Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 73727 articles
Browse latest View live

जद (यू) की टिकट से किस्मत आजमाएंगे प्रकाश झा

0
0

prakash jha
फिल्म निर्देशक प्रकाश झा को जनता दल (युनाइटेड) ने पश्चिम चंपारण (बेतिया) से लोकसभा का टिकट दिया है। झा ने लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) के टिकट पर बेतिया सीट से 2009 के लोकसभा चुनाव में भाग्य आजमाया था, लेकिन उन्हें हार का मुंह देखना पड़ा था। जद (यू) के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने शुक्रवार को बताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गुरुवार को पूर्वी चंपारण के संग्रामपुर क्षेत्र में एक चुनावी सभा के दौरान जद (यू) के तीन प्रत्याशियों के नाम की घोषणा की। इसमें झा को बेतिया से, भाजपा को छोड़कर जद (यू) में शामिल हुए अवनीश कुमार को पूर्वी चंपारण से तथा अनिल कुमार सिंह को गोपालगंज से टिकट दिया गया है।


उल्लेखनीय है कि पिछले कुछ दिनों से फिल्म निर्देशक झा लगातार बेतिया लोकसभा क्षेत्र का दौरा कर रहे हैं तथा मुख्यमंत्री के इस इलाके के दौरे के समय उनके साथ नजर आए। मुख्यमंत्री की संकल्प यात्रा के दौरान भी वह उनकी सभा में साथ रहे हैं।  प्रकाश ने राजनीतिक और सामाजिक मुद्दे पर गंगाजल, अपहरण, राजनीति, चक्रव्यूह और सत्याग्रह जैसी फिल्मों का निर्देशन किया है। 

केजरीवाल ने गुजरात में भ्रष्टाचार का आरोप लगाया

0
0

kejriwal in gujarat
गुजरात के भ्रष्टाचार मुक्त होने के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी के दावे के बिल्कुल उलट आम आदमी पार्टी (आप) के नेता अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को आरोप लगाया कि राज्य में भ्रष्टाचार व्यापक रूप से फैला हुआ है। गुजरात के 'अध्ययन'दौरे पर निकले दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री केजरीवाल ने संवाददाताओं से कहा कि वह मोदी से मिलकर उनसे 16 सवाल पूछना चाहते हैं। मोदी का जिक्र करते हुए केजरीवाल ने कहा, "आप भ्रष्टाचार को समाप्त करने का दावा करते हैं। लेकिन मेरी जब यहां के गांवों एवं शहरों के लोगों से मुलाकात हुई तो मैंने जाना कि आपके सरकारी विभागों में व्यापक भ्रष्टाचार है।"


उन्होंने कहा, "लोगों को बीपीएल कार्ड बनवाने और नौकरियां पाने के लिए रिश्वत देनी पड़ रही है। लोग भ्रष्टाचार से बहुत दुखी हैं। ऐसे में आप भ्रष्टाचार को समाप्त करने का दावा कैसे कर सकते हैं?"केजरीवाल ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की ओर से प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार मोदी पर अपने मंत्रिमंडल में बाबूभाई बोखिरिया तथा पुरुषोत्तम सोलंकी जैसे 'भ्रष्ट नेताओं'को शामिल करने के आरोप भी लगाए।



आप नेता ने यह भी कहा कि गुजरात में बड़े स्तर पर बेरोजगारी है। उन्होंने कहा, "आप युवाओं को संविदा पर रोजगार देते हैं। आप उन्हें प्रतिमाह बमुश्किल 5,300 रुपये का भुगतान करते हैं। इतनी कम राशि में कोई भी व्यक्ति किस तरह अपना परिवार चला सकता है?" केजरीवाल ने गुजरात में गांवों के सरकारी स्कूलों के हालात को 'बदतर'बताया। उन्होंने राज्य में कृषि के विकास के मोदी के दावे को भी गलत बताया।

आरएसएस राहुल गांधी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेगा

0
0
राहुल गांधी के राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पर महात्मा गांधी की हत्या का आरोप लगाने संबंधी बयान से खफा संघ ने निर्णय लिया है कि वह उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेगा और निर्वाचन आयोग के पास शिकायत दर्ज कराएगा।
      
संघ के प्रवक्ता राम माधव ने सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर पर कहा, गांधी की हत्या से संघ को जोड़ने के राहुल गांधी के गैर जिम्मेदाराना बयान को लेकर उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू की जाएगी। निर्वाचन आयोग के पास भी शिकायत दर्ज कराई जाएगी।
      
संघ ने राहुल गांधी द्वारा कल महाराष्ट्र में एक रैली के दौरान दिए गए बयान पर रोष प्रकट किया है। कांग्रेस उपाध्यक्ष ने ठाणे जिले में रैली को संबोधित करते हुए आरोप लगाया था कि संघ के लोगों ने महात्मा गांधी की हत्या की थी। राहुल ने अपने भाषण में कहा था कि संघ के लोगों ने गांधी की हत्या की थी और आज ये लोग (भाजपा) उनकी (गांधी की) बात करते हैं, उन्होंने सरदार पटेल और गांधी जी का विरोध किया था।

गुजरात पुलिस ने केजरीवाल को मोदी से मिलने से रोका

0
0

kejriwal_detained
गुजरात में बेहतर प्रशासन के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी के दावे को आम आदमी पार्टी (आप) नेता अरविंद केजरीवाल ने झूठा करार दिया। इसके कुछ समय बाद ही मोदी से मिलने जा रहे केजरीवाल को पुलिस ने रास्ते में रोक दिया और पूछा कि क्या उन्होंने मुलाकात के लिए पहले से समय लिया है? केजरीवाल भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार मोदी से उनके आवास पर मिलने जा रहे थे, जब पुलिस ने उन्हें तथा उनके काफिले को रोक दिया और उनसे पूछा कि क्या उन्होंने मोदी से मिलने के लिए पहले से समय लिया है?

इसके बाद केजरीवाल की पार्टी के सदस्य मोदी से समय लेने के लिए उनके आवास पर गए। केजरीवाल ने कहा कि यदि उनकी मुलाकात भाजपा नेता से होती है तो वह उनसे 16 प्रश्न पूछेंगे। केजरीवाल ने कहा, "हम भी इस देश की 'आम जनता'हैं। ऐसा व्यक्ति जो देश का प्रधानमंत्री बनने का सपना देख रहा हो, वह हमसे नहीं मिलना चाहता, तो हम क्या कर सकते हैं?"इससे पहले गुजरात के 'अध्ययन'दौरे पर निकले दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री केजरीवाल ने मोदी के इन दावों को झूठा करार दिया कि वर्ष 2001 में सत्ता में आने के बाद उन्होंने राज्य में बेहतर प्रशासन दिया।

मोदी का जिक्र करते हुए केजरीवाल ने कहा, "आप भ्रष्टाचार को समाप्त करने का दावा करते हैं। लेकिन मेरी जब यहां के गांवों एवं शहरों के लोगों से मुलाकात हुई तो मैंने जाना कि आपके सरकारी विभागों में व्यापक भ्रष्टाचार है।"उन्होंने कहा, "लोगों को बीपीएल कार्ड बनवाने और नौकरियां पाने के लिए रिश्वत देनी पड़ रही है। लोग भ्रष्टाचार से बहुत दुखी हैं। ऐसे में आप भ्रष्टाचार को समाप्त करने का दावा कैसे कर सकते हैं?"

केजरीवाल ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की ओर से प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार मोदी पर अपने मंत्रिमंडल में बाबूभाई बोखिरिया तथा पुरुषोत्तम सोलंकी जैसे 'भ्रष्ट नेताओं'को शामिल करने के आरोप भी लगाए। आप नेता ने यह भी कहा कि गुजरात में बड़े स्तर पर बेरोजगारी है। उन्होंने कहा, "आप युवाओं को संविदा पर रोजगार देते हैं। आप उन्हें प्रतिमाह बमुश्किल 5,300 रुपये का भुगतान करते हैं। इतनी कम राशि में कोई भी व्यक्ति किस तरह अपना परिवार चला सकता है?"केजरीवाल ने गुजरात में गांवों के सरकारी स्कूलों के हालात को 'बदतर'बताया। उन्होंने राज्य में कृषि के विकास के मोदी के दावे को भी गलत बताया।

केजरीवाल ने नरेंद्र मोदी से 16 सवाल पूछे

0
0
आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवालने गुजरात दौरे के तीसरे दिन गुजरात में विकास के दावों पर सवाल उठाते हुए मोदी सरकारसे 16 सवाल पूछे। केजरीवाल ने करप्शन से लेकर विकास के मुद्द पर मोदी को घेरा।

केजरीवाल के सवाल
1-किसान आपकी सरकार से दुखी है। हाल में 800 किसान आत्मह्त्या कर चुके हैं। बिजली के कनेक्शन के लिए 4 लाख किसानों ने कई साल से अप्लाई किया है, तो बिजली कहां से दे दी।
2-कौड़ियों के भाव जमीन दी जी रही है औऱ बेहद कम मुआवजा दिया जा रहा है। अदानी और अंबानी को आप सस्ते दामों पर जमीन दे रहे हैं।
3-कच्छ के लोगों को पानी नहीं मिल रहा है। कच्छ के किसानों को आपने जमीनों से निकालने के लिए सुप्रीम कोर्ट में केस किय़ा है।
4-आपके पास कितने हेलीकॉप्टर हैं। आप किसके हेलीकॉप्टर से घूमते हैं।
5-दो दिन से हम लोग औऱ हमारे साथी गुजरात में घूम रहे हैं। हम लोग इसलिए आए थे क्योंकि पिछले एक साल से मोदी जी औऱ मीडिया के कुछ लोग कह रहे हैं कि यहां विकास हो गया, भ्रष्टाचार नहीं है किसान खुश हैं।
6-आपके शासन काल में कृषि उत्पादन मे कमी आई है। तो किस आधार पर आप कह रहे हैं कि कृषि दर 121 पर्सेंट से बढ़ रही है।
7-आप दावा करते है कि गुजरात में भ्रष्टाचार खत्म किया है। लेकिन गांवों और नगरों में छोटे कामों के लिए भी रिश्वत देनी पड़ती है।
8- बाबू बुखारिया और पुरुषोत्तम सोलंकी जैसे दागी मंत्री सरकार का हिस्सा कैसे बने हुए हैं। ये नेता भ्रष्ट हैं और इनके खिलाफ कई मामले लंबित हैं। बाबू भाई बोखारिया और सोलंकी आज भी आपके मंत्रिमंडल में हैं। क्या गुजरात में और कोई ईमानदार नहीं मिला मंत्री बनाने को।
9-अंबानी के दामाद को भी आपने मंत्री बना दिया।
10-युवाओं को ठेके की नौकरी पर रखकर शोषण किया जा रहा है। 5300 रुपये हर महीने क्यों देते हैं।
11-अच्छी शिक्षा देना सरकार की जिम्मेदारी है। लेकिन गुजरात के स्कूलों के हाल बुरे हैं।
12-मोदी सरकार ने सोलर पावर सस्ते दामों पर बेच दिए।
13-मोदी कहते हैं कि गुजरात में भ्रष्टाचार नहीं है लेकिन लोगों से बात करके हमें पता चला कि पूरे राज्य में भ्रष्टाचार फैला है। आप ऐसे दावे कैसे कर सकते हैं।
14-हम मोदी से पूछना चाहते हैं कि क्या वो केजी बेसिन से निकली गैस के दाम बढ़ाएंगे।
15-छोटे उद्योगों को बंद किया गया है। ये किस तरह का विकास है।
16- कच्छ के किसानों की जमीन के मामले में सुप्रीम कोर्ट क्यों गई सरकार।

सहारा ने किश्तों में भुगतान का प्रस्ताव रखा, प्रस्ताव खारिज

0
0
supreme court of india
सर्वोच्च न्यायालय ने शुक्रवार को कहा कि सहारा समूह द्वारा निवेशकों को किश्तों में बकाए का भुगतान करने के प्रस्ताव को स्वीकार नहीं किया जा सकता है। सहारा समूह ने न्यायालय के समक्ष यह प्रस्ताव रखा था कि वह बाजार नियामक भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) को हर तीन महीने पर 2,500 करोड़ रुपये की किश्त का भुगतान करेगा और इस प्रकार पूरी बकाया राशि जुलाई 2015 तक चुका देगा। अदालत ने कहा, "आपको ऐसा प्रस्ताव लाना चाहिए, जो स्वीकार करने योग्य और सम्मानजनक हो। यह सम्मानजनक प्रस्ताव नहीं है।"


सहारा समूह ने शुक्रवार को सर्वोच्च न्यायालय के समक्ष यह प्रस्ताव रखा कि वह बाजार नियामक भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) को हर तीन महीने पर 2,500 करोड़ रुपये की किश्त का भुगतान करेगा और इस प्रकार पूरी बकाया राशि जुलाई 2015 तक चुका देगा। न्यायमूर्ति के.एस. राधाकृष्णन की पीठ को समूह ने कहा कि उसके खातों के संचालन पर लगी रोक को हटाने के बाद तीन दिन के अंदर पहली किश्त जमा कर दी जाएगी।

समूह ने न्यायालय से यह भी कहा कि उसे संपत्तियों के मालिकाना हक वाले वे कागजात भी वापस किए जा सकते हैं, जो उसने सेबी के पास जमा किए हैं। वरिष्ठ वकील सी.ए. सुंदरम ने अदालत से कहा कि इन संपत्तियों की बिक्री से होने वाली आय को सेबी को बकाए का भुगतान करने के लिए रखा जाएगा। सेबी के वकील ने हालांकि कहा कि ब्याज जोड़ने के बाद समूह पर कुल बकाए की राशि 37 हजार करोड़ रुपये हो जाती है। प्रस्ताव सुनने के बाद न्यायमूर्ति राधाकृष्णन ने कहा कि उनके और न्यायमूर्ति जे.एस. खेहर की नियमित पीठ शुक्रवार को ही दोपहर में प्रस्ताव पर विचार करेगी।

कांग्रेस के जगदंबिका पाल ने दिया इस्‍तीफा

0
0
एक दिन के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री रह चुके जगदंबिका पाल ने कांग्रेस छोड़ दी है. उन्‍होंने लोकसभा सदस्‍यता से भी इस्‍तीफा दे दिया है. कयास लगाए जा रहे हैं कि वे बीजेपी में शामिल हो सकते हैं. हालांकि उन्‍होंने कहा है कि भविष्‍य के बारे में उन्‍होंने अभी कोई फैसला नहीं लिया है. उन्‍होंने कहा कि वे मतदाताओं से बातचीत करेंगे और फिर कोई फैसला लेंगे. कांग्रेस छोड़ने की घोषणा करते हुए डुमरियागंज के सांसद जगदंबिका पाल ने मीडिया से कहा कि उन्‍होंने पूरी निष्‍ठा से पार्टी के लिए काम किया, लेकिन अब कांग्रेस को उनकी जरूरत नहीं है. उन्‍होंने कहा कि पार्टी में सीनियर नेताओं को सम्‍मान नहीं मिल पा रहा है.

आपको बता दें कि जगदंबिका पाल पिछले कई समय से कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्‍व से नाराज चल रहे थे और इस बात की आशंका थी कि वे पार्टी छोड़ देंगे. अपनी नाराजगी जताते हुए उन्‍होंने कहा था कि वे पार्टी में अपमानित महसूस कर रहे हैं. उनका कहना था कि पार्टी ने उनका इस्‍तेमाल किया और बदले में कुछ नहीं दिया.

हिमाचल प्रदेश की विस्तृत खबर (06 मार्च )

0
0
मुख्य निर्वाचन अधिकारी की जिला निर्वाचन अधिकारियों के साथ वीडियो कांफ्रेसिंग

शिमला, 07 मार्च ( विजयेन्दर शर्मा)।  प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री नरेन्द्र चौहान ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में 7 मई, 2014 को आयोजित होने वाले संसदीय चुनावों के दृष्टिगत निर्वाचन की घोषणा की तिथि से ही आदर्श चुनाव अचार संहिता स्वत: ही लागू हो गई है। उन्होंने कहा कि आदर्श चुनाव अचार संहिता से सम्बन्धित सभी मामलों का त्वरित संज्ञान लिया जाएगा। उन्होंने सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों एवं उपायुक्तों को निर्देश दिए कि अपने जिला से सम्बन्धित निर्वाचन तथा कानून एवं व्यवस्था से सम्बन्धित दैनिक सूचना प्रेषित करना सुनिश्चित बनाएं ताकि प्रदेश में स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव निश्चित हो सकें। चौहान आज यहां वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों के साथ विचार-विमर्श कर रहे थे। उन्होंने निर्देश दिए कि मतदाता सूची, विशेष अभियान, चुनाव प्रबन्धन, योजनाबद्ध मतदाता शिक्षण एवं निर्वाचन सहभागिता (स्वीप), योजना का गठन तथा मतकर्मियों की डियूटी सम्बन्धी महत्वपूर्ण दिशा निर्देशों का पालन सुनिश्चित बनाया जाए। मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने जिला निर्वाचन योजना, संचार योजना, परिवहन योजना, मतगणना योजना, जिला सुरक्षा योजना, क्षेत्र दण्डाधिकारी योजना, मतगणना केन्द्रों की संवेदनशील मैपिंग, संवेदनशील मतगणना केन्द्रों का चिन्हांकन तथा अति संवेदनशील मतगणना केन्द्र इत्यादि की योजना निर्धारण की वर्तमान स्थिति की जानकारी प्राप्त की। उन्होंने निर्देश दिए कि जिला अथवा सहायक निर्वाचन अधिकारी स्तर पर नियंत्रण कक्ष स्थापित किए जाएं ताकि मतदाताओं को सुविधा प्राप्त हो सके। उन्होंने सभी जिलों में टोल फ्री हेल्पलाईन आरम्भ करने के निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि भारत के निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुसार आधारभूत न्यूनतम सुविधाओं के सम्बन्ध में सभी मतगणना केन्द्रों की वीडियोग्राफी की गई है और यदि यह सुविधाएं उपलब्ध नहीं हैं तो इन्हें उपलब्ध करवाने के लिये विशेष प्रयास किए जाएंगे। श्री चौहान ने सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों को अवगत करवाया कि भारत के निर्वाचन आयोग की स्वीकृति के बिना मतदाता सूचियों से न तो कोई नाम काटा जाएगा और न ही इनमें संशोधन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि शेष पात्र मतदाआतों के नामांकन के लिए प्रत्येक मतदान केन्द्र पर विशेष जागरूकता शिविर आयोजित किए जाएंगे। इन शिविरों में बूथ स्तर के अधिकारी आम जनता की सूचना के लिए मतदाता सूची को पढ़ेंगे और यदि किसी पात्र व्यक्ति का नाम इसमें नहीं पाया जाता है तो सम्बन्धित व्यक्ति फार्म संख्या 6 भर कर देगा ताकि उसका नाम मतदाता सूची में समाहित किया जा सके। उन्होंने आग्रह किया कि प्रत्येक मतदान केन्द्र पर एक दिवसीय शिविर आयोजित करने के लिए आवश्यक प्रबन्ध सुनिश्चित बनाएं। उन्होंने विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक आयोजित करने के निर्देश भी दिए ताकि उन्हें इस विशेष शिविर की जानकारी दी जा सके और इसके लिए उनका सहयोग प्राप्त किया जा सके। उन्होंने इस उद्देश्य की प्राप्ति के लिए स्वीप के अन्तर्गत सघन अभियान चलाने के निर्देश दिए। जिला निर्वाचन अधिकारियों ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी को जानकारी दी कि निर्वाचन व्यय अनुश्रवण प्रणाली स्थापित कर दी गई है। श्री चौहान ने जिला निर्वाचन अधिकारियों को चुनावों के प्रभावी प्रबन्धन के लिए मतगणना कर्मियों को प्रशिक्षित करने के निर्देश दिए। निर्वाचन पूर्व प्रबन्धों पर संतोष व्यक्त करते हुए श्री चौहान ने कहा कि भारत का निर्वाचन आयोग प्रदेश में स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव करवाने के लिए प्रतिबद्ध है और अधिक से अधिक मतदान सुनिश्चित बनाने के सतत् प्रयास किए जा रहे हैं।

राज्यपाल द्वारा अन्तरराष्ट्रीय महिला दिवस की बधाई 
राज्यपाल श्रीमती उर्मिला सिंह ने 8 मार्च को विश्व भर में आयोजित किए जाने वाले अन्तरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर प्रदेश की महिलाओं को बधाई दी है। उन्होंने कहा कि महिलाएं सभी क्षेत्रों में आगे बढ़ रही हैं और जो समाज महिलाओं का सम्मान करता है तथा उन्हें विकास के समान अवसर प्रदान करता है, वह निरन्तर प्रगति पथ पर अग्रसर होता है। उन्होंने कहा कि प्रदेश की महिलाएं प्रगतिशील हैं ओर देश तथा प्रदेश के विकास में योगदान दे रही हैं। उन्होंने कहा कि सशक्तिकरण के माध्यम से महिलाएं समाज को सशक्त बना सकती हैं। उन्होंने इस अवसर पर महिलाओं के सुखद भविष्य की कामना की। 

जाच्छ में हुई टोल बैरियरों की नीलामी 

धर्मशाला, 07 मार्च ( विजयेन्दर शर्मा)। जिला नूरपुर व चम्बा के कण्डवाल (मार्डन हाई-टैक फैसलिटी), भदरोआ ऑन भदरोआ (लोधवा) कण्डवाल रोड़ संसारपुर टैरस, शेखुपुरा चौक नंगलभूर रोड व पठानकोट, मुकेरियां, इंदौरा रोड़ ओडर नजदीक सुल्याली-दुनेरा रोड़ तहसील नूरपुर शाहनहर-स्थाना, जगीर रोड़, ढागुपीर, उलेहरियां चौक, नक्की चौक ऑन जम्मू कांगड़ा रोड़, मीरथल रोड़, काठगढ़ व जिला चम्बा के तुन्नूहट्टी टोल नाकाओं की वर्ष 2014-15 के लिए नीलामी आज उपायुक्त, कांगड़ा, सी$पॉलरासु की अध्यक्षता में राजस्व जिला नूरपुर स्थित जाच्छ में हुई। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि इस वर्ष इन टोल बैरियरों की नीलामी बोलीदाताओं के अतिरिक्त टैंडरों के माध्यम से की गई। उन्होंने बताया कि इन टोल बैरियरों की नीलामी के लिए आरक्षित कीमत 11 करोड़ 18 लाख 29 हजार 205 रुपए निर्धारित की गई थी तथा इस वर्ष इन टोल बैरियरों की नीलामी 11 करोड़ 20 लाख 600 रुपए में की गई। जबकि गत वर्ष इन बैरियरों की नीलामी 10 करोड़ 65 लाख 4 हजार 4 रुपए में की गई थी जोकि गत वर्ष की अपेक्षा 54 लाख 96 हजार 596 रुपए अधिक है तथा 5$16 प्रतिशत अधिक है। वर्ष 2014-15 की नीलामी बिक्री मैं0 शिवा टोल टैक्स बैरियर कंडवाल के पक्ष में समाप्त हुई। इस अवसर पर उप-आबकारी एवं कराधान आयुक्त (उत्तरी क्षेत्र)पालमपुर हितेश शर्मा,उप-आबकारी एवं कराधान आयुक्त (उडऩ दस्ता) ऊना देवराज शर्मा, सहायक आबकारी एवं कराधान आयुक्त नूरपुर विवेक महाजन, सहायक आबकारी एवं कराधान आयुक्त चम्बा शक्ति चंद पटियाल उपस्थित थे।

अन्र्तराष्ट्रीय महिला दिवस पर 15 आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सम्मानित

himachal news
धर्मशाला, 07 मार्च ( विजयेन्दर शर्मा)।    महिला एवं बाल विकास विभाग के सौजन्य से आज यहां अन्र्तराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में एक जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में उत्कृष्ट कार्य करने वाली 15 महिला आंगनबाडी कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर हिमाचल प्रदेश चैधरी सरवण कुमार कृषि विश्वविद्यालय पालमपुर की प्राध्यापिका डॉ0 संगीता सूद ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की । उन्होंने अपने सम्बोधन मेें महिला दिवस के इतिहास पर प्रकाश डालते हुये कहा कि ग्रीस की एक महिला ने फ्रेंच क्रांति के दौरान युद्व समाप्ति की मांग रखते हुए इस आन्दोलन की शुरूआत की, फारसी महिलाओं के एक समूह ने वरसेल्स में इस दिन एक मोर्चा निकाला, इस मोर्चे का उद्देश्य युद्व की वजह से महिलाओं पर बढ़ते हुए अत्याचार को रोकना था। उन्होंने बताया कि 1909 में अमेरिका में 28 फरवरी को महिला दिवस मनाया गया।  डॉ0 संगीता ने बताया कि महिला दिवस अब लगभग सभी विकसित, विकासशील देशों में मनाया जाता है। यह दिन महिलाओं को उनकी क्षमता, सामाजिक, राजनैतिक व आर्थिक तरक्की दिलाने व उन महिलाओं को याद करने का दिन है, जिन्होंने महिलाओं को उनके अधिकार दिलाने के लिए अथक प्रयास किए। भारत में आज महिला आर्मी, एयर फोर्स, पुलिस, आईटी, इंजीनियरिंग, चिकित्सा जैसे क्षेत्र में पुरूषों के कंधे से कंधा मिला कर चल रही हैं। माता-पिता अब बेटे-बेटियों में कोई फर्क नहीं समझते हैं। इस अवसर पर जिला बाल संरक्षण अधिकारी केसी धीमान ने अपने विचार रखते हुये कहा कि संयुक्त राष्ट्र संघ ने महिलाओं के समानाधिकार को बढ़ावा और सुरक्षा देने के लिए विश्वभर में कुछ नीतियाँ, कार्यक्रम और मापदण्ड निर्धारित किए हैं। संयुक्त राष्ट्र संघ के अनुसार किसी भी समाज में उपजी सामाजिक, आर्थिक व राजनैतिक समस्याओं का निराकरण महिलाओं की साझेदारी के बिना नहीं पाया जा सकता। जिला कार्यक्रम अधिकारी तिलक राज आचार्य ने अतिथियों का स्वागत किया और महिला दिवस बारे अपने विचार रखे जबकि जिला बाल संरक्षण अधिकारी बलवीर सिंह बिरला ने धन्यवाद प्रस्ताव रखा। इस अवसर पर स्वयं सहायता समूहों के द्वारा हस्थ एवं हथकरघा निर्मित शॉल, स्वेटर, बेडशीट इत्यादि की प्रदर्शनी भी लगाई गई। इस अवसर पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और स्कूली छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया। इस अवसर पर सम्मानित होने वाली आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं में गातो देवी, नीता पठानिया, संजना कुमारी, सीमा देवी, सुनीता कुमारी, नीलम, संतोष, सुरेन्द्रा कुमारी, कुसमा देवी, अनिता कुमारी, स्मृति थापा, विमला देवी, रमना कुमारी तथा संतोष कुमारी शामिल हैं। कार्यक्रम में एपीआरओ कृष्णा धर, तकनीकी सहायक विनोद कुमार एवं विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारियों सहितं विभिन्न स्वयं सहायता समूहों एवं आंगनबाड़ी केन्द्रों की महिलायें उपस्थित थीं।

9 मार्च को सभी मतदान केन्द्रों पर उपलब्ध रहेंगी मतदाता सूचियां
  • एक जनवरी को 18 वर्ष पूर्ण करने वाले भी मतदाता सूची में नाम दर्ज करवायें

धर्मशाला, 07 मार्च ( विजयेन्दर शर्मा)।    जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त, सी पालरासू ने बताया कि 9 मार्च को प्रात: 10 से सायं 5 बजे तक जिला के प्रत्येक मतदान केन्द्र पर लोकसभा निर्वाचन- 2014 में प्रयोग की जाने वाली मतदाता सूची सम्बन्धित बूथ लेवल अधिकारी के पास उपलब्ध रहेगी। यहां सभी मतदाता सूची में अपना एवं अपने परिवार के नाम होने की पुष्टि कर सकते हैं। किसी कारणवश सूची में नाम न होने की स्थिति में बूथ लेवल अधिकारी से प्रारूप-6 प्राप्त करके मतदाता सूची में नाम दर्ज करवाया जा सकता है। उन्होंने बताया कि राजनीतिक दलों, स्वयंसेवी संगठनों, पात्र मतदाताओं, नागरिकों, गैर सरकारी स्वयंसेवी संगठनों, महिला मंडलों तथा युवा मंडलों 9 मार्च, 2014 को मतदाता सूचियों का निरीक्षण अवश्य करें। इसके अतिरिक्त सहायक निर्वाचन अधिकारी एवं एसडीएम, कांगडा अजीत भारद्वाज ने बताया है कि एक जनवरी, 2014 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले नगरोटा एवं कांगड़ा के युवा 9 मार्च को सम्बन्धित मतदान केन्द्रों में अपने नाम मतदाता सूचियों में दर्ज करवा सकते हैं। इसके लिये उन्हें अपने साथ दो पासपोर्ट आकार की रंगीन फोटो, आयु प्रमाण पत्र व निवास स्थान का प्रमाण पत्र साथ लाना होगा। 

विभिन्न स्तरों पर नियंत्रण कक्ष स्थापित 

हमीरपुर, 07 मार्च ( विजयेन्दर शर्मा)।  जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त रोहन ठाकुर ने  लोक सभा आम चुनाव-2014 को आयोजित करवाने के दृष्टिगत 3-हमीरपुर संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के तहत जिला हमीरपुर में के समस्त विधान सभा क्षेत्रों में नियंत्रण कक्ष ऑन लाईन इन्टरनेट सुविधा सहित स्थापित कर दिये गये हैं । उन्होंने बताया कि उपायुक्त कार्यालय हमीरपुर के कमरा नम्बर 306 में स्थापित किये गये जिला स्तरीय नियंत्रण कक्ष में सुमन कपूर , नायब तहसीलदार  (चुनाव), को प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया है। उनके कार्यालय का दूरभाष तथा फैक्स  नं0 01972-222610 और मोवाईल नम्बर 94180-08501 है।  उन्होंने बताया कि सभा खण्ड  36-भोरंज (अनुसूचित जाति) में मिनी सचिवालय एसडीएम आफिस, भोरंज के कार्यालय के कक्ष नम्बर 330 में उप-मण्डल स्तरीय नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है तथा प्रकाश कौशल अधीक्षक कार्यालय एसडीओ (सिविल) भोरंज को प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया है और उनके कार्यालय का दूरभाष तथा फैक्स संख्या 01972-266928 और मोबाईल नम्बर 88941-82921 है।  उन्होंने बताया कि सभा खण्ड 37-सुजानपुर के लिये तहसील कार्यालय, सुजानपुर  के नियंत्रण कक्ष के लिये अशोक कुमार वरिष्ठ सहायक कार्यालय तहसीलदार सुजानपुर को प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया है। उनके कार्यालय का दूरभाष तथा फैक्स नम्बर 01972-272047 और मोबाईल नंबर 98173-75296 है।  सभा खण्ड 38-हमीरपुर में एसडीएम कार्यालय में स्थापित किये गये नियंत्रण कक्ष में मोहिन्द्र चंद कटोच अधीक्षक को प्रभारी अधिकारी नियुक्ति किया गया है जिनका दूरभाष तथा फैक्स नंबर 01972-224304 है, सभा खण्ड 39- बड़सर के लिये  नियंत्रण कक्ष एसडीएम बड़सर में कुलदीप सिंह वरिष्ठ सहायक कार्यालय एसडीओ (सिविल), बड़सर को प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया है उनका दूरभाष तथा फै क्स नम्बर 01972-288045 और मोबाईल नम्बर 94183-03317 है।  उन्होंने बताया कि सभा खण्ड 40-नादौन के लिये एसडीएम कार्यालय नादौन में स्थापित किये गये नियंत्रण कक्ष में पुष्पेन्द्र कुमार,बरिष्ठ सहायक  , कार्यकारी अधीक्षक कार्यालय एसडीओ (सिविल), नादौन को प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया है । उनके कार्यालय का दूरभाष तथा फैक्स नम्बर 01972-232511 और मोबाईल नम्बर 96251-60587 है। 

मेडिकल कालेज को खोलने को लेकर बड़ी बड़ी घोषणाएं

हमीरपुर, 07 मार्च ( विजयेन्दर शर्मा)।  कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेताओं द्वारा हमीरपुर जिला में मेडिकल कालेज को खोलने को लेकर बड़ी बड़ी घोषणाएं की थी, अब यह जिला में विवास्पद विषय बनकर रह गया है। अभी तक प्रशासन को इस कालेज को खोलने की कोई भी नोटिफिकेशन नहीं मिली है और न ही प्रशासन द्वारा मेडिकल कालेज खोलने के लिए अग्रिम कार्रवाई की जा रही है। इस कालेज के मुद्दे को लेकर भाजपाइयों ने कांग्रेस नेताओं पर आरोप लगाने शुरू कर दिया है कि इस कालेज के मुद्दे से लोगों को गुमराह किया जा रहा है। उन्होंने कांग्रेस नेताओं को चुनौती दी है कि अगर कालेज खोल दिया है, तो उसकी नोटिफिकेशन की कापी क्यों नहीं दिखाई जा रही है। जिला भाजपा मीडिया प्रकोष्ठ के अध्यक्ष अजय शर्मा ने प्रेस बयान जारी करते हुए कहा कि कांग्रेस के नेता आए दिन जिला हमीरपुर की जनता को लालीपाप देते हैं। उन्होंने कहा कि नए कार्यालय तो क्या खोलेगी, जो खुले हैं, सत्तारूढ़ दल उन्हें भी धीरे धीरे बंद करवा रहा है। यहां तक की कुछ कार्यालयों को दूसरी जगह पर स्थानांतरित किया जा रहा है। जब भी कांग्रेस सत्ता में आती है, तो जिला के साथ भेदभाव की नीति अपनाती है। उन्होंने कहा कि कालेज तो दूर की बात है, वीरभद्र सिंह ने जिला हमीरपुर से चुने एकमात्र विधायक को मंत्री पद देना भी उचित नहीं माना और सी.पी.एस. बना कर दरकिनार किया है। इससे पता चलता है कि मुख्यमंत्री जिला के कितने हितैषी हैं। भाजपा नेता ने कहा कि जब भाजपा सत्ता में थी, तो मुख्यमंत्री के अतिरिक्त मंत्रिमंडल में स्थान मिला हुआ था। यही नहीं कई बोर्डों निगमों के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष भी इसी जिला से थे। भाजपा नेता ने कहा कि वर्तमान संसद सदस्य अनुराग ठाकुर की बढ़ती लोकप्रियता से कांग्रेसी कभी मेडिकल कालेज तो कभी स्पाइस पार्क की घोषणाएं करवाकर क्षेत्र की जनता के साथ मजाक कर रहे हैं। यही कारण है कि कांग्रेस पार्टी को अनुराग के खिलाफ कोई प्रत्याशी नहीं मिल रहा है। इस लोकप्रियता को देखकर कई चुनाव लडऩे से परहेज कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि अनुराग ठाकुर इस बार रिकार्ड मतों से जीतकर हैट्रिक लगाएंगे।  

होली उत्सव की अन्तिम संध्या पर रेडक्रॉस रेफल ड्रा निकाला जाएगा
  • ड्रा में प्रथम पुरस्कार 33 हजार रूपये का सोने का सिक्का

हमीरपुर, 07 मार्च ( विजयेन्दर शर्मा)।  जिला रेडक्रॉस सोसायटी, हमीरपुर द्वारा होली उत्सव-2014 के उपलक्ष्य में रेडक्रॉस रेफल ड्रा का आयोजन किया जा रहा है।  रेडक्रॉस रेफल का ड्रा 16 मार्च को होली उत्सव की समापन संध्या पर निकाला जाएगा । यह जानकारी सचिव , जिला रेडक्रॉस सोसाईटी ने दी। उन्होंने बताया कि ड्रा में प्रथम ईनाम 33 हजार रूपये का सोने का सिक्का, दूसरा ईनाम 25 हजार रूपये का एलसीडी, तीसरा ईनाम 16 हजार रूपये का फ्रिज, चौथा ईनाम 12000 रूपये का स्मार्ट फोन और पांचवां ईनाम 8 हजार रूपये का माईक्रोवेव ओवन रखा गया है। उन्होंने बताया कि रेडक्रॉस रेफल ड्रा के टिकट का मूल्य केवल 15 रूपये है। टिकट प्राप्त करने के लिये इच्छुक तहसील कार्यालय, सुजानपुर में सम्पर्क स्थापित कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि लोगों की सुविधा के लिये होली उत्सव के दौरान पण्डाल में एक रैडक्रॉस स्टाल भी लगाया जाएगा वहां पर भी टिकट प्राप्त कर सकते हैं। 

विशेष कैम्प में पहचान पत्र बनाने के लिये सुनहरे अवसर का लाभ उठाएं 
  • मतदाता पहचान पत्र बनाने के लिये 9 मार्च को विशेष कैम्प

हमीरपुर, 07 मार्च ( विजयेन्दर शर्मा)।  सभा क्षेत्र 37-सुजानपुर व 38-हमीरपुर में  9 मार्च (रविवार) को मतदान केन्द्रों पर मतदाता पहचान पत्र बनाने के लिये विशेष कैम्प का आयोजन किया जाएगा, जो मतदाता पहचान पत्र बनबाने से छूट गये हैं तथा जिनकी आयु पहली जनवरी 2014 को 18 वर्ष पूरी हो चुकी है वे अपने संबन्धित बूथ लेवल अधिकारी के पास 9 मार्च को अपने-अपने पहचान-पत्र बनाने के लिये आवेदन कर सकते हैं। यह जानकारी सहायक निर्वाचन अधिकारी एवं एसडीएम  सभा क्षेत्र 37-सुजानपुर और 38-हमीरपुर ने दी। 
    उन्होंने बताया कि विशेष कैम्प में 01जनवरी, 2014 को अहर्ता तारीख के आधार पर तैयार कर, अंतिम रूप से प्रकाशित की गई फोटोयुक्त मतदाता सूची को संबन्धित बूथ लेवल अधिकारियों के माध्यम से संबन्धित मतदान केन्द्रों पर प्रदर्शित किया जाएगा। उन्होंने सभी मतदाताओं से आग्रह कि या है कि वे अपने-अपने मतदान केन्द्रों पर आोजित विशेष कैम्पों में जाकर मतदाता सूची में अपने व अपने परिवार के अन्य सदस्यों के नाम की जांच इस आधार पर कर लें कि उनके नाम मतदाता सूची में दर्ज हैं या नहीं या फिर उनके नाम व अन्य विवरणों में कोई अशुद्धि तो नहीं है। ऐसी स्थिति में मौके पर नाम शामिल करने के लिये प्रारूप-6 पर आवेदन करें तथा नाम व अपने विवरणों में शुद्धि की स्थिति में प्रारूप-8 पर आवेदन कर इस सुनहारे अवसर का लाभ उठाएं। उन्होंने समस्त बूथ लेवल अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि वे अपने-अपने-अपने मतदान केन्द्र पर 9 मार्च को विशेष कैम्प का आयोजन करें व मतदाताओं को मतदाता पहचान पत्र से संबन्धित आवेदन प्रपत्र उपलब्ध करवाएं तथा मतदाताओं से प्राप्त सभी आवेदनों को 10 मार्च को ही निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी के क्षेत्र 37-सुजानपुर व 38-हमीरपुर विधान सभा क्षेत्र के कार्यालय में जमा करवाएं ।

चुनाव पर आने वाले व्यय हेतू उम्मीदवार को बैंक में खाता खोलना अनिवार्य

हमीरपुर, 07 मार्च ( विजयेन्दर शर्मा)।  लोक सभा आम चुनाव -2014 में उम्मीदवारों द्वारा चुनाव के दौरान किये जाने वाले व्यय पर विशेष नज़र रखी जाएगी। उम्मीदवार 70 लाख रूपये से अधिक चुनाव पर व्यय नहीं कर सकेगा ।  चुनाव के दौरान उपयोग में होने वाली वस्तुओं एवं उपकरणों, प्रचार सामग्री, गाडिय़ों पर खर्च करने के लिये सभी दलों के साथ किराया निर्धारण पर चर्चा हुई।  उम्मीदवार के नामांकन के समय से ही चुनाव व्यय आरम्भ होगा । यह जानकारी जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त रोहन ठाकुर ने आज विभिन्न राजनैतिक दलों के साथ आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी। उन्होंने बताया कि उम्मीदवार को चुनाव पर आने वाले व्यय हेतू बैंक में खाता खोलना अनिवार्य होगा और नामांकन के समय उसको खाता संख्या दर्शाना होगा ।  उन्होंने बताया कि उम्मीदवार को नामंकन के समय चुनाव व्यय दर्ज़ करने के लिये रजिस्टर दिया जाएगा जिसमें उम्मीदवार को प्रतिदिन का व्यय दर्शाना अनिवार्य होगा। उन्होंने बताया कि निर्वाचन अधिकारी और चुनाव पर्यवेक्षक रजिस्टर में अंकित किये गये व्यय का निरीक्षण करेंगे। उन्होंने बताया कि अगर उम्मीदवार किसी स्टार प्रचारक के साथ मंच सांझा करता है अथवा स्टार प्रचारक उम्मीदवार का नाम लेता है, रैली स्तर पर उम्मीदवार के फोटो प्रदर्शित किये जाते हैं तो उस स्थिति में संबन्धित स्टार प्रचारक की यात्रा व्यय को छोड़ कर अन्य व्यय उम्मीदवार के खाते में शामिल होगा। उन्होंने बताया कि यदि उम्मीदवार  स्टार प्रचारक के साथ वाहन सुविधा का लाभ उठाता है तो यातायात खर्चे को भी उम्मीदवार के खाते में जोड़ा जाएगा ।  उन्होंने बताया कि उम्मीदवार पहले से खोले गये बैंक खाते का प्रयोग चुनाव के लिये नहीं कर सकेंगे । उन्होंने बताया कि सरकारी सम्पति पर होर्डिग्ज लगाने पर पूर्णतय: प्रतिबंध होगा, शहरी क्षेत्र में होर्डिंग्ज के लिये नगर पालिका द्वारा चिन्हित स्थान पर तथा निजी सम्पति पर स्थापित करने से पूर्व नगरपालिका तथा निर्वाचन अधिकारी से अनुमति लेना अनिवार्य है जबकि ग्रामीण क्षेत्रों में निजी सम्पति पर लगाने के लिये मालिक से लिखित रूप से स्वीकृति लेना अनिवार्य होगी।  उन्होंने बताया कि प्लास्टिक युक्त प्रचार सामग्री के उपयोग करने पर पूर्णत: निषेद है तथा मतदान के उपरान्त समस्त दलों को होर्डिंग्स तथा दिवारों पर की गईं पार्टी संबन्धित पेंटिंग को हटाने के निर्देश दिये । उन्होंने बताया कि प्रचार के लिये लगाई जाने वाली गाडिय़ों की निर्वाचन अधिकारी से अनुमति लेनी आवश्यक होगी तथा स्वीकृति की प्रति गाड़ी के सामने चस्पान करनी होगी। उन्होंने बताया कि परिधि गृह और विश्राम गृह में किसी भी दल को बैठक करने की अनुमति नहीं होगी।

9 मार्च को विशेष मतदाता शिविर का आयोजन

कुल्लू  , 07 मार्च ( विजयेन्दर शर्मा)।  जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त कुल्लू राकेश कंवर ने बताया कि लोक सभा चुनाव में सभी मतदाताओं की भागीदारी सुनिश्चित करवाने के लिए 9 मार्च, 2014 को जिला के सभी 500 मतदान बूथों में मतदाता शिविर आयोजित किया जाएगा। यह जानकारी निर्वाचन अधिकारी ने चुनाव प्रक्रिया में जुड़े नोडल अधिकारियों के साथ बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी। उन्होंने बताया कि सभी मतदान केंद्रों में फोटोयुक्त मतदाता सूची प्रदर्शित की जाएगी, साथ में विस्तार से लोगों को मतदाता सूची के बारे में जानकारी दी जाएगी। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि जिन मतदाताओं के पास फोटोयुक्त वोटर कार्ड है, लेकिन मतदाता सूची में नाम दर्ज नहीं है, वे भी फार्म नंबर 6 भरकर सूची में नाम दर्ज करवाने के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त जिन लोगों का नाम मतदाता सूची में नहीं है, वे भी फार्म नंबर 6 भरकर उसी दिन बूथ लेवल अधिकारी के पास फार्म जमा करवाकर मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज करवा सकते हैं ।मतदाता सूची में नाम दर्ज करवाने की प्रक्रिया सुबह 10 बजे से सायं 5 बजे तक रहेगी। उन्होंने सभी पात्र मतदाताओं से अपील की है कि 9 मार्च के दिन अपने-अपने मतदान केंद्रों में जाकर मतदाता सूची में अपना नाम अवश्य जांच लें। उन्होंने सभी नोडल अधिकारियों को निष्पक्ष, स्वतंत्र एवं पारदर्शी चुनाव करवाने के लिए चुनाव आयोग के दिशा-निर्देश से अवगत करवाया।      इस बैठक में एडीएम विनय सिंह ठाकुर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निहाल चंद, सहायक आयुक्त कुमुद सिंह एवं अन्य नोडल अधिकारी शामिल थे ।

बिजली बाधित रहेगी

कुल्लू  , 07 मार्च ( विजयेन्दर शर्मा)।  लाइनों की आवश्यक मरम्मत के चलते आठ मार्च को कुल्लू के होटल सिल्वर मून, टीवी टॉवर और आस-पास के इलाकों में सुबह दस से सायं पांच बजे तक बिजली की आपूर्ति बंद रहेगी। विद्युत उपमंडल कुल्लू-प्रथम के सहायक अधिशाषी अभियंता ने इस दौरान सभी उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है। 

मुद्रित सामग्री में केवल चुनाव प्रचार संबधी विषय ही दर्शाना होगा 

कुल्लू  , 07 मार्च ( विजयेन्दर शर्मा)।  जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त कुल्लू राकेश कंवर ने कहा कि लोकसभा चुनाव अभियान के लिए प्रचार एवं प्रसार के लिए किये जाने वाले पम्पलेटों, पोस्टरों तथा अन्य प्रचार सामग्रियों को प्रकाशित करने के लिए सभी राजनीतिक दलों का दायित्व बनता है कि वे प्रिंटिड सामग्री को प्रकाशन के तीन दिनों के भीतर प्रिंटिड सामग्री की चार प्रतियों सहित फार्म-ए तथा फार्म-बी पर सूचना सम्बन्धी जिला दण्डाधिकारी को प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा। उन्होंने बताया कि मुद्रित सामग्री में केवल चुनाव प्रचार संबधी विषय ही दर्शाना होगा। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रत्याशी एवं व्यक्ति को चुनाव के दौरान जाति, धर्म, समुदाय तथा भाषा के आधार पर चुनाव अपील करना एक गैर-कानूनी माना जाएगा। यदि कोई ऐसा करता है तो उस प्रत्याशी के विरूद्ध कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।  उन्होंने जिला में कार्यरत सभी प्रिंटिग प्रैस वालों को भी निर्देश दिया है कि जब भी कोई राजनीतिक दल उनके प्रिंटिंग प्रैस में प्रचार प्रसार सामग्री प्रिंटिंग के लिए आता है तो फार्म‘ए के आधार पर ही प्रिंटिंग करे और इस पम्पलेट पर प्रिंटिंग प्रेस का पंजीकृत नंबर एवं नाम प्रकाशित करना भी अनिवार्य होगा। यदि कोई प्रिंटिंग प्रेस बिना पंजीकरण नंबर से पम्पलेट आदि का प्रकाशन करता है तो उसके विरूद्ध भी कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। 

एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया 

himachal news
कुल्लू  , 07 मार्च ( विजयेन्दर शर्मा)।  जिला कुल्लू में कार्यरत कर्मचारियों की कार्यप्रणाली में दक्षता लाने के लिए आज बचत भवन में एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए सहायक आयुक्त कुल्लू कुमुद सिंह ने बताया कि इस प्रशिक्षण शिविर का मुख्य उद्देश्य सरकारी कर्मचारियों को नवीन सरकारी नियमों के बारे में जानकारी प्रदान करना है, ताकि कर्मचारी दक्षता के साथ अपने कार्य का निपटारा कर सके। इस प्रशिक्षण में कर्मचारियों को सिविल सर्विस नियमों के बारे में विस्तृत जानकारी दी। इसके अतिरिक्त कर्मचारियों को नोटिंग एवं ड्राफ्टिंग आदि के बारे में भी विस्तृत जानकारी दी। प्रशिक्षण शिविर में जिला के लगभग 80 विभिन्न विभागों के अधीक्षक एवं वरिष्ठ सहायकों ने भाग लिया। 

10 मार्च की बैठक स्थगित 

कुल्लू  , 07 मार्च ( विजयेन्दर शर्मा)।  चुनाव आचार-संहिता के लागू हो जाने से जिला परिषद की निर्धारित 10 मार्च की बैठक स्थगित कर दी गई है। यह जानकारी आज जिला परिषद अध्यक्ष हरिचंद शर्मा ने दी। 

जायका मिशन की टीम ने किया स्वां परियोजना का दौरा 

ऊना,  07 मार्च ( विजयेन्दर शर्मा)।  :जापान अंतरराष्ट्रीय सहयोग  संस्था ‘जायका ’ की एक उच्च स्तरीय टीम ने आज ऊना जिला की 96 पंचायतों में वर्ष 2006-07 से जायका व हिमाचल प्रदेश वन विभाग द्वारा क्रियान्वित की जा रही स्वां नदी एकीकृत जलागम प्रबंधन परियोजना का दौरा किया और परियोजना अधिकारियों के साथ बैठक करके परियोजना की समीक्षा भी की। जायका की तीन सदस्यीय टीम के टीम लीडर सुब्रोतो तालुकदार ने अपनी टीम के सदस्यों मीकी ओनीकी व राजकुमार के साथ स्वां परियोजना के अधिकारियों से उच्च स्तरीय बैठक की और आवश्यक दिशानिर्देश दिए। बैठक में परियोजना निदेशक टी.डी. शर्मा भी शामिल थे। जायका की इस टीम ने बाद में परियोजना क्षेत्र का दौरा करके परियोजना द्वारा संचालित विभिन्न गतिविधियों को देखा और लाभार्थियों से बातचीत भी की। समीक्षा दल ने स्वयं सहायता समूहों द्वारा संचालित बसोली स्थित एलोवेरा नर्सरी का भी दौरा किया और कार्यों को सराहा। इसके अलावा समीक्षा दल ने थड़ा पंचायत के अंतर्गत सैली गांव में परियोजना द्वारा निर्मित जल संग्रहण बांध का निरीक्षण करके ग्रामीणों से बातचीत भी की। इस जल संग्रहण बांध के जरिए किसानों के खेतों को सिंचित किया जा रहा है। परियोजना निदेशक टी.डी. शर्मा ने बताया कि जायका का यह समीक्षा दल शनिवार 8 मार्च को परियोजना की टकारला पंचायत के अधीन जटोंवाला चौ में मृदा एवं जल संरक्षण कार्य का निरीक्षण करेगा और क्षेत्र में निर्मित जल संरक्षण बांध को भी देखेगा। समीक्षा दल उपभोक्ता समूह, पंचायत समिति टकारला के सदस्यों से भी विचार सांझा करेगा। इसी कड़ी में समीक्षा दल ठठल पंचायत के अंतर्गत नक्की गांव में औषधीय पौध क्षेत्र का निरीक्षण भी करेगा।

प्रणब दा ने कहा, बेटी जिंदाबाद

0
0

pranab da on womens day
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की पूर्व संध्या पर एक्शनएड इंडिया के 'बेटी जिंदाबाद अभियान'के कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से मिलकर बेटी जिंदाबाद पोस्टकार्ड सौंपा। बधाई देते हुए राष्ट्रपति ने भी कहा, "बेटी जिंदाबाद!"राष्ट्रपति से मिलने पहुंचीं अभियान से जुड़ी मध्य प्रदेश के मुरैना के 'जागो सखी'संगठन के किशोरी मंच की सदस्य कुसुम कुशवाहा ने कहा, "मैं खुश किस्मत हूं कि मेरे माता-पिता ने मुझे इस दुनिया में आने दिया। आज वे मुझे पढ़ने, खेलने-कूदने, सबकी आजादी देते हैं, पर मुरैना और धौलपुर के जिन गांवों में हमारा बाबा-दादी और नाना-नानी रहते हैं, वहां अब भी बेटों को ज्यादा तवज्जो दी जाती है, वहां अब भी यही सोच कायम है कि बेटे, बेटियों से ज्यादा जरूरी हैं।

उन्होंने कहा, "हमने जागो सखी संगठन और किशोरी मंच बनाकर इस भेदभाव के खिलाफ काम करना शुरू किया है। हम अपनी बात जब ग्राम सभा में रखते हैं तो लोग हमें गौर से सुनते हैं।"राष्ट्रपति से मुलाकात के दौरान कुसुम ने प्रणब मुखर्जी से आग्रह किया कि राष्ट्रपति होने के नाते वह संसद में महिलाओं की संख्या बढ़ाने की दिशा में पहल करें, ताकि महिलाओं की आवाज गांव की पंचायत के साथ-साथ देश की पंचायत में भी जोरदार तरीके से गूंजे।

राष्ट्रपति को सौंपे गए पोस्टकार्ड में देश के विभिन्न हिस्सों के लोगों के हस्ताक्षर हैं और लिंग आधारित गर्भपात रोकने के लिए सख्त कार्रवाई के प्रावधान करने की अपील की गई है। प्रतिनिधिमंडल में कुसुम सहित एक्शनएड इंडिया की कार्यक्रम एवं नीति निदेशक सहजो सिंह, कार्यक्रम अधिकारी वर्षा चक्रवर्ती, गुरजीत कौर, स्मिता खानिजो और राष्ट्रीय पीसीपीएनडीटी निगरानी समिति की सदस्य आशा शिकरवार भी शामिल थीं।

लोकसभा चुनाव के लिए बीजद, झामुमो में समझौता

0
0

kalptaru das
ओडिशा में सत्तारूढ़ बीजू जनता दल (बीजद) ने शुक्रवार को कहा कि वह लोकसभा चुनाव के लिए झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के साथ सीटों पर समझौता करेगी। बीजद नेता और ओडिशा के पंचायती राज मंत्री कल्पतरू दास ने कहा कि समझौता राज्य के मयूरभंज और सुंदरगढ़ जिलों में किए जाएंगे, जहां झामुमो की उपस्थिति है।

दास ने कहा, "सीटों पर समझौता दोनों जिलों में कुछ सीटों पर ही किए जाएंगे। इस पर विचार किया जा रहा है।"गौरतलब है कि राज्य की 21 लोकसभा सीटों और 147 सदस्यीय विधानसभा सीटों के लिए चुनाव दो चरणों में 10 अप्रैल तथा 17 अप्रैल को होंगे।

विशेष अदालत ने मुशर्रफ की याचिका खारिज की

0
0
pervez musharraf
पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ के खिलाफ देशद्रोह के मामले में सुनवाई कर रही विशेष अदालत ने शुक्रवार को उनकी उन सभी याचिकाओं को खारिज कर दिया, जिसमें उन्होंने न्यायाधीशों पर पक्षपातपूर्ण रवैया अपनाने का आरोप लगाया है और यहां तक कि विशेष अदालत के संविधान पर सवाल खड़े किए हैं। जियो न्यूज के अनुसार, न्यायाधीश फैसल अरब की अध्यक्षता वाली तीन सदस्यीय विशेष अदालत ने पाया कि मुशर्रफ की याचिकाओं में कोई दम नहीं है। अदालत ने मुशर्रफ की सभी याचिकाओं को खारिज करते हुए मामले की सुनवाई 11 मार्च तक के लिए स्थगित कर दी।

इससे पहले अदालत ने पूर्व राष्ट्रपति को 11 मार्च से पहले पीठ के समक्ष उपस्थित होने के लिए कहा था। मुशर्रफ के खिलाफ पाकिस्तान का राष्ट्रपति रहते हुए देश के संविधान को निरस्त करने और तीन नवंबर, 2007 को आपातकाल की घोषणा के बाद उच्चतर न्यायालय के न्यायाधीशों को हिरासत में लेने के मामले में मुकदमा चल रहा है।

व्यापारियों को लामबंद होकर वोट करने के लिए कैट के राष्ट्रीय अभियान की घोषणा

0
0
businessman lobbing
गत 65 वर्षों में देश के राजनैतिक नेतृत्व द्वारा अपनी गहन उपेक्षा से छुब्द होकर देश भर के व्यापारियों ने पहली बार अपने आपको एक वोट बैंक में बदलने का फैसला किया है और आने वाले संसदीय चुनावों में व्यापारी बेहद महतवपूर्ण और निर्णायक भूमिका निभाने के लिए लामबंद हो रहे हैं ! संसदीय चुनावों को नजर में रखते हुए व्यापारी देश की राजनैतिक व्यवस्था और व्यापार से सम्बंधित नीतियों में अपनी सहभागिता की मांग कर रहे हैं ! अभी हाल ही में कॉन्फ़ेडरेशन ऑफ़ आल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के झंडे तले नई दिल्ली में हुए एक राष्ट्रीय व्यापारी महाधिवेशन में लिए निर्णय के अनुसार कैट आगामी 10 मार्च से 10 मई तक देश भर में एक "राष्ट्रीय व्यापारी गोलबंदी अभियान"चलायेगा ! महाधिवेशन में देश भर के 1500 प्रमुख व्यापारिक संगठनों के व्यापारी नेताओं ने भाग लिया था !

आज नई दिल्ली में हुए एक संवाददाता सम्मेलन में कैट के राष्ट्रीय महामंत्री श्री प्रवीन खंडेलवाल  ने अभियान के विषय में जानकारी देते हुए बताया की इस अभियान के तीन आयाम होंगे जिनमें वोट अवश्य दें, कानाफूसी अभियान और संसद में कम से कम 50 व्यापारी मित्र सांसदों को चुन कर भेजना है जिस से आगामी लोकसभा में सांसदों का एक व्यापारी कॉकस बन सके ! यह एक कड़वा सच है की अब देश की राजनीति वोट बैंक के इर्द गिर्द घूमती है और ऐसे वोट बैंक को सरकारों द्वारा सदा ही अपनी प्राथमिकता पर रखा जाता है और इसीलिए व्यापारियों ने भी अपने आपको चुनावों के लिए एक वोट बैंक में बदलने की ठानी है  और आने वाले चुनावों में इस बात पर बल दिया जाएगा की व्यापारी दलों की प्रतिबध्दता से ऊपर उठकर मतदान करें!

संवाददाता सम्मेलन में कैट के दिल्ली प्रदेश चेयरमैन श्री नरेंद्र मदान, दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष श्री रमेश खन्ना एवं महामंत्री श्री विजय पाल, कैट दिल्ली प्रदेश के संरक्षक श्री सुशील गोयल, श्री राजेन्द्र गुप्ता, कैट के राष्ट्रीय मंत्री श्री सतेन्द्र जैन, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष श्री विजय बुद्धिराजा, दिल्ली के प्रमुख व्यापारी नेता श्री गोपाल गोयल, देव राज बवेजा, रविन्द्र गोयल ,विजय गुप्ता, रमेश कपूर आदि मौजूद थे !

10 मार्च से 60 दिनों तक चलने वाले राष्ट्रीय अभियान में कैट के विभिन्न राज्यों के लगभग 15 वरिष्ठ नेता जिनमें कैट के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री बी.सी.भरतिया और राष्ट्रीय चेयरमैन श्री महेंद्र शाह शामिल हैं सारे देश भर का सघन दौरा करेंगे ! देश के लगभग 20 हजार से अधिक व्यापारिक संगठन इस अभियान में भाग लेंगे ! इस अभियान के अंतर्गत व्यापारियों से कहा जायेगा की वो न केवल स्वयं चुनाव में मतदान अवश्य करें बल्कि अपने परिवार, सम्बन्धी, कर्मचारी और जिनसे भी उनका व्यापार होता है उन्हें भी मतदान अवश्य करने के लिए प्रेरित करें! कानाफूसी अभियान के अंतर्गत व्यापारी अपने प्रतिष्ठानों पर आने वाले ग्राहकों को बातचीत के जरिये सही उम्मीदवार और सही दल को वोट देने का आग्रह करेंगे ! औसतन एक प्रतिष्ठान लगभग 10 ग्राहक प्रतिदिन अवश्य आते हैं, इस दृष्टि से  यह अभियान बेहद महतवपूर्ण है !

देश की अर्थव्यवस्था में बेहद महतवपूर्ण योगदान देने के बावजूद भी देश के घरेलू व्यापार पर आज तक कोई ध्यान ही नहीं दिया गया और अन्य सभी वर्गों के लिए नीति बनायीं गयी लेकिन व्यापारियों के लिए आज तक कोई राष्ट्रीय व्यापार नीति नहीं बनी ! बार बार करों के सरलीकरण की बात जोर शोर से कही गयी लेकिन कर प्रणाली का सरलीकरण करने के बजाय व्यापारियों को करों एवं अन्य कानूनों के जाल में उलझा दिया गया और अनेक प्रकार की कागजी कार्यवाही को पूरा करने की बाध्यता दिन पर दिन बढ़ती जा रही है ! अन्य वर्गों को सरकार सब्सिडी तक देती है लेकिन व्यापारियों को आसानी से बैंकों द्वारा वित्तीय सहायता तक नहीं मिल पाती है ! अनेक राज्य अपने अपने कानूनों से व्यापारियों पर टैक्स अथवा कागज़ी कार्यवाही का बोझ डाल रहे हैं वहीँ केंद्र सरकार जमीनी हकीकत से ताल्लुक न रखने वाले कानूनों को व्यापारियो पर आरोपित करने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है! रिटेल व्यापार में ऍफ़ डी आई और ई कॉमर्स में ऍफ़ डी आई को बढ़ावा देकर घरेलू व्यापार और लघु उद्योग को विदेशी कम्पनियों के हाथों में देने की लगातार कोशिशें हो रही है !

सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर (07 मार्च )

0
0
सेवा का निःषुल्क नेत्र षिविर में आज, समाजसेवी मिन्दी और दीपक होंगे सम्मानित 

sehore news
सीहोर / 07.03.2014, नगर की सामाजिक संस्था सेवा का वार्षिक जिला स्तरीय नेत्र षिविर षनिवार को प्रातः 9 बजे जिला अस्पताल परिसर स्थित नेत्र विभाग में आयोजित होगा। इसका औपचारिक षुभारम्भ क्षेत्रिय विधायक सुदेष राय ,नपाध्यक्ष नरेष मेवाड़ा एवं नसरुल्लागंज नगर पंचायत अध्यक्ष द्धारका अग्रवाल संयुत्त रुप से करेगें। इस मौके पर रत्तदान प्रेरक सरदार महेन्द्रसिंह अरोरा ‘‘मिन्दी’’,युवा सामाजिक कार्यकर्ता दीपक पुरोहित को सम्मानित किया जावेगा।सेवा के सचिव अषोक बियाणी ने बताया कि प्रदेष के प्रख्यात नेत्र सर्जन डाॅ0 व्ही0के0 निचलानी ,जिला अस्पताल के वरिष्ठ नेत्र सर्जन द्धय डाॅ0 एस0 के0 जैन तथा डाॅ0 यू0 के0 श्रीवास्तव कृत्रिम लैंस का प्रत्यारोपण करेगें। 

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर (07 मार्च )

0
0
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर कार्यक्रमों का आयोजन

vidisha map
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस आठ मार्च के अवसर पर जिला मुख्यालय पर कार्यक्रमों का आयोजन किया गया हैं। मुख्य कार्यक्रम जालोरी गार्डन में दोपहर 12 बजे से आयोजित किया गया है कि जानकारी देते हुए विदिशा शहरी एकीकृृत बाल विकास परियोजना अधिकारी श्रीमती विनीता लोढ़ा ने बताया है कि महिलाओं को कानूनी अधिकारों पर आधारित कार्यशाला को न्यायाधीशगण सम्बोधित करेंगे। साथ ही साथ महिला मतदाताओं को अपने मतों का प्रयोग करने हेतु अभिप्रेरित किया जायेगा।

टीना यादव भारमुक्त

कलेक्टर श्री एम0बी0ओझा ने जिले में पदस्थ डिप्टी कलेक्टर सुश्री टीना यादव का स्थानांतरण होशंगाबाद हो जाने के फलस्वरूप उन्हें आज भारमुक्त कर दिया गया है। जारी आदेश में उल्लेख है कि कुरवाई उपखण्ड अधिकारी, उपखण्ड दण्डाधिकारी का प्रभार कुरवाई तहसीलदार श्री मनीष शर्मा को अस्थायी रूप से सौंपा गया है। 

मतदाता सूची में नाम सम्मिलित हेतु विशेष शिविर रविवार को

जिले के ऐसे मतदाता जिनका नाम अब तक मतदाता सूची में शामिल नही किया गया है उनका नाम जोड़ने हेतु विशेष शिविर का आयोजन नौ मार्च को भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा निर्देशों के पालन में किए जायेंगे। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री एम0बी0ओझा ने बताया कि प्रत्येक मतदान केन्द्र पर बीएलओ उपस्थित रहकर शिविर का आयोजन करेंगे। उनके द्वारा मतदाता सूची का वाचन भी किया जायेगा और जिनके नाम जोड़े जाने है उनके लिए फार्म-6 की पूर्ति करायेंगे। जिन मतदाताओं के पास वोटर आईडी कार्ड नही है उनसे फार्म एवं शुल्क प्राप्त की जाकर डुप्लीकेट कार्ड तैयार कराये जाकर सात दिवस के भीतर वितरित करने की कार्यवाही सम्पादित की जायेगी। कलेक्टर श्री ओझा ने उक्त शिविरों के व्यापक प्रचार-प्रसार करने हेतु संबंधितों को आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए है उन्होंने निकाय क्षेत्रों में ध्वनि विस्तारक यंत्रों से तथा ग्रामीण क्षेत्रों में डोंडी पिटवाकर संदेश का प्रचार प्रसार करने हेतु कहा है। बीएलओ की सहायता हेतु संबंधित मतदान केन्द्र के पटवारी, ग्राम सहायक, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, आशा कार्यकर्ताओं को भी मतदान केन्द्रों में उपस्थित होने के निर्देश दिए गए है ताकि कोई भी पात्र मतदाता का नाम निर्वाचक नामावली में सम्मिलित होने से छूट ना पाएं।

रेस्ट हाउसों में राजनैतिक गतिविधियां प्रतिबंधित

लोकसभा निर्वाचन 2014 की घोषणा उपरांत आदर्श आचरण संहिता के प्रभावशील हो जाने पर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री एम0बी0ओझा ने जिले के समस्त सर्किट हाउस, रेस्ट हाउसों का उपयोग राजनैतिक गतिविधियांे हेतु पूर्णतः प्रतिबंधित करने के आदेश जारी कर दिए है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री ओझा के जारी आदेश में उल्लेख है कि सर्किट हाउस, रेस्ट हाउसों का उपयोग राजनैतिक दलो के पदाधिकारियों द्वारा चुनाव प्रचार प्रसार में  कदापि ना किया जायें। राज्य या अन्य प्रदेश के मंत्रीगण, मंत्री दर्जा प्राप्त उपक्रमों के अध्यक्ष व पदाधिकारी, राज्य अतिथि चुनाव काम से शासकीय और अर्द्धशासकीय सर्किट हाउस, रेस्ट हाउस में नही रूक सकेंगे और ना ही किसी प्रकार की राजनीतिक बैठक आदि का संचालन करेंगे। पात्रता अनुसार कक्ष रिक्त होने की स्थिति में उन्हें सर्किट हाउस और रेस्ट हाउस आदि मुहैया करायें जायेंगे और उनसे निर्धारित राशि जमा कराकर विधिवत्् रसीद दी जायेगी। सर्किट हाउस, रेस्ट हाउस के टेलीफोन का सशुल्क उपयोग करने के लिए इस अवधि में पंजी संधारित की जायेगी जिसमें टेलीफोन के उपयोग का विवरण अंकित किया जायेगा। जब कभी भी निर्वाचन प्रेक्षक या निर्वाचन आयोग के पदाधिकारी अभिलेखों की मांग करंेगे तब यह रिकार्ड भी उन्हें अवलोकन कराना होगा। 

ई-न्यूज पेपर को भी करवाना होगा राजनैतिक विज्ञापन का प्रमाणीकरण 
  • एमसीएमसी की संरचना और कार्य के संबंध में आयोग का स्पष्टीकरण

भारत निर्वाचन आयोग ने पेड न्यूज और सोशल मीडिया के राजनैतिक विज्ञानों के प्रमाणीकरण के संबंध में स्थिति स्पष्ट की है। आयोग द्वारा हाल ही में जारी निर्देश के अनुसार राजनैतिक विज्ञापनों के प्रमाणीकरण के लिए संसदीय क्षेत्र स्तर पर मीडिया सर्टिफिकेशन एण्ड माॅनिटरिंग कमेटी गठित की जायेगी। इस समिति में संसदीय क्षेत्र का आरओ (रिटर्निंग आफीसर) तथा एआरओ (असिस्टेंट रिटर्निंग आफीसर) सदस्य होंगे। एआरओ, एसडीएम से कम स्तर का नही होगा। आयोग ने स्पष्ट किया है कि आरओ संसदीय क्षेत्र में जितने जिले आते है, उनसे समिति में सदस्य सहयोजित कर सकेगा। इससे न सिर्फ ज्यादा से ज्यादा अभिमत प्राप्त हो सकेगा, बल्कि सभी जिलों का प्रतिनिधित्व भी हो सकेगा। आयोग ने सोशल मीडिया में राजनैतिक विज्ञापनों के मामले में भी स्थिति स्पष्ट की है। अखबारों के ई-न्यूज पेपर में दिए जाने वाले राजनैतिक विज्ञापनों का भी अब प्रमाणीकरण आवश्यक होगा। आयोग ने पेड न्यूज के प्रकरणों की छानबीन के लिए जिला स्तर पर एमसीएमसी की संरचना को स्पष्ट करते हुए बताया कि जिला स्तर पर समिति में जिला निर्वाचन पदाधिकारी (डीईओ) एआरओ (एसडीएम से कम नही), केन्द्रीय सूचना प्रसारण मंत्रालय का अधिकारी (यदि जिले में हो), स्वतंत्र नागरिक, पत्रकार जो कि प्रेस कौंसिल आॅफ इण्डिया, डीईओ के नामांकित व्यक्ति द्वारा अनुशंसित हो (पीसीआई द्वारा नामंाकित यदि न हो तो), सदस्य तथा जिला जनसम्पर्क अधिकारी/जिला सूचना अधिकारी अथवा समकक्ष अधिकारी समिति का सदस्य सचिव होगा।

राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम की अतिरिक्त श्रेणी में शामिल

राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 के प्रावधानों अंतर्गत लक्षित सार्वजनिक वितरण प्रणाली की व्यवस्था अंतर्गत प्राथमिक परिवार में अतिरिक्त श्रेणी को शामिल किया गया है। अतिरिक्त श्रेणी के तहत ऐसे परिवारों को शामिल किया गया है जिनकी फसले प्राकृृतिक आपदा से क्षति 50 प्रतिशत या इससे अधिक है।कलेक्टर श्री एम0बी0ओझा ने प्राथमिकता परिवार की श्रेणी में जिन पीडि़त कृृषकों को शामिल किया गया है उन्हें नियमानुसार राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम अंतर्गत खाद्यान्न 31 दिसम्बर 2014 तक प्रदाय कराया जाना है अतः राजस्व अधिकारी प्रभावित परिवारों की सूची अविलम्ब स्थानीय निकायों को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें ताकि संबंधितों को खाद्यान्न का वितरण नियमानुसार कराया जा सकें।

नेशनल लोक अदालत का आयोजन 12 अपै्रल को, तैयारियों संबंधी बैठक 22 को 

जिला न्यायालय परिसर में नेशनल लोक अदालत का आयोजन 12 अपै्रल शनिवार को किया गया है।आगामी नेशनल लोक अदालत की तैयारियों के परिप्रेक्ष्य में 22 मार्च को दोपहर 2.30 बजे जिला न्यायालय परिसर विदिशा के पक्षकार भवन में बैठक आयोजित की गई है कि जानकारी देते हुए नेशनल लोक अदालत के समन्वयक श्री आर0बी0गुप्ता ने बताया है कि बैठक में सभी विभागों के अधिक से अधिक प्रकरण नेशनल लोक अदालत के माध्यम से निराकृृत किए जा सकें पर विचार विमर्श कर निर्णय लिए जायेंगे। 

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर (07 मार्च )

0
0
भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा आयोजित किया नवमतदाता सम्मेलन

jhabua news
झाबुआ---भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा जिला भाजपा कार्यालय पर नव मतदाता सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में युवा मोर्चा  द्वारा आगामी लोकसभा चुनाव में केन्द्र में भाजपा सरकार को काबिज करने के उपद्देष्य से नए युवा चेहरो को जोड कर भाजपा के पक्ष में मतदान करने की बात कार्यक्रम में उपस्थित सभी पदाधिकारियो ने कही। ओर केन्द्र में नरेन्द्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाने का संकल्प युवाओं को दिलाया। वही कार्यक्रम में प्रदेष भाजपा उपाध्यक्ष दिलीप सिंह भुरिया,संगठनमंत्री मोहन गिरी,भाजपा जिलाध्यक्ष षैलेष दुबे,भाजपा महामंत्री प्रवीण सुराणा,झाबुआ विधायक षांतिलाल बिलवाल,पेटलावद विधायक निर्मला भुरिया,भाजयुमो के जिलाध्यक्ष भानु भुरिया आदि अनेक पार्टी के पदाधिकारी उपस्थित थे। कार्यक्रम के स्वागत भाषण में युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष भानु भुरिया ने बताया कि नवमतदाता सम्मेलन में जिले के सभी मण्डल में से नए युवाओं को चिन्हीत कर कार्यक्रम में बुलाया गया है। कार्यक्रम को प्रदेष उपाध्यक्ष  दिलीप सिंह भुरिया,भाजपा जिला महामंत्री प्रवीण सुराणा,पेटलावद विधायक निर्मला भुरिया,विधायक षंातिलाल बिलवाल भाजपा जिलाध्यक्ष षैलेष दुबे, संगठन मंत्री मोहन गिरी,आदि ने सम्बोधित कर युवाओं को अगले लोकसभा चुनाव में भारी मतों से रतलाम झाबुआ संसदीय क्षेत्र में कमल खिलाकर दिल्ली में नरेन्द्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाने की अपील की । कार्यक्रम में युवा मोर्चा के सभी जिला पदाधिकरी के साथ मण्डलों के अध्यक्ष व पदधिकारी कार्यक्रम उपस्थित रहे। जिसमें मैग्जीया कटारा, मांगीलाल भुरिया, भरत बामनिया,मनीष राठौर,जितेन्द्र पंवार,हरु भुरिया,षमा भुरिया,पंकज षर्मा, अर्जुन चैहान,अमित पंवार,नवल भुरिया,राजेष मचार,विजेन्द्र जाखड,सोनु, विष्वकर्मा,बिट्टु सिघाड मिडिया प्रभारी राजेन्द्र सोनी व विजय वर्मा ने बताई।

जिला कांग्रेस की बैठक सम्पन्न

झाबुआ- जिला कांग्रेस की एक विशेष बैठक मेघनगर समिप गा्रम फुटतालाब मंे  आयोजित की गई। करीब तीन घंटे से अधिक चली इस बैठक के मुख्य अतिथि पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष व क्षेत्रीय सांसद कांतिलाल भूरिया ,विशेष अतिथि पूर्वजिला अध्यक्ष सुरेश जैन, पूर्व विधायक रतन सिंह भाबर, गंगाबाई बारिया व जेवियर मेड़ा थे। बैठक की अध्यक्षता जिला कांग्रेस के अध्यक्ष शांतिलाल पडियार ने की  इस बैठक में मुख्य रूप से आगामी लोकसभा चुनाव कि तैयारी बुथ कमेटी का गठन, भाजपा द्वारा सार्वजनिक वितरण प्रणाली मे हो रहे भ्रष्टाचार आदि मुददों पर चर्चा की गई। मुख्य अतिथि कांतिलाल भूरिया ने अपने उद्बोधन में ‘‘भाजपा मुख्यमंत्री पर आरोप लगाते हुए कहा कि प्रदेश के आपदा ग्रस्त किसानों के प्रति वे अपनी जवाबदारी को निभाने की बजाय उनसे दूर भागकर प्रदेश के भोले-भाले किसानों के साथ भारी विश्वासघात कर रहे है।यह बड़े शर्म की बात है कि वे मुख्यमंत्री जो अपने आपको किसान पुत्र कहता है, किसानो के आंसु पोछ कर उनको तत्काल राहत राशि वितरीत करने की बजाए वे अपनी जिम्मेदारी से मुंह छिपाकर उपवास की नोटंकी कर अपनी नाकामी का ठिकरा केन्द्र सरकार के मत्थे फोड़ कर किसानांे को गुमराह कर रहे है। हमारी यह मांग हैकि मुख्यमंत्री तत्काल दो हजार करोड़ की राशि जो उन्होंने राज्य सरकार से मुहैया कराने की घोषणा की थी वह पिडीत किसानों को वितरीत कराए। मुख्यमंत्री का काम कानुन ओर संविधान की रक्षा करना होता है,अगर वह अपने मंत्रीमंडल के साथ धरने पर बैठता है इसका मतलब है वह स्वयं अराजकता फैलाने का काम कर रहा है।आखिर भाजपा जनता को क्या संदेश देना चाहती है। श्रीभूरिया ने शिवराजसिंह चैहान व प्रदेश भाजपा अध्यक्ष प्रभावशील आदर्श आचार संहिता का सरेआम उल्लंघन कर आचार संहिता को हास्यवद बनाने का गैरजिम्मेदाराना कार्य करना प्रारंभ कर दिया है। इसमे प्रदेश में अराजकता जैसे हालात पैदा हो गए है। ‘‘ जिला कांग्रेस कमिटि के अध्यक्ष शांतिलाल पडियार  ने स्वागत भाषण देतु हुए बैठक के ऐजेंडे के बारे मेें जानकारी दी तथा सभी उपस्थित जनों से अपने-अपने सुझाव देने की बात कही। श्रीपडियार ने बैठक की आवश्यकता पर बल देते हुए कहाकि हमें अपनी एकजुटता और पुरी ताकत से जुट कर कांग्रेस पाट्री व भूरियाजी की उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचाकर मतदाता को अपने पक्ष में करना है। हमे हर हालत में इस चुनाव को जीतना है। पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष सुरेशचंद्र जैन ने अपने भाषण में कहाकि पीछले चुनावों मे जो हमें हार का मुख देखना पड़ा उससे सबक ले कर आने वाले चुनाव हेतु तैयारी करनी होगी । जनता हमारे साथ है यहां भाजपा नही जीती है बल्कि हम हमारी कमजोरी की वजह से हारे है। हम सब मिलकर भूरियाजी को मजबूत करेंगे तो हम भी मजबूत होंगे । हम पूरे जोश से कांग्रेस को जीताने में जुट जावें । हमारे व्यक्तिगत विवाद हो सकते ह ैकिन्तु पाट्री में सभी विवादों को भूलकर पाट्री को जीताने में सहयोग देंगे। हम सभी यह सोच ले की यह हमारा व्यक्तिगत चुनाव है तभी हम मजबूत होगे तथा हमें चुनाव जीतने से कोइ नही रोक सकता । नरेन्द्र मोदी की बात करते हुए कहा कि वह गुजरात से निकलकर कहा गुम हो जायेंगे ,देश मे नरेन्द्र मोदी का कोइ वजूद नही है। इस अवसर पर पूर्व विधायक जेवियर मेड़ा , वीरसिंह भूरिया , रतनसिंह भाबर, नगीन शाह , राजेश भटट, नंदलाल मेड, रूपसिंग डामोर , गेंदाल डामोर , हीरालाल डाबी , कालूसिंह मूनिया, मानसिंह मेडा, ठा. जोरावर सिंह , जोसफ पीटर ,चंदु पडियार , केलाश डामोर , पारसिंग डिंडोर , बुरखा भूरसिंग, रायसिंग सेहलोद आदि ने भी अपने विचार रखे। कार्यक्रम का संचालन जिला महामत्री यामिन शेख ने किया तथा आभार महामंत्री एवं कार्यक्रम प्रभारी जितेन्द्र प्रसाद अग्निहोत्री ने माना।इस अवसर पर निर्मल मेहता , प्रकाश राका , राजेन्द्र प्रसाद अग्निहोत्री, हेमचन्द्र राठोर ,अलीमुददीन सैयद, प्रवक्ता हर्ष भटट, आचार्य नामदेव , देवीलाल भानपुरिया ,सुरेश मुथा , सलीम शेख , सायरा बानो , शीला मकवाना, मालू डोडियार, बेबी बारिया , सायदा भाबोर , संदीप जैन , केेमता डामोर , नोमान खाॅ , दिनेश बेरागी , विश्वनाथ सोनी , निर्भय ठाकुर , नगरसिंह भूरिया , रमेश परमार ,जोगडिया भाई, राजेश ललवानी, दिनेश वैरागी,सुभाष गेहलोत, हरीराम गिरधानी, रमेश भाबोर जिला पदाधिकारी,ब्लाॅक पदाधिकारी एवं कांग्रेस कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

रामा ब्लाॅक मे कांग्रेस की बैठक संपन्न
 आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर रामा ब्लाॅक कांग्रेस की विशेष बैठक स्थानीय अंबा माता परिसर के समीप स्थित सार्वजनिक मैदान पर दोपहर मे आयोजित की गई। करीब 2.30 घंटे चली इस बैठक में ब्लाॅक कांग्रेस के एजेंडेे के अनुसार अनेक विषय पर विचार विमर्श कर अनेक निर्णय लिये गए। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष व क्षेत्रीय सांसद कांतिलाल भूरिया थे तथा विशेष अतिथि जिला कांग्रेस अध्यक्ष शांतिलाल पडियार ,पेटलावद प्रभारी प्रदेश कांग्रेस सचिव अरविंद जौशी , पेटलावद क्षेत्र के प्रभारी प्रकाश राका , उपाध्यक्ष रूपसिंग डामोर , सेवादल संगठक राजेश भटट , जिला प्रवक्ता हर्ष भटट। कार्यक्रम की अध्यक्षता नवनिर्वाचित ब्लाॅक कांग्रेस अध्यक्ष गजराज सिंह डामोर ने की। सर्वप्रथम मुख्य अतिथि एवं अतिथियों का स्वागत ब्लाॅक कांग्रेस के पदाधिकारीयों द्वारा किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि कांतिलाल भूरिया ने केन्द्र सरकार की योजनोआंे को संसदीय क्षेत्र में किए गए कार्यो की उपलब्धि गिनाते हुए आज इस क्षेत्र में जो विकास कार्य हुए है वह केवल कांग्रेस की ही देन है। उन्होंने भाजपा को आडे हाथों लेतेे हुए कहा कि भाजपा ने इस क्षेत्र के विकास के लिए कोइ ऐसा बडा कार्य नही किया है कि वह उसे गिना सके। भाजपा बताये कि आपने ऐसा कोन-सा कार्य किया हैकि आप वोट मांगने आए है। श्री भूरिया ने कहा कि प्रदेश की अधिकांश योजनाए केन्द्र सरकार द्वारा दी गई राशि से चल रही है किन्तु भाजपा सरकार उन पैसों का दुर्पयोग कर अपने दलालों के मारर्फत बंदर-बाट करने में लगी है। आमजन को इन योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है। श्री भूरियाजी ने कहा कि कांग्रेस ने आदिवासियों एवं अन्य पिछडे वर्गाें का विकास कर उन्हे सम्मान से जीने का हक दिया। श्री भूरिया ने दीलिपसिंह भूरिया का उदाहरण देते हुए कहा कि वे जब कांग्रेस में थे तब वे दहाडते थे तथा सब उनकी सुनते थे किन्तु भाजपा में जाने के बाद उनकी दहाड कम हो गई । अब वहां उनकी सुनने वाला कोइ नही है । भाजपा का रिमोट कंट्रोल भी दीलिपसिंह जी के साथ नही है। श्रीभूरिया ने सभी को एकजूट होकर कांग्रेस को जिताने का संकल्प दिलाते हुए कहा कि आने वाल चुनाव में पुरी ताकत से एकजुट होकर कांग्रेस को भारी बहुमत से जीताना है। जिला कांग्रेस अध्यक्ष शांतिलाल पडियार ने भी अपने भाषण में कहा कि भारतीय जनता पाट्री ने किसानों के साथ विश्वास घात किया है, उन्होंने पीडित किसानों को 2000 करोड़ रूपये मुहयया कराने की बात कही थी किन्तु उन्होने अभी तक कोइ राशि किसानों को नही दी। तथा पूरा ठीकरा केन्द्र के मत्थे फोड कर अपनी नाकामियों को छुपाने का कुसित प्रयास करने में लगे है। जिला सेवादल संगठक राजेश भटट ने अपने ओजस्वी व जोश भरे स्वरों में भाषण देते हुए कहा कि इस देश में दो तरह की विचार धारा है। एक विचारधारा विकास की है जो कांग्रेस की है तथा दूसरी विकास धारा समाज का बाटने वाली है जो सांप्रदायिक ताकते व अलगाववादी ताकतों को बडावा देने वाली भाजपा सरकार की है। हमे इससे सावधान रहने की जरूरत है । कांग्रेस ही एक ऐसी पाट्री है जो विकास में विश्वास रखती हैं। श्रीभटट ने कहा कि आज का युवा वर्ग राहुल गांधी के साथ है यह बात गुजरात में हुए छात्र संगठन के चुनाव में एनएसयूआई की विजय में सिद्व हो गई। पेटलावद प्रभारी अरविंद जोशी ने विधानसभा की हार पर टिप्पणी  करते हुए कहा कि यदि एक मोर्चा जंग में हार जाता है तो यह नही है कि वह पूरी जंग हार चुके है। भूरियाजी हमारे सेनापति है उनके नेतृत्व मे ही हम यह लडाई पुनः जीतेंगे। इदिंरा जी आपको बहुत प्रेम करती थी तथा सोनियाजी एवं राहुल गांधी आपको अपने परिवार का सदस्य ही मानते है। अतः आप अपने आपको राहुलजी एवं सोनियाजी मानकर इस चुनावी जंग में कुदकर कांग्रेस को भारी बहुमत सेे विजय बनावे। रामा प्रभारी एवं जिला उपाध्यक्ष प्रकाश राका ने अपने उदबोधनमें कहा कि हमारे पास मात्र 45 दिन का समय बचा है। कांग्रेस ने आपका साथ हमेशा दिया है अब आप की बारी है कि आप उनका किस तरह से साथ देते है। आज जो इस संसदीय क्षेत्र में विकास की गंगा बही है वह कांग्रेस एवं भूरियाजी की देन है। बल्कि भाजपा केवल झूठ बोलकर गुमराह करने का ही कार्य करती है। रूपसिंग डामोर ने सभा को संबोधित करते हूए कहाकि लोकसभा का चुनाव आ गया है कांग्रेस ही एक ऐसी पाट्री जो सर्वाहारा वर्ग के विकास हेतु कृत संकलपित है। भाजपा ने केवल भ्रष्टाचार को ही बडावा दिया है। इस अवसर पर ब्लाॅक कांग्रेस अध्यक्ष गजराज सिंह ने अतिथियांे एवं उपस्थित जनों का स्वागत करते हुए आज की बैठक की विस्तृत जानकारी दी तथा उन्होने जिला कांग्रेसो के निद्रेशों का पालन करते हुए जल्द से जल्द बूथकमेटी ,सेक्टरप्रभारी आदि बनाने की बात कही। इस अवसर पर कोमलसिंह डामोर, केमता डामोर, जोगडिया भाई, बहादुर सिंह अमलियार, कालूसिंह रेहन्दा, राकेश कटारा आदि ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन ब्लाॅक कांग्रेस प्रवक्ता सलेल पठान ने किया एवं आभार बहादुर सिंह अमलियार ने माना। इस अवसर पर जोगडिया रणसिंह सरपंच, नाथु प्रजापत ,फुलसिंह वागलावाट ,खेलजी भूरिया , फतेसिंह सरपंच , अमरसिंह जी ,गोविन्द पालेडी ,बाबूलाल पंवार , झेलु तडवी सहित अनेक सरपंच ,पंच ,तडवी व कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे।

सामाजिक संगठनों को एकसूत्र में पिरोने का नाम है शिवगंगा: वसवरावजी पाटिल
  • विभिन्न प्रांतो के अतिथियों ने प्रदर्शनियों का किया अवलोकन
  • गायत्री परिवार के डाॅ.प्रणव पंड्या आज झाबुआ में

jhabua news
झाबुआ---पांच दिवसीय ग्राम समृद्धि मेले में निरंतर अतिथियों का आना शुरू हो गया है। स्थानीय काॅलेज मैदान पर 6 आयामों पर आयोजित प्रदर्शनी को देखकर सभी अभिभूत हो रहे है। शुक्रवार को संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसको संबोधित करते हुए भारत विकास संगम के राष्ट्रीय संयोजके एवं राज्यसभा सांसद वसवराव पाटिल ने कहा कि सामाजिक संगठनों को एकसूत्र में पिराने का नाम शिवगंगा है। जिले में शिवगंगा की कार्यप्रणाली ने वह कर दिखाया है, जो किसी के भी बलबूते की बात नहीं है। पहले ग्रामीणों की समस्याओं को निकट से जानना एवं उसके निराकरण के लिए कार्य करना यह सभी ईश्वरीय कार्य की श्रेणी में आते है। श्री पाटिल ने आगे कहा कि जल, जंगल, जमीन, जानवर, जन एवं नव विज्ञान की जो प्रदर्शनियां यहां जो झाबुआ में लगाई गई है, वह काफी सराहनीय है। इसके तरह के आयोजन पूरे देश में किया जाना चाहिए, ताकि लोगों में खुशहाली एवं समृद्धि आ सके। उन्होंने कहा कि महेश शर्मा के त्याग एवं तपस्या से ही जिले का वनवासी स्वावलंबन की ओर निरतरं आगे बढ़ रहा है। प्रशासन इन सभी क्षेत्रों में करोड़ो रूपए खर्च करने के बाद भी वह परिणाम आज नहीं ला पाया, जो शिवगंगा के कारण पिछले 8 वर्षों से देखने को मिल रहे है। यहां के वनवासियों की दशा एवं दिशा दोनो बदली हुई नजर आ रहीं है।

शिवगंगा लाएगी ग्रामीण अंचलों में नया उजाला
काॅलेज मैदान पर आयोजित संगोष्ठी को संबोधित करते हुए कनेरी मठ कोलापुर महाराष्ट्र के प्रमुख काढ सिद्धेश्वर स्वामीजी ने कहा कि वनवासी अंचल में इस तरह का कार्य होना बड़ा ही सौभाग्य शाली का विषय है। शिवगंगा के प्रयास निश्चित रूप से इस जिले की समृद्धि में एक नया उजाला लेकर आएगी। उन्होने कहा कि जो 6 आयाम विकास के लिए चुने गए है, निश्चित रूप से इसका सार्थक परिणाम भविष्य में देखने को मिलेगा। निःस्वार्थ भाव से शिवगंगा द्वारा जो कार्य किया जा रहा है, वह पूरे देश के लिए अनुकरणीय है। इस अवसर पर देवदा राजस्थान के गंगाराम महाराज ने कहा कि वनवासियों में जन-जागृति लाना ही हम सभी का प्रमुख उद्देश्य होना चाहिए और यहीं काम शिवगंगा द्वारा किया जा रहा है। वनवासियों के मन शिवगंगा अभियान के प्रति आदर और सम्मान का भाव बढ़ता ही जा रहा है। शिवगंगा द्वारा किए जा रहे कार्यो से शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों के बीच जो गहरी खाई थी, वह भरने लगी है। विश्वास का भाव सभी के मन में जागृत हो रहा है। सेमलिया बढ़ा के कानूजी महाराज ने कहा कि जिले में शिवगंगा के सभी कार्यकर्ता मिलकर 6 आयामो पर निरंतर कार्य कर रहे है। यह झांकी इन्ही परिणामों को प्रदर्शित कर रहीं है। जिले में अनेक विकृतियां अभी भी विद्यमान है, जिसे जनजागृति के माध्यम से दूर करने की आवश्यकता है। इस अवसर पर शिवगंगा प्रमुख महेश शर्मा, मेले संयोजक राजाराम कटारा, यशवंत भंडारी, राजेश मेहता, उल्लास जैन, विकास शाह, अतुल देशमुख, अंतिम मालवीय, भेरूसिंह चैहान, महेश शाह, पंकज टेलर, प्रकाश मखोडिया, सुखरामजी, सुरेश चुड़ावदिया, अब्दुल रहीम, जफरभाई, अजय पंवार, अजय रामावात, श्रीमती रचना चंदेल, सुधीर कुश्वाह सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।

प्रदर्शनियों को देखकर अभिभूत हुए अतिथि
मीडिया प्रभारी नीरजसिंह राठौर एवं दौलत गोलानी ने बताया कि कनेश्वरी मठ कोलापुर महाराष्ट्र काढ़ सिद्धेश्वर स्वामीजी, भारत विकास संगम के राष्ट्रीय संयोजक एवं राज्यसभा सांसद वसवराव पाटिल, जीएसआईटीएस इंदौर के प्रोफेसर संदीप नारूलकर, देवदा राजस्थान के श्री गंगारामजी महाराज एवं बड़ा सेमलिया के कानूजी महाराज, गायत्री राष्ट्रीय युवा आंदोलन के कैलाश प्रसाद दुबे, रामलता सहित अनेक अतिथियों ने 6 आयामों पर आयोजित प्रदर्शनियों का गहराई से अध्ययन किया एवं उनके प्रभारियों से चर्चा की। प्रदर्शनियों एवं झांकीयों को सभी अतिथि अभिभूत हो गए। जल, जंगल, जमीन, जानवर, जन एवं नव विज्ञान पर आधारित प्रदर्शनी को अतिथियों के अलावा सैकड़ों की संख्या में ग्रामीणजन भी बडी उत्सुकता के साथ देख रहे है एवं उनके मन में उत्पन्न होने वाले प्रश्नों का निराकरण भी कर रहे है।

कलश एवं शोभायात्रा तथां धर्मसभा का होगा आयोजन
पांच दिवसीय ग्राम समृद्धि मेले के अंतिम चरण में अखिल विश्व गायत्री शक्तिपीठ हरिदार के प्रमुख डाॅ. प्रणव पंड्या शनिवार को प्रातः 5 बजे झाबुआ आ रहे है। श्री पंड्या प्रातः 10 बजे स्थानीय काॅलेज मैदान पर आयोजित प्रदर्शनियों का अवलोकन करेंगे। शाम 4 बजे स्थानीय काॅलेज मैदान से पूरे नगर में भव्य कलश एवं शोभायात्रा का आयोजन किया जाएगा। जिसमें श्री पंड्या उपस्थित रहेंगे। शोभायात्रा नगर के प्रमुख मार्गों से होती हुई स्थानीय काॅलेज मैदान पर समाप्त होगी। जहां पर धर्मसभा का आयोजन किया जाएगा। इस धर्मसभा में ग्रामीण कार्यकर्ताओं के अलावा गायत्री शक्तिपीठ के सैकड़ों सदस्य एवं नगर के गणमान्य नागरिक शामिल होंगे।

उम्म्मी्वार के अलावा सिर्फ चार लोग ही आर.ओ.कार्यालय में जा सकेगे
  • आर.ओ कार्यालय के 100 मीटर के अंदर सिर्फ तीन वाहन ही आ सकेगे
  • आदर्ष आचार संहिता के संबंध में स्टेडिंग कमेटी की बैठक संपन्न

झाबुआ----लोक सभा निर्वाचन 2014 को निर्बाध एवं षांति पूर्ण संपन्न करवाने के लिए विगत 6 मार्च को कलेक्टरेट सभा कक्ष में स्टेंडिंग कमेटी की बैठक संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती जयश्री कियावत ने की। बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री सुरेन्द्र पाल सिंह, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री धनराजू एस. राजनैतिक पार्टियों के प्रतिनिधि एवं निर्वाचन कार्य से संबंधित अधिकारी उपस्थित थे। बैठक में सभी दलों के प्रतिनिधियों से निर्वाचन आचार संहिता का पालन करवाने के लिए अपील की गई एवं षांतिपूर्ण निश्पक्ष निर्वाचन संपन्न करवाने में सहयोग के लिए कहा गया।
सभी राजनैतिक पार्टियों के प्रतिनिधियों को आचार संहिता पेड न्यूज एवं निर्वाचन प्रक्रिया की जानकारी दी गई। सभी को बताया गया कि आम सभा करने के लिए सक्षम अधिकारी से अनुमति प्राप्त कर ले। षासकीय संपत्ति एवं निजी संपत्ति का विरूपण नहीं करे। निजी भवनों अथवा संपत्ति का उपयोग यदि प्रचार-प्रसार के लिए करे, तो संपत्ति मालिक की लिखित अनुमति जरूर ले। प्रचार प्रसार के लिए वाहन की अनुमति सक्षम अधिकारी से प्राप्त कर ले। धार्मिक स्थलो का उपयोग  प्रचार-प्रसार के लिये न करे।

अनुविभागीय अधिकारी अस्त्र-शस्त्र विक्रेताओं के स्टाॅक की जाॅच 15 दिवस में करे

झाबुआ----लोकसभा निर्वाचन 2014 के कार्यक्रम की घोषणा के साथ ही निर्वाचन आयोग द्वारा आदर्श आचारण संहिता को तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया है चूॅकि झाबुआ जिले में काफी अधिक संख्या में शस्त्र अनुज्ञप्तिधारी तथा अस्त्र-शस्त्र विक्रेता है। इस कारण आगामी चुनावों के दौरान इनके दुरूपयोग को रोकने के लिये झाबुआ जिले के समस्त अनुविभागीय दण्डाधिकारियों को कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्रीमती जयश्री कियावत ने निर्देशित किया है कि वह अपने क्षेत्रानतर्गत आने वाले समस्त अस्त्र-शस्त्र विक्रेताओं की जाॅच 15 दिस में पूर्ण करे। जिले से समस्त अनुज्ञप्तिधारी अस्त्र-शस्त्र विक्रेताओं को निर्देशित किया जाता है कि वह प्रतिदिन के स्टाॅक तथा बिक्री इत्यादि की जानकारी की एक प्रति सम्बन्धित अनुविभागीय दण्डाधिकारी को प्रतिदिन अनिवार्य रूप से प्रस्तुत करे।

राजनीतिक दलों के अभ्यर्थी वाहन, आमसभा एवं जुलूस की अनुमति के लिए एसडीएम को आवेदन करे

झाबुआ----लोकसभा निर्वाचन 2014 में विभिन्न दलों के अभ्यर्थियों द्वारा अपने चुनाव प्रसार-प्रचार हेतु वाहन,आमसभा, जुलूस आदि की अनुमति हेतु आवेदन प्रस्तुत किये जावेगे। चुनाव प्रचार-प्रसार हेतु वाहन,आमसभा,जुलूस आदि निकालने की अनुमति जारी करने के लिए संबंधित अनुभाग के अनुविभागीय दण्डाधिकारी को अधिकृत किया गया है। अनुमति आदर्श आचरण संहिता का पालन करते हुए जारी की जावे।

शस्त्र लायसेंस निलंबित

झाबुआ---भारत निर्वाचन आयोग द्वारा 5 मार्च से लोकसभा निर्वाचन 2014 का कार्यक्रम घोषित किया गया है। घोषणा के साथ ही तत्काल प्रभाव से आदर्श आचरण संहिता लागू हो गई है। लोकसभा निर्वाचन 2014 के निर्वाचन बिना भय शांतिपूर्वक सम्पन्न करने हेंतु जिले के शस्त्र लायसेंसधारियों के शस्त्र चुनाव प्रकिया पूर्ण होने तक की अवधि के लिए निलंबित किया जाना आवश्यक है। श्रीमती जयश्री कियावत जिला मजिस्ट्रेट/अनुज्ञापन अधिज्ञापन अधिकारी, झाबुआ द्वारा आयुक्त अधिनियम 1959 की धारा 17 (3) ख में प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुये एतद् द्वारा सम्पूर्ण निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान लोकशांति बनाये रखने के लिए जिले के समस्त शस्त्र लायसेंस धारियों के शस्त्र चुनाव प्रक्रिया के पूर्ण होने तक की अवधि के लिए निलंबित कर दिये गये है।

इन्हें रहेगी निलंम्बन से छूट
1. झाबुआ जिले में कार्यरत दण्डाधिकारी, राजस्व एवं पुलिस अधिकारियों के शस्त्र लायसेंस।
2. झाबुआ जिले में चुनाव के दौरान तैनात किये जाने वाले सेक्टर अधिकारी/झोनल मजिस्ट्रेट अधिकारियों के शस्त्र लायसेंस।
3. अर्द्धशासकीय प्रतिष्ठानों में सुरक्षा हेतु तैनात सुरक्षा कर्मचारियों के लायसेंस।
4. बैंक नियमित निजी बैंक जैसे आईसीआईसीआई बैंक, एसडीएफसी बैंक आदि में तैनात सुरक्षा कर्मचारियों के शस्त्र लायसेंस।

विश्राम गृह अधिग्रहित

झाबुआ---भारत निर्वाचन आयोग द्वारा 5 मार्च 2014 से लोकसभा निर्वाचन 2014 क्षेत्र-24 रतलाम के लिये चुनाव की घोषणा की गई है। घोषणा के फलस्वरूप जिला झाबुआ में आदर्श आचरण संहिता लागू हो गई है। जिले के विश्राम गृह लोक निर्माण विभाग सर्किट हाउस झाबुआ, विश्राम गृह झाबुआ, मेघनगर,रानापुर, थांदला,पेटलावद, विश्राम गृह गेल रेस्ट हाॅउस झाबुआ, विश्राम गृह वन विभाग विश्राम गृह झाबुआ विश्राम गृहों को तत्काल प्रभाव से लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 160 (क) में उल्लेख प्रावधानों के तहत कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा अधिग्रहित कर लिये गये है।

लोक सभा निर्वाचन 2014 के लिये संपत्ति विरूपण अधिनियम के तहत कार्यवाही करे

झाबुआ----भारत निर्वाचन आयोग द्वारा 5 मार्च 2014 से लोकसभा निर्वाचन 2014 क्षेत्र-24 रतलाम (अ.ज.जा)के लिये चुनाव की घोषणा की गई है। घोषणा के फलस्वरूप जिला झाबुआ में आदर्श आचरण संहिता लागू हो गई है। इस दौरान विभिन्न व्यक्तियों, राजनैतिक दलों उनके अभ्यर्थियों द्वारा चुनाव प्रचार करने या अन्य कार्य हेतु शासकीय व अशासकीय भवनो, दीवारों पर नारे लिखे जाने, बेनर लगाये जाने, पोस्टर लगाये जाने, फलेक्स लगाये जाने एवं विद्युत तथा टेलीफोन के खंबों पर चुनाव प्रचार से संबंधित पोस्टर, झण्डे आदि लगाये जाने पर म.प्र. सम्पत्ति विरूपण निवारण अधिनियम 1994 की धारा 3 के अंतर्गत प्रतिबंध लागू है। अधिनियम के परिप्रेक्ष में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती जयश्री कियावत ने कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग झाबुआ, अधीक्षक यंत्री म.प्र. रा.वि.म. झाबुआ, महाप्रबंधक दूरसंचार निगम झाबुआ, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी झाबुआ, जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी झाबुआ को निर्देशित किया है कि जिले के लोकसभा क्षेत्रान्तर्गत उपरोक्त प्रकार की कार्रवाई के संबंध में समस्त प्रकार की प्रचार सामग्री विहित सार्वजनिक स्थानों से तत्काल हटाने की कार्रवाई सुनिश्चित करे। अधिनियम के उल्लघंन की स्थिति पाये जाने पर आप व्यक्तिशंः उत्तरदायी रहेगे।

8 मार्च महिला दिवस को आंगनवाडी केन्द्रो पर ‘‘मतदाता जागृति दिवस‘‘ एवं ‘‘युवा दिवस‘‘ के रूप में मनाया जाएगा

झाबुआ---भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 08 मार्च 2014 को आगनवाडी केन्द्रो पर अंतराष्ट्रीय महिला दिवस को ‘‘मतदाता जागृति दिवस‘‘ एवं इस अवसर पर उपस्थित युवाओं के लिये ‘‘युवा दिवस‘‘ के रूप में मनाने तथा आगामी आम चुनावों में इनकी भागीदारी बढाने के लिये प्रेरित करने के निर्देश दिये गये है। ग्राम में आंगनवाडी केन्द्रो पर महिलाओं एवं युवाओं की सहभागिता सुनिश्चित करते हुवे विभिन्न प्रकार की गतिविधियों के आयोजन के भी निर्देश है। आगनवाडी केन्द्रो पर 8 मार्च 2014 को आयोजन किये जाने एवं कार्यवाही की जाकर अवगत कराने के लिए अनुविभागीय अधिकारी एवं रजिस्ट्रीकरण अधिकारी झाबुआ, मेघनगर, थांदला एवं पेटलावद को श्री धनराजू एस. अध्यक्ष स्वीप प्लान भारत निर्वाचन ने निर्देशित किया है।

आदर्ष आचरण संहिता 5 मार्च से निर्वाचन प्रक्रिया पूर्ण होने तक लागू रहेगी

झाबुआ---भारत निर्वाचन आयोग द्वारा रतलाम संसदीय क्षेत्र -24 के चुनाव की घोशणा 5 मार्च को की गई है। घोशणा के फलस्वरूप जिला झाबुआ में आदर्ष आचरण संहिता  लागू हो गई है। आदर्ष आचरण संहिता 5 मार्च से निर्वाचन प्रक्रिया पूर्ण होने तक लागू रहेगी। लोकसभा में चुनाव प्रक्रिया प्रारम्भ हो जाने से राजनैतिक दलो/व्यक्तियों द्वारा चुनाव प्रचार का कार्य सभाओं से विस्तारक यंत्रों के दूरूपयोग की प्रबंल आषंका है। जिससे षान्तिपूर्ण एवं निश्पक्ष रूप से निर्वाचन सम्पन्न कराने तथा लोक परिषांति बनाये रखने में बाधा उत्पन्न हो सकती है। अतः लोक परिषांति को बनाए रखने तथा ध्वनि विस्तारक यंत्र के दुरूपयोग से विवाद की स्थिति निर्मित होने से रोकने के लिए म0प्र0 कोलाहल नियंत्रण अधिनियम 1985 तथा ध्वनि प्रदूशण (विनियमन एवं नियंत्रण) नियम 2000 के तहत 5 मार्च 2014 से निर्वाचन प्रक्रिया पूर्ण होने तक की अवधि के लिए निम्न आदेष दिये जाते है। कोई भी राजनैतिक दल या व्यक्ति संबंधित अनुभाग के अनुविभागीय दण्डाधिकारी से 48 घण्टे पूर्व अनुमति प्राप्त किए तथा पुलिस को इस बाबत् पूर्व सूचना दिये बिना किसी भी प्रकार के ध्वनि विस्तारक यंत्र का प्रयोग किसी भी आम सभा, जुलूस, जलसा या चलित वाहन में नहीं करेगा। आदेष का उल्लघंन करने वाले व्यक्तियों/राजनैतिक दलो के विरूद्ध लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम तथा म.प्र. कोलाहल नियंत्रण 1985 के अन्तर्गत दण्डात्मक कार्रवाई की जावेगी।चूकि यह आदेष तत्काल रूप से प्रसारित किया जाना आवष्यक है। अतः यह आदेष एक पक्षीय रूप से पारित किया जाता है। संबंधित अनुविभागीय दण्डाधिकारी उन व्यक्तियों/राजनैतिक दलों के 48 घण्टे पूर्व आवेदन प्रस्तुत करने पर लाउडस्पीकर के प्रयोग की अनुमति निम्न षर्तो के अधीन प्रदान कर सकेगे। म0प्र0 कोलाहल नियत्रंण अधिनियम 1985 तथा ध्वनि प्रदूशण (विनियम ओर नियंत्रण)नियम 2000 के प्रावधानों के तहत संबंधित व्यक्ति/राजनैतिक दल ध्वनि विस्तारकों का उपयोग 1/4 वाॅल्यूम में (ध्वनि स्तर परिवेषी ध्वनि, मानक 10 डेसीबल से अनधिक) पर प्रातः 6.00 बजे से रात्रि 10.00 बजे तक कर सकेगे। यदि अनुमति चलित वाहन में लाउडस्पीकर के प्रयोग हेतु ली जाती है तो वाहन/वाहन चालक तथा उपयोग में लाये जाने वाले मार्ग का विवरण आवेदक को प्रस्तुत करना होगा। ध्वनि विस्तारक यंत्र की अनुमति विश्राम क्षेत्र, न्यायालय, चिकित्सालय, कलेक्ट्रेट, जेल धार्मिक स्थान, विद्यालय, षासकीय कार्यालय, पुलिस थाना, बैंक, दूरसंचार तथा अन्य क्षैत्र जो अन्यथा घोशित किए जाये, से 200 मीटर की परिधि से बाहर प्रदान की जायेगी। यह आदेष तत्काल प्रभाव से लागू होगा।

दूर्घटना मे 2 की मौत प्रकरण कायम 

झाबूआ-- रमेश पिता जतिया चंगोड़ उम्र 25 वर्ष निवासी पुआला ने बताया कि पिंटु पिता रमण पटलिया उम्र 20 वर्ष निवासी पुआला, अपनी मोसा. से ग्राम समोई से वापस आ रहा था नाले के पास मो0सा0 टकरा जाने से उसकी मृत्यु हो गयी। प्रकरण में थाना रानापुर में मर्ग क्रमांक 18/14, धारा 174 जाफौ. का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। फरियादी लक्ष्मण पिता कलजी कटारा उम्र 45 वर्ष निवासी रायपुरिया ने बताया कि हरज्ञानसिंग पिता रामसिंह गुर्जर उम्र 22 वर्ष निवासी गरनाली राज0, बिजली का कार्य करते समय अचानक करंट लगने से उदयपुर राजस्थान में दौराने ईलाज मृत्यु हो गयी। प्रकरण में थाना रायपुरिया में मर्ग क्रमांक 08/14, धारा 174 जाफौ. का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

लायसेंसी शस्त्र जमा कराने की अपील 

झाबूआ---वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एस0पी0सिंह ने बताया कि लोकसभा चुनाव हेतु आचार संहिता घोषित हो चुकी है, साथ ही जिले मे धारा 144 भी लागू हो चुकी है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने जिले के समस्त शस्त्र लायसेंसदारानों से यह अपील की है कि वे अपने शस्त्र थानों में जमा करा देवें।

INS कोलकाता युद्धपोत में धमाका

0
0
INS कोलकाता युद्धपोत में धमाका हुआ है। इस हादसे में नौसेना के एक कमांडर की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि धमाका मुंबई के मझगांव डॉकयार्ड पर हुआ है। धमाके से युद्धपोत में आग लग गई। आग के कारणों का खुलासा अभी तक नहीं हो पाया है। गैस के रिसाव से कुछ अफसर बेहोश हो गए हैं जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। INS कोलकाता जून के महीने में नेवी में शामिल होनेवाला था। 

इस घटना को लेकर बीजेपी ने कड़ी प्रतिक्रिया जाहिर की है। बीजेपी प्रवक्ता प्रकाश जावड़ेकर ने कहा है कि यूपीए सरकार ने नौसेना की अनदेखी की है। उन्होंने एक बार फिर रक्षा मंत्री एके एंटनी के इस्तीफे की मांग की है। 

गौर हो कि कुछ ही दिनों पहले मुंबई बंदरगाह के नजदीक हादसे का शिकार हुई भारतीय पनडुब्बी आईएनएस सिंधुरत्न हादसे में नौसेना के दो अधिकारियों की मौत हो गई थी। इसके बाद दुर्घटना की नैतिक ज़िम्मेदारी लेते हुए नौसेना प्रमुख एडमिरल डीके जोशी ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। सरकार ने भी उनका इस्तीफा तुरंत प्रभाव से स्वीकार कर लिया था। पिछले सात महीने में भारतीय नौसेना के दस युद्धपोत और तीन पनडुब्बियां दुर्घटनाग्रस्त हो चुकी हैं। 




लालू के 'हनुमान'को मनाने में जुटी मीसा

0
0

misa bharti
राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव द्वारा गुरुवार को बिहार की 40 सीटों में से गठबंधन के तहत मिले 27 में से 25 सीटों पर उम्मीदवारों के एलान के बाद पार्टी में मचा घमासान अब तक थमता नजर नहीं आ रहा है। टिकट बंटवारे से दुखी राजद के वरिष्ठ नेता और लालू के 'हनुमान'माने जाने वाले रामकृपाल यादव पटना से दिल्ली चले गए वहीं राजद के विधान पार्षद गुलाम गौस ने बेतिया सीट से टिकट नहीं मिलने पर निर्दलीय चुनाव लड़ने की घोषणा कर दी है। हालांकि रामकृपाल यादव को मनाने के लिए शुक्रवार को लालू प्रसाद की पुत्री तथा पाटलिपुत्र सीट से घोषित उम्मीदवार मीसा भारती दिल्ली स्थित उनके आवास पर पहुंच कर उनसे मुलाकात करने की कोशिश में लगी हैं। 

इधर, रामकृपाल ने फोन पर बताया कि फिलहाल मैं कुछ नहीं कह सकता। उन्होंने कहा, "वह दुखी हैं, और अगले एक-दो दिन में कुछ फैसला लेंगे।"माना जाता है कि रामकृपाल की इच्छा पाटलिपुत्र संसदीय क्षेत्र से चुनाव लड़ने की थी जहां से राजद ने मीसा भारती को टिकट थमा दिया है। इधर, इस मामले पर राजद के अध्यक्ष लालू प्रसाद ने पटना में कहा कि रामकृपाल को कोई बरगला रहा है और अगर इसके बाद वे कोई गलत फैसला ले लेंगे तो यह उनके लिए ठीक नहीं होगा। उन्होंने कहा कि उन्होंने कभी पाटलिपुत्र से चुनाव लड़ने की इच्छा भी व्यक्त नहीं की थी। उन्होंने कहा कि अभी वे राज्यसभा के सांसद हैं और दो वर्ष में फिर बिहार में चुनाव आ जाएगा। 

इस बीच रामकृपाल को मनाने उनके दिल्ली स्थित आवास पर पहुंची मीसा भारती कहती हैं कि वे एक सीट के लिए अपना परिवार बिखरने नहीं देंगी। वह कहती हैं, "वह रामकृपाल जी से यहां मिलने आई और बिना मिले नहीं जाएंगी। अगर पाटलिपुत्र सीट के कारण अगर वे नाराज हैं, तो वे पाटलिपुत्र सीट छोड़ने को तैयार हैं।"उल्लेखनीय है कि पिछले लोकसभा चुनाव में लालू प्रसाद पाटलिपुत्र से करीब 10 हजार मतों से चुनाव हार गए थे। 

इधर, टिकट बंटवारे से नाराज गौस भी खुलकर विरोध में उतर आए हैं। गौस कहते हैं कि उनका पश्चिम चंपारण (बेतिया) से चुनाव लड़ना तय है। वे कहते हैं कि अभी भी पार्टी टिकट में बदलाव कर सकती है। बेतिया से राजद ने रघुनाथ झा को अपना प्रत्याषी घोषित किया है। 

गौरतलब है कि पिछले दिनों बिहार में राजद के चार विधायक भी पार्टी से अलग हो गए हैं। 

जयललिता ने ममता को फोन कर धन्यवाद दिया

0
0

mamta banerjee
ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (एआईएडीएमके) की अध्यक्ष जे. जयललिता ने शुक्रवार को तृणमूल कांग्रेस की अध्यक्ष और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को फोन कर यह कहने के लिए धन्यवाद दिया कि यदि तमिलनाडु की मुख्यमंत्री प्रधानमंत्री बनना चाहती हैं तो वह उन्हें समर्थन देने के लिए तैयार हैं। तृणमूल सूत्रों के अनुसार, दोनों नेताओं ने लोकसभा चुनाव और चुनाव के बाद गठबंधन की संभावनाओं पर चर्चा की।

एक दिन पहले ही ममता ने एक राष्ट्रीय टेलीविजन चैनल पर साक्षात्कार के दौरान कहा था कि यदि तमिलनाडु की मुख्यमंत्री प्रधानमंत्री बनना चाहती हैं तो वह उन्हें समर्थन देने के लिए तैयार हैं।

ममता को जयललिता ने ऐसे समय में फोन किया, जबकि एक दिन पहले ही तमिलनाडु में सीटों के तालमेल को लेकर एआईएडीएमके तथा दो कम्युनिस्ट पार्टियों के बीच वार्ता विफल हो गई। जयललिता ने मार्क्‍सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) और भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) को राज्य की 39 लोकसभा सीटों में से एक-एक सीट देने का प्रस्ताव रखा था, जिसे दोनों दलों ने ठुकरा दिया।

नरेंद्र मोदी के मजबूत नेतृत्व को संघ का समर्थन

0
0

narendra modi
राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (संघ) ने शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रधानमंत्री पद प्रत्याशी नरेंद्र मोदी का गुजरात में प्रदर्शन के आधार पर एक मजबूत नेता के रूप में समर्थन किया है। शुक्रवार से शुरू संघ के राष्ट्रीय सम्मेलन में संघ के संयुक्त महासचिव दत्तात्रेय होसबोले ने संवाददाताओं से कहा, "वे (मोदी) एक मजबूत नेता है जिन्होंने गुजरात में दिखाया है। अपने कार्यकर्ता के रूप में हम उन पर गर्व करते हैं।" मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री भी हैं।

यह कहते हुए कि देश बदलाव और सुशासन देने वाली एक सरकार चाहता है, होसबोले ने कहा कि संघ ने भाजपा को आर्थिक नीतियों, विकास के मॉडल और मूल्य वृद्धि एवं आसमान छूती महंगाई पर रोक लगाने के बारे में सुझाव दिया है। होसबोले ने कहा, "हम आर्थिक नीति, राष्ट्रीय सुरक्षा, शिक्षा, स्वास्थ्य और पर्यावरण सहित विभिन्न राष्ट्रीय मुद्दों पर विचार करेंगे। रविवार को प्रस्ताव पारित किए जाएंगे और भाजपा सहित सहयोगी संगठनों के साथ साझा किया जाएगा।"

आगामी आम चुनाव में आम आदमी पार्टी की संभावना के बारे में संघ के नेता ने कहा कि चूंकि लोगों ने उसकी सरकार दिल्ली में देख ली है इसलिए वे अगली सरकार बनाने में बुद्धिमत्ता पूर्वक मतदान करेंगे। इससे पहले सरसंघचालक मोहन भागवत ने अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा के तीन दिनों तक चलने वाले सम्मेलन का उद्घाटन किया।

होसबोले ने कहा, "सरकार्यवाह सुरेश भैयाजी जोशी कार्यवाहियों की अध्यक्षता करेंगे और बैठक के दौरान प्रस्ताव पेश करेंगे। प्रस्ताव का हमारे शीर्ष पदाधिकारी और देश भर से जुटे करीब 1400 प्रतिनिधि अनुमोदन करेंगे।"संघ ने सम्मेलन में उत्तर प्रदेश के अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के बारे में चर्चा नहीं करने का फैसला किया है।

सेंसेक्स ऐतिहासिक ऊपरी स्तर 21,919.79 पर बंद

0
0

bombay stock exchange
देश के शेयर बाजारों में शुक्रवार को तेजी रही। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 405.92 अंकों की तेजी के साथ ऐतिहासिक शिखर 21,919.79 पर और निफ्टी 125.50 अंकों की तेजी के साथ ऐतिहासिक शिखर 6,526.65 पर बंद हुआ। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 25.57 अंकों की तेजी के साथ 21,539.44 पर खुला और 405.92 अंकों या 1.89 फीसदी तेजी के साथ 21,919.79 पर बंद हुआ। दिन भर के कारोबार में सेंसेक्स ने 21,960.89 के ऊपरी और 21,539.44 के निचले स्तर को छुआ।

सेंसेक्स के 30 में से 22 शेयरों में तेजी रही। भेल (6.31 फीसदी), आईसीआईसीआई बैंक (5.97 फीसदी), एक्सिस बैंक (5.92 फीसदी), आरआईएल (5.72 फीसदी) और भारती एयरटेल (5.46 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही। सेंसेक्स के गिरावट वाले शेयरों में प्रमुख रहे डॉ. रेड्डीज लैब (3.59 फीसदी), विप्रो (3.25 फीसदी), इंफोसिस (2.47 फीसदी), सन फार्मा (1.43 फीसदी), टीसीएस (0.72 फीसदी)।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 12.80 अंकों की तेजी के साथ 6,413.95 पर खुला और 125.50 अंकों या 1.96 फीसदी तेजी के साथ 6,526.65 पर बंद हुआ। दिन भर के कारोबार में निफ्टी ने 6,537.80 के ऊपरी और 6,413.55 के निचले स्तर को छुआ। सेंसेक्स और निफ्टी ऐतिहासिक ऊपरी स्तर पर बंद हुआ। सेंसेक्स गुरुवार को भी ऐतिहासिक ऊपरी स्तर 21,513.87 पर बंद हुआ था। गुरुवार को सेंसेक्स ने ऐतिहासिक ऊपरी स्तर 21,525.14 को भी छुआ था, जो शुक्रवार को 21960.89 के ऊपरी स्तर छूने के साथ पीछे छूट गया।

निफ्टी भी ऐतिहासिक ऊपरी स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी इससे पहले नौ दिसंबर 2013 को 6,415.25 के तब तक के ऐतिहासिक शिखर पर बंद हुआ था। बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में हालांकि गिरावट दर्ज की गई। मिडकैप 14.56 अंकों की गिरावट के साथ 6,693.44 पर और स्मॉलकैप 14.01 अंकों की गिरावट के साथ 6,612.45 पर बंद हुआ।

बीएसई के 12 में से नौ सेक्टरों में तेजी रही। रियल्टी (5.40 फीसदी), बैंकिंग (5.35 फीसदी), पूंजीगत वस्तु (4.05 फीसदी), तेल एवं गैस (3.65 फीसदी) और बिजली (1.81 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही। बीएसई के तीन सेक्टरों स्वास्थ्य सेवा (2.02 फीसदी), सूचना प्रौद्योगिकी (1.97 फीसदी) और प्रौद्योगिकी (1.16 फीसदी) में सर्वाधिक गिरावट रही। बीएसई में कारोबार का रुझान नकारात्मक रहा। कुल 1354 शेयरों में तेजी और 1466 में गिरावट रही, जबकि 160 शेयरों के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ।
Viewing all 73727 articles
Browse latest View live




Latest Images