Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74218 articles
Browse latest View live

बिहार : लोकतंत्र का महत्वपूर्ण आयाम है चुनाव।

$
0
0
sunder jivan news
पटना। संडेसभा। 9 मार्च 2014। वैज्ञानिक कुमार राजीव ने कहा कि लोकतंत्र का महत्वपूर्ण आयाम है चुनाव। हम ऐसे व्यकित को वोट देते हैं, जो हमारी भावनाओं को लोकसभा में जाकर आकार दे सक ,े ताकि हमारा जीवन सरल और सफल हो। वतौर सधारण व्यकित हम किसको वोट दें? जो व्यकित हमें अच्छा लगता है, उसकी पार्टी ठीक नहीं हैै। जो पार्टी ठीक है, उसमें चरित्रवान व्यकित नहीं है। पार्टी का अविष्कार लोकतंत्र की मजबुती के लिए हुआ था और आज लगभग पार्टीयां दुकान में परिनत हो गर्इ है। एक मालिक है, वाकी सब कर्मचारी। पार्टी के नेता मुलविचार से कम पर्टी को जमाने में लगा रहता है। इससे जनता को भ्रमित हाती है। मीडिया अपने आर्थिक समृधि के चक्कर में इस कुकर्म में बढ़-चढ़ के हिस्सा लेती है। हर पार्टी अपने कार्यक्रम से ज्यादा पर्टी के मालिक का गुणगाण करने में लगे रहते हैं। य ही करण है कि हमें अच्छे नेता और मजबुत लोकतंत्र नहीं मिल पाता । 

लोकतंत्र को मजबुत करने का हमारा सुझाव भारत में पर्टी रहित लोकतंत्र होना चाहिए। इस लक्ष्य को पुरा करने के लिए सबको समान शिक्षा, चिकित्सा, यातायात और आवास अनिवार्य हो। वोटींग पैटर्न में बदलाव की जरूरत है। व्यकित पहले परिवार का मुखिया चुने, परिवार का मुखिया वार्ड पंचायत प्रतिनिधी चुने। वार्डपंचायत प्रतिनिधी विधानसभा के लिए विधायक चुने। विधानसभा प्रतिनिधि लोकसभा प्रतिनिधि चुने और लोकसभा सदस्य अपना मंत्रीप्रधानमंत्री चुने। इस प्रणाली को लागू करने से पहिले घर में लोकतंत्र मजबुत होगा। साथ ही साथ सबसे परिष्कृत व्यकित ही हमारा नेता होगा। जो हमारे उद्देश्य से प्रेम करेगा। इस तरह हमारी देशप्रेम की भावना मजबुत होगा। मौजुदा सारी समाजिक समस्या घटने लगेगी। आज हमारे धर में राजतंत्र है, जो पैसा कमाता है वही हमारा मालिक बनके शासन और शोषण करता है। इससे परिवार के सदस्य कुंठित, प्रदुषित होते हैं, जिससे वे अच्छे मतदाता नहीं बन पाते हैं और लोकतंत्र कि जगह भगवान में विश्वास करने लगते हैं। जिससे धर्म और पूंजीवाद मजबुत होता है, ये दोनो हमारे जीवन को नरक बना दिया है।

मुख्य अतिथि डा. लखींद्र प्रसाद (अधिक्षक, पी.एम.सी.एच.) ने कहा कि हर व्यकित कर्तव्यों का पालन पहिले, फिर अधिकार की बात करे। इससे देशप्रेम मजबुत होगा। देशप्रेम अभियान को गति देने के लिए अपना जीवन समर्पित करने वाले प्रशिक्षु लोककर्ता नीतेश, सोनु, प्रेम, नवल, धन्नजय, मनोज, पुष्कर ए वं सभी हमसफरों ने कहा कि वैज्ञानिक कुमार राजीव कि परिकल्पना सहयोग प्रणाली ए वं पार्टी रहित लोकतंत्र लागु हो।

बिहार : 8 रू. में आवेदन प्ररूप- 6 खरीदे, आवेदन को भरे और जमा कर दिए

$
0
0
election comission bihar
पटना। अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी आर.लक्ष्मणन साहब को मालूम कि बी.एल.ओ.की अकर्मण्यता के कारण नये जोश वाले युवाओं के उमंग फीका पड़ गए। मां-बाप के साथ बूथ पर गए। बी.एल.ओ. लापता नजर आयीं। काफी विलम्ब से आने के बाद अपने साथ आवेदन प्ररूप लेकर नहीं आयीं। जिसके कारण आवेदन प्ररूप दुकान में खुलेआम 8 रू.में बेचा गया। इस तरह के बिजनेस करने वाले दुकानदारों की चांदी हो गयी। फिर भी 8 रू. में आवेदन प्ररूप- 6 को खरीदे, आवेदन को भरे और जमा कर दिए। इसी तरह की मिलीजुली खबर कमोवश पूरे प्रदेशभर से मिली है।

इस नोटिस को दीवार पर चस्का दिया गया है। बी.एल.ओ. कहकशा हैं। सभी मखदुमपुर वालों को सूचित की है कि 181 दीघा बूथ नम्बर 152 ( पहले 138 )का वोटर आई.डी.कार्ड गया है। था। अब 152 बूथ नम्बर हो गया है। इसे लेने के लिए आ जाए। लोग लेने आ गए। सुबह 11 बजे तक बी.एल.ओ. लापता थीं। इस समय लोग आए थे तो चले गए।  2 बजे आयीं। मखदुमपुर गेट नम्बर 89 के सामने शिवाजी नगर की कुन्दनी देवी ने 23.8.2011 को फार्म 6 भरकर जमा कर दी हैं। उसे पार्वती प्राप्त है। अभी तक आई.डी.कार्ड मिला नहीं है। आज भी बी.एल.ओ. नहीं दे सकीं। कहीं बाहर चली गयीं थी। वहां से सीधे कर्तव्य निभाने आ गयीं। सो कागजात नहीं लेकर आयीं। आवेदन प्ररूप- 6 को आठ रू. में खरीदकर आवेदन को भर दिए। बी.एल.ओ. को स्थानीय प्रतिनिधि मदद करने के लिए पहुंच गए। परन्तु लोगों को काफी निराश किए।

election comission bihar
प्राप्त खबर के आलोक में अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी आर.लक्ष्मणन को ठोस कदम उठाना चाहिए। जिस उद्देश्य से अभियान चलाया गया वह तो निश्चित तौर पर पटरी से उतरी नजर आयी। लोगों ने आग्रह किया गया है कि एक बार फिर व्यवस्था को दुरूस्त करके आयोजन किया जाए। इससे लोगों को फायदा होगा। आजका अभियान को यह मानकर चला जाए कि यह सार्थक नहीं रहा। आपलोगों का प्रयास पानी में घूल गया। इसके आलोक में पुनः अवसर दिया जाए ताकि नये लोगों का भी आई.डी.कार्ड बन सके।



आलोक कुमार
बिहार 

टीकमगढ़ (मध्यप्रदेश) की खबर (09 मार्च )

$
0
0
लोकसभा निर्वाचन - 2014 : सात अन्य स्थान¨ं पर भी प्रदर्शित ह¨ंगे उम्मीदवार¨ं के शपथ-पत्र

tikamgarh map
टीकमगढ़, 9 मार्च 2014। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ0 सुदाम खाडे ने बताया है कि भारत निर्वाचन आय¨ग ने राज्य¨ं के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारिय¨ं की राय अ©र प्रतिक्रिया के बाद निर्वाचन में अभ्यर्थिय¨ं द्वारा नाम-निर्देशन पत्र¨ं के साथ दाखिल किये जाने वाले शपथ-पत्र के सार भाग-प्प् की सूचना के प्रचार-प्रसार के म©जूदा तरीके में परिवर्तन किया है। अभी आय¨ग के निर्देश के अनुसार शपथ-पत्र मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी की वेबसाइट पर अपल¨ड किये जाते हैं। शपथ-पत्र¨ं की पूर्ण हार्ड प्रतियाँ सूचना के प्रचार-प्रसार के लिये रिटर्निंग आॅफिसर के सूचना-पटल पर प्रदर्शित की जाती है। यदि सहायक रिटर्निंग आॅफिसर (एआरअ¨) का कार्यालय रिटर्निंग आॅफिसर (आरअ¨) के कार्यालय से भिन्न स्थान पर ह¨ त¨ शपथ-पत्र¨ं में से प्रत्येक की काॅपी एआरअ¨ के कार्यालय के सूचना-पटल पर भी प्रदर्शित की जाती है। आरअ¨ अ©र एआरअ¨ के कार्यालय निर्वाचन क्षेत्र की क्षेत्रीय सीमाअ¨ं से बाहर ह¨ने पर शपथ-पत्र¨ं की प्रतियाँ निर्वाचन क्षेत्र के भीतर एक प्रमुख सार्वजनिक स्थान पर प्रदर्शित की जाना ह¨ती है। इसके अलावा यदि क¨ई व्यक्ति आरअ¨ से शपथ-पत्र¨ं की प्रतिय¨ं की माँग करता है त¨ उसक¨ प्रतियाँ उपलब्ध करवाई जाती हैं। निर्वाचन आय¨ग ने इस मामले में समुचित विचार-विमर्श करने के बाद निर्णय लिया कि शपथ-पत्र के सार भाग-प्प् की सूचना के व्यापक प्रचार-प्रसार के लिये म©जूदा तरीके के अलावा सात अन्य सार्वजनिक स्थान¨ं पर भी प्रदर्शित किये जायें। जिन स्थान¨ं पर यह सूचना प्रदर्शित ह¨गी, उनमें (1) कलेक्ट्रेट, (2) जिला परिषद कार्यालय, (3) एसडीएम कार्यालय, (4) पंचायत समिति कार्यालय (यानि ब्लाॅक कार्यालय), (5) निर्वाचन क्षेत्र में नगरीय निकाय या निकाय¨ं के कार्यालय, (6) तहसील/तालुका कार्यालय अ©र (7) पंचायत कार्यालय शामिल हैं। सूचना प्रदर्शित करने का कार्य अभ्यर्थिता वापस लेने की तिथि से 5 दिन के भीतर किया जायेगा। कलेक्ट्रेट अ©र जिला परिषद कार्यालय में सभी अभ्यर्थिय¨ं के शपथ-पत्र¨ं के साथ जिले के सभी निर्वाचन क्षेत्र¨ं में प्रदर्शित करवाये जायेंगे। एक निर्वाचन क्षेत्र के सभी सार इकट्ठे प्रदर्शित किये जायेंगे, न कि भिन्न-भिन्न तरीके से। इसी प्रकार यदि एक सब-डिवीजन में एक से अधिक निर्वाचन क्षेत्र ह¨ं त¨ ऐसे निर्वाचन क्षेत्र¨ं में अभ्यर्थिय¨ं के सभी सार एसडीएम के कार्यालय में प्रदर्शित किये जायेंगे। आय¨ग ने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी क¨ शपथ-पत्र¨ं के सार भाग-प्प् (प्रपत्र-26 के भाग-ख में यथा-उल्लेखित) के प्रदर्शन संबंधी निर्देश¨ं क¨ ल¨कसभा, विधानसभा अ©र विधान परिषद निर्वाचन क्षेत्र¨ं के सभी जिला निर्वाचन अधिकारिय¨ं, रिटर्निंग आॅफिसर, एसडीएम आदि क¨ अवगत करवाने क¨ कहा है। उक्त निर्देश राज्य सभा अ©र विधायक¨ं द्वारा चुने जाने वाले विधान परिषद के निर्वाचन पर लागू नहीं ह¨ंगे, क्य¨ंकि उसके निर्वाचन के लिये केवल निर्वाचित प्रतिनिधि ही निर्वाचक ह¨ते हैं। 

मतदान केंद्र अध्रिग्रहीत 

टीकमगढ़, 9 मार्च 2014। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ0 सुदाम खाडे ने बताया है कि लोकसभा निर्वाचन 2014 के सफल संचालन हेतु लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 160 के अंतर्गत विधानसभा क्षेत्र 43-टीकमगढ़, 44 जतारा(अजा), 45-पृथ्वीपुर, 46 निवाड़ी, 47-खरगापुर के लिये मतदान हेतु चयनित मतदान केंद्रों (च्वससपदह ैजंजपवद)       को अधिग्रहीत (त्मुनपेजपजवद) किया गया है। उन्होंने कहा कि संबंधित विभाग अधिग्रहीत मतदान केंद्रों पर आवश्यक व्यवस्थायें करेगें। सहायक रिटर्निंग आफिसर, आयोग द्वारा अनुमोदित मतदान केंद्रों पर मतदान (च्वससपदह) हेतु अधिग्रहीत मतदान केंद्रों पर ही मतदान कराया जाना सुनिश्चित करेंगे।

शिकायतों के निराकारण हेतु अधिकारी नियुक्त

टीकमगढ़, 9 मार्च 2014। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ0 सुदाम खाडे ने बताया है कि भारत निर्वाचन आयोग एवं मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मध्यप्रदेश तथा जिला स्तर पर प्राप्त शिकायतों के त्वरित निराकरण हेतु जिला मुख्यालय पर शिकायत सेल का गठन किया गया है। शिकायत सेल के प्रभारी कलेक्टर श्री पी.डी. भानिया डिप्टी कलेक्टर टीकमगढ़ रहेंगे, जो तत्परता से प्राप्त शिकायतों पर आयोग के निर्देशानुसार कार्यवाही करेंगे । श्री भानिया डिप्टी कलेक्टर का मोबाइल नंबर 9424059695 है। 

हैलीकाप्टर की अनुमति अपर कलेक्टर देंगे 

टीकमगढ़, 9 मार्च 2014। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ0 सुदाम खाडे ने बताया कि लोकसभा निर्वाचन 2014 के दौरान जिले में हैलीकाप्टर की अनुमति श्री शिवपाल सिंह अपर कलेक्टर एवं अपर जिला मजिस्ट्रेट टीकमगढ़ द्वारा दी जायेगी ।

आज का तापमान
टीकमगढ़, 9 मार्च 2014। अधीक्षक भू-अभिलेख से प्राप्त जानकारी के अनुसार आज जिले का अधिकतम तापमान 28.1 डिग्री सेल्सियस तथा न्यूनतम तापमान 13.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। गत वर्ष आज के ही दिन अधिकतम तापमान 32.0 डिग्री सेल्सियस तथा न्यूनतम तापमान 13.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। 

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर (09 मार्च )

$
0
0
क्रिटिकल एवं बल्नरेबिल मतदान केन्द्रों पर कड़ी नजर रखें, एसडीएम और एसडीओपी संयुक्त भ्रमण करें 

vidisha map
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री एम0बी0ओझा और पुलिस अधीक्षक श्री धर्मेन्द्र चैधरी ने रविवार को एसडीएम और एसडीओपी की संयुक्त बैठक आहूत कर उन्हें क्रिटिकल एवं बल्नरेबिल मतदान केन्द्रों पर कड़ी नजर रखने के निर्देश दिए। कलेक्टर श्री ओझा ने कहा कि जिस प्रकार की तत्परता विधानसभा चुनाव के दौरान प्रदर्शित की गई है ठीक वैसी ही कार्यप्रणाली लोकसभा चुनाव के दौरान स्पष्ट दिखना चाहिए। उन्होंने कहा कि बिना किसी भय के आयोग के दिशा निर्देशों का क्रियान्वयन करें साथ ही आयोग के द्वारा चाही गई जानकारियां समय सीमा में भिजवाना सुनिश्चित करें। पुलिस अधीक्षक श्री चैधरी ने कहा कि प्रत्येक विधानसभा में निर्वाचन आयोग के मापदण्डोें के अनुरूप 25 प्रतिशत मतदान केन्द्र क्रिटिकल श्रेणी में रखे गए है जिसमें पूर्व के चुनाव में एक ही अभ्यर्थी को एक ही मतदान केन्द्र पर 75 प्रतिशत से अधिक मत प्राप्त होना, पुर्न मतदान होना इत्यादि मापदण्ड में शामिल है। प्रत्येक क्रिटिकल मतदान केन्द्र पर कम से कम एक बंदूकधारी सुरक्षाकर्मी तैनात किया जायेगा इसके अलावा वीडियो रिर्कािर्डग की व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इसी प्रकार बल्नरेबिल मतदान केन्द्रो के संबंध में भी निर्धारित मापदण्डों से अवगत कराया गया।पुलिस अधीक्षक श्री चैधरी ने कहा कि मतदाता निर्भीक होकर अपने मतो का प्रयोग कर सकें इसके लिए तमाम प्रबंध सुनिश्चित किए जायेंगे। उन्होंने कहा कि ऐसे क्षेत्र जिनके प्रभाव के कारण मतदाता प्रभावित होते है उन क्षेत्रों पर विशेष निगरानी रखने के निर्देश उनके द्वारा दिए गए। उन्होंने कहा कि एसडीएम और एसडीओपी सतत संवाद बनाएं रखें और संभव हो सकें तो क्षेत्रों का संयुक्त भ्रमण करें। अपराध प्रवृृत्ति के व्यक्तियों को विभिन्न धाराओं के तहत बाउण्डओवर करने की कार्यवाही अभी से क्रियान्वित करने के भी निर्देश उनके द्वारा दिए गए और की गई कार्यवाही का पालन प्रतिवेदन जिला कार्यालय के साथ-साथ पुलिस अधीक्षक कार्यालय को प्रेषित करना सुनिश्चित करें। इस दौरान एसएसटी और एफएसटी के दायित्वों की भी बिन्दुवार चर्चा की गई। बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री राय सिंह नरवरिया, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री जे0पी0शर्मा, स्वीप के नोड्ल अधिकारी श्री शशिभूषण सिंह के अलावा समस्त एसडीएम, एसडीओपी, तहसीलदार, नायब तहसीलदार और थाना प्रभारी मौजूद थे। 

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर (09 मार्च )

$
0
0
1947 की आजादी जैसे पुनः योग आ रहे 2014 में हमे आध्यात्मिक ज्ञान बढ़ाने की आवश्यकता है

झाबुआ--- ं2014 का वर्ष अति महत्वपूर्ण है, जो कुंडली योग 1947 में जब देश आजाद हुआ था। वे ही योेग पुनः 2014 में आ रहे है। इसलिए हमे 2014 से अध्यात्म ज्ञान की ओर बढ़ना होगा। तभी हमारा देश शांति, समृद्धि एवं विकास की गति की ओर अग्रसर होगा। यह उद्गार अखिल विश्व गायत्री परिवार के प्रमुख एवं कुलाधिपति डाॅ. प्रणव पंड्या ने शिवगंगा द्वारा आयोजित ग्राम समृद्धि मेले के अवसर पर आयोजित विशाल धर्म सभा में व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि गायत्री मंत्र हमारी माता के समान है और यज्ञ हमारे पिता के समान है। सद् ज्ञान ही गायत्री मंत्र है और यज्ञ का पर्याय है दान देना एवं धर्म करना। गायत्री परिवार का उद्देश्य जो धर्म जिसके माध्यम से हम ज्ञान, ध्यान करते है। दूसरा देव पूजन जिसमें हम यज्ञ के माध्यम से आहूतियां देते है और तीसरा संगति भाव अर्थात सभी के साथ मिलकर कार्य करना। उन्होंने अपने सारगर्भित उद्बोधन में कहा कि जो हम यज्ञ के माध्यम से आहूतियां देते है, वे देवताओं को बहुत ही पसंद है। देवता मात्र सुगंध के माध्यम से ही हमारी आहूतियां ग्रहण कर हम पर प्रसन्न होते है।

जीवन और मृत्यु दोनो ही उत्सव है
उन्होनेे भारतीय संस्कृति का विवेचन करते हुए कहा कि हमारी संस्कृति संस्कारों पर आधारित है। जिसमें किसी जीव के गर्भधारण करने पर गर्भस्य संस्कार, जन्म होने पर जन्म संस्कार, नाम तय करने पर नामकरण संस्कार, विद्यालय में भेजने पर यज्ञोपवित संस्कार, विवाह करने पर परिणय संस्कार एवं मृत्यु होने पर अंतिम संस्कार या श्राद्ध संस्कार हम करते है। इस तरह हमारा पूरा जीवन संस्कारों पर ही आधारित है। जहां जीवन एक उत्सव है वहीं विवाह और मृत्यु भी उत्सव की श्रेणी में आते है।

शिवगंगा एवं गायत्री परिवार मिलकर करेंगे कार्य
उन्होंने शिवगंगा के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि हमारे द्वारा किए गए पाप कर्मों के कारण विभिन्न प्राकृतिक आपदाएं आती है। जिसमें भूकंप, बाढ़, अतिवृष्टि, ओलावृष्टि एवं बड़ी-बड़ी दुर्घटनाएं होती है, जो हमारे सामूहिक पाप कर्म के उदय से होती है, जिन्हें रोकने के लिए हमे धर्ममय जीवन, संस्कारमय आचारण एवं भारतीय संस्कृतिमय रिवाजों का पालन आवश्यक है। उन्होंने उपस्थित शिवगंगा के साधकों से कहा कि अब शिवगंगा एवं गायत्री परिवार को मिलकर कार्य करना है एवं माही से लेकर नर्मदा तक के इस जंगल में मंगल हो, प्रत्येक व्यक्ति सुखमय, धर्ममय एवं अच्छे कर्ममय जीवन व्यतीत करे, ऐसी मेरी मंगल कामना है।

किया गया भव्य स्वागत
इसके पश्चात् सर्व ब्र्राहा्रण समाज एवं रोटरी क्लब झाबुआ द्वारा पूज्य डाॅ. पडया का पुष्पमाला पहनाकर एवं शाल-श्रीफल ओढ़ाकर अदिवासी संस्कृति केे अनुरूप प्रतीक चिन्ह भेंट किया गया। इस अवसर पर रोटरी क्लब अध्यक्ष यशवंत भंडारी, जिला पतंजलि योग समिति के अध्यक्ष जयेन्द्र बैरागी, अंर्तराष्ट्रीय ब्राहा्रण महासभा के जिलाध्यक्ष अजय रामावत, हर्ष भटट, गौतम त्रिवेदी, पार्षद सुनील शर्मा, ब्राह्राण समाज के जिलाध्यक्ष राकेश त्रिवेदी, श्री देवल सहित बड़ी संख्या में समाजजन उपस्थित थे। सभा का संचालन राजाराम कटारा ने किया।

निकाली गई भव्य शोभायात्रा
पांच दिवसीय ग्राम समृद्धि मेले में शनिवार शाम 4 बजे अखिल विश्व गायत्री परिवार के मुखिया डाॅ. प्रणव पंडया काॅलेज मैदान पधारे, वहां उपस्थित धर्मप्रेमी लोगों को उन्होंने ज्ञान का पाठ पढ़ाया। इस अवसर पर शाम 5 बजे एक भव्य शोभा यात्रा का आयोजन झाबुआ नगर में किया गया। जिसकी शुरूआत स्थानीय काॅलेज मैदान से की। शोभायात्रा नगर के भोज मार्ग, मनोकामना तिराहा, आजाद चैक, बाबेल चैराहा, थांदला गेट, रूनवाल बाजार, राधाकृष्ण मार्ग, राजवाड़ा चैक, काॅलेज मार्ग होती हुई स्थानीय पुनः काॅलेज मैदान पर पहुंची। जहां धर्मसभा का आयोजन किया गया। भव्य शोभायात्रा का पुष्पहारों से स्वागत शहर के नीमा समाज, गायत्री परिवार, जैन समाज, रोटरी क्लब, रोटरेक्ट क्लब, ब्राह्राण महिला मंडल, पतंजलि योग समिति, भारत स्वाभिमान ट्रस्ट, आसरा पारमार्थिक ट्रस्ट के सदस्यों ने विभिन्न स्थानों पर किया। डाॅ. पंड्या विशेष रथ पर विराजित होकर लोगों को अभिवादन स्वीकार कर रहे थे। शोभायात्रा ढोल-मांदल के साथ भगौरिया नृत्य का दल यात्रा की शोभा बढ़ा रहा था। पूरी शोभायात्रा में सैकड़ों की संख्या में ग्रामीणजन एवं गायत्री परिवार के सदस्य उपस्थित थे।

डाॅ. प्रणव पंडया ने कार्यकर्ताओं के साथ किया श्रमदान
पांच दिवसीय ग्राम समृद्धि मेले के समापन अवसर पर स्थानीय काॅलेज मार्ग पर की गई तार फ्रेंसिग के अंदर डाॅ. प्रणव पंड्या एवं सैकड़ों ग्रामीणजनों ने रविवार को श्रमदान कर एक नई मिशाल कायम की। स्थानीय काॅलेज मैदान पर आगामी जून-जुलाई माह में वर्षाकाल के दौरान वृक्षारोपण करने की योजना बनाई गई है। इसी कड़ी में रविवार को यहां श्रमदान कार्यक्रम आयोजित किया गया। डाॅ. प्रणव पंड्या ने प्रतीकात्मक रूप से गेती चलाकर पौधारोपण कार्यक्रम की शुरूआत की। इस अवसर पर गायत्री परिवार एवं शिवगंगा के सैकड़ों ग्रामीण कार्यकर्ताओं ने पावड़े, गेती, तगारी एवं बागरे से उक्त स्थान की पूरी तरह साफ-सफाई की एवं वहां अनुपयोगी वस्तुओं को वहां से हटाया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में ं शिवगंगा के बहादुरसिंह डामोर, नीरजसिंह राठौर, अजय रामावात, अतुल देशमुख, राजेश मेहता, उल्लास जैन, विकास शाह, भेरूसिंह चैहान, महेश शाह, सुशील शर्मा, शैलेन्द्र पाटील, अंतिम मावलीय, जितेन्द्र चंदेल एवं गायत्री परिवार के विनोद जायसवाल, शंुभसिंह पुरोहित, घनश्याम बैरागी, नलिनी बैरागी आदि द्वारा महत्वपूर्ण योगदान दिया गया।

भागीरथी जलाभिषेक योजना के माध्यम से होगा गंगा का शुद्धिकरण कार्य
  • गायत्र.ी परिवार एवं शिवगंगा के संयुक्त समन्वय से होगा 
  • झाबुआ-आलीराजपुर जिले का विकास

jhabua news
झाबुआ--- भागरथी जलाभिषेक योजना के माध्यम से गंगा का शुद्धिकरण का कार्य किया जाएगा। गायत्री परिवार एवं शिवंगंगा के संयुक्त समन्वय से झाबुआ एवं आलीराजपुर जिले का विकास कार्य किया जाएगा। यह कार्य राजनीति से परे होकर उक्त दोनो संस्थाएं करेंगी। शिवगंगा के 6 आयामों के आधार पर ही दोनो जिलों को सौंदर्यीकरण का कार्य होगा। यह बात शिवगंगा झाबुआ द्वारा स्थानीय काॅलेज मैदान पर आयोजित ग्राम समृद्धि मेले के समापन अवसर पर पत्रकारवार्ता मंे गायत्री शक्तिपीठ के प्रमुख डाॅ. प्रणव पंडया ने कहीं। उन्होंने बताया कि शिवगंगा द्वारा 6 आयामों पर जो प्रदर्शनी लगाई, उन्हीें 6 आयामों को लेकर झाबुआ एवं आलीराजपुर जिले में कई कार्य किए जाएंगे। उन्होंने इस हेतु शिवगगा परिवार को बधाई भी दी। उन्होंने आगे बताया कि झाबुआ का बड़ा तालाब काफी प्रदूषित हो चुका है, उसके सौंदर्यीकरण का कार्य किया जाना चाहिए, लोगों में जागरूकता की कमी के कारण सभी दूर प्रदूषण एवं गंदगी का साम्राज्य स्थापित होता है।

गैर राजनैतिक तरीके से होगा कार्य
पत्रकारवार्ता में डाॅ. पंडया ने आगे बताया कि दोनो जिलों के सभी विकास कार्य गैर राजनीतिक तरीके से किए जाएंगे एवं उसमें कोई भ्रष्टाचार भी नहीं होगा। गायत्री परिवार द्वारा केंप का आयोजन जगह-जगह किया जा रहा है। ग्राम जोबट में 3 हजारों छात्रों को प्रशिक्षित किया जाएगा। जिसमें चयनति बच्चो ंको लिया जाएगा। दोनो जिलो के विकास के लिए श्रमदान, धार्मिक शिक्षा के लिए विशेष प्रयास किए जाएंगे। डाॅ. पंडया ने बताया कि उनका झाबुआ से विशेष लगाव है। शिवंगंगा अभियान के माध्यम से वनवासियों के लिए जगह-जगह 
विभिन्न प्रोजेक्ट चलाए जाएंगे।

गांवों की खुशहाली एवं समृद्धि के लिए निरंतर होंगे कार्यक्रम
पत्रकारवार्ता में पत्रकारों को जानकारी देते हुए शिवगंगा झाबुआ के प्रमुख महेशजी शर्मा ने बताया कि वे पिछले लगभग 10 सालों से शिवगंगा अभियान से जुड़े हुए है एवं पिछले लगभग 4 साल से अपना पूरा सहयोग गांवों की खुशहाली एवं समृद्धि में दे रहे है। उन्होंने बताया कि जल, जंगल, जमीन, जानवर, जन एवं नव विज्ञान पर आधारित प्रदर्शनियों एवं झांकीयों से हजारों की संख्या में ग्रामीणों ने पहुंचकर अपने गांवों के विकास सबंधी विभिन्न जानकारियां प्राप्त की है। इस अवसर पर शिवगंगा इंदौर से भी सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित थे। पत्रकारवार्ता का संचालन समाजसेवी एवं शिवगंगा के वरिष्ठ सदस्य यशवंत भंडारी ने किया। अंत में आभार शिवगंगा के वरिष्ठ सदस्य एवं मेले के मीडिया प्रभारी नीरजसिंह राठौर ने माना।

भाजपा कार्यकर्ताओं ने मतदाता सूची में नाम जुडवाने में सहयोग किया

jhabua news
झाबुआ---भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष शैलेष दुबे ने बताया कि  भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुरूप रविवार को झाबुआ जिले के सभी 810 मतदान केन्द्रों पर प्रातः 10-30 बजे से सायंकाल 5-30 बजे तक  मतदाताओं के नाम वोटर लिस्ट में जोडे जाने के एक दिवसीय अभियान के तहत भारतीय जनता पार्टी ने जिले के सभी मतदान केन्द्रों पर अपने जिम्मवार पदाधिकारियों को जिम्मेवारी सौप कर बडीसंख्या में मतदाता सूची में नाम जोडने के अभियान में अपनी अहम भूमिका का निर्वाह किया। जिला मीडिया प्रभारी राजेन्द्र सोनी ने जानकारी देते हुए बताया कि पूरे जिले के सभी 11 मंडलों में भारतीय जनता पार्टी के जिला स्तरीय पदाधिकारीगण, जिले के तीनों विधायकगणो सुश्री निर्मला भूरिया, शांतिलाल बिलवाल, कलसिंह भाबर, सहित पार्टी के मंडल पदाधिकारियों, बीएलए-2, पालक संयोजक, सेक्टर प्रभारियों सहित सभी ने सौपे गये दायित्वों का निर्वाह करके मतदाता सूची में नाम जुडवाने के लिये  मतदाताओं के कागजात एवं प्रमाण आदि बीएलओ को सौप कर मतदाता सूची में नाम जोडने के लिये अपनी सक्रिय भूमिका का निर्वाह किया । झाबुआ नगर के सभी 26 मतदान केन्द्रों पर जिला भाजपा जिला अध्यक्ष श्री दुबे के मार्गदर्शन में  अपनी सक्रिय भूमिका निर्वाह करते हुए मतदाता सूची में  नाम जोडने के कागजात प्रस्तुत करवाये । प्रत्येक मतदान केन्द्र पर मतदाता सूचियों का वाचन किया गया तथा छूटे हुए नामों को जोडने की प्रक्रिया पूर्ण करवाई । वही कई मतदाता जिनको मतदाता परिचय पत्र प्राप्त होने के बाद भी जिनके नाम सूची मे नही जुड पाये उनको भी फार्म-6 भरवाकर सूची में नाम जोडने की प्रक्रिया पूरी करवाई गई । श्री दुबे ने भाजपा कार्यकर्ता  विमल दाणी एवं ईरशाद कुर्रेशी के सहयोग से तथा नगर के भोजमार्ग, नेहरूमार्ग के बुथ क्रमांक 73-74 में पदस्थ शासकीय बीएलओ दीपक त्रिवेदी एवं जुल्फिकारअली सैयद  बुथ क्रमांक 66 कैलाश मार्ग, रोहीदास मार्गपर पार्षद सईदुल्ला खान,नरेन्द्र पंवार, योगेन्द्र ब्रजवासी के सहयोग से बीएलओ लालसिंह आर्य को नाम जोडने के कागजात सौप कर कार्यवाही करवाई । पीली कोठी के बुथ क्रमांक 63-64 पर भी प्रातःकाल से ही नाम जुडवाने वालों का तांता लगा रहा जहां भाजपा पदाधिकारियों ने अपनी सक्रिय भूमिका निभाई । बुनियादी स्कूल पर विवेकानंद कालोनी,एलआईसी कालोनी, हाउसिंग बोर्ड कालोली, लक्ष्मी नगर के मतदाताओं के नाम जुडवाने में पार्षद जमुना वाखला, महेन्द्रसिंह भूरिया, भंवरसिंह राठौर आदि भाजपाई कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में बुथ क्रमांक 81, 86,87 एवं 88 के बीएलओ सुशीम जायसवाल, कीर्तिश राठौर, रमेश भूरिया को कागजात सौप कर नामावलियों में नाम एन्द्राज करवाने में अपनी सक्रिय भूमिका निभाई । नगर के सभी बुथों पर भाजपा की ओर से पार्टी कार्यकर्ताओं को सौपी गई जिम्मेवारी के कारण बडी संख्या में नवमतदाताओं के नाम भी जोडे गये । श्री दुबे के नेतृत्व में बडी संख्या मे महिलाओं, एवं युवाओं के नाम भी मतदाता सूची में जोडे जाने की कार्यवाही सम्पन्न हुई । श्री दुबे ने  मतदाता सूची में नाम जोडे जाने में जिले भर के भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा जिम्मेवारी पूर्वक अपनी भूमिका निर्वाह करने पर उनकी प्रसंशा करते हुए उनका धन्यवाद ज्ञापित किया है ।

विडियो कांफ्रेस के जरीए महिलाओ रूबरू हूए मोदी

झाबुआ-- अंर्तराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर चाय पे चर्चा का दूसरा दौर शनिवार को झाबुआ में राजगढ नाका स्थित गरबा ग्राउंड में आयोजित किया गया जिसमें महिलाओं के सषक्तिकरण पर ध्यान केन्द्रित किया गया। चाय पे चर्चा के दौरान भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी ने विस्तृत रूप से चर्चा व विचार विमर्ष कर रहे थे एवं महिलाओं से वीडियों कांफ्रेस के जरिये रूबरू हुए। महिला सुरक्षा में मोदी ने कहा कि हर समस्या का समाधान होता है महिला सुरक्षा के लिए इरादा और नियत की जरूरत है राजनीति व कानून के क्षैत्र में महिलाओं की ताकत और भागीदारी बढानी होगी। इस चर्चा में संगठन मंत्री मोहन गिरी, विधायक शांतिलाल बिलवाल, जिला महामंत्री प्रवीण सुराना, भूपेष सिंगोड, बबलू सकलेचा, संजय शाह, सौरभ, अर्पित कटकानी, निलेष पाटीदार, किरण शर्मा, साधना दुबे, पदमा सकलेचा, मधु जयसवाल एव गणमान्य नागरिक व बडी संख्या में महिलाएं उपस्थित थी। उक्त जानकारी नगर मीडिया प्रभारी अमित शर्मा ने दी।
000000000000000000000000000000000000000000000000000000000
श्री भूरिया को पुनः कांग्रेस टिकट मिलने पर पूरे अंचल में खुशी की लहर
कार्यकर्ताओ ने पुष्पहारों से किया स्वागत 
झाबुआ---- अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की राष्ट्रीय अध्यक्षा सोनिया गंाधीं ,उपाध्यक्ष राहूल  गांधी ने रतलाम-झाबुआ लोकसभा संसदीय सीट के लिये वर्तमान सांसद कांतिलाल भूरिया पर फिर से भरोसा जताते हुए उन्हे संसदीय क्षेत्र का प्रत्याशी घोषित किया है । जिला प्रवक्ता हर्ष भटृ ने जानकारी देते हुए बताया कि  जेसे ही श्री भूरिया को प्रत्याशी घोशित करने का समाचार मिला कांग्रेस कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों को फोन से  परस्पर बधाई्रया दी एवं श्री भूरिया को भी बधाइ्रया देने का तांता लग गया । रविवार को प्रातः साढे नौ बजे श्री भूरिया के निवास पर जिला पंचायत अध्यक्षा सुश्री कलावती भूरिया, जिला कांग्रेस महामंत्री जितेन्द्र प्रसाद अग्निहोत्री, जिला सेवादल संगठक राजेश भटृ , लोक सभा युवा कांग्रेस अध्यक्ष आशीष भूरिया, जिला कांग्रेस कार्यवाहक अध्यक्ष मानसिंह मेडा, जिला कांग्रेस कोषध्यक्ष शब्बीर भाई बोहरा, पूर्व पार्षद सायरा बानों, विजय भाबोर, ऋषि डोडियार, प्रशांतबामनिया, अलीमुद्दीन सैयद, गोपाल शर्मा सहित अनेक कांग्रेस जनों ने भूरिया के निवास जाकर पुष्पमालायें पहिना कर श्री भूरिया को मिठाईया खिलाई गई एवं एक दूसरे को भी मिठाइ्रया खिलाई गई । श्री भूरिया दोपहर  12 बजे कालेज गा्रउंड पर अखिल विश्व गायत्री परिवार के मुखिया डाक्टर प्रणवजी पण्डिया से मिले एवं उनके आशीर्वाद प्राप्त किया । श्री भूरिया ने डा. पण्ड्या का संसदीय क्षेत्र में  आने पर आभार व्यक्त करते हुए उनके सतत आशीर्वाद की अपेक्षा की । श्री भूरिया पूरे संसदीय क्षेत्र में सघन भ्रमण कर कांग्रेस की कल्याणकारी नीतियों एवं कार्यक्रमों के बारे में आम जनों को जानकारी दे रहे है ।
जिला  कांग्रेस कमेटी ने श्री भूरिया का किया स्वागत
सांसद के लिये रतलाम झाबुआ से टिकट मिलने पर जिला कांग्रेस कमेटी सहीत कांग्रेस के भुतपूर्व विधायको सहीत सभी काय्रकर्ताओ ने श्री भूरिया को पुनः प्रत्याशी घोषित किये जाने पर सोनिया जी एवं राहूंल जी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए श्री भूरियाजी को बधाइ्रया देते हुए स्वागत किया है । तथा आशा व्यक्त की है कि श्री भूरिया जी के नेतृत्वमें पूरे संसदीय क्षेत्र में कांग्रेसपार्टी रेकार्ड मतों से जीत दर्ज करावेगी ।
000000000000000000000000000000000000000000000000000000000
घर पर अकेली देख की छेडछाड  
झाबूआ---फरियादिया ने बताया कि वह अपने घर पर अकेली थी, आरोपी टिडु पिता झीतरा मावी, निवासी मोद आया व बुरी नियत से उसका हाथ पकडा, पति को बताने पर जान से मारने की धमकी दी। प्रकरण में थाना कल्याणपुरा में अपराध क्रमांक 49/14, धारा 354-क, 506 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
000000000000000000000000000000000000000000000000000000000000000
विकलांग प्रमाण पत्र बनाने का झंासा देकर नाबालीक को ले भगा 
झाबूआ--- मन्ना पिता मोती सिंगाड उम्र 50 वर्ष निवासी सरदारपुरा छोटा ने बताया कि आरोपी किडीया पिता जामसिंह गिरवाल निवासी ग्राम फुटतालाब जिला धार उसके घर आया व उसकी पुत्री कु. सुनिता पिता मन्ना सिंगाड उम्र 17 वर्ष निवासी सरदारपुरा को विकलांग प्रमाण पत्र बनाने का कहकर बहला-फुसलाकर भगाकर ले गया। प्रकरण में थाना रानापुर में अपराध क्रमांक 59/14, धारा 363 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
000000000000000000000000000000000000000000000000000000000000000 
  कुए डूबने से बालक की मौत 
झाबूआ--- प्रेमसिंग पिता खुना भूरिया उम्र 30 वर्ष निवासी नयापुरा ने बताया कि उसका पुत्र सुनिल, उम्र 7 वर्ष घर से बाहर खेलने गया था, जिसकी कुएं में डूबने से मृत्यु हो गई। प्रकरण में थाना मेघनगर में मर्ग क्रमांक 5/14, धारा 174 जाफौ का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
00000000000000000000000000000000000000000000000000000000

छतरपुर (मध्यप्रदेश) की खबर (09 मार्च )

$
0
0
आदर्श आचरण संहिता का पालन सुनिश्चित् कराने के निर्देश, शासकीय सेवकों के अवकाश पर प्रतिबंध
  
chhatarpur map
छतरपुर/09 मार्च/कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ. मसूद अख्तर ने कहा है कि विगत् 5 मार्च से लोक सभा निर्वाचन की घोषणा के साथ ही आदर्श आचरण संहिता प्रभावशील हो गई है। जिले के समस्त कार्यालय प्रमुख आचार संहिता का पालन कराया जाना सुनिश्चित् करें। शासकीय सेवकों द्वारा आचार संहिता के उल्लंघन की स्थिति में निर्वाचन नियम के अंतर्गत कार्यवाही की जायेगी। इसके अतिरिक्त जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ. अख्तर ने आदर्श आचरण संहिता प्रभावशील रहने तक जिले के समस्त शासकीय सेवकों के अवकाश पर तत्काल प्रभाव से प्रतिबंध लगा दिया है, आवश्यक कारणों से अनिवार्य होने पर जिला निर्वाचन कार्यालय से पूर्व अनुमति प्राप्त कर अवकाश स्वीकृत किया जा सकेगा।  

एसएसटी एवं फ्लाईंग स्क्वाड दल गठित

छतरपुर/09 मार्च/कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ. मसूद अख्तर ने लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 159 के अंतर्गत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग कर लोक सभा निर्वाचन के सफल संचालन हेतु तत्काल प्रभाव से विधानसभावार 3-3 एसएसटी एवं फ्लाईंग स्क्वाड दल गठित किये हंै। एसएसटी दल में शामिल अधिकारियों-कर्मचारियों को तत्काल अपनी उपस्थिति संबंधित संसदीय क्षेत्र के एआरओ को देना होगी, जबकि फ्लाईंग स्क्वाड दल के अधिकारी-कर्मचारी अपनी उपस्थिति संबंधित विधानसभा क्षेत्र के एआरओ को देंगे। फ्लाईंग स्क्वाड टीम प्रतिदिन अपनी रिपोर्ट जिला निर्वाचन अधिकारी, पुलिस अधीक्षक एवं एआरओ को प्रस्तुत करेगी।  

लिखित अनुमति के बगैर सम्पŸिा विरूपित करने पर जुर्माना होगा

छतरपुर/09 मार्च/कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ. मसूद अख्तर ने म0प्र0 सम्पŸिा विरूपण अधिनियम-1994 के तहत प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किये हंै। उन्होंने आदेश में स्पष्ट किया है कि चुनाव प्रक्रिया के दौरान विभिन्न राजनैतिक दल या चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थी या विज्ञापन कंपनियां किसी भी शासकीय-अशासकीय सम्पŸिा को संबंधित विभाग या भवन स्वामी की अनुमति के बिना विरूपित करती हैं या सम्पŸिा को स्याही, खडि़या रंग या किसी अन्य पदार्थ से लिखकर या चिन्हित करके विरूपित करती हैं, तो यह कार्य दण्डनीय होगा। उल्लेखनीय है कि मध्यप्रदेश सम्पŸिा विरूपण अधिनियम 1994 की धारा 3 के अन्तर्गत जो कोई भी व्यक्ति, राजनैतिक दल या उम्मीदवार शासकीय भवन या सम्पŸिा स्वामी की लिखित अनुमति के बिना सम्पŸिा का विरूपण करेगा तो उसके खिलाफ 1000 रूपये तक का जुर्माना होगा। इस अधिनियम के तहत दण्डनीय कोई भी अपराध संज्ञेय होगा। सम्पŸिा के अंतर्गत कोई भी भवन, झोपड़ी, संरचना, दीवार, वृक्ष, खम्बा, स्तम्भ इत्यादि शामिल होगा। 

रोकथाम हेतु दल गठित
जिला दण्डाधिकारी डाॅ. मसूद अख्तर ने म0प्र0 सम्पत्ति विरूपण अधिनियम 1994 के पैरा 20 के अनुसार संपत्ति विरूपण रोकने हेतु प्रत्येक अनुभाग स्तर पर दल का गठन किया है। दल में एसडीएम, एसडीओपी एवं अनुविभागीय अधिकारी लोक निर्माण विभाग को शामिल किया गया है। दल में शामिल अधिकारियों द्वारा अपने क्षेत्र के अंतर्गत विरूपित संपत्ति पाये जाने पर उसे तत्काल विरूपण से मुक्त कराकर संपत्ति विरूपित करने वालों के विरूद्ध अधिनियम के अनुसार प्रकरण दर्ज कराने की कार्यवाही की जायेगी। 

कोलाहल नियंत्रण अधिनियम का पालन कराने हेतु निर्देश

छतरपुर/09 मार्च/कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी डाॅ. मसूद अख्तर ने लोकसभा निर्वाचन हेतु जिले में नियुक्त किये गये समस्त एआरओ एवं तहसीलदारों को आचरण संहिता लागू हो जाने के पश्चात् कोलाहल नियंत्रण अधिनियम 1985 का पालन सुनिश्चित् कराये जाने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने कहा है कि नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में समारोह या अन्य अवसरों पर टेंट, शामियाना एवं लाइट के साथ ही ध्वनि विस्तारक यंत्रों का उपयोग विशेष अनुमति लेने पर ही करने दिया जाये। बिना अनुमति के ध्वनि विस्तारक यंत्रों का उपयोग करना कोलाहल नियंत्रण अधिनियम 1985 का उल्लंघन मानकर उपयोगकर्ताओं के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जायेगी। 

प्रचार सामग्री में मुद्रक, प्रकाशक का नाम, एवं संख्या लिखना अनिवार्य

छतरपुर/09 मार्च/आगामी लोकसभा निर्वाचन स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्वक ढंग से सम्पन्न कराने के लिए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ. मसूद अख्तर ने जिले के सभी प्रिंटर्स एवं मुद्रकों को निर्देशित किया है कि वे प्रचार सामग्री की प्रिंट लाईन में मुद्रक व प्रकाशक के नाम सहित मुद्रित सामग्री की संख्या एवं लागत अनिवार्य रूप से लिखें। उन्होंने जिले के सभी प्रिंटर्स एवं मुद्रकों से कहा है कि निर्वाचन के दौरान निर्वाचन पैम्प्लेटों, पोस्टरों आदि का मुद्रण एवं प्रकाशन लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 127 (क) के उपबंधो के तहत शासित होता है। लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 127 (क) के उपबंध के अनुसार कोई व्यक्ति किसी ऐसे निर्वाचन पैम्पलेट अथवा पोस्टर का मुद्रण या प्रकाशन नहीं करेगा, मुद्रित या प्रकाशित नहीं करवायेगा, जिसके मुखपृष्ठ पर मुद्रक एवं उसके प्रकाशक का नाम व पता न लिखा हो। अतः प्रिन्टर्स एवं मुद्रक अपना नाम व पता अवश्य लिखें। इसी प्रकार कोई व्यक्ति किसी निर्वाचन पैम्प्लेट अथवा पोस्टर का मुद्रण नहीं करेगा या मुद्रित नहीं करवाएगा, जब तक कि प्रकाशक की पहचान की घोषणा उनके द्वारा हस्ताक्षरित तथा दो व्यक्ति, जो उन्हें व्यक्तिगत रूप से जानते हो, द्वारा सत्यापित न हो तथा जिसे उनके द्वारा डुप्लीकेट में मुद्रक को न दिया जाये। प्रकाशक द्वारा प्राप्त किये गये घोषणा पत्र और मुद्रित सामग्री की प्रतियां मुद्रित किये जाने के तीन दिनों के भीतर जिला निर्वाचन कार्यालय में उपलब्ध करा दें। धारा 127 (क) के प्रावधानों और आयोग के निर्देशों का कोई भी उल्लंघन गंभीरतापूर्वक लिया जायेगा और ऐसे मामलों में राज्य शासन के सुसंगत नियमों के अधीन मुद्रणालयों के अनुज्ञा पत्रों को समाप्त किये जाने को भी सम्मिलित करते हुये दोषियों के विरूद्ध अभियोजन की कड़ी कार्यवाही की जायेगी। कोई व्यक्ति, जो उपधारा (1) अथवा उपधारा (2) के किसी भी उपबंध का उल्लंघन करता है, वह 6 महीने तक के कारावास अथवा जुर्माना जिसे दो हजार रूपये तक बढाया जा सकता अथवा दोनों से ही दण्डनीय होगा। 

धारा 144 के तहत प्रतिबंधात्मक आदेश जारी

छतरपुर/09 मार्च/कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी डाॅ. मसूद अख्तर ने लोकसभा निर्वाचन 2014 के तारतम्य में जिले में कानून व्यवस्था एवं आमजन के बीच लोक शांति कायम रखने के उद्देश्य से धारा-144 के तहत प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किये हैं। उक्त आदेश के उल्लंघन पर भारतीय दण्ड संहिता के प्रावधानों के तहत कार्यवाही की जायेगी। यह आदेश चुनाव की घोषणा तिथि 5 मार्च 2014 से 16 मई 2014 तक प्रभावशील रहेगा। धारा-144 लागू रहने की अवधि में जिले के अंदर कोई भी व्यक्ति किसी भी प्रकार का घातक शस्त्र, बंदूक, रायफल, पिस्टल, भाला, बल्लम, बरछी, लाठी एवं अन्य प्रकार के घातक हथियार व विस्फोटक सामग्री लेकर किसी भी सार्वजनिक स्थान पर नहीं चल सकेगा। इसके अतिरिक्त मतदान केंद्रों, मतगणना स्थल, तहसील व एसडीएम कार्यालय तथा कलेक्ट्रेट परिसर के बाहर न तो भीड़ एकत्र हो सकेगी एवं न ही धरना व नारेबाजी की जा सकेगी। किसी भी राजनैतिक दल अथवा व्यक्ति द्वारा आमसभा, जुलूस व धरना आयोजित करने के पूर्व लिखित सूचना स़क्षम प्राधिकारी को देना होगी। सक्षम प्राधिकारी की अनुज्ञा से जुलूस व धरने का आयोजन किया जा सकेगा। जिला दण्डाधिकारी द्वारा छतरपुर तहसील के अंतर्गत अनुज्ञा देने हेतु एसडीएम छतरपुर को सक्षम प्राधिकारी नियुक्त किया गया है। इसी प्रकार नौगांव एवं महाराजपुर तहसील के लिये एसडीएम नौगांव, लवकुशनगर एवं चंदला तहसील के लिये एसडीएम लवकुशनगर, गौरिहार तहसील के लिये तहसीलदार गौरिहार, राजनगर तहसील के लिये एसडीएम राजनगर, बिजावर एवं बक्स्वाहा तहसील के लिये एसडीएम बिजावर तथा बड़ामलहरा एवं घुवारा तहसील के लिये एसडीएम बड़ामलहरा को सक्षम प्राधिकारी नियुक्त किया गया है।  

शासकीय कार्यालयों में धूम्रपान करने पर 200 रूपये का अर्थदण्ड लगेगा

छतरपुर/09 मार्च/कलेक्टर डाॅ. मसूद अख्तर ने जिले के समस्त कार्यालय प्रमुखों को निर्देशित करते हुये कहा है कि शासकीय कार्यालयों में कार्यालय प्रमुख अथवा अधीनस्थ अमले द्वारा धूम्रपान करते पाये जाने पर सिगरेट एवं अन्य तंबाकू उत्पाद अधिनियम 2003 के नियम 5 के अनुसार संबंधित अधिकारी-कर्मचारी पर 200 रूपये का जुर्माना लगाया जायेगा। उन्होंने कार्यालय प्रमुखों से कहा है कि अधीनस्थ कर्मचारियों द्वारा प्रावधानों का उल्लंघन करते पाये जाने पर जुर्माने की राशि अधिरोपित कर कोषालय में 0201 हेड में राशि जमा करवायें, साथ ही अधीनस्थ कार्यालयों को भी इस प्रावधान से अवगत करायें। प्रत्येक माह की 5 तारीख तक कलेक्टर कार्यालय में दंडित व्यक्तियों की सूची एवं अर्थदण्ड राशि की जानकारी भेजना होगी। जिला शिक्षा अधिकारी, डीपीसी, महाराजा एवं शिक्षा महाविद्यालय के प्राचार्य को भी इस संबंध में आवश्यक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है।    

बिहार : विश्व कल्याण को लेकर पांच दिवसीय 51 कुण्डलीय विराट गंगा महायज्ञ

$
0
0
ganga maya yagya
पटना। राजधानी पटना में स्थित दीघा की धरती धन्य हो गयी। यहां पर 51 कुण्ड के संतों का समागम हुआ है। प्रथम बार संतों का आगमन हुआ है। इनके आशीर्वाद से दीघावासी धन्य हो गए हैं। बड़े पैमाने पर प्रथम बार मां गंगा की स्तुति सफलतापूर्वक जारी है। भव्य कलश यात्रा में 11 सौ कलश महिलाओं ने उठाया था। इसे हवनकुण्ड स्थल के चारों तरफ रखा गया है। आज भी जवान से लेकर बुर्जुग तक हवनकुण्ड स्थल का परिक्रमा किए। राजीव नगर की गंजति देवी बताती हैं कि जो श्रद्धालु बहन कलश उठाए थे, केवल उनको ही प्याज-लहसून नहीं खाना है। इसके अलावे अन्य परिक्रमा में शामिल श्रद्धालुओं पर लागू नहीं है। मगर सभी को भूखे रहकर परिक्रमा करना है। इसे शुरू करने के पहले निश्चित तौर पर गंगा नदी में डूबकी लगानी ही है। किसी भी श्रद्धालु पर किसी तरह के नियम नहीं है। आप कितनी बार परिक्रमा करते हैं। अपने सार्मथ्य से कोई 8 बार,21 और 108 बार परिक्रमा कर रहे हैं। हाफ किलोमीटर में 1 बार परिक्रमा होता है। तो आप समझ सकते हैं। 8 बार परिक्रमा करने वाले 4 किलोमीटर चलते हैं। 21 बार परिक्रमा करने वाले साढ़े किलोमीटर और 108 बार परिक्रमा करने 54 किलोमीटर चलते हैं। परिक्रमा की गिनती के बादाम, मकर दाना और अन्य चीज का सहारा लेते हैं। उसे गिनकर हथेली में रख लेते हैं। एक निश्चित छोर से परिक्रमा शुरू करके वाले स्थल पर आने के बाद दाना को रख देते हैं। इस तरह दाना कम होते-होते परिक्रमा भी खत्म हो जाता है।

माता सीता की जन्मस्थल सीतामढ़ी से बुर्जुग अनार देवी आयी थीं। इनका पतिदेव ब्रह्मदेव ठाकुर जी का निधन हो गया है। वह बुर्जुग होने के बाद भी 8 बार परिक्रमा की। श्रद्धालुओं में काफी उत्साह देखा गया। जगह-जगह पर सिंधुर रखा गया था। परिक्रमा करके आने के श्रद्धालु सिंधुर से टीका लगाते और सुहाग के प्रतीक सिंधुर को माग में भरते चले जाते। इस बीच संत लोगों के द्वारा लगातार हवनकुण्ड में हवन किया जाता रहा। मां गंगा की स्तुति में प्राणी मात्र की सुख शांति के लिए हवन करते रहे। सयानों के लिए धर्म कमाने का और बच्चों के लिए मनोरंजन स्थल भी रहा। श्रद्धालुओं के द्वारा परिक्रमा करने के बाद सजाए गए होटलों में नास्ता
किया करते।

यह सब आचार्य किशोर कुणाल, अध्यक्ष,बिहार राज्य धार्मिक न्यास परिषद, आचार्य कृष्ण कृपादास, अध्यक्ष, इस्कॉन, श्री वाई.सी.अग्रवाल, समाजसेवी, दिल्ली,पटना, श्री मोतीलाल खेतान, अध्यक्ष, वन बंधु परिषद, श्रीमती कविता एस. सर्वेश, बेंगलूर, राष्ट्रीय महामंत्री, अस्मिता, श्री टुनटुन सिंह यादव उर्फ सी.सी.सिंह और प्रो. रामपाल अग्रवाल नूतन,अ.भा. गोशाला फेडरेशन को चेयरमेन के मार्गदर्शन में किया गया। श्री श्री 1008 महामण्डलेश्वर श्री ईश्वर दास जी महाराज, ऋषिदेव और आचार्य श्री श्री 1008 श्री बाबा पशुपति नाथ जी महाराज राजपुरोहित,रामपुरिया दरबार के यज्ञमार्गदर्शक में हुआ। 


आलोक कुमार
बिहार 

शिलांग (मेघालय) में नागरी लिपि संगोष्ठी आयोजित

$
0
0
शिलांग (एक संवाददाता) नागरी लिपि परिषद्, नई दिल्ली एवं पूर्वोत्तर हिंदी अकादमी, शिलांग के संयुक्त तत्वावधान में स्थानीय केन्द्रीय हिंदी संस्थान के सेमिनार कक्ष में दिनांक 7 मार्च 2014 को एक दिवसीय नागरी लिपि संगोष्ठी का आयोजन वरिष्ठ पत्रकार शिलांग दर्पण के कार्यकारी संपादक श्री सतीश चन्द्र झा कुमार की अध्यक्षता में किया गया। मुख्य अतिथि एवं मेघालय हिंदी प्रचार परिषद् के सचिव श्री सकलदीप राय ने नागरी लिपि की वैज्ञानिकता का विस्तृत परिचय देते हुए कहा कि देश की एकता के लिए नागरी लिपि का प्रयोग प्रत्येक राष्ट्रभाषा के लिए करना चाहिए। अपने अध्यक्षीय भाषण में श्री सतीशचन्द्र झा कुमार ने नागरी लिपि की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए इसकी उपयोगिता के विषय में चर्चा की। उन्होंने कहा कि संसार की सभी लिपियों में नागरी लिपि सर्वश्रेष्ठ लिपि है। इसके प्रचार से देश की एकता मजबूत होगी और साहित्य का देशव्यापी विकास संभव होगा।

अपना विचार प्रकट करते हुए प्रवक्ता केन्द्रीय हिंदी संस्थान, डा. सुनिल कुमार ने कहा कि नागरी लिपि सबसे सक्षम लिपि है। दूसरी लिपियाँ नागरी लिपि की तरह समर्थ नहीं हैं। खासी भाषा के लिए नागरी लिपि बिल्कुल उपयुक्त लिपि है। हमें विश्वास है कि धीरे-धीरे इस लिपि को पूरे फूर्वोत्तर भारत में अपनाया जाएगा। गोरखा सेकण्डरी स्कूल की शिक्षिका डा. अरुणा कुमारी उपाध्याय ने अपना विचार रखते हुए कहा कि भारत की सभी भाषाओं को यदि नागरी लिपि में भी लिखा जाए तो राष्ट्र की एकता और मजबूत हो सकती है। यहां की प्रचलित बोलियों के लिए भी यह लिपि उपयुक्त है। आवश्यकता है प्रयास करने और इसका उपयोग बढ़ाने की। इस लिपि को सीखने के लिए छात्र आगे आये तो अवश्य सीख सकते हैं।

सेंट ऑन्थोनी कॉलेज की प्रवक्ता डा. फिल्मिका मारबनियांग अपना विचार व्यक्त करते हुए कहा कि खासी भाषा के लिए नागरी लिपि बिल्कुल उपयुक्त है लेकिन चूँकि खाफी पहले से रोमन में यह भाषा लिखी जा रही है इसलिए इस भाषा के लिए नागरी लिपि को अपनाना बहुत मुश्किल है। परंतु जो ध्वनियाँ खासी में प्रयुक्त होती हैं वे सभी ध्वनियाँ नागरी लिपि में मौजूद हैं। हम नागरी लिपि में खासी भाषा को लिखने की शुरुआत कर सकते हैं लेकिन कठिनाई यह है कि जो वरिष्ठ लोग हैं वे नागरी लिपि नहीं जानते हैं। आज की पीढ़ी के लिए यह लिपि आसान हो सकती है। इस पर विस्तृत चर्चा की आवश्यकता है।

आर्मी स्कूल के वरिष्ठ शिक्षक डा. अवनिन्द्र कुमार सिंह ने अपने आलेख के माध्यम से बताया कि नागरी लिपि कोई सामान्य लिपि नहीं है। इस लिपि की अपनी एक सांस्कृतिक विरासत है। दुनिया का कोई भी देश देवनागरी लिपि के समकक्ष बैठने की जुगत नहीं कर सकता है। भारत के संविधान की आत्मा ने इसे राजलिपि का सर्वोच्च स्थान प्रदान किया है। देश की राष्ट्रीय भाषा के साथ इसका प्रत्यक्ष जुड़ाव है। जिस तरह से हिंदी हमारे भारत गणराज्य की धड़कन बनी उसी तरह से यह लिपि भी हमारी धड़कन बनी है। देवनागरी लिपि बारतीय भाषाओं की आदर्श लिपि है। इसकी वैज्ञानिकता स्वयंसिद्ध है। यह कलात्मक है, भाषाविदों द्वारा इसकी वैज्ञानिकता की सूक्ष्म विवेचना की जाती है। अपने आलेख को समाप्त करते हुए डा. सिंह ने कहा कि भाषा और देवनागरी लिपि की प्रकृति संयोगात्मक है, वियोगात्मक नहीं। कोई भा भाषा तभी अच्छी लगती है जब उसकी कोई लिपि हो और विचार तब अच्छे लगते हैं जब कोई लिपि व्यक्त करने में सक्षम हो।  

जवाहर नवोदय विद्यालय के हिंदी शिक्षक श्रा जानमोहम्मद अंसारी ने अपने आलेख के माध्यम से कहा कि भारत के इस भूभाग में जितनी भाषाएं एवं बोलियां पाई जाती हैं, उन सभी को यदि देवनागरी लिपि न्म लिखा जाए तो विनोबा भावे की सोच और विश्व लिपि की अवधारणा को एक जमीनी स्तर मिल जाए और अलगाववाद को एक करारा जवाब। इसके लिए सतह पर कार्य करने की आवश्यकता है। श्री अंसारी ने खासी भाषा की चर्चा करते हुए कहा कि मेघालय राज्य में चार पहाड़ी जनजातियों द्वारा बोली जाने वाली खासी भाषा पर मैंने अध्ययन किया तो पाया कि खासी भाषा के लिए सबसे उपयुक्त और प्रासंगिक लिपि सिर्फ देवनागरी ही है। खासी भाषा के अधिकतर शब्द या तो हिंदी से लिए गये हैं या अन्य भारतीय भाषाओं से। अंत में श्री अंसारी ने कहा कि देवनागरी लिपि को खासी भाषा के लिए अपना कर इस भाषा का कल्याम किया जा सकता है।

आर्मी स्कूल की शिक्षिका डा. अनीता पण्डा ने अपने आलेख के माध्यम से कहा कि नागरी लिपि पूर्णतः वैज्ञानिक एवं पूर्ण संभावनाओं से युक्त लिपि है। हमारे विद्वजन ने पूरे देश की एकता हेतु समस्त भारतीय भाषाओं और बोलियों के ले क ही लिपि की कल्पना की थी। इसके ले सबसे उपयुक्त नागरी लिपि है। इसकी वर्ण माला, उच्चारण आदि की व्यापकता के कारण सभी भारतीय भाषाओं को लिखा जा सकता है। डा. पण्डा ने बताया कि यदि सारी भारतीय भाषाओं को एक ही लिपि में लिखा जाए तो इससे कई लिपियों के बोझ से बचा जा सकता है। सभी भारतीय भाषाओं और बोलियों के लिए नागरी लिपि सर्वथा उपयुक्त है। सारी भारतीय भाषाओं और बोलियों की एक लिपि होना पूरे भारत को एकता के सूत्र में बाँधता है और आपस में सांस्क-तिक एकता को जोड़ता है। हमारी राजभाषा और लिपि ही हमारी असिमिता है और पहचान भी।

इस अवसर पर श्री तन्जीम अहमद और श्री जानमोहम्मद अंसारी ने नागरी लिपि पर अपनी अपनी कविताओं का पाठ भी किया। इस संगोष्ठी का सफल संचालन डा. अनीता पण्डा ने किया तथा इसका समापन स्थानीय संयोजक डा. अकेलाभाइ के धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ। इस अवसर पर श्री रामबुझावन सिंह, श्रीमती आशा पुरकायस्थ, श्री सपन भोवाल, दीक्षा जैन, रुबी सिन्हा, गीता लिम्बू, राजकुमारी राय, शोभा गुप्ता आदि सहित  शिलांग के विभिन्न विद्यालयों के हिंदी शिक्षक एवं विद्यार्थी उपस्थित थे।





live aaryaavart dot com

--डा. अकेलाभाइ
सचिव, पूर्वोत्तर हिंदी अकादमी
पो. रिन्जा, शिलांग
+91-9436117260
hindiacademy1@gmail.com

विशेष : बांझ होती सिद्धांत विहीन राजनीति

$
0
0
मजबूत एवं स्वस्थ संसदीय लोकतांत्रिक व्यवस्था में राजनीतिक और राजनेताओं की मर्यादा,सुचिता एवं विश्वसनीयता की जितनी अहम भूमिका है उतनी ही जरूरी है आम आवाम की  राजनीतिक चेतना। राजनीतिक चेतना के बिना सफल लोकतंत्र की कोई भी परिकल्पना अधूरी है। जैसे मस्तिष्क से सारा शरीर संचालित होता है उसी प्रकार राजनीति से देश और समाज संचालित होता है। अगर मस्तिष्क ठीक से काम नहीं करता है तो शरीर का कोई उपयोग नहीं रह जाता। उसी प्रकार अगर रानीति की दशा और दिशा गलत हो जाय तो देश और समाज की हानि तय है ।

महात्माँ गांधी ने आजादी के बाद देशवासियों को राजनीतिक प्रशिक्षण देने की बात कही थी। मगर आज देश में राजनीतिक प्रशिक्षण की बात तो दूर; जनता को जाति, धर्म, वर्ग और समुदाय में बाँट कर उसे गुमराह करने की ही प्रवृति राजनेताओं व राजनीतिक दलों में बढी है। राजनीतिक स्वार्थ और पद की बढ़ती लालसा और भूख ने दलों और राजनीति के कर्णधारों को देश और समाज की हानि न देख पाने वाले विवेक शून्य बिरादरी में तब्दील कर दिया है। ऐसे में राजनीतिक प्रशिक्षण कौन देगा?

2014 के पार्लियामेंट चुनाव की घोषणा हो चुकी। सभी राजनीतिक दल चुनाव प्रचार में लग गये हैं। वोट के लिये तरह-तरह से लोगों के बीच नये-नए नारे तैयार किये जा रहे हैं और सब्जबाग दिखाये जा रहे हैं; मगर 130 करोड़ लोगों के देश में 22 रू. और 30 रू. प्रतिदिन की आमदनी पर जीने वाले पन्द्रह करोड़ भूखे पेट सो जाने वाले ढ़ाई लाख किसान; जो खेती के घाटे के कारण आत्महत्या कर चुके हैं और करोड़ों किसानों को उनके खेती का लागत मूल्य नहीं मिलता है; और खून पसीना बहा कर अनाज उपजाकर देश का पालन करते हैं;उनकी समस्या के बारे में वर्तमान राजनीतिज्ञ कुछ बता नहीं रहे।

 डीजल; पेट्रोल और गैसों के  रोज बढ़ते हुए दामों के बारे में आज राजनीतिज्ञ चुप हैं। भ्रष्टाचार और मँहगाई जो देश को निगल रही है उसकी चिन्ता राजनीति पार्टियों को नहीं है। आज देश के नौजवानों की फौज सड़क पर है। स्कूलों और कोलेजों में पढ़ाई लिखाई समाप्त है। इन सभी समस्याओं का निराकरण कैसे होगा ? यह वर्तमान लोकसभा के चुनाव में जनता को जानने का हक है और उसे बताया भी जाना चाहिए।

 समस्याओं का समाधन और निराकरण भी राजनीतिक दलों को बताना होगा। देश में समस्याएँ तो आजादी के कुछ दिनों के बाद ही बढनी शुरू हो गयी थी। पिछले कुछ चुनावों से ही जब-जब चुनाव आता है तो लुभावने नारे तैयार किये जाते है और जनता में उन्माद फैलाकर उनका मत हरण कर लिया जाता है। लोकतंत्र में सबसे बड़ी भूमिका राजनीति पार्टियों की होती है। आज अधिकांश राजनीतिक पार्टियाँ प्राईवेट लिमिटेड कम्पनियाँ हो गई हैं । और पार्टियों पर कम्पनी एवं बाजार हावी है। किसी-किसी दल की स्थिति तो यह है कि  वहां परिवार को लेकर ही पार्टी चल रही है।

दुनिया के सबसे बड़े लोकतांत्रिक देश भारत की विडम्बना यह है कि देश का कोई भी गरीब,आम आदमी चुनाव नहीं लड़ सकता है। अभी-अभी हाल में चुनाव आयोग ने फैसला लिया कि संसद का चुनाव लड़ने वाला 70 लाख रू. चुनाव में खर्च कर सकता हैं। चुनाव अब; बड़े पूंजीपतियों और प्राईवेट लिमिटेड कम्पनी वाली पार्टियों के हाथों में जा चुकी है।

आज राजनीति बेईमानों और भ्रष्टाचारियों के हाथ कैद हो चुकी है। राजनीति से नैतिकता,ईमानदारी, सिद्धांत  मर्यादाएँ, मानवीयता; सबके सब लुप्त हो चुके हैं। देश और समाज को चलाने के लिये ही संविधान , वेद, पुराण, बाइबिल, गीता और कुरान बने हैं। मगर आधुनिक  राजनीति से सभी गायब हो चुकी हैं । देश में अराजकता  फैलने और अशांति का कारण;सिद्धांतों और नैतिकता का राजनीति से विदा हो जाना ही है।

डा०  राम मनोहर लोहिया ने कहा था- "बिना सिद्धांत की राजनीति बांझ होती है।"डा० लोहिया नास्तिक थे। वे भगवान में विश्वास नहीं करते थे। मगर देश में राजनीति को प्रतिष्ठित करने के लिए उन्होंने कहा है- "हे भारतमाता, मुझे राम की भुजा, कृष्ण का हृदय और शिव का मस्तिष्क दो।" डा० लोहिया राजनीति के लिए नैतिकता, सिद्धांत और मर्यादा को बहुत महत्व देते थे। इसलिए वे राम के जीवन से त्याग और मर्यादा की सीख लेने की बात कहते थे।

आजादी के लिये कुर्बान होने वाले और कष्ट भोगने वाले हमारे महान नेताओं ने भी बताया है कि राजनीति जनता की सेवा करना और बुराईयों से लड़ने का औजार है। मगर आज राजनीति को अधिकाँश नेताओं ने लूटने और ठगने का औजार बना लिया है। चुनाव में सभी पार्टियों का एकमात्र लक्ष्य है येन केन प्रकारेण सत्ता प्राप्त करना। और सत्ता प्राप्ति के लिये सभी प्रकार के  हथकंडे अख्तियार किये जा रहे हैं।

आये दिन मीडिया में एक दूसरे के उपर तरह-तरह के आरोप प्रत्यारोप लगाये जा रहे हैं। मर्यादित भाषा की भी कमी से जूझ रहें हैं देश के राजनेता। लगता है राजनीति भले लोगों का कार्य नहीं रह गया है। आज राजनीतिक अराजकता के कारण ही समाज में अराजकता, भ्रष्टाचार , घूसखोरी , लूट और धन संग्रह के तरह-तरह के हथकंडे  अपनाये जा रहे हैं।

राजनीति के ज़रिये देश चलाने वाले नेता ही आम जनता के प्रेरणा स्रोत होते हैं और जब प्रेरणा ही समाप्त हो जाय तो समाज का क्या होगा? कहा गया है- ‘‘महाजने येन गता: सो पन्था:’’। समाज और देश को चलाने वाले जैसा  आचरण करते  है; समाज उसी की नकल करता है। इसलिये हमारी नई पीढ़ी को अपने नेताओं के आचरण से कोई आदर्श और प्रेरणा नहीं मिल रही है।

 आज देश के करोड़ों मतदाताओं और आम नागरिक के सामने एक महत्वपूर्ण प्रश्न कौंधता है कि आखिर इस सिद्धांतहीनता और समस्याओं के समाधन के बिना देश में लोकतंत्र कैसे बचेगा? क्या भारत की  अखंडता कायम रह पायेगी ? क्या करोड़ों लोगों की  बुनियादी समस्याओं के समाधान के बिना सब कुछ ऐसे ही शांतिपूर्वक चल पायेगा? ऐसी परिस्थिति में जनता को सोच समझ कर निर्णय लेना होगा। चुनाव में भ्रष्ट और बईमान उम्मीदवारों को  सबक सिखाना ही होगा।

चौधरी चरण सिंह अपने चुनाव भाषण में जनता से अपील करते थे कि “अगर भूल से मेरी पार्टी के भी गलत उम्मीदवार खड़े कर दिए गए हों तो उन्हें भी वोट हरगिज़ नहीं देना।” जनता को इस बार जागना होगा और अपने निर्णय से; देश एवं अपने भविष्य के हित में; पाखंडी और बेईमान नेताओं को सबक सिखाना होगा। वरना राजनीतिक पतन की पराकाष्ठा से जनता को रूबरू होना ही पड़ेगा।

अगर भूल से भी इस चुनाव में वर्तमान राजनीति में सुधार नहीं हुआ  तो राजनीति के कारण जनता का जीवन अधिक नारकीय हो जायेगा। जो लोग यह समझते है कि देश में अब राजनीति नहीं सुधरेगी; वे वहम के शिकार हैं। कार्ल मार्क्स  ने कहा है-“समाज में या तो समाजवाद आयेगा या अराजकता फैल जायेगा।” सामाजिक विषमता, अराजकता और असमानता को देखकर महान कवि रामधरी सिंह दिनकर की पंक्तियाँ याद आती हैं -‘‘शांति नहीं तब तक जब तक; सुख भोग न नर का सम हो, नहीं किसी को बहुत अधिक हो, नहीं किसी को कम हो।”





gajendra prasad himanshu

गजेन्द्र प्रसाद हिमांशु
पूर्व मंत्री 
बिहार सरकार
मोबाईल- 9470020238, 8084994235

हिमाचल प्रदेश की विस्तृत खबर (10 मार्च )

$
0
0
हरीष शर्मा ने आज पु:न हिलोपा को छोड़ कर भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर ली

हमीरपुर, 10 मार्च ( विजयेन्दर शर्मा)।    आज पूर्व मुख्यमंत्री, नेता प्रतिपक्ष एवं बरिष्ठ नेता भारतीय जनता पार्टी श्री प्रेम कुमार धूमल के निवास स्थान पर उनके समक्ष, हिलोपा के प्रत्याषी के तौर पर 2012 में मण्डी सदर से चुनाव लडऩे वाले सेवानिवृत ई0 हरीष शर्मा ने आज पु:न हिलोपा को छोड़ कर भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर ली। उनके साथ इस अवसर पर श्री कन्हैया लाल वर्मा, अलाथू, खुषहाल सिंह, रन्धाड़ा, रघुवीर  सिंह, मण्डी, खेम सिंह, कोटली ने हिलोपा छोड़ कर भाजपा का दामन थाम लिया। ई0 हरीष शर्मा ने इस मौके पर भाजपा के लिए तन,मन,धन से कार्य करने की शपथ ली और भाजपा प्रत्याषियों को लोक सभा में जिताने का भरोसा भी

आम आदमी पार्टी के चारों सीटों पर उतारे जा रहे उम्मीदवार का सहयोग करने का निर्णय 

himachal news
हमीरपुर, 10 मार्च ( विजयेन्दर शर्मा)।    हिमाचल लोक हित पार्टी ने लोकसभा चुनावों में हिमाचल से आम आदमी पार्टी के चारों सीटों पर उतारे जा रहे उम्मीदवार का सहयोग करने का निर्णय लिया है उसका पार्टी दिल से स्वागत करती है। यह बात हिलोपा के नादौन ब्लॉकके संयोजक चरणजीत सिंह पराशर द्वारा जारी प्रेस बयान में कही। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी भ्रष्टाचार के विरूद्ध लड़ाई लड़ रही है उसे और भी दृढ़ता मिलेगी। दोनों पार्टियों ने लोकसभा चुनावों में सांझेदारी से भ्रष्टाचार के विरूद्ध जो वोट है वह नहीं बंटेगा। भ्रष्टाचार पर इक्टइा होकर आक्रमक चोट करेगा और भ्रष्टाचार विरोधी शक्तियों को जोरदार प्रोत्साहन देगा। हिमाचल लोक हित पार्टी द्वारा लिया फैसला समय और सूझबूझ का प्रतीक है जोकि भाजपा द्वारा प्रेरित भ्रष्टाचार और परिवारवाद पर करारी चोट देगा। उन्होंने कहा कि 16 फरवरी को हमीरपुर जनसभा में नरेंद्र मोदी का परिवारवाद के आधार पर राहुल गांधी पर हमला करना इसलिए हास्यप्रद बन गया,क्योंकि परिवारवाद को लेकर मोदी को अपनी ही पार्टी बीजेपी में पूर्व मुख्यमंत्री प्रो प्रेम कुमार धूमल के बेटे जो हमीरपुर के सांसद हैं वो नहीं दिखाई दिए। उन्होंने कहा कि बीजेपी आज भ्रष्टाचार और परिवारवाद का शिकार होकर ही नहीं रह गई है,बल्कि इस दिशा में कांग्रेस पार्टी को भी पीछे छोड़ गई है। हिमाचल लोक हित पार्टी और आम आदमी पार्टी का भ्रष्टाचार और परिवारवाद के विरूद्ध चुनाव में इक्टठा होना समय की मांग है। उन्होंने कहा कि हिमाचल लोक हित पार्टी का एक ऐतिहासिक निर्णय है। 

हमीरपुर में 14 मार्च को 11:30 बजे लगेगी विद्युत अदालत 

हमीरपुर, 10 मार्च ( विजयेन्दर शर्मा)।    विद्युत मण्डल, हमीरपुर के तहत आने वाले उपभोक्ताओं की विद्युत संबन्धी समस्याओं के समधान के लिये 14 मार्च को 11:30 बजे से 2 बजे तक विद्युत कार्यालय , हमीरपुर में विद्युत अदालत का आयोजन किया जा रहा है। अदालत की अध्यक्षता अधीक्षण अभियंता, परिचालन वृत्त, हिमाचल प्रदेश राज्य विद्यंत परिषद् लिमिटेड , हमीरपुर ईं. टी.आर. रत्न करेंगे।  यह जानकारी वरिष्ठ अधिशाषी अभियंता , विद्युत मंण्डल, हमीरपुर ई. आर ठाकुर ने दी। उन्होंने विद्युत मण्डल हमीरपुर के तहत आने वाले विद्युत उपभोक्ताओं से आग्रह किया है कि वे अपनी विद्युत संबन्धी शिकायतों के निपटान हेतू इस अदालत में पहुंच कर लाभ अर्जित करें। 

12 मार्च को बिजली बंद रहेगी

हमीरपुर, 10 मार्च ( विजयेन्दर शर्मा)।    सहायक अभियंता विद्युत उप-मण्डल नं0 2 ई. बलदेव चंद ने जानकारी दी कि 11 के.वी. विद्युत लाईन की मुरम्मत / रिकंडक्टिंग कार्य करने के कारण 12 मार्च को 10 बजे से 5 बजे तक झनियारी, सलासी और शासन क्षेत्र की बिद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। उन्होंने प्रभावित होने वाले क्षेत्रों के विद्युत उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है। 

बिजली बिलों का भुगतान 25 मार्च तक करें

हमीरपुर, 10 मार्च ( विजयेन्दर शर्मा)।    सहायक अभियंता, विद्युत उपमण्डल लम्बलू ई. सुभाष चंद ने विद्युत उपभोक्ताओं से आग्रह किया है कि विद्युत उपमण्डल लम्बलू के तहत आने वाले विद्युत उपभोक्ता अपने बिल का भुगतान 25 मार्च तक अवश्य करें। उन्होंने उपभोक्ताओं से कहा है कि वे अपने बिजली के बिल का भुगतान विद्युत कार्यालय में ही करें। उन्होंने कहा कि कुछ लोकमित्र केन्द्र विद्युत उपभोक्ताओं से बिजली के बिलों की राशि लेकर विद्युत बोर्ड के खाते में जमा नहीं करवा रहे हैं, जिसके लिये उपभोक्ता स्वयं जिम्मेवार होंगे। बिल का भुगतान समय पर बोर्ड के खाते में जमा न होने की स्थिति में विद्युत अधिनियम की धारा 1956 के तहत उपभोक्ता की विद्युत आपूर्ति बंद कर दी जाएगी। 

आदर्श आचार संहिता के दौरान इस प्रकार की घोषणाएं करके  खोया जनाधार तलाशने की फिराक में 

himachal news
हमीरपुर, 10 मार्च ( विजयेन्दर शर्मा)।    जिला भाजपा मीडिया प्रकोष्ठ के अध्यक्ष अजय शर्मा ने सोमवार को जारी प्रैस बयान में कहा है कि जिस मेडिकल के नाम पर कांग्रेस के छूटभैया नेता उछलकूद मचा रहे हैं। न प्रदेश के मुख्यमंत्री और न ही प्रदेश का कोई उच्च स्तरीय अधिकारी इस बात की पुष्टि कर रहा है और जिस पत्र को समाचार पत्रों के माध्यम से उछाला जा रहा है। वो कोई भी केंद्र सरकार की अधिसूचना नहीं है। बल्कि हमीरपुर की जनता को गुमराह करने का असफल प्रयास किया जा रहा है। जिले की जनता द्वारा नाकारे जा चुके कुछ नेता आदर्श आचार संहिता के दौरान इस प्रकार की घोषणाएं करके  खोया जनाधार तलाशने की फिराक में है। अगर इस घोषणा में सच्चाई है, तो प्रदेश के मुख्यमंत्री या स्वास्थ्य मंत्री या केंद्र के स्वास्थ्य मंत्री ने इसकी घोषणा क्यों नहीं की। कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष ने किस विशेषाधिकार के तहत आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करते हुए इसकी घोषणा की। आने वाले लोकसभा चुनावों के दौरान जिला की जनता कांग्रेस से इसका जवाब पूछेगी। भाजपा नेता ने आरोप लगाया है कि आचार संहिता के दौरान झूठी घोषणाएं करके मुख्य बाजार में पटाखे फोडऩा, मिठाइयां बांटना व समूह में  एकत्रित होकर नारेबाजी करना तर्कसंगत नहीं है। इसका चुनाव आयोग को कड़ा नोटिस लेना चाहिए। उन्होंने आरोप लगाया कि कुछ कांग्रेसी नेता सरकारी मशीनरी का भी दुरुपयोग कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा के उम्मीदवार अनुराग सिंह ठाकुर धुआंधार प्रचार में जुट गए हैं। आगामी दिनों में इसे और भी तेज किया जाएगा। अनुराग ठाकुर की जनसभाओं में जुट रही भीड़ से कांग्रेसियों की नींद हराम हो गई है। अनुराग ठाकुर रिकार्ड मतों के साथ जीत की हैट्रिक बनाएंगे। 

प्रत्याशी नहीं छिपा पायेंगे संपति का ब्यौरा, चुनाव आयोग रखेगा खर्चे पर नजर: डीसी

ऊना,  10 मार्च ( विजयेन्दर शर्मा)।    जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी अभिषेक जैन ने आज यहां बताया कि लोकसभा चुनावों में प्रत्याशियों की पाई-पाई का हिसाब चुनाव आयोग रखेगा। चुनाव में कोई भी प्रत्याशी निर्धारित राशि से एक पैसा भी ज्यादा खर्च नहीं कर पाएगा। सभी बैंकों को हर दिन जिला निर्वाचन अधिकारी को बैंक हुए लेन-देन की जानकारी देनी होगी। पांच लाख से अधिक की राशि के लेन-देन की चुनाव आयोग जांच भी कर सकता है। हर दिन बैंकों में हुए लेनदेन का ब्यौरा उसी दिन शाम को निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय में बैंक कर्मियों को पहुंचाना अनिवार्य होगा। जिला निर्वाचन अधिकारी अभिषेक जैन ने यह भी बताया कि प्रत्याशियों की संपत्ति से जुड़ी तमाम जानकारी अब डीसी दफ्तर से लेकर पंचायत घर तक उपलब्ध रहेगी। चुनाव आयोग ने प्रत्याशियों के एफेडेविट की कापियां सभी विभागीय कार्यालयों के नोटिस बोर्ड पर लगाने के निर्देश जारी किए हैं। इससे पूर्व प्रत्याशियों के शपथ पत्र केवल चुनाव आयोग की बेवसाइट पर अपलोड किए जाते थे। इस बार चुनाव आयोग ने लोकसभा प्रत्याशियों की संपत्ति तथा अन्य जानकारियों को लेकर दायर किए जाने वाले एफेडेविट का चुनाव आयोग ने खूब प्रचार-प्रसार करने का निर्णय लिया है। सभी निर्वाचन अधिकारियों को जारी आदेशों में एफेडेविट की हार्ड कापियां नामांकन के बाद पांच दिन के भीतर सूचना पट्ट पर लगाने के आदेश जारी किए हैं। एफेडेविट की फोटो स्टेट कापी डीसी, एसडीएम, तहसीलदार, जिला परिषद, नगर परिषद समेत सभी पब्लिक अफसर के सूचना पट्ट पर प्रदर्शित होंगी। अभिषेक जैन ने यह भी बताया कि लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत राजनीतिक दलों व चुनाव प्रत्याशियों द्वारा निर्वाचन पर किए जाने वाले खर्च पर विभिन्न टीमें नजर रखेंगी। उन्होंने बताया कि वीडियो सर्विलांस टीम संवेदशील कार्यक्रमों की वीडियोग्राफी करने के साथ-साथ राजनैतिक जनसभाओं की भी वीडियो कवरेज करेगी। वीडियो अवलोकन दल, वीडियो निगरानी दल द्वारा बनाई गई वीसीडी या डीवीडी का अवलोकन करेगा। अकाउंटिंग टीम वीडियो अवलोकन दल द्वारा तैयार खर्च का आकलन करेगी। लाइंग स्कवायड टीम अवैध नकदी हस्तांतरण पर नजर रखने के साथ शराब व मतदाता को किसी भी प्रकार की रिश्वत आदि देने पर नजर रखेगी। स्टेटिक निगरानी दल सभी पुलिस थानों पर नाके लगाकर भारी मात्रा में नकदी के हस्तांतरण, अवैध शराब व किसी संदेहास्पद वस्तु पर नजर रखेगा तथा इस संबंध में पंचनामा भी तैयार करेगा। 

नियम तोडऩे वाले मुद्रकों के खिलाफ होगी कार्रवाई : डीसी

ऊना,  10 मार्च ( विजयेन्दर शर्मा)।    जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी अभिषेक जैन ने आज यहां बताया कि आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद किसी भी राजनीतिक दल को पोस्टर लगाने से पूर्व जमीन के मालिक से अनुमति लेनी होगी और चुनाव की प्रक्रिया खत्म होने के बाद राजनेताओं को अपने खर्च पर उन पोस्टरों को हटाना भी होगा। साथ ही चुनाव प्रचार में किसी भी धार्मिक स्थल का इस्तेमाल नहीं किया जा सकेगा। धार्मिक स्थलों में चुनावी सभाओं पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाया गया है। उन्होंने बताया कि चुनाव आयोग के पास यदि कोई संपत्ति को लेकर अपनी शिकायत दर्ज करवाता है तो शिकायत को ध्यान में रखकर आयोग संबंधित राजनीतिक दल पर कार्रवाई करेगा। उपायुक्त ने बताया कि लोकसभा चुनाव के दौरान पोस्टर व पंफलेट के मुद्रण में मुद्रक का दायित्व है कि वह मुद्रण के तीन दिनों के भीतर मुद्रित सामग्री की चार प्रतियों के साथ अनुबंध ए व बी की सूचना जिला निर्वाचन अधिकारी को प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा। नियम तोडऩे वालों के लिए छ: माह का कारावास और दो हजार रूपये तक की जुर्माना अथवा दोनों से दण्डित किया जा सकता है।   

जिला में हथियार लेकर चलने पर पाबन्दी

ऊना,  10 मार्च ( विजयेन्दर शर्मा)।    लोकसभा आम चुनाव-2014 के दृष्टिगत ऊना जिला में कानून व व्यवस्था बनाए रखने और निष्पक्ष व शांतिपूर्ण चुनाव प्रक्रिया संपन्न करवाने के लिए धारा 144 लागू रहेगी। यह आदेश जारी करते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी ऊना अभिषेक जैन ने बताया कि चुनावी प्रक्रिया सम्पन्न होने तक जिला में आग्रेय अस्त्रों , विस्फोटक पदार्थों व हथियार लेकर चलने पर पाबंदी लगा रहेगी। जबकि जनसाधारण की सुरक्षा के अन्तर्गत पुलिस व होमगार्ड जवानों तथा कानून व व्यवस्था बनाए रखने के लिए तैनात अन्य कर्मचारियों पर यह प्रतिबंध लागू नहीं होगा। उन्होंने आर्म लाइसैंसधारी व्यक्तियों से अपील की है कि वह अपने शस्त्र तुरन्त जमा करवा दें।

13 को होगा हास्य कवि सम्मेलन 

कुल्लू, 10 मार्च ( विजयेन्दर शर्मा)।    मीडिया मंच तथा भाषा एवं संस्कृति विभाग कुल्लू के संयुक्त तत्वावधान में ऐतिहासिक लाल चंद प्रार्थी कलाकेंद्र कुल्लू में होली के पूर्व दिवस पर हास्य कवि सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। इस सम्मेलन में मीडिया मंच व जिला के ख्याति प्राप्त कवि हिस्सा लेंगे। मीडिया मंच के प्रदेशाध्यक्ष श्याम कुल्लवी ने बताया कि जिला भर से कवियों को बुलाया गया है तथा मीडिया मंच के सदस्य भी इस मौके पर कविता पाठ करेंगे। उन्होंने बताया कि मीडिया मंच सामाजिक गतिविधियों के साथ-साथ साहित्यिक गतिविधियों को भी आयोजित करने जा रहा है जिसकी प्रथम कड़ी में हास्य कवि सम्मेलन 13 मार्च को 11 बजे से 1 बजे तक आयोजित किया जाएगा। जिला भाषा अधिकारी प्रोमिला गुलेरिया ने बताया कि यह आयोजन भाषा एवं संस्कृति विभाग तथा मीडिया मंच की संयुक्त भागीदारी से आयोजित किया जा रहा है तथा आगामी समय में भी ऐसी साहित्यिक गतिविधियों को मीडिया मंच के सहयोग से करवाया जाएगा। प्रदेशाध्यक्ष श्याम कुल्लवी ने बताया कि मीडिया मंच सामाजिक सरोकार से जुड़ा होने के कारण आगामी समय में रक्तदान शिविर भी आयोजित करने जा रहा है। साथ ही पत्रकारिता में आए नए लोगों को पत्रकारिता के नैतिक नियमों व कर्तव्यों की जानकारी देने के लिए कार्यशाला का भी आयोजन किया जाएगा। 
  
जिलाधीश ने की चुनाव प्रबंधों की समीक्षा

 कुल्लू, 10 मार्च ( विजयेन्दर शर्मा)। आगामी 16वीं लोकसभा चुनाव में जिला कुल्लू के चार विधानसभा क्षेत्रों के 2 लाख 75 हजार 326 मतदाता सात मई को अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे, जिनमें 726 सर्विस वोटर भी शामिल हैं। यह जानकारी आज बचत भवन कुल्लू में जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त राकेश कंवर ने सहायक रिटर्निंग अधिकारियों एवं अन्य नोडल अधिकारियों के साथ चुनाव प्रबंधों को लेकर आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि जिला में कुल 500 मतदान केंद्र स्थापित किए जाएंगे, जिनमें 28 अति संवेदनशील और 50 मतदान केंद्र संवेदनशील घोषित किए गए हैं। कुल्लू विधानसभा क्षेत्र में 140 मतदान केंद्र, मनाली 96, बंजार 134 और आनी में 130 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। कंवर ने बताया कि स्वतंत्र, निष्पक्ष और पारदर्शी मतदान सुनिश्चित करने के लिए जिला व उपमंडल स्तर पर विभिन्न कमेटियों का गठन किया जा चुका है। इन कमेटियों ने अपने-अपने क्षेत्रों में कार्य आरंभ कर दिया है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी कमेटियों को आदर्श आचार संहिता का कड़ाई से पालन करने के भी निर्देश दिए और किसी भी राजनैतिक दल द्वारा आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने पर उसके विरूद्ध त्वरित कार्रवाई करने को कहा। उन्होंने बताया कि जिला में शांतिपूर्वक चुनाव प्रक्रिया को करवाने के लिए उपमंडल स्तर पर वीडियो सर्विलैंस टीम, वीडियो व्यूइंग टीम, अकाउंटिंग टीम, उडऩ दस्ता, मीडिया सर्टिफिकेशन एवं मॉनीटरिंग कमेटी और मादक पदार्थ निगरानी कमेटी गठित की गई है। जिला स्तर पर भी व्यय निगरानी समिति बनाई गई है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि चुनाव प्रक्रिया का सुचारू रूप से संचालन करने के लिए जिला व उपमंडल स्तर पर नियंत्रण कक्ष स्थापित किए गए हैं। आम मतदाता इन नियंत्रण कक्षों के टेलीफोन नंबर पर संपर्क स्थापित कर सकते हैं। जिला नियंत्रण कक्ष का दूरभाष नंबर 01902-222536 और मोबाइल नंबर 94184-85777 है। उपमंडलाधिकारी मनाली से 01902-254100 और 94180-59257, एसडीएम कुल्लू 01902-222596 और 94181-67207, एसडीएम बंजार 01903-222253 और 94183-88102, एसडीएम आनी से 01904-253344 और 94181-29699 पर संपर्क किया जा सकता है। आम मतदाता इन नंबरों पर चुनाव प्रक्रिया से संबंधित जानकारी हासिल करके अपनी समस्याओं का निदान कर सकते हैं। ये नियंत्रण कक्ष हर समय कार्यशील रहेंगे। बैठक में एडीएम विनय सिंह ठाकुर, सहायक आयुक्त कुमुंद सिंह, एएसपी निहाल चंद, कुल्लू, बंजार व आनी के एसडीएम व अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे। 

 50 हजार से अधिक राशि ले जाने पर दिखाने होंगे आवश्यक दस्तावेज

कुल्लू, 10 मार्च ( विजयेन्दर शर्मा)। जिला निर्वाचन अधिकारी कुल्लू राकेश कंवर ने आम जनता से अपील करते हुए कहा कि चुनाव प्रक्रिया को निष्पक्ष, स्वतंत्र एवं शांतिपूर्वक संपन्न करवाने के लिए सहयोग दें। उन्होंने बताया कि लोकसभा चुनाव के कार्यक्रम की घोषणा होने के बाद यदि कोई राजनैतिक दल या व्यक्ति अवैध तरीके से आम मतदाता को नकदी व शराब आदि बांट करके प्रलोभन देता है या अन्य अवैध गतिविधियों में संलिप्त पाया जाता है तो उसके विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी और साथ में धनराशि प्राप्त करने वाले पर भी कार्रवाई की जाएगी। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि इस तरह की अवैध गतिविधियों को रोकने के लिए प्रत्येक पुलिस स्टेशन के अंतर्गत उडऩ दस्ते गठित किए गए हैं। धन व शराब आदि के वितरण को रोकने के लिए ये उडऩ दस्ते कड़ी नजर रखेंगे। कंवर ने सभी लोगों से अपील की है कि अगर वे 50 हजार से अधिक नकद राशि ले जा रहे हैं तो उक्त धनराशि से संबंधित सभी आवश्यक दस्तावेज साथ रखें, अन्यथा यह राशि जब्त की जा सकती है।

जिलाधीश ने की चुनाव प्रबंधों की समीक्षा

कुल्लू, 10 मार्च ( विजयेन्दर शर्मा)।  आगामी 16वीं लोकसभा चुनाव में जिला कुल्लू के चार विधानसभा क्षेत्रों के 2 लाख 75 हजार 326 मतदाता सात मई को अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे, जिनमें 726 सर्विस वोटर भी शामिल हैं। यह जानकारी आज बचत भवन कुल्लू में जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त राकेश कंवर ने सहायक रिटर्निंग अधिकारियों एवं अन्य नोडल अधिकारियों के साथ चुनाव प्रबंधों को लेकर आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि जिला में कुल 500 मतदान केंद्र स्थापित किए जाएंगे, जिनमें 28 अति संवेदनशील और 50 मतदान केंद्र अति संवेदनशील घोषित किए गए हैं। कुल्लू विधानसभा क्षेत्र में 140 मतदान केंद्र, मनाली 96, बंजार 134 और आनी में 130 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। कंवर ने बताया कि स्वतंत्र, निष्पक्ष और पारदर्शी मतदान सुनिश्चित करने के लिए जिला व उपमंडल स्तर पर विभिन्न कमेटियों का गठन किया जा चुका है। इन कमेटियों ने अपने-अपने क्षेत्रों में कार्य आरंभ कर दिया है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी कमेटियों को आदर्श आचार संहिता का कड़ाई से पालन करने के भी निर्देश दिए और किसी भी राजनैतिक दल द्वारा आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने पर उसके विरूद्ध त्वरित कार्रवाई करने को कहा। उन्होंने बताया कि जिला में शांतिपूर्वक चुनाव प्रक्रिया को करवाने के लिए उपमंडल स्तर पर वीडियो सर्विलैंस टीम, वीडियो व्यूइंग टीम, अकाउंटिंग टीम, उडऩ दस्ता, मीडिया सर्टिफिकेशन एवं मॉनीटरिंग कमेटी और मादक पदार्थ निगरानी कमेटी गठित की गई है। जिला स्तर पर भी व्यय निगरानी समिति बनाई गई है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि चुनाव प्रक्रिया का सुचारू रूप से संचालन करने के लिए जिला व उपमंडल स्तर पर नियंत्रण कक्ष स्थापित किए गए हैं। आम मतदाता इन नियंत्रण कक्षों के टेलीफोन नंबर पर संपर्क स्थापित कर सकते हैं। जिला नियंत्रण कक्ष का दूरभाष नंबर 01902-222536 और मोबाइल नंबर 94184-85777 है। उपमंडलाधिकारी मनाली से 01902-254100 और 94180-59257, एसडीएम कुल्लू 01902-222596 और 94181-67207, एसडीएम बंजार 01903-222253 और 94183-88102, एसडीएम आनी से 01904-253344 और 94181-29699 पर संपर्क किया जा सकता है। आम मतदाता इन नंबरों पर चुनाव प्रक्रिया से संबंधित जानकारी हासिल करके अपनी समस्याओं का निदान कर सकते हैं। ये नियंत्रण कक्ष हर समय कार्यशील रहेंगे। बैठक में एडीएम विनय सिंह ठाकुर, सहायक आयुक्त कुमुंद सिंह, एएसपी निहाल चंद, कुल्लू, बंजार व आनी के एसडीएम व अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे। 

 50 हजार से अधिक राशि ले जाने पर दिखाने होंगे आवश्यक दस्तावेज

कुल्लू, 10 मार्च ( विजयेन्दर शर्मा)। जिला निर्वाचन अधिकारी कुल्लू राकेश कंवर ने आम जनता से अपील करते हुए कहा कि चुनाव प्रक्रिया को निष्पक्ष, स्वतंत्र एवं शांतिपूर्वक संपन्न करवाने के लिए सहयोग दें। उन्होंने बताया कि लोकसभा चुनाव के कार्यक्रम की घोषणा होने के बाद यदि कोई राजनैतिक दल या व्यक्ति अवैध तरीके से आम मतदाता को नकदी व शराब आदि बांट करके प्रलोभन देता है या अन्य अवैध गतिविधियों में संलिप्त पाया जाता है तो उसके विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी और साथ में धनराशि प्राप्त करने वाले पर भी कार्रवाई की जाएगी। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि इस तरह की अवैध गतिविधियों को रोकने के लिए प्रत्येक पुलिस स्टेशन के अंतर्गत उडऩ दस्ते गठित किए गए हैं। धन व शराब आदि के वितरण को रोकने के लिए ये उडऩ दस्ते कड़ी नजर रखेंगे। कंवर ने सभी लोगों से अपील की है कि अगर वे 50 हजार से अधिक नकद राशि ले जा रहे हैं तो उक्त धनराशि से संबंधित सभी आवश्यक दस्तावेज साथ रखें, अन्यथा यह राशि जब्त की जा सकती है।

12 को देहरा में पैंशन अदालत

धर्मशाला, 10 मार्च: ( विजयेन्दर शर्मा)।  पैन्शनरांे एवं पारिवारिक पैन्शनरों की विभिन्न समस्याओं के निदान के लिये 12 मार्च को देहरा विश्राम गृह में प्रातः 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक पैन्शन अदालत का आयोजन किया जायेगा। यह जानकारी देते हुये जिला कोषाधिकारी एसएस गुलेरिया ने बताया कि इस पैन्शन अदालत में संसारपुर टैरस, कस्बा कोटला, जसवां, प्रागपुर, हरिपुर, गुलेर, नगरोटा सूरियां, सकरी-बिलासपुर, भटोली फकोरियां, बनखंडी, खैरियां, चम्बा पत्तन, ज्वालामुखी, मझीण, रानीताल, देहरा व आस-पास के क्षेत्रों के पैन्शनर इस दिन अपने दस्तावेजों सहित अदालत में अपनी समस्याओं के समाधान हेतु आ सकते हैं। उन्होंने बताया कि इस अदालत में संशोधित पैन्शन मामले, जीवन प्रमाण पत्र, पारिवारिक पैन्शन, जीविका बकाया राशियों के भुगतान, जन्म प्रमाण पत्र में शुद्वियों, रूकी हुई पैन्शन, पैन्शन स्थानांतरण, मृत्यू पश्चात्
नामांकन सुविधा व आयकर आदि समस्याओं का समाधान किया जायेगा 

चुनाव के दौरान आग्नेयास्त्र लेकर चलने पर प्रतिबंध: उपायुक्त
  • अविलंब पुलिस थानों में जमा करवायें हथियार

धर्मशाला, 10 मार्च: ( विजयेन्दर शर्मा)।  उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सी पाॅलरासू ने लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत भारतीय दंड संहिता, 1973 की धारा- 144 में निहित शक्तियों का प्रयोग करते हुये जिला में चुनाव के दौरान आग्नेयास्त्र लेकर चलने पर पूरी तरह प्रतिबंध लगा दिया है। उन्होंने बताया कि किसी चुनावी कार्यक्रम अथवा रैली में भी हथियार नहीं ले जाये जा सकेंगे। यह प्रतिबंध चुनाव के समाप्त होने के एक सप्ताह बाद तक प्रभावी रहेगा । उन्होंने कहा कि सभी व्यक्ति अपने आग्नेयास्त्रों को अविलंब सम्बन्धित पुलिस थानों में जमा करवायें।

लिंग अनुपात में संतुलन आवश्यक: गुरूंग

धर्मशाला, 10 मार्च ( विजयेन्दर शर्मा)। : सभ्य एवं सुरक्षित समाज के लिये लिंग अनुपात मंें संतुलन अति आवश्यक है। यह उद्गार उप निदेशक स्वास्थ्य विभाग डाॅ0 डीएस गुरूंग ने आज पीसी-पीएनडीटी एक्ट- 1994 की बैठक की अध्यक्षता करते हुये व्यक्त किये। उन्होंने कहा कि प्रदेश में 2011 की जनगणना के अनुसार लिंग अनुपात 972 है जबकि ग्रामीण क्षेत्रों व शहरी क्षेत्रों 853 स्त्रियां पुरूषों की तुलना में हैं।  6 वर्ष आयुवर्ग  के शिशुओं यह अनुपात 909 है। ग्रामीण क्षेत्रों में 912 व शहरी क्षेत्रों में 881 मात्र है। उन्होंने इस अवसर पर जिला में सरकारी व गैर सरकारी क्षेत्र में स्थापित अल्ट्रासाउंड मशीनों की जानकारी देते हुये बताया कि सरकारी क्षेत्र में कुल 24 व निजी क्षेत्र में 35 अल्टाॅसाउंड मशीनें स्थापित हैं। उन्हांेने बताया कि इस तिमाही में विभिन्न जगहों पर 97 जगह जबकि इस वर्ष में कुल 185 मशीनों का निरीक्षण किया गया। इस अवसर पर 10 से अधिक अन्य मुद्दों पर चर्चा की गई जिसमें विभिन्न स्थानों पर स्थापित अल्ट्राॅसाउंड मशीनों के पंजीकरण के नवीनीकरण आदि बारे भी चर्चा की गई। बैठक में समिति के सदस्य डाॅ0 प्रवीण कुमार, डाॅ0 कल्पना नेगी, डाॅ
तिलक, डीपीआरओ अमीन शेख चिश्ती उपस्थित थे।

ज्वालामुखी में आधुनिक बास्केटबाल इन्डोर स्टेडियम बनेगा

himachal news
धर्मशाला, 10 मार्च ( विजयेन्दर शर्मा)।    ज्वालामुखी के विधायक संजय रतन ने आज यहां कहा कि  हिमाचल प्रदेश बास्केटबाल संघ  जल्द ही ज्वालामुखी में  आधुनिक बास्केटबाल इन्डोर स्टेडियम तैयार करेगा। ताकि खिलाडिय़ों को खेलने के लिये बेहतर माहौल तैयार हो सके। व राष्टरीय व अंतरराष्टरीय मैच यहां हो सकें।  संजय रतन  हिमाचल प्रदेश बास्केटबाल संघ की यहां आयोजित राज्यस्तरीय बैठक को संबोधित कर रहे थे।  संघ के चीफ पैटरन संजय रतन ने बताया कि  हिमाचल प्रदेश में बास्केटबाल खेल के विकास के लिये पूरे प्रयास किये जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि आज मात्र क्रिकेट खेल की ही बात हो रही है। जिससे अन्य खेलों के प्रति युवाओं का रूझान कम होता जा रहा है जो कि चिंतनीय विषय है। लिहाजा हम सब को मिलकर सभी खेलों के विकास के लिये प्रयास करने चाहियें।  इस मौके पर बोलते हुये संघ के प्रदेशाध्यक्ष मुनीश शर्मा ने बताया कि   अगली जूनियर वर्ग की प्रतियोगिता मंडी में 11,12 व 13 अप्रैल को करवाने का होगी। सब जूनियर की प्रतियोगिता शिमला में एवं यूथ वर्ग की चंबा में और अंतिम प्रतियोगिता पुरुष व महिला वर्ग की कुल्लू में आयोजित करने हेतु निर्णय लिया गया है। इसके अतिरिक्त अंडर 14 व अंडर 16 का राष्ट्रीय स्तर पर कांगड़ा में आयोजन किए जाने का निर्णय लिया गया है।  इस अवसर पर संघ के प्रदेशाध्यक्ष ने आश्वासन दिया कि इस खेल को गांव-गांव तक पहुंचाने के लिए प्रयास किए जाएंगे। युवा खिलाडिय़ों के कौशल को उभारने के लिए अलग-अलग स्थानों पर समर कोचिंग कैंप लगाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि इस वर्ष अंडर 13 व अंडर 16 के सभी खिलाडिय़ों को खेल पोशाक प्रदेश बास्केटबाल संघ उपलब्ध करवाएगा। उन्होंने कहा कि अभी हाल में ही दिल्ली में आयोजित राष्ट्रीय बास्केटबाल प्रतियोगिता में प्रदेश की महिला वर्ग की टीम ने जीत कर कलिंगा ट्राफी जीत कर प्रदेश का नाम पूरे भारत वर्ष में चमकाया है व अंडर 14 की टीम की लड़कियों ने पटना में कलिंगा ट्राफी जीती है। उन्हें आगामी राजकीय बास्केटबाल प्रतिस्पर्धा में सम्मानित किया जाएगा। इस मौके पर ज्वालामुखी के विधायक संजय रतन व पूर्व विधायक सुरेन्द्र काकू ने हिमाचल प्रदेश बास्केटबाल संघ के सभी पदाधिकारियों व सदस्यों को बधाई दी। अजय सूद ने ए सी सी का धन्यवाद करते हुये उनके सहयोग के लिये हिमाचल के खिलाडिय़ों की ओर से भी धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि बिना इस प्रकार के सहयोग के खेलों का स्तर ऊपर लाना बहुत मुश्किल है।

धूमधाम से मनाया संजय रतन का जन्म दिवस

himachal news
धर्मशाला, 10 मार्च (विजयेन्दर शर्मा)। ज्वालामुखी के विधायक संजय रतन  का जन्म दिवस आज यहां धूमधाम से मनाया गया। उनके सर्मथकों कांग्रेस कार्यकर्ताओं व पास पड़ोस के गांवों से बड़ी तादाद में  आये लोगों ने उनके आवास पर पहुंच कर बधाई दी। पूरा दिन बधाई देने वालों का तांता लगा रहा।   इस अवसर पर स्थानीय अस्पताल में युवा कांग्रेस के कार्यकताओं व रोगी कल्याण समिति के सदस्यों ने मरीजों  व गरीबों को फल भी बांटे। संजय रतन के आवास पर भी केक् काटा गया, मिठाईयां बांटी गईं।

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर (10 मार्च )

$
0
0
गोपाल मंदिर झाबुआ में अब ऑनलाइन दर्शन

jhabua news
झाबुआ ( मध्यप्रदेश ) । गोपाल मंदिर झाबुआ से जुड़े भक्त अब गोपाल मंदिर के ऑनलाइन दर्शन भी कर पाएंगे।  गोपाल मंदिर भक्त मंडल ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर यह सेवा शुरू कि है इससे गर्भ गृह के अंदर और बाहर दोनों तरफ से मंदिर के दर्शन किये जा सकेंगे।  ज्ञात हो कि गोपाल मंदिर से जुड़े भक्तो में सम्पूर्ण भारतवर्ष के विभिन्न राज्यो के साथ ही कई भक्त विदेशो में भी निवासरत है भक्त मंडल द्वारा ऑनलाइन दर्शन सेवा शुरू करने का उदेशय यही कि अन्यत्र निवासरत सभी भक्त गुरुदेव के ऑनलाइन दर्शन का लाभ ले सके। ऑनलाइन दर्शन करने के लिए सभी भक्तो को गोपाल मंदिर झाबुआ कि आधिकारिक वेबसाइट www.gopalmandirjhabua.blogspot.com  पर जाना होगा , तत्पश्चात यहाँ मुख्य पेज पर ही ऑनलाइन दर्शन का आप्शन दिखाई देगा इसे क्लिक कर ऑनलाइन दर्शन का लाभ लिया जा सकता है। भक्त मंडल के विशाल भट्ट ने बताया कि मंदिर में पांच  स्थानो पर कैमरा लगाया गया है जहा से गर्भ गृह के साथ ही पुरे मंदिर प्रांगण कि  ऑनलाइन तस्वीर देखि जा सकती है अभी व्यवस्था शुरुवाती दौर में ही है और इसे खासा पसंद किया जा रहा है ये जिले का पहला ऐसा मंदिर है जहा से ऑनलाइन दर्शन हो रहे है। 


जिला  भाजपा ने भगारिया पर्व की दी बधाईयां,  गैर मे शामील होने का किया आव्हान 

झाबुआ---भारतीय जनता पार्टी ने जिले की लोकपर्व एवं सांस्कृतिक धरोहर  भगोरियापर्व के आगमन पर समस्त जिलेवासियों को बधाईया दी है । जिला भाजपा अध्यक्ष शैलेष दुबे, प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष दिलीपसिंह भूरिया, जिले के विधायकगण सर्वश्री शांतिलाल बिलवाल, निर्मला भूरिया, कलसिंह भाबर, संगठनमंत्री मोहनगिरी, जिलाउपाध्यक्ष मनोहर सेठिया, पुरूषोत्तम प्रजापति, जिला महामंत्री प्रवीण सुराणा, राजू डामोर, जिला मीडिया प्रभारी राजेन्द्रकुमार सोनी, जिले के सभी मंडल अध्यक्षों एवं पार्टी के सभी पदाधिकारियों एवं मोर्चा प्रकोष्ठों के अध्यक्ष, जिला संयोजको  की ओर से  भगोरिया एवं होलिकोत्सव की बधाइ्रया देते हुए कहा है कि भगोरिया इस अंचल की सांस्कृतिक पहचान है और इस सांस्कृतिक आयोजन में सभी परस्पर भाई चारे की भावना से  इस पर्व को सफल बनावे । जिला भाजपा अध्यक्ष शैलेष दुबे ने बताया कि सामवार से आयोजित भगोरिया पर्व में भाजपा की ओर से सभी का अभिनन्दन करते हुए अपेक्षा की है कि शांतिपूर्ण तरिके से पर्व उल्लासमय वातावरण में सम्पन्न हो तथा भगोरिया पर्व में भारतीय जनता पार्टी द्वारा आयोजित गैर में सभी सहभागी होकर  इस पर्व को सफल बनाने में  सहयोग करें । श्री दुबे ने जिला भाजपा की ओर से भगोरिया पर्व की जिले वासियों का अभिनन्दन करते हुए बधाईया दी है ।

कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने क्रिटीकल मतदान केन्द्रो का निरीक्षण किया

झाबुआ -----विगत 9 मार्च को कलेक्टर श्रीमती जयश्री कियावत एवं पुलिस अधीक्षक श्री एस.पी.सिंह ने लोकसभा निर्वाचन 2014 के संदर्भ में जिले के क्रिटीकल मतदान केन्द्रो का निरीक्षण किया। कलेक्टर श्रीमती कियावत एवं पुलिस अधीक्षक श्री सिंह ने विधानसभा क्षेत्र थांदला के अंतर्गत तांदलादरा, पीपलखूंटा, ग्वाली, चैखवाडा एवं मेघनगर के मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया व्यवस्थाएॅ देखी एवं आवश्यक निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान उनके साथ एसडीएम थांदला श्री पी.एस.चैहान तहसीलदार मेघनगर श्री मधुवंत रवि धु्रर्वे, नायब तहसीलदार श्री नीतिन चैहान सहित शासकीय सेवक उपस्थित थे।

समयावधि पत्रो की समीक्षा बैठक संपन्न

झाबुआ ---- समयावधि पत्रों की समीक्षा बैठक आज 10 मार्च को कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में संपन्न हुई। बैठक में जनशिकायत, समयावधि पत्र जनसुनवाई, एवं टेली समाधान की आन लाईन समीक्षा की गई एवं पेपर कटिंग की भी विभाग वार समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिये गये। बैठक की अध्यक्षता कलेक्टर श्रीमती जयश्री कियावत ने की। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री धनराजू एस. सहित जिला अधिकारी एवं शासकीय सेवक उपस्थित थे।

सुरेन्द्र पिता हिरालाल जिला बदर 

झाबुआ ----सुरेन्द्र पिता हिरालाल निवासी संदला थाना कल्याणपुरा तहसील झाबुआ को कलेक्टर एव जिला दण्डाधिकारी झाबुआ श्रीमती जयश्री कियावत ने जिला बदर कर दिया है। अनावेदक को आदेष तामिल होने के दिनांक से 24 घण्टे के अंदर झाबुआ जिले की राजस्व सीमा व समीपवर्ती जिले अलीराजपुर, रतलाम, धार एवं बडवानी की राजस्व सीमाओं से एक वर्श की अवधि के लिए बाहर चले जाने के लिए आदेषित किया है। अनावेदक आसपास के क्षेत्रो में विगत लंबे समय से जघन्य अपराधों में लिप्त अपने साथियों के साथ चोरी, लूट, डकेती,हत्या, नकबजनी, मारपीट गाली गलोच करना आदि अपराध करता आ रहा है। जिससे जनता में भय व्याप्त है। जनता को भयमुक्त रखने के लिए जिला बदर की कार्यवाही की गई है।

अपहरण का 01 अपराध पंजीबद्ध:-

झाबूआ---फरियादी मंजु बाई पति मनोज कलाल भेटवरा उम्र 30 वर्ष निवासी रामा ने बताया कि उसकी लड़की शिवानी स्कूल गई थी जो वापस घर नही आई। तलाश करने पर पता चला कि आरोपी श्यामलाल पिता प्रभुलालजी कलाल, निवासी ढाबलासिया हाल मु. रामा उसकी लड़की को बहला फुसलाकर भगा ले गया। प्रकरण में थाना कालीदेवी में अपराध क्रमांक 36/14, धारा 363 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

वोट करने के प्रति मतदाताओं को होना होगा जागरूक, जन जागरण रैली निकालकर किए पेंपलेट्स वितरित

jhabua news
झाबुआ--- मतदान प्रत्येक नागरिक का जन्म सिद्ध अधिकार है। मतदान 18 वर्ष से अधिक आयु के हर व्यक्ति को करना चाहिए, मतदान करके हम अपने देश के लिए परिपक्व प्रतिनिधि का चयन करते है और उसी से ही एक अच्छी सरकार का निर्माण भी होता है। जिससे व्यक्ति का भी विकास होता है। कुछ इसी तरह की जानकारी सोमवार को दोपहर लगभग 12 बजे पतंगलि योग समिति, महिला पतंजलि योग समिति, भारत स्वाभिमान युवा भारत एवं किसान पंचायत के पदाधिकारियों एवं सदस्यों द्वारा स्थानीय आजाद चैक पर आयोजित कार्यक्रम में दी गई। सर्वप्रथम उपस्थित सभी जनों द्वारा आजाद की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर देशभक्ति के नारे लगाए गए। इस अवसर पर भारत स्वाभिमान  के कैलाश आर्य ने बताया कि वर्ष 2014 के लोकसभा चुनाव में सभी मतदाता अपने मत का आवश्यक रूप से प्रयोग करे एवं अच्छी सरकार के निर्माण के लिए सहभागी बने। अच्छी सरकार बनेगी, तो विकास की गति को रफतार मिलेगी। इसके पश्चात् भारत स्वाभिमान के इकपालसिंह ने बताया कि मतदान करने के लिए जागरूकता आवश्यक है। पतंजलि योग समिति के सरंक्षक यशवंत भंडारी ने बताया कि हमे सहीं प्रत्याशी का चयन कर मतदान करना है। मतदाता का एक वोट इतना कीमती है कि वह सरकार बना सकता है। इस अवसर पर पतंजलि योग समिति के जिलाध्यक्ष जयेन्द्र बैरागी, तहसील संयोजक रविराज राठौर, ललित त्रिवेदी, द्विजेन्द्र व्यास, मोनू राठौर आदि ने भी उपस्थितजनों को मतदान का महत्व बताया।

निकाली गई रैली
इसके पश्चात् आजाद चैकं से रैली निकाली गई। जिसमंे मतदाताओं को जागरूक करने सबंधी  पेम्लेट्स का वितरण किया गया। इस दौरान आमजन को पेंपलेट्स वितरित करने के साथ व्यापारियों एवं शहरवासियों को भी पेंपलेट्स के माध्यम से जानकारी दी गई। साथ मतदान हमारा हक है और अधिकार संबंधी नारे भी लगाए गए। यह रैली चन्द्रशेखर आजाद मार्ग, बाबेल चैराह, थांदला गेट, मेन बाजार से होकर निकली। इसके पश्चात् पुनः आजाद चैक पर ही रैली का समापन हुआ। 

गाॅंवों का परिसीमन आदेश जारी 

 जिले के 42 गांवो को वर्तमान थाने से नवीन प्रस्तावित थाने में परिवर्तित किया गया 
झाबूआ---वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एस0पी0सिंह ने बताया कि जिला झाबुआ के 42 गांवों को वर्तमान थाने से नवीन प्रस्तावित थाने में परिवर्तित किये जाने के आदेश दिनांक 3 मार्च, 2014 को हो चुके हैं। दिनांक 3 मार्च, 2014 के राजपत्र में उक्त परिसीमन आदेश जारी हो चुके हैं।
क्र.
ग्रामों के नाम
वर्तमान पुलिस थाना तहसील एवं जिला से
वर्तमान थाने से दूरी कि.मी. में
नवीन प्रस्तावित पुलिस थाना तहसील एवं जिला में
रिमार्क
1
परवट
थाना झाबुआ
12 कि.मी.
थाना कालीदेवी
6 कि.मी.
2
पिलीयाखदान
थाना झाबुआ
17 कि.मी.
थाना कालीदेवी
5 कि.मी.
3
उमरी
थाना झाबुआ
20 कि.मी.
थाना कालीदेवी
4 कि.मी.
4
गेहलर
थाना कल्याणपुरा
15 कि.मी.
थाना झाबुआ की चैकी पिटोल
7 कि.मी.
5
फुलमाल
थाना कल्याणपुरा
18 कि.मी.
थाना झाबुआ की चैकी पिटोल
10 कि.मी.
6
गेहलरबडी
थाना कल्याणपुरा
23 कि.मी.
थाना झाबुआ की चैकी पिटोल
17 कि.मी.
7
मसुरिया
थाना कल्याणपुरा
23 कि.मी.
थाना झाबुआ की चैकी पिटोल
 15 कि.मी.
8
बावडी बडी
थाना कल्याणपुरा
27 कि.मी.
थाना झाबुआ की चैकी पिटोल
05 कि.मी.
9
बावडी छोटी
थाना कल्याणपुरा
27 कि.मी.
थाना झाबुआ की चैकी पिटोल
06 कि.मी.
10
छालकिया
थाना कल्याणपुरा
27 कि.मी.
थाना झाबुआ की चैकी पिटोल
05 कि.मी.
11
कोयादरिया
थाना कल्याणपुरा
28 कि.मी.
थाना झाबुआ की चैकी पिटोल
06 कि.मी.
12
टिटकीखेडा
थाना कल्याणपुरा
32 कि.मी.
थाना झाबुआ की चैकी पिटोल
06 कि.मी.
13
काकरादरा खुर्द
थाना कल्याणपुरा
 26 कि.मी.
थाना झाबुआ की चैकी पिटोल
05 कि.मी.
14
भाजीडुंगरा
थाना कल्याणपुरा
26 कि.मी.
थाना झाबुआ की चैकी पिटोल
07 कि.मी.
15
मोद
थाना कल्याणपुरा
30 कि.मी.
थाना झाबुआ की चैकी पिटोल
10 कि.मी.
16
अमलवानी
थाना कालीदेवी
40 कि.मी.
थाना रायपुरिया
15 कि.मी.
17
रसौडी
थाना कालीदेवी
43 कि.मी.
थाना रायपुरिया
18 कि.मी.
18
आंबा सालरपाडा
थाना कालीदेवी
30 कि.मी.
थाना झाबुआ की चैकी पारा
10 कि.मी.
19
छापरी आंबा
थाना कालीदेवी
35 कि.मी.
थाना झाबुआ की चैकी पारा
15 कि.मी.
20
उमरिया दरबार
थाना रानापुर
20 कि.मी.
थाना झाबुआ
8 कि.मी.
21
उमरिया सालम
थाना रानापुर
20 कि.मी.
थाना झाबुआ
8 कि.मी.
22
उमरिया वैजन्त्री
थाना रानापुर
20 कि.मी.
थाना झाबुआ
8 कि.मी.
23
मौखडा
थाना थांदला
22 कि.मी.
थाना कल्याणपुरा
5 कि.मी.
24
देदला
थाना थांदला
23 कि.मी.
थाना कल्याणपुरा
6 कि.मी.
25
सेमलिया
थाना थांदला
30 कि.मी.
थाना कल्याणपुरा
7 कि.मी.
26
घुमडिया
थाना थांदला
12 कि.मी.
थाना पेटलावद की चैकी बामनिया
3 कि.मी.
27
बिजनीपाडा
थाना थांदला
10 कि.मी.
थाना पेटलावद की चैकी बामनिया
3 कि.मी.
28
रतनपाडा
थाना थांदला
13 कि.मी.
थाना पेटलावद की चैकी बामनिया
4 कि.मी.
29
भुरीघाटी
थाना थांदला
14 कि.मी.
थाना पेटलावद की चैकी बामनिया
6 कि.मी.
30
चापानेर
थाना थांदला
20 कि.मी.
थाना पेटलावद की चैकी बामनिया
4 कि.मी.
31
चारणपुरा
थाना रायपुरिया
18 कि.मी.
थाना पेटलावद
12 कि.मी.
32
बेडदा
थाना रायपुरिया
20 कि.मी.
थाना पेटलावद
10 कि.मी.
33
काचरोटिया
थाना रायपुरिया
22 कि.मी.
थाना पेटलावद की चैकी सारंगी
9 कि.मी.
34
कडवापाडा
थाना मेघनगर
15 कि.मी.
थाना थांदला
7 कि.मी.
35
सजेली तेजा भिमजी सात
थाना मेघनगर
09 कि.मी.
थाना थांदला
4 कि.मी.
36
नरसिंहपुरा
थाना मेघनगर
09 कि.मी.
थाना थांदला
4 कि.मी.
37
वडलीपाडा
थाना काकनवानी
20 कि.मी.
थाना थांदला
5 कि.मी.
38
रूपगढ़
थाना काकनवानी
20 कि.मी.
थाना थांदला
12 कि.मी.
39
पावागोई छोटी
थाना काकनवानी
20 कि.मी.
थाना थांदला
7 कि.मी.
40
पावागोई बडी
थाना काकनवानी
18 कि.मी.
थाना थांदला
8 कि.मी.
41
सातसेरा
थाना काकनवानी
25 कि.मी.
थाना थांदला
15 कि.मी.
42
माण्डली
थाना काकनवानी
15 कि.मी.
थाना थांदला
10 कि.मी.
000000000000000000000000000000000000000000000000000000000

हमारा काम नमो-नमो करना नहीं : मोहन भागवत

$
0
0
आरएसएस के सरसंघचालक मोहन भागवत ने बेंगलुरु में प्रतिनिधि सभा की बैठक में अपने कार्यकर्ताओं से कहा है कि भाजपा के लिए काम करते वक्त कभी भी मर्यादा न भूलें और व्यक्ति केंद्रित अभियान से दूरी बनाएं। भागवत जिस समय ये बातें कह रहे थे उस समय भाजपा अध्यक्ष राजनाथ सिंह भी बैठक में मौजूद थे। एक अंग्रेजी अखबार में छपी खबर के मुताबिक भागवत ने कहा कि हम राजनीति में नहीं हैं। हमारा काम नमो-नमो करना नहीं। हमें अपने लक्ष्य के लिए काम करना है।

संघ के मुखिया ने कहा कि मौजूदा परिदृश्य में तटस्थ रहकर काम करना ज्यादा महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि हमारी अपनी मर्यादा है और हमें मर्यादा नहीं तोड़नी है। हालांकि, भागवत ने भाजपा को सत्ता में लाने के लिए संघ के प्रयासों का बचाव किया और कहा कि यह राष्ट्रहित में है।

उन्होंने कहा कि इस समय सवाल यह नहीं है कि कौन आना चाहिए। बड़ा सवाल यह है कि कौन नहीं आना चाहिए। अपने भाषण की शुरुआत भागवत ने यह कहते हुए की कि कई बार हमें ऐसे काम करने पड़ते हैं, जो आपस में विरोधाभासी लगते हैं। चुनाव के दौरान भाजपा के लिए काम करते हुए स्वयंसेवकों को यह ध्यान रखना है कि हम किसी राजनीतिक पार्टी का हिस्सा नहीं हैं।

नमो चाय पर चुनाव आयोग ने लगाई रोक

$
0
0
बीजेपी का 'चाय पर चर्चा'अभियान मुश्किल में फंसता नजर आ रहा है। यूपी के लखीमपुर से मिली शिकायत के बाद चुनाव आयोग ने मोदी ब्रांडिंग के लिए बांटी जा रही नमो टी पर रोक लगा दी है। चुनाव आयोग ने चाय पर चर्चा के दौरान फ्री बांटी जाने वाली नमो टी को रिश्वत और आदर्श आचार सहिंता का उल्लंघन माना है। 

दरअसल, लखीमपुर में 'चाय पर चर्चा'के दौरान जमा हुए लोगों को फ्री में चाय बांटी गई थी। इस कार्यक्रम के खिलाफ चुनाव आयोग को शिकायत मिली। इसके बाद चुनाव आयोग ने इस कैंपेन पर रोक लगाने के लिए बीजेपी को निर्देश जारी कर दिए गए हैं। इस मामले में लखीमपुर के स्थानीय भाजपा नेताओं पर एफआईआर भी दर्ज कराई गई है। जबकि स्थानीय बीजेपी नेताओं का कहना है कि हमने कार्यक्रम की स्वीकृति के लिए स्थानीय प्रशासन को अर्जी सौंपी थी लेकिन इजाजत नहीं मिली। 

बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मीकांत बाजपाई का कहना है कि हमें अभी तक चुनाव आयोग का ऐसा कोई निर्देश नहीं मिला है। यदि इस तरह का कोई निर्देश मिलता है तो हम उसका अनुसरण करेंगे। वाजपेयी ने यह भी कहा कि कि आखिर चुनाव आयोग ने सपा की डिजिटल डायरी पर क्यों आंखे बंद कर रखी है जो सपा कार्यालय पर पत्रकारों को बांटी गयी है।

बीजेपी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी की ब्रांडिंग के लिए पार्टी ने चाय को भी बड़ा हथियार बनाया। जब विरोधी मोदी के स्टेशन पर चाय बेचने को मुद्दा बना रहे थे तब मोदी ने चाय को हथियार बनाया और लांच कर दी नमो टी। मोदी की रैलियों में मोदी टी स्टाल खूब चर्चा में रहे इसके अलावा रैलियों में चाय वालों स्पेशल निमंत्रण तक भेजा गया।
आम लोगों तक पहुंच बढ़ाने के लिए 'चाय पर चर्चा'का आईडिया भाजपा लाई। इसमें शहर के कई स्थानों पर चाय की दुकानों पर लोगों से विडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये नरेन्द्र मोदी खुद चर्चा करते थे। इस दौरान लोगों को फ्री में नमो टी बांटी जाती है। 

छतरपुर (मध्यप्रदेश) की खबर (10 मार्च )

$
0
0
सेक्टर अधिकारियों की बैठक आज 

छतरपुर/10 मार्च/लोकसभा निर्वाचन हेतु नियुक्त किये गये सेक्टर अधिकारियों की बैठक जिला पंचायत सभाकक्ष में जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ. मसूद अख्तर की अध्यक्षता में 11 मार्च को प्रातः 11 बजे से आयोजित की गई है। सेक्टर अधिकारियों को ईपिक कार्ड के साथ बैठक में शामिल होने हेतु निर्देशित किया गया है।  

होलिका दहन हेतु वृक्ष न काटने की अपील

छतरपुर/10 मार्च/वन संरक्षक सामान्य वन मंडल, छतरपुर राघवेन्द्र श्रीवास्तव ने जिले के आमजन से अपील करते हुये कहा है कि 16 मार्च को होलिका दहन के अवसर पर वृक्ष एवं टहनियां न काटें। यह कानूनन अपराध भी है। वृक्ष हमें प्रदूषण मुक्त वातावरण देते हैं। वृक्षों की रक्षा करना हमारा कत्र्तव्य है। उन्होंने वृक्षों की रक्षा करते हुये उन्हें बिना नुकसान पहुंचाये होली का पुण्य त्योहार मनाने की अपील की है। 

जघन्य एवं सनसनीखेज अपराधों की समीक्षा बैठक सम्पन्न

chhatarpur news
छतरपुर/10 मार्च/जघन्य एवं सनसनीखेज अपराधों का शीघ्र निराकरण करने के उद्देश्य से कलेक्टर डाॅ. मसूद अख्तर की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में समीक्षा बैठक आयोजित की गई। कलेक्टर डाॅ. अख्तर ने कहा कि जघन्य एवं सनसनीखेज अपराधों के निराकरण में आ रही कठिनाईयों को दूर कर शीघ्र निराकरण करना सुनिश्चित् किया जाये। इस दौरान जानकारी दी गई कि जिले में वर्ष 2009 से अब तक 50 गंभीर अपराधों के प्रकरण चिन्हित किये गये हैं। जिसमें 20 प्रकरण में सजा दी गई है, जबकि 15 में दोषमुक्त किया गया है। इसी प्रकार 13 प्रकरण न्यायालय में विचाराधीन हैं। वर्ष 2014 के 2 प्रकरण विवेचना में लंबित हैं। बैठक में एएसपी नीरज पाण्डेय, उप संचालक अभियोजन आदेश सराफ, शासकीय अभियोजक राकेश शुक्ला, सहायक जिला लोक अभियोजन अधिकारी के के गौतम एवं कु0 नीतू जैन सहित पुलिस अधिकारी उपस्थित थे। 

इलेक्ट्राॅनिक एवं प्रिंट मीडिया प्रतिनिधि प्रवेश पत्र हेतु फोटो जमा करायें

छतरपुर/10 मार्च/आगामी लोकसभा निर्वाचन 2014 हेतु मतदान केन्द्रों एवं मतगणना स्थल के कव्हरेज हेतु भारत निर्वाचन आयोग द्वारा इलेक्ट्राॅनिक एवं प्रिंट मीडिया के प्रतिनिधियों के प्रवेश पत्र जारी किये जाना हैं। जिले के मीडियाकर्मी प्रवेश पत्र के लिए पासपोर्ट आकार के 4-4 फोटो तथा मीडिया संस्था द्वारा जारी 2014 का नियुक्ति पत्र एवं परिचय पत्र जिला जनसंपर्क कार्यालय, छतरपुर में 14 मार्च तक अनिवार्य रूप से जमा करा दें, जिससे भारत निर्वाचन आयोग को मीडियाकर्मियों के मतदान एवं मतगणना स्थल के प्राधिकार पत्र तैयार किये जाने हेतु समय सीमा में भेजे जा सकें।

टी0एल0बैठक संपन्न

छतरपुर/10 मार्च/अपर कलेक्टर सुरेश चंद्र गंगवानी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में टी0एल0 पत्रों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में अधिकारियों द्वारा सीएम हेल्पलाइन, टेलीसमाधान, जनशिकायत निवारण व जनवाणी के लंबित प्रकरणों का विभागवार निराकरण के संबंध में चर्चा की गई। इस दौरान एसडीएम डी पी द्विवेदी, डिप्टी कलेक्टर रवीन्द्र चैकसे, चिरोंजी लाल चनाप सहित सभी विभागों के कार्यालय प्रमुख उपस्थित रहे। एडीएम श्री गंगवानी ने पीजी, टेली समाधान, सीएम हेल्पलाइन, जनवाणी, जनसुनवाई आदि की समीक्षा कर निर्देश दिये कि एक सप्ताह के भीतर अनिवार्य रूप से लंबित प्रकरणों का निराकरण कर लिया जाये। बैठक में लोकसभा निर्वाचन एवं गेहूं खरीदी के संबंध में चर्चा कर आवश्यक निर्देश दिये गये।

उप सचिव ने समीक्षा बैठक ली

chhatarpur news
छतरपुर/10 मार्च/जनशिकायत निवारण विभाग की उप सचिव तबस्सुम जैदी ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में पीजी सेल के लंबित प्रकरणों की समीक्षा की। उन्होंने पीजी सेल में लगभग 500 लंबित प्रकरण रहने पर नाराजगी व्यक्त करते हुये कहा कि अधिकारियों द्वारा प्रकरणों के शीघ्र निराकरण में रूचि नहीं ली जा रही है। यदि वे प्रतिदिन 5 से 10 मिनट का समय भी प्रकरणों के निपटारे में दें तो आवेदकों को अनावश्यक रूप से परेशान नहीं होना पड़ेगा। उप सचिव जैदी ने जानकारी देते हुये बताया कि पीजी सेल में प्राप्त शिकायतों को समय-सीमा, सामान्य एवं आवश्यक कार्यवाही के प्रकरण मानकर वर्गीकृत किया जाता है। प्रति महीने के प्रथम मंगलवार को आयोजित होने वाले समाधान आॅनलाइन कार्यक्रम के तहत पीजी सेल से भी वरीयता के आधार पर प्रकरणों को शामिल किया जाता है। उन्होंने संबंधित अधिकारियों से प्रकरणों के वर्षवार निपटारा करने की अपेक्षा की। 

टाटा स्टील के अधिकारी को घर के पास ही मारी गोली

$
0
0
पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा के घर से कुछ ही दूरी पर टाटा स्टील के मैनेजर पर अपराधियों ने गोलियां चलाई. गुरुकृपा अपार्टमेन्ट के गेट के सामने ही अपराधियों ने टाटा स्टील के इक्यूपमेंट मेंटेनेंस सर्विसेज मैनेजर रत्नेश राज पर गोलियां चलाई. श्री रत्नेश की स्थिति गंभीर बनी हुई है. 

रत्नेश राज को अपराधियों ने रात करीब 9:30 बजे रात में उनकी गाड़ी में ही गोलिलों से मार भाग गए . घायल रत्नेश कुमार अपनी गाड़ी से निकल अपने अपार्टमेंट के सामने शोर मचाया और वहीं गिर पड़े. शोर सुनकर उनके मित्र और पडोसी निकले और रत्नेश को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया. साइन में फंसी रत्नेश की गोली तो डॉक्टर ने निकाल दी . श्री रत्नेश का इलाज चल रहा है परन्तु गोली मारने के कारण का पता नहीं चल पाया है. 

सोचने वाली बात यह है कि घटना के समय शहर में पुलिस चेकिंग अभियान में व्यस्त थी और जगह जगह अवैध शराब के अड्डों पर छापेमारी कर रही थी. 

सोचनीय है कि 22 फरवरी को भी इसी तरह ताता मोटर्स के एक अधिकारी की ह्त्या उनके घर के गेट पर ही हो गई थी. 

सीधी (मध्यप्रदेश) की खबर (10 मार्च )

$
0
0
निर्वाचन कर्मियों को फार्म 12 में देनी होगी जानकारी
    
sidhi news
सीधी 10 मार्च 2014  निर्वाचन कार्य में संलग्न समस्त शासकीय एवं अशासकीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों को इलेक्शन ड्यूटी सर्टिफिकेशन के लिए फार्म नं.12 प्राप्त कर उसकी समस्त प्रविष्टियां अद्यतन कर जमा किया जाना है। फार्म नंम्बर 12 में मतदान केन्द्र, मतदाता का सरल क्रमांक एवं विधानसभा क्षेत्र की जानकारी के लिए मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी भोपाल की बेवसाइट बमवउचण्दपबण्पद पर सर्च कर प्राप्त की जा सकती है एवं मोबाईल एसएमएस के द्वारा भी 51969 नम्बर पर भेजकर प्राप्त की जा सकती है। 

अवकाश प्रतिबंधित
    
सीधी 10 मार्च 2014  लोकसभा निर्वाचन 2014 के चुनाव कार्यक्रम की घोषणा होने के साथ ही आदर्श आचरण संहिता प्रभावशील हो गयी है । कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री स्वाति मीणा द्वारा जिले के समस्त केन्द्रीय, राज्य शासन के कार्यालयों, स्वशासी निकायों, अर्द्धशासकीय संस्थाओं तथा उपक्रमों में पदस्थ समस्त अधिकारियों/ कर्मचारियों के अवकाश पर जाने व मुख्यालय से बाहर रहना 16 मई 2014 तक प्रतिबंधित कर दिया गया है । अधिकारियों एवं कर्मचारियों के पूर्व में स्वीकृत किए गए अवकाश जो कि उक्त निर्वाचन अवधि के भीतर के हैं, उन्हें तत्काल प्रभाव से निरस्त कर दिया गया है। चुनाव प्रक्रिया तक के लिये जारी आदेश में आपातकालीन स्थिति अथवा अन्य अपरिहार्य कारणों पर कार्यालय प्रमुख को जिला निर्वाचन अधिकारी से अनुमति प्राप्त करना आवश्यक होगा तथा अन्य अधिकारी/ कर्मचारी को कार्यालय प्रमुख की अनुशंसा पर जिला निर्वाचन अधिकारी या उनके द्वारा अधिकृत अधिकारी की लिखित  अनुमति प्राप्त करनी होगी । सभी अधिकारी/कर्मचारी अपने मुख्यालय पर निर्वाचन सम्पन्न होने तक सतत निवास करेंगे एवं उपलब्ध रहेंगे तथा बिना पूर्व अनुमति के जिले से बाहर न तो भ्रमण पर अथवा बैठक के लिए नहीं जाएंगे। 

ई-न्यूज पेपर को भी करवाना होगा राजनैतिक विज्ञापन का प्रमाणीकरण
  • एम.सी.एम.सी. की संरचना और कार्य के संबंध में आयोग का स्पष्टीकरण

सीधी 10 मार्च 2014  भारत निर्वाचन आयोग ने पेड-न्यूज और सोशल मीडिया के राजनैतिक विज्ञापनों के प्रमाणीकरण के संबंध में स्थिति स्पष्ट की है। आयोग द्वारा हाल ही में जारी निर्देश के अनुसार राजनैतिक विज्ञापनों के प्रमाणीकरण के लिये संसदीय क्षेत्र स्तर पर एस.एम.एस. (मीडिया सर्टिफिकेशन एण्ड माॅनीटरिंग कमेटी) गठित की गई है। इस समिति में संसदीय क्षेत्र का आर.ओ. (रिटर्निंग आॅफीसर) तथा ए.आर.ओ. (असिस्टेंट रिटर्निंग आॅफीसर) सदस्य होंगे। ए.आर.ओ. एस.डी.एम. से कम स्तर का नहीं होगा।आयोग ने स्पष्ट किया है कि आर.ओ. संसदीय क्षेत्र में जितने जिले आते हैं, उनसे समिति में सदस्य सहयोजित कर सकेगा। इससे न सिर्फ ज्यादा से ज्यादा अभिमत प्राप्त हो सकेगा, बल्कि सभी जिलों का प्रतिनिधित्व भी हो सकेगा। आयोग ने सोशल मीडिया में राजनैतिक विज्ञापनों के मामले में भी स्थिति स्पष्ट की है। अखबारों के ई-न्यूज पेपर में दिये जाने वाले राजनैतिक विज्ञापनों का भी अब प्रमाणीकरण आवश्यक होगा।

स्थानीय अवकाश निरस्त
          
सीधी 10 मार्च 2014/-  लोकसभा निर्वाचन 2014 को दृष्टिगत रखते हुए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री स्वाति मीणा द्वारा 18 मार्च 2014 होली का दूसरा दिन का घोषित स्थानीय अवकाश निरस्त कर दिया गया है। उल्लेखनीय है कि वर्ष 2014 के लिए 23 सितम्बर 2014 मंगलवार को सर्वपितृ मोक्ष अमावस्या तथा 24 अक्टूबर शुक्रवार को भाईदूज दीपावली का दूसरा दिन का स्थानीय अवकाश यथावत रहेगा। 

टी.एल.बैठक 11 मार्च को

कलेक्टर सुश्री स्वाति मीणा की अध्यक्षता में टी.एल.की समीक्षा बैठक 11 मार्च  2014 को प्रातः 10.30 बजे से कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित की गई है। इस बैठक में सभी विभागों के जिला अधिकारियों को उपस्थित रहने के निर्देश दिए गए हैं।

जनसुनवाई स्थगित रहेगी

प्रत्येक मंगलवार को आयोजित होने वाली जनसुनवाई  लोकसभा निर्वाचन 2014 की लागू आचार संहिता के कारण स्थगित रहेगी।  

विद्युत विभाग द्वारा बकाया राशि की वसूली

कार्यपालन यंत्री मध्यप्रदेश विद्युत मण्डल श्री इमरान खान ने बताया कि मध्यप्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी मुख्यालय जबलपुर से संचारण-संधारण संभाग सीधी को मार्च 2014 में 15 करोड़ वसूली का लक्ष्य दिया गया है। लक्ष्य प्राप्ति हेतु 22 टीमों का गठन किया गया है। ये टीमें शहरी/ग्रामीण क्षेत्रों में घर-घर पहंुचकर कनेक्श काटने व बकाया राशि की वसूली कर रही हैं। अभियान के तहत टीम द्वारा वितरण केन्द्र सीधी शहर दो के अंतर्गत सीधीखुर्द, मडरिया, डैनिहा, पडैनिया में 40 कनेक्शन काटकर 5 लाख रूपए, उत्तरी करौदिया में 60 कनेक्शन काटकर 10 लाख तथा जमोड़ी क्षेत्र में 30 कनेक्शन काटकर 3 लाख रूपए की वसूली मार्च के प्रथम सप्ताह तक की गई है। अन्य क्षेत्रों में भी समस्त लाइन अमला द्वारा लक्ष्य के विरूद्ध वसूली अभियान चलाया जा रहा है। 

हायर सेकेण्ड्री परीक्षा में 11 नकल प्रकरण बने
      
जिला शिक्षा अधिकारी श्री के.के.पाण्डेय ने बताया कि 10 मार्च को भौतिक शास्त्र, इतिहास, कृषि एवं विज्ञान के तत्व के विषय की आयोजित हायर सेकेण्ड्री परीक्षा में 11 नकल प्रकरण दर्ज किए गए। 

मतदाता जागरूकता हेतु रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन 15 मार्च को

सीधी 10 मार्च 2014  लोकसभा निर्वाचन 2014 में अधिक से अधिक मतदाताओं को मतदान हेतु प्रेरित करने के लिए जिले में मतदाता जागरूकता संबंधी विभिन्न गतिविधियां संचालित की जा रही है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री स्वाति मीणा के मार्गदर्शन एवं निर्देशन में 15 मार्च को स्थानीय छत्रसाल स्टेडियम में ओपन मतदाता जागरूकता संबंधी रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन दोपहर 2 बजे से किया गया है। मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं अध्यक्ष स्वीप कमेटी श्री एस.एन.शुक्ला ने बताया कि मतदाता जागरूकता रंगोली प्रतियोगिता में सभी प्रतिभागी भाग ले सकते हैं। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतिभागी अपना पंजीयन 14 मार्च तक मुख्य नगरपालिका कार्यालय सीधी में करा सकते हैं। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में भाग लेने वाले विजयी प्रतिभागियों को प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा।  

मतदाता सहायता केन्द्र 11 से 13 तक

सीधी 10 मार्च 2014  लोकसभा निर्वाचन 2014 हेतु मतदाता आवश्यक जानकारियां विथिका भवन में स्थापित मतदाता सहायता केन्द्र में 11 से 13 मार्च तक प्रातः 10.30 बजे से सायं 5.30 बजे प्राप्त कर सकते हैं। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री स्वाति के निर्देशानुसार मतदाता जागरूकता का कार्य स्वीप कमेटी द्वारा सतत् रूप से जारी है। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत एवं अध्यक्ष स्वीप कमेटी श्री एस.एन.शुक्ला ने बताया कि मतदाताओं  को आवश्यक जानकारी प्रदाय करने के लिए कलेक्ट्रेट के सामने विथिका भवन में एसआईटी कालेज के सहयोग से तीन दिवस के लिए मतदाता सहायता केन्द्र स्थापित किया गया हैं। मतदाता सहायता केन्द्र में मतदाता आवश्यक जानकारियां यथा मतदाता सूची में नाम होना, इपिक नम्बर आदि की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। श्री शुक्ला ने समस्त मतदाताबंधुओं से अपील की है कि वे मतदाता सूची में अपना नाम अवश्य देख लें। यदि मतदाता सूची में नाम नहीं है तो वे फार्म 6 भरकर संबंधित बी.एल.ओं के माध्यम से नाम अवश्य जुड़वा ले।  

चुनाव के सिलसिले में चला गुण्डा अभियान

सीधी 10 मार्च 2014  पुलिस अधीक्षक नवनीत भसीन ने बताया कि चुनाव आचार संहिता को मद्देनजर रखते हुये 9 मार्च 2014 को गुण्डों के विरूद्ध अभियान चलाया गया।  जिसके अन्तर्गत थाना कोतवाली में-11, चुरहट में-06, रामपुर नैकिन में-08, मझौली में-04, कमर्जी में-14, बहरी में-09 एवं अमिलिया में-02  इस तरह कुल-57 गुण्डों के विरूद्ध धारा 151 तथा धारा 110 के तहत कार्यवाही की गई है। चुनाव के दौरान गुण्डे एवं अपराधियों के विरूद्ध सख्त से सख्त कार्यवाही करने के निर्देष सभी थाना प्रभारियों को दिये गये हैं । गुण्डांे के विरूद्ध जिला बदर एवं राज्य सुरक्षा अधिनियम के तहत कार्यवाही करने के निर्देष प्रसारित किये जा चुके हैं।   

टीकमगढ़ (मध्यप्रदेश) की खबर (10 मार्च )

$
0
0
लोकसभा निर्वाचन - 2014 : अधिकारी आदर्श आचरण संहिता का सख्ती से पालन करें
  • टी.एल. की बैठक मे कलेक्टर ने दिये निर्देश

tikamgarh news
टीकमगढ़, 10 मार्च 2014। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ0 सुदाम खाडे ने बताया कि आदर्श आचार संहिता प्रभावशील होने के बाद कोई भी दल/व्यक्ति को रैली, सभाएं जुलूस इत्यादि आयोजित करने के पूर्व सहायक रिटर्निग आफीसर से अनुमति लेना आवश्यक होगा। उन्होंने जगह जगह शासकीय भवनों, खम्भो एवं सार्वजनिक स्थानों पर दीवालों पर, पोस्टर, बैनर, झण्डे इत्यादि यदि लगे हैं जो आचरण संहिता के उल्लघंन की सीमा में आते हैं, दीवालों पर लगे लिखावट भी आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन की परिधि में आने से उन्हें हटाने के संबंध में सभी सहायक रिटर्निंग आफीसर, नगरपालिका/नगर पंचायत एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत के माध्यम से उक्त कार्य करने के संबंध में सभी को निर्देशित किया ।डाॅ0 खाडे ने बताया कि 6-टीकमगढ संसदीय निर्वाचन क्षेत्र अनुसूचित जाति के लिये आरक्षित सीट है। जिसमे भारत का कोई भी अनुसूचित जाति का नागरिक चुनाव लड़ सकता है। किंतु उसे भारत का मतदाता होना आवश्यक होगा। सत्ताधारी दल चाहे वह केन्द्र का हो या राज्य का कोई भी ऐसा कार्य नहीं करेंगे जिससे मतदाता प्रभावित हों। मंत्री इत्यादि शासकीय दौरों को निर्वाचन से संबंधित प्रचार प्रसार से संबंधित कार्य से जोड़ कर दौेरा नहीं करेंगे। शासकीय विमान, वाहनों, मशीनों, कर्मचारी इत्यादि को किसी राजनैतिक दल के लिए उपयोग नहीं किया जा सकेगा। विश्राम गृह एवं सरकारी आवासों का उपयोग राजनैतिक उपयोग में नहीं होगा। सरकार की तरफ से विज्ञापन, प्रचार प्रसार बिना अनुमति के नहीं किया जा सकेगा। स्वेच्छा अनुदान विवेकाधीन इत्यादि से कोई भी भुगतान/स्वीकृति जारी नहीं होगी। कोई भी पदोन्नति/नियुक्ति का कार्य आदर्श आचार संहिता के दौरान नहीं होगा। मतदाताओं को प्रभावित करने वाली कोई भी योजनाएं, वचन इत्यादि प्रारंभ नहीं की जायेगी न ही घोषणा की जा सकेगी।  जिले में लोकसभा निर्वाचन 2014 के सफल संचालन हेतु स्टेटिक सर्वेलेंस टीम, फ्लाईग स्क्वाड टीम, वीडियो सर्वेलेंस टीम, वीडियो व्यूईंग टीम तथा एकाउन्टिंग टीम गठित की गई है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ0 सुदाम खाडे ने बताया कि आयोग पेड न्यूज के प्रति सर्तक है तथा इसकी सतत निगरानी की जा रही है। उनके द्वारा जिले में एमसीएमसी टीम गठित होने की जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि इस टीम के नोडल अधिकारी पीआरओ हैं। जिले में गठित फ्लाईग स्क्वाड एवं सेक्टर मजिस्टेªट एवं उपरोक्त गठित टीमें के भ्रमण कार्यक्रम जारी रहने की जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि जिले में सभी संवेदनशील इवेन्ट्स की वीडियोग्राफी कराई जायेगी। जिले में स्थापित नाकों पर चैकिंग की कार्यवाही प्रारंभ की जायेगी। जिले में कन्ट्रोल रूम जिसका फोन नम्बर 242242 है स्थापित किये जाने की जानकारी दी गई जो कार्यशील है।जिला मुख्यालय स्तर पर शिकायत सेल गठित की गई है जिसके प्रभारी अधिकारी श्री पी.डी. भानिया डिप्टी कलेक्टर को बनाया गया है उनके द्वारा तत्परता से प्राप्त शिकायतों पर आयोग के निर्देशानुसार कार्यवाही कराई जा रही है। डाॅ0 खाडे ने बताया कि नाम निर्देशन के समय उम्मीदवार के द्वारा नामनिर्देशन के समय शपथ पत्र का काॅलम खाली नहीं छोडा जायेगा यदि कोई भी काॅलम खाली छोडा जाता है तो उसे नोटिस देने पर फिर भी कोई काॅलम खाली रखता है तो ऐसी स्थिति में सुप्रीम कोर्ट के निर्देशानुसार नामिनेशन फार्म निरस्त कर दिया जायेगा। डाॅ0 खाडे ने बताया कि उम्मीदवारों के द्वारा निर्वाचन के लिए बैंक में पृथक से एकाउंट खोला जायेगा। उम्मीदवार के द्वारा व्यय की सीमा 70 लाख निर्धारित रहेगी। इस हेतु अभी से बैंक में खाता खोलने की कार्यवाही करा ली जाये ताकि उन्हें समय से चैकबुक प्राप्त हो सके। जिले में निर्वाचन के दौरान स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव कराने हेतु सुरक्षा व्यवस्था हेतु राज्य पुलिस बल एवं केन्द्रीय पुलिस बल की व्यापक व्यवस्था की जायेगी। बलनेरेबल क्षेत्रों को चिन्हांकित किया गया है। जिसमें विशेष सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम किये जायेगें। आयोग द्वारा चुनाव हेतु सामान्य प्रेक्षक एवं व्यय लेखा प्रेक्षक पुलिस प्रेक्षक के साथ साथ केन्द्रीय जागरूकता प्रेक्षक भी नियुक्त किये जावेगें। 06-टीकमगढ़(अजा) संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के लिये नामनिर्देशन फार्म न्यायालय कलेक्टर कार्यालय भवन में रिटर्निंग आफीसर द्वारा प्राप्त किये जायेगें। नामांकन के समय 1$4 व्यक्ति को ही अनुमति प्रदान होगी। डाॅ0 खाडे ने बताया कि मतदान केन्द्र के 100 मीटर की परिधि में मतयाचना नहीं की जा सकेगी। मतदान केन्द्र के 200 मीटर के दायरे के अंदर निर्वाचन बूथ नहीं बनाये जायेंगे। निर्वाचन बूथ पर टेन्ट नहीं लगाया जा सकेगा, निर्वाचन बूथ पर एक मेज तथा दो कुर्सी ही  रखी जाने की अनुमति होगी। बीएलओ के द्वारा मतदाताओं को मतदाता पहचान पर्ची के वितरण के समय सभी राजनैतिक दल  अपने बीएलए उनके साथ रहने हेतु निर्देशित करने का अनुरोध किया गया। राजनैतिक दल द्वारा जारी की गई मतदाता पर्ची सफेद कागज पर रहेगी जिस पर किसी भी प्रकार का पार्टी का प्रचार प्रसार आदि का लेख नहीं होगा। राजनैतिक दल के कार्यकर्ता अपने घर पर केवल 2ग्3 फुट का एक झण्डा लगा सकते हैं। प्रचार प्रसार हेतु ध्वनि विस्तारक यंत्र का उपयोग सहायक रिटर्निंग आफीसर से अनुमति लिए जाने उपरांत किया जा सकेगा। ध्वनि विस्तारक यंत्र का प्रयोग हेतु सुबह 6 बजे से रात्रि 10 बजे तक की अनुमति होगी। उन्होंने बताया कि विधानसभा क्षेत्र क्रं-43 टीकमगढ़ में 06 सहायक मतदान केन्द्र एवं 5 मतदान केन्द्रो के भवन परिवर्तन, 44-जतारा (अजा) में 03 सहायक मतदान केन्द्र एवं 11 मतदान केन्द्रो के भवन परिवर्तन, 45-पृथ्वीपुर मंे 03 सहायक मतदान केन्द्र एवं 06 मतदान केन्द्र के भवन परिवर्तन, 46-निवाड़ी में 05 सहायक मतदान केन्द्र एवं 12 मतदान केन्द्र के भवन परिवर्तन, 47-खरगापुर में 07 सहायक मतदान केन्द्र एवं 03 मतदान केन्द्र के भवन परिवर्तन, इस प्रकार जिले में कुल 24 सहायक मतदान केन्द्र एवं 37 मतदान केन्द्र के भवन परिवर्तन के प्रस्ताव मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मध्यप्रदेश भोपाल को भेजे गये हैं। जिले में हैलीकाप्टर की अनुमति अपर जिला मजिस्ट्रेट, टीकमगढ़ द्वारा जारी की जायेगी। इसके लिये 24 घंटे पूर्व आवेदन करना होगा तथा कार्यपालन यंत्री लोकनिर्माण विभाग में फीस जमा कर रसीद प्रस्तुत करनी होगी। फायर ब्रिगे्रड के लिये नगर पालिका में निर्धारित फीस जमा करनी होगी।  जिले में 5 मार्च 2014 से धारा 144 प्रभावशील हो गई है। उल्लेखनीय है कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा म.प्र. राज्य के लिए लोकसभा चुनाव की घोषणा 5 मार्च 2014 को की गई है। आयोग के द्वारा घोषित कार्यक्रम अनुसार 06-टीकमगढ़ (अजा) संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के लिये चुनाव सम्पन्न कराया जायेगा। जिसके लिए अधिसूचना की तिथि 19 मार्च, नाम निर्देशन की अंतिम तिथि 26 मार्च, नाम निर्देशन की समीक्षा की तिथि 27 मार्च, नाम वापिसी की तिथि 29 मार्च, मतदान की तिथि 17 अप्रैल तथा मतगणना की तिथि 16 मई 2014 निर्धारित की गई हंै। 

लोकसभा निर्वाचन 2014 हेतु कंट्रोल रूम स्थापित

टीकमगढ़, 10 मार्च 2014। अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री शिवपाल सिंह ने बताया है कि कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देशानुसार जनसेवा केंद्र संयुक्त कलेक्ट्रेट परिसर में लोकसभा निर्वाचन 2014 हेतु कंट्रोल रूम की स्थापना की गई है । उन्होंने बताया कि कंट्रोल रूम में निर्वाचन संबंधी किसी भी कठिनाई/शिकायत/मतदाता सूची में नाम शामिल किये जाने के बारे में अथवा आदर्श आचरण संहिता एवं चुनाव संबंधी समस्याओं को दर्ज कराया जा सकता है। साथ ही कंट्रोल रूम में फोन नंबर/ई-मेल/फैक्स के माध्यम से सूचना/शिकायत दर्ज कराई जा सकती है। कंट्रोल रूम का फोन नंबर 07683-242242, ई-मेल अे2013जाह/हउंपसण्बवउ तथा फैक्स नंबर 07683-247361 है। यह कंट्रोल रूम 24 घंटे संचालित रहेगा जिसके प्रभारी अधिकारी श्री दिनेश कुमार ठाकुर जिला रोजगार अधिकारी व सहायक श्री जनमेजय मिश्रा राजस्व निरीक्षक को नियुक्त किया गया है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी टीकमगढ़ द्वारा आमजन से अपील की गई है कि उपरोक्त फोन नंबर/फैक्स/ई-मेल के माध्यम से निर्वाचन संबंधी शिकायत/सूचना कंट्रोल रूम में दर्ज करा सकते हैं। 

मतदान का प्रतिशत बढाने के करें प्रयास: कलेक्टर डाॅ0 खाडे

टीकमगढ़, 10 मार्च 2014। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ0 सुदाम खाडे ने आज लोक सभा चुनाव 2014 की तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि प्रत्येक पात्र मतदाता का नाम मतदाता सूची में अनिवार्य रूप से शामिल करें। प्रत्येक मतदान केन्द्र में मतदाता जागरूकता अभियान चलाएं। मतदान का प्रतिशत बढाने के लिए स्वीप प्लान के तहत लगातार प्रयास करें। डाॅ0 खाडे ने कहा कि लोक सभा चुनाव के लिए कार्यक्रम निर्धारित कर दिया गया है। इसके साथ ही चुनाव की आदर्श आचरण संहिता लागू हो गई है। इसका कठोरता से पालन करें। सम्पत्ति विरूपण अधिनियम, कोलाहल नियंत्रण अधिनियम को तत्परता से लागू कराएं। चुनाव कन्ट्रोल रूम, सम्पत्ति विरूपण दस्ता, वीडियो निगरानी दल तथा उडन दस्ता को तत्काल सक्रिय करें। अधिकारियों के आचरण पर विशेष निगरानी रखें। निर्धारित प्रपत्रों में सम्पत्ति विरूपण, आदर्श आचरण संहिता संबंधी जानकारी प्रतिदिन आॅनलाईन प्रस्तुत करें। मतदाता सूची में नाम जोडने की कार्यवाही तत्परता से करें। निर्वाचन आयोग के निर्देश पर जिन व्यक्तियों के स्थानान्तरण किए गए हैं उन्हें तत्काल भारमुक्त करें। कानून और व्यवस्था पर निगरानी के साथ शराब के अवैध परिवहन एवं नगद राशि के बड़ी मात्रा में लेनदेन पर सावधानी से निगरानी रखें। 

आज का तापमान

टीकमगढ़, 10 मार्च 2014। अधीक्षक भू-अभिलेख से प्राप्त जानकारी के अनुसार आज जिले का अधिकतम तापमान 28.4 डिग्री सेल्सियस तथा न्यूनतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। गत वर्ष आज के ही दिन अधिकतम तापमान 32.0 डिग्री सेल्सियस तथा न्यूनतम तापमान 13.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। 

होशंगाबाद (मध्यप्रदेश) की खबर (10 मार्च )

$
0
0
जनसुनवाई स्थगित

hoshangabad map
होशंगाबाद 10 मार्च 2014/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री राहुल जैन ने बताया कि लोकसभा निर्वाचन 2014 के लिए आदर्श आचरण संहिता के प्रभावशील होने के कारण प्रत्येक मंगलवार को शासकीय कार्यालयों में आयोजित होने वाली जनसुनवाई आगामी आदेश तक स्थगित रहेगी।

लोकसभा निर्वाचन-2014 : पेट्रोल डीजल का रिजर्व स्टॉक रखने के निर्देश

होशंगाबाद/10,मार्च,2014/ लोकसभा निर्वाचन 2014 में संलग्न वाहनों के लिए सतत रूप से पेट्रोल एवं डीजल की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री राहुल जैन ने जिले के समस्त पेट्रोल/डीजल पंप के अनुज्ञप्तिधारी प्रोपराईटर्र्स एवं प्रबंधको को निर्देश दिए हैं कि वे स्थाई रूप से पेट्रोल एवं डीजल का 3-3 हजार लीटर का स्टॉक संग्रहित रखा जाना सुनिश्चित करे। आदेश का पालन नहीं करने वालो के विरूध्द आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत मोटर स्पीट एवं हाई स्पीट डीजल आयल अनुज्ञापन तथा नियंत्रण आदेश के तहत वैधानिक कार्यवाही की जाएगी। 

होली एवं रंगपंचमी पर्व आपसी भाईचारे से मनाने की अपील

होशंगाबाद/10,मार्च,2014/ अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी होशंगाबाद हरिसिंह मीना ने जिले के नागरिकों से कहा है कि वे होली एवं रंगपंचमी पर्व को आपसी भाईचारा एवं सोहार्दपूर्ण ढंग से मनाए। पर्व के दौरान शराब तथा अन्य मादक पदार्थो का सेवन न करें। होली पर्व पर कीचड़ तथा केमीकल मिश्रित (सिल्वर पेंट) रंगो का उपयोग न करें तथा अपने सार्थियों, रिश्तेदारों व बच्चों को भी इनके उपयोग न करने की समझाईश देंवे। केमीकल मिश्रित रंगो को साफ करने में काफी परेशानी होती है साथ ही इसका स्वास्थ्य पर भी विपरीत प्रभाव पड़ता है इसके साथ ही पानी की भी बर्बादी होती है। उन्होंने होली का दहन सड़क, बिजली तथा टेलीफोन लाइन, पेट्रोल/डीजल पंप तथा अन्य ज्वलनशील पदार्थो की दुकानो से पर्याप्त दूरी पर करने को कहा है। होली दहन स्थल पर छाटे बच्चो को आग के पास न जाने देंवे। होली जलाने के लिए हरे वृक्षो को न काटा जावे, हरे वृक्षों की कठाई से पर्यावरण प्रभावित होता है। किसी भी व्यक्ति की सामग्री को न उठाए तथा अपने आसपास होने वाली चोरी आदि की घटनाओं को रोकने में प्रशासन की मदद करें। वाहनों को तेज गति तथा शराब तथा अन्य मादक पदार्थो का उपयोग कर न चलायें। वाहनो में निर्धारित क्षमता से अधिक संख्या में न बैठे। 

राजनैतिक दलो की बैठक 11 मार्च को

होशंगाबाद/10,मार्च,2014/ लोकसभा निर्वाचन 2014 से संबंधित दिशानिर्देशों एवं निर्वाचन प्रक्रिया से अवगत कराने हेतु 11 मार्च को प्रात: 10.30 बजे कलेक्टर कार्यालय के रेवासभाकक्ष में बैठक आयोजित की गई है। बैठक में मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के जिला प्रतिनिधियों को आमंत्रित किया गया है। 

पाठय पुस्तकों की जानकारी सार्वजनिक करे

होशंगाबाद/10,मार्च,14/ जिला शिक्षा अधिकारी ने सभी निजी शिक्षण संस्थाओं को निर्देश दिए है कि शैक्षणिक सत्र 2014-15 में पढ़ाए जाने वाले पाठयक्रम (पुस्तकें) एवं शुल्क संबंधी विवरण सार्वजनिक करे। इसके लिए विद्यालय अपने-अपने कार्यालयों के सूचना पटल पर पुस्तको एवं शुल्क संबंधी जानकारी चस्पा करे। 

हरे वृक्ष न काटे

होशंगाबाद/10,मार्च,14/ होली पर्व पर होलिका दहन हेतु हरे-भरे वृक्षों को न काटे। उक्त अपील वनमंडलाधिकारी श्री के.एस.भदोरिया ने नागरिको से की है। उन्होंने कहा है कि हरे वृक्षो को काटने से पर्यावरण को अपूर्णीय क्षति होती है। इसलिए होलिका दहन हेतु समीपस्थ वन विभाग के लकड़ी डिपो से उपलब्धता के आधार पर प्रचलित बाजार भाव से लकड़ी क्रय कर सकते हैं।

मतदाताओं को जागरूक करने के लिए मतदान केन्द्र स्तरीय स्वीप कमेटी को सक्रिय करें 

होशंगाबाद/10,मार्च,2014/ लोकसभा निर्वाचन 2014 में मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक बनाने के लिए मतदान केन्द्र स्तरीय स्वीप कमेटी को सक्रिय करें। उक्त निर्देश कलेक्टर श्री राहुल जैन ने आज नगरीय निकायों के मुख्य नगर पालिका अधिकारियों एवं जनपद पंचायतो के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों तथा समस्त अनुविभागीय अधिकारियों (राजस्व) को दिए। मतदानकेन्द्र वार गठित स्वीप कमेटी को सक्रिय करते हुए क्षेत्र में अतिबुजुर्ग एवं विशिष्ट मतदाताओं से मतदान के लिए घोषणापत्र भरवाएं एवं इसे मतदान केन्द्र पर चस्पा भी करें। इससे क्षेत्रवासियों में मतदान के प्रति रूझान बढ़ेगा। इस मौके पर उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि मतदान के लिए आमनागरिकों को जागरूक करने हेतु सारे शासकीय विभागों के कर्मचारी एवं अधिकारियों को पाबंद करें। जिले में 22 मार्च को मतदाता सूची के अंतिम प्रकाशन के बाद बीएलओ से मतदाता पर्चियों का वितरण प्रारंभ कराएं। सभी स्थानीय निकायों को अधिकारी मतदान केन्द्रों पर आधारभूत सुविधाएं उपलब्ध कराएं। आधारभूत सुविधाओं में मतदाताओं के लिए छाया, पेयजल, रैम्प, मतदान केन्द्र में प्रकाश एवं शौचालय आदि की व्यवस्था करे। मतदान केन्द्र में छाया के लिए मतदान केन्द्र भवन के रिक्त कक्षो का भी उपयोग किया जा सकता है। मतदान केन्द्रों पर आसानी से दृष्टिगोचर होने वाले स्थान पर मतदान केन्द्र से संबंधित पूरी-पूरी जानकारी लिखवाएं। कलेक्टर ने बताया कि इस बार मतदान केन्द्रों पर नियुक्त पीठासीन अधिकारियों एवं मतदानदलों को मानदेय का भुगतान नगद रूप से किया जाएगा। नगरीय निकाय एवं ग्राम पंचायतें मतदान दलों को भोजन की व्यवस्था सशुल्क करेंगी। सभी शासकीय विभाग आदर्श आचरण संहिता का पालन करे। अपने कार्यालयों एवं विभागीय योजनाओं के प्रचार-प्रसार की सामग्री को तत्काल हटाएं। संपत्ति विरूपण अधिनियम के संबंध में उन्होंने बताया कि कोई भी व्यक्ति अपने निवास स्थान पर 10 रूपए लागत तक की प्रचार सामग्री लगा सकते हैं। इससे ज्यादा लागत की प्रचार सामग्री लगाने पर संबंधित व्यक्ति को अभ्यथियों या राजनैतिक दल से घोषणापत्र लेना होगा कि उक्त प्रचार सामग्री का व्यय चुनाव खर्च में जोड़ा जाएगा। शासकीय कर्मचारी निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों या राजनैतिक दलों का प्रचार-प्रसार न करे अन्यथा उनके विरूध्द कड़ी कार्यवाही की जाएगी। विभागीय अधिकारी जिन्हें सेक्टर अधिकारी का भी दायित्व सौंपा गया है वे अपने क्षेत्र का भ्रमण कर संवेदनशील मतदान केन्द्रों एवं मतदाताओं का चिन्हांकन करें। 

वाहनों की जानकारी दें

होशंगाबाद/10,मार्च,2014/ अपर कलेक्टर एवं अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी श्री एच.एस.मीना ने लोकसभा निर्वाचन 2014 के लिए सभी शासकीय विभागों के कार्यालय प्रमुखों, अनुविभागीय अधिकारियों (राजस्व) तथा तहसीलदारों को निर्देश जारी किए हैं कि वे अपने कार्यालयों में उपलब्ध शासकीय वाहनों को चालू स्थिति में रखे तथा वाहनों की जानकारी जिला निर्वाचन कार्यालय को प्रेषित करें। वाहनो की जानकारी में वाहन क्रमांक, वाहन का प्रकार, वाहन चालक का नाम एवं वाहन चालक का मोबाईल नंबर सम्मिलित है। उन्होंने निर्देश दिए कि वाहनों को चालू स्थिति में रखे। वाहन यदि चालू हालत में नही रखा गया तो लोकप्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 के अंतर्गत कार्यवाही की जाएगी। 

पन्ना (मध्यप्रदेश) की खबर (10 मार्च )

$
0
0
न्यायालयीन प्रकरणों पर करें तत्काल जबावदावा प्रस्तुत-कलेक्टर

पन्ना 10 मार्च 14/जिला पंचायत सभागार में आयोजित बैठक में कलेक्टर आर.के. मिश्रा ने समय अवधि पत्रों के निराकरण की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी चुनाव संबंधी कार्य तत्परता से करें। अवकाश के दिनों भी कार्यालय में कर्मचारी तैनात रखें। प्रत्येक अधिकारी और कर्मचारी मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज कराकर इपिक कार्ड के साथ मतदान की सुविधा के लिए आवेदन करें। मतदाता सूची में 19 मार्च तक नाम शामिल किए जाएंगे। हर कर्मचारी अनिवार्य रूप से मताधिकार का उपयोग करें। जनशिकायत तथा जन सुनवाई में प्राप्त आवेदन पत्रों पर तत्परता से कार्यवाही करें। कलेक्टर ने कहा कि कई कार्यालयों में न्यायालयीन प्रकरण लंबित है। इन प्रकरणों में कार्यालय प्रमुखों को प्रस्तुतकर्ता अधिकारी भी बनाया गया है। सभी लंबित न्यायालयीन प्रकरणों में तत्परता से जबावदावा प्रस्तुत करें। समय पर अपना पक्ष प्रस्तुत न रखने के कारण यदि प्रकरण में एक पक्षीय निणर्य शासन के विरूद्ध होगा तो संबंधित अधिकारी पर कार्यवाही की जाएगी। वित्तीय वर्ष का समापन हो रहा है वर्तमान वर्ष के विभागीय लक्ष्यों की शत-प्रतिशत पूर्ति सुनिश्चित करें। पूर्व से स्वीकृत निर्माण कार्यो को तय समय सीमा पूरा कराएं। कलेक्टर ने अधिकारियों को उनके कार्यालय में निलंबित कर्मचारियों का आरोप पत्र समय सीमा में प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। उन्होंने जिला आपूर्ति अधिकारी को खाद्य सुरक्षा अधिनियम को लागू करने के लिए आवश्यक प्रबंध करने के निर्देश दिए। उन्होंने 50 प्रतिशत से अधिक फसल हानि वाले ओला पीडित किसानों को भी इस योजना से लाभान्वित करने के आवश्यक प्रबंध करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने निर्वाचन कार्य, भू-अर्जन, बोर्ड परीक्षाओं, निर्माण कार्यो की प्रगति, सार्वजनिक वितरण प्रणाली की समीक्षा की। उन्होंने सभी कार्यालय प्रमुखों को बिजली के लंबित बिलों का तत्काल भुगतान करने के निर्देश दिए। उन्होंने कार्यपालन यंत्री विद्युत मण्डल को सभी मतदान केन्द्रों में बिजली की अनिवार्य रूप से उपलब्धता के निर्देश दिए। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती भावना बालिम्बे, एडीएम चन्द्रशेखर बालिम्बे, सभी एसडीएम तथा संबंधित कार्यालय प्रमुख उपस्थित रहे। 
समाचार क्रमांक 448-55

मतदाता जागरूकता अभियान की समीक्षा होगी 14 को

पन्ना 10 मार्च 14/पात्र मतदाता का नाम मतदाता सूची में शामिल करने तथा प्रत्येक मतदाता को मतदान के लिए प्रेरित करने के लिए मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। अभियान की विभागवार प्रगति की समीक्षा कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी आर.के. मिश्रा द्वारा की जाएगी। इसके लिए समीक्षा बैठक जिला पंचायत सभागार में 14 मार्च को प्रातः 11 बजे से आयोजित की गई है। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती भावना बालिम्बे ने स्वेप प्लान से जुडे सभी अधिकारियों को तत्काल पूरा प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि मतदाता जागरूकता से जुडे कार्यक्रम जिलेभर में आयोजित किए जा रहे हैं लेकिन उनकी पूरी रिपोर्टिंग संबंधित अधिकारियों द्वारा नही की जा रही है। महिला एवं बाल विकास, शिक्षा, स्वास्थ्य, आदिम जाति कल्याण, तेजस्विनी, डीपीआईपी, खनिज, लोक निर्माण, पीएचई, जल संसाधन सहित सभी विभागों के अधिकारी प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के साथ बैठक में अनिवार्य रूप से उपस्थित रहे। 
समाचार क्रमांक 449-56

हर मतदाता को मतदान के लिए करें प्रेरित-कलेक्टर श्री मिश्रा 

panna news
पन्ना 10 मार्च 14/जिला पंचायत सभागार मंे मतदाता जागरूकता अभियान की एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित की गई। कार्यशाला में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी आर.के. मिश्रा ने कहा कि हर मतदाता को मतदान के लिए प्रेरित करें। पात्र मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में शामिल करने के लिए 9 मार्च को प्रत्येक मतदान केन्द्र में शिविर आयोजित किए गए इनमें बडी संख्या में आवेदन पत्र प्राप्त हुए हैं। इन सभी आवेदन पत्रों का निराकरण 15 मार्च तक करके पात्र मतदाताओं के नाम सूची में शामिल कराएं। जिन मतदान केन्द्रों में गत लोक सभा चुनाव तथा विधान सभा चुनाव में मतदान का प्रतिशत कम रहा है वहां पुनः मतदाता जागरूकता शिविर आयोजित करें। मतदाताओं को स्वतंत्र एवं निष्पक्ष मतदान के लिए लगातार प्रेरित करें। कार्यशाला में कलेक्टर ने कहा कि विधान सभा चुनाव में मतदाता जागरूकता अभियान का अच्छा असर देखने को मिला। लोक सभा चुनाव के लिए भी सही रणनीति के अनुसार मतदाता जागरूकता अभियान चलाएं। जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी आंगनवाडी कार्यकर्ताओं के माध्यम से प्रत्येक पात्र महिला का नाम मतदाता सूची में शामिल कराएं साथ ही उन्हें मतदान के लिए प्र्रेरित करें। युवा वर्ग, कमजोर वर्ग, निःशक्तजनों तथा शहरी क्षेत्र में मतदान का प्रतिशत बढाने के लिए लगातार प्रयास करें। जन जागरूकता रैली प्रत्येक मतदान केन्द्र में निकालें। निर्वाचन आयोग द्वारा लोक सभा चुनाव में मतदाताओं को मतदान केन्द्र में दी जा रही सुविधाओं की भी जानकारी मतदाताओं को दें। जिला शिक्षा अधिकारी तथा कार्यपालन यंत्री पीएचई प्रत्येक मतदान केन्द्र में पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित करें। कार्यशाला में उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं एडीएम चन्द्रशेखर बालिम्बे ने कहा कि मतदाता सूची में नाम शामिल करने के लिए 19 मार्च तक का अवसर है। सभी अधिकारी अपने अधीनस्थ कर्मचारियों के नाम मतदाता सूची में अनिवार्य रूप से शामिल कराएं। उनके मतदाता पहचान पत्र के साथ मतदान की सुविधा प्रदान करने के लिए आवेदन करें। यदि किसी अधिकारी अथवा कर्मचारी ने डाक मत पत्र के लिए आवेदन किया तो यह माना जाएगा वह जिले में निवास नही करता है। निर्धारित मुख्यालय में निवास न करने के कारण उस पर कार्यवाही की जाएगी। मतदाताओं को जागरूक करने के लिए शिक्षण संस्थाओं के माध्यम से लगातार अभियान चलाया गया है। सभी पेट्रोल पम्प, आंगनवाडी केन्द्र, उचित मूल्य दुकान तथा महिला स्व-सहायता समूहों में भी अभियान चलाया जा रहा है। कार्यशाला में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत तथा स्वेप प्रभारी श्रीमती भावना बालिम्बे ने बताया कि मतदाता जागरूकता के लिए निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। संबंधित अधिकारी निर्धारित प्रपत्र में मतदाता जागरूकता के प्रतिवेदन प्रस्तुत करें। सभी सेक्टर आफीसर अपने-अपने क्षेत्र में सभी मतदान केन्द्रों में मतदाता जागरूकता अभियान चलाएं। जिन मतदान केन्द्रों में महिला मतदाताओं द्वारा कम प्रतिशत में मतदान किया गया है वहां विशेष ध्यान दें। गत लोक सभा चुनाव की तुलना में इस चुनाव में लगभग 10 से 15 प्रतिशत तक अधिक मतदान के लिए वातावरण तैयार करें। जिला, तहसील, ग्राम पंचायत स्तर तथा प्रत्येक मतदान केन्द्र में मतदाता जागरूकता के लिए पूरी कार्ययोजना तैयार कर ली गई है इसके अनुरूप कार्यवाही करें। लोकतंत्र के महायज्ञ में मतदाताओं की अनिवार्य रूप से भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए स्वयं सेवी संस्थाओं तथा मीडिया का भी पूरा सहयोग लिया जा रहा है। दूरदर्शन, आकाशवाणी, अन्य न्यूज चैनल तथा समाचार पत्रों में मतदाता जागरूकता से संबंधित समाचार लगातार प्रकाशित हो रहे हैं। दीवार लेखन, पोस्टर, बेनर तथा पम्पलेट के माध्यम से मतदाता जागरूकता के प्रयास करें। कार्यशाला में सभी एसडीएम तथा सभी कार्यालय प्रमुख उपस्थित रहेेेेेेेेेेेेेे। 

होली का पर्व शांति और सौहार्द पूर्वक मनाएं-कलेक्टर
  • होली में डी.जे. बजाना रहेगा पूरी तरह से प्रतिबंधित

panna news
पन्ना 10 मार्च 14/जिला पंचायत सभागार में आयोजित बैठक में कलेक्टर आर.के. मिश्रा ने कानून और व्यवस्था की समीक्षा की। उन्होंने होली, नवरात्रि तथा अन्य पर्वो के दौरान सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इस जिले का माहौल महेशा से शांति एवं सौहार्द पूर्ण रहा है। सभी लोग होली के पावन पर्व को शांति और सौहार्दपूर्वक मनाएं। त्यौहार के दौरान शांति व्यवस्था भंग करने वाले असामाजिक तत्वों पर कडी कार्यवाही की जाएगी। होली के दौरान डी.जे. का बजाना पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा। निर्वाचन की आदर्श आचरण संहिता लागू हो गई है। आदर्श आचरण संहिता तथा कोलाहल नियंत्रण अधिनियम का पालन करते हुए सक्षम अधिकारी से अनुमति लेकर ही ध्वनि विस्तारयंत्रों का उपयोग करें। बैठक में सर्व सम्मति से निर्णय लिए गए कि बीच चैराहों एवं विद्युत लाईनों के नीचे होलिका दहन न किए जाएं। जहां पर भी होलिका रखी जाए वह चैराहों के किनारे ही रखी जाएं। जिससे किसी तरह की आवागमन एवं अन्य असुविधाएं न हो। बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि लोग घरों पर कीचड नही डालेंगे। नगर के संवेदनशील स्थान गल्लामण्डी, मठैया तालाब, धाम मोहल्ला चैराहा, पुराना पावर हाउस, कांच मंदिर आदि स्थानों पर पुलिस बल तैनात किया जाए। मंदिरों के आसपास तैनात पुलिस बल में महिला आरक्षक भी लगाए जाए। नाकों पर जबरिया चंदा वसूली रोकने के लिए पुलिस बल की तैनाती की जाएगी। महत्वपूर्ण संस्थानांे जैसे कलेक्ट्रेट, स्कूल, काॅलेज, चिकित्सालय आदि की परिधि से 200 मीटर की दूरी में ध्वनि विस्तारक यंत्र पूर्णतः प्रतिबंधित रखे जाएं। होलिका दहन के दिन 16 मार्च की शाम से 17 मार्च की शाम तक शराब बिक्रय पर पूर्णतः प्रतिबंध लगा रहेगा। होली के रंगों में रसायनिक पदार्थो व नाली के कीचड आदि का प्रयोग न किया जाए। आदतन अपराधियों को पर्व से पूर्व बंदी बनाकर पर्व समाप्ति के बाद ही छोडा जाए। पर्व के दौरान फायर बिग्रेड एवं एम्बुलेन्स तैयार रखी जाए। इन्हें नियंत्रण कक्ष में तैनात किया जाए। होली के उपयोग के लिए हरे पेडों को न कटा जाए। होली के अवसर पर रंग वाले दिन दोपहर एक बजे से 2 बजे तक नलजल प्रदाय किया जाए। बैठक में पुलिस अधीक्षक आर.के. जैन ने कहा कि होली के साथ-साथ किशोर जी मंदिर तथा प्राणनाथ जी मंदिर में रंग पंचमी पर भी उत्सव मनाया जाता है। इनके साथ-साथ अन्य मंदिरों में आयोजित कार्यक्रमों में पर्याप्त पुलिस बल तैनात रहेगा। सभी समुदाय के व्यक्ति सदभाव के साथ रंगों त्यौहार मनाएं। होली के दौरान नशा करने वाले तथा उत्पात मचाने वालों पर कडी कार्यवाही की जाएगी। बैठक में एडीएम चन्द्रशेखर बालिम्बे, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती भावना बालिम्बे, एसडीएम पन्ना अशोक ओहरी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आर.के. वर्मा, कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग के.के. मिश्रा, मुख्य नगर पालिका अधिकारी सुधाकर सिंह तथा संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे। 

अवकाश में भी तैनात रखें कर्मचारी 

पन्ना 10 मार्च 14/लोक सभा निर्वाचन की आदर्श आचरण संहिता लागू हो गई है। अपर कलेक्टर तथा उप जिला निर्वाचन अधिकारी चन्द्रशेखर बालिम्बे ने सभी कार्यालय प्रमुखों को अवकाश के दिनों में भी कार्यालय में कर्मचारी तैनात रखने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि अवकाश के दिवस में भी निर्वाचन संबंधी पत्र जारी किए जाते हैं इन्हें प्राप्त करने तथा आवश्यक कार्यवाही के लिए संबंधित कार्यालय प्रमुख के समक्ष प्रस्तुत करने के लिए अवकाश के दिनों भी कर्मचारी तैनात रखें। इसके लिए जिम्मेदार कर्मचारियों की ड्यिूटी लगाएं। उन्होंने सभी एसडीएम को उनके अनुभाग से प्रतिदिन एक कर्मचारी निर्वाचन कार्यालय से डाक प्राप्त करने के लिए तैनात करने के निर्देश दिए हैं। 
समाचार क्रमांक 452-59

कोषालय में 20 मार्च तक ही स्वीकार होंगे बिल  

पन्ना 10 मार्च 14/वित्तीय वर्ष का समापन होने के कारण जिला कोषालय तथा उप कोषालयों में 20 मार्च तक ही विभिन्न देयक स्वीकार किए जाएंगे। इस संबंध मंे जिला कोषालय अधिकारी श्रीमती दीप्ति अग्रवाल ने बताया कि सभी आहरण संवितरण अधिकारी 20 मार्च के पूर्व कोषालय में देयक प्रस्तुत कर दें। जिससे विभिन्न मदों में आवंटित राशि का उपयोग सुनिश्चित हो सके। निर्धारित समय सीमा के बाद प्राप्त देयक स्वीकार नही किए जाएंगे। इस अवधि तक केवल आयोजना एवं आयोजनेत्तर के विभिन्न मदों में प्राप्त आवंटन के लिए ही देयक स्वीकार किए जाएंगे। उन्होंने अधिकारियों से समय सीमा में देयक प्रस्तुत करने का अनुरोध किया है। 
समाचार क्रमांक 453-60

होली में शराब की बिक्री रहेगी प्रतिबंधित

पन्ना 10 मार्च 14/होली पर्व के अवसर पर जिले की सभी देशी तथा विदेशी मदिरा की दुकानों में शराब की बिक्री पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगी। इस संबंध में जिला आबकारी अधिकारी बी.आर. वैद्य ने बताया कि प्रतिबंध 16 मार्च को शाम 5 बजे से 17 मार्च को सम्पूर्ण दिवस तक लागू रहेगा। इस अवधि में शराब की बिक्री परिवहन तथा आयत निर्यात पर पूरी तरह से प्रतिबंध रहेगा। इस अवधि में सभी मदिरा दुकानें बन्द रहेगी। प्रतिबंध का उल्लंघन करने वालों पर कडी कार्यवाही की जाएगी। 
समाचार क्रमांक 454-61

बालाघाट (मध्यप्रदेश) की खबर (10 मार्च )

$
0
0
लोकसभा चुनाव-2014 : जिले में धारा 144 लागू, बिना अनुमति के ध्वनि विस्तारक यंत्रों का प्रयोग प्रतिबंधित
balaghat map
बालाघाट लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में आगामी 10 अप्रैल को होने वाले चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री व्ही. किरण गोपाल ने सम्पूर्ण बालाघाट जिले में धारा 144 लागू कर दी है। इससे अब कोई भी व्यक्ति बिना अनुमति के ध्वनि विस्तारक यंत्रों का प्रयोग नहीं कर सकेगा। बालाघाट के अनुविभागीय दंडाधिकारी श्री संजय जैन ने गत दिवस सभी डी.जे., टेंट हाउस, बैंडपार्टी के संचालकों की बैठक लेकर उन्हें कोलाहल नियंत्रण अधिनियम का सख्ती से पालन करने के निर्देश दिये है। बिना अनुमति के एवं सार्वजनिक स्थलों पर ध्वनि विस्तारक यंत्रों का उपयोग करते पाये जाने पर दोषी व्यक्ति के विरूध्द भारतीय दंड संहिता की धारा 188, कोलाहल नियंत्रण अधिनियम एवं संपत्ति विरूपण अधिनियम के अंतर्गत कार्यवाही की जायेगी और उनके यंत्रों व सामग्री को जप्त कर लिया जायेगा।  

टेकाड़ी के प्राचार्य आर.एस. बैस प्रमुख मास्टर ट्रेनर का दायित्व
लोकसभा चुनाव 2014 के लिए जिले में होने वाले निर्वाचन संबंधी विभिन्न प्रशिक्षण कार्यों के संपादन एवं निरीक्षण के लिए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री व्ही. किरण गोपाल ने शासकीय हाई स्कूल टेकाड़ी के प्राचार्य श्री आर.एस. बैस को प्रमुख मास्टर ट्रेनर का दायित्व सौंपा है।  श्री बैस के सहयोगी के रूप में प्राचार्य श्री शरद खंडेलवाल एवं स्टेनोग्राफर श्री सियानंद मेश्राम को नियुक्त किया गया है।

मतदान और मतगणना कर्मियों के लिए मानदेय की दरें निर्धारित
भारत निर्वाचन आयोग ने लोकसभा चुनाव-2014 में मतदान और मतगणना के कार्य में तैनात किए जाने वाले अधिकारियों-कर्मचारियों के लिए मानदेय की दरें नए सिरे से निर्धारित की हैं। मतदान और मतगणना कर्मियों को नई दरों से मानदेय प्रशिक्षणों में उपस्थित रहने एवं सामग्री प्राप्त करने के साथ-साथ मतदान और मतगणना के दिन डयूटी पर मौजूद रहने के लिए भी देय होगा। निर्वाचन आयोग द्वारा इस बारे में हाल ही में जारी पत्र के मुताबिक पीठासीन अधिकारी और गणना पर्यवेक्षक को अब 350 रूपए प्रतिदिन की दर से मानदेय का भुगतान किया जाएगा। जबकि मतदान अधिकारी और गणना सहायक को 250 रूपए प्रतिदिन के मान से मानदेय प्रदान किया जाएगा। विधानसभा निर्वाचन के दौरान पीठासीन अधिकारी और गणना पर्यवेक्षक को 300 रूपए तथा मतदान अधिकारियों, गणना सहायक को 220 रूपए प्रतिदिन की दर से मानदेय का भुगतान किया गया था। निर्वाचन आयोग ने मतदान और मतगणना कार्य में नियुक्त चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को भी 150 रूपए प्रतिदिन की दर से मानदेय का भुगतान करने के निर्देश दिए हैं। पूर्व में इन्हें 125 रूपए प्रतिदिन की दर से मानदेय का भुगतान किया गया था। मतदान और मतगणना में नियुक्त किए जाने वाले कर्मचारियों को दिए जाने वाले मानदेय की दरें पूरे दिन के लिए या दिन के हिस्से के लिए निर्धारित की गई हैं। निर्वाचन आयोग ने मानदेय के साथ ही मतदान और मतगणना कार्य में नियुक्त कर्मचारियों को डिब्बाबंद भोजन एवं जलपान के लिए 150 रूपए प्रति व्यक्ति प्रतिदिन के मान से राशि तय की है। यदि किसी कारण से मतदान या मतगणना में लगे कर्मचारियों को डिब्बाबंद भोजन उपलब्ध नहीं कराया जा सकता है तो यह राशि नकद प्रदान की जायेगी। निर्वाचन आयोग ने स्पष्ट किया है कि मतदान और मतगणना कार्य में नियुक्त कर्मचारियों और अधिकरियों को दी जाने वाली मानदेय की ये दरें न्यूनतम हैं। यदि किसी राज्य या केंद्र शासित प्रदेश में इससे अधिक दर पर मानदेय का भुगतान किया जा रहा है तो वहां उसी दर पर मानदेय का भुगतान किया जा सकेगा। आयोग ने यह भी स्पष्ट किया है कि मानदेय और डिब्बाबंद भोजन के लिए उपलब्ध कराई जाने वाली यह राशि उन सुरक्षा कर्मियों के लिए समान रूप से लागू होगी जो वास्तव में मतदान केंद्रों और मतगणना केंद्र पर तैनात किए जायेंगे। इसी के साथ मतदान और मतगणना के दिन सुरक्षा के लिए तैनात किए जाने वाले पुलिस कर्मियों, मोबाइल पार्टी, होमगार्ड, फारेस्ट गार्ड, ग्राम रक्षक दल के सदस्यों, एनसीसी कैडेट्स, भूतपूर्व सैनिक और केंद्रीय रिजर्व दल के सदस्यों को भी डिब्बाबंद भोजन या नगद राशि उपलब्ध कराई जायेगी। 

सेक्टर मजिस्ट्रेट और जोनल अधिकारियों को एकमुश्त डेढ़ हजार रूपए 
निर्वाचन आयोग ने चुनाव कार्य के लिए नियुक्त सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं जोनल अधिकारियों के लिए एकमुश्त 1500 रूपए मानदेय के रूप में निर्धारित किए हैं। इसी तहर वीडियो सर्विलांस टीम, वीडियो व्यूईंग टीम, एकांउटिंग टीम, मानीटरिंग कंट्रोल रूम और काल सेंटर में तैनात स्टाफ, मीडिया सर्टिफिकेशन एण्ड मानीटरिंग कमेटी, फ्लाइंग स्क्वाड, स्टेटिक सर्विलांस टीम तथा एक्सपेंडीचर मानीटरिंग टीम के सदस्यों के लिए भी मानदेय की दरें निर्धारित की हैं। इन टीमों या कमेटी में शामिल द्वितीय श्रेणी के अधिकारियों को 1200 रूपए और तृतीय श्रेणी के अधिकारियों-कर्मचारियों को एक हजार रूपए एकमुश्त मानदेय के रूप में दिए जायेंगे। जबकि इनकम टेक्स इंस्पेक्टर को 1200 रूपए की राशि मानदेय के रूप में एकमुश्त प्रदान की जायेगी।  

नामांकन भरने के पूर्व तैयार की गई प्रचार सामग्री का खर्च उम्मीदवार के खाते में
भारत निर्वाचन आयोग ने प्रिन्ट लाईन में दिनांक और क्रमांक के मुद्रण तथा अग्रिम प्रचार सामग्री के लेखा के संबंध में राज्यों के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए हैं। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा उक्त निर्देश जिला निर्वाचन अधिकारियों को परिपत्र के रूप में जारी कर दिए गए हैं। भावी उम्मीदवार द्वारा अग्रिम रूप से तैयार की गई प्रचार सामग्री यदि उसके नामांकन भरे जाने के बाद वास्तव में उसके चुनाव प्रचार के लिए उपयोग की जाती है तो ऐसी सामग्री पर हुए खर्च को उम्मीदवार के खाते में जोड़ा जाएगा। आयोग ने यह भी स्पष्ट किया है कि प्रचार सामग्री में दिनांक और क्रमांक तथा प्रतियों की संख्या मुद्रित करना आवश्यक नहीं है, क्योंकि यह जानकारी प्रकाशक और मुद्रक से डिक्लेरेशन के परिशिष्ट 1 और 2 में प्राप्त की जा रही है। प्रचार सामग्री में प्रकाशक और मुद्रक का नाम आवश्यक किया गया है।

प्रचार के दौरान प्लास्टिक शीट का उपयोग न करने का आग्रह, चुनाव आयोग ने दिये निर्देश
भारत निर्वाचन आयोग ने लोकसभा चुनाव-2014 के दौरान पोस्टर, बेनर एवं अन्य प्रचार सामग्री में प्लास्टिक शीट का उपयोग न किये जाने की हिदायत राजनैतिक दलों एवं उम्मीदवारों को दी है। यह हिदायत प्लास्टिक के उपयोग से पर्यावरण को होने वाले नुकसान को देखते हुये दी गई है। निर्वाचन आयोग के उक्त निर्देश मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय द्वारा समस्त जिला कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारियों को परिपत्र के माध्यम से दे दिये गये है।

मतदान दलों, सेक्टर अधिकारियों एवं माईक्रो आर्ब्जवर के प्रशिक्षण के लिए मास्टर ट्रेनर नियुक्त
  • 12 मार्च को होगा मास्टर ट्रेनर्स का प्रशिक्षण

आगामी 10 अप्रैल 2014 को बालाघाट लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में होने वाले मतदान के लिए सभी आवश्यक तैयारियां प्रारंभ कर दी गई है। इसी कड़ी में कलेक्टश्र एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री व्ही. किरण गोपाल ने मतदान दलों, सेक्टर अधिकारियों एवं माईक्रो आर्ब्जवर के प्रशिक्षण के लिए मास्टर ट्रेनर नियुक्त कर दिये है। इन मास्टर्स ट्रेनर्स को आगामी 12 मार्च को नवीन कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में दोपहर एक बजे से प्रशिक्षण दिया जायेगा। सभी मास्टर्स ट्रेनर्स को प्रशिक्षण में अनिवार्य रूप से उपस्थित रहने के निर्देश दिये गये है। मतदान दलों, सेक्टर अधिकारियों एवं माईक्रो आर्ब्जवर के प्रशिक्षण के लिए हाई स्कूल टेकाड़ी के प्राचार्य श्री आर.एस. बैस, जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय के प्राचार्य श्री एस.के. खंडेलवाल, एम.एल.बी. के प्राचार्य श्री ए.के. उपाध्याय, उत्कृष्ट विद्यालय कटंगी के प्राचार्य सी.एस. कुशराम, उत्कृष्ट विद्यालय परसवाड़ा के प्राचार्य सी.एस. देशमुख, उत्कृष्ट विद्यालय वारासिवनी के प्राचार्य श्री जी.सी. कावरे, कन्या उत्कृष्ट विद्यालय कटंगी के प्राचार्य एस.आर. रहांगडाले, धनसुआ स्कूल के प्राचार्य के.एस. पटले, भीड़ी के प्राचार्य आलोक चौरे, झालीवाड़ा के प्राचार्य आर.एस. मर्सकोले, कटेदरा के प्राचार्य के.सी. साहू, पल्हेरा के प्राचार्य के.के. पारधी, कन्या उ.मा.वि. बुढ़ी-बालाघाट के प्राचार्य के.एस. तुरकर, सिर्रा के प्राचार्य एन.के. डहाटे, कन्या हाई स्कूल परसवाड़ा के प्राचार्य डी.डी. ठाकरे, गुदमा के प्राचार्य एस.के. मानेश्वर, घोटी के प्राचार्य पी.के. भीमटे, जागपुर के प्राचार्य एम.आई. पाशा, चंदना के प्राचार्य उत्तमसिंह राजपूत तथा रानी दुर्गावती स्कूल बालाघाट के प्राचार्य डॉ. युवराज रहांगडाले को मास्टर ट्रेनर नियुक्त किया गया है। उत्कृष्ट विद्यालय बालाघाट के एच.आर. पटले, मोहझरी स्कूल के आलोक मिश्रा, हट्टा के डी.के. मतारे, खैरलांजी के एम.के. तिवारी, अरविंद यादव, तिरोड़ी के एन.एल. बघेले, बिरसा के ललित मिश्रा, लांजी के सुनील खरगाल, बहेला के टी.डी. लिल्हारे, लांजी के गिरीश रामटेककर, किरनापुर के सी.पी. बिसेन, जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय के सी.एल. बड़गैया, भरवेली के के.एल. तुरकर, बैहर के जयंत खांडवे, प्रवीणचन्द्र उपाध्याय, खारा के भूपेन्द्र टेंभरे तथा लेंडेझरी स्कूल के शरद ज्योतिषी को मास्टर ट्रेनर नियुक्त किया गया है। 

मतदान दलों के प्रशिक्षण का कार्यक्रम निर्धारित, विधानसभा मुख्यालय पर दिया जायेगा प्रशिक्षण
आगामी 10 अप्रैल को बालाघाट लोकसभा क्षेत्र में होने वाले मतदान के लिए सभी आवश्यक तैयारियां प्रारंभ कर दी गई है। इसी कड़ी में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री व्ही. किरण गोपाल ने मतदान दलों के प्रशिक्षण का कार्यक्रम निर्धारित कर दिया है। मतदान दलों को विकासखंड मुख्यालयों पर प्रशिक्षण दिया जायेगा। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मतदान दलों को प्रथम चक्र का प्रशिक्षण 27 से 31 मार्च तक, द्वितीय चक्र का प्रशिक्षण 01 से 05 अप्रैल तक तथा तृतीय चक्र का प्रशिक्षण 6 अप्रैल को दिया जायेगा। मतदान दलों का प्रशिक्षण विधानसभा मुख्यालय पर आयोजित किया जायेगा। माईक्रो आब्जर्वर का प्रशिक्षण 07 अप्रैल को जिला मुख्यालय पर होगा। प्रशिक्षण का समय दोपहर एक बजे से शाम 5 बजे तक रहेगा। विधानसभा क्षेत्र बैहर के लिए व्याख्याता जयंत खांडवे को मास्टर ट्रेनर बनाया गया है। मतदान दलों को टाउन हाल बैहर में व्याख्याता ललित मिश्रा एवं प्राचार्य के.के. पारधी द्वारा प्रशिक्षण दिया जायेगा। बी.आर.सी. भवन बैहर में प्राचार्य एस.के. मानेश्वर एवं बी.आर.सी. प्रवीण चन्द्र उपाध्याय द्वारा मतदान दलों को प्रशिक्षण दिया जायेगा। विधानसभा क्षेत्र लांजी के लिए व्याख्याता सी.पी. बिसेन को मास्टर ट्रेनर बनाया गया है। मतदान दलों को सामुदायिक भवन लांजी में व्याख्याता सुनील खरगाल व गिरीश रामटेककर द्वारा प्रशिक्षण दिया जायेगा। बी.आर.जी.एफ. हाल जनपद पंचायत लांजी में प्राचार्य पी.के. भीमटे एवं व्याख्याता टी.डी. लिल्हारे द्वारा मतदान दलों को प्रशिक्षण दिया जायेगा। विधानसभा क्षेत्र परसवाड़ा के अंतर्गत परसवाड़ा में होने वाले प्रशिक्षण के लिए प्राचार्य डी.डी. ठाकरे को मास्टर ट्रेनर बनाया गया है। मतदान दलों को उत्कृष्ट विद्यालय परसवाड़ा के हाल में प्राचार्य आलोक चौरे व सी.एस. देशमुख द्वारा प्रशिक्षण दिया जायेगा। परसवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के बालाघाट में होने वाले प्रशिक्षण के लिए व्याख्याता सी.एल. बड़गैया को मास्टर ट्रेनर बनाया गया है। डाईट बालाघाट के सभाहाल में प्राचार्य उत्तम सिंह राजपूत व वरिष्ठ अध्यापक शरद ज्योतिषी द्वारा मतदान दलों को प्रशिक्षण दिया जायेगा। विधानसभा क्षेत्र बालाघाट के ल्विरिष्ठ अध्यापक भूपेन्द्र टेंभरे व व्याख्याता डी.के. मातरे को मास्टर ट्रेनर बनाया गया है। मतदान दलों को एम.एल.बी. स्कूल बालाघाट के सभाहाल में प्राचार्य ए.के. उपाध्याय, आर.एस. बैस व व्याख्याता एच.आर. पटले द्वारा प्रशिक्षण दिया जायेगा। एम.एल.बी. स्कूल बालाघाट के कक्ष क्रमांक-32 में प्राचार्य के.एस. पटले, एस.के. खंडेलवाल व व्याख्याता आलोक मिश्रा द्वारा मतदान दलों को प्रशिक्षण दिया जायेगा। विधानसभा क्षेत्र वारासिवनी के लिए व्याख्याता टी.सी. रहांगडाले को मास्टर ट्रेनर बनाया गया है। आम्बेडकर भवन वारासिवनी में मतदान दलों को प्राचार्य आर.एस. मर्सकोले व व्याख्याता एम.के. तिवारी द्वारा प्रशिक्षण दिया जायेगा। टिहलीबाई स्कूल वारासिवनी के हाल में प्राचार्य जी.सी. कावरे व व्याख्याता अरविंद यादव द्वारा मतदान दलों को प्रशिक्षण दिया जायेगा। विधानसभा क्षेत्र कटंगी के लिए प्राचार्य एन.के. डहाटे को मास्टर ट्रेनर बनाया गया है। मतदान दलों को शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय कटंगी के हाल में प्राचार्य सी.एस. कुशराम व व्याख्याता एन.एल. बघेले द्वारा प्रशिक्षण दिया जायेगा। जनपद पंचायत कटंगी के हाल में प्राचार्य एस.आर. रहांगडाले व के.सी. साहू द्वारा मतदान दलों को प्रशिक्षण दिया जायेगा।

नसबंदी आपरेशन का लक्ष्य 31 मार्च से पहले पूर्ण करने के निर्देश
कलेक्टर श्री व्ही. किरण गोपाल ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी एवं सभी खंड चिकित्सा अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे वर्ष 2013-14 के नसबंदी आपरेशन का लक्ष्य 31 मार्च 2014 के पहले अनिवार्य रूप से पूर्ण करें। इस कार्य में किसी भी तरह की लापरवाही नहीं होना चाहिए। नसबंदी आपरेशन का लक्ष्य पूर्ण करने के लिए 31 मार्च का इंतजार नहीं करना है। उल्लेखनीय है कि वर्ष 2013-14 में बालाघाट जिले में 13 हजार नसबंदी आपरेशन का लक्ष्य दिया गया है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. के.के. खोसला ने बताया कि अब तक नसबंदी आपरेशन का 95 प्रतिशत लक्ष्य पूर्ण कर लिया गया है और 31 मार्च के पहले 13 हजार नसबंदी आपरेशन का लक्ष्य पूर्ण कर लिया जायेगा। 
Viewing all 74218 articles
Browse latest View live




Latest Images