Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74285 articles
Browse latest View live

जाट आंदोलन नरम पड़ा, हिंसक घटनाओं में 16 लोगों की मौत

$
0
0
jat-agitation-had-softened-16-people-died-in-violence
चंडीगढ़ 22 फरवरी, हरियाणा सरकार ने आज दावा किया कि सरकारी नौकरियों में आरक्षण की मांग को लेकर राज्य में उग्र हुआ जाट आंदोलन अब नरम पड़ने लगा है लेकिन राज्य में हुई हिंसा की घटनाओं तथा फायरिंग में अब तक 16 लोगों की मौत हो चुकी है। राज्य में अभी भी अनेक शहरों में कर्फ्यू लागू है तथा वहां सेना और पुलिस संयुक्त रूप से फ्लैग मार्च कर रही है। कुछ क्षेत्र में उपद्रवियों और सेना के बीच टकराव होने की सूचनाएं हैं। सोनीपत में ऐसी ही एक घटना के दौरान उपद्रवियों को खदेड़ने के लिये की गई फायरिंग में तीन लोगों की मौत हो गई। 

इस बीच राज्य में जाट आंदोलन के कारण उत्पन्न हालात की समीक्षा करने के लिये आज यहां मुख्यमंत्री मनोहर सिंह खट्टर की अध्यक्षता में मंत्रिपरिषद की बैठक हुई। बैठक के बाद शिक्षा मंत्री रामविलास शर्मा ने पत्रकारों को बताया कि जाट आंदोलन के दौरान अभी तक 16 लोगों की मौत हो चुकी है। उन्होेंने दावा किया कि जाट और खाप नेताओं के साथ केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह के निवास पर कल हुई बैठक में जाट आरक्षण को लेकर केंद्रीय मंत्री एम. वेंकैया नायडू की अध्यक्षता में एक कमेटी के गठन के फैसले के बाद पार्टी के केंद्रीय नेताओं तथा जाट और खाप नेताओं द्वारा गई अपीलों का असर दिखने लगा है। राज्य में हिंसा की घटनाओं में गिरावट आई है।

मुठभेड़ में मारे गये सभी तीन आतंकवादी

$
0
0
all-three-terrorists-killed-in-encounter
श्रीनगर, 22 फरवरी, दक्षिणी कश्मीर के पुलवामा जिले के पम्पोर में एक सरकारी इमारत में पिछले तीन दिन से छिपे सभी तीन आतंकवादी सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में आज मारे गये और इसके साथ ही सेना का अभियान समाप्त हो गया। सूत्रों ने बताया कि सभी तीनों आतंकवादियों के मारे जाने के बाद अभियान रोक दिया गया है लेकिन विस्फाेटकों एवं हथियारों की तलाश अभी भी जारी है। उन्होंने कहा कि तीनों आतंकवादियों के शव बरामद कर लिये गये हैं। घटनास्थल से भारी मात्रा में हथियार एवं विस्फोटक सामग्रियाँ भी बरामद हुई हैं। 

उन्होंने कहा कि मारे गये आतंकवादियों की अभी पहचान नहीं हो पायी है। वहीं रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता कर्नल एन.एन.जोशी ने कहा कि तीनों आतंकवादियों के मारे जाने के संबंध में अभी आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है। ये आतंकवादी केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल के काफिले पर हमला करने के बाद इस इमारत में छिप गये थे। इस हमले में दो जवान शहीद हो गये थे तथा एक असिस्टेंट कमांडेंट समेत 13 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गये थे। बाद में मुठभेड़ के दौरान सेना के दो कप्तान एवं एक लांस नायक भी शहीद हो गये।

मानवाधिकार उल्लंघन की शिकायतों के निष्पादन में बिहार अव्वल : आयोग

$
0
0
bihar-top-in-human-right-solution
पटना,22 फरवरी, बिहार मानवाधिकार आयोग ने मानवाधिकारों के प्रति लोगों को निरन्तर जागरुक करने की जरुरत पर जोर देते हुए मीडिया से इस काम में और सहयोग की अपील की है। आयोग के अध्यक्ष बिलाल नजकी ने आज यहां संवाददाताओं को बताया कि राज्य के मानवाधिकार आयोग को शिकायतों के निष्पादन में देश में सर्वश्रेषठ घोषित किया गया है।उन्होंने बताया कि आयोग को यह उपलब्धि राज्य सरकार के सहयोग की वजह से मिली है।सरकार आयोग की 99 प्रतिशत सिफारिशें मान लेती है जिससे लोगों को राहत, मुआवजा आदि मिलने में सहूलियत होती है और आयोग का काम आसान हो जाता है। 

न्यायमूर्ति नजकी ने बताया कि वर्ष 2015 में आयोग ने रिकार्ड 7658 मामलों का निष्पादन किया।उन्होंने बताया कि आयोग द्वारा एक नयी पहल करते हुए पुलिस और असैनिक अधिकारियों को मानवाधिकारों के प्रति जागरुक और संवदेनशील बनाने के लिए जिला स्तरीय सेमिनार और प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं । इस काम में युवाओं का सहयोग लेने के लिए जिला मुख्यालय के सभी महाविद्यालयों में स्नातक स्तरीय विद्यार्थियों को प्रशिक्षित एवं प्रेरित किया जा रहा है। इसी के साथ ही हाल ही में मानवाधिकार नोडल अधिकारियों की बैठक का आयोजन किया गया था। लोगों को जागरुक करने के लिए एक डाक्यूमेन्टरी भी बनायी जा रही है। 

आयोग के अध्यक्ष ने मीडिया से मानवाधिकारों के हनन के मामले उजागर करते रहने की अपील करते हुए कहा कि मात्र एक पोस्टकार्ड और एक फोन काल से भी शिकायत दर्ज करायी जा सकती है।आयोग की कार्रवाई की मीडिया को नियमित जानकारी देने के लिए दो अधिकारियों को जिम्मेदारी दी गयी है।उन्होंने बताया कि आयोग के नाम पर कुछ लोगों द्वारा संगठन या कार्यालय चलाने की जानकारी मिली है जिस पर कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने स्पष्ट किया कि पटना के अलावा आयोग का प्रदेश में कहीं कोई कार्यालय नहीं है।उन्होंने बताया कि मानवाधिकार के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी,पत्रकार या कार्यकर्ता को सम्मानित करने का फैसला किया गया है। 

भाजपा से देशभक्ति का प्रमाणपत्र लेने की जरुरत नहीं : वाम दल

$
0
0
unit-left-against-bjp-bihar
पटना,22 फरवरी, वाम दलों ने भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) पर राजनीतिक विरोधियों को देशद्रोह के झूठे मामलों में फंसाने का आरोप लगाते हुए आज कहा कि अपने को राष्ट्रवादी साबित करने के लिए दूसरों पर राष्ट्रविरोधी गतिविधि में शामिल होने की तोहमत लगाने वाले लोगों से उन्हें देशभक्ति का प्रमाणपत्र लेने की जरुरत नहीं है। बिहार मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी(माकपा) के राज्य सचिव अवधेश कुमार,भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी(भाकपा)के राज्य सचिव जब्बार आलम,भारत की कम्युनिस्ट पार्टी(मार्क्सवादी-लेनिनवादी)के राज्य सचिव कुणाल, सोशलिस्ट यूनिटी सेंटर आफ इंडिया(एसयूसीआई)के राज्य समिति सदस्य अरुण कुमार,अखिल भारतीय फारवर्ड ब्लाक के अशोक प्रसाद और रिवोल्यूशनरी सोशलिस्ट पार्टी(आरएसपी) के महेश प्रसाद ने यहां संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में आरोप लगाया कि भाजपा और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ(आरएसएस)विश्वविद्यालय परिसरों में शैक्षणिक माहौल खराब करने के साथ ही अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के हनन का प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के हनन की कोशिश और जवाहरलाल नेहरु विश्वविद्यालय(जेएनयू) छात्र संघ अध्यक्ष कन्हैया कुमार के विरुद्ध देशद्रोह के आरोप में गिरफ्तारी के विरोध में 23 से 25 फरवरी तक देश में वाम दल विरोध मार्च करेंगे।वाम दलों ने श्री कुमार के पैतृक जिले बेगूसराय को कल बंद रखने का भी आह्वान किया है। 

नेताओं ने कहा कि राजनीतिक विरोधियों के विरुद्ध देशद्रोह के झूठे आरोप लगाने वाली भाजपा से वाम दलों को राष्ट्रभक्ति का कोई प्रमाणपत्र नहीं चाहिए। भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी के वाम दलों की राष्ट्रभक्ति हमेशा संदेहास्पद रहने संबंधी आरोप पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि भगवा दल और उसके मातृ संगठन आरएसएस का रवैया छात्र आंदोलनों और देश की आजादी की लड़ाई में क्या रहा है ,इसे सब जानते हैं । वाम नेताओं ने वर्ष 1962 में चीन के भारत पर आक्रमण के संबंध में वाम दलों के अपनाये गये रुख पर भाजपा के उंगली उठाये जाने की ओर ध्यान आकृष्ट कराये जाने पर कहा कि भगवा दल को पहले इसका स्पष्टीकरण देना चाहिए कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी चीन की यात्रा पर क्यों गये और वहां के प्रधानमंत्री तथा अन्य नेताओं को भारत आने का न्यौता क्यों दिया।प्रधानमंत्री ने चीन यात्रा के दौरान भारत के आर्थिक विकास के लिए सहयोग भी मांगा था। 

वाम नेताओं ने कहा कि वामपंथी सदैव आम आदमी के हितों के लिए प्रतिबद्ध रहे हैं जबकि भाजपा बड़े-बड़े कारपोरेट घरानों के हितों के संरक्षण एवं संवर्द्धन में प्रयासरत रहती है । उन्होंने कहा कि भाजपा की नीतियों का विरोध करने वाले दलों को देशद्रोही करार देने की कोशिश को वाम दल बर्दाश्त नहीं करेंगे। नेताओं ने कहा कि जेएनयू देश का सर्वश्रेष्ठ शैक्षिक संस्थानों में से एक है जहां अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता की रक्षा करने का ईमानदारी से प्रयास किया जाता है लेकिन संविधान प्रदत्त इस अधिकार पर रोक लगाने का भाजपा प्रयास कर रही है।उन्होंने कहा कि वाम दल कल पटना के कारगिल चौक से मार्च शुरु कर राजभवन जायेंगे और जेएनयू छात्र संघ अध्यक्ष की तत्काल रिहाई की मांग करेंगे। 

रेलवे का हाल खस्ता,यात्रियों की बढ़ेगी परेशानियां : लालू यादव

$
0
0
indian-railway-in-worst-condition-lalu-yadav
पटना,22 फरवरी, पूर्व रेल मंत्री एवं राष्ट्रीय जनता दल(राजद) के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने आज कहा कि नरेन्द्र मोदी सरकार भले ही गरीबों के लिए अच्छे दिन लाने का सपना दिखा रही हो लेकिन इस सरकार के कार्यकाल में रेलवे का हाल इतना खस्ता हो गया है कि आम यात्रियों को अच्छी सुविधायें मुअस्सर नहीं हो पा रही हैं और आने वाले दिनों में किराये का बोझ इतना बढ़ जायेगा कि उनका यात्रा करना दूभर हो जायेगा । श्री यादव ने यहां जारी बयान में कहा कि नरेन्द्र मोदी सरकार का तीसरा बजट पेश करते समय रेल मंत्री सुरेश प्रभु को इस हकीकत का एहसास होगा कि रेलवे गरीब जनता,अपने यात्रियों तथा कर्मियों के लिए अच्छे दिन लाने में असफल साबित हुई है । मीडिया में आ रही बयानबाजी के ठीक उलट रेलवे में चारों तरफ निराशा एवं हताशा का माहौल है । उन्होंने कहा कि अपना पहला बजट पेश करते वक्त श्री प्रभु इस तथ्य से अच्छी तरह वाकिफ थे कि रेल ऐसे दुष्चक्र में फंस चुकी है,जिसमें यात्री एवं माल भाड़े बढ़ते जा रहे हैं,लेकिन व्यापार घटता जा रहा है। पूर्व रेल मंत्री ने कहा कि रेल परिचालन की लागत जहां बढ़ती जा रही है वहीं मुनाफा और बाजार में हिस्सेदारी कम होती जा रही है । इसी का परिणाम है कि उत्पादकता और लाभप्रदता उत्तरोत्तर बिगड़ती जा रही है । उन्होंने कहा कि इन तथ्यों को जानते हुए भी व्यावहारिक सुझाव देने वाले लोगों की आवाज को दबाकर सिर्फ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को खुश करने की नीयत से ऐसे लक्ष्य निर्धारित किये गये जिन्हें प्राप्त करना नामुमकिन था । रेलवे के गौरवशाली इतिहास में पहली बार बजट अनुमान की अपेक्षा यातायात आमदनी अनुमान से 11 प्रतिशत यानी 17 हजार करोड़ रूपये कम रहने की संभावना है । 

श्री यादव ने कहा कि यात्री एवं माल यातायात में तीन प्रतिशत की ऋणात्मक वृद्धि दर्ज की जा रही है,जबकि बजट पांच से सात प्रतिशत की वृद्धि दर पर निर्धारित किया गया था । इसके कारण गत वर्ष की अपेक्षा यातायात आमदनी 17 प्रतिशत के लक्ष्य के विरूद्ध मात्र छह प्रतिशत बढ़ी है जो कि यात्री एवं माल भाड़ों में की गई औसत वृद्धि दर से भी कम है । वर्तमान वित्तीय वर्ष में तो रेलवे किसी तरह खर्च चला लेगी, लेकिन अगले वर्ष सातवें वेतन आयोग की रिपोर्ट लागू होने के बाद उसे अपने खर्च की भरपाई करने के लिए 30 हजार करोड़ रूपये के लिए वित्त मंत्रालय के दरवाजे खटकाने होंगे । पूर्व रेल मंत्री ने कहा कि हालांकि वित्त मंत्रालय ने अगले तीन-चार वर्षों के लिए सालाना 30 हजार करोड़ रूपये के राजस्व अनुदान की रेलवे की गुहार को सिरे से खारिज कर दिया है,लेकिन सच्चाई यह है कि रेलवे का चक्का लगातार चलाने के लिए 30 हजार करोड़ रूपये का अनुदान भी नाकाफी होगा । रेलवे को अपनी जर्जर संपतियों को बदलने एवं यातायात को सुगम बनाने के लिए इस राजस्व अनुदान के अलावा 30 हजार करोड़ रूपये की अतिरिक्त अनुदान की भी जरूरत पड़ेगी। श्री यादव ने कहा कि 60 हजार करोड़ रूपये की इस कुल ग्रांट के अलावा वित्त मंत्रालय को पूँजीगत कार्यों को पूरा करने के लिए इस वर्ष की तरह 40 हजार करोड़ रूपये के सकल बजटीय सहयोग की व्यवस्था भी करनी होगी । इन तथ्यों से यह स्पष्ट हो जाता है कि (वर्ष 2007-08) में रेलवे का ऑपरेटिंग कैश मुनाफा छह अरब अमेरिकी डॉलर और ऑपरेटिंग रेशियों 76 प्रतिशत ) से (2016-17) में ऑपरेटिंग कैश लॉस पांच अरब डॉलर तथा ऑपरेटिंग रेशियों 120 फीसदी) की ओर बढ़ रही है। 

पूर्व रेल मंत्री ने कहा कि रेलवे ने अपने गौरवशाली इतिहास में अनेक संकटों का सामना किया है लेकिन इन विपत्तियों का बहादुरी के साथ एक चुनौती के रूप में मुकाबला कर हर बार रेलवे पहले से ज्यादा मजबूत होकर उभरी है । ऐसे ही एक वित्तीय संकट के बादल 2001 में रेलवे पर मंडराये थे, जब राकेश मोहन कमेटी ने भविष्यवाणी की थी कि धीमी विकास दर के पुराने ढर्रे पर चलकर भारतीय रेल अगले 15 वर्षों में 61 हजार करोड़ रूपये का दिवाला घोषित करेगी लेकिन 2004-2009 के दौरान रेलवे ऐसी सभी भविष्यवाणियों को गलत साबित कर अपना वित्तीय कायाकल्प करने में कामयाब रही । रेलवे के कायाकल्प की तत्कालीन रणनीति को इन चंद शब्दों में बयां किया जा सकता है- व्यापार बढ़ाओ, प्रति इकाई लागत एवं यात्री एवं मालभाड़े कम करो, मुनाफा तथा बाजार हिस्सेदारी बढ़ाओ और अरबों डॉलर का मुनाफा कमाओ ।उन्होंने कहा कि यह रणनीति आम आदमी,रेलकर्मियों और यात्रियों के हितों को केन्द्र बिन्दु में रख कर रेलवे की तरक्की में भागीदार बनाने के मूल उद्देश्य से प्रेरित थी । श्री यादव ने कहा कि इस सच्चाई को स्वीकार करना होगा कि रेलवे के मौजूदा वित्तीय हालात पहले के सभी संकटों से अब काफी गंभीर हैं । इस समस्या का सामना करने में रेलवे को काफी समझदारी से काम लेना होगा । उन्होंने कहा कि इन दिनों रेल विभाग में पलक झपकते ही समितियां गठित की जा रही हैं।इनके सुझावों से घाटे वाली उत्पादन इकाइयों एवं रेल सेवाओं को बंद करने, रेलकर्मियों की छंटनी करने तथा रेलवे का विभाजन और निजीकरण कर उन्हें देश और विदेश के पूँजीपतियों के हवाले करने की अफवाहों को बल मिल रहा है, जिससे रेलकर्मियों में इस बात को लेकर भय व्याप्त है कि कल उनकी नौकरी बचेगी या नहीं । 

पूर्व रेल मंत्री ने कहा कि अभी सब कुछ नहीं बिगड़ा है और उन्हें पूरा विश्वास है कि रेलवे की वित्तीय स्थिति को फिर से पटरी पर लाया जा सकता है । रेलवे में अभी भी असीम संसाधन एवं संभावनाएं हैं, जिनका दोहन कर इसे फिर से सोने की चिडि़याँ बनाया जा सकता है बशर्ते केन्द्र सरकार गरीब,ग्राहक एवं कर्मचारी विरोधी नीतियों का परित्याग कर तो रेलवे वित्तीय संकट से बाहर निकल आयेगी । उन्होंने कहा कि ऐसा करने के लिए यह पहली शर्त है कि केन्द्र सरकार रेलवे के कायाकल्प के लिए समावेशी सुधार की ऐसी रणनीति अपनाये जिससे जनता, ग्राहकों, व्यापार एवं उद्योग, रेलकर्मियों और देश की अर्थव्यवस्था सभी को एक साथ लाभ मिल सके। 

बजट सत्र से पहले सुमित्रा महाजन ने की सर्वदलीय बैठक

$
0
0
sumitra-mahajan-called-all-party-meeting
नयी दिल्ली, 22फरवरी, लोक सभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने संसद में सुचारू रूप से कामकाज सुनिश्चित करने के उद्देश्य से आज यहां बजट से एक दिन पहले एक सर्वदलीय बैठक की। इससे पहले सरकार ने आज घोषणा की थी कि सरकार जेएनयू विवाद और हरियाणा जाट आरक्षण समेत सभी मुद्दों पर संसद में चर्चा करना चाहेगी। संसदीय कार्य मंत्री वेंकैया नायडू ने कहा था कि सरकार विपक्षी दलों के विचारों पर गौर करने के लिए तैयार है। 

सर्वदलीय बैठक से पहले कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने संसद में अपनी पार्टी की रणनीति और देश की राजनीतिक स्थिति पर एक बैठक की थी। कांग्रेस जेएनयू, हैदराबाद विश्वविद्यालय, अरुणाचल प्रदेश में सरकार गिराये जाने, महंगाई, देश की कमजाेर आर्थिक स्थिति आदि मुद्दों पर संसद में सरकार पर हमला करने की तैयारी में है। बजट सत्र कल से शुरू हो रहा है जो 16 मार्च तक चलेगा और दूसरा सत्र 25 अप्रैल को शुरू होगा और वह 13 मई तक चलेगा। रेल बजट 25 फरवरी को पेश किया जायेगा। 

विफलताओं से ध्यान हटाने के लिये ध्रुुवीकरण कर रही है मोदी सरकार : कांग्रेस

$
0
0
modi-government-diverting-people-congress
नयी दिल्ली, 22 फरवरी, कांग्रेस ने मोदी सरकार पर कानून व्यवस्था, राष्ट्रीय सुरक्षा, अर्थव्यवस्था, कृषि, महँगाई आदि हर मोर्चे पर विफलता से लोगों का ध्यान बंटाने के लिये देश में मजहबी एवं जातीय ध्रुवीकरण करने का खतरनाक खेल खेलने का आज आरोप लगाया। कांग्रेस कार्यकारिणी की आज शाम यहाँ हुई एक विशेष बैठक में पार्टी ने एक प्रस्ताव पारित करके ये आरोप लगाये। बैठक में जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय और हैदराबाद विश्वविद्यालय की घटनाओं, हरियाणा की स्थिति, अरुणाचल प्रदेश में सरकार काे गिराने तथा संसद के बजट सत्र में रणनीति पर चर्चा की गयी। राज्यसभा में कांग्रेस के नेता आनंद शर्मा ने यहाँ संवाददाता सम्मेलन में कहा कि हाल के महीनों में देश में व्यथित करने वाली कई घटनायें हुई हैं। कांग्रेस अध्यक्ष ने देश की अंदर की परिस्थितियों पर चिंता जतायी है। शिक्षण संस्थानों पर सुविचारित वैचारिक हमला हुआ है। कमजोर वर्गों की आवाज़ दबाने की कोशिश की गयी है। ये सारा प्रयास भारतीय जनता पार्टी और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने टकराव पैदा करने और धार्मिक एवं जातीय ध्रुवीकरण पैदा करने के लिये किया है। 

कांग्रेस कार्यकारिणी में पारित प्रस्ताव में कहा गया कि सरकार अर्थव्यवस्था को प्रगति के पथ पर ले जाने और अपनी बड़ी बड़ी घोषणाओं को अमल में लाने में नाकाम रही है। ग्रामीण बदहाली से उबरने आैर आंतरिक सुरक्षा काे दुरुस्त करने में भी सरकार नाकाम रही है। संवैधानिक मूल्य और लोकतांत्रिक परंपराओं पर लगातार सुनियोजित हमले किये जा रहे हैं। शैक्षणिक संस्थानों में हिंसा एवं राजधानी की अदालतों में गुंडागर्दी को देश ने देखा। प्रस्ताव में कहा गया कि देशभक्ति और राष्ट्रवाद पर नकली बहस शुरू की गयी है। सरकार ने असंवेदनशील बयानों से सामाजिक न्याय के प्रतिबद्धता का मज़ाक उड़ाया जिसकी वजह से एक छात्र को अपनी जान गंवानी पड़ी। आरएसएस ने विश्वविद्यालयों में अपनी विचारधारा स्थापित करने के अपने कुत्सित इरादे जाहिर किये। प्रस्ताव में रणनीतिक रूप से संवेदनशील अरुणाचल प्रदेश में संविधान की हत्या किये जाने का आरोप लगाया गया है। यह भी कहा गया कि गैर सरकारी संगठनों, सामाजिक कार्यकर्ताओं की आवाज़ दबाने में लगी है। सामाजिक सद्भाव का ताना बाना छिन्न भिन्न हो गया है। 

प्रस्ताव में हरियाणा की स्थिति पर चिंता जताते हुए कहा गया कि एक अक्षम सरकार ने इस स्थिति को बहुत ही गलत ढंग से लिया जिससे हिंसा फैली और 30 हजार करोड़ की संपत्ति का नुकसान हुआ है। कांग्रेस ने राज्य के सभी वर्गाें से हिंसा त्यागने और शांति बहाल करने की अपील की। संसद के बजट सत्र के बारे में कहा गया कि कांग्रेस राष्ट्रीय महत्व के सभी मुद्दों पर चर्चा करना चाहेगी और सदनों में रचनात्मक भूमिका का निर्वाह करेगी। लेकिन संसद में इसके लिये अनुकूल माहौल बनाना सरकार की जिम्मेदारी है। संसद में लंबित जीएसटी एवं अन्य विधेयकों के बारे में श्री शर्मा ने कहा कि विधेयक गुण दोष के आधार पर पारित कराये जाएंगे लेकिन पहले महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा होगी। श्री शर्मा ने भाजपा नेताआें द्वारा कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर की जा रही टिप्पणियों पर सख्त ऐतराज किया।

सोनिया ने को-आर्डिनेशन कमिटी पर दी सहमति

$
0
0
sonia-say-yess-on-coordination-comitee-jharkhand
रांची 22 फरवरी, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने झारखण्ड प्रदेश कांग्रेस कमिटी की को-आर्डिनेशन कमिटी, अनुशासन समिति एवं मीडिया विभाग की सूची पर अपनी सहमति प्रदान कर दी है। झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमिटी के कार्यालय प्रभारी सूर्यकांत शुक्ला ने आज यहां बताया कि पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव सह सांसद जर्नादन द्विवेदी ने यह जानकरी दी है। श्री शुक्ला ने बताया कि को-आर्डिनेशन कमेटी में आलमगीर आलम, सुबोधकांत सहाय, धीरज प्रसाद साहु, डा. रामेश्वर उराँव, डा. प्रदीप कुमार बलमुचू, राजेन्द्र प्रसाद सिंह, डा. सरफराज अहमद, डा. अजय कुमार, फुरकान अंसारी, गीताश्री उराॅंव, के. एन. त्रिपाठी, बन्ना गुप्ता, गोपाल साहु, देवेन्द्रनाथ चाम्पिया, के. एन. झा, योगेन्द्र साव, रामाश्रय प्रसाद, उदय शंकर ओझा, कामेश्वर बैठा, मंजूर अंसारी और अनादि ब्रह्म को सदस्य बनाया गया है जबकि विशेष आमंत्रित सदस्य में सभी पार्टी विधायक, प्रदेश युवा कांग्रेस अध्यक्ष, प्रदेश एनएसयूआई अध्यक्ष, प्रदेश महिला कांग्रेस अध्यक्ष, मुख्य संगठक सेवादल को शामिल किया गया है। 

अनुशासन समिति में पूर्व सांसद तिलकधारी सिंह, अशोक चैधरी, हरिनारायण साहु और बेंजामीन लकड़ा को सदस्य बनाया गया है। मीडिया विभाग के प्रभारी प्रदीप तुलस्यान होंगे जबकि इसके सदस्य में शमशेर आलम, राजेश ठाकुर, राजीव रंजन एवं लाल किशोर नाथ शाहदेव शामिल हैं। 

संघ कार्यालय पर कांग्रेस ने फहराया तिरंगा. रेड कार्पेट बिछाकर किया गया स्वागत

$
0
0
congress-hoist-tricolor-as-rss-office
इंदौर, 22 फरवरी, मध्यप्रदेश के इंदौर स्थित राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) के अर्चना कार्यालय पर आज मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अरुण यादव ने राष्ट्र ध्वज तिरंगा फहराया। संघ पदाधिकारियों ने तिरंगा फहराने पहुंचे कांग्रेस नेताओं, कार्यकताओं का स्वागत रेड कार्पेट बिछाकर किया । प्रदेश कांग्रेस ने आज संघ कार्यालयों पर तिरंगा फहराने की घोषणा की थी। इसे देखते हुए आज सुबह से ही किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए जिला और पुलिस प्रशासन अतिरिक्त बल के साथ पूरे शहर में मुस्तैद था। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने राजवाड़ा पर एकत्र होकर माँ अहिल्या की मूर्ति पर माल्यार्पण कर रामबाग स्थित संघ कार्यालय की ओर पैदल कूच किया। पुलिस प्रशासन ने लगभग 15 कांग्रेस नेताओं को संघ कार्यालय में प्रवेश की अनुमति दी। संघ स्वयं सेवकों ने कांग्रेस नेताओं का रेड कार्पेट बिछाकर स्वागत किया। उन्हें तिलक लगाए गए, इसके बाद कांग्रेस ने अरुण यादव के प्रतिनिधित्व में वहां ध्वजारोहण किया। कांग्रेस और संघ नेताओं ने दावा किया कि भारतीय इतिहास में पहली बार कांग्रेस नेताओं ने संघ कार्यालय पहुंचकर राष्ट्रीय ध्वज फहराया। 

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अरुण यादव ने यूनीवार्ता से चर्चा करते हुए बताया कि प्रदेश कांग्रेस ने संघ मुक्ति दिवस मनाने की घोषणा की थी। जिसके तहत आज आरएसएस के कार्यालय पर राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराया गया। श्री यादव ने आरोप लगाते हुए कहा कि संघ देश को तोड़ने का कार्य कर रहा है। इस मुहीम के तहत संघ को देशभक्ति का पाठ पढ़ाया गया। श्री यादव ने संघ कार्यालय पर राष्ट्रीय ध्वज न फहराते हुए भगवा फहराये जाने को राष्ट्र ध्वज का अपमान बताया । श्री यादव ने कांग्रेसजनों का संघ द्वारा रेडकार्पेट बिछाकर, तिलक लगाकर और ध्वजारोहण के दौरान पूर्ण गणवेश में रहकर उनकी मुहीम का स्वागत किये जाने की बात स्वीकार की । राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ प्रचारक सागर चौकसे ने कहा कि कांग्रेस के पास कोई मुद्दा नहीं बचा है। जिस वजह से वह इस तरह की मुहीम चला रही है। उन्होंने कहा कि भारत में रहने वाले समस्त धार्मिक, सामाजिक संगठन अपने अपने ध्वज प्रतीकों को फहराने के लिए स्वतन्त्र हैं। राष्ट्र ध्वज के अपमान का आरोप बेबुनियाद है। श्री चौकसे ने कहा कि हमने कांग्रेसजन की संघ कार्यालय पर तिरंगा फहराने की मंशा का स्वागत करते हुए, सभी का सम्मान किया है। उन्होंने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस देश से विलुप्ति की कगार पर है। यही कारण है कि उन्हें अचानक स्वयं को देशभक्त ठहराने की आवश्यकता महसूस हो रही है। 

शिक्षा के जरिये होगा सामाजिक असमानता का खात्मा : अरविंद केजरीवाल

$
0
0
education-eqaul-socity
वाराणसी, 22 फरवरी, दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी(आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविन्द केजरीवाल ने आज कहा कि सन्त रविदास ने समाज में जिस गैर बराबरी को दूर करने के लिए संघर्ष किया वह काम शिक्षा के माध्यम से ही किया जा सकता है। सन्त रविदास की 639 वीं जयन्ती के अवसर पर यहां उनकी जन्मस्थली सीरगोवर्धन में आयोजित कार्यक्रम में उनके अनुयायियों को सम्बोधित करते हुए कहा, “दिल्ली में सत्तारुढ आप सरकार शिक्षा और स्वास्थ्य व्यवस्था को सुदृढ बनाने के लिए हरसम्भव उपाय कर रही है। इसके लिए पर्याप्त धन आवंटित किया गया है।” श्री केजरीवाल ने कहा कि सन्त रविदास ने भी 14वीं शती में समाज में समानता लाने के लिए शिक्षा को बढावा दिया था। सीर गोवर्धन में अपनी यात्रा का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा “मान्यता है कि यहां प्रार्थना करने पर मनोकामना पूरी होती है। मैं यहां यह मन्नत मांगने आया हूं कि दिल्ली के लोगों की भली भांति सेवा कर सकूं।” 

वर्ष 2014 में हुए लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विरूद्ध मैदान में उतरे श्री केजरीवाल के पिछले साल फरवरी में दिल्ली का मुख्यमंत्री बनने के बाद पहली बार वाराणसी पहुंचने पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) समर्थकों ने उन्हे काले झंडे दिखाने की कोशिश की। इससे क्षुब्ध आप कार्यकर्ताओं और भाजपा समर्थकों के बीच जमकर पथराव हुआ। श्री केजरीवाल के काफिले के भीडभाड वाले क्षेत्र सुंदरपुर में पहुंचने पर भाजपा समर्थकों ने उन्हे काले झंडे दिखाने का प्रयास किया। इसे लेकर दोनो पक्षों के बीच कहासुनी पथराव और मारपीट हुई।पथराव में दोनो पक्षों के कई लोग चोटिल हुए। बाद में हिंसा पर उतारू भीड को तितरबितर करने के लिये पुलिस ने हल्का लाठीचार्ज किया। इसके पूर्व, श्री केजरीवाल के आज दोपहर 1220 बजे यहां बाबतपुर हवाईअड्डा पहुंचने पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। श्री केजरीवाल ने जिला प्रशासन द्वारा भेजे गये वाहन को वापस कर दिया और अपनी पार्टी के एक कार्यकर्ता की कार में सवार होकर वह सीर गोवर्धन स्थित रविदास मंदिर पहुंचे। 

सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर (23 फ़रवरी)

$
0
0
जन सूचना मेले में आएं और इसका पूरा लाभ उठाएं: डॉ. आर.आर. भोंसले

sehore news
24 फरवरी से 26 फरवरी तक सीहोर जिले के बाल विहार मैदान में पत्र सूचना कार्यालय, भोपाल द्वारा जन सूचना मेले का आयोजन किया जा रहा है। इस मेले में केंद्र शासन एवं राज्य शासन की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की बहुत सारी जानकारियां दी जाएंगी। जिला पंचायत, सीहोर के सभाकक्ष में आयोजित जन सूचना अभियान से संबंधित मीडिया कार्यशाला सह पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए डॉ. आर.आर. भोंसले, सीईओ, जिला पंचायत सीहोर ने मीडिया के जरिए लोगों से आह्वान किया कि वे अधिक से अधिक संख्या में मेले में आएं और इसका पूरा लाभ उठाएं। इस अवसर पर डॉ. भोंसले ने कहा कि मेले में विभिन्न स्टॉल्स के माध्यम से केंद्र और राज्य शासन की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी जाएगी और साथ ही साथ लोगों की समस्याओं का समाधान करने की भी कोशिश की जाएगी। उन्होंने मीडिया से कहा कि वे इस मेले के बारे लोगों तक अधिक से अधिक जानकारी पहुंचाएं ताकि लोग ज्यादा से ज्यादा संख्या में इस मेले में शामिल हो सकें। इस अवसर पर उन्होंने प्रधानमंत्री जन धन योजना, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना, स्वच्छ भारत अभियान, इंदिरा आवास योजना, मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना, मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना समेत तमाम योजनाओं के बारे में जानकारी दी। जन सूचना मेले का विवरण देते हुए डॉ. भोंसले ने कहा कि पहले दिन स्वच्छता मिशन के बारे में सम्मलेन होगा और जानकारियां दी जाएंगी। दूसरे दिन स्व सहायता समूह कार्यकर्ता सम्मेलन होगा और मेले के तीसरे व अंतिम दिन स्वरोजगार योजनाओं के हितग्राहियों का सम्मेलन होगा। पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए पत्र सूचना कार्यालय, भोपाल के सहायक निदेशक एवं मेले के नोडल अधिकारी श्री दीपक गणवीर ने मेले की रूपरेखा पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि मेले में गीत एवं नाटक प्रभाग के कलाकारों द्वारा गीत, संगीत एवं नृत्य नाटिकाओं द्वारा मनोरंजक तरीके से सरकारी योजनाओं की जानकारियां दी जाएंगी। उन्होंने कहा कि सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के क्षेत्रीय प्रचार निदेशालय की उज्जैन एवं झाबुआ इकाइयों द्वारा आस पास के गांवों में जाकर जन संवाद भी किया जाएगा। उन्होंने कहा कि आंचलिक विज्ञान केंद्र, भोपाल द्वारा विशेष प्रदर्शनी लगाई जाएगी, जिसमें विज्ञान विषय से जुड़ी बहुत सारी सूचनाएं मिलेगी, जो खासतौर पर बच्चों के लिए काफी उपयोगी साबित होगा। श्री गणवीर ने कहा कि मेले में विज्ञापन एवं दृश्य प्रचार निदेशालय द्वारा स्वच्छ भारत- स्वस्थ भारत थीम पर आकर्षक प्रदर्शनी का आयोजन किया जाएगा, जिसका लोग अधिक से अधिक फायदा उठा सकते हैं।

मानव संग्रहालय और आंचलिक विज्ञान केंद्र की प्रदर्शनियां सीहोर में पहली बार
सहायक निदेशक श्री दीपक गणवीर ने बताया कि जहां इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मानव संग्रहालय की प्रदर्शनी आदि काल से वर्तमान तक मानव के विकास और सभ्यता के क्रमिक चरणों को रोचकता के साथ प्रदर्शित करेगी वहीं आंचलिक विज्ञान केंद्र की प्रदर्शनी अवलोकनकर्ताओं की विज्ञान संबंधी जिज्ञासा को जीवंत तरीके पूर्ण करेगी। उन्होंने कहा कि ये दोनों प्रदर्शनियां सीहोर जिले में प्रथम बार लगाई जा रही हैं, युवाओं और बच्चों के लिए अत्यधिक ज्ञानवर्द्धक होंगी।

प्रक्षेत्र दिवस में कृषकों ने समझा समन्वित पोषक तत्व प्रबंधन 

सी. आर. डी. ई. कृषि विज्ञान केन्द्र, सेवनियाॅ, जिला सीहोर के तत्वाधान में केन्द्र के अंगीकृत ग्राम में गेहॅू फसल में समन्वित पोषक तत्व प्रबंधन तकनीक मे डाले गये प्रदर्षन अन्तर्गत प्रक्षेत्र दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में ग्राम के प्रगतिषील कृषक श्री बाबूलाल दंागी, कृषि विज्ञान केन्द्र के प्रमुख श्री जे. के. कनौजिया, केन्द्र के वैज्ञानिक, डाॅ उपेष कुमार, संदीप टोडवाल व कार्यक्रम सहायिका, श्रीमति नीलोफर सिद्दकी मुख्य रूप से उपस्थिति थे।  कार्यक्रम में कृषकों को मृदा स्वास्थ्य जाॅच की विधि व इसकी उपयोगिता, गेहॅू फसल में मृदा परीक्षण के आधार पर आवष्यक पोषक तत्वों का समन्वित प्रबंधन हेतु जैव उर्वरक, जैविक खादें व रासायनिक उर्वरकों की मात्रा व उपयोग विधि के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई। कृषक श्री कृपाल ंिसह दंागी, ग्राम बिछिया ने केन्द्र द्वारा अपने खेत पर डाले गये प्रदर्षन पर अपने अनुभवों पर चर्चा करते हुए कहा कि कृषि विज्ञान केन्द्र द्वारा सर्वप्रथम हमारे खेत की मिट्टी की जाॅच कर गेहॅू फसल के लिए आवष्यक पोषक तत्वों की सिफारिष की गई तथा इन पोषक तत्वों का प्रबंधन करने हेतु एजोटोबेक्टर व पी. एस. बी से बीज उपचार, कम्पोष्ट खाद का उपयोग व रासायनिक उर्वरकों की मात्रा व उपयोग विधि की जानकारी दी गई जिसे अपने प्रदर्षन मे अपनाया। वर्तमान समय में फसल की बढवार, कल्लों की संख्या व बालियों मे दानो की संख्या को देखकर अनुमान लगाया जा सकता है कि केन्द्र द्वारा प्रदर्षित तकनीक मे हमारी परम्परागत पद्वति की तुलना में 20 - 25 फीसदी अधिक उत्पादन प्राप्त होगा। कार्यक्रम के उपरान्त कृषकों ने केन्द्र द्वारा डाले गये प्रदर्षन का अवलोकन किया व अपनी जिज्ञासाओं का वैज्ञानिकों से समाधान प्राप्त किया। साथ ही कृषक उक्त तकनीक को अपनाने हेतु प्रेरित हुए।

सीहोर की धरती पर विदेशी  सहित भारतीय कृषि वैज्ञानिकों का जमावड़ा !

  • दलहन वर्ष 2016 के अंतर्गत किसानों  के बीच  किया कार्यक्रम !

sehore news
सीहोर : इछावर तहसील के दीदाखेड़ी ग्राम पर दलहन वर्ष 2016 के अंतर्गत किसानों  के बीच   ICARDA, (इंटरनेशनल सेंटर फॉर एग्रिकल्चर रिसर्च इन द ड्राइ एरीयाज़) के कार्यक्रम में  राष्ट्रीय एवं  अंतरराष्ट्रीय कृषि वैज्ञानिकों का जमावड़ा रहा ! आपको बता दे के सरकार दलहन के उत्पादन के प्रति किसानों में जागरूकता पैदा करने तथा इसके उत्पादन और उत्पादकता में वृद्धि के लिए वर्ष 2016 को दलहन उत्पादन वर्ष के रूप में  मना रही है ! लेबनॉन से आए महानिदेशक डॉ मेहमूद सोल ने किसानो को सम्भोदित करते हुए कहा कि :- में प्रसन्न हु  के आप किसानो के बीच हु , भारत दुनिया में दलहन का सबसे बड़ा उत्पादक देश है और यहां इसकी खपत भी सबसे अधिक है और यह इसका दुनिया में सबसे बड़ा आयातक देश भी भारत ही है। क्षेत्रीय समन्वयक डॉ  आशुतोष सरकार ने कहा कि दलहन की ज्यादा पैदावार देने वाले बीजों की प्रजातियों के शोध पर भी हम अधिक जोर दे रहे हैं। किसानो के ज्ञान और आधुनिक तकनीकी विज्ञान के समावेश करने से कृषि फायदे का धंधा बनेगा और किसानो के जीवन स्तर में सुधार आयेगा। राजमाता विजयाराजे सिंधिया कृषि विश्वविद्यालय ग्वालियर से आए निदेशक विस्तार सेवाएं  डॉ. एस.के. श्रीवास्तव ने कहा कि  देश में सर्वाधिक कृषि विकास दर हासिल करने में इस वर्ष मध्यप्रदेश अव्वल रहा है। बदलती जलवायु और अनगिनत भौतिक कारणों के बावजूद   ज्यादा कृषि विकास दर हासिल करने का चमत्कार हुआ है  खेती का उत्पादन और उत्पादकता बढ़ाने में नवीनतम तकनीक का प्रसार एवं कृषि शिक्षा भी अहम भूमिका निभाती है !  तो वही दलहन विकास निदेशालय भोपाल से आए डॉ ए के तिवारी ने दलहन उत्पादन को बढावा देने के लिए किसानों को प्रोत्साहन किया ! भारतीय कृषि वैज्ञानिकों  और विदेशी वैज्ञानिकों के दल ने किसानों के खेतों का भी मुआयना किया ! दलहन वर्ष 2016 के अंतर्गत किसानों  के इस कार्यक्रम  आर ए के  कृषि महाविद्यालय सीहोर की  डीन डॉ (श्रीमति ) एस बी ताम्बी , आर.ए.के कृषि महाविद्यालय सीहोर के वरिष्ठ प्रधान वैज्ञानिक एवं प्रभारी चना मुख्य केंद्र सीहोर  डॉ.डी आर सक्सेना, प्रभारी MULLaRP  (अखिल भारतीय समन्वित अनुसंधान परियोजना)  प्रभारी  एवं  प्रधान वैज्ञानिक डॉ आर पी सिंह ,  प्रधान वैज्ञानिक  डॉ  रामगिरी , डॉ. एस. सी. गुप्ता,  डॉ अशोक सक्सेना ,  पत्रकार बंधू , छात्रों सहित किसान बंधू भी बड़ी संख्या में उपस्थित थे ! 

राष्ट्रव्यापी प्रतिवाद के तहत सिवान में विशाल जनसभा, काॅ. दीपंकर ने किया संबोधित

$
0
0
  • वाम दलों का राज्यव्यापी प्रतिवाद, पटना में माले ने निकाला मार्च

left-protest-march-bihar
पटना 23 फरवरी 2016, जेएनयू छात्र नेताओं पर देशद्रोह का मुकदमा व निलंबन वापस लेने तथा दलित स्काॅलर रोहित वेमुला के न्याय के सवाल पर वाम दलों के संयुक्त आह्वान पर आज पूरे राज्य में माले कार्यकर्ताओं ने विरोध मार्च किया. राजधानी पटना में कारिगल चैक से पटना विश्वविद्यालय गेट तक प्रतिरोध मार्च निकाला गया. वहीं सिवान में राष्ट्रव्यापी प्रतिवाद के तहत जेएनयू छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष काॅ. चंद्रशेखर की मूर्ति के समक्ष विशाल जनसभा आयोजित की गयी, जिसे माले महासचिव काॅ. दीपंकर भट्टाचार्य, माले राज्य सचिव कुणाल, पूर्व विधायक काॅ. अमरनाथ यादव आदि नेताओं ने संबोधित किया. 

काॅ. दीपंकर ने अपने संबोधन में कहा कि जेएनयू पर निशाना साधकर केंद्र सरकार व संघ परिवार अभिव्यक्ति की आजादी, लोकतंत्र व संविधान पर हमला कर रही है. जेएनयू ऐसा विश्वविद्यालय रहा है, जिसने हमें काॅ. चंद्रशेखर जैसा नेता दिया है. जेएनयू छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष व आइसा नेता काॅ. चंद्रशेखर अपने सारे कैरियर का त्याग कर गरीबों-दलितों-किसानों-आदिवासियों की लड़ाई लड़ने सिवान पहुंचे थे. ऐसे चंद्रशेखर का विश्ववि़द्यालय देशद्रोही गतिविधियों का केंद्र कैसे हो सकता है. 

उन्होंने कहा कि दरअसल हैदराबाद विश्वविद्यालय के शोध छात्रा रोहित वेमुला के न्याय के सवाल पर चले देशव्यापी आंदोलन का केंद्र जेएनयू रहा है. इसलिए इस सरकार ने वहां के छात्रों को, पूरे जेएनयू को और वामपंथ को बदनाम कर देश में अंधराष्ट्रवाद पैदा करने की कोशिश की है. यह देश के लोकतंत्र के लिए बेहद खतरनाक है. यही वजह है कि केंद्र व संघ परिवार के झूठ व प्रपंच के खिलाफ आज पूरा देश एकताद्ध होकर लड़ रहा है.

उन्होंने कहा कि ये संघी संविधान दिवस मनाते हैं, लेकिन धर्मनिरपेक्षता व लोकतंत्र के मूल्यों पर हमला करते हैं. देश की आजादी, हर प्रकार की राष्ट्रीयता को समान हक, समाज के कमजोर वर्गों की बराबरी का सवाल वामपंथ का प्रमुख एजेंडा रहा है. संघ परिवार के कुत्सित प्रचार अभियान चला लेने भर से इस देश में लोकतंत्र समाप्त नहीं होने वाला. हम भगत सिंह और डाॅ. अंबेडकर के वारिस हैं और इतिहास इस बात का गवाह है कि सामाजिक न्याय, धर्मनिरेपक्षता,लोकतंत्र के सवाल पर चलने वाले संघर्ष में वामपंथी सबसे अगली कतार में रहे हैं.
जेएनयू पर संघी गिरोह का खास निशाना रहा है क्योंकि वह लंबे अर्से से वामपंथी विचारधारा का अभेद्य दुर्ग बना रहा है. लेकिन इसके पहले शैक्षणिक संस्थानों को बर्बाद करने और उसके सांप्रदायिककरण के कई उदाहरण हैं.  देश में जब से भाजपा की सरकार आई है, विश्वविद्यालयों के लोकतांत्रिक-वैचारिक माहौल पर हमला किया जा रहा है. न केवल कैंपसों पर हमले किये जा रहे बल्कि प्रतिरोध की हर आवाजा को दबाने की कोशिशें की जा रही हैं और प्रतिरोधी स्वर को देशद्रोही बताया जा रहा है. नरेन्द्र दाभोलकर, गोविंद पांसरे, एमएम कलबुर्गी आदि वैज्ञानिक-सामाजिक कार्यकत्र्ताओं की तो हत्या तक हो चुकी है. समाज का हर वर्ग भय के माहौल में जी रहा है. 
उन्होंने आगे कहा कि कम्युनिस्टों के संघ परिवार और मोदी सरकार द्वारा कैंपसों की स्वायत्तता और अभिव्यक्ति की आजादी पर लगातार किया जा रहा हमला बेहद चिंताजनक है. जेएनयू प्रकरण में जिस तरह से वामपंथी छात्र नेताओं को निशाना बनाया गया और उसकी आड़ में पूरे देश में अंधराष्ट्रवाद पैदा करने की कोशिशें की गयीं, उसने देश के लोकतंात्रिक जनमत को गहरी चिंता में डाल दिया है. वाम दल संघ परिवार , केंद्र की मोदी सरकार और मीडिया के एक हिस्से द्वारा उन्माद फैलाने और जेएनयू व वामपंथियों को बदनाम करने की कोशिशों की तीव्र भत्र्सना करती है. देश की अमन व लोकतंत्र पसंद जनता को भाजपा व मोदी सरकार की हकीकत पता है.

पटना में कारगिल चैक से भगत सिंह चैक तक मार्च निकाला गया. इसका नेतृत्व भाकपा-माले के पोलित ब्यूरो सदस्य काॅ. धीरेन्द्र झा, केंद्रीय कमिटी सदस्य सरोज चैबे, शशि यादव, संतोष सहर, कमलेश शर्मा, अभ्युदय, पन्नालाल, रणविजय कुमार, अनुराधा देवी, मुर्तजा अली आदि नेताओं ने किया. काॅ. धीरेन्द्र झा ने कहा कि आज दिल्ली में रोहित वेमुला और जेएनयू के छात्रों के न्याय के सवाल पर बड़ी प्रतिरोध सभा आयोजित है. उसके समर्थन में आज पूरे देश में प्रतिरोध हो रहा है. हम अपनी मजबूत एकता से यह दिखला देंगे कि संघ गिरोह के नापाक मंसूबे इस देश में कभी कामयाब नहीं होने वाले हैं. पटना के अलावा भोजपुर के आरा, पालीगंज, मसौढ़ी, अरवल, दरभंगा, बांका, भागलपुर, जहानाबाद, गया, बक्सर, कैमूर आदि जगहों पर भ्ीा कार्यक्रम किये गये.

बिहार : देश को गुमराह करने वाले केंद्रीय गृह मंत्री इस्तीफा दो!

$
0
0
  • पटना में छात्र-युवा-संस्कृतिकर्मियों और नागरिकों की प्रतिरोध सभा ने कहा - कैंपसों व लोकतंत्र को खत्म कर देने की संघियों की साजिश नहीं होगी कामयाब, 
  • पटना वि.वि. गेट पर आयोजि सभा में रोहित वेमुला व जेएनयू के छात्र नेताओं को न्याय देने उठी आवाज
  • प्रो. संतोष कुमार, भारती एस कुमार, प्रो. डेजी नारायण, प्रो. विनय कंठ, प्रो. शरदेन्दु, सुशीला सहाय सहित शामिल हुए कई बुद्धिजीवी, माले नेता काॅ. धीरेन्द्र झा, सरोज चैबे, अभ्युदय सहित कई वक्ताओं ने किया संबोधित.

aisa-demand-home-minister-rewsign
पटना 23 फरवरी 2016, हैदराबाद वि.वि. के दलित स्काॅलर और जेएनयू छात्र नेताओं पर देशद्रोह का मुकदमा व निलंबन वापस लेने के सवाल पर आज पटना वि.वि. गेट पर आइसा-इनौस ने प्रतिरोध सभा का आयोजन किया. जिसमें एआइएसएफ, जसम, भाकपा-माले, दिशा छात्र संगठन, एआईवाईएफ सहित पटना विश्वविद्यालय के जाने-माने प्रोफेसर, राजनीतिक कार्यकर्ता व सामाजिक कार्यकर्ता शामिल हुए. यह आयोजन आज दिल्ली में उपर्युक्त दोंनों मुद्दों पर आयाजित रैली के समर्थन था. सभा की शुरूआत हिरावल के क्रांतिकारी गीत से हुआ. सभा को मुख्य वक्ता के बतौर संबोधित करते हुए काॅ. धीरेन्द्र झा ने कहा कि आज केवल इस देश के नहीं, बल्कि दुनिया के कई देशों का छात्र समुदाय, बुद्धिजीवी समुदाय कैंपसों में मोदी सरकार द्वारा आपातकाल थोपने की कोशिशों के खिलाफ सड़कों पर है. जेएनयू के बहाने संघ व मोदी सरकार देश में जो उन्माद फैलाना चाहती थी, वह नाकामयाब हो गयी है. मीडिया के एक हिस्से द्वारा उन्माद का वातावरण खड़ा कर दिए जाने के बावजूद आज मोदी सरकार जेएनयू के मुद्दे पर बैकफूट पर है. यह पूरी तरह साफ है कि गलत वीडियों के आधार पर जेएनयू के 6 छात्रों पर देशद्रोह का मुकदमा थोपा गया है और जेएनयूएसयू अध्यक्ष की गिरफ्तारी हुई है. संघ परिवार का देशप्रेम पूरे देश के सामने है.

उन्होंने कहा कि दरअसल यह सरकार देश में हिंदू राष्ट्रवाद थोपना चाहती है और विरोध के हर स्वर को दबाकर खत्म कर देना चाहती है. दलितों-वामपंथियों को इसने अपना खासा निशाना बनाया है. भाजपा के दो केंद्रीय मंत्रियों के दबाव में पहले रोहित वेमुला ने आत्महत्या कर ली और अब जेएनयू प्रकरण में देश के गृहमंत्री देश को भरमाने वाले बयान दे रहे हैं. दमन से अभिव्यक्ति की आजादी और कैंपसों की स्वायत्तता खत्म नहीं हो सकती. यह आंदोलन लगातार बढ़ता जा रहा है और हम संघियों के मंसूबे को कभी कामयाब नहीं होने देंगे. उन्होंने आगे कहा कि कम्युनिस्टों के संघ परिवार और मोदी सरकार द्वारा कैंपसों की स्वायत्तता और अभिव्यक्ति की आजादी पर लगातार किया जा रहा हमला बेहद चिंताजनक है. जेएनयू प्रकरण में जिस तरह से वामपंथी छात्र नेताओं को निशाना बनाया गया और उसकी आड़ में पूरे देश में अंधराष्ट्रवाद पैदा करने की कोशिशें की गयीं, उसने देश के लोकतंात्रिक जनमत को गहरी चिंता में डाल दिया है. वाम दल संघ परिवार , केंद्र की मोदी सरकार और मीडिया के एक हिस्से द्वारा उन्माद फैलाने और जेएनयू व वामपंथियों को बदनाम करने की कोशिशों की तीव्र भत्र्सना करती है. देश की अमन व लोकतंत्र पसंद जनता को भाजपा व मोदी सरकार की हकीकत पता है.

प्रो. डेजी नारायण ने कहा कि यदि सवाल उठाना देशद्रोह है, तो हम सब देशद्रोही हैं. उन्होंने कहा कि राष्ट्रवाद केवल वह नहीं है, जो संघ परिवार की किताबों में लिखा है. जिस संस्थान से देश का बुद्धिजीवी समुदाय सीखता रहा है, आज उस जेएनयू को देशद्रोही बताना कितना शर्मनाक है. हम कैंपसों की स्वायत्तता पर हमला कत्तई बर्दाश्त नहीं करेंगे.  प्रो. भारती एस कुमार ने कहा कि छात्र आंदेालन आज अपने पूरे तेवर में है. और इस तेवर के सामने मोदी सरकार को झुकना होगा. कैंपसों में वाद-विवाद की पूरी स्वतंत्रता होनी चाहिए. हमारी सरकारें अपने अनुसार इस देश और कैंपसों को चलाना चाहती हैं और विरोध करने पर देशद्रोह का मुकदमा ठोक देती है. इसका प्रतिरोध जारी है. प्रो. संतोश कुमार ने कहा कि इतिहास गवाह है कि फासीवाद की ताकतें चाहे जितना जोर लगा ले, उसकी हार निश्चित है. हिटलर जैसे तानाशाहों की भी हार हुयी थी, और इस देश में मोदी व संघ परिवार के मंसूबे भी नाकामयाब होंगे.

आइसा के पूर्व महासचिव अभ्युदय ने कहा कि जिन 6 छात्रों पर देशद्रोह का मुकदमा हुआ है, उनमें आइसा के के 4 नेता हैं. पूर्व जेएनयूएसयू अध्यक्ष आशुतोष कुमार, पूर्व महासचिव अनंत प्रकाश और वर्तमान महासचिव रामा नागा को फंसाया गया है. इसके अलावा उमर खालिद व अनिर्बन भट्टाचार्य पर भी मुकदमा है. कन्हैया कुमार जेल में हैं, जबकि आइसा की श्वेता राज व ऐश्वर्या को निलंबित कर दिया गया है. सरकार और मीडिया न केवल इन 8 छात्रों के भविष्य के साथ खेल रही है, बल्कि पूरे देश के भविष्य के साथ खेल रही है. प्रो. विनय कंठ ने अपने संबोधन में कहा कि आज राज्य ही अराजक हो गया है. यह पूरी तरह चिंताजनक है. जब राज्य अराजक हो जाए तो सड़कों पर उतरने के सिवा कोई विकल्प नहीं है. प्रो. शरदेन्दु ने कहा कि हम सब इस लड़ाई में एक साथ हैं. प्रोफेसर व बिहार महिला समाज की अध्यक्ष सुशीला सहाय ने भी प्रतिरोध सभा को संबोधित किया. अन्य वक्ताओं में ऐपवा की बिहार राज्य अध्यक्ष सरोज चैबे, जसम के बिहार राज्य सचिव सुधीर सुमन, इनौस के बिहार राज्य सचिव नवीन कुमार, सामजिक कार्यकर्ता अक्षय कुमार, माले नेता संतोष सहर, दिशा छात्र संगठन के विवेक, एआइएसएफ के सुशील कुमार, आइसा के मोख्तार, तारिक, इनौस के मनीष कुमार, आदि शामिल थे.. कार्यक्रम में सैंकड़ों की संख्या में छात्र-छात्रायें उपस्थित थे. जबकि संचालन निखिल कुमार ने किया.

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर (23 फ़रवरी)

$
0
0
सरपंच सचिव एवं सुपरवायजर को होगे नोटिस जारी

jhabua news
झाबुआ---प्रभारी कलेक्टर श्री अनुराग चैधरी संयुक्त कलेक्टर श्री मण्डलोई एवं प्रशासनिक अधिकारियों ने मेघनगर ब्लाक के ग्राम ढाढनिया एवं जामनिया में चैपाल लगाकर ग्रामीणो से समस्याएॅ सुनी एवं समस्याओं के निराकरण के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया। चोैपाल में ग्रामीणो से पूछा कि राशन मिलता है या नहीं, आंगनवाडी रोज खुलती है या नहीं, बंटवारे/नामांतरण के प्रकरण तो लंबित नहीं है। स्कूल में मध्यान्ह भोजन मिलता है या नहीं/ पेयजल की कोई समस्या तो नहीं है। पेंशन सभी को मिलती है या नहीं मुख्यमंत्री/इंदिरा आवास, कपिल धारा कूप की राशि तो शेष नहीं है।  ढाढनिया के ग्रामीणो ने खाद्यान्न अच्छी क्वालिटी का नहीं मिलने की शिकायत की। चैपाल में प्रभारी कलेक्टर श्री अनुराग चैघारी ने अच्छी क्वालिटी का खाद्यान्न उपलब्घ करवाने के निर्देश फुड इन्सपेंक्टर को दिये। ढाढनिया गाॅव में जनसहभागिता से सिंचाई के लिए अनास नदी से पानी लिफ्ट करके लाने के लिए ग्रामीणो ने सहमति जताई। ग्रामीण जन राशि एकत्रित करके जनभागीदारी से नदी से गांव के खेतो तक पाइप लाइन बिछायेगे। सिंचाई के लिए विद्युत डीपी लगवाने के लिए एमपीईबी को प्रभारी कलेक्टर ने निर्देश दिये।  ग्राम जामनिया में सार्वजनिक निर्माण कार्य पूर्ण नहीं करवाने एवं दो वर्ष से कार्य लंबित रखने के कारण सचिव को निलंबित के लिए एवं सरपंच को पंचायती राज की धारा 40 में केस चलाने के लिए एसडीएम एवं सीईओ जनपद को आदेशित किया। जामनिया की विधवा महिलाओं को विधवा पेंशन स्वीकृत करवाने के निर्देश दिये। ग्राम ढाढनिया एवं जामनिया में छोटे बच्चों को देखकर पूछा पोलियों की ड्राप पिलाई या नहीं जिन बच्चो को दवाई नहीं पिलाई गई थी उन्हें दवाई पिलवाने के निर्देश बीएमओं को दिये। ग्राम जामनिया की काका पति हकरू को कर्मकार मण्डल की प्रस्ूति सहायता योजना का लाभ दिलवाने के निर्देश दिये।

सुपरवायजर को सेवा समाप्ति का नोटिस जारी
आंगनवाडी कार्यकत्ताओं के घरो में शौचालय निर्माण नहीं होने पर सुपरवायजर महिला बाल विकास को सेवा समाप्ति का नोटिस जारी किया एवं 15 दिवस में सभी आंगनवाडी कार्यकत्ताओं एवं सहायिकाओं के घर शौचालय निर्माण करवाने के लिए जिला कार्यकम अधिकारी महिला एवं बाल विकास को निर्देशित किया। सभी सरपंच एवं सचिवों से यह प्रमाण पत्र लेने के लिये एसडीएम को निर्देश दिये कि उन्होने शौचालय निर्माण करवा लिया है। ग्रामीणों ने बच्चों की पढाई के लिए विद्युत लाइन जुडवाने के लिए प्रभारी कलेक्टर से चैपाल में निवेदन किया एवं उन्होने 20 दिवस में बकाया बिजली बिल भर देने की बात प्रभारी कलेक्टर को कहीं। मध्यान्ह भोजन मीनू अनुसार नहीं दिये जाने पर समूह को नोटिस जारी करने के निर्देश दिये।चैपाल में एसडीएम थांदला श्री बालोदिया, सीईओ श्री माथुर सहित जिला एवं ब्लाक स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।

अन्तोनपुरा कुण्डला में भुमधाम से मनाया छात्रावास वार्षिकोत्सव।

jhabua news
झाबुआ---सन्त अंतोनी छात्रावास कुण्डला के विद्यार्थियों ने छात्रावास वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर की गई। तत्पश्चात बालिकाओं ने प्रेमांजलि उपहार गीत पर प्रार्थना नृत्य प्रस्तुत किया। इस अवसर पर बच्चों द्वारा प्रस्तुत लघु नाटिका पसीने की कमाई एवं कसौटी ने दर्शको को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जय नारायण बैरागी छात्रावास समन्वयक आदिवासी विकास विभाग झाबुआ थे तथा विशेष अतिथि पूर्व विधायक जेवियर मेड़ा थे। अध्यक्षता झाबुआ धर्मप्रांत के बिशप महामहिम बसिल भूरिया ने की। उन्होंने अपने उद्बोधन में आश्रमो से छात्रावास की तुलना करते हुए कहा कि छात्रवास में विद्यार्थी सभी सांसारिक बन्धनों से मुक्त रहता है और अपने अध्यनन में ध्यान केन्द्रित कर सकता है। विशेष अथिति श्री जेवियर मेड़ा ने अपने उद्बोधन में छात्रो को कठिन परिश्रम कर सतत् आगे बढ़ने की प्रेरणा दी तथा वर्तमान युग में कम्प्यूटर शिक्षा के महत्त्व पर प्रकाश डाला। मुख्य आतिथि जयनारायण बैरागी ने होस्टल में शिक्षा की गुणवत्ता और अनुशाषित जीवन पर प्रकाश डाला। इस कार्यक्रम में गमु भूरिया लालू भूरिया तारसिंग भूरिया पास्कल भूरिया बेंजमींन निनामा विक्रम मावी विताल् भाबोर सहित बड़ी संख्या में फादर सिस्टर्स पालक और विश्वासी गण उपस्थित थे। संस्था के व्यवस्थापक फादर लॉरेंस ने उपस्थितों का स्वागत किया। संचालन नाथू बरिया ने किया तथा आभार ब्रदर आनंद ने माना। कर्यक्रम को सफल बनाने में पल्ली की सिस्टरगण प्रचारक युवा संघ एव बालक येसु संघ का विशेष सहयोग रहा।

महिलाओं बुजुर्गो एवं निःशक्तजनों की सुनवाई हुई पहले जनसुनवाई में हुआ समस्याओं का समाधान

jhabua news
झाबुआ---आज मंगलवार को शासन के निर्देशानुसार जनसुनवाई कार्यक्रम आयोजित किया गया। जनसुनवाई में जनसमस्या सें संबंधित आवेदन प्राप्त हुवे। जनसुनवाई में आवेदन प्रभारी कलेक्टर श्री अनुराग चैधरी एवं संबंधित विभागो के जिला अधिकारियों ने लिये। आवेदन निराकरण के लिये संबंधित विभागों को साॅफ्टवेयर के माध्यम से आॅनलाइन भेज दिये गये है। जनसुनवाई में आने वाले बुजुर्गो, निःशक्तजनों एवं महिलाओं को ज्यादा देर इंतजार नहीं करना पडे इसलिए प्रभारी कलेक्टर श्री चैधरी ने पहले महिलाओं बुजुर्गो एवं निःशक्तजनों के आवेदन लिए एवं उनकी समस्याएॅ जानी। हकरी बाई पति नूरा निवासी माकनकुई ब्लाक झाबुआ ने इंदिरा आवास स्वीकृत करवाने के लिए आवेदन दिया। छतरसिंह पिता केशरसिंह निवासी हमीरगढ़ तहसील पेटलावद ने मीटर रिडिंग से अधिक रीडिग का बिल दिये जाने की शिकायत की। प्रभारी कलेक्टर श्री चैधरी ने एमपीईबी को जांच कर वास्तविक रिडिंग का बिल देने के लिए निर्देशित किया। ग्राम मोहनकोट में स्थित केथोलिक मिशन स्कूल के प्राचार्य एवं सरपंच मोहनकोट ने ग्राम मोहनकोट में माही परियोजना जल पाइप लाइन से गाॅव में पेयजल कनेक्शन उपलब्घ करवाने के लिए आवेदन दिया एवं गाॅव में जल स्तर गिर जाने से हेण्डपम्प में पानी नहीं होने की बात कहीं। फरीद खाॅ पिता मुन्ना खाॅ एवं गिरधारी पिता रोकडिया निवासी वार्ड नं. 1 रानापुर ने अस्पताल के सामने शासकीय भूमि पर बने झोपडे का पट्टा दिलवाने के लिए आवेदन दिया। सरदार पिता पांगला निवासी ग्राम सजेली नानिया साथ तहसील मेघनगर ने किसान क्रेडिट ऋण की राशि भारतसिह नायक निवासी बेडावली द्वारा हडप करने की शिकायत की। सरदार ने जनसुनवाई में बताया कि उसके नाम से वर्ष 2007 में 26 हजार रू. लोन स्वीकृत किया गया। उसमें से उसने 20 हजार रूपये लिये। शेष राशि भारतसिंह द्वारा उससे विड्राल भरवाकर निकाल ली गई। उसके बाद भारत सिंह ने बताया कि तेरा 2007 का कर्ज माफ हो गया है मैं तुझे पुनः 2 लाख लोन दिलवा देता हूॅ। उसे 1 लाख रूपये वर्ष 2014 में स्वीकृत हुआ जो कि उसे प्राप्त नहीं हुए भारतसिंह द्वारा धोखाधडी पूर्वक विड्राल भरकर निकाल लिया गया और अब उस पर बैंक का 1 लाख 46 हजार रूपये रूपये बकाया बताया जा रहा है। सरदार ने उचित कार्य करने के लिए आवेदन दिया। प्रेमसिंह पिता भीमा निवासी मोहनपुरा गन्ना तहसील झाबुआ ने उप आंगनवाडी भवन निर्माण कार्य स्वीकृत करवाने के लिए आवेदन दिया। वाहन चालक परिचालको ने पंजीयन के बाद खाद्यान्न के लिए पात्रता पर्ची एवं प्रसूति के बाद परिवार को मिलने वाली सहायता दिलवाने के लिए आवेदन दिया। धर्मा पिता भेरू निवासी राम मोहल्ला पेटलावद ने शासकीय भूखण्ड पर अतिक्रमण कर बनाये गये मकान में अवैध रूप से देशी विदेशी शराब का कारोबार किये जाने की शिकायत की एवं तत्काल अतिक्रमण हटवाने के लिए आवेदन दिया। गुलाबसिंह निवासी ग्राम आम्बा तहसील झाबुआ ने सूखा राहत राशि एवं पूना निवासी हमीरगढ तहसील जिला झाबुआ ने तालाब में डूब में गई जमीन का मुआवजा दिलवाने के लिए आवेदन दिया। ग्राम पंचायत बावडी फारेस्ट जनपद पंचायत मेघनगर के ग्रामीणो ने गाॅव की कटी हुई विद्युत लाइन चालू करवाने के लिए आवेदन दिया। वीरजी पिता हमीरा निवासी बडलीपाडा तहसील पेटलावद ने बकरी शेड निर्माण की राशि का भुगतान करवाने के लिए आवेदन दिया। बाबू पिता जोतिया निवासी भूतेडी तहसील झाबुआ ने पटवारी द्वारा बंटवारा नहीं किये जाने की शिकायत की। श्री कृष्ण जाटव सेवानिवृत एवीएफओ पशुचिकित्सा सेवाएॅ निवासी बसंत कालोनी झाबुआ ने स्वत्वों का भुगतान करवाने के लिए आवेदन दिया। ग्राम जामली ब्लाक पेटलावद के ग्रामीणो ने माही परियोजना से पानी दिलवाने के लिए आवेदन दिया।

एकलव्य विद्यालय में कक्षा 6 टी एवं कक्षा 9 वी में प्रवेश हेतु 10 मार्च तक आवेदन आमंत्रित

झाबुआ---प्रभारी कलेक्टर श्री अनुराग चैधरी, के निर्देशानुसार जिले में संचालित एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय मोरडुण्डिया एवं अगराल में कक्षा 6 टी एवं कक्षा 9 वी में प्रवेश हेतु अनुसचित जनजाति के छात्रों से 10 मार्च 2016 तक आवेदन-पत्र आमंत्रित किये गये है। सहायक आयुक्त आदिवासी विकास द्वारा बताया गया कि कक्षा 9 वी में प्रवेश हेतु कक्षा 8 वी. में ‘‘ए‘‘ ग्रेड से उत्तीर्ण विद्यार्थी एवं कक्षा 6 टी में प्रवेश हेतु कक्षा 5 वी में ‘‘ए‘‘ व ‘‘बी‘‘ग्रेड से उत्तीर्ण विद्यार्थी संकुल प्राचार्य से आवेदन पत्र प्राप्त कर सकते है।

अपूर्ण सड़को पर हो रहे हादसो के चलते, निर्माण एजेसिंयाॅ 27 फरवरी को कोर्ट में तलब

झाबुआ---प्रभारी कलेक्टर झाबुआ श्री अनुराग चैधरी ने बताया कि शिकायत आदि के द्वारा यह ज्ञात हुआ है कि जिला झाबुआ क्षैत्रान्तर्गत विभागीय योजनाओं के तहत शहरी एवं ग्रामीण क्षैत्रों में सडको का निर्माण कार्य करवाया जा रहा है, निर्माण कार्य प्रगति रत है तथा वर्तमान में सड़के अपूर्ण है। इन अपूर्ण कार्यो से आमजन को अत्यधिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है सड़को से दिनभर धूल-मिट्टी उडती है तथा सडकों पर गिट्टी बिछी होने के कारण व बडे-बडे गड्डे होने से आये -दिन वाहन गिरते फिसलते है जिससे दुर्घटनाऐ घटित हो रही है। इस कारण मानव स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है तथा दुर्घटनाओं में लोग हताहत हो रहे है। इसी क्रम में 15 फरवरी 2016 को जिला कलेक्टर कार्यालय के सामने निर्माणाधाीन अपूर्ण उत्कृष्ट सड़क पर हुई वाहन दुर्घटना में दो व्यक्तियों की मृत्यु हो गयी है। इस दुर्घटना को लेकर लोगो के द्वारा चक्काजाम किया गया था। विभागीय योजनाओं के तहत शहरी एवं ग्रामीण क्षैत्रान्तर्गत तैयार की जा रही सड़कों को पूर्ण कराने में पदीय दायित्वों का निर्वहन नहीं करते हुए कार्य को पूर्ण कराने में कोई रूचि नहीं लिये जाने, धूल मिट्टी को उड़ने से रोकने के लिये कोई ठोस कदम नहीं उठाये जाने तथा निर्माणाधीन सड़को का कार्य समय-सीमा में पूर्ण नहीं किये जाने से हो रहीं दुर्घटनाओं के कारण जिले में शांति एवं कानून व्यवस्था की स्थिति निर्मित हो रही है। इस संबंध में परियोजना निदेशक, राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण, इन्दौर, कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग, झाबुआ, कार्यपालन यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा झाबुआ, प्रबंधक, प्रबंधक एमपीआरडीसी झाबुआ, एमपीआरआरडी झाबुआ, मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगर पालिका झाबुआ एवं निर्माण एजेंसी आईवी.आर.सी.एल, एवं मेसर्स मेवाडा मेकेडम प्रा.लि. महात्मा गांधी मार्ग महूॅ जिला इन्दौर को इस संबंध में दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा-133 में निहित प्रावधानों के तहत वैद्यानिक कार्यवाही के लिए, अपना उत्तर 27 फरवरी 2016 को दोपहर 3.00 बजे समक्ष में अभिलेखो के साथ उपस्थित होकर प्रस्तुत करने के लिए जिला दण्डाधिकारी जिला झाबुआ श्री अनुराग चैघरी ने समक्ष में तलब किया है। समयावधि में उत्तर प्राप्त न होने पर संबंधितो के विरूद्ध एकपक्षीय कार्यवाही की जावेगी।

गेल झाबुआ द्वारा जिला स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता आयोजित

jhabua news
झाबुआ---गेल निगमित सीएसआर विभाग द्वारा ‘‘गेल इंडियन स्पीडस्टार‘‘ के रूप में एक परियोजना शुरू करने की पहल की गई है जिसका उद्देश्य जमीनी स्तर पर युवाओं में संभावनाओं का पता लगाना तथा उसको विकसित करना है ताकि गेल ओलम्पिक 2020 के लिए अपनी सहभागिता को सृद्वढ बना सके। इसी उद्देश्य से गेल झाबुआ द्वारा 22 फरवरी, 2016 को परियोजना ‘‘गेल इंडियन स्पीडस्टार‘‘ के अंतर्गत जिला स्तर पर 11-17 वर्ष की आयु के बच्चों के लिए एथलेटिक्स प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। गेल कालोनी स्थित केन्द्रीय विद्यालय खेल मैदान में जिला स्तरीय दौड प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। गेल लिमिटेड झाबुआ तथा नेशनल इंडिया युवा कापॅरिटिव सोसाइटी लिमिटेड के संयुक्त तत्तवाधान में चैदह तथा सत्रह आयु समुह के विद्यार्थियों के लिए 100 मी., 200 मी., 800 मीटर दौड का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गेल उप महाप्रबंधक श्री असीम प्रसाद एवं विशिष्ट अतिथि श्री एस अंसारी, प्राचार्य केन्द्रीय विद्यालय एवं श्री ए.वि.रेड्डी व के.पी थे। मुख्य अतिथि श्री प्रसाद ने आयोजन का महत्व बताते हुए झाबुआ अंचल की प्रतिभाओं को सामने लाने के प्रयासों को रखने की अपील की। श्री रेड्डी व अंसारी ने प्रतिभागियों को शुभकामना देते हुए खेलो का महत्व बताया। कुल 275 बच्चों ने रेस में भागीदारी की। चयनित धावक आगे राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भागीदारी करेगे। सन 2020 में टोक्यों में होने वाले ओलंपिक के लिए इंडिया स्पीड स्टार खोज का जिला स्तर पर आयोजन किया गया, जिसमें झाबुआ, मेघनगर,थांदला पेटलावद कालीदेवी,राणापुर एवं आसपास के विद्यालयों ने भागीदारी की।

पंचमहाभूत संरक्षण ( अग्नि,जल, वायु, पृथ्वी, आकाष) हेतु हुई जिला स्तरीय कार्यषाला संपन्न

झाबुआ ---म.प्र.जन अभियान परिषद् झाबुआ द्वारा नवांकुर/प्रस्फुटन/अन्य स्वैच्छिक संगठनों के प्रतिनिधियों का सामुहिक सम्मेलन स्थानीय पैलेस गार्डन झाबुआ में किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में श्री शांतिलाल बिलवाल क्षैत्रीय विधायक, प्रवीण शर्मा टास्क मैनेजर जन अभियान परिषद, शांतिलाल पालीवाल उपाध्यक्ष जिला जन अभियान समिति, कार्यशाला में जिला समन्वयक वीरेन्द्रसिंह ठाकुर द्वारा कार्यशाला के उद्दंेश्य एवं परिषद् द्वारा किए जा रहे उत्कृष्ट कार्यो की जानकारी दी गई एवं कार्यशाला में पंचमहाभूत संरक्षण पर आधारित नुक्कड नाटक की प्रस्तुति भी दी गई। कार्यशाला के प्रथम सत्र में प्रजापिता ब्रम्हकुमारी गीता दीदी द्वारा पंचमहाभूत (वायु, अग्नि, पृथ्वी, जल और आकाश ) के शुद्विकरण में स्वयसेवको की भूमिका विषय पर जानकारी देते हुए बताया कि पंचतत्व प्रकृति की देन है और हमारा शरीर भी इन्ही पंचतत्वों की देन है पंचतत्वों का दैनिक जीवन में उपयोग और उनका संरक्षण किस तरह किया जाए जिससे भविष्य में प्रकृति और मानव समाज के बीच समांजस्य बना रहे इस पर प्रतिभागियों का मार्गदर्शन किया। द्वितीय सत्र में टास्क मैनेजर प्रवीण शर्मा ने स्वैच्छिक संगठनों का प्रबंधन एवं समाज में विभिन्न क्षैत्रों में स्वैच्छिक संगठनों द्वारा किए जा रहे उत्कृष्ट कार्यो की जानकारी देते हुए उपस्थित प्रस्फुटन समिति एवं नवांकुर संस्था के प्रतिनिधियों को बताया कि समाज में विभिन्न विषयों पर वहा की आवश्यकता के अनुसार समाज के बीच में रहकर समाज के ही लोगो के साथ मिलकर उत्कृष्ट कार्य किए जा सकते हैं। कार्यशाला में सदस्य जिला उपभोक्ता फोरम श्रीमती किरण शर्मा ने प्रदेश के विकास में स्वैच्छिक संगठनों की क्या भूमिका रही है इस पर प्रतिभागियों का मार्गदर्शन किया। कार्यशाला के चतुर्थ सत्र में जिला प्रशासन की स्वैच्छिक संगठनों से अपेक्षाए एवं विकास कार्यो में उनकी सहभागिता किस प्रकार हो व साथ ही समस्त स्वैच्छिक संगठन अपने-अपने कार्य क्षैत्रों में शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं को गांव-गांव तक प्रसारित कर उचित हितग्राही को लाभांिवत करवाए इसके लिए स्वैच्छिक संगठनों के साथ सत्र के माध्यम से जगदीश सिसोदिया साक्षर भारत अभियान द्वारा चर्चा की गई। कार्यशाला में विशेष सत्र के रूप में प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए महेश शर्मा शिवगंगा द्वारा पंचतत्वों के संरक्षण हेतु जल,वायु, अग्नि, पृथ्वी और आकाश पर विषयवार जानकारी देते हुए बताया कि किस प्रकार स्वयसेवक एवं संस्थाए छोटे-छोटे प्रयासों से इनका संरक्षण एवं संवर्धन कर सकते है साथ ही श्री शर्मा ने जिले में अलग-अलग गांव में जल संरक्षण , वृक्षारोपण, जैविक खेती, सामाजिक कुरितियों पर गांवों के समाजसेवियों द्वारा किए जा रहे कार्यो की जानकारी दी । कार्यशाला के समापन अवसर पर क्षैत्रीय विधायक शांतिलाल बिलवाल द्वारा प्रतिभागियों को सबंोधित करते हुए कहा कि पंचतत्व संरक्षण पर निकाली गई जनजागरूकता यात्रा के सफल क्रियान्वयन पर बहुत बहुत बधाई तथा इसके माध्यम से ग्रामो ंमे ंकिए गए जागरूकता कार्यषाला से ग्रामीणों को अधिक से अधिक लाभ मिलेगा एवं पंचतत्व संरक्षण हेतु जागरूक हुए है। भावसारजी द्वारा कार्यशाला में पधारे सभी अतिथियों का अभिवादन करते हुए कहा कि जन अभियान परिषद् ग्रामों के विकास के लिए कार्य कर रहा है । जन अभियान परिषद् अपने नाम से ही एक अभियान है जिसका कार्य जन को लाभ पहुचाना है। उनके द्वारा प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए पचंतत्व को दुषित करने में मनुष्य की अहम भूमिका है उसका प्रकृति द्वारा प्रदत्त इन पंचतत्वों का दोहन किया जा रहा है इसके संरक्षण को लेकर उसके द्वारा कोई प्रयास नही किया जा रहा है जन अभियान परिषद् द्वारा निकाली गई यात्रा की सराहना करते हुए कहा कि निश्चित तौर पर यात्रा अपने उद्देश्य में सफल हुई और लोगो को पंचतत्व संरक्षण हेतु जागरूक किया। कार्यशाला का संचालन जयंेन्द्र वैरागी द्वारा एवं आभार प्रदर्शन शांतिलालजी पालीवाल द्वारा किया गया। कार्यशाला में बीएसडब्ल्यू पाठ्यक्रम के 12 विद्यार्थियों एवं 7 नवांकुर /प्रस्फुटन समितियों को उत्कृष्ट कार्य करने पर प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए। कार्यशाला में जन अभियान परिषद् के उत्कृष्ट कार्य एवं जन सम्पर्क विभाग द्वारा हितग्राही मूलक योजनाओं की प्रदर्शनी भी लगाई गई ।

अपहरण का अपराध पंजीबद्ध 

झाबुआ--- फरियादिया दितुबाई पति रमेश वडखिया, उम्र 40 वर्ष निवासी भामल ने बताया कि लडकी उम्र 16 वर्ष घर से भैंस के लिये चारा लेने कहकर काछला वाला खेत में गयी थी, जो वापस नहीं आयी, शंका हे कि आरोपी प्रकाश पिता उमरिया भूरिया, उम्र 25 वर्ष निवासी भामल का बहला -फुसलाकर भगा कर ले गया। प्रकरण में थाना थांदला में अप0क्र0 65/16, धारा 363 भादवि एवं 7/8 लै0अप0से बा0 का संर0अधि0 का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

छेडछाड का अपराध पंजीबद्ध 
     
झाबुअ--- फरियादिया ने बताया कि वह पढने के लिए पेटलावद आयी थी। छुटटी होने पर वापस घर जा ही थी कि रूपगढ रोड टेम्पो स्टेण्ड पर आरोपी बाबु पिता कमजी एवं अन्य 01 निवासीगण कुंडवास ने मैं तुझे औरत बनाउंगा, कहकर बुरी नीयत से दुपट्टा पकडा व भाग गया। प्रकरण में थाना पेटलावद में अप0क्र0 61/16, धारा 354,34 भादवि एवं 7-8 लै0अप0से बा0 का संर0अधि0 का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

दुर्घटना के दो अपराध पंजीबद्ध 

झाबुआ--- फरियादी धनसिंह पिता भावसिंह निनामा, उम्र 35 वर्ष निवासी पलासडी ने बताया कि मो0सा0 क्र0 एम0पी0-45-एमडी-8322 का चालक तेज गति व लापरवाहीपूर्वक अपने वाहन को चलाकर लाया व फरि0 के पिता भावसिंह को टक्कर मारकर चोट पहुॅचाई। प्रकरण में थाना कोतवाली झाबुआ में अप0क्र0 114/16, धारा 279,337 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। फरियादी देवराम पिता बालु सोलंकी, उम्र 35 वर्ष निवासी हमीरगढ ने बताया कि मो0सा0चालक शैतान पिता बालु कटारा, निवासी सुआपाडा ने तेज गति व लापरवाहीपूर्वक अपने वाहन को चलाकर लाया व फरि0 की मो0सा0को टक्कर मार दी, जिससे फरि0 के लडके को चोंट आयी। प्रकरण में थाना रायपुरिया में अप0क्र0 56/16, धारा 279,337 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

पानी मे डुबने से दो की मोत

झाबुआ--- फरियादि सुमेश पिता सबला भाबोर, उम्र 45 वर्ष निवासी खेडी ने बताया कि मुनसिंह पिता थावरिया तहेडिया, उम्र 35 वर्ष निवासी खेडी की नदी के पानी में डुबने से मृत्यु हो गयी। प्रकरण में थाना कोतवाली झाबुआ में मर्ग क्र0 12/16, धारा 174 जा0फौ0 का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। वही एक अन्य घटना मे प्रदीप पिता मेसु भूरिया, उम्र 24 वर्ष, वार्ड बाॅय, तैनात सीएच झाबुआ ने बताया कि मृतक हेमेन्द्र पिता रणछोडदास, उम्र 45 वर्ष निवासी झाबुआ की पानी में डुबने से मृत्यु हो गयी। प्रकरण में थाना कोतवाली झाबुआ में मर्ग क्र0 13/16, धारा 174 जा0फौ0 का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। 

जम्मू कश्मीर के विद्यार्थियों को दिल्ली में परेशान न किया जाय : पीडीपी

$
0
0
pdp-appeals-center-students-of-j-k-should-not-disturb-in-delhi
जम्मू 23 फरवरी, पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी ने जेएनयू मसले के जल्द सुलझने की उम्मीद जताते हुए केंद्र एवं जम्मू कश्मीर प्रशासन से आज यह सुनिश्चित करने की गुजारिश की कि दिल्ली में रियासत के बच्चों को परेशान न किया जाय । पीडीपी प्रवक्ता नईम अख्तर ने आज यहां प्रेस कांफ्रेंस में संवाददाताओं से बातचीत में उम्मीद जतायी कि जेएनयू मसला जल्द सुलझ जाएगा । 

श्री अख्तर ने केंद्र सरकार एवं राज्य प्रशासन से दिल्ली में रह रहे रियासत के विद्यार्थियों को परेशान न किये जाने का आग्रह करते हुए कहा कि सिर्फ इस आधार पर किसी बच्चे को नहीं सताया जाना चाहिए कि वह खास राज्य का है । उन्होंने बताया कि पीडीपी ने अपने स्तर पर दिल्ली में पार्टी नेताओं से इस बारे में जरूरी उपाय करने को कहा है । पार्टी प्रवक्ता ने राज्यपाल द्वारा केंद्रीय के समक्ष दिल्ली में पढ रहे राज्य के विद्यार्थियों को परेशान किये जाने का मुद्दा उठाये जाने का स्वागत किया । श्री वोहरा ने इस बाबत विद्यार्थियों के अभिभावकों की शिकायत के बाद केंद्रीय गृह मंत्रालय और खुफिया एजेंसी के समक्ष यह मुद्दा उठाया था ।

अपनी राजनीति के लिए छात्रों का भविष्य बर्बाद कर रहे हैं राहुल : भाजपा

$
0
0
rahul-is-spoiling-the-future-of-students-for-their-politics-bjp
नयी दिल्ली, 23 फरवरी, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने जेएनयू मामले में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर हमला तेज करते हुए आज आरोप लगाया कि वह अपनी राजनीति चमकाने के लिए देश के छात्रों का भविष्य बर्बाद कर रहे हैं। भाजपा के राष्ट्रीय सचिव श्रीकांत शर्मा ने यहां पार्टी मुख्यालय में संवाददाताओं से कहा कि नौ फरवरी की रात को जेएनयू में जो कुछ हुआ वह दुर्भाग्यपूर्ण था लेकिन श्री गांधी, श्री अरविंद केजरीवाल और वामपंथियों इस मामले में निम्न स्तर की राजनीति पर उतर आये हैं। जिस घटना का पूरे देश में विरोध हो रहा है उसका श्री गांधी और उनके दोस्त समर्थन कर रहे हैं। कांग्रेस उपाध्यक्ष देश में नकारात्मक राजनीति का सबसे बड़ा चेहरा बनकर उभरे हैं। 

श्री शर्मा ने कहा, “श्री गांधी का एक पैर विदेश में और दूसरा पैर उस जगह रहता है जहां वह अपनी राजनीतिक रोटी सेंक सकें। अच्छा होता कि वह जेएनयू जाकर देशविरोधी नारे लगाने वाले छात्रों को आत्मसमर्पण करने के लिये कहते। हम उनसे अपील करते हैं कि वह अपनी राजनीति चमकाने के लिये देश के छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ न करें। उन्होंने कहा कि कांग्रेस इस बात को पचा नहीं पा रही है कि केंद्र में गरीब परिवार से आने वाले श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार बनी है। कांग्रेस ने सत्ता की हवस के लिये देश के टुकड़े होने दिये और जाति और धर्म के नाम पर समाज को बांटा। 

अब श्री गांधी ने श्री मोदी और भाजपा का विरोध करते-करते देशविरोधियों के साथ हाथ मिला लिया है। हरियाणा में जाट आरक्षण आंदोलन के दौरान हुई हिंसा को रोकने में राज्य सरकार के नाकाम रहने के बारे में पूछे जाने पर श्री शर्मा ने कहा कि वहां कुछ टेप सामने आये हैं जिनसे पता चलता है कि राज्य की भाजपा सरकार के खिलाफ षड़यंत्र रचा गया था। लोकतंत्र में हिंसा के लिये कोई जगह नहीं है और बातचीत से मुद्दों का समाधान होना चाहिये। उन्होंने कहा कि हिंसा में शामिल लोगों के खिलाफ कानून अपना काम करेगा।

कन्हैया के मामले पर पलटे बस्सी

$
0
0
bassi-turned-on-kanhaiya-issues
नयी दिल्ली, 23फरवरी, दिल्ली पुलिस आयुक्त बीएस बस्सी देशद्रोह के आरोप में गिरफ्तार जेएनयू छात्र संघ के अध्यक्ष कन्हैया कुमार को जमानत दिए जाने के मामले में अपने पहले दिए गए बयान से आज पलट गए और कहा कि अगर उसे जमानत दी जाती है तो जांच प्रभावित होने का खतरा है। श्री बस्सी ने कन्हैया की गिरफ्तारी के समय कहा था कि यदि वह जमानत के लिए अर्जी देगा तो पुलिस उसका विरोध नहीं करेगी लेकिन आज वह अपने इस बयान से पलट गये और कहा कि पहले हालात कुछ और थे, अब हालात बदल चुके हैं। उनसे जब इस बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने कानून-व्यवस्था की बदली स्थिति का हवाला दिया और कहा कि हालात हमेशा एक से नहीं रहते। पुलिस को समय के हिसाब से अपनी रणनीति बदलनी पड़ती है। 

जेएनयू के मौजूदा हालात और वहां पुलिस कार्रवाई की संभावनाआें के सवाल पर पुलिस आयुक्त ने कहा कि देशद्रोह के आराेपी कुछ छात्र परिसर में लौट आए हैं। लेकिन उनके खिलाफ पुलिस इसलिए अभी कार्रवाई नहीं कर रही क्योंकि उनकी वजह से जान-माल को तत्काल कोई खतरा नहीं है। उन्होंने कहा कि वह चाहते हैं कि इन छात्रों को ईश्वर सद्बुद्धि दे ताकि वह खुद आत्मसमर्पण करने के लिए तैयार हो जाएं वरना पुलिस के पास सभी विकल्प खुले हुए हैं। श्री बस्सी ने कहा कि फिलहाल पुलिस धैर्य और सावधानी से काम कर रही है। पुलिस का काम करने का तरीका हमेशा से डायनेमिक रहा है। उचित समय आने पर वह कानून के दायरे में रहते हुए जो भी जरुरी होगा, करेगी।

खालिद और अनिरबन को करना होगा आत्मसमर्पण: उच्च न्यायालय

$
0
0
khalid-and-anirban-must-surrender-hc
नयी दिल्ली,23फरवरी, दिल्ली उच्च न्यायालय ने आज कहा कि देशविरोधी नारे लगाए जाने के मामले में आरोपी जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय(जेएनयू) के छात्र उमर खालिद और अनिरबन भट्टाचार्य को आत्मसमपर्ण करने के साथ ही सभी कानूनी प्रक्रियाओं का पालन करना पड़ेगा। न्यायमूर्ति प्रतिभा रानी की पीठ ने आरोपी छात्रों की ओर से दाखिल उस याचिका पर सुनवाई के बाद यह फैसला सुनाया जिसमें उन्होंने अपने पसंद के स्थान पर सुरक्षित आत्मसमर्पण के लिए न्यायालय की ओर से अंतिरम आदेश पारित किए जाने की अपील की थी। न्यायालय ने पसंद के स्थान पर आत्मसमर्पण की अपील तो स्वीकार कर ली और यह भी जानना चाहा कि वे अदालत में आत्मसमर्पण के मौके पर अपने साथ किस वकील को लाना चाहेंगे, लेकिन आत्मसमर्पण के पहले किसी तरह की गिरफ्तारी पर अंतरिम रोक का कोई आदेश पारित करने से इनकार कर दिया। न्यायालय ने कहा कि अात्मसमर्पण के दौरान याचिकाकर्ताओं की सुरक्षा के मसले पर वह बुधवार को सुनवाई करेगा। 

न्यायालय ने इसके साथ ही दिल्ली पुलिस को जेएनयू परिसर में दाखिल होने और खालिद तथा अन्य छात्रों को गिरफ्तार करने के निर्देश की मांग वाली याचिका खारिज कर दी। यह याचिका एक अधिवक्ता की ओर से दायर की गई थी। इससे पहले पीठ के समक्ष पेश हुई जेएनूय छात्रों की वकील कामिनी जयसवाल ने न्यायालय से कहा कि उनके मुवक्किलों को आत्मसमर्पण के लिए विशेष याचिका इसलिए दाखिल करनी पड़ी क्योंकि जेएनूय छात्र नेता कन्हैया कुमार की पेशी के मौके पर पटियाला अदातल परिसर में उसके साथ जो कुछ हुआ उसे देखते हुए उन्हें अपनी जान का खतरा महसूस हो रहा है। न्यायमूर्ति ने इस मामलें दिल्ली पुलिस के वकील की कोई भी दलील सुनने से इनकार कर दिया और सुनवाई के बाद उन्हें अपने चैंबर में बुलाकर उनसे अलग से बात की। दिल्ली पुलिस ने आरेापी छात्रों को उनके मनमुताबिक स्थान पर आत्मसमपर्ण की इजाजत दिए जाने का कड़ा विरोध किया है।

आरएसएस-भाजपा के पास वर्तमान और भविष्य की सोच नहीं : राहुल गांधी

$
0
0
rss-bjp-not-thinking-of-the-present-and-future-rahul
नयी दिल्ली, 23 फरवरी, कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने हैदराबाद विश्वविद्यालय के शोध छात्र रोहित वेमुला की आत्महत्या तथा जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय छात्र संघ के अध्यक्ष कन्हैया कुमार को देशद्रोह के मामले में गिरफ्तार करने विरोध में आज यहां आयोजित मार्च का समर्थन करते हुए कहा कि राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ तथा भारतीय जनता पार्टी वर्तमान और भविष्य की सोच नहीं रखती। श्री गांधी ने यहां जंतर मंतर पर आयोजित छात्रों को संबोधित करते हुए कहा “वेमुला देश के भविष्य की बात करना चाहता था, लेकिन आरएसएस और भाजपा के लोग सिर्फ़ बीते हुये समय की बात करना चाहते हैं। 

ये लोग वर्तमान और भविष्य की सोच नहीं रखते हैं।” उन्होंने कहा कि रोहित भविष्य की बात करते थे इसलिए उसका दमन किया गया। वह देश की बेहतरी और उज्ज्वल भविष्य के लिए काम करना चाहते थे लेकिन आर एस एस भूतकाल की बात करता है और उसका सिद्धांत है कि जो भी भविष्य की बात करेगा उसे कुचल दिया जाएगा। श्री गांधी ने बजट सत्र राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी के संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक में दिए गए अभिभाषण पर पर कहा कि इसमें दलित छात्र वेमुला की आत्महत्या, जेएनयू विवाद तथा हरियाणा में चल रहे आरक्षण आंदोलन जैसे मुद्दों की अनदेखी की गयी है।

भरतपुर में जाट आरक्षण आंदोलन समाप्त

$
0
0
jat-reservation-movement-ended-in-bharatpur
भरतपुर , 23 फरवरी, राजस्थान के भरतपुर में जाट आरक्षण की मांग को लेकर किया जा रहा आंदोलन सरकार से बातचीत के बाद आज शाम समाप्त हो गया। भरतपुर-धौलपुर जाट आरक्षण संघर्ष समिति एवं सरकार के बीच समझौता वार्ता के बाद आंदालन समाप्त करने की घोषणा कर दी गई। समिति के अगुआ एवं विधायक विश्वेन्द्र सिंह तथा सरकार के प्रतिनिधि एवं सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री अरुण चतुर्वेदी के बीच हुई वार्ता में जाट समुदाय की मांगों को बिना शर्त मान लिया गया। इसके बाद श्री सिंह एवं श्री चतुर्वेदी ने संयुक्त प्रेस कान्फ्रेंस में बताया कि राज्य सरकार विधानसभा सत्र से पहले ही अन्य पिछडा वर्ग आयोग (ओबीसी) को भरतपुर भेजेगा, जाटों का आरक्षण विधेयक पारित कर सरकार केंद्र एवं राज्य में जाटों को आरक्षण की पहल करेगी तथा आंदोलन के दौरान हुई तोड़फोड़ तथा हिंसा के लिए किसी के खिलाफ कोई कानूनी कार्यवाही नहीं की जायेगी। इससे पूर्व श्री सिंह के समझौता वार्ता का बहिष्कार कर वार्ता स्थल से चले जाने से वार्ता बेनतीजा रही । 

जाट आंदोलन को लेकर सरकारी की तरफ से बातचीत करने के लिए श्री चतुर्वेदी कल ही भरतपुर आ गए और आंदोलन समाप्त करने का प्रयास शुरु कर दिया गया था। आंदोलन के समाप्त करने की घोषणा से अस्तव्यस्त जनजीवन के फिर से पटरी पर लौटने से लोगों एवं पुलिस एवं प्रशासन ने राहत की सांस ली। उल्लेखनीय है कि गत 21 फरवरी को सरकार ने भरतपुर में आरक्षण पर जाट समुदाय को आश्वस्त करने के बाद श्री सिंह ने आगे आंदोलन जारी नहीं रखने का ऐलान किया था लेकिन जाटों ने बिना किसी ठोस आश्वासन के आंदोलन समाप्त नहीं किया और सायं दिल्ली - मुम्बई रेल मार्ग पर पटरियां उखाड कर मार्ग अवरुद्ध कर दिया था। इसके बाद आंदोलन के हिंसक होने पर जिले में निषेधाज्ञा लागू कर दी गई तथा कैबिल एवं इंटरनेट सेवाएं भी बंद कर दी गई थी। इसके बाद आंदोलनकारियों ने हेलक रेलवे स्टेशन पर खडी मालगाडी के इंजन में आग लगा दी तथा पपरेरा रेलवे स्टेशन एवं डीग बस स्टेण्ड पर भी आगजनी की घटनाएं हुई।
Viewing all 74285 articles
Browse latest View live




Latest Images

<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>
<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596344.js" async> </script>