Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74180 articles
Browse latest View live

स्विटजरलैंड पुलिस ने यूईएफए मुख्यालय पर छापा मारा

$
0
0
swiss-police-raided-uefa-headquarters
ज्यूरिख ,07 अप्रैल, स्विटजरलैंड पुलिस ने फुटबॉल की वैश्विक संस्था अंतरराष्ट्रीय फुटबाल महासंघ (फीफा) के नए अध्यक्ष गियानी इनफेंटीनो का नाम पनामा पेपर्स लीक मामले में सामने आने के बाद नियोन स्थति यूरोपियन फुटबाल एसोसिएशन (यूईएफए) के मुख्यालय पर छापा मारा। दुनिया के बड़े ‘लॉ फर्म’में से एक पनामा के “मोज्जाक फोंसेका” के लीक हुये दस्तावेजों के अनुसार इनफेंटीनो ने रिश्वत लेने के मामले में अभियुक्त ह्यूगो और मारियानो नाम के दो कारोबारियों के साथ एक अनुबंध पर दस्तखत किए थे और कारोबारियों ने चैम्पियंस लीग फुटबॉल के लिए उनसे अधिकार खरीदे थे । 

वर्ष 2006 में इस अनुबंध के समय इनफेंटीनो यूईएफए के निदेशक थे। यूईएफए ने एक बयान में इस बात की पुष्टि की कि पुलिस ने कल मुख्यालय पर छापा मारा और अनुबंध के दस्तावेज मांगे। उल्लेखनीय है कि इनफेंटीनो ने दस्तावेजों के लीक होने के बाद अपना नाम उछलने को बेहद दुर्भाग्यपूर्ण बताया था। उन्होंने कहा था कि मामले में उनका नाम उछाला जाना बेहद निराशाजनक है। इस मामले में मेरा नाम जबरदस्ती घसीटा जा रहा है जबकि यूईएफए ने इन अनुबंधों के बारे में पहले ही विस्तृित रूप से जानकारी दे दी थी। मैं अपने ऊपर या संघ के ऊपर लगाये जा रहे आरोपों से सहमत नहीं हूं।”

बसपा सांसद नरेंद्र कश्यप की पुत्रवधू की संदिग्ध अवस्था में मौत

$
0
0
bsp-mp-narendra-kashyap-daughter-in-law-found-dead
गाजियाबाद ,06 अप्रैल, बहुजन समाजवादी पार्टी (बसपा) से राज्यसभा सांसद नरेंद्र कश्यप की पुत्रवधू हिमांशी (29)की आज संदिग्ध अवस्था में मौत हो गयी। पुलिस सूत्रों के अनुसार श्री कश्यप की पुत्रवधू की आज सुबह संदिग्ध अवस्था में मौत हो गयी। उन्होंने बताया कि हिमांशी का शव उनके आवास में मिला। उनकी कनपटी में गोली लगी हुयी थी। सांसद के परिजनों ने जहां इसे आत्महत्या बताया है वहीं मृतका के परिजनों ने इसे दहेज हत्या बताया है। मृतका के परिजनों का आरोप है कि शादी के बाद से ही उनकी पुत्री को दहेज के लिये प्रताड़ित किया जा रहा था। 


मृतका हिमांशी के पिता हीरा लाल कश्यप भी उत्तर प्रदेश सरकार मे मंत्री रह चुके हैं। हिमांशी की शादी नरेंद्र कश्यप के बेटे सागर कश्यप से करीब तीन साल पहले हुई थी। पुलिस ने बताया कि प्रथम दृष्टा यह मामला आत्महत्या का लग रहा है। हालांकि मामले की छानबीन की जा रही है। पुलिस ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है। दूसरी तरफ संवाददाताओं से बातचीत में श्री कश्यप ने अपने ऊपर लगाये जा रहे आरोपों को बेबुनियाद बताते हुये कहा कि यह घटना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है और अगर किसी को उन पर संदेह है तो वह इसकी जांच कराने के लिये तैयार हैं। 

सुधारों को दलगत राजनीति से ऊपर रखने की जरूरत: जेटली

$
0
0
over-gst-jaitley-calls-for-keeping-reforms-above-party-politics
नयी दिल्ली 07 अप्रैल, वित्त मंत्री अरुण जेटली ने वस्तु एवं सेवाकर (जीएसटी) का कांग्रेस द्वारा किये जा रहे विरोध के मद्देनजर आज आर्थिक सुधारों जैसे मुद्दों पर राष्ट्रीय स्तर पर सर्वसम्मत राय कायम किये जाने और इसको दलगत राजनीति से ऊपर रखने का आह्वान किया। श्री जेटली ने कहा कि जीएसटी से जुडे संविधान संशोधन विधेयक को कांग्रेस की अगुवाई वाली संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संग्रप) सरकार ने लाया था लेकिन अब कांग्रेस ने यू टर्न ले लिया और इस प्रस्तावित विधेयक का विरोध कर रही है जिससे राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार के लिए कठिन स्थिति उत्पन्न हो गयी है। 

उन्होंने आर्थिक सुधारों पर सकारात्मक चर्चा की आवश्यकता बताते हुये आश्चर्य व्यक्त किया कि संप्रग सरकार में वित्त मंत्री के रूप में जीएसटी विधेयक को तैयार करने वाले श्री पी चिदंबरम विलासिता की वस्तुओं का जीएसटी से बाहर रखने की कैसे सुझाव दे सकते हैं। श्री जेटली ने चौथे वार्षिक विकास एनईटी शिखर सम्मेलन में कहा कि इसके मद्देजनर आर्थिक सुधारों पर परिपक्व परिचर्चा होनी चाहिए। कांग्रेस के राज्यसभा में जीएसटी विधेयक का विरोध किये जाने का उल्लेख करते हुये उन्होंंने कहा कि क्या ऊपरी सदन का उपयोग मुख्य आर्थिक सुधारों में बाधा उत्पन्न के लिए किया जा सकता है। उन्होंने इसे अस्वस्थ लोेकतांत्रिक रवैया बताते हुये कहा कि निवार्चित प्रतिनिधियों के सदन लोकसभा की महत्ता को बनाये रखा जाना चाहिए।

आम लोगों की समस्याओं को तकनीक के जरिये हल करें वैज्ञानिक : मोदी

$
0
0
scientific-techniques-resolve-100-problems-of-ordinary-people-modi
नयी दिल्ली, 07 अप्रैल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज वैज्ञानिक समुदाय को देश के विभिन्न हिस्सों में रह रहे लोगों के जीवन में रोजाना आ रही कम से कम 100 समस्याओं की सूची बनाने और उन्हें एक तय समयावधि में तकनीक के जरिये हल करने की चुनौती दी। वैज्ञानिक एवं औद्योगिक अनुसंधान परिषद (सीएसआईआर) की एक बैठक की अध्यक्षता करते हुए श्री मोदी ने सीएसआईआर की प्रयोगशालाओं के प्रदर्शन का आकलन करने और एक ऐसा तंत्र विकसित करने का आह्वान किया जिससे इनके बीच अापसी प्रतिस्पर्धा बढे। बैठक के दौरान प्रधानमंत्री को राष्ट्रीय चुनौतियों से निपटने के लिए सीएसआईआर द्वारा किये गये कार्यों का ब्योरा दिया गया। सदस्याें ने सीएसआईआर की प्रयोगशालाओं में हुए अनुसंधानों से निकले कई स्टार्ट अप्स के लिए उसके पास मौजूद क्षमता का उल्लेख किया। 

उन्होंने प्रयोगशाला अनुसंधान को व्यवसायिक अनुप्रयोग में बदलने के महत्व पर जोर दिया। चिकित्सा उपकरण, ऊर्जा और कचरा प्रबंधन जैसे कई क्षेत्रों का उल्लेख किया गया जिनमें सीएसआईआर महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है। . श्री मोदी ने कहा कि जनजातीय लोगोें में ‘सिकल सेल एनीमिया’, रक्षा उपकरण निर्माण, जवानों के लिए जीवन रक्षक उपकरण, सौर ऊर्जा से जुड़े नवाचार तथा कृषि क्षेत्र से जुड़े नवाचारों जैसे क्षेत्रों में सीएसआईआर बेहद महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है। उन्होंने कहा कि वह सीएसआईआर को आम आदमी का जीवन बेहतर बनाते हुए और गरीबों एवं समाज के हाशिये पर मौजूद लाेगों की समस्याओं का तकनीकी समाधान निकालते हुए देखना चाहते हैं।

सायना दो स्थान गिरीं, सिंधू टॉप-10 में

$
0
0
saina-fall-sindhu-ups-in-world-ranking
नयी दिल्ली, 07 अप्रैल, इंडिया आेपन में सेमीफाइनल में हारकर खिताब गंवाने वाली भारतीय स्टार सायना नेहवाल गुरुवार को जारी ताजा विश्व बैडमिंटन रैंकिंग में दाे स्थान गिरकर आठवें स्थान पर खिसक गयी हैं जबकि पीवी सिंधू एक साल बाद फिर से टॉप 10 में शामिल हो गयी हैं। सायना हाल में इंडियन ओपन में अपने खिताब का बचाव नहीं कर पायी थी। सायना को इस प्रदर्शन का खामियाजा दो स्थान की गिरावट के साथ भुगतना पड़ा। सायना ने इस वर्ष की शुरुआत दूसरे स्थान से की थी और वह मार्च में तीसरे तथा फिर छठे स्थान पर खिसक गयी थीं। अप्रैल में वह आठवें स्थान पर खिसक गयीं। पिछले एक साल में सायना की यह सबसे खराब रैंकिंग है। सिंधू ने अपनी रैंकिंग में एक स्थान का सुधार किया है और वह दसवें नंबर पर आ गयी है। सिंधू ठीक एक साल बाद टॉप-10 खिलाड़ियों में लौटी हैं। वह गत वर्ष अप्रैल में नौंवी रैंकिंग पर रही थीं। 

पुरुष एकल रैंकिंग में किदाम्बी श्रीकांत चार स्थान गिर कर 14वें, परुपल्ली कश्यप एक स्थान गिरकर 18वें अौर एचएस प्रणय तीन स्थान गिरकर 22वें नंबर पर खिसक गये हैं जबकि अजय जयराम का 24वां स्थान बरकरार है।पुरुष युगल में मनु अत्री और बी सुमित रेड्डी का 19वां स्थान बना हुआ है जबकि महिला युगल में ज्वाला गुट्टा और अश्विनी पोनप्पा का 15वां स्थान कायम है। मिश्रित युगल में टॉप 25 में भारत की कोई जोड़ी नहीं है। 

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर (07 अप्रैल)

$
0
0
मेरी औकात से बढ कर तुमने बहुत कुछ दिया मां, लोहे के टूकडे को सोना तुने बनाया मंा,
  • सागर मे घर और शत्रुता मगर से, ऐसा ही है तो सागर छोड जाईये
  • भाजपा के स्थापना दिवस पर आयोजित कवि सम्मेलन ने कीर्तिमान स्थापित किया
  • सम्मान समारोह में किया नागरिक अभिनंदन

jhabua news
झाबुआ---भारतीय जनता पार्टी के 36 वें स्थापना दिवस के अवसर पर जिला भाजपा अध्यक्ष दौलत भावसार के नेतृत्व में तथा पण्डित महेन्द्र तिवारी के सौजन्य से विराट कवि सम्मेलन का आयोजन स्थानीय राजवडा चैक पर आयोजित हुआ । रात्री 9 बजे से प्रारंभ हुए कवि सम्मेलन में पूरे जिले के भाजपा पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं के अलावा हजारों की संख्या में साहित्यप्रेमी श्रोताओं ने रात्री साढे 3 बजे तक कवि सम्मेलन का भरपुर लुफ्त उठाया । कार्यक्रम का प्रारंभ भाजपा के ध्वजारोहण के साथ हुआ,तत्पश्चात समवेत स्वरों में वंदे मातरम गीत के बाद पण्डित दीनदयाल उपाध्याय एवं डा. श्यामाप्रसाद मुकर्जी के चित्र पर दीप प्रज्वलन एवं माल्यार्पण के साथ हुआ । इस अवसर पर तीन कन्याओं का पूजन करने के बाद जनसंघ के समय के भाजपा के 75 वर्ष से अधिक आयु के कार्यकर्ताओं  मीसाबंदी  योगेन्द्र भवसार, लक्ष्मीनारायण पाठक, कनकमल कटकानी, राजमल राठौर का शाल श्रीफल से सम्मान किया गया वही वही तीसरी बार जिला सहकारी बेंक के अध्यक्ष बने गौरसिंह वसुनिया एवं थंादला में आजादी के बाद पहली बार नगरपरिषद में अध्यक्ष बनी सुनिता वसावा का भी सम्मान किया गया । आगन्तुक कवियोंका माला पहिना कर स्वागत करने के बाद कवि सम्मेलन का श्री गणेश भोपाल से पधारी  कवियित्री लता स्वराजंलि की सरस्वती वंदना ‘‘शब्द यूं मिल गये, सर्जना विणा हो गई, विणापाणी तेरी वंदना होगई, तू भारत सी प्यारी मां भारती, हर जनम में तेरी उतारे आरती के साथ हुई । उनकी एक और रचना पुस्तको के प्रमाणों में तुम ही तो हो, वेदेा और पुराणमें तुम ही तो हो ’’ का करतल ध्वनि से स्वागत हुआ । मुंबई से पधारे हास्य व्यंग के हस्ताक्षर रोहित झन्नाट की रचना ‘‘ मेरी औकात से बढ कर तुमने बहुत कुछ दिया मां, लोहे के टूकडे को सोना तुने बनाया मंा, सारी उम्मीदे टूट गई मेरी इस दुनिया से, जब गिरने लगा तो हाथ थामा तुमने ‘‘ काफी पसंद की गई ।  झाबुआ की माटी के कवि हिमांशु भावसार ने अपनी कविता बेटिया हमारी देती श्ुाभ कर्म फल, बेटियों को कोख में ऐसे न मिटाईये ’’ को काफी पसद किया गया । दतिया से आये  व्यंगकार जगत शर्मा की व्यंग रचना ’’ खुल कर कहता है जगत, कलम नही कमजोर, आज के धन्ना सेठ है कल के चिंदी चोरी । एक यही सच है जगत, बाकी सब बकवास, जिनके हाथों मे लट्ठ है भैंस उन्ही के पास  तथा जाईये न मंदिर न मस्जिद- अपने तिरंगें को सदा सलाम कीजिये । वही उनके राजनीतिज्ञो पर  कही पंक्तिया ’’ मौका मुश्किल से मिला, खिंचों सब की खाल, पांच पीढियां खा सकें पांच साल का माल ’’ कल तक थाने में जगत जिनकी थी तस्वीर आज वही गणतंत्र की बन बैठे तकदीर ‘‘ ने काफी तालिया बटोरी । उनकी राजनीति पर आधारित गजल की ’’ कारो पीरो करके घर कें नंेताजी, नौकर तक की जेबे भर गये नेताजी’’ की ख्ुाब सराहना हुई । कवियित्री लता स्वराजंलि ने अपनी रचना ’’ न कर जुर्रत शराब में जगह मिलाने की, तेरी मजाल क्या मुझसे नजर मिलाने की ’’ तथा अगर ये रात न होती, दिन का भास न होता, अगर होते नही  कांटे फुल भी खास नही होता, अगर नारी ही ना होती‘‘ तथा ये मेरी जान है आपके वास्ते मेरा ईमान है आपके वास्त,े आपके सामने है स्वराजंलि, मेरी हर शान है आपके वास्ते को काफी पसंद किया गया । इन्दौर के  हास्य रस के कवि सुरेश बबंडर  की रचना  नारी ने जब जब सीमा का उल्लंघन किया है, तब तब नारी का अपहरण होता है ।’’ तथा  प्रोढ शिक्षा पर उनका व्यंग ’’सरकार ने जैसे ही प्रोढ शिक्षा का अभियान चलाया, संपूर्ण राष्ट्र को साक्षर बनाया जावेगा’’ को काफी तालिया मिली । बारां राजस्थान से आये ओज एवं वीर रस के कवि जगदीश जलजला की वीर रस से परिपूर्ण कवितायें हल्दी घाटी के रज बलिदानी को लाया हं, जगरानी की एक कहानी लाया हू । तथा भेडियों की भीड यदि भागती है हो भयभीत, जान लीजिये मृगराज बलवान है, नागराज यदि निकलते न हो बील से तो समझो की खगराज बडा बलवान है ।’’ एवं अटल बिहारी पर उनकी रचना ’’अटल इरादे लेके रहा रहा जो सदा, देश ये अटल तुम्हे प्रणाम करता है । -- वही उनकी पंक्तियां सुप्त प्राण चैतन्य बना कर उन कवियों की मुखरीत वाणी ही कविता कहलाती है । डा. श्यामाप्रसाद मुकर्जी पर उनकी रचना आज तेरा मौन दे रहा संताप, शिश पर तेरे लगा  निर्दोष का पाप । एवं  उनकी बेटियो पर लिखी रचना  बन कर दुर्गा रणचंडी अब तुम्हे आना ही होगा, झांसी वाली रानी जैसे जौहर तुम्हे दिखाना होगां ’’। ’’उठो बेटियों बिगुल बजा कर चण्डी का आव्हान करों’’ खुब पसंद की गई वही ’’जहां हुए बलिदान मुकर्जी वो कश्मीर हमारा है ’’को काफी पसंद किया गया । बालाघाट से आई श्रृंगार रस की सशक्त हस्ताक्षर माधुरी किरण की रचना’’ मेरी आंखो मे जब अश्क गम आ गये, याद फिर  दोस्तो के करम आगये । उनका शेर  ’’ नया चक्कर चलाउं तो पूराना रूठ जाता है, मै तेरी और देखू तो जमाना रूठ जाता है । राजनीति पर उनकी रचना -- हमारे नेता कुछ ऐसा कमाल करते है, चुनाव जीत कर हमे हलाल करते है, ये वही काम जाकर कर रहे संसद में , जो काम अपने शहर में दलाल करते है ’’। उनका गीत ’’जाग जाग के सारी रतिया, सोच सोच के तेरी बतिया तेरे इंतजार में मर गई तेरे प्यार में ’’को काफी पसंद किया गया । उनकी गजल ’’मै हौसलों के जंवा रखूगी, तुम हौसलों को जवां रखना, मेरी मुहब्बत का ध्यान रखना किसी को मत दरमियान रखना को’’खुब तालिया मिली । सूत्रधार कुलदीप रंगीला देवास ने भी खुब गुदगुदाया उनकी पैरोडो’’ गैया गैया गैया रे गैया भव सागर के पार लगादे इस वतन की नैया’’ को काफी पसंद किया गया । वही  फिरोजाबाद  से आये पूर्व संसद एवं आजस्वी कवि ओमपालसिंह निडर की रचनाओं को सुन कर सभी का खुन खौल उठा । उनकी रचना ‘‘ भारत मे रहना है तो भारत से प्यार करों, नही तो भारत से मुख मोड जाईये - सागर मे घर और शत्रुता मगर से ऐसा ही है तो सागर छोड जाईये - भारत को जो गाली देगें उनका शिश उतारेगें और उनके जो भी सरंक्षक हैै उनको भी संघारेगें’’ । उनकी पंक्तियां ’’ प्रधानमंत्री होते दुध के धुले हुए तो, अन्य मंत्री गंदगी से प्यार नही करते, 2002 के दंगे आप नही भूलेंगें तो  तीन बोगिया जलाना कैसे हम भुल जायेगें ’’। कही सुनते हो राम मेरी पीढियों का नाम कायरों की सूची में जोड देना चाहिये तेरी जन्म भूमि पर दर्शनों को प्रतिबद्ध हमे हिन्दू कहलवाना छोड देना चाहिये ’’। से पूरा सदन तालियों से गुजायमान हो उठा । राम मुक्ति जन्म भूमि महान यज्ञ, ऐसे यज्ञ मे आहूति हमे भी देना चाहिये ।ं कोई यह न समझे हिन्दू कायर नपुसंक है, हर पापी का कपाल फोड सकते है को काफी पसंद किया गया । कवि सम्मेलन का समापन राष्ट्रगीत के साथ हुआ । आभार प्रदर्शन पण्डित महेन्द्र तिवारी ने व्यक्त किया ।

आज होगी हनुमान टेकरी पर महा आरती, होगा आमंत्रण पत्रिका का विमोचन

झाबुआ---श्री संकट मोचन हनुमान मंदिर सेवा समिति के अध्यक्ष प्रेम अदीब सिंह पंार, जीवनलाल पडियार, महेशचन्द्र नागर, गजेन्द्रसिंह चन्द्रावत, विवेक दुबे ने संयुक्त जानकारी देते हुए बताय कि आज 8 अप्रेल गुडी पडवा एवं नववर्ष संवत्सर के पावन अवसर पर  हनुमान टेकरी पर सायंकाल 7-30 बजे महा आरती का आयोजन किया गया है तथा इस अवसर पर हनुमान जयंती केे कार्यक्रमों की आमंत्रण पत्रिका का विमोचन कार्यक्रम आोजित किय गया । समिति ने नगर की धर्मपे्रमी जनता एवं सेवा समिति के सभी सदस्यों एवं पदाधिकारियों ने अनिवार्यरूप  से इस कार्यक्रम में उपस्थित रहने की अपील की है ।

सुरेश जाधव पुनः सर्वानुमति से प्रांताध्यक्ष मनोनित, पेंशनरों ने दी बधाईया

झाबुुआ---विगत दिनों  नरसिंहगढ जिला राजगढ में अयोजित प्रांतीय सम्मेलन में सुरेश जाधव को पुनः मध्यप्रदेश पेंशनर एसोसिएशन भोपाल का प्रांताध्यक्ष निर्वाचित घोशित कर यिा है । वे तीसरी बार निर्विरोध निर्वाचित हुए है । पेंशनर एसोसिएश के जिलाध्यक्ष रतनंिसंह राठौर ने बतया कि प्रातीय सम्मेलनमें प्रदेश क वित मंत्री श्री मलैया ने शिकरत की और उन्होने कहा है कि पेंशनरों के लंबित 32 माह के एरीयर का भुगतान शीघ्र होगा । संगठन की मांग के अनुसार न्यूनतम पेंशन 3500 रुपये दी जावेगी तथा अन्य राज्यों की भांति पेंशनरों को भी 25 हजार की अनुग्रह राशि शासकीय कर्मचारियों की तरह एक्सग्रेशिया के रूप  में दी जावेगी । जिला पेंशनर एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष रतनसिंह राठौर, भेरूसिंह राठौर, डा. लोकेन्द्रसिंह राठौर, डा. केके त्रिवेदी, विजयसिंह, एमसीगुप्ता, पीडी रायपुरिया, बीएल साकी, केएल गेहलोद, श्रीनाथसिंह चैहान मांगीलाल सोंलकी, राजेन्द्रकुमार सोनी, अरविन्द पुष्पेन्द्र व्यास आदि ने  श्री जाधव को बधाईया देते हुए उनके नेतृत् में संगठन को सक्रिय एवं मजबुत रखने की आशा व्यक्त की है । प्रांतीय सम्मलन में जिले के पेटलावइ थांदला, मेघनगर,राणापुर एवं झाबुआ से कई प्रतिनिधियों ने भाग लिया ।

ग्राम उदय से भारत उदय अभियान के संबंध में जिला/सेक्टर अधिकारियों का प्रशिक्षण संपन्न

jhabua news
झाबुआ---ग्राम उदय से भारत उद्य अभियान के लिए कलेक्टर डाॅ. अरूण गुप्ता ने जिले में नोडल अधिकारी, सेक्टर अधिकारी, जोनल अधिकारी एवं मास्टर ट्रेनर्स की नियुक्ति कर सभी को दायित्व सौपा है। ग्राम उदय से भारत उदय अभियान के सफल क्रियान्वयन के लिए प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है। आज 07 अप्रैल को कलेक्ट्रेट कार्यालय के सभाकक्ष में जिला स्तरीय प्रशिक्षण में सेक्टर अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया गया। प्रत्येक सेक्टर अधिकारी को 8-10 ग्राम पंचायतें आवंटित कर ग्राम संसद के सफल क्रियान्वयन का दायित्व सौपा गया है।

चलेगा आपरेशन जल संचय
14 से 31 मई 2016 तक ग्राम उदय से भारत उदय अभियान संचालन होना है। झाबुआ जिले में विगत 2 वर्षो से मानसून कमजोर होने के कारण इस वर्ष भी जल संकट रहने की आशंका है। इसके अतिरिक्त झाबुआ जिले की भौगोलिक पृष्टभूमि के कारण जल संचय कठिन है। अतः आपरेशन जल संचय के माध्यम से झाबुआ जिले के समस्त जल संचय स्त्रोतो का जीर्णोद्वार करके जल संचय किया जाकर पानी की समस्या का दीर्घकालिक उपाय करने के लिए पूर्व से चले आ रहे जल संचय स्त्रोत जिनमें तालाब डेम, कपिल धारा कूप, सार्वजनिक कूप निस्तार तालाब आदि इन सभी जल संरचनाओं का जीर्णोद्वार संधारण किया जाएगा तथा नवीने जल संरचनाओं का निर्माण किया जाएगा। आपरेशन जल संचय के संबंध में कलेक्टर डाॅ.अरूणा गुप्ता ने निर्देशित किया कि प्रत्येक सेक्टर अधिकारी रोजगार सहायक एवं उपयंत्री के माध्यम से गाॅवों की जल संरचनाओं का सर्वे करवाकर सूची बनाकर जल संरचना के जीर्णोद्धार के लिए लगने वाली लागत का प्राक्लन बनवाकर 13 अप्रैल तक तैयार रखे 14 अप्रैल की ग्राम संसद में सभी प्रस्ताव पारित करवाये जाये एवं मनरेगा से सभी वाटर बाॅडीज का जीर्णोद्धार के लिए काम 14 अप्रैल से ही प्रारंभ करवा दिया जाये। किसी भी काम का अव्यावहारिक एस्टीमेट ना बने। वाटर बाॅडीज के जीर्णोद्धार का कार्य मानसून के पूर्व पूर्ण करवाना सुनिश्चित करे। प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रशिक्षण नोडल अधिकारी श्रीमती यशोधरा राय उपायुक्त विकास क्षैत्रीय ग्रामीण विकास प्रशिक्षण केन्द्र राऊ इन्दौर, चन्द्रपाल सिंह चैहान संकाय सहस्थ क्षैत्रीय ग्रामीण प्रशिक्षण केन्द्र इन्दौर, एडीएम श्री दिलीप कपसे संयुक्त कलेक्टर श्री मण्डलोई, एडीएसनल सीईओ श्रीमती निशीबाला सिंह सहित सेक्टर अधिकारी उपस्थित थे। प्रशिक्षण में कृषि विभाग खाद्य विभाग, जल संसाधन विभाग, ग्रामीण विकास विभाग, स्वास्थ्य विभाग द्वारा ग्राम संसद के दौेरान की जाने वाली कार्यवाही एवं भरे जाने वाले प्रारूप के संबंध में विस्तृत प्रशिक्षण दिया गया।

प्रशिक्षण 9,10,एवं 11 को
ब्लाक स्तर पर 9,10 एवं 11 अप्रैल को ब्लाक स्तर के अधिकारियों को ग्राम उदय से भारत उदय अभियान के संबंध में मास्टर ट्रेनर्स द्वारा प्रशिक्षण दिया जाएगा।

विश्व स्वास्थ्य दिवस पर लगा मधुमेह जांॅच शिविर

jhabua news
झाबुआ---आज 07 अप्रैल विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर जिला चिकित्सालय झाबुआ में डायबिटीज रोग की रोकथाम एवं नियंत्रण हेतु जन-जागरूकता के लिये रैली का आयोजन किया गया एवं मधुमेह की रोकथाम एवं नियंत्रण हेतु निःशुल्क शिविर का आयोजन किया गया। सिविल सर्जन डाॅ.कौशल  ने बताया कि शिविर में आने वाले 30 वर्ष से अधिक उम्र के सभी व्यक्तियों  की ब्लड शुगर की जाॅच की गई एवं डायबिटीज रोग से प्रभावित रोगियो का एवं डायबिटीज रोग की जटिलता से संबंधित रोगियो का विषय विशेषज्ञों द्वारा परीक्षण कराकर जाॅच एवं उपचार उपलब्घ कराया गया।

मिशन इन्द्रधनुष का प्रथम चरण प्रारंभ, जनप्रतिनिधियो ने किया उद्घाटन

झाबुआ---मिशन इन्द्रधनूष में सात बीमारियों से बचाव के लिए सात टीके लगाकर सुरक्षा प्रदान की जाएगी। इस मिशन के अंतर्गत 0-2 वर्ष तक के नियमित टीकाकरण से छूटे बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं को सभी टीके लगाये जायेगे। ईंट भटटों स्लम एरिया निर्माण साइट इत्यादि को इस दौरान विशेष फोकस किया जाएगा।
जिले में टीकाकरण से छूटे बच्चो का शत-प्रतिशत टीकारण करने के लिए मिशन इन्द्रधनुष चार चरणो में चलाया जाएगा। प्रथम चरण 7 से 15 अप्रैल, तक चलेगा। प्रथम चरण आज से प्रारंभ हुआ। इस अवसर पर बूथ पर जनप्रतिनिधियों के द्वारा उद्घाटन किया गया। द्वितीय चरण 7 से 14 मई, तृतीय चरण 7 से 15 जून एवं चतुर्थ चरण 7 से 14 जुलाई 2016 तक बच्चो का टीकाकरण किया जायेगा। 

प्रथम चरण आज 7 अप्रैल से प्रारंभ
जिला टीकाकरण अधिकारी डाॅ. राहुल गणावा ने बताया कि प्रथम चरण आज 7 अप्रैल से प्रारंभ होकर 15 अप्रैल तक चलेगा। टीकाकरण अभियान के दौरान टीकाकरण से छूटे हुवे बच्चो का एवं गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण करवाने के लिये बूथो पर जन प्रतिनिधियों ने अभियान का उद्घाटन किया।

31 मार्च तक सेवा निवृत्त शासकीय कर्मचारियों के पेंशन प्रकरणो का शत-प्रतिशत निराकरण करने के बाद ही मिलेगा वेतन

झाबुआ---ऐसे पेंशन प्रकरण जो पुराने है तथा जो वसुली/वेतन निर्धारण से संबंधित है, वे आज भी लंबित है इन प्रकरणो में संबंधित कार्यालय प्रमुख द्वारा पर्याप्त ध्यान नहीं दिया जा रहा है इसके अलावा कई प्रकरणो में पेंशनरो द्वारा भी पेंशन प्रकरण के निराकरण में रूचि नहीं ली जाती है। संचालक, पेंशन भविष्य निधि एवं बीमा ने निर्देश दिये है कि जिस कार्यालय प्रमुख के द्वारा 31 मार्च की स्थिति में लंबित पेंशन प्रकरणो का निराकरण नहीं करावाया जाता है उसका माह मार्च 2016 का वेतन आहिरत नहीं किया जावेगा। कलेक्टर डाॅ. अरूणा गुप्ता ने सभी कार्यालय प्रमुखों को 31 मार्च 2016 की स्थिति में यदि कोई प्रकरण लंबित है तो पेंशन प्रकरण के निराकरण हेतु तत्काल जिला पेंशन अधिकारी को प्रेषित करने के लिए निर्देशित किया है। 31 मार्च 2016 की स्थिति में अधिनस्थ लंबित पेंशन प्रकरणो का निराकरण नहीं होने की दशा में कार्यालय प्रमुख का माह मार्च 2016 का वेतन रोकने की कार्रवाही कीजावेगी। 

रिवाल्वर एवं पिस्तौल तथा अन्य हथियारों की अनुज्ञप्ति व उसके नवीनीकरण पर स्टाम्प शुल्क की दरे निर्धारित

झाबुआ----रिवाल्वर एवं पिस्तौल तथा अन्य हथियारो की अनुज्ञप्ति व उसके नवीनीकरण पर स्टाम्प शुल्क लिए जाने के लिए जिला दण्डाधिकारी डाॅ. अरूणा गुप्ता द्वारा नवीन अनुज्ञप्ति एवं नवीनीकरण पर स्टाम्प शुल्क निर्धारित किया गया है। जारी आदेशानुसार रिवाल्वर एवं पिस्तौेल की अनुज्ञप्ति पर 5000 रूपए, रिवाल्वर एवं पिस्तौल से भिन्न हथियारों की अनुज्ञप्ति पर 2000 रूपए, रिवाल्वर एवं पिस्तौल की अनुज्ञप्ति के नवीनीकरण पर 2000 रूपये, रिवाल्वर एवं पिस्तौल से भिन्न हथियारो की अनुज्ञप्ति के नवीनीकरण पर 1000 रूपये स्टाम्प शुल्क निर्धारित किया गया है।

शादी करने के बहाने आठ दिन तक करता रहा बलात्कार 

झाबुआ---फरियादिया ने बताया कि वह भगौरिया देखने झाबुआ आयी थी। बस स्टेण्ड पर आरोपी दिनेष पिता सबला भाबोर, निवासी छोटी कयडावद का मिला व बहला-फुसलाकर गुजरात ले गया, वहां आठ दिन तक मैं तुझसे शादी करूंगा, कहकर डरा धमकाकर बलात्कार करता रहा उसके बाद छोटी कयडावद ले आया, पीडिता मौका देखकर पिताजी को मोबाईल पर बात बतायी। प्रकरण में थाना कोतवाली झाबुआ में अप0क्र0 234/16, धारा 366-ए, 376,344 भादवि व 3/4 लै0अप0बा0संर0अधि0 का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

हार-जीत का सट्टा लगाते तीन आरोपी रंगे हाथों गिरफ्तार 

झाबुआ--- थाना रानापुर की पुलिस टीम के द्वारा आरोपी पेमा पिता अमीरचंद माली, निवासी मालीपुरा को अवैध रूप से हार-जीत का सट्टा अंक लिखते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया। आरोपी के कब्जे से सट्टा पर्ची, लीड पेन व नगदी 2700/-रूपये जप्त किये गये। आरोपी मांगीलाल पिता दोला मोरी, निवासी मालीपुरा को हारजीत का सट्टा अंक लिखते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया। आरोपी केे कब्जे से सट्टा पर्ची, लीड पेन व नगदी 3990/-रूपये जप्त किये गये, आरोपी पुनिया पिता भुरा भूरिया, निवासी पिपलीपाडा को हारजीत का सट्टा अंक लिखते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया। आरोपी के कब्जे से सट्टा पर्ची, लीड पेन व नगदी 1330/-रूपये जप्त कर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। प्रकरण में थाना रानापुर में अप0क्र0 133,134,135/16 धारा 4-क जुआ एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

कुए मे  डुबने से मोत
      
झाबुआ--- फरियादी राकेष पिता सोहन भूरिया, निवासी शेरानीपुरा ने बताया कि कोमल उर्फ दषा पति राकेष भूरिया, उम्र 35 वर्ष निवासी शेरानीपुरा की कंुए के पानी में डुबने से मृत्यु हो गयी। प्रकरण में थाना मेघनगर में मर्ग क्र0 11/16, धारा 174 जा0फौ0 का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर (07 अप्रैल)

$
0
0
नगर पालिका समूह से जिला योजना समिति के एक सदस्य का निर्वाचन 12 अपै्रल को 
  • नगर पालिका सीहोर सभा कक्ष में सीहोर ओर आष्टा से चुने प्रतिनिधि करेंगे चयन 

कलेक्टर, डाॅ. सुदाम खड़े ने म.प्र. जिला योजना समिति निर्वाचन नियम 1995 की कंडिका 3(1) तथा संषोधित अध्यादेष 2005 के तहत नगरीय क्षेत्र अंतर्गत नगर पालिका समूह से एक सदस्य के चुनाव कराये जाने की अधिसूचना जारी की है।  जिला योजना समिति में नगर पालिका सीहोर एवं आष्टा के चुने हुये प्रतिनिधि जिला योजना समिति के एक सदस्य के लिये निर्वाचन प्रक्रिया में भाग लेंगे। दिनांक 12.04.16 दिन मंगलवार को नगर पालिका सभा कक्ष में प्रातः 11.00 बजे से निर्वाचन की प्रक्रिया संचालित की जायेगी। 

डाॅ. अम्बेडकर की 125वी जयंती पर आयोजित होंगी दो दिवसीय व्याख्यानमाला
  • जल संकट से निपटने के लिये महात्मा गांधी नरेगा से होंगे जल संवर्धन के कार्य

sehore news
कलेक्अर डाॅ. सुदाम खाड़े ने बताया कि 14 से 31 मई तक चलने वाले ग्राम उदय से भारत उदय अभियान के लिये आयोजित जिला अधिकारियों की बैठक में बताया कि 14 अपै्रल को बाबा साहेब भीम राव अम्बेडकर की 125वी जयंती से प्रदेषभर में ग्राम उदय से भारत उदय अभियान का षुभांरभ जिला, जनपद एवं ग्राम पंचायत स्तर पर संगोष्ठी, पुष्पांजली एवं षपथ ग्रहण कार्यक्रमों का आयोजन कर किया जावेगा। इस उपलक्ष्य में जिला स्तर पर 14 एवं 15 अप्रैल को दो दिवसीय व्याख्यानमाला का आयोजन षायं 06.00 से 08.00 बजे तक ................. में होगा। प्रत्येक जनपद मुख्यालय में जन प्रतिनिधियों, वरिष्ठ नागरिकों एवं जनपदवासियों की उपस्थिति में पुष्पांजली का कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा। 14 अप्रैल को जिले की प्रत्येक ग्राम सभा में एक साथ एक ही समय पर जयंती पर्व मनाया जायेगा। जिसमें ग्राम उदय से भारत उदय अभियान के लिये आयोजित होने वाली ग्राम संसद की जानकारी भी ग्रामीणों को दी जायेगी। महिला संसद का होगा आयोजन, किसानों के बनेंगे समूह - बैठक में डाॅ. खाड़े ने समस्त जोनल अधिकारियों को निर्देषित किया कि महिला सषक्तिकरण एवं महिलाओं को पंचायती राज व्यवस्था में अग्रणी रखने के लिये प्रत्येक ग्राम पंचायत में अभियान के दौरान विषेष महिला संसद का अनिवार्यतः आयोजन किया जायेगा, महिला संसद में महिलाओं द्वारा प्रस्तावित कार्यो को प्राथमिकता से जीपीडीपी में षामिल किया जायेगा। इस दौरान ग्राम पंचायत में सबसे ज्याद पढ़ी-लिखी महिला को सम्मानित किया जायेगा। अभियान से संबंधित प्रषिक्षण 10 अप्रैल से - ग्राम उदय से भारत उदय अभियान में प्रत्येक ग्राम पंचायत के लिये नियुक्त किये गये नोडल अधिकारियों को प्रषिक्षण संबंधित विकासखण्ड मुख्यालय में 10 अप्रैल से 12 अप्रैल तक आयोजित होगा। दिनांक 10 अपै्रल 2016 को दोपहर 01.00 बजे से सीहोर एवं आष्टा में, 11 अपै्रल 16 को समय प्रातः 11.00 बजे से इछावर में तथा 12 अपै्रल को प्रातः 11.00 से बुधनी एवं नसरूल्लागंज में अधिकारियों के साथ ग्राम पंचायत के सरपंच, सचिव, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, आषा कार्यकर्ता तथा सहायिकाओं की उपस्थिति में प्रषिक्षण कार्यक्रम आयोजित होगा।  महात्मां गांधी नरेगा से होगा जल संवर्धन कार्य - ग्राम संसद में महात्मां गांधी नरेगा से जल संरक्षण् व संवर्धन कार्यो का चिन्हांकन किया जायेगा। प्रत्येक ग्राम पंचायत के एक तालाब का जीर्णोद्धार का कार्य अनिवार्यतः किया जायेगा। अ.जा. एवं अ.ज.जा. वर्ग के किसानों को खेत तालाब उपयोजना के लिये चयनित कर लाभांवित किया जायेगा। वृक्षारोपण के लिये भूमि का चिन्हांकन तथा वृक्ष की प्रजातियों का चयन भी ग्राम संसद में किया जायेगा। प्रत्येक ग्राम में बनेंगे किसान समूह - डाॅ. सुदाम खाड़े ने उपसंचालक कृषि श्री सुनील षर्मा को निर्देषित किया कि प्रत्येक गांव में लघु, सीमांत एवं बड़े कृषकों को मिलाकर कम से कम 10 सदस्यीय किसान समूह प्रत्येक ग्राम में अनिर्वायतः बनाये जाये, जिससे किसानों को कृषि संबंधी जानकारी इन समूहों के माध्यम से प्रभावी तरीके से उपलब्ध करायी जा सके। 

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर (07 अप्रैल)

$
0
0
जिला सतर्कता एवं निगरानी समिति की बैठक नौ को

vidisha map
स्थानीय सांसद एवं केन्द्रीय विदेश मंत्री श्रीमती सुषमा स्वराज की अध्यक्षता में जिला सतर्कता एवं निगरानी समिति की बैठक नौ अपै्रल शनिवार को आयोजित की गई है। कलेक्टर एवं समिति के सचिव श्री एमबी ओझा ने बताया कि यह बैठक विदिशा जनपद पंचायत के सभागार कक्ष में प्रातः 11 बजे से प्रारंभ होगी। 

टूर प्रोग्राम
स्थानीय सांसद एवं केन्द्रीय विदेश मंत्री श्रीमती सुषमा स्वराज का प्राप्त भ्रमण कार्यक्रम अनुसार नौ अपै्रल शनिवार की प्रातः 9.45 बजे भोपाल से रवाना होकर 11 बजे विदिशा आएंगी और जिला स्तरीय सतर्कता एवं निगरानी समिति की आहूत बैठक की अध्यक्षता करेगी। श्रीमती स्वराज दोपहर 1.30 बजे से 2.30 बजे का समय रिजर्व रखा गया है। इसके पश्चात् दोपहर 2.30 बजे से पदाधिकारियों की बैठक में शामिल होगी। श्रीमती स्वराज 3.30 बजे विदिशा से भोपाल के लिए प्रस्थान करेंगी।

चार प्रकरणों में आर्थिक मदद जारी

कलेक्टर श्री एमबी ओझा ने आरबीसी के चार प्रकरणों में आर्थिक मदद के आदेश जारी कर दिए है। जारी आदेश मंे उल्लेख है कि कुरवाई तहसील के ग्राम कैथोरा के निवासी श्री राजेश और श्री राजा दोनो की मृत्यु बासौदा तहसील के ग्राम सुनारी में अग्नि दुर्घटना में हो जाने के कारण मृतकों के पिता नवल सिंह आदिवासी को क्रमशः चार-चार लाख रूपए की तथा विदिशा तहसील के ग्राम अमऊखेडी निवासी नितिन उर्फ तरूण की मृत्यु दीवार के नीचे दब जाने से हो जाने के कारण मृतक के पिता श्री कमल सिंह अहिरवार को चार लाख रूपए की आर्थिक मदद जारी की गई है। मुख्यमंत्री कृषक जीवन कल्याण योजना के तहत सिरोंज तहसील के ग्राम आफताबनगर निवासी श्री नारान सिंह की मृत्यु कृषि कार्यो के दौरान हो जाने के कारण मृतक की पत्नी श्रीमती सविताबाई कुर्मी को एक लाख दो हजार रूपए की आर्थिक सहायता जारी की गई है जिसमें दो हजार रूपए अत्येष्टि अनुदान भी शामिल है।

दीपनाखेडा खरीदी केन्द्र के पंजीकृत किसानों का गेहूं, समीप के केन्द्रों पर खरीदा जाएगा

सिरोंज अनुविभाग के अंतर्गत संचालित उपार्जन केन्द्र दीपनाखेडा पर विपणन सहकारी समिति सिरोंज के द्वारा केन्द्र संचालन में असमर्थता व्यक्त करने के कारण उक्त केन्द्र के पंजीकृत किसानों का गेहूं समर्थन मूल्य पर निकटतम खरीदी केन्द्रों पर स्थानांतरण करने की कार्यवाही की गई है। कलेक्टर श्री एमबी ओझा के द्वारा अनुमोदित सूची का हवाला देते हुए जिला आपूर्ति अधिकारी श्री मोहन मारू ने बताया कि प्राप्त प्रस्ताव अनुसार दीपनाखेडा केन्द्र को बंद किया गया है जिसमें संलग्न ग्रामों के पंजीकृत कृषकों को खरीदी केन्द्र चाठौली में दीपनाखेडा एवं दीकनाखेडा तथा खरीदी केन्द्र गरेठा में ग्राम ओखलीखेडा, दामोदरखेडी, बुढेना, बासाखेडी, मदागन, ललितपुर, हुल्लाखेडी, रामनगर, त्रिभुवनपुर और सनोटी के पंजीकृत कृषकों का तथा खरीदी केन्द्र बडोदाताल में क्रमशः करैयाहाट, डेंगरा, कोलुआखेडा, प्याराखेडी, बरखेडा, बामनखेडी, मोहम्मदनगर, रसूलपुर, रिनिया, खूबपुरा, कुडका, सांकलखेडा, जगथर, सालपुर, बामोरीशाला, बरखेडा नागिन, तेहवरिया, दामखेडा, फरीदपुर, मोहनपुर के पंजीकृत कृषकगण उक्त केन्द्र पर समर्थन मूल्य पर अपने का विक्रय कर सकते है।

अवकाश दिवसों में भी मुख्यालय पर रहें-कलेक्टर श्री ओझा

कलेक्टर श्री एमबी ओझा ने जिले में पदस्थ सभी अधिकारियों, कर्मचारियों के लिए आदेश जारी कर उनसे कहा गया कि सार्वजनिक अवकाशों के दौरान भी नियत मुख्यालय पर रहना सुनिश्चित करें। कलेक्टर श्री ओझा के द्वारा ततसंबंध में जारी आदेश में उल्लेख है कि जिले में 14 अपै्रल से 31 मई तक ग्राम उदय से भारत उदय अभियान का क्रियान्वयन किया जाना है। जिसके मद्देनजर उक्त आदेश जारी किया गया है।

विशिष्ट पर्व पर पशुवध एवं मांस विक्रय प्रतिबंधित

मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्री सत्येन्द्र धाकरे ने बताया कि विदिशा नगरपालिका क्षेत्र के अंतर्गत विशिष्ट पर्व गुड़ी पड़वा एवं चैतीचांद जो आठ अपै्रल को मनाया जाएगा। उक्त तिथि को निकाय क्षेत्र में पशुवध एवं मांस विक्रय पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया गया है। उल्लघंन करने वालो के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जाएगी।

पाॅलिटेक्निक प्रतियोगी परीक्षा के लिए कोचिंग 

विदिशा नगरपालिका और जिला प्रशासन के संयुक्त प्रयासों से प्रारंभ की गई ‘‘नई रोशनी एक पहल’’ कोचिंग में ऐसे विद्यार्थी जो पाॅलिटेक्निक प्रतियोगी परीक्षा में शामिल हो रहे है वे कोचिंग का लाभ निःशुल्क प्राप्त कर सकते है। पंजीयन के लिए विदिशा नगरपालिका अध्यक्ष श्री मुकेश टण्डन के कक्ष में शनिवार नौ अपै्रल की सायं पांच बजे तक सम्पर्क कर आवश्यक दस्तावेंज जमा किए जा सकते है। पंजीकृत छात्रों के लिए कोचिंग सोमवार 11 अपै्रल से बरईपुरा के हाईस्कूल में प्रारंभ की जाएगी।

विधानसभा अध्यक्ष का दौरा कार्यक्रम 

विधानसभा अध्यक्ष डाॅ सीतासरन शर्मा का प्राप्त दौरा कार्यक्रम अनुसार नौ अपै्रल शनिवार की प्रातः 8.30 बजे भोपाल से प्रस्थान कर पूर्वान्ह 11.30 बजे व्हाया शमशाबाद लटेरी होते हुए मकसूदनगढ़ में आयोजित स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होंगे। विधानसभा अध्यक्ष श्री शर्मा सायं चार बजे से मकसूदनगढ़ से भोपाल के लिए प्रस्थान करेंगे।

नव वर्ष महोत्सव आज

क्रांति चैक चैराहे पर सनातन गौ धर्म सेवा समिति के तत्वाधान में आज प्रातः 9 बजे से 11 बजे तक नववर्ष महोत्सव मनाया जाएगा। जिसमें पंचाग, पूजन, संवत्सर श्रवण एवं ब्राम्हण देवताओं को पंचाग वितरित किए जाएंगे। सभी धर्म प्रेमी पधार कर धर्म लाभ लें। अपील करने वालो मंे पं0 पीलेश कृष्ण, राजेश यादव, पं0गिरीश भार्गव, वीर सिंह दांगी, सुल्तान सिंह बुदेंला, महेश विश्वकर्मा, अजय कटियार, मोहन यादव, कैलाश यादव, वामन राव पेडपडे, भारत सिंह यादव, शैलेन्द्र सरवैया, रामलाल जी रघुवंशी आदि शामिल हैै। 

14 अप्रैल को सम्राट अशोक जन्माष्टमी महोत्सव पर पटना में रंगा रंग कार्यक्रम फ़िल्मी सितारों का

$
0
0
samrat-ashoka-birth-anniversary-patna
पटना 7 अप्रैल 2016 !  भारतीय इतिहास के सर्वकालीन महान सम्राट अशोक को इस हिंदुस्तान में कौन नहीं जनता ! चन्द्रगुप्त मौर्य के पौत्र चक्रवर्ती सम्राट ने निःस्वार्थ भाव से अपने पूर्वजों के बताये मार्ग पर चलते हुए साम्राज्य के प्रजा की सेवा किये थे । इस साल भारतीय बौद्ध महासभा ने चक्रवर्ती सम्राट अशोक की 2360 वीं जन्माष्टमी महोत्सव के भव्य आयोजन करने का निर्णय लिया है । इस महोत्सव का भव्य आयोजन 14 अप्रैल 2016 को दरोगा प्रसाद राय स्मृति भवन, दरोगा प्रसाद राय पथ पटना में आयोजित किया जा रहा है । मुख्यमंत्री नीतीश कुमार करेंगे उद्घाटन सम्राट अशोक जन्माष्टमी महोत्सव का  !  इस महोत्सव के आयोजक और भारतीय बौद्ध महासभा के बिहार अध्यक्ष श्रीनाथ सिंह ने बताया की महोत्सव में बिहार प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री श्री नितीश कुमार और राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री लालू प्रसाद यादव भी उपस्थित रहेंगे । इस औसर पर रवि किशन ,सनोज मिश्र ,रानी चटर्जी,यश मिश्रा, राज चौहान ,प्रियंका पंडित ,संजय भूषण पटियाला ,सन्देश यादव ,नरेन्दर प्रताप सिंह ,विकास सिंह ,आंचल सोनी ,रामा  शंकर प्रजापति,स्वेता यादव ,सी पी भट, अर्चेना सिंह,मंटू लाल ,अनिल सुलभ ,आदित्य मोहन  ,मोहिनी घोष ,अमिताभ गुंजन चुन्नू ,अजित आनंद ,राकेश मिश्र ,नील कमल ,रंजीत सिंह ,इंदु सोनाली, आदि  लोग  उपस्थित रहेंगे  ! इस औसर पर मुंबई से आये कलाकारों द्वारा और पटना के कलाकारों द्वारा  रंगा रंग कार्यक्रम का आयोजन भी  किया जायेगा ! 

samrat-ashoka-birth-anniversary-patna14 अप्रैल को ही बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर जयंती भी है उसी के तत्वाधान में भारतीय बौद्ध महासभा ने सम्राट अशोक फाउंडेशन , ऑल इण्डिया भिक्खु संघ ( बोध गया ), लॉर्ड बुद्धा चैरिटेबल ट्रस्ट ( पटना ), अखिल भारतीय सम्राट अशोक विचार मंच, अखिल भारतीय पिछड़ा वर्ग संघ और समता सैनिक दल के सहयोग से हर साल की भांति इस साल भी 9वाँ अंबेडकर रत्न अवार्ड शो का भी आयोजन किया जा रहा है जिसमें उपस्थित गणमान्य अतिथि कला संस्कृति एवं अन्य सामाजिक सारोकार से जुड़े लोगों को समारोह में अपने हाँथों से पुरस्कार वितरण कर सम्मान्नित किया जायेगा  ।

यस सब जानकारी आज पटना में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान आयोजन समिति के अध्यक्ष श्रीनाथ सिंह बौद्ध, ने दी  ! इस औसर पर युवा जदयू के प्रदेश अध्यक्ष संतोष कुशवाहा, सम्राट अशोक विचार मंच के अध्यक्ष ब्रजकिशोर सिंह कुशवाहा, डॉ महबूब आलम अंसारी, संजय मालाकार, भंते ज्ञानकृति, सीपी सिन्हा, नागमणि कुशवाहा, मुकेश कुमार, गगन कुमार और फिल्म पी. आर. ओ. संजय भूषण पटियाला आदि उपस्थित थे.

चंदौली (उत्तरप्रदेश) की खबर (07 अप्रैल)

$
0
0
जनपद में स्वास्थ्य व्यवस्था बद से बदतर-  एसडीएम के औचक निरीक्षण में खुली पोल 

chandauli news
चंदौली। जनपद में नए डीएम के कार्यभार संभालने के बाद भ्रष्ट अधिकारियो की पोल खुलने लगी है। नवागत डीएम कुमार प्रशांत ने कड़े लबजों में पहले ही चेता दिया था की तनख्वाह पूरी लेंगे तो लापरवाही बर्दाश्त नही की जायेगी। दो दिन पूर्व डीएम द्वारा जिला अस्पताल के औचक निरीक्षण के बाद जनपद के पूरे स्वास्थ्य महकमे का कच्चाचिट्ठा डीएम के सामने खुल गया था। जिसके बाद डीएम कुमार प्रशांत ने अधिकारियों को जम कर फटकार लगाई थी। 

बच्चों के वार्ड में चलता है भोजन पकाने का काम 
इसी क्रम में बुधवार की देर रात एसडीएम भोगवारे तथा मुगलसराय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों का औचक निरक्षण किया। एसडीएम सबसे पहले भोगवारे स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे जहां लापरवाही का आलम यह रहा कि बच्चों के वार्ड में भोजन पकाने का कार्य चलता पाया गया। मरीजों को देखने के लिए एक भी चिकितशक मौजूद नहु था। एसडीएम ने जब दवाओं की जांच की तो उसमें कई दवा एक्सपायर देत की मिले। एसडीएम मौके से आवशयक जानकारी हासिल कर अपने दूसरे पड़ाव मुगलसराय पहुंचे जहां उन्होने पीपी सेंटर का औचक निरीक्षण किया।

एनएम की पायी गयी एडवांस अटेंडेन्स
पीपी सेंटर में निरीक्षण के दौरान प्रभारी द्वारा कई महीनो से घर बैठे तनख्वाह लेने वाले कर्मियो पर की जाने वाली मेहरबानी की कलई खुल गयी। अस्पताल के उपस्थिति रजिस्टर में एक एक एनएम की एडवांस अटेंडेन्स पायी गयी। उक्त के बाबत एसडीएम ने मौजूद अधिकारियो को कड़ी फटकार लगाई। इस बाबत एसडीएम ने बताया की दोनों सरकारी अस्पतालों के निरीक्षण के बाद जो भी कमियाँ, लापरवाही तथा अनियमिताएं मिली है उसका एक टेपोर्ट बना कर डीएम को भेजा जाएगा, जिसके बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी।

चंदौली पुलिस ने अंतरजनपदीय लूट गिरोह का किया पर्दाफांस 

chandauli news
चंदौली। जनपद में बढ़ती अपराध तथा एसपी के आदेश पर चलाये जा रहे एक विशेष अभियान के तहत जनपद की पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर तीन अभियुक्तों को अवैध असलहा व भारी मात्रा में लूट के रुपये तथा समान के साथ गिरफ्तार किया है। दरअसल पिछले कुछ समय से जनपद चंदौली के शहाबगंज, सैयदराजा तथा बबूरी क्षेत्र में लगातार हो रही लूट व चोरी की वारदात पुलिस के लिए सिरदर्द बना हुआ था। जिसके निवारण के लिए पुलिस अधीक्षक अमित वर्मा ने विशेष अभियान के तहत एक संयुक्त  टीम का गठन किया जो लगातार अपराधियों की धड़ पकड़ के लिए प्रयासरत थी। इसी क्रम में 6 अप्रैल यानि बुधवार को पुलिस को मुखबीरों से सूचना मिली की चंदौली-शहाबगंज मार्ग स्थित काटा चैराहा पर लूट करने वाले गिरोह के सदस्यों की होने का आशंका है। पुलिस ने समय व्यर्थ न करते हुए तत्काल मौके पर पहुँच कर विजय प्रकाश, जयराम पाण्डेय तथा जितेंद्र पाण्डेय को गिरफ्तार कर लिया। तलाशी के दौरान पुलिस को अभियुक्तों के पास से 3 अवैध देसी कट्टा 315 बोर, आठ जिंदा कारतूस 315 बोर, तीन मोटर साइकिल पलसर, हीरो व बजाज का, लूट के 1,54000 रुपए, दो टैबलेट, 2 सोलर हैड लाइट, 2 बैग, एक आधार कार्ड बरामद हुआ। गुरुवार को मामल का खुलासा करते हुए पुलिस अधीक्षक अमित वर्मा ने बताया की अभियुक्त गिरफ्तार हुए तीनों अभियुक्त जनपद के बबूरी क्षेत्र के रहने वाले है। बताया की अभूयुक्त जयराम पांडे जो एस॰के॰एस॰ माकरो फाइनेंस में कर्मचारी था उसने अपने साथी विजय तथा जितेंद्र से मिलकर जनपद जनपद चंदौली के शहाबगंज, सैयदराजा तथा बबूरी क्षेत्र में लूट व चोरी की घटनाओं को अंजाम देने के बात को कुबुला है। बताया अभियुक्तों ने सोनभद्र में माइक्रो फाइनेंस कंपनी में लूट की घटना को अंजाम दिया था जिसका एफआईआर जिला सोनभद्र में दर्ज है। बताया की अभियुक्तों को विभिन्न धाराओं में जेल भेजा जा रहा है। इस दौरान एसपी ने अभियुक्तों को पकड़ने वाली टीम को पाँच हजार रुपया नगद पुरस्कार देने का भी घोषणा किया।

लाखों की अफीम के साथ एक अभियुक्त चढ़ा मुगलसराय जीआरपी के हत्थे 

chandauli news
चंदौली। मुगलसराय जीआरपी पुलिस ने गुरुवार को अपनी बहादुरी का परिचय देते हुए एक अभियुक्त को चलती मालगाड़ी के नीचे से अपनी जान की परवाह न करते धर दवोचा। तलाशी के दौरान अभियुक्त के पास से भारी मात्रा में अफीम बरामद हुआ है जिसकी कीमत अंतर्राष्ट्रीय बाजा में 60 लाख बताई जा रही है। दरअसल एडीजी रेलवे के निर्देशानुसार चलाये गए अभियान के तहत मुगलसराय जीआरपी प्रभारी त्रिपुरारी पाण्डेय की टीम मुगलसराय जंक्शन के विभिन्न प्लेटफार्मों तथा सर्कुलेटिंग एरिया में संदिग्ध व्यक्ति तथा वस्तुओं की जांच कर रहि थी। इस दौरान प्लेटफार्म नं 7 पर खड़े एक युवक पुलिस को देख भागने लगा। जीआरपी पुलिस ने करीव 2 किलोमीटर दौड़ कर हलकी चलती मालगाड़ी के नीचे से अपनी जान की परवाह न करते हुए युवक को धर दवोचा। तलाशी के दौरान युवक के पास से कुल 6 किलो अफीम बरामद हुआ। जिसके बाद जीआरपी पुलिस ने अभियुक्त को पकड़ कर थाने लाई और पूछताछ किया। पूछताछ में अभियुक्त ने बताया की पश्चिम बंगाल में मालदा के पास स्थित कालियाचक गाँव में लोग अफीम की खेती करते है। बताया की वह उनसे अफीम चोरी से खरीदकर इकठ्ठा कर उसे राजस्थान और अजमेर के पास सरदरगढ़ ले जा कर महँगे दाम में बेचते है। मामले का खुलासा करते हुए मुगलसराय जीआरपी प्रभारी त्रिपुरारी पाण्डेय ने बताया की अभियुक्त की पहचान सब्बीर, पुत्र इमुजदीन, निवासी कलियाचक, जिला मालदा, पश्चिम बंगाल के रूप में हुआ है। बताया अभियुक्त पहले भी अफीम तस्करी को अंजाम दे चुका है। बताया अभियुक्त को विभिन्न धाताओं में जेल भेजा जा रहा है। पुलिस अधीक्षक रेलवे द्वारा 5000, व अपर पुलिस महानिदेशक द्वारा टीम को गैलेंट्री रिवार्ड दिलाने का आस्वासन दिया गया है।

मेरे गाड़ी के आगे अवैध खनन करके गाड़ी जा रही है- डीएम 

chandauli news
चंदौली। डीएम कुमार प्रशांत ने गुरुवार को कलेक्ट्रेट स्थित निर्वतन कक्ष में कर एवं करेत्तर की माह मार्च के प्रगति की समीक्षा किया। इस दौरान डीएम ने अवैध खनन पर उपजिलाधिकारियों को फटकार लगाई और निर्देश दिया कि अवैध खनन को तत्काल बन्द कराये तथा अवैधानिक ढंग से संचालित ईट भट्ठो पर रोक लगाये जिससे राजस्व में वृद्धि हो सके। डीएम ने कहा की मेरे गाड़ी के आगे अवैध खनन करके गाड़ी जा रही है इससे स्पष्ट होता है कि खनन का कार्य जनपद के अधिकारियों की सह पर धड़ल्ले से जारी है। कहा की व्यापार कर विभाग द्वारा बताया गया कि 56 हजार मि0टन कोयला का आवक न होने के कारण लक्ष्य की शत प्रतिशत पूर्ति नही हो सकी जबकि बताया गया कि ईट भट्ठे संचालित हो रहे है। जबकि खनन विभाग द्वारा बताया गया कि नोटिस दी गयी है। श्रम विभाग को छोड़ कर करेत्तर से जुड़े किसी भी विभाग द्वारा वार्षिक लक्ष्य के सापेक्ष शत प्रतिशत राजस्व की प्राप्ति न होने पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त की। कहा कि चालू वित्तीय वर्ष में इस प्रकार की कमियां न मिले और उन्होनें राजस्व की कम प्राप्ति पर टिप्पणी सहित आख्या प्रस्तुत करने को कहा है। बड़े बैनामों की स्थलीय निरीक्षण का आदेश उपजिलाधिकारियों को दिया। डीएम ने राजस्व विभाग के कार्यों की समीक्षा करते हुए मुकदमों के निस्तारण में तेजी लाने, पीठासीन अधिकारियों को समय से न्यायालय में बैठकर मुकदमों का निस्तारण करने, मुख्य एवं विविध देयों की वसूली में तेजी लाने का निर्देश दिया।

तिमाही परिणामों से पहले बाजार धड़ाम, सेंसेक्स 215 अंक टूटा

$
0
0
quarter-results-before-the-market-crashing-sensex-down-215-pts
मुंबई 07 अप्रैल, कंपनियों के तिमाही परिणामों को लेकर आशंकित निवेशकों की ब्याज के प्रति संवेदनशील तथा निर्यात पर निर्भर कंपनियों के शेयरों में की गई जोरदार बिकवाली के कारण आज घरेलू शेयर बाजार 0.89 प्रतिशत तक लुढ़ककर तीन सप्ताह के निचले स्तर पर आ गये। बीएसई का सेंसेक्स बुधवार की मामूली तेजी के बाद आज 0.86 प्रतिशत यानी 215.21 अंक का गोता लगाकर 24685.42 अंक पर तथा नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 0.89 फीसदी अर्थात् 67.90 अंक फिसलकर 7546.45 अंक पर आ गया। यह 17 मार्च के बाद का दोनों का निचला स्तर है। अधिकतर एशियाई बाजारों से मिले सकारात्मक संकेत के बीच सेंसेक्स 98.16 अंक की तेजी के साथ 24998.79 अंक पर खुला और कुछ ही देर में 25 हजार अंक के मनोवैज्ञानिक स्तर के पर 25013.13 अंक पर पहुँच गया। हालाँकि, यही इसका उच्चतम स्तर रहा। इसके बाद शुरू हुई बिकवाली के दबाव में पहले ही घंटे में यह 24647.48 अंक के दिवस के निचले स्तर तक उतर गया। पूरे दिन लाल निशान में रहने के बाद अंत में गत दिवस की तुलना में 215.21 अंक उतरकर यह 24685.42 अंक पर बंद हुआ। 

रिजर्व बैंक के नीतिगत दरों में बदलाव के बाद ब्याज के प्रति संवेदनशील बैंकिंग, टिकाऊ उपभोक्ता उत्पाद तथा ऑटो कंपनियों के शेयरों में बिकवाली जारी रही। इसके अलावा वैश्विक स्तर पर डॉलर में आई गिरावट से मुख्य रूप से निर्यात पर निर्भर आईटी कंपनियों के शेयर भी टूटे। टिकाऊ उपभोक्ता उत्पाद समूह में सबसे ज्यादा 2.03 प्रतिशत की गिरावट रही। आईटी, टेक, एफएमसीजी, ऑटो तथा पूँजीगत वस्तुओं के समूहों भी एक फीसदी से ज्यादा टूटे। निफ्टी भी 16.05 अंक ऊपर 7630.40 अंक पर खुला और 7630.75 अंक के दिवस के उच्चतम तथा 7535.85 अंक के न्यूनतम स्तर से होता हुआ अंतत: 67.90 अंक गिरकर 7546.45 अंक पर रहा। सेंसेक्स की कंपनियों में 18 में तेजी और 12 में बिकवाली रही। सबसे ज्यादा 3.36 फीसदी का नुकसान अदानी पोर्ट्स को उठाना पड़ा। मारुति सुजुकी, एचडीएफसी तथा एलएंडटी में भी दो प्रतिशत से ज्यादा की गिरावट रही। वहीं, सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी भेल के शेयर सबसे ज्यादा 4.65 प्रतिशत चढ़ गये। बीएसई में कुल 2686 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ। इनमें 1454 में बिकवाली तथा 1116 में लिवाली का जोर रहा, जबकि 116 में कोई बदलाव नहीं हुआ।

राहुल ने की एनआईटी छात्रों पर लाठीचार्ज की निंदा

$
0
0
rahul-condemned-the-lathi-charge-on-students-of-nit
नयी दिल्ली, 07 अप्रैल, कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने राष्ट्रीय तकनीकी संस्थान(एनआईटी) श्रीनगर के छात्रों पर पुलिस लाठीचार्ज की आज कड़ी निंदा की। श्री गांधी ने ट्वीट करके कहा, “श्रीनगर में एनआईटी के छात्रों पर लाठीचार्ज करने की कड़ी निंदा करता हूं। भारतीय जनता पार्टी तथा उसके सहयोगी कब समझेंगे कि छात्रों पर अत्याचार करने से कभी किसी समस्या का समाधान नहीं हो सकता।” उन्होंने सरकार से छात्रों की समस्या सुनने और समझने का अनुरोध किया और कहा कि उन्हें दबाने की कोशिश नहीं की जानी चाहिए।

गौरतलब है कि टी-20 क्रिकेट विश्वकप में भारत-वेस्टइंडीज मैच के दौरान एनआईटी श्रीनगर के छात्रों के दो गुटों में बंटने के कारण संस्थान में तनाव का माहौल पैदा हो गया था। इस वजह से दोनों पक्षों में हुई हिंसा के बाद छात्रों को तितर बितर करने के लिए पुलिस ने आंसू गैस का इस्तेमाल किया तथा बल प्रयोग किया। तनाव को देखते हुए संस्थान को कुछ समय के लिए बंद कर दिया गया था।

किसानों की बेहतरी के लिए मिलकर काम करें दक्षेस देश : राधामोहन

$
0
0
saarc-work-together-for-farmer
ढाका, 07 अप्रैल, भारतीय कृषि मंत्री राधा मोहन सिंह ने कृषि और किसानों की बेहतरी के लिए दक्षिण एशियाई देशों से मिलकर काम करने का आह्वान करते हुए आज कहा कि इस क्षेत्र में किसान आर्थिक असमानता और अस्थिरता से जूझ रहा है और सबको मिलकर इसका समाधान खोजने की जरूरत है। श्री सिंह ने यहां दक्षेस देशों के कृषि मंत्रियों की तीसरी बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि कृषि को आर्थिक एवं सामाजिक विकास का प्रमुख वाहक बनाने में दक्षिण एशिया के देशों की सरकारों की बेहद रुचि है और इस सम्मेलन में कृषि मंत्रियों की उपस्थिति उनकी इस राजनैतिक इच्छाशक्ति को दर्शाती है। भारत की हरित क्रांति का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि 1960 के दशक में इसकी वजह से खाद्य उत्पादन में अभूतपूर्व वृद्धि हुई थी लेकिन अब भी कृषि क्षेत्र में अनेक चुनौतियां मौजूद हैं। मिट्टी में पोषक तत्वों की कमी, खरपतवार, रोग और कीटों की संख्या में बढ़ोतरी, मिट्टी में लवण और सोडियम की बढ़ती मात्रा, भूजल स्तर में कमी और जल भराव जैसी समस्यायें कृषि के विकास में बाधक हैं। 

इन समस्याओं से न केवल स्थानीय रूप से कृषि प्रभावित होती है बल्कि इनका व्यापक प्रभाव भी होता है। कृषि मंत्री ने कहा कि जलवायु परिवर्तन आज की वास्तविकता है और दक्षिण एशिया में कुछ मामलों में इससे भारी नुकसान की आशंका है। दक्षिण एशिया जलवायु परिवर्तन के संदर्भ में प्राकृतिक आपदाओं के प्रति विश्व के सबसे अधिक संवेदनशील क्षेत्रों में से एक है। फसलों और पशुओं को प्रभावित करने वाले कीटों तथा रोगों की गतिशीलता का पता लगाने और इसके निदान के लिए मिलकर काम करने की जरूरत है। श्री सिंह ने कहा कि दक्षेस देशों में समृद्ध जैव विविधता है। भारत जैव विविधता के 12 मेगा केन्द्रों में से एक है और उत्तर पूर्वी राज्यों में आर्किड की लगभग 700 प्रजातियां हैं जो स्थानीय हैं। इनके व्यावसायिक उपयोग की काफी संभावना है। उन्होंने कहा कि किसानों को नई कृषि तकनीक, उत्पाद, कार्यविधि और संबंधित सेवाओं की पूरी जानकारी देने के लिए एक बेहतर सूचना नेटवर्क विकसित करना जरूरी है ताकि निकट भविष्य में पर्यावरण के अनुकूल खेतीबाड़ी को नियंत्रित करने के लिए किसानों को समर्थ बनाया जा सके।

रक्षा सौदों में बिचौलियों के दिन गए : पर्रिकर

$
0
0
gone-the-days-of-middlemen-in-defense-deals-parrikar
नयी दिल्ली, 07 अप्रैल, रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने आज कहा कि संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन(संप्रग) सरकार के कार्यकाल के दौरान रक्षा सौदों में बिचौलिये शामिल रहते थे लेकिन मोदी सरकार ने इसमें कमीशन की व्यवस्था को खत्म कर दिया है। श्री पर्रिकर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार ने बिचौलियों को हटाकर इसके जरिए कमीशन पर खर्च की जाने वाली भारी राशि को बचाने की कोशिश की है। उनका कहना था कि बिचौलियों के खातों में जाने वाली भारी राशि को बचाकर मोदी सरकार ने सरकारी खजाने को बढ़ाने का काम किया है। 

रक्षा मंत्री ने अंग्रेजी पत्रिका ‘द वीक’ को दिए साक्षात्कार में कहा कि मोदी सरकार ने बिचौलिया व्यवस्था को ही खत्म कर दिया है। रक्षा सौदों में बिचौलियों को मिलने वाले भारी कमीशन का दौर अब समाप्त हो गया है। इसकी वजह से राजकोष को बहुत लाभ हुआ है। पैसे की बचत के तरीकों को लेकर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि कई तरह से पैसे की बचत की जा सकती है और इन सब पक्षों पर विचार किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जिन विकल्पों पर विचार किया जा रहा है उनके जरिए 20 प्रतिशत तक की राशि की बचत की जा सकती है।

पठानकोट हमले के बाद से स्थगित है भारत-पाक शांति वार्ता : बासित

$
0
0
peace-talks-between-india-and-pakistan-is-postponed-since-pathankot-attack-basit
नयी दिल्ली,07अप्रैल, भारत में पाकिस्तान के उच्चायुक्त अब्दुल बासित ने कहा है कि इसमें कोई संदेह नहीं उनका मुल्क भारत के साथ शांतिपूर्ण रिश्ते चाहता है लेकिन पठानकोठ हमले के बाद से यह प्रक्रिया स्थगित हो गई है। श्री बासित आज यहां संवाददाताओं से कहा ‘‘मुझे लगता है कि इस समय शांति प्रक्रिया निलंबित है। दोनों देशो के विदेश सचिवों के बीच बैठक का फिलहाल कोई कार्यक्रम तय नहीं है। देखते हैं कि यह संवाद प्रक्रिया कब शुरु हो पाती है। ” पठानकोठ हमले की जांच के सिलसिले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी की टीम को पाकिस्तान बुलाने की अनुमति के सवाल पर उन्होंने पहले के रुख से पलटते हुए कहा कि यह मामला बराबरी की लेन देन की यात्रा का नहीं बल्कि जांच में परस्पर सहयोग का है ताकि घटना की तह तक पहुंचा जा सके। 

पाकिस्तानी उच्चायुक्त ने कहा कि दोनों देशों के बीच स्थायी शांति का कोई ‘शॉर्ट कट’ नहीं है। इसके लिए एक दूसरे की संप्रभुता का सम्मान करते हुए सतत,व्यापक और गंभीर प्रयास करने होंगे। सच्चाई यह है कि इस रास्ते में कश्मीर विवाद मूल बाधा है। जम्मू कश्मीर की जनता की आकांक्षाओं के अनुरुप इसका समाधान होना चाहिए। इसकी अनदेखी के दुष्परिणाम होंगे।

मधुमेह की रोकथाम के लिए सम्मिलित प्रयास की जरूरत

$
0
0
joint-hand-for-stoping-dibetic
पटना, 07 अप्रैल, विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने देश में मधुमेह के मरीजों की संख्या में बेतहाशा वृद्धि पर चिंता जाहिर करते हुए बीमारी की रोकथाम के लिए सम्मिलित प्रयास करने की ज़रूरत पर बल दिया है। विश्व स्वास्थ्य दिवस के मौके पर डब्ल्यूएचओ , बिहार सरकार एवं सामुदायिक चिकित्सा विभाग एवं पटना चिकिस्ता महाविद्यालय के सहयोग से एक विमर्श का आयोजन किया गया जिसमें मधुमेह की रोकथाम और इलाज को लेकर विशेषज्ञों ने अपनी बात रखी। विमर्श में इस बात पर जोर दिया गया कि आज डायबीटीज़ की रोकथाम के लिए विभिन्न क्षेत्रों के सम्मिलित प्रयास करने की ज़रूरत है। 

कार्यक्रम का उद्घाटन के बाद राज्य के स्वास्थ्य सचिव सह राज्य स्वास्थ्य सोसाइटी के कार्यपालक निदेशक जितेन्द्र श्रीवास्तव ने कहा कि बिहार सरकार राज्य में कैंसर, मधुमेह, स्ट्रोक्स की रोकथाम और नियंत्रण के लिए राष्ट्रीय कार्यक्रम (एनपीसीडीसीएस) का प्रभावी क्रियान्वयन करने के लिए प्रतिबद्ध है। यह कार्यक्रम राज्य के 24 जिलों में कार्यान्वित किया जा रहा है और निकट भविष्य में इसे शेष जि़लों में विस्तारित किया जाएगा। विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के आकड़ों के अनुसार पूरी दुनिया में असमय मृत्यु के सबसे प्रमुख कारणों में हाई ब्लड प्रेशर और तम्बाकू के सेवन के बाद तीसरा नाम ‘हाई ब्लड ग्लूकोज’ का ही आता है। पूरी दुनिया में मधुमेह के 422 मिलियन (20-79 वर्ष उम्र के 8.5 प्रतिशत लोग) मामले हैं। वर्ष 2015 में भारत के अनुमानतः 7.8 प्रतिशत वयस्क मधुमेह के मरीज थे। 

इस विमर्श में डा. एन. आर. विश्वास, इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान (आईजीआईएमएस) निदेशक डा. एस. एन. सिन्हा, पटना मेडिकल कॉलेज की प्राचार्य डा. रश्मि सिंह, पटना मेडिकल कॉलेज के प्रोफेसर और सामुदायिक चिकित्सा विभाग के अध्यक्ष डा. अरुण कुमार, डब्ल्यूएचओ और चिकित्सा महाविद्यालयों से संकाय सदस्य, राज्य के स्वास्थ्य अधिकारी, विकास एजेंसियों और मीडिया से जुडे़ कई प्रतिनिधि शामिल हुये। 

एनआईटी की घटना केन्द्र की दोहरी नीति को दर्शाता है : नीतीश

$
0
0
center-dual-policy-on-nit-kashmir-nitish-kumar
पटना 07 अप्रैल, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राष्ट्रीय प्रावैद्यिकी संस्थान (एनआईटी) श्रीनगर में छात्रों के साथ हुए दुर्व्यवहार की निंदा करते हुए कहा कि यह घटना केन्द्र की दोहरी नीति को दर्शाता है। श्री कुमार ने आज यहां कहा कि केन्द्र और जम्मू कश्मीर में एक ही पार्टी की सरकार है। एन0आई0टी0 श्रीनगर में छात्रों के साथ दुर्व्यवहार किया गया है, जिसमें बिहार के भी छात्र है। एन0आई0टी0 जैसे संस्थान में जहां विभिन्न राज्यों के बच्चे पढ़ते हैं जो हर राज्य में हैं, में इस तरह की घटना नहीं होनी चाहिये। उन्होंने घटना को निंदनीय बताया और कहा कि मामले में केन्द्र सरकार को त्वरित कार्रवाई करनी चाहिये। 

मुख्यंमत्री ने कहा कि बिहार सरकार इस संदर्भ में जम्मू-कश्मीर सरकार से बातचीत कर रही है तथा एनआईटी में पढ़ रहे बिहार के छात्रों की सुरक्षा के लिए विशेष ध्यान देने पर बातचीत की जा रही है। केन्द्र सरकार एक तरफ तो भारत माता की जय के नारे लगाती है तथा दूसरी तरफ जम्मू-कश्मीर में भारत माता की जय नारे लगाने वालों की पिटाई कराती है। यह घटना केन्द्र सरकार की दोहरी नीति को दर्शाता है। केन्द्र सरकार को अपना स्टैण्ड स्पष्ट करना चाहिये। 

सुरक्षा , स्वास्थ्य और पर्यावरण एनटीपीसी की प्राथमिकता

$
0
0
security-health-environment-priority-ntpc
भागलपुर 07 अप्रैल, राष्ट्रीय ताप विद्युत निगम (एनटीपीसी) के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक (सीएमडी) गुरूदीप सिंह ने आज कहा कि सुरक्षा, स्वास्थ्य और पर्यावरण को प्राथमिकता देते हुए अपने कर्मियों की लगन एवं कार्यकुशलता से एनटीपीसी विश्व की सबसे बड़ी विद्युत उत्पादन कंपनी बनने की ओर अग्रसर है। श्री सिंह ने यहां एनटीपीसी के कहलगांव विद्युत संयंत्र का निरीक्षण करने के बाद एक समारोह में कहा कि कंपनी में कार्यरत कर्मचारियों की कड़ी मेहनत से आज एनटीपीसी महारत्न कंपनी के रूप में विद्युत उत्पादन के लक्ष्य के प्राप्ति में लगी हुई है। प्रबंधन भी अपने कर्मठ कर्मियों के बेहतर स्वास्थ्य के प्रति चिंतित है। इसके प्रति कर्मचारियों में जागरूकता लाने के लिए सभी विद्युत संयंत्रों में कार्यरत कर्मियों के लिए स्वास्थ्य प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया है जिसके तहत हर परियोजना से चालीस वर्ष से उपर वाले दो- दो कर्मचारी चयनित होंगे जिन्हें पुरस्कृत किया जायेगा। 

प्रबंध निदेशक ने परियोजनाओं से निकलने वाली राख का जिक्र करते हुए कहा कि कंपनी सभी परियोजनाओं से निकलने वाले राख की उपयोगिता को बढ़ावा देने के लिए हरसंभव प्रयास कर रही है। इसके लिए निजी उद्यमियों को नि:शुल्क आमंत्रित किया जा रहा है। साथ ही इसकी उपयोगिता में बढ़ोत्तरी के लिए प्रबंधन को आवश्यक निर्देश दिये गये हैं। उन्होंने कहा कि कहलगांव बिजली संयंत्र की उत्पादित बिजली देश के प्राय: सभी हिस्सों को उपलब्ध करायी जा रही है जो इस संयंत्र के लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है। इस संयंत्र से देश के उत्तर और दक्षिण राज्यों के लोग ज्यादा लाभान्वित हो रहे है जिससे इसकी साख बढ़ी है। यह संयंत्र से उत्पादित होने वाली प्रति यूनिट बिजली के दर को कम करने पर ध्यान दिया जा रहा है। इससे पूर्व श्री सिंह ने कहलगांव संयंत्र के 2340 मेगावाट वाली सभी इकाईयों का निरीक्षण किया तथा विद्युत उत्पादन की अद्यतन स्थिति की जानकारी ली। 

बिहार में तम्बाकू निरोध की दिशा में आवश्यक कार्रवाई की जरूरत : राज्यपाल

$
0
0
tobacco-ban-should-implemented-kovind
पटना, 07 अप्रैल, बिहार के राज्यपाल रामनाथ कोविंद ने तंबाकू सेवन के खतरों से आगाह करते हुए आज कहा कि राज्य में नागरिकों की स्वास्थ्य रक्षा के लिए काफी तेजी से तम्बाकू-निरोध की दिशा में आवश्यक कार्रवाई करनी होगी, ताकि तम्बाकू की खपत में तेजी से कमी लाई जा सके। श्री कोविंद ने विश्व स्वास्थ्य दिवस के मौके पर ‘तम्बाकू निरोध दिवस समारोह’को स्थानीय पारस- एच0 एम0 आर0 आई0 हॉस्पीटल के सभागार में कैंसर अवेयरनेस सोसाइटी एवं पारस हॉस्पीटल के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित एक कार्यकम में कहा कि बिहार में 53.5 प्रतिशत लोग तम्बाकू का सेवन किसी-न-किसी रूप में करते हैं। पुरुषों में 100 में छियासठ लोग तम्बाकू का इस्तेमाल करते हैं और महिलाओं में चालीस। उत्तरपूर्वी राज्यों को यदि छोड़ दिया जाये, तो भारत के अन्य राज्यों की तुलना में यह संख्या सबसे ज्यादा है। उन्होंने कहा कि राज्य में नागरिकों की स्वास्थ्य-रक्षा हेतु काफी तेजी से तम्बाकू-निरोध की दिशा में आवश्यक कार्रवाई करनी होगी, ताकि तम्बाकू की खपत में तेजी से कमी लाई जा सके। राज्यपाल ने इस बात पर खुशी जाहिर की कि बिहार सरकार ने इस दिशा में कुछ प्रभावी कदम उठाए हैं। उन्होंने कहा कि बिहार सरकार ने पूर्ण मद्य-निषेध का जो निर्णय लिया है, यह एक ऐतिहासिक कदम है, जिसकी प्रशंसा पूरे बिहार राज्य में हो रही है। इस निर्णय का बिहार के लोगों के स्वास्थ्य और उनके आर्थिक विकास पर बहुत सकारात्मक असर पड़ेगा। 

श्री कोविंद ने कहा कि प्रतिवर्ष तम्बाकू जनित रोगों से केवल बिहार में करीब एक लाख लोगों की मौत होती है। तम्बाकू-इस्तेमाल के कारण बिहार में सबसे ज्यादा मुँह और गले का कैंसर होता है एवं खैनी, गुटखा, पान-मसाला इत्यादि खाने से भी गरीब एवं निम्न मध्यम वर्ग के लोग कैंसर की इस जानलेवा बीमारी के शिकार बनते हैं। महिलाओं के लिए बच्चेदानी का कैंसर एक बड़ी समस्या है। इससे करीब 2,85,000 (दो लाख पच्चासी हजार) महिलायें पूरे विश्व में प्रतिवर्ष मरती हैं। राज्यपाल ने कहा कि इन करीब तीन लाख महिलाओं में से करीब 80 प्रतिशत तो सिर्फ भारत जैसे विकासशील देशों में ही अपने प्राण गँवाती हैं। बिहार जैसे राज्यों में भी बच्चेदानी के कैंसर से काफी संख्या में महिलाओं की मृत्यु होती है। इससे बचाव के लिए कन्याओं के टीकाकरण की बात सामने आई है। यदि यह टीकाकरण प्रभावी है तो इसे सरकारी एवं स्वयंसेवी संगठनों के सहयोग से बिहार में भी अपनाने पर विचार होना चाहिए। उन्होंने कहा कि बिहार के विश्वविद्यालयों एवं कॉलेजों द्वारा तम्बाकू-सेवन के खतरों से आम जनता को अवगत कराने के लिए गंभीर जन-जागरूकता अभियान चलाने पर कुलपतियों की आगामी बैठक में विचार किया जाएगा। कार्यक्रम को कैंसर अवेयरनेस सोसाइटी के अध्यक्ष टी.पी. सिन्हा, उपाध्यक्ष डा.ए. ए. हई समेत कई अन्य लोगों ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम के दौरान कैंसर रोग से अपनी प्राण-रक्षा कर चुके कई रोगियों ने अपनी आपबीती सुनाते हुए तम्बाकू एवं शराब सेवन नहीं करने की अपील की। 

केन्द्र से ज्यादा राशि मिलने पर प्रधानमंत्री का आभार जतायें नीतीश : सुशील मोदी

$
0
0
nitish-should-thanks to-modi-for-extra-fund
पटना 07 अप्रैल, बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी के नेता सुशील कुमार मोदी ने केन्द्र सरकार पर भेदभाव के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आरोप को बेबुनियाद बताया और कहा कि केन्द्रीय करों में हिस्सेदारी के तौर पर राज्य को पिछले वर्ष की तुलना में करीब 12 हजार करोड़ रुपये अधिक मिला है जो उत्तर प्रदेश के बाद देश में सर्वाधिक है। श्री मोदी ने इसके लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इससे पहले कभी बिहार को पिछले वर्ष की तुलना में केन्द्र से तीन-चार हजार करोड़ रुपये से अधिक नहीं मिला था। केन्द्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली के बेहतर वित्तीय प्रबंधन का ही परिणाम है कि जहां पंचायतों और नगर निकायों को पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष दोगुनी राशि मिली है, वहीं पिछड़ा क्षेत्र अनुदान कोष :बीआजीएफ: से बिहार को 1,767 करोड़ रुपया मिला है। भाजपा नेता ने कहा कि केन्द्रीय करों में राज्यों की हिस्सेदारी के तहत बिहार को 2014-15 में मिले 36 हजार 963 करोड़ की तुलना में 2015-16 में 48 हजार 922 करोड़ अर्थात करीब 12 हजार करोड़ रुपये अधिक मिला। इसी प्रकार स्थानीय निकायों को पिछले वर्ष मिले 1392.71 करोड़ की तुलना में इस वर्ष 2524.19 करोड़ रुपये अर्थात दोगुनी राशि मिली हैं। वहीं, बीआरजीएफ से बिहार को 1,767 करोड़ रुपया मिला है।

श्री मोदी ने कहा कि मुख्यमंत्री अब बतायें कि क्या कभी भी बिहार को पिछले वर्ष की तुलना में इतनी राशि मिली थी । उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ग्राम्य सड़क योजना के तहत कांग्रेस सरकार के अंतिम वर्ष 2013-14 में जहां बिहार को मात्र 850 करोड़ रुपये मिला था वहीं नरेन्द्र मोदी सरकार ने 2014-15 में करीब दोगुनी राशि 1,548 करोड़ और 2015-16 में 2,781 करोड़ दी तथा वर्तमान वित्तीय वर्ष 2016-17 में बिहार को इस मद में तीन हजार करोड़ रुपये मिलेगा। भाजपा नेता ने कहा कि इस साल केन्द्र प्रायोजित योजनाओं के केन्द्रांश के तौर पर बिहार को 22,360 करोड़ अर्थात पिछले साल से करीब नौ हजार करोड़ रुपये अधिक मिलेगा। उन्होंने कहा कि केन्द्र प्रायोजित योजनाओं के फंडिंग पैटर्न में बदलाव उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव समेत 11 राज्यों के मुख्यमंत्रियों की समिति की अनुशंसा पर केवल बिहार के लिए नहीं बल्कि देश के अन्य राज्यों के लिए भी किया गया है। श्री मोदी ने कहा कि यदि राज्य सरकार के ही तर्क को सही मान लिया जाए कि बदले हुए फंडिंग पैटर्न के बाद बिहार को चार हजार करोड़ रुपये राज्यांश ज्यादा देना पड़ रहा है तो क्या उसे 8 हजार करोड़ रुपये अधिक नहीं मिल रहा है । उन्होंने कहा कि ऐसे में बार-बार केन्द्र सरकार पर भेदभाव का आरोप लगाने वाले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को क्या प्रधानमंत्री का आभार नहीं जताना चाहिए । 
Viewing all 74180 articles
Browse latest View live




Latest Images