Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74313 articles
Browse latest View live

सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर (10 मार्च )

$
0
0
‘‘हमारा एक वोट देश की दिशा-दशा तय करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है’’

sehore map
सीहोर 11 मार्च,2014, ‘‘हमारा एक वोट भी देश की दिशा - दशा तय करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है’’ यह बात जिला पंचायत सी.ई.ओ. डाॅ. रामाराव भौंसले द्वारा चन्द्रशेखर आजाद शासकीय महाविद्यालय सीहोर में नवमतदाता जागरूकता सम्मेलन में नवीन मतदाताओं को जागरूक करने के लिए कही। 

प्रतिभा बैंक के द्वारा नवमतदाताओं को समय-समय पर मतदान का महत्व एवं प्रजातंत्र में उनकी भागीदारी रेखांकित करने के लिए कार्यक्रम आयोजित किये जाते रहे है। इसी श्रंखला के अंतर्गत आज महाविद्यालय के कुंवर चेनसिंह सभागार में स्वीप प्लान के तहत कार्यक्रम किया गया जिसमें बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित हुये तथा निष्पक्ष मतदान पर  अपने विचार व्यक्त कियें। कार्यक्रम में अध्यक्ष के रूप में डाॅ. भौंसले ने कहा कि मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए हम घर-घर जाकर मतदान जागरूकता अभियान चला रहे है। सीहोर जिले के लगभग 15000 कर्मचारी स्वीप प्लान के अंतर्गत कार्य करते रहे है इसके अतिरिक्त कई निजि संस्थाओं के प्रभारी सामाजिक साईट के द्वारा भी अभियान को चला रहे हैं। सीहोर जिले में हम 90 प्रतिशत मतदान करना चाहते है जिसमें हम सीहोर के सभी नागरिकों, विद्यार्थियों से अपील करते है कि वह मतदान अवश्य करें एवं दूसरों को भी मतदान हेतु प्रेरित करें। डाॅ.कमलेश सिंह नेगी सहायक प्राध्यापक हिन्दी ने भी अपने उद्बोधन में चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि भारत विश्व का सबसे बड़ा लोकतंत्र है लेकिन मतदान का प्रतिशत कम रहता है। डाॅ.राजकुमारी शर्मा ने नवीन मतदाताओं को जागरूक करते हुये कहा कि विद्यार्थियों का दायित्व है कि वह लोकतंत्र को सशक्त बनायें एवं स्वतंत्रता सेनानियों की कुर्बानी को याद कर हमें जागरूक मतदाता की भूमिका निभाना है। 

इस अवसर पर स्वीप प्लान की नोडल अधिकारी डाॅ.प्रमिला जैन ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग ने चुनाव प्रक्रिया में काफी सुधार किया है तथा लोकतंत्र की मजबूती के लिये नवीन मतदाताओं को प्रेरित करने के लिये प्रयासरत है। महाविद्यालय के प्राचार्य डाॅ.जी.डी.सिंह ने कहा कि देश प्रेम की भावना जागृत करने के लिये यह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। विद्यार्थियों में देश प्रेम का भाव भरने के लिये रैली, नुक्कड़ नाटक, भाषण, परिचर्चा, हस्ताक्षर अभियान आदि के माध्यम से प्रयास किये जा रहे है। हमारा उद्देश्य सीहोर जिले में मतदान का प्रतिशत बढ़ाकर मध्यप्रदेश में प्रथम स्थान पर लाना है। इन कायक्रमों के माध्यम से विद्यार्थियों का सर्वागीर्ण विकास करना भी हमारा लक्ष्य है। कार्यक्रम के अंत में महाविद्यालय की कविता जायसवाल, प्रतिज्ञा सेन, मंजू सोलंकी, नेहा, वंदना, सरिता, बवीता, पिंकी, अंकिता, रेखा, प्रतिभा, भारती, आदि छात्राओं ने निष्पक्ष मतदान मजबूत लोकतंत्र पर लघु नाटिका की प्रस्तुति भी की। कार्यक्रम के प्रारम्भ में भावना एवं दीपिका द्वारा सरस्वती वंदना की गई। कार्यक्रम का संचालन एवं आभार डाॅ.पुष्पा दुबे विभागाध्यक्ष हिन्दी द्वारा किया गया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राध्यापक/सहा.प्राध्यापक भी उपस्थित थे।  


छत्‍तीसगढ़ के तोंगमाल में 200 नक्सलियों ने किया हमला, 16 जवानों की मौत

$
0
0
छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले के तोंगमाल में मंगलवार को बड़े नक्सली हमले में सीआरपीएफ के 16 जवान शहीद हो गए हैं, जबकि 27 जवान लापता बताए जा रहे हैं. दरभा घाटी में हुए इस हमले में कई जवान घायल भी हुए हैं. मुख्यमंत्री रमन सिंह ने 16 लोगों की मौत की पुष्टि कर दी है. आईजी दीपांशु काबरा ने बताया कि बस्‍तर-सुकमा बॉर्डर पर तोंगपाल इलाके में तकबाड़ा गांव के करीब नक्सलियों ने सुरक्षा बलों पर घात लगाकर हमला कर दिया. हमले में करीब 55 जवान घिर गए. नक्‍सलियों ने पहले आईईडी ब्‍लास्‍ट किया और फिर सुरक्षा बलों पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी. जिले के तोंगपाल और झीरम गांव के करीब सड़क निर्माण का काम चल रहा है. 

नक्सलियों का यह हमला पूर्व नियोजित बताया जा रहा है. नक्सली पूरी तैयारी से आए थे. जवानों को घेरने के लिए बाकायदे एक रणनीति बनाई गई. सुबह 10 बजे से थोड़ा पहले, तोंगपाल पुलिस स्टेशन को फोन पर सूचना दी गई कि सड़क बनाने वाली मशीन को आग लगा दी गई है. इसके बाद 40 जवानों की एक टीम तोंगपाल से रवाना हो गई. बस्तर पुलिस के इंस्पेक्टर जनरल अरुण देव गौतम ने बतया, 'एक पतली सड़क पर दोनों ओर से जवानों को करीब 200 माओवादियों ने घेर लिया.'तोंगपाल से 15 किलोमीटर दूर, जब जवान वहां पहुंच गए, माओवादियों ने फायरिंग शुरू कर दी और सभी जवान 'किलिंग जोन'में आ गए. इस वक्त सुबह के 10:30 बज रहे थे. सूत्रों ने बताया कि माओवादी सुरक्षा बलों के कुछ हथियार भी उठा ले गए.

इस टीम में शामिल सीआरपीएफ के एक जवान ने बताया, 'पार्टी के ऊपर फायरिंग की गई जिसमें 4 जवानों की मौत हो गई. उसके बाद रिइनफॉर्समेंट के लिए 80 जवान गए. जब वे घटना स्थल पर जमा थे, इसी दौरान आईईडी ब्लास्ट हुआ, उसमें कई जवान शहीद हुए और कई घायल हैं.'इस ब्लास्ट के बाद फायरिंग शुरू हो गई. अरुण देव गौतम ने बताया, 'हां, उन्होंने रिइनफॉर्समेंट टीम पर हमला करने के लिए भी एक टीम लगा रखी थी.'

पुलिस अधिकारी ने बताया कि सीआरपीएफ की 80वीं बटालियन के जवान जब सड़क की सुरक्षा कर रहे थे तब नक्सलियों ने घात लगाकर पुलिस दल पर हमला बोल दिया. उन्‍होंने बताया कि नक्सलियों की गोलीबारी के बाद सुरक्षा बल ने जवाबी कार्रवाई शुरू कर दी. घटना की जानकारी मिलते ही घटनास्थल के लिए अतिरिक्त पुलिस बल रवाना कर दिया गया है. शहीद जवानों और घायलों को घटनास्थल से निकालने की कोशिश की जा रही है.

पूर्व सीएम अजित जोगी ने कहा है कि इस हमले के लिए खुफिया विभाग की नाकामी भी जिम्‍मेदार है. उन्‍होंने कहा, 'राज्‍य सरकार को राजनीतिक इच्‍छाशक्ति दिखानी चाहिए. कानून-व्‍यवस्‍था पर भी काम हो तभी ऐसी घटनाओं पर काबू पाया जा सकेगा. उन्‍होंने ऐसी घटनाओं को राज्‍य सरकार की बहुत बड़ी नाकामी करार दिया है. गौरतलब है कि इसी इलाके में पिछले साल हुए बड़े नक्‍सली हमले में नंद कुमार पटेल समेत कांग्रेस के कई सीनियर नेता मारे गए थे. लोकसभा चुनाव से पहले छत्‍तीसगढ़ में हुए इस नक्‍सली हमले ने सरकार की चिंता बढ़ा दी है.

बीजेपी नेता रविशंकर प्रसाद ने नक्सली हमले की निंदा करते हुए कहा है कि नक्‍सली चुनाव से पहले माहौल खराब करना चाहते हैं. विधानसभा चुनावों से पहले भी उन्होंने ऐसा ही हमला किया था पर जनता ने उसे नकार दिया. इस बार उनकी मंशा यही है. राज्य के मुख्यमंत्री रमन सिंह दिल्ली से वापस लौट रहे हैं.

देश को चौकीदार नहीं, हक और अधिकार की जरूरत : राहुल

$
0
0
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने गुजरात के महिसागर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) और बीजेपी के पीएम कैंडिडेट नरेंद्र मोदी पर जोरदार हमला बोला। राहुल ने कहा कि आरएसएस की विचारधारा ही जहरीली है। साथ ही उन्होंने इशारों-इशारों में नरेंद्र मोदी की तुलना हिटलर से कर दी। राहुल ने मोदी के चौकीदार वाले बयान पर भी चुटकी ली और कहा कि आज देश को चौकीदार की नहीं, हक और अधिकार की जरूरत है।

राहुल गांधी ने अपनी रैली में मोदी के साथ-साथ आरएसएस पर भी हमला बोला। उन्होंने कहा कि सरदार पटेल ने कहा था कि आरएसएस की विचारधारा जहरीली है, जो भारतीयता के खिलाफ है। राहुल ने बिना नरेंद्र मोदी का नाम लिए कहा कि अगर वह गीता को पढ़ते तो उन्हें पता लगता कि भाईचारे से काम कैसे किया जाता है।

कांग्रेस मुक्त भारत की बात कहने वाले नरेंद्र मोदी पर भी राहुल ने करारा हमला किया है। उन्होंने कहा कि जिस कांग्रेस संगठन के लिए सरदार पटेल और महात्मा गांधी ने जान दी, उसे वह (नरेंद्र मोदी) मिटाना चाहते हैं। उनका यह सपना कभी पूरा नहीं होगा।

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने नरेंद्र मोदी के चौकीदार वाले बयान पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि हिन्दुस्तान ने बहुत चौकीदार देखे हैं। अंग्रेज भी इस देश में चौकीदार थे, उन्हें हमने भगा दिया। हिन्दुस्तान को हक की, अधिकारों की जरूरत है। उनका कहना है कि कांग्रेस पार्टी एक व्यक्ति को नहीं, करोड़ों लोगों को चौकीदार बनाना चाहती है।

राहुल ने कहा नेता दो तरह के होते हैं। एक गांधी की तरह और दूसरे हिटलर की तरह। महात्मा गांधी के पास घमंड नहीं था, जनता के पास वह गए ताकि ज्ञान मिले। उन्हें मालूम था कि ज्ञान जनता के पास ही मिलता है। वहीं कुछ नेता होते हैं, जिन्हें लगता है कि सारा ज्ञान उन्हीं के पास है। जनता बेवकूफ होती है। लेकिन, इस तरह के नेताओं का हश्र लोगों ने देखा है। हिटलर भी इसी विचार का था। उसे लगता था कि दुनिया में सबसे समझदार वही है। हिटलर का क्या हुआ सबने देखा है।

राहुल ने नरेंद्र मोदी के विकास मॉडल पर भी तमाम प्रहार किए। उन्होंने कहा कि गुजरात किसी एक आदमी के प्रयास से आगे नहीं बढ़ा। इसके पीछे सबका योगदान है। गुजरात के विकास में को-ऑपरेटिव मॉडल का अहम योगदान रहा है। प्रदेश के विकास में यहां की महिलाओं का बड़ा योगदान है। साथ ही उन्होंने कहा कि देश में पिछले 60 साल में जो भी विकास हुआ, वह कांग्रेस ने नहीं, इस देश की जनता ने किया।

रेल घूसकांड में आरोप तय, सिंगला के खिलाफ मुकदमा होगा

$
0
0
10 करोड़ के रेलवे घूसकांड मामले में पूर्व रेल मंत्री पवन कुमार बंसल के भांजे विजय कुमार सिंगला और नौ अन्य आरोपियों के खिलाफ मुकदमा शुरू हो गया है। अदालत ने मंगलवार को सभी 10 आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 120बी(आपराधिक साजिश) और भ्रष्टाचार निरोधक कानून के तहत आरोप तय किए।

आरोपियों ने खुद को दोषी मानने से इनकार कर दिया जिसके बाद अदालत ने उनके खिलाफ मुकदमा शुरू करने का निर्देश दिया। आरोपियों ने स्पेशल सीबीआई जज स्वर्ण कांता शर्मा के सामने कहा कि वे खुद को दोषी नहीं मानते। उन्होंने ट्रायल के लिए दावा पेश किया। इसके बाद अदालत ने मामले की सुनवाई 25 अगस्त के लिए टाल दी ताकि मामले में अभियोजन पक्ष के गवाहों के बयान दर्ज किए जा सकें।

इस कांड के सामने आने के बाद कांग्रेस नेता पवन कुमार बंसल को रेल मंत्री के पद से इस्तीफा देना पड़ा था। बंसल को सीबीआई ने अभियोजन पक्ष का गवाह बनाया है। अदालत ने सात मार्च को रेलवे बोर्ड के तत्कालीन मेंबर(स्टाफ) महेश कुमार सहित सभी आरोपियों के खिलाफ अभियोग निर्धारित करने का निर्देश दिया था। सीबीआई ने पिछले साल दो मई को दस आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की थी। 

यासीन भटकल को जामा मस्जिद गोलीबारी मामले में नहीं मिलेगी जमानत

$
0
0
सितंबर 2010 में जामा मस्जिद आतंकवादी हमले के मामले में दिल्ली की एक अदालत ने इंडियन मुजाहिदीन के सह-संस्थापक यासीन भटकल और उसके साथी असादुल्ला अख्तर को जमानत देने से इनकार कर दिया। अदालत ने उनके खिलाफ जांच पूरी करने के लिए 15 दिन का समय देने की पुलिस की अर्जी को मंजूर कर लिया।

अदालत ने सितंबर 2008 में दिल्ली में हुए सीरीयल बम विस्फोटों के सिलसिले में कल भटकल और अख्तर को जमानत देने से इंकार कर दिया था। अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश दया प्रकाश ने आज भटकल और अख्तर की जमानत अर्जी खारिज कर दी। इससे पहले दिल्ली पुलिस के विशेष प्रकोष्ठ ने कहा था कि उनके खिलाफ जांच चल रही है और उन्हें तफ्तीश पूरी करने के लिए 15 दिन का वक्त और चाहिए। पुलिस ने अदालत में याचिका दाखिल कर जांच का समय बढ़ाने की मांग की थी।
    
भटकल और अख्तर की ओर से वकील एम एस खान ने कहा कि अदालत 25 फरवरी को जांच पूरी करने के लिए 15 दिन का वक्त पहले ही दे चुकी है और पुलिस अब फिर से समय बढ़ाने की मांग कर रही है। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने भटकल और अख्तर को पिछले साल 28 अगस्त को भारत-नेपाल सीमा से गिरफ्तार किया था।

शीला दीक्षित ने राज्यपाल पद की शपथ ली

$
0
0
कांग्रेस की वरिष्ठ नेता और दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने मंगलवार को यहां राजभवन में केरल के राज्यपाल पद की शपथ ली। केरल हाईकोर्ट की मुख्य न्यायाधीश मंजुला चेल्लुर ने शीला को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। इस मौके पर मुख्यमंत्री ओमन चांडी और उनके मंत्रिमंडलीय सहयोगी भी मौजूद थे।

75 वर्षीय शीला ने निखिल कुमार की जगह ली है। निखिल कुमार ने बिहार की औरंगाबाद सीट से आगामी लोकसभा का चुनाव लड़ने के लिए राज्यपाल के पद से इस्तीफा दे दिया था। शपथ ग्रहण समारोह के दौरान शीला के परिवार के सदस्य, उनके पूर्व मंत्रिमंडलीय सहयोगी और कई लोग मौजूद थे। वर्ष 1998 से 2013 तक शीला दिल्ली की मुख्यमंत्री रहीं। वर्ष 2013 में दिल्ली में हुए विधानसभा चुनावों में कांग्रेस हार गई।

झारखंड की आठ सीटों पर भाकपा माले उम्मीदवार उतारेगी

$
0
0
भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (माले लिबरेशन) ने आगामी लोकसभा चुनावों में झारखंड की आठ सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारने की घोषणा की है। पार्टी ने कहा है कि वह शेष छह सीटों पर वामपंथी दलों और अन्य दलों को समर्थन देगी।
    
भाकपा माले के राष्ट्रीय महासचिव दीपांकर भटटाचार्य ने आज संवाददाता सम्मेलन में यह घोषणा की। पार्टी रांची से बहादुर उरांव, लोहरदगा से लालशाही भगत, पलामू से सुषमा मेहता, चतरा से रामनरेश सिंह, हजारीबाग से जावेद इस्लाम, कोडरमा से राजकुमार यादव, गोडडा से गीता मंडल और दुमका से बेटिया मांक्षी को अपना उम्मीदवार बनायेगी । इससे यह साफ हो गया है कि रांची में माकपा और भाकपा माले चुनाव मैदान में आमने सामने होंगे।

सिंहभूम सुरक्षित संसदीय क्षेत्र से मधु कोड़ा की पत्नी गीता कोड़ा चुनाव लडेंगी

$
0
0
पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा की पत्नी विधायक गीता कोड़ा जय भारत समानता पार्टी से सिंहभूम सुरक्षित संसदीय क्षेत्र से चुनाव लड़ेगी। पार्टी सूत्रों नें आज बताया कि पूर्व मुख्यमंत्री कोड़ा इस बार सिंहभूम सुरक्षित क्षेत्र से चुनाव नहीं लडेंगे और अपनी जगह अपनी पत्नी को चुनाव मैदान में उतारेंगे। 
     
उल्लेखनीय है कि पूर्व मुख्यमंत्री कोड़ा 2009 के लोकसभा चुनाव में चाईबासा सुरक्षित क्षेत्र से निर्दलीय सांसद चुने गये थे जबकि उनकी पत्नी गीता कोड़ा जगन्नाथपुर विधानसभा क्षेत्र से विधायक चुनी गयी थी।

मुशर्रफ के खिलाफ राजद्रोह मामले की सुनवाई टली

$
0
0
संकट में घिरे पूर्व पाकिस्तानी सैन्य शासक परवेज मुशर्रफ मंगलवार को विशेष अदालत में पेश नहीं हुए जो उनके खिलाफ राजद्रोह के मामले की सुनवाई कर रही है. सुनवाई के दौरान बड़ा ड्रामा हुआ जहां मुशर्रफ के खिलाफ वर्ष 2007 में आपातकाल लगाने के चलते आरोप तय होने थे.

जब मुशर्रफ के एक वकील राणा एजाज ने न्यायाधीशों को ‘भाड़े के हत्यारे’ कहा तब न्यायाधीशों की तीन सदस्यीय पीठ के प्रमुख न्यायमूर्ति फैजल अरब ने उन्हें अदालत कक्ष से बाहर चले जाने का आदेश दिया. सुनवाई के शुरू में मुशर्रफ के अन्य वकील अमहद रजा कसूरी ने गृह मंत्रालय के एक अधिकारी की ओर से लिखी गोपनीय चिट्ठी प्रस्तुत की जिसमें 70 वर्षीय पूर्व सैन्य प्रमुख पर संभावित आतंकवादी हमले की चेतावनी दी गयी है. उन्होंने कहा कि जब अदालत समन जारी करेगी, मुशर्रफ पेश होंगे. लेकिन यदि उनके मुवक्किल के साथ कुछ अनहोनी हो जाती है तो उसके लिए अदालत जिम्मेदार होगी. उन्होंने कहा कि इतिहास आपको जिम्मेदार ठहराएगा. इस पर न्यायमूर्ति ने कहा कि इतिहास खुद ही तय करेगा और उन्होंने वकील से अपनी पेशेवर सीमा नहीं पार करने को कहा.

सरकारी वकील अकरम शेख ने बचाव पक्ष के पास गोपनीय पत्र होने पर आश्चर्य प्रकट किया. उन्होंने कहा कि मुशर्रफ एक आजाद व्यक्ति हैं और अदालत को उन्हें हिरासत में लेने का आदेश जारी करना चाहिए ताकि सुरक्षा सरकार की जिम्मेदारी हो सके.

नीतीश ने मोदी को कविता से जवाब दिया

$
0
0
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भाजपा से प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी पर मंगलवार को निशाना साधते हुए कहा कि उन्हें बिहार से न तो प्रेम है और न ही उसके बारे में ज्ञान है ऐसे में वह नया बिहार कैसे बनाएंगे।

नीतीश ने सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट फेसबुक पर मोदी का नाम लिए बिना एक कविता के जरिए कटाक्ष करते हुए लिखा है, ‘उन्हें न प्रेम है न ज्ञान है, बिहार से अनजान हैं, ये कैसे बिहार बनाएंगे।’ उन्होंने आगे लिखा है, ‘वोट तभी तो आएंगे जब बिहार को भटकाएंगे।’ मुख्यमंत्री ने लिखा है, ‘जो विकास हुआ उसे नकार दें, कुछ हादसों पर डकाड दें। आओ विकास को जाम करें। बिहार को बदनाम करें, आतंकवाद का हवाला दें, झूठे घोटालों का झाला दें।’

मोदी पर निशाना साधते हुए नीतीश ने आगे कहा है, ‘बिहार में हुंकार भरें, महाराष्ट्र में आभार भरें (बिहार सहित उत्तर भारतीयों का विरोध कर रहे मनसे द्वारा भाजपा उम्मीदवार के पक्ष में अपना उम्मीदवार नहीं खडा किया जाना)। बढते बिहार के मनोबल को प्रपंच से तार-तार करें।’ उल्लेखनीय है कि कल पूर्णिया जिला में आयोजित अपनी हुंकार रैली के दौरान मोदी ने नीतीश पर प्रधानमंत्री बनने के अपने सपने को पूरा करने के लिए राजग से गठबंधन तोड़ने का आरोप लगाया था। 

नीतीश के मुसलमानों का हितैषी होने के दावे को झूठा साबित करने के लिए बिहार और गुजरात में मुसलमानों की स्थिति से जुड़े आंकडे पेश करने किए थे और पिछले वर्ष 27 अक्तूबर को पटना में भाजपा की हुंकार रैली के दौरान हुए सिलसिलेवार धमाके के मद्देनजर प्रदेश में विधि व्यवस्था पर प्रश्नचिन्ह लगाए थे। (एजेंसी)

शाजिया इल्मी का सोनिया के खिलाफ लड़ने से इनकार

$
0
0
रायबरेली में सोनिया गांधी को कौन देगा टक्कर, ये सवाल बना हुआ है. समाजवादी पार्टी ने अमेठी और रायबरेली में राहुल-सोनिया के खिलाफ उम्मीदवार नहीं उतारने का फैसला किया है. अब आप को नया उम्मीदवार खोजना पड़ सकता है. अरसे से चर्चा चल रही थी कि आप की नेता शाजिया इल्मी सोनिया गांधी को रायबरेली सीट पर टक्कर देने वाली हैं लेकिन शाजिया ने रायबरेली सीट से लड़ने से इनकार कर दिया है.  शाजिया दिल्ली विधानसभा में आरके पुरम सीट से खड़ी हुई थीं, लेकिन वह बेहद कम अंतर से हार गई थीं.

शाजिया ने कहा है कि उन्होंने कभी रायबरेली से लड़ने की रजामंदी नहीं दी थी. दो महीने से इससे इनकार करने की बात शाजिया ने कही है.  शाजिया इल्मी ने ट्वीटर पर लिखा कि वह रायबरेली से चुनाव नहीं लड़ेंगी. वह सोनिया गांधी के खिलाफ चुनाव लड़ने से पिछले दो महीने से इनकार कर रही हैं. वह रायबरेली से चुनाव लड़ने पर कभी भी सहमत नहीं थीं. राजनीतिक गलियारे में ये चर्चा चल रही थी कि अमेठी में राहुल गांधी के खिलाफ कुमार विश्वास को और रायबरेली में सोनिया गांधी के खिलाफ शाजिया इल्मी को उतारा जाएगा.

कुमार ने तो अमेठी में मोर्चा संभाल रखा है लेकिन शाजिया ने लड़ने से पहले ही हथियार डाल दिए. सूत्र बता रहे हैं कि शाजिया फर्रुखाबाद में सलमान खुर्शीद के खिलाफ लड़ना चाहती थी लेकिन वहां से आप ने उन्हें नहीं बल्कि मुकुल त्रिपाठी को टिकट दिया. आप की फिलॉसफी रही है कि वो हर काम जनता से पूछकर करते हैं लेकिन टिकट को लेकर नए विवाद में कुमार विश्वास ने शाजिया का ही समर्थन किया है. लेकिन टिकट बंटवारे को लेकर सवाल भी उठाये हैं.

कुमार विश्वास भी नाराज बताए जा रहे हैं. अमेठी में कुमार विश्वास चुनाव लड़ने की पूरी तैयारी कर रहे हैं लेकिन केजरीवाल ने एक दिन भी अमेठी का दौरा नहीं किया. वो यूपी गए. गुजरात गए, महाराष्ट्र जा रहे हैं लेकिन अमेठी कब जाएंगे, पता नहीं. कुमार विश्वास ने हाल में कुछ टवीट किए हैं जिससे लगता है कि उनका कवि मन आजकल काफी द्रवित है.

- चढ़ती नदी में नाले गिरेंगें तो आस्थावान स्नान से भी डरेगा,आचमन तो भूल ही जाओ
-"प्रतिकूल पथ पर प्राणप्रण से चल रहा लथपथ अकेला, ढह गये सम्बन्ध पिछले हट गया निज स्वार्थ मेला...!"

रामलीला मैदान में होगा तृणमूल की रैली, ममता के साथ अन्ना होंगे मंच पर

$
0
0
समाजसेवी अन्ना हजारे और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी दिल्ली के रामलीला मैदान में बुधवार को विपक्षी नेताओं पर तीखा हमला करते हुए चुनावी शंखनाद करेंगे। संभावना है कि बुधवार को पार्टी दिल्ली के उम्मीदवारों का नाम भी जारी कर सकती है।

रामलीला मैदान में आयोजित होने वाली इस रैली के जरिए दोनों हस्तियां चुनावी बिगुल फूंकेगी और दिल्ली की सातों सीटों की प्रत्याशियों की सूची भी जारी हो सकती है। रैली में दोनों नेताओं के अलावा किसान नेता रिषिपाल अंबावत, अजमेर दरगाह के सूफी जिलानी, पूर्व सांसद संतोष भारतीय, श्याम पठारे, विनायक पाटिल के अलावा पश्चिम बंगाल के कई आला नेता एवं मंत्री भी शिरकत करेंगे।

पार्टी के राज्य सभा सांसद सुखेंदु शेखर राय का कहना है कि दिल्ली की सातों सीटों से लगभग 300 लोगों ने टिकट के लिए आवेदन किया है। इनमें सामाजिक कार्यकत्र्ता, डॉक्टर्स, वकील, सेवानिवृत जज सहित अनेक लोग शामिल हैं। संभावना जताई जा रही है कि आम आदमी पार्टी के बागी विधायक विनोद कुमार बिन्नी तृणमूल कांग्रेस के टिकट पर लोकसभा चुनाव लड़ सकते हैं। पार्टी ने लोकसभा चुनाव के मद्देजर तृणमूल कांग्रेस के कार्यकत्र्ताओं ने अब तक दिल्ली के विभिन्न इलाकों में 53 कार्यालय खोले हैं। पार्टी चुनाव में डोर-टू-डोर चुनाव प्रचार करेगी।

कभी अरविंद केजरीवाल के साथ मिलकर जनलोकपाल बिल के लिए आंदोलन चलाने वाले अन्ना हजारे ने पहले घोषणा की थी कि वे चुनाव में किसी दल का समर्थन नहीं करेंगे और इसी आधार पर उन्होंने दूरी बना ली थी। बाद में अन्ना ने घोषणा की कि वे किसी पार्टी के बजाय जनता के उम्मीदवार यानी निर्दलीयों का समर्थन कर उन्हें संसद भेजेंगे और परिवर्तन लाने की कोशिश करेंगे। परंतु हाल ही में उन्होंने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के समर्थन की घोषणा कर डाली। यहां तक कि बार-बार राजनीति से दूर रहने की बात कहने वाले अन्ना बाकायदा ममता बनर्जी का प्रचार करने जा रहे हैं। गौरतलब है कि अरविंद से दूरी बनाने के पीछे अन्ना का मुख्य तर्क यही रहा है कि वे राजनीति में आ गए हैं।

हालांकि, दिल्ली विधानसभा चुनाव का परिणाम आने के बाद उन्होंने इस बात का अफसोस भी जताया था कि 'यदि मैं सपोर्ट करता तो अरविंद केजरीवाल पूर्ण बहुमत से सरकार बनाता।' 

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर (11 मार्च )

$
0
0
भगोरीया मे मेले मे दोनो राजनितिक दलो ने जोर अजमाया

jhabua news
पिटोल--- आदिवासी लोक संस्कृति के उत्सव ’’भगोरीया’’ के आगाज के दूसरे दिन मंगलवार को पिटोल मेें उत्सव का रंग दोपहर बाद परवान चढा रंगारंग वस्त्रों मे आयी मद मस्त युवक युवतियों की टोलियों ने मेंला स्तर पर भगोरीया का आंनंद लिया देापहर बाद निकली कांग्रेस व भाजपा की गैर (रेली) ने भगोरीया की मस्ती का रंग दोगुना कर दिया। दोनों दलों ने आदिवासी समाज में सम्मान की प्रतिक पंगडी (साफा) पहनाकर समाज के अग्रणीयों का सम्मान किया।

कांग्रेस भाजपा मे ंजोर अजमाईष -
लोकसभा चुनाव का बिगुल बजने के बाद भागोरीया को भुनाने का दोनो दलों के लिये अच्छा मोका था जबकी इस पर्व को मनाने के लिये दुर दराज से आदिवासी मेले मे एकत्रित होेते है पिटोल के इस भगोरीया मेले में भाजपा ने सम्भावित लोकसभा प्रत्याषी दिलीपसिंह भूरीया की अगुआई मे रेली निकाली तो इधर कंाग्रेस के लोकसभा प्रत्याषी कान्तिलाल भूरीया की अनुपस्थिति मे उनके पूत्र विक्रांत भूरीया एवं पूर्व विधायक जेवियर मेडा ने मोर्चा संभाला। ढोल एवं भीड एकत्रित करने मे कोई किसी से पिछे नही था ग्राम के प्रमुख मार्ग से दोनो दलों की प्रभावी गैर निकली।

ये थे मौजुद...................
कांग्रेसी रेली में पूर्व जनपद अध्यक्ष मानसिंह मेडा, काना गुण्डिया, उपसरपंच जितेन्द्रसिह ठाकुर, कुॅवर निर्भयसिंह ठाकुर, खुनसिंह भाई, जिला प्रवक्ता श्री हर्ष भट्ट, मकना गुण्डिया, हिन्दुभाई, अब्बासी, धनसिह भाई, घनष्याम पंचाल सहित क्षेत्रिय पंच सरपंच एवं जन प्रतिनिधी उपस्थित थे। भाजपा की रेली में विधायक षांतिलांल बिलवाल, मेजिया कटारा, जगदीष बडदवाल, बहादुर हटिला, महेन्द्रसिह ठाकुर, दिनंेष मेवाड (लाला), प्रतिक षाह, राजेष अरोडा, धुलु गणावा, जाम्बु मेडा, थावा डामोर, बदनसिंह, रतना, कसना (बावडी), दिनंेष सरपंच खेडी सहित अनेक जनप्रतिनिधी उपस्थित थे।

मेला स्थल बदलने से व्यापारी प्रभावित ...........
इस वर्ष पिटोल मे पडने वाले मेले की झुले चकरीया कस्बे से दूर स्थानिय पूलिस चोकी के सामने होने से भीड़ वहा पर बनी रही जिसके कारण कस्बे मे व्यापार प्रभावित दिखाई दिया। इधर चोकी प्रभारी ओपी मोहता के साथ पुलिस बल सुरक्षा व्यवस्था पर निगरानी बनाये हुवे था। थाना प्रभारी आर सी भाकर ने यहा पहुच कर माकुल पूलिस व्यवस्था का इंतजाम किया मेला स्थल पर लगे भारी भरकम झुले चकरीयों का सभी ने आंन्नद लिया वही पिटोल पंचायत ने भी पीने के पानी एवं अन्य व्यवस्थाओं के सराहनीय प्रबंध किये। वही सुबह 11 बजे से बंद बिजली समाचार लिखे जाने तक नही लोटी जिसके कारण जन जीवन प्रभावित होता दिखाई दियां। विधुत विभाग के आज हाट बजार के दिन मेंटेनेंस को लेकर बिजली बंद किये जाने के इस अदूर्दर्षितापूर्ण निर्णय को लेकर भारी आक्रेाष् दिखाई दिया।

महिलाओ को दोना बनाने का दिया प्रशिक्षण 

jhabua newsझाबूआ--मध्यप्रदेश विज्ञान एंव प्रोद्योगिकी परिषद भोपाल के सौजन्य से एहसास संस्था द्वारा महिलाओ को स्वलंबी बनाने के लिए दोना बनाने का प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयेाजन किया गया कार्यक्रम मे ग्रामीण महिलाओ ने दोना बनाने का प्रशिक्षण प्राप्त किया इस अवसर पर संस्था की श्रीमती हर्षा व्यास ने बताया की महिलाओ घर के साथ ही इस प्रकल्प के माध्यम से कमाई का काम भी कर सकती है क्योकि दोने बनाने की यह विधी सरल तो है कि सस्ती भी दोना बनाने लिए जो सामग्री की आवष्यकता है वह बडी ही असानी से बजार मे मिल सकती है ओर ख्ुाद महिलाएं इसे खरीद सकती है। उन्होने बताया की घर के काम के साथ ही महिलाएं दोनो बनाने का काम कर कमाई कर सकती है उन्होने बताया की एक दिन मे कम से कम पांच हजार से अधिक दोने बनाये जा सकते है जिन्हे आसपास के बजार मे विक्रय कर पैसे कमाए जा सकते है। इस अवसर पर ग्रमीण महिलाओ ने कहा की उनके लिए यह प्रशिक्षण बहुत ह आसान लगा क्योकि इसमे दोना बनाने की जो विधि है वह बहुत ही सरल है इस अवसर पर प्रशिक्षण लेने वालो को प्रमण पत्र का वितरण भी किया गया। प्रशिक्षण लेने वाली रमतु बाई, नरी, शांत, रेखा ,गनबाई, रमिला, पारी आदि के साथ महिलाओ ने भाग लिया।         

भगौरिया में मतदाताओं को मतदान के लिए जागरूक किया
  • अंधारवाड, पिटोल खरडूबडी, बरवेट, थांदला एवं तारखेडी में रही, आज भगौरिया की धूम

झाबुआ ----निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार लोकसभा निर्वाचन 2014 में मतदान में मतदाताओं की सहभागिता बढाने के लिए स्वीप प्लान के तहत जिले के ग्राम अंधारवाड, पिटोल, खरडूबडी, बरवेट,थांदला एवं तारखेडी में आज 11 मार्च को भगौरिया हाट में प्रचार-प्रसार किया गया। मतदाताओं को बी.एल.ओ., पंचायत सचिव एवं अन्य स्थानीय अधिकारियों ने बताया कि लोकसभा निर्वाचन 2014 के लिए झाबुआ जिले में मतदान 24 अप्रैल 2014 को होना है, जिन मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में नहीं है, वे अपने बी.एल.ओ से अपना नाम अवश्य सूची में जुडवा ले। लोकसभा निर्वाचन में अपना वोट जरूर दे। वोट डालना आपका अधिकार है एवं कत्र्तव्य भी। आप अपने वोट का प्रयोग अवश्य करे।

जिले के 10 प्रतिशत मतदान केन्द्रो पर विशेष फोकस करे
  • मतदाता जागरूकता के लिए झाबुआ जिले के प्रभारी श्री पवन बंसल ने बैठक में दिये निर्देश

झाबुआ ---जिन मतदान केन्द्रो पर लोकसभा निर्वाचन 2009 में जिले के कुल मतदान केन्द्रो के ऐसे 10 प्रतिशत  हुआ है। एसे मतदान केन्द्रो पर प्रचार-प्रसार के लिए विशेष फोकस करे। जहां लोक सभा निर्वाचन 2009 में ऐसे मतदान कम हुआ है। ऐसे जिले के 81 ऐसे मतदान केन्द्र आयोग द्वारा चिन्हित किये गये है। उस मतदान केंन्द्र के हर मतदाता से मुलाकात कर जाने कि उन्होने मतदान क्यो नहीं किया था। उन्हें बताये कि मतदान करना उनका अधिकार एवं कत्र्तव्य है। मतदाता जागरूकता के लिए जिले में कलेण्डर बनाकर प्रतिदिन गतिविधि करे। रैलियों का आयोजन  करे। स्वीप के पार्टनर विभागों से भी प्रचार-प्रसार में सहयोग ले। मतदाताओं को मोटिवेट करने के लिए प्रचार-प्रसार के हर माध्यम का उपयोग करे। उक्त निर्देश आज 11 मार्च को कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में संपन्न स्वीप प्लान संबंधी बैठक में झाबुआ जिले के लिए निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त स्वीप प्लान प्रभारी प्रोफेसर पवन पंडित ने संबंधित अधिकारियों को दिये। बैठक में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती जयश्री कियावत,अध्यक्ष स्वीप प्लान एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री धनराजू एस.नोडल अधिकारी स्वीप श्री ज्ञानेन्द्र ओझा सहित पार्टनर विभागों के अधिकारी एवं मीडिया प्रतिनिधि उपस्थित थे।

धोखे से किया बलात्कार 

झाबूआ---फरियादिया ने बताया कि आरोपी वह शादी में गई थी। नाच-गाना कर रहे थे कि आरोपीगण हनुमंत पिता भूरजी गरवाल निवासी सालरपाडा, संतोषबाई पति देवीलाल मावी निवासी गरबाखेडी आये व उसको आरोपी संतोषबाई अपने घर ले गई व चाय पिलाई, सिर दुखने पर एक गोली खाने को दी जिससे उसको चक्कर आने लगे बाद आरोपी हनुमंत ने बलात्कार किया व आरोपी संतोष खडी रही । प्रकरण में थाना रायपुरिया में अपराध क्रमांक 58/14, धारा 376(2) आई 376(ध) भादवि 3(ए)4 लै.अ.बा.सं. अधि. 2012 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

क्रिकेट का खज़ाना Cricketnmore.com

$
0
0
Cricketnmore.com
120 करोड़ से ज़्यादा की जनसंख्या, 29 राज्य और 25 से ज़्यादा भाशाएं। भारत अकेला एक ऐसा देष है जहां अलग अलग धर्म और भाशाएं होने के बावजूद भी लोग मिल जुलकर रहते हैं। विविधता में एकता की ऐसी अनोखी मिसाल हमारे देष के सिवा और कहीं देखने को नहीं मिलती। आखिर कुछ चीज़े ऐसी ज़रूर हैं जो पूरे देष को एक अटूट बंधन में बांधे हुए हैं। निष्चित ही क्रिकेट का इसमें एक महत्वपूर्ण योगदान रहा है। क्रिकेट ने दो मुल्कों के बीच की दूरियों को कम किया ही है, साथ ही साथ इसने लोगों को मंनोरंजन का एक भरपूर साधन भी दिया है। भारत जैसे देष में क्रिकेट के प्रति लोगों का जुनून इस कदर है कि कुछ लोग तो क्रिकेट को धर्म और क्रिकेटर्स को अपना भगवान मानते हैं। यहां आष्चर्यजनक बात यह है कि आधुनिक तकनीक और इंटरनेट के इस दौर में भी क्रिकेट से जुड़ी जानकारियां, लेख और फीचर्स क्षेत्रीय भाशाओं में बहुत कम उपलब्ध हैं।
         
क्रिकेट प्रेमियों तक क्रिकेट से जुड़ी जानकारियां पहुंचाने के लिए एक अलग तरह की वेबसाइट क्रिकेट  का खज़ाना Cricketnmore.com अभी हाल ही में षुरू की गई है। यह वेबसाइट हिंदी, अंग्रेज़ी, मराठी, गुजराती और बंगाली भाशा में षुरू की गई है। वेबसाइट पर उपलब्ध सामग्री की सबसे खास बात यह है कि इसे दूसरी भाशा से अनुवाद करने के बजाय इन्हीं भाशाओं में लिखा गया है। क्रिकेट  का खज़ाना Cricketnmore.com के मालिक और संस्थापक साहिर उस्मान कहते हैं कि हम वेबसाइट की क्षेत्रीय पहुंच बढ़ाने पर काफी मेहनत कर रहे हैं। इसके लिए हम रात दिन लगे हुए है। इसलिए हमारी कोषिष रहेगी कि मार्च 2014 से आपको उर्दू, तमिल, तेलगु, मलयालम और कन्नड़ जैसी भाशाओं में भी क्रिकेट से जुड़ी सामग्री  वेबसाइट पर उपलब्ध हो सके। वैसे तो क्रिकेट की बहुत सारी छोटी वेबसाइट है, मगर क्षेत्रीय भाशाएं में क्रिकेट से जुड़ी जानकारी उपलब्ध कराने वाली वेबसाइट बहुत कम हैं। 
       
यहां दिलचस्प बात यह है कि जहां क्षेत्रीय भाशाओं का बहुत महत्व है वहीं क्रिकेट के लिए इंटरनेट पर इन क्षेत्रीय भाशाओं में बहुत कम जानकारी उपलब्ध है। इस बारे साहिर उस्मान का कहना है कि भारत में इंटरनेट का तेज़ी से विकास हुआ है। इंटरनेट के विकास होने के साथ साथ लोग की यह सोच भी विकसित हुई है कि उन्हें अपनी क्षेत्रीय भाशा में जानकारी इंटरनेट से मिल जाए। ऐसे में यह वेबसाइट क्रिकेट से जुड़ी सामग्री को क्रिकेट प्रेमियों तक पहंुचाने में एक मददगार मंच साबित होगी। ताज़ा समाचार, लाइव स्कोर, आने वाली सीरिज़ का कार्यक्रम, आईसीसी रैंकिंग के अलावा इस वेबसाइट का लैजेंड सेक्षन इसमें से एक है। इस सेक्षन के ज़रिए आप महान क्रिकेटरों की जिंदगी से रू-ब-रू हो सकते हैं। इसके अलावा वेबसाइट के संपादकीय सेक्षन के ज़रिए आपको अपने पसंदीदा क्रिकेटर की मैदान और बाहर की जिंदगी के कुछ हसीन पहलुओं के बारे में जानने का मौेका मिलेगा। साथ ही साथ गेस्ट ब्लाॅगर के ज़रिए  आपको कई बड़े खेल पत्रकार के लेख पढ़ने का मौका मिलेगा। इस वेबसाइट का ई-षांपिग सेक्षन भी खासा दिलचस्प है। यहां से लोग खेल से जुड़ी चीज़े हर बैठे ही खरीद सकते हैं। यह सेवा अप्रैल से षुरू होगी। इस सेक्षन के बारे में साहिर उस्मान कहते हैं कि हमारे उपभोक्ताओं को क्रिकेट  का खज़ाना Cricketnmore.com के ज़रिए सब कुछ उपलब्ध हो, इसी वजह से ई-षांपिग सेक्षन को नई सोच के साथ वेबसाइट में ज़ोड़ा गया है।  इस वेबसाइट को षुरू करने से पहले  क्रिकेट  का खज़ाना Cricketnmore.com के मालिक साहिर उस्मान पिछले साल सालों से मीडिया जगत में हैं और देष के कई मीडिया घरानों को अपनी सेवाएं दे चुके हैं जिसमें टाईम्स ग्रुप और नेटवर्क 18 षामिल है। उनके मुताबिक यह एक बड़े सपने की छोटी सी षुरूआत है और उनके पास कई और ऐसे प्लान हैं जिससे आने वाले समय में ब्तपबामजदउवतमण्बवउ और पंख फैलाएगा। अगर आप को भी अपनी क्षेत्रीय भाशा में क्रिकेट से जुड़ी जानकारी चाहिए जो जल्द से जल्द क्रिकेट  का खज़ाना Cricketnmore.com पर विजि़ट करें।

केजरीवाल का चुनाव प्रचार आज मुम्बई में

$
0
0
गुजरात दौरे के बाद अब आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल चुनाव प्रचार के लिए आज मुंबई पहुंच गए। आप की छवि को बरकरार रखते हुए अरविंद केजरीवाल मुंबई में लोकसभा चुनाव प्रचार की शुरूआत आम आदमी के तरीके से ही कर रहे हैं। केजरीवाल मतदाताओं तक पहुंचने के लिए यातायात के सार्वजनिक साधनों का इस्तेमाल करेंगे।

अपने चुनाव अभियान के दौरान केजरीवाल छत्रपति शिवाजी अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे पर उतरने के बाद अंधेरी स्टेशन पहुंचने के लिए एक ऑटो रिक्शा पकड़ेंगे और वहां से चर्चगेट पहुंचने के लिए उपनगरीय ट्रेन में सवार होंगे। इस 40 मिनट की यात्रा के दौरान वे दैनिक यात्रियों के साथ बातचीत करेंगे और उनके सुझाव जानेंगे।
केजरीवाल दोपहर के आसपास चर्चगेट पहुंचेंगे, जहां मुंबई दक्षिण से पार्टी की लोकसभा प्रत्याशी मीरा सान्याल और पार्टी कार्यकर्ता उनका स्वागत करेंगे। वे उनके साथ आधे घंटे तक बातचीत करेंगे। यहां वे एक संवाददाता सम्मेलन को भी सम्बोधित करेंगे और उसके बाद केजरीवाल ऐतिहासिक अगस्त क्रांति मैदान से खिलाफत हाउस तक दो घंटे का रोड शो करेंगे।

यह इलाका मुंबई दक्षिण लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में आता है, जहां से पूर्व कॉरपोरेट प्रमुख सान्याल आप की प्रत्याशी हैं। बाद में केजरीवाल इस्टर्न फ्रीवे से मुंबई उत्तर-पूर्व लोकसभा क्षेत्र में एक दूसरे रोड शो में हिस्सा लेने पहुंचेंगे। इस क्षेत्र से मशहूर सामाजिक कार्यकर्ता मेधा पाटकर आप की प्रत्याशी हैं।

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर (11 मार्च )

$
0
0
विधानसभावार सेक्टर अधिकारी नियुक्त

vidisha map
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री एम0बी0ओझा ने लोकसभा सामान्य निर्वाचन को जिले में सुव्यवस्थित रूप से संपादित करायें जाने के उद्धेश्य से विधानसभावार सेक्टर अधिकारियों की नियुक्ति के आदेश जारी कर दिए है। जो कार्य क्षेत्रों में सेक्टर मजिस्टेªट और जोनल अधिकारी के दायित्वों का निर्वहन करने हेतु प्राधिकृृत किए गए है। सेक्टर अधिकारियों को उनके प्रभार क्षेत्र में प्राथमिकता के क्रम में जो कार्य उन्हें सौंपे गए है उनमें अपने सेक्टर के अंतर्गत आने वाले समस्त मतदान केन्द्रों का रूटचार्ट के अनुसार प्रथम चक्र का भ्रमण कर सेक्टर के अंतर्गत पहुंच मार्ग की स्थिति, मतदान केन्द्रों की स्थिति, केन्द्र पर उपलब्ध आवश्यक सुविधाओं की स्थिति के साथ ही बल्नरेविल, क्रिटिकल व सामान्य मतदान केन्द्रों व बल्नरेविटी के कारणों आदि की जानकारी तैयार कर पुस्तिका में उल्लेखित प्रारूप एक एवं दो में जानकारी सहित संबंधित सहायक रिटर्निंग आफीसर, जिला निर्वाचन अधिकारी को प्रस्तुत को प्रस्तुत करेंगे। इनकी जानकारी के आधार पर बतलाई गई कमियों को दूर की जाने की कार्यवाही की जायेगी ततपश्चात्् द्वितीय चरण के भ्रमण के समय प्रथम चक्र में पाई गई कमियों को दूर करने के उपरांत की स्थिति के विवरण सहित जानकारी सहायक रिटर्निंग आफीसर, जिला निर्वाचन अधिकारी को प्रस्तुत करेगे। जिले की विधानसभावार नियुक्त किए गए सेक्टर अधिकारी तदानुसार विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-144 विदिशा के लिए 34, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-145 बासौदा के लिए 31, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-146 कुरवाई (अजा) के लिए 43, विधानसभा क्षेत्र क्रमंाक-147 सिरोंज के लिए 27 और विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-148 शमशाबाद के लिए 37 सेक्टर अधिकारी नियुक्त किए गए हैै। संसदीय निर्वाचन क्षेत्र-05 सागर में विदिशा जिले की तीन विधानसभा क्रमशः कुरवाई, सिरोंज और शमशाबाद तथा संसदीय क्षेत्र-18 विदिशा रायसेन संसदीय क्षेत्र में विदिशा और बासौदा विधानसभा शामिल है।

सेक्टर अधिकारियों हेतु प्रशिक्षण आज

जिले की पांचो विधानसभाओं के लिए नियुक्त किए गए सेक्टर अधिकारियों के लिए प्रथम चरण का प्रशिक्षण 12 मार्च को आयोजित किया गया है यह प्रशिक्षण एसएटीआई पाॅलिटेक्निक के सभागार कक्ष में दोपहर तीन बजे से प्रारंभ होगा।

सोमवार को 6.7 मिली मीटर औसत वर्षा दर्ज

सोमवार को विदिशा तहसील को छोड़कर अन्य सभी तहसीलों में वर्षा दर्ज की गई है इस दिन जिले में 6.7 मिमी वर्षा दर्ज हुई है। अधीक्षक भू-अभिलेख से प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार को तहसीलवार दर्ज की गई वर्षा की जानकारी इस प्रकार से है। बासौदा में 14.6 मिमी, ग्यारसपुर में 12 मिमी तथा सिरोंज तथा नटेरन में क्रमशः 8-8 मिमी, कुरवाई में 7 मिमी और लटेरी एवं गुलाबगंज तहसील में क्रमशः 2-2 मिमी वर्षा दर्ज की गई है।

कम प्रतिशत वाले मतदान केन्द्रो पर चलेगी स्वीप की विशेष गतिविधियां
  • बैंक, एटीएम बीएसएनएल भी चलायेगा मतदाता जागरूकता अभियान

आगामी लोकसभा चुनाव में मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के लिए विधानसभा चुनाव की तरह ही स्वीप (सिस्टेमेटिक वोटर एजुकेशन एण्ड इलेक्ट्रोरल पार्टिसिपेशन) गतिविधियां संचालित की जायेगी। स्वीप गतिविधियों को व्यापक स्तर पर चलाने के लिए मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय द्वारा आज जिलों के साथ वीडियो कान्फ्रंेसिंग की गई। वीडियो कान्फ्रेसिंग में जिलो के लीड बैंक मैनेजर, बीएसएनएल आफीसर और जनसम्पर्क विभाग के अधिकारियों ने भाग लिया वीडियो कान्फ्रेसिंग में जिलो को पिछले लोकसभा चुनाव 2009 में कम मतदान वाले दस प्रतिशत मतदान केन्द्रों को चिन्हांकित कर वहां स्वीप की गतिविधियां व्यापक रूप से चलाने के निर्देश दिए गए। बैंकों को अपनी शाखाओं में पोस्टर, बैनल के जरिए मतदान में भाग लेने के लिए लोगों को प्रेरित करने को कहा गया। बैंकों के एटीएम पर भी पोस्टर, बैनर, स्टीकर आदि प्रदर्शित करने के निर्देश दिए गए। लीड़  बैंक, सेन्ट्रल बैंक आॅफ इंडिया के मुख्य प्रबंधक श्री डी0के0श्रीवास्तव ने बताया कि मतदाता जागरूकता के लिए शाखा स्तर पर पोस्टर, बैनल के प्रदर्शन को सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए है। बैंकों को वित्तीय साक्षरता केन्द्रों के माध्यम से जागरूकता शिविर लगाकर मतदान संबंधी जानकारी देने को भी कहा गया है। ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण केन्द्रों पर प्रशिक्षणार्थियों को विशेषकर महिलाओं, युवाओं को मताधिकार के प्रति जागरूक करने के निर्देश दिए गए है। बैंक शाखाओं द्वारा आयोजित किए जाने वाले शिविर समारोह में भी मतदाताओं को प्रेरित किया जायेगा। उम्मीदवार के खाते प्राथमिकता से खोलने तथा उन्हें चेक बुक शीघ्रता से उपलब्ध करवाने के लिए बैंकों को कहा गया है। चुनाव के दौरान बैंकों को निर्धारित सीमा से अधिक नकदी के लेनदेन पर कड़ी नजर रखने तथा संबंधित विभागों को तत्काल उसकी सूचना देने को कहा गया है। बीएसएनएल के वरिष्ठ महाप्रबंधक श्री पी0बल्लाल और एजीएम श्री वाय0के0पोरस ने जिलों के बीएसएनएल अधिकारियों को चुनाव के दौरान संचार व्यवस्था सुचारू रखने तथा मोबाइल एवं लैंडलाइन फोन का उपयोग मतदाता जागरूकता के लिए करने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि मतदाताओं को मताधिकार का उपयोग करने के लिए बीएसएनएल अपने 34 लाख मोबाइल एवं 7 लाख लैंडलाईन धारकों को एसएमएस, रिंगटोन और काॅलर ट्यून आदि के जरिए प्रेरित करेगा। इसके साथ ही बीएसएनएल के कस्टयूमर केयर सेंटर और अन्य केन्द्रों पर भी पोस्टर, बैनर, स्टीकर लगाकर मतदाताओं को जागरूकता  के स्टीकर, मुद्रा रहेगी। स्वीप के स्टेट नोड््ल आफीसर श्री संजय सिंह बघेल और नोड््ल आफीसर (मीडिया मैनेजमेंट) श्री प्रलय श्रीवास्तव ने जनसम्पर्क विभाग के अधिकारियों को स्वीप की गतिविधियों का व्यापक प्रचार-प्रसार करवाने को कहा। श्री बघेल ने बीएसएनएल और बैंकों को स्वीप गतिविधियों की दिन-प्रतिदिन की जानकारी से अवगत करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मतदान का प्रतिशत बढ़ाने में स्वीप पाटनर्स का भी सहयोग लिया जाए। लगभग चार घंटे चली वीडियो कान्फ्रंेसिंग में स्वीप के नोड््ल आफीसर तथा अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद थे। 

छतरपुर (मध्यप्रदेश) की खबर (11 मार्च )

$
0
0
अपराधी यूसुफ जिला बदर घोषित

छतरपुर/11 मार्च/कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी डाॅ. मसूद अख्तर ने बड़ी कुंजरेहटी थाना सिटी कोतवाली छतरपुर निवासी 29 वर्षीय अपराधी यूसुफ तनय इस्माइल मुसलमान को 14 मार्च 2014 की सायं 5 बजे से एक वर्ष हेतु जिला बदर घोषित कर दिया है। उन्होंने उक्त कार्यवाही पुलिस अधीक्षक छतरपुर के प्रतिवेदन पर की है। पुलिस अधीक्षक ने अवगत कराया था कि अपराधी यूसुफ के विरूद्ध म0प्र0 राज्य सुरक्षा अधिनियम 1990 तथा लोक व्यवस्था अधिनियम के अंतर्गत जिला बदर की कार्यवाही की जाना आवश्यक है। युसूफ वर्ष 2010 से थाना सिटी कोतवाली छतरपुर के शहरी क्षेत्रों में मारपीट, गुण्डागर्दी, पैसे की अवैध मांग, अवैध घातक हथियार रखने, हत्या के प्रयास जैसे आपराधिक कृत्यों में लिप्त है एवं गुण्डा व आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों के साथ रहकर अपराध घटित कर भयभीत वातावरण बनाये हुये है। इसकी बढ़ती आपराधिक गतिविधियों से थाना सिटी कोतवाली क्षेत्र की जनता में काफी भय व्याप्त है तथा लोग इसके विरूद्ध जान-माल के खतरे की आशंका के कारण थाने में रिपोर्ट दर्ज कराने से घबड़ाते हैं। पूर्व में अपराधी के विरूद्ध भारतीय दण्डविधान एवं दण्ड प्रक्रिया संहिता के अंतर्गत प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की गई थीं, किंतु उक्त कार्यवाही के बेअसर रहने पर अपराधी के विरूद्ध जिला दण्डाधिकारी डाॅ. अख्तर ने म0प्र0 राज्य सुरक्षा अधिनियम 1990 की धारा 3-2 एवं 5-6 में प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग कर जिला बदर की कार्यवाही की है। जिला बदर की अवधि में अपराधी यूसुफ छतरपुर जिले एवं समीपवर्ती सीमा पर लगे जिलों की भौगोलिक सीमा से निष्कासित रहेगा। इस दौरान अपराधी जिला दण्डाधिकारी की बगैर अनुमति के जिले की सीमा पर प्रवेश नहीं कर सकेगा। न्यायालयीन प्रकरण में पेशी होने की स्थिति में एक दिन पूर्व जिले में उपस्थित हो सकेगा, किंतु उपस्थित होने की सूचना संबंधित थाने को देना होगी। पेशी समाप्त होने के 6 घंटे के भीतर अपराधी को जिला छोड़ना होगा। 

झींझन पंचायत सचिव को अतिरिक्त प्रभार सौंपा

छतरपुर/11 मार्च/सीईओ जिला पंचायत डाॅ. सतेन्द्र सिंह ने प्रशासकीय कार्य सुविधा को ध्यान में रखकर एवं जनपद पंचायत नौगांव के सीईओ के प्रतिवेदन पर ग्राम पंचायत महतौल के पंचायत सचिव का प्रभार तत्काल प्रभाव से झींझन पंचायत के सचिव चंदन सेन को सौंपा है। अब तक पंचायत समन्वय अधिकारी द्वारका प्रसाद दीक्षित महतौल पंचायत सचिव का अतिरिक्त प्रभार देख रहे थे, किंतु श्री दीक्षित के 7 मार्च 2014 से 5 अप्रैल 2014 तक व्यक्तिगत कारणों से अर्जित अवकाश पर रहने एवं आगामी जुलाई माह में सेवानिवृत्त होने के कारण प्रभार में परिवर्तन किया गया है।  

अवकाश के दिन भी शासकीय कार्यालय खुले रहेंगे

छतरपुर/11 मार्च/कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ. मसूद अख्तर ने तत्काल प्रभाव से लोकसभा निर्वाचन से संबंधित पत्राचार एवं तामीली हेतु अवकाश के दिनों में भी शासकीय कार्यालय खोलने के निर्देश दिये हैं। अवकाश के दिनों में कार्यालय बंद पाये जाने पर संबंधित कार्यालय प्रमुख के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही की जायेगी।  

जिला स्तरीय स्टैन्डिंग कमेटी का गठन

छतरपुर/11 मार्च/लोकसभा निर्वाचन के दृष्टिगत् निर्वाचन प्रक्रिया को सुचारू रूप से संपादित कराने के उद्देश्य से जिला स्तरीय स्टैन्डिंग कमेटी गठित की गई है। कलेक्टर डाॅ. मसूद अख्तर की अध्यक्षता में गठित कमेटी में सदस्य के रूप में पुलिस अधीक्षक, मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के अध्यक्ष, अपर कलेक्टर एवं समस्त एआरओ को शामिल किया गया है। 

मतदानकर्मियों का प्रशिक्षण 13 से

छतरपुर/11 मार्च/लोकसभा निर्वाचन के सफल संचालन हेतु मतदानकर्मियों को प्रशिक्षित किया जाना है। जिसके तहत पीठासीन अधिकारी, मतदान अधिकारी क्रमांक-1, 2 एवं 3 के प्रथम चरण का प्रशिक्षण 13 मार्च से शुरू होगा। दमोह लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत बड़ामलहरा विधानसभा क्षेत्र के मतदानकर्मियों का प्रशिक्षण 21 एवं 22 मार्च को शासकीय उत्कृष्ट उ0मा0 विद्यालय बड़ामलहरा एवं शासकीय बालक उ0मा0 विद्यालय बक्स्वाहा में सम्पन्न होगा। इसी प्रकार टीकमगढ़ लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत महाराजपुर विधानसभा क्षेत्र के मतदानकर्मियों का प्रशिक्षण 13 एवं 14 मार्च को इंजीनियरिंग महाविद्यालय नौगांव एवं शासकीय उत्कृष्ट उ0मा0 विद्यालय नौगांव में आयोजित किया गया है। छतरपुर विधानसभा क्षेत्र के मतदानकर्मियों का प्रशिक्षण 19 एवं 20 मार्च को महाराजा महाविद्यालय, शासकीय उत्कृष्ट उ0मा0 विद्यालय क्रमांक-1 एवं शासकीय उ0मा0 विद्यालय क्रमांक-2 में आयोजित किया गया है। बिजावर विधानसभा क्षेत्र के मतदानकर्मियों को 21 एवं 22 मार्च को शासकीय बालक उ0मा0 विद्यालय बिजावर में प्रशिक्षित किया जायेगा। खजुराहो लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत चंदला विधानसभा के मतदानकर्मियों का प्रशिक्षण 19 एवं 20 मार्च को शासकीय उत्कृष्ट उ0मा0 विद्यालय लवकुशनगर में तथा राजनगर विधानसभा क्षेत्र के मतदानकर्मियों को 13 एवं 14 मार्च को शासकीय उत्कृष्ट उ0मा0 विद्यालय खजुराहो में प्रशिक्षित किया जायेगा।   

अनुपस्थित बीएलओ को कारण बताओ नोटिस जारी

छतरपुर/11 मार्च/अनुविभागीय अधिकारी छतरपुर डी पी द्विवेदी ने विगत् 9 मार्च को मतदाता सूची में नाम जोड़ने हेतु आयोजित किये गये विशेष शिविर के दौरान अनुपस्थित रहने वाले 6 बीएलओ को एससीएन जारी कर पूछा है कि निर्वाचन कार्य में लापरवाही बरतने पर क्यों न आपके विरूद्ध लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम-1950 की धारा 32 के तहत कार्यवाही की जाये। बीएलओ द्वारा 7 दिवस में जवाब प्रस्तुत न करने पर एकपक्षीय कार्यवाही की जायेगी। जिन बीएलओ से सूचना पत्र के माध्यम से जवाब मांगा गया है, उनमें सहायक अध्यापक सुजीत कुमार रैकवार, अध्यापक सत्येन्द्र कुमार मिश्रा, राजस्व निरीक्षक भवानी प्रसाद त्रिपाठी एवं राकेश कुमार मिश्रा, सहायक ग्रेड-3 राहुल सिंह चंदेल तथा सहायक शिक्षक लतीफ अहमद राइन शामिल हैं।  

आचरण संहिता का पालन सुनिश्चित् कराने हेतु दल गठित

छतरपुर/11 मार्च/भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी डाॅ. मसूद अख्तर ने लोकसभा निर्वाचन हेतु लागू आदर्श आचरण संहिता का विधानसभा क्षेत्रों में पालन कराने हेतु दल का गठन किया है। गठित दल में एसडीएम, एसडीओपी, अनुविभागीय अधिकारी लोक निर्माण विभाग, जनपद पंचायत सीईओ एवं नगर पालिका व नगर पंचायत के सीएमओ को शामिल किया गया है। दल अनुभाग के अंतर्गत भ्रमण कर आदर्श आचरण संहिता का उल्लंघन पाये जाने पर दोषियों के विरूद्ध कार्यवाही सुनिश्चित् करेगा। 

मास्टर ट्रेनरों का प्रशिक्षण आज

छतरपुर/11 मार्च/जिला पंचायत सभाकक्ष में 12 मार्च को प्रातः 11 बजे से मास्टर ट्रेनरों का प्रशिक्षण आयोजित किया गया है। इस दौरान प्रशिक्षित होने वाले 48 मास्टर ट्रेनरों द्वारा 13 मार्च से मतदानकर्मियों को प्रशिक्षित किया जायेगा। 

सहायक व्यय प्रेक्षक नियुक्त

छतरपुर/11 मार्च/जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ. मसूद अख्तर ने लोकसभा निर्वाचन के सफल संचालन हेतु तत्काल प्रभाव से विधानसभावार सहायक व्यय प्रेक्षक नियुक्त किये हैं। जिसके तहत लेखा अधिकारी धीरज कुमार को महाराजपुर, अनुभाग अधिकारी आर के कोरी को चंदला, लेखा अधिकारी डी के पंचोली को राजनगर, लेखा अधिकारी विजय कुमार तिर्की को छतरपुर, लेखा अधिकारी नीलेश सिंह को बिजावर तथा लेखा अधिकारी प्रताप बघेल को मलहरा विधानसभा के लिये सहायक व्यय प्रेक्षक नियुक्त किया गया है, जबकि लेखा अधिकारियों प्रकाश पटेल एवं शशांक शेखर मिश्र को  रिजर्व में रखा गया है। 

सेक्टर अधिकारियों की बैठक सम्पन्न

chhatarpur news
छतरपुर/11 मार्च/कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ. मसूद अख्तर ने लोकसभा निर्वाचन हेतु नियुक्त किये गए सभी सेक्टर अधिकारियों से कहा है कि वे शीघ्र ही अपने-अपने मतदान केन्द्रों में उपलब्ध आधारभूत सुविधाओं का निरीक्षण कर लें, ताकि मतदान केन्द्रों की कमियों की तत्काल पूर्ति कराई जा सके। कलेक्टर डाॅ. अख्तर आज जिला पंचायत सभाकक्ष में सेक्टर अधिकारियों की बैठक को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ. सतेन्द्र सिंह, अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी सुरेश चंद्र गंगवानी, एसडीएम डी पी द्विवेदी, डिप्टी कलेक्टर रवीन्द्र चैकसे, मास्टर ट्रेनर डाॅ. बहादुर सिंह परमार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि सभी सेक्टर अधिकारी मतदान केन्द्रों के निरीक्षण के दौरान मतदान केन्द्र के मुख्य मार्ग की स्थिति, मार्ग से मतदान केन्द्रों की दूरी, मतदान केन्द्र के पास की संचार सुविधा के प्रकार, मतदान केन्द्रों के दरवाजे-खिड़कियों की स्थिति, समीप में अन्य कोई भवन है या नहीं, मतदान केन्द्र का नाम नम्बर उस पर लेखन होने वाले मुख्य बिन्दु, वहां की साफ-सफाई व्यवस्था, लाइट, पेयजल, हैण्डपम्प की स्थिति, मतदान केन्द्र में शौचालय, रैम्प की सुविधा आदि व्यवस्था अवश्य देख लें। सभी सेक्टर अधिकारी वल्नरेबिलिटी मैपिंग के तहत ऐसे मतदान केन्द्रों को चिन्हित करेंगे जहां जातिगत, साम्प्रदायिक, अपराधियों का भय, झगड़ा, दबंगता इत्यादि की स्थिति या अन्य कोई कारण हो, जिससे मतदान के लिए लोग नहीं आते हैं। इसके लिए सेक्टर अधिकारी वहां के ग्रामीण स्तरीय अधिकारी कर्मचारी, सचिव पटवारी शिक्षक आंगनवाडी कार्यकर्ता से चर्चा करके वस्तु स्थिति प्राप्त करेंगे। अगर केन्द्र के पास अपराधी प्रवृŸिा के लोग है, शराब माफिया हैं या चुनाव के दौरान वहां अपराध हो सकते हंै तो इसका उल्लेख अपने प्रतिवेदन में करें। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ. सतेन्द्र सिंह ने जानकारी देते हुये बताया कि किसी भी कारण से वोटर लिस्ट में नाम जुड़वाने से छूटे हुये मतदाता 16 मार्च तक अपना नाम जुड़वा सकते हैं। उन्होंने डाक मतपत्र एवं स्वीप प्लान सहित अन्य चुनावी प्रक्रियाओं के बारे में बताया। ईव्हीएम मशीन के बारे में अजीत चतुर्वेदी ने विस्तार से बताया।

कलयुगी दुष्कर्मी चाचा को 10 वर्ष की कठोर कैद

  • द्वितीय अपर सत्र न्यायाधीश शशिकांता वैश्य ने सुनाया फैसला

छतरपुर। द्वितीय अपर सत्र न्यायाधीश शशिकांता वैश्य की अदालत ने कलयुगी चाचा को अपनी 13वर्षीय भतीजी के साथ दुष्कर्म करने के अपराध का दोषी करार देकर 10वर्ष के कठोर कैद के साथ 16 हजार रूपए के जुर्माने की सजा सुनाई है। एडवोकेट लखन राजपूत ने बताया कि दिनांक 10 जुलाई 2013 को सरानी दरवाजा निवासी 13वर्षीय मासूम बालिका जब अपने घर में रात्रि करीब 8 बजे सो रही थी और उसके मां-बाप काम पर गए हुए थे। उसी दौरान आरोपी राकेश उर्फ टिड़ी पुत्र नरबर बाल्मीक 23वर्ष निवासी सरानी दरबाजा जो रिश्ते में पीडि़ता का चाचा लगता है। आरोपी राकेश ने दरबाजा खुलवाकर घर के अंदर आ गया और दरबाजा बंद करके पीडि़ता को कमरे के अंदर ले जाकर उसे जान से खत्म करने की धमकी देकर जबरन बलात्कार किया। जब पीडि़ता की मां बापिस घर आई तो पीडि़ता ने घटना अपनी मां को बताई। थाना सिटी कोतवाली में जाकर रिपोर्ट करने पर आरोपी राकेश के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज किया गया। थाना कोतवाली एसआई दिनेश शर्मा ने मामले की विवेचना कर अदालत के सुपुर्द कर दिया। द्वितीय अपर सत्र न्यायाधीश श्रीमती शशिकांता वैश्य की अदालत ने मामले के विचारण उपरांत आरोपी राकेश उर्फ टिड़ी को उक्त घटना का दोषी करार देकर आईपीसी की धारा 376(1) एवं धारा 4 लैगिंग अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम में 10 वर्ष के कठोर कारावास के साथ 8 हजार रूपए जुर्माना एवं धारा 450 में 10वर्ष के कठोर कारावास के साथ 8 हजार रूपए के जुर्माने की सजा सुनाई। जुर्माना अदा न करने पर प्रत्येक धारा में 3-3 माह की अतिरिक्त कैद आरोपी राकेश को भुगतनी होगी साथ ही जुर्माना जमा होने पर 10 हजार रूपए की राशि फरियादियां को क्षतिपूर्ति के रूप में देने का भी आदेश दिया। अभियोजन की ओर से मामले की पैरवी सहायक लोक अभियोजक अरूणदेव खरे द्वारा की गयी।

जरूरतमंदों की मदद से ही धन सं न्नता की सार्थकता : डॉ. बरसैयां

  • कल्याणदास धर्मशाला एवं चेरिटेबिल ट्रस्ट ने कराए 11 निर्धन कन्याओं के धूमधाम से विवाह

छतर ुर। कल्याण मंड म् में मंगलवार को 11 निर्धन कन्याओं के विवाह धूमधाम से कराए गए। विवाह समारोह का दी   ्रज्वलन से शुभारंभ करते हुए वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. गंगा ्रसाद गुप्त बरसैयां ने कहा कि विवाह जीवन यात्रा का दूसरा महत्व ूर्ण चरण है। गृहस्थ आश्रम जीवन में अत्यंत महत्व ूर्ण है जो इसका निर्वाहन ईमानदारी से करता है वह सदा सुखी रहता है।  विवाह समारोह के आयोजन कल्याणदास धर्मशाला एवं चेरिटेबिल ट्रस्ट तथा कल्याण  रिवार की सराहना करते हुए डॉ. बरसैयां ने कहा कि धन सं न्नता की सार्थकता तभी है जब जरूरतमंदों की मदद की जाए। उन्होंने कहा कि सं न्न तो अनेक लोग हैं  र इस  ्रकार के कार्यों की  ्रेरणा के  ीछे ईश्वर कृ ा ही महत्व ूर्ण है। ट्रस्ट के सचिव डॉ. राजेश अग्रवाल आयोजन का  ्रत्यक्ष एवं  रोक्ष रू  से सहयोग करने वाले सभी व्यक्तियों के  ्रति आभार व्यक्त किया। ट्रस्ट के अध्यक्ष जयनारायण अग्रवाल जय भैया ने बताया कि युग तुलसी  ं. रामकिंकर जी महाराज की स्मृति में इस विवाह महायज्ञ की शुरूआत साकेतवासी नारायणदास अग्रवाल बड़े भैया ने सन् 2004 में की थी। ईश्वर कृ ा से यह आयोजन 11 वां है तथा इसके  हले 10 आयोजनों में 111 निर्धन कन्याओं के विवाह सं न्न कराए जा चुके हैं।

इन्होंने लिए सात फेरे 
नजर बाग छतर ुर की ज्योति रैकवार का विवाह ऊर्दमऊ के संतोष रैकवार से, जेलर बंगला के  ीछे रहने वाली सुनीता कुशवाहा ने बोकना निवासी अशोक कुशवाहा के साथ सात फेरे लिए। इसी तरह अमानगंज मोहल्ला की ज्योति अनुरागी ने टौरिया मोहल्ला के खुमान अनुरागी के साथ, किशोर गंज गढ़ी मलहरा की हिमांशी चौरसिया ने महाराज ुर के सुरेन्द्र चौरसिया के साथ, सीताराम कॉलोनी की अनीता ने नजर बाग महाराज ुर के  संजय रैकवार के साथ तथा अनीता की बहन ज्योति रैकवार ने नजरबाग महाराज ुर के सुनील कुमार के साथ सात फेरे लिए। इसी  ्रकार बेनीगंज मोहल्ला की चंदा कुशवाहा ने देरी रोड छतर ुर के बृजेन्द्र कुशवाहा का, हिलगुवां ईशानगर की राजकुमारी ने ढिग ुरा महाराज ुर के मातादीन कुशवाहा का, नजरबाग छतर ुर की  ूनम रैकवार ने ऊर्दमऊ के अनुरोध रैकवार का, विश्वनाथ कॉलोनी की कीर्ति द्विवेदी ने महरोली राठ के सुरेन्द्र तिवारी तथा नारायण ुरा रोड छतर ुर की रीना विश्वकर्मा ने नरसिंह ुर दमोईया के आशीष विश्वकर्मा का हाथ थामा। हिलगुवां की राजकुमार कुशवाहा को बोर्ड  रीक्षा देने के तुरंत बाद  कल्याण मंड म्  हुंची और उन्होंने मातादीन के साथ सात फेरे लिए। आज के इस विवाह महायज्ञ में 11 विवाह धूमधाम से सं न्न हुए हैं। बुंदेलखंड  रिवार की महिलाओं ने वधुओं का अ ने हाथों से श्रृंगार किया। भव्य रू  से सजाए गए कल्याण मंड म् में वर माला कार्यक्रम सं न्न हुआ। नव दं त्ति को अनेकों लोगों ने शुभाशीष  ्रदान किया।  ंडितों द्वारा  ूरी विधि विधान के साथ विवाह की सभी रस्में विशेष रू  से बनाए गए विवाह मंड ों के नीचे  ूरी कराई गई।  ्रत्येक नव द  त्ति को उनकी गृहस्थी हेतु आवश्यक सामग्री भी  ्रदान की गई। जिसमें  लंग, वर्तन, वस्त्र, आभूषण, श्रृंगारदान, सिलेण्डर सहित गैस चूल्हा, बक्सा, रामकिंकर जी महाराज का चित्र व रामायण सि मलित थी।  इसके अलावा भी अन्य दान दाताओं ने भी नव द  त्तियों को उ हार सामग्री भेंट की। श्रीमती इन्दु अग्रवाल ने स्टील अलमारी, सुरेश साहू ने टेबिल  ंखा, कैलाश अग्रवाल बसारी ने हाथ घड़ियां, गायत्री अग्रवाल ने लेडीज गर्म शाल, सुभाष अग्रवाल ने लेडीज  र्स व चूड़ी डिब्बा, जगदीश अग्रवाल नौगांव ने साड़ी, शैलेश विश्वकर्मा ने टिफिन बॉक्स, राधे माँ मुंबई एवं राजू अग्रवाल ने रंगीन टीव्ही, राधे लाल असाटी ने फाइवर कुर्सी व टेबिल, नरसिंह अग्रवाल नौगांव ने सोने की नाक की कील व चांदी की बिछिया, श्याम सुंदर अग्रवाल ने स्टील की  ानी टंकी, सुधा अग्रवाल ने हॉट केश टिफिन एवं थर्मस,  ्रमोद अग्रवाल ने कंबल, बीबी साहू ने दीवाल घड़ी,  ंकज अग्रवाल संटू भैया ने बजाज  ्रेस, महेन्द्र सिंह कालरा हर ाल ुर ने स्टील डिब्बा, बालमुकुन्द असाटी ने स्टील कलश सेट, जगदीश  टेल बरायच खेरा ने खिचड़ी, सरिता अग्रवाल ने हॉट केश तथा श्रीमती अन्नी अग्रवाल ने मिठाई के  ैकेज भेंट किए। इस मौके  र एम ी  ांडेय, के.के. तिवारी, एल.एल. तिवारी,  ी.एन. तिवारी, विजय शर्मा, मैहर के आचार्य जगदीश गौतम, सुरेन्द्र अग्रवाल, हरि अग्रवाल, डॉ. रज्जब खान, कल्याण सिंह, अशोक अग्रवाल, सौमिल अग्रवाल, कन्हैया अग्रवाल, शैलेन्द्र अग्रवाल, रामसनेही सक्सेना, के.जी. गुप्ता, शिवनारायण अग्रवाल तथा संतोष अग्रवाल विशेष रू  से उ स्थित रहे। संचालन डॉ. सुमति  ्रकाश जैन ने किया। 

टीकमगढ़ (मध्यप्रदेश) की खबर (11 मार्च )

$
0
0
लोकसभा निर्वाचन - 2014 : आम सभा की अनुमति हेतु अधिकारी अधिकृत

tikamgarh map
टीकमगढ़, 11 मार्च 2014। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ0 सुदाम खाडे ने जिले में आमसभा/रैली/ध्वनि विस्तारक यंत्रों की अनुमति के लिये अधिकारियों को विधानसभा क्षेत्रवार अधिकृत किया है। तदनुसार लोकसभा निर्वाचन 2014 के दौरान आमसभा/रैली/ध्वनि विस्तारक यंत्र की अनुमति हेतु श्री एम.एस. मालवीय अनुविभागीय मजिस्ट्रेट टीकमगढ़ एवं सहायक रिटर्निंग आफिसर 43-टीकमगढ़ को संपूर्ण विधानसभा क्षेत्र 43-टीकमगढ़ के लिये, श्री एस.एल. सोनी अनुविभागीय मजिस्ट्रेट जतारा एवं सहायक रिटर्निंग आफिसर 44-जतारा(अजा) को संपूर्ण विधानसभा क्षेत्र 44-जतारा (अजा) के लिये, श्री अतेंद्र सिंह गुर्जर अनुविभागीय मजिस्ट्रेट निवाड़ी एवं सहायक निटर्निंग आफिसर 46-निवाड़ी को संपूर्ण विधानसभा क्षेत्र 46-निवाड़ी के लिये, श्री अतेंद्र सिंह गुर्जर अनुविभागीय मजिस्ट्रेट निवाड़ी को संपूर्ण विधानसभा क्षेत्र 45-पृथ्वीपुर तथा श्री एफ.डी. जाधव डिप्टी कलेक्टर एवं सहायक रिटर्निंग आफिसर 47-खरगापुर के लिये अधिकृत किया गया है । ये अधिकारी आयोग के समय-समय पर प्राप्त निर्देशों के अनुसार आमसभा/रैली/ध्वनि विस्तारक की अनुमति जारी करेंगे तथा प्रतिदिन जारी अनुमतियों के संबंध में एक पंजी भी संधारित करेंगे । 

वाहन की अनुमति हेतु अपर कलेक्टर अधिकृत 

टीकमगढ़, 11 मार्च 2014। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ0 सुदाम खाडे ने भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के परिप्रेक्ष्य में श्री शिवपाल सिंह, अपर जिला मजिस्ट्रªªेट एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी को टीकमगढ़ जिले की पांचों विधानसभा क्षेत्रों में राष्ट्रीय पार्टी/राज्जीय पार्टी एवं मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों को निर्वाचप कार्य हेतु एक वहान की अनुमति एवं लोकसभा निर्वाचन 2014 के प्रत्याशियें को जिले में वाहन की अनुमति दिये जाने हेतु प्रभारी अधिकाीर नियुक्त किया है। उल्लेखनीय है कि  कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ0 सुदाम खाडे ने लोकसभा निर्वाचन 2014 के लिये विधानसभा क्षेत्र 43-टीकमगढ़, 44-जतारा, 45-पृथ्वीपुर, 46-निवाड़ी, 47-खरगापुर में भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार राष्ट्रीय पार्टी/राज्यीय पार्टी एवं मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों को जिले में भ्रमण हेतु एक वाहन की अनुमति निर्वाचन कार्य हेत दिये जाने के निर्देश है। 

आज का तापमान

टीकमगढ़, 11 मार्च 2014। अधीक्षक भू-अभिलेख से प्राप्त जानकारी के अनुसार आज जिले का अधिकतम तापमान 28.6 डिग्री सेल्सियस तथा न्यूनतम तापमान 15.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। गत वर्ष आज के ही दिन अधिकतम तापमान 33.4 डिग्री सेल्सियस तथा न्यूनतम तापमान 16.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। 

मुद्रकों एवं प्रकाशकों की बैठक आज 

टीकमगढ़, 11 मार्च 2014। अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री शिवपाल सिंह ने बताया है कि लोकसभा निर्वाचन 2014 के प्रचार-प्रसार के लिये छापी जाने वाली सामग्री के संबंध में जिले में मुद्रक प्रकाशकों की बैठक 12 मार्च को दोपहर 12 बजे से संयुक्त जिला कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजि की गई है । सभी संबंधितों को निर्देशित किया गया है कि वे निर्धारित समय पर अद्यतन जानकारी के साथ बैठक में उपस्थित रहें ।

बैंकर्स की बैठक आज

टीकमगढ़, 11 मार्च 2014। अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री शिवपाल सिंह ने बताया है कि भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली के निर्देशानुसार अभ्यर्थियों द्वारा निर्वाचन व्यय हेतु पृथ्क से खाताा आय/व्यय का संधारण किया जाने एवं अनुवीक्षण के संबंध में 12 मार्च को दोपहर 12 बजे से कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में बंैकर्स की बैठक आयोजित की गई है। सभी संबंधितों को निर्देशित किया गया है कि वे निर्धारित समय पर अद्यतन जानकारी के साथ बैठक में उपस्थित रहें ।

बैठक 14 को

टीकमगढ़, 11 मार्च 2014। अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री शिवपाल सिंह ने बताया है कि लोकसभा निर्वाचन 2014 के सफल संचालन हेतु निर्वाचन व्यय निगरानी हेतु गठित की गई विभिन्न दलों यथा वीडियो सर्विलेंस टीम/वीडियो अवलोकन टीम/लेखा दल (जिला एवं विधानसभा स्तर) तथा एस.एस.टी./फ्लाइंग स्काॅट/सहायक व्यय प्रेक्षक की बैठक 14 मार्च 2014 को दोपहर 12 बजे से कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित की गई है । सभी संबंधितों को निर्देशित किया गया है कि वे निर्धारित समय पर अद्यतन जानकारी के साथ बैठक में उपस्थित रहें ।

व्यय माॅनीटरिंग सेल गठित

टीकमगढ़, 11 मार्च 2014। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ0 सुदाम खाडे के निर्देशानुसार निर्वाचन व्यय लेखा की माॅनीटरिंग हेतु जिला स्तरीय वीडियो अवलोकन दल व्यय माॅनीटरिंग सेल (म्उब) अपर कलेक्टर टीकमगढ़ के नियंत्रण एवं मार्गदर्श में गठित किया गया है। यह दल रिटर्निंग आॅफीसर/सहायक रिटर्निंग आफीसर के सतर से प्राप्त सी.डी./डी.व्ही.डी., वीडियो आदि के अवलोकन पश्चात व्यय आंकलन कर जिला स्तर पर गठित व्यय लेख दल को उपलब्ध करायेंगे। दल में श्री मनीष खरे, जिला ई-गर्वनेंस मैनेजर एवं उनके सहयोगी रहेंगे। श्री खरे का मोबाइल नंबर 09755175573 है । 

खंडवा (मध्यप्रदेश) की खबर (11 मार्च )

$
0
0
स्वीप प्लान मतदाता जागरूकता अभियान पर व्ही.सी. आयोजित

khandwa news
खंडवा (11 मार्च, 2014) - लोकसभा निर्वाचन 2014 के अंतर्गत स्वीप प्लान मतदाता जागरूकता अभियान के संबध में स्वीप गतिविधियों की तैयारियों पर राज्य स्तरीय व्हीडियो कान्फ्रेंस का आयोजन मंगलवार को किया गया। स्वीप प्लान के राज्य स्तरीय नोडल अधिकारी संजय सिंह बघेल की अध्यक्षता में लोकसभा चुनाव के दौरान स्वीप प्लान मतदाता जागरूकता अभियान की दिशा में प्रदेश के सभी जिलो में किए जा रहे प्रयासों की जानकारी प्राप्त की। साथ ही बैंको, बीएसएनएल और जनसपंर्क अधिकारियों के माध्यम से मतदाता जागरूकता के अंतर्गत किए गये कार्यों की जिलावार समीक्षा की गई। इस दौरान जनसपंर्क विभाग के उपसंचालक एवं स्वीप प्लान के नोडल अधिकारी प्रलय श्रीवास्तव ने जिला जनसपंर्क अधिकारियों के द्वारा स्वीप प्लान के अंतर्गत मतदाता जागरूकता की दिशा में प्रचार प्रसार की गति बढ़ाने के लिए अवगत कराया। साथ ही एम.सी.एम.सी. के द्वारा माॅनीटरिंग का कार्य प्रारंभ करने की जानकारी प्राप्त की। व्हीडियो कान्फ्रेंसिंग में स्वीप के नोडल अधिकारी ए.के.विजयवर्गीय ने बताया कि विभिन्न बैंको के माध्यम से मतदाताओं को लोकसभा निर्वाचन में मतदान करने के लिए जानकारी दी जा रही है। साथ ही पोस्टर, बैनर बैंको पर लगाये गये है। बीएसएनएल के अधिकारी ने बताया कि बीएसएनएल के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक करने के लिए टेलीफोन और मोबाइलों में मतदान करने के प्रति मतदाताओं को संदेश दिया जा रहा है। साथ ही मतदान के 10 दिन पूर्व से केवलों को दुरूस्थ रखा जायेगा। जनसपंर्क अधिकारी सुनील वर्मा ने स्वीप प्लान के अंतर्गत मतदाता जागरूकता के लिए किए जा रहे प्रयासों की जानकारी दी। साथ ही एमसीएमसी के माध्यम से इलेक्ट्रोनिक एवं प्रिट मीडिया में पेड न्यूज एवं विज्ञापन पर निगरानी की कार्यवाही से अवगत कराया। व्ही.सी. में उपस्थित प्रभुल्ल मण्डलोई ने गत् विधानसभा निर्वाचन में मतदाता जागरूकता को लेकर किये गये प्रभावी एवं सफल कार्यों को वर्तमान लोकसभा में भी करने की बात कही। जिसे श्री बघेल द्वारा सराहा गया। व्हीडियो कान्फ्रेंसिंग में पुलिस अधीक्षक मनोज शर्मा, लोक सेवा प्रबंधक शैलेन्द्र सिंह जादम, जिला चिकित्सालय के मीडिया प्रभारी व्ही.एस.मण्डलोई उपस्थित थे।

राजग़ढ (मध्यप्रदेश) की खबर (11 मार्च )

$
0
0
संयुक्त कलेक्टर किशोरे को ब्यारा एसडीएम का  ्रभार

राजग़ढ ११ मार्च,२०१४    कलेक्टर श्री आनन्द कुमार शर्मा द्वारा जिले मंे  दस्थ संयुक्त कलेक्टर श्री एम.सी. किशोरे को आगामी आदेश  र्यन्त तक ब्यावरा अनुविभागीय अधिकारी/दण्डाधिकारी का  ्रभार सौं ा गया है ।
श्री किशोरे भो ाल से स्थानान्तरित होकर आयंे हैं ।  श्री किशोरे  ूर्व मंे उ संचालक ि छ़डा वर्ग एवं अल् संख्यक कल्याण भो ाल के  द  र  दस्थ थे । कलेक्टर श्री शर्मा ने बताया कि ब्यावरा मंे  ूर्व मंे  दस्थ डिप्टी कलेक्टर श्री आर.के.वंशकार  ूर्व मंे जारी आदेशानुसार अनुविभागीय अधिकारी/दण्डाधिकारी नरसिंहग़ढ के दायित्वांे का निर्वहन करंेगे ।

नोडल अधिकारियांे की बैठक आज

राजग़ढ ११ मार्च,२०१४   लोकसभा निर्वाचन २०१४ के लिये जिले मंे नियुक्त नोडल अधिकारियांे की समीक्षा बैठक १२ मार्च को दो हर १२ बजे से कलेक्ट्रेट सभा कक्ष मंे आयोजित की गई है । कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आनन्द कुमार शर्मा ने लोकसभा निर्वाचन २०१४ के लिये नियुक्त समस्त नोडल अधिकारियांे को बैठक मंे नियत समय,दिनांक एवं स्थान  र अनिवार्य रू  से उ स्थित होने के निर्देश दिये हैं ।

बजट आबंटन से संबंधित समस्त देयकांे का निराकरण  ्राथमिकता से करंे
  • २५ मार्च के  ूर्व समस्त देयकांे का आहरण कर लिया जाये
  • इसके बाद कलेक्टर की अनुमति  श्चात ही देयक हांेगे स्वीकार 

राजग़ढ ११ मार्च,२०१४  कलेक्टर श्री आनन्द कुमार शर्मा ने सभी आहरण संवितरण अधिकारियांे को निर्देशित किया है कि वे यह सुनिश्चित करंे कि उन्हंे आबंटित बजट लेप्स न हो तथा २५ मार्च तक समस्त देयकांे का निराकरण कर अनिवार्य रू  से आहरण कर लिया जाये । जिला कोषालय अधिकारी श्री वेद  ्रकाश  सोनी ने बताया कि २५ मार्च,२०१४ के  श्चात बजट संबंधी देयक कोषालय द्वारा बिना कलेक्टर की अनुमति के उ रान्त ही स्वीकार किये जायंेगे । बजट लेप्स होने की  ूर्ण जवाबदारी संबंधित आहरण एवं संवितरण अधिकारी की होगी ।

कलेक्टर द्वारा नरसिंहग़ढ  रीक्षा केन्द्र का आकस्मिक निरीक्षण
  • नकल रोकने सभी  रीक्षार्थियांे से समानता का व्यवहार करने दी हिदायत

rajgarh news
राजग़ढ ११ मार्च,२०१४   कलेक्टर श्री आनन्द कुमार शर्मा जिले  मंे आज बोर्ड की  रीक्षाआंे की व्यवस्थाआंे और नकल रोकने के उ यांे का अचानक निरीक्षण के दौरान शासकीय मॉडल स्कूल नरसिंहग़ढ  रीक्षा केन्द्र मंे  हुंचे । निरीक्षण के दौरान कलेक्टर श्री शर्मा ने  रीक्षा केन्द्राध्यक्ष से सभी  रीक्षार्थियांे से नकल रोकने एक जैसा व्यवहार करने की हिदायत दी । इस  रीक्षा केन्द्र मंे कुछ  रीक्षार्थियांे ने जूते-मोजे  रीक्षा कक्ष से बाहर उतार कर रखे थे तो कुछ जूते-मोजे  हनकर  रीक्षा दे रहे थे । उन्हांेने १० वीं की अंग्रजी की  रीक्षा दे रहे कुछ  रीक्षार्थियांे से  ्रश्न  त्र कैसा है ? कठिन है या सरल भी  ूछा । कुछ छात्रांे ने मुस्कराकर सरल बताया तो कुछ  रीक्षार्थियांे के माथे  र शिकन झलक रही थी । कलेक्टर श्री शर्मा ने कहा कि  रीक्षा केन्द्राध्यक्ष यदि सक्त्रिय रहे तो  रीक्षाआंे मंे नकल आसानी से रोकी जा सकती है । उन्हांेने  मॉडल स्कूल की छत की मरम्मत कराने और छत मंे रूके हुए वर्षा जल को निकालने के निर्देश भी दिए,ताकि छत से  ानी नही ट के । निरीक्षण के दौरान जिला शिक्षा अधिकारी डा. अनुराग आयसवाल भी साथ थे । शा. मॉडल स्कूल  रीक्षा केन्द्र नरसिंहग़ढ मंे ७३८  रीक्षार्थी बोर्ड की  रीक्षा दे रहे हैं । इनमंे नियमित और स्वाध्यायी छात्र-छात्राएं शामिल हैं ।

मतदान दलो का  ्रथम चरण  ्रशिक्षण २४ से ९ मार्च तक

राजग़ढ ११ मार्च,२०१४   लोकसभा निर्वाचन २०१४ के लिये मतदन दलांे का  ्रथम चरण का  ्रशिक्षण २४ मार्च से २९ मार्च तक विधानसभा स्तर  र आयोजित किया जाएगा ।  ्रशिक्षण मंे मतदान की  ्रक्त्रिया एवं ईव्हीएम के संचालन संबंधी  ्रशिक्षण मास्टर ट्रेनर्स द्वारा दिया जायेगा । कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आनन्द कुमार शर्मा ने बताया कि मतदान दलांे के  ्रशिक्षण के  ्रथम चरण मंे  ीठासीन अधिकारी एवं मतदान अधिकारी क्त्रमांक-एक को  ्रशिक्षण दिया जायेगा । उन्हांेने बताया कि विधानसभा स्तर  र आयोजित होने वाले इस  ्रशिक्षण मंे १६२ राजग़ढ मंे २४ एवं २५ मार्च को,१६३-खिलची ुर और १६१ ब्यावरा मंे २६ एवं २७ मार्च को तथा १६० नरसिंहग़ढ एवं १६४ सारंग ुर मंे २८ एवं २९ मार्च को  ्रशिक्षण दिया जाएगा । श्री शर्मा ने विधानसभा स्तर  र सभी सहायक रिटर्निग आफीसरांे को  ्रशिक्षण हेतु  रीक्षाआंे के आयोजन को ध्यान मंे रखते हुये सुविधाजनक  ्रशिक्षण स्थल का चयन कर जिला कार्यालय को अवगत कराने तथा  ्रशिक्षण स्थल की साफ-सफाई, ानी,बिजली,माईक एवं बैठक व्यवस्था के साथ नियुक्त मास्टर ट्रनेर्स के लिये  ्रशिक्षण देने हेतु आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिये हैं ।

कलेक्टर एवं  ुलिस अधीक्षक द्वारा उर्स की  व्यवस्थाआंे का लिया गया जायजा

राजग़ढ ११ मार्च,२०१४   कलेक्टर श्री आनन्द कुमार शर्मा और  ुलिस अधीक्षक श्री सुशांत सक्सेना द्वारा गत दिवस राजग़ढ जिला मुख्यालय मंे  ्रारम्भ हुये बाबा बदख्शानी उर्स (मेला) स्थल का जायजा लिया गया तथा सुरक्षा व्यवस्था आदि का निरीक्षण किया । इस मौके  र कलेक्टर श्री शर्मा द्वारा उर्स मंे आने वाले लोगांे के लिये  र्याप्त व्यवस्थाएं कराने के निर्देश संबंधित अधिकारियांे को दिये । उन्हांेने इस दौरान मेले की गई व्यवस्थाआंे का निरीक्षण भी किया । जिला  ुलिस अधीक्षक श्री सक्सेना ने मेले मंे सुरक्षा व्यवस्था के व्या क इंजताम करने के निर्देश  ुलिस अधिकारियांे को दिये । इस मौके  र एसडीएम राजग़ढ श्री आर. ी. अहिरवार सहित अधिकारी गण एवं मेला आयोजकगण मौजूद थे ।
Viewing all 74313 articles
Browse latest View live




Latest Images