Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74327 articles
Browse latest View live

रजनीकांत, सानिया, रामोजी राव और प्रियंका को पद्म अलंकरण

$
0
0
rajinikanth-sania-ramoji-rao-and-priyanka-padma-award
नयी दिल्ली,12 अप्रैल, राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी ने जाने माने तमिल फिल्म अभिनेता रजनीकांत, विश्व की नंबर एक महिला युगल टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा, फिल्म निर्माता रामाेजी राव और बॉलीवुड कलाकार प्रियंका चोपड़ा सहित अनेक लोगोंं को आज यहाँ पद्म पुरस्कारों से अलंकृत किया। राष्ट्रपति भवन में आयोजित समारोह में राष्ट्रपति ने खेल, फिल्म एवं अन्य क्षेत्रों से जुड़ी 56 हस्तियों को पद्म सम्मानों से नवाजा। श्री मुखर्जी ने रजनीकांत को पद्म विभूषण, सानिया मिर्जा को पद्म भूषण आैर प्रियंका को पद्मश्री से अलंकृत किया गया। गणतंत्र दिवस की पूर्वसंध्या पर 112 लोगों को पद्म पुरस्कार घोषित किये गये थे। इस मौके पर उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन, भाजपा अध्यक्ष अमित शाह, गृहमंत्री राजनाथ सिंह, संसदीय कार्य मंत्री एम. वेंकैया नायडू, संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद, ऊर्जा मंत्री पीयूष गोयल और कांग्रेस नेता राजीव शुक्ला मौजूद थे।

राजनाथ से मिली महबूबा मुफ्ती, एनआईटी मुद्दे पर की बात

$
0
0
mehbooba-mufti-met-rajnath-on-issue-of-nit
नयी दिल्ली, 12 अप्रैल, जम्मू-कश्मीर में श्रीनगर के राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईटी) में कश्मीरी और गैर कश्मीरी छात्रों में पैदा हुए विवाद के बीच राज्य की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने आज यहां गृह मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की और उन्हें इस मुद्दे से अवगत कराया। मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने के बाद पहली बार यहां आई सुश्री मुफ्ती ने राज्य से जुड़े विभिन्न मुद्दों के बारे में भी श्री सिंह से चर्चा की। सूत्रों के अनुसार गृह मंत्री ने मुख्यमंत्री से संस्थान के छात्रों के लिए सुरक्षित तथा अनुकूल माहौल बनाने के कदम उठाने को कहा जिससे कि वहां छात्र आराम से रहकर पढाई कर सकें। इस बीच श्रीनगर एनआईटी से लौटे गैर कश्मीरी छात्रों ने यहां जंतर मंतर पर प्रदर्शन किया। इस संस्थान में एक हजार से भी अधिक गैर कश्मीरी छात्र हैं। संस्थान के कश्मीरी तथा गैर कश्मीरी छात्रों में गत 31 मार्च को भारत और वेस्ट इंडीज के क्रिकेट मैच के बाद विवाद हो गया था। छात्राें के बीच झड़प के कारण संस्थान में तनाव की स्थिति बन गयी थी।

भारत और अमेरिका करेंगे रक्षा साजो सामान संबंधी समझौता

$
0
0
india-us-will-sign-agreement-onlogistic
नयी दिल्ली, 12 अप्रैल, भारत और अमेरिका ने रक्षा संबंधों को मजबूत बनाने की दिशा में बड़ा कदम उठाते हुए एक दूसरे के सैन्य अड्डों पर रक्षा साजो सामान संबंधी समझौते को आज सैद्धांतिक मंजूरी दे दी, जिसके मूर्त रूप लेने के बाद दोनों देशों के विमान, नौसैनिक पोत और सैनिक एक दूसरे के सैन्य अड्डों पर तैनात किये जा सकेंगे। भारत की यात्रा पर आये अमेरिका के रक्षा मंत्री एश्टन कार्टर तथा रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने यहां संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में कहा कि दोनों देशों ने इस समझौते को सैद्धांतिक मंजूरी दे दी है । समझौते के मसौदे पर बातचीत जारी है और कुछ ही सप्ताह में इस पर सहमति बनने के बाद इस पर हस्ताक्षर किये जायेंगे। श्री पर्रिकर ने कहा कि दोनों देशों ने इसे सैद्धांतिक मंजूरी दे दी है और इसके कई बिन्दुओं पर सहमति बन गयी है। उन्होंने कहा कि इसके मसौदे पर कुछ सप्ताह या महीने में सहमति बन जायेगी। श्री कार्टर ने कहा कि यह समझौता हाेने के बाद हम मिलकर मानवीय अभियान चला सकेंगे। दोनों नेताओं ने कहा कि यह समझौता विशेष रूप से मानवीय सहायता अभियानों के लिए किया गया है ।

बैंकों के डूूबे कर्ज पर उच्चतम न्यायालय की आरबीआई और केन्द्र को फटकार

$
0
0
supreme-court-reprimanded-rbi-center-over-lapse-debt-of-banks
नयी दिल्ली 12 अप्रैल, उच्चतम न्यायालय ने बैंकों के डूबे कर्ज पर भारतीय रिजर्व बैंक और केन्द्र सरकार को आज कड़ी फटकार लगाते हुए पूछा कि आखिर किस तरह से लोग और कपंनियां बैंकों का करोड़ों रुपए का कर्ज बिना चुकाए देश से बाहर भाग जाते हैं। शीर्ष अदालत की ओर से यह टिप्पणी उस मामले की सुनवाई के दौरान की गई, जिसमें हाल में एक समाचार पत्र में आरटीआई के हवाले से छपी इस खबर पर कि 29 सरकारी बैंकों ने 2013 से 2015 के बीच करीब 2.11 लाख करोड़ रुपए के कर्ज के मामलों को बंद कर दिया है, स्वत: संज्ञान लेते हुए उसने आरबीआई से उन कंपनियों और व्यक्तियों की सूची सौपें जाने को कहा था, जिनपर सार्वजनिक क्षेत्र के बैकों का 500 करोड रुपए या उससे ज्यादा का कर्ज बकाया है। 

मुख्य न्यायाधीश टीएस ठाकुर की अध्यक्षता वाली पीठ ने आरबीआई की ओर से ऐसे लोगों की दो सप्ताह पहले सौंपी गई सूची पर आज वित्त मंत्रालय और इंडिया बैंक एसोसिएशन को नोटिस जारी करते हुए पूछा कि कर्ज चूककर्ताओं से वसूली के लिए क्या कदम उठाए जा रहे हैं। न्यायालय ने आरबीआई से सख्त लहजे में कहा कि एक नियामक के रुप में उसकी यह जिम्मेदारी बनती है कि ऐसे मामलों पर वह सख्त निगरानी रखे। इस मामले में आरबीआई को भी पक्षकार बनाया गया है। न्यायालय ने कहा कि कुछ हजार के कर्ज लेने वाले किसानों से इसे वसूल करने के सभी उपाय किए जाते हैं जबकि हजारों करोड़ रुपए का कर्ज लेने वाले अपनी कंपनियों को दीवालिया बता कर विदेशों में मौज उड़ा रहे हैं। मामले की अगली सुनवाई 26 अप्रैल को होगी

खटाई में पड़ सकता है मलिंगा का आईपीएल में खेलना

$
0
0
malinga-have-trouble-to-play-ipl
कोलंबो, 12 अप्रैल, तेज गेंदबाज लसित मलिंगा के अपनी मर्जी से टूर्नामेंट चुनने के रवैये से नाराज श्रीलंका क्रिकेट (एसएलसी) मलिंगा को आईपीएल-9 में मुंबई इंडियंस की तरफ से खेलने के लिए अनापत्ति प्रमाण पत्र (एनओसी) देने के मूड में नज़र नहीं आ रहा है। मलिंगा अपनी चोट के कारण आईपीएल के शुरुआती पांच मैचों से पहले ही बाहर हो चुके थे और अब एसएलसी की इस सख्ती के कारण उनका आईपीएल में बाद में खेलना खटाई में पड़ सकता है। एसएलसी प्रमुख तिलंगा सुमतिपाल ने मंगलवार को कहा, “एनओसी देने से पहले मलिंगा की फिटनेस के मौजूदा स्तर का आंकलन करने की जरूरत है। वह हमारी मंजूरी के बिना नहीं जा सकते। मलिंगा अगर हमारी बातों को अनदेखी करके आईपीएल में खेलने के लिये जाते हैं तो फिर वह बेंच पर ही बैठे रह जायेंगे। उन्हें खेलने का मौका नहीं मिल पायेगा।” 

इस वर्ष फरवरी में एशिया कप ट्वंटी-20 के दौरान से ही मलिंगा और बाेर्ड के नये अधिकारियों के बीच विवाद चल रहा है। बोर्ड ने ट्वंटी-20 विश्वकप से पहले मलिंगा को कप्तानी छोड़ने को कहा था। हालांकि तेज गेंदबाज मलिंगा ने ट्वंटी-20 विश्वकप टीम में जगह तो बना ली थी लेकिन फिटनेस के कारण उन्हें विश्वकप से बाहर हो पड़ा था। गत चैंपियन श्रीलंका को मलिंगा के बिना ही ट्वंटी-20 विश्वकप में खेलना पड़ा था और टीम पहले ही राउंड में बाहर हाे गयी थी। 

भारत ने पाकिस्तान को 5-1 से पीटा

$
0
0
india-beat-pakistan-5-1
इपोह, 12 अप्रैल, भारत ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुये चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को मंगलवार को 5-1 से पीटकर सुल्तान अजलान शाह कप हॉकी टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचने के लिये अपना दावा मजबूत कर लिया। भारत की चार मैचों में यह तीसरी जीत है और वह नौ अंकों के साथ दूसरे स्थान पर आ गया है। भारत की ओर से मनप्रीत सिंह ने तीसरे , एस वी सुनील ने 10वें और 41वें , तलविंदर सिंह ने 49वें और रूपिंदर पाल सिंह ने 54वें मिनट में गोल किये। पाकिस्तान का एकमात्र गोल कप्तान मोहम्मद इरफान ने सातवें मिनट में किया। पाकिस्तान चार मैचों में तीन अंकों के साथ सात टीमों में छठे स्थान पर है। इस बीच विश्व और गत चैंपियन आस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को संघर्षपूर्ण मुकाबले में 1-0 से हराकर अपनी लगातार चौथी जीत दर्ज की और तालिका में 12 अंकों के साथ फाइनल में स्थान बना लिया है। न्यूजीलैंड पांच मैचों में आठ अंकों के साथ तीसरे स्थान पर है। भारत का अगला मुकाबला बुधवार को न्यूजीलैंड से होना है। भारत को इस मुकाबले में हर हाल में जीत दर्ज करने की जरूरत थी ताकि उसकी फाइनल में पहुंचने की उम्मीदें मजबूत हो सकें। भारत ने जापान से अपना पहला मुकाबला 2-1 से जीता लेकिन उसके बाद वह आस्ट्रेलिया से 1-5 से हार गया। भारत ने इसके बाद कनाडा को 3-1 से और पाकिस्तान को 5-1 से धो दिया। 

भारत के पांच गोलों में से चार गोल मैदानी रहे। यह मुकाबला उन दोनों टीमों के बीच था जिन्हें आस्ट्रेलिया से हार झेलनी पड़ी थी। पाकिस्तान को आस्ट्रेलिया ने 4-0 से हराया था। पाकिस्तान को भी पदक होड़ में बने रहने के लिये यह मैच जीतना था लेकिन भारतीय खिलाड़ियों ने इस महामुकाबले में उम्मीद से बढ़कर प्रदर्शन करते हुये शानदार जीत हासिल की। इस हाईप्रोफाइल मुकाबले में पांच बार के चैंपियन और गत वर्ष कांस्य पदक जीतने वाले भारत की शुरूआत जबरदस्त रही और मनप्रीत ने तीसरे ही मिनट में बायें छोर से आगे बढ़ते हुये रिवर्स हिट से जाेरदार शाट लगाया उसे गोलकीपर इमरान बट गोल में जाकर देखते रह गये। लेकिन सातवें मिनट में मिले पेनल्टी कार्नर में पाकिस्तान के कप्तान इरफान ने अपनी टीम को बराबरी दिला दी। तेज गति से खेले जा रहे इस मुकाबले में एस वी सुनील को 10वें मिनट में मनप्रीत से पास मिला और सुनील ने भारत को 2-1 की बढ़त दिलाने में कोई गलती नहीं की। पाकिस्तान ने हालांकि इसके बाद खेल पर नियंत्रण तो दिखाया लेकिन उसके खिलाड़ी भारत की मजबूत रक्षा पंक्ति को भेदने में कामयाब नहीं हो सके। 

सुनील ने 41वें मिनट में अपना दूसरा और भारत का तीसरा गोल दागकर स्कोर 3-1 कर दिया। तलविंदर ने 49वें मिनट में मोहम्मद रिजवान की भूल का पूरा फायदा उठाते हुये गेंद संभाली और रिवर्स फ्लिक से भारत का चौथा गोल दाग दिया। मैच के 54वें मिनट में मिले पेनल्टी कार्नर पर ड्रैग फ्लिकर रूपिंदर ने गोल करते हुये पाकिस्तान का बचा खुचा संघर्ष समाप्त कर दिया। भारत मैच समाप्त होने से चार मिनट पहले एक और गोल कर सकता था लेकिन रूपिंदर पाल पेनल्टी स्ट्राेक का फायदा नहीं उठा सके। इमरान बट ने स्ट्रोक को रोककर भारत का छठा गोल रोक दिया। लेकिन तब तक सब कुछ पाकिस्तान के हाथ से निकल चुका था। भारतीय खिलाड़ियों ने मैच समाप्त होने के बाद इस शानदार जीत के लिये एक दूसरे को हाथ मिलाकर बधाई दी। इससे पहले आस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच मुकाबला जबरदस्त रहा। आस्ट्रेलिया ने तीन पेनल्टी कार्नर बर्बाद करने के बाद 22वें मिनट में मिले चौथे पेनल्टी कार्नर पर मैच विजयी गोल दागा। स्टार ड्रैग फ्लिकर जैमी ड्वेयर ने यह गोल किया। न्यूजीलैंड ने गोल करने के कई मौके बेकार किये। न्यूजीलैंड को फाइनल की अपनी उम्मीदों के लिये कल भारत के खिलाफ हर हाल में जीत हासिल करनी होगी। 

नीतीश का प्रधानमंत्री बनने का सपना कभी पूरा नहीं होगा : सुशील मोदी

$
0
0
nitish-never-be-pm-sushil-modi
पटना 12 अप्रैल, बिहार के पूर्व उप मुख्मंत्री और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी ने आज कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का प्रधानमंत्री बनने का सपना कभी पूरा नहीं होगा और उनका मिशन 2019 विफल होना तय है। श्री मोदी ने अपने सरकारी आवास पर आयोजित जनता दरबार कार्यक्रम के बाद संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि श्री कुमार भले ही प्रधानमंत्री बनने का सपना देख रहे हो , लेकिन यह कभी पूरा होने वाला नहीं है। उन्होंने कहा कि श्री कुमार बहुत ही छोटी पार्टी जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के नेता हैं और कई राज्यों मे इसका वजूद भी नहीं है। पूर्व उप मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्तमान में पांच राज्यों में हो रहे विधान सभा चुनाव में श्री कुमार की पार्टी न तो चुनाव लड़ रही है और न हीं वह इसके प्रचार में गये है। उन्होंने कहा कि असम और बंगाल में हो रहे विधानसभा चुनाव में भी उनकी पार्टी की उपस्थिति शून्य है और वे वहां चुनाव प्रचार करने तक नहीं गये । 

श्री मोदी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव और बहुजन समाज पार्टी के अघ्यक्ष मायावती ने जद यू से हाथ मिलाने से इंकार कर दिया है। उन्होंने कहा कि थक-हार कर श्री कुमार ने राष्ट्रीय लोक दल से दोस्ती का हाथ बढ़ाया है जिसका उत्तर प्रदेश में कोई महत्व नहीं है। उप मुख्यमंत्री ने कहा कि जो पार्टी इतनी छोटी हो उसके नेता प्रधानमंत्री बनने का सपना कैसे देख सकते हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा के नेतृत्व में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन का प्रभाव देशव्यापी है और वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव में भी इसका सत्ता में आना तय है। श्री मोदी ने कहा कि श्री कुमार चाहे कितना भी जोर लगा लें उनका मिशन 2019 सफल नहीं होगा । उन्होंने कहा कि जिन दलों की ओर श्री कुमार आशा भरी नजरों से समर्थन हासिल करने के लिए देख रहे हैं , मौके पर उनका भी साथ उन्हे नहीं मिलेगा । 

पूर्व उप मुख्यमंत्री ने बिहार में खराब विधि-व्यवस्था की चर्चा करते हुए कहा कि बलात्कार का आरोपी राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के विधायक राज वल्लभ यादव के खिलाफ राजनीतिक दबाव के कारण अबतक आरोप पत्र भी दाखिल नहीं हो पाया है। उन्होंने कहा कि स्पीडी ट्रायल के माध्यम से श्री यादव को इस मामले में सजा दिलायी जानी चाहिए थी ,लेकिन सरकार राजनीतिक दबाव के आगे झुक गयी है। श्री मोदी ने बिहार में पूर्ण शराबबंदी की चर्चा करते हुए कहा कि भाजपा ने इसका पूरा समर्थन किया है ,लेकिन सरकार इसे लागू करनें में विफल साबित हो रही है। उन्होंने कहा कि कागज पर भले ही पूर्ण शराबबंदी का आदेश निकाला गया हो ,लेकिन चोरी-छिपे शराब अभी भी उपलब्ध है और लोग इसका सेवन कर रहे है। पूर्व उप मुख्यमंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री चापाकल योजना के वापस लिये जाने के कारण पूरे राज्य में खराब चापाकलों की मरम्मती नहीं हो पा रही है जिससे लोगों को गंभीर पेयजल संकट का सामना करना पड़ रहा है। उन्होने सरकार से खराब चापाकलों को अविलंब मरम्मत किये जाने की मांग की । 

हाजीपुर -दिल्ली के बीच चलेगी नई ट्रेन , रेल राज्य मंत्री ने की घोषणा

$
0
0
hajipur-will-have-new-tarin-to-delhi-manoj-sinha
हाजीपुर 12 अप्रैल, केन्द्रीय रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा ने हाजीपुर से दिल्ली के बीच नई ट्रेन चलाने की घोषणा करते हुए आज कहा कि केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार रेलवे को रफ्तार देने के लिए प्रयत्नशील है और इसी के मद्देनजर आजादी के बाद से रेलवे में अबतक सबसे बड़ा निवेश किया गया है। श्री सिन्हा ने हाजीपुर जंक्शन पर आयोजित एक समारोह में हाजीपुर-बछवाड़ा रेलखंड के दोहरीकरण कार्य का शिलान्यास करने के बाद कहा कि रेलवे में हाइवे (सड़क) से ज्यादा निवेश होता है। पहले रेलवे में जहां 48 हजार करोड़ रूपये का निवेश होता था , अब एक लाख करोड़ रूपये हो गया है। यही बात जब संसद में कही गयी तो प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इसे बढ़ाकर डेढ़ लाख करोड़ करने को कहा। उन्होंने बिहार में लंबित रेल परियोजनाओं की चर्चा करते हुए कहा कि वर्तमान केन्द्र सरकार ने बीस माह में ही राज्य की कई अधूरी परियोजनाओं को पूरा कर दिया है। रेल राज्य मंत्री ने कहा कि अगले तीन माह में लंबी दूरी की गाड़ियों में दीन दयाल उपाध्याय कोच के दो से चार डिब्बे लगाये जायेंगे ताकि बिना आरक्षण के सफर करने वाले यात्रियों को सुविधा हो सके। इसके अतिरिक्त अंत्योदय एक्सप्रेस , हमसफर वातानुकूलित एक्सप्रेस , 130 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से चलने वाली तेजस तथा डबल डेकर ट्रेन उदय चलायी जायेगी। वहीं रेलवे बोर्ड शीघ्र ही एक नई गाड़ी जोनल मुख्यालय हाजीपुर से नई दिल्ली के लिए चलायेगी जिसके लिए आवश्यक तैयारियां शुरू कर दी गयी है। 

रेल राज्य मंत्री ने कहा कि बिहार में रेल के विकास में पहली बार भारी निवेश किया गया है , जो पहले कभी नहीं हुआ । बिहार में जहां पहले एक हजार ग्यारह करोड़ का निवेश होता था जिसे बढ़ाकर ढ़ाई हजार करोड़ किया गया था , लेकिन प्रधानमंत्री नरेन्द मोदी ने इसे 29 प्रतिशत बढ़ाकर 3121 करोड़ की परियोजना को बढ़ाने का लक्ष्य रखा है । श्री सिन्हा ने उत्तरी बिहार में रेलवे के विस्तारीकरण की चर्चा करते हुए कह कि उत्तरी बिहार सम्पर्क के मामले में पिछड़ रहा था । दीघा - पहलेजा गंगा पुल और मुंगेर गंगा पुल के चालू होने से उत्तरी बिहार के लोगों को काफी लाभ मिल रहा है । रेलवे ने अब गंगा नदी पर तीसरी पुल बनाने की स्वीकृति दी है । एक नया पुल मोकामा में भी बन रहा है । रेल राज्य मंत्री ने कहा कि ने हाजीपुर - सुगौली निर्माणाधीन रेलखंड में प्रथम चरण में वैशाली तक आगामी सितम्बर माह से चालू कर दिया जायेगा , जबकि दूसरे फेज में वैशाली से सुगौली आगामी मार्च 2017 तक चालू कर दिया जायेगा । हाजीपुर - सुगौली रेलखंड में भूविस्थापितों को नौकरी और बकाया भूमि की राशि के बारे में श्री सिन्हा ने कहा कि भूस्थापितों को नौकरी के लिये महाप्रबंधक अपने स्तर से निबटारा करेंगे तथा भूमि का बकाया राशि यदि बाकी है तो एक सप्ताह में जमा करा देंगे। वैसे रेल अग्रिम पैसा देकर जमीन अधिग्रहण करती है इस मामले को वह देखेंगे । 

केन्द्रीय खाद्य उपभोक्ता मामलों के मंत्री रामविलास पासवान ने समारोह को संबोधित करते हुए रेल राज्यमंत्री श्री सिन्हा से हाजीपुर वाया महुआ समस्तीपुर रेल पथ के निर्माण कार्य शुरू कराने का आग्रह करते हुए कहा कि उनके रेल मंत्रित्व काल के दौरान इस रेल पथ के निर्माण के लिये सर्वेक्षण कार्य कराया गया था लेकिन आज तक उसका निर्माण कार्य शुरू नही करया जा सका है । श्री पासवान ने निर्माणाधीन हाजीपुर - सुगौली रेल पथ के जमीन अधिग्रहण से विस्थापित किसानों के परिवार को रेल में नौकरी देने की प्रक्रिया शुरू करने का भी रेल राज्य मंत्री से आग्रह किया । उन्होंने दीघा - पहलेजा रेलपुल के लिये अधिगृहित किसानों के जमीन के एवज में रेलवे में नौकरी देने के लम्बित मामले का शीघ्र निष्पादन किये जाने का भी रेल राज्य मंत्री से आग्रह किया । समारोह को पूर्व मध्य रेलवे के महाप्रबंधक ए के मित्तल बेगूसराय के सांसद डा0 भोला सिंह , उजियारपुर के सांसद नित्यानंद राय , विधायक अवधेश सिंह एवं विधासागर निषाद आदि ने भी संबोधित किया । 

नीतीश विश्वासघाती , कोई नहीं करता विश्वास : मंगल पांडेय

$
0
0
no-one-trust-on-nitish-mangal-pandey
पटना 12 अप्रैल, भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) के प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडेय ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर तीखा प्रहार करते हुए उन्हें विश्वासघाती करार दिया और कहा कि उनकी धोखा देने वाली प्रवृति के कारण ही कोई भी उनपर भरोसा करने को तैयार नहीं है। श्री पांडेय ने आज यहां कहा कि मुख्यमंत्री श्री कुमार को अपनी राजनीतिक हैसियत का अंदाजा नहीं है , इस कारण ही वह प्रधानमंत्री बनने का सपना संजोये बैठे हैं। उन्होंने कहा कि श्री कुमार की तरह देश में दर्जनों नेता और कई मुख्यमंत्री है लेकिन वे श्री कुमार की तरह दिन में सपना नहीं देखते हैं । उन्होंने कहा कि श्री कुमार के विश्वासघाती और स्वार्थी चरित्र के कारण एक वर्ष के प्रयास के बावजूद जदयू का किसी दल में विलय नहीं होना , इस बात का ज्वलंत प्रमाण है । 

धोखा देने की प्रवृति के कारण उन पर कोई भी भरोसा नहीं करता और राष्ट्रीय लोक दल भी विलय से मुकर रहा है । भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री कुमार महागठबंधन के अपने सहयोगी जिस राष्ट्रीय जनता दल के साथ विलय की बात करते थे अब उसके साथ भी दाव पेंच की राजनीति कर रहे है । राष्ट्रीय राजनीति में कूदने का सपना देखने वाले नीतीश कुमार को समझना चाहिए कि उनकी ताकत निरंतर घटती जा रही है । 

पुत्तिंगल मंदिर में हुआ था पोटैशियम क्लोरेट का इस्तेमाल

$
0
0
potassium-chlorate-used-in-putingle-temple
तिरुवनंतपुरम, 12 अप्रैल, केरल में कोल्लम के पुत्तिंगल मंदिर में हुई आतिशबाजी में भारी मात्रा में प्रतिबंधित रसायन पोटैशियम क्लोरेट का प्रयोग किया गया था। मुख्य विस्फोटक नियंत्रक सुदर्शन कमल की रिपोर्ट में यह खुलासा हुआ है। श्री कमल ने आज यहां बताया कि विस्फोटक नियमों का उल्लंघन करके इस आतिशबाजी में प्रतिबंधित पोटैशियम क्लोरेट का प्रयोग किया गया। उन्होंने कहा कि अत्यधिक ध्वनि उत्पन्न करने के लिए इस रासायनिक पदार्थ का इस्तेमाल किया गया जिसके सूर्य की किरणों के संपर्क में आने से विस्फोट हो सकता है। अपराध शाखा के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक अनंतकृष्णन ने बताया कि इस मामले में समारोह समिति के 20 सदस्यों में से सात को हिरासत में लिया गया है। 

इस बीच केरल उच्च न्यायालय ने पुत्तिंगल मंदिर में हादसे के बाद आज सभी धार्मिक स्थलों में रात के समय में आतिशबाजी को लेकर सख्त दिशानिर्देश जारी किये हैं। न्यायालय ने अपने अंतरिम आदेश के तहत उच्च क्षमता वाले पटाखों को रात में जलाने पर रोक लगा दी है। इस हादसे के बाद राज्य सरकार ने मंदिरों में आतिशबाजी को लेकर 14 अप्रैल को सर्वदलीय बैठक बुलायी है जिसमें उच्च क्षमता वाले पटाखों पर प्रतिबंध को लेकर चर्चा की जाएंगी। 

एनआईटी छात्र बाद में भी दे सकते हैं परीक्षाएं : स्मृति ईरानी

$
0
0
nit-student-can-appear-in-exam-later-smriti-irani
नयी दिल्ली, 12 अप्रैल, मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा है कि श्रीनगर एनआईटी के जो छात्र परिसर छोड़कर जा रहे हैं, वे अपनी परीक्षाएं बाद में भी दे सकते हैं। गौरतलब है कि भारत माता की जय बोलने के कारण पुलिस हिंसा के शिकार 1200 बाहरी छात्र परीक्षा छोड़कर अपने राज्य जा रहे हैं। श्रीमती ईरानी ने आज यहां पत्रकारों को एक प्रश्न के उत्तर में कहा कि एनआईटी की परीक्षा स्थगित नहीं होंगी लेकिन जो छात्र परिसर छोड़कर जा रहे हैं, उनके लिए परीक्षाएं स्थगित कर दी जायेंगी और वे बाद में अपनी परीक्षा दे सकेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि जो छात्र परिसर छोड़कर जा रहे हैं, उनकी यात्रा की व्यवस्था भी मानव संसाधन विकास मंत्रालय करेगा। यह पूछे जाने पर कि श्रीनगर की घटना के संदर्भ से मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने कोई हस्तक्षेप नहीं किया, श्रीमती ईरानी ने कहा कि यह कानून एवं व्यवस्था का मामला है और कानून एवं व्यवस्था की जिम्मेदारी राज्य सरकार की होती है। उन्होंने इन खबरों का कोई खंडन किया कि मंत्रालय ने एनआईटी श्रीनगर के मामले में कोई समिति गठित की थी। यह पूछे जाने कि क्या वह श्रीनगर का दौरा करेंगी, उन्होंने कहा कि वह अपनी किसी यात्रा को सार्वजनिक नहीं करती। वह कहीं जाती है तो आपको पता चल ही जाता है।

तंजील हत्याकाण्ड: भांजा ही निकला कातिल, पकडा गया

$
0
0
tanjil-massacre-nephew-turned-out-murderer-arrested
बिजनौर 12 अप्रैल, राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) के अधिकारी तंजील अहमद की हत्या के आरोप में उनके भांजे समेत दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। बरेली के पुलिस महानिरीक्षक विजय कुमार मीणा ने आज यहां बताया कि श्री अहमद की हत्या के आरोप में उनके भांजे रेयान और उसके साथी जुनैल को गिरफ्तार कर लिया गया है। श्री मीणा के अनुसार हत्या के मुख्य आरोपी मुनीर की गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं। उसके खिलाफ लुक आऊट नोटिस जारी कर दिया है ताकि वह विदेश न भाग सके। उन्होंने बताया कि दोनों की ही गिरफ्तारी श्री तंजील अहमद के गांव सहसपुर से की गयी है। दोनो को गिरफ्तार करने से पहले लम्बी पूछताछ की गयी। उनसे मिली जानकारियों के आधार पर मुनीर की गिरफ्तारी के लिए जाल बिछाये जा रहे हैं। उसकी गिरफ्तारी पर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित है।

श्री मीणा ने बताया कि रेयान ने कबूला है कि तंजील अहमद ने उसे मोबाइल फोन की चोरी में जेल भेजवाया था। वह अक्सर परिवार को अपमानित करते थे। इसीलिए वह तंजील अहमद से नाराज था। मुनीर 91 लाख की बैंक लूट में वांछित है। मुनीर को शक था कि एनआईए अधिकारी ने ही स्थानीय पुलिस को बैंक लूट में उसके शामिल होने की जानकारी दी थी। उन्होंने बताया कि इन्हीं दोनो वजहों से रेयान ने अपने दोस्त जुनैल के साथ मिलकर मुनीर से तंजील अहमद की हत्या करवाई। रेयान और जुनैल भी तंजील अहमद के भांजी की शादी में मौजूद थे। तंजील के वहां से निकलने से पहले तीनों हत्या स्थल पर पहुंच गये थे। रास्ते में रेयान ने मोटरसाइकिल में पेट्रोल भराया था। पेट्रोल पम्प के सीसीटीवी कैमरे को कई बार चेक करने के लिए जाने के कारण रेयान पर शक हुआ। पुलिस ने कडाई से पूछताछ की और वह टूट गया। तंजील अहमद की गत दो अप्रैल की रात शादी से लौटते समय स्योहारा क्षेत्र में हत्या कर दी गयी थी। हत्यारों ने उन पर 24 गोलियां दागी थी। हत्यारों की गोली से उनकी पत्नी फरजाना गम्भीर रुप से जख्मी हो गयी थीं। उनका इलाज चल रहा है। हमले में उनके दोनाे बच्चे बाल-बाल बच गये थे। 

इस हाई प्रोफाइल हत्याकाण्ड की जांच एनआईए के साथ ही उत्तर प्रदेश पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ), आतंकवादी निरोधक दस्ता(एटीएस) और स्थानीय पुलिस भी कर रही है। पठानकोट के एयरबेस पर हुए आतंकी हमले की जांच टीम में शामिल रहे तंजील अहमद की हत्या के जांच की शुरुआती दौर में आतंकी संगठनों के हाथ होने की आशंका जतायी गयी थी, हालांकि बाद में पुलिस अधिकारियों ने इसे नकारा और कहा कि श्री अहमद की हत्या के पीछे सम्पत्ति विवाद है और इसमें आतंकियों का हाथ नहीं है। बिजनौर के मूल निवासी श्री अहमद सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) से प्रतिनियुक्ति पर एनआईए में आये थे। वह गत दो जनवरी को पठानकोट एयरबेस पर हुए आतंकी हमले की जांच टीम में थे ।पठानकोट हमले की जांच के लिए पाकिस्तानी एसआईटी टीम से बात करने वाली एनआईए टीम में भी शामिल थे। पठानकोट एयरबेस पर हुए आतंकी हमले में 17 घंटे चली मुठभेड में सुरक्षाबलों ने छह आतंकवादियों को मार गिराया था। इस हमले में एक स्थानीय नागरिक की भी मृत्यु हो गयी थी। इसमें सात सुरक्षाकर्मी शहीद और 20 घायल हो गये थे। 

सूत्रों के अनुसार श्री अहमद पश्चिम बंगाल के बर्दवान में दो अक्टूबर 2014 को एक मकान में हुए विस्फोट की जांच टीम मे भी शामिल थे। मकान तृणमूल कांग्रेस के नेता का बताया गया था। उस विस्फोट में एक व्यक्ति की मृत्यु हुई थी और दो घायल हुए थे। विस्फोट के दूसरे दिन ही एनआईए की टीम बर्दवान पहुंच गयी थी। श्री अहमद की हत्या से सकते में आयी सुरक्षा एजेंसियों ने हत्यारों की धरपकड के लिए अभियान तेज कर दिया था। केन्द्र सरकार भी इस सिलिसिले में पल-पल की रिपोर्ट ले रही थी। पुलिस महानिदेशक जाविद अहमद और जांच में लगी सभी एजेन्सियों के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर गये थे । जाविद अहमद ने तंजील अहमद के परिवार वालों से भी मुलाकात की थी। मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने मृतक के परिजनों को 20 लाख रूपये सहायता राशि दी थी। 

बाबा साहेब डाॅ. भीमराव अम्बेडकर की 125वीं जयंती

$
0
0

रांची, 12 अप्रैल बाबा साहेब डाॅ. भीमराव अम्बेडकर की 125वीं जयंती के अवसर पर प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के विषय में जागरूकता के लिए जन शिक्षण संस्थान-विकास भारती राँची आज से प्रदर्शनी एवं जागरूकता शिविर आयोजन कर रहा है जो 14 अप्रैल तक होगा। 


विकास भारती के मीडिया प्रभाग ने आज यहां बताया कि कल 13 अप्रैल को विकास भारती रांची में पूर्वाह्न 11 बजे से 2 बजे दिन तक एक सेमिनार का आयोजन किया गया है जिसका विषय है ”प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम में स्वैच्छिक संस्थाओं की भूमिका“। इस विषय पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि खादी ग्राम उद्योग आयोग के मुख्य कार्यकारी पदाधिकारी अरूण कुमार झा स्वैच्छिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों से सीधा संवाद करेंगे। इस संवाद कार्यक्रम में झारखण्ड राज्य के स्वयं सहायता समूह की महिला उद्यमी भी भाग लेंगी। अपराह्न 2 बजे श्री झा बैंकर्स के साथ संवाद स्थापित करेंगे। इसी कड़ी में श्री झा 14 अप्रैल को विकास भारती बिशुनपुर के मुख्यालय बिशुनपुर, गुमला में दलित, आदिवासी एवं महिला कारीगरों से संवाद स्थापित करेंगे।

भीषण गर्मी को देखते हुए मुख्य सचिव ने एहतियाती उपाय करने के दिये निर्देश

$
0
0

पटना 12 अप्रैल, बिहार के मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह ने भीषण गर्मी को देखते हुए अधिकारियों को सभी एहतियाती उपाय करने के साथ ही नलकूप दुरुस्त रखने के निर्देश दिये हैं । श्री सिंह ने आज यहां आपदा प्रबंधन समूह की बैठक में लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण,लघु जल संसाधन और नगर विकास विभागों के प्रधान सचिवों को सभी नलकूप दुरुस्त रखने,वाटर टैंकर्स तैयार रखने तथा जगह-जगह प्याऊ के प्रबंध करने के निर्देश दिये हैं। 


मुख्य सचिव ने जल स्रोतों की पड़ताल और प्रत्येक विकासखंड में कम से कम पांच हैंडपंप लगवाने के भी निर्देश दिये।उन्होंने कहा कि आग लगने की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड तुरंत पहुंचने के भी इंतजाम किये जाये ।उन्होंने कहा कि वैसे तो मानसून सामान्य रहने के आसार हैं लेकिन सूखे से निटपने के लिए पूरी तैयारी रखी जाये जिससे संकट की स्थिति में तत्काल पीड़ितों को राहत पहुंचायी जाये।
श्री सिंह ने आपदा प्रबंधन से जुड़े सभी नियंत्रण कक्षों को संचालित करने के भी निर्देश दिये। गौरतलब है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज मंत्रिमंडल की बैठक में श्री सिंह को आपदा प्रबंधन की बैठक बुलाकर भीषण गर्मी को देखते हुए एहतियाती उपाय करने के निर्देश दिये थे।

अमेरिका ने आईएस के खिलाफ 13 हवाई हमले किये

$
0
0

वाशिंगटन 13 अप्रैल अमेरिका के नेतृत्व वाली गठबंधन सेनाओं ने खतरनाक आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट(आईएस) के इराक और सीरिया स्थित ठिकाने को निशाना बनाकर तेरह हवाई हमले किये। 


अमेरिकी सेना की ओर से आज जारी बयान में बताया गया कि गठबंधना सेना ने इराक के मोसुल,कायरा और सिंजर क्षेत्र में कल नौ हमले किये । हमले में आईएस के तीन रणनीतिक ठिकाने नष्ट हो गये। बयान में बताया गया कि सीरिया के मनबिज और मायरा क्षेत्र में भी चार हवाई हमले किये गये। हमले के दौरान संगठन के चार रणनीतिक ठिकानों को निशाना बनाया गया।

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर (12 अप्रैल)

$
0
0
महू  में प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में हजारां की संख्या में लोग लेगें भाग

झाबुआ---आगामी 14 अप्रेल को संविधान निर्माता बाबा साहेब भीमराव आम्बेडकर की जन्म स्थली महू में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा गा्रमोंदय से भारत उदय तक कार्यक्रम का आगाज किया जावेगा । जिला भाजपा अध्यक्ष दौलत भावसार ने जानकारी देते हुए बताया कि  इस अवसर पर  झाबुआ जिले से हजारों की संख्या में लोग बाबा साहब की जन्म स्थली महू में उक्त कार्यक्रम मे शिरकत करेगें । जिला भाजपाध्यक्ष द्वारा इस समारेह के लिये जिला प्रभारी गोविन्द अजनार को नियुक्त किया गया है, वही मंडल स्तर पर क्षेत्रीय विधायक अपने अपने क्षेत्र के मंडल के प्रभारी रहेगें । नगर मंडल झाबुआ के अध्यक्ष बबलू सकलेचा, गा्रमीण झाबुआ के हरू भूरिया, रानापुर के मंडल अध्यक्ष सूरसिंह हटिला, पारा के ओकारसिंह डामोर,रामा के बापूसिंह भूरिया, कल्याणपुरा के भूरूभाई, मेघनगर के मुकेश मेहता, थांदला के बंटी डामोर, खवासा के रमेश बारिया, पेटलावद के मंडल अध्यक्ष शंकरलाल राठौर, एवं रायपुरिया के अजमेरसिंह भूरिया के नेतृत्व में अपने अपने अपने मंडल से सैकडो की संख्या में किसानों, ग्रामीणो, एवं भाजपापदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं को महू ले जाने की जिम्मेवारी सौपी गई है । श्री भावसार के अनुसार जिले भर से करीब 7 हजार से अधिक लोग महू में प्रधानमंत्री श्री मोदी के कार्यक्रम में भाग लेगें ।

आम्बेडकर जयन्ती पर महू पहूंचने की अपील की

झाबुआ---भारत रत्न, संविधान निर्माता बाबा साहेब भीमराव आम्बेडकर की 125 वी जन्म जयन्ती पर उनकी जन्म स्थली महू में आयोजित कार्यक्रम में सहभागी होने के लिये जिला भाजपाअध्यक्ष दौलत भावसार, विधायक शांतिलाल बिलवाल, सुश्री निर्मला भूरिया, कलसिंह भाबर, सीसीबी अध्यक्ष गौरसिंह वसुनिया, जिला प्रभारी गोविंद अजनार, दिलीपसिंह कुश्वाह, प्रफुल्ल गादिया, ने  जिले के सभी पार्टी पदाधिकारियों, जन सामान्य एवं कार्यकर्ताओं को अधिक से अधिक संख्या में महू में आयोजित कार्यक्रम में सहभागी होने की अपील की है ।

किरायेदार एवं अन्य बाहरी व्यक्ति की जानकारी तीन दिवस के अंदर थाने को उपलब्घ करवाये-- कलेक्टर
  • दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा-144 के अंतर्गत कलेक्टर ने जारी किया आदेश

झाबुआ---सिंहस्थ महापर्व-2016 आगामी माह तक उज्जैन में आयोजित होने के मद्देनजर झाबुआ जिले की सीमा जिला दाहोद,बांसवाडा, रतलाम, धार, अलीराजपुर के साथ होकर झाबुआ राष्ट्रीय राजमार्ग इन्दौर अहमदाबाद मार्ग व्हाया झाबुआ राष्ट्रीय राजमार्ग खण्डवा, दाहोद व्हाया जोबट, इन्दौर अहमदाबाद व्हाया बदनावर रोड यहाॅ से निकलकर बडी संख्या में वाहन निकलते है। झाबुआ जिले का मेघनगर औद्योगिक क्षैत्र होकर अनेक फैक्ट्रीयां स्थापित होने से बाहरी श्रमिक एवं व्यक्ति यहाॅ आकर रहते है तथा आना-जाना करते है तथा मेघनगर रेलवे स्टेशन होने से गुजरात, राजस्थान एवं झाबुआ के निकटतम होने से अधिक संख्या में उक्त मार्गो से लोगो का तथा आपराधिक व्यक्तियों का आना-जाना लगा रहता है और पुलिस अधीक्षक झाबुआ द्वारा यह भी अवगत कराया गया है कि अन्य प्रांत के व्यक्ति झाबुआ में रहकर फरारी काट रहे है और ऐसे व्यक्तियों के किराए के मकान लेकर रहने और अपनी स्थानीय उपस्थिति छिपाते हुए संदिग्ध गतिविधियों का संचालन किए जाने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता है। अतः सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी ने आदेश जारी कर जिले वासियों को किरायेदार एवं अन्य बाहरी व्यक्तियों की जानकारी तीन दिवस के अंदर संबंधित थाने में उपलब्ध करवाने के लिए आदेशित किया है। चूकि ऐसे व्यक्ति द्वारा आगामी सिंहस्थ महापर्व-2016 की सुरक्षा की दृष्टि से जिले में कानून व्यवस्था एवं लोक व्यवस्था भंग कर गडबडी फैलाने की कार्यवाही किए जाने की प्रबल आशंका विद्यमान है। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी ने जिला झाबुआ में दण्ड प्रक्रिया संहिता की 1973 धारा-144 के अतर्गत सिंहस्थ महापर्व-2016 को दृष्टिगत रखते हुए आज 12 अप्रैल 2016 से 31 मई 2016 तक राजस्व जिला झाबुआ के संपूर्ण क्षैत्र के लिए आदेश जारी किया है कि कोई भी व्यक्ति जो मकान मालिक है किराएदार की जानकारी मकान किराए से देने के 3 दिन के अंदर, जो फैक्ट्रयो/दुकानो के मालिक है अपनी फैक्ट्रीयों/दुकानो में अन्य जिलों के रखे गये कर्मचारी/नौकरो की व्यक्तिगत जानकारी तीन दिवस के अंदर संबंधित थाने को देगे। जो होटल/लाॅज का मालिक है अपनी होटल/लाॅज में आने जाने वाले मुसाफिरों की जानकारी 24 घंटे के अंदर निर्धारित प्रारूप में संबंधित थाने को देगा। होटल/लाॅज मालिक बिना वैद्य दस्तावेजों के किसी मुसाफिर को प्रवेश नहीं देगे एवं संदिग्ध व्यक्ति से संबंधित जानकारी तत्काल संबंधित थाने को देगे। जो पुराने चार पहियाॅ वाहन का क्रय/विक्रय करता है उसकी जानकारी तत्काल निर्धारित प्रारूप में संबंधित को देगा।
कोई भी व्यक्ति किसी भी प्रकार से अस्त्र-शस्त्र, धारदार हथियार जैसे तलवार फरसा, बल्लम, भाला, छुरी, कटार, गुप्ती एवं घातक पदार्थे को न तो साथ लेकर चलेगा और न उनका सार्वजनिक प्रदर्शन व प्रयोग करेगा। आगन्तुको के स्वागत, उत्सव एवं समारोह में किये जाने वाले हवाई फायर भी वर्जित रहेगे। वैध अनुज्ञप्तिधारी को छोडकर कोई भी व्यक्ति न तो बारूद पटाखों का संग्रहण करेगा न उनका निर्माण करेगा न परिवहन करेगा और न ही उनका उपयोग करेगा। कोई भी राजनैतिक दल या व्यक्ति सक्षम अधिकारी से पूर्व अनुमति तथा पुलिस को पूर्व सूचना दिये बिना कोई जुलूस नहीं निकालेगा न ही सार्वजनिक स्थान पर न तो किसी आमसभा का आयोजन करेगा और न ही इस हेतु टेन्ट शामियाना इत्यादि लगायेगा। इस प्रकार कोई भी व्यक्ति वैद्य अनुमति के बिना सुरक्षा बलो को छोडकर अस्त्र-शस्त्रों कापरिवहन नहीं करेगा। इनमें लोहे के सरिया, हाॅकी स्टिक, लोहे की जंजीरे, पाईप एयरगन इत्यादि सम्मिलित है। यह कानून सर्व साधारण को संबोधित है, एवं समयाभाव के कारण इसकी तामिली एवं सुनवाई सम्यक समय में करना संभव नहीं है। अतः यह आदेश धारा-144 की उपधारा-2 के अंतर्गत एक पक्षीय रूप से पारित किया गया है। यह आदेश झाबुआ जिले के समस्त निवासियों एवं झाबुआ जिले में अस्थाई रूप से भ्रमण एवं निवास करने वाले व्यक्तियों पर प्रभावशील होगा। परन्तु यह प्रतिबन्धात्मक आदेश सुरक्षा आदि के लिये कर्तव्य पालन के समय लगे सुरक्षा बल, अर्द्ध सैनिक  बल, पुलिस बल,नगर सेनिक बल आदि पर तथा विशिष्ट व्यक्तियों अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों की सुरक्षा हेतु लगाये गये पुलिस एवं अन्य शासकीय बल पर प्रभावशील नहीं होगा। सिक्ख धर्म के अनुयाईयों एवं विवाह समारोह के समय दुल्हे द्वारा धारण की गयी कटार पर प्रभावशील नहीं होगा। इस आदेश के उल्लघन पर थाना प्रभारी स्वयं शासन के पक्ष में एफआयआर दर्ज कर विधिवत कार्यवाही संपादित करेगे। यह आदेश आज 12 अप्रैल 2016 से सिंहस्थ महापर्व 2016 के संपन्न होने तक लागू रहेगा।

सामाजिक संगठनों एवं उद्यमियों की बैठक 13 अप्रैल को 11 बजे

jhabua news
झाबुआ---ग्राम उदय से भारत उदय अभियान के संबंध में सामाजिक संगठनों एवं उद्यमियों की बैठक कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में 13 अप्रैल को प्रातः 11 बजे आयोजित की जाएगी। 

जनसुनवाई में लगी आवेदकों की भीड

झाबुआ----शासन के निर्देशानुसार आज मंगलवार जनसुनवाई कार्यक्रम आयोजित किया गया। जनसुनवाई में जनसमस्या सें संबंधित आवेदन प्राप्त हुवे। जनसुनवाई में आवेदन कलेक्टर सीईओ जिला पंचायत एवं संबंधित विभागो के जिला अधिकारियों ने लिये। आवेदन निराकरण के लिये संबंधित विभागों को साॅफ्टवेयर के माध्यम से आॅनलाइन भेज दिये गये है। जनसुनवाई में आने वाले बुजुर्गो, निःशक्तजनों एवं महिलाओं को ज्यादा देर इंतजार नहीं करना पडे इसलिए पहले महिलाओं बुजुर्गो एवं निःशक्तजनों के आवेदन लिए एवं उनकी समस्याएॅ जानी।

कालूराम को मिलेगा कैलीपर्स
जनसुनवाई में एक पैर से दिव्यांग कालूराम पिता लूना ने पैर में कैलीपर्स के लिए आवेदन दिया कलेकटर ने जयपुर फूट वितरण संस्था द्वारा 22 अप्रैल महू में कालूराम पिता लुना डामर निवासी सारंगी को बैसाखी एवं कैलीपर्स उपलब्ध करवाने के लिए प्रभारी उप संचालक सामाजिक न्याय को निर्देशित किया।

मगन को मिलेगी बैसाखी
जनसुनवाई में अपनी समस्या लेकर आये दिव्यांग मगन पिता बदिया निवासी कल्लीपुरा तहसील झाबुआ को चलने में असुविधा ना हो इसके लिए तत्काल बैसाखी देने के लिए प्रभारी उप संचालक श्री मण्डलोई को कलेक्टर ने निर्देशित किया।

दिव्यांग दम्पति ने राशन कार्ड व पेंशन के लिए लगाई गुहार, कलेक्टर ने दिया प्रधानमंत्री आवास भी
ग्राम नाहरपुरा ब्लाक पेटलावद निवासी दिव्यांग श्री खुमान सिंह पिता देवीसिंह लीला पति खुमानसिंह ने पेंशन, राशन कार्ड एवं आवास के लिए आवेदन दिया। कलेक्टर ने दिव्यांग दम्पति को तत्काल पेंशन एवं आवास स्वीकृत कर राशन कार्ड बनवाने के निर्देश दिये।

मांगू को पेशन स्वीकृत
जनसुनवाई में आये मांगू पिता नंदा निवासी रूपापाडा ब्लाक पेटलावद ने दिव्यांग पेशन दिलवाने के लिए आवेदन दिया। कलेक्टर ने पेंशन स्वीकृत करवाने के निर्देश दिये। दरियावसिंह भयडिया ग्राम सेमलखेडी ब्लाक रामा ने 2011 में पेयजल योजना श्मशान घाट पर स्वीकृत कुएॅ का अधूरा निर्माण कार्य पूर्ण करवाने के लिए आवेदन दिया। श्रीमती गंगाबाई पति रमेश चन्द्र पार्ट टाईम स्वीपर कन्या आश्रम पेटलावद ने 7 माह से वेतन का भुगतान नहीं होने की शिकायत की एवं वेतन भुगतान करवाने के लिए आवेदन दिये। ग्राम अलस्याखेडी के हजारिया फलिये के ग्रामीणो ने फलिये में विद्युत डी.पी.लगवाने के लिए आवेदन दिया। गुलसिंह पिता मूलजी निवासी बामनसेमलिया छोटा तहसील झाबुआ ने कपिल धारा कूप स्वीकृत करवाने के लिए आवेदन दिया। नारायण पिता मनसुख गारी निवासी ग्राम गोपालपुरा तहसील झाबुआ ने मुर्गी पालन हेतु स्वीकृत राशि 23 हजार रूपये का भुगतान करवाने के लिए आवेदन दिया। भूरा पिता हेमराज चारण निवासी पेटलावद ने बाल आश्रम शाला पेटलावद में वाटर मेन के पद पर कार्य का एक वर्ष से भुगतान नहीं होने की शिकायत की एवं भुगतान करवाने के लिए आवेदन दिया।

सिंहस्थ के लिए रेलवे स्टेशनो पर सुविधाएॅ उपलब्घ करवाये--कलेक्टर

झाबुआ----रेलवे प्लेट फार्म पर भीड कंट्रोल के लिए कार्ययोजना बनाये, पण्डाल निर्माण करवाये, पानी शौचालय एवं रियायती मूल्य पर भोजन उपलब्घ करवाये। श्रृद्धालुओ के इलाज के लिए डाॅक्टर के दल की व्यवस्था करे। मेघनगर,बामनिया, थांदला रोड तीनो रेलवे स्टेशनो पर व्यवस्थाएॅ सुनिश्चित करे। पुलिस, सीएमओ, रेलवे अधिकारी, सीएमएचओ मिल कर कार्यवाही सुनिश्चित करे। भीड भाड वाली जगहो पर कैमरे लगवाये। उक्त निर्देश कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को में सिंहस्थ 2016 संबंधी बैठक में दिये। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अनुराग चैधरी एडीएम श्री दिलीप कपसे सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

मुख्यमंत्री कन्यादान योजना में 65 जोडो का विवाह संपन्न

jhabua news
झाबुआ---मुख्यमंत्री कन्यादान योजना अंतर्गत जनपद पंचायत पेटलावद के ग्राम रूपगढ में आज 12 अप्रैल को सामूहिक विवाह कार्यक्रम आयोजित किया गया। मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत हुए सामूहिक विवाह समारोह में विधायक पेटलावद सुश्री निर्मला भूरिया ने शासन की तरफ से वर-वधु को उपहार एवं आशीर्वाद प्रदान किया। सामूहिक विवाह समारोह में प्रशासन की ओर से एसडीएम पेटलावद श्री सोलंकी, सीईओं पेटलावद श्री रावत सहित जनप्रतिनिधि एवं शासकीय सेवको ने उपस्थित होकर वर-वधू को आशीर्वाद दिया।

14 अप्रैल को सामाजिक सौहार्द एवं समरसता के कार्यक्रम आयोजित होगे

झाबुआ---ग्राम उदय से भारत उदय अभियान के दौरान 14 अप्रैल 2016 को डाॅ. भीमराव अम्बेडकर जी की 125 वी जयंती के अवसर पर पूरे जिले में आयोजित होने वाली ग्राम संसद में सामाजिक सौहार्द के कार्यक्रम आयोजित होगे।

हत्या के प्रयास का 01 अपराध पंजीबद्धःः-      

फरियादी शंभु पिता कालु डामोर, उम्र 25 वर्ष, निवासी कयडावद ने बताया कि काका के लडके प्रकाश की शादी थी, शादी में सभी ने शराब पी रखी थी। आरोपीगण मनराज पिता कम्मा डामोर, दिवान पिता छगन भाबोर, हेमराज पिता कम्मा डामोर, रामराज पिता कम्मा डामोर, निवासीगण कयडावद ने फरि0 के भतीजे दिनु व दिनेश को अश्लील गालियां देने लगे, दिनेश के पिता लालचन्द्र द्वारा गाली देने से मना करने पर मारपीट की तथा आरोपी हेमराज ने दिनेश की हत्या करने की नीयत से डांग सिर में मारा, जिससे दिनेश बेहोश होकर जमीन पर गिर गया व जान से मारने की धमकी दी। प्रकरण में थाना कोतवाली झाबुआ में अप0क्र0 256/16, धारा 307,341,294,323,506,34 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

गृह निर्माण संस्था पर धोखाधडी का प्रकरण दर्ज

झाबुआ--- फरियादी संजय पिता रमेशचन्द्र श्रीवास्तव, उम्र 46 वर्ष, निवासी मोहरखेडा मेघनगर ने बताया कि प्रस्तावित सिद्वी विनायक गृह निर्माण सहकारी संस्था का गठन किया गया था, जिसमें ललीत बैरागी को प्रबंधक बनाया गया था तथा प्रत्येक सदस्य से 1100-1100/-रूपये की अंश पुंजी प्रप्त कर जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक शाखा मेघनगर में जमा करना था किन्तु ललीत बैरागी द्वारा संस्था के पैसे जमा न करते हुए उक्त राशि गबन कर अपनी निजी उपयोग में ले लिया, संस्था एवं संस्था के सदस्यों के साथ धोखाधडी की गयी। प्रकरण में थाना मेघनगर में अप0क्र0 80/16, धारा 406,420 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

चिट फन्ड कम्पनी सनसाईन पर प्रकरण दर्ज, लाखो को रुपए का किया गोल माल      

झाबुआ--- फरियादी शैलेन्द्र पिता नरसिंह पाटीदार, निवासी जामली ने बताया कि आरोपी भगवतीलाल पिता आनंदीलाल पाटीदार, निवासी जामली ने सनसाईन इन्फाबिल्ड लि0 का ऐजेन्ट बताकर फरि0 व उसकी पत्नी प्रभावती व लडके अप्रति कुमार के नाम से आर0डी0 खाता खुलवाकर प्रतिमाह 800-800/रूपये जमा कराये थे। इस प्रकार कुल तीनों के खातों में 1,44,000/-रूपये जमा हुये थे। अवधि पूर्ण होने पर आरोपी ने बेईमानी से छल कपट कर गबन कर धोखाधडी की गयी। प्रकरण में थाना कल्याणपुरा में अप0क्र0 112/16, धारा 420,34 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

बुरी नियत से हाथ पकडा

झाबुआ---  फरियादिया ने बताया कि आरोपी राजिया पिता नदरू सिंगाडिया, निवासी बावडिया का फरि0 को लगातार घुरने लगा, फरि0 जहां जहां जा रही थी। आरोपी पीछे पीछे आ रहा था। फरि0 के मना करने पर नहीं माना व बुरी नीयत से फरि0 का हाथ पकडा व सीने पर हाथ घुमाया। प्रकरण में थाना कोतवाली झाबुआ में अप0क्र0 254/16, धारा 354(सी)354(डी) भादवि एवं 7/8 लै0अप0से0बां0सं0अधि0 का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

दरवाजे का नकुचा तोड कर की चोरी

झाबुआ--- फरियादी कैलाश पिता गुल्ला भूरिया, निवासी झाबुआ ने बताया कि अज्ञात बदमाश फरि0 के घर के दरवाजे का नकूचा तोडकर अंदर घुसकर चांदी का कडा, पायजेब, अंगूठी, चैन, सोने की नथ एवं सेमसंग कंपनी का मोबाईल चुराकर ले गये। प्रकरण में थाना कोतवाली झाबुआ में अप0क्र0 259/16, धारा 447,380 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

आम्र्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध

झाबुआ---  पुलिस थाना कल्याणपुरा के द्वारा आरोपी दिलीप पिता हिंगजी कटारा, निवासी आमलीपठार को अवैध रूप से एक लोहे की तलवार लेकर घुमते पकडा एवं उसके कब्जे से तलवार जप्त कर आरोपी को गिर0 किया गया। प्रकरण में थाना कल्याणपुरा में अप0क्र0 100/16, धारा 25 बी आम्र्स एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

वाहन दुर्घटना के छः अपराध पंजीबद्ध      

झाबुआ---  फरियादी रमेश पिता खिमा गामड, निवासी कलसाडिया ने बताया कि मो0सा0 क्र0 एम0पी0-45-एमएच-5861 का तेज गति व लापरवाहीपूर्वक चलाकर लाया व फरि0 की मो0सा0 को टक्कर मारकर पत्नि को चोंट पहुॅचाई। प्रकरण में थाना पेटलावद में अप0क्र0 125/16, धारा 279,337 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। फरियादी दिता पिता रामा गरवाल, निवासी वडलीपाडा ने बताया कि मेक्स जीप क्र0 एम0पी0-13-जी-5425 का चालक तेज गति व लापरवाहीपूर्वक चलाकर लाया व फरि0 के पोते को टक्कर मारकर चोंट पहुॅचाई। प्रकरण में थाना कल्याणपुरा में अप0क्र0 97/16, धारा 279,337 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया   फरियादी राजेश पिता मगन खोडिया, निवासी झाबुआ ने बताया कि तुफान जीप का चालक तेज गति व लापरवाहीपूर्वक चलाकर लाया व फरि0 के लडके को टक्कर मार दी, जिससे उसकी मृत्यु हो गयी। प्रकरण में थाना कल्याणपुरा में अप0क्र0 101/16, धारा 304-ए भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। रियादी दिनेश पिता अबजी, निवासी सारसवाट ने बताया कि मो0सा0 क्र0 एम0पी0-69-एम-1317 का चालक अपनी मो0सा0 को तेज गति व लापरवाहीपूर्वक चलाकर लाया व राजु की मो0सा0 को टक्कर मारकर चोंट पहुॅचाई। प्रकरण में थाना रानापुर में अप0क्र0 144/16, धारा 279,337 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया फरियादी महेश पिता अमरसिंह, निवासी पिटोल ने बताया कि पीकअप जीप क्र0 जीजे0-20-टी-4399 का चालक तेज गति व लापरवाहीपूर्वक चलाकर लाया व फरि0 के पिता को टक्कर मारकर चोंट पहुॅचाई। प्रकरण में थाना कोतवाली झाबुआ में अप0क्र0 253/16, धारा 279,337 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया फरियादी गुला पिता कसना सिंगाड, निवासी लिमखोदरा ने बताया कि टाटा मैजिक वाहन का चालक कालु पिता मांगीया पटलिया, निवासी रोटला तेज गति व लापरवाहीपूर्वक चलाकर मैजिक टाटा टेम्पो को पलटी खिला दिया, जिससे टेम्पो में बैठे फरि0 एवं अन्य को चोटें आयी। प्रकरण में थाना कोतवाली झाबुआ में अप0क्र0 258/16, धारा 279,337 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया

अज्ञात की ट्रैन से टकराने पर मोत     

झाबुआ--- फरियादी जोगडिया पिता हकरू, निवासी झाबुआ ने बताया कि अज्ञात पुरूश उम्र लगभग 35 वर्श की ट्रेन से टकराने से मृत्यु हो गयी। प्रकरण में थाना कोतवाली झाबुआ में मर्ग क्र0 0/16, धारा 174 जा0फौ0 का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

शादी मे गया वापस घर नही आया

झाबुआ--- फरियादी केहजी पिता सुरतान कटारा, निवासी नयागांव ने बताया कि गुम इंसान राजु पिता केहजी कटारा, उम्र 19 वर्श निवासी नयागांव का पिटीया मचार के यहां शादी में जाने का कहकर घर से गया था, जो वापस नहीं आया। प्रकरण में थाना मेघनगर में गुम इंसान क्र0 09/16, का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

विशेष आलेख : पुत्तिंगल मंदिर : ये हादसा है या लापरवाही

$
0
0
puttingal-temple-accident
केरल के कोल्लम जिले के पुतिंगल मंदिर पर लगी आग के बाद फिर से वैसे ही सवाल उठने लगे हैं, जैसे कि हर घटना के बाद उठते हैं। प्रशासन ने भले ही अनुमति नहीं होने की बात कहकर अपनी जिम्मेदारी से पल्ला झाडऩे का प्रयास किया हो, लेकिन यह बात भी प्रशासन की जिम्मेदारी की परिधि में आती है कि बिना अनुमति के इतनी बड़ी मात्रा में विस्फोटक पदार्थ इकट्ठे क्यों किए गए। अगर यह प्रशासन को बिना बताए किए गए थे तो भी इसके लिए प्रशासन की जिम्मेदारी कम नहीं हो जाती। बल्कि गैर कानूनी कामों को रोकने की जिम्मेदारी भी प्रशासन की ही होती है। पुतिंगल मंदिर के हादसे में अब तक 110 लोगों के मरने की पुष्टि की जा चुकी है। इतना ही नहीं 400 से ज्यादा घायलों की संख्या भी है। आगे यह आंकड़ा किस सीमा तक जाएगा, यह आने वाला समय ही बताएगा।

हम जानते हैं कि भारत दुनिया का असीमित श्रद्धा वाला देश है, यहां विभिन्न धर्मों के सैकड़ों आस्था केन्द्र हैं और इन धार्मिक स्थलों पर वर्ष में कई अवसर ऐसे आते हैं, जिन पर हजारों, लाखों की भीड़ बिना बुलाए आती है। भारत के कई स्थानों पर लापरवाही के कारण हादसे होते रहे हैं, लेकिन हमने इन हादसों से कोई सबक नहीं लिया। आखिर कब तक हम इन लापरवाही का शिकार होते रहेंगे। पुत्तिंगल मंदिर हादसे ने हमे एक बार फिर से यह सोचने के लिए मजबूर किया है कि हम कब चेतेंगे। प्राय: देखा गया है कि जिन धार्मिक स्थलों पर इस प्रकार के आयोजन होते हैं, उस धार्मिक स्थलों का कामकाज संभालने वाले लोगों के पास उस प्रकार की व्यवस्थाएं नहीं होती कि किसी भी हादसे को रोकने के लिए प्रयास कर सकें। इसके लिए मंदिर प्रबंधन समिति द्वारा प्रशासन की सहायता ली जाती है। पुत्तिंगल मंदिर हादसे में जो कहानी सामने आ रही है, उसके अनुसार मंदिर का संचालन संभालने वाले लोगों की खामियां ही सामने आ रहीं हैं। सबसे बड़ी खामी तो यही है कि आतिशबाजी चलाने के लिए नियम कानूनों का ध्यान नहीं रखा गया। अगर नियमों के तहत आतिशबाजी का कार्यक्रम किया जाता तो संभवत: घटना का इतना बड़ा रूप नहीं होता। सुनने में आया है कि हर वर्ष की अपेक्षा इस बार आतिशबाजी के लिए सामग्री चार गुना लाई गई थी। कहा यह जा रहा है कि परंपरा के निर्वहन के लिए मंदिर में आतिशबाजी की जानी थी, लेकिन अब ऐसी परंपराओं पर सवाल उठने लगे हैं। 

आखिर ऐसी परंपराएं किस काम की, जिनमें श्रद्धालुओं की जान चली जाए। ऐसी परंपराओं पर रोक लगनी चाहिए। हादसे के बाद सबसे बड़ा सवाल यही है कि धार्मिक कार्यक्रमों के लिए मान्य विधानों की परवाह क्यों की गई। जिन धार्मिक परंपराओं में नियम कानूनों की अवहेलना की जाती है, वह प्रथम दृष्टया ध्र्म का काम हो ही नहीं सकता। नियम कानून का पालन करना भी एक धर्म है। पुत्तिंगल मंदिर में आतिशबाजी की अनुमति न लेकर एक प्रकार से अधर्म का ही काम किया है। धर्म स्थानों पर अगर इसी प्रकार का अधर्म चलता रहेगा तो हम किस प्रकार के धर्म की बात करते हैं। बेहिसाब आतिशबाजी पदार्थों का इकट्ठा करना अधर्म का परिचायक है। अगर यह परंपरा का हिस्सा है तो परंपरा का निर्वाह प्रतीक रूप में भी किया जा सकता था, लेकिन मंदिर प्रबंधन ने ऐसा नहीं किया। उसके परिणाम स्वरूप इस भयानक कांड में निर्दोष श्रद्धालुओं की जान चली गई। हालांकि यह पहला मौका नहीं है जिसमें निर्दोष लोग मारे गए हैं, इससे पूर्व भी 1984 से अब तक 32 से ज्यादा बार मंदिरों में हादसे हुए हैं, जिनमें सैकड़ों लोगों ने अपनी जान गंवाई है। केरल में ही 1999 में एक हिंदू धार्मिक स्थल पर मची भगदड़ में 51 लोग मारे गए थे, तो 14 जनवरी 2011 को सबरीमाला मंदिर में हुए भगदड़ में 106 लोगों की जानें गई थीं और 100 से ज्यादा लोग घायल हुए थे। इसके अलावा हरिद्वार में कुंभ के दौरान भगदड़, हिमाचल के नैना देवी मंदिर हादसे, राजस्थान के जोधपुर के चामुंडा देवी मंदिर में हादसे, मध्यप्रदेश में रतनगढ़ माता मंदिर का हादसा, इलाहाबाद कुंभ के दौरा भगदड़, महाराष्ट्र के सतारा में हादसे प्रमुख हैं। सभी हादसे प्रबंधन की लापरवाही के चलते हुए हैं।

यह हमारी सरकारें और मंदिर प्रबंधन के लिए वर्तमान का सबसे बड़ा यक्ष प्रश्र है कि हम धार्मिक स्थलों पर सुरक्षा के कड़े नियम नहीं बना पाए हैं। कोल्लम के पुतिंगल मंदिर हादसे की न्यायिक जांच के आदेश दे दिए गए हैं। मुआवजे का भी ऐलान कर दिया गया है, लेकिन जरूरत इस बात की है हम अपने धार्मिक स्थलों को सुरक्षित कैसे बनाएं, ताकि श्रद्धालु काल कवलित न हों। पुतिंगल मंदिर हादसे के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिना देरी किए कोल्लम पहुंचे, उन्होंने राहत बचाव अभियान का जायजा लिया, वे घायलों से अस्पतालों में मिले। लेकिन केरल में चुनावों के चलते कांगे्रस ने राजनीति करना शुरु कर दी है। वास्तव में ऐसे हादसों पर किस हद तक राजनीति होनी चाहिए। जांच की प्रक्रिया पर कांगे्रस ने सवाल खड़े किए हैं। इस हृदय विदारक हादसे पर राजनीति करना किसी भी दल के लिए उचित नहीं है। यह समय संवेदना जताने और पीडि़तों को अधिक से अधिक मदद पहुंचाने का है। इस हादसे से सबक लेते हुए राज्य सरकारों को चाहिए कि वे धार्मिक स्थलों की सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम करवाएं और प्रबंधकों पर नकेल कसें।

पुत्तिंगल मंदिर हादसे के बाद हमारी सरकारों को चाहिए कि वह मंदिरों पर होने वाले वार्षिक कार्यक्रमों के लिए दिशानिर्देश जारी करे। इसके अलावा हर श्रद्धालु को अपने आपको व्यवस्था का हिस्सा बनकर काम करना होगा। क्योंकि यह काम केवल सरकारों के सहारे या फिर मुदिर प्रबंधकों के सहारे नहीं हो सकता। इसके लिए हर देशवासी को एक स्वयंसेवक की तरह काम करना होगा। जब हम सभी सावधान होंगे तो ही ऐसे हादसों पर लगाम लगाई जा सकती है।




सुरेश हिंदुस्थानी
मोबाइल 09455099388

झारखण्ड : उप राजधानी दुमका में पेयजल संकट

$
0
0
  • पेयजल संकट से उबरने के लिये ठोस विभागीय पहल प्रारंभ

water-crisis-dumka
अप्रैल माह में ही भीषण गर्मी  व तेज धूप से लगातार सूखते जा रहे कुओं, तालाबों, छोटी-छोटी जोरिया, झरना, चुआँ व पानी प्राप्ति के अन्य तमाम साधनों की वजह से जहाँ एक ओर उप राजधानी दुमका के विभिन्न इलाकों में पेयजल का विशाल संकट छाता जा रहा है, वहीं दूसरी ओर प्रतिदिन अल सुबह से ही पानी की तलाश में भटकते महिला-पुरुष व बच्चों की जिन्दगी सिर्फ व सिर्फ पानी की जुगाड़ में ही खपती जा रही है। प्रतीत होता है पानी की वजह से पूरी जिन्दगी ही ठहर सी गई है। काँसा, स्टील व प्लास्टिक बाल्टी सहित घड़ा, गैलन, गमला व डेकची माथे व हाथ में थामे अंधेरे में ही चल पड़ती है सैकड़ों जिन्दगियाँ पानी की तलाश में। पानी के गिर चुके स्तर से त्राहिमाम लोग मीलों दूर से अपने प्रतिदिन की प्यास बुझाने को मजबूर हैं। पीने से लेकर नहाने-खाने व अन्य कार्यार्थ पानी की भारी किल्लत से प्रतिदिन का स्नान जहाँ एक ओर साप्ताहिक होता जा रहा है, वहीं दूसरी ओर मवेशियों व अन्य पशु-पक्षियों के लिये जलसंकट और भी भारी मुश्किलों भरा हो चुका है। जंगल-पहाड़, नदी-झरना, खेत-खलिहान सभी सूर्यदेव की गिरफत मंे आ चुके हैं।  

पेयजल के लिये विकराल होती जा रही समस्याओं के निराकरण व आम जनजीवन को सुचारु बनाए रखने के उद्देश्य से डीसी दुमका राहुल कुमार सिन्हा ने जो पहल प्रारंभ की उँट के मुँह में जीरा ही सही किन्तु  निःसन्देह यह एक सार्थक प्रयास है। पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के आला अअधिकारियों के साथ-साथ तमाम ग्रामों के मुखिया व पंचायत समिति सदस्यों के साथ लगातार बैठक आयोजित कर श्री सिन्हा ने जहाँ एक ओर लोगांे को जागरुक करने का प्रयास किया है वहीं दूसरी ओर पानी की बर्बादी से लोगों को लगातार विभागों  पेयजल एवं स्वच्छता विभाग, दुमका द्वारा युद्ध स्तर पर प्रयास किया जा रहा है। कार्यपालक अभियंता पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल सं0- 1 से प्राप्त जानकारी के अनुसार 01 अप्रैल से 07 अप्रैल 2016 तक शिकारीपाड़ा, रानेश्वर, गोपीकान्दर व काठीकुण्ड प्रखंड से क्रमशः 32, 39, 13 व 16 अर्थात 100 चापाकलों को साधारण मरम्मती द्वारा ठीक कराया जा चुका है। इसी प्रकार कार्यपालक अभियंता पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल संख्या- 2 से मिली जानकारी के अनुसार 04 अप्रैल से 10 अप्रैल 2016 तक दुमका, मसलिया, जामा, रामगढ़, जरमुण्डी व सरैयाहाट प्रखंड में क्रमशः 49, 60, 49, 41, 44  व 52  अर्थात कुल  295 चापाकल साधारण मरम्मति द्वारा दुरूस्त किये जा चुके हैं।  दुमका प्रखंड में 1 अप्रैल से 10 अप्रैल 2016 तक पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल संख्या- 2, द्वारा दुमका प्रखंड में कुल 49 नलकूपों को साधारण मरम्मति द्वारा चालू कराया गया जिसमें पंचायत रानीबहाल के ग्राम रानीबहाल, कठलिया, मुड़जोड़ा दिवानबाड़ी, बलिराम, पहाड़पुर इत्यादि में कुल 19 चापाकल साधारण मरम्मति द्वारा ठीक कराया गया है।  

इसी तरह  पंचायत दरबारपुर के ग्राम रोहड़ापाड़ा तव चीरूडीह में 4 चापाकल दुरूस्त किये गये। दुमका पंचायत में 2,  मुड़भंगा पंचायत के ग्राम मुड़भंगा व सीदपहाड़ी में कुल 4 चापकल, पंचायत घासीपुर के ग्राम धावना कुरूमपहाड़ी, शहरघाटी व घासीपुर में कुल 5, पंचायत रामपुर के ग्राम रामपुर व आदिपुर में 3 चापाकल, पंचायत पारसिमला के ग्राम पारसिमला, बागनल व सालताला में कुल 3 चापाकल, बड़तल्ली, भुरकुण्डा, गादीकोरैया, घाट रसिकपुर, गोलपुर, कड़हरबील, पुराना दुमका, हरिपुर, आदि पंचायत में  एक-एक चापाकल साधारण मरम्मति से दुरूस्त किये गये हैं। जिले के जामा प्रखंड में 04 अप्रैल से 9 अप्रैल 2016 तक विभिन्न पंचायत अन्तर्गत कुल 49 चापाकल साधारण मरम्मति से दुरूस्त करवाए गए। जामा प्रखंड के पंचायत लगला के ग्राम विराजपुर, हरिजन टोला में 2 चापाकल, तपसी पंचायत के ग्राम बागझोपा के यादव टोला में 2 चापाकल, आसनसोल कुरूवा पंचायत के ग्राम कटहरा, पहडि़या टोला में एक चापाकल, नवाडीह पंचायत के ग्राम कुकुरतोपा टोला, ताला टोला, प्रधान टोला व संताल टोला के साथ-साथ ग्राम नयाडीह संताल टोला में कुल मिलाकर 5 चापाकल दुरूस्त किये गये। 

पंचायत खटांगी में ग्राम दोंदिया यादव टोला में 2, ग्राम खटांगी संताल टोला में 1, ग्राम अगोईया बांध ब्राह्मण टोला में 1 कुल 4 चापाकल, पंचायत सिमरा में खास टोला में 1, पंचायत चिकनिया के संताल टोला में 1, पंचायत छैलापाथर के ग्राम मनका पहाड़ी संताल टोला में एक ग्राम चकतीपुर के संताल टोला में 2 कुल मिलाकर 3, पंचायत भैरवपूर के ग्राम मधुवन खास टोला में 2, पंचायत थानपुर के ग्राम थानपुर पहाडि़या टोला में 1 ग्राम हेठ सितुआ संताल टोला में 1, खेतौरी टोला में 3, ग्राम खरौनी राय टोला में 2, पंचायत चिगलपहाड़ी के संताल टोला में एक, पंचायत बेदिया के ग्राम गादीचुटो राय टोला में 2, व संताल टोला में 1, ग्राम दिग्घी राय टोला में 2, पहाडि़या टोला में 1, ग्राम मधुबन खास में 1 चापाकल साधारण मरम्मति से दुरूस्त किये गये। जामा प्रखंड के ही पंचायत चिगलपहाड़ी के ग्राम नोनीहथवारी दिकुटोला में 1 व ग्राम चिगलपहाड़ी मंडल टोला में 1, लगला पंचायत के ग्राम वैसा संताली टोला में 2, ग्राम सिरसा खास टोला में 1, तथा पहाडि़या टोला में 1, पंचायत सरसाबाद ग्राम मदनपुर संताली टोला में 1, पलासी पंचायत के ग्राम लकड़दिवानी खेतौरी टोला में कुल 6 चापाकल साधारण मरम्मति द्वारा ठीक किये गये। इसी प्रकार अन्य प्रखंडों में पंचायत एवं टोलावार ठीक कराये गये चापाकलों की सूची संलग्न की जा रही है।



अमरेन्द्र सुमन
दुमका 

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर (13 अप्रैल)

$
0
0
ग्रामोदय से भारत उदय अभियान का शुभारम्भ आज से
  • जोनल अधिकारी अपने दायित्वों से अवगत हुए

vidisha news
ग्रामोदय से भारत उदय अभियान जिले में भी 14 अपै्रल से प्रारंभ होगा जो 31 मई तक क्रियान्वित किया जाएगा। चुनावी तर्ज पर अभियान के क्रियान्वयन हेतु संबंधितों को आवष्यक जबावदेंही सौंपी गई है। जिला पंचायत सीईओ श्री दीपक आर्य ने आज ग्रामोदय से भारत उदय अभियान के क्रियान्वयन पर नजर रखने हेतु नियुक्त किए गए जोनल अधिकारियांे को मार्गदर्षन दिया। कलेक्टेªट के सभाकक्ष में सम्पन्न हुई इस बैठक में सहायक कलेक्टर श्री शमीमउद्दीन समेत समस्त जोनल अधिकारी मौजूद थे। जिला पंचायत सीईओ श्री आर्य ने कहा कि पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा ग्रामोदय से भारत उदय अभियान क्रियान्वयन के लिए मार्गदर्षिका जारी की गई है। जिसका वे भलीभांति अध्ययन अनिवार्य रूप से कर लें। उन्होंने बताया कि प्रत्येक ग्राम पंचायत को निर्धारित प्रपत्र, समग्र डाटा उपलब्ध करा दिया गया है। प्रपत्र क्रमांक एक से 24 तक की सभी जानकारियां स्थानीय ग्राम पंचायत के सचिव द्वारा अंकित की जाएगी। प्रपत्र क्रमंाक-25 से 31 में कृषि विभाग के अमले द्वारा अंकित की जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रत्येक ग्राम का प्लान तैयार किया गया है जिस पर आगामी ग्राम सभा एवं सघन ग्राम संसद के आयोजन में विचार विमर्ष कर निर्णय लिए जाएंगे। जिला पंचायत सीईओ ने बताया कि प्रत्येक पंचायत में स्थायी परिसम्पत्ति, आवेदन एवं षिकायत की जानकारी अलग अलग पंजियों में अंकित की जाएगी। उन्होंने कहा कि जोनल अधिकारी भ्रमण के दौरान इस बात का अवलोकन करे कि सचिवों द्वारा जानकारियां सही सही अंकित की जा रही है कि नही। उन्होंने भ्रमण के दौरान पेंषन, हितग्र्राहीमूलक योजना और समग्र डाटा का परीक्षण पर भी नजर रखने की बात कही। बैठक में जोनल अधिकारियों को अभियान की तिथिवार क्रियान्वित कार्यक्रमों की भी जानकारी दी गई। 

अनंतिम चयन सूची जारी

vidisha news
एकीकृत बाल विकास परियोजना विदिषा ग्रामीण क्षेत्र की आंगनबाडी केन्द्रों में रिक्त कार्यकर्ता एवं सहायिका के चयन की अनंतिम सूची परियोजना अधिकारी श्री संजय सिंह के द्वारा जारी कर दी गई है। जारी सूची अनुसार ग्राम अहमदपुर की आंगनबाडी केन्द्र में कार्यकर्ता पद पर श्रीमती कृष्णा विष्वकर्मा, ग्राम शेरपुर की आंगनबाडी केन्द्र में सहायिका पद पर श्रीमती रेषमबाई अहिरवार और ग्राम पलोह में सहायिका पद पर श्रीमती गायत्री अहिरवार का नाम अनंतिम चयन सूची में शामिल है। जारी अनंतिम चयन सूची के संबंध में दावे आपत्तियां 22 अपै्रल तक कार्यालय एकीकृत बाल विकास परियोजना विदिषा ग्रामीण कार्यालय में कार्यालयीन दिवसों, अवधि में जमा की जा सकती है।  

महिला बंदियों के लिए डेªस डिजायनिंग का प्रषिक्षण 

जिला जेल विदिषा महिला बंदियों के लिए डेªस डिजायनिंग का प्रषिक्षण आज से प्रारंभ हुआ है। जेल परिसर में आयोजित शुभांरभ कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए अपर कलेक्टर श्रीमती अंजू पवन भदौरिया ने कहा कि इस समय का सदुपयोग कर आने वाले समय में सुधार लाया जा सकता है। यहां प्रषिक्षण प्राप्त कर स्वालम्बन की ओर अग्रसर हो सकते है। बंदियो के लिए यह कारगर पहल है जिसका वे अधिक से अधिक सदुपयोग करें। अपर कलेक्टर श्रीमती भदौरिया ने महिला बंदियों को सिलाई की किट भी प्रदाय की। कार्यक्रम को एसएटीआई पाॅलिटेक्निक के प्राचार्य श्री आरके सोनी ने भी सम्बोधित किया। उन्होंने कहा कि आवष्यकता के अनुरूप प्रषिक्षण के लिए मास्टर टेªनर्स मुहैया कराए जाएंगे। कार्यक्रम को जिला रोजगार अधिकारी ने भी सम्बोधित किया। जिला महिला सषक्तिकरण अधिकारी श्री सुनील पाठक ने कहा कि मुख्यमंत्री महिला सषक्तिकरण योजना के तहत विपदाग्रस्त महिलाओें को सषक्त बनाने के उद्धेष्य से इस प्रकार के प्रषिक्षण विभिन्न संस्थाओं के माध्यम से की जा रहे है। 

संगोष्ठी का आयोजन आज 

भारत रत्न बाबा साहब डाॅ भीमराव अम्बेड़कर जी की 125वीं जयंती वर्ष के ष्षुभअवसर पर प्रारंभ होने वाले ग्रामोदय से भारत उदय अभियान के पहले दिन अर्थात 14 अपै्रल को जिला मुख्यालय पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया है। संगोष्ठी एसएटीआई के कांफ्रेंस हाल में दोपहर 12.30 बजे से प्रारंभ होगी। डाॅ अम्बेडकर के व्यक्तित्व, कृतित्व एवं विभिन्न क्षेत्रों में उनके योगदान पर आधारित संगोष्ठी में विद्वानो द्वारा विचार व्यक्त किए जाएंगे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगरपालिका अध्यक्ष श्री मुकेष टण्डन होंगे और अध्यक्षता जिला पंचायत अध्यक्ष श्री तोरन सिंह दांगी करेंगे। विषिष्ठ अतिथि शमषाबाद विधायक श्री सूर्यप्रकाष मीणा, विदिषा विधायक श्री कल्याण सिंह ठाकुर, कुरवाई विधायक श्री वीर सिंह पवार, सिरोंज विधायक श्री गोवर्धन उपाध्याय, बासौदा विधायक श्री निषंक जैन और जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित के अध्यक्ष श्री श्यामसुन्दर शर्मा होंगे।

शैल चित्रों का जायजा, संरक्षण के प्रबंध सुनिष्चित किए जाएंगे

विदिषा तहसील के ग्राम जाफरखेडी की पहाडि़यों में ष्षैल चित्र होने की जानकारी अखबारों में प्रकाषित होने के उपरांत आज एसडीएम श्री आरपी अहिरवार, सीएसपी श्री नागेन्द्र पटेरिया और नायब तहसीलदार श्री पुरवैया, ने संयुक्त रूप से शैल चित्रों का जायजा लिया। एसडीएम श्री आरपी अहिरवार ने बताया कि शैल चित्रों के संरक्षण के तमाम प्रबंध सुनिष्चित किए जाएंगे। शैल चित्र क्षतिग्रस्त ना हो इसके लिए आस-पास की पत्थर खदान उत्खनन कार्य पर नियमानुसार रोक लगाई जाएगी। 

सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर (13 अप्रैल)

$
0
0
आपदा प्रबंधक संसाधनों का वेबसाइट पर पंजीयन किया जाएगा

sehore news
मध्यप्रदेश शासन ने प्रदेश के सभी 51 जिलों को सिविल डिफेंस घोषित किया है। साथ ही सभी जिलों में इमरजेन्सी आपरेशन सेन्टर भी स्थापित किए गये है। आपदाओं से प्रभावी तरीके से निपटने के लिए राज्य स्तर पर जन सुविधा की दृष्टि से टोल फ्री नं. 1079 क्रियाशील किया गया है। ऐसे ही सभी विभागों, संगठनों व स्थानीय निकायों के पास उपलब्ध मानवीय एवं उपकरणीय संसाधनों का पंजीकरण एवं जियो टेकिंग राज्य स्तरीय आपदा कमाण्ड रिस्पांस एवं मानीटरिंग सिस्टम की वेबसाइट पर किया जाएगा। सभी कार्यालय प्रमुखों से अपने अपने विभाग में उपलब्ध मानवीय एवं उपकरणीय संसाधनों का पंजीकरण स्टेट कमाण्ड सेन्टर की वेबसाइट www.homeguard.mp.gov.in/sderf.aspx से मोबाइल एप डाउन लोड कर पंजीयन की कार्यवाही करने के निर्देश दिए है।

किसान उर्वरक का अग्रिम उठाव करे

आगामी खरीफ 2016 मौसम में किसानों को उर्वरक सुगम एवं उचित मुल्य पर उपलब्ध हो जाये इस हेतु म.प्र. शासन से डबललॉक, सहकारी समितियों को कृषकों के लिये उर्वरकों के अग्रिम उठाव के लिए प्रेरित करने के निर्देश दिये गये है। उर्वरक अग्रिम उठाव की योजना 31 मई 2016 तक संचालित की जायेगी इस अवधि में किसानों द्वारा साख पर उठाए गए उर्वरक पर देय ब्याज से छूट रहेगी इसी प्रकार सहकारी समितियों एवं डबललॉक को भी ब्याज से इस अवधि में ब्याज की प्रतिपूर्ति मध्यप्रदेश शासन के द्वारा की जायेगी। अग्रिम भण्डारण के लिये सहकारी समितियों-विपणन संघ को आवश्यकता पड़ने पर अतिरिक्त गोदाम लेने पर गोदाम के किराये की प्रतिपूर्ति भी मध्यप्रदेश शासन के द्वारा की जायेगी। 

अशासकीय विद्यालयों में वंचित समूह एवं कमजोर
  • वर्ग के बच्चों के लिए 25 प्रतिशत स्थान आरक्षित रखने के निर्देश

आयुक्त राज्य शिक्षा केन्द्र भोपाल के निर्देशानुसार शिक्षा का अधिकार अधिनियम अंतर्गत गैर अनुदान प्राप्त अशासकीय विद्यालयों में वंचित समूह एवं कमजोर वर्ग के बच्चों के प्रवेश हेतु वर्ष 2016-17 से प्रवेश प्रक्रिया ऑनलाईन लॉटरी के माध्यम से की जाने की कार्यवाही प्रक्रिया में है।  ऐसे गैर अनुदान प्राप्त अशासकीय विद्यालयों, जिनमें कक्षा नर्सरी अथवा पहली से प्राथमिक कक्षाएं संचालित है, को निर्देशित किया है कि प्रवेशित कक्षा में न्यूनतम 25 प्रतिशत सीट अधिनियम के प्रावधानों के तहत वंचित समूह एवं कमजोर वर्ग के बच्चों के प्रवेश के लिए आरक्षित रखें एवं आगामी आदेश तक उक्त स्थानों पर प्रवेश नहीं दिया जाए। यह भी स्पष्ट किया गया है कि शिक्षा का अधिकार अधिनियम के तहत स्कूल में प्रवेश के लिए किसी प्रकार की स्क्रीनिंग करना प्रतिबंधित है।

जिले को ओडीएफ करने लिए माइक्रोप्लान का मिला 
  • नोडल अधिकारियो एवं उत्पे्ररको को प्रशिक्षण 
  • 31 जुलाई तक जिले को खुले मे शौच से मुक्त बनाने की बनी रणनीति 

स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत 9 अप्रैल से 13 अप्रैल, 2016 तक आयोजित हितधारको एवं उत्प्रेरको के प्रशिक्षण कार्यक्रम के अंतिम दिन जिले को खुले मे शौच से मुक्ति दिलाने के लिए माइक्रोप्लानिंग से प्रशिक्षाणार्थियो को अवगत कराया गया। 31 जुलाई 2016 तक ग्रामवासियो के सहयोग से जिले को ओडीएफ बनाने के लिए रणनीति तैयार की गई है। कार्यशाला मे उपस्थित समस्त जिला स्तरीय नोडल अधिकारी, खण्ड स्तरीय, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत, सहायक विकास विस्तार अधिकारी, सहायक यंत्री, उपयंत्री, सरपंच, सचिव, ग्राम रोजगार सहायक, तथा नवीन चयनित उत्प्रेरको को प्री-ट्रिगरिंग, ट्रिगरिंग तथा फालोअप के माध्यम से शौचालय की उपयोगिता, निर्माण हेतु आवश्यक सामग्री, राज मिस्त्री और तकनीकी आधारित गुणवत्ता युक्त शौचालय निर्माण की जानकारी दी गई। कार्यशाला मे उपस्थित जिलाधाीश डा. सुदाम खाडे ने नोडल अधिकारियो एवं समस्त प्रशिक्षणार्थियो को कहा की प्रत्येक गावं मे बच्चो की वानर सेना का अनिवार्यता गठन किया जाये, आशा कार्यकर्ता, आंगनबाडी कार्यक्रर्ता, सहायिका, वरिष्ठ नागरिक, समाजिक कार्यकर्ता नेहरू युवा केन्द्र के कार्यकर्ता, स्व सहायता समूह तथा निगरानी समितियो के सदस्यो के माध्यम से प्रतिदिवस 30 जुलाई तक निगरानी का कार्य शतत रूप से किया जाये। निगरानी समितियो मे सक्रिय सदस्यो की संख्या को बढाने पर बल दिया जाये। कलस्टर स्तर पर शामिल प्रत्येक ग्राम पंचायत की निगरानी नोडल अधिकारी स्वंय करे। कार्यशाला को संबोधित करते हुये मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डा. आर.आर. भोसले ने कहा की जनपद पंचायत तथा कलस्टर स्तर पर तीन दिवस के भीतर सरपंच, सचिव, प्रेरक दल तथा संबंधित अधिकारियो की उपस्थिति मे बैठको का आयोजन कर ग्राम पंचायतो से ओडीएफ की तिथियां निर्धारित कर कार्यवाही प्रारंभ की जावे। कार्यशाला मे मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत के साथ प्रशिक्षु आईएएस श्री लोकेश जांगीड, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा. गुप्ता, जिला आपूर्ति अधिकारी श्री जैन, के साथ समस्त जिला अधिकारी उपस्थित थे। 

महात्मा गांधी नरेगा जाॅबकार्डधारियो को अब मिलेगी 
  • 167 रू. प्रति मानव दिवस के मान से मजदूरी 
  • ग्राम उदय से भारत उदय अभियान मे मनरेगा से चयनित होगे कार्य 

महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम अंतर्गत काम करने वाले अकुशल श्रमिको को अब 167 रू. प्रतिमानव दिवस के मान से 1 अप्रेल 2016 से किये गये कार्यो का मजदूरी भुगतान किया जावेगा। महात्मा गांधी नरेगा अंतर्गत गत वित्तीय वर्ष मे जाॅबकार्डधारियो को 159 रू. रोजाना के हिसाब से मजदूरी मिल रही थी। जिसमे भारत सरकार के ग्रामीण विकास मंत्रालय द्वारा अधिसूचना जारी कर बढोत्तरी की गई है, 1 अप्रैल के बाद किये गये कार्यो के लिए जाॅबकार्डधारियो को अब 167रू. रोजाना के मान से कार्य का मूल्यांकन कर मजदूरी भुगतान करना होगा। 

ग्रामोदय अभियान मे मनरेगा के कार्यो की होगी स्वीकृति जारी
14 अप्रेल से 31 मई तक चलने वाले ग्रामोदय से भारत उदय अभियान मे महात्मा गांधी नरेगा से जल संबर्धन तथा संरक्षण से जुडी इकाईयो के जीर्णोद्वार तथा मरम्मत के कार्यो का चयन कर तकनीकी एवं प्रशासनिक स्वीकृति जारी कर कार्य प्रारंभ किये जायेगे। इस दौरान प्रत्येक गावं के एक तालाब का चयन कर कार्य प्रारंभ किया जावेगा। वृक्षारोपण कार्य के लिए स्थान का चयन तथा रोपी जाने वाली वृक्ष प्रजाति का चयन ग्राम सभाओ मे होगा। साथ ही समस्त जाॅबकार्डधारियो को बीमा योजना से जोडने, आधार एवं खाता संख्या की फीडिंग के साथ नवीन जाॅबकार्ड बनाने के कार्य को प्राथमिकता से कराये जाने के निर्देश कलेक्टर डा. सुदाम खाडे ने दिये।
Viewing all 74327 articles
Browse latest View live




Latest Images

<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>
<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596344.js" async> </script>