Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74180 articles
Browse latest View live

विशेष : देशी फ्रिज के आगे सब फेल

$
0
0
local-fridge-mud-pot
पटना 10 अप्रैल, गर्मी के दिनों में यदि कोई चीज सर्वाधिक सकून देती है तो वह है जल , लेकिन अपनी शीतलता से लोगों की प्यास बुझाने वाला जल भी गर्मी में बढ़ते तापमान में अपनी ठंडक खो देता है। सभी की चाहत होती है कि गर्मी में उसे फ्रिज का शीतल जल मिले , पर ऐसा करना हर वर्ग के लिए संभव नहीं होता । तब लोगों की जेहन में देशी फ्रिज यानी मटका , सुराही की याद आती है। समय से पूर्व दस्तक दे चुकी गर्मी से पटना के लोगों का हाल-बेहाल है। गर्मी से बचने के लिए लोग तरह-तरह जुगत में लगे हैं। कोई छतरी लेकर चल रहा है तो पूरे चेहरे को ढंक कर लेकिन हर कोई ठंडे पानी की बोतल अपने साथ जरूर लेकर चल रहा है। अब चुकी हर किसी के लिए फ्रिज खरीदना संभव नहीं है , इसलिए आम आदमी एक बार फिर परम्परागत फ्रिज यानी मटका -सुराही के सहारे गर्मी निकालने के लिए निर्भर रहने को मजबूर है। लोगों की जरूरतों के मुद्देनजर राजधानी पटना में जगह-जगह मिट्टी की बर्तनों की दुकानें सजी गयी है और खरीददारी का काम भी शुरु हो गया। हालांकि मटकों के दामों में पिछले वर्ष की अपेक्षा अबकी डेढ़ गुणे का इजाफा हो गया है। लोग मटकों की खरीददारी में खासी रुचि दिखा रहे है।अप्रैल माह के पहले सप्ताह से गर्मी ने अपना प्रचंड रूप दिखाना शुरू कर दिया है। सुबह से ही धूप की तपिश लोगों को दोपहर का अहसास करा रही है। यही वजह है कि लोगों को अपना गला तर करने के लिये ठंडे पानी का सहारा लेना पड़ रहा है। राजधानी के आर. ब्लॉक चौराहा , डाक बंगला, स्टेशन रोड और कदमकुंआ बाजार समेत कई जगहों पर मटके की दुकानें सजी हैं। महंगाई की मार मटकों पर भी पड़ी है क्योंकि पिछले वर्ष साठ से 70 रुपये में बिकने वाला मटका इस बार 100-150 रुपये में बिक रहा है।वहीं बड़े घड़े की कीमत 200 रुपये तक पहुंच गयी है। बाजार में इन दिनों नल लगे मटके और सुराही मिल रहे हैं जिनकी कीमत आम मटकों तथा सुराही से अधिक है । साधारण मटके जहां 50 से 70 रूपये के बीच है वही नल लगे सुराही की कीमत 140 से 200 के बीच है। इसके अलावा डिजायनर मटके भी बाजार में अपनी उपस्थिति दर्ज करा रहे हैं।

मटका बनाने वाले कुम्हार संजय का कहना है कि मिट्टी से लेकर घड़ा बनाने मे उपयोग होने वाली अन्य सामग्री के दामों में पिछले साल के मुकाबले भारी इजाफा हुआ है जिससे घड़ों के दाम बढ़ाना आवश्यक हो गया था । दाम बढ़ाने के बावजूद भी मेहनत और लागत निकालने में दिक्कतें हो रही है। संजय ने बताया कि बड़े घर के लोग तो गर्मी में फ्रिज, कूलर और एयर कंडीशनर रखकर गर्मी को दूर भगा देते हैं, लेकिन आम आदमी के लिए ये सुविधा कहां है। मटका सबसे सस्ता और सुगम उपाय है। इससे हम फ्रिज जैसा ठंडा जल पा सकते हैं। पानी का स्वाद और मिट्टी की गुणवत्ता से मटके का पानी प्यास बुझाने वाला और स्वास्थ्यवर्द्धक होता है। फ्रिज में ये बात कहां हैं। विक्रेता ने बताया कि फ्रिज से हम मिट्टी के घड़े की तुलना करें, तो महंगे फ्रिज से पंद्रह-बीस रुपए का घड़ा श्रेष्ठ है। बस घड़े के चारों तरफ साफ तथा गीला कपड़ा लपेटकर ऐसे स्थान पर रखें, जहां पर्याप्त हवा आती हो। मटके और कपड़े को रोजाना साफ करें और लपेटे कपड़े को गीला करें। घड़े का जल सर्दी नहीं करेगा और स्वादिष्ट भी लगेगा। यह मटका सस्ता और बहुपयोगी होने के साथ-साथ आम जनजीवन में बहुत महत्व रखता है। 

नीतीश कुमार बने जदयू के अध्यक्ष

$
0
0
nitish-kumar-made-jd-u-president
नयी दिल्ली 10 अप्रैल ,  बिहार के मुख्यमंत्री और जनता दल यूनाइटेड (जद यू) के वरिष्ठ नेता नीतीश कुमार को पार्टी का सर्वसम्मति से नया अध्यक्ष बनाया गया है। जदयू की संसद भवन एनेक्सी में आज हुई राष्ट्रीय कार्यकारिणी की आपात बैठक में यह फैसला किया गया। बैठक के बाद पार्टी के प्रवक्ता के सी त्यागी ने यहां संवाददाताओं को बताया कि श्री कुमार के नाम का प्रस्ताव पार्टी के निवर्तमान अध्यक्ष शरद यादव ने किया जबकि कई वरिष्ठ नेताओं समेत स्वयं श्री त्यागी ने उनके नाम का अनुमोदन किया। श्री त्यागी ने बताया कि पार्टी की राष्ट्रीय परिषद की बैठक 23 अप्रैल को पटना में होगी जिसमें श्री कुमार के अध्यक्ष बनने के प्रस्ताव मुहर लगाई जाएगी। उन्होंने बताया कि कई नेता और कार्यकर्ता श्री यादव को यह जिम्मेदारी सौंपना चाहते थे लेकिन उनके इंकार करने पर पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की आपात बैठक बुलाकर यह फैसला किया गया। बैठक का ब्याेरा देते हुए उन्होंने बताया कि पार्टी का ध्यान समान विचारधारा वाले दलों को लेकर एक मंच बनाना आैर उत्तर प्रदेश के चुनाव में विभाजनकारी शक्तियों को पराजित करना है। उन्होेंने कहा,‘ लक्ष्य 2019 नहीं बल्कि वर्ष 2017 का उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव है। यही 2019 की छिपी हुई लडाई है।’ 

श्री त्यागी ने भारतीय जनता पार्टी के साथ जनता दल यूनाईटेड के गठबंधन को समाप्त करने के निर्णय को सही ठहराते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अपने पूर्ववर्ती अटल- आडवाणी की परंपरा का पालन नहीं कर रहे हैं। वह अपने चुनावी वादों को पूरा नहीं कर पाने के कारण उन मुद्दों को उछाल रहे हैं जो वर्षों पहले समाप्त हो चुके हैं।  इससे पहले पार्टी के नए अध्यक्ष को लेकर चर्चा करने के लिए पार्टी नेताओं की बैठक पार्टी के निवर्तमान अध्यक्ष शरद यादव के घर पर हुई थी। इसके बाद जनता दल यू की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की संसद भवन एनेक्सी में आयोजित की गयी। यह लगभग पहले से तय था कि जद यू अगले अध्यक्ष श्री कुमार होंगे। बैठक में श्री कुमार के अलावा, सर्वश्री शरद यादव अौर के सी त्यागी तथा समेत पार्टी के सांसद और वरिष्ठ नेता मौजूद थे। तीन बार जदयू के अध्यक्ष रह चुके श्री यादव ने पहले ही साफ कर दिया था कि वह चौथी बार पार्टी के अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी नहीं संभालेंगे। 

बैठक से पहले श्री यादव ने कहा, “हमें जदयू का विस्तार करना है। हम उसी ताकत से काम करेंगे, जैसे पहले करते थे और सक्रिय रहेंगे। पार्टी में अपनी भूमिका के सवाल पर उन्होंने कहा कि यह तो पार्टी तय करेगी। श्री यादव ने कहा, ‘हम कोई इस पार्टी के चलते देश की राजनीति में नहीं हैं. लोगों का प्रेम है. हम पहले भी थे और आगे भी रहेंगे।’ पार्टी अध्यक्ष के रूप में शरद यादव ने लगातार तीन कार्यकाल पूरे किए हैं। उन्होंने अब पार्टी के संविधान में कोई संशोधन कराने से इंकार किया है। क्योंकि इसके बाद ही उन्हें अगले कार्यकाल के लिए चुना जा सकता था। श्री यादव को पार्टी के संविधान में संशोधन के बाद वर्ष 2013 में इस पद के लिए तीसरी बार चुना गया था। वह बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ पार्टी के संस्थापकों में शामिल हैं। 

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर (10 अप्रैल)

$
0
0
बच्चो ं में संस्कारो के अभाव को मातापिता ही दूर कर सकते है - कल्लाजी महाराज
  • नवरात्री मे विशेष गादी का आयोजन कर किया जारहा समस्याओं का निराकरण

jhabua news
झाबुआ---युग में बदलाव के साथ ही आस्था भी समाप्त हो रही है । बच्चों में अब संस्कार को लेकर माता पिता गंभीर नही है । बच्चे विदेशी संस्कृति की ओर अग्रसर हो रहे है और ऐसे मे सनातन आस्था पूरी तरह प्रभावित हो रही है । बच्चों में ईश्वर एवं धर्म के प्रति यदि बचपन से संस्कार प्रस्फुटितज किये जावे ते निश्चित ही ऐसी संताने संस्कारवान होगी । बच्चों में मर्यादा का पूरी तरह अभाव हो चुका है । माता-पिता गुरू के प्रति आदरभाव  अब दिखाई नही दे रहा है । नवरात्री पर्व में शक्ति आराधना होती है और मां स्वयं एक शक्ति स्वरूपा होेने के कारण अपने बच्चों में संस्कार देने की कोशिशे करना चाहिये । उन्होने बताया कि आजकल मोबाईल संस्कृति के कारण बच्चों में संस्कारहीनता पैदा होती जारही है । टेलिविजन आज टेली विषम बन चुका है और इसके विष का प्रभाव पूरे समाज मे दिखाई दे रहा है । इसलिये नवरात्री पर्व में हम सभी को संकल्प लेना चाहिये कि बच्चों को सुसंस्कारित बनाने के लिये काम करें । उक्त आशीर्वचन स्थानीय कल्लाजी मंदिर में माता नागणेचा के दरबार में गादीपति संतोष गेहलोत ने कल्लाजी के माध्यम से कही । उन्होने कहा कि यह नवरात्री पर्व सर्व मंगल कामना का पर्व है इसलिये यह सभी के कल्याण उत्थान के लिये कल्याणकारी  साबित हो । स्थानीय कलाजी कल्याणधाम में नवरात्री एवं रविवार को आयोजित गादी कार्यक्रम में दूर दूर से बडी संख्या में श्रद्धालुओ ने भाग लिया और कतार बद्ध होकर गादीपति को अपनी अपनी समस्याओं से अवगत कराया तथा गादी पर उनका निराकरण किया गया । नवरात्री अवसर पर प्रातः महाआरती का आयोजन हुआ और श्रद्धालुओं ने इसमें भाग लेकर धर्म लाभ प्राप्त किया ।

 कालिका  माता के दरबार मे लग रहा दर्शनार्थियों का मेला

jhabua news
झाबुआ---बासंती नवरात्री के अवसर पर नगर के देवी मंदिरों में प्रातः काल से मध्य रात्री तक दर्शनार्थियों का तातां लग रहा है । नगर मे मुख्य आस्था का केन्द्र दक्षिणमुखी कालिका माता मंदिर  बना हुआ है । प्रातः 5 बजे से यहां होने वाली कांकड आरती मे जहां सैकेडो की संख्या में श्रद्धालुजन भाग ले रहे है वही माताजी के दरबार में अखण्ड 101 दीपक के दर्शनों के लिये भी श्रद्धालुजनों का तांता लग रहा है । माताजी के मंदिर में प्रतिदिन माताजी तीन स्वरूपों में यहां दर्शन होते है  । अति प्राचिन मंदिर होने से यहां मान्यतायें शत प्रतिशत पूरी होती है । मंदिर के पूजारी राजेन्द्र गोस्वामी के अनुसार प्रातः माताजी बालिका स्वरूप् में, दोपहर को युवा वस्था में तथा सायंकाल को माताजी एक वृद्धा के रूप  में दर्शन देती है । नगर के सभी देवी मंदिरों में भी महिलाओं एवं पुरुषो का तांता लग रहा है ।

गा्रम हिरापुर(मानपुरा) में टेनिस बाल क्रिकेट टुर्नामेंन्ट का समापन    

jhabua news
झाबुआ---गा्रम हिरापुर में  टेनिस बाल क्रिकेट टुर्नामेन्ट का फायनल मैच मेघनगर नाका झाबुआ एवं  आयोजक हिरापुर के बीच खेला गया जिसमें प्रथम ईनाम राशि रू 5555 एवं द्वितीय ईनाम राशि रू. 2222 रखी गई थी । मेघनगर नाका झाबुआ द्वारा आयोजक टीम हिरापुर को हराकर फायनल मैच जीता गया । समापन अवसर क्षैत्रीय विधायक शांतिलाल बिलवाल झाबुआ द्वारा विजेता एवं उपविजेता टीम को पुरूस्कार वितरण किया गया । इस अवसर पर भावला हटिला सरपंच गा्रम मानपुरा,उपसंरपच भलिया भाई,, बहादूर मालीवाड, मण्डल महामंत्री कल्याणपुरा, मनीष माहेश्वरी,श्री सुनिल ताहेड एवं गा्रमीण जन उपस्थित थें ।

गणगौर पूजन श्रद्धा एवु भक्ति के साथ मनाया गया

झाबुआ---आज नगर मे महिलाओं ने बढ चढ कर गणगौर पूजन में भाग लिया नगर के विभिन्न हिस्सों में गणगौर माता की पूजना अर्चना एवं अनुष्ठान किया गया । स्थानीय विवेकानंद कालोनी में श्रीमती विद्या व्यास के निवास पर गणर्गार माता की स्थापना की गई जहां महिलाओं ने माताजी का पूजन अर्चन किया एवं श्रीमती व्यास द्वारा गणगौर की कथा सुनाई गई । नगर में कई स्थानों पर गणगौर पूजन श्रद्धा एवं भक्ति के साथ मनाया गया ।

भविष्य में ना हो जल समस्या इसलिए चलेगा आपरेशन जल संचय

झाबुआ----आगामी 14 से 31 मई 2016 तक ग्राम उदय से भारत उदय अभियान का संचालन होना है। झाबुआ जिले में विगत 2 वर्षो से मानसून कमजोर होने के कारण इस वर्ष भी जल संकट रहने की आशंका है। इसके अतिरिक्त झाबुआ जिले की भौगोलिक पृष्टभूमि के कारण जल संचय कठिन है। अतः आपरेशन जल संचय के माध्यम से झाबुआ जिले के समस्त जल संचय स्त्रोतो का जीर्णोद्वार करके जल संचय किया जाकर पानी की समस्या का दीर्घकालिक उपाय करने के लिए पूर्व से चले आ रहे जल संचय स्त्रोत जिनमें तालाब डेम, कपिल धारा कूप, सार्वजनिक कूप निस्तार तालाब आदि इन सभी जल संरचनाओं का जीर्णोद्वार संधारण किया जाएगा तथा नवीन जल संरचनाओं का निर्माण किया जाएगा। ताकि भविष्य में जल संकट विकराल रूप धारण नहीं करे।
तिथिवार बनाई कार्ययोजना आपरेशन जल संचय के संबंध में कलेक्टर डाॅ.अरूणा गुप्ता ने बताया कि जल समस्या की गंभीरता को देखते हुए तिथिवार कार्यक्रम बनाया गया है। प्रत्येक सेक्टर अधिकारी 9 से 11 अप्रैल के मध्य आवंटित ग्राम पंचायत में जाकर रोजगार सहायक एवं उपयंत्री के माध्यम से गाॅवों की जल संरचनाओं का सर्वे करवाकर सूची बनाकर जल संरचना के जीर्णोद्धार के लिए लगने वाली लागत का प्राक्लन बनवायेंग। जीर्णोद्धार के लिए बने प्रस्तावों को 13 अप्रैल को अंतिम रूप दिया जाएगा एवं 14 अप्रैल की ग्राम संसद में सभी प्रस्ताव पारित करवाये जायेगे। मनरेगा से सभी वाटर बाॅडीज का जीर्णोद्धार के लिए काम 14 अप्रैल से ही प्रारंभ करवा दिये जायेगे। वाटर बाॅडीज के जीर्णोद्धार का कार्य मानसून के पूर्व पूर्ण करवाना है,ताकि उनमें इस वर्ष वर्षा जल संचय हो सके।

वर्मी कम्पोस्ट फसल के लिए बन रहा वरदान

झाबुआ ---खेती से अधिक उपज पाने के लिए किसानो द्वारा किये जा रहे अंधाधुंन रासायनिक उर्वरको एवं कीटनाशको के प्रयोग के दृष्परिणामों को देखते हुए किसान अब जैविक खेती की ओर अग्रसर हो रहे है। मेघनगर ब्लाक का ग्राम फुलेडी जैविक गांव बनाने जा रहा है। इसके लिए गांव के सभी किसानों ने वर्मीपीट निर्माण करने का निर्णय लिया एवं गांव को जैविक गांव बनाने का लक्ष्य रखा। जन अभियान परिषद की नवांकुर संस्था के मार्गदर्षन में प्रस्फुटन समिति के प्रयास से कृषि विभाग की योजना का लाभ लेते हुए 22 वर्मीपीट श्रमदान से तैयार किए गए। जिसमें हितग्राहीयों को 3000 रूपये प्रति वर्मीपीट अनुदान राषि प्राप्त हुई। प्रस्फुटन समिति एवं संस्था के माध्यम से अभी 80 कृषकों द्वारा वर्मीपीट का निर्माण किया जा चुका है। ग्राम फुलेडी के किसानो ने बताया कि वर्मी कम्पोस्ट 45 दिन में बनकर तैयार हो जाता है। खेती में डालने पर इससे फसल बहुत अच्छी हो रही है। वर्मी कम्पोस्ट हम स्वयं घर पर ही तैयार कर लेते है। इससे हमारा रासायनिक खाद पर होने वाला खर्च भी बच जाता है एवं खेती की लागत भी कम हो गई है। हमें इससे अच्छा लाभ हो रहा है। फसल पर कीडो का प्रकोप भी कम होता है। उत्पादित फसल की चमक एवं स्वाद भी अच्छा होता है।

गाली गलोच कर की मारपीट 

झाबुआ--- फरियादि महेश के साथ आरोपी विनय, फरियादि थावरिया के साथ आरोपी याकूब, फरियादी मुकेश के साथ आरोपी मो0सा0 चालक, फरियादिया रंगुडी के साथ आरोपी नानसिंह, फरि0 दिवान के साथ आरोपी लाला, फरि0 मलसिह के साथ आरोपी कालिया आदि ने गुजरात मजदुरी करने क्यों नहीं जाता हे, लाडी(दुल्हन) क्यों नहीं रखता हे, कैसी बस चलाता हे, गालिया देने से मना करने पर, पुराने झगडे की बात को लेकर अश्लील गालियां देकर मारपीट कर चोंट पहुॅचाई व जान से मारने की धमकी दी। इन प्रकरणों में थाना रानापुर, कल्याणपुरा, कोतवाली झाबुआ में अप0क्र0 140,95,245,246 /16 धारा 294,323,506,34 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

चरित्र की शंका को लेकर किया प्रताडित 

झाबुआ--- फरियादिया दिपाली पति मनमोहन गर्ग, उम्र 27 वर्ष, निवासी मेघनगर ने बताया कि आरोपी मनमोहन पिता गणपत गर्ग, निवासी मेघनगर ने फरि0 के साथ चरित्र शंका को लेकर मारपीट कर मुझे पैसा चाहिये कहीं से भी ला कहकर मारपीट कर प्रताडित करता है। प्रकरण में थाना मेघनगर में अप0क्र0 78/16, धारा 498-क भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

वाहन दुर्घटना के चार अपराध पंजीबद्ध 

झाबुआ--- फरियादी राजु पिता मांगीलाल, उम्र 21 वर्ष, निवासी टिमरवानी ने बताया कि आरोपी विशाल पिता टीटीया अमलियार, निवासी कडवापाडा का चालक वाहन को तेज गति व लापरवाहीपूर्वक चलाकर लाया व फरि0 की मो0सा0 को टक्कर मारकर चोंट पहुॅचाई। प्रकरण में थाना थांदला में अप0क्र0 151/16, धारा 279,337 

भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया
फरियादी सकरू पिता गुलसिंह, उम्र 38 वर्ष, निवासी गुडगांव ने बताया कि बस क्रमांक जी0जे0-18-वाय-9341 का चालक तेज गति व लापरवाहीपूर्वक चलाकर लाया व फरि0 की मो0सा0 को टक्कर मारकर चोंट पहुॅचाई। प्रकरण में थाना कोतवाली झाबुआ में अप0क्र0 242/16, धारा 279,337 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। फरियादी भविता पिता उदयसिंह भाबोर, उम्र 39 वर्ष, निवासी छोटी बावडी ने बताया कि वाहन क्रमांक जी0जे0-20-बी-1021 का चालक तेज गति व लापरवाहीपूर्वक चलाकर लाया व फरि0 की मो0सा0 को टक्कर मारकर चोंट पहुॅचाई। प्रकरण में थाना कोतवाली झाबुआ में अप0क्र0 244/16, धारा 279,337 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। फरियादी वलसिह पिता पांगला सिंगाड, उम्र 35 वर्ष, निवासी पंचपिपलिया ने बताया कि मो0सा0 क्र0 एमपी-45-बी-8502 का चालक तेज गति व लापरवाहीपूर्वक चलाकर लाया व फरि0 के भाई को टक्कर मारकर चोंट पहुॅचाई। प्रकरण में थाना थांदला में अप0क्र0 155/16, धारा 279,337 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

फांसी लगाकर कि आत्महत्या 

झाबुआ--- फरियादी मांगू पिता कलसिंह कटारा, उम्र 30 वर्ष, निवासी पलासडोर ने बताया कि मृतक मकना पिता कलसिंग कटारा, उम्र 20 वर्ष निवासी पलासडोर ने आम के पेड पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। प्रकरण में थाना काकनवानी में मर्ग क्र0 11/16, धारा 174 जा0फौ0 का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

नजरबंद विपक्षी नेता करूबी ने रूहानी से की अपील

$
0
0
iranian-opposition-figure-asks-rouhani-for-court-hearing
बेरुत 11 अप्रैल, ईरान में राष्ट्रपति पद के पूर्व उम्मीदवार और 2011 से घर में नजरबंद मेहदी करूबी ने देश के मौजूदा राष्ट्रपति हसन रूहानी से 2005 और 2009 चुनावों में अनियमितता का अारोप लगाते हुए मामले की अदालत में सुनवायी करने की अपील की है। ईरान के संसद के पूर्व अध्यक्ष रहे करूबी ने श्री रूहानी को लिखे पत्र में अरोप लगाया कि ईरान की शक्तिशाली रिवोल्यूशनरी गार्ड, बासिल मिलिशिया और खुफिया मंत्रालय ने 2005 और 2009 में हुई चुनाव में धांधली किया है जिसे वह साबित कर सकते है। उन्होंने आरोप लगया कि रिवोल्यूशनरी गार्ड और खुफिया मंत्रालय ने इन चुनाव के परिणामों को गलत साबित किया जिसके बाद महमूद अहमदीनेजाद चुनाव जीतने में कामयाब रहे। उन्होंने यह भी कहा कि ईरानी ने अधिकारियों ने राजनीतिक आलोचकों, दूतावासों और सांस्कृतिक केन्द्रों पर हमला करने के लिए ‘ठगों’ का इस्तेमाल किया। 

करूबी और 2009 मे हुए राष्ट्रपति चुनाव में पराजित हुए दूसरे उम्मीदवार मीर हुसैन मौसावी को इस चुनाव के बाद, अशांति भड़काने के आरोप में 2011 में नजरबंद कर दिया गया था जोकि अब भी जारी है।। लेकिन इन दोनों नेताओं को खुद को निर्देश साबित करने का कभी मौका नहीं मिला। करूबी ने कहा कि अदालत का जो भी फैसला होग वह उन्हें मान्य हाेगा। करूबी ने कहा कि उन्हें नहीं लगता की श्री रूहानी उन्हें नजरबंदी से रिहा करेंगे। श्री रूहानी ने 2013 के चुनावों प्रचार में ये संकेत दिया था कि वह दोनों नेताओं को रिहा कर सकते है लेकिन अभी तक उन्होंने इस मामले में कोई कदम नहीं उठाया है।

पूर्व फुटबॉल खिलाड़ी की गाेलीमार कर हत्या

$
0
0
retired-nfl-star-will-smith-shot-dead-in-new-orleans
वाशिंगटन 11 अप्रैल, अमेरिका के न्यू ऑरलियन्स में फुटबॉल खिलाडी और 2010 में एनएफएल सुपर बॉल विजेता टीम न्यू ऑरलियन्स सैन्ट के खिलाड़ी विल स्मिथ की गोली मार कर हत्या कर दी गयी। न्यू ऑरलियन्स के फ्रेच क्वाटर पुलिस ने बताया कि रविवार को हुई इस गोलीबारी में उनकी पत्नी भी घायल हो गयी। इस घटना की जांच कर रहे अधिकारी इस बात का पता लगा रहे है कि यह गोलीबारी रोड रेज के मामले में हुई है या फिर इसके पीछे कोई और मकसद था। पुलिस के मुताबिक गोलीबारी को अंजाम देने वाले संदिग्ध 28 वर्षीय कारडेन हेस को पुलिस ने गिरफ्तार कर द्वितिय श्रेणी की हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस अधीक्षक माइकल हैरिसन ने कहा कि हमारी जांच जारी है और हम पता लगाने की कोशिश क्या स्मिथ और हेस पहले से एक दूसरे को जानते है। 2014 में खेल से संन्यास लेने वाले स्मिथ काे नेशनल फुटबाॅल लीग में रक्षा पंक्ति में बेहतरीन खिलाड़ी के रूप में जाना जाता था। 

पुलिस ने बताया कि स्थानीय समय के मुताबिक शनिवार की राज साढे ग्यारह बजे वह अपनी मर्सिडीज कार से कही जा रहे थे तभी हमर (एसयूवी कार) से उनकी कार टकरा गयी। जिसके बाद हमर के चालक से उनकी बहस हुई और फिर उसने स्मिथ अपने हैडगन से स्मिथ पर गाेलीबारी कर दी। इस गोलीबारी से पहले स्मिथ ने अपनी पत्नी के साथ फ्रेंच क्वार्टर में न्यू ऑरलियन्स फूड एंड म्यूजिक फेस्टिवल में शामिल हुए थे। पुलिस ने कहा कि आरोपी गोलीबारी के बाद वही रूका था और उन्होंने घटना में इस्तेमाल बंदुक को बरामद कर लिया है। हेस का आपराधिक रिकॉर्ड रहा है आैर इससे काे पहले वह 2010 में अवैध हथियार और ड्रग रखने के मामले में गिरफ्तार हो चुका है।

मास्को में देश का प्रतिनिधित्व करेंगे रेत शिल्पकार सुदर्शन

$
0
0
sand-sculptor-sudarshan-will-represent-the-country-in-moscow
भुवनेश्वर 11 अप्रैल, रेत पर खूबसूरत कृतियां उकेरने वाले अंतरराष्ट्रीय कलाकार सुदर्शन पटनायक मास्को में हाेने वाली ‘सैंड आर्ट चैम्पियनशिप 2016’ में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे। 21 से 27 अप्रैल तक चलने वाली इस प्रतियोगिता को रूस के मास्को के कोलोमेंशको में आयोजित किया जाएगा। श्री पटनायक काे सैंड आर्ट प्रतिस्पर्धा में भाग लेने का निमंत्रण इसके निदेशक पावेल मिनिलखोव ने दिया। इस प्रतियोगिता के लिए दुनिया भर के शीर्ष 20 रेत के कलाकार भाग लेंगे। श्री पटनायक इस प्रतियोगिता में सत्य और अहिंसा के पुजारी महात्मा गांधी की आकृति बना कर वैश्विक शांति का संदेश देंगे। उन्होंने कहा “ मैं अपनी कलाकारी के माध्यम से गांधी जी के अहिंसा सिद्धांत को दिखाउंगा जिससे विश्व में शांति लायी जा सके।” पद्मश्री से सम्मानीत रेतशिल्पी पटनायक अब तक 50 से ज्यादा अंतरराष्ट्रीय रेत शिल्प प्रतियोगिताओ में हिस्सा लेने के साथ कई अंतरराष्ट्रीय अवार्ड भी जीत चुके है।

पेशी के दौरान कैदी की न्यायालय परिसर में गोली मारकर हत्या

$
0
0
shot-dead-in-muzaffarpur-court
मुजफ्पुरपुर 11 अप्रैल, बिहार में मुजफ्फरपुर जिले के नगर थाना क्षेत्र स्थित व्यवहार न्यायालय परिसर में आज दिनदहाड़े अपराधियों ने एक कैदी की गोली मारकर हत्या कर दी । पुलिस सूत्रों ने बताया कि शहीद खुदीराम केन्द्रीय कारा के कैदियों को पेशी के लिए व्यवहार न्यायालय लाया जा रहा था तभी कोर्ट परिसर में पूर्व से घात लगाये मोटरसाइकिल सवार दो अपराधियों ने कैदी सूरज को हाजत के निकट तीन गोलियां मारी । पुलिस के अनुसार कैदी को गंभीर स्थिति में सदर अस्पताल ले जाया जा रहा था तभी रास्ते में उसकी मौत हो गयी । घटना के बाद न्यायालय परिसर में अफरा-तफरी की स्थिति बनी हुयी है। 

सूत्रों ने बताया कि कैदी हत्या के एक मामले में केन्द्रीय कारा में बंद था । घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी मौके से फरार हो गये । पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर छापेमारी शुरी कर दी है। 

असम चुनाव: पहले दो घंटे में 15 प्रतिशत मतदान

$
0
0
15-percent-poll-in-assam
गुवाहाटी 11 अप्रैल, असम विधानसभा चुनाव के दूसरे और अंतिम चरण के लिए आज हो रहे मतदान के पहले दो घंटे में लगभग 15 प्रतिशत वोट डाले गये है। सुबह सात बजे मतदान शुरू होने से पहले ही कई मतदान केन्द्रों पर लम्बी लाइनें देखी गई। दूसरे चरण में लोग बड़ी संख्या में वोट डालने आ रहे है। पहले चरण में 80 प्रतिशत मतदान हुआ था। दूसरे चरण में 65 विधानसभा सीटों के लिए वोट डाले जा रहे है। इस चरण में 525 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं जिसमें से 48 महिलाएं है। मतदान के लिए 12,699 केन्द्र बनाए गये है जिसमें से 1671 केन्द्रो को अतिसंवेदनशील और 739 के संवेदनशील घोषित किया गया है। पूर्व प्रधानमंत्री डा.मनमोहन सिंह दिसपुर विधानसभा सीट के तहत मतदाता है और वह कुछ देर बाद अपना वोट डालेंगे। 

दूसरे चरण के चुनाव में सत्तारूढ़ कांग्रेस ने 65 में से 57 सीटाें पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं जबकि चार सीट उसने अपने सहयाेगी यूनाईटेड पीपुल्स फ्रंट के लिए छोडी है। भाजपा 35 सीटों पर चुनाव लड़ रही है। बोडो पीपुल्स फ्रंट 10 और असम गण परिषद (अगप) 19 सीटों पर चुनाव लड़ रही है। माकपा ने नौ और भाकपा ने पांच सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं। आॅल इंडिया डेमोक्रेटिक फ्रंट (एआईयूडीएफ) के 47 उम्मीदवार भी चुनावी मैदान में है। इस चरण में प्रमुख उम्मीदवारों में अगप के पूर्व प्रमुख और दो बार राज्य के मुख्यमंत्री रहे प्रफुल्ल महंत, एआईयूडीएफ के प्रमुख बदरूद्दीन अजमल तथा कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हुए हेमंत बिस्वा शर्मा तथा कांग्रेस के रकीबुल हसन तथा माकपा के अनंत डेका शामिल हैं। दूसरे चरण के चुनाव के लिए सशस्त्र पुलिस बलों की 525 कंपनियों को तैनात किया गया है। 505 मतदान केंद्रों पर वेबकास्टिंग की सुविधा है जबकि 461 मतदान केंद्रों में वीडियो कैमरे लगाये गये है। असम में पहले चरण में 61 सीटों केे लिए चार अप्रैल को चुनाव हुआ था। मतगणना 19 मई को होगी। 

बुन्देलखण्ड की समस्याओ के निवारण हेतु आज जंतरमंतर पर सत्याग्रह

$
0
0
protest-for-bundelkhand-at-jantar-mantar
दिल्ली [संतोष गंगेले ] जनता की आवाज बन कर -बुन्देलखण्ड की समस्याओ के निवारण हेतु आज जंतरमंतर पर सत्याग्रह व् भूख हड़ताल का 5 दिवसिये कार्यक्रम् का आयोजन सफलता पूर्वाक बुन्देलखण्ड विकास परिषद व् बुन्देलखण्ड राष्ट्रीय जन चेतना अभियान के साथ बुंदेलखंड की अन्य सहयोगी संस्थाओं के साथ हो रहा है आज के उपवास व् अनशन में महंत मुन्ना बाबा काली माता मंदिर वृनादावन अहिरवार हरदयाल कुशवहा अदिश जैन इस्तकार अहमद लल्लू सिंह गौर धनीराम हरिश्चचाँद पाल राकेश कुमार प्रकाश रैकवार ने हिस्सा ले रहे है इस सत्याग्रह उपवास और अनशन का मुख्य उद्देश् बुंदेलखंड में सूखा अकाल से हो रही जीव जन्तुओ और मानव जीवन की आकल मौतों के साथ पलायन रोकने के साथ वैकल्पिक व्यवस्था पर सरकार का ध्यान दिलाना है बुंदेलखंड के लिए हो रहे आये दिन के धरना प्रदर्शनों को उचित ठहराते हुए कर्यक्रम् के संयोजक कवि हरदयाल कुशवाह ने कहा कि हमारे बुन्देली भाइयो के लिए अब एक और अंतिम मार्ग बचा है की वे अपने घर गाव छोड़ दिल्ली में लाखो नहीं करोडो की संख्या में आये और यहाँ बैठ कर देश को दिखाये की हम मर रहे है और हमारी मौतों पर राजनीति का खेल खेला जा रहा है नव राज्य निर्माण महा संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष बाबा राम कृष्ण देव तौमर की अध्यक्षता में ये अनशन क्रमश चलता रहेगा 

कर्यक्रम् के संचालक अदिश जैन ने अपने संबोधन में कहा की मोदी जी द्वारा आरम्भ जन धन योजना का सही और सफल उपयोग अगर देखना है तो इस समय इसे बुंदेलखंड के लिए किया जा सकता है सरकारे अगर सहायता देती भी है तो क्या वो सहायता सही हितग्राही की मिलपाती है या नहीं। बुंदेखलखंड के वोजस्वि कवि नितिन चेतन ने प्रदेश की विपदा और अकाल का चित्रण अपनी कविता में किया  सतिश गुप्ता ने जुझाव दिया की हमें अपनी माटी का कर्ज चुकाना है तो यही सबसे उत्तम समय है हरीश यादव ने पलायन कर रहे मजदूरो के बच्चों की शिक्षा पर चिन्ता व्यक्त की देश में शिक्षा के अधिकार का मजाक है बुंदेलखंड के मजदूरो के बच्चे  अशोक बरार ने पृथक राज्य की मांग को अंतिम विकल्प बतलाया  अवदेश चौबे ने संगठन और बुंदेलखंड की एकता पर वल दिया ।

नेशनल एक्सप्रेस के मुख्य संपादक विपिन गुप्ता ने कहा कमसे कम मेंरा समाचार पत्र बुंदेलखंड और आप के लिए हर रोज जगह देगा हम भी इस पिडा से पीड़ित है। आज के सामूहिक अनशन को समर्थन देने के लिए गोरखालैंड से देवा पाखी पश्चिमी आँचल से केप्टन सतीश उत्तराखंड से आचर्य हरिओम जी टाइम्स ऑफ़ इण्डिया के पूर्व संपादक स्वराज जैन बुंदेखण्ड के प्रसिद्ध निर्माता निर्देशक प्रदीप जैन आईना हिंदी उर्दू पत्रिका में मुख्य संपादक राजा मंसूरी,बोडोलैंड के बाबुल बोरोगरि नारायण दास रैकवार, राकेस अहिरवार ,देवेन्द्र नामदेव,करण वर्मा,हरिश्चंद पाल हारेंदर यादव रशीद अहमद कैलास आहिरवार कुशुम देवी ललित देवी कमला सुनीता राजा बरार गोवर्धन कुशवाह गिलब चाँद भारत भूषण बट्टा नरेश कुमार आदि उपस्थित रहे। 

प.बंगाल चुनाव: पहले दो घंटे में 20 प्रतिशत मतदान

$
0
0
20-percent-poll-in-bangal
कोलकाता.11 अप्रैल, पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव के पहले चरण के दूसरे भाग के लिए आज चल रहे मतदान के पहले दो घंटे में लगभग 20 प्रतिशत वोट डाले गये। इस चरण में 31 विधानसभा सीटों पर मतदान हो रहा है। मतदान के दौरान हिंसा की छिटपुट घटनाओं की भी रिपोर्टे है जिसमें तीन लोग घायल हो गये। चुनाव आयोग ने कहा कि सुबह नौ बजे तक तीन जिलों में कुल मिलाकर 19.95 प्रतिशत मतदान हुआ। पश्चिमी मिदनापुर जिले में 23.97 प्रतिशत,बर्द्धवान और बांकुरा जिलाें में क्रमश: 18.95 और 16.92 प्रतिशत मतदान हुआ। इस बीच मतदान के दौरान हिंसा की दो घटनाओं में मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के एक पोलिंग एजेंट समेत कम से कम तीन लोग घायल हो गये। तीन जिलों की 31 सीटों पर मतदान चल रहा है। पहली घटना बर्द्धवान जिले की जमुरिया में हुई। माकपा ने आरोप लगाया कि तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने उनके एक कार्यकर्ता को पीटा जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गये। 

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि माकपा के दो पोलिंग एजेंटो को जमुरिया के बूथ संख्या 76 और 77 के अन्दर जाने से रोका गया। तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने कथित रूप से माकपा के एक पोलिंग एजेंट की पिटाई की जिससे वह घायल हो गये। घायल को नजदीक के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र ले जाया गया। इस सिलसिले में तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ता शेख शमशेर को गिरफ्तार किया गया है। हिंसा की एक अन्य घटना में पश्चिमी मेदिनीपुर के साबांग में तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने कथित रूप से एक व्यक्ति को उस दौरान पीटा जब वह वोट डालकर अपने घर लौट रहा था। तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं की पिटाई से वह व्यक्ति घायल हो गया। इस बीच जमुरिया सीट की बूथ संख्या 35 के निकट बमों से भरे दो थैले बरामद किये गये। पुलिसकर्मी बमों को निष्क्रिय करने का प्रयास कर रहे है। हिंसा की इन घटनाओं के बावजूद ज्यादातर क्षेत्रों में मतदान केन्द्रों पर मतदाताओं की लम्बी लम्बी लाइनें देखने को मिल रही है। पहले चरण के दूसरे भाग में बर्द्धवान,बांकुरा और पश्चिमी मेदिनीपुर जिलों की सीटों पर चुनाव चल रहा है। 

इस चरण में पश्चिम मिदनापुर की 13,बाकुरा की नौ और बर्दवान की नौ सीटों पर मतदान हो रहा है जिनके लिए 8500 मतदान केन्द्र बनाये गये है। जिन सीटों पर वोट डाले जा रहे है, उनमें दंतान,केशियारी (आरक्षित), खड़गपुर सदर, नारायणगढ, साबांग, पिंगला, खड़गपुर, डेबरा, दसपुर, घातल (आरक्षित), चन्द्रकोना (आरक्षित), गरबेता, किआशपुर(आरक्षित), सलतोरा (आरक्षित), छतना, बांकुरा, बरजोरा, ओंडा, बिशनपुर, कातुलपुर, इन्दास (आरक्षित), सोनामुखी (आरक्षित), पंडाबेश्वर, दुर्गापुर पूर्व, दुर्गापुर पश्चिम, रानीगंज, जमुरिया, आसनसोल दक्षिण, आसनसोल उत्तर, कुल्ती और बाराबनी शामिल हैं। इस भाग में 33 लाख 68 हजार 311 महिला मतदाताओं समेत लगभग 70 लाख मतदाता 163 उम्मीदवारों के चुनावी भाग्य का फैसला करेंगे। मुख्य मुकाबला सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस,वाममोर्चा-कांग्रेस और भाजपा के बीच है। कुछ सीटों पर मतदान सुरक्षा कारणों से शाम चार बजे तक चलेगा जबकि अन्य सीटों पर शाम छह बजे तक चलेगा। 

विधानसभा चुनाव के पहले चरण के इस हिस्से में चुनाव मैदान में खड़े प्रमुख उम्मीदवारों में माकपा की राज्य इकाई के सचिव सूरजयाकांत मिश्रा,पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मानस भूनिया,कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ज्ञान सिंह सोहनपाल,भाजपा की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष दिलीप घोष आदि शामिल है। चुनाव मैदान में उतरे कुल 163 उम्मीदवारों में से 21 महिला उम्मीदवार है। इस चरण में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी,गृहमंत्री राजनाथ सिंह, भाजपा अध्यक्ष अमित शाह और तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष ममता बनर्जी स्टार प्रचारकों में शामिल थे। राज्य की 294 सीटों वाली विधानसभा में छह चरणों में मतदान होगा। मतगणना 19 मई को होगी। 

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर (11 अप्रैल)

$
0
0
ग्रामीण मध्यप्रदेश के कायाकल्प का ‘‘ग्रामोदय से भारत उदय’’ अभियान 14 अपै्रल से
  • मुख्यमंत्री श्री चैहान ने बताया कि जनसेवा का वृहद अभियान, जनप्रतिनिधियोें से की विस्तृत चर्चा

vidisha map
ग्रामीण मध्यप्रदेश की तस्वीर बदलने के लिए प्रदेश में ‘‘ग्रामोदय से भारत उदय’’ अभियान की शुरूआत डाॅ बाबा साहब अम्बेडकर की 125वीं जयंती 14 अपै्रल से हो रही है। गांवो के समग्र विकास का 45 दिन का यह अभियान 31 मई तक चलेगा। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी डाॅ बाबा साहब अम्बेडकर की जन्म स्थली महू से देशव्यापी ग्रामोदय से भारत उदय दस दिवसीय अभियान की शुरूआत करेंगे। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान की पहल पर प्रदेश में इस वृहद रूप दिया गया है।ै मुख्यमंत्री श्री चैहान ने आज यहां जिला प्रशसन और जनप्रतिनिधियों से अभियान की रूपरेखा पर वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से चर्चा की। उन्होंने इसे गांवो के सामाजिक आर्थिक परिवर्तन का सम्पूर्ण अभियान बताते हुए कहा कि सभी के सहयोग और सहभागिता से ग्रामीण मध्यप्रदेश और भारत का कायापलट हो जाएगा। प्रदेश में यही अभियान अगले दो साल में भी जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि यह अभियान जनसेवा करने का सर्वोत्तम अभियान है। उज्जैन जिले को सिंहस्थ 2016 की तैयारियों के कारण इस अभियान से मुक्त रखा गया है। यहां यह अभियान एक जून से 30 जून तक चलेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि महू में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की सभा का सभी ग्राम पंचायतों में सीधा प्रसारण होगा। श्री चैहान ने सभी कलेक्टरों, विभाग प्रमुखों, वरिष्ठ अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों से कहा कि वे टीम मध्यप्रदेश के रूप में एक जुट होकर इस वृहद अभियान को सफल बनाएं। इस दौरान कोई भी पात्र हितग्राही शासकीय योजनाओं के लाभ से वंचित नहीं रहना चाहिए। उन्होंने विभिन्न जिले के जनप्रतिनिधियों से चर्चा की और उनसे सुझाव मांगे। मुख्यमंत्री श्री चैहान ने कहा कि जिन जिलों में पानी की समस्या है वहां पूरी व्यवस्था की जाएगी। पैसे की कोई कमी नहीं है। जरूरत पड़ने पर समस्याग्रस्त क्षेत्रों में पीने के पानी का परिवहन भी किया जाएगा। उन्होंने कहा कि हर गांव में कम से कम एक जल संरचना के निर्माण का काम शरू करें या जो उपलब्ध हो उसके पुननिर्माण कर काम करें। गांवो के विकास की यथार्थवादी और व्यवहारिक योजनाएं बनाएं। उन्होंने कहा कि वे स्वंय अभियान के दौरान विशेष ग्रामसभाओं और ग्राम संसदों में भाग लेंगे। उन्होंने वरिष्ठ अधिकारियों से कहा कि वे भी यथासंभव ग्राम सभाओं में अनिवार्य रूप से जाएं। उन्होंने कहा कि अभियान की सफलता लोगो की अधिकाधिक भागीदारी पर निर्भर है। अभियान में राष्ट्रीय, राज्य और जिला स्तर के कार्यक्रम होंगे। राष्ट्रीय स्तर पर अभियान का शुभारंभ महू से प्रधानमंत्री कर रहे है। अनुसूचित जनजाति वर्ग की महिला सरपंचों का राष्ट्रीय सम्मेलन आंध्रप्रदेश के विजयवाड़ा में 19 अपै्रल को होगा। इसमें मध्यप्रदेश से 100 महिला सरपंच शामिल होंगी। इसी प्रकार 24 अपै्रल को झारखंड के जमशेदपुर में राष्ट्रीय पंचायत दिवस पर राष्ट्रीय ग्रामसभा सम्मेलन हो रहा है। राज्य स्तर पर ग्रामीण युवा उद्यमी सम्मेलन का आयोजन मई के पहले सप्ताह में होगा। इसमेें उन उद्यमियों को शामिल किया जाएगा। जिन्होंने मुख्यमंत्री उद्यमी योजना और मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना से लाभ लेकर अपना काम शुरू किया है। इसी सम्मेलन में भविष्य में अपना काम शुरू करने के इच्छुक ग्रामीण युवा भी भाग लेंगे। मई के दूसरे सप्ताह में राज्य स्तरीय महिला स्वसहायता समूहों का सम्मेलन होगा। जिला एवं जनपद स्तर पर महिला स्वास्थ्य परीक्षण शिविर लगेंगे। मुख्यमंत्री ने हर किसान को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के दायरे में लाने के निर्देा दिए। इस योजना की शुरूआत एक मई से हो रही है। अभियान में ग्राम पंचायत स्तर पर 15 अपै्रल से 23 मई तक विशेष ग्राम सभाओं और ग्राम संसदों का आयोजन होगा। ग्रामसभाएं तीन दिन होगी। पहले दिन ग्राम पंचायत विकास योजना पर चर्चा होगी। दूसरे दिन हितग्राहीमूलक योजनाओं और तीसरे दिन कृषि आय को दुगनी करने पर चर्चा होगी। इसके लिए 22 हजार 624 ग्राम पंचायत को 2504 संकुल में बांटा गया है। इस प्रकार प्रत्येक जनपद पंचायत में छह से आठ संकुल होंगे। सभी ग्राम पंचायत में तीन दिवसीय ग्राम संसद होगी। प्रत्येक स्तर के लिए अधिकारियों का दल और नोड्ल अधिकारी बनाए गए है। इन अधिकारियों का राज्य, संभाग, जिला और जनपद स्तर पर प्रशिक्षण हो चुका है।  

इन बातो पर रहा फोकस
डाॅ बाबा साहब अम्बेडकर की जन्म स्थली महू में 125 जयंती पर उनके स्मरण के साथ पूरे जिलों में विशेष कार्यक्रम होंगे। प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के हितग्राहियों की सूची का सत्यापन होगा। पात्र लोगों के नाम जोडे़ जाएंगे। प्रधानमंत्री  श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा सौंपा गया अभियान का ध्वज सभी जिलों में भेजा जाएगा और इसके साथ अभियान की शुरूआत होगी। अभियान में उत्कृष्ट कार्य करने वाले जिलों, जनपद और ग्राम पंचायतों को पुरस्कृत किया जाएगा। महिला स्वास्थ्य शिविर में आने वाली बांझ महिलाओं के उपचार का खर्चा सरकार उठाएगी। एक जून से 15 जून तक सभी जिले अपने रिपोर्ट तैयार करेंगे। राज्य स्तर पर इनकी समीक्षा के बाद मुख्यमंत्री के सामने रखा जाएगा। मुख्यमंत्री ने जल संरचनाओं के निर्माण और पौधरोपण को मनरेगा से जोड़ने को कहा। ग्रामसभाओं और ग्राम संसद की बैठकों की वीडियोग्राफी करवाई जाएगी। विभिन्न योजनाओं के हितग्राहियों की सूची सत्यापन होगा। मुख्यमंत्री ने सभी ग्राम पंचायतों से उपेक्षा की कि हर घर में शौचालय की सुविधा सुनिश्चित करें। कलेक्टेªट एवं जिला पंचायत के व्हीसी कक्ष में जिला पंचायत अध्यक्ष श्री तोरण सिंह दांगी, विधायक सर्वश्री सूर्यप्रकाश मीणा, श्री कल्याण सिंह दांगी, श्री निशंक जैन, जनपदों के अध्यक्ष, कलेक्टर श्री एमबी ओझा, जिला पंचायत सीईओ श्री दीपक आर्य, सहायक कलेक्टर श्री शमीमउद्दीन, अपर कलेक्टर श्रीमती अंजू पवन भदौरिया सहित विभिन्न विभागोें के अधिकारी मौजूद थे। 

लाइव प्रसारण के तमाम प्रबंध सुनिश्चित करें-कलेक्टर श्री ओझा

कलेक्टर श्री एमबी ओझा ने आज टीएल बैठक में अधिकारियों से कहा कि डाॅ भीमराव अम्बेडकर की जयंती 14 अपै्रल से प्रदेश में शुरू हो रहे ‘‘ग्रामोदय से भारत उदय’’ अभियान की शुरूआत प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा महू से की जाएगी। प्रधानमंत्री का उदबोधन जिले की सभी ग्राम पंचायतों मेें लाइव प्रसारण किया जाएगा। इसके लिए पूर्व में ही तमाम व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश संबंधितों को दिए गए है। कलेक्टर श्री ओझा ने कहा कि ग्रामोदय से भारत उदय अभियान का जिले में अक्षरशः क्रियान्वयन किया जाए। इसके लिए जारी गाइड लाइन का बारीकी से अध्ययन करने के निर्देश उनके द्वारा दिए गए। उन्होंने बताया कि जिले की सभी पंचायतों को क्लस्टर में विभक्त कर नोड्ल अधिकारी नियुक्त किए गए है इसके अलावा जिलाधिकारियों को जोनल का दायित्व सौंपा गया है। कलेक्टर श्री ओझा ने कहा कि अभियान अवधि में कोई भी अधिकारी कर्मचारी अपना मुख्यालय ना छोडे। विशेष परिस्थितियों में अनुमति प्राप्ति के उपरांत ही मुख्यालय छोडे़। उन्होंने बताया कि 14 अपै्रल को जिला मुख्यालय पर वृहद संगोष्ठी का आयोजन एसएटीआई के पाॅलिटेक्निक सभागृह कक्ष में किया जाएगा। कलेक्टर श्री ओझा ने कहा कि ग्रीष्मकाल के दौरान ग्रामीणजनों को पेयजल की आपूति सतत बनी रहे इसके लिए हर संभव प्रयास किए जाएं। उन्होंने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि कंट्रोल रूम में टोल फ्री नम्बर क्रियान्वित किया जाए ताकि आमजन पेयजल संबंधी समस्या सीधे जिला मुख्यालय को अवगत करा सकें। कलेक्टर श्री ओझा ने इस अवसर पर छात्रवृत्ति वितरण, जाति प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, पेंशन की अद्यतन जानकारी भी प्राप्त की। बैठक में मुख्यमंत्री हेल्प लाइन, मानव अधिकार आयोग, पीजी सेल, समाधान आॅन लाइन और जन शिकायत निवारण के प्राप्त आवेदनों के साथ-साथ पेपर कंटिग पर अब तक संबंधित विभागों के अधिकारियों द्वारा की गई कार्यवाहियों की बिन्दुवार जानकारियां प्रस्तुत की। कलेक्टेªट के सभाकक्ष में सम्पन्न हुई इस बैठक अपर कलेक्टर श्रीमती अंजू पवन भदौरिया, जिला पंचायत के सीईओ श्री दीपक आर्य, सहायक कलेक्टर श्री शमीमउद्दीन, एसडीएम श्री आरपी अहिरवार समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे।

नबावगंज पहुंचकर एसडीएम ने जायजा लिया

ग्यारसपुर एसडीएम श्री मनोज कुमार वर्मा और लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के उप यंत्री ने ग्राम नबावगंज का आज भ्रमण कर वहां पेयजल की समस्याओं का जायजा लिया। एसडीएम श्री आरपी अहिरवार ने बताया कि ग्राम नबावगंज की जनसंख्या जनगणना 2011 के अनुसार 94 है। ग्राम में दो हेण्ड पंप स्थापित है और दोनो क्रियाशील है। ग्राम का पुराना कुआं है जो पूरी तरह से सूख गया है उसके अन्दर कुइंया खोदी गई है जिसमें खराब पानी आ रहा है। उसका उपयोग नही करने की सलाह अधिकारियों द्वारा ग्रामीणजनों को दी गई।

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर (11 अप्रैल)

$
0
0
बदहाल हो रहा एनएच 59, फुलमाल में हाईवे पर लगा जाम...........
  • पिटोल झाबुआ 17 किमी के टुकडे में कभी घटना तो कभी वारदात

jhabua news
पिटोल--- एनएच 59 इन्दोर अहमदाबाद मार्ग पर आम जन को हो रही परेषानीयां थमनें का नाम नहीं ले रही है मार्ग की बदहाली के कारण जाम, दुर्घटनाऐं व वारदातें यहां अब आम न होकर खास हो गई है किन्तु लापरवाही का आलम ये है कि प्रषासन उन बीस से पच्चीस फीट के खराब टुकडों को भी ठीक नहीं करवा पा रहा है जहां अक्सर घटनाऐं हो रही है। रविवार को दोपहर फिर एक बार फुलमाल में जाम लग गया डेढ घंटे से ज्यादा समय तक लगे इस जाम में दुर तक वाहनों की कतारें लग गई गर्मी में वाहन चालक एवं बसों में बेठे यात्री परेषान होते रहे।षुक्रवार रात पावागढ से दर्षनकर स्कारपिओ से आ रहा इन्दौर का एक परिवार पिटोल में गढ्ढे के कारण र्दुघटना ग्रस्त हुआ वहीं पुर्व में खराब सडक पर हुई कई आपराधिक घटनाऐं पुलिस रेकार्ड में दर्ज होकर इस बात की गवाह है कि मार्ग पर परेषानियां कम नहीं ।

खराब रोड के कारण अटक रहे वाहन ....
खराब सडक के कारण यहां से गुजरने वाले वाहनों में तकनीकी खराबी आती है तो कई वाहन झुलते हुवे पलटी खा जाते है या रोड पर ही खराब होकर पडे रहते है जिसके कारण रोड पर जाम के हालात बन रहे है। धूल मिट्टी से सराबोर सडक पर दो पहिया वाहन चालकों की हालत खराब है।

बडा सवाल आखिर जिम्मेदार कौन ..........?
  • -2013 में बनकर तैयार होने वाले इस एनएच 59 की र्दुदषा एवं उसपर होने वाली दुर्घटनाओं में चोटील हो रहे लोगो व उनकी मौत का आखिर जिम्मेवार कौन...?
  • - क्या नहीं होना चाहिये जिम्मेवारों पर एफआईआर।
  • - कौन से ऐसे नियम ओर कानून है जो सरकार एवं प्रषासन को इस कदर आ रहे आडे।
  • - आज आम आदमी रोड टेक्स भरनें के बाद भी अपनें को ठगा सा मेहसूस कर रहे है?
  • - प्रषासन क्यों बना हुआ है मूक दर्षक, क्यों नहीं हो रही ठेकेदार पर कार्यवाही।


19 राज्यों के लबाना समाज का होगा महाधार्मीक कार्यक्रम

jhabua news
पिटोल - सम्पुर्ण भारत के 19 राज्यों मे निवासरत लबाना समाज के इष्टदेव श्री सलारेश्रवर महादेव मंन्दीर पीठ राजस्थान मे भगवान सलारेश्रवर मंदीर का जिर्णोद्धार समाजजन द्वारा भव्य मंदीर बनाया गया जिसके उपल्क्ष मे पीठ मे 3 दिवसीय 12,13,14 अप्रेल को भव्य धार्मिक आयोजन किया जा रहा है 111 कुण्डीय महारूद्र यज्ञ मंदीर के शिखर की प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव, धार्मिक भजन संध्या, संगीतमयी सुन्दरकाण्ड आदि धर्मिक आयोजन होंगें। लबाना समाज के साथ सभी वर्गो के आराध्य है भगवान सलारेशवर महादेव:- राजस्थान, मध्यप्रदेश, गुजरात एवं महाराष्ट के लबाना समाज द्वारा इस भव्य मंदीर के जिर्णोद्धार का बिडा उठाया गया जिसमे सम्पुर्ण भारत मे रहने वाले लबाना समाज के सहयोग से 1 करोड की लागत का मंदीर निर्माण हुआ। जिसके तहत राजस्थान, मध्यप्रदेश, महाराष्ट एंव गुजरात के लबाना समाज द्वारा आयोजित किया जिसमे 19 राज्यों के लबाना समाज के अलावा सभी वर्गाे के लोग शामिल होंगे। इस कार्यक्रम को आयोजित करने का बीडा सभी गाॅवों के लबाना समाज प्रमुख नायक सा. लोगो के द्वारा समस्त लबाना समाज के लोगो को अमंत्रण दिया गया। समाज की परम्परा अनुसार इस समाज का 11 गोत्र लबाना समाज का आयोजक है इस कार्यक्रम के तहत सभी तैयारीया पूर्ण हो गयी हैंै। इस कार्यक्रम को लेकर 11 गोत्र लबाना समाज के काफी उत्साह है। 

सिहस्थ के पहले छोटा सिहस्थ 11 गोत्र लबाना समाज का राजस्थान पीठ मे:- इस कार्यक्रम के देश के जाने माने संतो का आगमन होगा एवं उन्ही के सानिध्य मे यह भव्य धार्मिक आयेाजन होगा जिसमे प्रमुख श्री श्री 1008 नारायण दास जी महाराज, श्री श्री 1008 अच्युतानन्द जी महाराज, श्री श्री 1008 रामदास जी महाराज आदि इस कार्यक्रम मे अतिथी विशेष श्रीमान जीतमल खांट राज्य श्री राजस्थान सटक श्रीमान शंकर निनाम सांसद डुगरपूर, श्री जसवंत भाबोर सांसद दाहोद गुजरात आदि लोग शामील होंगे।

समाजजनांे को भाव भरा निवेदनः-  11 गोत्र लबाना समाज द्वारा सभी वर्ग धर्मो के लागो से अपील करता है इस भव्य धार्मिक आयोजन मे पधारकर स्वंय प्रगट भगवान श्री सलारेश्वर महादेव के दर्शन लाभ लेवें इस आयोजन का हिस्सा बन कर धार्मिक लाभ लेवंे।

रात्री मे भी होंगे धार्मिक आयोजन:---पीठ महादेव मंदीर पर 12 को रात्री मे 8 बजे श्री हिरेन चोकसी द्वारा संगीतमयी सुन्दरकाण्ड का आयोजन होगा एवं 13 अप्रेल को भजन संध्या गुजरात की प्रसिद्ध भजन गायीका फरीदाबेन मीर की भजन संध्या होगी।

14 अप्रेल को होगा महाभण्डारा -मध्यप्रदेश के झाबुआ जिले मे निवासरत रम्भापूर एवं अन्य क्षेत्र के समाजजन द्वारा महाभण्डारें का आयोजन किया गया है जिसकी सम्पूर्ण व्यवस्था रम्भापूर क्षेत्र के लबाना समाज द्वारा होगी।

नगर में लगेगी महात्मा ज्योति बा फुले की प्रतिमा - धनसिंह बारिया
  • माली समाज ने धूमधाम से मनाई ज्योति बा फुले की 189 वीं जन्म जयंति

jhabua news
झाबुआ---युवा माली समाज समिति व मेवाडा माली समाज झाबुआ द्वारा समाज सुधारक महात्मा ज्योति बा फुले की 189 वीं जन्म जयंति सोमवार को स्थानीय श्री वाडी हनुमान मंदिर में हर्शोल्लास व धूमधाम से मनाई। इस अवसर पर कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में धनसिंह बारिया, नगरपालिका अध्यक्ष झाबुआ, विषेश अतिथि अतुल डेविड मानव आयोग अधिकार मंच के अध्यक्ष व सोबरनसिंह तथा विषेश अतिथि के रूप में षांतिलाल चैहान सेवानिवृत्त प्राचार्य उपस्थित थे। सर्वप्रथम उपस्थित अतिथियों ने महात्मा ज्योतिबा फुले के चित्र पर पुश्प व माल्यार्पण अर्पित कर दीप प्रज्जवलित किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि नगरपालिका अध्यक्ष धनसिंह बारिया ने पूरी नगरपालिका परिशद व भारतीय जनता पार्टी की और से महात्मा ज्योतिबा फुल की जन्मजयंति पर आयोजित माली समाज के इस अभिनव आयोजन की बधाई व षुभकामना दी। इस अवसर पर उन्होंने नगर में महात्मा ज्योति बा फुले की प्रतिमा लगाने की घोशणा की। उन्होंने ज्योति बा फुले के जीवन व समाज सुधार के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि वे भारतीय समाज में प्रचलित जाति आधारित विभाजन और भेदभाव के खिलाफ थे उन्होंने विधवाओं और महिलाओं के कल्याण के लिए काफी काम किया उन्होंने इसके साथ ही किसानों की हालत सुधारने और उनके कल्याण के लिए भी काफी प्रयास किये। उन्होंने उपस्थितजनों से उनके पदचिन्हों पर चलने का आव्हान किया। कार्यक्रम को विषेश अतिथि अतुल डेविड ने संबोधित करते हुए कहा कि महात्मा ज्योति बा फुले जैसे सच्चे संत के कारण देष में महिलाओं को सम्मान मिला और आज देष में महिला राश्ट्रपति से लेकर अन्य पदों पर आज विराजमान है। ज्योति बा फुले ने समाज सुधार में अविस्मरणी कार्य कर सत्य षोधक समाज की स्थापना कर देष में एक क्रांति पैदा की। उन्होंने स्वयं के घर से षुरूआत करते हुए अपनी अषिक्षित पत्नी सावित्रीबाई फुले को षिक्षित किया तथा वे देष की प्रथम महिला षिक्षिक बनी। उन्होंने माली समाज से आव्हान किया कि ज्योति बा फुले के विचार समाज के हर जन तक पहुंचाये तथा उनके पदचिन्हों पर चल समाज को एकजुट करें। ज्योतिबा फुले अमर रहे के उदघोश के साथ स्वागत भाशण देते हुए समाज के संगठन मंत्री व पूर्व नपा उपाध्यक्ष विजय चैहान ने समस्त अतिथियों से छोटे निवेदन को स्वीकार कर उपस्थित होने पर आभार माना। उन्होंने अतिथियों व समाजजनों के समक्ष महात्मा ज्योति बा फुले के जीवन पर विस्तृत रूप से प्रकाष डालते हुए कहा कि उनका जन्म 11 अप्रैल 1827 को हुआ था उन्होंने भारत में सामाजिक आंदोलन को नई दिषा दी थी। कार्यक्रम को विषेश अतिथि षांतिलाल चैहान, सोबरनसिंह, महेन्द्रसिंह गेहलोत आदि ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम को सफल संचालन मदनलाल अंडेरिया ने तथा आभार युवा माली समाज के अध्यक्ष दीपक गेहलोत ने माना। इस अवसर पर समाज के चंदुभाई गेहलोत, हेमेन्द्र चैहान, उच्छबलाल चैहान, बाबु अजमेरा, किषोर परखुन, अषोक परखुन, मनोज माली, नित्यप्रकाष चैहान, जितेन्द्र माली, योगेष चैहान, विकास भाई, संतोश भाई सहित बडी संख्या में पुरूश व महिलाएं उपस्थित थी।

ग्राम पंचायत गोदडिया, कोदली, नाहरपुरा में निकाली गई गौरव यात्रा

jhabua news
झाबुआ---स्वच्छ भारत मिशन अन्तर्गत झाबुआ जिले में स्वच्छता के प्रति जन जागरूकता आई है लोग सहर्ष आगे आकर अपने घरो में शौचालयों का निर्माण तीव्र गति से कर रहे है एवं उनका उपयोग भी कर रहे है। जिले की ग्राम पंचायतों को निरंतर खुले में शौच मुक्त घोषित किया जा रहा है। खुले में शौच मुक्त होने से ग्रामीण समुदाय में खुशी की लहर है और ग्राम पंचायत स्तर पर निरंतर गौरव यात्राए निकाली जा रही है। ग्राम पंचायत कोदली की सरंपच कर्माबाई ने बताया कि ग्रामीण लोग शौचालय का उपयोग करने में संकोच करते थे धीरे-धीरे ग्रामीणो को स्वच्छता के फायदे बताये तो बात उनके समझ में आ गई और वे शौचालय का उपयोग करने लगे। ग्राम पंचायत नाहरपुरा के सरपंच श्री धुलसिंह बारिया ने बताया कि ग्रामीण शौचालय निर्माण में आना कानी कर रहे थे किन्तु मैने उन्हे बताया कि आप घरो में शौचालय का निर्माण करो शासन द्वारा एक शौचालय के लिये 12 हजार रूपये का भुगतान किया जा रहा है। एवं शौचालय निर्माण से आप को ही फायदा है। घर की बहु बेटियो को शौच के लिये बाहर नहीं जाना पडेगा और वे शर्मिदगी उठाने से भी बच जायेगी।

गाॅव में निकाली गई गौरव यात्रा
पेटलावद ब्लाक के ग्राम नाहरपुरा, कोदली एवं गोदडिया में खुले में शौच मुक्त होने पर गौरव यात्रा निकाली गई। गौरव यात्रा में गामीणो ने ढोल ढमाको के साथ नाचते हुवे अपनी खुशी व्यक्त की। गौरव यात्रा में सीईओ जनपद पंचायत सहित जनप्रतिनिधि, ग्रामीण जनों ने भाग लिया एवं सभी को स्वच्छता का संदेश दिया।

ग्राम उदय से भारत उदय अभियान के संबंध में ग्रामीण स्तरीय अधिकारियों का तीन दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न

jhabua news
झाबुआ---ग्राम उदय से भारत उद्य अभियान के लिए कलेक्टर डाॅ. अरूण गुप्ता ने जिले में नोडल अधिकारी, सेक्टर अधिकारी, जोनल अधिकारी एवं मास्टर ट्रेनर्स की नियुक्ति कर सभी को दायित्व सौपा है। ग्राम उदय से भारत उदय अभियान के सफल क्रियान्वयन के लिए प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है। 09 अप्रैल से 11 अप्रैल तक तीन दिन जनपद पंचायत रामा, राणापुर, पेटलावद, झाबुआ, मेघनगर एवं थांदला में ब्लाक स्तरीय प्रशिक्षण में ग्राम स्तर पर कार्य करने वाले अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में कलस्टर अधिकारी, नोडल अधिकारी ग्राम पंचायत सचिव, रोजगार सहायक एवं अन्य विभागो के ग्राम स्तरीय अमले को ग्राम संसद के दौरान की जाने वाली कार्यवाही के संबंधी में मास्टर ट्रेनर द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। कलेक्टर डाॅ.अरूणा गुप्ता, सीईओ जिला पंचायत श्री अनुराग चैधरी, एडीएम श्री दिलीप कपसे ने झाबुआ एवं राणापुर में प्रशिक्षण कार्यक्रम का जायजा लिया एवं प्रशिक्षण में उपस्थित शासकीय सेवको को बताया कि ग्राम उदय से भारत उदय अभियान अंतर्गत ग्रामीण क्षैत्रो में निर्मित जल संरचनाऐ जैसे स्टापडेम, तालाब, परकोलेशन तालाब, बोल्डर चेक डेम, सार्वजनिक कूप बावडी नहरो के रख रखाव आदि कार्यो पर विशेष ध्यान दिया जाये। ग्राम संसद के दौरान हितग्राही मूलक योजनाओं में हितग्राहियो को चिन्हित कर लाभ दिलवाये। शासन की किसी भी योजना के लाभ से पात्र हितग्राही वंचित ना रहे, जो ब्लाक एवं ग्राम पंचायत ग्राम उदय से भारत उदय अभियान के दौरान अच्छा कार्य करेगे उन्हें मुख्यमंत्री जी द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा।

जिले में बिछा सडको का जाल

झाबुआ ----आज मध्यप्रदेश अच्छी गुणवत्तापूर्ण सड़को के लिये जाना जाता है। विगत वर्षो में झाबुआ जिले में लोक निर्माण विभाग एवं प्रधानमंत्री सड़क योजना में सड़को का जाल बिछाया गया है। लोक निर्माण विभाग द्वारा जिले में 328.04 कि.मी. सड़क 31 गाॅवो में 9698.36 लाख की लागत से बनाई गई एवं प्रधानमंत्री सड़क योजनांतर्गत जिले में योजना के दसवे चरण तक 1233.07 किमी लंबी 33494.03 लाख रूपये की लागत से कुल 301 सडकें बनाई गई। बारहवे चरण में वर्ष 2012-13 में 235.20 किमी रोड 68 मार्गों में 10423.18 लाख की लागत से बनाई गई। ग्रामीण राकेश ने बताया कि पहले झाबुआ से कल्णापुरा मार्ग बहुत जर्जर था गड्डे होने से झाबुआ से कल्याणपुरा पहुचने में आधा घण्टे से अधिक समय लगता था। अब सड़क अच्छी बन जाने से मात्र 15 मिनट में झाबुआ से कल्याणपुरा की दूरी तय हो जाती है।

गाॅव का कोई भी पात्र व्यक्ति योजना के लाभ से वंचित ना रहे --मुख्यमंत्री

झाबुआ---प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान ने आज ग्राम उदय से भारत उदय अभियान के संबंध में विडियो कांफ्रेंस के माध्यम से जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि ग्राम संसदो के दौरान समन्वित प्रयास करके यह सुनिश्चित किया जाये कि गांव में कोई भी पात्र व्यक्ति शासन की योजना के लाभ से वंचित ना रहे। ग्राम उदय से भारत उदय अभियान के दौरान 14 अप्रैल अम्बेडकर जयंती पर जिला मुख्यालय पर अम्बेडकर जी के चित्र पर पुष्पाजंली अर्पित कर संगोष्ठी एवं प्रत्येक ग्राम पंचायत में ग्रामसभाओं का आयोजन कर सामाजिक समरसता के र्काक्रम आयोजित किये जाये। 15 अप्रैल से 23 मई की अवधि में ग्राम पंचायत स्तर पर तीन दिवसीय ग्राम संसदों का आयोजन किया जाये जिसमें हितग्राही मूलक योजनाओं के संबंध में कार्यवाही की जायें। तृतीय दिवस ग्राम सभा में कृषि सभा का आयोजन किया जाये एवं खेती से आय दो गुना करने संबंधी जानकारी किसानो को दी जाये। 20 अप्रैल से 22 मई के दरमियान ग्राम पंचायत, जनपद एवं जिला स्तर की ग्रामसभााओं में प्राप्त हितग्राहीमूलक आवेदन राजस्व मामलों जल समस्या के निराकरण संबंधी कार्यो का निष्पादन किया जाये। 23 मई से 31 मई तक प्रत्येक ग्राम पंचायत स्तर पर स्थानीय ग्रामसभा में की गई कार्यवाही का पालन प्रतिवेदन प्रस्तुत किया जाये। 01 मई से 31 मई की अवधि में जिला एवं खण्ड स्तर पर महिला स्वास्थ्य शिविर और निःशक्तजनों का परीक्षण कर उन्हें आवश्यक सामग्री व अन्य उपकरणों का वितरण करने के लिए शिविरों का आयोजन किया जाये। 1 से 15 जून की अवधि में अभियान के दौरान की गई कार्यवाही का जिला स्तर पर संकलन कर जानकारी जिला योजना समिति तथा राज्य शासन का प्रस्तुत किया जाएगी। 15 से 30 जून की अवधि में कलेक्टर एवं सीईओ जिला पंचायत द्वारा प्रस्तुतिकरण किया जाएगा एवं आगामी वर्ष की कार्य योजना बनाई जायेगी। पंचायती राज दिवस 24 अप्रैल को सभी ग्राम पंचायतों में रैली निकालकर ध्वज लगाया जाये। गाॅव के सभी घरो में शौचालय निर्माण करवाये जाये कोई भी घर बिना शौचालय के नहीं होना चाहिए। वृक्षारोपण के लिए कार्ययोजना को मूर्त रूप दिया जाये। ग्राम सभा की विडियो ग्राफी करवाई जाये। जल संरक्षण एवं पुरानी जल संरचनाओं के जीर्णोद्धार के कार्यो के प्रस्ताव बनवाकर ग्राम संसद में पारित करवाये। ग्राम उदय से भारत उदय अभियान में अच्छा कार्य करने वाले जिले, ब्लाक, ग्राम पंचायत को पुरस्कृत भी किया जाएगा। झाबुआ के एनआई सी कक्ष में विडियो कांफे्रस में विधायक झाबुआ श्री शांतिलाल बिलवाल, विधायक पेटलावद सुश्री निर्मला भूरिया, कलेक्टर डाॅ. अरूणा गुप्ता, सीईओ जिला पंचायत श्री अनुराग चैधरी, एडीएम श्री दिलीप कपसे सहित जनप्रतिनिधि एवं शासकीय सेवक उपस्थित थे।

‍हत्या के प्रयास का अपराध पंजीबद्ध
     
झाबुआ--- फरियादी हतरिया पिता भूूरलिया मण्डोड, उम्र 19 वर्ष, निवासी छापरखण्डा ने बताया कि आरोपी मेहताब, मगन, कमलसिंह, भौरकुंआ का चैकीदार एवं अन्य 04 निवासीगण भौरकुंआ उदयगढ के एकमत एकराय हथियार से लेस होकर आये तथा फरि0 की बहिन वेस्ती को औरत बनाने की नीयत से जबरन पकड कर ले जाने लगे, फरि0 उसके भाई के द्वारा विरोध करने पर अश्लील गालियां देकर लकडी से मारपीट की, थानसिंह पिता जोगडिया निवासी छापरखण्डा के बीच बचाव करने पर आरोपी चैकीदार ने जान से मारने की नीयत से बंदुक से दो फायर किये जिससे थानसिंह घायल हो गया। आरोपीगण वेस्ती को जबरन भगाकर ले गये। प्रकरण में थाना रानापुर में अप0क्र0 142/16, धारा 147,148,149,294,323,307,366 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

पशु क्रुरता अधिनियम के दो अपराध पंजीबद्ध
      
झाबुआ--- पुलिस थाना थांदला को मूखबिर के द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि आरोपी अमीर पिता हमीद मुसलमान, उम्र 20 वर्ष, निवासी रतलाम का पीकअप वाहन क्रमांक एम0पी0-11-जी-6091 में ठुस-ठुस कर क्षमता से अधिक 03 गाये व एक छोटा बछडा क्रुरता पूर्वक गुजरात वध हेतुुुुुुुु ले जा रहे हैं। मौके पर पुलिस टीम ने पहुंचकर उन्हं वाहन सहित जप्त कर गिर0 किया गया। प्रकरण में थाना थांदला में अप0क्र0 156/16, धारा 4,6,9 गौवंश प्रतिषेध व 11-घ पशु कुरता अधि0 का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। वही एक अन्य घटना मे पुलिस थाना थांदला को मूखबिर के द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि आरोपी रवि पिता छोगालाल चमार, उम्र 19 वर्ष, निवासी कलमोडा रतलाम का अवैध रूप से पीकअप वाहन क्रमांक एम0पी0-11-जी-1725 में ठुस-ठुस कर क्षमता से अधिक 04 गाये क्रुरता पूर्वक गुजरात वध हेतुुुुुुुु ले जा रहे हैं, मौके पर पुलिस टीम ने पहुंचकर उन्हें वाहन सहित जप्त कर गिर0 किया गया। प्रकरण में थाना थांदला में अप0क्र0 157/16, धारा 4,6,9 गौवंश प्रतिषेध व 11-घ पशु कुरता अधि0 का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

मध्य प्रदेश : वन परिक्षेत्र में सरपंच द्वारा बना दी सडक़ और नहीं रुक रही अवैध कटाई

$
0
0
  • गैर जमानती धाराओं में पत्रकारों पर हो रहे प्रकरण दर्ज

illigale-tree-cutting
पत्रकारों द्वारा वन कटाई के समाचार प्रकाशन करने पर वन विभाग के आला अधिकारियों के दबाव के चलते पुलिस द्वारा गैर जमानती धाराओं में प्रकरण दर्ज किये जा रहे है। पूर्व में चंदर सिंह बागवान, नितिन मालपानी, लखन मालवी के साथ ऐसा ही हो रहा है। जिसकी शिकायत वन विभाग के आला अधिकारियों से लेकर वन मंत्री शेजवार, आयुक्त जनसम्पर्क अनुपम राजन सहित मुख्यमंत्री तक की गई है। परन्तु स्थानीय पुलिस द्वारा न जाने किसके प्रभाव से पत्रकारों को गिरफ्तार करने की योजना बनाई जा रही है। क्या अवैध वन कटाई के समाचार प्रकाशित करना अपराध है यदि अपराध नहीं है तो पत्रकारों पर दर्ज मामला वापिस होना चाहिए और संबंधित अधिकारियों पर न्यायोचित कार्यवाही होना आवश्यक महसूस होता है।  जब मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के विधानसभा क्षेत्र में अवैध वन कटाई की यह स्थिति है तो पूरे प्रदेश के हालात क्या होंगे। लाडक़ुई/सीहोर(अमित शर्मा)। वन परिक्षेत्र लाडक़ुई में अनदेखी के बीच चल रहा है भ्रप्टाचार। जनदप पंचायत से टीएस कराये बिना खेत सडक़ योजना अंतर्गत ग्राम पंचायत रफीकगंज (लोदड़ी) सरपंच द्वारा वन परिक्षेत्र में लगभग ३ किलो मीटर का सडक़ वन विभाग की बिना अनुमति के निर्माण कर डाला। वन समिति के अध्यक्ष श्रीमती प्रभा हेमराज पेठारी से मिली जानकारी के अनुसार वन विभाग में कई स्थानो पर वन विभाग अधिकारी व कर्मचारी की मिली भगत से अवेद्व रूप से सडक़ का निर्माण किया गया है जिसमें रफीकगंज(लोदड़ी) पावरहासउ से चौकी ३किलोमीटर, नयापुरा कुरी में लगभग १ किलो मीटर एवं नयापुरा से श्यामपुर जो मंडी बोड़ द्वारा बनाई जा रही है उसमें भी वन भूमि का कुछ हिस्सा लिया गया जिसमें पूर्ण रूप से वन विभाग के कर्मचारी व अधिकारी लिप्त है इसका पूर्ण खुलासा करते हुये श्री प्रभा हेमराज पेठारी ने बताया कि इस बात की जानकारी कई बार वन परिक्षेत्राधिकारी को दिये जाने के बाद भी उनके कानो पर जूॅ तक नही रेंगी जिससे फल स्वरूप सडक़ निर्माण में सेकड़ो की संख्या में पेड़ो का काटा गया है। 

illigale-tree-cutting
श्रीमती प्रभा हेमराज पेठारी का कहना है कि वन परिक्षेत्राधिकारी विश्वनाथ शर्मा द्वारा अपनी मनमानी करते नजर आये उनके समक्ष कोई भी प्रकरण को लाया जाता है तो उसमे सिथिलता बर्ती जाती है कोई भी मिटिंग में बुलाया जाता है तो वहा आने से कतराते है इतना ही नही १६ मार्च २०१६ को मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान का जब गिल्लोर आगमन हुआ था उस दिन भी अपने को बचाते हुये परिक्षेत्र में ही एक मिंिटग का आयोजन कर मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को नकारा गया। इससे यहा शिद्घ होता है कि वन परिक्षेत्राधिकारी अपने कत्र्यव्य ही नही बलकी अपने मुख्यमंत्री को तुक्ष मानते है। श्रीमती प्रभा हेमराज पैठारी द्वारा वन परिक्षेत्र में कई और स्थानो का निरिक्षण करने पर बताया कि वन क्षेत्र में और भी कई स्थानो पर सैकडो की संख्या में पेडो का काटा गया है और अवेद्व परिवहन भी किया जाता है जिसके फल स्वरूप एक ट्राली को निकालने में दिक्कत आई तो रस्ते में लगे सागौन के पेड़ को काटकर टे्रक्टर ट्राली को निकाला गया।

अध्यक्ष को भी नहीं मिलती जानकारी
वन परिक्षेत्राधिकारी द्वारा किसी भी प्रकार की बैठक का आयोजन तक नही किया जाता एक वर्प में मात्र २६ जनवरी को ही एक बैठक का आयोजन किया गया था इसके बाद से अभी तक कोई भी मिटिंग का आयोजन नही किया गया इसके बाद भी वन परिक्षेत्राधिकारी द्वारा किसी भी जन प्रतिनिधि से बात करना पसंद करते है और न ही किसी प्रकार की बैठक का आयोजन करना पसंद करते है इसके बाद किसी भी प्रशासनिक बैठक में भी नही आते है अंतउदय की बैठक में भी नही पहुॅचे। वन परिक्षेत्राधिकारी वन विभाग को अपनी जागी समझते है जिसमें किसी भी अध्यक्ष व कर्मचारी हस्तक्षेप पसंद नही करते है।   

हो रहा वनो का विनाश
वन समिति अध्यक्ष श्रीमती हेमराज पेठारी द्वारा बताया गया कि परिक्षेत्राधिकारी वनो का भ्रमण तक नही करते जिसे धडल्ले से वनो की कटाई की जा रही वही कइ्र स्थानो पर २००-३०० के लगभग पेडो की कटाई तक हुई है जिसपर भी वन परिक्षेत्राधिकारी द्वारा कोई कार्यवाही की कई और वन विभाग के द्वारा रबन्ने के नाम पर रशीदो को देकर इमारती लकड़ी को जलाउ के नाम पर वनो से ढुलवाया जा रहा है। इसके लिये वन विभाग के कर्मचारी द्वारा ४-४ हजार रूपये प्रति ट्राली के बसुले गये। इस इमारती लकडी का उपयोग ईट भटटो में भी किया गया।

वन भूमि पर अवैध रूप से चल रही जेसीबी
वन परिक्षेत्र में कई स्थानो पर वन विभाग के कर्मचारी द्वारा अवेद्व रूप से वन भूमि पर जेसीबी चलवाई जिसके फल स्वरूप डिप्टी मीना नयापुरा को भी पता नही है जब कि रफीकगंज(लोदड़ी) डिप्टी मीना के सर्कील में आता है इतना ही नही नयापुरा से श्यामपुर सडक़ में भी लोदड़ी नाले व नदी में से अवेद्व बजरी का परिवहन किया गया जिसमें टेक्टर ट्राली सहायक परिक्षेत्र अधिकारी वृत नयापुरा के सामने से ही बजरी का परिवहन किया गया जिसमें ३ माह निरंतर सडक़ निर्माण हुआ इसके बाद भी वन परिक्षेत्राधिकारी को इसकी भनक तक नही लगी इससे साफ होता है कि डिप्टी मीना भी अपने कर्तव्य के प्रति लापरवाह है जो दो-तीन माह तक अपने निवास स्थान के सामने से अवेद्व परिवहन होता रहा ओर उन्हे दिखा ही नही। इस बात की जानकारी भी ग्रामीणो द्वारा कई बार वनपरिक्षेत्राधिकारी वी.एन.शर्मा को दी लेकिन वन परिक्षेत्रााधिकारी द्वारा कोई भी कडे कदम नही उठाये गये।

चल रही है मनमानी
ग्रामीणो से प्राप्त जानकारी के अनुसार वन परिक्षेत्र लाडक़ुई के अधिकारी व कर्मचारी द्वारा ग्रामीणो को बे-बजह परेशान किया जा रहा है ऐसा ही एक प्रकरण ग्राम लाडक़ुई निवासी बल्लू आ० मॉगीलाल के साथ भी किया गया जिसमें वन कर्मीयो द्वारा झूटा प्रकरण बनाकर उसके घर में रखी मारूती कार जप्त कर ली। ग्रामीणो से प्राप्त जानकारी के अनुसार शाम के ५-६ बजे के लगभग वन कर्मी की एक टीम आई ओर बल्लू व उसके परिवार वालो के साथ अभद्र व्यवहार किया घर में घुसकर मारूरी कार को वन कर्मी ने अपनी ही मोटरसाईकील की चाबी लगाकर स्टार्ट कर घर से ले गये। इसके बाद अवेद्व परिवहन का केस बनाकर बल्लू की मारूती कार जप्त कर राजसात की कार्यवाही की धमकी देने लगे। जब कि ग्रामीणो का साफ कहना है कि मारूती कार घर के अंदर खडी हुई थी और उसमें किसी प्रकार वन सम्प्रदा नही रखी हुई थी। 

नहीं बदले बोर्ड से नम्बर
सहायक परिक्षेत्र अधिकारी वृत नयापुरा के सामने लगाया गये बोर्ड में आज भी पूर्व में पदस्थ डिप्टी सुनील चौहान के मोबाईल नम्बरो ९७५५७२८७७७ को ही लिख रखा है जिससे किसी भी ग्रामीणो को डिप्टी मीना से सम्पर्क करना हो तो जब उन नम्बरो का उपयोग करता है तो वहा मोबाईल पूर्व के डिप्टी सुनील चौहान के पास लगता है। विभाग द्वारा लापरवाही का इससे बडा क्या साक्क्ष होगा कि बोर्ड पर लिखे नम्बर तक नही बदला पाई। 

नहीं दिया गया लाईसेंस
ग्राम लाडक़ुई के बाडी समाज से प्राप्त जानकारी के अनुसार वन विभाग द्वारा बडाई का काम करने के लिये कई लोगो द्वारा लाईसेंस की मॉग की गई। लेकिन वन विभाग द्वारा आज कल में बन जायेगा कहकर बार-बार टालते रहे। इसके बाबजूद के ग्राम में कई लोगो द्वारा बडाईगीरी का कार्य किया जाता है और इस बात की जानकारी वन विभाग के सभी र्कमचारी व अधिकारियो को है। यदि बगेर लाइसेंस काम करे तो समय-समय पर रूपये रेंज के लिये भिजवाओं और नही भिजवाये तो कार्यवाही के लिये तैयार रहो इस फार्मूले पर वन विभाग कर रहा है काम।

इनका कहना है
सडक़ निर्माण तो वन विभाग में ही हुआ है लेकिन वन विभाग द्वारा उस रोड़ को नही वनाया गया है ग्राम सरपंच रफीकगंज के द्वारा रोड़ का निर्माण कराया गया है। मुझे ज्ञात नही है कि किस योजना अंर्तगत बनाया गया है।
-डिप्टी रेंजर मीना, सहायक वन परिक्षेत्र नयापुरा 

मुझे इस बात की जानकारी नही है कि कहॉ पर सडक़ निर्माण हुआ है मै जल्दी ही इसकी जानकारी लेता हूॅ।
-वी.एन. शर्मा, वन परिक्षेत्राधिकारी लाडक़ुई

वन परिक्षेत्राधिकारी अपने आपको उच्च स्तरिये व्यक्ति समझते है और सीएम को एक तुक्ष व्यक्ति मानते है जिसके कारण उनके कार्यक्रमो में जाना भी पसन्द नही करते इसका साफ उदहरण है कि गिल्लोर आदि में मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के दिने परिक्षेत्र में ही होने के बाद भी मुख्यमंत्री की सभा में नही पहुॅचे।
श्री प्रभा हेमराज पैठारी, वन समिति अध्यक्ष , वन परिक्षेत्र लाडक़ुई

जिस रोड़ के बारे में आपके द्वारा अवगत कराया जा रहा है वह वन परिक्षेत्र लाडक़ुई में आता हैै कि नही मुझे इसकी जानकारी नही है आप लाडक़ुई वनपरिक्षेत्राधिकारी से इसकी जानकारी ले।
-वीके सिंह, एसडीओएफ  

सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर (11 अप्रैल)

$
0
0
किसानों को विभिन्न जानकारी प्रदान करने मोबाइल ऐप विकसित

भारत सरकार के कृषि मंत्रालय ने देश के किसानों को मौसम की जानकारी विक्रेता, बाजार मूल्य एवं अन्य कृषि संबंधी जानकारी देने के लिए मोबाइल एप विकसित किया है। कोई भी व्यक्ति गूगल में सर्च कर कृषि संबंधी जानकारी प्राप्त कर सकता है। मोबाइल एप मोबाइल सेवा दल सी डेक मुंबई द्वारा इलेक्ट्रानिक्स एवं सूचना एवं प्रोधोगिकी विभाग (डी. ई. आई. टी.वाई.) के समन्वय से विकसित किया गया है। यह ऐप किसानों की सुविधा के लिए बनाया गया है। इस ऐप के माध्यम से किसान आवश्यक जानकारी तुरंत प्राप्त कर सकते है। केवल एक बटन दबाकर किसान न केवल आज अपितु अगले पांच दिन का मौसम का हाल, विक्रेता, बाजार मूल्य, खाद -बीज का बाजार का मूल्य, नई मार्केट, पौध संरक्षण दवाओं विधिया आदि की जानकारी प्राप्त कर सकता है।

किसान मित्र-किसान दीदी के चयन हेतु घर में शौचालय होने पर पर मिलेंगे अतिरिक्त अंक

म.प्र.शासन किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग के  कृषक मित्र प्रशिक्षण कार्यक्रम के पुनरीक्षित मार्गदर्शी निर्देश अंतर्गत  नये किसान मित्र - किसान दीदी के चयन किये जाने के निर्देश दिये गये है। चयन प्रक्रिया के तहत प्रत्येक गॉव के तीन किसान मित्र - किसान दीदी के नाम ग्राम सभा से अनुमोदित किये जाएंगे। इन अनुमोदित  तीनो द्वारा सहमति पत्र भरे जायेंगे । चयन हेतु निर्धारित कृषक मित्र सहमति पत्र में शैक्षणिक एवं अन्य योग्यता के साथ स्वयं के व्यय- स्वच्छ भारत मिशन अन्तर्गत स्वयं का शौचालय होने पर अंक प्रदाय किये जायेंगे। सहमति पत्र अनुमोदित प्रस्ताव के साथ विकासखण्ड कार्यालय में वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी - विकासखण्ड तकनीकी प्रबंधक आत्मा परियोजना द्वारा प्राप्त किया जाएगा।

दिव्यांगजन बीमा योजना का लाभ उठाएँ

सरकार द्वारा दिव्यांगों के लिये बीमा योजना संचालित की जा रही है। दृष्टि बाधित, श्रवण बाधित, अस्थि बाधित, कुष्ठ रोगी एवं मानसिक रूप से अविकसित दिव्यांग (निःशक्तजन) इस योजना का लाभ उठाकर स्वास्थ्य एवं जीवन स्तर में सुधार ला सकते हैं। दिव्यांगों को स्वावलंबी बनाने की कडी में सरकार द्वारा यह स्वास्थ्य बीमा योजना शुरू की गयी है। बीमा योजना का लाभ पति-पत्नि सहित दो बच्चों को प्रदान किया जाता है। बीमित दिव्यांग व्यक्ति को बीमा प्रीमियम की 10 प्रतिशत राशि वार्षिक रूप से जमा करनी होती है। शेष राशि सामाजिक न्याय विभाग द्वारा तथा सर्विस टैक्स भारत सरकार द्वारा वहन किया जाता है। बीमा के लिये दिव्यांग के परिवार की वार्षिक आय 3 लाख रूपये से अधिक नहीं होनी चाहिये एवं बीमित व्यक्ति की उम्र 18 से 35 साल के मध्य होना जरूरी है। बीमा कराने के इच्छुक दिव्यांग संयुक्त संचालक सामाजिक न्याय विभाग के कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं।

समुदाय संचालित समग्र स्वच्छता के व्यवहारिक प्रशिक्षण के लिए ग्राम पंचायत पहुचे आला अधिकारी 
  • सुबह 5ः00 बजे से कलेक्टर की उपस्थिति मे ग्राम पंचायत सरखेडा मे हुआ सीएलटीएस फालोअप 

समुदाय संचालित समग्र स्वच्छता पद्वति (सीएलटीएस) के प्रायोगिक प्रशिक्षण के लिए सुबह 5ः00 बजे कलेक्टर डा. सुदाम खाडे जनपद पंचायत सीहोर की ग्राम पंचायत सरखेडा तथा मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डा. आर.आर. भोसले ग्राम पंचायत सेमरादांगी मे जिला अधिकारियो, उत्प्रेरको के साथ उपस्थित रहे।स्वच्छ सीहोर बनाने के लिए फीडबैक फाउन्डेशन द्वारा जिले के अधिकारियो, उत्प्रेरको , निगरानी समिति के सदस्यो तथा गुडमाॅरनिग टीम को प्रशिक्षक श्री बीरेन्द्र शंकर तथा ज्योति प्रकाश द्वारा ग्राम पंचायत सरखेडा एवं सेमरादांगी मे सीएलटीएस की ट्रिगरिंग तथा फालोअप का प्रशिक्षण दिया गया। इस दौरान प्रशिक्षाणार्थियो के साथ कलेक्टर डा. सुदाम खाडे एवं डा. आर.आर. भोसले ने ग्रामीणो की उपस्थिति मे प्रशिक्षण कार्यक्रम मे भाग लिया।  

जिले की 100 ग्राम पचंायतो के सरपंच एवं सचिव को दिया गया सीएलटीएस का प्रशिक्षण
  • जिला पंचायत मे पाॅच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के तीसरे दिन हुआ आयोजन 

जनपद पंचायत आष्टा की प्राथमिकता वाली 60 तथा नसरूल्लागंज की 40 ग्राम पंचायतो के  सरपंच एवं सचिवो को जिला पंचायत सभा कक्ष मे आयोजित समुदाय संचालित समग्र स्वच्छता आधारित पद्वति पर प्रशिक्षण दिया गया। 9 अप्रेल से 13 अप्रेल तक चलने वाले हितधारको का प्रशिक्षण के तीसरे दिन सरपंच सचिवो के प्रशिक्षण कार्यक्रम मे अध्यक्ष जिला पंचायत श्रीमति उर्मिला मरेठा, उपाध्यक्ष श्री मोहन चेयरमेन तथा मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डा. आर.आर. भोसले ने उपस्थित हुये। इस दौरान श्रीमति उर्मिला मरेठा ने कहां की स्वच्छता न केवल स्वास्थ्य का मसला है वल्कि यह महिलाओ एवं बच्चो के भविष्य से भी जुडा है। समस्त जनप्रतिनिधियो को आगे आकर महिलाओ एवं ग्रामवासियो को जोडते हुये  स्वच्छ सीहोर बनाने मे अपना योगदान देना होगा। 

निःसंतान दम्पत्ती के इलाज के लिए राज्य शासन से मिलेगी मदद- श्री शिवराज सिंह 
  • प्रदेश के मुखिया ने व्हीसी कर ग्रामोदय से भारत उदय अभियान की तैयारी का लिया जायजा  

sehore news
14 अपे्रल से 31 मई तक आयोजित ग्रामोदय से भारत उदय अभियान अंतर्गत आयोजित होने वाली ग्राम संसद की तैयारी का जायजा प्रदेश के लोक प्रिय मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान ने वीडियो कांफेे्रसिंग के माध्यम से लिया। मंत्रालय भोपाल से संचालित व्हीसी मे मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान के साथ राजस्व मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री श्री रामपाल सिंह, ग्रामीण विकास विभाग मंत्री श्री गोपाल भार्गव तथा मुख्य सचिव श्री एन्टोनी डीसा के साथ अन्य मंत्री एवं आला अधिकारियो ने उपस्थित होकर जिले की तैयारी की जानकारी ली। जिले की एनआईसी मे व्हीसी के दौरान उपस्थित विधायक आष्टा श्री रंजीत सिंह गुणवान, विधायक सीहोर श्री सुदेश राय, कलेक्टर डा. सुदाम खाडे, सीईओ जि. पंचा. डा. आर.आर. भोसले, अध्यक्ष जिला पंचायत श्रीमति उर्मिला मरेठा, उपाध्यक्ष श्री मोहन चेयरमेन के साथ अन्य जनप्रतिनिधियो एवं जिला अधिकारियो को श्री शिवराज सिंह चैहान ने अभियान के क्रियान्वयन एवं सफल बनाने की तैयारियो से संबंधित निर्देश दिये। 

औचक करेगे निरीक्षण - व्हीसी मे श्री चैहान ने कहा की अभियान की निगरानी वे स्वंय कर रहे है तथा प्रदेश की ग्राम पंचायतो मे आयोजित कुछ ग्राम सभाओ मे भी भाग लेगे तथा कुछ ग्राम सभाओ का औचक निरीक्षण करेगें। श्री चैहान ने कहा की जनप्रतिनिधियो को अभियान से संबंधित समस्त तिथियो की सूचना दे दी जावे, जनप्रतिनिधी जहा तक संभव हो अधिक से अधिक ग्राम सभाओ मे भाग ले तथा आयोजित शिविरो मे वंचित हितग्राहियो को पहुचाकर लाभांवित कराने का कार्य करे। 

निःसंतान माताओ का होगा इलाज, दिव्यांगो पर रहेगा फोकस -श्री चैहान ने अधिकारियो को निर्देशित करते हुये कहा की जिले मे ऐसी दम्पत्ति जो संतान सुख से वंचित है उनका चिन्हाकन किया जावे। निःसंतान माताओ के इलाज मे राज्य शासन पूरा सहयोग करेगा। साथ ही उन्होने कहा की महिला संसद के दिन महिला स्वास्थ्य परीक्षण शिविर आयोजित किया जाये एवं दिव्यांगजनो के स्वास्थ्य परीक्षण तथा प्रमाण पत्र वितरण की कार्यवाही शतप्रतिशत किया जाना सुनिश्चित किया जावे। व्हीसी मे 24 अप्रेल को पंचायत दिवस के दिन जमशेदपुर झारखण्ड मे आयेाजित राष्ट्रीय पंचायत दिवस कार्यक्रम के अवसर पर प्रधान मंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के भाषण का सीधा प्रसारण किया जायेगा। ग्राम पंचायत मे सीधा प्रसारण दिखाने के लिए सम्पूर्ण व्यवस्था सुनिश्चित किये जाने के निर्देश श्री चैहान ने दिये। साथ ही उन्होने कहा की ग्राम शिक्षा पंजी, स्वच्छता अभियान, महिला सभाओ का आयोजन, बीपीएल सूची का अद्यतीकरण, आधार एवं बैक खाता नम्बर की प्रविष्टी, जनधन योजना, बीमा योजना, प्रधान मंत्री कृषि बीमा योजना, एवं कृषि सिंचाई योजना पर जिला अधिकारी विशेष ध्यान रखते हुये इनसे शतप्रतिशत ग्रामीणो को जोडना सुनिश्चित करें।

सामूहिक विवाह सम्मेलन में 51 युवक-युवती बने हम सफर

$
0
0
joint-marriage -51
राजेन्द्र नगर ़ितकोना पार्क में समाजिक संस्था वल्र्ड ब्रदर्सहूड आॅरगाइनेशन का पांचवां सामूहिक विवाह सम्मेलन सम्पन्न हो गया। इस विवाह सम्मेलन में 51 युवक-युवतियों ने सर्वधर्म गुरूओं के समक्ष रिश्ता स्वीकर कर एक दूसरे का जीवन भर साथ देने का वायदा किया। आयोजकों द्वारा सभी जोड़ों को घर गृहस्थी का आवश्यक सामान उपहार स्वरूप भेंट किया। इस विवाह सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में दिल्ली सरकार में समाज कल्याण मंत्री संजीव कुमार, विधायक विजेन्द्र गर्ग, हांस्य कवि सुरेन्द्र शर्मा, जिला पुलिस आयुक्त परमादित्य,एसीपी अभिषेक दहिया और संस्था महासचिव एस एस मारवाह,अनिल कुमरी जैन,संजय मलिक और इकबाल सिंह जगदेवा प्रमुख रूप से उपस्थित थे।  इस विवाह सम्मेलन में दिल्ली एपसीआर सहित अन्य स्थानों की युवक-युवतियां विवाह आए थे। कार्यक्रम की दोपहर 3 बजे शुरू हुआ और  इसकेेे बाद परिणय सूत्र में बंधे जोडों के रिश्तेदारों व संबंधियों को सामूहिक भोज दिया गया। शाम को आयोजित भजन संघ्या में वृदावन से आये हरे रामा हरे कृष्णा मंडली, मशहूर सूफी गायक निजामी ब्रादर्श और मोहित चोपड़ा सांई भजन और राधा कृष्ण रास ने मनमोह लिया।  

संस्था के महासचिव एसएस मारवाह  ने सभी मेहमानों का औपचारिक स्वागत किया और शुभ कामनाएं दी। उन्होंने कहा कि समाज की सेवा करना ही हमारा प्रथम मनोरथ है। समाज के प्रत्येक वर्ग की निष्काम सेवा कर उसके उत्थान में योगदान देना है। अर्थिक रूप से कमजोर जोडों का परिणय सूत्र में बांधना भी अनेक मकसदों में से एक है।  संस्था कमजोर वर्ग के बच्चों के लिए पढ़ाई के साथ-साथ मूल्याधारित शिक्षण के लिए भी मदद करती है। संस्था के महासचिव एसएस मारवाह ने बताया, संस्था 15 सालों से समाज सेवा में जुड़ी हुई है लेकिन विगत चार साल पूर्व से ही संस्था ने सामूहिक विवाह करने के बाद इस साल 51 जोडो तक संख्या पहुंची। अगले वर्ष उनका इरादा 61 जोड़ों को सम्मानित करने का है। उनका मकसद गरीब जोड़ों का घर बसाना है।  संस्था दिसंबर में शहीद भगत सिंह का जन्म दिन (बौद्धा गार्डन पर) मनायेगी। लोगों को सुनहरी पगड़ी पहनायी जाएगी। समय समय पर संस्था सर्वधर्में के मुख्य त्यौहारों को पूरे उत्साह से मानने के पीछे हमारा मकसद सभी धर्मो को एक मंच पर लाना है। वह स्कूल और कालेजों में पढ़ाने वाले गरीब छात्रों को हर वर्ष वजीफा देते हैं। श्री मारवाह ने कहा उनका बचपन बेहद गरीबी में बीता। खाने को नहीं होता था। खुद की शादी करने में बहुत परेशानियां आयी थी इसलिए उन्होंने आर्थिक रूप से कमजोर युवक-युवतियों की मदद करने का इरादा बनाया। उनकी संस्था की पांच सदस्यीय कमेटी जोड़ों का चयन करती है। इस बार 80 आवेदन आये थे। अखबारों में विज्ञापन और विभिन्न संस्थायों के माध्यम से गरीब जोड़ों के बारे में उन्हें जानकारी मिलती है। 

बाल भवन इंटरनेशनल स्कूल के विद्यार्थी प्रतिभाशाली, अनुशासित और अद्वितीय हैं : डॉ. सेलविन कुमार

$
0
0
good-school
नई दिल्ली(अशोक कुमार निर्भय)। "बाल भवन इंटरनेशनल स्कूल"के विद्यार्थी प्रतिभाशाली और अद्वितीय हैं। डॉ. सेलविन कुमार ने कहा कि  बच्चों ने अपनी जिज्ञासा को वास्तव में संयुक्त राज्य अमेरिका समेत अन्य देशों के विकास के बारे में पता करने के लिए एक चर्चा में बातचीत के दौरान प्रभावित किया है।  पिछले दिनों  अमेरिका के  प्रसिद्ध किंग्स विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ.सेलविन कुमार कुमार बालभवन इंटरनेशनल स्कूल द्वारका का दौरा किया और वहां दसवीं और बारहवीं के बच्चों से परीक्षा और करियर के साथ साथ वैश्विक,सामाजिक और आर्थिक विषयों पर विस्तृत चर्चा की। इस मौके पर बालभवन इंटरनेशनल स्कूल की उप प्रधानाचार्या श्रीमती जसप्रीत कौर,संस्कृति विभाग के विभागाध्यक्ष पीयूष गुप्ता,रंगमंच विभाग की विभागाध्यक्ष श्रीमती रंजीत कौर,क्रिएटिव मीडिया अकादमी के अध्यक्ष एस. एस. डोगरा,वरिष्ठ पत्रकार एवं लेखक अशोक कुमार निर्भय भी मौजूद थे। इस मौके पर  डॉ. सेलविन कुमार ने विद्यार्थियों से कहा कि बड़ी ही डरावनी लगती यह बात जो अमरीका और भारत की तुलना चर्चा की गई। 

यहाँ बातचीत में जीवन शैली जैसे कई मुद्दों पर काम करने का तरीका, प्रशासनिक और राजनीतिक व्यवस्था और उनके कामकाज पर ध्यान केंद्रित किया गया था। डॉ. सेलविन ने स्वयं के बारे में व्यक्तिगत कहानी साझा की। उन्होंने बताया की वह कैसे संयुक्त राज्य अमेरिका में बसे और अब उसकी दोनों बेटियों को वहां शादी करके कैसे सुखी जीवन जीने का तरीका सीखा । उन्होंने किंग्स विश्वविद्यालय के बारे में बात की और  किंग्स विश्वविद्यालय में पढ़ने से होने वाले लाभों के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि  किंग्स विश्वविद्यालय दूरस्थ शिक्षा के माध्यम से किसी भी भारतीय विश्वविद्यालय मदद करने और भारतीय छात्रों के लिए उपयोगी हो सकता है अगर यहाँ कोई पहल करे यह तभी संभव होगा। उन्होंने कहा कि छात्र कुमार कुणाल गुप्ता के साथ साथ सभी छात्र - छात्राओं से अपनी जिज्ञासाओं के समाधान,अंग्रेजी भाषा के ज्ञान,अनुशासन,परिपक्वता से चर्चा करने में बहुत आंनद आया। आज ख़ुशी हो रही है कि इस स्कूल के बच्चे कितने समझदार हैं जो पढाई के साथ साथ जीवन मूल्यों के बारे में भी सोचते हैं। डॉ. सेलविन कुमार ने भी संयुक्त राज्य अमेरिका, बाल्टीमोर, मैरीलैंड में 6 से 8 तक होने वाली अंतर्राष्ट्रीय शांति परिषद की दूसरे ग्रैंड वार्षिक सम्मेलन में भाग लेने के लिए स्कूल के प्रधानाचार्य श्री गुप्ता को आमंत्रित किया।

किसानों की बद्हाली पर प्रदेश ने साधी ''चुप्पी'', केंद्र ने पहुंचाई राहत

$
0
0
center-helps-bundelkhand-drought
बुंदेलखंड में किसानों की बद्तर हालत और गर्मी की वजह से बढ़ती समस्याओं को लेकर बीते दिनों भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा ने राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा था। जिसमें उन्होंने किसानों के हित के लिए कई सारी मांगे की थीं। हालांकि इस बात पर संज्ञान लेते हुए केंद्र ने बुंदेलखंड को संकट से उबारने के लिए पहल शुरू कर दी है। भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश प्रवक्ता ने बाराबंकी में मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि वे प्रधानमंत्री मोदी का तहे दिल से आभार व्यक्त करते हैं कि वे समय समय पर हमें किसानों की बेहतरी के लिए तमाम उपाय समझाते रहते हैं। कृषि के लिए गुर सिखाते रहते हैं। साथ ही योजनाओं के जरिए किसान भाईयों को नई जिंदगी दे रहे हैं।

''बुंदेलखंड''को मोदी सरकार का बड़ा ''तोहफा''
प्रवक्ता द्विवेदी ने यह भी कहा कि केंद्र सरकार बूंद बूंद पानी की खातिर तरसते बुंदेलखंड के लोगों को तत्काल राहत के साथ-साथ बांझ होती धरती को फिर से हरा भरा करने में सहयोग करेगी। साथ ही सूखे की विकट स्थिति से जूझ रहे उत्तर प्रदेश के बुंदेलखंड क्षेत्र के किसानों को राष्ट्रीय आपदा राहत कोष के तहत सूखा राहत के रूप में 1,303 करोड़ रूपए की राशि मिलेगी, जबकि मनरेगा के तहत दिहाड़ी मजदूरी को बढ़ाकर 150 रुपए प्रति दिन कर दिया गया है। प्रधानमंत्री कार्यालय द्वारा प्रदेश की स्थिति का जायजा लेने के बाद यह फैसला लिया गया। यह भी तय किया गया कि राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन को तेज किया जाएगा और इसका विस्तार सभी ब्लॉकों में किया जाएगा ताकि आय का वैकल्पिक स्रोत सृजित हो सके। इसके अलावा बुंदेलखंड में विभिन्न परियोजनाओं और योजनाओं के तहत प्राथमिकता से पानी टंकियों के निर्माण, कुंआं खुदायी, खेतों में तालाबों का निर्माण आदि कराया जाएगा।

100 रूपए से बढ़ाकर 150 रूपए की गई मजदूरी
इन सब के इतर किसान मोर्चा के प्रवक्ता रामबाबू ने कहा कि रोजगार और आजीविका के संबंध में बुंदेलखंड में वित्त वर्ष2016-17 में मनरेगा के तहत मजदूरी को 100 रूपए से बढ़ाकर 150 रूपए करने को मंजूरी दे दी गयी है। मनरेगा के तहत जारी 700 करोड़ रूपयों को लाभार्थियों तक इलेक्ट्रॉनिक भुगतान प्रणाली के जरिए प्रत्यक्ष रूप से पहुंचाने की जिम्मेदारी राज्य सरकार की होगी।

सपा पर साधा निशाना
वहीं दूसरी ओर राज्य सरकार पर तंज कसते हुए रामबाबू ने कहा कि केंद्र की योजनाओं पर अब पीठ थपथपाना बंद कर दे सपा सरकार। जनता सब जानती है। जो भी घालमेल अब तक किया गया है, चुनावों के वक्त एक एक पाई का जनता हिसाब मांगने वाली है। क्योंकि केंद्र सरकार की तमाम योजनाओं को भले ही बीच रास्ते में रोककर सपा उन योजनाओं पर अपना स्टीकर लगाकर वाहवाही लूटती रही हो लेकिन तमाम माध्यमों के जरिए जनता जान चुकी है कि वास्तव में जनता का हिमायती कौन है।

25 हजारी हुआ सेंसेक्स

$
0
0
sensex-upt0-25-hazar
मुंबई 11 अप्रैल, विदेशी बाजारों के मिलेजुले रुझान के बीच घरेलू स्तर पर निवेशकों की नीची भाव पर लगभग सभी समूहों में हुयी दमदार लिवाली की बदौलत आज शेयर बाजार पिछले दो दिन की गिरावट से उबरा और सेंसेक्स करीब एक सप्ताह बाद 25 हजार अंक के मनौवैज्ञानिक स्तर के पार पहुँच गया। बीएसई का तीस शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 30 मार्च के बाद की एक दिन की सबसे बड़ी 348.32 अंक (1.41 फीसदी) की तेजी के साथ 04 अप्रैल के बाद 25 हजार अंक के मनोवैज्ञानिक स्तर के पार 25022.16 अंक और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 116.20 अंक यानी 1.54 फीसदी की छलांग लगाकर 7600 अंक के मनावैज्ञानिक स्तर से ऊपर 7671.40 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स की 26 कंपनियों के शेयर चढ़े जबकि शेष चार में गिरावट रही। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स करीब 116 अंकों की मजबूती के साथ 24789.40 अंक पर खुला। बिकवाली के दबाव में लगातार लाल निशान से नीचे रहते हुये बीच सत्र बाद 24523.20 अंक के न्यूनतम स्तर तक लुढ़क गया। लेकिन, अचानक लिवाली शुरू होने से इसने अंतिम कारोबारी घंटे में 25049.92 अंक के उच्चतम स्तर को छुआ। अंत में गत दिवस के 24673.84 अंक के मुकाबले 348.32 अंक उछलकर 25022.16 अंक पर रहा। निफ्टी भी करीब 22 अंक बढ़कर 7577.80 अंक पर खुला। 

बिकवाली होने से बीच सत्र बाद यह 7516.85 अंक के न्यूनतम स्तर पर आ गया। लिवाली के बल पर आखिरी कारोबारी घंटे में यह 7678.80 अंक के उच्चतम स्तर को छूने में सफल रहा। अंत में पिछले दिवस के 7555.20 अंक की तुलना में 116.20 अंक चढ़कर 7671.40 अंक पर बंद हुआ। छोटी और मझौली कंपनियों में निवेशधारणा मजबूत रहने से भी बाजार को बल मिला है। बीएसई का मिडकैप 1.09 फीसदी की बढ़त लेकर 10709.79 अंक और स्मॉलकैप 0.63 फीसदी की मजबूती के साथ 10731.95 अंक पर रहा। इस दौरान बीएसई के सभी 20 समूहों में तेजी दर्ज की गयी। दूरसंचार समूह की कंपनियों ने सर्वाधिक 3.89 फीसदी की छलांग लगाई। वहीं, वित्त, इंडस्ट्रियल्स, आईटी, बैंकिंग, कैपिटल गुड्स, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, ऑटो, धातु और टेक समूह भी 2.25 फीसदी तक चढ़े। बीएसई में कुल 2712 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ। इनमें 1490 में लिवाली और 1097 बिकवाली हुयी जबकि 125 के भाव अपरिवर्तित रहे।

प्लास्टिक आधार कार्ड के लिए निजी जानकारी साझा नहीं करें

$
0
0
do-not-share-personal-information-basis-for-plastic-aadhar-cards-uiedai
नयी दिल्ली,11अप्रैल, आधार कार्ड उपलब्ध कराने वाली संस्था ‘भारतीय विशिष्‍ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) ने लोगों को आगाह किया है कि वह अपने आधार नंबर या व्यक्तिगत विवरणों को प्लास्टिक कार्ड पर छपवाने या फिर लैमिनेट कराने के लिए फर्जी एजेसियों के साथ साझा नहीं करें। यूआईडीएआई ने कहा है कि कई अवैध एजेसिंया लोगों को प्लास्टिक बेस वाले आधार कार्ड छापने का झांसा देकर उनसे 50 रुपये से लेकर 200 रुपये तक वसूल रही हैं जबकि किसी सामान्‍य कागज पर डाउनलोड किया गया आधार कार्ड पूरी तरह वैध है। इसके लिए प्लास्टिक बेस वाले आधार कार्ड की कोई आवश्यकता नहीं है। यूआईडीएआई ने कहा है कि कुछ कंपनियों ने आधार के डाउनलोड संस्‍करण के सामान्‍य लैमिनेशन के लिए भी सामान्‍य से अधिक शुल्क वसूलना शुरु कर दिया है जबकि इसके लिए 30 रुपये का शुल्क निर्धारित है इससे ज्यादा की राशि वसूलना अवैध है। यूआईडीएआई के महानिदेशक एवं मिशन निदेशक डॉ. अजय भूषण पांडेय ने कहा है कि ‘आधार पत्र या किसी सामान्‍य कागज पर आधार का डाउनलोड किया गया संस्‍करण सभी उपयोगकर्ताओं के लिए पूरी तरह वैध है। 

अगर किसी व्‍यक्ति के पास एक कागजी आधार कार्ड है तो उसे अपने आधार कार्ड को लैमिनेट कराने या पैसे देकर तथाकथित स्‍मार्ट कार्ड प्राप्‍त करने की कोई आवश्‍यकता नहीं है। उन्होंने यह भी कहा है कि यदि किसी व्‍यक्ति का आधार कार्ड खो जाता है तो वह इसे यूआईडीएआई की वेबसाइट पर जाकर डाउनलोड कर सकता है। डाउनलोड किये गये आधार कार्ड का प्रिंट आउट भले ही वह श्‍वेत या श्‍याम रूप में क्‍यों न हों, उतना ही वैध है, जितना यूआईडीएआई द्वारा भेजा गया मौलिक आधार कार्ड। इसे प्‍लास्टिक कार्ड पर प्रिंट करने या इसे लैमिनेट करने की कोई आवश्‍यकता नहीं है। यूआईडीएआई ने ई-बे, फ्लिपकार्ट और अमेजन जैसी कई ई-कॉमर्स कंपनियों को भी इस बात के लिए आगाह किया है कि वे आधार कार्ड को प्रिंट करने या आधार कार्ड को अवैध रूप से छापने या इस काम में किसी तरह की सहायता नहीं करें क्योंकि एेसा करना आधार और ‘वित्‍तीय एवं अन्‍य सब्सिडियों, लाभों एवं सेवाओं की लक्षित आपूर्ति’ अधिनियम, 2016 के तहत दंडनीय अपराध है।

भारत का पाकिस्तान के साथ हाईवोल्टेज मुकाबला

$
0
0
india-and-pakistan-clash-tommorrow-in-azlan-cup
इपाेह,11 अप्रैल, भारतीय पुरूष टीम 25वें सुल्तान अजलान शाह कप हाकी टूर्नामेंट में मंगलवार को चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ हाेने वाले हाईवोल्टेज मुकाबले में अपनी पदक उम्मीद को बनाये रखने के लिये उतरेगी। भारतीय टीम का टूर्नामेंट में अब तक प्रदर्शन अच्छा रहा है। उसने शुरूआती मैच में जापान को हराया लेकिन फिर उसे गत चैंपियन आस्ट्रेलिया के हाथों करारी शिकस्त झेलनी पड़ी थी। लेकिन पिछली हार से उबरते हुये टीम इंडिया ने कनाडा के खिलाफ पिछले मुकाबले में 3-1 से जीत दर्ज कर ली जिससे निश्चित ही पाकिस्तान के खिलाफ उसके हौंसले बुलंद दिखाई दे रहे हैं। भारत को पदक की होड़ में बने रहने के लिये पाकिस्तान के खिलाफ जीत दर्ज करनी होगी। पांच बार की चैंपियन और गत वर्ष कांस्य पदक जीतने वाली भारतीय टीम को हालांकि पिछले मैचों के अपने प्रदर्शन में व्यापक सुधार की दरकार भी है। 

भारत अभी राउंड राबिन चरण में छह अंकों के साथ तीसरे स्थान पर है जबकि पाकिस्तान के इतने ही मैचों में तीन अंक हैं। पाकिस्तान ने अब तक केवल कनाडा के खिलाफ ही मैच जीता है। क्रिकेट की ही तरह हाकी में भी भारत और पाकिस्तान के बीच प्रतिद्वंद्वता हमेशा से रही है और इसलिये इस मैच को अभी से काफी रोमांचक माना जा रहा है जिसमें दोनों टीमें अपना जोर लगाने उतरेंगी। इसी दिन आस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड तथा कनाडा और मलेशिया के बीच भी मुकाबले होने हैं।
Viewing all 74180 articles
Browse latest View live




Latest Images