Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74327 articles
Browse latest View live

खट्टी मीठी यादों के साथ खत्म हुआ पटना फिल्म फेस्टिबल

$
0
0
patna-film-festival-end
पटना 25 फरवरी, एक सप्ताह से राजधानी पटना के सिने प्रेमियों के बीच आकर्षण का केन्द्र बना पटना फिल्म फेस्टिबल खट्टी मीठी यादों के साथ आज समाप्त हो गया । 19 फरवरी से आरंभ हुये फिल्म महोत्सव में निर्देशक विमल राय की कालजयी फिल्म दो बीघा जमीन और देवदास से जहां सिने प्रेमी रूबरू हुये वही निर्देशकों की नयी पीढ़ी की अगुवाई कर रहे नीरज घेवन मसान और अंतर्राष्ट्रीय फलक पर पहचान बनाने वाली निर्देशक तिग्मांशू धूलिया की पान सिंह तोमर भी दर्शकों में अमिट छाप छोड़ी । 

फिल्म महोत्सव में इस बार विभिन्न भाषाओं की फीचर और गैरफीचर फिल्में भी दिखाई गयी। पूरे फिल्म महोत्सव के दौरान सिने प्रेमियों में गजब का उत्साह देखा गया। राजधानी के मोना और एलिफिटन सिनेमा हॉल में सुबह से ही टिकट के लंबी-लंबी कतारे देंखी गयी। मुख्य धारा की सिनेमा से हटकर गैर फीचर फिल्मों में भी सिने प्रेमियों की दिलचस्पी देखते बन रही थी। 

रेल बजट लोगों के लिये निराशाजनक : नीतीश

$
0
0
rail-budget-disappointed-nitish-kumar
पटना 25 फरवरी, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रेल बजट को लोगों के लिये निराशाजनक बताया और कहा कि इससे क्षेत्रीय असंतुलन दूर नहीं होगा । श्री कुमार ने आज यहां अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि इस रेल बजट में ऐसा कुछ नही है जिसमें आशा की किरण दिखाई दें । रेल की स्थिति बहुत ही खराब है । उन्होंने कहा कि माल ढुलाई का लक्ष्य काफी पीछे रह गया है । मुख्यमंत्री ने कहा कि ट्रेनों के सही समय पर नही चलने से यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है । इस पर भी ध्यान नहीं दिया गया है । उन्होंने कहा कि इसी तरह स्टेशनों की साफ-सफाई भी अब प्राथमिकता की सूची में नहीं है । श्री कुमार ने कहा कि जनसाधारण को आगे बढाने के बजाये उसका नया नाम दिया गया है और इससे पता चलता है कि .. कॉस्मेटिक एक्सरसाईज .. की गयी है । रेलवे की अर्थ व्यवस्था को सुदृढ़ करने की दिशा में भी पहल नही की गयी है । उन्होंने कहा कि नयी परियोजनाओं के लिये भी रेलवे के पास कोई ठोस योजना नहीं है । 

मुख्यमंत्री ने कहा कि रेलवे न पैसा खर्च कर पा रहा है और न ही पैसा जुटा पा रहा है । रेलवे के संदर्भ में केन्द्र सरकार का जो दायित्व है उसे पूरा करना चाहिए । उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार की बातों से वह पूरी तरह से अवगत हैं । प्रधानमंत्री मन की बात करते तथा उनके मंत्रिमंडल के सहयोगी कुछ और बातें करते है । श्री कुमार ने सवालिया लहजे में कहा कि एक सेक्सन में हाई स्पीड ट्रेन चलाना दिखावें के लिये ठीक है लेकिन इसका फायदा आम लोगों को क्या होगा जबकि इस पर एक बड़ी राशि भी खर्च होगी । उन्होंने कहा कि दो साल का बच्चा यदि कुछ काम करता है तो उसकी प्रशंसा होती है लेकिन आज के इस बजट से साफ है कि अगले साल भी इस बजट से कोई फायदा नही होगा । मुख्यमंत्री ने कहा कि इस रेल बजट में भाड़ा बढने का तो सवाल ही नही था और रेल भाड़ा को घटाना चाहिए था । तेल के दामों में गिरावट आयी है । उन्होंने कहा कि रेल बजट को पेश करने की परम्परा को सिर्फ पूरा किया गया है । उन्होंने कहा कि समाचार पत्रों में सुर्खियां बटोरने के लिये रेल भाड़ा नही बढाया गया । श्री कुमार ने कहा कि जो देश से प्रेम करता हो उसको रेलवे को निजी क्षेत्र में नही ढकेलना चाहिए । केन्द्र सरकार को देश से कोई लेना-देना नही और जो पिछड़ा क्षेत्र है जहां रेलवे की जरूरत है इस पर कोई ध्यान नही दिया गया । उन्होंने कहा कि रेलवे के लिये सरकार को खजाना खोलना चाहिए और जनता के हित में अधिक से अधिक पैसा लगाना चाहिए । 

पाकिस्तान में महिलाओं की सुरक्षा का ऐतिहासिक कानून

$
0
0
historical-law-for-women-in-pakistanइस्लामाबाद, 25 फरवरी , महिलाओं के अधिकार के दमन के मामले में दुनिया भर की आलोचनायें झेलने वाले पाकिस्तान के सबसे बड़े प्रांत पंजाब में पहली बार महिलाओं की सुरक्षा के लिए एक नया कानून बनाया गया है। 
हिंसा के खिलाफ महिलाओं की सुरक्षा के विधेयक का विरोध एसेंबली में भी उतनी ही तीव्रता से किया जा रहा था लेकिन पंजाब एसेंबली ने कल आखिरकार यह विधेयक पारित कर दिया। नये कानून के जरिये कई तरह के अपराधों जैसे घरेलू, भावनात्मक, मानसिक और आर्थिक शोषण तथा हिंसा से महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित होगी। पंजाब की कैबिनेट ने इसे मई 2015 में ही पारित कर दिया था लेकिन एसेंबली में इसके विरोध के कारण इसे पारित नहीं कराया जा सका था। 

अब घरेलू हिंसा से पीड़ित महिला को घर में ही रहने का अधिकार प्रदान किया गया है और अगर वह खुद घर में न रहना चाहे तो बचाव पक्ष को उसके रहने के लिए दूसरी जगह की व्यवस्था करनी होगी। किसी बाहरी व्यक्ति से प्रताड़ित महिला प्रोटेक्शन मांग सकती है जिससे कि आरोपी को महिला से दूर रहने का आदेश दिया जा सकता है और उसके पीड़िता के साथ किसी भी तरह से संपर्क साधने पर पाबंदी लगा दी जाएगी। इसके अलावा पीडिता आरोपी से आर्थिक राहत की मांग भी कर सकती है। 

पाकिस्तान में हालांकि पहले से ही घरेलू हिंसा के खिलाफ कानून बना हुआ है लेकिन महिलाओं को प्राथमिकी दर्ज कराने में ही पापड़ बेलने पड़ते हैं। इस नये कानून केे जरिये प्राथमिकी दर्ज कराने की प्रक्रिया काफी सरल कर दी गयी है और घटना के 24 घंटे के अंदर प्राथमिकी दर्ज करने का प्रावधान किया गया है। इसके तहत एक ही छत के नीचे अब पीडिता को प्राथमिक उपचार, पुलिस में शिकायत करने, प्राथमिकी दर्ज कराने ,मेडिकल जांच , फाेरेंसिक जांच और घटना के बाद मानसिक उपचार की व्यवस्था करने का भी प्रावधान है। 

जरुरी नहीं है कि सचिव भी आईएएस हो : रधुवर दास

$
0
0
not-nessesery-ias-secretery-raghubar-das
रांची 25 फरवरी, झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने आज विधानसभा में कहा कि वे इस मत के पक्षधर हैं कि यह जरूरी नहीं है कि विभागीय सचिव पद भी भारतीय प्रशासनिक सेवा(आईईएस) अधिकारी को ही सौंपा जाए। श्री दास ने सदन में झारखंड विकास मोर्चा के विधायक प्रदीप यादव के ध्यानाकर्षण प्रस्ताव के जवाब के दौरान हस्तक्षेप करते हुए कहा कि आज देश में भी कई पदों पर आईएएस की जगह विशेषज्ञों की नियुक्ति की गयी है।मुख्यमंत्री ने कहा कि आज आजादी के 67वर्ष बीत जाने के बाद भी सभी गांवों में बिजली क्यों नहींए पानी क्यों नहीं पहुंचा, समुचित विकास क्यों नहीं हो सका, इस पर विचार करने की जरुरत है। उन्होंने कहा कि संविधान ने ही सरकार को अधिकार दिया है और जनता ने सरकार चलाने का जनादेश दिया है । राज्य के छह जिलों में उपविकास आयुक्त के पद पर राज्य प्रशासनिक सेवा के संयुक्त सचिव स्तर के अधिकारियों की जगह भारतीय वन सेवा या संविदा पर विशेषज्ञों की नियुक्ति का निर्णय लिया है। यह फैसला राज्यहित में लिया गया है। श्री यादव ने इस मुद्दे को उठाते हुए कहा कि पूर्व में उपविकास आयुक्त के पद पर 18 अधिकारियों की नियुक्ति का प्रावधान था लेकिन पिछले दिनों राज्य सरकार ने इस पद पर नियुक्ति के सेवा विस्तार करते हुए इस पद पर आईएफएस (भारतीय वन सेवा) या संविदा पर विशेषज्ञों की नियुक्ति का निर्णय लिया। उन्होंने कहा कि राज्य मंत्रिपरिषद की बैठक में ग्रामीण विकास विभाग की ओर से यह प्रस्ताव आया जबकि उपविकास आयुक्त की नियुक्ति कार्मिक विभाग के माध्यम से होती हैएऐसी स्थिति में सरकार को साफ करना चाहिए कि किस प्रावधान के तहत यह निर्णय लिये गये। 

श्री यादव ने कहा कि उपविकास आयुक्त जिले में विकास कार्याें के लिए निकासी पदाधिकारी होते हैं। उनके हस्ताक्षर से अरबों रुपये की निकासी होगी। ऐसी स्थिति में संविदा पर नियुक्त व्यक्ति को कैसे इतनी बड़ी जिम्मेवारी सौंपी जा सकती हैं। राज्य के ग्रामीण विकास मंत्री नीलकंठ सिंह मुंडा ने मंत्रिपरिषद की बैठक में लिये गये फैसले को नियम संगत बताते हुए कहा कि मौजूदा नियमावली की धारा 18 के उपनियम 2 के तहत यह फैसला लिया गया है। उन्होंने बताया कि गांवों का समुचित विकास और उपविकास आयुक्त पद पर विशेषज्ञों की संविदा के आधार पर विशेषज्ञों की नियुक्ति का फैसला लिय गया है। विधानसभा अध्यक्ष दिनेश उरांव ने कहा कि वे पहले भी यह पूछ चुके हैं कि आखिर स्थायी रुप से कार्यरत सरकारी पदाधिकारियों के कार्यां से अनुबंध पर कार्यरत लोग उनका मूल्यांकन कैसे करेंगे। उन्होंने कहा कि विधायिका के प्रति कार्यपालिका जवाबदेह है। इस मामले में सदन की भावना को समझना चाहिए और झारखंड के परिप्रेक्ष्य में ही देखकर निर्णय लेना चाहिए। उन्होंने इस प्रश्न को अगले दिन के लिए स्थगित करने का नियमन दिया। 

अमेरिकी राजदूत रिचर्ड ने मुख्यमंत्री से मुलाकात की

$
0
0
usa-ambesdor-meet-raghubar-das
रांची 25 फरवरी, झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास से भारत में अमेरिका के राजदूत रिचर्ड आर. वर्मा ने आज यहां मुख्यमंत्री आवास में मुलाकात की। श्री वर्मा ने यहां वार्ता के क्रम में झारखंड में व्यापार और निवेश की संभावना पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि अभी भारत और अमेरिका के बीच 150 अरब अमेरिकी डॉलर का कारोबार होता है, जिसे बढ़ा कर 500 अरब अमेरिकी डॉलर करने का लक्ष्य है। अमेरिकी सरकार का मानना है कि झारखंड जैसे राज्य इसमें अहम भूमिका निभा सकते हैं। झारखंड को‘ इज ऑफ डुइंग बिजनेस ’ में मिले तीसरे स्थान की चर्चा करते हुए श्री वर्मा ने कहा कि यह बहुत बड़ी उपलब्धि है तथा यह राज्य की सुदृढ़ सरकारी व्यवस्था का संकेत है एवं विदेशी निवेशकों के लिए एक महत्वपूर्ण मानक भी। उन्होंने मुख्यमंत्री को अमेरिका आने का न्योता देते हुए कहा कि अमेरिका झारखंड सरकार के साथ संयुक्त उपक्रम भी लगाने को इच्छुक है। 

मुख्यमंत्री श्री दास ने कहा कि झारखंड में निवेश की काफी संभावना है। यहां खनन , ऑटोमोबाइल, आईटी,रक्षा, शिक्षा, स्वच्छ ऊर्जा जैसे क्षेत्र में निवेश किया जा सकता है। देश का 40 प्रतिशत खनिज झारखंड में है। इसके बाद अमेरिकी राजदूत ने राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू से राजभवन में मुलाकात की। यह एक शिष्टाचार भेंट थी। श्री वर्मा ने राज्यपाल से झारखंड के विश्वविद्यालयों में सुलभ शिक्षण प्रणाली पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालयों में वाई-फाई के जरिये अमेरिकी शिक्षक भी अपने ज्ञान को विद्यार्थियों के मध्य बाँट सकते हैं। राज्यपाल ने उच्च शिक्षा को और प्रभावी बनाने की दिशा में किये जा रहे प्रयासों पर चर्चा की। राज्यपाल से अमेरिकी राजदूत ने स्वास्थ्य क्षेत्र में परिचर्चा करते हुए कहा कि भारत में स्वास्थ्य के क्षेत्र में सुधार हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि भारत के पूर्ण पोलियो उन्मूलन राष्ट्र होने पर वे गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। उन्होंने टीबी उन्मूलन की दिशा में किये जा रहे प्रयासों की सराहना की। 

सरकार ने बैंकों के एनपीए बढने पर जताई चिंता

$
0
0
government-expressed-concern-over-banks-rising-npa
नयी दिल्ली 26 फरवरी, सरकार ने बैंकों की बढ़ती गैर-निष्पादित परिसंपत्ति (एनपीए) पर चिंता जताते हुये आज कहा कि चालू वित्त वर्ष के पहले छह महीने में बैंकों की जोखिम में फँसी परिसंपत्ति बढ़कर 11.3 प्रतिशत पर पहुँच गई है जिसमें 53 प्रतिशत जोखिम वाले ऋण महज पाँच सेक्टरों को दिये गये हैं। वित्त मंत्री अरूण जेटली द्वारा संसद में आज पेश वित्त वर्ष 2015-16 के आर्थिक सर्वेक्षण में कहा गया है “सकल एनपीए के बढ़ते स्तर के कारण बैंकों की ऋण देने की क्षमता कम हुई है। विकास की धीमी रफ्तार और कुछ सेक्टरों में बढ़ते कर्ज के कारण बैंकों की परिसंपत्ति की गुणवत्ता खराब हुई है और यह चिंता का कारण है।” 

सर्वेक्षण के अनुसार चालू वित्त वर्ष के पहले छह महीने में सितंबर 2015 तक बैंकों की जोखिम में फँसी परिसंपत्ति 1.1 प्रतिशत से बढ़कर 11.3 प्रतिशत पर पहुँच गई। पुनर्गठित परिसंपत्ति को मिलाकर सरकारी बैंकों की जोखिम में फँसी परिसंपत्ति 30 सितंबर 2015 तक 14 प्रतिशत पर पहुँच गई, जो निजी तथा विदेशी बैंकों से कहीं ज्यादा है। निजी बैंकों के लिए यह आँकड़ा 4.6 प्रतिशत तथा विदेशी बैंको के लिए 3.4 प्रतिशत रही। इस दौरान शुद्ध एनपीए का स्तर सरकारी बैंकों में 3.2 प्रतिशत से बढ़कर 3.6 प्रतिशत पर पहुँच गया जबकि निजी बैंकों में यह 0.9 प्रतिशत तथा विदेशी बैंकों में 0.5 प्रतिशत पर स्थिर रहा।

पांच और राज्यों में खाद्य सुरक्षा कानून लागू होगा

$
0
0
five-more-state-impliment-food-security
नयी दिल्ली,26फरवरी, देश के पांच और राज्यों में एक अप्रैल से खाद्य सुरक्षा कानून .लागू होगा . यह जानकारी केंद्रीय खाद्य एवं नागरिक आपूर्ती मंत्री रामविलास पासवान ने आज राज्यसभा में प्रश्नकाल के दौरान माकपा के ऋतब्रत बनर्जी के पूरक प्रश्नों के उत्तर के जवाब में दी । उन्होंने बताया की पांच जुलाई २०१४ को देश के २८ राज्यों में खाद्य सुरक्षा क़ानून लागु हुआ था लेकिन तब पांच राज्यों में यह लागू नहीं हो पाया था ..उन्होंने कहा कि इस वर्ष एक अप्रैल से शेष पांच राज्यों में या कानून लागू हो जायेगा । इस बीच माकपा के सीताराम यचूरी ने श्री पासवान से कहा कि इन राज्यों के नाम भी बता दें लेकिन श्री पासवान ने उनके इस सवाल को अनसुना कर दिया ।.. 

इससे पहले श्री बनर्जी ने अपना मूल प्रश्न पूछते हुए यह जानना चाहा कि क्या सरकार को मालूम कि पश्चिम बंगाल में हर राज्यों में किसानो का आन्दोलन चल रहा है.इस पर तृणमूल के सदस्य उत्तेजित हो गए और उन्होंने श्री बनर्जी को बोलने नहीं दिया .तब माकपा के तपन सेन श्री बनर्जी के बचाव में खड़े हो गए । इस तरह दोनों पक्षों के बीच तीखी नोक झोंक हुई ।श्री बनर्जी को चार बार तृणमूल के सदस्यों ने टोका जिससे श्री बनर्जी सवाल ठीक से पूछ नहीं पाए ,करीब पंद्रह मिनट तक दोनों पक्षों के बीच नोक झोंक होती रही ।

सरकार ने पेश की अर्थव्यवस्था की गुलाबी तस्वीर

$
0
0
government-presented-a-good-picture-of-the-economy
नयी दिल्ली 26 फरवरी, वैश्विक अनिश्चितता के बावजूद दुनिया में सबसे तेज गति से आगे बढने के मद्देनजर सरकार ने आज भारतीय अर्थव्यवस्था की गुलाबी तस्वीर पेश करते हुये कहा कि अगले वित्त वर्ष में विकास दर 7.0 से 7.75 फीसदी के बीच रहेगी तथा अगले कुछ वर्षों में इसके आठ फीसदी के पार पहुँचने की उम्मीद है। वित्त मंत्री अरुण जेटली द्वारा आज संसद में पेश आर्थिक समीक्षा 2015-16 में कहा गया है कि भारतीय अर्थव्‍यवस्‍था विकास के पथ पर तेजी से कदम बढ़ा रही है, क्‍योंकि महत्‍वपूर्ण क्षेत्रों में सुधार, राजकोषीय मोर्चे पर उठाये जा रहे कदमों और मूल्‍य स्थिरता पर ध्‍यान केन्द्रित करने की बदौलत वृहद संवेदनशीलता कम हो गई है। मुख्य आर्थिक सलाहकार अरविंद सुब्रमण्यम् द्वारा तैयार इस समीक्षा में कहा गया है कि कीमतों के मोर्चे पर नरमी की स्थिति और देश में बाह्य चालू खातों के संतोषजनक स्‍तर को देखते हुये अगले दो वर्षों में आठ प्रतिशत या उससे ज्‍यादा की विकास दर हासिल करना अब संभव नजर आ रहा है। 

सरकार सुधार प्रक्रिया को आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है और इस तरह के तीव्र विकास के लिए जो मौजूदा स्थितियाँ हैं, उनमें वृहद आर्थिक स्थिरता सहायक साबित हो रही है। समीक्षा में वर्ष 2016-17 के दौरान आर्थिक विकास दर 7 से लेकर 7.75 प्रतिशत रहने का अनुमान लगाया गया है। वर्ष 2014-15 में 7.2 प्रतिशत और वर्ष 2015-16 में विकास दर 7.6 प्रतिशत रहने के अनुमान के बाद सात प्रतिशत से ज्‍यादा की विकास दर ने भारत को दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ने वाली बड़ी अर्थव्‍यवस्‍था में तब्‍दील कर दिया है। इसमें कहा गया है कि वैश्विक अर्थव्‍यवस्‍था में भारत का योगदान अब और अधिक मूल्‍यवान हो गया है, क्‍योंकि चीन फिलहाल अपने को फिर से संतुलित करने में जुटा हुआ है।

सरकार ने खारिज की बसपा की मांग,स्मृति से भिड़ी माया

$
0
0
/government-rejected-the-demand-of-the-bsp-maya-clashed-with-smriti
नयी दिल्ली 26 फरवरी, हैदराबाद विश्वविद्यालय के दलित छात्र रोहित वेमुला की आत्महत्या के मामले की जांच के लिए गठित न्यायिक आयोग में दलित सदस्य को शामिल करने की बहुजन समाज पार्टी प्रमुख मायावती की मांग आज सरकार ने खारिज कर दी जिसपर दोनों पक्षों के बीच तीखी नोक झोक हुई । इस मुद्दे पर मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी के जवाब से असंतुष्ट बसपा नेता ने कहा कि क्या श्रीमती ईरानी अपने वादे अनुसार अपना सिर कलम कर उनके चरणों में रखेंगी। इस पर श्रीमती ईरानी ने कहा कि उन्होंने बसपा कार्यकर्ताओं से कहा था कि यदि आप इस मुद्दे पर मेरे जवाब से संतुष्ट न हों तो मैं अपना सिर कलम करके अापके चरणों में रख दूंगी। बसपा कार्यकर्ता आयें और मेरा सिर कलम करके ले जायें। 

हैदराबाद और जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालयों की स्थिति के बारे में सदन में हुई चर्चा के जवाब से पहले सुश्री मायावती ने रोहित मामले की जांच के लिए गठित आयोग में एक दलित सदस्य को शामिल करने की मांग की थी। श्रीमती ईरानी ने कहा था कि पहले उनका जवाब सुन लिया जाये और यदि बसपा कार्यकर्ता इससे संतुष्ट नहीं होते हैं तो वह अपना सिर कलम कर उनके चरणों में रख देंगी। श्रीमती ईरानी ने अपने जवाब में कहा कि जिस सेवानिवृत न्यायाधीश को न्यायिक आयोग में शामिल किया गया है वह न्याय करने में पूरी तरह सक्षम हैं तथा खुद सुश्री मायावती ने उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री रहते हुए उन्हें एक आयोग की अध्यक्षता सौंपी थी।

दुष्कर्म की जांच हेतु कमेटी गठित .जाट आंदोलन में 30 लोग मरे

$
0
0
committee-set-up-to-investigate-rape-charge-30-people-killed-in-the-jat-movement
चंडीगढ़ 26 फरवरी, हरियाणा सरकार ने सोनीपत जिले के मुरथल में जाट आंदोलन के दौरान कुछ महिलाओं के साथ कथित तौर पर हुई दुष्कर्म की घटनाओं की जांच के लिये तीन वरिष्ठ महिला पुलिस अधिकारियों की एक कमेटी का गठन किया है तथा इनके मोबाईल नम्बर भी जारी किये हैं जिन पर पीड़ित अथवा कोई अन्य व्यक्ति इस घटना के बारे में जानकारी दे सकता है। पुलिस महानिदेशक यशपाल सिंघल ने आज यहां एक संवाददाता सम्मेलन में यह जानकारी देते हुये बताया कि प्रथमदृष्टया जांच में हालांकि इस तरह की कोई घटना होने की बात सामने नहीं आई है। 

उन्होंने कहा चूंकि घटना की किसी गम्भीर अपराध की आेर इंगित करती है ऐसे में सरकार ने इसे गम्भीरता से लेते हुये इस सम्बंध में सूचनाएं और सबूत जुटाने के लिये पुलिस उपमहानिरीक्षक राजश्री सिंह की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय एक समिति गठित की है जिसमें पुलिस उपाधीक्षक भारतीय डबास और सुरिंदर कौर सदस्य हैं जिनके क्रमश: मोबाईल नम्बर 9729995000 .8053883002 और 9729990760 हैं तथा पीड़ित अथवा कोई भी मुरथल घटना को लेकर इन नम्बरों पर ऑडियो .वीडियो या अन्य संबंधित जानकारी दे सकता है। उन्होंने स्पष्ट किया कि जो कोई भी इस घटना में संलिप्त पाया जाएगा उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर (26 फ़रवरी)

$
0
0
बेरोजगारी मिटना है तो स्वरोजगार अपनाइएः श्री सुदेश राय
  • स्वरोजगार से ही मिटेगा शहरों और गांवों का अंतरः डॉ. सुदाम खाड़े, कलेक्टर, सीहोर
  • तीन दिवसीय जन सूचना अभियान का सफल समापान

sehore news
बेरोजगारी देश की सबसे बड़ी समस्या है और स्वरोजगार के जरिए ही इसका समाधान संभव हो सकता है क्योंकि स्वरोजगार के माध्यम से आप खुद तो रोजगार पाते ही हैं, साथ में दूसरों को भी रोजगार प्रदान करते हैं। यह बात जन सूचना मेले के अंतिम दिन मुख्यमंत्री जिला स्वरोजगार सम्मेलन को संबोधित करते हुए सीहोर के विधायक श्री सुदेश राय ने कही। उन्होंने जन सूचना मेला आयोजित करने के लिए पत्र सूचना कार्यालय, भोपाल का आभार जताया और बैंको से आग्रह किया कि वे ऋण देने के मामले में थोड़ा लचीला रुख अपनाएं। सम्मेलन को संबोधित करते हुए सीहोर जिले के कलेक्टर डॉ. सुदाम खाड़े ने कहा कि हाल ही में प्रधानमंत्री ने रर्बन मिशन की शुरुआत की है, जिसके तहत गांवो को शहरों जैसा बनाने का प्रयास किया जाएगा यानी गांवों में वे सारी आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराने की कोशिश की जाएगी, जो शहरों में विद्यमान हैं। उन्होंने कहा कि गावों और शहरों की दूरी पाटने में स्वरोजगार अच्छा विकल्प साबित हो सकता है। डॉ. खाड़े ने कहा कि जिले में युवा उद्यमी बढ़ रहे हैं और लोगों को रोजगार प्रदान कर रहे हैं, यह अच्छा संकेत है। उन्होंने मुद्रा योजना के तहत जिले में बांटे गए ऋण का भी विवरण दिया। डॉ. खाड़े ने कहा कि इस जन सूचना मेले के माध्यम से तीन दिनों तक शासन की योजनाओं को जन- जन तक पहुंचाने का प्रयास किया गया, इसके लिए पीआईबी, भोपाल प्रशंसा का पात्र है। उन्होंने युवाओं का आह्वान करते हुए कहा कि आप स्वरोजगार के माध्यम  से खुद का विकास तो करें ही साथ ही दूसरों का भी विकास करें।

सम्मेलन को आकाशवाणी समाचार, भोपाल के निदेशक श्री मनीष गौतम ने भी संबोधित किया। उन्होंने कहा कि जन सूचना अभियान ग्रामीण लोगों तक सरकार की योजनाओं को पहुंचाने का बेहतर प्रयास है। उन्होंने कहा कि देश में युवा उद्यमियों के विकास के लिए प्रधानमंत्री ने स्टार्ट अप इंडिया योजना की शुरुआत की है, जिससे युवाओं को काफी लाभ पहुंच रहा है। जन सूचना अभियान के अंतिम दिन स्टॉल्स को भी पुरस्कृत किया गया। आंचलिक विज्ञान केंद्र भोपाल को प्रथम पुरस्कार, विकलांग पुनर्वास केंद्र, भोपाल को द्वितीय एवं भारतीय डाक विभाग को तृतीय पुरस्कार प्रदान किया गया। भारतीय मृदा विज्ञान संस्थान, भोपाल एवं सीपेट भोपाल को सांत्वना पुरस्कार प्रदान किया गया। इस अवसर पर विभिन्न युवा उद्यमियों को सर्टिफिकेट और पुरस्कार भी प्रदान किए गए। कुछ युवा उद्यमियों को त्रण भी प्रदान किया गया। साथ ही युवा उद्यमियों की समस्याओं का समाधान करने की सफल कोशिश भी की गई। इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती अमिता अरोरा, जिला पंचायत के सीईओ डॉ. आर.आर. भोसले और पीआईबी भोपाल के सहायक निदेशक श्री दीपक गणवीर और आकाशवाणी समाचार के संवाददाता श्री शारिक नूर समेत पीआईबी और बैंकिंग क्षेत्र के बहुत से गणमान्य व्यक्ति मंच पर उपस्थित थे।

निजी गोदाम मालिको से संयुक्त भागीदारी योजनान्तर्गत प्रस्ताव प्रस्तुत करने की ‘‘इच्छा की अभिव्यक्ति‘‘ 

म0प्र0 वेअर हाउसिगं एण्ड लाॅजिस्टिक्स कार्पोरेशन रबी विपणन वर्ष 2016-17 में उपार्जित गेहूॅ के वैज्ञानिक भण्डारण हेतु संयुक्त भागीदारी योजना अंतर्गत विभिन्न विकल्पों के तहत गोदाम मालिकांे से आॅन लाइन प्रस्ताव 19. फरवरी,.2016 को समय सुबह 11.00 बजें से आमत्रित करता है । ऐसे गोदाम मालिक जिन्होने कार्पोरेशन MPONLINE की website पर अपनी गोदामो का आॅनलाइन पंजीयन कराया है  तथा जेवीएस प्रस्ताव 19. फरवरी 2016 को सुबह 11.00 बजे से 27 फरवरी, 2016 को रात्रि 12.00 बजे तक MPWLC की वेबसाइट www.mpwarehousing.com पर दिया है उन्हे निर्धारित दिनांक तक अनुबंध निष्पादित करने पर रबी विपणन वर्ष 2016-17 के उपार्जित गेहूॅ के प्रथम भण्डारण दिनांक से अनुबंधित क्षमता हेतु साढे 04 माह की व्यवसाय गारंटी प्रदान की जावेगी यदि रबी उर्पाजन 2016-17 का उपार्जित गेहूॅ भण्डारित नही होता है तो अनुबंधित क्षमता के लिये व्यवसाय गारंटी अवधि हेतु देय प्रावधानित राशि का 10 प्रतिशत भुगतान गोदाम मालिकों को किया जावेगा । संयुक्त भागीदारी योजना में ली जाने वाली भण्डारण क्षमता के विभिन्न विकल्प, अनुबंध प्रारूप, विस्तृत शर्ते इत्यादि कार्पोरेशन की वेबसाइट MPONLINE पर देखी जा सकती है । इस योजना के सबंध में अन्य जानकारी हेतु कार्यालय समय में मोबईल नम्बर 07225018619 पर सपंर्क किया जा सकता है अथवा hompwic@gmail.com पर उंपस किया जा सकता है । 

वनाधिकार पटटा धारियो का शतप्रतिशत चिन्हांकन कर करें लाभंावित - आयुक्त
  • पत्रो की कार्यवाही पर उत्तरा साफ्टवेयर रखेगा नजर 

sehore news
महात्मा गांधी नरेगा परिषद भोपाल के आयुक्त श्री रघुराज राजेन्द्रन ने गत 25 फरवरी को आयोािजत वीडियो कांफ्रेसिंग में महात्मा गांधी नरेगा की समीक्षा करते हुये प्रभावी क्रियान्वयन के लिए निर्देश दिये। जिस पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डा. आर. आर. भोसले ने समस्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायतो को निर्देश अनुसार कार्यवाही सुनिश्चित कराये जाने का पत्र जारी किया है। 

ग्राम रोजगार सहायक और उपयंत्री का आॅन लाईन मूल्यांकन
श्री रघुराज राजेन्द्रन ने निर्देशित करते हुये कहा कि, ग्राम रोजगार सहायक तथा उपयंत्री की वार्षिक चरित्रावली प्रतिवेदन (एसीआर) को मनरेगा परिषद द्वारा संचालित वेव साइड में आॅन लाईन दर्ज किया जाना है। जिसमे उक्त कर्मचारी वर्ष भर में किये गये कार्यो को ऐसीआर माॅड्यूल में दर्ज करेगे उसके बाद जनपद पंचायत के कार्यक्रम अधिकारी/मुख्य कार्यपालन अधिकारी तथा सहायक यंत्री टीप देते हुये मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत को आॅन लाईन प्रेषित करेगें। इस के बाद सीईओ जिला पंचायत दिये गये टीप का अवलोकन कर कार्य अवधि आगे बढाने अथवा रोकने की कार्यवाही करेेगें। इस व्यवस्था के लागू होने से महात्मा गांधी नरेगा मे पदस्थ अधिकारी/कर्मचारी का मूल्यांकन कार्य आधारित होगा। 

उत्तरा से होगी निगरानी
श्री रघुराज राजेन्द्रन ने सिंगरौली जिले के कलेक्टर रहते हुये प्रशासनिक कसावट तथा कार्यालयीन क्रियाशीलता को बढाने के लिए उत्तरा साफ्ट वेयर का सफल प्रयोग किया था। इस साफ्ट वेयर से कार्यालयीन पत्रो तथा हितग्राहियो के आवेदनो पर की गई कार्यवाही समय-सीमा में दर्ज करनी होती है। जिससे पत्रो तथा आवेदनो का आॅन लाईन क्रियान्वयन देखा जा सकता है। अब इस प्रयोग को श्री राजेन्द्रन ने आयुक्त मनरेगा रहते हुये सम्पूर्ण प्रदेश में मनरेगा के समय-सीमा में संचालन के लिए लागू किया है। 

वनाधिकार पटटाधारी की शतप्रतिशत करे एन्ट्री
वनभूमि में निवासरत वन अधिकार अधिनियम के तहत पटटा धारियो को शतप्रतिशत चिन्हांकित कर आॅन लाईन एन्ट्री कराने के निर्देश आयुक्त ने दिये साथ ही निर्देशित किया कि प्रत्येक पटटा धारी को महात्मा गांधी नरेगा अंतर्गत संचालित उपयोजनाओ से लाभांवित किया जाये। वन अधिकार पटटा धारियो को एक वर्ष में 150 दिवस का रोजगार देने की गारंटी दी गई है। जिसे समयवधी में वन अधिकार पटटाधारी जाॅब कार्डधारियो को देना सुनिश्चित करें। 

सबसे पुराने 50 अपूर्ण कार्यो को करे पूर्ण
श्री राजेन्द्रन ने निर्देशित किया कि, ऐसे हितग्राहियो तथा कार्यो चिन्हांकन करे, जो बहुत अधिक समय से अपूर्ण है, उन्हे तत्काल प्रारंभ कर पूर्ण कराया जाये। कार्यो के अधिक समय से अपूर्ण रहने से जहां एक ओर हितग्राही हतोत्साहित होता है वही योजना की प्रगति नकारात्मक होती है। कलस्टर स्टर पर रोजगार संवाद कार्यक्रम का नियमित आयोजन कर ’’प्रिय मित्र’’ पत्र के माध्यम से चिंहित हितग्राहियो को तत्काल सूचित किया जावे। कृषि एवं कृषि आधारित गतिविधियो पर 60 प्रतिशत का व्यय सुनिश्चित करते हुये श्रम मूलक गतिविधियो पर 60 प्रतिशत का अनुपात अनिवार्यतः प्रत्येक कार्य में सुनिश्चित करते के निर्देश दिये।  

शिकायतो का प्रतिवेदन एक सप्ताह में करे प्रस्तुत
महात्मा गांधी नरेगा अंतर्गत विभिन्न स्तरो से प्राप्त शिकायतो के निराकरण के संबंध में क्या कार्यवाही की गई तथा शिकायत किन कारणो से लंबित है इस का प्रतिवेदन आयुक्त मनरेगा ने एक सप्ताह में मांगा है। 

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर (26 फ़रवरी)

$
0
0
पुलिस ने बार्डर पर पकडा आठ लाख की अवेघ शराब से भरा ट्राला

jhabua news
पिटोल---  पिटोल के रास्ते परिवहन कर गुजरात ले जाई जा रही अवेध शराब पर बडी कार्यवाही करते हुए गुरूवार षाम पिटोल पुलिस नें तकरीबन 8 लाख रूपऐ कीमत की लगभग 1000 से अधिक पेटी अंगे्रजी शराब से भरे एक ट्राले को पकडकर ड्रायवर को गिरफ्तार किया। ड्रायवर के अनुसार यह ट्रक चंढीगड से लोड होकर गुजरात के देवगड बारीया (गुजरात) जा रहा था। उल्लेखनिय है कि यह शराब जिसे गुजरात ले जाया जा रहा था उसे अरूणाचल प्रदेष में बेची जाना थी जिसकी पूष्टी शराब की बोतलों पर लगे रेपर पर अंकित सेल फोर अरूणाचल प्रदेष से हो रही है। पिटोल चैकी प्रभारी आषुतोष मिठास के अनुसार ट्रक क्र. एम.पी. 06 एच.सी. 0486 गुजरात की ओर जा रहा था जिसकी सूचना मूखबीर से प्राप्त हुई वाहन पर निगरानी रखते हुऐ उसे पिटोल की एकीकृत जांच चैकी से विधिवत दस्तावेजों की जाचं पडताल के पष्चात वहा के पार्किग में चेक किया एवं ड्रायवर इब्राहीम खान निवासी बूरहानपूर से पुछताछ की जिसमें में शराब होना बताया। वाहन के दस्तावेजों की पडताल में पाया कि उक्त वाहन के साथ गोदरेज के प्रोडक्ट्स एवं षिकाकाई शाॅप के पेपर्स प्राप्त हुवें जबकि पूरा वाहन चीफ रंेज की अंग्रेजी नैना प्रिमीयम व्हीस्की से भरा था। बोतलों पर 13 फरवरी 2016 को चंडीगढ की किसी राॅक एण्ड स्टाॅर्म बोटलर्स से निकलना प्रतीत हो रहा है।

पुलिस को करना पडी मषक्कत....
शराब से लदे इस वाहन में शराब की पेटियो के गल जाने से क्वाटर बीखर गये जिन्हे समेटने के साथ ही उनकी गिनती करने में पुलिस को खासी मषक्कत करना पडी 600 पेटियां तो सुरक्षित थी किन्तु बाकी के बिखरे होने के कारण उनकी गिनती की कार्यवाही चल रही थी। सुत्रों के अनुसार ट्रक 16 फरवरी को चंडीगढ से निकला था किन्तु जाट आन्दोलन मंे फसे होने के कारण अब यहां पहूॅचा क्वाटर से रिस रही शराब के कारण पेटिया गल गई थी जिससे उसमें से शराब बिखर गई।

ड्रायवर की जुबानी ........बहु के ईलाज के लिये उठाया जोखिम.........
पुलिस की गिरफ्त में आये चालक इब्राहीम खान ने बताया कि वह पेषे से चालक है बहु की डिलेवरी के लिये अधिक रूपयों की जरूरत थी शराब का वाहन गंतव्य तक पहूॅचाने के 15 हजार रूपये मिलते है व ईनाम भी मिल जाता है इसलिये वाहन लेकर आने का जोखिम उठाया। किसने भेजा और किसको भेजा के सवाल पर कहा कि में नही जानता सिर्फ मोबाईल पर बात हो रही थी।

बडा रेकेट कर रहा काम .......
पिटोल से होकर अवैध शराब परिवहन कर ले जा रहे शराब माफियों के कई बडे रेकेट काम कर रहे है यदि पुलिस गंभीरता के साथ जब्त मोबाईल नम्बरों के आधार पर पर्दे के पिछे काम कर रहे असल गुनाहगारों को पकडने के ईमानदार प्रयास करती है तो शराब माफियाओं के चेहरे बेनकाब किये जा सकेंगे।

लम्बे समय बाद पकडी शराब ...........
गौरतलब है कि पिटोल के रास्ते अवैध शराब को गुजरात भेजने की तस्करी का खेल सतत जारी है किन्तु बावजुद इसके लम्बे समय न तो आबकारी एवं पुलिस की ऐसी कोई कार्यवाही सामने आई जो कि दोनो विभागों की कार्यप्रणाली पर सवाल खडे कर रही है। पिटोल चैकी पर पदस्थी के एक माह बाद उपनिरीक्षक आषुतोष मिठास की यह पहली बडी कार्यवाही है जिसमें लाखों रूपये किमत की अवैध शराब को पकडा है। मिठास ने बताया कि आगे भी इस तरह की कार्यवाही होती रहेगी इस कार्यवाही में प्रधान आरक्षक मुकेष बेडरे, षिवकुमार शर्मा, ओमप्रकाष जोषी, की भी अहम भुमिका थी। पुलिस ने आबकारी एक्ट की धारा 34 (2), 36, 46 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया है।

विकासोन्मुख बजट से खेतिहर, नौजवान, मेहनतकश की खुशहाली का मार्ग प्रशस्त होगा, समावेशी विकास यथार्थ बनेगा- जिला भाजपा ने किया बजट का स्वागत

झाबुआ---भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष दौलत भावसार, विधायक सुश्री निर्मला भूरिया, विधायक शांतिलाल बिलवाल, ंविधायक कलसिंह भाबर एवं सीसीबी अध्यक्ष गौरसिंह वसुनिया ने  ने मध्यप्रदेश के बजट 2016-17 को विकासोन्मुखी, समावेशी बजट बताते हुए कहा कि इससे प्रदेश के किसान, मजदूर, नौजवान, उद्यमियों की खुशहाली और महिला सशक्तिकरण का मार्ग प्रशस्त होगा। खेती के काम आने वाले उपकरण, औजारों को करमुक्त करके सरकार ने प्रदेश में बदलते, संवरते कृषि शिल्प को प्रोत्साहन दिया। नर्मदा खंड में लिये जा रहे कृषि के विपुल उत्पादन को चरम पर पहुंचाने और युवकों में कृषि शिल्प के प्रति चाव पैदा करने के लिए होशंगाबाद में नया कृषि महाविद्यालय खोलने का प्रावधान किया गया है। साथ ही कृषि उपज आधारित उद्योगों को प्रोत्साहन देने के लिए खरगौन के फूडपार्क की स्थापना से किसानों के उत्पादन का मूल्य बढ़ेगा। सहायक उद्योग उभरने से रोजगार के अवसर बढ़ेंगे। पशुपालन, दुग्ध उत्पादन कृषि का स्तंभ है, इसके लिए दूध निकालने वाली मशीन को टैक्स फ्री कर दिया गया है। मेक-इन-इंडिया के अतंर्गत मध्यप्रदेश में मेक इन मध्यप्रदेश मिशन के लिए प्रदेश के नौजवानों के लिए कौशल विकास मिशन को बढ़ाया मिला है। पचास हजार युवकों के लिए प्रशिक्षण मिलेगा। भाजपा नेताओं कहा कि  बदलते आर्थिक परिवेश में हर जिले में हुनर और तालीम उपलब्ध करने के लिए दो कौशल विकास केंद्र अद्यतन विधाओं के समावेश के साथ खोले जाने का प्रावधान प्रदेश में औद्योगीकरण की मुहिम के अनुरूप प्रशिक्षित कार्यकर्ता सुलभ करेंगे। उन्होने आगे बताया कि तालीम में प्रौद्योगिकी और तकनीक को प्राथमिकता देने के उद्देष्य से 7 नये आईटीआई खोलने का प्रावधान प्रशंसनीय है। साथ ही मौजूदा आईटीआई को हर संभाग में दस आईटीआई का आधुनिकीकरण किये जाने से प्रदेश के नौजवान वक्त की दौड़ और स्पर्धा में सक्षम धावक सिद्ध होंगे। पिछड़े वर्ग के नौजवानों में से बेरोजगार युवकों को प्रशिक्षण जैसे कार्यांें के लिए 20 करोड़ का प्रावधान कर अनुन्नत वर्ग की समुन्नति का रास्ता आसान करके मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान ने पं. दीनदयाल के एकात्म मानव दर्शन को धरातल पर उतारा है। भाजपा नेताओं के अनुसार प्रदेश का बजट विकासोन्मुखी एवं सभी वर्गो के हितों को समाहित किया गया है। बजट प्रदेश के लिए मील का पत्थर साबित होगा। पर्यटन विकास में सरकार ने आत्मनिर्भरता का संदेश देकर मध्यप्रदेश को अंतर्राष्ट्रीय पर्यटन के मानचित्र पर मध्यप्रदेश की उपस्थिति दर्ज की है। 251 करोड़ रू. के प्रावधान से पर्यटन विकास की तस्वीर उभरेगी। पर्यटन विकास से आंचलिक जनता की आर्थिक दषा सुधरेगी। कुटीर शिल्पों की लोकप्रियता के साथ परम्परागत षिल्प का विकास और षिल्पियों का आर्थिक सषक्तिकरण होगा। गरीब, किसान, महिलाएं एवं युवा सहित सभी वर्गों को ध्यान में रखकर बजट बनाया गया है। बजट में षिक्षा, स्वास्थ्य एवं अधोसरंचना विकास पर ध्यान दिया गया है। उन्होनें कहा कि कुल मिलाकर सर्वहारा वर्ग का ख्याल रखनंे वाला बजट है। भाजपा नेताओं के अनुसार बजट में धरेलू हिंसा से पीडि़त महिलाओं को कानूनी एवं आर्थिक सहायता हेतु प्रत्येक जिले में उषा किरण केन्द्र की स्थापना, 2016-17 में ई-लाड़ली लक्ष्मी योजना प्रारंभ कर इस हेतु 903 करोड़ का प्रावधान कर महिला सशक्तिकरण की दिशा में सरोकार स्पष्ट परिलक्षित हुआ है। जिले के सभी भाजपा मंडल अध्यक्षो, मोर्चा प्रकोष्ठो के अध्यक्षों एवं संयोजको तथा जिला स्तरीय पदाधिकारियों ने प्रदेश के बजट का स्वागत किया है 

मानव सेवा माधव सेवा के महामंत्र को साकार करेगा राहत स्वास्थ्य शिविर- सुरेशचंद्र जैन
  • सर्वहारा वर्ग के लिये शिविर राहत प्रदाता होगा- दौलत भावसार
  • त्रिदिवसीय राहत स्वास्थ्य शिविर का दीप प्रज्वलन के साथ हुआ शुभारंभ
  • रोटरी क्लब आजाद की अभिनव पहल

jhabua news
झाबुआ---रोटरी क्लब आजाद ,जिला प्रशासन एवं जनसहयोग से शुक्रवार को स्थानीय उत्कृष्ठ उमावि मैदान पर त्रिविसीय राहत स्वास्थ्य शिविर का दीप प्रज्वलन एवं मां शारदा के चित्र पर माल्यार्पण के साथ शुभारंभ किया गया । मुख्य अतिथि समाजसेवी सुरेशचन्द्र जैन पप्पु सेठ एवं विशेष अतिथि जिला भाजपा अध्यक्ष दौलत भावसार रहे । इस अवसर पर  रोटरी क्लब आजाद के संजय कांठी, अध्यक्ष डा. वैभव सुराणा, रो. अजयशर्मा रामावत,  बहादुरसिंह चैहान, मेघनगर क्लब अध्यक्ष भरत मिस्त्री, मनीष सोनी, रो. विनोद बाफना, जिमी निर्मल, रो. नुरुद्दीन भाई बोहरा,  मगनलाल गादिया, प्रकाश रांका, कमलेश पटेल, दिनेश सक्सेना, विजय पाण्डे, अक्षय कटारिया, नीरज गादिया, मनोज काटकानी, सचिन बैरागी, कपिल पांचाल, अतिशय देशलहरा,गौतम त्रिवेदी, आशीष पंड्या, डा. विक्रांत भूरिया, डा. अवविन्द दांतला, डा. विजय हाडा, नीरजसिंह राठौर,श्रीमती भारती सोनी के अलावा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा. अरूणशर्मा, सिविल सर्जन डा.आरबी कौशल,ब्रह्माकुमारी ज्योति दीदी,एसडीएम श्री अशफाकअली के अलावा केमिस्ट एसोसिएशन, नीजि चिकित्सक संगठन, सकल व्यापारी संघ, लबाना समाज, बीबीए पदाधिकारी, इनरव्हील,जैन सोश्यल ग्रुप, इजी स्काउंट, व्यापारी संगठन युवा ईकान, स्वर्णकार समाज, बा्रह्मण समाज, नर्सिंग कालेज स्टाफ एवं टीम,  सुनिल कटारिया, प्रवीण सुराणा, मनोज भाटी, एसके रघुवंशी प्रदीप पिपाडा, महेश कोठारी, मयंक रूनवाल, लोकेन्द्र सोलंकी, दिनेशचन्द्र भीडे सहित बडी संख्या में गणमान्यजन उपस्थित थे । इस अवसर पर रो. नुरूद्दीन भाई पिटोलवाला ने शिविर प्रारंभ करने की घोषणा की अतिथियों का स्वागत कार्यक्रम के बाद मुख्य अतिथि सुरेशचन्द्र जैन पप्पु सेठ ने अपने प्रेरक उदबोधन में रोटरी क्लब आजाद द्वारा प्रशासन एवं जन सहयोग से आयोजित किये जाने वाले त्रि दिवसीय रात स्वास्थ्य शिविर की सफलता की कामना करते हुए कहा कि मानव सेवा के क्षेत्र में झाबुआ के रोटरी क्लब आजाद की यह अनुकरणीय पहल है । पूर्व में भी इनके द्वारा ऐसे बडे बडे स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन करके मानव सेवा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करके अन्य स्थानों के लिये उदाहर प्रस्तुत किया है । श्री जेैन ने  आदिवासी अंचल मे रोटरी के माध्यम से गरीबों की सेवा का जो प्रकल्प हाथ में लिया गया है उससे अविभूत हंू तथाहमेशा ऐसे कल्याणकारी कार्यो में अपनी और से यथा योग्य मदद देने का भरोसा दिलाता हूं । जिला भाजपा अध्यक्ष दौलत भावसार ने अपने संक्षिप्त उबोधन में राहत स्वास्थ्य शिविर की सफलता की मंगल कामनायें करते हुए कहा है कि यहां पर सभी विधाओं की चिकित्सा एक ही स्थान पर प्राप्त होगी जो गरीब एवं सर्वहारा वर्ग के लिये एक बडी सेवा का क्षेत्र है । उन्होने इस बात पर प्रसन्नता व्यक्त की कि शिविर स्थल पर ही दीन दयाल अन्त्योदय योजना, विकलंागों के पंजीयन का कार्य आदि उपलब्ध रहेगी जिससे यहां आने वाले हितगा्रहियों को स्वास्थ्य के साथ ही प्रदेश सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ भी मिलेगा।उन्होने शिविर की सफलता की कामना की । शिविर चेयरमेन डा. विक्रांत भूरिया ने अपने संबोधन में कहा कि राहत स्वास्थ्य शिविर मे एक नही सबके प्रयास एवं सहयोग की निधि निहीत है ।  झाबुआ ने अन्य जिलों को ऐसे आयोजन करने की प्रेरणा की है । प्रदेश भर में आज ऐसे 25 राहत शिविर आयोजित किये जारहे है जिसमें सेवा क्षेत्र में झाबुआ का नाम शिखर पर प्रथम स्थान पर है । शिविर की सफलता के लिये सभी मिल जुल कर चुनौतियों को पाट कर शासन एवं समाजसेवी संगठनों की मदद से इस प्रकार का वृहद आयोजन कर रहे है । डा. विक्रांत ने आगे कहा  िकइस शिविर में शासकीय योजनाओं के लिये पंजीयन की सुविधा भी प्रशासनिक स्तर पर उपलब्ध रहेगी जो हितगा्रहीमूलक योजनाओं के लाभ दिलाने में अहम होगी ।उन्होने कहा कि विशेषज्ञ चिकित्सकों के माध्यम से अधिक से अधिक लोगों को लाभ पहूचाने के लिये हम कृत संकल्पित है । इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा. अरूण शर्मा ने भीशासन स्तर से पूरा सहयोग एवं संसाधन उपलब्ध कराने तथा विभागी अमले की सेवाओं का जिक्र किया । कार्यक्रम का संचालन रो. संजय कांठी ने किया । उन्होने बताया कि  शिवर के प्रथम दिव्यपाल हाडा हड्डी रोग विशेषज्ञ, डा. शैलेश बहुनिया एम डी मेडिसीन, डा. राहूल भाबोर चर्मरोग विशेषज्ञ, रिदम हाटद्य इंस्टीट्युट दोहद की टीम, डा. आनंद अतुलकर, दंतरोग विशेषज्ञ डा.  निशा भ्ंाडारी, पूराने रेाग के विशेषज्ञ डा. भूपेन्द्र मेरावत, डा. रमेश भायल, डा. चारूलता दवे महिला रोग विशेषज्ञ, डा. लोकेश दवे होम्यो विशेषज्ञ, डा. रत्नेश मिश्रा चर्मरोग विशेषज्ञ, डा. आरएम जोशी, नेत्र रोग विशेषज्ञ, डा. मयणकर शिशुरोग विशेषज्ञ, डा. दिनेश चैधरी सामान्य रोग, नाक कान गला डा. अग्रवाल, डात्र मोहब्बत बारिया चर्मरोग,डा. नरेश निनामा मनोविकार रोग,डा. रीटा हाडा नायक स्त्री रोग विशेषज्ञ, की सेवायें प्राप्त हुई । बीमारी के अनुसार विभिन्न कक्षों में चिकित्सकों द्वारा मरीजों का परीक्षण किया गया । शिवर स्थल पर ही सभी प्रकार की लेबा्रेटरी जांच के अलावा दवाईयों के निशुल्क प्रदाय की व्यवस्था की । शिविर स्थल पर पर्याप्त शीतल पेयजल एवं मरीजों के लिये भोजन की निशुल्क व्यवस्था की गई । मुख्य अतिथि सुरेशचन्द्र जेन, दौलत भावसार  ने रोटी पदाधिकारियों के साथ हर कक्ष का भ्रमण किया । पंजीयन में समाचार लिखे जाने तक करीब 700 मरीजों का पंजीयन हो चुका था तथा उन्हे स्वयंसेवकों द्वारा चिकित्सक कक्ष तक पहूचाने का सेवा भावना के साथ कार्य किया गया। मरीजों की लम्बी लम्बी कतारे प्रथम दिन ही दिखाई दी । रोटरी राहत शिविर में प्रथम दिवस ही आशातीत सफलता इसी बात से दिखाई दी कि लोग स्व प्रेरित होकर शिविर में रोगियों एवं परिजनों को उपचारार्थ ला रहे है 

ज्ीव सेवा ही शिव सेवा का महामंत्र दिया साई बाबा ने- डा. कोमल साईकृति
  • मध्यरात्री तक साई भजनो ं पर झुमते रहे श्रोता
  • विशाल भंडारे का हुआ आयोजन

jhabua news
झाबुआ---अनन्त कोटी ब्रह्माण्ड नायक शिरडी क साई बाबा का पूरा जीवन ही एक सन्देश है । मानव सेवा ही माधव सेवा तथा हर जीव की सेवा ही शिव की सेवा होती है ।साई बाबा का जीवन एक फक्खड फकीर के रूप में प्रारंभ होकर परमात्मा की साक्षात अनुभूति उनके नाम स्मरण मात्र से हो जाती है ।  शिरडी के खाण्डोबा मंदिर में प्रथम बार उन्होने प्रवेश किया तो म्हालसापति से उन्हे आओ साई नाम से संबोधित किया था, तभी से उन्हे साई बाबा के नाम से जाना जाता रहा है । जाति,पांति,धर्म,वर्ग,सम्प्रदाय,परिवेश सभी से हट कर बाबा ने सर्वधर्म समभाव को जो सन्देश दिया वह आज के परिप्रेक्ष्य में भी सामयिक है । बाबा ने भजन और भोजन दोनों पर समानता से ध्यान दिया । बाबा का कहना था कि हर प्राणी मात्र में ईष्वर का अंश होता है इसलिये हर जीव की सेवा करना, उनकी भूख दूर करना सेवा का सबसे बडा कार्य होता है । पूजा अनुष्ठान से बढ कर भूखें को भोजन करना है । बाबा जिस जिर्णशीर्ण मस्जिद में आकर रहे उसका नाम उन्होने द्वारकामाई दिया था जो आज हमारे तीर्थ से भी बढ कर है । बाबा का कहना था कि जीवन में श्रद्धा और सबुरी दोनों यदि मानव धारण करने, उसे जीवन में उतारले तो उसे  किसी भी भी प्रकार की जीवन में कमी नही आयेगी । बाबा सिर्फ मनुष्य ही नही जानवरों एवं कीडे मकोडे तक को  स्नेह करते थे ।  सत्य,धर्म,शांति,प्रेम और अहिंसा का जो सन्देश बाबा ने हमे दिया था वह हमारे लिये इह लोक और परलोक दोनों को  सुघारने में सहायक है । उक्त सारगर्भित उदबोधन श्री शिर्डी साई मंदिर के 15 वें वार्षिकोत्सव पर आयोजित साई कथा सुनाते हुए  परम विदूषी डा. कोमल वर्मा साईकृति ने साईकथामृत सुनाते हुए उपस्थित भक्तजनों को जन समुदाय को संबोधित करते हुए कही । श्री साई मंदिर के 15 वे वार्षिकोत्सव के अवसर पर भजन संध्या काक आयोजन किया गया जिसमें  साईकृति जी के साथ आये भजन सम्राट कैलाश यादव ने मध्यरात्री तक साई बाबा के एक से बढ कर एक भजनों को सुना कर श्रोताओं को झुमने को  बाध्य कर दिया । मध्यरात्री तक  भजनों एवं साई कथामृत का पान करते हुए सभी श्रोतागण आल्हादित हुए बिना नही रह सकें । श्री साई सेवा समिति के राजेश भावसार, यशवंतराव मांडगे एवं राजेन्द्र  जोशी  ने जानकारी देते हुए बताया कि वार्षिकोत्सव के अवसर पर रात्री में भजन संध्या एवं साईमृत के साथ ही विशाल भंडारा प्रसादी का आयोजन किया गया जिसमें करीब 3500 से अधिक लोगों ने भोजन प्रसादी प्राप्त की । इस अवसर पर समिति के सदस्यों ने बताया कि मंदिर परिसर में जो फव्वारा बनाया गया है, उसे इस गर्मी की ऋतु में चालु कर दिया जावेगा तथा पूरे परिसर को हरियाली से आच्छादित किया जावेगा ताकि बाबा के दरबार मे ग्रीष्म काल में भी दर्शनार्थियों को सुकुन मिल सकें । स्थापना दिवस के अवसर पर पण्डित दिनेश गोस्वामी द्वारा साई बाबा का आकर्षक श्रृंगार किया गया तथा सैकेडो की संख्या में साईभक्तों ने बाबा के दर्शनलाभ लिये । रात्री में 11 बजे बाबा की शयन आरती में सैकेडो की संख्या में श्रद्धालुओं का ताता लगा रहा ।

अमर शहीद चन्द्रशेखर आजाद की पुण्यतिथि मनाई जावेगी

झाबुआ---देश के गौरव एवं क्रान्तिकारी नेता अमर शहीद चन्द्रशेखर आजाद की 85 वी पुण्यतिथि स्थानीय जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय पर दिनांक 27 फरवरी 2016 शनिवार को पूर्वाहन 11 बजे मनाई जावेगी। ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष हेमचंद्र डामोर एवं जिला कांग्रेस प्रवक्ता हर्ष भट्ट ने जानकारी देते हुए बताया कि इस अवसर पर शहीद के चित्र पर माल्यापर्ण कर भावभीनी श्रृद्वाजंली दी जावेगी। इस अवसर पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष निर्मल मेहता, जिला कांग्रेस कार्यवाहक अध्यक्ष एवं जिला पंचायत अध्यक्ष सुश्री कलावती भूरिया, युवा नेता डाॅ. विक्रांत भूरिया सहित पूर्व विधायकगण, जनप्रतिनिधिगण, ब्लाक कांग्रेस, शहर कांग्रेस, महिला कांग्रेस, विभिन्न मोर्चा संगठन, सेवादल, युवक कांग्रेस, एनएसयुआई के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहकर श्रृद्वाजंली अर्पित करेगे। ब्लाॅक स्तर पर भी अमर शहीद चंद्रषेखर आजाद को श्रद्वांजलि अर्पित की जावेगी।

प्रदेष सरकार का बजट निराषावादी एवं आम नागरिक को ठगने वाला एक सरकारी दस्तावेज: कांतिलाल भूरिया

झाबुआ---जिला कांग्रेस ने वित्तीय वर्ष 2016-17 के लिए प्रदेष सरकार के वित्तमंत्री द्वारा आज प्रस्तुत बजट को बेहद निराषावादी एवं आम नागरिक को ठगने वाला महज एक सरकारी दस्तावेज निरूपित किया है। रतलाम-झाबुआ सांसद कांतिलाल भूरिया ने इस बजट पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि मध्यप्रदेष सरकार जो पहले से ही कर्ज बोझ में डुबी हुई है तथा घोटालों में लिप्त है सरकार ने इस बजट में मात्र ओपचारिकता ही निभाई है। वित्तमंत्री जयंत मलैया ने इस बजट में शब्ज बाग में सपनों को दिखाने का प्रयास तो खुब किया है किंतु धरातल पर कैसे साकार होगा इसका कहीं भी जिक्र नही है। आम जनता के लिए इस बजट में नया कुछ भी नही है। आज प्रदेष का किसान, नौजवान युवा एवं महिलाओं की उन्नति एवं विकास का इस बजट में पूरी तरह से माखोल उड़ाया गया है। वित्तमंत्री ने आम गरीबों के मकान बनाने के सपनों को भी जमीन की स्टांप फीस को बढाकर ध्वस्त कर दिया है। ज्ञातव्य है कि प्रदेष की सरकार ने अपने कोष की बडोत्तरी के लिए रोजमर्रा की वस्तुओं पर टेक्स लाद दिया है। जहां बजट में स्टांप की फीस बडा दी गई है। जिससे घर ओर जमीन खरीदना व मकान बनाना महंगा हो गया है। देनिक उपयोग की वस्तुओं पर टैक्स बडाने से गरीब व सामान्य वर्ग का घर खर्च बिगाड दिया है तथा इस बजट में पेट्रोल व डीजल पर भी वैट टैक्स नहीं घटाया गया है। मध्यप्रदेष में डीजल, पेट्रोल व गैस पर सर्वाधिक वेट टैक्स वसुला जाता है। जो पूरी तरह आम जनता के साथ धोखा-धडी है। जिला कांग्रेस अध्यक्ष निर्मल मेहता ने इस बजट में आम उपभोक्तओं से संबंधित वस्तुओं पर वेट बढाकर वित्तमंत्री ने प्रदेष सरकार के उपभोक्ता विरोधी होना का आरोप स्पष्ट कर दिया है। जिला कार्यवाहक एवं पंचायत अध्यक्ष सुश्री कलावती भूरिया ने इस बजट पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि यह बजट चार दिन की चांदनी, फिर वहीं अंधेरी रात के समान है। उन्होने आगे कहा कि प्रदेष में ध्वस्त हो चुकी कानून व्यवस्था, बढती महंगाई आदि पर अंकुष न लगाकर प्रदेष को असुरक्षित कर दिया है। झाबुआ जिले का आदिवासी क्षेत्र को इस बजट में कुछ भी प्राप्त नहीं हुआ है। यहां पर न तो कोई क्षेत्र के विकास हेतु कोई घोषणा की गई है। जिले में सूखे की मार को देखते हुए न ही कोइ राहत कार्य खोलने हेतु प्रावधान किया गया है। कुल मिलाकर यह बजट जन विरोधी है। युवा नेता डाॅ. विक्रांत भूरिया ने कहा कि इस बजट में नया कुछ भी नही है तथा इस बजट से प्रदेष में विकास होने की बजाय प्रदेष के विकास पर अंकुष लगेगा। तथा आम उपभोक्ताओं को ओर महंगाई की मार झेलनी पडेगी। जिला कांग्रेस प्रवक्ता हर्ष भटट, आचार्य नामदेव आदि ने इस बजट को प्रदेष की आम जनता के साथ छलावा बताया।

दिव्यांग अमरसिंह एवं कमलेश को मिला कपिल धारा कूप
  • एएनएम एवं आंगनवाडी, सुपरवायजर को होगा नोटिस जारी

झाबुआ---प्रभारी कलेक्टर श्री अनुराग चैधरी संयुक्त कलेक्टर श्री मण्डलोई एवं प्रशासनिक अधिकारियों ने झाबुआ ब्लाक के ग्राम डंुगरालालू एवं ग्राम डूंगराधन्ना में चैपाल लगाकर ग्रामीणो से समस्याएॅ सुनी एवं समस्याओं के निराकरण के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया। चोैपाल में ग्रामीणो से पूछा कि राशन मिलता है या नहीं, आंगनवाडी रोज खुलती है या नहीं, बंटवारे/नामांतरण के प्रकरण तो लंबित नहीं है। स्कूल में मध्यान्ह भोजन मिलता है या नहीं/ पेयजल की कोई समस्या तो नहीं है। पेंशन सभी को मिलती है या नहीं मुख्यमंत्री/इंदिरा आवास, कपिल धारा कूप की राशि तो शेष नहीं है।  ग्राम डूंगरा लालू में दिव्यांग कमलेश अनसिंह को कपिलधारा कूप एवं दिव्यांग अमरसिंह केगू को कपिल धारा कूप तथा इंदिरा आवास की दूसरी किश्त स्वीकृत करने के लिए सीईओ जनपद को निर्देशित किया। चैपाल में प्रभारी कलेक्टर श्री चैधरी ने परित्यक्ता महिलाओं को आंगनवाडी कार्यकत्र्ता से चिन्हित करवाकर उनके एवं उनके बच्चों के नाम से अलग से पात्रता पर्ची बनाकर खाद्यान्न उपलब्घ करवाने, पेंशन स्वीकृत करने एवं शासन की अन्य योजनाओं में प्राथमिकता से लाभ देने के लिएसंबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया।   ग्राम डूंगरालालू के नवा फलिया में हेण्डपम्प में खराब पानी आने की शिकायत ग्रामीणो ने की। पानी की जांच करने के लिए ई.ई. पीएचई को निर्देशित किया।

आंगनवाडी कार्यकत्र्ता करेगी बच्चो की साफ-सफाई
चैपाल में प्रभारी कलेक्टर श्री चैघरी ने चोैपाल में उपस्थित बच्चों की स्वच्छता की स्थिति पर नाराजगी जाहिर की एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास को निर्देशित किया कि जिन ग्रामो में अगले माह चोैपाल लगेगी उन गाॅवों के आंगनवाडी केन्द्र में दर्ज सभी बच्चों को नहलाकर नाखून काटकर साफ-सुथरी पोशाक में चैपाल में लाने के लिए आंगनवाडी कार्यकत्ताओं को उत्तरदायित्व सौपे। एनआरसी में उपचार के बाद डिस्चार्ज कुपोषित बच्चे का फालोअप नहीं किये जाने पर नाराजगी जाहिर की एवं आंगनवाडी सुपर वायजर को नोटिस जारी करने के लिए निर्देश दिये एवं बच्चे के पिता को बच्चों का अच्छा खान-पान देने,दूध पिलाने के लिए समझाईश दी। कर्मकार मण्डल योजना में मजदूरों का पंजीयन कर प्रसुति सहायता योजना का लाभ परिवार को दिलवाने के लिए चैपाल में निर्देश दिये। प्रसूति सहायता योजना में लाभ नहीं दिये जाने पर एएनएम को नोटिस जारी किया। विद्युत मण्डल के कर्मचारी ने चैपाल में बताया कि जो बीपीएल उपभोक्ता है, वे अपना बीपीएल राशन कार्ड एवं बकाया बिजली बिल लेकर आॅफिस में आवेदन करेगे, तो उनका आधा बिजली बिल माफ कर दिया जाएगा। ग्राम रंगपुरा के ग्रामीणो ने विद्युत काटने की शिकायत की। प्रभारी कलेक्टर श्री चैधरी ने चैपाल के दौरान निर्देश जारी किये कि बोर्ड परीक्षाओं के दौरान किसी भी गाॅव की बिजली कट नहीं की जाये। ग्राम डुंगराधन्ना में पेंशन के सभी पात्र हितग्राहियों को पेंशन स्वीकृत करने के निर्देश दिये। ग्राम डूंगराधन्ना की गर्भवती महिलाओं का पंजीयन कर्मकार मण्डल योजना में करवाकर योजना का लाभ परिवार को दिलवाने के लिए सचिव एएनएम एवं आंगनवाडी सुपरवायजर को निर्देशित किया। चैपाल में गा्रमीणो को जिला आपूर्ति अधिकारी द्वारा बताया गया कि सोसायटी पर जब जाये, तो अपना बेैंक खाता नंम्बर एवं आधार नम्बर साथ में लेकर जाये और सेल्समेन को दे नहीं तो अगले माह खाद्यान्न नहीं मिलेगा, जिस व्यक्ति का नाम दो जगह है वे अपना नाम एक राशन कार्ड में से कटवा ले नहीं तो दोना राशन कार्ड पर खाद्यान्न नहीं मिलेगा। अब खाद्यान्न पीओएस मशीन पर अगूंठा लगाने पर ही मिलेगा। ग्राम डुगराधन्ना के ग्रामीणो ने गाॅव में तीन सार्वजनिक कूप बनवाने की मांग की। ग्रामीणो की मांग पर गांव में तीन सार्वजनिक कूप निर्माण करवाने के निर्देश प्रभारी कलेक्टर ने सचिव को दिये।

अंतर्रजातीय विवाह के लिए चार लाख रूपये स्वीकृत

झाबुआ---आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति कल्याण विभाग के द्वारा संचालित अन्र्तराजीय विवाह प्रोत्साहन योजना अंतर्गत प्रभारी कलेक्टर श्री अनुराग चैधरी ने जिले में अंतर्रजातीय विवाह करने वाले दो जोडो को चार लाख की प्रोत्साहन राशि प्रदान की है। श्री राजेन्द्र पिता हरिज्ञानसिंह जाति जाटव निवासी मेनरोड ग्राम रामा जिला झाबुआ का विवाह प्रियंका उपाध्याय जाति ब्रामहण निवासी लक्ष्मीबाई मार्ग रानापुर जिला झाबुआ के साथ होने से अन्र्तजातीय विवाह प्रोत्साहन योजना अंतर्गत उपहार स्वरूप राशि रू. 2 लाख तथा श्री राहुल चोैहान पिता श्री हेमेन्द्र चैहान निवासी भोजमार्ग झाबुआ जाति कोली का विवाह दृष्टि सावरिया जाति सामान्य निवासी कमला नेहरू मार्ग जिला झाबुआ के साथ होने से अन्र्तजातीय विवाह प्रोत्साहन योजना अंतर्गत उपहार स्वरूप राश रू 2 लाख की प्रोत्साहन राशि प्रदान की है एवं शासन कें नियमानुसार उन्हें यात्रा भत्ते की पात्रता भी होगी।

नेशनल लोक अदालत 27 फरवरी 2016 को

झाबुआ---न्यायिक मजिस्ट्रेट एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण झाबुआ के सचिव श्री रविकांत सोंलकी ने बताया कि म.प्र. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार एवं श्री बी.सी.मलैया, जिला न्यायाधीश,अध्यक्ष महोदय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, झाबुआ के मार्गदर्शन में 27 फरवरी 2016 को धारा 138 परकाम्य लिखित अधिनियम के अन्तर्गत चैंक बाउन्स प्रकरण, वसूलीवाद के लंबित प्रकरण, बैंकों के ऋण वसूली प्रकरण, अपील मामले एवं सहकारिता विभाग के अधीनस्थ बैंक ऋण वसूली संबंधी प्री-लिटिगेशन प्रकरणो का आपसी सुलह समझौते के आधार पर निराकरण करने हेतु जिला एवं तहसील मुख्यालय पर विशेष अदालत का आयोजन किया जाएगा इस दिन सुनवाई के लिए विशेष खण्डपीठों का गठन किया गया है। जिला न्यायालय झाबुआ के लिए खण्डपीठ में श्री के.सी.बांगर विशेष न्यायाधीश झाबुआ पीठासीन अधिकारी एवं श्री अखिलेश संघवी, अधिवक्ता, श्री संजय काठी, सामाजिक कार्यकत्र्ता सुलहकत्र्ता सदस्य, जिला न्यायालय झाबुआ के लिए श्री राजकुमार चैहान व्यवहार न्यायाधीश वर्ग-2 झाबुआ पीठासीन एवं श्री दिलीप मालवीय, अधिवक्ता, श्री प्रदीप रूनवाल, सामाजिक कार्यकत्र्ता सुलह कत्र्ता सदस्य, तहसील न्यायालय थांदला के लिए श्री हरिओम अतलसिया, व्यवहार न्याायाधीश वर्ग-1 थांदला पीठासीन एवं श्री पुनमचंद गादिया, अधिवक्ता श्री सांवलिया सोलंकी सामाजिक कार्यकत्र्ता सुलहकत्र्ता, तहसील न्यायालय पेटलावद के लिए श्री अरविंद कुमार बारला, व्यवहार न्यायाधीश वर्ग-2 पेटलावद पीठासीन एवं श्री रूपम पटवा, अधिवक्ता श्रीमती लता जाधव सामाजिक कार्यकर्ता सुलह कत्र्ता, जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित पीली कोठी झाबुआ के लिए उपायुक्त सहकारिता एवं उप पंजीयन सहकारी संस्थाएॅ, झाबुआ पीठासीन एवं श्री मनोज मेहता अधिवक्ता श्री यशवंत भण्डारी सामाजिक कार्यकर्ता को सुलह कत्र्ता सदस्य बनाया गया है। पक्षकारो से अपील की गई है कि वे संबंधित न्यायालय में उपस्थित होकर अपने प्रकरण का निराकरण करवाकर लोक अदालत योजना का लाभ उठावे।

कन्या उत्कृष्ट छात्रावास की व्यवस्था देखकर हुए अभिभूत वरिष्ठ अधिकारियो ने किया निरीक्षण

झाबुआ---रिटायर्ड आईएएस श्री रिषिकेश पाण्डा एवं प्रोजेक्ट डायरेक्टर आदिवासी वित्त विकास निगम श्री रमेश कुमार ने आज झाबुआ के कन्या आश्रम तलावली,अंग्रेजी माध्यम कन्या आश्रम झाबुआ, कन्या उत्कृष्ट छात्रावास झाबुआ का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान छात्रावास की व्यवस्था देखकर अभिभूत हुए। छात्रावास आश्रम में आधुनिक तकनीक की आटागूंथने की मशीन,वाॅटर कुलर, वाटर फील्टर, क्लास रूम एवं साफ-सफाई व्यवस्था की सराहना की। उत्कृष्ट छात्रावास की अधीक्षिका के समर्पण भाव से काफी प्रभावित हुए, अधीक्षिका का बच्चो के प्रति समर्पण बच्चो के कान्फिडेन्स में झलक रहा था। जब बच्चों को कहां गया कि बच्चो परीक्षा में 80 प्रतिशत तक अंक जरूर लाना तो बच्चो ने तुरंत कहां सर 80 ही क्यो हम 80 प्रतिशत से अधिक अंक लायेगे। निरीक्षण के दौरान उनके साथ एसी ट्रायबल श्रीमती शकुन्तला डामोर सहित शाासकीय सेवक उपस्थित थे।

अनुभूति शिविर में मिलने वाली पर्ची संभाल कर रखे, थांदला में अनुभूति शिविर संपन्न

झाबुआ---शासन की योजनाओं के लाभ से छूटे हुए दिव्यांगजनो का चिन्हांकन करने एवं उन्हें शासन की योजनाओं का लाभ देने के लिए जिले के विकासखण्ड थांदला में आज अनुभूति शिविर आयोजित किया गया। शिविर में एसडीएम श्री बालोदिया, सीईओ श्री वर्मा, तहसीलदार श्री गौतम, सीएमओ श्री जैन सहित प्रशासनिक अधिकारियों ने व्यवस्थाएॅ सुनिश्चित कर दिव्यांगजनो के चिन्हांकन की कार्यवाही की।

मेडीकल बोर्ड ने किया परीक्षण
शिविर में उपस्थित हुए दिव्यांगजनो का स्वास्थ्य परीक्षण करने एवं प्रमाण-पत्र जारी करने के लिए शिविर स्थल पर मेडीकल बोर्ड बैठा। मेंडीकल बोर्ड में विशेषज्ञ डाॅक्टरों की टीम ने शिविर में आये दिव्यांगजनों(निःशक्तजनों)का स्वास्थ्य परीक्षण कर प्रमाण-पत्र जारी किये।

अनुभूति अभियान की पर्ची है अनमोल
अनुभूति शिविर में आये दिव्यांग जनो को बताया कि पंजीयन के बाद जांच होने पर जो पर्ची आपकों दी जा रही है उसे संभाल कर रखे अगली बार जब लाभ देने के लिए शिविर आयोजित किया जाएगा, तो इस पर्ची के आधार पर ही ट्रायसिकल, कैलीपर्स, ईयररिंग स्टीक इत्यादि सहायक उपकरण प्रदाय किये जायेगे।

करेक्टिव सर्जरी करवाई जाएगी
अनुभूति शिविर में पहंूचने वाले 6 वर्ष से कम उम्र के ऐसे बच्चे जिनके हाथ पैर ढेडे-मेडे है, होठ-कटे-फटे है या तालू में कोई समस्या है उनकी करेक्टिव सर्जरी करवाने के लिए सूची बद्ध किया जा रहा है एवं जिले में लाइफ लाइन एक्सप्रेस बुलाकर उनकी करेक्टिव सर्जरी करवाई जाएगी, जिससे वे सामान्य जीवन यापन कर पायेगे। शिविर में चिन्हित हो रहे दृष्टिबाधित बच्चो को जिले में विकलांग पुनर्वास केन्द्र पर स्थापित विशेष कम्प्यूटर सेन्टर पर कम्प्यूटर का प्रशिक्षण दिया जाएगा।

वनाधिकार अधिनियम के संबंध में प्रशिक्षण संपन्न

झाबुआ---प्रभारी कलेक्टर श्री अनुराग चैधरी के निर्देशानुसार वनाधिकार अधिनियम के दावो का परीक्षण करने के लिए गठित समिति के सदस्यों को आज स्थानीय बीआरसी भवन में वनाधिकार अधिनियम के संबंध में श्री हरिश कुण्डल एवं श्री लोकेन्द्र चैेहान ने प्रशिक्षण प्रदान किया। सहायक आयुक्त आदिवासी विकास श्रीमती शकुन्तला डामोर ने प्रशिक्षण का निरीक्षण किया एवं आवश्यक निर्देश दिये।

विद्युत संबंधी शिकायतों के निराकरण हेतु शिविर होगे आयोजित

झाबुआ ---म.प्र. पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी अपने समस्त उपभोक्ताओं को गुण वत्ता युक्त बिजली व बेहतर सुविधा प्रदान करने हेतु प्रतिबद्ध है। इस श्रृंखला में विद्युत उपभोक्ताओं की समस्या,शिकायतो के निराकरण हेतु विशेष अभियान के तहत माह फरवरी व मार्च-2015 में कम्पनी क्षैत्रान्तर्गत विद्यमान प्रत्येक वितरण केन्द्र,झोन स्तर पर ‘‘उपभोक्ता शिकायत निवारण शिविर‘‘ आयोजित किये जा रहे। प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार 3 मार्च को सारंगी में, 5 मार्च को खवासा झकनावदा एवं राणापुर में, 8 मार्च को थांदला में 10 मार्च को पारा में, 12 मार्च को मेघनगर में, 13 मार्च को झाबुआ ग्रामीण, झाबुआ शहर, तथा रायपुरिया में एवं 14 मार्च को पेटलावद में शिविर आयोजित कर उपभोक्ताओं की समस्याओं का समाधान किया जाएगा।

रोजगार के लिए पंजीकृत व्यक्ति अपनी जानकारी वेबसाइट पर देखे

झाबुआ---जिला रोजगार कार्यालय झाबुआ द्वारा पंजीकृत आवेदकों के सम्पूर्ण अभिलेखो का रोजगार कार्यालय की वेब पोर्टल ूूूण्उचतवरहंतण्हवअण्पद  पर दर्ज किया जा चुका है। जो आवेदक कही पर भी अपने यूजर आई डी पासवर्ड के द्वारा देख सकते है। पंजीयन,नवीनीकरण,योग्यता भी दर्ज कर सकते है। आवेदको को यदि कठिनाई हो या समस्या हो अथवा आपत्ति हो तो कृपया समस्या निवारण हेतु 29 फरवरी तक जिला रोजगार कार्यालय में अपने सम्पूर्ण मूल दस्तावेज के साथ उपस्थित होकर ूूूण्उचतवरहंतण्हवअण्पद  के संबंध में जानकारी प्राप्त कर सकते है।

छात्रावास से लडकी बिना बताए गायब 

झाबुआ--- फरियादि भरत पिता देवज मुणिया, उम्र 35 वर्ष निवासी मोहुडीपाडा थाना रायपुरिया ने बताया कि लडकी उम्र 14 वर्ष शासकीय छात्रावास  बामनिया में रहती थी, जो बिना बताये कहीं चली गयी, छात्रावास में फरि0 की लडकी का रूमाल मिला जिस पर मोबाईल नंबर लिखे थे, शंका है उक्त नंबर वाला आरोपी बहला-फुसलाकर भागाकर ले गया। प्रकरण में थाना पेटलावद में अप0क्र0 67/16, धारा 363 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

पशु क्रुरता का अपराध पंजीबद्ध

झाबुआ--- फरियादी रामा पिता मंगलिया खराडी, उम्र 30 वर्ष निवासी कलदेला ने बताया कि आरोपी जुवेद पिता मुन्ना, उम्र 24 वर्ष निवासी जावरा एवं इमरान पिता सकुर कुरैशी निवासी रतलाम के द्वारा अवैध रूम से ट्रक क्र0 एमपी0-30-एच-0349 में क्रुरता पूर्वक ठूस-ठूस कर 10 भैंसे भरकर काटने के लिये महु ले जाते पकडा। प्रकरण में थाना थांदला में अप0क्र0 68/16, धारा 11-घ पशु क्रुरता अधि0 1960 का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

वाहन दुर्घटना मे बच्ची घायल  

झाबुआ--- फरियादी संजय पिता पन्नालाल गवली, उम्र 32 वर्ष निवासी थांदला ने बताया कि वाहन हीरो मेस्ट्रो क्र0 एम0पी0-45-एमजी-3866 का चालक तेज गति व लापरवाहीपूर्वक अपने वाहन को चलाकर लाया व फरि0 की लडकी नीतु गवली, उम्र 08 वर्ष को टक्कर मारकर चोंट पहुॅचाई। प्रकरण में थाना थांदला में अप0क्र0 69/16, धारा 279,337 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

विधानसभा से निंदा प्रस्ताव की मांग पर भाकपा-माले विधायकों ने किया प्रदर्शन।

$
0
0
  • #रोहितवेमुला की संस्थानिक हत्या और #JNU को बदनाम् करने की कोशिशों के खिलाफ
  • बटाईदारों को पहचान पत्र देने की मांग पर प्रदर्शन

cpi-ml-protest-in-assembly-for-vemula-and-jnuपटना 26 फ़रवरी 2016, भाकपा माले विधायकों ने आज बिहार विधानसभा में हैदराबाद के दलित स्कॉलर रोहित वेमुला की संस्थानिक हत्या और संघ परिवार द्वारा JNU को बदनाम करने की कोशिशों के खिलाफ निंदा प्रस्ताव लेने की मांग की।

उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से संघी जमात पुरे JNU और वंहा की लड़कियों का चरित्र हनन कर रहा है, वह बेहद शर्मनाक है.  महिलाओं की बेइज्जती करके बीजेपी कौन सी देशभक्ति दिखला रही है. bJP सर्कार पूरी तरह दलितोँ-महिलाओं के खिलाफ है और 'देशभक्ति'के नाम पर अभिव्यक्ति की आजादी को ख़त्म करने की कोशिश की जा रही है. जो भी मोदी सरकार के खिलाफ है उसे देशद्रोही कहा जा रहा है. उन्होंने बटाईदारों को पहचान पत्र देने, उन्हें सरकारी सुविधाए प्रदान करने आदि सवालों पर प्रदर्शन भी किया।

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर (26 फ़रवरी)

$
0
0
फसल बीमा के लिए अब किसान इकाई होगी-प्रभारी मंत्री श्री राजपूत
  • अन्त्योदय मेला में साढे़ सात हजार से अधिक हितग्राही लाभांवित होकर प्रसन्नचित मुद्रा में घर की ओर लौटे 

vidisha news
प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान ने किसानों के हितो में अनेक निर्णय लिए है। हाल ही में उन्होंने फसल बीमा के लिए किसान के खेत को इकाई माना है। प्रदेश में इस वर्ष को गरीबों के उत्थान के रूप में क्रियान्वित किया जा रहा है। जनकल्याणकारी योजनाएं घर-घर तक पहुंचाकर सुपात्रों को लाभ दिलाया जा रहा है। उक्त विचार प्रदेश के राजस्व मंत्री और जिले के प्रभारी मंत्री श्री रामपाल सिंह राजपूत ने शुक्रवार को ग्यारसपुर के अन्त्योदय मेला को सम्बोधित करते हुए व्यक्त किए। प्रभारी मंत्री श्री राजपूत ने कहा कि शीघ्र ही ग्रामीण सचिवालय पुनः प्रारंभ किए जाएंगे। इस बार तीन-चार पंचायतों के बीच एक ग्रामीण सचिवालय बनाया जाएगा। जिसमें कार्य क्षेत्रों के रहवासियों की समस्याओं का निदान किया जाएगा। सिंचिंत रकबा बढाने के लिए पुराने सभी तालाबो को जीर्णोद्वार किया जाएगा। वही नदियोें पर अधिक से अधिक स्टाप डेम तथा तालाबांे का निर्माण प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के तहत कराया जाएगा। जिला पंचायत अध्यक्ष श्री तोरण सिंह दांगी ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान ने महा पंचायतों का आयोजन कर संबंधित वर्गो से उनकी समस्या ही नही सुनी बल्कि उनके लिए नई-नई योजनाओं का सूत्रपात किया है। प्रदेश में आज हर वर्ग के लिए योजनाएं संचालित हो रही है। उन्होंने बेटियों के उत्थान हेतु क्रियान्वित योजनाओं को रेखांकित करते हुए कहा कि प्रदेश की लाड़ली लक्ष्मी योजना की प्रशंसा देश ही नही वरन् विदेशों में भी हो रही है। जिपं अध्यक्ष श्री तोरण सिंह दांगी ने कहा कि प्रदेश में खेती को फायदे के धंधे में बदलने के लिए सरकार द्वारा हर संभव प्रयास किए जा रहे है जिसका यह परिणाम है कि लगातार चैथी बार कृषि क्षेत्र का श्रेष्ठ कृषि कर्मठ अवार्ड प्रदेश को प्राप्त हुआ है। उन्होंने बताया कि जिले में हर ग्राम स्तर पर किसान पंचायत आयोजित करने का निर्णय लिया गया है जिसमें संबंधित क्षेत्र के सभी निर्वाचित जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित किया जाएगा और किसानों के पक्ष में कौन-कौन सी नई योजनाएं बनाई जा सकती है पर विचार विमर्श कर उन्हें मूर्तरूप दिया जाएगा। वही किसानों की समस्याओ का निदान भी ग्राम स्तरीय किसान पंचायत में किया जाएगा विदिशा विधायक श्री कल्याण सिंह ठाकुर ने कहा कि बिना जागरूकता के हर क्षेत्र में प्रगति संभव नही है उन्होंने अधिकारियों द्वारा दी गई योजनाओं की जानकारियों को आत्मसात करने का आव्हान करते हुए कहा कि आमजन स्वंय निर्णय ले कि वे किन-किन योजनाओं से लाभ उठा सकते है। बासौदा विधायक श्री निशंक जैन ने कहा कि हर सरकार जनता के लिए बेहतर से बेहतर करने का प्रयास करती है आमजनों तक योजनाओं की जानकारी सहज भाषा में पहुंचे इसके लिए उन्होंने कलेक्टर से कहा कि तमाम विभागों की योजनाओं को पम्पलेट के रूप में प्रकाशित कराकर गांव-गांव तक मुहैया कराने की बात कही ताकि आमजन सार संक्षेप में आमजन सुगमता से जान सके। विधायक श्री जैन ने कहा कि प्रत्येक पंचायत स्तर पर एक-एक हेण्डपंप मैकेनिक रखने के अधिकार पंचायतों को दिए जाए ताकि अविलम्ब हेण्डपंपो की मरम्मत संबंधी कार्य स्थानीय स्तर पर हो सकें। श्री जैन ने कहा कि उनकी विधानसभा क्षेत्र के ऐसे शून्य से 16 वर्ष के युवा जिनके हार्ट मंे छेद है उनका इलाज तथा ऐसे निःशक्तजन जिनके हाथ कोहनी से दो इंच नीचे तक है उन्हें आधुनिक बैटरीयुक्त हाथ लगाए जाने की कार्यवाही निःशुल्क की जाएगी। कार्यक्रम में विदिशा जनपद पंचायत की अध्यक्ष श्रीमती रमादेवी ने बालिका शिक्षा पर जोर दिया वही ग्यारसपुर जनपद पंचायत की अध्यक्ष श्रीमती ममता कटारे ने आयोजन को रेखांकित किया। कलेक्टर श्री ओझा ने अन्त्योदय मेला की उपयोगिता और सार्थकता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि हर विभाग के हितग्राहियों को एक ही जगह से लाभांवित कराने के पीछे प्रशासन की मंशा है कि दूरदराज तक आमजनों के बीच यह संदेश जाए वही आमजन अपनी मूलभूत समस्याओं के लिए भटके ना इसके अलावा उन्हें तमाम विभागों के माध्यम से क्रियान्वित योजनाओं की जानकारी एक ही स्थल पर सुगमता से मिल सकें। कलेक्टर श्री ओझा ने कहा कि हमारे नैतिक कर्तव्य है जैसे स्वच्छ भारत का निर्माण आमजनों के सहयोग बिना संभव नही है। उन्होंने घर-घर में शौचालय बनवाकर उनका उपयोग करने, घर और ग्राम को स्वच्छ बनाने, बच्चों को नियमित स्कूल भेजने की बात कही। 

हजारो हितग्राही लाभांवित
विदिशा एवं ग्यारसपुर जनपद पंचायत का संयुक्त अन्त्योदय मेला ग्यारसपुर के तहसील प्रागंण में आयोजित किया गया था जिसमेें दोनो जनपदोें के सात हजार छह सौ आठ हितग्राही लाभांवित हुए। वही 12 करोड़ 18 लाख 25 हजार की लागत से कराए जाने वाले 128 निर्माण कार्यो का शिलान्यास भी किया गया। प्रभारी मंत्री श्री रामपाल सिंह राजपूत समेत अन्य जनप्रतिनिधियों के द्वारा हितग्राहियों को राशि के चेक, वाहनों की चाबी और सामग्री प्रतीक स्वरूप प्रदाय किए गए।

गोद भराई
अतिथियों द्वारा विभिन्न विभागो के स्टाॅलों का भी निरीक्षण किया गया। महिला एवं बाल विकास विभाग के स्टाॅल में मंगल दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया और गोद भराई की रस्म अपर कलेक्टर श्रीमती अंजू पवन भदौरिया के द्वारा की गई। 

स्वास्थ्य केम्प
अन्त्योदय मेला परिसर में स्वास्थ्य विभाग द्वारा उपचार केम्प का भी आयोजन किया गया था। जिसमें एक हजार 853 मरीजों का परीक्षण चिकित्सकों द्वारा किया गया। मौके पर तीन हितग्राहियों को दीनदयाल अन्त्योदय कार्ड तथा 103 निःशक्तजनों को निःशक्तता प्रमाण पत्र मेडीकल बोर्ड के माध्यम से प्रदाय किए गए। 

सूचना शिविर
जिला जनसम्पर्क कार्यालय के द्वारा अन्त्योदय मेला परिसर में सूचना शिविर का आयोजन किया गया था। जिसमें शासकीय योजनाओं को एवं सिंहस्थ को रेखांकित करने वाली प्रदर्शनी लगाई गई थी। और आगंतुकों को योजनाओं पर आधारित साहित्य का निःशुल्क वितरण किया गया था। आयोजन स्थल पर काॅ-आपरेटिव बैक के अध्यक्ष श्री श्यामसुन्दर शर्मा, ग्यारसपुर जनपद पंचायत के द्वय पूर्व अध्यक्ष श्री छत्रपाल शर्मा, श्री दांगी के अलावा अन्य जनप्रतिनिधि तथा पुलिस अधीक्षक श्री धर्मेन्द्र चैधरी, जिला पंचायत सीईओ श्री दीपक आर्य समेत विभिन्न विभागों के जिलाधिकारी मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती दीप्ति शुक्ला ने किया और आभार विदिशा एसडीम श्री आरपी अहिरवार ने व्यक्त किया।

ओबरा खदान में विस्फोट, 3 मजदूर मरे, 10 घायल

$
0
0
  • आकाशीय बिजली गिरने के चलते हुआ हादसा 
  • खदान ठेकेदारों की लापरवाही उजागर 
  • मौसम खराबी के बावजूद हो रहा था काम 

blast-in-obra-mines-3-dead
सोनभद्र (सुरेश गांधी )। ओबरा थाना क्षेत्र में रास पहाड़ी स्थित एक खदान में शुक्रवार सुबह लगभग साढे 11 बजे ब्लास्टिंग के लिए होल में बारूद भरने के दौरान आकाशीय बिजली गिरने से बारूद में विस्फोट हो गया। इस हादसे में तीन मजदूरों की मौत हो गई। जबकि दस अन्य घायल हो गए। घायलों में चार को बीएचयू और एक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। शेष को सीएचसी चोपन में भर्ती कराया गया है। डीएम ने मृतक आश्रितों को मुख्यमंत्री राहत कोष से पांच-पांच लाख और घायलों को 50 हजार रुपये देने की घोषणा की है। मजदूर नेताओं ने इस हादस के लिए संबंधित ठेकेदार को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा, अमूमन जब मौसम खराब होता है तो काम बंद कर दिया जाता है। बावजूद इसके बूंदाबादी के बीच मजदूरों से काम कराया जा रहा था। 

जानकारी के मुताबिक रास पहाड़ी खनन क्षेत्र स्थित देवनाथ मौर्य की खदान में ब्लास्टिंग के लिए होल में बारूद भरा जा रहा था। उस दौरान वहां 13 मजूदर मौजूद थे। इनमें तीन होल भर रहे थे। कुछ तार बिछा रहे थे तो कुछ वहां खड़े टीपर में बोल्डर लोड कर रहे थे। तभी अचानक बिजली गिरी, जिससे वहां तेज धमाका हुआ। पलभर में वहां धूल के गुबार से अंधेरा छा गया और चीख-पुकार मच गई। जब गुबार छंटा तो अगल-बगल की खदानों के मजूदरों ने देखा कि होल भरने वाले मजदूर देवनाथ (35) पुत्र अमरशाह और हंसलाल (50) पुत्र रामबरन और संतलाल (40) पुत्र रामबरन सभी निवासीगण चाड़म थाना जुगैल मलबे में दबे हैं। जबकि अमरावती (18) पुत्री जयमंगल, श्यामलाल (25) पुत्र मोहर सिंह, मोहर लाल (50) पुत्र रामधनी, हरिदास (45) पुत्र बाबूलाल, रामदुलारे (35) पुत्र जय सिंह, समरजीत (22) पुत्र धनी सिंह, कौशल्या (40) पत्नी हरिदास व दसमतिया (45) सभी निवासीगण चाड़म थाना जुगैल घायल अवस्था में मदद की गुहार लगा रहे हैं। यह देख अन्य खदानों के मजदूरों ने अपने स्तर पर घायलों को सीएचसी भिजवाया। फिर मलबे में दबे तीन मजदूरों को निकाला गया तो पता चला कि देवनाथ और हंसलाल की मौत हो चुकी है। संतलाल की सांस चल रही थी। उसे भी चोपन सीएचसी भेजवाया गया। वहां से हंसलाल, अमरावती, श्यामलाल, मोहरलाल, हरिदास एवं समरजीत को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। वहां ले जाते वक्त रास्ते में संतलाल की भी मौत हो गई। जिला अस्पताल से अमरावती, हरीदास, मोहनलाल और श्यामलाल को बीएचयू रेफर कर दिया गया।

रणजी के रण में 41वीं बार चैंपियन बनी मुंबई

$
0
0
/mumbai-clinch-ranji-title-for-41st-time
पुणे, 26 फरवरी, मुंबई ने दूसरी पारी में अपने गेंदबाजों के दमदार प्रदर्शन की बदौलत सौराष्ट्र को रणजी ट्राफी फाइनल के तीसरे ही दिन शुक्रवार को एक पारी और 21 रन से पीटकर 41वीं बार घरेलू राष्ट्रीय क्रिकेट प्रतियोगिता का चैंपियन बनने का गौरव हासिल कर लिया। मुंबई ने इस तरह एक बार फिर साैराष्ट्र का पहली बार रणजी चैंपियन बनने का सपना तोड़ दिया। दोनों टीमें 2012-13 के सत्र में खिताबी मुकाबले में भिड़ी थीं और तब भी मुंबई ने सौराष्ट्र को पारी और 125 रन से हराकर अपना 40वां खिताब हासिल किया था। 

मुंबई ने सौराष्ट्र को उसकी दूसरी पारी में 48.2 अोवर में 115 रन पर ढेर कर रणजी ट्राफी का फाइनल मुकाबला जीता। सौराष्ट्र को इतनी बड़ी शिकस्त देने में बल्लेबाजों के बाद मुंबई के लिये उसके गेंदबाजों ने भी अहम भूमिका निभाई और शार्दुल ठाकुर ने 13.2 ओवर में 26 रन देकर सर्वाधिक पांच विकेट झटके। धवल कुलकर्णी को 34 रन पर दो, बलविंदर संधू को 21 रन पर दो विकेट मिले जबकि अभिषेक नायर ने 26 रन पर एक विकेट झटका।

स्मृति और येचुरी के विवादास्पद बयानों की जांच होगी: उप सभापति

$
0
0
enquiry-of-yechury-smriti-s-statements-will-be-done-deputy-chairman
नयी दिल्ली, 26 फरवरी,  हैदराबाद विश्वविद्यालय के दलित छात्र रोहित वेमुला की आत्महत्या और जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय में महिषासुर दिवस मनाने को लेकर राज्यसभा में मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी तथा मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के सीताराम येचुरी के परस्पर गलत बयानी के आरोपों पर उप सभापति पी जे कुरियन ने आज कहा कि वह इस बारे में सदन में दिये गये बयानों की सत्यता की जांच करेंगे और अपनी व्यवस्था रिपीट व्यवस्था देंगे। श्रीमती ईरानी ने इन विश्वविद्यालयों की स्थिति पर सदन में हुई चर्चा के बाद अपने जवाब में कल श्री येचुरी के नाम लिखे गये रोहित वेमुला के फेसबुक पोस्ट का हवाला दिया था। उन्होंने जेएनयू में महिषासुर दिवस आयोजन में मां दुर्गा से जुड़े बयान भी पढे थे। विपक्षी सदस्यों ने इस पर सदन में हंगामा किया था। 

हंगामे को देखते हुए उप सभापति ने कार्यवाही स्थगित कर दी थी जिससे मंत्री का जवाब अधूरा रह गया था। श्रीमती ईरानी ने आज जब फिर से अपना जवाब देना शुरू किया तो श्री येचुरी ने कहा कि मानव संसाधन विकास मंत्री ने नौ बार उनका नाम लिया है इसलिए उन्हें अपने बचाव में दलील देनी हैं। उन्होंने कहा कि श्रीमती ईरानी ने उनके बारे में जो भी बातें कही हैं वे गलत जानकारी पर आधारित हैं तथा मनगढंत और तोड़ मरोड़ कर कही गयी हैं। उन्होंने उप सभापति से कहा कि इस समय उनके नाम से छह फेसबुक अकाउंट हैं उन पर जो कुछ भी लिखा जा रहा है क्या वह उसे सदन में उद्धृत कर सकते हैं। माकपा नेता ने इस पर श्री कुरियन से व्यवस्था रिपीट व्यवस्था देने की मांग की।

दो से पाँच साल में 10 फीसदी हो सकती है विकास दर : सुब्रमण्यम्

$
0
0
gpd-growth-may-touch-to-10-percent-with-in-two-to-five-year--subramaniam
नयी दिल्ली 26 फरवरी, सरकार के मुख्य आर्थिक सलाहकार अरविंद सुब्रमण्यम् ने आज कहा कि वैश्विक अनिश्चितता के बावजूद आर्थिक मोर्चे पर जो सुधार के उपाय किये गये हैं और जो आर्थिक परिदृश्य दिख रहा है, उसके आधार पर अगले दो से पाँच साल में देश की विकास दर आठ से 10 फीसदी तक रह सकती है। वित्त मंत्री अरुण जेटली द्वारा संसद में पेश आर्थिक सीमक्षा 2015-16 के लेखक श्री सुब्रमण्यम् ने यहाँ संवादाताओं से चर्चा में समीक्षा को इन्द्रधनुषी बताते हुये कहा कि इसमें अर्थव्यवस्था से जुडे सभी क्षेत्रों पर ध्यान केन्द्रित किया गया है। इसे तैयार करने की प्रक्रिया में न/न सिर्फ घरेलू, बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर के संस्थानों में कार्यरत लोगों से भी सुझाव लिये गये हैं। वर्ष 2016-17 में विकास दर 7.0 से 7.75 फीसदी रहने के अनुमान के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि पिछली समीक्षा में चालू वित्त वर्ष के लिए विकास अनुमान 8.0 से 8.5 प्रतिशत लगाया गया था, लेकिन वैश्विक अनिश्चितता के बाद उसे संशोधित करना पड़ा। इसके मद्देनजर इस वर्ष सावधनी बरती गयी है, ताकि आगे संशोधित करने की जरूरत न/न पड़े। उन्होंने कहा कि दो से पाँच साल में वैश्विक स्तर पर आर्थिक हालात में सुधार की उम्मीद है और तब निर्यात बढ़ने तथा माहौल सुधरने से देश की विकास दर आठ से 10 फीसदी के बीच रह सकती है। उन्होंने कहा कि पिछली समीक्षा के अधिकांश सुझावों पर लगभग अमल हो चुका है, लेकिन वस्तु एवं सेवाकर (जीएसटी) जैसे कुछ मुद्दे लंबित हैं।

समीक्षा की सिफारिशों पर भी सरकार के अमल करने की उम्मीद जताते हुये श्री सुब्रमण्यम ने कहा कि देश में करदाताओं की संख्या अभी भी वैश्विक अनुपात से बहुत कम है। इसके मद्देनजर इस वर्ष समीक्षा में आयकर छूट की सीमा नहीं बढ़ाने की सिफारिश की गयी है। उन्होंने कहा कि अभी 10 फीसदी कर स्लैब के दायरे में मात्र 5.5 प्रतिशत, 20 फीसदी कर स्लैब में 1.6 प्रतिशत और 30 प्रतिशत कर के दायरे में मात्र 0.5 प्रतिशत लोग हैं। मुख्य आर्थिक सलाहकार ने कहा कि देश के मात्र चार प्रतिशत मतदाता ही करदाता हैं जबकि वैश्विक अनुपात 23 प्रतिशत है। उन्होंने कहा कि चीन सहित दुनिया के बहुत से देशों में लोगों की आय बढने पर स्लैब में हमेशा बढोतरी नहीं की जाती है और इसको ध्यान में रखते हुये ही उन्होंने भी कर स्लैब में बदलाव नहीं करने का सुझाव दिया है। सब्सिडी वाले रसोई गैस सिलेंडरों की संख्या 12 से कम कर 10 करने के सुझाव दिये जाने के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि लोगों को सरकार की सब्सिडी छोडने के अभियान में शामिल होना चाहिये। उन्होंने कहा कि रसोई गैस सब्सिडी के सीधे उपभोक्ताओं के खाते में हस्तांतरित करने की योजना शुरू होने से इसकी सब्सिडी में 24 फीसदी की कमी आयी है। श्री सुब्रमण्यम ने समीक्षा में उल्लिखित चक्रव्यूह की चुनौती का जिक्र करते हुये कहा कि प्रवेश करना आसान है, लेकिन बाहर निकलना मुश्किल है। उन्होंने कहा कि हर क्षेत्र में शत-प्रतिशत सफलता नहीं मिलती है और इसके मद्देनजर बाहर निकलने के उपाय होने चाहिये। 

बिहार विधानसभा में कानून व्यवस्था पर चर्चा की मांग को लेकर हंगामा

$
0
0
assembly-disturb-on-law-and-order-debate-bihar
पटना 26 फरवरी, बिहार विधानसभा में आज कानून व्यवस्था की बिगड़ती स्थिति पर चर्चा कराने की मांग को लेकर भारतीय जनता पार्टी के सदस्यों ने जमकर हंगामा किया जिसके कारण सभा की कार्यवाही भोजनावकाश के लिए निर्धारित समय से पूर्व दो बार स्थगित करनी पड़ी । विधानसभा की कार्यवाही शुरू होते ही भाजपा के सदस्य सदन में बिगड़ती कानून व्यवस्था की स्थिति पर चर्चा कराने की मांग को लेकर शोरगुल करने लगे। इसके बाद भाजपा के सदस्य हाथों में पोस्टर लेकर नारेबाजी करते हुए सदन के बीच में आ गये । इस बीच प्रतिपक्ष के नेता प्रेम कुमार ने कहा कि राज्य में आये दिन हत्या, बलात्कार , अपहरण और डकैती की घटनाऐं हो रही है । पत्रकारों को भी धमकियां दी जा रही है । उन्होंने कहा कि राज्य में कानून व्यवस्था की स्थिति पूरी तरह से चौपट हो गयी है और आम लोग भयभीत हैं। बिहार में कानून का राज समाप्त हो गया है और फिर से आतंक का राज कायम हो गया है । इसलिए सदन में कानून व्यवस्था की स्थिति पर तुरंत चर्चा होनी चाहिए । 

शोरगुल के बीच ही सदन में सत्तारूढ़ जनता दल यूनाइटेड के उप नेता श्याम रजक और संसदीय कार्य मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि भाजपा सदस्यों को नियमावली की कोई जानकारी नहीं है । विपक्ष यदि चाहे तो किसी भी विषय को नियमों के दायरे में सदन में उठा सकता है और सरकार उसपर जवाब देने को तैयार भी है लेकिन भाजपा सदस्यों का मकसद जनहित के विषयों पर चर्चा नहीं बल्कि अखबारों की सुर्खियों में किसी तरह से बने रहना है । सभाध्यक्ष से सदन को व्यवस्थित करने की कई बार कोशिश की लेकिन जब भाजपा के सदस्य अपनी सीट पर नहीं लौटे और नारेबाजी करते रहे तक सभाध्यक्ष ने 17 मिनट बाद सभा की कार्यवाही 12 बजे दिन तक के लिए स्थगित कर दी। इसके बाद जब 12 बजे सभा की कार्यवाही दोबारा शुरू हुई तब सभाध्यक्ष विजय कुमार चौधरी ने भाजपा के संजय सरावगी, अरूण सिंहा, विजय कुमार सिंह, सुनील कुमार, तारकिशोर प्रसाद और विनोद कुमार सिंह की ओर से दिये गये कार्यस्थगन प्रस्ताव की जानकारी दी । इस बीच उर्जा मंत्री विजेन्द्र प्रसाद यादव और भाजपा के नंदकिशोर यादव के बीच तीखी नोंक-झोंक भी हुई । बाद में सभाध्यक्ष ने सभी कार्यस्थगन प्रस्ताव को नामंजूर कर दिया । इसके बाद भाजपा के सदस्य एक बार फिर सदन के बीच में आकर शोरगुल और नारेबाजी करने लगे । हंगामे के बीच ही सभाध्यक्ष ने किसी तरह शून्यकाल और ध्यानाकर्षण पूरा कराया । इसके बाद करीब सवा 12 बजे ही सभा की कार्यवाही भोजनावकाश के लिए स्थगित कर दी । 

हत्या के तीन दशक पुराने मामले में सत्रह लोगों को उम्रकैद

$
0
0
17-convicted-in-three-decade-old-case-bihar
बांका 26 फरवरी, बिहार में बांका जिले की एक सत्र अदालत ने हत्या के करीब 32 वर्ष पुराने मामले में आज सत्रह लोगों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई। प्रथम अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश संजय कुमार सिंह ने यहां मामले में दोनों पक्षों की दलीले सुनने के बाद जिले के बेलहर थाना क्षेत्र के मंझगांव गांव निवासी अरविंद मिश्रा की हत्या के सत्रह आरोपियों को भारतीय दंड विधान की विभिन्न धाराओं में दोषी करार देने के बाद यह सजा सुनाई है। 

सजा पाने वालों में नवीन मिश्रा , सत्यनारायण मिश्रा , निराला मिश्रा , तपेश मिश्रा , विवेकानंद मिश्रा, फुच्ची मिश्रा , गिरीश मिश्रा , धूपनारायण मिश्रा , अखिलेश मिश्रा , विनोद मिश्र , इंदो मिश्रा , भागवत मिश्रा , अमरेश मिश्रा , अशीष मिश्रा , भवेश मिश्रा , देवता मिश्रा और गुरूदेव मिश्रा शामिल हैं। 

आरोप के अनुसार दोषियों ने भूमि विवाद को लेकर 26 जून 1984 को अरविंद मिश्रा पर धारदार हथियारों से हमला किया था। हमले में अरविंद गंभीर रूप से घायल हो गये थे जिनकी इलाज के दौरान मौत हो गयी थी। इस मामले में अरविंद के परिजनों ने 24 लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया था लेकिन मामले के विचारण के दौरान छह लोगों की मौत हो गयी वहीं एक अन्य आरोपी लकवाग्रस्त है। 
Viewing all 74327 articles
Browse latest View live




Latest Images