Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74218 articles
Browse latest View live

मैंने नहीं मांगा था सरकारी बंगला : प्रियंका

$
0
0
i-had-not-asked-for-a-government-bungalow-priyanka
नयी दिल्ली, 16 अप्रैल, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की पुत्री प्रियंका गांधी वाड्रा ने लुटियन जोन में उन्हें आवंटित बंगले को लेकर उठे विवाद पर आज साफ किया कि उन्होंने सरकारी बंगला नहीं मांगा था बल्कि सुरक्षा कारणों से उन्हें यह उपलब्ध कराया गया था। श्रीमती वाड्रा के कार्यालय की ओर जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि उन्होंने निजी आवास लेकर उसे अपने अनुकूल बना लिया था लेकिन सुरक्षा कारणों से उन्हें वहां से हटाकर सरकारी बंगला रहने को दिया गया जिसके किराये का अग्रिम भुगतान इस श्रेणी के अन्य बंगलों के अनुसार नियमित रूप से कर रही हैं। बयान में कहा गया है कि उन्हें 1996 में एसपीजी के सुरक्षा दायरे में लिया गया था। इससे पहले वह अपने लिए एक निजी किराए का आवास ले चुकी थीं और उन्होंने इस आवास को अपने हिसाब से बना लिया था लेकिन बाद में एसपीजी के तत्कालीन महानिदेशक ने इस आवास को एसपीजी सुरक्षा के अनुकूल नहीं माना और इस आधार पर उन्हें लुटियन जोन में सरकारी बंगला आवंटित किया गया।

श्रीमती प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा कि वर्ष 2002 में तत्कालीन भाजपा सरकार के कार्यकाल में सुरक्षा कारणों से आवंटित आवास का मामला सामने आया तो उन्हें अवैध समझकर सरकार ने उन्हें ‘नुकसान का भुगतान’ करने को कहा था। बाद में पता चला कि जिन व्यक्तियों को नुकसान की भरपायी के लिए कहा गया उनमें कोई अवैध तरीके से नहीं रह रहा था और फिर मंत्रिमंडल की आवास समिति ने इस गलती में सुधार कर दिया था। श्रीमती वाड्रा ने भी अपने बंगले के बारे में सरकार को पत्र लिखा था और भाजपा के वर्तमान सांसद अश्विनी कुमार मिन्ना रिपीट मिन्ना ने तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी से इस बारे में मुलाकात की थी और इस खामी को दूर कर लिया गया था। अखबरों में सूचना के अधिकार के तहत मिली जानकारी के अनुसार छपी खबरों में कहा गया है कि श्रीमती वाड्रा ने मई 2002 में अटल बिहारी वाजपेयी सरकार के दौरान सरकारी बंगले का किराया कम करने की अपील करते हुए 2765.18 वर्ग मीटर क्षेत्र में फैले अपने बंगले का किराया 53,421 रुपए महीना देने को कहा था लेकिन उन्होंने इस दर पर इसका भुगतान नहीं किया था। खबरों में कहा गया है कि वह इस बंगले के किराया का भुगतान महज 8888 रुपए की दर से कर रही हैं। 

झारखंड शहीदों और क्रांतिकारियों की धरती : मुख्यमंत्री

$
0
0
raghubar-das-salute-freedom-fighter
राँची, 16 अप्रैल, झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि झारखंड शहीदों और क्रांतिकारियों की धरती है। श्री दास ने आज यहां अमर शहीद ठाकुर विश्वनाथ शाहदेव के शहादत दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में कहा कि आनेवाली पीढ़ी कोे हमारे अमर वीर शहीदों की जानकारी मिले, इसके लिए सरकार ने ठोस कदम उठाये हैं। शहीद बिरसा मुंडा कारागार में बन रहे बिरसा मुंडा स्मृति स्मारक में झारखंड के शहीदों की प्रतिमा लगेगी और साथ ही लाइट और साउंड शो के द्वारा भी उनकी जीवनी से लोगों को अवगत कराया जायेगा। पाठ्यक्रम में भी शहीदों की जीवनी को शामिल करने का निर्देश शिक्षा विभाग को दिया गया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार शहीदों के परिजनों और वंशजों के उत्थान के लिए कृत संकल्प है। आज शहीदों के बलिदान के कारण ही हम आजादी की हवा में सांस ले पा रहे हैं। उनके परिजनों और वंशजों की मदद में सरकार और समाज दोनों को आगे आना होगा। 

सरकार जल्द ही शहीदों के परिजनों की समस्याओं का निवारण करने में हरसंभव मदद करेगी। उन्हें दर-दर की ठोकर न खानी पड़े, इसके लिए सरकार काम कर रही है। इससे पहले श्री दास ने हटिया चांदनी चैक पर शहीद स्मारक का उद्घाटन और धुर्वा गोल चक्कर स्थित प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। कार्यक्रम में विधायक नवीन जायसवाल, राम कुमार पाहन, पूर्व सांसद सुबोधकांत सहाय समेत शहीदों के परिजन उपस्थित थे। 

अजलान शाह कप हॉकी : भारत को रजत, आस्ट्रेलिया बना चैंपियन

$
0
0
india-settle-for-silver-at-sultan-azlan-shah-cup-australia-become-champion
इपोह, 16 अप्रैल, विश्व चैंपियन और दुनिया की नंबर एक टीम आस्ट्रेलिया ने भारत पर एक बार फिर अपनी श्रेष्ठता साबित करते हुये शनिवार को 4-0 की शानदार जीत हासिल कर सुलतान अजलान शाह कप हॉकी टूर्नामेंट के सिल्वर जुबली संस्करण का खिताब जीत लिया। भारत काे फाइनल में हारने से रजत पदक से संतोष करना पड़ा। भारत के लिये राहत की बात यही रही कि गत वर्ष उसने कांस्य पदक जीता था और इस बार उसका सफर रजत पदक तक पहुंच गया। भारत ने पहले हाफ तक सराहनीय संघर्ष किया और विश्व चैंपियन टीम को एक गोल तक ही रोके रखा लेकिन दूसरे हाफ में आस्ट्रेलियाई टीम ने तीन गोल दागकर भारत की उम्मीदों को तोड़ दिया। आस्ट्रेलिया ने लीग मैच में भी भारत को 5-1 से हराया था और अब फाइनल में उसने भारतीय टीम को 4-0 से धो डाला। आस्ट्रेलिया ने इस तरह नौवीं बार इस खिताब पर कब्जा किया। आस्ट्रेलिया ने 1983, 1996, 2004, 2005, 2007, 2011, 2013, 2014 और 2016 में यह खिताब जीता। पांच बार यहां चैंपियन रही भारत को दूसरी बार रजत पदक से संतोष करना पड़ा। इससे पहले भारत 2008 में दूसरे स्थान पर रहा था। 

भारत ने खिताबी मुकाबले में आस्ट्रेलिया से पार पाने की भरपूर कोशिश की लेकिन उसका पेनल्टी कार्नर कन्वर्जन और फिनिशिंग दोनों ही खराब रहे। भारत को दो पेनल्टी कॉर्नर मिले लेकिन वह इसका फायदा नहीं उठा पाया। आस्ट्रेलिया ने भी अपने तीनों पेनल्टी कार्नर बेकार किये लेकिन उसके खिलाड़ियों ने चार मैदानी गोल दागे।  थोमस क्रेग ने 25वें मिनट में आस्ट्रेलिया को बढ़त दिलायी और फिर 35वें मिनट में स्कोर 2-0 कर दिया। मैट गोड्स ने 43वें मिनट में स्कोर 3-0 किया और फिर 57वें मिनट में स्कोर 4-0 पहुंचा दिया। अंतिम हूटर बजने पर भारतीय खिलाड़ी कुछ निराश नज़र आये। उनके पास खुद को साबित करने का एक अच्छा मौका था लेकन जब टीम कई अच्छे मौके बर्बाद करे तो उसके लिये विश्व चैंपियन के खिलाफ जीतना असंभव कहा जायेगा। 

विश्व चैंपियन और मौजूदा एशियाई चैंपियन के मुकाबले को देखने के लिये स्टेडियम खचाखच भरा हुआ था। भारी संख्या में भारतीय समर्थक इस मैच को देखने के लिये मौजूद थे। हर तरफ से भारत-भारत-भारत की आवाजें आ रही थीं।  फाइनल शुरू होने से पहले भारत के लिये एक अच्छी खबर थी कि आस्ट्रेलिया के स्टार खिलाड़ी जैमी ड्वेयर चोट के कारण इस मुकाबले से बाहर हो गये थे लेकिन इस अच्छी खबर का भारतीय टीम कोई फायदा नहीं उठा पायी। पहला क्वार्टर बेहद संघर्षपूर्ण रहा और इस क्वार्टर में भारतीय रक्षा पंक्ति ने आस्ट्रेलिया को कोई गोल नहीं करने दिया। दूसरे क्वार्टर में भी मुकाबला संघर्षपूर्ण चल रहा था कि थाेमस क्रेग ने 25वें मिनट में गतिरोध तोड़ते हुये गोल दाग दिया। भारत ने पहले हाफ तक स्कोर एक गोल तक सीमित रखा लेकिन दूसरा हाफ शुरू होते ही भारत को एक पेनल्टी कार्नर मिला। एसवी सुनील का पुश क्रिस सिरिएलो के पैर से टकरा गया लेकिन भारत इसका फायदा नहीं उठा पाया। मैच के 35वें मिनट में थाेमस क्रेग ने अपना दूसरा गोल दागकर स्कोर 2-0 कर दिया। भारतीय खिलाड़ी काफी भागदौड़ कर रहे थे लेकिन इसका ज्यादा फायदा नहीं मिला। कप्तान सरदार सिंह और मनप्रीत सिंह खेल के स्तर को ऊंचा नहीं उठा पाये जबकि रुपिंदर पाल सिंह और मनदीप सिंह डिफेंस में लड़खड़ाते रहे। 

भारत के चिंगलेनसाना सिंह के लिये यह 100वां अंतरराष्ट्रीय मैच था लेकिन वह इसको यादगार नहीं बना सके। भारतकी वापसी की कोशिशों के बीच मैट गोड्स ने 43वें मिनट में टीम का तीसरा गोल कर दिया। भारत को दूसरा पेनल्टी कॉर्नर मिला लेकिन रुपिंदर इसका फायदा उठाने मेें नाकाम रहे। तीसरे क्वार्टर तक आस्ट्रेलिया के पक्ष में 3-0 का स्कोर हो चुका था। आखिरी क्वार्टर में दोनों टीमों ने अपने अपने गोलकीपरों को बदला। भारत के लिये हरजोत सिंह गोल का रक्षण संभालने उतरे लेकिन अास्ट्रेलिया का चौथा गोल भारतीय गोलकीपर की गलती से हुआ। मैच के 57वें मिनट में मैट गोड्स का शॉट गोलकीपर के पैरों के बीच से होता हुआ गोल में समा गया। अंतिम स्कोर आस्ट्रेलिया के पक्ष में 4-0 रहा। मैच के अंतिम क्षणों में बारिश शुरू हो गयी थी और मैच समाप्ति के बाद बारिश तेज हो जाने के कारण पुरस्कार वितरण समारोह स्टैंड में कराना पड़ा। इससे पहले न्यूजीलैंड ने मेजबान मलेशिया को निर्धारित समय तक मुकाबला 3-3 से बराबर रहने के बाद पेनल्टी शूटआउट में 5-4 से जीत हासिल कर तीसरा स्थान अपने नाम किया। न्यूजीलैंड की टीम पिछले वर्ष विजेता रही थी। पाकिस्तान ने कनाडा को 3-1 से हराकर पांचवा स्थान हासिल किया। जापान को सातवां और आखिरी स्थान मिला। 

बिहार के नवादा से दो महिला नक्सली गिरफ्तार

$
0
0
women-naxal-arrest-in-nawada-bihar
नवादा 16 अप्रैल, बिहार में नवादा जिले के रजौली थाना क्षेत्र के रामदासी गांव से पुलिस ने आज तड़के प्रतिबंधित नक्सली संगठन भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) के दो महिला नक्सलियों को गिरफ्तार किया है। नवादा के अपर पुलिस अधीक्षक (नक्सल ) रविभूषण ने यहां बताया कि गया जिले के अतरी थाना के मोहड़ा गांव में नरेश प्रसाद के घर को डायनामाइट से उड़ाने के आरोप में मोहड़ा गांव निवासी ओमप्रकाश यादव की पत्नी नीतु कुमारी और कुलदीप यादव की पत्नी कमला देवी को गिरफ्तार किया गया है। इससे पूर्व नरेश यादव ने संबंधित थाना में एक प्राथमिकी दर्ज करायी थी जिसमें कहा गया था कि 03 मार्च 2016 को जब वह किसी काम के सिलसिले में पटना गया था तभी उस रात ग्रामीण भोला यादव ने घर खुलवाया और नक्सलियों के साथ घर में प्रवेश कर गया। इसके बाद परिवार के सदस्यों को बाहर निकालकर घर को डायनामाइट से उड़ा दिया था।

श्री रविभूषण ने बताया कि यह गिरफ्तारी गया पुलिस ने स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर की है। गिरफ्तार किये गये नक्सलियों से पूछताछ की जा रही है। पूछताछ के क्रम में पुलिस को कई अहम जानकारियां मिली है। 

दुष्कर्म के आरोपी विधायक राजवल्लभ की न्यायिक हिरासत बढ़ी

$
0
0
taintained-rjd-mla-custody-extended
बिहारशरीफ 16 अप्रैल, बिहार में नालंदा जिले की एक अदालत ने नाबालिग लड़की से बलात्कार के आरोपी राष्ट्रीय जनता दल (राजद) विधायक राजवल्लभ यादव के न्यायिक हिरासत की अवधि बढ़ा दी है। अपर जिला एवं सत्र अदालत (एक) में विधायक राजवल्लभ यादव को आज सुबह पेश किया गया जहां सुनवाई के बाद अदालत ने उन्हें 14 दिनों के न्यायिक हिरासत में भेजने का आदेश दिया। 

उल्लेखनीय है कि नवादा विधानसभा क्षेत्र से राजद विधायक पर छह फरवरी 2016 को नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म करने का आरोप है। मामले में फरार चल रहे विधायक के घर की कुर्की जब्ती भी की गयी थी। इसके बाद विधायक ने 10 मार्च 2016 को बिहारशरीफ की अदालत में आत्मसमर्पण कर दिया था। मामले में मुख्य अभियुक्त समेत अन्य सभी आरोपी इस समय जेल में बंद हैं। 

सहनी एलटीसी प्रकरण में एक सप्ताह में अपनी सफाई दें : त्यागी

$
0
0
jdu-ask-explanation-to-anil-sahni
पटना 16 मार्च,जनता दल यूनाइटेड(जदयू)ने एलटीसी प्रकरण में पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं राज्यसभा सांसद प्रो0 अनिल सहनी को एक सप्ताह में अपनी स्थिति स्पष्ट करने को कहा है। जदयू के राष्ट्रीय महासचिव के सी त्यागी ने आज इस सिलसिले में श्री सहनी को एक पत्र भेजकर एक सप्ताह में स्थिति स्पष्ट करने निर्देश देते हुए कहा कि यदि उन्होंने ऐसा नहीं किया तो पार्टी उनके विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई करेगी । उन्होंने कहा कि राज्यसभा के सभापति हामिद अंसारी के श्री सहनी के खिलाफ मुकदमा चलाने की अनुमति दे देने पर यह मामला गंभीर हो गया है । श्री त्यागी ने कहा कि एलटीसी प्रकरण में श्री सहनी के खिलाफ केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने आरोप पत्र दाखिल कर दिया है । उन्होंने कहा कि इस तरह की आर्थिक अनियमितताओं में संलिप्तता पार्टी की घोषित नीतियों के खिलाफ है जिससे श्री सहनी अवगत हैं । 

जदयू महासचिव ने कहा कि श्री सहनी को एक सप्ताह में राज्यसभा में पार्टी के नेता शरद यादव को स्पष्टीकरण भेजकर अपनी स्थिति साफ करनी होगी । उन्होंने कहा कि निश्चित समय के अंदर स्थिति स्पष्ट नहीं करने पर श्री सहनी के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई करने के सिवा कोई विकल्प नहीं बचेगा । इस बीच,श्री सहनी ने एलटीसी में अनियमितता के आरोपों को सिरे से खारिज किया । उन्होंने इसे अपने खिलाफ एक राजनीतिक साजिश बताया और कहा कि उन्होंने कुछ भी गलत नहीं किया है । श्री सहनी बिहार से राज्यसभा के पहले सदस्य होंगे जिनके खिलाफ सभापति की मंजूरी मिलने के बाद सीबीआई मुकदमा कायम करेगी । उल्लेखनीय है कि राज्यसभा में श्री सहनी का कार्यकाल अप्रैल 2018 में पूरा होगा। सीबीआई श्री सहनी के खिलाफ एलटीसी प्रकरण में लगभग 23 लाख रुपये की अनियमितता की जांच कर रही है। 

शराबबंदी से अपराधों में आयी है कमी : नीतीश कुमार

$
0
0
ban-on-liquor-stoped-crime-nitish-kumar
पटना ,16 अप्रैल, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज कहा कि राज्य में पूर्ण शराबबंदी के कारण खुशी का माहौल है और अपराधों में कमी आयी है । श्री कुमार ने यहां एक कार्यक्रम में कहा कि शराबबंदी से शहरी और ग्रामीण क्षेत्र में बहुत खुशी का माहौल है। महिलाओं के साथ-साथ पुरुष भी इस फैसले से खुश हैं ।उन्होंने कहा कि मदिरा पर प्रतिबंध के बाद अपराधों की संख्या में कमी दर्ज की गयी है।अधिकतर गंभीर अपराध शराब के नशे में ही किये जाते हैं । मुख्यमंत्री ने कहा कि शराबबंदी से पर्यटन और होटल व्यवसाय पर असर नहीं पड़ेगा। सैलानी बिहार में शराब पीने नहीं आते हैं वे यहां की धार्मिक,सांस्कृतिक और ऐतिहासिक धरोहरों को देखने और उनका अध्ययन करने आते हैं । उन्होंने कहा कि होटलों में लोग शराब ही पीने नहीं जाते हैं, वहां नाश्ता और भोजन करते हैं तथा ठहरते हैं ।

श्री कुमार ने बिहार के विकास के लिए विशेष राज्य का दर्जा मिलना जरुरी बताया।उन्होंने कहा कि विशेष दर्जा मिलने से केन्द्रीय करों मे छूट मिलेगी और तभी उद्यमी राज्य में आकर अपना कारोबार शुरु करेंगे ।राज्य सरकार अपनी ओर से उद्योगपतियों को आकर्षित करने के हरसंभव प्रयास कर रही है लेकिन राज्य को विशेष दर्जा न मिलने से यहां अपेक्षित निवेश नहीं हो पा रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि विधानसभा चुनाव के पूर्व उन्होंने अपने जो सात निश्चय घोषित किये थे,उनका क्रियान्वयन शुरु कर दिया गया है। महिलाओं के लिए राज्य सरकार की नौकरियां में 35 प्रतिशत आरक्षण लागू हो गया है।स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड, स्वयं सहायता भत्ता और कौशल विकास के लिए दो अक्टूबर से जिला पंजीकरण केन्द्र काम करना शुरु कर देंगे। श्री कुमार ने यहां एडवांटेज कॉन्क्लेव-2016 में कहा कि राज्य सरकार प्राथमिक और माध्यमिक शिक्षा के साथ-साथ उच्च शिक्षा के प्रसार और गुणवत्ता सुधार पर जोर दे रही है ।सड़कों के निर्माण और सभी को पेयजल उपलब्ध कराने के काम में गति लायी जा रही है। उन्होंने कहा कि राज्य में न्याय के साथ विकास किया जा रहा है और अगले कुछ वर्षों में परिवर्तन स्पष्ट रुप से दिखायी देने लगेगा ।राज्य के विकास के लिए बहुत काम किया गया है और अभी बहुत कुछ किया जाना है । 

सरकार बनाने को तैयार है भाजपा : निशंक

$
0
0
bjp-ready-to-firm-government-nishank
नयी टिहरी, 16 अप्रैल, उत्तरखंड में हरिद्वार सांसद और पूर्व मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा कि राज्यहित में भाजपा सरकार बनाने के लिए तैयार है। अगर राज्यपाल भाजपा को सरकार बनाने का न्योता देंगे तो भाजपा सरकार बनाकर प्रदेश को विकास की राह पर आगे बढ़ाएगी। पूर्व मुख्यमंत्री निशंक एक स्कूल और होटल के उद्घाटन के लिए टिहरी पहुंचे थे। यहां नई टिहरी प्रेस क्लब में आयोजित सम्मान समारोह का सांसद निशंक ने दीप प्रज्वलन किया। यहां पत्रकारों से बातचीत के दौरान श्री निशंक ने कहा कि कांग्रेस ने विधानसभा में लोकतंत्र की हत्या की है। जिस सरकार का विनियोग बजट पास नहीं हुआ उसे इस्तीफा देना चाहिए था, लेकिन कांग्रेस सरकार ने ऐसा नहीं किया। जनता सब जानती है और इसका जवाब कांग्रेस को देगी। 

उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार में प्रदेश विकास की राह पर आगे बढ़ रहा था लेकिन कांग्रेस ने चार साल में ही प्रदेश को गर्त में डाल दिया। उन्होंने कहा कि अगर राज्यपाल भाजपा को सरकार बनाने के लिए कहेंगे तो भाजपा राज्यहित में सरकार बनाएगी। भाजपा सरकार में मुख्यमंत्री कौन होगा इस सवाल पर निशंक ने कहा कि इसका फैसला भाजपा समय आने पर करेगी। इस दौरान प्रेस क्लब नई टिहरी की तरफ से सांसद निशंक का स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया गया। इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष सोना सजवाण, पूर्व विधायक ओमगोपाल रावत, संजय नेगी, अतर सिंह तोमर, दिनेश डोभाल, बेबी असवाल, खेम सिंह चैहान, जयप्रकाश पांडे, मुकेश रतूड़ी आदि मौजूद रहे। 

बोकारो के चार थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू जारी, 25 गिरफ्तार

$
0
0
curfew-continue-in-bokaro
बोकारो 16 अप्रैल, झारखंड में बोकारो जिले के बोकारो स्टील सीटी थाना तथा सेक्टर 12 ओपी थाना क्षेत्र के सीवनडीह में रामनवमी के जुलूस पर उपद्रवियों द्वारा पथराव करने और वाहनों में आग लगाने के बाद प्रशासन द्वारा लगाया गया कर्फ्यू आज भी जारी रहा। पुलिस अधीक्षक वाई एस रमेश ने आज यहां बताया कि तनाव पूर्ण स्थिति को देखते हुए माराफारी, थाना क्षेत्र से 25 उपद्रवियों को आज इस मामले में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। पुलिस माराफारी, बोकारो स्टील सीटी, बालीडीह और सेक्टर 12 थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू लगा कर स्थिति को पूरी नियंत्रण में कर रखा है। 

श्री रमेश ने बताया कि इस माामले में करीब दो हजार अज्ञात उपद्रवियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस विडियो फुटेज देखकर उपद्रवियों की पहचान कर कार्रवाई करने में लगी है। ज्ञातव्य है कि रामनवमी के जुलूस पर कल शाम उपद्रवियों ने हमला बोल दिया। जिससे प्रशासनिक पदाधिकारियों के अलावा छह प्रेस छायाकार व पत्रकारों को भी चोटें आयीं। पुलिस ने बताया कि कल शाम यहां के रीतूडीह का जुलूस राष्ट्रीय राजमार्ग-23 पर से रेलवे फाटक की ओर जा रहा था, इसी बीच उपद्रवियों ने जुलूस को जाने से रोक दिया और पथराव किया। मौके पर तैनात पुलिस ने लाठी चार्ज कर आंसू गैस के गोले छोड़े। उन्होंने बताया प्रशासन मामले की गंभीरता को देखते हुए कर्फ्यू हटाने पर विचार कर रही है। 

सरकार बनाने को लेकर भाजपा बेचैनः हरीश रावत

$
0
0
bjp-dying-to-firm-government-harish-awat
देहरादून 16 अप्रैल, उत्तरखंड के निर्वतमान मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि भाजपा के पास बहुमत का आंकड़ा न होने के बाद भी उसके भीतर सरकार बनाने की बेचैनी सहज ही देखी जा सकती है। श्री रावत ने कहा भाजपा किसी भी तरह राज्य की सत्ता पर काबिज होना चाहती है, लेकिन उसकी यह मंशा सफल नहीं हो पाएगी। कांग्रेस के शेष सारे विधायक एकजुट हैं और पीडीएफ का समर्थन भी उनकी पार्टी के साथ है। जनता भाजपा की कारगुजारियां देख रही है, ऐसे में उसके हाथ कभी भी भविष्य में राज्य की सत्ता नहीं आ सकेगी। उन्होंने कहा कि भाजपा ने कांग्रेस की सरकार गिराकर अपने ही पैरों पर कुल्हाड़ी मारी है, कांग्रेस ने राज्य में विकास के जो आयाम स्थापित किए उसे कभी भी भाजपा नहीं छू सकती। भाजपा सरकार बनाने के लिए पूरी जुगत भिड़ा रही है, लेकिन उसका यह सपना हाल फिलहाल पूरा होता नजर नहीं आ रहा है और न ही पूरा होगा। भाजपा की पोल लोगों के सामने खुल चुकी है और अब वह सफाई देती फिर रही है। भाजपा को पूरा भरोसा था कि वह सरकार बना लेगी, लेकिन उसके अरमानों पर पानी फिर गया। 

उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा ने कांग्रेस के और विधायकों से संपर्क साधकर उन्हें तोड़ने की कोशिश की, लेकिन वह सफल नहीं हो सकी। ऐसे में उसकी निराशा को सहज ही समझा जा सकता है। अल्पमत की सरकार बनाने के लिए भाजपा तमाम कोशिशें करते हुए थक गई है। परंतु उसने अभी भी हथियार नहीं डाले हैं और सरकार बनाने के लिए सतत प्रयत्नशील है। भाजपा के बड़े नेता दून का चक्कर लगाकर सरकार बनाने की संभावनाओं को टटोलने में लगे हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार को हटाने का खामियाजा भाजपा को भुगतना पड़ेगा। लोग उसे नकार देंगें और इसका कांग्रेस को इसका सीधा लाभ मिलेगा। आज लोगों को ज्ञात हो रहा है कि कांग्रेस सरकार किस प्रकार से उनकी समस्याओं को लेकर प्रयत्नशील थी और आज राष्ट्रपति शासन में क्या स्थिति है। उन्होंने कहा कि भाजपा पर कांग्रेस हर मोर्चे पर भारी पड़ रही है ऐसे में भाजपा के लिए इधर कुंआ उधर खाई वाली स्थिति पैदा हो गई है। 

अंधों में काना राजा'जैसी है भारतीय अर्थव्यवस्था : राजन

$
0
0

भारत को प्राय: ‘वैश्विक अर्थव्यस्था में चमकता बिंदु’ बताए जाने के बीच भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर रघुराम राजन को लगता है कि यह कुछ कुछ ‘अंधों में काना राजा’ जैसा मामला है।कमजोर वैश्विक आर्थिक हालात के बीच आईएमएफ सहित विभिन्न संस्थानों ने भारतीय अर्थव्यवस्था को आर्थिक वृद्धि के लिहाज से ‘चमकते बिंदुओं में से एक’ करार दिया है। राजन की अगुवाई में रिजर्व बैंक को भी इस बात का श्रेय दिया जाता है कि उसने देश की वित्तीय प्रणाली को बाहरी झटकों से बचाने के लिए उचित कदम उठाए हैं।

राजन से जब ‘चमकते बिंदु’ वाले इस सिद्धांत पर उनकी राय जाननी चाही तो उन्होंने कहा,‘ मुझे लगता है कि हमें अब भी वह स्थान हासिल करना है जहां हम संतुष्ट हो सकें। हमारे यहां लोकोक्ति है,‘ अंधों में काना राजा।’ हम थोड़ा बहुत वैसे ही हैं।’ अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष (आईएमएफ) के पूर्व मुख्य अर्थशास्त्री राजन यहां विश्व बैंक व आईएमएफ की सालाना बैठक के साथ साथ जी20 के वित्तमंत्रियों व केंद्रीय बैंक गवर्नरों की बैठक में भाग लेने यहां आए हैं।

डाउ जोंस एंड कंपनी द्वारा प्रकाशित पत्रिका मार्केटवाच को एक साक्षात्कार में राजन ने कहा,‘ हमारा मानना है कि हम उस मोड़ की ओर बढ़ रहे हैं जहां हम अपनी मध्यावधि वृद्धि लक्ष्यों को हासिल कर सकते हैं क्योंकि हालात ठीक हो रहे हैं। निवेश में मजबूती आ रही है। हमारे यहां काफी कुछ व्यापक स्थिरता है। :अर्थव्यस्था: भले ही हर झटके से अछूती नहीं हो लेकिन बहुत से झटकों से बची है।’

टाटा की दो कंपनियों पर लगा 62 अरब का जुर्माना

$
0
0

टाटा समूह की दो कंपनियों टाटा कंसलटेंसी सर्विसेज (टीसीएस) और टाटा अमेरिका इंटरनेशनल कॉर्प पर अमेरिका में कथित तौर पर सॉफ्टवेयर की जानकारी चुराने के आरोप में 60 अरब (94 करोड़ डॉलर) का जुर्माना लगाया गया है। अमेरिकी राज्य विस्कॉन्सिन में एक अदालत (फेडरल ग्रांड ज्यूरी)द्वारा सुनाए गए फैसले में 70 करोड़ डॉलर का दंडात्मक हर्जाना भी शामिल है। साथ ही कंपनी और उसकी अमेरिकी इकाई को एपिक सिस्टम्स कॉर्प को उसके हेल्थकेयर से जुड़े सॉफ्टवेयर से छेड़छाड़ के आरोप में 24 करोड़ डाॠलर का हर्जाना चुकाने को कहा गया है।

अमेरिकी कंपनी एपिक सिस्टम्स ने टाटा समूह की दोनों कंपनियों के खिलाफ अक्तूबर 2014 में मुकदमा दर्ज कराया था। एपिक ने इन कंपनियों पर गोपनीय सूचना, दस्तावेज और डाटा चुराने के लिए व्यापार गोपनीयता के उल्लंघन का मामला दायर किया था। भारत की सबसे बड़ी सॉफ्टवेयर सेवा कंपनी टीसीएस ने कहा कि वह कानूनी प्रक्रियाओं का सम्मान करती है लेकिन अदालत का यह फैसला अप्रत्याशित है, क्योंकि उसका मानना है कि मामले की सुनवाई के दौरान प्रस्तुत किए गए साक्ष्य अपर्याप्त थे। कंपनी ने कहा कि वह फैसले को अमेरिका में चुनौती देगी।

शराब निर्माता कंपनियों को पानी की आपूर्ति बंद की जाए- उद्धव ठाकरे

$
0
0

औरंगाबाद, 16 अप्रैल शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने मराठवाड़ा क्षेत्र में सूखे की भयावह स्थिति को मद्देनजर रखते हुए आज महाराष्ट्र सरकार से सभी शराब निर्माता कंपनियों को पानी की आपूर्ति बंद कर देने की मांग की है। ‘शिवसेना प्रमुख बालासाहेब ठाकरे कन्यादान योजना’ के तहत सामूहिक विवाह कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे श्री उद्धव ठाकरे ने कहा “इस क्षेत्र में भयंकर सूखा है और पानी की विकट समस्या है। पानी के स्रोत सूख चुके हैं ऐसे में शराब निर्माता कंपनियां पानी का धड़ल्ले से प्रयाेग कर रही हैं जिसपर लगाम लगनी चाहिए।” 

उन्होंने कहा “मराठवाड़ा में पानी की समस्या को देखते हुए मानसून के आने तक पानी का उपयोग सिर्फ और सिर्फ पीने के लिए ही किया जाना चाहिए।” शिवसेना के विधायक रामदास कदम ने भी उद्धव की हां में हां मिलाते हुए कहा कि वह इस मुद्दे को मुख्यमंत्री देवेन्द्र फड़णवीस के साथ कैबिनेट की बैठक में भी उठाएंगे।

भाजपा सरकार में साम्प्रदायिक हिंसा में बढ़ोतरी

$
0
0

रॉंची, 16 अप्रैल झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमिटी अल्पसंख्यक विभाग ने रामनवमी पर्व के दौरान बोकारो और हजारीबाग के केरेडारी में हुई साम्प्रदायिक हिंसा पर राज्य सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा है इस सरकार में साम्प्रदायिक हिंसा में बढ़ोतरी हुई है। 


प्रदेश अध्यक्ष शकील अख्तर अंसारी ने आज यहां कहा कि बोकारो के माराफारी थाना क्षेत्र के सिवनडीह और हजारीबाग के केरेडारी में हुई साम्प्रदायिक हिंसा प्रायोजित है, जिसमें बोकारो के स्थानीय विधायक बिरंची नारायण की भी भूमिका संदेह से भरा है। इस प्रदेश में जब से भाजपा की सरकार बनी है, तब से ही अल्पसंख्यक समुदाय को निशाना बनाया जा रहा है। साम्प्रदायिक हिंसा प्रायोजित तरीके से कराये जा रहे हैं। अल्पसंख्यक मुस्लिम समुदाय पूरे राज्य में अपने आपको असुरक्षित महसूस कर रहे हैं, जान-माल का नुकसान तो हो रहा है, प्रशासन भी एकतरफा कारवाई करके मुस्लिम समुदाय पर ही मामले दर्ज करती है। 


डाॅ. अहमद ने कहा राज्य की भाजपानीत सरकार अल्पसंख्यक विरोधी है और राज्य की विधि व्यवस्था भी संभालने में सक्षम नहीं है। अभी हाल में बालूमाथ की घटना में राज्य सरकार ने जिस तरह अपना चेहरा दिखाया उसे लोग बहुत दिनों तक याद रखेंगे। राज्यपाल ऐसी सरकार को अविलम्ब बर्खास्त करें। विभाग ने पुलिस महानिदेशक से मांग किया है कि अल्पसंख्यक समुदाय समेत सभी नागरिकों की जानमाल की सुरक्षा सुनिश्चित की जाय।

नीतीश ने संघ मुक्त भारत का आह्वान किया

$
0
0
जदयू के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ‘संघ मुक्त’ भारत की बात करते हुए ‘लोकतंत्र की रक्षा’ के लिए गैर भाजपा दलों के एकजुट होने की अपील की। पटना में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नीतीश ने शनिवार को कहा कि ‘संघ मुक्त’ भारत बनाने के लिए सभी गैर भाजपा दल को एक होना होगा।

गत लोकसभा चुनाव के दौरान भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी ने ‘कांग्रेस मुक्त’ भारत का नारा दिया था। नीतीश ने कहा कि भाजपा और उसकी बांटने वाली विचारधारा के खिलाफ एकजुटता ही लोकतंत्र को बचाने का एक मात्र रास्ता है। वह न तो किसी व्यक्ति विशेष और न ही किसी दल के खिलाफ हैं, पर संघ की बांटने वाली विचारधारा के खिलाफ हैं।

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर (17 अप्रैल)

$
0
0
पीडि़तोे को पट्टे और अन्य सामग्री मिली

vidisha news
विदिशा विकासखण्ड के बरवटपुरा में शुक्रवार को नरवाई की आग से मकान व सामग्री क्षतिग्रस्त हो गए थे। सभी पीडि़तों को प्राथमिक एवं माध्यमिक शाला इमलिया के राहत शिविर में ठहराया गया है। राहत शिविर में रह रहे पीडि़तों को आज रविवार को विदिशा विधायक श्री कल्याण सिंह ठाकुर, नगरपालिका अध्यक्ष श्री मुकेश टण्डन, कलेक्टर श्री एमबी ओझा, पुलिस अधीक्षक श्री धर्मेन्द्र चैधरी, अपर कलेक्टर श्रीमती अंजू पवन भदौरिया एवं एसडीएम श्री आरपी अहिरवार ने पहुंचकर पीडि़तों के लिए किए गए प्रबंधों की जानकारी दी गई।जनप्रतिनिधियों के द्वारा इस अवसर पर 35 पीडि़तों को ग्राम इमलिया पटवारी हल्का नम्बर 39 में आवासीय पट्टे, बीपीएल कार्ड, पात्रता पर्ची के अलावा अन्य उपयोगी दस्तावेज प्रदाय किए। इसके अलावा इन परिवारों के बच्चों के लिए स्कूली बस्ते, काॅपी, किताब, पेन, पेसिंल प्रदाय की गई है। वही विदिशा के सामाजिक संगठन के द्वारा पीडि़त परिवारों को दैनिक उपयोगी खाद्य सामग्री वही सामाजिक संगठनों के द्वारा बड़ी संदूके प्रदाय की गई।

नगरपालिका अध्यक्ष श्री टण्डन ने पीडि़तों से कहा कि उन्हें परेशान नही होने दिया जाएगा। उनकी हर संभव मदद की जाएगी। उन्होंने बताया कि सोमवार को मुख्यमंत्री स्वंय पीडि़तों से रूबरू होंगे। आरबीसी के प्रावधानों के तहत कलेक्टर द्वारा पीडि़तों को कुल तीस लाख 54 हजार रूपए की राशि भी स्वीकृत की गई है जिसमें एक-एक लाख रूपए जिन पीडि़तों के लिए स्वीकृत किए गए है उनमें संजू पुत्र भारत सिंह, राजकुमार पुत्र कुंजीलाल, श्रीमती गुलाबबाई पत्नी सुम्मा, नेतराम पुत्र भारत सिंह, मोहन सिंह पुत्र मुकन्दीलाल, जितेन्द्र पुत्र पप्पू धानक, सोनू पुत्र कुंजीलाल, विशाल पुत्र कैलाश, कंधई पुत्र कारेलाल अहिरवार, नाथूराम पुत्र भोगीराम, माखन सिंह पुत्र फूल सिंह, दिनेश पुत्र प्रेमसिंह, महेश पुत्र प्रेमसिंह, प्रेमसिंह पुत्र मुकन्दीलाल, भारतसिंह पुत्र चिरोंजीलाल, हरलाल पुत्र धर्मा, नवल सिंह पुत्र सुक्का, कोमल सिंह पुत्र भोलाराम, लाखन पुत्र छुट्टूलाल, राजेन्द्र पुत्र सुम्मा, दीपक पुत्र गोरेलाल, राजेश पुत्र धर्मा, रामचरण पुत्र कोमल सिंह, वीरेन्द्र पुत्र नाथूराम, कैलाश पुत्र प्रभुलाल को, तुलसीराम पुत्र नन्नूलाल को एक लाख 16 हजार सौ रूपए, खुमान पुत्र बट्टूलाल को एक लाख 42 सौ रूपए, श्रीमती हल्कीबाई पत्नी कुंजीलाल और भागमल पुत्र रतिराम को क्रमशः 60-60 हजार रूपए, श्रीमती प्रेमबाई पत्नी प्रभुलाल एवं रतनलाल पुत्र नंदराम को क्रमशः 50-50 हजार रूपए, चंदन सिंह पुत्र इमरतसिंह को चालीस हजार रूपए, बुन्देल सिंह पुत्र भोलाराम को तीस हजार रूपए, प्राणचंद पुत्र भैयालाल को आठ हजार दो सौ रूपए एवं जिन पीडि़तों को सात हजार रूपए की राशि स्वीकृत की गई है उनमें घनश्याम पुत्र गोदालाल, उमराव सिंह पुत्र हल्कू धाकड़, प्रकाश पुत्र छुट्टूलाल, घनश्याम पुत्र भोलाराम और मानसिंह पुत्र मुकन्दीलाल शामिल है।  

बिहार : माले का . 20 अप्रील को राज्यव्यापी प्रतिवाद

$
0
0
  • बेगूसराय में जदयू विधायक मंजू वर्मा और राजद संरक्षित सामंती-अपराधियों ने की माले नेता की हत्या.
  • घटना के पीछे भूमि विवाद. 20 अप्रील को राज्यव्यापी प्रतिवाद

cpi-ml-logo
पटना 17 अप्रैल 2016, 15 अप्रील की रात बेगूसराय जिले के चेरिया बरियारपुर के चकरवासा गांव में माले के 65 वर्षीय वरिष्ठ महादलित नेता काॅ. रामेश्वर पासवान उर्फ गारो पासवान की हत्या स्थानीय जदयू विधायक मंजू वर्मा और राजद संरक्षित सामंती-अपराधियों द्वारा की गयी है. कुछ दिन पहले ही इसी जिले के बलिया प्रखंड के मकसुदनपुर में पार्टी के दो युवा नेता महेश राम व रामप्रवेश राम की हत्या भाजपा संरक्षित अपराधियों ने बर्बर तरीके से कर दी थी. दोनों हत्याकांडों के मूल में जमीन का सवाल है. माले राज्य सचिव कुणाल ने कहा है कि गारो पासवान की हत्या मकसुदनपुर की घटना की ही निरंतरता में है. न्याय के साथ विकास का वादा करने वाली सरकार इन घटनाओं पर मूकदर्शक बनी बैठी है. महादलितों को कहीं जमीन तो नहीं ही मिली, उलटे उन्हें सामंती ताकतों के दमन-उत्पीड़न का लगातार शिकार होना पड़ रहा है. नीतीश सरकार का यह रवैया बेहद निंदनीय है.

काॅ. रामेश्वर पासवान की हत्या रात में सोते वक्त कर दी गयी. घटनास्थल का दौरा करके लौटे माले नेता चंद्रदेव वर्मा ने बताया कि काॅ. पासवान नीम के पेड़ के नीचे बेंच पर सोये हुए थे. करीब 1 बजे रात में मोटरसाइकल से तीन लोगों ने टोले का चक्कर लगाना शुरू किया और फिर काॅ. पासवान को 5 गोली मारी. 9 एमएम की गोली से घटनास्थल पर ही उनकी मृत्यु हो गयी. इस बर्बर हत्याकांड के खिलाफ 20 अप्रील को बेगूसराय डीएम के समक्ष धरना-प्रदर्शन किया जाएगा और उसी दिन पूरे राज्य में प्रतिरोध दिवस मनाया जाएगा.

माले नेता ने बताया कि घटना की जड़ में भूमि का सवाल है. उसी गांव की सावित्री देवी की करीब 106 एकड़ जमीन ( जिसे सीलिंग की जमीन घोषित किया गया था) 1990-91 में 85 पर्चाधारियों के बीच वितरित किया गया. लेकिन वास्तविक अर्थों में उसपर गरीबों का कब्जा नहीं था. इस बीच भूस्वामियों ने 20 एकड़ जमीन बेच दी. सन 2000 में तत्कालीन डीएम के पी रमैया ( जो बाद में अनुसूचित जाति के अध्यक्ष बने) ने भूस्वामियों द्वारा जमीन का फर्जी कागज दिखलाए जाने पर सीलिंग ही खारिज कर दी. लेकिन पर्चा खारिज नहीं हो सका और पर्चाधारी लगान देते रहे. बाद में उस गांव के सभी गरीबों का जुड़ाव भाकपा-माले से हो गया.

2009 के अंत में उस जमीन पर कब्जे की लड़ाई आरंभ हुई. 2010 के अंत में गरीबों ने तत्कालीन डीएम जितेन्द्र श्रीवास्तव के समक्ष तीन दिवसीय धरना दिया. गरीबों के जुझारू आंदोलनों के दबाव में डीएम ने पूर्व डीएम के आदेश को निरस्त कर दिया. उसके बाद गरीबों ने 86 एकड़ जमीन पर कब्जा कर लिया और फिर उस पर खेती भी करने लगे. पूर्व डीएम के फैसले के खिलाफ हाइकोर्ट में मुकदमा भी चल रहा है. सावित्री देवी का बेटा अशोक सिंह, जिसका राजद के साथ जुड़ाव रहा है, के साथ गरीबों की टकराहटें होते रही हैं और वह इस जमीन से गरीबों केा बेदखल करके फिर से कब्जा जमा लेना चाहता है. उसे स्थानीय जदयू विधायक मंजू वर्मा का भी संरक्षण हासिल है.

सहरसा (बिहार) की खबर (17 अप्रैल)

$
0
0
सत्ताधारी राजद के युवा अध्यक्ष की नृषंस हत्या 

rjd-leader-killed-saharsa
युवा राजद के जिलाध्यक्ष श्यामसुंदर दास तांती की शनिवार की देर रात नृशंस हत्या कर दी गयी। जानकारी के अनुसार मृतक श्री तांती अपने सूबेदारी टोला स्थित आवास पर आराम कर रहे थे। इसी बीच कुछ लोग मृतक को कहीं ले जाने के लिए आए। स्व तांती उन्हीं लोगों के साथ चल दिए। मृतक के निवास स्थल से कुछ ही दूरी पर सड़क किनारे बगीचा में देर रात लगभग 11-12 बजे के बीच में धारदार हथियार से गला रेत व गोली मारकर अज्ञात अपराधियों ने हत्या कर दी। यही नहीं चेहरे को चाकू से गोंद दिया। घटनास्थल से एक देशी कट्टा, दो खाली खोखा, एक चश्मा व मृतक का मोबाइल भी बरामद किया गया। मालूम हो कि मृतक घर में अकेले थे। मृतक की पत्नी व बच्चे बगल में ही रामनवमी मेला देखने गए हुए थे। हत्या की परिस्थिति पर गौर करने से यह बात सामने आती है कि अपराधी बहुत ज्यादे आक्रोशित थे। मृतक की पत्नी ने घटना की जल्द से जल्द जांच कर अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग की है।घटनास्थल पर पहुंचे एसपी अश्विनी कुमार ने कहा कि इस घटना की फोरेंसिक जांच की जाएगी। अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा। घटना की जानकारी  मिलते ही सांसद राजेष रंजन उर्फ पप्पू यादव, विधायक नीरज कुमार बबलू, विधायक अरूण यादव, पूर्व सांसद लवली आनंद, पूर्व विधायक आलोक रंजन, संजीव झा, सहित तमाम राजनीतिक दलों के कार्यक्रत्र्ता मृतक के आवास पर शोक व्यक्त करने पहुँचे।    

बढ़ते अपराध के खिलाफ होगा आंदोलन: लवली 

protest-by-lovely-anand
पूर्व सांसद लवली आनंद ने झपरा टोला में युवा राजद अध्यक्ष श्यामसंुदर दास तांती की हत्या पर दुख जताते हुए कहा कि नीतीष सरकार अपराध पर अंकुष की दावा करती है। लेकिन श्री तांती की हत्या ने उनके दावे को झूठा साबित कर दिया है। शहर में पिछले कई महीने से आपराधिक घटना में काफी वृद्धि हुई है। जिला मुख्यालय होने के बाद भी एक के बाद एक लगातार कई घटनाएं हो रही है। उन्होंने सदर थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह पर निशाना साधते हुए कहा कि जब से इनकी तैनाती सदर थाना में हुई है तब से लगातार घटनाओं में वृद्धि हो रही है। अपराधियों का हौसला बुलंद है। श्रीमती आनंद ने इस संबंध में सहरसा एसपी अष्विनी कुमार से मिलने की बात कही। पूर्व सांसद लवली आनंद ने शहर में बढ़ते अपराध के खिलाफ आगामी 20 अप्रैल को आंदोलन का ऐलान किया है। इस मौके पर अजय कुमार सिंह बबलू, नन्हें सिंह, मुकुल कुमार सिंह, राजन आनंद सहित अन्य मौजूद थे।

 पंचायत चुनाव: ताल ठोक रहे उम्मीदवार...

  • - पटुआहा पंचायत में समिति पद के लिए बौआ झा तो मुखिया पद के लिए तीसरी बार मैदान में हैं मुकेष झा

सहरसा: पंचायत चुनाव की गरमी तेज होती जा रही है। घर घर जाकर संपर्क साधने की जुगत और विकास की दरिया बहा देने की बात तो आम हो चली है। हर कोई अपनी जीत को ले आष्वस्त है। अटकलों का बाजार भी सातवें आसमान पर है। अब तो पंचायत चुनाव भी दमदार हो चला है। लाउडस्पीकर और गलियों में ठेलों पर लदे भोंपू की आवाज और पीछे दौड़ते बच्चे इस बात का द्योतक है कि यह लोकतंत्र पर्व नहीं बल्कि आमजनों के लिए मजाक भर ही है। दरअसल मतदाताओं की चुप्पी और मायूसी उम्मीदवारों के पसीने उतार रहे हैं। रही सही कसर सरकार द्वारा षराब बंदी की घोशणा ने कर दी है। जनसंपर्क अभियान में कार्यकर्ताओं की भीड़ भी कम ही देखने को मिल रही है। नेताजी के कार्यकर्ता चिलचिलाती गरमी में इसलिए नहीं घूम रहे हैं कि उन्हें खुराक मसलन षराब नहीं मिल रहा है। इन तमाम बातों से दिगर समिति पद के लिए भाग्य आजमा रहे सुमन कुमार झा उर्फ बौआ झा अपनी जीत को ले आष्वस्त हैं। उन्हें पूरा यकीन है कि उनके द्वारा पंचायत में किए गए समाज सेवा का लाभ उन्हें प्रत्यक्ष तौर पर मिलेगा। यदि जीते तो हरसंभव विकास कार्य भी किया जाएगा। बता दें कि बौआ झा 2001 से भाजपा की सक्रिय राजनीति से जुड़े हैं और भाजपा कहरा मंडल किसान मोर्चा अध्यक्ष होने का फायदा पंचायत चुनाव में मिलने की बात कह रहेे हैं। वहीं समिति पद के एक अन्य उम्मीदवार साबंत कुमार मेहनत और लगन के दम पर बाजी मारने की बात कह रहे हैं। हर तबके में अपनी पैठ जमा चुके मुखिया पद के उम्मीदवार मुकेष झा भारी बहुमत से जीत का ताल ठोक रहे हैं। उन्हें यकीन है कि उनके द्वारा किए गए विकास कार्य का वजीफा चुनाव में मिलेगा। वहीं मुखिया पद की उम्मीदवार संजना देवी और कृश्ण षेखर जीत का हर फंडा अपना रहे हैं और हर हाल में जीत की बात भी कह रहे हैं। उधर सरपंच पद के लिए भी रस्साकसी का दौर जारी है। पेषे से वकील अनंत सिंह ठाकुर हर दांवपेंच लगा रहे हैं जबकि युवा उम्मीदवार विजय कुमार राम जीत दर्ज कराने को हर मुमकिन प्रयास में जुटे हैं। 

आरक्षण को राजनीति से दूर रखने की जरूरत : संघ

$
0
0
reservations-need-to-keep-away-from-politics-rss
नयी दिल्ली 17 अप्रैल, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने आरक्षण को उसकी ‘मूल भावना’ के अनुरूप लागू करने की वकालत करते हुए इसे राजनीति से दूर रखने को कहा है। संघ के मुखपत्र आर्गेनाइजर के संपादकीय में कहा गया है कि राजनीतिक फायदे को दरकिनार कर आरक्षण की ‘मूल भावना’ को ईमानदारी से लागू किये जाने की जरूरत है जिससे हम जल्द से जल्द बाबा साहेब अंबेडकर की अपेक्षा के अनुसार सामाजिक समानता तथा सभी के बीच भाईचारे के उद्देश्य को हासिल कर सकें। आर्गेनाइजर का यह अंक बाबा साहब की 125 वीं जयंती पर ही केन्द्रित है। संपादकीय में कहा गया है कि जाति आधारित आरक्षण के संदर्भ में बाबा साहेब का उद्देश्य था कि लोगों में विरक्ति और अलगाववाद की भावना पैदा नहीं होनी चाहिए। वह सामाजिक और आर्थिक लोकतंत्र सुनिश्चित करने के लिए देश के मूल सांस्कृतिक सिद्धांत ‘आध्यात्मिक लाेकतंत्र ’ के महत्व को भलीभांति समझते थे। 

इसी को ध्यान में रखकर मंदिरों में सभी के प्रवेश के आंदोलन तथा बुद्ध के बताये मार्ग को बढ़ावा दिया गया। संपादकीय में कहा गया है कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि जो लोग विदेशी, विभाजनकारी और हिंसक विचारधारा पर चले हैं, वे अपनी सुविधा के अनुसार डा अंबेडकर की विरासत को हथियाने की कोशिश कर रहे हैं । वे यह भूल रहे हैं कि बाबा साहेब ने डा हेडगेवार के साथ मिलकर आधुनिक युग में हमारी प्राचीन सभ्यता को जीवित रखने का काम किया। लेख में लिखा गया है कि इन लोगों को यह याद रखना चाहिए कि यद्यपि बाबा साहेब कुछ हिन्दू रिति रिवाजों की आलोचना करते थे लेकिन जब उन्होंने दूसरे विकल्प को खोजा तो उन्होंने विदेशी धर्मों या विभाजनकारी विचारधाराओं के बजाय बुद्ध के मार्ग को चुना क्योंकि वह मातृभूमि की सांस्कृतिक भावना से परिचित थे। 

नीतीश के गठजोड़ में कांग्रेस एवं राहुल की क्या भूूमिका होगी : भाजपा

$
0
0
what-the-role-of-congress-and-rahul-in-nitish-bjp
नयी दिल्ली, 17 अप्रैल, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने जनता दल यूनाईटेड (जदयू)के नेता एवं बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के ‘संघ मुक्त भारत’ के आह्वान एवं भाजपा विरोधी दलों का गठजोड़ बनाने की अपील को सत्ता की व्याकुलता करार देते हुए कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से सवाल किया कि उनकी पार्टी और उपाध्यक्ष राहुल गांधी की इस गठबंधन में क्या भूमिका होगी। भाजपा के राष्ट्रीय सचिव एवं प्रवक्ता श्रीकांत शर्मा ने यहां संवाददाताओं से कहा कि लोकतंत्र में गठबंधन बनाने में कोई बुराई नहीं है लेकिन सोचने वाली बात है कि बयानों में ‘हीरो और काम में ज़ीरो’ नेताओं का जमघट देश की विकास की प्रक्रिया को बाधित करने और भारत को सशक्त राष्ट्र बनने से राेकने के लिये तत्पर है। वे भारत को आर्थिक ताकत नहीं बनने देना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने शासनकाल में गरीबी को खत्म करने एवं गांवों, किसानों और वंचित समुदायों के विकास के लिये अनेक ठोस कदम उठाये हैं। 

सरकार पंचायतों को उनके क्षेत्र के विकास के लिये 80-80 लाख रुपये दिया जाना, जन-धन खाता, दीनदयाल ग्राम ज्योति योजना, अटल पेंशन योजना, यूरिया की नीम कोटिंग, मुद्रा ऋण योजना, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, ई-मंडी योजना आदि निर्णयों से देश के ग्रामीण एवं कृषि परिवेश को बदलने में लगी है। उन्होंने कहा कि दुनिया में चीन सहित सभी देशों में आर्थिक वृद्धि दर घट गयी है लेकिन भारत की आर्थिक वृद्धि दर सबसे तेज़ हो गयी है। देश में भ्रष्टाचार खत्म हो गया है। सरकार पर एक नये पैसे के भ्रष्टाचार का आरोप नही लगा है। इन्हीं बातों ने विपक्षी नेताओं के मन में गहरी निराशा और हताशा भर दी है और वे देश के आर्थिक विकास को रोकने के लिये लामबंद हो रहे है। श्री नीतीश कुमार ने कल इस गठजोड़ का एलान किया। उन्होंने कहा कि ऐसे में श्रीमती गांधी जवाब दें कि इस तथाकथित भाजपा विरोधी गठजोड़ में कांग्रेस की क्या भूमिका होगी और कांग्र्रेस उपाध्यक्ष की क्या स्थिति होगी। कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने हाल ही में कहा था कि श्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में भाजपा विरोधी दलों को लामबंद होना होगा। ऐसे में क्या श्री गांधी गठबंधन की अगुवाई करेंगे या फिर वह श्री नीतीश कुमार के पिछलग्गू बनेंगे। 

श्री शर्मा ने कहा कि श्री नीतीश कुमार ने देश में सुशासन की बात की है। मगर वह यह नहीं बताते कि बिहार में कैसा सुशासन है। बिहार के आँगन में भ्रष्टाचार और अपराध का शासन है। श्री नीतीश कुमार श्री लालू प्रसाद यादव की खड़ाऊँ लेकर सत्ता में बैठे हैं जिन्हें अदालत ने भ्रष्टाचार का दोषी ठहराया है। वह सीवान की जेल में बंद शहाबुद्दीन से मिलते हैं। इसलिये उन्होंने स्वयं को एक मौका परस्त नेता साबित किया है। भाजपा के इस युवा प्रवक्ता ने कहा कि श्री नीतीश कुमार ने संघ के बारे में बात करने से पहले सोचना चाहिये कि उन्होंने कितने साल भाजपा और संघ के साथ काम किया है। वह जानते हैं कि संघ पर जितना प्रहार होगा, संघ उतनी ही गति से बढ़ता जाएगा। लेकिन उनके बयान सत्ता को लेकर उनकी व्याकुलता एवं हनक का परिणाम हैं।
Viewing all 74218 articles
Browse latest View live




Latest Images