Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74210 articles
Browse latest View live

माल्या प्रकरण पर पांच सवालों का जवाब दे सरकार : कांग्रेस

$
0
0
govt-shuld-answer-our-five-questions-on-mallya-issue-congress
नयी दिल्ली, 14 मार्च, कांग्रेस ने शराब कारोबारी विजय माल्या के देश छोड़ने के संबंध में सरकार पर हमला तेज करते हुए आज उससे इस प्रकरण पर पांच सवाल दागे और कहा कि वह बताए कि क्या श्री माल्या के विदेश जाने की जानकारी प्रधानमत्री को भी थी। कांग्रेस संचार विभाग के प्रमुख रणदीपसिंह सुरजेवाला ने यहां संसद भवन परिसर में पत्रकारों से कहा कि माल्या ने देश लौटने से मना कर दिया है इसलिए सरकार को माल्या के साथ ही आईपीएल में वित्तीय अनियमितताओं के आरोपी और लंदन भाग कर गए ललित मोदी के बारे में निर्णायक कदम उठाए। उन्होंने इस मुद्दे सरकार से पांच सवाल पूछते हुए कहा कि उसे बताना चाहिए कि क्या माल्या के विदेश जाने की जानकारी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और वित्त मंत्री अरुण जेटली को थी। 

उनका यह भी सवाल था कि माल्या और ललित मोदी को भारत लाने के मामले में ब्रिटेन की सरकार पर दबाव बनाया जाएगा। उन्होंने केंद्रीय जांच ब्यूरो से भी माल्या के मामले में अपनी इस भूमिका पर स्पष्टीकरण देने को कहा कि उसने क्या उसने आब्रजन विभाग को इस मामले में दूसरी बार भेजे गए लुकआउट नोटिस पर सख्त कार्रवाई नहीं करने को कहा था। पार्टी ने परवर्तन निदेशालय द्वारा इस मामले में की गयी कार्रवाई के साथ ही यह भी पूछा कि माल्या की शराब कंपनी यूनाइटेड स्प्रिट के शेयरों के बदले ब्रिटेन की शराब कंपनी द्वारा किए गए भुगतान के मद्देनजर क्या सरकार माल्या के बैंक खाते को जब्त करेगी।

नेपाल में पहली बार महिला मुख्य न्यायाधीश बनाने की तैयारी

$
0
0
sushila-karki-would-be-first-cj-nepal
काठमांडू 14 मार्च, नेपाल की न्यायिक परिषद (जेसी) ने उच्चतम न्यायालय की मुख्य न्यायाधीश पद के लिए वरिष्ठ न्यायाधीश सुशीला कार्की के नाम की सिफारिश की है। राष्ट्रपति से स्वीकृति मिलते ही सुश्री कार्की देश की पहली महिला मुख्य न्यायाधीश बन जाएंगी। परिषद् ने अपनी बैठक में कल निर्णय लिया कि सुश्री कार्की के नाम को संवैधानिक परिषद को भेजा जाएगा। यह संवैधानिक परिषद् ही मुख्य न्यायाधीश के नाम की सिफारिश राष्ट्रपति को भेजता है और फिर राष्ट्रपति के अनुमोदन के बाद नियुक्ति होती है। 

न्यायिक परिषद की सचिव कृष्णा गिरि ने कहा , “मुख्य न्यायाधीश कल्याण श्रेष्ठा सेवानिवृत्त हो रहे हैं इसलिए परिषद ने सर्वोच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश के रूप में सुप्रीम कोर्ट की जज सुश्री कार्की के नाम की सिफारिश करने का फैसला किया है।” मुख्य न्यायाधीश कल्याण श्रेष्ठ 13 अप्रैल को सेवानिवृत्त हो रहे हैं। पारंपरिक रूप से सेवानिवृत होने से एक महीने पहले से मुख्य न्यायाधीश एक महीने के अवकाश पर चले जाते हैं। 

सुश्री कार्की का नामांकन मील के पत्थर के रूप में माना जा रहा है। पिछले वर्ष नेपाल में विद्या देवी भंडारी को राष्ट्रपति और ओंसारी घारती को संसद का अध्यक्ष के रूप में चुना गया था। सुश्री कार्की को न्यायपालिका में भ्रष्टाचार को कतई बर्दाश्त न करने वाले के रूप में जाना जाता है। वर्ष 1952 में विराटनगर में जन्मी सुश्री कार्की नेपाल बार एसोसिएशन की सिफारिश पर एक अस्थायी न्यायाधीश के रूप में शीर्ष अदालत में शामिल हुयी थी। उन्होंने बनारस हिंदू विश्वविद्यालय, भारत से राजनीति विज्ञान में स्नातकोत्तर की डिग्री हासिल की है और त्रिभुवन विश्वविद्यालय से कानून की डिग्री प्राप्त की है। सुश्री कार्की 18 नवंबर 2010 से स्थायी न्यायाधीश के रूप में सेवा दे रही हैं। 

आईएस से नहीं की संघ की तुलना : आजाद

$
0
0
never-compare-rss-to-isis-azad
नयी दिल्ली 14 मार्च, राज्यसभा में विपक्ष के नेता गुलाम नबी आजाद ने आज भारतीय जनता पार्टी के इस आरोप को सिरे से गलत बताया कि उन्होंने जमीयत उलेमा ए हिन्द के कार्यक्रम में दिये अपने भाषण में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की तुलना खतरनाक आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट से की थी । भाजपा के मुख्तार अब्बास नकवी द्वारा राज्यसभा में यह मामला उठाये जाने पर श्री आजाद ने कहा कि उन्होंने इस तरह की तुलना नहीं की है। वह अपने भाषण के अंश पढकर सुना रहे हैं और यदि इसमें कुछ गलत पाया जाता है तो उनके खिलाफ विशेषाधिकार हनन का मामला लाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि वह नेता सदन तथा अन्य सदस्यों को अपने भाषण की सीडी भी देंगे। 

श्री आजाद ने अपने भाषण के अंश पढकर सुनाते हुए कहा कि उन्होंने कहा था ,“ हम आईएसआईएस जैसे संगठनों का भी उतना ही विरोध करते हैं जितना आर एसएस का करते हैं। ” उन्होंने सदस्यों से पूछा कि इसमें आर एस एस की तुलना आईएस से कहां की गयी है। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि उनकी बात को तोड मरोड कर पेश किया गया है। नेता सदन अरूण जेटली ने कहा कि श्री आजाद बडी तहजीब के साथ अपनी बात रखते हैं लेकिन उन्हें सोचना चाहिए कि जाने -अनजाने में यह बात कहते हुए उनकी जुबान फिसली है । उन्होंने कहा कि आई एस के बारे में किसी को कोई भ्रम नहीं है और सब जानते हैं कि वह बेहद खतरनाक संगठन है । श्री जेटली ने कहा कि आईएस की तुलना करने से ऐसा लगता है कि जैसे वह कोई सामान्य संगठन है । उन्होंने कहा कि श्री आजाद ने आईएस को सम्मान दिया है और आर एस एस से उसकी तुलना करने के लिए उन्हें माफी मांगनी चाहिए। 

इससे पहले श्री नकवी ने कहा था कि श्री आजाद ने अपने भाषण में आईएस और आरएसएस को एक बताया है । उन्होंने कहा कि देश की सबसे पुरानी पार्टी का यह नया फार्मूला है ,“ आतंकवादियों को फूलों का गमला , राष्ट्रवादियों पर हमला।” श्री नकवी ने कहा कि उनके इस बयान से जनता में गुस्सा है तथा कांग्रेस और श्री आजाद को अपने बयान के लिए माफी मांगनी चाहिए। 

अग्नि-1 मिसाइल का सफल परीक्षण

$
0
0
agni-1-missile-successfully-test-fired
बालेश्वर, 14 मार्च, ओडिशा के धमारा तट के पास डा. अब्दुल कलाम द्वीप पर स्वदेशी तकनीक से निर्मित नाभिकीय क्षमता युक्त मध्यम रेंज की अग्नि-1 मिसाइल का आज सफल परीक्षण किया गया। रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन के अधिकारियों ने बताया कि 15 मीटर लंबी, 12 हजार वजनी और एक मीटर की परिधि वाली यह मिसाइल 2.5 किलोमीटर प्रति सेकंड की रफ्तार से 700 से 1150 किलोमीटर के बीच स्थित लक्ष्य पर निशाना साध सकती है। 

उन्होंने बताया कि सामरिक बल कमान (एसएफसी) के प्रशिक्षण अभ्यास के तहत सुबह नौ बजकर 13 मिनट पर यह परीक्षण किया गया जो पूरी तरह सफल रहा। अग्नि-1 का पहला परीक्षण 1989 में और अंतिम परीक्षण 27 नवंबर 2015 को किया गया था। डीआरडीओ द्वारा विकसित यह मिसाइल अत्याधुनिक दिशासूचक प्रणाली से लैस है जिसकी मदद से यह लक्ष्य पर सटीक निशाना साध सके। यह मिसाइल अपने साथ एक हजार किलोग्राम वजनी मुखास्त्र ले जाने में सक्षम है।

पैसा जुटाकर बीमार रेलवे को पटरी पर लायेंगे : सुरेश प्रभु

$
0
0
to-take-railway-on-track-gov-to-raise-money-prabhu
नयी दिल्ली 14 मार्च, रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने आज कहा कि सरकार कठिन दौर से गुजर रही रेलवे के लिए गैर पारंपरिक संसाधनों से पैसा जुटाने के उद्देश्य से कई मोर्चों पर एक साथ काम कर रही है और वह पांच वर्षों में बीमार रेलवे का उपचार कर इसे पटरी पर लाने की योजना पर काम कर रही है। रेल बजट और रेलवे की लेखानुदान मांगों पर राज्यसभा में लगभग 7 घंटे चली चर्चा का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि आज रेलवे को भारी राशि की जरूरत है जिसके लिए आम बजट में भी रेलवे का हिस्सा बढाये जाने की जरूरत है। उनके जवाब के बाद राज्यसभा ने अगले वित्त वर्ष के पहले दो महीने के लिए रेलवे की 81114.725 करोड रूपये की लेखा अनुदान मांगों तथा संबंधित विनियोग विधेयक को मंजूरी देकर लोकसभा को लौटा दिया। उन्होंने माना कि रेलवे के पास पैसा नहीं है लेकिन साथ ही कहा कि पैसे की कमी को रेलवे के आधुनिकीकरण के रास्ते में नहीं आने दिया जायेगा क्योंकि रेलवे को पटरी पर तेजी से दौडाने से देश की अर्थव्यवस्था में भी तेजी लायी जा सकती है। इसके लिए निवेश आकर्षित कर , कर्ज लेकर तथा खर्चे में कटौती कर पैसा जुटाया जायेगा। उन्होंने कहा कि रेलवे की बीमारी ऐसी नहीं है जिसे किसी चमत्कार से ठीक किया जा सके इसका चरणबद्ध तरीके से उपचार किया जायेगा । इसके लिए सरकार ने लघु, मध्यम और दीर्घावधि योजना बनायी है जिसके तहत रेलवे के आधुनिकीकरण के लिए वार्षिक , पांच वर्ष और वर्ष 2030 को ध्यान में रखकर योजनाओं को रूप दिया जायेगा।

श्री प्रभु ने कहा कि यह साल रेलवे के लिए सबसे अधिक कठिनाइयों से भरा है एक तो इस साल माल ढुलाई से होने वाला राजस्व कम है दूसरे इसी वर्ष वेतन आयोग की सिफारिशों को लागू करना है। इसके अलावा रेलवे अपने कर्मचारियों को भारी राशि में बोनस भी देती है। पैसे की किल्लत को देखते हुए सरकार रेलवे के उत्थान के लिए योजनाबद्ध तरीके से काम कर रही है और इसमें किसी तरह की बाधा न आये इसलिए इस बार के बजट में कोई नयी घोषणा नहीं की गयी है । सरकार का पूरा ध्यान पिछले बजट की घोषणाओं को पूरा करने पर है। उन्होंने कहा कि कई सदस्यों ने किराया बढाने की बात कही है लेकिन सरकार यात्रियों पर बेवजह बोझ नहीं डालना चाहती और किराया निर्धारण प्रणाली को तर्कसंगत बनाने के उद्देश्य से वह स्वतंत्र किराया नियामक तंत्र के गठन के लिए एक विधेयक लाना चाहती है जिसमें उसे सदस्यों के सहयोग की जरूरत है। उन्होंने कहा कि वार्षिक योजनाओं में सरकार की सबसे पहली प्राथमिकता यात्री को अधिक से अधिक सुविधाएं प्रदान करना है और बजट में की गई साफ सफाई संबंधी घोषणाओं का क्रियान्वयन शुरू भी कर दिया गया है। श्री प्रभु ने कहा कि दुनिया भर की रेलवे ने आधुनिकीकरण के लिए भारी भरकम राशि का कर्ज ले रखा है । पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने भी रेलवे की सेहत सुधारने के लिए कर्ज का रास्ता अख्तियार करने की बात कही थी । सरकार इस पर गंभीरता से विचार कर रही है । इसके अलावा निवेश और निजी सार्वजनिक साझेदारी के माध्यम से भी रेलवे की हालत को सुधारने पर काम किया जायेगा। उन्होंने कहा कि रेलवे माल ढुलाई की चीजों का दायरा बढाकर अपना राजस्व बढाने पर भी काम कर रही है। इसके अलावा ईंधन और निर्माण सामग्री के साथ साथ हर क्षेत्र में खर्च में कटौती कर भी राजस्व जुटाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि बुलेट ट्रेन से पूरे रेल तंत्र को फायदा पहुंचेगा और इस योजना को पूरा करने के लिए जापान से 0.1 फीसदी पर 50 वर्षों के लिए बेहद सस्ता कर्ज लिया गया है। उन्होंने कहा कि मुंबई की उपनगरीय रेल सेवा की कायापलट किये जाने की भी जरूरत है। रेल मंत्री ने कहा कि यात्रियों को सुविधा पहुंचाने के साथ साथ सुरक्षा पर भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है और इसके लिए मानव रहित फाटकों को बिल्कुल खत्म करने और प्रौद्योगिकी पर जोर दिया जा रहा है। इसके अलावा 200 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलने वाले कोच बनाये जा रहे हैं। 

नागरिकता मुद्दे पर संसद में निपटेगे भाजपा से : राहुल

$
0
0
on-the-issue-of-citizenship-will-deal-in-parliament-with-bjp-rahul
गिरौदपुरी (छत्तीसगढ़) 14 मार्च, कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने नागरिकता मुद्दे पर केन्द्र में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि वह संसद में इस मुद्दे पर भाजपा से निपटेंगे। श्री गांधी ने आज यहां गुरू बाबा घासीदास की तपोभूमि के दर्ळन के उपरान्त पत्रकारों से सक्षिप्त बातचीत में नागरिकता विवाद को लेकर भाजपा को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि..भाजपा के बार बार झूठ बोलने की आदत हो गई है..।उन्होने कहा कि उसकी इस तरह की कोशिशों से वह चुप नही रहने वाले है।संसद में वह इस मुद्दे को लेकर भाजपा से निपटेंगे। भाजपा के सांसद महेश गिरि की शिकायत पर लोकसभा की आचार समिति ने श्री गांधी को नोटिस देकर पूछा है कि उन्होंने एक फार्म भरते समय खुद को ब्रिटिश नागरिक क्यों बताया। 

उन्होने गिरौदपुरी के अपने दौरे को पूरी तरह से धार्मिक बताते हुए पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी के कांग्रेस में भविष्य के बारे में पूछे जाने पर यह कहते हुए टिप्पणी करने से इंकार कर दिया कि..मैं यहां राजनीति करने नही आया हूं..।इस मौके पर श्री जोगी भी मौजूद थे।श्री जोगी के समर्थकों को श्री गांधी का स्वागत करने से रोक दिया गया था,जिसको लेकर वहां काफी विवाद और नारेबाजी हुई।प्रदेश कांग्रेस की ओर से वहां पर लगे तमाम पोस्टरों में जोगी की तस्वीर नही थी,जिसे उनके समर्थकों ने फाड़ दिया।

पंजाब वि.स में भूमि अधिग्रहण रद्द करने संबंधी विधेयक पारित

$
0
0
punjab-assembly-passes-transfer-of-property-rigrt-bill-2016
चंडीगढ़, 14 मार्च, पंजाब विधानसभा में आज पंजाब सतलुज यमुना लिंक केनाल लैंड (ट्रांसफर ऑफ प्रॉपर्टी राइट बिल 2016) को आज सर्वसम्मति से पारित कर दिया गया। इस विधेयक के तहत किसानों की 4000 एकड़ से अधिक की अधिग्रहित भूमि उन्हें वापस कर दी जायेगी। इस विधेयक को मुख्यमंत्री एवं सदन के नेता प्रकाश सिंह बादल ने पेश किया, जिसे कांग्रेस के सदस्यों ने पूर्ण समर्थन दिया। 

इस विधेयक के अनुसार सारी अधिग्रहित भूमि उन किसानों को वापस कर दी जायेगी जिसे तीस साल पहले नहर के निर्माण के लिये लिया गया था। इस विधेयक के मुताबिक किसानों को यह भूमि मुफ्त दी जायेगी। सरकार बाकी असिचिंत जमीन को सिंचाई योग्य बनायेगी।

चीन की मंदी का देश पर होगा न्यूनतम असर: जेटली

$
0
0
china-s-slowdown-will-have-a-minimal-impact-on-the-country--jaitley
नयी दिल्ली 14 मार्च, वित्त मंत्री अरूण जेटली ने वैश्विक मंदी को चिन्ताजनक और चुनौतीपूर्ण बताते हुए आज भरोसा दिलाया कि देश की आंतरिक क्षमता उसे दुनिया में बेहतर अर्थव्यवस्था बनाये रखेगी तथा चीन की मंदी का उस पर न्यूनतम असर पड़ेगा। श्री जेटली ने लोकसभा में आम बजट पर तीन दिनों तक चली चर्चा का उत्तर देते हुए कहा कि विश्व की स्थिति इस बार जितनी गंभीर है, उतनी पहले कभी नहीं थी। यह चिंताजनक, चुनौतीपूर्ण और संकट की ओर जाती दिख रही है। उन्होंने कहा कि यह चीन में 30 साल तक नौ- दस फीसदी की लगातार आर्थिक वृद्धि के बाद आयी मंदी का असर है जिसने वैश्विक अर्थव्यवस्था को 50 प्रतिशत तक प्रभावित किया है। विश्व व्यापार 4 प्रतिशत की दर से सिकुड़ रहा है। जिससे स्वाभाविक रूप से निर्यात कम हुआ है। क्योंकि खरीददार के पास पैसा नहीं है। कच्चे तेल के आयात की दर कम होने से 18 प्रतिशत परिष्कृत तेल के निर्यात की दरों में भी कमी आयी। उन्होंने बताया कि यूरोप की वृद्ध दर एक से डेढ़ प्रतिशत है। अमेरिका में भी तिमाही आधार पर गणना होती है वहाँ एक तिहाई वृद्धि हो रह है दूसरी में नीचे आ रही है। भारत की प्रतिस्पर्धा ब्रिक्स देशों से है। उनमें भी ब्राजील और रूस की अर्थव्यवस्था सिकुड रही है, दक्षिण अफ्रीका की हालात कमजोर है। चीन में मंदी है। इसके अलावा सऊदी अरब और ईरान के संबंधो, तेल उत्पादकों की रणनीति पर वैश्विक अर्थव्यवस्था की दिशा तय करेगा।

उन्होंने कहा कि अमेरिका के चुनाव में भी जिस प्रकार की चर्चा हो रही है, वह बहस या नीतियों में क्या रूप लेती है, यह भी देखना होगा। अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) लगातार कह रहा है कि वैश्विक अर्थव्यवस्था की दर नीचे आ रही है। श्री जेटली ने कहा कि इस परिस्थिति में भारत को भी अपना सुरक्षाकवच बनाना होगा। उन्होंने कहा कि संयोग से भारत की अर्थव्यवस्था में चीन के उत्पादन और आपूर्ति श्रंखला की कोई भूमिका नहीं है। इसलिये चीन की मंदी पर बहुत कम होगा। वित्त मंत्री ने कहा कि भारत की अर्थव्यवस्था के स्थूल पैमाने मजबूत हैं। चालू खाते का घाटा डेढ़ प्रतिशत से नीचे है। मुद्रास्फीति नियंत्रित है। थोक मूल्य सूचकांक नकारात्मक है। विदेशी मुद्रा भंडार संतोषजनक है। भारत इस समय विश्व की सबसे तेज गति से बढ़ती अर्थव्यवस्था बनी हुई है। श्री जेटली ने कहा कि भारत की आर्थिक वृद्धि दर 7 से 7.5 प्रतिशत के स्तर पर बना हुआ है। पर निजी क्षेत्र का निवेश आज भी कमजोर है। उन्होंने कहा कि निजी क्षेत्र ने बहुत रिण लिया लेकिन वैश्विक मंदी के कारण उनका प्रदर्शन अपेक्षानुरूप नहीं रहा। मानसून 13 प्रतिशत कम रहने से खेती की पैदावार घटी और गाँव की क्रय शक्ति घटी। उन्होंने बताया कि इसके लिये हमने तय किया कि सरकारी खर्च की वृद्धि का मुख्य कारक बनेगा। उन्होंने कहा कि इससे अर्थव्यवस्था तेज हुई तथा विदेशी निवेश बढ़ा तथा इससे लाभ हुआ। शहरी क्षेत्र में मांग बढ़ी और इससे व्यवसाय भी बढ़ा। उन्होंने कहा कि गाँवों और किसानों के लिए बजट में ज्यादा देना राजनीतिक आर्थिक और सामाजिक तीनों कारणों से बहुत जरूरी है। इससे ही गाँवों की क्रय शक्ति को बढ़ाया जा सकेगा। 

सुषमा स्वराज तथा सरताज अजीज की वार्ता 17 मार्च को

$
0
0
sushma-swaraj-and-sartaj-azizlikely-to-meet-on-17-march
काठमांडू, 14 मार्च, भारत की विदेश मंत्री सुषमा स्वराज तथा पाकिस्तान के प्रधानमंत्री के विदेशी मामलों के सलाहकार सरताज अजीज की भेंट यहां 17 मार्च को दक्षिण एशिया सहयोग संघ के विदेश मंत्रियों की बैठक के इतर होगी। पाकिस्तान के एक समाचार पत्र की रिपोर्ट के अनुसार यह जानकारी आज इस्लामाबाद में पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता नफीस जकारिया ने दी। श्रीमती स्वराज तथा श्री अजीज की यह भेंट पाकिस्तान के अनुरोध पर हो रही है। 

श्री अजीज श्रीमती स्वराज को अपने यहां इस वर्ष आयोजित किए जाने वाले दक्षेस सम्मेलन में भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के भाग लेने के लिए निमंत्रण देंगे। पाकिस्तान में दक्षेस का 19वां सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है। श्रीमती स्वराज तथा श्री अजीज अपनी भेंट के दौरान किस विषयों पर बात करेंगे यह नहीं बताया गया है किन्तु दोनों के बीच यह दूसरी बैठक होगी। पिछले वर्ष नौ दिसंबर को दोनों इस्लामाबाद में मिले थे। दोनों के बीच बैठक नेपाल के पोखरा में होगी जहां दक्षेस विदेश मंत्रियों की बैठक हो रही है।

ब्रिटिश नागरिकता के मामले में राहुल गांधी को नोटिस

$
0
0
/in-the-case-of-british-citizenship-notice-to-rahul-gandhi
नयी दिल्ली, 14 मार्च, लोकसभा की आचरण समिति ने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी को ब्रिटिश नागरिकता के मुद्दे पर नोटिस जारी किया है। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद महेश गिरी ने इस बारे में जनवरी में लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन के पास एक शिकायत दर्ज करायी थी। आचरण समिति के सदस्य और भाजपा के मुख्य सचेतक अर्जुन राम मेघवाल ने आज यहां संसद परिसर में संवाददाताओं से कहा कि नोटिस में श्री गांधी से पूछा गया है कि उन्होंने खुद को ब्रिटिश नागरिक क्यों घोषित किया। उन्होंने बताया कि अध्यक्ष को इस बारे में एक शिकायत मिली थी जिसे उन्होंने आचरण समिति को भेजा था। दूसरी तरफ कांग्रेस का आरोप है कि इस मामले में भाजपा व्यक्तिगत दुश्मनी निकाल रही है। पार्टी ने कहा कि लोकसभा अध्यक्ष ने श्री गांधी की सफाई सुने बिना ही मामले को समिति के पास भेज दिया। लेकिन श्री मेघवाल ने कहा कि इसमें कोई राजनीतिक दुर्भावना नहीं है। श्री गांधी ने एक फॉर्म भरते समय खुद को ब्रिटिश नागरिक बताया था। 

भाजपा का इस मामले से कोई लेनादेना नहीं है। उन्होंने कहा कि लोकसभा अध्यक्ष के पास इसे आचरण समिति को भेजने का अधिकार है। इस बात की शिकायत पहले भाजपा नेता सुब्रह्मण्यम स्वामी ने की थी और बाद में ऐसी ही शिकायत श्री गिरी ने भी की। भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी की अगुवाई वाली 11 सदस्यीय आचरण समिति ने श्री गांधी से सवाल पूछा है कि क्या उन्होंने कभी खुद को ब्रिटिश नागरिक बताया है? सुब्रह्ण्यम स्वामी की याचिका पर बीजेपी सांसद लालकृष्ण आडवाणी की अध्यक्षता वाली कमेटी ने यह सवाल पूछा है। श्री स्वामी का दावा है कि बैकऑप्स लिमिटेड नाम की इस कंपनी के 2005-06 के वार्षिक रिटर्न में श्री गांधी ने खुद को ब्रिटिश नागरिक बताया है। उन्होंने यह दावा ब्रिटेन के कंपनी लॉ अथॉरिटी से प्राप्त कागजों के आधार पर किया है। हालांकि श्री गांधी ने इन आरोपों को खारिज करते हुए मोदी सरकार को चुनौती दी थी कि वह इस मामले की जांच कराए और वह दोषी साबित होते हैं तो उन्हें जेल में डाल दिया जाए।

भाजपा विरोध में देशभक्ति और संतों के भी विरोधी हुए नीतीश : सुशील मोदी

$
0
0
nitish-anti-national-sushil-modi
पटना-14 मार्च, बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री और भारतीय जनतापार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी ने आज आरोप लगाया कि भाजपा का अंध-विरोध करने की सनक में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार देशभक्ति, योग, संस्कृति और संतों का भी विरोध कर रहे हैं। श्री मोदी ने यहां कहा कि दुनिया भर में सकारात्मक जीवन का प्रचार करने वाले श्री श्री रविशंकर ने जब दिल्ली में विश्व सांस्कृतिक महोत्सव का आयोजन किया, तब श्री नीतीश कुमार की पार्टी के लोग श्री श्री की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे। उन्होंने कहा कि श्री नीतीश कुमार ने विश्व सांस्कृतिक महोत्सव के लिए यमुना नदी पर पुल बनाने में सेना के सहयोग का विरोध किया, जबकि सेना ने उनके तथाकथित मित्र दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल के नेतृत्व वाली दिल्ली सरकार के लिखित अनुरोध पर पुल तैयार किया। भाजपा नेता ने कहा कि जनता दल यूनाइटेड :जदयू: के अध्यक्ष शरद यादव ने श्री श्री रविशंकर को गिरफ्तार करने की मांग की । यही जद-यू अन्तरराष्ट्रीय योग दिवस मनाने का विरोध और जेएनयू में कश्मीर की आजादी के नारों का समर्थन करता है। 

श्री मोदी ने कहा कि महोत्सव का शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया था और रविवार को समापन समारोह में देश-विदेश के तीन लाख लोगों के साथ वित्तमंत्री अरुण जेटली, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह भी शामिल हुए। अन्तरराष्ट्रीय प्रस्तुति का नेतृत्व पाकिस्तान के 50 सूफी नर्तकों ने किया। भाजपा नेता ने कहा कि मुख्यमंत्री को जिस कार्यक्रम में बुराई दिखी,उसे ब्रिटेन, आस्ट्रेलिया और जर्मनी जैसे देशों ने खुल कर सराहा । ब्रिटिश प्रधानमंत्री डेविड कैमरुन ने श्री श्री को हाउस आफ कामन्स में आमंत्रित किया है। जर्मनी में सत्तारूढ़ क्रिश्चियन डेमोक्रेटिक पार्टी के नेता आर्मेन लैशेट ने महोत्सव को दुनिया को समझने और बदलने वाला आयोजन बताया। श्री मोदी ने कहा कि श्री नीतीश कुमार और उनके साथियों को श्री श्री के महोत्सव में 155 देशों के 35 हजार कलाकारों की साधना से अभिव्यक्त नृत्य-संगीत अच्छा नहीं लगा। वह कला को नहीं, देशद्रोही नारों को अभिव्यक्ति की आजादी देना चाहते हैं। उन्हें श्री श्री से सकारात्मकता सीखनी चाहिए।

गोलवरकर के संविधान को लागू करना चाहता है संघ : लालू

$
0
0
rss-wants-to-change-constitution-lalu-yadav
पटना 14 मार्च, राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष और पूर्व रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव ने आज आरक्षण को लेकर राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) पर तीखा हमला करते हुए कहा कि वे बाबा साहेब डा0 भीम राव अम्बेडकर के संविधान की बजाय गुरु गोलवलकर के संविधान को लागू करना चाहते हैं लेकिन उनका यह सपना कभी पूरा होने वाला नहीं है । श्री यादव ने आज सोशल नेटवर्किंग साईट ट्वीटर पर लगातार ट्वीट कर कहा कि संघ आरक्षण खत्म करने की आड़ में बाबा साहेब के संविधान की बजाय गुरु गोलवलकर के संविधान को लागू करना चाहता है ताकि छोटी जाति के लोग पढ़ ना सके, बढ़ ना सके, नौकरी ना कर सके, मंदिरों में प्रवेश ना कर सके और हर जगह इनका ही वर्चस्व कायम रहे। उन्होंने कहा कि आरएसएस गुरु गोलवलकर के ..बंच ऑफ़ थॉट्स.. में लिखे हुए दबे, कुचले एवं वंचितों को तिरस्कार एवं शोषित करने के तरीकों को लागू करना चाहता है ताकि इस देश में मनुवाद और जातिवाद को बल मिल सके और इनकी दुकानदारी अच्छे से चल सके। राजद अध्यक्ष ने कहा कि पूरा देश जानता है कि आरएसएस और गुरु गोलवलकर की नीतियों पर चलने के कारण ही हैदराबाद विश्वविद्यालय के छात्र रोहित वेमुला की मौत हुई । बंच ऑफ़ थॉट्स पुस्तक में लिखी बातों को ही आरएसएस अपना संविधान मानता है और उसे लागू करना ही उनका असली एजेंडा है । उन्होंने कहा कि भाजपा और संघ के लोग बाबा साहब के लिखे देश के संविधान को कागज का एक टुकड़ा मानते है ।

श्री यादव ने कहा कि अब संघ और भाजपा के लोग पहचान चुके है कि इस देश का दलित, पिछड़ा एवं उत्पीड़ित समाज जाग गया है इसलिए बाबा साहेब की दिखावटी आड़ लेकर वे गुरु गोलवलकर का खतरनाक एजेंडा गुप्त रूप से लागू करना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि दिल्ली और बिहार में हुयी बुरी हार, आगामी चुनावों में संभावित हार एवं अपने चुनावी वादे पूरा नहीं करने के कारण संघ और भाजपा के लोग हताशा तथा निराशा में अनाप-शनाप बोल रहे है। राजद अध्यक्ष ने कहा कि विकास के अति महत्वपूर्ण मुद्दों एवं अपनी विफलताओं से ध्यान भटकाने के लिए संघ और भाजपा के लोग हर दिन नए नए स्वांग रचते है। बिहार की जनता ने जो कड़ा सबक उन्हें सिखाया है उसका संदेश पूरे देश में गया है । उन्होंने कहा कि संघ और भाजपा के लोगों ने बिहार विधानसभा चुनाव में भी इस मुद्दे को उठाया था, लेकिन उसका क्या हश्र हुआ ये किसी से छुपा नहीं है। श्री यादव ने कहा कि आरक्षण को लेकर आरएसएस का सपना, सपना ही रहेगा। उनका ये सपना कभी भी पूरा नहीं होगा। अब पता नहीं ये ख़ुशफ़हमी के शिकार है या गलतफहमी के । उन्होंने कहा कि इनके भेष बदलने से कुछ नहीं होगा , हाँ यदि दलितों, पिछड़ों और अल्पसंख़्यकों को लेकर आरएसएस अपना द्वेष कम करे तो देश का जरूर भला हो सकता है। इससे पहले राजद अध्यक्ष ने ट्वीट कर संघ के ड्रेस कोड में खाकी हाफ पैंट की जगह भूरे रंग की पतलून को शामिल करने के फैसले पर चुटकी लेते हुए कहा कि .. राबड़ी देवी जी के एक तर्कपूर्ण आक्रमक बयान ने मात्र 2 महीने में आरएसएस को "हाफ पैंट"से "फुल पैंट"करने पर मजबूर कर दिया । गौरतलब है कि श्रीमती राबड़ी देवी ने 18 जनवरी को राजद के राष्ट्रीय अधिवेशन में कहा था कि आरएसएस में बूढ़ा आदमी भी हाफ पैंट पहनता है। इन लोगों को हाफ पैंट पहनने में शर्म भी नहीं आती है। 

हिमाचल प्रदेश से आनंद शर्मा राज्य सभा के लिए निर्विरोध निर्वाचित

$
0
0
anad-sharma-elected-from-hmachal
शिमला, 14 मार्च, पूर्व केंद्रीय मंत्री तथा राज्य सभा में कांग्रेस के उपनेता आनंद शर्मा को आज हिमाचल प्रदेश से राज्य सभा के लिए निर्विरोध निर्वाचित घोषित कर दिया गया। विधान सभा सचिव सुंदर लाल वर्मा ने श्री शर्मी के निर्वाचन की घोषणा की। जरूरी कागजों की जांच करने के बाद श्री वर्मा ने श्री शर्मा को प्रमाणपत्र जारी किये। इस दौरान श्री शर्मा के साथ पार्टी राज्य इकाई के अध्यक्ष सुखविन्दर सिंह सुखू के अलावा प्रदेश के कई वरिष्ठ नेता भी मौजूद थे। 

दिल्ली के लिए रवाना होने से पहले श्री शर्मा ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा,“ यहां से मैं तीसरी बार राज्य सभा के लिए निर्वाचित हुआ हूं। इससे पहले मै 1984 तथा 2003 में चुना गया था।” उन्होंने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुये कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सरकार देश के लोगों की तुलना में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के प्रति अधिक उत्तरदायी है। 

‘भारत-प्रेम’ पर आफरीदी के खिलाफ याचिका दायर

$
0
0
fir-against-afridi
लाहौर, 14 मार्च, आईसीसी ट्वंटी-20 विश्वकप के लिए भारत खेलने गयी पाकिस्तानी टीम के कप्‍तान शाहिद अाफरीदी को वहां अपने देश से अधिक प्यार मिलने की बात कहना भारी पड़ता जा रहा है और उनके खिलाफ लाहौर उच्च न्यायालय में याचिका दायर की गयी है। एक तरफ उनके बयान को लेकर पाकिस्‍तान में बवाल मचा हुआ है तो वहीं दूसरी ओर पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर जावेद मियांदाद ने भी उनकी कड़ी अालोचना की है। डेली पाकिस्तान के मुताबिक, अजहर सिद्दीकी नाम के एक वकील ने लाहौर उच्च न्यायालय में याचिका दायर कर कहा है कि आफरीदी के बयान से पाकिस्तान के लोगों की भावनायें आहत हुयी हैं और उन्हें इस मामले में जवाब देना चाहिये। 

सिद्दीकी ने न्यायालय से आग्रह किया है कि अदालत को पाकिस्तानी ट्वंटी-20 कप्तान आफरीदी को एक नोटिस जारी कर उनसे 15 दिन के भीतर जवाब मांगना चाहिये। सप्ताह भर चले उथलपुथल अौर काफी जद्दोजहद के बाद ट्वंटी-20 विश्वकप के लिये कोलकाता पहुंची पाकिस्तान टीम के कप्तान अफरीदी ने रविवार को एक संवाददाता सम्मेलन में कहा था कि उन्हें हमेशा ही भारतीय समर्थकों के सामने खेलने में अच्छा लगता है और उन्हें भारत में पाकिस्तान से ज्यादा प्यार मिलता है। 

छगन भुजबल महाराष्ट्र सदन घोटाले के मामले में गिरफ्तार

$
0
0
chhagan-bhujbal-arrested-in-money-laundering-case
मुंबई: महाराष्ट्र सदन घोटाले के मामले में एनसीपी नेता और राज्य के पूर्व उप मुख्यमंत्री छगन भुजबल को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने गिरफ्तार कर लिया है। इससे पहले ईडी ने उनसे 11 घंटे लंबी पूछताछ की। मंगलवार को उन्हें अदालत के सामने पेश किया जाएगा। छगन भुजबल सोमवार को कड़ी सुरक्षा के बीच दिन में साढ़े 11 बजे दक्षिण मुंबई के बलार्ड पीर में ईडी के कार्यालय पहुंचे। ईडी के कार्यालय में घुसने से पहले भुजबल ने कहा, 'यह राजनीतिक प्रतिशोध है। सत्य सामने आएगा। मैं ईडी के साथ सहयोग करूंगा।'ईडी कार्यालय के बाहर जमा बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ताओं ने नारे लगाए, जबकि किसी भी अप्रिय घटना को टालने के लिए निषेधाज्ञा लागू की गई थी।

महाराष्ट्र सदन घोटाले के मामले में छगन के भतीजे और पूर्व सांसद समीर भुजबल की पहले ही गिरफ्तारी हो चुकी है। यही नहीं, पिछले महीने ईडी ने उनके बेटे पंकज भुजबल से लंबी पूछताछ की थी। गौरतलब है कि प्रवर्तन निदेशालय ने मामले की जांच के संबंध में महाराष्ट्र के पूर्व लोक निर्माण मंत्री भुजबल को 14 मार्च को तलब किया था। प्रवर्तन निदेशालय ने धन शोधन रोकथाम कानून के तहत मामला दर्ज किया था, जिसमें भुजबल और उनके कुछ सहयोगियों तथा पूर्व मंत्री के पहले ही गिरफ्तार किए जा चुके भतीजे समीर का नाम शामिल है। पिछले महीने गिरफ्तार समीर ऑर्थर रोड जेल में बंद है।

प्रवर्तन निदेशालय ने इसी मामले में पिछले माह भुजबल के पुत्र पंकज से भी पूछताछ की थी। एजेंसी ने महाराष्ट्र सदन निर्माण घोटाले और कलीना भूमि हड़पने से संबंधित मामले की जांच के लिए भुजबल परिवार से जुड़े लोगों और अन्य के खिलाफ मुंबई पुलिस की प्राथमिकियों के आधार पर धन शोधन रोकथाम कानून के प्रावधानों के तहत दो प्राथमिकी दर्ज की थीं। मामले में करीब 280 करोड़ रुपये मूल्य की तीन संपत्तियों को कुर्क करने के आदेश भी आए हैं। प्रवर्तन निदेशालय ने भुजबल, पंकज, समीर और कुछ अन्य लोगों से संबंधित नौ परिसरों पर दो बार छापे मारे थे।

कन्हैया, उमर और तीन अन्य को जेएनयू से निकालने की सिफारिश

$
0
0
top-jnu-panel-recommends-rustication-of-kanhaiya-umar-khalid-three-others
नई दिल्ली: जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) की एक उच्चस्तरीय समिति ने कथित रूप से राष्ट्रविरोधी नारेबाजी वाले पिछले महीने के एक विवादित कार्यक्रम में कथित भूमिका को लेकर कन्हैया कुमार, उमर खालिद, अनिर्बान भट्टाचार्य और दो अन्य छात्रों को निकालने की सिफारिश की है। हालांकि सूत्रों ने कहा कि समिति की सिफारिश पर फैसला सुझावों पर पूरी जांच के बाद कुलपति एम जगदीश कुमार और मुख्य प्रॉक्टर ए डिमरी द्वारा किया जाएगा। कुलपति की अध्यक्षता में विश्वविद्यालय के शीर्ष अधिकारियों की बैठक में सोमवार को इस रिपोर्ट पर चर्चा हुई जिसके बाद विश्वविद्यालय ने कन्हैया और उमर सहित 21 छात्रों को कारण बताओ नोटिस भेजे। ये छात्र विश्वविद्यालय नियम एवं अनुशासन के उल्लंघन के दोषी पाए गए थे।

संसद हमले के दोषी अफजल गुरु की फांसी के विरोध में आयोजित एक कार्यक्रम की जांच के लिए 10 फरवरी को समिति का गठन किया गया था। कार्यक्रम को लेकर कन्हैया, उमर और अनिर्बान को देशद्रोह के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। कन्हैया को तीन मार्च को तिहाड़ से जमानत पर रिहा किया गया जबकि उमर एवं अनिर्बान अब भी न्यायिक हिरासत में हैं। सूत्रों ने कहा, ‘‘उच्चस्तरीय समिति ने एक महीने से अधिक समय की जांच के बाद पांच छात्रों को निकालने की सिफारिश की है। हालांकि इस संबंध में अंतिम फैसला कुलपति और प्रॉक्टर कार्यालय द्वारा किया जाएगा।’’ विश्वविद्यालय ने पांच सदस्यीय समिति द्वारा जांच पूरी होने पर 11 मार्च को कन्हैया सहित आठ छात्रों का शैक्षणिक निलंबन हटा दिया था।

सूत्रों ने कहा कि कारण बताओ नोटिस जिन छात्रों को जारी किया गया है उनमें वे आठ छात्र भी शामिल हैं जिन्हें पहले इस मामले को लेकर निलंबित किया गया था और 10 छात्र वे हैं जिनके बारे में पुलिस ने विश्वविद्यालय से जानकारी मांगी थी। कन्हैया के अलावा आठ निलंबित छात्रों में उमर खालिद, अनिर्बान भट्टाचार्य, आशुतोष, रामा नगा, अनंत कुमार, श्वेता राज और ऐश्वर्या अधिकारी शामिल हैं। अधिकारी ने कहा, ‘‘इस तरह के मामलों में कार्रवाई के लिए विश्वविद्यालय नियमों में मानक प्रावधान हैं। उच्चस्तरीय जांच समिति की सिफारिशें जेएनयू अनुशासन एवं उचित आचरण के नियमों पर आधारित हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘छात्रों के जवाब के आधार पर इस संबंध में अंतिम फैसला किया जाएगा।’’

जगन्नाथ पुरी मंदिर में दरारें, मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने मांगी केन्द्र से मदद

$
0
0
cracks-in-jagannath-puri-temple-cm-naveen-patnayak-seeks-help-from-centre
पुरी के प्रसिद्ध जगन्नाथ मंदिर में दरार पड़ने पर ओड़िशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने केंद्र सरकार से मदद मांगी है।  12वीं सदी में बने इस मंदिर में दरार पड़ने की खबर पर चिंता व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार से कहा कि मंदिर में मरम्मत के लिए तुरंत इंजीनियरों की टीम ओडिशा भेजे। राज्य सरकार ने केंद्र सरकार से मंदिर का निरीक्षण और मरम्मत करने के लिए टेक्निकल विशेषक्ष की टीम भेजने की मांग की है। नवीन पटनायक ने केंद्रीय सांस्कृतिक मंत्री महेश शर्मा को चिट्ठी लिख कर कहा कि, "एक अत्यंत लोक महत्व का विषय होने के नाते मैं आपको इस मुद्दे पर ध्यान दिलाना चाहता हूं। 

मंदिर में अंदरूनी हिस्से में दरार की बातें सामने आईं हैं। आपसे अनुरोध है कि जल्द से जल्द भारतीय पुरातत्त्व सर्वेक्षण विभाग की विशेषज्ञों की टीम यहां भेजें जिससे मंदिर का निरीक्षण और मरम्मत का काम शुरू हो सके। श्री जगन्नाथ मंदिर ओड़िशा का सबसे प्रमुख तीर्थ है साथ ही इसका पूरे देश में महत्व है।"पटनायक ने आगे कहा कि मंदिर के बाहरी सतह पर मामूली मरम्मत के दौरान इस बात की जानकारी मिली है कि मंदिर के चार मुख्य खम्भें और आठ प्रमुख पत्थर में पूरी तरह चटक चुके है जिससे मंदिर के भवन पर प्रभाव पड़ सकता है। राज्य सरकार ने मंदिर के भवन की जांच के लिए इंजीनियरों की टीम का गठन किया है। कमेटी ने मंदिर के भवन की निरीक्षण के बाद अतिरिक्त बीम डालने की सिफारिश की है। 

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर (14 मार्च)

$
0
0
17 मार्च को प्रदेश कार्यालय में पार्टी की बैठकें आमंत्रित

झाबुआ---भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष दौलत भावसार ने जानकारी देते हुए बताया कि 17 मार्च को प्रातः 10.30 बजे प्रदेश कार्यालय पं. दीनदयाल परिसर भोपाल में आवश्यक बैठक प्रदेशाध्यक्ष द्वारा आमंत्रित की है। बैठक में मार्गदर्शन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान, पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद श्री नंदकुमार सिंह चैहान और प्रदेश संगठन महामंत्री श्री अरविन्द मेनन करेंगे। श्री भावसर के अनुसार बैठक में पार्टी के स्थापना दिवस 6 अप्रैल, 14 अप्रैल को महू में बाबासाहेब डा. भीमराव अंबेडकर की 125वीं जयंती के आयोजन, 22 अप्रैल से उज्जैन में आरंभ सिंहस्थ महोत्सव, आजीवन सहयोग निधि संग्रह, जिला पदाधिकारियों की प्रांतीय कार्यशाला, मंडल पदाधिकारियों की संभागीय कार्यशाला, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के लिए संचालित जन-जागरण अभियान और प्रशिक्षण वर्ग के आयोजन और तैयारियों पर विचार-विमर्श किया जायेगा। श्री भावसार के अनुसार इस बैठक में जिले में निवासरत सभी प्रदेश पदाधिकारी, जिलाध्यक्ष-महामंत्री, मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष-महामंत्री, जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष, नगरपालिका नगर परिषद के अध्यक्ष और मंडी अध्यक्ष भाग लेंगे। श्री श्री भावसार के अनुसार प्रमुख बैठक के पश्चात अन्य बैठक दोपहर 2 बजे और 3 बजे प्रदेश कार्यालय में आयोजित की जायेगी। 3 बजे आरंभ होने वाली बैठक में अनुसूचित जनजाति मोर्चा के प्रदेश पदाधिकारी, जिला अध्यक्ष, सांसद, विधायक, पराजित प्रत्याशी, जनपद अध्यक्ष भाग लेंगे। इसके पूर्व 2 बजे आयोजित बैठक में अनुसूचित जाति के इसी श्रेणी के पदाधिकारी भाग लेंगे। सभी बैठकों में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान, प्रदेश अध्यक्ष व सांसद श्री नंदकुमार सिंह चैहान एवं प्रदेश संगठन महामंत्री श्री अरविन्द मेनन उपस्थित रहेंगे और मार्गदर्शन करेंगे। श्री भावसार ने सभी संबंधितों को 17 मार्च को आयोजित इस महत्वपूर्ण बैठक मे अनिवार्य रूप  से उपस्थित रहने की अपील की है 

जे.ई.ई.मेन्स की कोचिंग 22 मार्च से 2 अप्रैल तक

झाबुआ---शासन की ओर से जे.ई.मेन्स की कोचिंग 22 मार्च से 2 अप्रैल तक जिला मुख्यालय पर शा.कन्या उमावि झाबुआ में प्रातः 11.30 बजे से प्रारंभ होगी। अनुसूचित जनजाति एवं अनुसूचित जाति के समस्त विद्यार्थियों जिन्होने इस परीक्षा के लिए आवेदन किये है। वे नियत समय पर कोचिंग के लिए उपस्थित होवे। सहायक आयुक्त आदिवासी विकास श्रीमती शकुन्तला डामोर ने संबंधित प्राचार्य को अपनी संस्था के विद्यार्थियों को 22 मार्च 16 को प्रातः 11.30 बजे संस्था प्रतिनिधि के साथ उपस्थित होने हेतु निर्देशित किया है। विद्यार्थियों का पंजीयन शा.क.उ.मा.वि. झाबुआ में होगा। अनुसूचित जनजाति एवं अनुसूचित जाति के विद्यार्थियों के लिये आवास एवं भोजन की व्यवस्था जिला मुख्यालय पर रहेगी। विद्यार्थी 10 दिवस की तैयारी के साथ पंजीयन स्थल पर उपस्थित होवे। छात्राओं हेतु शा. कन्या उत्कृष्ट संस्थान में एवं छात्रो के लिये शा.बालक उत्कृष्ट संस्थान में आवास एवं भोजन की व्यवस्था की गई है।

जिला स्तरीय परामर्शदात्री एवं समीक्षा समिति की बैठक 17 मार्च को

झाबुआ----झाबुआ जिले की जिला स्तरीय परामर्शदात्री समिति एवं समीक्षा समिति की बैठक 17 मार्च को कलेक्टोरेट सभाकक्ष में प्रातः 11.00 बजे आयोजित की गई है। बैठक में पिछली बैठक के कार्यवृत की पुष्टि, एव निर्णयों की समीक्षा की जाएगी, जिलेमें संचालित शासकीय योजनाओं के लक्ष्यों में हुई प्रगति, मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास मिशन, वार्षिक साख योजना वर्ष 2015-16 की वार्षिक समीक्षा, साख जमा अनुपात, शत-प्रतिशत वित्तीय समावेशन, स्वयं सहायता समूह को वित्त, किसान क्रेडिट कार्ड शत-प्रतिशत वितरण, प्रधान मंत्री बीमा योजनाओं की प्रगति, आर.सी.दर्ज प्रकरणो में वसूली की समीक्षा की जाएगी एवं वर्ष 2016-17 की प्रस्तावित वार्षिक साख योजना का अनुमोदन किया जाएगा।

विश्व उपभोग्ता संरक्षण दिवस पर बसंत कालोनी में होगा आयोजन

झाबुआ ----विश्व उपभोक्ता संरक्षण दिवस 15 मार्च 2016 को उपभोक्ताओ को जागरूक करने के लिए बसंत काॅलोनी विपणन संस्था के प्रांगण में कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। उपभोक्ताओं को जागरूक किये जाने हेतु विभिन्न विभाग की प्रदर्शनी लगाई जाकर विभाग संबंधी सेवाओं के बारे में उपभोक्ताओं को विभागीय अधिकारियों द्वारा जानकारी दी जाएगी।

जिले के कीटनाशक व्यवसायी 31 मार्च के पूर्व लायसेंस नवीनीकरण कराये

झाबुआ---जिन-जिन कीटनाशी अनुज्ञप्ति धारकों द्वारा कीटनाशी अनुज्ञप्ति का नवीनीकरण नहीं कराया गया, वे अनुज्ञप्ति धारक 31 मार्च 2016 के पूर्व निर्धारित विलम्ब शुल्क सहित नाॅन ज्यूडिशन स्टाॅम्प पेपर पर अण्डरटेकिंग के साथ विकासखण्ड स्तरीय किसान कल्याण तथा कृषि विकास कार्यालय के कीटनाशी निरिक्षक की अनुशंसा के साथ अनुज्ञान अधिकारी को आवेदन प्रस्तुत कर सकते है। समयावधि में नवीनीकरण नहीं करने अथवा वैध अनुज्ञप्ति के बिना कीटनाशक औषधियों का क्रय, विक्रय, भण्डारण प्रदर्शन एवं परिवहन करते पाए जाने पर कीटनाशी अधिनियम 1968 की धारा 13 1 का उल्लघंन मानते हुए कीटनाशी अधिनियम 1968 एवं नियम 1971 में प्रदत्त प्रावधान के तहत वैधानिक कार्यवाही का सामना करना पडेगा।

प्रशिक्षण से लौटते ही कलेक्टर डाॅ. अरूणा गुप्ता ने कार्यभार ग्रहण किया

झाबुआ --- कलेक्टर झाबुआ डाॅ. अरूणा गुप्ता ने प्रशिक्षण से लौटने के बाद आज 14 मार्च को पूर्वान्ह में अपना कार्यभार ग्रहण कर लिया है।

ग्राम कल्याणपुरा में लगी चैपाल

jhabua news
झाबुआ ---विधायक शांतिलाल बिलवाल कलेक्टर डाॅ. अरूणा गुप्ता एवं सीईओ जिला पंचायत श्री अनुराग चैधरी एवं प्रशासनिक अधिकारियों ने झाबुआ ब्लाक के ग्राम कल्याणपुरा, बिसौली एवं बरखेडा में चैपाल लगाकर ग्रामीणो से समस्याएॅ सुनी एवं समस्याओं के निराकरण के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया।

सी.एम कन्यादान योजना में विवाह करने पर आवास शौचालय एवं कपिल धारा कूप भी दिया जाएगा
ग्राम चैपाल में ग्रामीणो को बताया कि मुख्यमंत्री कन्यादान योजना में विवाह करवाये। जो युवक-युवती कन्यादान योजना में विवाह करेगे उनकों योजना में 25 हजार का सामान, 75 हजार का आवास 12 हजार का शौचालय एवं एक कपिल धारा कूप का लाभ देगे। यदि निःशक्तजन आपस में विवाह करते है तो एक लाख रूपये और देगे। निःशक्तजन यदि अंतर्जातीय विवाह करते है, तो उन्हें दो लाख रूपये प्रोत्साहन राशि भी दी जाएगी। चैपाल में एसडीएम श्री अली, सीईओ जनपद श्रीमती निशिबाला सिंह सहित प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित थे।

उद्यानिकी सेमीनार का विधायक एवं कलेक्टर ने किया शुभारंभ

jhabua news
झाबुआ ---उद्यानिकी एवं खांद्य प्रसंस्करण विभाग द्वारा आयोजित दो दिवसीय उद्यानिकी सेमीनार का विधायक श्री शांतिलाल बिलवाल एवं कलेक्टर डाॅ.अरूणा गुप्ता ने आज 14 मार्च को शुभारंभ किया। कार्यक्रम में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अनुराग चैधरी, डाॅ.कनक लता, डाॅ. आईएस तोमर, श्री दौलत भावसार, उप संचालक कृषि आत्मा श्री निर्भय सिंह नर्गेश, उप संचालक पशु चिकित्सा अधिकारी श्री तिवारी, एवं सहायक संचालक उद्यानिकी श्री विजय सिंह, उपस्थित थे। इस अवसर पर विधायक श्री शांतिलाल बिलवाल द्वारा उद्यानिकी फसले अपना कर अधिक लाभ कमाने कीकिसानो को दी सलाह दी शासन द्वारा चलाई जाने वाली योजनाओ का अधिक से अधिक लाभ लेकर एवं उद्यानिकी फसले अपना कर अधिक से अधिक लाभ कमाने की सलाह दी गई। कलेक्टर डाॅ. अरूणा गुप्ता द्वारा कृषको को उद्यानिकी खेती कर अधिक से अधिक लाभ कमाने एवं ड्रिप स्प्रिंकलर का अधिक से अधिक उपयोग कर पानी बचाने की समझाईश दी गई। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अनुराग चैधरी द्वारा बताया गया की विभाग द्वारा किये जाने वाले सेमिनार एवं प्रशिक्षण में दिये जाने वाली जानकारी का उपयोग उत्पादन बढाने में करे । सेमिनार में श्री दौलत भावसार प्रगति शील कृषक श्री बालाराम पाटीदार एवं नारायण भट्ट द्वारा उद्यानिकी फसलो से होने वाले लाभ कृषको को बताये गये। डाॅ. कनकलता पंचमहल गुजराज द्वारा जैविक खेती अपना कर लाभ कमाने की सलाह दी। डाॅ. आई एस तोमर द्वारा उद्यानिकी फसलो की विस्तार से जानकारी दी। उक्त दो दिवसीय सेमीनार में लगभग 300 कृषक उपस्थित थे।

भगोरिया मेले में पूरे सप्ताह रहेगा उत्साह

झाबुआ---झाबुआ जिले की शान भगौरिया उत्सव 16 मार्च से प्रारंभ होकर 22 मार्च तक चलेगा। होलिका दहन के एक सप्ताह पूर्व से प्रारंभ होने वाले इस उत्सव के दौरान जिले में बच्चे बुढे जवान सभी सज धजकर पूरे उत्साह के साथ शामिल होते है एवं झूले चकरी के साथ-साथ विशेष खान-पान का आनंद लेते है। जिले में पूरे सप्ताह निम्नानुसार उत्सव का कार्यक्रम रहेगा।
1.  झाबुआ दिनांक  16/3/2016  बुधवार को ढेकल ,उमरकोट  पेटलावद,माछलिया   झाबुआ ,रजला  रानापुर ,मदरानी  थांदला ,करवड   पेटलाव,,बोडायता   पेटलावद ।
2 दिनांक   17/3/2016  गुरूवार को पारा झाबुआ,समोई रानापुर,  हरिनगर  थांदला ,सारंगी   पेटलावद ।
 3 दिनांक  18/3/2016 षुक्रवार को कालीदेवी रामा, भगोर मेघनगर,  मांडली   मेघनगर, वैकल्दा  पेटलावद ।
4 दिनांक 19/3/2016 षनिवार को मेघनगर, बामनिया पेटलावद,रानापुर, झकनावदा पेटलावद ।
.5 दिनांक  20/3/2016 रविवार को झाबुआ, काकनवानी थांदला, रायपुरिया पेटलावद,  
 ढोल्यावाड   रानापुर ,
6 दिनांक 21/3/2016 सोमवार को कुनदनपुर ,रंभापुर मेघनगर, पेटलावद, मोहनकोटं।   
7 दिनांक 22/3/2016 मंगलवार को पिटोल झाबूआ, खरडू पारा,  अंधारवाड  रानापुर, थांदला, तारखेडी  पेटलावद, बरवेट पेटलावद।

झोले मेसे पर्स सहीत नकदी व रकम की चोरी 

झाबुआ--- फरियादिया मंगला सोनी पति नरेन्द्र पोतदार, उम्र 52 वर्ष निवासी झाबुआ ने बताया कि फरि0 थांदला गेट पर सब्जी खरीदने गयी थी। झुले में पर्श रखा हुआ था। पर्श में सोने की अंगुठी व चांदी के अन्य आभूषण तथा इंटेक्स कंपनी का मोबाईल व नगदी 8000/-रूपये रखे थे। अज्ञात बदमाश पर्श चुराकर ले गया। प्रकरण में थाना कोतवाली झाबुआ में अप0क्र0 167/16, धारा 379 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

अवैध शराब के तिन अपराध पंजीबद्ध

झाबुआ---थाना रानापुर की पुलिस टीम के द्वारा आरोपी कालु पिता मुन्ना डामोर, निवासी नाचनखेडा के कब्जे से 10 लीटर हाथ भट्टी शराब, कीमती 300/-रूपये, थाना मेघनगर की पुलिस टीम के द्वारा आरोपी पंकेश पिता मेनसिंह भूरिया, उम्र 21 वर्ष निवासी माण्डली के कब्जे से 40 क्वाटर देशी दुबारा शराब, कीमती 1600/-रूपये, थाना कालीदेवी की पुलिस टीम के द्वारा आरोपी छितु पिता धुमसिंह, निवासी पालेडी के कब्जे से 22 क्वाटर देशी मंदिरा शराब, कीमती 630/-रूपये, की जप्त की गई। प्रकरण में थाना रानापुर, मेघनगर, कालीदेवी में अपराध क्र0 86,42,41/16, धारा 34-ए आबकारी एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

सर्प दंश से मोत

झाबुआ--- फरियादी गोरसिंह पिता खिमा सिंगाडिया, उम्र 32 वर्ष,  निवासी बालवासा ने बताया कि मृतक रेजु पिता गोरसिंह सिंगाडिया, उम्र 10 वर्ष, निवासी बालवासा की सांप के काटने से मृत्यु हो गयी। प्र्रकरण में थाना काकनवानी में मर्ग क्र0 06/16, धारा 174 जा0फौ0 का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

गिनीज बुक के रिकॉर्ड पर फिल्म

$
0
0
movies-on-world-record
गिनीज बुक के रिकॉर्ड पर एक फिल्म का निर्माण करने जा रहे है, लेखक एवं निर्देशक अमित कुमार,सिद्धार्थ सिंघमर और कुलदीप सिंह हैं फिल्म का निर्माण अलेरिक फिल्म्स एंड प्रोडक्शन और ए एंड एस  फिल्म के बैनर तले किया जा रहा । फिल्म के लेखक और निर्देशक अमित कुमार का कहना है कि दर्शकों को उनकी फिल्म के जरिये सामाजिक सन्देश के साथ मनोरंजन प्रदान करने की कोशिश की गयी है ! फिल्म की पटकथा येईसी है जो दर्शकों को बांध के रखेगी।

 फिल्म की पृष्ठभूमि गांव पर आधारित है ! यह दो युवाओं की कहानी पर आधारित है जो अपने गांव का विकास करने के साथ अपने गांव का नाम पूरी दुनिया में रोशन करना चाहते हैं। वो अपने मकशद में कामयाब कैसे होते हैं यह फिल्म देखने पे ही पता चलेगा! फिल्म में सामाजिक सन्देश के साथ दर्शको को भीतर तक गुदगुदाएगी! यह दूसरे शब्दों में यह कहा जा सकता है कि फिल्म में हास्यरस भरपूर होगा ! माँडल और बहुमुखी प्रतिभा के धनी अभिनेता सचिन राठी  इस फिल्म में मुख्य भूमिका निभा रहें हैं ! निर्माता एवं  निर्देशक ने फिल्म के माध्यम से समाज को एक सामाजिक और सार्थक सन्देश देने की कोशिश की है जिससे  जीवन जीने का नया मकसद मिल सके और भारतीय समाज उनसे गौरान्वित हो सके !

निर्माता सिद्धार्थ सिंघमर ने बताया की कहानी के पात्रो में जान डालने के लिए वे मशहूर बॉलीवुड अभिनेता ओम पूरी,टिकू तलसानिया ,मुकेश तिवारी ,बिजेंद्र काला, को फिल्म में ले रहे हैं ओम पुरी जी गांव के रोमांटिक सरपंच का किरदार निभाएंगे। मॉडल और अभिनेता सचिन राठी के मुताबिक जब उन्हें लेखक और निर्देशक अमित कुमार जी ने मुख्य भूमिका निभाने के लिए संपर्क किया तो उन्हें विश्वास हो गया था की यह मूवी उनके  करियर का टर्निंग पॉइंट होगी और दर्शको को बहुत पसंद आएगी! 

गोदरेज लाल हिट ने ‘सुपर हिट वैकेशन’ के लिए माताओं को किया जागरूक

$
0
0
godrej-lal-hit
स्वास्थ्य के प्रति जागरूकत करने के मकसद गोदरेज लाल हिटएक एडुटेनमेंट कैम्पेन आरंभ 7 मार्च को मुम्बई और दिल्ली में हुआ और इसका समापन 22 मार्च को होगा। इस प्रचार अभियान का मकसद गर्मीयों के मौसम में तिलचट्टों से होने वाली पेट की समस्याओं से अवगत कराना था। इस कैंपेन में माताओं के वर्तमान सफाई साधनों की कमजोरी को रेखांकित करते हुए माताओं को समझाया गया है कि वे असरदार उपाय लाल हिट अपनाएँ। लाल हिट अपनी दूर तक पहुँचने वाले विशिष्ट नाजल से छिपे तिलचट्टों को मार देता है। 

यह कैम्पेन रेडिया कंटेस्ट के साथ आरंभ हुआ, जिसमें सही प्रविष्टियों वाली माताओं को खरीदारी स्वांग, मूक पहेलियाँ आदि जैसी मनोरंजक गतिविधियों और खेलों में भागीदारी और पुरस्कार जीतने के लिए मुम्बई और दिल्ली में सुपर हिट वैकेशन पार्टी में आमंत्रित किया गया। प्रत्यक्ष और डिजिटल दोनों के 6 विजेताओं को अंतिम राउंड के लिए चुना गया है। अंतिम राउंड में एक प्रतिष्ठित माँ अंतिम प्रतियोगियों के घरों में जाकर सुरक्षित और स्वास्थ्यवर्द्धक गर्मी की छुट्टी के लिए उनकी तैयारी का मूल्यांकन करेंगी। विजेता को टेलीविजन पर आने और 50,000 रुपये का गिफ्ट वाउचर जीतने का अवसर मिलेगा। 

कैम्पेन के डिजिटल विभाग ने इंटरनेट यूजर्स में भागीदारी का उत्साह जगाने के लिए सुपर हिट वैकेशन ई-कंटेस्ट आरंभ किया है जिसके विजेताा को 25,000 रुपये का गिफ्ट वाउचर दिया जाएगा। इस नए कैम्पेन के बारे में गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड के प्रमुख-मार्केटिंग-होमकेयर अजय डांग, ने कहा कि, ” तिलचट्टों के गंभीर खतरों के प्रति जागरूकता की कमी और रोजमर्रे की साफ-सफाई से उनके मन में सुरक्षित होने का झूठा अहसास हो जाता है। हमारी अल्प संलिप्तता वाले तबके में आदतें बदलने के लिए परिस्थिति पर गंभीर और नए तरीके से सोचने की जरूरत है ताकि उपभोक्ता बदलाव की जरूरत स्वीकार कर सकें। लाल हिट के लिए गर्मी की छुट्टियों की प्रासंगिकता का एक रचनात्मक साधन के रूप में लाभ उठाया गया है। इसका लक्ष्य माताओं तक पहुँचना और उन्हें बताना है कि एक ओर कठिन परीक्षाओं के बाद उनके बच्चे छुट्टियों की बेसब्री से इंतजार करते हैं और दूसरी ओर भोजन को दूषित करके पेट की गड़बड़ी फैलाने वाले तिलचट्टों से किस तरह उनके सारे अरमानों पर पानी फिर जाता है।“
Viewing all 74210 articles
Browse latest View live




Latest Images