Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74327 articles
Browse latest View live

मोदी का भाषण निराशाजक और ध्यान भटकाने वाला : कांग्रेस

$
0
0
modi-s-speech-disappointing-and-misguiding-congress
नयी दिल्ली, 03 मार्च, कांग्रेस ने राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर लोकसभा में हुई चर्चा के जवाब में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषण को निराशाजनक और विपक्षी दलों द्वारा उठाए गए सवालों से ध्यान भटकाने का प्रयास करार दिया है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आनंद शर्मा ने आज यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा कि अभिभाषण पर हुई चर्चा के दौरान विपक्षी दलों ने सरकार की कार्यप्रणाली पर कई सवाल उठाए है। प्रधानमंत्री को धन्यवाद प्रस्ताव पर हुई चर्चा के बाद विपक्षी दलों के नेताओं द्वारा उठाए गए सवालों का जवाब देना चाहिए था लेकिन उन्होंने इन मुद्दों के बारे में देश को बताने की बजाए उससे सबका ध्यान हटाने का प्रयास किया है। 

उन्होंने कहा कि देश का आर्थिक माहौल ठीक नहीं है। निर्यात लगातार गिर रहा है और डॉलर के मुकाबले रुपया बहुत कमजोर हो गया है। पूरी अर्थव्यवस्था चरमरा गयी है। देश में सामाजिक माहौल ठीक नहीं है। श्री मोदी की अचानक की गयी पाकिस्तान यात्रा तथा अन्य मुद्दों को लेकर चर्चा के दौरान सरकार से सवाल पूछे गए हैं और प्रधानमंत्री को इन सबका जवाब अपने भाषण में देना चाहिए था। इन समस्याओं से निपटने के लिए सरकार क्या कदम उठा रही हैं, इस पर चुप्पी साधकर प्रधानमंत्री लोगों का ध्यान बांटने का काम किया है।

कठेरिया ने भड़काने वाला बयान नहीं दिया : राजनाथ

$
0
0
katheriya-s-statements-was-not-provocative-rajnath
नयी दिल्ली 03 मार्च, केन्द्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने आज राज्यसभा में कहा कि मानव संसाधन विकास राज्य मंत्री राम शंकर कठेरिया ने आगरा में अपने भाषण में कोई भड़काऊ बात नहीं कही । श्री सिंह ने सभी राजनीतिक दलों का अाह्वान किया कि वे आरोप -प्रत्यारोप की राजनीति छोड़कर सबसे बडे धर्मनिरपेक्ष देश के रूप में भारत की पहचान को बनाये रखने का संकल्प लें। एक केन्द्रीय मंत्री तथा निर्वाचित प्रतिनिधियों द्वारा भडकाऊ भाषण दिये जाने के संदर्भ में विपक्ष के ध्यानाकर्षण प्रस्ताव पर सदस्यों के सवालों का जवाब देते हुए श्री सिंह ने कहा कि श्री कठेरिया गत 28 फरवरी को श्री अरूण माहौर की शोक सभा में गये थे । उन्होंने तथा गृह मंत्रालय के अधिकारियों ने उस आयोजन में श्री कठेरिया के भाषण की सीडी ध्यान से सुनी है जिससे पता चला है कि उस भाषण में कोई भडकाऊ या ऐसी बात नहीं कही गयी थी जिससे माहौल में उत्तेजना फैले। 

उन्होंने कहा कि आगरा पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है । श्री कठेरिया भी वहां मंच पर बैठे थे और यदि उन्होंने कोई भडकाऊ बात कही होती तो पुलिस ने उनके खिलाफ भी प्राथमिकी दर्ज की होती। श्री सिंह के जवाब के बाद विपक्ष के नेता गुलाम नबी आजाद ने कहा कि अफसोस की बात यह है कि पिछले दो सालों में इस तरह की कई घटनाएं हुई हैं लेकिन एक भी मामले में सरकार या पार्टी की ओर से कार्रवाई नहीं की गयी । इससे क्या संदेश जाता है। इससे यही पता चलता है कि सबकुछ मिलीभगत से हो रहा है।

तू-तू, मैं-मैं का रास्ता छोड़ मिलकर काम करें सांसद : मोदी

$
0
0
mp-should-set-aside-their-personal-agenda-and-work-for-the-country
नयी दिल्ली 03 मार्च, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज सम्पूर्ण विपक्ष से ‘तू-तू, मैं-मैं’ का रास्ता छोड़कर देश के नागरिकों की अपेक्षाओं और आकांक्षाओं पर खरा उतरने के लिए संसद का काम सुचारू रूप से चलाने, महत्वपूर्ण विधेयकों को पारित कराने की अपील की और कहा कि जनता को नौकरशाहाों के भरोसे नहीं छोड़ा जाना चाहिए। राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर लोकसभा में हुई चर्चा का जवाब देते हुए श्री मोदी ने देश में गरीबी के लिए लंबे समय तक रही कांग्रेस की सरकारों को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने कहा कि कई क्षेत्रों में उनकी सरकार ने जो काम दो वर्ष में किया है, वह पिछले 60 वर्षों में भी नहीं हो पाया था। उन्होंने संसद में व्यवधान के लिए भी विपक्ष पर तीखा प्रहार किया और कहा कि ऐसा सरकार के खिलाफ रोष के कारण नहीं किया जाता, बल्कि हीन भावना के कारण किया जाता है। कई छोटे-छोटे विपक्षी दलों में कई होनहार और तेजस्वी सांसद हैं, जिन्होंने पूरे अध्ययन के बाद सदन में कई शानदार विचार रखे हैं लेकिन पिछले दो सत्र में उनका लाभ नहीं मिल पाया। 

उन्हें बोलने से रोकने के लिए ऐसा सदन में व्यवधान किया जाता है ताकि वे ताकतवर न बन जायें। श्री मोदी ने सरकार के कुछ कार्यक्रमों की अालोचना करने के लिए कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि कुछ लोगों की उम्र बढ़ती है लेकिन समझ नहीं बढ़ती और समय बीतने के बाद भी वे चीजों को समझ नहीं पाते हैं। प्रधानमंत्री ने संसद को सुचारू रूप से चलाने की अपील करते हुए कहा कि जनप्रतिनिधि केवल अखबारों में छपने-छपाने के लिए ‘तू-तू, मैं-मैं’ करके अपने कर्तव्यों की इतिश्री न करें, बल्कि देश के नागरिकों के हितों की रक्षा के लिए एकजुट होकर काम करें। उन्होंने कहा, ‘‘हमारे तू-तू, मैं-मैं के कारण अफसरों में डर का भाव समाप्त हो गया है। ये नौकरशाह इस पर ताली बजाते हैं। हमारे आपसी मतभेदों के कारण ही ये अपनी जवाबदेही से बच निकलते हैं, जबकि इनकी तनख्वाह पर अरबों-खरबों की राशि खर्च होती है।” प्रधानमंत्री ने कार्यपालिका की जवाबदेही बढ़ाने की आवश्यकता जताते हुए इसे सरकार ही नहीं वरन् विपक्ष के लिए भी एक चुनौती करार दिया। उन्होंने कहा कि एक जमाना था कि किसी भी सदन में प्रश्न पूछे जाने पर संबंधित विभाग के अधिकारियों में हड़कंप मच जाता था, लेकिन आज संसदीय लोकतांत्रिक परम्परा तो समाप्त होती ही जा रही है, अधिकारियों के मन का भय भी समाप्त होता जा रहा है। बाद में सदन ने धन्यवाद प्रस्ताव को ध्वनि मत से पारित कर दिया।

कन्हैया कुमार तिहाड़ जेल से रिहा,समर्थकों ने मनाया जश्न

$
0
0
jnu-row-kanhaiya-released-from-tihar-jail-amid-high-security-supporters-celebrate
नयी दिल्ली.03 मार्च, देशद्रोह के मामले में गिरफ्तार जवाहलाल नेहरू विश्वविद्यालय छात्र संघ के अध्यक्ष कन्हैया कुमार को 23 दिन के बाद आज शाम जमानत पर तिहाड़ जेल से कडी सुरक्षा के बीच रिहा कर दिया गया। कन्हैया की रिहाई के बाद उनके समर्थक खुश नजर आये और उन्होंने जश्न मनाया। दिल्ली उच्च न्यायालय ने कन्हैया को कल शाम छह महीने की अंतरिम जमानत दी थी। अदालत ने कन्हैया को इस बात की गारंटी पर जमानत दी थी कि वह किसी भी “राष्ट्र विरोधी गतिविधि” में शामिल नहीं होगा। संसद हमले के दोषी अफजल गुरु को लेकर विश्वविद्यालय परिसर में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान ‘राष्ट्र विरोधी’नारे लगे थे। कन्हैया को इस कार्यक्रम को आयोजित कराने के आरोप में 12 फरवरी को गिरफ्तार किया गया था। उच्च न्यायालय से कन्हैया को अंतरिम जमानत मिलने के तुरन्त बाद दिल्ली पुलिस ने कहा था कि कन्हैया को जमानत मिलना उसके लिए कोई झटका नहीं है और आदेश का विश्लेषण करने के बाद वह आगे की कार्रवाई पर कोई फैसला करेगी। कन्हैया की रिहाई पर उनके समर्थकाें में खुशी का माहौल था। 

जेएनयूएसयू की उपाध्यक्ष शेहीला राशिद ने ट्विटर पर कहा,“दोस्तो,आज रात गंगा से मार्च की शुरूआत होगी और मार्च सभी होस्टलों से होता हुआ एडी ब्लॉक पर समाप्त होगा।” दिल्ली की अरविंद केजरीवाल नीत सरकार ने इस मामले में मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिये थे जिसमें पाया गया कि सात में से कम से कम दो वीडियो में छेड़छाड़ की गई है। दिल्ली सरकार ने जांच में कन्हैया कुमार को क्लीन चिट देते हुए कहा कि इस बात के कोई सबूत नहीं मिले है कि उस विवादास्पद कार्यक्रम में कन्हैया ने राष्ट्र विरोधी नारे लगाये थे। हालांकि जेएनयू के एक अन्य छात्र उमर खालिद के मामले में रिपोर्ट में कहा गया है,“वह कई वीडियो में कई बार दिखाई दिया है और वह उस कार्यक्रम का आयोजक था। खालिद की भूमिका के बारे जांच किये जाने की जरूरत है।” जेएनयू के पांच अन्य छात्रों उमर खालिद, अनिर्बान भट्टाचार्य, आशुतोष कुमार, अनंत कुमार, अनंत प्रकाश और रामा नागा पर भी देशद्रोह मामले में आरोप लगाये गये थे। खालिद और अनिर्बान ने पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया था और अन्य तीन ने ऐसा करने से मना कर दिया था। हालांकि आशुताेष बाद में पुलिस जांच में शामिल हो गया था।

पंचायत में आरक्षण बढ़ाने को लेकर विधान सभा में हंगामा

$
0
0
opposition-protest-for-panchayat-election-reservation-bihar
पटना 03 मार्च, मुख्य विपक्षी भारतीय जनता पार्टी ने पंचायत और नगर निकाय में अनुसूचित जाति एवं जनजाति के आरक्षण सीमा को बढ़ाये जाने की मांग को लेकर आज बिहार विधान सभा में हंगामा किया । सभा में शून्य काल के शुरू होते ही प्रतिपक्ष के नेता डा0 प्रेम कुमार ने पंचायत एवं नगर निकाय में अनुसूचित जाति एवं जनजाति के लिये आरक्षण सीमा बढ़ाये जाने का मुद्दा उठाया । उन्होंने कहा कि इन वर्गो के लिये पंचायत और नगर निकाय में इनके जनसंख्या के अनुपात में आरक्षण नहीं दिया गया है जिसके कारण अति पिछड़े वर्ग और दलितों के हितों की हकमारी हुयी है । डा0 कुमार ने कहा कि वर्तमान में अति पिछड़ा वर्ग के लिये 20 प्रतिशत जबकि दलितों के लिये 16 प्रतिशत आरक्षण का प्रावधान पंचायतों और नगर निकायों में है । उन्होंने कहा कि इस तरह के आरक्षण सीमा का प्रावधान करने के बाद अति पिछड़ा वर्ग में 17 नयी जातियों और दलितों में तीन नयी जातियों को जोड़ा गया है । 

प्रतिपक्ष के नेता ने कहा कि नयी जातियों के जोड़े जाने से अति पिछड़ा और दलितों के आरक्षण सीमा को बढ़ाये जाने की आवश्यकता है । श्री कुमार जब इस मामले पर बोल रहे थे तभी भाजपा के सदस्यों ने इस मांग के समर्थन में सदन के बीच में आकर सरकार विरोधी नारा लगाना शुरू कर दिया । आक्रोशित सदस्यों ने कहा कि सरकार आरक्षण सीमा में वृद्धि नहीं कर अति पिछड़ा और दलितों के हितों की हकमारी कर रही है । शोरगुल के बीच ही कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सदानंद सिंह ने खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग से संबंधित ध्यानाकषर्ण सूचना को सदन में पढ़ा जिसका जवाब विभाग के मंत्री मदन सहनी ने दी । शोरगुल के कारण मंत्री का जवाब स्पष्ट रूप से सुना नही जा सका । इसके बाद सभाध्यक्ष विजय कुमार चौधरी ने सदन की कार्यवाही को भोजनावकाश तक के लिये स्थगित कर दी । बाद में प्रतिपक्ष के नेता श्री कुमार ने संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि भाजपा अति पिछड़े और दलितों के लिये पंचायत चुनाव से पहले आरक्षण सीमा बढ़ाये जाने की मांग कर रही है लेकिन सरकार का इस पर कोई ध्यान नहीं है । उन्होंने कहा कि कर्पूरी ठाकुर सरकार के कार्यकाल में भी जनसंघ के नेता कैलाशपति मिश्रा ने वित्त मंत्री के रूप में अति पिछड़ो को सरकारी नौकरियों में आरक्षण दिये जाने में अहम भूमिका निभायी थी । 

भाजपा राजनीतिक लाभ के लिये सदन का कर रही इस्तेमाल : जदयू

$
0
0
bjp-using-aseembly
पटना 03 मार्च,  बिहार में सत्तारूढ़ जनता दल यूनाइटेड  ने आज आरोप लगाया कि मुख्य विपक्षी भारतीय जनता पार्टी:भाजपा: अपने राजनीतिक लाभ के लिये विधान सभा का इस्तेमाल कर रही है । विधानसभा में जदयू के मुख्य सचेतक और संसदीय कार्य मंत्री श्रवण कुमार ने यहां संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि भाजपा को जनहित के मुद्दे से कोई लेना-देना नहीं है और वह राजनीतिक लाभ के लिये सदन का इस्तेमाल कर रही है । उन्होंने कहा कि ऐसा प्रतीत होता है कि भाजपा के नेता अपने आलाकमान की नजर में छवि चमकाने के प्रयास में सदन में बेवजह शोरगुल करते है । श्री कुमार ने कहा कि यह सभी को मालूम है कि बजट सत्र में कार्यस्थगन की सूचना स्वीकार नहीं की जाती है लेकिन इसके बावजूद भाजपा सदन में कई मामले को लेकर कार्यस्थगन की सूचना देती है जो नियम के अनुकूल नहीं होने के कारण अमान्य कर दिया जाता है । उन्होंने कहा कि भाजपा को नियम के अनुरूप सदन में मुद्दे को उठाना चाहिए जिससे उसका लाभ आम लोगों को भी मिल सके लेकिन पार्टी ऐसा करने से बच रही है । 

मुख्य सचेतक ने कहा कि जब विधान सभा में कांग्रेस के वरिष्ठ सदस्य सदानंद सिंह के ध्यानाकर्षण सूचना पर राज्य के खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री मदन सहनी जवाब दे रहे थे तो उसी समय भाजपा सदस्यों ने सदन में हंगामा शुरू कर दिया । उन्होंने कहा कि हंगामे के कारण अन्य सदस्य मंत्री के जवाब को ठीक से नहीं सुन पाये । उन्होंने कहा कि भाजपा न तो नियम के अनुरूप किसी मामले को उठाती है और न ही दूसरे दल के सदस्यों के महत्वपूर्ण सवालों का सदन में किसी को जवाब सुनने देती है । 

हमें जितना दबाओगे, हम उतना मजबूत होंगे : कन्हैया

$
0
0
देशद्रोह के आरोप में गिरफ्तार जेएनयू छात्र संघ के अध्यक्ष कन्हैया कुमार तिहाड़ जेल से रिहा हो गए हैं. गुरुवार हो रिहाई के बाद जेएनयू कैंपस पहुंचे कन्हैया ने रात 10:20 बजे कैंपस में छात्रों को संबोधि‍त किया. 40 मिनट से अधि‍क के अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि उनका देश के संविधान में पूरा भरोसा है और पूरी उम्मीद है कि बदलाव आकर रहेगा. कन्हैया ने कहा कि जेएनयू विवाद देश के बुनियादी सवालों से ध्यान भटकाने की कोशि‍श है. अपने संबोधन में कन्हैया ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्र सरकार, बीजेपी और आरएसएस पर जमकर चुटकी ली, खूब निशाना 

कन्हैया ने अपने उत्साहपूर्ण भाषण में कहा कि वह यहां लोगों से अपने साथि‍यों से अनुभव साझा करने आए हैं, भाषण देने नहीं. कन्हैया ने कहा, 'अत्याचार के खि‍लाफ जेएनयू ने हमेशा आवाज बुलंद की है. आगे भी करता रहेगा, लेकिन जेएनयू के खि‍लाफ सुनियोजित हमला किया गया. हम भारत से आजादी नहीं, भारत में आजादी मांग रहे हैं.'

जेएनयू छात्र संघ के अध्यक्ष ने एबीवीपी पर हमला करते हुए कहा, 'हम एबीवीपी को विपक्षी दल मानते हैं, दुश्मन नहीं.'प्रधानमंत्री मोदी के चुनावी नारों और कालाधन वापसी के नारों पर वार करते हुए कन्हैया ने कहा कि अभी तक कालाधन नहीं आया. उसने 'अच्छे दिन'और ट्विटर पर पीएम के एक्टि‍वनेस पर चुटकी लेते हुए कहा, 'प्रधानमंत्री ट्विटर पर सत्यमेव जयते कहते हैं. सत्यमेव जयते किसी एक दल का नहीं है. यह देश का है. हम भी सत्यमेव जयते कहते हैं

विशेष आलेख : आखिर देश बड़ा या आरक्षण?

$
0
0
  • देशद्रोह और राष्ट्रहित क्या है?

बहुसंख्यक वंचित MOST=(Minority+OBC+SC+Tribals) वर्ग में शामिल किसी भी जाति या किसी भी वर्ग या किसी हिस्से की ओर से जब—जब भी सामाजिक न्याय के संवैधानिक हक अर्थात् बराबरी की मांग या गुहार की जाती है, बकवास (BKVaS=B-ब्राह्मण+K-क्षत्रिय+Vaवैश्य+Sसंघी) वर्गी मानसिकता के लोगों द्वारा हर बार, विभिन्न माध्यमों से यही सवाल उठाया जाता है कि देश बड़ा या आरक्षण? पहले गूजर आरक्षण आन्दोलन के दौरान और इन दिनों जाट आरक्षण आन्दोलन को लेकर फिर से यही उठाया जा रहा है। जब कभी मुसलमानों की ओर से ऐसा कोई या किसी प्रकार का कोई आन्दोलन किया जाता है तो उन्हें तो इन बकवासवर्गी मानसिकता के लोगों द्वारा सीधे—सीधे देशद्रोही और पाकिस्तान परस्त करार दे दिया जाता है।

ऐसे में सवाल यह है कि आखिर देश है क्या?
अल्पसंख्यक, ओबीसी, दलित, आदिवासी, घुमुंतू, विमुक्त आदि कोई भी वंचित वर्ग अपने हकों की मांग करता है तो उनको बकवासवर्गी लोगों द्वारा हक और हिस्सेदारी दी नहीं जाती। जब संवैधानिक हक एवं समान हिस्सेदारी के लिये सड़कों पर उतरकर आन्दोलन किये जाते हैं तो ऐसे आन्दोलन देशहित के खिलाफ करार दे दिये जाते हैं! बल्कि ऐसे लोगों को देशद्रोही करार दे दिया जाता है। अत: 'आखिर देश है क्या?'इस सवाल का उत्तर तलाशने से पहले हमें 'देशहित और देशद्रोह की परिभाषा क्या है?'इस दूसरे सवाल का उत्तर भी तलाशना होगा।

भारत में बहुसंख्यक वंचित MOST=(Minority+OBC+SC+Tribals) वर्ग के संवैधानिक हक और समान हिस्सेदारी की बात या मांग करना, बकवास (BKVaS=B-ब्राह्मण+K-क्षत्रिय+Vaवैश्य+Sसंघी) वर्गी लोगों की नजर में देशद्रोह है। राष्ट्रहित के विरुद्ध है। क्योंकि राष्ट्रहित और देशद्रोह की परिभाषा गढने का हक भी सत्ता पर हजारों सालों से काबिज इसी बकवासवर्गी मानसिकता के लोगों द्वारा अपने पास कैद किया हुआ है। जिसे बकवासवर्गी मीडिया लगातार बकवास वर्ग के पक्ष में हवा देता रहता है। बकवासवर्गी मीडिया, बकवासवर्गी विचारों के पक्ष में और वंचित मोस्ट वर्ग के विरुद्ध लोगों को गुमराह तैयार करता रहता है। जिसे बकवासवर्गी लोग जनमत कहते हैं। जब भी बकवास वर्ग के असंवैधानिक और जबरन काबिज हितों में कमी होने की आशंका नजर आती है, ऐसे प्रयाय देश के विरुद्ध करार दे दिये जाते हैं। मांग करने वालों को देशद्रोही करार दे दिया जाता है।

अत: भारत में बहुसंख्यक वंचित MOST=(Minority+OBC+SC+Tribals) वर्ग को गम्भीरतापूर्वक इस कड़वी सच्चई को जितना जल्दी सम्भव हो समझने की जरूरत है कि आखिर बकवास (BKVaS=B-ब्राह्मण+K-क्षत्रिय+Vaवैश्य+Sसंघी) वर्गी लोगों के शोषण या मनमानी या तानाशाही या मनुवादी आतंक के विरुद्ध या बहुसंख्यक वंचित MOST=(Minority+OBC+SC+Tribals) वर्ग के संवैधानिक हक और समान हिस्सेदारी के समर्थन में कोई भी मांग या आन्दोलन देशद्रोह क्यों है? राष्ट्रहित के विरुद्ध क्यों है? इस सवाल का उत्तर जान लेने के बात स्वत: ही इस सवाल का जवाब मिल जायेगा कि 'आखिर देश है क्या?'

वास्तव में देखा जाये तो इन दिनों—'बकवास (BKVaS=B-ब्राह्मण+K-क्षत्रिय+Vaवैश्य+Sसंघी) वर्ग'की सत्ता, मनमानी, बकवास वर्ग का मनुवादी आतंक, शोषण, बलात्कार, गुण्डाराज और तानाशाही ही देश का पर्याय बन चुके हैं। इन सब अपराधों के विरुद्ध कोई भी मांग, गुहार या आन्दोलन बकवास वर्गी लोगों द्वारा देशद्रोह और राष्ट्रहितों के विरुद्ध करार दे दिये जाते हैं! आरक्षण भी बकवासवर्गी लोगों के प्रशासनिक अधिपत्य को तोड़ता है, अत: इनकी दृष्टि में राष्ट्रहित के विरुद्ध है।

यहां यह भी स्पष्ट करना जरूरी है कि बकवासवर्गी मीडिया के मार्फत जाट आन्दोलन के दौरान हिंसा तथा अपराध की जो खबरें प्रकाशित, प्रचारित एवं प्रसारित की जा रही हैं, यदि वे सच हैं तो निन्दनीय हैं। लेकिन सबसे बड़ा सवाल तो यह है कि जाटों को इस आन्दोलन के लिये विवश किसने और क्यों किया?

जब त​क भारत के बहुसंख्यक वंचित MOST=(Minority+OBC+SC+Tribals) वर्ग को उसके सभी संवैधानिक हक और समान हिस्सेदारी नहीं मिलेगी, वंचित मोस्ट वर्ग का आक्रोश ऐसे आन्दोलनों में प्रकट होता रहेगा। दु:ख इस बात का है कि ऐसे आन्दोलनों से पीड़ित होने वाले में अधिकतर मोस्ट वर्ग के लोग ही होते हैं। बकवास वर्ग ऐसे आन्दोलनों से अप्रभावित ही रहता है। अत: भारत के बहुसंख्यक वंचित MOST=(Minority+OBC+SC+Tribals) वर्ग को संवैधानिक हकों और समान हिस्सेदारी के लिये ऐसी योजना और रणनीति बनाने की जरूरत है कि 'बकवास (BKVaS=B-ब्राह्मण+K-क्षत्रिय+Vaवैश्य+Sसंघी) वर्ग'तुरन्त घुटने टेकने को मजबूर हो जाये। देश के मोस्ट वर्ग के चिन्तनशील लोगों को इस बारे में तत्काल गम्भीरतापूर्वक विचार करने की जरूरत है।



liveaaryaavart dot com

डॉ. पुरुषोत्तम मीणा 'निरंकुश', 
राष्ट्रीय प्रमुख-हक रक्षक दल (HRD) सामाजिक संगठन, 
राष्ट्रीय अध्यक्ष-भ्रष्टाचार एवं अत्याचार अन्वेषण संस्थान (BAAS)

विशेष आलेख : अपने ''भारत''को यूं नजरंदाज मत कीजिए

$
0
0
india-and-bharat
अपने आलीशान घरों से निकलकर जब रूख करते हैं किसी बस्ती का, किसी झुग्गी का तो उनके रास्ते कितने अजीब लगते हैं न। अपने वेल ड्रेस अप बच्चों और उन झुग्गी में रहने वाले बच्चों में कितने बारीक अंतर तलाशने लगते हैं हम भी। सच है या नहीं। दरअसल हमारी मानसिकता हमें उस ओर घसीट कर ले जाती है। एक फर्क पैदा करती है। ऊंचा और नीचा तय करती है। पर महज आधार पैसा होता है। बहरहाल हमारी तो रहने दीजिए सरकार के उन विज्ञापनों को देखकर बड़ा अजीब लगता है कि ये ये हमने किया। ये हमारी उपलब्धि है। लेकिन हर विकास के पीछे इस तरह की तमाम तस्वीरें दबी छिपी रहती हैं। जहन में सवाल आता है कि कैसा विकास है आपका, क्या काम कर रहे हैं। क्या गरीबी के तमगे से लिपटे ये लोग विकास के हकदार नहीं है। क्या आपकी सरकार इन्हें जीवित मानती है भी या नहीं। 

कोई इस गरीबी से भी आजाद कर दे
भारत को आधुनिकता से जोड़ने का वायदा कर हर पांच साल में राजनीतिक पार्टियां वोट तैयार करती हैं। कभी लोगों को किस्सों में बांटती हैं तो कभी हिस्सों में। लेकिन वायदे अपनी उसी अवस्था में नजर आते हैं। मतलब कि ठंडे बस्ते में। धराशायी उम्मीद के साथ। तभी तो हाल कुछ ऐसा है कि 'राजनीति'शब्द पार्टियों से खिसक कर घरों का रूख कर चुका है। सीरियल्स के किरदारों में चमक कर लोगों के जहन में कोना तय कर चुका है। अब घर घर कभी मोदी होते हैं.....जो वायदों में फिसड्डी साबित होते हैं। या फिर कभी केजरीवाल....जो राजनीति तो जानते हैं लेकिन रणनीति कैसे तैयार करनी है, इस चीज से बेखबर हैं। ये राजनीति किसी वर्ग, समुदाय या किसी खास घर तक सीमित नहीं। हर जिंदगी में इसकी जगह है। कोई राजनीति में उलझा है तो कोई राजनीति से। कई दफे आजादी की बात हो चुकी। कश्मीर की आजादी,पूंजीवाद से आजादी और भी अन्य चीजों की आजादी। पर क्या इस गरीबी से भी आजादी की खातिर किसी ने आवाज बुलंद की है। सोचिएगा....हर बार जवाब ''न''में ही होगा। 


कथित विकास की पहली तस्वीर 
दरअसल ये सारी बातें न तो मेरे जहन की उपज है और न ही इन्हे कल्पनाओं से टटोलकर लिखा गया है। बल्कि ये उन लोगों के इर्द गिर्द है जो वक्त के साथ आज भी खुद को तलाशने की कोशिश कर रहे हैं। नॉएडा सेक्टर 62 एक अंतर्राष्ट्रीय अस्पताल के पीछे का एक पॉश इलाका। जिसमें बी ब्लॉक की एक संकरी सी गली में खुद को समृद्धि के खांचे में फिट करने की कोशिशें जारी हैं। दस बाई दस के कमरे में सांई के दीवाने भी हैं और सलमान के फैन भी....अगरबत्तियों का वो पीला धुआं कमरे की दीवारों को एक नया रंग दे चुका है। एक कोने में गृहस्थी जैसी कुछ चीजें नजर आ रही हैं। दूसरी ओर डनलप न सही लेकिन एक उधड़ी हुई कपड़ों की मोटी परत से बना हुआ बिस्तर पड़ा है। कमरे के बीचों बीच एक छुटकू सा गैस सिलेंडर भी है। जो रोटी पकाने का, भूख मिटाने का बंदोबस्त करता है। सच कुछ ऐसा नजारा था अगर उसे शब्दों में ढालने को कहा जाये तो बस यही कोशिश होगी की हर पग जिंदगी......। ओह तो आप सोंच रहे होंगे कि मैंने ऐसा क्यों कहा तो साहब ये इसलिए क्योंकि दस बाई दस के कमरों को अपनी कल्पनाओं में खंगालकर देखिए। फिर सोचिए गृहस्थी, बिस्तर, कपड़े, सिलेंडर जो कि छोटे से कमरे में फिट किये गए हैं। यहां बच्चे स्कूल की बजाए सुबह काम पर जाते हैं। रात को ए, बी, सी, डी की बजाए सिक्कों की गिनती बार-बार करते हैं। क्योंकि गिनती ज्यादा मतलब पेट भर कर खाना और गिनती कम मतलब ये कि आधे पेट ही सोना पड़ेगा। 

एक और विकास जान लीजिए 
कानपुर शहर की पहचान कई तरह से कर सकते हैं...पहला गंदगी, दूसरा बंद चीनी मिलें, तीसरा गरीबों की बस्तियां। हालांकि पहचान की फेहरिस्त में और भी तमाम चीजें हैं। बारादेवी चौराहे से अफीमकोठी पहुंचने पर विकास ही विकास दिखता है। हाशिए पर पड़ा विकास। वहां वनइंडिया की टीम पहुंची राखी मंडी क्षेत्र में। जहां सड़क का न तो नाम है और न ही निशान। कच्चे पक्के घर बनाकर लोग अपना जीवन यापन कर रहे हैं उसमें से कई तो ऐसे हैं जिनकी कोई सरकारी पहचान नहीं। जी हां सरकारी पहचान का मतलब निर्वाचन कार्ड, आधार कार्ड वगैरह से है। यहां बरसात आते ही लोगों को गंदगी का सामना करना पड़ता है। पर, सियासतदां इस ओर रूख करना उचित नहीं समझती। बच्चे महज चंद सिक्कों के लिए कबाड़ बीनते हैं। बेंचते हैं। गुटखा वगैरह की चीजों में उन पैसों का इस्तेमाल करते हैं। पर इन सवालों को गर नेताओं के सामने रखा जाता है तो बदले में जवाब आता है कि हम काम कर रहे हैं। या फिर इस पर सफाई देते हुए ये कह दिया जाता है कि ये हमारे अंतर्गत नहीं आता।

ये भी आपके अपने ही हैं 
बहरहाल इनसे पिछली केंद्र सरकार ने गरीबियत का दर्जा छीन लिया है एक दिन की आय तैतीस रूपये तीस पैसे से अधिक तय करके। अब रोटी कपड़ा मकान लोगों की समृद्धता की निशानी भले न हो लेकिन दस दस के तीन नोट और चार रूपये जुड़कर गुरबत के तमगे से जरूर आजाद करा देते हैं। हालांकि जरूरत तो महज साढ़े तीन रूपयों की है लेकिन चार इसलिए कहा क्योंकि पचास पैसे मतलब हमारी आपकी अठन्नी से उसकी कीमत छीन ली गई है न। 

कौन है दोषी ?
अब अगर इनके लिए असल जिम्मेवार सरकार की बात की जाए तो ये दोनों ही क्षेत्र उत्तर प्रदेश सरकार के अंतर्गत आते हैं। लेकिन सूबे की सरकार उत्तम प्रदेश करार दे चुकी है । लेकिन यहां के स्थानीय लोगों से उत्तर प्रदेश के मुखिया अखिलेश यादव के उत्तम प्रदेश की हकीकत को उनकी जुबान से जानने की कोशिश की तो उनका कहना था कि आप देख तो रहे हैं कि कितना विकास हुआ है। हम मजबूरी के घावों को सरकार को दिखाते रहे पर उन्हें इस पर तरस न आया। यहां के स्थानीय लोगों ने ये भी कहा कि हम कोई तोहमत नहीं लगा रहे बल्कि अखिलेश बाबू को बतौर सूबे का मुखिया होने के नाते इन सभी क्षेत्रों के बारे में सोचना चाहिए। क्योंकि जब पूरा शहर विकास हुआ...विकास हुआ का ढ़ोल पीटता है तब हम अपनी दशा को देख उनका मुंह बड़े गौर से ताकते हैं। 

आस पुर्नजीवन की....

फिलवक्त भारत की तस्वीर में इस बस्ती जैसी तमाम बस्तियां पुर्नजीवन की आस लगाए बैठी हैं। न तो इनके पास आधार का अधिकार है। और रोजगार का अधिकार तो हमेशा से एक झूठी कहानी बनकर इन्हें ठगता रहा है। हां इतना जरूर है कि जनसंख्या में इनका नाम दर्ज है। लेकिन कफन में अक्सर लावारिस का तमगा चस्पा होकर इन्हें ठेले में लादकर श्मशान की गुमनाम राख बना देता है। 

नाइंसाफी है न। लेकिन क्या हुआ ? हमारे देश में मॉडल हैं। गुजरात के। उत्तर प्रदेश भी कभी कभी खुद को मॉडल में रखने से नहीं हिचकिचाता। लामबंद होकर एक बिरादरी तय करती है कि कौन छोटा कौन खोटा। कौन बड़ा, कौन बेबस पड़ा। चुनावी रैलियों तक इनकी फिक्र सिमट कर रह गई है। लेकिन ऐसा क्यों इसकी वजह आप चुनिए।  पर हां महज राजनीतिक मुद्दे पर सीमित मत कीजिएगा। 




--हिमांशु  तिवारी-

लीबिया की एकता सरकार का समर्थन करेगा अमेरिका : केरी

$
0
0
kerry-meets-un-envoy-for-libya-repeats-support-for-unity-government
वाशिंगटन, 04 मार्च, अमेरिका के विदेश मंत्री जॉन केरी ने एकीकृत लीबियाई सरकार को समर्थन देने के प्रयासों पर चर्चा के लिए लीबिया के लिए संयुक्त राष्ट्र महासचिव के विशेष प्रतिनिधि मार्टिन कोबलर से मुलाकात की। विदेश विभाग ने एक बयान में कहा कि श्री केरी ने कल कहा कि अमेरिका अगले सप्ताह ट्यूनिस में होने वाली बैठक के मद्देनजर प्रधानमंत्री फायेज सेराज और राष्ट्रीय एकता सरकार का समर्थन करता रहेगा। 

श्री कोबलर ने इस सप्ताह संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में कहा था कि देश को अब आगे बढ़ने की जरुरत है। गौरतलब है कि बढ़ती हिंसा व आतंकवाद के पनपने की घटनाओं के बीच दो प्रतिद्वंद्वी संसद तथा वैधता के लिए जूझ रही सरकारों के बीच लीबिया गंभीर राजनीतिक संकट के दौर से गुजर रहा है।

जमैका के नए प्रधानमंत्री एंड्रयू हॉलनेस ने ली शपथ

$
0
0
new-jamaica-prime-minister-sworn-in-vowing-to-reverse-austerity
किंगस्टन 04 मार्च , जमैेका के नए प्रधानमंत्री एंड्रयू हॉलनेस ने आम चुनावों में जीत हासिल करने के बाद आज प्रधानमंत्री पद की शपथ ली। पिछले सप्ताह हुए कांटे के टक्कर के चुनावों में श्री हॉलनेस की जमैकन लेबर पार्टी ने 63 संसदीय सीटों में से 32 में जीत कर पीपुल्स नेशनल पार्टी को सत्ता से बेदखल कर दिया। कई सीटों पर जीत और हार का अंतर महज कुछ वोटों का ही था। 27 लाख की आबादी वाले इस देश में हुए चुनावों में देश की बदहाल आर्थिक स्थिति और बेरोजगारी सबसे बड़े मुद्दे थे। देश के 13 प्रतिशत लोग बेरोजगार है जिसमें से 38 प्रतिशत युवाओं की संख्या है। 

हॉलनेस ने चुनाव से पहले वादा किया था कि सत्ता में अाने पर वह ढाई लाख लोगों को रोजगार मुहैया कराएंगे। हालांकि इस बात को लेकर हॉलनेस की आलोचना भी हुई है कि देश की खस्ताहाल अर्थव्यवस्था के बावजूद भी उन्हाेंने कर की दरों में कटौती का वादा किया है। शपथ ग्रहण करने के बाद उन्होंने कहा, “हमारी सरकार की प्राथमिकता अर्थव्यवस्था को आगे बढ़ाने और सार्थक रोजगार के अवसर पैदा करने की है। हमारी सरकार आप पर कर का बोझ कम कर रही है, लेकिन आपको समझदारी से निवेश अाैर खर्च करना चाहिए।”

राष्ट्र विरोधी नारा लगाने वाले को छह इंच काट देंगे: दिलीप घोष

$
0
0
will-chop-six-inches-if-anyone-raijes-anti-national-slogans
कोलकाता, 04 मार्च, पश्चिम बंगाल में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष ने एक विवादित बयान देते हुये कहा है कि पाकिस्तान समर्थित नारे लगाने वालों के सिर काट दिये जाएंगे। मीडिया खबरों के मुताबिक, घोष ने बीरभूम में पार्टी कार्यकर्ताअों को संबोधित करते हुये कहा,“ अगर किसी ने पाकिस्तान जिंदाबाद या राष्ट्र विरोधी कोई नारा लगाया तो उसे ऊपर से छह इंच काट दिया जाएगा। जो काेई भी राष्ट्र विरोधी बयान देगा, उन्हें सजा दी जायेगी। हम ऐसी चीजों को सहन नहीं करेंगे।” 

घोष का यह विवादित बयान ऐसे समय में आया है जब भाजपा केंद्रीय राज्य मंत्री रामशंकर कठेरिया के कथि‍त भड़काऊ बयान से पीछा छुड़ाने में लगी हुई है। इससे पहले सोशल मीडिया पर एक छात्र द्वारा आपत्तिजनक पोस्ट के बाद जिले में हिंसा भड़क गई थी। कुछ लोगों ने इसकी शिकायत पुलिस से की थी। आरोपी छात्र को पुलिस ने सोमवार की रात को ही गिरफ्तार कर लिया था। लेकिन फिर भी भारी संख्या में लोग पुलिस स्टेशन के सामने जमा हो गए। भीड़ ने पुलिस स्टेशन पर हमला कर दिया और आरोपी को सौंपने की मांग करने लगे तथा राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 60 को भी जाम कर दिया था।

भारत से नहीं,भारत में आजादी चाहते हैं : कन्हैया कुमार

$
0
0
kanhaiya-speech-in-jnu-after-bail
नयी दिल्ली, 03 मार्च . देशद्रोह के आरोप में गिरफ्तार होने के 23 दिन बाद तिहार जेल से रिहा होकर कैंपस पहुंचे जवाहलाल नेहरू विश्वविद्यालय छात्र संघ (जेएनयूएसयू) के अध्यक्ष कन्हैया कुमार ने कहा कि वह भारत से नहीं बल्कि भारत में आजादी चाहते हैं। दिल्ली उच्च न्यायालय से छह महीने की अंतरिम जमानत मिलने के बाद जेएनयू कैंपस पहूंचे कन्हैया का आज जोरदार स्वागत किया गया। उन्होंने संकट की इस घड़ी में अपने साथ खड़े रहे लोगों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उन्हें देश के संविधान और पर पूरा भरोसा है। 

कन्हैया ने जेएनयू कैंपस में बडी संख्या में मौजूद छात्रों को संबोधित करते हुए कहा,“हम भारत से आजादी नहीं मांग रहे हैं बल्कि भारत में आजादी मांग रहे हैं। हम गरीबी और जो देश को लूट रहे है ,उनसे आजादी चाहते है।” कन्हैया की वापसी के बाद जेएनयू कैंपस में जय भीम और लाल सलाम के नारे लगे। कन्हैया ने कहा, “ मैंने कभी भी देश के विरोध में कुछ नहीं कहा और मुझे देश के संविधान पर पूरा भरोसा है। मुझे उम्मीद है कि सच्चाई जरुर सामने आएगी। हमें भुखमरी और भ्रष्टाचार से आजादी चाहिए। यह सब मामला समस्याओं से ध्यान भटकाने की साजिश है। हम देश से नहीं बल्कि समस्या से आजादी चाहते हैं।” 

भाजपा नेतृत्व वाली राजग सरकार को जनविरोधी सरकार बताते हुये उन्होंने कहा कि उन पर और उनके दोस्तों पर देशद्रोह का आरोप इसलिये लगाया गया क्योंकि वह रोहित वेमूला की न्याय की मांग कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि जेएनयू को इसलिये निशाना बनाया जा रहा है क्याेंकि यहां के छात्रों ने पीएचडी छात्रों को मिलने वाली छात्रवृति को खत्म करने के मानव संसाधन विकास मंत्रालय के फैसले का विरोध किया था। 

छात्रसंघ अध्यक्ष ने कहा कि जेएनयू के खिलाफ सुनियोजित साजिश की गई। उन्होंने कहा कि इन सारी घटनाओं के पीछे भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी का हाथ है। कन्हैया ने अपने समर्थन के लिये जेएनयू के छात्र, शिक्षक और सदस्यों का भी शुक्रिया अदा किया। जेएनयू में स्पीच के बाद सोशल मीडिया पर भी रिएक्शन दिखा। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर कन्हैया के भाषण को शानदार बताया। 

लोकसभा के पूर्व अध्यक्ष पी ए संगमा का निधन

$
0
0
former-lok-sabha-speaker-pa-sangma-passes-away
नयी दिल्ली, 04 मार्च, लोकसभा के पूर्व अध्यक्ष एवं मौजूदा सांसद पी ए संगमा का आज यहां दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। वह 68 वर्ष के थे। श्री संगमा वर्ष 1996 से 1998 तक लोकसभा के अध्यक्ष रहे। इससे पहले वह केन्द्रीय मंत्रिपरिषद के भी सदस्य रह चुके थे और उन्होंने विभिन्न मंत्रालयाें के कार्यभार का कुशलता के साथ संचालन किया था और वह मेघालय के मुख्यमंत्री भी रहे। 

श्री संगमा के निधन का समाचार मिलते ही लोकसभा में उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित कर सदन की कार्यवाही मंगलवार तक के लिए स्थगित कर दी गई है।

सुरक्षित राजमार्ग सरकार की प्राथमिकता : प्रधानमंत्री

$
0
0
safe-highways-government-s-priority--pm
नयी दिल्ली, 04 मार्च, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजमार्गों को सुंदर तथा सुरक्षित बनाने और ग्रामीण क्षेत्रों में सड़क सुविधा उपलब्ध कराने को सरकार की प्राथमिकता बताते हुए आज कहा कि ढांचागत विकास से ही देश की प्रगति सुनिश्चित की जा सकती है। प्रधानमंत्री ने राजमार्गों पर सुरक्षित और व्यवस्थित यातायात के लिए पुल निर्माण के वास्ते 50 हजार करोड़ रुपए की ‘सेतु भारतम’ योजना की शुरुआत करते हुए कहा कि आरामदायक और सुरक्षित सड़क यात्रा उपलब्ध कराना उनकी सरकार की प्राथमिकता है। राजमार्गों पर दुर्घटनाएं रोकने के लिए सड़कों की स्थिति में सुधार लाने और जर्जर हालत में पहुंच चुके पुलों को मजबूती प्रदान करना आवश्यक है। सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय द्वारा विज्ञान भवन में आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने कहा, “राजमार्गों पर होने वाली दुर्घटनाओं में कई लोग मारे जाते हैं और बड़ी संख्या में घायल होते हैं। हमारी प्राथमिकता जीवन को बचाना और सुनिश्चित करना है कि सड़कों पर दुर्घटनाएं नहीं हों।”

प्रधानमंत्री ने कहा कि सेतु भारत योजना के तहत 2019 तक देश के सभी राजमार्गों को रेलवे फाटकों से मुक्त कर दिया जाएगा और जर्जर पुलों को मजबूत बना दिया जाएगा। उन्होंने राष्ट्रीय विकास के लिए ढांचागत व्यवस्था की मजबूती पर बल देते हुए कहा कि इससे देश तेजी से प्रगति करेगा और भारत का समग्र विकास हो सकेगा। उनका कहना था कि ढांचागत विकास के लिए सबसे पहले सारी स्थितियों का व्यापक आकलन करना जरूरी है और उसके बाद इस पर काम की प्रक्रिया को आगे बढाना है। ग्रामीण क्षेत्रों में सड़कों के विकास को प्राथमिकता देने का संकल्प दोहराते हुए उन्होंने कहा “हमें गांव में रहने वाले लोगों की सुविधाओं पर भी ध्यान देना है और देखना है कि सड़कें उनको किस तरह से मदद पहुंचा सकती हैं।” उन्होंने कहा कि सरकार का ध्यान ग्रामीण क्षेत्रों के विकास पर है और इस साल गांवों की हालात में सुधार लाने के लिए विशेष कदम उठाए गए हैं। बजट में ग्रामीण क्षेत्रों में सड़क संसाधान बढाने के लिए धन की पर्याप्त व्यवस्था की गयी है। 

दिल्ली को जल्द मिल जाएगी जाम से निजात : गडकरी

$
0
0
delhi-will-release-zam-gadkari
नयी दिल्ली, 04 मार्च , केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने दिल्ली को जाम की समस्या से निजात दिलाने की प्रतिबद्धता जताते हुए आज कहा कि अगले दो माह में इस दिशा में ठोस काम शुरू कर दिया जाएगा। श्री गडकरी ने यहां विज्ञान भवन में देश के सभी राजमार्गों को रेल फाटकों से मुक्त करने तथा राजमार्गों पर जर्जर पुलों का मजबूत बनाने के लिए ‘सेतु भारतम’ येाजना के उद्घाटन के अवसर पर कहा कि दिल्ली में जाम बड़ी समस्या बनी हुई है। इससे दिल्ली जैसे ठहर जाती है। इस समस्या से छुटकारा पाना आवश्यक है और वह प्राथमिकता के साथ इस दिशा में काम कर रहे हैं। 

उन्होंने कहा कि दिल्ली में आए दिन जाम की समस्या से जूझने वाले प्रमुख स्थानों की पहचान का काम पूरा कर लिया गया है और इस दिश में अगले दो माह में ठोस पहल शुरू कर दी जाएगी। उनका कहना था कि जाम दिल्ली के लिए सबसे बड़ी समस्या बनी हुई है और उनका मंत्रालय इससे दिल्ली के लोगों को निजात दिलाने के लिए व्यापक अध्ययन करवा रहा है। उन्होंने विश्वास दिलाया कि अगले दो माह में इसके लिए ठोस उपाय खोज लिए जाएंगे और दिल्ली के लोगों को जल्द ही जाम से निजात मिल सकेगा। 

जीतू ने जीता विश्वकप में स्वर्ण

$
0
0
jitu-rai-win-gold-in-world-cup
नयी दिल्ली,04 मार्च, देश के स्टार निशानेबाज जीतू राय ने थाइलैंड की राजधानी बैंकाक में चल रहे निशानेबाजी विश्वकप में शानदार प्रदर्शन करते हुये 50 मीटर पिस्टल स्पर्धा का स्वर्ण पदक जीत लिया। विश्वकप के पहले दिन स्टार निशानेबाज और पूर्व ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता अभिनव बिंद्रा,ओलंपिक कांस्य पदक विजेता गगन नारंग और चैन सिंह की तिकड़ी 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा में अंतिम आठ में जगह बनाने में असफल रही थी लेकिन जीतू ने दूसरे दिन शुक्रवार को बेहतरीन प्रदर्शन करते हुये स्वर्ण पदक जीतकर इस निराशा को कुछ हद तक कम किया। 

जीतू ने फाइनल में नजदीकी मुकाबले में पूर्व विश्व चैंपियन और ओलंपिक चैंपियन चीन के पांग वेई को शिकस्त देकर पीले पदक पर कब्जा जमाया। फाइनल में पांग के 186.5 के स्कोर के मुकाबले जीतू ने 191.3 अंक हासिल करते हुये शीर्ष स्थान हासिल किया। स्पर्धा का कांस्य पदक चीन के ही वांग झिवेई (165.8) के हिस्से में आया।

महबूबा ने पैकेज और अमन की शर्तों के साथ सरकार बनाने के संकेत दिये

$
0
0
mehbooba-package-and-peace-with-the-government-own-indicated
जम्मू 04 मार्च, जम्मू कश्मीर में सरकार गठन को लेकर बने असमंजस के बीच पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने आज कहा कि यदि केंद्र रियासत को पैकेज देने और कश्मीर में अमन एवं भाईचारा कायम करने के लिए तैयार है तो उन्हें भारतीय जनता पार्टी के साथ सरकार बनाने में कोई आपत्ति नहीं है । सुश्री मुफ्ती ने यहां पार्टी सदस्यता अभियान की शुरूआत करते हुए कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री मुफ्ती मोहम्मद सईद ने रियासत के लोगों के फायदे के लिए भाजपा के साथ सरकार बनाने जैसा बडा फैसला किया था । यदि वह मकसद पूरा होता है तो उन्हें भाजपा के साथ सरकार बनाने में कोई आपत्ति नहीं है । सरकार बनाने की बात पर सुश्री मुफ्ती ने बार -बार कहा कि वह जिद्दी नहीं हैं 1 पीडीपी का कार्यकर्ता चाहता है कि सरकार बने लेकिन रियासत की जनता के हित को लेकर जो खाका खींचा गया था यदि केंद्र उसमें रंग भरने को तैयार है तो उन्हें सरकार बनाने से कोई परहेज नहीं है । 

मुख्यमंत्री को बडा पद बताते हुए उन्होंने कहा कि इससे जनता की सेवा का मौका मिलता है । केंद्र से पैकेज की मांग करते हुए पीडीपी अध्यक्ष ने कहा कि जम्मू कश्मीर के लोगों को गुरबत से निकालने के लिए पैकेज देने से इतने बडे मुल्क का खजाना खाली नहीं हो जाएगा । कश्मीर में आये दिन की मुठभेड और होनहार युवाओं के बंदूक उठाने पर चिंता जाहिर करते हुए उन्होंने कहा कि मुफ्ती साहब के जाने के बाद से कश्मीर में हालात खराब हो गये हैं । कश्मीर के अमन कायम करने की गुजारिश करते हुए उन्होंने कहा कि हमें ऐसा माहौल बनाना होगा कि कश्मीर का होनहार युवा देश की ताकत बने । सुश्री सईद ने कहा कि उनके पिता केंंद्र के साथ सम्बन्ध कायम करके देश के इस एकमात्र मुस्लिम बहुल राज्य को सांप्रदायिक भाईचारे की मिसाल के तौर पर दुनिया के सामने पेश करना चाहते थे । पीडीपी अध्यक्ष ने कहा कि उन्हें भी रियासत के लोगों की इज्जत और भाईचारा प्यारा है । पिता के निधन के बाद वह पहली बार जम्मू में पार्टी कार्यकर्ताओं को सार्वजनिक मंच से संबोधित कर रही थीं ।

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर (04 मार्च)

$
0
0
अखिल भारतीय चतुर्विद योग के्रंद्र का शिविर सिंहस्थ उज्जैन में लगेगा
  • शिविर स्थल पर मत्रोचार के साथ हुआ भूमि पूजन 

झाबुआ---उज्जैन सिंहस्थ कुंभ मेले में झाबुआ “ाहर से पहली बार अखिल भारतीय चतुर्विद योग केंद्र के द्वारा शिविर लगाया जा रहा है। उज्जैन के मंगलनाथ झोन में कमेठ में प्लाट नंबर 114 पर दिनांक 3 मार्च गुरूवार को पंडितों के मंत्रोचार के साथ योग शिविर प्रभारी दिलीप सिंह वर्मा द्वारा भूमि पूजन किया गया और स्थल पर ध्वजा रोहण किया गया और सिंहस्थ शिविर स्थल पर निर्माण कार्य का शुभारंभ भी किया । इस अवसर पर संस्था के सदस्य दिलीप पालिवाल,योगेश गोलिया,जगदीश जोशी,आकाशदीपसिंह राठौर,प्रवीण पालिवाल सहित बडी संख्या में कार्यकत्र्तागण उपस्थित थें । सिंहस्थ शिविर प्रभारी पत्रकार दिलीप सिंह वर्मा ने जानकारी देते हु, बताया की उज्जैन कुंभ मेले में झाबुआ शहर से पहली बार किसी संस्था की अगुवाई में इतना बडा शिविर लगाया जा रहा है जहां पर एक महा तक धर्म कर्म के कार्य हवन पूजन,प्रवचन एवं भंडारे का आयोजन किया जायेगा । पूरे महीने भर शिविर में योगऋषी परम पूज्य गुरूदेव आचार्य श्री सत्यानंद जी महाराज का सानिध्य प्राप्त होगा । शिविर में संर्पू.ा भारत के प्रांतों से कुभ में भाग लेने के लिये संस्था के प्रतिनिधि आयेगेें। सिंहस्थ कुंभ को देखते हुए संस्था द्वारा तैयारीयां जोर शौर से प्रारंभ कर दी है साथ ही नगर की जनता से संस्था ने अपिल भी कि है कि वे इस आयोजन हेतु तन,मन,धन से सहयोग प्रदान करे और शिविर का सिंहस्थ में लाभ लेवें।

अतिक्रमण मुहिम में प्रभावितों के प्रनर्वास को लेकर प्रतिनिधि मंडल ने कलेक्टर से लगाई गुहार
  • अतिक्रमण मुहिम किसी को बर्बाद करने के उद्देष्य को लेकर नही -प्रभारी कलेक्टर श्री चैधरी

jhabua news
मेघनगर---पिछले तीन दिनों से मेघनगर में प्रशासनिक स्तर पर नगर मे चलाई गई अतिक्रमण मुहिम में  जिन गरीब व्यापारियों जिनकी गुमटिया  एवं दुकाने तोडी गई, उनके पुनर्वास एवं दुकानों के लिये समुचित स्थान उपलब्ध कराने की गुहार को लेकर एक प्रतिनिधि मंडल ने जिले के प्रभारी कलेक्टर अनुरोग चैधरी से भेंट कर उन्हे जिन गरीब व्यवसाईयों की गुमटिया अतिक्रमण मुहिम में तोडी गई है उनक पुनर्वास के लिये नगरपरिषद मेघनगर को नजूल की भूमि उपलब्ध कराये जाने तथा ऐसे प्रभावितों को पट्टे दिये जाने व नजूल भूमि को अधिग्रहण करने के अधिकार दिये जाने को लेकर तथा सरकारी उपक्रम की सांची पाईंट की दुकाने जिनसे  नगरपालिका या किसी को भी कोई आपत्ति नही है उन्हे तोडे जाने के निर्णय को रोके जाने के लिये गुहार लगाई गई । प्रतिनिधि मंडल में नगरपरिषद के मुख्य नगरपालिका अधिकारी प्रभूराठौर के अलावा गणमान्य जनों में नटवर बामनिया, मेहबूब सुलेमान, परिषद के पार्षद भूपेश भानपुरिया, अनुप भंडारी, लाखन देवाना, कालू बसोंड, राकेश गामड, राकेश भाई, आनन्दी पडियार आदि ने प्रभारी कलेक्टर  को वस्तुस्थित से अवगत कराया । गंभीरता पूर्वक प्रभारी कलेक्टर ने प्रतिनिधि मंडल की बातों को सुनने के बाद इसे दोपहर सवा तीन बजे  जिला दण्डाधिकारी की डेस्ट पर प्रस्तुत करने की बात कहीं । तदनुसार जिला दण्डाधिकारी की डेस्क पर प्रतिनिधि मंडल ने कागजात आवेदन प्रस्तुत किये जिस पर कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री चैधरी ने इस प्रकरण को अनुविभागीय दण्डाधिकारी को  इसकी वस्तुस्थिति की जांच कर प्रतिवेदन भेजने  तथा 31 मार्च को निर्णय लेने की बात कहीं । श्री चैधरी ने प्रतिनिधि मंडल से सौहार्द्रपूर्ण वातावरण मे चर्चा करते हुए कहा कि अतिक्रमण मुहिम का उद्देष्य किसी को बर्बाद करना कदापि नही है । सडकों के किनारे इस प्रकार की दुकानों के लगने से  आये दिन दुर्घटनाये ं होती रहती है और लोक कालकवलीत होते है । इसे रोकने के लिये अतिक्रमण हटाना जनहित के लिये जरूरी है । उन्होने बताया कि जिन लोगों के पट्टे दिये गये थे उन्हे भी निरस्त करके शहर को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने के लिये प्रशासनिक स्तर पर कार्यवाही करना प्रशासन का दायित्व होता है और ऐसे लोगों के प्रकरणों में मानवीय आधार पर विचार करके अन्यत्र पट्टे दिये जाने की कार्यवाही की जासकती है । उन्होने कहा कि जितना अतिक्रमण कम होगा उतना ही अधिक नगर का विकास हो सकता है । कलेक्टर ने अतिक्रमण मुहिम के बारे मे बताया कि लोगों स्वतः ही ऐसे किये गये अतिक्रमणांें को हटा लेना चाहिये और अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत करना चाहिये ।

मुख्यमंत्री कन्यादान योजना में विवाह करने वाले को आवास एवं शौचालय का भी मिलेगा लाभ
  • आंगनवाडी कार्यकत्र्ता को होगा नोटिस जारी

jhabua news
झाबुआ ---प्रभारी कलेक्टर श्री अनुराग चैधरी संयुक्त कलेक्टर श्री मण्डलोई जनपद अध्यक्ष श्री गेंडाल डामोर एवं प्रशासनिक अधिकारियों ने थांदला ब्लाक के ग्राम बोरडी एवं ग्राम रूपारेल में चैपाल लगाकर ग्रामीणो से समस्याएॅ सुनी एवं समस्याओं के निराकरण के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया। 

तोला पति बालू कटारा को प्रधानमंत्री बीमा योजना का लाभ दिलवाये
ग्राम बोरडी में चैपाल में उपस्थित विधवा तोला पति बालू के पति की मृत्यु हो जाने के बाद तोला को प्रधानमंत्री बीमा योजना का लाभ दिलवाने के लिए प्रभारी कलेक्टर श्री चैधरी ने सीईओं जनपद को निर्देशित किया एवं जिले के सभी सरपंच,सचिव को चैपाल के माध्यम से निर्देशित किया कि सभी ग्रामीणो के प्रधानमंत्री बीमा योजना में बीमा करवाये तथा जिन व्यक्तियों की मृत्यु हुई है उन्हें क्लेम दिलवाये। एसडीएम थाने पर दर्ज होने वाले मर्ग की सूची लेकर पात्र को बीमा योजना का लाभ दिलवाये।

सी.एम कन्यादान योजना में विवाह करने पर आवास शौचालय एवं कपिल धारा कूप भी दिया जाएगा
ग्राम बोरडी एवं रूपारेल की चैपाल में प्रभारी कलेक्टर श्री अनुराग चैधरी ने ग्रामीणो को बताया कि मुख्यमंत्री कन्यादान योजना में विवाह करवाये। जो युवक-युवती कन्यादान योजना में विवाह करेगे उनकों योजना में 25 हजार का सामान, 75 हजार का आवास 12 हजार का शौचालय एवं एक कपिल धारा कूप का लाभ देगे। यदि निःशक्तजन आपस में विवाह करते है तो एक लाख रूपये और देगे। निःशक्तजन यदि अंतर्जातीय विवाह करते है, तो उन्हें दो लाख रूपये प्रोत्साहन राशि भी दी जाएगी। चैपाल में लाडली लक्ष्मी योजना के संबंध में गलत जानकारी देने पर आंगनवाडी कार्यकत्र्ता को नोटिस जारी किया एवं विभागीय अमले को योजनाओं का फील्ड स्तर पर बेहतर क्रियान्वयन करने के लिए निर्देशित किया। ग्रामीणो ने ग्राम ग्वारूण्डी में तालाब बनवाने की मांग की। ग्राम ग्वारूण्डी में निस्तार तालाब बनवाने के लिए ई.ई.आरईएस को निर्देशित किया। ग्राम बोरडी में नालों पर बैराज बनवाने के लिए ग्रामीणों ने मांग की। गाॅव में पेयजल की समस्या के निराकरण के लिए जल स्तर बढाने के लिए वाटरशेड योजना से बैराज बनवाने के निर्देश दिये। सभी ग्रामीणो को यह संकल्प दिलाया कि ना तो वे स्वयं खुले में शौच जायेगे और ना ही दूसरो को जाने देगे। ग्राम मुन्जाल रूपारेल में अपूर्ण शांति धाम का कार्य 3 माह में पूर्ण करवाने के लिए निर्देश दिये। चैपाल में ग्रामीणो ने सार्वजनिक कूप निर्माण की राशि का भुगतान नही होने की बात कही। चार वृद्ध महिलाओं की पेंशन जमा होने में समस्या आने की बात सरपंच ने कही। वृद्धजनों विधवा एवं अन्य पेंशन के ऐसी हितग्राही जिनको पहले पेंशन मिलती थी एवं मिलते मिलते अचानक बंद हो गई उनकी पुनः पेंशन चालू करवाने के निर्देश सीईओ जनपद को दिये।

रमली पति कलम को मिलेगी कन्या अभिभावक पेंशन
चैपाल में रमली पति कालू ने बताया कि उसकी बेटीया। ही एक का विवाह हो गया है एवं दूसरी का भी अभी हो जाएगा एवं लडका नहीं है रमली को कन्या अभिभावक योजना में 500 रूपये प्रतिमाह पेंशन स्वीकृत करवाने के निर्देश दिये एवं ऐसे बच्चे जिनके माता-पिता दोनो नहीं गांव के ऐसे दोनो बच्चों को शासन की योजना अनुसार प्रति बच्चा दो हजार प्रतिमाह स्वीकृत करवाने के निर्देश दिये।

अविवादित बटवारो के निराकरण के लिए 5 मार्च को शिविर लगेगा।
चैपाल में कलेक्टर श्री चैधरी ने गाॅव के सभी व्यक्तियों के जो स्वयं राजी मर्जी से बंटवारा करना चाहते है उनके बंटवारा करवाने के लिए 5 मार्च को शिविर लगाकर बंटवारा करने के लिए पटवारी को निर्देशित किया।

बाबू पिता मडिया को बेटे ने दिलाया कपिल धारा
बाबू का बेटा रूपारेल के शासकीय प्राथमिक विद्यालय में पढता है बाबू के बेटे ने बिना अटके 23 तक पहाडे सुनाये। प्रभारी कलेक्टर श्री चैधरी उसके आई क्यू से काफी प्रभावित हुए एवं उसके पिता को चैपाल में खडा करके उसे आगे तक पढाकर अफसर बनाने के लिए कहा। बाबू को बच्चे की पढाई सुचारू रखने में समस्या ना हो इसलिए जमीन की सिंचाई के लिए कपिल धारा कूप स्वीकृत किया। चैपाल में जनपद अध्यक्ष श्री गेंदाल डामोर, संयुक्त कलेक्टर श्री मण्डलोई, एसडीएम श्री बालोदिया एसी ट्रायबल श्रीमती शकुन्तला डामोर, जनपद सीईओं श्री पी.सी.वर्मा सहित शासकीय सेवक उपस्थित थे। ग्राम बोरडी के पास नदी पर बने स्टाप डेम पर कडी शटर लगावाकर रख-रखाव की जिम्मदारी पंचायत को सौपने तथा जिले के इस तरह के सभी नालो एवं नदी जिन पर स्टाॅप डेम बनाये जा सकते है। चिन्हित करने के लिए सभी जनपद सीईओ को निर्देशित किया।

बोरडी में स्कूल में बच्चो को पढाई इंग्लिस, मिस्टेक की स्पेलिंग में निकाली मिस्टेक

jhabua news
झाबुआ---प्रभारी कलेक्टर श्री अनुराग चैधरी ने आज बोरडी स्कूल का निरीक्षण किया स्कूल में बच्चो से पढाई एवं मध्यान्ह भोजन के बारे में पूछा तथा शिक्षकों के ज्ञान को भी परखा। कक्षा 5 वी में पढा रहे इंग्लिश के शिक्षक द्वारा बोर्ड पर लिखी गई मिस्टंेक शब्द की स्पेंलिंग में गलती बताई। शिक्षक से जनवरी, फरवरी, हण्ड्रेड की स्पेलिंग भी लिखवाई शिक्षक द्वारा गलत लिखे जाने पर शिक्षक को घर से पढकर आने को कहां एवं एक माह में शिक्षक को सभी बेसिक जानकारी याद करने के लिए समय सीमा दी, एक माह बाद पुनः स्कूल के निरीक्षण के दौरान ऐसी स्थिति पाई गई तो कार्यवाही के लिए चेतावनी दी। शिक्षक द्वारा बच्चो के साथ अपनत्व के रिलेशन रखने एवं उनसे सुख दुख का ध्यान रखने पर सराहना की। बच्चों के लिए किचन शेड में बन रहे भोजन की गुणवत्ता को परखा। प्रायमरी एवं मीडिल स्कूल के लिए बने किचन शेड में ताला लगा होने पर नारजगी जाहिर की एवं ताला खुलवाकर किचन शेड में खाना बनाने के लिए निर्देशित किया। सहायक आयुक्त आदिवासी विकास को निर्देशित किया कि जिले के सभी शिक्षको को कक्षा से संबंधित बेसिक कोर्स पढवा कर उनकी परीक्षा आयोजित करे ताकि शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार हो पाये। शिक्षको को निर्देशित किया कि बच्चे को उसी तरह याद करवाये जिस तरह से वह आसानी से सिख पाये। पहले बच्चों से पाठ पढवाये फिर लिखवाये। उसके बाद उन्हें कहानी के रूप में बताये ताकि वे अच्छे से याद रख सके।

जिला अधिकारियो ने संभाली एक-एक गाॅव की कमान, कलेक्टर अनुराग चैेधरी ने किया गाॅवों में मोर्निंग फाओअप
  • थांदला ब्लाक को खुले में शौच मुक्त करने के लिये निर्वाचन की तर्ज पर सुबह पांच बजे से हुआ मार्निग फालोअप

jhabua news
झाबुआ---जिले के प्रभारी कलेक्टर श्री अनुराग चैधरी आज प्रातः 5 बजे से थांदला ब्लाक के ग्रामीण क्षैत्रो में पहुॅचे एवं मार्निग फाओलप कर ग्रामीणो को खुले में शौच नहीं करने की समझाईश दी ग्रामीण क्षेत्रो में घूम-घूम कर शौचालय निर्माण कार्य की गुणवत्ता परखी एवं आवश्यक निर्देश दिये। ग्राम उदपुरिया के सरपंच एवं ग्रामीणो ने गाॅव को स्वच्छ बनाने में प्रशासन के सहयोग पर कलेक्टर श्री चैधरी को फूल माला पहनाकर स्वागत किया। थांदला ब्लाक की 52 ग्राम पंचायत को खुले में शौच मुक्त करने के लिए प्रभारी कलेक्टर ने निर्वाचन कार्यक्रम की तर्ज पर कार्यक्रम बनाकर जिला अधिकारियों को एक-एक गाॅव सौपा। उनके उपर सेक्टर अधिकारी भी नियुक्त किये। जिला अधिकारी एवं सेक्टर अधिकारी आज 4 मार्च को प्रातः 5 बजे आवंटित गांव में पहुॅचे एवं गाॅव में मार्निंग फलोअप किया एवं ग्रामीणो को समझाईश दी कि वे खुले में शौच ना करे। शौचालय निर्माण कार्य एवं उपयोग की मानीटरिंग की। शौचालय बना है या नहीं बना है, शौचालय की गुणवत्ता की स्थिति क्या है। गाॅव के लिए नियुक्त प्रेरक ग्रामीणो को समझाईश दे रहे है या नहीं इस संबंध में सभी जिला अधिकारियों ने रिपोर्ट सेक्टर अधिकारी को प्रस्तुत की।

छेड़छाड का अपराध पंजीबद्व 

झाबुआ--- फरियादी सुखराम पिता बिजल गामड उम्र 30 वर्ष, निवासी बोलासा ने बताया कि लडकी उम्र 10 वर्ष की घर के सामने खेल रही थी कि आरोपी अचानक आया व जबरदस्ती फरि0 की लडकी को बुरी नीयत से हाथ पकडकर छेडछाड की व जान से मारने की धमकी दी। प्रकरण में थाना रायपुरिया में अप0क्र0 73/16, धारा 354(क)(1)(1),506 भादवि 7/8 लै0 अप0 बा0 संर0 अधि0 का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

अभिरक्षा से फरार होने पर अपराध पंजीबद्व 

झाबुआ---  आरोपी उदयसिंह पिता कुबरे सोलंकी, निवासी मेघनगर पुलिस थाना मेघनगर में अपराध क्र0 31/16 धारा 498-क गिर0 होकर थाना मेघनगर हवालत में बंद था रात्रि में आवाज दी कि मुझे पानी पीना है तो आर0 86 रूपसिंह ताला खोलकर जैसे ही पानी देने लगा आरोपी धक्का मारकर भागने लगा व थाने की छत से नीचे कूद गया आवाज देने पर अन्य स्टाफ ने थाने के पीछे आरोपी को पकड लिया, छत से कूदने के कारण आरोपी को चोंट आयी, ईलाज हेतु सीएच झाबुआ भर्ती कराया गया। प्रकरण में थाना मेघनगर में अप0क्र0 32/16, धारा 224 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

सुने घर मे की हजारो की चोरी 

झाबुआ---फरियादी राजनारायण पिता रामरतनजी गुप्ता, उम्र 38 वर्ष निवासी झाबुआ ने बताया कि अज्ञात बदमाश फरियादी के घर के दरवाजें का नकूचा तोडकर अन्दर घुसकर अलमारी में रखे नगदी 40,000 रूपये व सोने का मंगलसूत्र, झुमके व चांदी के पायजेब, बिछीया, अंगूठी तथा सेमसंग कंपनी का पुराना बिना सिम का मोबाईल चुराकर ले गये। प्रकरण में थाना कोतवाली झाबुआ में अप0 क्र0 135/16, धारा 457,380 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

लोकसभा के पूर्व अध्यक्ष पुर्नाे अगिटोक संगमा नहीं रहे

$
0
0
  • हार्ट अटैक की वजह से निधन

sangma-passes-awayपटना। सीएम नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने लोकसभा के पूर्व अध्यक्ष और मेघालय के मुख्यमंत्री पुर्नाे अगिटोक संगमा (पीए संगमा) के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किये हैं। वे सुलझे हुए व्यक्ति थे। जो प्रांत का ही नहीं वरण देश का नेता थे। शुक्रवार को हार्ट अटैक की वजह से संगमा का निधन हुआ था। वे 68 वर्षीय के थे। संगमा मेघालय के वेस्ट गारो हिल्स जिले की तुरा (अनुसूचित जनजाति) लोकसभा सीट से सांसद थे।
मेघालय के पश्चिम गारो हिल्स के चपाथी गांव में 1 सितंबर 1947 को जन्मे संगमा ने शिलांग से ग्रेजुएट होने के बाद असम के डिबरूगढ़ विश्वविद्यालय से अंतर्राष्ट्रीय संबंध में पोस्ट ग्रेजुएशन और एलएलबी की।1973 में संगमा मेघालय की युवा कांग्रेस समिति के प्रेसिडेंट बने। वर्ष 1975 से 1980 तक प्रदेश कांग्रेस समिति के महासचिव रहे।नौवीं लोकसभा में वह जीत दर्ज करने में असफल रहे थे।1977 में पहली बार मेघालय की तुरा लोकसभा सीट से सांसद बने और 14वीं लोकसभा के चुनावों तक वह इस पद पर लगातार जीतते रहे। वर्ष 1980.1988 तक केंद्र सरकार के अंतर्गत विभिन्न पदों पर कार्यरत रहे।1988 से 1991 तक वे मेघालय के सीएम भी रहे। 

1996 से 1998 तक लोकसभा स्पीकर थे।वर्ष 1999 में कांग्रेस से निकाले जाने के बाद शरद पवार और तारिक अनवर के साथ मिलकर नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी (एनसीपी)की स्थापना की।शरद पवार और कांग्रेस की नजदीकी बढ़ने पर उन्होंने अपनी पार्टी का ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस पार्टी में विलय कर नेशनलिस्ट तृणमूल कांग्रेस की स्थापना की।10 अक्टूबर 2005 को उन्होंने (। प् ज् डब् ) के सदस्य के तौर पर लोकसभा से इस्तीफा दे दिया। बाद फरवरी 2006 में एनसीपी के प्रतिनिधि के तौर पर संसद पहुंचे।2008 के मेघालय विधानसभा चुनावों में भाग लेने के लिए उन्होंने चैदहवीं लोकसभा से इस्तीफा दे दिया। वर्तमान में वह एनसीपी के महासचिव पद पर कार्यरत थे। उन्होंने प्रणब मुखर्जी के खिलाफ राष्ट्रपति पद के लिए भी चुनाव लड़ा था,हालांकि वे हार गए। उनकी बेटी अगाथा संगमा सांसद और यू.पी.ए.2 में मनमोहन सिंह की कैबिनेट में सबसे युवा मंत्री रही हैं।
Viewing all 74327 articles
Browse latest View live




Latest Images