Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 73692 articles
Browse latest View live

कर्नाटक काे कांग्रेसमुक्त बनाना मेरा लक्ष्य : येद्दियुरप्पा

0
0
karnataka-will-be-congress-free-yedurappa
बेंगलुरु, 14 अप्रैल, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बी एस येदियुरप्पा ने कहा कि उनका लक्ष्य कर्नाटक को कांग्रेसमुक्त बनाना है। श्री येदियुरप्पा ने आज डॉ अंबेडकर की 125वीं जयंती के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में कहा, “कांग्रेस एक डूबता जहाज है। मेरा लक्ष्य भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का देश को कांग्रेसमुक्त बनाने का सपना पूरा करना है। इस लक्ष्य को पूरा करने के लिए संयुक्त प्रयास करने की जरूरत है। श्री येदियुरप्पा ने कार्यकर्ताओं से उनकी कोशिशों में उनके साथ शामिल होने और एकजुट होकर काम करने का आह्वान किया। भाजपा उपाध्यक्ष ने कहा, “पार्टी ने मुझे राज्य इकाई का अध्यक्ष पद देकर राज्य में भाजपा सरकार को एक बार फिर सत्ता में लाने की जिम्मेदारी सौंपी है। 2018 के चुनाव में पार्ट कम से कम 150 सीटें जीतेगी अौर हर मोर्चे पर विफल रही सिद्धरामैया सरकार को हटायेगी।” उन्होंने कहा, “अगला विधानसभा चुनाव दो साल बाद है और हमने आज से ही काम करना शुरू कर दिया है। 

मोदी सरकार की उपलब्धियों को हर घर तक पहुंचाया जायेगा और सिद्धरामैया सरकार की विफलताओं को लेकर जन-जागरूकता बढ़ायी जायेगी। यह सरकार लोगों की महत्वाकांक्षाओं को पूरा करने में विफल रही हैं।” श्री येदियुरप्पा ने कहा कि उन्होंने डॉ बाबा साहेब अंबेडकर के सिद्धांतों को का अनुसरण किया है और राज्य दौरे के दौरान वह दलितों के मोहल्लों में गये और उनके द्वारा झेली जा रही कठिनाईयों के बारे में जाना। श्री येदियुरप्पा ने आरोप लगाया कि कांग्रेस पिछले छह दशक से शासन कर रही है लेकिन वह देश से अस्पृश्यता को हटाने में विफल रही। उन्होंने कहा “नयी दिल्ली में डॉ अंबेडकर के अंतिम संस्कार को तत्कालीन प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू ने अनुमति नहीं दी थी। क्या कांग्रेस को डॉ अंबेडकर के बारे में बोलने का नैतिक अधिकार है?”

झारखंड के राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने डाॅ.अंबेडकर को दी श्रद्धांजलि

0
0
cm-governor-jharkhand-tribute-baba-saheb
राँची 14 अप्रैल, भारत रत्न बाबा साहेब डाॅ0भीमराव अंबेडकर की 125वीं जयंती के अवसर पर राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू एवं मुख्यमंत्री रघुवर दास ने झारखंड उच्च न्यायालय के समक्ष उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की। श्री दास ने आज इस अवसर पर आयोजित समारोह में कहा कि भारत माता की कोख से अनेक समाज सुधारक पैदा हुए हैं, जिनमें बाबा साहेब का स्थान अहम है। बाबा साहेब ने समाज में व्याप्त विकृतियों एवं कुरीतियों के उन्मूलन के लिये तथा समतामूलक समाज की स्थापना के लिये अथक प्रयास किया। समाज को जोड़ने के लिये लोगों को पढ़ने एवं शिक्षित होने का संदेश दिया। श्री दास ने कहा कि बाबा साहेब के बताये मार्गों पर चलकर ही राज्य एवं देश का विकास किया जा सकता है। झारखंड सरकार भी इस मार्ग पर चलते हुए समाज के सभी वर्गाें एवं सभी लोगों के लिये कार्य कर रही है ।समाज हमेशा से राष्ट्र की एकता एवं अखंडता को कायम करने वाले तथा समतामूलक सहिष्णु समाज को स्थापित करने वाले महापुरूषों को याद करता है। 

श्री अंबेडकर ने कहा कि पूरे विश्व में महान समाज सुधारक मार्टिन लूथर किंग की विश्वव्यापी पहचान तो बनी लेकिन संकीर्ण मानसिकता के कारण डाॅ भीमराव अम्बेडकर के कृतित्व एवं योगदान को विश्व नहीं जान सका। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अगुवाई में आज बाबा साहेब के कृतित्व एवं योगदान से पूरा विश्व अवगत हो रहा है। पूरा राष्ट्र उनके सम्मान में समारोह मना रहा है। लंदन में बाबा साहेब जिस कमरे में रहते थे उसे प्रधानमंत्री ने स्मारक बनाकर हम सभी को गौरवान्वित किया है। बाबा साहेब के सम्मान में मनाये जा रहे राष्ट्रव्यापी समारोह का समापन 24 अप्रैल को जमशेदपुर में होगा। इस अवसर पर ’’अनुसूचित जाति एक सच ’’ पुस्तिका का विमोचन किया गया। समारोह में मुख्य रूप से नगर विकास मंत्री सीपी सिंह, मंत्री अमर कुमार बाउरी, सांसद रामटहल चौधरी, विधायक नवीन जायसवाल, मेयर श्रीमती आशा लकड़ा, महासभा के अध्यक्ष आरपी रंजन सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे। 

बिहार के बाद अब कई राज्यों में उठने लगी शराबबंदी की मांग : नीतीश

0
0
nitish-praise-liquor-ban
पटना 14 अप्रैल, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज कहा कि प्रदेश में शराब पर पूर्ण प्रतिबंध लगाये जाने के बाद एक नयी सामाजिक क्रांति की शुरूआत हुयी है जिसका असर कई राज्यों में दिखने लगा है । श्री कुमार ने यहां श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में आयोजित बाबा भीम राव अम्बेदकर की 125वीं जयंती के अवसर पर पूर्ण शराबबंदी को लेकर आयोजित कार्यशाला का उद्घाटन करते हुए कहा कि बिहार में पांच अप्रैल 2016 से पूर्ण शराबबंदी लागू हो गयी है । उन्होंने कहा कि एक अप्रैल 2016 से प्रभावी नयी उत्पाद नीति के तहत सिर्फ शहरी क्षेत्रों में ही शराब बेचने की अनुमति दी गयी थी लेकिन इसकी दुकान खोले जाने पर महिलाओं के जबर्दस्त प्रतिरोध का सामना करना पड़ा । मुख्यमंत्री ने कहा कि शराबबंदी के पक्ष में माहौल को देखते हुए सरकार ने पांच अप्रैल 2016 से पूर्ण शराबबंदी लागू किये जाने का फैसला लिया । उन्होंने कहा कि उन्हें जानकारी मिली है कि पड़ोसी राज्य झारखंड में बिहार की सीमा के निकट ऊंची बोली लगाकर लोग शराब की दुकान खोल रहे हैं लेकिन इससे उन्हें कोई फायदा होने वाला नहीं है क्योंकि झारखंड में भी अब शराबबंदी की मांग उठने लगी है ।

श्री कुमार ने कहा कि बिहार में पूर्ण शराबबंदी के बाद अब देश के कई राज्यों में लोग इसके पक्ष में आवाज उठाने लगे है । उन्होंने कहा कि शराब से स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ता है और जो लोग इस लत के शिकार है, वे सरकार की ओर से खोले गये नशा मुक्ति केन्द्रों में इलाज करा सकते है । मुख्यमंत्री ने कहा कि ताड़ी बेचने पर प्रतिबंध नहीं लगाया है बल्कि वर्ष 1991 में लागू की गयी नीति के अनुरूप इसके बेचने के स्थान निर्धारित किये गये है । उन्होंने कहा कि वर्तमान में एक ताड़ के पेड़ से प्रति माह ढाई हजार रूपये की आमदनी होती है । श्री कुमार ने कहा कि उनकी सरकार अगले वर्ष से नीरा को बेचने के लिये एक नयी नीति लागू करेगी । उन्होंने कहा कि सुबह के समय में तार के पेड़ से उतारे गये ताड़ी को ‘नीरा’ कहा जाता है जो स्वास्थ्य के लिये काफी लाभदायक है । नीरा के बेचने की व्यवस्था हो जाने पर एक ताड़ के पेड़ से प्रति माह छह हजार रूपये की आमदनी होगी । 

मुख्यमंत्री ने भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी की ओर इशारा करते हुए कहा कि कुछ लोग यह चाहते है कि पासी समाज आजीवन ताड़ी ही बेचता रहे । उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से समाज के कमजोर वर्ग को शिक्षा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से कई ठोस कदम उठाये गये है । श्री कुमार ने कहा कि पासी समाज के लोग भी अच्छी शिक्षा पाकर विकास के मुख्य धारा में आ सकते है । उन्होंने भाजपा पर चुटकी लेते हुए कहा कि वे चाहते है कि पासी समाज सिर्फ ताड़ के पेड़ पर ही चढ़ता रहे और उसका कोई विकास नहीं हो । मुख्यमंत्री ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने चम्पारण में वर्ष 1917 में सत्याग्रह किया था । उन्होंने कहा कि गुरुगोविंद सिंह की भी 150 वीं जन्मोत्सव पटना में मनायी जा रही है और बाबा साहेब भीम राव अम्बेडकर की 125 वीं जयंती भी इस साल है । उन्होंने कहा कि यह खुशी की बात है कि इसी वर्ष बिहार में पूर्ण शराबबंदी लागू की गयी है। 

नागपुर अंबेडकर की भूमि है, संघ भूमि नहीं : कन्हैया

0
0
nagpur-is-ambedkars-land-not-sangh-bhoomi-says-kanhaiya-kumar
आरएसएस पर निशाना साधते हुए जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय छात्र संघ अध्यक्ष कन्हैया कुमार ने गुरुवार को कहा कि नागपुर बीआर अंबेडकर की भूमि है, आरएसएस की नहीं और ‘संघ संसद नहीं है।’ कन्हैया ने अंबेडकर को यहां उनकी 125वीं जयंती पर श्रद्धांजलि देने के बाद भाषण दिया। भाषण के दौरान एबीवीपी के एक कार्यकर्ता ने उनपर चप्पल फेंकी, लेकिन वह उन्हें नहीं लगा। अपने भाषण में उन्होंने राजग सरकार पर देश में लोकतांत्रिक ढांचे पर हमला करने का आरोप लगाया और कहा कि अंबेडकर द्वारा लिखित संविधान पर सीधा हमला हो रहा है। उन्होंने कहा, ‘मोदी सरकार ने कुछ चुनावी वादे किए थे लेकिन वह अब तेजी से उन्हें भूल रही है और उससे पीछे हट रही है।’ उन्होंने आरएसएस पर निशाना साधते हुए कहा, ‘यह बाबासाहेब अंबेडकर की धरती है जिसे दीक्षाभूमि (वह स्थान जहां अंबेडकर ने अपने अनुयायियों के साथ बौद्ध धर्म स्वीकार कर लिया था) कहा जाता है, न कि संघ भूमि।’ गौरतलब है कि नागपुर में आरएसएस का मुख्यालय है।

उन्होंने कहा, ‘संघ संसद नहीं है और ‘मनुवाद’ संविधान नहीं है।’ कन्हैया ने कहा कि मोदी सरकार जेएनयू जैसे शैक्षणिक संस्थानों की विश्वसनीयता को नुकसान पहुंचा रही है और अपनी विचारधारा थोप रही है और छात्रों को उस गुनाह के लिए प्रताड़ित कर रही है, जो उन्होंने किया ही नहीं है। कन्हैया ने इन आरोपों का भी खंडन किया कि जेएनयू परिसर में भारत विरोधी नारे लगाए गए थे। इन्हीं नारों की वजह से राजद्रोह के आरोप में दिल्ली पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार किया था। भाषण के बाद संवाददाता सम्मेलन में उन्होंने कहा, ‘मोदी सरकार ने मुझे राजद्रोह के आरोप में फंसाकर बड़ी गलती की और मीडिया का इस्तेमाल मुझे राष्ट्र विरोधी के तौर पर पेश करने के लिए किया और मुझे जेल में डाल दिया।’ उन्होंने कहा कि वह और अन्य लोग किसी भी कीमत पर जेएनयू की स्वायत्तता को बहाल करने के लिए प्रयास कर रहे हैं।

छात्र नेता ने कहा, ‘हम देश में सामाजिक लोकतंत्र को बहाल करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।’ राजग की आर्थिक नीतियों पर हमला करते हुए उन्होंने सिर्फ 0.5 फीसदी आबादी धनी है और सरकार इस तबके पर एक तिहाई धन खर्च कर रही है। कन्हैया ने कहा कि वो 15 लाख रुपये कहां हैं जिसका वादा मोदीजी ने विदेशों में जमा काला धन को वापस लाने के बाद प्रत्येक व्यक्ति के बैंक खाते में जमा करने का किया था। उन्होंने कहा कि ‘रवैया बदलने की आवश्यकता है, न कि ड्रेस।’ कन्हैया ने आरोप लगाया कि एफटीआईआई, हैदराबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय, जेएनयू और एनआईटी श्रीनगर जैसी स्वायत्त संस्थाओं को छात्रों में अशांति पैदा करने के लिए निशाना बनाया जा रहा है। इससे पहले, बजरंग दल के कुछ कार्यकताओं ने उस वाहन पर पत्थर फेंके जिसमें हवाई अड्डा पर पहुंचने के बाद बिठाकर कन्हैया को ले जाया जा रहा था। भाषण के दौरान एबीवीपी के एक कार्यकर्ता ने उनपर चप्पल फेंका लेकिन वह उन्हें नहीं लगा। कार्यकर्ता को पुलिस के हवाले कर दिया गया और भाषण में व्यवधान डालने का प्रयास करने वाले कुछ लोगों को भी पकड़ लिया गया। कन्हैया ने बाद में कहा कि इस तरह की घटनाएं उन्हें नहीं रोक सकेंगी।

प्रियंका के नाम की जरूरत नहीं' : रॉबर्ट वाड्रा

0
0
robert-vadra-says-didnt-need-priyanka-to-enhance-my-life
नई दिल्ली: कांग्रेस प्रमुख सोनिया गांधी के दामाद रॉबर्ट वाड्रा ने कहा है कि मुझे कितना ही अपमानित क्‍यों न किया जाए, मैं यह देश कभी नहीं छोड़ूंगा। अक्‍सर चर्चा में रहने वाले रॉबर्ट ने यह भी कहा, 'अपनी जिंदगी को बेहतर बनाने के लिए मुझे अपनी पत्नी प्रियंका की जरूरत नहीं है। मुझे लगता है कि मेरे पास पर्याप्त है। मेरे माता-पिता ने मुझे काफी कुछ दिया है। समाचार एजेंसी ANI से बात करते हुए रॉबर्ट ने इस सवाल के  जवाब में यह बात कही जो उनसे अक्‍सर किया जाता रहा है। सवाल उनके सियासत से जुड़ने के बारे में हैं और रॉबर्ट का सपाट जवाब था-'कभी न नहीं कहना चाहिए'। गौरतलब है कि रॉबर्ट का प्रियंका से वर्ष 1997 में विवाह हुआ था और उनके दो बच्चे हैं।

रॉबर्ट इससे पहले अपनी सास सोनिया और साले राहुल गांधी के उत्तरप्रदेश के स्थित संसदीय क्षेत्र में प्रचार कर चुके हैं, लेकिन भाषण से अब तक उन्होंने परहेज किया है। यह पूछे जाने पर कि क्या वे सियासत में और सक्रिय भूमिका निभाना चाहते हैं, उन्होंने कहा, 'मैंने कभी इस बारे में नहीं सोचा कि मैं जिंदगी में क्‍या करूंगा।' 2014 के आम चुनावों के दौरान हरियाणा में लैंड डील को लेकर बीजेपी की ओर से निशाना बनाए जाने के बावजूद रॉबर्ट ने चुप्पी ही साधे रखीं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्य में अपनी चुनावी रैलियों के दौरान 'दामादश्री' शब्द का बार-बार जिक्र किया।

रॉबर्ट ने कहा, 'मैं यहां पैदा और पला-बढ़ा हूं।  मुझे पर कितना ही दबाव आए, मुझे कितना भी अपमानित क्‍यों न होना पड़े, मैं यह देश नहीं छोड़ूंगा। मुझे परवाह नहीं कि सरकार क्या कहती है, मुझमें दबाव को झेलने और अपने वजूद को कायम करने की क्षमता है। मेरे पास एक मजबूत और अच्‍छा परिवार है। मेरा परिवार ही मेरी ताकत है।'हरियाणा में सत्ता में आने के बाद वहां की बीजेपी सरकार ने रॉबर्ट वाड्रा की कंपनी सहित विभिन्न लैंड डील की जांच  के लिए जांच समिति का गठन किया है। पिछले कुछ वर्षों से रॉबर्ट ने अपने फेसबुक पेज के जरिये अपने ऊपर किए जा रहे 'हमलों'का जवाब दिया है। मीडिया के जरिये भी उन्होंने अपनी बात रखी है। रॉबर्ट ने कहा, 'राजनीति से मैं उसी हालत में जुड़ना चाहूंगा जब मैं इसके जरिये बदलाव ला सकूं।'

ईडी की सिफारिश पर विजय माल्या का पासपोर्ट रद्द

0
0

करीब 9,400 करोड़ रुपए के कर्ज में डूबी किंगफिशर एयरलाइंस के मालिक और शराब कारोबारी विजय माल्या का पासपोर्ट सरकार ने चार हफ्तों के लिए सस्पेंड कर दिया है। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की ओर से बार-बार भेजे गए समन को धता बता रहे 60 वर्षीय माल्या का पासपोर्ट रद्द कर की भी चेतावनी दी गई है। पिछले करीब एक महीने से भी ज्यादा समय से ब्रिटेन में रह रहे और ईडी के सामने पेश होने से इनकार कर चुके माल्या का राजनयिक पासपोर्ट ईडी की सिफारिश पर विदेश मंत्रालय ने निलंबित किया है।


विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने बताया, 'विदेश मंत्रालय में पासपोर्ट जारी करने वाले अधिकारियों ने आज ईडी की सलाह पर विजय माल्या के राजनयिक पासपोर्ट की वैधता चार हफ्तों के लिए तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दी है। पासपोर्ट कानून, 1967 की धारा 10-ए के तहत यह कार्रवाई की गई है।'प्रवक्ता ने बताया, 'माल्या को एक हफ्ते के भीतर जवाब देने को कहा गया है कि पासपोर्ट कानून, 1967 की धारा 10 (3) (सी) के तहत उनका पासपोर्ट क्यों न जब्त कर लिया जाए या क्यों न रद्द कर दिया जाए। अगर वह इस समयसीमा के भीतर जवाब नहीं देते हैं तो यह मान लिया जाएगा कि उनके पास कहने के लिए कुछ नहीं है और फिर विदेश मंत्रालय रद्द करने की कार्रवाई की दिशा में आगे बढ़ेगा।'


ईडी का मुंबई क्षेत्रीय कार्यालय माल्या के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग कानून के तहत आरोपों की जांच कर रहा है। समझा जाता है कि माल्या 2 मार्च को अपने राजनयिक पासपोर्ट के जरिये ब्रिटेन चले गए। राज्यसभा का सदस्य होने की वजह से उन्हें इस प्रकार का पासपोर्ट जारी किया गया है। संसद सदस्य होने के नाते राजनयिक पासपोर्ट धारक माल्या ने 2 मार्च को भारत छोड़ा था। माल्या को कर्ज देने वाले 13 बैंकों के समूह ने 2 मार्च को ही 'डेट रिकवरी ट्रिब्यूनल' (डीआरटी) का रुख कर उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी। बैंकों के समूह ने बाद में माल्या की वह पेशकश ठुकरा दी थी, जिसमें उद्योगपति ने कहा था कि वह शुरुआती किस्त में 4,000 करोड़ रुपये का भुगतान करेंगे और बाकी रकम बाद में चुकाएंगे।


सूत्रों ने बताया कि माल्या के खिलाफ कार्रवाई इसलिए की गई है, क्योंकि सरकार जानबूझकर कर्ज न चुकाने वालों और धोखेबाजों की ओर से बैंकों का पैसा हड़पने के मुद्दे पर चिंतित है। उन्होंने बताया कि इस साल फरवरी तक किंगफिशर एयरलाइंस पर 9,432 करोड़ रुपये का कर्ज है और उसने जानबूझकर 13 बैंकों का कर्ज चुका पाने में अपनी अक्षमता जाहिर की थी। एयरलाइंस के अध्यक्ष के तौर पर माल्या कपनी के अहम फैसले लेने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे थे जिसमें बैंकों के समूह से कर्ज लेने का मामला भी शामिल था।


माल्या को ईडी ने पहले 18 मार्च को पेश होने के लिए सम्मन दिया था। उसके बाद उन्हें 2 अप्रैल और 9 अप्रैल को जांच अधिकारी के सामने हाजिर होकर जांच में सहयोग करने को कहा गया। उन्होंने कर्ज को लेकर सुप्रीम कोर्ट में चल रहे मामले का हवाला देते हुए जांच में व्यक्तिगत रूप से शामिल होने में असमर्थता जताई।


माल्या का पासपोर्ट रद्द होने पर ईडी सक्षम अदालत से उनके खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी करने का आवेदन कर सकती है और इंटरपोल से उनके नाम का रेड कार्नर नोटिस जारी करा सकती है। उसके आधार पर उन्हें दुनिया में कहीं भी गिरफ्तार किया जा सकता है।

नौ और रेलवे स्टेशनों पर मिलेगा मुफ्त इंटरनेट, गूगल-रेलटेल वाई-फाई सेवा

0
0

भारतीय रेलवे गूगल के सहयोग से देश के दस रेलवे स्टेशनों पर हाईस्पीड इंटरनेट सेवा शुरू कर रही है और तकरीबन 15 लाख लोग इसका फायदा उठा सकेंगे। रेलवे के उपक्रम रेलटेल निगम और सर्च इंजन गूगल ने आज यहां यह घोषणा की। रेलटेल के ऑप्टिकल फाइबर नेटवर्क पर आधारित रेलवायर की यह सेवा सबसे पहले मुंबई सेंट्रल पर शुरू हुई थी, जो बाद में पुणे, भुवनेश्वर, भोपाल, रांची, रायपुर, विजयवाड़ा, काचेगुड़ा (हैदराबाद), एर्नाकुलम जंक्शन (कोच्चि) और विशाखापत्तनम में आज से शुरू की गयी है। 

स्मार्ट फोन और आईपैड या टैबलेट के माध्यम से करीब आधे घंटे तक मुफ्त इंटरनेट सेवा का आनंद लिया जा सकता है। रेल मंत्री सुरेश प्रभु शीघ्र ही इसका औपचारिक रूप से उद्घाटन करेंगे। इन स्टेशनों पर कम से कम 15 यात्री इस सेवा का लाभ उठा सकेंगे। रेलवे की योजना देश के‘ए’और‘ए1’श्रेणी के 407 स्टेशनों पर हाईस्पीड वाई-फाई इंटरनेट सेवा शुरू करने की है। वर्ष 2016 में सौ स्टेशनों में इस सेवा को शुरू कर दिया जाएगा।  

भारत और फ्रांस के बीच राफाल सौदे की कीमत पर सहमति

0
0

नयी दिल्ली 15 अप्रैल फ्रांस से बहुउद्देशीय राफाल लडाकू विमान खरीदने का लंबे समय से अटका पड़ा सौदा करीब-करीब तय हो गया है जिसके तहत तीन वर्षों में भारत को 36 विमान मिलेंगे। सूत्रों के अनुसार अगले दो तीन हफ्तों में इस सौदे पर हस्ताक्षर हो जायेंगे लेकिन रक्षा मंत्रालय का कहना है कि इस सौदे को लेकर बातचीत अंतिम दौर में है और अभी यह पूरी तरह तय नहीं हुआ है। दोनों देशों के बीच इस सौदे की कीमत को लेकर काफी समय से चल रही बातचीत किसी नतीजे पर नहीं पहुंच पा रही थी । सूत्रों के अनुसार अब यह सौदा 7.8 अरब यूरो में तय हुआ है जबकि फ्रांस इसके लिए 11 अरब यूरो की मांग कर रहा था। 

फ्रांस के राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद की गत जनवरी में हुई भारत यात्रा के बाद दोनों देशों ने विमानों की कीमत पर सहमति बनाने के लिए एक संयुक्त समिति का गठन किया था। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की गत वर्ष फ्रांस यात्रा के दौरान दोनों देशों के बीच सरकार के स्तर पर इस सौदे के लिए की सहमति बनी थी। इन विमानों के मिलने से भारतीय वायु सेना के निरंतर कम हो रहे लड़ाकू विमानों के स्कवाड्रनों की संख्या में इजाफा होगा।

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर (15 अप्रैल)

0
0
कलश यात्रा के स्वागत में बिछा शहर, पुज्या जया किशोरी जी मुखारविंद से श्रीमद भागवत कथा आज से

jhabua news
मेघनगर ----चारो और स्वागत की बेलाएं  और अस्थाओ के कलशो के साथ  प्रदेश के सबसे बड़े धर्मीक आयोजन का श्रीगणेश शुक्रवार को ऐतहासिक उपस्थिती के साथ हुआ । 2  हज़ार  से अधिक महिलाओ के साथ  करीब 5 हज़ार लोगो ने मिलकर मेघनगर के फुटतालाब में आयोजित होने वाले श्री हनुमान जयंती महोत्सव को  अस्मरणीय बना दिया । 20 से अधिक जगहो पर इस धार्मिक यात्रा और आयोजन के शिल्पकार प्रदेश के यशस्वी समाजसेवी श्री सुरेश चन्द्र पुरणमल जैन ,  पुरणमल जी जैन , सांसद कांतिलाल भूरिया , मंदिर के महंत मुकेशदास जी महाराज , श्री रामदास जी त्यागी टाट वाले बाबा , श्री  चिंतामणि महाराज , प्रदेश के समाजसेवी राजू नायक , पूर्व विधायक वीर सिंह भूरिया ,  श्री बिजासन माता मंदिर के महंत श्री कनकमल जी हटिला, युवा समाज सेवी रिंकू जैन  और जैकी जैन का अभिनंदन किया गया । वरिष्ठ भाजपा नेता पुरषोत्तम प्रजापति ने भी आयोजको को सफल आयोजन के लिए बधाई प्रेषित की । कलश यात्रा जिधर से भी निकली लोगो का हुजूम इस अदभूत और धार्मिक रंग से आतप्रोत यात्रा को देखने के उमड़ पड़ा । भरी गर्मी में लोगो ने अपनी छतो से बहुत देर तक इस कलश  यात्रा को निहारा । करीब 7 किलोमीटर लंबी इस यात्रा में पंजाब के अमृतसर , मध्यप्रदेश के मांडव , महाराष्ट्र और गुजरात के कलाकारो ने अपने पारंपरिक नृत्यों और संस्कृति की झलक प्रस्तुत की । लोग एक टक इन कलाओं को देखने के लिए आतुर दिखाई दिये । 3 किलोमीटर से भी लंबी इस यात्रा ने नगर , जिले और प्रदेश  वासियो को 15 अप्रैल से 22 अप्रैल तक आयोजन में आकर आयोजन को सफल बनाने की अपील भी की । श्रीराम भक्त हनुमान और श्री भोलेभंडारी के रूप की प्रस्तुति देने वाले कलाकारो के साथ भजन गाते चल  रहे इंदौर और मध्य  प्रदेश के कलाकारो लोगो का ध्यान अपनी और  खिचा । पूरे रास्ते श्रद्धालु भजनो पर नाचते हुए दिखाई दिये स करीब 4 घंटे में सुराना कंपाउंड से प्रारंभ कलश यात्रा श्री वनेश्वर मारुति नंदन हनुमान मंदिर पहुँची स मंदिर पर सभी ने दर्शन लाभ लिया । सारी महिलाओ को श्रीमद भागवत कथा के लिए बनाएँ गए पंडाल में श्री गायत्री परिवार के सदस्यो और पंडित लेखनाथ आचार्या ने सभी उपस्थित संतो के साथ मंत्रो उच्चार के बीच श्री जैन और उनके परिवार से कलश एवं कन्याओं का पूजन कराया । इस पूजन कार्यक्रम में पूर्व केंद्रीय मंत्री और वर्तमान सांसद कांति लाल भूरिया ने भी अपनी सहभागिता की स उन्होने मंच से जिले और प्रदेश वासियो को श्री राम नवमी की बधाई दी और आयोजन के लिए सभी को शुभकामनायें देते हुए आयोजन को मिनी वृंदावन की संज्ञा दी । इस अवसर पर श्री जैन ने भी सभी का आभार माना और प्रदेश की जनता का आयोजन को प्रतिवर्ष स्नेह देने के हृदय से आभार माना । उन्होने इस वर्ष भी  आयोजन को सफल बनाने की अपील की । तथा कलश यात्रा में आई सभी माताओ का आभार व्यक्त किया ।  कलश यात्रा में पूर्व विधायक वीरसिंह भूरिया विशेष रूप से उपस्थित थे । इस यात्रा में वरिष्ठ भाजपा नेता पुरोषोत्तम प्रजापति भी सहयोगिओ के साथ उपस्थित थे ।

पुज्या जया किशोरी जी द्वारा श्रीमद भागवत कथा आज से , हजारो श्रद्धालुओ के पहुँचने की उम्मीद
विश्व में  सबसे लोकप्रिय और लाखो कृष्ण भक्तो की आस्था का केंद्र बालव्यास श्री राधा स्वरूपा पूज्या जया किशोरी जी के मुखारविंद से आज से श्रीमद भागवत कथा प्रारंभ होगा । हजारो भक्तो  के आगमन की संभावनाओ को देखते हुए श्रीमद भागवत कथा स्थल को शिल्पकार रिंकू जैन और सहयोगियों द्वारा भव्य और सुसज्जित स्वरूप दिया गया है । श्री सुरेश चन्द्र जैन और  मंदिर समिति ने प्रतिदिन होने वाले भंडारे का लाभ लेने की अपील भी भक्तो से की है । प्रतिवर्ष अनुसार इस बार भी मेघनगर के साई चैराहे से निशुल्क वाहनो की व्यवस्था की गयी है । साथ  ही प्रतिदिन लगने वाले मेले के लिए भी इस बार भव्य स्तर पर तैयारियाँ की गयी है । मेले में भी दूर दौरे से झूले और अन्य  दुकाने इस बार मेले के आकर्षण को और बेहतर रूप दे रही है । आज वृंदावन के कलाकारो द्वारा श्रीकृष्ण की रासलीला की मनमोहक प्रस्तुतियाँ भी दी जाएगी । युवा समाज सेवी जैकी जैन ने सभी  से इस आयोजन में प्रतिदिन सुबह और शाम आने की अपील की है स कलश यात्रा में पप्पू भैया मित्र मंडल के हरीरम गिरधानी , सुभाष गेहलोत , आनंदी पाडियार , दिनेश बैरागी , विकास बाफना , दाहोद के मुर्तुजा भाई बोहरा छल्लावाला  , महेश  प्रजापत , हेमंत भटेवरा , रजत कावड़िया , राकेश शर्मा , नीरज  श्रीवास , देवा भाई परमार , बसंतीलाल पाटीदार, नरेश प्रताप सिंह उपस्थित थे ।

इन्होने किया स्वागत
कलश यात्रा का स्वागत मनोहर चोरडिया , विपणन संस्था के अध्यक्ष और रामायण मंडल के संस्थापक संजय श्रीवास , गणेश प्रजापत , कलुसिंह नलवाया , सहकार भारती और विपणन के  मेडा , खुमान दामोर , जगदीश नायक , खुशाल भाई , रूपसिंघ गुनदिया , श्रीराम चरित मानस युवा मंडल के  श्रीवास , राम सोनी , प्रियेश पाडियार , हार्दिक नांदेचा, भाजपा के वरिष्ठ नेता पुरोषोत्तम प्रजापति , राकेश जैन , विशाल भण्डारी , राकेश परिहार , संदीप महेंद्र जैन , विमल जैन , साई मित्र मंडल , अनूप भंडारी , डॉ लक्ष्मीकांत सोनी एवं परिवार ,  पंकज वागरेचा , नीलेश वागरेचा , मिश्रीमल जी वागरेचा , हँसमुख वागरेचा ,  श्रीमति स्नेहलता , वागरेचा , दिलीप कोठारी , अंकित कोठारी , गौरव कोठारी , विशाल भंडारी, चंद्रेश भंडारी , आदि ने विभिन्न आकर्षक तरीको से कलश यात्रा का स्वागत किया स श्री जैन ने सभी का आभार माना है ।

मुक्तिरथ निर्माण  के सहायतार्थ, जादूगर एनसी सरकार का मायाजाल मं सभी हुए अचंंिभत,
  • 3 लाख 10 हजार की राशि एकत्रित हुई 

jhabua news
झाबुआ---टेंट लाईट एसोसिएशन झाबुआ का तत्वावधान में मुक्तिरथ निर्माण में सहायता के लिये विष्व प्रसिद्ध जाूगर एनसी सरकार का मायाजाल कार्यक्रम का आयोजन पैलेस गार्डन में किया गया । लोगों ने इस कार्यक्रम के दौरान 2 घण्टे से अधिक समय तक एक ही जगह जमंे रह का भरपुर आनंद लिया । व जादूगर सरकार के हैरत अंगेज कर देने वाले कारनामों को देखा । इस अवसर पर नगर के विभिन्न समाज सेवियों एवं टेंट लाईट एसोसिएशन के सदस्यें ने 3 लाख 10 हजार रूपये की राशि देने की घोषणा की । जादूगर एनसी सरकार का मायाजाल गुरूवार को रात्रि 8 बजे शुरू हुअ । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि फेडरेशन आफ मध्यप्रदेश टेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष परमजीतसिंह खनूजा थे । अध्यक्षता योगेश सोनी ने की । कार्यक्रम में फेडरेशन के चेयरमेन अशोक चोपडा, कोषाध्यक्ष संजय जैन, प्रवक्ता रिक्कू भटेजा, सचिव मुन्ना वर्मा, सह प्रवक्ता विनय सिन्हा विशेष रूप् से उपस्थित थ्ेा । सभी अतिथियांे का स्वागत झाबुआ टेंट लाईट एसोसिएशन के नीरजसिंह राठौर, रचि जैन, अजय पंवार, रामेश्वर सोनी,अब्दूल रहीम एवं देवेन्द्र पुरी, अंकित रूनवाल ने किया । जादूगर सरकर ने कार्यक्रम का प्रारंभ शिरडीवाले साई बाबा की जीवंत झांकी एवं दर्शन करवाने के साथ किया। कार्यक्रम बुक आफ मेजिक में एनसी सरकार का प्रकट होना, खाली हाथो से नोटों की बारिश करने, वाटर आफ इण्डिया, जादूगई पिंजरा में कबूतर को बंद करके लडकी को लाना कबूतर का गायब करना, जादुगई पंखा एवं तीन सेकंड मे ड्रेस बदल कर आना, पानी बक्से में डाने के बाद पानी की जगह पन्निया निकालने, झिकझाक मेन  में एक युवक के शरीर के अलग अलग अंग दर्शाना, पृथ्वी पर चन्द्रमा का अपने आप उडना, मेजिक आफ चिंचपोगली में एक छोटे से बक्से से बहुत सारे बक्से निकालना, मिल्क जार में दुध भरना, अखबारी कागज के टूकडे करने के बाद फिर से साबुत अखबार बना लेना ने काफी तालिया बटोरी वही तलवार की धार पर बालिका को लटकाने जैसे रांेमांचित करने वाले जादू से सबकी श्वासे रूक गई । एक्स रे आई मे आंखो पर पट्टी बांध कर विभिन्न भाषा लिपियों को हुबहू लिख कर देना वही जीसी एसरकार द्वारा दुध के गिलास से फुल क्रियेट करना, छोटे बच्चें को हवा मे लटकाना, सुभाषचंद्र बोस को कारागर से गायब करने का जादू ने सभी को रांेमांचित किया । जीसी सरकार ने जादूगर एनसी सरकार को एक बक्से में रस्सियों ने बंद करवा कर पलक झपकते ही उनका आम जनता के बीच से पुलिस ड्रेस मे आना जैसे जादूई कारनामों के अलावा टेंट फेडरेशन के प्रांतीय अध्यक्ष परमजीतसिंह द्वारा अपनी संपत्ति जादूगर के नाम कर देना वहिमालय पर जाने की धोषणा करना, जैसे जादू ने खुब मनोरजन किया । अंतिम आयटम के रूप  में हमारे राष्ट्रीय ध्वज तिरंगें को एकता के प्रतिक के रूप  में प्रस्तुत करने के जादू ने मन मोह लिया । जादूगर सरकार ने अंत में अपने इस सन्देश‘‘ एक मुसाफिर चल रहा था दिल मे ये अरमान थ्ेा, चलते चलते उसके पांव एक हड्डी के टूकडे से टकरा गये, हड्डी ने कहा ऐ मुसाफिर संभल संभल कर चल ठोकरे मत मार क्यो कि हम भी कभी इंसान थे ’’ ने काफी तालिया बटोरी एनसी सरकार का मायाजाल कार्यक्रम लगभग ढाई घंटे तक लगातार चलता रहा । इस दौरान एनसी सरकार, जीसी सरकार एवं उनकी टीम द्वारा मंत्रमुग्ध कर देने वाले जादूई प्रस्तुतिया देकर सभी को अंचंिभत कर मन मोह लिया । मुक्तिरथ निर्माण में अनेक समाज सेवी लोगों ने आथ आगे बढाते हुए टेंट लाईट एसोसिएशन के सदस्यों के साथ े करीब 3 लाख 10 हजार रुपये की राशि दिये जाने की घोषणा की । सकल व्यापारी सघ के अध्यख नीरजसिंह राठौर ने इस अवसर पर कहा कि जुलाई माह तक मुक्ति रथ निर्माण पूरा कर लिये जाने का लक्ष्य रखा गया है । रथ करीब 12 से 14 लाख की लागत से बनेगा । इस अवसर पर फेडरेशन आफ लाईट एवं टेंट एसोसिएशन मध्यप्रदेश द्वारा 11 हजार की नगद राशि मुक्ति रथ के लिये दी गई । मुक्ति रथ निर्माण के लिये टेंट लाईट एसो. द्वारा 1 लाख 20 हजार की राशि देने की घोषणा की गई । कार्यक्रम के दौरान मनोहर मोदी, हस्तीमल संघवी, मनोज सोनी, संजय काठी, आशीष सोलंकी, मुकेश सोनी, पीके चक्रवर्ती, डा. सविता यादव, संतोष प्रधान, प्रदीप बस सर्विस परिवार द्वारा भी मुक्तिरथ निर्माण में सहयोग राशि दिये जाने की घोषणा की गई । इस प्रकार कुल 3 लाख 10 हजार रुपये की राशि मुक्तिरथ हेतु एकत्रित की गई । समापन के अवसर पर एनसी सरकार एवं जीसी सरकार का सम्मान करते हुए झाबुआ टेंट लाईट एसोसिएशन द्वारा प्रतिक चिन्ह भेंट किया गया । अंत में राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया । कार्यक्रम में आसरा के राजेश नगर, अजय रामावत, एसएस रघुवंशी,राजेन्द्र यादव, सकल व्यापारी संघ के कमलेश पटेल, यशवंत भंडारी, निखिल भंडारी, सचिव बैरागी, सचिन जोशी, अमीत यादव सहित बडी संख्या में  गणमान्यजन, महिलायें एवं बच्चे उपस्थित थे ।

आदिवासियों के मसीहा मामा बालेष्वर दयाल की  111 जन्म जयन्ती का किया आयोजन........

jhabua news
झाबुआ---युगपुरूष मामा बालेष्वर दयाल जी की 111 वीं जन्म जयन्ती  दिनांक 15.04.2016 को भील आश्रम वामनिया में उत्साहपूर्वक मनाई गई जिसमें विभिन्न क्षैत्रों से मामाजी के अनुयायी काफी संख्या उपस्थित रहे। कार्यक्रम में सर्वप्रथम आदिवासियों के मसीहा मामा बालेष्वर दयाल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनके अधूरे कार्यो को पूर्ण करने का संकल्प लिया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुये लोहिया विचार मंच के संयोजक राजेष बैरागी ने मामाजी के व्यक्तित्व के विषय में प्रकाष डालतें हुये बताया कि मामाजी का व्यक्तित्व बहुआयामी था। स्वतंत्रता संग्राम, समाज सुधारक एवं राजनीति में मामाजी ने अपनी अमिट छाप छोडी है। वर्षों से पीडा झेल रहे वनवासी भीलों के कल्याण एवं उत्थान को मामाजी ने अपने जीवन का लक्ष्य बनाया एवं अपने लक्ष्य प्राप्ति के लिये अपना ग्रह जिला इटावा उत्तर प्रदेष को छोडकर आदिवासियों समुदायों के बीच निरन्तर संघर्षरत् रहे और मामाजी ने आदिवासियों को शोषण और उत्पीडन से मुक्त करने को ही अपना जीवनध्येय बना लिया तथा मध्यप्रदेष, राजस्थान एवं गुजरात के आदिवासी अंचल को ही अपना कर्म क्षैत्र बनाकर प्राण-प्रण से जुट गये। मामाजी की पद, पैसा और प्रतिष्ठा में कभी रूची नहीं रही। दरअसल मामाजी मूलतः साधारण व्यक्ति थे जो कि दीन-दुःखियों की सेवा में जुटे हुये थे।मामाजी की यह जीवन यात्रा देषभक्ति, जनसेवा और त्याग का सर्वश्रेष्ठ उदाहरण है। इस जन्म जयंती कार्यक्रम के अवसर पर लोहिया विचार मंच के संयोजक राजेष बैरागी जी के साथ अन्य साथी गण गोपाल डामोर, वालजी भाई, लालू मुणिया, विसिया पटेल, भुण्डा डामोर, सुषीला मेढा, मूर्ति मेढा, कर्मा डामोर, धर्मा डामोर, दुबे ंिसंग डिंडोर, प्रेमसिंग भूरिया, दुलेसिंग कटारा, नानसिंग कटारा, प्रेमसिंग कटारा, हकरू मेढा, मानसिंग मेढा आदि सदस्यगण उपस्थित रहे।

करोडो यज्ञ आहुतियों के साथ हुआ भगवान सलारेश्वर महादेव के शिखर प्रतिष्ठा महोत्सव का समापन

jhabua news
झाबुआ---राजस्थान पीठ मे लबाना समाल के आराध्य देव के तीन दिवसीय शिखर प्रतिष्ठा महोत्सव मे दिनांक 14.04.2016 को सलारेश्वर महादेव मे 12 बजे 50 हजार लोगो की धार्मिक उपस्थिति मे भगवान भोलेनाथ की जयकारो के साथ हुआ शिखर प्रतिष्ठा महोत्सव। इन तीन दिवसीय धार्मिक आयोजन राजस्थान, महाराष्ट,गुजरात, मध्यप्रदेश की 30 हजार लबाना समाज की महिलाओं द्वारा एक जैसे वस्त्र (महरू) पहनकर कलश यात्रा निकाली गयी एवं इस धार्मिक कार्यक्रम का आगाज किया। तत्पश्चात 12 तारीख रात्री को संगीतमयी सुन्दरकाण्ड मे हजारों श्रोताओं ने आन्नद लिया वही 13 अप्रेल के दिन 111 कुण्डलिय यज्ञ मे समाज 111 जोडो एवं उनके परिवार द्वारा आहुतीया दि गई एवं  13 अप्रेल रात्री मे गुजरात की मशहुर भजन गायीका फरीदाबेन मीर के भजनो पर रात्री 3 बजे तक श्रोता झुमते रहें वह 14 अप्रेल को अस महायोजन अन्तिम दिवस मे सभी वर्गो एवं धर्मो के 50 हजार लोगो ने धार्मिक लाभ लिया।

लबाना समाज की व्यवस्थाए रही माकुल:-
इस महायोजन धार्मिक आयोजन भारत वर्ष मे 19 राज्योे मे निवासरत लबाना समाज के लोगो शामील हुए एवं देश के कोने कोने से पधारे लबाना समाज के एवं राजस्थान के लोगो के द्वारा की गई पानी भोजन एवं ठहरने की व्यवस्था बहुत ही अच्छी रही जिसकी प्रशंसा हर प्रान्त के लोगो नेकी।

महाभण्डारे मे ली हजारों लोगो ने प्रसादी ग्रहण कीः-
इस धार्मीक आयेाजन शिखर प्रतिष्ठा महोत्सव एवं 111 कुण्डीय यज्ञ पूर्णाहुति के बाद भण्डारे का प्रसादी कार्यक्रम रखा गया जिसमे सभी वर्गो के लोगो ने प्रसादी ग्रहण की।

आयोजन समिति का किया गया सम्मान:-
इस दिन महायोजन की शांति पूर्ण निर्विध्न आयोजन के पूर्ण करने केे लिये सभी राज्यों से पधारे समाज के प्रतिनिधियों ने राजस्थान आयोजन समिति का किया सम्मान। 

ग्राम उदय से भारत उदय अभियान के दौरान आज से ग्राम संसद प्रारंभ

jhabua news
झाबुआ---ग्राम उदय से भारत उदय अभियान के दौरान ग्राम पंचायातो में आज 15 अप्रैल से 31 मई तक निरंतर प्रातः 9 बजे से ग्राम संसदो का आयोजन किया जाएगा। प्रथम दिन आज 15 अप्रैल को मेघनगर ब्लाक के ग्राम तोरनिया में, पेटलावद ब्लाक के ग्राम रूपगढ में, थांदला ब्लाक के ग्राम बालवासा में, रामा ब्लाक के ग्राम डोकरवानी में, झाबुआ ब्लाक के ग्राम कल्याणपुरा में, रानापुर ब्लाक के ग्राम कंजावानी में ग्राम संसद का आयोजन प्रातः 9 बजे से किया गया। उक्त ग्राम पंचायतो मे अगले दो दिन 16 एवं 17 अप्रैल 2016 को भी ग्राम संसद का आयोजन किया जाएगा। ग्राम सभाओं में कृषि विकास के लिए जैविक खेती, तालाबो एवं जल संरचनाओं के जीर्णोद्धार की कार्ययोजना बनाई गई, समग्र डाटाबेस के आधार पर हितग्राही मूलक योजनाओं में पात्र हितग्राहियो को जोडने के लिये सूची तैयार की गई। समग्र एवं रोजगार गारंटी योजना डाटाबेस से आधार बैंक अकाउन्ट नम्बर, मोबाईल नम्बर जोडने की कार्यवाही के लिये छूटे हुवे व्यक्तियो के नाम सूचीबद्ध किये गये। दिव्यांगो की पहचान एवं जिन दिव्यांगो के प्रमाण-पत्र नहीं है, उनका चिन्हांकन किया गया। प्रधानमंत्री आवास योजनांतर्गत एसईसीसी डाटा अनुसार प्राथमिकता का निर्धारण किया गया। जाति प्रमाण-पत्रों का प्रदाय, आबादी क्षेत्र के पट्टे,भू-खण्ड धारक प्रमाण-पत्र का प्रदाय, नामांतरण,बटवारा,सीमांकन प्रकरणो का निराकरण, की कार्यवाई के लिये ग्रामीणो से चर्चा कर नाम सूची बद्ध किये गये। ग्राम पंचायत की परिसम्पतियों का सत्यापन एवं पंजी का अद्यतीकरण, स्वच्छ भारत मिशन अन्तर्गत ग्राम पंचायत द्वारा कार्ययोजना तैयार की गई। ग्रामीणो को ग्राम संसद में शासन की योजनाओ की जानकारी दी गई एवं प्रात्रता अनुसार ग्रामीणो को योजनाओ के लाभ के लिये चिन्हाकित किया गया। ग्रामीणो को स्वच्छ भारत मिशन अन्तर्गत शौचालय निर्माण करवाने एवं शौचालय का उपयोग करने के लिये प्रेरित किया गया।

16 अप्रैल को यहां होगी ग्राम संसद प्रारंभ
16 अप्रैल से मेघनगर ब्लाक के ग्राम आमलीयामाल में, पेटलावद ब्लाक के ग्राम उन्नई में, थांदला ब्लाक के ग्राम झारणी में, रामा ब्लाक के ग्राम कांकडकुआ में, झाबुआ ब्लाक के ग्राम बरखेडा में, रानापुर ब्लाक के ग्राम रूपाखेडा में 16 से 18 अप्रैल 2016 तक ग्राम संसद का आयोजन किया जाएगा।  

मारपीट का अपराध पंजीबद्ध
      
झाबुआ--- फरियादिया जगाबाई पति जोगडा निनामा, उम्र 45 वर्ष निवासी पिपलिया ने बताया कि आरोपी जोगडा पिता टिटु निनामा, निवासी पिपलिया ने फरि0 को घरू झगडे की बात को लेकर अश्लील गालियां देकर मारपीट की व जान से मारने की धमकी दी। प्रकरण में थाना कल्याणपुरा में अप0क्र0 104/15, धारा 323,294,506 ताहि का कायम कर विवेचना में लिया गया।
छेडछाड का अपराध पंजीबद्धः
     
झाबुआ--- फरियादिया ने बताया कि वह अपने ढोर लेकर पानी पिलाने के लिये ओदी के पास ले गई जहां पर आरोपी रूपा पिता लाला, निवासी टोडी ने पिछे से आकर बुरी नियत से फरि0 को हाथ पकडा। प्रकरण में थाना रायपुरिया में अप0क्र0 120/16, धारा 354 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

कथ्था फेक्ट्री मे दुर्घटना से मोत

झाबुआ--- फरियादी बाबु पिता कालु परमार, उम्र 23 वर्ष, निवासी सजेली दामना सात ने बताया कि आरोपी मेनेंजर पवन अन्य 02 निवासीगण पशुपति आर्गेनिक लिमिटेड(कथ्था फेक्ट्री) मेघनगर की लिफ्ट लापरवाही पूर्वक चलाई जिससे उसका तार टुट गया व वहां काम कर रहे मनील उर्फ मुन्ना पिता सेवला कटारा का चोंट लगने से उसकी मृत्यु हो गयी। प्रकरण में थाना मेघनगर में अप0क्र0 81/16, धारा 287,304-ए भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया

बस मे निंद लगने से बेग मे रखे रुपए की चोरी

झाबुआ--- फरियादी जगन पिता जुवानसिंह चैहान, उम्र 30 वर्ष, निवासी तलावद ने बताया कि वह प्रकाश बस में जा रहा था। तभी रास्ते में निंद लगने से फरि0 के बेग में रखे 66,000/-रूपये नगदी व कपडे, वोटर आईडी अज्ञात बदमाश झोला चुराकर ले गया। प्रकरण में थाना कल्याणपुरा में अप0क्र0 103/16, धारा 379 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

तालाब मे डुबने से मोत

झाबुआ--- फरियादी दिलीप पिता प्रेमचन्द्र मेडा, उम्र 28 वर्ष निवासी सुरडिया ने बताया कि मृतक अनिल पिता सुरडिया मेंडा,उम्र 17 वर्ष निवासी सुरडिया की तालाब के पानी में नहाते समय पानी में डुबने से मृत्यु हो गयी। प्र्रकरण में थाना रानापुर में मर्ग क्र0 22/15, धारा 174 जा0फौ0 का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

आपसी सहमति से ही होगा विवादित श्रीराम जन्मभूमि का समाधान : उमा भारती

0
0

योध्या, 15 अप्रैल भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की वरिष्ठ नेता एवं केन्द्रीय जल संसाधन मंत्री उमा भारती ने कहा कि विवादित श्रीराम जन्मभूमि का मामला आपसी सहमति से ही सुलझाया जा सकता है। केन्द्रीय मंत्री ने आज यहां सर्किट हाउस में पत्रकारों से कहा कि वह विवादित श्रीराम जन्मभूमि पर भव्य मंदिर निर्माण के लिये सभी लोगों से आपसी बातचीत के जरिये इस मामले का हल निकालने के लिये कहेंगी।  उन्होंने ने कहा, “मुझे उम्मीद है कि विवादित श्रीराम जन्मभूमि मामले का हल शीघ्र होगा। यह मामला उच्चतम न्यायालय में विचाराधीन है इसलिए आपसी सहमति से ही इसका समाधान हो सकता है।” 




उमा भारती ने बताया कि वह समाजवादी पार्टी(सपा) के मुखिया मुलायम सिंह यादव से भी इस मामले में पहल कर समाधान के लिए चर्चा कर चुकी हैं।केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि संविधान रचयिता बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर का नाम सभी लोग ले सकते हैं। उन्होंने देश को एक नई दिशा दी है। उन्होंने कहा कि अक्टूबर 2016 तक गंगा की सफाई में हम अपना पहला परिणाम दे देंगे। इसके बाद सरयू, यमुना समेत अन्य नदियों की सफाई का काम शुरू किया जायेगा। केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि चुनाव में फंसे होने के कारण वह कई सालों से अयोध्या नहीं आ पायी। रामनवमी के पर्व पर उन्होंने विवादित श्रीरामजन्मभूमि पर विराजमान रामलला, प्रसिद्ध हनुमानगढ़ी, कनक भवन, सरयू तट के किनारे नागेश्वरनाथ पर मत्था टेका। 

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर (15 अप्रैल)

0
0
मौके पर तत्काल पहंुचा प्रशासन, अग्नि दुर्घटना पीडि़तों को राहत राशि शीघ्र मिलेगी

vidisha map
विदिशा विकासखण्ड के बरवरपुरा में आज शुक्रवार की दोपहर नरवाई की आग से मकानो में आग लगने की सूचना प्राप्त होने पर तत्काल नगरपालिका अध्यक्ष श्री मुकेश टण्डन और एसडीएम श्री आरपी अहिरवार मौके पर पहुंचे। फायर बिग्रेड के द्वारा आग पर काबू पा लिया गया है। एसडीएम श्री आरपी अहिरवार ने बताया कि हाई-वे के किनारे स्थित बरवरपुरा के 37 में से 35 मकान अग्नि दुर्घटना से क्षतिग्रस्त हो गए है वही आग बुझाने के दौरान गांव के तीन व्यक्ति मामूली रूप से प्रभावित हुए है जिन्हें अविलम्ब जिला चिकित्सालय में प्राथमिक उपचार के दृष्टिकोण से भर्ती कराया गया है। बरवरपुरा के प्रभावितों को प्राथमिक एवं माध्यमिक शाला इमलिया के राहत शिविर में ठहराया गया है जिन्हें यहां रहने खाने के अलावा अन्य बुनियादी सुविधाएं मुहैया कराई गई है। जिला पंचायत अध्यक्ष श्री तोरण सिंह दांगी ने इस अवसर पर कहा कि सभी पीडि़त परिवारों को मुख्यमंत्री आवास मिशन के तहत पंचायत के माध्यम से आवासो का निर्माण कराया जाएगा। उन्होंने बताया कि पीडि़तों की मांग पर बरवरपुरा में एक नवीन हेण्डपंप खनन कार्य भी शीघ्र कराया जाएगा। एसडीएम श्री आरपी अहिरवार ने बताया कि अग्नि दुर्घटना के पीडि़तों को आरबीसी के प्रावधानों के तहत राहत राशि के प्रकरण तैयार किए गए है। जिसके अनुसार ऐसे परिवार जिनके मकान जल गए है उन्हें मकान के लिए 95 हजार एक सौ रूपए, घरेलू सामग्री हेतु पांच हजार दो सौ रूपए इसके अलावा जिन शिल्पकारो के वाद्य यंत्रो के जलने पर चार हजार एक सौ रूपए दिए जाएंगे। इसके अलावा घायल जो सात दिन तक अस्पताल में भर्ती रहते है उन्हें भी राशि दी जाएगी। वही राहत शिविर में रहने वाले व्यस्क को प्रतिदिन साढ रूपए के मान से तथा अवयस्क को 45 रूपए के मान से राशि देने का प्रावधान है।

सचिव निलंबित 

जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री दीपक आर्य ने शुक्रवार को विदिशा विकासखण्ड की ग्राम पंचायत जीवाजीपुर चक्क में ग्रामोदय से भारत उदय अभियान के तहत क्रियान्वित बिन्दुओे का जायजा लिया।ग्राम पंचायत के  सचिव द्वारा शासकीय कार्यो में लापरवाही बरतने और जारी शासन के दिशा निर्देशों पालन नही करने पर ग्राम के सचिव श्री गजेन्द्र सिंह किरार को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के आदेश जिला पंचायत सीईओ द्वारा जारी किए गए है। निलंबन अवधि में श्री किरार का मुख्यालय जनपद पंचायत विदिशा नियत किया गया है और उन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता देय होगा।

समर्थन मूल्य पर 1.82 लाख मेट्रिक टन की खरीदी हुई

जिले में समर्थन मूल्य पर गेहूं क्रय कार्य 133 केन्द्रों पर पंजीकृत किसानों से किया जा रहा है। जिला आपूर्ति अधिकरी श्री मोहन मारू ने बताया कि आज शुक्रवार तक जिले के 18 हजार 478 किसानों से 1.82 लाख मेट्रिक टन गेहूं की खरीदी की जा चुकी है वही 1.64 लाख मेट्रिक टन का परिवहन कर सुरक्षित भण्डारण भी किया जा चुका है जबकि गतवर्ष उक्त अवधि में 1.27 लाख मेट्रिक टन गेहूं खरीदी कार्य किया गया था। उपार्जन केन्द्रों पर जारी दिशा निर्देशोें के अनुरूप किसानों को बुनियादी सुविधाएं मुहैया नही कराने और अधिक तौल की शिकायतें प्राप्त होने पर कलेक्टर श्री एमबी ओझा के द्वारा जिन खरीदी केन्द्रों के प्रबंधकों को कारण बताओं पत्र जारी किया गया है उनमें साकरोद, सेऊ, नटेरन, ताजखजूरी, कागपुर, हिनोतिया, जोहद, रावन, सतपाडासराय, वन, खेजडाबर्री, सीहोद, सांकलखेडाकला, झूकरजोगी, पामाखेडी, त्योंदा एवं पलीता शामिल है। जिला आपूर्ति अधिकारी ने बताया कि किसान भाईयों उनकी उपज का भुगतान सात दिवस में किया जाना है। यदि किसान भाईयो को समय सीमा में भुगतान नही हो रहा है या गेहूं खरीदी में अन्य कोई समस्या हो तो वह जिला आपूर्ति कार्यालय के कंट्रोल रूप के दूरभाष नम्बर 07592-232954 एवं जिला आपूर्ति अधिकारी के मोबाइल नम्बर 9009512395 जिला विपणन अधिकारी श्री विवेक तिवारी के मोबाइल नम्बर 9826533003, सहायक आपूर्ति अधिकारी श्री विजय सालोडे विदिशा 9425007322 श्री राजेश वर्मा बासौदा 9981076117, श्री राजीव शर्मा सिरोंज, लटेरी 8965938734 एवं कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी श्री शिवकुमार पांडे विदिशा 9407511740, श्रीमती शाहना खाॅन शमशाबाद 9826482205, श्रीमती पिंकी शाक्य नटेरन 8821981389, श्रीमती पूर्णिम श्रीवास्तव कुरवाई 9754419691, श्री विजय द्विवेदी ग्यारसपुर 9425676891 पर क्षेत्रीय अधिकारी को भी अपनी समस्याओं से अवगत करा सकते है।

समरसतापूर्वक मनाई गई अंबेडकर जयंती, आदर्श सर्व कोरी कोली युवा समाज

आदर्श सर्व कोरी-कोली युवा समाज एवं सभी दल एवं संगठन के पदाधिकारी सदस्यों ने जय भीम के नारो के साथ बाबा साहब की 125वीं जयंती पर मिष्ठान वितरण किया। उक्त कार्यक्रम ब्रिज के नीचे रविशंकर शुक्ल तिराहे पर सम्पन्न हुआ। जिसमें भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष दीपक तिवारी ने बाबा साहब के जीवन पर सामाजिक समरसता का संदेश दिया और सभी लोगों को बाबा साहब के जीवन से प्रेरणा लेने की बात कही एवं सभी मजदूर साथियों को प्रेरित करते हुए सम्बोधित किया और भारतीय जनता पार्टी के युवा नेता अभिषेक शाक्य ने बाबा साहब के जीवन की प्रेरणा से युवाओं को प्रेरित किया। अतः कार्यक्रम में आदर्श सर्व कोरी/कोली समाज के संभाग अध्यक्ष मूलचंद कबीर पंथी ने भी बाबा साहब के प्रति समरसता की बात कही। अतः कार्यक्रम में पधारे रामलाल अहिरवार, देवेन्द्र राठौर, बलराम दांगी, राजकुमार डिडोेत, मोहन यादव, खुशहाल सिंह राजपूत आदि लोग उपस्थित रहें।

अनशन पर पहुंचे गौ उपासक-पीलेश कृष्ण

सत्यागृह संघ के तत्वाधान में संघ संयोजक दीपक पांडे द्वारा गौ माता की रक्षा हेतु गौ माता को राष्ट्रीय पशु अथवा राष्ट्र माता का अधिकार दिलाने के लिए आमरण अनशन किया जा रहा है। अनशन के दूसरे दिन सनातन गौ धर्म सेवा समिति के संस्थापक गौ उपासक आचार्य पं0 पीलेश कृष्ण जी अनशन में पहुंचे और आमरण अनशन पर बैठे दीपक पांडे को हृदय से लगाकर सहानुभूति प्रकट की तथा भारत वर्ष में गौ की आवश्यकता तथा गौ के महत्व को समझाते हुए कहा कि कई वर्ष पहले ही गौ वध बंद हो जाना चाहिए था। सम्पूर्ण भारत में गौ माता का राष्ट्र माता का अधिकार प्राप्त हो जाना थ। पर दुर्भाग्य है ये कि आज तक इस विषय पर केवल विचार किए जाते है निर्णय नही लिया जाता। आचार्य श्री ने कहा कि जो कार्य दीपक पांडे ने किया है वह सराहनीय है तथा हम और हमारी समिति उनका तन-मन-धन से सहयोग एवं समर्थन करती है जब भी राष्ट्र में गौ हित राष्ट्रहित की बात होगी। तब तब हमारा सहयोग हम देने के लिए तैयार है समिति के सचिव पं0 गिरीश भार्गव सहित पदाधिकारियों ने तिलक लगाकर दीपक पांडे का सम्मान किया तथा उनको स्वास्थ्य एवं दीर्घायु होने के लिए शुभकामनाएं दी। 

पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर किया लाठीचार्ज, कुपवाड़ा में प्रतिबंध जारी

0
0
श्रीनगर, 15 अप्रैल उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के लंगेट क्षेत्र में सुरक्षाबलाें की कथित गोलीबारी में एक महिला समेत चार लोगों के मारे जाने के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन कर रहे प्रदर्शनकारियों को खदड़ने के लिए सुरक्षाबलों को उन पर आंसू गैस के गोले छोड़ने पड़े और लाठीचार्ज करना पड़ा। लंगेट के मुख्य चौक पर शुक्रवार की नमाज के बाद सैकड़ों लोग सड़कों पर उतर आए और सुरक्षाबलों के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। उन्हाेंने चार लोगों की मौत के जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। सुरक्षाबलों को प्रदर्शनकारियों को तितर बितर करने के लिए उन पर लाठीचार्ज करना पड़ा और बाद में आंसू गैस के गोले छोड़ने पड़े। 



इससे पहले लंगेट के मरकजी जामिया मस्जिद से एक जुलूस निकला गया। बाद में इस्लामी तंजीन-ए-आजादी के चेयरमैन अब्दुल समद इंकलाबी ने भीड़ को संबोधित करते हुये कहा कि जब तक कश्मीर मसले का हल नहीं निकल जाता तब तक ऐसी घटनाएं होती रहेंगी। कुपवाड़ा के मुख्य शहरों में आज तीसरे दिन भी कर्फ्यू जैसे प्रतिबंध लागू रहे। इस बीच ग्रामीण विकास और कानून मंत्री अब्दुल हक खान इलाके की स्थिति पर निगरानी के लिए कुपवाड़ा के जिला मुख्यालय में ठहरे हुए है। कश्मीर के मंडलीय आयुक्त डॉ असगर हसन सामून ने हंदवाडा घटना के बाद घाटी में कानून एवं व्यवस्था की स्थिति की समीक्षा की। 

प्रदूषण घटाने के लिए सिर्फ अॉड-ईवन काफी नही :सीएसई

0
0
नयी दिल्ली,15 अप्रैल पर्यारण संरक्षण के लिए काम करने वाली संस्था “सेंटर फॉर साइंस एंड एनवायरमेंट” (सीएसई) ने राजधानी में ऑड-ईवन योजना का दूसरा चरण आज से शुरु हाेने का स्वागत करने के साथ यह भी कहा है कि सिर्फ इसके बूते प्रदूषण कम होने वाला नहीं है। संस्था की महानिदेशक सुनीता नारायण ने आज यहां कहा कि राजधानी में वायु प्रदूषण खतरनाक स्तर तक पहुंच चुका है ऐसे में ऑड -ईवन जैसी योजनाओं से इसका तत्कालिक हल तो निकल सकता है लेकिन ये स्थायी समाधान नहीं हो सकतीं। 



सुश्री नारायण ने कहा कि प्रदूषण की समस्या से निबटने के लिए सार्वजनिक परिवहन सेवाओं को बेहतर बनाना जरुरी है। इसके लिए सरकार को सबकी राय के साथ कुछ ठोस उपाय तलाशने होेंगे। दिल्ली सरकार का दावा है कि पहली जनवरी से 15 जनवरी तक प्रयोग के तौर पर शुरु की गई ऑड-ईवन योजना काफी सफल रही थी। हालांकि कुछ पर्यावरणविद् और पर्यावरण संरक्षण से जुड़े संगठन इससे पूरी तरह सहमत नहीं हैं। उनका कहना है कि इस येाजना से प्रदूषण घटाने में कोई खास मदद नहीं मिली। 

बिहार : डाॅ॰ अम्बेडकर रत्न एवार्ड से सम्मानित 20 अम्बेडकर वादी।

0
0
ambedkar-award-presented
बाबा साहब डा॰ भीमराव अम्बेडकर द्वारा स्थापित ‘समता सैनिक दल ने बाबा साहब के 125वें अजंती के अवसर पर पटना में आयोजित कार्यक्रम दल के राष्ट्रीय महासचिव श्रीनाथ सिंह बौद्ध की अध्यक्षता में सम्पन्न हुयी। उक्त अवसर पर राष्ट्रीय एवं स्थानीय कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तृत किया गया, जिसमे एम.आर.एस. पब्लिक स्कूल एवं आईकोन पब्लिक स्कूल के बच्चों ने स्वागत गान प्रस्तुत किया एवं गीतकार खुषबु उत्तम ने गित गाकर दर्षको का मनमोहा और कई सारे सांकृतिक कार्यक्रम हुए। कार्यक्रम में बिहार सहित महाराष्ट्र, राजस्थान झारखण्ड, हरियाणा दिल्ली एवं उत्तर प्रदेष के प्रतिनिधियों ने भाग लेकर अखण्ड भारत की वापसी का संकल्प लिया। कार्यक्रम में बिहार सरकार के मंत्री विधायक से लेकर पंचायत प्रतिनिधि तक सम्मानित किये गये। 

उक्त अवसर पर समता सैनिक दल की ओर विभिनन विधाओं के 20 अम्बेडकरवादियों को अम्बेडकर रत्न एवार्ड से सम्मानित किया गया। सम्मान पाने वालों में राज चैहान (अभिनेता) संदेश यादव (समाज सेवी) सनोज मिश्रा (निर्देषक), आदित्य मोहन (अभिनेता), रामाषंकर प्रजापति (निर्माता), मंटु लाल (अभिनेता), दिलीप जैसवाल (निर्माता) सुदर्षन सिंह (समाज सेवी), खुशबू उत्तम (सिंगर), रमेश सिंह (अभिनेता), प्रीति सिन्हा (अभिनेत्री), सुषमा कुमारी, प्रेम संथालिया, मुन्ना दूबे (गीतकार), दीप श्रेष्ठ (अभिनेता), संजू सोलंकी (अभिनेता), रवि वर्मा (अभीनेता), सर्वेश कश्यप, ई0 अमृत राम, विभा देवी (पूर्व मेयर, गया), कैलाश पासवान, नीतीश चंद्र (वास्तु विद), आदि। 

चंदौली (उत्तरप्रदेश) की खबर (15 अप्रैल)

0
0
विदेशी शराब के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार 

chandauli news
चंदौली। मुगलसराय जीआरपी पुलिस ने शुक्रवार की दोपहर चेकिंग के दौरान तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। तलाशी लेने पर युवकों के पास से विदेश शराब बरामद हुआ है। पुलिस ने आवश्यक कार्यवाही करने के बाद अभियुक्तों को विभिन्न धाराओं में जेल भेज दिया। दरअसल एडीजी रेलवे द्वारा चलाये जा रहे अभियान के तहत शुक्रवार की दोपहर मुगलसराय जीआरपी प्रभारी त्रिपुरारी पाण्डेय की टीम नुगलसराय जंक्शन के विभिन्न प्लेटफार्मों तथा सर्कुलटिंग एरिया में संदिग्ध व्यक्ति तथा वस्तुओं की जांच कर रही थी। इस दौरान जीआरपी के जवानों ने प्लेटफार्म संख्या 2 पर तीन संदिग्ध युवकों को देखा। संदेह के आधार पर जब जवानों ने युवकों की तलाशी ली तो उनके पास से कुल 28 बोतल विदेशी शराब बरामद हुए। जिसके बाद जीआरपी के जवानों ने तीनों अभियुक्तों को पकड़ कर थाने लाई और गहनता से पूछताछ किया। पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया की वे गोआ से सस्ती सराब खरीद कर देहात ले जाकर महँगे दामो में बेचते है तथा आज भी वे शराब को महंगे दामो में बेचने ले जा रहे थे। मामले का खुलासा करते हुए मुगलसराय जीआरपी प्रभारी त्रिपुरारी पाण्डेय ने बताया की तीनों अभियुक्तों की पहचान 1. अभिषेक मिश्रा, ,थाना चीरैयाकोट, जिला मऊ, 2. सुरेंदर कुमार, ,निवासी मुजुफरपुर, थाना चकिया, जिला चंदौली तथा 3.दिनेश, निवासी मधुबन जिला, मऊ के रूप में हुआ है। बताया की अभियुक्तों के विरुद्ध धारा 60 एक्साइज एक्ट की कार्यवाही की जा रही है। आपको बता दे की इन दिनों भारतीय रेल द्वारा शराब तस्करी के मामले में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है। ऐसा पहली बार नहीं जब मुगलसराय जीआरपी पुलिस ने शराब तस्करो को दवोचा है। पिछले कुछ महीनों में जीआरपी पुलिस ने अनगिनत बार शराब तस्करो को पकड़ कर जेल भेजा है, बावजूद इसके तस्कर अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे।

भारत ने संरा में ‘गुप्त वीटो’ के इस्तेमाल पर जताया कड़ा ऐतराज

0
0
india-expressed-strong-reservations-about-use-of-secret-veto-in-un
संयुक्त राष्ट्र, 15 अप्रैल, संयुक्त राष्ट्र में पाकिस्तान आधारित आतंकवादी संगठन जैश-ए- मोहम्मद के प्रमुख मसूद अजहर पर प्रतिबंध लगाने के अपने प्रस्ताव पर चीन द्वारा वीटो का इस्तेमाल करने से नाराज भारत ने प्रतिबंध लगाने वाली समिति के सदस्यों के ‘गुप्त वीटो’ के इस्तेमाल की निंदा की और इस प्रक्रिया में पारदर्शिता और जवाबदेही की मांग की। संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी प्रतिनिधि सैयद अकबरुद्दीन ने कहा कि यह पता नहीं चलता है कि प्रतिबंध समिति से कौन पक्ष में है या कौन विपक्ष में। इससे किसी की भी जवाबदेही तय नहीं होती। इस प्रक्रिया को बदले जाने की जरुरत है। आतंकवादी गतिविधियों से अंतरराष्ट्रीय शांति और सुरक्षा को होने वाले खतरों के विषय पर कल चर्चा में में भाग लेते हुये श्री अकबरुद्दीन ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र के स्थायी सदस्य आैपचारिक तौर पर कभी यह नहीं बताते कि आतंकवादियों को प्रतिबंधित सूची में शामिल करने के अनुरोध को क्यों स्वीकार नहीं किया जाता। 

उन्हाेंने कहा कि संयुक्त राष्ट्र के 15 सदस्यों को वीटो का अधिकार प्राप्त है और कोई भी यह नहीं बताता है कि किसने वीटो का इस्तेमाल किया। साथ ही प्रतिबंधित लोगों द्वारा उल्लंघन किये जाने के खिलाफ शिकायतों पर भी गौर किये जाने की जरुरत है। पठानकोट वायुसेना अड्डे पर गत दो जनवरी को हुये हमले के बाद भारत मसूद अजहर को संयुक्त राष्ट्र की प्रतिबंधित सूची में शामिल करने की मांग कर रहा है। भारत ने मसूद अजहर को इस आतंकवादी हमले का मास्टरमाइंड बताया है। चीन ने संयुक्त राष्ट्र में भारत के प्रस्ताव को रोकते हुये कहा कि तकनीकी कारणों से मसूद अजहर को इस सूची में नहीं डाला जा सकता। इससे पहले गत वर्ष मुंबई हमलों के मास्टरमाइंड लश्कर ए तैयबा कमांडर जकीउर्रहमान लखवी को रिहा करने के लिए पाकिस्तान के खिलाफ सुरक्षा परिषद के आतंकवाद रोधी प्रस्ताव के तहत कार्रवाई करने के भारत के प्रस्ताव को भी चीन ने रोक दिया था। 

पाकिस्तानी शांति वार्ता पर फिर पलटा,भारत पर लगाया आरोप

0
0
pakistani-peace-talks-back-on-reflex-charges-imposed-on-india
न्यूयार्क/इस्लामाबाद 15 अप्रैल, पाकिस्तान ने अपना रूख फिर बदलते हुए आज भारत पर आरोप लगाया कि शांति वार्ता को बेहद कमजोर आधार पर स्थगित करने के बाद पड़ोसी देश इसे दोबारा शुरू करने के उसके आह्वान पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दे रहा है। संयुक्त राष्ट्र में पाकिस्तान की स्थायी प्रतिनिधि मलीहा लोधी ने कहा कि भारत में नरेन्द्र मोदी सरकार के सत्ता संभालने के बाद सकारात्मक शुरूआत के बाद भारत सरकार ने बहुत कमजोर आधार पर शांति वार्ता स्थगित कर दी तथा अब उसे दोबारा शुरू करने के लिए अस्वीकार्य शर्तें रख रही हैं। इससे पहले पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता नफीस जकरिया ने साप्ताहिक मीडिया ब्रीफिंग में कहा था कि भारत-पाक एक दूसरे के करीब आने के लिए विकल्पों की तलाश कर रहे हैं। दोनों देश एक दूसरे एक दूसरे के संपर्क में हैं। सुश्री लोधी ने यूएस आर्मी वार कॉलेज में छात्रों एवं शिक्षकों से बातचीत में कहा कि पाकिस्तान कई बार भारत से विस्तृत एवं व्यापक बातचीत का आह्वान कर चुका है लेकिन भारत आगे नहीं बढ रहा है। 

इस रवैये से दोनों देशों के बीच संबंध सामान्य बनाने की संभावनाओं पर प्रतिकूल असर पड़ेगा। उन्होंने कहा कि अफगानिस्तान में शांति एवं सुरक्षा को बढावा देना और भारत से साथ संबंध सामान्य बनाना पाकिस्तान की विदेश नीति की मुख्य दो चिंताएं हैं। श्री जकरिया ने साप्ताहिक मीडिया ब्रीफिंग में कहा कि भारत-पाक एक दूसरे के करीब आने के लिए विकल्पों की तलाश कर रहे हैं। दोनों देश एक दूसरे एक दूसरे के संपर्क में हैं। उन्होंने कहा था कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की पिछले साल दिसंबर में पाकिस्तान की यात्रा के दौरान यह निर्णय लिया गया था कि दोनों देशों के विदेश सचिवों की जल्द बैठक होंगी। भारत के साथ बातचीत का रास्ता अब भी खुला होने के सवाल पर उन्होंने कहा ‘हां, बातचीत ही बेहतर विकल्प है। दो देशों के बीच बातचीत और संपर्क बने रहना कूटनीति है।’ भारत में पाकिस्तान के उच्चायुक्त अब्दुल बासित के इस बयान पर कि दोनों देशों के बीच शांति प्रकिया निलंबित है,श्री जकरिया ने कहा कि जमीनी हालात के अनुसार दिन प्रतिदिन के बयानों में अंतर आता है। उन्होंने कहा कि मंत्रालय विदेश नीति को लेकर हर दिन ‘कमेंट्री’नहीं कर सकता ।

देशभर में पांरपरिक उत्साह के साथ मनायी गयी रामनवमी

0
0
ram-navami-celebrated-with-traditional-enthusiasm-across-the-country
नयी दिल्ली 15 अप्रैल, मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम के जन्मोत्सव रामनवमी आज पूरे देश में हर्ष और उल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर जगह-जगह शाेभा यात्राएं निकाली गयीं और भंडारे किये गये।तड़के से ही विभिन्न मंदिरों में भक्तों की कतारें लगी रहीं। राजधानी दिल्ली के मंदिरों में भंडारों का आयोजन किया गया। कई जगहों पर सड़कों के किनारे तंबू लगाकर श्रद्धालुओं ने भंडारे का आयोजन किया । इस मौके पर मंदिरों में विशेष व्यवस्था की गयी और उन्हें सजाया गया। मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम के जन्मोत्सव पर आज उत्तर प्रदेश के अयोध्या में दूर-दराज से आये लोगों ने सरयू नदी में स्नान करके प्रमुख मंदिरों में मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम के जन्मोत्सव को मनाया। रामनवमी के अवसर पर देश के कोने-काेने से आये लाखों श्रद्धालुओं ने पवित्र सरयू नदी में डुबकी लगाकर मंदिरों में पूजा-अर्चना की। 

कनक भवन मंदिर में जन्मोत्सव के विशेष कार्यक्रम आयोजित हुए। मंदिर में दोपहर के ठीक 12 बजते ही मर्यादा पुरुषोत्तम का सांकेतिक जन्म करने के बाद पुत्र जन्म के समय गाये जाने वाले विशेष लोक गीत सोहर के रूप में भजन और बधाई गीत गाये तथा उपहार लिये। अवध की संस्कृति के अनुसार बच्चे के जन्म पर किन्नर आते हैं, गीत गाते हैं। बदले में उन्हें उपहार दिया जाता है। सांकेतिक जन्म किये जाने के बाद पूरी अयोध्या जन्मोत्सव मनाया गया। जन्म के समय पूर्व ही श्रद्धालु मंदिरों में पहुंचकर अपना-अपना स्थान बनाने लगे थे । सिर पर गठरी, कंधे पर बच्चा लिये दूर-दराज के ग्रामीण अंचलों से आये श्रद्धालुओं ने प्रसिद्ध हनुमानगढ़ी मंदिर, नागेश्वरनाथ और विवादित श्रीरामजन्मभूमि पर विराजमान रामलला का दर्शन किये। इस बार हनुमानगढ़ी मंदिर पर श्रद्धालुओं से होने वाले फिसलन को रोकने के लिये फर्श व सीढ़ियों पर बालू का छिड़काव किया गया है। मेले में श्रद्धालुओं ने कल रात करीब दो बजे से सरयू स्नान करना प्रारम्भ कर दिया था।

सम- विषम याेजना का दूसरा चरण शुरू, सोमवार को असली परीक्षा

0
0
second-phase-of-odd-evev-scheme-begins
नयी दिल्ली 15 अप्रैल, राजधानी में बढ़ते प्रदूषण को रोकने के लिए आज सम विषम याेजना का दूसरा चरण शुरू हो गया। रामनवमी के उपलक्ष्य में सरकारी दफ्तरों में अवकाश रहने से योजना के पहले दिन सड़कों पर निजी कारों की संख्या कम रही लेकिन ऑटो टैक्सी यूनियन के एक धडे के सोमवार को हड़ताल के आह्वान और सरकारी कार्यालयों के खुलने पर इस योजना की असली परीक्षा होगी । दिल्ली सरकार ने इस योजना के 30 अप्रैल तक चलने वाले दूसरे चरण के लिए व्यापक प्रबंध किये है। पहले दिन दोपहर तक योजना का उल्लंघन करने वाले पांच सौ से अधिक वाहनों का चालान किया गया। तकनीकी खराबी के कारण रेड लाइन मेट्रो सेवा के छह घंटे तक बाधित रहने से यात्रियाें को खासी दिक्कतों का सामना करना पडा। आम जनता की तरफ से योजना को लेकर कोई खास प्रतिक्रिया देखने को नहीं मिली लेकिन राजनीतिक दलों ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधते हुए इसे अपनी छवि चमकाने और लोगों को बेवकूफ बनाने वाला करार दिया। दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने योजना को पूरी तरह असफल बताते हुए कहा कि लोगों को बेवकूफ बनाया जा रहा है इससे यात्रियाें को असुविधा होने के अलावा और कुछ हासिल होने वाला नहीं है। 

दिल्ली विधानसभा में विपक्ष के नेता विजेन्द्र गुप्ता ने कहा कि राजधानी में यातायात की समस्या से निपटने के लिए सम- विषम याेजना स्थाई समाधान नहीं है । सरकार का इरादा स्पष्ट नहीं है और वह केवल समय व्यतीत कर रही है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय माकन ने कहा कि सार्वजनिक परिवहन व्यवस्था विशेष कर दिल्ली परिवहन निगम को मजबूत किये बिना इस याेजना से फायदा नहीं होने वाला है। उन्होंने कहा कि वास्तविकता यह है कि निगम की बसों की संख्या 2012-13 की तुलना में करीब एक हजार घट गयी है। इस योजना का पहला चरण इस वर्ष एक जनवरी से 15 जनवरी तक चला था। भारतीय मजदूर संघ से जुडी ऑटो और टैक्सी यूनियन के धड़े ने अपनी मांगों के समर्थन में सोमवार को हडताल का आह्वान किया है। तीन चार दिन की छुट्टी के बाद सरकारी कार्यालयों के सोमवार को खुलने और हड़ताल की वजह से लोगों को दिक्कतो का सामना करना पड़ सकता है। योजना के तहत सुबह आठ बजे से शाम आठ बजे सम तिथि में सम नंबर के वाहन और विषम तिथि में विषम नबंर चलाने की अनुमति है। रविवार को कोई प्रतिबंध नहीं है। महिला चालकों और विशिष्ट लोगों के वाहनों को इससे छूट दी गई है। परिवहन मंत्री गोपाल राय ने स्वयं योजना का जायजा लेने के लिए बस के जरिए विभिन्न स्थानों का दौरा किया। और लोगों से मिले समर्थन को सकारात्मक बनाया। सरकार ने योजना के लिए व्यापक प्रबंध किये हैं। दिल्ली यातायात पुलिस के दो हजार जवान तैनात किये गये हैं। इसके अलावा 400 भूतपूर्व सैनिकों, सिविल डिफेंस के 5000 से अधिक वालियंटर और दिल्ली सरकार के परिवहन विभाग की 120 टीमें तैनात की गई है जो उल्लंघन करने वालों पर कड़ी नजर रखे हुये है। उल्लंघन करने वालों पर दो हजार रूपये का भारी जुर्माना लगाया जा रहा है।

आतंकवाद को समर्थन दे रहे देशों के खिलाफ हो कार्रवाई : जेटली

0
0
action-should-be-taken-countries-supporting-terrorism-jaitley
वाशिंगटन 15 अप्रैल, वित्त मंत्री अरुण जेटली ने अमेरिका के साथ बातचीत के दौरान आतंकवाद को समर्थन दे रहे तथा आतंकवादी ढाँचों का पालन-पोषण कर रहे देशों के खिलाफ कार्रवाई का मुद्दा उठाया। श्री जेटली ने यहाँ भारत-अमेरिका आर्थिक एवं वित्तीय भागीदारी की मंत्री स्तरीय छठी वार्षिक बैठक के दौरान कहा कि फाइनेंशल ऐक्शन टास्क फोर्स (एफएटीएफ) को विभिन्न देशों में आतंकवाद के वित्त पोषण संबंधी कानूनों का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित करना चाहिये। उन्होंने किसी राष्ट्र विशेष का नाम लिये बिना कहा कि एफएटीएफ को आतंकवाद को प्रयोजित करने तथा इसके लिए आधारभूत ढाँचा मुहैया कराने वाले देशों के खिलाफ ठोस कार्रवाई करनी चाहिये। साथ ही उसे टैक्स हेवेन समेत विदेशों में कर चोरी रोकने की दिशा में भी ध्यान देना चाहिये। 

बैठक के दौरान अमेरिका ने भारत के राष्ट्रीय निवेश एवं अवसंरचना कोष (एनआईआईएफ) के लिए मदद की पेशकश की ताकि देश में अवसंरचना निवेश को बढ़ावा दिया जा सके। साथ ही उसने स्थानीय निकायों को वित्तीय मदद देने में भी रुचि दिखाई। अमेरिका के साथ द्विपक्षीय बैठक के अलावा वित्त मंत्री ने जी-20 के वित्त मंत्रियों तथा केंद्रीय बैंकों के गवर्नरों की बैठक तथा ब्रिक्स के मंत्रियों एवं केंद्रीय बैंकों के गवर्नरों की बैठक में हिस्सा लिया। उन्होंने ब्रिक्स के न्यू डेवलपमेंट बैंक के गर्वनरों की बैठक में भी शिरकत की। उन्होंने कमजोर वैश्विक अर्थव्यवस्था पर चिंता जाहिर की और कहा कि हालाँकि भारत पिछली तीन तिमाहियों के दौरान बड़ी अर्थव्यवस्थाओं में सबसे तेजी से विकास कर रहा है, लेकिन वैश्विक विकास अनुमान में लगातार कमी करनी पड़ रही है। इस दिशा में कमजोर वैश्विक माँग, संकुचित वित्तीय बाजार, व्यापार में कमी तथा अनिश्चित पूँजी प्रवाह महत्वपूर्ण बाधाएँ हैं।
Viewing all 73692 articles
Browse latest View live




Latest Images