Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74203 articles
Browse latest View live

योगी का पलटवार, आजम खान को पागलखाने भेजने की दी नसीहत !

$
0
0
yogi-said-send-azam-mental-hospital
गोरखपुर में आयोजित एक कार्यक्रम में आजम द्वारा बयान दिया गया ''योगी शादी कर मर्दानगी साबित करें।''जिस पर गोरखपुर से सांसद योगी आदित्यनाथ ने जबरदस्त तरीके से पलटवार करते हुए समाजवादी पार्टी के नगर विकास मंत्री आजम खान को मानसिक रूप से अस्वस्थ बताया है। 

अपने गिरेबां में झांके आजम- योगी आदित्यनाथ
मीडिया से बातचीत में योगी ने कहा कि कौन मर्द है और कौन नहीं ये बहुत पहले ही तय हो चुका है। आजम को अपने गिरेबां में झांकना चाहिए। 

पागल खाने में भर्ती करने का दिया सुझाव
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि मानसिक रूप से स्वस्थ व्यक्ति इस तरह का बयान नहीं दे सकता। मानसिक रूप से अस्वस्थ व्यक्ति ही ऐसा बयान दे सकता है। प्रदेश के मुख्यमंत्री को सुझाव देते हुए योगी ने यह भी कहा मैं प्रदेश के मुख्यमंत्री को सुझाव देता हूं आजम खां को किसी पागल खाने में भर्ती करें और मंत्री पद से बर्खास्त करें। 

अगस्ता वेस्टलैंड हेलीकाप्टर मुद्दा फिर रास में उठा

$
0
0
agustawestland-helicopter-issue-arose-again-in-ls
नयी दिल्ली 05 मई, राज्यसभा में अगस्ता वेस्टलैंड हेलीकाप्टर सौदे पर कल गर्मा-गर्म लंबी चर्चा होने के बावजूद कांग्रेस सदस्यों ने आज फिर से इस मुद्दे को उठाया और कहा कि भारतीय जांच एजेंसियां इस सौदे के मुख्य दलाल से संपर्क कर इसमें विशिष्ट राजनेताओं के नाम क्यों पूछ रही है। सदन की कार्यवाही शुरू होते ही कांग्रेस के प्रमोद तिवारी ने व्यवस्था का प्रश्न उठाते हुये कहा कि एक प्रमुख समाचार चैनल कल से ही यह दिखा रहा है कि भारतीय जांच एजेंसियां इस सौदे के मुख्य दलाल से संपर्क पर विशिष्ट राजनेताओं के नाम पूछ रही है। उन्होंने आशंका जतायी कि इस तरह से इसमें किसी विशिष्ट राजनेता को फंसाने की कोशिश की जा रही है। 

हालांकि उप सभापति पी जे कुरियन ने इसे व्यवस्था का प्रश्न मानने से इंकार कर दिया लेकिन श्री तिवारी जोर-जोर से बोलते रहे हैं। उन्होंने कहा कि श्रीमती इंदिरा गांधी और उनके परिवार के बलिदान को भुलाया नहीं जा सकता है लेकिन कुछ ऐसे गद्दार हैं जो विदेशों से पैसे लेकर देश में अस्थिरता फैला रहे हैं। इसके बाद कांग्रेस सदस्य आनंद शर्मा ने कहा कि कल चर्चा के दौरान जिन दस्तावेजों का उल्लेख किया गया वे रक्षा मंत्रालय, केन्द्रीय जांच ब्यूरो और प्रवर्तन निदेशालय के गोपनीय दस्तावेज हैं। उन्होंने कहा कि किसी सदस्य के पास यह दस्तावेज कैसे पहुंचे और संबंधित सदस्य के बगैर किसी प्रमाणित दस्तावेज के आधार पर सदन में बयान दिया। उल्लेखनीय है कि भारतीय जनता पार्टी नेता एवं मनोनीत सदस्य सुब्रमण्यम स्वामी के कल चर्चा में भाग लेने के दौरान को लेकर विवाद हुआ था और उप सभापति ने श्री स्वामी को प्रमाणित प्रति सभा के पटल पर रखने के लिए कहा था।

पटना विश्वविद्यालय द्वारा छात्र नेताओं पर आतंकवादी गतिविधियों का आरोप लगाना हास्यास्पद: कुणाल

$
0
0
पटना विश्वविद्यालय द्वारा छात्र नेताओं पर आतंकवादी गतिविधियों का आरोप लगाना हास्यास्पद: कुणाल
पटना 5 मई 2016, भाकपा-माले राज्य सचिव कुणाल ने कहा है कि पटना विश्वविद्यालय द्वारा आइसा के राज्य सह सचिव तारिक अनवर और अन्य 3 छात्र नेताओं पर आतंकवादी गतिविधियों में संलिप्त रहने का आरोप लगाना और इस संबंध में ‘कारण बताओ’ नोटिस जारी  करना पूरी तरह निंदनीय है. उन्होंने कहा कि पटना विश्वविद्यालय और बिहार सरकार भी उसी रास्ते पर बढ़ रही है, जो रास्ता मोदी सरकार का है.

उन्होंने कहा कि हैदराबाद वि.वि. और जेएनयू वि.वि. की तर्ज पर अब पटना विश्वविद्यालय में छात्र नेताओं को निशाना बनाया जा रहा है. आंदोलन करने के जुर्म में पटना विश्वविद्यालय प्रशासन ने आइसा के राज्य सह सचिव तारिक अनवार सहित पटना विश्वविद्यालय के छात्र पंकज राय, गौतम आनंद और आजाद चांद पर ‘कारण बताओ’ नोटिस जारी किया है. 

‘कारण बताओ’ नोटिस में आंदोलनकारी नेताओं पर आपराधिक, अनुशासनहीन और आतंकवादी कार्रवाइयों में संलिप्त रहने का आरोप लगाया गया है.  छात्र नेताओं पर आतंकवादी गतिविधियों में संलिप्तता का आरोप पूरी तरह हास्यास्पद है. हकीकत यह है कि छात्र समुदाय अपनी जायज मांगों को लेकर पिछले कई दिनों से आंदेालनरत थे.

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर (05 मई)

$
0
0
ग्राम संसद की कार्यवाही में शामिल हुए प्रेक्षक

vidisha news
जिले में जारी ग्रामोदय से भारत उदय अभियान की माॅनिटरिंग के लिए शासन द्वारा नियुक्त प्रेक्षक और आबकारी आयुक्त श्री राकेश श्रीवास्तव गुरूवार को विदिशा जिले की ग्र्राम पंचायत निटर्री और ग्यारसपुर विकासखण्ड की ग्राम पंचायत उहरकोटरा में आहूत संसद की कार्यवाही में शामिल हुए। आबकारी आयुक्त श्री श्रीवास्तव ने ग्रामीणजनों की समस्याएं सुनी।  इस अवसर पर उनके साथ जिला पंचायत अध्यक्ष श्री तोरण सिं दांगी विधायक श्री कल्याण सिंह ठाकुर, ग्यारसपुर जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती ममता कटारे, कलेक्टर श्री एमबी ओझा, पुलिस अधीक्षक श्री धर्मेन्द्र चैधरी, एसडीएम श्री आरपी अहिरवार भी साथ मौजूद थे।  आबकारी आयुक्त श्री श्रीवास्तव ने विदिशा जिले की ग्र्राम पंचायत निटर्री और ग्यारसपुर विकासखण्ड की ग्राम पंचायत उहरकोटरा में पहुंचकर ग्रामीणजनों को ग्रामोदय से भारत उदय अभियान के अंतर्गत मुख्यतः पेयजल आपूर्ति एवं प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के तहत पुरानी जल संरचनाओं को शामिल कर पुराने तालाबों का जीर्णोद्वार प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा। मुख्यमंत्री आवास योजना से सभी पात्र हितग्राहियों को लाभांवित कराने की बात कही। आबकारी आयुक्त ने कहा कि पशु चिकित्सा के क्षेत्र में कुछ काम करने की जरूरत है। इसमें कुछ सुझाव आए है जो राज्य शासन को प्रेषित किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि आंगनबाडी केन्द्रों के माध्यम से दी जा रही सुविधाओं और विशेष पोषण आहार के संबंध मेें तथा ग्राम में बिजली में उपलब्धता, विभिन्न प्रकार की पेशन, स्कूली विद्यार्थियों के लिए शैक्षणिक जानकारी संबंधितों से प्राप्त की। कलेक्टर श्री ओझा ने ग्राम संसदों की कार्यवाही के दौरान राजस्व प्रकरणों में खासकर बंटवारा, सीमांकन, फौती नामांतरण के प्रकरणों के साथ-साथ एक प्रकरण में जमीन की नपती कराने हेतु तहसीलदार एवं पटवारी को निर्देश दिए। 

सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर (05 मई)

$
0
0
स्वरोजगारियो से निर्धारित शुल्क से ज्यादा राशि लेने पर कियोस्क सेन्टर होगे ब्लेक लिस्ट
  • स्वरोजगार एवं कौशल उन्नयन की समीक्षा बैठक संपन्न

सीहोर, 5 मई,2016, प्रत्येक माह के प्रथम गुरूवार को स्वरोजगार एवं कौशल उन्नयन से जुडे विभागों की प्रगति की  समीक्षा कलेक्टर डा. सुदाम खाडे ने की। जिले को विभिन्न स्वरोजगार योजनाओ के तहत नवीन वित्तीय वर्ष मे अब तक 4619.38 लाख के 1744 प्रकरण का लक्ष्य प्राप्त हुआ है। समीक्षा बैठक मे मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डा. आर.आर. भोसले, जिला रोजगार अधिकारी श्री बिजेन्द्र बिजोलिया, महा प्रबंधक जिला उद्योग केन्द्र श्री अग्रवाल के साथ शहरी विकास अभिकरण सीहोर, नगर पालिका परिषद सीहोर, पिछडा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण विभाग, जिला अन्त्यव्यवसायी सहकारी विकास समिति, मत्स्य विभाग,   म.प्र. खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड, आदिम जाति कल्याण विभाग एवं जिला हथकरघा कार्यालय के अधिकारी उपस्थित थें।

ये दिये निर्देश
कलेक्टर डा. खाडे ने बैठक मे विभाग प्रमुखो को निर्देशित किया की मई माह मे प्राप्त लक्ष्य अनुसार शतप्रतिशत प्रकरणो को टास्क फोर्स कमेटी मे प्रस्तुत कर बंैको को स्वीकृति हेतु प्रेषित किया जाये, 15 दिवस में बैंक प्राप्त प्रकरणो को निराकृत करें। बैंक बिना किसी कारण के प्रकरणो को लंबित न रखे साथ ही दीपावली तक सौ प्रतिशत प्रकरण समस्त रोजगार योजनाओ के अनिवार्यतः रूप से वितरित किये जाये। डा. खाडे ने समस्त कियोस्क सेन्टर संचालको को निर्देशित किया है कि शासन द्वारा निर्धारित शुल्क से ज्यादा राशि किसी भी स्वरोजगारी से आवेदन के समय न ली जाये शिकायत पाये जाने अथवा जांच के दौरान पुष्टि होने पर संबंधित कियोस्क सेन्टर को ब्लेक लिस्ट करने की कार्यवाही की जावेगी। 

विदेश मंत्री श्रीमति सुषमा स्वराज ने  बुधनी के बायां ग्राम पंचायत को आदर्श ग्राम योजना के तहत लिया गोद
  • बायां को आदर्श ग्राम बनाने के लिए  आला अधिकारियो की उपस्थिति मे समीक्षा बैठक संपन्न

sehore news
सीहोर, 5 मई,2016, देश की विदेश मंत्री एवं जिले की सांसद श्रीमति सुषमा स्वराज ने सांसद आदर्श ग्राम योजना के तहत वित्तीय वर्ष 2016-17 के लिए जिले के बुधनी विकास खण्ड की ग्राम पंचायत बायां को आदर्श ग्राम बनाने के लिए गोद लिया है, जिसके संबंध मे कलेक्टर डा. सुदाम खाडे की अध्यक्षता मे ग्राम विकास योजना तैयार करने के लिए समीक्षा बैठक आयोजित की गई। इस दौरान मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डा. आर.आर. भोंसले, अपर कलेक्टर श्री केदार सिंह के साथ बुधनी विकास खण्ड के सीईओ श्री नवल मीणा, ग्राम पंचायत के सरपंच श्री छोटेलाल तुमराव, सचिव श्रीमति स्वास्तिका जामलिया, ग्राम रोजगार सहायक श्री हरिओम चन्द्रवंशी सहित समस्त विभागो के विभाग प्रमुख उपस्थित रहे। बायां ग्राम पंचायत को आदर्श ग्राम बनाने के लिए समर्थन टीम द्वारा तकनीकी सहयोग दिया जा रहा है। समर्थन टीन के श्री मंकजसिंह एवं सुश्री संतोषी तिवारी द्वारा ग्रामीणो की उपस्थिति मे पीआरए गतिविधी का संचालन कर तैयार की गई ग्राम विकास योजना का प्रस्तुतिकरण बैठक मे दिया गया। जिसका अवलोकन कर कलेक्टर डा. सुदाम खाडे ने विभागो को निर्देशित किया की प्रचलित कार्यो के अतिरिक्त ग्राम पंचायत मे विशेष गतिविधियो का चयन विभाग द्वारा किया जावे। जनधन योजना, बीमा योजना, सामाजिक न्याय विभाग, खाद्य विभाग, स्वास्थ्य, युवा रोजगार एवं कौशल उन्नयन येाजना, स्वच्छता कार्यक्रम, करारोपण, ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन, महिला शक्तिकरण, नशामुक्ति तथा उन्नत शिक्षा के लिए योजनाओ का शतप्रतिशत क्रियान्वयन ग्राम पंचायत मे किया जावे साथ ही जन सहयोग से शून्य लागत वाले कार्यो का चयन कर जनभागीदारी के लिए लोगो को प्रेरित कर कार्य कराये जाये।

ग्राम उदय से भारत उदय अंतर्गत ग्राम संसद का निरीक्षण करने पहुंचे सीईओ 
  • खुले मे शौच से मुक्त ग्राम पंचायत की घोषणा 

सीहोर, 5 मई,2016, जनपद पंचायत आष्टा क्षेत्रांतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत भीलखेडी सडक एवं मोलूखेडी में ग्राम उदय से भारत उदय अभियान अंतर्गत तीन दिवसीय ग्राम संसद के तीसरे दिन मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सीहोर डाॅ. आर.आर. भोसले द्वारा गत दिवस निरीक्षण किया गया।

sehore news
ओडीएफ हुयी ग्राम पंचायत एसएलडब्लूएम से मिलेगी अतिरिक्त सहायता
जिले में 14 अप्रेल 2016 से प्रारम्भ ग्राम उदय से भारत उदय अभियान योजनांतर्गत तीन दिवसीय सघन ग्राम संसद का आयोजन रोस्टर अनुसार किया जा रहा है, जिसका निरीक्षण जिला स्तर के अधिकारियों द्वारा भी किया जा रहा है। इसी क्रम में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सीहोर का आज ग्राम पंचायत भीलखेडी सडक एवं मोलूखेडी में भ्रमण हुआ। डाॅ. भोसले ने सर्वप्रथम ग्राम पंचायत मोलूखेडी को खुले में शौच से मुक्त होने पर बधाई दी साथ ही ग्रामीणजनों द्वारा नाली की मांग की जाने पर उन्होने आश्वासन दिया कि ठोस एवं तरल अपशिष्ठ  प्रबंधन के निर्देशानुसार खुले में शौच से मुक्त ग्राम पंचायत को नाली निर्माण हेतु विशेष सहायता दी जायेगी। साथ ही पीएमकेएसवाॅय योजनांतर्गत ग्रामीणों से अपील की कि वे ड्रिप एवं स्प्रिंकलर का अधिक से अधिक प्रयोग करे। रिसोर्स एन्वलप अनुसार जीपीडीपी प्लान का वाचन किया गया। ग्रामीणजनों द्वारा बंद पडी नलजल योजना को पुनः प्रारम्भ कराने की मांग की गई। ग्राम पंचायत भीलखेडी सडक में ग्रामीणजनों द्वारा बताया गया कि उनकी ग्राम पंचायत में कोई भी कुपोषित बच्चा नही है, जिसकी सराहना की गई। सरपंच श्री कैलाशनारायण ने पुराने तालाब के सुधार एवं मरम्मत की मांग रखी, जिस पर सीईओ जिला पंचायत ने सम्बंधित विभाग के अधिकारियों को विस्तृत डीपीआर बनाने के निर्देश दिये। साथ ही हितग्राही मूलक योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी। संजय अग्रवाल मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत आष्टा द्वारा हितग्राही मूलक योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी। साथ ही ग्रामीणों से कहा कि आपकी समस्याओं एवं मांग से सम्बंधित आवेदन अनिवार्य रूप से पंजी में दर्ज करावे, जिससे सम्बंधित विभागों द्वारा समय सीमा में निराकरण किया जा सके। उक्त कार्यक्रम में अभिषेक गैहलोत एसडीएम, अंकुर शर्मा एपीओ, एसडीओ पीएचई, एसडीओ पीडब्लयुडी, गोविंद शर्मा पीसीओ, जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीणजन उपस्थित थे।

घर-घर जाकर शिक्षा के अधिकार के लिए होगा सर्वे
  • अपर मिशन संचालक ने जिला प्रभारियों को कराया निर्देशों से अवगत

sehore news
सीहोर, 5 मई,2016, जिला पंचायत सभा कक्ष में अपर मिशन संचालक सर्व शिक्षा अभियान श्रीमती नेहा मारव्या ने डाईस डाटा, समग्र एवं ग्राम शिक्षा पंजी के आधार पर शून्य से 18 वर्ष तक के शाला प्रवेशी एवं अप्रवेशी बच्चों का सर्वे कार्य घर-घर जाकर करने के निर्देश बैठक में दिए। शिक्षा का अधिकार अधिनियम के तहत प्रत्येक बालक-बालिका को अनिवार्य शिक्षा उपलब्ध कराने के लिए सर्वे का कार्य जिले में 06 मई16 से शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र में प्रारंभ हो रहा है। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत के साथ राज्य समन्वयक राज्य शिक्षा केन्द्र श्री एस. जी श्रीवास्तव, प्रोग्रामर श्री सुमनकांत, जिला परियोजना समन्वक जिला शिक्षा केन्द्र श्री चंद्रभान तिवारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास श्री राजीव सिंह, सीएमओ श्री अमरसत्य गुप्ता, बीईओ, एपीसी, बीआरसीसी, सीडीपीओ, हेडमास्टर-दल प्रभारी व्हीईआर, बीएसी एवं जनशिक्षक उपस्थित हुए। बैठक में श्रीमती नेहा मारव्या ने निर्देशित किया कि 30 मई,16 के पूर्व एन्ट्री का कार्य किया जाना है। घर-घर जाकर सर्वे का कार्य करते हुए ग्राम उदय से भारत उदय अभियान अंतर्गत आयोजित ग्राम सभा में प्रपत्र का वाचन करें। संकुल प्राचार्य, सुपर वाईजर महिला एवं बाल विकास तथा जनपद में पदस्थ सहायक विकास विस्तर अधिकारी सर्वे कार्य की माॅनिटरिंग हेतु नियुक्त होगे। एपीसी श्री ओपी शर्मा सर्वे कार्य के जिला प्रभारी नियुक्त रहेंगे तथा सर्वे का कार्य शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र में किया जायगा। महिला एवं बाल विकास, ग्रामीण विकास विभाग तथा शिक्षा विभाग के सांमजस्य से सर्वे का कार्य समय सीमा में संपादित कराने की जिम्मेदारी जिला स्तरीय दल की होगी।

राजनीतिक दुर्भावना के तहत जेएनयू छात्र नेताओं पर की गई है कार्रवाई: वाम दल

$
0
0
  • अनशन के 7 वें दिन भी जेएनयू प्रशासन का रवैया बेहद संवेदनहीन, अनशनकारियों की बिगड़ती हालत बेहद चिंताजनक

political-action-against-student-in-jnu-left
पटना 5 मई 2016, वाम दलों ने संयुक्त प्रेस बयान जारी कर कहा है कि जेएनयूएसयू अध्यक्ष कन्हैया कुमार, पूर्व अध्यक्ष आशुतोष कुमार, पूर्व महासचिव चिंटू कुमारी सहित 19 छात्र नेताओं पर राजनीतिक दुर्भावना के तहत मोदी सरकार व संघ परिवार के इशारे पर जेएनयू प्रशासन ने कार्रवाई की है. यह पूरी तरह लोकतंत्र विरोधी व पक्षपातपूर्ण कार्रवाई है, जिसकी हम कड़ी भत्र्सना करते हैं. सीपीआई के राज्य सचिव सत्यनारायण सिंह, सीपीआई (एम) के राज्य सचिव अवधेश कुमार, सीपीआई (एमएल) के राज्य सचिव कुणाल, एसयूसीआई (सी) के राज्य कमिटी सदस्य अरूण कुमार, आरएसपी के महेश प्रसाद सिन्हा और  एआईएफबी के अशोक प्रसाद ने संयुक्त प्रेस बयान जारी कर उच्चस्तरीय जांच समिति की इस अलोकतांत्रिक व पक्षपातपूर्ण कार्रवाई के खिलाफ छात्रों के अनिश्चितकालीन अनशन के प्रति समर्थन व्यक्त किया है. वाम नेताओं ने कहा कि 9 फरवरी की घटना की आड़ में जेएनयूएसयू अध्यक्ष के अलावा जिन 19 लोगों पर निष्कासन व हर्जाना लगाने की कार्रवाई की गयी है, उनमें बिहार की महादलित परिवार से आने वाली छात्रा व आइसा नेता चिंटू कुमारी और सामाजिक तौर पर पिछड़ी पृष्ठभूमि से आने वाले आशुतोष कुमार भी शामिल हैं. इससे साफ जाहिर है कि केंद्र सरकार दलित व पिछड़ी जाति के छात्र-छात्राओं को अपना खास निशाना बना रही है. और ठीक हैदराबाद विश्वविद्यालय की तरह माहौल बनाना चाहती है, जिसमें घुटकर रोहित वेमुला आत्महत्या के लिए मजबूर हुए थे. 

जेएनयू प्रशासन की इस एकपक्षीय कार्रवाई के खिलाफ 27 अप्रील की शाम से ही सभी छात्र नेता अनिश्चितकालीन अनशन पर हैं. एक तरफ जहां अनशनकारी छात्रों को विश्वविद्यालय के शिक्षकों, कर्मचारियों व देश के विभिन्न हिस्सों में छात्रों का व्यापक समर्थन मिल रहा है, वहीं जेएनयू प्रशासन अनशनकारियों के प्रति अव्वल दर्जे का संवेदनहीन रूख अपनाये हुए है. इस भीषण गर्मी में अनशन पर बैठे छात्रों की स्थिति लगातार बिगड़ती जा रही है. कन्हैया कुमार अर्द्धचेतना की स्थिति में हाॅस्पीटल में भर्ती हैं, बावजूद जेएनयू प्रशासन अड़ियल रवैया अपनाये हुए है. यहां तक कि वह अनशन को ही अवैध बता रहा है.हकीकत में उच्चस्तरीय कमिटी का फैसला अवैध है. जब मामले की कोर्ट में सुनवाई हो रही है तो प्रशासन फैसला कैसे सुना सकता है? लेकिन जेएनयू प्रशासन सजा देने की ऐसी हड़बड़ी में हैं कि सारे नियम-कानून को ताक पर रख दिया है. छात्रों को अपना मंतव्य तक नहीं रखने दिया गया और एकतरफा फैसला सुनाया गया. वाम नेताओं ने मांग की है जेएनयू प्रशासन छात्रों पर से अनुशासनात्क कार्रवाई अविलंब वापस ले और उनका अनशन समाप्त कराये.

''खुले में शौच''से मुक्त लखनऊ का यह गांव बनेगा लोगों के लिए नजीर

$
0
0
lucknow-villege-will-be-role-model-in-toilet
टेलीविजन हो या फिर रेडियो या समाचार पत्र, होर्डिंग्स और नुक्कड़ नाटक के जरिए भी लगातार लोगों के बीच इस बात की जागरुकता फैलाने की कोशिश की जा रही है कि शौचालयों का प्रयोग कीजिए, खुले में शौच से बचिए। जिसके साथ ही लोगों की इस बात की भी जानकारी दी जाती है कि खुले में शौच से लोग कई सारे रोगों की गिरफ्त में फंस सकते हैं। लेकिन आज भी लोग पूरी तरह से जागरूक नहीं हैं। पर, इन सभी के लिए अब यह गांव उदाहरण बन रहा है। जानने के लिए पढ़िये रिपोर्ट- 

''खुले में शौच''मुक्त होने का दावा !
दरअसल लखनऊ जिले के अंतर्गत आने वाले ब्लॉक मलिहाबाद के गांव मुजासा के बारे में डीएम लखनऊ नाम से बने एफबी अकाउंट के जरिए इस बात की आधिकारिक तौर पर घोषणा की गई कि यह गांव खुले में शौच से पूर्णतया मुक्त है। साथ ही यह भी लिखा गया कि हमारी टीम द्वारा किया गया यह कार्य सकारात्मक एवं प्रेरणास्पद है। 

अनूठी पहल में रही इन सभी की भूमिका
इस उपलब्धि में खास तौर पर सीडीओ, डीपीआरओ, एडीओ (पंचायत) मलिहाबाद स्वामीदीन ( ग्रामपंचायत अधिकारी ), शिवशंकर सिंह ( प्रधान मुजासा) और मुजासा के स्थानीय निवासियों का सहयोग रहा। इनके इतर इस पहल में कई एनजीओ और विकास विभाग के विभाग के वॉलंटियर्स का भी योगदान रहा। 

ज़रा ये भी जानिए !
क्या आपको पता है कि भारत का पहला ''खुले में शौच''से मुक्त गांव कौन सा है। शायद नहीं। हम बात कर रहे हैं  पश्चिम बंगाल के नदिया जिले की। इस जिले को बाकायदा यूनीसेफ और वर्ल्ड बैंक ने प्रमाणित किया है। अक्टूबर 2013 को शुरू हुई जिला प्रशासन की 'शोबार शौचागर'यानि की सबके लिए शौचालय मुहिम के तहत नदिया के शहरी और ग्रामीण इलाकों में 3,55,000 शौचालय बनवाए गए। मार्च 2015 तक प्रशासन ने सभी के घरों में शौचालय बनवाने में कामयाबी हासिल की। 30 अप्रैल को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने नदिया को देश का पहला खुले में शौच मुक्त ज़िला घोषित किया।

मधुबनी : चौथे चरण की वोटिंग आज, भयमुक्त हो मतदान करने की अपील

$
0
0
madhubani colector girivar dayal
मधुबनी : पंचायत आम निर्वाचन 2016 के चौथे चरण के मतदान की सारी तैयारी पूरी कर ली गई है. कलुआही व बेनीपट्टी प्रखंड के पंचायत चुनाव में सुरक्षा की पुख्ता इंतजाम किये गये हैं ताकि मतदाता भय मुक्त होकर मतदान कर सके. उक्त जानकारी जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी गिरिवर दयाल सिंह ने प्रेस वार्ता में चुनाव के पूर्व संध्या पर कहा.   डीएम ने कहा कि मतदान पर सूक्ष्म निगरानी रखने के लिए विधि व्यवस्था के संधारण के लिए समाहरणालय में अपर समाहर्ता के कार्यालय में जिला नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गयी है जो मतदान के एक दिन पूर्व से मतदान के अंतिम चरण तक कार्यरत रहेगा. जिला नियंत्रण कक्ष का दूरभाष संख्या 06276224425, 222296 एवं 222225 हैं. एवं फैक्स नंबर 222209 हैं. डीएम ने कहा कि मतदान से संबंधित किसी प्रकार की सूचना या शिकायत नियंत्रण कक्ष को मतदाता कर सकते हैं.

पंचायत आम निर्वाचन 2016 के चौथे चरण का मतदान कल होगा. कलुआही व बेनीपट्टी प्रखंडों के पंचायतों के चुनाव में 320166 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. इसमें कलुआही प्रखंड के पंचायत में 41116  पुरुष एवं 36077 महिला मतदाता एवं 10 अन्य मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. वहीं बेनीपट्टी प्रखंड में 129217 पुरुष मतदाता एवं 114182 महिला मतदाता एवं 9 अन्य मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. कलुआही प्रखंड में 11 पंचायत क्षेत्र के चुनाव के लिए 142 भवनों पर 160 मतदान केंद्र बनाये गये है. वहीं बेनीपट्टी प्रखंड के 33 पंचायतों में 284 भवन में 472 मतदान केंद्र बनाये गये हैं. मतदान कराने को लेकर चुनाव कर्मी दोनों ही प्रखंड मुख्यालय से मतदान केंद्रों के लिए रवाना हो चुके हैं.

डीएम ने कहा कि स्वच्छ एवं निष्पक्ष चुनाव एवं भयमुक्त निर्वाचन के लिए जिले में अब तक 14362 व्यक्तियों के विरुद्ध धारा 107 के तहत निरोधात्मक कार्रवाई की गई है. 8103 व्यक्तियों को धारा 116 के तहत बंध पत्र तथा 9 व्यक्तियों के विरुद्ध धारा 110 के तहत बंध पत्र भराया गया है. अब तक 8 देशी कट्टा, 22 जिंदा गोली एवं एक खाली खोखा, 3150.5 लीटर देशी विदेशी शराब जब्त किया गया है. डीएम ने कहा कि कलुआही प्रखंड में कुल 142 भवन में 118 भवन अतिसंवेदनशील व 12 संवेदनशील मतदान केंद्र चिह्नित किया गया है. वहीं बेनीपट्टी प्रखंड में सभी मतदान केंद्र अतिसंवेदनशील चिह्नित हैं. डीएम ने कहा कि प्रशासन स्वच्छ एवं शांतिपूर्ण मतदान के लिए कटिबद्ध है इसमें बाधा डालने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जायेगी. मतदान सुबह 7 बजे से 5 बजे संध्या तक होगा. मतदान केंद्र में 4 बजे तक पहुंचने वाले मतदाता मतदान के समय समाप्ति तक भी मतदान कर सकते हैं. प्रेसवार्ता पंचायती राज पदाधिकारी तारिक इकबाल, डीपीआरओ जयशंकर प्रसाद शामिल थे. 

बेगुसराय (बिहार) की खबर (05 मई)

$
0
0
बिहार में मुद्रा योजना को मुँह चिढ़ाता बैंकर्स

begusarai news
प्रद्योत कुमार,बेगूसराय।वर्ष 2015 में माननिय प्रधानमंत्री, भारत सरकार श्री नरेंद्र मोदी ने मुद्रा योजना की शुरुआत की इस सोच के साथ कि गरीबों को,बेरोज़गार युवाओं को बैंक के द्वारा कम ब्याज़ पर,सुलभ तरीके से और आसान फॉर्मेलिटी के साथ लोन देकर आत्मनिर्भर बनाएंगे जिससे कि देश एवं राज्य का समग्र विकास होगा और बेरोजगारी का रोना बहुत हद तक कम अवश्य हो जायेगा साथ ही भारत सरकार ने इस योजना के लिये बैंकर्स को आर्थिक मदद भी की है,लेकिन बिहार के अधिकांस ज़िलों में इस योजना के लाभार्थी,लाभ से वंचित रह गए हैं क्यूंकि बिहार के बैंकर्स ने इस सुलभ योजना को इतना कठिन नियमों के साथ लाभार्थी के सामने पेश करते हैं कि उन नियमों को पूरा करने में उनकी ज़िन्दगी निकल जायेगी लेकिन वो लोन नहीं ले पाएंगे।इससे बेहतर उन्हें ग़रीब व बेरोज़गार रह लेना ज़्यादा पसंद है।ऐसा क्यूँ?इसकी चर्चा मैं आगे करूँगा। यहाँ एक बात बताना बेहद ज़रूरी है कि मुद्रा योजना के अंतर्गत मुद्रा शिशु में पच्चास हज़ार और मुद्रा किशोर,मुद्रा तरुण में पच्चास हज़ार से पाँच लाख एवं पाँच लाख से दस लाख तक का लोन बैंक देगी।इतने रुपये में तो निशित ही बेरोज़गारी दूर हो जायेगी लेकिन इस योजना का बिहार के बैंक कर्मियों ने सरे आम मुंह चिढ़ाने का काम किया है और कर रहे हैं।
            
इस बात कि चर्चा यहाँ ज़रूरी है कि मुख्यमंत्री श्री नितीश कुमार ने बैंकर्स के साथ बिहार में लोन कम होने की समीक्षा की थी कि देश का सीडी रेशियो इस समय 78 फीसदी है लेकिन बिहार में 44 प्रतिशत के आसपास है,मतलब साफ़ है कि बैंक प्रदेश से 100 रुपये जमा ले रहे हैं और ऋण के रूप में 44 रुपये दे रहे हैं शेष 66 रुपये दूसरे राज्यों में जा रहा है तो ऐसे में बिहार का पैसा तो शिक्षा,रोज़ी-रोज़गार के लिए उपलब्ध नहीं हो पायेगा,क्योंकि सभी जानते हैं कि बिहार एक ग़रीब प्रदेश की श्रेणी में है।इस पर बैंकर्स का कहना था कि मेरा ऋण वसूली नहीं हो पाता है और ऋण खाता एनपीए हो जाता है।बात बिल्कुल सही है और ऐसा ही होता है और भला हो क्यूँ नहीं क्योंकि ज़मीनी हक़ीक़त ये है कि अधिकतर बैंक और बैंकर्स दलालों से घिरे पड़े हैं,बगैर दलाल के बैंक से लोन लेना स्वर्ग पाने के जैसा है और एक बात तो सबको पता है कि स्वर्ग पाने के लिए मरना पड़ता है।सबसे हैरत की बात तो यह है कि बैंकर्स का दलालों के माध्यम से 10 से 25 प्रतिशत लोन लेने वाले को स्वीकृत लोन राशि का दलाली देना पड़ता है।इसीलिए लोग ऋण लेकर सो जाते हैं या कमसम देकर निश्चिन्त हो जाते हैं। अब प्रधानमंत्री मुद्रा योजना को लीजिए बगैर कमीशन का ऋण मिलेगा ही नहीं।अब सरकार को लीजिये योजना लागू कर उसको लावारिस  छोड़ देती हैं,सरकार को तो सिर्फ आंकड़े चाहिये जो उन्हें निश्चित समय पर कर्मियों द्वारा मिल जाया करता है।उसके पीछे का दर्द जिसके लिए योजना लागू किया जाता है,किसी ने आज तक महसूस नहीं किया है।शायद इसीलिए सरकार बदनाम होती है। जनाब एक आम कहावत है कि बैंक ऋण सिर्फ पैसे वालों को देती है,ग़रीब आखों में आंसू लिए सिर्फ प्रधानमंत्री मुद्रा योजना की तरफ टकटकी लगाए देखते रह जाएगा।

सोनिया, राहुल ,औवेसी को योग दिवस का न्यौता : रामदेव

$
0
0
sonia-rahul-owaisi-invited-the-yoga-day-ramdev
नयी दिल्ली 05 मई, योगगुरू बाबा रामदेव अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर कांग्रेस प्रमुख सोनिया गांधी, उपाध्यक्ष राहुल गांधी और आल इंडिया मजलिस इत्तेहादुल मुसलमीन (एआईएमआईएम) के अध्यक्ष असदुद्दीन औवेसी को न्यौता भेजेंगे। बाबा रामदेव के मीडिया सलाहकार सुरेन्द्र कुमार तिजारेवाला ने आज यहां “यूनीवार्ता” से बातचीत में कहा कि स्वास्थ्य सभी के लिए जरूरी है। इसमें मजहब और राजनीति का कोई सवाल ही नहीं है। श्री तिजारेवाला ने कहा कि श्रीमती गांधी, श्री गांधी और श्री औवेसी के अलावा समाजवादी पार्टी के मुलायम सिंह यादव, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव समेत अन्य सभी नेताओं को भी अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस में शामिल होने का निमंत्रण भेजा जायेगा। 

गौरतलब है कि योगगुरू ने कल राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू यादव को भी योग दिवस का न्यौता दिया था। बाबा रामदेव ने चार अप्रैल को रोहतक में एक कार्यक्रम के दौरान श्री औवेसी का नाम लिए बिना भड़काऊ और विवादित बयान दिया था। बयान में बाबा रामदेव ने कहा था कुछ लोग कहते है सिर भी काट दो तो भी भारत माता की जय नहीं बोलूंगा, उन्हें यह नहीं पता है कि अगर कानून से हाथ बंधे नहीं होते तो लाखों सिर धड़ से अलग कर देते। श्री तिजारेवाला ने कहा कि मजहब और राजनीति के पार हर किसी के द्वार पर योग दिवस का न्यौता भेजा जायेगा।

भूख हड़ताल पर बैठे कन्हैया की हालत बिगड़ी

$
0
0
sitting-on-hunger-strikes-kanhaiya--s-condition-deteriorates
नयी दिल्ली 05 मई, भूख हड़ताल पर बैठे जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) छात्र संघ अध्यक्ष कन्हैया कुमार की आज हालत बिगड़ गई और उन्हें परिसर के ही स्वास्थ्य केन्द्र में उपचार के लिए ले जाया गया। श्री कन्हैया का रक्तचाप गिरकर 56.80 रह गया और रक्त में ग्लूकोज का स्तर भी तेजी से घट गया। इसकी वजह से कन्हैया को लगातार उलटी होने लगी और उनकी बिगड़ती हालत को देखते हुए विश्वविद्यालय परिसर में ही स्थित स्वास्थ्य केन्द्र में ले जाया गया। केन्द्र में कन्हैया का प्रारंभिक उपचार किया गया। डाक्टरों का कहना है कि यदि कन्हैया ने भूख हड़ताल जारी रखी तो उनका स्वास्थ्य और खराब हो सकता है और आंतरिक रक्तस्राव की आशंका बनी हुई है। कन्हैया ने भूख हड़ताल खत्म करने से इंकार कर दिया है जिसे देखते हुए डाक्टर उल्टी रोकने के इंजेक्शन दे रहे हैं। 

गौरतलब है कि हड़ताली छात्रों के गिरते स्वास्थ्य को देखते हुए विश्वविद्यालय के कुलपति ने कल उनसे भूख हडताल खत्म करने की अपील की थी। विश्वविद्यालय में इस वर्ष नौ फरवरी को हुये एक कार्यक्रम के दौरान देश विरोधी नारों की जांच के लिए गठित की गई उच्चस्तरीय समिति की सिफारिशों के आधार पर दंडित छात्रों के समर्थन कन्हैया और 19 अन्य छात्र 28 अप्रैल से भूख हड़ताल पर बैठे हैं। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के एक प्रतिनिधिमंडल ने कुलपति से आज दिन में मुलाकात की थी और जेएनयू छात्र संघ के संयुक्त सचिव तथा एबीवीपी के सदस्य सौरभ शर्मा पर लगाए गए जुर्माने को वापस लेने पर विचार विमर्श किया था। श्री शर्मा पर समिति ने विश्वविद्यालय परिसर में यातायात को बाधित करने का दोषी मानते हुए दस हजार रुपये का जुर्माना लगाया था। गौरतलब है कि नौ फरवरी को एक समारोह के दौरान विश्वविद्यालय परिसर में राष्ट्रविरोधी नारे लगे थे और संसद पर हमले के दोषी अफजल गुरु का गुणगान किया गया था। इसके बाद कन्हैया कुमार, उमर खालिद और अनिर्वान भट्टाचार्य को देशद्रोह के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। मामले की जांच करने वाली कमेटी ने कन्हैया कुमार पर दस हजार का जुर्माना लगाया था और खालिद और भट्टाचार्य पर एक-एक सत्र के लिए रोक लगा दी थी। एक अन्य छात्र मुजीब गल्लू पर दो सत्र की रोक लगाई गई थी। खालिद को 13 मई तक 20 हजार रुपये जुर्माना भी अदा करने को कहा गया था।

मोदी की डिग्री के दस्तावेज वेबसाइट पर डाले जायें : केजरीवाल

$
0
0
modi-degree-related-document-should-be-posted-on-website-kejriwal
नयी दिल्ली, 05 मई, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की डिग्री को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आक्रामक तेवर बरकरार रखते हुए दिल्ली विश्वविद्यालय के उपकुलपति से इससे जुड़े सभी दस्तावेज तुरन्त वेबसाइट पर डालने की मांग की है। उपकुलपति को आज लिखे एक पत्र में श्री केजरीवाल ने अंग्रेजी दैनिक की खबर का हवाला देते हुए लिखा है कि प्रधानमंत्री की डिग्री सुरक्षित नहीं है और कोई भी “एक्सीडेंट” हो सकता है। इससे यह शक पैदा होता है क्या अब एक्सीडेंट करवाने की तैयारी की जा रही है और उसके लिए भूमिका बनाई जा रही है। उन्होंने उपकुलपति से आग्रह किया है कि इन सभी दस्तावेजों की हिफाजत के लिए उचित कदम उठायें। बेहतर होगा कि अगर ये सभी दस्तावेज तुरन्त वेबसाइट पर डाल दिए जायें। इस देश के लोगों को यह जानने का अधिकार है कि उनके प्रधानमंत्री कितने पढ़े हुए हैं और यदि प्रधानमंत्री की डिग्री पर इतने गंभीर आरोप लगते हैं तो सच्चाई सामने आनी ही चाहिए। 

श्री केजरीवाल ने लिखा है कि प्रधानमंत्री श्री मोदी की डिग्री का विवाद बना हुआ है। प्रश्न उठ रहा है कि क्या उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय से बीए की डिग्री ली थी अथवा नहीं। कहा जा रहा है कि उन्होंने डीयू से कोई डिग्री प्राप्त नहीं की है। सूत्रों के मुताबिक दिल्ली विश्वविद्यालय के रिकार्ड में न ही उनका एडमिशन फार्म है, न ही मार्कशीट है, न ही डिग्री की जानकारी है और न ही अन्य रिकार्ड में उनका नाम है। यह अत्यंत गंभीर विषय है क्योंकि गुजरात विश्वविद्यालय का कहना है कि उन्होंने वहां से एमए किया है। अगर उन्होंने बीए ही नहीं किया तो एमए में दाखिला कैसे मिल गया, इससे संदेह पैदा होता है कि तब तो एमए की डिग्री फर्जी है। इसकी सच्चाई जानने के लिए बेहतर होगा कि सभी दस्तावेज तुरन्त वेबसाइट पर डाल दिए जायें। गौरतलब है कि केन्द्रीय सूचना आयोग ने आदेश दिया था कि प्रधानमंत्री की डिग्री सार्वजनिक की जाये। इसके बाद कल आम आदमी पार्टी के नेता दिल्ली विश्वविद्यालय के अधिकारियों से मिले थे। आप नेताओं ने बाद में दावा किया था कि श्री मोदी की डिग्री फर्जी है।

संजू-रिषभ ने ओपनिंग कर रचा इतिहास

$
0
0
sanju-rishabh-made-history-in-ipl
नयी दिल्ली, 05 मई, दिल्‍ली डेयरडेविल्‍स के लिये गुरुवार को राइजिंग पुणे सुपरजाएंट्स के खिलाफ आईपीएल-9 मुकाबले में ओपनिंग करने वाले रिषभ पंत और संजू सैमसन ने इतिहास रच दिया अौर यह जोड़ी आईपीएल में ओपनिंग करने वाली सबसे युवा जोड़ी बन गई है। संजू और रिषभ दोनों की ही उम्र 22 वर्ष से कम है और पुणे के खिलाफ ओपनिंग करने के बाद यह रिकॉर्ड रिषभ और संजू के नाम दर्ज हो गया है। आईपीएल के इतिहास में यह पहली बार हुआ जब 22 से कम उम्र वाले दो बल्‍लेबाजों ने ओपनिंग की। संजू 21 वर्ष के हैं जबकि रिषभ की उम्र 18 वर्ष है। हालांकि दिल्‍ली के ओपनर्स इस विशेष उपलब्धि का खास फायदा नहीं उठा सके। रिषभ को चार रन के निजी स्कोर पर अशोक डिंडा ने दूसरे ओवर में क्‍लीन बोल्‍ड किया जबकि सैमसन को 20 के निजी स्कोर पर स्कॉट बोलैंड ने रविचंद्रन अश्विन के हाथों कैच कराया।

बिहार में यौन उत्पीड़न मामले में एसपी की जमानत याचिका खारिज

$
0
0
bhabua-sp-bail-rejected
भभुआ 05 मई, बिहार में भभुआ की एक अदालत ने यौन उत्पीड़न के एक मामले में आज भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी और कैमूर के पूर्व पुलिस अधीक्षक पुष्कर आनंद की अग्रिम जमानत याचिका खारिज कर दी । अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश डी.एन. सिंह ने भभुआ की पूर्व पुलिस उपाधीक्षक निर्मला कुमारी के साथ यौन उत्पीड़न के मामले में दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद पुलिस अधीक्षक की ओर से दायर अग्रिम जमानत याचिका को खारिज कर दिया । गौरतलब है कि पूर्व पुलिस उपाधीक्षक निर्मला कुमारी की ओर से पुलिस अधीक्षक श्री आनंद के खिलाफ भभुआ के महिला थाना में यौन उत्पीड़न का मामला दर्ज कराया गया था । इस मामले की जांच के लिए सरकार ने एक कमेटी का गठन किया था और दोनों अधिकारियों को तबादला करते हुए श्री आनंद को आरा तथा श्रीमती निर्मला कुमारी को पूर्णियां भेज दिया गया था । 

बिहार में 70 लाख रूपए मूल्य की विदेशी शराब वरामद

$
0
0
liquor-about-70-lakhs-recovered-in-bihar
मुंगेर, 05 मई, बिहार में शराबबंदी के बाद सतर्क पुलिस ने मुंगेर जिले के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र से करीब 70 लाख रुपये की विदेशी शराब जब्त की है। पुलिस अधीक्षक आशीष भारती ने आज यहां बताया कि सूचना के आधार पर पुलिस ने मोहली और अयोध्या गांव के विभिन्न ठिकानों पर कल रात से आज सुबह तक लगातार छापेमारी की । इस दौरान मकान, तीन कुएं और गंगा नदी के किनारे छिपाकर रखे गये लगभग पांच हजार लीटर अंग्रेजी शराब वरामद किया गया जो विभिन्न ब्रांड के हैं । बरामद शराब का मूल्य करीब 70 लाख रुपये हैं । श्री भारती ने बताया कि बरामद शराब मुंगेर के प्रमुख शराब कारोबारी किशोर यादव का है जिसके नाम से पूर्व में शराब बिक्री के पांच लाइसेंस थे । हालांकि छापेमारी की भनक मिलते ही किशोर फरार हो गया । उन्होंने बताया कि शराब विक्रेताओं के अड्डे से पुलिस ने एक देसी बन्दूक और बीस कारतूस भी बरामद किया है । 

अगस्ता वेस्टलैंड में कांग्रेस नेतृत्व को फंसाना चाहते हैं मोदी : कांग्रेस

$
0
0
modi-wants-to-implicate-our-leadership-in-agustawestland-issue-congress
नयी दिल्ली, 05 मई, कांग्रेस ने अगस्ता वेस्टलैंड रिश्वत मामले की उच्चतम न्यायालय की निगरानी में व्यापक जाचं कराने की मांग करते हुए आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर आरोप लगाया कि वह इसमें कांग्रेस नेतृत्व को फंसाने की साजिश कर रहे हैं। कांग्रेस प्रवक्ता जयराम रमेश ने यहां पार्टी की नियमित प्रेस ब्रीफिंग में संवाददाताओं से कहा कि श्री मोदी के निशाने पर कांग्रेस नेतृत्व है और उसे फंसाने के लिए प्रधानमंत्री जांच एजेंसियों का इस्तेमाल उनका नाम लेने के लिए करना चाहते हैं। उन्होने कहा कि सरकार के अधीन काम करने वाली कोई एजेंसी निष्पक्ष होकर इसकी जांच नहीं कर सकती इसलिए कांग्रेस उच्च न्यायालय की निगरानी में इसकी जांच की मांग कर रही है। राज्यसभा में इस मुद्दे पर करीब पांच घंटे चली चर्चा के बाद रक्षा मंत्री मनोहर पार्रिकर के जवाब को उन्होंने संसद के इतिहास में अब तक सबसे खराब भाषण बताया और कहा कि श्री मोदी ने रात दस बजे जिस तरह से इस भाषण की तारीफ की और संसदीय इतिहास का अभूतपूर्व और अद्वितीय भाषण करार दिया उससे उनका इरादा साफ है और अब कोई संदेह नहीं रह गया है कि वह इस मामले कांग्रेस नेतृत्व को फंसाने का षडयंत्र कर रहे हैं। 

अगस्ता वेस्टलैंड मामले की जांच उच्चतम न्यायालय की निगरानी में संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन सरकार के कार्यकाल मेें नहीं कराए जाने संबंधी सवाल पर उन्होंने कहा कि 2013 में इरादा श्री माेदी को निशाना बनाकर उन्हें फंसाना नहीं था जबकि 2016 में मंशा कांग्रेस नेतृत्व को निशाना बनाकर फंसाने का है। उनका कहना था कि श्री मोदी के लिए अच्छे दिन का मतलब है कि कांग्रेस नेतृत्व को फंसाओ लेकिन कांग्रेस उनकी मंशा को पूरा नहीं हाेने देगी और इसके खिलाफ संघर्ष करेगी। उन्होंने कहा कि अगस्ता वेस्टलैंड सौदे पर राज्यसभा में रक्षा मंत्री ने इस मुद्दे पर हुई चर्चा का जो जवाब दिया है वह सब राजनीति से प्रेरित झूठे इल्जाम हैं। उनका जवाब जनसभा में दिए जोन वाल भाषण की तरह था। इस तरह का जवाब देकर श्री पार्रिकर ने रक्षा मंत्री की गरिमा को कम किया है। इटली के नौसैनिकों के मामले में अंतरराष्ट्रीय न्यायाधिकरण के फैसले पर उन्होंने कहा कि अमेरिका में श्री मोदी तथा इटली के प्रधानमंत्री के बीच जो बात हुई है बहुत संभव है उसके तहत ही दो निर्दोष भारतीय मछुआरों की हत्या के आरोपी इटली के दोनों नौसैनिकों को राहत दी गयी है। उन्होंने कहा कि दोनों प्रधानमंत्रियों के बीच औपचारिक मुलाकात से विदेश मंत्रालय ने इनकार किया है लेकिन दोनों नेताओं के बीच बैठक हुई है। 

अगस्ता : खेतान ने बिचौलियों से पैसे मिलने की बात स्वीकारी

$
0
0
khetan-acept-bribe-in-augusta
नयी दिल्ली 05 मई, अगस्ता वेस्टलैंड हेलिकॉप्टर घोटाला मामले में आरोपी व्यापारी गौतम खेतान ने आज स्वीकार किया कि उन्हे हेलिकॉप्टर सौदा के बिचौलियों से पैसा मिला था। अगस्ता वेस्टलैंड हेलिकॉप्टर सौदा मामले में केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने पूर्व एयर वाइस मार्शल एन वी त्यागी और खेतान से सीबीआई मुख्यालय में आज पूछताछ की। सीबीआई सूत्रों ने बताया कि खेतान ने स्वीकार किया कि उन्हेे बिचौलियों कार्लो गेरोसा और गाइडो हस्के से धनराशि मिली थी। बिचौलियों से पैसा मिलने के उद्देश्य के बारे में पूछे जाने पर खेतान का उत्तर संतोषजनक नहीं था। सूत्रों ने बताया कि श्री त्यागी को कुछ घंटों की पूछताछ के बार जाने की अनुमति दे दी गई जबकि श्री खेतान से दिनभर पूछताछ जारी रही। खेतान को कल भी पूछताछ के लिए आने के लिए कहा गया है। उनके अलावा पूर्व वायुसेना प्रमुख एस पी त्यागी के तीन रिश्तेदारो संजीव,संदीप और राजीव को भी कल बुलाया गया है। 

खेतान छत्तीस अरब रुपए के इस कथित घोटाले में आरोपी है जबकि श्री त्यागी उन वरिष्ठ अधिकारियों की टीम में शामिल थे, जो अतिविशिष्ट लोगों के लिए हेलिकॉप्टरों सौदे की शर्तों को आसान करने के लिए की गई बातचीत में शामिल थी। सीबीआई सूत्रों के अनुसार उन्होंने कल पूछताछ में स्वीकार किया था कि आईडीएस भारत की सहायक कंपनी आईडीएस ट्यूनीशिया की स्थापना की थी। यह उन कम्पनियों में शामिल थी, जिसके जरिए अगस्ता वेस्टलैंड के बिचौलियों ने अन्य देशों तक कथित रिश्वत पहुंचाई थी। इस सिलसिले में पूर्व वायुसेना प्रमुख एस पी त्यागी से आज प्रवर्तन निदेशालय ने पूछताछ की। इससे पहले उनसे लगातार तीन तक सीबीआई ने पूछताछ की थी। 

रोनित राॅय अदालत 2 में की वापसी

$
0
0
ronit-roy-retrun-back-adalat
सोनी एन्टरटेनमेंट टेलीविजन मास जून में अदालत 2 का पुनः प्रसारण होने जा रहा है,और इस शो में भी रोनित राॅय केडीे के किरदार में नजर आयेगें। दरअसल रोनित सोनी एन्टरटेनमेंट टेलीविजन के लोकप्रिय कोर्टरूम ड्रामा अदालत के पहले भाग में अपने अभिनय का जौहर दिखा चुके है और अब इसके दूसरे सीजन के साथ वापसी के लिए पूरी तरह तैयार हैं। अभिनेता ने परिष्कृत, हाजिर जवाब लेकिन अपारंपरिक वकील के डी पाठक के रूप में लाखों प्रशंसकों का दिल जीता है और अब वे एक बार फिर वकील के रूप में नजर आयेंगे। वर्ष 2010 में लाॅन्च इस शो ने अपनी दिलचस्प कहानी और रोमांचक मुकदमों से सभी उम्र वर्ग के दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया था और अदालत 2 अधिक रोमांचक होने का वादा करता है। 

इस बारे में रोनित राॅय ऊर्फ के डी पाठक ने कहा, ‘‘अदालत में के डी पाठक के रूप में वापसी करते हुये मैं बेहद रोमांचित हूं। शुरूआत से ही हमें शो के लिये शानदार फीडबैक मिला और यह 8र्फ हमारे प्रशंसकों के प्यार का ही नतीजा है कि हमने अदालत 2 के साथ वापसी करने का फैसला किया। यह सीजन पहले के सीजन से अधिक रोमांचक और मजेदार होगा। इसके साथ ही दर्शक इसमें के डी पाठक का एक नया पहलू देख पायेंगे, जो उन्होंने पहले कभी नहीं देखा था।‘‘

एमटीवी का प्रोजेक्ट मैनी मी

$
0
0
mtv-project-many-me
नई दिल्ली।  एमटीवी ने युवा पीढ़ी की सोच जानने एवं बदलावों पर प्रकाश डालने के लिए व्यापक एवं गहन शोध करता है। इस साल एमटीवी अब तक का सबसे बड़ा युवा अध्ययन लाॅच कर रहा है, जो भारत के 50 शहरों में 11000 युवाओं तक पहुंचेगा। ‘एमटीवी मैनी मी प्रोजेक्ट’ नामक यह गहन शोध युवा जीवन के कई पक्षों- उनकी सोच, प्रेरणा, इच्छाओं एवं डर की खोज करेगा। इससे पूर्व में एमटीवी यूथ मार्केटिंग फोरम 2016 में प्रशंसकों की भारी भीड़ के बीच पेश किया गया था, जो युवाओं का अध्ययन करने वाली फ्लैगशिप इनसाईट ईवेंट है।

‘मैनी मी प्रोजेक्ट’ के बारे में, फेरजाद पालिया, हेड- यूथ एवं इंग्लिष एंटरटेनमेंट, वायकाॅम 18 ने कहा, ‘‘मैनी मी प्रोजेक्ट भारत के बदलते हुए एवं गतिशील युवाओं की झलक है। इसका शीर्षक बताता है कि आज के युवा अद्भुत रूप से बहुआयामी एवं बहु-प्रतिभा वाले हैं। उनके लिए मल्टीटास्किंग होना पर्याप्त नहीं है, वो मल्टीअचीवर्स होना चाहते हैं। युवाओं की दुनिया काफी तेजी से बदल रही है और इस बदलाव की गति समय के साथ दोगुनी हो रही है। युवाओं के संसार, एमटीवी पर हम इस बदलाव को ट्रैक करना चाहते हैं, क्योंकि आज युवा पहले से अधिक डाईनामिक हैं। इतना ही नहीं, वो हमें, अपने ब्रांड को भी डाईनामिक बनाना, हमेशा विकासशील एवं लेयर्ड रखना चाहते हैं। युवा मार्केटर्स को अत्याधुनिक कंटेंट के द्वारा युवाओं से मजबूत संबंध बनाने में मदद करने के लिए यह जानकारी बांटना मेरे लिए बहुत खुषी की बात है।’’

एमटीवी यूथ मार्केटिंग फोरम 2016 के बारे में सुधांषु वत्स, ग्रुप सीईओ, वायकाॅम 18 ने कहा, ‘‘कंटेंट पाॅवरहाउस के रूप में हमारे लिए अपने दर्शकों की रुचि समझना बहुत जरूरी है। इसलिए एमटीवी निरंतर युवाओं को समझने का प्रयास करता है कि वो क्या चाहते हैं एवं जीवन के विभिन्न पहलुओं के बारे में क्या महसूस करते हैं। पिछले 10 सालों से एमटीवी निरंतर युवाओं के हर व्यवहार एवं मीडिया देखने की आदतों को समझने की कोशिश कर रहा है। एमटीवी पर हमारे हर काम का आधार ये आदतें एवं व्यवहार ही होते हैं। इस साल के अध्ययन- ‘एमटीवी मैनी मी प्रोजेक्ट’ ने इस हमेशा परिवर्तनशील जनसंख्या के जीवन एवं सोच के बारे में कुछ अद्भुत जानकारी पेष की है। मुझे विश्वास है कि एमटीवी यूथ मार्केटिंग फोरम 2016 से जुड़ा हर व्यक्ति अब हमेशा बदलते युवा को बेहतर तरीके से डिकोड कर सकेगा।’’

राम चरण अपने पिता चिरंजीवी की 150 वी फिल्म को प्रोडूस करेंगे।

$
0
0
ram charan
रामचरण देश के ऐसे अभिनेता है की उनकी सबसे अधिक माँग है, वे अपने बहुत ही व्यस्त कार्यकाल से समय निकालकर वे एक विशेष प्रोजेक्ट पर काम कर रहे है। यह प्रोजेक्ट है उनके मेगास्टार पिता चिरंजीवी की 150 वी फिल्म का निर्माण करना। फिल्म वी.वी. विनायक द्वारा निर्देशित होगी और इसकी घोषणा  जुबली हिल्स में राम चरण के कार्यालय की गयी

यह फिल्म सुपरहिट तमिल फिल्म ‘कथी’ का रीमेक होगा और इस फिल्म का निर्माण रामचरण उनके होम प्रोडक्शन बैनर कोणी डेला प्रोडक्शंस तले होगा तो संगीत टॉलीवुड के डीएसपी द्वारा किया जायेगा। सूत्रों का कहना है ‘हालही में चिरंजीवी इस फिल्म का मुहूर्त शॉट लिया गया , रामचरण हमेशा चाहते थे की उनके पिता के अचीवमेंट को स्पेशल सेलेब्रेट किया जाए और इससे अच्छा मौका क्या हो सकता है जब उनका स्टारडम और सक्सेस को सेलेब्रेट किया जाये। फिल्म की शूटिंग परचुरी वेंकटेश्वर गुरु द्वारा पहले क्लैप के साथ शुरू हुआ। ’फिल्म को 2017 में पोंगल के दौरान प्रदर्शित होगीं। 
Viewing all 74203 articles
Browse latest View live




Latest Images