Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74327 articles
Browse latest View live

मधुबनी : थम गया पहले चरण का प्रचार, कल है मतदान

$
0
0
  • 3246 प्रत्याशी मैदान में 

madhubani-panchayat-election
झंझारपुर एवं पंडौल प्रखंड के पंचायत चुनाव में रविवार को होने वाले चुनाव में कुल 3246 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होगा. इनमें 66 जिला परिषद, 375 पंचायत समिति सदस्य, 455 मुखिया, 211 सरपंच, 1420 ग्राम पंचायत सदस्य एवं 719 ग्राम कचहरी पंच के प्रत्याशी चुनावी मैदान में है. 606 बूथों पर होगा मतदान  :  पंडौल प्रखंड में 237 भवनों पर 371 मतदान केंद्र पर मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेगें. वहीं झंझारपुर प्रखंड में 132 भवनों पर 235 मतदान केंद्र बनाये गये हैं.

मधुबनी : पंचायत आम निर्वाचन 2016 के पहले चरण चुनाव के लिए कल शाम 5 बजे चुनाव प्रचार थम गया. जिले में 10 चरण के चुनाव के लिए प्रथम चरण का चुनाव 24 अप्रैल को होगा.  प्रथम चरण के चुनाव में झंझारपुर व पंडौल प्रखंड के पंचायतों का मतदान होना है. झंझारपुर प्रखंड के पंचायत चुनाव में 17 पंचायतों के लिए मतदान होगा. वहीं पंडौल प्रखंड के लिए 26 प्रखंडो में मतदान होना है.

304488 वोटर डालेंगे वोट :पहले चरण में होने वाले दोनों प्रखंड में क्षेत्र के 3 लाख चार हजार 448 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर प्रत्याशी के भाग्य का फैसला करेंगे. जिसमें झंझारपुर प्रखंड में कुल मतदाताओं की संख्या 116348 है. जिनमें पुरूष मतदाताओं की संख्या 61657 एवं महिला मतदाताओं की संख्या 54688 है. वहीं पंडौल प्रखंड में मतदाताओं की कुल संख्या 188140 है. जिनमें 99897 पुरुष मतदाता है. एवं 77650 महिला मतदाता है. आज शाम चुनाव प्रचार का शोर खत्म होते ही प्रत्याशी घर घर जाकर मतदाताओं से वोट मांगने की अपील करेंगे. ज्ञात हो कि जिले में 399 पंचायत का चुनाव होना है. 10 चरण में यह चुनाव निर्धारित है. 24 अप्रैल से 30 मई तक में 10 चरण का चुनाव संपन्न होना है.

बिहार : भाकपा सभी जिलों मेें ‘‘सूखा राहत दिवस’ मनायेगी

$
0
0
cpi-sukha-rahat-diwas
पटना, 23 अप्रैल। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी 5-6 मई को राज्य के सभी जिलों मेें ‘‘सूखा  राहत दिवस’ मनायेगी। राज्य में सुखाड़ एवं असहय गर्मी तथा तेज लू लहर से उत्पन्न अनेक तरह के संकटों से आम लोगों को राहत दिलाने के वास्ते उस दिन प्रत्येक जिला मुख्यालय में धरना, जूलूस, प्रदर्षन आदि का आयोजन किया जायेगा।आज यहां पार्टी के राज्य सचिव सत्य नारायण सिंह ने प्रेस के लिए जारी अपने एक बयान में कहा कि राज्य में सुखाड़ की स्थिति पैदा हो गई है। तापमान 43 डिग्री सेल्सियस से भी ऊपर चला गया है। भयानक तेज लू लहर चल रही है। इन सब कारणों से पेयजल संकट गहराता जा रहा। भू-जल स्तर बहुत नीचे चला जा रहा है। चापाकल, नदी-नाले, तालाब-पोखड़ और कुएँ सूख रहे हैं। भयावह गर्मी और तेज पछीया हवा के कारण राज्य में अगलगी की घटनाएं बढती जा रही है।औरंगाबाद जिले में एक ही घटना में तेरह व्यक्तियों की जानें चली गई। लू से भी लोगों के मरने की खबरें आ रही है। खेतों में लगी हरि सब्जियाँ झूलस रही है और बाजार में हरी सब्जियों की कमी हो गई है। इस भयावह स्थिति में फिलहाल सुधार के संकेत नहीं हैं। मानसून के पहले वर्षा की कोई आषा नहीं है। यानी अगले डेढ़-दो महीने तक बिहार सहित अनेक राज्यों की स्थिति इसी तरह भयावह बनी रहेगी। यह स्थिति आगे और ज्यादा बिगड़ने वाली है। बिहार में अभी शादी-ब्याह के लगन का मौसम है। बारात में पेयजल की ज्यादा जरूरत है। पैसे वाले व्यक्ति पानी खरीद कर अपना काम चला लेते हैं। लेकिन पानी खरीदने के लिए जिनके पास पैसे नहीं हैं, उन्हें भारी संकट झेलना पड़ रहा है। भले अभी मवेषियों के लिए चारा का संकट नहीं हैं। मगर आगे ऐसी हालत रही तो चारा संकट भी गहरायेगा। 

इस गंभीर स्थिति को देखते हुए भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी आम जनता को राहत दिलाने के लिए 5-6 मई को राज्यभर में सूखा राहत दिवस मानयेगी और राज्य एवं केन्द्र सरकार के सामने निम्नलिखित मांगे रखेंगी। बिहार की सूखे की स्थिति पर विचार करने के लिए अविलंब सर्वदलीय बैठक बुलावे। ग्रामीण इलाकों में सूखा प्रभावित क्षेत्रों में पेयजल आपूत्र्ति की व्यवस्था की जाय। ज्यादा गहराई वाले ज्यादा से ज्यादा चापाकल गाड़े जाय। पंचायतों के माध्यम से मनरेगा कार्यक्रम के तहत ग्रामीण इलाकों में नाला, पोखड़, कुएँ खोदे जायें तथा नदी -नालों की उडाही करायी जाय। बंद पड़े सभी सरकारी नलकूपों को चालू किया जाय। पशुओं के लिए चारा का बफर स्टाॅक की व्यवस्था की जाय। सहकारिता सहित सभी बैंक कर्जों की वसूली तत्काल रोक दी जाय। पंचायतों के माध्यम से सूखा प्रभावित क्षेत्रों में बच्चों को विटामीनयुक्त फूड पैकेट मुफ्त दिये जाय। सूखा प्रभावित क्षेत्रों में बच्चोंध्महिलाओं और बुढ़ों को दूध पाउडर मुफ्त बांटा जाय। सभी सरकारी बकाये जैसे किसानों को फसल क्षतिपूत्र्ति का भुगतान केन्द्र और राज्य सरकार द्वारा किया जाय। सरकार के द्वारा प्रत्येक खेतिहर मजदूर, किसान और मछुआरे को अगले तीन महीने तक 3000 रूपया प्रतिमाह बतौर सुखाड़ पेंषन दिया जाय। सभी स्कूल एवं कालेज के छात्रों की फीस माफ कर दी जाय तथा सूखा प्रभावित क्षेत्र के छात्रों को मुफ्त भोजन, किताब एवं काॅपी दी जाय।   

यदि सरकारें गंभीर होतीं, तो नहीं होता औरंगाबाद का दर्दनाक अगलगी हादसा: कुणाल

$
0
0
  • राज्य सरकार का आपदा प्रबंधन एक बार फिर साबित हुआ फ्लाॅप. सभी गरीबों को पक्का मकान व पंचायत स्तर पर दमकल की व्यवस्था करे सरकार
  • अगलगी की लगातार बढ़ती घटनायें बेहद दुखद, विधायक सुदामा प्रसाद के नेतृत्व में माले जांच टीम ने किया घटनास्थल का दौरा

insensetive-nitish-government-kunal
पटना 23 अप्रैल 2016, भाकपा-माले के राज्य सचिव कुणाल ने औरंगाबाद जिले के दाउदनगर अनुमंडल के तरार टोले हरिनगर में भयानक अगलगी की घटना को बेहद दुखद बताया है और इस दुखद कांड में एक ही परिवार के मारे गये 12 लोगों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है. उन्होंने कहा कि मृतक एक ही परिवार के हैं और उस परिवार के मुखिया जटा राम व उनकी पत्नी  शांति कुंवर लंबे समय से हमारी पार्टी के सदस्य रहे हैं. उन्होंने आगे कहा कि प्रत्येक साल गर्मी में विभिन्न कारणों से गरीबों की झोपडि़यों में आग लगती है. इस साल भी अगलगी की लगातार घटनायें घट रही हैं और लोगों की मौतें हो रही हैं. अकेले औरंगाबाद में अब तक 350 से अधिक ऐसी घटनायें घट चुकी हैं. चूंकि गरीबों के पास घर के नाम पर फूस की झोपडि़यां हैं, इसलिए वे आसानी से आग की लपेट में आ जाती हैं. लेकिन ऐसी गंभीर समस्याओं के प्रति हमारी सरकार का रवैया बेहद संवेदनहीन रहा है, जिसका नतीजा है औरंगाबाद का दर्दनाक हादसा. उन्होंने कहा कि यदि अब तक सभी गरीबों के पक्के मकान बन गये होते तो इस तरह के भयानक हादसा को टाला जा सकता था. लेकिन केंद्र की सरकार हो या फिर बिहार की नीतीश सरकार, ये दोनों सरकारें गरीबों का नाम लेते तो नहीं अघाती लेकिन गरीबों के जरूरी सवालों पर एक शब्द तक नहीं बोलती. आए दिन मोदी जी खुद को चाय बेचने वाला बताते रहते हैं और नीतीश कुमार राष्ट्रीय राजनीति में दखल के दावे में मशगूल हैं. लेकिन इंदिरा आवास योजना के तहत सभी गरीबों को आवास मिल सके, यह इन लोगों की प्राथमिकताओं में कहीं नहीं है.

उन्होंने आगे कहा कि आधी से अधिक आबादी के पास पक्का मकान नहीं है. औरंगाबाद की अगलगी घटना ने एक बार फिर से इस सच का सामने लाया है कि सरकार का आपदा प्रबंधन पूरी तरह फेल है. जो दमकल आए थे, उनमें से एक में पानी ही नहीं था और दूसरी की पाइप फटी हुई थी. ऐसी स्थिति में आग पर काबू पाना कहीं से संभव नहीं रह गया था. साथ ही, यह सच्चाई भी सामने आई कि दाउदनगर अनुमंडल में दमकल तो 3 हैं, लेकिन गाड़ी चलाने वाला ड्राइवर महज एक है. उन्होंने कहा कि इस तरह के हादसे से निबटने में पूरी तरह असफल नीतीश सरकार को थोथी जुमलेबाजी की बजाए इस दिशा में तत्काल प्रयास करने चाहिए. हमारी मांग है कि इंदिरा आवास योजना को शीघ्रता व संपूर्णता में लागू किया जाए ताकि हरेक गरीब परिवार के पास पक्का मकान हो सके और अगलगी जैसी घटनाओं से बचा जा सके. साथ ही आपदा प्रबंधन विभाग को सरकार मजबूत बनाये और पंचायत स्तर पर पर्याप्त संख्या में दमकल और अन्य वाहनों की व्यवस्था करे. ताकि सही समय पर राहत बचाव कार्य हो सके. माले राज्य सचिव ने यह भी मांग की है कि सभी मृतकों के लिए 10 लाख का मुआवजा व सरकारी नौकरी का भी प्रबंध किया जाए.  इसके पूर्व आज सुबह माले विधायक सुदामा प्रसाद के नेतृत्व में एक जांच टीम ने घटना स्थल का दौरा किया. इस टीम में औरंगाबाद जिला सचिव जनार्दन प्रसाद, माले नेता राजनाथ पासवान, दिलराज पासवान, मदन जी के अलावा अन्य वरिष्ठ माले नेता भी शामिल थे. इस टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर पीडि़तों से मुलाकात की और उनके प्रति संवेदना जाहिर की. 

जे.एन.यू. छात्र संघ अध्यक्ष 1 मई को पटना में

$
0
0
  • पटना, दिनांक 23.04.2016, जे.एन.यू. छात्र संघ अध्यक्ष 1 मई को पटना में, आगमन की तैयारियों को लेकर कई कमिटियाँ बनी, जनषक्ति प्रेस में रिलीज होगा पोस्ट

kanhaiya-in-patna
पटना:-जवाहर लाल नेहरू वि॰वि॰ छात्र संघ अध्यक्ष कन्हैया कुमार अन्तर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस पर 1 मई को पटना आऐंगे। पटना में वह श्रीकृष्ण मेमोरियल हाॅल में छात्र-नौजवानों की सभा को संबोधित करेंगे। कन्हैया जेल से लौटने केे बाद अपने गृह राज्य बिहार में पहली बार किसी कार्यक्रम में षिरकत करेंगे। 
कन्हैया के कार्यक्रम का नाम ‘‘आजादी’’ तय किया गया है। जे.एन.यू. छात्र संघ अध्यक्ष के आगमन की तैयारियों को लेकर छात्रों में काफी उत्साह है। इस कार्यक्रम का आयोजन आॅल इण्डिया स्टूडेन्ट्स फेडरेशन ;।प्ैथ्द्ध एवं आॅल इण्डिया यूथ फेडरेशन ;।प्ल्थ्द्ध ने संयुक्त तौर पर किया है। इसको लेकर शहर में दीवाल लेखन, पोस्टरिंग एवं प्रचार-प्रसार जोर-षोर स ेचल रही है। राज्य में शैक्षणिक संस्थानों छात्रावासों व लाॅजों में छात्रों के बीच व्यापक स्तर पर पर्चा बांटते हुए उनको आमंत्रित किया जाएगा। इसको लेकर कई दौर की बैठके हो चुकी है। जे.एन.यू. छात्र संघ अध्यक्ष कन्हैया कुमार एवं अन्य छात्र नेताओं को फंसाने की साजिष को बेनकाब किया जा चुका है। इसको लेकर मिले व्यापक जनसमर्थन के बाद कन्हैया कुमार पहली बार बिहार आ रहे हैं। 1 मई के कार्यक्रम का पोस्टर जनषक्ति प्रेस में 12 बजे दिन में कल (रविवार) दिनांक 24.04.2016 को जारी किया जायेगा।

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर (23 अप्रैल)

$
0
0
अध्यापन के क्षेत्र में कोई कमी होने दी जाएगी-नपा अध्यक्ष श्री टण्डन
  • प्रतियोगी युवाओं को लगातार 12 घंटे तक  प्रशिक्षित किया अनिल उपाध्याय ने

vidisha news
विदिषा, दिनांक 23 अपै्रल 2016, विदिशा जिले के शिक्षित बेरोजगार युवक, युवतियां को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कराने के उद्धेश्य से प्रारंभ की गई नई रोशनी एक पहल में हर रोज विषय विशेषज्ञ विद्ववानजनों के द्वारा युवाजनों को मार्गदर्शन दिया जा रहा है। शनिवार को एसएटीआई के श्री कैलाश सत्यार्थी सभागृह कक्ष में भोपाल के श्री अनिल उपाध्याय लगातार 12 घंटे तक युवाओं को प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता अर्जित करने के उपायों, अध्यापन के गुण तथा मध्यप्रदेश का भूगोल और भारत के संविधान को संक्षिप्त रूप में कैसे जान सकते है से अवगत कराया। इससे पहले नगरपालिका अध्यक्ष श्री मुकेश टण्डन, कलेक्टर श्री एमबी ओझा, पुलिस अधीक्षक श्री धर्मेन्द्र चैधरी और नई रोशनी एक पहल के अध्यापकगणों द्वारा श्री अनिल उपाध्याय का स्वागत फूल मालाओं से किया वही मार्गदर्शन प्राप्त कर रहे युवाजनों ने तालियां बजाकर उनका अभिनन्दन किया। नगरपालिका अध्यक्ष श्री टण्डन ने कहा कि विदिशा प्राचीनकाल से ही हर क्षेत्रों में ख्याति अर्जित करता रहा है। उन्होंने कहा कि आईएएस, आईपीएस प्रतियोगी परीक्षाओं में जिले के अधिक से अधिक युवाजनों का चयन हो इस ओर विशेष पहल कर जिले के शिक्षित युवाओं को निःशुल्क कोचिंग उपलब्ध कराने की तमन्ना आज पूरी हुई है। श्री टण्डन ने कहा कि प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए विद्यार्थियों का तमाम सुविधाएं मुहैया कराई जाएगी जिनकी उन्हें आवश्यकता है। उन्होंने अपने उद्धेश्य को रेखांकित करते हुए कहा कि सभी विभागों में जिले के युवाजन उच्च पदो पर आसीन हो। कलेक्टर श्री ओझा ने कहा कि नगरपालिका अध्यक्ष के द्वारा नई रोशनी एक पहल को प्रारंभ करना अनुकरणीय कदम है। उन्होंने विद्यार्थियों से कहा कि वे नियमित पढे़ इसके लिए पृथक से कोई समय का इंतजार ना करें। विदिशा जिला ज्ञान, राजनीति, शिक्षा और सामाजिक सरोकार से भरा पड़ा है। उन्होंने प्रतियोगी परीक्षाओं में शामिल हो रहे युवाओं से कहा कि वे उत्साह को परिणाम में बदलें। पुलिस अधीक्षक श्री धर्मेन्द्र चैधरी ने प्रेरणादायी उद्बोधन में कहा कि पूरी एकाग्रता के साथ किया गया काम कभी असफलता की ओर नही ले जाता है। उन्होंने जीवन में सदैव बडा लक्ष्य निर्धारित करने की बात कही। एसडीएम श्री आरपी अहिरवार ने युवाओं को दिशा देने के कारगर पहलुओं को उजागर किया। उन्होंने बताया कि श्री कैलाश सत्यार्थी सभागृह कक्ष में छह सौ से अधिक युवाजन प्रशिक्षित हो रहे है।

ग्रामों का आज आबकारी आयुक्त और भोपाल संभागायुक्त भ्रमण करेंगे

विदिशा जिले में क्रियान्वित ग्रामोदय से भारत उदय अभियान की क्रास मानिटरिंग के लिए शासन द्वारा नियुक्त किए गए प्रेक्षक एवं आबकारी आयुक्त श्री राकेश श्रीवास्तव तथा भोपाल संभागायुक्त श्री एसबी सिंह रविवार 24 अपै्रल की प्रातः जिले के ग्रामों का भ्रमण कर जायजा लेंगे। कलेक्टर श्री एमबी ओझा ने भ्रमण कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि आबकारी आयुक्त और भोपाल संभागायुक्त संयुक्त रूप से त्योंदा उदयपुर होते हुए प्रातः 10 बजे ग्राम भाटनी पहुंचेगे। इसके बाद प्रातः 11 बजे झिरीपुर और दोपहर दो बजे बडवाई में आयोजित ग्राम संसद के कार्यक्रमों का जायजा लेंगे।

ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर एक से

विदिशा जिले में भी ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षणों का आयोजन एक मई से किया गया है जो मई मासांत तक चलेगा। ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण के मद्देनजर की जाने वाली व्यवस्थाओं की समीक्षा आज विधायक श्री कल्याण सिंह की अध्यक्षता में हुई बैठक में की गई। इस अवसर पर कलेक्टर श्री एमबी ओझा, पुलिस अधीक्षक श्री धर्मेन्द्र चैधरी भी मौजूद थे। बैठक में बताया गया कि जिला मुख्यालय के साथ-साथ खण्ड मुख्यालयों के युवाजनों के लिए ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविरों का आयोजन किया जा रहा है शिविर में शामिल होने वाले खिलाडि़यों के लिए खेल सामग्री, कोच तथा जन सहयोग से खिलाडि़यों को स्वल्पाहार एवं अन्य सामग्री देने के अलावा मेडीकल व्यवस्था, प्रशिक्षकों के मानदेय और अन्य विषयों पर विचार विमर्श कर निर्णय लिए गए। इस दौरान बतलाया गया कि ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन एक मई की सायं पांच बजे खेल स्टेडियम विदिशा में किया जाएगा। वही शिविर समापन के पूर्व प्रशिक्षण में शामिल होने वाले खिलाडि़यों के मध्य प्रतियोगिताओं का आयोजन करने पर भी सहमति व्यक्त की गई है। ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर क्रमशः व्हालीबाल, बास्केटवाल, ताईक्वांडो, कबड्डी, कुश्ती, खो-खो और एथेलेटिक्स शामिल किए गए है। जिला खेल अधिकारी के कक्ष में सम्पन्न हुई इस बैठक में श्री संदीप सिंह डोंगर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री संजीव सिन्हा, विभिन्न खेलों के कोच, गणमान्य नागरिक और खेल अधिकारी श्रीमती वन्दना श्रीवास्तव उपस्थित थी। 

इनाम की उद्घोषणा

पुलिस अधीक्षक श्री धर्मेन्द्र चैधरी ने थाना शमशाबाद में दर्ज अपराध प्रकरण क्रमांक 137/16 का फरार आरोपी की सूचना देने वालो को पांच हजार रूपए नगद राशि देने की घोषणा की है। शमशाबाद थाना में दर्ज अपराध क्रमांक 137/16 का फरार आरोपी अंकित रघुवंशी पुत्र शिवजी रघुवंशी निवासी सतपाडाहाट थाना शमशाबाद की सूचना देने अथवा गिरफ्तारी में मदद करने वाले को पूर्व उल्लेखित राशि इनाम के रूप में दी जाएगी। सूचना देने वाला चाहे तो उसका नाम गोपनीय रखा जाएगा।

राष्ट्रीय पंचायत दिवस पर कैरियर मार्गदर्शन एवं क्विज प्रतियोगिता 

राष्ट्रीय पंचायत दिवस पर ग्यारसपुर विकासखण्ड में अभिनव पहल की शुरूआत हो रही है। स्थानीय एसडीएम श्री मनोज कुमार वर्मा के द्वारा अनुसूचित जाति वर्ग के उत्थान हेतु संचालित योजनाओं से इन वर्गो के हितग्राही भलीभांति अवगत हो सकें इसके लिए एक दिवसीय कैरियर मार्गदर्शन का आयोजन किया गया है वही इन वर्गो के युवक एवं युवतियों के लिए क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। कैरियर मार्गदर्शन एवं क्विज प्रतियोगिता ग्यारसपुर जनपद पंचायत के सभागार कक्ष में 24 अपै्रल को आहूत की गई है। कैरियर मार्गदर्शन दोपहर एक बजे से और क्विज प्रतियोगिता दोपहर दो बजे से प्रारंभ होगी। 

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर (23 अप्रैल)

$
0
0
हजारों पलकों पर आस्थाओं का रतजगा, विशाल कलश यात्रा से आगाज के बाद भजनों की सुरीली शाम से हुआ आय¨जन का ग©रवशाली समापन,
  • राजनीति से परे सामाजिक सेवा के त¨र पर स्थापीत हुआ आय¨जन व आय¨जक

jhabua news
मेघनगर। मध्यप्रदेश के प्रसिð तीर्थ स्थल श्री वनेश्वर मारूती नंदन हनुमान मंदिर पर श्रीराम नवमी से श्री हनुमान जयंती तक एक लाख से अधिक ल¨ग¨ ने अपनी असंख्य पलकों के रतजगे से भक्ति भाव के स्थाई दृश्यों क¨ प्रदेश के मानसपटल पर उकेर दिया. 15 अप्रेल क¨ विशाल कलश यात्रा के रूप में आगाज के साथ शुरू हुए सात दिवसीय धार्मिक आय¨जन का भजनों से सजी सुरीली शाम के साथ शुक्रवार रात्री समापन हुआ. कई मायनों मे अदभूत, अल¨किक व अविस्मरणीय रहे इस आय¨जन मे पिछले सात दिनों मे एक से बढ एक प्रस्तुतीयों ने इस कार्यक्रम क¨ लाखों ल¨ग¨ के मध्य हदयस्थ कर दिया. गरिमामय कार्यक्रम मे प्रतिदिन महिलाओं की ध्तीहासीक उपस्थिती ने जंहा नया इतिहास रचा वंही सभी कार्यक्रमों मे हजारों की संख्या मे पंहुची श्रðालुओं की भीड व सेकडों की तादात मे पंहुची साधु संत¨ की संख्या ने कार्यक्रम की सफ्लता पर मुहर लगाते हुए इसे म.प्र. का ग©रवशाली आय¨जन बना दिया.

राजनीति से परे सामाजिक सेवा के त¨र पर स्थापीत हुआ आय¨जन
एक मंच जंहा पक्षÕव विपक्षÕएक साथ बैठे दिखाई देते है, एक मंच जंहा शासन प्रशासन एक साथ नजर आते है, एक मंच जंहा सभी धमर्¨ के ल¨ग एकजुट ह¨ कार्यक्रम का आनंद लेते है, एक मंच जंहा देश विदेशों मे ख्याती प्राप्त कलाकार अपनी श्रेष्ठ प्रस्तुतियों से ल¨ग¨ के दिलों मे अमिट छाप छ¨डते है ......... वह मंच पिछले ऐतिहासिक सात दिनों के लिए जुटा था झाबुआ जिले की मेघनगर तहसील के छ¨टे से गांव फ्ुटतालाब मे। अवसर था श्री वनेश्वर मारूति नंदन कुटीर हनुमान मंदिर समिति के संय¨जन मे सतत छंठे वर्ष श्री गणेशजी, श्री महालक्ष्मीजी, श्री महासरस्वतीजी, श्री अंबेमाताजी की प्राण प्रतिष्ठा की षष्ठम वर्षगांठ पर आय¨जित कार्यक्रम का। म.प्र. के ग©रवशाली आय¨जनों मे शुमार उक्त सात दिवसीय धार्मिक आय¨जन में शासन प्रशासन, समस्त राजनीतिक दलों के नेतागण, पत्रकारगण, ख्याती प्राप्त साधु संत¨ सहित लाख¨ ल¨ग¨ की उपस्थिती ने आय¨जन क¨ दलगत राजनीति व धर्म से उपर उठाकर एक श्रेष्ठ आय¨जन के त©र पर अंकित कर ल¨कप्रियता के सवर्¨च्च शिखर पर स्थापित कर दिया। वहीं कार्यक्रम के आय¨जक सुरेशचंद्र जैन (पप्पु भैया) क¨ भी कार्यक्रम में पंहुचे लाखों श्रद्धालुओं ने अपनी अभिव्यक्ति से राजनीति, व्वसायिक व अन्य उपमाओं से परे प्रदेश के मुर्घन्य समाजसेवी के रूप में संस्थापित किया. धुमधाम से मनी हनुमान जयंती - वनेश्वर मारूति हनुमान मंदिर कुटिर फ्ुटतालाब में हनुमान जयंती धार्मिक उल्लास व अपार श्रद्धालुओं की उपस्थिति में धूम धाम से मनाई गई. हनुमान जयंती पर हनुमान जी कि खडी प्रतिमा का च©ला चढाकर एसा श्रंृगार किया गया कि यंहा आने वाले श्रद्धालु हनुमान जी की प्रतिमा क¨ अपने म¨बाईल मे सहेजने मे जुट गए। द¨पहर में महाआरती उतारी गई त¨ मंदिर परिसर केसरी नंदन, बजरंग बली के जयकारों से गूंज उठा. आरती पश्चात् भंडारे का आय¨जन भी किया गया. मंदिर में दिर भर दर्शनार्थियों का ताँता लगा रहा। श्री रामदास त्यागी (टाट वाले बाबा), मंदिर महंत मुकेशदासजी महाराज के चरण वंदन हेतु भी श्रद्धालु आतुर दिखाई दिए। मंदिर परिसर के सामने लगे मेले का ल¨गों नें आनंद लिया। वंही आय¨जित भंडारे मे भी हजारों श्रद्धालुओं ने प्रसादी ग्रहण की। सुरीले भजनों से सजी शाम - शुक्रवार रात्री अंतराष्ट्रीय गायिका साधना सरगम के गीत¨ का एसा जादू चला कि सतत चार घंटे कब बीत गये पता ही नही चला. साधना सरगम ने दमादम मस्त कलंदर, राधा ढूंढ रही किसी ने मेरा श्याम देखा सहित राम चरित मानस की च©पाईयां रघुकुल रीत सदा चली आई प्राण जाए पर वचन न जाई, सहित दर्शक¨ की विशेष मांग पर हर किसी क¨ नही मिलता यहां ए¢यार जिदंगी में, पहला नशा पहला खुमार सहित सात समुंदर पार मे तेरे पीछे पीछे आ गई व मंगल भवन अमंगल हारी गीत¨ व धार्मिक भजन¨ से अपनी अमिट छाप छ¨डी. मुम्बई से आई रेंखाजी ने भी गीत¨ व भजन¨ की प्रस्तुती दी. आपके अपार स्नेह पर नतमस्तक है हम - पिछले सात दिनों से लाखों की संख्या मे उपस्थित ह¨कर कार्यक्रम क¨ सफ्ल बनाने वाले श्रद्धालुओं सहित कार्यक्रम में सहय¨ग देने वाले सहय¨गीयों, माईक, टेंट, विद्युत व्यवस्था वाल¨ व सुरक्षा में तैनात पुलिस जवान¨, सफल संचालन करने वाले मनिष गिरधाणी व भ¨जन शाला में सहय¨ग देने वाले अगराल के ग्रामवासिय¨ सहित कार्यक्रम में अपना सहय¨ग प्रदान करने वाल¨ का आभार व्यक्त करते हुए आय¨जक श्री जैन ने कहा कि आप सभी से मिले अपार स्नेह, प्रेम व वात्सल्य से हम अभिभूत है व आपकी उपस्थिती पर नतमस्तक है। आय¨जक श्री जैन ने मंच से कार्यक्रम के शिल्पी अपने छ¨टे भाई राजेश रिंकु जैन का कार्यक्रम के प्रति समर्पण व समस्त सेवाएं जुटाने हेतु आभार प्रकट किया व मंच से देशवासीयों क¨ हनुमान जयंती की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर पप्पु भैया फैंस क्लब के युवा साथियों ने आय¨जन की सफ्लता पर श्री जैन का पुष्पमाला व शाॅल श्रीफल द्वारा सम्मान किया। समापन पर आंखे हुई नम - पिछले सात दिनों तक प्रतिदिन अपनी उपस्थिती से कार्यक्रम क¨ नई उंचाईयां देने वाले हजारों श्रद्धालु की आंखें भी कार्यक्रम के इस समापन अवसर पर नम दिखाई दी। वहीं कार्यक्रम क¨ अपने अपने आतिथ्य से सींचकर नई पे्ररणा स्थापित करने वाले जैन परिवार के सदस्य भी कार्यक्रम के समापन पर भाव विभ¨र दिखाई दिए। क्षेत्र सहित आसपास के प्रदेशों से आए करीब 20 हजार ल¨ग¨ ने कार्यक्रम के अंतिम दिन हिन्दी सिनेमा जगत की सुप्रसिद्ध कलाकारा साधना सरगम मुंबई व कई कलाकारों से सजी भजन संध्या का आनंद लिया। वंही कार्यक्रम के अंतिम दिन मेला क्षेत्र में भी ना समाने वाली अपार भीड जुटी। मंदिर परिसर के चारों ओर द¨पहिया व चार पहिया वाहनों की कतारें लगी रही।

हर किसी को नहीं मिलता यहां प्यार जि़ंदगी में ..........
  • वनेष्वर मारूति नंदन हनुमान मंदिर फुटतालाब में गायिका साधना सरगम के गीतों पर झूम उठे हजारों

मेघनगर । वनेष्वर मारूति नंदन कुटिर हनुमान मंदिर समिति फुटतालाब के तत्वााान में श्री गणेषजी, महालक्ष्मीजी, महासरस्वतीजी, अम्बेमाताजी, की छटवी वर्षगाँठ पर आयेाजित कार्यक्रम में भागवत कथा सहित मेले व धार्मिक सांस्कृतिक कार्यक्रम के अंतिम कड़ी में शुक्रवार रात्री अंतर्राष्ट्रीय गायिका साधना सरगम के गीतों का एसा जादु चला कि सतत् चार घण्टे कब बीत गये पता नहीं चला। साधना सरगम ने ‘‘दमादम मस्त कलंदर’’, राधा ढूंढ रही किसी ने मेरा श्याम देखा, सहित राम चरित मानस की चैपाईयाँ ‘‘रघुकुलरीत सदा चली आई, प्राण जाए पर वचन न जाई’’, सहित दर्षकों की विषेष मांग पर ‘‘हर किसी को नहीं मिलता यहाँ प्यार जि़ंदगी में’’, पहला नषा, पहला खुमार, सहित सात समुन्दर पार मे तेरे पीछे-पीछे आ गई, व मंगल मूर्ति अमंगल हारी गीतों व धार्मिक भजनों से अपनी अमिट छाप छोड़ी। मुम्बई से आई रेखा जी ने भी गीतों व भजनों की प्रस्तुति दी। सहयोग सहभागिता पर श्री जैन ने माना आभार - समाजसेवी सुरेषचन्द्र पूरणमल जैन ने सतत् आठ दिनों तक भागवत कथा सहित भण्डारे एवं रात्रीकालीन कार्यक्रम में सहभागी रहे सहयोगियों सहित जिले व क्षेत्रवासियों का आभार माना व सभी को हनुमान जयंती की शुभकामनाएँ दी। कार्यक्रममें पूरणमल जैन, राजेष जैन (रिंकु भैया), श्रीमती सीमा जैन, चन्द्रषेखर जैन, जिला सहकारी बैंक महा प्रबंधक श्री कुलमी, विनोद बाफना, पूर्व विधायक रतनंिसह भाबर आदि उपस्थित थे। पप्पु भैया मित्र फ्रेण्ड्स क्लब के युवा सदस्यों ने श्री जैन का किया स्वागत। समाजसेवी श्री जैन ने कईं सहभागियों को सम्मानित भी किया। कार्यक्रम का संचालन मनीष गिरधानी आयोजन की सफलता मंे आनंदीलाल पडियार, हरिराम गिरधानी, मो.निसार पठान, सुभाष गेहलोत, विकास बाफना आदि का सहयोग सराहनीय रहा।

ग्राम उदय से भारत उदय कार्यक्रम के लिए जिले की 376 ग्राम पंचायत में आज पहुचेंगे भाजपा के प्रभारी

jhabua news
झाबुआ। प्रदेष भाजपा के निर्देष पर जिला भाजपा की षनिवार को एक वृहद बैठक स्थानीय भाजपा कार्यालय पर संपन्न हुई। उक्त वृहद बैठक में कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष दौलत भावसार ने की। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में मार्गदर्षन देने के लिए पेटलावद विधायक व भाजपा नेत्री सुश्री निर्मला भूरिया, सीसीबी बैंक अध्यक्ष गौरसिंह वसुनिया, भाजपा अजजा मोर्चे के प्रदेष महामंत्री कल्याणसिंह डामोर एवं नगर पंचायत अध्यक्ष थांदला श्रीमती सुनिता वसावा विषेश रूप से उपस्थित रही। बैठक का षुभारंभ अतिथियों द्वारा पं. दीनदयाल उपाध्याय तथा भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलित कर किया। इस अवसर पर उपस्थित भाजपा के मंडल अध्यक्ष, महामंत्री, मोर्चा प्रकोश्ठो के अध्यक्ष, नगरपालिका अध्यक्ष उपाध्यक्ष, मार्केटिंग अध्यक्ष व उपाध्यक्ष तथा अपेक्षित पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं का मार्गदर्षन अतिथियों द्वारा किया गया। भाजपा जिलाध्यक्ष दौलत भावसार ने संबोधित करते हुए कहा कि आज 24 अप्रैल रविवार को झाबुआ जिले की 376 ग्राम पंचायतो में ग्राम उदय से भारत उदय कार्यक्रम के तहत देष के प्रधानमंत्री माननीय नरेन्द्र मोदी दोपहर 3 बजे सीधे प्रसारण के माध्यम से संबोधित करेंगे। इस अवसर पर जिले की 376 ग्राम पंचायत में जिला भाजपा द्वारा एक एक प्रभारी नियुक्त किया गया है जो आज उक्त कार्यक्रम में पहुंचकर ग्राम पंचायतों में ग्रामवासियों को मोटीवेट करने के लिए अपना कार्य करेंगे। श्री भावसार ने कहा कि केन्द्र एवं प्रदेष की भाजपा सरकार का महत्वपूर्ण कार्यक्रम है इस कार्यक्रम प्रत्येक कार्यकर्ता गंभीरता से लें। उक्त कार्यक्रम में विधायक व जनप्रतिनिधि की सहभागिता भी सुनिष्चित की गई। भाजपा पेटलावद विधायिका सुश्री निर्मला भूरिया ने संबोधित करते हुए कहा कि ग्राम उदय से भारत उदय कार्यक्रम केन्द्र सरकार का महत्वकांक्षी कार्यक्रम है हम सब भाजपा कार्यकर्ता को इसमें बढ चढकर भाग लेना चाहिये विधायक होने के नाते मैं भी अपने क्षैत्र में इस कार्यक्रम में पहुंचकर सहभागी होने का प्रयास करूंगी। आपने कहा कि जिन ग्राम पंचायतो के लिए भाजपा के प्रभारी बनाये गये है वे अपने दायित्व को गंभीरता से लेकर अपनी ग्राम पंचायत मे ंपहुंचने का आव्हान किया। इस अवसर पर सीसीबी बैंक अध्यक्ष गौरसिंह वसुनिया ने भी संबोधित करते हुए कहा कि संगठन द्वारा निर्धारित समस्त कार्यक्रमो व आयोजनो में भाजपा कार्यकर्ता सक्रिय भूमिका अदा करें एवं आने वाले समय मे ंमिलने वाली चुनौती का सब कार्यकर्ता मिल जुलकर कर सामना करें। ग्राम उदय से भारत उदय कार्यक्रम देष प्रदेष व गांव की तकदीर व तस्वीर बदलने वाला सिद्ध होगा। वही अजजा मोर्चे के प्रदेष महामंत्री कल्याणसिंह डामोर ने भी मार्गदर्षन करते हुए कहा कि आगामी 12, 13 व 14 को उज्जैन सिंहस्थ में आयोजित भाजपा अजजा मोर्चा एवं वनवासी कल्याण परिशद, दीनदयाल विचार मंच में राश्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के अखिल भारतीय सर संघ चालक के कार्यक्रम में जिले से अधिक से अधिक संख्या में आदिवासी जनप्रतिनिधि व कार्यकर्ता अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर सहभागी बनें। कार्यक्रम का सफल संचालन नगर के भाजपा महामंत्री कीर्ति भावसार द्वारा किया गया इस अवसर पर भाजपा के मंडल अध्यक्ष अजमेरसिंह भूरिया, रमेष बारिया, हरू भूरिया, सुरसिंह हटीला, ओंकारसिंह डामोर, सुरेष चैहान, बंटी डामोर, मुकेष मेहता, बबलू सकलेचा, षंकर राठौर, दिलीप कुषवाह, फकीरचंद्र राठौर, ओ पी राय, माया सोलंकी, विनोद मेडा, राजा गेहलोद, अजय पोरवाल, भूपेष सिंगोड, गोविंद अजनार, राजेष वसुनिया, थावरसिंह भूरिया, राजेन्द्र उपाध्याय, ष्यामा ताहेड, रामसिंह मेरावत, बहादुर हटीला, प्रेम भाबर, भंवर बिलवाल, लक्ष्मणसिंह नायक, रमसू पारगी, सावित्री संजय मेडा, निर्मला अजनार, गोपाल पंवार, महेन्द्र तिवारी आदि उपस्थित थे। कार्यंक्रम की समाप्ति के बाद राश्ट्रीय गान सामूहिक रूप से किया गया तथा अंत में आभार बबलू सकलेचा ने माना।

सत्यसाई सेवा समिति आज मनायेगी सत्यसाई बाबा का छटवां महानिर्वाण दिवस

झाबुआ । श्री सत्यसाई सेवा समिति के समिति कन्विनर राजेन्द्र कुमार सोनी एवं सेवादल प्रमुख ओम प्रकाश नागर ने बताया कि आज 24 अप्रेल को श्री सत्यसाई बाबा के  छटवे ं महानिर्वाण दिवस पर समिति द्वारा आध्यात्मिक आयोजन श्री सत्यधाम विवेकानंद कालोनी पर किया जावेगा । श्री नागर ने बताया कि श्री सत्यसाईबाबा का महा निर्वाण 24 अप्रेल 2011 को प्रशांति निलियम पुट्टपर्थी आंध्रप्रदेश में 84 वर्ष की आयु में हुआ था । सत्य,धर्म,शांति, प्रेम और अहिंसा के अवतार श्री सत्यसाई बाबा के महानिर्वाण दिवस पर समिति द्वारा सायंकाल 7-30 बजे से विवेकानंद कालोनी स्थित बंसत पंतोजी के निवास सत्यधाम पर सर्वधर्म नाम संकीर्तन का आयोजन किया जावेगा तथा भगवान बाबा के जीवन पर नगीनलाल पंवार द्वारा विस्तार से प्रकाश डाला जावेगा । इस अवसर पर समिति द्वारा नारायण सेवा का आयोजन भी किया जावेगा । समिति के शरद पंतोजी ने  नगर की घर्मप्राण जनता से बाबा के निर्वाण दिवस पर आयोजित नाम संकीर्तन कार्यक्रम में सहभागी होने का अनुरोध किया है ।

पात्र बीपीएल का नाम नहीं जोडने पर कलेक्टर ने पटवारी को लगाई फटकार

झाबुआ ---कलेक्टर डाॅ. अरूणा गुप्ता, सीईओ श्री अनुराग चैधरी ने आज मेघनगर ब्लाक के ग्राम तलाई एवं ओचका की ग्राम संसद में सहभागिता की ग्रामीणो ने चर्चा के दौरान बताया कि कई पात्र हितग्राहियो के नाम बीपीएल सूची में नहीं है। पात्र हितग्राहियों के बीपीएल राशनकार्ड नहीं बनाने के कारण पटवारी तलाई ओचका एवं तहसीलदार मेघनगर को कलेक्टर डाॅ.अरूणा गुप्ता ने फटकार लगाई एवं सभी पात्र हितग्राहियों के नाम बीपीएल सूची में दर्ज करने के निर्देश दिये।

स्वरोजगार के लिए महिलाओ का चिन्हाकन कर 15 मई तक पोर्टल पर दर्ज करवाये
ग्राम संसद में जिला कार्यक्रम अधिकारी, महिला एवं बाल विकास सीडीपीओ एवं सुपरवायजर को ग्राम उदय से भारत उदय अभियान के दौरान गाॅव की स्वरोजगार के लिए पात्र महिला हितग्राहियों का चिन्हाकन कर 15 मई तक पोर्टल पर दर्ज करवाने के निर्देश कलेक्टर डाॅ. अरूणा गुप्ता ने दिये।

कियोस्क सेंटर संचालक गाॅव में जाकर बांटे पेंशन
ग्राम तलाई एवं ओचका में ग्राम संसद में ग्रामीणो ने बताया कि बैंक द्वारा पेंशन राशि का भुगतान नहीं किया जा रहा है। पेंशन के हितग्राहियो को पेंशन नहीं बांटने पर कलेक्टर डाॅ. अरूणा गुप्ता ने नाराजगी जाहिर की एवं कियोस्क संचालक को फटकार लगाते हुए दोनो गांवों में आज ही पेंशन वितरित करवाने के निर्देश दिये एवं सभी ग्राम संसदो में पहुंचकर पेंशन के हितग्राहियों को पेंशन वितरित करने के लिए निर्देशित किया।

उपयंत्री झाबुआ में होगा अटैच
मनरेगा के कार्यो का विगत दो वर्ष से मूल्यांकन नहीं करने एवं जल संरचनाओं के जीर्णोद्वार के लिए सर्वे नहीं करने के कारण सब इंजीनियर को कलेक्टर डाॅ.अरूणा गुप्ता ने फटकार लगाई एवं तत्काल हटाकर जिले में अटेज करने के लिए सीईओ जिला पंचायत को निर्देशित किया।

प्रभारी मंत्री 25 अप्रैल को ग्राम उदय से भारत उदय अभियान की समीक्षा करेगे

झाबुआ---- जिले के प्रभारी मंत्री एवं श्रम मंत्री म.प्र. शासन श्री अंतरसिंह आर्य 25 अप्रैल को झाबुआ जिले के भ्रमण पर रहेगे। प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार श्री आर्य 25 अप्रैल को दोपहर 12.15 कलेक्टर कार्यालय सभाकक्ष में ग्राम उदय से भारत उदय अभियान की 14 अप्रैल से अब तक की प्रगति की समीक्षा करेगे। उसके बाद अलीराजपुर जिले के लिए प्रस्थान करेगे।

राष्ट्रीय पंचायत दिवस 24 अप्रैल को प्रधानमंत्री करेगे संबोधित

झाबुआ---राष्ट्रीय पंचायत दिवस 24 अप्रैल को माननीय प्रधानमंत्री जमशेदपुर से विडियो कांफ्रेंस के माध्यम से देश की ग्राम पंचायतों में ग्राम संसद को दोपहर 3.00 बजे से सायं 4.30 बजे तक संबोधित करेगे। प्रधानमंत्री जी के भाषण को सभी ग्राम पंचायतों में सुना/देखा जा सके ऐसी व्यवस्थाएॅ सुनिश्चित करने के लिए कलेक्टर डाॅ. अरूणा गुप्ता ने सभी सीईओ जनपद, नोडल अधिकारी एवं सेक्टर अधिकारियों को निर्देशित किया है।

ग्राम संसद में गाॅव के विकास के प्रस्ताव हुए पारित

jhabua news
झाबुआ----ग्राम उदय से भारत उदय अभियान के दौरान ग्राम पंचायतो में 15 अप्रैल से 31 मई तक निरंतर ग्राम संसदो का आयोजन किया जाएगा। 23 अप्रैल से मेघनगर ब्लाक के ग्राम तलाई में, पेटलावद ब्लाक के ग्राम खोरिया में, थांदला ब्लाक के ग्राम देवका में, झाबुआ ब्लाक के ग्राम गोपालपुरा में, ग्राम संसद प्रारंभ हुई, जो 23 से 25 अप्रैल 2016 तक आयोजित की जाएगी। 22 अप्रैल से मेघनगर ब्लाक के ग्राम ओचका में, पेटलावद ब्लाक के ग्राम अन्नतखेडी में, थांदला ब्लाक के ग्राम थेथम में, झाबुआ ब्लाक के ग्राम नवापाडा नवीन में, रानापुर ब्लाक के ग्राम मांडलीनाथु में संसद प्रारंभ हुई, जो 22 से 24 अप्रैल 2016 तक आयोजित की जाएगी।  21 अप्रैल से मेघनगर ब्लाक के ग्राम ढेबर में, पेटलावद ब्लाक के ग्राम कोदली में, थांदला ब्लाक के ग्राम जौेसली में, झाबुआ ब्लाक के ग्राम बरोड में, रानापुर ब्लाक के ग्राम खेडा अंधारवड में आयोजित तीन दिवसीय ग्राम संसद का आज समापन हुआ एवं ग्राम संसद में बैठकर ग्रामीणो ने गांव के विकास की योजनाओं को मूर्त रूप दिया। ग्राम सभाओं में कृषि विकास के लिए जैविक खेती, तालाबो एवं जल संरचनाओं के जीर्णोद्धार की कार्ययोजना बनाई गई, समग्र डाटाबेस के आधार पर हितग्राही मूलक योजनाओं में पात्र हितग्राहियो को जोडने के लिये सूची तैयार की गई। समग्र एवं रोजगार गारंटी योजना डाटाबेस से आधार बैंक अकाउन्ट नम्बर, मोबाईल नम्बर जोडने की कार्यवाही के लिये छूटे हुवे व्यक्तियो के नाम सूचीबद्ध किये गये। दिव्यांगो की पहचान एवं जिन दिव्यांगो के प्रमाण-पत्र नहीं है, उनका चिन्हांकन किया गया।  प्रधानमंत्री आवास योजनांतर्गत एसईसीसी डाटा अनुसार प्राथमिकता का निर्धारण किया गया। जाति प्रमाण-पत्रों का प्रदाय, आबादी क्षेत्र के पट्टे/भू-खण्ड धारक प्रमाण-पत्र का प्रदाय, नामांतरण/बटवारा/सीमांकन प्रकरणो का निराकरण, की कार्यवाई के लिये ग्रामीणो से चर्चा कर नाम सूची बद्ध किये गये। ग्राम पंचायत की परिसम्पतियों का सत्यापन एवं पंजी का अद्यतीकरण, स्वच्छ भारत मिशन अन्तर्गत ग्राम पंचायत द्वारा कार्ययोजना तैयार की गई। ग्रामीणो को ग्राम संसद में शासन की योजनाओ की जानकारी दी गई एवं प्रात्रता अनुसार ग्रामीणो को योजनाओ के लाभ के लिये चिन्हाकित किया गया। ग्रामीणो को स्वच्छ भारत मिशन अन्तर्गत शौचालय निर्माण करवाने एवं शौचालय का उपयोग करने के लिये प्रेरित किया गया।

24 अप्रैल को यहां होगी ग्राम संसद प्रारंभ
24 अप्रैल से मेघनगर ब्लाक के ग्राम उमरादरा में, पेटलावद ब्लाक के ग्राम करडावद में, थांदला ब्लाक के ग्राम गोरियाखांदन में, झाबुआ ब्लाक के ग्राम फुटीया में, 24 से 26 अप्रैल 2016 तक ग्राम संसद का आयोजन किया जाएगा।    

शौच करने गई लडकी घर नही लोटी 
      
झाबुआ--- फरियादी शंभु पिता रंगजी गामड, निवासी गोडानिया कला ने बताया कि पोती उम्र्र 16 वर्ष घर से शौच करने का बोलकर गई थी। जो वापस नहीं आई तलाश करने पर पता चला कि आरोपी दिनेश पिता अमरा भूरिया, निवासी बैगनबडी का पोती को औरत बनाने की नियत से अपहरण कर ले गया। प्रकरण में थाना रायपुरिया में अप0क्र0 129/16, धारा 363,366 भादवि व 7/8 लै0अप0बा.संर0अधि0 का कायम कर विवेचना में लिया गया।

पीएमटी का प्रवेश पत्र लेने गई वापस नही लोटी 

      झाबुआ--- फरियादी अपसिंह पिता थावरिया वसुनिया, निवासी मेघनगर ने बताया कि लडकी उम्र्र 16 वर्ष 4 माह पीएमटी की परीक्षा का प्रवेश पत्र लेने जाने का कहकर घर से गयी थी। जो वापस घर नहीं आयी शंका है कि अज्ञात व्यक्ति फरि0 की लडकी का अपहरण कर ले गया। प्रकरण में थाना मेघनगर में अप0क्र0 95/16, धारा 363 भादवि का कायम कर विवेचना में लिया गया।
सडक निर्माण का कार्य पूर्ण न करने पर कम्पनी पर एफआईआर दर्ज
      झाबुआ--- फरियादी सत्यनारायण पिता धमसन, उम्र 41 वर्ष निवासी एसडीएम कार्यालय झाबुआ ने बताया कि आरोपी प्रबंधक आईवीआरसीएल इंदौर गुजरात टोलवेल प्रा0लि0निवासी कैम्प कडवाडी ने एनएच 59 फोरलेन के ठेकेदार को बार-बार निर्देश दिये जाने के बावजुद फोरलेन का कार्य  समय पर पुरा नहीं होने से श्रीमान कलेक्टर महो0 के आवेदन पर सूचनाकर्ता एसडीएम झाबुआ की ओर प्रकरण कायम किया गया। प्रकरण में थाना कोतवाली झाबुआ में अप0क्र0 281/16, धारा 188 भादवि का कायम कर विवेचना में लिया गया।
गौवंश का अपराध पंजीबद्ध 
      झाबुआ--- फरियादी भुरजी पिता भेरू, निवासी हमीरगढ ने बताया कि वाहन क्र0 एम0पी0-09-जेएफ-6797 का चालक क्षमता से अधिक 04 गाय व 01 केडा ठुसठुस कर काटने के लिये ले जा रहा था। वाहन को तेज गति व लापरवाही पूर्वक चलाकर पलटी खिला दिया, जिससे एक केडे की मौके पर मृत्यु हो गयी। प्रकरण में थाना रायपुरिया में अप0क्र0 128/16, धारा 279,249 भादवि एवं 4,6,9 गौवंश प्रतिषेघ अधि0 11 घ पशु कु्ररता अधि0 का कायम कर विवेचना में लिया गया।
 फांसी लगाकर की आत्महत्या
     झाबुआ--- फरियादी गोपीचन्द्र पिता नानाजी बारिया, ने बताया कि मृतक धर्मराज पिता गोपीचन्द्र बारिया, उम्र 21 वर्ष निवासी मेघनगर ने घर के अंदर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। प्रकरण में थाना मेघनगर में मर्ग क्र0 13/16, धारा 174 जा0फौ0 का कायम कर विवेचना में लिया गया।

सलमान बने रियो ओलंपिक में भारत के गुडविल एंबेसेडर

$
0
0
salman-is-goodwill-ambassador-for-indian-contingent-in-rio-olympics
नयी दिल्ली, 23 अप्रैल, बाॅलीवुड सुपरस्टार अौर अपने प्रशंसकों के बीच ‘भाईजान’ के नाम से मशहूर सलमान खान को अगस्त में होने वाले रियो ओलंपिक में भारतीय दल का गुडविल एंबेसेडर बनाया गया है। भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) के अध्यक्ष एन रामचंद्रन ने शनिवार को यहां एक संवाददाता सम्मेलन में यह घोषणा की। उन्होंने कहा, “आईओए को यह जानकारी देते हुये बेहद खुशी हो रही है कि सलमान इस वर्ष रियो ओलंपिक में भारतीय दल के गुडविल एंबेसेडर होंगे। यह बहुत अच्छा है कि वह ओलंपिक में भारतीय दल के साथ जुड़े हैं और यह पहला मौका है जब सलमान को ओलंपिक के लिये गुडविल एंबेसेडर बनाया गया है।” रामचंद्रन ने कहा, “पहले खिलाड़ियों के सामने रियो ओलंपिक के लिये क्वालीफाई करना था और अब उनके सामने ओलंपिक में पदक लाना ही लक्ष्य है। मैं रियो के लिये सभी खिलाड़ियों और अधिकारियों को अपनी शुभकामनायें देता हूं।” भारतीय ओलंपिक इतिहास में यह संभवत: पहला मौका है जब किसी बाॅलीवुड स्टार को ओलंपिक के लिये भारतीय दल का गुडविल एंबेसेडर बनाया गया है। बजरंगी भाईजान, वांटेड अौर एक था टाइगर जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों के इस मशहूर अभिनेता को गुडविल एंबेसेडर बनाने की घोषणा के समय आईओए अध्यक्ष के अलावा भारतीय हाॅकी कप्तान सरदार सिंह, महिला हाॅकी टीम की कप्तान रितु रानी, महिला मुक्केबाज एम सी मैरीकॉम, निशानेबाज अपूर्वी चंदीला और टेबल टेनिस खिलाड़ी मणिका बत्रा मौजूद थीं।

बंगाल में भाजपा और तृणमूल के बीच मिलीभगत : कांग्रेस

$
0
0
collusion-between-the-bjp-and-trinamool-in-bengal-congress
नयी दिल्ली, 23 अप्रैल, कांग्रेस ने पश्चिम बंगाल चुनाव में तृणमूल कांग्रेस आैर भारतीय जनता पार्टी के बीच मिलीभगत का अारोप लगाते हुए कहा है कि दोनों के बीच मैच फिक्स है। कांग्रेस प्रवक्ता आरपीएन सिंह ने आज यहां सवाददाताओं से कहा कि तृणमूल अध्यक्ष और राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी तथा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी यूं तो सार्वजनिक रूप से एक दूसरे पर छींटाकशी करते रहते हैं लेकिन अंदर से दोनों मिले हुए हैं। उनके बीच सब एक फिक्स मैच की तरह है। सुश्री ममता बनर्जी द्वारा दिया गया एक साक्षात्कार इस बात का प्रमाण है जिसमें उन्होंने कहा है कि भाजपा ही एक मात्र ऐसी पार्टी है जो तृणमूल की स्वाभाविक सहयोगी बन सकती है। श्री सिंह ने कहा कि यह ममता जी की असली ‘मन की बात है।’ उनका कहने का मतलब यही निकलता है कि यदि कोई चुनाव में तृणमूल को वोट दे रहा है तो समझा जाए कि वह भाजपा को दे रहा है और यदि भाजपा को वेाट मिल रहे हैं तो वह परोक्ष रूप से तृणमूल की झोली में जा रहे हैं। संसद सत्र के दौरान भी भाजपा की मदद के लिए अक्सर तृणमूल खड़ी दिखाई देती है। ऐसे में यह कहना गलत नहीं है कि विधानसभा चुनाव में भी दोनों की मिलीभगत है। कांग्रेस प्रवक्ता ने बंगाल में चुनाव के दौरान राजनीतिक हत्याओं पर गहरी चिंता जताते हुए कहा कि इसके पीछे कथित तौर पर तृणमूल के कार्यकर्ताओं का ही हाथ है । उन्हाेंने कहा कि तृणमूल के लोगों के हमले में कई बार कांग्रेस और वाम दलों के कार्यकर्ता घायल हो चुके हैं और उन्हें अस्पतालाें में भर्ती कराया गया है। इसके कारण पूरे राज्य में भय का वातावरण है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की ओर से इस सबंध में चुनाव आयोग के समक्ष शिकायत दर्ज करायी गई है। उन्होंने यह विश्वास जताया कि इस बार बंगाल की जनता तृणमूल को सत्ता से बाहर कर देगी।

वाराणसी कचहरी में हैंडग्रेनेड मिलने से हडकम्प- उप्र में बढायी गयी सतर्कता

$
0
0
hand-grenades-found-in-varanasi-court-vigilance-exceeded-in-up
वाराणसी 23 अप्रैल, उत्तर प्रदेश में वाराणसी के कचहरी परिसर में आज हैंडग्रेनेड मिलने से मचे हडकम्प के बाद राज्य भर में सतर्कता बढा दी गयी। हैंडग्रेनेड बरामद होने के बाद चल रहे सघन जांच अभियान के बीच वाराणसी के आला अधिकारियों ने कचहरी परिसर में विस्फोटक रखे जाने की घटना के पीछे दहशतगर्दों का हाथ होने की संभावना से इन्कार नहीं किया है। उनका कहना है कि मामले को आंतकवाद से जोडकर भी इसकी जांच की जा रही है। उधर, प्रदेश के गृह विभाग के प्रमुख सचिव देवाशीष पाण्डा ने ‘यूनीवार्ता’ को बताया कि वाराणसी के कचहरी परिसर में हैंडग्रेनेड मिलने के बाद राज्य के संवेदनशील इलाकों में सुरक्षा एजेंसियों को सतर्क कर दिया गया है। इन इलाकों में कडी चौकसी बरती जा रही है। गडबडी फैलाने वालों पर कडी निगाह रखी जा रही है। वाराणसी के अधिकारियों को इस मामले का जल्द खुलासा कर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिये गये हैं। श्री पाण्डा ने कहा “शरारती तत्वों को बख्शा नहीं जाएगा। सभी सुरक्षा एजेंसियों को आपस में सामंजस्य स्थापित कर मामले की जांच के निर्देश दिये गये हैं। घटना की छानबीन में तेजी लाने के लिए कहा गया है।

बागी विधायक सोमवार को रखेंगे अपना पक्ष

$
0
0
rebels-mlas-keep-their-view-on-monday
देहरादून, 23 अप्रैल, कांग्रेस के नौ बागी विधायकों की सदस्यता के मसले पर नैनीताल उच्च न्यायालय में न्यायमूर्ति यूसी ध्यानी की एकल पीठ में आज सुनवाई के दौरान उनके वकील ने बहस के लिए 25 अप्रैल तक का वक्त देने की मांग की, जिसे न्यायालय ने स्वीकार कर लिया। बागी विधायकों के अधिवक्ता ने आज न्यायालय से सोमवार को बहस करने का समय मांगा। साथ ही उच्चतम न्यायालय में याचिका दायर करने का हवाला दिया। विधानसभा अध्यक्ष की ओर से अधिवक्ता कपिल सिब्बल ने कहा कि बागियों की याचिका को ही खारिज कर दिया जाना चाहिए क्योंकि बागी नहीं चाहते कि उच्च न्यायालय में सुनवाई हो इसलिए वे मामले को आगे बढ़ाने का प्रयास कर रहे हैं। कांग्रेस के नौ बागी विधायकों ने विधानसभा अध्यक्ष के सदस्यता रद्द करने के फैसले को चुनौती दी है। बागी विधायकों के अधिवक्ता ने सुनवाई सोमवार तक स्थगित करने की दलील दी लेकिन अध्यक्ष के अधिवक्ता ने इस पर असहमति जताई। इस पर अध्यक्ष के अधिवक्ता का पक्ष सुना जा रहा है, वहीं बागियों के अधिवक्ता सोमवार को अपना पक्ष रखेंगे।

रोकना होगा प्राकृतिक संसाधनों का बेइंतहा दोहन: जावडेकर

$
0
0
we-have-to-stop-voracious-exploitation-of-natural-resources--javadekar
संयुक्त राष्ट्र ,23 अप्रैल, केन्द्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावडेकर ने चेतावनी देते हुए कहा है कि प्राकृतिक संसाधनों के अधांधुंध दोहन पर समय रहते लगाम नहीं कसी गई तो हालात इतने विषम हो जाएंगे कि रहने के लिए एक धरती कम पड़ जाएगी। पृथ्वी दिवस के अवसर पर कल शाम संयुक्त राष्ट्र में 171 देशों के साथ भारत की ओर से ऐतिहासिक पेरिस समझौते पर हस्ताक्षर करते हुए श्री जावडेकर ने कहा,“यह समझौता प्राकृतिक संसाधनों को नुकसान पहुंचाए बिना एक संयमित जीवन शैली जीने के फायदों को रेखांकित करता है। समय आ गया है कि हम प्राकृतिक संसाधनों का अधांधुंध दोहन बंद करें। यदि ऐसा नहीं किया गया तो हमारे लिए एक पृथ्वी काफी नहीं होगी, ऐसी तीन पृथ्वियों की जरूरत पड़ जाएगी।” पर्यावरण मंत्री ने पेरिस समझौते पर इतनी बडी संख्या में देशों की रजामंदी को ऐतिहासिक क्षण बताते हुए इस प्रयास के लिए संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की मून ,फ्रांस के राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद और अन्य बडे विश्व नेताओं को बधाई दी। उन्हाेंने कहा “ यह कदम पेरिस समझौते में प्रतिष्ठापित जलवायु परिवर्तन पर हमारे न्यायसंगत दृष्टिकोण को व्यवहार में लाने के लिए एक प्ररेणा स्रोत है। यदि यह समझौता संपूर्ण रूप में लागू किया गया तो इससे मौजूदा जलवायु व्यवस्था के संदर्भ में विकासशील देशों और गरीब लोगों के साथ न्याय सुनिश्चित हो सकेगा।

देश की खातिर राहुल को भी सलाम करने को तैयाऱ : नकवी

$
0
0
ready-salute-rahul-for-sake-of-country-naqvi
नयी दिल्ली 23 अप्रैल, संसदीय कार्य एवं अल्पसंख्यक मामलों के राज्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने आज कहा कि सोमवार से शुरु हो संसद सत्र में सरकार उत्तराखंड समेत सभी मुद्दों पर चर्चा कराने और कांग्रेस चाहे तो देश की विकास की खातिर उसके उपाध्यक्ष राहुल गांधी को भी “सलाम” करने को तैयार है। श्री नकवी ने यूएनआई मुख्यालय में बातचीत में कहा कि सरकार इसी सत्र में वस्तु एवं सेवा कर विधेयक(जीएसटी) सहित कई जरूरी विधेयकों को पारित कराना चाहती है तथा उसे उम्मीद है कि संसद सत्र रचनात्मक होगा और देशहित में महत्वपूर्ण विधेयक पारित हो जायेंगे। उन्होंने कहा कि जीएसटी पर कांग्रेस के साथ विस्तार से चर्चा हो चुकी है तथा इस पर अब तकनीकी और योग्यता के आधार पर कोई विरोध नहीं बचा है सिर्फ विरोध के लिये राजनीतिक विरोध किया जा रहा है। यह पूछे जाने पर कि सरकार श्री राहुल गांधी से क्यों बात नहीं करती है उन्होंने कहा कि सरकार वरीयता के आधार पर पार्टी की अध्यक्ष सोनिया गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और लोकसभा एवं राज्यसभा में विपक्ष के नेता से बात करती है। उन्होंने कहा“ कांग्रेस यदि मानती है कि श्री गांधी से ही बात कर सबकुछ हो सकता है तो देश के विकास के लिये हम श्री गांधी को भी सलाम करने के लिये तैयार है।” यह पूछे जाने पर कि अरुणाचल प्रदेश और उत्तराखंड के घटनाक्रमों के बाद भी सरकार कांग्रेस से सहयोग की अपेक्षा कर रही है उन्होंने कहा कि हम चाहते हैं और हमारी उम्मीद है कि वह सहयोग करे। यदि वह भाजपा आैर सरकार से सहयोग नहीं करना चाहती तो देश के विकास में तो सहयोग करे और स्पीड ब्रेकर नहीं बने।

स्वतंत्रता सेनानियों ने हमारे बेहतर भविष्य के लिए कुर्बानी दी : राष्ट्रपति

$
0
0
freedom-fighter-martyrdom-for-nation-pranab
इंफाल, 23 अप्रैल, राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने मणिपुर के थौबल जिले में देश की स्वतंत्रता के लिये अपना वर्तमान कुर्बान करने वाले सैनिकों को श्रृद्धांजलि देते हुये कहा कि स्वतंत्रता सेनानियों ने हमारे बेहतर भविष्य के लिये अपना वर्तमान कुर्बान कर दिया। श्री मुखर्जी ने यहां खोंगजोम दिवस की 125वीं सालगिरह पर युद्ध स्मारक परिसर के उद्घाटन अवसर पर मातृभूमि के लिए अपनी जान न्यौछावर करने वाले सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने कहा कि हमारे शासकों के बीच एकता के अभाव के कारण अंग्रेज पूरे देश पर राज करने में सक्षम हो पाये। हमारा स्वतंत्रता संग्राम मुख्य रूप से 1857 से शुरु हुआ जाे बाद में ईस्ट इंडिया कंपनी से ब्रिटिश सरकार को सौंप दी गयी। राष्ट्रपति ने 1891 के खोंगजोम की लड़ाई का ऐतिहासिक महत्व को ऊजागर करते हुये कहा कि ब्रिटिश ताकतों के खिलाफ मणिपुर के सैनिकों ने ‘कम और पुराने हथियारों’से लड़ाई लड़ी और उन्होंने ‘हमारे भविष्य के लिए अपना वर्तमान कुर्बान’कर दिया। 

श्री मुखर्जी ने व्यापक सहनशीलता, बहुलतावाद एवं सार्वभौमिकता की स्वीकार्यता के लिए मणिपुर के लोगों की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा,“सच पूछिये तो मणिपुर भारत का गहना है। यह सिर्फ अपनी समृद्ध संस्कृति के स्वरूपों या प्राचीन सुंदरता के लिए ही नहीं, बल्कि व्यापक सहनशीलता, बहुलतावाद, बहुलतावाद के सम्मान और सार्वभौमिकता की स्वीकार्यकता के लिए भी ऐसा है।” राष्ट्रपति ने कहा,“मणिपुर के वीर सपूतों एवं बेटियों को मैं आपके साथ श्रद्धांजलि देता हूं। उन्होंने हमारे कल के लिए अपने आज का बलिदान कर दिया। हम उन्हें नहीं भूल सकते। मैं इस खूबसूरत मणिपुर के विकास की कामना करता हूं।” उन्होंने कहा कि काफी कम समय के लिए मणिपुर के एक हिस्से को आईएनए ने मुक्त कराया था और नेताजी सुभाष चंद्र बोस ने मोरे के नजदीक 1944 में यहां तिरंगा फहराया था। मणिपुर की सरकार हर वर्ष 23 अप्रैल को खोंगजोम दिवस मनाती है जिसमें अपनी मातृभूमि के लिए कुर्बान होने वाले मणिपुर के वीर सपूतों को श्रद्धांजलि दी जाती है। इस कार्यक्रम में राष्ट्रपति के साथ राज्यपाल वी षणमुगम और मुख्यमंत्री ओकराम इबोबी सिंह सहित कई गणमान्य हस्तियां मौजूद थे। 

नीतीश ने संभाली जदयू की कमान,राष्ट्रीय राजनीति में भी निभायेंगे प्रभावी भूमिका

$
0
0
nitish-kumar-took-command-of-jd-u-will-play-an-effective-role-in-national-politics
पटना,23 अप्रैल, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज जनता दल यूनाइटेड :जदयू: की औपचारिक तौर पर कमान संभालने के बाद एलान किया कि वह राष्ट्रीय स्तर पर भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ..महागठबंधन.. बनाने में ..उत्प्रेरक.. की भूमिका अदा करेंगे जिससे वर्ष 2019 में मोदी सरकार की विदाई सुनिश्चित होगी। श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में जदयू की राष्ट्रीय परिषद की बैठक में पार्टी के निवर्तमान अध्यक्ष शरद यादव ने श्री कुमार के नाम का राष्ट्रीय अध्यक्ष के तौर पर प्रस्ताव किया जिसका सभी सदस्यों ने अनुमोदन किया । बाद में श्री कुमार ने बैठक में उपस्थित पार्टी प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार में जिस तरह महागठबंधन बना और वह सफल रहा, उसी तरह से राष्ट्रीय स्तर पर भाजपा विरोधी दलों की एकजुटता हुई तो 2019 में भगवा दल की विदाई तय है । श्री कुमार ने कहा कि भाजपा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) की विचारधारा पर चलती है इसलिए उन्होंने संघ मुक्त भारत की बात कही है । वह इसके जरिये किसी पद का दावा नहीं कर रहे हैं बल्कि उनकी कोशिश भाजपा विरोधी दलों को एकजुट करने की है । उन्होंने कहा कि उनका पक्का विश्वास है कि भाजपा को महागठबंधन की रणनीति से परास्त किया जा सकता है । इसलिए राष्ट्रीय स्तर पर भी महागठबंधन बनाने में उनकी भूमिका सिर्फ उत्प्रेरक की होगी ।

मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री पद के लिए मीडिया में उनके नामों की हो रही चर्चा पर नाखुशी जाहिर  करते हुए कहा कि आजकल मीडिया के लोग प्रधानमंत्री पद के लिए उनके नामों को लेकर हर दल के नेताओं से सवाल कर रहे हैं ,यह ठीक नहीं है । इसका जवाब देने में कई नेता असहज महसूस करते हैं । उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री बनने वाला कभी नहीं कहता कि वह बनेगा और जो कहता है वह सात जन्म में भी प्रधानमंत्री नहीं बन सकता । श्री कुमार ने कहा कि वह काम में विश्वास रखते हैं और जनता ने जब राष्ट्रीय स्तर पर काम करने का उन्हें मौका दिया तो वहां भी उन्होंने काम करके दिखाया है । बिहार में भी उन्होंने अपने काम के साथ न्याय किया है । उन्होंने कहा कि उनकी आवाज में दम है और उसके पीछे नैतिक बल भी है इसलिए उनके विरोधी परेशान और बेचैन हो रहे हैं । मुख्यमंत्री ने कहा कि समाजवादी नेता राममनोहर लोहिया जब तक संसद में नहीं पहुंचे थे तब तक कांग्रेस के नेतृत्व वाली सरकार के खिलाफ संसद में कोई अविश्वास प्रस्ताव तक नहीं ला पाया था । पहली बार स्व.लोहिया के समय में ही लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव आया था । उस समय सभी जानते थे कि इस प्रस्ताव के जरिये सरकार नहीं गिरेगी लेकिन सरकार की गलत नीतियों पर संसद में चर्चा जरूर होगी । उन्होंने कहा कि भाजपा विरोधी दलों का विलय हो या कोई गठबंधन अथवा कोई मोर्चा बने, उनकी कोशिश एक ऐसे उत्प्रेरक की होगी जो अधिकतम एकजुटता की संभावना को बढ़ाये । 

श्री कुमार ने कहा कि भाजपा ने चुनाव के समय कालाधन वापस लाने,किसानों को उनकी उत्पाद लागत से 50 प्रतिशत अधिक न्यूनतम समर्थन मूल्य देने और बेरोजगारों को रोजगार देने का वादा किया था लेकिन सरकार में आने के बाद वह इस वादे को भूल गयी । उन्होंने कहा कि अब मोदी सरकार 2022 तक किसानों की आमदनी दोगुना करने का झूठा आश्वासन दे रही है जबकि उसका कार्यकाल 2019 तक ही है । सरकार को बताना चाहिए कि 2019 तक किसानों की आमदनी कितनी बढ़ायेगी । मुख्यमंत्री ने कहा कि बिहार में चुनाव के समय महागठबंधन ने जो वादे किये थे। उन्हें पूरा करने के लिए वह रात दिन काम कर रहे हैं । सात निश्चय में से एक महिलाओं को सरकारी नौकरियों में 35 प्रतिशत आरक्षण देने के सरकार के निश्चय को पूरा कर दिया गया है । इसी तरह छात्र-छात्रों को क्रेडिट कार्ड देने का निश्चय भी दो अक्टूबर से लागू हो जायेगा । उन्होंने कहा कि उनकी सरकार ने राज्य में शराबबंदी लागू करने के अपने वादे को भी पूरा कर दिया है । श्री कुमार ने शराबबंदी को सामाजिक परिवर्तन की बुनियाद बताया और कहा कि वह शराबबंदी के खिलाफ देश में जहां कहीं भी अभियान चल रहा है या चलेगा उसमें शामिल होंगे । उन्होंने कहा कि बिहार में शराबबंदी को लागू करने के बाद उन्होंने पड़ोसी राज्यों से मदद मांगी थी और इसी संदर्भ में झारखंड के मुख्यमंत्री को पत्र लिखा था लेकिन वहां के मुख्यमंत्री ने उनके पत्र के जवाब में कहा कि इस विषय को स्वास्थ्य विभाग के पास भेज दिया गया है । उन्होंने कहा कि इस पत्र की भाषा से साफ लगता है कि भाजपा के लोग अभी भी अहंकार में हैं । 

मुख्यमंत्री ने कहा कि पड़ोसी राज्यों में बिहार की सीमा से लगे इलाकों में शराब की दुकान खुलवाई जा रही हैं लेकिन इससे वे बिहार के लोगों को शराब का गुलाम बनाकर रखने में कामयाब नहीं होंगे । पड़ोसी राज्य से यदि कोई बिहार में शराब पीकर आयेगा तो यहां मशीन के जरिये वह पकड़ा जायेगा और उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई होगी । सरकार ने इस संबंध में पहले ही सख्त कानून बना दिया है । श्री कुमार ने कहा कि वह सबसे पहले शराबबंदी के मुद्दे को लेकर झारखंड जायेंगे । वहां भी शराबबंदी के लिए अनुकूल माहौल बन रहा है ।उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार ने भी शराब की खपत बढ़ाने का लक्ष्य रखा है और इसी के तहत बिहार की सीमा से लगे उत्तर प्रदेश के कई क्षेत्रों में शराब की दुकानें खोली जा रही हैं । हालांकि इसका कई जगहों पर स्थानीय लोगों ने विरोध भी किया है । मुख्यमंत्री ने कहा कि वह 17 मई को उत्तर प्रदेश भी जायेंगे और वहां भी शराबबंदी के अभियान को तेज करेंगे । उन्होंने कहा कि शराबबंदी के लिए पूरे देश में माहौल बन रहा है और इसी का नतीजा है कि तमिलनाडु चुनाव में सभी प्रमुख दलों ने सत्ता में आने पर राज्य में शराबबंदी को लागू करने का वादा किया है । 

श्री कुमार ने कहा कि शराब की बिक्री नैतिक व्यापार नहीं है । इससे भले ही सरकार के खजाने में राशि कम आयेगी लेकिन जनता की जेब में पैसा रहेगा और वे इसका इस्तेमाल अच्छे कार्यों में कर सकेंगे । उन्होंने कहा कि वह 25 अप्रैल से बिहार में प्रमंडल स्तर पर दौरा करेंगे और किसी को शराबबंदी के मामले में ढ़िलाई बरतने नहीं देंगे । शराबबंदी के इस अभियान को देश भी में फैलायेंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा के शासन में देश की माली हालत खराब हो रही है । बैंकों का पैसा लेकर कई बड़े लोग बैठे हुए हैं । उन्होंने कहा कि केन्द्र प्रायोजित योजनाओं में राज्यों का हिस्सा बढ़ाया जा रहा है । पूर्व में चल रही राजीव गांधी ग्रामीण विद्युतीकरण योजना जिसमें केंद्रांश 90 प्रतिशत था उसका नाम बदलकर दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण विद्युतीकरण योजना और केंद्रांश घटाकर 60 प्रतिशत कर दिया गया है । इसी तरह प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना और महत्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (मनरेगा) पर केन्द्र सरकार का कोई ध्यान नहीं है । श्री कुमार ने कहा कि भाजपा कभी लव जेहाद , घर वापसी ,गौमांस तो कभी देशभक्ति के मुद्दे पर लोगों को गुमराह कर रही है । जिसने देश की आजादी की लड़ाई में हिस्सा नहीं लिया वह आज हमें देशभक्ति का पाठ पढ़ा रहे हैं । उन्होंने कहा कि हम देशभक्त हैं और देश के लिए जान भी दे देंगे लेकिन हमें देशभक्ति के लिए भाजपा या संघ से प्रमाण पत्र लेने की जरूरत नहीं है । 

मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने कभी सिद्धांतों के साथ कोई समझौता नहीं किया है और न करेंगे । जब उनकी पार्टी भाजपा से अलग हुई थी तब लोग कहते थे कि उनका राजनीतिक अंत हो गया है लेकिन वह जानते थे कि जनता ने उन्हें नकारा नहीं है । उन्होंने कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान भाजपा ने आक्रामक प्रचार किया लेकिन उसका भी असर नहीं हुआ और महागठबंधन की भारी जीत हुई । इससे पूर्व जदयू नेता शरद यादव ने कहा कि कहा कि आर्थिक विषमता और सामाजिक विषमता के खिलाफ जदयू अभियान चलाएगा । आज लोग बाबा साहेब डा0 भीम राव अम्बेडकर का भजन गा रहे हैं और दलितों को गुमराह कर रहे हैं । उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार को जाति व्यवस्था को खत्म करने के लिए संसद में विधेयक लाना चाहिए, उनकी पार्टी उसका समर्थन करेगी । श्री यादव ने कहा कि आज देश में कई नयी चुनौतियां खड़ी हैं । पार्टी इन चुनौतियों का मुकाबला करने के लिए तैयार है । उन्होंने कहा कि अब इंकलाब लाने की जरूरत है और पंद्रह दिनों के भीतर ही इसका पूरा खाका तैयार कर लिया जाएगा । बैठक में भाजपा के खिलाफ राष्ट्रीय स्तर पर रणनीति बनाने का प्रस्ताव रखा गया, जिसका झारखंड, मणिपुर, कर्नाटक, उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों के अध्यक्षों ने समर्थन किया और भाजपा के खिलाफ साझा मंच बनाने के लिए श्री नीतीश कुमार को अधिकृत किया गया । बैठक में जदयू के महासचिव के सी त्यागी ने राजनीतिक प्रस्ताव को पढ़ा । बैठक में यह भी तय किया गया कि शराबबंदी को लेकर देश भर में मुहिम चलाई जाएगी। 

बिहार में बंधुआ मजदूरी चिंता का विषय : मानवाधिकार आयोग

$
0
0
human-right-concern-on-bihar-labourपटना,23 अप्रैल, राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने बिहार में बंधुआ मजदूरी पर चिंता व्यक्त करते हुए आज कहा कि इस ओर खास ध्यान दिये जाने की जरुरत है । आयोग के अध्यक्ष न्यायमूर्ति एच एल दत्तू ने यहां तीन दिवसीय बैठक और सुनवाई के बाद संवाददाताओं से कहा कि बिहार में बंधुआ मजदूरी कराये जाने खासकर यहां से बाहर जाने वाले मजदूरों के बंधुआ बनाये जाने की घटनायें सुनने में आती रहती हैं जो गंभीर मामला है । गैर सरकारी संगठनों ने भी इस पर गंभीर चिंता व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के अधिकारियों के साथ हुई बैठक में इस अहम मसले को उठाया गया है। न्यायमूर्ति दत्तू ने कहा कि बिहार से राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग को औसतन सात हजार शिकायतें प्रतिवर्ष मिलती हैं जो न बहुत कम हैं और न बहुत ज्यादा हैं । उत्तर प्रदेश से सर्वाधिक करीब 44 हजार शिकायतें हर साल मिलती हैं । उन्होंने हालांकि इसी के साथ कहा कि शिकायतें न मिलने का मतलब यह नहीं है कि मानवाधिकार का उल्लंघन नहीं हो रहा है। जागरुकता के अभाव में अभी लोग आयोग के पास बहुत कम संख्या में पहुंच पाते हैं । 

आयोग के अध्यक्ष ने एक प्रश्न के उत्तर में कहा कि आयोग के सदस्यों की संख्या अभी मात्र चार है जिसे बढ़ाने के 
बारे में सरकार ही विचार कर सकती है।उन्होंने कहा कि आयोग का काम सरकार को मानवाधिकार उल्लंघन के मामलों में सिफारिशें भेज देना है,उसकी सिफारिशें मानना सरकार के लिए बाध्यकारी नहीं है । संसद हालांकि इस बारे में कानून बना सकती है,वैसे दक्षिण अफ्रीका को छोड़कर दुनिया के किसी देश में मानवाधिकार आयोग की सिफारिशों को मानना बाध्यकारी नहीं है । न्यायमूर्ति दत्तू ने बिहार में मानवाधिकार की शिकायतें मिलने का जिक्र करते हुए कहा कि दरभंगा जिले में कैंसर से लोगों की हो रहीं मौत का संज्ञान लेने के बाद आयोग ने वहां के जिलाधिकारी और अन्य अधिकारियों को तलब किया था और आवश्यक कार्रवाई करने को कहा था ।इसके बाद वहां लोगों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने की ओर काफी ध्यान दिया गया है । आयोग के समक्ष यहां पहले दिन खुली सुनवाई में 67 मामले आये ।इनमें से 30 का पूरी तरह निपटारा कर दिया गया। दूसरे दिन आयोग की शिविर बैठक के दौरान 11 मामले आये जिनमें से तीन मामलों में पीड़ितों को मुआवजा दिलवाया गया। आयोग की बैठक यहां आठ वर्ष बाद हुई है इससे पहले वर्ष 2008 में पटना में आयोग की बैठक हुई थी। आयोग के अध्यक्ष ने कहा कि मानवाधिकारों के बारे में लोगों को जागरुक करने की जरुरत है। बड़ी संख्या में लोग अपने अधिकारों के बारे अभी तक सजग नहीं हो सके हैं। मीडिया इस बारे में महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर सकती है।

17 वर्ष साथ रहे लेकिन नीतीश को कभी संघ साम्प्रदायिक नहीं लगा : भाजपा

$
0
0
last-17-years-nitish-never-feel-rss-communal-bjp
पटना 23 अप्रैल (वार्ता) बिहार भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने जनता दल यूनाईटेड (जदयू) के नवनियुक्त राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को आज फिर से सिद्धांतविहीन एवं अवसरवादी करार देते हुए कहा कि 17 वर्षों तक पार्टी के साथ रहे लेकिन उस समय उन्हें राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ(आरएसएस) में साम्प्रदायिक्ता कभी नजर नहीं आयी । भाजपा विधानमंडल दल के नेता और पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने यहां पार्टी की ओर से आयोजित वीर कुंवर सिंह विजयोत्सव समारोह का उद्घाटन करने के बाद कहा कि बिहार से ही हर बड़े आंदोलन की नींव कहीं न कहीं पड़ी है । देश में कांग्रेस को 55 वर्षों तक शासन करने का मौका मिला और जब कांग्रेस काम नहीं कर रही थी तब डा. राम मनोहर लोहिया ने कांग्रेस मुक्त भारत का नारा दिया था । श्री मोदी ने मुख्यमंत्री श्री कुमार का नाम लिए बगैर कहा कि बिहार के कुछ नेता प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को हटाने में लगे है । कांग्रेस से दो वर्ष पहले ही देश मुक्त हुआ है लेकिन बिहार के नेता देश को बर्बादी के कगार पर लाने वाली कांग्रेस को फिर से सत्ता में बैठाना चाहते हैं । उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों का सपना पूरा होने वाला नहीं है । 

पूर्व उप मुख्यमंत्री ने कहा कि श्री कुमार कभी भाजपा तो कभी राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव से हाथ मिलाकर सत्ता का सुख लेने में लगे हैं । श्री कुमार सत्ता सुख के लिए किसी से भी हाथ मिलाने से परहेज नहीं कर सकते । उन्होंने कहा कि श्री कुमार के पास न कोई नीति और न सिद्धांत, वह सिर्फ किसी तरह से सत्ता में बने रहना चाहते हैं । श्री मोदी ने कहा कि श्री कुमार 17 वर्षों तक भाजपा के साथ रहे और उस समय संघ कभी भी उन्हें साम्प्रदायिक नहीं लगा । भारत माता की जय बोलने के लिए कभी भी उन्हें बाध्य नहीं किया जायेगा । उन्होंने कहा कि भाजपा के खिलाफ गोलबंदी का प्रयास किया जा रहा जो कभी पूरा नहीं होने वाला है ।पूर्व उप मुख्यमंत्री ने कहा कि श्री कुमार पहले उत्तरप्रदेश में समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की अध्यक्ष मायावती को एक साथ करें । इसी तरह पश्चिम बंगाल में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और वामपंथी दलों के बीच एकता का प्रयास करें । उन्होंने कहा कि इसी तरह का प्रयोग उन्हें ओड़िसा और असम में भी करना चाहिए । श्री कुमार की पार्टी पश्चिम बंगाल में मात्र दो सीटों पर चुनाव लड़ रही है उनमें से भी एक उम्मीदवार कांग्रेस का बागी है । 

केन्द्रीय कृषि मंत्री और पार्टी के वरिष्ठ नेता राधामोहन सिंह ने कहा कि वीर कुंवर सिंह ने समाज के सभी वर्गो को लेकर साथ चलने की बात की थी और सिर्फ आजादी के लिए नहीं लड़े । उनका सपना था कि अपना राज होगा तो देश मजबूत होगा । उन्होंने कहा कि दिल्ली के प्रतिष्ठित जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय में पाकिस्तान जिंदाबाद का नारा लगाया जा रहा है और कुछ नेता इसका समर्थन कर रहे हैं । ऐसे नेताओं को बताना चाहिए कि वे देश को कहां ले जाने का प्रयास कर रहे हैं । श्री सिंह ने कहा कि बिहार के लोग किसी भ्रम में आने वाले नहीं है । वर्ष 2022 तक किसानों की आय दोगुनी हो जायेगी । उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री सिंचाई योजना बनायी गयी है जिसमें 89 परियोजनाओं को पूरा करना है । इस वर्ष 13 परियोजना को पूरा किया जायेगा । इसी तरह किसानों और कृषि के विकास के लिए कई योजनाऐं शुरू की गयी है । केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि संघ मुक्त भारत का सपना देखने वाले कई नेता आये और चले गये । उन्होंने मुख्यमंत्री श्री कुमार के सलाहकार प्रशांत किशोर पर चुटकी लेते हुए कहा कि कल तक कंपनी चलाने वाले आज सिद्धांत दे रहे है और राज्य सरकार उस पर अमल कर रही है । बिहार में पूर्ण शराबबंदी की उन्होंने प्रसंशा की और कहा कि यह व्यवस्था से चलती है न कि नारों से । सिर्फ नारा देने से काम चलने वाला नहीं है । 

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष एवं विधान पार्षद मंगल पांडेय ने कहा कि कुछ नेता भगवा मुक्त की बात कर रहे हैं लेकिन वीर कुंवर सिंह ने 1857 की लड़ाई में जीत दर्ज करने के बाद बिहार के भोजपुर जिले के जगदीशपुर में विजयी भगवाध्वज फहराया था । उन्होंने कहा कि देश को टुकड़े-टुकड़े करने की बात करने वाली शक्तियों को कांग्रेस, राजद और जदयू के नेता उनका समर्थन करते हैं । प्रदेश अध्यक्ष ने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री श्री कुमार, राजद अध्यक्ष श्री यादव और कांग्रेस के उपाध्यक्ष राहुल गांधी वोट के लिए देश को तोड़ने वाली शक्तियों का समर्थन कर रहे हैं । ..वोट के लिए यह सिर्फ चोट.. किया जा रहा है ।उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में बेहतर ढंग से ..ग्राम उदय से भारत उदय.. का कार्यक्रम चल रहा है लेकिन बिहार सरकार राज्य में पंचायत चुनाव का बहाना बनाकर प्रदेश में इसे चलने नहीं दे रही है । श्री पांडेय ने कहा कि प्रधानमंत्री की प्रशंसा न हो इसी के लिए श्री कुमार के इशारे पर राज्य चुनाव आयोग ने इस कार्यक्रम की अनुमति नहीं दी । पंचायत चुनाव दलीय आधार पर नहीं हो रहा है । उन्होंने कहा कि अनुमति नहीं दिये जाने के बावजूद भाजपा के नेता एवं कार्यकर्ता पूरे प्रदेश के पंचायत केन्द्र पर कल शाम को उपस्थित रहेंगे जिसमें प्रधानमंत्री का सीधा प्रसारण सामूहिक रूप से देखा जा सकेगा । यदि सरकार की ओर से इसे रोकने का प्रयास किया जाता है तो इसका जमकर विरोध होगा । समारोह को पार्टी के बिहार मामलों के प्रभारी भूपेन्द्र यादव , सांसद आर.के.सिंह, जनार्दन सिंह सिग्रीवाल, सुशील सिंह, विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता प्रेम कुमार समेत अन्य वरिष्ठ नेताओं ने भी संबोधित किया । 

स्वतंत्रता सेनानियों ने हमारे बेहतर भविष्य के लिए कुर्बानी दी: प्रणव मुख़र्जी

$
0
0
इंफाल, 23 अप्रैल राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने मणिपुर के थौबल जिले में देश की स्वतंत्रता के लिये अपना वर्तमान कुर्बान करने वाले सैनिकों को श्रृद्धांजलि देते हुये कहा कि स्वतंत्रता सेनानियों ने हमारे बेहतर भविष्य के लिये अपना वर्तमान कुर्बान कर दिया। 


श्री मुखर्जी ने यहां खोंगजोम दिवस की 125वीं सालगिरह पर युद्ध स्मारक परिसर के उद्घाटन अवसर पर मातृभूमि के लिए अपनी जान न्यौछावर करने वाले सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने कहा कि हमारे शासकों के बीच एकता के अभाव के कारण अंग्रेज पूरे देश पर राज करने में सक्षम हो पाये। हमारा स्वतंत्रता संग्राम मुख्य रूप से 1857 से शुरु हुआ जाे बाद में ईस्ट इंडिया कंपनी से ब्रिटिश सरकार को सौंप दी गयी। 



राष्ट्रपति ने 1891 के खोंगजोम की लड़ाई का ऐतिहासिक महत्व को ऊजागर करते हुये कहा कि ब्रिटिश ताकतों के खिलाफ मणिपुर के सैनिकों ने ‘कम और पुराने हथियारों’से लड़ाई लड़ी और उन्होंने ‘हमारे भविष्य के लिए अपना वर्तमान कुर्बान’कर दिया।

ओबामा के बाद हिलेरी की ब्रिटेन से ईयू में बने रहने की अपील

$
0
0

लंदन,24 अप्रैल अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के बाद राष्ट्रपति पद के चुनाव में डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार हिलेरी क्लिंटन ने भी ब्रिटेन से यूरोपीय संघ (ईयू) में बने रहने की अपील करते हुए कहा है कि संघ में ब्रिटेन के रहने से दुनिया में उसकी प्रासिंगता बनी रहेगी। 

क्लिंटन की नीति सलाहकार जेक सुलियन ने कहा कि क्लिंटन भी राष्ट्रपति ओबामा के इस विचार से सहमत है कि ब्रिटेन को ईयू में बने रहना चाहिये। सुलियन ने कहा,“क्लिंटन का मानना है कि जब पूरा यूरोप संगठित है तो ऐसे में ब्रिटेन का ईयू में बने रहना आवश्यक हो जाता है। उन्होंने ईयू में हमेशा से ब्रिटेन को अधिक महत्त्व दिया है। ईयू में ब्रिटेन मजबूती से अपने विचारों और पक्षों को रखता है जो वहां की जनता के हित में होता है।” हिलेरी क्लिंटन राष्ट्रपति ओबामा के पहले कार्यकाल में विदेश मंत्री थी। 

इससे पहले श्री ओबामा ने कल कहा था कि ब्रिटेन के ईयू में बने रहने से आतंकवाद, आव्रजन और अार्थिक संकट जैसी चुनौतियों से सफलतापूर्वक निपटा जा सकता है। उन्होंने कहा था कि ईयू ब्रिटेन के प्रभाव को कमजोर नहीं बनाता है बल्कि वह इसमें वृद्धि करता है। यह मित्रों और सहयोगियों के लिए एकजुट होकर रहने का समय है हालांकि जनमत संग्रह में अंतिम फैसला ब्रितानी मतादाताओं का ही होगा। 

मजदूरों के लिए 24 घंटे की हेल्पलाइन एक मई से

$
0
0
रांची, 23 अप्रैल झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास मजदूर दिवस के मौके पर श्रमिकों के लिए 24 घंटे की हेल्पलाइन सुविधा का लोकार्पण करेंगे। इसके साथ ही वे सात चयनित सर्वोत्कृष्ट मजदूरों को सम्मानित भी करेंगे। झारखंड के श्रम नियोजन प्रशिक्षण एवं कौशल विकास मंत्री राज पलिवार ने कहा है कि मजदूर दिवस के मौके पर राज्य सरकार ने श्रमिकों को सम्मानित करने का फैसला किया है और इसके तहत राज्य भर में कई कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे। 


श्री पलिवार ने आज यहां अपने कार्यालय कक्ष में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि मुख्य कार्यक्रम रांची के प्रोजेक्ट भवन सचिवालय स्थित नये सभागार में होगा जहां मुख्यमंत्री श्री रघुवर दास श्रमिकों के लिए 24 घंटे की हेल्पलाइन सुविधा का लोकार्पण करेंगे। इसके साथ ही वे सात चयनित सर्वोत्कृष्ट मजदूरों को सम्मानित भी करेंगे। 


श्री पलिवार ने कहा कि श्रमिक हित में एक साथ कई सॉफ्टवेयर का लोकार्पण एक मई को किया जाएगा। उन्होंने बताया कि जैप आइटी ने श्रमाधान पोर्टल बनाया है। इस कार्य के लिए जैप आइटी को समारोह में सम्मानित किया जाएगा। कार्यक्रम में निर्माण श्रमिकों के निबंधन, श्रमिक संघों के निबंधन, निर्माण श्रमिकों को योजनाओं से लाभान्वित करने के लिए आवेद, नए श्रमिक संघों को रिटर्न दाखिल करने, व्यवसायियों को रिटर्न दाखिल करने, व्यवसायियों को पंजी संधारित करने की सुविधाओं से युक्त पोर्टल का लोकार्पण किया जाएगा।

जून में कनाडा की यात्रा पर जाएंगी सुषमा स्वराज

$
0
0
नयी दिल्ली, 24 अप्रैल विदेश मंत्री सुषमा स्वराज कनाडा के साथ भारत के द्विपक्षीय आर्थिक एवं सांस्कृतिक संबंधों को मजबूत बनाने के लिए जून में वहां की यात्रा पर जाएंगी। कनाडा में भारत के उच्चायुक्त विष्णु प्रकाश ने एक कार्यक्रम के दौरान बताया कि विदेश मंत्री सुषमा स्वराज द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने के लिए जून में कनाडा की यात्रा पर आएंगी। श्रीमती स्वराज से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गत वर्ष अप्रैल में कनाडा की यात्रा पर गये थे। 


श्री मोदी 42 वर्षों में कनाडा की यात्रा करने वाले पहले भारतीय प्रधानमंत्री हैं। प्रधानमंत्री की यात्रा के दौरान कनाडा और भारत के बीच भारत को उसके परमाणु रियक्टरों के लिए 25.4 करोड़ डॉलर की पंचवर्षीय करार के तहत 2015 से 3000 मीट्रिक टन यूरेनियम देने के समझौते पर हस्ताक्षर हुआ था।
Viewing all 74327 articles
Browse latest View live




Latest Images