकारियों से बातचीत करके समस्या के समाधान के लिए कदम उठाने चाहिए। उन्होंने कहा कि राज्य में 36 बिरादरी है और इनमें हमेशा भाईचारा रहा है। हरियाणा के लाेग बहादुर हैं और स्वाभिमानी हैं। राज्य की भाजपा सरकार ने उनसे जो वादे किए हैं उसको लेकर लोगों से बातचीत करे और समस्या को सुलझाने के लिए का रास्ता निकाले। आंदोलन शांत करने के लिए सरकार जो विकल्प खोजेगी कांग्रेस लोगों की भलाई के लिए उसका साथ देगी। उन्होंने कहा “विकल्प आप निकालें साथ कांग्रेस देगी।”

जाट समुदाय को आरक्षण देने के पक्ष में भाजपा

$
0
0
bjp-in-favor-of-jat-reservation-demands
नयी दिल्ली 20 फरवरी, आरक्षण को लेकर आंदोलन कर रहे जाट समुदाय की मांग से सहमति जताते हुए भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) ने उसके नेताओं से इस मुद्दे पर बातचीत के लिए आगे आने और आंदोलन को असामजिक तत्वों के हाथों में जाने से रोकने की अपील की है। केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री वीरेंद्र सिंह और केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री संजीव बाल्यान ने यहां भाजपा मुख्यालय में संवाददाता सम्मेलन में कहा कि हरियाणा में जाट समुदाय का आंदोलन असमाजिक तत्वों के हाथों में चला गया है और हिंसक हो गया है। पार्टी और केंद्र सरकार जाट समुदाय को ओबीसी के तहत आरक्षण देने के पक्ष में है और इसके लिए जल्दी से जल्दी प्रक्रिया शुरू की जानी चाहिए। 

इस दौरान पार्टी में हरियाणा मामलों के प्रभारी अनिल जैन और हरियाणा सरकार के कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश धनखड भी मौजूद थे। श्री सिंह ने कहा कि जाट समुदाय को आरक्षण देने में गड़बड़ी की समस्या पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार की देन है। पहले आरक्षण देने में गलत प्रक्रिया अपनाई गयी और इसका खामियाजा मौजूदा सरकार तथा जाट समुदाय को भुगतना पड रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार जाट समुदाय को आरक्षण देने के हक में हैं। फिलहाल समस्या के समाधान के लिए इसे समुदाय के नेताओं को बातचीत के लिए आगे आना चाहिए। उन्होंने कहा, ‘ केंद्रीय नेतृत्व बातचीत के लिए तैयार है। बातचीत तथ्यों पर हो और इसमें जाट नेताओं के अलावा युवाओं को भी शामिल किया जाना चाहिए।’

हिंसाग्रस्त क्षेत्रों में सेना का फ्लैग मार्च .खट्टर की शांति की अपील

$
0
0
army-flag-march-in-violence-hit-areas-cm-appeals-for-peace
चंडीगढ़ 20 फरवरी, हरियाणा जाट आंदोलन के हिंसक होने के मद्देनज़र राज्य के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने आंदोलनकारियों से आंदोलन समाप्त कर राज्य में शांति और कानून व्यवस्था कायम करने तथा सरकारी सम्पत्ति को नुकसान न पहुंचाने की अपील है। श्री खट्टर ने आज यहां मीडिया को दिये एक बयान में लोगों विशेषकर नौजवानों से अपील की कि वे सरकारी या निजी सम्पत्ति को किसी भी तरह का नुकसान न पहुंचायें क्योंकि यह अपना ही नुकसान है। उन्होंने कहा कि तोड़फोड़ और हिंसा से किसी समस्या का निकाला नहीं जा सकता। उन्होंने कहा कि सरकार जाटों की मांगें मानने के लिये तैयार है तथा इस संबंध में वह संवैधानिक व्यवस्था के तहत कोई रास्ता निकालने के लिये प्रयासरत है। 

इस बीच जाट आरक्षण आंदोलन से उत्पन्न स्थिति को लेकर मुख्यमंत्री निवास पर आपात बैठक चल रही है ,जिसमें वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु , शिक्षा मंत्री रामविलास शर्मा , स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज, परिवहन मंत्री कृष्ण लाल पंवार और अन्य कैबिनेट मंत्री और विधायक मौजूद हैं। उधर राज्य के अनेक हिस्सों में आंदोलनकारियों का उत्पात जारी है। रोहतक, भिवानी , झज्जर और गुड़गांव में कर्फ्यू लगा दिया गया है तथा इन क्षेत्रों में सेना और पुलिस फ्लैग मार्च कर रही है। राज्य के पुलिस महानिदेशक यशपाल सिंघल ने आज यहां एक संवाददाता सम्मेलन में लोगों से शांति और कानून व्यवस्था कायम करने की अपील की। उन्होंने कहा कि सरकार की प्राथमिकता राज्य में जल्द से जल्द शांति और कानून व्यवस्था कायम करना है तथा इस सम्बंध में जो भी आवश्यक कार्रवाई जरूरी होगी वह की जाएगी।

राजनाथ ने की हरियाणा की स्थिति की समीक्षा

$
0
0
rajnath-reviewd-the-situation-of-haryana
नयी दिल्ली 20 फरवरी, हरियाणा में अन्य पिछडा वर्ग के तहत आरक्षण की मांग कर रहे जाट समुदाय के आंदोलन से उत्पन्न तनावपूर्ण स्थिति में सेना बुलाये जाने के बावजूद स्थिति बिगड़ने के बीच केन्द्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने शाम फिर उच्चस्तरीय बैठक में हालत का जायजा लिया। राज्य के नौ जिलों में सेना की 33 टुकडियां भेजी गयी हैं लेकिन इसके बावजूद स्थिति में सुधार नहीं दिखाई दे रहा है तथा झज्जर में एक व्यक्ति की मौत के बाद अांदोलनकारियों को तितर बितर करने के लिए सेना को फायरिंग करनी पडी है । शाम को बुलाई गयी बैठक में श्री सिंह ने रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल , सेना प्रमुख जनरल दलबीर सिंह और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ स्थिति की समीक्षा की। 

श्री सिंह ने सुबह भी उच्च स्तरीय बैठक में आंदोलन के कारण उपजे हालात की समीक्षा की थी। उन्होंने आंदोलनकारियों से हिंसा छोडने की अपील करते हुए कहा था कि किसी भी समस्या का समाधान हिंसा से नहीं बल्कि बातचीत से ही होगा। केबिनेट सचिव ने भी वीडियो कांफ्रेन्स के जरिये हरियाणा के मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक से राज्य की स्थिति के बारे में जानकारी ली । उन्होंने राज्य सरकार को लोगों की जान माल की रक्षा करने तथा कानून व्यवस्था की स्थिति बहाल करने को भी कहा।

सरकार संसद में सभी मुद्दों पर चर्चा के लिए तैयार

$
0
0
government-ready-to-discuss-all-issues-in-parliament
नयी दिल्ली, 20 फरवरी, संसद के बजट सत्र को लेकर राज्य सभा के सभापति हामिद अंसारी द्वारा आज बुलायी गयी सर्वदलीय बैठक में भी सरकार ने स्पष्ट किया कि वह जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय(जेएनयू) के विवाद सहित सभी मुद्दों पर चर्चा के लिए तैयार है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में हुई इस बैठक के बाद संसदीय कार्य राज्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने पत्रकारों से कहा कि सभी दलों ने संसद सत्र सुचारू रूप से चलाने में सहमति जतायी है। विपक्षी दलों जेएनयू विवाद तथा हैदराबाद विश्वविद्यालय के छात्र रोहित वेमुला की आत्महत्या के मामले समेत कई मुद्दों पर चिंता जताई और सरकार की ओर से यह आश्वासन दिया गया के उसे किसी भी मुद्दे पर चर्चा कराने से परहेज नहीं है। बैठक में प्रधानमंत्री ने कहा कि उन्होंने मंगलवार को राजनीतिक दलों के नेताओं की जो बैठक बुलायी थी उसमें उनका रवैया सकारात्मक रहा था और उम्मीद जतायी की संसद में भी उनका यही रवैया रहेगा। 

श्री नकवी ने कहा कि सरकार की ओर से सत्र को सुचारू रूप से चलाने और देशहित में महत्वपूर्ण विधेयकों को पारित कराने की अपील की गयी। उन्होंने उम्मीद जतायी कि वस्तु एवंं सेवाकर विधेयक तथा रियल एस्टेट विधेयक समेत सभी महत्वपूर्ण विधेयकों को इस सत्र में पारित हो जाएंगे। राज्यसभा में कांग्रेस के नेता गुलाम नबी आजाद ने बैठक के बाद कहा कि उनकी पार्टी देश के विकास के लिए जरूरी विधेयकों को पारित कराने में सरकार की मदद करेगी। जीएसटी विधेयक के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि इस बारे में बैठक में कोई बातचीत नहीं हुई। श्री आजाद ने कहा कि उन्होंने जेएनयू तथा हैदराबाद विश्वविद्यालयों के मुद्दों तथा अरुणाचल प्रदेश में कांग्रेस की सरकार गलत तरीके से हटाए जाने जैसे मुद्दों पर संसद में चर्चा कराने पर जोर दिया। वामपंथी दलों तथा जनता दल यू ने भी इन मुद्दों को उठाया। बैठक में कांग्रेस के अलावा मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी, राष्ट्रवादी कम्युनिस्ट पार्टी, जनता दल यू तथा अन्य प्रमुख दलों के नेता मौजूद थे।

केन्द्र सरकार कन्हैया के खिलाफ साक्ष्य प्रस्तुत करें : चौधरी

$
0
0
where-is-evidence0against-kanhiaya-ashok-chaudhary
पटना 20 फरवरी, बिहार कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष एवं शिक्षा मंत्री अशोक चौधरी ने आज केन्द्र सरकार से मांग करते हुए कहा कि जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय छात्र संघ के अध्यक्ष कन्हैया कुमार के खिलाफ देशद्रोह के मामले में कोई सक्ष्य है तो उसे देश के सामने प्रस्तुत करें । श्री चौधरी ने यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा कि कन्हैया कुमार के खिलाफ यदि साक्ष्य प्रस्तुत नहीं किया जाता है तो इससे यह साबित होता है कि उसे जानबूझ कर परेशान किया जा रहा है । उन्होंने कहा कि आज भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) के विचारधारा से जो सहमत नहीं है उन्हें देशद्रोही करार दिया जा रहा है । कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि नाथुराम गोडसे को शहीद और उनकी मूर्ति स्थापित करने की वकालत करने वाले खुद को राष्ट्रभक्त बता रहे है । उन्होंने कहा कि नरेन्द्र मोदी सरकार की नीतियों के कारण देश में अराजकता की स्थिति उत्पन्न हो गयी है । 

श्री चौधरी ने कहा कि भाजपा के एक विधायक ने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के खिलाफ जिस तरह से अभद्र टिप्पणी की उससे यह स्पष्ट होता है कि भाजपा की राष्ट्रीयता के बारे में क्या सोंच है । उन्होंने कहा कि विधायक के खिलाफ पार्टी ने अभी तक कोई कार्रवाई न कर अपनी नीति और सोच को सिर्फ उजागर ही कर रही है । शिक्षा मंत्री ने कहा कि केन्द्र सरकार की जेएनयू प्रकरण में इसके रूख ,केन्द्र की आर्थिक तथा अन्य मोर्चे पर विफलता के खिलाफ कांग्रेस कल बोरिंग रोड चौराह के निकट प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का पुतला दहन करेगी । उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी 22 फरवरी को राज्य के जिला मुख्यालयों में केन्द्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन और धरना आयोजित करेगी । 

मुसेबेनी युगांडा के राष्ट्रपति निर्वाचित

$
0
0
musembi-electe-uganda-president
कम्पाला, 20 फरवरी (रायटर) राष्ट्रपति योवेरी मुसेबेनी आज युगांडा के फिर से राष्ट्रपति चुन लिये गये। उनके निर्वाचन की घोषणा युगांडा के निर्वाचन आयोग ने की। वह इस पूर्वी अफ्रीकी देश में पिछले 30 वर्ष से सत्तासीन हैं। 

निर्वाचन आयोग ने योवरीक गुता मुसेवेनी को युगांडा गणराज्य के राष्ट्रपति पद के लिए निर्वाचित घोषित किया। उन्हें 60.8 प्रतिशत तथा उनके प्रतिद्वन्द्वी को 35.4 प्रतिशत वोट मिले। यूरोपीय संघ तथा राष्ट्रकुल के पर्यवेक्षकों ने युगांडा के राष्ट्रपति पद के लिए कराये गये चुनाव की आलोचना की है। प्रतिद्वन्द्वी प्रत्याशी किजा बेसग्ये ने भी प्रारंभिक परिणामों को विवादग्रस्त बताया है। 

रांची में बुनियादी ढांचा मजबूत करने की जरुरत :बत्रा

$
0
0
ranchi-hocky-enfra-need-more-emprovement-batra
रांची, 20 फरवरी ,  हाॅकी इंडिया (एचआई) के अध्यक्ष नरेन्द्र बत्रा ने कहा है कि अंतरराष्ट्रीय मैचों की मेजबानी करने के लिये रांची में बुनियादी ढांचे को मजबूत करने की जरुरत है। बत्रा ने शनिवार को यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि भुवनेश्वर और रांची अंतरराष्ट्रीय मैचों की मेजबानी की मांग कर रहे हैं लेकिन इन जगहों पर मैदान , चेंज रूम सहित कई अन्य बुनियादी ढ़ांचा विकसित करने की जरुरत है ताकि यहां पर भी अंतरराष्ट्रीय स्तर के मैच आयोजित कराये जा सके। एचआई अध्यक्ष ने कहा,“ इस संबंध में मैंने झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास से मुलाकात की है। सरकार भी चाहती है कि यहां पर विश्वस्तर के मैच आयोजित हों और अगर इन स्थानों पर कुछ चीजें सही कर ली जाती हैं तो भविष्य में इन स्थानों पर भी मैच आयोजित कराये जा सकते हैं।” बत्रा ने कहा कि उन्होंने मुख्यमंत्री से एचआईएल फाइनल का मैच देखने के लिये आने का अनुरोध किया जिसे उन्होंने स्वीकार कर लिया है। रांची में फाइनल रविवार को खेला जाएगा। 

यह पूछे जाने पर कि भारतीय पुरुष हॉकी टीम के कप्तान सरदार सिंह पर यौन उत्पीड़न के आरोप लग रहे हैं तो ऐसे में क्या इसका प्रभाव अोलंपिक की तैयारियों पर सकता है, उन्होंने कहा कि ओलंपिक के लिये टीम का चयन जून के अंत में किया जायेगा। बत्रा ने कहा,“ जो मानसिक और शारीरिक रुप से फिट होगा ओलंपिक के लिये उन्हीं का चयन किया जायेगा।” यह पूछे जाने पर कि महिलाओं के लिये भी एचआईएल जैसे लीग का आयोजन किया जायेगा, एचआई के अध्यक्ष ने कहा कि उनकी भी इच्छा है कि महिला हॉकी लीग हाे लेकिन इसके लिये वह तय सयमसीमा निर्धारित नहीं कर सकते है। इस अवसर पर अंतरराष्ट्रीय हॉकी महासंघ (एफआईएच) के अध्यक्ष लियेन्द्रो नेग्रे भी मौजूद थे। 

ब्रैडमैन के बाद सचिन सर्वश्रेष्ठ: पोन्टिंग

$
0
0
after-bradman-sachin-is-best-ponting
नयी दिल्ली, 20 फरवरी, पूर्व आस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोन्टिंग ने भारतीय क्रिकेट लीजेंड सचिन तेंदुलकर को सर डॉन ब्रैडमैन के बाद दूसरा सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज बताया है। ‘तेंदुलकर इन विस्डन:एन एंथोलोजी’ नाम की किताब में पाेन्टिंग ने भूमिका में सचिन को पांच शब्दों में व्यक्त किया है- प्रतियोगी, जुनूनी, प्रेरित, रचनात्मक और संपूर्ण। पोन्टिंग ने लिखा, “मेरे लिये वह (सचिन) डाॅन ब्रैडमैन के बाद सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज हैं। मैं मैच विजयी क्षमता के कारण ब्रायन लारा का काफी सम्मान करता हूं। मुझे नहीं लगता कि कोई भी बल्लेबाज खेल से इतना हासिल कर सकता है जितना सचिन ने किया।” आस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान ने कहा, “सचिन महान बल्लेबाज हैं जिनके साथ और खिलाफ मैं खेला हूं क्योंकि वह बल्लेबाजी को बेहद आसान बना देते थे। उनकी तकनीक मजबूत होती थी और वह मैच को आपसे जल्दी ही दूर ले जाने की क्षमता रखते थे।” 41 वर्षीय पोन्टिंग की नज़र में सचिन महान कहलाने की क्षमता रखते हैं। उन्होंने लिखा, “महान शब्द विवाद और बहस के दायरे में आता है लेकिन महानता काफी लंबे समय के बाद हासिल की जाती है। सचिन ने 200 टेस्ट, 463 वनडे और एक ट्वंटी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेला है जो महानता की निशानी है।” उन्होंने कहा, “आज के समय में कोई युवा खिलाड़ी 12 से 18 महीनों में ही नंबर वन की रैंकिंग में पहुंच सकते हैं लेकिन वह महानता नहीं है। वह एक बेहतर साल कहा जा सकता है। यदि आप यह सचिन की तरह हसिल करते हैं तो उसे महानता कहा जा सकता है।”

पोन्टिंग ने कहा कि मास्टर ब्लास्टर सचिन की अपने सपनों को पूरा करने की भूख ने उन्हें बेहद प्रभावित किया। उन्होंने लिखा, “खेल के प्रति सचिन का प्यार और लक्ष्य का पीछा करने की क्षमता आश्चर्यजनक थी। हर दिन खुद को प्रेरित करने के और 24 वर्षों तक लगातार जीत की भूख तथा फिटनेस की मैंने हमेशा तारीफ की। उनका एक बार विश्वकप जीतने का सपना था जो अंतत: उन्होंने 2011 में अपने छठे टूर्नामेंट में पूरा किया।” पूर्व आस्ट्रेलियाई कप्तान ने लिखा कि यह असंभव है कि कोई भी क्रिकेटर फिर से 200 टेस्ट खेलेगा या 100 अंतरराष्ट्रीय शतक लगायेगा, जैसा सचिन ने किया। पोन्टिंग के मुताबिक, तेंदुलकर के समकालीन रिकार्डों का अन्य क्रिकेटर पीछा करेंगे। उन्होंने कहा, “हम हमेशा खेल में उनकी बराबरी करने की कोशिश करते रहे लेकिन वह हमेशा ही आगे रहने में कामयाब रहे। यही उनकी खासियत थी। हालांकि वह मुझसे सीनियर थे लेकिन लगता था कि वह मुझ पर भारी हैं।” पोंटिंग ने कहा, “सचिन से उनकी बल्लेबाजी तकनीक के बारे में बात करने से उनकी मानसिकता और बुनियादी बातों का पता चलता था। मैं भाग्यशाली रहा कि उनके बल्लेबाजी दृष्टिकोण का वास्तविक अर्थ समझने का मौका मिला। उनके जैसी तैयारी और तकनीक, मैंने कभी नहीं देखी।” 

सपा ने मुसलमानों से किया गया एक भी वादा नहीं निभाया : मौलाना बुखारी

$
0
0
sp-fail-to-fulfill-promiss-maulana-bukhari
लखनऊ 20 फरवरी, समाजवादी पार्टी(सपा) को मुसलमानों से किये गये तमाम वादे पूरे करने के लिए तीन माह का समय देते हुए दिल्ली स्थित जामा मस्जिद के शाही इमाम मौलाना अहमद बुखारी ने आज आरोप लगाया कि उत्तर प्रदेश की अखिलेश यादव सरकार ने अपने चार साल के कार्यकाल में एक भी वादा नहीं निभाया है। यहां आज सम्पन्न बैठक के बाद संवाददाताओं से बातचीत में मौलाना बुखारी ने कहा, “ हमने सूबे के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से कल मुलाकात का समय लिया है। हम उनको अपनी भावनाओं से अवगत करायेंगे। अगर हमारी परवाह नहीं की गयी तो 2017 में होने वाले चुनाव के बारे में हमें सोचना पडेगा।” मौलाना बुखारी ने कहा कि यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है कि खुद सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव मुसलमानों की समस्याओं के निराकरण के लिए कुछ नहीं कर रहे। परोक्ष रुप से प्रदेश के नगर विकास मंत्री आजम खां पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा, “ मुसलमानों की नुमाईंदगी करने वाले अखिलेश सरकार के कुछ मंत्री अपना निजी हित साधने में जुटे हैँ और समुदाय की दुश्वारियो को दूर करने के लिए उन्होंने कुछ नहीं किया है। इसके पहले आज एक स्थानीय होटल में आयोजित मुस्लिम नुमाइन्दा कांफ्रेंस में 18 सूत्रीय प्रस्ताव पारित किया गया। इसे कल सूबे के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को सौंपा जोयगा। 

शाही इमाम ने प्रेस कांफ्रेंस में आरोप लगाया कि उत्तर प्रदेश सरकार मुसलमानों की जान और माल की हिफाजत करने में नाकाम रही है। इसके साथ ही उनको नौकरी में आरक्षण देने की दिशा में भी कुछ नहीं किया गया। उन्होंने कहा, “राज्य का साम्प्रदायिक माहौल बिगड रहा है। इस सरकार के कार्यकाल में मुसलमान महफूज नहीं हैं।” मौलाना बुखारी ने कहा कि किसी भी राजनीतिक पार्टी ने पिछले साल में मुसलमानों के कल्याण के लिए कुछ नहीं किया। मुसलमानों को नौकरियों में आरक्षण देने के लिए कुछ नहीं किया। सपा से काफी उम्मीदें थी लेकिन उसने भी अपना वादा पूरा नहीं किया। इस संवाददाता सम्मेलन के दौरान एक पत्रकार द्वारा एक सवाल पूछने पर जब मौलाना बुखारी के सुरक्षाकर्मी ने उसको बाहर चलने को कहा तो हंगामा खडा हो गया। उर्दू दैनिक के इस पत्रकार से दुर्व्यवहार से क्षुब्ध पत्रकारों ने विरोध शुरु किया तो खुद मौलाना बुखारी ने माफी मांगकर मामला रफा दफा किया। 
Viewing all 74285 articles
Browse latest View live




Latest Images