Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74302 articles
Browse latest View live

विराट आईसीसी टीम के कप्तान, धोनी को जगह नहीं

$
0
0
virat-kohli-named-captain-of-icc-world-twenty20-2016-team-of-the-tournament
नयी दिल्ली, 04 अप्रैल, ट्वंटी 20 विश्वकप के प्लेयर आफ द टूर्नामेंट रहे भारत के विराट कोहली को आईसीसी ने विश्वकप समाप्त होने के बाद घोषित अपनी टीम का कप्तान बनाया है लेकिन इसमें आश्चर्यजनक रूप से भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी को जगह नहीं दी गई है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने पुरूष और महिला विश्वकप की समाप्ति के बाद दोनों वर्गों में अपनी एकादश की घोषणा की है जिसके साथ 12वां खिलाड़ी भी रखा गया है। आईसीसी ने इन टीमों में विभिन्न देशों के खिलाड़ियों को उनके प्रदर्शन के आधार पर रखा है। पुरूष टीम में जहां प्लेयर आफ द टूर्नामेंट विराट कोहली को कप्तान बनाया गया है वहीं महिला टीम में एक भी भारतीय खिलाड़ी शामिल नहीं है। पुरूष टीम में एक अन्य भारतीय खिलाड़ी बायें हाथ के तेज गेंदबाज आशीष नेहरा हैं। भारतीय टीम विश्वकप के सेमीफाइनल में वेस्टइंडीज से हारी थी जिसने फिर फाइनल में इंग्लैंड को हराकर विश्व खिताब जीता। वेस्टइंडीज की महिला टीम ने आस्ट्रेलिया को परास्त कर पहली बार विश्व चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया है। भारतीय महिला टीम ग्रुप चरण में ही बाहर हो गई थी।

आईसीसी ने सोमवार को अपनी इस टीम की घोषणा की। विश्वकप टूर्नामेंट का महिला और पुरूष फाइनल रविवार को कोलकाता के ईडन गार्डन में खेला गया था जिसमें वेस्टइंडीज की टीमों ने खिताब जीते। आईसीसी की दोनों वर्गों की टीमों को पूर्व क्रिकेटरों और कमेंटेटरों के एक पैनल ने चुना है। इन खिलाड़ियों को टूर्नामेंट में उनके विभिन्न परिस्थितियों में प्रदर्शन, आंकड़ों के आधार पर चुना गया है। पुरूष टीम में उपविजेता रही इंग्लैंड के चार खिलाड़ियों को चुना गया है जबकि विजेता रही वेस्टइंडीज के दो खिलाड़ियों और भारत के दो खिलाड़ियों को चुना है। आस्ट्रेलिया, बंगलादेश, न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका से एक एक खिलाड़ी आईसीसी टीम का हिस्सा हैं। महिला वर्ग में सर्वाधिक चार खिलाड़ी न्यूजीलैंड की हैं जबकि आस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और चैंपियन वेस्टइंडीज की दो दो खिलाड़ी हैं। पाकिस्तान तथा दक्षिण अफ्रीका की एक एक खिलाड़ी इसमें शामिल हैं। विशेषज्ञ पैनल ने भारतीय उपकप्तान विराट को आईसीसी की सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों की इस टीम का कप्तान चुना है जबकि वेस्टइंडीज की कप्तान स्टेफनी टेलर को आईसीसी की महिला टीम के नेतृत्व के लिये चुना गया है। विराट और स्टेफनी दोनों को पुरूष और महिला वर्ग में प्लेयर आफ द टूर्नामेंट भी चुना गया है। पैनल में शामिल आईसीसी के महाप्रबंधक (क्रिकेट) तथा इस पैनल के प्रमुख ज्योफ एलाडाइस ने कहा“ सभी विशेषज्ञों को इन टीमों को चुनने में बहुत ही मुश्किल का सामना करना पड़ा और महिला तथा पुरूष वर्गों में 400 से अधिक खिलाड़ियों के आंकड़ों को देखने के बाद हमने इन टीमों को चुना है। हम इन खिलाड़ियों को उनके बेहतरीन प्रदर्शन के लिये बधाई देते हैं।” 

एलाडाइस ने कहा“ मैं यह भी कहना चाहता हूं कि चयनकर्ताओं ने ऐसी संतुलित टीमों को चुना है जो किसी भी परिस्थतियों में विपक्षी टीमों को हरा सकते हैं।” चयनकर्ता पैनल में एलाडाइस के अलावा, इयान बिशप, नासिर हुसैन, मेल जोन्स, संजय मांजरेकर और लीसा स्थालेकर शामिल थे। 

टीमें इस प्रकार हैं-(बल्लेबाजी क्रम से) 
आईसीसी पुरूष टीम-जेसन राय(इंग्लैंड), क्विंटन डी काक(विकेटकीपर,दक्षिण अफ्रीका), विराट कोहली(भारत, कप्तान), जो रूट(इंग्लैंड), जोस बटलर(इंग्लैंड), शेन वाटसन(आस्ट्रेलिया), अांद्रे रसेल(वेस्टइंडीज), मिशेल सेंटनेर(न्यूजीलैंड), डेविड विली(इंग्लैंड), सैमुअल बद्री(वेस्टइंडीज), आशीष नेहरा(भारत), 12वें खिलाड़ी मुस्ताफिजुर रहमान( बंगलादेश)। 

आईसीसी महिला टीम- 
सूजी बेट्स(न्यूजीलैंड), चार्लोट एडवर्ड्स(इंग्लैंड), मेग लैनिंग(अास्ट्रेलिया), स्टेफनी टेलर(वेस्टइंडीज,कप्तान), सोफी डिवाइन(न्यूजीलैंड), रेचेल प्रीस्ट(न्यूजीलैंड, विकेटकीपर), दियांड्रा डोटिन(वेस्टइंडीज), मेगन शट(आस्ट्रेलिया), सून लुस(दक्षिण अफ्रीका), लेग कैस्पेरेक(न्यूजीलैंड), आन्या श्रबसोल(इंग्लैंड), 12वीं खिलाड़ी अनाम अमीन(पाकिस्तान)। 

भाजपा कर रही है विधायकों की खरीद-फरोख्त : हरीश रावत

$
0
0
bjp-has-been-buying-and-selling-of-legislators-harish
देहरादून 04 अप्रैल, उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) राज्य में सत्ता हथियाने के लिये विधायकों का खरीद-फरोख्त करने में जुटी है। श्री रावत ने पत्रकारों से कहा कि कांग्रेस सरकार राज्य में विकास की नई इबारत लिख रही थी, जिसके चलते भाजपा को अपने अस्तित्व का खतरा सताने लगा था। इसी उसने सरकार को गिराने का कुचक्र रचा और राज्य में राष्ट्रपति शासन लगा दिया। यह सब भाजपा की कुत्सित मानसिकता का द्योतक है। उन्होंने कहा कि इस समय भाजपा सरकार बनाने की जुगत में लगी हुई है और वह इसके लिए धनबल का सहारा ले रही है। भाजपा को लगता है कि वह राज्य की जनता को भ्रमित करने में सफल हो जाएगी, लेकिन राज्य की जागरूक जनता इस कोशिश को सफल नहीं होने देगी। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार को जबरन बर्खास्त किया गया है। 

जब राज्यपाल ने उन्हें 28 मार्च को सदन में बहुमत साबित करने के लिए कहा था तो फिर एक दिन पहले उनकी सरकार को बर्खास्त कर राष्ट्रपति शासन क्यों लगा दिया गया। श्री रावत ने कहा कि भाजपा लोकतंत्र की हत्या करना चाहती है। कांग्रेस ने लोकतंत्र की रक्षा के लिए हरसंभव प्रयास किए, लेकिन भाजपा की घृणित नीतियों के आगे वह विफल रही। उन्होंने कहा कि भाजपा कांग्रेस पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाती है तो पहले उसे अपने गिरेबां में झांककर देखना चाहिए। भाजपा के कार्यकाल में भ्रष्टाचार चरम पर था, जिसके कारण उसे कई मुख्यमंत्री बदलने पड़े। उन्होंने कहा कि भाजपा ने कांग्रेस के विधायकों को धन का लालच देकर अपने पक्ष में किया है। इससे देवभूमि का अपमान हुआ है और राज्य की छवि को नुकसान पहुंचा है।

‘पनामा पेपर्स’ लीक ने खोली नेताओं,अरबपतियों, सितारों की पोल

$
0
0
panama-papers--leak--hidden-wealth-big-shots-revealed
लंदन 04 अप्रैल, सबसे गुप्त तरीके से काम करने वाले दुनिया के बड़े ‘लॉ फर्म’ में से एक पनामा के “मोज्जाक फोंसेका” के लीक हुए गोपनीय दस्तावेजों ने 12 देशों के वर्तमान एवं पूर्व प्रमुखों, पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के बेटे और बेटी समेत वैश्विक नेताओं से संबंध रखने वाले 61 लोगों, उद्योगपतियों और भारत के फिल्म उद्योग के दो जाने माने सितारों की पोल खोल दी है कि किस तरह उन्होंने कालेधन को छुपाने के लिए इस फर्म का सहारा लिया। फर्म के लीक हुए एक करोड़ 10 लाख दस्तावेजों में कंपनी के 40 साल के कामकाज का हर दिन का ब्योरा है, जिसमें बताया गया है कि किस तरह फर्म ने टैक्सचोरी करने वाले अपने उपभोक्ताओं को मनीलांड्रिग, प्रतिबंधों की अनदेखी करने और करचोरी करने में मदद की। दस्तावेजों में बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन और उनकी पुत्रवधु ऐश्वर्य राय बच्चन के नाम होने का भी जिक्र है। 

अभी कुछ दिन पहले ही अमिताभ बच्चन ने ट्वीटर पर खुद को बहुचर्चित बोफोर्स घोटाले में आरोपमुक्त किये जाने को लेकर राहत मिलने की बात की थी। जर्मनी के समाचार पत्र “स्यूदडच जेटुंग ”के अनुसार उसे सबसे पहले ये गोपनीय दस्तावेज मिले थे, जिसे उसने दुनिया भर के 78देशों के 107 मीडिया संस्थानों के साथ साझा किया। ये दस्तावेज 1977 से गत साल दिसंबर तक के लॉ फर्म के पूरे कामकाज का विस्तृत ब्याेरा हैं। सभी मीडिया संस्थानों ने दस्तावेजों का विस्तृत अध्ययन करने के बाद पाया कि दुनिया भर के कई देशों के प्रमुख कालेधन के अतिगोपनीय कारोबार में पूरी तरह लिप्त हैं।

संघ की विचारधारा के खिलाफ जारी रहेगी जंग : राहुल गांधी

$
0
0
war-against-rss-ideology-win-continue-rahul
गुवाहाटी 04 अप्रैल, कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने आज कहा कि उनकी पार्टी राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की विचारधारा के खिलाफ अपनी लड़ाई जारी रखेगी और साथ ही ऐसे भारत के निर्माण के लिए संघर्षरत रहेगी, जहां सभी के लिए अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता हो। यहां ग्वालपाड़ा जिले में एक रैली को संबोधित करते हुए श्री गांधी ने संघ पर टिप्पणी करते हुए कहा कि संघ परिवार पूरे देश में अपनी विचारधारा थोपने में जुटा है लेकिन कांग्रेस नागपुर से मिलने वाले आदेशों के खिलाफ अपनी जंग जारी रखेगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर कटाक्ष करते हुए श्री गांधी ने कहा,“ प्रधानमंत्री बड़े -बड़े वादे करते हैं लेकिन उन्हें पूरा कभी नहीं करते। क्या मुझे यहां मौजूद एक व्यक्ति भी यह बता सकता है कि उसके बैंक खाते में वे 15 लाख रुपये आ गये हैं, जिसका वादा प्रधानमंत्री ने किया था। राज्य करे अतिरिक्त फंड देने के बजाय श्री मोदी राज्य को मिले विशेष राज्य के दर्जे को छीनने की कोशिश में हैं। ” 

राज्य में शांति को कायम रखने के लिए मुख्यमंत्री तरुण गोगोई सरकार की तारीफ करते हुए श्री गांधी ने कहा कि विकास के लिए शांतिपूर्ण माहौल बहुत जरूरी है और कांग्रेस ने अपने 15 साल के शासनकाल में यहां यही किया है। कांग्रेस उपाध्यक्ष ने साथ ही असम के मतदाताओं के लिए वादों की झड़ी लगा दी। उन्होंने बेरोजगार युवकों के लिए 10 लाख नौकरियां और गरीब छात्रोें की उच्च शिक्षा के लिए छात्रवृत्ति की घोषणा की । असम में 11 अप्रैल को दूसरे चरण का मतदान होना है ।

कांग्रेस ने किया शपथ ग्रहण समारोह का बहिष्कार

$
0
0
congress-boycotted-the-swearing-in-ceremony
जम्मू 04 अप्रैल, जम्मू कश्मीर प्रदेश कांग्रेस ने मोदी नीत केंद्र सरकार की ओर से कांग्रेस शासित राज्यों की सरकारें अलोकतांत्रिक तरीके से गिराये जाने के विरोध में आज पीडीपी -भाजपा मंत्रिमंडल के शपथ ग्रहण समारोह का बहिष्कार किया । पार्टी अध्यक्ष जी ए मीर ने यूनीवार्ता को बताया कि नरेंद्र मोदी नीत केंद्र की भाजपा सरकार ने अरूणाचल प्रदेश और उत्तराखंड में कांग्रेस की निर्वाचित सरकारों को अलोकतांत्रिक तरीके से गिराकर तानाशाही का नंगा नाच किया है । भाजपा सरकार लोकतांत्रिक संस्थाओं को नष्ट कर रही है । इसके विरोध में पार्टी ने शपथ ग्रहण समारोह का बहिष्कार किया है। श्री मीर ने कहा कि जहां तक जम्मू कश्मीर का सवाल है तो पीडीपी को इस बात का जवाब देना होगा कि उसने करीब तीन माह तक रियासत की जनता को सरकार से क्यों वंचित रखा । 

दरअसल भाजपा और पीडीपी परस्पर विपरीत राजनीतिक विचारधारा की हैं । दोनों ने सिर्फ सत्ता की लालच में गठबंधन किया है जो ज्यादा समय तक चलने वाला नहीं है । श्री मीर ने बताया कि कांग्रेस ने अपनी सरकारें गिराये जाने के विरोध में आज देशव्यापी धरना -प्रदर्शन का आयोजन किया है लेकिन संवैधानिक मूल्यों और जनाकांक्षाओं का सम्मान करते जम्मू कश्मीर में यह प्रदर्शन टाल दिया गया है । उन्होंने कहा कि कांग्रेस जम्हूरियत में भरोसा रखती है इसलिए उसने निर्वाचित सरकार के संवैधानिक दायित्व को पूरा करने में बाधा न डालने की मंशा से कार्यक्रम को टाला है । श्री मीर ने बताया कि स्वयं उन्हें और कांग्रेस के विधायकों और विधान परिषद के सदस्यों को समारोह में शामिल होने का न्यौता मिला था ।

पश्चिम बंगाल में 81 प्रतिशत, असम में 75 फीसदी से अधिक मतदान

$
0
0
west-bengal-81-percent-75-percent-polling-in-assam
कोलकाता,गुवाहाटी 04 अप्रैल, पश्चिम बंगाल और असम में आज हुए पहले चरण के विधानसभा चुनाव में भारी संख्या में लोगों ने मतदान किया। पश्चिम बंगाल में मतदान समाप्त होने के समय तक 81 प्रतिशत से अधिक और असम में 75 प्रतिशत से अधिक मतदान दर्ज किया गया। दोनों राज्यों में मतदान प्रतिशत बढ़ने का अनुमान है। पहले चरण के मतदान में लगभग डेढ़ करोड़ मतदाताओं ने आज लगभग 700 प्रत्याशियों के चुनावी भाग्य का फैसला ईवीएम में बंद कर दिया। दोनों राज्यों में मतदान शांतिपूर्ण संपन्न हुआ। पश्चिम बंगाल में पहले चरण में 18 विधानसभा क्षेत्रों में आज मतदान हुआ। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि सुबह सात बजे पश्चिम मेदिनीपुर,बांकुरा और पुरुलिया जिले के कुछ हिस्सों में शुरू हुआ मतदान शाम पांच बजे शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ और कहीं से भी किसी बड़ी अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली । हांलाकि वाम मोर्चे और कांग्रेस गठबंधन ने बांकुरा और पश्चिमी मेदिनीपुर जिलों में कई मतदान केंद्रों पर फर्जी मतदान किये जाने का आरोप लगाया है। 

मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) ने दो मतदान केंद्रों पर कब्जा किये जाने का आरोप लगाया है लेकिन जिलाधिकारी ने इसका खंडन किया है। चुनाव आयोग के मुताबिक उन्हें विभिन्न अनियमितताओं की लगभग 500 शिकायतें मिली हैं। असम में विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 65 सीटों पर हुए मतदान में 75 प्रतिशत से अधिक मतदान हुआ। अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी नितिन खाडे ने बताया कि मतदान का समय समाप्त होने तक 75.68 प्रतिशत वोट पड़े लेकिन कुछ मतदान केंद्रोंं से अभी वोट के आंकड़े नहीं आये हैं और साथ ही कुछ मतदान केंद्रों पर लोगों की लंबी कतारें लगी हैं, जिससे मतदान प्रतिशत बढ़ने का अनुमान है। उन्होंने बताया कि छिटपुट घटनाओं को छोड़कर मतदान आम तौर पर शांतिपूर्ण रहा। कहीं से भी किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है।

महबूबा बनी जम्मू कश्मीर की पहली महिला मुख्यमंत्री,

$
0
0
mehbooba-become-first-woman-cm-of-j-k-new-cabinet-took-oath
जम्मू 04 अप्रैल, जम्मू कश्मीर में पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने आज चार नये मंत्रियों के साथ पहली महिला मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ग्रहण की । इसके साथ ही रियासत में पिछले करीब तीन माह बाद नयी सरकार का गठन हो गया । यहां राजभवन में खुले प्रांगण में सादे समारोह में राज्यपाल एन एन वोहरा ने सुश्री मुफ्ती के अलावा पीडीपी -भाजपा गठबंधन के मंत्रिमंडल के 22 सदस्यों को पद एवं गोपनीयता भी शपथ दिलायी । भाजपा के डा निर्मल सिंह को एक बार फिर उपमुख्यमंत्री पद की जिम्मेदारी मिली है । नये मंत्रिमंडल में 17 कैबिनेट और छह राज्य मंत्री शामिल थे । पीडीपी और भाजपा के दो -दो नये चेहरों के अलावा शेष पुराने सदस्य ही हैं । नये मंत्रिमंडल में पीडीपी के 13 तथा भाजपा के दस मंत्री हैं । पीडीपी के 10 तथा भाजपा के सात कैबिनेट मंत्री हैं जबकि दोनों दलों के तीन -तीन राज्य मंत्री हैं । पूर्व मंत्री भाजपा के सुखनंदन चौधरी और निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लडकर भाजपा के कोटे से मंत्री रहे पवन गुप्ता का और पीडीपी के अब्दुल माजिद पाड्डर तथा सैयद अल्ताफ बुखारी का पत्ता इस बार कट गया है । 

महबूबा मंत्रिमंडल के कैबिनेट मंत्रियों में डा निर्मल सिंह , ए आर वीरी ,चंद्रप्रकाश गंगा ,गुलाम नबी लोन ,बाली भगत ,अब्दुल हक खान ,चौधरी लाल सिंह , बशारत बुखारी , सज्जाद गनी लोन , हसीब द्राबू , शेरिंग दोरजे , चौधरी जुल्फिकार अली , शाम चौधरी , नईम अख्तर , अब्दुल गनी कोहली और इमरान रजा अंसारी शामिल थे । राज्य मंत्रियों में आशिया नक्काश , सुनील शर्मा , सैयद फारूक अंद्राबी , प्रिया सेठी , जहूर अहमद मीर और अजय नंदा थे । पूर्व मुख्यमंत्री मुफ्ती मोहम्मद सईद का सात जनवरी को नयी दिल्ली में निधन होने के बाद से राज्य में राज्यपाल शासन लागू था । इस मौके पर प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह ,केंद्रीय संसदीय मामलों के मंत्री वैंकैया नायडू , केंद्र में राज्य मंत्री , हरसिमरत कौर , पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला और उनके बेटे उमर अब्दुल्ला समेत कई गणमान्य नागरिक शामिल थे ।

पनामा टैक्स लीक्स मामले में दोषियों के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई: अरुण जेटली

$
0
0
 पनामा टैक्स लीक्स मामले में वित्त मंत्री अरुण जेटली ने सोमवार को कड़ी कार्रवाई करने के संकेत दिए। जेटली ने कहा कि कई जांच एजेंसियों की मामले पर नजर है। जांच में जिनके अकाउंट्स गैरकानूनी पाए जाएंगे उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। जेटली ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सलाह पर सीबीडीटी और आरबीआई सहित कई एजेंसियों को मिलाकर एक जांच समिति का गठन किया जाएगा। यह जांच समिति खुलासों की जांच करेगी और गैर-कानूनी अकांउट्स के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।


सरकार ने पनामा की एक विधि फर्म के लीक हुए दस्तावेजों की सूचनाओं पर लगातार निगरानी के लिए जांच टीम गठित की है। लाखों की संख्या वाले इन दस्तावेजों में कम से कम 500 भारतीयों के नाम भी बताए गए हैं जिनमें फिल्म कलाकार व उद्योगपति शामिल हैं। इनके बारे में आरोप है कि इन्होंने विदेशी इकाइयों में धन जमा कर रखा है।


काले धन पर विशेष जांच टीम (एसआईटी) ने भी कहा है कि वह खोजी पत्रकारों के अंतरराष्ट्रीय गठजोड़ (आईसीआईजे) द्वारा सामने लाई गई गोपनीय सूचनाओं की गहनता से जांच करेगी। वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस मुद्दे पर आज सुबह उनसे बात की और उनकी सलाह पर एजेंसियों का समूह गठित किया गया है। इस समूह में केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी), भारतीय रिजर्व बैंक व वित्त मंत्रालय की वित्तीय आसूचना इकाई (एफआईयू) और एफटीएंडटीआर (विदेशी कर और कर अनुसंधान) के अधिकारी शामिल हैं। उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘विभिन्न एजेंसियों वाले इस समूह में सीबीडीटी, एफआईयू, एफटीएंडटीआर (विदेशी कर एवं कर अनुसंधान) तथा रिजर्व बैंक जैसी एजेंसियां शामिल होंगी। वे इनकी (खातों) की लगातार निगरानी करेंगी और जो भी खाते अवैध पाए जाएंगे उन पर मौजूदा कानूनों के तहत सख्त कार्रवाई की जाएगी।’ 


जेटली का यह बयान इस बारे में अखबार ‘इंडियन एक्सप्रेस’ की एक रपट के बाद आया है। यह रपट पनामा की विधि सेवा फर्म मोसैक फोंसेका के लीक हुए दस्तावेजों पर आधारित है। इस सूची में एक प्रसिद्ध अभिनेता और उनकी बहू, रीयल एस्टेट क्षेत्र के दिग्गज और कई अन्य उद्योगपतियों व उनके परिवार के सदस्यों का नाम शामिल है। हालांकि, इनमें से ज्यादातर ने किसी तरह की गड़बड़ी से इनकार किया है। रिपोर्ट में कहा गया है कि अपोलो समूह के चेयरमैन ओंकार कंवर और उनके परिवार के सदस्यों ने 2010 में ब्रिटिश वर्जिन आइलैंड में एक आफशोर इकाई बनाई। इसके लिए उन्होंने 2014 में दो ट्रस्ट स्थापित किए।


इस पर प्रतिक्रिया में समूह के अधिकृत प्रवक्ता ने कहा कि भारत कानूनी तरीके से कुछ निश्चित नियमन के तहत विदेश में निवेश की अनुमति देता है। कंवर परिवार का विदेश में संभवत: जो भी निवेश है वह भारतीय कानून के अनुपालन के जरिये है। जहां जरूरत है वहां इसका खुलासा भी किया गया है।

निर्भया मामले में न्यायालय ने शुरू की सुनवाई

$
0
0
नयी दिल्ली 04 अप्रैल, देश को हिला देने वाले निर्भया सामूहिक दुष्कर्म मामले में दोषियाें की अंतिम अपील पर उच्चतम न्यायालय ने आज सुनवाई शुरू कर दी। 16 दिसंबर 2012 को दिल्ली में निर्भया के साथ सामूहिक दुष्कर्म मामले में मुकेश, पवन, विनय शर्मा और अक्षय ठाकुर को दोषी मानते हुये फांसी की सजा सुनाई गयी थी जिसे चारों ने उच्च न्यायालय के समक्ष चुनौती दी थी। उच्च न्यायालय ने अपराध दुर्लभ से दुर्लभतम की श्रेणी में बताया था और उनकी दोषसिद्धि को बरकरार रखा था। 



शीर्ष अदालत की तीन सदस्यीय पीठ के समक्ष अभियुक्‍त मुकेश और पवन के अधिवक्‍ता एमएल शर्मा ने कहा कि दिल्ली उच्च न्यायालय ने इस मामले में जल्दबाजी और हड़बड़ी में फैसला दिया था और दोषियों की ओर से पुलिस के शोषण किये जाने वाली याचिका पर ध्यान नहीं दिया था। न्यायमूर्ति दीपक मिश्रा, न्यायमूर्ति वी ज्वाला गौडा और न्यायमूर्ति कुर्रियन जोसेफ की तीन सदस्यीय पीठ के समक्ष श्री शर्मा ने अभियुक्तों की ओर से उनका पक्ष रखा। उल्लेखनीय है कि निर्भया की 29 दिसंबर 2012 को सिंगापुर के माउंट एलिजाबेथ अस्पताल में मौत हो गयी थी। 

केरल चुनाव के लिए कांग्रेस की पहली सूची जारी

$
0
0
नयी दिल्ली 04 अप्रैल, कांग्रेस ने केरल विधानसभा चुनाव के लिए 83 उम्मीदवारों की पहली सूची आज जारी कर दी जिसमें राज्य के मुख्यमंत्री उम्मेन चांडी एवं मंत्री के. बाबू, के.सी.जोसेफ एवं अदूर प्रकाश के नाम शामिल हैं। 

कांग्रेस की केन्द्रीय चुनाव समिति ने इस सूची को स्वीकृति दी तथा ऑल इंडिया कांग्रेस कमिटी के महासचिव मधुसुदन मिस्त्री की ओर से इसे जारी किया। इस सूची में पूर्व मुख्यमंत्री के. करुणाकरन के पूत्र के. मुरलीधरन एवं उनकी पूत्री पद्मजा वेणुगोपाल का नाम भी शामिल है। श्री चांडी को पुतुपल्ली सीट से उम्मीदवार बनाया गया है। वह वर्ष 1970 से इस क्षेत्र का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। 




श्री मुरलीधरन अपनी वर्तमान सीट से ही चुनाव लड़ेंगे जबकि उनकी बहन सुश्री वेणुगोपालन को त्रिसूर सीट से उम्मीदवार बनाया गया है। पार्टी सूत्रों ने बताया कि इस सूची में 39 में से 33 मौजूदा विधायकों को जगह मिली है। केरल के 140 सदस्यीय विधानसभा के लिए 16 मई को मतदान होना है।

विशेष : निजी क्षेत्र में व्याप्त खुले शोषण को रोकने हेतु सख्त कानूनी सुधार जरूरी

$
0
0
वर्ष 1991 में जैसे नरसिम्हा राव की सरकार ने सत्ता संभाली या यह कहना अधिक उचित होगा कि वीपी सिंह एवं चन्द शेखर की सरकार द्वारा बरबार अर्थव्यवस्था के सुधार के लिये जैसे ही रिजर्व बैंक आॅफ इण्डिया के पूर्व गर्वनर डॉ. मनमोहन सिंह ने भारत के वित्तमंत्री के रूप में जिम्मेदारी संभाली भारत को फिर से कॉर्पोरेट के गुलाम बनाने की शुरूआत हो गयी। खुले बाजार और विश्व अर्थव्यवस्था के साथ प्रतियोगिता के नाम पर डॉ. मनमोहन सिंह की नीति को पीवी नरसिम्हाराव के बाद अटलबिहारी वाजपेयी और अन्तत: स्वयं डॉ. मनमोहन सिंह की सरकार ने उत्तरोत्तर प्र​गति के साथ जारी रखा। जिसके चलते भारत का पहले से कमजोर तबका लगातार वंचित और बेहाल हो गया तथा किसान आत्महत्या करने को मजबूर हो गये। स्त्रियों की स्थिति बद से बदतर हो गयी। निम्न श्रेणी की सरकारी नौकरियां समाप्त करने की प्रकिया शुरू हो गयी।

वर्तमान नरेन्द्र मोदी सरकार भारत की अर्थव्यवस्था में निजी क्षेत्र को सौ फीसदी हिस्सेदारी प्रदान करके सम्पूर्ण रूप से कॉर्पोरेट घरानों पर मेहरबान है। जिसके चलते जहां एक ओर भ्रष्टाचार चरम पर है, वहीं दूसरी ओर आम व्यक्ति, किसान, स्त्री और वंचित तबका बेहाल है। अपरिहार्य तकनीकी पदों को छोड़कर ग्रुप डी की सरकारी नौकरियां समाप्त हो चुकी हैं। जिसके चलते वंचित तबकों को प्रशासन में प्राप्त संवैधानिक प्रतिनिधित्व/आरक्षण का मूल अधिकार हमेशा के लिये नेस्तनाबूद किया जा चुका है।

यहां जो सबसे महत्वूपर्ण और विचारणीय तथ्य है, वह यह कि—सरकारी क्षेत्रों में जिन कार्यों के लिये, जितनी पगार मिला करती थी या वर्तमान में मिल रही, उसी कार्य के लिये ठेकदार द्वारा एक चौथाई पगार पर वंचित तबके के लोगों को कार्य पर रखा जा रहा है। जिसके चलते वंचित वर्ग का खुला शोषण हो रहा है। लेकिन इसकी ओर 1991 से आज तक किसी भी सरकार या जनप्रतिनिधि ने जरा सा भी ध्यान नहीं दिया। दुष्परिणामस्परूप वर्तमान में जो कार्य ग्रुप डी सरकारी कर्मचारी 25 से 40 हजार रुपये महावार वेतन में करता है, वही कार्य ठेकदार के अधीन कार्यरत मजदूर 9 से 12 हजार प्रतिमाह में करने को विवश है। जिसे अन्य किसी प्रकार की कोई सुविधा या कानूनी संरक्षण भी प्राप्त नहीं हैं।

इस शोषक व्यवस्था के कारण कारोबारी, ठेकेदार, कॉर्पोरेट घराने और ठेका प्रदान करने वाले सरकारी अफसर लगातार मालामाल होते जा रहे हैं। हों भी क्यों नहीं, जब कार्य की लागत का अनुमान/ऐस्टीमेट सरकारी दर पर बनाया जाता है और ठेकेदार द्वारा मजदूरों से सरकारी दर की तुलना में मात्र एक चौथाई दर पर कार्य करवाया जाता है। इसमें जो मुनाफा होता है, उसकी आपस में बन्दरबांट होती है, जिसका निर्धारित हिस्सा सरकार में उच्चतम स्तर तक​ पहुंचता है। इसी काले धन के कारण भ्रष्ट धनकुबेरों और भ्रष्ट अफसरों की संख्या में बेतहासा बढोतरी हो रही है। इसी के चलते चुनावों में बेतहासा धन खर्च/विनियोग किया जाता है। जीतने के बाद खर्चे गये/विनियोग किये गये खर्चे का सैकड़ों गुणा वसूला जाता है। जिसका सरलतम रास्ता है—ठेकादारी/अनुबन्ध प्रथा।

डॉ. मनमोहन सिंह द्वारा बिना पर्याप्त कानून बनाये और वंचित तबके के संवैधानिक अधिकारों को संरक्षण प्रदान किये शुरू की गयी खुली अर्थव्यवस्था के कारण वर्तमान में हर एक जिले में हजारों भ्रष्ट लोग तो मालामाल हो गये, लेकिन लाखों—करोंड़ों लोगों को हमेशा—हमेशा के लिये दलित, वंचित और शोषित बना दिया गया है। जिसकी ओर कोई भी ध्यान देने की जरूरत नहीं समझता है। वर्तमान में निर्वाचित होकर विधायिका में पहुंचने वाले जनप्रतिनिधियों में प्रत्यक्ष या परोक्ष रूप से बहुत बड़ी संख्या शोषक ठेकेदारों की भी है। इस कारण इस बारे में कभी भी विधायिका में कोई सुधारात्मक चर्चा नहीं होती है। ऐसे में वंचित तबका लगातार शोषण के दुष्चक्र और गरीबी के अंधकूप में समाता जा रहा है। जिसके चलते दैहिक शोषण सहित अनेकों प्रकार के अपराधों में वृद्धि हो रही है। किसान आत्महत्या करने को विवश हैं और देश का मोस्ट वर्ग प्रशासन में प्रस्तावित संवैधानिक हिस्सेदारी के मूल अधिकार से असंवैधानिक तरीके से वंचित किया जा रहा है।

इस प्रायोजित समस्या का समाधान उन्हीें सत्ताधारी लोगों अर्थात् डॉ. मनमोहन सिंह के मानसपुत्रों के अधिकार क्षेत्र में है, जिन्होंने इसे अर्थव्यवस्था में सुधार के नाम पर जन्म देकर पोषित किेया है। अर्थात् कार्यपालिका और विधायिका द्वारा न्यायसंगत कानून बनकार ठेकेदारों के अधीन कार्यरत मजदूरों एवं कर्मकारों को न्यायसंगत वेतन, भत्ते, भविष्य निधि, चिकित्सा सुविधा, आपात निधि आदि की व्यवस्था करके इस समस्या का स्थायी निराकरण सम्भव है, लेकिन ऐसे जरूरी और न्यायसंगत कानून बनाते ही ऊपर तक पहुंचने वाला कमीशन मिलना बन्द हो जायेगा। इस कारण स्थित विकट हो चुकी है।

अत: शोषण और अन्याय के खिलाफ सच्चे इरादों से प्रयासरत हम लेखकों, चिन्तकों और मीडिया से जुड़े लोगों का दायित्व है कि हम जनागरण के जरिये इस अत्यधिक समस्या को समाज और सरकार के सामने लायें। जिससे शोषण और अन्याय के खिलाफ जनमत खड़ा हो सके और वर्तमान शोषक व्यवस्था से मुक्ति के लिये सख्त कानून बनाने को सरकार को विवश किया जा सके। याद रहे एकजुट जनमत के आगे झुकना सत्ता की मजबूरी है। आइये— एकजुट होना शुरूआत है।




liveaaryaavart dot com

- : डॉ. पुरुषोत्तम मीणा 'निरंकुश' :-
संपर्क  : 9875066111

कैंसर प्रभावित बच्चों की मदद के लिए एक साइकिल अभियान

$
0
0
help-cancer-effected-kids
स्काॅट स्पोर्ट्स इंडिया, प्रीमियम स्विस साइकिल ब्राण्ड ने वुर्ली 545 और सेंट जूड के एनजीओ के सहयोग से कैंसर प्रभावित बच्चों की मदद के लिए एक साइकिल अभियान के द्वारा 1.5 करोड़ जुटाने का लक्ष्य रखा है। साइकल चालक इंडिया गेट, दिल्ली से गेटवे आॅफ इंडिया, मुंबई तक तय करेगें।

स्विस साइकिल ब्राण्ड, स्काॅट स्पोर्ट्स इंडिया, ने 2 लाख कीमत की साइकिल चालकों को सवारी के लिए प्रीमियम साइकिल के साथ मदद की। साइकिलें बाद में नीलाम की जाएंगी और लाभ सेंट जूड, कैंसर प्रभावित बच्चों की देखभाल के एनजीओ को दान किया जाएगा।

जयमिन शाह, कंट्री मैनेजर, स्काॅट स्पोर्ट्स इंडिया ने कहा, ‘इस सवारी के साथ हम कैंसर प्रभावित वंचित बच्चों के जीवन को बेहतर बनाने के लिए अपना छोटा सा योगदान कर रहे हैं। अगले साल हमारे स्काॅट ओनर क्लब के दौरान बाइक सवारी से सेंट जूड के लिए धन जुटाने में मदद मिलेगी। हम वुर्ली 545 टीम का बेहद समर्थन कर रहे हैं जिसने हमें इस शानदार पहल के लिए सहभागी बनने का अवसर प्रदान किया है।

लगातार दूसरी बार बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम

$
0
0
petrol-price-up-by-rs-2-19-a-litre-diesel-by-rs-0-98
नयी दिल्ली 04 अप्रैल, अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में बढ़ोतरी के मद्देनजर एक पखवाड़े के भीतर पेट्रोल और डीजल की कीमत लगातार दूसरी बार बढ़ायी गयी है। पेट्रोल 2.19 रुपये और डीजल 98 पैसे प्रति लीटर महँगा हो गया है। नयी दरें आज मध्य रात्रि से लागू होंगी। सार्वजनिक क्षेत्र की तेल विपणन कंपनी इंडियन आॅयल काॅर्पोरेशन लिमिटेड (आईओसीएल) ने आज जारी बयान में बताया कि इस बढ़ोतरी के बाद दिल्ली में पेट्रोल 61.87 रुपये प्रति लीटर और डीजल 49.31 रुपये प्रति लीटर मिलेगा। इससे पहले 16 मार्च को पेट्रोल की कीमत में 3.07 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गयी थी वहीं, डीजल के दाम 1.90 रुपये प्रति लीटर बढ़ाये गये थे।

‘पनामा पेपर्स’ का लीक होना एक अपराध : लॉ फर्म

$
0
0
panama-papers--leak-of-a-crime--law-firm
लंदन 05 अप्रैल, सबसे गुप्त तरीके से काम करने वाले दुनिया के बड़े ‘लॉ फर्म’में से एक पनामा के “मोज्जाक फोंसेका” ने अपने लीक हुए गोपनीय दस्तावेजों को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुये इसे एक अपराध बताया है। फर्म ने एक बयान में कहा कि उसके कई ग्राहकों के विदेश में स्थित कामकाज का खुलासा करते हुये पनामा पेपर्स की तमाम खुफिया जानकारियां देना एक अपराध है और यह पनामा पर हमले के समान है। फर्म के संस्थापकों में से एक रैमन फोंसेका ने कहा,“ यह एक अपराध की तरह है। यह पनामा पर हमले के समान है क्योंकि कुछ देशों को यह पसंद नहीं है कि हम दुनियाभर की कंपनियों को आकर्षित करने में इतना सफल कैसे हैं।” उल्लेखनीय है कि मोज्जाक फोंसेका के लीक हुए गोपनीय दस्तावेजों ने 12 देशों के वर्तमान एवं पूर्व प्रमुखों समेत वैश्विक नेताओं से संबंध रखने वाले 61 लोगों, उद्योगपतियों और भारत के फिल्म उद्योग के दो जाने माने सितारों की पोल खोल दी है कि किस तरह उन्होंने कालेधन को छुपाने के लिए इस फर्म का सहारा लिया। 

फर्म के लीक हुए एक करोड़ 10 लाख दस्तावेजों में कंपनी के 40 साल के कामकाज का हर दिन का ब्योरा है, जिसमें बताया गया है कि किस तरह फर्म ने टैक्सचोरी करने वाले अपने उपभोक्ताओं को मनीलांड्रिग, प्रतिबंधों की अनदेखी करने और करचोरी करने में मदद की। दस्तावेजों में बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन और उनकी पुत्रवधु ऐश्वर्य राय बच्चन के नाम होने का भी जिक्र है।

आरबीआई की मौद्रिक नीति समीक्षा से पहले गिरा बाजार

$
0
0
rbi-s-monetary-policy-review-before-market-fell
मुंबई 05 अप्रैल, रिजर्व बैंक की चालू वित्त वर्ष की पहली द्विमासिक ऋण एवं मौद्रिक नीति समीक्षा जारी होने से पहले निवेशकों की सतर्कता बरतते हुये की गयी बिकवाली से आज शेयर बाजार आधी फीसदी से अधिक लुढ़क गये। बीएसई की तीस शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 146.13 अंक अर्थात 0.58 फीसदी गिरकर 25253.52 अंक और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 48.45 अंक यानि 0.62 फीसदी टूटकर 7710.35 अंक पर आ गया। बीएसई के कंज्यूमर ड्यूरेबल्स समूह को छोड़कर शेष सभी समूहों में बिकवाली का दबाव रहा। दूरसंचार समूह की कंपनियों में सबसे अधिक 1.94 फीसदी की गिरावट रही। वहीं, ब्याज के प्रति संवेदनशील समूहों ऑटो, बैंकिंग और रियल्टी के शेयर भी 1.15 फीसदी तक गिरे।

आईएसआई को बुलाकर केन्द्र ने देश के साथ बड़ा धोखा किया :केजरीवाल

$
0
0
isi-called-country-with-largest-fraud--kejriwal
नयी दिल्ली 05 अप्रैल, पठानकोट के वायुसेना आधार कैंप पर आतंकवादी हमले की जाँच के लिए पाकिस्तान संयुक्त जाँच दल (जेआईटी) को अनुमति दिये जाने पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा है कि एक तरफ केन्द्र , “ भारत माता की जय” की बात करता है तो दूसरी तरफ आईएसआई को देश में आने दिया जाता है। श्री केजरीवाल ने आज ट्वीट कर श्री मोदी पर हमला करते हुए पूछा,“सर मोदी जी ने आईएसआई को बुलाकर भारत माता के साथ बहुत बड़ा धोखा किया है पता नहीं मोदी जी और नवाज शरीफ में क्या डील हुई है।” 

मुख्यमंत्री ने भारतीय जनता पार्टी और आरएसएस पर निशाना साधते हुए कहा, “मुंह में राम बगल में छुरी, भाजपा - आरएसएस वाले मुंह से भारत माता की जय बोलते है और आईएसआई को बुलाकर भारत माता की पीठ पर छुरा भोंक देते है। बेहद शर्म की बात है पहली बार किसी भारतीय प्रधानमंत्री ने पाकिस्तान के सामने इस तरह भारत को बेइज्जत किया है।” गौरतलब है कि पठानकोट वायु सेना अाधार कैंप पर आतंकवादी हमले की जेआईटी पाँच दिन के दौरे पर भारत आई थी और शुक्रवार को लौटी थी। इस जनवरी में इस हमले से संबंधित सभी साक्ष्य उसके सामने रखे गये थे। जेआईटी ने जाँच के दौरान गुरूदास पुर के पूर्व पुलिस अधीक्षक सलविंद समेत 13 गवाहों से पूछताछ की थी।

दिल्ली से आगरा के बीच दौड़ी देश की सबसे तेज़ ट्रेन

$
0
0
india-s-fastest-train-ran-between-delhi-and-agra
नयी दिल्ली 05 अप्रैल, देश की सबसे तेज़ गति से चलने वाली ट्रेन 12050 अप/ 12049 डाउन ‘गतिमान एक्सप्रेस’ राजधानी दिल्ली और सैलानियों के सबसे पसंदीदा गंतव्य आगरा के बीच आज से दौड़ने लगी। रेल मंत्री सुरेश प्रभाकर प्रभु ने सुबह 10 बजे हज़रत निज़ामुद्दीन रेलवे स्टेशन के नवीकृत परिसर एवं आगरा स्टेशन पर आईआरसीटीसी के एग्जिक्यूटिव लाउँज के उद्घाटन के साथ ही गतिमान एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। इसके साथ ही भारतीय रेलवे ने इतिहास के एक नये अध्याय में प्रवेश किया। हज़रत निजामुद्दीन स्टेशन पर आयोजित उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए श्री प्रभु ने घोषणा की कि रेलवे का मिशन स्पीड भी आज से शुरू हो गया है और अब देश की सभी पैसेंजर, मेल-एक्सप्रेस, सुपरफास्ट, शताब्दी राजधानी दूरंतो आदि गाड़ियों की रफ़्तार भी बढ़ायी जायेगी। उन्होंने कहा कि रेलवे ने गति बढ़ाने की योजना के अंतर्गत 2020 तक सभी गाड़ियों की वास्तविक एवं औसत गति बढ़ जायेगी। 

इस माैके पर पूर्वी दिल्ली के सांसद महेश गिरि ने माँग की कि हज़रत निजामुद्दीन और आनंद विहार स्टेशन के आसपास पांच किलोमीटर के दायरे को ‘स्मार्ट एरिया’ के रूप में विकसित करके इस इलाके में यातायात जाम एवं अतिक्रमण की समस्या का समाधान किया जाये। कार्यक्रम में दक्षिणी दिल्ली नगर निगम के महापौर सुभाष आर्य, रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष ए के मित्तल और उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक ए के पूठिया भी मौजूद थे। यह ट्रेन हज़रत निजामुद्दीन से आगरा के बीच 192 किलोमीटर की दूरी 160 किलोमीटर प्रतिघंटा की अधिकतम गति से तय करके एक घंटा 40 मिनट यानी सौ मिनट में आगरा पहुँचेगी। ट्रेन में सामान्य एलबीएच कोच होंगे और इंजन डब्ल्यू ए पी -5 होगा जिसकी क्षमता 5500 हॉर्सपॉवर है।

ब्याज दर चौथाई फीसदी घटी, घर-कार ऋण होगा सस्ता

$
0
0
interest-rate-reduced-0-25-pc--home--car-loans-may-cheaper
मुंबई 05 अप्रैल, महँगाई में नरमी को ध्यान में रखते हुये रिजर्व बैंक ने उम्मीदों के अनुरूप आज ब्याज दरों में 0.25 फीसदी की कटौती की है, जिससे आने वाले दिनों में घर और कार ऋण के सस्ता होने की उम्मीद है। रिजर्व बैंक गवर्नर रघुराम राजन ने चालू वित्त वर्ष की पहली द्विमासिक ऋण एवं मौद्रिक नीति समीक्षा की घोषणा करते हुये रेपो दर को 0.25 प्रतिशत कम कर 6.50 प्रतिशत कर दिया। केंद्रीय बैंक ने वित्त वर्ष के लिए अपने सकल घरेलू अनुमान को 7.6 प्रतिशत पर बरकरार रखा है। रेपो दर पर बैंकों को ऋण मिलता है। अल्पकालिक ब्याज दरों में कमी किये जाने से लोगों के घर एवं वाहन खरीदने के लिए सस्ते ऋण की उम्मीदों को बल मिला है। आरबीआई ने सीआरआर को चार प्रतिशत पर अपरिवर्तित रखा है।

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर (05 अप्रैल)

$
0
0
अनुपस्थित  चिकित्सकों को शोकाॅज नोटिस जारी

कलेक्टर श्री एमबी ओझा ने जिला चिकित्सालय में अनुपस्थित पाए गए चिकित्सकों को कारण बताओं पत्र जारी किए गए है। संबंधितों से पत्र प्राप्ति के तीन दिवस की अवधि में स्वंय उपस्थित होकर स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए है। समयावधि में यदि किसी के द्वारा स्पष्टीकरण प्रस्तुत नही किया जाता है तो उनके खिलाफ एक पक्षीय कार्यवाही की जाएगी। कलेक्टर श्री एमबी ओझा के द्वारा जिला चिकित्सालय के जिन चिकित्सकों को शोकाॅज नोटिस जारी किया गया है उनमें डाॅ एचके वर्मा, डाॅ एससी बंसल, डाॅ एमके जैन, डाॅ संजय जैन, डाॅ आरएल सिंह, डाॅ एसके साहू, डाॅ एनडी चैरसिया, डाॅ अशोक जैन, डाॅ अनूप वर्मा, डाॅ डी शर्मा, डाॅ राकेश सक्सेना, डाॅ पुनीत महेश्वरी, डाॅ आरके वर्मा, डाॅ आरके साहू, डाॅ दीपक खरेलिया, डाॅ कांति, डाॅ मेघा रम्भाल, डाॅ प्रतिभा ठाकुर, डाॅ नेहा जैन, डाॅ नेहा चैकसे, डाॅ पुष्पांजलि सक्सेना, डाॅ प्राची गुप्ता, डाॅ प्रिया बंसल, डाॅ सत्येन्द्र रघुवंशी, डाॅ गजेन्द्र बघेल शामिल है।

मकसूद अहमद को नटेरन एसडीएम बनाया गया

कलेक्टर श्री एमबी ओझा ने जिले में पदस्थ डिप्टी कलेक्टर श्री मकसूद अहमद को अनुविभागीय अधिकारी एवं उपखण्ड मजिस्टेªट नटेरन के पद पर अन्य आगामी आदेश पर्यन्त तक पदस्थ करने के आदेश जारी कर दिए है।

जनसुनवाई कार्यक्रम में 89 आवेदन मौके पर निराकृत

vidisha news
कलेक्टर श्री एमबी ओझा के द्वारा आज आहूत की गई जनसुनवाई कार्यक्रम में 102 आवेदकों ने आवेदन प्रस्तुत कर अपनी व्यक्तिगत और सार्वजनिक समस्याओं की ओर ध्यान आकर्षित कराया। कलेक्टर श्री एमबी ओझा के द्वारा मौके पर 89 आवेदनों का निराकरण किया गया है शेष लंबित आवेदनों पर शीघ्र कार्यवाही करने के निर्देश उनके द्वारा विभागीय अधिकारियों को दिए गए है। कलेक्टर न्यायालय कक्ष में सम्पन्न हुई जनसुनवाई कार्यक्रम में संयुक्त कलेक्टर एवं नोड्ल अधिकारी श्रीमती माधवी नागेन्द्र, अतिरिक्त तहसीलदार श्रीमती सरोज अग्निवंशी समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे। 

अनंतिम चयन सूची जारी

एकीकृत बाल विकास परियोजना नटेरन की आंगनबाडी केन्द्रों में रिक्त कार्यकर्ता एवं सहायिका पदो की अनंतिम चयन सूची परियोजना अधिकारी के द्वारा जारी की जा चुकी है। आंगनबाडी केन्द्र ऐचदा के लिए कार्यकर्ता पद पर कुमारी सोनम यादव और सहायिका पद पर श्रीमती भूरीबाई राठौर चयनित हुई है। 

पीडि़तों को ढाई-ढाई हजार रूपए की आर्थिक मदद जारी

कलेक्टर श्री एमबी ओझा ने बासौदा तहसील के ग्राम फरीदपुर में चैतुआ मजदूरों के टपरो में अचानक आग लगने से हुई क्षति के प्रकरणों में आरबीसी के प्रावधानों के तहत प्रत्येक को ढाई-ढाई हजार रूपए की आर्थिक मदद अनुविभागीय राजस्व अधिकारी के पालन प्रतिवेदन पर जारी कर दी है। जिला उमरिया तहसील मानपुर ग्राम कोटरी एवं जिला कटनी तहसील मुडवारा के ग्राम पटरा के 19 विपदाग्रस्तों को ढाई-ढाई हजार रूपए की आर्थिक मदद जारी की गई है।

नरवाई में आग लगाने वालो के खिलाफ दण्डात्मक कार्यवाही होगी

खेतों में खडी नरवाई में आग लगाने वालो के खिलाफ दण्डात्मक कार्यवाही होगी। नरवाई में आग लगाने से जनधन के साथ-साथ शासकीय परिसम्पत्ति ओर वन संपदा की भी क्षति होने का खतरा बना रहता है। मानव जीवन की सुरक्षा एवं परिशांति बनाए रखने को दृष्टिगत रखते हुए कलेक्टर एवं जिला मजिस्टेªट ने धारा-144 के तहत आदेश जारी कर सभी उपखण्ड मजिस्टेªट, कार्यपालिक मजिस्टेªट तथा कृषि विभाग के अधिकारियों को जारी आदेश का अक्षरशः पालन सुनिश्चित कराने के निर्देश प्रसारित किए है। आदेश में कहा गया है कि नरवाई काटने हेतु रीपर वाईपर का और अग्निशामक यंत्र का अग्नि विस्तार रोकने के लिए व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाए।जिले के कृषकों से कहा गया है कि गेहूं की फसल कटाई के लिए हार्वेस्टर एवं रीपर वाइन्डर का उपयोग करने के पश्चात् थे्रसिंग करते समय जो भूसा निकला जाता है उसके आसपास अग्निशामक यंत्रों को अनिवार्यत रखंेे। जारी आदेश की सूचना सभी ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्रों में अधिक से अधिक प्रचार प्रसार की जाए। इसके लिए ध्वनि विस्तार यंत्रो के उपयोग के साथ-साथ कार्यालयों के सूचना पटलों पर एवं पुलिस थानो के नोटिस बोर्ड पर आदेश की प्रति चस्पा की जाए। कलेक्टर एवं जिला मजिस्टेªट ने सभी अनुविभागीय अधिकारियांें से कहा है कि उनके क्षेत्राधिकार में नरवाई में आग लगने की सूचना प्राप्त होती है या आग लगने के बाद साक्ष्य के रूप में मौके पर आग लगाना पाया जाता है तो संबंधित के विरूद्व दण्डात्मक कार्यवाही की जाए और की गई कार्यवाही का पालन प्रतिवेदन जिला कार्यालय को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। उक्त कार्यवाही में यदि किसी के द्वारा लापरवाही बरती जाती है तो उसके विरूद्व कार्यवाही की जाएगी।

जापान सकुरा कार्यक्रम हेतु चयनित

जापान एवं भारत सरकार के सहयोग से आयोजित होने वाले जापान सकुरा कार्यक्रम के लिए जवाहर नवोदय विद्यालय शमशाबाद के शिक्षक श्री सुभाष चंद्र श्रीवास्तव का चयन हुआ है। रसायन शास्त्र के शिक्षक के चयनित होने पर विद्यालय के प्राचार्य श्री जी कुमार सहित सभी ने बधाईयां दी है। जापान सकुरा कार्यक्रम के लिए देश के सभी नवोदय विद्यालयों में से चार शिक्षक एवं बीस विद्यार्थियों को चयनित किया गया है। सभी प्रतिभागी एवं पर्यवेक्षक नौ अपै्रल से 16 अपै्रल तक जापान के विभिन्न अनुसंधान केन्द्रों, विज्ञान संग्रहालयो का भ्रमण करेंगे और विश्व विख्यात वैज्ञानिकों से रूबरू होंगे।

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर (05 अप्रैल)

$
0
0
गणगौर पर्व पर महिलाओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम  की प्रस्तुति दी
  • 10 अप्रेल को धुमधाम से गणगौर पर्व का होगा आयोजन

jhabua news
झाबुआ---श्री गणगौर उत्सव समिति राजवाडा चैक द्वारा सप्त दिवसीय गणगौर पर्व की कडी में 4 अप्रेल सोमवार की रात्री को स्थोनीय पैलेस गार्डन में सर्व समाज की महिलाओं द्वारा सांस्कृतिक कर्यक्रम एवं फेंसी ड्रेस का आयौजन किया गया । समिति के सरंक्षक नानानाल कोठारी , रविराजसिंह राठौर, एवं नीरजसिंह राठौर द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार श्रीमती कुंता सोनी के मार्गदर्शन में  करीब 3 घण्टे चले इस कार्यक्रम में  सभी समाज की लगभग 100 महिलाओं ने सहभागिता की । नानालालज कोठारी ,द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार झाबुआ दरबार श्रीमंत नरेन्द्रसिंह एवं महारानी साहिबा भगवती देवी एवं युवराज कमलेन्द्रसिंह  के मार्गदर्शन में नगर में सर्व समाज के लिये गणगौर पर्व का आयोजन किा जारहा है । झाबुआ राजपरिवार द्वारा 200 सालों पूरानी रंपरा का निर्वहन किया जारहा है । गणगौर पर्व के सात दिवसीय आयोजन में रात्री 8 बजे से प्रारंभ हुए  महिलाओं के सांस्कृतिक कार्यक्रम मं गणेश वदना श्रीमती चंचला सोनी द्वारा की गई वही निता भावसार, देवकन्या सोनगरा एवं रेखा माहेष्वरी ने भी सहभागिता की । अंजु माहेश्वरी, ऋतु सोडानी, सुनिता सोनी, रूपम सोनी, चंदा सोनी, मानसी पाटीदार एवं जीया दवे ने आकर्षक आकर्षक नृत्यों की प्रस्तुति देकर काफी तालिया बटोरी । वही मोनो एक्टींग गुरू शिष्य की प्रस्तुति कृष्णा सोनी, कुंता सोनी एवं विजया बजाज ने देकर काफी मनोंरंजन किया । शिवानी सोनी एवं रेखा शर्मा की नृत्य प्रस्तुति काफी पसंद की गई । सांस्कृतिक कार्यक्रम में कान्हा रे कान्हा... पेरोडी लाया डाक बाबू, कृष्ण राधा का नृत्य शिवजी का नृत्य तथा पीया पिया लादे पडा के झांझरिया की प्रस्तुति भी काफी सराही गई । नीरजसिंह राठौर ने बताया कि सप्ताह भर चलने वाले गणगौर महापर्व में 5 अप्रेल मंगलवार को फल पांती प्रतियोगिता का आयोजन हुआ । आज 6 अप्रेल को दुल्हा दुल्हन प्रतियोगिता होगी, 7 अप्रेल को झाला प्रतियोगिता क आयोजन किया गया है । आगामी 10 अप्रेल को राजमहल से गणगौर का भव्य जुलुस निकाला जावेगा जिसें सभी समाजों की महिलाओं द्वारा भागीदारी की जावेगी ।

भारत माता की आरती व आतिषबाजी के साथ होगा हिन्दू नववर्श का आगाज
  • सुखदेव विहार काॅलोनी में भव्य रूप से मनाया जायेगा हिन्दू नववर्श

झाबुआ---सुखदेव विहार काॅलोनी विकास समिति ने इस बार तय किया कि आगामी 8 अप्रैल को भारतीय नववर्श नवसंवत्सर धूमधाम से मनाया जायेगा। समिति के दिलीप कुषवाह ने जानकारी देते हुए बताया कि 8 अप्रैल षुक्रवार को सुबह 7 बजे सूर्य को अर्द्ध देकर गुडी की पूजा की जायेगी, तत्पष्चात सुबह 9 बजे काॅलोनी में स्थित पीपल के वृक्ष की जनेउ का कार्यक्रम रखा गया है। समिति ने यह भी तय किया कि सभी काॅलोनीवासी नववर्श के दिन अपने घर के आगे रंगोली बनायेंगे व षाम का दीपक जलायेंगे। षाम को 7.30 बजे काॅलोनी में भारत माता की आरती की जायेगी जिसमें सभी काॅलोनीवासी षामिल होंगे। आरती के पष्चात सभी काॅलोनीवासियों का सामूहिक भोजन प्रसादी रहेगी और अंत में रंगारंग आतिषबाजी का आयोजन किया जायेगा।

जनसुनवाई में लगी आवेदकों की भीड, दिव्यांगो ने कि मुख्यमंत्री कन्यादान योजना मे लाभ दिलाने कि मांग

jhabua news
झाबुआ---शासन के निर्देशानुसार आज जनसुनवाई कार्यक्रम आयोजित किया गया। जनसुनवाई में जनसमस्या सें संबंधित आवेदन प्राप्त हुवे। जनसुनवाई में आवेदन कलेक्टर डाॅ. अरूणा गुप्ता एवं संबंधित विभागो के जिला अधिकारियों ने लिये। आवेदन निराकरण के लिये संबंधित विभागों को साॅफ्टवेयर के माध्यम से आॅनलाइन भेज दिये गये है। जनसुनवाई में आने वाले बुजुर्गो, निःशक्तजनों एवं महिलाओं को ज्यादा देर इंतजार नहीं करना पडे इसलिए पहले महिलाओं बुजुर्गो एवं निःशक्तजनों के आवेदन लिए एवं उनकी समस्याएॅ जानी।

मुख्यमंत्री कन्यादान योजना में लाभ दिलवाये
जनसुनवाई में आये कसनसिंह पिता रतनसिंह निवासी ग्राम काकझेर तहसील झाबुआ ने बताया कि मुख्यमंत्री दिव्यांगजन कन्यादान योजना में उसका विवाह गुड्डी पिता वेस्ता निवासी ग्राम मातासुला तहसील राणापुर के साथ हुआ था। पति-पत्नि दोनो दिव्यांग है। विवाह को 2 माह से भी अधिक समय हो गया है। अभी तक प्रोत्साहन राशि नहीं मिली कसनसिंह ने दिव्यांगजन के लिए योजनांतर्गत प्रोत्साहन राशि का भुगतान करवने के लिए आवेदन दिया।

आधी जमीन पत्नी के नाम से करवाये
जनसुनवाई में मुनसिंह पिता पांगला निवासी ग्राम मृगारूण्डी तहसील झाबुआ ने उसके नाम की 411 बीघा जमीन में से आधी जमीन पत्नी के नाम से करवाने के लिए आवेदन दिया। विधवा श्रीमती वेशा पति मंगला निवासी ग्राम उमरादरा ब्लाक मेघनगर ने वृद्धावस्था पेंशन एवं उचित मूल्य की दुकान से खाद्यान्न दिलवाने के लिए आवेदन दिया।

विद्युत डी.पी लगवाये
ख्ुामा पिता भीमा निवासी हिड़ीबडी ब्लाक रामा ने कपिल धारा कूप पर डी.पी.व विद्युतलाइन लगवाने के लिए आवेदन दिया। भूरजी पिता कमजी निवासी ग्राम खेडी तहसील झाबुआ ने राशन कार्ड बनवाकर राशन दिलवाने के लिए आवेदन दिया। हेनरी मेडा चर्च काॅलोनी झाबुआ ने चर्च काॅलोनी की जमीन का सीमांकन करवाने के लिए आवेदन दिया। मानसिंह पिता नानूडा एवं करणसिंह पिता मानसिंह निवासी चंद्रगढ तहसील पेटलावद ने आगजनी में घर व कीमती सामान जलकर राख हो जाने की स्थिति में नियमानुसार आर्थिक सहायता के लिए आवेदन दिया। सविता पति कैलाश निवासी बामनिया तहसील पेटलावद ने सचिव द्वारा इंदिरा आवास की सूची से नाम काटकर रेलवे के शासकीय कर्मचारी को इंदिरा आवास स्वीकृत करने की शिकायत की।

माॅ ने छोडा बच्चो को शासन ने रखा छात्रावास में
जनसुनवाई में मरिया कटारा ने बेटी द्वारा तीन बच्चो राजनंदिनी, रागिनी एवं तुषार टांक को छोडकर अन्य व्यक्ति के साथ रहने की शिकायत जनसुनवाई में की एवं बच्चों को भरण पोषण दिलवाने के लिए आवेदन दिया। कृषि विभाग में शासकीय सेवा में कार्यरत शालिनी को कलेक्टर डाॅ. अरूणा गुप्ता ने समक्ष में फटकार लगाते हुए बच्चो का भरण-पोषण करने के लिए हिदायत दी एवं पढाई के लिए तीनों बच्चों को छात्रावास में भर्ती करवायाॅ।
जनसुनवाई में आई कल्याणपुरा निवासी खिमली बाई को वृद्धा आश्रम में भर्ती करवाने के लिए प्रभारी उप संचालक सामाजिक न्याय श्री मण्डलोई को निर्देशित किया।

बीमा प्रीमियम की 6.5 प्रतिशत राशि लौेटायेगी सरकार

झाबुआ---खरीफ मौसम 2015 अन्तर्गत राष्ट्रीय कृषि बीमा योजनान्तर्गत जिन किसानों का कपास फसल का बीमा हुआ है, उन किसानो को आधी बीमा प्रीमियम राशि की भरपाई राज्य शासन द्वारा की जावेगी। विगत दिनों मंत्रीपरिषद की बैठक में इस सम्बन्ध में लिये गये निर्णय अनुसार जिन किसानो से कपास फसल बीमा हेतु 13 प्रतिशत प्रीमियम लिया गया हों उन कृषको को 6.5 प्रतिशत प्रीमियम राशि वापस लौटाई जाना है। म.प्र. शासन किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग द्वारा इस सम्बन्ध में निर्देश भी जारी किये जा चुके है। शासन द्वारा राष्ट्रीय कृषि बीमा कम्पनी के भोपाल क्षेत्र कार्यालय को निर्देशित कर ऐसे समस्त कपास फसल बीमा कृषकों को 6.5 प्रतिशत राशि कृषकों के बैंक खातों में वापस लौटाने के लिए कहा गया है। इस सम्बन्ध में कलेक्टर डाॅ. अरूणा गुप्ता ने जिला अग्रणी बैंक प्रबन्ध तथा जिला केन्द्रीय सहकारी बैंक के महाप्रबन्धक को निर्देशित किया है कि किसानो को शासन के निर्णय अनुसार कपास फसल बीमा की प्रीमियम की आधी राशि वापस लौटाने के लिए बैंक शाखाओ में कार्यवाही सुनिश्चित करे।

जेल में 25 बंदी परीक्षार्थी ने दी कक्षा 5 वी की परीक्षा

jhabua news
झाबुआ---जिला जेल झाबुआ में जेल शिक्षक योगेन्द्र उइके व अशोक शर्मा उप अधीक्षक जिला जेल झाबुआ के लगातार प्रयास करने के बाद शिक्षा विभाग द्वारा जेल में कक्षा 5 वी का परीक्षा केन्द्र बनाया गया जिसके केन्द्र अध्यक्ष श्री महेन्द्र कछावा को बनाया गया जेलर शर्मा के द्वारा बताया गया कि गतवर्ष 2015 में जेल विभाग द्वारा श्री योगेन्द्र उइके को शिक्षक के पद पर प्रदस्थ किया गया जिन्होने शिक्षा के माध्यम से बंदियों को समाज की मुख्य धारा में जोडने का बीडा अपने कन्धो पर उठाया उनके संकल्प का ही परीणाम है कि इस वर्ष कक्षा 5 वी में 25 बंदी परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुऐ जिनकी परीक्षा 30 मार्च से शुरू होकर 02 अप्रैल तक चली।

सर्वसाक्षरता अभियान की ओर एक कदम
जेल में अधिकतर निरक्षर बंदी है जिनकी साक्षरता का निम्न स्तर है। जिन्हे जेल में साक्षरता अभियान से जोड शिक्षित करने का प्रयास किया जा रहा है इसी के परीणाम से कक्षा 5 वी में 25 बंदी परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए।

जल संसाधन विभाग के तालाबो ने बदली जिले की तस्वीर

झाबुआ---आदिवासी बाहुल्य झाबुआ जिले में सिंचाई के साधन नहीं होने से खेती मानसून का जुआ होती थी एवं किसान एक ही खरीफ की फसल ले पाते थे। शासन द्वारा धीरे-धीरे सिंचाई के लिए जिले में तालाबो का जाल बिछा दिया एवं जिले में रबी की फसल के साथ ही सब्जी की फसल पैदा होने लगी। जहां झाबुआ जिले में सब्जी मिलना बहुत दूर की बात थी। वहाॅ पेैदा होने वाली सब्जी अब देश के अन्य राज्यो में भी भेजी जा रही है। विगत 8 वर्शो में जल संसाधन विभाग द्वारा पूर्व 3 मध्यम 164 लघु सिंचाई योजनाएॅ निर्मित थी, जिनकी रूपांकित सिंचाई क्षमता 20082 हेक्टर है। इन पूर्ण योजनाओं की कुल रबी सिंचाई क्षमता 13691 हेक्टर के विरूद्ध 14276 हेक्टर क्षैत्र में रबी सिंचाई का लक्ष्य रखा गया है। इस लक्ष्य के विरूद्ध अभी तक 13990 हेक्टर क्षैत्र में वास्तविक सिंचाई की गई जो कि लक्ष्य का 98.00 प्रतिषत है। विगत 8 वर्शो में कुल 21 लघु सिंचाई योजनाओं का निर्माण कार्य पूर्ण किया है, जिनकी लागत रूपये 3730.45 लाख एवं रूपांकित सिंचाई क्षमता 3658 हेक्टर है इन पूर्ण योजनाओं की कुल रबी सिंचाई क्षमता 2480 हेक्टर के विरूद्ध 2421 हेक्टर क्षैत्र में रबी सिंचाई का लक्ष्य रखा गया है, लक्ष्य के विरूद्ध अभी तक 2364 हेक्टर क्षैत्र में वास्तविक सिंचाई की गई है,जो कि लक्ष्य का 97.65 प्रतिषत है।

माही परियोजना
जिले में माही वृहद परियोजना निर्माणाधीन है। माही उपबांध का निर्माण कार्य वर्श 2004-05 में पूर्ण किया जाकर 7913 हेक्टर वार्शिक सिंचाई क्षमता निर्मित की गई है। इस वर्श उपबांध से 5025 हेक्टर क्षेत्र में रबी सिंचाई की गई है।माही मुख्य बांध का कार्य लगभग पूर्ण कर लिया गया है, मुख्य बांध से 17517 हेक्टर वार्शिक सिंचाई क्षमता निर्मित की जा चुकी है। इस वर्श प्रथम बार मुख्य बांध में पानी संग्रहित किया गया है। तथा उपलब्ध जल से 4050 हेक्टर क्षेत्र में रबी सिंचाई की जा चुकी है। वर्तमान में माही मुख्य बांध एवं उपबांध की नहरों में लाईनिंग का कार्य प्रगति पर है। इस संभाग के अंतग्रत माही नदी पर 5 लद्यु सिंचाई योजनाएंॅ स्वीकृत किये गये है, जिनकी रूपांकित सिंचाई क्षमता 2490 हेक्टर है। वर्तमान में इनका कार्य प्रगति पर है।

टापरे मे लगाई आग 

झाबुआ--- आरोपी पिन्टु पिता नानुराम कटारा, निवासी सातअण्डी ने फरि0 प्रभु पिता गवजी के टापरे में आग लगा दी। प्रकरण में थाना पेटलावद में अप0क्र0 111/16, धारा 436 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

दुर्घटना के तीन अपराध पंजीबद्ध 

झाबुआ--- फरियादी नानसिंह पिता बदिया, उम्र 22 वर्ष निवासी बावडी ने बताया कि मो0सा0 क्र0 जीजे0-20-क्यू-4718 का चालक तेज गति व लापरवाहीपूर्वक चलाकर लाया व मुन्ना पिता गन्ना की मो0सा0 को टक्कर मारकर चोंट पहुॅचायी। प्रकरण में थाना कोतवाली झाबुआ में अप0क्र0 227/16 धारा 279,337 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। फरियादी सरदार पिता भण्डर निनामा, उम्र 28 वर्ष, निवासी भुराडाबरा ने बताया कि टेªक्टर चालक तेज गति व लापरवाहीपूर्वक चलाकर लाया व फरि0 के भाई की मो0सा0 को टक्कर मारकर चोट पहुॅचाई। प्रकरण में थाना कालीदेवी में अप0क्र0 64/16, धारा 279,337 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। फरियादी पिसन पिता मल्ला, उम्र 38 वर्ष, निवासी अतंरवेलिया ने बताया कि अज्ञात सफेद रंग के टेम्पो का चालक तेज गति व लापरवाहीपूर्वक चलाकर लाया व फरि0 को टक्कर मारकर चोट पहुॅचाई। प्रकरण में थाना मेघनगर में अप0क्र0 73/16, धारा 279,337 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
Viewing all 74302 articles
Browse latest View live




Latest Images