Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74327 articles
Browse latest View live

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर (21 मार्च)

$
0
0
टेंट लाईट एसोसिएशन का हुआ गठन
  • मुक्तिरथ निर्माण सहयोगार्थ आयोजित होगा जादूगर एनसीसरकार का जादुई मायाजाल

jhabua news
झाबुआ---सकल व्यापारी संघ द्वारा जब से मुक्तिरथ बनाने का बिडा उठाय है, तभी स सामाजिक एवं रचनात्मक स्तर पर इस रथ को बनाने हेतु उत्साह का वातावरण निर्मित होता जारहा है । इसी कडी मे रविवार को टेंट लाईट एसोसिएशन के सदस्यों ने एक महत्वपूर्ण कदम बढाते हुए  मुकितरथ निर्माण के सहयोगार्थ अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त  जादूगर एनसी सरकार के जादुई मायाजाल कार्यक्रम करने का घोषणा की है । कार्यक्रम डा. भीमरव आम्बेडकर की जयंती के उपलक्ष्य में 14 अप्रेल  को आयोजित किया जारहा है । इस कार्यक्रम के दौरान टिकीट के माध्यम से  बैठक व्यवस्था की जावेगी एवं जो भी राशि बचेगी वह मुक्तिरथ के लिये सकल व्यापारी संघ झाबुआ को भेंट की जावेगी । टेंट लाईट एसोसिएशन के सरंक्षक अभयकुमार रुनवाल एवं रामेश्वर सोनी ने बताया कि मुक्तिरथ निर्माण में सहयोगार्थ  कार्यक्रम की तैयारिया प्रांरभ हो चुकी है । रविवार सकल व्यापारी संघ के अध्यक्ष नीरजसिंह राठौर की अध्यक्षता में टेंट लाईट व्यवसाईयों की बैठक का आयोजन किया गया जिसमें सर्वानुमति से टेंट लाईट एसोसिएशन का अध्यक्ष योगेन्द्र सोनी, उपाध्यक्ष करीम शेख, जगदीश राठौर, सचिव अजय पंवार, कोषाध्यक्ष अब्दुलरहीम अब्बुदादा, सह सचिव देवेन्द्रपुरी, सहकोषाध्यक्ष रजु सिकरवाल, प्रचार सचिव गोपालसिंह पंवार एवं मार्गदर्शक  चेतन व्यास को बनाया गया । नवीन अध्यक्ष श्री सोनी ने बताया कि संगठन को सामाजिक स्तर पर आगे बढाने का प्रयास किया जावेगा  जिसकी रूपरेखा आगामी दिनों में  बनाई जावेगी । मुकितरथ निर्माण में सहयोग के लिये किये जारहे कार्यक्रम की रणनीति बनाने हेतु नगर के सामाजिक संगठनों की बैठक 31 मतार्च को सायंकाल 7 बजे पैलेस गार्डन में रखी गई है । मुक्तिरथ के संयोजक नीरजसिंह राठौर एवं रवि राठौर के बनाया गया है । अन्त मे आभार सचिव अजय पंवार ने माना ।

स्वर्णकार समाज की महिलाओं ने फाग उत्सव मनाया

झाबुआ---प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी स्वणकार महिला मंडल झाबुआ द्वारा समाज के श्री सत्यनारयण मंदिर पर फागोत्सव मनाया गया । समाज की महिला मंडल के सदस्याओं ने मंदिर पर एकत्रित होकर मंदिर के पूजारी ओम प्रकार भट्ट की उपस्थिति एवं मार्गदर्शन में फागोत्सव में भगवान श्री सत्यनारायण जी एवं ठाकुर जी को रंग अबीर गुलाल लगाकर परस्पर एक दूसरें को सूखे रंग लगा कर फागोत्सव मनाया । इस अवसर पर भजन कीर्तन काक आयोजन भी किया गया । फगोत्सव में स्वर्णकार समाज की श्रीमती लक्ष्मीदेवेी सोनी, कुंता सोनी, कृष्णा सोनी, पमीता सोनी, दीपा सोनी, एकता सोनी, राजकुमारी सोनी चंचला सोनी सुनीताआदि ने उत्साहपूर्वक भाग लिया ।

मार्निंग क्लब के सदस्यों ने कालेज मैदान पर तिलक होली मनाई
  • पानी को सहेजने  का लिया संकल्प

jhabua news
झाबुआ---होलिकोत्सव की  पूर्व स्थानीय शासकीय महविद्यालय के खेल मैदान पर मोर्निंग क्लब झाबुआ द्वारा  तिलक होली का आयोजन सोमवार को प्रातः 6 बजे किया गया । मोर्निंग क्लब के सदस्यों ने इस अवसर पर एकत्रित होकर गुलाल से सबके माथे पर गुलाल का तिलक लगा कर होलिकोत्सव की सबको परस्पर बधाईया देते हुए संकल्प लिया कि इस बार पानी कस दुरूपयोग नही किया जावेगा तथा केवल हर्बल रंगों से सुखी होली ही खेली जावेगी । मार्निंग क्लब के वरिष्ठ सदस्य महेन्द्र शर्मा ने उपस्थितों को संबोधित करते हुए कहा कि आगामी दिनों में संभावित पेयजल संकट को देखते हुए हम सभी का नैतिक दायित्व है कि पानी का जरा भी दुरूपयोग नही हो तथा पानी को सहेजने मे में अपनी भूमिका का निर्वाह करें । मार्निंग क्लब के कांतिलाल भूरिया ने कहा कि पानी की एक एक बुंद का महत्व समझा जावे तथा केमिकल्सयुक्त रंगो का होली धुलेंडी पर जरा भी उपयोग स्वयं भी नही करे तथा परिवार के लोगों को भी नही करने दे । होली प्रेम एवं भाई चारे का सन्देश देने वाला पर्व है इसलिये केवल सूखे रंगो अबीर गुलाल से मर्यादित तरिके से होली मनावेगें तो इसका अलग ही आनन्द आवेगा । क्लब के योग गुरू जितेन्द्रसिंह सोलंकी ने भी सूखे रंगों से होली खेलने तथा पानी को बचाने की अपील करते हुए कहा कि पानी को जितना हम बचावेगें उतना ही हमारे लिये काम का होगा । क्लब के कमलेश पटेल ने भी सूखे रंगों से होली खेलने क आव्हान करते हुए सभी को पर्व की बधाईया दी । मार्निंग क्लब के इस तिलक हेलीे मिलन आयोजन में वीरेन्द्रसिंह सिसौदिया,सरदारसिंह चैहान ,राजेन्द्रकुमार सोनी, श्रीप्रकाश मिश्रा, दिनेश बघेल,संतोष जी, जितेन्द्रसिंह सोलंकी पीएचई, कमलेश पटेल,प्रवीण चैहान, पंकज साकी, अशोक सिन्हा,दीपक भडारी, अखिलेश मुलेवा, प्रितेश जैन, बहादूर भाटी, मुर्तजा बोहरा हसन बोहरा, के अलावा नीमा क्रिकेट क्लब के विशाल शाह, आशीष कटलाना, अर्पित कटलाना, लोचेन गुप्ता, लोकेश गुप्ता, पिण्टू, हिमांशु  गुड्डू , राज नीमा, अंकित कटलाना, लक्की नीमा हित बडी संख्या में मोर्निंग क्लब के सदस्य उपस्थित थे । सभी उपस्थिति ने गर्मी के मौसम में परिंदों के लिये अपने घरो ं पर पानी के सकोरे लगाने का भी निर्णय लिया 

भगवान गोवर्धननाथ जी ने  बगीचे मे खेली फाग

झाबुआ---पिछली बसंत पंचमी से भगवन गोवर्धननाथ जी की हवेली में प्रति दिन प्रातः फाग होली का दर्शनीय आयोजन हो रहा है । इसी कडी मे सोमवार को प्रातः मंदिर में पण्डित दिलीप आचार्य के मार्गदर्शन में बृजधाम की तर्ज पर भगवान की बगीचे की फाग का आयोजन किया गया। मंदिर के अधिकारी बृजकिशोर त्रिवेदी ने जानकारी देते हुए बताया कि गोवर्धननाथजी के दरबार में बडी संख्या में उपस्थित श्रद्धालुओं की उपस्थिति में विधि विधान से  बगीचे की फाग का आयोजन किया जिसमें विधि विधान से भ्रवान के साथ प्राकृर्तिक रंगों के साथ अबीर गुलाल आदि से होली खेली गई । फाग के अवसर पर संगीतमय प्रस्तुति श्री त्रिवेदी द्वारा दी गई तथा पखावज पर उनकी संगत श्री आचार्य ने की । बडी संख्या में  श्रद्धालुओं ने भगवान गोवर्धननाथ जी के दरबार मे बगीचा फागोत्सव का लाभ उठाया । महामंगल आरती एवं प्रसादी का वितरण भी किया गया ।

अधिकारी 31 मार्च तक करे योजनाओं में लक्ष्य पूर्ण
  • शासन द्वारा तय लक्ष्य पूर्ण नहीं हुए तो सीआर में लिखा जाएगा

झाबुआ---सभी कार्यालय प्रमुख शासन द्वारा 31 मार्च तक के लिए तय लक्ष्य समय सीमा में पूर्ण करे। यदि शासन द्वारा विभाग के लिए तय लक्ष्य पूर्ण नहीं हो पाये तो अधिकारी की सी आर में लिखा जाएगा। सभी एसडीएम 7 दिवस में स्प्रिंकलर वितरण का भौतिक सत्यापन कर रिपोर्ट एडीएम को प्रस्तुत करे। उक्त निर्देश कलेक्टर डाॅ. अरूणा गुप्ता ने संबंधित अधिकारियों को टी.एल बैठक में दिये। बैठक में विभागवार समयावधि पत्रों जनसुनवाई एवं शिकायत की समीक्षा की एवं आवश्यक निर्देश दिये गये। बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्री अनुराग चैधरी सहित जिला अधिकारी उपस्थित थे। बैठक में कलेक्टर डाॅ. गुप्ता ने पाॅली हाउस के हितग्राहियो की सूची एसडीएम को उपलब्ध करवाने के निर्देश उद्यानिकी अधिकारी को दिये। एकलव्य माॅडल स्कूल मोरडुण्डिया का काम 15 जून से पूर्व पूर्ण करवाने के निर्देश पी.ओ डूडा को दिये।

दवाई की डिमांड अभी भेंजे
सीएमएचओ दवाईयों की डिमांड अगले वर्ष के लिए अभी से भेजे अस्पताल में दवाईयों की कमी नहीं आना चाहिए। जिन अधिकारियों के पास दो जिले के चार्ज है, वे दोनो जिलो में अल्टरनेट टी.एल मीटिंग अटेण्ड करे। टील मीटिंग में लगातार अनुपस्थित रहने के कारण ई.ई. पी.एम.जी एस वाई श्री तोमर को कलेक्टर ने नोटिस जारी करने के निर्देश दिये। फ्रुड विभाग और सीएमएचओ मिलकर दुकानो से दूषित खाद्य पदार्थ के नमूने लेकर कार्यवाही करे। सभी कार्यालय प्रमुख सी.एम. हेल्पलाइन में सेमडे कार्यवाही फीड करे यदि अगले लेवल पर शिकायत जाती है, तो संबधित अधिकारी स्पष्ट अभिमत दे।

पोस्टआॅफिस के सभी खाते बैंको में करवाये
पोस्टआॅफिस से पेंशन का भुगतान पाने में पेंशन के हितग्राहियो को परेशानी का सामना करना पडता है। सभी सीईओ जनपद एवं सीएमओ पेंशन के हितग्राहियों के सभी ऐसे खाते जो पोस्ट आॅफिस में है उन्हें राष्ट्रीकृत बैंको में ट्राॅसफर करवाये। आर.आर.बी काकनवानी द्वारा ऋण वितरण के प्रकरण स्वीकृत नहीं करने के कारण नोटिस जारी करने के लिए एलडीएम को निर्देश जारी किये गये। एसबीआई बैंक द्वारा ऋण वितरण के प्रकरणो में पूरे जिले में ऋण वितरण में कौेताही करने के कारण सभी विभाग प्रमुखों को बैंक से फण्ड अन्य बैंको में ट्राॅसर्फर करने के लिए निर्देश दिये। सभी एसडीएम, सभी सीईओं जिला पंचायत एवं एसी ट्रायबल यह सुनिश्चित करे कि मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम में समूह एवं रसोईयनों के बैंक खाते गलत है तो ठीक करवाये किसी भी स्थिति में बैंकर्स चेक नहीं आना चाहिए। सभी सीईओ जितने भी टुटे-फुटे शौचालय है उनके रिपेयर के लिए हितग्राही वार एस्टीमेंट बनाकर जिला पंचायत को उपलब्ध करवाये।

पात्र व्यक्ति की आई डी डिलीट ना हो
सभी सीईओ जनपद एवं सीएमओ समग्र पोर्टल पर दिखने वाली जिले की अतिरिक्त जनसंख्या को हटाने के लिए तीन दिवस में डि-डुप्लीकेशन करवाये । डि-डूप्लीकेशन करते समय यह सुनिश्चित करे कि किसी भी पात्र व्यक्ति की आई-डी समग्र पोर्टल से डिलीट ना हो।

दिव्यांगो की शादी कराने के लिए 26 मार्च को कलस्टर ग्राम में एवं 2 - 3 अप्रैल को ब्लाक स्तर पर परिचय सम्मेलन आयोजित होगा
  • विवाह होने पर दिव्यांगजनों को मिल सकेगा 8 लाख तक का अतिरिक्त लाभ

झाबुआ---दिव्यांगो को जीवनसाथी मिलना आसान नहीं है। जिले के दिव्यांगो का घर बसाने के लिए जिले में डाॅ.अरूणा गुप्ता एवं सीईओ जिला पंचायत श्री अनुराग चैघरी द्वारा नया प्रयास किया जा रहा है। दिव्यांगो की शादी कराने के लिए बडे स्तर पर परिचय सम्मेलनों का आयोजन किया जाएगा। परिचय सम्मेलनों में अपने लिए जीवनसाथी का चुनाव करने वाले दिव्यांगजनो का मुख्यमंत्री कन्यादान योजना में सामुहिक विवाह कराया जाएगा। प्रशासन द्वारा जिल स्तर पर विवाह सम्मेलन आयोजित कर कन्यादान किया जायेगा। अनुभूति अभियान के दौरान जिले में चिन्हित 18-40 वर्ष तक के सभी अविवाहीत, दिव्यागंजनों को सूची बद्ध कर 26 मार्च को कलस्टर स्तर परिचय पर सम्मेलन आयोजित किये जायेगे। एवं ब्लाक स्तर पर 2-3 अप्रैल को परिचय सम्मेलन आयोजित किया जायेगा। इस संबंध में निर्देशानुसार कार्यवाही करने के लिए कलेक्टर डाॅ.अरूणा गुप्ता ने सभी जनपद सीईओ एवं नगरीय निकाय के सीएमओ को बेैठक में निर्देश दिये। 15 से 30 अप्रैल के बीच मुख्यमंत्री कन्यादान योजना में विवाह करवाये जायेगे एवं मुख्यमंत्री कन्यादान योजना से लाभान्वित करने साथ ही शासन की अन्य योजनाओं में भी लाभ दिया जाएगा। इस संबंध में आज कलेक्टर कार्यालय के सभा कक्ष में आयोजित बैठक में एनजीओं समाजसेवी जनप्रतिनिधि एवं मिडिया प्रतिनिधियो को अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार कर दिव्यांग जनो का विवाह करवाने में सहयोग करने के लिये कलेक्टर डाॅ. अरूणा गुप्ता ने आग्रह किया।

ये मिल सकते है लाभ, 
मुख्यमंत्री कन्यादान योजना में 25 हजार रूपए।
दूल्हा-दुल्हन में से कोई एक दिव्यांग होने पर 50 हजार रूपए ओर दोनो के दिव्यांग होने पर एक लाख रूपए।
कपिंलधारा कुएं के लाभ के रूप में 2 लाख रूपए।
इंदिरा आवास के लिए 1 लाख रूपए।
अगर अंतरजातीय विवाह किसी दिव्यांग से किया जाता है तो इसके लिए 2 लाख रूपए अतिरिक्त।
यदि कोई व्यक्ति दिव्यांग है या किसी दिव्यांग विधवा से विवाह करता है तो 2 लाख रूपए अतिरिक्त मिलेगे।
समग्र स्चच्छता अभियान अंतर्गत शौचालय निर्माण।

आंगनवाडी के बच्चो के शत-प्रतिशत आधार बनवाना सुनिश्चित करे, सभी वेण्डर को कलेक्टर ने दिये निर्देश  

झाबुआ----आंगवाडी केन्द्र के बच्चो के शत-प्रतिशत आधार कार्ड बनाने के लिये आज कलेक्टर कार्यालय के सभा कक्ष में बैठक आयोजित कि गई बैठक में कलेक्टर डाॅ.अरूणा गुप्ता ने निर्देशित किया कि आगनवाडी में दर्ज बच्चो की सूची, बच्चों के फोटो एवं जन्म प्रमाण पत्र की जानकारी आंगनवाडी कार्यकत्र्ता,सहायिका सूचीबद्ध करके रखे। आधार का वेण्डर यदि नियत तिथि को आंगनवाडी केन्द्र पर नहीं पहुॅचता है तो एसडीएम द्वारा मशीन जप्त कर लायसेस निरसत कर अन्य दूसरे व्यक्ति को काम दिया जाएगा। एवं शासकीय कार्य में बाधा उत्पन्न करने के कारण वेण्डर के विरूद्ध कोर्ट में प्रकरण भी दर्ज कर कार्यवाही की जाएगी। प्रतिदिन आधार सीडिंग की जानकारी वाटसांप पर प्रस्तुत करने के लिए जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास श्री जमरा को निर्देशित किया। आंगनवाडी वार तिथि तय कर वेण्डर की नियुक्ति कर कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिये। आंगनवाडी केन्द्र के बच्चों के आधार कार्ड बनाने के लिए समीक्षा बैठक का आयोजन आज 21 मार्च को कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में किया गया। बैठक की अध्यक्षता कलेक्टर डाॅ. अरूणा गुप्ता ने की। बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्री अनुराग चैधरी जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास श्री जमरा सहित एसडीएम सीईओ जनपद सीडीपीओं सुपरवायजर एवं आधार के वेण्डर उपस्थित थे।

निर्वाचक नामावली के संबंध में प्रशिक्ष्ण संपन्न

झाबुआ ---निर्वाचक नामावली का शुद्धिकरण एवं मतदान केन्द्रो के युक्तियुक्तकरण के संबंध में संबंधित अधिकारियों को आज प्रशिक्षण दिया गया एवं आगे की जाने वाली कार्यवाही के संबंध में आवश्यक निर्देश दिये गये। आयोग के निर्देशानुसार 1 अप्रैल से अगस्त माह तक मतदाता सूची का शुद्धिकरण एवं मतदाता केन्द्रो का सही मेपिंग करने के निर्देश आयोग द्वारा दिये गये है इस संबंध में संबंधित अधिकारियों को आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में कलेक्टर डाॅ.अरूणा गुप्ता, सीईओं जिला पंचायत श्री अनुराग चैेधरी सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

सर्विस प्रोवाईडर का चयन के लिए आवेदन 2 अप्रैल तक आमंत्रित

झाबुआ---राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर अद्यतन पश्चात एन.पी.आर.पुस्तिका से आकडों की पृविष्ठी का कार्य 4 मई 2016 से 3 अगस्त 2016 कुल 90 दिवस में पूर्ण किये जाने हेतु 3 अप्रैल 2016 तक सर्विस प्रोवाईडर का चयन किया जावेगा। इसके आवेदन 2 अप्रैल तक कलेक्टोरेट कार्यालय जनगणना शाखा में लिये जावेगे। चयनीत सर्विस प्रोवाईडर एवं उनके द्वारा नियुक्त कम्प्यूटर आपरेटर तथा पर्यवेक्षको का प्रशिक्षण 4 अप्रैल से 23 अप्रैल 2016 के मध्य रखा जावेगा। विस्तृत जानकारी कलेक्टर कार्यालय जनगणना शाखा से प्राप्त की जा सकती है।

किसानो को उन्नतशील बनाने के लिए दिये जा रहे सुझाव

झाबुआ ----उप संचालक कृषि श्री त्रिवेदी ने बताया कि जिले में 01 मार्च से किसान सभाओं का शुभारंभ हो गया है। जो 15 अप्रैल तक चलेगी। किसान सभाओं के कार्यक्रम में जिले के समस्त विकासखण्डों की प्रत्येक ग्राम पंचायत में किसान सभाओं का आयोजन एक निर्धारित रोस्टर अनुसार किया जा रहा है। सभाओं में कृषि, पशुपालन, उद्यानिकी, सहकारीता, जल संसाधन इत्यादि किसानो से जुडे विभागों के मैदानी अमले के साथ-साथ विकासखण्ड स्तरीय अधिकारियों तथा जिला प्रमुखों द्वारा भी सहभागिता की जा रही है। कृषि वैज्ञानिको और विशेषज्ञों द्वारा कृषकों को खेती से आय बढाने के लिए खेती की नवीन तकनीकी जानकारी दी जा रही है। किसान सभाओं के दौरान कृषको को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना,मृदा स्वस्थ्य कार्ड, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना, मेरा खेत मेरी माटी उपयोजना, फसलो की नवीन कृषि पद्धति, कृषि वानिकी, कृषि उद्यानिकी, जल संरचनाओं का निर्माण के साथ-साथ ग्राम पंचायत का कृषि प्लान की जानकारी दी जा रही है। आज 21 मार्च को झाबुआ विकासखण्ड के ग्राम गोपालपुरा हा.प., करडाबद बडी, रामा विकास खण्ड के ग्राम झकेला, खरडुबडी, राणापुर विकास खण्ड के ग्राम भूतखेडी, बन, थांदला विकासखण्ड के ग्राम जुलवानिया छोटा, जुलवानिया बडा, पेटलावद विकासखण्ड के ग्राम टोडी, कुम्बाखेडी, मेघनगर विकासखण्ड के ग्राम अगासिया, आमलीयामाल ग्रामो में ग्राम सभाआंे का आयोजन कर किसानो को खेती संबंधी तकनीकी जानकारी दी गई।

रामा की नवापाडा ग्राम पंचायत में निकाली गई गौरव यात्रा

jhabua news
झाबुआ---स्वच्छ भारत मिशन अन्तर्गत छितरी हुई बसाहट में फलियों में बसे सबसे कम साक्षरता दर वाले झाबुआ जिले में स्वच्छता के प्रति जन जागरूकता आई है उसी का परिणाम है कि लोगो ने सहर्ष आगे आकर अपने घरो में शौचालयों का निर्माण करवाया एवं उनका उपयोग भी कर रहे है। फलस्वरूप रामा ब्लांक की ग्राम पंचायत नवापाडा, को खुले में शौच मुक्त घोषित किया गया। खुले में शौच मुक्त होने से ग्रामीण समुदाय में खुशी की लहर देखने को मिली और ग्राम पंचायत स्तर पर गौरव यात्रा निकाली गई, गौरव यात्रा से समुदाय ने अपने आप को गौरवांन्वित महशूस किया। ग्राम पंचायत द्वारा समस्त परिवारों को शौचालय का उपयोग करना सुनिश्चित किया गया इन ग्राम पंचायत में मोर्निग फोलोअप के माध्यम से घर-घर में जाकर जागरूकता फैलाने का कार्य किया जा रहा है।

गाॅव में निकली गौरव यात्रा
ग्राम नवापाडा, में खुले में शौच मुक्त होने पर गौरव यात्रा निकाली गई। गौरव यात्रा में गामीणो ने ढोल ढमाको के साथ नाचते हुवे अपने खुशी व्यक्त की। गोैरव यात्रा में सीईओ जनपद पंचायत श्री टांक सहित जनप्रतिनिधि, ग्रामीण जनों ने भाग लिया एवं सभी को स्वच्छता का संदेश दिया।

कलेक्टर डाॅ.अरूणा गुप्ता ने किया गाॅवों में मोर्निंग फाओअप
  • सुबह पांच बजे से गांव में पहुच कर गा्रमीणो को दी समझाईश  

झाबुआ ---कलेक्टर डाॅ. अरूणा गुप्ता एवं सीईओ जिला पंचायत श्री अनुराग चैधरी आज प्रातः 5 बजे से थांदला ब्लाक के ग्राम छोटी धामनी, बडी धामनी, चेनपुरी, कोटडा,सेमलिया एवं सुजापुरा में पहुॅचे एवं मार्निग फाओलप कर ग्रामीणो को खुले में शौच नहीं करने की समझाईश दी ग्रामीण क्षेत्रो में घूम-घूम कर शौचालय निर्माण कार्य की गुणवत्ता परखी एवं आवश्यक निर्देश दिये। ग्राम सरपंच एवं ग्रामीणो ने गाॅव को स्वच्छ बनाने में प्रशासन का सहयोग करने का संकल्प लिया।

खाद्य पदार्थो की जांच के लिए दल गठित

झाबुआ---जिले में आगामी ग्रीष्म ऋतु एवं तीज त्योैहार पर मिलावटी एवं दूषित खाद्य की जांच के लिए कलेक्टर डाॅ. अरूणा गुप्ता ने जिला आपूर्ति अधिकारी, नापतोल विभाग,खाद्य सुरक्षा अधिकारी एवं संबंधित नगरीय निकाय के सीएमओ का एक दल गठित कर खाद्य सामाग्री की जांच कर दूषित सामाग्री विक्रय करने वालो के विरूद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिये।

पत्नि ने कि शराबी पत्थर मार कर हत्या 

झाबुआ---  फरियादि सोमला पिता बना डामोर, उम्र 45 वर्ष निवासी बोचका ने बताया कि आरोपी बदिया पिता बालसिंह डिण्डोर, निवासी बोचका का शराबी होकर अपनी पत्नि से अक्सर शराब पीकर विवाद करता था। आज दिनांक को आरोपी ने अपनी पत्नि हरीबाई पति बदिया डिण्डोेर, उम्र 30 वर्ष से वाद-विवाद कर पत्थर से सिर में चोंट पहुॅचाकर हत्या कर दी। प्रकरण में थाना कालीदेवी में अप0क्र0 46/16, धारा 302 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

सात स्थाई वारंटी गिरफ्तार 
          
झाबुआ--- पुलिस अधीक्षक, संजय तिवारी ने बताया कि स्थाई वारंटी पप्पु पिता रमेश कटारा, निवासी भोयरा, जो कि फौ0मु0नं0 1506/2014, धारा 279,337 भादवि में फरार चल रहा था, को पुलिस थाना कोतवाली झाबुआ की पुलिस टीम के द्वारा गिरफतार किया गया। स्थाई वारंटी रामदयाल पिता नानुराम डोडियार, उम्र 20 वर्ष निवासी दुधेश्वर बडनगर, जिला उज्जैन, जो कि फौ0मु0नं0 775/2013, धारा 11-घ पशु क्रुरता 46,9 गौवंश अधि0 में फरार चल रहा था, को पुलिस थाना मेघनगर की पुलिस टीम के द्वारा गिरफतार किया गया। स्थाई वारंटी चेनसिंग पिता वेसिया, उम्र 40 वर्ष निवासी डाबतलाई, जो कि फौ0मु0नं0 40865/2007, धारा 138 एनआई एक्ट में फरार चल रहा था, को पुलिस थाना रानापुर की पुलिस टीम के द्वारा गिरफतार किया गया। स्थाई वारंटी बाबु पिता रेवसिंग मेंडा, निवासी सातसेरा, जो कि फौ0मु0नं0 816/2006, धारा 147,148,149,436,307,302 भादवि में फरार चल रहा था, को पुलिस थाना काकनवानी की पुलिस टीम के द्वारा गिरफतार किया गया। स्थाई वारंटी मुन्ना पिता बालु भूरिया, उम्र 28 वर्ष निवासी छोटा घोसलिया, जो कि फौ0मु0नं0 697/2012, धारा 294,323,427,34 भादवि में फरार चल रहा था, को पुलिस थाना मेघनगर की पुलिस टीम के द्वारा गिरफतार किया गया। स्थाई वारंटी मनोहर पिता धन्नालाल, निवासी गुडगांव हाल लेबड, जिला धार, जो कि फौ0मु0नं0 1129/2008, धारा 34,36,46 आबकारी एक्ट में फरार चल रहा था, को पुलिस थाना कालीदेवी की पुलिस टीम के द्वारा गिरफतार किया गया। स्थाई वारंटी मुनसिंह पिता रतन गामड, उम्र 30 वर्ष, निवासी खेडा, जो कि फौ0मु0नं0 19/2013, धारा 279,337 भादवि में फरार चल रहा था, को पुलिस थाना कल्याणपुरा की पुलिस टीम के द्वारा गिरफतार किया गया, पुलिस अधीक्षक ने उक्त 07 स्थाई वारंटियों की गिरफ्तारी पर पुलिस टीम को बधाई दी एवं पुरूस्कृत किये जाने की घोषणा की है। 

भगोरीया देखने गई महीला घर नही लोटी

झाबुआ----  फरियादि महेश पिता कमल गुडिया, निवासी बडी ढेकल ने बताया कि कंचन पति महेश गुडिया, उम्र 19 वर्ष निवासी ढेकल बडी घर से रानापुर भगौरिया देखने जाने का कहकर गयी थी। जो घर वापस नहीं आयी। प्रकरण में थाना रानापुर में गुम इंसान क्र0 05/16, का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर (21 मार्च)

$
0
0
कलेक्टर से सौजन्य भेंट, कारखाना स्थल का जायजा

देश का प्रथम डीजल लोकोमोटिव के लिए टेªक्शन आल्टरनेटर इंजन करखाना विदिशा के गेहूंखेडी में स्थापित होगा। विदिशा रेल्वे स्टेशन से करीब 6 किमी की दूरी पर स्थित ग्राम गेहूंखेडी में स्थापित होने वाले इस कारखाने के लिए मध्यप्रदेश शासन द्वारा नौ हेक्टेयर भूमि आवंटित की गई है। आज कलेक्टर श्री एमबी ओझा से वेस्ट सेन्ट्रल रेल्वे के चीफ मैकेनिकल इंजीनियर श्री राजेश अग्रवाल और राईट समूह के महाप्रबंधक श्री अनिल विज सहित रेल्वे के अन्य इंजीनियर, अधिकारियों ने सौजन्य भेंट की। रेल्वे के अधिकारियों ने कलेक्टर श्री ओझा को उनके चेम्बर में डीजल लोकोमोटिव के लिए टेªक्शन आल्टरनेटर कारखाना के लिए अब तक की गई कार्यवाही की बिन्दुवार जानकारी दी। चीफ मैकेनिकल इंजीनियर श्री अग्रवाल ने बताया कि कारखाना की पहले 60 करोेड़ लागत थी जो बढ़कर अब 95 करोड़ हो गई है। कारखाना वर्ष 2017-18 में उत्पादन देने लगेगा। कारखाना के लिए इसी वित्तीय वर्ष में चार चरणों में एक साथ कार्यवाही जारी है। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ श्री दीपक आर्य, अपर कलेक्टर श्रीमती अंजू पवन भदौरिया, एसडीएम श्री आरपी अहिरवार भी मौजूद थे। 

स्थल का जायजा
वेस्ट सेन्ट्रल रेल्वे के चीफ मैकेनिकल इंजीनियर श्री राजेश अग्रवाल और राईट समूह के महाप्रबंधक श्री अनिल विज सहित अन्य रेल्वे अधिकारियों ने कारखाना स्थल गेहूंखेडी का भी भ्रमण कर अब तक अद्योसंरचना के तहत किए जा रहे कार्यो का जायजा लिया। यहां उन्होंने पत्रकारवार्ता के दौरान कारखाने स्थापन के लिए अब तक हुई प्रगति से अवगत कराया। वही पत्रकारों के सवालो का जबाव दिया।

लंबित आवेदनों की समीक्षा बैठक सम्पन्न

vidisha news
कलेक्टर श्री एमबी ओझा की अध्यक्षता में आज लंबित आवेदनों की समीक्षा बैठक कलेक्टेªट के सभाकक्ष में सम्पन्न हुई। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ श्री दीपक आर्य, अपर कलेक्टर श्रीमती अंजू पवन भदौरिया, एसडीएम श्री आरपी अहिरवार समेत विभिन्न विभागोें के जिलाधिकारी मौजूद थे। कलेक्टर श्री ओझा ने जिलाधिकारियों से कहा कि वे हितग्राहीमूलक योजनाओं के ऐसे प्रकरण जिनमें बैंको द्वारा सहमति दी गई है किन्तु अब तक वित्त पोषण की कार्यवाही नही की गई है उन प्रकरणों को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए वित्त पोषण की कार्यवाही अविलम्ब कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि जिले में पेयजल संकट जैसी स्थिति निर्मित ना हो इसके लिए वैकल्पिक पेय जल स्त्रोेतो का चिन्हांकन करें।  कलेक्टर श्री ओझा ने इस अवसर पर छात्रवृत्ति वितरण, जाति प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, पेंशन की अद्यतन जानकारी भी प्राप्त की। बैठक में मुख्यमंत्री हेल्प लाइन, मानव अधिकार आयोग, पीजी सेल, समाधान आॅन लाइन और जन शिकायत निवारण के प्राप्त आवेदनों के साथ-साथ पेपर कंटिग पर अब तक संबंधित विभागों के अधिकारियों द्वारा की गई कार्यवाहियों की बिन्दुवार जानकारियां प्रस्तुत की।

बंधक भूमि को मुक्त कराने के लिए एक मुश्त समझौता योजना 

जिला सहकारी कृषि और ग्रामीण विकास बैंक मर्यादित के परिसमापक एवं उप पंजीयक सहकारी संस्थाएं श्री भूपेन्द्र सिंह ने गत दिवस एक मुश्त समझौता योजना की समीक्षा की। उन्होंने बैठक के संबंध में बताया कि बैंक द्वारा 9898 कृषकों से 5616.12 लाख रूपए में से 212 सदस्यों से पूर्ण एवं 900 सदस्यों से आंशिक कुल राशि 199.96 लाख रूपए की वसूल की गई है। बैंक के 7992 सदस्यों ने योजना मंे शामिल होने हेतु वचन पत्र जमा किए है। बैंक के ऐसे सदस्य जिनके द्वारा 31 दिसम्बर 2015 तक योजना में शामिल होने हेतु बैंक में वचन पत्र प्रस्तुत किए है वह कृषक अपनी निकटतम शाखा में 30 जून 2016 तक सम्पर्क कर बकाया मूलधन राशि जमा कर बंधक भूमि को मुक्त करा सकते है।

जिले की देशी विदेशी मदिरा दुकानों की नीलामी 22 मार्च को 

जिला आबकारी अधिकारी श्री एलएन शुक्ला ने बताया कि जिले की 51 देशी और 19 विदेशी मदिरा दुकानों के लिए प्रथम निविदा चरण में एक भी आवेदन पत्र प्राप्त ना होने के कारण पुनः निष्पादन प्रक्रिया आयोजित की गई है। जिसके तहत प्राप्त भरे हुए टेण्डर खोलने की प्रक्रिया 22 मार्च मंगलवार को कलेक्टेªट सभाकक्ष में दोपहर दो बजे से प्रारंभ होगी। इच्छुक व्यक्ति भरे हुए टेण्डर प्रपत्र जिला आबकारी कार्यालय विदिशा में 22 मार्च की दोपहर एक बजे तक जमा कर सकते हेै।

नगद इनाम की घोषणा 

पुलिस अधीक्षक श्री धर्मेन्द्र चैधरी ने विदिशा के थाना कोतवाली में दर्ज अपराध क्रमांक 105/16 की विभिन्न धाराओं के तहत अज्ञात आरोपियों की जानकारी देने अथवा गिरफ्तार कराने में मदद करने वालो को क्रमशः ढाई-ढाई हजार रूपए नगद राशि से पुरस्कृत करने की घोषणा की है। जारी उद्घोषणा में शामिल अज्ञात आरोपी सईद अहमद कुरैशी पुत्र मकसूद कुरैशी 50 साल एवं आमिर कुरैशी पुत्र सईद कुरैशी 30 साल दोनो आरोपी निवासी 20 मोमिनपुरा जहांगीराबाद भोपाल के है। उक्त दोनो की जानकारी देने, गिरफ्तार कराने पर क्रमशः ढाई-ढाई हजार रूपए का इनाम देने की घोषणा की गई है। जानकारी देने वाला चाहे तो उसका नाम गोपनीय रखा जाएगा।

दो प्रकरणों में आर्थिक मदद जारी

कलेक्टर श्री एमबी ओझा ने हिट एण्ड रन के दो प्रकरणों में संबंधितों को क्रमशः 15-15 हजार रूपए की आर्थिक मदद के आदेश जारी कर दिए है। जारी आदेश में उल्लेख है कि भोपाल जिले की तहसील बैरसिया के ग्राम बरखेडा बंजारा के श्री प्रभु पुत्र प्रेम सिंह की मृत्यु हो जाने पर मृतक की पत्नि श्रीमती गोकुल बाई को तथा बासौदा तहसील के ग्राम बेदनखेडी निवासी धर्मपाल पुत्र हरप्रसाद की मृत्यु सड़क दुर्घटना में हो जाने के कारण मृतक के पिता श्री हरप्रसाद को आर्थिक मदद जारी की गई है। 

सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर (21 मार्च)

$
0
0
गेहूं का समर्थन मूल्य 1525 रूपए प्रति क्विंटल घोषित

sehore map
शासन द्वारा इस वर्ष गेहूं का समर्थन मूल्य 1525 रूपए प्रति क्विंटल घोषित किया गया है। समर्थन मूल्य पर उपार्जन कार्य 14 मई तक जारी रहेगा। किसानों को उपार्जित गेहूं की राशि उनके बैंक खातों में जमा कराई जाएगी। उपार्जन केन्द्रों पर रविवार को अवकाश रहेगा। उपार्जन केन्द्रों पर किसानों के द्वारा कराई गई ई-पंजीयन की कम्प्यूटर प्रिन्टेड रसीद साथ लानी होगी।  प्रत्येक उपार्जन केन्द्रों पर किसानों के लिए बैठने, छायादार स्थल, पीने के लिए साफ पानी, शौचालय की व्यवस्था, फर्स्ट एण्ड बाक्स, छन्ना, तिरपाल एवं शेष गुणवत्ता नियंत्रण हेतु तकनीकी उपकरण, आवश्यकतानुसार सिलाई मशीन, उपार्जन संबंधी बैनर सुविधाएं मुहैया कराई जाएगी।

अशासकीय व गैर अनुदान प्राप्त विद्यालयों में भी 25 प्रतिशत स्थान कमजोर वर्ग के लिये

गैर अनुदान प्राप्त अशासकीय विद्यालयों में भी कक्षा एक या प्री-स्कूल की प्रथम प्रवेशित कक्षा में कमजोर समूह एवं कमजोर वर्ग के बच्चों के लिये न्यूनतम 25 प्रतिशत स्थान रिक्त रखे जायेंगे। राज्य सरकार द्वारा सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को इसका कडाई से पालन सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए गए हैं। शिक्षा का अधिकार अधिनियम के प्रावधानों के तहत गैर अनुदान प्राप्त अशासकीय संस्थाओं में भी वंचित व कमजोर समूह के 25 प्रतिशत बच्चों का प्रवेश दिया जाना आवश्यक है। शिक्षा का अधिकार अधिनियम के तहत स्कूलों में प्रवेश के लिये किसी भी प्रकार की स्क्रीनिंग करना भी प्रतिबंधित है। इस संबंध में जिला परियोजना समन्वयक सहित विकासखण्ड स्त्रोत समन्वयक व विकासखण्ड शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि वह अपने-अपने क्षेत्र में इस आदेश का कडाई से पालन करना सुनिश्चित कराएँ। आदेश की अवहेलना करने वाली संस्थाओं की मान्यता समाप्त करने के प्रस्ताव तैयार किए जाएँ। 

किसान 28 मार्च तक ऋण सहायता योजना का लाभ उठायें

शासन द्वारा खाद. बीज पर ऋण लेने वाले कृषकों को 10 प्रतिशत अनुदान दिये जाने के आदेश प्रसारित किये गये हैं। योजना का नाम मुख्यमंत्री कृषक सहकारी ऋण सहायता योजना है। इसके अंतर्गत खाद. बीज पर ऋण लेने वाले कृषकों को 10 प्रतिशत अनुदान अधिकतम 10,000 रूपये है। यह अनुदान प्रति कृषक राज्य शासन द्वारा दिया जावेगा। यह अनुदान योजना रबी सीजन 2015.16 से लागू होगी। यह लाभ उन्ही कृषकों को दिया जावेगा जो अपना ऋण ड्यू डेट या ड्यू डेट से पूर्व जमा करावेंगे। ड्यू डेट के पश्चात ऋण जमा करने वाले कृषक को इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा। 

गेहूँ का उपार्जन चिन्हाकिंत भण्डारण स्थल (गोदाम) पर किया जाएगा

रबी विपणन वर्ष 2016-17 अंतर्गत जिले में समर्थन मूल्य पर गेहूँ का गुणवत्तापूर्ण उपार्जन करने, परिवहन व्यय को सिमित करने तथा उपार्जन स्थल पर मैकेनाईज्ड सुविधा उपलब्ध कराने की दृष्टि गेहूँ का उपार्जन चिन्हाकिंत गोदाम पर किया जाएगा।चिन्हाकिंत भण्डारण स्थलों (गोदामों) से 15 किलोमीटर की परिधि में आने वाले उपार्जन केन्द्रो को संलग्न किया जाकर तथा भण्डारण स्थल से संलग्न उपार्जन केंन्द्रों की संस्था द्वारा तौल एवं भुगतान की कार्यवाही की जाएगी। 

दलितों-गरीबों की बढ़ती दावेदारी से एक बार फिर बौखला गयी हैं सामंती ताकतें- कुणाल

$
0
0
  • बेगूसराय में भाजपा संरक्षित अपराधियों द्वारा की गयी माले के दो नेताओं की हत्या
  • 22 मार्च की सुबह माले विधायक सुदामा प्रसाद के नेतृत्व में उच्चस्तरीय टीम होगी बेगूसराय रवाना

kunal-for-poor-cpi-ml
19 मार्च 2016, माले राज्य सचिव कुणाल और पार्टी के पूर्व सांसद रामेश्वर प्रसाद ने 21 मार्च की शाम 8.30 बजे बेगूसराय जिले के बलिया प्रख्ंाड में पार्टी के दो नेताओं क्रमशः महेश राम (उम्र-25 वर्ष) व रामप्रवेश राम (उम्र-27 वर्ष) की भाजपा संरक्षित अपराधियों द्वारा की गयी जघन्य हत्या की तीखी भत्र्सना की है. उन्होंने कहा कि दलितों-गरीबों की बढ़ती राजनीतिक दावेदारी से सामंती ताकतें फिर से बौखला गयी हैं. इसी बौखलाहट में इन दोनांे नेताओं की हत्या की गयी है.

उन्होंने नीतीश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सामंती-अपराधियों पर लगाम नहीं कसने के कारण ही इन ताकतों का मनोबल लगातार बढ़ा है. अभी हाल में भोजपुर में काॅ. राजेन्द्र महतो व सिवान में काॅ. संजय चैरसिया की बर्बर तरीके से हत्या कर दी गयी थी. नवादा जिले के अकबरपुर के कझिया गांव में 60 दलित बस्तियों में आग लगा दी गयी. लेकिन ‘न्याय के साथ विकास’ का नारा लगाने वाली सरकार आंदोलनकारियों के हत्यारों को गिरफ्तार कर दंडित करने में पूरी तरह अक्षम साबित हुयी है. भाजपा से लड़ने का नीतीश कुमार जितना दिखावा कर लें, हकीकत यह है कि भाजपा संरक्षित अपराधियों के सामने उन्होंनेे घुटने टेक दिए हैं. माले नेताओं ने कहा कि आज शाम इन दोनों पार्टी नेताओं की हत्या उस वक्त की गयी जब वे बलिया बाजार से अपने गांव मकसुदनपुर लौट रहे थे. अपराधी पहले से घात लगाये बैठे थे.

इन दोनों नेताओं ने हाल के दिनों में अपने गांव में भूमि आंदोलन का नेतृत्व किया था. 1980-81 में गांव के तकरीबन 134 परिवारों को 120 एकड़ 68 डिसमिल जमीन का पर्चा मिला था. नवंबर 2015 में पहले जिलाधिकारी और फिर हाईकोर्ट से 100 एकड़ जमीन पर गरीबों की जीत हुई. लोग उसपर खेती करने लगे और शेष 20 एकड़ का संघर्ष जारी था. और उससे ही सामंती ताकतें खार खाई बैठी थी. 22 मार्च की सुबह माले विधायक सुदामा प्रसाद, खेग्रामस नेता गोपाल रविदास और किसान सभा के नेता उमेश सिंह घटनास्थल के दौरे के लिए रवाना होंगे.

बिहार : बारहवीं कोसी महोत्सव का आयोजन

$
0
0
kosi-mahotsav
सहरसा।  शनिवार को सहरसा स्टेडियम में आयोजित बारहवीं कोसी महोत्सव 2016 क दीप प्रज्वलित कर कोशी महोत्सव 2016 का विधिवत उद्घाटन किया। । उद्घाटन भाषण में बिहार सरकार के अल्पसंख्यक समाज कल्याण मंत्री डा0 अब्दुल गफूर ने कह आने वाले दो वर्षों में कोसी सहित सहरसा का सूरत बदल जाएगा। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आश्वासन दिया है कि कोसी के सभी जिलों में पालिटेक्निक कालेज, सभी गांव का विद्युतीकरण, स्वच्छता अभियान के तहत सभी को शौचालय मुहैया कराना आदि विकासोन्मुख योजना चला कर कोसी को स्मार्ट प्रमंडल के रूप में विकसित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के केविनेट में फैसला लिया है कि पूर्णतः शराब बंदी के लिये नशेरियों को सार्वजनिक जगह पर शराब पीते पकड़े जाने पर दस साल की कारावास की कार्रवाई की जाएगी। श्री गफूर ने कहा कि एक अप्रेल से देसी शराब पर रोक लगायी गयी है और अगले दो साल में राज्य को शराबमुक्त कर दिया जाएगा। अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री ने कहा कि बहुत जल्द सहरसा वंगाली बाजार में रेलवे ओवर ब्रीज का कार्य प्रारम्भ कर दिया जाएगा। 

राज्य सरकार ने अपनी ओर से रेल मंत्रालय को एनओसी दे दिया है। ओवर ब्रीज के लिये टेण्डर भी हो चुका है। एक मुहूर्त निकाल कर कार्य प्रारम्भ कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि कोसी महोत्सव प्रत्येक वर्ष कोसी वासियों में नया जोश भरता है। महोत्सव के जरिये प्रमंडल में भाईचारा एवं सदभाव बना रहता हैं। इस मौके पर जिला पदाधिकारी विनोद सिंह गुंजियाल ने महोत्सव के जरिये अपील किया कि हमें सहरसा को स्वच्छ व साक्षर बनाना है। जब तक आप सभी का सहयोग नहीं मिलेगा तब तक इस कल्पना को साकार नहीं किया जा सकता है। इसके पूर्व कविना मंत्री श्री गफूर ने तत्पश्चात स्मारिका कोशी दर्पण एवं काॅफी फोटो बुक का विमोचन किया। स्वरांजलि के कलाकारों की प्रस्तुति से प्रारम्भ हुए महोत्सव में मुख्य रूप पुलिस अधीक्षक अश्वनी कुमार, डीडीसी दारोगा यादव, एसडीओ जहांगीर आलम, डीएसपी मुख्यालय अरविन्द कुमार, एसडीपीओ सुबोध विश्वास, भाजपा जिलाध्यक्ष माधव चैधरी, जदयू जिलाध्यक्ष धनिक लाल मुखिया, लोजपा अध्यक्ष आशुतोष झा, बीस सूत्री के अध्यक्ष अनन्दी मेहता, राजद के प्रदेश महासचिव शिवशंकर विक्रांत आदि मौजूद थे। मंच संचालन मुक्तेश्वर मुकेश ने किया।  

22 मार्च, विश्व जल दिवस पर विशेष- ़एनडब्ल्यूएम-टीआईएसएस वाटर स्टूवर्डशिप प्रोग्राम

$
0
0
world-water-day
हमारे देश भारत में भी पानी की समस्या अपने चरम है। धड़ल्ले से खुलेआम इसकी बर्बादी हो रही है। चैकाने वाली बात तो यह है कि लोग इसकी अहमियत के बारे में जानते हुए भी अंजान बने हुए है और इसकी बर्बादी कर रहे हैं। हमें यह समझना होगा और समझाना होगा कि कुदरत ने हमें कई अनमोल तोहफों से नवाज़ा है उसमें से पानी भी एक है। इसलिए हमें इसे सहेज कर रखना है। पानी की कमी को वही लोग समझ सकते हैं जो इसकी कमी से दो चार हंै। हम खाने के बगैर दो-तीन दिन जिंदा रह सकते है मगर पानी के बगैर जिंदगी की पटरी का आगे बढ़ना तकरीबन नामुमकिन सा लगता है। पानी लोगों की दैनिक जीवन की आवश्यकताओं को पूरा करने के साथ-साथ उनको आजीविका जुटाने में भी एक अहम किरदार अदा करता है। खेती-बाड़ी से लेकर विभिन्न प्रकार के छोटे-बड़े उद्योगों में, लोगों की रोज़ी-रोटी पानी से ही जुड़ी है। खासतौर से आय के साधन जुटाने में मनुष्य पानी का अंधाधंुध इस्तेमाल कर रहा है। हमें भविष्य की चिंता बिल्कुल नहीं हैं और न ही हम करना चाहते हैं। अगर विकास की अंधाधुंध दौड़ में मनुष्य इसी तरह शामिल रहा तो हमारी आने वाली पीढ़ी कुदरत के अनमोल तोहफे पानी से वंचित रह सकती है। 
      
विश्व में जल का संकट कोने कोने व्याप्त है। आज हर क्षेत्र में विकास हो रहा है। दुनिया ओद्योगिकरण की राह पर चल रही है, किंतु स्वच्छ और रोग रहित जल मिल पाना मुश्किल हो रहा है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के ज़रिए 29 राज्यों और 6 केंद्र शासित प्रदेशों में किए गए मूल्यांकन में 445 नदियों में से  275 नदियां प्रदूषित पाई गईं। विश्व भर में साफ़ पानी की अनुपलब्धता के चलते ही जल जनित रोग महामारी का रूप ले रही है। इंसान जल की महत्वता को लगातार भूलता गया और उसे बर्बाद करता रहा, जिसके फलस्वरूप आज जल का संकट सबके सामने है। जलवायु परिवर्तन के रहते पानी और पानी से संबंधित समस्याओं का और तीव्र होने का अनुमान है।
       
इन्हीं सब समस्याओ से निजात दिलाने के लिए एनडब्ल्यूएम-टीआईएसएस वाटर प्रोेजैक्ट जारी है जो टीआईएसएस वाटर स्टूवर्डशिप प्रोग्राम की एक छोटी सी पहल है। जिसका उद्देश्य राष्ट्रीय जल मिशन के द्वितीय लक्ष्य ‘‘जल संरक्षण, संवर्धन और संरक्षण के लिए नागरिक और राज्य कार्रवाई की पदोन्नति’’ का परिचालन करना है। यह प्रोजैक्ट नदी बेसिन स्तर पर जल प्रबंधन के लिए एक समावेशी और निष्पक्ष आधारित माॅडल की कल्पना करती है जहां स्थानीय लोग, विभिन्न कार्यकर्ता और संस्थाएं,  सक्रिय रूप से जल के संरक्षण, संवर्धन और इसके सही प्रयोग से पारिस्थितिक तंत्र और मनुष्य के बीच एक संतुलन बनाने के लिए लगे हुए हैं। यह परियोजना ‘‘जल संरक्षण, जल के दुरुप़योग को कम करने तथा विभिन्‍न राज्‍यों में इसका समान वितरण सुनिश्चित करके जल संसाधनों के एकीकृत प्रबंधन के लक्ष्‍य को प्राप्‍त करने’’ की राह पर गामज़न है। वास्तव में एनडब्ल्यूएम-टीआईएसएस वाटर प्रोेजैक्ट घरेलू, औद्योगिक और कृषि क्षेत्र में पानी के उचित प्रबंधन, उपयोग और समानता, को सुनिश्चित करने का एक अथक प्रयास है। 
        
इस कार्य को सार्थक करने के लिए हर किसी क्षेत्र से लोगों का जुड़ना अनिवार्य है। इसलिए टीआईएसएस अपने वाटर स्टूवर्डशिप प्रोग्राम के तहत एक मंच त्।प्छ (रिवर बेसिन एक्शन इंडिया नेटवर्क ) का गठन कर रहा है। इस मंच का मुख्य उद्देश्य सभी में पानी के प्रति जि़म्मेदारी से काम करने की क्षमता का एहसास कराकर उन्हें पानी के क्षेत्र में सकारात्मक परिणाम लाने के लिए प्रेरित और कार्यरत करना है।  
          
इस बारे में टाटा सामाजिक विज्ञान संस्थान के डायरैक्टर डा. पराशुरमन कहते हैं कि.-‘‘वाटर स्टूवर्डशिप सिध्दांत के ज़रिए ही हम लोगों में पानी के संरक्षण और संवार्धन की भावना का विकास कर सकते हैं और इसके लिए नदी बेसिन स्तर पर जल प्रबंधन के लिए एक समावेशी और निष्पक्ष आधारित माॅडल तैयार करने की ज़रूरत है।’’ 
        
टाटा समाज विज्ञान संस्थान 1936 में स्थापित किया गया था। भारत में सामाजिक कार्य का पहला स्कूल, टीआईएसएस शैक्षिक उत्कृष्टता के माध्यम से समाज कल्याण के उद्देश्य के साथ एक अग्रणी प्रयास था। इस संस्थान को यूजीसी के द्वारा अनुदान दिया जाता है। इस संस्थान की चार शाखाएं मुम्बई, हैदराबाद, तुल्झापुर और गुवाहाटी हैं। टाटा सामाजिक विज्ञान संस्थान (टीआईएसएस) भारत सरकार के राष्ट्रीय जल मिशन निदेशालय, जल संसाधन, नदी विकास और गंगा संरक्षण मंत्रालय (जल संसाधन मंत्रालय, आरडी एंड जीआर) के तत्वाधान से राष्ट्रीय जल मिशन के द्वितीय लक्ष्य ‘‘जल संरक्षण, संवर्धन और संरक्षण के लिए नागरिक और राज्य कार्रवाई की पदोन्नति’’ का परिचालन कर रहा है। राष्‍ट्रीय जल मिशन का मुख्य उद्देश्य ‘‘जल संरक्षण, जल के दुरुपयोग को कम करने तथा विभिन्‍न राज्‍यों में इसका समान वितरण सुनिश्चित करके जल संसाधनों के एकीकृत प्रबंधन के लक्ष्‍य को प्राप्‍त करना’’ है। जलवायु परिवर्तन के लिए राष्ट्रीय कार्य योजना पानी, अक्षय उर्जा, कृर्षि समेत आठ प्राथमिकता वाले राष्ट्रीय मिशनों पर ध्यान केंद्रित करती है। उन्हीं में से एक राष्ट्रीय जल मिशन भी है। कार्ययोजना योजना की रूपरेखा भारत के विकास के साथ-साथ जलवायु परिवर्तन से संबंधित उद्देश्य की पूर्ति के अनेक कदमों के बारे में बताती है।
            
आओ विश्व जल दिवस के मौके पर टीआईएसएस वाटर स्टूवर्डशिप प्रोग्राम के तहत इस बात का संकल्प लेते कि हम सब मिलकर पानी को बचाएंगे ताकि हम अपनी आने वाली पीढ़ी को, कुदरत का अनमोल तोहफा सौगात के रूप में दे सकें। इस खास दिन के मौके पर इस कविता के माध्यम से पानी को बचाने की कसम लेते हैं-

कसम पानी की, बचाकर रहूंगा मैं तुझको, 
नहीं होगी नाइंसाफी तेरे साथ
तेरी अहमियत मैं जानता हंू
नहीं आगे बढ़ पाएगी जिंदगी तेरे बिना
नहीं जि़दा रह पाएंगे जन, जंगल, ज़मीन, और जानवर तेरे बिना
नहीं हो पाएगी खेती तेरे बिना 
तेरी अहमियत मैं जानता हंू
तुझ एक ही था, एक ही है और एक ही रहेगा
जिससे जुड़ा है जिंदगी का सपना
कसम पानी की, बचाकर रहूंगा मैं तुझको  
तेरी जिंदगी से ही लोगों की जिंदगी है
तू नहीं तो जिंदगी नहीं
तेरी अहमियत मैं जानता हंू
कसम पानी की, बचाकर रहूंगा मैं तुझको

विशेष आलेख : होली मे मिलती हैं आपसी सदभाव की मिसालें

$
0
0
holi-social-unity
हमारे पास पांच हजार साल पुरानी विरासत के जीवंत पैटर्न एवं पद्धतियों के अनमोल एवं अपार भंडार हैं। 1400 बोलियों तथा औपचारिक रूप से मान्यरता प्राप्ता 18 भाषाएं हैं । विभिन्नं धर्मों, कला, वास्तुकला, साहित्य, संगीत और नृत्य की विभिन्न शैलियां हैं तो वहीं  विभिन्न जीवन शैलीयां भी हैं ।इसी लिये  प्रतिमानों के साथ  भारत विविधता में एकता के अखंडित स्वारूप वाले सबसे बड़े प्रजातंत्र का प्रतिनिधित्व् करता है।हमारी संस्कृति की सबसे बड़ी विशेषता है कि यहां पर मनाये जाने वाले सभी त्योहार समाज में मानवीय गुणों को स्थापित करके लोगों में प्रेम, एकता एवं सद्भावना को बढ़ाते हैं।इसी लिये कहा जाता है कि भारत में त्योहारों एवं उत्सवों का सम्बन्ध किसी जाति, धर्म, भाषा या क्षेत्र से न होकर सम्भाव से है। यहां मनाये जाने वाले सभी त्योहारों के पीछे की भावना मानवीय गरिमा को आगे बढ़ना होता है। राजनीतिक पटल पर भले ही देश मे भारत माता की जय पर जिरह होती हो,जय के आधार पर ही देशभक्त और देशद्रोही तय किए जातें हों।कथित जबरन धर्म परिवर्तन और धर्मांतरण के मुद्दे पर सड़क से लेकर संसद तक बवाल होता हो लेकिन बात जब त्योहारों एवं उत्सवों की आती है तो सभी धर्मों के लोग त्‍योहार आदर के साथ मिलजुल कर मनाते हैं।इस लिये देश के कई कोनों मे उत्सव धर्मों के उत्सव नहीं रह जाते बल्कि उत्सव अपने आप में एक ऐसे धर्म का रूप धर लेता है जिसमें सब सहभागी होते हैं।यही बात रंगों,उमंगों के त्यौहार होली पर भी लागू होती है।
                        
ऐतिहासिक दस्तावेजों मे तो इस बात के तमाम प्रमाण मिलतें हैं कि मुगलकाल या और पहले देश मे हर त्योंहारों की तरह होली भी हिंदू–मुसलमान मिलजुल कर मनाते थे ।आधुनिक भारत मे भी कई ऐसे इलाकें हैं जहां आज भी देश के राजनीतिक माहौल का विशेष प्रभाव नही पड़ता और त्योहारों पर मजहब की सीमाऐं टूट जाती हैं ।उत्तर प्रदेश के झांसी ,मुरादाबाद,आगरा जिलों के कुछ इलाकों के साथ राजस्थान और मध्य प्रदेश के कई इलाके हैं जहां आज भी सभी एक-दूसरे के पर्व को बड़े प्यार से मनाते है। इसका सबसे बड़ा उदाहरण है मुरादाबाद का बीरपुरबरियार गांव , जहां सैकड़ों वर्षों से आज भी सांप्रदायिक एकता की मिसाल कायम है।मेहमान नवाजी के लिए मशहूर इस गांव के मुसलमान  सदियों से होली खेलते आ रहे हैं। यहां का होली खेलने का अंदाज भी निराला है।जहां मुसलमान भी होली के रंग में रंग कर चौपाई खेलते हैं।यहां होली के दौरान हिंदू और मुस्लमानों के हर घर में रंगाई-पुताई जरूर होती है।इस गांव के लोग 21 वीं सदी मे भी अपने पुरखों की सदियों पुरानी परम्परा का निर्वाह करते आ रहे हैं।इसी तरह बुंदेलखंड के झांसी जिले में वीरा एक ऐसा गांव है, जहां होली के मौके पर हिंदू ही नहीं, मुसलमान भी खूशी मे गुलाल उड़ाते हैं। यहां हरसिद्धि देवी का मंदिर है ,बताया जाता है कि इस मंदिर मे जिसकी मनौती पूरी होती है वह होली के मौके पर गुलाल लेकर पहुंचते हैं बाद मे यही गुलाल उड़ाया जाता है।परम्परा के मुताबिक यहां फाग के गायन की शुरुआत मुस्लिम समाज का प्रतिनिधि ही करता आरहा है, उसके गायन के बाद ही गुलाल उड़ने का क्रम शुरू होता है।आगरा जिले कुछ गांवों मे भी इस तरह होली सांप्रदायिक सद्भाव का संदेश देने वाली होती है।वीरों की शौर्यगाथाओं का गवाह रहने वाला राजस्थान मजहबी सदभाव की मिसाल के लिये भी जाना जाता है।राज्य के रेगिस्तानी इलाके के कोने मे आबाद गांवों मे तो चीता और मेहरात समुदाय के लोग सदियों से हिंदू और इस्लाम धर्म का ऐसा रूप अपनाए हुए हैं, जो बात-बात पर धर्म की दुहाई देने वालों को लिए अमन से रहने की सीख देता है। सही मायने में ये लोग पूरे इंसान हैं क्यों कि अगर मस्जिदों मे इनके हाथ दोआओं के लिये उठतें हैं तो मंदिरों मे उसी शिद्द से आरती भी करतें हैं ।तो ज़ाहिर है कि ये होली के रंगों मे सराबोर हुये बिना कैसे रह सकतें हैं ।ये अपनी आस्था और अपनी पहचान के मुताबिक  बसंत ऋतु का स्वागत  मस्ती भरे होली का पर्व मना कर करतें हैं ।
                         
इतिहास गवाह है कि समानता तथा मस्ती भरे होली के पर्व ने अन्य धर्मावलम्बियों को भी बेहद प्रभावित किया है। जिससे वे लोग भी इसके रंगों में रच गए। कुछ ने दूर से इसका आनन्द लिया तो कुछ इसकी फुहारों में कूदकर मस्ती के आलम में खो गए।इतिहास में अकबर की होली के अलबेले किस्से प्रचलित हैं। इतिहासकारों के मुताबिक मुगल काल में अकबर के शासन के समय होली ने राज्यमहल में प्रवेश किया और उसके बाद यदि औरंगजेब को अपवाद के रूप में छोड दें तो सम्पूर्ण मुगल शासनकाल में होली बडे उत्साह के साथ राज्य महलों में मनायी जाती रही।आगरा देखने वालों ने देखा होगा कि आगरा के लाल किले में जोधाबाई के महल के सामने पत्थर का एक अनूप कुण्ड है। बताया जाता है कि  होली के दिन इसी कुण्ड में रंग घोला जाता था और बादशाह अकबर अपने परिजनों वा महल के दूसरे लोगों के साथ होली खेलता था।इतिहासकारों की मानें तो जायकेदार मिठाइयां, खुशबूदार और वरकदार पान की गिलेरियां पेश करके आये हुए मेहमानों की जमकर खातिरदारी भी की जाती थी। होली की मुबारकवाद देने के लिए भी अकबर के महल में अमीर एवं गरीब लोगों का तांता लगा रहता था। तजुक ए जहाँगिरी मे जहाँगीर के समय मनाई जाने वाली होली का जिक्र मिलता है। शाहजहाँ भी होली की मस्ती में पूरी रुचि लेता और रंग और गुलाल के साथ पूरे उत्साह से उसमें भाग लेता। मुगल शासन काल के अन्तिम बादशाह, बहादुरशाह जफर शायर थे और होली के दीवाने भी। अंग्रेजों द्वारा डाली जाने वाली बाधाओं के बावजूद, बहादुरशाह जफर बडे उत्साह और आत्मीयता के साथ होली मनाते थे । होली के शौकीनों में अवघ के नवाब वाजिद अली शाह का नाम भी विशेष रूप से लिया जा सकत है।इतिहासकारों का दावा है किउनके जमाने मे भी होली शानोशौकत से मनाये जाने के प्रमाण मिलतें हैं । सुप्रसिद्ध मुस्लिम पर्यटक अलबरूनी ने भी अपने ऐतिहासिक यात्रा संस्मरण में होलिकोत्सव का वर्णन किया है। भारत के अनेक मुस्लिम कवियों ने अपनी रचनाओं में इस बात का उल्लेख किया है कि होलिकोत्सव केवल हिंदू ही नहीं मुसलमान भी मनाते थे।शाहजहाँ के समय तक होली खेलने का मुग़लिया अंदाज़ ही बदल गया था। इतिहास में वर्णन है कि शाहजहाँ के ज़माने में होली को रंगों की बौछार कहा जाता था। उर्दू साहित्य में फायज देहलवी, हातिम, मीर, कुली कुतुबशाह, महज़ूर, इंशा और तांबा जैसे कई नामी शायरों ने होली की मस्ती को अपनी शायरी में बहुत ख़ूबसूरती से पिरोया है। उर्दू के जाने माने शायर नज़ीर अकबराबादी की एक कविता, जब फागुन रंग झमकते हों तब देख बहारें होली की। और दफ़ के शोर खड़कते हों तब देख बहारें होली की, से ये सहज अंदाज लगाया जा सकता है कि भारत मे त्योहारों पर मजहब की सीमाओं के टूटने की परम्परा बहुत पुरानी है ।यही नही होली खेलने के समान यानी पिचकारी, डोलची, गुलाल घोटा आदि के निर्माताओं में तो मुसलमानों की संख्या काफी अधिक है ही।इसके अलावा रामनामी चुनरी ,कलेवा,रंग और पूजा मे काम आने वाली बहुत सी सामग्री को मुस्‍लिम कारीगर ही बनाते हैं। अब हमारी जिम्मेादार है कि होली के इस स्वरूप को निरन्तर आगे बढाते रहें ताकि होली के प्रेम, मित्रा और आपसी सद्भाव वाला मूल स्वरूप  आँखों से ओझल न होने पाये ।कम से कम त्योहारों के मौकों पर तो जय के आधार पर देशभक्त और देशद्रोही तय करने वाली राजनीति मानवीय समानता से परास्त हो सके ।ये खुशनुमा पर्व मौका है जाने-अनजाने कर्मो के प्रदूषण से शुध्दिकरण के संकल्प लेने का ।
                   

live aaryaavart dot com

** शाहिद नकवी **

उत्पाद शुल्क पर सर्राफा कारोबारी बँटे, उत्तर भारत में हड़ताल जारी

$
0
0
bullion-traders-divided-on-excise-duty-strike-to-continue-in-the-north-india
नयी दिल्ली 21 मार्च, सोने तथा हीरे के आभूषणों एवं चाँदी के रत्न जड़ित गहनों पर उत्पाद शुल्क लगाने के बजटीय प्रस्ताव पर सर्राफा कारोबारियों के एक समूह ने जहाँ पिछले सप्ताह मुंबई में हड़ताल समाप्त करने की घोषणा की, वहीं दिल्ली तथा उत्तर भारत के अन्य राज्यों में आज 20वें दिन हड़ताल जारी रही। ऑल इंडिया सर्राफा एसोसिएशन के उपाध्यक्ष एस. सी. जैन ने आज यहाँ यूनीवार्ता को बताया कि सरकार उत्पाद शुल्क का प्रस्ताव वापस लेने पर तैयार नहीं हुई है जो हमारी मुख्य माँग थी। इसलिए, हड़ताल जारी है। उन्होंने दावा किया “भले ही मुंबई तथा कुछ अन्य स्थानों पर हड़ताल समाप्त हो गई हो, लेकिन पूरे उत्तर भारत में हड़ताल जारी है।” 

शनिवार को सर्राफा कारोबारियों के तीन संगठनों द जेम्स एवं ज्वेलर्स फेडरेशन, द जेम्स एंड ज्वेलर्स एक्सपोर्ट काउंसिल और इंडियन बुलियन एवं ज्वेलर्स एसोसिएशन के प्रतिनिधियों ने वित्त मंत्री अरुण जेटली से मुलाकात की थी। आठ घंटे चली मुलाकात के बाद ऑल इंडिया जेम्स एंड ज्वेलरी ट्रेड फेडरेशन के निदेशक अशोक मीनावाला ने बताया था कि सरकार की ओर से उत्पाद शुल्क अधिकारियों द्वारा सर्राफा कारोबारियों को बेवजह परेशान नहीं किये जाने का आश्वासन मिलने के बाद शनिवार देर रात हड़ताल वापस लेने का फैसला किया गया। मुंबई ऑल इंडिया सर्राफा एसोसिएशन के उपाध्यक्ष सुरिन्दर कुमार जैन ने बताया कि देश भर में करीब 500 मान्यता प्राप्त सर्राफा संगठन हैं, जिनमें 70 प्रतिशत ने हड़ताल जारी रखने का फैसला किया है। बजटीय प्रस्ताव के विरोध में देश भर के सर्राफा कारोबारी 02 मार्च से हड़ताल पर चले गये थे। पहले तीन दिन के लिए हड़ताल बुलाई गई थी, लेकिन बाद में इसे अनिश्चितकाल के लिए बढ़ा दिया गया था।

नीतीश दूसरों पर उंगली उठाने से पहले अपना कर्म याद कर लें : मांझी

$
0
0
before-pointing-others-nitish-shuld-look-at-himself-majhi
पटना,21 मार्च, पूर्व मुख्यमंत्री एवं हिन्दुस्तानी अवाम मोर्चा(हम)के अध्यक्ष जीतनराम मांझी ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) पर उत्तराखंड की कांग्रेस सरकार को अस्थिर करने के प्रयास का आरोप लगाये जाने पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए श्री कुमार को दूसरों पर उंगली उठाने से पहले अपने कृत्य पर गौर करने की सलाह दी है। श्री मांझी ने आज यहां संवाददाताओं से बातचीत के दौरान श्री कुमार के उत्तराखंड की कांग्रेस सरकार को अस्थिर करने के भाजपा पर लगाये गये आरोप पर आश्चर्य व्यक्त किया और कहा“हकीकत तो यह है कि श्री कुमार ने गत फरवरी में ऐसा ही काम करके मेरी सरकार को गिरवा दिया था।” 

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा“श्री कुमार जब इस तरह के मसलों पर खुद ही गलत कर चुके हैं तो वह दूसरों को कोई पाठ कैसे पढ़ा सकते हैं ।श्री कुमार की कथनी और करनी में बड़ा अंतर है।” हम अध्यक्ष ने कहा कि बिहार में बढ़ गयीं आपराधिक घटनाओं के मद्देनजर उनका और उनकी पार्टी का इस वर्ष होली मनाने इरादा नहीं है।राज्य में अपराधों की बाढ़ आ जाने से आम आदमी की जीवन सुरक्षित नहीं रह गया है, ऐसे में होली मनाने का क्या औचित्य है। उन्होंने आरोप लगाया कि गत वर्ष श्री कुमार के नेतृत्व में राज्य में महागठबंधन सरकार के सत्तारुढ़ होने के बाद से अब तक बड़ी संख्या में निर्दोष लोगों की हत्या कर दी गयी है लेकिन अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए कोई गंभीर प्रयास नहीं किये जा रहे हैं।

कोटला से छिन सकता है विश्वकप सेमीफाइनल

$
0
0
kotla-could-lose-the-world-cup-semi-final
नयी दिल्ली, 21 मार्च, दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ(डीडीसीए) एक बार फिर परेशानी में है और संभावना है कि अवैध निर्माण के कारण कानूनी पचड़ें में फंसने के कारण फिरोजशाह कोटला मैदान आईसीसी ट्वंटी 20 विश्वकप में सेमीफाइनल मुकाबले की मेजबानी गंवा सकता है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद(आईसीसी) ने कोटला में आरपी मेहरा ब्लाक को लेकर डीडीसीए से सफाई मांगी थी और क्रिकेट संघ को अपना जवाब देने के लिये रविवार रात तक की सीमा दी गई थी। लेकिन तय समयसीमा बीत जाने के बावजूद इसपर स्थिति साफ नहीं हुई है। आईसीसी और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड(बीसीसीआई) ने इस पूरे मामले पर कोई बयान नहीं दिया है लेकिन माना जा रहा है कि विश्वकप के 30 मार्च के सेमीफाइनल मुकाबले की मेजबानी डीडीसीए से छिनने के बाद यह मैच बेंगलुरू में कराया जा सकता है। दरअसल आरपी मेहरा ब्लाक ऐतिहासिक धरोहर कोटला बावली के 100 मीटर के दायरे में बना हुआ है जहां ऊपर और नीचे फ्लोर हैं जो नियमों का उल्लंघन है। 

डीडीसीए के एक अधिकारी ने अनौपचारिक रूप से बताया कि यह मामला डीडीसीए और भारतीय पुरातत्व विभाग (एएसआई) के बीच का मसला है जो फिलहाल उच्च न्यायालय में लंबित पड़ा है। डीडीसीए अधिकारी ने बताया कि क्रिकेट संघ को रविवार रात तक का समय दिया गया था जिसमें इस ब्लाक को लेकर स्पष्टीकरण मांगा गया था। लेकिन यह मामला अदालत में है इसलिये फिलहाल डीडीसीए कुछ नहीं कह सकता है।” इस ब्लाक में दर्शकों की क्षमता करीब 2200 है लेकिन मामले के अदालत में विचाराधीन होने के बाद यहां हुये पिछले मुकाबले में केवल मीडियाकर्मियों को ही बैठने की इजाजत दी गई थी। डीडीसीए अधिकारी ने साथ ही कहा कि मैच को लेकर अभी तक अनिश्चिता बनी हुई है और यदि यह मुकाबला नहीं होता है तो इससे डीडीसीए को चार से पांच करोड़ रूपये तक का नुकसान हो सकता है। गौरतलब है कि आर्थिक परेशानी से जूझ रहा डीडीसीए पहले ही दिल्ली सरकार के साथ कर विवाद में फंसा हुआ है।

‘भारत माता की जय’ न बोलना संविधान का अपमान : भाजपा

$
0
0
not-to-speak-bharat-mata-ki-jai-is-insult-of-constitution-bjp
नयी दिल्ली, 22 मार्च, ‘भारत माता की जय’ बोलने को लेकर चल रही बहस के बीच भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने इस पर अपना रुख कड़ा करते हुए कल कहा कि यह मात्र नारा नहीं है और इससे इनकार करना संविधान का अपमान है। भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में कल पारित राजनीतिक प्रस्ताव में राष्ट्रवाद पर जोर दिया गया है और प्रस्ताव के शुरू में ही ‘भारत माता की जय’ पर पार्टी के विचार को स्पष्ट किया गया है। इसमें कहा गया है, “हमारा संविधान भारत को इंडिया के रूप में दर्शाता है। ऐसे में ‘भारत माता की जय’ को स्वीकार नहीं करना संविधान का अपमान करने जैसा ही है।” प्रस्ताव के मुताबिक राष्ट्रवाद, राष्ट्रीय एकता और अखंडता भाजपा के लिए मूलभूत विश्वास के सिद्धांत हैं। आज देश के अंदर एक बहुत छोटा समुदाय जिस प्रकार की वाचालता का प्रदर्शन कर रहा है, वह संविधान की मूल भावना के विपरीत है। भाजपा के प्रस्ताव में कहा गया है, “इसमें कोई शक नहीं कि अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता इस देश के संविधान द्वारा हर नागरिक को दी गयी है, लेकिन यह अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता संविधान की सीमाओं तक ही सीमित है। 

अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के नाम पर भारत की बर्बादी की बात करना कतई स्वीकार नहीं किया जा सकता है। इसी प्रकार अभिव्यक्ति की आजादी के नाम पर भारत माता की जय कहने से इनकार करना भी स्वीकार नहीं किया जा सकता है।” पार्टी का कहना है कि उसके लिए भारत माता की जय सिर्फ एक नारा नहीं है। यह आजादी के आंदोलन में असंख्य स्वतंत्रता सेनानियों के लिए प्रेरणा का एक मंत्र भी रहा है। यह करोड़ों देशवासियों के हृदय का स्पंदन भी है। यह नारा प्राथमिक तौर पर संविधान के प्रति अपने दायित्वों की पुनरावृत्ति भी है। भाजपा यह स्पष्ट करना चाहती है कि भारत का अपमान करने अथवा इसकी एकता और अखंडता को कमजोर करने के किसी भी प्रयास को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुसलमीन के नेता एवं सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने यह कहकर विवाद खड़ा कर दिया था कि वह ‘भारत माता की जय’ नहीं बोलेंगे। उनके इस बयान की कई नेताओं और संगठनों ने आलोचना की थी।

देशद्रोह कानून औपनिवेशिक मानसिकता : थरूर

$
0
0
treason-law-colonial-mentality-tharoor
नयी दिल्ली, 22 मार्च, पूर्व केंद्रीय मंत्री तथा कांगेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर ने कल कहा कि देश में मौजूदा भारतीय दंड संहिता में देशद्रोह समेत कई ऐसे कानून है, जो अंग्रेजी हुकूमत की भारतीयों के प्रति शोषण की औपनिवेशिक मानसिकता को दर्शाते हैं। श्री थरूर ने यूनीवार्ता से साक्षात्कार में कहा कि भारतीय दंड संहिता औपनिवेशिक दमन के लिए बने कानूनाें को प्रतिबिम्बित करती है। इसमें देशद्रोह समेत कई ऐसे कानून हैं, जो भारतीयों को उनके अधिकारों से वंचित करने की औपनिवेशिक स्वामियों की इच्छा को दर्शाते हैं। उन्होंने भारतीय दंड संहिता में व्यापक संशोधन करने की वकालत की। उनका यह अनुरोध जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) की विवादास्पद घटना और उसके बाद यहां के पांच छात्रों के खिलाफ लगे देशद्रोह के आरोपों के संदर्भ में महत्व रखता है। श्री थरूर ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर समलैंगिक लोगों के साथ भेदभाव, शोषण तथा हिंसा को बढ़ावा देने का आरोप लगाया । 

उन्होंने भारतीय दंड संहिता की 155वीं वर्षगांठ पर राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी के भाषण के हवाले से कहा कि वर्तमान समय में दंड संहिता 19वीं सदी की विक्टोरियन नैतिकता को दर्शाता है इसलिए इसमें व्यापक संशोधन का समय आ गया है। उन्होंने समलैंगिकता को गैर अपराध की श्रेणी में रखने की पुरजोर वकालत करते हुए कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के संयुक्त सचिव दत्तात्रेय होसबोले की ओर से समलैंगिकता पर दिये गये बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि आरएसएस के नेता एक दिन समलैंगिकता को अपराध नहीं मानते हैं और दूसरे दिन कहते हैं कि हो सकता है कि यह अपराध नहीं हो लेकिन यह सामाजिक बुराई है। श्री थरूर पिछले सप्ताह उस समय चर्चा में आये जब उन्होंने समलैंगिकता को अपराध की श्रेणी से निकालने के लिए भारतीय दंड संहिता की धारा 377 को बदलने के संबंध में निजी विधेयक को लोकसभा में पेश किया जिसे भाजपा ने वीटो कर रोक दिया था। उन्होंने इसे क्रूर बहुमतवाद का इस्तेमाल और लोकतांत्रिक व्यवस्था विरोधी मानसिकता का परिचायक बताया। श्री थरूर ने कहा कि पौराणिक कथाओं में अलग लिंग पहचान तथा अलग यौन झुकाव वाले लोगों के बारे में पता चलता है। भारतीय इतिहास में ऐसे लोगों के खिलाफ पूर्वाग्रह का उदाहरण मिलता है।

असम में कांग्रेस ने जीती राज्यसभा की दोनों सीटें

$
0
0
congress-won-both-the-seats-of-the-rajya-sabha-from-assam
गुवाहाटी, 22 मार्च, असम में सत्तारूढ कांग्रेस ने राज्यसभा की दो सीटों के लिए कल हुए चुनाव में जीत हासिल करके दोनों सीटें एक बार फिर अपने नाम कर ली है। पूर्व केंद्रीय मंत्री रानी नाराह और पूर्व राज्य मंत्री रिपुन बोरा को ऊपरी सदन के लिए निर्वाचित किया गया। पार्टी की पहली प्राथमिकता श्री बोरा को 38 वोट मिले जबकि सुश्री नाराह को 47 वोट मिले। निर्दलीय उम्मीदवार महावीर जैन काे एक भी वोट नहीं मिला। बोडोलैंड पीपुल्स फ्रंट (बीपीएफ) ने पहले श्री जैन को समर्थन देने का वादा किया था लेकिन अंतिम समय में वह पीछे हट गया। विधानसभा में कांग्रेस के 68 विधायकों में से मुख्यमंत्री तरुण गोगोई समेत 66 विधायकों ने मतदान किया। 

ऑल इंडिया यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट और भारतीय जनता पार्टी के जिन विधायकों को अगले विधानसभा चुनाव का टिकट नहीं मिला, और एक निर्दलीय उम्मीदवार ने भी कांग्रेस के पक्ष में मतदान किया। बीपीएफ सुप्रीमो हगरामा मोहिलारी ने आज सुबह अचानक श्री जैन के पक्ष में मतदान करने से इंकार करते हुए उन पर कांग्रेस के हाथों बिके होने का आरोप लगाया। आगामी विधानसभा चुनावों में भाजपा-असम गण परिषद के साझीदार बीपीएफ ने अपने साझीदारों से भी श्री जैन को वोट नहीं देने की अपील की थी।

सम-विषम योजना का दूसरा चरण 15 से 30 अप्रैल तक : गोपाल राय

$
0
0
second-phase-of-the-even-odd-plan-by-april-15-to-30--rai
नयी दिल्ली़ 22 मार्च, राजधानी में प्रदूषण को नियंत्रित करने के उद्देश्य से चौपहिया निजी वाहनों के लिए सम- विषम योजना का दूसरा चरण 15 से 30 अप्रैल तक चलेगा। परिवहन मंत्री गोपाल राय ने आज यहां संवाददाता सम्मेलन में समन्वय समिति की पहली बैठक के बाद इसकी जानकारी दी। बैठक में यातायात ,राजस्व, मेट्रो रेल, दिल्ली परिवहन निगम,परिवहन विभाग और पर्यावरण के अधिकारियों ने हिस्सा लिया। पहला चरण एक जनवरी से 15 जनवरी तक चला था। श्री राय ने बताया कि पिछली बार स्कूल बसों को सम-विषम योजना के दौरान सेवा में लगाया गया था लेकिन इस बार इनकी सेवायें नहीं ली जायेंगी। अनुबंध पर चलने वाली बसों को जितना भुगतान पिछली बार किया गया था, उतना ही दूसरे चरण में भी किया जायेगा। पर्यावरण बस सेवा में पचास प्रतिशत सीटें महिलाओं के आरक्षित होंगी और सभी बसों में मार्शलों की नियुक्ति की जायेगी। 

याेजना के दौरान यात्रियों की सुविधा के लिए मेट्रो बस फीडर को तर्कसंगत बनाकर उनका रूट तय किया जायेगा और इस सेवा में छोटी बसों को लगाया जायेगा। समन्वय समिति की अगले बैठक मेंं यातायात और मेट्रो अपनी योजना के बारे में विवरण देंगे। पूर्व सैनिकों की सेवायें भी ली जायेंगी इसके लिए राज्य सैनिक बोर्ड से सूची मंगाई गई है और एक अप्रैल तक 400 सैनिकों की भर्ती की जायेगी। सिविल डिफेंस की भूमिका पहले जैसी होगी। इस बार सिविल डिफेंस के 5000 स्वयंसेवक गांधीगीरी के जरिये लोगों से योजना का पालन करने का आग्रह करेंगे। पिछली बार 4000 सिविल डिफेंस के वालंटियर इस काम में लगे थे। श्री राय ने बताया कि योजना के दौरान पर्यावरण पर निगरानी सचल वाहनों द्वारा की जायेगी। दिल्ली के अलावा राष्ट्रीय क्षेत्र में भी हवा में प्रदूषण मापा जायेगा। योजना से किस-किस को छूट दी जाये, इस बारे में अंतिम फैसला आठ अप्रैल को होगा। पिछली बार महिलाओं और अतिविशिष्ट लोगों समेत कई अन्य वर्गों के वाहनों को योजना से अलग रखा गया था। दिल्ली परिवहन निगम की बसें सुबह स्कूल के बच्चों को छोड़ने के बाद यात्री सेवा में लगाई जायेंगी।

राज्य की तस्वीर 28 मार्च को हो जाएगी साफ : रावत

$
0
0
uttarakhand-crisis-picture-will-be-clear-by-28th-march-rawat
देहरादून, 212 मार्च, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कल कहा कि आगमी 28 मार्च को विधानसभा की बैठक में राज्य में सरकार की तस्वीर साफ हो जाएगी। श्री रावत ने यहां बीजापुर हाउस में मीडिया से कहा कि बहुमत साबित करना एक संवैधानिक प्रक्रिया है इसलिए इस पर बहुत कुछ कहा जाना उचित नहीं रहेगा। परंतु एक बात बहुत साफ है कि केंद्र की सरकार राज्य की जनता के सपनों को चकनाचूर कर देना चाहती है। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र की हत्या करने वाले तथा लोकतांत्रित संस्थाओं को धनबल एवं बाहुबल से तोड़ने की कोशिश करने वाले हम पर कई तरह के आरोप लगा रहे हैं। उन्होंने कहा है कि हम पर स्मार्ट सिटी के लिए चाय बागान की जमीन को लेकर कुछ लोगों को उपकृत किए जाने का आरोप लगाया जा रहा है जबकि हकीकत यह है कि देहरादून में स्मार्ट सिटी के लिए ग्रीन फील्ड को लेने के लिए नेता प्रतिपक्ष अजय भट्ट, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के तत्कालीन प्रदेश अध्यक्ष तीरथ सिंह रावत, विधायक हरबंस कपूर तथा विधायक गणेश जोशी ने लिखित में अनुरोध किया था। 

मुख्यमंत्री ने कहा कि आज भाजपा के नेता स्मार्ट सिटी के लिए ग्रीन फील्ड का चयन किए जाने की आलोचना कर रहे हैं जबकि उनके द्वारा स्वयं ही इसके लिए अनुरोध किया गया था। भाजपा को अब इसका विरोध करने का हक नहीं है। हालांकि जो लोग पर्यावरण आदि कारणों से इसका विरोध कर रहे हैं उनका हम सम्मान करते हैं। हमने अब स्मार्ट सिटी के लिए पांच जोन में बांटकर देहरादून के लोगों से राय मांगी है। उन्होंने कहा“ नए भाजपा नेता हम पर खनन को लेकर आरोप लगा रहे हैं जबकि सच्चाई यह है कि लगभग 500 खनन पट्टे मेरे मुख्यमंत्री बनने से पूर्व के हैं। भाजपा के नए नेता हम पर नैनीसार को लेकर आरोप लगा रहे हैं। 

पर्वतीय क्षेत्रों में शिक्षा, स्वास्थ्य में निजी पूंजी निवेश को आकर्षित करने के लिए हमने नीति बनाई है जिसके तहत स्कूल, काॅलेज, अस्पताल के लिए न केवल रियायती आधार पर भूमि उपलब्ध करवाई जाएगी बल्कि प्रोमोशनल आधार पर भी सुविधाएं दी जाएगी। इसके लिए संबंधित क्षेत्र में सड़क, बिजली, पानी आदि आधारभूत ढांचे का विकास किया जाएगा। हमें कहा जा रहा है कि हम पर्वतीय क्षेत्रों में बेहतर शिक्षा तथा चिकित्सा सुविधा के लिए निजी निवेश को नीति के तहत प्रोमोट कर रहे हैं। हम बहुत जल्द ही एक सूची जारी करेंगें जिससे स्पष्ट हो जाएगा कि भाजपा के मूर्धन्य लोगों ने बहुत ही सस्ती दरों पर जमीन ली है।” उन्होंने कहा कि राज्य के प्रबुद्ध जनों को विचार करना चाहिए कि क्या धनबल के इस खुले खेल को मंजूरी दी जा सकी है। यदि ऐसा होता रहा तो राज्य के बाहर के पैसे वाले यहां के मुख्यमंत्रियों को रूमाल की भांति बदलते रहेंगे। इस कैंसर रोग को उत्तराखंड के शरीर में प्रवेश नहीं होने दिया जा सकता है।

राष्ट्रपति के पास पहुंचा उत्तराखंड का मामला

$
0
0
bjp-destabilising-cong-govts-in-arunachal-u-khand-cong-tells-prez
नयी दिल्ली, 22 मार्च, उत्तराखंड का राजनीतिक संकट कल राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी के पास पहुंच गया। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और कांग्रेस के नेताओं ने अलग-अलग उनसे भेंट कर राज्य की राजनीतिक स्थिति के बारे में अपना पक्ष रखा। भाजपा के कुछ केंद्रीय नेताओं, उत्तराखंड से पार्टी सांसदों एवं विधायकों ने विजय चौक से राष्ट्रपति भवन तक मार्च निकाला और राष्ट्रपति से मिलकर उत्तराखंड सरकार को बर्खास्त करने की मांग की। उन्होंने दावा किया कि राज्य सरकार अल्पमत में आ गयी है और उसका बने रहना असंवैधानिक है। बाद में कांग्रेस के एक प्रतिनिधिमंडल ने भी राष्ट्रपति से भेंट की और कहा कि भाजपा उत्तराखंड में कांग्रेस की सरकार को अस्थिर करने में लगी है। प्रतिनिधिमंडल में शामिल नेताओं ने बाद में संवाददाताओं से कहा कि भाजपा केंद्र सरकार के साथ मिलकर राज्य की रावत सरकार को अस्थिर कर रही है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति को इस संबंध में जानकारी दी गयी क्योंकि पार्टी चाहती है कि उत्तराखंड में अरुणाचल जैसी स्थिति पैदा न हो। 

कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल में राज्यसभा में विपक्ष के नेता गुलाम नबी आजाद, पूर्व केंद्रीय मंत्री ए के एंटनी, कपिल सिब्बल तथा अंबिका सोनी शामिल थीं। भाजपा प्रतिनिधिमंडल में शामिल पार्टी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने संवाददाताओं से कहा कि हमने राष्ट्रपति से अनुरोध किया है कि वह राज्यपाल को उत्तराखंड सरकार को बर्खास्त करने का निर्देश दें। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नौ बागी विधेयक अलग से राष्ट्रपति से मिलेंगे। प्रतिनिधिमंडल में श्री विजयवर्गीय के अलावा भाजपा के उत्तराखंड प्रभारी श्याम जाजू, राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री भगतसिंह कोशियारी और श्री रमेश पोखरियाल निशंक, राज्यसभा सांसद तरुण विजय और पार्टी प्रवक्ता अनिल बलूनी शामिल थे। श्री बलूनी ने ‘यूनीवार्ता’ से कहा कि प्रतिनिधिमंडल ने विधानसभा में 18 मार्च की घटना की जानकारी दी गयी। बजट और उससे संबंधित विनियोग विधेयक पारित कराते समय भाजपा ने मत विभाजन की मांग की थी जिसमें कांग्रेस के नौ विधायकों ने भी उसका साथ दिया था लेकिन विधानसभा अध्यक्ष ने इसे अनसुना कर ध्वतिमत से बजट को पारित घोषित कर दिया। इस सबंध में राज्यपाल को विधानसभा की रिकॉर्डिंग दी गयी है। उल्लेखनीय है कि उत्तराखंड में कांग्रेस के नौ विधायक हरीश रावत सरकार के खिलाफ बगावत कर भाजपा का साथ दे रहे हैं। उत्तराखंड के राज्यपाल ने मुख्यमंत्री हरीश रावत को 28 मार्च तक अपना बहुमत साबित करने को कहा है।

कृषि विकास शिल्प केन्द्र कामगारों के लिए काम कर रहा है,: सौमेन कोले

$
0
0
agriculture-development-worker
नई दिल्ली। सैनिक स्वं इंडिरा गांधी के 20 सूत्री कार्यकम के तहत स्थापित कृषि विकास शिल्प केन्द्र में पैसठ से अधिक काम कार्यरत है,लेकिन कुछ लोगांे द्वारा संस्था से जुड़े लोगों को गुमराह किया जा रहा है। इस बात की जानकारी आज दिल्ली मंे आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन मंे तपशील जाति आदिवासी प्रकटन सैनिक संस्थान के महासचिव सौमेने कोले ने दी। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलित कर की गई।

 इस अवसर पर सौमेन ने बताया कि ‘वर्तमान सरकार एवं राज्य सरकार इस संस्था का भरपूर सहयोग दे रहे हैं, लेकिन कुछ असामाजिक लोगों द्वारा इस संस्था को गुमराह किया जा रहा है। संस्था विकास ,शिक्षा, स्वास्थ्य,मत्स्य पालन और ग्रामीण क्षेत्रों मंे खडा है और वंचितांे ग्रामीण लोगों की मदद के विभिन्न प्रकार के शुरु करने के लिए किया गया था। वर्तमान मंे इस संगठन के छः हजार पांच सौ कार्यकर्ताओं पश्चिम बंगाल मंे 18 जिलों के 204 ब्लाकों मंे रहकर काम कर रहे हैं। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने इस मामले मंे उचित महत्व दिया गया है। इसका एक परिणाम के रुप मंे इन कर्मचारियों की लंबे समय से लंबित मांग बहुत जल्द ही पूरा होने जा रही है।

भारत के हमारे माननीय ग्रामीण विकास मंत्री चैधरी बिरेन्द्र सिंह और भारत के श्री राधा मोहन सिंह के माननीय कृषि मंत्री भारत सरकार के विभिन्न मंत्री द्वारा जानकारी दी गई है। यह भी है। कि केन्द्र सरकार मंे अलग प्रकाश डाला जा रहा है। पश्चिम बंगाल की सरकार ने भी इस मामले में सहयोग करते हैं। विभिन्न व्यक्तियों और एजंेसियों को गुमराह करने और इस संगठन के नाम पर कई लोगांे बेरोजगारी, धोखा दे रहे हैे। श्रीसौमेन कोले इस संगठन के सचिव हमारे माननीय गृहमंत्री 4 अगस्त 2015 को श्री राजनाथ सिंह से अनुरोध किया है उन धोखाघड़ी व्यक्तियों और एजेंसियों के खिलाफ तत्काल कार्यवाही करने के लिए निर्देश दिया गया है।

देर से जागे है अब चुप नहीं बैठेगे

$
0
0

  • -विमुक्त घुमन्तु जनजाति संगठन का धरना

protest-for-tribales
नई दिल्ली। देश के विभिन्न क्षेत्रों से आये विमुक्त घुमन्त् एवं अर्घ घुमन्तू जनजाति संगठन का जंतर-मंतर पर आयोजित तीन दिवसीय जन अधिकार धरना समाप्त हो गया। सांसद उदित राज भी धरने पर बैठे। उदित राज ने अपने भाषण में संसद में उनकी बात रखने की बात कही। संगठन के संस्थापक सुरेश माहला ने बताया कि ‘राष्ट्रीय स्तर पर विकास बोर्ड गठित होने से समुदाय के लोगों को बहुत फायदा मिलेगा। राजस्थान, हरियाणा और पंजाब राज्य की सरकारों ने इस बारे में अच्छी पहल की है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इस बारे में उन्हें पूरा आश्वासन दिया है।’ उन्होंने कहा ‘देश में 666 जनजातियां की आबादी 15 करोड़ है, जो एससी और ओबीसी में बंटी हुई है।’ उन्होंने कहा ‘हमारे समुदाय का स्तर उठाने और उन्हें न्याय दिलाने के लिए वह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी समेत कई केन्द्रीय मंत्रियों से गुहार कर चुके हैं। केन्द्र सरकार को दिये ज्ञापन में संगठन ने जनजातियों की शिक्षा और नौकरी में अलग से भागीदारी की मांग की है। इसके अलग विकास के लिए अलग बजट का प्रोवीजन  हो। जिला स्तर पर बोर्डिंग अंग्रेजी माध्यम स्कूल खोले जाये। लोगों को पक्के मकान, जमीन और बीपीएल कार्ड बने। कामधंधे के लिए बैंकों से कर्ज मिलने की सुविधा मिले।’ हमारे समुदाय के लोगों के खिलाफ पुरानी धाराएं समाप्त हो। 

धरने में विभिन्न प्रदेशों से आये मदारी, कलंदर, सपेरा, जोगी, कालबेलिया, सांसी, भेडकूट, राजभर, भातू, छारा, भाट, नट, ओड, लोहार,बंजारा, बाजीगर, पारदी, डोम,अहेरिया, बहेलिया, नायक,सपेला, नाथ, सिकलीघर, कुचबंद, गीहारी समुदाय के लोगों ने अपने अपने विचार रखे। लोगों ने कहा कि देश की आजादी के 70 साल हो गये है लेकिन उनके समुदाय के लोगों को अभी तक आजादी नहीं मिली है। कोई उनके अधिकार की बात नहीं करता। हमारा परंपारिक काम-धंधे छिन लिये गये हैं। हमें जानवर रखने की इजाजत नहीं है। सरकार ने हमें भिखारी बना दिया है। लेकिन उनका समुदाय जाग गया है। हम चुप बैठानेवाले नहीं है। राजधानी दिल्ली के जंतर-मंतर से हमारे समुदाय के लोगों ने अधिकारों की मांगों को लेकर आजादी का बिगुल बजा दिया है। राजघानी में हमारे समुदाय के 15 लाख बसते हैं इसलिए कोई राजनीतिक दल अब हमारी अवहेलना नहीं कर सकता है। इस मौके पर सुरेश छाइड़ी,मनवीर,प्रकाश नाथ,बलजीत राणा,मुकेश,गुलाब,हेमंत,सुरेश विसाईया,सुभाष विसाईया, जोगिन्द्र,रंधीर तंडी, और विक्की विडू उपस्थित थे।  

बिहार : भाकपा नेता समेत दो दलित युवकों की गोली मारकर हत्या

$
0
0
cpi-leader-and-two-dalit-youths-shot-dead
बेगूसराय 22 मार्च, बिहार में बेगूसराय जिले के बलिया थाना के मकसुदपुर दियारा के समीप कल देर रात अपराधियों ने भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) के एक नेता समेत दो दलित युवकों की गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि मकसुदनपुर गांव निवासी भाकपा नेता मुकेश राम अपने साथी रामप्रवेश राम के साथ स्थानीय बलिया बाजार से घर लौट रहे थे । इसी दौरान पूर्व से घात लगाये इसी गांव के कपिल चौधरी और जितेन्द्र चौधरी ने अपने सहयोगियों के साथ मिलकर उन लोगों को गोलीमार दी । 

इस घटना में भाकपा नेता के सक्रिय सदस्य मुकेश राम और रामप्रवेश राम की मौके पर ही मौत हो गयी । हत्या का कारण भूमि विवाद बताया जाता है। इस बीच भाकपा नेता एवं जिला सचिव दिवाकर कुमार ने अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग करते हुए बलिया थाना के थानाध्यक्ष तथा पुलिस उपाधीक्षक पर कार्रवाई करने की भी मांग की है । उन्होंने बताया कि दोनों पुलिस अधिकारियों पर कार्रवाई नहीं हुई तो पार्टी 25 मार्च को बेगूसराय बंद करने की चेतावनी दी है ।

ट्रंप ने की इजरायल से मजबूत संबंधों की वकालत

$
0
0
trump-vows-strong-ties-with-israel-if-elected-president
वाशिंगटन, 22 मार्च, अमेरिका में राष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए उम्मीदवारी हासिल करने की दौड़ में  पब्लिकन पार्टी के प्रबल दावेदार डोनाल्ड ट्रंप ने इजरायल के साथ मजबूत संबंधों की वकालत करते हुए कहा कि अगर वह राष्ट्रपति बनते है तो वह इस यहूदी देश पर संयुक्त राष्ट्र द्वारा अपने इरादों को थोपने के प्रयासों का विरोध करेंगे। ट्रंप ने अमेरिकन इजरायल पब्लिक अफेयर्स कमिटी को कल दिए संबोधन में कहा कि इजरायल और फिलीस्तीन के बीच किसी तरह की बातचीत में अमेरिका अपने करीबी साझेदार इजरायल के पक्ष में रहेगा। 

उन्होंने कहा, “फिलीस्तीन को यह सोचकर बातचीत के लिए आना चाहिए कि अमेरिका और इजरायल के बीच अटूट संबंध है।” उन्होंने कहा, “फिलीस्तीन को इजरायल के खिलाफ प्रतिदिन होने वाली हिंसक गतिविधियों को बंद करना चाहिए। साथ ही उन्हें यह स्वीकार कर बातचीत के लिए आना चाहिए कि इजरायल एक यहूदी देश है और यह हमेशा यहूदी देश ही रहेगा।” ट्रंप ने फिलीस्तीन और इजरायल के बीच शांति वार्ता में संयुक्त राष्ट्र की भूमिका पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि अंतरराष्ट्रीय समुदाय का पश्चिम एशिया समझौता लागू करने का कोई भी प्रयास खतरनाक साबित होगा।
Viewing all 74327 articles
Browse latest View live




Latest Images