Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 73714 articles
Browse latest View live

केन्द्र और सात राज्यों ने उच्चतम न्यायालय में दायर की पुनर्विचार याचिका

0
0

नयी दिल्ली, 09 मार्च केन्द्र सरकार और सात राज्यों ने उच्चतम न्यायालय के उस फैसले पर पुनर्विचार करने की आज मांग की, जिसमें राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और मुख्य न्यायाधीश के अलावा सरकारी विज्ञापनों में नेताओं की तस्वीर प्रकाशित करने पर रोक लगाई गई थी। न्यायमूर्ति रंजन गोगोई और न्यायमूर्ति पी सी घोष की खंडपीठ ने केन्द्र और सात राज्यों द्वारा दायर की गई पुनर्विचार याचिका पर फैसला सुरक्षित रख लिया। केन्द्र और राज्य की तरफ से पेश वकीलों ने कहा कि सरकारी विज्ञापनों में प्रधानमंत्री के अलावा केन्द्रीय मंत्रियों, मुख्यमंत्रियों और अन्य राज्यमंत्रियों की तस्वीरों के प्रकाशन की भी अनुमति देनी चाहिए। 



पीठ ने गैर सरकारी संगठन कॉमन कॉज की एक अन्य याचिका पर दिल्ली और तमिलनाडु सरकार को भी नोटिस जारी किया। गैर सरकारी संगठन की याचिका में सरकारी विज्ञापनों पर उच्चतम न्यायालय के दिशा निर्देशों का उल्लंघन करने के लिए दिल्ली सरकार और तमिलनाडु सरकार के खिलाफ अवमानना की कार्रवाई शुरु करने की मांग की गई है। पीठ ने दिल्ली और तमिलनाडु से इस नोटिस पर छह सप्ताह के भीतर जवाब दाखिल करने के निर्देश दिए है।

अमेरिका ने किये आईएस के ठिकानो पर हवाई हमले

0
0

वाशिंगटन 09 मार्च अमेरिका और उसके गठबंधन देशें की सेना ने अातंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट के सीरिया और इराक स्थित ठिकानों को निशाना बना कर 17 हवाई हमले किये है। 


अमेरिकी नेतृत्व में गठित टास्क फोर्स ने कहा कि सीरिया में अाईएस के छह ठिकानों को निशाना बनाया गया जिसमें से आईएस के क्रेन और गैस प्रसंस्करण संयंत्र पर भी हमला किया गया। इराक के पांच शहरों में आईएस के 11 ठिकानों पर हमला किया गया जिसमें कई सामरिक इकाइयों के साथ मोर्टार, वाहन और विस्फोटक उपकरणों काे नष्ट कर दिया गया।

पश्चिम बंगाल विधानसभा में लगी आग

0
0

कोलकाता 09 मार्च पश्चिम बंगाल में कोलकाता में स्थित विधानसभा सदन में आज आग लग गयी। पुलिस ने बताया कि आग सबसे पहले विधानसभा के डिप्टी स्पीकर सोनाली गुहा के कमरे के सामने देखी गयी थी। दमकल की दो गाड़ियों को घटनास्थल पर भेजा गया और कुछ ही मिनटों में आग पर काबू पा लिया गया। 


वरिष्ठ दमकल अधिकारी ने एयरकंडीशनिंग मशीन में शॉर्ट सर्किट होने के कारण आग लगने की आशंका जतायी है। दुर्घटना में अभी तक किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है। दमकल विभाग ने आग लगने के सही कारण का पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी है।

पोखरा में भारत पाक रिश्तों में नयी पहल की उम्मीद

0
0
new-initiatives-expected-in-pokhara-in-to-indo-pak-relations
नयी दिल्ली, 10 मार्च, भारत एवं पाकिस्तान के बीच विदेश सचिवों की दो माह से टलती आ रही बैठक आखिरकार नेपाल के पोखरा में होने की संभावना है जिससे दोनों देशों के विदेश मंत्रियों की मुलाकात और समग्र शांति वार्ता की बहाली की उम्मीद लगायी जा रही है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र माेदी की अचानक लाहाैर यात्रा से बंधी उम्मीदों को पठानकोट हमले से करारा झटका लगा था जिसके बाद पहले से तय विदेश सचिव एस जयशंकर की इस्लामाबाद यात्रा टल गयी थी। इस दौरान राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार एवं विदेश सचिव स्तर पर चल रहे निरंतर संपर्क के बाद पाकिस्तान द्वारा पठानकोट के अपराधियों के खिलाफ की गयी पहलकदमी से पाेखरा में दोनों देशों के रिश्ते पटरी पर आने की आशा की जा रही है। नेपाल के मशहूर पर्यटक स्थल पोखरा में 14 से 17 मार्च के बीच दक्षिण एशियाई क्षेत्रीय सहयोग संघ (दक्षेस) के विदेश मंत्रियों के सम्मेलन में भाग लेने विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के साथ विदेश सचिव एस जयशंकर भी जाएंगे। वहाँ पाकिस्तान सरकार के विदेश मामलों के सलाहकार सरताज अजीज और पाकिस्तानी विदेश सचिव भी होंगे। 

दोनों देशों के बीच करीब तीन माह पहले हुए औपचारिक संपर्क एवं संवाद के तीन माह बाद दोनो पक्षों के नेता एवं अधिकारी फिर एक दूसरे से रूबरू होंगे। लेकिन पठानकोट हमले के बाद के हालात में दोनों पक्षों के बीच संपर्क और संवाद को औपचारिकता से दूर रखे जाने और ठोस परिणाममूलक बनाने पर ध्यान केन्द्रित होगा। पोखरा में 14 और 15 मार्च को संयुक्त सचिव स्तरीय तथा 16 मार्च को सचिव स्तरीय बैठक होगी। मंत्रिस्तरीय बैठक 17 मार्च को होनी है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने यहाँ नियमित ब्रीफिंग में एक सवाल के जवाब में बताया कि पोखरा में भारत और पाकिस्तान के बीच मंत्रिस्तरीय अथवा सचिव स्तरीय बैठक होने का कोई कार्यक्रम नहीं है। उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की गत वर्ष 25 दिसंबर को पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ के जन्मदिन के मौके पर हुई लाहौर यात्रा के दौरान जनवरी मध्य में दोनों देशों के विदेश सचिवों की बैठक तय हुई थी जिसमें भारत एवं पाकिस्तान के बीच समग्र शांति वार्ता बहाल करने की रूपरेखा पर बात होनी थी। लेकिन दो जनवरी को पठानकोट आतंकवादी हमले के बाद हालात बदल गये और अंतत: विदेश सचिवों की बैठक टल गयी। दोनों पक्षों ने जिम्मेदाराना व्यवहार दिखाते हुए इस बैठक को ‘बहुत निकट भविष्य’ में किये जाने का ऐलान किया था। पर दो माह बीत जाने के बावजूद यह ‘बहुत निकट भविष्य’ उतना निकट साबित नहीं हुआ।

रियल एस्टेट विधेयक राज्यसभा में पारित

0
0
real-estate-bill-passed-in-rajya-sabha
नयी दिल्ली 10 मार्च, धोखाधड़ी करने वाले एवं झूठे विज्ञापन दिखाने वाले बिल्डरों के खिलफ सख्त कार्रवाई करने के लिए नियामक एवं विशेष अदालत गठित करने वाले ऐतिहासिक रियल एस्टेट (नियमन एवं विकास) विधेयक 2015 को राज्यसभा ने आज ध्वनिमत से पारित कर दिया। 

इस विधेयक पर करीब तीन घंटे तक चली चर्चा का उत्तर देते हुए केन्द्रीय शहरी विकास मंत्री एम. वेंकैया नायडू ने कहा कि इस विधेयक के पारित होने से लोगों के साथ धोखाधड़ी करने वाले बिल्डरों तथा डेवलपरों पर अंकुश लगाया जा सकेगा और समय सीमा के भीतर उपभोक्ताओं को मकान मिल पायेंगे लेकिन नियमों का पालन न करने वाले बिल्डरों को पहले चेतावनी दी जायेगी, फिर उन पर जुर्माना लगाया जायेगा और तब भी उन्होंने नियमों का पालन नहीं किया तो उन्हें तीन साल की सजा दिए जाने का भी प्रावधान होगा।

जुर्माना भरने की बजाय जेल जाने को तैयार : रविशंकर

0
0
ready-to-go-to-jail-rather-than-pay-the-fine-ravi-shankar
नयी दिल्ली, 10 मार्च,  यमुना नदी के तट पर विश्व सांस्कृतिक महोत्सव का आयोजन कर रहे आर्ट ऑफ लिविंग के संस्थापक श्री श्री रविशंकर ने आज यहां कड़े शब्दों में आज कहा कि वह राष्ट्रीय हरित अधिकरण (एनजीटी) द्वारा पर्यावरण उल्लंघनों को लेकर उनके संगठन पर लगाये गये पांच करोड़ रुपये का जुर्माना भरने की बजाय जेल जाने को तैयार हैं। श्री श्री रविशंकर का यह महोत्सव कल से 13 मार्च तक मयूर विहार के निकट यमुना तट पर आयोजित किया जा रहा है।

आध्यात्मिक गुरु ने कहा, “ हमने कुछ गलत नहीं किया है और हम एनजीटी द्वारा लगाये गये जुर्माने को भरने के बजाय जेल जाने को तैयार हैं ।” उन्होंने इस बात से भी इन्कार किया कि आयोजन स्थल पर एक भी पेड़ नही काटा गया है और केवल उनकी छंटाई की गयी है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के इस महोत्सव में उपस्थित होने का विश्वास जताते हुए श्री श्री रविशंकर ने कहा कि जो लोग इस आयोजन का विरोध कर रहे हैं उन्हें “जल्दी ही सद्बुद्धि” आ जायेगी । इस आयोजन को सांस्कृतिक ओलंपिक जैसा बताते हुए आध्यात्मिक गुरु ने कहा कि विश्व भर से आये 37 हजार कलाकार एक ही जगह अपनी प्रस्तुति करेंगे । एक टेलीविजन चैनल के साथ बातचीत में श्री श्री रविशंकर ने कहा यह एक ऐसा आयोजन है जहां लोग एक-दूसरे के नजदीक आयेंगे । उन्होंने कहा इस तरह के आयोजन का स्वागत किया जाना चाहिए । एनजीटी ने कल आयोजन की अनुमति देते हुए श्री श्री रविशंकर के संगठन पर पांच करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया था । इसके अलावा दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) पर पांच लाख रुपये और दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति( डीपीसीसी) एक लाख रुपये का जुर्माना ठोंका था।

माल्या को देश छोड़ने की इजाजत किसने दी : राहुल गांधी

0
0
who-gave-permission-to-mallya-leave-to-country-rahul
नयी दिल्ली, 10 मार्च, कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने शराब कारोबारी विजय माल्या के देश छोड़ने के मुद्दे पर सरकार को कटघरे में खड़ा करते हुए आज सवाल किया कि माल्या के देश छोड़ने की पूर्व सूचना के बावजूद उसे विदेश जाने की अनुमति किसके कहने पर और कैसे दी गयी। श्री गांधी ने यहां संसद भवन के बाहर पत्रकारों से कहा, “विजय माल्या को देश से बाहर जाने की इजाजत कैसे दी गयी। वे तो कालाधन वापस लाने के बारे में बातें करते थे। सवाल उठता है कि देश के 9000 करोड़ रुपए से ज्यादा चुराने वाले माल्या को देश से बाहर कैसे जाने दिया गया। 

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तथा वित्त मंत्री अरुण जेटली ने इस सवाल का संसद में कोई जवाब ही नहीं दिया है।” उन्होंने कहा कि श्री जेटली ने संसद में लम्बा चौडा भाषण दिया है लेकिन यह नहीं बताया कि पूर्व सूचना के बावजूद माल्या विदेश कैसे चले गये। उसे यह इजाजत किसकी तरफ से और क्यों दी गयी। कांग्रेस उपाध्यक्ष ने आरोप लगाया कि विपक्ष को संसद में माल्या से जुड़े मुद्दे पर बोलने की इजाजत नहीं दी जा रही है। उन्होंने प्रधानमंत्री पर आरोप लगाया कि वह नहीं चाहते हैं कि माल्या प्रकरण पर संसद में चर्चा हो। श्री मोदी खुद इस मुद्दे पर चर्चा नहीं कराने के पक्ष में हैं। यदि वे इस मुद्दे पर बोलने की अनुमति देंगे तो इस बारे में कांग्रेस अपनी बात रखेगी लेकिन उन्हें संदेह है कि मोदी सरकार इसकी इजाजत देगी। 

कश्मीर की‘आजादी’ की मांग व्यावहारिक नहीं : उमर

0
0
the-demand-of-azadi-of-kashmir-from-india-impractical--umar
श्रीनगर 10 मार्च, नेशनल कांफ्रेंस के कार्यकारी अध्यक्ष उमर अब्दुल्ला का कहना है कि भारत से कश्मीर की ‘पूर्ण आजादी’ की मांग व्यावहारिक नहीं है लेकिन केंद्र सरकार को जम्मू -कश्मीर की जनता से विलय के समय किये गये वादों को जरूर पूरा करना चाहिए। राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री श्री अब्दुल्ला ने कहा ,“ हम कश्मीर मसले के हल के लिए भारतीय संविधान के तहत पूर्ण स्वायत्तता की मांग दोहराते हैं ।” जम्मू कश्मीर के मुद्दे के हल के लिए संयुक्त राष्ट्र के प्रस्तावों को लागू करने की अलगाववादी संगठनों की मांग पर टिप्पणी करते हुए श्री अब्दुल्ला ने कहा कि इसके लिए अलगाववादी संगठन पहले पाकिस्तान से आग्रह करें कि वह अपनी सेना पीछे हटाये, जो संयुक्त राष्ट्र के प्रस्ताव की पहली शर्त है। 

श्री अब्दुल्ला से जब लद्दाख को केंद्र शासित प्रदेश तथा जम्मू को पृथक राज्य बनाने और कश्मीर को आजादी देने की कांग्रेस के एक नेता की उस सलाह के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा ,“ मैं यह नहीं समझ पाता हूं कि अगर जम्मू और लद्दाख को पृथक राज्य बनाया गया और कश्मीर को आजादी दे दी गयी तो हम कैसे रहेंगे। हमारे पास कोई समुद्री रास्ता नहीं है। इसकी क्या गारंटी है कि चीन हमारी नदियों पर हमला नहीं करेगा। क्या पाकिस्तान भी कोई हमला नहीं करेगा।” उन्होंने कहा,“ हम किस बूते बचे रहेंगे। हम दो किलोग्राम आटे और तीन किलोग्राम चावल के लिए प्रदर्शन कर रहे हैं। मेरे कहने का मतलब है कि हमें यह सब कहां से मिलेगा। हमें आजादी की बात करने से पहले अपने पैरों पर खड़ा होना होगा। कोई भी कर देने के लिए तैयार नहीं है। हमारे पास आय का कोई स्रोत नहीं है। हम बिजली बिल का भी भुगतान नहीं कर रहे तो हम इन परिस्थितियों में बचे कैसे रहेंगे। आजादी की मांग को लेकर की जाने वाली बातें बस चर्चा में अच्छी हैं लेकिन ये व्यावहारिक नहीं है।

विजय माल्या के मुद्दे पर विपक्ष ने घेरा सरकार को

0
0
vijay-mallya-s-opposition-to-the-government--s-siege
नयी दिल्ली 10 मार्च, बैंकाें का हजारों करोड रूपये का कर्ज देने से बच रहे उद्योगपति विजय माल्या के चुपके से देश से निकल जाने का मुद्दा आज संसद के दोनों सदनों में जोर शोर से उठा और विपक्ष ने इसके लिए सरकार को कठघरे में खडा किया जबकि सरकार ने कहा कि उनसे पूरी राशि वसूलने में कोई कोर कसर नहीं छोडी जायेगी। कांग्रेस और वामदलों के सदस्यों ने इस मुद्दे पर वित्त मंत्री अरूण जेटली के जवाब पर असंतोष जताते हुए लोकसभा से बर्हिगमन किया। लोकसभा की बैठक शुरू होते ही कांग्रेस सदस्यों ने यह मामला उठाया और सरकार से जवाब मांगा। अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने उन्हें इसकी अनुमति नहीं दी और प्रश्नकाल शुरू कर दिया । 

बाद में शून्यकाल के दौरान सदन में कांग्रेस के नेता मल्लिकार्जुन खडगे ने कहा कि भारतीय स्टेट बैंक के विधि अधिकारी ने श्री माल्या के देश से भाग जाने की आशंका जताई थी अौर उसके पासपोर्ट को जब्त करने की सलाह दी थी लेकिन उसके खिलाफ कोई कदम नहीं उठाया गया। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार भ्रष्टाचार एवं काले धन पर बड़े बड़े वादे करके सत्ता में आयी है तो फिर 9900 करोड़ रुपये का बकायादार उसी सरकार की आँख के सामने से कैसे विदेश भाग गया। जबकि प्रवर्तन निदेशालय ने माल्या के लिये एक सतर्कता नोटिस जारी किया था ताे फिर 72 पारगमन द्वारों पर कोई सूचना क्यों नहीं दी गयी और सरकार माल्या को रोकने में कामयाब क्यों नहीं रही।

दिवालियों को छोडा नहीं जायेगा : जेटली

0
0
bankrupt-people-will-not-be-sposed
नयी दिल्ली 10 मार्च , उद्योगपति विजय माल्या के देश छोडने का मुद्दा आज राज्यसभा में उठा जहां विपक्ष ने श्री माल्या के पासपोर्ट जब्त नहीं करने और उनके भागने में साथ देने का आरोप लगाया वहीं सरकार ने कहा कि किसी भी दिवालिये को छोडा नहीं जायेगा और उनके विरूद्ध कार्रवाई की जा रही है। सदन की कार्यवाही शुरू होते की विपक्ष के नेता गुलाम नबी आजाद ने इस मुद्दे को उठाते हुये कहा कि नौ हजार करोड रुपये से अधिक का ऋण लेकर श्री माल्या देश छोडकर भाग गये हैं। दुनिया के अधिकांश देशों में घर रखने वाले और विलासिता की जिंदगी जीने वाले इस व्यक्ति का पासपोर्ट क्यों जब्त नहीं किया गया। उन्होंने कहा कि उस व्यक्ति के विरूद्ध केन्द्रीय जांच ब्यूरो ने जुलाई 2015 में मामला दर्ज किया था और अभी सीबाआई सहित चार प्रमुख एजेंसियां उनके विरूद्ध जांच कर रही है। 

श्री आजाद ने कहा कि श्री माल्या काेई सूई नहीं है जो देश छाेड गये और किसी ने उन्हें देखा तक नहीं। उन्हें एक किलोमीटर दूर से भी देखा जा सकता है। उनके साथ पूरा लावलश्कर होता है। अब उनके विरूद्ध लुकआउट नोटिस जारी किया गया है। उन्हें पहले ही गिरफ्तार क्यों नहीं किया गया। उनका पासपोर्ट जब्त किया जाना चाहिए था। उन्होंने आरोप लगाया कि श्री माल्या को भागने में सरकार ने साथ दिया है और इसलिए इस मामले में सरकार को भी पक्ष बनाया जाना चाहिए। इस पर वित्त मंत्री अरूण जेटली ने कहा कि श्री माल्या की कंपनी को सितंबर 2004 में ऋण दिया गया था। इसके बाद दो फरवरी 2008 को ऋण का नवीनीकरण किया गया और वित्तीय स्थिति खराब होने के बावजूद 21 दिसंबर 2010 को ऋण का पुनगर्ठन किया गया तथा कई तरह की सुविधायें दी गयी। उन्होंने कहा कि श्री माल्या पर 9900 करोड रुपये से अधिक की देनदारी है।

मोदी को फंसाने की रची गयी थी साजिश: राजनाथ

0
0
plot-was-hatched-to-implicate-modi-rajnath
नयी दिल्ली, 10 मार्च, गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने पिछली संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) पर इशरत जहां मामले में गुजरात के तत्कालीन मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी को फंसाने के लिए गहरी साजिश रचने का आरोप लगाते हुए आज कहा कि उनका मंत्रालय इस मामले की आंतरिक जांच करा रहा है और पूरी छानबीन के बाद ही आगे की कार्रवाई के बारे में निर्णय लिया जाएगा। 

लोकसभा में इशरत जहां मामले में हलफनामे में कथित फेरबदल के बारे में भाजपा के निशिकांत दुबे तथा कुछ अन्य सदस्यों के ध्यानाकर्षण प्रस्ताव पर चर्चा के बाद श्री सिंह ने कहा कि वह सदन और देश को आश्वस्त करना चाहते हैं कि उनकी सरकार आतंकवाद के नाम पर राजनीति नहीं करेगी और आतंकवाद से कड़ाई से निपटेगी। पिछली सरकार ने आतंकवाद को मजहबी रंग देने की कोशिश की थी और तत्कालीन गृह मंत्री ने भगवा आतंकवाद की बात कही थी। उन्होंने कहा कि ‘अवसरवादी धर्मनिरपेक्षता’को देश कभी स्वीकार नहीं कर सकता। 

बिहार : भाजपा के हंगामे के कारण विधान परिषद की कार्यवाही स्थगित

0
0
bihar-assembly-disturbed-by-bjp
पटना 10 मार्च, बिहार विधान परिषद में आज मुख्य विपक्षी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सदस्यों ने अपराधियों की जाति के मुद्दे को लेकर भारी शोरगुल और नारेबाजी की जिसके कारण सदन की कार्यवाही भोजनावकाश से पूर्व ही स्थगित कर दी गयी । भाजपा के प्रो. नवल किशोर यादव के एक तारांकित प्रश्न के उत्तर में ऊर्जा मंत्री सह प्रभारी गृह मंत्री विजेन्द्र प्रसाद यादव ने कहा कि अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए जगह-जगह छापेमारी की जा रही है । उन्होंने विपक्ष की ओर इशारा करते हुए कहा कि वे अपराधियों की जाति के आधार पर मुद्दे उठा रहे हैं । मंत्री श्री यादव ने कहा कि राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के विधायक राजवल्लभ यादव के मुद्दे पर कई बार कार्यस्थगन दिया गया ,जबकि कुख्यात अपराधी मुकेश पाठक पर नहीं । उन्होंने कहा कि अपराधियों की कोई जाति नहीं होती और अपराध करके कोई बच नहीं सकता है । 

मंत्री के जवाब के दौरान ही प्रतिपक्ष के नेता सुशील कुमार मोदी ने कहा कि दरभंगा में सड़क निर्माण कार्य में लगी एक निजी कंपनी के दो अभियंताओं की हत्या के मामले में कुख्यात मुकेश पाठक की तीन माह बाद भी गिरफ्तारी नहीं हो सकी है । मुकेश जब जेल में बंद था तभी उसकी शादी जेल में हुयी थी और उसकी पत्नी गर्भवती भी हुयी थी । श्री मोदी ने कहा कि यह भी कानून एवं व्यवस्था से जुड़ा मामला है। उन्होंने कहा कि अपराधी कोई भी हो, उसका मामला जोरदार ढंग से उठाया जाता है । किसी भी अपराधी को बचाने का प्रयास नहीं होना चाहिए । इस दौरान श्री मोदी और श्री यादव के बीच तीखी नोकझोंक भी हुयी । 

नोकझोंक के दौरान ही भाजपा सदस्य अपनी-अपनी सीटों के समक्ष खड़े होकर जोर-जोर से नारेबाजी करने लगे । शोरगुल और हंगामे के बीच सभापति अवधेश नारायण सिंह ने सदन की कार्यवाही भोजनावकाश तक के लिए स्थगित कर दी । बाद में प्रतिपक्ष के नेता श्री मोदी ने परिषद स्थित अपने कक्ष में संवाददाताओं से कहा कि मंत्री द्वारा अपराधियों को जाति के आधार पर बांटने से स्पष्ट पता चलता है कि सरकार राजद विधायक को बचाने का प्रयास कर रही है। मंत्री अपनी बात पर अड़े हुये हैं। उन्होंने का कि अपराधी मुकेश के मामले को भी उनकी पार्टी जोरदार तरीके से सदन में उठाती रही है। 

दुष्कर्म के आरोप में फरार राजद विधायक ने किया आत्मसमर्पण

0
0
rape-taintained-rjd-mla-surender
बिहारशरीफ 10 मार्च , नाबालिग के साथ दुष्कर्म के आरोपी राष्ट्रीय जनता दल (राजद) विधायक राजवल्लभ यादव ने आज यहां की एक अदालत में आत्मसमर्पण कर दिया। करीब एक माह से फरार चल रहे श्री यादव ने अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश रश्मि शिखा की अदालत में आत्मसमर्पण किया । अदालत ने आरोपी विधायक को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया। उल्लेखनीय है कि नालंदा जिले के रहुई थाना क्षेत्र के सुल्तानपुर निवासी 15 वर्षीय नाबालिग लड़की ने नालंदा महिला थाना में उसका अपहरण कर बलात्कार करने की राजवल्लभ के विरुद्ध शिकायत दर्ज कराई थी। उसने आरोप लगाया था कि छह फरवरी को बिहारशरीफ के धनेश्वर घाट मुहल्ले की सुलेखा देवी उसे जन्मदिन की पार्टी में ले जाने के बहाने गिरियक ले गई। सुलेखा ने नाबालिग को विधायक के हवाले कर दिया जिसने उसके साथ दुष्कर्म किया। 

मामले में प्राथमिकी दर्ज होने के बाद से ही विधायक फरार चल रहे थे। राजवल्लभ के फरार होने पर बिहारशरीफ की अदालत ने विधायक और उनके चार रिश्तेदारों के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया था। दुष्कर्म का आरोप लगने के बाद राजद ने आरोपी विधायक को निलंबित कर दिया था । आरोपी विधायक की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की कई टीमें लगातार छापेमारी कर रहीं थी । अदालत ने भी विधायक की चल-अचल संपत्ति को जब्त करने का आदेश दिया था। 

चर्चित रूपम पाठक यौन शोषण मामले में विपिन राय को दस वर्ष की सजा

0
0
rupam-pathak-case-bihar
पूर्णिया 10 मार्च, बिहार में पूर्णिया की एक सत्र अदालत ने निजी स्कूल संचालिका रूपम पाठक यौन उत्पीड़न मामले के आरोपित विपिन राय को दस साल की सजा के साथ पचास हजार रूपयों का जुर्माना भी किया। तृतीय अपर सत्र न्यायाधीश मोहम्मद एजाजुद्दीन की अदालत ने यहां मामले में फैसला सुनाते हुए आरोपी विपिन राय को यह सजा सुनाई है। अदालत ने जुर्माने की कुल राशि का 80 प्रतिशत हिस्सा पीड़िता को देने का आदेश दिया है। 

इससे पूर्व पांच मार्च को मामले पर सुनवाई के बाद अदालत ने आरोपित विपिन राय को दोषी करार देते हुए सजा के बिन्दू पर सुनवाई के लिए आज की तिथि मुकर्रर की थी। आरोपी विपिन राय दिवंगत विधायक राजकिशोर केसरी का सहायक रहा है। मामले में अदालत ने भागलपुर जेल में बंद रूपम पाठक की गवाही के अलावा उनकी मां कुमुद मिश्रा और भाभी शिशु मिश्रा की गवाही को कलमबंद किया। दूसरी तरफ आरोपी विपिन राय की ओर से भी एक गवाह अशोक कुमार मंडल का बयान अदालत ने रिकॉर्ड दर्ज किया था। 

उल्लेखनीय है कि निजी स्कूल की संचालिका रूपम पाठक ने 28 मई 2010 को यौन उत्पीडऩ का एक मामला जिले के के-हाट थाने में दर्ज कराया था। दर्ज मामले में पूर्णिया के भारतीय जनता दल (भाजपा) विधायक राजकिशोर केसरी एवं उनके समर्थक विपिन राय पर करीब तीन वर्षों तक यौन शोषण का आरोप लगाया गया था। इस कांड में पुलिस ने साक्ष्य की कमी बताते हुए 31 अगस्त, 2010 को कोर्ट में फाइनल रिपोर्ट सौंपकर फाइल बंद कर दी थी। 

बाद में पीड़िता ने पुलिस अनुसंधान पर आपत्ति जताते हुए 16 सितम्बर, 2010 को कोर्ट में प्रोटेस्ट पिटीशन दाखिल किया। अदालत ने इसकी सुनवाई के लिए 25 मार्च 2011 की तारीख तय की थी। इसी बीच इस मामले में उस वक्त नया मोड़ आ गया जब रूपम पाठक ने 04 जनवरी 2011 को दिनदहाड़े विधायक राजकिशोर केसरी की हत्या कर दी थी। 

ब्रिटेन के डेवलपमेंट मिनिस्टर ने बिहार विकास की प्रशंसा कर सहयोग का दिया आश्वासन

0
0
uk-will-support-bihar-in-development
पटना,10 मार्च, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से ब्रिटेन के डेवलपमेंट मिनिस्टर एवं डेवलपमेंट फॉर इन्टरनेशनल डिपार्टमेंट(डी.एफ.आई.डी)के प्रमुख मार्शल इलियेट और कोलकाता स्थित ब्रिटिश हाईकमीशन के उप उच्चायुक्त एस्काट फर्सेडॉन वुड ने आज यहां मुलाकात की। श्री कुमार ने करीब आधे घंटे तक चली इस मुलाकात के दौरान श्री इलियेट और श्री एस्कॉट को बिहार में हो रहे विकास कार्यों की जानकारी दी। मुख्यमंत्री ने राज्य के विकास को तीव्र गति देने के लिए अपने सात निश्चयों की भी उन्हें जानकारी दी। 

ब्रिटिश प्रतिनिधिमण्डल ने बिहार में चले रहे विकास कार्यों की प्रशंसा की तथा प्रदेश के विकास में सहयोग की इच्छा जताई। उन्होंने कहा कि बिहार में डी0एफ0आई0डी द्वारा नगर विकास प्रक्षेत्र एवं स्वास्थ्य प्रक्षेत्र में चलाये जा रहे कार्यक्रमों के संतोषजनक परिणाम मिले हैं। इन कार्यक्रमों की अवधि समाप्त हो रही है। मुख्यमंत्री के अनुरोध पर श्री इलियेट ने बिहार में डी0एफ0आई0डी0 के कार्यक्रम का विस्तार करने की बात को स्वीकार कर लिया। मुख्यमंत्री ने बिहार विकास मिशन के कार्यों की भी उन्हें जानकारी दी। श्री इलियट ने मिशन में रूचि दिखाते हुये कार्यक्रम में शामिल होने की इच्छा जतायी और हर तरह के सहयोग का आश्वासन दिया। 

विश्वकप में पाकिस्तान की भागीदारी ‘सस्पेंस’ में

0
0
suspense-over-pakistan-s-participation-in-t20-wc
नयी दिल्ली/ लाहौर, 10 मार्च,आईसीसी विश्वकप में पाकिस्तान की सुरक्षा चिंताओं के चलते धर्मशाला मैच को कोलकाता स्थानांतरित किये जाने के बावजूद पाकिस्तानी क्रिकेट टीम का इस मेगा टूर्नामेंट में भाग लेना राजनीतिक विवादों के चलते सस्पेंस में फंसा हुआ है और गुुरुवार देर शाम तक टीम भारत के लिये रवाना नहीं हो पायी है। पाकिस्तानी टीम की भारत रवानगी को लेकर गुरुवार का दिन लगातार चर्चाओं में बना रहा अौर एक के बाद विरोधाभासी खबरें आती रहीं। दोपहर तक यह खबर थी कि पाकिस्तानी टीम शुक्रवार को भारत आ सकती है लेकिन शाम तक पाकिस्तान के आंतरिक मामलों के मंत्री चौधरी निसार अली खान ने एक भड़काऊ बयान दिया कि धमकियों के साये में क्रिकेट कैसे हो सकता है और जब तक भारत सरकार से पूर्ण सुरक्षा का आश्वासन नहीं मिलता, तब तक टीम रवाना नहीं होगी। 

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के सचिव और सत्तारूढ़ भाजपा के नेता अनुराग ठाकुर ने संसद के बाहर स्पष्ट कर दिया कि गेंद अब पाकिस्तान के पाले में है अौर विश्वकप में हिस्सा लेने का फैसला उसे करना है। इस बीच अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (अाईसीसी) ने कोलकाता में गुरूवार को होने वाली पाकिस्तानी पुरूष टीम की प्रेस कांफ्रेस स्थगित कर दी थी जबकि पाकिस्तानी महिला टीम के चेन्नई में होने वाले अभ्यास मैच को एक दिन आगे बढ़ाकर शुक्रवार के लिये तय कर दिया था। पिछले 24 घंटे में घटनाक्रम लगातार बदले हैं लेकिन पाकिस्तान की टीम अभी तक अपने देश में ही अटकी हुयी है। इस मामले में राजनीतिक बयान स्थिति को और बिगाड़ रहे हैं। चौधरी निसार अली ने कहा, “क्रिकेट धमकियों के साये में कैसे हो सकता है।” पाकिस्तान के आंतरिक मामलों के मंत्री ने कहा, “धमकियां सिर्फ पाकिस्तान को लेकर हैं। डर के ऐसे माहौल में कोई टीम कैसे अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर सकती है। भारत सरकार को टीम को फुल प्रूफ सुरक्षा की गारंटी देनी चाहिये। यदि हमें ऐसा आश्वासन नहीं मिलता है तो टीम नहीं जायेगी।”

डीएमडीके का अकेले विधानसभा चुनाव लड़ने का एलान

0
0
vijaykanth-decides-to-go-alone-in-tn-assembly-poll
चेन्नई, 10 मार्च, तमिलनाडु में द्रमुक और भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) के साथ गठबंधन बनाने की संभावनाओं को समाप्त करते हुए देसीय मुरपोक्कु द्रविड कषगम(डीएमडीके) ने आगामी विधानसभा चुनाव अकेले लड़ने का आज एलान किया। डीएमडीके प्रमुख और अभिनेता से नेता बने श्री विजयकांत ने यहां एक जनसभा में इसकी घोषणा की। उन्होंने कहा, “हम विभानसभा चुनाव अकेले लड़ने जा रहे है।” 

श्री विजयकांत ने कहा कि उन्होंने एक सात सदस्यीय समिति बनाई है जो कल से विधानसभा की सभी 234 सीटों के लिए उम्मीदवारों का चयन करेगी। उन्होंने गठबंधन की संभावनाओं को खारिज करते हुए कहा कि हम किसी के साथ कोई गठबंधन नहीं बना रहे हैं। उन्होंने चुनावी गठबंधन की पेशकश करने के लिए डीएमके और भाजपा समेत सभी पार्टियों का आभार जताया। उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी सत्तारूढ़ अन्ना द्रमुक और द्रमुक का विकल्प बनेगी।

विवादित विश्व सांस्कृतिक महोत्सव का कल होगा आगाज

0
0
art-of-leaving-function-launche-tomorrow
नयी दिल्ली 10 मार्च , विभिन्न विवादों से घिरे रहे अध्यात्म गुरु श्री श्री रविशंकर की संस्था ऑट ऑफ लिविंग का विश्व सांस्कृतिक महोत्सव कल से शुरू होगा जिसकी तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी है लेकिन इस महोत्सव के आयोजन पर राष्ट्रीय हरित न्यायाधिकरण (एनजीटी) की तलवार अभी भी लटकी हुई है। यमुना के तट पर आयोजित हो रहे इस महोत्सव में हिस्सा लेने के लिए देश के अलग-अलग हिस्सों से श्रद्धालुओं का बड़ी संख्या में पहुंचना शुरु हो गया है और कलाकारों ने आज अभ्यास किया। कल चार घंटे से अधिक समय तक चलने वाले उद्घाटन समारोह में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी हिस्सा लेंगे। आधिकारिक सूत्रों ने प्रधानमंत्री के कल इसके उद्घाटन सत्र में शामिल होने की पुष्टि कर दी है। इस कार्यक्रम में राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी भी आंमत्रित किए गए थे लेकिन उन्हाेंने इस कार्यक्रम से किनारा कर लिया है। इस बीच एनजीटी ने आज स्पष्ट कर दिया कि महोत्सव के आयोजकों को यमुना नदी को नुकसान पहुंचाने के एवज में पर्यावरण क्षतिपूर्ति के रुप में पांच करोड़ रुपए जमा करने होंगे। यह रकम जमा करने के लिए आयोजकों को कल शाम पांच बजे तक का समय दिया गया है और कहा गया है कि ऐसा नहीं करने पर कार्यक्रम रोका जा सकता है। 

श्री श्री रविशंकर ने उत्सव के आयोजन से यमुना या उसके आसपास के इलाके को किसी तरह के नुकसान पहुंचने के आरोपों से साफ इन्कार करते हुए कहा है कि इस मामले में एनजीटी का ओदश गलत है जिसे वह उच्चतम न्यायालय में चुनौती देंगे। कुछ टीवी चैनलो से साक्षात्कार में उन्हाेंने यहां तक कहा कि वह जेल चले जांएगे लेकिन जुर्माना नहीं देंगे। आयोजन पर रोक की मांग के लिए याचिका डालने वाली संस्था यमुना जियो के मनोज मित्रा ने कहा है कि अगर जुर्माना नहीं भरा गया तो वह आयोजकों के खिलाफ अदालत की अवमानना का मामला दर्ज करेंगे। इस बीच दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति ने आज एनजीटी को बताया कि उसकी टीम आयोजन स्थल का मुआयना कर रही है और आयेाजकों को उसके दिशो निर्देशों के अनुरुप काम करायेंगी। एनजीटी की ओर से कार्यक्रम के आयोजन को कल सर्शत मंजूरी देने पर किसानों के एक संगठन द्वारा उच्चतम न्यायालय में महोत्सव पर रोक की याचिका दायर करने पर शीर्ष अदालत ने आज साफ कहा कि वह इस मामले में कोई हस्तक्षेप नहीं करेगी। यह मामला एनजीटी के पास ही ले जाया जाना चाहिए। आर्ट ऑफ लिविंग के 35 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में आयोजित इस सांस्कृतिक महोत्सव में देश-विदेश से 36 हजार कलाकारों के भाग लेने की संभावना है। इसके अलावा कार्यक्रम में 155 देशों से 35 लाख लोगों के आने की भी उम्मीद है। इस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए बडी संख्या में लोग विशेष ट्रेन से यहां पहुंचना शुरू हाे गये है। आयोजन स्थल पर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं।

हिमेश की फ़िल्म तेरा सुरूर पर अभी से छाया जीत का सुरूर

0
0
himesh-reshamiya-surur
निर्माता टी सीरीज़ और एच आर मुशिक की अगली फ़िल्म तेरा सुरूर अगले शुक्रवार को रिलीज़ होनी है लेकिन अभी से उस पर जीत का सुरूर चढ़ गया है। अब देखिए न फ़िल्म रिलीज़ से पहले ही फ़िल्म अपनी लागत और मुनाफ़ा जुटाने में लग गया है। 11 करोड़ की लागत से बनीं यह फ़िल्म जिसका प्रोडक्शन खर्च 6.5 करोड़ तथा पब्लिसिटी एवं एडवरटाइज़िंग खर्च 4.5 करोड़ है, ने फ़िल्म रिलीज़ से पहले ही म्युज़िक राइट्स, भारतीय थियेट्रिकल राइट्स, सैटलाइट राइट्स, ओवरसीज़ वीडियो राइट्स तथा इंटरनेट राइट्स के ज़रिये अपने सारे रूपये जुटा लिए हैं।

फ़िल्म में मुख्य भूमिका निभा रहे हिमेश रेशमिया के साथ प्रमुख भूमिका में हैं अनुभवी कलाकार नसीरुद्दीन शाह सहित शेखर कपूर तथा कबीर बेदी।  इस फ़िल्म के ज़रिए मॉडल से ऐक्ट्रेस बनीं फराह करीमी अपने बॉलीवुड पारी की शानदार शुरूआत करने जा रही हैं। जिस तरह से इस फ़िल्म पर लोगों की निगाहें हैं उससे यह बात तय है कि फ़िल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा धूम मचाएगी। अब इसका सीधा सा अर्थ है कि यह फ़िल्म निर्माताओं के लिए काफी फायदेमंद होगी।  फ़िल्म तेरा सुरूर जल्द ही विश्वभर में 11 मार्च को रिलीज़ होगी। 

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर (10 मार्च)

0
0
आरोग्य भारती शाखा का गठन हुआ, डा. सुराणा बने जिला संयोजक

jhabua news
झाबुआ---आदिवासी अंचल में आरोग्य भारती शाखा का गठन किया गया,जिसमे विशेष तौेर पर आरोग्य भारती के राष्ट्रीय संगठन मंत्री डॉ अशोक जी वाष्र्णेय, आरोग्य भारती प्रांतीय उपाध्यक्ष डॉ वाजपेयी, एवं आरोग्य भारती प्रांतीय सचिव डॉ लोकेश जोशी उपस्थित थे। अतिथियों ने सर्वप्रथम जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र रंगपूरा का दौरा किया एवं केंद्र के कार्य और व्यवस्थाओं की मुक्त कठ से प्रसंशा की और वहाँ उपस्थित बच्चों की प्रतिभा देख कर उनकी कला को खूब सराहा। इस के पश्यात बैठक एवं कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसकी शुरुवात  माँ भारती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया।आरोग्य भारती की बैठक में सर्वप्रथम डॉ जोशी ने संबोधित करते हुए अतिथियों का परिचय करवाया एवं आरोग्य भारती के बारे में विस्तृत जानकारी दी । ,डॉ वाजपेयी ने अपने उद्बोधन में डॉक्टर को अपनी अपनी विधा में कार्य करने का महत्त्व बताया ।,अंत में अपने विशेष उद्बोधन में डॉ. अशोक वाष्र्णेय ने आरोग्य भारती शाखा का महत्त्व उसका कार्य एवं उसके विस्तार के बारे में जोर दिया । श्री वाष्र्णेय ने सुदुर गांव में जा कर आरोग्य मित्रो को जोड़ने एवं गरीब लोगो को उच्च स्वास्थ्य सेवा, योग एवं साफ सुथरा जीवन जीने के तरीको का प्रचार कर उसपर कार्य करने की बात कही। संचालन डॉ वैभव सुराना ने किया,इस अवसर पर डॉ बीडी काबरा, डॉ लोकेश दव,े डॉ अरविन्द दातला, डॉ विजय हाडा, डॉ अमित मेहता सहित करीब 40 डाक्टर्स उपस्थित थे। कार्यक्रम के अंत में आरोग्य भारती झाबुआ शाखा का गठन किया गया जिस के तहत डॉ वैभव सुराना को आरोग्य भारती झाबुआ शाखा का संयोजक बनाया गया।

उत्कृष्ठ विद्यालय मेघनगर में आपदा से बचने का प्रशिक्षण दिया गया

झाबुआ---- मेघनगर उत्कृष्ट विद्यालय में जन अभियान परिषद के जिला संयोजक श्री वीरेन्द्रसिंह ठाकुर, प्राचार्य श्री बी.एन.शर्मा, मेन्टर्स तथा 30 बी.एस.डब्ल्यू के छात्र एवं छात्राओं की उपस्थिति में होमगार्ड दल द्वारा आपदा प्रबंधन संबंधी माॅकड्रिल का प्रदर्शन एवं प्रशिक्षण दिया गया। इस अवसर पर कम्पनी कमाण्डर श्री नरेश कुमार साहू द्वारा बाढ से बचने हेतु उपयोग किये जाने वाले उपकरणो की जानकारी दी गई एवं लाईफबाय, लाईफजेकेट का उपयोग करना तथा घरेलू सामान जैसे ट्यूब खाली बोतलो से बाढ़ के समय उपकरण तैयार कर बचाव के तरीको का प्रदर्शन किया गया। साथ ही दुर्घटना के समय घायलों को बचाने की आकस्मिक विधियों का प्रदर्शन करते हुए प्रथमो उपचार जिससे तीकोनी पट्टी का उपयोग की जानकारी दी गई। आग से बचाव के तरीकों से अवगत कराया गया। इस अवसर पर उपस्थित लोगो को सिविल डिफेन्स एवं आपदा प्रबंधन के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई एवं सिविल डिफेन्स वालिन्टियर बनने हेतु समझाया गया उपस्थित छात्र छात्राओं द्वारा उपकरणों का उपयोग करना एवं तिकोनी पट्टी बांधने का अभ्यास भी किया गया।

पोर्टल से डी-डुप्लीकेशन परिवार व सदस्यों को हटाया जाएगा
  • कलेक्टर ने 20 मार्च तक कार्यवाही पूर्ण करने के दिये निर्देश

झाबुआ ---जिले में वर्ष 2011 की जनगणना की तुलना में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के अन्तर्गत समग्र सामाजिक सुरक्षा मिशन के पोर्टल पर पात्र जनसंख्या के रूप में 107 प्रतिशत जनसंख्या का सत्यापन किया गया है। जिले में जनसंख्या से अधिक सत्यापन होने के कारण प्रमुख सचिव खाद्य भोपाल द्वारा निर्देशित किया गया है कि समग्र पोर्टल पर सत्यापित अपात्रों एवं बोगस व्यक्तियों का चिन्हांकन किया जाकर उन्हें सार्वजनिक वितरण प्रणाली की व्यवस्था से बाहर किया जावे तथा जिन अधिकारियों,कर्मचारियों द्वारा अप्रात्र लोगो का सत्यापन किया गया है, उनकी जिम्मेदारी तय करते हुयें कठोर कार्यवाही की जावे। अपात्रों एवं बोगस व्यक्तियों का चिन्हाकन कर समग्र सामाजिक सुरक्षा मिशन के पोर्टल से हटाने तथा सार्वजनिक वितरण प्रणाली की व्यवस्था से बाहर किये जाने की कार्यवाही करने के लिए प्रभारी कलेक्टर श्री अनुराग चैधरी ने, मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जनपद पंचायत झाबुआ, रामा,राणापुर, मेघनगर, थांदला, पेटलावद, मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगर पालिका,नगर परिषद झाबुआ, राणापुर, मेघनगर, थांदला, पेटलावद, सहायक कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी विकासखण्ड झाबुआ, रामा, राणापुर, मेघनगर, थांदला पेटलावद को एक अभियान चलाकर 20 मार्च, 2016 तक कार्यवाही पूर्ण कर निर्धारित प्रारूप में पालन प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के लिए निर्देशित किया है।

दो शिक्षको पर गिरि दो इन्क्रीमेट रोकने की गाज, अनुपस्थित शिक्षको का काटा एक दिन का वेतन

jhabua news
झाबुआ---प्रभारी कलेक्टर श्री अनुराग चैधरी ने आज कन्या उत्कृष्ट छात्रावास इंग्लिस मीडियम, हाई स्कूल ढेकलबडी, मीडिल स्कूल टिकडीमोती, खोखडी फलिया प्राथमिक विद्यालय वन, एकलव्य आदर्श स्कूल मोरडूण्डिया का आकस्मिक निरीक्षण किया एवं व्यवस्था में सुधार के लिए आवश्यक निर्देश दिये। ग्राम ढेकल बडी की एबीएल प्राथमिक शाला में शिक्षक हरिश कौशल को जनवरी, फरवरी मध्यप्रदेश, स्कूल की स्पेलिंग नहीं आने पर नाराजगी जाहिर की एवं शिक्षक द्वारा कक्षा में मोबाइल पर बात किये जाने पर फटकार लगातें हुए शिक्षक के दो इन्क्रीमेन्ट तत्काल प्रभाव से रोकने तथा विभागीय जांच स्थापित कर कार्यवाही करने के निर्देश एसी ट्रायबल को दिये। एबीएल कक्ष की छत की गुणवत्ता ठीक नहीं पाये जाने पर संबंधित निर्माण एजेन्सी को नोटिस जारी कर कार्य ठीक करवाने के लिए एसी ट्रायबल को निर्देशित किया। बालक आश्रम ढेकलबडी की दुर्दशा देखकर प्रभारी कलेक्टर ने अधीक्षक को फटकार लगाई एवं अधीक्षक सीताराम भूरिया के दो इन्क्रीमेन्ट तत्काल प्रभाव से रोकने तथा अधीक्षक के पद से तत्काल हटाकर अन्य शिक्षक को प्रभार देने के निर्देश एसी ट्रायबल को दिये। ग्राम ढेकलबडी में बच्चों से चर्चा की उन्हें साफ-सफाई के बारे में बताया। ढेकलबडी स्कूल में अनुपस्थित सभी शिक्षको का एक दिन का वेतन काअने के निर्देश दिये एवं स्कूल के प्राचार्य सहित सभी शिक्षको को 20 दिवस में गुणवत्ता सुधार करने के लिए नोटिस जारी करने के निर्देश दिये। बीस दिन बाद भी यदि शिक्षा गुणवत्ता में सुधार नहीं होता है, तो शिक्षकों को निलंबित करने की कार्यवाही की जाएगी। ग्राम टिकडी मोती में स्कूल में बच्चों को बैठने के लिए नई टांटपट्टी खरीदने, हेण्डपम्प के पास का जल भराव की निकासी करवाने बच्चों को टाॅयलेट के बाद हाथ धोने के लिए साबुन उपलब्घ करवाने के निर्देश हेडमास्टर को दिये। परिसर में बने शौचालय निर्माण कार्य की गुणवत्ता पर नाराजगी जाहिर की एवं संबंधित को नोटिस जारी करने के लिए ऐसी ट्रायबल को निर्देश दिये। प्राथमिक विद्यालय खोखडी फलिया में बच्चों से जोड के सवाल हल करवाये, इंग्लिश की जानकारी पूछी। बच्चों द्वारा तत्काल बिना धबरायें सही जानकारी दी गई। इस पर प्रभारी कलेक्टर श्री चैधरी ने शिक्षक की सराहना की एवं बच्चों को गिफ्ट में प्रोत्साहन के रूप में चाॅकलेट प्रदान की। स्कूल में बच्चों की बैठक व्यवस्था ठीक पाये जाने पर शिक्षक की प्रशंसा की एवं परिसर में पड़ी लकडिया हटवाने के निर्देश दिये। प्रभारी कलेक्टर श्री अनुराग चैधरी ने आज ग्राम मोरडुण्डिया में निर्माणाधीन एकलव्य माॅडल स्कूल भवन का निरीक्षण कर सुधार के लिए आवश्यक निर्देश दिये। एवं निर्माण कार्य जल्द से पूर्ण करवाने के लिए निर्देशित किया। ग्राम मोरडुण्डिया में एकलव्य में संचालित सीबीएससी बोर्ड परीक्षा का भी निरीक्षण किया। एकलव्य स्कूल के प्राचार्य श्री नायक की सराहना की एवं स्कूल के सभी कक्षों में पंखे लगवाने के निर्देश दिये। स्कूल निरीक्षण के दौरान प्रभारी कलेक्टर श्री चैघरी ने ग्राम माछलिया झीर में बने शौचालयों का भी निरीक्षण किया एवं सभी शौचालयों 15 दिवस में पूर्ण करवाने के लिए सरपंच को निर्देशित किया। ग्राम में बनी फ्लोराइड गुणवत्ता योजना की टंकीयों में पानी सप्लाई की व्यवस्था सुचारू करवाने के निर्देश सरपंच को दिये निरीक्षण के दौरान कलेक्टर श्री चैधरी के साथ एसी ट्रायबल श्रीमती शकुन्तला डामोर, बीआरसी राणापुर श्री मनीष पंवार,पीआईओ श्री मण्डलोई उपस्थित थे।

सभी शिक्षक प्रतिदिन ड्रेस में स्कूल आये
निरीक्षण के दौरान प्रभारी कलेक्टर श्री चैधरी ने सभी शिक्षकों को निर्देशित किया कि वे शिक्षकों के लिए निर्धारित ड्रेस मे ही स्कूल आये। बच्चों को भी ड्रेस में स्कूल आने के लिए कहे। बच्चो के बाल एवं नाखून कटवाये एवं नियमित साफ-सफाई के बारे में बताये। बच्चा जिस कक्षा में है उस कक्षा के अनुुसार उसे सभी विषयों की बेसिक जानकारी याद करवाये।

मोबाइल साइलेन्ट कर स्टाॅफ रूम में रखे
शिक्षक कक्षा में बच्चों को पढाते समय मोबाइल साइलेन्ट कर स्टाॅफ रूम में रखे। ताकि बच्चों को कक्षा में पढाते समय असुविधा ना हो। जिले के सभी छात्रावास को उडीसा के छात्रावासो की तरह बनाने के लिए अधीक्षको का दल जाएगा उडीसा निरीक्षण के दौरान प्रभारी कलेक्टर श्री चैधरी ने कन्या उत्कृष्ट छात्रावास इंग्लिस मीडियम झाबुआ की व्यवस्थाओं की सराहना की एवं और अधिक अच्छा करने के लिए उडीसा राज्य में बने छात्रावासो की व्यवस्थाएॅ दिखाने के लिए ग्रीष्म कालीन अवकाश में अधीक्षको एवं एसी ट्रायबल को उडीस के छात्रावासों का भ्रमण करने के लिए निर्देश दिये। उत्कृष्ट छात्रावास की बाउण्ड्रीवाल की ऊॅचाई बढाने तथा गार्डन को विकसित करने के निर्देश दिये। उत्कृष्ट छात्रावास के पास ही बने मेरिज गार्डन के मालिक पर धारा 128 के तहत कार्यवाही करने तथा गार्डन में 10 डेसीबल से अधिक ध्वनि नहीं करने एवं रात्रि 10 बजे से प्रातः 6 बजे तक पूर्णतः ध्वनि प्रतिबंधित रखने के लिए निर्देशित करने के लिए एसी ट्रायबल को आदेशित किया।

बीआर सी झाबुआ श्री सिकरवार अपने मूल विभाग के लिए कार्यमुक्त

झाबुआ----कलेक्टर एवं मिशन संचालक जिला शिक्षा केन्द्र श्री अनुराग चैघरी ने झाबुआ के बी आर सी श्री संजय सिकरवार को अपने दायित्वों के प्रति लापरवाही बरतने के कारण उनके मूल विभाग सहायक आयुक्त आदिवासी विकास झाबुआ के लिए तत्काल प्रभाव से कार्यमुक्त कर दिया है एवं झाबुआ विकासखण्ड का अतिरिक्त दायित्व राणापुर बीआरसी श्री मनीष पंवार को आगामी आदेश पर्यन्त तक सौप दिया है।

गेल इण्डिया की गैस पाइप लाइन के पास खनन एवं निर्माण कार्य करना हो सकता है खतरनाक
  • गेल पाइप लाइन के संबंध में सुरक्षा प्रबंधन समिति की बैठक संपन्न

झाबुआ----झाबुआ अधिकार क्षेत्र के अंतर्गत गेल पाइप लाइन एवं प्रतिष्ठान की सुरक्षा और इसके संबंध में सुरक्षा प्रबंधन समिति की बैठक का आयोजन विगत 09 मार्च को गेल झाबुआ में डीजीएम गेल श्री असीम प्रसाद की अध्यक्षता में गेल कम्प्रेसर स्टेशन के सभाकक्ष में संपन्न हुई। बैठक में प्रभारी कलेक्टर श्री अनुराग चैधरी, पुलिस अधीक्षक श्री संजय तिवारी, एडीएम श्री दिलीप कपसे, प्रभारी डिस्ट्रिक्ट कमाण्डेन्ट होमगार्ड श्री साहू, जनसंपर्क अधिकारी श्रीमती अनुराधा गहरवाल, सीएमएचओ डाॅ.अरूण कुमार शर्मा, एसडीएम श्री अली, वरिष्ठ प्रबंधक गेल ,श्री एस पी रेड्डी सहित ग्राम सुरक्षा समिति के सदस्य उपस्थित थे। बैठक में ग्राम सुरक्षा समिति के सदस्यों को जिले में बिछी गैस पाइपलाइन, गेल इण्डिया के संकेतक एवं क्या करे क्या नहीं करे के बारे में बताया गया। इमरजेन्सी के समय की जानी वाली कार्यवाही एवं सुरक्षा संबंधी उपायों की जानकारी दी गई। बैठक में आपदा प्रबंधन संबंधी डिस्ट्रिक्ट प्रबंधन योजना की जानकारी एडीएम श्री दिलीप कपसे द्वारा दी गई एवं संबंधित अधिकारियों को जियो टेगिंग करने के बारे में बताया गया। बैठक में प्रभारी कलेक्टर श्री अनुराग चैधरी ने बताया कि जियो टेगिंग करना बहुत अनिवार्य है। इससे जिले में किसी स्थल पर यदि दुर्घटना/आपदा होगी तो सभी संबंधित अधिकारियों को तत्काल एसएमएस प्राप्त होगा और उस स्थल के आसपास आपदा से निपटने के लिए उपलब्घ संसाधनों फायर ब्रिगेड, एम्बुलेन्स, गोताखोर, निकट का चिकित्सालय इत्यादि को भी सूचना तत्काल मिलेगी और आपदा से होने वाली क्षति को कम से कम किया जा सकेगा। बैठक में गेल इण्डिया द्वारा लगाये गये अवेयरनेस कैम्प की जानकारी देते हुए श्री राजिन्दर सिंह द्वारा बताया गया कि गेल इण्डिया की गैस पाइपलाइन के पास किसी भी प्रकार का खनन एवं निर्माण कार्य करना खतरनाक हो सकता है। ग्रामीण जन पाइप लाइन के आसपास बिल्डिंग अथवा किसी भी प्रकार के निर्माण कार्य, नहीं करे। किसी भी प्रकार के टैंक, कुआ, कुण्ड अथवा डैम के लिए खुदाई ना करे। कंुए अथवा ट्यूबवेल में ब्लास्टिंग ना करे। किसी भी प्रकार के पौधे ना लगाये। इससे पाइप लाइन क्षतिग्रस्त हो सकती है, परिणाम स्वरूप खतरे की संभावना बढ जाएगी।

गैस रिसाव की संभावना हो तो तुरंत गेल कार्यालय अथवा पुलिस को सूचित करे
किसी भी प्रकार की असामान्य परिस्थिति जैसे कि पाइप लाइन में गैस रिसाव आदि की स्थिति में गेल अधिकारियों अथवा पुलिस स्टेशन नियंत्रण कक्ष गेल झाबुआ को दूरभाष क्रमांक 07392-243358, 243559 एवं सुरक्षा कक्ष गेल झाबुआ 07392-243552 तथा रेडियो कक्ष गेल झाबुआ 07392-244582 को तुरंत सूचित करे। में जिले में प्रारंभ हुई 100 अंक डायल योजना में 100 डायल कर पुलिस को सूचित करे। ऐसा कुछ भी न करे जिससे गैंस में आग पकडने की संभावना हो, गैस रिसाव वाले क्षेत्र के आसपास ध्रुम्रपान न करे, किसी भी प्रकार का स्पार्क ना करे, किसी भी वाहन को चालू न करे। कोई भी ऐसा कार्य ना करे जिससे चिंनगारी उत्पन्न होने की संभावना हो, यदि हवा की दिशा आपकी ओर हो, तो गैस रिसाव की विपरित दिशा में भागे।

नुकसान पहूॅचाया तो होगी 10 साल की सजा
प्राकृतिक गैस से शरीर को कोई हानि नहीं पहुंचती है लेकिन इसमें सावधानी बरतना चाहिए ताकि आग न लगे, गैस पाइप लाइन को क्षति पहुॅचाने के गंभीर परिणाम हो सकते है। यदि कोई व्यक्ति पाइप लाइन को क्षति पहुॅचाते पाया जाता है, तो इसकी अनदेखी न करे। तुरंत गेल और स्थानीय पुलिस को सूचित करे। आपात कालीन स्थिति में धैर्य से काम ले। गैस पाइप लाइन को यदि कोई क्षति पंहुचाता है अथवा क्षति पहूॅचाने की कोशिश करता है,तो 10 साल के कठोर कारावास तथा आर्थिक दण्ड की सजा हो सकती है।

हत्या का प्रयास अपराध पंजीबद्ध 

झाबुआ--- फरियादि थावरिया पिता खेमलाल भूरिया, उम्र 50 वर्ष निवासी साड ने बताया कि आरोपिया रामाबाई पति मंगू भूरिया, निवासी साड़, मोहन पिता मडिया, निवासी साड़ को मेरे घर तरफ से क्यों निकला, कहकर जान से मारने की नीयत से एक पत्थर उठाकर मार दिया, जो मोहन के सिर में लगा व खून निकलने लगा, जिससे ईलाज हेतु जिला अस्पताल भर्ती किया गया। प्रकरण में थाना कालीदेवी में अप0क्र0 37/16, धारा 307 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

दहेज को लेकर मानसिक प्रताडना 

झाबुआ--- आरोपी योगेश पिता नारायण सूर्यवंशी एवं अन्य 03, निवासीगण रातीतलाई झाबुआ ने फरि0 वर्षा पति योगेश, निवासी हाल मुकाम रतलाम की शादी योगेश पिता नारायण सूर्यवंशी रातीतलाई झाबुआ से जाति रीति रिवाज के साथ हुई थी, तब से आये दिन आरोपीगण दहेज की मांग कर अश्लील गालियां देकर मानसिक व शारीरिक रूप से प्रताडित कर मारपीट करते है। प्रकरण में थाना कोतवाली झाबुआ में अप0क्र0 157/16, धारा 498-ए,323,294,34 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

धोखाधडी का अपराध पंजीबद्ध 

झाबुआ--- फरियादिया राजेन्द्र पिता हमिमल कासवा, उम्र 35 वर्ष निवासी झाबुआ ने बताया कि आरोपीगणों का ट्रक ट्राला क्र0 एम0पी0-09-एम0जी0-7287 को बकाया राशि 6,81,000/-रूपये होने से फुलरटन इंण्डिया क्रेडिट कंपनी लिमीटेट चैनई ने सीज कर लिया था। आरोपीगणों ने फरि0 को वाहन छुडाकर फरि0 की फाईनेंस कंपनी में रिफाईनेंस करवाने की बात की थी। फरि0 ने बकाया राशि जमा कर वाहन को छुडाकर आरोपियों को दे दिया व एन0ओ0सी0 आने पर फरि0 को देने की बात हुयी थी। आरोपीगणों ने फरि0 के साथ धोखाधडी कर फुलरटन फाईनेंस कंपनी से एन0ओ0सी0 प्राप्त कर उक्त वाहन को श्रीराम फाईनेंस से रिफाईनेंस करवा लिया। प्रकरण में थाना कोतवाली झाबुआ में अप0क्र0 159/16, धारा 420 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

अपहरण के दो अपराध पंजीबद्ध 

झाबुआ--- फरियादि रमेश पिता वलसिंह सिंगाड, उम्र 55 वर्ष निवासी देवीगढ ने बताया कि पोती उम्र 16 वर्ष निवासी ढेवीगढ फरि0 के भाई भुरसिंह के घर गयी थी, जहाॅ से आरोपी बहला-फुसलाकर कर औरत बनाने की नीयत से अपहरण कर ले गया। प्रकरण में थाना थांदला में अप0क्र0 88/16, धारा 363,366 भादवि व 7/8 लै0अप0बा0संर0अधि0 का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। वही एक अन्य घटना मे प्रकाश पिता वरदा गामड, उम्र 40 वर्ष निवासी गोटियापाडा ने बताया कि लडकी, उम्र 15 वर्ष घर से अपनी बुआ के घर टेमरिया जाने का कहकर गयी थी, जो घर वापस नहीं आयी, शंका है कि संदेही आरोपी अजय भाबोर, निवासी लंबेला बहला-फुसलाकर अपहरण कर ले गया। प्रकरण में थाना पेटलावद में अप0क्र0 79/16, धारा 363 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

मर्ग का प्रकरण पंजीबद्ध

झाबुआ--- फरियादी गटटू सिंह पिता मकना देवल, उम्र 25 वर्ष निवासी वार्ड बाॅय झाबुआ ने बताया कि मृतक मोहन पिता मडिया, उम्र 38 वर्ष निवासी साड कालीदेवी की सिर में गंभीर चोंट होने से गंभीर अवस्था में ईलाज हेतु भर्ती किया गया था। दौराने ईलाज के उसकी मृत्यु हो गयी। प्र्रकरण में थाना कोतवाली झाबुआ में मर्ग क्र0 0/16, धारा 174 जा0फौ0 का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
Viewing all 73714 articles
Browse latest View live




Latest Images