Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74313 articles
Browse latest View live

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर (22 अप्रैल)

$
0
0
घोषणा पत्र प्राप्ति हेतु बीएलओ को निर्देष जारी

vidisha map
भारत निर्वाचन आयोग के दिषा निर्देषानुसार जिले में एनईआरपी 2016 के गहन अभियान अंतर्गत मतदाता सूची में नाम जोड़ने हेतु फार्म-6 के पार्ट-चार भरने के लिए निर्देष जारी किए गए है। समस्त बूथलेवल आफीसर को जिला निर्वाचन अधिकारी श्री एमबी ओझा के द्वारा निर्देषित किया गया कि एक जनवरी से अब तक फार्म-6 जमा करने के पहले फार्म-6 के कालम चार की जानकारी घोषणा पत्र संबंधितों से अनिवार्यतः प्राप्त करें। घोषणा पत्र में मुख्यतः संबंधित का नाम पहले किसी भी स्थान की निर्वाचक नामावली में नही जुडा है, मोबाइल नम्बर सहित अन्य कालमों की पूर्ति कराई जाए। इस दौरान बीएलओ यह भी जांच करेंगे कि फार्म-6 का कालम-चार भरा है या नही। सम्पूर्ण जानकारियां अंकित कराने के उपरांत यदि अन्य किसी दूसरे स्थान पर नाम है तो विलोपित कराए जाने की भी कार्यवाही करेंगे। ततसंबंध में समस्त बीएलओ सुपरवाईजर डोर-टू-डोर पहुंचकर डाटा एन्ट्री के फार्मो पर जानकारियां अंकित कराएंगे।  

ग्रीष्मकालीन अवकाष मंे भी विद्यार्थियों को मध्यान्ह भोजन मिलेगा 

राजस्व विभाग द्वारा विदिषा जिले की सभी तहसीलों को सूखा प्रभावित घोषित किया गया है कि जानकारी देते हुए जिला पंचायत के सीईओ श्री दीपक आर्य ने बताया कि सूखा प्रभावित क्षेत्रों में ग्रीष्मकालीन अवकाष के दौरान भी मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम का संचालन करने की अनुमति भारत सरकार द्वारा प्रदान की गई है। जिपं सीईओ श्री आर्य ने जिले की समस्त शासकीय, शहरी, ग्रामीण क्षेत्रों की प्राथमिक एवं माध्यमिक शालाओं और मदरसे जहां पूर्व में से ही मध्यान्ह भोजन वितरित किया जा रहा है उनमें ग्रीष्मकालीन अवकाष के दौरान भी बच्चों को मध्यान्ह भोजन वितरित करने की कार्यवाही क्रियान्वित करने के भी निर्देष संबंधितों को जारी कर दिए गए है। उन्होंने बताया कि बच्चों को मध्यान्ह भोजन प्रातः दस बजे से दोपहर 12 बजे के मध्य तक मीनू अनुसार वितरित करना षिक्षकगण सुनिष्चित करें। 

स्कूलों मंे षिकायत पेटी लगाने के निर्देष 

जिले के सभी विद्यालय, प्रषिक्षण संस्थान एवं छात्रावासों में षिकायत पेटी लगाने के निर्देष शासन द्वारा दिए गए है कि जानकारी देते हुए कलेक्टर श्री एमबी ओझा ने बताया कि ऐसे संस्थान जहां बालक, बालिका अध्ययन करते है अथवा निवास करते है। उन क्षेत्रों में आवष्यक रूप से षिकायत पेटी स्थापित की जाए। लैंगिग अपराधों या शारीरिक शोषण संबंधी गोपनीय षिकायतों से अवगत कराने के लिए इस पेटी का उपयोग बालक, बालिकाएं कर सकती है। कलेक्टर श्री ओझा ने बताया कि षिकायत पेटी से प्राप्त षिकायतों का निराकरण सर्वोत्तम बाल हित में किए जाने के लिए षिकायत पेटी को बाल कल्याण समिति अथवा बाल आयोग के सदस्य के समक्ष प्रतिमाह एक से दस तारीख के बीच खुल जाएगी। उन्होंने अधिनियम का प्रचार-प्रसार के लिए संस्थाओं की दीवारो पर लेखन, बसों में फ्लैक्स के माध्यम से तथा ऐसे सार्वजनिक स्थल जहां सभी बच्चे एवं अभिभावक आसानी से पढ़ सकें पर उन सभी क्षेत्रों में लैंगिग अपराधो से बालकों का संरक्षण (पीओसीएसओ) अधिनियम 2012 के प्रावधानों को अंकित कराने के निर्देष दिए।  

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर (22 अप्रैल)

$
0
0
1 लाख से अधिक लोगो ने अपनी आस्थाओं की आहुतियाँ डाली
  • प्रेम वह है जो श्रद्धा और समर्पण जगाएँ - पुज्या जया किशोरी जी
  • भारत की धर्म संस्कृति को मजबूत करना ही मेरा लक्ष्य - श्री जैन

jhabua news
मेघनगर ।ं ठाकुर जी पर विश्वास और उनके प्रति प्रेम ही हमारे जीवन के कल्याण का एकमात्र साधन है । वो हमारे मालिक भी है , पिता भी है   , मित्र भी है , गुरु भी है हमारे सबकुछ वो ही है ऐसा भाव हृदय में आते ही प्रेम प्रकट हो जाता है । जीवन में माधुर्य भर जाता है । हमे यह जीवन श्री ठाकुर जी की प्राप्ति के लिए मिला है । श्री ठाकुर जी जिनके साथ होते है उनका कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता स उन पर सदा श्री कृष्ण की कृपा बरसती है । ईश्वर का ध्यान करे , श्रीमद भागवत जी की शिक्षाओ को जीवन में उतारे । मनुष्य जीवन के इन सकारात्मक अर्थो यथार्थो को  श्री बालव्यास श्री राधा स्वरूपा पुज़्या जया किशोरी जी ने श्री वनेश्वर मारुति नंदन हनुमान मंदिर फुटतालाब पर अपने मुखारविंद से कहा  स उन्होने कहा की व्यापार करे , धनोपार्जन करे कोई विरोध नहीं है , लेकिन तन संसार की सेवा में लगा दे , मन श्रीठाकुर जी के स्मरण से सराबोर होना चाहिए तो ही श्री ठाकुर जी की सच्ची कृपा होगी । श्रीमद भागवत कथा के समापन पर सातवे दिन श्री कृष्ण जी के साथ फूलो की होली खेली गयी । लोग श्रीकृष्ण की अस्थाओ में डूब गए । श्री सुरेश पुरणमल जैन और श्री वनेश्वर मारुतिनंदन हनुमान मंदिर समिति फुटतालाब पर आयोजित श्रीकृष्ण श्री रामभक्त हनुमान के इस रसोत्सव में पूरे सात दिन 1 लाख से अधिक लोगो ने श्रीमद भागवत कथा का श्रवण किया । इस अवसर पर मध्य प्रदेश की तपोभूमि श्रीराम भक्त हनुमान आइके मंदिर श्री वनेश्वर मारुति नंदन मंदिर फुट तालाब पर श्रीहनुमानजी की महाआरती  की गयी जिसमे मंदिर के महंत श्री मुकेशदास जी महाराज , श्री चिंतामणि जी , श्री रमनलाल जी महाराज ,श्री पुरणमल जैन प्रदेश के लाडले समाजसेवी श्री सुरेश चन्द्र पुरणमल जैन , उनकी धर्म पत्नी श्रीमति सीमा जैन , जैकी जैन , कु पुजा , कु दीपमाला जैन , कु अंतिमबाला जैन , कु पूर्वा जैन , कु जुही , कु बिन्नी और श्री बालव्यास श्रीराधा स्वरूपा पुज्या जया किशोरी जी  ने मिलकर उपस्थित साधू संतो  ने मिलकर श्री रामभक्त हनुमान की महाआरती की । इस अवसर पर फुटतालाब मंदिर में विराजित श्रीराम भक्त हनुमान जी को विशेषरूप से चोला चढ़ाया गया स सातवे दिन जिला अध्यक्ष भाजपा दौलत भावसर , विधायक कल सिंह भाबर , विधायक सुश्री निर्मला भूरिया , मंडल अध्यक्ष मुकेश मेहता , विधायक प्रतिनिधि प्रेम बसोढ , युसुफ भाई , झाबुआ भाजपा के  ओम शर्मा , जितेंद्र पटेल , अजय पोरवाल , पत्रकार विमल जैन , अनूप भंडारी, युवा पत्रकार अमित भंडारी , पप्पू भैया मित्र मंडल के सदस्य और वरिष्ठ पत्रकार हरीरम गिरधानी , पार्षद  आनंदी लाल पाडियार , सुभाष गेहलोत विकास बाफना आदि उपस्थित थे ।  श्रीमद भागवत कथा के अंतिम दिन पंडाल में उपस्थित हजारो लोग भावुक हो गए । लोगो ने नम आंखो के श्री बालव्यास श्रीराधा स्वरूपा पुज्या जयाकिशोरी जी को विदाई दी स युवा समाजसेवी रिंकू जैन और श्री वनेश्वर मारुति नंदन हनुमान मंदिर समिति  प्रदेश वासियो का आभार व्यक्त किया है स विशेष रूप से उपस्थित अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमति सीमा अलावा ने सभी से अपनी बेटियो को पढाने का अनुरोध किया । इस अवसर पर श्री बसंती लाल पाटीदार और उनके परिवार ने पुज्या किशोरी जी और श्री सुरेश चन्द्र जी का सम्मान किया ।

दिल है तेरा साफ तो घर में मथुरा काषी है.......
  • फुटतालाब में प्रख्यात गायिका कविता कृष्णमूर्ति ने अपने मधुर स्वरों से हजारों को किया मंत्रमुग्ध

jhabua news
मेघनगर । वनेष्वर मारूती नंदन कुटिर हनुमान मंदिर फुटतालाब में श्री गणेषजी, महालक्ष्मीजी, महासरस्वतीजी की प्राण प्रतिष्ठा की छटवी वर्षगांठ पर परम श्रद्धेय श्री रामदास त्यागी (टाटवाले बाबा) फुटतालाब मंदिर के महंत मुकेषदास महाराज व चिंतामणी महाराज के स्नेह आषिषों से चल रहे आठ दिवसीय भक्तिकालीन कार्यक्रम में गुरूवार की निषा कविता कृष्णमूर्ति के स्वरों से ओतप्रोत रही। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि कलेक्टर अरूणा गुप्ता एवं जिला पंचायत सीईओ अनुरोग चैधरी थे। समाजसेवी सुरेषचन्द्र पूरणमल जैन, श्रीमती सीमा जैन, पूजा जैन, राजेष जैन (रिंकु भैया) जैकी जैन, आदि ने अतिथियों व कलाकारों का भावभीना स्नेह स्वागत किया। कविता जी के भजनों का लुत्फ लेने बाल राधा स्वरूपा भागवत वक्ता विदूषी जया किषोरी जी भी नहीं चुकी। दर्षकों की व आयोजकों की विषेष चाह पर जया जी ने भी ये कैसी पागल प्रीत, दुनिया क्या जाने व मेरी लगी उनसे लगन दुनिया जो समझे, आदि भजनों से कृष्ण भक्ति में हजारों को रसास्वादित किया। भजनों पर झूम उठे श्रद्धालु - मुम्बई से पधारी सैकड़ों फिल्मों में शास्त्रीय गायन शैली सहित सुफियाना व भक्तिकालीन भजनों से विष्वभर मंे देष की महक फैलाने वाली स्वर साम्राज्ञी कविता कृष्णमूर्ति ने ओम नमः षिवाय, मन मेरा मंदिर षिव मेरी पूजा, डोला रे डोला रे, दिल है तेरा साफ तो घर में मथुरा काषी है जैसे गीतों से आध्यात्म के साथ सामाजिक समरसता का संदेष दिया। मुम्बई से ही आमंत्रित कृष्णा चैहान की गणेष स्तुति सहित श्री राम धुन पर भी श्रोता मंत्रमुग्ध हो गये। भजन संध्या में जिले सहित रतलाम, बांसवाड़ा, दाहोद, आलीराजपुर, धार आदि क्षेत्रों से भी भजनों के शौकीन श्रद्धालु ने सहभागिता की। अन्य अतिथियों में एसडीओपी श्री रावत, थाना प्रभारी श्री भाबर, हिन्दुस्तान पेट्रोलियम के एरिया मेनेजर श्री सिंघल, भाजपा युवा नेता कमलेष दातला, पूरणमल जैन, श्रीमती विणादेवी जैन, चन्द्रषेखर जैन,  पूर्व विधायक वालसिंह मेड़ा, भोपाल से आये गोपाल गिरधानी, बड़ौदा से आये राजुभाई सोनी, दाहोद से मुतुर्जा बोहरा आदि शामिल थे। कार्यक्रम को सफल बनाने में पप्पु भैया मित्रमण्डल के हरिराम गिरधानी, आनंदीलाल पडियार, सुभाष गेहलोत, विकास बाफना, दिनेष बैरागी, लाला भटेवरा, फुटतालाब सरपंच बहादुर खराड़ी, संचालक मनिष गिरधानी, मिडिया प्रभारी निसार पठान श्रीमती प्रेमलता मारू, बसंतीलाल पाटिदार, संजय श्रीवास, गणेष प्रजापत, गुड्डु ठाकुर आदि भी अपनी सहभागिता निर्वाह कर रहे है। मेला भी चरम पर - आठ दिनों से चल रहा मेला भी अंतिम चरण में चरम पर है। आसपास के ग्रामीणों सहित क्षेत्र के कस्बाई क्षेत्रवासी परिवार सहित मेले का लुत्फ ले रहे है। दूर दराज से आये दुकानदार भी समाजसेवी श्री जैन सहित वनेष्वर मारूति हनुमान मंदिर समिति के सदस्यों के अथक मेहनत व स्नेह की सराहना कर रहे है।

उत्तराखंड में  हाईकोर्ट के आदेश राष्ट्रपति समाप्त होना केन्द्र की भाजपा सरकार की नैतिक हार- कांग्रेस ने प्रधानमंत्री से त्यागपत्र की मांग की 

झाबुआ । रतलाम संसदीय क्षेत्र के सांसद कांतिलाल भूरिया,जिला कांग्रेस अध्यक्ष निर्मल मेहता, कार्यकारी अध्यक्ष कलावती भूरिया,डा. विक्रांत भूरिया एवं प्रवक्ता हर्षभटृ एवं आचार्य नामदेव  आदि ने रजनैतिक दुर्भावनावश केन््रद्र सरकार के निर्देश पर गिराई उत्तराखंड की कांग्रेस सरकार व लगाये गये राष्ट्रपति शासन को  हाई कोर्ट के आदेश पर पुनः बहाल किये जाने पर भारतीय लोकतंत्र की ऐतिहािसक विजय बताते हुए इस समुचे घटनाक्रम के महानायक प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से तत्काल प्रभाव से त्यागपत्र दिये जाने की मांग जिला कांग्रेस ने की है । ज्ञातव्य है राष्ट्रपति शासन लगाये जाने की अनुसंशा प्रधानमंत्री की अध्यक्षता मे हुई मंत्रीपरिषद की संपन्न बैठक मे की गई थी । जिला कांग्रेस ने सुयंक्त बयान जारी कर कहा है कि इस पूरे घटनाक्रम के महानायक के रूप  में सिर्फ और सिर्फ नरेन्द्र मोदी ही जिम्मेवार है  जिनके निर्देश पर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमीत शाह करोडो रूपयों की थैलिया खोलकर रावत सरकार को अपदसथ करने के लिये एक गंभीर राजनैतिक षढयंत्र को अंजाम दिया । ऐसा इसलिये किया गया कि वर्तमान में हर मोर्चे पर बुरी तरह असफल प्रधानमंत्री कथित तौर पर कांग्रेस मुक्त भारत बनाने का सपना ऐसे ही कुत्सित राजनैतिक प्रयोसों के माध्यम से करना चाहते थे । ताकि गैर भाजपा समर्थित कांग्रेस समर्थित राज्य सरकारे गिराई जासके । किन्तु उनका यह सपना देश में लोकतंत्र के कायम रहते कभी पूरा होने वाला नही है । कांग्रेस सांसद कांतिलाल भूरिया ने आगे कहा कि नरेन्द्रमोदी भाजपा सरकार की गिरती साख को लेकर डर गये है और ऐसे ओछे हथकंडे अपना कर लोकतंत्र के नाम पर लोक तंत्र की हत्या करने की साजिश रच रहे है किन्तु देश की न्यायपालिका ने इनके कुत्सित प्रयासों को मटियामेट कर दिया है ।

हनुमान जन्मोत्सव पर हुई महाआरती

झाबुआ। नगर में राजवाडा चैक पानी टंकी के सामने स्थित अति प्राचीन श्री बाल रूप हनुमान मंदिर पर हनुमान जयंती पर्व धूमधाम से मनाया गया। शुक्रवार को हनुमान जन्मोत्सव पर प्रातः महाआरती का आयोजन किया गया। जिसमें अतिथि के रूप में सकल व्यापारी संघ अध्यक्ष नीरज राठौर एवं समाजसेवी विमल कांठी द्वारा हनुमानजी की आरती की गई। इस अवसर पर हनुमानजी को 1111 लडडुओं का भोग लगाया गया। महाआरती में बडी संख्या में भक्तों ने भाग लिया। महाआरती प्रश्चात भक्तों को पंच प्रसादी का वितरण किया गया। जन्मोेत्सव के अवसर पर मंदिर परिसर में भक्तों ने आतिशबाजी कर एक दुसरे को हनुमान जयंती की बधाईयां दी। हनुमान जयंती महोत्सव को लेकर मंदिर को विद्युत रोशनी, वलून एवं पुष्प सज्जाकर आकर्षक ढंग से सजाया गया, जिसकी भक्तों ने मुक्तकंठ से प्रशंसा की। मंदिर पर दिनभर भक्तों की भीड बनी रही और प्रसादी का वितरण किया गया। मंदिर के पुजारी कृष्णदास बैरागी एवं महोत्सव समिति के संयोजक दिलीप संघवी ने आयोजन की सफलता पर सभी भक्तों का आभार माना।

56 पकवानो का लगा भोग पवन पुत्र को

मेघनगर । मेघनगर सहित विकास खण्ड के अनेक गा्रमीण इलाको मे भी अजन्नी के लाल पवन पुत्र हनुमान जी की जयन्ती के अवसर पर जगह हवन हुआ और अखण्ड पाठ का आयोजन भी किया गया ।शुक्रवार को हनुमान जन्मोत्सव पर प्रातः से ही महाआरती का आयोजन किया गया। इस अवसर पर हनुमानजी को 56 भोग भी लगाया गया। महाआरती में बडी संख्या में श्रद्वालुओ ने भाग लिया। महाआरती प्रश्चात श्रद्वालुओ को पंच प्रसादी का वितरण किया गया। हनुमानजी जन्मोेत्सव के अवसर पर मंदिर परिसर में श्रद्वालुओ ने आतिशबाजी कर एक दुसरे को हनुमान जयंती की बधाईयां दी। हनुमान जयंती महोत्सव को लेकर मंदिर को विद्युत साज, वलून एवं पुष्प से सज्जाकर आकर्षक ढंग चैले भी चडाए गये व सजाया गया, जिसकी श्रद्वालुओ ने मुक्तकंठ से प्रशंसा की। मंदिर पर दिनभर श्रद्वालुओ का ताता लगा रहा हनुमानजी की जन्यती के अवसर पर भण्डारे का आयोजन हुआ साथ प्रसादी का वितरण भी किया गया। इन जगाहो पर हुए आयोजन मेघनगर के कांटेवाले खेडापती हनुमान मंदिर,रगीले हनुमानजी मंदिर,तारकेषवर हनुमानज मंदिर,पावरपति हनुमानजी मंदिर,रभापुर के पन्चमुखी,मालटोडी के मारूतीनन्दन खेडापती हनुमानजी मंदिर,खच्चरटोडी हनुमानजी मंदिर, नागनवट बडी ओहरी हनुमानजी मंदिर,पिपलखुटा हनुमानजी मंदिर आदि जगहो पर हनुमानजी की जन्ती मनाई गई ।

हनुमान जयंती पर हुआ भण्डारा

पिटोल। ‘‘अंजनी के लाल हनुमान मौरे संकट हरो’’ की पावन धुन के बीच शुक्रवार प्रातः पिटोल की हनुमान गढी पर श्री संकट मोचन सिद्ध हनुमानजी की भव्य मंगला आरती हुई पष्चात परिसर में आयोजित विषाल भंडारे में भक्त जनों ने प्रसादी ग्रहण की। गुजरात एवं प्रदेष की सीमा पर स्थित इस मंदिर के विभिन्न कार्यक्रमों में दोनो राज्यो के गाॅवों से लगे ग्रामीण अंचलो के धर्मावलंबियों ने कार्यक्रमों में षिरकत की। श्री संकट मोचन हनूमान मंदिर की स्थापना के बाद इस 25 वें रजत जयंती समारोह वर्ष में क्षेत्र के लोगो में अपार उत्साह बना रहा सुरज की तेज तपन के बीच धार्मिक आस्था के इस केन्द्र पर दर्षनार्थियों का दिन भर तांता लगा रहा।

सुमधुर भजनों पर  थिरके भक्तगण...
मंदिर परिसर में प्रातः 6 बजे से चल रहे विभिन्न कार्यक्रमों में एक और हवन पुजन चल रहा तो दुसरी ओर दाहोद के डिम्पल भाई एण्ड मंडली की सूमधूर भजन प्रस्तुतियों का भक्तजनों ने श्रवण कर आनंद लिया। यहां आयोजित भंडारे में भारी संख्या में भीड जुटी जिसमें प्रसाद ग्रहण की दोपहर 12 बजे से आरंभ भंडारा सायं 6 बजे तक चलता रहा। समिति ने भक्तों की सुविधाओं के पुख्ता प्रबंध किये।

भाजपा की बैठक आज

झाबुआ। आगामी 24 अप्रैल को भारत के प्रधानमंत्री माननीय श्री नरेन्द्र मोदीजी सभी ग्राम पंचायतों में वीडियो कांफ्रेसिंग द्वारा ग्राम उदय से भारत उदय अभियान को लेकर संबोधित करेंगे। इस हेतु भारतीय जनता पार्टी जिला झाबुआ द्वारा आज 23 अप्रैल को दोपहर 12 बजे भारतीय जनता पार्टी कार्यालय जिला झाबुआ पर एक बैठक आहुत की गई है। बैठक की अध्यक्षता भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष दौलत भावसार करेंगे। बैठक में भी विधायकगण, जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक अध्यक्ष व उपाध्यक्ष, सभी मंडल अध्यक्ष/महामंत्री, सभी मोर्चे के जिलाध्यक्ष व महामंत्री, नगरपालिका, नगर पंचायत अध्यक्ष व उपाध्यक्ष, कृषि उपज मंडी अध्यक्ष / उपाध्यक्ष, सभी जनपद अध्यक्ष व उपाध्यक्ष, सभी मार्केटिंग अध्यक्ष व उपाध्यक्ष तथा जिले द्वारा नियुक्त सभी सिंहस्थ कुंभ के प्रभारी अपेक्षित रहेंगे।

महंगाई बढाकर भाजपा डाल रही है उपभोक्ताओं की जेब पर डांका

झाबुआ । रतलाम-झाबुआ संसदीय क्षेत्र के सांसद कांतिलाल भूरिया ने मध्यप्रदेश की राज्य विद्युत नियामक आयोग द्वारा बिजली के दामों में की गई वृद्धि को राज्य सरकार का असली चेहरा बताते हुए कहा है कि जो भाजपा सरकार बहुत हुई महंगाई की मार का नारा लगाने, बिजली, पानी, सड़क जैसी मूलभूत सुविधाओं के नाम पर दोबारा सत्ता में आई अब वही सरकार अपने सत्तासुख के लिए प्रदेश की जनता और उपभोक्ताओं की जेब पर डांका डालकर उनका शोषण कर रही है। दो वक्त की रोटी के लिए अपना खून-पसीना बहाकर मेहनत करने वाला आम आदमी, गरीब, मजदूर, किसान, मध्यमवर्गीय व्यक्ति पहले से अधिक टेक्स का बोझ तथा महंगाई की मार तो झेल ही रहा है, अब सरकार ने बिजली के दामों में 8 फीसदी वृद्धि कर उसकी वसूली भी अप्रैल माह से ही कर उपभोक्ताओं के कंधों पर और अधिक बोझ डाल दिया है। भूरियाजी ने भाजपा सरकार को आडे हाथों लेते हुए कहा कि बिजली खरीदने-बेचने के इस खेल में हो रहे भारी भ्रष्टाचार से आम आदमी की जेब पर डांका डालने के लिए सरकार आमादा है। राज्य सरकार द्वारा बिजली उपभोक्ताओं पर 8 प्रतिशत का भार डालने से जहां प्रदेश की जनता मायूस हुई है, वहीं उपभोक्ताओं से 30 यूनिट से कम बिजली खपत करने पर कोई अतिरिक्त भार न वसूलने को उपभोक्ताओं के साथ भद्दा मजाक बताया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में 50 प्रतिशत से अधिक उपभोक्ता ऐसे हैं जो 50 से 100 यूनिट बिजली या उससे अधिक यूनिट बिजली का उपयोग करते हैं। उन्होंने कहा कि जहां किसान, गरीब आदिवासी पहले से भारी भरकम अनाप-शनाप बिजली के बिल, अवैध ऋण वसूली, आलोवृष्टि, अतिवृष्टि, तुषार-पाला और सूखे की मार से आहत आत्महत्या के लिए मजबूर है, वहीं किसानों द्वारा उपयोग किये जाने वाले कृषि पंपों के लिए विद्युत की दरों में लगभग 10 प्रतिशत की वृद्धि के साथ-साथ प्रति हार्सपावर 1400 रूपये का भुगतान किसानों को और अधिक प्रताडि़त करने का षड्यंत्र राज्य सरकार द्वारा रचा गया है। सरकार द्वारा की गई बिजली में वृद्धि से जहां प्रदेश के उपभोक्ताआंे पर अतिरिक्त भार डाला गया है, वहीं भाजपा सरकार के मंत्री, दलालों और भ्रष्टाचारियों की जेबें गरम करने तथा उन्हें गर्मी से राहत पहुंचाने के लिए एयर कंडीसन की व्यवस्था के लिए गरीबों, किसानों और मध्यमवर्गीय उपभोक्ताओं की जेब पर डाका डाला गया है। उन्होंने प्रदेश के मुखिया से मांग की है कि प्रदेश की आम जनता पहले से ही महंगाई की मार झेल रही है, बिजली की बड़ी हुई कीमतों को त्वरित वापिस लिया जाये, ताकि वह अपने को ठगा हुआ सा महसूस न कर सके।

जाबकार्ड धारी को रोजगार दे-- उप सचिव भारत सरकार

झाबुआ---ग्राम उदय से भारत उदय अभियान के दौरान जिले के भ्रमण पर आये श्री लक्ष्मी नारायण उप सचिव श्रम एवं रोजगार मंत्रालय भारत ने थांदला ब्लाक के जौशली ग्राम में रोजगार गांरटी योजना में पंजीकृत सभी जाबकार्ड धारी परिवारो को मस्टर रोल जारी कर काम उपलब्ध करवाने के निर्देश दिये यदि जाबकार्डधारी को रोजगार नहीं दिया तो रोजगार सहायक के वेतन से काटकर संबंधित को बेरोजगारी भत्ता दिया जाएगा।

ढोल-ढमाको से हुआ स्वागत
श्री लक्ष्मी नारायण उप सचिव श्रम एवं स्वरोजगार मंत्रालय भारत सरकार ने आज 22 अप्रैल को जिले की ग्राम संसद थेथम में सहभागिता की। भारत शासन से आये उप सचिव श्री लक्ष्मी नारायण का ग्रामीणो ने ढोल ढमाको के साथ तिलक लगाकर स्वागत किया। उप सचिव भारत सरकार ने भ्रमण के दौरान आंगनवाडी केन्द्र थेथम का निरीक्षण किया। आंगनवाडी केन्द्र को आदर्श आंगनवाडी केन्द्र बनाने के लिए तैयार किया जा रहा था। केन्द्र पर बनाये जा रहे चार्ट की सराहना की।

रसली कसन ने कुआ गहरीकरण करवाने की मांग रखी
ग्राम संसद में गाॅव की रसली कसन ने अपने कुएॅ की गाद निकालकर गहरीकरण करवाने के लिए मांग रखी। ग्राम संसद में महिला बाल विकास सर्वशिक्षा अभियान, स्कूल चलो अभियान, कृषि कार्ययोजना ग्रामीण विकास विभाग की योजना की जानकारी दी गई एवं ग्रामीणो द्वारा ग्राम संसद में जल संचय एवं जल संरचनाओं के जीर्णोद्धार के प्रस्ताव पारित किये गये। गाॅव में स्वच्छता के लिए सभी ग्रामीणो को शपथ दिलवाई गई। गाॅव में ढोल ढमाके के साथ गौरव यात्रा निकाली गई। गौरव यात्रा में उप सचिव श्रम एवं रोजगार मंत्रालय भारत सरकार श्री लक्ष्मी नारायण, कलेक्टर डाॅ. अरूणा गुप्ता, सीईओ जिला पंचायत श्री अनुराग चैधरी सहित प्रशासनिक अधिकारी सहित ग्रामीण जनो ने भाग लिया। गौरव यात्रा पूरें गाॅव में निकाल कर स्वच्छता का संदेश दिया गया।

ग्राम संसद में गाॅव के विकास के प्रस्ताव हुए पारित

झाबुआ ---ग्राम उदय से भारत उदय अभियान के दौरान ग्राम पंचायतो में 15 अप्रैल से 31 मई तक निरंतर ग्राम संसदो का आयोजन किया जाएगा। 22 अप्रैल से मेघनगर ब्लाक के ग्राम ओचका में, पेटलावद ब्लाक के ग्राम अन्नतखेडी में, थांदला ब्लाक के ग्राम थेथम में, झाबुआ ब्लाक के ग्राम नवापाडा नवीन में, रानापुर ब्लाक के ग्राम मांडलीनाथु में संसद प्रारंभ हुई, जो 22 से 24 अप्रैल 2016 तक आयोजित की जाएगी।  21 अप्रैल से मेघनगर ब्लाक के ग्राम ढेबर में, पेटलावद ब्लाक के ग्राम कोदली में, थांदला ब्लाक के ग्राम जौेसली में, झाबुआ ब्लाक के ग्राम बरोड में, रानापुर ब्लाक के ग्राम खेडा अंधारवड में ग्राम संसद प्रारंभ हुई जो 21 से 23 अप्रैल 2016 तक आयोजित की जाएगी।  20 अप्रैल को मेघनगर ब्लाक के ग्राम चरेल में, पेटलावद ब्लाक के ग्राम नाहरपुरा में, थांदला ब्लाक के ग्राम हरीनगर में, रामा ब्लाक के ग्राम रसोडी में, झाबुआ ब्लाक के ग्राम संदला में, रानापुर ब्लाक के ग्राम छागोला में आयोजित तीन दिवसीय ग्राम संसद का आज समापन हुआ एवं ग्राम संसद में बैठकर ग्रामीणो ने गांव के विकास की योजनाओं को मूर्त रूप दिया। ग्राम सभाओं में कृषि विकास के लिए जैविक खेती, तालाबो एवं जल संरचनाओं के जीर्णोद्धार की कार्ययोजना बनाई गई, समग्र डाटाबेस के आधार पर हितग्राही मूलक योजनाओं में पात्र हितग्राहियो को जोडने के लिये सूची तैयार की गई। समग्र एवं रोजगार गारंटी योजना डाटाबेस से आधार बैंक अकाउन्ट नम्बर, मोबाईल नम्बर जोडने की कार्यवाही के लिये छूटे हुवे व्यक्तियो के नाम सूचीबद्ध किये गये। दिव्यांगो की पहचान एवं जिन दिव्यांगो के प्रमाण-पत्र नहीं है, उनका चिन्हांकन किया गया।  प्रधानमंत्री आवास योजनांतर्गत एसईसीसी डाटा अनुसार प्राथमिकता का निर्धारण किया गया। जाति प्रमाण-पत्रों का प्रदाय, आबादी क्षेत्र के पट्टे/भू-खण्ड धारक प्रमाण-पत्र का प्रदाय, नामांतरण/बटवारा/सीमांकन प्रकरणो का निराकरण, की कार्यवाई के लिये ग्रामीणो से चर्चा कर नाम सूची बद्ध किये गये। ग्राम पंचायत की परिसम्पतियों का सत्यापन एवं पंजी का अद्यतीकरण, स्वच्छ भारत मिशन अन्तर्गत ग्राम पंचायत द्वारा कार्ययोजना तैयार की गई। ग्रामीणो को ग्राम संसद में शासन की योजनाओ की जानकारी दी गई एवं प्रात्रता अनुसार ग्रामीणो को योजनाओ के लाभ के लिये चिन्हाकित किया गया। ग्रामीणो को स्वच्छ भारत मिशन अन्तर्गत शौचालय निर्माण करवाने एवं शौचालय का उपयोग करने के लिये प्रेरित किया गया।

23 अप्रैल को यहां होगी ग्राम संसद प्रारंभ
23 अप्रैल से मेघनगर ब्लाक के ग्राम तलाई में, पेटलावद ब्लाक के ग्राम खोरिया में, थांदला ब्लाक के ग्राम देवका में, झाबुआ ब्लाक के ग्राम गोपालपुरा में, 23 से 25 अप्रैल 2016 तक ग्राम संसद का आयोजन किया जाएगा।  

अवैध शराब के दो प्रकरण मे बीस हजार से ज्यादा की शराब जप्त 

झाबुआ--- थाना थांदला की पुलिस टीम ने आरोपी भुण्डा पिता थावरिया बारिया एवं अन्य 01 निवासीगण छोटी धामनी के घर से अवैध कब्जे से 15 पेटी दुबारा कुल 720 क्वार्टर प्लेन शराब कीमती 20,000/- रू0, थाना कोतवाली झाबुआ की पुलिस टीम ने आरोपी अनिता पिता देसनएवं अन्य 01 निवासीगण बावडी माफी के अवैध कब्जे से 10 लीटर ताडी कीमती 500/- रूपये की जप्त कर आरोपियों को गिर0 किया गया। इस प्रकरण में थाना थांदला, कोतवाली झाबुआ में अप0क्र0 174,279/2016, धारा 34-ए आबकारी एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

पेड पर फांसी लगाई
     
झाबुआ--- फरियादी दुबेसिंह पिता कालु भाबोर, निवासी बडी कयडावद ने बताया कि मृितका मांगीबाई पति कमचन्द्र भूरिया, उम्र 30 वर्ष निवासी ढेबर बडी ने नीम के झाड पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। प्रकरण में थाना कल्याणपुरा में मर्ग क्र0 12/16, धारा 174 जा0फौ0 का कायम कर विवेचना में लिया गया।

अगले तीन साल में पांच करोड़ लोगों को मिलेगी रसोई गैस

$
0
0
five-carore-people-will-get-lpg-in-next-three-years
नयी दिल्ली 22 अप्रैल, प्रधानमंत्री नरेंद्र माेदी एक मई को उत्तरप्रदेश के बलिया में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना का राष्ट्रीय स्तर पर लोकार्पण करेंगे जिसके तहत अगले तीन साल में पांच करोड़ गरीब परिवारों को रसोई गैस (एलपीजी) कनेक्शन दिए जाएंगे। तेल एवं प्राकृतिक गैस मंत्री धमेंद्र प्रधान ने आज यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि सरकार का मकसद महिलाओं और ग्रामीण अर्थव्यवस्था में सुधार लाना है। इसके लिए सरकार ने यह व्यापक योजना शुरू की है। इसके तहत गरीब परिवारों को मुफ्त एलपीजी कनेक्शन, गैस चूल्हा और सिलेंडर उपलब्ध कराया जाएगा। वित्त मंत्री अरुण जेटली ने 2016-17 के बजट में यह कहते हुए प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना की घोषणा की थी कि रसोई गैस गरीबों को नहीं मिलती है। उन्होंने बजट भाषण में कहा था, ``भारत की महिलाओं को खाना बनाते समय धुएं से जूझना पड़ता है। विशेषज्ञों के मुताबिक रसोई में खुली आग के धुएं में एक घंटे बैठने का मतलब 400 सिगरेट का धुआं लेने के बराबर है। इस समस्या के समाधान के लिए यह योेजना शुरू की गयी है। इसके बाद मंत्रिमंडल ने गरीब परिवार की महिलाओं को मुफ्त एलपीजी कनेक्शन मुहैया कराने के लिए 8,000 करोड़ रुपए की योजना को मंजूरी दी थी।

सानिया-हिंगिस की जोड़ी सेमीफाइनल में

$
0
0
sania-hingis-lost-in-semifinal
स्टटगार्ट, 22 अप्रैल, टॉप सीड भारत की सानिया मिर्जा और उनकी जोड़ीदार स्विटजरलैंड की मार्टिना हिंगिस ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पोर्च टेनिस ग्रां प्री टेनिस टूर्नामेंट के महिला युगल सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। सानिया और हिंगिस ने जर्मनी के स्टटगार्ट में हो रहे सात लाख 59 हजार डॉलर की ईनामी राशि वाले इस टूर्नामेंट के क्वार्टरफाइनल मुकाबले में चेक गणराज्य की बारबोरा क्रेज्सिकोवा और केटरिना सिनियाकोवा की जोड़ी को 57 मिनट तक चले मुकाबले में आसानी से 6-1, 6-3 से हरा दिया। विजेता जोड़ी ने 40 में से 31 सर्विस अंक जीते जबकि 12 में से ब्रेक प्वांइट के पांच मौके बचाए। अंतिम चार में सानिया और हिंगिस की जोड़ी का सामना जर्मनी की सेबाइन लिसिकी और चेक गाराज्य की लुसी सफराेवा की जोड़ी से होगा। लिसिकी और सफरोवा ने क्वार्टरफाइनल में तीसरी सीड आंद्रेजा क्लेपाक और केटेरिना स्लेबोत्निक की जोड़ी को 2-6, 6-1, 10-7 से हराकर सेमीफाइनल में स्थान पक्का किया।

पहले बर्खास्त , फिर स्थापित, अब निवर्तमान :रावत

$
0
0
first-dismissed-then-installed-now-outgoing-rawat
देहरादून, 22 अप्रैल, कांग्रेस नेता हरीश रावत ने कहा है कि पहले वह बर्खास्त मुख्यमंत्री , फिर उच्च न्यायालय द्वारा स्थापित मुख्यमंत्री और अब उच्चतम न्यायालय के आज के आदेश के बाद निवर्तमान मुख्यमंत्री हैं। यह टिप्पणी श्री रावत ने उत्तराखंड में राष्ट्रपति शासन के संबंध में उच्चतम न्यायालय के आज के आदेश के मद्देनजर अपनी स्थिति स्पष्ट करते हुए की। श्री रावत ने उच्च न्यायालय के कल के फैसले के बाद राज्य के मुख्यमंत्री के रुप में काम करना शुरु कर दिया था। उन्होंने कल रात और आज सुबह मंत्रिमंडल की बैठक बुलाकर कई फैसले किये लेकिन उच्चतम न्यायालय द्वारा उच्च न्यायालय के फैसले पर 27 अप्रैल तक रोक लगाये जाने के बाद राज्य में फिर से राष्ट्रपति शासन बहाल हो गया है तथा उनके और उनके मंत्रिमंडल के पास कोई अधिकार नहीं रह गया है। उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि वह उच्चतम न्यायालय के फैसले का स्वागत करते हैं तथा इसे लेकर उनमें कोई मायूसी नहीं है और पूरी पार्टी एकजुट है। यह अंतरिम आदेश है और वह चाहते हैं कि उच्चतम न्यायालय इस मामले की मेरिट पर सुनवाई करके जल्द से जल्द से फैसला करे ताकि राज्य में बनी अनिश्चितता की स्थिति दूर हो सके। इस अनिश्चितता की स्थिति के कारण राज्य और यहां के लोगों को बहुत नुकसान हो रहा है। उन्होंने कहा कि उच्चतम न्यायालय के आज के आदेश की एक अच्छी बात यह है कि उसने मामले की सुनवाई होने तक राज्य में राष्ट्रपति शासन लागू रहने का निर्देश दिया है। इससे पर्दे के पीछे से राज्य पर एक अनैतिक सरकार थोपने के जो प्रयास चल रहे थे उन पर रोक लगेगी।

पहले शाही स्नान के साथ हुआ सिंहस्थ का आगाज, लाखों ने लगाई क्षिप्रा में डुबकी

$
0
0
first-shahi-bath-sinhsth-starts
उज्जैन, 22 अप्रैल, मध्यप्रदेश के उज्जैन में आज हनुमान जयंती पर ब्रह्ममुहूर्त से शुरू हुए सिंहस्थ कुंभ के दौरान लाखों लोगों ने पवित्र क्षिप्रा नदी में आस्था की डुबकी लगाई। जूना अखाड़े द्वारा सुबह 5.11 बजे दत्त अखाड़ा घाट में क्षिप्रा में शाही स्नान आरम्भ किया गया। जूना अखाडा के पीठाधीश स्वामी अवधेशानंद महाराज ने परंपरा के अनुरूप मंत्रोच्चारण के साथ डुबकी लगायी। इस दौरान सिंहस्थ के प्रभारी मंत्री भूपेंद्र सिंह के अलावा वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे। श्री पंचदशनाम जूना अखाड़े के साधु-संतों ने सबसे पहले दत्त अखाड़ा घाट पर स्नान किया। शाही स्नान में श्री पंचायती आवाहन अखाड़ा और श्री पंचायती अग्नि अखाड़ा, श्री तपोनिधि निरंजनी अखाड़ा, श्री पंचायती आनंद अखाड़ा, श्रीपंचायती महानिर्वाणी अखाड़ा, श्री पंच अटल अखाड़ा, रामघाट पर श्री निर्मोही अणि अखाड़ा, श्री दिगम्बर निर्वाणी अखाड़ा, श्री निर्वाणी अणि अखाड़ा, दत्त अखाड़ा घाट पर श्री पंचायती बड़ा उदासीन अखाड़ा, श्री पंचायती नवीन उदासीन अखाड़ा और श्री निर्मल अखाड़े के साधु-संत शाही स्नान में शामिल हुए। अखाड़ों के नागा साधुओं के स्नान का क्षिप्रा तट पर एक विशेष आकर्षण था। स्नान में सभी अखाड़ों के प्रमुख संत, महंत, श्रीमहंत, महामंडलेश्वर, पीठाधीश सम्मिलित हुए। अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष श्री नरेंद्रगिरि महाराज, महामंत्री श्री हरिगिरि महाराज, जोधपुर राजपरिवार, निरंजनी अखाड़े के स्वामी सत्यमित्रानन्दजी, महानिर्वाणी अखाड़े के नित्यानन्दजी के अलावा पायलेट बाबा, स्वामी विश्वात्मानंद सरस्वती, गोल्डन बाबा आदि शाही स्नान में सम्मिलित हुए। स्नान के लिए लगभग सभी अखाडों के महामंडलेश्वर ट्रैक्टर-ट्रॉली में सवार होकर आए। हरिद्वार आधारित स्वामी सत्यमित्रानंद गिरीजी महाराज कार में सवार होकर क्षिप्रा स्नान के लिए आए। नित्यानंद स्वामी के साथ बहुत से विदेशी अनुयायी भी मौजूद थे। कांग्रेस के राष्ट्रीस महासचिव और प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने भी सिंहस्थ के पहले दिन क्षिप्रा नदी में डुबकी लगाई। उन्होंने सुबह लगभग साढे आठ बजे नदी में सिंहस्थ स्नान किया। विभिन्न अखाडों के साधु-संत धर्मध्वजाएं और त्रिशूल लेकर घाटों पर पहुंचे। सभी घाट सिंहस्थ के पहले दिन धार्मिक नारों से गूंज रहे थे। 

कडी सुरक्षा के बीच लगभग नौ किलोमीटर मेें फैले मेला क्षेत्र के कई घाटों पर आम जनता ने भी स्नान किया। प्रथम शाही स्नान के दौरान जिले के प्रभारी मंत्री भूपेंद्र सिंह, स्कूल शिक्षा मंत्री पारस जैन, विधायक मोहन यादव, प्रदेश के मुख्य सचिव अंटोनी डिसा, पुलिस महानिदेशक सुरेंद्रसिंह, जनसंपर्क आयुक्त अनुपम राजन, संभागायुक्त उज्जैन डॉ रवींद्र पस्तौर, कलेक्टर कवींद्र कियावत, पुलिस अधीक्षक एमएस वर्मा क्षिप्रा के घाटों पर मौजूद होकर व्यवस्थाओं का सतत जायजा लेते रहे। स्नान के दौरान क्षिप्रा में होमगार्ड की मोटर बोट सतत गश्त कर रही थी। अखाड़ों के आवागमन मार्ग तथा क्षिप्रा के घाटों पर पुलिस और पैरा मिलेट्री फोर्स के जवान अपनी ड्यूटी पर मुस्तैद थे। घाटों की निरंतर सफाई की जा रही थी। सफाईकर्मी हर आवश्यक स्थान पर तैनात किये गये थे। कचरा एकत्र करने के लिये जगह-जगह डस्टबिन रखे गये थे। किसी भी आपात-स्थिति से निपटने के लिये फायर वाहन, मेडिकल एम्बुलेंस, तैराक दल शिप्रा के घाटों पर तैनात थे। सिंहस्थ के प्रथम शाही स्नान के सफल आयोजन पर जिले के प्रभारी मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने सभी का आभार माना है। 

उन्होंने कहा है कि शासन-प्रशासन द्वारा जहाँ योजनाबद्ध तरीके से सफल शाही स्नान के लिये कार्य किया गया, वहीं जन प्रतिनिधियों तथा आम जनता द्वारा भी इसके लिये तन, मन, धन से सहयोग दिया गया। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार सिंहस्थ कुंभ का आयोजन 21 मई तक यानी एक माह तक चलेगा। इस दौरान दूसरा शाही स्नान नौ मई (अक्षय तृतीया) और तीसरा व अंतिम शाही स्नान 21 मई को प्रस्तावित है। एक माह की अवधि में पांच करोड लोगों के आने की संभावना के मद्देनजर राज्य सरकार ने तैयारियां की हैं। विभिन्न सुविधाओं को विकसित करने के लिए लगभग साढे तीन हजार करोड रूपए व्यय किए गए हैं। अखिल भारतीय अखाडा परिषद की अगुवायी में शैव और वैष्णव संप्रदाय के तेरह अखाडों के लाखों साधु संत शाही स्नान में शिरकत करेंगे। सुरक्षा की दृष्टि से प्रशासन ने प्रत्येक व्यवस्थाएं की हैं। करोडों श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना के मद्देनजर उज्जैन के आसपास अनेक उपनगर भी बसाए गए हैं।

नीतीश के पूर्ण शराबबंदी लागू करने से बिहार में आये अच्छे दिन : कांग्रेस

$
0
0
nitish-took-acchedin-in-bihar
पटना,22अप्रैल, बिहार कांग्रेस ने राज्य में पूर्ण शराबबंदी लागू करने के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के फैसले की सराहना करते हुए आज कहा कि इस कदम से प्रदेश के लोगों के लिए अच्छे दिन आ गये हैं । प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष रामचन्द्र भारती ने यहां कहा कि बिहार में पूर्ण शराबबंदी के बाद राज्य के विभिन्न क्षेत्रों से लोगों के जीवन में आ रही सुख शांति की सूचनाओं से स्पष्ट हो गया है कि शराबबंदी के बाद अच्छे दिन आ गये ।उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के इस कदम के सकारात्मक प्रभाव की खबरें मिल रही हैं । सरकार के इस कदम की सत्ता पक्ष के साथ ही विपक्ष भी सराहना कर रहा है। कांग्रेस नेता ने कहा कि श्री कुमार जो वादा करते हैं उसे पूरा करते हैं। शराबबंदी और सात निश्चयों का क्रियान्वयन शुरु कर देना इसके ताजा उदाहरण हैं।उन्होंने कहा कि इसके विपरीत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गत लोकसभा चुनावों के दौरान जो वादे किये थे उनमें से एक भी पूरा होता दिखायी नहीं दे रहा है ।श्री मोदी ने जनता से अच्छे दिन लाने का वादा किया था जिसमें वह पूरी तरह विफल रहे हैं ।उन्होंने श्री मोदी से पूरे देश में शराबबंदी लागू करवाकर देश में सुख-शांति लाने की पहल करने की मांग की ।

नीतीश प्रधानमंत्री पद के लिए योग्य उम्मीदवार : तारिक अनवर

$
0
0
nitish-fit-for-pm-candidate-tariq-anwar
पटना, 22अप्रैल, बिहार विधानसभा चुनाव के समय से ही महागठबंधन से नाराज चल रहे राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) ने आज मुख्यमंत्री एवं जनता दल यूनाइटेड(जदयू) के वरिष्ठ नेता नीतीश कुमार को प्रधानमंत्री पद के लिये योग्य उम्मीदवार बताकर उनकी ओर दोस्ती का हाथ बढाया है । राकांपा के राष्ट्रीय महासचिव और बिहार के कटिहार से पार्टी के सांसद तारिक अनवर ने यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा कि श्री कुमार में प्रधानमंत्री पद के अनुरूप सभी गुण मौजूद हैं । श्री कुमार तीन बार बिहार के मुख्यमंत्री बने हैं और केन्द्र में भी मंत्री रह चुके हैं । उन्होंने कहा कि श्री कुमार ने संघ मुक्त भारत का आह्वान किया है जिसमें उनकी पार्टी राकांपा पूरी तरह से उनके साथ है । श्री अनवर ने कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का मतलब होता है ..साम्प्रदायिकता और अराजकता ..। आने वाले दिनों में भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) और संघ के खिलाफ यदि कोई गठबंधन बनता है तो उनकी पार्टी भी उसमें सहयोगी रहेगी । उन्होंने कहा कि वर्तमान राजनीतिक परिप्रेक्ष्य में सभी धर्मनिरपेक्ष दलों को एकजुट होने की जरूरत है । 

राकांपा सांसद ने कहा कि केन्द्र में नरेन्द्र मोदी सरकार के आने के बाद से देश में असहिष्णुता बढती जा रही है और जिस तरह से भाजपा के नेता और केन्द्रीय मंत्री बयान दे रहे हैं उससे लगता है कि उन पर किसी तरह की लगाम नहीं रह गयी है । श्री अनवर ने केन्द्रीय सूक्ष्म,लघु एवं मध्यम उद्यम राज्य मंत्री गिरिराज सिंह ने जिस तरह का बयान दिया है वह घोर आपत्तिजनक है और इससे समाज में घृणा एवं विद्वेष ही फैलेगा । उन्होंने कहा कि विकास और विदेशों में जमा काला धन वापस लाने के नाम पर सत्ता में आयी केन्द्र सरकार अब इस ओर तनिक भी ध्यान नहीं दे रही है । राकांपा सांसद ने कहा कि देश में राजनीतिक धुव्रीकरण का समय आया है और श्री कुमार ने इसकी पहल की है । उन्होंने कहा कि भाजपा को रोकने के लिये जो भी सक्षम राजनीतिक दल आगे आयेंगे, उसे पार्टी सहयोग करेगी । उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि श्री कुमार की पार्टी की ओर से अभी कोई प्रधानमंत्री पद को लेकर कोई प्रस्ताव नहीं आया है । श्री कुमार ने सिर्फ संघ मुक्त भारत का नारा दिया है जिसका सभी धर्मनिरपेक्ष दलों को स्वागत करना चाहिए । लोकतंत्र में किसी पर नेतृत्व थोपा नहीं जा सकता है । 

औरंगाबाद में आग से झुलसकर 15 लोगों की मौत, तीन घायल

$
0
0
12-people-killed-in-fire-tragedy-in-aurangabad
औरंगाबाद 22 अप्रैल, बिहार में औरंगाबाद जिले के दाउदनगर थाना क्षेत्र के तरार गांव स्थित हरिनगर टोला में आज अचानक आग लग जाने से 15 लोगों की झुलस कर मौत हो गयी तथा तीन अन्य घायल हो गये । आधिकारिक सूत्रों ने यहां बताया कि हरिनगर टोला में भोला पासवान के घर में आज अचानक आग लगी और देखते ही देखते पड़ोसी जटा राम का घर भी इसकी चपेट में आ गया । जटा राम के घर में उनके बेटे की शादी का तिलक समारोह था और उसमें शामिल होने के लिए बड़ी संख्या में उनके रिश्तेदार पहुंचे थे । सभी लोग एक ही कमरे में आराम कर रहे थे तभी यह हादसा हुआ । घर में एक ही दरवाजा होने के कारण लोगों को जान बचाकर भागने का मौका नहीं मिला । सूत्रों के अनुसार मृतकों में चार महिलाएं, दस बच्चे और एक पुरूष शामिल है । मृतकों की पहचान जटा राम(55 वर्ष), सविता देवी(26), रौकी कुमार(4),अक्षय कुमार (6), अंकित कुमार (5), रिंकी कुमारी (8), श्रद्धा देवी (23), अंजू कुमारी (6) , रवि रंजन कुमार (3) ,मुन्ना 
कुमार (6) , रेणु देवी (22) , निर्मला कुमारी (4) , वर्षा कुमारी(01),ऋषि कुमार (8) और पिंकी देवी (21) के रूप में की गयी है । गंभीर रूप से घायल दो लोगों को बेहतर इलाज के लिये पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा गया है । इस बीच पुलिस अधीक्षक बाबू राम ने हादसे में 13 लोगों के ही मारे जाने की पुष्टि की है । हालांकि पीड़ित परिवार कुछ अन्य लोगों के भी मारे जाने का दावा कर रहा है इसलिए मलवे में उनकी तलाश की जा रही है । उन्होंने बताया कि आग लगने के कारणों का पक्के तौर पर तत्काल पता नहीं चल सका है लेकिन संभावना जतायी जा रही है कि पास के एक घर में हवन चल रहा था और सम्भवत: वहीं से उड़ी एक चिंगारी से आग लगी । घटना की जानकारी मिलते ही केन्द्रीय मानव संसाधन राज्य मंत्री उपेन्द्र कुशवाहा और जनता दल यूनाइटेड(जदयू) के वरिष्ठ नेता प्रमोद चंद्रवंशी मौके पर पहुंचे । दोनों नेताओं ने पीड़ित परिवारों से मिलकर उन्हें ढाढस बंधाया । इस बीच बिहार सरकार ने प्रत्येक मृतक के परिजनों को चार -चार लाख रूपया मुआवजा देने की घोषणा की है । 

बलात्कार के आरोपी राजद विधायक राजबल्लभ के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल

$
0
0
chargesheet-file-against-rajballabh-rjd-mla
बिहारशरीफ,22 अप्रैल, बिहार में नालंदा जिले के बहुचर्चित नाबालिग छात्रा के साथ बलात्कार कांड के आरोपी राष्ट्रीय जनता दल(राजद)विधायक राजबल्लभ यादव के खिलाफ पुलिस ने आज बिहारशरीफ की एक अदालत में आरोपपत्र दाखिल कर दिया । बिहारशरीफ महिला थाना प्रभारी मृदुला कुमारी ने बताया कि राजबल्लभ के खिलाफ आरोपपत्र अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश(प्रथम)रश्मि शिखा की अदालत में दाखिल किया गया।उन्होंने बताया कि इस मामले में अन्य आरोपी सुलेखा कुमारी,उसकी पुत्री,मां और दामाद के खिलाफ भी आरोपपत्र दाखिल किये गये हैं । 

सुश्री कुमारी ने बताया कि इस मामले के आरोपियों के खिलाफ स्पीडी ट्रायल चलाने की कार्रवाई की जायेगी। गौरतलब है कि नौ फरवरी को राजबल्लभ के खिलाफ नवादा स्थित अपने आवास पर 16 वर्षीय कक्षा 10 की छात्रा के साथ बलात्कार करने का आरोप है। नौ फरवरी को इस मामले की बिहारशरीफ के महिला थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी।सुलेखा,उसकी पुत्री,मां और दामाद पर पीड़ित छात्रा को राजबल्लभ के घर तक ले जाने और मुख्य आरोपी का सहयोग करने का आरोप है । 

उत्तराखंड में राष्ट्रपति शासन बहाल

$
0
0
president-s-rule-restored-in-uttarakhand
नयी दिल्ली 22 अप्रैल, उच्चतम न्यायालय ने उत्तराखंड में राष्ट्रपति शासन हटाने संबंधी नैनीताल उच्च न्यायालय के आदेश पर 27 अप्रैल तक रोक लगा दी है और केन्द्र सरकार को हिदायत दी है कि मामले की अगली सुनवाई तक राज्य से राष्ट्रपति शासन न हटाया जाये । उच्चतम न्यायालय के इस अंतरिम आदेश से राज्य में राष्ट्रपति शासन फिर से लागू हो गया है और श्री हरीश रावत तथा उनके मंत्रिमंडल के पास कोई अधिकार नहीं रह गया है। न्यायमूर्ति दीपक मिश्रा और न्यायमूर्ति शिवा कीर्ति सिंह की खंड़पीठ ने नैनीताल उच्च न्यायालय के राज्य से राष्ट्रपति शासन हटाने के फैसले को चुनौती देने वाली केन्द्र की याचिका पर सुनवाई करते हुए यह आदेश दिया। खंड़पीठ के आदेश पर अटार्नी जनरल मुकुल रोहतगी ने केन्द्र की ओर से दिये गये हलफनामे में कहा कि मामले की अगली सुनवाई तक राज्य से राष्ट्रपति शासन नहीं हटाया जायेगा। नैनीताल उच्च न्यायालय ने कल अपने फैसले में राज्य में राष्ट्रपति शासन लगाने को अनुचित बताते हुए इसे हटाने के आदेश दिये थे और हरीश रावत सरकार को 29 अप्रैल को विधानसभा में बहुमत साबित करने को कहा था। केन्द्र सरकार ने उच्च न्यायालय के इस फैसले को आज ही शीर्ष न्यायालय में चुनौती दी थी। इस पर सुनवाई करते हुए न्यायालय ने उच्च न्यायालय के कल के आदेश पर 27 अप्रैल तक रोक लगा दी। श्री रोहतगी ने संवाददताओं को बताया कि शीर्ष न्यायालय ने उच्च न्यायालय के आदेश पर रोक लगाने के साथ ही केन्द्र सरकार को यह निर्देश दिया है कि वह अगली सुनवाई से पहले राज्य से राष्ट्रपति शासन न हटाये। न्यायालय ने यह भी कहा कि 26 अप्रैल तक सभी पक्षों को उच्च न्यायालय के फैसले की प्रति उपलब्ध करा दी जाये जिससे के वे अगली सुनवाई 27 अप्रैल को अपना पक्ष रख सकें।

श्री रोहतगी ने कहा कि आज के आदेश का सीधा मतलब है कि उत्तराखंड में राष्ट्रपति शासन फिर से बहाल हो गया है और अब मुख्यमंत्री तथा उनके मंत्रिमंडल को कोई निर्णय लेने का अधिकार नहीं है। उल्लेखनीय है कि उच्च न्यायालय का फैसला आने के कुछ ही घंटे बाद श्री रावत ने मंत्रिमंडल की बैठक बुलाई थी और उसमें कुछ फैसले भी लिये गये थे। नैनीताल उच्च न्यायालय ने कल अपने फैसले में उत्तराखंड में राष्ट्रपति शासन हटाने तथा श्री रावत को 29 अप्रैल को विधानसभा में विश्वासमत प्रस्ताव लाने के निर्देश दिये थे। इसके बाद केन्द्र सरकार के उच्चतम न्यायालय का दरवाजा खटखटाने की संभावना को देखते हुए श्री रावत ने कल ही शीर्ष अदालत में केविएट दायर कर दी थी कि इस संबंध में कोई भी मामला आने पर उनका पक्ष भी सुना जाये। वरिष्ठ वकील नलिन कोहली ने संवाददाताओं को बताया कि केन्द्र की आेर से उच्चतम न्यायालय में कहा गया कि विधानसभा अध्यक्ष ने विनियोग विधेयक को उचित प्रक्रिया के बिना ही पारित घोषित कर दिया जबकि विधेयक का विपक्ष के साथ कांग्रेस के नौ विधायकों ने भी विरोध किया था। विनियोग विधेयक को राज्यपाल के पास भेजने में भी बेवजह देर लगायी गयी। इससे राज्य में संवैधानिक संकट पैदा हो गया था। श्री रावत ने उच्चतम न्यायालय के अादेश के बाद कहा कि यह अंतरिम फैसला है क्योंकि उच्चतम न्यायालय को उच्च न्यायालय के आदेश की प्रति नहीं मिल पाई है। उधर भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि श्री रावत ने उच्च न्यायालय के फैसले के बाद राज्यपाल से अनुमति लिए बिना ही कल जल्दबाजी में मुख्यमंत्री का कार्यभार संभाल लिया। 

उत्तराखण्ड : सुप्रीम कोर्ट पहंचे बागी विधायक

$
0
0
uttrakhand-rebalian-mla-goene-sc
देहरादून 22 अप्रैल, उत्तराखण्ड में पिछले एक माह से सियासी संकट गहराया हुआ है। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत की याचिका पर नैनीताल उच्च न्यायालय ने केेन्द्र सरकार को फटकार लगाते हुए कल राष्ट्रपति शासन हटाने का अादेश दिया था और अभी कांग्रेस में जश्न का माहौल शुरू ही हुआ था कि उच्चतम न्यायालय ने राष्ट्रपति शासन हटाने संबंधी नैनीताल उच्च न्यायालय के आदेश पर 27 अप्रैल तक आज रोक लगा दी। साथ ही उच्चतम न्यायालय ने केन्द्र सरकार को हिदायत दी है कि मामले की अगली सुनवाई तक राज्य से राष्ट्रपति शासन न हटाया जाये। राष्ट्रपति शासन हटाये जाने को लेकर उच्च न्यायालय में याचिका दायर की गयी थी तथा तीन दिन तक चली कार्यवाही के बाद उच्च न्यायालय ने राज्य में राष्ट्रपति शासन खत्म करने के मौखिक आदेश दिये। उच्च न्यायालय के इस आदेश के खिलाफ केन्द्र सरकार ने उच्चतम न्यायालय में दस्तक दी तथा कांग्रेस के नौ बागी विधायकों ने भी अपनी सदस्यता बहाल करने के लिए शीर्ष न्यायालय में याचिका दायर की है। अब सबकी नजर उच्चतम न्यायालय के फैसले पर टिकी हुई है और यह बहस तेज हो गयी है कि शीर्ष न्यायालय उच्च न्यायालय के आदेश को कायम रखती है या उसके आदेश को खारिज करके यथास्थिति बनाये रखने का आदेश देती है। 

गौरतलब है कि उच्च न्यायालय ने केन्द्र सरकार द्वारा उत्तराखण्ड में लगाये गये राष्ट्रपति शासन को हटाने के लिए कल मौखिक आदेश दिये। उच्च न्यायालय ने श्री रावत को 29 अप्रैल को सदन में बहुमत साबित करने का समय दिया हुआ है। केन्द्र सरकार ने अपनी बड़ी पैरवी करने के लिए खाका तैयार कर लिया था और यह बात उठ रही थी कि जब उच्च न्यायालय ने अपना लिखित फैसला दिया ही नहीं है तो कैसे श्री रावत अपने आप को मुख्यमंत्री समझकर सरकार चला रहे हैं। कांग्रेस के बागी विधायकों ने भी अपनी सदस्यता बहाल करने के लिए शीर्ष न्यायालय की शरण ली है। 

​स्कूलों को ‘सिनेआर्ट स्टीयर टु सेफ्टी‘‘ अवार्ड प्रदान किये गये

$
0
0
cine-art-stear-to-safty-award-to-school
नई दिल्ली 20 अप्रैल स्कूल मिशलिन इंडिया एंड पीवीआर नेस्ट सिनेआर्ट ‘‘स्टीयर टु सेफ्टी‘‘ प्रोग्राम के विजेताओं को जीन टोड, प्रेसिडेंट, फेडरेशन इंटरनेशनल डि एल’आॅटोमोबाइल (एफआइए) और  अभय दामले, संयुक्त सचिव, सड़क परिवहन, राजमार्ग एवं जहाजरानी मंत्रालय,ने दिल्ली एनसीआर के स्कूलों को पुरस्कार वितरित किये।  प्रतिष्ठित नामों श्री किरण कपिला, चेयरमैन, इंटरनेशनल रोड फेडरेशन ने उपस्थित होकर कार्यक्रम की गरिमा बढ़ाई। 

समारोह में अभय दामले ने कहा, ‘‘दिल्ली एनसीआर की सड़कों को सुरक्षित बनाने में पीवीआर नेस्ट और मिशलिन इंडिया द्वारा किये गये प्रयासों को देखकर अच्छा लग रहा है। भारी संख्या में स्कूलों की प्रतिभागिता देखकर मुझे खुशी हो रही है। सड़क सुरक्षा सरकार के लिए शीर्ष प्राथमिकता है जोकि लोगों को सुरक्षित शहर और परिवहन की बेहतरीन सुविधायें मुहैया कराने के हमारे विजन के अनुरूप है। सड़क सुरक्षा के चैंपियनों को मेरी तरफ से बधाईयां। मैं इस नेक कार्य के लिए आपके प्रयासों के बारे में और अधिक प्रेरणादायक कामयाब कहानियां सुनने के लिए तत्पर हूं।‘‘ 

श्री जीन टोड, फेडरेशन इंटरनेशनल डि एल’आॅटोमोबाइल ने कहा, ‘‘मुझे इस बेहतरीन पहल का समर्थन करके खुशी हो रही है जिसने भारत में बच्चों को प्रेरित किया है। पिछले तीन सालों में, 500 स्कूलों में लगभग 5 लाख बच्चों ने सड़क सुरक्षा क्लब स्थापित करने में अपनी प्रतिबद्धता जताई।  लघु फिल्मों के सम्मान के अलावा, सीएफसी (चैंपियंस फाॅर चेंज) अवार्ड्स भी स्कूलों को प्रदान किये गये। यह अवार्ड सड़क सुरक्षा जागरुकता, सड़क सुरक्षा शिक्षा, रोड सेफ्टी एडल्ट सेंसिटाइजेशन (पैरेंट्स, ड्राइवर्स, सिविल सोसायटी) और सड़क सुरक्षा समाजिक परिदृश्य श्रेणियों के तहत इस प्रोग्राम की दिशा में किये गये बेमिसाल योगदान के लिए दिये गये।

शेमारू एंटरटेनमेंट की मिनीप्लेक्स सेवा अब डिश टीवी पर

$
0
0
dish tv logo
नई दिल्ली,  ​: एशिया के सबसे बड़े डीटीएच सेवा प्रदाता डिश टीवी ने मूल्यवर्धित सेवाओं की अपनी श्रृंखला का विस्तार करने के लिए एक अन्य कदम के तहत शेमारू एंटरटेनमेंट के साथ गठजोड़ किया है। यह भारत के अग्रणी मनोरंजन कंटेंट संस्थानों में से एक है और दोनों ने मिलकर एक नई प्रीमियम सेवा शुरू की है जिसे “मिनीप्लेक्स” कहा जाएगा। यह एक प्रीमियम मूवी सेवा होगी और हरेक शुक्रवार को नवीनतम ब्लॉकबस्टर मूवी प्रीमियर करेगी। इसके अलावा, यह विज्ञापनों से मुक्त ग्राहकी आधारित सेवा है जो हाल की अन्य फिल्में भी प्रदर्शित करेगी। मिनीप्लेक्स के ग्राहक 60 रुपए प्रति माह की ग्राहकी में प्रीमियम मूवी सामग्री प्राप्त कर सकते हैं। यह एक प्रीमियम मूवी सेवा होगी जो डिश टीवी और जिंग के चैनल नंबर 212 पर उपलब्ध होगी। ग्राहक इस सेवा को आसानी से सक्रिय कर सकते हैं और इसके लिए उन्हें 18002741100 पर मिस्ड कॉल देना है या एक एसएमएस भेजना है।

इस गठजोड़ के बारे में बताते हुए डिश टीवी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री अरुण कुमार कपूर ने कहा : “अग्रणी और बाजार में सबसे आगे होने के नाते डिश टीवी ने हमेशा कंटेंट में अधिकत्तम का विस्तार और गहराई देने का अपना वादा पूरा किया है। मूल्य अनुपात बढ़ाने में हम हमेशा आगे रहे हैं और अपने ग्राहकों को अधिकत्तम तथा सर्वश्रेष्ठ मनोरंजन मुहैया कराने में विश्वास करते हैं। अपने मंच पर मिनीप्लेक्स की शुरुआत के लिए हमें शेमारू के साथ अपनी साझेदारी की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है। एक बटन क्लिक करके नवीनतम मूवी देखने के अनुभव ने आज उपभोक्ताओं द्वारा फिल्में देखने के तरीके को संशोधित कर दिया है। अपनी मूल्यवर्धित सेवा में इस नवीनतम के शामिल होने से हम मनोरंजन क्वोटेंट को और ऊपर ले गए हैं तथा फिल्मों के शौकीनों को नवीनतम ब्लॉक बस्टर देखने का मौका देते हैं। ऐसा वे अपने घर पर सुकून के साथ कर सकते हैं वह भी अपेक्षाकृत बहुत कम लागत में।”

इस मौके पर शेमारू एंटरटेनमेंट लिमिटेड के निदेशक हिरेन गादा ने अपने विचार साझा किए : “हम अब डिशटीवी पर मिनीप्लेक्स पेश करते हुए खुशी महसूस कर रहे हैं। इस गठजोड़ से देश भर में हमारी पहुंच मजबूत होगी। कई फिल्में थिएटर में तो जारी होती हैं लेकिन टीवी पर खो जाती है। मिनीप्लेक्स का इरादा इस अंतर को पाटने का है और इसके लिए हम विज्ञापन मुक्त देखने का प्रीमियम अनुभव पेश कर रहे हैं। यह सेवा अन्य प्लैटफॉर्म पर अच्छी चल रही है और अब हम इसे डिशटीवी के दर्शकों के लिए पेश करते हुए खुशी महसूस कर रहे हैं।”

मिनीप्लेक्स एक क्रॉस प्लैटफॉर्म ग्राहकी आधारित मूवी प्रीमियर सेवा है जो दर्शकों को प्रीमियर और प्रीमियर मूवी सामग्री देखने का अनूठा मौका मुहैया कराता है मामूली मासिक ग्राहकी पर। यह सेवा मूवी देखने वालों को बेजोड़ अनुभव की पेशकश करती है और इन्हें देखना आसान है क्योंकि दिन भर में निश्चित समय पर ही फिल्में दिखाई जाती हैं। इस तरह, दर्शकों के पास यह विकल्प है कि वे अपनी सुविधा और फुर्सत अनुसार  फिल्म देखें। सेवा को इस तरह डिजाइन किया गया है कि दर्शकों को यह थिएटर जैसे अहसास देता है।

विशेष आलेख : पानी से दूर पर मौत के कितना करीब

$
0
0
water-draught-and-life
लातूर में पानी लेकर पहुंची ट्रेन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुईं। दरअसल इन तस्वीरों से करीबन आप ये तो समझ ही गए होंगे कि पानी की समस्या दिन पर दिन बढ़ती जा रही है। ''जल ही जीवन है''सरीखे तमाम पंक्तियों को पढ़कर भी लोग संभलने का नाम नहीं ले रहे। महज मजाक के इतर शायद ही कुछ और रह गई हैं ये पंक्तियां। आज भी चोरी छिपे पेड़ों का काटा जा रहा है। लेकिन वृक्षों के लिए भी उपदेशों की कमी नहीं। आप भी अक्सर रास्तों पर चलते हुए पढ़ते होंगे कि वृक्ष धरा का भूषण हैं। है न। पर हकीकत डराने वाली है। बिना पानी, बिना पेड़ पौधे आखिर कैसा होगा जीवन। 

पानी का संकट महज लातूर का ही नहीं बल्कि उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक, गुजरात, ओड़ीशा, झारखंड, बिहार, हरियाणा और छत्तीसगढ़ समेत एक दर्जन से अधिक राज्यों के लिए है। बहरहाल इस समस्या का व्यापक तौर पर अंदाजा लगाने के लिए आप भारत सरकार द्वारा सुप्रीम कोर्ट के सामने पेश की गई रिपोर्ट पर भी गौर कर सकते हैं। इस समय भारत में 33 करोड़ लोग सूखे की समस्या का सामना कर रहे हैं यानी देश की कुल आबादी का एक-तिहाई हिस्सा सूखे का संकट झेल रहा है। लेकिन इस समस्या से निबटने के लिए केंद्र हो या फिर राज्य की सरकारों द्वारा विशेष प्रयास नहीं किए गए। हां वादे जरूर है। लैपटॉप के, स्कूटी के, टीवी के, अच्छे दिनों के। पर, पानी की विकराल समस्या के आगे ये तमाम लुभावनी बातें बेहद बौनी नजर आती हैं। आखिर अस्तित्व ही नहीं होगा तो इन चीजों का हम क्या करेंगे। निश्चित तौर पर ये सवाल आपके भी जेहन में आया होगा। 

केंद्र में मौजूद एनडीए सरकार ने किसानों की खातिर हिमायत बरतते हुए कई योजनाओं का शुभारंभ किया। स्वायल हेल्थ हो या फिर जन धन, फसल बीमा हो या जीवन ज्योति। पर इन सारी योजनाओं पर सवाल मुंह बाए खड़े हैं। सवाल ये कि फसल बीमा योजना आखिर कब तक देते रहेंगे, जब पानी ही न रहा तो। कुलमिलाकर आधारभूत बातों का ख्याल रखने की बजाए काफी ऊंची किस्म की बातों पर विचार विमर्श किया जा रहा है। जबकि जरूरत है कि पहले जल संचयन तरीकों को बढ़ाने हेतु उपाय सुझाए जाए। जिससे कि भविष्य सुरक्षित हो। साथ ही खेती किसानी के अवसरों में भी इजाफा हो। अपने पारंपरिक व्यवसाय यानि की खेती को छोड़कर लोग पलायन को मजबूर न हों। कर्ज में डूबकर आत्महत्या न करें। आदि आदि। यदि आंकड़ों पर गौर किया जाए तो पता चलता है कि इक्यानवे जलभंडारों में उनकी कुल क्षमता का केवल 23 प्रतिशत पानी ही जमा है और यह मात्रा भी घटने वाली है क्योंकि अगले माह गर्मी और भी अधिक पड़ेगी। पिछले पंद्रह सालों से यह समस्या लगातार बढ़ती जा रही है लेकिन केंद्र और राज्य सरकारों ने इससे निपटने में कोई खास दिलचस्पी नहीं दिखाई है।

यूपी का बुंदेलखंड हो या फिर महाराष्ट्र का मराठवाड़ा किसानों की आत्महत्याएं अब अखबारों के फ्रंट पेज से उतरकर पीछे के पन्नों में सरकने लगी हैं। दरअसल अब ये रोजमर्रा की बातें हो गई हैं। उदासीन रवैये की वजह से आज इन्हें गंभीरता से लेने की बजाए रानीतिक मुद्दे के तौर पर प्रयोग किया जाता है। देश के आजाद होने के बाद 1951 में प्रति व्यक्ति 5177 घन मीटर पानी उपलब्ध था लेकिन 2011 में यह घटकर 1545 घन मीटर ही रह गया क्योंकि तब से अब तक शहरों और महानगरों का जिस अनियोजित और अव्यवस्थित ढंग से विकास हुआ है उसमें पानी की जरूरत और उसकी उपलब्धता के अनुपात पर ध्यान नहीं दिया गया। पानी की अव्यवस्था का आमतौर पर आंकलन करने की बजाए बोरिंग आदि साधनों को आम मान लिया गया है। जबकि इस बात को नजरंदाज कर दिया जाता है कि पानी कितने फीट गहराई पर मिला।  

कल तक गांव में पानी का मुख्य श्रोत माने जाने वाले कुुआं, तालाब, नहर, बावली आदि को जनसंख्यावृद्धि के चलते रिहाईश जमीनों की उपलब्धता न होने के कारण पाट दिया गया है, या कहें खत्म कर दिया गया है। और नए संसाधनों के तौर पर पंपिंग सेट, सरकारी नलों का प्रयोग किया जा रहा है। लेकिन जलस्तर घट जाने की वजह से कई दफे सरकारी नल महज शोपीस बनकर रह जाते हैं। मजबूरन ग्रामीणों को दूर दराज से पानी लाना पड़ता है। इन सबके इतर खेती में आज भी पानी का पारंपरिक ढंग से इस्तेमाल किया जा रहा है और इसमें नई तकनीकी और तौरतरीकों को नहीं अपनाया गया है। नतीजतन बहुत बड़ी मात्रा में पानी बर्बाद होता है।

गौरतलब है कि सरकारों की प्राथमिकता की फेहरिस्त में हमेशा उद्योग रहते हैं। इसलिए आश्चर्य नहीं कि जहां जनता को पीने का पानी नहीं मिल रहा वहीं बियर, सॉफ्टड्रिंक बनाने वाले कारखानों को पानी सस्ते और रियायती दामों पर दिया जा रहा है। बोतलबंद पेयजल का कारोबार भी बहुत फैल चुका है और अरबों-खरबों के इस कारोबार की भी फिक्र सरकारों को विशेष तौर पर है। इसी तरह से यदि पानी का दोहन किया जाता रहा तो वो दिन दूर नहीं जब न इस धरा पर जल होगा न इंसान का अस्तित्व होगा। साथ ही जो अभी तमाम हवाले दिये जाते हैं कि फलां फलां महीने खत्म हो जाएगी दुनिया। उस वक्त को लोग अपने जी रहे होंगे। सृष्टि के साथ खुद के खत्म होने की गवाही भी न दे पाएंगे। 

आने वाले वक्त की ओर यदि निगहबानी की जाए तो यह संकट खत्म होने के स्थान पर और भयावह रूप लेता हुआ दिखाई देता है। इस भयावहता से जूझता दिखता है इंसान...जरूरत है कि आने वाले बुरे वक्त की तमाम संभावनाओं को देखकर हम संभल जाएं। पानी बचाने लगें। ताकि भविष्य सुरक्षित रह सके। 


--हिमांशु तिवारी "आत्मीय"--

पाकिस्तान में अल कायदा का कोषाध्यक्ष गिरफ्तार

$
0
0
police-arrest-alleged-al-qaeda-financier
इस्लामाबाद, 23 अप्रैल, पाकिस्तान के कराची में पुलिस ने संयुक्त अभियान के तहत अल कायदा के एक कोषाध्यक्ष को गिरफ्तार किया है। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मुकद्दस हैदर ने कहा कि अबदुर रहमान ऊर्फ अब्दुल रहमान सिंधी को पुलिस ने एक संयुक्त अभियान के दौरान गिरफ्तार किया। अल कायदा को वित्तीय सहायता पहुंचाने के आरोप में संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने 2012 से ही सिंधी को प्रतिबंधित सूची में डाल रखा है। कराची से अब तक अलकायदा के चार आतंकवादियों काे पकड़ा जा चुका है। ऐसा माना जाता है कि रहमान अल कायदा के संस्थापक ओसामा बिन लादेन और उसके उत्तराधिकारी अयमान अल जवाहिरी से कई बार मिल चुका है। इसके अलावा 2002 में एक अमेरिकी पत्रकार सऊद मेमन का अपह्रण और उसकी हत्या के मामले के संदिग्ध से भी उसका घनिष्ठ संबंध माना जा रहा है। अल कायदा में शामिल होने से पहले वह कई आतंकवादी संगठनों का सदस्य रह चुका है।

डोल्कुन ईसा के वीज़ा मामले में तथ्यों का पता लगायेगा भारत

$
0
0
india-will-assertain-the-facts-of-dolkun-is-a-visa-issue
नयी दिल्ली, 23 अप्रैल, भारत ने चीन में आतंकवादी सरगना के तौर पर प्रतिबंधित उइगर नेता डोल्कुन ईसा को भारतीय वीजा मिलने के बारे में अनभिज्ञता जताते हुए कहा है कि वह इस मामले की तथ्यों का पता लगा रहा है। चीन में प्रतिबंधित वर्ल्ड उईगर कांग्रेस के नेता डोल्कुन ईसा को भारतीय वीजा देने पर चीन के ऐतराज जताये जाने के बारे में पूछे जाने पर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने यहां कहा कि उन्हें इस मामले की जानकारी मिली है। विदेश मंत्रालय इस मामले में तथ्यों का पता लगा रहा है कि किस प्रकार से ईसा को वीजा मिला। बीजिंग में चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता हुआ चुन्यिंग ने कल कहा था कि अगर भारत ने डोल्कुन ईसा को वीसा दिया है तो यह गलत है। डोल्कुन एक आतंकवादी है और उसके खिलाफ इंटरपोल का रेड कार्नर नोटिस भी जारी है इसलिए सभी देशों की ज़िम्मेदारी बनती है कि उसे कानून के हवाले किया जाये। कूटनीतिक हलकों में डोल्कुन ईसा को वीजा देने को संयुक्त राष्ट्र में जैश-ए-मोहम्मद के आतंकवादी मौलाना मसूद अज़हर को प्रतिबंधित करने संबंधी सुरक्षा परिषद की 1267 समिति की बैठक में चीन के वीटो का भारतीय कूटनीतिक जवाब के रूप में देखा जा रहा है।

मौलाना मसूद अज़हर से जुड़े एक सवाल के जवाब में श्री स्वरूप ने कहा कि चीन के साथ तीन अलग -अलग स्तर की बैठकों में उसे साफ -साफ कह दिया गया है कि आतंकवाद को लेकर दोहरे मानदंड एवं सहूलियत के तर्क नहीं चलेंगे। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज की मास्को में चीनी विदेश मंत्री वांग यी से मुलाकात, रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर की चीन यात्रा के दौरान चीनी रक्षा मंत्री से मुलाकात और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल की बीजिंग में सीमा मसले पर विशेष प्रतिनिधिस्तर की बातचीत में इस मुद्दे को उठाया गया है। चीन का मानना है कि उसके मुस्लिम बहुल पश्चिमी शिनजियांग प्रांत में आतंकवादी हमलों के पीछे डोल्कुन का हाथ है। प्राप्त जानकारी के अनुसार जर्मनी में रह रहे डोल्कुन को हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला मे रह रहे तिब्बतियों के सर्वोच्च धर्मगुरु दलाई लामा से मिलने के लिए वीजा दिया गया है। डोल्कुन के 28 अप्रैल से 1 मई तक धर्मशाला में भारतीय और चीनी लोकतंत्र पर होने वाले सम्मेलन में भी भाग लेने की योजना है।

डाक्टर ने भुजबल के मेडिकल रिपोर्ट से की छेड़छाड़

$
0
0
doctor-change-bhujwal-reportblog-post_23
मुंबई, 22 अप्रैल, मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जेल में बंद महाराष्ट्र के पूर्व उप मुख्यमंत्री छगन भुजबल ने आर्थर जेल से निकलने के लिये तथा सेंट जॉर्ज अस्पताल में भर्ती होने के लिए जेल रजिस्टर में कथित रूप से छेड़छाड़ की थी। यह जानकारी कारागार विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी से मिली है। भुजबल को सेंट जॉर्ज अस्पताल में आर्थर रोड जेल के एक डॉक्टर ने भर्ती कराया था। जेल विभाग द्वारा मामले की जांच में पता चला है कि आर्थर रोड जेल में डाक्टर ने मेडिकल रिपोर्ट में हेर फेर कर पूर्व उप मुख्यमंत्री की मदद की थी। जेल के आईजी कारावास बिपिन कुमार सिंह ने यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा कि भुजबल को अपने दांतों के इलाज के लिये सेंट जॉर्ज अस्पताल जाना था लेकिन राहुल घुले नाम के एक डॉक्टर ने आर्थर रोड जेल के सीएमओ की जानकारी के बिना ही भुजबल के मेडिकल रिपोर्ट में बदलाव कर दिया और कहा कि वह वहां किसी कारण से भर्ती हुये थे। 

श्री सिंह ने कहा,“अगर किसी कैदी को कोई बीमारी है तो उसे यह पूरा अधिकार होता है कि वह अपना इलाज कराए, लेकिन आज तक किसी भी कैदी को जेजे अस्पताल के अलावा और कहीं नहीं ले जाया गया। इस मामले में घुले को दोषी पाये जानेे के बाद बर्खास्त कर दिया गया है और हमने उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है।” भुजबल को कथित रुप से मनी लॉन्ड्रिंग मामले में न्यायिक हिरासत में रखा गया है। उन्हें सीने में तेज दर्द और उच्च रक्तचाप की शिकायत के बाद 18 अप्रैल को दक्षिणी मुंबई के मल्टी-स्पेशियलिटी अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया था। 

इक्वाडोर में आए भूंकप में में मरने वालों की संख्या 600 के पार

$
0
0
600-died-in-ecuador-quake
मनाता (इक्वाडोर) 22 अप्रैल, इक्वाडोर में पिछले सप्ताह आए भीषण भूकंप में मरने वालों की संख्या बढ़कर 602 हो गई है। अधिकारियों ने बताया कि बचाव कर्मी पश्चिमी प्रांत मनाबी में मलबे से लगातार शवों को बाहर निकाल रहे हैं और गुरुवार को 70 और शव निकाले गए। शनिवार को आए इस भूकंप के बाद अभी तक 1,700 लोग लापता हैं। सरकार ने भी इक्वाडोर पेसिफिक तट पर आए 7.8 तीव्रता के शक्तिशाली भूकंप के बाद अब तक 600 से अधिक लोगों के मारे जाने की पुष्टि की है। 

अंतरराष्ट्रीय बचावकर्ता और सहायता समूह पीड़ितों की मदद के लिए आ गए हैं और खोजकर्ता घरों, होटलों और दफ्तरों के मलबे में फंसे परिवारों को निकालने के लिए खुदाई कर रहे हैं। खोजी कुत्ते और खुदाई करने की मशीनों मंटा जैसे तटीय शहरों में मलबा हटाने में काम में लगी हुई हैं। उप गृहमंत्री डिएगो फुएंट्स ने राजधानी क्विटो में संवाददाताओं से कहा, 'हमारे पास 2,000 लोगों की सूची हैं, जिन्हें तलाश किया जा रहा है। सरकार के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, तकबरीन 12,492 लोग जख्मी हुए हैं। 

अमेरिका में आत्महत्या की दर में 24 प्रतिशत वृद्धि

$
0
0
suicide-rate-in-usa
वाशिंगटन,23 अप्रैल, अमेरिका में 1999 से 2014 तक दस से 74 वर्ष की आयु के बीच आत्महत्या की दर में 24 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गयी है। यह खुलासा अमेरिकी सरकार की ओर से जारी एक रिपोर्ट में किया गया है। नेशनल सेंटर फार हेल्थ स्टेटिक्स ने अपनी रिपोर्ट में पाया है कि 2014 में एक लाख में से 13 नागरिक ने आत्महत्या की है। रिपोर्ट की लेखिका सैली कर्तीन ने कहा,“1999 के बाद से आत्महत्या दर में काफी तेजी से बढ़ोतरी देखने को मिली है। 1999 से 2006 तक आत्महत्या का वार्षिक दर प्रति वर्ष लगभग एक प्रतिशत था लेकिन 2006 से 2014 के बीच में आत्महत्या दर प्रतिवर्ष दो प्रतिशत की दर से बढ़ रहा है।”
रिपोर्ट के अनुसार 2014 में महिलाओं की आत्महत्या की दर पुरुषों की तुलना में अधिक तेजी से बढ़ा है। पुरुषों में 45 से 64 वर्ष के बीच वाले आयु के व्यक्ति अधिक आत्महत्या कर रहे हैं जबकि महिलाओं में 10 से 14 वर्ष की लड़कियां अधिक आत्महत्याएं कर रही हैं। हालांकि रिपोर्ट में इस बात का कहीं भी जिक्र नहीं किया गया है कि आत्महत्या की दर में वृद्धि होने के क्या कारण है। 
Viewing all 74313 articles
Browse latest View live




Latest Images