Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74203 articles
Browse latest View live

असहाय मरीजों को भोजन खिलाने से रोक देने पर गुरमीत ने खाना-पीना छोड़ा

$
0
0
असहाय मरीजों को भोजन खिलाने से रोक देने पर गुरमीत ने खाना-पीना छोड़ा
पटना,08 अप्रैल, जिसका कोई नहीं उसका खुदा होता है..कहावत को पिछले 30 वर्षों से असहाय और लावारिस मरीजों की सेवा करके चरितार्थ करते आ रहे गुरमीत सिंह के पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल (पीएमसीएच) में प्रवेश पर रोक लगा दी गयी है जिससे उन्होंने खाना-पीना छोड़ दिया है। सरदार गुरमीत पिछले 30 वर्षों से पीएमसीएच में भर्ती असहाय और लावारिस मरीजों के लिये किसी फरिश्ते से कम नहीं थे । ऐसे मरीजों से वह प्रतिदिन अस्पताल में भेंट कर जहां उनकी हौसला आफजायी करते थे वहीं उन्हें बीमारी से लड़ने के लिये भी प्रेरित किया करते थे । इससे उन मरीजों में नया उत्साह जगता था । 

गुरमीत ऐसे मरीजों के लिये प्रतिदिन शाम ढलने के बाद थैले में भरकर टिफिन लाते और अपने हाथों से उन्हें खिलाते थे । बगैर किसी हिचक के वह मरीजों का हालचाल पूछते और उनके खाये हुए बर्तन को साफ करके ले जाते । यह सिलसिला पिछले कई वर्षों से चलता आ रहा था। व्यवसायी गुरमीत असहाय मरीजों के लिये अपनी कमाई का एक बड़ा हिस्सा उनके खाने पर खर्च करते थे । इसके साथ ही उन्होंने 50 से अधिक बार रक्त दान कर कई जरूरतमंदों की जिंदगियां बचायीं । इस काम में उनके परिवार के लोगों का भी उन्हें भरपूर सहयोग मिलता था । 

अस्पताल में तय समय पर गुरमीत प्रतिदिन ऐसे मरीजों के लिये टिफिन लेकर पहुंचते तो अपने मसीहा के आने की आहट सुनकर ही कई मरीज चैतन्य हो जाया करते थे । गुरमीत ऐसे मरीजों से इस तरह से हिलमिल जाते थे कि वह अपने परिवार को भी भूल जाया करते थे। अस्पताल प्रशासन की कथित कुव्यवस्था की पोल खुलने से आशंकित होकर इस मसीहा के अस्पताल में प्रवेश पर रोक लगा दी गयी है जिससे गुरमीत बहुत बेचैन हैं। ऐसा लगता है कि ऐसे मरीजों में ही गुरमीत के प्राण बसते हैं तभी तो अस्पताल में जाने पर रोक लगा देने से उन्होंने खाना-पीना छोड़ दिया है। 

राज्य में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को मिलेगा इनाम : स्मृति ईरानी

$
0
0
performer-student-will-awarded-smriti-irani
रांची 08 अप्रैल, केन्द्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने अाज कहा कि प्रदेश स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को भारत सरकार की ओर से एक लाख रूपए का नगद इनाम दिया जाएगा। राज्य सरकार के द्वारा होटवार स्थित खेलगांव में अयोजित ‘बाल सामगम 2016’ के समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि पहुंची श्रीमती ईरानी ने कहा कि केन्द्र सरकार राज्य स्तर पर बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्रों का हौसला बढाने के लिए उन्हें नगद इनाम देगी। श्रीमती ईरानी ने बाल समागम की तारीफ करते हुए कहा कि इसके माध्यम से जिस प्रकार बच्चों ने समाज और समुदाय के प्रति अपनी समझ और जागरूकता को दर्शाया वह काबिले तारिफ है। झारखंड सरकार की इस पहल को पूरे राष्ट्र में लागू किया जाएगा। 

श्रीमती ईरानी ने कहा कि झारखंड सरकार की दृढ़ इच्छा शक्ति का ही परिणाम है कि शिक्षा विभाग इतने बडे पैमाने पर बाल समागम का आयोजन कर सका। बाल समागम के इस अनोखे कार्यक्रम के आयोजन ने सरकारी स्कूलों की बेहतर छवि बनाने में बडी भूमिका निभायी है। इससे यह भ्रम दूर होगा कि सिर्फ निजी स्कूलों में ही ऐसे कार्यक्रम होते हैं । श्रीमती ईरानी ने कहा कि बच्चों के सर्वांगीण विकास में शिक्षक अग्रणी भूमिका निभाते हैं। यह आज विज्ञान प्रदर्शनी में देखने को मिला जहां शिक्षक बच्चों को सिर्फ किताबी ज्ञान तक ही सीमित नहीं रखते हुए उससे आगे भी सोचने के लिए प्रोत्साहित करते दिखे। 

इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री रघुवर दास ने कहा कि बाल समागम कर मकसद गांव की छिपी प्रतिभाओं को सामने लाने का है । बाल समागम के जरिए यहां बच्चों को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर प्राप्त हुआ। झारखंड के बच्चों में प्रतिभा की कमी नहीं है, जरूरत है उन्हें उभारने की और राज्य सरकार बच्चों में छिपी प्रतिभा को निखारने का काम करेगी। इससे पहले श्रीमती ईरानी और श्री दास ने विज्ञान प्रदर्शनी का अवलोकन किया और बच्चों की प्रशंसा कर उनकी हौसला आफजाई की। बाद में बाल समागम के दौरान विभिन्न प्रतियोगिताओं में अव्वल रहने वाली टीमों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। समागम में प्रथम स्थान रांची, दूसरा स्थान लोहरदगा और तीसरा स्थान पष्चिमी सिंहभूम को मिला।

हमारे पास पानी नहीं,चाहे तो मैच शिफ्ट करा लो : फडनवीस

$
0
0
we-dont-have-water-shift-ipl-fadnavis
मुंबई,08 अप्रैल, बॉम्बे हाईकोर्ट से आईपीएल नौ के उद्घाटन मैच की हरी झंडी मिलने के एक दिन बाद महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडनवीस का कहना है कि क्रिकेट मैदानों की मरम्मत के लिये उनके पास पानी नहीं है और अगर आईपीएल मैचों को शिफ्ट कराया जाता है तो उन्हें कोई एतराज नहीं होगा। दरअसल कोर्ट ने राज्‍य सरकार से पूछा था कि मैचों के लिए जो पानी दिया जा रहा है वो पीने योग्‍य है या नहीं। फडनवीस ने शुक्रवार को कहा,“इस वर्ष आईपीएल मैचों के लिये हमारे पास पीने योग्य पानी नहीं है और यदि मैचों को शिफ्ट कराया जाता है तो हमें इससे कोई समस्या नहीं है।” मुख्यमंत्री का बयान बॉम्बे हाईकोर्ट द्वारा आईपीएल नौ के उद्घाटन मैच पर रोक लगाने से इन्कार करने के एक दिन बाद आया है। 

इस बीच भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीअाई) के सचिव अनुराग ठाकुर की सूखे की मार झेल रहे महाराष्ट्र में आईपीएल मैचों में पानी के इस्तेमाल को लेकर मुंबई इंडियंस और राइजिंग पुणे सुपरजाएंटस के प्रतिनिधियों से मुलाकात करने की संभावना है। बैठक में मैच को शिफ्ट करने या ना करने के अलावा बीसीसीआई पिचों के रखरखाव के लिए पानी खरीद सकता है या नहीं इस बात पर विचार विमर्श किया जाएगा। सूत्रों ने कहा कि ठाकुर इन दोनों फ्रेंचाइजी के मालिकों के साथ बैठक करेंगे। उन्होंने कहा कि यह एक गंभीर मुद्दा है और बोर्ड को तैयार रहने और आपात योजना तैयार रखने की जरूरत है। 

बैडमिंटन : सायना सेमीफाइनल में, सिंधू बाहर

$
0
0
saina-in-semifinal-sindhu-out
शाह आलम, 08 अप्रैल, तीसरी सीड भारतीय स्टार सायना नेहवाल ने पहला गेम हारने के बाद जबर्दस्त वापसी करते हुये थाईलैंड की पोर्नटिप बुरानप्रासर्तसुक को शुक्रवार को 19-21,21-14,21-14 से हराकर मलेशिया ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया लेकिन पीवी सिंधू निराशाजनक प्रदर्शन करते हुये बाहर हो गयी। विश्व में आठवें नंबर की खिलाड़ी सायना ने यह मुकाबला कड़े संघर्ष में 58 मिनट में जीता। सायना का अब सेमीफाइनल में चीनी ताइपे की तेई जू यिंग के साथ मुकाबला होगा। सायना का नौंवें नंबर की यिंग के खिलाफ 5-7 का करियर रिकॉर्ड है। सायना तो सेमीफाइनल में पहुंच गयी लेकिन विश्व की दसवें नंबर की खिलाड़ी सिंधू का सफर क्वार्टरफाइनल में समाप्त हो गया। चौथी सीड थाईलैंड की रत्चानोक इंतानोन ने सिंधू को एकतरफा अंदाज में मात्र 29 मिनट में 21-7,21-8 से पीटकर सेमीफाइनल में जगह बना ली। सिंधू की इंतानोन के खिलाफ पांच करियर मुकाबलों में यह चौथी पराजय है। 

सायना ने इस जीत के साथ 22वीं रैंकिंग की थाई खिलाड़ी के खिलाफ अपना रिकार्ड 8-1 कर लिया है। थाई खिलाड़ी ने पहले गेम में भारतीय स्टार को अपने शानदार प्रदर्शन से चौंकाया। बुरानप्रासर्तसुक ने इस गेम में 14-9 और 17-14 की बढ़त बनायी। सायना ने 17-17 से बराबरी की। लेकिन बुरानप्रासर्तसुक ने यह गेम 21-19 से जीत लिया। दूसरे गेम में सायना ने शुरुअात से ही बेहतर प्रदर्शन किया और लगातार बढ़त बनाये रखते हुये यह गेम 21-14 से जीत लिया। निर्णायक गेम में सायना ने 5-1 की बढ़त बनाने के बाद फिर पीछे मुड़कर नहीं देखा। बुरानप्रासर्तसुक ने हालांकि एक समय स्कोर 10-11 कर दिया लेकिन सायना ने लगातार पांच अंक लेकर 16-10 की बढ़त बनायी और 21-14 से यह गेम जीत कर सेमीफाइनल में जगह बना ली। सायना के सामने अब सेमीफाइनल में ताइपे की यिंग की चुनौती होगी जिनके खिलाफ भारतीय खिलाड़ी ने अपने पिछले पांच मुकाबले गंवाएं हैं। यिंग ने क्वार्टरफाइनल में पांचवीं सीड चीन की वांग शिजियान को 37 मिनट में 21-14,21-14 से हराया। यिंग ने इस साल ऑल इंग्लैंड चैंपियनशिप में सायना को लगातार गेमों में हराया था। सायना को इस साल सेमीफाइनल में हारने का गतिरोध भी तोड़ना है। सायना मार्च में अॉल इंग्लैंड में और हाल में इंडिया ओपन के सेमीफाइनल में हारी थीं। 

इस बीच एक बड़े उलटफेर में छठी सीड चीन की वांग यिहान ने टॉप सीड स्पेन की कैरोलिना मारिन को 37 मिनट में 21-13,21-15 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बना ली जहां उनका मुकाबला इंतानोन से होगा। पुरुष वर्ग में चौथी सीड चीन के लिन डैन भी बाहर हो गये हैं। लिन डैन को पांचवीं सीड डेनमार्क के जान ओ जोर्गेनसन ने 32 मिनट में 21-17,21-4 से हरा दिया। 

केंद्र को एनआईए टीम के पाक दौरे को लेकर पाकिस्तान पर भरोसा

$
0
0
center-still-trust-on-pakistan-for-nia-visit
नयी दिल्ली 08 अप्रैल, केंद्र सरकार ने पठानकोट हमले की जांच के लिए राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) के पाकिस्तान जाने की अनुमति के संबंध पर उपजे संशय को दरकिनार करते हुए कहा है कि उसे पड़ोसी देश पर पूरा भरोसा है कि वह संयुक्त जांच दल(जेआईटी) के भारत आने से पहले आपसी आदान-प्रदान के मुद्दे पर बनी सहमति का सम्मान करेगा। गृह मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा,“ एनआईए के पाकिस्तान जाने का मुद्दा ऐसा नहीं है कि इसके लिए पाकिस्तान पर दवाब बनाया गया है। यह हमारा पाकिस्तान पर किया गया कोई अहसान नहीं है न ही उनका हम पर किया गया अहसान। यह आदान-प्रदान का सिद्धांत है, जिस पर दोनों पक्ष सहमत हुए थे कि वे दोनों अपने अपने जांच दल को एक दूसरे के देश में भेजेंगे। ” 

उन्होंने बताया कि सबसे पहले इसके बारे में पाकिस्तान ने आग्रह किया था। वे अपने जांच दल को भारत भेजना चाहते थे। पहले सहमति बनी थी कि उनका जांच दल कुछ शर्तों के साथ भारत आयेगा लेकिन बाद में निर्णय लिया गया कि इस हमले की छाप जब दोनों तरफ है तो फिर भारतीय जांच दल भी पाकिस्तान जाये और फिर आदान-प्रदान पर सहमति बनी। राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल और गृह मंत्री राजनाथ सिंह के साथ आज सुबह हुई मुलाकात के बाद केंद्र सरकार यह रूख सामने आया है। 

विशेष आलेख : आरटीईकरण के 6 साल बाद स्कूली शिक्षा

$
0
0
भारत में मुफ्त एवं अनिवार्य शिक्षा कानून लागू है जिसे 1 अप्रैल को 6 साल पूरे हो गये हैं, आरटीई तक पहुचने में हमें  पूरे सौ साल का समय लगा है ,1910 में गोपाल कृष्ण गोखले द्वारा सभी बच्चों के लिए बुनियादी शिक्षा के अधिकार की मांग की गयी थी, इसके बाद 1932 वर्धा में हुए शिक्षा मंत्रियों के सम्मेलन में महात्मा गांधी ने इस मांग को दोहराया था लेकिन बात बनी नहीं. आजादी के बाद शिक्षा को संविधान के नीति निर्देशक तत्वों में ही स्थान मिल सका जो कि अनिवार्य नहीं था और यह सरकारों की मंशा पर ही निर्भर था. 2002 में भारत की संसद में 86 वें संविधान संशोधन द्वारा इसे मूल अधिकार के रूप में शामिल कर लिया गया. इस तरह से शिक्षा को मूल अधिकार का दर्जा मिल सका.1अप्रैल 2010 को “शिक्षा का अधिकार कानून 2009” पूरे देश में लागू हुआ, अब यह एक अधिकार है जिसके तहत राज्य सरकारों को यह सुनिश्चित करना है कि उनके राज्य में 6 से 14 साल के सभी बच्चों को नि:शुल्क और अनिवार्य शिक्षा के साथ-साथ अन्य जरूरी सुविधाएं उपलब्ध हों और इसके लिए उनसे किसी भी तरह की प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष शुल्क नहीं लिया जा सकेगा.

इस कानून को लागू करने से पहले भी भारत में बुनियादी शिक्षा को लेकर काफी समस्याएँ थीं और कानून आने के बाद इसमें कुछ नयी दिक्कतें भी जुडी हैं, जैसे पर्याप्त और प्रशिक्षित शिक्षकों की कमी, शिक्षकों से दूसरे काम कराया जाना, सतत एवं व्यापक मूल्यांकन व्यवस्था को लेकर जटिलतायें, नामांकन के बाद स्कूलों में बच्चों की रूकावट और बच्चों के बीच में पढाई छोड़ने देने की दर अभी की बड़ी चुनौतियाँ है लेकिन इसके सकारात्मक प्रभाव भी देखने को मिल रहे हैं, आरटीई लागू होने के बाद आज हम लगभग सौ फीसदी नामांकन तक पहुँच गये हैं जो की एक बड़ी उपलब्धि है और अब शहर से लेकर दूर-दराज के गावों में लगभग हर बसाहट या उसके आसपास स्कूल खुल गये हैं. 

उपलब्धियाँ होने के बावजूद  हमारी सार्वजनिक शिक्षा व्यवस्था लगातार आलोचनाओं से घेरे में रही है. इस दौरान भारत में बुनियादी शिक्षा को लेकर जितनी भी रिपोर्टें आई हैं वे अमूमन नकारात्मक रही हैं.मीडिया में भी इसकी बदहाली की ही खबरें प्रकाशित होती हैं. ऐसे में सवाल उठता है कि आखिर इसकी वजह क्या है? क्या कानून में कोई कमी रह गयी है? या फिर हम इसे ठीक से लागू ही नहीं कर पा रहे हैं ? इस बात की भी गुंजाइश है कि इस कानून के खिलाफ जान-बूझ कर इसे निकम्मा साबित करने के लिए दुष्प्रचार किया जा रहा हो जिससे इसे एक ऐसे निष्क्रिय व अनावश्यक व्यवस्था के रूप स्थापित किया जा सके जिसमें सुधार करना नामुमकिन है. निश्चित रूप से इसका कोई एक कारण नहीं हैं और इसके लिए ऊपर गिनाई गयी  कोई भी वजह गलत नहीं है.

सबसे पहले आलोचनाओं और दुष्प्रचार की बात करते हैं, इसके चलते सरकारी स्कूलों से लोगों का भरोसा लगातार कम हुआ है और छोटे शहरों,कस्बों और गावों तक में बड़ी संख्या में निजी स्कूल खुले हैं, इनमें से ज्यादातर प्रायवेट स्कूलों की स्थिति सरकारी स्कूलों से भी खराब हैं और उनका मुख्य फोकस शिक्षा नहीं ज्यादा से ज्यादा मुनाफा कूटना है, ‘उद्योग व्यापार जगत्’ के एक अन्य संगठन (एसोचैम) के एक हालिया अध्ययन के अनुसार बीते दस वर्षों के दौरान निजी स्कूलों ने अपनी फीस में लगभग 150 फीसदी बढ़ोतरी हुई है. एजुकेशन सेक्टर एक व्यापार को रूप में स्थापित हो चूका है जो सफल भी है, इस सफलता का कारण यह है कि प्राइवेट स्कूल जो लोग चला रहे हैं उनमें समाज के सबसे प्रभावशाली वर्ग के लोग शामिल हैं. इधर सरकारी स्कूलों में बच्चों की संख्या लगातार घट रही हैं जबकि प्राइवेट स्कूलों में इसका उल्टा हो रहा है. देश के नियंत्रक-महालेखा परीक्षक (कैग) की ताजा रिपोर्ट के अनुसार सरकारी स्कूलों में वर्ष 2010-11 में कुल नामांकन 1 करोड़ 11लाख था,जो 2014-15 में 92 लाख 51 हजार रह गया है, जबकि दूसरी ओर प्राइवेट स्कूलों में छात्रों की संख्या में 2011-12 से 14-15 में 38 प्रतिशत बढ़ी है. इन सबके बावजूद भारत के 66 फीसदी प्राथमिक विद्यालय के छात्र सरकारी स्कूल या सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों में जाते हैं.

निश्चित रूप से कानून की भी सीमायें हैं जिसका दुष्प्रभाव भी देखने को मिल रहा है, यह कानून 6 से 14 साल की उम्र के ही बच्चों को मुफ्त और अनिवार्य शिक्षा का अधिकार देता है और इसमें  6 वर्ष के कम आयु वर्ग के बच्चों की कोई बात नहीं की गई है, यानी कानों में  बच्चों के प्री-एजुकेशन नजरअंदाज किया गया है, 15 से 18 आयु समूह के बच्चे भी कानून के दायरे से बाहर रखे गये हैं इसी तरह से निजी स्कूलों में  25 फीसदी सीटों पर कमजोर आय वर्ग के बच्चों के आरक्षण की व्यवस्था की गयी है, यह एक तरह से गैर बराबरी और शिक्षा के बाजारीकरण को बढ़ावा देता है और  सरकारी शालाओं में पढ़ने वालों का भी पूरा जोर प्राइवेट स्कूलों की ओर हो जाता है. जो परिवार थोड़े-बहुत सक्षम हैं वेअपने बच्चों को पहले से ही प्राइवेट स्कूलों में भेज रहे हैं लेकिन जिन परिवारों की आर्थिक स्थिति कमजोर हैं व भी इस ओर प्रेरित किया जा रहे हैं.

कानून को लागू करने में भी भारी कोताही देखने को मिल रही है, बीस प्रतिशत स्कूल तो एक ही शिक्षक के भरोसे चल रहे हैं और उनका भी ज्यादातर समय रजिस्टर भरने और मिड-डे मील का इन्तेजाम करने में चला जाता है. इसी तरह से स्कूलों को अतिथि शिक्षकों के हवाले कर दिया गया है जो शिक्षक कम और ठेके का कर्मचारी ज्यादा लगता है. इन सबका असर शिक्षा की गुणवत्ता और स्कूलों में बच्चों की रूकावट पर देखने को मिल रहा है. बजट को लेकर भी समस्याएँ देखने को मिल रही हैं. नवीनतम बजट में, वित्त मंत्री अरुण जेटली द्वारा सर्व शिक्षा अभियान के लिए आधे से थोड़ी अधिक राशि (52 फीसदी) ही आवंटित की गई है, लेकिन सबसे बड़ी समस्या तो सरकारों के रवैये में है, कानून बन जाने के बाद वे इसे सब्सिडी और योजना के नजरिये से ही देख रही है.

जन-भागीदारी और निगरानी की बात करें तो आरटीई के तहत स्कूलों के प्रबंधन में स्थानीय निकायों और स्कूल प्रबंध समितियों को बड़ी भूमिका दी गयी है,कानून के अनुसार  एसएमसी स्कूल के विकास के लिए योजनाएं बनाएंगी और सरकार द्वारा दिए गए अनुदान का इस्तेमाल करेंगीं और पूरे स्कूल के वातावरण को नियंत्रित करेंगी लेकिन ऐसा हो नहीं पाया हैं, इसके पीछे कारण यह है कि या तो लोग पर्याप्त जानकारी और प्रशिक्षण के आभाव में निष्क्रिय हैं या फिर एक दुसरे पर दोष मढ़ने और अपना निजी फायदा देखने में व्यस्त हैं. आरटीई  के क्रियान्वयन गुणवत्ता समेत सहित सभी पहलुओं पर निगरानी के लिए राष्ट्रीय  और राज्य बाल अधिकार आयोगों को भूमिका दी गयी थी आयोग बन भी गये हैं लेकिन निगरानी का तंत्र भी अभी तक विकसित नहीं हो पाया है. 

इन सब रुकावटों के बावजूद कुछ ऐसी कहानियाँ और प्रयोग हैं जो उम्मीदों को बनाये हुए हैं यह कहानी जबलपुर विकासखंड का बरगी क्षेत्र में स्थित गावं  सालीवाड़ा में तो 65 वर्षीय राम कुंअर नेताम की हैं जिन्होंने आपने गांव में मिडिल स्कूल के लिए जमीन नही मिल रही थी तो उसके लिये अपनी जमीन दान में दे दी .वे खुद चैथी तक ही पढ़ सके थे लेकिन वे शिक्षा के महत्त्व को  बखूबी जानते है उनका कहना है कि “मै और मेरे बच्चे नहीं पढ़ सके तो क्या मेरे गांव के बच्चे आगे तक पढ़ सकें  बस यही सपना है”.  देश की अलग-अलग राज्यों में कई छोटे- छोटे प्रयोग हो रहे हैं इसी तरह का एक प्रयोग दिल्ली में हो रहा है जिसे  कुछ युवा अंजाम दे रहे हैं उन्हने इस पहल को नाम दिया है “साझा”, यह लोग दिल्ली के स्कूलों में बेहतरी के लिए काम कर रहे है, इनकी कोशिश है कि कैसे शिक्षकों , पालकों और शाला प्रबंधन कमेटी को एक दूसरे से जोड़ते हुए काम किया जाये। “साझा” मानवीय भावनाओं पर जोर देते हुए ये कोशिश करती है कि कैसे स्कूल और समाज और एसएमसी को जोड़ा कर  बदलाव लाया जाए ।

हमें इन प्रयोगों से सीखने और उन्हें व्यापक बनाने की जरूरत है जिससे यह दूसरों के लिए उदाहरण और माडल बन सकें. हमें यह समझना होगा कि शिक्षा केवल राज्य का ही विषय नहीं है और केवल ठीकरा फोड़ने से मामला और बिगड़ सकता है. स्कूलों को सरकार और समाज मिल कर ही सुधार सकते हैं. सरकारों को भी कोशिश करनी होगी कि स्थानीय स्तर पर समुदाय को लोग और पालक आगे आकर जिम्मेदारियों को उठा सकें. 6 साल बाद यह भी देखना होगा कि शिक्षा का अधिकार कानून अपने ही रास्ते में रोड़ा तो नहीं बन रहा है. 2009 में हम ने जहाँ से शुरुवात की थी अब उससे पीछे नहीं जा सकते हैं इसलिए अब  जरूरत केवल आरटीई के प्रभावी क्रियान्वयन की नहीं है बल्कि इसे कानूनी और सामाजिक दोनों रूपों में विस्तार देने की जरूरत है.  





rti-and-school-education

---जावेद अनीस---
संपर्क -9424401459
मेल : javed4media@gmail.com

मुस्लिम बन रहे हैं कट्टरपंथ का सबसे बड़ा निशाना: मून

$
0
0
majority-of-extemism-victims-are-muslims-ban-ki-moon
संयुक्त राष्ट्र, 09 अप्रैल, संयुक्त राष्ट्र के महासचिव बान की मून ने कहा कि दुनिया भर में सबसे ज्यादा मुस्लिम समुदाय के लोग कट्टरपंथ का निशाना बन रहे हैं और कट्टरपंथियों का मकसद हमें धर्म, क्षेत्र और नागरिकता के नाम पर आपस में बांट कर दहशत का साम्राज्य स्थापित करना है। श्री मून ने हिंसक कट्टरपंथ पर रोक लगाने से संबंधित एक सम्मेलन में कल कहा “हिंसक कट्टरपंथ किसी भी धर्म, क्षेत्र, नागरिकता अथवा समूह से जुड़ा हुआ नहीं है। 



इस्लामिक स्टेट और बोको हराम जैसे संगठनों का मकसद लोगों को विभिन्न आधार पर आपस में लड़ा कर दहशत का माहौल पैदा करना है लेकिन हम एकजुट होकर इस तरह के संगठनों की मंशा को विफल कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि हिंसक चरमपंथ से संयुक्त राष्ट्र के घोषणापत्र और वैश्विक मानवाधिकार घोषणापत्र को सीधा खतरा है। कट्टरपंथी संगठन विश्व में शांति एवं सुरक्षा स्थापित करने, सतत विकास को बढावा देने, मानवाधिकार के प्रति सम्मान को प्रोत्साहित करने तथा मानवीय सहायता उपलब्ध कराने की सामूहिक कोशिशों को विफल कर सकते हैं।

सचिन ने ओलंपिक के लिये थापा काे दी शुभकामनाएं

$
0
0
we-are-with-you-sachin-tells-rio-bound-shiva-thapa
मुंबई, 09 अप्रैल, इस वर्ष अगस्त में होने वाले रियो ओलंपिक के लिये अब तक क्वालिफाई करने वाले एकमात्र मुक्केबाज शिव थापा को मास्टर बलास्टर सचिन तेंलुदकर ने शुभकामनाएं दी है। ट्विटर चैट पर एक सवाल के जवाब में सचिन ने थापा को उनके दूसरे ओलंपिक के लिये शुभकामनाएं दी। सचिन ने कहा,“सबसे पहले,आपको रियो ओलंपिक के लिये बुहत बहुत शुभकामनाएं। आप कड़ी मेहनत कीजिये हम आप के साथ हैं। आप अपने आपको दबाव में मत रखिये हम आप का समर्थन कर रहे हैं। आफ सिर्फ मेहनत कीजिये,परिणाम स्वयं आपके पक्ष में होगा।” क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन ने 22 वर्षीय थापा से कहा,“आपको सकारात्मक रहना होगा और खेल का आनंद उठाना होगा। खेल में दबाव होगा,लेेकिन अगर आप काेशिश करोगे अौर खुद को मौजूदा माहौल में ढालोगो तो आप दबाव को मात दे पाओगे। गुडलक।”

सचिन ट्विटर पर प्रशंसकों के सवालों का जवाब दे रहे थे। इस दौरान मुक्केबाज थापा ने सचिन से पूछा“ओलंपिक में मैं दूसरी बार अपने देश की तरफ से खेलूंगा। जब आप विश्वकप में भारत के लिये खेलते थे तो आप दबाव से कैस निपटते थे।” विश्व के छठे नंबर के मुक्केबाज थापा ने गत वर्ष अगस्त में चीन के कियानान में एशियाई क्वालिफायर्स में बैंतमवेट स्पर्धा में रजत पदक जीतकर रियो ओलंपिक के लिये क्वालिफाई किया था।

एनआईए मुद्दे पर रिजिजूू ने किया बासित के बयान को खारिज

$
0
0
basit-dismissed-statements-by-the-nia-issue-rijijuu
नयी दिल्ली 09 अप्रैल, केंद्रीय गृह राज्य मंत्री किरण रिजिजू ने एनआईए के प्रस्तावित पाकिस्तान दौरे पर वहां के उच्चायुक्त अब्दुल बासित की टिप्पणी की आलोचना करते हुए कहा इस तरह के बयान दोनों देशों के बीच संबंधों में सुधार लाने में मदद नहीं करेगा। श्री रिजिजू ने कल संवाददाताओं से कहा “ हम पाक उच्चायुक्त द्वारा दिए गए बयान को खारिज करते है। उन्होंने जो कहा वह गलत है। इस तरह का बयानों से दोनों देशों के संबंधों को सुधारने में मदद नहीं मिलेगा।” श्री बासित ने गुरुवार को कहा था कि भारत और पाकिस्तान के बीच शांति प्रक्रिया फिलहाल ‘स्थगित’ है। उन्होंने भारतीय जांच अधिकारियों को पठानकोट आतंकवादी हमले की जांच के सिलसिले में पाकिस्तान जाने की प्रतिबद्धता जताने से मना कर दिया था। हलांकि, पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने उनके बयान का खंडन करते हुए कहा कि दोनों देशों के विदेश सचिव स्तर की वार्ता के लिए तौर तरीकों पर काम किया जा रहा था ।

‘चुनावी वादे से मुकरने’ पर ठाकरे ने साधा मोदी पर निशाना

$
0
0
raj-thakre-attack-on-modi
मुंबई 08 अप्रैल, महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के प्रमुख राज ठाकरे ने आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि वह ‘चुनाव से पूर्व किये गए अपने वादे’ को भूल गए अौर ऐसी नीति के साथ काम कर रहे है जोकि देश के हितों के खिलाफ है। गुड़ी पड़वा के मौके पर मुंबई के शिवाजी पार्क में एक जनसभा को संबोधित करते हुए श्री ठाकरे ने कहा कि श्री मोदी की पाकिस्तान पर नीति पूरी तरह से विफल हो गयी है और वह देश की जनता से किये गए वादों को पूरा करने में असमर्थ रहे है। 

उन्होंने ने श्री मोदी पर पूर्ववर्ती कांग्रेस नीत संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन की सरकार की नीतियों को जारी रखने का आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार काला धन वापस लाने में विफल रही। उन्होंने जम्मू कश्मीर में पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी के साथ मिल सरकार बनाने पर भारतीय जनता पार्टी की आलोचना करते हुए श्री मोदी के पाकिस्तान दौरे पर भी सवाल उठाया। 

श्री ठाकरे ने कहा कि श्री मोदी पाकिस्तान के खिलाफ दुष्प्रचार कर सत्ता में आये थे लेकिन सत्ता में अाने के बाद उनकी विदेश नीति पूरी तरह विफल रही है। श्री मोदी की पाकिस्तान यात्रा को याद करते हुए उन्होंने कहा कि वह पाकिस्तान के प्रधानमंत्री को जन्मदिन की शुभकामनांए देने वहां गए और उसके कुछ दिनों के बाद ही आतंकवादियों ने पठानकोट एअरबेस पर हमला कर दिया। श्री ठाकरे ने भाजपा पर असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी आल इंडिया मजलिस-इ-इत्तेहाद-उल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) को फंड मुहैया करने का भी आराेप लगाया। 

पेरिस और ब्रसेल्स हमलों का संदिग्ध गिरफ्तार

$
0
0
paris-brussels-attacker-arrested
ब्रसेल्स 09 अप्रैल, बेल्जियम की पुलिस ने पेरिस और ब्रसेल्स पर इस्लामिक स्टेट के हमलों में संबंध में आज तीन संदिग्धों को हिरासत में लिया है। अभियोजकों ने इस बात की पुष्टि की है कि ‘अहम संदिग्ध’ मोहम्मद अबरीनी को दो अन्य संदिग्धों केे साथ हिरासत में लिया गया है और अबरीनी 13 नवंबर को पेरिस में हुए अतंकवादी हमले में शामिल था। इस हमले में 130 लोग मारे गए थे। जांचकर्ता इस बात का पता लगा रहे कि ब्रसेल्स हवाई अड्डे पर 22 मार्च को हुए हमले से जुड़ी एक सीसीटीवी फुटेज में ‘हैट वाले’ जिस संदिग्ध को दिखाया गया है, वो अबरीनी है या नहीं। 

31 वर्षीय अबरीनी को पुलिस ने ब्रसेल्स के मोलेनबीक इलाके से हिरासत में लिया। इस इलाके में उसे लंबे समय से छोटे अपराधों के लिए जाना जाता है। इससे पहले पुलिस ने दो अन्य संदिग्धों को हिरासत में लिए है जिसमें से एक की पहचान ओसामा क्रायेम के रूप में सामने आयी है। क्रायेम 22 मार्च को यहां मेट्राे स्टेशन हुए हमलों से पहले के सीसीटीवी फुटेज में आत्मघाती हमलावर के साथ कथित रूप से दिख रहा है। क्रायेम पेरिस हमले के मुख्य संदिग्ध सालाह अब्देस्लाम का नजदिकी है। बेल्जियम के गृहमंत्री जेन जोमबोन ने इस गिरफ्तारी अभियान में शामिल अधिकारियों को मुबारकबाद दी है। उन्होंने कहा “ इस गिरफ्तारी के बाद भी राष्ट्रीय सुरक्षा चेतावनी के स्तर में कोई बदलाव नहीं किया गया है। आतंकवाद के खिलाफ जंग जारी है।” 

ब्रिटिश शाही दंपति को सम्मानित करना चाहते है डब्बावाले

$
0
0
mumbai-dabbawala-wants-to-honour-british-royal-couple
मुंबई 09 अप्रैल, मुंबई में टिफिन पहुंचाने के लिए जाने जाने वाले डब्बावाले ब्रिटेन की शाही दंपति प्रिंस विलियम और उनकी पत्नी राजकुमारी केट मिडलटन को सम्मानित करना चाहते है । प्रिंस विलियम और राजकुमारी केट रविवार को मुंबई पहुंचेंगे। डब्बावालो के एक संघ (एसोसिएशन) के प्रवक्ता ने कहा कि 2005 में प्रिंस चार्ल्स और कैमिला पार्कर बाउल्स की शाही शादी के में मुंबई डब्बावाला एसोसिएशन के दो प्रतिनिधियों को ना सिर्फ आमंत्रित किया गया था बल्कि गर्मजोशी के साथ उनका स्वागत भी किया गया था। उन्होंने कहा कि ब्रिटेन के शाही परिवार के प्रति आभार व्यक्त करने के लिए हम उन्हें सम्मानित करना चाहते है। 

प्रवक्ता ने कहा “प्रिंस विलियम और राजकुमारी केट के स्वागत की स्वीकृति पाने के लिए एसोसिएशन ने ब्रिटिश उप-उच्चायोग के साथ विचार-विमर्श कर रही है और अगर उन्हें इसकी अनुमति नहीं मिली तो वे इन तोहफों को ब्रिटिश उच्चायोग के जरिए उन्हें देंगे। डब्बावालों ने शाही दंपति को महाराष्ट्र का पारंपरिक समान देने की योजना बनायी है। 

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर (09 अप्रैल)

$
0
0
पेयजल आपूर्ति के पुख्ता प्रबंध हो-सांसद श्रीमती स्वराज
  • जिला सतर्कता एवं निगरानी समिति की बैठक सम्पन्न

vidisha news
स्थानीय सांसद एवं केन्द्रीय विदेश मंत्री श्रीमती सुषमा स्वराज की अध्यक्षता में जिला सतर्कता एवं निगरानी समिति की बैठक आज विदिशा जनपद पंचायत के सभागार कक्ष में सम्पन्न हुई। इस बैठक में शमशाबाद विधायक श्री सूर्यप्रकाश मीणा, विदिशा विधायक श्री कल्याण सिंह ठाकुर, बासौदा विधायक श्री निशंक जैन, सिरोंज विधायक श्री गोवर्धन उपाध्याय, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री तोरण सिंह दांगी समेत अन्य सदस्यगण मौजूद थे। केन्द्रीय विदेश मंत्री श्रीमती स्वराज ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल आपूर्ति के प्रबंध सुनिश्चित किए जाएं ताकि ग्रीष्मकाल के दौरान गांव में पेयजल संकट की स्थिति निर्मित ना हो सकें। पेयजल के लिए जिले की ग्राम पंचायतों को एक-एक लाख रूपए वहन करने के प्रबंध पर उन्होंने सहमति व्यक्त करते हुए कहा कि समिति के माध्यम से शासन को पत्र प्रेषित कर ग्राम के लड़को को ही हेण्ड पंप सुधार कार्य हेतु नियुक्त किया जाए। इसके लिए बकायदा उन्हें लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के माध्यम से पूर्व में प्रशिक्षित किया जाए। उन्होंने कहा कि ऐसी नलजल योजना जो बिजली आपूर्ति के कारण बंद है। उन्हें शीघ्र दुरूस्त कराया जाए और जो नलजल योजनाएं ट्रांसफार्मर के कारण बंद है उन ट्रांसफार्मर को सर्वोच्च प्राथमिकता से बदलने का कार्य किया जाए। सासंद श्रीमती स्वराज ने स्वच्छ भारत अभियान के कार्यो पर जोर देने की बात कही। उन्हें आश्वस्त कराया गया कि 15 अगस्त तक जिले में शत प्रतिशत शौचालयों का निर्माण कार्य पूर्ण हो जाएगा। इस अभियान को गति देने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे है ताकि शत प्रतिशत शौचालयों का निर्माण कराते हुए उनका उपयोग संबंधितों के द्वारा किया जाए। जिले के सभी किसानों की फसलों का बीमा कराए जाने के लिए भी विशेष अभियान क्रियान्वित है।प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के तहत जिले की कार्ययोजना को एलसीडी प्रोजेक्टर के माध्यम से प्रस्तुत किया गया। जिस पर संतोष जाहिर करते हुए सांसद श्रीमती स्वराज ने कहा कि उनके संसदीय क्षेत्र के सभी जिलो की कार्ययोजनाओं का अवलोकन करने के उपरांत श्रेष्ठ कार्ययोजना की प्रति प्रधानमंत्री को दूंगी ताकि वह माॅडल के रूप में देश में लागू हो सकें। कलेक्टर श्री ओझा ने बताया कि प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना की कार्ययोजना को अंतिम रूप देने के पूर्व ग्राम, जनपद एवं जिला स्तर पर बैठके आहूत कर योजनाओं के उद्धेश्यों से अवगत कराया गया। ततसंबंध में करीब सात हजार सुझाव जिला प्रशासन को प्राप्त हुए थे जिनको अमल में लाते हुए कार्ययोजना को अंतिम रूप दिया गया है। कलेक्टर श्री ओझा ने बताया कि विदिशा जिला प्रदेश का पहला जिला है जहां एक साथ 32 मजरे टोलो को राजस्व ग्राम में परिवर्तित किया गया हैै। इसी प्रकार जनहितैषी योजनाओं के लक्ष्य प्राप्ति में भी जिला अव्वल है। उन्होंने बताया कि जिले में शत प्रतिशत जाति प्रमाण पत्र जारी किए गए है। पीडि़त कृषकों को राहत राशि वितरण करने में भी जिला अव्वल रहा। इसी प्रकार ग्रामीण क्षेत्रों की शत प्रतिशत आंगनबाडी केन्द्रों का संचालन स्कूल में बनवाए गए अतिरिक्त कक्षो में किया जा रहा है। जिले की समस्त 1848 ग्रामीण प्राथमिक शालाओं में और 737 माध्यमिक शालाओं में गैस कनेक्शन उपलब्ध कराए गए है जिसका उपयोग मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम में किया जा रहा है। सांसद श्रीमती स्वराज ने इस अवसर पर ग्रामीण विकास एवं केन्द्र प्रवर्तित योजनाओं की बिन्दुवार समीक्षा की वही पूर्व बैठक में लिए गए निर्णयों पर संबंधित विभागों के अधिकारियों के द्वारा की गई कार्यवाही का पालन प्रतिवेदन जिला पंचायत सीईओ श्री दीपक आर्य के द्वारा प्रस्तुत किया गया। सदस्यों के सुझाव पर जिले के सभी कन्या स्कूलों में बाउण्ड्रीवाल का निर्माण, राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारो की ऐसी बस्तियां जिनमें वर्षाकाल के दौरान जल भर जाता है निकासी के लिए नालियों का निर्माण कराए जाने पर सहमति व्यक्त की गई। इसी प्रकार विधायकों द्वारा रखी गई मांगो को सर्वोच्च प्राथमिकता से पूर्ण कराने के निर्देश संबंधितों को दिए गए। सांसद श्रीमती स्वराज ने कहा कि प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के तहत जिले की कार्ययोजना लगभग 26 सौ करोड़ की तैयार की गई है। उन्होेंने वर्षवार किन कार्यो को शामिल किया गया है और उन कार्यो को पूर्ण करने की समय सीमा क्या है तथा उन पर व्यय होने वाली राशि को शामिल करने के निर्देश दिए। उक्त बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री धर्मेन्द्र चैधरी, वन संरक्षक श्री रविन्द्र सक्सेना, सहायक कलेक्टर श्री शमीमउद्दीन, अपर कलेक्टर श्रीमती अंजू पवन भदौरिया, विदिशा, ग्यारसपुर और बासौदा एसडीएम समेत विभिन्न विभागों के जिलाधिकारी मौजूद थे। 

मुख्यमंत्री जी व्हीसी के माध्यम से सोमवार को चर्चा करेंगे

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के परिपे्रक्ष्य में 11 अपै्रल सोमवार को दोपहर 12 बजे से वीडियो कांफ्र्रेसिंग के माध्यम से चर्चा करेंगे। कलेक्टर श्री एमबी ओझा ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि वीडियो कांफ्रेसिंग कक्ष में जिले के सभी विधायकगण, जिला पंचायत अध्यक्ष को आमंत्रित किया गया है इस दौरान  अधिकारीगण भी मौजूद रहेंगे।

टीएल दो बजे से

प्रतिसोमवार को आयोजित होने वाली टीएल बैठक इस सोमवार 11 अपै्रल को दोपहर दो बजे से आयोजित की गई है। कलेक्टर श्री एमबी ओझा ने समस्त अधिकारियों से कहा कि वे समय पर उपस्थित होना सुनिश्चित करें।

मध्य प्रदेश के पत्रकारों की समस्याओं को लेकर सरकार को भेजा ज्ञापन

$
0
0
  • गणेशशंकर विद्यार्थी प्रेस क्लब पत्रकार कल्याण आयोग. का गठन होना चाहिए

santosh gangele
भोपाल - गणेशशंकर विद्यार्थी प्रेस क्लब मध्य प्रदेष के प्रान्तीय अध्यक्ष श्री संतोष गंगेले  ने ग्रामीण एवं कस्बाई पत्रकारों की समस्याओं का अध्ययन करने दो बर्ष प्रदेष का भ्रमण किया ।  भ्रमण के दौरान ग्रामीण एवं कस्बाई पत्रकारों की समस्याओं को नजदीकी से अध्ययन किया । संगठन के बैनर से प्रदेष सरकार को गत दिवस ज्ञापन दिया गया जिसमें लघु समाचार पत्रों एवं सप्ताहिक समाचार पत्रों को विज्ञापन प्रदान कराने, ग्रामीण एवं कस्बाई पत्रकारों का नाम जिला जन सम्पर्क कार्यालय में दर्ज करानें, अधिमान्यता प्रदान कराने की प्रमुख  पत्रकारो की समस्याओं के संम्बन्ध में सरकार को ज्ञापन के माध्यम से लिखा गया । मध्य प्रदेष की सकारात्मक समाचार सेवा बेब साईट /पोर्टल का भी संचालन हो रहा है । 

प्रान्तीय अध्यक्ष श्री संतोष गंगेले ने प्रेस को दी जानकारी में कहा कि  गणेषषंकर विद्यार्थी प्रेस क्लब के पत्रकारो की समस्याओं के संम्बन्ध में मध्य प्रदेष के सभी जिला में पत्रकार भवनों का निर्माण कराया जावे। मध्य प्रदेष में बेटी दिवस मनाया जावें । अधिमान्य पत्रकारो को क्या मिल रही है सुविधा. उसे सार्वजनिक किया जाना चाहिए । भोपाल षहर में पत्रकारों को दी जा रही सुविधाओं एवं उनके कार्याे का प्रतिबर्ष समीक्षा करने की बात की गई है । प्रदेष सरकार से यह भी माॅग की गई है कि गणेषषंकर विद्यार्थी प्रेस क्लब पत्रकार कल्याण आयोग. का गठन होना चाहिए । जिसमें प्रदेष में संचालित अनेक संगठनों के प्रतिनिधिओं को षामिल किया जावे । पत्रकार कल्याण आयोग के दो सदस्यों को कैबनिट एवं राज्य स्तरीय मंत्री का दर्जा एव सुविधाये प्रदान कराने की माॅग की गई है । संगठन ने माॅग की है कि प्रेस षब्द का दुरूप्योग रोका जाए. । प्रदेष के अंदर कथित व्यक्ति अपने बाहनों, आवासीय मकानों पर प्रेस के बोर्ड लगा कर प्रेस के नियमों का उल्लंघन करते है ऐसे तत्वों के बिरूध्द कार्यावाही की माॅग की गई है । तहसील स्तर पर  पत्रकारो की कार्यषाला का आयोजन आवष्यक किया जावें  

राज्य स्तरीय अधिमान्य पत्रकारो जिला के किसी भी विश्राम गृह /सर्किट हाउस में भ्रमण के दौरान ठहरने की निःषुल्क सुविधा दी जावें । अधिमान्य पत्रकारों प्रदेष के दर्षनीय एवं पर्यटन स्थलों का भ्रमण कराया जावे:- )तहसील एंव जिला स्तर पर आवास समितियाॅ बनाई जाए जिला जिससे आर्थिक रूपसे कमजोर पत्रकारों को इस सुविधा का लाभ मिल कसें । प्रान्तीय अध्यक्ष श्री संतोष गंगेले ने सरकार से माॅग की है कि प्रदेष के पत्रकारों की मार्गदर्षिका पत्रिका का प्रकाषन कराया जावें जिसमें  एक सुझाव रख कर माॅग की जा रही है कि  मध्य प्रदेष के सभी जन सम्पर्क विभाग में सूचीबध्द सभी संपादक/ स्वतंत्र पत्रकारों/ ब्यूरो चीफ/ प्रिंट मीडिया/इलेक्ट्रानिक मीडिया/ पंजीवध्द बेब साईट/पोर्टल के संचालक/संपादकों की सूची नाम पता मेल आई डी सहित  प्रदेष के पत्रकारों की मार्गदर्षकिा पत्रिका का प्रकाषन कराया जावें । इस मार्गदर्षिका में प्रदेष के विभागीय विज्ञापन / प्रतिष्ठानों के विज्ञापन लेकर प्रकाषन किया जा सकता है । 

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर (09 अप्रैल)

$
0
0
हमे अपनी संस्कृति को बनाये रखने के लिये काम करना होगा- अंतरसिंह आर्य
  • आजादी के बाद से अभी तक केवल 4 प्रतिशत अजजा वर्ग को मिला आरक्षण का लाभ-गजेन्द्र पटेल
  • वनवासी कल्याण परिषद मे भाजपा अजजा मोर्चे की बैठक हुई

jhabua news
झाबुआ---रतीय जनता पार्टी अनुसूचित जनजाति मोर्चा द्वारा वनवसी कल्याण परिषद परिसर में सिंहस्थ महाकुंभ एवे 14 अप्रेल को महू में बाबा साहेब आम्बेडकर की जन्म जयंती के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आगमन को लेकर विशेष बैठक का आयोजन प्रदेश के श्रम मत्री एवं जिल के प्रभारी मंत्री अंतरसिंह आर्य के मुख्य आतिथ्य, प्रदेश भाजपा अजजा मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष गजेन््रद्रसिंह पटेल के विशेष आतिथ्य,  जिला भाजपाध्यक्ष दौलत भावसार विधायक सुश्री निर्मला भूरिया, विधायक शांतिलाल बिलवाल, अजजा मोर्चा जिलाध्यक्ष श्यामा ताहेड प्रदेश अजजा मोर्चा महामंत्री कल्याणसिह डामोर, नपा अध्यक्ष धनसिंह बारिया,मुकेश अजनार, प्रवीण सुराणा, भानू भूरिया, राजू डामोर की उपस्थिति मे आयोजित की गई जिसमें जिले भर के अजजा मोर्चा के  पदाधिकारीगण, मंडल अध्यक्षों सहित बडी संख्या में जनजाति मोर्चे के कार्यकर्ता शामील हुए । प्ण्डित दीनदयाल उपाध्या एव डा मकर्जी के चित्र पर दीप प्रज्वलन एवं माल्यार्पणके बाद कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रभारी मंत्री अंतरसिंह आर्य ने कहा कि  आदिवासी समाज के होकर हमे हमे अपनी बोली मे बात करने में झिझक महसूस नही होना चाहिये  आदिवासी वर्ग के होने े कारण ही हमे आरक्षणका लाभ तिला है तथा पार्टी ने टिकीट देकर हमे विधायक जन प्रतिनिधि मंत्री बनाया है । हमें अपनो ेके बीच अपनी ही बोली में बात करना चाहिेये यह हमारी सांस्कृतिक विरासत है  यदि हम अपनी ही बोली से परहेज रहेगा आगामी 100-50 सालों में हमे कौन आदिवासी कहेगा । प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चैहान ने हर अजजा एवं जजा वर्ग के विधायकों को अंचल की समस्याओं एवं सुझावों को  प्राप्त करके उन्हे क्रियान्वित करने के प्रस्ताव देने के कहा है । श्री आर्य ने आगे कहा कि  भाजपा ही एक मात्र ऐसी पार्टी है जो समाज की चिंता करती है । भाजपा के सभी विधायकों को मुख्यमंत्री ने बुलाकर क्षेत्र की समस्याओं की जानकारी प्राप्त करे उनके निवारण के लिये कदम उठाना शुरू कर दिये है । श्री आर्य ने आगे कहा कि बाहरी लोग  आदिवासियों के बीच आकर उन्हे तोडने की कोशिशे करते रहते है । और विभिन्न संगठन बना कर सीधे साधे लोगों को तोडन और भ्रमित करने का काम करते है उन्हे रोके जाने की जरूरत है । श्री आर्य ने आगे कहा कि समाज के रीति रीवाज संस्कृति को किसी भी प्रकार की हानि नही पहंूचे और हमारी पूरातन संस्कृति का स्वरूप् बना रहे इसके लिये काम करना हमारा नैतिक दायित्व है । श्री आर्य ने भगोरिया सांस्कृति पर्व का जिक्र करते हुए इसे गुलाल,ढोल बजाने एवं प्रसन्नत के साथ भाईचारे का पर्व बताते हु इसकी विश्वस्तरीय पहचान हेाने की बात कहीं । श्री आर्य ने दिलीपसिंह भूरिया का जिक्र करते हुए उन्हे आदिवासी समाज का मसिहा बताते हुए कहा कि 5 वी एवं 6 ठवी  अनुसूची के कारण उन्होने हमारे समाज को ताकत प्रदान की थी । भूरिया जी की सोच की तरह हमे सोचना होगा ।  उन्होने अपने स्वीटझरलेंड दौरे का जिक्र करते हुए जिनेवा में विश्व के श्रम मंत्रियों के सम्मेलन की बात भी बताई । श्री आर्य ने कहा कि हमे अपनी संस्कृति एवं रीति रीवाजों को बचाये रखना होगा  उन्होने उज्जैन मे आयोजित होने वाले सिंहस्थ पर्व  मे मोहनभागवत एवं देश के बडे बडे संतो के आगमन का जिक्र करते हुए सभी से सिंहस्थ मे आने का आग्रह किया वही 14 अप्रेल को महू में प्रधानमंत्री नरेन्द्र  मोदी के कार्यक्रम में सहभागी होने की अपील करते हुए जिले से बडी संख्या में वाहनो के प्रबंध करने की जानकारी दी ।  श्री आर्य ने ेयह भी बताया कि जिले में पानी की समस्या के निवारण के लिये उन्होने कलेक्टर को व्यवस्था के निर्देश दे दिये है वही चारे का प्रबंध भी गुजरात से करने के निर्देश दिये हे । श्री आर्य ने मुख्यमंत्री की बीमारी सहायता निधि योजना के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी । ठस अवसर पर प्रदेश अजजा मोर्चे के प्रदेशाध्यक्ष गजेन्द्रसिंह पटेल ने भी संबोधित करते हुए जनजति क्षेत्रं में मूल संस्कृति से कतिपय तत्वों द्वारा भटकाये जाने का जिक्र करते हुए कहा कि हम सभी हिन्दू संस्कृति के अभिन्न अंग है  और वनो जंगलों मे ही रह कर मनियो ऋषियों ने काल गणना की थी । श्री पटेल ने कहा कि  सिंहस्थ पर्व को लेकर पिछले दो सालों से व्यापक तैयारिया की जारही है उज्जेन सिंहस्थ में जनजाति वर्ग के लिये पृथक से खाने पीने ठहरने आदि की व्यवस्था मोर्चे की ओर से रहेगी सभी को इसमे शिकरत करने की अपील करते हुए उन्होने आगे कहा कि पिछले दो सालों से आरक्षण को लेकर वातावरण बिगाडने का प्रास हो रहा है ।जबकि स्वयं शिवराजसिंह ने कहा कि आरक्षण कोई भी समाप्त नही कर सकता है वही प्रधानमंत्री श्री मोदी ने भी आरक्षण को सरक्षण देने का पूरा भरोसा दिलाया है । श्री पटेल ने कहा कि भाजपा अजा एवं जजा वर्ग को आरक्षण देने के लिये पूरी तरह कटिबद्ध है । भाजपा ही एक मात्र ऐसा दल हीै जिसने छोटे तबकों के लिये बडी योजनायें लागू की है और ऐसे लोगों को फायदा भी मिला है । उन्होने आगे कहा कि  कंग्रेस पार्टी आरक्षण को लेकर घडियाली आंसू बहाने का काम कर रही है जबकि भाजपा आरक्षण की पूरी तरह समर्थित है । उन्होने कहा कि तिपय तत्व जो धर्म परिवर्तन कर रहे है  उन्होने आरक्षण का लाभ भी उठाया है । श्री पटेल के अनुसार एक सर्वे के अनुसार आजादी के बाद सेे अब तक सिर्फ 4 प्रतिशत लोगों को ही आरक्षण का लाभ मिला है । उन्होने झाबुआ के सन्दर्भ में उदाहरण ेते हुए बताया कि एक पूर्व विधायक ने अन्यधर्म अंगीकार करने के बाद भी आरक्षण का लाभ उठा कर विधायक बने थे । आरक्षण तो उन्हे मिलना चाहिये  जिन्हे इसकी जरूरत है । आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने कभी भी आरक्षण का विरोध नही किया था उन्होने सर्वे के अनुसार 4 प्रतिशत लोगों को ही लाभ मिलने की बात सामने आने पर इसकी पुनः समीक्षा की बात कही थी । श्री पटेल के अनुसार कंग्रेस उनकी बातों को गलत तरिके से प्रचारित कर रही है ।   नरेन्द्र मोदी तो आरक्षण के सरंक्षण की बात करते है । यह बात जनता के सामने लाना चाहिये । श्री पटेल ने सिंहस्थ एवं महू में आयोजित होने वाले प्रधानमत्री के  कार्यक्रम की विस्तार से जानकारी भी दी ।उन्होने जेएनयू विवाद एवं भारत विरोधी ताकतो की निन्दा करते हुए ऐसे तत्वों की कडी आलोचना भी की । इस  अवसर पर स्वागत भाषण श्यामा ताहेड ने दिया । दौलत भावसार जिलाध्यक्ष ने भी भीली बोली में सबोधित करते हुए सिंहस्थ एवं महू में आयोजित कार्यक्रम में बडी ंख्या में लोगों के सहभागी होने का आग्रह किया । विधायक शांतिलाल बिलवाल एवं निर्मला भूरिया ने भी भीली बोली में संबोधन दिया वही कल्याणसिंह डामोर ने भी अपने विचार व्यक्त किये ।

हिन्दू नववर्ष समिति ने धुमधाम से प्रभात फेरी निकाल किया नववर्ष का स्वागत
  • मुनिश्री वैभवरत्नजी मसा ने जटायू बनने की दी प्रेरणा

jhabua news
झाबुआ---हिन्दू नववर्ष  वर्ष प्रतिपदा गुडी पडवा के पावन अवसर पर हिन्दू नववर्ष उत्सव समिति राजवाडा चैक झाबआ द्वारा पूरे उत्साह के साथ नववर्ष के स्वागत में प्रभात फेरी निकाल कर  नये साल का स्वागत किया गया । समिति द्वारा पूरे राजवाडा चैक को केशरिया ध्वज से आच्छादित कर दिया । बेंड बाजों के साथ महिलाओं एवं पुरूषों ने भारत माता की जय, वंदे मातरम जैसे नारों के साथ नगर के मुख्य बाजारों से प्रभात फेरी निकाली जो राजवाडा से होकर चन्द्रशेखर आजाद मार्ग, बस स्टेंड होती हुई थांदलागेट से लक्ष्मीबाई मार्ग हाती हुई बावन जीनालय, होते हुए राजवाडा चैक पर धर्म सभा मे परिवर्तित हो गई । इस अवसर पर ओपी राय, आरएसएस के जिला प्रचारक जिेन्द्रसिंह, जितेन्द्र पटेल अजय पोरवाल, राजेन्द्र सोनी, रिंकू रूनवाल, राजवाडा मित्र मंडल के सभी सदस्यगण, अजय रामावत, सकल व्यापारी संघ अध्यक्ष नीरजसिंह राठौर, यशवंत भंडारी, राजेश मेहता, श्री बैरागी ,नपा उपाध्यक्ष चेतना पटेल, सहित बडी संख्या में गणमान्यजनों से प्रभातफेरी मे सहभागिता की । इस  अवसर पर  मुनि श्री वभ्ैावरत्नजी मसा विशेष रूप से उपस्थ्ति थे ।  कार्यक्रम का संचालन करते हुए यशवंत भंडारी ने नववर्ष की सभी को मंगल कामनायें देते हुए मुनि श्री वैभवरत्नजी मसा के बारे मे जानकारी देते हुए कहा कि विहार करते हुए आज वे हमारे बीच आशीर्वाद देने उपस्थित है यह गौरव की बात है । मुनि श्री वैभवरत्न जी महाराज ने आशीर्वचन देते हुए नूतन व्रिम संवत 2073 की सभी को बधाईया देते हुए कहा कि नई मौसम नई संस्कृति और नये साल में भक्ति का योग मिलता है  । वर्तमान मे हमारे विचारों मे आतंकवदी धुस गये है । धर्म के नाम पर ,हिन्दूत्व के नाम पर वे भ्रमित कर रहे है । आज हमारी खुद की संस्कृति ही बदल रही है । हमारे ऋषि मुनियों का हजारो ेसाल की परम्परा चलती रही है । शिक्षा प्रथा में राक्षस पैदा हो रहे है ।आज 31 दिसम्बर को ेनूतनवर्ष मनाकर पाश्चात्य संस्कृति का अनुसरण हो रहा है ।जिस तरह 31 सिम्बर की रात्री को इस्वी सन का स्वागत होता है वेैसा हमारे हिन्दू वर्ष गुडी पडवा का स्वागत क्यो नही हो रहा है इस पर मनन करना होगा । मुनि श्री ेे ने आगे कहा कि सिंहस्थ पर्व हमारी गौरवशाली पूरातन परंपरा का अंग है । हमारे देश मे नारी का सम्मान होता है उसे देवताओं की तरह पूजा जाता है किन्तु आज नारी का ही स्वरूप बदल रहा है  । डिग्री के नाम पर केरियर एवं केरेक्टर दोनो खतम हो रहे है यह शिक्षा नही राक्षस है । शिक्षण प्रथा में भारतीय संस्कृति होना चाहिये । मुनि श्री ने आगे कहा कि अग्रेजो की शिक्षा पद्धति हमारी संस्कृति पर प्रहार है । उन्होने कहा कि  पहले टीव्ही का विरोध था आज नेट का विरोध हो रहा हे । पूरा समाज पथभ्रष्ट हो रहा है ऐसे मे अवतार का होनेा जरूरी हो गया है । विचारों पर प्रहार हो रहा है, हमारी परंपरा पर चोट हो रही है  इसके बाद भी हमारी संस्कृति बनी हुई है यह धर्म मे आस्था का प्रभाव है । मुनि श्री ने कहा कि नये वर्ष पर हम सभी को संकल्प लेना होगा कि देश की सुरक्षा से किसी भी प्रकार का समर्झाता नही हो । हरेक के दिल में देश की सरुक्षा की भावना हो । व्यक्ति किसी भी धर्म से जुडा हो किसी भी परिवार े हो  उसे खुद को अभिमन्यू और जटायु बनना होगा । राम के नाम से पत्थर तक तैर जाते है । इसलिये हमारी संस्कृति के लिये हमे सिर्फ जटायु बनना होगा । और इसकी शुरूवात अपने परिवार से की जानी होगी । हमे अपने पूरातन 16 संस्कारों को अंगीकार करना होगा । मुनि श्री ने कहा कि आज सबसे बडी समस्या धर्म परिवर्तन की सामने आरही है इसलिये एक जूट होकर हमारे गर्व का गौरव सिंहस्थ महापर्व में देखने को मिलेगा । जहां संतो की जिम्मेवारी है कि हिन्दू संस्कृति के लिये वे वातावरण बनाये । मुनि श्री ने आगे कहा कि हर परिवार मे ऐसे संस्कार देने चाहिये कि हर बच्चा जटायु बने शंकराचार्य बने ।नूतन वर्ष हमारी आस्था का विषय है और आस्था को स्थई बनाने के लिये इसका सौदा नही होना चाहिये । मुनिश्री ने इस अवसर पर महा मांगलिक सुनाई ।  राजवाडा चैक पर इस अवसर पर राजवाडा मित्र मंडल की ओर से ेनीम के रस की प्रसादी भी वितरित की गई ।रात्री मे ेराजवाडा चैक पर दीप यज्ञ आयोजित किया गया ।

टेंट लाईट एसोसिएशन की प्रस्तुति, जादूगर एनसी सरकार का मायाजाल
  • 14 अप्रेल को - मुक्तिरथ प्रकल्प

झाबुआ---टेंट लाईट एसोसिएशन झाबुआ ने सामाजिक पहल करते हुए सकल व्यापारी संघ झाबुआ द्वारा किये जाने वाले मुक्तिरथ निर्माण के लिये सहयोग का बीउा उठा लिया है । इसी कडी में अन्तर्राष्ट्री ख्याति प्राप्त जादूगर एनसी सरकार का मायाजाल कार्यक्रम 14 अप्रेल को सायं 7 बजे पैलेस गार्डन मे हा रहा है । इस कार्यक्रम के माध्यम से जो भी राशि एकत्रित होगी वह सभी मुक्ति रथ निर्माण के लिये सकल व्यापारी संघ को प्रदान की जावेगी । जानकारी देते हुए  टेट लाईट एसासिएशन के उपाध्यक्ष जगदीश राठौर ने बताया कि  14 अप्रेल को आयोजित किये जाने वाले जादूगर के कार्यक्रम के पोस्टर का विमोचन शुक्रवार को सज्जनरोड पर किया गया । जादू का मायाजाल  कार्यक्रम मं नगर के मरीब 1000 लोग शामील रहेगें । शुक्रवार कोपोस्टर विमोचन सज्जन रोड स्थित गोविन्दसिंह पंवार की दुकान पर किया गया । इन पोस्टरों के माध्यम से प्रचार प्रसार शुरू कर दिया गया है ताकि अधिक से अधिक लोग शामील होकर इस महान कार्य में अपनी सहयोग निधि प्रदान कर सकें । कार्यक्रम संयोजन नीरजसिंह राठौर, एवं रविराजसिंह राठौर ने बताया कि कार्यक्रम में प्रवेश के लिये तीन सहयोग राशि प्राप्ति स्थल बनाये गये है । पैलेस गार्डन, पेचरल रेसीडेंसी एवं बाबेल मेडीकल स्टोर्स पर सहयोग राशि 200 जमा कर प्रवेशिका प्राप्त की जासकती है । पोस्टर विमोचन के अवसर पर रोटरी क्लब  झाबुआ के सचिव संजय व्यास, विजय पाण्डे, मनीष व्यास, समाज सेवी अजय रामावत, राजकुमार पाटीदार, राजेन्द्र चैहान, गोविन्द पंवार, संतोष महाजन, कमलेश त्रिपाठी, पीयूष सोनी, पंकज मोगरा, जयंत बैरागी, राजनारायण गुप्ता, राज महोदिया, प्रदीप राठौर, हितेश सोनगरा, रशीद भाई सुनीलमालवी,  अकील शेख, विनित पंवार सहित टेंट लाईट संगठन के रामेश्वर सोनी, अजय पंवार, चेतन व्यास, अब्दूल रहीम, लाखन भाबर सहित बडी संख्या में लोग उपस्थित थे ।

जल समस्या के निराकरण के लिए होगे ठोस उपाय -प्रभारी मंत्री श्री आर्य

jhabua news
झाबुआ---जिले के भ्रमण पर आये प्रभारी मंत्री एवं श्रम मंत्री म.प्र. शासन श्री अंतर सिंह आर्य ने स्थानीय सर्किट हाउस पर बताया कि जलसंकट से निपटने के लिए ग्राम उदय से भारत उदय अभियान के दौरान विस्तृत कार्य योजना बनाई जाएगी। तालाबों का गहरीकरण करवाया जाएगा। तालाबो के गहरीकरण के दौरान तालाबो से निकलने वाली उपजाऊ मिट्टी इच्छुक किसान अपने खेतो में डाल सकेगे। जिले की जल सरंचनाओं पुराने तालाब, कुॅओ डेम इत्यादि का जीर्णोद्वार किया जाएगा। इसके लिए ग्राम उदय से भारत उदय अभियान के दौरान कार्यो के प्रस्ताव बनाकर उनको ग्राम संसद में पारित करवाने के लिए विभागीय अधिकारियों एवं कलेक्टर को निर्देशित किया गया है। भ्रमण के दोैरान प्रभारी मंत्री श्री आर्य के साथ विधायक झाबुआ श्री शांतिलाल बिलवाल, विधायक पेटलावद सुश्री निर्मला भूरिया, कलेक्टर डाॅ.अरूणा गुप्ता,एसपी श्री संजय तिवारी, एसडीएम श्री अली सहित जनप्रतिनिधि एवं शासकीय सेवक उपस्थित थे।

श्रम विभाग की कर्मकार मण्डल योजना हर कदम पर मजदूरों के साथ

झाबुआ---श्रम विभाग द्वारा मजदूरो के कल्याण के लिए कई योजनाएॅ संचालित की जा रही है। मध्यप्रदेश भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार कल्याण मण्डल योजना के अन्तर्गत झाबुआ जिले में अब तक 32969 से अधिक निर्माण मजदूरो के पंजीयन किये गये है। मध्यप्रदेश भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार कल्याण मण्डल योजना के अन्तर्गत प्रसूति सहायता योजना में 4486 से अधिक श्रमिको को लाभान्वित किया गया जिसमें राशि 29389216/- रूपये से अधिक वितरीत किये गये। मध्यप्रदेश भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार कल्याण मण्डल के अन्तर्गत मृत्यु की दशा में अंत्येष्टि सहायता एवं अनुग्रह सहायता योजना में 341 श्रमिको को लाभान्वित किया गया जिसमें राशि 9879000/- रूपये वितरीत किये गये है। मध्यप्रदेश भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार कल्याण मण्डल योजना के अन्तर्गत शिक्षा हेतु प्रोत्साहन राशि योजना में कुल 38264 निर्माण श्रमिको के छात्र-छात्राओं को लाभान्वित किया गया। जिसमें राशि 26115750/- रूपये वितरित किये गये। मध्यप्रदेश भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार कल्याण मण्डल के अन्तर्गत शिक्षा हेतु प्रोत्साहन राशि योजना में कुल 03 श्रमिको को लाभान्वित किये गये जिसमें राशि 231000/- रूपये वितरीत किये गये। मध्यप्रदेश भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार कल्याण मण्डल के अन्तर्गत मेधावी छात्र/छात्रो को नगद पुरूस्कार योजना में कुल 1292 निर्माण श्रमिको के छात्र-छात्राओं को लाभान्वित किया गया जिसमें 1447120/- रूपये वितरीत किये गये। मध्यप्रदेश भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार कल्याण मण्डल योजना के अन्तर्गत सायकल अनुदान योजना में कुल 89  श्रमिको को लाभान्वित किया गया। जिसमें 222500/- रूपये वितरीत किये गये। मध्यप्रदेश भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार कल्याण मण्डल योजना के अन्तर्गत औजार/उपकरण खरीदी हेतु अनुदान योजना में कुल 02  श्रमिको को लाभान्वित किया गया जिसमें 3000/- रूपये वितरीत किये गये। दो पहिया वाहन क्रय हेतु अनुदान योजना में कुल 06  श्रमिको को लाभान्वित किया गया जिसमें 60000/- रूपये वितरीत किये गये। 

एक लाख से ज्यादा की की अवैध शराब जप्त तीन आरोपी गिरफतार 

झाबुआ--- काकनवानी पुलिस द्वारा आरोपी मुन्ना पिता जंगु डामोर उम्र 22 वर्ष, विकेष पिता रमेष डामोर उम्र 22 वर्ष निवासी छोटा डूंगरा(राजस्थान) के कब्जे से जीप क्र0 आर0जे0 03 यूए-3930 से 115 पेटी वास्को बीयर कीमती 1,38,000 रूपये मय वाहन के जप्त कर आयोपियों को गिरफ्तार किया गया। वाहन लगभग रूपये 05 लाख कीमत का है। प्र्रकरण में थाना काकनवानी में अपराध क्र0 73/16, धारा 34(2)36,46 आबकारी एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। वही कोतवाली पुलिस झाबुआ द्वारा रमेष पिता बाथू भूरिया उम्र 32 वर्ष निवासी छोटी बड़कुई के कब्जे से 12 बीयर कीमती रूपये 1000 की जप्त कर आरोपी को गिर0 किया गया। प्रकरण में थाना कोतवाली झाबुआ में अप0क्र0 238/16, धारा 34-ए आ0एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

गुम इंसान का प्रकरण पंजीबद्ध 
  
झाबुआ--- फरियादी मुन्नालालजी पिता भुरू वास्केल उम्र 52 वर्ष, निवासी किषनपुरी ने बताया कि फरियादी का लड़का कृष्णा पिता मुन्नालाल वास्केल उम्र 18 वर्ष निवासी किषनपुरी घर से बिना बताये कहीं चला गया। प्रकरण में थाना कोतवाली झाबुआ में गुम इंसान क्र0 36/16 का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

लाखो की चोरी नकदी सहीत चांदी की सील्ली लेंगए चोर
     
झाबुआ--- फरियादिया ललीताबाई पति मुकेष कोटडि़या उम्र 30 वर्ष, निवासी झकनावदा ने बताया कि अज्ञात बदमाष ने फरियादिया के घर की जाली तोड़कर अंदर घुसकर गोदरेज अलमारी का ताला तोड़कर उसमें रखे नगदी 02 लाख 50 हजार रूपये व 200 ग्राम चांदी की सिल्ली चुराकर ले गये। प्रकरण में थाना रायपुरिया में अप0क्र0 106/16, धारा 457,308 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचाना में लिया गया।

त्राहि-त्राहि कर रहा है बुंदेलखंड, बीजेपी ने लगाई राज्यपाल से गुहार

$
0
0
drought-in-bundelkhand-appeal-to-governor
सूबे में प्रदेश सरकार भले ही विकास के तमाम दावे करती हो। पर, हकीकत इन सबसे बिल्कुल विपरीत है। दरअसल बुंदेलखंड समेत आज भी कई इलाके भुखमरी से जूझ रहे हैं। इस संदर्भ में बीते शनिवार भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा की एक टीम राज्यपाल से मिलने राजभवन पहुंची। जहां पर किसान मोर्चा के पदाधिकारियों ने किसानों से जुड़ी समस्याओं को ज्ञापन के माध्यम से सूबे के राज्यपाल राम नाईक को अवगत कराया। 

बुंदलेखंड का किया गया जिक्र
भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश प्रवक्ता रामबाबू द्विवेदी ने राज्यपाल से मुलाकात करने के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि बुंदेलखंड में न तो खाने को खाना है और न ही पीने को पानी। मवेशी भी भूख और प्यास से मर रहे हैं। गर्मी की शुरूवात हो चुकी है। हालांकि ये तो गर्मी के मौसम का पहला चरण है, अपनी उग्र अवस्था में आने पर गर्मी बुंदलेखंड जैसे कई क्षेत्रों को खासा  प्रभावित करेगी। पर, प्रदेश सरकार समस्याओं का निदान लोगों से मिलकर नहीं  अपितु कागजों पर ही दर्शा रही है। 

ज्ञापन में दर्शाये गए ये प्रमुख बिंदु
किसान मोर्चा टीम ने राज्यपाल को ज्ञापन सौंपते हुए ज्ञापन में कई बातों को दर्शाया। किसान मोर्चा टीम ने किसानों की बद्हाली को देखकर मांग की कि  बुंदेलखंड को पूर्ण रूप से सूखा ग्रस्त घोषित किया जाए एवं किसानों की ऋण वसूली तत्काल रोकी जाए। साथ ही पिछले वर्ष हुए अति वृष्टि /  ओला वृष्टि का मुआवजा दिया जाए। उदाहरण देते हुए ग्राम खजरहा (झांसी) का जिक्र किया, जहां के पूर्व प्रधान वीरेंद्र सिंह के हवाले से बताया गया कि गांव के दो सौ किसानों को अब तक पिछले अति वृष्टि/ ओला वृष्टि का मुआवजा नहीं मिला। इन सबके इतर रिबोरिंग एवं कुओं की सफाई कराकर लोगों को जल की व्यवस्था कराने समेत कई अन्य महत्वपूर्ण बिंदुओं को भी स्थान दिया गया।  

भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा की इस टीम में अध्यक्ष राजा वर्मा, प्रदेश उपाध्यक्ष सुधीर कुमार सिंह सिद्धू, विवेक श्रीवास्तव, रविन्द्र नादर, बद्री यादव, प्रदेश महामंत्री सुजीत सिंह टीका, प्रदेश मंत्री शारदा नंद सिंह समेत राहुल सिंह चंदेल, राकेश शुक्ला एवं विनय राय शामिल रहे। 

मधुबनी : ताड़ी बिक्री पर भ्रम को दूर किया कलेक्टर ने

$
0
0

  • मधुबनी एस. पी. ने कहा ताड़ी बिक्री 1991 की  अधिसूचना  के  मुताबिक़ 

madhubani-sp-dm
पुरे सूबे में शराब निषेध के बाद ताड़ी पर राज्यस्तरीय भ्रम पर सरकार के निर्देश से हरेक जिले के समाहर्ता ने स्थिति स्पष्ट की है. मधुबनी कलक्टर ने स्पष्ट किया कि मद्य निषेध के आलोक में ताड़ी पर 1991 की  अधिसूचना ही जारी रहेगी और ताड़ी नियमो के मुताबिक़ बिकता रहेगा. कलेक्टर ने कहा कि हाट, बाज़ार, हाट बाज़ार के प्रवेश स्थल, स्नानागार, अस्पताल, धार्मिक स्थल, राज्य या राष्ट्रीय राज मार्ग, या जनता द्वारा उपयोग किये जा रहे जगहों से कम से कम 50 मीटर की दूरी पर ताड़ी बेचा जा सकता है.

शराब बंदी पर रौशनी डालते हुए कलेक्टर/ एस पी द्वय ने खा कि जिले में छापेमारी जारी है, नेपाल के अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर गहन पड़ताल एस एस बी के सहयोग से हो रही है और नेपाल से आने वाले हर मार्ग पर, सीमा से जाने वाली हर ट्रेन में शराब जांच के लिए गहन पड़ताल जारी है.

अमेरिका ने भारत पाकिस्तान वार्ता की अपील की

$
0
0
us-urges-india-pakistan-talks
वाशिंगटन, 09 अप्रैल, अमेरिका ने भारत तथा पाकिस्तान से एक बार फिर बातचीत शुरू करने की अपील करते हुए कहा है कि दोनों देशों की प्रत्यक्ष बातचीत से ही समस्याओं का हल निकाला जा सकता है और आपसी संबंधों को सामान्य बनाया जा सकता है। अमेरिका के विदेश विभाग के प्रवक्ता मार्क दोनर ने नयी दिल्ली में पाकिस्तानी उच्चायुक्त के इस बयान के बाद कि दोनों देशों की बातचीत स्थगित हैं, कहा कि अमेरिका दोनों परमाणु शक्ति संपन्न पड़ोसी देशों के बीच बातचीत शुरू करने के लिये उन्हें प्रोत्साहित करता रहेगा । उन्होंने कहा कि अमेरिका की यह काफी पहले से राय रही है कि आपसी संबंधों को सामान्य बनाने और व्यवहारिक सहयोग से दोनों देशों को लाभ होगा। प्रवक्ता ने कहा कि दोनों देशों के संबंधों के सामान्य हो जाने से क्षेत्र में शांति तथा स्थिरता कायम होगी । 

यह पूछने पर कि क्या अमेरिका भारत की इस शिकायत से चिंतित है कि कश्मीरी भारतीय सेना की कथित ज्यादती के लिये उसके विरूद्ध जेहाद का आह्वान कर रहे हैं। प्रवक्ता ने कहा कि क्षेत्र के विवाद के बारे में अमेरिका की राय पहले जैसी है और उसमें कोई परिवर्तन नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि कश्मीर के बारे में दोनों पक्षों को (भारत तथा पाकिस्तान) बातचीत शुरू करनी चाहिये । हम दोनों देशों के बीच निकट संबंध कायम करने के हर प्रयास का समर्थन करते हैं।

एनआईटी विवाद: बाहरी और कश्मीरी छात्रों के बीच रस्साकशी जारी

$
0
0
nit-controversy-the-tug-of-war-between-resident-and-non-resident
श्रीनगर, 09 अप्रैल, जम्मू-कश्मीर में राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान(एनआईटी) श्रीनगर को घाटी से बाहर स्थानांतरित करने और कैम्पस में केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल(सीआरपीएफ) की मौजूदगी समेत विभिन्न मुद्दों पर बाहरी और कश्मीरी छात्रों के बीच विभाजन साफ तौर पर दिख रहा है, जिससे स्थिति अब भी चिंताजनक है। मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने हालांकि बाहरी और कश्मीरी छात्रों के बीच रस्साकशी की बात से इंकार किया है। उन्होंने कहा कि यह कोई मुद्दा नहीं है और कुछ लोग इसे ‘साम्प्रदायिक घटना’ के रूप में पेश कर रहे हैं। इस बीच प्रदर्शनरत छात्रों की मानव संसाधन विकास मंत्रालय की टीम की मौजूदगी में उप मुख्यमंत्री डॉ निर्मल सिंह तथा शिक्षा मंत्री नईम अख्तर के साथ बातचीत का अभी तक कोई नतीजा नहीं निकला है जबकि राज्य सरकार बाहरी छात्रों की ज्यादातर मांगों पर सहमत हो गई है। डॉ सिंह ने कहा, “हम बाहरी छात्रों को आश्वस्त करते हैं कि उन्हें पर्याप्त सुरक्षा मुहैया कराई जाएगी।” एनआईटी प्रशासन ने छात्रों को 11 अप्रैल से शुरु होने वाली परीक्षा में बैठने या अनुपस्थित रहने का विकल्प दिया है। 

प्रशासन ने कहा कि जो छात्र परीक्षा में अनुपस्थित रहना और घर जाने के लिए कैम्पस छोड़ना चाहते हैं उन्हें बाद में फिर से परीक्षा में बैठने का मौका दिया जाएगा। इस मुद्दे में नेताओं के शामिल होने और राष्ट्रीय मीडिया चैनलों पर छाने से एनआईटी कैम्पस की स्थिति एक बड़े विवाद में बदल गई है। उद्योग संघों के अलावा हुर्रियत कांफ्रेंस के नरमपंथी और कट्टरपंथी धड़ों समेत लगभग सभी अलगाववादी संगठनों ने एनआईटी में स्थिति पर चिंता जताई है और कहा है कि बाहरी छात्र हमारे मेहमान है तथा यह स्थानीय छात्रों का दायित्व है कि वे उन्हें पर्याप्त सुरक्षा मुहैया कराये। उन्होंने कहा कि राजनीति करने के बजाय छात्रों को अपनी पढ़ाई पर ध्यान लगाना चाहिए। उन्होंने इसे जम्मू-कश्मीर के खिलाफ गहरी साजिश बताया है।

सायना की हार से भारतीय चुनौती समाप्त

$
0
0
saina-nehwal-ousted-from-malaysia-open
शाह आलम, 09 अप्रैल, तीसरी सीड भारतीय स्टार सायना नेहवाल एक बार फिर से चीनी ताइपे की तेई जू यिंग की चुनौती से पार नहीं पा सकी और मलेशिया ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में जू यिंग के हाथाें हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गयी। सायना की हार के साथ ही टूर्नामेंट में भारतीय चुनौती भी समाप्त हो गई। आेलंपिक कांस्य पदक विजेता सायना को विश्व की नौवीं रैकिंग की खिलाड़ी यिंग के हाथों 19-21, 13-21 से हार का सामना करना पड़ा। इस हार के साथ ही यिंग के खिलाफ सायना नेहवाल का कॅरियर रिकार्ड 5-8 का हो गया है। यिंग ने सायना को पिछले महीने आल इंग्लैैंड क्वार्टरफाइनल में भी हार का स्वाद चखाया था। सायना ने क्वार्टरफाइनल में थाईलैंड की पोर्नटिप बुरानप्रासर्तसुक को 19-21,21-14,21-14 से मात देकर अंतिम चार में प्रवेश किया था। 

लगातार तीसरे टूर्नामेंट में भी सायना की किस्मत खराब रही और वह सेमीफाइनल में हार का गतिरोध नहीं तोड़ सकीं। सायना ने मार्च में अॉल इंग्लैंड और हाल ही में इंडिया ओपन के सेमीफाइनल को गंवा दिया था। विश्व की आठवें नंबर की खिलाड़ी सायना अब अगले सप्ताह से शुरु हो रहे सिंगापुर ओपन में हिस्सा लेंगी, जहां उनका लक्ष्य किसी भी कीमत पर खिताबी जीत हासिल करना होगा। इससे पहले विश्व की दसवें नंबर की खिलाड़ी पी वी सिंधू का सफर क्वार्टरफाइनल में समाप्त हो गया था।
Viewing all 74203 articles
Browse latest View live


Latest Images