Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74163 articles
Browse latest View live

मुशर्रफ के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी

$
0
0
non-baleble-waarent-against-musharraf
इस्लामाबाद, 20 अप्रैल, पाकिस्तान की एक विशेष अदालत ने देशद्रोह के मामले में अदालत में पेश नहीं होने पर पूर्व सैन्य शासक जनरल परवेज मुशर्रफ के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया है। पाकिस्तानी अखबार ‘द डॉन’ की रिपोर्ट के अनुसार जस्टिस मजहर आलम खान मिनाखेल, जस्टिस सैयदा ताहिरा सफदर तथा जस्टिस मोहम्मद यावर अली की विशेष अदालत ने कल जनरल मुशर्रफ के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया। संघीय जांच एजेंसी (एफआईए) के महानिदेशक को जनरल मुशर्रफ की गिरफ्तारी के लिए आदेश दिया गया है। 

अदालत ने उन्हें जनरल मुशर्रफ की गिरफ्तारी सुनिश्चित करने के आदेश दिये हैं और ऐसा नहीं होने की स्थिति में इसके लिए की गयी कोशिश तथा सबूत के साथ 11 मई को अदालत में पेश होने का आदेश दिया है। अदालत ने जनरल मुशर्रफ को व्यक्तिगत तौर पर पेशी से 14 हफ्ते तक छूट की अपील वाली याचिका को भी खारिज कर दिया। जनरल मुशर्रफ का नाम बहिर्गमन नियंत्रण सूची (ईसीएल) से निकालने के सिंध हाईकोर्ट के फैसले को बरकरार रखने के सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद वह 18 मार्च को देश से बाहर चले गये थे। विशेष अदालत ने कल सुनवाई की तिथि बढ़ाते हुए फैसले को सुरक्षित रखा लेकिन शाम को अदालत के रजिस्ट्रार की ओर से नौ पन्ने के फैसले की घोषणा की गई। अदालत में सुनवाई के दौरान जनरल मुशर्रफ की ओर से पैरवी करने वाले वरिष्ठ वकील अहमद रजा कसूरी तथा चौधरी फैसल हुसैन और विशेष सरकारी वकील मोहम्मद अकरम शेख मौजूद थे।

ट्रम्प तथा क्लिंटन ने न्यूयार्क का प्राइमरी चुनाव जीता

$
0
0
trump-and-clinton-won-new-york-s-primary-elections
न्यूयार्क 20 अप्रैल, रिपब्लिकन पार्टी के डोनाल्ड ट्रम्प तथा डेमोक्रेटिक पार्टी की हिलेरी क्लिंटन ने न्यूयार्क का प्राइमरी चुनाव जीत लिया है और दोनों अपनी -अपनी पार्टी का राष्ट्रपति पद का प्रत्याशी बनने का प्रयास करने वाले दूसरे प्रत्याशियों से आगे हो गये हैं। न्यूयार्क की जीत से दोनों ही अब राष्ट्रपति का प्रत्याशी मनोनीत किये जाने के काफी निकट पहुंच गये हैं। अरबपति उद्योगपति ट्रम्प ने अपने गृह राज्य में बड़ी जीत दर्ज की है। उन्हें लगभग सभी 95 प्रतिनिधियों के वोट हासिल हो गये हैं जिससे वह राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनने के लिए जरूरी 1237 प्रतिनिधियों के वोट हासिल कर लेने के निकट पहुंच गये हैं। जुलाई में होने वाले कंवेन्शन तक पहुंचने के लिए 1237 प्रतिनिधियों के वोट हासिल करने जरूरी है। हिलेरी क्लिंटन ने भी न्यूयार्क की अपनी जीत से डेमोक्रेटिक पार्टी के दूसरे प्रत्याशी बर्नी सैन्डर्स को पीछे छोड़ दिया है। अगले मंगलवार को पांच और उत्तर पूर्वी राज्यों में प्राइमरी के चुनाव होने हैं और इसमें भी ट्रम्प तथा क्लिंटन की जीत की संभावना है।

इक्वाडोर भूकंप: मृतकों की संख्या 480 हुई

$
0
0
ecuador-earth-quake-death-toll-480
मनाता (इक्वाडोर) 20 अप्रैल, इक्वाडोर में तीन दिन पहले आए 7.8 तीव्रता वाले भीषण भूकंप से मरने वालों की संख्या 480 तक पहुंच गई है जबकि चार हजार से अधिक लोग घायल हो गये और बड़े पैमाने पर संपत्ति को नुकसान पहुंचा है। दक्षिण अमेरिका के देश इक्वाडोर में भूकंप की वजह से मृतकों की संख्या 480 तक पहुंच गई है और इसके 500 के आंकड़े तक पहुंचने की संभावना बनी हुई है। इस त्रासदी में कम से कम चार हजार लोग घायल हुए हैं, जिसकी वजह से मृतकों की संख्या अभी और अधिक बढ़ने की आशंका है। 

आपदा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर रहे इक्वाडोर के राष्ट्रपति राफेल कोरेया ने कहा “इस आपदा की वजह से तेल पर निर्भर देश की अर्थव्यवस्था को दो से तीन अरब का नुकसान हुआ है, जिससे उबरने में काफी वक्त लग जाएगा। यह एक लंबा चलने वाला संघर्ष है।” उन्होंने कहा “हमारी पहली प्राथमिकता मलबे में दबे लोगों को बचाना है। सब कुछ फिर से नया बनाया जा सकता है लेकिन लोगाें के जीवन को वापस नहीं लाया जा सकता। मैं देशवासियों से शांति और धैर्य से काम लेने की अपील करता हूं तथा साथ ही भूकंप में मरने वालों के परिजनों के प्रति हार्दिक संवेदना व्यक्त करता हूं।”

अमेरिकी संसद के संयुक्त सत्र को संबोधित कर सकते हैं मोदी

$
0
0
top-us-lawmakers-want-modi-to-address-congress
वाशिंगटन, 20 अप्रैल, अमेरिकी संसद के ऊपरी सदन के शीर्ष सांसदों ने स्पीकर पॉल रायन से अनुरोध किया है कि वह संसद के संयुक्त सत्र को संबोधित करने के लिए भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आमंत्रित करें। अगर श्री मोदी को संबोधन के लिए आमंत्रित किया जाता है तो वह सात और आठ जून को अमेरिका की यात्रा पर जा सकते हैं। सांसदों ने कल रात स्पीकर को पत्र लिखकर कहा “रक्षा, मानवीय एवं आपदा सहायता, अंतरिक्ष सहयोग, संरक्षण एवं नवोन्मेष के क्षेत्र में भारत के साथ हमारे संबंधों की गहराई को देखते हुए हमें लगता है संसद के लिए श्री मोदी को प्रत्यक्ष रूप से सुनने का यह एक आदर्श अवसर होगा।” 

विदेश मामलों की संसदीय समिति के अध्यक्ष एड राॅयसी, डेमोक्रेटिक पार्टी के सदस्य एलियट एंजेल, जार्ज होल्डिंग और एमी बेरा ने कहा कि उन्हें पूरा भरोसा है कि अगर श्री मोदी को निमंत्रण दिया गया तो वह इसे जरूर स्वीकार करेंगे। उन्होंने कहा कि अमेरिका-भारत साझीदारी मूल्यों, कानून व्यवस्था, लोकतंत्र और धार्मिक बहुलता की बुनियाद पर टिकी हुई है। गौरतलब है कि श्री मोदी काे यह आमंत्रण मिलना बडे सम्मान की बात है। पिछले वर्ष 24 सितंबर को पोप फ्रांसिस और 29 अप्रैल को जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे ने संसद को संबोधित किया था।

बम की सूचना मिलने पर जेट एयरवेज की फ्लाइट को रोका गया

$
0
0
bomb-scare-on-jet-airways-flight-from-ahmedabad-to-mumbai
अहमदाबाद: 125 यात्री और चालक दल के छह सदस्यों के साथ मुंबई से अहमदाबाद जाने वाली जेट एयरवेज की एक विमान में बम होने की अफवाह के बाद आज सुबह उतारा गया और अलग पट्टी पर ले जाया गया।

हवाई अड्डे के सूत्रों ने बताया कि सभी यात्रियों को विमान से उतार लिया गया। सुरक्षा एजेंसियों ने यात्रियों, उनके सामानों और विमान की सघन तलाशी ली गई। जेट एयरवेज के एक प्रवक्ता ने बताया कि तलाशी में कुछ नहीं मिला और विमान को आगे की यात्रा के लिए मंजूरी मिल गयी।

बांबे हाईकोर्ट ने दी एक मई को पुणे में मैच की अनुमति

$
0
0
bombay-high-court-permiss-for-one-may-match-in-pune
मुंबई, 20 अप्रैल, बांबे उच्च न्यायालय ने राइजिंग पुणे सुपरजाएंट्स और मुंबई इंडियन्स के बीच एक मई को पुणे में होने वाले आईपीएल मैच को कराने की बुधवार को अनुमति दे दी। गत सप्ताह अदालत ने सूखा ग्रस्त महाराष्ट्र में 30 अप्रैल के बाद आईपीएल के किसी भी मैच को कराने पर रोक लगा दी थी। उच्च न्यायालय में न्यायाधीश वी एम कनाडे और न्यायाधीश एम एस कार्निक की खंडपीठ ने एक मई को पुणे और मुंबई के बीच होने वाले इस मैच को एमसीए स्टेडियम में कराने पर हरी झंडी दे दी है। अदालत ने यह निर्णय भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड(बीसीसीआई) की अपील के बाद लिया है। बोर्ड की ओर से वरिष्ठ वकील रफीक दादा ने लाजिस्टिक्स की समस्या का हवाला दिया था। भारतीय बोर्ड ने कम समय में इस मैच को राज्य से बाहर कराने में असमर्थता जताते हुये अदालत में याचिका दायर की थी। आईपीएल के अध्यक्ष राजीव शुक्ला ने भी गत सप्ताह कहा था कि पुणे और गुजरात लायंस के बीच 29 अप्रैल को पुणे में मैच होना है और उसके बाद अगला मैच यहीं पर एक मई को होना है। यहां पर पुणे की टीम के एक के बाद एक दो मैच कराये जाने हैं और इतने कम समय में बोर्ड मैच को राज्य से बाहर कराने में समर्थ नहीं है।

बोर्ड ने 16 अप्रैल को अपनी याचिका में दलील दी थी कि पुणे को तीन दिन के भीतर अपने दो घरेलू मैच खेलने हैं और ऐसे में बोर्ड केवल एक दिन के भीतर मैच को दूसरे राज्य में स्थानांतरित नहीं कर सकता है और यह उसके लिये पूरी तरह असंभव है। गौरतलब है कि इससे पहले उच्च न्यायालय ने बीसीसीआई और अन्य क्रिकेट संघों को राज्य से बाहर मैच कराने के लिये 15 दिन का समय दिया था। सूखे से जूझ रहे महाराष्ट्र से 30 अप्रैल के बाद सभी आईपीएल मैचों को बाहर कराने के बांबे उच्च न्यायालय के इस निर्णय से 29 मई को होने वाले फाइनल सहित 13 मैच प्रभावित हुये हैं। महाराष्ट्र स्थित दो फ्रेंचाइजी मुंबई और पुणे को इस कारण से अपने मैचों के लिये राज्य के बाहर वैकल्पिक स्थान ढूंढना पड़ा है और उन्हें शेष सत्र राज्य के बाहर ही अपने घरेलू मैच खेलने होंगे। पुणे सुपरजाएंट्स अब अपने घरेले मैच विशाखापट्नम में खेलेगी जबकि मुंबई ने जयपुर को अपने घरेलू मैदान के रूप में चुना है। इसके अलावा संभवत: टूर्नामेंट का फाइनल बेंगलुरू में आयोजित किया जाएगा जबकि कोलकाता में एलिमिनेटर और दूसरा क्वालिफायर मैच होगा। ये दोनों मैच पहले पुणे में होने थे। 

नीतीश कुमार में प्रधानमंत्री बनने के सारे गुण मौजूद : तेजस्वी

$
0
0
nitish-have-quality-to-be-pm-tejashwi
पटना,20 अप्रैल, बिहार के उप मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल (राजद)के वरिष्ठ नेता तेजस्वी यादव ने आज कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार में प्रधानमंत्री बनने के सारे गुण हैं और वह देश के सर्वोच्च पद की जिम्मेवारी का अच्छी तरह से निर्वहन कर सकते हैं । राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के श्री कुमार को प्रधानमंत्री बनने में समर्थन दिये जाने की घोषणा के एक दिन के बाद ही उनके पुत्र और उप मुख्यमंत्री श्री यादव ने यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा कि मुख्यमंत्री में प्रधानमंत्री बनने के सभी गुण स्वभाविक रूप से मौजूद हैं । उन्होंने कहा कि श्री कुमार लम्बे समय तक केन्द्र में मंत्री रहने के साथ ही तीसरी बार बिहार के मुख्यमंत्री पद की जिम्मेवारी संभाल रहे हैं । उप मुख्यमंत्री ने कहा कि श्री कुमार में देश को विकास के रास्ते पर आगे ले जाने की दूरदृष्टि है । श्री कुमार एक धर्मनिरपेक्ष नेता होने के साथ-साथ सामाजिक न्याय के लिये भी प्रतिबद्ध हैं । उन्होंने कहा कि ऐसे में श्री कुमार प्रधानमंत्री पद के लिये एक बेहतर उम्मीदवार हैं । 

यह पूछे जाने पर कि अगले प्रधानमंत्री के रुप में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी या श्री कुमार में से कौन ज्यादा उपयुक्त होगा, श्री यादव ने कहा कि इसका फैसला अगले लोकसभा चुनाव में जनता करेगी । उन्होंने श्री गांधी के संबंध में विशेष रूप से पूछे जाने पर कहा कि जो नेता भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) की विचारधारा के विरोध में है,वह प्रधानमंत्री बन सकता है । उप मुख्यमंत्री ने भाजपा के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी के श्री कुमार को त्यागपत्र देकर उनके लिए मुख्यमंत्री पद खाली करने की सलाह पर कहा कि इस तरह का सुझाव महज बकवास है । उन्होंने कहा कि श्री मोदी को उन्हें बुलाकर अपना अनुभव बताना चाहिए था कि बिहार के विकास के लिये बेहतर ढंग से कैसे काम किया जा सकता । उन्होंने कहा कि ऐसा करने के बजाय श्री मोदी बेवजह की सलाह दे रहे हैं । यह कहे जाने पर कि श्री कुमार के बारे में यह कहा जा रहा है कि उन्होंने वर्ष 2006 में एक समारोह में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) की प्रशंसा की थी, श्री यादव ने कहा कि जिस समय की बात की जा रही है उस समय श्री कुमार का भाजपा के साथ गठबंधन था और हो सकता है कि उस समय श्री कुमार की ऐसा कहने की मजबूरी रही हो। 

उप मुख्यमंत्री ने कहा कि श्री कुमार और श्री लालू प्रसाद यादव बिहार के विकास के लिये एक साथ आये हैं । उन्होंने कहा कि बिहार में महागठबंधन की सरकार काफी अच्छी तरह से कार्य कर रही है और इस तरह की बातें कि श्री कुमार प्रधानमंत्री बनने की आकांक्षा पूरा करने राष्ट्रीय राजनीति में जायेंगे और वह मुख्यमंत्री बन जायेंगे , सरकार का विकास से ध्यान हटाने का प्रयास है । श्री यादव ने कहा कि श्री कुमार पूरे देश में धर्मनिरपेक्ष शक्तियों को एकजुट करने का प्रयास कर रहे हैं । उन्होंने कहा कि राजद और जदयू का गठबंधन बिहार में अच्छी तरह से चल रहा है और आगे भी चलता रहेगा । उन्होंने कहा कि भाजपा की विचारधारा का विरोध करने वाली शक्तियां जितना ज्यादा से ज्यादा एकजुट हो सकें ,वह काफी अच्छा होगा । उप मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने लोकसभा चुनाव के समय विदेशी बैंकों में जमा काला धन वापस लाने का वादा किया था लेकिन सरकार में आने के लगभग दो साल बीतने के बावजूद काला धन वापस नहीं लाया जा सका है । उन्होंने कहा कि इसी तरह गरीबों के खाते में 15-15 लाख रूपये जमा कराये जाने का भी वादा पूरा नहीं किया गया । कई और वादे भी पूरे नहीं किये गये हैं । 

बोधगया इंटरनेशनल एयरपोर्ट को उड़ाने की नक्सलियों ने दी धमकी

$
0
0
threten-to-blast-bogh-gaya-air-port
गया,20अप्रैल, बिहार में गया के बोधगया अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे को नक्सलियों ने डायनामाइट से उड़ा देने की धमकी दी है। पुलिस अधीक्षक(नगर)अवकाश कुमार ने बताया कि नक्सलियों ने हवाईअड्डे के निदेशक दिलीप डे को एक पत्र भेजकर धमकी दी है कि डायनामाइट लगाकर एयरपोर्ट को उड़ा दिया जायेगा ।नक्सलियों ने पत्र में निदेशक को जल्दी ही वहां से चले जाने को भी कहा है।श्री डे की सुरक्षा बढ़ा दी गयी है। श्री कुमार ने बताया कि नक्सलियों के पत्र की हर पहलू से जांच की जा रही है और हवाईअड्डे की सुरक्षा बढ़ा दी गयी है। हवाईअड्डे की सुरक्षा के लिए मुआयना किया गया है। 

त्र्यंबकेश्वर के गर्भगृह में घुसने पर महिलाओं के साथ मारपीट

$
0
0
priest-fight-with-women-in-trimbakeshwar
नासिक 20 अप्रैल,  महाराष्ट्र के नासिक में स्थित प्रसिद्ध त्र्यंबकेश्वर मंदिर के गर्भगृह में घुसने की कोशिश करने पर स्वराज महिला संगठन की कार्यकर्ताओं के साथ आज सुबह पुजारियों, निगम परिषद के पूर्व अध्यक्ष और ग्रामीणों ने कथित रूप से मारपीट की।  इस संगठन की अध्यक्ष की तीसरी बार मंदिर में गर्भगृह में घुसने की कोशिश नाकाम हुई है । वह कल लंबी कतार के कारण मंदिर के गर्भगृह में नहीं जा पायी थीं। पुलिस उपाधीक्षक प्रवीण मुंडे ने बताया कि इस संबंध में भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं और महाराष्ट्र हिंदू पूजा स्थल प्रवेश अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। 

स्वराज महिला संगठन की अध्यक्ष वनिता गट्टे ने बताया कि जब वे लोग दर्शन के लिए निर्धारित समय पर कतार में खड़ी थीं तो उस वक्त एक पुजारी ने उनसे कहा कि पहले वह सूती साड़ी पहनकर और पास के तालाब में डुबकी लगाकर आयें । उन्होंने कहा,“इसके बाद जब मैं मंदिर लौटने लगी तो कई महिलाओं समेत उन्मादी भीड़ ने हमारा रास्ता रोक दिया और हमें पीटा। उन्होंने मेरे छोटे से बेटे को भी पीटा। ” घटना के बाद त्र्यंबकेश्वर थाने में निगम परिषद के पूर्व अध्यक्ष अंगा फडके, पुजारी धनंजय, योगेश और प्रशांत और कई अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। इस मामले पर टिप्पणी के लिए मंदिर के ट्रस्टी और मंदिर प्रशासन से कई बार संपर्क किया गया लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो पाया। 

ग्रामोदय से भारत उदय अभियान कार्यक्रम में कोई चूक न हो

$
0
0
bharat-uday-abhiyan-ranchi
राँची, 20 अप्रैल, झारखंड के मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव, सह सूचना एवं जनसंपर्क विभाग प्रधान सचिव संजय कुमार ने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया है कि 24 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जमशेदपुर आगमन और ग्रामोदय से भारत उदय अभियान कार्यक्रम के दौरान किसी भी स्तर पर कोई चूक न हो। श्री कुमार आज जमशेदपुर पहुंचे और ग्रामोदय से भारत उदय अभियान कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लिया और वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक कर तैयारियों की समीक्षा कर जरुरी निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय स्तर के इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम में झारखंड मेजबान की भूमिका में है। इसलिए इसके सफल आयोजन के लिए सभी को तत्परता पूर्वक कार्य करने की आवश्यकता है। इस अवसर पर सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के निदेशक अवधेश कुमार पांडेय भी थे। 

प्रधान सचिव श्री कुमार ने पूर्वी सिंहभूम के उपायुक्त अमिताभ कौशल एवं अन्य अधिकारियों के साथ पूरे जे.आर.डी. टाटा स्पोर्ट्स काॅम्प्लेक्स का दौरा कर आयोजन की तैयारियों का जायजा लिया और आवश्यक दिशा निर्देश दिये। प्रधान सचिव ने मीडिया सेंटर के इंतजामों और तैयारियों पर संतोष व्यक्त किया। श्री कुमार ने इसके बाद स्पोर्ट्स काॅम्प्लेक्स परिसर में ही अधिकारियों के साथ बैठक कर तैयारियों की समीक्षा की। बैठक में प्रधान सचिव ने उपायुक्त को एसपीजी के निर्देशों के अनुरूप समुचित सुरक्षा व्यवस्था करने, किसी भी स्तर पर कोई चूक न होने और पर्याप्त संख्या में सीसीटीवी कैमरों के अधिष्ठापन और उनकी नियमित निगरानी का निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि ग्रामोदय से भारत उदय अभियान का जमशेदपुर में आयोजित कार्यक्रम अत्यंत महत्वपूर्ण है और इसमें छः हजार प्रतिनिधियों समेत करीब पच्चीस हजार लोगों की भागीदारी होगी। 

झारखंड : स्कूलों के विद्युतीकरण के लिए डीपीआर

$
0
0
dpr-for-school-electricity-in-jharkhand
राँची, 20 अप्रैल, झारखंड की मुख्य सचिव राजबाला वर्मा ने शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक में स्कूलों के विद्युतीकरण के लिए विस्तृत परियोजना प्रतिवेदन (डीपीआर) तैयार करवाने का निर्देश दिया। श्रीमती वर्मा ने आज प्रोजेक्ट भवन के सभागार कक्ष में स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग की समीक्षा बैठक करते हुए कहा कि गैर मान्यता प्राप्त स्कूलों को चिह्नित कर उसकी सूची तैयार करें तथा आधारभूत संरचना समेत विभिन्न मापदंडों को आकलन करने के बाद तीन माह के अन्दर उन्हें मान्यता देने की प्रक्रिया पूर्ण की जाये। उन्होंने निर्देश दिया कि ग्राम पंचायत स्तर पर बने स्कूल प्रबंधन समिति को ज्यादा असरदार बनाया जाये ताकि स्कूलों में शिक्षकों की उपस्थिति, पेयजल की व्यवस्था और शिक्षा का स्तर बेहतर किया जा सके। शिक्षक समय पर स्कूल आयें इसकी जवाबदेही सुनिश्चित करने के लिये उन्होंने निर्देश दिया कि टाॅल फ्री नंबर की जानकारी ग्राम स्तर पर सभी को होनी चाहिये ताकि स्कूलों से संबंधित शिकायत आमलोग भी दर्ज करा सकें। श्रीमती वर्मा ने कहा कि डीएसई एवं बीईओ को और ज्यादा जवाबदेह बनाया जाये। शिक्षकों की नियुक्ति पर मुख्य सचिव ने विभागीय सचिव को निर्देश दिया कि शिक्षकों की नियुक्ति नियमावली में बदलाव करते हुए रोस्टर क्लीयरेंस सीधेतौर पर जिला से उपलब्ध करायें तथा आरक्षण के मामले पर सचिव स्वयं इसका परीक्षण करें। 

मुख्य सचिव ने कहा कि अपग्रेटेड प्राथमिक स्कूल एवं माध्यमिक स्कूलों में शिक्षकों की नियुक्ति के लिए जो पद चिह्नित किये गये हैं उन्हें प्रशासी पदवर्ग समिति में अविलंब भेजा जाये। उन्होंने निर्देश दिया कि राज्य में सभी स्कूलों में बिजली पहुंचायी जाये। उन्होंने शिक्षा विभाग की सचिव को निर्देश दिया कि ऊर्जा विभाग से सभी स्कूलों में बिजली पहुंचाने के लिए डीपीआर बनवाया जाये। उन्होंने कहा कि अगर स्कूलों में बिजली पहुंचाने का कार्य संपन्न हो जाता है तो तकनीकी शिक्षा समेत कई क्षेत्रों में छात्रों को शिक्षित किया जा सकेगा। मुख्य सचिव ने निर्देश दिया कि केन्द्र से प्राप्त होनी वाली राशि की प्रथम किस्त प्राप्त करने हेतु प्रयास तेज करें ताकि मई-जून माह से राशि प्राप्त की जा सके। शिक्षा सचिव ने मुख्य सचिव को जानकारी दी कि वित्तीय वर्ष 2016-17 में प्राइमरी शिक्षा के लिए 3478.90 करोड़ तथा माध्यमिक शिक्षा के लिए 771.17 करोड़ रुपये का उपस्थापित किये गये है साथ ही केन्द्र प्रायोजित योजनाओं के लिये सर्वशिक्षा अभियान के तहत प्राइमरी शिक्षा के लिए 1401 करोड़ तथा माध्यमिक शिक्षा के लिए 214 करोड़ की राशि प्राप्त होनी है। मुख्य सचिव निर्देश दिया कि स्कूल छोड़ने वाले बच्चों को स्कूलों में लाने के लिए उनके अभिभावकों को भी जागरूक करें। बैठक में सचिव शिक्षा विभाग श्रीमती आराधना पटनायक सहित विभाग के कई पदाधिकारी उपस्थित थे। 

राजीव गांधी के हत्यारों की रिहाई का प्रस्ताव विचाराधीन : केन्द्र सरकार

$
0
0
rajiv-killer-release-under-dipartment
नयी दिल्ली, 20 अप्रैल, केन्द्र सरकार ने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के हत्यारों की रिहाई के मुद्दे पर मीडिया में आ रही कुछ रिपोर्टों काे आज खारिज करते हुये कहा कि कानून मंत्रालय सजा माफी के अनुरोध पर विचार कर रहा है और याचिका को अभी खारिज नहीं किया गया है। केन्द्र सरकार का आज का रूख तीन मार्च को लोकसभा में दिए केन्द्रीय मंत्री राजनाथ सिंह के बयान से अलग नहीं है। श्री सिंह ने कहा था कि हत्यारों की रिहाई के संबंध में तमिलनाडु सरकार के प्रस्ताव पर केन्द्र सरकार विचार कर रही है और सरकार उच्चतम न्यायालय के फैसले का पालन करेगी। गृह मंत्रालय के एक अधिकारी ने ‘यूनीवार्ता’ से कहा, “तमिलनाडु सरकार की सजा माफी की याचिका खारिज करने की रिपोर्ट सही नहीं है। यह मामला कानून मंत्रालय के विचाराधीन है लेकिन यह सही है कि तमिलनाडु के मुख्य सचिव ने इस संबंध में हमें एक पत्र भेजा है।”

तमिलनाडु के मुख्य सचिव के. ग्नानदेसिकन ने दो मार्च को गृह मंत्रालय को एक पत्र भेजा था जिसमें कहा गया था कि तमिलनाडु सरकार को दोषियों से रिहाई के संबंध में याचिकाएं मिली है कि उन्होंने जेल में 20 वर्ष से ज्यादा का समय काट लिया है। सरकार ने सात दोषियों की याचिकाओं पर विचार करने के बाद उनकी उम्रकैद की सजा को माफ करने का निर्णय लिया है क्योंकि वे 24 वर्ष जेल में काट चुके है। इस पत्र को लेकर कांग्रेस ने अगले दिन संसद में काफी हंगामा किया था। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा था कि यह अनुचित मांग है क्योंकि जिनकी रिहाई की मांग की जा रही है उन्हें पूर्व प्रधानमंत्री की हत्या का दोषी ठहराया गया है। इस पर गृह मंत्री ने सदन में कहा था, “हमें तमिलनाडु सरकार के मुख्य सचिव से कल एक पत्र मिला और सरकार इस पर विचार कर रही है। हम यह स्पष्ट करना चाहेंगे कि दोषी वे लोग हैं जिन्होंने देश के प्रधानमंत्री की हत्या की। हम पर उच्चतम न्यायालय के फैसले का पालन करने की संवैधानिक जिम्मेदारी है।” वर्ष 2014 में भी तमिलनाडु सरकार ने ऐसी ही याचिका दायर की थी जिसका तब केन्द्र सरकार ने उच्चतम न्यायालय में विरोध किया था। इसके बाद उच्चतम न्यायालय ने कहा था कि केन्द्र की सहमति के बिना रिहाई नहीं की जाएगी। गौरतलब है कि तमिलनाडु में आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर राजीव गांधी के हत्यारों की रिहाई तमिलों के बीच काफी भावनात्मक मुद्दा है। 

मिशन 2017 पर कल कांग्रेस नेताओं से गुफ्तगू करेंगे प्रशांत किशोर

$
0
0
prashant-kishore-will-meet-congress-leader-in-up
लखनऊ 20 अप्रैल, कांग्रेस के सलाहकार प्रशांत किशोर उत्तर प्रदेश राज्य विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी के विभिन्न संगठनों के नेताओं से विचार विमर्श का सिलसिला जारी रखने के लिए कल यहां दो दिवसीय दौरे पर आयेंगे। नेपथ्य से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और बिहार के मुख्यमंत्री नितीश कुमार के लिए चुनावी रणनीति तैयार कर चुके श्री किशोर उत्तर प्रदेश में खुलकर कांग्रेस के पक्ष में काम कर रहे हैं। अपनी दो दिवसीय लखनऊ यात्रा के दौरान वह यहां उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के राज्य मुख्यालय में सेवा दल, महिला कांग्रेस, अल्पसंख्यक एवं अनुसूचित जाति-जनजाति, नेशनल स्टूडेन्ट यूनियन और युवक कांग्रेस के नेताओं के साथ सूबे में पार्टी को नवजीवन देने के उपायों पर विचार विमर्श करेंगे। 

बैठक में श्री किशोर के अलावा कांग्रेस के उत्तर प्रदेश मामलों के प्रभारी मधु सूदन मिस्त्री, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष निर्मल खत्री समेत अनेक वरिष्ठ नेता मौजूद होंगे। श्री किशोर को कांग्रेस ने उत्तर प्रदेश के अलावा अगले साल फरवरी में प्रस्तावित राज्य विधान सभा चुनावों में पार्टी की जीत के लिए रणनीति तैयार करने का काम सौंपा गया है। कांग्रेस के रणनीतिकार का दायित्व सौंपे जाने के बाद वह 11 मार्च को पहली बार लखनऊ आये थे। इस दौरान उन्होंने स्पष्ट किया था कि राज्य विधानसभा चुनाव में कांग्रेस का मुख्य मुकाबला भारतीय जनता पार्टी से है। उन्होंने कहा था, “मैं कांग्रेस की सीट संख्या बढाने नहीं बल्कि अगले साल सूबे में कांग्रेस की सरकार बनाने में सहायता करने के लिए आया हूं।” 

इस यात्रा के दौरान श्री किशोर ने सूबे के वरिष्ठ नेताओं के विचार सुने थे। बाद में उन्होंने पार्टी के जिला एवं शहर इकाई अध्यक्षों से कहा था कि वे पूरे भरोसे के साथ 2017 में होने वाले राज्य विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटें ताकि पार्टी उम्मीदवार विजयी हो सकें। उन्होंने इन नेताओं को 12 पृष्ठ का एक फीडबैक फार्म मार्च माह के अंत तक भर कर देने को भी कहा था। इसमें अन्य बातों के अलावा जिला एवं शहर इकाईयों से “उनके क्षेत्र में भाजपा के अच्छे प्रदर्शन की तीन मुख्य वजहों” के बारे में भी जानकारी मांगी गई थी। श्री किशोर ने प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में कम से कम 20 ऐसे कार्यकर्ताओं की पहचान करने को भी कहा था जो अगले छह माह तक बिना शर्त कांग्रेस के लिए काम करने को तैयार थे। लेकिन विडम्बना यह रही कि पार्टी प्रदेश अध्यक्ष की चेतावनी पर तयशुदा तिथि खत्म होने के बाद जिला इकाई अध्यक्षों ने प्रत्येक विधानसभा सीट से समर्पित कार्यकर्ताओं की सूची दाखिल की गई। इस बीच श्री किशोर के इस महीने के अंत में वस्तुस्थिति का जायजा लेने के लिए पूर्वी उत्तर प्रदेश के कुछ जिलों का दौरा करने का भी कार्यक्रम है। 

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर (20 अप्रैल)

$
0
0
प्रभु के होकर  ही  प्रभु को पुकारे -पूज्या जया किशोरी जी
  • श्रीकृष्ण माखन के साथ घर का दुख दर्द में चोरी कर लेते है - पूज्या जया किशोरी जी
  • प्रख्यात गायिका कविता कृष्ण मुर्ती  मुंबई की भजन संध्या आज

jhabua news
मेघनगर  । क्रोध का परिणाम अंत में विनाश  ही होता है स क्रोध से बचकर ही हम अपना जीवन संतुलित और  सोहार्दपूर्ण कर सकते है  , प्रसन्न  होकर जी सकते है  । मीठा बोले , मधुर बोले, अच्छे और मीठे शब्दो से आपसी रिश्ते और प्रगाढ़ होते है । क्रोध में प्रभु को याद करे ऐसा करने से क्रोध समाप्त होता है । हम हमेशा संसार के होकर प्रभु को पुकारते है । हम श्रीरामजी के होकर रामजी को पुकारे , हम श्रीठाकुर जी के होकर श्री ठाकुर जी को पुकारे ऐसा करने से हमारी अनेक जन्मो की बिगड़ी बात सुधार जाएगी । प्रभु का स्मरण जरूरी है । ऐसा करने से हमे सकारात्मक जीवन की प्रेरणा मिलती है । ये बात बालव्यास श्रीराधा स्वरूपा पूज्या जया किशोरी जी ने श्री वनेश्वर मारुति नंदन हनुमान मंदिर फुटतालाब मेघनगर में चल रहे श्रीमद भागवत कथा के पाँचवे दिन कही । श्री किशोरी जी ने पाँचवे दिन  श्रीकृष्ण की बाल लीलाओं का बड़ा ही भावुक वर्णन किया , जिसके अंतर्गत उनकी पहली बाल लीला माखन चोरी का वर्णन करते हुए उन्होने  कहा की श्रीकृष्ण घर से माखन चोरी करने के साथ साथ घर के दुख दर्द भी चुरा ले जाते है । श्री कृष्ण  की बाल लीलाओं के अंतर्गत माँ यशोदा से चाँद को खिलौने के रूप में माँगने के अदभूत भजन मैया मोहे चंदा ला दे रे और श्री राधिका गोरी से बृज की चोरी से मैया करा दे मोरो ब्याह पर सुंदर नृत्य  नाटिका के मंच पर अवतरण ने सभी को प्रभावित कर श्री बाल कृष्ण  के रस से सभी को सराबोर कर दिया । श्री गोवर्धन नाथ जी की कथा और उनके वर्णन को भी मंच पर अवतरित किया  गया । श्री सुरेश चन्द्र पुरणमल जी जैन उनकी धर्म पत्नी श्रीमति सीमा जैन , कु पुजा , कुमारी अंतिमबला , कु पूर्वा , कुमारी दीपमाला और जैकी ने भी श्रीगोवर्धन नाथजी की परिक्रमा कर पुजा अर्चना की स श्रीमति वीणा देवी जैन ने श्रीमति सीमा जैन के साथ मिलकर श्री गोवर्धन नाथजी को छप्पन भोग भी लगाया । मुख्य अतीथि के रूप में पूर्व केंद्रीय मंत्री और वर्तमान सांसद कांतिलाल भूरिया और पूर्व विधायक वीर सिंह भूरिया उपस्थित थे । उन्होने भी श्रीमद भागवत जी के दर्शन कर महाआरती में अपनी भूमिका निभाई स रामसिंह मेरावत , फुट तालाब के सरपंच बहादुर भाई , और रायपूरिया, परवालिया के ग्रामीणो के साथ  रतलाम से भी प्रदीप बटवाल , श्री सिद्धिविनायक गणेश मंदिर की महिलायो ने भी मंच पर श्रीमद भागवत जी के दर्शन किए स पुलिस अधीक्षक श्री तिवारी , मेघनगर थाना प्रभारी के नेतृत्व में व्यवस्थित सुरक्षा के प्रयासो को सभी की सराहना मिल रही है । युवा समाज सेवी रिंकू जैन ने पुलिस प्रशासन का विशेष आभार व्यक्त किया है ।

कविता कृष्ण मुर्ती की प्रस्तुति आज
श्री सुरेश चन्द्र जैन और जैकी जैन ने जानकारी देते हुए बताया की आज 9 बजे श्री वनेश्वर मारुति नंदन हनुमान जी की महाआरती के पश्चात विश्व प्रसिद्ध स्वर कोकिला मुंबई की प्रख्यात गायिका कविता कृष्ण मुर्ती की भजन संध्या का आयोजन होगा । जिसमे पूरे जिले के सभी व्यापारी , जनप्रतिनिधियो  ग्रामीणो   और सूरो को पसंद करने वालों से आज विशेष रूप से उपस्थित रहने का अनुरोध किया है । रिंकू जैन ने बताया की की आज हजारो की संख्या में आने वालो के लिए बैठने की अतिरिक्त व्यवस्थाए की गयी है स श्री वनेश्वर मारुति नंदन हनुमान जयंती उत्सव समिति के सभी सदस्यो , मंदिर के महंत श्री मुकेशदास जी महाराज , श्री रामदास जी त्यागी टाट वाले बाबा ने सभी  से आयोजन और आज सुबह 10 रू30 से बालव्यास श्रीराधा स्वरूपा पूज्या जया किशोरी जी के मुखारविंद से होने वाली श्रीमद भागवत कथा  में भी पधारने का विनम्र आग्रह किया है ।

हमें नाकोड़ाजी जाना है बुलावा आए या ना आए - सबका एक ठिकाना है बुलवा आए या ना आए 
  • फुटतालाब में महावीर जयंती पर जैन भजन संध्या संपन्न

jhabua news
मेघनगर । हमें नाकोड़ा जी जाना है बुलावा आए या ना आए, माता त्रिषला का लाला ओ दिन दयाला, सदा महावीर जी कृपा का साथ चाहिए हमें आपके प्यार की बरसात चाहिए....., आदि मर्मस्पर्षी व दिल काू छू जाने वाले संगीतमय भजनों की प्रस्तुति से अंर्राष्ट्रीय भजन गायक विकास विजयवर्गीय ने अपना जलवा बिखेरा था। अवसर था वनेष्वर मारूतिनंदन कुटीर हनुमान मंदिर फुटतालाब में प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव की छटवी वर्षगांठ के तहत चल रहे आठ दिवसीय धार्मिक सांस्कृतिक कार्यक्रम के तहत महावीर जयंती पर आयोजित जैन भजन संध्या का। विकास विजयवर्गीय ने अपनी आवाज का जादू बिखरते हुए पंथों में बंटे धर्मावालंबियों से एकजुटता पर कहा कि पंथों को घर तक रखना बाहर सब एक हो जाना, ये संत ही अपनी विरासत है, आगम ही अपनी दौलत है, मैं जैन हुं यही सम्मान है, एक श्रावक की यही पहचान है आपने कहा दिल पतंग में ओ वीरा डाल दे अपनी डोर सहित आज की राज है दादा गुरूदेव से मुलाकात है आदि भजनों से जैन भक्ति की धारा प्रवाहित की जिसमें न सिर्फ जैन अपितु अजैन श्रद्धालु भी झूम उठे। कार्यक्रम मे मेघनगर, रानापुर, थांदला, कल्याणपुरा, झाबुआ आदि स्थानों से कईं समाजजनों व श्रद्धालु उक्त भजन संध्या का लुत्फ उठाने आये थे। आगंतुकों का स्नेह अभिवादन पुरणमल जैन, श्रीमती वीणदेवी जैन, सुरेषचन्द्र जैन, श्रीमती सीमा जैन, राजेष जैन (रिंकु भैया), जैकी जैन, पूजा, बिन्नी, जुही, अंतिमबाला, पूर्वा आदि ने किया कार्यक्रम में समाजसेवी जिनेन्द्र बाफना, चंद्रेष भण्डारी, थांदला के पूर्व नपा उपाध्यक्ष जितेन्द्र घोड़ावत, झाबुआ के डाॅ वैभव सुराना, पार्षद आनंदीलाल पडियार आदि मौजूद थे। महावीर जयंती की दी बधाई - समाजसेवी सुरेषचन्द्र जैन ने सभी उपस्थित जनों को महावीर जयंती व उमेषमुनि जी म.सा की दीक्षा जयंती की बधाई देते हुए जीवन में महावीर स्वामीजी के सिद्धांतों व बताए हुए मार्ग का अनुसरण करने का आह्वान किया व उपस्थित जनों का आभार माना।

ब्रदर प्रीतम पुरोहिताभिषेक धुमधाम से सम्पन्न

झाबुआ। थांदला से 7 किमी दूर ग्राम बड़ी धामनी में ब्रदर प्रीतम वसूनिया का पुरोहिताभिषेक धूमधाम से सम्पन्न हुआ। कैथोलिक डायसिस झाबुआ के चर्च बड़ी धामनी के संत जोसफ हायर सेकण्डरी स्कूल प्रांगण में ब्रदर प्रीतम का पुरोहिताभिषेक इंदौर डायसिस के बिषप पीजे चाॅको के करकमलो द्वारा एवं बिषप डाॅ. बसील भूरिया डायसिस झाबुआ की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ। समारोह के पूर्व ढोल मांदल के साथ नृत्य करते हुए जुलूस में ब्रदर प्रीतम को समारोह स्थल तक लाए। जहां ब्रदर का पावन पुरोहिताभिषेक सम्पन्न हुआ। लगभ्ज्ञग 2 हजार समाजजनों के समक्ष ब्रदर प्रीतम ने आजीवन ब्रह्मचर्य का वृत्त धारण किया। इस अवसर पर बिषप डाॅ. बसील भूरिया ने कहा कि बड़ी धामनी गांव एक इतिहास रच रहा है। इस माटी में पैदा हुए जिनका लालन-पालन हुआ इसी माटी के सुपूत्र ब्रदर प्रीतम आज पुरोहिताभिषेक ग्रहण कर रहे है। इससे बड़ी बात क्या हो सकती है। क्योंकि ईष्वर जिसको चुनता है अपने कार्य के लिये बुलाता है, ब्रदर प्रीतम अब फादर बनकर ब्रह्मचर्य आज्ञा पालन एवं निर्धनता का पालन करते हुए सभी लोगो की दुख और सुख सेवा देते रहेंगे। अब से वे अपने लिये नही लेकिन दूसरों के लिये जीवन जीयेंगे।

बिषप डाॅ. टीजे चाॅको द्वारा अभिषेक
70 पुरोहितों एवं लगभग 2 हजार से अधिक समाजजनों के समक्ष ब्रदर प्रीतम वसूनिया के माता-पिता की उपस्थिति में पुरोहिताभिषेक धर्मविधि सम्पन्न हुआ। बिषप टीजे चाॅको उनके सिर पर हाथ रखकर अभिषेक किया तथा पवित्र हाथों को पवित्र तेल से मलकर उन्हे पवित्र कार्यो तथा बीमार असहाय लोगो की सेवा के लिये अभियंजित किया। बिषप चाॅको ने कहा वे पूर्ण ईमानदार बनकर ईष्वर तथा लोगो की सेवा करते रहेंगे।

रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति
अभिषेक समारोह पष्चात फादर प्रीतम वसूनिया के सम्मान में स्थानीय युवाओं ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुति दी। फादर प्रीतम ने अपने समाज में आयोजित प्रस्तुति के लिये लोगो को तथा युवाओं का आभार माना। समारोह में बाईबिल पाठ का वाचन ज्योति राजू रावत एवं कामील वसूनिया ने किया। समारोह में राजेष वसूनिया एवं कपील मैड़ा ने सुमधुर गीतो की प्रस्तुति दी। समस्त कार्य का सम्पादन कैथोलिक चर्च के संचालक फादर जाॅर्ज भूरिया ने किया। कार्यक्रम का संचालन राजू डोडियार ने व आभार नवअभिषिक्त फादर प्रीतम वसूनिया ने किया। उक्त जानकारी कैथोलिक डायसिस पीआरओ फादर राॅकी एवं पीटर बबेरिया ने दी।

झाबुआ के 12 सदस्य ने इंदौर में जर्नलिस्म कोर्स किया

jhabua news
झाबुआ। कैथोलिक डायसिस झाबुआ के बिषप डाॅ. बसील भूरिया द्वारा पीआरओ फादर राॅकी शाह के निर्देषन में तथा मीडिया प्रभारी पीटर बबेरिया के नेतृत्व में 13 दिवसीय जर्नलिस्म कोर्स शत प्रकाष संचार केन्द्र, इंदौर में सम्पन्न हुआ। कोर्स में मीडिया विषेषज्ञों प्रषिक्षण के दौरान पत्रकारिता के महत्व, लेखन, न्यूज रिपोर्टिंग, सोषल मीडिया, न्यूज एडिटिंग, सूचना के अधिकार, टीवी चैनल, फोटोग्राफी, कार्टून आदि के बारे में प्रषिक्षण दिया गया, जिसमें पत्रिका एक्सपोज के राजेष जोषी, दबंग दुनिया शैलेन्द्र जोषी, धर्मयुद्ध तथा सनसनी पत्रिका के संपादक राजेन्द्र गुप्ता तथा राष्ट्रीय कार्टूनिस्ट ईस्माईल लहरी, फादर जाॅन पाॅल तथा सुमित धनराज द्वारा पेराग्राफ, आर्टिकल, निबंध, कहानी, कम्यूनिकेषन एवं उसके प्रकार पुस्तक समीक्षा, फिल्म समीक्षा, प्रिंट जर्नलिस्म के बारे में संपूर्ण जानकारी दी। इस दौरान प्रषिक्षण प्राप्त कर रहे युवाओं ने एक समाचार पत्र नई सोच का विमोचन भी किया। 

दुखियों की माता मरियम का ग्रोटो पर्व 1 मई को

झाबुआ। ग्राम चैनपुरी दुखियों की माता मरियम का ग्रोटो पर्व 1 मई को धूमधाम से मनाया जाएगा। कैथोलिक चर्च के संचालक फादर समीर डामोर एवं पल्ली के सचिव मथियास रावत ने बताया कि 1 मई दोपहर 1 बजे चर्च प्रांगण से जुलूस निकालकर चैनपुरी ग्रोटो माता मरियम मंदिर पहुंचेगा, जहां दोपहर 2.30 बजे पवित्र मिस्सा पूजा प्रारंभ होगा। मिस्सा पूजा के मुख्य याजक उदयपुर डायसिस के बिषप डाॅ. देवप्रसाद गणावा रहेंगे तथा मुख्य प्रवचक झाबुआ डायसिस के बिषप डाॅ. बसील भूरिया होंगे। 1 मई से पूर्व होने वाले कार्यक्रम में 21 अप्रैल से नौवेना रोजाना माता मरियम मंदिर पर होगी। प्रतिदिन शाम 5 बजे मिषन प्रांगण से जुलूस प्रारंभ होकर माता मरिया ग्रोटो पर पहुंचेगा तथा पवित्र मिस्सा पूजा होगी। नौवेना दिनांक 29 अप्रैल तक लगातार जारी रहेगी। उक्त जानकारी पीटर बबेरिया ने दी।

बाल हनुमान मंदिर मे 1111 लडडुओ का लगेगा भोग

झाबुआ। नगर में राजवाडा चैक के निकट पानी की टंकी के सामने स्थित अति प्राचीन श्री बाल रूप हनुमान मंदिर पर हनुमान जयंती महोत्सव पर विभिन्न धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किये जावेगे। मंदिर के पुजारी कृष्णदास बैरागी एवं महोत्सव समिति के संयोजक दिलीप संघवी ने बताया कि 22 अपे्रल शुक्रवार को प्रातः साढे 6 बजे हनुमानजी का जन्मोत्सव मनाया जाएगा। इस अवसर पर कार्यक्रम के अतिथि सकल व्यापारी संघ के अध्यक्ष नीरज राठौर द्वारा महाआरती की जाएगी। हनुमान जन्मोत्सव पर भगवान को देशी घी के 1111 लडडुओं का महाभोग लगाया जाएगा। महाआरती पश्चात भक्तों को पंच प्रसादी का वितरण किया जाएगा। इस मौके पर मंदिर पर दिनभर विभिन्न धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किये जायेगे एवं रात्री में महिलाओं द्वारा भजन किर्तन पश्चात आरती की जाएगी। मंदिर समिति से जुडे भक्तों ने नगर की धर्मप्रेमी जनता से आयोजित कार्यक्रम में सम्मिलित होकर धर्मलाभ लेने की अपील की है।

समग्र पोर्टल से दो दिन में सभी डबल नाम हटवाये-- कलेक्टर

झाबुआ ---समग्र पोट्र्रल के डाटाबेस में जिन व्यक्तियों के नाम डबल है। उनके नाम दो दिन के अंदर डिडूप्लीकेशन करवाये। यदि दो दिवस में डाटा शुद्धीकरण नहीं हुआ तो सेल्स को हटाने की कार्यवाही की जाएगी। राणापुर ब्लाक के सभी डबल नाम हटवाने के लिए कलेक्टर डाॅ.अरूणा गुप्ता ने जिला आपूर्ति अधिकारी श्री अलावा को निर्देशित किया।

पटवारी और तहसीलदार को नोटिस जारी
जिले में पेयजल की समस्या विकराल रूप धारण ना करे। इसलिए झाबुआ जिले में जल एक्ट लागू होने के बाद भी पंचायत के पास ईंट भट्टा बिना परमिशन के चलने देने एवं ईंट भट्टा संचालक पर कार्यवाही नहीं करने के कारण पटवारी और तहसीलदार राणापुर के विरूद्ध कार्यवाही के लिए कलेक्टर डाॅ. अरूणा गुप्ता ने नोटिस जारी कर कार्यवाही करने के लिए एसडीएम को निर्देशित किया। सभी बेरोजगार लोगो को रोजगार देने के लिए ई-मस्टर रोल जारी करने के निर्देश सचिव एवं रोजगार सहायक को दिये। संयुक्त खाते की जमीन के राजी खुशी के बंटवारे करके बीपीएल के राशन कार्ड बनवाने के निर्देश पटवारी को दिये।

वाटरशेड के तकनीकी लीडर एवं टीम लीडर होगे सेवा से बाहर
छागोला ग्राम पंचायत में वाटरशेड का एक भी ग्राम नहीं करने एवं ग्राम उदय से भारत उदय अभियान के दौरान बिना अनुमति के अवकाश पर जाने के कारण कलेक्टर डाॅ. अरूणा गुप्ता ने वाटर शेड के तकनीकी लीडर एवं टीम लीडर की सेवाएॅ समाप्त करने की कार्यवाही के लिए सीईओं जिला पंचायत को निर्देश दिये। राणापुर ब्लाक की सभी गर्भवती महिलाओं के कर्मकार मण्डल योजना में आॅन लाइन पंजीयन सात दिवस में करवाने के निर्देश बीएमओ को दिये।

सीडीपीओ राणापुर होगे निलंबित
ग्राम उदय से भारत उदय अभियान के दौरान आयोजित ग्राम संसद में अनुपस्थित रहने के कारण कलेक्टर डाॅ. अरूणा गुप्ता सीडीपीओ राणापुर को निलंबित करने के निर्देश दिये। छागोला के ग्रामीणो ने गाॅव में वृक्षारोपण करने के लिए ग्राम संसद में प्रस्ताव पारित किया।

सचिव रोजगार सहायक समोई की होगी सेवा समाप्त
ग्राम पंचायत समोई में पेंशन, पात्रता पर्ची, समग्र पोर्टल पर डिडूप्लीकेशन नहीं करने, ई मस्टर रोल जारी नहीं करने पर एवं पूर्व में चैपाल में दिये गये निर्देशो की अवहेलना करने के कारण समोई के संचिव एवं रोजगार सहायक को सेवा से पृथक किया जाएगा।

समोई एवं छागोला मे सरपंच सहित शासकीय सेवक बीपीएल सूची मे कलेक्टर ने सूची से नाम हटाने के दिये निर्देश
कलेक्टर डा.ॅ अरूणा गुप्ता, सीईओ जिला पंचायत श्री अनुराग चैधरी, ने आज राणापुर ब्लाक के ग्राम छागोला एवं समोई में आयोजित ग्राम संसद में सहभागिता की एवं ग्रामीणो से चर्चा के दौरान ये बात सामने आई कि ग्राम पंचायत समोई एवं छागोला मे सरपंच सहित पंच एवं गांव की एएनएम,आंगनबाडी कार्यकर्ता शिक्षक सभी के परिजनो के नाम बीपीएल सूची मे दर्ज है एवं घर में शौचालय नही बनवाये है। कलेक्टर ने पंचायत के पदाधिकारियो एवं शासकीय सेवको के नाम सूची से हटाने के निर्देश एसडीएम को दिये साथ ही शासन के निर्देशानुसार पंचायत के पदाधिकारियो एवं शासकीय सेवको एएनएम,आंगनबाडी कार्यकर्ता शिक्षक को घर में शौचालय बनावाने के लिए सात दिवस का अल्टीमेटम दिया। यदि सात दिवस मे घर में शौचालय नही बनावाये,तो शासकीय सेवको की सेवा समाप्त करने की कार्यवाही की जाएगी। पंचायत के पदाधिकारियो द्वारा अपने स्वयं के एवं उनके परिजनो के नाम बीपीएल सूची से हटाने के लिए कार्यवाही नही की जाएगी,तो पंचायत के पदाधिकारियो को पंचायती राज अधिनियम के तहत पद से हटाने की कार्यवाही करने के निर्देश एसडीएम को दिये। समोई एवं छागोला में आयोजित ग्राम संसद में ग्रामीणो से चर्चा के दौरान बताया गया कि किसान प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में फसल का बीमा करवाये। किसान को बहुत कम प्रीमियम भरना है एवं फसल को जरा सा भी नुकसान होगा ओले पाले या कीडे से तो बीमा कंपनी द्वारा फसल बीमा योजनांतर्गत फसल नुकसानी के आधार पर भुगतान किया जाएगा। ग्राम संसद का मुख्य उददेश्य यह है कि ग्रामीण गाॅव के विकास के लिए अच्छी योजना बना पाये, बच्चो को अच्छी शिक्षा दीक्षा मिले, वृद्ध जनो को पेंशन मिल जाये। गाॅव की माता बहनो को उचित इलाज मिल पाये। आपकी खेती से आपको दो गुना फसल कैसे प्राप्त हो पाये इसके लिए ग्राम संसद आयोजित की गई है। ऐसी महिलाएॅ जिनको बच्चे नहीं है जो निःसतान है उनका इलाज करने के लिए हर ग्राम पंचायत में महिला स्वास्थ्य शिविर आयोजित किये जा रहे है। ऐसी महिलाएॅ अपना नाम ग्राम पंचायत में सचिव को लिखवाये उनका इलाज शासन द्वारा निःशुल्क करवाया जाएगा। ग्राम संसद में गाॅव के विकास के लिए क्या वार्षिक एवं पंाच वर्षीय कार्ययोजना बनाई गई है। ग्राम पंचायत के पास क्या-क्या संसाधन उपलब्ध हैं। उनका उपयोग किन-किन कार्यो के लिए किया जाएगा। ग्राम संसद में बीपीएल सूची, मुख्यमंत्री आवास, प्रधानमंत्री आवास एवं समग्र डाटा सूची का वाचन किया गया। वनाधिकार अधिनियम के दावो के संबंध में जानकारी दी गई। कपिल धारा कूप पूर्ण करवाने एवं सभी कुओ में रिचार्ज पिट बनवाये जाये। बीपीएल इंदिरा आवास की सूची का वाचन कर पात्र व्यक्तियों के नाम योजना में जोडे गये एवं अपात्र व्यक्तियों के नाम सूची से हटाने के लिए  प्रस्ताव पारित किया गया। ग्राम संसंद में एसडीएम श्री अली, सीईओ राणापुर श्री रघुवंशी सहित प्रशासनिक अधिकारी एवं ग्रामीणजन उपस्थित थे।

ग्राम संसद में गाॅव के विकास की बनी योजना

jhabua news
झाबुआ----ग्राम उदय से भारत उदय अभियान के दौरान ग्राम पंचायतो में 15 अप्रैल से 31 मई तक निरंतर ग्राम संसदो का आयोजन किया जाएगा। 20 अप्रैल को मेघनगर ब्लाक के ग्राम चरेल में, पेटलावद ब्लाक के ग्राम नाहरपुरा में, थांदला ब्लाक के ग्राम हरीनगर में, रामा ब्लाक के ग्राम रसोडी में, झाबुआ ब्लाक के ग्राम संदला में, रानापुर ब्लाक के ग्राम छागोला मेंग्राम संसद प्रारंभ हुई जो 20 से 22 अप्रैल 2016 तक आयोजित होगी।   19 अप्रैल से मेघनगर ब्लाक के ग्राम मदरानी में, पेटलावद ब्लाक के ग्राम मोईवागेली में, थांदला ब्लाक के ग्राम छापरी में, रामा ब्लाक के ग्राम पाडलघाटी  में, झाबुआ ब्लाक के ग्राम लोहारिया में, रानापुर ब्लाक के ग्राम समोई में ग्राम संसद प्रारंभ हुई जो 19 से 21 अप्रैल 2016 तक आयोजित की जाएगी। 18 अप्रैल से मेघनगर ब्लाक के ग्राम चैखवाडा में, पेटलावद ब्लाक के ग्राम गोपालपुरा में, थांदला ब्लाक के ग्राम छायन में, रामा ब्लाक के ग्राम मुण्डत में, झाबुआ ब्लाक के ग्राम आमलीपठार में, रानापुर ब्लाक के ग्राम कुशलपुरा में तीन दिवसीय ग्राम संसद का आज समापन हुआ एवं ग्राम संसद में बैठकर ग्रामीणो ने गांव के विकास की योजनाओं को मूर्त रूप दिया। ग्राम सभाओं में कृषि विकास के लिए जैविक खेती, तालाबो एवं जल संरचनाओं के जीर्णोद्धार की कार्ययोजना बनाई गई, समग्र डाटाबेस के आधार पर हितग्राही मूलक योजनाओं में पात्र हितग्राहियो को जोडने के लिये सूची तैयार की गई। समग्र एवं रोजगार गारंटी योजना डाटाबेस से आधार बैंक अकाउन्ट नम्बर, मोबाईल नम्बर जोडने की कार्यवाही के लिये छूटे हुवे व्यक्तियो के नाम सूचीबद्ध किये गये। दिव्यांगो की पहचान एवं जिन दिव्यांगो के प्रमाण-पत्र नहीं है, उनका चिन्हांकन किया गया। प्रधानमंत्री आवास योजनांतर्गत एसईसीसी डाटा अनुसार प्राथमिकता का निर्धारण किया गया। जाति प्रमाण-पत्रों का प्रदाय, आबादी क्षेत्र के पट्टे/भू-खण्ड धारक प्रमाण-पत्र का प्रदाय, नामांतरण/बटवारा/सीमांकन प्रकरणो का निराकरण, की कार्यवाई के लिये ग्रामीणो से चर्चा कर नाम सूची बद्ध किये गये। ग्राम पंचायत की परिसम्पतियों का सत्यापन एवं पंजी का अद्यतीकरण, स्वच्छ भारत मिशन अन्तर्गत ग्राम पंचायत द्वारा कार्ययोजना तैयार की गई। ग्रामीणो को ग्राम संसद में शासन की योजनाओ की जानकारी दी गई एवं प्रात्रता अनुसार ग्रामीणो को योजनाओ के लाभ के लिये चिन्हाकित किया गया। ग्रामीणो को स्वच्छ भारत मिशन अन्तर्गत शौचालय निर्माण करवाने एवं शौचालय का उपयोग करने के लिये प्रेरित किया गया।

21 अप्रैल को यहां होगी ग्राम संसद प्रारंभ
21 अप्रैल से मेघनगर ब्लाक के ग्राम ढेबर में, पेटलावद ब्लाक के ग्राम कोदली में, थांदला ब्लाक के ग्राम झोसली में, झाबुआ ब्लाक के ग्राम बरोड में, रानापुर ब्लाक के ग्राम खेडा अंधारवड में 21 से 23 अप्रैल 2016 तक ग्राम संसद का आयोजन किया जाएगा।  

ओवरलोड लोडिंग वाहन जप्त

झाबुआ----कलेक्टर डाॅ. अरूणा गुप्ता ने आज अपने राणापुर ब्लाक के भ्रमण के दौरान रोड पर चल रहे ओवरलोड लोडिंग वाहन को जप्त कर थाने में खड़ा करवाया ओवरलोड लोडिंग वाहन में 100 से अधिक सवारी लेकर परिवहन किया जा रहा था।

हत्या का  अपराध पंजीबद्ध
      
झाबुआ--- अज्ञात आरोपी ने अज्ञात लडकी उम्र 20 वर्ष को रस्सी से गला घोटकर हत्या कर बाये हाथ में टेटू के निशान को गर्म वस्तु से जलाकर पहचान छिपाने व साक्ष्य छुपाने के उदद्ेश्य से माही नदी के पानी में फेेंक दिया। प्रकरण में थाना पेटलावद में अप0क्र0 138/16, धारा 302,201 ताहि का कायम कर विवेचना में लिया गया।

कुल्हाडी मार किया हत्या का प्रयास
      
झाबुआ--- फरियादी गुमान पिता रडा भाबोर, उम्र 55 वर्ष, निवासी माछलिया ने बताया कि आरोपी धनसिंह पिता गुमान भाबोर, निवासी माछलिया ने जमीन के बटवारे की बात को लेकर मुझे और जमीन चाहिये कहकर जान से मारने की नियत से सिर में व गाल के निचे कुल्हाडी व पत्थर से मारकर चोंट पहुॅचाई। प्रकरण में थाना कालीदेवी में अप0क्र0 74/16, धारा 307 ताहि का कायम कर विवेचना में लिया गया।

मार्ग अवरूद्व करने का अपराध पंजीबद्ध 
      
झाबुआ--- आरोपी संजय पिता गुलाबसिंह निवासी इंदवन, विजय पिता प्रेमसिंह, निवासी जामनी, नरवर पिता मोतीसिंह, भारतसिंह पिता भावला चैहान, निवासी जाम्बुखेडा एवं अन्य 01 ने राठौर बस क्र0 एम0पी0-69-पी-0116 व शीतल बस क्र0 एम0पी0-45-पी-0116 के चालक व परिचालकगणों ने एक दुसरे की बसों को शासकीय स्टापरों का उपयोग करके रोककर सम्पूर्ण आवागमन अवरूद्व कर बसों को नियत समय पर ना निकाल कर परमिट की शर्तो का उलंधन किया। प्रकरण में थाना कोतवाली झाबुआ में अप0क्र0 272/16, धारा 283, भादवि व 66 (192) मोटरयान अधि0 1988 का कायम कर विवेचना में लिया गया।

पशु क्रुरता का अपराध पंजीबद्ध 
      
झाबुआ--- अज्ञात फरियादिया कमता पति देवचन्द्र बिलवाल, निवासी गुजरपाडा ने बताया कि आरोपी बालु पिता जोसफ भाबोर, निवासी गुजरपाडा ने फरि0 की केडी लगभग एक वर्ष की हेण्डपंप पर पानी पीने जा रही थी। आरोपी नु पुंछ के उपर कुल्हाडी मारकर चोंट पहुॅचाई। प्रकरण में थाना मेघनगर में अप0क्र0 138/16, धारा 302,201 ताहि का कायम कर विवेचना में लिया गया।

घायल की मोत
     
झाबुआ---- फरियादी दिनेश पिता धुमसिंह वसनुनिया, निवासी पाडलवा ने बताया कि मृतक राकेश पिता धुमसिह वसुनिया. निवासी पाडलवा की एक्सीडेंट मे आयी चोटों के कारण मृत्यु हो गयी। प्रकरण में थाना रानापुर में मर्ग क्र0 24/16, धारा 174 जा0फौ0 का कायम कर विवेचना में लिया गया।

आग लगने से महिला की मोत

झाबुआ---  फरियादी सिताराम पिता नाथिया हटिला, निवासी कालापान ने बताया कि मृतिका दितुबाई पति स्व0 रामसिंह हटिला, उम्र 70 वर्ष निवासी कालापान की आग लगने से जलने के कारण मृत्यु हो गयी। प्रकरण में थाना कोतवाली झाबुआ में मर्ग क्र0 30/16, धारा 174 जा0फौ0 का कायम कर विवेचना में लिया गया।

विशेष आलेख : चैत्र पूर्णिमा ही है हनुमान जयन्ती

$
0
0
hanuman jayanti
रामायण के प्रमुख पात्रों में से एक वेद – वेदांग पारंगत, महावीर श्रीराम भक्त श्रीहनुमान के पिता सुमेरू पर्वत के वानरराज राजा केसरी थे तथा माता अंजना थी। हनुमान आञ्जनेय, मारुति, बजरंग बली, अंजनि सुत, पवनपुत्र, संकटमोचन, केसरीनन्दन, महावीर, कपीश, बालाजी महाराज आदि अनेक नामों से भी जाने जाते हैं। इन्हें बजरंगबली के रूप में जाना जाता है क्योंकि इनका शरीर एक वज्र की तरह था। इन्द्र के वज्र से बाल्यकाल में ही इनकी हनु अर्थात ठुड्डी टूट गई थी। इसलिए इन्हें हनुमान कहा गया। हनुमान को पवन पुत्र के नाम से भी जाना जाता है और उनके पिता वायु देव भी माने जाते है । हवा अर्थात वायु के देवता पवनदेव ने हनुमान को पालने मे महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। इसीलिए हनुमान को पवन-पुत्र भी कहा गया है। पुरातन ग्रंथों के अनुसार हनुमान मारुति अर्थात मरुत-नंदन अर्थात हवा के बेटा हैं। मारुत संस्कृत में जिसे मरुत् कहा गया है, का अर्थ हवा है। नंदन का अर्थ बेटा होता है। इन्हें संकटों को हरने वाला संकटमोचन भी कहा जाता है। तुलसीदास ने भी इन्हें संकट मोचन नाम तिहारो कहकर इस नाम की  पुष्टि की है। भगवान के भक्ति की सबसे लोकप्रिय अवधारणाओं में से एक श्रीराम, भक्त हनुमान को भगवान शिव का ग्यारहवां रुद्रावतार, सबसे बलवान और बुद्धिमान माना जाता है। उनकी सर्वाधिक बड़ी उपलब्धि राम –रावण युद्ध में बानरों की सेना के अग्रणी के रूप में राक्षसराज रावण से लड़ाई मानी जाती है। रामायण के अनुसार वे जानकी के अत्यधिक प्रिय हैं। रामायण व पुराणों में हनुमान को भक्ति और शक्ति का अद्वितीय उदाहरण बताया गया है। मान्यतानुसार हनुमान का अवतार भगवान राम की सहायता के लिये हुआ। हनुमानजी के पराक्रम की असंख्य गाथाएं प्रचलित हैं। राम के साथ सुग्रीव की मैत्री और फिर वानरों की मदद से राक्षसों का मर्दन करने में हनुमान की कार्य प्रणाली, वीरता व सूझ –बूझ अत्यन्त प्रशंसनीय व सर्वप्रचलित आख्यान हैं। पौराणिक गाथाओं के अनुसार इस धरा पर जिन सात अथवा आठ मनीषियों को अमरत्व का वरदान प्राप्त है, उनमें बजरंगबली भी एक हैं। यही कारण है कि हनुमान को सदैव अमर रहने वाले सप्तचिरंजिवियों अथवा अष्टचिरंजीवियों में भी शामिल किया गया है। अर्थात वे अजर-अमर देवता हैं और उन्होंने मृत्यु को प्राप्त नहीं किया। यही कारण है कि त्रेतायुग के पश्चात् द्वापरयुग में भी उनकी भीम से मुलाकात हुई और प्रत्येक कुछ दशक के अंतराल पर श्रीलंका के एक जाति विशेष के लोगों से मिलने के लिए उनके मध्य हनुमान के आने की ख़बरें आज भी समाचार माध्यमों की सुर्खियाँ बनती रहती हैं। अभी गत वर्ष ही इस प्रकार की ख़बरें सभी समाचार माध्यमों में आई थी कि हनुमान जी श्रीलंका में एक स्थान पर कुछ लोगों के साथ देखे गए हैं। 

ज्योतिषीय गणना के अनुसार श्रीहनुमान का जन्म 1 करोड़ 85 लाख 58 हजार 115 वर्ष पहले चैत्र पूर्णिमा को मंगलवार के दिन चित्र नक्षत्र व मेष लग्न के योग में सुबह 6.03 बजे हुआ था। मान्यतानुसार चैत्र मास की पूर्णिमा तिथि को ही राम भक्त हनुमान ने माता अंजनी के गर्भ से जन्म लिया था। इसीलिए चैत्र मास की पूर्णिमा के  दिन श्रीहनुमान का जन्म दिन अर्थात हनुमान जयन्ती का पर्व मनाया जाता है।  यह सर्वविदित तथ्य है कि प्रत्येक देवता अथवा व्यक्ति की जन्मतिथि एक होती है और वर्ष में एक बार ही जन्म दिवस अथवा उसे सम्बंधित व्रत मनाई जाती है, परन्तु हनुमान के सम्बन्ध में यह एक विचित्र बात है कि हनुमान जन्म से सम्बंधित व्रत हनुमान जयन्ती वर्ष में दो बार दो विभिन्न तिथियों को मनाई जाती हैं। इसका कारण यह है कि हनुमान की जन्मतिथि को लेकर मतभेद हैं। कुछ विद्वान् हनुमान जयन्ती की तिथि कार्तिक कृष्ण चतुर्दशी मानते हैं तो कुछ चैत्र शुक्ल पूर्णिमा। विचित्र बात यह भी है कि इस विषय में पुरातन ग्रंथों में दोनों तिथियों के ही उल्लेख मिलते हैं, परन्तु इनके कारणों में भिन्नता बतलाई गई है। प्रथम जन्म दिवस है और दूसरा विजय अभिनन्दन महोत्सव। 

सनातन भारतीय संस्कृति परम्परा में श्रीहनुमान को ब्रह्म का प्रतीक नहीं माना गया है, परन्तु भगवान श्रीराम के परम प्रिय भक्त के रूप में श्रीहनुमान की उपासना सर्वत्र होती देखी जाती है l वर्तमान में श्रीहनुमान जी की उपासना अत्यन्त व्यापक रूप में ग्राम-ग्राम, नगर-नगर तथा प्रत्येक तीर्थ स्थलों में ,राम मन्दिरों में, सार्वजनिक चबूतरादि स्थलों पर होता है l इसके साथ ही घर-घर में हनुमान जी की उपासना के अनेक स्तोत्र, पटल, पद्धतियाँ, शतनाम तथा सहस्त्रनाम एवं हनुमान चालीसादि का पाठ होता है l कपिरूप में होने पर भी वे समस्त मंगल और मोदों के मूल कारण, संसार के भार को दूर करने वाले तथा रूद्र के अवतार माने गये हैं l श्रीहनुमानजी को समस्त प्रकार के अमंगलों को कोसों दूर कर कल्याण राशि प्रदान करने वाला तथा भगवान की तरह साधु संत, देवता-भक्त एवं धर्म की रक्षा करने वाला माना जाता है l रामायण एवं पुराणादि ग्रन्थों के अनुसार हनुमान जी के ह्रदय में भगवान श्रीसीताराम सदा ही निवास करते हैं l

पौराणिक मान्यतानुसार अंजनी के कोख से हनुमान का जन्म हुआ। जन्म के पश्‍चात् एक दिन इनकी माता फल लाने के लिये इन्हें आश्रम में छोड़कर चली गईं। जब बालक हनुमान को भूख लगी तो वे उगते हुये सूर्य को फल समझकर उसे पकड़ने आकाश में उड़ने लगे। उनकी सहायता के लिये पवनदेव भी तेजी से चले। सूर्य ने उन्हें अबोध बालक समझकर अपने तेज से नहीं जलने दिया। लेकिन जिस समय हनुमान सूर्य को पकड़ने के लिये लपके, उस दिन व उसी समय पर्व तिथि होने से सूर्य को ग्रसने के लिए राहु सूर्य पर ग्रहण लगाना चाहता था। हनुमान ने सूर्य के ऊपरी भाग में जब राहु का स्पर्श किया तो वह भयभीत होकर वहाँ से भाग खड़ा हुआ और उसने इन्द्र के पास जाकर शिकायत किया की कि आपने तो मुझे अपनी क्षुधा शान्त करने के साधन के रूप में सूर्य और चन्द्र प्रदान किये थे। परन्तु आज अमावस्या के दिन जब मैं सूर्य को ग्रस्त करने के लिए गया तो देखा कि एक और दूसरा राहु सूर्य को पकड़ने जा रहा है। राहु की बात सुनकर इन्द्र घबरा गये और उसे साथ लेकर सूर्य की ओर चल पड़े। राहु को आता देखकर हनुमान सूर्य को छोड़ राहु पर झपटे। इस पर राहु ने इन्द्र को रक्षा के लिये पुकारा तो इन्द्र ने हनुमान पर वज्रायुध से प्रहार कर दिया, जिससे बालक हनुमान एक पर्वत श्रृंखला पर गिर पड़े और उनकी बायीं हनु अर्थात ठुड्डी टूट गई। हनुमान की यह दशा देखकर वायुदेव को अत्यंत क्रोध आया और उन्होंने उसी क्षण अपनी गति रोक दिया। इससे संसार में त्राहि- त्राहि मच गई। और इससे बचाव के लिए सुर, असुर, यक्ष, किन्नर आदि सभी ब्रह्मा की शरण में गये। ब्रह्मा उन सबको लेकर वायुदेव के पास गये। वे मूर्छित पड़े बालक हनुमान को गोद में लिये उदास बैठे थे। जब ब्रह्मा ने बालक हनुमान को जीवित किया तो वायुदेव ने अपनी गति का संचार करके संसार क्र समस्त प्राणियों की पीड़ा दूर की। फिर ब्रह्मा ने बालक हनुमान को वरदान दिया कि कोई भी शस्त्र इसके अंग को हानि नहीं कर सकता। इन्द्र ने शरीर को वज्र से भी कठोर होने का वरदान दिया। सूर्यदेव ने अपने तेज का शतांश प्रदान करते हुए शास्त्र मर्मज्ञ होने का भी आशीर्वाद दिया। वरुण ने अपने पाश और जल से बालक के सदा सुरक्षित रहने का तथा यमदेव ने अवध्य और नीरोग रहने का आशीर्वाद दिया। यक्षराज कुबेर, विश्वकर्मा आदि देवों ने भी अमोघ वरदान दिये। पौराणिक गाथाओं के अनुसार इन्द्र के अंजनीपुत्र पर वज्र का प्रहार किये जाने से से उनकी हनु अर्थात ठोड़ी टेढ़ी हो जाने के  कारण उनका नाम हनुमान पड़ा। वैसे तो वर्तमान में चैत्र शुक्ल नवमी श्रीरामनवमी के दिन राम के साथ ही इनकी पूजा- अर्चना कर हनुमान पताका अर्थात कपिध्वज लहराने तथा जुलूस निकलने की परम्परा कायम है, परन्तु हनुमान के जन्म दिन चैत्र मास की पूर्णिमा के दिन हनुमान की विशेष पूजा-आराधना की जाती है तथा व्रत किया जाता है। मूर्ति पर सिन्दूर चढ़ाकर हनुमान का विशेष श्रृंगार करने के उपरांत रामभक्तों द्वारा स्नान ध्यान, भजन-पूजन और सामूहिक पूजा में हनुमान चालीसा और हनुमान की आरती के विशेष आयोजन किये जाते हैं। मान्यता है कि भक्ति और शक्ति का बेजोड़ संगम मारुतिनंदन को चोला चढ़ाने से जहां सकारात्मक ऊर्जा मिलती है वहीं बाधाओं से मुक्ति भी मिलती है। पौराणिक मान्यतानुसार हनुमान को प्रसन्न करने के लिए शनि को शांत करना चाहिए। जब हनुमानजी ने शनिदेव का घमंड तोड़ा था तब सूर्यपुत्र शनिदेव ने हनुमान को वचन दिया कि उनकी भक्ति करने वालों की राशि पर आकर भी वे कभी उन्हें पीड़ा नहीं देंगे। मान्यता है कि बजरंगबली की उपासना करने वाला भक्त कभी पराजित नहीं होता। हनुमान का जन्म सूर्योदय के समय बताया गया है इसलिए इसी काल में उनकी पूजा-अर्चना और आरती का विधान है।

उल्लेखनीय है कि भारतीय संस्कृति में सर्वोच्च स्थान प्राप्त सेवा भाव अर्थात सेवा का कार्य निष्काम कर्म करने के लिए प्रेरित करती है। इस सेवाभाव का उत्कृष्ट उदाहरण हैं केसरी और अंजनी के पुत्र महाबली हनुमान। बाल्मीकि रामायण में वर्णित हनुमान के जीवन से यह प्रेरणा मिलती है कि बिना किसी अपेक्षा के सेवा करने से व्यक्ति सिर्फ भक्त ही नहीं, भगवान भी बन सकता है। ऐसा लगता है कि जैसे हनुमान के चरित्र ने राम के आदर्श को गढ़ने में मुख्य भूमिका निभाई हो। हनुमान के चरित्र से जीवन के सूत्र यथा, वेद – वेदांग विद, वीरता, साहस, सेवाभाव, स्वामिभक्ति, विनम्रता, कृतज्ञता, नेतृत्व और निर्णय क्षमता जैसे गुणों को अपनाकर हम सफलता के मार्ग पर अग्रसर हो सकते हैं। हनुमान अपार बलशाली, महावीर और विद्वता में अद्वितीय हैं फिर भी उनके भीतर रंच मात्र भी अहंकार नहीं। यह सर्वविदित तथ्य है कि थोड़ी शक्ति या बुद्धि प्राप्त कर व्यक्ति अहंकार से भर जाता है, परन्तु बाल्यकाल में ही सूर्य को ग्रास बना लेने वाले हनुमान राम के समक्ष मात्र सेवक की भूमिका में सदैव रहते हैं। सेवा ही उनके जीवन का कल्याणकारी मंत्र है। यही कारण है कि जिसने भी अहंकार किया, उसका मद हनुमान ने चूर कर दिया। सीताहरण के बाद न सिर्फ तमाम बाधाओं से लड़ते हुए हनुमान समुद्र पार कर लंका पहुंचे, अपितु  अहंकारी रावण का मद चूर-चूर कर दिया। जिस स्वर्ण-लंका पर रावण को अभिमान था, हनुमान ने उसे ही दहन कर दिया। यह रावण के अहंकार का प्रतीकात्मक दहन था। अतुल बलधामा अर्थात अपार बलशाली होते हुए भी हनुमान के भीतर रंच मात्र भी अहंकार नहीं था। जहां उन्होंने राक्षसों पर पराक्रम दिखाया, वहीं वे श्रीराम, सीता और माता अंजनी के प्रति सदा विनम्र भी रहे। उन्होंने अपने सभी पराक्रमों का श्रेय अपने भगवान श्रीराम को ही दिया। और यही श्रीहनुमान के आदर्श व्यक्तित्व को प्रतिविम्बित करता है ।






liveaaryaavart dot com

-अशोक “प्रवृद्ध”-
गुमला 
झारखण्ड 

मनोरंजन : शाहरुख की “फैनगिरी”

$
0
0
shahukh-fan
शाहरुख खान को बालीवुड का किंग खान कहा जाता है और पिछले 20-25 से वे यहाँ दो और खानों के साथ राज कर रहे हैं, 50 पार कर चुकी यह खान तिकड़ी अभी भी बॉक्स ऑफिस पर सबसे ज्यादा उगाही करती है और साल के सभी बड़े डेट्स इन्हीं के कब्जे में होते हैं. इन तीनों में आमिर खान अपवाद हैं और सलमान जो कर रहे हैं उससे ज्यादा कोई उनसे उम्मीद भी नहीं करता है, लेकिन शाहरुख की इस बात को लेकर आलोचना होती है कि पैसा और स्टारडम की खातिर वे अपनी अभिनय क्षमताओं के उपयोग का रिस्क नहीं उठाते हैं. पिछले दो-तीन सालों में उनकी फिल्मों का स्तर लगातार गिरा है, जबकि वही दूसरी तरह सलमान खान जैसे सितारे भी “बजरंगी भाईजान” के जरिये कम्युनल हार्मोनी और इंडो-पकिस्तान शांति का सन्देश देने की कोशिश करते हुए नजर आये हैं. हालिया सालों में आयी शाहरुख की फिल्मों से अगर उन्हें निकाल दिया जाए तो वो फिल्में बहुत साधारण साबित होंगी और उनकी कामयाबी की एकमात्र वजह यही है कि लोग उन्हें स्क्रीन पर देखना चाहते हैं फिल्म चाहे कैसी भी हो. फैन रिलीज होने से दो दिन पहले गानों की पैरोडी बनाने वाले ‘शुद्ध देशी गाने’ की तरफ से यूट्यूब पर एक वीडियो जारी हुआ था जिसमें प्रतिभाशाली सलिल जामदार खुद को शाहरुख के एक ऐसे ईमानदार फैन के तौर पर पेश करते हैं जो हालिया सालों में शाहरुख की फिल्मों से मायूस है और उसे लगता है कि आईपीएल व मार्केटिंग के चक्कर में पड़ने से उनकी फिल्मों और अदाकारी का स्तर गिरा है. इस गाने में यह उम्मीद भी जताई गयी है कि शाहरुख अपने फैन्स को आने वाली फिल्म “फैन” से मायूस नहीं करेंगें.

“फैन” के ट्रेलर ने ध्यान खीचा था जिसमें शाहरुख खान एक नौसिखए की तरह डांस करते हुए नजर आ रहे थे और सभी को लगा था कि इस बार शायद कुछ नया देखने को मिलेगा. “फैन” मायूस भी नहीं करती है. यह उनकी आम फिल्मों से अलग है और उन्हीं के द्वारा संरक्षित किये नियमों को तोडती है. यहाँ ना तो कोई हीरोइन है और ना ही रोमांस और गाना, “जबरा फ़ैन” भी  एक प्रमोशनल गाना है जिसका कहानी से कोई जुड़ाव नहीं है. 

एक सुपरस्टार और उसके फैन्स के रिश्ते की कहानी है जो खुद को अपने हीरो का एक हिस्सा मानते हैं और उन्हीं की तरह दिखने, बातचीत करने और कपड़े पहनने की कोशिश करते हैं. “फ़ैन” भी एक ऐसे जुनूनी शख्स की कहानी है जो खुद को अपने पसंदीदा हीरो का एक हिस्सा मानता है. फिल्म में गौरव चांदना (शाहरुख खान)  दिल्ली में एक साइबर कैफे चलाता है, वह सुपरस्टार आर्यन खन्ना (शाहरुख खान) का ज़बरदस्त फ़ैन है, वह आर्यन की तरह दिखता है और उसकी हुबहू नकल भी उतार सकता है, यह सब देखकर लोग भी उसे जूनियर आर्यन खन्ना कह कर पुकारने लगते हैं. वह सोसाइटी में होने वाले एक प्रतियोगिता में आर्यन खन्ना की एक्टिंग करते हुए ट्रॉफ़ी जीतता है जिसे वह आर्यन को देना चाहता है, इसी चक्कर में वह मुंबई पहुंच जाता है, पैसे होने के बावजूद वह आर्यन खन्ना की तरह ही विदाउट टिकिट मुंबई जाता है और उसी होटल व रूम में ठहरता है जहां पहली बार आर्यन खन्ना ठहरा था.मुंबई पहुंच कर गौरव को धक्का तब लगता है जब वह यह पाता है कि आर्यन खन्ना उसे पांच सेंकेंड भी देने के लिए तैयार नहीं है. गौरव चांदना को आर्यन खन्ना का यह रवैया अखर जाता है. वह अब बदले पर उतर आता है. फिर वो यह कहते हुए बागी बन जाता है कि “गौरव है तो आर्यन है, गौरव नहीं तो आर्यन कुछ भी नहीं”. यही टकराहट फिल्म को अंत तक ले जाती है. 

फ़िल्म में शाहरुख ख़ान डबल रोल में हैं सुपरस्टार और उसके सबसे बड़े फैन के किरदार में. ऐसा पहली बार नहीं है कि शाहरुख खान डबल रोल निभा रहे हों, इससे पहले वे डुप्लीकेट, डान  और पहेली जैसी फिल्मों में ऐसा कर चुके हैं लेकिन यहाँ मामला लगा है, “फैन” में उनके दोनों किरदार बहुत जुदा हैं और दोनों के उम्र में काफी अंतर है, यहाँ आर्यन खन्ना के रूप में वे अपने ही उम्र और प्रोफेशन का किरदार निभा रहे हैं तो गौरव के रूप में उन्हें 26 साल के नौजवान के रूप में नज़र आना था और यह काम उन्होंने बखूबी किया है. अपने फ़ैन के किरदार में शाहरुख़ ने बेहतरीन काम किया है सबसे खास बात यह है कि आप उनके दोनों किरदारों के बीच फर्क साफ महसूस कर सकते हैं ऐसा लगता ही नहीं की दोनों किरदार को एक ही आदमी ने निभाया है, लुक,चाल–ढाल और बोलचाल सभी को लेकर दोनों किरदारों के बीच फर्क साफ़ नज़र आता है.

फिल्म का निर्माण यशराज ने किया है, शाहरुख़ खान ने अपने एक हालिया इंटरव्यू में बताया था कि “इस फिल्म के विचार के बारे में उन्हें दस साल पहले मरहूम यश चोपड़ा ने बताया था, उस समय किन्हीं वजहों से यह ख्याल हकीकत में नहीं बदल सका”. इस फिल्म के निर्देशक मनीष शर्मा हैं जो इससे पहले बैंड बाजा बारात, लेडी वर्सेज रिकी बहल, शुद्ध देसी रोमांस, दम लगा के हईशा जैसी फिल्में बना चुके हैं. 

लम्बे अंतराल के बाद शाहरुख खान की ऐसी फिल्म आई है, जिसमें उन्हें अभिनय क्षमता को उपयोग करते हुए नजर आते हैं. यह सिर-पैर की फिल्म है जिसमें एक कहानी है और जो ज़्यादातर समय आपको बांधे रखती है. इस बार उन्होंने अपने फैन्स को शिकायत का कोई मौका नहीं दिया है. उम्मीद है आने वाले समय में हम अभिनेता शाहरुख खान को और देख सकेंगें.




live aaryaavart dot com

--जावेद अनीस--
संपर्क : 9424401459
मेल : javed4media@gmail.com

व्यंग : ​किसी की सफलता , किसी की सजा...!!

$
0
0
success-mantra
उस दिन मैं दोपहर के भोजन के दौरान टेलीविजन पर चैनल सर्च कर रहा था। अचानक सिर पर हथौड़ा मारने की तरह एक एंकर का कानफाड़ू आवाज सुनाई दिया। देखिए ... मुंबई का छोरा - कैसे बना क्रिकेट का भगवान। फलां कैसे पहुंचा जमीन से आसमान पर। और वह उम्दा खिलाड़ी कैसे बन गया खलनायक। माजरा  समझते देर नहीं लगी  कि तीन दिग्गज खिलाड़ियों पर बनने जा रही फिल्म की चर्चा हो रही है। जिसमें एक का  मामला तो साफ था। क्योंकि वह सट्टेबाजी में फंस चुका है। स्पष्ट था कि यहां भी बदनाम होकर नाम कमाने वाली बात है।सटटेबाजी में बदनाम हुए तो क्या फिल्म में उसके जीवन के हर चमकदार कोण को दिखाने की पूरी कोशिश तो होगी ही। जिससे दर्शकों को बढ़िया मसाला मिल सके। फिल्म बनाने वाले तो दाऊद इब्राहिम का महिमामंडन करने से भी नहीं चूकते। फिर वह तो क्रिकेट खिलाड़ी है। कुछ साल पहले एक फिल्म में खलनायक को हर बुरे कर्म करते दिखाया जा रहा था। लेकिन साथ ही उसके पक्ष में दलील दी जा रही थी कि उसका बाप जो खुद भी महा - दुष्ट था और उसकी दुश्मनों ने हत्या कर दी थी। लिहाजा यह आदमी ऐसा हो गया। फिल्म में उसके तमाम पापों को महज इसी आधार पर सही ठहराने की कोशिश भी की जा रही थी।

समझने में दिक्कत नहीं हुई कि नई फिल्म में  इस खिलाड़ी के श्याम पक्षों को दिखाते हुए भी फिल्म में उसका जम कर महिमामंडन किया जाएगा। बताया जाएगा कि बेचारे को किसी रैकेट में फंस कर सट्टेबाजी की लत लग गई। लेकिन असल में वह ऐसा नहीं था। बदनामी से बचे रहने वाले बाकी दो खिलाड़ियों की सफलताओं को तो इस तरह बढ़ा - चढ़ा कर दिखाया जा रहा था मानो वे भगवान बनने से बस कुछ कदम ही दूर है। संदेश साफ था बाजारवादी शक्तियों का बस चले तो इन क्रिकेट खिलाड़ियों को अभी भगवान या महामानव घोषित कर  दे, लेकिन...। कुछ दूसरे चैनलों पर भी इन खिलाड़ियों पर बनने जा रही फिल्मों की आक्रामक चर्चा देखी - सुनी। जिसके बाद मैं सोच में पड़ गया। किसी दार्शनिक के मुताबिक जब हम किसी स्कूल के एक बच्चे को उसकी श्रेष्ठता के लिए पुरस्कार देते हैं तो इसी के साथ हम उस कक्षा के दूसरे तमाम बच्चों का अप्रत्यक्ष रूप से तिरस्कार भी करते हैं। मुझे लगा कहीं अंगुलियों पर गिने जा सकने वाले खिलाड़ियों की सफलताओं का यशगान करते हुए यही गलती तो नहीं दोहराई जा रही। क्योंकि यह देश के हर युवा की कहानी नहीं है। न हर किसी के साथ ऐसा संयोग हो सकता है। क्रिकेट के विशाल बाजार के बल पर सफलता की ऊंची छलांग लगाने वाले दो - चार खिलाड़ी देश के आम युवा वर्ग के जीवन को प्रतिविंबित नही करते। आज सच्चाई यह है कि परिस्थितियां हर किसी को अंदर से तोड़ने का काम कर रही है। बड़े - बड़े शिक्षण संस्थानों से पढ़ कर निकलने वाले छात्र भी अपने भविष्य को ले कर निराश - हताश हैं और अवसाद के चलते आत्मघाती कदम उठा रहे हैं। औसत और अत्यंत साधारण युवकों की तो बात ही क्या। उनकी परेशानियां कम होने का नाम ही नहीं लेती। लाखों युवा बचपन से सीधे बुढ़ापे में प्रवेश करने को अभिशप्त हैं।विपरीत परिस्थितियों के चलते 30 साल की उम्र में वे 60 के नजर आते हैं। जीवन की न्यूनतम आवश्यकताओं की पूर्ति भी जिनके लिए किसी दुरुह कार्य की तरह है उनके सामने मुट्ठी भर खिलाड़ियों के वैभव - ऐश्वर्य और भोग - विलास भरी जिंदगी का बखान क्या उचित कहा जा सकता है। यह मुट्ठी भर सफल लोगों का महिमामंडन करते हुए उन करोड़ों लोगों के मानसिक उत्पीड़न की तरह है जो अथक परिश्रम के बावजूद जीवन  में बस संघर्ष ही करते रहने को मजबूर हैं।





तारकेश कुमार ओझा, 
खड़गपुर (पशिचम बंगाल) 
संपर्कः 09434453934, 9635221463
लेखक पश्चिम बंगाल के खड़गपुर में रहते हैं और वरिष्ठ पत्रकार हैं।

विशेष आलेख : सूखे का संकट और मानसून के संकेत

$
0
0
drought-and-monsoon
देश में प्राकृतिक वातावरण को निर्मित करने वाले संसाधनों का जिस प्रकार से दोहन हो रहा है, उससे कई प्रकार की विषमताएं हमारे सामने मौत बनकर आ रही हैं। हमारा देश वर्तमान में सूखे को लेकर गंभीर मंथन की मुद्रा में है। लेकिन क्या हमने इस बात पर विचार किया है कि यह सूखे की स्थिति के पीछे कौन से कारण हैं? जब तक हम इस बात पर गीनता के साथ विचार नहीं करेंगे, तब तक हम सूखे की समस्या का स्थाई समाधान नहीं निकाल सकते। इसलिए हम सभी को अभी से, बल्कि आज से ही बिना देर किए इस समस्या के बारे में चिन्तन करना होगा, नहीं तो जब हालात बेकाबू हो जाएंगे, तब बहुत देर हो चुकी होगी। उस समय हमारे हाथ में कुछ नहीं बचेगा और हम हाथ मलते ही रह जाएंगे।

आगामी मानसून को लेकर देश में जिस प्रकार से भविष्य वाणी की जा रही हैं, उससे देश के नागरिकों में एक आशा का संचार हुआ है। भारत देश के लिए अच्छी खबर यह है कि आने वाले समय में मानसून समय पर आएगा और अच्छा रहेगा। भारत के मौसम विभाग का भी आकलन यही है और अन्य मौसम विशेषज्ञों की राय भी इससे मिलती है। इसके सच होने की काफी संभावना इसलिए भी है कि इन दिनों मौसम की भविष्यवाणी की तकनीक व ज्ञान काफी बेहतर हो गया है और पिछले कई साल से मौसम की भविष्यवाणियां सही निकलती रही हैं। वैसे भी, जब से मानसून का रिकार्ड रखना शुरू किया गया है, तब से अब तक लगातार तीन साल खराब मानसून कभी नहीं रहा, जबकि लगातार दो साल खराब मानसून के कई उदाहरण हैं। इस साल मानसून शुरू होते-होते प्रशांत महासागर में अल नीनो प्रभाव भी खत्म हो जाएगा, जिसकी वजह से पिछली बार अच्छी बारिश नहीं हुई थी। अल नीनो के बाद आने वाले मानसून में अमूमन सामान्य से ज्यादा बारिश होती है। हालांकि सामान्य या ज्यादा बारिश का अर्थ यह नहीं है कि देश में हर जगह उतनी ही वर्षा होगी, जितनी अपेक्षित है। इसका अर्थ यह भी है कि आम तौर पर सामान्य वर्षा होगी, लेकिन कहीं-कहीं सामान्य से काफी ज्यादा वर्षा हो सकती है और कुछ जगहों पर सामान्य से कम वर्षा भी संभव है। भारत जैसे विशाल देश या भारतीय उपमहाद्वीप में मानसून जैसे कई महीने चलने वाले मौसमी घटनाचक्र में कुछ अनियमितता तो स्वाभाविक है और पिछले कई वर्षों से मौसम में अनियमितता का यह तत्व बढ़ गया है। मानवीय गतिविधियों की वजह से या प्रकृति के अपने कारणों से मौसम लगातार अनियमित होता जा रहा है, लेकिन हमने इसके लिए तैयारी नहीं की है, बल्कि हम यह कह सकते हैं कि मौसम की अनियमितता के साथ हमारी लापरवाही भी बढ़ रही है।

अगर हम साल-दर-साल उत्तराखंड, कश्मीर व बिहार की बाढ़ या महाराष्ट्र और बुंदेलखंड का सूखा झेल रहे हैं, तो इसमें मौसम से ज्यादा हमारी लापरवाही का दोष है। इस साल अगर ज्यादा बारिश हुई, तो कई जगह बाढ़ का खतरा रहेगा और हमें उम्मीद करनी चाहिए कि कोई बाढ़ पहले की तरह भयानक न हो। पिछले वर्षों में मुंबई और चेन्नई में आई भारी बाढ़ ने यह दिखा दिया है कि बिना सोचे-समझे अंधाधुंध शहरीकरण की रफ्तार ने हमारे महानगरों को किस तरह असुरक्षित बना दिया है। इसके अलावा हमें यह बात भी ध्यान में रखना होगी कि हमारे देश के गांव जितने समृद्ध होंगे, उतने ही हम सुरक्षित होते जाएंगे। लेकिन आज हालात यह हैं कि गांव समाप्त होते जा रहे हैं। गांव के लोग आज शहरों की तरफ पलायन करने लगे हैं। शहरों की तरफ इस प्रकार का पलायन ही सारी समस्याओं का कारण है, क्योंकि शहरीकरण के लिए आज जंगल और पेड़ पौधों का अंधाधुंध विनाश किया जा रहा है। हम जानते हैं कि वृक्ष हमारे जीवन संचालन का बहुत बड़ा हिस्सा है, अगर वृक्ष नहीं होंगे तो हमारा जीवन भी प्रभावित होगा, यह निश्चित है। इसलिए सबसे पहले हमें इस बात का ध्यान रखना होगा कि हम अगर एक वृक्ष काटते हैं तो हमें दस वृक्ष लगाने का भी उपक्रम करना होगा। आज जितनी मात्रा में पेड़ काटे जा रहे हैं, उतने अनुपात में वृक्ष लगाने का काम नहीं हो रहा। जिस क्षेत्र में वृक्ष अच्छी संख्या में होंगे, उस क्षेत्र में वर्षा की संभावनाएं बहुत अच्छी होती हैं।

बाढ़ और सूखा एक ही सिक्के के दो पहलू हैं, वर्षा का प्रभाव बाढ़ का कारण बनता है तो वर्षा का अभाव सूखे की स्थिति को निर्मित करता है। अगर हमारे देश में जल संचयन की प्रभावी व्यवस्था हो जाए तो बाढ़ और सूखे की समस्या से आसानी से निपटा जा सकेगा। क्योंकि शहर और गांवों में जल संग्रह के लिए जो स्थान बनाएं जाएंगे, उससे भूजल स्तर में काफी हद तक सुधार आएगा और वर्षा का पानी अनावश्यक रूप से बाढ़ का कारण नहीं बनेगा, इसलिए हमें जल संग्रहण पर ज्यादा जोर देना होगा। जितनी अधिक संख्या में जल संग्रहण करने वाले स्थान बनाए जाएंगे, उतना ही हमें लाभ होगा। इसके अलावा यही जल भविष्य में हमारे खेतों में सिंचाई का माध्यम बन सकेंगे, जिससे सूखे की स्थिति को नियंत्रित किया जा सकता है। वर्तमान में जिस प्रकार से भयावह स्थिति का निर्माण हुआ है, वह जल प्रबंधन की हमारी कमजोरी को दिखाते हैं। अगर बारिश के पानी को सही ढंग से संचित करने और व्यवस्थित निकासी के इंतजाम हों, तो सूखे की स्थिति में पानी की तंगी और ज्यादा बारिश से बाढ़ के प्रकोप, दोनों से बचा जा सकता है। पिछले वर्षों की लगातार प्राकृतिक आपदाओं ने यह दिखा दिया है कि अब पानी के प्रबंधन में लापरवाही और नहीं चल सकती, इसलिए सरकार और समाज को सही कदम उठाने ही होंगे। मानसून सामान्य से ज्यादा हो, तब भी प्राकृतिक रूप से भारत के कई हिस्सों में बारिश कम ही होती है। महाराष्ट्र और उससे जुड़े कर्नाटक के कुछ क्षेत्र ऐसे ही हैं। यहां पड़े भीषण सूखे से यह सबक लेना चाहिए कि पानी का सही इंतजाम किया जाए और ऐसी फसलें बोई जाएं, जिनमें पानी कम लगता है। इसी तरह, पूरे देश में मौसम और उसकी अनियमितता को ध्यान में रखकर जल प्रबंधन और खेती के लिए व्यापक योजनाएं बनानी जरूरी हैं। इस साल अच्छे मानसून का मतलब फिर से लापरवाही न होकर भविष्य के लिए समझदारी से योजना बनाना होना चाहिए।



liveaaryaavart dot com

सुरेश हिंदुस्थानी
मोबाइल : 09455099388

पैसों के लिए अपने ही लड़ाकों के अंग बेच रहा आईएस

$
0
0
is-selling-fighter-body-part-for-money
काहिरा, 21 अप्रैल, खूंखार आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) इस समय पैसों की तंगी से जूझ रहा है और इसी का नतीजा है कि वह अपने ही घायल लड़कों को माैत के घाट उतार रहा है ताकि उनके अंगों को निकालकर अवैध तरीके से विदेशी बाजारों में बेच सके। अरबी अखबार अल-सबह ने इराकी शहर मोसूल में एक अज्ञात सूत्र के हवाले से कहा कि लड़ाई में घायल हुए आईएस के आतंकियों के शरीर से अंग निकालने के लिए डॉक्टरों को धमकाया गया। ईरानी न्यूज एजेंसी फाॅर्स के मुताबिक दक्षिणी मोसूल में सुरक्षाबलों के हाथों क्षेत्र गंवाने के कारण आईएस का बजट बिगड़ गया है। इसलिए वह मोसूल में घायल हुए अपने लड़ाकों को मार रहा है ताकि अवैध तरीके से दिल और किडनियों को निकाल कर विदेशी बाजारों में उन्हें बेच सके। स्पेन के डेली अल मोंडो का कहना है कि आईएस बंदी बनाए गए सीरियाई सेना के घायल सैनिकों के अंग भी निकाल रहा है। वह मोसूल की जेल में बंद कैदियों की भी खून निकालता है। एक अस्पताल के कर्मियों ने 183 लोगों के शव देखें जिनके अंग निकाले गए थे। इससे पहले गत वर्ष संयुक्त राष्ट्र में इराक के राजदूत मोहम्मद अलहाकिम ने भी आरोप लगाया था कि आईएस अंगों की तस्करी कर रहा है।

भूमध्यसागर में नाव डूबने से पांच सौ शरणार्थियों की मौत: संरा

$
0
0
boat-sink-in-the-mediterranean-sea-killed-five-hundred-refugees-un
संयुक्त राष्ट्र, 21 अप्रैल, संयुक्त राष्ट्र शरणार्थी एजेंसी ने कहा है कि लीबिया और इटली के बीच भूमध्यसागर में नाव डूबने से पांच सौ से अधिक शरणार्थियों के मारे जाने की खबर है। संयुक्त राष्ट्र शरणार्थी उच्च आयोग (यूएनएचसीआर) ने कहा कि भूमध्यसागर में एक छोटे जहाज से सुरक्षित बचाये गये शरणार्थियों ने यूएनएचसीआर काे बताया कि शरणार्थियों ने एक जहाज का मलबा देखा है जिसमें लगभग पांच सौ लोग मारे गये। अगर इस घटना की पुष्टि हो जाती है तो पिछले एक वर्ष में यह शरणार्थियों से जुड़ी सबसे बड़ी और भयानक घटना होगी। यूएनएचसीआर ने एक बयान में कहा कि सुरक्षित बचाये गये सोमालिया,सूडान,यूथोपिया और मिस्र के 41 लोगों के अनुसार , उन लोगों ने भूमध्यसागर में एक बड़े जहाज का मलबा देखा जिसमें लगभग पांच सौ लोग मारे गये। इटली के अनुसार इस वर्ष अब तक 25 हजार शरणार्थी उत्तरी अफ्रीका से इटली पहुंचे हैं। यूएनएचसीआर ने कहा कि इस वर्ष एक लाख 79 हजार शरणार्थी भूमध्यसागर पार करके यूरोप पहुंचे हैं और उनमें से 761 मारे गये हैं या लापता हो गये हैं।
Viewing all 74163 articles
Browse latest View live




Latest Images