Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74180 articles
Browse latest View live

पसीना बहाने वालों की नहीं सुनने वाली सरकार को सत्ता में रहने का अधिकार नहीं : राजनाथ

$
0
0
government-had-no-right-to-stay-in-power-who-do-not-hear-hard-workers-rajnath
लखनऊ 03 अप्रैल, केन्द्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा है कि पसीना बहाने वालों की अनसुनी या उनको नजरंदाज करने वाली सरकार को सत्ता में रहने का अधिकार नहीं है। अपने संसदीय निर्वाचन क्षेत्र लखनऊ के तीन दिवसीय दौरे पर आए श्री सिंह आज यहां ‘पारख महासंघ और अधिकार रैली’ को सम्बोधित कर रहे थे। संविदाकर्मियों को स्थायी करने की मांग को लेकर आयोजित इस रैली में उन्होंने कहा कि राज्य सरकार को संविदाकर्मियों को बुलाकर बात करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार को ऐसी व्यवस्था करनी चाहिए कि सभी कर्मियों को उनकी आवश्यकतानुसार पैसे मिल सकें। नीयत साफ होती है तो समस्याओं का समाधान अपने आप होता है। उन्होंने कहा कि यह रैली पसीना बहाने वालों की है। पसीना बहाने वालों की सुननी ही पडेगी और जो नहीं सुनेगा वह सत्ता में नहीं रहेगा। 

श्री सिंह ने कहा कि राज्य सरकार केन्द्र से पैसा नहीं मिलने का रोना बंद करे क्योंकि मोदी सरकार ने अब तक की सभी केन्द्र सरकारों से ज्यादा पैसा उत्तर प्रदेश को दिया है। उन्होंने कहा कि केन्द्र ने इस बार उत्तर प्रदेश के लिए राज्यांश 32 से बढाकर 42 फीसदी कर दिया। केन्द्र सरकार पैसे के लिए राज्य सरकारों को परेशान नहीं करती। चिलचिलाती धूप में गोमती तट के लक्ष्मण मेला पार्क में आये लोगों को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि संविदाकर्मियों और दैनिक वेतनभोगियों के लिए यदि कानून में परिवर्तन करना पडा तो भी राज्य सरकार को आगे आना चाहिए। उनका कहना था कि इस सम्बन्ध में वह भी राज्य सरकार से बात करेंगे। रैली को मोहनलालगंज क्षेत्र से सांसद कौशल किशोर ने भी सम्बोधित किया।

शीघ्र लागू होगा जीएसटी : प्रधानमंत्री

$
0
0
gst-will-be-implemented-soon-modi
रियाद 03 अप्रैल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्व तिथि से कर वसूलने को बीते जमाने की बात करार देते हुये सऊदी अरब और भारत के कारोबारियों को भरोसा दिलाया कि सरकार का महत्वाकांक्षी अप्रत्यक्ष कर सुधार वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) शीघ्र लागू होगा। श्री मोदी ने आज यहां सऊदी अरब चैंबर ऑफ कॉमर्स के कार्यक्रम के दौरान अपने संबोधन में कहा, “चिंता न/न करें.... जीएसटी शीघ्र लागू होगा। यह जल्द मूर्त रूप लेगा।” तीन देश की यात्रा पर गये श्री मोदी शनिवार को सऊदी अरब पहुँचे। उन्होंने भारतीय कर अधिकारियों और बहुराष्ट्रीय कंपनियों केयर्न एवं वोडाफोन के बीच चल रहे कर विवाद का उल्लेख करते हुये कहा कि पूर्व तिथि से कर की वसूली अब बीते जमाने की बात हो गयी है। उनकी सरकार देश में दीर्घकालिक कर का दौर शुरू करने के लिए लगातार प्रयासरत है। प्रधानमंत्री ने कहा, “हमारे बीच केवल आयात-निर्यात का रिश्ता नहीं होना चाहिए। हमें इससे ऊपर उठना होगा। संयुक्त निवेश, प्रौद्योगिकी हस्तांतरण कुछ ऐसे क्षेत्र हैं, जिनका हम विस्तार करना चाहते हैं। इसके अलावा पेट्रोलियम, नवीकरणीय ऊर्जा, इंफ्रास्ट्रक्चर, रक्षा एवं कृषि जैसे क्षेत्रों में पारस्परिक सहयोग बढ़ाने की जरूरत है। 

भारत और सऊदी अरब को साइबर वर्ल्ड के लिए एक वैश्विक प्रबंधन क्षेत्र बनाने के लिए मिलकर काम करना चाहिए।” उन्होंने कहा, “भारत और सऊदी अरब पुराने दोस्त हैं। लेकिन, स्वर्णिम भविष्य के लिए हमें कुछ मजबूत फैसले लेने होंगे।” उल्लेखनीय है कि अप्रत्यक्ष कर के क्षेत्र में अबतक के सबसे बड़े सुधार के लिए लाया गया जीएसटी विधेयक लोकसभा में पारित हो चुका है। लेकिन, राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार के पास बहुमत में नहीं होने के कारण यह विधेयक राज्यसभा में अटका हुआ है। सरकार को उम्मीद है कि राज्यसभा के लिए होने वाले चुनाव में उसे पर्याप्त सीटें मिलेंगी, जिससे जीएसटी को पारित कराना आसान हो जायेगा।

भारत और सऊदी अरब के बीच हुये पांच समझौते

$
0
0
india-saudi-ink-5-mous
रियाद, 03 अप्रैल, भारत और सऊदी अरब के बीच आज मनी लांड्रिंग, अातंकवाद को धन मुहैया कराने और इससे संबंधित अपराध समेत पांच अहम समझौते किये गये। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सऊदी अरब के शाह किंग सलमान बिन अब्दुलअजीज अल सऊद ने पांच महत्वपूर्ण समझौते ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये। दोनों नेताओं ने उच्च स्तरीय बैठक के बाद समझौते ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये। श्री मोदी दो दिन की सऊदी अरब यात्रा पर हैं। 

दोनों देशों के बीच हुये इन समझौतों में मनी लाउंड्रिंग के क्षेत्र में आपसी सहयोग बढ़ाते हुए खुफिया सूचनाओं का आदान-प्रदान, आतंकवाद को धन मुहैया कराने और उससे संबंधित अपराध, भारत और सऊदी अरब के बीच मजदूरों को लेकर आपसी सहयोग, निवेश संवर्धन में सहयोग और हथकरघा के क्षेत्र में आपसी समन्वय शामिल हैं।

ट्वंटी-20 विश्वकप : ट्वंटी-20 का किंग एंड क्वीन वेस्टइंडीज

$
0
0
west-indies-won-the-world-cup
कोलकाता, 03 अप्रैल, मार्लाेन सैमुअल्स की नाबाद 85 रन की बहुमूल्य पारी और कार्लाेस ब्रैथवेट (नाबाद 34) के आखिरी ओवर में लगातार चार गगनचुंबी छक्कों की बदौलत वेस्टइंडीज ने करिश्मा करते हुये इंग्लैंड को रविवार को ईडन गार्डन मैदान पर सांसों को रोक देने वाले बेहद रोमांचक मुकाबले में रविवार को चार विकेट से हराकर दूसरी बार आईसीसी ट्वंटी-20 विश्वकप का चैंपियन बनने का गौरव हासिल कर लिया। वेस्टइंडीज की महिला टीम ने दिन में पहली बार विश्वकप खिताब अपने नाम किया था और रात को वेस्टइंडीज की पुरूष टीम ने दूसरी बार विश्व खिताब जीत लिया। इंग्लैंड ने नौ विकेट पर 155 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया जबकि वेस्टइंडीज ने 19.4ओवर में छह विकेट पर 161 रन बनाकर खिताब अपने नाम कर लिया।

वेस्टइंडीज को जीत के लिये आखिरी छह गेंदों पर 19 रन की जरूरत थी और यह काम मुश्किल दिखायी दे रहा था लेकिन ब्रैथवेट ने अाखिरी ओवर में जो करिश्मा किया, वह क्रिकेट इतिहास में लंबे समय तक याद किया जायेगा। गेंद मध्यम तेज गेंदबाज बेन स्टाेक्स के हाथ में थी और उनके सामने थे ब्रैथवेट जिन्होंने उस समय तक छह गेंदों में दस रन बनाये थे। स्टोक्स की पहली गेंद पर ब्रैथवेट ने डीप बैकवर्ड स्कवायर लेग के ऊपर छक्का जड़ दिया। अब आंकड़ा 13 रन आ चुका था। अगली गेंद पर ब्रैथवेट ने लांग ऑन के ऊपर छक्का मार दिया। अब अांकड़ा सात रन आ गया। इंग्लैंड की टीम आैर उनके समर्थक हतप्रभ थे कि अचानक यह क्या हो गया। दो छक्के पड़ने पर स्टोक्स के चेहरे से जैसे हवाइयां उड़ने लगीं। तीसरी गेंद पर ब्रैथवेट का शाॅट लांग ऑफ सीमा रेखा के ऊपर से निकल गया। स्कोर अब बराबर हो चुका था और टीम को जीत के लिये एक रन चाहिये था। वेस्टइंडीज की पूरी टीम सीमा रेखा पर खड़ी हो गयी थी। चौथी गेंद पर एक और जबर्दस्त छक्का पड़ा और विश्व खिताब वेस्टइंडीज की झोली में आ गया। वेस्टइंडीज के सारे खिलाड़ी मैदान में दौड़ पड़े और उन्होंने सैमुअल्स और ब्रैथवेट को गले लगा लिया। वेस्टइंडीज की महिला टीम की खिलाड़ी भी इस जश्न में शामिल हो गयीं। कैरेबियाई क्रिकेट के लिये तीन अप्रैल 2016 का दिन सुनहरे अक्षरों में दर्ज हो गया। उसने एक ही दिन में दो विश्व खिताब अपने नाम कर लिये। 

वेस्टइंडीज की इस जीत के सूत्रधार रहे मार्लाेन सैमुअल्स जिन्होंने 66 गेंदों में नौ चौकों और दो छक्कों की मदद से नाबाद 85 रन की अपनी सर्वश्रेष्ठ और विश्वकप फाइनल की सर्वश्रेष्ठ पारी खेली। दूसरी तरफ ब्रैथवेट ने दस गेंदों पर नाबाद 34 रन में एक चौका और चार छक्के उड़ाये। ब्रैथवेट का भी यह सर्वश्रेष्ठ स्कोर रहा। दोनों ने 4.1 ओवर में सातवें विकेट के लिये 54 रन की खिताब जिताने वाली अविजित साझेदारी की। मैच के बाद ब्रैथवेट ने अपनी सांसों को काबू करते हुये कहा, “मैं ईश्वर को शुक्रिया अदा करना चाहता हूं। मार्लाेन ने अद्भुत पारी खेली और जिम्मेदारी के साथ एक छोर संभाले रखा। मेरे पास इस पारी को बयां करने के लिये शब्द नहीं है। हमारी अंडर-19 टीम ने विश्वकप जीता, लड़कियों ने विश्वकप जीता और अब हमने विश्वकप जीत लिया है।” लक्ष्य का पीछा करते हुये वेस्टइंडीज की खराब शुरुआत रही और उसने 11 रन तक तीन विकेट गंवा दिये। जॉनसन चार्ल्स (1) और क्रिस गेल (4) जो रूट के पारी के दूसरे ओवर में आउट हुये। लेंडल सिमंस खाता खोले बिना डेविड विली का शिकार बने लेकिन इसके बाद सैमुअल्स ने एक छाेर संभालकर खेलते हुये अपनी टीम को जीत दिलाकर ही दम लिया। दूसरे छोर पर ड्वेन ब्रावो 25, आंद्र रसेल एक और कप्तान डैरेन सैमी दो रन बनाकर आउट हुये। वेस्टइंडीज के छह विकेट 107 रन पर गिर चुके थे लेकिन सैमुअल्स और ब्रैथवेट ने टीम को असंभव लग रही जीत दिला दी। हैरत की बात रही कि रूट को एक ही ओवर मिला। विली ने 20 रन पर तीन विकेट और आदिल राशिद ने 23 रन पर एक विकेट लिया। बेन स्टोक्स ने 2.4 ओवर में 41 रन लुटा दिये। 

इससे पहले जो रूट (54) और जोस बटलर (36) की उपयोगी बल्लेबाजी से इंग्लैंड ने नौ विकेट के नुकसान पर 155 रन बनाये। टीम की तरफ से तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए रुट ने 37 गेंदों में सात चौकों की मदद से शानदार 54 रन बनाये। रूट के अलावा बटलर ने 22 गेंदों में एक चौके और तीन छक्कों की मदद से 36 रनों का योगदान दिया। इसके अलावा निचले क्रम में डेविड विली ने मात्र 14 गेंदों में दो छक्कों और एक चौके की मदद से 21 रन बनाये। रूट और बटलर ने चौथे विकेट के लिये 6.4 ओवर में 61 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी की। इंग्लैंड की शुरुआत खराब रही और उसने पांचवें ओवर तक 23 रन पर अपने तीन विकेट गंवा दिये। सेमीफाइनल में विस्फोटक अर्धशतक बनाने वाले जैसन राॅय खाता खोले बिना दूसरी ही गेंद पर बोल्ड हो गये। लेग स्पिनर सैमुअल बद्री ने रॉय को पवेलियन का रास्ता दिखाया। एलेक्स हेल्स मात्र एक रन बनाकर दूसरे ओवर में निपट गये। हेल्स को आंद्रे रसेल ने ब्रदी के हाथों कैच कराया। बद्री ने पांचवें अोवर में इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन (5) को भी चलता कर दिया। 

इंग्लैंड के तीन विकेट 23 रन पर गिर गये। लेकिन रूट और बटलर ने चौथे विकेट लिये 61 रन जोड़कर टीम को कुछ हद तक संभाल लिया। यह जोड़ी खतरनाक साबित होती कि मध्यम तेज गेंदबाज कार्लोस ब्रैथवेट ने बटलर को 12वें ओवर में आउट कर दिया। इंग्लैंड का चौथा विकेट 84 के स्कोर पर गिरा। बेन स्टोक्स 13 रन बनाकर 110 के स्कोर पर आउट हुये जबकि मोईन अली खाता खोले बिना इसी ओवर में निपट गये। ड्वेन ब्रावो ने 14वें ओवर में ये दोनों विकेट झटके। अर्धशतक बना चुके रूट का विकेट 15 अोवर की पहली गेंद पर गिर गया। ब्रैथवेट ने रूट को आउट किया। विली ने कुछ जोरदार शॉट खेलते हुये 21 और क्रिस जॉर्डन ने नाबाद 12 रन बनाकर अपनी टीम को 155 के लड़ने लायक स्कोर तक पहुंचा दिया। ब्रैथवेट ने चार ओवर में मात्र 23 रन देकर तीन विकेट और ड्वेन ब्रावो ने चार ओवर में 37 रन देकर तीन विकेट झटके। इसके अलावा सैमुअल बद्री ने चार ओवर में एक मैडन रखते हुये 16 रन देकर दो विकेट लिये जबकि आंद्रे रसेल ने चार ओवर में 21 रन देकर एक विकेट लिया। 

बिहार में शराबबंदी कानून लागू करने का फैसला ऐतिहासिक : राज्यपाल

$
0
0
liquor-ban-in-bihar-historical-kovind
हाजीपुर (बिहार) 03 अप्रैल, बिहार के राज्यपाल रामनाथ कोविंद ने एक अप्रैल से प्रदेश में शराबबंदी लागू करने के राज्य सरकार के फैसले काे ऐतिहािसक बताते हुए इसके अनुपालन में जनप्रतिनिधियों एवं आम नागरिकों से सार्थक सहयोग देने की अपील की । श्री कोविंद ने आज यहां इंडोर स्टेडियम में चतुर्थ राष्ट्रीय मानवाधिकार सम्मेलन का उद्घाटन करने के बाद मानवाधिकार संरक्षण प्रतिष्ठान के प्रतिनिधियों और कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि शराबबंदी कानून के अनुपालन के लिए संसद से पंचायत स्तर तक संकल्प लेने की जरुरत है। उन्होंने कहा कि बिहार को शराब मुक्त प्रदेश बनाने का सरकार का निर्णय का सकारात्मक संदेश बाहर के राज्यों में गया है। राज्यपाल ने कहा कि मानवाधिकार मानव के अस्तित्व से जुड़ा है ,जिसकी प्राप्ति लोगों में जन जागरुकता लाकर किया जा सकता है। मानवीय संवेदना ही मानवाधिकार का आधार है। उन्होंने कहा कि लोगों में या समाज के बीच अधिकारों को लेकर होने वाले टकराहट का मूल कारण स्वार्थसिद्धी रहा है और उसे दूर करने का काम शांति , सद्भाव एवं आपसी भाईचारे से किया जा सकता है। 

इस मौके पर प्रतिष्ठान के राष्ट्रीय अध्यक्ष और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री डा. जगन्नाथ मिश्र ने कहा कि संविधान में प्राप्त कानूनी अधिकार के बावजूद दलित , पिछड़ों तथा सामाजिक न्याय एवं समानता के लिए आज भी समाज में संघर्ष व्याप्त है । उन्होंने कहा कि बिहार में ऐसे मामलों को लेकर मानवाधिकारों का उल्लंघन होता रहा है। डा. मिश्र ने कहा कि सत्ता प्राप्ति के लिए राजनीतिक दल और उनके जनप्रतिनिधि दलितों ,पिछड़ों , सामाजिक न्याय एवं समता के बुनियादी अधिकारों का वादा कर चुनाव जीतते रहे हैं , लेकिन उनके वादे चुनाव जीतने के बाद वादा बनकर रह जाता है। डा. मिश्र ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि .. सबका विकास सबका साथ.. का उनका संकल्प और कार्यों से देश- दुनियां में भारत की प्रतिष्ठा बढ़ रही है। भारत को एक नया स्वरुप प्रदान करने के लिए प्रधानमंत्री की ओर से परिवर्तन लाने का काम किया जा रहा है। 

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्ष 1990 के बाद से बिहार में एक हजार दलित सामूहिक नरसंहार में मारे गये , लेकिन इस मामले में अभियुक्तों को सजा नहीं मिली । उन्होंने कहा कि ढ़ाई करोड़ बच्चों का स्कूलों में नामांकन होता है लेकिन 35 लाख बच्चे ही स्कूलों में पढ़ाई करते हैं । डा. मिश्र ने कहा कि बिहार ही नहीं उत्तर प्रदेश , पश्चिम बंगाल , दिल्ली समेत देश के अन्य राज्यों में भी समतामूलक समाज , सामाजिक न्याय से लोग बंचित है तथा दलितों और पीड़ितों को मानवाधिकार के लिए संघर्ष करना पड़ता है। उन्होंने कहा कि मानवाधिकार के प्रति जागरुकता और संवेदनशीलता की शक्ति में ही मानवाधिकार से वंचित लोगों का अधिकार छिपा हुआ है। समारोह को वैशाली जिला उपभोक्ता फोरम के अध्यक्ष सह पूर्व जिला न्यायाधीश बी.के़.शर्मा , राज्य के पूर्व मुख्य सचिव वी.एस.दुबे , भारतीय प्रशासनिक सेवा के सेवानिवृत अधिकारी आर.यू. सिंह के अलावा कई लोगों ने संबोधित किया । प्रतिष्ठान के प्रधान सचिव सुधीर कुमार शुकला ने सम्मेलन का संचालन किया । 

राष्ट्रीय ध्वज की जगह केसरिया फहराना चाहता है भाजपा और संघ : लालू

$
0
0
lalu on rss about tri color flag
पटना 03 अप्रैल, राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने आज कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और राष्ट्रीय स्वयं सेवक (आरएसएस) राष्ट्रीय ध्वज की जगह केसरिया झंडा फहरा कर देश को टुकड़े-टुकड़े में बांटने की साजिश में लगा है , लेकिन उनकी पार्टी के रहते यह मंसूबा कभी पूरा नहीं होने वाला । श्री यादव ने यहां पूर्व मुख्यमंत्री श्रीमती राबड़ी देवी के दस सर्कुलर रोड स्थित सरकारी आवास पर पार्टी के नव गठित प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक के बाद आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि भाजपा और आरएसएस का चरित्र शुरु से ही दलित और अल्पसंख्यक विरोधी रहा है। उन्होंने कहा कि देश में रह रहे विभिन्न धर्म के लोगों को उकसाने का प्रयास किया जा रहा है। राजद अध्यक्ष ने कहा कि भाजपा और संघ देश के राष्ट्रीय ध्वज की जगह केसरिया झंडा फहराना चाहते है । उन्होंने चेतावनी भरे लहजे में कहा कि भाजपा ने राष्ट्रीय ध्वज के साथ यदि ऐसा कुछ छेड़छाड़ किया तो पार्टी किसी भी तरह की कुर्बानी देने के लिए तैयार है। राष्ट्रीय ध्वज के साथ किसी भी तरह का छेड़छाड़ बर्दाश्त नहीं किया जायेगा । 

श्री यादव ने कहा कि भाजपा और संघ ..जन गण मन.. पर भी आशंका जता रहे है । नस्ल और धर्म के नाम पर देश को बांटने की साजिश की जा रही है । उन्होंने कहा कि भाजपा और संघ को देश से कभी प्यार रहा ही नहीं है। संविधान निर्माता बाबा साहब भीम राव अम्बेडकर को भी अपमानित करने का काम भाजपा ने किया है। राजद अध्यक्ष ने कहा कि भाजपा ने चुनाव के दौरान जो लोगों से अच्छे दिन लाने का वादा किया था वह अभी तक पूरा नहीं हो सका है । न तो काला धन लाया गया और न ही बेरोजगारों को नौकरियां उपलब्ध करायी गयी। इसी तरह लोगों के खाते में पन्द्रह -पन्द्रह लाख रुपये जमा करने का वादा भी किया गया था जो पूरा नहीं हो सका है । श्री यादव ने कहा कि देश में आज लोगों को पीने का पानी नहीं मिल रहा है । यह सब भाजपा के अशुभ पदार्पण से हुआ है और इसी का नतीजा है कि देश में अनुपात में बारिश नहीं हुयी है । उन्होंने कहा कि देश के कई राज्यों में पानी के लिए हाहाकार मचा हुआ है। देश की मूल समस्या से लोगों का ध्यान हटाने के उद्देश्य से ही भाजपा और संघ परिवार काम कर रहा है। 

राजद अध्यक्ष ने कहा कि प्रदेश में महागठबंधन की सरकार ने सात निश्चय लिया है जिनमें लोगों को पेयजल की सुविधा देना शामिल है । इसके लिए सरकार की ओर से कई कार्य किये जा रहे है। उन्होंने कहा कि भाजपा से मां गंगा भी नाराज हो गयी हैं और अब प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी के लोकसभा क्षेत्र वाराणसी में ही गंगा सूख गयी हैं । श्री यादव ने कहा कि कश्मीर में भारत के खिलाफ कभी भी न नारा लगा और न ही पाकिस्तान का झंडा फहराया गया । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कार्यकाल के दौरान कश्मीर में पाकिस्तान का झंडा फहराया गया और देश के खिलाफ नारेबाजी भी की गयी । भारत माता की जय बोलने के मामले में उन्होंने कहा कि इस तरह की बातों पर नोटिस लेने की जरुरत नहीं है। भाजपा जानबूझ कर ऐसा करवाती है । राजद अध्यक्ष ने कहा कि बिहार में शराबबंदी को आंदोलन के रुप में लोगों ने लिया है और इसके परिणाम भी दिखायी पड़ रहे है। शराब से गरीब तबके के लोग अधिक प्रभावित होते थे । उन्होंने एक सवाल के जबाव में कहा कि ताड़ी पर प्रतिबंध लगाये जाने के मामले को सरकार देखेगी । नशा में ताड़ी भी आता है। उन्होंने कहा कि ताड़ी में लोग कुछ मिलाकर पीते है जो स्वास्थ्य के लिये खतरनाक है। श्री यादव ने कहा कि पार्टी के प्रदेश कार्यकर्ताओं की बैठक में यह निर्देश दिया गया है कि भाजपा और संघ के नापाक इरादों को लोगों के बीच बेनकाब करे और उसे यह बतायें कि देश को तोड़ने की साजिश रची जा रही है। उन्होंने कहा कि पंचायत चुनाव के बाद बड़े पैमाने पर पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं की बैठक की जायेगी जिसमें आगे की रणनीति तय होगी। 

साइबर सुरक्षा के लिए मिलकर काम करें भारत और सऊदी अरब: मोदी

$
0
0
modi-invites-saudis-to-work-in-cyber-security
रियाद, 03 अप्रैल, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भारत और सऊदी अरब से साइबर सुरक्षा के क्षेत्र में मिलकर काम करने की आज अपील की। श्री मोदी ने सऊदी अरब में 30 मुख्य कार्यकारी अधिकारियों और भारतीय कारोबारियों से बातचीत के दौरान कहा, “उर्वरक, भंडारण, शीतगृह संयंत्र एवं कृषि के क्षेत्र में सऊदी का निवेश सिर्फ फायदे की भागीदारी है और यह सऊदी अरब के लिए अच्छी गुणवत्ता के खाद्य उत्पादों की उपलब्धता सुनिश्चित करता है।” प्रधानमंत्री ने भारत-सऊदी अरब आर्थिक संबंधों को आयात-निर्यात से आगे बढ़ाकर तकनीकी हस्तांतरण एवं संयुक्त निवेश तक बढ़ाने की भी अपील की। उन्होंने सऊदी अरब के निवेशकों को आश्वस्त किया कि प्रतिकूल करतंत्र अब बीती बात हो गयी है और उनकी सरकार आकलन योग्य कर प्रणाली में विश्वास करती है। श्री मोदी ने स्वास्थ्य क्षेत्र के बारे में कहा कि चिकित्सकीय उपकरणों के विनिर्माण में निवेश की शानदार संभावनाएं हैं। उन्होंने कहा कि भारत का स्वास्थ्य क्षेत्र, जो वैश्विक स्तर पर खर्च के मामले में काफी प्रतिस्पर्धी है, स्वास्थ्य पर्यटन में काफी संभावनाएं रखता है। 

भारतीय नर्सें अभी भारी संख्या में खाड़ी देशों में मौजूद हैं और यह हमारे बेहतरीन रूप से प्रशिक्षित श्रम शक्ति का सबूत है। एक आधिकारिक बयान के मुताबिक, श्री मोदी ने कहा कि उनकी सरकार ने विकास को तेज करने तथा लोकतंत्र, जनसांख्यिकी एवं मांग के अनोखे संगम को उभारने के लिए पिछले दो साल में नीतिगत रूप से शुरुआत की है। उन्होंने भारत और सऊदी अरब को ‘पुराना दोस्त’ बताते हुए कहा कि दोनों देश सुनहरे भविष्य के लिए बड़े कदम उठाने को तैयार हैं। उन्होंने दोनों देशों के संबंधों की मजबूती पर जोर देते हुए याद दिलाया कि सऊदी अरब के शाह किंग सलमान को एक भारतीय शिक्षक ने पढ़ाया है।

नीतीश कुमार होंगे जेडीयू के नए अध्यक्ष

$
0
0

नीतीश कुमार जेडीयू के नए अध्यक्ष होंगे। करीब 10 साल बाद अध्यक्ष पद शरद यादव की विदाई अब तय है। शरद यादव ने पार्टी संविधान का हवाला देते हुए अध्यक्ष पद के लिए नॉमिनेशन नहीं करने का ऐलान किया है। पार्टी संविधान के तहत कोई भी व्यक्ति तीन बार से ज़्यादा अध्यक्ष नहीं बन सकता। अब नीतीश कुमार के अध्यक्ष बनने के साथ ही जेडीयू में अजित सिंह की राष्‍ट्रीय लोकदल (RLD) और बाबूलाल मरांडी की झारखंड विकास मोर्चा (JVM) का विलय तय माना जा रहा है।


गौरतलब है कि जनता दल (यू) 10 अप्रैल को राष्ट्रीय परिषद की बैठक में नया अध्यक्ष चुनेगी क्योंकि वर्तमान अध्यक्ष शरद यादव ने इस पद के लिए चौथी बार अपना नाम आगे नहीं करने का निर्णय किया है। शरद यादव इस पद पर पिछले 10 वर्ष से कार्यरत हैं। पार्टी नेता के सी त्यागी ने अपने बयान में कहा, ‘‘पार्टी अध्यक्ष के रूप में शरद यादव ने तीन लगातार कार्यकाल पूरे किये हैं। उन्होंने अब पार्टी के संविधान में कोई संशोधन कराने से इंकार किया है क्योंकि इसके बाद ही उन्हें अगले कार्यकाल के लिए चुना जा सकता था।’’ शरद यादव, बिहार के मुख्यमंत्री के साथ पार्टी के संस्थापकों में शामिल हैं और वह इस पद पर 2006 से हैं। यादव को पार्टी में संशोधन के बाद 2013 में इस पद के लिए तीसरी बार चुना गया था क्योंकि पार्टी का संविधान अध्यक्ष पद के लिए किसी व्यक्ति को दो कार्यकाल की अनुमति ही देता था।


ऐसी अटकलें थीं कि नीतीश कुमार खुद पार्टी प्रमुख का दायित्व संभाल सकते हैं क्योंकि वह पार्टी के आधार को बिहार से बाहर फैलाना चाहते हैं। इसके तहत ही जदयू के साथ अजित सिंह की रालोद और झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी नीत झारखंड विकास मोर्चा के विलय की चर्चा थी।


शरद यादव के करीबी सू़त्रों ने बताया कि उन्होंने नीतीश कुमार को अपने रुख से अवगत करा दिया है कि 10 वर्षों तक पार्टी का नेतृत्व करने के बाद अब वे इस पद पर बने रहने को उत्सुक नहीं हैं और किसी नए व्यक्ति को यह दायित्व सौंपा जाए। नीतीश कुमार के सहयोग से शरद यादव 2006 में पहली बार उस समय जदयू अध्यक्ष बने थे जब जॉर्ज फर्नाडिस पार्टी के शीर्ष पर थे। इसके बाद यादव 2009 और 2013 में भी जदयू अध्यक्ष पद के लिए चुने गए।


जदयू के नेतृत्व में बदलाव को विशलेषक पार्टी की आतंरिक रूपरेखा में बदलाव के संकेत के तौर पर देख रहे हैं जब नीतीश कुमार पार्टी को 2019 के लोकसभा चुनाव के लिए तैयार कर रहे हैं और इसमें उनका सहयोग चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर कर रहे हैं जिन्होंने 2015 के विधानसभा चुनाव में जदयू की जीत में बड़ी भूमिका निभायी थी।

कोयला घोटाले में रूंगटा भाइयों को जेल

$
0
0
कोयला घोटाले मामले में दोषी ठहराए गए रुंगटा ब्रदर्स को सीबीआई की विशेष अदालत ने सोमवार को चार साल जेल की सजा सुनाई. दोनों पर 5-5 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है. सीबीआई कोर्ट ने कोल ब्लॉक आवंटित करने वाली झारखंड इस्पात प्रा. लि. (JIPL) पर 25 लाख रुपये का जुर्माना लगाया. सीबीआई कोर्ट ने JIPL के डायरेक्टरों आरएस रुंगटा और आरसी रुंगटा को 28 मार्च को दोषी ठहराया था. दोनों को तत्काल गिरफ्तार कर लिया गया था.

पिछले साल दोनों के खिलाफ कोर्ट ने आरोप तय किए थे. 21 मार्च 2015 को कोर्ट ने आईपीसी की धारा 120-बी (आपराधिक साजिश रचने), धारा 420 (धोखाधड़ी), धारा 467 (सुरक्षा में जालसाजी), धारा 468 (धोखाधड़ी के उद्देश्य से साजिश रचना), धारा 471 (फर्जी दस्तावेजों का इस्तेमाल) के तहत आरोपी बनाया था.

सीबीआई ने आरोप लगाया था कि झारखंड इस्पात प्रा. लि. (JIPL) को तीन अन्य फर्मों के साथ कोल ब्लॉक आवंटित किए गए थे. इसके लिए जो दस्तवाजे सौंपे गए थे वो फर्जी थे. सभी आरोपियों ने खुद को बेकसूर बताया और कहा कि सीबीआई उन्हें बिना वजह फंसा रही है.

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर (04 अप्रैल)

$
0
0
ग्राम उदय से भारत उदय के उद्वेश्यों से अवगत हुए अधिकारी

vidisha news
कलेक्टर श्री एमबी ओझा की अध्यक्षता में आज आहूत की गई टीएल बैठक में जिलाधिकारियों के साथ-साथ एसडीएम एवं जनपदों की सीईओ को ग्राम उदय से भारत उदय की निहित बिन्दुओं से एलसीडी प्रोेजेक्टर के माध्यम से अवगत कराया गया और उन्हें क्रियान्वयन की आवश्यक जबावदेंही सौंपी गई है। बैठक में बताया गया कि अन्य जिलो के साथ-साथ विदिशा जिले में भी ग्राम उदय से भारत उदय का क्रियान्वयन 14 अपै्रल से 31 मई तक किया जाएगा। इसके लिए पंचायतवार नोड्ल अधिकारी नियुक्त किए जाएंगे वही दस-दस पंचायतों पर एक-एक क्लस्टर बनाया जाएगा। जिले में नव पदस्थ विशेष कर्तव्य अधिकारी आईएएस श्री शमीमउद्धीन को अभियान के क्रियान्वयन की जबावदेंही सौंपी गई है। कलेक्टर श्री ओझा ने कहा कि विभागीय अधिकारी अभियान की निहित बिन्दुओं को अति गंभीरता से लें। उन्होंने जिले में समर्थन मूल्य पर गेहूं क्रय के लिए जिले में बनाए गए 134 उपार्जन केन्द्रों पर तमाम बुनियादी सुविधाएं मुहैया कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि उपार्जन केन्द्रों पर किसान परेशान ना हो का विशेष ध्यान रखा जाए। कलेक्टर ने जिले के समस्त एसडीएम एवं तहसीलदारों को उपार्जन केन्द्रों का हर रोज निरीक्षण कर रिपोर्ट जिला कार्यालय को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। कलेक्टर श्री ओझा ने कहा कि ग्राम उदय से भारत उदय अभियान के क्रियान्वयन पूर्व जिले की सभी ग्राम पंचायत भवनों की पुताई पिंक कलर से की जाए। उन्होंने बताया कि 14 अपै्रल को राष्ट्रीय ग्र्राम सभा का आयोजन किया जाएगा। इसके पश्चात् लगातार दो दिन तक ग्राम संसद का आयोजन किया जाएगा। जिसमें ग्रामवार हितग्राहीमूलक योजनाआंे से लाभांवितों का परीक्षण और शेष वंचित हितग्राहियों को किन योजनाओं से लाभांवित किया जाएगा के आवेदन संग्रह कर उन्हें लाभांवित कराया जाएगा। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के प्राप्त प्रस्तावों पर भी इस दौरान विचार विमर्श किया जाएगा। कलेक्टर श्री ओझा ने बैठक में अनुपस्थित खेल एवं युवा कल्याण विभाग की जिला खेल अधिकारी श्रीमती वन्दना श्रीवास्तव को शोकाॅज नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। उन्होंने उदयपुर मंदिर के चारों ओर के अतिक्रमण को हटाने के संबंध में तहसीलदार को निर्देशित किया। कलेक्टर श्री ओझा ने कहा कि जिले के सभी शासकीय स्कूलांे को मध्यान्ह भोजन तैयार करने हेतु गैस टंकियां प्रदाय की गई है जिसका सदुपयोग हो रहा है कि नही का समय-समय पर परीक्षण करने के निर्देश दिए। कलेक्टर श्री ओझा ने बताया कि स्थानीय सांसद और केन्द्रीय विदेश मंत्री श्रीमती सुषमा स्वराज के द्वारा जिला सतर्कता एवं निगरानी समिति की बैठक नौ अपै्रल को आहूत की गई है। उन्होंने बैठक एजेण्डा के संबंध में जानकारियां जिला पंचायत को शीघ्र उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। इसी प्रकार विभिन्न विभागों में लंबित पत्रों पर अब तक की गई कार्यवाही से जिलाधिकारियो ने उन्हें अवगत कराया। कलेक्टर श्री ओझा ने इस अवसर पर छात्रवृत्ति वितरण, जाति प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, पेंशन की अद्यतन जानकारी भी प्राप्त की। बैठक में मुख्यमंत्री हेल्प लाइन, मानव अधिकार आयोग, पीजी सेल, समाधान आॅन लाइन और जन शिकायत निवारण के प्राप्त आवेदनों के साथ-साथ पेपर कंटिग पर अब तक संबंधित विभागों के अधिकारियों द्वारा की गई कार्यवाहियों की बिन्दुवार जानकारियां प्रस्तुत की। कलेक्टेªट के सभाकक्ष में सम्पन्न हुई इस बैठक अपर कलेक्टर श्रीमती अंजू पवन भदौरिया, जिला पंचायत के अतिरिक्त सीईओ श्री भूपेश गुप्ता, अनुविभाग क्षेत्रों के एसडीएम, जिलाधिकारीगण, तहसीलदार मौजूद थे। 

चंदौली (उत्तरप्रदेश) की खबर (04 अप्रैल)

$
0
0
मजार के दीवार में जा टकराई अनियंत्रित कार- एक महिला समेत दो की मौत 

chandauli news
चंदौली। सोमवार की शाम जनपद के सैयदराजा क्षेत्र में एक मारुति कार अनियंत्रित होकर काले शहीद मजार में जा घुसी जिससे घटना स्थल पर ही एक महिला तथा एक पुरुष की मौत हो गयी वहीं अन्य एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल महिला को जिला अस्पताल पहुंचाया जहा उसका उपचार किया जा रहा है। जानकारी के अनुसार सोमवार की शाम राजेश दूबे अपनी पत्नी स्वेता तथा दो बच्चो के साथ कार से बिहार की ओर जा रहा था। सैयदराजा थाना क्षेत्र अंतर्गत सवैया गाव समीप पहुँचते ही किन्ही कारणों से कार अनियंत्रित हो गया और काले शहीद मजार के दीवार पर जा टकराई जिससे वहाँ पहले से विश्राम के लिए रुके एक महिला श्रद्धालू तथा राजेश की मौके पर ही मौत हो गयी और राजेश की पत्नी स्वेता गंभीर रूप से घायल हो गयी। वहीं बच्चे इस हादसे में बाल-बाल बच गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आस-पास के लोगों की सहाता से घायल स्वेता को जिला अस्पताल पहुंचाया जहां उसका उपचार किया जा रहा है। पुलिस ने दोनों शवों को अपने कब्जे में लेकर पीएम के लिहये जिला अस्पताल भेज दिया है।

सर्राफा व्यापारियों का प्रदर्शन जारी-  भाजपा के प्रदेश प्रभारी को दिखाया काला झण्डा 

chandauli news
चंदौली। सर्राफा व्यापारियो का एक्साइज ड्यूटी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन थमने का नाम नहीं ले रहा। ताजा मामला मिनी महानगर मुगलसराय का है जहां सर्राफा व्यापारियो ने भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व प्रदेश प्रभारी को काला झण्डा दिखाते हुए विरोध प्रदर्शन किया। आपको बता दे की भाजपा के प्रदेश प्रभारी आज एक किसान जन चैपाल में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होने जनपद के सैयादराजा क्षेत्र अंतर्गत बगही गाव जा रहे थे। इससे पहले रविवार की रात को सर्राफा व्यवसाइयों ने गहनों पर एक प्रतिशत एक्साइज ड्यूटी लगाने के विरोध में मुगलसराय में विशाल मशाल जुलूस निकाला व केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। सर्राफा व्यवसाई पिछले एक माह से अपने प्रतिष्ठानों को बंद कर परमार कटरा के समीप जीटी रोड पर अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे हैं। इस बीच उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल भी सराफा व्यवसासियों के समर्थन में आ गया और चार अप्रैल को प्रदेश बंद का आह्वान किया। वहीं भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व प्रदेश प्रभारी ओमप्रकाश माथुर के आगमन के सूचना पर एक तरफ जहां मुगलसराय के एक चौराहे  पर भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा भव्य स्वागत किया गया वहीं दूसरे चौराहे पर सर्राफा व्यवसाई समिति के बैनर तले व्यपारियो ने काले झंडे दिखा कर केंद्र सरकार विरोधी नारे लगाए।

कांग्रेसजनों ने फूंका पीएम मोदी का पुतला 

chandauli news
चंदौली। सोमवार को मुगलसराय शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रामजी गुप्ता के नेतृत्व में कांग्रेसजनों ने केंद्र सरकार द्वारा कांग्रेस शासित प्रदेश में असंवैधानिक कार्यवाही करने के विरोध में प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला फूंका। इससे पहले कांग्रेसजनों ने अपने पार्टी कार्यालय से एक विशाल जुलूस निकाल कर पूरे नगर में भ्रमण किया व पीएम विरोधी नारे लगाए। तत्पश्चात कांग्रेसजनों ने मुगलसराय स्थित शास्त्री पार्क में एक सभा किया। सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस न्शहर आढ्य क श रामजी गुप्ता ने कहा की पीएम मोदी सत्ता के लालच में कुछ भी करने को तैयार है। कहा सत्ता के लिए जनता से झूठे वादे करना, महंगाई से ध्यान हटा ने के लिए झाड़ू लगा कर जनता का ध्यान हटाना व गुंटाह करना फिर झाड़ू लगाना भूल जाना। कहा की आखिर पीएम मोदी की यह नौटंकी कब बंध होगी।  रामजी गुप्ता ने आगे कहा की महंगाई बेलगाम होती जा रही है। देश की जनता की बुरे दिन दिखाने वाले पीएम मोदी ने सायद यह भाँप लिया ही की उनके राजनैतिक कैरियर का यह आखिरी पड़ाव है। यही वजह है की पीएम मोदी देश की विकाश के बारे में न सोच कर अपने विदेश सैर सपाटे में मशगूल रहते है। सभा के दौरान सैकड़ों की संखा में कांग्रेस जन मौजूद रहे।

मिशन 2017 सफल रहा तो किसानों की समस्याए होंगी दूर- ओमप्रकाश माथुर

chandauli news
चंदौली। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व प्रदेश प्रभारी ओमप्रकाश माथुर सोमवार को जनपद चंदौली पहुंचे जहां उन्होने जनपद के सैयदराजा क्षेत्र मे पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत एक किसान जन चैपाल को संबोधित किया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथियों में चंदौली के भाजपा सांसद डॉ॰ महेन्द्रनाथ पांडे तथा सकलडीहा विधायक सुशील सिंह भी मौजूद रहे। किसान जन चैपाल को संबोधित करते हुए ओमप्रकाश माथुर ने कहा की प्रदेश में अन्नदाता किसान बदहाल है जिसका मुख्या कारण किसानों की मेहनत का उचित मूल्य न मिलना। कहा धान का कटोरा कहे जाने वाले जनपद चंदौली के किसान विभिन्न समस्याओं से जुंझ रहा है। नहर के होते हुए किसानों को पानी नहीं मिल पा रही है। कहा की अगर मिशन 2017 सफल रहा तो किसानों की सारी समस्याएँ दूर हो जाएगी। केंद्र सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के बारे में बताते हुए ओमप्रकाश माथुर ने कहा की पीएम नरेंद्र मोदी किसानों की हिट के लिए कार्यरत है। बताया यूपी में कुछ राजनैतिक कारणों से इन योजनाओं का लाभ किसानों को नहीं पा रहा है। बताया की किसान बीमा योजना में किसानों को हर हाल में मुआवजा मिलेगा। इस दौरान सांसद डॉ॰ महेन्द्रनाथ पांडे सहित अन्य नताओं ने भी जनता को संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन किसान मोर्चा के क्षेत्री अध्यक्ष राणा प्रताप सिंह ने किया।

संदिग्ध परिस्थितियों में मिला विवाहिता का शव- हत्या की आशंका 

chandauli news
चंदौली। सोमवार की रात बलुआ थाना क्षेत्र अंतर्गत गंगा किनारे एक विवाहिता की शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फेल गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर आगे की कार्यवाही में जुटी हुई है। वहीं क्षेत्र के लोगों द्वारा विवाहिता की हत्या किए जाने का चर्चा ज़ोरों पर है।  जानकारी के अनुसार सोमवार की रात करीव नौ बजे बलुआ थाना अन्तर्गत टाण्डा कला मे गंगा किनारे टहलने निकले कुछ लोगों ने एक लडकी की शव देखि। यह देख सभि के होंस उड़ गए। जल्द ही यह बात क्षेत्र में फेल गयी और मौके पर आस-पास के लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गया। इसी बीच सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके से आवश्यक जानकारी हासिल कर शव को अपने कब्जे में लेकर आगे की कार्यवाही में जुटी गयी। इस बाबत पुलिस ने बताया की शव की शिनाक्त कटसिला निवासिनी 20 वर्षीया भगवानी देवी के रूप में हुआ है। बताया की शव तीन से चार दिन पुरानी प्रतीत हो रही है। पुलिस ने बताया की मृतका के परिजनों ने ससुराल पक्ष पर दहज हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है। बताया शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है, रिपोर्ट आने के बाद मामला साफ हो पाएगी तथा मामले की जांच की जा रही है।

सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर (04 अप्रैल)

$
0
0
सार्वजनिक हेण्ड पम्प, कुओं तथा टेंकरो का निजी प्रयोग करने वालो पर होगी कार्यवाही 
  • जिला योजना समिति की बैठक हुयी आयोजित 

sehore news
जिले के प्रभारी मंत्री, राजस्व एवं पुनर्वास मंत्री श्री रामपाल सिंह जी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष मंे जिला योजना समिति की बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान विधायक, आष्टा श्री रंजीत सिंह गुणवान, विधायक सीहोर श्री सुदेश राय, विधायक इछावर श्री शैलेन्द्र पटेल, सांसद प्रतिनिधि श्री आलोक सिक्का, अध्यक्ष जिला पंचायत श्रीमति उर्मिला मरेठा, उपाध्यक्ष श्री मोहन चेयरमेन, जनपद पंचायत आष्टा अध्यक्ष श्री धारा सिंह पटेल समस्त जिला योजना समिति सदस्य के साथ कलेक्टर डाॅ. सुदाम खाडे, पुलिस अधीक्षक श्री मनीष कपूरिया, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डाॅ. आर.आर. भोसले, अपर कलेक्टर डाॅ. केदार सिंह एवं समस्त संबंधित विभाग प्रमुख उपस्थित थे।

ग्राम संसद में जनप्रतिनिधि ले भाग
जिला योजना समिति की बैठक में प्रभारी मंत्री श्री सिंह ने समस्त जनप्रतिनिधियों को कहा कि 14 अप्रैल से 31 मई तक ग्राम पंचायतो मे आयोजित ग्राम उदय से भारत उदय अभियान मे ग्राम पंचायतों का चयन कर ग्राम सभाओं में सहभागीता लें। ग्राम सभाआंे मे प्रधान मंत्री कृषि सिंचाई योजना अंतर्गत तैयार किये गये जिला सिंचाई येाजना की जानकारी ग्राम सभाओं मे दें तथा ग्रामीणों एवं किसानों से सुझाव लेकर एक उल्लेखनीय योजना बनाने मे सहायक की भूमिका निभाए। प्रधान मंत्री कृषि बीमा योजना तथा बीमा योजना की जानकारी ग्राम सभाओं मे उपस्थित होकर किसानों तक पहुचाये। श्री सिंह ने निर्देशित किया कि अभियान मे ग्राम पंचायत विकास योजना, हितग्राही मूूलक योजनाआंे, प्रधान मंत्री कृषि सिंचाई योजना के साथ नामांतरण, बटवारें और राजस्व विभाग के अन्य मामलांे का निपटारा ग्राम संसद में करने की कार्यवाही की जावे साथ ही बिजली तथा पानी के मुददे पर भी ग्रामीणों की उपस्थिति मंे चर्चा हो।

सार्वजनिक जल इकाईयां हो अतिक्रमण से मुक्त
श्री सिंह ने विधायक सीहोर द्वारा सार्वजनिक जल प्रदाय इकाईयों के निजी उपयोग मे लाये जाने की बात बैठक मे उठाने पर कार्यपालन यंत्री पीएचईडी को निर्देशित किया कि शासकीय हैण्ड पम्प, कुओं तथा जल प्रदाय के लिए प्रदान किये गये टेंकरो को निजी उपयोग से मुक्त कराने की कार्यवाही करे तथा टेेंकरो को ग्राम पंचायत के मुख्यालय में रखे जाने की कार्यवाही करें। जल संकट से निपटने के लिए परिवहन एवं अन्य कार्यो में आने वाले वित्तीय खर्च का आंकलन कर शीघ्र शासन से राशि की मांग करते हुये खराव हेण्ड पम्पों को सुधरवाने तथा आवश्यकता पडने पर बिजली की मोटर लगाकर जल आपूर्ति करने की कार्यवाही करने की कार्यवाही करें। 

164 मिसिंग लिंक मार्गो  के निर्माण का बनेगा प्रस्ताव
जिले के प्रत्येक ग्राम तथा टोलो को सडक से जोडने के लिए 164 मिसिंग लिंक मार्गो के निर्माण का प्रस्ताव तैयार कर माननीय मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान के समक्ष प्रस्तुत करने के निर्देश श्री सिंह ने दिये। ये ऐसे मार्ग है जो किसी भी  योजना से स्वीकृत नही है तथा इनके बनने से जिले मे सडको की कनेक्टीविटी पूर्ण होगी जिससे आवागमन मे आसानी होगी।

2434.64 करोड की जिला सिंचाई योजना डीआईपी  हुयी तैयार
प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना से प्रत्येक खेत को सिंचाई की सुविधा उपलब्ध कराने तथा एक-एक बूंद को उपयोगी बनाने के लिए 2434.64 करोड लागत की पंचवर्षीय जिला सिंचाई योजना तैयार की गई है। डाॅ. सुदाम खाडे ने बताया की तैयार की गई जिला सिंचाई योजना से लगभग 2.70 लाख हैक्टेयर में सिंचाई क्षमता मे वृद्वि की जावेगी। जिला सिंचाई योजना की तैयारी के लिए जिले भर मे किये गये प्रयासों को सराहते हुये प्रभारी मंत्री श्री सिंह ने कहा कि डीआईपी को लेकर जनप्रतिनिधि गांव-गांव तक जाये तथा कोई भी खेत और किसान छूटने न पाये यह सुनिश्चित करें। 

नलकूप खुदाई की आवश्यकता अनुसार दंे स्वीकृति
विधायक आष्टा श्री रंजीत गुणवान द्वारा बैठक मे बताया गया कि, जिले मे नलकूप खुदाई करने पर प्रतिबंध लगाया गया है जिस पर प्रभारी मंत्री ने निर्देशित किया की जल संकट को देखते हुये जहां अतिआवश्यक है वहां खुदाई की अनुमति दी जावे। जनपद पंचायत आष्टा अध्यक्ष श्री धारा सिंह पटेल ने तीन माह से मनरेगा अंतर्गत मजदूरी भुगतान न किये जाने की बात बैठक मे रखी जिस पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पचंायत ने बताया की राज्य शासन द्वारा राशि के आभाव मे जिले को आवंटन जारी नही किया गया है। राशि प्राप्त होते ही शीघ्र लंबित मजदूरी का भुगतान प्राथमिकता के आधार पर किया जावेगा।

आंशिक रूप से खराब नलजल योजनाआंे मे होगा सुधार का कार्य 
  • पूर्ण रूप से बंद पडी योजनाएं होगी पीएचईडी के सुपुर्द

जिला पंचायत सभाकक्ष में सीहोर जिले मे बंद पडी 56 नलजल योजनाओं को प्रारंभ करने के लिए समीक्षा बैठक का आयोजन मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डाॅ. आर.आर. भोसले की अध्यक्षता मे की गई। समीक्षा बैठक मे कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग श्री एस के जैन, के साथ संबंधित ग्राम पंचायतो के सरपंच, सचिव, उपयंत्री, एवं एसडीओ उपस्थित थे। कार्यपालन यंत्री श्री जैन ने बताया की आंशिक रूप से बंद नलजल योजनाओं को सुचारू करने के लिए किये जाने वाले कार्य को प्राथमिकता क्रम से चिन्हाकित कर पूर्ण कराते हुये जल प्रदाय का कार्य शीघ्र प्रारंभ किया जावेगा वही ऐसी नलजल योजनाएं जो पूर्ण रूप से बंद पडी हुयी है उन्हंे विभाग को ग्राम पंचायत सौंपेगी जिन्हें विभाग सुचारू कर जल प्रदाय का कार्य करेगा। ग्रामीण विकास विभाग नलजल योजनाआंे के संचारण की राशि विभाग को प्रदान करेगा जिसे प्रयोग कर योजनाओं को सुचारू किया जावेगा। समीक्षा बैठक मे डाॅ. भोंसले ने निर्देशित किया की नल जल योजनाओ के हेण्ड ओवर करने, मरम्मत, बकाया बिजली बिल भुगतान तथा जलाभाव की जानकारी विभाग ग्राम पंचायतो मे भ्रमण कर सौंपे साथ ही इन कठिनाईयों को दूर कर नल जल योजनाएं शीघ्र प्रारंभ की जावे। 

प्रधान मंत्री फसल बीमा योजना-2016 पर हुई चर्चा, किसान सम्मेलन संपन्न

sehore news
सीहोर में प्रधान मंत्री फसल बीमा योजना अन्तर्गत किसान सम्मेलन’’ का आयोजन सी. आर. डी. ई. कृषि विज्ञान केन्द्र, सेवनियाॅ, सीहोर द्वारा किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजस्व व पुर्नवास और प्रभारी मंत्री श्री रामपाल सिंह, श्री आलोक सिक्का, निज सचिव विदेष मंत्री, भारत सरकार, विधायक सीहोर श्री सुदेष राय, विधायक आष्टा, श्री रंजीत सिंह गुणवान, कलेक्टर, डाॅ. सुदाम खाडे, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डाॅ. आर. आर. भोसले, श्रीमति शारदा फोगाट, कार्यपालक संचालिका, कृषि विज्ञान केन्द्र, सेवनियाॅ, श्री मोहन चेयरमैन, उपाध्यक्ष, जिला पंचायत सीहोर, श्री मायाराम गौर, श्री राजेष गौर, अध्यक्ष, कृषि स्थाई समिति, जिला  सीहोर व जिले के अन्य जन प्रतिनिधिगण एवं श्री अवनीष चतुर्वेदी, उप संचालक, कृषि, श्री आर. के. प्रजापति, परियोजना संचालक, आत्मा, सीहोर एवं श्री जे. के. कनौजिया, प्रमुख, कृषि विज्ञान केन्द्र, सीहोर उपस्थिति थेे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि प्रभारी मंत्री श्री रामपाल सिंह ने प्रधान मंत्री फसल बीमा योजना पर चर्चा करते हुए किसानों को फसल बीमा के महत्व व इस योजना को लागू करने का मुख्य उद्देष्य आदि पर विस्तार से चर्चा की। साथ ही किसानों से अपील कि किसान भाई अपनी फसलों का शतप्रतिषत बीमा करायें जिससे  कृषि फसलों में होने वाले जोखिम से बचा जा सकता है।  विधायक सीहोर श्री सुदेष राय, ने अपने उद्बोधन में किसानों को सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रधान मंत्री फसल बीमा योजना कृषक बन्धुओं के लिए सुरक्षा कवच है। साथ ही साथ इस योजना से कृषक बन्धुओं को अधिकाधिक जुडने हेतु आह्रवान किया।  विधायक आष्टा श्री रंजीत गुणवान, ने अवगत कराया कि इस योजना से ऋणी व अऋणीय कृषक दोनों ही लाभ प्राप्त कर सकते हैं। इससे किसानों की जोखिम से होने वाले नुकसान से बचा जा सकता है।  कलेक्टर, डाॅ. सुदाम खाडे ने अपने उद्बोधन में किसानों को सम्बोधित करते हुए अवगत कराया कि छोटा प्रीमियम बडा लाभ पर विस्तार से चर्चा की। समस्त मैदानी अमला इसका अधिकाधिक प्रचार - प्रसार कृषकों के मध्य करे, जिससे कृषक इस योजना का अधिकाधिक लाभ ले सके।  और साथ ही किसानों को अवगत कराया कि कम प्रीमियम में किसानों को अधिकाधिक लाभ होगा। श्रीमति शारदा फोगाट, कार्यपालक संचालिका, कृषि विज्ञान केन्द्र, सेवनियाॅ ने अपने उद्बोधन में किसानों को सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रधान मंत्री फसल बीमा योजना  किसानों के लिए वरदान साबित होगी। किसान भाई फसल बीमा अवष्य करायें। कृषि विज्ञान केन्द्र सदैव जिले की कृषि के विकास के लिए व कृषकों की उन्नति के लिए सम्बन्धित विभागों के सहयोग से सर्दव कार्य करता रहेगा। श्री जे. के कनौजिया, प्रमुख कृषि विज्ञान केन्द्र, सेवनियाॅ, सीहोर ने किसानों को सम्बोधित करते हुए प्रधान मंत्री फसल बीमा योजना के उद्देष्य व महत्व आदि विषयों पर विस्तार से चर्चा की। आपने प्रधान मंत्री फसल बीमा योजना अन्तर्गत प्रधान मंत्री का वाचन पढा व कृषि बीमा की बारीकियों से कृषकों को अवगत कराया। श्री किशोर कुमार तोलानी, प्रबन्धक, जिला अग्रणी बैंक, सीहोर ने फसल बीमा योजना की प्रीमियम दर व कृषि बीमा कराने से कृषकों को होने वाले लाभ से अवगत कराया। प्रमुख बीमा कम्पनियाॅ - आई सी. आई. सी. आई. , एच. डी. एफ. सी., रिलाइंस आदि ने फसल बीमा योजना की जानकारी दी।  कार्यक्रम  के दौरान जिले के लगभग 1200 से अधिक किसानों एवं 150 मैदानी अमले ने भाग लिया। कार्यक्रम का संचालन व आभार डाॅ. उपेष कुमार, वैज्ञानिक, कृषि विज्ञान केन्द्र, सेवनियाॅ, जिला - सीहोर द्वारा किया गया।

मध्य प्रदेश : पंडित माखन लाल चतुर्वेदी जी की 126 वी जयन्ती मनाई गई

$
0
0
tribute-to-makhan-laal-chaturvedi
छतरपुर -गणेश शंकर विद्यार्थी प्रेस क्लब मध्य प्रदेश ,प्रांतीय कार्यालय हरिहर भवन नौगांव जिला छतरपुर में  पंडित जी की 126 वी जयन्ती मनाई गई जिसमे साहित्कार ,पत्रकार ,समाज सेवी सहित चार लोगो को सम्मानित किया गया।  पंडित माखनलाल चतुर्वेदी का जन्म  (४ अप्रैल १८८९-३० जनवरी १९६८) को हुआ वह  भारत के ख्यातिप्राप्त कवि, लेखक और पत्रकार थे जिनकी रचनाएँ अत्यंत लोकप्रिय हुईं। सरल भाषा और ओजपूर्ण भावनाओं के वे अनूठे हिंदी रचनाकार थे। प्रभा और कर्मवीर जैसे प्रतिष्ठत पत्रों के संपादक रचनाकार: म‌ाखनलाल चतुर्वेदी. की कविता चाह नहीं मैं सुरबाला के, गहनों में गूँथा जाऊँ,. चाह नहीं प्रेमी-माला में, बिंध प्यारी को ललचाऊँ,. चाह नहीं, सम्राटों के शव, पर, हे हरि, डाला जाऊँ. चाह नहीं, देवों के शिर पर, चढ़ूँ भाग्य पर इठलाऊँ! मुझे तोड़ लेना

गणेश शंकर विद्यार्थी प्रेस क्लब मध्य प्रदेश ,प्रांतीय कार्यालय हरिहर भवन नौगांव  में के सादा समारोह का आयोजन हुआ जिसमे बुंदेलखंड के कथा वाचक आचार्य पंडित श्री जगदीश प्रसाद पटैरिया [हरपालपुर ] जिला का साहित्कार ,कवि डॉ बी डी नामदेव [दौनी ] समाजसेवी श्री संजय अग्रवाल हरपालपुर युवा पत्रकार श्री कौशल किशोर रिछारिया जी को सम्मानित किया गया।  आयोजन के बाद सभी को मिष्ठान वितरण किया गया। बरिष्ठ पत्रकार श्री संतोष गंगेले ने स्वागत भाषण दिया।    प्रांतीय संयुक्त सचिव श्री राजेश शिवहरे ने सभी का आभार व्यक्त किया। 

इ कम्मेर्स में एफडीआई का जोरदार विरोध करेंगे व्यापारी

$
0
0
cait-will-oppose-fdi-in-retail
कॉन्फ़ेडरेशन ऑफ़ आल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के तत्वाधान में आज नई दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में तीन दिवसीय राष्ट्रीय व्यापारी महाधिवेशन शुरू हुआ जिसमें सर्वसम्मति से एक प्रस्ताव पारित करते हुए देश भर के व्यापारी नेताओं ने कहा की इ कॉमर्स में एफडीआई हमको कतई स्वीकार नहीं है और पूरे देश में इसका डटकर विरोध किया जायेगा ! व्यापारी को अनाथ समझने की भूल कोई न करे क्योंकि व्यापारी अपने हितों की रक्षा के लिए संघर्ष करना जानता है ! महाधिवेशन में देश भर के लगभग 10 हजार व्यापारी नेता भाग लें रहे हैं जिसकी अध्यक्षता कैट के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री बी.सी.भर्तियां ने की ! महाधिवेशन में शामिल व्यापारी नेताओं ने कहा की इ कॉमर्स में एफडीआई को अनुमति देने से असमान प्रतिस्पर्धा का वातावरण बनेगा और सरकार की जो नीति है उसमें अनेक खामियां है जिसका फायदा उठा कर इ कॉमर्स कम्पनियां भारत के रिटेल बाजार पर अपना कब्ज़ा करेंगी और व्यापारियों को अपने व्यापार से हाथ धोना पड़ेगा !

कैट के राष्ट्रीय महामंत्री श्री प्रवीन खण्डेलवाल ने कहा की इ कॉमर्स में एफडीआई व्यापारियों के लिए लाभदायक नहीं है क्योंकि विदेशी निवेश या तो प्राइवेट इक्विटी अथवा वेंचर कैपिटल से आता है जिस पर कोई ब्याज नहीं लगता और यदि वो विदेशी पैसा है तो पश्चिमी देशों में ब्याज की दर 0 .75 % से 3 % है जबकि भारत में बैंक से ब्याज की दर काम से काम 12 % है , ऐसे में केवल ब्याज की दर में इतने बड़े अंतर से  ही इ कॉमर्स कम्पनियां रिटेल व्यापर पर अपना कब्ज़ा जमा लेंगी ! गत वर्षों में इ कॉमर्स कम्पनियों ने डिस्काउंट का जो खेल खेल वो एफडीआई के नियमों के विरूद्ध था और सरकार ने कोई भी करवाई उन कम्पनियों के खिलाफ नहीं की ! इ कॉमर्स में हाल ही जारी अनुमति में जो शर्तें सरकार ने लगाई है वो सब खोखली है जिनमें सेंध लगाकर इ कॉमर्स कम्पनियां अपना व्यापार करेंगी ! नीति में ऐसा कोई मैकेनिज्म नहीं है जिसके अंतर्गत उल्लंघन करने पर कम्पनियों के खिलाफ करवाई हो ! महाधिवेशन में शामिल व्यापारियों ने कहा की वो इ कॉमर्स के खिलाफ नहीं है बल्कि इ कॉमर्स में एफडीआई के खिलाफ हैं और सरकार को चाहिए की वो घरेलु व्यापार को इ कॉमर्स में आने के लिए प्रेरित करे और व्यापारियों से बातचीत कर नीति बांयी जाए !

बिहार विधानमंडल का बजट सत्र अनिश्चतकाल के लिये स्थगित

$
0
0

पटना 04 अप्रैल, बिहार विधान मंडल के दोनों सदनों की बैठक एक माह से भी अधिक चले बजट सत्र के समापन के साथ ही आज अनिश्चतकाल के लिये स्थगित कर दी गयी । 



विधानसभा में सभाध्यक्ष विजय कुमार चौधरी और विधान परिषद में सभापति अवधेश नारायण सिंह ने सदन की बैठक अनिश्चतकाल के लिये स्थगित किये जाने की घोषणा की । सभाध्यक्ष श्री चौधरी और सभापति श्री सिंह ने सदन के सफल संचालन में सहयोग देने के लिये सभी सदस्यों का आभार व्यक्त किया । 



बिहार विधान मंडल का बजट सत्र 25 फरवरी से शुरू हुआ था । सत्र के दौरान कुल 23 बैठकें हुयी । सत्र के पहले दिन राज्यपाल रामनाथ कोविंद ने दोनों सदनों की संयुक्त बैठक को संबोधित किया था । वित्तीय वर्ष 2016-17 का बजट विधान मंडल के दोनों सदनों में 26 फरवरी को पेश किया गया । इसके अलावा करीब सात महत्वपूर्ण विधेयक पारित किये गये ।

जन अपेक्षाओं के हिसाब से हो बजट का कार्यान्वयन : दास

$
0
0
राँची 04 अप्रैल, झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि जन-आकांक्षाओं पर खरा उतरने के लिए बजट का क्रियान्वयन करने में आम जनता की अपेक्षाओं को केन्द्र में रखा जाना चाहिए। 


श्री दास ने आज यहां विभिन्न विभागों के अपर मुख्य सचिव, प्रधान सचिव, सचिव एवं अन्य अधिकारियों के साथ कार्य की समीक्षा करते हुुए वित्त वर्ष 2015-16 में विभागों द्वारा कुल बजट का 83 प्रतिशत राशि व्यय करने के लिए पदाधिकारियों को बधाई भी दी। उन्होंने प्रक्रियाओं को सरल करते हुए शीघ्र योजनाओं की स्वीकृति एवं राशि का उपावंटन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। मुख्यमंत्री ने कहा कि सचिव सीधे क्षेत्र में जायेंगे तो नीचे के अधिकारियों पर भी दबाव बनेगा और काम में तेजी आयेगी। इससे अधिकारी भी जनता के नजदीक पहुंचेगे, जिससे जनता विकास कार्यों में भागीदार बन सकेगी। उन्होंने कहा कि ऐसा तंत्र विकसित कीजिए, जिसमें विकास कार्य तेजी से धरातल पर उतारा जा सके। 

उन्होंने कहा कि प्रक्रियात्मक विलंब जैसी चीजें दूर की जानी चाहिए। इसके लिए समिति गठित कर निर्णय लें और कानूनों का सरलीकरण करें। उन्होंने सचिवों को निर्देश दिया कि राशि को पूरी तरह खर्च किया जाये। इसके लिए तीन-तीन माह के लक्ष्य का ब्लूप्रिंट बनाया जाये। विभागों में नियुक्ति की प्रक्रिया भी तेज की जाये।

शिवराज मुझसे बेहतर मुख्यमंत्री : उमा भारती

$
0
0
chief-minister-shivraj-better-than-me-uma-bharti
नयी दिल्ली, 04 अप्रैल, जल संसाधन और नदी विकास मंत्री उमा भारती ने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के काम की जमकर प्रशंसा करते हुए आज कहा कि वह उनसे बेहतर मुख्यमंत्री हैं। सुश्री भारती ने यहां विज्ञान भवन में पांच दिवसीय ‘भारत जल सप्ताह ’ के उद्घाटन के मौके पर कहा कि श्री सिंह ने मध्यप्रदेश में उल्लेखनीय काम किया है और उनके काम से भारत ही नहीं पूरी दुनिया को सीखने और समझने को मिलेगा। गौरतलब है कि सुश्री भारती अाठ दिसम्बर 2003 में मध्य प्रदेश की पहली मुख्यमंत्री बनी और 23 अगस्त 2004 तक इस पद पर रहीं। जल सप्ताह के आयोजन में जल संकट का सामने करने वाले मध्य प्रदेश, आंध्र प्रदेश, राजस्थान, तेलंगाना सहित कई अन्य सहयोगी राज्य है। 

श्री चौहान ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा मध्य प्रदेश ने कृषि क्षेत्र में अभूतपूर्व तरक्की की है और उनकी सरकार को कुछ वर्षाें से लगातार कृषि उत्पादन में देश का पहला पुरस्कार मिल रहा है। मंच से ही उन्होंने कृषि मंत्री राधामोहन सिंह से कहा कि इस बार भी उनकी सरकार ने इस क्षेत्र में और बेहतर काम किया है इसलिए इस बार का पुरस्कार भी मध्य प्रदेश को ही मिलना है। इजरायल जल सप्ताह में सहभागी राष्ट्र है। इजरायल में बड़ा जल संकट है और वहां की सरकार ने तकनीकी का इस्तेमाल करके कम से कम जल का ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल करके जल संचयन का उचित प्रबंधन किया है। जल संरक्षण और इसके प्रबंधन में इजरायल की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि इस मामले में वह इजरायल को अपना गुरु मानती हैं और उससे जल प्रबंधन की तकनीक को सीखने के लिए जल्द ही इजरायल भी जा रही हैं। इजरायल के कृषि मंत्री ने कहा कि उनके यहां 70 फीसदी पानी का दोबारा इस्तेमाल किया जाता है।

आईसीसी ट्वंटी-20 रैंकिंग में कोहली आैर भारत शीर्ष पर,विंडीज दूसरे पर

$
0
0
india-and-kohli-number-one-in-t-20
दुबई, 04 अप्रैल, अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ट्वंटी-20 बल्लेबाजों की रैंकिंग में विश्व कप के प्लेयर आफ द टूर्नामेंट और सुपर स्टार बल्लेबाज विराट कोहली शीर्ष स्थान पर बने हुये हैं जबकि भारत टीम रैंकिंग में शीर्ष पर कायम है। कोहली और भारतीय टीम के अलावा दो बार की ट्वंटी-20 विश्व चैंपियन वेस्टइंडीज की टी दूसरे पायदान पर पहुंच गयी है। सोमवार को जारी आईसीसी की ताजा ट्वंटी-20 रैंकिंग में ट्वंटी-20 विश्वकप में सबसे अधिक 273 रन बनाने वाले और प्लेयर आफ द टूर्नामेंट चुने गये कोहली पहले की तरह अभी भी नंबर वन पर कायम है जबकि विश्वकप के सेमीफाइनल तक पहुंचने वाली भारतीय टीम भी 126 अंकों के साथ शीर्ष स्थान पर बनी हुयी है। 2012 और फिर इस वर्ष की विश्व चैंपियन वेस्टइंडीज की टीम दूसरे स्थान पर पहुंच गयी है। वेस्टइंडीज के अब 125 अंक हाे गये है और विश्व नंबर वन भारतीय टीम से एक अंक पीछे है। टूर्नामेंट में बिना कोई मैच हारे सेमीफाइनल तक पहुंचने वाली न्यूजीलैंड 120 अंकों के साथ तीसरे जबकि इस वर्ष के उपविजेता इंग्लैंड की टीम 115 अंकों के साथ चौथे नंबर पर कायम है।

बल्लेबाजों की रैंकिंग में विराट ने आसानी से अपने नंबर वन की स्थान को सुरक्षित रखने में कामयाब रहे हैं। विराट आस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज आरोन फिंच से एक स्थान आगे हैं। फिंच 86 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है। इसके अलावा ट्वंटी-20 विश्वकप उपविजेता टीम के बल्लेबाज जो रूट पहली बार शीर्ष पांच में पहुंचे हैं और वह सात पायदान चढ़कर चौथे स्थान पर हैं। फाइनल में मैन ऑफ द मैच रहे वेस्टइंडीज के मर्लोन सैमुअल्स 18वें स्थान पर है। वहीं इंग्लैंड के जोस बटलर तीन स्थानों की छलांग लगाकर 24वें स्थान पर पहुंच गए। गेंदबाजों की सूची में भारत के जसप्रीत बुमरा और आशीष नेहरा ने कैरियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग हासिल की है। वेस्टइंडीज के सैमुअल बद्री नंबर एक पर हैं जबकि इमरान ताहिर दूसरे स्थान पर है। भारत के रविचन्द्रन अश्विन तीसरे स्थान पर हैं। आईसीसी की ताजा ऑलरांडराें की सूची में आस्ट्रेलिया के शेन वॉटसन शीर्ष पर हैं जबकि बांग्लादेश के शाकिब अल हसन दूसरे और पाकिस्तान के शाहिद अाफरीदी तीसरे पायदान पर हैं। 

डब्ल्यूआईसीबी से ज्यादा बीसीसीआई हमारा सहयोग करता है : ब्रावो

$
0
0
bcci-more-supportive-then-wicb-bravo
कोलकाता, 04 अप्रैल, ट्वंटी-20 विश्व कप विजेता कप्तान डैरेन सैमी के बाद ऑलराउंडर ड्‍वेन ब्रावो ने भी वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड (डब्ल्यूआईसीबी) की आलोचना करते हुये कहा है कि डब्ल्यूआईसीबी से ज्यादा उनकी मदद तो भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) करता है। ब्रावो ने ट्‍वेंटी-20 विश्वकप फाइनल के बाद संवाददाताओं से कहा,“ वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड सही हाथों में नहीं है। हम विश्वकप जीत गये हैं और हमें डब्ल्यूआईसीबी के किसी पदाधिकारी या निदेशक का बधाई का फोन भी नहीं ‍आया। यह अच्छी बात नहीं है। हम जानते है कि उन्हें तो विश्वास ही नहीं था कि हम खिताब जीत सकते हैं। सही मायनों में देखा जाए तो यह वे हमारे खिलाफ है। उनसे ज्यादा तो हमारी मदद बीसीसीआई करता है।” 

ब्रावो मीडिया से गेल, रसेल और उन्हें वेस्टइंडीज की एकदिवसीय टीम से बाहर रखे जाने के बारे में बात कर रहे थे। उन्होंने कहा“ यदि आप हमारे कैलेंडर पर नजर डालेंगे तो अब हमें इस वर्ष कोई ट्वंटी-20 मैच नहीं खेलना है। हमें वन-डे टीम में नहीं चुना जाता है। वैसे दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ एक सीरीज होनी है, लेकिन हम उस वक्त इंग्लैंड में नेटवेस्ट ब्लास्ट में खेल रहे होंगे, जबकि वास्तव में हमें वेस्टइंडीज टीम की तरफ से खेलना चाहिए।” आलराउंडर ब्रावो ने कहा,“ देखिए हमें यहां कितना प्यार मिला, बीसीसीआई भी हमारे लिए अपने बोर्ड (डब्ल्यूआईसीबी) से ज्यादा मदद करता है। वैसे यह अच्छी बात है कि कैरेबियाई देशों के लोग ऐक साथ जुड़ रहे हैं।” 

अवैध निर्माण के लिये जुर्माना भरे डीडीसीए : सुप्रीम कोर्ट

$
0
0
ddca-pay-for-illegal-construction-sc
नयी दिल्ली, 04 अप्रैल, उच्चतम न्यायालय ने दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ(डीडीसीए) को फटकार लगाते हुये पूछा है कि क्या वह फिरोजशाह कोटला स्टेडियम में अवैध निर्माण के लिये एक करोड़ रूपये का जुर्माना भरने को तैयार है। सर्वोच्च अदालत ने डीडीसीए से कहा है कि वह इस जुर्माने की रकम का उपयोग स्टेडियम के विकास में करेगी। अदालत ने साथ ही कहा है कि यदि स्टेडियम में बने अवैध निर्माण को ढहा दिया जाता है तो इससे कोई फायदा नहीं होने वाला है। उच्चतम न्यायालय ने इस मामले में आगे की सुनवाई शुक्रवार तक के लिये टाल दी है। 

अदालत ने गत सोमवार डीडीसीए से कोटला में मैच कराने के लिये दक्षिण दिल्ली नगर निगम से मिले अनापत्ति प्रमाण पत्र के लिये किये गये भुगतान की रसीद भी पेश करने को कहा था। दिल्ली उच्च न्यायालय ने अपने तीन मार्च को दिये आदेश में डीडीसीए की उस याचिका को खारिज कर दिया था जिसमें उसने स्टेडियम के लिये नगर निगम से एनओसी मिलने के लिये अपनी 1997 की याचिका का हवाला दिया था। वर्ष 1997 में डीडीसीए ने भारतीय पुरातत्व विभाग के जून 1992 की अधिसूचना काे चुनौती दी थी जिसमें उसने कोटला बावली के 100 मीटर के दायरे में निर्माण को अवैध बताया था। 
Viewing all 74180 articles
Browse latest View live


Latest Images