Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74180 articles
Browse latest View live

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर (09 मार्च)

$
0
0
कांतिलाल भूरिया ने लोकसभा में रेल बजट में संसदीय क्षेत्र की हुई उपेक्षा पर अपना गहरा विरोध दर्ज किया

jhabua news
झाबुआ---रतलाम झाबुआ के सांसद कांतिलाल भूरिया द्वारा वर्ष 2016-17 हेतु प्रस्तुत रेल बजट पर लोकसभा में मंगलवार दिनांक 08 मार्च को हुई चर्चा में राज्य एवं क्षेत्र की इस बजट में हुई अनदेखी पर अपना प्रबल दिरोध दर्ज किया। ज्ञातव्य है कि श्री भूरिया द्वारा रेल मंत्री सुरेश प्रभु से बजट पूर्व भेंट कर अपनी विभिन्न मांगें प्रस्तुत कई गयी थी। किंतु रेलबजट में इसको पूरी तरह से अनदेखा किया गया। जिला कांग्रेस प्रवक्ता हर्ष भट्ट ने जानकारी देते हुए बताया कि मंगलवार को लोकसभा में अपने भाषण में कांतिलाल भूरिया द्वारा निम्नलिखित मुद्दों पर अपनी बात जोरदार तरीके से रखी एवं रेल मंत्री से क्षेत्र के विकास के कार्य को प्रमुखता से गति प्रदान करने की मांग की है। श्री भूरिया ने अपने भाषण के दौरान कहा कि मोदी सरकार ने रेल को ‘प्रभु भरोसे’ किया है तब से इसे अमीर और साधन संपन्न आदमी का ही साधन बनाने का प्रयास किया जा रहा है। रेल में सुरक्षा, संरक्षा, आम आदमी के लिए सुविधा बढाने के स्थान पर पैसे वालों के लिए काम किये जा रहे हैं, प्रीमियम तत्काल, बुलेट ट्रेन जैसे अनेक उदहारण हमें पिछले दो साल में देखने को मिले जो सिर्फ पैसे वालों के बनाये गए हैं।  रेल मंत्री द्वारा यात्री किराये में वृद्धि नहीं करने का दावा किया गया और साल भर में 11 बार यह बढोतरी की गयी। यह भारत की भोली जनता को बेवकूफ समझने का कुत्सित प्रयास है, वैसे भी रेल किराये में बढोतरी करने के लिए मंत्री जी अथॉरिटी बनाने जा रहे हैं और अब हर 6 महीने में किराया बढाया जाएगा। मंत्री जी यह पब्लिक है सब जानती है और सब समझती है। पूरे देश में रेलवे सबसे अधिक नागरिकों को नौकरी देने का साधन रहा है, परन्तु इस सरकार ने निजीकरण के प्रयास करते हुए आम गरीब आदमी के पक्की नौकरी के अवसरों को खत्म करने का काम किया है। ऽ मध्य प्रदेश और झाबुआ, रतलाम क्षेत्र के साथ तो इस बजट घोर अन्याय किया गया है। पिछले कुछ वर्षों में स्वीकृत योजनाओं जैसे इंदौर-दाहोद, धार-छोटा उदयपुर, रतलाम-डूंगरपुर रेल लाइन, रतलाम को आदर्श स्टेशन बनाने की योजना, मेघनगर का रेल ओवरब्रिज जैसी अनेकों योजनायें हैं जिसमें हर वर्ष जो बजट आवंटित किया जाता है वो इन परियोजनाओं के आकार के हिसाब से ऊंट के मुहं में जीरे के समान है। एक हजार करोड रूपये की लागत वाली परियोजना को हर वर्ष यूँ कई टुकडों में तरसा-तरसा के बजट देने का क्या औचित्य है? इसके ऊपर पिछले 2 साल में मध्य प्रदेश की इन महत्वपूर्ण योजनाओं पर कितना खर्च हुआ इसकी जानकारी सार्वजनिक की जाए। ऽ श्री भूरिया ने आगे कहा कि मध्यप्रदेश मे भी भाजपा की सरकार है जो इस परियोजना के लिए भूमि अधिग्रहण मे जान बुझकर देरी कर रही है और रोडे अटका रही है। क्योकि वर्तमान केन्द्र व राज्य सरकार नही चाहते कि हमारे आदिवासी ओर पिछडे अंचल का विकास हो। श्री भूरिया ने रेल मंत्री से कहा की मै स्वयं इन परियोजनाओ को लेकर आपसे मिला था ओर निवेदन किया था कि आपको पर्याप्त राशि आवंटित करे ताकि तेजी से इन परियोजनाओ पर काम हो सके। ऽ श्री भूरिया ने इसके अलावा झाबुआ अंचल के मेघनगर में रेलवे ओवर ब्रिज एवं कई ट्रेन के स्टॉपेज की मांग की परन्तु रेल मंत्रालय द्वारा इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है तथा इस संसदीय क्षेत्र के साथ शौतेला व्यवहार किया जा रहा है। रेलमंत्री ने पूरे रेल बजट में रेलवे सुविधाओं का ऊपरी बखान कर मूल मुद्दों को नजरंदाज किया गया है जो रेलवे के घातक साबित होगा। बुलेट ट्रेन, हाई स्पीड ट्रेन आदि के पहले सुदूर आदिवासी अंचलों को रेल से जोडने, आमान परिवर्तन और खराब ट्रैक को बदलने को प्राथमिकता देना चाहिए था। भारतीय रेल का मुख्य उद्देश्य उन इलाकों को देश की मुख्य धारा मे जोडने का रहा है जो विकास की धारा मे पिछडे है आदिवासी इलाके है मगर इस रेल बजट को पेश करते वक्त रेलमंत्री जी अपने ही मंत्रालय के उद्देश्य को सत्ता के मद में भूल गये? श्री भूरिया ने अपने भाषण को समाप्त करते हुए सरकार को नसीहत दी है कि आम आदमी के हित को जिस तरह से अनदेखा किया जा रहा है वह न देश के लिए अच्छा है ना ही इस सरकार के लिए अच्छा है।

जुर्माने के प्रकरणो में शासन का पक्ष रखने के लिए कोर्ट में उपस्थित होवे
  • समयावधि पत्रो की समीक्षा बैठक में कलेक्टर ने दिये निर्देश

jhabua news
झाबुआ---समयावधि पत्रों की समीक्षा बैठक में प्रभारी कलेक्टर श्री अनुराग चैधरी ने सभी कार्यालय प्रमुखो को निर्देशित किया कि जनसुनवाई में आने वाले आवेदनों का निराकरण प्राथमिकता से करे। सभी अधिकारी यह सुनिश्चित करे कि आवेदक को निराकरण की स्थिति जानने के लिए यहाॅ दो बार नहीं आना पडे। समयावधि के प्रकरणो के विगत वर्ष के सभी प्रकरणो के निराकरण त्वरित गति से करने पर सभी अधिकारियों की सराहना की। बैठक में आर ईएस विभाग के निर्मित तालाबो की समीक्षा की एवं आवश्यक निर्देश दिये। समीक्षा बैठक में प्रभारी कलेक्टर श्री चैधरी ने निर्देशित किया कि जिले में पानी की समस्या के निराकरण के लिए अधिक से अधिक तालाब बनाये जाये। नसबंदी फेल हुई,तो संबंधित को मुआवजा दिलवाने के लिए सीएमएचओ को निर्देशित किया एवं यदि उसका तीसरा बच्चा लडकी हुई है, तो उसे लाडली लक्ष्मी योजना का लाभ दिलवाने के लिए निर्देश दिये। 

हर ब्लाक में होगी 6 आंगनवाडी आर्दश
बैठक में प्रभारी कलेक्टर श्री चैघरी ने हर ब्लाक में 6 एवं जिला मुख्यालय के  ब्लाक में 14 आंगनवाडी केन्द्रो को 7 दिवस में आर्दश बनाने के लिए जिला महिला बाल विकास अधिकारी को निर्देशित किया एवं एसडीएम को अपने मार्गदर्शन में कार्यवाही सुनिश्चित करने के लिए निर्देश दिये। माइनिंग अधिकारी आबकारी अधिकारी एवं जिला आपूर्ति अधिकारी को यह सुनिश्चित करने के लिए निर्देशित किया कि जिन व्यक्तियों पर प्रकरण बनाये गये है, उनकी सुनवाई के समय कोर्ट में उपस्थित होकर शासन का पक्ष रखे। यदि आपके द्वारा कार्यवाही नहीं की जाएगी तो अधिकारी के विरूद्ध कार्यवाही की जाएगी।

बाल विवाह पर लगाये सख्ती से रोक
प्रभारी कलेक्टर श्री चैधरी ने जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास, जिला महिला सशक्तिकरण अधिकारी एवं जिला महिला बाल विकास अधिकारी को बैठक में बाल विवाह पर सख्ती से रोक लगाने के लिए निर्देशित किया। यदि बाल विवाह होता है,तो जिम्मेदारी फिक्स कर संबंधित के विरूद्ध सख्त कार्यवाही की जाएगी। बैठक में विभागवार समयावधि पत्रों जनसुनवाई एवं शिकायत की समीक्षा की एवं आवश्यक निर्देश दिये गये। बैठक में जिला अधिकारी उपस्थित थे।

आपदाओ से निपटने हेतु जीईओ टेगिंग प्रशिक्षण संपन्न

झाबुआ---आपदाओं से निपटने एवं आपदाओं के असर को कम करने हेतु उपलब्घ मानवीय एवं उपकरणीय संसाधनों की जीईओ टेगिंग का प्रशिक्षण आज 9 मार्च को कलेक्टर सभा कक्ष झाबुआ मे आयोजित किया गया।
प्रशिक्षण में बताया गया कि आपदा के समय आवश्यक मशीनरी मेनपांवर की आवश्यकता होती है। इसके लिए कार्यालय की लोकेशन जीओं टेग करना आवश्यक है यदि आपके क्षैत्र में कोई आपदा आती है तो जिओ मेप के माध्यम से आपकों आवश्यक संसाधनों की लोकेशन पता होंगी और आपदा के समय राहत कार्य जल्द से जल्द प्रारंभ हो पाएगा और होने वाली क्षति को कम किया जा सकेगा।

आगामी वर्षो में आने वाले जल संकट से निपटने के लिए बनी कार्य योजना
  • सभी वाटर बाडीज के रख रखाव के लिए होगी जिम्मेदारी तय

झाबुआ---देश, प्रदेश एवं जिले में गिरते जल स्तर ने चिंता की लकीरे खींच दी है। आगामी वर्षो में जल के लिए संघर्ष ना हो इसके लिए अभी से तैयारी जरूरी है। जिले में जल समस्या से निजात पाने के लिए आज जल संरक्षण से संबंधित सभी विभागीय अधिकारियों की बैठक आयोजित कर प्रभारी कलेक्टर श्री अनुराग चैधरी ने जल संरक्षण के लिए कार्य याोजना बताई बैठक में सभी सीईओं को निर्देशित किया कि ग्राम पंचायतों में बनी वाटरबाडीज स्टाप डेम इत्यादि को दुरूस्त करवाये। इस वर्ष पेयजल संरचनाओं के निर्माण के लिए आरईएस जल संसाधन एवं ग्रामीण विकास विभाग मिलकर समन्वय से कार्य कर वर्षा जल को रोकने के लिए कार्यवाही करे। जल संरक्षण बहुत आवश्यक है क्योकि जल स्तर कम हो जाने से हेण्डपम्प और कुएॅ सूख रहे है। भविष्य में पानी की कमी विकराल रूप धारण ना करे इसके लिए आज से ही जल सरंक्षण बहुत जरूरी है। जिले में बने सभी स्टापडेम इत्यादि में पानी रूके इसके लिए समय पर कडी शटर लगवाये। स्टाॅपडेम यदि आस-पास से कट गये है, तो रिपेयर करवाये। कडी शटर बनवाने है, तो बनवाये। तालाबों का गहरीकरण करवाने के लिए उन्नतशील किसानों को प्रेरित कर तालाब की मिट्टी निकलवाये ताकि उनमें अधिक जल संग्रहित हो पाये। एसडीएम संबंधित विभाग के ई.ई. से बात करके इसके लिए अनुमति प्रदान करे। ईंट भट्टे वाले को गर्मी में पानी का उपयोग करने के लिए प्रतिबंधित किया जाये। नये भवन की अनुमति देते समय वाटर हार्वेस्ंिटंग सिस्टम बनाना अनिवार्य करे। जल संरक्षण के कार्य में जन प्रतिनीधियों को शामिल किया जाये। हेण्डपम्पों एवं कुओं को रिचार्ज करने के लिए इजरायल की तर्ज पर रिचार्ज पिट बनवाये।

हर ग्राम का वाटर बजट बनेगा
जल संरचनाओं में एक गाॅव में कितना पानी संग्रहित हुआ, गांव की सभी एक्टिविटी में कितना पानी खर्च होगा और कितना पानी बचेगा। इसके लिए जल बजट बनाये और भविष्य में सभी को आवश्यकता नुसार जल मिल पाये इसके लिए जल संरक्षण करे। इस वित्तीय वर्ष में बनने वाली वाटर बाडी गुणवत्ता पूर्ण बने और उनमें अपेक्षित मात्रा में जल संग्रहित हो यह सुनिश्चित करने के लिए सभी एसडीएम अपने क्षैत्र में वाटर बाॅडीज के निर्माण के समय मानीटरिंग करे। अगली बैठक 18 मार्च को प्रातः 11 बजे होगी। बैठक में प्रभारी कलेक्टर श्री चैधारी ने अन्य जिले में वाटरशेड योजना में बने ग्रामीर्ण िफ्रज एवं एनीमल फीडिंग संरचना अपने जिले में भी बनाने के निर्देश दिये।

जिला पंचायत की साधारण सभा की बैठक संपन्न

jhabua news
झाबुआ----अध्यक्ष जिला पंचायत सुश्री कलावती भूरिया एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अनुराग चैधरी ने जिला पंचायत की सामान्य सभा की बैठक में ग्रामीण विकास विभाग पीएचई, आदिवासी विकास विभाग वन विभाग सहकारिता विभाग, कृषि विभाग, पशु चिकित्सा विभाग, स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा की एवं आवश्यक निर्देश दिये। बैठक में ई.ई.पीएचई को आगामी ग्रीष्म ऋतु में पेयजल व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए कार्य योजना बनाने केलिए निर्देश दिये। इंदिरा आवास के लिए जिले के आवासहीन निराश्रित, विधवा हितग्राहियों को आवास के लिए प्राथमिकता से सूचीबद्ध करने के निर्देश सभी सीईओं जनपद को बैठक में दिये गये। जिला पंचायत के माध्यम से गठित सभी समितियो की बैठक नियमित करवाने के निर्देश सभी कार्यालय प्रमुखों को दिये गये। बैठक की अध्यक्षता अध्यक्ष जिला पंचायत सुश्री कलावती भूरिया ने की। बैठक में साधारण सभा के सदस्य एवं विभागो के अधिकारी उपस्थित थे। ग्राम बरोड, नरवालिया अंतरवेलिया में जिन-जिन हेण्डपम्पों में प्रभावशाली व्यक्तियों ने मोटर लगा रखी है, उनकों निकलवाकर दो दिवस में रिपोर्ट प्रस्तुत करने के लिए ई.ई. पीएचई को निर्देश दिये गये। नवीन हेण्डपम्प खनन के लिए वित्तीय वर्ष में प्राप्त लक्ष्य में से प्रति जिला पंचायत सदस्य की मांग अनुसार 10 प्रतिशत हेण्डपम्प लगवाने के निर्देश ई..ई. पीएचई को दिये। स्वजल धारा योजना में हुए निर्माण कार्यो की जांच करवाने के लिए जांच समिति का गठन करने के निर्देश दिये। जिले में जल स्तर गिरने से बंद हुए 866 हेण्डपम्पों के पास रिचार्ज पिट बनवाने के निर्देश सभी सीईओं जनपद को दिये गये। ग्राम नाहरपुरा एवं मोरडुण्डिया में छात्रावास आश्रम में पानी की व्यवस्था करवाने के लिए सार्वजनिक कूप निर्माण करवाने के लिए ई.ई. पीएचई को निर्देश दिये।

विद्युत संबंधी शिकायतों के निराकरण हेतु शिविर आज पारा में

झाबुआ---म.प्र. पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी अपने समस्त उपभोक्ताओं को गुण वत्ता युक्त बिजली व बेहतर सुविधा प्रदान करने हेतु प्रतिबद्ध है। इस श्रृंखला में विद्युत उपभोक्ताओं की समस्या,शिकायतो के निराकरण हेतु विशेष अभियान के तहत माह फरवरी व मार्च-2015 में कम्पनी क्षैत्रान्तर्गत विद्यमान प्रत्येक वितरण केन्द्र,झोन स्तर पर ‘‘उपभोक्ता शिकायत निवारण शिविर‘‘ आयोजित किये जा रहे। प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार आज 10 मार्च को पारा में, 12 मार्च को मेघनगर में, 13 मार्च को झाबुआ ग्रामीण, झाबुआ शहर, तथा रायपुरिया में एवं 14 मार्च को पेटलावद में शिविर आयोजित कर उपभोक्ताओं की  समस्याओं का समाधान किया जाएगा।

जिले के किसानो को सिखाई जा रही खेती की नवीन तकनीक

झाबुआ ---उप संचालक कृषि श्री त्रिवेदी ने बताया कि जिले में 01 मार्च से किसान सभाओं का शुभारंभ हो गया है। जो 15 अप्रैल तक चलेगाी। किसान सभाओं के कार्यक्रम में जिले के समस्त विकासखण्डों की प्रत्येक ग्राम पंचायत में किसान सभाओं का आयोजन एक निर्धारित रोस्टर अनुसार किया जा रहा है। सभाओं में कृषि, पशुपालन, उद्यानिकी, सहकारीता, जल संसाधन इत्यादि किसानो से जुडे विभागों के मैदानी अमले के साथ-साथ विकासखण्ड स्तरीय अधिकारियों तथा जिला प्रमुखों द्वारा भी सहभागिता की जा रही है। इस दोैरान कृषि वैज्ञानिको और विशेषज्ञों द्वारा भी कृषकों को खेती से आय बढाने के लिए खेती की नवीन तकनीकी की जानकारी दी जा रही है। किसान सभाओं के दौरान कृषको को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना,मृदा स्वस्थ्य कार्ड, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना, मेरा खेत मेरी माटी उपयोजना, फसलो की नवीन कृषि पद्धति, कृषि वानिकी, कृषि उद्यानिकी, जल संरचनाओं का निर्माण के साथ-साथ ग्राम पंचायत का कृषि प्लान की जानकारी दी जा रही है। आज 9 मार्च को झाबुआ विकासखण्ड के ग्राम जुलवानिया,ढेबर बडी, रामा विकासखण्ड के धमोई, पिथनपुर, रानापुर विकासखण्ड के मतासुला , डाबतलाई, थादंला विकासखण्ड के डुंगरीपाडा, पांचखेरिया, पेटलावद विकासखण्ड के मोहनकोट, पारेवा, एवं मेघनगर विकासखण्ड के नाहरपुरा छोटा में ग्राम सभाओं का आयोजन कर किसानो को खेती संबंधी तकनीकी जानकारी दी गई।

छेडछाड का अपराध पंजीबद्ध 

झाबुआ--- फरियादिया ने बताया कि आरोपी एजाज पिता मेहमूद खान, निवासी थांदला ने फरी0 को मोबाईल पर मैं आपको पसंद करता हुॅ आपके यहा काम करने आता था, कहकर अश्लील बात कर हमेशा परेशान करता रहता हैं। प्रकरण में थाना थांदला में अप0क्र0 87/16, धारा 354-डी भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

चोरी की दो वारदात मे चोरो ने किया हजारो के माल पर हाथ साफ 

झाबुआ--- फरियादि राकेश पिता जगदीश जोशी, उम्र 38 वर्ष निवासी मेघनगर ने बताया कि अज्ञात बदमाश, फरि0 के घर का ताला तोडकर अपने घर राजगढ गया था अज्ञात आरोपी ने ताला तोडकर अंदर प्रवेश कर चांदी की रकम सोने की अंगुठी, 01 कान के टाप्स, 02 सोने की पपडी वाले मोती 20 नग व नगदी 9437 रूपये चुराकर ले गये। प्रकरण में थाना मेघनगर में अप0क्र0 37/16, धारा 457,380 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। वही एक अन्य घटना मे मनिष पिता शांतिलाल पंवार, उम्र 40 वर्ष निवासी एम0जी0रोड रानापुर ने बताया कि अज्ञात बदमाश ने दुलेसिंह के घर के दरवाजे का ताला तोडकर अंदर घुसे व अलमारी का लाॅक तोड कर दो सोने के कडे 50 ग्राम, दो सोने की चुडिया 25 ग्राम, एक सोने की अंगुठी 10 ग्राम, एक जोड सोने के टाप्स 05 ग्राम, एक जोडी चांदी की पायजेब 100 ग्राम व नगदी 7,000/-रूपये चुराकर ले गये। प्रकरण में थाना रानापुर में अप0क्र0 83/16, धारा 457,380 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

जंगली जानवर के काटने से मोत

झाबुआ--- फरियादी हकरीया पिता दितिया डामोर, तैनात सीएचसी झाबुआ ने बताया कि झितरा पिता मडिया भील निवासी लंबेला को जंगली जानवर के काटने पर अस्पताल भर्ती किया गया था, दौराने ईलाज के उसकी मृत्यु हो गयी। प्र्रकरण में थाना राणापुर में मर्ग क्र0 14/16, धारा 174 जा0फौ0 का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

जहरीली दवाई पीने से मोत

झाबुआ--- फरियादी मांगु पिता सडीया गामड, उम्र 50 वर्ष निवासी पनास ने बताया कि पुना पिता मांगु गामड उम्र 25 वर्ष निवासी पनास की जहरीली दवाई पीने से मृत्यु हो गयी। प्र्रकरण में थाना रायपुरिया में मर्ग क्र0 07/16, धारा 174 जा0फौ0 का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

बच्चे की पानी मे डुबने हुई मोत

झाबुआ--- फरियादी राकेश पिता दुधा भूरिया, उम्र 32 वर्ष निवासी झाराडाबर ने बताया कि एशपाल पिता राकेश भूरिया, उम्र 03 वर्ष निवासी झाराडाबर की तालाब के पानी में डुबने से मृत्यु हो गयी। प्र्रकरण में थाना मेघनगर में मर्ग क्र0 07/16, धारा 174 जा0फौ0 का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर (09 मार्च)

$
0
0
दो दिवसीय कॅरियर अवसर मेले का आयोजन

sehore news
चन्द्रषेखर आजाद शासकीय स्नातकोत्तर अग्रणी महाविद्यालय सीहोर में द्विदिवसीय कॅरियर अवसर मेला (9 एवं 10 मार्च 2016) प्रारम्भ हुआ। कार्यक्रम के प्रारंभ में अतिथियों द्वारा स्वामी विवेकानन्द के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्ज्वलित किया। यह मेला आज 10 मार्च 2016 शाम 4 बजे तक इसी प्रकार संचालित रहेगा। प्रभारी प्राचार्य डाॅ. पुष्पा दुबे द्वारा मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमति अमिता अरोरा विषेष अतिथि डाॅ. डी. सी. राठी डिप्टी डायरेक्टर स्वामी विवेकानन्द कॅरियर मार्गदर्षन प्रकोष्ठ म.प्र. शासन उच्च षिक्षा विषेष अतिथि सहायक कलेेक्टर श्री लोकेष जागिड, श्री सुषील ताम्रकर सांसद प्रतिनिधि का स्वागत किया गया। नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमति अमिता अरोरा ने अपनी बात रखते हुए कहा कि अभिभावकों कोे अपने बच्चों पर पढ़ाई एवं रोजगार के लिए दबाव नहीं बनाना चाहिए। बच्चांे एवं विद्यार्थियों का स्वाभाविक विकास होना चाहियें। खुले दिमाग से उन्हें पढ़ाई करने का अवसर दें। यही आज के समय और समाज की आवष्यकता है। इस मौके पर डाॅ. पुष्पा दुबे ने कहा कि विद्यार्थियों को मार्गदर्षन व रोजगार देने की दिषा में यह मेला मील का पत्थर साबित होगा। डाॅ. हुकुम ंिसंह मण्डलोई ने प्रकोष्ठ की गतिविधियों पर विस्तार से प्रकाष डाला साथ ही प्रकोष्ठ की गतिविधियेां की विस्तृत जानकारी दी। डिप्टी डायरेक्टर डाॅ. डी.सी. राठी ने कहा कि चार विभागों के माध्यम से हमारा यह प्रकोष्ठ कार्य कर रहा है। इस बार मध्यप्रदेष के 60 महाविद्यालयों में कॅरियर अवसर मेला आयोजित हो रहा है। अपने व्याख्यान में डाॅ. डी.सी. राठी ने कहा कि ऐसे मेेले का आयोजन उस वक्त होना चाहिए जब सी.सी.ई. चल रहे हो, ताकि अधिक से अधिक चिद्यार्थी लाभान्वित हो सकें। अगर विद्यार्थी अपने पढ़ाई के प्रथम, दितीय एवं तृतीय वर्ष तक लगातार लगभग 1000 दिवस तक मन लगाकर पढ़ाई करे, तो उसका शेष जीवन सुखद रहेगा। उसे बेहतर रेेाजगार प्राप्त होगा। सांसद प्रतिनिधि श्री सुषील ताम्रकर ने बोेलते हुए कहा कि यह रोजगार मेला विद्यार्थियों के बेहतर भविष्य के लिए संचालित किया जा रहा हेै। इस अवसर का विद्यार्थियों को लाभ उठाना चाहिए। सहायक कलेक्टर श्री लोकेष कुमार ने कहा कि आज का विद्यार्थी कॅरियर की दिषा तय करने में अधिक समय लगा लेता है। हमें क्या करना है इसका निर्णय 20 वर्ष की उम्र से पूर्व ही करना चाहिए। जब तक हमारा उद्देष्य परिभाषित नहीं होगा, उसे प्राप्त कैसे करेंगंे। विद्यार्थियों को अपना कॅरियर स्वयं निर्धारित करना होगा। अभिभावक दबाव बनाकर अपने पाल्य का कॅरियर तय नहीं कर सकते। महाविद्यालयों में एक वाद-विवाद समूह का गठन होना चाहिए ताकि विद्यार्थी उस क्लब के माध्यम से  ज्वलंत मुद्दो पर अपनी बात रख सके। सिविल सर्विस एवं एम.पी. पी.एस.सी की तैयारी के लिए इन्होंने एन.सी.ई.आर.टी. की किताबें पढ़ने की सलाह विद्यार्थियों को दी। पहले दिन इस मेले में लगे बीस स्टालों मंे लगभग 225 छात्र एवं 80 छात्राओं ने अपना पंजीयन कराया। इनमें एल.आई.सी सीहोर, षिवषक्ति बायोटेक भोपाल, सेल मेन्युफेचरिंग, बायोकेयर, एस.बी.आई. लाईफ, सेनापति सेक्यूरिटि सीहोर, नव किसान  बायोप्लांटेक, आई.आई.जे.टी. भोपाल, एपिन भोपाल आदि अषासकीय व शासकीय कार्यालय जिला अन्त्यवसायी सीहोर जिला रोजगार कार्यालय सीहोर, जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र मत्स्य पालन विभाग आदि शामिल हुए। कार्यक्रम का संचालन डाॅ. राजकुमारी शर्मा ने किया व आभार डाॅ. हुकुम सिंह मण्डलोई ने किया। 

केंद्र व राज्य सरकारों द्वारा किसानों व खेत मजदूरों की हो रही है उपेक्षा: सुदामा प्रसाद

$
0
0
  • अखिल भारतीय किसान महासभा और अखिल भारतीय खेत मजदूर ग्रामीण महासभा की ओर से विधानसभा के समक्ष 10 मार्च को दिया जाएगा एकदिवसीय धरना

government-ignoring-farmer-sudama-prasad
पटना 9 मार्च 2016, अखिल भारतीय किसाना महासभा के राज्य सचिव सुदामा प्रसाद, राज्य अध्यक्ष विशेश्वर प्रसाद और खेग्रामस के राज्य सचिव वीरेन्द्र प्रसाद गुप्ता ने प्रेस बयान जारी कर कहा है कि केंद्र व राज्य सरकारों द्वारा किसानों व खेत मजदूरों की हो रही उपेक्षा के खिलाफ कल दिनांक 10 मार्च को विधानसभा के समक्ष एक दिवसीय धरना दिया जाएगा.

नेताओं ने कहा कि केंद्रीय बजट में खाद्य सुरक्षा अधिनियम, जिसे संपूर्णता में लागू किया जाना है, उसका बजट में उल्लेख तक नहीं है। सार्वजनिक वितरण प्रणाली में केवल उचित मूल्य पर तीन लाख ‘आॅटोमोशन’ दुकानों के प्रस्ताव का जिक्र किया गया है. सिंचाई पर ज्यादा बल देते हुए भी सरकार ने क्रेडिट की कमी और खरीद संकट पर कोई खास जोर नहीं दिया है जो गहराती कृषि संकट का मूल है, जिसकी वजह से प्रत्येक साल हजारों किसान आत्महत्या कर रहे हैं. वहीं, बिहार सरकार के बजट में भी कृषि क्षेत्र की घोर उपेक्षा की गयी है.

उन्होंने कहा कि धान अधिप्राप्ति के कठोर व उलझणपूर्ण नियमों के कारण पैक्स/व्यापार मंडलों द्वारा धान क्रय नहीं किया जा रहा है. एसएफसी भी सीधे किसानों से धान की खरीद नहीं किया जा रहा है, जिसके कारण किसानों केा औने-पौने में अपना धान व्यापारियों के हाथों बेचना पड़ रहा है. पैक्सों/व्यापार मंडलों द्वारा खरीदे गये धान का इन्र्फोसमेंट बनाने में सीओ तथा चावल गिराने के लिए इनफोर्समेंट देने के लिए एसएफसी प्रबंधक द्वारा कमीशन की मांग लिये जाने के कारण ये लोग धान नहीं खरीद रहे हैं, कई वर्षों से सूखे की मार झेल रहे किसानों को फसल क्षति का मुआवजा नहीं दिया गया है और इस बार लागत ज्यादा आने के बावजूद धान उत्पादक किसानों को बोनस नहीं दी गयी, सिंचाई के सभी संसाधन ध्वस्त है तो दूसरी तरफ भूख से मौत का सामना कर रहे गरीबों केा अनाज के बदले राशि देने की नीति अपनायी जा रही है. 

गरीबों को वास की जमीन व इंदिरा आवास देने में सरकार आनाकानी कर रही है. ऐसी स्थिति में 10 मार्च को धरना-प्रदर्शन आयोजित कर मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा जाएगा. इस धरना-कार्यक्रम में किसान महासभा के राष्ट्रीय महासचिव व पूर्व विधायक राजाराम सिंह, उपाध्यक्ष केडी यादव, प्रदेश सचिव व विधायक सुदामा प्रसाद, प्रदेश अध्यक्ष विशेश्वर प्रसाद यादव, खेमस प्रदेश सचिव वीरेन्द्र प्रसाद गुप्ता, गोपाल रविदास, उमेश सिंह सहित बिहार के सभी जिलों के प्रमुख किसान व खेतमजदूर नेता भाग लेंगे.

बीजेपी ने ममता बनर्जी के खिलाफ नेताजी के पोते को बनाया उम्मीदवार

$
0
0
bjp-fields-netajis-grand-nephew-against-mamata-banerjie-in-west-bengal-polls
नई दिल्ली: बीजेपी ने पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनावों के लिए भवानीपुर क्षेत्र से मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के खिलाफ सुभाष चंद्र बोस के पौत्र चंद्र कुमार बोस को अपना उम्मीदवार घोषित किया है। केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने नई दिल्ली में संवाददाता सम्मेलन में कहा, 'ममता बनर्जी के खिलाफ चंद्र कुमार बोस बीजेपी के उम्मीदवार होंगे।'

बीजेपी इस बार के चुनावों में पश्चिम बंगाल में अपनी मौजूदगी दर्ज कराने के लिए कड़ी मेहनत कर रही है। चंद्र कुमार बोस ने कहा कि लोगों ने 2011 में जिस बदलाव के लिए तृणमूल कांग्रेस को वोट देकर सत्ता में पहुंचाया था वह नहीं आया और केवल बीजेपी परिवर्तन लाने में सक्षम है। अपनी जीत की संभावनाओं के बारे में पूछे जाने पर बोस ने कहा कि यह उनकी बात नहीं है, बल्कि पश्चिम बंगाल की जनता की बात है। पश्चिम बंगाल में 294 विधानसभा सीटें हैं, जहां 4 अप्रैल से 5 मई तक छह चरणों में मतदान होगा।

झारखण्ड : इंडिजेनस मेडिसिन एंड फ्रूड हैबिट्स पर पॉपुलर लेक्चर सीरीज के अंतर्गत व्याख्यान

$
0
0
  • एसकेएमयू के दिघी स्थित विवि परिसर में  

lecture-in-skm-university-dumka
सिदो कान्हू मुर्मू विवि के दिघी परिसर में पॉपुलर लेक्चर सीरीज के अंतर्गत डॉ राजेंद्र पांडे की अध्यक्षता में इंडिजेनस मेडिसिन एंड फ्रूड हैबिट्स पर व्याख्यान आयोजित किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन कुलपति प्रो कमर अहसन ने किया। व्याख्यान में की नोट एड्रेस डॉ धुनी सोरेन ने दिया। तिलकामांझी विवि भागलपुर के प्रति कुलपति प्रो ए के राय इस अवसर पर मुख्य अथिति थे। विशिष्ट अथिति के रूप में प्रति कुलपति प्रो एस एन मुंडा थे। सम्मानित अथिति के रूप में डॉ लुसू हेम्ब्रोम व डॉ शुभेन्दु शेखर थे। कार्यक्रम के प्रारंभ में पॉपुलर लेक्चर सिरीज के संयोजक डॉ अजय सिन्हा ने आगुत अतिथियो का स्वागत व परिचय कराया। छात्राओं ने पुष्प गुच्छ देकर एव स्वागत गान से  उनका स्वागत किया। कार्यक्रम का विधिवत प्रारंभ अथिथियो द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया। कुलपति प्रो कमर अहसन ने अपने उद्घाटन भाषण में पॉपुलर लेक्चर सिरीज को समाज से विवि को जोड़ने का एक प्रयास बतलाया। 

उन्होंने इस व्याख्यानमाला द्वारा समाज के ऐसे  प्रबुद्ध लोगो के ज्ञान को बाँटने का प्रयास किया जो अपने क्षत्रे में काफी काम कर चुके है। उन्होंने डॉ धुनी सोरेन द्वारा लगातार वि वि के विकास में अपने विचार देते रहने के लिए उन्हें धन्यवाद दिया। डॉ धुनी सोरेन आदिवासियों के परम्परा एवं संस्कृति से उपलब्धियों को जोड़ा और इस इलाके में पाए जाने वाले पौधो के औषधीय गुणों को बतलाया। उन्होंने कहा कि आज विश्व स्वस्थ संगठन भी इस दिशा में काम कर रहा है जो यहाँ की परंपरा में बसा है। तिलकामांझी भागलपुर विवि के प्रतिकुलपति डॉ अवध किशोर राय जो पिछले तीन दशक से संथाल परगना के औषधीय पौधों पर शोध कर रहे है ने कहा कि इनका संहिताकरण करना जरुरी है। उन्होनें कहा इनके गुणों की वैज्ञानिकता व प्रमाणिकता को साबित करने की जरुरत है। प्रति कुलपति प्रो एस एन मुंडा ने वर्तमान समय में परम्परागत खान पान के त्याग को बीमारी का कारण बतलाया। 

उन्होंने कई पौधो एवं फलो के बारे में बतलाया जो स्वस्थ के लिए महत्वपूर्ण है लेकिन आज गुमनामी का दंश झेल रहे है।इस मौके पर डॉ शुभेन्दु शेखर एवं डॉ लुसू हेम्ब्रोम ने भी अपने विचार रखे।डॉ राजेंद्र पांडे ने इस दिशा में वि वि द्वारा किये जा रहे शोध की चर्चा की एवं ऐसे पौधो के संरक्षण पर बल दिया। धन्य्वाद्ग्यापन  एवं मंच सञ्चालन डॉ अजय सिन्हा ने किया इस अवसर पर डॉ प्रोमोदनी हंसदा डॉ गगन ठाकुर डॉ जे दास  डॉ के एस अवस्थी डॉ सुजीत सोरेन डॉ अमरनाथ झा डॉ शुधंशु शेखर डॉ संज य सिन्हा डॉ एस एल बोंडीया, डॉ शर्मीला सोरेन डॉ शंभू सिंह  डॉ संजीव कुमार, प्रो के बी टोप्पो सहित अनेक शिक्षक मौजूद थे। कार्यक्रम की सफलता में डॉ गगन ठाकुर, डॉ प्रमोदिनी हांसदा, डॉ सुजीत सोरेन, इग्निसिउस मरांडी के अलावे सिद्धोर, राजीव बासुकी, दुलारी, सुनीता एवं महिला कॉलेज की छात्राओं ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

झारखण्ड : मृत चार अधिवक्ताओं के आश्रितों के नाम 18 लाख रुपये के चेक निर्गत

$
0
0
  • झारखण्ड एडवोकेट्स वेलफेयर फंड ट्रस्टी कमिटी, राँची की ओर से डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन, दुमका के मृत चार अधिवक्ताओं के आश्रितों के नाम निर्गत 18 लाख रुपये के वितरित किये गए चेक मृत अधिवक्ताओं के आश्रितों को प्रदान किया गया 18 लाख रुपये का चेक 

jharkhand map
झारखण्ड एडवोकेट्स वेलफेयर फंड ट्रस्टी कमिटी, राँची की ओर से निर्गत कुल 18 लाख रुपये का निर्गत चेक मृत अधिवक्ताओं के नाॅमिनिज को दिन बुधवार को बार के उपरी तल पर पूरी श्रद्धा व सम्मान के साथ प्रदान कर दिया गया। डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन, दुमका के सदस्य रहे मृत अधिवक्ता गोपाल पाण्डेय, फलानन्द मरीक, अरुण चन्द्र महतो व भवेश चन्द्र मंडल की मृत्यु के बाद उनके नाॅमिनिज के नाम निर्गत उपरोक्त चेक डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष विजय सिंह व पूर्व अध्यक्ष तथा झारखण्ड राज्य बार एसोसिएशन के सदस्य अधिवक्ता गोपेश्वर प्र0 झा ने संयुक्त रुप से प्रदान किया। अधिवक्ता गोपाल पाण्डेय की मृत्यु 23 मार्च 2015 को हो गई थी। उनकी पत्नी मिनाक्षी देवी को इस अवसर पर चार लाख रुपये का चेक प्रदान किया गया। अधिवक्ता फलानन्द मरीक की मृत्यु 29 जून 2015 को हो गई थी। 

उनकी विधवा पूनम देवी को चार लाख साठ हजार का चेक प्रदान किया गया। अधिवक्ता अरुण चन्द्र महतों की मृत्यु 06 अप्रैल 2014 को हो गई थी। उनकी  विधवा पुष्पा देवी को चार लाख पच्चास हजार का चेक प्रदान किया गया। इसी तरह  अधिवक्ता भवेश चन्द्र मंडल की मृत्यु 18 अप्रैल 2015 को हो गई थी। उनकी पत्नी (पत्नी दया मंडल व पुत्र अपूर्व मंडल संयुक्त रुप से नाॅमिनी) पत्नी दया मंडल व पुत्र अपूर्व मंडल के नाम से दो अलग-अलग चेक के माध्यम से निर्गत कुल चार लाख (2,45,000-2,45,000) नब्बे हजार रुपये का चेक प्रदान किया गया। इस अवसर पर अधिवक्ता कमोद नारायण झा, सोमनाथ डे, विद्यापति झा, प्रदीप कुमार सिंह व डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन, दुमका के मीडिया प्रभारी अमरेन्द्र सुमन मौजूद थे। संघ के कार्यालय प्रभारी प्रियव्रत सिन्हा ने चेक अदायगी के दस्तावेजों को संघ के समक्ष प्रस्तुत किया था। इस अवसर पर संध के वर्तमान अध्यक्ष व पूव अध्यक्ष ने संयुक्त रुप से कहा अधिवक्ताओं के आश्रितों के लिये यह रकम उनके मुश्किल क्षणों के लिये काफी मददगार साबित होगा। 

उच्चतम न्यायालय ने विजय माल्या को नाेटिस जारी किया

$
0
0
supreme-court-issues-notice-to-vijay-mallya
नयी दिल्ली .09 मार्च, उच्चतम न्यायालय ने शराब कारोबारी विजय माल्या से उनको कर्ज देने वाले 17 बैंकों की याचिका पर एक नोटिस जारी करके दो सप्ताह में जवाब मांगा है। भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) के नेतृत्व में 17 बैंकों ने याचिका दायर करके न्यायालय से विजय माल्या को इस मामले में व्यक्तिगत रूप से पेश होने के लिए निर्देश देने का आग्रह किया है। 

न्यायमूर्ति कुरियन जोसफ और रोहिंटन फली नरीमन की खंडपीठ ने माल्या को इस मामले में नोटिस जारी करके दो सप्ताह में जवाब देने के लिए कहा है। इस मामले की अगली सुनवाई 30 मार्च को होगी। अटार्नी जनरल मुकुल रोहतगी ने खंडपीठ को बताया कि श्री माल्या गत दो मार्च को देश से बाहर जा चुके है।

कोलकाता में होगा भारत-पाकिस्तान मैच

$
0
0
dharamshala-match-shifted-to-calcutta
नयी दिल्ली, 09 मार्च, अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद(आईसीसी) ने चिर प्रतिद्वंद्वी भारत और पाकिस्तान के बीच 19 मार्च को धर्मशाला में होने वाले विश्वकप ट्वंटी 20 मैच को लेकर सुरक्षा चिंताआें के कारण यह मुकाबला अब कोलकाता के ईडन गार्डन में कराने की बुधवार को घोषणा कर दी। भारत और पाकिस्तान के बीच धर्मशाला के इस मुकाबले को लेकर पिछले कई दिनों से विवाद चल रहा था और पाकिस्तान ने भी इस मैच को लेकर अपनी सुरक्षा चिंता जताई थी। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड(बीसीसीआई) के सचिव अनुराग ठाकुर ने हिमाचल प्रदेश सरकार और राज्य के मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह पर सारा ठीकरा फोड़ते हुये कहा कि उन्होंने देश की प्रतिष्ठा काे दांव पर लगा दिया है। ठाकुर के इस बयान के कुछ ही मिनटों बाद आईसीसी के मुख्य कार्यकारी डेव रिचर्डसन ने संवाददाता सम्मेलन में घोषणा की कि धर्मशाला का मैच कोलकाता स्थानांतरित किया जा रहा है। 

रिचर्डसन ने कहा“ धर्मशाला मैच को लेकर अनिश्चितता के बादल छाये हुये थे और सुरक्षा को लेकर कोई गारंटी नहीं थी। इन हालात में हमारे पास इस मैच को स्थानांतरित करने के अलावा कोई चारा नहीं था।” रिचर्डसन ने कहा“ हमारे लिये दर्शकों की सुरक्षा सर्वोच्च है और हम किसी तरह का कोई जोखिम उठाना नहीं चाहते थे। हमने सभी संबंधित पक्षों से इस बारे में बात की और उसके बाद ही जाकर यह फैसला किया। हालांकि यह फैसला करना काफी मुश्किल काम था क्योंकि एक मैच स्थानांतरित करने को लेकर हमें तमाम दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। हमने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड(पीसीबी) को इस निर्णय से अवगत करा दिया है और हमें पूरी उम्मीद है कि पाकिस्तान की टीम विश्वकप खेलने भारत आएगी।”

विश्‍व संस्‍कृति महोत्‍सव की अनुमति हमने नहीं दी : उमा

$
0
0
we-did-not-allow-the-world-culture-festival-uma
नयी दिल्ली, 09 मार्च, जल संसाधन, नदी विकास एवं गंगा संरक्षरण मंत्री उमा भारती ने कहा है कि आध्यात्मिक गुरु श्री श्री रवि शंकर के यहां यमुना तट पर आयोजित विश्‍व संस्‍कृति समारोह के लिए अनुमति देने में उनके मंत्रालय की कोई भूमिका नहीं है। सुश्री भारती ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘मैं यह स्‍पष्‍ट करना चाहंती हूं कि इस समारोह के लिए अनुमति देने या उसे रद्द करने में मेरे मंत्रालय की कोई भूमिका नहीं है।’’ लेकिन उन्‍होंने यह भी कहा कि यमुना की स्थिति इस समय बहुत खराब है और उन्हें उम्‍मीद है कि इसके आयोजन से उसमें कुछ सुधार आयेगा और इस कार्यक्रम से यमुना को नुकसान नहीं पहुंचेगा। 

उन्होंने कहा कि श्री श्री रवि शंकर उनके मंत्रालय के ‘नमामि गंगे’कार्यक्रम के प्रेरक जरूर हैं लेकिन उनके मंत्रालय ने इस कार्यक्रम के आयोजन को लेकर कोई पहल नहीं की है। हालांकि उन्होंने समारोह की सफलता की कामना की और कहा कि इससे सभी का ध्‍यान यमुना की स्‍वच्‍छता की तरफ आकृष्‍ट होगा और पर्यावरण संबंधी आवश्‍यकताओं के प्रति लोग ज्यादा संवेदनशील होंगे।

रविशंकर के सांस्कृतिक महोत्सव को हरी झंडी

$
0
0
ngt-gives-permission-for-ravishankar-cultural-festival
नयी दिल्ली. 09 मार्च, राष्ट्रीय हरित न्यायाधिकरण (एनजीटी) ने आध्यात्मिक गुरु श्री श्री रविशंकर की संस्था “आर्ट ऑफ लिविंग” को यमुना नदी किनारे विश्व सांस्कृतिक महोत्सव के आयोजन के लिए आज सशर्त मंजूरी देने के साथ ही उस पर पांच करोड़ रुपए का जुर्माना भी लगाया। 

न्यायाधीश स्वतंत्र कुमार की अध्यक्षता वाली पीठ ने महोत्सव के आयोजन के लिए नियामक मंजूरी देने में गैर जिम्मेदाराना रवैया अपनाने के लिए दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति पर एक लाख रुपए और डीडीए पर पांच लाख रुपए का जुर्माना लगाने का आदेश भी दिया। एनजीटी ने महोत्सव के आयोजन में पर्यावरण नियमाें का खुलेआम उल्लघंन का आरोप लगाते हुए इस पर रोक की मांग वाली याचिका पर सुनवाई के बाद यह फैसला सुनाया । एनजीटी में यह याचिका “यमुना जिए अभियान” नाम की एक संस्था की ओर से दायर की गई थी।

भाजपा-आरएसएस नहीं चाहते, गरीब लड़ें चुनाव : राहुल गांधी

$
0
0
rahul-says-bjp-rss-dont-want-the-poor-fight-elections
नयी दिल्ली, 09 मार्च, कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव को पारित कराने के दौरान कांग्रेस के संशोधन को राज्यसभा में मंजूरी मिलने पर विपक्ष की एकता की सरहाना की और कहा कि इससे भारतीय जनता पार्टी तथा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का गरीबों, दलितों, आदिवासियों तथा अन्य शोषित वर्ग के लोगों को चुनाव लड़ने से वंचित रखने की कोशिश काे झटका लगा है। राज्यसभा में कांग्रेस के नेता गुलाम नबी आजाद द्वारा पंचायत चुनाव लड़ने के लिए न्यूनतम शैक्षिक योग्यता की शर्त को गलत बताते हुए पेश किए गए संशोधन को मतविभाजन के जरिए मंजूर किए जाने के बाद श्री गांधी के आधिकारिक वेब पेज पर ट्वीट किया गया है “देश के 50 फीसदी से अधिक लोगों को चुनाव लड़ने से वंचित रखने की आरएसएस और भाजपा की कोशिश पर विपक्ष की एकता गौरवशाली है।” 

उन्होंने कहा कि मोदी सरकार और संघ परिवार पंचायत चुनाव लड़ने के लिए अनिवार्य योग्यता की बात करके देश की महिलाओं, गरीबों, दबे कुचले और पीड़ित लोगों से चुनाव लड़ने का अधिकार छीनना चाहती है। उनका कहना था कि लोकतंत्र में सबको चुनाव लड़ने का अधिकार है और आजादी के दौरान स्वतंत्रता सेनानियों ने इसी अधिकार को पाने के लिए अंग्रेजों के खिलाफ लड़ाई लडी थी। बाद में संवाददाता सम्मेलन में श्री आजाद ने कहा कि हरियाणा सरकार ने पंचायत चुनाव के लिए न्यूनतम शैक्षिक योग्यता तय की है और इससे गरीबों, दलितों, आदिवासियों और महिलाओं से उनका चुनाव लड़ने का हक छिन जाएगा। उन्होंने इस संशोधन को स्वीकार किए जाने को विपक्ष की प्रतीकात्मक जीत बताया।

भाजपा ने असम के लिए घोषित किए 88 उम्मीदवार

$
0
0
bjp-announces-88-candidates-for-assam
नयी दिल्ली 09 मार्च, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने असम विधानसभा चुनावों के लिए अपने 88 उम्मीदवारों की पहली सूची आज घोषित कर दी जिसके मुताबिक पार्टी के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार सर्बानंद सोनोवाल को माजुली से टिकट दिया गया है। भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति की यहां हुई बैठक के बाद समिति के सचिव जे पी नड्डा ने संवाददाताओं को बताया कि कांग्रेस से भाजपा में आए हिमंत विश्व सर्मा को जालुकबारी से उम्मीदवार बनाया गया है जबकि सांसद कामाख्या प्रसाद तासा असम के मुख्यमंत्री तरुण गोगोई के खिलाफ तीताबार से चुनाव लडेंगे। राज्य की 126 सीटों में से भाजपा 90 पर चुनाव लड़ रही है जबकि उसने 24 सीटें असम गण परिषद को दी हैं। बाकी 12 सीटों पर बोडो पीपुल्स फ्रंट और दो अन्य छोटी पार्टियों के उम्मीदवार चुनाव लड़ेंगे। 

राज्य में दो चरणों में चार और 11 अप्रैल को चुनाव होने हैं जबकि मतगणना 19 मई को होगी। केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, पार्टी अध्यक्ष अमित शाह, गृह मंत्री राजनाथ सिंह, वित्त मंत्री अरुण जेटली और विदेश मंत्री सुषमा स्वराज मौजूद थे। भाजपा असम में लगातार 15 साल से सत्तारूढ़ कांग्रेस की तरुण गोगोई सरकार के खिलाफ सत्ताविरोधी रुख के दम पर चुनावी वैतरणी पार करने के लिए पूरी कोशिश कर रही है। इसी के मद्देनजर पार्टी ने चुनाव से पहले ही केंद्रीय मंत्री श्री सोनोवाल को मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित कर दिया था।

प्रधानमंत्री के लिए बनाया जा रहा स्टेज सुरक्षित नहीं: सीपीडब्ल्यूडी

$
0
0
stage-being-made-for-prime-minister-not-safe-cpwd
नयी दिल्ली 09 मार्च, यमुना किनारे आयोजित किए जा रहे विश्व सांस्कृतिक महोत्वसव में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के लिए विशेष रुप से बनाए जा रहे मंच को लोक निर्माण विभाग ने असुरक्षित बताया है। आयोजकों द्वारा पर्यावरण नियमों की अनदेखी करके महोत्सव का आयोजन किए जाने के विवाद पर राष्ट्रीय हरित न्यायाधिकरण में चल रही सुनवाई के दौरान विभाग की ओर से दिए गए हलफनामें में आज यह कहा गया कि प्रधानमंत्री के लिए यमुना के डूब वाले क्षेत्र में जो मंच बनाया जा रहा है वह सुरक्षित नहीं है इसलिए एक अलग मंच बनाए जाने की आवश्यकता है। महोत्सव की आयोजक संस्था आर्ट आॅफ लिविंग ने आज जब एनजीटी को यह बताया कि 40 फुट ऊंचे मंच का निर्माण मिट्टी पर किया गया है तो न्यायाधिकरण ने इस पर आश्चर्य व्यक्त करते हुए कहा कि वहां मिट्टी तो है ही नहीं। ऐसे मंच बालू पर ही बनाया गया होगा। न्यायाधिकरण ने संस्था के वकील की ओर से इस बात का कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिए जाने पर भी गहरी नाराजगी जताई कि सात एकड़ में बनाए गए इस मंच के लिए किसी प्रमाणित और योग्य इंजीनियर की सेवाएं ली गई हैं या नहीं। 

पर्यावरण संरक्षण के लिए काम करने वाली संस्था ‘ यमुना जिए अभियान’ ने श्री श्री रविशंकर की संस्था ऑर्ट ऑफ लिविंग के इस व्यापक आयोजन के खिलाफ एनजीटी में याचिका दायर की है। याचिका में कहा गया है कि इस व्यापक आयेाजन से यमुना की पारिस्थितिकी और पर्यावरण को भारी नुकसान पहुंचेगा। एनजीटी में इस याचिका पर केन्द्र और राज्य सरकार तथा कई अन्य एजेंसियों को नोटिस जारी किया है। इन सब का जवाब एनजीटी के पास एक-एक कर पहुंच रहा है। मानव जल संसाधन मंत्रालय ने आज साफ कहा कि उसने इस आयेाजन के लिए कोई मंजूरी नहीं दी है। दिल्ली सरकार और डीडीए पहले ही कह चुके हैं कि उन्हें इतने बड़े आयोजन की कोई जानकारी नहीं दी गई थी। इस बीच श्री रविशंकर ने ट्वीटर पर लोगों से अपील की है कि वह सांस्कृतिक महोत्सव को लेकर राजनीति नहीं करें क्योंकि यह सभी धर्मों,संस्कृतियों और लोगों को जोड़ने का उत्सव है।

राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर कांग्रेस का संशोधन मंजूर

$
0
0
congress-amendments-to-motion-of-thanks-on-president-s-address-approved
नयी दिल्ली 09 मार्च, राष्ट्रपति के अभिभाषण के धन्यवाद प्रस्ताव पर राज्यसभा में आज मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस का एक संशोधन मतविभाजन के जरिये मंजूर हाेने से सरकार की एक बार फिर किरकिरी हो गयी। सदन में विपक्ष के नेता गुलाम नबी आजाद ने पंचायतों में चुनाव लडने के लिए शैक्षणिक योग्यता को अनिवार्य न बनाने की बात राष्ट्रपति के अभिभाषण में जोडने का संशोधन दिया था। 

मतविभाजन में सदन ने 61 के मुकाबले 94 मतों से इसे मंजूर कर लिया। पिछले वर्ष भी राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर राज्यसभा में मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी का एक संशोधन मतविभाजन के जरिये मंजूर हुआ था। यह पांचवां मौका है जब राज्यसभा में इस तरह का संशोधन मंजूर हुआ ह ै।

विरासत में मिली चीजों को साफ करते करते दम उखड रहा है : मोदी

$
0
0
we-are-huffing-and-coughing-while-cleansing-the-rott-left-by-predecessors-modi
नयी दिल्ली 09 मार्च, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज कांग्रेस पर चौतरफा हमला करते हुये उसके कार्यकाल में चलाये गये कई कार्यक्रमों की विफलता के लिए उसे ही जिम्मेदार ठहराते हुये कहा कि हमें जो चीज विरासत में मिली है उसकी सफाई करते करते हमारा दम उखड़ रहा है। श्री मोदी ने राज्यसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा का जबाव देते हुये गंगा की सफाई से लेकर कौशल विकास, शिक्षा, स्वच्छता अभियान जैसे कार्यक्रमों को लागू करने में कांग्रेस की विफलता पर उसकी जमकर खिंचाई की और कटाक्ष करते हुये उसे पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों में 30 फीसदी अनपढ लोगों को टिकट देने की सलाह दे डाली। उन्होंने कहा कि कांग्रेस को मृत्यु की तरह वरदान मिला हुआ है जिसमें किसी के निधन के लिए सीधे मृत्यु जिम्मेदार नहीं होती है। किसी न किसी कारण को वजह बताया जाता है कि उस बीमारी या उसकी वजह से मृत्यु हुयी है। इसी तरह से किसी भी आरोप के लिए कांग्रेस पर हमला नहीं बल्कि विपक्ष का उल्लेख किया जाता है जबकि बहुजन समाज पार्टी या किसी दूसरे दल के नाम लेकर खबरे लिखी जाती है। प्रधानमंत्री ने कहा कि उन्हें ऐसे समय में देश संभालने का मौका मिला जब भ्रष्टाचार, भाई भतीजावाद ने देश को झकझोर दिया था और दुनिया में भारत की छवि खराब हो रही थी। 

उन्होंने कहा कि सरकार नीतियों पर चलती है न कि व्यक्तिगत आधार पर। उनकी सरकार ने 20 वर्षाें से लंबित पडी 15 लाख करोड रुपये की 300 परियोजनायें शुरू की हैं। इतने बडे देश में केन्द्रीकृत प्रणाली से काम नहीं चलने का उल्लेख करते हुये उन्होंने कहा विकेन्द्रीकरण पर जोर दिया जा रहा है और इसी के तहत रेल मंत्रालय को एक हजार करोड रुपये तक की परियोजनाओं को मंजूरी देने का अधिकार दिया गया है। इसके साथ ही पर्यावरण की मंजूरी स्थानीय स्तर पर दिये जाने की प्रक्रिया भी शुरू की गयी है। उन्होंने कांग्रेस पर हमला करते हुये सवाल किया कि 30 वर्ष पूर्व राजीव गांधी ने गंगा की सफाई शुरू की थी लेेकिन अब भी गंगा गंदी क्यों है। स्वच्छता और कौशल विकास कार्यक्रम भी कांग्रेस के कार्यकाल में शुरू किये गये थे लेकिन उनकी सरकार स्वच्छता को जन आंदोलन बनाने की दिशा में काम कर रही है ताकि वर्ष 2019 तक महात्मा गांधी के सपने को साकार किया जा सके। स्वच्छता कार्यक्रम भी 30 वर्ष पूर्व शुरू किया गया लेकिन अब तक उसका परिणाम नहीं दिखा लेेकिन स्वच्छ भारत अभियान के तहत चार लाख स्कूलों में शौचालय बनाये गये हैं। छत्तीसगढ की एक वृद्ध महिला ने अपनी तीन बकरियों को बेचकर शौचालय बनवाया है।

मंत्री के इस्तीफे की मांग को लेकर भाजपा का विधानसभा में हंगामा

$
0
0
bjp-protest-in-bihar-assembly-to-suspend-abdul-gafoor
पटना 09 मार्च , बिहार विधानसभा में आज भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सदस्यों ने हत्या के आरोप में उम्र कैद की सजा काट रहे राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के पूर्व सांसद मो.शहाबुद्दीन से जेल में मुलाकात करने वाले राज्य के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री अब्दुल गफूर के इस्तीफे की मांग को लेकर जमकर हंगामा किया । विधानसभा में कार्यवाही शुरु होते ही नेता प्रतिपक्ष डा. प्रेम कुमार ने कहा कि राज्य के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री जेल नियमावली का उल्लंघन कर एक सजायाफ्ता के साथ जेल में दरबार लगा रहे है । सरकार बताये कि अब कहा है कानून का राज । उन्होंने कहा कि यह गंभीर मामला है । मंत्री इस्तीफा दे अन्यथा मुख्यमंत्री उन्हे मंत्रिमंडल से बर्खास्त करें । इसके बाद भाजपा के सदस्य शोरगुल और नारेबाजी करते हुए सदन के बीच में आ गये ।सभाध्यक्ष विजय कुमार चौधरी ने नेता प्रतिपक्ष से भाजपा सदस्यों को अपनी सीट पर बुलवाने का आग्रह किया । उन्होंने कहा कि यह अच्छा तरीका नहीं है कि नेता प्रतिपक्ष एक ओर बोल रहे है वहीं दूसरी ओर भाजपा सदस्य नारे लगा रहे है। 

सभाध्यक्ष ने शोरगुल और हंगामे के बीच प्रश्नकाल को जारी रखा । हंगामे के कारण किसी भी सवाल का जवाब ठीक से नहीं सुना जा सका। मंत्री के जवाब के दौरान नेता प्रतिपक्ष लगातार बोलते रहे । उन्होंने कहा कि मंत्री का एक सजायाफ्ता के साथ जेल में दरबार लगाये जाने से राज्य की छवि खराब हुयी है और पूरे देश में गलत संदेश गया है। डा. कुमार ने कहा कि यह सत्ता और अपराधियों के गठजोड़ का पुख्ता प्रमाण है । इससे राज्य में कानून के राज के दावे का माखौल उड़ रहा है। पूरे राज्य में अपराधियों का मनोबल बढ़ा हुआ है। पुलिस अबतक बलात्कार के मामले में आरोपी राजद के विधायक राज वल्लभ यादव को पकड़ने में विफल रही है । 

उधर भाजपा के सदस्य ..अपराधियों को संरक्षण देना बंद करो , जेल में सज रहा है शहाबुद्दीन का दरबार , नीतीश सरकार शर्म करो.. के नारे लगा रहे थे । शोरगुल के बीच ही संसदीय कार्य मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि सदन में किसी भी विषय को उठाने के लिए नियमावली बनी हुयी है और उसके अनुरुप कोई भी सदस्य किसी भी विषय को सदन में उठा सकता है, लेकिन भाजपा सदस्यों का संसदीय परंपरा में विश्वास नहीं है। वे प्रश्नकाल को बाधित कर राज्य की जनता का नुकसान कर रहे है। भाजपा के सदस्य शोरगुल और नारेबाजी करते रहे ।सभाध्यक्ष ने किसी तरह प्रश्नकाल को पूरा कराने की कोशिश की लेकिन हंगामे के कारण सदन को अव्यवस्थित देख सभा की कार्यवाही को करीब 25 मिनट बाद ही भोजनावकाश के लिए दो बजे दिन तक स्थगित कर दी । 

चम्पारण सत्याग्रह शताब्दी समारोह की तैयारियों की नीतीश ने की समीक्षा

$
0
0
nitish-watch-champaran-mahotsav
पटना 09 मार्च, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के चम्पारण सत्याग्रह शताब्दी समारोह की तैयारियों की आज यहां समीक्षा की। बैठक के बाद पर्यटन सचिव हरजोत कौर ने बताया कि राष्ट्रपिता के सत्याग्रह का शताब्दी समारोह वर्ष 2016-17 को राज्य में भव्य तरीके से मनाया जायेगा और पूरे वर्ष कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। उन्होंने बताया कि सत्याग्रह से जुड़े स्थलों के विकास और उनके सौंदर्यीकरण और अन्य कार्यक्रमों को भी मूर्तरूप दिया जायेगा। इन कार्यक्रमों में लोगों की बढ़-चढ़कर भागीदारी सुनिश्चित की जायेगी। 

श्रीमती कौर ने बताया कि महात्मा गांधी द्वारा भ्रमण किये गये स्थलों सहित उनके द्वारा खोले गये प्रथम विद्यालय एवं उनसे जुड़े राज्य के अन्य महत्वपूर्ण स्थलों के बारे में गांधी दर्शन के जानकार लोगों से विस्तृत जानकारी प्राप्त कर उन्हें कार्यक्रम में सम्मिलित किया जायेगा। इसके अलावा लघु फिल्मों का निर्माण कर राज्य के सभी गांवों में प्रदर्शित किया जायेगा। इस कार्यक्रम की शुरूआत 10 अप्रैल से शुरु होगी जो वर्ष भर चलेगी। इन कार्यक्रमों की सफलता के लिए अगले माह एक सर्वदलीय बैठक का आयोजन भी किया जायेगा। बैठक में मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह, विकास आयुक्त शिशिर कुमार सिन्हा, प्रधान सचिव मंत्रिमण्डल समन्वय ब्रजेश मेहरोत्रा, प्रधान सचिव, कला-संस्कृति एवं युवा विभाग विवेक कुमार सिंह और कई अन्य अधिकारी मौजूद थे। 

भाजपा ने असम और पश्चिम बंगाल विधानसभा के लिए जारी की पहली सूची

$
0
0
bjp-releases-first-list-for-assam-and-west-bengal-assembly-poll
नयी दिल्ली 09 मार्च, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने असम विधानसभा चुनावों के लिए 88 तथा पश्चिम बंगाल के लिए 52 उम्मीदवारों की आज घोषणा कर दी। पार्टी ने असम में अपने मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार सर्बानंद सोनोवाल को माजुली से टिकट दिया है जबकि पश्चिम बंगाल में नेताजी सुभाषचंद्र बोस के पौत्र चंद्र कुमार बोस को भवानीपुर से मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के खिलाफ उतारा है। भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति की यहां हुई बैठक के बाद समिति के सचिव जे पी नड्डा ने संवाददाताओं को बताया कि असम में कांग्रेस से भाजपा में आए हिमंत विश्व सर्मा को जालुकबारी सीट से उम्मीदवार बनाया गया है जबकि सांसद कामाख्या प्रसाद तासा असम के मुख्यमंत्री तरुण गोगोई के खिलाफ तीताबार से चुनाव लडेंगे। राज्य की 126 सीटों में से भाजपा 90 पर चुनाव लड़ रही है जबकि उसने 24 सीटें असम गण परिषद को दी हैं। बाकी 12 सीटों पर बोडो पीपुल्स फ्रंट और दो अन्य छोटी पार्टियों के उम्मीदवार चुनाव लड़ेंगे। राज्य में दो चरणों में चार और 11 अप्रैल को चुनाव होने हैं जबकि मतगणना 19 मई को होगी। भाजपा असम में लगातार 15 साल से सत्तारूढ़ कांग्रेस की तरुण गोगोई सरकार के खिलाफ सत्ताविरोधी रुख के दम पर चुनावी वैतरणी पार करने के लिए पूरी कोशिश कर रही है। इसी के मद्देनजर पार्टी ने चुनाव से पहले ही केंद्रीय मंत्री श्री सोनोवाल को मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित कर दिया था। 

पार्टी ने साथ ही पश्चिम बंगाल की 52 सीटों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। पार्टी ने आज सूची जारी करने से पहले ही घोषणा कर दी थी कि श्री चंद्र कुमार बोस को श्रीमती बनर्जी के खिलाफ उतारा जाएगा। श्री चंद्र कुमार बोस जनवरी में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सरकार द्वारा नेताजी से जुड़ी 100 फाइलों को सार्वजनिक किए जाने के बाद भाजपा में शामिल हुए थे। श्री चन्द्र कुमार बोस नेताजी के भाई के पौत्र हैं। भाजपा इस वर्ष पश्चिम बंगाल के विधानसभा चुनाव में खाता खोलने की उम्मीद जता रही है। वर्ष 2014 में हुए लोकसभा चुनाव में भाजपा ने राज्य से दो सीटें जीती थीं और उसके बाद विभिन्न चुनावों में वहां पार्टी का मत प्रतिशत बढ़ा है। पश्चिम बंगाल में चार अप्रैल-पांच मई के बीच छह चरणों में चुनाव होना है। केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, पार्टी अध्यक्ष अमित शाह, गृह मंत्री राजनाथ सिंह, वित्त मंत्री अरुण जेटली और विदेश मंत्री सुषमा स्वराज मौजूद थे।

रजिस्ट्रार की बर्खास्तगी की मांग को लेकर जेएनयू शिक्षक संघ का प्रदर्शन

$
0
0
jnu-teachers-association-protest
नयी दिल्ली 09 मार्च ,जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय शिक्षक संघ (जेएनयूटीयू) ने विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार प्रो भूपिंदर जुत्शी को छह आरोपी छात्रों को फंसाने को लेकर मीडिया में लगातार खबर लीक करने और विश्वविद्यालय को बदनाम करने के लिए अफवाह फैलाने के आरोप में पद से हटाये जाने की मांग को लेकर आज धरना प्रदर्शन किया। शिक्षकों के इस प्रदर्शन के दौरान जेएनयू छात्र संघ के अध्यक्ष कन्हैया कुमार भी उनके समर्थन में आये और विश्वविद्यालय फैकल्टी के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की। कन्हैया ने कहा कि बिना उनकी मदद के ‘जेएनयू बचाओ’ मुहिम सफल नहीं होती। 

प्रदर्शन से पूर्व शिक्षक संघ छात्रों एवं प्रोफेसर के सामने दो प्रस्ताव लाया। पहला प्रस्ताव डॉ जयवीर सिंह लाये और उन्होंने उच्च स्तरीय समिति के खिलाफ नाखुशी जाहिर की। विश्वविद्यालय के कुलपति जगदीश कुमार ने नौ फरवरी को परिसर में संसद हमले के दोषी अफजल गुरू पर अायोजित कार्यक्रम की जांच को लेकर इस समिति का गठन किया था। उन्होंने कहा, “गठित की गयी उच्चस्तरीय समिति ने अब तक कुछ भी नहीं किया है। इसकी समयसीमा दो बार बढाई जा चुकी है। हमें इससे न्याय की कोई उम्मीद नहीं है।” 

दूसरा प्रस्ताव प्रो रंजिनी मजूमदार ने पेश किया, जिसमें विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार को पद से हटाये जाने की मांग की गई। उन्होंने कहा कि श्री जुत्शी ने अपने कर्तव्य का निर्वहन ईमानदारी से नहीं किया और विश्वविद्यालय को बदनाम करने के लिए अफवाहें फैलाने का काम किया। उन्होंने कहा, “श्री जुत्शी को विश्वविद्यालय के नोडल अधिकारी को भी पद से हटाया जाना चाहिये क्योंकि वह मानव संसाधन विकास मंत्रालय और संसद को गलत सूचनायें दे रहे हैं।” 

एनजीटी के फैसले को देंगे चुनौती: रविशंकर

$
0
0
ravishankar-challenge-ngt-in-court
नयी दिल्ली 09 मार्च, अध्यात्मिक गुरू श्री श्री रविशंकर ने यमुना के तट पर विश्व सांस्कृतिक सम्मेलन के अायोजन के संबंध में राष्ट्रीय हरित न्यायाधिकरण (एनजीटी) द्वारा पांच करोड़ रुपये के जुर्माने के निर्णय के विरूद्ध अपील करने का एलान किया है। श्री श्री रविशंकर ने एनजीटी के फैसले के बाद ट्विटर पर कहा,“हम इस निर्णय से संतुष्ट नहीं है। हम अपील करेंगे। सत्यमेव जयते।” 

उन्होंने कहा कि वह यमुना के किनारे उस जमीन के हिस्से में सफाई करने और दुनियाभर के लोगों को बुलाकर उसे जन्नत जैसा बनाने का जादू दिखाना चाहते है। उन्होंने कहा कि उनके कार्यक्रम को जुल्म बताया गया और जुर्माना लगाया गया। उल्लेखनीय है कि एनजीटी ने श्री श्री रविशंकर पर पर्यावरण को नुकसान पहुचाने के लिए पांच करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया गया 
Viewing all 74180 articles
Browse latest View live




Latest Images