Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74327 articles
Browse latest View live

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर (08 मार्च )

$
0
0
स्वरोजगार से आत्म निर्भरता की ओर बढ़ते कदम
अंतर्राष्ट्रीय दिवस पर श्रमिक महिलांए अवगत हुए योजनाओं से

vidisha news
श्रम कल्याण केन्द्र के माध्यम से महिलाओं को स्वरोजगारमुखी बनाएं जाने हेतु विभिन्न विधाओं मंें प्रशिक्षित किया जा रहा है। विदिशा शहर के सुभाष नगर में संचालित श्रम कल्याण केन्द्र की प्रशिक्षिका श्रीमती प्रीति पाण्डे के द्वारा महिलाओ को निःशुल्क प्रशिक्षण मुहैया कराया जा रहा है ताकि वे स्वरोजगार के माध्यम से आत्म निर्भर बन सकें। महिला अंतर्राष्ट्रीय दिवस पर केन्द्र में विशेष कार्यक्रमों का आयोजन किया गया था जिसमें ब्यूटी पार्लर प्रशिक्षिका श्रीमती मधुबाला सुमन के द्वारा कम समय में अपने सौन्दर्य को नया लुक केैसे दिया जायें की प्रायोगिक जानकारियां दी। उन्होंने उपस्थित महिलाओं से कहा कि वे भी इस विधा में अपने आप को जोड़कर आत्म निर्भरता की ओर कदम बढ़ा सकती है। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर श्रमिक महिलाओं को शासन की कल्याणकारी योजनाओं की भी विस्तृृत जानकारी श्रम कल्याण केन्द्र के माध्यम से दी गई वही उनके मनोरंजन के लिए विभिन्न प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया था जिसमें मुख्यतः चैयर रेस, अंताक्षरी के अलावा समाज में महिलाओं की महत्ती भूमिका पर भी विचार विमर्श इस दौरान संबंधितों के द्वारा व्यक्त किए गए। आयोजित कार्यक्रम की मुख्य अतिथि कृृषि उपज मंडी समिति विदिशा की पूर्व उपाध्यक्ष श्रीमती रीता दांगी ने श्रम कल्याण केन्द्र के माध्यम से महिलाओं के उत्थान हेतु किए जा रहे कार्यो की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए कहा कि जीवन में सदैव आगे बढ़ने के लिए प्रयास करना चाहिए। केन्द्र के माध्यम से जिन विधाओं में प्रशिक्षण दिया जा रहा है उन्हेें अपने रोजगार से जोड़कर हम अपना एवं अपने परिवार को आर्थिक रूप से सबल बना सकते है। 

मीसा को उनके घर भेजना राजद अध्यक्ष का 'इमोशनल अत्याचार'

$
0
0

misa bharti
राष्ट्रीय जनता दल (राजद) प्रमुख लालू प्रसाद की बेटी मीसा भारती ने शनिवार को पाटलिपुत्र से चुनाव लड़ने की घोषणा कर दी और कहा कि वह शुक्रवार को वह दिल्ली में चाचा रामकृपाल यादव से मिलने उनके आवास पर गई थीं लेकिन वह नहीं मिले और अब वह इसे 'इमोशनल आत्याचार'बता रहे हैं। मीसा ने कहा कि वह एक बेटी के नाते रामकृपाल के घर गई थीं और अब उनकी ऐसी बातों से उन्हें दुख हुआ है।

मीसा ने पार्टी के वरिष्ठ नेता रामकृपाल यादव को मीडिया के समक्ष अपनी जाराजगी जताने को 'नौटंकी'करार दिया है। इस बीच रामकृपाल ने पार्टी के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया है। पाटलिपुत्र से राजद की घोषित उम्मीदवार मीसा ने पटना में संवाददाताओंकहा कि अब वह पाटलिपुत्र से चुनाव लड़ेंगी। उन्होंने यह भी कहा कि सभी राजनीतिक दल महिलाओं को आगे आने की बात करते हैं और जब पार्टी उन्हें आगे आने का मौका देता है तो लोग उनकी टांग खींचने लगे हैं। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता पार्टी का होता है न कि किसी व्यक्ति का होता है। 

रामृकपाल पर मीडिया के समक्ष लगातार बयान दिए जाने को नौटंकी करार देते हुए मीसा ने कहा कि अगर उन्हें कोई विरोध था तो वह उसे पार्टी मंच पर उठाते। इससे पहले रामकृपाल ने दिल्ली में पार्टी के सभी पदों से इस्तीफा देने की घोषणा कर दी। पत्रकारों से चर्चा करते हुए उन्होंने लालू पर आरोप लगाया कि मीसा को उनके घर पर भेजना राजद के अध्यक्ष का 'इमोशनल अत्याचार'था और वे राजनीतिक स्टंट कर रहे हैं। 

उन्होंने कहा कि पार्टी सामाजिक न्याय के सिद्धांत पर चल रही थी, लेकिन अब पार्टी में भटकाव आ गया है। पार्टी 'पारिवारिक न्याय'के सिद्धांत पर चल रही है। उन्होंने स्थिति को साफ करते हुए कहा कि वह पार्टी में बने रहेंगे, लेकिन अपने पास कोई पद नहीं रखेंगे। उन्होंने कहा कि उन्हें लोकसभा टिकट पाने की कोई महत्वकांक्षा नहीं है।  उल्लेखनीय है कि पार्टी द्वारा पाटलिपुत्र से मीसा भारती को टिकट दिए जाने से रामकृपाल नाराज बताए जा रह हैं। 

आधी आबादी को पीछे रखकर तरक्की संभव नहीं : अखिलेश

$
0
0

akhilesh yadav
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने शनिवार को कहा कि आधी आबादी अर्थात महिलाओं को पीछे रखकर तरक्की नहीं की जा सकती। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि सभी तरह की गैर-बराबरी को समाप्त करके ही समाज को प्रगति एवं खुशहाली के रास्ते पर ले जाया जा सकता है। मुख्यमंत्री राय उमानाथ बली प्रेक्षागृह में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर नेशनल काउंसिल ऑफ वीमेन इन इंडिया व उप्र काउंसिल फॉर चाइल्ड वेल्फेयर द्वारा 'महिला एवं बालिकाओं के साथ होने वाले उत्पीड़न और हिंसा की रोकथाम तथा उनका सर्वागीण विकास'विषय पर आयोजित सेमिनार में अपने विचार व्यक्त कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि यदि परिवार में महिला खुश है, तो परिवार भी खुश एवं सुखी होता है तथा समाज में ऐसे परिवार का सम्मान भी बढ़ता है। उन्होंने कहा कि महिलाओं के प्रति होने वाले अपराधों को कम करने के लिए पहल घर से ही करनी पड़ेगी। इसके लिए जरूरी है कि बेटे और बेटी की परवरिश अलग-अलग तरह से न करके एक ही तरह से की जाए। यादव ने कहा कि आज देश में महिलाओं की संख्या कम हो रही है। महिलाओं की यह संख्या प्रदेश में भी कम हुई है। इस दिशा में हम सबको मिलकर सोचना पड़ेगा। जब महिला एवं पुरुष का अनुपात कम होता है, तो समाज में अनेक बुराइयां जन्म लेती हैं। 

मुख्यमंत्री ने बालिकाओं से शिक्षा के क्षेत्र में आगे आने का आह्वान करते हुए कहा कि सामान्यतया लड़कियां पढ़ाई में बेहतर प्रदर्शन करती हैं। उन्होंने कहा कि अपने देश में महिलाओं ने राजनीति में भी महत्वपूर्ण स्थान हासिल किया है। राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री, विभिन्न राजनीतिक दलों के अध्यक्ष के रूप में महिलाएं काम कर चुकी हैं। सपा के युवा नेता ने कहा कि महिलाओं को सम्मान देना अपने देश की संस्कृति एवं परंपरा का हिस्सा है। अन्य देशों की तुलना में यहां पर महिलाओं को ज्यादा सम्मान दिया जाता है। अपने देश में राम और कृष्ण से पहले सीता और राधा का नाम लेते हुए सीता-राम और राधेश्याम कहने की परंपरा रही है।

यादव ने कहा कि समाजवादी, महिलाओं की समाज में समान भागीदारी के पक्षधर हैं। समाजवादी सरकार इस उद्देश्य के लिए लगातार प्रयत्नशील है। महिलाओं एवं बालिकाओं में सुरक्षा एवं आत्मविश्वास की भावना पैदा करने के उद्देश्य से राज्य सरकार द्वारा वुमेन पावर लाइन '1090'सेवा संचालित की जा रही है। 

उन्होंने कहा कि इस सेवा के नाम में हेल्पलाइन के स्थान पर पावर लाइन रखने के पीछे महिलाओं को अपनी ताकत का अहसास दिलाना ही, मकसद था। बालिकाओं की शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा कन्या विद्या धन योजना तथा 10वीं पास अल्पसंख्यक बालिकाओं के लिए आर्थिक सहायता जैसी योजनाएं चलाई जा रही हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि 102 नेशनल एम्बुलेंस सेवा गर्भवती महिलाओं को चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के लिए चलाई जा रही है। लैपटॉप वितरण योजना से बालिकाओं को भी बहुत फायदा हुआ है।

महिलाओं के सशक्त बनने से भारत बनेगा महाशक्ति : राहुल

$
0
0

rahul gandhi
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने शनिवार को कहा कि महिलाओं को अधिकार देकर सशक्त बनाए बगैर भारत महाशक्ति नहीं बन सकता। राहुल ने कहा, "अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर मैं अपने देश और दुनिया की उन सभी महिलाओं को बधाई देता हूं जिन्होंने महिलाओं की आधिकारिता के मुद्दे को वैश्विक एजेंडे में शामिल करने के लिए अथक संघर्ष किया है।"

उन्होंने कहा, "महिलाओं को समाज में उचित स्थान दिलाने के लिए और बहुत कुछ किए जाने की जरूरत है।"अपने भाषणों में महिलाओं को अधिकारक देने की बातें करते रहने वाले राहुल ने कहा कि महिलाएं राजनीति, कारोबार और सामाजिक दायरे में अपने नेतृत्व वाली जगह का चुनें। उन्होंने कहा, "जैसा कि मैं अक्सर कहता रहा हूं कि भारत अपनी महिलाओं को अधिकार संपन्न बनाए बगैर कतई महाशक्ति नहीं बन सकता। यह आधिकारिता हर स्तर पर झलकनी चाहिए।"

पाकिस्तान को हराकर श्रीलंका पांचवीं बार बना चैम्पियन

$
0
0

lasit malinga
लसिथ मलिंगा (56-5) की शानदार गेंदबाजी और फिर लाहिरू थिरिमान्ने (101) के शानदार शतक तथा माहेला जयवर्धने (75) के साथ उनकी शतकीय साझेदारी की बदौलत श्रीलंका ने शनिवार को पाकिस्तान को पांच विकेट से हराकर एशिया कप खिताब पांचवीं बार जीत लिया। शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम में खेले गए इस मैच में श्रीलंका ने पहले तो मलिंगा की उम्दा गेंदबाजी की मदद से पाकिस्तान को 261 रनों सीमित किया और फिर इस टूर्नामेंट में दूसरा शतक लगाने वाले थिरिमान्ने, जयवर्धने और कुशल परेरा (42) की उम्दा पारियों की बदौलत 46.2 ओवरों में पांच विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया।

श्रीलंका ने एशिया कप खिताब जीतने के मामले में भारत की बराबरी कर ली है। इन दोनों टीमों ने पांच-पांच बार यह खिताब जीता है। दो बार पाकिस्तान विजयी रहा है। पाकिस्तान ने बांग्लादेश को हराकर टूर्नामेंट के 11वें संस्करण का खिताब जीता था लेकिन वह अपने गेंदबाजों के लचर प्रदर्शन के कारण अपनी कामयाबी को बरकरार नहीं रख सका। श्रीलंका ने लक्ष्य का पीछा करते हुए अच्छी शुरूआत की थी। कुशल और थिरिमान्ने ने पहले विकेट के लिए 56 रन जोड़े। इसके बाद हालांकि श्रीलंका ने अपने अनुभवी बल्लेबाज कुमार संगकारा (0) का विकेट सस्ते में गंवा दिया लेकिन जयवर्धने ने 13 पारियों के बाद अर्धशतक लगाते हुए अपनी टीम को मजबूत सहारा दिया। जयवर्धने और थिरिमान्ने ने तीसरे विकेट के लिए 156 रन जोड़ते हुए श्रीलंका की जीत तय की।

जयवर्धने का विकेट 212 रनों के कुल योग पर गिरा। जयवर्धने ने अपनी 93 गेंदों की पारी में नौ चौके और एक छक्का लगाया। इसके बाद हालांकि श्रीलंका ने असन प्रियंजन (13) का विकेट सस्ते में गंवा दिया। इसी बीच थिरिमान्ने ने 106 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया। थिरिमान्ने की 108 गेंदों की पारी में 13 चौके शामिल हैं। कप्तान एंजेलो मैथ्यूज 16 और चतुरंग सिल्वा 6 रनों पर नाबाद लौटे। मैथ्यूज ने 13 गेंदों पर दो चौके लगाए। इससे पहले, पाकिस्तान ने खराब शुरूआत से उबरते हुए अच्छा स्कोर खड़ा किया। उसके लिए फवद आलम ने 114 रनों की शानदार नाबाद शतकीय पारी खेली जबकि कप्तान मिस्बाह उल हक ने 65 रन बनाए। इन दोनों के बीच हुई शतकीय साझेदारी के बाद उमर अकमल ने 59 रनों की उम्दा पारी के साथ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी के लिए उतरी अपनी टीम को निर्धारित 50 ओवरों में पांच विकेट पर 260 रनों तक पहुंचने में मदद की।

अपने करियर का पहला शतक लगाने वाले फवद ने 134 गेंदों का सामना कर आठ चौके और तीन छक्के लगाए। फवद ने 98 गेंदों पर तीन चौके और दो छक्के लगाने वाले कप्तान के साथ 122 रनों की साझेदारी निभाई। पाकिस्तान के लिए शतक लगाने वाले बाएं हाथ के पहले मध्यक्रम के बल्लेबाज फवद और मिस्बाह के बीच की यह साझेदारी ऐसे वक्त में सामने आई, जब पाकिस्तान ने लसिथ मलिंगा (56-5) के कहर के कारण एक समय 18 रन पर अपने तीन शीर्ष विकेट गंवा दिए थे। 

मलिंगा ने शारजील खान (8) को पहले ही ओर में आउट किया जबकि तीसरे ओवर में उन्होंने अहमद शहजाद (5) को चलता किया। इसके बाद पांचवें ओर की तीसरी गेंद पर मलिंगा ने मोहम्मद हफीज (3) को आउट कर पाकिस्तान के शीर्ष क्रम की कमर तोड़ दी। शहजाद का विकेट 17 और हफीज का विकेट 18 के कुल योग पर गिरा। पांच ओवर में ही तीन विकेट गिरने के बाद मिस्बाह और फवद ने अगले 32.1 ओवरों तक अपनी टीम को कोई और नुकसान नहीं होने दिया और लगभग चार के औसत से रन बटोरते रहे। मिस्बाह का विकेट 140 के कुल योग पर मलिंगा ने लिया। मिस्बाह के आउट होने के बाद ऐसा लगा कि एक बार फिर श्रीलंकाई गेंदबाज हावी हो जाएंगे लेकिन फवद और उनके नए साथी उमर ने ऐसा नहीं होने दिया। इन दोनों ने 8.84 के औसत से रन बटोरते हुए 115 रनों की साझेदारी की। उमर ने 42 गेंदों की पारी में सात चौके लगाए।

कांग्रेस की 194 उम्मीदवारों की पहली सूची में सोनिया, राहुल

$
0
0

rahul sonia gandhi
कांग्रेस ने शनिवार को लोकसभा चुनाव के लिए अपने प्रत्याशियों की पहली सूची जारी की जिसमें पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी को रायबरेली और पार्टी उपाध्यक्ष राहुल गांधी को अमेठी से प्रत्याशी बनाया गया है। दोनों नेता अपनी परंपरागत सीट से चुनाव लड़ेंगे। कांग्रेस के इन दोनों शीर्ष नेताओं के अलावा 192 अन्य प्रत्याशियों में यूनिक आईडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया के अध्यक्ष और इन्फोसिस के सह संस्थापक नंदन नीलेकणी को बेंगलुरू दक्षिण से प्रत्याशी बनाया गया है तो क्रिकेट खिलाड़ी मोहम्मद कैफ को उत्तर प्रदेश के फूलपुर लोकसभा क्षेत्र से उतारने की घोषणा की गई है।

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की भतीजी करुणा शुक्त को छत्तीसगढ़ में बिलासपुर से प्रत्याशी बना गया है। करुणा हाल ही में भाजपा छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुई हैं। मौजूदा केंद्रीय मंत्रियों में सुशीलकुमार शिंदे शोलापुर (महाराष्ट्र), कमलनाथ अपनी परंपरागत सीट छिंदवाड़ा (मध्य प्रदेश), मल्लिकार्जुन खड़गे गुलबर्गा (कर्नाटक), गिरिजा व्यास चित्तौरगढ़, ज्योतिरादित्य सिंधिया ग्वालियर, आर. पी. एन. सिंह उत्तर प्रदेश के कुशीनगर और परनीत कौर पटियाला से चुनाव लड़ेंगी।

सूची में शामिल अन्य प्रमुख नामों में लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार बिहार में सासाराम से, नवीन जिंदल हरियाणा में कुरुक्षेत्र से, मुकुल वासनिक महाराष्ट्र में रामटेक से इसी राज्य में नागपुर से विलास मुत्तेवार, मीनाक्षी नटराजन को मध्य प्रदेश के मंदसौर से और उत्तर प्रदेश में सुल्तापुर से अमिता सिंह शामिल हैं।

महिलाओं को मिले फैसला लेने की आजादी : मोदी

$
0
0

narendra modi tea party
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रधानमंत्री पद प्रत्याशी नरेंद्र मोदी ने शनिवार को कहा कि महिलाएं भेदभाव की बड़ी समस्या का सामना करती हैं और उन्होंने महिलाओं को अपना कैरियर चुनने और शादी के बारे में फैसला लेने की आजादी दिए जाने का आह्वान किया। यहां भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) कार्यालय में आयोजित 'चाय पर चर्चा'में वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिए देश के विभिन्न हिस्सा में मौजूद महिलाओं से बातचीत करते हुए मोदी ने कहा कि कानूनी पेशे के साथ ही साथ पुलिस में और महिलाएं होनी चाहिए।

उन्होंने कहा, "सबसे बड़ी समस्या भेदभाव है। बेटे के प्रति एक नजरिया और बेटी के प्रति दूसरी तरह का नजरिया अपनाया जाता है। इस भेदभाव को खत्म करने के लिए सामाजिक जागरूता जरूरी है।"मोदी ने कहा कि महिलाओं के मुद्दे पर 'समझौतावादी रुख'नहीं होना चाहिए। उन्होंने कहा, "उन्हें जन्म देने की आजादी, शिक्षा प्राप्ति की आजादी, शादी का समय चुनने की आजादी, अपना कैरियर चुनने की आजादी मिलनी चाहिए। परिवार का आकार तय करने के बारे में फैसला लेने की आजादी होनी चाहिए।"

भाजपा नेताओं ने कहा कि देश में कुछ स्थानों पर महिलाएं 'चाय पे चर्चा'के दूसरे हिस्से में भाग ले रही हैं। इसका आयोजन अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर किया जा रहा है। भाजपा ने मतदाताओं को आकर्षित करने के लिए चाय पे चर्चा कार्यक्रम चलाया है। यह कार्यक्रम मोदी को 'चाय बेचने'वाला कहे जाने के जवाब में आयोजित किए जाने का फैसला लिया गया था। भाजपा नेता और गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी बचपन में गुजरात में एक रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों में चाय बेचा करते थे।

परमाणु पनडुब्बी में हादसा,1 की मौत, 2 घायल

$
0
0
नौसेना से जुड़ी एक और दुर्घटना में शनिवार रात पूर्वी नौसेना कमान (ईएनसी) के पोत निर्माण केंद्र में एक निर्माणाधीन परमाणु पनडुब्बी में हुए हादसे में एक असैन्य कर्मी की मौत हो गई और दो लोग जख्मी हो गए।
     
रक्षा अनुसंधान विकास संगठन (डीआरडीओ) प्रमुख अविनाश चंदर ने बताया कि यह घटना तब हुई जब पोत निर्माण केंद्र के भवन-5 में अरिहंत श्रेणी की पनडुब्बी के हाइड्रोलिक टैंक के दवाब की जांच की जा रही थी। उसी दौरान टैंक का ढक्कन श्रमिक पर गिर पड़ा। उन्होंने कहा कि हादसे में एक श्रमिक की दुर्भाग्य से जान चली गयी। 
     
पुलिस सूत्रों ने बताया है कि मौके पर ही 24 वर्षीय अमर की मौत हो गई जबकि अमजद खान और विष्णु गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। चंदर ने कहा कि दुर्घटना के बारे में जांच के आदेश दे दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि कि अरिहंत श्रेणी की पनडुब्बी के विकास कार्यक्रमों पर इससे कोई असर नहीं पड़ेगा। आज की घटना से एक दिन पहले ही मुंबई के मझगांव डॉक में एक निर्माणाधीन पोत में घातक गैस के रिसाव से नौसेना के कमांडर की मौत हो गई थी। 
     
नौसेना संपत्ति से जुड़ी हालिया दिनों में यह 12 वीं घटना है, जो सेवा में है अथवा निकट भविष्य में नौसेना से जिसके जुड़ने की उम्मीद है। करीब दस दिन पहले ही पोत आईएनएस सिंधुरत्न हादसे का शिकार हुआ था। इसमें धुआं निकलने और आग लगने से दो अधिकारियों की मौत हो गयी थी। इसके बाद पूर्व नौसेना प्रमुख एडमिरल डी के जोशी ने घटनाओं की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए इस्तीफा दे दिया था।

केजरीवाल ने Z सिक्योरिटी ली, कमांडो करते हैं सुरक्षा

$
0
0
दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भले ही सार्वजनिक रूप से बार-बार कहते रहें हों कि उन्हें सुरक्षा नहीं चाहिए, लेकिन हकीकत ये है कि दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल Z कैटेगरी के पहरे में हैं। सूत्रों के मुताबिक केजरीवाल ने Z कैटेगरी की सुरक्षा मुख्यमंत्री रहते ही ले ली थी। गृह मंत्रालय के कहने पर अरविंद केजरीवाल ने ये प्रस्ताव 19 जनवरी को ही स्वीकार कर ली थी।

दिल्ली पुलिस ने भी इस बात की पुष्टि की है कि अरविंद केजरीवाल ने जेड सुरक्षा स्वीकार कर ली है। दिल्ली पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के मुताबिक अरविंद केजरीवाल के तिलक लेन स्थित घर पर भी सुरक्षा घेरा बनाया गया है। आपको बता दें कि जेड श्रेणी की सुरक्षा सिर्फ वीवीआईपी लोगों और जिनकी जान को खतरा रहता है, उन्हें मुहैया कराई जाती है। दरअसल अरविंद को ये सुरक्षा इस खुफिया सूचना के बाद मुहैया कराई गई कि इंडियन मुजाहिदीन के लोग अपने सरगना यासीन भटकल को छुड़़ाने के लिए अरविंद का अपहरण कर सकते हैं।

इस बीच अरविंद केजरीवाल ने जेड सुरक्षा में रहने की खबर पर अपनी चुप्पी तोड़ी है। केजरीवाल ने सोशल नेटवर्किंग साइट पर कहा है कि मीडिया के कुछ लोग कह रहे हैं कि मैंने सिक्योरिटी स्वीकार कर ली है। ये बिलकुल गलत है। मैं उन्हें आग्रह करता हूं कि वो मुझे सुरक्षा स्वीकार करने वाली चिट्ठी दिखाएं। मैंने हमेशा कहा है कि ईश्वर ही मेरा सबसे बड़ा रखवाला है। जब भी सरकार ने मुझे किसी तरह की सुरक्षा का ऑफर दिया, मैंने उसे पुरजोर तरीके से ठुकरा दिया। मैंने उन्हें कई बार लिख कर कहा है कि मुझे किसी तरह की सरक्षा नहीं चाहिए।

वाराणसी विवाद का समाधान निकलेगा : संघ

$
0
0
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में वाराणसी लोकसभा सीट की दावेदारी को लेकर कल उठे विवाद पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने चिंता जताई है। हालांकि संघ ने विश्वास जताया है कि भाजपा इस मसले का समाधान निकाल लेगी। वाराणसी लोकसभा सीट पर दावेदारी को लेकर प्रधानमंत्री पद के भाजपा के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी और वरिष्ठ नेता मुरली मनोहर जोशी की दावेदारी को लेकर गरमागरम बहस हुई थी।

संघ महासचिव सुरेश भैयाजी जोशी ने संघ की अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा की बेंगलूर में हुई तीन दिवसीय बैठक के आखिरी दिन कहा, 'हम चिंतित हैं भी और नहीं भी। हमें लगता है कि उनके (भाजपा के) पास इस लिहाज से पर्याप्त अनुभव है जिसे हम पहले भी कई बार देख चुके हैं। वे सक्षम हैं। वे समस्या का समाधान कर लेंगे।'मुरली मनोहर जोशी ने आज चुप्पी तोड़ते हुए कहा कि पार्टी जो भी फैसला करती है, वह उसे एक 'अनुशासित सिपाही'की तरह मानेंगे। साथ ही उन्होंने उम्मीद जताई कि पार्टी के फैसले से न तो प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार की प्रतिष्ठा कम होगी और न ही पार्टी की चुनावी संभावनाओं को नुकसान पहुंचेगा।

कल हुई भाजपा चुनाव समिति की बैठक में कुछ सदस्यों ने इस बाबत स्पष्टीकरण की मांग की कि क्या जोशी को वाराणसी सीट छोडऩी होगी और मोदी वहां से चुनाव लड़ेंगे। खबरों के मुताबिक इस विषय को उठाने वालों में स्वयं जोशी और वरिष्ठ नेता सुषमा स्वराज शामिल रहीं। हालांकि आज जोशी ने मोदी और उनके समर्थकों के बीच वाराणसी में 'पोस्टर वार'की खबरों को नकारते हुए इसे मीडिया की उपज बताया। उन्होंने कहा, 'संसदीय बोर्ड फैसला करेगा। केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक 13 मार्च को हो रही है।'पार्टी सूत्रों ने कहा कि जोशी कानपुर से चुनाव लड़ सकते हैं। सूत्रों ने हालांकि यह भी कहा कि यह अभी साफ नहीं है कि वाराणसी से मोदी चुनाव लड़ेंगे या नहीं।

पार्टी की उत्तर प्रदेश इकाई का एक तबका चाहता है कि मोदी वाराणसी से चुनाव लड़ें, जिससे राज्य में सकारात्मक संदेश जाएगा और इससे पार्टी की 80 में से 50 लोकसभा सीटें जीतने का लक्ष्य हासिल करने में मदद मिलेगी। सूत्रों ने कहा कि जोशी द्वारा वाराणसी सीट खाली किए जाने को कहा जाना वरिष्ठ नेता का अपमान नहीं है। उन्होंने कहा, 'हमारा आकलन है कि इस बार जोशी को बनारस सीट जीतने के लिए खासी मशक्कत करनी पड़ सकती है।'सूत्रों ने कहा कि जोशी को कानपुर से मैदान में उतारा जाना मिशन 272 प्लस का हिस्सा है।

मनसे भाजपा के खिलाफ नहीं उतारेगी अपनी उम्मीदवार

$
0
0
महाराष्ट्र में राज ठाकरे की राजनैतिक चालों से भाजपा-शिवसेना गठबंधन में गांठे पडने लगी है। राज ठाकरे ने लोकसभा चुनावों के दौरान भाजपा के खिलाफ जहां उम्मीदवार न उतारने का फैसला किया है, वहीं शिवसेना उम्मीदवारों के सामने पूरी ताकत से महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के उम्मीदवारों को खडा करने का ऐलान किया हे। मनसे प्रमुख की इस घोषणा से विपक्षी दलों को भी भाजपा-शिवसेना-आरपीआई गठबंधन पर हमला करने का मौका मिल गया है। वहीं दूसरी ओर शिवसेना ने भी भाजपा ने इसे लेकर सवाल उठाए हैं। शिवसेना ने मनसे पर आरोप लगाया, मराठी वोट काटने के लिए कांग्रेस से उसने सांठगांठ की है।

इससे पहले मनसे के प्रमुख राज ठाकरे ने लोकसभा चुनाव के लिए आज अपने उम्मीदवारों की सूची जारी करते हुए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रधानमंत्री पद के प्रत्याशी नरेंद्र मोदी को समर्थन देने की बात कही।  ठाकरे ने पार्टी के उम्मीदवारों की पहली सूची जारी करते हुए कहा, मनसे भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार मोदी का समर्थन करेगी और इस दिशा में पार्टी सांसद हर संभव प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा, हम आम चुनाव लडेंग़े और अपनी ताकत दिखा  देंगे। पार्टी मोदी का समर्थन करेगी। मोदी को देश का प्रधानमंत्री बनना चाहिए।

ठाकरे मनसे के आठवें स्थापना दिवस के अवसर पर यहां पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे। मोदी को समर्थन देने की मनसे की घोषणा भाजपा के पूर्व अध्यक्ष नितिन गडकरी की राज ठाकरे से मुलाकात के कुछ दिनों के अंदर हुई है। ठाकरे ने अपने सात उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की है जिनमे फिल्म निर्देशक एवं अभिनेता महेश मांजरेकर भी शामिल हैं। मनसे उम्मीदवारों में श्री ठाकरे के विश्वसनीय माने जाने वाले बाबा नांदगांवकर को मुंबई दक्षिण सीट पर उतारा गया है। आदित्य शिरोडकर मुंबई दक्षिण मध्य से पार्टी के उम्मीदवार होंगे।  मांजरेकर मुंबई उत्तर पश्चिम सीट से चुनाव मैदान में है। इसके अलावा पार्टी ने कल्याण डोम्बिवली से राजू पाटिल, शिरुर से अशोक खंडे, भराड नासिक से डा. प्रदीप पवार और पुणे से दीपक पाइगुडे को लोकसभा में उतारा है।  ठाकरे ने कहा कि पार्टी की दूसरी सूची बाद में जारी की  जाएगी। 

उल्लेखनीय है कि हाल में गडकरी ने पार्टी नेता विनोद तांवडे और मुंबई भाजपा अध्यक्ष आशीष शेलर के साथ मनसे प्रमुख से मुलाकात की थी। उन्होंने श्री ठाकरे से आगामी लोकसभा चुनाव से दूर रहने का आग्रह किया था। भाजपा नेताओं ने कहा था कि वह इसके बदले में मनसे को विधानसभा चुनावों में समर्थन देगी। भाजपा ने साफ किया है, जिन सीटों पर शिवसेना और मनसे के बीच मुकाबला होगा, वहां वह गठबंधन सहयोगी शिवसेना का ही समर्थन करेगी, लेकिन राजठाकरे की राजनीतिक चाल से शिवसेना और भाजपा गठबंधन के बीच गांठे पडते हुए दिखाई दे रही है।

सुभारती कॉलेज के 6 कश्मीरी विद्यार्थी कॉलेज से निलंबित

$
0
0
मेरठ के सुभारती कॉलेज जैसे हालात ग्रेटर नोएडा में बनने की आशंका को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा के तौर पर लोकल इंटेलिजेंस और आईबी की यूनिटें सक्रिय हो गई हैं। एक सप्ताह पहले ग्रेटर नोएडा की शारदा यूनिवर्सिटी में क्रिकेट मैच देखने के दौरान विवाद होने के मामले में कॉलेज ने 6 कश्मीरी विद्यार्थी को सस्पेंड कर दिया है। हालांकि यूनिवर्सिटी मैनेजमेंट ने पाकिस्तान के पक्ष में नारे लगाने की बात को खारिज किया है।

मेरठ के सुभारती कॉलेज में क्रिकेट मैच के दौरान पाकिस्तान के पक्ष में नारे लगाने का मामला अभी शांत नही हुआ था कि 2 मार्च को ग्रेटर नोएडा की शारदा यूनिवर्सिटी में एक बार फिर इसी तरह का मामला सामने आया। हालांकि यूनिवर्सिटी मैनेजमेंट ने शनिवार को 6 स्टूडेंट्स को सस्पेंड करने की बात कही है। अब इस मामले पर इंटेलिजेस और आईबी जैसी यूनिट सक्रिय हो गई है। वह पूरे मामले पर नजर गड़ाए हुए है। बताया जा रहा है कि पूरे मामले को कुछ स्टूडेंट्स ने फेसबुक पर अपलोड कर दिया, जिसके बाद कॉलेज में तनाव जैसा माहौल पैदा हो गया। मामले की जानकारी लगने पर पुलिस ने कॉलेज के आस एक पीसीआर तैनात कर दी है। कुछ दिनों पहले भी इस यूनिवर्सिटी में विदेशी और लोकल स्टूडेंट्स के बीच किसी बात को लेकर मारपीट हो गई थी। उसके बाद तनाव की स्थिति पैदा हो गई थी।

बता दें कि ग्रेटर नोएडा के शारदा यूनिवर्सिटी में 2 मार्च को कुछ स्टूडेंट्स भारत और पाकिस्तान के बीच खेले जा रहे क्रिकेट मैच को देख रहे थे। बताया जा रहा है कि पाकिस्तान के हारने पर एमबीए के कुछ कश्मीरी स्टूडेंट्स ने पाकिस्तान के पक्ष में नारेबाजी शुरू कर दी। इस दौरान यूनिवर्सिटी के कई अन्य स्टूडेंट्स ने विरोध किया। इस मामले को लेकर दोनों पक्ष आपस में भिड़ गए। घटना की जानकारी यूनिवर्सिटी के अन्य स्टूडेंट्स को लगने पर तनाव की स्थित पैदा हो गई। घटना की जानकारी लगने पर यूनिवर्सिटी की मैनेजमेंट ने स्टूडेंट्स के खिलाफ जांच शुरू कर दी। शनिवार को यूनिवर्सिटी की तरफ से एमबीए के 4 कश्मीरी स्टूडेंट्स और 2 अलीगढ़ के स्टूडेंट्स को सस्पेंड कर दिया गया। सुरक्षा के दृष्टिकोण से यूनिवर्सिटी कॉलेज में पुलिस को तैनात कर दिया गया है। शारदा यूनिवर्सिटी के चेयरमैन पी. के. गुप्ता का कहना है कि कॉलेज में मैच देखने के दौरान किसी बात को लेकर मारपीट हो गई थी, जिसके चलते 6 स्टूडेंट्स को सस्पेंड किया गया है। अभी स्टूडेंट्स के खिलाफ जांच चल रही है। पाकिस्तान के पझ में नारे लगाने का कोई मामला नहीं है।
[ जारी है ]

बीजेपी में लखनऊ सीट को लेकर विवाद

$
0
0
बीजेपी में टिकट बंटवारे को लेकर विवाद बढ़ता ही जा रहा है। ताजा विवाद लखनऊ सीट को लेकर है। अंग्रेजी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए बयान में लखनऊ के सांसद लालजी टंडन ने कहा है कि वे लखनऊ की सीट सिर्फ नरेंद्र मोदी के लिए छोड़ेंगे किसी और के लिए नहीं। 

इस सीट से बीजेपी के अध्यक्ष राजनाथ सिंह के चुनाव लड़ने की चर्चा है। राजनाथ सिंह अभी गाजियाबाद से सांसद हैं। चर्चा है कि राजनाथ गाजियाबाद छोड़ इस बार लखनऊ से चुनाव लड़ेंगे। गौरतलब है कि लखनऊ सीट से पहले बीजेपी में वाराणसी सीट को लेकर भी विवाद है। बीजेपी वाराणसी से नरेंद्र मोदी को टिकट देना चाहती थी, लेकिन यहां से मौजूदा सांसद मुरली मनोहर जोशी इस सीट को छोड़ने के लिए तैयार नहीं थे। 

हालांकि रविवार को प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में वे थोड़े नरम पड़े और गेंद उन्‍होंने बीजेपी हाई कमान के पाले में फेंक‍ दी। जोशी ने कहा था कि मोदी की प्रतिष्ठा पर आंच नहीं आने दी जाएगी। इस सीट की उम्‍मीदवारी को लेकर 13 मार्च को संसदीय बोर्ड की बैठक में फैसला हो सकता है। 

बिहार : अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी से अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के संयोजक सिसिल साह की मांग

$
0
0
bihar christmus news
पटना। अगर आप चर्च परिसर में स्थित मिशनरी स्कूलों में मतदान केन्द्र बनाएंगे तो ईसाई धर्मावलम्बी मुश्किल में पड़ जाएंगे। यह अल्पसंख्यक ईसाई कल्याण संघ के नेताओं का कहना है। आखिर धर्मावलम्बी किस तरह से चर्च में जाकर आराधना कर सकेंगे। ईसाई समुदाय का 13 से 20 अप्रैल तक खास दिन है। इसे पवित्र सप्ताह कहा जाता है।

अल्पसंख्यक ईसाई कल्याण संघ के अध्यक्ष एस.के.लौरेंस और सचिव एम्ब्रोस पैट्रिक कहते हैं कि अप्रैल 13 रविवार को पाम संडे है।14 सोमवार को अम्बेडकर जयंती है।15 मंगलवार को पवित्र दिन है।16 बुधवार को क्रूस रास्ता है।17 गुरूवार को परमप्रसाद के स्थापना और पैर धुलाई कार्यक्रम है।18 शुक्रवार को गुड फ्राइडे है।19 को ईस्टर की पूर्व संध्या है।20 को ईस्टर है। इस दिन चर्च परिसर में मिशनरी स्कूलों में चहलकदमी बढ़ जाती है। धर्मावलम्बी आते और जाते रहते हैं। उसी दिन चुनाव की तिथि निर्धारित कर दी गयी है। तब लोग किस तरह से चर्च में जाकर आराधना करेंगे।

चुनाव के दिन ईसाई सरकारी कर्मचारी कर्तव्य निर्वाह करने में मौजूद रहेंगे। तो ऐसे लोग धार्मिक कार्यक्रमों से महरूम हो जाएंगे। अब गेंद मुख्य चुनाव आयुक्त और जिला चुनाव अधिकारियों के पाले में है। अब इनको निर्णय करना है कि चर्च परिसर में स्थित मिशनरी स्कूलों में मतदान केन्द्र नहीं बनाए। उसी तरह मुठ्ठीभर ईसाई सरकारीकर्मी को 17 अप्रैल 2014 को होने वाले चुनाव कार्यक्रम से अलग कर दिया जाए।

बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के संयोजक सिसिल साह ने अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी आर.लक्ष्मणन से आग्रह किए हैं कि ओर सही समय पर ठोस कदम उठाकर अल्पसंख्यक ईसाई समुदाय की भावनाओं को समझे। पाटलिपुत्र संसदीय क्षेत्र का चुनाव 17 अप्रैल को होना है। यहां पर 20 हजार की संख्या में ईसाई समुदाय के लोग रहते हैं। इसी दिन मुंगेर, जहानाबाद, बक्सर और आरा में भी चुनाव होना है।



आलोक कुमार
बिहार 

बिहार : अगर यूंहि चलता रहा तो निश्चय ही होली बदरंग

$
0
0
bihar holi and polio
पटना। आप क्या कहेंगे। आवंटन राशि भेजे नहीं और वित्त विभाग ने 15 मार्च तक ही कोषागारों में बिल जमा लेने की अंतिम तिथि निर्धारित की है, वहीं निगरानी विभाग ने राज्य के सभी कोषागारों पर पैनी नजर रखने के लिए अधिकारियों की टीम गठित कर दी है।

खैर, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्यकर्मियों को चुनाव एलान के पूर्व ही खुश कर दिए। आंदोलन करने के दरम्यान आंदोलनकारियों को अवरूद्ध राशि देने का फैसला कर दिए। मगर सरकारी तंत्र की विफलता के कारण आवंटित राशि कोषागार तक ही नहीं पहुंच पायी है। फलतः राज्यकर्मियों के बीच में संशय की स्थिति बन गयी है। इसको लेकर अब राज्यकर्मी कहने लगे हैं कि अगर यूंहि चलता रहा तो निश्चय ही होली बदरंग हो ही जाएगा।

जानकारी के अनुसार राज्यकर्मी आवंटन के अभाव में माह दिसम्बर 2013 से ही वेतनादि से महरूम हैं। किसी बैंक से कर्ज लेने वाले राज्यकर्मियों को बैंक से लगातार एसएमएस आने लगा है। एसएमएस आने से लोग परेशान होने लगे हैं। सरकार के पास नियमित कार्य करते हैं और सरकार के पास से नियमित वेतनादि नहीं मिल पा रहा है। इसके कारण बैंक लेने वालों को बैंक को अधिक व्याज देना पड़ेगा।

 बताते चले कि मार्च में वित्तीय वर्ष 2013-14 का समापन होना है। वित्तीय वर्ष के समापन के पूर्व ही सरकार मार्च लूट रोकने के लिए कोषागार को बंद करा देती है। तो इस हाल में वेतनादि निकालने में दिक्कत निश्चित ही है। हालांकि विभाग के कर्मचारी वेतनादि बनाकर दुरूस्त कर रखे हैं। आवंटन आते ही सरासर एडवाइस को कोषागार में भेज दिया जाएगा। सरासर भेजने से कोषागार और बैंक पर कार्यभार पड़ जाएगा। तक मार्च के अंत तक वेतनादि मिलना मुश्किल जान पड़ता है।

पटना के जिलाधिकारी डा. एन सरवण कुमार और सिविल सर्जन डॉ.केके मिश्र से आग्रह किया गया है कि जल्द से जल्द अघतन वेतनादि वितरण करने की व्यवस्था करें।



आलोक कुमार
बिहार 

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर (08 मार्च )

$
0
0
चलते ट्राले मे लगी आग, घूं घंू कर जलते हूए ट्राला हूआ राख     
         
jhabua news
पारा---शनिवार को करिब साढे ग्याराह बजे के लगभग झाबूआ पारा रोड पर बापू पेट्रोल पम्प से कूछ ही दूरी पर तेज गति से जाते हूए ट्राले मे अचानक आग जाने से धटना स्थल पर ही जल कर खाक होगया। प्राप्त जानकारी के अनूसार शनिवार को ईन्दोर से करिब 20 टन चांवल भरकर पारा आया ट्राला क्रमांक एम पी 09 एस एफ 4185 पारा के व्यापारी के यहा आधा चावल खाली करके बचा हूआ करिब 10 टन चावल थंादला खाली करने के लिए तेज गति से जा रहा था कि  ड्रायवर को अचानक ट्रक के पिछले भाग मे आग लगी दिखी समिप ही बापू पेट्राल पम्प होने से ड्रायवर ने ट्राला की गति ओर तेज करदी जिससे ट्राला अनियंत्रीत होगया व कूछ ही दूरी पर आई सकरी पूलीया को तोडते हूए सडक से निचे लटक कर घूंघूं कर जलने लगा पूलिया से टकराने के बाद ट्राले के अगले दोनो टायर धूरी सहीत निकल कर अलग हो गए थे। मोका देख कर ड्रायवर बन्टी लाल पिता मंागीलाल निनामा 28 वर्ष निवासी बजिरा थाना सरवन जिला रतलाम व क्लीनर सामरू पिता वीरजी खराडी 23 वर्ष निवासी गराड थाना सरवन जिला रतलाम ट्राले से कूद कर भागे तब तक दोनो ही आगजनी से धायल हो चूके थे जिन्हे पूलिस चैकी पारा से तत्काल झाबूआ जिला चिकित्सालय उपचार के लिए भेजा गया। चैकी प्रभारी एम एस डावर ने घटना स्थल पर पहूच कर फायर ब्रिगेड को बूलवाया तब तब पारा कांगेस के यूवा नेता निलेश कटारा ने अपनी गिट्टी मशीन पर खडे पानी के टेंकर को बूलवा कर ट्राले मे लगी आग को बूझाने का प्रयास किया फायर ब्रिगेड के आने तक ट्राला लगभग पूरी तरह जलकर राख होगया था।पूलिस ने प्रकरण दर्ज कर मामले को विवेचना मे ले लिया हे।

आज मतदाता सूची में जोडे जावेगे नवीन नाम

झाबुआ-- जिला कांग्रेस अध्यक्ष शांतिलाल पडियार ने एवं प्रवक्ता हर्ष भटट ने जिले के कांग्रेस कमेटी के सभी बूथ लेवल एजेंटो से अपील की है कि जिन लोंगो के नाम लोकसभा चुनाव इलेक्षन के लिए नामावली में नही जुड पाये है वे अपने अपने बूथ पर इलेक्षन कमीषन द्वारा नियुक्त बूथ लेवल एजेंटो से संपर्क कर अपने नाम जुडवाने में मदद करें। ज्ञातव्य है कि इलेक्षन कमीषन ने 9 मार्च को रविवार को प्रात 9 बजे से ष्षाम 5 बजे तक पूरे देष में एक साथ नाम जोडने का अभियान चलाया है। जिला कांग्रेस में समस्त कांग्रेसजनों से भी अपील की वे अपनी एरिये से ऐसे लोगो को चिन्हित कर बूथ पर भिजवाने की व्यवस्था करें ताकि उनका नाम वोटर लिस्ट में जुड सकें।

लोक सभा चुनाव को लेकर सजेली में भाजपा की जिलास्तरीय बैठक  में हुई विषद चर्चा 

jhabua news
झाबुआ--- आगामी लोक सभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी की जिला स्तरीय चिंतन बैठक का आयोजन मेघनगर मंडल के गा्रम सजेली मालजी साथ में मंडल अध्यक्ष कमलेष डामोर के निवास पर आयोजित की गई । जिला भाजपा अध्यक्ष शैलेषदुबे ने बताया  कि इस बैठक मे जिले के सभी मंडलों केअध्यक्ष, महामंत्री, जिला संगठन के सभी पदाधिकारियों के अलावा मोर्चा एवं प्रकोष्ठो के पदाधिकारी  उपस्थित थे । तीन सत्रों मेंआयोजित द्वितीय चिंतन बैठक में आगामी लोक सभा चुनाव में पार्टी की जीत सुनिष्चित करने के लिये बुथ स्तर तक कार्यकर्ताओंको जिम्मेवारी सोपी गई है ।श्री दुबे ने बताया कि प्रथम चिंतन बैठक के जुलवानिया में आयोजित होने के बाद षनिवार को द्धितीय बैठक आयोजित की गई ।जिला मीडिया प्रभारी राजेन्द्र सोनी ने बताया कि प्रथम सत्र में जिला भाजपाध्यक्ष शैलेष दुबे , विधायक त्रय निर्मला भूरिया, षांतिलाल बिलवाल, कलसिंह भाबर,जिला महामंत्री प्रवीणसुराणा,राजू डामोर, जिला उपाध्यक्ष पुरूषोत्तम प्रजापति, मूेलचंद बामनियादौलत भावसार, दुर्गा पडियार, विजय बहादूरसिंह, मंडल अध्यक्ष कमलेष डामोर, बंटी डामोर, भूरू चैहान,  कांतिलाल डावर, सोमसिंह सोलंकी, हेमेंत भटृ, छगन जायसवाल, मेजियाकटारा, संजय शाह, बबुल सकलेचा, शेलेन्द्र सोलंकी, भानू भूरिया, भंवर बिलवाल,  गणराजआचार्य, राजमल चोपडा,कमलेषदांतला, नंदलाल पाटीदार,भरत पाटीदार, शांति सोलंकी, केसरी बेन सहित  बडी संख्या में पार्टी पदाधिकारीगण उपस्थित थे । कार्यक्रमका संचालन करते हुए प्रवीण सुराणा ने जिले के 810 मतदान केन्द्रों पर पार्टी के बुथ स्तरीय संरचना के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए पार्टी की व्यूह रचना कीजानकारी दी । इसअवसर पर संगठन मंत्री मोहन गिरी ने सम्बोधित करते हुए कांग्रेस पार्टी की हार सुनिष्चित करने के लिये समुचे मतदान केन्द्रों पर तत्परता से जमावट कर कार्य करने काआव्हान किया । इसअवसर पर उन्होने 9मार्च को निर्वाचन आयोग द्वारा मतदान केन्द्रो पर मतदान सूचियों के वाचन के संबंध में पार्टी के जिम्मवारकार्यकर्ता की उपस्थिति सुनिष्वित क रनाम जोडने, काटने एवं परिवर्तन करने में भूमिका के बारे में बताया ।उन्होने कहा कि इसबार चुनाव मे लडाई सीधी मतदान केन्द्रों परहोना है । जिलाभाजपाध्यक्ष शेलेष दुबे ने बैठक मे पार्टी की जीत के लिये योजनाबद्ध तरिके से कार्य करनेके निर्देषों की विस्तार से जानकारी दी ।  चिंतन बैठक के तीसरे सत्र के दोरान प्रदेष भाजपा उपाध्यक्ष दिलीपसिंह भूरिया ने कहा कि हम बुथ जितेंगेंतो चुनाव जितेंगें  इसलियेबुथों पर अधिक से अधिक ध्यान देना है । उन्होने आदिवासी संस्कृति भगोरिया पर्व के सामाजिम महत्व की जानकारी देते हुए गा्रमीणों से जीवित सम्पर्क बनाने काआव्हान किया ।बैठक में राजू डामोर जिलामहामंत्री ने प्रत्येक भाजपा मंडल की तैयारियों के बारे में विस्तार सेजानकारी दी । कार्यक्रम के अंत में आभार प्रदर्षन हेेमंत भटृ ने व्यक्त किया। इसके पूर्व कमलेष डामोर द्वारा जिला पदाधिकारियों का स्वागत किया गया तथा जिला भाजपा अध्यक्ष ने कार्यक्रम सफल बनाने के लिए कमलेष डामोर का सम्मान किया।

शिवगंगा का ग्राम समृद्धि मेला
  • भूरियाद्वय ने प्रदर्शनियों का किया अवलोकन, शिवगंगा के कार्यों को सराहा
  • डाॅ.प्रणव पंड्या की भव्य आगवानी की, कपनियों के स्टाॅलों से ग्रामीण हुए रूबरू

jhabua news
झाबुआ--- पांच दिवसीय ग्राम समृद्धि मेले में रोजाना पूरे देश से अतिथियों का आना निरंतर जारी है। इसी क्रम में महाराष्ट्र, राजस्थान, कर्नाटक, दिल्ली एवं मप्र के विभिन्न क्षेत्रों में कार्य करने वाले अतिथियों ने झाबुआ आकर प्रदर्शनियों का अवलोकन किया। साथ ही झाबुआ जिले के दो दिग्गज नेताओं जिनमें क्षेत्रीय सांसद कांतिलाल भूरिया एवं भाजपा नेता एवं पूर्व सांसद दिलीपसिंह भूरिया ने भी प्रदर्शनियों को देखा एवं प्रदर्शनी प्रभारियों से चर्चा की। साथ ही उन्होंने शिवगंगा द्वारा किए जा रहे कार्यों की मुक्त कंठ से प्रसंशा की है। कंपनियों द्वारा लगाए गए विभिन्न स्टाॅलों पर ग्रामीणों की काफी मात्रा में भीड़ देखी जा रहंी है। वहीं शनिवार को अखिल विश्व गायत्री शक्तिपीठ हरिद्वार के डाॅ. प्रणव पंड्या का भी झाबुआ आगमन हुआ। शिवगंगा के सुशील शर्मा एवं अतुल देशमुख ने बताया कि मेले में हजारों की संख्या में ग्रामीणजनों का आना निरतंर जारी है। ग्रामीणजन प्रदर्शनियों के माध्यम से गांव की समृद्धि के नए आयाम सीख रहे है। साथ ही विभिन्न कंपनियों के स्टाॅलों पर पहुंचकर अपनी जिज्ञासाओं को शांत कर रहे है।

भूरियाद्वय एवं अतिथियों ने की मेले में शिरकत
6 विषयों पर आयोजित शिवगंगा के ग्राम समृद्धि मेले की चर्चा पूरे देशभर में होने लगी है। इस मेले की ख्याति को देखते हुए पूरे देश के विभिन्न क्षेत्रों में काम करने वाले सामाजिक एवं रचनात्मक लोग निरंतर झाबुआ पहुंच रहे है। इसी क्रम में झाबुआ के दो दिग्गज नेताओं क्षेत्रीय सांसद कांतिलाल भूरिया एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व सांसद दिलीपसिंह भूरिया ने मेले में शुक्रवार एवं शनिवार को शिरकत की। दोनो भूरियाओं ने अलग-अलग समय पर पहुंचकर मेले में लगी सभी प्रदर्शनियों को गंभीरता से देखा एवं प्रदर्शनी के प्रभारियों से खुलकर चर्चा की तथा इस संबंध में विस्तृत जानकारी भी प्राप्त की गई। कातिलाल भूरिया ने प्रदर्शनियों के अवलोकन के पश्चात् इस मेले के आयोजन हेतु शिवगंगा की जमकर सराहना की। वनवासियों के सर्वांगिण विकास एवं खुशहाली के लिए आयोजित इस प्रदर्शनी के लिए शिवगंगा को ह्रदय से साधुवाद दिया। पूर्व सांसद एवं भाजपा नेता दिलीपसिंह भूरिया ने शनिवार को प्रदर्शनी का अवलोकन करते हुए शिवगंगा द्वारा चलाए जा रही विभिन्न गतिविधियों एवं कार्यक्रमांे की प्रशंसा की। भूरिया ने ऐसे कार्यक्रमों को पूरे देश में चलाए जाने की बात पर विशेष बल दिया। मेले प्रदर्शनी को देखने के लिए देशभर से अतिथियों का आगमन हुआ। जिसमें इंदौर के समाजसेवी रवि सेठी, पुष्पेन्द्र धनोतिया, मुकेश जैन, गुरूजी ठंडाई के मुखिया राधेश्याम शर्मा, कल्याणसिंह पाटिल, मिलिन्द दांडेकर, पुणे से श्री पटवर्धनजी, कर्नाटक से राज्यसभा सांसद वसवराज पाटिल, दिल्ली से रविन्द्र मीठे के अलावा भाजपा प्रदेश कार्यकाारिणी सदस्य दौलत भावसार, पंतजलि योग समिति के जिलाध्यक्ष जयेन्द्र बैरागी, रोटरी क्लब अध्यक्ष यशवंत भंडारी इत्यादि अतिथियों ने मेले की लगी प्रदर्शनी को देखा।

भगौरिया नृत्य से की डाॅ. पंड्या की आगवानी
jhabua news
पांच दिवसीय मेले में शनिवार को प्रातः 10 बजे अखिल विश्व गायत्री शक्तिपीठ हरिद्वार के प्रमुख डाॅ. पड्या का झाबुआ आगमन हुआ। शिवगंगा झाबुआ द्वारा श्री पडया की भव्य आगवानी की गई। इस अवसर पर ढोल की थाप एवं मांदल की गूंज से पूरा वातावरण भगौरियामय हो गया था। मर्ग जोशी के साथ डाॅ. आगवानी शिवगंगा कार्यकर्ताओं द्वारा दी गई। इसके पश्चात् साढ़े 10 बजे डाॅ. पंड्या ने मेले में लगी प्रदर्शनियों को देखा। श्री पंडया के साथ गायत्री शक्तिपीठ के सैकड़ों साधकगण उपस्थित थे। शिवगंगा के महेश शर्मा, राजाराम कटारा, भवंरसिंह भयडि़या, प्रकाश मखोडि़या, सुरेश चुड़ावदिया ने श्री पंड्या को पुष्पहार से स्वागत किया गया।

विभिन्न कंपनियों के स्टाॅल बने कोतूहल का विषय
ग्राम समृद्धि मेले में जहां एक ओर 6 आयामों पर लगी प्रदर्शनी सभी के लिए आकर्षण का केंद्र बनी हुई वहीं देशभर की विभिन्न कपंनियों द्वारा लगाए गए स्टाॅल भी कोतूहल का विषय बने हुए है। नव विज्ञान प्रदर्शनी में लगाए गए लार्सन एंड टूब्रो कंस्ट्रक्शन स्किलस ट्रेनिंग इंस्टीटयूट मुंबई द्वारा बेरोजगारों को रोजगार देने संबंधी स्टाॅल को ग्रामीणों को काफी सराहा जा रहा है। उक्त कंपनी द्वारा 4 विधाओं बड़ईगिरी, राज मिस्त्री, वेल्डींग एवं निर्माण संबंधी जानकारियों से सभी को अवगत करवाया जा रहा है। कंपनी के विजय मेतकर एवं टी बालाजी गत 4 दिनों से लोगों को कंपनी की संपूर्ण जानकारी मेले में आए लोगों को देख रहे है। बांस प्रशिक्षण केंद्र धरमपुरी झाबुआ की प्रदर्शनी में स्टूल, लेंप, बास्केट, मंदिर, टोकरी, स्टेड, मोबाईल स्टेंड, नांव, एटीएम स्टेंड जैसी अनेक चीजे बनाई जाती है, इसकी विस्तृत जानकारी शकर जमरा, अग्नेश द्वारा दी जा रहीं है। सिंचाई की तकनीक को जन-जन तक पहुंचाने के लिए जैन एरीकेशन इंदौर के वीवी डामरेकर एवं हर्षवर्धन द्विवेदी किसानों को उन्नत तकनीक के गुर सिखा रहे है। इसमें ट्रीप किट से सिंचाई कैसे जाती है और कम पानी एवं कम बिजली के माध्यम से सिंचाई के नए-नए तरीकों से अवगत करवाया जा रहा है। सौर उर्जा के क्षेत्र में कैसे आगे बढ़ा जाए, इस हेतु जैन जीवन सोलर पंप की प्रदर्शनी लगाकर लोगों को प्रभावित किया जा रहा है। मधुमक्खी पालन के लिए लगाए गए स्टाॅल पर ग्रामीणों की भारी भीड़ उमड़ रहीं है। विवेक पाटीदार एवं जगदीश पाटीदार मधुमक्खी पालन को रोजगार का सबसे अच्छा साधन बता रहे है।

देश भक्ति गीतों पर झूम उठे ग्रामीणजन
शुक्रवार को रात लगभग 8 बजे देश भक्ति गीतों से सारोबार एक कार्यक्रम का आयोजन काॅलेज मैदान पर किया गया। देशभक्ति के गीत सुनकर वहां उपस्थित ग्रामीणजन झूम उठे। कार्यक्रम में अदा म्यूजिकल इंटरट्रेनर्स इंदौर के कलाकारों द्वारा प्रस्तुत दी गई। प्रारंभ में अतिथियों रोटरी क्लब के असिसटेंट गर्वनर संजय कांठी, समाजसेवी निखिल भंडारी एवं आसरा पारमार्थिक ट्रस्ट के अजय रामावत ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। मेरे देश की धरती सोना उगले हीरे मोती ......., हर करम अपना करेंगे ऐ वतन तेरे लिए .... एक मेरे वर्तन के लोगों...., हम लाए है तूफान से कश्ती निकालकर .... जैसे गीतों की दिलीप कवठेकर, सौनाली राणिक, मनोज मयूर ने रंगारंग प्रस्तुति दी। बंशीधर सिंघाना परिवार इंदौर के सौजन्य से उक्त कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम देर रात्रि तक चलता रहा। इस अवसर पर जितेन्द्र चंदेल, समता काठी, श्वेता भंडारी, विनोद जायसवाल, शंभुसिंह पुरोहित, रविराज राठौर, बहादुर भाटी के अलावा नीमा समाज, गायत्री परिवार, राजपूत समाज, जैन समाज, पतंजलि योग समिति के सदस्य बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

निकाली गई भव्य शोभायात्रा
स्थानीय काॅलेज मैदान से शाम लगभग 5 बजे शिवगंगा द्वारा भव्य शोभा यात्रा निकाली गई। जिसमें आगे बैंड-बाजों की धुन पर शिवगंगा कार्यकर्ताओं द्वारा नृत्य किया जा रहा था। इसके पीछे सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्तागण चल रहे थे। इसके पीछे गायत्री परिवार के सदस्यगण एवं रथ पर डाॅ. प्रणव पंड्या विराजमान थे। जिनका जगह-जगह स्वागत किया जा रहा था। स्थानीय बाबेल चैराहे के समीप रोटरी क्लब अध्यक्ष यशवंत भंडारी एवं जयेन्द्र बैरागी द्वारा उनका पुष्पमाला पहनाकर  स्वागत किया गया। यह शोभा यात्रा काॅलंेज मार्ग से भोज मार्ग, आजाद चैक, बाबेल चैराहा, थांदला गेट, रूनवाल बाजार, राजवाड़ा चैक, काॅलेज मार्ग होते हुए पुनः मेला स्थल पर पहुंची।

 बन्दूक के कारतूस चोरी

झाबूआ--फरियादी सयसु पिता हरजी मुणिया उम्र 40 वर्ष निवासी गुलरीपाडा ने बताया कि वह अपने खेत में पतरे की बनी झोपडी में सोया था उसकी एक 12 बोर बन्दूक लायसेंसी नं. 80/ओएमजे/2006 बेरल नं. एन 25348 तथा 8 कारतूस जिंदा खाट के नीचे रखे थे, अज्ञात बदमाश चुराकर ले गये। प्रकरण में थाना थांदला में अपराध क्रमांक 126/14, धारा 380 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

सरपंच पति लाश बोरे मे मिली 

झाबूआ---फरियादी कांतिलाल पिता वालिया भूरिया उम्र 26 वर्ष निवासी रायपुरिया ने बताया कि अज्ञात बदमाश मृतक भरतलाल पिता सुखराम भूरिया उम्र 40 वर्ष निवासी रायपुरिया की गुमशुदगी 6/14 जांच पर आज मृतक की लाश एक बोरे में तालाब में पाई गयी। प्रकरण में थाना पेटलावद अपराध क्रमांक 74/14, धारा 302 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

ट्रेक्टर की टक्कर से एक की मौत 

झाबूआ--टैªक्टर क्रमांक एमपी 45 एए 2932 के चालक ने तेज व लापरवाही पूर्वक अपने वाहन को चलाकर रूपसिंग पिता कानजी गुण्डिया उम्र 37 वर्ष को टक्कर मार दी, जिससे रूपसिंह की मृत्यु हो गयी। प्रकरण में थाना रायपुरिया में अपराध क्रमांक 56/14, धारा 279,337,304-ए भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

बहला फुसला कर किया अपहरण 

झाबूआ--फरियादिया श्रीमती प्रेमा पति पेट्रीक भूरिया उम्र 45 वर्ष निवासी मोहनकोट ने बताया कि  दो लडकिया मकान किराये लेकर पढ़ने के लिये रहती थी, लडकी मोनीका परीक्षा देकर वापसी आ रही थी, आरोपी बबाय उर्फ रोहित बारिया निवासी खयडूबडी बहला फूसलाकर मो0सा0 पर बैठाकर भगा ले गया। प्रकरण में थाना कोतवाली झाबुआ में अपराध क्रमांक 131/14, धारा 363,366 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

गणेशशंकर विद्यार्थी प्रेस क्लब ने दलित बस्ती में मनाया अन्र्तराष्ट्रीय महिला दिवस

$
0
0
womens day at press club
छतरपुर:- गतदिवस  समूचे विष्व में अन्र्तराष्ट्रीय महिला दिवस भव्य एवं विषाल आयोजनों के साथ मंचों पर मनाया गया लेकिन मध्य प्रदेष के पत्रकारों का संगठन गणेषषंकर विद्यार्थी प्रेस क्लब के प्रान्तीय अध्यक्ष संतोष गंगेले की अपनी एक अलग सोच है  नई सोच के साथ  उन्होने संस्था के बैनर से सर्व प्रथम नौगाॅव नगर पालिका सीमा के वार्ड 20 में स्थित सीतानिवास माध्यमिक विद्यालय परिसर में अन्र्तराष्ट्रीय महिला दिवस नगर की कामगार महिलाओं, माता बेटीयों के बीच मनाया ।  इस अवसर पर सस्था के प्रमुख संतोष गंगेले  की ओर से श्रीमती रामश्री करोसिया, सावित्री बाल्मीक , दीपा ब्रिहार रामकुमारी रैकवार, मीरा राजा वेटी मुन्नी सिल्पी मुधु, बिमला देवी सहित लगभग 21 महिलाओं को सम्मान किया गया । इस अवसर पर षिक्षा संस्था प्रमुख श्रीमती कमला जाटव सहित सम्पूर्ण षिक्षकाओं, छात्राओं को फुलमाला पहनाकर सम्मानित किया गया । श्रीफल व मिष्ठान का वितरण कराया गया । गणेषषंकर विद्यार्थी प्रेस क्लब ने दलित बस्ती में मनाया अन्र्तराष्ट्रीय महिला दिवस जिसमें प्रेस क्लब श्री कमलेष जाटव, राजेष षिवहरे, के0 के0 रिछारिया, श्री रिव रिछारिया ने महिला दिवस पर अपने अपने विचार रखते हुये महिला के उत्थान पर चर्चा की । 

गणेशशंकर विद्यार्थी प्रेस क्लब ने महिला दिवस पर समाज सेवा के लिए दो जनप्रतिनिधि  छतरपुर विधायक श्रीमती ललिता यादव, छतरपुर नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती अर्चना सिंह, महिलाओं में जागरूकता एवं अधिकारों के लिए कार्य करने बाली महिलाओं में श्रीमती  सुषमा दोसाज,डा0 साधना पाण्डेय,श्रीमती षैलजा तिवारी श्रीमती अंबिमा श्रीवास्तव श्रीमती भुवनेष्वरी पाठक को ष्षालश्रीफल व पुष्प्प मालाओं के साथ  सम्मान दिया गया । साथ ही महिलाओं के बिचार सुने गये ।  छतरपुर की आध्या महिला कल्याण समिति की श्रीमती संगीता अवस्थी, कु0 रामेष्वरी , बालमकुन्द पौराणिक, बसंत ष्षर्मा जितेन्द्र सिंह एवं नगर पालिका अधिकारी डी0 पी 0 गुप्ता सेवा निवृत सीएमओ श्री डी डी तिवारी को संस्था की ओर से माला पहनाकर सम्मान किया गया । 
         

टीकमगढ़ (मध्यप्रदेश) की खबर (08 मार्च )

$
0
0
लोकसभा निर्वाचन - 2014 : व¨टर लिस्ट में नाम जुड़वाने रविवार क¨ मतदान केन्द्र¨ं में लगेंगे शिविर
  • एस.एम.एस. द्वारा व¨टर लिस्ट में अपनी स्थिति जान सकेंगे मतदाता

tikamgarh news
टीकमगढ़, 8 मार्च 2014। भारत निर्वाचन आय¨ग के निर्देश पर निर्वाचक नामावली में पात्र मतदाताअ¨ं के नाम शामिल करवाने के लिये रविवार 9 मार्च क¨ मध्यप्रदेश के सभी 53 हजार 946 मतदान केन्द्र में शिविर आय¨जित किये जायेंगे। शिविर में बूथ लेवल आॅफिसर निर्वाचक नामावली की प्रति साथ लेकर बैठेंगे। निर्वाचक नामावली की एक प्रति मतदान केन्द्र की दीवार पर चस्पा की जायेगी, ताकि मतदाता उसमें अपने नाम की जाँच कर सके। शिविर के द©रान अशिक्षित मतदाताअ¨ं की सुविधा के लिये निर्वाचक नामावली क¨ पढ़कर सुनाया जायेगा। शिविर के दिन मतदान केन्द्र¨ं पर बूथ लेवल आॅफिसर सुबह 10.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक फार्म-6 के साथ उपलब्ध रहेंगे। फार्म-6 क¨ इच्छुक व्यक्तिय¨ं द्वारा भरवाया जायेगा। आय¨ग के निर्देश पर स्थानीय स्तर पर मुनादी करवा कर ल¨ग¨ं क¨ शिविर के आय¨जन की जानकारी दी जा रही है। जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा मान्यता प्राप्त राजनैतिक दल¨ं क¨ शिविर¨ं की जानकारी दी गई है। राजनैतिक दल¨ं से यह अनुर¨ध किया गया है कि वे शिविर में अपना बूथ लेवल एजेंट (बी.एल.ए.) उपस्थित रखें। बीएलअ¨ द्वारा इच्छुक मतदाताअ¨ं के फार्म भरवाने की सुविधा भी शिविर में रहेगी। फार्म भरवाने के बाद बीएलअ¨ उसका भ©तिक सत्यापन तथा स्थानीय जाँच आदि कर ईआरअ¨ क¨ जमा करायेंगे। ईआरअ¨ शेष कार्यवाही पूर्ण कर फार्म का निराकरण 11 दिन के भीतर करायेंगे। इस प्रकार प्राप्त फार्म का निराकरण अथवा निरस्तीकरण 20 मार्च तक पूरा कर लिया जायेगा। ऐपिकधारी मतदाता भी निर्वाचक नामावली में अपना नाम चेक कर सकेंगे, नाम न ह¨ने की स्थिति में वे फार्म-6 भर सकेंगे। आय¨ग के अनुसार ऐपिक पहचान-पत्र है, यदि निर्वाचक नामावली में मतदाता का नाम नहीं है, त¨ ऐपिक ह¨ने के बावजूद वह मताधिकार का उपय¨ग नहीं कर सकेगा। इस तथ्य क¨ सभी मतदाताअ¨ं क¨ ध्यान में रखना ह¨गा। इसके अलावा नागरिक, मतदान मतदाता सूची में अपना नाम ह¨ने की जानकारी एस.एम.एस. द्वारा भी प्राप्त कर सकेंगे। मतदाताअ¨ं क¨ म¨बाइल से एस.एम.एस. भेजकर अपना मतदान केन्द्र एवं मतदाता सूची में किस सरल क्रमांक पर नाम है, उसकी जानकारी प्राप्त करने की सुविधा दी गई है। क¨ई भी मतदाता किसी भी म¨बाइल से 51969 पर एस.एम.एस. कर मतदाता सूची में अपना नाम ह¨ने तथा मतदाता केन्द्र की जानकारी प्राप्त कर सकेगा। प्रक्रिया अनुसार म¨बाइल पर एस.एम.एस. बाॅक्स में जाकर डच् टाइप कर एक स्पेस देकर म्च्प्ब् टाइप करना ह¨गा (बिना गेप के)। उसके बाद एक स्पेस देकर कार्ड पर दिया गया नंबर टाइप कर उसे 51969 पर एस.एम.एस. करना ह¨गा। एस.एम.एस. करने पर मतदाता का नाम किस मतदान केन्द्र पर व किस सरल क्रमांक पर है, उसका रिटर्न मैसेज म¨बाईल पर प्राप्त ह¨गा। मतदाताअ¨ं से एस.एम.एस. की सुविधा का उपय¨ग कर अपने मतदान केन्द्र का नाम एवं मतदाता सूची में सरल क्रमांक इत्यादि की जानकारी म¨बाईल पर प्राप्त करने का अनुर¨ध किया गया है। इसके अलावा वेबसाइट www.ceomadhyapradesh.nic.in पर भी नाम सर्च करने की सुविधा दी गई है।

जिले में सहकारी संस्थाओं के निर्वाचन स्थगित

टीकमगढ़, 8 मार्च 2014। अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री शिवपाल सिंह ने बताया है कि लोकसभा चुनाव की आदर्श आचार संहिता प्रभावशील होने एवं कानून व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुये टीकमगढ़ जिले की सहकारी संस्थाओं के निर्वाचन लोकसभा निर्वाचन 2014 की प्रक्रिया संपन्न होने तक स्थगित किये गये हैं। उन्होंने बताया कि टीकमगढ़ जिले में सहकारी संस्था प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति मर्यादित सीतापुर का निर्वाचन आज 8 मार्च 2014 को संपादित होना था तथा अन्य सहकारी संस्थाओं का निर्वाचन भी विभिन्न तारीखों में होना है। इस संबंध में सचिव मध्यप्रदेश राज्य सहकारी निर्वाचन प्राधिकारी भोपाल से मार्गदर्शन लिया गया। वर्तमान में लोकसभा निर्वाचन 2014 की प्रक्रिया चालू है, तथा आदर्श आचार संहिता प्रभावशील है। इसलिये लोकसभा चुनाव की आदर्श आचार संहिता प्रभावशील होने एवं कानून व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुये टीकमगढ़ जिले की सहकारी संस्थाओं के निर्वाचन लोकसभा निर्वाचन 2014 की प्रक्रिया संपन्न होने तक स्थगित किये गये हैं।

मतदाता जागरूकता हेतु स्वीप कमेटी गठित 

टीकमगढ़, 8 मार्च 2014। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ. सुदाम खाडे ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग एवं मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मध्यप्रदेश भोपाल के जारी दिशा निर्देशों के अनुक्रम में लोकसभा निर्वाचन 2014, के सफल संचालन हेतु स्वीन प्लान के अंतर्गत मतदाता जागरूकता अभियान के तहत मतदाताओं को प्रेरित करने के उद्देश्य से जिला स्तरीय स्वीप कमेटी का गठन किया गया । उन्होंने बताया कि समिति में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अध्यक्ष, अपर कलेटर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी सचिव, उप संचालक पंचायत एवं समाज सेवा संयोजक, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास, जिला शिक्षा अधिकारी, प्राचार्य शास.पीजी. काॅलेज, प्राचार्य रा.वी.अ.बा. कन्या महाविद्यालय, एनएसएस अधिकारी, जिला समन्वयक नेहरू युवा केंद्र, कमाण्डेट एनसीसी, जिला परियोजना समन्वयक जिला शिक्षा केंद्र, जिला सैनिक कल्याण बोर्ड, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, श्रम अधिकारी एवं जिला आपूर्ति अधिकारी होंगे। साथ ही जिला स्वीप प्लान कमेठी के अध्यक्ष समय-समय पर भारत निर्वाचन आयोग एवं मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी भोपाल से प्राप्त निर्देशों के अनुसार बैठक आयोजित करने की कार्यवाही करेगें।

आज का तापमान

टीकमगढ़, 8 मार्च 2014। अधीक्षक भू-अभिलेख से प्राप्त जानकारी के अनुसार आज जिले का अधिकतम तापमान 28.0 डिग्री सेल्सियस तथा न्यूनतम तापमान 13.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। गत वर्ष आज के ही दिन अधिकतम तापमान 32.0 डिग्री सेल्सियस तथा न्यूनतम तापमान 13.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। 

प्रचार सामग्री की प्रिंट लाईन में मुद्रक अ©र प्रकाशक का नाम पता स्पष्ट ह¨

टीकमगढ़, 8 मार्च 2014। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ0 सुदाम खाडे ने निर्देशित किया है कि ल¨कसभा निर्वाचन के द©रान प्रिंटिंग प्रेस द्वारा मुद्रित की जाने वाली प्रचार-सामग्री की प्रिंट लाईन में मुद्रक अ©र प्रकाशक का नाम अ©र पता स्पष्ट रूप से दर्शाया जाना चाहिए। उन्होंने निर्देशित किया कि मुद्रक¨ं अ©र प्रकाशक¨ं क¨ चुनाव के द©रान मुद्रित की जाने वाली प्रचार-सामग्री के लिए ल¨क प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 127-क का पालन करने क¨ कहा गया। मुद्रक¨ं, प्रकाशक¨ं क¨ बताया गया कि मुद्रित की जाने वाली निर्वाचन पुस्तिका, पर्चे, रिकार्ड व प¨स्टर की प्रिंट लाईन में मुद्रक अ©र प्रकाशक की जानकारी एक्ट के मुताबिक ह¨ना चाहिए। मुद्रित की गई सामग्री की चार प्रतियाँ अ©र प्रकाशक के घ¨षणा-पत्र की एक प्रति (अनुबंध-ए) मुद्रण के तीन दिन के भीतर निर्वाचन कार्यालय क¨ अनुबंध ’बी’ के साथ अनिवार्यतरू भिजवाई जाना चाहिए। डाॅ0 खाडे ने बताया कि ल¨क प्रतिनिधित्व अधिनियम के उल्लंघन क¨ गंभीरता से लिया जायेगा तथा उल्लंघनकर्ता के विरूद्ध कठ¨र से कठ¨र वैधानिक कार्यवाही की जायेगी। मुद्रित सामग्री की चार प्रतियाँ तथा घ¨षणा पत्र के साथ संलग्न किये जाने वाले प्रारूप में आवश्यक विवरण भी दिया जाए, जिस पर मुद्रक के हस्ताक्षर के साथ रबर मुद्रा भी ह¨नी चाहिए। 

ई-न्यूज पेपर क¨ भी करवाना ह¨गा राजनैतिक विज्ञापन का प्रमाणीकरण
  • एम.सी.एम.सी. की संरचना अ©र कार्य के संबंध में आय¨ग का स्पष्टीकरण

टीकमगढ़, 8 मार्च 2014। भारत निर्वाचन आय¨ग ने पेड-न्यूज अ©र स¨शल मीडिया के राजनैतिक विज्ञापन¨ं के प्रमाणीकरण के संबंध में स्थिति स्पष्ट की है। आय¨ग द्वारा हाल ही में जारी निर्देश के अनुसार राजनैतिक विज्ञापन¨ं के प्रमाणीकरण के लिये संसदीय क्षेत्र स्तर पर एस.सी.एम.सी. (मीडिया सर्टिफिकेशन एण्ड माॅनीटरिंग कमेटी) गठित की गयी है। इस समिति में संसदीय क्षेत्र का आर.अ¨. (रिटर्निंग आॅफीसर) तथा ए.आर.अ¨. (असिस्टेंट रिटर्निंग आॅफीसर) सदस्य ह¨ंगे। ए.आर.अ¨. एस.डी.एम. से कम स्तर का नहीं ह¨गा।
आय¨ग ने स¨शल मीडिया में राजनैतिक विज्ञापन¨ं के मामले में भी स्थिति स्पष्ट की है। अखबार¨ं के ई-न्यूज पेपर में दिये जाने वाले राजनैतिक विज्ञापन¨ं का भी अब प्रमाणीकरण आवश्यक ह¨गा। 

उत्तराखंड की विस्तृत खबर (08 मार्च )

$
0
0
नाराज बच्ची सिंह ने दिया अपने सभी पदों से इ्रस्तीफा

देहरादून, 9 मार्च (निस)। टिकट की दावेदारी के लिए नाम पैनल में न भेजे जाने से नाराज भाजपा के वरिष्ठ नेता बच्ची सिंह रावत ने अपने सभी पदों से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने कहा कि वे पार्टी के एक सामान्य कार्यकर्ता के रूप में कार्य करेंगे। जहां टिकटों की दावेदारी में भाजपा के तीनो पूर्व मुख्यमंत्री बी.सी.खण्डूरी, भगतदा और रमेश पोखरियाल निशंक के नाम शामिल हैं वहीं पार्टी के पूर्व सांसद और पूर्व विधायक भी अपनी दावेदारी कर रहें हैं। बताया जा रहा है कि सभी सीटों पर प्रत्याशियों के नाम फाईनल  हो चुके हैं टिहरी गढ़वाल सीट से महारानी माला राज लक्ष्मी तथा पौड़ी गढ़वाल से बी.सी.खण्डूरी और नैनीताल से भगत सिंह कोश्यारी के नाम लगभग तय है और इस बारे में अब सिर्फ घोषणा किया जाना बाकी है शेष दो सीटों पर पेंच फंसा हुआ है। हरिद्वार सीट पर पूर्व मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल निशंक और पूर्व विधायक मदन कौशिक एवं नरेश बंसल ने टिकट की दावेदारी की है जबकि अल्मोड़ा सीट आरक्षित है और इस पर भी दो-तीन लोगों के नामों पर विचार किया जा रहा है। बच्ची सिंह रावत ने  टिकटों के बंटवारें में अपनी उपेक्षापर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा है कि यह पूरी तरह अलोकतांत्रिक है। जिससे उनकी भावनाएं आहत हुई है।

पहाड़ों में शिक्षकांे चिकित्सकों की कमी से राज्यपाल भी हैं वाकिफ: खण्डूडी

khanduri
देहरादून, 9 मार्च (निस)। उत्तराखण्ड के पूर्व मुख्यमंत्री मेजर जनरल (से0नि0) भुवन चन्द्र खण्डूड़ी एवीएसएम ने अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर राजभवन में आयोजित कार्यक्रम के दौरान महामहिम राज्यपाल अजीत कुरेशी द्वारा प्रदेश के पहाड़ी जनपदों में शिक्षक एवं चिकित्सकों की कमी के बारे में चिन्ता व्यक्त करने पर उनको साधुवाद दिया है। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि पूर्व में मेरे द्वारा पर्वतीय आंचलों में चिकित्सकों, शिक्षकों एवं अन्य सरकारी कर्मचारियों की कमी को देखते हुए मेरी सरकार द्वारा प्रदेश में तबादला एक्ट इन्हीं सभी चीजों को ध्यान में रखकर बनाया गया था, ताकि प्रदेश के दूरस्थ गाॅव में भी चिकित्सकों एवं शिक्षकों का अभाव न रहे तथा वहाॅ के निवासियों को चिकित्सा एवं शिक्षा से वंचित न रहना पड़े। तबादला एक्ट लागू होने के पश्चात् चिकित्सकों एवं शिक्षकों को अनिवार्य रूप से प्रदेश के पहाड़ी जनपदों में अपनी सेवायंे देनी पड़ती तथा प्रदेश के पहाड़ी जनपदों में चिकित्सकों एवं शिक्षकों की कमी दूर हो जाती। इस एक्ट के रहने पर तबादलों में पूर्ण पारदर्शिता आ जाती तथा राजनैतिक हस्तक्षेप पूर्णरूप से समाप्त हो जाता किन्तु कांग्रेस सरकार ने आते ही बिना सोचे-समझे इस एक्ट को समाप्त कर दिया जिस कारण प्रदेश के पहाड़ी जनपदों में चिकित्सकों एवं शिक्षकों की भारी कमी है, जो कि एक चिन्ता का विषय है। प्रदेश के पहाड़ी जनपदों में चिकित्सकों की कमी दूर करने हेतु भाजपा सरकार द्वारा मामूली फीस पर एमबीबीएस की डिग्री इस प्राविधान के साथ देने की व्यवस्था की गयी थी, कि डिग्री लेने के उपरान्त सम्बन्धित चिकित्सक 5 वर्ष तक अनिवार्य रूप से प्रदेश के पर्वतीय जनपदों में अपनी सेवाएं देगा। प्रदेश में वर्तमान कांग्रेस सरकार इस व्यवस्था को भी सुचारू रूप से लागू करने में नाकाम रही है। प्रदेश के पर्वतीय जनपदों के विकास को लेकर पूर्व में मेरी सरकार द्वारा 2008 में पर्वतीय जनपदों के लिए अलग से औद्योगिक नीति बनायी गयी थी जिसमें पर्वतीय क्षेत्रों में उद्योग लगाने पर कई तरह की रियायतों का प्राविधान किया गया था, जिससे कि प्रदेश के पर्वतीय जनपदों में ज्यादा से ज्यादा उद्योग लगें तथा वहाॅ पर विकास हो सके। वर्ष 2012-13 तक इस नीति के तहत प्रदेश में लगभग 450 करोड़ का निवेश हो चुका है। प्रदेश की वर्तमान कांगे्रस सरकार को इस नीति को आगे बढ़ाना चाहिए ताकि प्रदेश के पर्वतीय जनपदों में और अधिक विकास की किरण पहुॅच सके।

दून विवि का नाम बदलने पर छात्रों में आज भी गुस्सा

देहरादून, 9 मार्च (निस)। दून विश्वविद्यालय का नाम बदलने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। सरकार द्वारा बाल्मीकि समाज को अपने पक्ष में करने के लिए दून विश्वविद्यालय का नाम बदलकर महर्षि वाल्मीकि विश्वविद्यालय कर दिया गया है जिसका विरोध पहले दिन से ही शुरू हो गया था। छात्रों सचिवालय कूच धरना, प्रदर्शन के माध्यम से यह विरोध शुरू कर दिया था। इसी संदर्भ में विश्वविद्यालय के छात्र मुख्यमंत्री हरीश रावत से भी मिले थे लेकिन उनकी कोई सुनवाई नही हुई है। अपने सुनवाई न होते देख महर्षि वाल्मीकि विवि करने का विरोध कर रहे दून विवि के छात्रों ने एक प्रतिनिधि मण्डल के रूप में महामहिम डा. अजीज कुरैशी से भी भेंट की। राज्यपाल से मुलाकात कर छात्रों ने सरकार के इस निर्णय पर अपना विरोध दर्ज कराया। छात्रों का कहना है कि दून विश्वविद्यालय नाम ही अपने आप में काफी है। इसमें किसी महापुरूष का नाम जोडऩे की जरूरत है न ही कोई अवसर। इन छात्र-छात्राओं ने राज्यपाल से हस्तक्षेप करने का आग्रह किया है। यह उल्लेख करना आवश्यक होगा कि दून विश्वविद्यालय पूर्व मुख्यमंत्री पं नारायण दत्त तिवारी की स्वप्निल परियोजना है जिसे धरातल पर उतारा गया। अब राजनीतिक काराणों से इस विश्व विद्यालय का नाम बदला जा रहा है जो विश्व विद्यालय के विद्यार्थियों को पंसद नही है और वह इसका पुरजोर विरोध कर रहे हैं। 

संदिग्धों के खिलाफ चला सत्यापन अभियान

देहरादून, 9 मार्च (निस)। रविवार को डालनवाला पुलिस ने अपने क्षेत्र में संदिग्धों के खिलाफ सत्यापन अभियान चलाया। रविवार की सुबह सी.ओ डालनवाला के नेतृत्व में डालनवाला पुलिस ने क्षेत्र में सत्यापन अभियान चलाया। इस अभियान में कई थानों की पुलिस कर्मी व दरोगा मौजूद थे। सुबह से लेकर दोपहर तक चले इस अभियान में पुलिस ने 427 लोगों का सत्यापन किया। जबकि इस अभियान के दौरान तीन लोगो के पुलिस एक्ट में दस-दस हजार के चालान काटे गये। दून में चोरी, लूट या अन्य तरह के अपराध  लगातार बढ़ रहे है। दून में इस तरह के अपराध घटित होने के बाद ही पता चलता है कि उक्त अपराधी उस क्षेत्र में रह रहा था। कुछ समय पूर्व रायपुर क्षेत्र में एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या की गई। बाद में पुलिस जांच मंे पता चला कि वह यू.पी का भगोड़ा अपराधी है। ऐसी कई आपराधिक वारदातें यहां पर हो चुकी है जिनके घटने के बाद ही पुलिस जागती और तब पुलिस को पता चलता है कि अन्य राज्य से फरार या भगोड़ा अपराधी दून में अपनी जड़े जमाये हुए था। दून पुलिस पुलिस ने यहां सत्यापन अभियान शुरू कर संदिग्धों पर लगाम कसनी शुरू कर दी है। अब देखना यह है कि यह अभियान कितना सफल होता है और इसके बाद होने वाली घटनाओं में पुलिस के पास अपराधी की कितनी जानकारी मिलती है। फिलहाल तो इस सत्यापन अभियान के शुरू होने के बाद संदिग्ध गतिविधियों में लिप्त लोगों में हलचल मची हुई है।

जिला प्रशासन की ओर से रविवार को दून में विशेष मतदाता कैंप लगाए गए

देहरादून, 9 मार्च (निस)। निर्वाचन आयोग और जिला प्रशासन की ओर से रविवार को दून में विशेष मतदाता कैंप लगाए गए। कैंप में बड़ी संख्या में युवाओं ने फार्म 6 भरकर मतदाता सूची में नाम दर्ज करवाएं। जबकि कई लोगों ने गलत मतदाता पहचान पत्रो ंको ठीक करवाया। इसके साथ ही कई बूथों पर बीएलओ नहीं मिलने पर लोगों ने हंगामा भी काटा। रविवार को सभी स्कूलों, काॅलेजों और सामुदायिक केंद्रों में जिला प्रशासन की ओर से मतदाता बनने के लिए विशेष कैंप लगाए गए। कैंप में सुबह सुबह दस से शाम पांच बजे तक लगाए गए। कैंप में सबसे ज्यादा युवाओं ने फार्म 6 भरकर मतदाता सूची में नाम दर्ज करवाने के लिए आवेदन किया। इसके साथ ही कुछ जगह बीएलओ नहीं पहुंचने पर लोगों ने इसकी शिकायत जिला प्रशासन से की। इसके बाद सिटी मजिस्ट्रेट जीसी गुणवंत ने सभी बूथों का औचक निरीक्षण किया। जिन केंद्रों पर बीएलओ नहीं मिले उनके खिलाफ कार्यवाही की संस्तुति की। गांधी इंटर काॅलेज में मतदाता सूची में नाम विशेष मतदाता शिविर में उमड़ी युवाओं की भीड़ दर्ज करवाने के लिए पहुंची अजय चैहान ने बताया कि 18 साल पूरे हो गए हैं इसलिए मतदाता सूची में नाम दर्ज करवाने के लिए आया हूं। फार्म 6 भरकर आवेदन कर लिया है। ऐसे ही कालूमल धर्मशाला में मतदाता सूची में गलत नाम को ठीक करने के लिए पहुंचे कई लोगों ने कहा कि बूथ पर बीएलओ नहीं मिले। हंगामा करने के बाद बीएलओ पहुंचे लेकिन फार्म 8 नहीं मिला। इस कारण परेशानी हुई। सिटी मजिस्टेªट जीसी गुणवंत ने बताया कि मतदाता के विशेष कैंप में युवाओं ने फार्म 6 भरकर नाम दर्ज करवाया। इसके साथ ही जहां बीएलओ नहीं पहुंचे उनके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।

शिकायत दर्ज कराने को नम्बर जारी

देहरादून, 9 मार्च (निस)। जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी देहरादून बी.वी.आर.सी. पुरूषोतम कहा कि लोक सभा सामान्य निर्वाचन 2014 की घोषणा हाने के साथ ही प्रदेश सहित पूरे जनपद देहरादून मेें आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है। उन्होने कहा कि आचार संहिता के उल्लघन एवं निर्वाचन से सम्बन्धित कोेई भी जानकारी एवं शिकायत दर्ज करवाना चाहते है इसके लिए कलक्ट्रेट स्थित निर्वाचन कार्यालय में कन्ट्रोल रूम की स्थापना कर दी गई है। जिनके दूरभाष नम्बर 0135-2626064, 2626055,2726066 पर अपनी शिकायत एवं समस्या दर्ज करवा सकते है। इसके साथ-साथ टोल फ्री नम्बर भी स्थापित किया गया है जिसका नम्बर 1077 पर शिकायत व समस्या दर्ज करवा सकते है। यह सभी नम्बर लगातार संचालित रहेगें।

बिहार : ...और अब वी-पीसीओ से होगी काॅलिंग

$
0
0
  • - फिलहाल यह सेवा उत्तरी व पष्चिमी भारत के ज्यादातर राज्यों में धड़ल्ले से दी जा रही हैं और वी-पीसीओ से आईएसडी काॅल नहंी होंगे


यदि सब कुछ ठीकठाक रहा तो वो दिन दूर नहीं जब आम तबका भी थ्री-जी सरीखे सेवाओं का लुत्फ उठायेगा.  मसलन अब आप भी भारत संचार निगम लिमिटेड के पीसीओ पर जाकर वीडियो काॅल कर सकते हैं और अपने चहेतों के चेहरे देख सकते हैं. यह बिल्कुल ऐसा होगा जैसे दो व्यक्ति आमने सामने बात कर रहे हों. गत वर्श सहरसा एसएसए आये निगम के मुख्य महाप्रबंधक ने बताया कि बिहार सर्कल के सभी जिलों में इस सुविधा को बहाल किए जाने की योजना है और फिलहाल सूबे के बीएसएनएल पीसीओ की लिस्ट मंगाई जा रही है. पीसीओ वीडियो काॅल के लिए पीसीओ मालिक को समुचित स्थान व ब्राडबैंड की सुविधा से लैस होना पड़ेगा. ऐसे में उन्हें आसानी से इस सेवा का लाभ मिल सकता है. मिली जानकारी अनुसार इन वीडियो पीसीओ से तीन रुपए प्रति 45 सेकेंड की दर से काॅल किए जा सकेंगे. यह दर लोकल और एसटीडी के लिए एक समान होगी. फिलहाल यह सेवा उत्तरी व पष्चिमी भारत के ज्यादातर राज्यों में धड़ल्ले से दी जा रही हैं और वी-पीसीओ से आईएसडी काॅल नहंी होंगे. सूत्रों की मानें तो बीएसएनएल अपने सभी पीसीओ धारकों को वीडियो पीसीओ में बदलने का प्रयास करेगा. वी-पीसीओ खोलने के इच्छुक व्यक्ति के पास जगह और ब्राडबैंड कनेक्षन होना चाहिए. बीएसएनएल उन्हें केबिन, टेलीफोन उपकरण और बैनर उपलब्ध करायेगा. वी-पीसीओ धारक को कंपनी की तरफ से पहले तीन माह तक 3000 रुपए इंष्योर्ड अमाउंट दिया जायेगा. बिहार परिमंडल में आईपीटीवी के बाद जो सबसे बेहतर व किफायती सेवा है उसमें वी-पीसीओ का नाम लिस्ट में सबसे उपर माना जा रहा है. इस लिहाज से वी-पीसीओ को आमजनों से जुड़ी निगम की सेवा बताई जा रही है. बता दें कि वी-पीसीओ के क्षेत्र में आ जाने से गरीब तबका भी दूर प्रदेष में रह रहे अपने परिजनों से न सिर्फ बातें करेगा बल्कि उनका चेहरा भी थ्री-जी स्टाइल में देख सकता है. तो है न मजेदार सेवा... 

व्यक्तिगत कनेक्षन भी: 
वीडियो काॅल के व्यक्तिगत कनेक्षन भी उपलब्ध हैं. फिलहाल बीएसएनएल ने इसके लिए आवेदन प्राप्त करने की प्रक्रिया पर अमल करना प्रारंभ कर दिया है. बता दें कि जिन क्षेत्रों में यह सेवाएं दी जा रही हैं उन क्षेत्रों में इनका उपयोग औद्योगिक संस्थान बैठक और सेमिनार के लिए कर रहे हैं. इसके लिए ब्राडबैंड कनेक्षन के साथ कंपनी का उपकरण लेना होता है. इसकी न्यूनतम कीमत 14,500 रुपए है. आउटगोइंग वीडियो काॅल की दर 02 रुपए 50 पैसे प्रति मिनट लागू की गई है. वी-पीसीओ से निगम को आने वाले दिनों कई फायदे मिलने के आसार हैं. मसलन एक ही कनेक्षन पर लैंडलाइन, ब्राडबैंड व वी-पीसीओ जैसी हाईटेक सुविधा. 

कहते हैं टीडीएम: 
इस बाबत बीके सिंह, टीडीएम, सहरसा एसएसए कहते हैं कि वी-पीसीओ लगाये जाने की दिषा में आवष्यक दिषा निर्देष मिलते ही कार्रवाई अमल में लायी जायेगी. उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में केआईओएसके यानी ‘कियोस्क इंटरनेट’ सेवा दी जा रही है. इसके तहत एसएसए अंतर्गत 25 से अधिक ग्रामीण क्षेत्रों में कियोस्क इंटरनेट पीसीओ की सेवाएं दी जा रही हैं और जल्द ही इसकी संख्या बढायी जायेगी.   




live aaryaavart dot com

कुमार गौरव,
मधेपुरा,

Viewing all 74327 articles
Browse latest View live




Latest Images

<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>
<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596344.js" async> </script>