Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74188 articles
Browse latest View live

अगस्ता वेस्टलैंड सौदे की सचाई सामने लाए सरकार : कांग्रेस

$
0
0
congress-call-investigation-over-augusta
नयी दिल्ली 29 अप्रैल, भारतीय जनता पार्टी को झूठा प्रचार करने वाला ‘कारखाना’ करार देते हुए कांग्रेस ने उसे अगस्ता वेस्टलैंड हेलीकॉप्टर सौदा मामले में इस तरह का प्रचार बंद करके मामले की सचाई सामने लाने और उसे संसद के मानसून सत्र में देश के समक्ष रखने की चुनौती दी है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं राज्यसभा में विपक्ष के नेता गुलाम नबी आजाद ने आज यहां पार्टी की नियमित प्रेस ब्रीफिंग में संवाददाताओं से कहा कि ऐसा लगता है कि अगस्ता वेस्टलैंड मामले में सरकार और उसके मंत्रियों में मीडिया से बात करने की होड़ मची है। भाजपा और उसकी पूरी सरकार इस मामले में आधा सच देश के सामने रखने में जुटी है और पूरा तंत्र झूठा प्रचार करने में लगा हुआ है। उन्होंने कहा कि झूठ को प्रचारित करना भाजपा की आदत में शुमार है और उसका यह स्वभाव सत्ता में आने के बाद भी नहीं बदला है। झूठे आरोप लगाने और उसे प्रचारित करने की कला में माहिर भाजपा को इस मुद्दे की जांच पर ध्यान देना चाहिए और इसकी गंभीरता से जांच करके संसद के मानसून सत्र में जांच रिपोर्ट को देश के समक्ष प्रस्तुत करनी चाहिए। उनका कहना था कि इस तहर का प्रचार भाजपा चुनाव आने पर करती है और चुनाव प्रक्रिया पूरा होने के बाद वह शांत हो जाती है। कांग्रेस नेता ने कहा कि भाजपा को झूठ का सहारा लेना बंद करके जल्द से जल्द इसकी जांच का काम शुरू कर देना चाहिए। सरकार में अगर दम है तो वह मानसून सत्र तक इस सौदे से जुड़े सभी पहलुओं की जांच को पूरा करके आरोपियों के नाम सामने लाए। 

श्री आजाद ने कहा कि भाजपा को इस मामले में झूठा प्रचार नहीं करना चाहिए और ना ही डराने धमकाने का काम करना चाहिए बल्कि मामले में सचाई सामने लाने की प्रक्रिया जल्द शुरू कर देनी चाहिए। उन्होंने आरोप लगाया कि इस सौदे में जो आरोप लगाए जा रहे हैं उसमें यदि सचाई होती तो दो साल तक यह सरकार सोती नहीं रहती और मामले की अब तक छानबीन करा लेती। उन्होंने कहा कि भाजपा को इस मामले में तमाशा बंद करके मामले की जांच का काम शुरू कर देना चाहिए। कांग्रेस प्रवक्ता आरपीएन सिंह ने कहा कि इस सौदे के अनुबंधों का उल्लंघन करने के कारण कांग्रेस सरकार ने अगस्ता वेस्टलैंड कंपनी को काली सूची में डालने की प्रक्रिया शुरू की थी। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने इस प्रतिबंधित कंपनी पर कृपा की और उसे न सिर्फ मेक इन इंडिया अभियान का हिस्सेदार बनाया बल्कि उसकी सहयोगी कंपनी से सौ हल्के हेलीकाप्टर खरीदने का भी सौदा तय करने की भी कोशिश की गयी। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा सच नहीं बोल रही है और इस मामले में अफवाह फैला रही है। 

काउंटर रेल टिकट भी होंगे ऑनलाइन रद्द

$
0
0
counter-rail-ticket-will-cancel-online
नयी दिल्ली 29 अप्रैल, रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने रेल यात्रियों को सुविधाओं में बढ़ोतरी करते हुए आज यात्रियों को काउंटर से खरीदे गये आरक्षित टिकट, टेलीफोन पर 139 हेल्पलाइन पर फोन करने या एसएमएस करके और इंटरनेट पर आईआरसीटीसी वेबसाइट के माध्यम से रद्द करने की सुविधा का शुभांरभ किया। रेल भवन में आयोजित एक समारोह में श्री प्रभु ने विदेशी नागरिकों को भारतीय रेल के टिकटों की बुकिंग सीधे करने की सुविधा देते हुए आईआरसीटीसी वेबसाइट से अंतर्राष्ट्रीय डेबिट एवं क्रेडिट कार्ड के इस्तेमाल का भी उद्घाटन किया। इस मौके पर रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा, रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष ए. केे. मित्तल, रेलवे बोर्ड में सदस्य (यातायात) मोहम्मद जमशेद भी उपस्थित थे। श्री प्रभु ने इन सेवाओं की शुरुआत को डिजीटल इंडिया की दिशा में एक और पहल बताते हुए कहा कि इससे नकदी कारोबार कम होगा। उन्होंने यात्री किरायों एवं मालभाड़ों को रेलवे की आमदनी का प्रमुख स्रोत बताते हुए कहा कि यात्री एवं मालवहन सेवाओं के बेहतरी के लिये और भी प्रयास किये जाएंगे तथा यात्रा में आने वाली दिक्कतों को कम से कम करने का पूरा प्रयास किया जाएगा। 

श्री सिन्हा ने कहा कि रेलवे का विकास एक व्यक्ति का काम नहीं है और रेलवे कर्मचारी दिन रात लगातार प्रयास कर रहे हैं। दो माह से कम समय में रेल बजट में आठ घोषणायें पूरी हो गयीं हैं। रेलवे काउंटर टिकट रद्द करवाने के लिए यात्री अपने उस मोबाइल से रेलवे पूछताछ नंबर 139 पर फोन या एसएमएस करें, जिसे काउंटर टिकट बुक करने वाले फॉर्म पर लिखा था। फोन करने पर आपसे विकल्प के रूप में 6 नंबर बटन दबाने को कहा जाएगा। छह नंबर दबाते ही कस्टमर केयर एग्जिक्यूटिव फोन पर आपसे पीएनआर और ट्रेन नम्बर पूछेगा। इसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल पर वन टाइम पासवर्ड (ओटीपी) आएगा। एग्जिक्यूटिव को आप ओटीपी नम्बर बताएंगे। इसके बाद आपके मोबाइल पर एसएमएस आएगा कि आपका टिकट कैंसिल हो गया है और आपको इतना पैसा रिफंड मिलेगा। एग्जिक्यूटिव भी आपको यह जानकारी देगा। इसके बाद निर्धारित समय के अंदर आप काउंटर से रिफंड ले सकते हैं। एसएमएस कर टिकट रद्द कराने के लिये आप रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से कैपिटल लेटर में कैंसिल लिखें, स्पेस देकर पीएनआर नम्बर और फिर स्पेस देकर ट्रेन नम्बर लिखें और 139 पर एसएमएस कर दें। आपके रजिस्टर्ड मोबाइल पर ओटीपी आएगा। अंग्रेजी के अक्षर में ओटीपी लिखें और स्पेस देकर ओटीपी नम्बर लिखकर 139 पर एसएमएस कर दें। फिर आपके मोबाइल पर एसएमएस आएगा कि आपका टिकट कैंसिल हो चुका है। इसके बाद निर्धारित समय के अंदर आप काउंटर से रिफंड ले सकते हैं। 

आईआरसीटीसी की वेबसाईट से टिकट रद्द कराने के लिये यूजर आईडी की जरूरत नहीं होगी। वेबसाईट खोलते ही काउंटर टिकट कैंसिल करवाने का विकल्प दिखेगा। उस पर क्लिक करते ही, वह पेज खुल जाएगा। यहां आप पीएनआर, ट्रेन नम्बर और कैप्चा लिखकर सबमिट करें। इसके बाद आपके मोबाइल पर ओटीपी नबंर आएगा। इसे डालते ही आपका टिकट रद्द हो जाएगा और आप काउंटर से रिफंड ले सकते हैं। सूत्रों के अनुसार टिकट रद्द करने के नियमों में कोई परिवर्तन किया गया है। इस सुविधा की शुरुआत से यात्री के समय और पैसे दोनों की बचत होगी। चार्ट बनने से थोड़ी देर पहले यदि यात्रा का कार्यक्रम बदलता है, लेकिन यात्री इतने कम समय में काउंटर पर नहीं पहुंच सकता है तो इस सुविधा से वह टिकट रद्द करवा कर निर्धारित समय के अंदर रिफंड ले सकता है। अंतर्राष्ट्रीय यात्रियों की सुविधा के लिये अभी तक अमेरिकन एक्सप्रेस गेटवे से भुगतान करके ही टिकट बुक कराने की सुविधा थी लेकिन अब एटम टैक्नाेलाॅजीज़ के सहयोग से अन्य गेटवे से भी भुगतान किया जा सकेगा। इससे तत्काल एवं प्रीमियम तत्काल बुकिंग नहीं हो सकेंगी। कम से कम दो दिन पहले बुक कराने की इजाजत होगी। अंतर्राष्ट्रीय डेबिट/क्रेडिट कार्ड से बुकिंग पर चार प्रतिशत अधिभार वसूला जाएगा। इससे आईआरसीटीसी की पर्यटन गाड़ियों जैसे महाराजा एक्सप्रेस, बुद्धिस्ट सर्किट ट्रेन आदि की भी बुकिंग हो सकेगी। 

वैचारिक कुंभ में नेपाल, श्रीलंका के राष्ट्रपति सहित 50 देशों के प्रतिनिधि आएंगे

$
0
0
50-nation-repersantative-join-thought-kumbh-shivraj-chahuhan
नयी दिल्ली, 29 अप्रैल, महाकाल की नगरी मध्यप्रदेश के उज्जैन में क्षिप्रा नदी के तट पर चल रहे सिहंस्थ महाकुंभ में 12 से 14 मई के बीच वैश्विक समस्याओं के निदान एवं समाधान के लिये प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन में वैचारिक महाकुंभ का आयोजन किया जाएगा जिसमें नेपाल एवं श्रीलंका के राष्ट्रपति समेत पचास से अधिक देशाें के प्रतिनिधियों के भाग लेने की आशा है। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज यहां विदेश मंत्रालय में 68 देशों के राजदूतों/उच्चायुक्त तथा राजनयिक प्रतिनिधियों से मुलाकात की और उन्हें सिंहस्थ के वैचारिक महाकुंभ में आमंत्रित किया। इस मौके पर मध्यप्रदेश शासन द्वारा निर्मित एक वृत्तचित्र भी प्रदर्शित किया गया। विदेश राज्य मंत्री जनरल वी के सिंह ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। कार्यक्रम में मौजूद राजनयिकों में आस्ट्रिया, गाम्बिया, मालदीव, गुयाना, बंगलादेश, ब्राजील, सूडान, अफगानिस्तान, यूनान, सिंगापुर, क्यूबा, पनामा, ब्रिटेन आदि देशों के राजनयिक शामिल थे। 

बैठक के बाद श्री चौहान ने संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि वैचारिक महाकुंभ में नेपाल की राष्ट्रपति विद्यादेवी भंडारी, श्रीलंका के राष्ट्रपति मैत्रीपाल सिरीसेना सहित 50 से अधिक विदेशी प्रतिनिधि भाग लेंगे। उन्होंने बताया कि इन तीन दिनों के दौरान वैश्विक समस्याओं के भारतीय आध्यात्मिक परंपरा में समाधान पर विचार मंथन होगा जिनमें धर्म एवं मानव कल्याण, मूल्य आधारित जीवन, धर्म एवं विज्ञान, जलवायु परिवर्तन, कृषि कुंभ, कुटीर उद्योग, नदी स्वच्छता और कुटीर उद्योग को बढ़ावा देने की महत्ता पर चर्चा होगी। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री श्री मोदी 14 मई को वैचारिक महाकुंभ के अंतिम निष्कर्ष को व्यक्त करेंगे और उनके उद्बोधन के साथ ही वैचारिक महाकुंभ का समापन होगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि 22 अप्रैल से 21 मई तक उज्जैन एक लघु भारत बना रहेगा। इस दौरान साधक, सिद्ध, तपस्वी और संत क्षिप्रा के तट पर पधारेंगे और यह एक अद्भुत क्षेत्र हो गया है। उन्होंने कहा कि इस मौके पर वैचारिक कुंभ का आयोजन बहुत उपयुक्त है।

नवीन जिंदल और 14 अन्य के खिलाफ आरोप तय करने के निर्देश

$
0
0
sc-order-to-file-chargesheet-against-jindal-and-14-others
नयी दिल्ली, 29 अप्रैल, केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की विशेष अदालत ने आज पूर्व सांसद और उद्योगपति नवीन जिंदल तथा 14 अन्य के खिलाफ कोयला घोटाले में धोखाधड़ी, आपराधिक साजिश रचने के मामले में आरोप तय करने के आदेश दिये। विशेष सीबीआई जज भरत पराशर की अदालत ने श्री जिंदल, पूर्व केन्द्रीय मंत्री दसारी नारायण राव, पूर्व कोयला सचिव एचसी गुप्ता, झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा और जिंदल रियलटी प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक राजीव जैन के खिलाफ आरोप निर्धारण का आदेश दिया। 

इसके अलावा मामले में आरोपी गिरीश कुमार सुनेजा और राधा कृष्ण सराफ (जीएसआईपीएल के निदेशक), नई दिल्ली एक्जिम प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक सुरेश सिंघल, सौभाग्य मीडिया लिमिटेड के प्रबंध निदेशक कश्मीर रामकृष्ण प्रसाद और चार्टर्ड एकाउंटेंट ज्ञान स्वरूप गर्ग के खिलाफ आरोप तय किए गए। सीबीआई ने 2008 में अमरकोंडा मुर्गादंगल कोयला ब्लाक के जिंदल स्टील एंड पावर लिमिटेड तथा गगन स्पॉन्ज आयरल इंडिया प्राइवेट लि. को आवंटन में कथित अनियमितता के लिए आरोप पत्र दायर किया था। उनके अलावा जेएसपीएल, जिंदल रियलटी प्राइवेट लि., गगन इंफ्राएनर्जी (पूर्व में जीएसआईपीएल), सौभाग्य मीडिया लिमिटेड और नई दिल्ली एक्जिम प्राइवेट को भी मामले में आरोपी बनाया गया था। अदालत ने इस मामले में सीबीआई की याचिका और सुरेश सिंघल की माफी के बारे में सुनवाई को 11 मई तक के लिये स्थगित कर दिया है। 

मोदी ने कोई सौदा नहीं किया : सरकार

$
0
0
modi-have-no-concern-in-augusta-deal
नयी दिल्ली, 29 अप्रैल, केंद्र सरकार ने विपक्षी दल कांग्रेस की ओर से अगस्ता वेस्टलैंड हेलीकॉप्टर सौदा मामले में लगाये आरोपों को खारिज करते हुए आज कहा कि इस मामले में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का इस मामले से कोई लेना देना नहीं है और उन्होंने किसी भी तरह का कोई सौदा नहीं किया है। सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की ओर से यहां जारी आधिकारिक स्पष्टीकरण में कहा गया है कि जो लोग प्रधानमंत्री मोदी की सफलता को नहीं देख सकते हैं, वही लोग सौदेबाजी की बात कर रहे हैं। श्री मोदी ने किसी भी तरह का कोई सौदा नहीं किया है। केंद्र सरकार ने अगस्ता वेस्टलैंड घोटाले में राष्ट्रीय सलाहकार अजीत डोभाल तथा प्रधानमंत्री के प्रधान सचिव नृपेन्द्र मिश्रा पर लगे आरोपों को भी खारिज किया। स्पष्टीकरण में कहा गया है कि इन लोगों के ऊपर लगे आरोप पूरी तरह निराधार हैं। बयान में कांग्रेस का नाम लिये बगैर कहा गया है, “कुछ लोग इस मामले को श्री डोभाल और श्री मोदी के प्रधान सचिव नृपेन्द्र मिश्रा के साथ जोड़ रहे हैं। यह पूरी तरह निराधार है और उनकी छवि को खराब करने की कोशिश है। हकीकत में उनका हेलीकॉप्टर सौदे मामले से कोई लेना देना नहीं है।” 

सरकार की ओर से जारी इस आधिकारिक स्पष्टीकरण में मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस का नाम लिये बिना कहा गया है कि कुछ लोग राजस्थान तथा छत्तीसगढ़ सरकार के मामले में कैग की ऑडिट रिपोर्ट में तकनीकी पहलुओं को आधार बनाकर इसे मुद्दे से ध्यान भटकाने की कोशिश कर रहे हैं। इसमें कहा जा रहा है कि कैग की रिपोर्ट में अगस्ता वेस्टलैंड हेलीकॉप्टर सौदा मामले में मोदी सरकार छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमण सिंह के खिलाफ कार्रवाई नहीं कर रही है जबकि मौजूदा सरकार ने सच्चाई सामने लाने के लिए प्रभावशाली कार्रवाई की है। केन्द्र सरकार ने कहा कि छत्तीसगढ विधानसभा की लोक लेखा समिति ने कैग की रिपोर्ट पर संज्ञान लिया तथा सबूतों को इकट्ठा किया गया है। सबूतों का विश्लेषण करने के बाद समिति इस मामले को बंद करेगी। सरकार ने विपक्ष की ओर से लगाये गये ‘आपराधिक लापरवाही’ के आरोपों को खारिज किया है। बयान में कहा है कि एक संयुक्त उद्यमी के मामले में तथ्यात्मक रूप से गलत उल्लेख किया गया है जबकि अगस्ता वेस्टलैंड मामले में विदेशी निवेश संवर्धन बोर्ड शामिल है। टाटा संस तथा अगस्ता वेस्टलैंड एनवी, नीदरलैंड्स के एक संयुक्त उद्यम का प्रस्ताव दो सिंतबर 2011 को इंडियन रोटरोक्राफ्ट की ओर से आवेदन दिया गया जिसके बाद इसे अगस्ता वेस्टलैंड एसपीए के नाम से पुनर्गठन कर दिया गया। 

आचार्य जयेन्द्र सरस्वती समेत सभी नौ आरोपी बरी

$
0
0
jayendra-sarswati-released
चेन्नई 29 अप्रैल, तमिलनाडु के एक सत्र न्यायालय ने कांची कामकोटि मठ के अाचार्य जयेन्द्र सरस्वती समेत सभी नौ आरोपियों को वर्ष 2002 में मठ के एक कर्मचारी पर जानलेवा हमला के मामले में सबूत के अभाव में आज बरी कर दिया। अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश राजामणिकम ने लेखा परीक्षक राधाकृष्णन की हत्या के मामले में सुनवाई के बाद सभी आरोपियों को बरी करते हुये कहा कि अभियोजन पक्ष इस मामले में कोई ठोस सबूत पेश नहीं कर पाया। फैसले के समय आचार्य सरस्वती समेत सभी नाै आरोपी अदालत में मौजूद थे। पुलिस ने आचार्य सरस्वती के सुनवाई के दौरान उपस्थित होने के मद्देनजर अदालत परिसर में सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए थे।

कांची कामकोटि मठ के प्रबंधक एन सुंदरेस अय्यर ,एम के रघु और अाचार्य जयेन्द्र सरस्वती के छोटे भाई विजयेन्द्र सरस्वती भी इस मामले में आरोपी थे जिन्हें न्यायालय ने बरी कर दिया । न्यायालय के फैसले पर खुशी व्यक्त करते हुए आचार्य जयेन्द्र सरस्वती ने कहा कि वह इस फैसले का स्वागत करते हैं। उन्होंने कहा “यह एक अच्छा फैसला है। मैं इसका स्वागत करता हूं।” इससे पहले इस वर्ष 28 मार्च को मामले की सुनवाई के दौरान 80 वर्षीय जयेन्द्र सरस्वती ने अदालत से कहा कि उन्हें झूठे मामले में फंसाया गया है। उन पर लगाए गये सारे आरोप बेबुनियाद हैं।वह अपने वकीलों के एक दल के साथ अदालत में उपस्थित हुए थे और लगभग 90 सवालों के जवाब दिये थे । उन्होंने अधिकतर सवालों के जवाब “नहीं ”और “ मैं नहीं जानता” में दिये थे। गौरतलब है कि 20 सितंबर 2002 को कांचीपुरम के कांची मठ के एक पूर्व कर्मचारी और उनकी पत्नी पर जानलेवा हमला किया गया था जिसमें दोनों गंभीर रूप से घायल हो गये थे। मामले में जयेन्द्र सरस्वती और 11अन्य के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज किया था। 

विशेष आलेख : भारतीय संस्कृति की जीवन्तता का प्रतीक कुम्भ पर्व

$
0
0
kumbh-and-india
पौराणिक मान्यतानुसार हिन्दुओं के  महत्वपूर्ण पर्वों में से एक कुम्भ पर्व में करोड़ों श्रद्धालुओं के कुम्भ पर्व स्थलों पर स्नान कर सामूहिक धर्मचर्चा करने की परिपाटी प्रचलित हैं । ये कुम्भ पर्व स्थल चार स्थानों - हरिद्वार, प्रयाग, उज्जैन और नासिक, में अवस्थित हैं , जहाँ समुद्र मंथन से प्राप्त अमृत की बूंदें देव – दानवों के मध्य अमृत कलश को छीनने के लिए हुई संग्राम के कारण गिरी थी। इन चारों कुम्भ स्थलों पर प्रत्येक बारह वर्षों में कुम्भ पर्व का भव्य आयोजन किया जाता है । कुम्भ पर्व प्रत्येक तीन वर्षो के बाद नासिक, प्रयाग (इलाहाबाद), उज्जैन और हरिद्वार में बारी-बारी से क्रमशः मनाया जाता है। बारह वर्षों पर इन स्थलों पर कुम्भ पर्व अर्थात मेले के आयोजन के साथ ही हरिद्वार और प्रयाग में दो कुम्भ पर्वों के मध्य छह वर्ष के अंतराल में अर्धकुम्भ का आयोजन भी होता है । अर्ध शब्द का अर्थ होता है आधा। यही कारण है कि बारह वर्षों के अंतराल में आयोजित होने वाले पूर्ण कुम्भ के बीच अर्थात पूर्ण कुम्भ के छ: वर्ष बाद अर्द्धकुम्भ आयोजित होता है। आम भारतीय इस कुम्भ पर्व पर हिन्दुओं के सामूहिक जमावड़े को देखकर इसे कुम्भ मेला के नाम से स्मरण करते हैं । भारतीय जनमानस की पर्व चेतना की विराटता का द्योतक कुम्भ पर्व एक अमृत स्नान और अमृतपान की बेला है। इस समय गंगा की पावन धारा में अमृत का सतत प्रवाह होता है। इसी समय कुम्भ स्नान का संयोग बनता है । तीर्थ नगरी हरिद्वार का कुम्भ तो महाकुम्भ कहा जाता है। भारतीय संस्कृति की जीवन्तता का प्रमाण प्रत्येक बारह वर्ष में यहाँ आयोजित होता है।

लोक मान्यतानुसार प्रयाग में संगम के तट पर आयोजित होने वाला कुम्भ सबसे भव्य , पवित्र , पुण्यदायी और मोक्षप्रदाता होता है। संगम के पवित्र जल में स्नान करने से आत्मा शुद्ध हो जाती है। इसी मान्यता के कारण इस मेले में करोड़ों की संख्या में श्रद्धालु सम्मिलित होते है। इस स्थान को ब्रह्माण्ड का उद्गम और पृथ्वी का केंद्र माना जाता है। पौराणिक मान्यतानुसार ब्रह्माण्ड की रचना से पहले ब्रह्मा ने इसी स्थल पर अश्वमेध यज्ञ किया था। दशाश्वमेध घाट और ब्रह्मेश्वर मंदिर इस यज्ञ के प्रतीक स्वरुप अभी भी यहाँ मौजूद है। इस यज्ञ के कारण भी प्रयाग कुम्भ का विशेष महत्व है। भारत में बारह ज्योतिर्लिंगों में से एक ज्योतिर्लिंग महाराष्ट्र के नासिक से अड़तीस किलोमीटर की दुरी पर स्थित त्र्यम्बकेश्वर नामक पवित्र शहर में स्थित है। गोदावरी नदी का उद्गम भी यहीं से हुआ। बारह वर्षों में एक बार सिंहस्थ कुम्भ मेला नासिक एवं त्रयम्बकेश्वर में आयोजित होता है। ऐतिहासिक प्रमाणों के अनुसार नासिक भी उन चार स्थानों में से एक है जहाँ अमृत कलश से अमृत की कुछ बूँदें गिरी थीं। कुम्भ मेले में सैंकड़ों श्रद्धालु गोदावरी के पावन जल में नहा कर अपनी आत्मा की शुद्धि एवं मोक्ष के लिए प्रार्थना करते हैं। उज्जैन में आयोजित होने वाले कुम्भ का भी विशेष महत्व है। उज्जैन का अर्थ है विजय की नगरी और यह मध्य प्रदेश की पश्चिमी सीमा पर स्थित है। इंदौर से लगभग 55 किलोमीटर की दूरी पर क्षिप्रा नदी के तट पर बसा उज्जैन भारत के पवित्र एवं धार्मिक स्थलों में से एक है। ज्योतिष शास्‍त्र के अनुसार शून्य अंश (डिग्री) उज्जैन से ही शुरू होता है। महाभारत के अरण्य पर्व के अनुसार उज्जैन सात पवित्र मोक्ष पुरी या सप्त पुरी में से एक है। उज्जैन के अतिरिक्त शेष हैं अयोध्या, मथुरा, हरिद्वार, काशी, कांचीपुरम और द्वारका। पौराणिक मान्यतानुसार भगवान शिव ने त्रिपुरा राक्षस का वध उज्जैन में ही किया था। इसीलिए इस स्थान पर आयोजित होने वाले कुम्भ का अपना अलग महत्व है , जो यहाँ कुम्भ में आने वाली भीड़ और उसके जय जयकार के उद्घोष से उद्घाटित होता है । कुम्भ के अवसर पर सम्पूर्ण भारत के साधु-सन्न्यासी, बड़े बड़े मठों के महंत और पीठाधीश और दर्शन शास्त्र के अध्येता विद्वान कुम्भ स्थलों में एकत्र होते हैं। इस पावन अवसर पर समाज के सभी वर्गों के छोटे बड़े, अमीर ग़रीब, बड़े बूढ़े, स्त्री पुरुष समस्त जनमानस की ऐसी विशालता और विविधता को देखकर ही महाकुम्भ को अमृत साधना का महापर्व माना जाता है। हालाँकि ऐतिहासिक ग्रन्थों के अध्ययन से इस सत्य का सत्यापन होता है कि कश्मीर के एक राजा मेघवाहन हुए हैं , जिन्होंने भारत में बाहर वर्षीय कुम्भों के समारोह की प्रथा आरम्भ की थी। फिर भी मान्यतानुसार भारत की सांस्कृतिक चेतना और एकता को जाग्रत व सुदृढ़ करने की दृष्टि से भारत के चार स्थानों गोदावरी, क्षिप्रा, गंगा और संगम के पवित्र तट पर शुभ पावन पुण्य राशियोग पर स्नान के निमित्त मेले की परम्परा प्रारंभ करने का श्रेय भी आदि शंकराचार्य को ही दिया जाता है। आदि शंकराचार्य ने भारत के चार कोनों पर चार धामों की स्थापना की, जिसके कारण चार धाम की तीर्थयात्रा का प्रचलन हुआ। उन्होंने ही भारत की सन्त-शक्ति को गिरी, पुरी, भारती, तीर्थ, वन, अरण्य, पर्वत, आश्रम, सागर तथा सरस्वती नामक दस वर्णों में गठित किया और भारतीय समाज के प्रत्येक वर्ग में धर्म-चेतना जगाने का दायित्व उन्हें सौंपा।

भारतीय सभ्यता में विशेष महत्व रखने वाले कुम्भ का शाब्दिक अर्थ कलश होता है। ज्योतिष शास्त्र में कुम्भ राशि का भी यही चिह्न है। कुम्भ का पर्याय पवित्र कलश से होता है। कलश के मुख को भगवान विष्णु, गर्दन को रुद्र, आधार को ब्रह्मा, बीच के भाग को समस्त देवियों और अंदर के जल को संपूर्ण सागर का प्रतीक माना जाता है। समुद्र मंथन के समय भगवान विष्णु का कूर्म अवतार होने की बात भी पौराणिक ग्रंथों में अंकित है। भारतीय सभ्यता की जीवन्तता का अद्वितीय संगम कुम्भ को चारों वेदों का संगम माना जाता है। है। कुम्भ आत्मजागृति का प्रतीक और मानवता का अनंत प्रवाह है। प्रकृति और मानवता का अद्भुत संगम कुम्भ ऊर्जा का स्त्रोत है और यह मानव-जाति को पाप, पुण्य और प्रकाश, अंधकार से परिचित कराता है। मानव शरीर पंचतत्वों यथा अग्नि, वायु, जल, पृथ्वी और आकाश से निर्मित है और नदी जीवन रूपी जल के अनंत प्रवाह को दर्शाती है।

कुम्भ पर्व के आयोजन के सम्बन्ध में कई पौराणिक कथाएँ प्रचलित हैं जिनमें से सर्वाधिक मान्यता प्राप्त कथा देव-दानवों द्वारा समुद्र मंथन से प्राप्त अमृतकुम्भ से अमृत बूँदें गिरने को लेकर है। कथा के अनुसार महर्षि दुर्वासा के शाप के कारण जब इंद्र और अन्य देवता कमजोर हो गए तो दैत्यों ने देवताओं पर आक्रमण कर उन्हें परास्त कर दिया। तब सब देवता मिलकर भगवान विष्णु के पास गए और उन्हे सारा वृतान्त कह सुनाया। तब विष्णु ने उन्हे दैत्यों के साथ मिलकर क्षीरसागर का मंथन करके अमृत निकालने की सलाह दी। विष्णु के ऐसा कहने पर सभी देवता दैत्यों के साथ संधि करके अमृत निकालने के यत्न में लग गए। अमृत कुम्भ के निकलते ही देवताओं के इशारे से इंद्रपुत्र जयंत अमृत-कलश को लेकर आकाश में उड़ गया। उसके बाद दैत्यगुरु शुक्राचार्य के आदेशानुसार दैत्यों ने अमृत को वापस लेने के लिए जयंत का पीछा किया और घोर परिश्रम के बाद उन्होंने बीच रास्ते में ही जयंत को पकड़ा। तत्पश्चात अमृत कलश पर अधिकार जमाने के लिए देव-दानवों में बारह दिन तक अविराम युद्ध होता रहा। इस परस्पर लड़ाई के दौरान पृथ्वी के चार स्थानों यथा, प्रयाग, हरिद्वार, उज्जैन, नासिक पर कलश से अमृत बूँदें गिरी । उस समय चंद्रमा ने घट से प्रस्रवण होने से, सूर्य ने घट फूटने से, गुरु ने दैत्यों के अपहरण से एवं शनि ने देवेन्द्र के भय से घट की रक्षा की। कलह शांत करने के लिए विष्णु ने मोहिनी का रूप धारण कर यथाधिकार सबको अमृत बाँटकर पिला दिया। इस प्रकार देव-दानव युद्ध का अंत किया गया। कहीं – कहीं यह लड़ाई गरुड़ और दानवों के मध्य होने की बात कही गई है। इस कथा के अनुसार विष्णु ने अमृत कलश को गरुड़ को पारित कर दिया और गरुड़ कलश को लेकर उड़ चला। तत्पश्चात गरुड़ का पीछा दानवों ने किया और उसे घेर कर अमृत छीनने के लिए गरुड़ और दानवों के मध्य छिड़ी संग्राम में अमृत की बूंदें चारो कुम्भ स्थलों पर गिरी।  पौराणिक मान्यतानुसार अमृत प्राप्ति के लिए देव-दानवों में परस्पर बारह दिन तक निरंतर युद्ध हुआ था। देवताओं के बारह दिन मनुष्यों के बारह वर्ष के तुल्य होते हैं। अतः कुम्भ भी बारह होते हैं, जिनमें से चार कुम्भ पृथ्वी पर और शेष आठ कुम्भ देवलोक में होते हैं, जिन्हें देवगण ही प्राप्त कर सकते हैं, मनुष्यों की वहाँ पहुँच नहीं है। ज्योतिष के अनुसार जिस समय में चंद्रादिकों ने कलश की रक्षा की थी, उस समय की वर्तमान राशियों पर रक्षा करने वाले चंद्र-सूर्यादिक ग्रह जब आते हैं, उस समय कुंभ का योग होता है अर्थात जिस वर्ष, जिस राशि पर सूर्य, चंद्रमा और बृहस्पति का संयोग होता है, उसी वर्ष, उसी राशि के योग में, जहाँ-जहाँ अमृत बूँद गिरी थी, वहाँ-वहाँ कुंभ पर्व होता है।

खगोलिक गणनाओं के अनुसार कुम्भ मेला मकर संक्रांति के दिन प्रारम्भ होता है, जब सूर्य और चन्द्रमा, वृश्चिक राशि में और वृहस्पति, मेष राशि में प्रवेश करते हैं। मकर संक्रांति पर होने वाले इस योग को कुम्भ स्नान-योग कहा जाता है । और इस दिन को विशेष मांगलिक माना गया है। ऐसी मान्यता है कि इस दिन पृथ्वी से उच्च लोकों के द्वार खुलते हैं इसलिए  इस दिन स्नान करने से आत्मा को उच्च लोकों की प्राप्ति सहजता से हो जाती है। कुम्भ स्थल पर स्नान करना साक्षात स्वर्ग दर्शन माना जाता है। ज्योतिषियों के अनुसार कुम्भ का असाधारण महत्व बृहस्पति के कुम्भ राशि में प्रवेश तथा सूर्य के मेष राशि में प्रवेश के साथ जुड़ा हुआ है। ग्रहों की स्थिति हरिद्वार से बहती गंगा के किनारे पर स्थित हर की पौड़ी स्थान पर गंगा जल को औषधिकृत करती है तथा उन दिनों यह अमृतमय हो जाती है। यही कारण है ‍कि अपनी अंतरात्मा की शुद्धि हेतु पवित्र स्नान करने लाखों श्रद्धालु यहाँ आते हैं। आध्यात्मिक दृष्टि से अर्ध कुम्भ के काल मे ग्रहों की स्थिति एकाग्रता तथा ध्यान साधना के लिए उत्कृष्ट होती है।

पौराणिक ग्रन्थों के अध्ययन से इस सत्य का सत्यापन होता है कि कुम्भ पर्व की मूल चेतना समुद्र मंथन से प्राप्त अमृत घट के लिए हुए देवासुर संग्राम से जुड़ा है। पौराणिक मान्यतानुसार गंगा, क्षिप्रा, गोदावरी और प्रयाग के तटों पर सम्पन्न होने वाले कुम्भ महापर्वों ने भारत के भौगोलिक एवं सामाजिक एकता को सुदृढ़ता व प्रगाढ़ता प्रदान की है। ज्योतिषियों के अनुसार इस महापर्व का संबध सीधे तौर पर खगोलीय घटना पर आधारित है। सौर मंडल के विशिष्ट ग्रहों के विशेष राशियों में प्रवेश करने से बने खगोलीय संयोग इस पर्व का आधार हैं। इनमें कुम्भ की रक्षा करने वाले चार सूत्रधार सूर्य, चंद्रमा, गुरु एवं शनि का योग इन दिनों में किसी न किसी रूप में बनता है। यही विशिष्ट बात इस सनातन लोकपर्व के प्रति भारतीय जनमानस की आस्था का दृढ़तम आधार है। और यही कारण है कि सदियों से चला आ रहा यह पर्व आज संसार के विशालतम धार्मिक मेले का रूप ले चुका है। कुम्भ के पावन अवसर पर घटने वाली खगोलीय स्थिति का उल्लेख कई पुराणों व ज्योतिषीय ग्रंथों में किया गया है । स्कंद पुराण में कहा गया है कि सूर्य जब मेष राशि में आये और बृहस्पति ग्रह कुम्भ राशि में हो तब गंगाद्वार अर्थात हरिद्वार में कुम्भ का उत्तम योग होता है। 

ज्योतिषीय दृष्टिकोण से समुद्र मंथन की कथा के अध्ययन से यह स्पष्ट है कि कुम्भ पर्व का सीधा सम्बन्ध तारों से है। अमृत कलश को स्वर्ग लोक तक ले जाने में इंद्र के पुत्र जयंत को बारह दिन लगे। देवों का एक दिन मनुष्यों के एक वर्ष के बराबर होता है इसीलिए तारों के क्रम के अनुसार हर बारहवें वर्ष कुम्भ पर्व विभिन्न तीर्थ स्थानों पर आयोजित किया जाता है। पौराणिक विश्लेषण से यह स्पष्ट है कि कुम्भ पर्व एवं गंगा नदी का आपस में अन्योन्याश्रय सम्बंध हैं। गंगा प्रयाग में बहती हैं परन्तु नासिक में बहने वाली गोदावरी को भी गंगा कहा जाता है, इसे हम गोमती गंगा के नाम से भी पुकारते हैं। क्षिप्रा नदी को काशी की उत्तरी गंगा से पहचाना जाता है। यहाँ पर गंगा गंगेश्वर की आराधना की जाती है। ब्रह्म पुराण एवं स्कंद पुराण के दो श्लोकों से भी इस तथ्य की पुष्टि होती  है 

 विन्ध्यस्य दक्षिणे गंगा गौतमी सा निगद्यते उत्‍तरे सापि विन्ध्यस्य भगीरत्यभिधीयते । 
 एव मुक्‍त्वा गता गंगा कलया वन संस्थिता गंगेश्‍वरं तु यः पश्येत स्नात्वा शिप्राम्भासि प्रिये। 

ज्योतिष के अनुसार कुम्भ बारह-बारह वर्ष के अन्तर से चार मुख्य तीर्थों प्रयाग, हरिद्वार, नासिक-पंचवटी और अवन्तिका (उज्जैन) में लगने वाला स्नान-दान का ग्रहयोग है और कुम्भ का पर्व चार  प्रकार से आयोजित किया जाता है । ब्रह्म पुराण एवं स्कंद पुराण के अनुसार कुम्भ राशि में बृहस्पति का प्रवेश होने पर एवं मेष राशि में सूर्य का प्रवेश होने पर कुम्भ का पर्व हरिद्वार में आयोजित किया जाता है। मेष राशि के चक्र में बृहस्पति एवं सूर्य और चन्द्र के मकर राशि में प्रवेश करने पर अमावस्या के दिन कुम्भ का पर्व प्रयाग में आयोजित किया जाता है। एक अन्य गणना के अनुसार मकर राशि में सूर्य का एवं वृष राशि में बृहस्पति का प्रवेश होनें पर कुम्भ पर्व प्रयाग में आयोजित होता है। सिंह राशि में बृहस्पति के प्रवेश होने पर कुम्भ पर्व गोदावरी के तट पर नासिक में होता है। और सिंह राशि में बृहस्पति एवं मेष राशि में सूर्य का प्रवेश होने पर यह पर्व उज्जैन में होता है। पौराणिक ग्रंथों जैसे नारदीय पुराण 2/66/44 , शिव पुराण 1/12/22/-23 एवं वराह पुराण 1/71/47/48 और ब्रह्मपुराण आदि में भी कुम्भ एवं अर्द्ध कुम्भ के आयोजन को लेकर ज्योतिषीय विश्लेषण उपलब्ध है। कुम्भ पर्व हर तीन साल के अंतराल पर हरिद्वार से शुरू होता है। हरिद्वार के बाद कुम्भ पर्व प्रयाग, नासिक और उज्जैन में मनाया जाता है। प्रयाग और हरिद्वार में मनाये जाने वाले कुम्भ पर्व में एवं प्रयाग और नासिक में मनाये जाने वाले कुम्भ पर्व के बीच में तीन वर्षों का अंतर होता है।





liveaaryaavart dot com

-अशोक “प्रवृद्ध”-
गुमला
झारखण्ड 

पटना (बिहार) से छिट पुट खबर 29 अप्रैल

$
0
0
आज नौनिहालों और उनकी मां की है ‘गुड फ्राइडे’
  • अम्बेडकर काॅलोनी में है ज्ञानशाला और आंगनबाड़ी केन्द्र, साढ़े ग्यारह बजे छुट्टी होने के बाद अग्निकांड

fire in school patna
पटना। बांसकोठी में है अम्बेडकर काॅलोनी। अम्बेडकर काॅलोनी में ज्ञानशाला और आंगनबाड़ी केन्द्र संचालित है। यहां पर काॅलोनी के नौनिहाल ज्ञानार्जित करते हैं। साढ़े ग्यारह बजे नौनिहालों की छुट्टी हो गयी। बच्चे हर दिन की तरह घर पहुंच गये। घर पहुंचने के कुछ ही मिनटों के बाद अप्रत्याशित हादसा हो गया। इस हादसे में बच्चे सुरक्षित बच गये। इस तरह नौनिहालों और उनकी मां के लिए आज ‘गुड फ्राइडे’ साबित हुआ। हुआ यह कि किसी के घर से आग लगनी शुरू हुई। 11ः55 बजे आग शुरू हुई और देखते ही देखते पसर गयी। अपने आगोश में आग ने 150 घरों को समा ली। आग लगने के तीस मिनट के बाद दमकल पहुंची। तकतक आग विकराल रूप धारण कर ली। इस तरह एक ही झटके में घर वाले बेघर हा गये। घर वालों के समान जलकर स्वाहा। जो लोग तन पर कपड़े धारण किये थे,वहीं कपड़ा ही बचा रहा। 

प्रसवावस्था में प्रीति देवी
अम्बेदकर काॅलोनी में महादलित डोम जाति के राजू राम रहते हैं। राजू राम की पत्नी प्रीति देवी है। इस समय वह प्रसवावस्था में हैं। प्रीति के परिवार वालों ने जन्नत से धन संग्रह कर रहे हैं। प्रत्येक दिन कमाने के बाद खर्च से शेष अतिरिक्त राशि को बक्सा में रखते है। करीब 50 हजार रूपये जमा कर चुके थे। जो नकदी नोट अग्नि से जलकर स्वाहा हो गयी। इसके अलावे सोना और चांदी के गहने भी रखे थे। जो गल गया। महादलित परिवार परेशान हैं कि किस तरह प्रीति का प्रसव होगा? कुर्जी होली फैमिली हाॅस्पीटल में एलएससीएस से लड़की बच्ची जन्म ली है। द्वितीय प्रसव भी संभावित आॅपरेशन से ही हो। उसके आलोक में धन संग्रह कर रहे थे। अब तो महादलित धरती के और आसमान के भगवान पर निर्भर हो गये हैं जो वर्तमान परिस्थिति को हल कर सके। 

महावीर वात्सल्य अस्पताल में कार्यरत
महावीर वात्सल्य अस्पताल में है कार्यरत सुगिया देवी। श्रीराम प्रसाद की पत्नी सुगिया देवी का दिन ब्लैक फ्राइडे साबित हुआ। 4 बच्ची और 2 बच्चे खुले आसमान में आ गये। जो वस्त्रधारण किये हैं। वही वस्त्र ही बचा। सुगिया देवी की बेटी नीतू कुमारी का कहना है कि आबरू ढकने के लिए पड़ोसी से दुपट्टा मांगकर इज्जत बचा रही है। लाखों रूपये की संपति स्वाहा हो गयी। 

बक्सा में रखे आभूषण ले उड़े
शील्लू चैधरी की पत्नी फूलपति देवी कहती हैं कि प्रमिला कुमारी की शादी अगले साल करनी है। अभी से ही बचत करके आभूषण बनाया गया है। आग की कहर से बचने के लिए आभूषण रखने वाले बक्से को बाहर निकाल रखा गया। मौकापरस्त लोगों ने आभूषण वाले बक्सा ही ले उड़े। 

आई0टी0आई0 की जमीन पर अम्बेडकर काॅलोनी निर्माण कर रहते हैं आवासीय भूमिहीन

home-at-iit-land
पटना। दीघा थाना क्षेत्र में हैं बांसकोठी। आई0टी0आई0 की जमीन पर अम्बेडकर काॅलोनी निर्माण कर रहते हैं आवासीय भूमिहीन। आवासीय भूमिहीनों में हिन्दू, मुस्लिम और ईसाई समुदाय के लोग मिलजुलकर रहते हैं। आज का दिन इन लोगों के लिए ब्लैक फ्राइडे साबित हुआ। इस काॅलोनी में करीब 11ः55 बजे आग लग गयी। देखते ही देखते धू-धू कर झोपडि़यां राख में तब्दील हो गयी। किसी व्यक्ति की हताहत होने की सूचना नहीं है। समान निकालने के क्रम में एक युवक के चेहरा झुलस गया। कुछ विलम्ब से अग्निशमन दस्ता पहुंची। अग्नि की विकराल रूप धारण करने पर अग्निशमन दस्ता लाचार दिख रही थी। तुरंत ही पानी खत्म होने से लोग कुंओं से पानी भर कर आग बुझाते रहे। इस क्षेत्र के जन प्रतिनिधि डाॅ0 संजीव चैरसिया भी आ गये। इनके लोकल कैडरों ने अग्नि पीडि़तों की सेवा करते देखे गये। इस बीच मौके पर पटना सदर के प्रखंड विकास पदाधिकारी राजेश रंजन और अंचलाधिकारी सलीम अख्तर मजहबी पहुंचे। वहीं हल्का कार्यालय के कर्मियों ने सर्वें करना शुरू कर दिये। 123 घरों का सर्वें किये। अग्नि पीडि़तों को 9 हजार 8 सौ रूपये अनुदान में दिया गया। प्रति घर के लोगों को एक लास्टिक दिया गया। लोकल आर0एस0एस0ने चूड़ा और मिठ्ठा वितरित किया। आवासीय भूमिहीनों ने आई0टी0आई0वाले जमीन का स्वामीत्व देने के क्रम में वासगीत पर्चा निर्गत करने का आग्रह किये हैं। 

नार्वे हेलिकाॅप्टर दुर्घटनाग्रस्त, ग्यारह की मौत, दाे लापता

$
0
0
chopper-crash-in-norway-11-died
ओसलो, 29 अप्रैल, नार्वे के दूसरे सबसे बड़े शहर बर्गेन के पास उत्तरी सागर के तट पर आज 13 लोगों को ले जा रहा एक हेलीकाप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया जिसमें 11 मौत हो गयी और दो अन्य की तलाश जारी हैं। बचाव कार्य में लगे अधिकारियों ने बताया कि हेलीकॉप्टर उत्तरी सागर के एक अपतटीय तेल क्षेत्र से श्रमिकों को लेकर जा रहा था। दुर्घटनाग्रस्त हेलिकॉप्टर में सवार 13 लोगों में से 11 के शवों को बरामद कर लिया गया है जबकि दो अन्य लापता लाेगों की खोज जारी है। हालांकि उनकेे बचे होने की संभावना कम है। उन्होंने कहा कि हेलिकॉप्टर में 11 यात्री अौर चालक दल केे दो सदस्य थे। एक इतावली और एक ब्रिटिश नागरिक के साथ हेलिकॉप्टर में नाेर्वें के 11 नागरिक थे। 

दुर्घटना के चश्मदीद ने कहा कि हवा में ही हेलिकाॅप्टर में अाग लगने के बाद एक जाेरदार धमाक हुआ और वह टुकड़ो में बिखर कर वह समुद्र और उसके आस पास जा गिरा। नॉर्वे के राजा और प्रधानमंत्री के पीड़ित परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है। प्रधानमंत्री एर्ना सोलबर्ग ने कहा “ दु:ख कर इस घड़ी में आप अकेले नहीं हैं।” इस दुर्घटना के तुरंत बाद नार्वे के नागरिक उड्डयन प्राधिकरण ने यूरोकॉप्टर ईसी225एलपी हेलिकाप्टरों की उड़ान पर अस्थायी प्रतिबंध लगा दिया है। 

पूर्व राजनयिकों का भारत-पाकिस्तान वार्ता जारी रखने पर जाेर

$
0
0
continue-talk-with-pakistan-ex-officers
नयी दिल्ली 29 अप्रैल, भारत और पाकिस्तान के पूर्व राजनयिकों ने आज यहां दोनों देशों के बीच रिश्ते सामान्य करने के लिए बातचीत की प्रक्रिया काे जारी रखने पर जोर दिया। अंतरराष्ट्रीय संबंधों पर काम करने वाले गैर सरकारी संगठन (एनजीओ) अनंत एस्पेन सेंटर द्वारा भारत-पाक रिश्तों पर आयोजित कार्यक्रम में पाकिस्तान में भारत के पूर्व उच्चायुक्तों और भारत में पाकिस्तान के पूर्व उच्चायुक्तों ने भाग लिया जिसमें दोनों देशों के राजनयिकों ने इस बात पर सहमति जतायी “ एक पड़ोसी के रूप में हमारे पास एक दूसरे के प्रति संवेदनशील होने के अलावा कोइ दूसरा विकल्प नहीं है और यह तब तक संभव नहीं होगा जब तक कि हम मुख्य मुद्दों का संज्ञान ना ले। डर के साये में बातचीत करने के बजाए हमें बातचीत करने में कभी संकोच नहीं करना चाहिये।” इस बैठक में के शंकर बाजपेयी, सलमान बशीर, सतीश चंद्र, अजीज अहमद खान, डॉ हुमायूं खान, रियाज एच खोखर, एसके लांबा, शाहिद मलिक, शिवशंकर मेनन, सत्यब्रत पाल, जी पार्थसारथी, अशरफ जहांगीर काजी, टीसीए राघवन, शरत सभरवाल और नटवर सिंह जैसे पूर्व राजनयिको ने भाग लिया। 

दोनों देशों के भविष्य के संबंधों पर अशरफ जहांगीर काजी ने कहा “ हमारे लिए यह दिलचस्प समय हैं। भारत और पाकिस्तान के बीच संबंध कभी भी एक जैसे नहीं रहे है। हम एक ऐसे चौराहे पर खड़े है जहां किसी को नहीं पता की हमारे रिश्ते आगे बढेगे या पीछे जाएंगे। ऐसी स्थिति में दोनाें ओर से विश्वास बहाल करना महत्वपूर्ण है। पठानकोट हमले के बाद पाकिस्तान की संयुक्त जांच दल (जेआईटी) की हाल की भारत यात्रा संदर्भ में शिव शकर मेनन ने कहा “पठानकोट हमले के बाद हमें पाकिस्तान से मिला-जुला संकेत मिला है। इस हमले पर इस्लामाबाद का क्या रुख रहेगा, इस पर कुछ कहना बहुत जल्दी होगा। साकारात्मक पहलू यह है, बातचीत का आगे लेजाने की संभावनाए मौजुद है, बशर्ते राजनीतिक इच्छाशक्ति हो। ” हाल ही में दोनों देशों के विदेश सचिवाें की बैठक पर एसके लांबा ने कहा “ विदेश सचिव स्तर की वार्ता की कथित विफलता पर निराशा के बावजूद भी अच्छी बात यह है कि पठानकोट हमलों के बाद टाली गयी वार्ता एक बार फिर शुरू हुई।” 

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर (29 अप्रैल)

$
0
0
जिले का माल मेघनगर में खाली करने पहुंचे ट्रक पहंुचे थाने, पूछताछ के बाद छूंटे

jhabua news
मेघनगर। (रहीम षैरानी )एक ओर जहंा शासन नित नई योजनायंे बनाकर आमजन को उसका लाभ मिल सके इस हेतू व्यवस्थायंे सुनिश्चित कर रहा है, तों वही शासन कें ही कुछ विभागो द्वारा उनका क्रियान्वयन नही करके उन पर पलिता लगाया जा रहा है। ऐसा ही एक मामला गुरूवार को नगर मंें देखने को मिला। सुबह के 11 बजे स्थानीय सांई चैराहे के समीप स्थित वेयर हाउस में एकाएक 4 गाडियों से गोडाउन में सामान खाली होने लगा। इसी दौरान कुछ मिडियाकर्मियो ने उक्त सामान की जानकारी वहां उपस्थित कर्मचाहिरयो से प्राप्त करना चाही मगर मिडियाकर्मियो के सवाल पूछते ही वहां सामान खाली करवा रहे महिला एवं बाल विकास झाबुआ में कार्यरत लेखापाल भाग खडे हुये तो वही मेघनगर महिला एवं बाल विकास में कार्यरत बाबू ने माल का संबंधित विभाग का होना बताया जिस पर महिला एवं बाल विकास विभाग की विकासखण्ड अधिकारी श्रीमती वर्षा चैहान से दूरभाष पर चर्चा करने पर उन्होने बताया कि उन्हे उनके विभाग के किसी प्रकार के माल के वेयर हाउस में खाली होने की सूचना नही है, तब मिडियाकर्मियो ने पूरे मामले को गोलमाल होता देख स्थानीय पुलिस को सूचना दी जिस पर पुलिस ने शेष बची 3 गाडियां एमपी 09 जीएफ 4252, जीजे 16 के झेड 0187 व एमपी 09 सीए 6347 को थाने ले जाया गया।

झाबुआ के नाम से निकला था माल
थाने में गहन पूछताछ करने पर माल लेकर आये श्रीकृष्ण ट्रांसपोर्ट इन्दौर के प्रतिनिधि ने बताया कि माल से संबंधित समस्त दस्तावेज उनके पास है, वह माल इन्दौर से बुक होकर झाबुआ के लिये आया था एवं महिला व बाल विकास के जिला अधिकारी रणजीतसिंह जमरा के कहने से मेघनगर लाया गया, लेकिन इस संबंध में जब प्रतिनिधि से पूछा गया कि क्या इस माल को मेघनगर लाने हेतू कोई लिखित आदेश है, तो वह जवाब नही दे पाया।

अधिकारी पहुंचे थाने
मामले को बढता देख विभाग के मेघनगर एवं झाबुआ के प्रभारी आनन-फानन में मेघनगर थाने पहुंचे और थाना प्रभारी से मिलकर माल व उसके मेघनगर उतरने के संबंध में सफाई भी पेश की। मेघनगर पहुंचे अधिकारी जमरा ने बताया कि विभाग का झाबुआ में कोई गोडाउन नही है, जिसके कारण विभाग के मेघनगर स्थित गोडाउन में माल खाली करवाने हेतू भेजा गया था। उक्त माल आगामी 15 दिनों में जिले के राणापुर, झाबुआ, पेटलावद, थांदला एवं मेघनगर के समस्त आंगनवाडी केन्द्रो में वितरित किया जाना है।

भाडे को लेकर दिया गोलमाल जवाब
मेघनगर पहुंचे जिला अधिकारी जमरा से जब उक्त माल के झाबुआ से मेघनगर भेजे जाने व मेघनगर से आगामी 15 दिनो में जिले के विविध आंगनवाडी कंेन्द्रो में वितरित होने वाले इस माल के भाडे के संबंध में पूछा गया तो श्री जमरा ने कहा कि उक्त ट्रांसपोर्ट कंपनी द्वारा ही उक्त सेवा मुहैया करवायी जा रही है। जबकि ट्रांसपोर्ट कंपनी के प्रतिनिधि ने इससे स्पष्ट रूप से इंकार किया।

कोई जानकारी नही
जब अधिकारी श्री जमरा से पूछा गया कि उक्त गोडाउन में बडी संख्या में कुछ सामग्री गत वर्ष की भरी पडी है, तो श्रीमान्जी ने पहले तो चैंकते हुये ऐसा होने से साफ इंकार कर दिया लेकिन जब वहां की तस्वीरे श्रीमान्जी को दिखवाई तो वे कहते है, उन्हे इसके संबंध में कोई जानकारी में नही है, जबकि उक्त गोडाउन श्रीमान्जी की ही जिम्मेदारी में आता है।

राकेश सोनी विधायक प्रतिनिधि नियुक्त

jhabua news
झाबुआ । थांदला विधायक कलसिंह भाभर द्वारा नगर परिषद् थांदला के लिए राकेश सोनी को विधायक प्रतिनिधि नियुक्त किया । इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष दिलीप काटारा, जिला मंत्री गणराज आचार्य , मंडी अध्यक्ष मन्नू डामोर , मंडल अध्यक्ष बन्टी डामोर ,  विश्वास सोनी, महेश नागर , अशोक अरोरा , हेमंत शर्मा , दयाल भाबर ,  महामंत्री रादू डामोर , लक्ष्मण डामोर ,  भगवान पाटीदार , राजू धानक , विष्णु सोनी , संजू भाभर , राजू गरवाल , मुकेश पांचाल एवं भारतीय जनता पार्टी मंडल थांदला के कार्यकर्ताओ ने राकेश सोनी को बधाईया दी है । विधायक कलसिंह भाबर के अनुसार श्री सोनी को नगरपरिषद थांदला में विधायक प्रतिनिधि नियुक्त किये जाने पर नगर विकास की दिशा में उनके अनुभवों का लाभ मिलेगा तथा विधायक प्रतिनिधि के रूप  में वे सतत अपनी सेवायें देगें । 

जनपद की बैठक में हुई चर्चा

मेघनगर । जनपद पंचायत मेघनगर की सामान्य सभा की बैंठक का आयोजन  श्रीमती सुशीला प्रेमसिंह भाबर, की अध्यक्षता में एवं उपाध्यक्ष नटवरसिंह हाडा की उपस्थिति में कियागया। बैठक में सबसे महत्वपूर्ण पेयजल समस्या के संबंध में उपस्थित प्रतिनिधियो द्वारा अवगत करवाया गया। बैठक मे ंपी.एच.ई. विभाग के अधिकारी श्री गर्ग कार्यपालन यंत्री लो.स्वा.यात्रिकी विभाग द्वारा पेयजल समस्या के त्वरित निराकरण किए जाने के संबंध में उपस्थित सदस्यों को अवगत करवाया। इस अवसर पर अन्य विभागो ंकेे उपस्थित अधिकारीयों द्वारा विभागीय गतिविधियों/योजनाओं के क्रियान्वयन संबंधी जानकारी दी गई।

जे ईईई में छात्रो का चयन 

मेघनगर। जे ईईई मेन्स प्रतियोगिता परीक्षा 2016 में नगर एवं क्षैत्र के छात्रो के चयन से उनके परिजनो, मित्रा और विद्यालयीन परिवार में हर्ष व्याप्त है। नगर के उत्कृष्ट विद्यालय के छात्र आदर्श पिता नरेन्द्र चैहान ने 80 अंक, संजू पिता प्रकाश खराडी ने 67 अंक प्राप्त कर परिवार, विद्यालय और नगर को गौरवान्वित किया है तो वहीं एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय अगराल के छात्र इन्द्र राठौर ने 57 अंक अर्जित कर अपना स्थान बनाया। इनके चयन पर विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी बीएन शर्मा, एकलव्य विद्यालय के प्राचार्य एसएस पालावत ने छात्रो के चयन से प्रसन्न होकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

ग्राम संसद में जल संरक्षण के प्रस्ताव हुए पारित

झाबुआ । ग्राम उदय से भारत उदय अभियान के दौरान ग्राम पंचायतो में 15 अप्रैल से 31 मई तक निरंतर ग्राम संसदो का आयोजन किया जाएगा। 29 अप्रैल को मेघनगर ब्लाक के ग्राम माण्डली एवं अगराल में, पेटलावद ब्लाक के ग्राम कुडवास, मठमठ,एव गोदडिया में, थांदला ब्लाक के ग्राम डुगरीपाडा, खान्दन एवं खोखरखान्दन में, रामा ब्लाक के ग्राम साढ, पालेडी, माछलिया एवं रामा में, झाबुआ ब्लाक के ग्राम कल्लीपुरा, नेगडिया, माण्डली बडी एवं गोला छोटी  में, रानापुर ब्लाक के ग्राम भाण्डाखेडा, धामनीनाना, में ग्राम संसद प्रारंभ हुई जो 01 मई 2016 तक आयोजित की जाएगी। 28 अप्रैल को मेघनगर ब्लाक के ग्राम गुवाली, हत्यादेली, एवं बडलीपाडा, में, पेटलावद ब्लाक के ग्राम मातापाडा, माण्डन, एवं घुघरी, में, थांदला ब्लाक के ग्राम काकनवानी, मानपुर, सेमलपाडा एवं बडीधामनी में, रामा ब्लाक के ग्राम हात्यादेली, झिरी, दुधी उमरकोट, एवं नवापाडा में, झाबुआ ब्लाक के ग्राम नवापाडा भण्डारिया, झायडा, बावडीबडी एवं आमलीफलिया में, रानापुर ब्लाक के ग्राम रेतालूंजा एवं मातासुला में ग्राम संसद प्रारंभ हुई जो 29 अप्रैल 2016 तक आयोजित की जायेगी।   27 अप्रैल को मेघनगर ब्लाक के ग्राम पतरा, डुडका एवं सजेलीनान्यासाथ, में, पेटलावद ब्लाक के ग्राम रताम्बा, कसारबर्डी एवं मोर में, थांदला ब्लाक के ग्राम भीमपुरी, रूपगढ, मादल्दा एवं सेमलिया चैनपुरी में, रामा ब्लाक के ग्राम दूधीखेडा, गोपालपुरा, भूतेडी एवं कोकावद में, झाबुआ ब्लाक के ग्राम मानपुरा, मेहन्दीखेडा, कालाखुट एवं फुलधावडी, में, रानापुर ब्लाक के ग्राम लंबेला एवं टिकडीबोडिया में आयोजित ग्राम संसद का आज समापन हुआ। ग्राम सभाओं में कृषि विकास के लिए जैविक खेती, तालाबो एवं जल संरचनाओं के जीर्णोद्धार की कार्ययोजना बनाई गई, समग्र डाटाबेस के आधार पर हितग्राही मूलक योजनाओं में पात्र हितग्राहियो को जोडने के लिये सूची तैयार की गई। समग्र एवं रोजगार गारंटी योजना डाटाबेस से आधार बैंक अकाउन्ट नम्बर, मोबाईल नम्बर जोडने की कार्यवाही के लिये छूटे हुवे व्यक्तियो के नाम सूचीबद्ध किये गये। दिव्यांगो की पहचान एवं जिन दिव्यांगो के प्रमाण-पत्र नहीं है, उनका चिन्हांकन किया गया।  प्रधानमंत्री आवास योजनांतर्गत एसईसीसी डाटा अनुसार प्राथमिकता का निर्धारण किया गया। जाति प्रमाण-पत्रों का प्रदाय, आबादी क्षेत्र के पट्टे/भू-खण्ड धारक प्रमाण-पत्र का प्रदाय, नामांतरण/बटवारा/सीमांकन प्रकरणो का निराकरण, की कार्यवाई के लिये ग्रामीणो से चर्चा कर नाम सूची बद्ध किये गये। ग्राम पंचायत की परिसम्पतियों का सत्यापन एवं पंजी का अद्यतीकरण, स्वच्छ भारत मिशन अन्तर्गत ग्राम पंचायत द्वारा कार्ययोजना तैयार की गई। ग्रामीणो को ग्राम संसद में शासन की योजनाओ की जानकारी दी गई एवं प्रात्रता अनुसार ग्रामीणो को योजनाओ के लाभ के लिये चिन्हाकित किया गया। ग्रामीणो को स्वच्छ भारत मिशन अन्तर्गत शौचालय निर्माण करवाने एवं शौचालय का उपयोग करने के लिये प्रेरित किया गया। महिला सशक्तिकरण के लिए शैर्यादल एवं महिला स्वरोजगार के लिए हितग्राहियों का चिन्हांकन किया गया।

30 अप्रैल को यहां होगी ग्राम संसद प्रारंभ
30 अप्रैल को मेघनगर ब्लाक के ग्राम कचलदरा, छोटाघोसलिया एवं सजेलीमालजीसाथ, में, पेटलावद ब्लाक के ग्राम मोहनकोट, छोटा बोलासा एवं रूणजी में, थांदला ब्लाक के ग्राम पांचखोरिया, उदयपुरिया, खजुरी एवं कोटडा में, रामा ब्लाक के ग्राम सदावा, उमरकोट एवं रोटला में, झाबुआ ब्लाक के ग्राम बिजलपुर, नरवलिया, काकरादरा खुर्द एवं डूमपाडा में, रानापुर ब्लाक के ग्राम सुरडिया एवं धामनी चमना, में 30 से 02 मई 2016 तक ग्राम संसद का आयोजन किया जाएगा। 

गांव की सभी महिलाओं का स्वास्थ्य परीक्षण करना सुनिश्चित करे-कलेक्टर

jhabua news
झाबुआ । कलेक्टर डाॅ. अरूण गुप्ता ने आज सजेली तेजाभीमजी साथ, सजेली नानीया साथ एवं माण्डली में ग्राम उदय से भारत उदय अभियान के दौरान आयोजित ग्राम संसद एवं महिला स्वास्थ्य शिविरो का निरीक्षण किया। कलेक्टर डाॅ.अरूणा गुप्ता ने सीएमएचओ को निर्देशित किया कि स्वास्थ्य शिविरों में गाॅव की सभी महिलाओं का स्वास्थ्य परीक्षण हो जाये यह सुनिश्चित करे एवं निःसंतान महिलाओं को सूची बद्ध कर शासन के निर्देशानुसार रोशनी कलनिक के लिए रिफर करे। अन्य बीमारी से पीडित महिलाओं का भी उपचार करवाये। सजेली तेजा भीमजी साथ की विधवाओ के नाम बीपीएल सूची में जोडकर पेंशन स्वीकृत करने के निर्देश कलेक्टर डाॅ. अरूणा गुप्ता ने दिये। सब इंजीनियर द्वारा ग्राम माण्डली सजेली तेजा भीमजी साथ की वाटर बाडीज का सर्वे नहीं करने तथा स्वीकृति जारी नहीं करने के कारण नोटिस जारी करने के निर्देश कलेक्टर ने दिये। गांव में पेयजल के लिए नरसिंहपुरा में टंकी रखवाने के लिए ई.ई. पीएचई ने गांव में टंकी आज ही उपलब्ध करवाई सजेली नानीया साथ में भी सब इंजी भूरिया को जल संरचनाओं के जीर्णाद्वार कार्य की तकनीकी स्वीकृति जारी नहीं करने के कारण निलंबित करने के निर्देश कलेक्टर डाॅ. अरूणा गुप्ता ने दिये। सभी ग्रामीणो को रोजगार गारंटी योजना में रोजगार देने के निर्देश सचिव को दिये। ग्राम सजेली नान्यासाथ के ग्रामीणो ने गाॅव में विद्युत पोल नहीं लगने की बात कही। कलेक्टर डाॅ.अरूणा गुप्ता ने विद्युत पोल लगवाने के लिए विद्युत मण्डल के संबंधित अधिकारी को निर्देशित किया। ग्रामीणो ने गाॅव में पेयजल की समस्या की समस्या बताई। कलेक्टर डाॅ.अरूणा गुप्ता ने हेण्डपम्पो में मोटर डलवाने के निर्देश सचिवों को दिये।

मिट्टी परीक्षण जरूर करवाये
ग्राम संसद में कलेक्टर डाॅ.अरूणा गुप्ता ने कहां कि सभी ग्रामीण जन अपने खेत, की मिट्टी का परीक्षण करवाये। स्वाइल हेल्थ कार्ड बनवाये और खेती को वैज्ञानिक तकनीकों से करे, ताकि आप खेती से दो गुना लाभ कमा पाये।

माण्डली में छात्रावास बनाने का प्रस्ताव पारित 
ग्राम संसद माण्डली में ग्रामीणो ने फूड पर्ची नहीं मिलने की बात कहीं एवं सामाग्री भी कम मिलने की शिकायत की। कलेक्टर डाॅ.अरूणा गुप्ता ने सभी को आज शाम को पूरा राशन बंटवाने के लिए तहसीलदार को निर्देशित किया। नहीं बंटने की स्थिति में सेल्समेन के विरूद्ध कार्यवाही की जाएगी। दूसरे गांव से गांव में पढने आने वाली बालिकाओं को रहने के लिए छात्रावास बनवाने का प्रस्ताव भी संसद में पारित किया गया। सभी हेण्डपम्पों में 14 वे वित्त आयोग की राशि से हेण्डपम्पो में सिंगल फेज मोटर लगवाने के निर्देश दिये।

सभी बच्चो को शाला में दर्ज कराये
कलेक्टर डाॅ.अरूणा गुप्ता ने आज अपने मेघनगर ब्लाक के भ्रमण के दौरान कम्यूनिटी हांल मेघनगर में आयोजित स्कूल चलो अभियान के प्रशिक्षण में आये प्रशिक्षणार्थियो को संबोधित करते हुवे कहां कि अपने क्षैत्र का हर बच्चा स्कूल जायें इसके लिये पढाई नहीं करने वाले बच्चो को एवं बीच में पढाई छोडने वाले बच्चो को प्रेरित कर शाला में दर्ज करवाये।

सहायक वार्डन निर्मला चैहान की संविदा समाप्त

झाबुआ । श्रीमति निर्मला चैहान सहायक वार्डन कस्तुरबा गांधी बालिका विद्यालय बेडावा के लगातार अपने कत्र्तव्य पर अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित रहने के कारण कलेक्टर डाॅ.अरूणा गुप्ता ने संविदा नियुक्ति समाप्त कर दी है।

ईईपीएचई को नोटिस जारी

झाबुआ । ग्राम खवासा विकासखण्ड थांदला में जन भागीदारी योजना अन्तर्गत निर्माण कराई गई नल-जल योजना में ग्रामीण जनों ने शिकायत कि है कि गांव में पाइप लाइन डाल दी गई है किन्तु आज दिनांक तक पानी सप्लाई नहीं किया गया है एवं पानी के लिये जो स्त्रोत था वह भी सुख गया है इस प्रकार की कार्य योजना बनाये जाने के कारण सीईओ जिला पंचायत श्री अनुराग चैधरी ने ईईपीएचई को नोटिस जारी कर आज ही समक्ष में उत्तर प्रस्तुत करने के लिये आदेशित किया है।

ग्राम वन में प्रभारी मंत्री की उपस्थिति में होगी मेगा ग्राम संसद

झाबुआ । जिले के राणापुर ब्लाक के वन, भूतखेडी, पुवाला और भोडली चार ग्राम पंचायतों को मिलाकर ग्राम वन में मेगा ग्राम संसद का आयोजन किया जाएगा। मेगा ग्राम संसद में जिले के प्रभारी मंत्री एवं श्रम मंत्री म.प्र. शासन श्री अंतरसिंह आर्य सहभागिता करेगे। प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार प्रभारी मंत्री श्री आर्य आज 30 अप्रैल को प्रातः 11 बजे राणापुर ब्लाक के ग्राम वन में ग्राम संसद में सहभागिता करेगे। उसके बाद अलीराजपुर जिले के लिए प्रस्थान करेगे।

जहरीली दवाई पीने से मोत
        
झाबुआ--- फरियादी हकरिया पिता दितीया डामोर, उम्र 50 वर्ष पदस्थ सीएच झाबुआ ने बताया कि मानसिंह पिता विजीया 65 साल नि0 हत्यादेली को जहरीजी दवाई पीने से ईलाज हेतु सीएच झाबुआ लाया गया था ईलाच दौरान मृत्यु हो गयी। प्रकरण में थाना थांदला पर मर्ग क्र0 28/16, धारा 174 जा0फौ0 का पंजबीद्ध कर विवेचना में लिया गया।
  
खेत के सेडे की घास काटने की बात को लेकर मारपीट
      
झाबुआ--- फरियादिया मानसिंह पिता जीतू मईडा, उम्र 30 वर्ष निवासी माण्डन ने बताया की आरोपी कालू पिता मईडा निवासी माण्डन अन्य-01 ने फरि0 के साथ खेत के सेडे पर से घास काटने की बात को लेकर मारपीट की थी अदमचेंक क्र 45/16 की एक्सरें रिपोर्ट आने पर कायमी की गयी। प्रकरण में थाना पेटलावद में अप0क्र0 149/16, धारा 323,325,504,34 भादवि का कायम कर विवेचना में लिया गया।

अवैध शराब के तीन प्रकरण कायम
     
झाबुआ ।  थाना मेघनगर की पुलिस टीम ने आरोपी प्रकाश पिता हूरचंद डामोर, निवासी सुरजी मोगजी सात के अवैध कब्जे से 25 क्वार्टर प्लेन दुबारा शराब कीमती 1,000/- रू0, एवं आरोपी खुमान पिता हुरसिंह डामोर नि0 मोरडुंगरा के अवैध कब्जे से 22 क्वार्टर प्लेन दुबारा शराब कीमती 770/- रू0, थाना कालीदेवी की पुलिस टीम ने आरोपिया मन्सुरर पिता तमना वसुनिया, निवासी पिपलदेहला के अवैध कब्जे से 20 क्वार्टर देशी प्लेन दुबारा शराब कीमती 800/- रूपये जप्त कर आरोपियों को गिर0 किया गया। इन प्रकरणों में थाना मेघनगर, कालीदेवी में धारा 34-ए आबकारी एक्ट के पंजीबद्ध कर विवेचना में लिये गये।

अनिल कपूर का सोशल वीडियो में लाइव हुआ

$
0
0
anil kapoor
अभिनेता अनिल कपूर से समर्थन प्राप्त व इंडि डाॅट कामद ने भारतीय बाजार में 28 अप्रैल से अपनी उपस्थिति दर्ज करायी है जिसका मकसद प्रतिभा खोज को लोकतांत्रिक बनाना और ब्रांडों की सोशल मीडिया ऐंगेजमेंट को बढ़ावा देने का काम शुरू किया।   इंडि डाॅट कामद की स्थापना 2012 में दक्षिण कैलीफोर्निया में हुई थी शुरुआत में यह बतौर आॅनलाइन आर्टिस्ट कन्सोर्टियम काम करता था। आज 200 से ज्यादा देशों के लोग इसे ऐक्सैस करते हैं, यह प्लैटफाॅर्म ब्रांडों के लिए व्यापक संसाधन के तौर पर काम करता है और ज्यादा अर्थपूर्ण व गहरी सोशल मीडिया गतिविधियां करता है। इस प्लैटफाॅर्म पर ब्रांड चुनौतियां व काॅन्टेस्ट शुरु कर सकते हैं।

इंडि डाॅट कामद के साथ जुड़ने पर विख्यात अंतर्राष्ट्रीय सेलिब्रिटी अनिल कपूर ने कहा, ’’भारत में इंडि डाॅट कामद के लांच पर मैं बहुत खुश हूं जो 28 अप्रैल से शुरु लोगों के बीच होगा। हमारे पास बहुत सी शैलियां हैं जैसे अभिनय, गायन, रिटेल ब्रांड, उद्यमिता, फैशन व माॅडलिंग आदि तथा बहुत कुछ अभी आने को है। हमारे लांच चैनल पार्टनर भी अहम अवसर व पुरस्कार दे रहे हैं तो इस वजह से हम काफी सकारात्मक हैं कि भारतीय लोग भी इंडी पर आने को उत्साहित होंगे और अपनी दिलचस्पियों के मुताबिक चुनौतियां स्वीकार करेंगे।’’

पुतिन ने पाकिस्तान यात्रा का निमंत्रण अस्वीकार किया

$
0
0
putin-rejected-an-invitation-to-visit-pakistan
मास्को.30 अप्रैल, रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने गैस पाइप लाइन परियोजना के उद्घाटन के लिए पाकिस्तान की यात्रा का निमंत्रण अस्वीकार कर दिया है। रूस ने कहा कि पाइप लाइन के उद्घाटन के लिए श्री पुतिन की पाकिस्तान यात्रा का काेई औचित्य नहीं है और इस कारण पाकिस्तान के निमंत्रण को अस्वीकार कर दिया गया है। पाकिस्तान ने श्री पुतिन को दो अरब डाॅलर की प्राकृतिक गैस की कराची से लाहौर की पाइप लाइन परियोजना के उद्घाटन के लिए निमंत्रण इस उद्देश्य से दिया था कि इस यात्रा के दौरान दोनों देशों के उच्चस्तरीय प्रतिनिधि मंडलों की बातचीत से दोनों के बीच सामरिक तथा राजनीतिक गठबंधन की शुरूआत हो सकेगी। प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने श्री पुतिन को यह निमंत्रण अपनी पिछली मास्को यात्रा के दौरान दिया था।

प्रधानमंत्री मोदी कल सातवीं बार आयेंगे वाराणसी , तैयारियां पूरी

$
0
0
preparations-complete-for-modi-s-seventh-time-visit-of-varanasi
वाराणसी 30 अप्रैल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगभग दो वर्षों के कार्यकाल के दौरान कल सातवीं बार अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी आ रहे रहे हैं। इसके मद्देनजर जिला प्रशासन ने तमाम तैयारियां लगभग पूरी कर ली हैं। जिला अधिकारी राजमणि यादव ने आज यहां बताया कि प्रधानमंत्री गरीबों को कल डीजल इंजन रेल कारखाना (डीरेका) मैदान में ई-रिक्शा और असि घाट पर ई-बोट वितरित करेंगे। शहर के चुनिंदा लोगों से मुलाकात के अलावा सामने घाट स्थिति “ज्ञान प्रवाह” में पौराणिक धरोहरों को देखने का भी उनका कार्यक्रम है। 

उन्होंने बताया कि सुरक्षा सहित तमाम तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आकाश कुलहरि ने बताया कि प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के मद्देनजर वाराणसी के विभिन्न स्थानों पर छह हजार से अधिक सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया जा रहा है, जिसमें प्रांतीय पुलिस बल (पीएसी) के अलावा रैपिड एक्शन फोर्स (आरएएफ) और केन्द्रीय अर्धसैनिक बलों के जवान शामिल हैं। कार्यक्रम स्थलों के अलावा यात्रा मार्ग में आने वाले तमाम महत्वपूर्ण स्थानों पर सीसीटीवी कमरों से भी निगरानी की व्यवस्था की गई है। उन्होंने बताया कि वाराणसी के तमाम घाटों पर विशेष सुरक्षा निगरानी की जा रही है। जल पुलिस को विशेष तौर पर सतर्क रहने के निर्देश दिये गए हैं। असि एवं सामने घाट पर शाम के वक्त प्रधानमंत्री के आगमन से पूर्व गंगा पार बड़ी संख्या में सुरक्षा बलों तैनात किया जाएगा। जल पुलिस के जवान नावों से निगरानी करेंगे। सिविल डिफेंस एवं बीएचयू के छात्रों भी जगह-जगह व्यवस्था बनाने में मदद करेंगे।

नोर्वे में हादसे के बाद सुपर प्यूमा हेलिकॉप्टर की उड़ाने निलंबित

$
0
0
airbus-grounds-super-puma-helicopters-after-norway-crash
पेरिस 30 अप्रैल, नॉर्वे में हेलिकॉप्टर दुर्घटना के बाद एयर बस कंपनी ने आज कहा कि उसने सुपर प्यूमा और उसके समान सभी हेलिकॉप्टरों की वाणिज्यिक यात्री उड़ानों को निलंबित कर दिया है। कल नोर्वे के उत्तर सागर में एच225 सुपर प्यूमा हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया था जिसमें सभी हेलिकॉप्टर सवार सभी 13 लोगों के मारे जाने की आशांका है। यह हेलिकॉप्टर उत्तरी सागर में स्थित एक अपतटीय तेल क्षेत्र से श्रमिकों को लेकर जा रहा था। इस दुर्घटना के बाद ब्रिटेन और नॉर्वे ने भी इस तरह की हेलिकाॅप्टरों की उड़ानों पर रोक लगा दी है। इन हेलिकॉप्टरो को ईसी225एलपी के नाम से भी जाना है एयरबस ने भी पूरे बेड़े के लिए इस तरह के उड़ानो पर अस्थायी प्रतिबंध लगा दिया।

सरदार भगत सिंह का अपमान नहीं करेंगे सहन

$
0
0
protest-for-bhagat-singh
दिल्ली विश्वविधालय में पढ़ाई जा रही किताब में शहीद भगत सिंह को क्रांतिकारी आतंकवादी लिखे जाने के विरोध में हिन्दुस्तान उत्थान पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ज्ञानेश कुमार चैहान एवं राष्ट्रीय महासचिव ओमप्रकाश सिंह ने कहा कि ‘कड़ी निंदा करते हुए कहा कि अगर जल्द हीे इस पुस्तक को पढ़ाये जाने से ना रोका गया तो हम देशभक्त सरदार भगत सिंह का यह अपमान सहन नहीं करेंगे और देश में बड़ा आंदोलन चलाएंगे। उन्होंने कहा कि‘युवाओं के प्रेरणास्रोत और देश को आजाद कराने की लड़ाई में फांसी पर लटककर बलिदान देने वाले महान देशभक्त सरदार भगत सिंह को आज क्रांतिकारी आतंकी बताया जा रहा है।’

उन्होंने कहा कि दिल्ली विश्वविधालय में मृदुला मुखर्जी और विपिन चंद्रा की पुस्तक इंडियाज स्ट्रगल फाॅर इंडीपेंडेंस पढ़ाई जा रही है, जिसमें शहीद-ए-आजम भगत सिंह को कथित रूप से क्रांतिकारी आतंकवादी बताया जा रहा है। पुस्तक इंडियाज स्ट्रगल फाॅर इंडीपेंडेंस के 20वें अध्याय में भगत सिंह को क्रांतिकारी आतंकवादी बताया जाना बेहद आपत्तिजनक है। 

देश की जनता एवं सोनिया से माफी मांगें शाह : कांग्रेस

$
0
0
shah-should-apologize-to-people-and-sonia-congress
नयी दिल्ली, 30 अप्रैल, कांग्रेस ने अगस्ता वेस्टलैंड हेलिकॉप्टर सौदा मामले में पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी पर लगाए जा रहे आरोपों को बेबुनियाद और झूठ का पुलिंदा करार देते हुए आज कहा कि इस झूठे इल्जाम के लिए भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह को देश की जनता तथा कांग्रेस नेतृत्व से माफी मांगनी चाहिए। कांग्रेस संचार विभाग के प्रमुख रणदीप सिंह सुरजेवाला ने यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा कि श्री शाह जिस तरह की राजनीति पर उतर आए हैं, वह एक राष्ट्रीय पार्टी के अध्यक्ष को शोभा नहीं देता। कोई भी बात देश के सामने रखने से पहले राष्ट्रीय राजनीतिक दल के अध्यक्ष को तथ्यों की सच्चाई जाननी चाहिए और इस संबंध में बयान देने से पहले अपने पद की गरिमा का भी ध्यान जरूर रखना चाहिए। 

उन्होंने कहा कि श्री शाह इस मामले में लगातार झूठ बोल रहे हैं लेकिन उन्हें मालूम होना चाहिए कि एक झूठ को सौ बार बोलने से सच में नहीं बदल सकता है। उनका कहना था कि श्री शाह अपने बयान में कहते हैं कि हेलीकॉप्टर का परीक्षण विदेश में होने से भ्रष्टाचार फैलता है, यही सवाल उन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रक्षा मंत्री मनोहर पार्रिकर से भी पूछना चाहिए, जिन्होंने रक्षा सौदा खरीद 2016 की नीति में तय किया है कि विदेशी जमीन पर ही हेलिकॉप्टर के परीक्षण की इजाजत दी जानी चाहिए। श्री सुरजेवाला ने कहा कि भाजपा अध्यक्ष अगस्ता वेस्टलैंड तथा उसकी सहयोगी फिनमैकेनिका को ‘बोगस कंपनी’ कंपनी बताते हैं लेकिन उनकी सरकार के मुखिया फिर इसी ‘बोगस’ कंपनी को ‘मेक इन इंडिया’ कंपनी का हिस्सा किस आधार पर बनाया गया है। उन्होंने कहा कि यह वही कंपनी है जिसको कांग्रेस सरकार ने काली सूची में डालने की प्रक्रिया शुरू कर दी थी और उस पर प्रतिबंध लगा दिया था।

दिल्ली-एनसीआर में कल से नहीं चलेंगी डीजल टैक्सियां

$
0
0
diesel-taxis-will-not-play-from-tomorrow-in-delhi-ncr
नयी दिल्ली.30 अप्रैल, उच्चतम न्यायालय ने डीजल से चलने वाली टैक्सियों के मालिकों को बड़ा झटका देते हुये आज कहा कि दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में कल से केवल सीएनजी वाली टैक्सियां ही चलेंगी। मुख्य न्यायाधीश तीरथ सिंह ठाकुर, न्यायमूर्ति अर्जन कुमार सिकरी और न्यायमूर्ति आर भानुमति की तीन सदस्यीय पीठ ने प्रदूषण उपकर मामले में सुनवाई के बाद दिल्ली और एनसीआर में चल रही डीजल वाली निजी टैक्सियों को सीएनजी में परिवर्तित करने की समय सीमा बढ़ाने से मना कर दिया। यह समय सीमा आज समाप्त हो रही है। न्यायालय ने कहा, “पहले भी समय सीमा बढ़ाई गई है। 

आपको अब से अन्य विकल्पों के बारे में सोचना चाहिए।” शीर्ष न्यायालय ने 31 मार्च को डीजल से चलने वाली निजी टैक्सियों के मालिकों को वाहन को सीएनजी में बदलने के लिए एक महीने की और मोहलत दी थी। न्यायालय ने प्रदूषण के स्तर में कमी लाने के लिए डीजल टैक्सियों को सीएनजी में बदलने के निर्देश दिए थे। टैक्सी मालिकों ने अपनी दलील में कहा कि डीजल कार को सीएनजी में बदलने की कोई तकनीक बाजार में उपलब्ध नहीं है।

पीएम की उम्मीदवारी पर चर्चा से नीतीश अपनी विफलता को छिपा रहे है : पासवान

$
0
0
ram vilas paswan
पटना 30 अप्रैल, केन्द्रीय खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री और लोक जनशक्ति पार्टी(लोजपा) के अध्यक्ष रामविलास पासवान ने आज कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री एवं जनता दल यूनाइटेड(जदयू) के अध्यक्ष नीतीश कुमार अपनी सरकार की विफलताओं से ध्यान हटाने के इरादे से प्रधानमंत्री पद की उम्मीदवारी पर चर्चा को उकसावा दे रहे है । श्री पासवान ने यहां पार्टी के प्रदेश कार्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि प्रधानमंत्री कौन बनेगा इस पर चर्चा ही बेकार है । प्रधानमंत्री पद के लिये अभी कोई .. वैकेन्सी .. नहीं है और न ही अगले 15 वर्ष तक होने वाली है । उन्होंने कहा कि समय पूर्व इस पर चर्चा करना ही निरर्थक है । केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि अपने को धर्मनिरपेक्ष दल होने का दावा करने वाले नेताओं में महत्वाकांक्षा इतना अधिक है कि उनका विलय कभी हो ही नहीं सकता । तथाकथित धर्मनिरपेक्ष दलों के सभी नेता अपने को प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार मानते है । उन्होंने कहा कि तामिलनाडू की मुख्यमंत्री जयललिता , ओड़िशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक , आंध्रप्रदेश के मुख्यमंत्री चन्द्रबाबू नायडू , पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव भी प्रधानमंत्री बनने की इच्छा रखते है । 

श्री पासवान ने कहा कि इन दलों का आपस में विलय कभी संभव ही नहीं है । उन्होंने सवालिया लहजे में कहा कि यदि यह संभव होता तो बिहार विधानसभा चुनाव के समय राष्ट्रीय जनता दल (राजद) और जदयू के महागठबंधन से सपा अलग नहीं हुयी होती । उन्होंने कहा कि महागठबंधन के बड़े घटक राजद के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव अपने खेल में लगे हुए है और उनके साथ जो भी रहा है वह कभी सुरक्षित नहीं रहा । केन्द्रीय मंत्री ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी(राकांपा ) के अध्यक्ष शरद पवार के मुख्यमंत्री श्री कुमार को प्रधानमंत्री पद के लिये उपयुक्त उम्मीदवार बताये जाने के संबंध में पूछे गये एक सवाल के जवाब में कहा कि जितने सांसद श्री पवार के पास है उतने ही सांसद उनकी पार्टी के भी है । श्री पवार का इस संबंध में कुछ भी कहना कोई मायने नहीं रखता । उन्होंने कहा कि बिहार से सिर्फ ध्यान हटाने के इरादे से जानबूझ कर इस तरह की चर्चायें हो रही है । श्री पासवान ने कहा कि बिहार में इन दिनों आये दिन अगलगी की घटनाएं हो रही है लेकिन सरकार की ओर से कोई पुख्ता इंतजाम नहीं किया गया । सरकारी आकड़ों के अनुसार अभी तक राज्य में 72 लोगों की झुलसकर जहां मौत हुयी है वहीं 16 हजार घर क्षतिग्रस्त हो चुके है । घर -घर नल से जल की योजना के नाम पर राज्य सरकार ने विधायक निधि से चापाकल (हैंडपम्प ) दिये जाने की योजना को ही बंद कर दिया । केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि पानी के लिये राज्य में हाहाकार मचा हुआ है ।राज्य सरकार की घर -घर नल से जल की योजना दस वर्ष में भी पूरी होने वाली नही है । उन्होंने कहा कि राज्य मेंनौ सौ थाना है जिनमें से सिर्फ सौ थाना में ही दमकल की गाड़ियां है और वह भी ठीक अवस्था में नही है । अगलगी का मुख्य कारण झुग्गी -झोपड़ी है । उन्होंने कहा कि झुग्गी - झोपड़ियों मेंरहने वाले लोगों को इंदिरा आवास योजना के तहत पक्का मकान का आवंटन होना चाहिए । 

अगस्ता मामले में केन्द्र सरकार जांच के प्रति गंभीर नहीं : नीतीश

$
0
0
center-is-not-serious-in-augusta-nitish-kumar
पटना 30 अप्रैल, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज केन्द्र सरकार पर आरोप लगाया कि वह अगस्ता वेस्टलैंड हेलीकॉप्टर खरीद सौदा में गड़बड़ी की जांच पूरी कराने के प्रति गंभीर नहीं है और वह सिर्फ आरोप लगाने के लिए बहाना खोज रही है । श्री कुमार ने यहां पत्रकारों से बातचीत में कहा कि पिछली सरकार के समय जब अगस्ता वेस्टलैंड हेलीकॉप्टर खरीद सौदा में गड़बड़ी की जानकारी हुई, तब सौदे को रद्द कर दिया गया । सौदा भी कार्यान्वित नहीं किया गया तथा मामले की जांच के लिए एक टीम भी बना दी गयी। दो साल से जांच चल रही है। उन्होंने कहा कि केन्द्र की वर्तमान सरकार बताये कि इस मामले की जांच में इतना वक्त क्यों लग रहा है और अब तक जांच क्यों नहीं पूरी करायी गयी । मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्तमान केन्द्र सरकार इस मामले की जांच पूरी कराने के प्रति गंभीर नहीं है, सिर्फ आरोप लगाने के लिये बहाना खोज रही है। उन्होंने कहा कि अगस्ता वेस्टलैंड मामले की निष्पक्ष जांच होनी चाहिये और जो भी दोषी हों, उन पर कार्रवाई होनी चाहिये। 
Viewing all 74188 articles
Browse latest View live




Latest Images