Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74188 articles
Browse latest View live

मधुबनी : दूसरे चरण की वोटिंग आज, भयमुक्त हो मतदान करने की अपील

$
0
0
madhubani dm
शांतिपूर्ण व भयमुक्त चुनाव संपन्न कराने के लिए िजला प्रशासन ने तैयारी पूरी कर ली है. राजनगर व अंधराठाढ़ी प्रखंड में पंचायत चुनाव होना है. मतदाता िनर्भीक होकर चुनाव में भाग ले इसको लेकर प्रशासन पूरी तरह तैयार है मधुबनी : पंचायत आम निर्वाचन 2016 के द्वितीय चरण के मतदान की सारी तैयारी पूरी कर ली गई है. राजनगर व अंधराठाढ़ी प्रखंड के पंचायत चुनाव में सुरक्षा की पुख्ता इंतजाम किये गये हैं ताकि मतदाता भय मुक्त होकर मतदान कर सके. उक्त जानकारी जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी गिरिवर दयाल सिंह ने प्रेस वार्ता में चुनाव के पूर्व संध्या पर कहा.   डीएम ने कहा कि मतदान पर सूक्ष्म निगरानी रखने के लिए विधि व्यवस्था के संधारण के लिए समाहरणालय में अपर समाहर्ता के कार्यालय में जिला नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गयी है जो मतदान के एक दिन पूर्व से मतदान के अंतिम चरण तक कार्यरत रहेगा. जिला नियंत्रण कक्ष का दूरभाष संख्या 06276224425, 222296 एवं 222225 हैं. एवं फैक्स नंबर 222209 हैं. डीएम ने कहा कि मतदान से संबंधित किसी प्रकार की सूचना या शिकायत नियंत्रण कक्ष को मतदाता कर सकते हैं.

पंचायत आम निर्वाचन 2016 के द्वितीय चरण का मतदान आज होगा. राजनगर व अंधराठाड़ी प्रखंडों के पंचायतों के चुनाव में 296681 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. इसमें राजनगर प्रखंड के पंचायत में 92223 पुरुष एवं 80473 महिला मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. वहीं अंधराठाड़ी प्रखंड में 65323 पुरुष मतदाता एवं 58639 महिला मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. राजनगर प्रखंड में 25 पंचायत क्षेत्र के चुनाव के लिए 252 भवनों पर 349 मतदान केंद्र बनाये गये है. वहीं अंधराठाड़ी प्रखंड के 18 पंचायतों में 252 भवन में 349 मतदान केंद्र बनाये गये हैं. मतदान कराने को लेकर चुनाव कर्मी दोनों ही प्रखंड मुख्यालय से मतदान केंद्रों के लिए रवाना हो चुके हैं.

डीएम ने कहा कि स्वच्छ एवं निष्पक्ष चुनाव एवं भयमुक्त निर्वाचन के लिए जिले में अब तक 12140 व्यक्तियों के विरुद्ध धारा 107 के तहत निरोधात्मक कार्रवाई की गई है. 6579 व्यक्तियों को धारा 116 के तहत बंध पत्र तथा 8 व्यक्तियों के विरुद्ध धारा 110 के तहत बंध पत्र तथा 8 व्यक्तियों के विरुद्ध धारा 110 के अंतर्गत बंध पत्र भराया गया है. अब तक 8 देशी कट्टा, 22 जिंदा गोली एवं एक खाली खोखा, 3065 लीटर देशी विदेशी शराब जब्त किया गया है. डीएम ने कहा कि राजनगर प्रखंड में कुल 263 भवन में 96 भवन अतिसंवेदनशील व 138 संवेदनशील मतदान केंद्र चिह्नित किया गया है. वहीं अंधराठाढ़ी प्रखंड में कुल 189 भवन में 113 मतदान केंद्र अतिसंवेदनशील एवं 75 संवेदनशील मतदान केंद्र चिह्नित हैं. डीएम ने कहा कि प्रशासन स्वच्छ एवं शांतिपूर्ण मतदान के लिए कटिबद्ध है इसमें बाधा डालने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जायेगी. मतदान सुबह 7 बजे से 5 बजे संध्या तक होगा. मतदान केंद्र में 4 बजे तक पहुंचने वाले मतदाता मतदान के समय समाप्ति तक भी मतदान कर सकते हैं. प्रेसवार्ता पंचायती राज पदाधिकारी तारिक इकबाल, डीपीआरओ जयशंकर प्रसाद शामिल थे. 

फैशन के क्षेत्र में अभी और जागरूक होने की जरूरत : रेणु भार्गव

$
0
0
employeement-in-fashion
नोएडा। जस्ट डिजाइन संस्थान के 20 छात्र राजस्थान की राजधानी जयपुर के द ललित होटल में 30 अप्रैल (6.30 बजे) को होने जा रहे इंडिया इंटरनेशनल स्टाइल वीक में भाग लेंगे। इस दौरान देश-विदेश की 36 मॉडल्स रैंप पर अपना जलबा बिखेगी। बॉलीवुड की हस्तियां के अलावा चार मशहूर डिजाइनर भी भाग लेंगे। संस्थान की कार्यकारी निदेशक रेनू भार्गव ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में यह जानकारी दी। जस्ट डिजाइनल संस्थान के सेक्टर-62 स्थित कार्यालय में आयोजित पत्रकार सम्मेलन में डिजाइन क्षेत्र से जुडी कई हस्तियां में अखिलेश अग्रवाल, लोकेश शर्मा, दीपाली चुंग, गजल मिश्रा और जेडी महेश्वरी मौजूद थे। इस दौरान संस्थान के बच्चों द्वारा डिजाइन किये गये कपड़े मॉडल द्वारा प्रदर्शित किये गये। 

रेनु भार्गव ने कहा देश में लोग बाजार में उपलब्ध डिजाइन की तरफ जाने लगे हैं। फिर भी लोगों का अभी और जागरूक होने की जरूरत है। हम फैशन के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मेक इन इंडिया कार्यक्रम को आगे ले जाना चाहते है। हम मेक इंन इंडिया पर ज्यादा फोकस कर रहे है। इससे निश्चित दौर पर लोगों को रोजगार मिलेगा। इंडिया इंटरनेशनल स्टाइल वीक में हम कुछ अलग करेगें। योग, वस्तु, मिर्च-मसाले पर कुछ कलेक्शन तैयार किये हैं। इस बार हमारी थीम प्रकृति और आकाश से जुड़े रंग से जुड़े कलेक्शन की है। अब तो फैशन के क्षेत्र में पुरूष भी सफल हो रहे हैं। ड्रेस डिजाइन की आज हर जगह जरूरत है। यह अच्छी बात है कि अब देश के छोटे-छोटे शहरों से इस क्षेत्र से जुड़ी प्रतिभायें आने लगी है। जयपुर में हाथ के कलाकारों की बड़ी जामात रहती है इसलिए बच्चों को उनसे बहुत कुछ सीखने को मिलेगा। इस दौरान समर एडीसन का लॉच हुआ। जिसके  निदेशक अखिलेश अग्रवाल ने कहा देश के मशहूर डिजाइनर जिन्होंने विदेशों में खूब नाम कमाया है। वे इंडिया इंटरनेशनल वीक में हिस्सा लेगें। युवा डिजाइनरों को काफी कुछ दिखने और सीखने को मिलेगा। हम जल्दी ही विटर एडीसन लॉंच करेंगें। अगले सीजन में इंटरनेशनल फैशन डिजाइनर दो दिवसीय फैशन वीक का आयोजन करेगा। इस दौरान कई शानदार कलेक्शनों का प्रदर्शन किया जाएगा। आज डिजाइनर किसी पहचान के मोहताज नहीं है। हैदराबाद फैशन वीक में कई नये डिजाइनर सामने आये।  

डीएलएफ मॉल आॅफ इंडिया की औपचारिक शुरुआत

$
0
0
dlf-starts-mall-of-india
नई दिल्लीः डीएलएफ मॉल ऑफ इंडिया यानी भारत का पहला डेस्टिनेशन मॉल अब 27 अप्रैल से ग्राहकों के लिए औपचारिक रूप से खुल गया है। मॉल में एक स्थान पर सब उपलब्ध होगा सिर्फ खरीदारी के अलावा मनोरंज के भी अवसर उपलब्ध होंगे। 7 फ्लोर में फैले इस मॉल को 5 जोन में बांटा गया है। हैप्पी मॉलिडेज की संकल्पना पर आधारित है। डीएलएफ मॉल ऑफ इंडिया को सभी आय वर्ग के लोगों के लिए ऐसी जगह के रूप में पेश करता है जो एक मॉल में अंतरराष्ट्रीय स्तर का अनुभव हासिल करना चाहते हैं। 20 लाख वर्ग फुट में फैला डीएलएफ मॉल ऑफ इंडिया रणनीतिक रूप से नोएडा के सेक्टर 18 में स्थित है। पूरे दिल्ली-एनसीआर से यहां सड़क या मेट्रो के जरिए आसानी से पहुंचा जा सकता है। 

डीएलएफ रेंटल बिजनेस के सीईओ श्रीराम खट्टर ने मॉल के लॉन्च के मौके पर कहा, ‘डीएलएफ समूह में हमारा मकसद अपने वर्ग में सबसे बेहतरीन पेषकष करना है, जो समुदाय पर सकारात्मक असर डालती है और डीएलएफ मॉल ऑफ इंडिया इसका शानदार उदाहरण है। डीएलएफ मॉल आॅफ इंडिया रिटेल  रियल एस्टेट के क्षेत्र में गेम चेंजर साबित होगा। इसका जोर अंतरराष्ट्रीय अनुभव प्रदान करने पर है। 

डीएलएफ मॉल ऑफ इंडिया की प्रमुख और कार्यकारी उपाध्यक्ष पुष्पा बेक्टर ने मॉल के लॉन्च के मौके पर कहा, ‘हम इस मॉल की आधिकारिक लॉन्चिंग की घोषणा कर गर्व महसूस करते हैं, जिसका भारत हकदार है। डीएलएफ मॉल ऑफ इंडिया में वह सभी विशेषताएं हैं, जो एक अंतरराष्ट्रीय मॉल में होती हैं। ये ग्राहकों को वैश्विक अनुभव प्रदान करेगा, जिसका उन्हें इंतजार रहा है। डीएलएफ मॉल ऑफ इंडिया एक डेस्टिनेशन मॉल है, जो शॉपिंग, खाने पीने और मनोरंजन के अनंत विकल्पों के साथ दिल्ली-एनसीआर को अपने साथ जोड़ कर रखेगा। 

दिन दोगुनी फल-फूल रही गुरू रामदेव की पतंजलि

$
0
0
ramdev-patanjali-business
नई दिल्ली: ऎसे समय जब पूरी दुनिया आर्थिक सुस्ती के दौर से गुजर रही है, पतंजलि आयुर्वेद ने चालू वित्त वर्ष के दौरान अपना कारोबार दोगुने से भी ज्यादा बढाकर 10,000 करोड रूपये के पार पहुंचाने का लक्ष्य रखा है। कंपनी ने इस दौरान छह प्रसंस्करण इकाइयों पर 1,150 करोड रूपये निवेश की भी योजना बनाई है। पतंजलि आयुर्वेद के प्रवर्तक योग गुरू रामदेव ने कहा, हम देश के विभिन्न हिस्सों में पांच-छह प्रसंस्करण इकाइयां लगाएंगे, जिसमें 1,000 करोड रूपये का निवेश किया जाएगा। इसके अलावा शोध एवं विकास पर 150 करोड रूपये खर्च किए जाएंगे। हम चालू वित्त वर्ष के दौरान अपना कारोबार दोगुना कर 10,000 करोड रूपये पर पहुंचाएंगे। ये इकाइयां असम, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, महाराष्टू, हरियाणा और उत्तर प्रदेश में लगाई जाएंगी।

वहीं पतंजलि आयुर्वेद के प्रबंध निदेशक आचार्य बालकृष्ण ने कहा, हम ये इकाइयां सूखा प्रभावित इलाकों महाराष्ट्र के विदर्भ, उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश के बुंदेलखंड क्षेत्र में लगाएंगे। इनमें से कम से कम चार इकाइयां इस वित्त वर्ष के अंत तक चालू हो जाएंगी। पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड के 2015-16 के कामकाज का ब्योरा देते हुए उन्होंने कहा कि 31 मार्च, 2016 को समाप्त वित्त वर्ष के दौरान कंपनी ने 150 प्रतिशत वृद्धि हासिल करते हुए 5,000 करोड रूपये से अधिक का कारोबार किया।

रामदेव ने कहा चालू वित्त वर्ष में भी वृद्धि की यह गति बनी रहेगी और वर्ष के दौरान पतंजलि का कारोबार दोगुने से अधिक बढकर 10,000 करोड रूपये के पार पहुंच जाएगा। रामदेव ने कहा कि पतंजलि इस साल तीव्र प्रतिस्पर्धा वाले डेयरी उत्पादों के क्षेत्र में भी उतरेगी। रामदेव ने कहा हम अपने वृद्धि लक्ष्य को हासिल करने के लिए डेयरी, पशुचारा और योग के लिए खादी के कपडे जैसे नए क्षेत्रों में कारोबार शुरू करेंगे। डेयरी उत्पादों का काम इसी साल शुरू हो जाएगा। दूध, मक्खन, छाछ और पनीर आदि उत्पाद के साथ काम शुरू होगा।

राहुल और बुद्धदेव ने एक मंच से किया ममता सरकार को हराने का आह्वान

$
0
0
rahul-buddhdev-apeal-to-defeat-mamta
कोलकाता 27 अप्रैल, मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के नेता बुद्धदेव भट्टाचार्य एवं कांग्रेस के उपाध्यक्ष राहुल गाँधी ने आज पहली बार मंच साझा करते हुए ममता बनर्जी की सरकार को हराने का आह्वान किया। दोनों नेताओं ने मंच पर अभिवादन करने के बाद मतदाताओं से पश्चिम बंगाल को बड़े खतरे से बचाने की अपील की। उन्होंने अपने संबोधनों में कांगेस-वाम मोर्चे की सरकार का महत्व एवं आवश्यकता भी समझाया। श्री भट्टाचार्य ने कोलकाता दक्षिण, दक्षिण 24 परगना एवं हुगली जिले के 53 सीटों पर 30 अप्रैल को होने वाले मतदान से पहले संयुक्त रैली को संबोधित करते हुए कहा, “आपको इस रैली का महत्व समझना होगा। पार्क सर्कस मैदान में कई रैलियाँ हुई हैं। लेकिन आपने इस तरह की रैली नहीं देखी होगी।” उन्होंने आगे कहा, “हम एक साथ आये हैं क्योंकि राज्य में खतरनाक सरकार है और हम अकेले उसे हरा नहीं सकते। लाल और तिरंगा झंडा एकसाथ लहरा रहा है। कांग्रेस और वाम मोर्चे के नेता एक मंच पर हैं। राहुल गाँधी और मैं एकसाथ बैठा हुआ हुआ हूँ। क्यों? क्योंकि हमने यह समझ लिया है कि वर्तमान सरकार के तहत राज्य खतरे में है।” 

श्री गाँधी ने नरेन्द्र मोदी की केन्द्र सरकार एवं सुश्री बनर्जी की राज्य सरकार दोनों की आलोचना करते हुए कहा कि इन्होंने लोगों को बेरोजगारी का आंच में झोंक दिया है। उन्होंने कहा, “जहाँ केन्द्र में सुंदर, प्यारी और सूट-बूट की सरकार है, वहीं राज्य में शारदा और नारद की सरकार है।” उन्होंने कहा कि बंगाल ने कभी पूरे देश को नेतृत्व दिया है, लेकिन अब यह सबसे नीचे है। कोई नया उद्योग नहीं आ रहा है, जूट की कंपनियाँ बंद हो रही हैं, बेरोजगारी बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि ममताजी ने सत्ता में आने से पहले भ्रष्टाचार से लड़ने का दावा किया था लेकिन अब उनकी पार्टी के सांसद, विधायक एवं मंत्री भ्रष्टाचार के कई आरोप झेल रहे हैं। श्री गाँधी ने पिछले महीने ध्वस्त हुए निर्माणाधीन विवेकानंद फ्लाईओवर में तृणमूल कांग्रेस के नेताओं के शामिल होने का भी आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि निर्माण में घटिया सामग्री के इस्तेमाल के कारण यह दुर्घटना हुई और इसके कारण कई लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी। 

महावीर मंदिर,पटना द्वारा स्थापित महावीर हृदय अस्पताल का उद्घाटन

$
0
0
mahavir-heart-hospital-patna
पटना। महावीर मंदिर,पटना द्वारा स्थापित महावीर हृदय अस्पताल का उद्घाटन महावीर वात्सल्य अस्पताल, पटना केप्रांगण में प्रो0 (डॉ0) वी0के0बहल, हृदय रोगविभागाध्यक्ष, अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, नई दिल्ली के कर कमलों सेरविवार को विधिवत संपन्न हुआ। डाक्टर वी0के0बहल ने अपने उद्घाटनसंबोधन में कहा कि महावीर हृदय अस्पताल के कैथलैब में फिलिप्स के सबसेअत्धायुनिक Allura Clarity FD10C कैथलैब मषीन स्थापित की गयी है जोIVUS/FFRसे सुसज्जित है। डाक्टर बहलने कहा कि श्री महावीर मंदिर द्वारा स्थापित अस्पताले चिकित्सा सेवा के क्षेत्र में जो कार्य किया है और इसमें किसीव्यक्ति विषेष का कोई वाणिज्यिक हित नहीं है इस लिए महावीर हृदय अस्पताल के उद्घाटन हेतु मैं आने कोउत्प्रेरित हुआ

महावीर हृदय अस्पताल के हृदय रोग विभागाध्यक्ष डाक्टर अशोक कुमार ने कहा कि इस हृदय अस्पताल में बिहार का पहला अत्याधुनिक 4 डी ईको मशीन स्थापित किया गया है। डाक्टर अशोक कुमार ने बताया कि इस अस्पताल के कैथलैब में स्थापित मशीने संभवतः पटना सहित पूरे बिहार एवं झारखंड में अपने तरह का अकेला है। इस मशीन से ब्रेन में भी पक्षापात एवं अन्य के रोगियों का इलाज किया जा सकता है। साथ ही पैर धमनियों में जम गये रक्त को पुनः संचारित किया जा सकता है। महावीर हृदय अस्पताल में इनवेसिव (स्टंेटिंग सहित अन्य सुविधाएं),नन -इनवेसिव (ईसीजी,टीएमटी,हॉल्टर और पीएफटी) सहित सारी सुविधाएं रियायत दर पर उपलब्ध करायी जायेगी। उन्होंने सूचित किया कि अस्पताल में आज ही एंजियोग्राफी किया गया एवं कल स्टेंटिंग के लिए निर्धारित है।

mahavir-heart-hospital-patna
इस अवसर पर श्री महावीर स्थान न्यास समिति के सचिव किशोर कुणाल ने बताया कि इस न्यास समिति ने महावीर वात्सल्य अस्पताल की स्थापना 30 अप्रैल 2006 को किया गया। बच्चों की बीमारी क ेउपचार हेतु महावीर वात्सल्य अस्पताल को सुपरस्पेशल्टी केन्द्र के रूप में विकसित किया गया है। इस अस्पताल में हजारों बच्चों की जाने बचायी गयी है। बिहार में एक छत के नीचे इतनी सुविधा कहीं नहीं है और हमारे यहां सभी डाक्टर बहुत योग्य और निष्ठावान है। श्री कुणाल ने बताया कि हृदय संबंधी विकारों से पीड़ित व्यक्तियों को न्यूनतम दर पर सर्वोत्तम सुविधा प्रदान करने हेतु महावीर हृदय अस्पताल की स्थापना की गयी है।

महावीर हृदय अस्पताल के निदेशक डाक्टर एस0एस0झा ने अतिथियों का स्वागत किया और संस्थान के 10 वर्षों की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला। उन्होंने नवजात शिशुओं के लिए बिहार राज्य के सबसे उत्कृष्ठ केन्द्र के रूप में ख्याति प्राप्त अस्पताल होने के लिए शिशु रोग विभाग के चिकित्सकों को बधाई दिया। नवजात शिशुओं की देखभाल के साथ High risk pregnancy cases की संख्या में हो रही उत्तरोत्तर वृद्धि के लिए स्त्री रोग विभाग के चिकित्सकों द्वारा किये जा रहे सतत प्रयासों की सराहना की। हड्डी रो विभाग में किये जा रहे वात रोग (Osteoathritis ) एवं गठिया रोग (Rhenmatoid Arthritis) के घुटनों एवं कुल्हों के जोड़ का अत्याधुनिक प्रत्यारोपण केन्द्र जहां कम्प्यूटर की मदद से इसके सर्जरी की सुविधा इस अस्पताल में उपलब्धता के बारे में सूचित किया। पैथोलॉजी विभाग में उत्कृष्ठतम मशीनों द्वारा अत्याधुनिक तरीकों से की जा रही जांच पर विभाग के निष्ठावान कर्मचारियों एवं विभागाध्यक्ष के सतत प्रयास की सराहना की।

महावीर वात्सल्य अस्पताल के अपर निदेशक एम0 डब्ल्यू0ए0अंजुम ने उद्घाटन समारोह में उपस्थित अवकाश प्राप्त न्यायमूर्ति उदय सिन्हा, बिहार सरकार के पूर्व मुख्य सचिव वी0एस0दुबे,महावीर स्थान न्यास समिति के सचिव किशोर कुणाल,अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान,नई दिल्ली के हृदय रोग विभागाध्यक्ष प्रो0 डाक्टर वी0के0बहल, प्रो0 डाक्टर एस0पी0श्रीवास्तव,निदेशक महावीर पारामेडिकल ट्रेनिंग रिसर्च इंस्टीच्यूट,पटना चिकित्सा महाविघालय के पूर्व औषधि विभागाध्यक्ष प्रो डाक्टर महेन्द्र कुमार, महावीर वात्सल्य अस्पताल के निदेशक डाक्टर एस0एस0 झा, शिशु रोग के विभागाध्यक्ष डाक्टर राकेश सिंह सहित समारोह में उपस्थित अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया गया।

केजरीवाल ने अगस्ता मामले में मोदी पर किया हमला

$
0
0
kejriwal-attacked-modi-on-augusta-issue
नयी दिल्ली 28 अप्रैल, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविद केजरीवाल ने अगस्ता मामले में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) पर जोरदार हमला बोलते हुए इटली न्यायालय के आदेश में नामित लोगों को गिरफ्तार कर उनसे पूछताछ किये जाने की मांग की है। श्री केजरीवाल ने आज ट्विट कर कहा कि अगस्ता मामले में प्रधानमंत्री चुप्पी क्यों साधे हैं। पहले भाजपा ने राबर्ट वाड्रा को बचाया अौर अब अगस्ता मामले में कांग्रेस के शीर्ष नेताओं को बचा रही है। उन्होंने इटली न्यायालय के आदेश में नामित लोगों को गिरफ्तार किये जाने की मांग की। श्री केजरीवाल ने कहा कि जिन लोगों का नाम इटली की अदालत के आदेश में आये हैं उन्हें गिरफ्तार कर पूछताछ की जानी चाहिये। मुख्यमंत्री ने कहा, “मुझ पर सीबीआई की रेड कराई पर कांग्रेसियों पर रेड नहीं करा रहे हैं।” 

उत्पाद शुल्क नहीं हटेगा लेकिन परेशान नहीं होंगे जौहरी: जेटली

$
0
0
excisc-duty-to-remain-but-will-not-harass-jewellery-jaitley
नयी दिल्ली 28 अप्रैल, वित्त मंत्री अरूण जेटली ने आज साफ शब्दों में कहा कि गैर चांदी आभूषणों पर एक प्रतिशत उत्पाद शुल्क केवल 6 करोड से अधिक के वार्षिक काराेबार वाले जौहरियों पर लगाया गया है और इसे वापस नहीं लिया जायेगा, साथ ही उन्होंने आश्वस्त किया कि किसी भी जौहरी को जांच के नाम पर परेशान नहीं किया जायेगा। वित्त मंत्री ने इन आभूषणों पर उत्पाद शुल्क को तर्कसंगत बताते हुए यह भी साफ कर दिया कि सरकार की पारम्परिक कारीगर को तकलीफ देने की कोई मंशा नहीं है लेकिन अब लोगों को विलासिता की वस्तुओं पर शुल्क देने की आदत डाल लेनी चाहिए। उन्होंने कहा कि यदि विलासिता की वस्तुओं पर कर नहीं दिया जायेगा तो इसका बोझ आवश्यक वस्तुओं पर जोडकर लोगों से वसूला जायेगा। श्री जेटली ने कांग्रेस के राज बब्बर के गैर चांदी आभूषणों पर एक प्रतिशत उत्पाद शुल्क लगाये जाने से सर्राफा व्यापारियों में रोष पर राज्यसभा में लाये गये ध्यानाकर्षण प्रस्ताव का जवाब देते हुए कहा कि यह गलत प्रचार किया जा रहा है कि इससे छोटे जौहरी और इस क्षेत्र में काम करने वाले दस्तकार तथा कारीगर प्रभावित होंगे। उन्होंने कहा कि किसी भी छोटे जौहरी या कारीगर का वार्षिक कारोबार 6 करोड रूपये से अधिक नहीं है। उन्होंने यह भी कहा कि एक बार वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) लागू होने के बाद उत्पाद शुल्क अपने आप हट जायेगा।

आईआरएनएसएस-1 जी का सफल प्रक्षेपण

$
0
0
navigation-satellite-irnss-1-g-successful-launched
श्रीहरिकोटा 28 अप्रैल, भारत की स्वदेशी उपग्रह नौवहन प्रणाली(आईआरएनएसएस) के पहले चरण के लिये आवश्यक सात उपग्रहों की श्रृंखला के सातवें और आखिरी उपग्रह आईआरएनएसएस-1जी का आज यहां सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से सफलतापूर्वक प्रक्षेपण किया गया और इसी के साथ भारत ने स्वदेशी जीपीएस बनाने की अपनी मंजिल हासिल कर ली। भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के अध्यक्ष ए एस किरन कुमार ने कहा कि आईआरएनएसएस-1 जी का प्रक्षेपण सफल रहा और पीएसएलवी ने एक बार फिर अपनी क्षमता साबित किया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आईआरएनएसएस-1 जी के सफल प्रक्षेपण पर इसरो के वैज्ञानिकों को बधाई दी। प्रक्षेपण की 51 घंटे 50 मिनट की उल्टी गिनती के बाद आज अपराह्न एक बजकर पचास मिनट पर प्रक्षेपण किया गया। आईआरएनएसएस-1 जी का वजन 1425 किलोग्राम है और यह पूर्ववर्ती उपग्रहों के ही समान है। इसमें भी दो पे-लोड हैं। एक नेविगेशन पे-लोड और दूसरा रेंजिंग पे-लोड। इस प्रक्षेपण के साथ ही भारत अमेरिका रूस के साथ उपग्रह नौवहन प्रणाली रखने वाले विशिष्ट देशों के क्लब में शामिल हो गया है।

उपग्रह का प्रक्षेपण श्रीहरिकोटा स्थित सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र के पहले लॉन्च पैड से किया गया। आईआरएनएसएस-1 जी का वजन 1425 किलोग्राम है और यह पूर्ववर्ती उपग्रहों के ही समान है। इसमें भी दो पे-लोड हैं। एक नेविगेशन पे-लोड और दूसरा रेंजिंग पे-लोड। इन्हें एल-5 और एस बैंड पर परिचालित किया गया। प्रणाली के सक्रिय होने के बाद देश के 1500 किलोमीटर के दायरे में 15 से 20 मीटर शुद्धता तक की पोजिशनिंग सेवाएं मिलने लगेंगी। इस शृंखला के सात में से छह उपग्रहों (आईआरएनएसएस-1ए, 1बी, 1सी, 1डी, 1ई और 1एफ) का प्रक्षेपण पहले ही हो चुका है। पहले छह अभियानों की तरह सातवें उपग्रह के प्रक्षेपण के लिए भी इसरो ने पीएसएलवी के विस्तारित संस्करण (एक्सएल) का उपयोग किया। इस प्रक्षेपण के साथ ही भारत क्षेत्रीय उपग्रह नौवहन प्रणाली रखने वाले विशिष्ट देशों के क्लब में शामिल हो गया है।

बिहार के हाजीपुर में तीन हजार लीटर अवैध शराब बरामद

$
0
0
illegal-desi-liquor-recovered-in-bihar
हाजीपुर 28 अप्रैल, बिहार में वैशाली जिले के गंगा ब्रिज थाना क्षेत्र के मदारपुर गांव में पुलिस ने छापेमारी कर तीन हजार लीटर देशी शराब बरामद किया है। पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर मदारपुर गांव स्थित एक ठिकाने पर छापेमारी की गयी। इस दौरान मौके पर से करीब तीन हजार लीटर शराब बरामद किया गया है। हालांकि छापेमारी की भनक लगते ही गृहस्वामी मौके पर से फरार हो गया लेकिन पुलिस ने रामाशंकर राय को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार व्यक्ति से पूछताछ की जा रही है। उल्लेखनीय है कि प्रदेश में अप्रैल के पहले सप्ताह से पूरी तरह शराबबंदी लागू होने के बाद से राज्य के विभिन्न जिलों से देशी और विदशी शराब के मिलने का सिलसिला जारी है। राज्य के किशनगंज और दरभंगा में बुधवार को भारी मात्रा में शराब बरामद कर दस लोगों को गिरफ्तार किया गया था। 

बिहार विधानसभा को बम से उड़ाने की धमकी के बाद सतर्कता बढ़ायी गयी

$
0
0
threten-for-bihar-assembly
पटना 28 अप्रैल, बिहार विधानसभा को बम से उड़ाने की मिली धमकी के बाद सतर्कता बढ़ाये जाने के साथ ही अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गयी है । पुलिस अधीक्षक (नगर) चंदन कुशवाहा ने आज यहां बताया कि विधानसभा सचिवालय को कल कथित प्रतिबंधित भारत की कम्युनिस्ट पार्टी(माओवादी ) उग्रवादियों की ओर से भेजा गया एक पत्र मिला । पत्र में विधानसभा भवन को उड़ाने की धमकी दी गयी । श्री कुशवाहा ने बताया कि प्रारंभिक अनुसंधान से यह पता चला है कि पत्र झारखंड के उग्रवाद प्रभावित गिरिडीह जिले के बरारी से भेजा गया है । उन्होंने कहा कि मामले की जांच के लिये एक विशेष टीम का गठन कर गिरिडीह भेजा गया है । इस सिलसिले में सचिवालय थाना में एक लिखित शिकायत दर्ज कराया गया है । विधानसभा और उसके आसपास सतर्कता बढाये जाने के साथ ही अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती कर दी गयी है । 

अगस्ता हेलीकॉप्टर मामले में चुप्पी तोड़े नीतीश : शाहनवाज

$
0
0
nitish-must-speak-on-augusta-shahnawaz
पटना 28 अप्रैल, भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) ने आज कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री और जनता दल यूनाइटेड(जदयू) के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार ने बोर्फस घोटले के मामले को जोरदार ढंग से उठाया था और अब उन्हें अगस्ता वेस्टलैंड हेलीकॉप्टर सौदे के मामले में भी अपनी चुप्पी तोड़नी चाहिए । भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता और पूर्व केन्द्रीय मंत्री शाहनवाज हुसैन ने यहां पार्टी के प्रदेश कार्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़े-बड़े आंदोलन हुए और बिहार से ही आंदोलन तेज हुआ । बोर्फस घोटाले के समय श्री कुमार ने भी आवाज उठायी थी । उन्होंने कहा कि अगस्ता डील में कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी का नाम आया है और इस पर श्री कुमार खामोश क्यों है । भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने कहा कि अगस्ता डील के मामले में भारत की अदालत ने नही बल्कि इटली की अदालत ने कांग्रेस अध्यक्ष के खिलाफ उंगली उठायी है । इटली में न तो प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सरकार है और नहीं भाजपा का प्रभाव है । उन्होंने कहा कि इटली की अदालत ने साक्ष्य और तथ्यों के आधार पर ही कांग्रेस अध्यक्ष और उनके नेताओं पर आरोप लगाया है । 

श्री हुसैन ने कहा कि कांग्रेस के कार्यकाल में टू जी स्पेक्ट्रम एवं कोयला समेत कई बड़े-बड़े घोटाले हुए । बोर्फस घोटाला से भी बड़ा घोटाला अगस्ता डील का मामला इस समय देश में चर्चा में है । उन्होंने कहा कि अगस्ता डील मामले की जांच चल रही है और कांग्रेस बच नही सकती है । भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने कहा कि भ्रष्टाचार के खिलाफ अपने को चैम्पियन मानने वाले मुख्यमंत्री श्री कुमार अब एक दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष भी है और अब इसलिये उन्हें इस मामले पर चुप्पी तोड़नी चाहिए । उन्होंने सवालिया लहजे में कहा कि अगस्ता डील का मामला उजागर होने के बाद श्री कुमार कांग्रेस से रिश्ता रखेंगे यह बिहार की जनता जानना चाहती है । बिहार के लोगों को मुख्यमंत्री की इस संबंध में इच्छा जानने का पूरा हक भी बनता है । श्री हुसैन ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री कुमार जब गांव- गांव के लोगों को शराब पिलवा रहे थे तब उनकी पार्टी इस पर प्रतिबंध लगाने की मांग करती थी । उन्होंने राज्य में पूर्ण शराबबंदी का स्वागत किया और कहा कि ..शराब मुक्त बिहार हो लेकिन वह चाहते है कि नशा मुक्त बिहार बने ..। राज्य में गुटखा समेत स्वास्थ्य के लिये हानिकारक अन्य सभी चीजों पर प्रतिबंध तो लगा दी गयी लेकिन कडाई के साथ इसका अनुपालन नहीं हो रहा है । 

राष्ट्रीय प्रवक्ता ने कहा कि नशा मुक्त बिहार हो इसके लिये यह जरूरी है कि सख्ती से गुटखा समेत स्वास्थ्य के लिये हानिकारक चीजों पर सख्ती से कार्रवाई सुनिश्चित की जाये । बिहार एक मॉडल प्रदेश तभी बन सकेगा जब अपराध , भ्रष्टाचार और बेरोजगारी मुक्त होगा । उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा कि मुख्यमंत्री श्री कुमार का भाषण इन दिनों शराब पर ही जाकर रूक जा रहा है । श्री हुसैन ने कहा कि प्रदेश की जनता ने बड़ी उम्मीद के साथ श्री कुमार को मुख्यमंत्री के पद पर फिर से बैठाया है । बिहार के लोगों ने श्री कुमार को संघ मुक्त और भाजपा मुक्त के लिये नहीं चुना है । उन्होंने कहा कि श्री कुमार 17 वर्ष तक भाजपा और संघ युक्त रहे और इसी तरह 17 वर्षो तक कांग्रेस तथा राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव से मुक्ती की लड़ाई लड़ते रहे । राष्ट्रीय प्रवक्ता ने कहा कि पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में पार्टी प्रत्याशियों की जीत सुनिश्चित करने के लिये पिछले कई दिनों से वह चुनावी अभियान में थे । इस बार के चुनाव में लोगों का रूख भाजपा के लिये हौसला बढ़ाने वाली है । उन्होंने कहा कि चुनाव के बाद भाजपा एक बड़ी ताकत बनकर उभरेगी । प्रधानमंत्री की सभी चुनावी सभाओं में लोगों की भारी भीड़ देखने को मिली है । 

बिहार में नई औद्योगिकी नीति पर नीतीश ने की बैठक

$
0
0
nitish-meeting-on-industrial-planing
पटना, 28 अप्रैल, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज यहां मुख्यमंत्री सचिवालय संवाद में उद्योग विभाग की समीक्षा बैठक की जिसमें नई औद्योगिक नीति पर चर्चा की गयी। श्री कुमार की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में प्रधान सचिव (उद्योग) डा0 एस0 सिद्धार्थ ने उद्योग नीति 2011 की प्रगति एवं 2016 की उद्योग नीति की संभावनायें की प्रस्तुतीकरण दिया। बैठक के बाद डा0 सिद्धार्थ ने बताया कि बैठक में मुख्यमंत्री ने उद्योग नीति 2006 एवं उद्योग नीति 2011 की समीक्षा की। इस दौरान मुख्यमंत्री ने यह जानकारी प्राप्त की कि उद्योग नीति 2006 एवं 2011 के तहत किस प्रकार के उद्योग लगे एवं किस प्रकार के निवेश हुये। बैठक में इस बात पर भी चर्चा हुयी कि सरकार द्वारा किस क्षेत्र में निवेश किया जाये। 

बैठक में वर्ष 2016 से 2021 की नई औद्योगिक नीति की खाका की चर्चा की गई जिसमें वहां मौजूद सदस्यों ने अपने-अपने विचार रखे। इस दौरान यह बात उभरकर आयी कि उन औद्योगिक क्षेत्रों में विशेष ध्यान दिया जाये, जिनका बिहार की विकास में सबसे ज्यादा योगदान रहेगा तथा जिस उद्योग में सबसे ज्यादा रोजगार सृजन की क्षमता हो। मुख्यमंत्री के समक्ष बिहार सिंगल विंडो क्लियरेंस एक्ट पर भी चर्चा की गयी तथा इसे और अधिक सुदृढ़ बनाने पर विचार रखे गये। बैठक में बिहार स्टार्टअप पॉलिसी एवं मुख्यमंत्री के सात निश्चय से संबंधित वेंचर कैपिटल योजना पर भी चर्चा हुयी तथा उक्त योजना की रूप रेखा पर विचार-विमर्श हुआ। बैठक में मुख्यमंत्री श्री कुमार के अलावे वित्त मंत्री अब्दुलबारी सिद्दीकी, कृषि मंत्री राम विचार राय, राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री मदन मोहन झा, राज्य के उद्योग, विज्ञान एवं प्रावैधिकी मंत्री जयकुमार सिंह, गन्ना उद्योग मंत्री खुर्शीद उर्फ फिरोज अहमद, शिक्षा मंत्री अशोक चैधरी, पर्यटन मंत्री अनिता देवी, मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह समेत विभिन्न विभागों के सचिवों के अलावा संबंधित विभाग के पदाधिकारी उपस्थित थे। 

बिहार : राज्यकर्मियों के मंहगायी भत्ता में छह प्रतिशत की वृद्धि

$
0
0
6percent-increment-in-bihar-employee
पटना 28 अप्रैल, बिहार सरकार ने आज राज्यकर्मियों के महंगायी भत्ता( डीए) में छह प्रतिशत वृद्धि करने का निर्णय लिया है । मंत्रिमंडल एवं समन्वय विभाग के प्रधान सचिव ब्रजेश मेहरोत्रा ने यहां बताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुयी राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में यह निर्णय लिया गया । राज्यकर्मियों के डीए में वृद्धि की गयी है । उन्होंने कहा कि इस निर्णय के बाद अब राज्यकर्मियों को एक जनवरी 2016 के प्रभाव से महंगाई भत्ता 6 प्रतिशत बढ़ा दिया गया है। श्री मेहरोत्रा ने बताया कि इससे पहले राज्यकर्मियों का महंगाई भत्ता 119 प्रतिशत था और आज के निर्णय के बाद से उन्हे अब 125 प्रतिशत महंगाई भत्ता मिलेगा । इस निर्णय के बाद से राज्य के साढे तीन लाख कर्मियों को लाभ मिलेगा। बैठक में राज्य के 534 प्रखंडो में कौशल विकास केन्द्र खोलने की मंजूरी भी प्रदान की गयी । इसके अलावा कुछ अन्य निर्णय लिये गये । 

हरियाणा जनहित कांग्रेस का कांग्रेस में विलय

$
0
0
hariyana-janhit-congress-merge-in-congress
नयी दिल्ली 28 अप्रैल, हरियाणा की हरियाणा जनहित कांग्रेस (हजकां) का आज यहां इसके अध्यक्ष कुलदीप बिश्नाेई के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी में विलय हो गया। कांग्रेस महासचिव एवं हरियाणा के प्रभारी शकील अहमद ने श्री बिनोई की मौजूदगी में यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि इससे हरियाणा में कांग्रेस को मजबूती मिलेगी और यह राज्य में पार्टी का बढ़ती लोकप्रियता और स्वीकार्यता का प्रतीक है। उन्होंने बताया कि श्री बिश्नोई के साथ ही हजकां के दोनों विधायक भी कांग्रेस में शामिल हो गए हैं और इसके साथ ही हरियाणा विधानसभा में कांग्रेस के विधायकों की संख्या 17 हो जाएगी। उन्होंने बताया कि हजकां के कांग्रेस में औपचारिक विलय से पहले श्री बिश्नोई ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और उपाध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात की। कांग्रेस मुख्यालय में श्री बिनोई के नेतृत्व में हजकां के हजारों कार्यकर्ता कांग्रेस शामिल हुए। इनमें हजकां से जुडे कई पूर्व मंत्री, पूर्व सांसद तथा पूर्व विधायक भी थे। 

श्री अहमद ने कहा कि राज्य में भाजपा की नीतियों के कारण हालात बहुत खराब हो गये हैं और लोग त्रस्त हैं। इंडियन लोकदल और भाजपा के कई नेता भी कांग्रेस में शामिल होना चाहते हैं और लगातार संपर्क बनाए हुए हैं। इस अवसर पर श्री अहमद के अलावा हरियाणा प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष अशोक तंवर, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा, हरियाणा विधानसभा में कांग्रेस विधायक दल की नेता किरण चौधरी और पार्टी के राज्यसभा सांसद शादीलाल बतरा भी मौजूद थे। श्री अहमद ने पार्टी में किसी भी मतभेद से इंकार किया और कहा कि पार्टी पूरी तरह से एकजुट है। श्री बिश्नाेई ने कहा कि हरियाणा में भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ गैर भाजपा दलों को एकजुट होने की जरूरत है। इसके जरिए अगले चुनावों में भाजपा सरकार का उखाड फेंका जा सकेगा। श्री हुड्डा ने राज्य में भाजपा सरकार को पूरी तरह से विफल बताया और कहा कि इस पार्टी का शासन किसी भी तरह से जनहित में नहीं है। भाजपा ने सत्ता में आने से पहले 154 वादे किए थे जिनमें एक भी पूरा नहीं हुआ है।

मोदी की डिग्री को लेकर केजरीवाल का हमला

$
0
0
kejriwal-attack-modi-for-educational-cirtificate
नयी दिल्ली, 28 अप्रैल, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर एक बार फिर हमला करते हुए केन्द्रीय सूचना आयुक्त से मांग की है कि प्रधानमंत्री की शिक्षा से जुड़ी जानकारी को सार्वजनिक किया जाये । श्री केजरीवाल ने केन्द्रीय सूचना आयुक्त एम. श्रीधर आचार्युलू को आज चिट्ठी लिखकर कहा “आरोप लग रहे हैं कि श्री मोदी के पास कोई डिग्री नहीं है। ऐसे में पूरे देश की जनता जानना चाहती है। फिर आपने उनकी डिग्री से संबंधित जानकारी सार्वजनिक करने से मना कर दिया। आप ने ऐसा क्यों किया। यह तो गलत है।” मुख्यमंत्री ने चिट्ठी के जरिय श्री मोदी पर ही नहीं बल्कि सूचना आयोग पर भी सवाल किये हैं। श्री केजरीवाल ने कहा है “ आप मेरी तो सारी जानकारी सार्वजनिक करना चाहते हैं जिस पर मुझे कोई आपत्ति नहीं है लेकिन प्रधानमंत्री की डिग्री से जुड़ी जानकारी आप छुपाना चाहते हैं। ऐसा करने से जनता के मन में शंका पैदा होगी कि क्या आयोग निष्पक्ष है। आप मुझसे संबंधित जानकारी के साथ-साथ श्री मोदी की डिग्री से जुड़ी जानकारी सार्वजनिक करने की हिम्मत दिखायें।”

सोनिया बतायें, किसने ली रिश्वत : अमित शाह

$
0
0
amit-shah-ask-sonia-about-agusta-bribe
नयी दिल्ली, 28 अप्रैल, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष अमित शाह ने आज कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी बतायें कि 3600करोड़ रुपये के वीवीआईपी हेलिकॉप्टर खरीद घोटाले में रिश्वत किसे मिली थी। श्री शाह ने एक टेलीविजन चैनल से बातचीत में कहा “आप (सोनिया गांधी) कहती हैं कि आप किसी भी चीज या व्यक्ति से नहीं डरतीं। मैं आपको बताना चाहता हूं कि हम, भाजपा के नेता, संविधान, कानून और सामजिक नियम-कायदाें से डरते हैं। आप सही कहती हैं कि आप किसी से नहीं डरती। यही कारण है कि ऐसे मामले सामने आते हैं।” भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन सरकार अकेली अनाेखी सरकार थी जिसके घोटाले उसके कार्यकाल में तो सामने आए हीं ,उसके सत्ता से बाहर होने के दो वर्ष बाद भी ऐसे मामले सामने आ रहे हैं। 

श्री शाह ने कहा “हेलिकॉप्टर के सौदे को अपने पक्ष में करने के लिए रिश्वत देने वाले इटली की जेल में बंद हैं, जिन्हें यह रिश्वत दी गयी, वे कहां हैं?जब यह घोटाला हुआ तब किसकी सरकार थी। उस समय संप्रग-2 की सरकार थी। वे ही इसके लिए जिम्मेदार हैं। उन्हें रिश्वत लेने वालों के नामों का खुलासा करना चाहिए और सच्चाई सबके सामने लानी चाहिए। ” 'उन्होंने कहा कि इटली की अदालत हेलिकॉप्टर सौदे के लिए रिश्वत देने वालों को पहले ही सजा सुना चुकी है, अब श्रीमती गांधी देश को जनता को बताना होगा कि यह रिश्वत किसे दी गयी। गौरतलब है कि दो दिन पहले भारतीय जनता पार्टी ने रिश्वत मामले को लेकर श्रीमती गांधी पर निशाना साधा था। इटली की एक अदालत द्वारा 3600 करोड़ रुपये के अगस्ता वेस्टलैंड हेलिकॉप्टर सौदे में श्रीमती गांधी और अन्य कांग्रेसी नेताओं का नाम लिये जाने के बाद भाजपा ने हमलावर तेवर अपनाये हैं। 

हेलिकॉप्टर सौदे में दोषियों को बख्शा नहीं जायेगा : रक्षा मंत्रालय

$
0
0
culprit-will-be-punish-an-augusta-deal-mistry
नयी दिल्ली 28 अप्रैल, वीवीआईपी हेलिकॉप्टर सौदे के मामले में कांग्रेस और पूर्व रक्षा मंत्री ए के एंटनी के सभी आरोपों को खारिज करते हुए मोदी सरकार ने आज देकर कहा कि किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जायेगा। रक्षा मंत्रालय की ओर से इस मुद्दे पर यह विस्तृत स्पष्टीकरण रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर के उस बयान के एक दिन बाद आया है जिसमें उन्हाेंने इस मामले से जुडे सभी तथ्य संसद में विस्तार से रखने की बात कही थी। मंत्रालय ने कहा है कि रिश्वत देने में शामिल अगस्ता वेस्टलैंड कंपनी को संयुक्त प्रगितशील गठबंधन सरकार ने ब्लैकलिस्ट नहीं किया था। मंत्रालय की ओर से जारी वक्तव्य में कहा गया है कि मौजूदा सरकार ने 3 जुलाई 2014 के अपने आदेश में केन्द्रीय जांच ब्यूरो की प्राथमिकी में नामजद सभी छह कंपनियों से खरीद के मामलों पर रोक लगा दी थी। इन कंपनियों में इटली की फिनमकैनिका और उसकी सहयोगी अगस्ता वेस्टलैंड तथा चार अन्य कंपनियां शामिल थी। इसमें कहा गया है कि मौजूदा सरकार ने इसके बाद से इन कंपनियों से कोई खरीद नहीं की है। श्री पर्रिकर ने कांग्रेस को कल ही चुनौती देते हुए कहा था कि यदि दागी कंपनी पर उसकी सरकार ने प्रतिबंध लगाया था तो वह इससे संबंधित आदेश उन्हें दिखा सकती है। 

रक्षा मंत्रालय ने कहा है कि कुछ लोगों ने कुछ तकनीकी मुद्दों पर सवाल उठाये हैं जो भ्रष्टाचार के मूल मुद्दे से ध्यान हटाने की मंशा से उठाये गये लगते हैं। इन हेलिकॉप्टरों की खरीद से जुडी जानकारी से पता चलता है कि इस मामले में मूल मुद्दा भ्रष्टाचार का है। मौजूदा सरकार ने सच्चाई सामने लाने के लिए प्रभावशाली कार्रवाई की है और सभी दोषियों को कठघरे में खडा करने में कोई कसर नहीं छोडी जायेगी। इस सौदे पर आठ फरवरी 2010 को हस्ताक्षर किये गये थे और यह सौदा एक जनवरी 2014 को रद्द किया गया था। इसका मुख्य कारण अगस्ता वेस्टलैंड द्वारा अनुबंध की शर्तों का उल्लंघन किया जाना था लेकिन इस आदेश में कंपनी पर प्रतिबंध नहीं लगाया गया। विभिन्न बांड और बैंक गारंटी भी जब्त की गई। अगस्ता वेस्टलैंड नीदरलैंड से जुडे संयुक्त उपक्रम को विदेशी निवेश संवर्धन बोर्ड द्वारा मंजूरी दिये जाने के कांग्रेस के आरोप पर रक्षा मंत्रालय ने स्पष्ट किया है कि यह मंजूरी 2 सितम्बर 2011 को उसके भारतीय भागीदार के आवेदन पर दी गयी। बाद में अगस्ता वेस्टलैंड में पुनर्गठन के बाद इसे अगस्ता वेस्टलैंड एस पी ए के नाम बदल दिया गया। इस संयुक्त उपक्रम में शामिल भारतीय भागीदार इंडियन रोटरोक्राफ्ट को सात फरवरी 2012 में हेलिकॉप्टर बनाने के लिए औद्योगिकी लाइसेंस दिया गया था जिसकी अवधि बाद में समाप्त हो गयी थी। मंत्रालय ने कहा है कि केन्द्रीय जांच ब्यूरो और प्रवर्तन निदेशालय वीवीआईपी हेलिकॉप्टर मामले के सभी पहलुओं की जांच कर रही है और इस मामले में शामिल तीनों विदेशी नागरिकों कार्लो गेरोसा, जी हश्के और क्रिश्चियन माइकल जेम्स की गिरफ्तारी तथा उनके प्रत्यर्पण की भी कोशिश की जायेगी। सरकार ने गत दिसम्बर और जनवरी में इंटरपोल के माध्यम से रेड कार्नर नोटिस भी जारी किये हैं। 

जिम्मेदारी से बयान दें शाह : अभिषेक मनु सिंघवी

$
0
0
amit-shah-irrisponsible-statement-congress
नयी दिल्ली, 28 अप्रैल, अगस्ता वेस्टलैंड मामले में रिश्वत लेने वालों के नाम कांग्रेस अध्यक्ष साेनिया गांधी से पूछने के मसले पर कांग्रेस ने आज कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष अमित शाह एक जिम्मेदार पद पर है और उन्हें सोच समझकर बोलना चाहिए। कांग्रेस के प्रवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में एक सवाल के जवाब में कहा कि हर बात और काम के लिए शीर्ष नेतृत्व काे जिम्मेदार ठहराना तर्कसंगत नहीं है। उन्होंने कहा कि तत्कालीन रक्षा मंत्री ए के एंटनी ने साफ तौर पर कहा था इस मामले में रिश्वत दी गयी है और तत्कालीन सरकार ने इसकी जांच के लिए केंद्रीय जांच ब्यूरो और प्रवर्तन निदेशालय को आदेश दिए थे। 

उन्होंने कहा कि श्रीमती गांधी से नाम पूछने की बजाय नरेंद माेदी सरकार को यह बताना चाहिए कि पिछले दो साल में इस मामले की जांच कहां तक पहुंची है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी इस मामले में किसी भी जांच के लिए तैयार है और इस मामले की निष्पक्ष और ईनामदारी से जांच होनी चाहिए। श्री शाह ने कहा है कि कांग्रेस अध्यक्ष बतायें कि 3600 करोड़ रुपये के वीवीआईपी हेलिकॉप्टर खरीद घोटाले में रिश्वत किसे मिली थी। श्री सिंघवी ने कहा कि अगस्ता वेस्टलैेंड को संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन सरकार ने भारत में किसी भी तरह से कारोबार करने से रोक दिया था और दो साल तक कंपनी का कारोबार भारत में रूका रहा लेकिन मौजूदा सरकार ने कंपनी को अनुमति दी है। सरकार को उन कारणों का खुलासा करना चाहिए जिनसे अगस्ता वेस्टलैंड को भारत में आमंत्रित किया गया है।

कन्हैया, उमर समेत 20 छात्र भूख हड़ताल पर

$
0
0
kanhaiya-umar-on-hungre-strike
नयी दिल्‍ली, 28 अप्रैल, जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) की उच्च स्तरीय जांच समिति की रिपोर्ट के बाद दंडात्मक कार्रवाई को निष्प्रभावी करने की मांग करते हुए छात्रसंघ के अध्यक्ष कन्हैया कुमार, उमर खालिद समेत 20 छात्रों ने अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल शुरू कर दी है। विश्वविद्यालय में नौ फरवरी को संसद हमले के दोषी अफजल गुरु की फांसी के विरोध में विवादास्पद कार्यक्रम आयोजित करने के खिलाफ जेएनयू प्रशासन ने कुछ छात्रों पर दंडात्मक कार्रवाई की है। जेएनयू छात्रसंघ के अध्यक्ष कन्हैया कुमार ने उमर खालिद, अनिर्बान भट्टाचार्य और विश्वविद्यालय के अन्य छात्रों के साथ बुधवार रात से भूख हड़ताल शुरू की और कहा कि उन लोगों ने मामले की जांच करने वाली उच्च स्तरीय जांच समिति के निष्कर्षों और सिफारिशों को खारिज कर दिया है। उल्लेखनीय है कि गत नौ फरवरी को जेएनयू परिसर में विवादास्पद कार्यक्रम आयोजित करने के मामले में जेएनयू छात्र संघ अध्यक्ष कन्हैया कुमार सहित तीन छात्रों को देशद्रोह के आरोप में फरवरी में गिरफ्तार किया गया था। अभी वे सभी जमानत पर हैं। कन्हैया कुमार पर 10 हजार रुपये का जुर्माना किया गया है जबकि उमर खालिद और दो अन्य छात्रों को अलग-अलग अवधि के लिए निष्कासित कर दिया गया है। इसके अतिरिक्त कुछ और छात्रों पर भी जुर्माना किया गया है। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के नेता सौरभ शर्मा पर भी 10 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया है। 
Viewing all 74188 articles
Browse latest View live




Latest Images