Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74180 articles
Browse latest View live

इक्वाडोर भूकंप: भूकम्प में मृतकों की संख्या 570 पहुंची

$
0
0
ecuador-earth-quake-death-toll-525
क्वीटो, 21 अप्रैल, इक्वाडोर में शनिवार को आये 7.8 की तीव्रता के भूकम्प में मरने वालों की संख्या 570 तथा घायलों की 7000 हो गयी है। सरकारी सूचना के अनुसार भूकम्प के कारण दो हजार मकान ध्वस्त हो गये हैं तथा 40 हजार लोग अस्थाई शिविरों में रहने के लिए विवश हुये हैं। भूकम्प के कई दिन बाद लोगों को बिजली,पानी, परिवहन और खाद्य आपूर्ति की समस्या से जुझना पड़ रहा है। ट्रकों से पानी पहुंचते ही लोग उसे लेने के लिए लम्बी कतारें लगा लेते हैं। राहत तथा बचाव के लिए कर्मचारी भूकम्प प्रभावित क्षेत्रों में पहुंच गये हैं और लगभग 16 हजार सुरक्षाकर्मियों को आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति में मदद तथा उसे लूट से बचाने के लिए तैनात किया गया है। 

आईपीएल मैच के मामले में न्यायालय ने नोटिस दिया

$
0
0
court-notice-in-the-case-of-ipl-match
जयपुर 21 अप्रैल, राजस्थान उच्च न्यायालय ने मई में प्रस्तावित आईपीएल क्रिकेट मैच के मामले में राज्य सरकार बीसीसीआई एवं आरसीए को नोटिस जारी किया है। कार्यवाहक न्यायाधीश अजय रस्तौगी ने महेश पारीक की जनहित याचिका पर यह नोटिस जारी किया है। इस मामले की अगली सुनवाई 27 अप्रैल को होगी। उल्लेखनीय है कि श्री पारीक ने याचिका में कहा है कि जयपुर सहित पूरे प्रदेश में पेयजल का गंभीर संकट है तथा जयपुर शहर का अधिकांश हिस्सा डार्क जोन में है। याचिका में कहा है कि आईपीसी मैचों के लिये स्टेडियम में 50 हजार लोगों के मनोरंजन के लिये करीब 80 लाख लीटर पानी की बर्बादी होगी। याचिका में यह भी कहा है कि यह मैच निजी स्तर पर होने के कारण सरकारी स्तर पर संरक्षण क्यों दिया जा रहा है।

कुपवाड़ा में दो आतंकवादी मारे गये, मुठभेड़ जारी

$
0
0
two-militants-killed-in-kupwara-encounter-continues
श्रीनगर 21 अप्रैल, उत्तरी कश्मीर के सीमावर्ती जिले कुपवाड़ा में सुरक्षा बलों के साथ आज हुई मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गये। आधिकारिक सूत्रों ने यहां बताया कि जिले के गुजरपती पुत्शाही क्षेत्र के जंगलों में आतंकवादियों के मौजूद होने की खुफिया जानकारी के आधार पर सेना, विशेष अभियान दल(एसओजी) और जम्मू कश्मीर पुलिस ने सुबह उनके खिलाफ संयुक्त अभियान शुरु किया। उन्होंने बताया कि सुरक्षा बल के जवान जब क्षेत्र में आगे बढ़े तो आतंकवादियों ने उन पर अंधाधुंध गोलीबारी शुरु कर दी। जिसके बाद सुरक्षा बलों की ओर से भी जवाबी कार्रवाई की गई जिसमें दो आतंकवादी मारे गये। उन्होंने बताया कि सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच घने जंगलों में अभी भी मुठभेड़ जारी है। मारे गये आतंकवादियों की पहचान नहीं की जा सकी है। उन्होंने बताया कि आतंकवादियों के भागने के किसी भी प्रयास को विफल करने के लिये जंगल के सभी रास्तों को सील कर इलाके में अतिरिक्त सुरक्षा बल के जवानों को भेजा गया है।

नये प्रयोग करें, जनभागीदारी से काम करें नौकरशाह : मोदी

$
0
0
bureaucrat-use-new-technique-work-with-public-participation-modi
नयी दिल्ली, 21 अप्रैल, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नौकरशाहों को अपने कामकाज के तौर तरीकों में नये-नये प्रयोग करने और जनभागीदारी के माध्यम से देश में परिवर्तन के लिये जुटने का आज आह्वान किया। श्री मोदी ने दसवें सिविल सर्विस दिवस कार्यक्रम के समापन समारोह को संबोधित करते हुए प्रशासनिक अधिकारियों को बीसवीं सदी की जकड़न भरी सोच से मुक्त होकर नयी सोच और कुछ कर दिखाने की भावना के साथ देशवासियों के कल्याण के काम करने की बात कही। उन्होंने देश के सभी साढ़े छह सौ से अधिक ज़िलों के बीच कार्यक्रमों एवं उपलब्धियों को लेकर एक स्वस्थ स्पर्द्धा का भी आह्वान किया। इस अवसर पर प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्य मंत्री डॉ. जितेन्द्र सिंह, कैबिनेट सचिव पी के सिन्हा, नीति आयोग के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अमिताभ कांत, सचिव (प्रशासनिक सुधार एवं जनशिकायत) देवेन्द्र चौधरी मौजूद थे। श्री मोदी ने कहा कि भारतीय प्रशासनिक सेवा में चयनित लोगों को सवा सौ करोड़ लोगों के भाग्य को बदलने का सुअवसर मिला है। अगर उनमें कुछ कर दिखाने का इरादा नहीं हो तो यह मौका किस काम का। उन्होंने कहा कि लाेकतांत्रिक भावना के अनुरूप वैश्विक स्पर्द्धा के कारण भारत में लोगाें की अपेक्षायें बढ़ीं हैं और उससे आगे बढ़ने का एक माहौल बना है। प्रधानमंत्री ने कहा कि आज समय की माँग है कि हर व्यक्ति को बदलाव के लिये कारण बनना है। हमें तेजी से काम करना है। रीति, नीति एवं रणनीति में बदलाव के लिये काम करना होगा। हमें अपने ढाँचे से बाहर जाकर प्रयोग भी करने होंगे और उसका जोखिम भी उठाना होगा। पुरानी सदी की सोच से काम नहीं चलेगा। दुनिया में हो रहे तकनीकी बदलावों को शासन में लाकर योजनाओं को जमीन पर सफल बनाना है। उन्होंने ‘रिफॉर्म टू परफॉर्म टू ट्राँसफॉर्म’ का मंत्र देते हुए कहा कि सबसे कठिन काम परफॉर्म करना है, उसे आसान बनाना होगा। इसी से देश ट्राँसफॉर्म होगा
श्री मोदी ने कहा कि ‘सिविल सर्वेन्ट’ यानी लोक सेवक ‘सिविल सोसाइटी’ यानी लोक समाज का ही अंग हैं। उससे अलग कतई नहीं हैं। इसलिये लोक सेवकों की सफलता लोकसमाज की भागीदारी से काम करने से ही सुनिश्चित होगी। प्रधानमंत्री ने वरिष्ठ अधिकारियों को पीढ़ीगत अंतर को समझाते हुए सलाह दी कि नयी उम्र के कनिष्ठ अधिकारियों से बात करें और उन्हें काम करने के अधिक अवसर दें क्याेंकि वे तकनीकी बदलावों को समझने में सक्षम हैं और इसलिये समस्याओं के नये हल देने में कामयाब हो सकते हैं। उन्होंने वरिष्ठ अधिकारियों को अपने कैरियर के आरंभ के दायित्व वाली जगह जाने एवं देखने की सलाह को भी उपयोगी बताते हुए कहा कि इससे उन्हें प्रेरणा मिलेगी। उन्होंने सरकारी विभागों में अधिकारियों के बीच परस्पर संवाद बढ़ाने एवं एक दूसरे की कार्य परिस्थितियों को समझने पर भी बल दिया और कहा कि इससे टकराव एवं विरोधाभास समाप्त होंगे। प्रधानमंत्री ने अंत में एक सुझाव भी दिया कि अधिकारी इस साल मई जून के महीने के लिये जल संचयन की कोई योजना बनायें जिससे पानी को रोका जा सके और भविष्य में उससे किसानों एवं ग्रामीणों को लाभ मिलेगा। इस मौके पर नीति आयोग के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने एक प्रेजेन्टेशन भी पेश किया।

बंगाल चुनाव: मुर्शिदाबाद में माकपा कार्यकर्ता की हत्या

$
0
0
bengal-poll-cpi-m-activist-killed-in-murshidabad
कोलकाता 21 अप्रैल, पश्चिम बंगाल में तीसरे चरण के तहत 62 सीटों पर हो रहे विधानसभा चुनाव के दौरान मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के एक कार्यकर्ता की आज गोली मारकर हत्या कर दी गई। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार मुर्शिदाबाद के दोमकल सीट के शीरोपारा क्षेत्र में माकपा के पोलिंग एजेंट ताहिदुल इस्लाम की तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने कथित रूप से गोली मार कर हत्या कर दी। तृणमूल के कार्यकर्ताओं ने मतदाताओं को रोकने के लिए वहां बम विस्फोट और गाेलीबारी भी की । वहीं इस सीट से माकपा के प्रत्याशी अनिसुर रहमान ने सत्ताधारी दल के कार्यकर्ताओं पर विधानसभा क्षेत्र के कई बूथों पर कब्जा करने का भी आरोप लगाया। मुर्शिदाबाद, नादिया और बर्धमान जिलों से भी मतदान के दौरान हिंसा की छिटपुट घटनाओं की खबर मिली है। कोलकाता के बेलगाचिया-कासीपुर और बेलियाघाट विधानसभा क्षेत्रों से मिली खबरों के मुताबिक वहां भी वाम-कांग्रेस गठबंधन के मतदाताओं ने धमकाए जाने का आरोप लगाया है । विभिन्न इलाकों से प्राप्त सूचना के मुताबिक मतदान केन्द्रोें के बाहर लोगों की लंबी कतारें लगी हुई है। 

तीसरे चरण के चुनाव के तहत उत्तरी कोलकाता, मुर्शिदाबाद, नदिया तथा बर्दवान जिले में मतदान हो रहा है। मुर्शिदाबाद में 22, नादिया में 17, बर्दवान में 16 आैर उत्तर कोलकाता में सात विधानसभा सीटों के लिए चुनाव हो रहा हैं। इस चरण में कुल एक करोड़ 37 लाख 42 हजार मतदाता हैं। मतदान के लिए 16,451 मतदान केंद्र बनाए गए है। इस चरण में 418 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं जिनमें 70 निर्दलीय हैं। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और तृणमूल कांग्रेस ने सभी 62 सीटों पर ने अपने उम्मीदवार उतारे हैं जबकि कांग्रेस 26 और मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी ने 38 विधानसभा सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं। चुनाव आयोग ने सभी विधानसभा सीटों में शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव संपन्न कराने के लिए व्यापक इंतजाम किए हैं । तीसरे चरण के प्रमुख उम्मीदवारों में चौरंगी सीट से कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सोमेन मित्रा, सत्तारुढ तृणमूल कांग्रेस सरकार में मंत्री शशि पांजा, तृणमूल कांग्रेस की मौजुदा विधायक स्मिता बख्शी, भाजपा के राष्ट्रीय सचिव राहुल सिन्हा, ऑल इंडिया यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (एआईयूडीएफ) के उम्मीदवार सिद्दीकुल्लाह चौधरी, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शंकर सिंह और माकपा नेता देबेश दास शामिल है। चुनाव आयोग ने इस चरण में 3,401 क्षेत्रों को संवेदनशील मतदान केद्रों के तहत चिह्नित किया है। राज्य में 294 सीटों के लिए हो रहे विधानसभा चुनाव छह चरणों में हो रहा है। मतगणना 19 मई को होगी। 

मोदी के नेतृत्व में देश मजबूत “हरित क्रांति” की तरफ बढ़ रहा : नकवी

$
0
0
under-modi-s-leadership-we-are-moving-towards-bigger-green-revolution-naqvi
संभल, 21 अप्रैल, केंद्रीय संसदीय कार्य एवं अल्पसंख्यक कार्य राज्यमंत्री मुख़्तार अब्बास नक़वी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में किसानों, मेहनतकशों,गरीबों के सशक्तिकरण के संकल्प के साथ देश मजबूत “हरित क्रांति” की तरफ बढ़ रहा है। प्रधानमंत्री श्री मोदी द्वारा शुरू 14 अप्रैल को बाबासाहेब अम्बेडकर के जन्म दिवस से लेकर 24 अप्रैल, “पंचायती राज दिवस” तक चलने वाले “ग्रामोदय से भारत उदय” अभियान के तहत श्री नक़वी ने कल संभल के बुकनाला में ग्राम सभा सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए कहा कि आजादी के बाद पहली बार कोई प्रधानमंत्री किसानों, गरीबों, खेत-खलिहान की खुशहाली को प्राथमिकता के साथ लेकर आगे बढ़ रहा है। श्री नक़वी ने कहा कि पिछली केंद्र सरकार देश को कृषि प्रधान देश तो कहती रही पर किसानों की खुशहाली को लेकर बेईमानी करती रही। देश का पेट भरने वाला भूखा ना रहे इसके लिए मोदी सरकार पूरी ईमानदारी और मजबूत इरादे के साथ काम कर रही है। उन्होंने कहा कि पिछली सरकार के शासनकाल में बर्बाद हो चुकी देश की कृषि व्यवस्था को एनडीए सरकार गांव-किसान की भलाई के लिए शुरू की गई योजनाओं से दोबारा पटरी पर ले आई है जिससे गांव-किसान आर्थिक रूप से मजबूत हो रहें हैं।

श्री नक़वी ने कहा कि किसान भारत की शान और खेती देश की जान है। किसानों के मान,सम्मान, समृद्धि के लिए मोदी सरकार का ‘‘ग्रामोदय से भारत उदय” अभियान है। ग्राम सभा सम्मेलन में श्री नक़वी ने जनता को मोदी सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी और उनसे सुझाव भी मांगे। श्री नक़वी ने कहा कि “ग्रामोदय से भारत उदय” अभियान का उद्देश्य गांव-गांव में सामाजिक समरसता के साथ किसान की समृद्धि और पंचायती राज व्यवस्था को सुदृढ़ बनाना तथा संतुलित एवं समग्र ग्राम विकास की परिकल्पना को धरती पर उतारना मजबूत करना है। उन्होंने कहा कि गांव और किसानों के सामाजिक-आर्थिक सशक्तिकरण की योजनाओं में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, मनरेगा, प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, अटल पेंशन योजना, प्रधानमंत्री जन धन योजना, सुकन्या समृद्धि योजना, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना, दिन दयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना शामिल हैं। श्री नक़वी ने कहा इन सभी योजनाओं से मोदी सरकार द्वारा पांच साल में किसानों की आय दोगुनी करने का लक्ष्य प्राप्त किया जा सकेगा। इन योजनाओं का लाभ सीधे किसानों-गरीबों को पहुंचे। इस काम के लिए प्रधानमंत्री ने सभी मंत्रियों, सांसदों को लोगों के बीच जा कर सीधे संपर्क संवाद कर उक्त योजनाओं और किसानों-गरीबों के बीच समन्वय की जिम्मेदारी सौंपी है। श्री नक़वी ने कहा कि प्रधानमंत्री का संकल्प है सरकार दिल्ली की सत्ता के गलियारों से बाहर आकर खेत-खलिहानों, गांव-गरीबों के बीच काम करे। यह अभियान उसी ‘हरित क्रांति, सुशासन-संकल्प’ का हिस्सा है। 

राफेल पर भाजपा के दावे से पर्रिकर ने किया किनारा

$
0
0
parrikar-dnying-bjp-statement
नयी दिल्ली, 21 अप्रैल, रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने फ्रांस के साथ राफेल लड़ाकू विमान सौदा सस्ते में निपटाने के भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के दावे से किनारा करते हुये आज कहा कि यह करार अंतिम चरणों में है और मंत्रिमंडल की मंजूरी के बिना इसे अंतिम नहीं माना जा सकता है। भाजपा ने सोशल मीडिया पर दावा किया था कि फ्रांस से 36 राफेल लड़ाकू विमान खरीदने का सौदा 12 अरब डॉलर का था लेकिन मोदी सरकार ने दोबारा बातचीत कर इसे 8.8 अरब डॉलर में तय करके सरकारी खजाने में 3.2 अरब डॉलर यानी करीब 21000 करोड़ रुपये बचाये। 

श्री पर्रिकर ने नौसेना के कमांडरों की बैठक के दौरान संवाददाता सम्मेलन में भाजपा का सोशल मीडिया संभाल रहे लोगों और मीडिया को आड़े हाथ लेते हुये कहा, “कभी-कभी आप लोग इतने जोरदार ढंग से लिखते हैं कि वे (पार्टी के मीडिया मैनेजर) इसे सच मान लेते हैं। मैं केवल इतना ही कह सकता हूं कि राफेल सौदे में बातचीत अंतिम चरणों में है। हम तब तक करार को अंतिम नहीं मान सकते जब तक मंत्रिमंडल इसे मंजूरी नहीं दे देता।” फ्रांस के राष्ट्रपति फ्रांसुआ ओलांद की भारत यात्रा के दौरान दोनों देशों के बीच अंतरसरकारी समझौते पर हस्ताक्षर हुये थे और दोनों पक्षों ने इस बात पर जोर दिया था कि राफेल की कीमत के अलावा बाकी चीजों को अंतिम रूप दिया जाना चाहिये। इसकी कीमत को लेकर दोनों देशों के बीच लंबे समय से बातचीत चल रही है। 

इतिहास बनाते रहना है लक्ष्य: दीपा करमाकर

$
0
0
to-make-history-deepa-karmakar
नयी दिल्ली, 21 अप्रैल, ब्राजील के रियो डी जेनेरो में हुये आखिरी क्वालिफायर तथा ओलंपिक टेस्ट इवेंट में शानदार प्रदर्शन करते हुये रियो ओलंपिक के लिये क्वालीफाई करने वाली देश की स्टार जिमनास्ट दीपा करमाकर ने कहा है कि उनका लक्ष्य भविष्य के टूर्नामेंटों में शानदार प्रदर्शन करते हुये इतिहास रचते रहना है। रियो के लिये क्वालिफाई करने के बाद स्वदेश लौटी दीपा का यहां इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर पहुंचने के बाद जोरदार स्वागत किया गया। हवाईअड्डे पर उनके प्रशंसकों ने भारी तादाद में उपस्थित होकर स्टार जिमनास्ट की हौसलाअफजाई की और उनका स्वागत किया। प्रशंसकों के भारी समर्थन से अभिभूत दीपा ने कहा, “रियो के लिये क्वालीफाई करना मेरे लिये सपने के सच होने जैसा है। मैं ओलंपिक टेस्ट इवेंट में हर हालत में अच्छा प्रदर्शन करने के लिये प्रतिबद्ध थी और मुझे खुशी है कि मैं ऐसा करने में सफल हो सकी।” देश के पूर्वोत्तर राज्य त्रिपुरा से ताल्लुक रखने वाली स्टार जिमनास्ट ने कहा,“रियो में देश का प्रतिनिधित्व करना मेरे लिये बड़े ही गर्व की बात है। मेरा लक्ष्य रियो में देश के लिये पदक जीतने के अलावा आगे के टूर्नामेंटों में ढेरों सफलता हासिल करना है।” 

22 वर्षीय दीपा ने कहा, “मेरे लिये यह उपलब्धि हासिल करना इतना आसान नहीं था लेकिन मैंने लगातार खुद को प्रेरित किया। आपको कुछ पाने के लिये आपको अतिरिक्त प्रयास और कड़ी मेहनत करनी पड़ती है। मैं पिछले 15 दिनों से यहां के इंदिरा गांधी स्टेडियम में अपनी तैयारियों को अंजाम दे रही थी। मैं भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) की बेहद शुक्रगुजार हूं कि उन्होंने मुझे स्टेडियम में अभ्यास के लिये समुचित व्यवस्था मुहैया करायी।” दीपा ने टूर्नामेंट में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुये महिला आर्टिस्ट जिमनास्ट वर्ग में नौंवां स्थान हासिल किया। उन्होंने कुल 52.698 अंक अर्जित किए। वह इस वर्ग में नौवें स्थान पर रहीं। वह रियो ओलंपिक में जगह बनाने वाली पहली महिला जिमनास्ट होने के साथ ही ओलंपिक खेलों में 52 वर्षों के लंबे अंतराल के बाद क्वालीफाई करने वाली पहली भारतीय भी बन गई। आजादी के बाद से केवल 11 पुरूष जिमनास्टों ने ही ओलंपिक में हिस्सा लिया हैं जिसमें वर्ष 1952 ओलंपिक में दो, 1956 में तीन और 1964 में छह जिमनास्टों ने भारत का प्रतिनिधित्व किया था लेकिन यह पहला मौका है जब कोई महिला जिमनास्ट इन खेलों में देश का प्रतिनिधित्व करने जा रही हैं। 

बिहार : ऐपवा का आक्रोशपूर्ण राजभवन मार्च

$
0
0
  • बलात्कार केे आरोपी राजद विधायक राजबल्लभ यादव की चार्जशीट तुंरत सांैपने, स्पीडी ट्रायल चलाने एवं विधान सभा सदस्यता रद्द करने की मांग पर ऐपवा का आक्रोशपूर्ण राजभवन मार्च
  • विधानसभा गेट तक पहंुचा, सचिवालय थाना में हुई गिरफ्तारी

bihar-aipwa-protest
पटना 21 अप्रील 2016, नाबालिग छात्रा के साथ बलात्कार के आरोपी राजद विधायक राजबल्लभ यादव की चार्जशीट तुरंत सांैपने, विधान सभा सदस्यता रद्द करने एवं स्पीडी ट्रायल चला कर सजा देने की मांग पर  आज अखिल भारतीय प्रगतिशील महिला एसोसिएशन (ऐपवा) द्वारा आयोजित राजभवन मार्च गर्दनीबाग से निकलकर विधानसभा के मुख्य गेट तक पहुंच गया. विधानसभा के मुख्य द्वार पर आंदोलनकारियों ने लंबे समय तक बलात्कारियों की सरंक्षक नीतीश कुमार के खिलाफ नारे लगाये. नारा लगाने के ही दरम्यान सभी महिला नेताओं की गिरफ्तारी हुई और उन्हें सचिवालय थाने में रखा गया.

 प्रदर्शन का नेतृत्व ऐपवा की राष्ट्रीय महासचिव कामरेड मीना तिवारी , राज्य अध्यक्ष सरोज चैबे, राज्य सचिव शशि यादव सहसचिव अनिता सिंहा, राज्य उपाध्यक्ष सावित्री देवी, पटना की सचिव दमयंती सिंहा, सहसचिव माधुरी गुप्ता, पटना नगर की अध्यक्ष मधु, सहसचिव अनुराधा सिंह, वीर पंचायत की मुखिया किरन देवी, बिहार राज्य विद्यालय रसोइया संघ की सचिव सोना देवी आदि ने किया। जुलूस के बाद अयोजित सभा को संबोधित करते हुए ऐपवा की महासचिव कामरेड मीना तिवारी ने कहा कि सरकार महिला सुरक्षा एवं कानून के राज की ढोल पीटते नहीं थकती, लेकिन राजद विधायक राजबल्लभ यादव ने 6 फरवरी को नाबालिग छात्रा के साथ दुष्कर्म किया और बड़े आन्दोलन के दबाव में सवा महीना बाद सरेण्डर किया। लेकिन अब प्रशासन जानबूझकर चार्जशीट सौंपने में बिलंब कर रहा है, ताकि तीन महीना बीत जाने पर आसानी से उन्हें जमानत मिल जाए। आगे उन्होंने कहा कि प्रशासन का यह टाल मटोल नीतीश कुमार के महिला सशक्तीकरण एवं बालिका प्रेम के नाटक की पोल खोलने के लिए पर्याप्त है। जहां पूर्ण शराबंदी करके नीतीश कुमार वाहवाही लूट रहे है, वहीं नाबालिग बच्चियों व महिलाओं पर बढ़ता हमला बिहार के जनादेश का घोर अपमान है। जब ऐसे बलात्कारी लोग विधान सभा में माननीय बने रहेंगे तो अपराधियों-बलात्कारियों का हौसला तो बुलंद होगा ही।

सभा को संबोधित करते ऐपवा राज्य अध्यक्ष सरोज चैबे ने कहा कि महिलाओं-बच्चियों पर बढ़ रहे हमले के खिलाफ ऐपवा द्वारा पंचायत चुनाव में सक्रिय प्रचार अभियान चलाया जाएगा और विधानसभा चुनाव के जनादेश के साथ विश्वासघात करने वाली नीतीश सरकार को सबक सिखाने का आह्वान किया जाएगा. राज्य सचिव शशि यादव ने कहा कि केवल राजद विधायक की ही बात नहीं है, बल्कि उनके गठबंधन के अन्य दलों कांग्रेस व जदयू के विधायकों पर भी महिला उत्पीड़न का आरोप है. जब सरकार के मंत्री-विधायक ही इस तरह के कारनामों को अंजाम दे रहे हों, तब कुछ भी कहना बेमानी है. उन्होंने कहा कि भोजपुर जिले में बड़हरा विधायक के बहन की सामंती ताकतों द्वारा पीट-पीट कर कर दी गयी हत्या की भी हम कड़ी भत्र्सना करते हैं. आज सरेआम राजनीतिक कार्यकत्ताओं की हत्या की जा रही है। इसीलिए आने वाले दिनों में महिला उत्पीड़न के सवाल पर हम अपने आंदोलन को और तेज करने का निश्चय करते हैं. सभा की अध्यक्षता राज्य उपाध्यक्ष सावित्राी देवी एवं संचालन सहसचिव अनिता सिंहा ने किया।

सिंहस्थ का आगाज, करोडों श्रद्धालुओं के स्वागत को आतुर उज्जयिनी

$
0
0
sinhasth-kumbh-starts-tomorow
उज्जैन, 21 अप्रैल, मध्यप्रदेश की धार्मिक नगरी उज्जैन में कल से शुरू होने वाले सिंहस्थ के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। कल से शुरू होकर 21 मई तक चलने वाले सिंहस्थ के दौरान देश भर से करोडों श्रद्धालुओं के यहां आने की संभावना है। सिंहस्थ के कल सुबह से शुरू होने वाले शाही स्नान के लिए देश भर से साधु संत और नागा साधु यहां पहुंच चुके हैं। कल हनुमान जयंती के मौके पर होने वाले पहले शाही स्नान के लिए पुलिस प्रशासन ने चप्पे-चप्पे पर कडी सुरक्षा की व्यवस्था की है। जिला एवं पुलिस प्रशासन ने सिंहस्थ की सुरक्षा व्यवस्था के लिये सम्पूर्ण मेला क्षेत्र एवं शहर में सशस्त्र सुरक्षा बल तैनात कर दिया है। मेला क्षेत्र के दत्त अखाडा एवं मंगलनाथ में मेला क्षेत्र को जोडने वाली सडकों पर बैरिकेटिंग कर दी गई है। कुछ मार्गो को एकांगी कर दिया गया है। शहर को जोडने वालें विभिन्न मार्गो पर वाहनो एवं लोगो की चैंकिंग की जा रही है। रेलवे स्टेशन, बस स्टेण्ड सहित होटलो एवं धर्मशालाओं पर नजर रखी जा रही है। इस बार मेले क्षेत्र की निगरानी के लिये आधा दर्जन से अधिक पुलिस अधीक्षक के अलावा प्रदेश के 25 हजार से अधिक पुलिसकर्मियो एवं अधिकारियो को तैनात किया है। कुल 125 पाइंट पर 481 सीसीटवी कैमरे और घाटों पर स्नान के दौरान 11 स्थानो पर विशेष निगरानी के लिये कैमरे लगाये हैं। 

आधिकारिक सूत्रों के अनुसार प्रदेश सरकार द्वारा सिंहस्थ के लिए अब तक 35 सौ करोड से अधिक की राशि विभिन्न निर्माण कार्यो पर खर्च की जा चुकी है। राज्य सरकार द्वारा मेट्रो सिटी जैसी सडकें, चार फोरलेन, 141 करोड की लागत के चार रेलवे ओवर ब्रिज तथा चार क्षिप्रा नदी पर पुल एवं पांच तैरने वाले पुल बनाये गये। सिंहस्थ मेला क्षेत्र को छह जोन एवं 22 सेक्टरों में बांटा गया है। लगभग पांच हजार सफाईकर्मियों को मेला क्षेत्र में लगाया गया है। सिंहस्थ के दौरान दूसरा शाही स्नान अक्षय तृतीया पर नौ मई को और तीसरा 21 मई को होगा। सिंहस्थ के दौरान कुल 10 प्रस्तावित स्नान तिथियां हैं। इस बार के सिंहस्थ का एक मुख्य आकर्षण किन्नर अखाडा है। इस अखाडे की आज निकली पेशवाई में देश भर के हजारों किन्नर शामिल हुए। हालांकि इस अखाडे को अखिल भारतीय अखाडा परिषद् ने मान्यता नहीं दी है, लेकिन इसे मेला क्षेत्र में भूमि अावंटित की गई है। कुंभ स्नानों के लिये अखिल भारतीय अखाडा परिषद की अहम भूमिका होती है। इसमें शैव एवं वैष्णव सम्प्रदाय के 13 अखाडों के संत प्रमुख शामिल होते है। 

स्वीमिंग पूल को लेकर विवादों में धोनी

$
0
0
dhoni-in-swimming-pool-trouble
रांची, 21 अप्रैल, भारतीय सीमित ओवरों के कप्तान महेन्द्र सिंह धाेनी आम्रपाली फ्लैट विवाद से पूरी तरह हटे नहीं थे कि वह अब अपने घर के स्वीमिंग पूल को लेकर विवाद में उलझ गए हैं। लोगों ने झारखंड ‍के राजस्व मंत्री अमर कुमार बाउरी से शिकायत की है कि हरमू स्थित धोनी के घर के स्वीमिंग पूल के लिए रोज 15 हजार लीटर पानी के इस्तेमाल किया जा रहा है जबकि इन दिनों पानी की कमी को लेकर राज्य में कोहराम मचा हुआ है। 

श्री बाउरी के जनता दरबार में लोगों ने शिकायत की है कि उन्हें पीने को पानी नहीं मिल पा रहा है जबकि धोनी के स्वीमिंग पूल में पानी भरा रहता है। लोगों का कहना है कि घर में बहुत कम लोग रहते हैं और धोनी तो अकसर ही यहां आते हैं। यह भी आरोप लगाया गया है कि यमुनानगर इलाके के लोगों की किसी को परवाह नहीं है लेकिन स्वीमिंग पूल के लिए 15 हजार लीटर का पानी की व्यवस्था हो जाती है। 

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर (21 अप्रैल)

$
0
0
सिविल सर्विस डे पर प्रधानमंत्री ने वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से सम्बोधित किया

vidisha news
विदिशा, दिनांक 21 अपै्रल 2016, प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आज सिविल सर्विस डे पर वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से देश के तमाम अधिकारियों को एक साथ सम्बोधित किया। उनके उत्प्रेरणादायी उद्बोधन के उपरांत कलेक्टर श्री एमबी ओझा ने जिलाधिकारियों से कहा कि वे प्रधानमंत्री जी के द्वारा बतलाए गए सुझावों को अमल मंे लाकर जिले की ख्याति को राष्ट्रीय स्तर तक पहुंचाने के प्रयास करें। उन्होंने जिला पंचायत सीईओ श्री दीपक आर्य से कहा कि जिले में प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के तहत अधिक से अधिक नवीन जल संरचनाओं का निर्माण कराया जाए। जिपं सीईओ श्री आर्य ने बताया कि जिले की एकजाई कार्य योजना तैयार की जा चुकी है वही पुरानी जल संरचनाओं के जीर्णोद्वार कार्य मनरेगा से कराए जाने के दिशा निर्देश पंचायतों को प्रसारित किए जा चुके है। कलेक्टर श्री ओझा ने जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक से कहा कि जिले के युवाओं को स्वरोजगारमूलक योजनाओं से लाभांवित कराने में पारदर्शिता प्रदर्शित हो वही जिन उद्यमियों को बैंको द्वारा वित्त पोषण की कार्यवाही की गई है वे सभी शीघ्रतिशीघ्र उद्योग स्थापित करें ताकि अन्य युवाओं को भी उनके मार्ग पर रोजगार मुहैया हो सकें। कलेक्टर श्री ओझा ने ग्रामोदय से भारत उदय अभियान के तहत आयोजित होने वाली कृषि पंचायतों पर जोर देते हुए कहा कि स्थानीय कृषकों को मिट्टी परीक्षण से होने वाले लाभो का भलीभांति जानकारी दी जाए और सभी किसान के खेतों की मिट्टी परीक्षण कर उन्हें स्वाईल कार्ड जारी किए जाए। कलेक्टर श्री ओझा ने किसानों की आय को दुगना करने के लिए आधुनिक कृषि के तहत किए जाने वाले प्रबंधो के संबंध में जानकारियां प्राप्त की। विभागीय अधिकारी ने बताया कि खरीफ फसल में सोयाबीन की जगह अन्य फसलों के लिए अभिप्रेरित किया जा रहा है। कलेक्टर श्री ओझा ने कहा कि जिले के सभी पेंशनधारियों को प्रधानमंत्री जनधन बीमा योजना के तहत जोडा जाना है। इसके लिए उनसे सभी से मात्र 12 रूपए की राशि ली जानी है। ततसंबंध में पेंशनधारियों से सम्पर्क कर उन्हें अवगत कराकर सहमति लें कि उनकी पेंशन राशि में से 12 रूपए बैंको द्वारा बीमा योजना के तहत काट लिए जाएंगे। स्वच्छ विद्यालय की अवधारणा जिले में शत प्रतिशत क्रियान्वित हो इसके लिए जिले के सभी शासकीय स्कूलों में शौचालयों का निर्माण कराया गया है। जिसका स्थानीय विद्यार्थी उपयोग करें और ऐसी ही प्रेरणा ग्रामवासियों को देने की बात कही। कलेक्टर श्री ओझा ने जिलाधिकारियों से कहा कि प्रधानमंत्री के नाम से संचालित सभी योजनाओं कार्यक्रमों का जिले में क्रियान्वयन टास्क के रूप में किया जाए। वन संरक्षक श्री रविन्द्र सक्सेना ने बताया कि जिले में विभिन्न प्रजाति के पांच लाख पौधे रोपित करने का लक्ष्य इस वर्ष रखा गया है वही विगत अभियानों में रोपित किए गए पौधो का भौतिक सत्यापन इस अवधि मंे किया जाएगा। कलेक्टेªट के व्हीसी कक्ष में इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री धर्मेन्द्र चैधरी,  आईएएस श्री शमीनउद्दीन, अपर  कलेक्टर श्रीमती अंजू पवन भदौरिया, एसडीएम श्री आरपी अहिरवार समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे। 

जिला योजना समिति की बैठक 25 को

विदिशा, दिनांक 21 अपै्रल 2016, राजस्व एवं पुर्नवास मंत्री और जिले के प्रभारी मंत्री श्री रामपाल सिंह राजपूत की अध्यक्षता में जिला योजना समिति की बैठक 25 अपै्रल को आयोजित की गई है कि जानकारी देते हुए समिति के सचिव एवं कलेक्टर श्री एमबी ओझा ने बताया कि यह बैठक कलेक्टेªट के सभाकक्ष में प्रातः 11 बजे से प्रारंभ होगी। बैठक मंे प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के अंतर्गत जिला सिंचाई योजना का अनुमोदन और जिले में पेयजल आपूर्ति की समीक्षा मुख्यतः की जाएगी। जिला योजना अधिकारी श्री प्रशांत मिश्रा ने समिति के सभी सम्मानीय सदस्यों से आग्रह किया कि आहूत बैठक में शामिल होकर अपने बहुमूल्य सुझावों से अवगत करा सकते है।

आवेदन आमंत्रित

विदिशा, दिनांक 21 अपै्रल 2016, जिला रोजगार कार्यालय के द्वारा इस वित्तीय वर्ष के लिए कैरियर काउंसलिंग के पैनल बनाए जाने हेतु मनोवैज्ञानिक एवं विषय विशेषज्ञों से आवेदन आमंत्रित किए गए है आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 27 अपै्रल नियत की गई है ततसंबंध में अन्य विस्तृत जानकारी के लिए जिला रोजगार अधिकारी डाॅ ऊषा गुप्ता से कार्यालयीन दिवसों, अवधि में सम्पर्क कर प्राप्त कर सकते है। 

डीजल पेट्रोल पम्पांे पर आवश्यक सुविधाओं की पूर्ति कराना सुनिश्चित करें

विदिशा, दिनांक 21 अपै्रल 2016, जिला आपूर्ति अधिकारी श्री मोहन मारू ने गतमाह किए गए भ्रमण के दौरान जिले के समस्त डीजल, पेट्रोल पम्पों पर उपभोक्ताओं को दी जाने वाली सुविधाओं की पूर्ति तथा अग्निशामक यंत्र संधारित नही पाए जाने पर उन्हें आगामी माह की सात तारीख के पूर्व समुचित प्रबंध सुनिश्चित करने के निर्देश प्रसारित किए गए है। जिसमें मुख्य रूप से स्टाॅक क्रय विक्रय एवं शेष से संबंधित विवरण पत्रक कार्यालय में जमा कराने के भी आदेश दिए गए है। अनुज्ञप्तिधारियों द्वारा निहित तारीख तक पत्रक प्रस्तुत नही करने पर वे स्वंय दण्ड के भागीदारी होकर जुर्माना जमा करना होगा। उन्होंने बताया कि जिले के 102 डीजल पेट्रोल पम्प अनुज्ञप्तिधारियों में से 16 के द्वारा आज दिनांक तक मार्च माह का पत्रक प्रस्तुत नही किया गया है और नौ अनुज्ञप्तिधारियों द्वारा निर्धारित तिथि के उपरांत पत्रक प्रस्तुत किए गए है। उन्होंने उन्हें सभी अनुज्ञप्तिधारियों से कहा कि अगले माह की सात तारीख तक मासिक पत्रक कार्यालय में जमा कराना सुनिश्चित करें अन्यथा अनुज्ञप्ति की शर्तो का उल्लघंन मानते हुए उन पर कार्यवाही की जाएगी।

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर (21 अप्रैल)

$
0
0
गोपी उद्धव संवाद श्रीमद भागवत जी का हृदय है   -पुज्या जया किशोरी जी
  • भक्ति ईश्वर तक पहुँचने का सबसे सुगम साधन है- पूज्या जया किशोरी जी
  • साधना सरगम की भजन संध्या आज, श्रीहनुमान जयंती पर महाआरती आज

jhabua news
मेघनगर । संसार की सब वस्तुऐ सब देशो में सब समय  नहीं है , उनकी प्राप्ति के लिए परिश्रम करना पड़ता है । परंतु परमात्मा सब देश में है , सब काल में है , सम्पूर्ण व्यक्तियो में है , सम्पूर्ण संसार में है , उनकी प्राप्ति के लिए बस सच्चे मन से तीव्र इच्छा शक्ति की आवश्यकता है । प्रयास की नहीं बल्कि अभिलाषा  की आवश्यकता है स ईश्वर के प्रेम के साथ भक्ति ही उन तक पहुँचने का सबसे सुगम मार्ग है । ज्ञान से प्रेम ज्यादा भारी है  । गोपियों का उद्धव संग संवाद श्रीमद भागवत कथा का हृदय है स इस संवाद को ध्यान पूर्वक सुने । ये बात श्री बालव्यास श्री राधा स्वरूपा पूज्या जया किशोरी जी ने श्री वनेश्वर मारुति नंदन  हनुमान मंदिर फुटतालाब मेघनगर मध्यप्रदेश में चल रही श्रीमद भागवत कथा के छँटे दिवस कही स पूज्या किशोरी जी ने उद्धव जी के साथ माँ यशोदा , वासुदेव जी और गोपियो श्री राधा के साथ संवादो का बहुत ही मर्म स्पर्शी वृतांत सुनाया स उन्होने मीरा के साथ श्री कृष्ण के प्रेम का भावविभोर कर देने संवाद सुनाया स इन वृतातों को सुनकर  उपस्थित श्रद्धालुओ के आंखे भीग गयी  । श्री किशोरी जी ने बताया की प्रेम किसे कहते है , प्रेम की पराकाष्ठा क्या होती है , प्रेम कैसे ज्ञान पर भारी हो जाता है , इसका रीति नीति गोपियों एवं उद्धव के संवाद से समझी जा सकती है स कहते है प्रेम जब अनंत होगा तो रोम रोम संत हो जाएगा , देवालय हो जाएगा । प्रेमियो को ही  प्रेम की प्राप्ति होती है स हमारे श्री ठाकुर जी ने जिससे भी प्रेम किया उसके लिए अपना मान सम्मान , उंच नीच और  कुल कुछ नहीं देखा स आप सब भी ईश्वर से निस्वार्थ प्रेम करे , उनके भक्ति करे । श्रीमद भागवत कथा के छँटे दिन श्री कृष्ण और श्री रुखमणि जी के विवाह का प्रसंग भी पूरे भाव के साथ प्रस्तुत किया गया , जिसमे श्री कृष्ण की बारात और उनके रुकमणि संग विवाह में उपस्थित हजारो लोगो ने भाग लिया स श्रीराधा जी के घर श्री कृष्ण का वेश बदलकर चूड़ी बैचने जाना का प्रसंग श्याम चूड़ी बैचने आया भजन के साथ अवतरित किया गया । छँटे दिन जो प्रसंग हुए उसमे नन्द के बाबा को वरुण देवता के गणो से भगवान का छुड़ाकर लाना , कामदेव का पराजित होना , महारास लीला जिसमे पंडाल पूरे मन से श्री कृष्ण रास में डूब गया, मनीहरि की लीला , अंकुर जी का वृंदावन आकार श्री ठाकुर जी को मथुरा ले जाना , गोपियो से बिछोह , कंस वध, गुरुकुल जाना , कालयवन वध ।   मुख्य अतिथि के रूप में जिले के अतिरिक्त पुलिस अधिक्षिका श्रीमति अलावा जी उपस्थित थी स श्री सुरेशचन्द्र पूरणमल जैन ने अपने परिवार और श्रीमति अलावा के साथ मिलकर श्रीमद भागवत जी की महाआरती की स श्री सिद्धिविनायक गणेश मंदिर टीचर्स कालोनी के महिलाओं ने श्रीमति सीमा सुरेशचन्द्र जैन के साथ मिलकर पूज्या जया किशोरी जी का स्वागत कर उन्हे श्रीगणेश की प्रतिमा भेंट की स जैकी जैन और रिंकू जैन ने आज श्रीराम भक्त हनुमान जी की जयंती पर दोपहर में होने वाली श्रीहनुमान जी की महाआरती और महाप्रसादी के  के लिए मेघनगर के साथ जिले और प्रदेश वासियो को भी आमंत्रित किया है स प्रदेश के चहेते समाजसेवी श्री सुरेश चन्द्र जैन ने आज शाम साधना सरगम की भजन संध्या और सुबह 10तरू 30 पर होने वाली श्रीमद भागवत कथा के लिए सभी से आने का विनम्र आग्रह किया है स आज विशेष रूप से पशु विभाग के डिप्टी ड़ारेक्टर और लबाना समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष रंजीतसिंह , पूर्व विधायक वाल सिंह मैड़ा, समाजसेवी सुजानमाल बाफना , गूडु ठाकुर भी उपास्थित थे स श्री जैन और श्री वनेश्वर मारुति नंदन हनुमान समिति ने प्रतिदिन बड़ी संख्या में आने वाले  श्रद्धालुओ का आभार व्यक्त किया है ।

श्रीमद भागवत कथा का तृतीय दिवस , श्री कृष्ण जन्मोत्सव आज
  • कर्म ही जीवन है - पुज्या जया किशोरी जी
  • ठाकुर जी ने जो हमे दिया है वो सेवा में खर्च करे - पूज्या जया किशोरी जी
  • आज श्री महावीर जयंती पर विकास विजयवर्गीय की भजन संध्या 

मेघनगर । इस जीवन में जो हमे मिला है श्री ठाकुर जी की कृपा से मिला है । हमे जो ठाकुर जी ने दिया है उसे लोगो की सेवा के लिए खर्च करे । असहाय लोगो की सेवा के दान करे स श्री ठाकुर जी का दिया हुआ उन्ही को अर्पण करे । उन्हे प्रसन्न रखे स जैसे हम नौकरी करते है तो मालिक को प्रसन्न रखते है तो वो हमे प्रमोशन देता है, बड़ा पद देता है । वैसे ही श्री कृष्ण भी जब सेवा से प्रसन्न होंगे तो उनका लाड़ हमे मिलेगा , उनका स्नेह पुष्पो की वर्षा  हमारे ऊपर होगी स अज्ञान ज्ञान का अभाव नहीं बल्कि अप्रकट ज्ञान है । हर इंसान में ज्ञान प्रकट या अप्रकट रूप से भरा है  । हमे हमारा दृष्टिकोण बदलना है बस स दीप तैयार है उसे केवल प्रजजावलित करने की देर है स सुख दुख आने जाने वाली परिस्थिति मात्र है स दुख में भी भगवान का भजन करके सुख प्राप्त किया जा सकता  है  । भगवान को श्री ठाकुर जी को सुख  और  दुख दोनों में अपना साथी बनाएँ , उनका स्मरण करे । बिना खुले बिना खिले महकोगे कैसे , गुलाब के साथ कांटे नहीं है ,सकारात्मक सोच से देखे तो कांटे गुलाब की सुरक्षा है स गुलाब के कांटो को देखना निराशावादी सोच है और कांटो में गुलाब को देखना आशा और उत्साह से  भरा है । ये विचार मेघनगर के श्री वनेश्वर मारुति नंदन हनुमान मंदिर फुटतालाब में बालव्यास श्रीराधा स्वरूपा पूज्या जया किशोरी जी ने यहाँ चल रहे श्री हनुमान जयंती महोत्सव में चल रही श्रीमद भागवत कथा में व्यक्त करते हुवे उपस्थ्ति हजारो श्रद्धालुओ से कहे ।  तीसरे दिन श्री नरसिंह अवतार और भक्त  प्रहलाद की भक्ति पर कहे प्रवचनों और नृत्य नाटिका के मंचन ने उपस्थित श्रद्धालुओ को भावविभोर कर दिया  । पुज्या जया किशोरी जी ने पिछले दिन श्री भागवत कथा में बताई गयी बातो को कथा के प्रारंभ भी सभी भक्ति से पूछा और सभी से इन सकारात्मक बाटो को जीवन में स्मरण और अनुसरण करने का आग्रह भी किया । साथ ही उन्होने गया नामक तीर्थ का महत्व , स्रष्टि के वर्णन , राजा रहुगुण और जड़ भरत के वार्तालाप , गायसुर देत्य की महानता का वर्णन भी कथा के तीसरे दिन किया । विशेष अतिथि के रूप में श्री एवं श्रीमति विक्रांत भूरिया उपस्थित थे स उन्होने भी श्रीमद भागवत की महाआरती में प्रदेश के यशस्वी समाज सेवी  सुरेश चन्द्र जैन और अपने परिवार के साथ भाग लिया । इनके साथ कु पुजा जैन , कु जुही जैन , कु अंतिम बाला जैन , कु पूर्वा जैन , कु बिन्नी, समाज सेवा की युवा तरुणाई जैकी जैन , श्री  एवं श्रीमति अनिल कोठारी , हार्दिक जैन  संदीप महेंद्र जैन , रामसिंह भाईजी , सुरेन्द्र राणा , पूर्व विधायक रतन सिंह भाबर उपस्थित थे । सुरेश चन्द्र जैन और श्री वनेश्वर मारुति नंदन हनुमान मंदिर समिति के सदस्यो ने आज श्री कृष्ण जन्मत्सव में मेघनगर , झाबुआ , अलीराजपुर मध्यप्रदेश के सभी रहवासियों और जनप्रतिनिधियों सभी ग्रामो के ग्रामीणो से प्रतिदिन सुबह 10.30 पर श्रीमद भागवत कथा में आने का विनम्र आग्रह किया है । आयोजन स्थल पर पुज्या जया किशोरी जी के भजनो के लिए स्टाल भी लगाया गया है । उनके पिता श्री शिव शंकर शर्मा जी ने जानकारी दी की श्री किशोरी जी के भजनो की सी डी भक्त यहाँ से प्राप्त कर सकते है । 

फुटतालाब में आदिवासी लोक गीत कलाकार विक्रम चैहान के लोक गीतों पर मंत्रमुग्ध हुए दर्षक
गुजरात के लोक गीत कलाकार व गुजराती फिल्मों में गायन व भूमिका निभाने वाले विक्रम चैहान एवं गु्रप ने रविवार रात फुटतालाब में लोगों को न सिर्फ मंत्रमुग्ध कर दिया अपितु उनके साथ सैंकड़ों कलाएं भी स्वयं को सिखने से नहीं रोक पाए। वनवासी संस्कृति की झलक विक्रम चैहान के दल ने प्रस्तुती दी तो गुजराती गायन के बावजूद हिन्दी प्रेमीयों का उन्हें अपार समर्थन मिला । ऐसे आयोजन लोक संस्कृति व सामाजिक समरसता के संदेषवाहक - कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि युवा नेता व सांसद कांतिलाल भूरिया के सुपुत्र डाॅ विक्रम भूरिया थे। अध्यक्षता पूर्व विधायक वीरंिसह भूरिया ने की। कार्यक्रम में विषेष अतिथि पूर्व विधायक वालसिंह मेड़ा थे। अन्य अतिथियों में दिल्ली से पधारे समाजसेवी निरंजन सिंह गोयल, थांदला मार्केटिंग अध्यक्ष फकीरचंद राठौड़, मेघनगर मार्केटिंग अध्यक्ष संजय श्रीवास, बसंतीलाल पाटीदार , श्री जैन व आयोजन समिति सदस्यों व सरपंच बहादुर खराड़ी, रिंकु जैन, जैकी, पूजा, पप्पु भैया मित्र मण्डल, के आनंदीलाल पडियार, हरिराम गिरधानी, सुभाष गेहलोत, विकास बाफना, दिनेष बैरागी, मिडिया से जुड़े निसार पठान, लाला भटेवरा, ने अतिथियों व कलाकारों का भव्य स्वागत किया। कार्यक्रम का अवलोकन करने मेघनगर, थांदला, झाबुआ, मदरानी, रंभापुर, काकनवानी, परवलिया, अगराल, नौगांवा, अंतरवेलिया, कल्याणपुरा सहित गुजरात के टाण्डा, झिरी, नवागाम आदि से भी दर्षकगण आ रहे है। मेघनगर से फुटतालाब तक आयोजन मंडल ने निःषुल्क वाहन सुविधा की व्यवस्था की है। आकर्षक रोषनी व दर्षकों की अपार भीड़ से फुटतालाब की छटा इन दिनों अद्भुत नजर आ रही है। व उक्त क्षेत्र 6 वर्षों से निरंतर कार्यक्रम के चलते प्रदेष सहित देष में अपनी पहचान बनाने में सफल रही है। श्री महावीर जयंती पर जैन भजनो के प्रख्यात गायक विकास विजयवर्गीय  की भजन संध्या आज होगी । समाज सेवी श्री जैन ने सभी समाज जनो से आयोजन में  आने का विशेष आग्रह किया है । आज श्री महावीर जयंती पर विकास विजयवर्गीय की भजन संध्या

फुटतालाब में सजा सीता स्वयंबर का दरबार - हजारों दर्षकों का मिला प्यार
  • रावण के संवाद, लक्ष्मण परषुराम संवाद व सीता की बिदाई ने किया मंत्रमुग्ध

jhabua news
मेघनगर । वनेष्वर मारूती नंदन कुटिर हनुमान मंदिर फुटतालाब में श्री गणेषजी, महालक्ष्मीजी, महासरस्वतीजी की प्राण प्रतिष्ठा की छटवी वर्षगांठ पर चल रहे भागवत ज्ञान यज्ञ, नियमित भण्डारा, मेला व रात्रीकालीन धार्मिक, सांस्कृतिक कार्यक्रम नित नये आयाम रचता जा रहा है। कार्यक्रम में वनेष्वर मारूती नंदन कुटिर हनुमान मंदिर समिति के सदस्य एवं विषेष मार्गदर्षक सुरेषचन्द्र पूरणमल जैन का आत्मीय अनुराग व आगंतुकों के प्रति स्नेंहित व्यवहार उक्त कार्यक्रम में हजारों की भीड़ जुटा रहा है। बुधवार रात्री को छटवे कार्यक्रम के तहत भारती कला संस्थान, वृंदावन के पंडित अषोक शर्मा के निर्देषन मंे अंतर्राष्ट्रीय कलाकारों ने सीता स्वयंबर नाटिका की प्रस्तुति दी जो कि दर्षकों को मंत्रमुग्ध कर गयी। 

षिव धनुष वर्णन के दृष्य ने किय रोमांचित -उक्त कार्यक्रम के तहत सीता स्वयंबर के दौरान षिव धनुष तोड़ने के दृष्य में कईं राजाओं ने अपने कौषल दिखाए। हास्य प्रहसन सहित रावण के रौद्रपूर्ण दृष्य व संवाद ने सभी को रोमांचित किया तो लक्ष्मण जनक संवाद एवं लक्ष्मण परषुराम संवाद पर उपस्थित जनसमुदाय तालियाँ बजाने पर मजबूर हो गये। लक्ष्मण ने काव्यात्मक भाषा मंे परषुराम से क्रोध न करने की सलाह देते हुए कहा कि - ‘‘ये चोला  हे क्षत्रिय का जो पहना जाता है रण में, क्रोध शोभ नहीं देता किसी तपस्वी ब्राह्मण के मन मंे जिस पर उपस्थित जन भाव विभोर हो गये। सीता की बिदाई ने सभी की आँखे नम कर दी तो श्रीराम जानकी की आरती पश्चात् कार्यक्रम का समापन हुआ। सुरेषचन्द्र पूरणमल जैन एवं श्रीमती सीमा जैन सहित जैन परिवार ने आरती की। उक्त अवसर पर डिप्टी कलेक्टर श्री रघुवंषी, मध्यप्रदेष सिविल सप्लाई के क्षेत्रीय अधिकारी राकेष सिंह, राजवीर सिंह कुषवाह, उद्योगपति गौरव खण्डेलवाल, बसंतीलाल पाटीदार, पूरणमल जैन, श्रीमती वीणा जैन, कथा जजमान अनिल-माया कोठारी, रिंकु जैन, जैकी जैन आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का शाब्दिक व साहित्यिक शैली में संचालन से मनिष गिरधानी ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। आभार रिंकु जैन ने माना। इनका सहयोग सराहनीय रहा - कार्यक्रम में अथकता से सहयोग दे रहे हैं फुटतालाब सरपंच बहादुर खराड़ी, पप्पु भैया मित्र मण्डल के आनंदीलाल पडियार (पार्षद), वरिष्ठ सदस्य हरिराम गिरधानी, सुभाष गेहलोत, विकास बाफना, दिनेष बैरागी, लाला भटेवरा, संजय श्रीवास, सहकार भारती के जिलाध्यक्ष गणेष प्रजापत, मिडिया प्रभाग के मनिष गिरधानी, निसार पठान आदि कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोगी की भूमिका निर्वाह कर रहे है।

सहभागी नियोजन पर दिया प्रषिक्षण , रोजगार सहायक, आषा कार्यकर्ता, आॅगनवाडी कार्यकर्ता, प्रधानाध्यापिका भी रहे उपस्थित

मेघनगर।  वसुधा विकास संस्थान दवारा चलाये जा रहे प्रषिक्षण कार्यक्रम के अन्तर्गत दिनांक 21.04.2016 को ग्राम पंचायत झाराडाबर के पंचायत भवन में सामुदायिक सदस्यों हेतु सहभागी प्रषिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें पंचायत के सहायक सचिव मोहन भूरिया, आॅगनवाडी कार्यकर्ता सुगधा हाडा, मिडिल विद्यालय की प्रधानाध्यापिका कमला खदेडा और आषा कार्यकर्ता गुलाबी हाडा और अन्य सामुदायिक सदस्य विषेष रूप से उपस्थ्ति रहे। संस्था दवारा आयोजित इस प्रषिक्षण कार्यक्रम में जिला रीवा से आये प्रषिक्षक एवं विषय विषेषज्ञ डाॅ.जे.आर नारायण ने लोंगों को सहभागी नियोजन के लाभ एवं महत्व के बारे में चर्चा की और बताया कि एकजुट होकर किसी भी कार्य की योजना बनाने से निष्चित ही उस कार्य की गुणवत्ता में सुधार होता और वह कार्य पूरी गुणवत्ता के साथ पूर्ण होता है। डाॅ.नारायण ने लोंगों से चर्चा करते हुये बताया कि सहभागी नियोजन से ही एक मजबूत ग्राम विकास योजना तैयार की जा सकती जो कि व्यक्तिगत और सामुदायिक विकास के लिये अतिआवष्यक है। डाॅ.नारायण प्रषिक्षण में स्व सहायता समूह की शक्तियों से भी उपस्थित लोंगों को बताया के परिचित करवाया साथ ही साथ स्व सहायता समूह के लिये शासन दवारा चलाई जा रहीं विभिन्न योजनाओं एवं दिये जा रहे विषेष अनुदानों के बारे भी बताया। वसुधा विकास संस्थान मेघनगर के माध्यम से ग्राम पंचायत झाराडाबर में आयोजित यह सहभागी नियोजन प्रषिक्षण कार्यक्रम संस्था के समन्वयक अरूण कुमार शर्मा के दिषा निर्देषन में आयोजित किया गया जिसमें संस्था के अन्य सहयोगी कार्यकर्ता रणवीर सिंह सिसेादिया, मीना सिसोदिया, पुष्पा गणावा, उमेष मेढा, अनिल बरमण्डलिया एवं चाईल्ड राइट रिसोर्स सेन्टर भोपाल से आये नितिन सिंह धुर्वे ने महत्वपूर्ण भागीदारी की।

ळनुमान जी कि निकली शोभायात्रा

jhabua news
पिटोल । पिटोल के श्री सकंट मोचन सिद्ध हनुमान मंदिर के रजत जयन्ति वर्स हनुमान जयंती पर आयोजित कार्यक्रमो में हनुमान जी की भव्य शोभा यात्रा बुधवार को धूम-धाम से निकाली गई। शोभा यात्रा हनुमान मंदिर से निकल कर बैंड बाजों नासिक ढोल  डीजे एवं अन्य वाद्य यंत्रों व आतिषबाजियों के साथ उपस्थित भक्जजनों के उत्साह के बीच ग्राम के प्रमुख मार्गो से होते हुए पुनः हनुमान मंदिर पर पहुंची जहाॅ हनुमान जी की आरती के पष्चात शोभा यात्रा का समापन किया ।


शोभयात्रा के लिये रखे प्रतिष्ठान बंद
शोभा यात्रा को सफल बनाने के लिए व्यापारीयों ने अपने व्यापारीक प्रतिष्ठान बंद रख शोभा यात्रा में षिरकत की। हनुमान जयंती के पावन पर्व पर हनुमान मंदिर समिती के ठा. दौलत सिंह एवं हर्सद राय मोडीया ने बताया की दि. 21 को मंदिर पर अमृतवाणी रखी गई है एवं दिनांक 22 को मंगला आरती के पश्चात विषाल भंडारे का आयोजन किया जा रहा है। मंदिर समिति ने धर्मप्रेमी जनता से भंडारे में अधिक से अधिक संख्या में पधारकर प्रसाद ग्रहण कर धर्म लाभ लेने का निवेदन किया है।

‘बहुत हुई महंगाई की मार का नारा’ लगाने वाली भाजपा डाल रही है उपभोक्ताओं की जेब पर डांका
  • बिजली के दामों में की गई वृद्धि से हुआ सरकार, का असली चेहरा उजागर: भूरिया

 झाबुआ। रतलाम-झाबुआ संसदीय क्षेत्र के सांसद कांतिलाल भूरिया ने मध्यप्रदेश की राज्य विद्युत नियामक आयोग द्वारा बिजली के दामों में की गई वृद्धि को राज्य सरकार का असली चेहरा बताते हुए कहा है कि जो भाजपा सरकार बहुत हुई महंगाई की मार का नारा लगाने, बिजली, पानी, सड़क जैसी मूलभूत सुविधाओं के नाम पर दोबारा सत्ता में आई अब वही सरकार अपने सत्तासुख के लिए प्रदेश की जनता और उपभोक्ताओं की जेब पर डांका डालकर उनका शोषण कर रही है। दो वक्त की रोटी के लिए अपना खून-पसीना बहाकर मेहनत करने वाला आम आदमी, गरीब, मजदूर, किसान, मध्यमवर्गीय व्यक्ति पहले से अधिक टेक्स का बोझ तथा महंगाई की मार तो झेल ही रहा है, अब सरकार ने बिजली के दामों में 8 फीसदी वृद्धि कर उसकी वसूली भी अप्रैल माह से ही कर उपभोक्ताओं के कंधों पर और अधिक बोझ डाल दिया है। भूरियाजी ने भाजपा सरकार को आडे हाथों लेते हुए कहा कि बिजली खरीदने-बेचने के इस खेल में हो रहे भारी भ्रष्टाचार से आम आदमी की जेब पर डांका डालने के लिए सरकार आमादा है। राज्य सरकार द्वारा बिजली उपभोक्ताओं पर 8 प्रतिशत का भार डालने से जहां प्रदेश की जनता मायूस हुई है, वहीं उपभोक्ताओं से 30 यूनिट से कम बिजली खपत करने पर कोई अतिरिक्त भार न वसूलने को उपभोक्ताओं के साथ भद्दा मजाक बताया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में 50 प्रतिशत से अधिक उपभोक्ता ऐसे हैं जो 50 से 100 यूनिट बिजली या उससे अधिक यूनिट बिजली का उपयोग करते हैं। उन्होंने कहा कि जहां किसान, गरीब आदिवासी पहले से भारी भरकम अनाप-शनाप बिजली के बिल, अवैध ऋण वसूली, आलोवृष्टि, अतिवृष्टि, तुषार-पाला और सूखे की मार से आहत आत्महत्या के लिए मजबूर है, वहीं किसानों द्वारा उपयोग किये जाने वाले कृषि पंपों के लिए विद्युत की दरों में लगभग 10 प्रतिशत की वृद्धि के साथ-साथ प्रति हार्सपावर 1400 रूपये का भुगतान किसानों को और अधिक प्रताडि़त करने का षड्यंत्र राज्य सरकार द्वारा रचा गया है। सरकार द्वारा की गई बिजली में वृद्धि से जहां प्रदेश के उपभोक्ताआंे पर अतिरिक्त भार डाला गया है, वहीं भाजपा सरकार के मंत्री, दलालों और भ्रष्टाचारियों की जेबें गरम करने तथा उन्हें गर्मी से राहत पहुंचाने के लिए एयर कंडीसन की व्यवस्था के लिए गरीबों, किसानों और मध्यमवर्गीय उपभोक्ताओं की जेब पर डाका डाला गया है। उन्होंने प्रदेश के मुखिया से मांग की है कि प्रदेश की आम जनता पहले से ही महंगाई की मार झेल रही है, बिजली की बड़ी हुई कीमतों को त्वरित वापिस लिया जाये, ताकि वह अपने को ठगा हुआ सा महसूस न कर सके। जिला कांग्रेस अध्यक्ष निर्मल मेहता, कार्यवाहक अध्यक्ष सुश्री कलावती भूरिया, युवा नेता डाॅ.विक्रांत भूरिया, प्रवक्ता हर्श भट्ट, आचार्य नामदेव, सेवादल संगठक राजेष भट्ट, लोकसभा युवक कांग्रेस अध्यक्ष आषीश भूरिया, जिला एनएसयूआई अध्यक्ष विनय भाबोर, महिला कांग्रेस अध्यक्ष कलावती मेडा, किसान कांग्रेस अध्यक्ष नंदलाल मेड, ब्लाॅक कांगे्रस अध्यक्ष हेमचंद्र डामोर, षहर कांग्रेस अध्यक्ष बंटु अग्निहोत्री, कांग्रेस नेता प्रकाष रांका, मानसिंग मेडा, जितेन्द्र प्रसाद अग्निहोत्री, यामीन षेख आदि ने राज्य विद्युत नियामक आयोग द्वारा बिजली के दामों में की गई वृद्धि को आम उपभोक्ताओं की जेब पर डाका डालने की राज्य सरकार की नीति की कडे षब्दों में निंदा कर इसे जल्द से जल्द वापस लेने की मांग की अन्यथा जिला कांग्रेस सड़कों पर उतर कर आंदोलन करने में भी नही हिचकेगी। 

तृतीय टेनिस बाॅल क्रिकेट टुर्नामेन्ट विधायक ट्राफी 2016 का शुभारभ     

झाबुआ---तृतीय टेनिस बाॅल क्रिक्रेट टुर्नामेट विधायक ट्राफी 2016 का शुभारभ उत्कृष्ट खेल मैदान झाबुआ पर किया गया जिसमें कुल 32 टीमें इस टुर्नामेंट में भाग ले रही होकर 4 गुप में 8-8 टीमें रखी जाकर उद्घाटन सामारोह में श्री शैलेष दुबे पूर्व अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी झाबुआ, श्री प्रवीण सुराणा जी जिला महामंत्री भारतीय जनता पार्टी झाबुआ, श्री धनसिंह जी बारिया अध्यक्ष नगर पालिका झाबुआ, श्री मुकेश जी अजनार, अध्यक्ष भील सेवा संघ झाबुआ  श्री विजय जी नायर पूर्व अध्यक्ष थोक उपभोक्ता भण्डार झाबुआ श्री बबलू जी सकलेचा नगर मण्डल अध्यक्ष झाबुआ,श्री मीणा  जी आर.आई. झाबुआ, श्री जितेन्द्र पंवार,श्री मनीष राठौर,श्री प्रभव बाखला, श्री अर्जुन चैहान, श्री संदीप पाल, श्री भारत बामनिया, श्री उदय बिलवाल, एवं खिलाडी लोग उपस्थित हुए थे । पहला मैच पुलिस इलेवन झाबुआ विरूद्व मन्नु क्लब बी झाबुआ के बीच हुआ था जिसमें मन्नु क्लब बी ने पहले खेलते हुए 7 ओवर में 55 रन बनाये जवाब ने पुलिस इलेवन झाबुआ ने 4 ओवर में 56 रन बनाकर पहला मैच जीत लिया था ।

दो दिवसीय प्रषिक्षण कार्यक्रम का समापन.... खण्ड षिक्षा अधिकारी एवं खण्ड चिकित्सा अधिकारियों ने दी ग्रामीणों को योजनाओं की जानकारी

jhabua news
मेघनगर। वसुधा विकास संस्थान दवारा होटल पलाष में केन्द्र एवं राज्य की विभिन्न योजनाओं पर  आयोजित की जा रही दो दिवसीय प्रषिक्षण कार्यक्रम का आज समापन हुआ। प्रषिक्षण कार्यक्रम के दूसरे दिवस कार्यक्रम में लगभग 40 से 45 प्रतिभागियों ने शासकीय योजनाओं को जाना। प्रषिक्षण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर खण्ड षिक्षा अधिकारी श्री.ब्रजनन्दन शर्मा एवं खण्ड चिकित्सा अधिकारी डाॅ.विक्र्रम वर्मा विषेष रूप से उपस्थित हुये। खण्ड षिक्षा अधिकारी श्री शर्मा ने षिक्षा से जुडी विभिन्न योजनाओं की जानकारी उपस्थित प्रतिभागियों को दी जिसमें उन्होनंे छात्र-छात्राओं से संबंधित विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी साथ कन्याओं को ज्यादा से ज्यादा संख्या में शालाओं में भेजने की अपील लोंगों से की। कार्यक्रम के अगले चरण में खण्ड चिकित्सा अधिकारी डाॅ.विक्रम वर्मा ने स्वास्थ्य से जुडी विभिन्न योजनाओं( कर्मकार मण्डल, लाडली लक्ष्मी, टीकाकरण आदि) के बारे में बताया साथ ही महिला सषक्तिकरण एवं महिला एवं बाल विकास की योजनाआंे के बारे में उपस्थित प्रतिभागियों से विस्तारपूर्वक चर्चा की। वसुधा विकास संस्थान, मेघनगर दवारा आयोजित यह संपूर्ण प्रषिक्षण कार्यक्रम संस्था के परियोजना समन्वयक अरूण कुमार शर्मा के दिषा निर्देषन में सम्पन्न किया गया जिसमें संस्था के अन्य स्वसेवी कार्यकर्ता उमेष मेढा, पुष्पा गणावा, नितिन सिंह धुर्वे, अनिल बरमण्डलिया,रणवीर सिंह सिसोदिया, मीना सिसोदिया, प्रवीण गणावा और शैतान सिंह अजरावनिया ने सक्रिय भागीदारी दी।

दो  दिवसीय हनुमंत जन्मोत्सव महोत्सव श्रीराम नाम ज पके साथ हुआ प्रारंभ
  • 51 लाख श्रीरामनाम जाप किये पूर्ण 
  • सूरज की प्रथम रश्मि के साथ आज मनायेगें हनुमान जन्मोत्सव

झाबुआ । नगर में आज सूरज की प्रथम किरण के साथ ही हनुमान टेकरी पर हजारों की संख्या में श्रद्धालुजनों की उपस्थिति में महा मंगल आरती के साथ मारूति नंदन हनुमानजी का जन्मोत्सव विधि विधान के सथ परंपरागत तरिके से मनाया जावेगा । श्री संकट मोचन हनुमाल मंदिर सेवा समिति, हनुमान टेकरी द्वारा दो दिवसीय हनुमान जन्मोत्सव का कार्यक्रम का श्रीगणेश श्रीराम नाम जप के साथ प्रातः 6 बजे से प्रारंभ हुआ । प्रति घंटे  40 से 50 श्रद्धालुओं द्वारा मौन के साथ श्री रामनाम जप सायंकाल 6 बजे तक किया गया जिसमें 51 लाख राम नाम जप किये गये । समिति के अध्यक्ष प्रेम अदीबसिंह पंवार, जीवन पडियार, गजेन्द्रसिंह चन्द्रावत ने जानकारी देते हुए बताया कि अखंड श्रीराम नाम जाप में अनुशासित होकर श्रद्धालुजनों ने प्रति घंटे 5 लाख श्रीरामनाम जन संपन्न किये और सायंकाल तक 51 लाख श्रीराम नाम जाप संपन्न हुए । मंदिर के मुख्य पूजारी श्री महेश बैरागी के अनुसार करीब 350 वर्ष पूराने हनुमानजी के इस चमत्कारिक मंदिर जनज न की आस्था का केन्द्र बना हुआ है । आज शुक्रवार को प्रातः 6 बजे सूरज की पहली किरण के साथ हनुमानजी की महाआरती के साथ धुमधाम से बेंड बाजों के साथ भगवान मारूति नंदन का जन्मोत्सव सम्पन्न होगा । हनुमानजी की प्राचिन प्रतिमा का आकर्षक श्रृंबार निहारने एवं दर्शन लाभ प्राप्त करने के लिये बडी संख्या में लोगों का जमावडा लग रह है । पूरे मंदिर परिसर को दुल्हन की तरह सजाया गया है । वर्ष 1998 में श्री संकट मोचन सेवा समिति का गठन किया गया होकर स्िरयता से कार्य किया जारहा है । समिति के जीवन पडियार ने बताया कि नगर का एक मात्र प्र्यटन स्थल बनाने के लिये प्रशासनिक उदासिनता के चलते यहां पर्यब्न स्थल बनाने में बिलंब हो रहा है बावजूद इसके समिति ने इस स्थान को नगर का आकर्षण का केन्द्र बनाने के लिये कोई कसर बाकी नही रखी है । समिति के सभी सदस्य आपसी समान्जस्य के साथ सदभावना का वातावरण निर्माण करने में पूरी मनोवेग से जुटे हुए है तथा आगामी योजना में हनुमान टेकरी पर सामुदायिक भवन, व्यायामशाला, गौशाला, एव पेयजल व्यवस्था करने के लिये पूरी तरह कटिबद्ध है तथा जनसहयोग से इस प्रकल्प को पूरा करने का संकल्प साकार करने में जुटे हुए है । श्री संकटमोचन हनुमान  सेवा समिति  में युवा वर्ग विशेष रूप से अपनी सहभागिता कर रहा है ।समिति के पल्लुसिंह चैहान, मुकेश नीमा, प्रवीण राठौर, सुभाष गिडवानी, महेन्द्रसिंह पंवार, आदित्य बाजपेयी, पुष्पेन्द्र नीमा, विपूल पांचाल, गौतम चन्द्रावत, सुधीर कुश्वाह, सामगर चैहान, दिनेश चैहान आदि द्वारा अनुकरणीय सहयोग दिया जारहा है । आज हनुमान जयंती पर दापहर 12-30 बजे से आयोजित होने वाले महाभंडारे में करीब  10 से 15 हजार श्रद्धालुजनों के लिये भंडारा प्रसादी बनाने में इन युवा वर्ग के द्वारा अनुकरणीय सहयोग दिया जारहा है । स्वयं समिति के वरिष्ठ सदस्य बर्तन साफ करने से भाजन प्रसादी निर्माण में अपना सहयोग प्रदान करते देखे गये । ळनुमान जयंती पर गुरूवार को सयंकाल 6 बजे से किष्किंधा कांड व सामान्य ज्ञान पर आधारित प्रश्नमंच का आयोजन मोहन शर्मा, राजेन्द्र नायक के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ वही रात्री में 9 बजे से संुदरकांड एवं रात्री जागरण  बाल हनुमान मंडल रतलाम व मुस्कान म्युजिकल ग्रुप इन्दौर द्वारा संपन्न किया गया । समिति के अध्यक्ष प्रेम अदीबसिंह पंवार के अनुसार जन्मोत्सव आरती प्रातः 6 बजे होगी प्रातः 7-30 बजे से पंच कुंडीय मारूती यज्ञ, दोपहर 12 बजे महा आरती, 12-30 बजे से महाप्रसादी भंडारा एवं रात्री 7-30 बजे से भजनों पर आधारित नृत्य प्रतियोगिता आयोजित की जावेगी । समिति ने नगर की धर्मप्राणा जनता से इस आयोजन में सहभागी होने की अपील की है ।

आम के पेड़ की छाव में लगी संसद, ग्राम पंचायत रसोडी के 3 वृद्धो को सीईओ जनपद के वेतन से दी पेंशन

झाबुआ ---- कलेक्टर डा.ॅ अरूणा गुप्ता, सीईओ जिला पंचायत श्री अनुराग चैधरी, ने आज झाबुआ ब्लाक के ग्राम बरोड एवं रामा ब्लाक के ग्राम रसोडी में आयोजित ग्राम संसद में सहभागिता की एवं ग्रामीणो से चर्चा के दौरान यह बात सामने आई की ग्राम रसोडी में तीन वृद्धजनों की पेंशन का भुगतान नहीं हुआ है। इस पर कलेक्टर डाॅ. अरूणा गुप्ता ने सीईओ जनपद को फटकार लगाते हुए सीईओ के वेतन से पेंशन का भुगतान करने के निर्देश दिये एवं सीईओ जिला पंचायत श्री अनुराग चैधरी ने सभी सीईओ जनपद को निर्देशित किया कि यदि गाॅव में पात्र व्यक्तियों को पेंशन का भुगतान नहीं किया जाएगा तो सीईओ जनपद के वेतन से हितग्राही को पेंशन का भुगतान किया जाएगा।

ग्राम रसोडी की चार आंगनवाडी कार्यकत्र्ता एवं सुपरवायजर निलंबित
ग्राम उदय से भारत उदय अभियान के दौरान आयोजित ग्राम संसद में अनुपस्थित रहने के कारण ग्राम रसोडी की चार आंगनवाडी कार्यकत्र्ता एवं सेक्टर सुपरवायजर महिला एवं बाल विकास उमा कुशवाह को कलेक्टर डाॅ.अरूणा गुप्ता ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।

सब इंजीनियर तिवारी की संविदा होगी समाप्त
ग्राम उदय से भारत उदय अभियान के दौेरान जल संचय अभियान के दौरान चिन्हित जल संरचनाओं के जीर्णोद्वार के एस्टीमेंट नहीं बनाने एवं गाॅव के अन्य निर्माण कार्यो में भी काम नहीं करवाने के कारण सब इंजीनियर श्री तिवारी की सेवा समाप्त करने की कार्यवाही करने के निर्देश सीईओ जिला पंचायत को कलेक्टर डाॅ.अरूणा गुप्ता ने दिये।

बरोड को 31 मई तक ओडीएफ करवाये
ग्राम बरोड की ग्राम संसद में कलेक्टर डाॅ.अरूणा गुप्ता ने बरोड गाॅव को खुले में शौच मुक्त करने के लिये ग्रामीणो ने संकल्प लिया एवं ग्रामीणो को गाॅव की विकास योजना बनाने के लिए संसद में चर्चा की।

ग्राम संसद में गाॅव की जल संरचनाओं के जीर्णोद्धार का प्रस्ताव हुआ पारित

झाबुआ ---ग्राम उदय से भारत उदय अभियान के दौरान ग्राम पंचायतो में 15 अप्रैल से 31 मई तक निरंतर ग्राम संसदो का आयोजन किया जाएगा। 21 अप्रैल से मेघनगर ब्लाक के ग्राम ढेबर में, पेटलावद ब्लाक के ग्राम कोदली में, थांदला ब्लाक के ग्राम झोसली में, झाबुआ ब्लाक के ग्राम बरोड में, रानापुर ब्लाक के ग्राम खेडा अंधारवड में ग्राम संसद प्रारंभ हुई जो 21 से 23 अप्रैल 2016 तक आयोजित की जाएगी।   20 अप्रैल को मेघनगर ब्लाक के ग्राम चरेल में, पेटलावद ब्लाक के ग्राम नाहरपुरा में, थांदला ब्लाक के ग्राम हरीनगर में, रामा ब्लाक के ग्राम रसोडी में, झाबुआ ब्लाक के ग्राम संदला में, रानापुर ब्लाक के ग्राम छागोला मेंग्राम संसद प्रारंभ हुई जो 20 से 22 अप्रैल 2016 तक आयोजित होगी।  19 अप्रैल से मेघनगर ब्लाक के ग्राम मदरानी में, पेटलावद ब्लाक के ग्राम मोईवागेली में, थांदला ब्लाक के ग्राम छापरी में, रामा ब्लाक के ग्राम पाडलघाटी  में, झाबुआ ब्लाक के ग्राम लोहारिया में, रानापुर ब्लाक के ग्राम समोई में आयोजित तीन दिवसीय ग्राम संसद का आज समापन हुआ एवं ग्राम संसद में बैठकर ग्रामीणो ने गांव के विकास की योजनाओं को मूर्त रूप दिया। ग्राम सभाओं में कृषि विकास के लिए जैविक खेती, तालाबो एवं जल संरचनाओं के जीर्णोद्धार की कार्ययोजना बनाई गई, समग्र डाटाबेस के आधार पर हितग्राही मूलक योजनाओं में पात्र हितग्राहियो को जोडने के लिये सूची तैयार की गई। समग्र एवं रोजगार गारंटी योजना डाटाबेस से आधार बैंक अकाउन्ट नम्बर, मोबाईल नम्बर जोडने की कार्यवाही के लिये छूटे हुवे व्यक्तियो के नाम सूचीबद्ध किये गये। दिव्यांगो की पहचान एवं जिन दिव्यांगो के प्रमाण-पत्र नहीं है, उनका चिन्हांकन किया गया।  प्रधानमंत्री आवास योजनांतर्गत एसईसीसी डाटा अनुसार प्राथमिकता का निर्धारण किया गया। जाति प्रमाण-पत्रों का प्रदाय, आबादी क्षेत्र के पट्टे/भू-खण्ड धारक प्रमाण-पत्र का प्रदाय, नामांतरण/बटवारा/सीमांकन प्रकरणो का निराकरण, की कार्यवाई के लिये ग्रामीणो से चर्चा कर नाम सूची बद्ध किये गये। ग्राम पंचायत की परिसम्पतियों का सत्यापन एवं पंजी का अद्यतीकरण, स्वच्छ भारत मिशन अन्तर्गत ग्राम पंचायत द्वारा कार्ययोजना तैयार की गई। ग्रामीणो को ग्राम संसद में शासन की योजनाओ की जानकारी दी गई एवं प्रात्रता अनुसार ग्रामीणो को योजनाओ के लाभ के लिये चिन्हाकित किया गया। ग्रामीणो को स्वच्छ भारत मिशन अन्तर्गत शौचालय निर्माण करवाने एवं शौचालय का उपयोग करने के लिये प्रेरित किया गया।

22 अप्रैल को यहां होगी ग्राम संसद प्रारंभ
 22 अप्रैल से मेघनगर ब्लाक के ग्राम ओचका में, पेटलावद ब्लाक के ग्राम अन्नतखेडी में, थांदला ब्लाक के ग्राम थेथम में, झाबुआ ब्लाक के ग्राम नवापाडा नवीन में, रानापुर ब्लाक के ग्राम मांडलीनाथु में 22 से 24 अप्रैल 2016 तक ग्राम संसद का आयोजन किया जाएगा।  

वेण्डर ने इन्ट्री नहीं की तो होगी कार्यवाही

झाबुआ ----उप जिला निर्वाचन अधिकारी झाबुआ ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा एनईआरपी 2016 के गहन अभियान के अंतर्गत मतदाता सूची में नाम जोडने हेतु फार्म-6 के पार्ट-4 भरने के निर्देश दिय गए है। समस्त बूथ लेवल आॅफिसर (बीएलओ) को निर्देशित किया गया है कि 01 जनवरी 2016 से अभी तक प्राप्त हुए नये मतदाता के फार्म-6 स्वीकार करते समय पार्ट-4 की जानकारी हेतु घोषणा -पत्र जरूर प्राप्त करें कि उनका नाम पहले से किसी भी स्थान की निर्वाचक नामावली में नहीं है। ई.आर.ओ/ए.ई.आर.ओ. को निर्देशित किया गया है कि फार्म-6 जो 01 जनवरी 2016 से अभी तक प्राप्त हुए है, उनकी जाॅच कराकर देखे कि क्या मतदाता ने फार्म-6 का पार्ट-4 भरा है या नहीं पार्ट-4 भरा हो तो क्या वेण्डर ने एन्ट्री की है या नहीं यदि एन्ट्री नहीं की तो वेण्डर के विरूद्ध कार्यवाही करे तथा फार्म-6 के पार्ट-4 की एन्ट्री कराकर नियमानुसार दूसरे स्थान से नाम विलोपित कराये जाने की कार्यवाही सुनिश्चित करे। मतदाता सूची के शुद्धिकरण से संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि बी.एल.ओ. सुपरवाइजर के माध्यम से समय-समय पर डाटा एन्ट्री के लिए फार्म वेण्डर/ई.आर.ओ के पास उपलब्ध कराना सुनिश्चित करे।

सकरिया को मिला कपिलधारा कूप का लाभ

झाबुआ ----- सकरिया करकिया निवासी ग्राम खैरमाल ब्लाक झाबुआ को वित्तिय वर्ष 2013-14 में लागत 1.60 लाख का कपिल धारा कूप स्वीकृत किया गया। जिसमें मजदूरी पर राशि रू. 51 हजार 936 रूपये का व्यय किया गया है जिसमें 28 दिसम्बर 2015 को 3975 रूपये, 19 जनवरी 2016 को 4770 रूपये, 18 जनवरी 2016 को 6678 रूपये, एवं 11 अप्रैल 2016 को 3339 रूपये, का भुगतान मजदूरो को उनके खाते में एफ.टीओ.जारी कर किया गया एवं सामग्री पर 44900 रूपये इस प्रकार कुल राशि रूपये 96836 रूपये का व्यय किया गया। वर्तमान में उक्त कार्य पर खुदाई का कार्य 5.35 मीटर शेष है। इसी प्रकार वेस्ता लाला को वित्तिय वर्ष 2013-14 में लागत 1.60 लाख का कपिल धारा कूप स्वीकृत किया गया। जिसमें मजदूरी पर राशि रूपये 48361 रूपये व्यय किया गया, जिसमें 30 जून 2015 को 10990 रूपये, 11 अप्रैल 2016 को 4293 रूपये, का भुगतान कर दिया गया है, एवं सामग्री पर शून्य व्यय इस प्रकार कुल राशि रूपये 48361 रूपये का व्यय किया गया है। कूप का जुडाई का कार्य शेष है, एवं ख्ुादाई का कार्य 2.70 मीटर शेष है। शेष कार्य पूर्ण करने पर संबधितों का भुगतान कर दिया जावेगा। इस प्रकार सकरिया एवं वेस्ता को इसी वर्ष कपिल धारा कूप की सौगात मिल पाएगी और वे अपने खेतो में सिंचाई कर पायेगे।

चारे/भूसे के निर्यात एवं परिवहन पर लगा प्रतिबंध, दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा-144 के अंतर्गत
कलेक्टर ने जारी किया आदेश

झाबुआ----जिले में अल्प वर्षा के कारण चारे की कमी को देखते हुए चारा/भूसे के निर्यात पर कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी डाॅ.अरूणा गुप्ता ने प्रतिबंध लगाने का अनुरोध किया गया है। झाबुआ जिले की सीमा जिला दाहोद, बांसवाडा, रतलाम, धार, अलीराजपुर के साथ होकर झाबुआ राष्ट्रीय राजमार्ग इन्दौर अहमदाबाद मार्ग व्हाया झाबुआ राष्ट्रीय राजमार्ग खण्डवा, दाहोद व्हाया जोबट, इन्दौर अहमदाबाद व्हाया बदनावर रोड यहाॅ से निकलकर बडी संख्या में वाहन निकलते है। ऐसी स्थिति में इन मार्गो से पशुओ के चारा एवं भूसा को निर्यात किए जाने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता है। और झाबुआ जिला आदिम जनजाति बाहुल्य जिला है तथा यहाॅ की भौगोलिक स्थिति एवं जिले में अल्प वर्षा की स्थिति निर्मित होने के कारण पशुओं के चारे एवं भूसे की कमी दिख रही है तथा जिले से व्यापारियों एवं बडे कृषको के द्वारा चारे एवं भूसे को जिले के बारह निर्यात किया जा रहा है। इस कारण जिले में चारे एवं भूसे की कमी होना प्रारंभ हो गई है। चूकि माह अप्रैल 2016 से वर्षा ऋतु प्रारंभ होने तक जिले में पशुओं के लिये चारा एवं भूसे की उपलब्धता रखने के लिये उसके जिले से अन्यत्र परिवहन पर प्रतिबंध लगाया गया है। भूसा/चारे का जिले से बाहर परिवहन पर तत्काल प्रभाव से दण्ड प्रक्रिया संहिता की 1973 धारा-144 के अतर्गत प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किया गया है। 13 अप्रैल 2016 से 15 जुलाई 2016 तक राजस्व जिला झाबुआ के संपूर्ण क्षैत्र के लिए यह आदेश प्रभावशील रहेगा। यह कानून सर्व साधारण को संबोधित है, एवं समयाभाव के कारण इसकी तामिली एवं सुनवाई सम्यक समय में करना संभव नहीं है। अतः यह आदेश धारा-144 की उपधारा-2 के अंतर्गत एक पक्षीय रूप से पारित किया गया है। परन्तु यह प्रतिबन्धात्मक आदेश जिले के भीतर पशुओ के चारे/भूसे के परिवहन पर प्रभावशील नहीं होगा। इस आदेश के उल्लंघन पर थाना प्रभारी स्वयं शासन के पक्ष में एफआयआर दर्ज कर विधिवत कार्यवाही संपादित करेगे।

सिविल सर्विस डे पर अधिकारियों ने रखे अपने विचार

झाबुआ---सिविल सर्विस डे के अवसर पर आज कलेक्ट्रेट कार्यालय में एन आई सी सभा कक्ष में संगोष्ठी का आयोजन किया गया। संगोष्ठी में अधिकारियों ने अपने विचार रखते हुए कहा कि सेवा में 24 घण्टे काम करना पडता पहाडी क्षेत्रो एवं जंगल में काफी चुनौतिया रहती है लेकिन सेवा में रहकर बहुत से लोगो के चेहरे पर खुशी देने का सुख मिलता है। कलेक्टर डाॅ. अरूणा गुप्ता एवं सीईओ जिला पंचायत अनुराग चैधरी ने अपने विचार रखते हुए कहा कि निःसंदेह सिविल सेवाओ में बहुत सारी सुविधाएॅ मिलती है, जनता के बीच समाज में सम्मान मिलता है, किन्तु चुनौतिया भी समक्ष में रहती है। परिवार एवं स्वयं के लिए समय कम होता है, सामाजिक कार्यक्रम में सहभागिता नहीं कर पाते। जनता की अपेक्षाएॅ बहुत बढ़ गई है। और उन्हें पूरा करने के लिए जितना स्टाफ चाहिए उसमें निरंतर कमी होती जा रही है एवं काम बढता जा रहा है। कम्प्यूटर आ जाने से दक्षता बढी है। एक व्यक्ति कई गुना काम कर पाता है। संगोष्ठी में कलेक्टर डाॅ.अरूणा गुप्ता, पुलिस अधीक्षक श्री संजय तिवारी, डीएफओ श्री राजेश खरे, सीईओ जिला पंचायत श्री अनुराग चैधरी सहित प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित थे। संगोष्ठी में सभी विभागो के अधिकारियों ने अपने-अपने विभागो से संबंधी चुनौतियो के संबंध में विचार रखे।

आपसी रंजिश मे घरमे लगाई आग

झाबुआ--- फरियादिया सन्नुआई पति रूपनाथ मईडा, निवासी छायन ने बताया कि आरोपी मानसिंह पिता रेवसिंह एवं अन्य 10 निवासीगण छायन ने फरि0 को तेरे देवर सूपर व तोलिया ने हमारे लडके सुनिल को मार डाला हे, तुम लोग यहां मत रहो कहकर एकमत एकराय होकर आये व गाली गुप्ता कर मारपीट करने लगे तथा फरि0 के मकान में आग लगा दी, जिससे घरू सामान अनाज कपडे जल गये। प्रकरण में थाना थांदला में अप0क्र0 169/16, धारा 436,147,148 ताहि का कायम कर विवेचना में लिया गया।

हत्या कर लाश तालाब मे फेकी 

झाबुआ--- आरोपी लालसिंह उर्फ लालचन्द्र पिता भुरजी कटारा, निवासी कुण्डिया पाडा ने अपनी पत्नि राजुडीबाई पति लालसिंह कटारा, उम्र 45 वर्ष निवासी कुण्डियापाडा ने सिर में पतथर मारकर हम्या कर दी व साक्ष्य छुपाने के लिये ढोलखरा तालाब में पत्थर से बांधकर पानी में फेंक दिया।  प्रकरण में थाना थांदला में अप0क्र0 172/16, धारा 302,201 ताहि का कायम कर विवेचना में लिया गया।

अपहरण का अपराध पंजीबद्ध

झाबुआ--- फरियादिया बददु पति बद्यच्चु मेंडा, निवासी गोपालपुरा ने बताया कि लडकी उम्र 15 वर्ष बिना  बताये घर से कही चली गयी, तलाश करने पर पता चला कि आरोपी सैनु उर्फ सैनिया पिता दिता मावी, निवासी सांदला लडकी को बहला-फुसलाकर भगाकर ले गया। प्रकरण में थाना कोतवाली झाबुआ में अप0क्र0 275/16, धारा 302,201 ताहि का कायम कर विवेचना में लिया गया।

डरा घमका कर किया बलात्कार 

झाबुआ--- फरियादिया ने बताया कि वह घर के बाहर सो रही थी कि आरोपी राजु पिता अन्दरा डामोर,  बापु पिता रणजी डामोर, निवासीगण पिलीयाखदान, जिसमें आरोपी बापु आया ओर जबरन बहला-फुसलाकर हाथ पकड कर पानकी नदी के किनारे ले गया वहां पर आरोपी राजु पहले से खडा था। बापु ने फरि0 को राजु के पास छोडकर दुर चला गया व राजु ने डरा धमका कर बलात्कार किया। प्रकरण में थाना कोतवाली झाबुआ में अप0क्र0 276/16, धारा 363,366,376(2)(1) भादवि एवं 3/4 लै0अप0बा0संर0अधि0 का कायम कर विवेचना में लिया गया।

खेडापति हनुमान मंदिर मे चोरी 

झाबुआ-- फरियादी अनिल पिता मांगीलाल शर्मा, निवासी मेघनगर ने बताया कि अज्ञात बदमाश कांटे वाले खेडापति हनुमान मंदिर मेघनगर के दरवाजे का ताला तोडकर अंदर घुसकर पितल की बडी घंटी  व 02 छोटी घंटी, तांबे की 02 थाली, तांबे के 03 लोटे, पितल की हाथ घंटी व 15 किग्रा तेल का डिब्बा, 15 किग्रा घी का डिब्बा पुजा का सामान चुराकर ले गये। प्रकरण में थाना मेघनगर में अप0क्र0 91/16, धारा 454,380 भादवि का कायम कर विवेचना में लिया गया।

दीवार खोद कर की चोरी

झाबुआ-- फरियादी अचलंिसंह पिता घेवरसिंह राजपुरोहित, निवासी थांदला ने बताया कि आरोपी राजु पिता तानु, निवासी ईटावा का होटल के पिछे की दीवार खोदकर अंदर घुसा व नगदी 500/-रू0 व वोटर आईडी0की छायाप्रति चुराकर ले जाने लगा, फरि0 के चिल्लाने पर घेराबंदी कर आरोपी को पकडा। प्रकरण में थाना थांदला में अप0क्र0 173/16, धारा 454,380 भादवि का कायम कर विवेचना में लिया गया।

बिना बताए घरसे गायब
    
झाबुआ---  फरियादिया बद्दुु पति बच्चु मेंडा, निवासी गोपालपुरा ने बताया कि लडकी केकडी पिता बच्चु मेंडा, उम्र 15 वर्ष निवासी गोपालपुरा की बिना बताये घर से कही चली गयी। प्रकरण में थाना कोतवाली झाबुआ में गुम इंसान क्र0 38/16, का कायम कर विवेचना में लिया गया।

ब्ेाल को रस्सी सहीत बच्चे के गले मे बांधा, बेल के भागने पर बच्चे कि मोत

झाबुआ--- फरियादी बस्सु पिता प्रेमचन्द्र वसुनिया, निवासी ईटावा ने बताया कि मृतक दिनेश पिता बस्सु वसुनिया, उम्र 12 वर्ष निवासी ईटावा का हेण्डपंप पर नहाने गया था वहां कांति पति शांतु बैल को पानी पिलाने लायी थी। मुनेश पिता गलाल भी वहां खडा था मुनेेश ने बैल से बंधी रस्सी को दिनेश के गले में लपेट दी व बैल को भगाया बैल के भागने से दिनेश को 200 मीटर तक घसीटता हुआ ले गया, जिससे आई चोटों के कारण दिनेश की मृृत्यु हो गयी। प्रकरण में थाना काकनवानी में मर्ग क्र0 12/16, धारा 174 जा0फौ0 का कायम कर विवेचना में लिया गया।

ओबामा ने की खाड़ी देशों से आईएस के विरूद्ध लड़ने की अपील

$
0
0
obama-appeal-country-against-is-for-battle
रियाद 21 अप्रैल, अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने आज खाड़ी के देशों से अपने देश के साथ तनाव के बावजूद इस्लामिक स्टेट(आईएस) के विरूद्ध लड़ाई में आगे आने की अपील की । श्री ओबामा ने सऊदी अरब के शाह सलमान के साथ चार घंटे की अपनी बातचीत शुरू करने से पहले खाड़ी के देशों के नेताओं को संबोधित करते समय उनसे आईएस के खतरे को देखते हुये उसके विरूद्ध एक होकर लड़ने की अपील की। उन्होंने शिया तथा सुन्नियों के बीच विवाद पर चिन्ता व्यक्त की और ईरान को लेकर क्षेत्र की सुरक्षा के लिए खतरे की उनकी आशंका पर अमेरिका के रूख के बारे में सफाई दी। उन्होंने आईएस को बड़ा खतरा बताया। राष्ट्रपति ओबामा के शिखर बैठक में भाषण से पहले सोमवार को अमेरिका के रक्षा मंत्री एस्टन कार्टर ने संगठन के विरूद्ध लड़ाई के लिए इराक को और अधिक हेलिकाप्टर भेजने की घाेषणा की थी। श्री कार्टर ने खाड़ी के देशों से इराक में आईएस के विरूद्ध लड़ाई में शामिल होने को कहा था।

2032 तक 100 खरब डॉलर की होगी अर्थव्यवस्था, कोई नहीं रहेगा गरीब : कांत

$
0
0
economy-will-be-100-trillion-dollar-by-2032-there-will-be-no-poor-kant
नयी दिल्ली 21 अप्रैल, नीति आयोग के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अमिताभ कांत ने आज कहा कि वर्ष 2032 तक देश में कोई गरीब नहीं रहेगा तथा 10 प्रतिशत की विकास दर को हासिल करता हुआ भारत 100 खरब डॉलर की अर्थव्यवस्था बन जायेगा। श्री कांत ने आज यहाँ विज्ञान भवन में लोक सेवा दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में यह बात कही। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा बड़ी संख्या में मौजूद लोक सेवा अधिकारियों के समक्ष ‘सचिवों के समूह की रिपोर्ट’ की क्रियान्वयन पर अपने प्रस्तुतिकरण के दौरान उन्होंने कहा कि यदि परिस्थितियाँ अनुकूल रहीं तो सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) की विकास दर 10 प्रतिशत रहने की उम्मीद है। इस रफ्तार से 2032 तक अर्थव्यवस्था का आकार बढ़कर 100 खरब डॉलर पर पहुँच जाना चाहिये। उन्होंने कहा कि इस दौरान 17 करोड़ 50 हजार अतिरिक्त रोजगार के अवसर भी पैदा होंगे और कोई भी गरीबी रेखा से नीचे नहीं रह जायेगा। श्री कांत ने कहा कि यदि जीडीपी विकास दर सात फीसदी पर धीमी भी रहती है तो 16 साल में अर्थव्यवस्था 60 खरब डाॅलर पर पहुँच जायेगी। इस स्थिति में करीब पाँच से छह प्रतिशत आबादी गरीबी रेखा के नीचे रह जायेगी।

चीन व भारत के बीच डीजीएमओ स्तर की वार्ता जल्दी बनेगी हकीकत : पर्रिकर

$
0
0
dgmo-level-talks-between-china-and-india-will-become-a-reality-soon-parrikar
नयी दिल्ली,21अप्रैल, रक्षामंत्री मनोहर पर्रिकर ने कहा है कि उन्होंने चीन के साथ देश हित से जुड़े सभी मसलों पर चर्चा की है और जल्द ही दोनों देशों के बीच सैन्य संचालन महानिदेशक स्तर की वार्ता हकीकत बनने जा रही है। चीन यात्रा से वापसी के बाद आज यहां अपने पहले संवाददाता सम्मेलन में श्री पर्रिकर ने कहा कि उन्होंने चीनी नेतृत्व के साथ भारत के हित से जुड़े हर मुद्दे पर चर्चा की और साथ ही जैश ए माेहम्मद के सरगना अजहर मसूद और चीन की पीपुल्स लिबरनेशन आर्मी पर भी बात की। उन्होंने कहा कि चीन के साथ वार्ता खुले और सकारात्मक माहौल में हुई और दोनों पक्षों ने परस्पर विश्वास बहाली के लिए भविष्य में अतिरिक्त प्रयास करने की प्रतिबद्धता जताई। रक्षा मंत्री ने कहा कि दोनों देशों के बीच डीजीएमओ स्तर की वार्ता जल्दी ही एक हकीकत होगी। इसके लिए सभी तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं। चीन इसकी रूपरेखा का ब्योरा अपनी ओर से भारत को सौंप भी चुका है। उन्हाेंने कहा कि दोनों देशों के सीमा बलों के बीच अतिरिक्त बैठकों की मांग उठायी जा रही है। फिलहाल ऐसी बैठकें केवल पांच सीमा चौकियों पर होती हैं, जिनमें से तीन पूर्वी सेक्टर और बाकी दो लद्दाख क्षेत्र में हैं।

कांग्रेस को उम्मीद, लालची लोगों के षड़यंत्र रुक जाएंगे

$
0
0
congress-hopes-will-stop-the-conspiracy-of-greedy-people
नयी दिल्ली, 21 अप्रैल, कांग्रेस ने उत्तराखंड में राष्ट्रपति शासन हटाने के नैनीताल उच्च न्यायालय के आदेश को लोकतांत्रिक एवं गणतांत्रिक मूल्यों की जीत बताते हुए आज उम्मीद जतायी कि इस फैसले से ‘लालची लोगों’ के अन्य राज्यों में षड़यंत्र रुक जाएंगे। पार्टी प्रवक्ता एवं उच्च न्यायालय में कांग्रेस के वकील अभिषेकमनु सिंघवी ने कहा कि स्वतंत्र भारत के इतिहास में ऐसा कभी नहीं हुआ कि विधानसभा अध्यक्ष के फैसले को लेकर संविधान के अनुच्छेद 356 का दुरुपयोग करते हुए राष्ट्रपति शासन लगाया है। उन्होंने कहा कि ऐसा भी पहली बार हुआ कि मुख्यमंत्री एवं राज्यपाल के बीच पत्राचार एवं सदन के पटल पर बहुमत सिद्ध करने के निर्देश को लेकर कोई मतभेद नहीं था और मुख्यमंत्री ने 28 मार्च को सदन के पटल पर बहुमत साबित करने की सलाह को स्वीकार कर लिया था लेकिन इसके बावजूद 27 मार्च को केन्द्र सरकार ने राष्ट्रपति शासन लगा दिया। श्री सिंघवी ने कहा कि विधानसभा अध्यक्ष के निर्णय को अवरुद्ध करने के प्रयास में लोकतंत्र पर ऐसा आक्रमण पहले कभी नहीं किया गया। 

उन्होंने कहा कि कुछ लालची लोग हिमाचल प्रदेश, मणिपुर आदि राज्यों में इस लालच को संविधान के दायरे के बाहर ले जाकर सत्ता हथियाने का प्रयास कर रहे हैं। उच्च न्यायालय के फैसले से कांग्रेस का हौसला बढ़ा है। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में सत्ता प्राप्त करने का एकमात्र तरीका चुनाव होता है। आशा है कि अब ये षड़यंत्र अन्य राज्यों में रुक जाएगा। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में अब 27 मार्च की स्थिति बहाल हो गयी है। उच्च न्यायालय ने 28 मार्च को होने वाले सदन में बहुमत परीक्षण की नयी तारीख 29 अप्रैल तय की है। कांग्रेस निर्धारित तारीख को सदन में बहुमत साबित करेगी। कांग्रेस के बागी नौ विधायकों के बारे में पूछे जाने पर श्री सिंघवी ने कहा कि बागी विधायक विधानसभा से अयोग्य घोषित किये गये थे। अदालत ने उन्हें अयोग्य ठहराये जाने के फैसले पर स्थगनादेश को वापस ले लिया है जिससे वे इस समय अयोग्य ही हैं। हालांकि उनकी याचिका पर सुनवाई जारी रहेगी। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) द्वारा उत्तराखंंड में कांग्रेस सरकार को अभी भी अल्पमत में बताये जाने पर श्री सिंघवी ने कहा कि भाजपा को प्रतीक्षा करनी चाहिये। 29 अप्रैल को दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा।

उत्तराखंड मामले में केन्द्र सरकार जाएगी उच्चतम न्यायालय

$
0
0
central-government-will-go-supreme-court
नयी दिल्ली 21 अप्रैल, केन्द्र सरकार उत्तराखंड में राष्ट्रपति शासन हटाने के नैनीताल उच्च न्यायालय के आदेश को कल उच्चतम न्यायालय में चुनाैती देगी। सूत्रों के अनुसार केन्द्र की ओर से कल सुबह साढ़े दस बजे उच्चतम न्यायालय में अपील दायर की जाएगी। बताया जाता है कि उच्च न्यायालय के फैसले के बाद केन्द्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह और वित्त मंत्री अरुण जेटली तथा भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह ने आज यहां बैठक की और उसके बाद इस सबंध में फैसला लिया गया। उच्च न्यायालय के फैसले के खिलाफ केन्द्र सरकार के उच्चतम न्यायालय का दरवाजा खटखटाने की संभावना के मद्देनजर कांग्रेस ने आज ही शीर्ष न्यायालय में एक कैविएट दायर कर दी। नैनीताल उच्च न्यायालय ने आज एक ऐतिहासिक फैसला देते हुए उत्तराखंड में राष्ट्रपति शासन हटाने तथा श्री हरीश रावत को 29 अप्रैल को विधानसभा में विश्वासमत प्रस्ताव लाने के निर्देश दिये। उच्च न्यायालय का यह फैसला केंद्र सरकार के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है, जिसने राज्य में संवैधानिक संकट पैदा होने का हवाला देते हुए 27 मार्च को राष्ट्रपति शासन लगा दिया था। न्यायालय ने यह फैसला निवर्तमान मुख्यमंत्री हरीश रावत की उन याचिकाओं पर दिया जिनमें राज्य में राष्ट्रपति शासन तथा केन्द्र सरकार द्वारा जारी किये गये विनियोग अध्यादेश को चुनौती दी गयी थी। न्यायालय ने अपने फैसले में राज्य में राष्ट्रपति शासन लगाये जाने को अनुचित करार दिया और उसे हटाने का निर्देश देते हुए श्री रावत को 29 अप्रैल को विधानसभा में विश्वासमत लाने को कहा।

नीतीश पहले बिहार को अपराधमुक्त बनायें : पासवान

$
0
0
make-crime-free-bihar-paswan
पटना, 21अप्रैल, केन्द्रीय खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री और लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा)अध्यक्ष रामविलास पासवान ने आज बिहार के मुख्यमंत्री एवं जनता दल यूनाईटेड (जदयू) के वरिष्ठ नेता नीतीश कुमार को सलाह दी कि प्रधानमंत्री बनने का सपना देखने से पहले वह प्रदेश को अपराधमुक्त बनायें । श्री पासवान ने यहां एक कार्यक्रम के बाद संवाददाताओं से बातचीत में सवालिया लहजे में कहा कि ..प्रधानमंत्री मेटेरियल.. क्या होता है और यह कोई सामान नहीं ही है । उन्होंने इस सवाल को सिरे से खारिज किया और कहा कि यह बहस ही फालतू की है । उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री बनने का जब समय आयेगा तब किसी को कोई रोकेगा क्या । लोजपा अध्यक्ष ने कहा कि श्री कुमार पहले बिहार को अपराधमुक्त बनायें फिर आगे की सोंचे । गत सोमवार को पटना जिले के बाढ़ में दिनदहाड़े एक दारोगा की हत्या कर दी गयी और अभी तक अपराधी पकड़े नहीं जा सके हैं । उन्होंने कहा कि महागठबंधन की सरकार के लगभग तीन माह के कार्यकाल के दौरान तीन दारोगा की हत्या की जा चुकी हैं । मुख्यमंत्री को विधि-व्यवस्था दुरूस्त करने पर ध्यान देना चाहिए ।

राहुल से खुंदक निकालने के लिए लालू ने किया नीतीश का समर्थन : भाजपा

$
0
0
nitish-support-lalu-revenge-to-rahul-gandhi-bjp
पटना 21 अप्रैल, बिहार भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) ने आज कहा कि राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी से अपनी पुरानी खुंदक निकालने के लिए प्रधानमंत्री-पद की दावेदारी के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का समर्थन किया है। भाजपा विधान मंडल दल के नेता एवं पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने यहां कहा कि श्री कुमार अपने बल पर कभी भी मुख्यमंत्री नहीं बन पाए है और बिहार से बाहर उनका कोई आधार भी नहीं है । उन्होंने सवालिया लहजे में कहा कि श्री कुमार किसके बूते प्रधानमंत्री बनने का सपना देख रहे हैं । श्री कुमार तीन बार भाजपा के समर्थन से और इस बार महागठबंधन बनाकर राजद अध्यक्ष के समर्थन से मुख्यमंत्री बने हैं। श्री मोदी ने कहा कि अपने बल पर मुख्यमंत्री बनने वाले श्री मुलायम सिंह यादव, श्री नवीन पटनायक ,सुश्री ममता बनर्जी और मायावती जैसे नेताओं के मुकाबले श्री कुमार का कद काफी छोटा है। 

राजद अध्यक्ष को भी पता है कि श्री कुमार कभी प्रधानमंत्री नहीं बन सकते लेकिन मुख्यमंत्री को खुशफहमी में रखने और कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी को चिढ़ाने के लिए श्री यादव एक तीर से दो शिकार कर रहे हैं। पूर्व उप मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस उपाध्यक्ष श्री गांधी ने चारा घोटाला में सजायाफ्ता श्री यादव को कभी भी मिलने का समय नहीं दिया। उन्होंने सजायाफ्ता को राहत देने वाले तत्कालीन संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन सरकार के फैसले की कॉपी को फाड़ कर श्री यादव को झटका दिया था। उन्होंने कहा कि यह कांग्रेस उपाध्यक्ष के समर्थन का दबाव ही था कि राजद अध्यक्ष को जहर का घूंट पीकर महागठबंधन में श्री कुमार को नेता मानना पड़ा । कांग्रेस उपाध्यक्ष ने चुनाव प्रचार के दौरान राजद अध्यक्ष को कभी भी अपने मंच पर चढ़ने नहीं दिया। श्री मोदी ने कहा कि श्री कुमार कांग्रेस से सौदेबाजी की ताकत बढ़ाने और मीडिया में बने रहने के लिए खुद को 2019 का प्रधानमंत्री कैंडिडेट बना कर पेश कर रहे हैं। राजद अध्यक्ष यदि सजायाफ्ता नहीं होते तो वे कभी भी श्री कुमार की दावेदारी का समर्थन नहीं करते । 
Viewing all 74180 articles
Browse latest View live


Latest Images