Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 73727 articles
Browse latest View live

प्रभुजी की रेलःखिड़की कूद आरक्षण से बुलेट ट्रेन तक...!!

0
0
रेल बजट के दौरान हर साल जो भारी भरकम आंकड़े पेश किए जाते हैं वे कभी मेरी समझ में नहीं आए।  दावे और बहस कि  रेलवे को चलाने के लिए इतना खर्च होता है जबकि आय महज इतनी  है... या रेलवे का कोष इतने हजार करोड़ का है लेकिन अभी उसे कायदे से और इतने हजार करोड़ की दरकार है... जैसी बातें मेरी पल्ले नहीं पड़ती। देश के करोड़ों रेल यात्रियों की तरह मैं तो बस इतना जानता हूं कि ट्रेन में यदि इंसान की तरह सफर करने को मिल जाए और ट्रेन समय से अपने गंतव्य तक पहुंच जाए तो ईश्वर के साथ रेलवे को भी थैंकक्यू ... कहने को जी करता है। क्योंकि 70 से 80 के दशक के मध्य बड़ी होने वाली हमारी पीढ़ी खिड़की कूद आरक्षण के दौर से निकल कर आई हैं। क्योंकि तब ट्रेनों के डिब्बों में लोहे के सरिए नहीं होते थे। तिस पर अग्रिम आरक्षण जैसी चिड़िया से भी ज्यादातर लोग अनजान ही थे। लिहाजा खुली खिड़कियों से  माल - आसबाब फेंक कर यात्री सीधे डिब्बे में घुस जाता था।इस मुद्दे पर पूरी यात्रा के दौरान डिब्बे में यात्रियों के बीच लड़ाई - झगड़े होते रहते थे। इससे बालपन के कोमल मन से यात्रा की सुखद कल्पना जाती रहती औऱ हम पूरी यात्रा तक बुरी तरह से डरे - सहमे रहते।  कम से कम हिंदी पट्टी की ट्रेनों में तो यह रोज की बात थी। 

इस तरह खिड़की से इंसान के डिब्बे में घुसने से तब के हमारे जैसे निरीह बच्चों को असह्य यंत्रणा झेलनी पड़ती थी। हम चीखते - चिल्लाते थे तो कूदने वाला इस पर खेद जताते हुए क्षमा याचना भी करता। लेकिन इससे चोट की टीस भी कभी कम होती है भला.. । यात्रा शुरू करने लेकर मंजिल को पहुंचने तक यह सिलसिला कमोबेश चलता रही रहता था।  खैर यह दौर खत्म हुआ। सरिए लग जाने से खिड़की कूद आरक्षण खत्म हुआ और कंप्यूटरीकृत आरक्षण प्रणाली शुरू हुई।हालांकि आम - यात्रियों  के लिए सूरत ज्यादा नहीं बदली।यह सच्चाई है कि विशेषज्ञों के विपरीत रेलवे के मामले में लाखों रेल यात्रियों का ताल्लुक बस कुछ मोटी बातों से है। उनकी अपेक्षा बस इतनी है कि रेलयात्रा सुखद और आऱामदायक रहे। जिसकी अक्सर कमी महसूस होती है। रेलवे के मामले में कुछेक बातें मुझे हमेशा चुभती है औऱ समझ में नहीं आता कि मामूली लगने वाली इन समस्याओं का निस्तारण आखिर किस तरह संभव है। 

मसलन  यात्रा शुरू करने से लेकर समाप्त होने तक कदम - कदम पर नजर आने वाली भिखारियों की फौज।रवानगी के लिए स्टेशन पर कदम रखते ही लगभग कदम - कदम पर चेहरे पर दीनता चिपकाए भिखारियों की टोली नजर आती है, जिसमें मासूम बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक शामिल होते हैं। जिन्हें झेलते - झेलते यात्रा के पल पूरी तरह से चिंतन शिविर में तब्दील हो जाते हैं। सोच में पड़ जाना पड़ता है कि क्या अपनी रेल को कभी इस समस्या से स्थायी मुक्ति मिल भी सकती है। दीन - हीन बन कर लोगों से मांगते - फिरने वाले इन भिखारियों की संख्या कम होने के बजाय आखिर क्यों दिनोंदिन बढ़ती  जा रही है। समय के साथ  लाठी लेकर घूमने वाले सुरक्षा जवानों के हाथों में अत्याधुनिक हथियार आ गए, लेकिन पैसेंजर से लेकर सुपरफास्ट एक्सप्रेस तक में रंगदारी मांगने वाले किन्नरों पर इनका बस क्यों नहीं चलता। यह भी समझ से परे है। बुलेट ट्रेन को ले कभी ज्यादा मगजमारी नहीं की। लेकिन रेलवे के मामले में यह बात हमेशा अखरती है कि इसके पूछताछ कार्यालयों के फोन ज्यादातर उठते क्यों नहीं। कभी उठते भी हैं तो बगैर पूरी बात सुने उठाने वाला रिसीवर रख क्यों देता है। अधिकारियों से सीधी शिकायत समेत चाहे जो उद्यम कर लें, इस समस्या से मुक्ति का कोई रास्ता अपने को आज तक नहीं सूझ पाया।  




तारकेश कुमार ओझा,
खड़गपुर (पशिचम बंगाल)
संपर्कः 09434453934, 9635221463
लेखक पश्चिम बंगाल के खड़गपुर में रहते हैं और वरिष्ठ पत्रकार हैं।

सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर (24 फ़रवरी)

0
0
स्वच्छ भारत अभियान में आंगनवाड़ी एवं आशा कार्यकर्ताओं की भूमिका अहमः श्रीमती उर्मिला मरेठा
  • सीहोर में तीन दिवसीय जन सूचना अभियान का सफल आरंभ
  • सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से योजनाओं का प्रचार- प्रसार

सीहोर, 24 फरवरी 2016, स्वच्छ भारत अभियान में आशा एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं की भूमिका काफी अहम है क्योंकि वे छोटे-छोटे बच्चों को स्वच्छता की आदत बचपन में सीखा देती हैं, जिसका पालन वे जिंदगी भर करते हैं और गांव, समाज व देश को स्वच्छ बनाने में अपनी जिम्मेदारी का अहसास हमेशा रहता है। यह बात जिला पंचायत सीहोर की अध्यक्ष श्रीमती उर्मिला मरेठा ने पीआईबी, भोपाल द्वारा आयोजित तीन दिवसीय जन सूचना अभियान के उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए कही। जन सूचना अभियान के पहले दिन स्वच्छ भारत अभियान के मुद्दे पर आशा एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं का सम्मेलन हुआ। सम्मेलन को संबोधित करते हुए सीहोर नगरपालिका अध्यक्ष श्री अमिता अरोरा ने कहा कि सरकार की योजनाओं की सफलता काफी हद तक आशा एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं पर निर्भर करता है क्योंकि ये लोग न सिर्फ लोगों को सरकारी योजनाओं के बारे में बताती हैं बल्कि इन योजनाओं का लाभ उठाने में लोगों को सहायता भी प्रदान करती हैं। उन्होंने आशा एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं से आह्वान किया वे अपने-अपने कार्यक्षेत्र में लोगों को योजनाओं के बारे में विस्तारपूर्वक समाझाएं और उसका पालन किस प्रकार हो रहा है, उस पर ध्यान रखें। समारोह को संबोधित करते हुए सीहोर जिले के कलेक्टर श्री सुदाम खाड़े ने कहा कि पूरे जिले को स्वच्छ बनाना हमारा लक्ष्य है। उन्होंने कहा कि हमें इस बात का ध्यान भी रखना है कि गांवों के साथ-साथ शहरों को भी खुले में शौच से मुक्त करना है। उन्होंने कहा कि अगर शहर ही खुले में शौच से मुक्त नहीं होंगे तो हम गांव के लोगों को किस मुंह से खुले में शौच करने से रोकेंगे। उन्होंने आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं से कहा कि आप लोग बच्चों में शुरू से हाथ धोने की आदत डालें। उन्होंने इस क्रम में झारखंड के हजारीबाग के स्कूलों का भी जिक्र किया, जहां बच्चे हाजरी के समय यस सर की जगह यह कहते हैं कि हमारे घर शौचालय है। जिनके घर नहीं है, वे कहते हैं कि हमारे घर शौचालय नहीं है, पर जल्द ही बन जाएगा। श्री खाड़े ने कहा कि शौचालय है तो गरिमा है, सम्मान है, इसलिए इस मामले मे सामाजिक दबाव बनाने की भी जरूरत है। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि इस मामले में दंड का प्रावधान करना भी आवश्यक है। समारोह को सांसद प्रतिनिधि जसपाल अरोरा ने भी संबोधित किया। उन्होंने जन सूचना अभियान का आयोजन सीहोर में करने पर पीआईबी भोपाल का आभार प्रकट किया और कहा कि ऐसे आयोजनों से ग्रामीण विकास को नई दिशा मिलती है। जिला पंचायत सीहोर के सीईओ डॉ. आर.आर. भोंसले ने अपने उद्बोधन में बुधनी विकास खंड का जिक्र किया और कहा कि सीहोर जिले का यह विकास खंड देश का पहला विकास खंड है, जो खुले में शौच से मुक्त है। उन्होंने कहा कि पूरे जिलावासियों को प्रयास करना चाहिए ताकि पूरे जिले को खुले में शौच से मुक्त किया जा सके और स्वच्छ बनाया जा सके। समारोह को संबोधित करते हुए पीआईबी भोपाल के सहायक निदेशक श्री दीपक गणवीर ने जन सूचना अभियान के आयोजन के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला और पीआईबी की दैनंदिन गतिविधियों से लोगों को परिचित कराया।

आंचलिक विज्ञान केंद्र और डीएवीपी की प्रदर्शनियां रहीं खास आकर्षण
जन सूचना मेले के पहले दिन आंचलिक विज्ञान केंद्र, भोपाल और डीएवीपी की प्रदर्शनियां खास आकर्षण की केंद्र रहीं। आंचलिक विज्ञान केंद्र की प्रदर्शनी ने अवलोकनकर्ताओं की विज्ञान संबंधी जिज्ञासा को जीवंत तरीके पूर्ण किया और लोगों को विज्ञाने के गूढ़ रहस्यों को सरल तरीके से समझाने में कामयाब रही। इसी तरह स्वच्छ भारत- स्वस्थ भारत थीम पर आधारित डीएवीपी की प्रदर्शनी में स्वच्छ भारत अभियान के बारे मे विस्तार से चित्रों के माध्यम से ऐसी जानकारियां दी जा रही हैं, जो लोगों के लिए काफी उपयोगी हैं।

डीएफपी की उज्जैन एवं झाबुआ इकाइयों ने गांवों में जाकर किया जन संवाद
डीएफपी यानी क्षेत्रीय प्रचार निदेशालय की उज्जैन एवं झाबुआ इकाइयों ने सीहोर के आसपास स्थित गांवो पछामा, राईपुर- नैयाखेड़ा, खामालिया, लोनीखेड़ी गोसाईं और थूनाकलां का दौरा किया और वहां पर लोगों से जन संवाद किया। इन इकाइयों के सदस्यों ने गांव को लोगों को केंद्र सरकार की योजनाओं के बारे में जानकारियां दीं और उसके कार्यान्वयन के बारे में फीडबैक भी लिया। साथ ही इन लोगों ने सरकारी योजनाओं के बारे में प्रश्नोत्तरी का भी आयोजन किया और विजेताओं को पुरस्कार भी वितरित किए। 

गीत एवं नाटक प्रभाग के कलाकारों ने संगीतमय मनोरंजक प्रस्तुति
मेले के पहले दिन गीत प्रभाग के कलाकारों ने पहले दिन संगीतमय प्रस्तुतियों से लोगों का मन मोह लिया। राजभारती कला संगम एवं दिलीप मासूम ग्रुप के कलाकारों ने सरकारी योजनाओं के बारे में गीतों एवं नाटकों के जरिए उपयोगी जानकारियां दीं। मेले के दूसरे दिन स्व सहायता समूह के सदस्यों का सम्मलेन होगा जिसमें इससे संबंधित अधिकारी लोगों को उपयोगी जानकारियां देंगे। 

जिला पंचायत सामान्य प्रशासन समिति की बैठक 27 को 

जिला पंचायत सीहोर केे सभा कक्ष में जिला पंचातय की सामान्य प्रशासन समिति की बैठक 27 फरवरी,2016 को दोपहर 12 बजे से आयोजित की गई है। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डा. आर.आर. भोसले ने बताया कि, अध्यक्ष जिला पंचायत श्रीमति उर्मिला मरेठा की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में गतमाह तक प्राप्त आवंटन एवं व्यय के संबंध में अनुमोदन के साथ अन्य विषयो पर चर्चा की जावेगी। बैठक में भाग लेने के लिए समिति के सभापति, उपाध्यक्ष, तथा समस्त सदस्यो को सूचना जारी कर दी गई है। साथ ही संबंधित अधिकारियो को जानकारी के साथ बैठक मे भाग लेने के निर्देश दिये गये है। 

आंगनबाडी तथा पंचायत भवन की राशि के दुरूपयोग पर अकोला के पूर्व सचिव को शोकास नोटिस जारी

मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डा. आर.आर. भोसले ने अनुशासनहीनता एवं वित्तीय अनियमितता के चलते जनपद पंचायत सीहोर की ग्राम पंचायत कंजरखेडा सचिव तथा जनपद पंचायत बुधनी की ग्राम पंचायत सलकनपुर के सचिव को कारण बताओ सूचना पत्र जारी कर एक सप्ताह में जबाव मांगा है। 23 जनवरी 16 को सासंद संसदीय क्षेत्र भोपाल श्री आलोक संजर एवं विधायक सीहोर श्री सुदेश राय के विधान सभा क्षेत्र भ्रमण के दौरान ग्राम पंचायत कंजरखेडा का दौरा किया गया किन्तु निर्देशो के बाद भी ग्राम पंचायत सचिव श्रीमति गायत्री गौर के ग्राम पंचायत कार्यालय में अनुपस्थित पायी गई जिसके चलते मुख्य कार्यपालन अधिकारी द्वारा कार्यवाही कर कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया है। वही जनपद पंचायत बुधनी ग्राम पंचायत सलकनपुर के सचिव श्री संजय दुबे द्वारा ग्राम पंचायत अकोला मे पदस्थी के दौरान वर्ष 2012-13 में स्वीकृत आंगनबाडी भवन की राशि 2.33 लाख एवं ग्राम पंचायत भवन निर्माण के लिए प्रदाय की गई प्रथम किश्त की राशि 1.14 लाख का दुरूपयोग पाये जाने पर कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया है। दोनो सचिवो को म.प्र. पंचायत सेवा (ग्राम पंचायत सचिव, भर्ती और सेवा की शर्ते) नियम 2011 के अनुसार वित्तीय अनियमितता एवं अनुशासनहीनता पाये जाने पर पत्र जारी किये गये है। 

मनरेगा निधि से मिली विधायक निधि बनेगी 61 ग्राम पंचायतो में सी.सी. रोड 
  • 118.26 लाख की लागत से 61 सडको का होगा निर्माण 

ग्राम पंचायतो मे बेहतर आवागमन की सुविधा विकसित करने के लिए जिले मे विधायक निधि के साथ महात्मा गांधी नरेगा के अभिसरण से 61 सी.सी. सडको का निर्माण किया जायेगा। विधायक विधान सभा क्षेत्र आष्टा श्री रंजीत सिंह गुणवान द्वारा प्रदान की गई विधायक निधि की राशि 69.14 लाख से 60 सी.सी. रोड तथा विधायक विधान सभा क्षेत्र सीहोर श्री सुदेश राय द्वारा प्रदाय की गई राशि 2.00 लाख से एक सी.सी. रोड का निर्माण किये जाने की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति आदेश मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डाॅ. आर.आर. भोसले ने जारी किये है। ग्राम पंचायतो में आंतरिक सडक निर्माण के साथ स्थानीय जाॅब कार्डधारियो को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए विधायक निधि की राशि 71.14 लाख में महात्मा गांधी नरेगा के द्वारा 47.12 लाख की राशि के अभिसरण से विधान सभा क्षेत्र आष्टा एवं सीहोर में सी.सी. रोड निर्माण का कार्य किया जावेगा। उक्त कार्यो के लिए महात्मा गांधी नरेगा द्वारा प्रदत्त राशि से 18128 मानव दिवस का सृजन कर जाॅब कार्डधारियो को रोजगार उपलब्ध होगा। 

इन ग्राम पंचायतो मे बनेगी सडके, मिलेगा रोजगार
विधान सभा क्षेत्र आष्टा की ग्राम पंचायत बापचा दौनिया, आमला मज्जू, सिद्वीकगंज, बमूलियारायमल, अरनियाजौहरी, झीकडीमेवाती, सामरदा, अन्नदीपुरा, ग्वाली, मुवारकपुर, अरनियाराम, झिलेला, गाजना, बैजनाथ, जीवपुरमहोडिया, कल्याणपुरा, रूपेटा, कनाराखेडी, जगमालपुर, सेलीवारी, बागेर, निपानियाकंला, सेंधोखेडी, रसूलपुरा, हीरापुर, चुपाडिया, करमनखेडी, रिछारिया, खजुरियाजावर, कुण्डियानाथू, किलेरामा, खडीहाट, मूगली, वफापुर, पगारियाराम, गोविन्दपुरा, पडलिया, शंभूखेडी, बोरखेडा, भवरा, भवरा के बेंडा, टिगरिया, चचरसी, हरनावदा, जताखेडा, कुरावर, बापचावरामद, बडोडियागाडरी, लोरासखुर्द, हर्राजखेडी, नवरगंजपुर, बडघाटी, भीलखेडी सडक, मूंदीखेडी, अरोलिनयाजावर, खाचरौद, लसूडिया विजयसिंह, लोरासकंला, सिंगारचैरी एवं श्यामपुर तथा विधान सभा क्षेत्र सीहोर की ग्राम पंचायत कचनारिया मंे जाॅब कार्डधारियो को सी.सी. सडक निर्माण कार्य में संलग्न कर रोजगार उपलब्ध कराया जावेगा। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत ने स्वीकृति आदेश जारी करते हुये निर्माण एजेंसी ग्राम पंचायतो को निर्देशित किया है कि कार्य स्थल पर सूचना पटल लगाते हुये, प्रत्येक जाॅबकार्डधारी को ’’प्रिय मित्र’’ पत्र के माध्यम से सूचित कर महात्मा गांधी नरेगा के प्रावधानो के अनुरूप कार्य प्रारंभ किया जावे।

समुदाय आधारित सम्पूर्ण स्वच्छता कार्यक्रम पर कार्यशाला का हुआ आयोजन
  • स्वच्छ सीहोर बनाने के लिए जिला अधिकारियों ने लिया ग्राम पंचायतो का जिम्मा 

समाज का, समाज के लिए तथा समाज के द्वारा किये गये प्रयास से परिवेश तथा ग्राम पंचायतों को खुले मे शौच और गंदगी से मुक्ति दिलाकर स्वच्छ, स्वस्थ्य समाज की स्थापना के लिए जिला पंचायत सभा कक्ष में कार्यशाला का आयोजन कलेक्टर श्री सुदाम खाडे की अध्यक्षता मे किया गया। कार्यशाला में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत के साथ समस्त जिला एवं खण्ड स्तरीय अधिकारी उपस्थित हुए। कार्यशाला में समर्थन संस्था के मंगज सिंह ने अधिकारियों को प्रशिक्षित करते हुए बताया कि किसी भी कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए समुदाय का विशेष योगदान होता है।समुदाय आधारित सम्पूर्ण स्वच्छता के लिए सीएलटीएस विधि से ग्रामीणो के साथ मिलकर कार्य करना होगा। कार्यशाला को संबोधित करते हुए कलेक्टर डाॅ सुदाम खाडे ने कहा कि खुले मे शौच तथा गंदगी से बीमारियाॅ फैलती है जिससे परिवार पर अतिरिक्त आर्थिक दबाब पडता है। तथा कुपोषण तथा बीमारी से शारिरीक एवं मानसिक विकास अवरूद्व होता है। जिससे न केवल परिवार प्रभावित होता है बल्कि पूरा समाज और देश  का विकास रूकता है। सम्पूर्ण स्वच्छता के लिए  खुले मे शौच से मुक्ति के लिए सामाजिक दबाब बनाते हुए इसे सार्वजनिक शर्म के रूप में बताना होगा । साथ ही स्वच्छता को प्रथा के रूप में समाज को स्वीकारना होगा ।

158 अधिकारियों को मिली स्वच्छता की चुनौती
कार्यशाला में डाॅ सुदाम खाडे ने जिले मे कार्यरत 158 अधिकारियों को ग्राम पंचायत आबंटित कर खुले मे शौच मुक्त ग्राम पंचायत बनाने की चुनौती दी है। 31 मार्च 2016 के पूर्व आबंटित ग्राम पंचायत को खुले मे शौच मुक्त बनाने पर संबंधित अधिकारी को जिला एवं राज्य स्तर पर पुरूस्कृत किया जायेगा। अधिकारियों को सीएलटीएस केे लिए विकास खण्डवार ग्राम पंचायतों में ले जाकर प्रशिक्षित किया जायेगा । समर्थन संस्था द्वारा विकास खण्डवार जनपद पचायत सीहोर की ग्राम पंचायत धबोटी, इछावर की बिछोैली, आष्टा बमूलिया खीची तथा नस.गंज के रफीकगंज में अधिकारियों को समुदाय आधारित सम्पूर्ण स्वच्छता (सीएलटीएस) का प्रशिक्षण कल दिनांक 25.02.2016 को सुबह 08ः00 बजे से ग्रामीणो की उपस्थिति में दिया जावेगा।

डॉ. त्रिलोचन महापात्रा ने किया जैव प्रौद्योगिकी प्रयोगशाला भवन का उद्घाटन
  • लेबनॉन के ICARDA, महानिदेशक डॉ मेहमूद और कुलपति सहित रहे आला अधिकारी मौजूद

sehore news
सिहोर : आर. ए. के. कृषि महाविद्यालय सीहोर में डॉ. त्रिलोचन महापात्रा ने जैव प्रौद्योगिकी प्रयोगशाला भवन का उद्घाटन किया ! लेबनॉन से आए महानिदेशक (ICARDA, (इंटरनेशनल सेंटर फॉर एग्रिकल्चर रिसर्च इन द ड्राइ एरीयाज़) के डॉ मेहमूद सोल सहित कुलपति डॉ ए के सिंह (राजमाता विजयाराजे सिंधिया कृषि विश्वविद्यालय ग्वालियर) सहित आला अधिकारी मौजूद रहे थे ! जैव प्रौद्योगिकी प्रयोगशाला भवन का उद्देश्य जैव प्रौद्योगिकी को एक विश्व स्तरीय जैव-विनिर्माण केन्द्र के रूप में स्थापित करना है। डॉ. त्रिलोचन महापात्रा कृषि मंत्रालय के अधीन भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (आईसीएआर) के महानिदेशक और कृषि शिक्षा विभाग के सचिव है ! आप को बता दे के हाल ही में अपने प्रतिद्वंद्वियों को पछाड़कर डॉ. त्रिलोचन महापात्रा भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के नये महानिदेशक बने है । डॉ महापात्रा ने उद्घाटन समारोह के अवसर पर कहा कि देश और प्रदेश के कृषि परिदृश्य को और बेहतर बनाने के लिए मिले-जुले प्रयास बढ़ाने की आवश्यकता है। कृषि और संबंधित कार्यों को अधिक लाभकारी बनाने की कोशिशें निरंतर होना चाहिए। इस मौके पर उन्होंने आर.ए.के . कृषि महाविद्यालय सीहोर के वैज्ञानिकों ,अधिकारियो और कर्मचारियों के कार्यों की जम के तारीफ की ! आप को बता दे के जैव प्रौद्योगिकी प्रयोगशाला से नए जैव प्रौद्योगिकी के अनुसंधान एवं विकास में मजबूती मिलेगी !

कुलपति डॉ ए के सिंह (राजमाता विजयाराजे सिंधिया कृषि विश्वविद्यालय ग्वालियर) ने
  • आर .ए .के .कृषि महाविद्यालय सीहोर में चल रहे अनुसंधान का जायज़ा भी लिया !

sehore news
जैव प्रौद्योगिकी प्रयोगशाला भवन के इस मौके पर डॉ संधु (डी डी जी क्रॉप्स, भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद) क्षेत्रीय समन्वयक डॉ आशुतोष सरकार ,राजमाता विजयाराजे सिंधिया कृषि विश्वविद्यालय ग्वालियर निदेशक विस्तार सेवाएं डॉ. एस.के. श्रीवास्तव, क्षेत्रीय समन्वयक डॉ आशुतोष सरकार, आर ए के कृषि महाविद्यालय सीहोर की डीन डॉ (श्रीमति ) एस बी ताम्बी , डॉ.डी आर सक्सेना, डॉ मोहम्मद यासीन , डॉ आर पी सिंह ,डॉ रामगिरी, डॉ ए एन टिकले, डॉ. एस. सी. गुप्ता, डॉ अशोक सक्सेना, मीडियाकर्मी , छात्रों सहित किसान बंधू भी बड़ी संख्या में उपस्थित थे !

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर (24 फ़रवरी)

0
0
28 फरवरी को निशुल्क हार्ट परीक्षण शिविर इन्दौर में

झाबुआ---श्री सत्यसाई सेवा समिति के संयोजक राजेन्द्रकुमार सोनी द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार श्री सत्यसाई हार्ट हास्पीटल राजकोट एवं श्री सत्यसाई विद्या विहार इन्दौर द्वारा 3 से 60 साल आयुवर्ग के हृदयरोगियों के लिये विशेषज्ञ डाक्टरों  द्वारा निशुल्क हृदयरोग परीक्षण एवं आप्रेशन के शिविर का आयोजन रविवार 28 फरवरी 2016 को प्रातः 10 बजे से सायंकाल 5 बजे तक श्री सत्यसाई विद्या विहार,स्कीम 54 एबी रोड इन्दौर में आयोजित किया जारहा है । जिन मरीजों की पारिवारिक आयु 15000 से कम हो तथा 3 से 60 साल की आयु वर्ग में आते हो का निशुल्क परीक्षण एवं परीक्षणोंपरान्त आप्रेशन का निर्णय डाक्टर की सलाह एवं संस्था की शर्तो के अनुसार किया जावेगा । बच्चों के लिये विशेष परीक्षण की व्यवस्था होगी । इस शिविर में एएसडी, वीएसडी,पीडीए हृदय से जुडी वाल्व की तकलीफ, बच्चों के लिये मुफ्त हृदयरोग निदान के बारे में हृदयरोग के विशेषज्ञ परामर्श देगें । शिविर के उपरांत चुने हुए मरीजों का आपरेशन श्री सत्यसाई हार्ट हास्पीटल राजकोट में निशुल्क किया जावेगा । इसके लिये अग्रिम पंजीयन एवं जानकारी के लिये धीनेन्द्रसिंह से मोबाईल नम्बर 99936-77600 या  विकास खरे से  मोबाईल नंबर 95840-00741 से सपंर्क किया जासकता है । श्री सोनी ने जरूरत मंदों को इस शिविर के लिये पूर्व पंजीयन करवाने तथा इसका लाभ उठाने की अपील की है ।

जीवन विकास का स्वर्णीम  सूत्र है विनम्रता - मुनि चैतन्य कुमार अमन
  • विहार करते मुनिमंडल ने तलावली स्कूल में बच्चों को दिया संबोधन

jhabua news
झाबुआ---आचार्य श्री महाश्रमणजी के सुशिष्य मुनि श्री  अरहत् कुमारजी एवं मुनि श्री चैतन्य कुमार जी ’अमन’ राजस्थान से विहार करते हुए कालीदेवी से कल्याणपुरा विहार करते हुए बुधवार को नगर के 3 किलोमीटर दूर गा्रम तलावली में बुधवार कों रूके और उत्कृष्ठ माध्यमिक विद्यालय के छात्रों के बीच जाकर गा्रमीण बच्चों की  प्रतिभाओं के बारे में प्रत्यक्ष अवलोकन किया । इस अवसर पर स्कूली बच्चों एवं उपस्थित गा्रमीणजनों को संबोधित करते हुए  मुनि श्री चैतन्य कुमार ’’अमन’’ ने अपने संबोधन में कहा कि जीवन विकास का स्वर्णीम  सूत्र है विनम्रता । विनम्रता के साथ जब सहिष्णुता और अनुशासन जुड जाते है तो विद्यार्थियों की प्रतिभा का विकास हो जातात है । प्रत्येक विद्यार्थियों की प्रतिभा का विकास हो जाता है । प्रत्येक विद्याार्थी में अनेक प्रकार की प्रतिभा छिपी रहती है उसको उजागर करना अध्यापकों का कार्य है । आज विद्यालयों में जीवन निर्वाह की शिक्षाएं दी जारही है इसके साथ ही यदि विद्याार्थियों को जीवन निर्माण के लिय अच्छे संस्कार दिए जाये तो सचमुच इन्ही बच्चां में से गांधी,नेहरू,शास्त्री,महावीर,बुद्ध,कुष्ण,राम तैयार  हो सकते है । आवश्यकता है इन प्रतिभाओं को तराश कर इन्हे अवसर देने की । इस  अवसर पर तलावली के स्कूली बच्चों द्वारा मुनि द्वय के समक्ष योगाभ्यास की प्रस्तुति दी गई । इसकी मुनिश्री ने मुक्त कंठ से प्रसंशा करते हुए  ग्रामीण अंचलों की स्कूलों में योगाभ्यास के लिये स्कूल प्रबंधन को साधुवाद दिया । इस अवसर पर मुनि श्री मानसिंह बामनिया को आजीवन कोई भी व्यसन नही करने का संकल्प भी दिलाया । पिपलिया स्कूल में आयोजित इस कार्यक्रम के अवसर पर कलकत्ता से प्रधारे प्रदीप वैद, संदीप पिपाडा, मानसिंह बामनिया, नवलसिंह भूरा, प्रतिभा पारगी सहित कई गणमान्य गा्रमीणजन उपस्थित थे ।  कार्यक्रम का शुभारंभ अधुव्रत प्रार्थना के साथ सुश्री रूचिका सेठिया व नेहा  भंडारी के प्रार्थना गीत से किया गया । प्रदीप पिपाडा ने भी अपने विचार व्यक्त किये । इस अवसर पर विद्यालय के प्रभारी जितेन्द्रसिंह सोलंकी ने मुनिवर का स्वागत अभिनंदन किया।

जल को बचाना है, स्वच्छता को अपनाना है
  • पंचतत्व संरक्षण यात्रा में नाटक के माध्यम से दिलवाया पंचतत्व के संरक्षण का संकल्प
  • जल को बचाना है पेड़ को लगाना है जैसे नारों से किया रैली आयोजन
  • गंाव -गांव जाकर किया जा रहा है पंचतत्व संरक्षण हेतु जागरूक

jhabua news
झाबुआ ---म.प्र.जन अभियान परिषद् द्वारा पंचतत्व के संरक्षण पर यात्रा का आयोजन जिले के विभिन्न ब्लाकों में किया जा रहा है जिसके अन्तर्गत पंचतत्व संरक्षण ( पृथ्वी, जल, वायु, अग्नि, आकाश) पर आधारित नुक्कड नाटक, रैली एवं संगोष्ठि चैपाल आदि के माध्यम से लोगो को जागरूक किया जा रहा है । पांचवे दिन की यात्रा का प्रारंभा थांदला ब्लाक से हुआ । जिसमें स्थानीय नवांकुर संस्था ‘‘आव्हान सोष्यल वेलफेयर आर्गनाईजेषन‘‘ के सहयोग से ब्लाक के खवासा, मकोडिया, रन्नी, कसाडिया एवं सुजापुरा ग्रामों में पंचतत्व संरक्षण पर आधारित नुक्कड नाटक, रैली एवं रात्रि चैपाल जैसे कार्यक्रमों का आयोजन किया गया । पांचवे दिन की यात्रा का प्रारंभ थांदला विकासखण्ड के खवासा ग्राम से किया गया जहाॅ पर कन्या विद्यालय में नाटक का मंचन एवं जागरूकता रैली का आयोजन किया गया जिसमें स्कूली छात्रों द्वारा जल संरक्षण , वायु संरक्षण, पर्यावरण संरक्षण, भूमि संरक्षण आदि पर आधारित नारों के साथ रैली निकाली गई जिसमें छात्रों के साथ-साथ स्कूल स्टाॅफ की भागीदारी रही। इसके पष्चात् यात्रा दल द्वारा मकोडिया ग्राम, रन्नी, में कार्यक्रम का आयोजन किया। इसके पष्चात् कसाडिया ग्राम संगोष्ठि का आयोजन किया जिसमें जिला समन्वयक वीरेन्द्रसिंह ठाकुर द्वारा प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए इस यात्रा आयोजन का उद्देष्य बताया वही स्थानीय ग्राम कसाडिया के उत्कृष्ट कार्यो पर आधारित फिल्म भी ग्रामीणों को दिखाई । इसके बाद ग्राम सुजापुरा में नुक्कड नाटक का मंचन किया गया एवं ग्राम में रात्रि चैपाल का आयोजन किया गया जिसमें ब्लाक समन्वयक वर्षा डोडियार द्वारा सभी ग्रामीणों से चर्चा की गई । इस कार्यक्रम में आव्हान सोष्यल वेलफेयर आर्गनाईजेषन से हेमेन्द्र अग्रवाल , भरत बामनिया, रन्नी से कमजी कटारा, हवसिंग कटारा एवं सबंधित ग्राम के प्रस्फुटन समिति के सदस्य ,सरपंच, सचिव, स्कूुल स्टाॅफ के षिक्षक, समिति सदस्य एवं ग्रामीणजन उपस्थित रहे।

हेण्डपम्प सुधरवाना हो, तो डायल करे 9200067890

झाबुआ ---हेैण्डपंप सुधार संबंधित शिकायत दर्ज करना है, तो अपने मोाबईल अथवा लैडलाईन फोन से मोबाईल नम्बर 9200067890 पर काल करे। काल करने पर निम्न तीन विकल्प दिये जायेगे। हैण्डपंप संबंधी शिकायत निवारण हेतु 01 दबाना होगा। विभागीय हेंैण्डपंप टैक्निशियन संबंधी शिकायत हेतु 02 दबाना होगा। विभागीय उपयंत्री संबंधी शिकायत निवारण हेतु 03 दबाना होगा। उक्त संदेश मिलने पर आपके द्वारा 01 दबाने पर आपसे शिकायत संबंधी दस अंको के कोड नम्बर की जानकारी चाही जायेगी, जो कि हैण्डपंप पर अंकित है। आपकों दुरभाष/मोबाईल पर दस अंको का कोड अंकित करना है। कोड अंकित करने पर दो विकल्प दिये जायेगेः- यदि सही हो तो 01 दबाये। पुनः दर्ज कराने हेतु 02 दबाये। उक्त विकल्प सही दर्ज होने पर निम्नानुसार हैण्डपंप की खराबी संबंधित जानकारी दर्ज करने हेतु विकल्प दिये जायेगेः- हैडल की खराबी हेतु बटन 01 दबाना है। चेन की खराबी हेतु बटन 02 दबाना है। हैड की खराबी हेतु बटन 03 दबाना है। सिलेण्डर की खराबी हेतु बटन 04 दबाना है। लाईन गिरी की शिकायत हेतु बटन 05 दबाना है। लाईन बदलने हेतु बटन 06 दबाना है। पाईप बढाने हेतु बटन 07 दबाना है। खराब पानी की शिकायत हेतु बटन 08 दबाना है। सम्पूर्ण विकल्प जानकारी मिलने के बाद उचित शिकायत संबंधित बटन दबाये जाने पर आपकी शिकायत दर्ज हो जावेगी, तथा आपकों शिकायत का क्रमांक नोट कराया जावेगा। शिकायत के समाधान संबंधित जानकारी आपको एसएमएस द्वारा दी जावेगी।

 समग्र पोर्टल पर समग्र आईडी सत्यापित करे, समयावधि पत्रो की समीक्षा बैठक संपन्न

झाबुआ---कलेक्टर सभाकक्ष में प्रभारी कलेक्टर श्री अनुराग चैधरी की उपस्थिति में समयावधि पत्रो की समीक्षा बैठक संपन्न हुई। बैठक में विभागवार लंबित समयावधि पत्र,जनसुनवाई,सी.एम.हेल्पलाइन की समीक्षा की गई। बैठक में सभी सीईओं जनपद को निर्देशित किया गया कि मनरेगा योजना में जारी मस्टर रोल पर मजदूरों की उपस्थिति दर्ज कर भुगतान करे। जो कार्य पूर्ण हो गये है उनकी सी.सी.जारी करे। जिले की ऐसी 161 ग्राम पंचायते जहां मनरेगा योजना में एक भी फार्म की डाटा इन्ट्री नहीं की गई उन ग्राम पंचायत के सरपंच/संचिवों को नोटिस जारी करने के लिए एसडीएम को निर्देशित किया। मनरेगा योजना में वनाधिकार पत्र प्राप्त हितग्राहियों को 150 मानव दिवस का कार्य दिये जाने के लिए सीईओ जनपद को निर्देशित किया गया। सभी कार्यालय प्रमुख जनसुनवाई के आवेदनों का वास्तविक निराकरण करे। जनसुनवाई के प्रकरणो का निराकरण प्राथमिकता से करे। निःशक्तजनों एवं निराश्रितों की समस्याओं का समाधान प्राथमिकता पर करे। आवेदन करने वाला हितग्राहीकिसी योजना में पात्र है, तो उसे योजना का लाभ देना सुनिश्चित करे। समग्र पोर्टल पर जिले की जनसंख्या अधिक प्रदर्शित हो रही है। सभी एसडीएम, सीईओ जनपद एवं सीएमओ समग्र पोर्टल पर ग्राम पंचायत वार परिवारो की समग्र आईडी को सत्यापित कर डूप्लीकेट आईडी को डिलीट करे। अनुभूति अभियान में चिन्हित अविवाहित विकलांग युवक-युवतियों के विवाह परिचय सम्मेलन आयोजित कर करवाये। जो निःशक्त जन आपस में विवाह करेगे उन्हें 2 लाख रूपये, इंदिरा आवास एवं कपिलधारा कूप तथा शौचालय निर्माण कार्य स्वीकृत करे। पेंशन के पात्र हितग्राही को पेंशन देना सुनिश्चित करे। सूखा पीडित किसानो के यहाॅ यदि बालिका का विवाह हुआ है, तो उसके खाते में विवाह सहायता योजना का 25 हजार रूपये भुगतान करे।  श्रम पदाधिकारी कर्मकार मण्डल योजना के शिविर आयोजित कर मजदूरों का पंजीयन आॅनलाइन करवा कर योजनाओं में लाभान्वित करे। शहरी क्षेत्रो एवं बडे गाॅवों में अतिक्रमण हटाने के लिए सभी एसडीएम आवश्यक कार्यवाही करे। ई.ई. आरईएस जिले में बने सभी तालाबो की सूची मय फोटोग्राफ के साथ प्रस्तुत करे। 

झावलिया सरपंच सचिव पर होगी एफआईआर
ग्राम झावलिया में 12 लाख रूपये लागत से बनने वाले आंगनवाडी भवन की राशि का आहरण सरपंच/सचिव द्वारा कर लिया गया एवं भवन निर्माण नहीं किया गया। बैठक में सीईओ जनपद को संबंधित सरपंच/सचिव पर एफआईआर करवाकर राशि वसूली की कार्यवाही करने के निर्देश प्रभारी कलेक्टर श्री अनुराग चैधरी ने दिये। आंगनवाडी केन्द्रो पर दर्ज सभी बच्चों का आधार पंजीयन करने की कार्यवाही करवाने के लिए ई.गवर्नेस मेनेजर, एसडीएम एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास को निर्देशित किया। उत्कृष्ट सड़क का निर्माण कार्य 10 मार्च तक पूर्ण करवाने के निर्देश सीएमओं नगरपालिका को दिये। समयावधि में कार्य पूर्ण नहीं हुआ तो संबंधितों पर एफआईआर करवाने के लिए चेतावनी दी गई। बैठक में प्रभारी कलेक्टर श्री चैधरी ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार 1-15 मार्च तक किसान सभाओं का आयोजन होगा। चैपाल के साथ-साथ किसान सभाओं का आयोजन कर किसानो से चर्चा की जाएगी। किसानो से संबंधित विभागों को कार्य योजना बनाने के लिए बैठक में निर्देश दिये।

सर्वशिक्षा अभियान के सभी निर्माण कार्यो के फोटो प्रस्तुत करे
jhabua news
  • राशि निकालकर काम नहीं करने वाले सचिवों की सेवा समाप्त करे

झाबुआ---प्रभारी कलेक्टर श्री अनुराग चैधरी ने सर्वशिक्षा अभियान के निर्माण कार्यो की समीक्षा की एवं राशि निकाल कर निर्माण कार्यो नहीं करने वाले सचिव व सरपंच पर एफआईआर करवाकर एसडीएम कोर्ट से राशि वसूली की कार्यवाही करने एवं सचिव पर विभागीय जांच स्थापित कर सेवा समाप्त करने के निर्देश एसडीएम एवं सीईओं जनपद को दिये। बैठक में सहायक आयुक्त आदिवासी विकास श्रीमती शकुन्तला डामोर, प्रभारी डीपीसी श्री सांकला सहित एसडीएम, सीईओं जनपद, बीआरसी एवं एब इंजीनियर उपस्थित थे। बैठक में सहायक आयुक्त एवं डीपीसी को समन्वय कर अपूर्ण निर्माण कार्य जल्द से जल्द पूर्ण करवाने एवं सभी निर्माण कार्यो के फोटो उपलब्ध करवाने के निर्देश प्रभारी कलेक्टर श्री चैधरी ने दिये।

रेडक्रास सोसायटी के आय के स्त्रोत बढाये , रेडक्रास सोसायटी में दानदाता व्यक्तियों को गतिविधियों से अवगत कराये

झाबुआ ---आज 24 फरवरी को रेडक्रास सोसायटी संचालन समिति की बैठक संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता प्रभारी कलेक्टर श्री अनुराग चैधरी ने की। बैठक में संयुक्त कलेक्टर श्री मण्डलोई, सचिव रेडक्रास सोसायटी श्री ताम्रकर, सिविल सर्जन डाॅ. कौशल, डाॅ बघेल, सहित प्रशासनिक अधिकारी एवं समिति के सदस्य उपस्थित थे।
बैठक में निर्णय लिया गया कि रेडक्रास सोसायटी के आय के स्त्रोत बढाये एवं गरीब जरूरतमंद व्यक्तियों को रेडक्रास से आर्थिक मदद उपलब्ध करवाई जाये। जिले के आर्थिक रूप से संपन्न सामाजिक संगठनों एवं व्यक्तियों को सोसायटी में राशि दान करने के लिए पे्ररित करे। रक्तदान शिविर आयोजित किये जाये। रेडक्रास सोसायटी के माध्यम से संचालित एम्बुलेन्स न्यूनतम चार्ज पर दाहोद इन्दौेर, अहमदाबाद, बडौदा में मरीजों को इलाज के लिए उपलब्ध करवाई जाये।

झकनावदा पंचायत सचिव निलंबित

झाबुआ---ग्रामीणजन ग्राम पंचायत झकनावदा विकासखण्ड पेटलावद द्वारा प्रस्तुत शिकायत में उल्लेखित बिदूओं की जाॅच जिला स्तरीय जाॅच समिति से प्राप्त प्रतिवेदन अनुसार ग्राम पंचायत झकनावदा में पदस्थ सचिव श्री गजेन्द्रसिंह राठौर द्वारा खेत सडक निर्माण में जो मुरम उपयोग में ली गई है वह आस-पास खेतों से खोद कर नहीं भरी जाकर आस-पास की पहाडियों से भरी गई तथा जो कार्य किया गया है उसमें जेसीबी मशीन तथा टैक्टर द्वारा कार्य करवाया जाकर मजदूरों से कार्य नहीं करवाये जाने के दोषी पाये गये है। ग्राम पंचायत सचिव श्री गजेन्द्रसिह राठौर झकनावदा द्वारा मनरेगा अधिनियम के नियमों का उल्लघंन किया गया है। शासन के निर्देशो की अवहेलना एवं कर्तव्य के प्रति लापरवाही एवं उदासीनता के चलते श्री गजेन्द्रसिंह राठौर सचिव ग्राम. पंचायत झकनावदा विकासखण्ड पेटलावद को मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अनुराग चैधरी ने निलंबित कर दिया है निलंबन अवधि में सचिव श्री राठौर का मुख्यालय जनपद पंचायत पेटलावद नियत किया गया है।

बोर्ड परीक्षा सामाग्री वितरित, प्रभारी कलेक्टर ने एसडीएम को सौपा सुरक्षा का जिम्मा

jhabua news
झाबुआ---मार्च माह में होने वाली बोर्ड परीक्षा कक्षा 10 वी एवं 12 वी के संचालन के लिए शासन से प्राप्त गोपनिय परीक्षा सामाग्री का वितरण आज उत्कृष्ट विद्यालय से कलेक्टर श्री अनुराग चैधरी, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास श्रीमती शकुन्तला डामोर, डीईओ श्री सोलंकी की उपस्थिति में किया गया। प्रभारी कलेकटर श्री चैधरी ने सभी एसडीएम को परीक्षा सामाग्री को सुरक्षित अपनी निगरानी में रखने के लिए निर्देशित किया है साथ ही सभी परीक्षा केन्द्र प्रभारियों को परीक्षा का संचालन नियमानुसार करवाने के लिए निर्देशित किया।

100 डायल योजना ने सफलतापूर्वक एक माह पूर्ण किया

झाबुआ--- प्रभारी पुलिस अधीक्षक एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती सीमा अलावा ने बताया कि मध्यप्रदेश शासन की महत्वाकांक्षी डायल 100 योजना जिला झाबुआ में दिनांक 18-19 जनवरी, 2016 की मध्य रात्रि से आरंभ की गई थी। दिनांक 19/2/2016 को जिला झाबुआ में डायल 100 योजना का सफलतापूर्वक एक माह पूर्ण हुआ है, जिसमें विभिन्न प्रकार की कुल 521 घटनाओं संबंधी राज्य स्तरीय कण्ट्रोल रूम डायल 100 भोपाल से जिले को आबंटित कुल 7 एफ0आर0व्ही0 वाहनों, पुलिस थानों एवं पुलिस कण्ट्रोल रूम को एक साथ घटना संबंधी सूचना प्राप्त हुई। प्राप्त सूचनाओं में आगजनी की 20, मोटर एक्सीडेण्ट की 132, आपसी विवाद या गाली-गलौच की 173, शराब पीकर बेहोश मिले व्यक्तियों की 10, गुम इंसान, जुआ, पेड़ कटाई, धमकी इत्यादि की 23, चोरी, लूट की 12, जबरन कब्जा करने की 2, मार्ग बाधित कर यातायात बाधित करने की 4, आपसी पारिवारिक विवाद 27, गाय परिवहन व हत्या संबंधी 4, गुण्डागर्दी संबंधी 9, शराब पीकर हुडदंग करना व तेज आवाज में डी0जे0 बजाना की 68, गलत सूचना देना या मिथ्या सूचना देना, शराब के नशे में मदहोश पड़े रहना एवं कालर द्वारा गलत पता बताने संबंधी 35 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनमें जिले में आबंटित एफ0आर0व्ही0 वाहनों एवं पुलिस बल के द्वारा घटना के संबंध में त्वरित कार्यवाही करते हुए घटनास्थल पर पहुंचकर कार्यवाही या समझाइश के माध्यम से घटना का निदान किया गया। प्रभारी पुलिस अधीक्षक एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती सीमा अलावा ने जनता से यह अपील की है कि मध्य प्रदेश शासन एवं माननीय मुख्यमंत्री महोदय श्री शिवराजसिंह चैहान द्वारा शुरू की गई महात्वाकांशी डायल 100 योजना का अधिक से अधिक सद्उपयोग किया जावे। जनता द्वारा दी गई सूचना अधिक से अधिक सटिक एवं सत्य होने से योजना के सफल संचालन में सहयोग प्राप्त होगा। 

जुआ खेलते आरोपी रंगे हाथों गिरफ्तार

झाबुआ--- आरोपी अमजद पिता अकबर खां, शरीफ पिता रसीद खां, निवासीगण कालीदेवी को हार जीत का दाव लगाकर ताश पत्ते खेलते थाना कालीदेवी की पुलिस टीम द्वारा रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया। आरोपियों के कब्जे से ताश के पत्ते व नगदी 600 रूपये जप्त किये गये। प्रकरण में थाना कालीदेवी में अप0क्र0 26/16, धारा 13-ए जुआ एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

दुर्घटना मे मोत

झाबुआ--- मृतक कलसिंह पिता हुमा कटारा, उम्र 32 वर्ष निवासी कुकडीपाडा की एक्सीडेंट में आयी गंभीर चोटों के कारण मृत्यु हो गयी। प्रकरण में थाना थांदला में मर्ग क्र0 13/16, धारा 174 जा0फौ0 का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

नवजात का भु्रण मिला

झाबुआ--- फरियादि पंकज पिता शांतिलाल शर्मा, उम्र 35 वर्ष, निवासी रानापुर ने बताया कि मृतक नवजात भु्रुण उम्र लगभग 03 से 04 माह को कोई अज्ञात महिला फेंक कर चली गयी। प्रकरण में थाना रानापुर में मर्ग क्र0 11/16, धारा 174 जा0फौ0 का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। 

जहरीली दवाई पीने से मोत

झाबुआ---  फरियादि बसील पिता लुकस कटारा, उम्र 18 वर्ष, निवासी नवापाडा ने बताया कि मृतक लुकस पिता हुमजी कटारा, उम्र 45 वर्ष निवासी नवापाडा की जहरीली दवाई पीने से मृत्यु हो गयी। प्रकरण में थाना काकनवानी में मर्ग क्र0 04/16, धारा 174 जा0फौ0 का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। 

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर (24 फ़रवरी)

0
0
मेडिकल काॅलेज एवं 750 बिस्तरीय अस्पताल का निर्माण कार्य प्रारंभ

vidisha news
मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चैहान ने विदिशा जिले के लिये अनेक सौगातें दी हैं, जिसमें मेडिकल काॅलेज और 750 बिस्तरीय नवीन जिला चिकित्सालय भी शामिल है। पूरा जिला उनके द्वारा दी गई सौगातों के प्रति आभार व्यक्त करता है। उक्त आशय के विचार शुभारंभ कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्ष श्री मुकेश टण्डन ने व्यक्त किये हैं। खेल स्टेडियम के समीप आयोजित कार्यक्रम में श्री टंडन ने कहा कि विदिशा जिला मुख्यालय पर बनने वाले मेडिकल काॅलेज में तमाम सुविधाओं के अलावा 43 करोड़ की लागत से केंसर यूनिट का निर्माण कार्य भी शामिल है। उक्त यूनिट देश की चुनिंदा मेडिकल काॅलेजांे में है। उन्होंने कहा कि विदिशा नगर देश के भव्य, सुव्यवस्थित नगरों में गिना जाये इसके लिये तमाम बुनियादी सुविधायें स्थानीय रहवासियों को मुहैया कराई जावेगी। विदिशा विधायक श्री कल्याणसिंह ने कहा कि मेडिकल काॅलेज बन जाने से पूरा जिला ही नहीं वरन् आसपास के जिलों के नागरिकांे की स्वास्थ्य सुविधाओं में वृद्वि होगी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जी की मंशा के अनुरूप विदिशा विधानसभा को आदर्श विधानसभा बनाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी जायेगी। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शमशाबाद विधायक श्री सूर्यप्रकाश मीणा ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चैहान ने विदिशा जिले के विकास कार्यो हेतु धन की कमी नहीं होने देने का आश्वासन दिया है। यही कारण है कि प्रदेश में विदिशा विधानसभा क्षेत्र मंे सबसे अधिक राशि निर्माण कार्यो के लिये जारी की गई है। विदिशा जिला प्रगति के नये मुकाम पर पहुंचे, इसके लिये हरसंभव प्रयास किये जायेंगे। श्री मीणा ने बताया कि 150 सीटर मेडिकल काॅलेज में पढ़ने वाले विद्यार्थियों के एवं नर्स स्टाफ के लिये भी छात्रावास भवन के अलावा मेडिकल काॅलेज के डीन सहित अन्य स्टाफ के लिये भी आवासों का निर्माण भी शामिल है। विद्यार्थियों के लिये आधुनिक पुस्तकालय भवन, आॅडोटोरियल, सुलभ काम्पलेक्स के निर्माण के अलावा 750 बिस्तरीय जिला चिकित्सालय के लिये आवश्यक निर्माण कार्य कराया जायेगा। कार्यक्रम को कुरवाई विधायक श्री वीरसिंह पवार और पूर्व विधायक श्री गुरूचरणसिंह ने भी संबोधित किया। कलेक्टर श्री एमबी ओझा ने कहा कि जिले में मेडिकल काॅलेज बनना गौरवान्वित होना है। काॅलेज निर्माण के लिये प्रशासन हरसंभव सहयोग करेगा। उन्होंने बताया कि निर्माण एजेंसी को 2 साल मंे कार्य पूर्ण करने की म्याद नियत की गई है। कलेक्टर श्री ओझा ने ठेकेदार से कहा कि निर्माण कार्य पूर्ण गुणवत्ता से तय अवधि के पूर्व कराया जाना सुनिश्चित करें। उन्होंने जिले के शिक्षित युवाओं के लिये प्रारंभ की जा रही प्रतियोगी परीक्षाओं की निशुल्क कोचिंग की व्यवस्थाओं को भी रेखांकित किया। कार्यक्रम स्थल पर श्री संदीप डोंगरसिंह, श्री छत्रपाल शर्मा, श्री मुरलीधर थावरानी, श्री तीरथप्रतापसिंह दरबार, श्री बाबूलाल ताम्रकार समेत अन्य जनप्रतिनिधिगण एवं विभिन्न विभागों के अधिकारी और गणमान्य नागरिक मौजूद थे। 

अत्योदय मेले की तैयारियों का जायजा लिया

vidisha news
ग्यारसपुर जनपद पंचायत में 26 फरवरी को आयोजित होने वाले अंत्योदय मेला की तैयारियों का आज बुधवार को जिला पंचायत के सीईओ श्री दीपक आर्य ने जायजा लिया। कलेक्टे्रट के सभाकक्ष में हुई इस बैठक में विदिशा एसडीएम श्री आरपी अहिरवार, ग्यारसपुर एसडीएम श्री मनोज वर्मा समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे। बैठक में बताया गया कि विदिशा एवं ग्यारसपुर जनपद पंचायत का संयुक्त अंत्योदय मेला ग्यारसपुर तहसील के प्रांगण में 26 फरवरी की दोपहर 1 बजे से प्रारंभ होगा। मेला में पहले बार आधार कार्ड, मेडिकल बोर्ड के अलावा रोजगार मेला के काउंटर पृथक से बनाये गये हैं। इसके अलावा विभिन्न विभागों के द्वारा शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं का प्रचार-प्रसार स्टाॅल लगाकर किया जायेगा। वहीं मौके पर हितग्राहियों को लाभांवित किया जायेगा। जिला पंचायत सीईओ श्री आर्य ने कहा कि अंत्योदय मेला स्थल पर जिन निर्माण कार्यों का शिलान्यास एवं लोकार्पण किया जाना है और शासकीय योजनाओं से लाभांवित होने वाले हितग्राहियों की सूची जनपदवार संधारित की जाये। उन्होंने आयोजन के पूर्व व्यापक प्रचार प्रसार करने पर बल दिया। उन्होंने कहा कि जिन विभागों के द्वारा प्रदर्शनी लगाई जानी है वे 25 फरवरी की संध्या तक आयोजन स्थल पर प्रदर्शनी लगाना सुनिश्चिित करें। इसी प्रकार मौके पर जिन हितग्राहियों को लाभांवित किया जाना है उन्हें आयोजन स्थल तक लाने-ले जाने की व्यवस्था सुनिश्चित करें। इस दौरान आयोजन के मददेनजर विभिन्न विभागों के अधिकारियों को आवश्यक जबावदेही सांैपी गई है। 

पेयजल आपूर्ति हेतु प्रबंध सुनिश्चित करें

विदिशा एसडीएम श्री आरपी अहिरवार ने आज अपने कक्ष में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकीय विभाग के अधिकारियों और हैण्डपंप मेकेनिकों की संयुक्त बैठक आहूत कर उन्हें निर्देश दिये कि अनुभाग के ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल आपूर्ति के प्रबंध सुनिश्चित किये जायें। उन्होंने ग्रीष्मकाल के दौरान पेयजल आपूर्ति प्रभावित न हो के लिये अभिषेक कार्ययोजना को मूर्त रूप देने के भी निर्देश दिये। बैठक में बताया गया कि अनुभाग में हैण्डपंपांे में औसतन 140 फिट तक पानी की उपलब्धता है। एक पाईप दस फिट का होता है, अधिकतम 18 पाईप हैण्डपंपों मंे लगाये जायें। इससे अधिक आवश्यकता होने पर लोक स्वास्थ्य यांत्रिकीय विभाग के द्वारा निशुल्क मोटर लगाये जाने की व्यवस्था की जाये, जिसकी देखरेख संबंधित पंचायत को करनी होगी। पेयजल आपूर्ति की शिकायतें प्राप्ति के लिये कंट्रोल रूम का भी संचालन किया गया है। विदिशा एवं नटेरन विकासखण्ड के लिये बनाये गये कंट्रोल रूम का दूरभाष क्रमांक 07592-232838 है। कंट्रोल रूम प्रातः 9 बजे से रात्रि 8 बजे तक क्रियाशील रहेंगे। बैठक में हैण्डपंप मैकेनिक व संधारित करने के लिये निर्धारित क्षेत्रों, हैण्डपंपों की संख्या के संबंध मंे भी पूछताछ की गई।

पैरालीगल वालेण्टियर प्रशिक्षण जागरूकता शिविर संपन्न

जिला न्यायधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री रणजीत सिंह के मार्गदर्शन में आज एक दिवसीय पैरा लीगल वालेण्टियरों को प्रशिक्षित किया गया। जागरूकता शिविर को प्राधिकरण के सचिव एवं जिला रजिस्ट्रार श्री आलोक मिश्रा ने संबोधित करते हुये कहा कि आपको लीगल एण्ड क्लीनिक में नियुक्त किया जाता है उसमें सप्ताह में 2 दिन प्रति बुधवार एवं रविवार को कार्य कर जरूरतमंद लोगों को सलाह देना है। निर्धन ऐसे व्यक्ति जिनको वास्तव में कानून की आवश्यकता है उन्हें कानूनी सहायता के लिये विधिक सहायता के कार्यालय से समन्वय स्थापित करने हेतु प्रेरित करे। इस सेवा के बदले नियमानुसार मानदेय का भुगतान भी होगा। उन्होंने बताया कि एक साल की अवधि के लिये संबंधितों को परिचय पत्र भी प्रदाय किये जायंेगे। उन्होंने कहा कि जिले में 129 पैरालीगल वालेण्टियर की नियुक्ति की गई है और अभी तक 161 लीगल एड क्लीनिक स्थापित किये गये हैं। विधिक सहायता अधिकारी ने योजनाओं की जानकारी से अवगत कराया और कानूनी सलाह के साथ शासनक की अन्य योजनाओं की जानकारी देने का आव्हान भी किया। महिला एवं बाल विकास अधिकारी, जिला समन्वयक श्री केएस राजपूत, जनपद पंचायत के अधिकारी श्री राजेश मिश्रा ने भी शासकीय योजनाओं की जानकारी दी। जिला न्यायालय परिसर के पक्षकार भवन में संपन्न हुये प्रशिक्षण सह जागरूकता कार्यक्रम के में सीजेएम श्रीमती शशिसिंह समेत 58 वालेण्टियर व पक्षकारगण मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन रामकुमार शर्मा ने किया।  

जिला पंचायत की समितियों के सभापति निर्विरोध निर्वाचित

विदिशा जिला पंचायत की सभी स्थायी समितियों के सभापतियों का निर्वाचन प्रक्रिया आज निर्विरोध संपन्न हुई है कि जानकारी देते हुये अपर कलेक्टर एवं पीठासीन अधिकारी श्रीमती अंजू पवन भदौरिया ने बताया कि सामान्य प्रशासन समिति के सभापति श्री तोरणसिंह दांगी, कृषि समिति के सभापति श्रीमती गीतासिंह राजपूत, शिक्षा समिति के सभापति श्रीमती गुडडीबाई अहिरवार, संचार तथा संकर्म समिति के सभापति श्री सरदारसिंह कुशवाह, सहकारिता और उद्योग समिति के सभापति श्री अकरम खां, स्वास्थ्य महिला एवं बाल कल्याण समिति के सभापति श्रीमती माधुरी संजीव माथुर एवं वन समिति के सभापति श्री गोपाल जाटव र्निविरोध निर्वाचित हुये हैं।

बिहार : विधानसभा से प्रस्ताव लाने की पहल करेगा माले

0
0
  • रोहित वेमुला की संस्थानिक हत्या और जेएनयू के दमन के खिलाफ 
  • दरौली विधायक सत्यदेव राम सहित अन्य नेताओं की रिहाई का भी उठेगा सवाल
  • विधायक दल की बैठक में लिया गया निर्णय

cpi-ml logo
पटना 24 फरवरी 2016, बिहार विधानसभा के बजट सत्र को लेकर भाकपा-माले विधायक दल की बैठक हुई. बैठक में काॅ. महबूब आलम और सुदामा प्रसाद शामिल हुए. बैठक के हवाले से विधायक दल के नेता महबूब आलम ने कहा कि मौजूदा सत्र में भाजपा व संघ परिवार द्वारा जेएनयू प्रकरण की आड़ में देश में अंधराष्ट्रवाद पैदा करने कोशिशों और नफरत का माहौल पैदा करने की कोशिशों के खिलाफ विधानसभा से प्रस्ताव लेने की पहल की जाएगी. साथ ही हैदराबाद के दलित स्काॅलर रोहित वेमुला की संस्थानिक हत्या के सवाल पर भी प्रस्ताव लेने की पहल होगी.

विधायक दल के नेता महबूब आलम ने कहा कि जेएनयू पर निशाना साधकर केंद्र सरकार व संघ परिवार अभिव्यक्ति की आजादी, लोकतंत्र व संविधान पर हमला कर रही है. हैदराबाद विश्वविद्यालय के शोध छात्रा रोहित वेमुला के न्याय के सवाल पर चले देशव्यापी आंदोलन का केंद्र जेएनयू रहा है. इसलिए इस सरकार ने वहां के छात्रों को, पूरे जेएनयू को और वामपंथ को बदनाम कर देश में अंधराष्ट्रवाद पैदा करने की कोशिश की है. यह देश के लोकतंत्र के लिए बेहद खतरनाक है. यही वजह है कि केंद्र व संघ परिवार के झूठ व प्रपंच के खिलाफ आज पूरा देश एकताद्ध होकर लड़ रहा है.

उन्होंने कहा कि इन मुद्दों के अलावा दरौली से माले विधायक सत्यदेव राम, इनौस के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमरजीत कुशवाहा, माले के युवा नेता मनोज मंजिल सहित अन्य आंदोलनकारियों की रिहाई की मांग भी उठायी जाएगी, इन नेताओं पर आंदोलन के दौरान फर्जी मुकदमे थोप दिये गये हैं. बलात्कार के दोषी राजद विधायक राजवल्लभ यादव की विधानसभा से सदस्यता की समाप्ति भी एक प्रमुख मांग के रूप में उठेगा.

राजीव गांधी की हत्या की दोषी नलिनी एक दिन के पैरोल पर

0
0
nalini-on-parole-for-one-day
चेन्नई 24 फरवरी, पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की हत्या के मामले में उम्रकैद की सजा काट रही नलिनी अपने पिता के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए आज एक दिन के पैरोल पर अपने भाई के घर पहुंची। नलिनी के पिता पूर्व पुलिस निरीक्षक शंकरनारायायणन (92) का कल तिरुनेलवेली जिले में निधन हो गया था और उनके शव को चेन्नई में बेटे रवि के घर पर रखा गया है। नलिनी की मां ने अपनी बेटी के लिए एक दिन की पैरोल की याचिका दायर की थी जिसे देर रात स्वीकार किया गया ताकि वह अपने पिता के अंतिम संस्कार में शामिल हो सके। वेल्लोर जेल के प्रशासन ने नलिनी को सुबह आठ बजे से दोपहर दो बजे तक के लिए रिहा किया और उसे लगभग शाम पांच बजे वापस महिलाओं की विशेष जेल में बंद किया गया। 

सुबह दस बजे हरी साड़ी में लिपटी नलिनी को भाई के घर लाया गया जहां कई नेताओं से उससे मुलाकात की । उल्लेखनीय है कि 1991 में गिरफ्तार होने के बाद नलिनी दूसरी बार जेल से बाहर आयी। पहली बार 2004 में वह अपने भाई की शादी में शामिल होने के लिए बाहर निकली थी। मरुमलार्ची द्रविड़ मुनेत्र कषगम के महासचिव वाइको और अन्य नेताओं ने नलिनी के पिता के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है। नलिनी और उसके पिती मुरुगन को राजीव गांधी की हत्या के मामले में मृत्युदंड मिला था लेकिन अप्रैल 2000 में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के आग्रह पर नलिनी की सजा उम्रकैद में तब्दील कर दी गयी थी।

नेपाल में विमान दुर्घटनाग्रस्त, 23 मरे

0
0
nepal-plane-crashe-kill-aii-23-aboardकाठमांडू 24 फरवरी, नेपाल के पश्चिमी इलाके में छोटे यात्री विमान के आज दुर्घटनाग्रस्त होने से उसमें सवार दो विदेशी नागरिकों सहित सभी 23 लोगों की मौत हो गई। तारा एयर द्वारा संचालित द ट्विन ओटर विमान ने काठमांडू से 125 किलोमीटर पश्चिम में स्थित पोखरा से जोमसोम जाने के लिए आज सुबह उड़ान भरी थी। उड़ान भरने के कुछ देर बाद ही विमान का संपर्क नियंत्रण टॉवर से टूट गया। 

दुर्घटनास्थल के पास स्थित मयाग्दी शहर के पुलिस अधिकारी बिश्वराज खाडका ने कहा, “विमान के टुकड़े-टुकड़े हो गए। इसमें सवार कोई भी व्यक्ति नहीं बचा।” मृतकों में चीन और कुवैत का एक-एक नागरिक भी शामिल है। अधिकारियों ने बताया कि जोमसोम के पास मस्तांग इलाके में घना कोहरा छा गया था। मस्तांग अन्नपूर्णा पर्वत पर लोकप्रिय ट्रैकिंग क्षेत्र है। वर्ष 2014 में पश्चिम नेपाल में एक विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने से 18 लोगों की मौत हुई थी।

अांदोलनों से देश को बंधक नहीं बनाया जा सकता: उच्चतम न्यायालय

0
0
country-can-not-be-held-to-ram-som-by-agitation-sc
नयी दिल्ली, 24 फरवरी, उच्चतम न्यायालय ने आज कहा कि आंदोलनों से देश को बंधक नहीं बनाया जा सकता और विरोध-प्रदर्शन के दौरान संपत्ति के नुकसान की जवाबदेही सुनिश्चित करने के कुछ मानदंड तय किए जाएंगे। न्यायमूर्ति दीपक मिश्रा की अध्यक्षता में उच्चतम न्यायालय की खंडपीठ ने पाटीदार अनामत आंदोलन समिति के संयोजक हार्दिक पटेल की याचिका पर सुनवाई के दौरान यह टिप्पणी की। 

आम जनता के लिए परेशानी का सबब बन चुके प्रदर्शनों पर कड़ा रूख अपनाते हुए शीर्ष न्यायालय ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी, कांग्रेस या अन्य किसी संगठन को विरोध-प्रदर्शन के दौरान संपत्ति के नुकसान के लिए जिम्मेदार ठहराया जा सकता है।

कन्हैया की जमानत याचिका पर सुनवाई 29 फरवरी तक टली

0
0
kanhaiya-kumar-bail-adjourned-to-29-february
नयी दिल्ली, 24 फरवरी, दिल्ली उच्च न्यायालय ने देशद्रोह के आरोपों से घिरे जवाहरलाल नेहरु विश्वविद्यालय छात्र संघ (जेएनयूएसयू) के अध्यक्ष कन्हैया कुमार की जमानत याचिका पर आज सुनवाई 29 फरवरी तक के लिए टाल दी। दिल्ली पुलिस ने अदालत को बताया कि वह निचली अदालत से कन्हैया की हिरासत की मांग करेगी। न्यायमूर्ति प्रतिभा रानी की पीठ ने इस मामले में जांच को लेकर दिल्ली पुलिस द्वारा स्थिति रिपोर्ट पेश करने के बाद कन्हैया की जमानत याचिका पर सुनवाई स्थगित कर दी। कन्हैया इस समय तिहाड़ जेल में बंद है और न्यायिक हिरासत में है। उसकी न्यायिक हिरासत की अवधि दो मार्च को समाप्त हो जाएगी। पुलिस जेएनयू छात्र उमर खालिद और अनिरबन भट्टाचार्य के सामने बैठाकर पूछताछ के लिए कन्हैया की हिरासत मांगेगी। 

उमर और अनिरबन ने कल रात पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया था। कन्हैया के वकील रेबेका जॉन ने यह कहते हुए जमानत याचिका पर स्थगन की मांग की कि याचिकाकर्ता मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट की अदालत में पुलिस हिरासत का विरोध करेगा। अदालत ने साथ ही पुलिस से उमर और अनिरबन की सुरक्षा सुनिश्चित करने का निर्देश भी दिया। अदालत ने कहा कि इन दोनों छात्रों को खरोंच भी नहीं आनी चाहिए। अदालत ने सुझाव दिया कि इन दोनों छात्रों की हिरासत पर सुनवाई एक अलग स्थान पर होनी चाहिए ताकि उन्हें कोई नुकसान न पहुंचे। अदालत में कड़ी सुरक्षा के बीच कन्हैया की जमानत याचिका पर सुनवाई हुई। सुनवाई के समय अदालत में कुछ वकील और पत्रकार नहीं मौजूद थे। कन्हैया का भाई भी सुनवाई के वक्त अदालत में था।

रोहित के मुद्दे पर हंगामा, राज्यसभा दिनभर के लिए स्थगित

0
0
uproar-over-the-issue-of-rohit-rajya-sabha-adjourned-for-the-day
नयी दिल्ली 24 फरवरी, हैदराबाद विश्वविद्यालय के छात्र रोहित वेमुला की आत्महत्या के मुद्दें पर बहुजन समाज पार्टी ने आज राज्यसभा में भारी हंगामा किया जिसके कारण सदन की कार्यवाही अाठ बार के स्थगन के बाद दिनभर के लिए स्थगित कर दी गयी। बसपा अध्यक्ष मायावती ने सुबह सदन की कार्यवाही शुरु होते ही रोहित वेमुला की आत्महत्या का मुद्दा उठाया और कहा कि इस मामले की जांच के लिए गठित समिति में एक दलित सदस्य शामिल किया जाना चाहिए और किसी भी जांच से पहले विश्वविद्यालय के स्थानीय अधिकारियों को हटाया जाना चाहिए। उन्होंने इन दोनों सवालों पर सरकार से तत्काल जवाब की मांग की। इस पर संसदीय कार्य राज्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि सरकार इस मुद्दे तत्काल चर्चा के लिए तैयार है और मुद्दे से संबंधित सभी सवालों का जवाब दिया जाएगा। 

सुश्री मायावती ने उनके जवाब से असहमति जताई और बसपा सदस्य आसन के समक्ष आकर नारेबाजी करने लगे। सदस्य दलित विरोधी सरकार नहीं चलेगी, रोहित के परिवार को न्याय दो और बीजेपी- आरएसएस के विरोध में नारे लगा रहे थे। उपसभापति पी जे कुरियन ने सदस्यों से शांत होने और सदन की कार्यवाही चलने देने की अपील की लेकिन इसका कोई असर नहीं होता देख उन्होंने सदन की कार्यवाही 15 मिनट के लिए स्थगित कर दी। इसके बाद बसपा सदस्यों ने दिनभर इस मुद्दे पर हंगामा जारी रखा जिसके कारण सदन की कार्यवाही में आठ बार के स्थगन के बाद शाम चार बजे दिनभर के लिए स्थगित कर दी गयी। इससे पहले सदन में यह सहमति बनी कि कल इस मुद्दे पर चर्चा होगी तथा सरकार की आेर से सभी सवालों का जवाब दिया जाएगा।

जेएनयू मामले में लोकसभा में तीखी नोकझोंक

0
0
heated-clash-on-the-jnu-issue-in-the-lok-sabha
नयी दिल्ली, 24 फरवरी , जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) विवाद और हैदराबाद विश्वविद्यालय की हाल की घटनाओं को लेकर लोकसभा में आज विपक्ष और सत्ता पक्ष के बीच तीखी नोकझोंक हुयी। विपक्ष ने मोदी सरकार पर विरोध की आवाज कुचलने और विश्वविद्यालयों पर संघ परिवार की विचारधारा थोपने का आरोप लगाया जबकि सत्ता पक्ष ने कांग्रेस और वामपंथी दलों को आड़े हाथ लेते हुये कहा कि उन्हें यह बताना पड़ेगा कि वे राष्ट्रवाद के साथ हैं या माओवाद और अफजल गुरु जैसे आतंकवादियों का पक्ष लेने वालों के साथ। कांग्रेस के ज्योतिरादित्य सिंधिया ने सदन में जेएनयू तथा हैदराबाद विश्वविद्यालय की हाल की घटनाओं के कारण उत्पन्न स्थिति पर चर्चा की शुरुआत करते हुए कहा कि संसद के पिछले सत्र में संविधान निर्माता बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की 125वीं जयंती मनायी गयी और सरकार ने संविधान पर प्रवचन दिया लेकिन उसकी कथनी और करनी में अंतर है। संसद के भीतर वह संविधान की रक्षा करने की बात करती है लेकिन बाहर संविधान को कुचलने का काम करती है। पिछले दो साल में असहिष्णुता का देश में ऐसा वातावरण बना दिया गया है कि कोई भी खुद को सुरक्षित महसूस नहीं कर रहा है। 

आत्महत्या करने वाले हैदराबाद विश्वविद्यालय के छात्र रोहित वेमुला का मामला उठाते हुए श्री सिंधिया ने कहा कि उन्हें उत्पीडन किया गया और केंद्रीय मंत्रियों ने उनके खिलाफ सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इन मंत्रियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की। मंत्रिमंडल में इस बात पर चर्चा हुई कि रोहित दलित थे या नहीं। उनके दलित होने या न होने से क्या मंत्रियों का अपराध कम हो जाता है। उन्होंने आरोप लगाया कि दलित और अल्पसंख्यक छात्रों के साथ विश्वविद्यालयों में भेदभाव हो रहा है। उन्होंने कहा कि जेएनयू ने देश के विकास में अहम भूमिका निभायी है। वहां जो कुछ हुआ उसके लिये विश्वविद्यालय ने एक समिति बनायी है लेकिन सरकार ने उसकी रिपोर्ट का इंतजार नहीं किया और गृह मंत्रालय के इशारे पर दिल्ली पुलिस वहां घुस गयी। जेएनयू में लगे देश विरोधी नारों का कोई समर्थन नहीं कर सकता लेकिन आठ छात्रों के गलत काम पर आप आठ हजार छात्रों को कलंकित नहीं कर सकते। भाजपा के नेता कहते हैं कि जेएनयू शिक्षा के नाम पर कलंक है और इसे बंद कर देना चाहिये। ऐसा इसलिये हो रहा है कि जेएनयू के छात्रों ने दादरी और रोहित वेमूला की आत्महत्या का मामला उठाया था। श्री सिंधिया ने कहा कि मोदी सरकार संघ परिवार की विचारधारा को देश पर थोप रही है और विरोध के स्वरों को कुचल रही है। ‘वसुधैव कुटुम्बकम’ की विरासत वाले इस देश में यह संकीर्ण विचारधारा नहीं चल सकती है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे के उत्तराधिकारी आज कांग्रेस को राष्ट्रभक्ति का पाठ पढ़ा रहे हैं। कांग्रेस ने अपने कई नेताओं को देश पर कुर्बान किया है।

भगवाकरण का आरोप साबित होने पर छोड़ दूंगी राजनीति: ईरानी

0
0
will-quit-politics-if-proved-saffronisation-charge-iranian
नयी दिल्ली, 24 फरवरी, मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने उन पर शिक्षा का भगवाकरण करने के विपक्ष के आरोपों को आज सिरे से खारिज करते हुये कहा कि कोई भी कुलपति इस बात को साबित कर दे तो वह राजनीति छोड़ देंगी। श्रीमती ईरानी ने जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय तथा हैदराबाद विश्वविद्यालय की हाल की घटनाओं के कारण उत्पन्न स्थिति पर लोकसभा में करीब साढ़े चार घंटे हुई चर्चा का जवाब देते हुए यह बात कही। उनके जवाब के बीच में ही कांग्रेस तथा कुछ अन्य विपक्षी दलों के सदस्य सदन से बहिर्गमन कर गये थे। 

मानव संसाधन मंत्री ने विपक्ष मुख्यरूप से कांग्रेस पर हैदराबाद विश्वविद्यालय के छात्र रोहित वेमुला की आत्महत्या पर राजनीति करने का आरोप लगाया और कहा कि जेएनयू में कुछ छात्र राष्ट्रविरोधी तथा भड़काने वाली गतिविधियां चलाते रहे हैं। उन्होंने कहा कि जो कुछ ये छात्र कहते रहे हैं उसे अभिव्यक्ति की आजादी नहीं कहा जा सकता और सवाल किया कि क्या कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी इस आजादी का समर्थन करते हैं। श्रीमती ईरानी ने अपने जवाब के शुरू में कहा कि कुछ सांसदों का नाम लेकर कहा कि उन्होंने केंद्रीय स्कूलों में भर्तियों के लिये उन्हें पत्र लिखा था। इसका विरोध करते हुए कांग्रेस, वामपंथी दलों, तृणमूल कांग्रेस और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के सदस्य सदन के बीचोंबीच आ गये और फिर उन्होंने बहिर्गमन किया।

रेलवे के कायाकल्प का ‘विज़न 2030’ आयेगा रेल बजट में

0
0
vision-2030--would-be-in-rail-budget
नयी दिल्ली 24 फरवरी, मोदी सरकार के अपने तीसरे रेल बजट में सुधारों को संस्थागत जामा पहनाते हुए देश में आगामी 15 साल में रेलवे के विकास का एक दृष्टिपत्र ‘विज़न 2030’ पेश किये जाने की संभावना है जिसमें रेलवे के कायाकल्प का पूरा रोडमैप होगा। रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने रेल बजट 2016-17 को आज अंतिम रूप दिया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि रेल बजट देश हित और रेल हित में होगा। श्री प्रभु कल दोपहर 12 बजे लोकसभा में रेल बजट पेश करेंगे। सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों के क्रियान्वयन की वजह से 32 हजार करोड़ रुपए के भार और भारतीय जीवन बीमा निगम तथा जापान अंतर्राष्ट्रीय सहयोग एजेंसी (जाइका) द्वारा दिए जा रहे रिण के कारण लगभग दस हजार करोड़ रुपये के भुगतान के दबाव को संतुलित करने के लिए बजट में राजस्व अर्जन के नये मॉडल पेश किए जाने की संभावना है । बजट में यात्रियों की सुविधा का ख्याल रखते हुए सुधारों की पटरी पर ही आगे बढ़ाने तथा यात्री किरायों में वृद्धि से बचते हुए मालवहन, पार्सल, विज्ञापन और खानपान व्यवस्था की नयी नीतियों के माध्यम से राजस्व बढाने पर ध्यान दिये जाने की संभावना है। रेलवे के सूत्रों के अनुसार इस बार के रेल बजट में दोहरीकरण, तिहरीकरण, विद्युतीकरण, सिंगनल एवं संचार आधुनिकीकरण जैसी क्षमता वृद्धि की नयी योजनाओं की घोषाणाओं के साथ मोबाइल के जरिये संपूर्ण भारत के अनारक्षित टिकट की सुविधा एवं अन्य आईटी सेवाओं का विस्तार किये जाने की संभावना है। रेलवे परिचालन के पूर्ण कंप्यूटरीकरण का अगले चरण में विस्तार करते हुए मालगाड़ियों को मुख्य मार्गो की बजाय वैकल्पिक मार्ग से भेजे जाने की नयी प्रणाली की घोषित किये जाने की उम्मीद है। प्रमुख रेल मार्गों पर तकनीकी उन्नयन करके उस पर गाड़ियों की रफ्तार में दस किलोमीटर प्रति घंटा तक की वृद्धि की जा सकती है।

सूत्रों ने बताया कि रेलवे की महत्वाकांक्षी क्षमता विस्तार योजनाओं के लिए भारतीय जीवन बीमा निगम के डेढ़ लाख करोड़ रूपये के निवेश की तर्ज पर विश्व बैंक एवं कुछ अन्य अंतरराष्ट्रीय संस्थाओं से निवेश के प्रस्ताव का उल्लेख भी बजट में किया जा सकता है।  अगले वित्त वर्ष में सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों के क्रियान्वयन से पड़ने वाले वित्तीय भार के बावजूद यात्री किराया बढ़ाने जाने की संभावना नहीं है। हाल ही में रेलवे में रद्दीकरण नियमों एवं शुल्कों में बदलाव, बच्चों के लिए पूरी बर्थ का पूरा शुल्क लेने जैसे कई कदमों से राजस्व बढ़ाने के प्रबंध किये हैं। सूत्रों के अनुसार इस बजट में वातानुकूलित प्रथम श्रेणी में तकरीबन सभी रियायतें समाप्त की जा सकती हैं। इसके अलावा विभिन्न रियायतों को तर्कसंगत बनाने, उनमें कमी लाने तथा उनके दुरूपयोग को रोकने के उपायों की घोषणा हो सकती है। बाजार में इस्पात लौह अयस्क, सीमेंट, कोयला, आॅटोमोबाइल्स एवं कई अन्य सेक्टरों को मालवहन से जोड़ने की नई नीति आ सकती है। इसके अलावा पार्सल बुकिंग की भी नयी नीति लगभग तैयार है। रेलवे परिसरों, ट्रेनों की दीवारों पर विज्ञापनों के जरिए राजस्व कमाने, तथा बेस किचन के माध्यम से कैटरिंग की नयी नीति लाये जाने की संभावना है। सूत्रों के मुताबकि बेस किचन में भोजन पकाने का काम निजी ठेकेदारों को देने तथा सीसीटीवी कैमरों एवं पारंपरिक ढंग दोनों से गुणवत्ता की निगरानी करने की योजना है। रेल बजट में भोपाल के कोच रिहैबिलिटेशन सेंटर से बनकर आने वाले कोचों से नयी महामना एक्सप्रेस गाड़ियाँ चलाने के एलान हो सकता है। मोबाइल एप्प के माध्यम से देशभर में अनारक्षित टिकट बुकिंग की सुविधा लाने, ट्रेनों में टीटीई को हैंड हेल्ड सेट दिये जाने जैसे कदमों की घोषणा हो सकती है। राज्य के साथ संयुक्त उपक्रम के माध्यम से रेलवे परियोजनाओं के क्रियान्वयन के नये मॉडल का भी बजट में उल्लेख किये जाने की भी पूरी उम्मीद है। प्रमुख रेलमार्गो में ट्रैक उन्नयन का काम तेजी से चल रहा है। इसके मुद्देनजर कुछ मार्गो पर गाड़ियों की गति 10 किलोमीटर प्रतिघंटा तक बढ़ाने की घोषणा की जा सकती है। सूत्रों का कहना है कि इस बार का रेल बजट सुधारों की दिशा में ही चलेगा और यात्रियों पर सीधा भार डालने से बचने का पूरा प्रयास किया जाएगा। 

बात करने में नहीं , काम करने में हॅूं स्मार्ट : नीतीश

0
0
in-work-not-in-talk-i-am-smart-nitish-kumar
पटना 24 फरवरी (वार्ता) केन्द्र की महत्वकांक्षी ‘स्मार्ट सिटी’ परियोजना में बिहार के किसी शहर को शामिल नहीं किये जाने के बाद राज्य के प्रत्येक गांव को ‘स्मार्ट’ बनाने के संकल्प के साथ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज राजधानी पटना में राज्य के पहले बहुस्तरीय पार्किग समेत कई योजनाओं का शुभारंभ किया। श्री कुमार ने यहां मुख्यमंत्री सचिवालय संवाद कक्ष में नगर विकास एवं आवास विभाग के बहुस्तरीय पार्किंग (बुद्धा स्मृति पार्क), लोहानीपुर और खाजेकलां पेयजल आपूर्ति योजनायें, पटना शहर में इलेक्ट्रॉनिक ट्रैफिक लाइट सिस्टम, शेखपुरा एवं जहानाबाद बस टर्मिनस, हाजी इलियास पार्क हाजीपुर का लोकार्पण, ई- नगरपालिका परियोजना का शुभारंभ समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि वह बात करने में स्मार्ट नहीं हैं बल्कि काम करने में स्मार्ट हैं। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार राज्य के प्रत्येक गांव को स्मार्ट बनाने के लक्ष्य के साथ काम कर रही है , इसलिए उन्हें स्मार्ट सिटी की चिन्ता नहीं है। उन्होंने कहा कि एक स्मार्ट सिटी को केन्द्र सरकार पांच साल में प्रतिवर्ष सौ करोड़ रूपये के हिसाब से पांच सौ करोड़ रूपये देगी। इस राशि से स्मार्ट सिटी जैसे बड़ी परियोजना का क्या होगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि केन्द्र की स्मार्ट सिटी परियोजना में 100 शहरों का चयन ‘स्मार्ट सिटी’ के लिये किया जाना था लेकिन केवल बीस शहरों का चयन किया गया । कई राज्यों की राजधानी भी छूट गयी। उन्होंने सवालिया लहजे में कहा कि 100 करोड़ रूपये से एक साल में एक शहर कितना स्मार्ट होगा। उन्होंने कहा कि पंचम आयोग की अनुशंसा को वह लागू कर रहे हैं, इसके तहत आठ हजार करोड़ रूपये दिये जायेंगे। उन्होंने कहा कि शहरी निकाय मजबूत होंगे तो लोगों की संतुष्टि का स्तर मजबूत होगा। नगर विकास विभाग, बुडको एवं जल पर्षद के अतिरिक्त शहरी अभियंत्रण संगठन बना रहा है, जो नगर निकाय के लिये अभियंत्रण क्षेत्र में काफी लाभप्रद होगा। 

मुख्यमंत्री ने राजधानी पटना में बढ़ते प्रदूषण पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि धूल-कण की मात्रा में वृद्धि और ध्वनि प्रदूषण इसके मुख्य कारण हैं। प्रदूषण को रोकने के लिये कुछ समय पूर्व नगर विकास विभाग एवं परिवहन विभाग की बैठक में ठोस निर्णय लिये गये थे। शहर में बालू को ढ़ोने पर रोक लगाने का निर्णय लिया गया। उन्होंने कहा कि बिहार ही एक ऐसा प्रदेश है, जहां लोग हॉर्न के सहारे ड्राइविंग करते हैं, अनावश्यक हार्न बजाते रहते हैं। इस पर रोक लगाने की जरूरत है। श्री कुमार ने कहा कि ध्वनि प्रदूषण की बढ़ती समस्या के मद्देनजर ही मुख्यमंत्री के काफिले में बजने वाले सायरन को बंद कर दिया गया।महामहिम राज्यपाल एवं मुख्य न्यायाधीश के काफिले में ही सायरन बजेगा। इसके अलावा केवल एम्बुलेंस को ही सायरन बजाने से छूट दी गयी है। उन्होंने कहा कि आज हूटर स्टेट्स सिम्बल हो गया है। तमाम कोशिशों के बावजूद जगह-जगह ट्रैफिक जाम हो रहा है। फ्लाई ओवर के बनने के बाद भी जाम का मुख्य कारण वाहनों की संख्या में लगातार वृद्धि है। मुख्यमंत्री ने कहा कि वाहनों की बढ़ती संख्या के कारण शहर में कार्बन एमिशन भी बढ़ रहा है। प्रदूषण को कम करने के लिए निजी वाहनों का परिचालन कम करने की आवश्यकता है। इसके लिये सार्वजनिक बसों का परिचालन शुरू किया गया है। राज्य के परिवहन विभाग के द्वारा लंबी दूरी के बसों का भी परिचालन होगा। बिहार से दिल्ली, कोलकाता एवं रांची तक बसों का परिचालन होगा। दरभंगा से रायपुर के बीच भी बस का परिचालन होगा। 

श्री कुमार ने कहा कि ई-म्यूनिसपेलिटी का शुभारंभ किया गया है, जिसके प्रथम चरण में राज्य के ग्यारह नगर निगमों के तहत रहने वाले लोगो को अब ऑनलाइन जन्म प्रमाण पत्र एवं मृत्यु प्रमाण पत्र प्राप्त करने की सुविधा होगी। इन शहरों के लोग अब संपत्ति कर भी ऑनलाइन जमा कर सकेंगे और भवन निर्माण की अनुमति ऑनलाइन प्राप्त कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि द्वितीय चरण में दुकान के लाइसेंस, विज्ञापन एवं होर्डिंग लगाने की अनुमति, दुकानों का किराया, पार्किंग इत्यादि की सेवायें भी ऑनलाइन उपलब्ध होगी। मुख्यमंत्री ने राजधानी पटना में फैली गंदगी पर नाराजगी जताते हुए कहा कि जब कोई अति महत्वपूर्ण व्यक्ति मुझसे मिलता है और पटना शहर की गंदगी पर ध्यान दिलाता है तो मुझे लगता है कि सारे विकास कार्य पर पानी फिर गया है, यह बहुत दुखद है। सरकार अपने अंतिम अधिकार का प्रयोग भी कर सकती है। उन्होंने पटना नगर निगम के मेयर अफजल इमाम को कहा कि आपके और अधिकारियों के झगड़े प्रतिदिन समाचार पत्रों में पढ़कर तंग आ चुका हॅूं । झगड़े में उलझने की बजाए सफाई की ध्यान दिये जाने की जरूरत है। इस मौके पर परिवहन मंत्री चन्द्रिका राय, नगर विकास मंत्री महेश्वर हजारी ने भी सभा को संबोधित किया। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने ई-म्यूनिसपेलिटी पत्रिका का लोकार्पण किया तथा बुद्धा समृति पार्क से संबंधित वृत्तचित्र देखा। इससे पूर्व मुख्यमंत्री ने बिहार राज्य पथ परिवहन निगम का संवाद भवन से 140 बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इन बसों में से दो बसें ‘महिला स्पेशल’ बस भी शामिल है । 

बिहार विधानमंडल के बजट सत्र के हंगामेदार होने के आसार

0
0
 bihar assembly
पटना 24 फरवरी, बिहार विधानमंडल का कल से चार अप्रैल तक चलने वाले बजट सत्र के हंगामेदार होने की संभावना है । बिहार के राज्यपाल रामनाथ कोविंद कल बजट सत्र के पहले दिन विधानसभा और विधान परिषद के संयुक्त बैठक को संबोधित करेंगे । श्री कोविंद अपने अभिभाषण में बिहार सरकार के विकास और कल्याण योजनाओं के निर्माण एवं क्रियान्वयन के संबंध में विस्तार से चर्चा कर सकते है । मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सरकार के सात निश्चयों को पूरा करने के लिये अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त कर चुके है । उन्होंने कहा है कि राज्य सरकार के अराजपत्रित नौकरियों में महिलाओं को 35 प्रतिशत आरक्षण देकर एक निश्चय पहले ही पूरा किया जा चुका है जबकि छह अन्य निश्चयों को चरणबद्ध तरीके से मिशन मोड में पूरा किया जायेगा । 

वित्तीय वर्ष 2016-17 का बजट विधानमंडल के दानों सदनों में 26 फरवरी को पेश किया जायेगा जबकि 25 फरवरी को वित्तीय वर्ष 2014-15 का आर्थिक सर्वेक्षण भी दोनों सदनों में पेश होगा । इस सत्र के दौरान कई महत्वपूर्ण विधेयक भी पारित कराये जायेंगे । भारतीय जनता पार्टी:भाजपा: विधानमंडल दल के नेता सुशील कुमार मोदी ने कहा कि महागठबंधन सरकार बनने के बाद बिहार में अपराध काफी तेजी से बढ़ा है और आम लोग अपने को असुरक्षित महसूस कर रहे है । उन्होंने कहा कि अपराधियों का हौसला एक ओर जहां चरम पर है वहीं सरकार की इच्छा शक्ति की कमी के कारण पुलिस अपराधियों पर लगाम लगाने में विफल साबित हो रही है । श्री मोदी ने कहा कि उनकी पार्टी और राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन:राजग: के अन्य घटक दल इस मामले को प्रमुखता से बिहार विधानमंडल के दोनों सदनों में उठायेंगे । उन्होंने कहा कि राज्यपाल से राजग का एक शिष्टमंडल मुलाकात कर उनके अभिभाषण में बढ़ते अपराध का भी जिक्र किये जाने की मांग की है । 

भाजपा विधानमंडल दल के नेता ने कहा कि राज्य सरकार किसानों से धान खरीदने में पूरी तरह विफल रही है और धान खरीद के लिये निर्धारित लक्ष्य को पूरा कर पाना अब कठिन दिख रहा है । उन्होंने कहा कि विपक्ष इस मामले को भी जोरदार तरीके से दोनों सदनों में उठायेगा । वहीं बिहार विधानसभा के अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी ने प्रतिपक्ष के नेता डा0 प्रेम कुमार , संसदीय कार्यमंत्री श्रवण कुमार , उप मुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव और कई वरिष्ठ नेताओं के साथ सदन को सुचारू रूप से चलाने में सहयोग के लिये बैठक की । इसबीच सत्तारूढ़ महागठबंधन के घटक राष्ट्रीय जनता दल :राजद: के विधायकों की बैठक पूर्व मुख्यमंत्री श्रीमती राबड़ी देवी के सरकारी आवास पर हुयी । इस बैठक में उप मुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव और नीतीश सरकार में राजद कोटे से कई मंत्री समेत विधानमंडल दल के सदस्यों ने हिस्सा लिया । बैठक में पार्टी की ओर से सदन में अपनायी जाने वाली रणनीति पर भी विचार -विमर्श किया गया । 

राजद विधायक दल की बैठक में बजट सत्र के लिये तय हुयी रणनीति

0
0
rjd-meeting-for-assembly-session
पटना 24 फरवरी, बिहार में सत्तारूढ़ महागठबंधन के घटक राष्ट्रीय जनता दल :राजद: विधानमंडल दल की बैठक में कल से शुरू हो रहे बजट सत्र को लेकर रणनीति तैयार की गयी । पूर्व मुख्यमंत्री श्रीमती राबड़ी के आज यहां दस सर्कुलर रोड स्थित सरकारी आवास पर आयोजित बैठक में उनके अलावा उप मुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव , वित्त मंत्री अब्दुल बारी सिद्दीकी , पार्टी के प्रदेश आध्यक्ष डा0 रामचन्द्र पूर्वे समेत राजद कोटे से महागठबंधन सरकार में शामिल सभी मंत्रियों के साथ ही विधायक एवं विधान पार्षदों ने हिस्सा लिया । बैठक लगभग दो घंटे तक चली । 

बैठक में पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं वित्त मंत्री श्री सिद्दीकी ने नवनिर्वाचित विधायकों को सदन के अंदर किसी महत्वपूर्ण मुद्दे को उठाये जाने और वाद-विवाद में भाग लेने से संबंधित नियमों की जानकारी दी । उन्होंने विस्तार से बताया कि किस तरह से सदस्यों द्वारा किसी मामले पर सदन में सवाल पूछे जा सकते है । श्री पूर्वे ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि पार्टी विधायकों को ज्यादा से ज्यादा समय सदन में देना चाहिए । उन्होंने कहा कि विधायक का आचरण सदन में इस तरह हो कि वह दूसरों के लिये उदाहरण बन सके । विधायक जितने अच्छे ढंग से सदन में अपनी जिम्मेवारी का निर्वहन करेंगे , उतना ही उनके और पार्टी के लिये बेहतर होगा । 

एशिया कप : भारत ने बंगलादेश को हराया

0
0
india-beat-bangladesh-meerpur
मीरपुर, 24 फरवरी, धाकड़ ओपनर रोहित शर्मा (83) और युवा हार्दिक पांड्या (31) की तूफानी पारी तथा दोनों के बीच महत्वपूर्ण साझेदारी की बदौलत भारत ने बुधवार को एशिया कप टूर्नामेंट के पहले मुकाबले में बंगलादेश को 45 रनों से पीट कर टूर्नामेंट में दमदार आगाज किया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी के लिए उतरी टीम इंडिया ने निर्धारित 20 ओवरों में छह विकेट के नुकसान पर 166 रनों का मजबूत स्कोर खड़ा किया, जिसके जवाब में बंगलादेश की पूरी टीम 20 ओवरों में सात ओवरों में 121 रनों पर ही सिमट गई। भारत ने टूर्नामेंट के उद्घाटन मुकाबले को 45 रनों के बड़े अंतर से अपने नाम कर लिया। खराब शुरुआत के बाद रोहित शर्मा की जबर्दस्त पारी और अंतिम ओवरों में हार्दिक पंड्या (31) के साथ उनकी तेजतर्रार साझेदारी की मदद से भारत ने बंगलादेश के खिलाफ चुनौतीनूर्ण स्कोर खड़ा कर लिया। रोहित ने 83 रनों की अपनी पारी में 55 गेंदों का सहारा लिया जिसमें उन्होंने सात चौके और तीन छक्के जड़े। जबकि पांड्या ने चार चौकोें और एक छक्के से सजी 31 रनों की शानदार पारी के लिए 18 गेंदों का सामना किया। दोनों खिलाड़ियों ने पांचवें विकेट के लिए 27 गेंदों में 61 रनों की तूफानी साझेदारी की और टीम का स्कोर 150 के पार पहुंचा दिया।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी बंगलादेश की टीम दबाव में खेलती नजर आई। टीम की तरफ से शब्बीर रहमान (44) ने सर्वाधिक रन बनाए। आशीष नेहरा की अगुवाई में भारतीय गेंदबाजों ने बंगलादेशी बल्लेबाजों पर अंकुश लगाए रखा। नेहरा ने तीसरे ओवर में मोहम्मद मिथुन (1) को बोल्ड कर बंगलादेश को पहला झटका दिया। इसके अगले ही ओवर में जसप्रीत बुमराह ने सौम्य सरकार (11) को विकेट के पीछे धोनी के हाथों लपकवा दिया। स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने युवराज सिंह के हाथों इमरुल काएस (14) को भी कैच आउट करा दिया। अनुभवी बल्लेबाज शकीब अल हसन भी तीन रनों के स्कोर पर रन आउट हो गए। नेहरा ने 17वें ओवर की तीसरी और चौथी गेंदों पर महमूदुल्लाह (7) और कप्तान मशरफे मुर्तजा (0) को पवेलियन लौटा दिया। मुशफिकुर रहीत (नाबाद 16) और तस्कीन अहमद (नाबाद 15) अंत तक क्रीज पर जमे रहे। भारत की तरफ से आशीष नेहरा ने 23 रन देकर तीन विकेट झटके जबकि बुमराह, अश्विन और पांड्या को एक एक सफलता मिली।

इससे पहले भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही और सलामी बल्लेबाज शिखर धवन (2) पारी के दूसरे ओवर में ही तेज गेंदबाज अल अमीन हुसैन की गेंद पर बोल्ड हो गए। इसके कुछ ही देर बाद स्टार बल्लेबाज विराट कोहली भी आठ रन बनाकर चलते बने। विराट को मेजबान कप्तान मशरफे मुर्तजा की गेंद पर महमूदुल्लाह ने मिड आफ में लपक लिया। इसके बाद क्रीज पर आए ट्वंटी 20 के विशेषज्ञ बल्लेबाज सुरेश रैना (13) ने महमूदुल्लाह की गेंद पर बोल्ड होने से पहले रोहित शर्मा के साथ 20 रनों की साझेदारी की। तीन विकेट गिरने के बाद आए युवराज सिंह ने रोहित के साथ मिलकर टीम को संकट की स्थिति से उबारा। युवी ने 15 रनों की संयमित पारी खेली और चौथे विकेट के लिए राेहित के साथ 42 गेंदों में 55 रनों की साझेदारी की। शाकिब अल हसन की गेंद पर डीप मिडविकेट में सौम्य सरकार को कैच थमाने से पहले युवराज ने अंतर्राष्ट्रीय ट्वंटी 20 में 1000 रन भी पूरे कर लिए। इसके बाद रोहित और हार्दिक पांड्या ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की और बंगलादेशी गेंदबाजों की जमकर धुनाई की। दाेनों ने 61 रनों की साझेदारी में मैदान के चारों तरफ दर्शनीय शॉट लगाए। अंतिम ओवर की दूसरी गेंद पर अल अमीन हुसैन की गेंद पर सौम्य सरकार ने रोहित का खूबसूरत कैच लपका। इसके दो गेंद बाद ही पांड्या भी हुसैन की गेंद पर महमूदुल्लाह को कैच थमा बैठे। कप्तान धोनी ने पारी की अंतिम गेंद पर चिर परिचित अंदाज में छक्का जड़ते हुए स्कोर 166 तक पहुंचा दिया। धोनी आठ रन पर नाबाद रहे। बंगलादेश की तरफ से अल अमीन हुसैन ने 37 रन खर्च कर सर्वाधिक तीन विकेट झटके जबकि मुर्तजा, शाकिब और महमूदुल्लाह ने एक एक विकेट हासिल किया। 

जेपीएससी परीक्षा परिणाम को स्थगित करने की मांग

0
0
demand-postpond-jpsc-result
रांची, 24 फरवरी, झारखंड विधानसभा में आज विपक्षी दलों ने झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) की पांचवीं सिविल सेवा परीक्षा के घोषित अंतिम परीक्षाफल को स्थगित करने की मांग को लेकर कार्यस्थगन प्रस्ताव दिया जिसे विधानसभा अध्यक्ष दिनेश उरांव ने अमान्य कर दिया। विधानसभा की कार्यवाही आज दोपहर 11 बजे शुरु होते ही झारखंड मुक्ति मोर्चा, झारखंड विकास मोर्चा, भाकपा (माले) समेत अन्य दलों के सदस्यों ने इस मामले को उठाते हुए शोर-शराबा शुरू कर दिया। झारखंड विकास मोर्चा के प्रदीप यादव ने बताया कि पांचवीं जेपीएससी सिविल सेवा परीक्षा के घोषित परिणाम के अनुसार पहले, दूसरे और तीसरे समेत अन्य स्थानों के लिए सफल अभ्यर्थी झारखंड के बाहर के रहने वाले हैं। श्री यादव ने कहा कि राजधानी रांची की कानून-व्यवस्था को लेकर भी कार्यस्थगन दिया गया है। नेता प्रतिपक्ष हेमंत सोरेन ने कहा कि जेपीएससी द्वारा आनन-फानन में रविवार के दिन परीक्षाफल को घोषित किया गया। उन्होंने बताया कि यह मामला पहले भी विधानसभा में उठ चुका है और सरकार की ओर से विधि विभाग से परामर्श का आश्वासन दिया गया था। 

श्री सोरेन ने कहा कि मुख्य परीक्षा में 2014 के प्रश्न के आधार पर वर्ष 2015 में परीक्षा ली गयी और सफल होने वाले कई अभ्यर्थियों की क्रम संख्या एक ही है और वे ही संस्थान से कोचिंग कर रहे थे तथा उनका विषय भी एक ही है। उन्होंने ने बताया कि जेपीएससी द्वारा स्थानीय बेरोजगारों का हक छीना जा रहा है और पिछली बार जब सी.सैट हटाने की मांग की गयी तब जनजातीय भाषा को भी हटा दिया गया। उन्होंने मांग की कि जेपीएससी द्वारा घोषित रिजल्ट को उच्च न्यायालय का आदेश आने तक स्थगित रखा जाए और अभी जेपीएससी की अनुशंसा पर सफल अभ्यर्थियों की नियुक्ति न हो। झामुमो के स्टीफन मरांडी ने इस मसले पर स्पीकर के कक्ष में मुख्यमंत्री संसदीय कार्यमंत्री समेत अन्य दलों के नेताओं से बातचीत कर गतिरोध समाप्त करने की सलाह दी गयी। विधानसभा अध्यक्ष ने झाविमो के प्रदीप यादव और कांग्रेस की निर्मला देवी द्वारा दिये गये कार्यस्थगन प्रस्ताव को भी अमान्य कर दिया। 

झारखंड : भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांंग

0
0
dimand-action-in-mnrega-corruption-jharkhand
रांची 24 फरवरी, झारखंड विधानसभा के बजट सत्र के सातवें दिन आज सदन में महात्मा गांधी ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) योजनाओं में गड़बड़ी के मुद्दे पर विपक्षी सदस्यों ने सरकार को घेरने का प्रयास किया और अारोपी अधिकारियों तथा इंजीनियरों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। राज्य के ग्रामीण विकास मंत्री नीलकंठ सिंह मुंडा ने झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामूमो) के दीपक बिरुआ के ध्यानाकर्षण सूचना के जवाब में कहा कि राज्य में मनरेगा योजना के क्रियान्वयन में वित्तीय अनियमितता की शिकायतें मिली है और इसके विरुद्ध विभागीय कार्रवाई के साथ ही वर्ष 2012 से ही जांच चल रही है। उन्होंने बताया कि चतरा जिले में मनरेगा योजनाओं के लिए अग्रिम दी गयी छह करोड़ रुपये के खिलाफ 1.2 करोड़ वापस लिये गये है, वहीं 1.47 करोड़ का कार्य हुआ है और शेष 2.38 करोड़ रुपये की वसूली के लिए पीडीआर एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है। 
इसी मामले में अग्रिम देने के दोषी उपायुक्त, उपविकास आयुक्त और निदेशक पर विभागीय कार्यवाही संचालित की जा रही है। मुख्यमंत्री रघुवर दास ने इस दौरान हस्तक्षेप करते हुए कहा कि राज्य सरकार घोटालेबाजों से कोई समझौता नहीं करेगी और इस मामले में उपायुक्त समेत अन्य अधिकारियों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई चल रही है। उन्होंन कहा कि जल्द से जल्द मामले को उजागर कर दोषियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी। 

श्री मुंडा कहा कि चतरा जिले के अन्य मामले में तीन अभियंताओं के खिलाफ सदर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी और पीडीआर एक्ट के तहत केस दर्ज करने के साथ ही संलिप्त अभियंताओं का निलंबन भी हुआ और उनके विरुद्ध विभागीय कार्यवाही प्रारंभ की गयी है। ग्रामीण विकास मंत्री ने कहा कि गोड्डा जिले में करीब 35 लाख रुपये के गबन के मामले में उपायुक्त व उपविकास आयुक्त के विरुद्ध विभागीय कार्यवाही संचालित है। साथ ही कार्यपालक अभियंता की पेंशन राशि से 25 प्रतिशत की राशि कटौती कर दंड लगाया गया है। इसके अलावा जिले के चार सहायक अभियंताओं के विरुद्ध अभियोजन की स्वीकृति दी गयी है। उन्होंने कहा कि रांची जिले के 14 चेक डैम निर्माण में भी 64 लाख रुपये बंदरबांट करने के आरोप में संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी के खिलाफ विभागीय कार्यवाही संचालित कर दंड लगाया गया है। वहीं बुंडू प्रखंड के मनरेगा अंतर्गत 78.69 लाख रुपये की सरकारी राशि के क्षति का आंकलन किया गया और इस मामले में तदेन प्रखंड विकास पदाधिकारी के विरुद्ध प्रपत्र क में आरोप गठित कर कार्मिक विभाग को भेज दिया गया है। श्री मुंडा ने कहा कि खूंटी जिले में अग्रिम के रुप में दिये जाने के सिलसिले में बरती गयी अनियमितता के आलोक में तत्कालीन उपायुक्त के विरुद्ध गठित प्रपत्र क व विभाग का मंतव्य अंकित कर आवश्यक कार्रवई के लिए कार्मिक विभाग को भेज दिया गया है।

श्री मुंडा ने कहा कि गुमला जिले में असमायोजित राशि 10 करोड़ 10 लाख की वसूली नीलाम पत्र वाद दायर किया गया और संबंधित थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है। इसी मामले में तत्कालीन उपविकास आयुक्त एवं तत्कालीन निदेशक के विरुद्ध प्रपत्र क आवश्यक अनुशासनात्मक कार्रवाई के लिए कार्मिक प्रशासनिक सुधार तथा राजभाषा विभाग को भेज दिया गया है। ग्रामीण विकास मंत्री ने चाईबासा जिले में मनरेगा घोटाले से संबंधित अधिकांश योजनाएं एनआरईपी चाईबासा से संबंधित है, जो वर्ष 2006-10 तक अवधि का है इस संबंध में 8 जनवरी 2016 को विभागीय प्रतिवेदन प्राप्त हुआ हैए जिससे स्पष्ट होता है कि मनरेगा योजना के लिए दी गयी 29 लाख 60 हजार रुपये अग्रिम दी गयी और इस राशि के विरुद्ध 5 करोड़ 8 हजार रुपये की राशि असमायोजित है।श्री मुंडा ने कहा कि इसी संदर्भ में कनीय अभियंता जतरु टोप्पो व पशुपति कुमार द्वारा 24 लाख 17 हजार तथा 5 लाख 25 हजार रुपये अर्थात कुल 28लाख 42 हजार रुपये वापस किया गया। गबन के आरोपी अभियंताओं के विरुद्ध दर्ज थाना कांडों को निगरानी आयुक्त को जांच के लिए 15 फरवरी 2012 को भेजा जा चुका है। इस गबन एवं अनियमितता को ध्यान में रखते हुए विभाग द्वारा वित्त विभाग से विशेष अंकेक्षण कराने का अनुरोध किया गया है। 

कन्हैया पर हमले का आरोपी वकील विक्रम चौहान गिरफ्तार

0
0
kanhaiya-attacker-vikram-chauhan-arrested
नयी दिल्ली, 24 फरवरी, पटियाला हाउस अदालत परिसर में छात्रों और पत्रकारों पर अन्य वकीलों के साथ हमले का नेतृत्व करने वाले वकील विक्रम चौहान को दिल्ली पुलिस ने आज गिरफ्तार कर लिया। देशद्रोह के आरोप से घिरे जवाहरलाल नेहरु विश्वविद्यालय छात्र संघ (जेएनयूएसयू) के अध्यक्ष कन्हैया कुमार के मामले में सुनवाई से पहले अदालत परिसर में मारपीट को लेकर पुलिस ने विक्रम चौहान समेत दो अन्य वकील यशपाल सिंह और आेम शर्मा को छह दिन पहले समन जारी किया था। 

चौहान आज पुलिस के सामने हाजिर हुए उसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने चौहान तथा उसके साथियों के खिलाफ कई समन जारी किये थे। इस मामले के एक अन्य आरोपी यशपाल त्यागी को पुलिस ने कल रात गिरफ्तार किया था। गौरतलब है कि गत 15 फरवरी को जब कन्हैया को अदालत में पेश किया जा रहा था तभी इन वकीलों के नेतृत्व में कुछ वकीलों ने उस पर हमला कर दिया था। 
Viewing all 73727 articles
Browse latest View live




Latest Images