Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74188 articles
Browse latest View live

असंतुष्ट झामुमो विधायक हेमलाल मुर्मू ने पार्टी छोड़ी

$
0
0

hemlal murmu
पार्टी की कार्यप्रणाली से नाखुश झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के विधायक हेमलाल मुर्मू ने शुक्रवार को पार्टी छोड़ दी।  मुर्मू ने शुक्रवार को यहां संवाददाताओं से कहा, "मैंने झामुमो छोड़ने का फैसला किया है। मैं पार्टी के कामकाज से खुश नहीं हूं। कुछ लोग पार्टी को चला रहे हैं और मैं खुद को इसमें दरकिनार महसूस कर रहा हूं।" उन्होंने कहा, "मैं पार्टी में खुद को सहज महसूस नहीं कर रहा हूं।"

झामुमो में सूत्रों के मुताबिक, मुर्मू लोकसभा चुनाव में राजमहल सीट से टिकट मिलने की उम्मीद में थे, लेकिन पार्टी ने वहां से किसी और को खड़ा करने का फैसला ले लिया। मुर्मू राज्य में दो बार मंत्री रह चुके हैं और वर्ष 2004 से 2009 तक लोकसभा सदस्य रह चुके हैं। किसी दूसरी पार्टी से चुनाव लड़ने के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, "विभन्न दलों से पेशकश है। मैं सोच विचार के बाद चुनाव लड़ने का फैसला लूंगा।"

सर्वोच्च न्यायालय का तेलंगाना गठन पर रोक से इनकार

$
0
0

supreme court of india
सर्वोच्च न्यायालय ने शुक्रवार को आंध्र प्रदेश के बंटवारे की प्रकिया पर रोक लगाने से इनकार कर दिया। शीर्ष अदालत ने राज्य पुनर्गठन अधिनियम की संवैधानिक वैधता को चुनौती देने वाली याचिका पर केंद्र सरकार को नोटिस जारी किया है। न्यायमूर्ति एच.एल. दत्तू और न्यायमूर्ति एस.ए. बोबडे की पीठ ने कहा कि इस मामले की सुनवाई एक वृहत्तर संविधान पीठ में होनी चाहिए क्योंकि इसमें संवैधानिक मुद्दा शामिल है और बड़ी पीठ ही यह तय कर सकती है कि तेलंगाना के गठन को रोका जाए या नहीं।

नए राज्य के रूप में 2 जून को तेलंगाना अस्तित्व में आ जाएगा। देश के 29वें राज्य के रूप में इसके गठन पर संसद मुहर लगा चुकी है। शीर्ष अदालत द्वारा 7 और 17 फरवरी को तेलंगाना के गठन को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर ध्यान देने से मना करने के बाद नोटिस जारी किया है। अदालत ने यह नोटिस आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एन. किरण कुमार रेड्डी सहित अन्य लोगों की याचिका पर नोटिस जारी किया है। रेड्डी ने उल्लेख किया है कि राज्य का विभाजन संविधान के प्रावधानों के खिलाफ है।

याचिका में कहा गया है कि संसद की शक्ति की कुछ जटिलताएं हैं और नए राज्य का गठन करने के समय राज्य विधानसभा के विचारों को तवज्जो दिए बगैर यह असीमित शक्तियों का प्रयोग नहीं कर सकती है। याचिका में कहा गया है कि संविधान के अनुच्छेद 3 के तहत केवल सीमाओं में बदलाव या किया जा सकता है न कि एक राज्य को खत्म किया जा सकता है।

मलेशिया एयरलाइंस का विमान लापता

$
0
0

malaysia airlines
मलेशिया से बीजिंग के लिए रवाना हुआ एक यात्री विमान लापता हो गया है, जिसमें चालक दल के 12 सदस्य सहित 239 यात्री सवार थे। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, चीन के सिविलि एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन (सीएएसी) ने शनिवार को इसकी पुष्टि की कि विमान का संपर्क हवाई यातायात नियंत्रण कक्ष से टूट गया है। मलेशिया एयरलाइंस ने बताया कि बी777-200 विमान ने कुआलालंपुर से शनिवार तड़के उड़ान भरी थी और इसी दिन इसे बीजिंग में उतरना था। 

सीएएसी के अनुसार विमान संख्या एमएच370 में चालक दल के 12 सदस्य और 160 चीनी नागरिकों सहित 239 लोग सवार थे। अब तक विमान का चीनी हवाई यातायात प्रबंध विभाग से संपर्क नहीं हो पाया है और न ही इसने चीन के हवाई यातायात नियंत्रण इलाके में प्रवेश किया है। 

अधिकारियों के मुताबिक, वियतनाम के हो ची मिन्ह हवाई यातायात नियंत्रण क्षेत्र के ऊपर उड़ान के दौरान विमान का संपर्क टूट गया और इसके रडार सिग्नल ने काम करना बंद कर दिया। मलेशिया एयरलाइन्स ने अपनी वेबसाइट पर जानकारी दी है कि आपातकालीन बचाव दल के साथ विमान का पता लगाने की कोशिश की जा रही है।

मुलायम को उम्रदराज कहने के करण आगरा सपा प्रत्याशी पार्टी से निलंबित

$
0
0

sarika baghel
समाजवादी पार्टी (सपा) ने आगरा सिटी लोकसभा सीट से प्रत्याशी सारिका बघेल और उनके पति देवेंद्र बघेल को पार्टी से निलंबित कर दिया है। उन्हें सपा अध्यक्ष को उम्रदराज बताने के कारण निलंबित किया गया है। सपा के महासचिव राम गोपाल यादव ने आगरा सिटी लोकसभा सीट से नए प्रत्याशी महाराज सिंह धांगड़ के नाम की घोषणा की।

देवेंद्र बघेल शुक्रवार दोपहर यातायात पुलिस के कार्यालय गए थे, जहां अधिकारियों से बहस के दौरान उन्होंने सपा अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव के बारे में आपत्तिजनक बात कही। इस घटना के कुछ घंटों के भीतर ही राम गोपाल यादव ने बघेल दंपति को पार्टी से निष्कासित कर दिया और आगरा सिटी लोकसभा सीट से नए प्रत्याशी की घोषणा की।

मोदी बिहार के 102 स्थानों पर लोगों से होंगे मुखातिब

$
0
0

modi video conferencing
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर शनिवार को 'चाय पर चर्चा'कार्यक्रम के तहत वीडियो क्रांफेंसिंग के जरिये अहमदाबाद से बिहार के 102 स्थानों पर लोगों से सीधे जुड़ेंगे। चर्चा का मुख्य विषय 'महिला सशक्तिकरण'रखा गया है। भाजपा की बिहार इकाई के अध्यक्ष मंगल पांडे ने शनिवार को बताया कि मोदी इस कार्यक्रम के जरिये बिहार के 102 स्थानों पर लोगों से मुखातिब होंगे। कई स्थानों पर लोग उनसे सीधे मुखातिब हो सकेंगे।

उन्होंने बताया कि मोदी पिछली बार 'चाय पर चर्चा'कार्यक्रम के जरिये बिहार के 36 स्थानों पर लोगों से मुखातिब हुए थे। पांडे के मुतबिक यह कार्यक्रम शाम छह बजे से शुरू होगा। इस बार चर्चा का मुख्य विषय महिला सशक्तीकरण होगा तथा कार्यक्रम में महिलाओं की भागीदारी अधिक होगी। कार्यक्रम की सभी आवश्यक तैयारियां कर ली गई हैं।

राम कृपाल का राजद के सभी पदों से इस्तीफा

$
0
0

ram kripal yadav
राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के वरिष्ठ नेता राम कृपाल यादव ने लोकसभा चुनाव का टिकट नहीं मिलने के कारण शनिवार को पार्टी के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया। हालांकि उन्होंने नई दिल्ली में संवाददाताओं से कहा कि वह अब भी राजद में बने हुए हैं। राम कृपाल पाटलीपुत्र लोकसभा सीट से राजद का टिकट चाहते थे, लेकिन पार्टी के अध्यक्ष लालू प्रसाद ने यहां से अपनी बेटी मीसा भारती को उम्मीदवार बनाया, जिससे नाराज होकर राम कृपाल दिल्ली आ गए।

उधर, राम कृपाल के मीडिया में बयान जारी करने के एक घंटे के भीतर लालू की बेटी मीसा ने पटना में कहा कि वह पाटलीपुत्र से चुनाव लड़ेंगी।मीसा ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, "मैं यह स्पष्ट कर देना चाहती हूं कि पाटलीपुत्र से मैं राजद की प्रत्याशी हूं और मैं चुनाव लड़ूंगी।"

अफगानिस्तान में बम विस्फोट, गर्वनर की मौत

$
0
0

afghanistan blast
अफगानिस्तान के जलालाबाद शहर में शनिवार को एक बम विस्फोट हुआ, जिसमें नाजियां जिले के गर्वनर की मौत हो गई और पांच अन्य घायल हो गए। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, एक अधिकारी ने बताया, "नाजियां जिले के गर्वनर के वाहन पर शनिवार सुबह बम हमला किया गया, जिसमें उनकी मौके पर ही मौत हो गई। हमले में पांच अन्य लोग घायल भी हुए।"

प्रांतीय सरकार के कार्यालय के एक जनसंपर्क अधिकारी ने कहा, "नाजियां जिले के गवर्नर नूर आगा कामरान के वाहन में बम रखा गया था, जिसमें सुबह लगभग नौ बजे विस्फोट हुआ। गवर्नर की मौके पर ही मौत हो गई और एक पुलिसकर्मी सहित चार अन्य लोग घायल हो गए।"

वेस्टइंडीज के लिए खिताब बचाना मुश्किल होगा : गेल

$
0
0

Chris Gayle
वेस्टइंडीज के करिश्माई सलामी बल्लेबाज क्रिस गेल मानते हैं कि उनकी टीम के लिए इस महीने बांग्लादेश में होने वाले ट्वेंटी-20 विश्व कप का खिताब बचाना मुश्किल होगा। गेल के मुताबिक खिताब बचाने के लिए उनकी टीम को खुद पर भरोसा रखते हुए श्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा। गेल 2012 में श्रीलंका हराकर खिताब जीतने वाली टीम का हिस्सा थे। वेस्टइंडीज ने पहली बार यह खिताब जीता है।

गेल ने संवाददाताओं से कहा, "अगर हम खिताब बचाने में सफल रहे तो यह हमारी शानदार उपलब्धि होगी लेकिन ऐसा कर पाना हमारे लिए कठिन होगा। इसका कारण यह है कि दूसरी टीमें अभी अच्छा खेल रही हैं और सभी टीमों के प्रमुख खिलाड़ी फार्म में हैं।"विश्व कप जीतने के बाद से वेस्टइंडीज ने 10 ट्वेंटी-20 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेले हैं लेकिन उनमें से पांच में उसे हार मिली है। सबसे अहम बात यह है कि बीते साल से अब तक उसने कुल छह मैच खेले हैं और पांच में उसकी हार हुई है।

विश्व कप में वेस्टइंडीज को भारत, आस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के साथ कठिन ग्रुप मिला है। गेल मानते हैं कि यही कारण है कि उनकी टीम को इंग्लैंड के साथ होने वाली तीन मैचों की ट्वेंटी-20 श्रृंखला का उपयोग अपनी तैयारियों के लिए करना चाहिए।

लापता मलेशियाई विमान समुद्र में डूबा

$
0
0

maleshiya airlines plane crash
मलेशिया एयरलाइंस का लापता विमान शनिवार को दुर्घटनाग्रस्त हो गया। विमान में 239 यात्री सवार थे। विमान दुर्घटनाग्रस्त होकर वियतनाम के समुद्र में डूब गया। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, दुर्घटना की पुष्टि वियतनाम के फिफ्थ नैवल रिजन के पॉलिटिकल कमिसार रियर एडमिरल नजियो वान फाट ने की। 

इससे पहले चीन के सिविल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन (सीएएसी) ने बी777-200 विमान के लापता होने की पुष्टि की थी, जिसमें 12 चालक दल के सदस्यों और 160 चीनी नागरिकों सहित 239 यात्री सवार थे।

सिन्हुआ के अनुसार, मलेशिया एयरलाइंस ने बताया कि एमएच370 विमान मलेशिया की राजधानी कुआलालंपुर से शनिवार तड़के चीन के लिए रवाना हुआ था।  अधिकारियों के मुताबिक, हो ची मिन्ह के ऊपर उड़ान भरने के दौरान इसका नियंत्रण कक्ष से संपर्क टूट गया था।

त्रिपुरा में 4 उग्रवादियों ने आत्मसमर्पण किया

$
0
0

militant surrender in tripura
बांग्लादेश से भाग कर आए चार उग्रवादियों ने त्रिपुरा में सुरक्षा बलों के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया। पुलिस के एक प्रवक्ता ने संवाददाताओं को बताया, "नेशनल लिब्रेशन फ्रंट ऑफ त्रिपुरा (एनएलएफटी) के चार उग्रवादियों ने उत्तर त्रिपुरा के कंचनपुर में शुक्रवार शाम आत्मसमर्पण कर दिया। उन्होंने सुरक्षा बलों के समक्ष अपने गोला बारूद और हथियार डाल दिए।"

उग्रवादियों ने सुरक्षा बलों को बड़ी मात्रा में बांग्लादेशी मुद्रा और कुछ महत्वपूर्ण गुप्त दस्तावेज भी सौंपे। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी एवं खुफिया पुलिस के अधिकारी उग्रवादियों से पूछताछ कर रहे हैं। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने एनएलएफटी एवं एक अन्य चरमपंथी संगठन ऑल त्रिपुरा टाइगर फोर्स को 1997 में प्रतिबंधित कर दिया था।

पुलिस और सीमा सुरक्षा बल के अधिकारियों के मुताबिक, दोनोंे प्रतिबंधित संगठनों ने दूसरे चरमपंथी संगठनों के साथ मिलकर बांग्लादेश में ठिकाना बना लिया है और उन्हें इस क्षेत्र के अलगाववादियों से सहयोग और समर्थन मिलता है। चरमपंथी संगठन त्रिपुरा को भारत से आजाद करने की मांग कर रहे हैं।

मोदी को लेकर वीजा नीति में बदलाव नहीं : अमेरिका

$
0
0

usa flag
एक अमेरिकी अधिकारी ने अपनी हालिया भारत यात्रा के दौरान हालांकि इसके संकेत दिए थे कि उनका देश भारत में आम चुनाव के बाद सामने आने वाले किसी भी नेतृत्व के साथ काम करने का इच्छुक होगा, लेकिन अमेरिका ने एक बार फिर जोर देकर कहा है कि नरेंद्र मोदी को लेकर उसकी वीजा नीति में कोई परिवर्तन नहीं आया है। 

विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता जेन साकी ने अमेरिकी सरकार के पुराने रुख को दोहराते हुए शुक्रवार को संवाददाताओं से कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार यदि वीजा के लिए आवेदन करते हैं तो उसका स्वागत होगा। उनके आवदेन पर सामान्य प्रक्रिया के तहत ही विचार किया जाएगा।

साकी से जब मोदी को लेकर एक टेलीविजन चैनल पर अमेरिका की सहायक विदेश मंत्री निशा बिस्वाल के बयान के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, "हम वीजा पर अटकलबाजी नहीं करते। निश्चित रूप से इस मामले में हमारे रवैये में कोई बदलाव नहीं आया है।"

इससे पहले बिस्वाल ने एक टेलीविजन कार्यक्रम में यह पूछे जाने पर कि यदि मोदी भारत के प्रधानमंत्री बन जाते हैं तो क्या अमेरिका उन्हें वीजा देगा, कहा था, "मैं सिर्फ यह कहना चाहूंगी कि अमेरिका ने इस लोकतांत्रिक देश के सभी नेताओं का स्वागत किया है और इसलिए लोकतांत्रिक ढंग से चुने गए किसी भी नेता का स्वागत होगा।"

बिस्वाल के उक्त बयान के बारे में पूछे जाने पर साकी ने कहा, "मुझे लगता है कि वह सिर्फ भारत के साथ हमारे संबंध की सुदृढ़ता को दिखा रही थीं।"गौरतलब है कि अमेरिकी विदेश विभाग ने 2002 के गुजरात दंगे के बाद 2005 में मोदी के वीजा पर रोक लगा दी थी। हालांकि मोदी ने नए वीजा के लिए आवेदन नहीं दिया है।

स्विस ओपन के लिए सायना को छठी वरीयता

$
0
0

saina nehwal
भारत के अग्रणी महिला बैडमिंटन स्टार सायना नेहवाल को मंगलवार से शुरू हो रहे स्विस ओपन ग्रां प्री गोल्ड टूर्नामेंट के लिए छठी वरीयता दी गई है। सेंट जाकोबशेल में आयोजित होने वाले इस 125,000 डॉलर इनामी में सायना दो बार खिताबी जीत हासिल कर चुकी हैं। सायना के सामने इस साल उस खिताब को फिर से हासिल करने की चुनौती है, जो उन्होंने 2011 और 2012 में जीते थे।

बीते साल सायना हालांकि सेमीफाइनल में हार गई थीं। इस साल भारत की एक अन्य महिला स्टार पीवी सिंधु को सातवीं वरीयता मिली है। महिला वर्ग में सायना और सिंधु के अलावा शैली राणे को मुख्य दौर में जगह मिली है। पुरुष वर्ग में पारूपल्ली कश्यप को तीसरी वरीयता मिली है। कश्यप के अलावा पुरुष एकल में किदाम्बी श्रीकांत को पांचवीं वरीयता मिली है।

पुरुष वर्ग में मुम्बई के आनंद पवार भी जगह पाने में सफल रहे हैं। ज्वाला गुट्टा और अश्विनी पोनप्पा को महिला युगल के मुख्य दौर में जगह मिली है जबकि पोनप्पा को तरुण कोना के साथ मिश्रित युगल मुकाबलों के मुख्य दौर में स्थान मिला है।

येदियुरप्पा, चंदन मित्रा बने भाजपा प्रत्याशी

$
0
0

yeddyurappa
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने शनिवार को लोकसभा चुनाव के लिए जारी प्रत्याशियों की दूसरी सूची में कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री बी. एस. येदियुरप्पा को कर्नाटक के शिमोगा से प्रत्याशी बनाया है। पार्टी ने कर्नाटक के 20 प्रत्याशियों के नाम घोषित किए हैं। राज्य में लोकसभा की 28 सीटें हैं।

पश्चिम बंगाल में भाजपा ने नौ प्रत्याशियों के नाम घोषित किए हैं जिनमें पत्रकार से नेता बने चंदन मित्रा का नाम भी शामिल है। राज्यसभा सदस्य मित्रा को हुगली लोकसभा क्षेत्र से प्रत्याशी बनाया गया है।

योगेंद्र यादव के चेहरे पर स्याही पोती

$
0
0

yogendra yadav ink
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर शनिवार को दिल्ली में रैली के दौरान एक युवक ने पीछे से आकर आम आदमी पार्टी (आप) के नेता योगेंद्र यादव के चेहरे पर स्याही पोत दी। यह घटना उस वक्त हुई, जब योगेंद्र यादव मीडिया से बात कर रहे थे। स्याही पोतकर भाग रहे युवक को वहां मौजूद पार्टी सदस्यों और महिलाओं ने जमकर पिटाई की और उसे पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने हमलावर युवक की पहचान सागर भंडारी के रूप में की। वह आम आदमी पार्टी की टोपी पहने हुआ था। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि स्याही पोतने वाला युवक आप का असंतुष्ट कार्यकर्ता है।

योगेंद्र यादव हरियाणा के गुड़गांव से आप के लोकसभा प्रत्याशी हैं। वह इस घटना से स्तब्ध रह गए। जंतर मंतर के निकट रैली के दौरान उन्होंने पत्रकारों से कहा, "मैं जब आप लोगों से बातचीत कर रहा था, तभी वह युवक पीछा से आकर मेरे चेहरे पर स्याही पोत दी। मैंने उसे देखा भी नहीं, पीछे से आया इसलिए देखता भी कैसे।"योगेंद्र ने कहा, "जब आप देश की ताकतवर हस्तियों के काले कारनामों का पर्दाफाश करने निकले हैं तो कीमत चुकाने के लिए तैयार रहना होगा। ईश्वर इस युवक को माफ कर दें।"

अन्ना, मिथुन चक्रवर्ती झारखंड में करेंगे तृणमूल का प्रचार

$
0
0

anna hazare mamata banerjee
सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे और फिल्म अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती अगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर तृणमूल कांग्रेस के प्रचार अभियान के लिए झारखंड आ सकते हैं। तृणमूल कांग्रेस का अस्तित्व इससे पहले झारखंड में लगभग नगण्य रहा है। लेकिन अब पार्टी राज्य में मुख्य प्रतिस्पर्धी के रूप में उभर रही है। हाल ही में तृणमूल कांग्रेस में शमिल हुए नेता बंधु तिर्की ने कहा, "अन्ना हजारे, मिथुन चक्रवर्ती, ममता बनर्जी (पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री) और अन्य हस्तियां झारखंड में पार्टी के लिए प्रचार करेंगी।"

झारखंड जनाधिकार मंच के सदस्य रहे बंधु तिर्की और राष्ट्रीय कल्याण पक्ष के नेता चमरा लिंडा ने कुछ दिनों पहले ही तृणमूल कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की है। दोनों पाटिर्यो का बीते सोमवार को तृणमूल कांग्रेस के साथ विलय हुआ। लोकसभा चुनाव में तिर्की रांची से और लिंडा लोहरदगा निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ेंगे।

मुझे नफरत पसंद आ रही है : जूही चावला

$
0
0

juhi in gulaab gang
अभिनेत्री जूही चावला हाल में रिलीज हुई अपनी फिल्म 'गुलाब गैंग'को मिली प्रतिक्रिया से खुश हैं। फिल्म में उन्होंने पहली बार नकारात्मक भूमिका निभाई है। जूही ने ट्विटर पर लिखा, "मुझे नफरत पसंद आ रही है। वास्तव में, मैं पहली बार खुश हूं कि आप मुझसे नफरत कर सकें।"उन्हें महिला प्रधान फिल्म में खलनायिका की भूमिका निभाने के लिए बहुत तारीफ मिली है।

जूही ने अपनी पिछली पोस्ट में लिखा था, "आपका बहुत बहुत शुक्रिया..मैं 'गुलाब गैंग'को मिली इस प्रतिक्रिया से अभिभूत और शुक्रगुजार हूं। आप सभी का शुक्रिया।"'गुलाब गैंग'कथित तौर से उत्तर प्रदेश में गुलाबी गैंग नामक महिला समूह का गठन करने वाली सामाजिक कार्यकर्ता संपत पाल के जीवन पर आधारित है। इस समूह की महिलाएं गुलाबी साड़ी पहनती हैं। शुक्रवार को रिलीज हुई इस फिल्म में माधुरी दीक्षित भी हैं।

राजनीतिक के साथ मिले सामाजिक व आर्थिक बराबरी तभी सशक्तिकरण का मतलब

$
0
0
  • ए॰आई॰एस॰एफ॰ द्वारा महिला सषक्तिकरण, वास्तविकता या भ्रम विषय पर सेमिनार आयोजित। 

aisf logo
पटना:- आज आॅल इण्डिया स्टूडेन्ट्स फेडरेषन ( ।प्ैथ् ) द्वारा लंगरटोली मुहल्ले में सेमिनार अंतराष्ट्रीय महिला दिवस को समर्पित था। सेमिनार में उपस्थित छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए ए॰आई॰एस॰एफ॰ की राज्य छात्रा संयोजक मिन्नू कुमारी ने कहा कि राजनीतिक के साथ यदि सामाजिक एवं आर्थिक बराबरी नहीं मिले तो सषक्तिकरण का कोई मतलब नहीं रह जाता है। महिला सषक्तिकरण के भले ही बड़े-बड़े दावे कर लिए जाए लेकिन वास्तविकता कुछ और ही है। उन्होंने कहा कि मानसिकता बिना बदले बड़े स्तर पर बदलाव नहीं संभव है। सषक्तिकरण का बड़े स्तर पर भ्रमजाल खड़ा किया जाता है। लेकिन वास्तविक तौर पर ऐसा नहीं है। जिला उपाध्यक्ष व राज्य परिषद मोनिका कुमारी ने कहा कि पहले की तुलना में यह सच है कि महिलाएँ सषक्त हुई है लेकिन उस सषक्तिकरण का क्या मतलब पचास फीसदी आरक्षण से लाभान्वित हुई निर्वाचित मुखिया या जिला पार्षदों के कार्य उनके पति संपादित करते हैं। हद तो जब हो जाती है जब एक महिला विधायक के साथ उसका पति अमानवीय व्यवहार करता है। आज भी लड़कियाँ घर-बाहर घरेलू  हिंसा, छेड़खानी को झेलने को विवष हैं जिसके खिलाफ ए॰आई॰एस॰एफ॰ को संगठित अभियान चलाना होगा। 
सेमिनार ए॰आई॰एस॰एफ॰ की नेत्री व बी॰डी॰ काॅलेज छात्र संघ की विष्वविद्यालय प्रतिनिधि अर्चना कुमारी की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। इस दौरान ए॰आई॰एस॰एफ॰ के राज्य सचिव सुषील कुमार, राज्य सह सचिव पीयूष रंजन झा, जिला सचिव अकाष गौरव, महानगर सचिव सुषील उमाराज, उपाध्यक्ष किरण कुमारी, अनुराग कुमार, सह सचिव अषुतोष कुमार, जिला छात्रा सह संयोजक श्वेता सिंह, रौषन कुमार राजीव रंजन, साजन झा, पटना वि॰वि॰ सचिव मो॰ हदीष, आनन्द कुमार अनिल कुमार सिंह दर्जनों छात्र-छात्राओं ने भी अपने उदगार व्यक्त किए। 

सीधी (मध्यप्रदेश) की खबर (08 मार्च )

$
0
0
मेंहदी के रंग से पहुंचेगा मतदाता जागरूकता का संदेश-कलेक्टर
  • ग्राम अमरवाह में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम संपन्न

sidhi news
सीधी 08 मार्च 2014  मेंहदी के रंग से प्रत्येक ग्राम के घर-घर मतदाता जागरूकता का संदेश पहुंचेगा। पात्र मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करके अपने कत्र्तव्य का पालन कर सकता है। इस आशय के विचार आज कलेक्टर सुश्री स्वाति मीणा ने सीधी जिले के ग्राम पंचायत अमरवाह में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर महिला एवं बाल विकास विभाग के तारतम्य में आयोजित महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि के रूप में व्यक्त किए। कार्यक्रम में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री एस.एन.शुक्ला, परियोजना प्रशासक श्री के.डी.त्रिपाठी, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास श्रीमती पाण्डेय, एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण महिलाएं एवं बालिकाएं उपस्थित रहीं। कार्यक्रम के दौरान कलेक्टर सुश्री स्वाति मीणा ने कहा कि महिला सशक्त होकर अपने अधिकारों के प्रति सजग रहना चाहिए। उन्होंने कहा नारी शक्ति का भविष्य सुनहरा एवं अच्छा हो तथा उत्तरोत्तर विकास कर अपने जीवन को खुशहाल बनायें। उन्होंने महिलाओं से कहा कि वे लोकसभा चुनाव में निर्भीकता के साथ अपने मत का प्रयोग करें। उन्होंने कहा कि मेंहदी सभी धर्म, जाति के तीज त्यौहारों तथा शादी के अवसर पर लगाई जाती है, इसे मतदाता जागरूकता से जोड़कर मतदान के प्रति महिलाओं को जागृत करें। मतदाता स्वयं मतदाताओं को जागरूक कर इस अभियान को सफल बनायें। उन्होंने कहा कि हमारा मतदान, हमारी पहचान एवं शक्ति है। संविधान में मिले अपने अधिकार का प्रयोग आवश्यक रूप से करना चाहिए। उन्होंने कहा कि महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम में महिलाओं की सहभागिता महिला सशक्तिकरण की दिशा में कारगर कदम है। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि पुलिस अधीक्षक की धर्मपत्नी श्रीमती शुभांगी भसीन ने कहा कि महिला सशक्तिकरण की दिशा में अग्रसर हो रही है। वे घरों से निकलकर कार्यक्रमों में अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर रही हैं। उन्होंने कहा कि मेंहदी ऐसा माध्यम है जो सभी धर्मों में लगाई जाती है, इसके माध्यम से निश्चित ही महिला मतदाता जागरूक होंगी। 

प्रतिभागियों को किया पुरस्कृत
इस अवसर पर मेंहदी प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को कलेक्टर सुश्री स्वाति मीणा द्वारा पुरूस्कृत किया गया। प्रथम पुरस्कार कंचन सिंह चैहान, द्वितीय पुरस्कार अंचली सिंह तथा तृतीय पुरस्कार योगिता दुबे को प्रदान किया गया । 

कलेक्टर को रचाई मेंहदी
कार्यक्रम में कलेक्टर सुश्री स्वाति मीणा एवं पुलिस अधीक्षक श्रीमती शुभांगी भसीन को ग्रामीण बालिकाओं अंजली सिंह चैहान तथा योगिता द्विवेदी द्वारा हाथों में मेंहदी लगाकर मतदाता जागरूकता संबंधी नारों को मेंहदी के माध्यम से लिखा। 

ग्रामीण महिलाओं एवं बालिकाओं ने बघेली गीत प्रस्तुत किए
कार्यक्रम के दौरान ग्राम की महिलाओं एवं बालिकाओं द्वारा बघेली भाषा में मतदाता जागरूकता गीत प्रस्तुत किए गए। इन सुमधुर गीतों को सुनकर सभी उपस्थितजन मंत्रमुग्ध हुए।                    

आज मतदाता जाने मतदाता सहायता केन्द्र में जानकारी
       
सीधी 08 मार्च 2014  लोकसभा निर्वाचन 2014 हेतु मतदाता आवश्यक जानकारियां स्थापित मतदाता सहायता केन्द्र में आज 9 मार्च को प्रातः 10.30 बजे से सायं 5.30 बजे प्राप्त कर सकते हैं। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री स्वाति के निर्देशानुसार मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत एवं नोडल अधिकारी स्वीप श्री एस.एन.शुक्ला ने बताया कि मतदाताओं  को आवश्यक जानकारी प्रदाय करने के लिए मानस भवन सीधी एवं चुरहट बाजार में मतदाता सहायता केन्द्र स्थापित किए गए हैं। जहाॅं आज मतदाता सहायता केन्द्र में मतदाता आवश्यक जानकारियां यथा मतदाता सूची में नाम होना, इपिक नम्बर आदि की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। श्री शुक्ला ने समस्त मतदाताबंधुओं से अपील की है कि वे मतदाता सूची में अपना नाम अवश्य देख लें। यदि मतदाता सूची में नाम नहीं है तो वे फार्म 6 भरकर संबंधित बी.एल.ओं के माध्यम से नाम जुड़वा सकते हैं। 

विशेष मतदाता शिविर आज

सीधी 08 मार्च 2014     लोकसभा निर्वाचन 2014 हेतु मतदाता सूची में छूटे हुए मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में जुड़वाए जाने हेतु आज 9 मार्च को सीधी जिले के 911 मतदान केन्द्रों पर विशेष मतदाता शिविर का आयोजन किया गया है। ये शिविर प्रातः 10.30 बजे से सायं 5.30 बजे तक आयोजित किए जाएंगे। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री स्वाति मीणा द्वारा अपील की गई है कि ऐसे मतदाता जिनके पास इपिक कार्ड है परन्तु गलती से मतदाता सूची में नाम कट गया हो या जिनकी आयु 18 वर्ष की पूर्ण हो चुकी है या अन्य ऐसे मतदाता जिनके नाम मतदाता सूची में सम्मिलित नहीं हैं वे शिविर में जाकर सूची में नाम जोड़ने हेतु फार्म-6 भरकर उपस्थित बीएलओ को देकर अपना नाम जुड़वा सकते हैं। मतदान केन्द्रों पर मतदाता सूची चस्पा की जाएगी जिसमें मतदाता अपना नाम देख सकते हैं। 

रामविलास हाजीपुर से, चिराग जमुई से होंगे लोजपा प्रत्याशी

$
0
0

ram vilas chirag
लोकजनशक्ति पाार्टी (लोजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामविलास पासवान बिहार के हाजीपुर सीट से तथा उनके पुत्र चिराग पासवान जमुई सीट से लोकसभा चुनाव में पार्टी के प्रत्याशी होंगे। पटना में रामविलास पासवान ने शनिवार को लोजपा के उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के तहत उन्हें बिहार में सात सीट मिली है। 

जारी सूची के अनुसार रामविलास पासवान हाजीपुर जबकि चिराग पासवान जमुई से प्रत्याशी होंगे। रामविलास के भाई रामचन्द्र पासवान समस्तीपुर से, पार्टी के उपाध्यक्ष सूरजभान की पत्नी वीणा सिंह मुंगेर से तथा रामकिशोर सिंह को वैशाली से पार्टी का प्रत्याशी बनाया गया है। पार्टी के प्रवक्ता सत्यानंद शर्मा नालंदा संसदीय क्षेत्र से पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी होंगे। 

उन्होंने बताया कि खगड़िया सीट पर पार्टी प्रत्याशी की घोषणा बाद में की जाएगी। उल्लेखनीय है कि लोजपा पिछले दिनों राजग में शामिल हो गई थी और उसे बिहार में गठबंधन के तहत सात सीट दी गई है। 

ऑलिव ई बिजनिस ने आयोजित किया ओपीएल क्रिकेट टुनामेंट

$
0
0
opl cricket
दिल्ली के जसोला स्पोर्ट कोम्प्लेस मे ऑलिव ई बिजनिस ने  ओपीएल क्रिकेट टुनामेंट का  आयोजन किया   ओपीएल क्रिकेट टुनामेंट  कॅया उदघाटन फ्रंटियर पॉलिमर के बिज़निस डाइरेक्टर युवराज सिंह आहूजा ने किया , जिसमे स्टाइगर सार्च 11 द बूल्स और फलकोंस जैसी टीमो ने हिस्सा लिया, जहा कड़े मुकावाले मे  फलकोंस फायनल मे विजेता हुई और सार्च 11 उप विजेता रही बूल्स से खेलते हुये रविंदर कुमार ने ने 7ओवर मे आपना शतक पूरा किया और मेन ऑफ दा  मैच रहे ,

 कंपनी के  डायरेक्टर  दीपिन कपूर ने कहा की क्रिकेट खेल एक आंतरराष्ट्रीए खेल का  स्‍थाना पा चुका है ऐसे लोक प्रिये खेला से हमारे कंपनी के सता सभी कॅया मनोरंजन के साथ साथ नई उर्जा का संचार होता है जो टीम मे जोश भरती है और वर्क के तनव को कम करती है वही ऑलिव के दूसरे  डायरेक्टर नीरज जालान ने कंपनी के वोर्कारो का  मनोवल बाडाते हुये कहा कि हम ऐसे आयोजनो से अपने सामाजिक और नैतिक कर्तव्यो  को निभाते है निकट भविषय म़े  हम ऑलिव सोशल केयर फाउंडेशन का गठन  किया जायेगा जो ऑलिव के वोर्कारो को उनकी सामाजिक और परिवारिक जिम्मेदारी मे सहायक सिद्ध होगा,

मैच के सायोजक हरदयाल कुशवाहा टॉनयमेंट मे ऑलिव के वाइस प्रेसीडेन्ट सिद्धान्त जोहारी, टेक्निकल हेड अतुल शर्मा एस ई ओ हेड ओम प्रकाश सिंह,फियान्से हेड भारत मौर्या, मनिष शर्मा, कविता गुप्ता रंजना चौधरी,आदि उपस्थित रहे मैच के सायोजक मंडल मे नरेश कुमार, संदीप नागी, सुभाष,विकास, प्रेमवीर प्रशांत पाण्डेय, अरविन्द सिंह के सात सता हजारो खेल प्रेमीयो ने क्रिकेट कॅया आनंद लिया   
Viewing all 74188 articles
Browse latest View live




Latest Images