Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74302 articles
Browse latest View live

मशहूर उर्दू लेखक जोगिन्दर पॉल का निधन

$
0
0

नयी दिल्ली, 23 अप्रैल मशहूर उर्दू साहित्यकार और लेखक जोगिन्दर पॉल का लंबी बीमारी के बाद आज निधन हो गया। वह 90 वर्ष के थे। श्री पॉल वृद्धावस्था से जुडी बीमारियों से पीड़ित थे और पिछले कुछ सप्ताह से अस्पताल में भर्ती थे। श्री पॉल के परिवार में उनकी पत्नी कृष्णा, बेटे सुधीर और सुनीत तथा बेटी सुक्रीता है। बड़ी संख्या में उनके परिजन, दोस्त और प्रशंसक उनके अंतिम संस्कार में शामिल हुये। पांच सितंबर 1925 को सियालकोट (अब पाकिस्तान में) में जन्मे श्री पॉल विभाजन के बाद भारत में रहे। 

उनकी मातृभाषा पंजाबी थी लेकिन उनकी प्राथमिक और माध्यमिक शिक्षा उर्दू में हुई। उन्होंने अंग्रेजी साहित्य में मास्टर की डिग्री हासिल की और महाराष्ट्र में एक स्नातक कॉलेज के प्रधानाचार्य के पद से सेवानिवृत्त होने तक अंग्रेजी साहित्य ही पढ़ाते रहे। श्री पॉल ने धरती का काल(1961), माटी का इदरक(1970), खुदा बाबा का मकबरा(1994), परिन्दे(2000) और बस्तियां(2000) नाम की लघु कहानियां और अामद वा राफ्त(1975) तथा बयानात जैसे लघु उपन्यास लिखे। उनकी कई कहानियों और उपन्यासाें का हिन्दी और अंग्रेजी समेत विभिन्न भाषाओं में अनुवाद किया गया है। उन्होंने सभी महत्वपूर्ण पुरस्कार जीते जो एक उर्दू लेखक हासिल कर सकता है।


बंगाल में हिंसा के दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी: चुनाव आयोग

$
0
0
नयी दिल्ली, 23 अप्रैल चुनाव आयोग ने आज कहा कि पश्चिम बंगाल में चुनाव से पहले, चुनाव के दिन और चुनाव के बाद हिंसा के प्रत्येक मामले पर करीबी नजर रखी जा रही है तथा दोषियों के खिलाफ उनके राजनीतिक संपर्क का ध्यान रखे बिना कड़ी कार्रवाई की जाएगी। आयोग ने राज्य के चुनाव अधिकारियों और पुलिस प्रशासन से ऐसे सभी मामलों से समय पर और प्रभावी तरीके से निपटने के निर्देश दिये हैं। साथ ही निर्देश दिये हैं कि चुनावी हिंसा के लिए इलाके के संबंधित अधिकारी को जिम्मेदार ठहराया जाए और अगर वे कार्रवाई करने में आनाकानी करें तो उनके खिलाफ उचित एवं कानूनी कदम उठायें। 

चुनाव आयोग ने कड़े शब्दों में कहा कि पुलिस प्रशासन समेत चुनाव अधिकारी किसी भी कीमत पर हिंसा पर लगाम लगायेंगे और यह सुनिश्चित करेंगे कि राज्य में आगामी चरणों के चुनाव में सभी मतदान केन्द्रों में स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण तरीके से विधानसभा चुनाव संपन्न हों। पश्चिम बंगाल में 127 विधानसभा सीटों के लिए चौथे, पांचवें और छठे चरण का चुनाव क्रमश: 25 अप्रैल, 30 अप्रैल और पांच मई को होना है। आयोग ने एक बयान में कहा, “चुनाव से पहले, चुनाव के दिन और चुनाव के बाद हिंसा की प्रत्येक घटना पर करीबी नजर रखी जा रही है और दोषियों के खिलाफ उनके राजनीतिक संपर्क का ध्यान रखे बिना कड़ी कार्रवाई की जाएगी।”

इराक में दो कार बम विस्फोट में 12 मरे

$
0
0

बगदाद, 24 अप्रैल इराक में सुरक्षा बलों को निशाना बनाकर किये गये दो कार बम विस्फोट में अाज कम से कम 12 लोगों की मौत हो गयी जबकि 39 घायल हो गये।पुलिस सूत्रों ने कहा कि पहला विस्फोट उत्तरी इराक के अल हसिनीया जिले में हुआ जिसमें नौ लोग मारे गये और 28 अन्य घायल हो गये जबकि दूसरा विस्फोट दक्षिणी बगदाद के अरब अल जबौर क्षेत्र में हुआ जिसमें तीन लोगों की मौत हो गयी और 11 घायल हो गये। उन्होंने कहा कि ये दोनों ही विस्फोट सुरक्षा बलों काे निशाना बनाकर किया गया था। 

सूत्रों का कहना है कि मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका है। हमले की अभी तक किसी भी संगठन ने जिम्मेदारी नहीं ली है लेकिन इस्लामिक स्टेट (आईएस) के अातंकवादियों ने कल भी राजधानी बगदाद में विस्फोट किया था। इराकी सेना ने कई सारे क्षेत्रों को आईएस के कब्जे से छुड़ाकर फिर से अपने नियंत्रण में ले लिया है और आतंकवादियों को सीरियाई सीमा की ओर धकेल दिया है। सेना के इस कार्रवाई से आईएस बौखलाया हुआ है और वह इराक से बदला लेने की कोशिश में हैं।

अमेरिका-ईरान साथ हो सकते हैं तो भारत-पाक क्यों नहीं : महबूबा मुफ्ती

$
0
0

भारत एवं पाक के बीच सुलह की वकालत करते हुए जम्मू-कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने शनिवार को कहा कि भारत एवं पाकिस्तान को ठीक उसी तरह क्षेत्र में शांति एवं समृद्धि का नया दौर शुरू करना चाहिए जैसा कि हाल में अमेरिका एवं ईरान ने वैमनस्य को समाप्त करके संबंधों का नया दौर शुरू किया है।

महबूबा ने कहा, ‘यदि अमेरिका एवं ईरान हाथ मिला सकते हैं तो मुझे कोई कारण नजर नहीं आता कि भारत एवं पाकिस्तान एकसाथ क्यों नहीं आ सकते ताकि स्थिरता बहाल की जा सके तथा क्षेत्र में शांति एवं समृद्धि का नया दौर शुरू हो सके।’ महबूबा ने पूर्व मुख्यमंत्री मुफ्ती मोहम्मद सईद की भारत एवं पाकितसान को शांति एवं सुलह के लिए मजबूत संदेश देने की परंपरा को लागू करने की बात कही।

 महबूबा अमेरिका एवं ईरान का उदाहरण दिया जो परस्पर कट्टर शत्रु थे और हाल में उन्होंने अपने वैमनस्य को समाप्त किया और संबंधों का नया दौर शुरू किया। सुचेतगढ़ को जम्मू कश्मीर का वाघा बनाने के अपने पिता के स्वप्न को साकार करने के मकसद से उन्होंने कहा कि यदि इस सीमाई कस्बे को अंतरराष्ट्रीय सीमा के सियालकोट के लोगों के साथ आपसी मेलजोल का बिन्दु बनाया जाए तो वह काफी प्रसन्न होंगी। उन्होंने मीडिया से कहा कि वह भारत एवं पाकिस्तान के बीच सांस्कृतिक संबंध को उजागर करे।

इक्वाडोर में राष्ट्रीय शोक की घोषणा,मृतकों की संख्या 646 हुई

$
0
0

मनाता (इक्वाडोर) 24 अप्रैल (वार्ता) इक्वाडोर में पिछले सप्ताह आए 7. 8 तीव्रता वाले भीषण भूकंप से मरने वालों की संख्या बढ़कर 646 तक पहुंच गई है जबकि 12 हजार से अधिक लाेग घायल बताये जा रहे हैं। राष्ट्रपति राफेल कोरियो ने कहा है कि भूकंप में मृतकों की संख्या बढ़कर 646 तक पहुंच गयी है जबकि 130 लोग अभी भी लापता है। भूकंप के कारण लगभग 27 हजार लोग बेघर हो गये हैं। अधिकारियों ने बताया कि बचाव कर्मी पश्चिमी प्रांत मनाबी में मलबे से लगातार शवों को बाहर निकाल रहे हैं। 



राष्ट्रपति कोरियो ने देश में आठ दिन की राष्ट्रीय शोक की घोषणा की है। उन्होंने कहा,“यह एक राष्ट्रीय त्रासदी है लेकिन हम इससे निपट लेंगे। भूकंप में घायल हुये 12 हजार से अधिक लोगों को अस्पताल में इलाज किया जा रहा है।” श्री कोरियो ने कहा कि 27 देशों ने अपने बचाव दल को भूकंप पीड़ितों की सहायता के लिये भेजा है और उन्होंने अब तक 113 लोगों को जिंदा बचाया है। 

विश्व के कई संगठन एवं संस्थाएं इक्वाडोर की मदद के लिये आगे आए हैं। संयुक्त राष्ट्र शरणार्थी एजेंसी और सेव द चिल्ड्रेन जैसे संगठन अपने अपने स्तर पर भूकंप प्रभावित इक्वाडोर की मदद करने में जुटे हुये है। इसके अलावा वर्ल्ड बैंक ने भी 150 बिलियन डॉलर की सहायता राशि ऋण के रुप में देने की घोषणा की है।

संसद चलाने में सभी दलों से सहयोग की अपील

$
0
0
नयी दिल्ली 24 अप्रैल, लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने कल से शुरू हो रहे संसद के सत्र में सभी राजनीतिक दलों से सहयोग की अपील की है। श्रीमती महाजन ने आज यहां संसद भवन एनेक्सी में संसद का कामकाज सुचारु रूप से चलाने के लिए सर्वदलीय बैठक बुलाई और सभी दलों के नेताओं से सहयोग का अनुरोध किया। बैठक के बाद उन्हाेंने संवाददाताओं से कहा कि सभी दलों ने संसद में सहयोग का अाश्वासन दिया है। 


उन्होंने बताया कि सभी दलों ने देश में व्याप्त सूखे पर चिंता व्यक्त की और इस पर विस्तृत चर्चा कराने पर जोर दिया। बैठक के दौरान कांग्रेस, जनता दल यूनाईटेड और राष्ट्रीय जनता दल ने उत्तराखंड में राष्ट्रपति शासन लगाने के मुद्दे पर चर्चा कराने की मांग की। सर्वदलीय बैठक में दिल्ली में सम विषम का मुद्दा भी उठा और उन लोगों के अन्य इंतजाम करने की मांग की गयी जिनके पास पास सिर्फ एक वाहन है। 

लोकसभा अध्यक्ष ने कहा कि यह सत्र महज 15 दिन का है और आम बजट पर भी चर्चा जरुरी है। एक सवाल के जवाब में उन्हाेंने कहा कि उत्तराखंड में राष्ट्रपति शासन लगाने का मुद्दा न्यायालय में हैं इसलिए इस पर 27 अप्रैल से पहले चर्चा कराना संभव नहीं है।

ताड़ी पर अघोषित प्रतिबंध के खिलाफ लोजपा का धरना : रामविलास पासवान

$
0
0
ramvilas-protest-against-tadi
पटना 24 अप्रैल, केन्द्रीय खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री और लोक जनशक्ति पार्टी(लोजपा) अध्यक्ष रामविलास पासवान ने बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व वाले महागठबंधन की सरकार के ताड़ी पर लगाये गये अघोषित प्रतिबंध को अनुचित करार दिया और कहा कि इसके खिलाफ पार्टी कल से ही आंदोलन शुरू करेगी । श्री पासवान ने आज यहां पार्टी के प्रदेश कार्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि ताड़ी पर प्रतिबंध लगाये जाने से गरीब लोग परेशान है । ताड़ी बेचने वालों का रोजी-रोटी ही इससे छीन गया है । उन्होंने कहा कि ताड़ी पर रोक लगाये जाने से पहले सरकार को इसके लिये वैकल्पिक व्यवस्था करनी चाहिए थी । केन्द्रीय मंत्री ने दावे के साथ कहा कि ताड़ी कभी भी शराब नहीं हो सकता । राष्ट्रपिता महात्मागांधी ने ताड़ी को नीरा की संज्ञा दी थी । उन्होंने कहा कि यह सभी को मालूम है कि जिस तरह से आम , लीची और केला की खेती होती है ठीक उसी तरह से किसान ताड़ के पेड़ से ताड़ी निकालते है । 

श्री पासवान ने कहा कि चिकित्सक भी सुबह पांच बजे से पहले ताड़ी के सेवन की सलाह देते है । उन्होंने दावे के साथ कहा कि नियमित रूप से सुबह के समय ताड़ी का सेवन करने वाले लोगों का स्वास्थ्य उनसे बेहतर होता है जो ऐसा नही करते । हालांकि उन्होंने कहा कि दिन चढने के बाद इसका सेवन करना ठीक नहीं होता । केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि महागठबंधन की सरकार के घटक राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने वर्ष 1991 में अपने कार्यकाल के दौरान ताड़ी को कर मुक्त किया था । इस मामले में श्री यादव अभी चुप्पी साधे हुए है । उन्होंने कहा कि उनके नेतृत्व में कल पार्टी की ओर से ताड़ी पर अघोषित प्रतिबंध को लेकर राजधानी पटना में धरना का आयोजन किया गया है । श्री पासवान ने बिहार के मुख्यमंत्री एवं जनता दल यूनाइटेड(जदयू) के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार को .. एक बड़ा कलाकार .. बताया और कहा कि 17 वर्ष तक राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) की गोद में रहे और अब संघ मुक्त भारत बनाने चले हैं । बिहार को जरूरत है अपराध मुक्त बनाने की । उन्होंने कहा कि बिहार के लोगों ने श्री कुमार को तीन बार मुख्यमंत्री पद की जिम्मेवारी सौंपी है और इस पर उन्हें खरा उतरना चाहिए । उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा कि पहले दस वर्ष तक लोगों को शराब पिलवाया और अब पूर्ण शराबबंदी लागू कर वाहवाही लूटने में लगे है । 

बिहार : पंचायत चुनाव में हिंसा के दौरान तीन लोगों की मौत

$
0
0
3-dead-in-bihar-panchayat-election-first-phase
पटना 24 फरवरी, बिहार में पंचायत चुनाव के पहले चरण के लिए आज हुए मतदान के दौरान नवादा में जहां दो गुटों के बीच गोलीबारी में एक व्यक्ति की मौत हो गयी, वहीं जमुई में बम विस्फोट की घटना में दो लोग मारे गये। मतदान के दौरान गया ,आरा और मुंगेर में हिंसक झड़प में बड़ी संख्या में लोग घायल हुए हैं। नवादा से यहां प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार नवादा जिले के नरहट थाना के पाली पंचायत के दौलतपुरा गांव में फर्जी वोटिंग को लेकर दो मुखिया प्रत्याशी समर्थकों के बीच रोड़ेबाजी और गोलीबारी हो गई। इस घटना में एक पक्ष के पांच लोग घायल हो गए, जिसमें एक की इलाज के दौरान नवादा सदर अस्पताल में मौत हो गई। घायलों को नवादा सदर अस्पताल और नरहट प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में दाखिल कराया गया है। इस सिलसिले में कई लोगों को गिरफ्तार किया गया है। वहीं जमुई जिले के चकाई थाना क्षेत्र के संघरा गांव में बम बनाने के दौरान विस्फोट हो जाने से दो लोगों की मौत हो गयी। संघरा गांव स्थित एक घर में कुछ लोग बम बनाने का काम कर रहे थे तभी बम अचानक फट गया । इस घटना में सुखु वर्मा और शंभू वर्मा की मौत हो गयी। 
समस्तीपुर से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले के पटोरी प्रखंड में रूपौली के एक बूथ पर तैनात पीठासीन पदाधिकारी डॉ अनुपम कुमार की हृदयाघात से मौत हो गयी । रूपौली के मतदान केन्द्र संख्या 185 पर तैनात डॉ. अनुपम की तबियत मतदान के दौरान अचानक बिगड़ गयी। पीठासीन पदाधिकारी को तत्काल पटोरी अनुमंडल अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। वहीं मधुबनी के झंझारपुर प्रखंड के नवानी पंचायत के बैलेट पेपर बदले जाने के कारण बूथ संख्या-205 और 206 के मतदाताओं ने वोट बहिष्कार कर दिया। इन दोनों बूथ पर पंचायत समिति के प्रत्याशियों के नाम और चुनाव चिन्ह्र नहीं होने की सूचना है। आरा के संदेश में आपसी झड़प के बाद तीन मतदान केंद्रों पर करीब एक घंटे तक मतदान प्रभावित रहा। वहीं बूथ संख्या 93-94 पर मारपीट के मामले में तीन महिलाओं समेत 16 लोगों को हिरासत में लिया गया। इस बीच गया जिले के खिजरसराय में केवड़ी बूथ में में दबंगों ने मतपेटी में स्याही डाल दी। मुंगेर में गोबड्डा के बूथ नंबर 78 पर मतदाताओं को प्रलोभन देने के आरोप में दो लोगों को हिरासत में लिया गया। बिहार में पंचायत चुनाव के पहले चरण में आज 60 प्रखंडों में वोट डाले गये।

बिहार में आग का कहर जारी , पांच बच्चे समेत दस की मौत

$
0
0
10-death-in-fire-bihar
पटना 24 अप्रैल, बिहार के विभिन्न जिलों में हुए भीषण अग्निकांड में दस लोगों की मौत हो गयी जबकि करीब पंद्रह लोग घायल हैं। लखीसराय से यहां प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले के कजरा थाना के पोखरामा गांव में आज आग लगने से एक ही परिवार के चार बच्चों की मौत हो गयी तथा तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गये। पोखरामा गांव निवासी गिरीश ठाकुर के घर शादी थी और दोपहर में खाना बनाने के दौरान अचानक आग लग गयी। इस दुर्घटना में गिरीश ठाकुर का पोता सुजीत ठाकुर , पोती प्रियंका कुमारी और नतीनी सरस्वती कुमारी तथा राधा कुमारी की मौके पर ही झुलस कर मौत हो गयी तथा तीन अन्य घायल हो गये। सभी मृतकों की उम्र आठ से दस वर्ष के बीच है। घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। छपरा से प्राप्त समाचार के अनुसार सारण जिले में आज हुए विभिन्न घटनाओं में चार लोगों की मौत हो गयी । जिले के अवतारनगर थाना क्षेत्र के झउवां बसंत गांव में आग लगने से दो लोगों की मौत हो गयी। झउवांबसंत गांव के एक घर में खाना बनाने के दौरान आग लग गयी । देखते ही देखते आग ने आसपास के करीब 12 घरों को अपनी चपेट में ले लिया । आग लगने से दो लोगों की झुलसकर मौत हो गयी तथा छह अन्य घायल हो गये । स्थानीय लोगों की मदद से किसी तरह आग पर काबू पाया गया। वहीं गरखा थाना क्षेत्र में दो लोगों की झुलसकर मौत हो गयी। इधर , खगड़िया जिले के गंगौर थाना क्षेत्र के तेतराबाद गांव में भीषण अग्निकांड में दस से अधिक मवेशी जल गये। घटना में 30 से अधिक घर जलकर नष्ट हो गये। वहीं वैशाली जिले के विभिन्न इलाकों में भी कई जगहों पर आग लगने की घटनाओं में 200 से अधिक घर जल गये। इन घटनाओ में दस वर्षीय मनीष कुमार की मौत हो गयी। समस्तीपुर से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले के वारिसनगर थाना के माधोपुर गांव में सौ घर जलकर नष्ट हो गये। इस दौरान एक दिव्यांग जितेन्द्र राय की झुलसकर मौत हो गयी। 

बिहार में रोक के बावजूद लाखों लोगों ने ग्राम उदय से भारत उदय अभियान को सुना : सुशील मोदी

$
0
0
people-listen-in-bihar-pms-gram-uday-abhiyan-sushil-modi
पटना 24 अप्रैल, बिहार भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) ने आज कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निर्देश पर राज्य चुनाव आयोग के रोक के बावजूद प्रदेश के लाखों लोगों एवं पंचायत प्रतिनिधियों ने ..ग्राम उदय से भारत उदय अभियान.. के तहत प्रधानमंत्री के भाषण को सुना। भाजपा विधान मंडल दल के नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने यहां कहा कि श्री कुमार ने राज्य में पंचायती राज संस्थाओं को पंगु बना दिया है। प्रदेश की साढ़े आठ हजार पंचायतों में एक-एक करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले ..पंचायत सरकार भवन.. का काम ठप्प है। उन्होंने कहा कि गत दो वर्षों से पंचायत प्रतिनिधियों को घोषित भत्ता का भुगतान नहीं हो रहा है। पूर्व उप मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले पांच वर्षो में केन्द्र की तत्कालीन संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन सरकार ने बिहार के स्थानीय निकायों को मात्र पांच हजार करोड़ रुपये दे पाई थी । उन्होंने कहा कि केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार ने इसमें करीब साढ़े चार गुणा की वृद्धि करते हुए 23,500 करोड़ रुपये देने का प्रावधान किया है। प्रदेश में साढ़े आठ हजार की जगह अब तक मात्र 400 पंचायत सरकार भवन ही बन पाए हैं। 

श्री मोदी ने कहा कि राज्य सरकार की कार्यशैली से अब लगता है कि इस योजना को ही ठप्प कर दिया गया है। राज्य सरकार पंचायत सरकार भवनों के निर्माण के लिए 13 वें वित आयोग द्वारा अनुशंसित एक हजार करोड़ रूपये में से 500 करोड़ नहीं ले पाई वहीं 14 वें वित आयोग की अनुसंशा पर मिली राशि ससमय पंचायतों के खाते में ट्रांसफर नहीं करने के कारण उसे दंड के तौर पर 8 करोड़ 11 लाख रुपये का ब्याज भरना पड़ा है। पूर्व उप मुख्यमंत्री ने कहा कि पंचायत चुनाव के पूर्व राज्य सरकार ने तय किया था कि जिनके घर में शौचालय नहीं होगा, वे चुनाव लड़ने के योग्य नहीं होंगे लेकिन छह माह में ही अपने निर्णय से पलट गई। उन्होंने कहा कि क्या महात्मा गांधी की 150 वीं जयंती पर प्रधानमंत्री के स्वच्छ एवं निर्मल भारत के सपने को पूरा करने के लिए यह अनिवार्य नहीं करना चाहिए कि जीतने वाले पंचायत प्रतिनिधि आगामी एक वर्ष में अपने घरों में शौचालय का निर्माण करा लें । श्री मोदी ने कहा कि सच्चाई यह है कि श्री कुमार अब तक पंचायती राज एवं नगर निकाय के जनप्रतिनिधियों को छलने का काम करते रहे हैं। उन्होंने कहा कि 13 दिसम्बर 2013 को विधानमंडल के दोनों सदनों में मुख्यमंत्री द्वारा त्रि-स्तरीय पंचायती राज संस्थाओं के सशक्तीकरण के लिए की गई घोषणाओं में से क्या अभी तक एक भी पूरी हुई है। मुख्यमंत्री को यह बताना चाहिए कि शेष पंचायत सरकार भवनों का निर्माण और पंचायत प्रतिनिधियों के दो वर्षों के बकाये भत्ते का भुगतान कब तक होगा । 

जदयू के राज्यसभा सांसद अनिल सहनी पार्टी से निलंबित

$
0
0
jdu-mp-anil-sahni-suspended-from-party
पटना 24 अप्रैल, एलटीसी मामले में जनता दल यूनाइटेड(जदयू) के बिहार से राज्यसभा सांसद अनिल सहनी के जवाब से असंतुष्ट होकर पार्टी नेतृत्व ने आज उन्हें निलंबित कर दिया है । पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव एवं राज्यसभा सांसद के सी त्यागी ने यहां दूरभाष पर बताया कि श्री सहनी के संसदीय दल के सदस्य के रूप में उन्हें निलंबित कर दिया गया है । उन्होंने कहा कि राज्यसभा की सदस्यता समाप्त करने के निर्णय का अधिकार राज्यसभा के सभापति को है । श्री त्यागी ने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री और जनता दल यूनाइटेड(जदयू) के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार के अध्यक्ष पद की जिम्मेवारी संभालने के बाद यह पहला निर्णय है । उन्होंने कहा कि आर्थिक अनियमितताओं में संलग्नता पार्टी की घोषित नीतियों के खिलाफ है और इसे कतई बर्दास्त नहीं किया जा सकता । 

एलटीसी के मामले में जदयू नेतृत्व ने श्री सहनी से 16 अप्रैल को कारण बताओं नोटिस भेजकर जवाब मांगा था । नोटिस में कहा गया था कि इस प्रकरण में केन्द्रीय जांच ब्यूरो(सीबीआई) उनके खिलाफ आरोप पत्र दाखिल कर चुकी है और राज्यसभा के सभापति द्वारा मुकदमा चलाने की अनुमति दिये जाने पर यह एक गंभीर मामला बन गया है । साथ ही नोटिस में यह भी कहा गया था कि इस तरह की आर्थिक अनियमितताओं में संल्पितता पार्टी की नीतियों के विरूद्ध है । श्री सहनी से एक सप्ताह के दौरान अपनी स्थिति राज्यसभा में जदयू के नेता शरद यादव को स्पष्ट करने को कहा गया था । स्थिति स्पष्ट नहीं करने पर अनुशासनात्मक कार्रवाई करने के सिवाय कोई विकल्प नहीं होगा । श्री सहनी दूसरी बार बिहार से राज्यसभा के लिये चुने गये थे । इनकी सदस्यता अप्रैल 2018 में समाप्त होगी । 

लालू ने यज्ञ ,पूजा-पाठ के बड़े आयोजनों को स्थगित करने की दी सलाह

$
0
0
laloo-apeal-to-stop-fire-work
पटना 24 अप्रैल, राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने बिहार में अगलगी की घटनाओं को प्रकृति की छेड़छाड़ का नतीजा बताते हुए सलाह दी की भीषण गर्मी को देखते हुए यज्ञ और पूजा पाठ के बड़े आयोजनों को कुछ दिनों तक के लिये स्थगित करना चाहिए । श्री यादव ने आज यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा कि अगलगी की बढती घटनाएं प्रकृति के साथ छेड़छाड़ का ही नतीजा है । रिकार्ड तोड़ गर्मी से अगलगी की घटनाएं हो रही है । उन्होंने कहा कि प्रकृति के सामने सरकार भी बेवस हो गयी है । राजद अध्यक्ष ने कहा कि जहां कहीं भी इस तरह की सूचनाएं मिलती है त्वरित ढंग से राहत एवं बचाव कार्य सरकारी स्तर पर किया जाता है । पेयजल एक बड़ा संकट बन गया है । उन्होंने कहा कि राज्य में कुएं की जरूरत है तथा इसके बंद होने से और भी संकट गहरा गया है । 

श्री यादव ने कहा कि राज्य में नये कुएं खुदवाने की आवश्यकता है और इसे सरकारी योजनाओं से ही पूरा किया जा सकेगा । मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से इस संबंध में वह बात कर कुएं खुदवाने में अनुदान दिये जाने का आग्रह करेंगे । उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के सात निश्चयों के तहत नल का पानी घर-घर पहुचाने में अभी समय लगेगा और इससे पहले कुंआ जरूरी है । हर छोटे गांव में तीन -चार कुएं तथा बड़े गांव में दस कुएं तक खुदवाने की जरूरत है । अगलगी की घटनाओं के पीछे लापरवाही बरतना भी एक बड़ा कारण है । राजद अध्यक्ष ने कहा कि भीषण गर्मी को देखते हुए यज्ञ और पूजा -पाठ के बड़े आयोजनों को फिलहाल स्थगित करना चाहिए । हालांकि उन्होंने कहा कि यह उनका एक सुझाव है । उन्होंने आपदा के समय मीडिया से भी साकारात्मक भूमिका निभाने की अपील की । उन्होंने अपने विशेष अंदाज में कहा कि जब से केन्द्र में नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) की सरकार बनी है देश में आपदा की भरमार हो गयी है । श्री यादव ने कहा कि ताड़ी पर नीतीश सरकार ने कोई रोक नहीं लगाया है । लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) के अध्यक्ष और केन्द्रीय खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री रामविलास पासवान वोट की राजनीति के लिये ताड़ी पर प्रतिबंध की बात कर रहे है । उन्होंने कहा कि ताड़ी की बिक्री पर सरकार का पुराना आदेश ही अभी भी जारी है । उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि मुख्यमंत्री श्री कुमार ने ठीक ही कहा है कि वर्ष 2019 के लोकसभा के चुनाव में सभी धर्मनिरपेक्ष दलों को एकजुट होकर आगे आना होगा । 

पश्चिम बंगाल में चौथे चरण का मतदान सोमवार को

$
0
0
4th-phase-poll-tomorrow-in-bangal
कोलकाता 24 अप्रैल, पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव के चौथे चरण में कल 49 सीटों के लिए मतदान होगा आैर इसके लिए सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए है। चौथे चरण का चुनाव दो जिलों उत्तर 24 परगना आैर हावड़ा में होगा। इनमें उत्तर 24 परगना में 33 और हावड़ा में 16 विधानसभा सीटें हैं। चौथे चरण के दौरान कुल एक करोड़ आठ लाख 16 हजार 942 मतदाता उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे जिसमें 52 लाख 24 हजार 395 महिला मतदाता शामिल हैं। मतदान के लिये कुल 12 हजार 500 मतदान केंद्र स्थापित किये गये। हावड़ा जिले के डाेमजुर सीट में सबसे अधिक दो लाख 57 हजार मतदाता हैं वहीं उत्तरी 24 परगना के भाटपुरा में सबसे कम एक लाख 43 हजार मतदाता हैं। 

चौथे चरण में हावडा के जगतबल्लभपुर में सबसे अधिक 311 और उत्तर 24 परगना में सबसे कम 160 मतदान केेंद्र स्थापित किये गये है। इस चरण में कुल 40 महिला उम्मीदवार हैं। निर्वाचन आयोग ने शांतिपूर्ण और निष्पक्ष तरीके से चुनाव संपन्न कराने के लिये व्यापक इंतजाम किये हैं। इस चरण में बडें उम्मीदवारों में राज्य के वित्त मंत्री डॉ अमित मित्रा ,पूर्व वित्त मंत्री असीम दासगुप्ता ,पर्यटन मंत्री ब्रेत्य बसु ,भाजपा से रुपा गांगुली ,पूर्व क्रिकेटर लक्ष्मी रतन शुक्ला ,कांग्रेस नेता अरुणावा घोष और कृषि मंत्री पूर्णेंदु घोष शामिल हैं। मतगणना 19 मई को की जायेगी। 

जेएनयू छात्रसंघ अध्यक्ष कन्हैया कुमार के साथ मारपीट

$
0
0
fight-with-kanhaiya-in-plane
मुंबई,24 अप्रैल, जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय के छात्रसंघ अध्यक्ष कन्हैया कुमार ने मुंबई-पुणे विमान में सवार अपने सहयात्री पर उनके साथ मार पीट करने का आरोप लगाया है। केंद्रीय रिजर्व ओद्याैगिक बल के सूत्रों के अनुसार सहयात्रियों की पहचान मेनास्न ज्योति डेका के रूप में की गई है और इसके साथ एक अन्य व्यक्ति भी शामिल था। कन्हैया ने ट्वीट करके कहा,“ हमला करने वाले डेका टीसीएस में काम करता है और बीजेपी की कट्टर समर्थक है,उसने विमान के अंदर मेरे साथ मार पीट की। क्या तुम्हारे पास असहमति से निपटने का एक मात्र तरीका मार पीट ही है।” छात्र नेेता एक कार्यक्रम में भाग लेने पुणे जा रहा था। इसबीच जेट एयरवेज ने बयान जारी करके कहा कि जेट एयरवेज के विमान के कुछ यात्री जो पुणे जा रहें थे ,उन्हें कुछ परिचालन सुरक्षा के मद्देनजर मुंबई में उतार दिया गया है। हालांकि कंपनी ने कन्हैया के आरोपाें का कोई जवाब नहीं दिया । वरिष्ठ पुलिस अधिकारी शिंदे ने बताया कि कन्हैया कुमार पर कथित तौर हमला करने वाले व्यक्ति को हिरासत में ले लिया गया है औसर मामले की जांच की जा रही है। उधर महाराष्ट्र के गृह राज्य मंत्री राम शिंदे ने कहा की कन्हैया पर कोई हमला नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि पुलिस की प्रारंभिक जांच से पता चला है कि झगड़ा दो यात्रियों के बीच हुआ था और कन्हैया का आरोप बेबुनियाद है।
कन्हैया मुंबई से इस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए जेट एयरवेज की उड़ान से आ रहा था, लेकिन एक सहयात्री द्वारा उसके साथ कथित तौर पर मारपीट किये जाने के बाद वह सड़क मार्ग से यहाँ पहुँचा। राज्य पुलिस का एक दल उसे सुरक्षा देने के लिए साथ आया। शहर में प्रवेश करते ही पुलिस ने उसे भड़काऊ भाषण नहीं देने की नोटिस थमा दी। उसके साथ आये छात्र नेता सैयद वलीउल्लाह कादरी ने कहा कि यह नोटिस कार्यक्रम शुरू होने के कुछ ही घंटे पहले दिया गया। उसने कहा, “जब हम शहर में प्रवेश कर रहे थे, पुलिस ने हमें रोका और यह नोटिस दिया।” नोटिस में कहा गया कि पूर्व की कुछ घटनाओं के मद्देनजर यह निर्णय लिया गया। कन्हैया के पहले के कुछ भड़काऊ भाषणों के कारण आम शांति में व्यवधान पहुँचा था।

महिलायें खुले में शौच न जायें इसके लिये काम करें : प्रधानमंत्री

$
0
0
women-should-not-go-in-open-modi
जमशेदपुर 24 अप्रैल, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश की महिला पंचायत प्रतिनिधियों से महिलाओं को खुले में शौच नहीं जाना पड़े इसके लिये कार्य करने का अनुरोध करते हुये कहा कि वर्ष 2019 तक महात्मा गांधी के सपनों का गांव बनाने का संकल्प लेना होगा। श्री मोदी ने आज यहां ग्राम उदय से भारत उदय अभियान के समापन के अवसर पर जे आर डी टाटा स्पोर्ट्स कांम्पलेक्स में पंचायत प्रतिनिधियों के सम्मेलन में कहा कि वर्ष 2019 में महात्मा गांधी की 150वीं वर्षगांठ है और उस समय तक ग्रामोदय का बीड़ा उठाकर इसे अभियान के रूप में चलाते रहे तो गांधी के सपनों का गांव बनाने में सफल रहेंगे। उन्होंने कहा कि पहली बार दिल्ली से बाहर यह कार्यक्रम हो रहा है और उनकी सरकार ने कई कार्यक्रम दिल्ली से बाहर दूसरे राज्यों में आयोजित करने का काम किया है। उन्होंने कहा कि देश में तीस लाख जन प्रतिनिधि में से लगभग चालीस प्रतिशत जनप्रतिनिधि महिलायें है। उन्होंने कहा कि महिला जनप्रतिनिधियों से वह आग्रह करते है कि जिस गांव में वह बैठी है उस गांव की एक भी माता या बहनें खुले में शौच नहीं जाये यह वह तय करें। उन्होंने कहा कि स्कूलों में मध्याह्न भोजन मिलता है और इसकी भी निगरानी जन प्रतिनिधियों को करनी चाहिये और कोई भी बच्चा कुपोषण का शिकार न हो इस पर ध्यान देना चाहिये । श्री मोदी ने कहा कि महिला जन प्रतिनिधि को गरीबी रेखा से नीचे जीवन बसर करने वाली महिलाओं के प्रसव के समय उसे बेहतर सुविधा मिले इसका ध्यान रखना चाहिये और उसे अच्छा आहार मिले इसकी भी वह जिम्मेदारी उठा सकती है । उन्होंने कहा कि प्रसव के समय कभी माता और कभी बच्चा तथा कभी-कभी माता एवं बच्चे दोनों की मौत हो जाती है। इस अवसर पर अंतरण सूचकांक रिपोर्ट और पंचायती राज मंत्रालय के नये शासनादेश पुस्तिका का विमोचन किया और झारखंड सरकार के किसान सिंगल विंडो सिस्टम का आॅनलाईन का उद्घाटन किया ।

श्री मोदी ने कहा कि पंचायत जन प्रतिनिधियों को यह सुनिश्चित करना चाहिये कि गांव में बच्चों की टीकाकरण अभियान में कोई न छुटे। पल्स पोलियों की खुराक सभी को पिलाई जाये। इसके लिये जागरूकता पैदा करने की जरूरत है । यह भी संकल्प लिया जाना चाहिये कि पोलियो के कारण कोई भी दिव्यांग नहीं हो पाये । उन्होंने कहा कि किसान समृद्ध बनेगा तो गांव समृद्ध बनेगा जिससे देश समृद्ध बनेगा । हरित गांव बनाने के लिये पहल करनी चाहिये । डिजिटल इंडिया के माध्यम से ई गांव बनाने के लिये कार्य होना चाहिये । पंचायतों को संवैधानिक अधिकार मिला है और उसे जन आकांक्षाओं के प्रति उत्तरदायी होना चाहिये । गरीब की खरीद शक्ति बढेंगी तो देश की अर्थ व्यवस्था मजबूत होगी । मनरेगा के पैसे से संसाधनों का निर्माण होना चाहिये । जल संचयन पर विशेष ध्यान देना चाहिये । पैसे का सही उपायोग होगा तो गांव की सूरत बदलेगी । उन्होंने कहा कि झारखंड सरकार ने किसानों के लिये किसान सिंगल विंडो सिस्टम आज जो शुरू किया है उसकी कल्पना के लिये झारखंड के मुख्यमंत्री और उनके अधिकारी बधाई के पात्र हैं। उन्होंने कहा कि जो सुविधा शहरों में है वह सुविधा गांवों को मिले इस दिशा में प्रयास किया जाना चाहिये । उन्होंने कहा कि भगवान बिरसा मुंडा की भूमि से उन्हें पंचायत प्रतिनिधियों को संबोधित करने का अवसर मिला है । इस अवसर पर उन्होंने वृद्वि मूलक अंतरण सूचकांक ई पंचायत समेत अन्य अवार्ड से केरल , महाराष्ट्र ,कर्नाटक ,सिक्किम, आंध्रपदेश ,उडीसा ,गुजरात ,मध्य प्रदेश और असम के मंत्रियों और अधिकारियों को पुरस्कृत किया । समारोह के दौरान झारखंड सरकार की ओर से कृषि पर तैयार लघु फिल्म भी दिखाई गई। 

इस मौके पर झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने राज्य की पुरानी पंचायत व्यवस्था की चर्चा करते हुये कहा कि महात्मा गांधी ने स्वराज से सुशासन का नारा दिया था और गा्रमोदय से भारत उदय उसी का विस्तार है । उन्होंने कहा कि 14 वें वित्त आयोग की सिफारिशों को मंजूर करने से केन्द्र से काफी राशि राज्यों को मिलेगी । उन्होंने कहा कि अगले चार वर्षो में छह हजार करोड़ रूपया झारखंड को मिलेगा । उन्होंने कहा कि झारखंड में योजना बनाओ अभियान चलाया गया और दो हजार तालाब का निर्माण करना है और 50 हजार तालाबों का जीर्णोद्वार करना है । गांव का विकास होगा तो पलायन रूकेगा । किसान सिंगल विंडो सिस्टम 100 प्रखंडों में शुरू किया गया है । इससे पहले केन्द्रीय ग्रामीण विकास और पंचायती राज मंत्री चैधरी बीरेन्द्र सिंह ने कहा कि ग्राम सभाओं में सभी समस्याओं पर चर्चा होनी चाहिये । आने वाले दिनों में गांव में रहने वालों की आमदनी दोगुनी होगी । समारोह में झारखंड की राज्यपाल द्रोपदी मुर्मू ,केन्द्रीय पंचायती राज राज्य मंत्री निहाल चन्द्र ,केन्द्रीय ग्रामीण विकास राज्य मंत्री सुदर्शन भगत, झारखंड के ग्रामीण विकास मंत्री नीलकंठ सिंह मुंडा, राज्य के कृषि मंत्री रणधीर कुमार सिंह और राज्य के संसदीय कार्य मंत्री सरयू राय समेत अन्य नेता मौजूद थे । 

बासित ने की थी महिला अलगाववादी नेता अंद्राबी से मुलाकात

$
0
0
basit-meet-seperetist-leader-andrabi
नयी दिल्ली,24 अप्रैल, भारत में पाकिस्तान के उच्चायुक्त अब्दुल बासित ने दोनों देशों के बीच शांति प्रक्रिया संबंधी विवादित बयान देने के कुछ ही दिन बाद जम्मू कश्मीर में महिला अलगाववादी संगठन दुख्तरान-ए-मिल्लत की प्रमुख आयशा अंद्राबी से मुलाकात की थी लेकिन उन्होंने इस बात को तब तक छिपाए रखा जब तक कि अलगाववादी संगठन ने आज खुद इसका खुलासा नहीं कर दिया। सरकारी सूत्रों ने भी श्री बासित के आवास पर नौ अप्रैल को उनके और अंद्राबी के बीच हुई बैठक की पुष्टि कर दी है। दुख्तरान-ए-मिल्लत की ओर से जारी एक बयान के अनुसार बैठक के दौरान श्री बासित ने कहा कि कश्मीर विभाजन के समय का एक अनसुलझा मुद्दा है और पाकिस्तान कश्मीर की जनता को हमेशा सहयोग करता रहेगा। 

उच्चायुक्त ने आसिया अंद्राबी को भरोसा दिलाया कि पाकिस्तान कश्मीर पर अपनी नीतियों के लिए प्रतिबद्ध है। 
पाकिस्तानी उच्चायुक्त उस वक्त चर्चा में आए थे जब उन्होंने फॉरेन कॉरेस्पॉडेंट्स क्लब 7 में भारतीय मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा था,“ दोनों देशों के बीच कोई बैठक प्रस्तावित नहीं है और मुझे लगता है कि इस वक्त शांति प्रक्रिया स्थगित है।” उन्होंने कहा था कि भारत अभी भी तैयार नहीं है आैर हम केवल बातचीत के जरिए ही मुद्दों को सुलझा सकते हैं। हांलाकि उसी शाम पाकिस्तान के विदेश कार्यालय ने उनके बयान का खंडन करते हुए कहा कि दोनाें देश लगातार संपर्क में हैं। 

रेलवे का मिशन रफ्तार शुरू, गाड़ियों की गति बढ़ेगी

$
0
0
mohammad jamshed
नयी दिल्ली, 24 अप्रैल, रेलवे बोर्ड ने मिशन रफ्तार को अमल में लाते हुए पहली बार क्रास फंक्शनल आधार पर मोबिलिटी निदेशालय का गठन कर दिया है और वर्ष 2016 के अंत तक देश में सभी मेल/एक्सप्रेस और मालगाड़ियों की औसत गति में कम से कम पांच किलोमीटर प्रति घंटा का इज़ाफा करने का लक्ष्य निर्धारित किया है। रेलवे बोर्ड के सदस्य (यातायात) मोहम्मद जमशेद ने संवाददाताओं को यह जानकारी देते बताया कि दिल्ली से मुगलसराय के बीच के रेलखंड पर दबाव को कम करने के लिये काम शुरू कर दिया गया है जिससे इस खंड पर गाड़ियों की गति बढ़ सके। इसके लिये इस मार्ग पर चलने वाली सभी पैसेंजर गाड़ियों के पुराने रैंक बदल कर नये डेमू/मेमू के रैक लगाये जाएंगे। इसके साथ ही लंबी दूरी की गाड़ियों के पुराने रैक बदल कर एलएचबी रैक लगाये जा रहे हैं। श्री जमशेद ने रेलवे बोर्ड में मोबिलिटी निदेशालय के बारे में बताया कि इसकी कमान उच्च प्रशासिक ग्रेड के सलाहकार स्तर के अधिकारी श्री नवीन शुक्ला को दी गयी है। इससें सिविल इंजीनियरिंग, मैकेनिकल इंजीनियरिंग, इलैक्ट्रिकल्स इंजीनियरिंग और सिगनल इंजीनियरिंग क्षेत्र के कार्यकारी निदेशक स्तर के अधिकारी शामिल किये गये हैं। उन्होंने बताया कि रेल बजट में की गयी घोषणा के अनुरूप इस पहले क्रास फंक्शनल निदेशालय काे इस वर्ष के अंत तक सभी मेल/एक्सप्रेस और मालगाड़ियों की औसत गति पांच किलोमीटर प्रति घंटा बढ़ाने का लक्ष्य दिया गया है। उन्होंने कहा कि प्रमुख रेलमार्गों पर यातायात के दबाव को कम करने के लिये मौजूदा स्थिति में ही अनेक छोटे-छोटे उपायों से काफी फर्क पड़ सकता है और इसी दिशा में काम शुरू किया गया है।

गाड़ियों की औसत गति बढ़ाने के उपायों एवं रणनीति के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने देश के सर्वाधिक व्यस्ततम दिल्ली-मुगलसराय रेलखंड का उदाहरण देते हुए कहा कि इस मार्ग पर मालगाड़ियों की औसत रफ्तार 18 किलो मीटर प्रतिघंटा है। दिल्ली से इलाहाबाद तक मालगाड़ी को हर दूसरे स्टेशन पर कम से कम 45 मिनट के लिये लूप लाइन पर राेकना पड़ता है और यात्री गाड़ियों को निकालना पड़ता है। स्टेशनों पर यात्री गाड़ियों के रुकने एवं चलने में भी गति बाधित होती है। इस समस्या के समाधान के लिये स्वचालित सिगनल लगाने एवं यात्री गाड़ियों की गति बनाये रखने की जरूरत होगी। श्री जमशेद ने कहा कि दिल्ली मुगलसराय खंड पर सात पैसेंजर गाड़ियां चलती है जिनमें से दो गाड़ियों के रैक डेमू/मेमू के रैक में बदल दिये गये हैं। शेष पांच के रैक चार माह में बदल जाएंगे। इसी प्रकार से इस मार्ग पर चलने वाली मेल/एक्सप्रेस गाड़ियों के पुराने रैक भी एलएचबी रैक से बदले जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि पुराने रैक होने की दशा में एक ठहराव पर गाड़ी को रोकने एवं एक मिनट बाद चलाने में पुरानी गति पकड़ने में सात से आठ मिनट का समय लगता है जबकि नये रैक दो से तीन मिनट लेते हैं। इसके अलावा एलएचबी कोच 130 किलोमीटर प्रतिघंटा की गति से आराम से चलते हैं। उन्होंने बताया कि दिल्ली से मुगलसराय के बीच कानपुर-इलाहाबाद खंड छोड़ कर स्वचालित सिगनल प्रणाली कार्यरत है। कानपुर से इलाहाबाद के बीच करीब दो सौ किलोमीटर के खंड पर स्वचालित सिगनल प्रणाली लगाने का काम तेजी से चल रहा है। 

उन्होंने बताया कि इतना होने पर मालगाड़ियों को हर दूसरे स्टेशन के बाद रोकने की जरूरत नहीं होगी और सामान्य मालगाड़ी दिल्ली से इलाहाबाद 36-38 घंटे की बजाय 28-30 घंटे में पहुंचने लगेगी। इससे औसत गति भी तत्काल बढ़कर 23 किलोमीटर प्रतिघंटा से अधिक हाे जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि इस कवायद का एक यह फायदा भी हुआ है कि पैसेंजर गाड़ियों के पुराने जीर्ण-शीर्ण रैक हटाने एवं डेमू/मेमू रैक लगाने से ग्रामीण एवं कस्बाई गरीब यात्रियों को भी नयेपन का अहसास होगा तथा पैसेंजर ट्रेनों के परिचालन में विलंब की समस्या दूर हो पायेगी। सदस्य (यातायात) ने कहा कि इसके अलावा मेल एक्सप्रेस गाड़ियों में एलएचबी रैक से गाड़ियों की समयबद्धता भी सुनिश्चित हुई है। दिल्ली से बिहार के लिये चलने वाली कई गाड़ियों में एलएचबी रैक लगाने से उनकी गति तेज हुई है और विलंब की शिकायत दूर हुई है। उन्होंने बताया कि इलाहाबाद के उत्तर मध्य ज़ोन में गाड़ियों की समयबद्धता पहले 30 से 35 प्रतिशत के बीच रहती थी जो अब 54 प्रतिशत तक आ चुकी है। जबकि देश में समयबद्धता का अनुपात 70-77 प्रतिशत से बढ़कर 81 प्रतिशत तक आ चुका है। श्री जमशेद ने बताया कि इसी तर्ज पर देश के अन्य प्रमुख मार्गों दिल्ली-हावड़ा, दिल्ली-जम्मू, दिल्ली-चेन्नई और दिल्ली-मुंबई रेलमार्गों पर गति बढ़ाने के नये नये उपाय किये जा रहे हैं। 

विशेष आलेख : ईमानदार राजनीती पर भारी बेईमान मौसम

$
0
0
आजकल गर्मी  और आईपीएल के साथ साथ “सम-विषम” (ऑड-इवन) और पुतले लगाए जाने का भी मौसम हैं ताकि कलेजे से बीड़ी जला सकने वाले इस मौसम में चौके-छक्के , सुनी सड़के और अपने पंसदीदा पुतले देखकर आपकी रूह को बिना “रूह -अफजा” पिए ही ठंडक पहुँचे। इसी मौसम में “गतिमान एक्सप्रेस”  भी लांच  हो चुकी हैं लेकिन फिर भी सूखाग्रस्त इलाको में ट्रैन से  पानी  अपनी गति से ही पहुँच रहा हैं . सूखाग्रस्त इलाको में  पानी पहुँचाने के चक्कर में सरकार इतनी ज़्यादा व्यस्त हो गयी की सूखाग्रस्त  इलाके में सेल्फी लेती  अपनी  मंत्री की आँखों में ही पानी की सप्लाई करना भूल गई। अगर  पानी ना  पहुँचा  पाई तो  कम से कम  एक “सेल्फी स्टिक” तो  ज़रूर पहुँचानी  चाहिए थी  क्योंकि  हर कोई  तो प्रधानसेवक जी  जितना सेल्फी लेने में  कुशल नहीं  हो सकता हैं।  इतनी पहुँची हुई  मंत्री तक  कुछ ना पहुँच  पाना इस  (मन की ) बात  का द्योतक हैं की  आजकल की सरकारे महिलाओ और उनके अधिकारों के प्रति कितनी असवेंदनशील हो चुकी हैं।
इधर अतिसवदेंशील  सम -विषम वाले “फिल्म समीक्षक जी”  सीधे  ट्विटर से सूखाग्रस्त इलाको में पानी पहुँचाकर “इलाका तेरा- धमाका मेरा” करना चाहते थे लेकिन उनकी  इस  ईमानदार  और अलग तरह की राजनीती  में  हमेशा की  तरह  “4 -G ” या  “एल. जी.”  किसी ने उनका साथ नहीं दिया। इसलिए  अब “ईमानदारी”   “हम साथ -साथ हैं” कहने के बजाये “एकला चालो रे” गाते हुए  “दिल वालो की ” दिल्ली  से “जॉब रहित”   पंजाब की तरफ कूच कर चुकी हैं। जहाँ उसको सूखे की चिंता करने की ज़रूरत नहीं हैं क्योंकि वहाँ “बादल” पहले से ही उसका इंतज़ार कर रहे हैं । देश में चाहे कितना भी सूखा हो , गरीब कितना भी भूखा हो लेकिन देश की  राजधानी में  सम -विषम की सफलता की हरियाली से देश के सारे अख़बार और न्यूज़ चैनल्स विज्ञापन की  चांदी काट रहे हैं क्योंकि सोना तो अभी -अभी एक्साइज ड्यूटी कटवा कर आराम कर रहा हैं।
सम -विषम स्कीम  इतनी सफल हो चुकी हैं  की  बस अब तो  आसमान  से  देवताओ का इसका स्तुतिगान करके दिल्ली की सड़कों पर पुष्पवर्षा करना बाकी हैं।  कई देवता तो  सम -विषम  स्कीम की सफलता और “एयर ट्रैफिक” को देखते हुए अपना विमान भी दिल्ली की सड़कों पर चलाने का मन बना चुके हैं। दिल्ली  की सड़के अब इतनी खाली होती हैं की  सरकार चाहे वो “पुस्तक  मेला” और “ऑटो एक्सपो” भी अब प्रगति मैदान में करवाने की बजाय सड़कों पर ही करवा सकती हैं। दिल्ली सरकार की माने तो  सम -विषम स्कीम से दिल्ली में प्रदूषण इतना कम हो गया हैं की दिल्ली का हर वाशिंदा ऑक्सीजन लेने और कार्बन-डाई -ऑक्साइड छोड़ने के बजाय  ऑक्सीजन  ले रहा हैं और ऑक्सीजन  ही छोड़ रहा हैं.हालाकि दिल्ली  सरकार चाहे  तो  सम -विषम स्कीम से वायु प्रदूषण  कम करने के बाद अब थोड़ा चुप रहकर ध्वनि प्रदूषण  कम करने में भी अपना योगदान दे सकती हैं।
सम -विषम के नियम से प्रधानसेवक जी को छूट दी गयी हैं  ताकि वो अपनी सेवा को प्रधानता देते हुए हर दिन, हर जगह अपनी “BMW” कार में  पहुँच  कर “मेक इन इंडिया” कैंपेन  लांच कर सके और साथ साथ ही उनका पुतला भी बिना किसी “विषाद” के  “तुषाद” म्यूज़ियम तक पहुँच जाए. पुतले पहले देश चलाते थे और उनकी प्रोग्रामिंग इस तरह की थी की  आपतकालीन परिस्थितियों में भी केवल “ठीक हैं” बोलकर काम और सरकार दोनों चला लेते थे। उन पुतलों ने देश को कठपुतली बनाया और फिर पतली गली से निकल लिए। अब रोबोट की तरह काम करने वाले प्रधानसेवक देश को मिले हैं । उनका पुतला अब म्यूजियम की शोभा बढ़ाएगा और राहत की बात ये होगी की ये मित्रो -मित्रो का जाप करते हुए मन की बात  केवल  अपने मन में ही रख पाएगा।
व्यक्तित्व  की बलिहारी हैं , अभी वाले खुलकर अपने को प्रधानसेवक कहकर गुमान करते हैं  लेकिन पहले वाले ने कभी अपने आप को प्रधानसेवक  कहकर अपनी पीठ नहीं थपथपाई।  तो क्या हुआ अगर वो केवल एक परिवार के  प्रधानसेवक थे।  थे तो प्रधानसेवक  ही ना।
पुतलों से हमारा  नाता कायम चूर्ण और मार्गदर्शक मंडल के नेताओं से भी पुराना हैं। राज्यसभा से लेकर राज्यपाल भवन और राष्ट्रपति भवन तक अपने -अपने पुतले फिट करने की परंपरा पुरानी और “टाइम टेस्टेड” हैं। पुतले शांति और सहिष्णुता का सन्देश देने के लिए लगाए जाते हैं लेकिन जब पुतले वाचाल हो जाये तो हम सड़क -चौराहे पर पुतले जलाकर अपनी असहिष्णुता का प्रदर्शन करने से भी नहीं चूकते हैं। पुतले पहले अपने मालिकों के चीयर लीडर्स होते हैं जिन्हे मालिक, पुतले बनाकर मोक्ष  प्रदान करते हैं और मोक्ष मिलते ही, बिना रिवाइटल लिए ही, इनके हाथ में इतनी शक्ति आ जाती हैं की  रिमोट चलाकर किसी भी “रिमोट इलाके” में अपना शासन स्थापित कर सकते हैं।



liveaaryaavart dot com

---अमित शर्मा---

92.7 बिग एफएम ने ‘टैक्सी 927‘ कैम्पेन

$
0
0
  • बिग एफएम के आर जे’ प्रतीक, खनक और रिचा यात्रियों के साथ कैब्स शेयर करेंगे

92-7-big-fm-odd-even-taxi
दिल्ली-एनसीआर के आॅड-ईवन नियम के दूसरे संस्करण के साथ, 92.7 बिग एफएम आम जनता को अपना सहयोग विस्तारित करने के लिए एक अनूठी पहल लेकर आया है। लोकप्रिय रेडियो स्टेशन द्वारा शहर के विभिन्न मार्गों पर यात्रियों के लिए कैब की निशुल्क सवारी उपलब्ध कराई जा रही है। बिग एफएम की चर्चित आरजे रिचा, प्रतीक और खनक आॅड-ईवन नियम को अपना सहयोग करने के मकसद से यात्रियों के साथ विभिन्न कैब्स साझा करेंगे।  कैब्स 30 अप्रैल तक सोमवार से शुक्रवार सभी दिन सुबह बजे से शाम 7 बजे तक उपलब्ध होंगी। आॅड-ईवन नियम होने के दौरान लोगों को लेने और छोड़ने के लिए डीएनसीआर में विभिन्न स्थानों पर लगाया गया है। यात्रियों को ‘‘बिग ‘स्पेस‘ टैक्सी ‘स्पेस‘ एरिया ‘स्पेस‘ नेम‘‘ लिखकर 55454 पर एसएमएस करना होगा।
जो व्यक्ति भी एसएमएस करेगा उसे रिवर्ट कोड प्राप्त होगा, यह कैब की निशुल्क सवारी के लिए पुष्टि के तौर पर बिग एफएम के प्रतिनिधि की ओर से भेजा गया कोड है। कैब्स जगह से उपलब्ध होगी औरा उसका मार्ग होगा,सरिता विहार - गुड़गांव (नेहरू प्लेस, वसंत विहार से होते हुये) हौज खास- अर्जनगढ़ (लाडो सराय से होते हुये) नोएडा-साकेत (डीएनडी, लाजपत नगर से होते हुये)

'स्पर्श'के कैलेंडर लॉन्चिंग पर भव्य फैशन शो।

$
0
0
fashon-show-ramp-walking
"स्पर्श के फैशन फेस्टिवल ऑफ़ इंडिया"के कैलेंडर लांचिंग पर कई खूबसूरत मॉडलों ने रैंप वाकिंग की, इस अवसर पर बॉलीवुड व समाज के कई गणमान्य लोग उपस्तिथ थे। "स्पर्श"की एम डी सेजल चड्ढा दिल्ली के बाद मुंबई में जुहू स्तिथ होटल सन-एन-सैंड में २१ अप्रैल को अपने कैलेंडर लॉन्चिंग के अवसर पर इस भव्य समारोह का आयोजन किया था। सेजल चड्ढा ने मेहमानों के स्वागत किया, जिसके उपरांत फैशन शो हुआ, व कैलेंडर की लॉन्चिंग की गयी। 

इस अवसर पर को मेहमान जैसे गायक अशोक मस्ती सिंह, दिलबाग सिंह, व्यवसायी प्रदीप सोलंकी, यासीर खान, आवेश दहिया, रोहित मेहरा, संजय मुंजाल, संदीप अरोड़ा, विजय गुप्ता, बॉलीवुड से फिल्म मेकर रूपेश राय सिकंद, नेता व अभिनेता अली खान, फिल्म फुकरे से प्रख्यात नवज्योत, सिद्धार्थ सागर, तनुज महाशब्दे, राजेश पूरी, पंकज बैरी, शिवा, शोभिता राणा, अनुष्का एवं कई और हस्तियां मौजूद थी। सईद अफसर अली निज़ामी जो की निजामुद्दीन दरगाह के प्रमुख हैं इस अवसर पर मुख्य अतिथि थे। यह एक बिज़नेस कैलेंडर है जहाँ लोग अपने उत्पादनो को और अपनी योजनाओं को प्रचारित कर सकते हैं। मॉडलों ने हर  महीने का कैलेंडर का पृष्ठ लेकर रैंप पर कैटवाक किया। 
Viewing all 74302 articles
Browse latest View live




Latest Images