Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74285 articles
Browse latest View live

स्विस ओपन बैडमिंटन : सायना क्वार्टर फाइनल में पहुचीं

$
0
0

saina nehwal
भारत की सायना नेहवाल जहां जारी 125,000 डॉलर इनामी स्विस ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट के महिला एकल वर्ग के क्वार्टर फाइनल में पहुंच गईं। सायना ने गुरुवार (भारतीय समयानुसार देर रात) खेले गए प्री-क्वार्टर फाइनल मैच में फ्रांस की साशिना विग्नेस वारान को 34 मिनट में 21-7, 21-13 से हराया। साशिना के खिलाफ सायना की यह लगातार तीसरी जीत है।

स्विस ओपन खिताब दो बार जीत चुकीं सायना को अब क्वार्टर फाइनल में पूर्व विश्व चैम्पियन चीन की यिहान वांग से भिड़ेंगी। विश्व की आठवीं वरीय खिलाड़ी सायना के खिलाफ वांग का हार-जीत का रिकार्ड 6-1 का है लेकिन अंतिम बार दोनों की भिडं़त में सायना विजयी रही थीं।

भारत की महिला एकल खिलाड़ी पीवी सिंधु और पुरुष एकल खिलाड़ी पारूपल्ली कश्यप भी क्वार्टर फाइनल में पहुंच चुकी हैं। शुक्रवार को कश्यप का सामना चीनी ताइपे के तेन चेन चोउ से होगा, जिन्होंने भारत के आनंद पवार को हराया। इसी तरह सिंधु का सामना विश्व की दूसरली वरीय खिलाड़ी चीन की शिजियान वांग से होगा। वांग और सिंधु के बीच अब तक दो मुकाबले हुए हैं और दोनों ही बार सिंधु की जीत हुई है।

सानिया-ब्लैक इंडियन वेल्स ओपन के फाइनल में पहुंचीं

$
0
0

saina black
भारत की सानिया मिर्जा और जिम्बाब्वे की उनकी जोड़ीदार कारा ब्लैक बीएनपी परिबास इंडियन वेल्स ओपन टेनिस टूर्नामेंट के महिला युगल वर्ग के फाइनल में पहुंच गई हैं। सानिया और ब्लैक की पांचवीं वरीय जोड़ी ने गुरुवार को चेक गणराज्य की लूसी हर्राडेका और चीन की जेई झेंग की आठवीं वरीय जोड़ी के खिलाफ 6-4, 3-6, 10-7 से जीत दर्ज की।

फाइनल में सानिया और ब्लैक का सामना चीनी ताइपे की सू वेई सेह और चीन की शुआई पेंग की शीर्ष वरीय जोड़ी तथा रूस की स्वेतलाना कुज्नेत्सोवा और आस्ट्रेलिया की समांथा स्टोसुर के बीच होने वाले सेमीफाइनल मुकाबले के विजेता से होगा।

भीड़ कम होने की वजह से नहीं गया रैली में: अन्ना

$
0
0
दिल्ली में टीएमसी की रैली में नहीं शामिल होने को दूसरे की साजिश करार देते हुए अन्ना हजारे ने ममता बनर्जी से किनारा कर लिया है। अन्ना ने कहा कि जब कुछ लोग झाड़ की तरह बीच में घुस गए तो तालमेल कहां रहेगा। अन्ना ने आरोप लगाया कि जब उन्हें 11 बजे पता किया तो रामलीला मैदान में तकरीबन ढाई हजार लोग थे मगर जब 1 बजे पता किया तो कोई भी नहीं था। अन्ना के मुताबिक उन्हें लगा कि कुछ तो गड़बड़ है उन्होंने अपने करीबी संतोष भारतीय पर धोखा देने का आरोप लगाया।

अन्ना ने कहा है कि मैं ममता के विचारों का समर्थन कर रहा था उनकी पार्टी टीएमसी का नहीं। गौरतलब है कि दिल्ली के रामलीला मैदान में ममता बनर्जी की रैली के दैरान अन्ना के आने की बाद कही गई थी, लेकिन ऐन मौके अन्ना रैली में नहीं पहुंचे। और आज अन्ना ने इस बात का खुद खुलासा किया है कि जिस रामलीला मैदान में हजारों की भीड़ जुटती है वहां सिर्फ दो-ढ़ाई हजार लोगों के जुटने की खबर सुनकर मैं नहीं गया। यही नहीं अन्ना ने अपने करीबी संतोष भारतीय पर भी धोखा देने का आरोप लगाया है। गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों से अन्ना लगातार ममता का समर्थन कर रहे थे, यहां तक कि वो लोगों से ममता को वोट देने की अपील भी कर रहे थे। लेकिन अब अचानक अन्ना ने खुद ही ममता से किनारा कर लिया है।

जनता दल यूनाइटेड और वामदलों के बीच समझौता

$
0
0
झारखंड़ में लोकसभा चुनाव के लिए जनता दल (यू) और वामदलों के बीच समझौता हो गया है पर अभी उम्मीदवारों के नाम तय नहीं हो पाए हैं। जनता दल (यू) झारखंड़ की 14 सीटों में से आठ सीटों पर चुनाव लड़ेगी जबकि छह सीटों पर वामदल के उम्मीदवार खड़े होंगे।   

पार्टी के महासचिव एवं राष्ट्रीय प्रवक्ता के सी त्यागी ने झारखंड़ से लौटने पर कहा कि झारखंड़ में हमारी पार्टी वामदलों से मिलकर चुनाव लड़ेगी और हमने सिद्धांत: उन्हें छह सीट देने का फैसला किया है। उन्होंने कहा कि हमारा समझौता भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी, माकर्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी, रिवोल्यूशनरी सोशलिस्ट पार्टी आदि से हुआ है। पार्टी ने बिहार में भाकपा को दो सीटे देने का फैसला किया है।

उन्होंने कहा कि पार्टी अध्यक्ष शरद यादव अभी भी पटना में है और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ उनकी बातचीत जारी है। इसलिए अभी सीटों का फैसला अंतिम रुप से नहीं हो पाया है। यादव आज शाम दिल्ली लौट आयेंगे और शाम को या कल सभी उम्मीदवारों की घोषणा कर दी जायेगी। इस बीच, भारतीय जनता पार्टी ने कल रात बिहार और झारखंड में भी अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी। बिहार में भाजपा ने 25 तथा झारखंड़ में 13 उम्मीदवारों की घोषणा की है।

जदयू में कल पार्टी के कुछ नेताओं ने दलबदलुओं को टिकट दिएजाने के विरोध में पार्टी अध्यक्ष शरद यादव से मुलाकात कर शिकायत की। पार्टी में असंतोष को देखते हुए अभी उम्मीदवारों की पहली सूची भी जारी नहीं हो सकी। त्यागी ने पहले कहा था कि पार्टी दो दिन के भीतर उम्मीदवारों की सूची जारी कर देगी पर कोई सूची नहीं जारी हो पायी।

मुशर्रफ के खिलाफ गैर जमानती वारंट

$
0
0
पाकिस्तान की विशेष अदालत ने आज राजद्रोह मामले में पूर्व राष्ट्रपति जनरल परवेज मुशर्रफ के विरुद्ध गैर जमानती वारंट जारी कर दिया है। अदालत ने अपने आदेश में कहा कि जनरल मुशर्रफ को वारंट की तामील 31 मार्च तक की जानी चाहिए और अगर वह 31 मार्च को अदालत में पेश नहीं होते है तो उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाना चाहिए।

जनरल मुशर्रफ मामले की सुनवाई कर रही अदालत में आज भी उपस्थित नहीं हुए और उनके वकील ने अदालत में पेश होने से छूट की अनुमति मांगी। गौरतलब है कि पिछले कई महीनों से मुशर्रफ बीमारी का हवाला देकर पेशी से बचते आ रहे हैं।

जापान में भूकंप के झटके

$
0
0
जापान के दक्षिण-पश्चिमी इलाके में शुक्रवार तड़के भूकंप के झटके महसूस किए गए, जिनकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 6.1 मापी गई।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, भूकंप के झटके तड़के 2 बजकर सात मिनट पर आए और इसका केंद्र करीब 80 किलोमीटर गहरे में था।

जापान की मौसम विज्ञान एजेंसी ने देश में सुनामी की चेतावनी जारी कर दी है। फिलहाल, जान-माल के नुकसान की कोई सूचना नहीं है।

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर (14 मार्च )

$
0
0
केन्द्रीय अध्ययन दल के सदस्यों ने क्षतिग्रस्त फसलों को देखा 

vidisha news
जिले में विगत दिनो हुई अतिवृृष्टि, ओलावृृष्टि से क्षतिग्रस्त हुई फसलों सहित अन्य हानियों का जायजा आज तीन सदस्यीय केन्द्रीय अध्ययन दल के द्वारा विदिशा एवं ग्यारसपुर जनपद पंचायत क्षेत्र के ग्रामों में पहुंचकर लिया गया। केन्द्रीय अध्ययन दल में तीन विभागों के संचालक शामिल थे दल का नेतृृत्व कृृषि मंत्रालय के संचालक श्री एम0एन0सिंह ने किया इसके अलावा जल संसाधन मंत्रालय के श्री मनोज तिवारी, ग्रामीण विकास मंत्रालय के श्री एस0पी0वशिष्ठ और उनके साथ भोपाल संभागायुक्त श्री सी0बी0सिंह, कलेक्टर श्री एम0बी0ओझा, जिला पंचायत के सीईओ श्री शशिभूषण सिंह तथा विदिशा एवं ग्यारसपुर के अनुविभागीय राजस्व अधिकारी, कृृषि विभाग और राजस्व विभाग के अधिकारी भी साथ मौजूद थे। केन्द्रीय अध्ययन दल के सदस्यों ने ग्राम वण्डवा में पहंुचकर पीडि़त कृृषक श्री रामचरण के खेत को देखा। इसी प्रकार ग्राम बोरीरामपुर में श्री बुन्देल सिंह के खेत को देखा, कृृषक बुन्देल सिंह ने बताया कि 27 फरवरी को अचानक ओलावृृृष्टि से भारी नुकसान हुआ है। ग्राम महुआखेड़ा के श्री शिवप्रताप सिंह ने बताया कि सरबती 306 बोई थी पूरी तरह नष्ट हो गई है यहां पर मूडरा की श्रीमती नर्बदाबाई ने मकान गिरने की जानकारी दल के सदस्यों को दी। ग्राम पालकी मेें कृृषक श्री मर्दन सिंह ने चने की फसल को बताया। इसके अलावा ग्राम की श्रीमती पम्मोबाई, श्रीमती पार्वतीबाई, श्रीमती शीतलबाई ने हुए अपने नुकसानों को बताया। केन्द्रीय अध्ययन दल के सदस्यों से अधिकांश पीडि़त कृृषकों ने आग्रह किया कि उनका कर्जा एवं बिजली बिल माफ किया जायंे और फसल बीमा, राहत राशि शीघ्र दिलाई जायें। साथ ही साथ आगामी फसल के खाद, बीज निःशुल्क उपलब्ध करायें जायें। दल का नेतृृत्व कर रहे कृृषि मंत्रालय के संचालक श्री सिंह ने पीडि़तों को आश्वस्त कराते हुए कहा कि हुए नुकसान और पीडि़तों की भावना से संबंधितों को अवगत कराया जायें ताकि नियमानुसार राहत राशि प्रदाय की जायें। इससे पहले दल के सदस्यों ने सिरोंज विकास खण्ड के ग्राम महू, रिछान, छापर और सोनाखेड़ी का भ्रमण कर ओलावृृष्टि, अतिवृृष्टि से हुए नुकसान का जायजा लिया।

झाबूआ (मध्यप्रदेश) की खबर (14 मार्च )

$
0
0
रतलाम झाबूआ संसदीय क्षेत्र से दिलीपसिंह भाजपा प्रत्याशी घोषित  
  • जिला भाजपा ने किया भव्य स्वागत 

jhabua news
झाबुआ--- भारतीय जनता पार्टी द्वारा लोकसभा चुनाव में रतलाम-झाबुआ संसदीय सीट के लिये भाजपा उपाध्यक्ष, पूर्व सांसद दिलीपंिसंह भूरिया को भाजपा प्रत्याशी घोषित करने पर शुक्रवार को जिला भाजपा कार्यालय में  भव्य स्वागत  समारोह आयोजित किया गया ।  इस अवसर पर जिला भाजपा अध्यक्ष शैलेष दुबे, लोकसभा चुनाव प्रभारी मनोहर सेठिया, विधायक शांतिलाल बिलवाल, संगठन मंत्री मोहन गिरी, महामंत्री प्रवीण सुराणा, मंडल अध्यक्ष गोपालसिंह पंवार, भंडार अध्यक्ष विजय नायर, भूरू चैहान, मगनलाल गादिया, मंडी अध्यक्ष भंवर बिलवाल, बहादूर हटिला, मीडिया प्रभारी राजेन्द्र सोनी सहित बडी संख्या में पार्टी पदाधिकारीगण  एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे । कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष एवं पार्टी प्रत्याशी दिलीपसिंह भूरिया ने कहा कि उन्हे टिकट मिलना कार्यकर्ताओं की मेहनत एवं उनकी भावनाओं का परिणाम है । उन्होने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं की मेहनत एवं दिन रात पार्टी के लिय निर्लिप्त भाव से की गई मेहनत के कारण विधानसभा की तरह ही लोकसभा चुनावों में भी कांग्रेस विहिन एवं कांतिलाल भूरियार विहीन संसदीय सीट बनायेगें । श्री भूरिया ने कहा कि केन्द्र में नरेन्द्रमोदी कोप्रघानमंत्री बनाने के लिये ही यह वास्तविक लडाई कांग्रेस से है। उन्होने कहा कि कांग्रेस के पास जनता के सामने ले जाने को कोइ्र एजेंडा बचा ही नही है और ऐसी स्थिति में वह केवल अफवाहे फैलाकर वातावरण को बिगाडने का प्रयास कर सकती है ,इसलिये हम सभी को सतर्क होकर एकजूटता के साथ कांग्रेस का मुकाबला करना होगा । श्री भूरिया ने कहा कि  इस चुनाव में लोग नरेन्द्र मोदी को देश का प्रधानमंत्री बनाने का संकल्प ले चुके है और कांग्रेस एवं कांतिलाल भूरिया की इससंसदीय सीट से जमानत जप्त कराना हमारा लक्ष्य है तथा कांतिलाल को मोरडूण्डिया या इन्दौर भेजने के लिये कार्यकर्ताओं को सकल्प लेना है। उन्होने भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा किये गये स्वागत के लिये धन्यवाद ज्ञापित किया । स्वागत समारोह को सम्बोधित करते हुए जिला भाजपा अध्यक्ष शैलेष दुबे ने कहा कि दिलीपसिंह भूरिया को भाजपा का उम्मीदवार बनाना अंचल के लोगों की भावनाओं का प्रतिक है  श्री भूरिया ने लम्बे समय से आदिवासियों के हक्क के लिये लडाई लड कर उन्हे अपना हक्क दिलानें में अहम भूमिका अदा की है ।देश के लाखों आदिवासियों को श्री भूरिया से कई अपेक्षायें है और उन्हे उम्मीदवार बनाये जाने से देशव्यापी खुशिया व्यक्त की जारही है । उन्होने कार्यकर्ताओं से आगामी 24 अप्रेल तक बिना किसी रूकावत के अनथक परिश्रम करने तथा पूरी उर्जा के साथ भाजपा के पक्ष में कार्य करने का आव्हान किया और वातावरण बना कर कांग्रेस का इस जिले से पूरा सफाया करने की बात कही ं। लोकसभा चुनाव प्रभारी मनोहर सेठिया ने श्री भूरिया को उम्मीदवार बनाये जाने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उन्हे बधाइ्रया देते हुए कार्यकर्ताओं से आव्हान किया कि पार्टी कार टिकट मिलना तो आसान है किन्तु यह भारत की अस्तिमा  की लडाई है  इसमे कांग्रेस पार्टी के सभी नकारात्मक बिन्दुओं को जनता के मध्य ले जाकर उसके भ्रष्टाचार एवं घपलों के बारे में मतदाताओं को बताना होगा तथा नरेन्द्रमोदी को देश का प्रधानमंत्री बनाने के लिये इस सीट पर भाजपा की जीत सुनिश्चित करने के लिये कडी मेहनत करना होगी । विधायक शांतिलाल बिलवाल ने भी अपने उदबोधन में  रतलाम-झाबुआ संसदीय सीट जीतने के लिये भाजपा के प्रतिक चिन्ह कमल को जीताने के लिये सतत कार्य करने का आव्हान किया तथा दिलीपसिंह भूरिया को सांसद के रूप  मे दिल्ली भेजने के लिये कोई कसर बाकी नही रखना है । श्री बिलवाल ने कार्यकर्ताओं से प्रदेश सरकार की योजनाओं को जनता के बीच ले जाने तथा कांग्रेस की नाकामियों को जगजाहिर करके भाजपा के पक्ष में वातावरण बनाने की बात कहीं । इस अवसर पर संगठन मंत्री मोहन गिरी ने अपने प्रेरक उदबोधन में कहा कि नरेन्द्र मोदी ने एक नारा दिया है सबका साथ सबका विकास और उसे पूरा करने के लिये हमारी जिम्मवारिया बढ चुकी है । कांग्रेस ने अभी तक केवल आदिवासियों का राग अलाप कर केवल बुद्धु बनाने का काम किया है कोई ठोंस विकास इस अंचल में किया ही नही ।कांतिलाल भूरिया से पुछा जावे कि पिछले 20 सालों में इस क्षेत्र के विकास के लिये कितने ऐसे ठोंस कार्य किये ? ये चुनाव धर्मयुद्ध एवं राष्ट्रयुद्ध है और अंग्रेजों की तरह की कांग्रेस को भी इस अंचल एवं देश से बिदा करने के लिये कोइ्र भी प्रयास बाकी नही रखना है ।उन्होने दिलीपसिंह भूरिया की प्रसंशा करते हुए कहा कि जिस तरह बाबा साहेब आम्बेडकर ने दलितों के विकास के लिये कार्य किया उसी तरह जनजातियो के विकास के लिये दिलीपसिंह भी एक  आदर्श के रूप  में देश के सर्वमान्य राष्ट्रीय नेता है ।उन्होने कहा कि दिलीपसिंह भूरिया की जीत निश्चित है और मोदी सरकार में मंत्री के रूप  में इस क्षेत्र के सर्वागिण विकास के लिये कोइ्र कसर बाकी नही रखेगें ।उन्होने कांग्रेस मुक्त भारत एवं कांतिलाल मुक्त झाबुआ -रतलाम की बात कहते हुए कांग्रेस को मुद्दा विहीन दल बताते हुए इस चुनावी सरांगन  के महासमर में भाजपा की जीत को निश्चित बताया । कार्यक्रम का सफल संचालन करते हुए महामंत्री प्रवीण सुराणा ने  कहा कि दिलीपसिंह की जीत हम सभी की जीत होगी और 5 करोड की सांसद निधि इस क्षेत्र के विकास में जनता की भावना के अनुसार खर्च की जावेगी । अन्त में आभार प्रदर्शन गोपालसिंह पंवार ने व्यक्त किया ।

विधायक ने मोदखाकरा भगोरिया में की शिरकत

झाबुआ ---भगोरिया पर्व हमारी संांस्कृतिक धरोहर है और होली के पूर्व आपसी भाई चारे को बढाने एवं परस्परमैत्री भाव के साथ त्यौहारों को उंमंगता के साथ मनाने का यह अवसर प्रदान करता है । यह बात शुक्रवार को  गा्रम मोद खाकरा मे विधायक शांतिलाल बिलवाल ने भगोरिया पर्व में शिरकत करते हुए तथा ढोल मांदल की थाप पर आये आदिवासी वर्ग के साथ पर्व की खुशियों में शामील होने के समय कही । विधायक के साथ धुलुभाई गणावा, बहादूर हटिला, रामचन्द्र भाबोर, मंागीलाल भूरिया, कमलेश मेडा ,शरमा भूरिया, केगू भाई, जामसिंह, रालू भगत, कालू भगत, जितेन्द्र पंवार टूई, मनीष राठौर आदि ने भी मोद खाकरा के भगोरियों में भाग लिया ।

पेड न्यूज के लिये जिला स्तरीय समिति की बैठक संपन्न

झाबुआ----भारत निर्वाचन आयोग के निर्देषानुसार लोक सभा निर्वाचन 2014 में पेड न्यूज के संबंध में आज 14 मार्च को जिला स्तरीय एमसीएमसी समिति की बैठक कलेक्टर कार्यालय के सभा कक्ष में सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती जयश्री कियावत ने की। बैठक में एम.सी.एम.सी. समिति के सदस्य उपस्थित थे।

क्या है पेड न्यूज
भारतीय प्रेस परिशद ने ऐसे समाचार अथवा ऐसा निर्वाचन विष्लेशण जिसके प्रकाषन और प्रसारण के लिए षुल्क का भुगतान किया गया है, को पेड न्यूज माना है। समाचार जिसमें उल्लेख किया गया हो कि इनके कारण प्रतिद्वंदी उम्मीदवार चुनाव मैदान से लगभग बाहर है। पत्रो में एक ही साइज के समाचार फोटो के साथ ऐसे स्थान पर प्रकाषित हो, जहां सामान्यतः विज्ञापन प्रकाषित होते है। कुछ समाचार पत्रो में एक ही ले आउट, फोन्ट और प्रिन्ट आउट तथा फोटो के समाचार अलग-अलग पृश्ठो पर छपे हो। भारतीय प्रेस परिशद की मार्गदर्षिका के अनुसार सभी प्रकाषनो को न्यूज को स्पश्ट रूप से सीमांकित किया जाना चाहिये तथा विज्ञापन से भिन्न होना चाहिये। ऐसे समाचार जो किसी उम्मीदवार के पक्ष में हो और उन पर किसी लेखक का नाम अंकित न हो। किसी समाचार पत्र में बैनर, हैडलाइन में प्रकाषित किया जाय कि अमुक पार्टी या उम्मीदवार इस बार चुनाव में ऐतिहासिक जीत दर्ज करेगा। इससे संबंधित विस्तृत समाचार उस पत्र में कहीं भी प्रकाषित न हुआ हो।

जिला स्तरीय एम.सी.एम.सी के दायित्व
बैठक में सदस्यो को बताया गया कि जिला एम.सी.एम.सी पेड न्यूज के मामले पाए जाने पर रिटर्निग अधिकारी को सूचित करेगी। सूचना के आधार पर रिटर्निग अधिकारी अभ्यर्थी को पेड न्यूज के व्यय को निर्वाचन व्यय में षामिल किये जाने के लिए नोटिस जारी करेगे। या उनके चुनाव खर्च में डीआईपीआर (डीऐवीपी एवं जनसम्पर्क) दरों के आधार पर गणना कर व्यय को षामिल करेगे। चाहे उम्मीदवार ने वास्तव में चैनल/अखबार को किसी भी राषि का भुगतान किया हो अथवा नहीं किया हो। जिला एम.सी.एम.सी. से संदर्भ प्राप्त होने पर प्रकाषन/प्रसारण/सीधा प्रसारण/षिकायत की प्राप्ति के 96 घंटों के भीतर रिटर्निंग अधिकारी अथ्यर्थी को नोटिस देगे कि क्यो नहीं यह व्यय निर्वाचन व्यय में षामिल किया जाये। जिला एम.सी.एम.सी अपने फैसले से षीघ्र अभ्यर्थी/पार्टी को अपने अंतिम निर्णय से अवगत करायेगी। संबंधित अभ्यर्थी से एम.सी.एम.सी से नोटिस जारी होने के 48 घंटे के अंदर जवाब न मिलने पर एम.सी.एम.सी का निर्णय अंतिम होगा। यदि जिला स्तर एम.सी.एम.सी का निर्णय अभयर्थी के लिए स्वीकार्य नहीं है, तो वह निर्णय की प्राप्ति के 48 घंटे के भीतर जिला एम.सी.एम.सी.को जानकारी देते हुए राज्य स्तर एम.सी.एम.सी के लिए अपील कर सकते है। 

अपील की प्रक्रिया
राज्य एम.सी.एम.सी. अपील प्राप्त होने के 96 घंटे में प्रकरण का निराकरण करेगी। राज्य एम.सी.एम.सी अपने निर्णय से अभ्यर्थी और जिला  एम.सी.एम.सी को सूचित करेगी। एम.सी.एम.सी.के निर्णय के विरूद्ध अभ्यर्थी आदेष प्राप्त हाने के 48 घंटे में भारत निर्वाचन में अपील कर सकेगा। इस सम्बन्ध में भारत निर्वाचन आयोग का निर्णय अंतिम होगा। विज्ञापनो के सर्टिफिकेषन कार्य के लिये एम.सी.एम.सी. के दो सदस्य रिटर्निग अधिकारी और सहायक रिटर्निग अधिकारी विज्ञापनांे पर विचार कर सर्टिफिकेषन के निर्णय करेगे। राष्ट्रीय स्तर के राजनैतिक दलों एवं अभ्यर्थियों को इलेक्ट्रानिक चैेनल पर विज्ञापन प्रसारित करवाने के लिये अपना आवेदन कमेटी को विज्ञापन प्र्रसारण के तीन दिन पूर्व एवं अन्य राजनैतिक दलों तथा व्यक्तियों को सात दिवस पूर्व अपना आवेदन समिति को प्रस्तुत करना होगा। समिति से विज्ञापन प्रसारण की अनुमति प्राप्त होने के बाद ही विज्ञापन का प्रसारण इलेक्ट्रानिक चैनल परकिया जा सकेगा। षिकायतों की जांच/पेड न्यूज आदि की स्क्रूटिनी के लिये सभी सदस्य निगरानी व्यवस्था के तहत कार्य करेगे। एम.सी.एम.सी. उपरोक्त कार्यो के अलावा जन प्रतिनिधित्व कानून के तहत मीडिया संबंधी रेग्यूलेषन को लागू करने में भी सहायता करेगी। इसमें निम्नानुसार कार्य षामिल है। इलेक्ट्रोनिक मीडिया में प्रसारित राजनैतिक विज्ञापन(यह चेक करने के लिये कि विज्ञापन का प्रसारण एम.सी.एम.सी के सर्टिफिकेषन के बाद हुआ हो) यदि कोई विज्ञापन संबंधित अभ्यर्थी द्वारा अधिकृत तौर पर प्रकाषित नहीं  कराया हो तो ऐसी स्थिति में संबंधित प्रकाषक के विरूद्ध आई.पी.सी. की धारा 171 ‘एच‘ का उल्लंघन करने पर दण्डात्मक कार्यवाही की जायेगी।

कालीदेवी, भगोर, मांडली एवं वैकल्दा के भगौरिया में मतदाताओं को मतदान के लिए जागरूक किया
  • नुक्कड नाटक एवं गीत से बताया मतदान का महत्व

झाबुआ ----निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार लोकसभा निर्वाचन 2014 में मतदान में मतदाताओं की सहभागिता बढाने के लिए स्वीप प्लान के तहत जिले के कालीदेवी, भगोर, मांडली एवं वैकल्दा में आज 14 मार्च को भगौरिया हाट में प्रचार-प्रसार किया गया। मतदाताओं को बी.एल.ओ., पंचायत सचिव एवं अन्य स्थानीय अधिकारियों ने बताया कि लोकसभा निर्वाचन 2014 के लिए झाबुआ जिले में मतदान 24 अप्रैल 2014 को होना है, जिन मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में नहीं है, वे अपने बी.एल.ओ से अपना नाम अवश्य सूची में जुडवा ले। लोकसभा निर्वाचन में अपना वोट जरूर दे। वोट डालना आपका अधिकार है एवं कत्र्तव्य भी। आप अपने वोट का प्रयोग अवश्य करे। भगौरिया बाजार में नुक्कड नाटक एवं गीत के माध्यम से कलाकारों ने मतदान का महत्व बताया।

निर्वाचन संबंधी जानकारी के लिए टोल फ्री नम्बर 18002331953 डायल करे

झाबुआ---जिले में लोक सभा निर्वाचन 2014 संबंधि किसी भी प्रकार की समस्या/सम्मिलित/विलोम होने से संबंधित शिकायत/मतदाता सूची में नाम के सुधार/एपिक एवं आचार संहिता अथवा चुनाव से संबंधित किसी भी विषय की जानकारी के लिये स्थानीय निर्वाचन कन्ट्रोल रूम झाबुआ का टोल फ्री नम्बर 18002331953 डायल करे।

ईवीएम का प्रथम रेण्डमाइजेशन 22 मार्च को

झाबुआ ---लोक सभा निर्वाचन 2014 को सूचारू एवं निष्पक्ष रूप से संपन्न करवाने के लिये भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार झाबुआ जिले की तीनो विधानसभा क्षैत्रो में मतदान के लिये उपयोग होने वाली ईवीएम मशीनों का प्रथम रेण्डमाईजेशन 22 मार्च को दोपहर 12.00 बजे कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में किया जायेगा। मशीनों का रेण्डमाजेशन साफ्टवेयर के माध्यम से आॅन लाइन किया जायेगा।

16 मार्च को झाबुआ का भगौरिया रहेगा विशेष
  • कला पथक दल एवं महाविद्यालयों द्वारा मतदाताओं को जागरूक किया जायेगा

झाबुआ ---आगामी 16 मार्च रविवार को झाबुआ का भगौरिया विशेष रहेगा। भगौरिया में प्रशासन द्वारा निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदाताओं को जागरूक करने के लिये स्टाल लगाकर मतदान करने के लिये प्रेरित किया जायेगा साथ ही कला पथक दल के कलाकारो द्वारा नुक्कड नाटक एवं गीतांे के माध्यम से मतदाताओ को 24 अप्रैल मतदान दिवस के दिन अधिक से अधिक मतदान करने के लिये प्रेरित किया जायेगा। महाविद्यालय के छात्रों द्वारा भी स्वीप प्लान के तहत विशेष कार्यक्रम आयोजित किये जायेगे।

अपहरण का 01 अपराध पंजीबद्ध:-

झाबूआ--फरियादी जगपाया सिंह पिता केशरसिंह राठौड उम्र 41 वर्ष निवासी उदयपुरिया ने बताया कि उसकी भतीजी हाई स्कूल में पढ़ने के लिये गई थी वही आरोपी  अमित बारिया अतिथि शिक्षक हाई स्कूल उदयपुरिया थांदला उसकी भतीजी को बहला फुसलाकर पत्नी बनाने की नीयत से भगा ले गया। प्रकरण में थाना थांदला अपराध क्रमांक 139/14, धारा 363,366 भादवि एवं 3/4 लै. अप. से बा. का सं. अधिनियम 2012 का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

 01 देशी कट्टा जप्त-02 आरोपी गिरफ्तार:

झाबूआ--वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आरोपी बल्लू पिता मांगू उम्र 40 वर्ष निवासी खेडी 2. मागसिंह पिता सुमचंद भूरिया उम्र 32 वर्ष निवासी नवापाड़ा अपनी मो0सा0 पर एक देशी कट्टा अवैध रूप से लेकर घूम रहे थे, दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनसे 01 देशी कट्टा जप्त किया गया। प्रकरण में थाना कल्याणपुरा में अपराध क्रमांक 57/14, धारा 25-ए आम्र्स एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

 पशु कू्ररता अधिनियम का 01 अपराध पंजीबद्ध:

झाबूआ---वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आरोपी भैरूलाल पिता पन्नालाल गुर्जर उम्र 35 वर्ष निवासी मोईजालिया थाना निंगोद एवं अन्य 07, ट्राला क्र0 आरजे/3/जीए/1297 में 15 नग केडे कू्ररता पूर्वक ले जा रहे थे, ट्राला मय केडे के जप्त किया गया। प्रकरण में थाना थांदला में अपराध क्रमांक 138/14, धारा 11-घ पशु क्रूरता अधिनियम का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

 बलात्कार करने वाले आरोपी को 10 वर्ष का कारावास एवं पाॅंच हजार रूपये का अर्थदण्ड:

झाबूआ---वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एस0पी0सिंह ने बताया कि फरियादिया कुमारी शर्मिला पिता थाऊ भिलाला निवासी पिपलिया पारा रोड़ खेत की रखवाली करने गई थी, आरोपी सुनिल पिता नेनसिंह डामोर निवासी पिपलिया पारा रोड़ ने जबरन पकड़कर बलात्कार किया था। प्रकरण में थाना झाबुआ में अप0क्र0 14/2014, धारा 376 (आई) भादवि एवं 3/4 लैंगिक अपराधों का पंजीबद्ध किया गया। प्रकरण की विवेचना निरीक्षक आर0सी0 भाकर थाना प्रभारी कोतवाली झाबुआ द्वारा की गई थी। प्रकरण में माननीय अपर सत्र न्यायाधीश झाबुआ ने सुनवाई की। माननीय न्यायालय ने आरोपी को लैगिंग अपराधों से बालको का संरक्षण अधिनियम 2012 की धारा 3(क)/4 एवं भादवि की धारा 376 (2)(झ) के अधीन दण्डनीय अपराध के आरोप में क्रमशः 07-10 वर्ष के सश्रम कारावास एवं तीन-पांच हजार रूपये के दण्डित किया गया। अर्थदण्ड अदा न करने पर तीन माह व पांच माह का अतिरिक्त कारावास से दंडित किया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने उक्त सजायाबी पर विवेचक निरीक्षक आर0सी0भाकर, था0प्र0कोतवाली झाबुआ को बधाई दी एवं नगद पुरूस्कार से पुरूस्कृत किये जाने की घोषणा की। 

हिमाचल प्रदेश की विस्तृत खबर (14 मार्च )

$
0
0

सरकारी कार्यालयों से सरकारी कैलेंडर  हटाने के आदेश

शिमला  ,14 मार्च  ( विजयेन्दर  शर्मा) । प्रदेश भाजपा की शिकायत पर चुनाव आयोग ने संज्ञान लेते हुए राज्य सरकार के सभी सचिवों को निर्देश दिए हैं कि वे राजधानी सहित अन्य सभी जिलों में सरकारी कार्यालयों से सरकारी कैलेंडर व मुख्यमंत्री समेत अन्य मंत्रियों के फोटो तुरंत हटवाएं। यही नहीं, जिलों व ब्लॉक स्तर पर कार्यरत अन्य सरकारी एजेंसियों पर भी यह निर्देश लागू होंगे। आयोग ने सरकारी वेबसाइट पर भी ऐसे ही फरमान जारी किए हैं। भाजपा ने बुधवार को ही चुनाव आयोग से शिकायत की थी कि प्रदेश सरकार के सरकारी कैलेंडर कांग्रेस का प्रचार कर रहे हैं। हिमाचल प्रदेश निर्वाचन विभाग से जुड़े सूत्रों के मुताबिक आयोग ने इस पर कार्रवाई करते हुए ताजा निर्देश गुरुवार को जारी किए हैं। दूसरी ओर भाजपा ने आरोप लगाया है कि हमीरपुर जिला में भाजपा के पोस्टर तथा होर्डिंग्ज निजी भवनों में मालिकों की अनुमति से लगाए गए हैं, लेकिन पुलिस एवं अधिकारी इन पोस्टरों और होर्डिंग्ज को हटाने में लगे हैं। पुलिस बल का प्रयोग कर आमजनों को आतंकित किया जा रहा है। उन पुलिस जवानों ने निजी गाडिय़ों पर पुलिस ड्यूटी के स्टीकर लगाकर आम जनता में भय का वातावरण पैदा किया हुआ है। ऐसे पुलिस कर्मियों और अधिकारियों पर कार्रवाई की जानी चाहिए। उधर, चुनाव आयोग से जुड़े सूत्रों का कहना है कि भाजपा की यह शिकायत अभी तक उन्हें नहीं मिली है।

कर्ज बोझ के चलते कंपनी ने दो हाइडल प्रोजेक्ट अरब की टाका कंपनी को बेचने की कवायद की 

शिमला  ,14 मार्च  ( विजयेन्दर  शर्मा) । मुख्यमंत्री के तल्ख तेवरों के बाद जेपी समूह ने सरकार को भेजे गए जवाब में स्पष्ट किया है कि कर्ज बोझ के चलते कंपनी ने दो हाइडल प्रोजेक्ट अरब की टाका कंपनी को बेचने की कवायद की है। कंपनी की तरफ से यह भी कहा गया है कि राज्य सरकार की जो भी देनदारी होगी, वह कंपनी हर सूरत में पूरा करेगी। राज्य सरकार की तरफ से कंपनी से जवाब तलब किया गया था कि बिना सरकार की अनुमति के दो महत्त्वपूर्ण प्रोजेक्ट जेपी ग्रुप कैसे बेच सकता है। यही नहीं मुख्यमंत्री ने पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत में यह भी कहा था कि यदि कंपनी राज्य सरकार से इस संदर्भ में पहले ही बातचीत करती तो इन्हें सार्वजनिक या संयुक्त क्षेत्र में भी दिया जा सकता था।

मंडी संसदीय सीट पर बेशक राजा-रानियों का दबदबा रहा 

शिमला  ,14 मार्च  ( विजयेन्दर  शर्मा) ।  हिमाचल प्रदेश की मंडी संसदीय सीट पर बेशक राजा-रानियों का दबदबा रहा है, लेकिन आज भी इस चुनाव क्षेत्र से सबसे अधिक मतों से जीतने का रिकार्ड पंडित सुखराम के ही नाम है। मंडी सीट पर राज-घराने के लोगों ने कई बार जीत तो दर्ज की है, लेकिन सबसे अधिक वोट उन्हें नहीं मिले हैं। वहीं कम मतों से जीतने के मामले में राज-घरानों के सदस्यों का रिकार्ड जरूर है। मंडी संसदीय सीट से सबसे कम मतों से जीतने का रिकार्ड वर्तमान मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के नाम है, वहीं पंडित सुखराम ने 1996 के आम चुनाव में आम परिवार से होने के बाबजूद 153223 मतों से जीते। उनके इस रिकार्ड को आज तक कोई भी नहीं तोड़ सका है। प्रदेश में आम चुनावों में सबसे बड़ी जीत का रिकार्ड भी उनके ही नाम है। 1996 के आम चुनाव में उन्होंने कम मतदान के बावजूद 328186 मत प्राप्त किए थे, जबकि भाजपा के अदन सिंह ने 174963 मत प्राप्त किए थे। वहीं कम मतों से जीत के मामले में वीरभद्र सिंह 2009 में चुनाव हारते-हारते बचे थे। 2009 में वीरभद्र सिंह ने 13997 मतों से जीत दर्ज की थी। वहीं आम चुनावों में पंडित सुखराम की सबसे बड़ी जीत का रिकार्ड आज तक नहीं टूट सका है। एक साल पहले मंडी संसदीय सीट पर उपचुनाव में भी यह रिकार्ड नहीं टूटा था। हालांकि प्रतिभा सिंह ने इस उपचुनाव में 136704 मतों से जीत कर मंडी संसदीय क्षेत्र के इतिहास में दूसरी बड़ी जीत दर्ज करवाई थी।

अनुराग टॉपर
उपचुनाव में ही सबसे बड़ी जीत का रिकार्ड प्रदेश में इस समय भी अनुराग ठाकुर के नाम है। अनुराग ठाकुर ने 2008 में हमीरपुर सीट पर हुए उपचुनाव में 174666 मतों से जीत दर्ज की थी। जबकि आम चुनावों मंडी सीट पर दूसरी बड़ी जीत का रिकार्ड महेश्वर सिंह के नाम है। उन्होंने 1998 के आम चुनावों में प्रतिभा सिंह को 131832 मतों से हराया था।

सिरमौर में राष्ट्रीय ध्वज का अपमान करने के मामले में कोर्ट के आदेश 

शिमला  ,14 मार्च  ( विजयेन्दर  शर्मा) । हिमाचल प्रदेश में नाहन के सिरमौर में राष्ट्रीय ध्वज का अपमान करने के मामले में कोर्ट के आदेश के बाद कालाअंब थाने में आम आदमी पार्टी (आप) के नेता विश्वजीत पर सेक्शन-2 प्रिवेंशन आफ इनसल्ट टू नेशनल ऑनर एक्ट-1971 के तहत मामला दर्ज किया गया है। एएसपी ने इसकी पुष्टि की। पुलिस के अनुसार, 2 फरवरी को कालाअंब में आप के नेताओं ने सदस्यता अभियान शिविर आयोजित किया था। मौके पर नेताओं ने राष्ट्रध्वज को टेबल पर बिछाकर उस पर कार्य किया। कालाअंब के पूर्व बीडीसी चेयरमैन यशपाल ने इसकी लिखित शिकायत थाने में की थी। मामला कोर्ट के संज्ञान में भी लाया गया था। जिस पर कोर्ट ने मंगलवार को नामजद व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज करने के आदेश दिए। एएसपी भगत सिंह ठाकुर ने कहा कि राष्ट्रीय ध्वज अपमान मामले में पुलिस सीधे मामला दर्ज नहीं कर सकती। कोर्ट के आदेश के बाद कालाअंब थाने में विश्वजीत के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है 

कांगड़ा जिले की सबसे दुर्गम पंचायत बड़ा भंगाल के मतदाता इस बार वोट डालने से वंचित रह सकते हैं

धर्मशाला  ,14 मार्च  ( विजयेन्दर  शर्मा) ।  कांगड़ा जिले की सबसे दुर्गम पंचायत बड़ा भंगाल के मतदाता इस बार वोट डालने से वंचित रह सकते हैं, क्योंकि पोलिंग बूथ इस बार बीड़ स्थानांतरित किया गया है। मतदाताओं को बीड़ तक पहुंचने के लिए तीन दिन का पैदल सफर करना होगा। साथ ही बर्फ से ढकी थमसर जोत (4570 मीटर ऊंचाई) को भी पार करना होगा। यहां पर 300 के करीब मतदाता हैं। बड़ा भंगाल पंचायत के प्रस्ताव पर चुनाव आयोग ने बड़ा भंगाल में स्थापित होने वाले पोलिंग बूथ को बीड़ के लिए स्थानांतरित कर दिया था। अब मई माह में होने वाले लोकसभा चुनाव के समय बड़ा भंगाल में तीन सौ से अधिक मतदाताओं के मौजूद रहने की संभावना है। बड़ा भंगाल में इस मर्तबा बूथ की सुविधा न होने के कारण तीन सौ से अधिक मतदाता अपने मत के अधिकार से वंचित रह सकते हैं। पिछले दो लोकसभा और विधानसभा चुनाव के समय से यहां बूथ की स्थापना होती रही है। गत विधानसभा चुनाव दिसंबर माह में आयोजित होने के कारण उस समय बड़ा भंगाल में 50 के करीब मतदाता थे और 39 मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया था। चुनाव आयोग ने चुनावी कर्मचारियों और सामग्री के लिए हेलिकाप्टर की सेवाएं ली थीं। बीड़ वार्ड के पूर्व जिला पार्षद धनी राम ठाकुर का कहना है कि मई माह में 80 प्रतिशत लोग बड़ा भंगाल में मौजूद रहते हैं। किसान सभा के तहसील कमेटी अध्यक्ष अक्षय जसरोटिया का कहना है कि बड़ा भंगाल के बूथ को लोगों की राय जाने बिना ही बीड़ में शिफ्ट कर देना न्यायसंगत नहीं है। सहायक चुनाव अधिकारी एवं एसडीएम ऋग्वेद ठाकुर का कहना है कि संबंधित बीएलओ से रिपोर्ट तलब की गई है और उसी आधार पर जांच करके रिपोर्ट को आगे प्रेषित किया जाएगा।

तीन दिन का करना होगा सफर
बीड़ से बड़ा भंगाल तक की दूरी को तीन दिन का पैदल सफर तय करके पूरा किया जा सकता है और इस सफर में बर्फ से ढके थमसर जोत को भी पार करना होता है। सितंबर से मार्च माह तक लोग बीड़ में रहते हैं, जबकि अप्रैल से सितंबर तक का समय बड़ा भंगाल में गुजारते हैं।

कोर्ट के आदेशों की हो रही अवहेलना नेता की मनमानी से लोग परेशान
 
धर्मशाला  ,14 मार्च  ( विजयेन्दर  शर्मा) ।  काँगड़ा के महत्बपूर्ण संसथान सेना मुख्यालय  के नजदीक योल बाजार मे बाहुबली द्वारा जबरन हो रही असवैघानिक निर्माण को लेकर योल बाजार से लगभग आधी दर्जन लोग अतिरिक्त पुलिस अधीक्शक  से मिले तथा कोर्ट द्वारा स्टे लगने के बावजूद हो रहे अवैध निर्माण के न रुकने बारे मे अवगत करवाया। यहाँ के स्थानीय निवासी प्रेम चोपड़ा ने बताया कि योल बाजार के बीच मे एक गली है जो कि पहले कूहल हुआ करती थी पर एक स्वयं भू नेता जो कि भाजपा  के पूर्व परिवहन मंत्री के खास लोगों मे शुमार रखते हंै साथ ही ग्राम सुधार सभा  के सदस्य है और योल व्यापार मंडल के कोषाध्यक्ष भी  हैं ने अपने निवास स्थान योल बाजार मे अपने घर  के साथ लगती कूहल पर केन्टोनमेन्ट बोर्ड द्वारा नक्शा पास न करने तथा कोर्ट का स्टे लगने के बावजूद  कानून वयवस्था को ताक पर रख कर भवन  निमार्ण कार्य प्रगति पर चालू रखा है। उन्होंने  बताया की  स्वयंभु नेता भवन  निर्माण के कार्य को किसी ठेकेदार को देकर योल से गायब हो गया है। चोपड़ा ने बताया कि आलम यह है कि केन्टोनमेन्ट बोर्ड ने इसके बारे मे सुचना मिलने के पश्चात कार्यवाही करते हुए बाहुबली के  घर के बाहर एक सूचना पत्र भी चिपकाया था जो कि फाड़ दिया गया। यही नही पुलिस ने भे इस बारे मे वहां पर कार्य कर रहे श्रमिकों  को कार्य न करने की हिदायत भी  दी लेकिन उन्होने अपने मालिक की अनुमति के बीना काम रोकने से मना कर दिया। चोपड़ा ने बताया कि यह कूलह जो कि रास्ते मे परिवर्तित हो चुकी  है  और अब   केन्टोनमेन्ट के प्राइमरी  स्कूल से जुड चुकि है। यही नही यहां पर रहने वाले काफी बजुर्ग तथा परिवार इस रास्ते पर आने जाने के लिए निर्भर है।   और जिस प्रकार से इस रास्ते पर असेवैधनिक  रूप से कन्स्ट्रक्शन हो रही है उससे रास्ते का चोढ़ाई दो या तीन मीटर से कम होकर लगभग  एक या आधा मीटर तक रह गई है। और किसी आपात स्मिति मे बजुर्गो और बच्चों के लिए घातक सिद्व हो सकती है। उन्होने बताया कि पुलिस अधिकारी ने इस स बंध मे स्थानीय लोगों को शिघ्र कार्यवाही की हिदायत दी है। जब एस सम्बन्ध मैं भवन निर्माण करवा  रहे ब्यक्ति  से बात करने की कोशिश के गए तो संबंधियों ने उसकी दिलली होने के बात कही

आदर्श आचार संहिता का अक्षरश: पालन सुनिश्चित करें: डीसी

himachal news
कुल्लू  ,14 मार्च  ( विजयेन्दर  शर्मा) । आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर जिले भर में आदर्श आचार संहिता का पालन सुनिश्चित करने के लिए निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुसार विभिन्न कमेटियों का गठन किया गया है और सभी कमेटियों के प्रभारियों को जिला निर्वाचन अधिकारी की ओर से कड़े निर्देश जारी किए गए हैं। उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कंवर ने शुक्रवार को विभिन्न अधिकारियों के साथ बैठक करके निर्वाचन प्रबंधों की समीक्षा की तथा उन्हें आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। कंवर ने अधिकारियों से कहा कि वे स्वतंत्र, निष्पक्ष और निर्भय होकर अपनी-अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करते हुए आदर्श आचार संहिता का अक्षरश: पालन सुनिश्चित करें। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि उम्मीदवारों के चुनाव खर्च पर भी कड़ी नजर रखी जा रही है। इसके लिए जहां प्रिंट एवं इलैक्ट्रॉनिक मीडिया में प्रसारित या प्रकाशित होने वाले समाचारों एवं विज्ञापनों पर चुनाव आयोग की नजर रहेगी, वहीं सोशल मीडिया और मोबाइल एसएमएस को भी आदर्श आचार संहिता के दायरे में लाया गया है। उन्होंने सभी राजनीतिक दलों के नेताओं से भी अपील की कि वे सोशल मीडिया में जाति, धर्म, वर्ग या समुदाय के आधार पर वोट की अपील न करें। बैठक में एडीएम विनय सिंह ठाकुर, कुल्लू के तहसीलदार जेपी जसवाल, निर्वाचन विभाग के तहसीलदार चुन्नी लाल, डीआरडीए के परियोजना अधिकारी डा. संजीव धीमान, जिला युवा सेवा एवं खेल अधिकारी संजय शर्मा और अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे। 
   
रोहन चंद ठाकुर ने चैत्र मेला की पूजा अर्चना के बाद झंडा चढ़ाने की रस्म अदा की

हमीरपुर,14 मार्च  ( विजयेन्दर  शर्मा) । श्री बाबा बालक नाथ मन्दिर दियोटसिद्ध में आज से चैत्र मास के मेले शुरू हो गए जो 13 अप्रैल तक चलेंगे।   श्री सिद्ध बाबा बालक नाथ मन्दिर में रोहन चंद ठाकुर  ने मंदिर में हवन व विधिवत पूजा अर्चना करने के बाद परम्परागत झंडा चढ़ाने की रस्म अदा की। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक बीना भारती, एसडीएम एवं अध्यक्ष सोनिया ठाकुर, सिद्ध बाबा बालक नाथ मन्दिर न्यास, मन्दिर दियोटसिद्ध, एएसपी शमशेर सिंह, डीएसपी राजेन्द्र कुमार जसवाल मन्दिर अधिकारी पटियाल, मन्दिर के महंत तथा मेला समिति के सरकारी और गैर सरकारी सदस्यों सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे। चैत्र मेले 13 अप्रैल तक चलेंगे और हर वर्ष की भांति  इस बार भी इन मेलों में हिमाचल सहित उत्तरी भारत के विभिन्न राज्यों से लाखों श्रद्धालुओं के आने की संभावना है। उपायुक्त  ने बताया कि मेले के सफल आयोजन के लिए सभी पुख्ता प्रबंध किये गए हैं। उन्होंने बताया कि मेलों के दौरान श्रद्वालुओं के ठहरने की पुरी व्यवस्था की गई है। उन्होंने बताया कि मेले के दौरान मन्दिर चौबीस घन्टे खुला रहेगा। रात को 12 बजे थोड़ी देर के लिए मन्दिर की साफ-सफाई के कारण बन्द रहेगा। उन्होंने बताया कि श्रद्धालुओं को जागरूक करने के लिये सूचना पटल स्थापित किये गए हैं। उन्होंने बताया कि बैरियर से ऊपर जाने वाले सभी वाहनों को परमिट जारी किये जाएंगे और इन परमिट को वाहनों पर इस प्रकार प्रदर्शित करना होगा कि तैनात पुलिस कर्मियों को इन्हें चैक करने में किसी प्रकार की बाधा न आए और न ही यातायात अवरूद्ध हो। उन्होंने कहा कि यात्रियों की सुविधा तथा उन्हें जागरूक करने के लिये मेला अधिकारियों, सैक्टर अधिकारियों तथा कर्मचारियों की नियुक्ति की गई है।  उन्होंने पंजाब से आने वाले श्रद्धालुओं से अपील करते हुए कहा कि वे ट्रकों में न आएं। उपायुक्त ने बताया कि इस दौरान पर्याप्त संख्या में पुलिस तथा होमगार्डस के जवान तैनात किए गए हैं। मेलों  के दौरान मन्दिर परिसर को 8 सैक्टर में बांटा गया है। उन्होंने प्राईवेट गाडिय़ों में आने वाले भक्तों से भी अपील करते हुए कहा कि लोगों को आवाजाही में कोई मुश्किल  न हो इसलिए कम से कम गाडिय़ां मन्दिर की ओर लाएं। इससे पूर्व उपायुक्त ने मन्दिर से बस अड्डा तक मन्दिर समिति द्वारा संचालित कंैटीन, पानी की व्यवस्था, सरायं और शौचालय का निरीक्षण किया । उन्होंने सरायं नम्बर 4 की सबसे उपर बाली मंजिल पर वैकल्पिक छत की व्यवस्था करने के निर्देश दिये ताकि मन्दिर में आने वाले श्रद्धालुओं को ठहरने की और सुविधा उपलब्ध हो सके। उन्होंने बताया कि आने वाले समय में इन सभी सरायों में श्रद्धालुओं के ठहरने की सुविधा हेतू प्रावधान किया जाएगा।  उन्होंने सफाई व्यवस्था पर बोलते हुए कहा कि मेला के दौरान छोटे  कूड़ादान के स्थान पर बड़े कूड़ादान रखने के आदेश दिये । 

सार्वजिनक स्थानों पर पोस्टर, बैनर, होर्डिंग्ज पर पाबंदी

हमीरपुर,14 मार्च  ( विजयेन्दर  शर्मा) । सहायक निर्वाचन अधिकारी 38- हमीरपुर एवं एसडीएम, हमीरपुर  डॉ सीपी शर्मा  ने आज आम लोक सभा चुनाव के 2014 के संबन्ध में विभिन्न राजनैतिक दलों और सरकारी अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए जानकारी दी कि सार्वजनिक सम्पत्ति एवं सार्वजनिक परिसर की दीवारों पर लिखने, पोस्टर अथवा पेपर लगाने, किसी भी प्रकार से सम्पत्ति को नुकसान पहुंचाने, कटआउट, होर्डिंग, बैनर तथा झण्डे इत्यादि लगाने की अनुमति नहीं दी जाएगी। उन्होंने कहा कि कानून के अनुसार यदि उम्मीदवार अथवा राजनीतिक दल किसी निजी सम्पत्ति पर पोस्टर, बैनर, होर्डिंग इत्यादि लगाएंगे तो ऐसे में उन्हें सम्पत्ति के मालिक से लिखित में अनुमति प्राप्त कर इसकी प्रति निर्वाचन अधिकारी के पास जमा करवानी होगी।  चुनाव के दौरान राजनैतिक दलों द्वारा विभिन्न माध्यमों से किये जा रहे प्रचार की वीडियोग्राफी की जाएगी।  उन्होंने राजनैतिक दलों से कहा कि चुनाव में  प्लास्टिक युक्त प्रचार सामग्री का प्रयोग न करें तथा  गाडिय़ों में प्रचार के दौरान लाऊड स्पीकरों की आबाज़ धीमी रखें और प्रचार समय का भी विशेष ध्यान रखें।  उन्होंने सभी राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों से लोक सभा चुनावों को स्वतंत्र एवं निष्पक्ष रूप से सम्पन्न करवाने के लिए सहयोग की अपील की। उन्होंने सरकारी अधिकारियों को निर्देश दिये कि आचार साहिंता से संबन्धित किसी प्रकार की शिकायत आती है तो उसे तुरन्त ध्यान में लाएं।
        
सुजानपुर की होली ने बनाई अलग पहचान : ओंकार शर्मा    

हमीरपुर,14 मार्च  ( विजयेन्दर  शर्मा) । राष्ट्र स्तरीय होली महोत्सव के शुभारंभ पर अवसर पर मुख्यातिथि मंडलायुक्त मंडी ओंकार शर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि महाराजा संसार चंद की ऐतिहासिक स्थली सुजानपुर का होली उत्सव पूरे उत्तर भारत में बहुत प्रसिद्ध है। इस मेले का इतिहास बहुत पुराना है और यह खुशी की बात है कि इस मेले की परम्पराओं का निर्वहन आज भी हो रहा है।    उन्होंने कहा कि महाराजा संसार चंद ने रंगों के इस त्योहार को बृज की होली की तरह ही लोक उत्सव का स्वरूप प्रदान किया था। वे स्वयं भी इसमें आम लोगों के साथ शामिल होते थे। ऐतिहासिक पृष्ठभूमि और लोगों की धार्मिक भावनाओं के साथ-साथ यह उत्सव क्षेत्र की सुख-समृद्धि के साथ भी जुड़ा है। यह मेला जहां क्षेत्र में पर्यटन को प्रोत्साहन देता है वहीं व्यापारिक गतिविधियां भी बढ़ जाती हैं।  सुजानपुर टीहरा जिला हमीरपुर का सर्वाधिक सुंदर एवं आकर्षक स्थल है, कलाप्रेमी राजा संसार चंद ने इन नगर का निर्माण अत्यंत कलात्मक ढंग से करवाया और इसकी सुंदरता को निखारने में कोई कसर शेष नहीं रखी। देश के विख्यात कलाकारों, विद्वान एवं सुयोज्य व्यक्तियों को यहां लाकर बसाया गया तभी से सुजान व्यक्तियों की यह सुंदर नगरी सुजानपुर कहलाने लगी। आज जरूरत इस बात की है कि इस धरोहर को संभालकर रखा जाए जिसमें आम लोगों को भी अपना सहयोग देने के लिए आगे आना चाहिए।   इस अवसर पर उपायुक्त रोहन चंद ठाकुर ने कहा कि मेले को सफल बनाने के लिए मेला महोत्सव समिति जिला के समस्त निवासियों, सहयोगियों, अधिकारियों, कर्मचारियों का धन्यवाद करती है। उन्होंने उत्सव समिति की ओर से सभी का अभिनंदन करते हुए होली के पावन पर्व एवं राष्ट्र स्तरीय होली महोत्सव की शुभकामनाएं दी गईं। इस अवसर पर स्मारिका का विमोचन भी किया गया। पहली संध्या में मास्टर सलीम एवं राज रैंचों ने अपनी प्रस्तुतियों से लोगों का भरपूर मनोरंजन किया गया।
       
मण्डलायुक्त, मण्डी ने किया सुजानपुर होली उत्सव का शुभारम्भ

himachal news
हमीरपुर,14 मार्च  ( विजयेन्दर  शर्मा) । मण्डलायुक्त, मण्डी ,ओंकार चंद शर्मा ने आज चार दिवसीय राष्ट्र स्तरीय होली उत्सव सुजानपुर टीहरा का शुभारम्भ किया। उन्होंने मुरली मनोहर मन्दिर में विधिवत् पूजा-अर्चना करने के उपरांत पारम्परिक शोभा यात्रा की अगुवाई की। पारम्परिक वेश-भूषा और रंग-बिरंगी पगडिय़ां पहने क्षेत्र के लोग भारी संख्या में शोभा यात्रा में शामिल हुए। बाद में  मण्डलायुक्त ने प्रदर्शनियोंं का भी शुभारम्भ किया। इस मौके पर उपायुक्त रोहन चंद ठाकुर, पुलिस अधीक्षक बीना भारती, एसी टू डीसी  एसके परासर, उपमण्डलाधिकारी डॉ चांद प्रकार शर्मा, तहसीलदार राजीव ठाकुर और क्षेत्र के अन्य गणमान्य व्यक्ति इस अवसर पर उपस्थित थे।

होली उत्सव पर रंगोली, मैंहदी, रंगोली तथा म्युजिकल चेयर और रस्सकशाी प्रतियोगिता का आयोजन किया 

हमीरपुर,14 मार्च  ( विजयेन्दर  शर्मा) । 13 मार्च से 16 मार्च तक आयोजित की जा रही राष्ट्र स्तरीय होली उत्सव-2014, सुजान टीहरा के ऐतिहासिक मैदान में आज विभिन्न खेलों का आयोजन किया गया जिसमें रंगोली, मटका फोड़, म्युजिकल चेयर, रस्साकशी प्रतियोगिताएं शामिल थीं। डीएसपी रमन शर्मा ने रंगोली तथा मैंहदी विजेता प्रतिभागियों को समृति चिन्ह तथा मटका फोड़, म्युजिकल चेयर और रस्साकशी विजेता प्रतिभागियों को नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया । इस अवसर पर जिला खेल अधिकारी वेद प्रकाश उपाध्य तथा अन्य समिति सदस्य उपस्थित थे। प्रतियोगिता के परिणाम इस प्रकार रहे । मटका फोड़ प्रतियोगिता में 40 प्रतिभागियों ने भाग लिया। जिसमें महिला मण्डल करोट की सदस्य सरला देवी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया जिसे  300 रूपये के ईनाम से नवाजा गया । म्युजिकल चेयर प्रतियोगिता में निफड हमीरपुर की अम्बिका ने प्रथम स्थान और महिला मण्डल निहारी की सदस्य रंजना ने दूसरा स्थान प्राप्त किया और क्रमश: 1100 रूपये और 800 रूपये ईनाम के रूप में प्राप्त किये। रस्साकशी प्रतियोगिता में 6 टीमों ने भाग लिया जिसमें महिला मण्डल निहारी प्रथम तथा निफड हमीरपुर दूसरे स्थान पर रहा जिन्हें क्रमश: 3100 रूपये और 2100 रूपये की नगद राशि से सम्मानित किया । रंगोली प्रतियिोगिता में 50 प्रतिभागियों ने भाग लिया। महिला मण्डल सरोल का डिम्पल गु्रप  प्रथम , शक्ति स्वयं सहायता समूूह दीप शर्मा समूह द्वितीय और विकास खण्ड सुजानप़ुर की कविता गुप्ता तीसरे स्थान पर रही । मैहंदी प्रतियोगिता में 35 प्रतिभगियों ने भाग लिया जिसमें सुजानपुर की सोनिया, सरोल की डिम्पल ठाकुर तथा सुजानपुर की सपना क्रमश: प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पर रहे।


सिरमौर में राष्ट्रीय ध्वज का अपमान करने के मामले में कोर्ट के आदेश 


शिमला  ,14 मार्च  ( विजयेन्दर  शर्मा) । हिमाचल प्रदेश में नाहन के सिरमौर में राष्ट्रीय ध्वज का अपमान करने के मामले में कोर्ट के आदेश के बाद कालाअंब थाने में आम आदमी पार्टी (आप) के नेता विश्वजीत पर सेक्शन-2 प्रिवेंशन आफ इनसल्ट टू नेशनल ऑनर एक्ट-1971 के तहत मामला दर्ज किया गया है। एएसपी ने इसकी पुष्टि की। पुलिस के अनुसार, 2 फरवरी को कालाअंब में आप के नेताओं ने सदस्यता अभियान शिविर आयोजित किया था। मौके पर नेताओं ने राष्ट्रध्वज को टेबल पर बिछाकर उस पर कार्य किया। कालाअंब के पूर्व बीडीसी चेयरमैन यशपाल ने इसकी लिखित शिकायत थाने में की थी। मामला कोर्ट के संज्ञान में भी लाया गया था। जिस पर कोर्ट ने मंगलवार को नामजद व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज करने के आदेश दिए। एएसपी भगत सिंह ठाकुर ने कहा कि राष्ट्रीय ध्वज अपमान मामले में पुलिस सीधे मामला दर्ज नहीं कर सकती। कोर्ट के आदेश के बाद कालाअंब थाने में विश्वजीत के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है

बिहार : अब वन मिलियन वॉक- 2020

$
0
0
ekta parishad news
गया। महात्मा गांधी के जन्मदिन 2 अक्तूबर 2014 से जन संगठन एकता परिषद के सिल्वर जुबली शुरू होगा जो 2 अक्तूबर 2015 में समाप्त होगा। छतीसगढ़ प्रदेश के तिल्डा में 10 हजार की संख्या में लोग जुटेंगे। इस आशय की जानकारी एकता परिषद के राष्ट्रीय समन्वयक प्रदीप प्रियदर्शी ने दी है। 

एकता परिषद बिहार के वरिष्ठ सदस्यों को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय समन्वयक प्रदीप प्रियदर्शी ने कहा कि आरंभ में रविन्द्र प्रताप सिंह के लोक जागरण, उदय नारायण चौधरी के प्रयास ग्रामीण विकास समिति, रामबाबू के अर्पण गा्रमीण विकास समिति और प्रदीप प्रियदर्शी के प्रगति ग्रामीण विकास समिति ने मिलकर 4 जनवरी 1992 में ऐतिहासिक स्थल गया में एकता परिषद नामक जन संगठन बनाए। गया जिले के वजीरगंज के रहने वाले रविन्द्र प्रताप सिंह, प्रथम प्रांतीय संयोजक बने। 1996 में पटना में रहने वाले प्रदीप प्रियदर्शी, प्रांतीय संयोजक बने। 2008 में गया जिले के फतेहपुर के रहने वाले शत्रुध्न कुमार, प्रांतीय संयोजक बने। इनके नेतृत्व में बिहार के वंचित समुदाय के लोग जनादेश 2007 में सत्याग्रह पदयात्रा में शिरकत किए। 2009 में पटना में रहने वाले प्रदीप प्रियदर्शी, प्रांतीय संयोजक बने। इनके नेतृत्व में सूबे के वंचित समुदाय के लोग जन सत्याग्रह 2012 में शिरकत किए। इसके बाद 2013 में एकता परिषद संचालन समिति बनायी गई। संचालन समिति के सदस्य बी.के.सिंह,अनिल पासवान,विजय गौरेया,मंजू डूंगडूंग और सिंधु सिन्हा हैं। 

सन् 2001 में 11 सितम्बर से 11 अक्तूबर तक पदयात्रा की गयी। जमुई, नवादा,नालंदा,गया और जहानाबाद होकर पटना आए। सन् 2002 में श्रम शिविर जहानाबाद में हुआ। मुहाने नदी के मुंह खोलने की मांग को लेकर 73 दिनों तक सत्याग्रह नालंदा किया गया। भूदान आंदोलन किया गया। सन् 2007 में आवासीय भूमिहीनों को भूमि देने की मांग को लेकर पटना में 270 दिनों तक बेमियादी सत्याग्रह किया गया। इसके बाद ही सरकार ने महादलितों को 3 डिसमिल जमीन देने पर सहमति की मुहर लगा दी। प्रलयकारी कोसी बाढ़ 2008 में कोसी प्रमंडल में बाढ़ के दौरान राहत सामग्री वितरण किए गए। 

उन्होंने कहा कि एकता परिषद के संस्थापक पी.व्ही.राजगोपाल जी ने ‘बैक टू विलेज’ (चलो गांव की ओर)का नारा बुलंद किए हैं। इसके साथ ही ‘वन मिलियन वॉक-2020’ का भी एलान किया गया है। संचालन समिति की सदस्य मंजू डूंगडूंग ने कहा ‘वन मिलियन वॉक-2020’ में शामिल होने की तैयारी देश-प्रदेश-विदेश में जारी है। जल,जंगल,जमीन नामक मुद्दे को लेकर 10 लाख लोग सड़क पर उतरेंगे। 

गांव के अंदर संचालित एकता परिषद की नीचली जन संगठन ग्राम ईकाई को सशक्त करना है। ईकाई के नेताओं को प्रशिक्षित करना है। इनको प्रशिक्षित कर काबिल बनाना है कि सरकार के द्वारा संचालित योजनाओं को खुद लेने में समर्थ हो सके। जिनकी लड़ाई हो उनकी ही अगुवाई में गांव का चतुर्दिक विकास हो और गांव का कायाकल्प में सुधार और बदलाव हो। ग्रामीण अपने अधिकारों को पहचाने और उसे प्राप्त करने के लिए आवाज बुलंद करें। गांव से पलायन रोकने के लिए आर्थिक स्वावलम्बन की दिशा में पहलकदमी शुरू हो। 

सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि एकता परिषद के 1310 गांवों में से 100 गांवों को आदर्श गांव मनाया जाए। प्रारंभ में मालिक के हलवाहा बनने के बाद अब बटाईदार बन गए लोगों को सहयोग दिया जाए। उनको कृषि के क्षेत्र में स्वावलम्बी बनाया जाए। खेत में रासायनिक हमला को बंद करके जैविक खेती करने को प्रोत्साहन दें। अभी 46 समूह क्रियाशील है। इसमें अधिकतर महिला समूह हैं। उन महिला किसानों को किसानी का दर्जा देने का प्रशासनिक प्रयास किया जाए। 



आलोक कुमार
बिहार 

बिहार : अब कोयलिया की कू-कू की आवाज गायब

$
0
0
basant in bihar
पटना। मानव हित साधने में माहिर है। जबतक दीघा की मिट्टी में उर्वराशक्ति रही तबतक हरेक साल आम फलते रहा। इसके कारण किसान और व्यापारी चांदी काटते रहे। जिस रफ्तार से माल कमाए उस वेग में आम वृक्ष की सेवा नहीं किए। नतीजन एक साल बीच करके आम फल मिलने लगा।

विश्व विख्यात दूधिया मालदह आम के वृक्ष लगाने वाले किसानों का मोहभंग हो गया है। एक साल आम के वृक्ष में मंजर और दूसरे साल मंजर गायब। इस तरह का सिलसिला प्रत्येक साल देखने को मिलता है। इस साल भी यही आलम है। केवल एक ही वृक्ष में मंजर लगा हुआ है। बाकी सभी वृक्ष मंजरविहीन है। इसके कारण दूधिया मापदह आम के रसिया परेशान हो उठते हैं। न केवल रसिक बल्कि पक्षी भी रूख बदल दिए हैं। अब कोयलिया की कू-कू की आवाज सुनने को नहीं मिलती।

बहरहाल, जिस रफ्तार से जमीन की कीमत सातवे आसमान में जा पहुंची है। इसके कारण आम बगीचा का दायरा सिमटता चला जा रहा है। अब दीघा में दूधिया मालदह का मजा लेने वालों को आयातित आम का ही मजा उठाने को बाध्य हो रहे हैं।

आम के वृक्षों का दायरा दिन-प्रतिदिन सिमटता जा रहा है। वहीं गगनचुम्बी भवन बनने लगा। जहां हजारों वृक्ष हुआ करते थे वहीं अब मात्र गिने-चुने बच गए है। इस क्षेत्र में पर्यावरण प्रिय संस्था तरूमित्र है। जो प्रत्येक साल वृक्षों को रक्षा करने के लिए ‘राखी’ बांधने का कार्यक्रम आयोजित किया जाता है। उनके सामने ही धड़ल्ले से वृक्ष की कटाई करके दीघा को विरान बनाकर पत्थर का अट्टालिकाएं बना दिए गए।


आलोक कुमार
बिहार 

लोकायुक्त टीम ने की डेढ़ करोड़ का गांजा बरामद

$
0
0
  • चुनाव आयोग व लोकायुक्त के निर्देशन में डाला गया छापा 
  • सफेदपोश व स्थानीय पुलिस की संरक्षण में काफी दिनों से चल रहा था गांजा बेचने का कारोबार 
  • नेपाल, बिहार व मध्य प्रदेश से आता था टक का टक गांजा 

ganja
भदोही। मिर्जापुर-भदोही बार्डर पर शुक्रवार को सुबह पुलिस ने चेकिंग के दौरान भीटी गांव से एक टक गांजा बरामद किया है। टक में कुल साढ़े 29 कुंतल गांजा था। जिसकी कीमत तकरीबन डेढ़ करोड़ की है। सूचना मिलने पर डीएम-एसपी भी पहुंचे थे मौके पर। सूत्रों की मानें तो महराजगंज व उसके आसपास एक गांजा माफिया आशाराम दुबे उर्फ घुसरन दुबे व उसके बेटे जटाशंकर दुबे, जयशंकर दुबे व प्रेमशंकर दुबे की देखरेख में बड़े पैमाने पर काफी दिनों से अवैध गांजा का धंधा चल रहा था। इन गाजा माफियाओं पर बाहुबलि विधायक विजय मिश्रा का संरक्षण है। इसीलिए स्थानीय पुलिस इस खेल में शामिल है। 

यहां टक के टक माल आता-जाता है। यह सब पुलिस व सफेदपोश के गठजोड़ में होता रहा। चुनाव आचार संहिता लागू होने पर आज सुबह एक व्यकित ने चुनाव आयोग व लोकायुक्त को फोन किया कि यहां से एक टक गांजा बिकने के लिए जा रहा है। सूचना पर आयोग व लोकायुक्त की टीम हरकत में आ गया और संबंधित अधिकारियों को आगाह किया। संबंधित अधिकारी ने पुलिस के साथ टीम भीटी के पास से टक को पकड़ लिया। इसके बाद टीम ने गांजा माफियाओं के घर पर छापा मारा। वहां से भी भारी मात्रा में गांजा बरामद हुआ। छापा के दोरान काफी मात्रा में गांजा अरहर की खेत में फेक दिया गया। गांजा के साथ दो युवक राकेश व संतोष पकड़े गए है। अब देखना है कि पुलिस इस मामले में काफी दिनों से अवैध गांजा का काम कर रहे सफेदपोश व माफियाओं तक पहुंच पाती है या सिर्फ कोरम पुरा कर मामले को ठंडे बस्ते में डालती है। सूत्र बताते है कि भदोही-मिर्जापुर व इलाहाबाद में चुनाव में बांटने के लिए बडे पैमाने पर अवैध शराब मध्य प्रदेश के रास्ते लाया जा रहा है।

आनंद शर्मा के बयान का कैट ने किया जबर्दस्त विरोध

$
0
0
  • ऑनलाइन रिटेल व्यापार में ऍफ़ डी आई को अनुमति देने हेतु सरकार चुनाव आयोग जायेगी के
  • कैट चुनाव आयोग को भेजेगी अग्रिम याचिका -राहुल गांधी को भेजा पत्र कांग्रेस को होगा चुनावी नुकसान

anand sharma
केंद्रीय वाणिज्य मंत्री श्री आनंद शर्मा द्वारा ऑनलाइन रिटेल में ऍफ़ डी आई को अनुमति देने के लिए सरकार चुनाव आयोग की सहमति लेगी वाले बयान पर कॉन्फ़ेडरेशन ऑफ़ आल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) ने बेहद तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुआ कहा की सरकार के ऐसे किसी भी एक्शन से कोंग्रेस पार्टी को आने वाले चुनाव में बड़ा नुकसान होगा ! इस मामले पर कैट चुनाव आयोग में एक अग्रिम याचिका दाखिल करेगी ! कैट ने इस मामले को गम्भीर मानते हुए कांग्रेस उपाध्यक्ष श्री राहुल गांधी को एक पत्र भी भेजा है ! कैट के राष्ट्रीय महामंत्री श्री प्रवीन खंडेलवाल ने स्पष्ट शब्दों में कहा की यदि सरकार ऐसा कोई भी कदम उठाएगी तो देश भर में व्यापारी उसका डट कर विरोध करेंगे ! उन्होंने ने यह भी कहा की क्योंकि मल्टी ब्रांड रिटेल के नोटिफिकेशन पर संसद में चर्चा हुई है और उसी नोटिफिकेशन में रिटेल ऑनलाइन व्यापार पर ऍफ़ डी आई लागू नहीं करने की शर्त भी शामिल है इसलिए सरकार इस मामले में संसद को नजरअंदाज़ नहीं कर सकती !

कैट के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री बी.सी.भरतिया और राष्ट्रीय महामंत्री श्री प्रवीन खंडेलवाल ने कहा की वाणिज्य मंत्रालय के डी आई पी पी विभाग द्वारा गत 7 जनवरी को इस मुद्दे पर एक चर्चा पत्र जारी किया गया था जिस पर बड़ी संख्या में सम्बंधित पक्षों ने अपने जवाब सरकार को भेजे है ! पहले सरकार को उन जवाबों को सार्वजानिक करना चाहिए और सभी सम्बंधित पक्षों से सलाह मशवरा कर ही कोई निर्णय लेना होगा ! इस पध्दति को नजरअंदाज़ करते हुए सरकार द्वारा ऑनलाइन रिटेल में ऍफ़ डी आई को लागू करने का कोई भी कदम लोकतान्त्रिक प्रक्रिया का हनन होगा ! श्री भरतिया और श्री खंडेलवाल ने श्री शर्मा के इस कथन की रिटेल ऑनलाइन में ऍफ़ डी आई लागू करने की प्रक्रिया चुनाव की तिथियों की घोषणा से बहुत पहले शुरू हो चुकी है को बेहद हास्यास्पद बताते हुए इसे गुमराह करने वाला बताया और कहा की केवल चर्चा पत्र जारी करने से ही प्रक्रिया शुरू नहीं हो सकती ! 

रिटेल ऑनलाइन व्यापार में ऍफ़ डी आई की जोरदार मुखालफत करते हुए श्री भरतिया और श्री खंडेलवाल ने कहा की अभी भारतीय बाज़ार इसके लिए पूरी तरह तैयार नहीं है ! देश भर में फैली करोडो दुकाने बड़ी संख्या में लोगों को रोज़गार मुहैय्या कराती हैं ! ऑनलाइन रिटेल में ऍफ़ डी आई को अनुमति सीधे तौर पर न केवल रिटेल बाज़ार बल्कि इंफ्रास्ट्रक्चर, लोजिस्टिक्स और घरेलू लघु उद्योगों पर बुरी तरह प्रभाव डालेगा और देश में बेरोज़गारी बढ़ेगी औरे रिटेल व्यापार पर ऑनलाइन रिटेल की मोनोपोली हो जायेगी और रिटेल व्यापार में ऍफ़ डी आई को लागू करने के नोटिफिकेशन के प्रवधानों के विरुद्ध भी होगी क्योंकि ऑनलाइन व्यापार को किसी भी भोगौलिक सीमा में नहीं बाँधा जा सकता जबकि उपरोक्त नोटिफिकेशन में स्पष्ट कहा गया है की रिटेल व्यापार में ऍफ़ डी आई केवल उन शहरों में लागू होगा जिनकी जनसँख्या 10 लाख से अधिक होगी या रिटेलर अपनी मर्ज़ी का शहर चुन सकेंगे ! भारत का रिटेल व्यापार अभी पूरी तरह प्रगतिशील नहीं हुआ है और ऑनलाइन रिटेल में ऍफ़डी आई रिटेल व्यापार वकी प्रगति में बाधक बनेगा ! कैट ने कहा की बजाय ऑनलाइन रिटेल में ऍफ़ डी आई लागू करने के सरकार को वर्त्तमान रिटेल व्यापार को आधुनिक बनाने के लिए कोशिश करनी चाहिए और भारतीय व्यापारियों को ही प्रोत्साहित किया जाए की वो ऑनलाइन व्यापार का इस्तेमाल करते हुए अपना व्यापार बढ़ाएं ! इस व्यापार में विदेशी कम्पनिओं की कोई जरूरत नहीं है !

कैट ने अफ़सोस जाहिर करते हुए कहा की वाणिज्य मंत्री के अपने कार्यकाल में श्री आनंद शर्मा ने एक बार भी भारत के घरेलू व्यापार को मजबूत करने की दिशा में कोई कदम नहीं उठाया यहाँ तक की कभी भी व्यापारिक संगठनों से कोई चर्चा तक नहीं की जबकि ठीक इसके उलट विदेशी कम्पनियों को प्रोत्साहित करने और उनसे मुलाकात करने में श्री शर्मा ने कोई कसर ही नहीं छोड़ी ! इसमें किन शक नहीं की उन्होंने देश के व्यापारियों के साथ सौतेला व्यवहार किया है !

जमशेदपुर में महिला सशक्तिकरण पर जमशेदपुर रोटरी क्लब की संगोष्टी

$
0
0
jamshedpur rotery meeting
जमशेदपुर, रोटरी क्लब मिड टाउन, जमशेदपुर ने कल शहर के बुलेवर्ड होटल में एक सामूहिक चर्चा एवं वार्ता का आयोजन किया . चर्चा में रोटरी क्लब के ही तीन महिला सदस्य कुसुम ठाकुर, रेचल, मीता सहित सदस्य डॉ गार्डिन और राज अम्बष्ठा ने भाग लिया. चर्चा का विषय था "Women In Power Is Real Empowerment."

चर्चा की शुरुआत कुसुम ठाकुर ने एक अलग अंदाज़ से किया. कुसुम ठाकुर के अनुसार महिलाओं का सशक्तिकरण शिक्षा से ही  हो सकता है न कि बड़े बड़े पदों पर आसीन होकर. आज महिलाऐं जो उच्च पदों पर आसीन हैं या जिनके पास पॉवर या पदों की वजह शक्ति है वे सही मायने में शसक्त नही हो सकतीं . अनेको ऐसी महिलाऐं हैं जो उच्च पद पर आसीन हैं जहां तक पहुँचने में उनकी मेहनत निहित होता है परन्तु सशक्तिकरण का जहाँ तक सवाल है उसमे उनका योगदान नहीं के बारबार रहता है. श्रीमती ठाकुर ने आगे कहा . उनका योगदान उनकी पद के अनुसार अपने कार्य क्षेत्र में होता है . परन्तु अनेकों ऐसे उदाहरण हैं जिनमे महिलाओं का सशक्तिकरण उनकी शिक्षा की वजह से हुआ. 

श्रीमती ठाकुर ने कहा ऐसी अनेकों महिलाएं हैं जो उच्च पद पर न रहते हुए भी सशक्त हैं और महिला सशक्तिकरण के लिए अद्भूत कार्य कर रही हैं, मिशाल कायम कर रही हैं, अपने अपने क्षेत्र में अपनी पहचान बनाई है. मलाल का उदाहरण देते हुए कहा कि : मलाला वह नाम है जिसने पढाई के लिए खासकर लड़कियों की पढाई के लिए पाकिस्तान जैसे देश में जहां औरतों पर आज भी तरह तरह की पाबंदियां हैं,  उसके बावजूद उसने लड़कियों की पढाई के लिए आवाज उठाई और तालिबान की शिकार हुई .तालिबानियों के हमले के बावजूद १६ वर्ष की मलाला ने जिस साहस का परिचय दिया है वह शायद उच्च पद पर आसीन महिलाऐं नहीं कर पातीं. यूएन असेम्बली में मलाला ने जिस आत्म विश्वास से कहा कि तालिबान उसके इरादों को कभी हिला नहीं सकते वह काबिले तारीफ़ है. वह सशक्त हुई तो बस शिक्षा की वजह से. इससे सिद्ध होता है कि महिला सशक्तिकरण पद  में नहीं शिक्षा में है. 

कुसुम ठाकुर ने दूसरा उदाहरण झारखण्ड की  acid victim लक्ष्मी आ दिया. उन्होंने कहा  लक्ष्मी को ही लीजिए आज उसे दुनिया जानती है उसे भी शिक्षा ने जागरूक बनाया और वह अपने साथ साथ उसी की तरह की पीड़ित महिलाओं की आवाज बन गयी. Women Of Courage Award पाया . उसके पास भी पद नहीं था उसकी शिक्षा ने उसे अपने हक़ अपने अधिकार का आइना दिखलाया और आज विश्व उसे जानता है. 

अंत में दर्शको के सोचने और जवाब के लिए एक प्रश्न रखा. उन्होंने कहा: बिहार की भूतपूर्व मुख्या मंत्री श्रीमती रबरी देवी को लीजिए  ...राबड़ी देवी के पास power है पर क्या वे सही मायने में सशक्त हैं empowered हैं ?  

इस प्रश्न का दर्शकों ने जोरदार तालियों से स्वागत किया और बाद में उसपर अनेकों प्रश्न किये गए जिनका जवाब कुसुम ने बड़े ही सहज और तर्क और उदाहरण के साथ दिया. शहर के मशहूर प्लास्टिक सर्जन डॉ भरत ने कुसुम के विचारों का स्वागत किया और प्रशंसा की. रोटरी प्रेसिडेंट आशा ने कहा कि मई महीने में एक काव्य संध्या का आयोजन होगा जो विशेषतः कुसुम की कविताओं का पाठ रहेगा. 

बाकी सभी सदस्यों ने भी अपने अपने विचार रखे अंत में दर्शकों के प्रश्न पूछने की बारी आई जिसका सभी वार्ताकारों ने जवाब दिया.

विदेशी पूंजी भंडार 1.1 अरब डॉलर बढ़ा

$
0
0

foreign exchange
देश का विदेशी पूंजी भंडार सात मार्च 2014 को समाप्त सप्ताह में 1.0885 अरब डॉलर बढ़कर 295.4487 अरब डॉलर दर्ज किया गया, जो 18,040.7 अरब रुपये के बराबर है। भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा शुक्रवार को जारी साप्ताहिक आंकड़े से यह जानकारी मिली। विदेशी पूंजी भंडार का सबसे बड़ा घटक विदेशी मुद्रा भंडार आलोच्य सप्ताह में 1.0702 अरब डॉलर बढ़कर 267.9722 अरब डॉलर हो गया, जो 16,342.3 अरब रुपये के बराबर है।

बैंक के मुताबिक विदेशी मुद्रा भंडार को डॉलर में व्यक्त किया जाता है और इस पर भंडार में मौजूद पाउंड स्टर्लिग, येन जैसी अंतर्राष्ट्रीय मुद्रओं के मूल्य में होने वाले उतार-चढ़ाव का सीधा असर पड़ता है। आलोच्य अवधि में स्वर्ण भंडार का मूल्य बिना किसी बदलाव के 20.978 अरब डॉलर के स्तर पर बरकरार रहा, जो 1,302.1 अरब रुपये के बराबर है।

इस दौरान देश के विशेष निकासी अधिकार का मूल्य 1.26 करोड़ डॉलर बढ़कर 4.4813 अरब डॉलर दर्ज किया गया, जो 273.3 अरब रुपये के बराबर है। अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) में मौजूद देश के भंडार का मूल्य आलोच्य अवधि में 57 लाख डॉलर बढ़कर 2.0172 अरब डॉलर दर्ज किया गया, जो 123 अरब रुपये के बराबर है।

लापता विमान की तलाश में शामिल हुआ नासा

$
0
0

malaysia airlinesअमेरिका का राष्ट्रीय वैमानिकी एवं अंतरिक्ष प्रशासन (नासा) भी मलेशिया एअरलाइन्स के गुमशुदा विमान की तलाश में शामिल हो गया है। कुआलालंपुर हवाई अड्डे से बीजिंग के लिए उड़ान भरने के थोड़ी ही देर बाद विमान लापता हो गया। विमान का वायु यातायात नियंत्रण कक्ष (एटीसी) संपर्क टूट गया और उसके बाद से उसमें सवार 227 यात्रियों और चालक दल के 12 सदस्यों का कहीं कोई अतापता नहीं है।

स्पेस डॉट काम के मुताबिक, नासा के प्रवक्ता अल्लार्ड बेउटेल ने कहा है, "उपग्रह के अभिलेख आंकड़े के भूगर्भ आंकड़े और अर्थ आब्जर्विग-1 (ईओ-1) और अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (आईएसएस) पर लगे आईएसईआरवी कैमरा उपग्रह जैसे अंतरिक्ष में स्थित उपकरणों का इस्तेमाल कर संभावित दुर्घटना स्थल की नई तस्वीरें हासिल की जाएगी।"आईएसईआरवी कैमरा जुलाई 2012 में अंतरिक्ष भेजा गया था। नासा ने कहा है कि इसका उद्देश्य दुनिया में आपदा विश्लेषण और पर्यावरणीय अध्ययन में विशेष इलाकों की निगरानी करना है।

एन.डी. तिवारी ने रोहित शेखर के लिए टिकट मांगा

$
0
0
n d tiwari
उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता नारायण दत्त तिवारी ने अपने जैविक पुत्र रोहित शेखर के लिए नैनीताल-उधमसिंह नगर से टिकट की मांग की है। इससे राज्य के राजनीतिक गलियारे में हलचल मच गई है। तिवारी ने रोहित शेखर को हाल ही में अपना जैविक पुत्र स्वीकार किया है। सूत्रों के मुताबिक, राजनीति के चाणक्य माने जाने वाले तिवारी ने अपने जैविक पुत्र के लिए टिकट की मांग करते हुए पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी को पत्र लिखा है और उन्हें उम्मीद है कि राष्ट्रीय नेतृत्व उनकी बात की लाज रखेगा। उन्होंने अपने पुत्र को युवा और जोश से भरा उम्मीदवार बताया है। पहले वह स्वयं नैनीताल सीट से टिकट के दावेदार थे।

कद्दावर नेता की इस मांग से जहां कांग्रेस में हलचल मच गई है, वहीं अन्य राजनीतिक दलों में भी सुगबुगाहट शुरू हो गई है। कहा जाता है कि किसी न किसी कारण हमेशा सुर्खियों में रहने वाले वयोवृद्ध नेता तिवारी राजनीति में कब कौन-सा दांव चल दें, इसका पता उनके करीबियों को भी नहीं लग पाता। फिलहाल कांग्रेस की चाय की प्याली में तो तूफान ही उठ खड़ा हुआ है क्योंकि पूर्व मुख्यमंत्री ने जिस सीट से अपने राजनीतिक उत्तराधिकारी के लिए टिकट मांगा है, उस सीट पर कई दिग्गज भी नजरें गड़ाए हुए हैं। 

वंशवाद होता तो आज मुख्यमंत्री होती : करुणा शुक्ला

$
0
0
karuna shukla
बिलासपुर लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस की लोकसभा प्रत्याशी करुणा शुक्ला ने शुक्रवार को कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी की भतीजी होने के नाते 'आज मैं मुख्यमंत्री के पद पर होती।' कांग्रेस भवन में आयोजित कार्यकर्ताओं की बैठक में करुणा कहा, "मेरी लड़ाई किसी प्रत्याशी से नहीं मुख्यमंत्री रमन सिंह और उनकी सरकार से है। जिस पार्टी की मैंने ताउम्र सेवा की उस पार्टी में मुझे किसी पद या कुर्सी का लोभ कभी नहीं रहा है। कांग्रेस में वंशवाद की बात करने वाले स्वयं मुख्यमंत्री रमन सिंह हैं।"

उन्होंने कहा, "यदि मुझे वंशवाद का सहारा लेना आता तो जिस कुर्सी पर रमन सिंह बैठे हैं, उस पर अटल बिहारी बाजपेयी की भतीजी होने के नाते मैं बैठी रहती।"अपने चुनाव प्रचार की शुरुआत करते हुए करुणा ने कहा, "कांग्रेस पार्टी में आकर मुझे काफी सुकून मिल रहा है। भारत की सबसे बड़ी और पुरानी पार्टी ने लोकसभा का जो टिकट मुझे दिया है वह मेरा ही नहीं, बल्कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी का सम्मान किया है और उनके लिए यह सम्मान भाजपा में पूरी तरह समाप्त हो चुका है।"

उन्होंने कहा कि झीरम घाटी में हो रहे नक्सली हमलों के बाद भाजपा सरकार को होश नहीं है। नरेंद्र मोदी यदि प्रधानमंत्री बने तो पूरे देश का क्या हर्ष होगा, ये लोग जाति और धर्मगत राजनीति करते हैं और देश को बांटना चाहते हैं। 

अमेठी में कुमार विश्वास पर हमला, गाड़ियों में तोड़फोड़

$
0
0

kumar vishwas
उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले में आम आदमी पार्टी (आप) नेता कुमार विश्वास और उनके समर्थकों पर शुक्रवार शाम को हमला हुआ और उनके काफिले की गाड़ियों में तोड़फोड़ हुई। विश्वास ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर हमले का आरोप लगाया है। घटना कमरौली थाना क्षेत्र के सिंदूरिया गांव में हुई जब शाम को विश्वास पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ नुक्कड़ सभा करने गए थे। कहा जा रहा है कि सभा के दौरान कुछ लोग वहां आए और कुमार विश्वास से चले जाने को कहा। इसी दौरान कहासुनी हुई और उन्होंने हमला कर दिया।

विश्वास ने संवाददाताओं से कांग्रेस पर हमले की साजिश का आरोप लगाते हुए कहा, "कांग्रेस कार्यकर्ताओं के एक समूह ने हमारे ऊपर डंडों से हमला किया। वे कह रहे थे कि तुम लोग यहां से चले जाओ। हमें पता चला कि उस समूह की अगुवई एक ग्राम प्रधान कर रहा था। उन लोगों ने हमारे काफिले की गाड़ियों में तोड़फोड़ की। हमले में मैं और मेरे कई साथी घायल हुए हैं।"

उधर कमरौला थाना प्रभारी ए़ पी़ तिवारी ने बताया, "हमें मीडिया के जरिए विवाद की जानकारी मिली है। अभी तक कुमार विश्वास की तरफ से कोई लिखिल शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है।"कुमार विश्वास अमेठी संसदीय सीट पर कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं। उल्लेखनीय है कि कुमार विश्वास करीब दो महीने पहले जब पहली बार अमेठी दौरे पर गए थे तब उनके काफिले पर पथराव हुआ था और काले झंडे दिखाए गए थे।

छतरपुर (मध्यप्रदेश) की खबर (14 मार्च )

$
0
0
केंद्रीय अध्ययन दल ने लिया फसल क्षति का जायजा, जिले के 1024 ग्राम ओलावृष्टि से प्रभावित   

chhatarpur news
छतरपुर/14 मार्च/जिले में विगत् 22 फरवरी से 11 मार्च के मध्य हुई बैमौसम बरसात एवं ओलावृष्टि से गेहूं, चने की फसल व सब्जियों में हुये नुकसान का जायजा आज भारत सरकार द्वारा गठित केंद्रीय दल द्वारा लिया गया। दल में खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्रालय के अवर सचिव श्री संदीप सक्सेना, योजना आयोग में अनुसंधान अधिकारी श्रीमती अनुराधा बाटना, श्री बी एल मीणा एवं डाॅ. एम एन सिंह शामिल थे। टीम के भ्रमण के दौरान कमिश्नर सागर संभाग श्री आर के माथुर, कलेक्टर डाॅ. मसूद अख्तर, पुलिस अधीक्षक श्री ललित शाक्यवार, संयुक्त संचालक कृषि श्री कोरी, जिला पंचायत सीईओ डाॅ. सतेन्द्र सिंह सहित एसडीएम, तहसीलदार, कृषि एवं राजस्व विभाग के अधिकारी शामिल रहे। टीम द्वारा सबसे पहले गौरिहार तहसील के ग्राम प्रकाशबम्हौरी एवं मुड़ेहरा में खराब हुयी फसलों को देखा गया। इसके पश्चात् ग्राम चैका एवं खैरों में चने एवं गेहूं में हुई फसल क्षति का जायजा लिया गया। मातगुवां के हायर सेकण्डरी स्कूल में कमिश्नर श्री माथुर ने किसानों को राहत राशि शीघ्र प्रदान किये जाने का भरोसा दिलाया। 

प्रेजेंटेशन के माध्यम से दी जानकारी
कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से सागर संभाग के प्रभावित पांचों जिलों के जिला कलेक्टरों ने भी अपने-अपने जिले में हुये फसल नुकसान की जानकारी दी। टीकमगढ़ कलेक्टर डा. सुदाम खाड़े ने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा किसानों के फसल नुकसान की भरपाई की कोशिश की जा रही है। केंद्रीय दल की अनुशंसा पर राहत राशि मिल जाने के पश्चात् समय-सीमा के भीतर मुआवजा वितरित कर दिया जायेगा। दमोह कलेक्टर श्री स्वतंत्र कुमार सिंह ने कहा कि ओलावृष्टि से जिले में लगभग 23 हजार हेक्टेयर में चने की फसल को ज्यादा नुकसान हुआ है। केंद्रीय दल के सदस्यों के समक्ष पथरिया तहसील में हुये नुकसान को वीडियो क्लिप के माध्यम से दिखाया गया। सागर कलेक्टर श्री योगेंद्र शर्मा ने बताया कि मैंने 31 वर्ष की शासकीय सेवा में पहली बार ओलावृष्टि से इतना नुकसान देखा है। उन्होंने कहा कि सागर जिले में इससे 1148 ग्राम प्रभावित हुये हैं। पन्ना कलेक्टर श्री आर के मिश्रा ने भी जिले की वस्तुस्थिति से अवगत कराते हुये कहा कि 883 ग्राम ओलावृष्टि से प्रभावित हैं। 
Viewing all 74285 articles
Browse latest View live




Latest Images