Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74313 articles
Browse latest View live

रायपुर में फहराया देश का सबसे ऊंचा तिरंगा

$
0
0
india-higest-tricolor-in-raipur-hoist
रायपुर 01 मई, छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में 82 मीटर ऊंचे पोल पर कल राष्ट्रीय धवज फहराया गया।यह देश का सबसे ऊंचा तिरंगा बताया गया है। मुख्यमंत्री डॉ.रमन सिंह ने राजधानी के तेलाबांधा तालाब परिसर (मैरीन ड्राइव) में हजारों नागरिकों की उपस्थिति में तिरंगे को फहराया। डॉ.सिंह ने लोगो को सम्बोधित करते हुए कहा कि यह तिरंगा छत्तीसगढ़ ही नहीं बल्कि पूरे देश की आन-बान और शान का प्रतीक होगा।उन्होंने कहा छत्तीसगढ़ के लिए यह एक ऐतिहासिक क्षण है।यह राष्ट्रीय ध्वज हमारे राष्ट्र और छत्तीसगढ़ राज्य की तेजी से हो रही तरक्की का प्रतीक है। डॉ.सिंह ने कहा कि आजादी के आंदोलन में हजारों देशभक्तों ने भारत माता की मुक्ति के लिए इसी तिरंगे से प्रेरणा लेकर कठिन संघर्ष किया और अपने प्राणों की आहुति दी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि यह तिरंगा शान से तभी फहराएगा जब गरीब से गरीब व्यक्ति को भी उसका अधिकार मिलेगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता लोकसभा सांसद रमेश बैस ने की। उल्लेखनीय है कि मैरीन ड्राईव में यह तिरंगा देश का सबसे ऊंचा तिरंगा है।यह 82 मीटर ऊंचे पोल पर फहराया गया है। इसका आकार 150 गुणा 70 फीट और 60 किलो वजनी है। 

पटना में कन्हैया के कार्यक्रम के दौरान व्यवधान पैदा करने की कोशिश निंदनीय : माले

$
0
0
  • राज्य सचिव कुणाल सहित वरिष्ठ माले नेताओं ने की कन्हैया से मुलाकात, कहा-
  • छात्र-युवा उभार को ग्रामीण स्तर पर व्यापक विस्तार देने की है जरूरत.
  • व्यापक छात्र-युवा उभार और सच्चे जनवादी-लोकतांत्रिक व आंदोलन की ताकतों की एकता के बल पर ही सांप्रदायिकता को दी जा सकती है मुकम्मल शिकस्त

kunal-condemn-bjp-to-interrupt-kanhaiya-meeting
पटना 1 मई 2016, भाकपा-माले ने 1 मई 2016 को पटना में आयोजित जेएनयूएसयू अध्यक्ष कन्हैया कुमार के कार्यक्रम में भाजपा व आरएसएस द्वारा व्यवधान डालने की कोशिशों की निंदा की है. माले राज्य सचिव कुणाल ने कहा है कि किसी भी तरह के लोकतांत्रिक आयोजन में किसी को भी व्यवधान डालने की इजाजत नहीं दी जा सकती है. यह इस बात का एक और सबूत है कि भाजपा घोर लोकतंत्र विरोधी पार्टी है. उन्होंने आगे कहा कि जेएनयूएसयू अध्यक्ष के कार्यक्रम में छात्र-युवाओं की उपस्थिति ने यह साबित किया है कि मोदी सरकार के खिलाफ देश के छात्र-नौजवानों का आक्रोश लगातार बढ़ता जा रहा है. बिहार की जनता ने तो विधानसभा चुनाव में भी भाजपा को गहरी शिकस्त देकर इस आक्रोश को अभिव्यक्त किया था.

इससे पूर्व 30 अप्रील की शाम में माले राज्य कार्यालय में माले नेताओं से मिलने आए जेएनयूएसयू अध्यक्ष का स्वागत माले नेताओं ने काॅ. विनोद मिश्रा की संकलित रचनाओं की प्रति देकर की. माले राज्य सचिव कुणाल, केंद्रीय कमिटी सदस्य सरोज चैबे और राज्य स्थायी समिति के सदस्य काॅ. राजाराम ने कन्हैया से मुलाकात की. माले राज्य सचिव कुणाल ने कहा कि हमारी पार्टी हैदराबाद और जेएनयू के छात्र आंदोलन का भरपूर समर्थन करती है. इस छात्र-युवा उभार ने मोदी सरकार के असली चरित्र को बेनकाब किया है. इस उभार को व्यापक पैमाने पर ग्रामीण गरीबों, खासकर दलित छात्र-युवाओं तक विस्तार देने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि इसी बुनियाद पर खड़े होकर  सच्चे जनवादी, धर्मनिरपेक्ष और आंदोलनकारी ताकतों की एकता के बल पर सांप्रदायिक ताकतों को मुकम्मल तौर पर हराया जा सकता है. 

उन्होंने लालू-नीतीश राज में बिहार में भाजपा के बढ़ते मनोबल का भी सवाल उठाया. कहा कि बिहार में तो जनता ने भाजपा के खिलाफ नीतीश कुमार को वोट दिया है, लेकिन दलितों व आंदोलनकारियों की हत्या का सिलसिला रूका नहीं है. उन्होंने कहा कि कन्हैया बिहार के जिस बेगूसराय जिले से आते हैं, उसी जिले में भूमि अधिकार के सवाल पर आंदोलनरत सामंती-सांप्रदायिक ताकतों ने तीन माले नेताओं (जो दलित पृष्ठभूमि से आते हैं) की निर्मम हत्या कर दी. इन हत्याओं पर नीतीश कुमार व लालू प्रसाद की चुप्पी हमें चुभती है. उन्होंने कहा कि भाजपा से लड़ने का नीतीश-लालू का दावा चाहे जितना हो, लेकिन हकीकत यह है कि संघ परिवार द्वारा गरीबों के खिलाफ जो संगठित हमले चल रहे हैं, उसे रोक पाने में सरकार पूरी तरह से अक्षम साबित हुई है. यहां तक कि जिस जेएनयू आंदोलन पर नीतीश व लालू इतनी बड़ी-बड़ी बातें कर रहे हैं, जब रोहित वेमुला की संस्थानिक हत्या और जेएनयू प्रकरण पर संघी हमले के खिलाफ माले विधायकों ने विधानसभा से निंदा प्रस्ताव लाने की मांग की, तो जदयू-राजद भाग खड़े हुए. मुजफ्फरपुर में भी ‘मैं जेएनयू बोल रहा हूं’ कार्यक्रम में प्रशासन की भूमिका निंदनीय थी.

उन्होंने आगे कहा कि जेएनयू छात्रों के आंदोलन के समर्थन में पूरे बिहार में आइसा व इनौस के बैनर तले छात्र-युवा 2-3 मई केा दो दिवसीय अनशन पर बैठेंगे और आने वाले दिनों में छात्र-युवाओं के उभार को संगठित करने का दूसरा दौर चलेगा. जिसके दौरान काॅलेज, हाॅस्टल, ग्रामीण स्कूल, ग्रामीण युवाओं खासकर दलित युवाओं के बीच सघन अभियान चलाते हुए संघी हमले के खिलाफ संघर्ष को आगे बढ़ाया जाएगा.

बिहार : विख्यात सामाजिक कार्यकर्ता जैकब जोसेफात का निधन

$
0
0
  • सोमवार को कुर्जी में अंतिम संस्कार

social-workar-josaf-died-patna
पटना। दी पटना पैरिश थिफ्टन्न् सैविंग्स क्रेडिट को-आॅपरेटिव सोसायटी के अवैतनिक सचिव और वर्तमान में कोषाध्यक्ष जैकब जोसेफात का निधन हो गया। वे 81 साल के थे। अपने पीछे विधवा रोजी जैकब और 5 संतान को छोड़ गये। महरूम जैकब जोसेफात के पुत्र प्रकाश जैकब ने कहा कि रविवार को सवा दस बजे अंतिम सांस लिये। दोनों किडनी खराब हो गयी थी। 14 अगस्त 2014 को प्रथम डायलेसिस किया गया। अब तक कुर्जी होली फैमिली हाॅस्पीटल में 90 बार डायलेसिस हुआ है। इनको सप्ताह में तीन बार डायलेसिस पर रखा जाता था।  आगे प्रकाश जैकब बताते हैं कि पश्चिमी मैनपुरा ग्राम पंचायत के पूर्व सदस्य थे। दी पटना पैरिश थिफ्टन्न् सैविंग्स क्रेडिट को-आॅपरेटिव सोसायटी के अवैतनिक सचिव थे। अभी दी पटना पैरिश थिफ्टन्न् सैविंग्स क्रेडिट को-आॅपरेटिव सोसायटी के कोषाध्यक्ष थे। पटना महाधर्मप्रांत के डिजाइन थे। 

प्रकाश जैकब कहते हैं कि धार्मिक पारिवारिक माहौल होने के कारण मेरा अनुज येसु समाज में चले गये। अभी एक्स0टी0टी0आई0 में फादर राजेश जैकब सेवारत हैं। एक भाई राकेश जैकब लंदन में हैं। वहां पर कप्म्यूटर इंजीनियर हैं। मां रोजी जैकब नोटन्न्ेडेम एकेडमी से अवकाश प्राप्त है।  खुद ठेकेदारी करते हैं। प्रकाश जैकब ने कहा कि रविवार को सवा दस बजे अंतिम सांस लिये। कुर्जी क्रिश्चियन काॅलोनी में स्थित पैतृक आवास पर पार्थिव शरीर को रखा गया है। जहां पर लोग आकर श्रद्धा सुमन अर्पित कर रहे हैं। श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में राज्य अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष एब्रोस पैटिन्न्न्न्क, स्टेला साह, सिसिल साह, दीपक, बेंजामिन आदि हैं। सोमवार को प्रेरितों की रानी ईश मंदिर में साढ़े चार बजे से धार्मिक अनुष्ठान पेश किया जाएगा। इसके बाद कुर्जी कब्रिस्तान में दफन कर दिये जाएंगे।

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर (01 मई)

$
0
0
प्रजापिता  ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के जोडो के दर्द निदान शिविर में 600 से अधिक लोगों ने लिया लाभ
  • आनंदमय जीवन के लियेनियमित दिनचर्या का होना जरूरी- डा. राजूभाई


jhabua news
झाबुआ । आरोग्यता मानव जीवन के लिये सबसे बडी निधि हेती है । यदि हम दिनचर्या को नियमित रखे और खान पान में पूरी सावधानी रखे तो प्रत्येक मनुष्य शतायु बन सकता है । वर्तमान भौतिकवादी युग की चकाचैध में आज कल सभी विज्ञापनों के लुभावने नारो से प्रभावित होकर परम्परागत तरिके से प्रातः उठने से रात्री मे सोने तक की नियमित दिनचर्या को सही तरिके से अपनावे तो कभी भी कोई व्यक्ति रोगों से ग्रसित नही होगा । आज कल आम तौर पर जोडो के दर्द  को लेकर अधिकांश लोग विशेषकर वृद्ध एवं महिलायें पीडित रहतीत है । यदि वे अपनी दिनचर्या को व्यवस्थित एवं नियमित रख्ेा तो जीवन जीने का आनंद कुछ और ही आयेगा और परमात्मा की दी गई यह नियामत का हमको स्वस्थ्य एवं प्रसन्न रखेगी । उक्त बात रविवार को प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय द्वारा आफीसर्स कालोनी में आयोजित एक दिवसीय जोडो के दर्द निदान के लिये आयोजित शिविर में ब्रह्माकुमार डा. राजूभाई ने व्यक्त किये । इस अवसर पर ब्रह्माकुमार श्यामभाई ने अपने प्रेरक उदबोधन में व्यक्ति के आहार विहार एवं सोने के तरिको के बारे विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि आज कलक हम विज्ञापनों से प्रभावित होकर ऐसेी वस्तुओं का सेवन करते है जिनका मानव शरीर एवं स्वास्थ्य के लिये नकारात्मक प्रभाव ही पडता है । लुभावने विज्ञापनों के कारण हम प्रेरित होकर इस प्रकार की चिजों का उपयोग करते है, बच्चों के लिये भी बनाये जाने वाले ऐसे ही उत्पाद की बजाय हम परम्परागत चिजों का उपयोग करे तो इससे बच्चों का मानयिक एवं शारीरिक विकास तेजी से होसकता है । आम तौर पर ढलती आयु में जोडो का दर्द, घुटनों का पकडाना, कमर का दर्द ,सोल्डर पकडना आदि ऐसे रोग है जो असह्य पीडा देते है और पेन किलर से कुछ राहत तो मिलती है किन्तु इसके शरीर पर दुष्प्रभाव भी पडते है । इसलिये हमे खाने पीने की चिजों का उपयोग करने में सावधानी बरतना होगी ताकि शरीर स्वस्थ्य मन प्रसन्न एवं जीवन आनंदमय बन सकें । प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय केन्द्र गोपालपुरा की ज्योति दीदी ने जानकारी देते हुए बताया कि जोडो के दर्द निदान हेतु आयोजित शिवर प्रातः 7 बजे े 11 बजे तक तथा सायंकाल 4 बजे से 7 बजे तक आयोजित किया जिसमें करीब 700 से अधिक लोगों ने अपना पंजीयन कराया । बडौदा गुजरात से आये बीके  डा. श्यामभाई, डा. राजूभाई, डा. शंकरभाई, डा. नरेशभाई  एवं डा. भूपेन्द्र भाई ने प्रत्येक मरीज का परीक्षण करके  समस्त प्रकार के जोडो के दर्द, गर्दन, कंधे, कोहनी,कलाई,घुटने,एडी, पंजे, कमर आदि के मरीजों का व्यायाम के माध्यम से उपचार बताया तथा प्रत्येक मरीज को एक्सरसाईज  नियमित रूप  से करने के बारे में  अवगत कराया । इन रोगों का उपचार निश्चित रूप  से  प्रभावी होकर किसी भी प्रकार की दवाई लिये बगैररोगों से मुक्ति के बारे मे गुर बताये । पांचांे विशेषज्ञों ने पृथक पृथक कमरें में प्रत्येक मरीज के दुखने वाले अंगों को एक्यूप्रेशर के माध्यम से उपचार करते हुए प्रतिदिन की जाने वाली एक्सरसाईज के बारे में बताया । जोडो के दर्द के निदान हेतु आयोजित इस शिविर में 700 से अधिक लोगों जिसमें बडी संख्या में महिलाये भी शामील थी  ने अपने रोग के बारे में विस्तार से बताया तथा उनका उपचार किया गया । शिविर में नगर के अलावा पारा, कोदली, मेघनगर, बरझर, मेघनगर,रानापुर, थांदला रोड,के अलावा झाबुआ से लगे हुए गा्रमीण अंचलों से बडी संख्या में गा्रमीण आदिवासी एवं महिलाओं ने भी अपनी जांच करवाई । शिविर मे साम्प्रदायिक सौहार्द्रता का उदाहरण भी देखा गया जिसमें बडी संख्या में मुस्लिम, ईसाई समुदाय के लोगों ने भी शिविर का लाभ उठाया । इस अवसर पर शिविर स्थल पर ब्रह्माकुमारी ज्योति दीदी द्वारा मेडिटेशन भी करवाया गया । कई मरीजों ने बताया कि शिविर में आकर उन्हे जो मार्गदर्शन दिया गया गया है तथा जिस विधि से उपचार किया गया है उससे उनके दर्द में काफी राहत महसूस हुई है । बताया गया कि प्रतिमाह  अन्तिम रविवार के  इसी प्रकार के शिविर में डा. राजूभाई एवं श्यामभाई द्वारा अपनी निशुल्क सेवाये ंदी जावेगी । ब्रह्माकुमारी ज्योति दीदी ने शिविर को सफल बनाने में जिन जिन लोगों ने परोक्ष एवं प्रत्यक्ष रूप  से सहयोग दिया है उनका धन्यवाद ज्ञापित किया ।

नगर मंडल झाबुआ ने सौंपी सिंहस्थ सहायता राषि

jhabua news
झाबुआ। मध्यप्रदेष भाजपा के निर्देष पर भारतीय जनता पार्टी जिला झाबुआ द्वारा 11 संगठनात्मक मंडलों में कार्यरत करीबन 1512 सक्रिय सदस्यों से 101 रूपये सिंहस्थ सहायता राषि के रूप में एकत्रित करने का लक्ष्य रखा गया था इसके संबंध में निर्देष भाजपा जिलाध्यक्ष दौलत भावसार ने सभी मंडल अध्यक्षो को दिये थ। रविवार को झाबुआ नगर मंडल के प्रभारी गोपालसिंह पंवार, नगर मंडल अध्यक्ष बबलू सकलेचा, नगर मंडल उपाध्यक्ष हेमेन्द्र नाना राठौर, नगर मंडल मंत्री राज ठाकुर, युवा मोर्चा प्रदेष कार्यकारिणी सदस्य दिलीप कुषवाह एवं नगर महामंत्री विनोद मेडा व कीर्ति भावसार की उपस्थिति में सिंहस्थ सहायता राषि के लक्ष्य को पूर्ण करते हुए 10 हजार की सिंहस्थ सहायता राषि भाजपा जिलाध्यक्ष दौलत भावसार को सौंपी। उक्त जानकारी भाजपा जिला मीडिया प्रभारी राजेन्द्र सोनी ने दी।

उज्जैन सिंहस्थ मे जाने के लिये अम्बाजी ग्रुप द्वारा फ्रि सेवा धर्मयात्रा

jhabua news
पिटोल । उज्जैन सिंहस्थ मे देश विदेश से हजारो लोग शिरकत कर रहे है वही पिटोल की धर्म प्रेमी जनता के लिये अम्बाजी ग्रुप पिटोल द्वारा फ्रि मे बस सेवा उपलब्ध कराई गई जिसमे सभी समाज धर्म के लोग शामिल होकर धर्म लाभ ले सकते है अम्बाजी ग्रुप की दोनो बसे आज दोपहर 12 बजे विनोद गाबा द्वारा नारीयल फोड कर एवं श्रद्धालुओं का पुष्प माला से अभीनन्दन कर रवाना किया गया। सामप्रदायीक सोहार्द का वातावरण बनाया ग्रुप नें-पिटोल से सिंहस्थ जाने कें लिये हर धर्म वर्ग के लोगो को तैयार किया गया जिसमे उज्जैन सिंहस्थ मे बुजुर्ग बोहरा दम्पत्ति श्री कयदावाला सेठ ने सिहस्थ मे धर्मलाभ लेने की इच्छा जताई जिसका अम्बाजी ग्रुप द्वारा सम्मान कर उन्हे अम्बाजी ग्रुप की बसो द्वारा उज्जैन सिहस्थ मे धर्म लाभ के लिये भेजा गया।

समर म्युजिक प्रशिक्षण का हुआ समापन

jhabua news
झाबुआ। 15 दिवसीय म्यूजिक प्रशिक्षण शिविर का शनिवार शाम को समापन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में फादर स्टीफन थे। जिन्होने बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि संगीत हमारे जीवन में अत्यंत आवश्यक हैं। संगीत के माध्यम से हम अपने भाव प्रकट कर सकते है। इस कला को हर कोई नही सिख सकता है। इसे सिखने के लिए अपनी इंद्रियों को एकाग्र करना आवश्य है। 15 दिवसीय समर म्युतिक प्रशिक्षण शिविर में फादर मनोज कुजुुर, मनोज वसुनिया, जोयल निनामा का वाद्ययंत्रों हारमोनियम, ढोलक, गिटार और कि- बोर्ड प्रशिक्षण देने में मुख्य योगदान रहा। कार्यक्रम के संचालक युवा निर्देशक फादर सोनु वसुनिया द्वारा बताया गया कि युवाओं विकास के लिए हमारे द्वारा समय समय पर विभिन्न प्रकार के प्रशिक्षणों के आयोजन किया जाता रहा है। वहीं यूवा वर्ग भी इस तरह के प्रशिक्षणों में विशेष रूची दिखाते नजर आए हैं। इस माह एक और शिविर का आयोजन किया जा रहा है। जिसमे ंअंग्रेजी स्पोकन एवं कई अन्य विद्याओं का प्रशिक्षण दिया जाएगा। उक्त कार्यक्रम में सभी पल्लियों से आए प्रशिक्षणार्थियों के माता पिता भी समापन कार्यक्रम में पहुंचे। माता पिताओं की ओर से दिलीप भाबोर ने बच्चों एवं युवाओं को बधाई देते हुए। भविष्य में इस तरह के कार्यक्रमों का आयोजन करने रहने का आग्रह किया। कार्यक्रम अतिथियों एवं माता पिता का स्वागत सिस्टर हेमन्ती बरवा और अंत में आभार फादर सोनु ने माना। उक्त जानकारी डायोसिस पीआरओ फादर राॅकी शाह ने दी।

ग्राम संसद में गाॅव के विकास के प्रस्ताव हुए पारित

jhabua news
झाबुआ । ग्राम उदय से भारत उदय अभियान के दौरान ग्राम पंचायतो में 15 अप्रैल से 31 मई तक निरंतर ग्राम संसदो का आयोजन किया जाएगा। 01 मई 2016 को मेघनगर ब्लाक के ग्राम नागनवाटबडी, बेडावली एवं तलावली में, पेटलावद ब्लाक के ग्राम पारेवा, हनुमंत्या, एवं बडी देहण्डी में, थांदला ब्लाक के ग्राम हेडावा, मियाटी, खजुरी, जुलवानियाछोटा में, रामा ब्लाक के ग्राम रसोडी में, झाबुआ ब्लाक के ग्राम संदला में, रानापुर ब्लाक के ग्राम छागोला में ग्राम संसद प्रारंभ हुई जो 03 मई 2016 तक आयोजित की जाएगी। 30 अप्रैल को मेघनगर ब्लाक के ग्राम कचलदरा, छोटाघोसलिया एवं सजेलीमालजीसाथ, में, पेटलावद ब्लाक के ग्राम मोहनकोट, छोटा बोलासा एवं रूणजी में, थांदला ब्लाक के ग्राम पांचखोरिया, उदयपुरिया, खजुरी एवं कोटडा में, रामा ब्लाक के ग्राम सदावा, उमरकोट एवं रोटला  में, झाबुआ ब्लाक के ग्राम बिजलपुर, नरवलिया, काकरादरा खुर्द एवं डूमपाडा में, रानापुर ब्लाक के ग्राम सुरडिया एवं धामनी चमना में ग्राम संसद प्रारंभ हुई जो 02 मई 2016 तक आयोजित की जाएगी। 29 अप्रैल को मेघनगर ब्लाक के ग्राम माण्डली एवं अगराल में, पेटलावद ब्लाक के ग्राम कुडवास, मठमठ एवं गोदडिया में, थांदला ब्लाक के ग्राम डुगरीपाडा, खान्दन एवं खोखरखान्दन में, रामा ब्लाक के ग्राम साढ, पालेडी, माछलिया एवं रामा में, झाबुआ ब्लाक के ग्राम कल्लीपुरा, नेगडिया, माण्डली बडी एवं गोला छोटी  में, रानापुर ब्लाक के ग्राम भाण्डाखेडा, धामनीनाना, में आयोजित ग्राम संसद का आज समापन हुआ। ग्राम सभाओं में कृषि विकास के लिए जैविक खेती, तालाबो एवं जल संरचनाओं के जीर्णोद्धार की कार्ययोजना बनाई गई, समग्र डाटाबेस के आधार पर हितग्राही मूलक योजनाओं में पात्र हितग्राहियो को जोडने के लिये सूची तैयार की गई। समग्र एवं रोजगार गारंटी योजना डाटाबेस से आधार बैंक अकाउन्ट नम्बर, मोबाईल नम्बर जोडने की कार्यवाही के लिये छूटे हुवे व्यक्तियो के नाम सूचीबद्ध किये गये। दिव्यांगो की पहचान एवं जिन दिव्यांगो के प्रमाण-पत्र नहीं है, उनका चिन्हांकन किया गया।  प्रधानमंत्री आवास योजनांतर्गत एसईसीसी डाटा अनुसार प्राथमिकता का निर्धारण किया गया। जाति प्रमाण-पत्रों का प्रदाय, आबादी क्षेत्र के पट्टे/भू-खण्ड धारक प्रमाण-पत्र का प्रदाय, नामांतरण/बटवारा/सीमांकन प्रकरणो का निराकरण, की कार्यवाई के लिये ग्रामीणो से चर्चा कर नाम सूची बद्ध किये गये। ग्राम पंचायत की परिसम्पतियों का सत्यापन एवं पंजी का अद्यतीकरण, स्वच्छ भारत मिशन अन्तर्गत ग्राम पंचायत द्वारा कार्ययोजना तैयार की गई। ग्रामीणो को ग्राम संसद में शासन की योजनाओ की जानकारी दी गई एवं प्रात्रता अनुसार ग्रामीणो को योजनाओ के लाभ के लिये चिन्हाकित किया गया। ग्रामीणो को स्वच्छ भारत मिशन अन्तर्गत शौचालय निर्माण करवाने एवं शौचालय का उपयोग करने के लिये प्रेरित किया गया। महिला सशक्तिकरण के लिए शैर्यादल एवं महिला स्वरोजगार के लिए हितग्राहियों का चिन्हांकन किया गया।

02 मई को यहां होगी ग्राम संसद प्रारंभ
2 मई 2016 को मेघनगर ब्लाक के ग्राम देदला, कडवापाडा, में, पेटलावद ब्लाक के ग्राम बैगनबयडी, रामगढ, में, थांदला ब्लाक के ग्राम मांेरझिरी, टिमरवानी, जुलवानियाबडी, बालाखोरी में, झाबुआ ब्लाक के ग्राम कुण्डला,कालापिपल, संदला में, रानापुर ब्लाक के ग्राम बुधाशाला, भुतबयडा, छागोला में 02 से 04 मई 2016 तक ग्राम संसद का आयोजन किया जाएगा।

गोपाल के इलाज के लिए एक लाख रूपये स्वीकृत

झाबुआ । म0प्र0 राज्य बिमारी सहायता निधि अंतर्गत गोपाल पिता लाला भूरिया उम्र 42 वर्ष निवासी ग्राम माल फलिया माण्डली तहसील मेघनगर जिला झाबुआ को बायापास सर्जरी करवाने के लिए 1 लाख रूपये संचालक बैकर्स हार्ट हास्पिटल ओल्ड पडरा रोड वडोदरा -15 गुजरात को स्वीकृत किये गये है।

मारपीट का अपराध पंजीबद्ध 

झाबुआ । फरियादी पेमला पिता प्रताप पटयिया, निवासी मछलईमाता ने बताया की आरोपी मकना पिता मथुरा निवासी मछलईमाता ने फरि0 को तू बड़ा आदमी बन गया है, हमें सिखाता है कहकर अश्लील गालियां देकर मारपीट की व जान से मारने की धमकी दी। प्रकरण में थाना थांदला में अप0क्र0 188/16, धारा 294,323,506 भादवि का कायम कर विवेचना में लिया गया।

दुर्घटना के तिन अपराध पंजीबद्ध 

झाबुआ। फरियादी इरफान पिता रूस्तम शेख, निवासी झाबुआ ने बताया कि मो0सा0 क्र0 एमपी-45 एमएफ-5534 का चालक तेज गति व लापरवाहीपूर्वक मो0 सा0 को चलाकर लाया व फरि0 की भतीजी को सामने से टक्कर मारकर चोंट पहुॅचाई। प्रकरण में थाना झाबुआ में अप0क्र0 302/16, धारा 279,337 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। फरियादी प्रतीक पिता रमेशचन्द्र प्रजापत निवासी थांदला ने बताया कि वाहन टवेरा क्र. जीजे-13 एन-0394 का चालक तेज गति व लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाकर लाया व फरि0 की गाड़ी को टक्कर मार दी जिससे फरि0 व अन्य को चोट आई। प्रकरण में थाना थांदला में अप0क्र0 188/16, धारा 279,337 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। फरियादी अजय भाई पिता गुणवंतराय आचार्य उम्र 45 वर्ष, निवासी धांगधा ने बताया कि कार क्र0 एमपी-45 सी-1053 का चालक तेज गति व लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाकर लाया व फरि0 की गाड़ी टवेरा को टक्कर मार दी जिससे फरि0 को चोट आई। प्रकरण में थाना थांदला में अप0क्र0 188/16, धारा 279,337 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

बेगुसराय (बिहार) की खबर (01 मई)

$
0
0
मालिकों का है - मज़दूर दिवस

begusarai-news
प्रद्योत कुमार,बेगूसराय।, बेगूसराय ज़िला विधिक सेवा प्राधिकार के निर्णयानुसार 01 मई को अंतरराष्ट्रीय मज़दूर दिवस के अवसर पर एक विधिक जागरूकता शिविर 10:30AM से व्यावहार न्यायालय परिसर बेगूसराय में  लगाकर असंगठित कामगारों को जागरूक करते हुए उनको पंजीकृत भी करना था,इस बावत जिलाधिकारी मो नौशाद युसूफ ने श्रम विभाग को सहयोग करने का निर्देश दिया था।श्रम अधीक्षक मनीष कुमार अपने सहयोगी अधिकारियों के साथ ससमय शिविर स्थल पर पहुँच कर शिविर ढूंढ़ रहे थे नहीं मिला क्यूंकि आयोजन स्थल पर शिविर जैसी कोई बात ही नहीं थी।लगभग 11:25 बजे एक कमरे में 40KM दूर ज़िला के अन्य हिस्सों से आये मज़दूर का नाम,पता और फोन नंबर लिख कर बगैर विधिक जागरूक किये चिलचिलाती धूप में वापस घर लौट जाना पड़ा।श्रम अधीक्षक मनीष कुमार व्यवस्था से काफी नाख़ुश थे।शिविर जैसा स्थल पर सब कुछ अव्यवसिथत होने के कारण काफी अस्तव्यतता रही।वहां क्या होना है किसी को इसकी पुख्ता जानकारी नहीं थी,जिस वजह से बेचारे मज़दूरों का बेमतलब 100-150 के अलावे आना-जाना और एक दिन का मज़दूरी मुफ़्त में चला गया। अभी यह दिवस विश्व के लगभग 80 देशों में मनाया जाता है,हालांकि भारत में 1923ई में मज़दूर दिवस की शुरुआत की गई जो आज राष्ट्रीय श्रम दिवस के रूप में मनाया जाता है।बेशक सत्ता के गलियारों से इन बेचारे,बेचारे नहीं बल्कि इन मिहनतकश मज़दूरों के लिए कभी कोई अच्छी ख़बर नहीं आती है लेकिन समय पर इनके नहीं आने पर बेचारगी तो उनकी दिखती है जो इनका,इनके ख़ून को पसीना बनाकर बरसों से पीते आये हैं।फिर क्या औचित्य है श्रम या मज़दूर दिवस मनाने की।सबसे  पहले हमें आपनी मानसिकता में सुधार लाना पड़ेगा तभी जा कर छौड़ाही प्रखंड के बथौन निवासी अवधेश पासवान,ललिता देवी,कमलेश पासवान,रामउद्गार पासवान और राजकुमार पासवान जैसे मज़दूरों का भला हो सकता है।

रोजगार ,वेतन और सामाजिक सुरक्षा सुनिश्चित करना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता:बंडारू

$
0
0
ensure-social-security-to-government-s-top-priority--bandaru
नयी दिल्ली,01मई, केन्द्रीय श्रम एंव रोजगार मंत्री बंडारू दत्तात्रेय ने कहा है कि श्रमिकों के लिए रोजगार,वेतन और सामाजिक सुरक्षा सुनिश्चित करना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। अंतरराष्ट्रीय मजूदर दिवस के उपलक्ष्य में जारी अपने संदेश में श्री दत्तात्रेय ने कहा कि उनका मंत्रालय सूक्ष्म,मझोले और लघु उद्योगों के साथ ही नए उद्यमियों के लिये कारोबार करना आसान बनाकर रोजगार के अवसर सृजित करने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि तेजी से आर्थिक विकास के पथ पर अग्रसर भारत जैसे देश में रेाजगार सृजन प्रगति और विकास की रणनीति का अहम हिस्सा है। रोजगार की बात यहां इसलिए भी ज्यादा प्रासंगिक है क्योंकि दुनिया में सबसे बडी संख्या में युवा श्रम बल यहीं मौजूद है। केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि सरकार श्रम कानूनों को ज्यादा जवाबदेह और पारदर्शी बनाने की दिशा में काम कर रही है। इसके तहत उनका मंत्रालय 43 श्रम कानूनों को सरल,युक्तिसंगत और समेकित करने में जुटा है। ये कानून पारिश्रमिक, औद्योगिक सबंध,श्रमिकों के कल्याण और उनकी सामाजिक सुरक्षा और कामकाज की स्थितियों से संबधित हैं।

तीरंदाजी विश्वकप में भारत ने जीता एक रजत, दो कांस्य

$
0
0
indian-archers-wins-3-medals-at-world-cup-in-china
शंघाई, 01 मई, चीन के शंघाई में तीरंदाजी विश्वकप में भारतीय खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुये एक रजत और दो कांस्य सहित कुल तीन पदक अपने नाम किये। जर्मनी पर 5-3 की सनसनीखेज जीत के साथ रिकर्व स्पर्धा के फाइनल में पहुंची भारतीय महिला हॉकी टीम को यहां चीनी ताइपे से 2-6 से हार का सामना करना पड़ा और रजत पदक से संतोष करना पड़ा जबकि अतानु दास, जयंत तालुकदार और मंगल सिंह चंपिया की तिकड़ी ने पुरुष रिकर्व स्पर्धा में ब्रिटेन को 6-0 से शिकस्त देकर कांस्य अपने नाम किया। मिश्रित युगल स्पर्धा में स्टार खिलाड़ी दीपिका कुमारी और अतानु दास ने कोरिया को पीछे छोड़ते हुये कांस्य पदक जीता। दीपिका, बोम्बायला देवी लैशराम और लक्ष्मीरानी मांझी की तिकड़ी ने फाइनल में निरंतरता के साथ प्रदर्शन नहीं किया और तीसरे सेट में पांच का खराब शाट खेला। महिला टीम को फाइनल में 2-6 से हार का सामना करना पड़ा। पुरुष रिकर्व टीम ने नौवीं वरीय ब्रिटिश टीम पर 6-0 से जीत हासिल करते हुये कांस्य अपने नाम किया जबकि मिश्रित युगल में दीपिका और अतानु की जोड़ी ने कोरियाई जोड़ी को 5-4 से शिकस्त दी।

वन क्षेत्र में आग बुझाने के लिए केन्द्र की ओर से हर संभव मदद: जावडेकर

$
0
0
every-possible-help-to-extinguish-fire-from-center-javadekar
नयी दिल्ली, 01 मई, केन्द्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावडेकर ने उत्तराखंड के जंगलों में लगी भीषण आग को बुझाने के लिए राज्य सरकार को केन्द्र की ओर से हर सभंव मदद का आश्वासन दिया है। श्री जावडेकर ने आज यहां संवाददाताओं से कहा कि राज्य के वन क्षेत्रों में तेजी से फैल रही आग को सरकार बेहद गंभीरता से ले रही है। इस समय दावानल को काबू करना सरकार की पहली प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि वन विभाग के महानिदेशक समेत सभी शीर्ष अधिकारी उत्तराखंड में मौजूद हैं और हालात का जायजा लेने के लिए बैठकें करने के साथ ही आग बुझाने के काम में लगी टीमों को आवश्यक निर्देश दे रहे हैं। उन्हाेंने बताया कि 6000 कर्मियों को आग बुझाने के काम पर लगाया गया है। पर्यावरण मंत्री ने कहा कि पिछले एक महीने में उत्तराखंड में 1200 स्थानों पर आग लगने की घटनाएं हो चुकी हैं। इसके कारण अब तक राज्य का करीब 2000 हेक्टेयर वन क्षेत्र जलकर खाक हो चुका है। ‘हम आग लगने के कारणों का पता लगाएंगे और साथ ही भविष्य में ऐसे संकट से निबटने के लिए एक कार्ययोजना भी तैयार करेंगे।” उन्हाेंने यह जानकारी भी दी कि उनका मंत्रालय जल्दी ही एक ऐसी प्रणाली विकसित करने की तैयारी करेगा जिससे आग लगने की पूर्व चेतावनी जारी की जा सके।

हेलीकॉप्टर सौदे पर संसद में विस्तृत रिपाेर्ट पेश होगी : पर्रिकर

$
0
0
will-submit-a-detailed-report-in-parliament-on-chopper-deal-parrikar
पणजी, 01 मई, रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने आज कहा कि वीवीआईपी अगस्ता वेस्टलैंड हेलीकॉप्टर सौदे मामले पर संसद में चार मई को विस्तृत रिपोर्ट पेश की जायेगी। श्री पर्रिकर ने यहां संवाददाताओं से कहा कि चार मई को वीवीआईपी अगस्ता वेस्टलैंड हेलीकॉप्टर सौदे मामले पर संसद में दस्तावेज के साथ सभी पहलुअों और विस्तृत घटनाक्रम के बारे में रिपोर्ट पेश की जायेगी। गौरतलब है कि इस मुद्दे पर भारतीय जनता पार्टी अौर विपक्षी कांग्रेस के बीच राजनीतिक जंग छिड़ी हुई है अौर दोनों एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं। भारतीय एजेंट को रिश्वत देने का मामला सामने आने पर संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (यूपीए) सरकार ने वर्ष 2013 में अगस्ता वेस्टलैंड को आवंटित 36 हजार करोड़ की इस सौदे को रद्द कर दिया था। सौदे के तहत भारतीय वायु सेना को 12 वीवीआईपी हेलीकॉप्टर आपूर्ति की जानी थी। केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) इस बात की जांच कर रही है कि भारतीय एजेंट को रिश्वत की रकम दी गयी थी या नहीं।

चुनिंदा उद्योगपति डकार गये जनता की गाढ़ी कमाई : कन्हैया

$
0
0
industrialist-supported-government-kanhaiya
पटना 01 मई, देश के प्रतिष्ठित जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय छात्र संघ (जेएनएसयू) के अध्यक्ष कन्हैया कुमार ने आज आरोप लगाया कि केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार जनता की गाढ़ी कमाई का पैसा आम लोगों के हित में खर्च नहीं कर कुछ चुनिंदा उद्योगपतियों के हितों की रक्षा में लगी है और अब तक अपने वायदों को पूरा नहीं कर सकी है । श्री कुमार ने ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडेरेशन (एआईएसएफ)की ओर से यहां आयोजित एक सभा को संबोधित करते हुए कहा कि मोदी सरकार आरोप लगा रही है कि जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में पीएचडी करने के लिए छात्रों को दी जाने वाली फेलोशीप, जनता के टैक्स की बर्बादी है । उन्होंने कहा कि यह एक अजीब तर्क है कि जहां बिहार जैसे और अन्य राज्यों से कई गरीब छात्र पीएचडी तथा उच्चतर डिग्री के लिए पढ़ाई कर रहे हो ,उनके लिए खर्च की जाने वाली राशि को सरकार टैक्स की बर्बादी बता रही है । जेएनएसयू के अध्यक्ष ने इशारे में ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि टैक्स की बर्बादी वह कर रहे है जो लाखों रुपये के सूट पहन कर पूरी दुनिया की सैर करते है । उन्होंने कहा कि किंग फिशर एयर लाइन्स के मालिक विजय माल्या हजारों करोड़ रुपये का बैंकों से ऋण लेकर विदेश चले जाते है और सरकार कुछ नहीं करती । उन्होंने सवाल किया कि क्या यह टैक्स की बर्बादी नहीं है ।

श्री कुमार ने कहा कि सिर्फ विजय माल्या हीं नहीं बल्कि ऐसे कई उद्योगपति है जो सरकार की शह से जनता की गाढ़ी कमाई का पैसा डकार जाते है । उन्होंने कहा कि जहां आम लोग पीने के पानी के लिए भी तरस रहे है वहीं सरकार के संरक्षण में उद्योगपति और पूंजीपति जनता की गाढ़ी कमाई का पैसा आसानी से हजम कर रहे है तथा उनके खिलाफ कोई कार्रवाई भी नहीं की जा रही है । जेएनएसयू के अध्यक्ष ने कहा कि सरकार मजदूरों के लिए कुछ भी ठोस कार्य नहीं कर रही है । उन्होंने कहा कि मजदूर का स्वरूप अब पहले से बदल गया है । खेत खलिहानों में काम करने वाले मजदूर भले ही भोजपुरी या मगही बोलते हो और कुछ गंदा कपड़ा पहनते हो लेकिन फैक्ट्री और अन्य व्यावसायिक प्रतिष्ठानों में काम करने वाले मजदूरों का पोशाक अलग होता है । वे पैन्ट ,शर्ट और टाई में दिखते है तथा अंग्रजी भी बोलते है लेकिन उनकी हालत भी मजदूर जैसी ही है । उन्होंने कहा कि वह इन दोनों श्रेणियों के मजदूरों की स्थिति सुधारने की मांग करते है । श्री कुमार ने कहा कि केन्द्र सरकार को बड़ी -बड़ी बाते करने की बजाये आम लोगों की समस्याओं का हल खोजना चाहिए । उन्होंने कहा कि मजदूर ,युवा और किसानों के हितों की रक्षा हर हाल में की जानी चाहिए और इसके लिए वह पूरी मजबूती से आवाज उठाते रहेंगे । 

बिहार : 500 लीटर देसी शराब बरामद

$
0
0
liquor-recovered-in-raid-bihar
पटना 01 मई, बिहार में पूर्ण शराबबंदी के बाद से सतर्क पुलिस ने आज पटना जिले के गंगा नदी के दियारा इलाके से 500 लीटर देसी शराब जब्त की है । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मनुमहाराज ने यहां बताया कि यह सूचना मिली थी कि सीमावर्ती जिले नालंदा और वैशाली से नौका के माध्यम से देसी शराब गंगा नदी के दियारा इलाके में पहुंचाया जा रहा है । इसके बाद पुलिस ने अवैध शराब की रोकथाम के साथ ही इस धंधे में शामिल लोगों के खिलाफ कार्रवाई के लिए एक विशेष टीम का गठन कर गंगा नदी के दियारा इलाके में गश्त की व्यवस्था की । श्री महाराज ने बताया कि इस टीम ने नदी में गश्त के दौरान वैशाली जिले राघोपुर दियारा क्षेत्र से एक नौका पर सवार संदिग्ध को आते हुए देखा । पुलिस द्वारा पीछा किये जाने पर वह नौका लेकर भागने लगा । हालांकि भाग रहे नौका पर सवार लगनदेव राय एवं मदन उर्फ मदन राय को पुलिस ने धर दबोचा । 

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने कहा कि दोनों की निशानदेही के आधार पर दियारा इलाका स्थित दोनों के ठिकाने से 200 लीटर तैयार देसी शराब और 300 लीटर कच्ची शराब जब्त किया गया । इसके साथ ही भारी मात्रा में सिरिंज एवं नशीली दवाओं का इंजेक्शन समेत स्वास्थ्य के लिए हानिकारक अन्य आपत्तिजनक सामान बरामद किया गया । श्री महाराज ने बताया कि इस दौरान कई देसी शराब की भट्ठी को भी नष्ट किया गया । पुलिस जब छापेमारी कर रही थी तभी लगनदेव और मदन मौके का लाभ उठाकर फरार हो गया । उन्होंने कहा कि फरार दोनों के खिलाफ मालसलामी थाना में मामला दर्ज किये जाने के साथ ही छापेमारी की जा रही है । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा । उन्होंने लोगों से अपील की कि यदि कही किसी को भी शराब बनाने या विक्री करने से संबंधित जानकारी मिलती है तो तत्काल पुलिस को सूचित करें । पुलिस को जानकारी देने वाले व्यक्ति का नाम गोपनीय रखा जायेगा । उन्होंने कहा कि किसी भी हाल में इस तरह का अवैध धंधा करने वाले व्यक्ति को बख्शा नहीं जायेगा । 

ट्रेन से 16 बोतल विदेशी शराब जब्त
बिहार रेल पुलिस ने राज्य में पूर्ण शराबबंदी के बाद चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत आज दो ट्रेन में छापेमारी कर 16 बोतल विदेशी शराब जब्त किया है । रेल पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि सूचना के आधार पर गया जंक्शन पर खड़ी हटिया-पटना एक्सप्रेस के एक सवारी डिब्बे में छापेमारी की गयी । छापेमारी के दौरान उक्त डिब्बे के एक सीट के नीचे छिपाकर रखा गया 11 बोतल विदेशी शराब बरामद किया गया । हालांकि छापेमारी के दौरान किसी की गिरफ्तारी नहीं की जा सकी । सूत्रों ने बताया कि इसी तरह पटना के राजेन्द्रनगर टर्मिनल पर खड़ी हाबड़ा-राजेन्द्रनगर एक्सप्रेस ट्रेन के विकलांग डिब्बे में छापेमारी की गयी । इस दौरान डिब्बे में एक सीट के नीचे से पांच लीटर विदेशी शराब का पांच बोतल बरामद किया गया । इस मामले में अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। उल्लेखनीय है कि प्रदेश में पूर्ण शराबबंदी के बाद से रेल पुलिस की ओर से लगातार छापेमारी की जा रही है । 

कन्हैया को काला झंडा दिखाया गया ,दो युवक पुलिस हिरासत में

$
0
0
black-hoist-to-kanhaiya-two-arrest
पटना 01 मई, जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय छात्र संघ (जेएनएसयू) के अध्यक्ष कन्हैया कुमार की आज सभा के दौरान काला झंडा दिखाये जाने को लेकर दो युवकों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया । पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि श्री कुमार जब ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडेरेशन (एआईएसएफ)की ओर से आयोजित एक सभा को संबोधित कर रहे थे तभी दो युवकों ने उन्हें काला झंडा दिखाया । इसके बाद दोनों युवकों ने भारत माता की जय के नारे लगाये । इसी दौरान सभा में मौजूद लोगों ने दोनों युवको को धर दबोचा और जम कर पिटाई कर दी । सूत्रों ने बताया कि सभा की सुरक्षा में लगे पुलिसकर्मियों ने दोनों युवकों को तत्काल हिरासत में ले लिया । हिरासत में लिये गये दोनों युवकों से पुलिस पूछताछ कर रही है ।

13 को नाॅकआउट का छक्का लगाने उतरेंगे विजेन्दर

$
0
0
vijendra-will-play-for-6th-knock-outलंदन, 01 मई, प्रो बाक्सिंग में लगातार पांच जीत दर्ज कर चुके भारत के स्टार मुक्केबाज विजेन्दर सिंह अब 13 मई को अगले मुकाबले में नॉकआउट का छक्का लगाने के इरादे से उतरेंगे। फ्रांस के मातिओज रोएर को हराकर पेशेवर मुकाबले में अब तक लगातार पांच मुकाबलों में जीत दर्ज करने वाले विजेन्दर ने कहा “मैं लगातार पांच नाकआउट दर्ज करने के बाद खुश हूं। रोएर के खिलाफ मैं एक मजबूत योजना के साथ उतरा था और एक पेशेवर मुक्केबाज का सामना करना मेरे लिये आसान नहीं था। मैंने अपने बेसिक पर ध्यान दिया और कुछ नये दांव खेले तथा विपक्षी को धूल चटा दी।”

विजेन्दर ने कहा “मुझे इस बात की खुशी है कि मैंने राेएर के खिलाफ पहले राउंड में काफी आक्रामक खेला और इससे मेरा आत्मविश्वास काफी बढ़ गया है। वह बहुत अच्छे फाइटर हैं। मैंने इस फाइट से पहले उनके बाउट के वीडियो देखे थे। मुझे उम्मीद है कि मैं भविष्य में भी इसी तरह से अपने मुकाबले खेलूंगा।” उन्होंने कहा “मेरा अनुभव मेरे प्रो करियर में काफी काम आ रहा है और मैं अब अपने अगले मुकाबले में बेहतर प्रदर्शन करने पर ध्यान दे रहा हूं। मुझे 13 मई को भारत में डब्लयूबीओ एशिया टाइटल खिताब में हिस्सा लेना है जिसके लिए मैं कल से अभ्यास शुरु कर दूंगा। अगला मुकाबला जीतकर जीत का छक्का लगाना चाहता हूं।”

जूनियर निशानेबाजी विश्वकप में भारत ने जीते तीन स्वर्ण

$
0
0
junior-world-cup-shooter-india-won-three-gold
सुहल,01 मई, भारतीय निशानेबाजों ने जर्मनी के सुहल में चल रहे जूनियर निशानेबाजी विश्वकप में शानदार प्रदर्शन करते हुये पहले दिन तीन स्वर्ण और एक कांस्य पदक जीत लिया। भारत ने टीम स्पर्धा में पुरुषों की 25 मीटर स्टैंडर्ड पिस्टल स्पर्धा में तथा महिलाओं की 50 मीटर राइफल प्रोन स्पर्धा के अलावा पुरुषों की 25 मीटर स्टैंडर्ड स्पर्धा का व्यक्तिगत स्वर्ण भी जीता। भारत की गात्री नित्यानंदम ने 50 मीटर राइफल प्रोन स्पर्धा में कांस्य पदक जीता। 25 मीटर स्टैंडर्ड पिस्टल टीम स्पर्धा में रितुराज सिंह (569) ,शिवम शुक्ला( 550) और अर्जुन दास (542) की तिकड़ी ने शानदार प्रदर्शन करते हुये कुल 1661 अंकों के साथ पीले पदक पर कब्जा किया। 

इस स्पर्धा का रजत फ्रांस (1659) के हिस्से में तथा कांस्य आस्ट्रेलिया (1648 ) के खाते में आया। टीम स्पर्धा में शानदार प्रदर्शन करने वाले रितुराज ने 569 अंकों के साथ 25 मीटर स्टैंडर्ड स्पर्धा के व्यक्तिगत वर्ग का स्वर्ण भी अपने नाम किया। महिला वर्ग में गायत्री नित्यानंदम (618.4) ,सोनिका (616.9) और आयुषी पोद्दार (611.3) की तिकड़ी ने शानदार प्रदर्शन करते हुये 50 मीटर राइफल प्रोन स्पर्धा में कुल 1846 अंकों के साथ स्वर्ण पदक हासिल किया । इस स्पर्धा का रजत फ्रांस (1841.7) और कांस्य पोलैंड (1836.7) के हिस्से में गया। गायत्री ने 618.4 अंकों के साथ इसी स्पर्धा के व्यक्तिगत वर्ग में कांस्य पदक भी अपने नाम किया। 

बाल दासता की स्लेट पर नहीं लिखी जा सकती आर्थिक वृद्धि की इबारत : सत्यार्थी

$
0
0
child-labour-chan-not-makes-you-economic-development-satyarthi
नयी दिल्ली, 01 मई, नोबेल पुरस्कार विजेता कैलाश सत्यार्थी ने कहा है कि भारत का लक्ष्य आर्थिक शक्ति बनने का है लेकिन जब तक देश में लाखों बच्चों का शोषण होता रहेगा तब तक यह सपना पूरा नहीं हो सकता। बाल मजदूरी के खिलाफ अभियान चलाने वाले श्री सत्यार्थी ने मजदूर दिवस के अवसर पर सरकार से बाल मजदूरी निरोधक कानून को और सख्त बनाने तथा उसे कड़ाई से लागू करने की अपील करते हुये कहा कि बच्चों की दासता की स्लेट पर कभी भी आर्थिक वृद्धि की इबारत नहीं लिखी जा सकती। उन्होंने ‘यूनीवार्ता’ से बातचीत में कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि 1986 का बाल मजदूर कानून अपनी सभी खामियाें के साथ अब भी माैजूद है और उसका ही इस्तेमाल मालिक बाल मजदूरों का शोषण करने के लिए करते हैं। 

उन्होंने कहा, “इस कानून में कहा गया है कि 14 वर्ष तक के बच्चों से काम नहीं कराया जाएगा लेकिन इसमें 15 से 18 उम्र की बीच के बच्चों के बारे में कुछ नहीं कहा गया। इस कानून में केवल संगठित क्षेत्र में काम करने वाले बच्चों को सुरक्षा दी गई है जबकि भारत में 90 प्रतिशत से ज्यादा मजदूर असंगठित क्षेत्र में काम कर रहे हैं।” वर्ष 1998 की राष्ट्रीय जनगणना के अनुसार भारत में बाल मजदूरों की संख्या एक करोड़ 26 लाख थी। श्री सत्यार्थी ने कहा कि बाल मजदूरी के मामले में पाकिस्तान, बंगलादेश और नेपाल जैसे पड़ोसी देशों की स्थिति भी अच्छी नहीं है लेकिन भारत को उन देशों से अपनी तुलना नहीं करनी चाहिये क्योंकि वह आर्थिक शक्ति बनने की ओर देख रहा है जिसे अन्य अर्थव्यवस्थाओं के लिए मानक तय करने चाहिये। उन्होंने न्यूनतम मेहनताना न देने के खिलाफ कानून को कठोर करने पर भी जोर दिया। उन्होंने कहा कि बाल मजदूरी के बढ़ने का सीधा संबंध न्यूनतम वेतन से है। जब माता-पिता को काम करने की उचित मजदूरी नहीं मिलती तो उन्हें मजबूरन बच्चों से काम कराना पड़ता है। श्री सत्यार्थी ने कहा कि दो अरब युवा अब भी बेरोजगार है जबकि एक अरब 68 लाख बच्चों का मजदूरी कराकर शोषण किया जा रहा है। श्री सत्यार्थी के एनजीओ बचपन बचाओ आंदोलन ने 1980 से लेकर अब तक 80757 बाल और बंधुआ मजदूरों को छुडाया है।

कृष्ण से जुडे प्राचीन जलाशयों के पुर्नजीवित करने का कार्य शुरू

$
0
0
krishna-pond-will-be-restor-in-vrindavan
नयी दिल्ली, 01 मई, पवित्र नगरी वृन्दावन में भगवान कृष्ण की पौराणिक कथाओं से जुड़े जलाशयों के पुर्ननिर्माण तथा पुर्नजीवन का कार्य बड़े पैमाने पर कार्य शुरू किया गया है जिससे न केवल यहां पर्यटन को बढावा मिल सकेगा बल्कि जल संरक्षण भी किया जा सकेगा । पौराणिक समय में ब्रज क्षेत्र में लगभग 1000 कुण्ड तथा सरोवर विद्यमान थे जिनमें से अधिकांश 5000 साल पुराने हैं तथा इनका वर्णन पौराणिक ग्रन्थों तथा धार्मिक पुस्तकों में मिलता है । उन जलाशयों के किनारे भगवान कृष्ण गोपियों संग रास लीला करते थे। पौराणिक समय में यही जलाशय पेयजल आपूर्ति के मुख्य स्त्रोत थे। वर्तमान में इनमें से लगभग 800 कुण्ड और सरोवर पिछले 200 वर्षो के दौरान तेजी से बढ़ते शहरीकरण , उचित देखरेख के अभाव , उपेक्षा तथा अवैध कब्जों की वजह में लुप्त होने के कगार पर पहुंच गये है । इनके पानी में क्षारीय तत्व पैदा हो गए है। पर्यावरण तथा सांस्कृतिक धरोहर के संरक्षण और नवीकरण के लिए ब्रज फाउंडेशन ने वर्ष 2005 में इन पवित्र जलाशयों की मरम्मत , पुर्ननिर्माण तथा पुर्नजीवन पर कार्य शुरू किया। शुरू में उसे भू-माफिया तथा निहित स्वार्थो तत्वों का जबरदस्त विरोध सहना पडा। इस संगठन ने अब तक 46 कुण्डों को सफलतापूर्वक रीचार्ज करके क्षेत्र में पांच लाख क्यूबिक मीटर जल धारण क्षमता का सृजन किया है। इस कार्य के लिए फाउंडेशन को मुम्बई के प्रसिद्ध उद्योगपति कमल मोरारका का सक्रिय सहयोग मिला । इस सराहनीय कार्य के लिए फाउंडेशन को देश का सर्वश्रेष्ठ गैर सरकारी संगठन होने के नाते चार यूनेस्को पुरस्कार प्रदान किए गए। फांउडेशन इस समय क्षेत्र के 800 जलाश्यों, 137 पवित्र वनों, धरोहर भवनों के पुर्ननिर्माण तथा पुर्नजीवन पर कार्य कर रही है। 

फाउंडेशन के अध्यक्ष विनीत नारायण ने कहा कि ऐतिहासिक ब्रज कुण्ड (वृन्दावन) तथा रूद्रकुण्ड (गोवर्धन) उन मुख्य कुण्डों में से है जिन्हें पिछले वर्षो के दौरान पूरी तरह पूर्नजीवित तथा सौदर्यीकरण किया गया । श्री नारायण ने बताया कि वृन्दावन का आध्यात्मिक केन्द्र माने जाने वाले पवित्र व्रह्मकुण्ड तथा ब्रह्मस्थल के रूप में माने जाने वाले पवित्र स्थल को मुम्बई के उद्योगपति अजय पीरामल के आर्थिक सहयोग से रिकार्ड 30 महीने में पुर्नजीवित किया गया। यह श्री कृष्ण लीला से जुड़े आठ पावन स्थलों में से एक है। इस जलाश्य से गाद हटाने के वाद प्राकृतिक पानी का बहाव शुरू हो गया जो कि अब ताजे मीठे पानी से भरा रहता है। फाउंडेशन रामताल, संकर्षण ताल, बलभद्र ताल, आदि प्रमुख जलाशयों के पुर्ननिर्माण तथा पुर्नजीवन पर कार्य कर रहा है । फाउंडेशन के सचिव रजनीश कपूर ने बताया कि प्रत्येक कुण्ड के आकार तथा वर्तमान स्थिति के अनुरूप इसके पुर्नजीवन तथा पुर्ननिर्माण पर 50 लाख रुपये से तीन करोड़ रुपए तक लागत आती है । इन जलाशयों के पुर्ननिर्माण के लिए जमनालाल बजाज फाउंडेशन ने अब तक कुल 1.50 करोड रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान की। संस्था ने कृष्ण सरोवर, जयकुण्ड, चन्द्रा सरोवर तथा गरुड़ गोविन्द कुण्ड पर वर्ष 2007 से अब तक काफी कार्य किया है। इन कुण्डों के पुर्नजीवन के लिए केन्द्र सरकार के पर्यटन मंत्रालय ने उत्तर प्रदेश सरकार को धनराशि जारी की है तथा उन पर कार्य ब्रज फाउंडेशन के तकनीकी मार्गदर्शन में किया जाएगा । सौंदर्यीकरण के बाद ये स्थल पर्यटकों के आकर्षण के केन्द्र होंगे। 

दावानल रोकने के लिए केन्द्र से पांच करोड रूपए की मदद

$
0
0
5crores-help-to-uttrakhand-for-fire
नयी दिल्ली, 01 मई, उत्तराखंड के हजारों एकड़ वन क्षेत्र को जलाकर खाक कर चुकी बेकाबू आग को नियंत्रित करने के लिए केन्द्र सरकार और सेना दोनों ने मोर्चो संभाल लिया है। केन्द्र ने जहां आग बुझाने में मदद के लिए राज्य सरकार को पांच करोड़ रुपए देने की घोषणा की है तो वहीं दूसरी और वायुसेना के दो मिग हेलीकाप्टरों ने अाग प्रभावित वन क्षेत्रों में उड़ान भरते हुए पानी का छिड़काव शुरु कर दिया है। गृह मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में आज सुबह यहां शीर्ष अधिकारियों की एक बैठक में उत्तराखंड के वन क्षेत्रों में अाग से उत्पन्न हालात की समीक्षा की गई। बैठक में उत्तराखंड के मुख्य गृह सचिव सहित कई शीर्ष अधिकारी उपस्थित थे।श्री सिंह ने मंत्रालय के अधिकारियों को स्थिति पर करीबी नजर रखने का आदेश देने के साथ ही राज्य सरकार को आग बुझाने के काम में केन्द्र की ओर से हर संभव मदद का आश्वासन भी दिया। इस बीच वन एंव पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावडेकर ने घोषणा की कि केन्द्र सरकार आग पर काबू पाने के लिए विभिन्न उपायों की घोषणा करने के साथ ही राज्य सरकार को तत्काल पांच करोड़ रूपए की मदद जारी करने की बात कही। श्री जावडेकर ने यहां संवाददाताओं को बताया कि पिछले 12 सप्ताह से धधक रही आग अबतक राज्य के 3 हजार एकड वन क्षेत्र काे अपनी चपेट में ले चुकी है। ऐसे में सरकार इसे बेहद गंभीरता से ले रही है और इस समय दावानल को काबू करना उसकी प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि सरकार ने आग पूर्व चेतावनी के लिए उपग्रह की मदद लेने का फैसला किया है और इस चेतावनी प्रणाली का प्रायोगिक परीक्षण आज से ही शुरु किया जा रहा है। 

श्री जावडेकर ने कहा कि वन विभाग के महानिदेशक समेत सभी शीर्ष अधिकारी उत्तराखंड में मौजूद हैं और हालात का जायजा लेने के लिए बैठकें करने के साथ ही आग बुझाने के काम में लगी टीमों को आवश्यक निर्देश दे रहे हैं। उन्हाेंने बताया कि 6000 कर्मियों को आग बुझाने के काम पर लगाया गया है। पर्यावरण मंत्री ने कहा कि पिछले एक महीने में उत्तराखंड में 1200 स्थानों पर आग लगने की घटनाएं हो चुकी हैं। इसके कारण अब तक राज्य का करीब 2000 हेक्टेयर वन क्षेत्र जलकर खाक हो चुका है। ‘हम आग लगने के कारणों का पता लगाएंगे और साथ ही भविष्य में ऐसे संकट से निबटने के लिए एक कार्य योजना भी तैयार करेंगे।” इस बीच वायुसेना के दो मिग एमआई हेलीकाप्टरों ने आग प्रभावित वन क्षेत्रों के उपर आज पानी का छिड़काव करने के लिए उड़ान भरी। हेलीकाप्टरों में पानी भीमताल से लाया जा रहा है। वायुसेना का यह अग्निशमन अभियान हल्दवानी से चलाया जा रहा है। वन क्षेत्राें के उपर घना धुआं छाया होने से दृश्यता काफी कम हो गई है जिससे आज हेलीकाप्टरों को एक दो बार पानी का छिड़काव किए बिना ही लौटना पड़ा। आग पर काबू पाने के लिए एनडीआरएफ और एसडीआरएफ के अलावा पुलिस और अर्द्धसैनिक बलों के 15 हजार से अधिक कर्मचारी लगे हुए हैं। वन क्षेत्राें को तेजी से लील रही आग के कारण प्राकृतिक संपदा से भरपूर उत्तराखंड के जिम काॅर्बेट सहित कयी वन्य जीव उद्यानों और सरंक्षित वन क्षेत्रों पर भी खतरा मंडराने लगा है। शुक्रवार को ऐसे ही एक सरंक्षित वन क्षेत्र कीठम का बड़ा हिस्सा आग की भेंट चढ़ गया जिसमें कई जीव जन्तु जलकर मर गए। 

श्रमिक विरोधी हैं सरकार की नीतियां : इंटक

$
0
0
anti-labour-government-intuc
नयी दिल्ली , 01 मई, प्रमुख मजदूर संगठन ‘ राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस’ (इंटक) ने केन्द्र की नीतियों को श्रमिक विरोधी बताते हुए अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस के अवसर पर आज यहां जंतर मंतर पर धरना - प्रदर्शन किया और राष्ट्रपति,प्रधानमंत्री ,वित्तमंत्री तथा श्रम और रोजगार मंत्री को श्रम सुधारों की मांग सें संबंधित एक ज्ञापन सौंपा। इंटक के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा अशोक चौधरी ने इस अवसर पर कहा कि किसी भी देश की आर्थिक तरक्की वहां के श्रमिकों की दशा से तय होती है। श्रमिकों के सहयोग के बिना कोई भी विकास संभव नहीं है। तरक्की का दम भरने वाली मौजूदा सरकार लगातार श्रमिकों के हिताें के खिलाफ काम कर रही है। विनिवेश और आउटसोर्सिंग के चलन को बढ़ावा देकर स्थाई कर्मचारियों की सेवाएं समाप्त करने का षड्यंत्र रचा जा रहा है। अनुबंध पर रखे जाने वाले श्रमिकों को किसी तरह की सामाजिक सुरक्षा नहीं दी जा रही। 

श्री चौधरी ने आरोप लगाया कि सत्ता में आते ही सरकार की ओर से 44 श्रम कानूनों में संशोधन का प्रस्ताव लाया गया। इनमें से एक भी श्रमिकों के हित से जुड़ा नहीं है सब पूंजीपतियों को लाभ दिलाने के इरादे से किया गया है। ईपीएफ और पीपीएफ की ब्याज दरों को घटा दिया गया। चारों तरफ से दबाव बना तो इसे वापस ले लिया। उन्होंने कहा कि देश भर के मजदूरों को सरकार की इस श्रमिक विरोधी नीतियों के खिलाफ जागरुक बनाया जाएगा और अपने हितों के लिए मिलकर संघर्ष किया जाएगा। धरना- प्रदर्शन में देश भर से आए सैकडों मजदूर संगठनों के प्रतिनिधियों और नेताआें ने हिस्सा लिया तथा मजदूरों की समस्याओं पर अपने विचार रखे।

मोदी ने की बीपीएल परिवारों के लिए मुफ्त रसोई गैस कनेक्शन योजना की शुरुआत

$
0
0
free-gas-connection-for-bpl-faimily-by-pm-launch
बलिया, उत्तर प्रदेश 01 मई, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज यहाँ केन्द्र सरकार की आठ हजार करोड़ रुपये से अगले तीन वर्षों में गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले पाँच करोड़ परिवारों को मुफ्त में रसोई गैस कनेक्शन उपलब्ध कराने की योजना का शुभारंभ करते हुए विश्व भर के मजदूरों से दुनिया को एक साथ जोड़ने का आह्वान किया। मजदूर दिवस के मौके पर शुरू की गयी इस योजना का मकसद गरीब परिवारों को स्वच्छ ईंधन उपलब्ध कराना है। श्री मोदी ने कहा, “21वीं सदी में ‘मजदूर एक हो जाओ’ का नारा चलने वाला नहीं है।” उन्होंने कहा कि अब विश्व के मजदूरों को दुनिया को जोड़ना होगा और इसे मजदूर का पसीना ही जोड़ सकता है। उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर इस योजना की बलिया से शुरुआत करने पर की गयी आलोचना पर निशाना साधते हुए श्री मोदी ने कहा कि जो लोग राजनीति में नहीं हैं उन्हें राजनीति से अधिक कुछ नजर नहीं आता है। उन्होंने कहा, “मैं यहाँ चुनाव का बिगुल बजाने नहीं आया हूँ। चुनाव का बिगुल मतदाता बजाएँगे।” बलिया को इस योजना का स्थल चुनने के बारे में श्री मोदी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में यह ऐसा जिला है जहाँ गरीबी रेखा से नीचे (बीपीएल) रहने वालों के पास सबसे कम रसोई गैस कनेक्शन है। यहाँ मात्र आठ प्रतिशत बीपीएल परिवारों ऐसे हैं,जिनके पास रसोई गैस कनेक्शन है। 

श्री मोदी ने खुद को देश का मजदूर नंबर एक बताते हुए कहा कि वह केवल राजनीति के लिए योजनाएँ शुरू नहीं कर रहे हैं। इससे पहले वह हरियाणा में ‘बेटी पढ़ाओ-बेटी बचाओ’ की शुरुआत करने गये थे। वहाँ कोई चुनाव नहीं था। उनकी इस योजना का बहुत प्रभाव पड़ा और आज हरियाणा में लिंग अनुपात में बहुत सुधार हुआ है। प्रधानमंत्री ने कहा कि उनकी लड़ाई गरीबी के खिलाफ है। पूर्वी हिंदुस्तान यदि पश्चिमी भारत की बराबरी कर ले तो हम गरीबी की इस लड़ाई में सफल हो जाएँगे। उन्होंने कहा कि कुछ वर्ष पहले रसोई गैस कनेक्शन की बहुत ताकत थी। एक सांसद को साल भर में रसोई गैस कनेक्शन आवंटित करने के लिए 25 कूपन मिलते थे, जिसे लेकर यह आरोप लगते थे कि सांसद ने इन्हें बेच दिया। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार ने पिछले एक साल में तीन करोड़ रसोई गैस के कनेक्शन उपलब्ध कराये हैं। उन्होंने बताया कि वर्ष 1955 के बाद 60 वर्षों में 13 करोड़ परिवारों को ही रसोई गैस कनेक्शन मिले थे। प्रधानमंत्री ने कहा कि वर्ष 2019 में जब राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी की 150वीं जयंती मनायी जाएगी, उनकी सरकार का इरादा तीन साल में पाँच करोड़ परिवारों को रसोई गैस कनेक्शन उपलब्ध कराने का है। 

श्री मोदी ने कहा कि उनकी सरकार ने गरीबों की भलाई और कल्याण के लिए कई कदम उठाये हैं। श्रम कानूनों में बदलाव किये गये, जिससे तीस लाख से अधिक श्रमिकों, जिन्हें पहले केवल 15 रुपये से 100 रुपये तक मासिक पेंशन मिलती थी, न्यूनतम पेंशन को 1000 रुपये किया गया। श्रमिकों के लिए श्रम सुविधा पोर्टल शुरू किया गया। उन्हें पहचान नबर दिया गया और आठ श्रम कानूनों को मिलाकर एक किया गया। बोनस कानून में बदलाव करने के साथ ही इसकी सीमा बढ़ायी गयी। बोनस के लिए न्यूनतम आय 10 हजार रुपये से बढ़ाकर 21 हजार रुपयेकिया गया और बोनस की न्यूनतम राशि 3500 रुपये से बढ़ाकर 7000 किया गया। निर्माण क्षेत्र में लगे चार करोड़ से ज्यादा मजदूरों के लिए भी श्रम कानून में बदलाव किया गया। उन्होंने कहा कि उज्जवला योजना के तहत परिवार की महिला सदस्य को 1600 रुपये की सब्सिडी दी जाएगी और यह राशि सीधे प्रधानमंत्री जन-धन योजना खाते में हस्तांतरित की जाएगी। स्वच्छ ईंधन के अभाव में खाना पकाने में महिलाओं को आने वाली दिक्कतों का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा, “मैं बचपन में अपनी माँ को ये सब सहन करते देख चुका हूँ।” उन्होंने कहा कि एक दिन में लकड़ी या उपले पर खाना बनाने से चार सौ सिगरेट के बराबर नुकसान होता है। रसोई गैस का कनेक्शन मिलने से महिलाओं को ईंधन के लिए जंगलों में नहीं जाना पड़ेगा। इससे खर्च कम आएगा। स्वास्थ्य पर विपरीत असर कम होगा और यह पर्यावरण को बेहतर बनाने की दिशा में भी एक पहल होगी। श्री मोदी ने अपने आह्वान पर एक करोड़ 10 लाख से अधिक रसोई गैस सब्सिडी छोड़ने वालों का अभिवादन करते हुए कहा कि मैंने बिना किसी योजना के इसकी अपील की थी। देश की जनता अच्छे काम में दो कदम आगे बढ़कर योगदान देने के लिए तत्पर है। उन्होंने कहा कि लेने वाले से अधिक देने वाले का सम्मान किया जाए। 

उत्तर प्रदेश में गरीबी का जिक्र करते हुए श्री मोदी ने कहा कि इस राज्य ने देश को कई प्रधानमंत्री दिये, इसके बावजूद यहाँ गरीबी बढ़ती गयी। इसके क्या कारण थे कि लोगों को हाथ फैलाने पर मजबूर होना पड़ा और गरीबी के खिलाफ लड़ने का हौसला खत्म हो गया। श्री मोदी ने कहा कि उनकी सरकार उत्तर प्रदेश के विकास में अधिक से अधिक सहयोग दे रही है। उन्होंने एक हजार दिनों में सभी गाँवों में बिजली पहुँचाने का अपना वादा याद दिलाते हुए कहा कि उनकी सरकार औसतन तीन गाँवों में रोजाना बिजली पहुँचा रही है। उन्होंने कहा कि आजादी के बाद राज्य में 18 हजार ऐसे गाँव थे, जहाँ बिजली नहीं थी। राज्य के 1529 गाँवों में बिजली का खंभा भी नहीं पहुँचा था। उनकी सरकार ने 250 दिनों में उत्तर प्रदेश के 1326 गाँवों में बिजली पहुँचाने का काम शुरु कर दिया है। प्रधानमंत्री ने कहा कि जनता उन्हें जितना प्यार देती है, उनपर उतना ही कर्ज चढ़ता जाता है। उन्होंने कहा, “मैं ब्याज समेत इसे चुकाने का संकल्प लेकर काम कर रहा हूँ और विकास कर इसको अदा करूँगा।” उन्होंने गंगा नदी को स्वच्छ बनाने में जनता के सहयोग की अपील करते हुए कहा कि इस काम को निश्चित पूरा किया जाएगा। इससे पहले पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने उज्जवला योजना को महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक बड़ा कदम बताया। श्री प्रधान ने कहा कि चालू वित्त वर्ष में डेढ़ करोड़ बीपीएल परिवारों को रसोई गैस मुहैया करायी जाएगी। इस मौके पर प्रधानमंत्री ने 10 महिलाओं को एलपीजी कनेक्शन भी बाँटा। उत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक, केन्द्रीय मंत्री कलराज मिश्र, मनोज सिन्हा, उत्तर प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य, आस-पास के जिलों के सांसद, इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड (आईओसीएल) के अध्यक्ष बी. अशोक और हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (एचपीसीएल) की अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक निशि वासुदेव भी इस मौके पर उपस्थित रहीं। 

श्रमिकों के सम्मान के लिए सरकार वचनबद्ध : रघुवर दास

$
0
0
government-commited-for-labour-raghubar-das
रांची, 01 मई, झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि श्रमिकों को सम्मान देने के लिए राज्य सरकार वचनबद्ध है और सरकार असंगठित मजदूरों की आवाज बनेगी। मुख्यमंत्री ने आज यहां अंतराष्ट्रीय श्रमिक दिवस पर प्रोजेक्ट भवन स्थित नया सभागार में श्रम, नियोजन, प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम में कहा कि सरकार राज्य के नौजवानों और असंगठित मजदूरों की बेहतरी के लिए काम कर रही है और ऐसे मजदूरों को प्रशिक्षण देकर सरकार उनका कौशल विकास करेगी ताकि उनकी आर्थिक समृृद्धि हो और वे बदलते वक्त के साथ कदम से कदम मिला कर चल सकें। उन्होंने कहा कि श्रमिकों के प्रति उनके मन में काफी श्रद्धा है। उनका करियर भी श्रमिक के तौर पर ही शुरू हुआ था। श्रमिकों की परेशानी तथा जरूरत से वह वाकिफ हैं। श्री दास ने कहा कि झारखंड ने श्रम कानूनों में काफी सुधार किये हैं। यही कारण है कि झारखंड को श्रम कानूनों के सरलीकरण में देश में पहला स्थान मिला है। इसका लाभ श्रमिकों को ही मिलेगा। श्रम जीवन को गतिमान बनाये रखने का मुख्य आधार है। हमें जो प्रकृति से प्राप्त नहीं होता, उन बुनियादी सुविधाओं को श्रमिक श्रम से देने का प्रयास करता है। ऐसे लोगों का ध्यान रखना हम सभी का फर्ज होना चाहिए। उन्होंनेे कहा कि किसी भी उद्योग की बढोत्तरी में श्रमिकों का बड़ा योगदान होता है। श्रम भी पूंजी है। इसका अपना महत्व है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि नौजवानों को कुशलता प्रदान करने के लिए श्रम विभाग जल्द बंद पड़े आईटीआई भवनों को पुनः चालू करेगी ताकि युवाओं को रोजगार मिले और वे हुनरमंद बनें। अगर इनके पास हुनर होगा तो रोजगार और स्वरोगार से वे खुद को स्वतः जोड़ लेंगे और आत्मनिर्भर बन सकेंगे। राज्य सरकार श्रमिकों के लिए नयी-नयी योजनाएं चलायी हैं। इसमें उन्हें अपने कार्यस्थल तक जाने के लिए साइकिल, काम के दौरान बचाव के लिए जूते और हेलमेट, सुरक्षा किट, औजार आदि का वितरण किया जा रहा है। उनके बीमा और पेंशन की भी व्यवस्था की जा रही है। महिलाओं को प्रशिक्षण देकर सिलाई मशीन बांटी जा रही है। उन्होंने कहा कि श्रम कानून में बदलाव किया गया है। अगर राज्य सरकार निवेशकों को बेहतर मंच नहीं देगी तो निवेशक अन्य राज्य में निवेश करेंगे जिससे यहां के मजदूरों को लाभ नहीं होगा और पलायन की समस्या नहीं रूकेगी। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा प्रदत सुविधाएं श्रमिकों तक पहुंच रहीं हैं, या नहीं इसका ध्यान विभाग रखे। अधिकारियों को निर्देष देते हुए उन्होंने कहा कि खेतिहर मजदूरों का अधिकारी ख्याल रखें और उन्हें योजनाओं का लाभ दें ताकि उनका उत्साहवर्द्धन हो सके। श्रम मंत्री राज पलिवार ने कहा कि श्रमिकों के विकास के लिए विभाग प्रयासरत है। मजदूरों के हित में कई महत्वाकांक्षी योजनाओं का शुभारंभ किया जा रहा है। श्रमिकों की समस्याओं का समाधान सरकार 24 घंटे के अंदर सरल और सार्थक तरीके से करेगी। उन्होंने कहा कि श्रमिकों को मिलने वाली न्यूनतम मजदूरी धरातल पर उतरी या नहीं इसका अवलोकन करना होगा ताकि श्रमिक वर्ग लाभान्वित हो सके। बाल मजदूरी एक बड़ी समस्या है जिसे रोकने के लिए सरकार काम कर रही है। दूसरी ओर महिला मजदूरों को उचित सम्मान मिले इसके लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है। 

राज्य के नगर विकास मंत्री सी पी सिंह ने इस अवसर पर कहा कि सरकार योजनाएं बनाती है लेकिन उसे लागू और नियंत्रित करने की दिशा में काम करना होगा। अगर राज्य का हर व्यक्ति अपनी भागीदारी तय करें तो 2019 तक झारखंड विकसित राज्य की श्रेणी में आ जायेगा। श्रमिकों का उत्थान कैसे हो। इस दिशा में सरकार को काम करना है। यह सरकार और समाज में रहने वाले हर व्यक्ति का दायित्व है। खेतों और शहरों में काम करने वाले श्रमिकों की बेहतरी के लिए काम करना होगा। उन्होंने बताया कि पहले की सरकारें निर्णय नहीं लेती थी, लेकिन वर्तमान सरकार निर्णय लेती है। हर क्षेत्र मेें सरकार काम कर रही है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने श्रमिकों की समस्याओं के निराकरण के लिए हेल्पलाइन नंबर और समाधान पोर्टल का आॅनलाइन शुभारंभ किया। उन्होंने प्रधानमंत्री जीवन सुरक्षा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना का शुभारंभ लाभुकों को प्रमाणपत्र देकर किया। साथ ही साइकिल सहायता योजना, सिलाई मशीन सहायता योजना, श्रमिक औजार सहायता योजना, निर्माण श्रमिक सेफ्टी किट योजना की शुरूआत की गई। श्री दास द्वारा जैप आईटी के सीईओ को समाधान पोर्टल के लिए एवं विभिन्न फैक्टरियों में दुर्घटनाओं को रोकने के लिए पांच लोगों को प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस मौके पर पद्मश्री अशोक भगत, मुख्य सचिव राजबाला वर्मा, अपर मुख्य सचिव अमित खरे, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव संजय कुमार, मुख्यमंत्री के सचिव सुनील कुमार बर्णवाल, श्रम विभाग के प्रधान सचिव सहित बड़ी संख्या गणमान्य लोग उपस्थित थे। 
Viewing all 74313 articles
Browse latest View live




Latest Images