Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74313 articles
Browse latest View live

गर्भस्थ शिशुओं की सेहत की सतत निगरानी रखने जरुरत

$
0
0
need-to-care-birth-child
पटना,26 फरवरी, प्रख्यात महिला रोग विशेषज्ञों ने गर्भस्थ शिशुओं की सेहत पर भी खास ध्यान देने की जरुरत रेखांकित करतेहुए आज कहा कि गर्भवती महिलाओं को हार्ट अटैक और गर्भस्थ शिशुओं को गंभीर बीमारियों की आशंका रहती है जिनकी समय पर जानकारी कर लेने से जच्चा-बच्चा की जान बचायी जा सकती है। स्त्री रोग विशेषज्ञों के 32वें तीन दिवसीय सेमिनार आईसोपार्वकान-2016 के पहले दिन यहां रॉयल कालेज ऑफ आब्सटेट्रिसियन एंड गायनाकोलाजिस्ट,लंदन के वाइस प्रेसीडेंट डॉ पॉल फोगार्टी ने कहा कि 30 हजार गर्भवती महिलाओं में से एक महिला को हार्ट अटैक की आशंका रहती है। उसे हार्ट अटैक घर पर भी हो सकता है, यह काम करते वक्त या अस्पताल में भी हो सकता है। डॉ फोगार्टी ने कहा कि हार्ट अटैक के बावजूद गर्भवती महिला और गर्भस्थ शिशु की जान बचायी जा सकती है बशर्ते उसका तत्काल आपरेशन हो जाये। इस आपरेशन को आधुनिक चिकित्सा सुविधाओं के माध्यम से सिर्फ चार मिनट में अंजाम दिया जा सकता है। इस अवसर पर अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान,दिल्ली की महिला रोग विशेष डा अपर्णा ने कहा कि आधुनिक चिकित्सा युग में गर्भस्थ शिशु के स्वास्थ्य के बारे में आसानी से जानकारी प्राप्त की जा सकती है।चिकित्सकों को देखना चाहिए कि गर्भ में पल रहा शिशु यदि बीमार है तो क्या उसे ठीक किया जा सकता है । यदि उसे स्वस्थ नहीं किया जा सकता तो संबंधित पति-पत्नी को इसकी जानकारी दे देनी चाहिए जिससे गर्भपात कराया जा सके। डॉ अपर्णा ने कहा कि अमूमन जागरुकता के अभाव में बहुत कुछ गंवाना पड़ जाता है । मसलन आर एच निगेटिव से पीड़ित महिला को पहले बच्चे के बाद ही एक इंजेक्शन देना पड़ता है जो भविष्य में होने वाले बच्चों की सेहत के लिए ठीक रहता है।ऐसे कई मरीज देखे गये हैं जो जागरुकता के अभाव में आर एच निगेटिव के निदान के लिए इंजेक्शन नहीं ले पाते और उनके बच्चे मर जाते हैं । उन्होंने कहा कि चिकित्सकों और मरीजों को इसकी जानकारी होनी चाहिए। 

इस मौके पर आर्मी अस्पताल दिल्ली की डॉ रीमा भट्ट ने कहा कि आर एच निगेटिव से जुड़े मामले पश्चिमी देशों में खत्म हो चुके हैं हालांकि भारत में अभी भी बड़ी संख्या में इसके मरीज पाये जाते हैं । उन्होंने कहा कि अल्ट्रासाउंड से कई बार पता चलता है कि गर्भ में पल रहे जुड़वा बच्चे की नाल एक-दूसरे से जुड़ी हुई है ।इस स्थिति में फिटल मेडिसिन के तहत चिकित्सक गर्भ में ही एक बच्चे की नाल को लेजर के माध्यम से हटा देते हैं।इसी तरह आर एच निगेटिव से पीड़ित महिला के गर्भ में पल रहे बच्चे को खून की कमी हो जाती है जिसे गर्भ में ही खून चढ़ाना पड़ता है।अत: फिटल मेडिसिन को समझना जरुरी है जिससे उसका लाभ उठाया जा सके । इस मौके पर कोलकाता से आये डा सुकुमार वारिक और डॉ नारायण जाना ने कार्डियोटोकोग्राफी के बारे में बताया कि पहले स्टेथोस्कोप के माध्यम से जानने-समझने की कोशिश की जाती थी कि गर्भस्थ शिशु की दिल की धड़कन कैसी है लेकिन आज सीटीजी जैसे संसाधन से बिल्कुल स्पष्ट समझा और जाना जा सकता है कि बच्चे की धड़कन सामान्य है या नहीं। उन्होंने कहा क अमूमन गर्भवती महिला को जब दर्द शुरु होता है तो कार्डियोटोकोग्राफी के माध्यम से यह देखते हैं कि गर्भस्थ शिशु की धड़कन सामान्य है या असामान्य और जरुरत के अनुसार इलाज शुरु करते हैं। चिकित्सकों ने कहा कि कार्डियोटोकोग्राफी का प्रयोग कैसे किया जाये,इसे जानना-समझना जरुरी है।इसे सारे चिकित्सकों को समझना चाहिए ।इस अवसर पर कई और चिकित्सकों ने स्त्री रोगों पर अपने अनुभव साझा किये और आधुनिक उपचार प्रणाली की जानकारी दी । 

बिहार के 144696.27 करोड़ रूपये के बजट में शिक्षा पर सर्वाधिक जोर

$
0
0
bihar-budget-education-focused
पटना 26 फरवरी(वार्ता) बिहार विधानसभा में आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सात निश्चय को शामिल करते हुए वित्तीय वर्ष 2016-17 का 1166.27 करोड़ रूपये के बचत वाला एक लाख 44 हजार 696.27 करोड़ रूपये का बजट पेश किया गया । वित्त मंत्री अब्दुल बारी सिद्दीकी ने आज विधानसभा में वित्तीय वर्ष 2016-17 का एक लाख 44 हजार 696 .27 करोड़ रूपये का बजट पेश किया जो वित्तीय वर्ष 2015-16 के बजट अनुमान एक लाख 20 हजार 685.32 करोड़ रूपये से 24010.95 करोड़ रूपये अधिक है । राज्य सरकार को केन्द्रीय करो और राज्य के कर राजस्व समेत आय के अन्य श्रोत से कुल एक लाख 45 हजार 862.52 करोड़ रूपये प्राप्त होने का अनुमान है । वित्तीय वर्ष 2016-17 में राज्य का योजना व्यय 71 हजार 501.84 करोड़ रूपये होने का अनुमान है जो पिछले बजट अनुमान से 14 हजार 364.22 करोड़ रूपये अधिक है । इसी तरह गैर योजना व्यय का बजट अनुमान 72 हजार 276.95 करोड़ रूपये होने का है जो वित्तीय वर्ष 2015-16 के बजट अनुमान से 9017.36 करोड़ रूपये अधिक है । बजट में सर्वाधिक 10950.14 करोड़ रूपये शिक्षा विभाग पर खर्च किये जाने का प्रस्ताव है जो योजना व्यय का 15.31 प्रतिशत है । 

इसी तरह ऊर्जा विभाग पर 9658.60 करोड़ , ग्रामीण कार्य पर 5954.31 करोड़ , पथ निर्माण विभाग पर 5651.41 करोड़ , ग्रामीण विकास पर 5420.13 करोड़ , स्वास्थ्य पर 5348.92 करोड़ , समाज कल्याण पर 4971.93 करोड़ , योजना एवं विकास पर 2947.10 करोड़ , कृषि विभाग पर 2342.35 करोड़ , खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग पर 2121.63 करोड़ तथा अन्य विभागों पर 16135.32 करोड़ रूपये के व्यय का प्रावधान किया गया है । वित्त मंत्री श्री सिद्दिकी ने बाद में संवाददाता सम्मेलन में बताया कि वित्तीय वर्ष 2016-17 में बिहार को जो आय प्राप्त होने का अनुमान है उसमें केन्द्रीय करों में राज्यों के हिस्से से 40.01, राज्य सरकार के कर राजस्व से 23.41, केन्द्र सरकार से सहायता अनुदान मद में 23.41, लोक ऋण से 14.57 , राज्य कर से भिन्न राजस्व 1.62 और ऋणों की वसूली से 0.01 प्रतिशत राशि आयेगी । उन्होंने बताया कि इसी तरह राज्य सरकार इन प्राप्त राशियों में से 35.30 प्रतिशत सामाजिक सेवाओं , 34.44 प्रतिशत आर्थिक सेवाओं , 27.48 प्रतिशत सामान्य सेवाओं और 2.82 प्रतिशत लोक ऋण तथा 0.56 प्रतिशत उधार एवं अग्रिम पर खर्च करेगी । श्री सिद्दिकी ने बताया कि सरकार के सात निश्चय को पूरा करने के लिये बजट में पर्याप्त राशि का प्रबंध किया गया है और आवश्यकता होने पर और राशि दी जायेगी । उन्होंने कहा कि बजट में वित्तीय वर्ष 2016-17 में कुल राजस्व प्राप्तियां 124590.24 करोड़ रूपये अनुमानित है जो वित्तीय वर्ष 2015-16 के बजट अनुमान 103189.06 करोड़ रूपये से 21401.18 करोड़ रूपये अधिक है । 

वित्त मंत्री ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2016-17 में राजस्व व्यय 109940.78 करोड़ रूपये का अनुमान है । इससे 2016-17 में 14649.46 करोड़ रूपये के राजस्व बचत होने का अनुमान है । उन्होंने बताया कि इस राजस्व बचत का उपयोग सरकार भौतिक अधिसंरचना में निवेश जैसे सड़क ,भवन , बिजली , विद्यालय , सिंचाई योजनाओं आदि उत्पादक पूंजीगत परिसम्पत्तियों के सृजन के लिये करेगी । श्री सिद्दिकी ने कहा कि बिहार सरकार ने सात निश्चयों को लागू के लिए बजट में पर्याप्त राशि का प्रावधान कर दिया गया है। राज्य की युवा पीढ़ी को आत्मनिर्भर बनाने और शिक्षा, कौशल विकास एवं रोजगार के अवसर प्राप्त करने के लिए सक्षम बनाने के लिए कार्य योजना लागू की जाएगी। 20 से 25 वर्ष के बेरोजगार युवाओं को रोजगार तलाशने के दौरान सहायता के तौर पर एक हजार रुपये प्रतिमाह की दर से स्वयं सहायता भत्ते की सुविधा दो वर्षों के लिए दी जाएगी। ‘‘स्टुडेन्ट क्रेडिट कार्ड’’ के तहत बैंकों से जोड़कर सरकार 12वीं कक्षा पास हर इच्छुक विद्यार्थी के लिए चार लाख रुपये तक का शिक्षा ऋण सुनिश्चित कराएगी। वित्त मंत्री ने कहा कि युवाओं की उद्यमिता विकास एवं स्टार्ट-अप कैपिटल के लिए 500 करोड़ रुपये का वेंचर कैपिटल फंड गठित किया जाएगा जिसके माध्यम से ऐसे युवाओं को वित्तीय सहायता दी जाएगी, जो उद्योग लगाकर स्वरोजगार करना चाहते हैं। महिला सशक्तीकरण की मुहिम को आगे बढ़ाते हुए राज्य की सभी सरकारी नौकरियों में महिलाओं को 35 प्रतिशत आरक्षण दिया गया है। उन्होंने कहा कि बिजली के क्षेत्र में अगले दो वर्षों में बचे हुए सभी गांव और बसावटों का विद्युतीकरण पूर्ण कराया जाएगा। साथ ही हर घर को बिजली की आपूर्ति के सपने को साकार किया जाएगा। 

श्री सिद्दिकी ने कहा कि राज्य के हर नागरिक को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने के लिए सभी घरों में पाईप से जल पहुंचाने की सुविधा सुनिश्चित की जाएगी और अगले पांच वर्षों में चापाकल और पेयजल के अन्य साधनों पर लोगों की निर्भरता को पूरी तरह से खत्म किया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के क्रियान्वयन के उपरांत, शेष बचे राज्य के सभी सम्पर्क-विहीन बसावटों को पक्की सड़क से जोड़ा जाएगा। इसके साथ ही सभी गाँव एवं शहरों में गली नाली का निर्माण कराया जाएगा। वित्त मंत्री ने कहा कि खुले शौच से मुक्त, स्वस्थ एवं स्वच्छ बिहार के लिए हर घर शौचालय की व्यवस्था की जाएगी। वहीं जिला एवं अनुमण्डल में उच्च, व्यवसायिक एवं तकनीकी शिक्षा की समेकित व्यवस्था की जाएगी। प्रत्येक जिला में जी.एन.एम स्कूल, पैरा-मेडिकल इन्स्टीच्यूट, पॉलिटेकनीक, महिला औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान एवं अभियंत्रण महाविद्यालय की स्थापना, सभी चिकित्सा महाविद्यालयों में नर्सिंग कॉलेज की स्थापना, प्रत्येक अनुमण्डल में एएनएम स्कूल एवं सरकारी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान की स्थापना एवं राज्य में पांच और नए मेडिकल कॉलेजों की स्थापना की जाएगी। श्री सिद्दिकी ने कहा कि बिहार ने पिछले दस वर्षों में अभूतपूर्व प्रगति की है। वर्ष 2005-06 से 2014-15 के बीच राज्य की अर्थव्यवस्था की विकास दर 10.5 प्रतिशत रही है। इस विकास दर के बावजूद, राज्य की प्रति व्यक्ति आय अभी भी राष्ट्रीय औसत का मात्र 40 प्रतिशत है। यदि सरकार विकास की वर्तमान दर को अबाध रुप से भी बरकरार रखें, तब भी राज्य को विकसित राज्यों के स्तर तक पहुंचने में दो दशक से अधिक का समय लगेगा। उन्होंने कहा कि विकास की गति बढ़ाने के लिए प्रचुर संसाधनों की जरुरत है। राज्य में विकास एवं आर्थिक प्रगति में समरुपता लाने के दृष्टिकोण से राज्य के पिछड़े क्षेत्रों के विकास पर विशेष ध्यान दिया जायेगा। कई रुकावटों और केन्द्र सरकार की अनदेखी के बावजूद आगे बढ़ने का हमारा इरादा अटल है। 

बिहार : बजट की सत्तापक्ष ने की भूरि-भूरि प्रशंसा, विपक्ष ने कहा निराशाजनक

$
0
0
bihar-budget-responce
पटना,26 फरवरी, बिहार की महागठबंधन सरकार के पहले बजट को जनता दल यूनाईटेड(जदयू),कांग्रेस,राष्ट्रीय जनता दल(राजद)और बिहार चैम्बर ने क्रांतिकारी और प्रदेश को तेज गति से विकास के पथ पर अग्रसर करने वाला करार दिया है जबकि विपक्ष ने इसे निराशाजनक बताया और कहा कि इसमें की गयी घोषणायें 2022 तक भी पूरी नहीं हो पायेंगी । प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष तथा राज्य के शिक्षा एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अशोक चौधरी ने महागठबन्धन सरकार 2016-2017 के आज पेश बजट का स्वागत करते हुए कहा कि यह क्रांतिकारी और राज्य को द्रुतगति से विकास करने वाला है । उन्होंने कहा कि श्री नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली इस सरकार ने पहली बार शिक्षा विभाग के बजट में 21,897 करोड़ रूपये का प्रावधान किया गया है, जो सभी विभागों के बजट से अधिक है। ऊर्जा एवं स्वास्थ्य विभाग के बजट में बड़ी राशि का प्रावधान किया है। उन्होंने कहा कि केन्द्र प्रायोजित योजनाओं की राशि में कटौती एवं 14वें वित्त आयोग की अनुशंसा से राज्य सरकार को हुये बड़े नुकसान के बावजूद राज्य सरकार ने ग्रामीण क्षेत्रों और शहरी क्षेत्र के विकास पर काफी बल दिया है। 

डॉ चौधरी ने कहा कि इस बजट में श्री कुमार के विधानसभा चुनाव के दौरान जनता से किये गये सात निश्चयों पर तेजी से क्रियान्वयन के लिये पर्याप्त राशि का आवंटन किया गया है। राज्य में पांच निजी विश्वविद्यालय और पांच नये मेडिकल कालेज के साथ, राज्य के छात्रों को क्रेडिट कार्ड द्वारा उच्च शिक्षा लिये चार लाख रूपये का ऋण, बेरोजगार भत्ता, ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र में नालों का निर्माण, हर घर में शौचालय तथा स्वच्छ पानी पहुँचाने का लक्ष्य, पुल-पुलियों के निर्माण के साथ-साथ ग्रामीण सड़कों के निर्माण के लिये पर्याप्त राशि का आवंटन एक क्रांतिकारी कदम है। उन्होंने कहा कि इस संतुलित बजट से बिहार के ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों का विकास होगा, राज्य में रोजगार तथा गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के अवसर बढ़ेंगे। जदयू के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मंत्री श्याम रजक ने बजट को विकासोन्मुख और जनहितकारी बताते हुए कहा कि यह मुख्यमंत्री के राज्य की जनता को बेहतर सुविधायें उपलब्ध कराने के संकल्प का परिचायक है। उन्होंने कहा कि बजट में शहरी और ग्रामीण क्षेत्र को समान महत्व देते हुए राज्य के बहुआयामी विकास का ध्यान रखा गया है । 

राजद के वरिष्ठ नेता एवं विधायक भाई वीरेन्द्र ने कहा कि महागठबंधन सरकार के पहले बजट से ही राज्य के चहुंमुखी विकास का खाका स्पष्ट कर दिया गया है । बजट राज्य को तीव्र गति से विकास के पथ पर ले जाने की सरकार की दृढ़ इच्छाशक्ति को दर्शाता है। बिहार चैम्बर आफ कामर्स एंड इन्डस्ट्रीज ने बजट का स्वागत करते हुए कहा कि इसमें 40 प्रतिशत वृद्धि किये जाने से राज्य के विकास को गति मिलेगी। चैम्बर अध्यक्ष ओ पी साह ने स्टार्ट अप वेंचर कैपिटल के लिए 500 करोड़ रुपये,ऊर्जा विभाग के लिए 14367 करोड़ रुपये,पांच मेडिकल कालेज,पांच निजी विश्वविद्यालय,प्रत्येक जिले पैरा मेडिकल संस्थानों की स्थापना के प्रावधान किये जाने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि इससे राज्य का तीव्र गति से विकास होगा। इसके साथ ही उन्होंने राज्य में औद्योगीकरण को बढ़ावा देने के लिए उद्योग विभाग के बजट में पर्याप्त वृद्धि किये जाने की मांग मुख्यमंत्री से की है। 

दूसरी ओर भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा महागठबंधन सरकार अपने सात निश्चयों का ढिंढोरा पीट रही है,वहीं बजट में किसी भी निश्चय के अनुरूप राशि का प्रावधान नहीं किया गया है। यदि इसी गति से बजट में राशि का प्रावधान होता रहा तो सरकार अगले 25 वर्षों में भी अपने किसी निश्चय को पूरा नहीं कर पायेगी। शिक्षा जैसे महत्वपूर्ण विभागों के बजट को घटा दिया गया है, 20016-17 के बजट में अपने स्रोतों से राजस्व प्राप्त करने की स्थिति भी संतोषप्रद नहीं है। एक ओर तो सरकार वित्तीय वर्ष के प्रारंभ में योजना व्यय का आकार बढ़ा कर प्रचारित करती है लेकिन वर्ष के अन्त में योजना आकार को पुनरीक्षित कर घटा देती है। उन्होंने कहा कि बजट में की गयी घोषणायें एक में तो क्या वर्ष 2022 तक भी पूरी नहीं की जा सकेंगी। 

श्री मोदी ने कहा कि पिछले वर्ष जहां शिक्षा विभाग का बजट 22,027 करोड़ यानी कुल बजट का 19.16 प्रतिशत था वहीं इस साल घटा कर 21,897 करोड़ यानी 15.31 प्रतिशत का ही प्रावधान किया गया है। ढ़ाई सौ तक की आबादी वाले गांव को पक्की सड़क से जोड़ने की महत्वपूर्ण योजना के क्रियान्वयन का जिम्मा संभाले ग्रामीण कार्य विभाग के बजट में भी पिछले वर्ष की तुलना में मामूली वृद्धि की गई है। कृषि रोड मैप की जोर-शोर से चर्चा करने वाली सरकार ने पिछले वर्ष के 2,342 करोड़ रुपये के बजट में जहां कोई वृद्धि नहीं की है वहीं पिछड़ा,अतिपिछड़ा और अनुसूचित जाति तथा अनुसूचित जनजाति के लिए बजट को भी पिछले वर्ष की तरह क्रमशः 1970 और 1575 करोड़ रुपये ही रखा है। सात में से एक महत्वपूर्ण निश्चय घर-घर पाइप से पानी पहुंचाने और हर घर में शौचालय बनाने की जिम्मेवारी उठाने वाले विभाग के बजट में भी सरकार ने मामूली वृद्धि ही की है। 
भाजपा नेता ने कहा कि अपने स्रोत से सरकार के राजस्व प्राप्ति की स्थिति संतोषजनक नहीं है। 2014-15 में 25,662 करोड़ के संग्रह का अनुमान लगाया गया था जबकि संग्रह मात्र 20,750 करोड़ हुआ जो पिछले वर्ष से मात्र 4 प्रतिशत अधिक रहा। वर्ष 2015-16 में अपने स्रोतों से राजस्व संग्रह का अनुमान 30,875 करोड़ का लगाया गया था लेकिन अब उसमें करीब पांच हजार करोड़ का पुनरीक्षण कर 25,655 करोड़ रुपये कर दिया गया है। हिन्दुस्तानी अवाम मोर्चा के अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने बजट को निराशजनक बताते हुए कहा कि इसमें सब पुरानी बातें हैं, नया कुछ भी नहीं है। बजट में दलितों और आदिवासियों को नजरअंदाज किया गया। उनके शैक्षिणक और सामाजिक उत्थान के लिए बजट में कुछ नहीं है। अल्पसंख्यकों लिए 242 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है, वह ऊंट के मुँह में जीरा है। उन्होंने कहा कि बजट बेहद निराशाजनक और गरीब विरोधी है। जन अधिकार पार्टी (लो) के संरक्षक और सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने बिहार बजट को चुनाव में किए गए झूठे वायदों का पुलिंदा कहा है। इसमें न कोई दूरदृष्टि है और न विकास का संकल्प दिखता है। उन्होंने कहा कि बजट में विकास के दावों से सिर्फ जनता को छलने का प्रयास किया गया है और विकास का आडंबर खड़ा किया गया है। 

जय गंगाजल फिल्म को लेकर प्रकाश झा को नोटिस

$
0
0
patna-hc-notice-to-prakash-jha-jai-gangajal
पटना,26 फरवरी, पटना उच्च न्यायालय ने जय गंगाजल फिल्म में बांकीपुर विधानसभा क्षेत्र और वहां से विधायक नितिन नवीन की छवि को कथित रुप से खराब करने वाले दृश्य हटाये जाने को लेकर फिल्म निर्माता प्रकाश झा को नोटिस जारी किया है। न्यायमूर्ति ए अमानुल्ला ने इस संबंध में श्री नवीन और अन्य की ओर से दायर याचिका पर सुनवाई के बाद श्री झा को नोटिस जारी किया ।

न्यायालय ने श्री झा को हाथोंहाथ नोटिस तामील कराये जाने का निर्देश दिया है। याचिका पर अगली सुनवाई 29 फरवरी को होगी। गौरतलब है कि जय गंगाजल में कुछ ऐसे दृश्य दिखाये गये हैं जिसमें बांकीपुर और लखीसराय का जिक्र है तथा इससे बांकीपुर के विधायक की कथित रुप से छवि भी खराब होती है। जय गंगाजल फिल्म चार मार्च को रिलीज होने वाली है। 

सभी को मिलकर काम करना होगा: राजेन्द्र सिंह

$
0
0
work-togather-rajendr-singh
झाँसी, 26 फरवरी, जल पुरुष के नाम से विख्यात राजेंद्र सिंह ने कहा कि बुंदेलखंड में व्याप्त निराशा को दूर करने के लिए सरकार और समाजिक लोगों को गांवों की यात्रा कर भूमि को पानीदार बनाना होगा। श्री सिंह ने आज यहां संवाददाताओं से कहा कि बुन्देलखण्ड में इस समय तीन चीजे प्रभावी है। लाचारी, बेकारी और बीमारी, इन सबका सीधा संबंध जल प्लावन से है। यहां सबसे अधिक समस्या पानी की है। बुंदेलखंड की स्थिति तभी सुधर सकती है जब यहां की भूमि को पानीदार बना दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि बुंदेलखंड में सूखे के स्थायी समाधान के लिए मात्र एक ही विकल्प है। वह है बुंदेलखंड मृत और सूखी पड़ी नदियों का पुनर्जीवन होना। नदी पुनर्जीवन के लिए किसान, मजदूर और नौजवान को एक साथ खड़े होने का सही समय है। यदि इस सूखे से बुंदेलखंड ने सीख नहीं ली तो आने वाला समय यहां के लिए घातक होगा। 

जल पुरुष ने कहा कि बुंदेलखंड में वर्षा के दिन कम हो रहे हैं। नदियों का जलस्तर नीचे जा रहा है। वर्तमान में बुंदेलखंड में जमीन के तीसरी सतह का पानी निकाला जा रहा है, जिसके कारण धरती का पेट खाली हो रहा है। अगर इस जमीन के खाली पेट को भरने का कार्य नहीं किया गया तो यहां के लोगों को पीने का पानी नहीं मिल पायेगा। श्री सिंह ने कहा कि बुंदेलखंड के सूखे का राजनीतिकरण नहीं किया जाए, बल्कि समाधान के लिए कार्य किये जाएं। जल जन जोड़ो अभियान बुंदेलखंड में मार्च माह में विश्वास यात्रा प्रारंभ करेगा। इस यात्रा में देश भर के सामाजिक कार्यकर्ता हिस्सेदारी करेंगे। बुंदेलखंड की दो नदियां लखेरी चंद्रावल के पुनर्जीवन के लिए राज और समाज को मिलकर कार्य करने की जरुरत है। चंद्रावल नदी के पुनर्जीवन कार्य में आ रही बाधा को किसानों के साथ मिलकर समस्या का समाधान किया। 

उन्होंने कहा कि हम यहां पर धरती के पेट से पानी निकाल रहे हैं लेकिन वहां पर पानी पहुंचाने का काम बिल्कुल नहीं कर रहे हैं। जब हम पानी ले रहे हैं तो उसे पानी देने की भी जिम्मेदारी है। हार्वेस्टिंग सिस्टम, तालाब कुएं, तथा नदियों डोप बनाने के साथ उनकी बहाव गति को धीमा करना होगा। बारिश के पानी की एक-एक बूंद का इस्तेमाल करना होगा जिससे पानी जमीन में पहुंच कर स्तर बनाये रखे। उन्होंने कहा कि देश में दलगत राजनीति के कारण विकास कार्य रूके पड़े हैं। 

केन्द्र की मोदी सरकार, भाजपा की जुमला सरकार : दिग्विजय

$
0
0
modi-government-jumla-government-digvijay-singh
उज्जैन 26 फरवरी,  कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने आरोप लगाते हुए कहा कि केन्द्र की नरेन्द्र मोदी नेतृत्व वाली सरकार झूठे वादे पर बनी भारतीय जनता पार्टी की जुमला सरकार है। पूर्व मुख्यमंत्री सिंह ने आज यहां आयोजित दलित महाकुंभ में कांग्रेस कार्यकर्ताओं को आव्हान करते हुए कहा कि कांग्रेस की प्रदेश में वापसी होगी। उन्होने कहा कि अगर केन्द्र की सरकार में जरा भी राजधर्म है तो उन लोगों पर तत्काल कानूनी कार्रवाई करें जो कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर अभद्र भाषा का प्रयोग कर रहे हैं और उन्हें सार्वजनिक रूप से मारने की धमकी दे रहे हैं। उन्होंने कांग्रेस कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वह किसी से डरे नही। हम अहिंसा की लड़ाई लड़ते हैं समाज को जोडऩे और एकता की बात करते हैं। 

इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अरुण यादव ने कहा कि इस तरह के आयोजन तो होना ही चाहिए साथ ही गांव.गांव की चौपालों तक चौपाल सम्मेलन भी होना चाहिए। दलित महाकुंभ की इस सभा को पूर्व केन्द्रीय मंत्री सुशील कुमार शिंदे, राज्यसभा सांसद पी एल पुनिया, राष्ट्रीय अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ कांग्रेस के अध्यक्ष के राजू सहित मीनाक्षी नटराजन, विधायक जीतू पटवारी, सांसद कांतिलाल भूरिया ने भी संबोधित किया। 

रोहित की मां का दावा, बेटे पर बेवजह लगाए गए संगीन आरोप

$
0
0
vemula-mother-said-fraud-case-against-rohit
नयी दिल्ली, 26 फरवरी, आत्महत्या करने वाले हैदराबाद विश्वविद्यालय के छात्र रोहित वेमुला की मां ने आज कहा कि मानव संसाधन मंत्री स्मृति ईरानी ने असली मुद्दे से लोगों का ध्यान हटाने के लिए उनके पुत्र पर बेवजह संगीन आरोप लगाए हैं। रोहित की मां और उसके एक करीबी मित्र ने आज यहां संवाददाताओं से कहा कि रोहित को एक राष्ट्र विरोधी और उग्रवादी के तौर पर पेश करने की काेशिश की गई है। यह संगीन आरोप हैं जो सरासर झूठे हैं। रोहित की मां ने कहा कि उनके बेटे को शोध कार्यों के लिए मिलने वाली राशि सात महीनों से रोक दी गई थी। इस बीच मानव संसाधन मंत्रालय की ओर से विश्वविद्यालय को भेजे पत्र में वेमुला को देश विरोधी और उग्रवादी बताया गया था। 

राेहित के एक दोस्त ने अपने मित्र के खिलाफ इस तरह की गलत बयानबाजी के लिए श्रीमती ईरानी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। उसने कहा ‘श्रीमती ईरानी संसद में लगातार गलत बयान दे रही हैं। उनके खिलाफ कोई कार्रवाई क्यों नहीं की जाती। उसने कहा कि श्रम मंत्री बंडारु दत्तात्रेय ने भी उसके दोस्त रोहित को उग्रवादी बताया था,लेकिन प्रधानमंत्री ने इस पर कोई कार्रवाई नहीं की। वह बस इतना कहकर रह गए कि देश ने एक लाल खोया है। ‘मैं उनसे पूछना चाहता हूं कि वह जिसे लाल कह रहे हैं, उसी लाल पर उनके ही एक मंत्री ने देश विरोधी होने का आरोप लगाया। प्रधानमंत्री ने इस पर कार्रवाई क्यों नहीं की।’ 

रोहित के दोस्त ने यह भी कहा कि श्रीमती ईरानी ने संसद में यह भी कहा कि रोहित के आत्महत्या मामले की जांच समिति में उसके छात्रावास के मुख्य वार्डन भी शामिल थे। लेकिन हकीकत में ऐसा नहीं था। वह चाहें तो इसका पता लगा सकती हैं। इस बारे में मंत्री ने झूठ बोला है। उसने यह भी कहा कि एक केन्द्रीय मंत्री थावर चंद गहलोत यह दावा कर रहे हैं कि रोहित दलित नहीं था। असलियत यह है कि रोहित के पास दलित होने का प्रमाणपत्र मौजूद था। 

अनियमितता की जांच भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो करेगा

$
0
0
anti-corruption-unit-will-investigate-raghubar-das
राँची, 26 फरवरी , झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने ‘‘प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना‘‘ के तहत वर्ष 2012-13 से 2014-15 तक गुमला जिला सहित अन्य जिलों में निर्मित सड़क और पुल निर्माण कार्य में बरती गई अनियमितता की जांच करने का आदेश भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो को दिया है। आधिकारिक सुत्रों ने आज यहां बताया कि गुमला में 2012-13 से 2014-15 के बीच वहां कार्यरत एजेंसी एनपीसीसी ने 27, एनबीसीसी ने 25 और अन्य ने चार सड़क और पुल का निर्माण प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत किया था। इसी अवधि में राज्य के 24 जिलों में पीआईयू ने कुल 721, एनपीसीसी ने कुल 153, एनबीसीसी ने कुल 121, एचएससीएल ने कुल 194 तथा इरकान ने कुल 2 योजनाओं को पूरा किया था। 

गड़बड़ी की शिकायत मिलने पर भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो द्वारा पीआईयू की 137, एनपीसीसी की 32, एनबीसीसी की 23, एसएससीएल की 38 एवं इरकान की एक योजना की जांच की जाएगी।गुमला जिला से शिकायत प्राप्त होने पर झारखण्ड विधान सभा की विशेष समिति द्वारा भी वहां निर्मित तेरह सड़कों और पुलों के निर्माण कार्य की जांच करते हुए इससे जुड़े सभी जिम्मेदार अधिकारियों एवं कर्मचारियों के विरूद्ध अपराधिक मामला दर्ज करने की अनुशंसा की गई थी। 

किसानों पर टैक्स लगा तो कांग्रेस सड़क पर उतरेगी

$
0
0
congress-will-protest-tax-on-farmer
नयी दिल्ली, 26 फरवरी, कांग्रेस ने आर्थिक सर्वेक्षण में किसानों को कर के दायरे में लाये जाने के संकेतों पर आज तीखी प्रतिक्रिया जताते हुए कहा कि ऐसा हुआ तो कांग्रेस सड़कों पर उतरकर विरोध करेगी। कांग्रेस के संचार विभाग के प्रमुख रणदीप सुरजेवाला ने यहाँ संवाददाताओं से कहा कि मोदी सरकार ने कर के दायरे को चार-पांच प्रतिशत से बढ़ाकर 22 प्रतिशत तक ले जाने की बात कही है। यह स्पष्ट संकेत है कि खेती को कर के दायरे में लाये जाने की योजना है। 

उन्होंने कहा कि इससे एक बार फिर नरेन्द्र मोदी सरकार का किसान विरोधी चेहरा उजागर हो गया है। किसान पहले ही देश में मौसम की मार से बेहाल हैं। कृषि पर गंभीर संकट है। उन्हें मदद और मुआवजा देने की जगह उनसे टैक्स वसूलने की तैयारी हो रही है। उन्होंने कहा कि भूमि अधिग्रहण संशोधन विधेयक लाने, महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी कार्यक्रम को कमजोर करने के बाद एक और किसान विरोधी कदम उठाने की तैयारी की कांग्रेस कड़ी भर्त्सना करती है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार को जुमलेबाजी छोड़ कर अर्थव्यवस्था को सुधारने की दिशा में कदम उठाने चाहिये। 

पुलिस ने गिरफ्तार जेएनयू छात्रों से की पूछताछ

$
0
0
police-investigate-all-three-jnu-student
नयी दिल्ली, 26 फरवरी, जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) में आयोजित विवादित कार्यक्रम में देश विरोधी लगाने के खिलाफ गिरफ्तार किये गये तीनों छात्र नेता कन्हैया कुमार, उमर खालिद और अनिरबन भट्टाचार्य से आज पुलिस ने पहली बार एक साथ पूछताछ की। पुलिस सूत्रों ने बताया कि देशद्रोह के मामले में गिरफ्तार तीनों छात्र नेताओं से आर के पुरम पुलिस थाने में करीब पांच घंटे तक पूछताछ की गयी। सूत्रों ने बताया कि इससे पहले इन छात्र नेताओं के बयान में विरोधाभास था जिसके कारण तीनों को एक साथ बिठाकर पूछताछ की गयी। 

पुलिस की दो टीमों ने पहले कन्हैया और उमर से पूछताछ की जिसके बाद कन्हैया और अनिरबन से पूछताछ की गयी। इसके बाद तीनों को एक साथ बिठाकर पूछताछ की गयी। पूछताछ का यह सिलसिला सुबह से शुरू हुआ और करीब साढे दस बजे के बाद एक बार फिर उनसे पूछताछ की गयी। 

सूत्रों ने बताया कि कन्हैया ने पूछताछ करने वालों को जानकारी दी है कि वह नौ फरवरी को अपने कमरे में था जब संसद हमले के दोषी अफजल गुरू को लेकर एक विवादित कार्यक्रम जेएनयू कैंपस में आयोजित किया गया था। उमर ने कहा कि वह किसी भी तरह की देश विरोधी गतिविधियों में संलिप्त नहीं था जबकि अनिरबन ने कहा कि जो नारे जेएनयू कैंपस में लगाये गये, वे देश विरोधी नहीं थे। 

हुर्रियत कांफ्रेंस के कई नेता नजरबंद, मीरवाइज रिहा

$
0
0
hurriyat-leader-arrested-meerwais-release
श्रीनगर 27 फरवरी, जम्मू-कश्मीर में अलगाववादी संगठन हुर्रियत कांफ्रेंस (एचसी) के दोनों धड़ों के कम से कम 20 नेताओं को नजरबंद रखा गया है लेकिन इसके नरमपंथी धड़े के अध्यक्ष मीर वाइज मौलवी उमर फारूक पर से प्रतिबंध हटा लिये गये हैं। एचसी के नरमपंथी धड़े के प्रवक्ता वकील शहीदुल इस्लाम ने कहा कि वह और कुछ अन्य नेताओं को पिछले दो दिनों से नजरबंद रखा गया है। उन्होंने कहा कि मीरवाइज को गुरुवार से ही नजरबंद रखा गया था जिसे कल ऐतिहासिक जामिया मस्जिद में नमाज के बाद रिहा कर दिया गया। जम्मू-कश्मीर लिबरेशन फ्रंट (जेकेएलएफ) के अध्यक्ष मोहम्मद यासीन मलिक पर कोई प्रतिबंध नहीं लगा है। उन्होंने जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय के छात्रों की गिरफ्तारी एवं अन्य राज्यों में कश्मीरियों के कथित उत्पीड़न के खिलाफ आज हड़ताल का आह्वान किया है। 

एचसी के कट्टरपंथी धड़े के प्रवक्ता ऐयाज अकबर ने बताया कि एचसी के दस से अधिक कार्यकर्ताओं और नेताओं को कल देर रात ऐहतियात के तौर पर हिरासत में ले लिया गया। उन्होंने बताया एक वरिष्ठ नेता नईम अहमद खान को हाल ही में दिल्ली लौटने के बाद नजरबंद कर दिया गया है। इन्हें 25 फरवरी की सुबह से ही नजरबंद रखा गया है। उन्होंने कहा कि मेरे मालूरा आवास के बाहर पुलिसकर्मियों की तैनाती की गयी है और हमें बाहर जाने की अनुमति नहीं दी गयी है। उन्होंने कहा कि पीर सैफुल्लाह और मोहम्मद अशरफ लाॅवे को भी बुधवार रात से नजरबंद रखा गया है। 

सीरिया में युद्धविराम लागू, लड़ाई बंद

$
0
0
stop-war-in-syria
बेरूत, 27 फरवरी,सीरिया में पांच वर्ष से चल रहे गृह युद्ध के बाद आज पहली बार तड़के उसके अधिकांश पश्चिमी भाग में अल्पकालिक युद्धविराम लागू हो गया और लड़ाई आमतौर पर रूक गयी। अमेरिका तथा रूस द्वारा तैयार योजना के अनुसार यह युद्ध विराम लगू किया गया है। दोनों महाशक्तियों की इस योजना को सीरिया की सरकार तथा विपक्ष दोनों ने स्वीकार किया है। पश्चिमी क्षेत्र में लड़ाई अस्थायी रूप से बंद होने के बाद सीरिया की सरकार तथा विपक्ष शांति वार्ता शुरू कर सकते हैं। एक मानीटरिंग ग्रुप का कहना है कि युद्धविराम लागू होने के बाद केवल छिटपुट फायरिंग की घटनाएं हुई हैं। उधर संयुक्त राष्ट्र ने कहा है कि अस्थायी युद्धविराम के बाद उसका छिटपुट उल्लंघन संभव है किन्तु बड़े पैमाने पर लड़ाई की संभावना नहीं है। 

सीरिया का अस्थायी युद्धविराम इस्लामिक स्टेट तथा नुसरा फ्रंट पर लागू नहीं किया गया है अत: सीरिया की सरकार दोनों गुटों के आतंकवादियों के विरूद्ध अपने हमले जारी रखेगी। सीरिया के विद्रोहियों के अदारवादी गुट का कहना है कि सीरिया के सैनिक तथा रूस इस छूट का लाभ उठाकर नुसरा फ्रंट तथा आई एस की जगह उनके विरूद्ध हमले कर सकते हैं। इस बीच नुसरा फ्रंट ने जो सीरिया में अातंकवादियों का सबसे बड़ा गुट है, अपने लड़ाकों से कहा है कि वह राष्ट्रपति असद की सरकार के सैनिकों पर अपने हमले तेज करे। ब्रिटेन स्थित सीरियन आब्जर्वेटरी फार ह्यूमन राइट ने कहा है कि युद्धविराम लागू होने के बाद अधिकांश पश्चिमी भाग में शांति है।

भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की विस्तृत समीक्षा के पक्ष में राष्ट्रपति

$
0
0
indian-penal-code-requires-thorough-revision-says-president
कोच्चि,  देशद्रोह संबंधी कानून को लेकर चल रही चर्चा के बीच राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने शुक्रवार को कहा कि भारतीय दंड संहिता को 21वीं सदी की जरूरतों के अनुसार ढालने के लिए विस्तृत समीक्षा की जरूरत है और ‘प्राचीन’ पुलिस प्रणाली में बदलाव लाने की आवश्यकता है। आईपीसी की 155वीं वषर्गांठ के अवसर पर वर्ष भर लंबे समारोह के तहत आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने कहा, ‘पिछले 155 वर्षों में आईपीसी में बहुत कम बदलाव हुए हैं। अपराधों की प्रारंभिक सूची में बहुत कम अपराधों को जोड़ा गया और उन्हें दंडनीय बनाया गया है।’

उन्होंने कहा, ‘अभी भी संहिता में ऐसे अपराध हैं, जो ब्रिटिश प्रशासन द्वारा औपनिवेशिक जरूरतों को पूरा करने के लिए बनाए गए थे। अभी भी कई नवीन अपराध हैं जिन्हें समुचित तरीके से परिभाषित करना और संहिता में शामिल किया जाना है।’ उन्होंने कहा कि अपराधिक कानून के लिए यह संहिता एक आदर्श कानून थी, लेकिन ‘21वीं सदी की बदलती जरूरतों के अनुसार उसमें विस्तृत समीक्षा की जरूरत है।’ जेएनयू प्रकरण को लेकर देशद्रोह का कानून आजकल चर्चा का विषय बना हुआ है।

आर्थिक अपराधों से आसन्न खतरों को रेखांकित करते हुए, प्रणब ने कहा कि इसने समावेशी समृद्धि और राष्ट्रीय विकास को अवरूद्ध किया है। राष्ट्रपति के अनुसार, पुलिस की छवि उसकी कार्रवाई पर निर्भर करती है। उन्होंने कहा कि पुलिस को कानून लागू करने वाली इकाई की भूमिका से आगे बढ़ना चाहिए। भारतीय दंड संहिता एक जनवरी, 1862 से प्रभावी है। इस कार्यक्रम के दौरान केरल के राज्यपाल पी. सदाशिवम, मुख्यमंत्री ओमान चांडी और प्रदेश के विधि सेवा के जुड़े लोग मौजूद थे।

इन्फैनटिना बने फीफा के नये ‘बॉस’

$
0
0
infantino-new-fifa-president
ज्यूरिख, 27 फरवरी, यूरोपियन फुटबाल संघ(यूईएफए) के महासचिव गियानी इन्फैनटिनो भ्रष्टाचार के कारण पिछले एक वर्ष से विवादों में छाई हुई वैश्विक संस्था अंतरराष्ट्रीय फुटबाल महासंघ(फीफा) के नये अध्यक्ष चुन लिये गये हैं। भष्ट्राचार और नियमों के लिये छह साल के लिये निलंबित कर दिये गये यूईएफ के प्रमुख माइकल प्लातिनी का दायां हाथ रहे इन्फैनटिनो अब इस वैश्विक संस्था के प्रमुख के तौर पर काम करेंगे। छह महीने पहले तक अनजान रहने वाले इन्फैनटिनो फीफा पर 18 वर्ष तक राज करने वाले निलंबित सैप ब्लेटर के उत्तराधिकारी के तौर पर फीफा की धूमिल छवि को सुधारने का काम करेंगे। 45 वर्षीय इन्फैनटिनो को शानदार जीत के साथ फीफा का प्रमुख चुना गया। उन्होंने दूसरे राउंड में एशिया के अपने प्रतिद्वंद्वी शेख सलमान बिन इब्राहिम अल खलीफा को हराया। इस राउंड में 207 सदस्यों ने मतदान किया जिसमें इन्फैनटिनो को 115 जबकि खलीफा को 88 वोट मिले जबकि पहले राउंड में दोनों के बीच मात्र तीन तीन वोटों का ही अंतर था। इन्फैनटिनो ने विजयी होने के बाद कहा“ फीफा ने पिछले कुछ समय से बहुत खराब समय देखा है लेकिन अब वह समय पूरा हो चुका है और नये युग की शुरूआत हुई है।”इस बीच फीफा के सबसे लंबे समय तक अध्यक्ष रहे ब्लेटर ने भी नये प्रमुख को बधाई दी। उन्होंने कहा“ इन्फैनटिनो में अपार अनुभव, क्षमता और रणनीतियों की समझ है और वह फीफा में मेरे काम को आगे ले जाने में सक्षम हैं।” 

फीफा प्रमुख के लिये हुये चुनावों में पांच उम्मीदवार पद की दौड़ में उतरे थे। जार्डन के प्रिंस अली बिन अल हुसैन और पूर्व फीफा अधिकारी जेरोम शैंपेन काे पहले ही दौर के वोट में काफी झटका झेलना पड़ गया जबकि दक्षिण अफ्रीका के टोक्यो सेक्सवाले ने मतदान शुरू होने से पहले ही अपनी उम्मीदवारी वापिस ले ली थी। इन्फैनटिनो ने कहा कि उन्हें वैश्विक स्तर पर फुटबाल को जोड़ने में कोई दिक्कत नहीं होगी। हालांकि यूईएफए के महासचिव को सबसे अधिक मतदान एशिया और अफ्रीका के सदस्यों से मिले। उन्होंने कहा“ यह चुनाव है न कि कोई जंग और चुनाव में आप जीतते हैं या हारते हैं। लेकिन आपकी जिंदगी चलती रहती हैं।” इन्फैनटिनो के हाथों पराजित हुये शेख सलमान ने कहा कि वह नये प्रमुख के साथ मिलकर काम करने को तैयार हैं क्योंकि फीफा में अधिक सांमजस्य की जरूरत है ताकि वह दुनियाभर में फुटबाल की विविधता को दिखा सके। फीफा के नये प्रमुख के चुनाव पर दुनियाभी की नजरें टिकीं थी और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने भी इसकी सराहना की। रूस में वर्ष 2018 के फुटबाल विश्वकप का आयोजन होना है। कई भाषाओं का ज्ञान रखने वाले पेशे से वकीन इन्फैनटिनो ऐसे समय में फुटबाल की वैश्विक संस्था को संभालने जा रहे हैं जब उसकी छवि पूरी दुनियाभर में विभिन्न भ्रष्टाचार के मामलों के कारण काफी खराब हो चुकी है। जहां ब्लेटर और एक समय इन्फैनटिनो के बॉस रहे प्लातिनी छह वर्ष के लिये निलंबित हो चुके हैं तो वहीं अमेरिकी जांच एजेंसियों ने 39 लोगों के खिलाफ भ्रष्टाचार और रिश्वतखोरी के मामले दर्ज किये हैं। इसके अलावा 2018 और 2022 के विश्वकप की मेजबानी भी सवालों के घेरे में हैं।

फीफा प्रमुख के सामने कई चुनौतियों में वित्तीय समस्याएं भी प्रमुख हैं। वैश्विक संस्था के मौजूदा कार्यकारी महासचिव मार्कस कैटनेर ने कहा“ कुछ अनिश्चितताओं के कारण फीफा फिलहाल अपने वर्ष 2015-18 के निर्धारित बजट लक्ष्य से पांच अरब डालर पीछे है।” वहीं राष्ट्रीय फुटबाल संघों को चार वर्ष के लिये 1.2 अरब डालर की राशि के भुगतान का वादा किया गया है जिससे इन्फैनटिनो की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। उल्लेखनीय है कि इन्फैनटिनो के चुने जाने से कुछ घंटे पहले ही फीफा के सदस्यों ने सुधार पैकेज को हरी झंडी दी थी जिसने नये प्रमुख की शक्तियों को कुछ हद तक कम कर दिया था। नये नियमों के अनुसार अब फीफा का अध्यक्ष एक कोरपोरेट अध्यक्ष के तौर पर काम करेगा जिसका मुख्य रूप से काम रणनीतियां बनाना और मार्गदर्शन करना होगा जबकि उसके पास प्रबंधन की शक्तियां कम होंगी। भ्रष्टाचार का केंद्र बिंदू रही फीफा की कार्यकारी समिति में भी बदलाव किया गया है और अब वह फीफा परिषद के तौर पर काम करेगी और काेरपोरेट कंपनियों के निदेशक मंडल के तौर पर काम करेगी। नये सुधारों में नये अध्यक्ष के वेतन को लेकर भी प्रावधान किये गये हैं। हालांकि इन सभी चुनौतियों पर पार पा लेने का इन्फैनटिनो ने भरोसा जताया है। उन्होंने कहा है कि वह फीफा के 112 वर्ष के इतिहास में आये काले दिन को समाप्त करने के लिये हर संभव प्रयास करेंगे और आपको फीफा पर गर्व होगा।” 

गुजरात भाजपा का गढ है, था अौर रहेगा : अमित शाह

$
0
0
gujrat-will-be-bjp-land-amit-shah
अहमदाबाद, 27 फरवरी, भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह ने आज कहा कि उनका गृह राज्य गुजरात भारतीय जनता पार्टी का गढ था, है और रहेगा और जो लोग वर्ष 2017 के आगामी विधानसभा चुनाव में यहां सत्ता परिवर्तन का दिवास्वप्न देख रहे हैं उनकी मंसूबा सफल नहीं होगा और पार्टी और मजबूती के साथ चुनाव जीतेगी। श्री शाह ने दूसरी बार राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद अपने पहले गुजरात आगमन के मौके पर यहां हवाई अड्डा परिसर में आयोजित उनके स्वागत समारोह में कहा, ‘गुजरात भाजपा का गढ था, है और रहेगा।’ उन्होंने सीधे तौर पर मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस, जिसने गत नवंबर के स्थानीय निकाय चुनाव में खासी सफलता हासिल करने के बाद विधानसभा चुनाव में भाजपा के सफाये का दावा किया है, का नाम लिए बिना कहा कि कुछ लोग 2017 में सत्ता परिवर्तन का दिवास्वप्न देख रहे हैं पर पार्टी राज्य के गांवो, शहरो, जंगली इलाकों, समुद्र तटीय विस्तारों समेत कोने कोने में फैले अपने असंख्य उत्साही कार्यकर्ताओं की लगन से और मजबूती से जीत हासिल करेगी और छह करोड गुजरातियों की फिर से सेवा करेगी। यह जीत कोई पूर्ण विराम नहीं होगा बल्कि एक और बेहतर भविष्य से पहले का अल्प विराम भर होगा। हम अपनी जीत की स्वर्ण जयंती भी मनायेंगे। 

उन्होंने कहा कि वर्ष 2017 में राज्य में भाजपा जिंदाबाद और भारतमाता की जय के नारे गूजेंगे। प्रधानमंत्री नरेन्द्रभाई मोदी के नेतृत्व में हम अौर मजबूती से जीतेंगे। हमारे संकल्पित कार्यकर्ताओं को केवल विजय लक्ष्य दिख रहा है, कटीले रास्ते की चुनौतियों की उन्हें परवाह नहीं। श्री शाह ने कहा कि वर्ष 1950 में जनसंघ के तौर पर मामूली शुरूआत के बाद भाजपा अब 13 राज्यों तथा केंद्र में सत्ता में है। केंद्र मे तो यह बहुमत हासिल करने वाली पिछले 20 वर्ष में पहली पार्टी है। उन्होंने कहा, ‘यह कोई राजनीतिक यात्रा नहीं बल्कि वैचारिक यात्रा है। श्री मोदी के सफल नेतृत्व में हमारी सरकार अब समावेशी विकास जिसमें गरीब, किसान, मजदूर, दलित, आदिवासी, अन्य पिछडा वर्ग सभी का समावेश है के रास्ते पर चल रही है।’ भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि पिछले छह विधानसभा चुनावों में से चार में भाजपा की जीत हुई हैं और इसकी सरकारें बनी हैं। उन्होंने कहा, ‘ हम केवल दिल्ली और बिहार में हारे हैं पर दिल्ली में हमारा मत प्रतिशत घटा नहीं और बिहार में तो इसमें बडी वृद्धि दर्ज की गयी है।’ 

इससे पहले श्री शाह ने अपने जोरदार स्वागत के लिए पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं के प्रति आभार प्रकट किया। यहां नाराणपुरा क्षेत्र के विधायक श्री शाह दूसरी बार भाजपा अध्यक्ष बनने के बाद पहली दफा गुजरात आये हैं। आज शाम वह पार्टी के प्रदेश मुख्यालय गांधीनगर के निकट कोबा स्थित श्रीकमलम में एक बैठक में शिरकत करेंगे तथा आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों के बारे में मार्ग निर्देशन करेंगे। इसमें राज्य में पार्टी के सभी विधायक और सांसद भी भाग लेंगे। श्री शाह की अगवानी के लिए यहां हवाई अड्डे पर मुख्यमंत्री श्रीमती आनंदीबेन पटेल तथा उनके मंत्रिमंडल के सदस्य, प्रदेश भाजपा के शीर्ष नेता और प्रभारी दिनेश शर्मा एवं राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पुरूषोत्तम रूपाला भी उपस्थित थे। 

शिक्षा संस्‍कृति उत्थान न्‍यास ने सौंपा सुझाव-पत्र

$
0
0
suggestions-for-education-policy
शिक्षा संस्‍कृति उत्‍थान न्‍यास के एक प्रतिनिधिमंडल ने शुक्रवार को नई दिल्‍ली में नई शिक्षा नीति का मसौदा तैयार करने के लिए गठित समिति के अध्‍यक्ष श्री टीएसआर सुब्रमण्‍यम से भेंट की और शैक्षिक सुधार के लिए उन्‍हें सुझाव-पत्र सौंपा। इस प्रतिनिधिमंडल में न्‍यास के सचिव श्री अतुल कोठारी, हरियाणा सरकार के पूर्व शैक्षणिक निदेशक प्रो. नरेश सानवान, दिल्‍ली विश्‍वविद्यालय के पूर्व प्राध्‍यापक प्रो. जगदीश सिंह, दिल्‍ली संस्‍कृत परिषद् के अध्‍यक्ष डॉ. बृजेश गौतम एवं सचिव प्रो. वी. दयालु शामिल थे।  सुझाव पत्र में मांग की गई है कि सभी स्तरों पर शिक्षा स्वायत्त हो, मातृभाषा में हो और मूल्य-आधारित एवं सेवा का माध्यम हो।

सुझाव-पत्र में आगे कहा गया है कि प्रत्येक राज्य में उस भाषा का विश्वविद्यालय स्थापित किया जाए, जिसमें प्रमुख रूप से प्रबंधन, इंजीनियरिंग, मेडिकल आदि पाठ्यक्रम वहां की भाषा में पढ़ाया जाए। आई.आई.टी, एन.आई.टी, आई.आई.आई.टी एवं आई.आई.एम. में भी भारतीय भाषाओं में अध्ययन करने का अवसर दिया जाए। सभी प्रकार की प्रतियोगी एवं भर्ती परीक्षाओं में भारतीय भाषाओं का विकल्प अनिवार्य रूप से हो और सभी स्तर पर से अंग्रेज़ी की अनिवार्यता समाप्त की जाए। इसके साथ ही त्रिभाषा सूत्र की समीक्षा करके नई भाषा नीति पर विचार करने की बात भी कही गई है।

वित्तात्मक पक्ष के संदर्भ में मांग की गई है कि शिक्षा पर सकल घरेलू उत्पाद का कम से कम छः प्रतिशत व्यय किया जाए। इसके साथ ही, वर्तमान विद्यालयीन पाठ्यक्रम में कक्षा 5 से उद्यमिता, कौशल विकास एवं व्यवसायिक शिक्षा सहित नागरिक कर्तव्य एवं राष्ट्रीयता के विकास का भी पाठ्यक्रम में समावेश करने पर बल दिया गया है। सुझाव पत्र में कहा गया है कि न्यायालय एवं चुनाव आयोग की भांति शिक्षा में स्वायतता हेतु राष्ट्रीय स्तर पर 'स्वायत्त शिक्षा संस्थान'का गठन किया जाए जिसकी इकाइयाँ राज्य एवं जिला स्तर तक हों। शिक्षा-व्‍यवस्‍था को सुगठित करने के लिए 'भारतीय शिक्षा सेवा'का गठन किया जाए, जिसके तहत शिक्षा से सम्बंधित प्रशासनिक पदों पर अधिकारियों की नियुक्ति की जाए। शिक्षा को सर्वसुलभ बनाने को लेकर प्रत्येक विद्यार्थी को शिक्षा का समान अवसर मिले, इस पर जोर दिया गया है।

बजट में गरीबों व कृषि क्षेत्र की उपेक्षा, महज आंकड़ेबाजी: माले

$
0
0
  • युवाओं को बेरोजगारी भत्ता देने से भाग रही सरकार

cpi-ml-said-nothing-for-poor-in-budget
पटना 26 फरवरी 2016, माले राज्य सचिव कुणाल ने बिहार सरकार द्वारा पेश बजट पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा है कि एक बार फिर आंकड़ों की जालसाजी की गयी है. पिछले 10 वर्षों में 10 प्रतिशत से अधिक विकास दर की बात की जा रही है, यदि विकास दर इतना तेज है तो फिर पिछले 10 वर्षों में बिहार में एक भी उद्योग क्यों नहीं खुला ? पुराने सारे उद्योग लगभग ठप्प पड़े हैं और जो कुछ उद्योग के नाम पर खुले भी हैं वह है शराब की फैक्ट्रियां. विकास के इस माॅडल में रोजगार है ही नहीं, यह रोजगार विहीन विकास का माॅडल है.

उन्होंने कहा कि सरकार दूसरी कृषि रोड मैप की बात कर रही है, लेकिन बिहार के आमूल बदलाव की कुंजी भूमि सुधार के सवाल पर यह सरकार लगातार चुप्पी साधे हुए है. बिहार की कृषि आज ऋणात्मक दिशा में बढ़ रही है, लेकिन सरकार झूठे आंकड़ों के जरिए कृषि में भी विकास का दावा कर रही है. यदि कृषि क्षेत्र में भी जबरदस्त विस्तार हो रहा है, तो फिर किसानों के धान क्यों नहीं खरीेदे जा रहे, बटाईदार किसानों को उनका अधिकार क्यों नहीं मिल रहा, बिहार के किसान आज आत्महत्या करने को क्यों मजबूर हो रहे हैं ? बजट में कृषि की मूल समस्याओं पर कोई चर्चा ही नहीं की गयी है. सरकार कह रही है कि वह श्री विधि से खेती को प्रोत्साहन देगी, लेकिन बिहार के कई ऐसे गांवों के उदाहरण सामने है, जहां किसानों ने श्रीविधि से खेती की, उनकी फसलें लहलहाईं लेकिन उसमें दाना ही नहीं आया. आज तक सरकार उन किसानों की सुध लेने नहीं गयी. नए बीज ऐसे हैं, जिनमें पौधों में फल लगता ही नहीं है. इस तरह से सरकार किसानों के साथ लगातार धोखा कर रही है. सरकारी नलकूप बंद पड़े हैं, पुरानी नहर व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो गयी है, लेकिन फिर भी सरकार सिंचाई के साधनों के विकास का दावा करती है, तो यह हास्यास्पद लगता है.

चुनाव के पहले नीतीश कुमार ने बिहार के युवाओं से वादा किया था कि प्रत्येक नौजवानों को बेरोजगारी भत्ता दिया जाएगा, लेकिन अब कह रही है कि केवल 20 से 25 वर्षों तक के युवाओं को जो रोजगार की तलाश में हैं, उन्हें 1000 रु. का सहयोग किया जाएगा. जबकि यह उम्र पढ़ने की होती है और इस तरह जब वह सही अर्थों में बेरोजगार होगा, सरकार उसे कोई सहायाता प्रदान नहीं करेगी. सरकार महिलाओं को नौकरी में आरक्षण देने की बात तो कह रही है लेकिन रोजगार के अवसर निरंतर घटते जा रहे हैं. सरकार का दावा है कि शिक्षा पर सर्वाधिक जोर है, लेकिन इसकी आड़ में शिक्षण संस्थान को निजी क्षेत्र के हवाल करने की कोशिश की जा रही है. जो कि बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है. इस तरह नीतीश कुमार की सरकार भी उन्हीं नीतियों पर चल रही है जिसपर कारपोरेटपरस्त भाजपा चल रही है.

जो भी बहालियां हो रही हैं, वह ठेकाआधारित हो रही है. ठेका पर काम करने वाले विभिन्न समुदायों के स्थायी करण के सवाल पर बजट में चुप्पी साध ली गयी है. सरकार को इन सामाजिक समूहों की सामाजिक सुरक्षा से लेना-देना नहीं है. बजट के पहले ही सरकार ने वैट में वृद्धि करके आम लोगों पर महंगाई की मार बढ़ा दी है.
कुल मिलाकर कहा जाए तो बजट में जनादेश की भावनायें कहीं से प्रतिलक्षित नहीं होती है.

सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर (26 फ़रवरी)

$
0
0
खेत में बची फसल की नरवाई कतई न जलायें

sehore map
रबी की फसल की कटाई प्रारंभ हो चुकी है, इस बारे में जिले के किसान भाईयों को सलाह दी गई है कि वे अपनी फसल, विशेषकर गेहूं की फसल की कटाई पश्चात खेत में बची फसल की नरवाई कतई न जलायें। अक्सर यह देखा जाता है कि फसल कटाई के पश्चात खेतों में बचे अवशेषों को आग लगाकर जला दिया जाता है। यदि इन अवशेषों को हल चलाकर मिट्टी में मिला दिया जाये, तो मिट्टी में कार्बनिक पदार्थ की मात्रा में वृद्धि के साथ उसकी जलग्रहण क्षमता, संरन्ध्रता तथा पोषक तत्वों की उपलब्धता में वृद्धि होती है। सभी किसान भाईयों से अनुरोध किया गया है कि वे फसल की कटाई उपरान्त अवशेषों को खेतों में ही कतई न जलायें। इस बारे में अधिक जानकारी के लिये अपने क्षेत्र के ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी से सम्पर्क करें।
     
टीकाकरण एवं महिला स्वास्थ्य शिविरों का सफल संचालन किया जाएं

माता एवं बच्चों के संपूर्ण टीकाकरण सहित उनका साफ्टवेयर एमसीटीएस मंे पंजीयन तथा 11 अपे्रल 2016 से 8 जून तक प्रथम चक्र के रूप में संचालित होने वाले वृहद महिला स्वास्थ्य शिविरों की सूक्ष्य कार्ययोजना बनाने के लिए ए.एन.एम.प्रशिक्षण केन्द्र सीहोर में गत दिवस मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ.आर.के.गुप्ता की अध्यक्षता मंे एक बैठक का आयोजन किया गया जिसमंे जिला स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. दिलीप कटेलिहा, जिला परिवार कल्याण अधिकारी डाॅ.डी.आर.अहिरवार, जिला टीकाकरण अधिकारी डाॅ.ए.के.जैन, शिशु रोग चिकित्सक डाॅ.चंदेल सहित समस्त बीएमओ, डीपीएम, जिला अस्पताल प्रबंधक, बाल रोग चिकित्सक एवं टीकाकरण प्रभारी, स्वास्थ्य संस्था प्रभारी, बीसीएम, डाटा इंट्री आॅपरेटर, फोकल पाइंट प्रभारी, आईईसी सलाहकार सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मचारी उपस्थित थे। बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ.आर.के.गुप्ता द्वारा समस्त बीएमओ को निर्देशित किया गया कि वे तीन दिवस के भीतर प्रसूता माताओं, गर्भवती माताओं तथा समस्त टीकाकृत शिशुआंे का पंजीयन एमसीटीएस मंे अनिवार्य रूप से किया जाना सुनिश्चित करें। सीएमएचओ ने लापरवाही बरतने पर संबंधित अधिकारी-कर्मचारियों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही करने की बात कहीं। बैठक में उपस्थित समस्त अधिकारी कर्मचारियों को डाॅ.चंदेल द्वारा विस्तृत प्रशिक्षण दिया गया। जिला टीकाकरण अधिकारी डा.ए.के.जैन द्वारा विस्तार से एमसीटीएस पर जानकारी प्रदान करते हुए राज्य स्तर से प्राप्त दिशा निर्देशों की जानकारी दी गई। डाॅ.गुुप्ता ने बताया कि 11 अप्रेल से 8 जून 2016 तक महिला स्वास्थ्य शिविरों का प्रथम चक्र शुरू होगा। उपस्थित समस्त बीएमओ तथा चिकित्सा अधिकारियों एवं कर्मचारियों को जिला स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. दिलीप कटेलिहा ने बताया कि महिला एवं बाल विकास तथा महिला सशक्तीकरण विभाग के सहयोग से संचालित उक्त अभियान में ग्राम स्तर पर शिविरों का आयोजन कर ए.एन.एम. व आशा कार्यकर्ता द्वारा लाईन लिस्टिंग की जाएगी। 23 मई से 31 मई 2016 तक विकासखण्ड स्तरीय शिविरों का आयोजन किया जाएगा। शिविरों में समस्त आयु वर्ग की महिलाओं की स्वास्थ्य जांच विशेषज्ञ महिला चिकित्सकांे द्वारा की जाएगी। जिला स्तर पर रेफर महिलाओं की जांच जिला अस्पताल में स्थित रोशनी क्लीनिक में विशेषज्ञों चिकित्सकों द्वारा की जाएगी।

छात्रवृत्ति हेतु आवेदन की अंतिम तिथि आज

शासन की मंशानुरूप जिले में पिछडा वर्ग पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति का आवंटन समय सीमा में किया जाना आवश्यक है। पोर्टल पर विद्यार्थियों द्वारा ऑन लाईन छात्रवृत्ति आवेदन की अंतिम तिथि 31 जनवरी थी जिसकी अवधि बढाकर 28 फरवरी, कर दी गई है। जिन विद्यार्थियों द्वारा छात्रवृत्ति हेतु ऑन लाईन आवेदन नहीं किए गए है वे 28 फरवरी तक अनिवार्य रूप से ऑन लाईन आवेदन भरना सुनिश्चित करें।

विस्तार कार्यकर्ता प्रषिक्षण कार्यक्रम का आयोजन संपन्न 

सी. आर. डी. ई. कृषि विज्ञान केन्द्र, सेवनियाॅ, जिला सीहोर द्वारा विषय ’’संचार तकनीकों की कृषि में उपयोगिता’’ पर विस्तार कार्यकर्ता प्रषिक्षण कार्यक्रम का आयोजन संपन्न हुआ। कार्यक्रम का उद्घाटन माॅ सरस्वती प्रतिमा पर माल्यापर्ण एवं दीप प्रज्जवलित कर किया गया। श्री संदीप चैहान, वैज्ञानिक, कृषि प्रसार, कृषि विज्ञान केन्द्र, सेवनियाॅ, सीहोर ने उपस्थित अधिकारियों को कार्यक्रम के उद्देष्य पर प्रकाष डालते हुए अधिकारियों को अवगत कराया कि प्रषिक्षण डिजीटल इंडिया कों दृष्टिगत रखते हुयें संचार तकनीक की कृषि में उपयोगिता है। कार्यक्रम में मुख्यरूप सें संचार तकनीक के कृषि हेतु माध्यम, संचार तकनीक का कृषि में महत्व, संचार के साधन, वाॅटसएप के माध्यम से कृषि प्रसार, फेसबुक के माध्यम से कृषि प्रसार, किसान मोबाईल संदेष, इंटरनेट का कृषि मे महत्व, टी.वी पर प्रसारित होने वाले कृषि आधारित कार्यक्रम, रेडियों पर प्रकाषित होने वाले कार्यक्रम आदि विषयों पर विस्तार कार्यकर्ताओं का प्रषिक्षित किया। कार्यक्रम के दौरान इंटरनेट का उपयोग का व्यवहारिक व प्रायोगिक ज्ञान प्रोजेक्टर के माध्यम से बताया गया। इस दौरान बेबसाइट के माध्यम सें जानकारी प्राप्त करने के तरीके, ई - लर्निंग आदि विषयों को कम्प्यूटर के माध्यम से बताया। 

अचल सम्पत्ति के क्रय-विक्रय पर निर्धारित शुल्क जमा करना अनिवार्य

मध्यप्रदेश सोसायटी रजिस्ट्रीकरण अधिनियम-1973 के अधीन पंजीकृत समितियों को अचल सम्पत्ति के क्रय, विक्रय के लिये धारा-21 में पूर्वानुमति प्राप्त किये जाने के साथ ही राज्य शासन द्वारा निर्धारित शुल्क जमा करना अनिवार्य है। रजिस्ट्रार, फर्म्स एवं संस्थाएं ने सभी राष्ट्रीयकृत, प्रायवेट, सहकारी बैंकों और सभी वित्तीय निकायों, निगमों आदि के साथ जन-साधारण से आग्रह किया है कि वे अधिनियम के तहत ही अपनी अचल सम्पत्ति का क्रय-विक्रय करें। पंजीकृत समिति की अचल सम्पत्ति क्रय, विक्रय, दान या अन्यथा प्रकार से अर्जित या अंतरित की जाती है, तो रजिस्ट्री अधिनियम के तहत राज्य शासन द्वारा निर्धारित शुल्क जमा करना होगा। साथ ही इसकी स्वीकृति प्राप्त की जाये, जिससे क्रय की गयी सम्पत्ति के संबंध में बाद में कोई विवाद न हो तथा अधिनियम के प्रावधानों का उल्लंघन भी नहीं हो । राज्य शासन द्वारा निर्धारित शुल्क से संबंधित नोटिफिकेशन कार्यालय की वेबसाइट पर या कार्यालयीन समय में कार्यालय या उसके अधीन कार्यरत संभागीय कार्यालयों में अवलोकन के लिये उपलब्ध है।

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर (26 फ़रवरी)

$
0
0
मुख्यमंत्री जी आज विदिशा आएंगे

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान रविवार 28 फरवरी की प्रातः 9.30 बजे विदिशा आएंगे कि जानकारी देते हुए मुख्यमंत्री जी केे निज सहायक श्री प्रशांत श्रीवास्तव ने बताया कि श्री बाढ़ वाले गणेश मंदिर प्रागंण में आयोजित लोकार्पण, शिलान्यास कार्यक्रम में शामिल होंगे।

संभागायुक्त द्वारा योजनाओं का जायजा

vidisha news
भोपाल संभागायुक्त श्री एसबी सिंह ने विदिशा जिले में क्रियान्वित शासकीय योजनाओं की समीक्षा शनिवार को कलेक्टेªट के वीडियो कांफ्रेसिंग कक्ष में की। इस अवसर पर कलेक्टर श्री एमबी ओझा, पुलिस अधीक्षक श्री धर्मेन्द्र चैधरी जिला पंचायत सीईओ श्री दीपक आर्य, अपर कलेक्टर श्रीमती अंजू पवन भदौरिया, एसडीएम श्री आरपी अहिरवार समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे। संभागायुक्त श्री सिंह ने मुख्यतः स्कूल शिक्षा, पेयजल, आदिम जाति कल्याण विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग और ऊर्जा विभाग के माध्यम से क्रियान्वित योजनाओं की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि विभागीय योजनाओें के प्रचार-प्रसार हेतु इलेक्ट्राॅनिक उपकरणों का अधिक से अधिक उपयोग किया जाए। संभागायुक्त ने कहा कि जिले के प्रत्येक पंचायत में टीव्ही, कम्प्यूटर उपलब्ध कराए जा चुके है। ऐसी पंचायते जहां इन्टरनेट की सुविधा है उन्हेें वीडियो कांफ्रेस के माध्यम से जोड़ा जाए शेष पंचायतों में सीडी के माध्यम से योजनाओं की जानकारी मुहैया कराई जाए। जिसका प्रसारण का समय नियत किया जाए। उक्त कार्यो की जबावदेंही पंचायतों के सचिवों को सौंपी जाए। संभागायुक्त श्री सिंह ने अब तक छात्रवृत्ति, साइकिल, जाति प्रमाण पत्र, वन अधिकार पत्र, ग्रामीण क्षेत्रोें में पेयजल व्यवस्था, गेहूं उपार्जन के अलावा महिला एवं बाल विकास विभाग में रिक्त पदो की पूर्ति, निराश्रित बच्चों के लिए संचालित कोस्टर केयर योजना के अलावा जिला चिकित्सालय की ओपीडी, जिले में निर्माण कराए जा रहे पाॅली हाउस इत्यादि की समीक्षा की।

स्थल का जायजा
संभागायुक्त श्री सिंह ने श्री बाढ़ वाले गणेश मंदिर के पीछे पर्यटन विभाग द्वारा 75 लाख की लागत से पूर्ण कराए गए सामुदायिक भवन का भी जायजा लिया।  

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर (26 फ़रवरी)

$
0
0
विधायक ने किया स्टेडियम का भुमी पुजन

jhabua news
झाबुआ---कल्याणपुरा में झाबुआ के लाडले विधायक श्री शांतिलालजी बिलवाल द्वारा आज कल्याणपुरा के झाबुआ रोड पर पूर्णिमा की डुंगरी पर 80 लाख की लागत से बनने वाले खेल स्टेडियम का भूमिपुजन किया गया विधायक द्वारा कार्यक्रम में बताया गया की मुख्यमंत्री जी की मंशानुसार  प्रदेश की सभी विधानसभाओ में ग्रामीण खेल प्रतिभाओ को आगे लाने के लिये ग्रामीण छेत्रो में स्टेडियम का निर्माण किया जा रहा है जिससे उन्हें आगे जाने के अवसर मिले साथ कहा की माही परियोजना का पानी मिलने में जो थोड़ी परेशानी आ रही है उसे बीही दूरकिया जायेगा इस हेतु कार्ययोजना बना ली गई है व जल्द ही सुचारू रूप से कल्याणपुरा को माहि का पानी मिलने लगेगा अभी स्टोरेज नहीं होने से पानी का वितरण सही तरीके सेनहीं हो पा रहा है कार्यक्रम में जिला पंचायत सदस्य मेगजी अमलियार, प्रवीण जी सुराणा, मंडलाध्यक्ष भुरु चैहान ने उक्त कार्यो केलिये धन्यवाद दिया कार्यक्रम में गगन पांचाल, राजेश भटेवरा, मालसिंह मेड़ा वीरसिंग वसुनिया यशवंत चैहान केकेगु निनामा संदीप पीपाड़ सुलभ जैन यश पवार शंकर नायक,और कल्याणपुरा,भगौर गुन्दि पा डा  के सरपंचो सहित सेकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित थे कार्यक्रम का संचालन मंडलमहामंत्री प्रकाश राठौर द्वारा किया गया व आभार बहादुर माली वाड ने माना  आने वाले सप्ताह में स्टेडियम का शुरू हो जायेगा जल्द ही निर्माण पूर्ण कर लिया जायेगा

शहीद चन्द्रशेखर आजाद को भाजपा ने दी भावभीनी श्रद्धांजलि
  • नगरपालिका  जन्म जयंती एवं बलिदान दिवस पर आयोजित करेगी भव्य राष्ट्रभक्ति पूर्ण कार्यक्रम - नपा अध्यक्ष  ने की घोषणा

jhabua news
झाबुआ---भारतीय जनता पार्टी नगर मंडल झाबुआ द्वारा शनिवार  27 फरवरी को अमर का्रंतिकारी  शहीद चन्द्रशेखर आजाद की 85 वी पूण्यतिथि पर स्थानीय आजाद चैक स्थित आजाद प्रतिमा पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया । सभी भाजपाईयों ने शहीद आजाद की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किये । इस अवसर पर जिला भाजपा अध्यक्ष दौलत भावसार ने ब्रिटीश साम्राज्य से मुक्ति दिलानें में अहम भूमिका निभाते हुए अपने प्राणों को न्यौछावर करने वाले शहीद चन्द्रशेर आजाद को स्मरण करते हुए उनके 85 वें बलिदन दिवस पर सभी भाजपाई कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों से आव्हान किया कि वे आजाद के बताये मार्ग पर चल कर देश,प्रदेश एवं जिले के विकास में अपनी अहम भूमिका का निर्वाह करें । उन्होने आगे कहा कि देश के महानायक अमर शहीद आजाद की जन्म जयन्ती 23 जुलाई एवं शहादत दिवस 27 फरवरी को  नगरपालिका एवं भाजपा मिल कर अब दोनों दिन वृहद रूप  से आजाद की स्मृति को चिरस्थाई बनाये रखने के लिये कार्यक्रम आयोजित करेंगें जिससे लोगो विशेषकर युवा पीढी में आजाद के जीवन की जानकारी के साथ ही देशप्रेम की भावना विकसित होने में एक अनुकरणीय पहल होगी । उन्होने आजाद चैक स्थित आजाद प्रतिमा स्थल पर भाजपा का बडा कार्यक्रम इन दोनो दिवसों पर आयोजित करने की आवश्यकता बताई और कहा कि यही आजाद को नगर की सच्ची श्रद्धांजलि होगी । इस  अवसर पर नगरपालिका अध्यक्ष धनसिंह बारिया ने भी अमर शहीद चन्द्रशेखर आजाद को नमन करते हुए उनके बलिदान दिवस पर उन्हे नगरपालिका एवं नगर की जनता की ओर श्रद्धाजलि अर्पित करते हुए घोषणा की कि जिला भाजपा अध्यक्ष श्री भावसार के प्रस्तावानुसार नगरपालिका की ओर प्रतिवर्ष 27 फरवरी एवं 23 जुलाई को नगर के हृदयस्थल आजाद चैक में आजाद प्रतिमा के आगे वृहद देशप्रम पर आधारित भव्य कार्यक्रम आयोजित किया जावेगा तथा इसे नगर में एक परंपरा के रूप् मे स्थापित किया जावेगा । नगरपालिका अध्यक्ष ने करतल ध्वनि के साथ बताया कि आगमी 23 जुलाई को आजाद चैक पर आजाद जयंती के पावन अवसर पर भव्य राष्ट्रप्रेम पर आधारित कार्यक्रम आयोजित किया जावेगा तथा इसमे पूरे जिले के लोगों को आमंत्रित किया जावेगा । नगर भाजपा मंडल अध्यक्ष बबलू सकलेचा ने भी नगरमंडल की ओर से आजाद को नमन करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की तथा उनके बताये आदर्शो पर चलने का संकल्प लिया । इस अवसर पर कल्याणसिंह डामोर, कीर्ति भावसार, ओपी राय, ओम प्रकाश शर्मा, राजेन्द्रकुमार सोनी, सुनील शुक्ला, दिलीप कुश्वाहा, संजयशाह, नंदलाल रेड्डी, विनेाद मेडा, आशीष शर्मा, ओम प्रकाश शर्मा, इरशाद कुर्रेशी, राकेश शर्मा, नाना राठौर, निक्की, अंकुर पाठक, कन्हैयालाल लाखेरी, विवके मेडा, संजय डाबी, जुवानसिंह, अजय पोरवाल, निर्मला अजनार, भूपेंश सिंगोड, संदीप कानूनगों , जितेन्द्र पेटेल सहित बडी  संख्या मे भाजपा पदाधिकारी एवं  कार्यकर्ताओं ने आजाद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हे नमन किया । जिले के सभी भाजपा मंडलों में भी आजाद के 85 वे बलिदान दिवस पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किये गये 

पीडित मानवता की सेवा करना ही रोटरी का मुख्य उद्देश्य-  रो. नीतिन डफरिया
  • मानव सेवा क्षेत्र में रोटरी आजाद के सेवा कार्यो ने किया अविभूत- मेरियन बंच
  • राहत स्वास्थ्य शिवर में दूसरे दिन भी शिविर में बनी रही मरीजों की भीड
  • सेवाभावना के साथ चिकित्सकों एवं स्टाफ ने निभाया अपना दायित्व

jhabua news
झाबुआ---रोटरी क्लब आजाद द्वारा स्वस्थ्य विभाग एवं समाजसेवी संगठनों के सहयोग से उत्कृष्ठ उमावि मैदान पर आयोजित राहत स्वास्थ्य शिविर में मरीजों का आना सतत बना रहा । पंजीयन कांउटर पर पंजीयन के बाद उन्हे संबंधित रोग विशेषज्ञ चिकित्सक के पास समाजसेवी युवाओं द्वारा पहूंचाने में अहम भूमिका का निर्वाह किया गया । राहत  स्वास्थ्य शिविर के दूसरे दिन मुख्य अतिथि के रूप  में  रो. नीतिन डफरिया डिस्ट्रीक्ट सेक्रेटरी, यूनाईटेड स्टेट आफ अमेरिका से शिविर अवलोकन पधारी आरएफएचए की चुयर पर्सन मेरियन बंच, के अलावा पूर्व विधायक जेवियर मेडा, रमेश डोसी, ओमप्रकाश शर्मा, प्रवीण सुराणा, प्रवीण रूनवाल, नाथुलाल शर्मा, श्रीमती सविता अग्रवाल विशेष रूप  से उपस्थित थे । इस अवसर पर संबोधित करते हुए रोटरी डिस्ट्रीक्ट सेके्रटरी एवं 25 जिलों में राहत शिविर आयोजन के प्रमुख रो, नीतिन डफरिया ने झाबुआ जैसे वनवासी क्षेत्र में इस प्रकार के स्वास्थ्य शिविरों को अनुकरणीय  बताते हुए रोटरी क्लब आजाद की भूमिका की तहे दिल से प्रसंशा करते हुए कहा कि इस शिविर में टीम भावना के साथ तथा पीडित मानवता की सेवा के संकल्प को साकार करने के लिये जो आयोजन किया जारहा है वह प्रसंशनीय एवं अनुकरणीय है । उन्होने आगे कहा कि रोटरी के सर्विस प्रोजेक्ट मेडिकल इण्डिया प्रोगा्रम के तहत विशेष कर आदिवासी क्षेत्रों में इस प्रकार के आयोजन करना मानव सेवा का सही प्रकल्प है । श्री डफरिया ने कहा कि इस शिविर में हर रोग के लिये बडौदा, अहमदाबाद,इन्दौर के अलावा झाबुआ जिले के चिकित्सकों का जो सराहनीय योगदान मिल रहा है वह स्तुत्य है ।  इस शिविर के आयोजन में स्वास्थ्य विभाग एवं एनआरएचएम की मदद से जहां लेबा्रेटरी एवं उपचार के लिये सहयोग मिला है वह मानव सेवा के क्षेत्र में अनुकरणीय एवं साधुवाद का पात्र है । श्री डफरिया ने आगे कहा कि तीन दिन के इस शिविर में  6 से 10 हजार मरीजों को सेवायें देने का लक्ष्य रोटरी आजाद ने तय किया है । क्रिटीकल सर्जरी के लिये भी मरीजों को रोटरी पूर्ण सुविधा मुहैया करायेगा । श्री डफरिया के अनुसार  रोटरी मंडल द्वारा नया प्रयोग किया जारहा है जिसके तहत शिविर में उपचारित मरीजों का 90 दिन के अन्दर  उसे क्या फायदा हुआ इसका अध्ययन किया जावेगा । इस इम्पेक्ट स्टडी के माध्यम से हमे शिविर की वास्तविक सफलता का बोध होगा तथा मरीज सन्तुष्ट हुआ या नही जानकारी मिल सकेगी ।  इस स्टडी क निष्कर्ष से सरकार को भी अवगत कराया जावेगा ताकि यहां के मरीजों के लिये शासन स्तर से भी कदम उठाये जासकें । श्री डफरिया ने कहा कि  25 जिलों में आयोजित हो रहे राहत स्वास्थ्य शिविरों में 75 हजार मरीजों को उपचारित करने का लक्ष्य हमने रखा है । उन्होने पूर्व कलेक्टर श्रीमती जयश्री कियावत की पूर्व में आयोजित मेगा शिविरों के आयोजन में दी गई मदद का जिक्र करते हुए कहा कि वे अब स्टेट मेडिकल की हेड होने से उनसे भी इस बारे में चर्चा करके ेसहयोग लिया जावेगा द्य। चर्मरोगियों के स्थाई उपचार व्यवस्था के लिये रोटरी की मदद का जिक्र करते हुए उन्होने कहा कि हम प्रयास रत है कि रोटरी के माध्यम से यहां पोलिक्लिनिक स्थापित करके व्यवस्था को सुचारू बनायेगें । तथा हर संभव मदद दी जावेगी । इस  अवसर पर रो संजय काठी, अजय रामावत, डा0 वैभव सुराणा, डा. संतोष प्रधान की सेवाओं की प्रसंशा करते हुए इसे अभिनव एवं सेवा कार्यो में तत्पर रहने वाली टीम बताया ।केमिस्ट असोसिऐशन की भूमिका के लिये भी उन्होने साधुवाद दिया । यूएसए से पधारी मेडम  मेरियन बंचन ने अपने संक्षिप्त उदबोधन में  मानव सेवा के क्षेत्र मे आदिवासी अंचल मेे रोटरी क्लब आजाद द्वारा राहत स्वास्थ्य शिविर के माध्यम से दी गई सेवाओं का जिक्र करते हुए कहा कि रोटरी का उद्देश्य पूरा करने में टीम भावना से किये गये कार्य से वे काफी प्रभावित हुई है तथा उन्होने शिविर की सफलता के लिये शुभेच्छायें भी व्यक्त की । राहत  स्वास्थ्य शिविर में  विशेषज्ञ चिकित्सकों ने निर्लिप्त भाव से मरीजों की सेवा सुश्रुषा के साथ उपचार दिया । वही मेडिकल स्टाफ के अलावा महिला स्वयं सेवीयों ने भी अपनी सार्थक भूमिका निभाई रो. डा. वैभव सुराणा ने विशेष जानकारी देते हुए बताया कि आज 28 फरवरी को अंतिम दिन डा. रवीन्द्र हडकाशे, एमडी मेडिसीन दाहोद, डा. हिरेन्द्र रोजा नाक कान गला विशेषज्ञ दोहद, डा. भाविन पारीक नाक कान गला विशेषज्ञ बडौदा, डा. पुष्पवर्धन जैन एमएस आर्थोपेडिक मुम्बई, डा. प्रग्नेश भरपोडा एमएस यूरा सर्जन बडौदा, डा. मीनल रोजा एमएस स्त्रीरोग विशेषज्ञ दोहद, डा. विजय लबाना नेत्र रोग विशेषज्ञ दोहद,  डा. महेश जरीवाला स्वीरोग विशेषज्ञ अहमदाबाद, डा. रत्नेश मिश्रा चर्मरोग विशेषज्ञ इन्दौर, डा. योगेश शर्मा न्यूरोफिजिशियन बडौदा, डा. हिरेन पारिक श्वास रोग विशेषज्ञ डा. अर्चित पटेल एमडी, कीडनी रोग विशेषज्ञ बडौदा, एवं डा, मिलन भरपोडा शिशु रोग विशेषज्ञ दोहद के अलावा जिला चिकित्सालय के विशेषज्ञ चिकित्सकों की सेवायें प्राप्त होगी । डा. सुराणा ने इन चिकित्सक विशेषज्ञो ं की निशुल्क सेवायें प्राप्त करने के लिये सभीरोगियों से अनुरोध किया है । शिविर के दौरान आयोजित कार्यक्रम में रोटरी पदाधिकारियों  द्वारा मडम मेरियन बंच यूएसए एवं रो. नीतिन डफरिया का उपहार देकर स्वागत किया गया ।

अमर शहीद चन्द्रशेखर आजाद को 85 वी पुण्यतिथि,  पर जिला कांग्रेस द्वारा किया गया नमन

jhabua news
झाबुआ---अमर शहीद चन्द्रशेखर आजाद की 85वी पुण्यतिथि पर जिला कांग्रेस द्वारा भावभीनी श्रृद्वाजंली अर्पित कर उन्हे स्मरण किया गया। आज स्थानीय जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय पर प्रातः 11.30 बजे जिला कांग्रेस अध्यक्ष निर्मल मेहता मुख्य अतिथि सहित विषेष अतिथि प्रकाष जैन ने अमर शहीद चन्द्रशेखर आजाद के चित्र पर माल्यापर्ण कर द्वीप प्रज्जवलित किया तथा कांग्रेस जनों द्वारा चित्र पर पुष्प सुमन अर्पित कर बारी-बारी से अपनी श्रृद्वाजंली अर्पित की गई। सभी कांग्रेसजनों ने इस माटी के सपूत को शहीद चन्द्रशेखर आजाद के कार्यों को याद करते हुए उन्हे देश का महान कां्रतिकारी एवं राष्ट्र का महानायक बताया। इस अवसर पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष निर्मल मेहता ने कहा कि शहीद चन्द्रशेखर आजाद की शहादत को हिन्दुस्तान हमेशा याद रखेगा। श्री आजाद ने हमेशा सत्य का सहारा लेकर राष्ट्र देना है। चन्द्रशेखर आजाद ने अकेले ही अंग्रेजों के दांत खटटे कर दिये थे हमे भी उनसे प्ररेणा लेकर आंतकबाद एव फासीस्टवाद से मुकाबला करना है। आचार्य नामदेव ने कहा कि देष प्रेम की भावना से उतप्रोत होकर हमेशा अंग्रेजो से लड कर उनके दांत खटटे किये व राष्ट्रसेवा में अपना पूरा जीवन बलिदान दिया। इस अवसर पर ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष हेमचंद्र डामोर ने अपने सम्बोधन में कहा कि आजाद का प्रारंभिक जीवन आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र भाबरा (आजाद नगर) ग्राम में गुजरा। वे बचपन से ही आदिवासीयों के साथ पले बढे हुए तथा उनके साथ खुब धनुष बाण चलाये। उन्होने बचपन से ही निशाना साधना सिख लिया। इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता प्रकाष जैन ने भाषण के माध्यम से शहीद चन्द्रशेखर आजाद के जीवन पर प्रकाश डाला तथा कहा कि ऐसा व्यक्ति युग में एक बार ही जन्म लेता है। जिला महामंत्री जितेन्द्र प्रसाद अग्निहोत्री ने अपने भाषण में कहा कि हमे उनके आर्दश पर चलकर राष्ट की सेवा में अपना योगदान देना चाहिए। इस अवसर पर कांग्रेस नेता विजय भाबोर ने शहीद चंद्रषेखर आजाद की पुण्यतिथि पर उन्हें नमन करते हुए उनके आदर्षो पर चलकर राष्ट्र की सेवा मंे युवाओं को आगे बड़कर आने का आव्हान किया। जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा सीसीबी के डायरेक्टर बनने पर हेमचंद्र डामोर का पुष्पहार से सम्मान किया गया। कार्यक्रम का संचालन जिला कांग्रेस प्रवक्ता हर्ष भटट ने किया तथा आभार ब्लाॅक महामंत्री सतोष पंवार ने माना। कार्यक्रम के अन्त में दो मिनट का मौन रखकर शहीद को स्मरण किया। इस अवसर पर अनेक कांग्रेस पदाधिकारी एवं कांग्रेस काय्रकर्ता उपस्थित थे।

जिला पंचायत अध्यक्ष सुश्री कलावती भूरिया ने किया, आजाद को नमन, दी श्रद्वांजलि

झाबुआ---जिला पंचायत अध्यक्ष सुश्री कलावती भूरिया ने अमर शहीद चंद्रषेखर आजाद की 85वी पूण्यतिथि पर श्रद्वांजलि देते हुए अपने संदेष में कहा कि आजाद से हमे हमेषा स्वतंत्रता के लिए निरंतर लडते रहने की प्रेरणा मिलती है। उनके दिखाए मार्गों पर चलकर हमें देष को प्रगति की एक नई उंचाई देना चाहिए। सुश्री भूरिया ने कहा कि श्री आजाद झाबुआ-अलीराजपुर ही नही वरन पूरे राष्ट्र के गौरव है। उन्होने मृत्यु को स्वीकार किया वरन् अंगे्रजो के हाथ आना कबुल नहीं किया। जिला पंचायत उपाध्यक्ष चंद्रवीर सिंह राठौर, जिला पंचायत सदस्य रूपसिंह डामोर, अकमालसिंह डामोर, श्रीमती कलावती गेहलोद, शारदा अमरसिंह भाबोर, संता तेर सिंह, रमिला कैलाष डामोर, शांता राजेष डामोर आदि ने शहीद चंद्रषेखर आजाद को याद कर अपनी श्रद्वांजलि अर्पित की।

उत्कृष्ट विद्यालय एवं माॅडल स्कूल में कक्षा 9 में प्रवेश के लिए, आवेदन की अंतिम तिथि 29 फरवरी

झाबुआ---जिला स्तरीय उत्कृष्ट विद्यालय एवं विकासखण्ड स्तरीय माॅण्डल स्कूलों में कक्षा 9 वी में प्रवेश हेतु प्रवेश चयन परीक्षा 2016-17 का आयोजन 27 मार्च को किया जाएगा। परीक्षा में शामिल होने के लिए आॅनलाइन आवेदन भरने की अंतिम तिथि 29 फरवरी है। जिला स्तरीय उत्कृष्ट विद्यालय में कक्षा 9 वी में 240 सीट एवं माॅडल स्कूल कल्याणपुरा(झाबुआ), पाडलवा(राणापुर), छापरी(रामा), गुजरपाडा(मेघनगर), मछलई माता (थांदला) एवं करडावद (पेटलावद) में कक्षा 9 वी में 80-80 सीट उपलब्घ है। कक्षा 8 वी में ए,बी,व सी ग्रेड में उत्तीर्ण विद्यार्थी अथवा कक्षा 8 वी में अध्ययनरत विद्यार्थी एमपी आॅनलाइन से 60 रूपये परीक्षा शुल्क एवं 25 रू. पोर्टल शुल्क जमा करके आवेदन भर सकते है।

एएनएम मंजुला सिसौदिया निलंबित

झाबुआ---जिला टीकाकरण अधिकारी डाॅ. राहुल गणावा, द्वारा उप स्वास्थ्य केन्द्र वन का नियत टीकाकरण दिवस में आकस्मिक निरिक्षण किया गया, निरिक्षण के दौरान उपस्थित आंगनवाडी कार्यकर्ता द्वारा बताया गया कि एएनएम अन्यत्र स्थान पर टीकाकरण कर रही है इस संबंध में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रानापुर से जानकारी प्राप्त करने पर ज्ञात हुआ कि संबंधित महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता श्रीमती मंजुला सिसोैदिया को अंागनवाडी केन्द्र सोलिया फलिया में उपस्थित रहना था जिला टीकाकरण अधिकारी के सोलिया फलिया पहुॅचने के समय 11-40 बजे तक भी संबंधित श्रीमती सिसोदिया टीकाकरण स्थल पर नहीं पहूॅची इनके द्वारा टीकाकरण कार्य संपादन में लापरवाही बरतने के कारण श्रीमती मंजुला सिसौेदिया, महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता उप स्वास्थ्य केन्द्र बन, सामुदायिक स्वास्थ्य रानापुर को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी झाबुआ श्री अरूण कुमार शर्मा द्वारा तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।

पेयजल समस्या निवारण प्रकोष्ठ गठित

झाबुआ---जिले में आगामी ग्रीष्म ऋतु में सम्भावित पेयजल समस्या के निराकरण हेतु जिला स्तर पर एवं खंड कार्यालय में पेयजल समस्या निवारण प्रकोष्ठ का गठन कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी झाबुआ द्वारा किया गया है। एवं शासकीय सेवकों की ड्यूटी लगाई गई है। जिला स्तर पर पेयजल प्रकोष्ठ प्रभारी श्री अरविन्द पांचपाण्डे सहायक वर्ग तीन मोबाइल नं. 9893092411 को बनाया गया है। प्रकोष्ट में प्रातः 9.00 से 5.00 बजे तक श्री अरूण भाभर सहायक गेड तीन एवं श्रीमती ज्योति कांठी समयपाल की ड्यूटी लगाई गई है। प्रकोष्ठ का दूरभाष क्रमांक 07392-244138 रहेगा। नियुक्त कर्मचारी जिले में पेयजल समस्या के निराकरण हेतु जिले के किसी भी ग्राम में हैडपंप बंदहोने की सूचना लिखित अथवा दूरभाष पर प्राप्त होने पर तुरन्त संबंधित सहायक यंत्री/उपयंत्री को सुधार कार्य हेतु अवगत करावेगे एवं सीधे शिकायत प्राप्त होने पर तुरन्त कार्यवाही करेगे। प्राप्त शिकायतों को रजिस्टर में पंजीबद्ध करेगे। शिकायत का निराकरण होने पर संबंधित शिकायत कर्ता को अवगत करावेगे। उपखण्ड झाबुआ में श्री महेश वसुनिया संविदा हेडपम्प टेक्नी. विकासखण्ड झाबुआ मो.न. 9753600284, उपखण्ड रामा में श्री सुभाष भाबर संविदा हेडपम्प टेक्नी. विकासखण्ड रामा  8103982559, उपखण्ड रानापुर में श्री दिलिप अजनार संविदा हेडपम्प टेक्नी. विकासखण्ड राणापुर मो.न. 9165004847, उपखण्ड थांदला में श्री मानसिंह मेडा संविदा हेडपम्प टेक्नी. विकासखण्ड थांदला मो.न. 9755713437, उपखण्ड मेघनगर में श्री पुरूषोत्तम शर्मा का.भा.हेल्पर विकासखण्ड मेघनगर मो.न. 9424588524, उपखण्ड पेटलावद में श्री जी.आर.अंजना हेडपम्प टेक्नी. विकासखण्ड पेटलावद मो.न. 9753340773, की ड्यूटी गठित प्रकोष्ट में लगाई गई है। प्रकोष्ट के लिए नियुक्त शासकीय सेवाके को कोई समस्या हो, तो श्री बी.पी.दुबे प्र.सहायक यंत्री लोक स्वा.यां. उपखंड झाबुआ मो.न. 9425101008, श्री जी.एस.चैधरी उपयंत्री विकासखण्ड झाबुआ मो.न. 9406681511, श्री आर.एस.जाधव उपयंत्री विकासखण्ड रानापुर मो.न.9755517267, श्री एस.के. तिवारी उपयंत्री विकासखण्ड रामा मो.न. 9407454546, उपखण्ड थांदला में श्री जे.सी.गर्ग उपयंत्री विकासखण्ड थांदला 9425487203, श्री पी.के.द्विवेदी उपयंत्री विकासखण्ड मेघनगर 9179970303, उपखण्ड पेटलावद में श्री टी.एस.बामनिया सहायक यंत्री लोक स्वा.यां.उपखण्ड पेटलावद को मो.न. 9907599210, पर संपर्क कर सकते है। संबंधित क्षेत्र के अधिकारी,कर्मचारियों के मोबाईल नम्बर पर आमजन पेयजल संबंधी समस्या दर्ज करवा सकते है। अथवा कार्यालय में उपस्थित होकर लिखित में भी समस्या दे सकते है।

वनाधिकार अधिनियम के संबंध में थांदला में प्रशिक्षण संपन्न

झाबुआ ---प्रभारी कलेक्टर श्री अनुराग चैधरी के निर्देशानुसार वनाधिकार अधिनियम के दावो का परीक्षण करने के लिए गठित समिति के सदस्यों को आज थांदला के जनपद सभाकक्ष में वनाधिकार अधिनियम के संबंध में श्री हरिश कुण्डल एवं श्री लोकेन्द्र चैेहान ने प्रशिक्षण प्रदान किया। प्रशिक्षण में एस डीएम श्री बालोदिया एवं सीईओं श्री वर्मा ने आवश्यक निर्देश दिये।

उत्कृष्ट सड़क का निर्माण कार्य 15 दिवस में पूर्ण करवाये
  • सड़क निर्माण एजेन्सियों की कलेक्टर कोर्ट में लगी पेशी

झाबुआ ---प्रबंधक आई.वी.आर.सी.एल प्रा.लि.कंम्पनी गडवाडी देवझिरी तहसील व जिला झाबुआ इन्दौर अहमदाबाद नेशनल हाईवे 59 फोरलेन सड़क निर्माण कत्र्ता एवं मेसर्स मेवाडा मेकडम प्रा.लि. महात्मा गांधी मार्ग महू जिला इन्दौर, अनास नदी से मेघनगर नाका झाबुआ उत्कृष्ट सडक निर्माणकत्र्ता के द्वारा झाबुआ क्षैत्रान्तर्गत सड़क का निर्माण किया जा रहा है। काफी लबें समय से कार्य चल रहा है। तथा लंबे समय से सड़क अपूर्ण होने से आमजनको अत्यधिक पेरशानियों का सामना करना पड रहा है। बडे बडे गड़ढे होने से आये दिन वाहन दुर्घटना के कारण लोग हताहत हो रहे। इसके चलते निर्माण एजेंसी एवं अनावेदकगणों को आहुत किया जाकर कलेक्टर कोर्ट में जिला दण्डाधिकारी श्री अनुराग चैधरी ने समक्ष में सुना। पुलिस अधीक्षक झाबुआ द्वारा पत्र के माध्यम से बताया गया कि राष्ट्रीयराजमार्ग एवं नगर पालिका द्वारा निर्माणाधीन,अपूर्ण सड़क के कारण माह जनवरी 2015 से 19 फरवरी तक हुई विभिन्न सड़क दुर्घटनाओ में थाना झाबुआ अंतर्गत 83 सड़क दुघटनाओं में 20 व्यक्तियों की मृत्यु हुई है तथा 126 व्यक्ति घायल हुए है। इसी प्रकार थाना कालीदेवी में 21 सडक दुघटनाओं में 22 व्यक्ति घायल होकर प्रकरण पंजीबद्ध हुए है। मेवाडा मेकेडम कंपनी द्वारा नगर झाबुआ में निर्माणाधीन उत्कृष्ट सडक के संबंध में में तीन सदस्यीय जांच दल का गठन किया जाकर प्रतिवेदन प्राप्त किया गया। प्रतिवेदन में उक्त उत्कृष्ट सडक 21 फरवरी 2014 से 12 माह में पूर्ण करना था, किन्तु तय अवधि के 9 माह विलंब से कार्य प्रारंभ किया गया। तथा मार्ग की  क्रस्ट डिजाईन, वृक्षों की  कटाई विद्युत पोल शिफ्टिंग, शहर की पेयजल पाइप लाईन शिफ्ंिटग आदि कार्य समय पर नहीं करवाने से सड़क का निर्माण तय सीमा मे नहीं हुआ। जेल बगीचा से वन विभाग कार्यालय झाबुआ तक सडक निर्माण अमानक स्तर का पाया गया है। कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग ने बताया कि पेयजल योजनाका कार्य नगर पालिका को करना है। फोरलेन सड़क निर्माण के संबंध में प्रबंधक आई वी आर सी एल द्वारा बताया गया कि 90 प्रतिशत रोड का कार्य पूर्ण हो चुका है। झाबुआ बायपास जल्द ही प्रारंभ कर दिया जायेगा। उक्त कार्य तय सीमा में नहीं होने का मुख्य कारण राशि का समय पर प्राप्त नहीं होना रहा है। वर्तमान में दो छोटे पुल निर्माणाधीन है। वर्तमान में एप्रोच रोड का दृरूस्तीकरण का कार्य चल रहा हैै। जिसके फोटोग्राफस भी प्रस्तुत किये गये यह कार्य 3 दिवस में पूर्ण कर लिया जाएगा। पेशी में उत्कृष्ट सडक निर्माण एजेन्सी को जिला दण्डाधिकारी श्री चैधरी ने आदेशित किया है कि सड़क निर्माण कार्य में उत्पन्न न्यूसेस हटाये एवं सडक निर्माण का कार्य दो सप्ताह में 11 मार्च 2016 तक पूर्ण किया जावे तथा प्रबंधक आईवीआरसीएल को बायपास की प्रगति से एक सप्ताह में 4 मार्च 2016 को समक्ष में उपस्थित होकर अवगत कराने के लिए आदेशित किया। उत्कृष्ट सडक निर्माण तय समय सीमा में पूर्ण करते हुए अमानक सडक को मानक स्तर की बनाने तथा पेयजल पाईप लाईन का कार्य अपूर्ण है तब भी एक लेन का कार्य प्रदत्त समय-सीमा में पूर्ण किये जाने के लिए आदेशित किया। प्रकरण में दी गई समय-सीमा में कार्य पूर्ण नहीं करने एवं आदेश की अवहेलना होने की दशा में संबंधितों के विरूद्ध भारतीय दण्ड संहिता की धारा 188 द्वारा उपबंधित शास्ति से दण्डित करते हुए इस आदेश को अंतिम कर दिया जावेगा। प्रकरण में आगामी तिथी 11 मार्च 2016 सुनवाई के लिए नियत की गई है। अनावेदगण एवं निर्माण एजेंसीयो को नियत तिथी पर उपस्थित होकर पालन प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के लिए आदेशित किया गया।

रोजगार मेला 2 एवं 3 मार्च को

झाबुआ---शासकीय महाविघालय झाबुआ एवं जिला रोजगार कार्यालय झाबुआ के संयुक्त तत्वाधान में 2 एवं 3 मार्च को रोजगार मेले का आयोजन शासकीय चन्द्रशेखर आजाद महाविद्यालय परिसर झाबुआ में 10.30 बजे से सायं 4.00 बजे तक किया जाएगा। इस संबंध में जिला रोजगार अधिकारी ने बताया है कि झाबुआ जिले के आवेदक जो 18 से 35 वर्ष तक आयु एवं 5 वी से स्नातक एवं आई टी आई उत्तीर्ण हो शैक्षणिक योग्यताओं की अंकसूची, रोजगार कार्यालय का पंजीयन, जाति एवं मूल निवासी के प्रमाण पत्रों की छायाप्रति एवं पासपोर्ट साइज फोटो, वोटर आईडी, आधार कार्ड राशन कार्ड लेकर रोजगार मेले का लाभ उठा सकते है। इस रोजगार मेले में 07 से 08 कंपनी उपस्थित हो रही है। कंपनियों द्वारा लगभग 300-400 आवेदकों की भर्ती संस्थान के मापदण्डों के अनुसार की जाएगी।

सभी ग्रामीण घर में शौचालय बनाये एवं उपयोग करे
  • थांदला विकास खण्ड को खुले में शौच मुक्त करवाने के लिए प्रभारी कलेक्टर ने सम्मेलन आयोजित कर रखी स्वच्छता की बात

झाबुआ---प्रभारी कलेक्टर श्री अनुराग चैधरी ने आज थांदला जनपद के सभाकक्ष में थांदला विकास खण्ड की सभी पंचायतों के सरपंच, सामाजिक कार्यकत्र्ता, तड़वी धर्मावलंबी एवं जनप्रतिनिधियों का सम्मेलन आयोजित कर सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए बताया की कि प्रशासन का यह प्रयास है कि जिले के थांदला ब्लाक को खुले में शौच से मुक्त घोषित करवाया जाये। इसमें सरपंच, तडवी एवं सभी का सहयोग बहुत जरूरी है। आप लोग ग्रामीणो को घर, में शौचालय बनाकर उन्हें शौचालय का उपयोग करने के लिए प्रेरित करे। हितग्राही यदि स्वयं शौचालय का निर्माण करता है, तो उसके 12 हजार रूपये शासन द्वारा दिये जायेगे एवं यदि ग्राम पंचायत द्वारा निर्माणा करवाया जाएगा। तो संबंधित वेण्डर को भुगतान किया जाएगा। आप जैसे चाहे शासन की योजना का लाभ ले सकते है। सभी ग्रामीणजनों से अनुरोध है कि वे घर में शौचालय बनाये एवं उसका उपयोग करे। आयोजित सम्मेलन में बाल संरक्षण अधिकारी श्रीमती रूपाली जैन ने लाडों अभियान की जानकारी दी एवं बाल विवाह से होने वाली हानि को बताते हुए समाजजनों से अपील की कि वे अपने लडके का विवाह 21 वर्ष एवं लडकी का विवाह 18 वर्ष से कम उम्र में नहीं करे। सम्मेलन में एसडीएम श्री बालोदिया सीईओ श्री पीसी वर्मा सहित शासकीय सेवक भी उपस्थित थे।

बलात्कार के दो अपराध पंजीबद्ध 

झाबुआ--- फरियादिया ने बताया कि वह झाबुआ बाजार से घर जाने के लिए झाबुआ बस स्टेण्ड पर खडी थी। आरोपी नुरा पिता धनसिंह डामोर, निवासी जुलवानिया का आया व बहला-फुसलाकर डरा धमका कर जुलवानिया ले गया व शादी करने को डराया व जबरन फरि0 के साथ 7-8 बार बलात्कार किया। माॅ बाप द्वारा पता लगाने पर थाने आकर रिपोर्ट किया। प्रकरण में थाना कोतवाली झाबुआ में अप0क्र0 119/16, धारा 363,366(ए), 376 भादवि एवं 3/4 लै0अप0से बा0 का संर0अधि0 2012 का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।एक अन्य प्रकरण मे दिनेश पिता रमेशचन्द्र राठौर, उम्र 39 वर्ष निवासी महावीर काॅलोनी पेटलावद ने बताया कि लडकी उम्र 16 वर्ष को चक्कर आने से अस्पताल में भर्ती किया गया। डाॅ0 द्वारा पिडीता को 20 दिन का गर्भ होना बताया, पिडीता से पुछने पर बताया की आरोपी भरत पिता जीवन मेंडा, निवासी कानवन रोड पेटलावद चार माह से लगातार जबरन बलात्कार करता आया व बताने पर जान से मारने की धमकी दी। प्रकरण में थाना पेटलावद में अप0क्र0 88/16, धारा 376,506 भादवि व 5/6 लै0अप0सेबा0संर0अधि0 2012 का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

छेडछाड का अपराध पंजीबद्ध 

झाबुआ--- फरियादिया ने बताया कि वह अपने खले में थी कि आरोपी कुलदीप ने बुरी नीयत से फरि0 का हाथ पकडा व आरोपी गंगाराम ने अश्लील गालियां देकर थप्पड मुक्कों से मारपीट की व जान से मारने की धमकी दी। प्रकरण में थाना रायपुरिया में अप0क्र0 63/16, धारा 354,294,323,506,34 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

प्रताडना से तंग आकर की आत्महत्या 

झाबुआ--- मृतिका रमतबाई पति अनसिंह चंगौड, उम्र 40 वर्ष निवासी पाडलवा को जेठ झीतरा, मकान की बात को लेकर लगातार प्रताडित कर रहा था, जिससे तंग आकर केरोसिन डालकर आत्महत्या कर ली। प्रकरण में थाना रानापुर में अप0क्र0 67/16, धारा 306 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

जिप की टक्कर से घायल की मोत

झाबुआ--- महीन्द्रा जीप क्र0 एम0पी0-45-डी-0543 का चालक तेज गति व लापरवाहीपूर्वक अपने वाहन को चलाकर लाया व फरि0 के भाई हिरालाल पिता नानुराम प्रजापत, उम्र 35 वर्ष की मो0सा0 को टक्कर मार दी, जिससे आयी चोंटो के कारण हीरालाल की दौरान ईलाज के मृत्यु हो गयी। प्रकरण में थाना थांदला में अप0क्र0 70/16, धारा 279,337,340-ए भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

गुम इंसान का प्रकरण पंजीबद्ध 

झाबुआ--- फरियादी प्रफुल्ल पिता सबस्टीयन भाबोर, उम्र 27 वर्ष निवासी मेघनगर ने बताया कि गुम इंसान फरहीन उर्फ प्रियांशी पति प्रफुल्ल भाबोर, उम्र 21 वर्ष निवासी डी0आर0पी0 लाईन झाबुआ बिना बताये कहीं चली गयी है। प्रकरण में थाना मेघनगर में गुम इंसान क्र0 05/16 का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

जहरीली पदार्थ खाने से मोत

झाबुआ--- फरियादी हकरिया पिता दितीया डामोर, उम्र 45 वर्ष, वार्ड बाॅय, तैनात झाबुआ ने बताया कि मृतक लालु पिता लक्ष्मण, उम्र 50 वर्ष निवासी मालीपुरा की जहरीला प्रदार्थ खाने से ईलाज के दौरान मृत्यु हो गयी। प्रकरण में थाना थांदला में मर्ग क्र0 14/16, धारा 174 जा0फौ0 का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
Viewing all 74313 articles
Browse latest View live




Latest Images