Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74327 articles
Browse latest View live

खोबरागड़े की मुश्किल बढ़ी, फिर तय हुए आरोप

$
0
0

devyani
अमेरिका में भारत की पूर्व राजनयिक देवयानी खोबरागड़े की मुश्किलें एक बार फिर बढ़ गई हैं। अमेरिका की ग्रैंड जूरी ने वीजा धोखाधड़ी मामले में शुक्रवार को उनके खिलाफ फिर आपराधिक आरोप तय किए हैं। अमेरिकी अभियोजक प्रीत भरारा की ओर से शुक्रवार को जारी बयान में कहा गया है, "एक ग्रैंड जूरी ने देवयानी खोबरागड़े के खिलाफ दो आपराधिक आरोपों को प्रथम दृष्टया सही माना है।"

भरारा के कार्यालय ने ही खोबरागड़े पर वीजा धोखाधड़ी और अमेरिका में अपनी घरेलू सहायिका संगीता रिचर्ड को नौकरी पर रखे जाने के मामले में गलतबयानी का आरोप लगाया था।

वीजा धोखाधड़ी और अपनी घरेलू सहायिका को कम वेतन देने के मामले में खोबरागड़े को पिछले साल 12 दिसंबर को अमेरिका में गिरफ्तार किया गया था और कपड़े उतारकर उनकी तलाशी ली गई थी, जिसके बाद भारत और अमेरिका के बीच कूटनीतिक तनाव पैदा हो गया था। वह नौ जनवरी को भारत लौटीं और फिलहाल विदेश मंत्रालय में तैनात हैं।

मोदी और राजनाथ सिंह की चुनाव सीट पर फैसला आज संभव

$
0
0
narendra modi
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी और पार्टी अध्यक्ष राजनाथ सिंह कहां से लोकसभा चुनाव लड़ेंगे, इस पर लगातार बना सस्पेंस आज खत्म हो जाएगा।

सूत्रों के अनुसार मोदी वाराणसी से ही चुनाव लड़ेंगे और पार्टी आज इसकी घोषणा करेगी। वहीं, राजनाथ सिंह लखनऊ से चुनाव लड़ेंगे। इस घोषणा के साथ ही भाजपा आज यूपी के पहले दो चरणों में जिन सीटों पर चुनाव होने हैं, उनके भी उम्मीदवारों के नामों की भी घोषणा करेगी।

भाजपा बिहार, दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, मध्य प्रदेश, कर्नाटक, ओडिशा, केरल और महाराष्ट्र जैसे महत्वपूर्ण राज्यों की 100 सीटों को अंतिम रूप दे सकती है। पार्टी पहले ही लोकसभा चुनाव के लिए देशभर में 203 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर चुकी है।

सूत्रों के मुताबिक पार्टी के वरिष्ठ मुरली मनोहर जोशी ने वाराणसी सीट पर स्थिति स्पष्ट करने की मांग की है, जहां से मोदी के चुनाव लड़ने के इच्छुक होने की खबर है। जोशी ने हालांकि कहा कि वह पार्टी के निर्णय का पालन करेंगे।

श्रीरामुलु की वापसी का मैंने किया कड़ा विरोध : सुषमा

$
0
0
sushma swaraj
बीएसआर कांग्रेस अध्यक्ष बी श्रीरामुलु की बीजेपी में वापसी पर क्षोभ व्यक्त करते हुए बीजेपी की वरिष्ठ नेत्री सुषमा स्वराज ने शुक्रवार रात कहा कि यह निर्णय उनके कड़े विरोध के बावजूद लिया गया. पार्टी के निर्णय से दूरी बनाते हुए सुषमा ने ट्वीट किया कि मैं स्पष्ट कर देना चाहती हूं कि बी श्रीरामुलु को मेरे कड़े विरोध के बावजूद पार्टी में वापस लिया गया. बेल्लारी में खनन घोटाले से संबंधित रेड्डी बंधुओं के करीबी श्रीरामुलु को बीजेपी ने बेल्लारी लोकसभा सीट से उतारने का निर्णय किया है.

बीजेपी संसदीय बोर्ड ने गुरुवार को इस मुद्दे पर व्यापक चर्चा की और सुषमा के विरोध को दरकिनार करते हुए श्रीरामुलु की वापसी का मार्ग प्रशस्त किया लेकिन बीएसआर कांग्रेस का बीजेपी में विलय को नामंजूर किया. श्रीरामुलु ने कहा कि बीजेपी नेतृत्व ने उन्हें बेल्लारी से टिकट दिये जाने के बारे में बता दिया है. बीएसआर कांग्रेस बीजेपी में विलय को उत्सुक है लेकिन पिछले सप्ताह सुषमा ने इसका सार्वजनिक विरोध कर दिया था. उन्होंने इस विषय पर पार्टी अध्यक्ष राजनाथ सिंह को पत्र भी लिखा था.

बिहार में बच्चों संग होली खेलेंगे 'लालू', 'नीतीश'और 'मोदी'

$
0
0

nitish celebrate holi with kids
बिहार में इस बार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रधानमंत्री के पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव बच्चे-बच्चे के साथ होली खेलेंगे। जी हां, इस होली बच्चों के हाथों में इन नेताओं की तस्वीर और स्टीकर लगीं पिचकारियां सबको रंगों से सराबोर करेंगी। होली के मद्देनजर पटना तथा आसपास के क्षेत्रों में पिचकारी, रंग, अबीर-गुलाल के बाजार सज गए हैं। इस वर्ष जहां फैंसी पिचकारियों की भरमार है, वहीं चाइनीज पिचकारियों का जादू भी ग्राहकों पर छाए हुए है। गन स्टाइल और कार्टून पात्र की तस्वीरों वाली पिचकारियों के साथ-साथ ही मैन, रोबोट, हथौड़ा, त्रिशूल, तितली, गणेशजी स्टाइल पिचकारियां भी बाजार में हैं। 

पटना के कंकड़बाग के पिचकारी विक्रेता रिंकू आनंद ने बताया कि इस वर्ष नेताओं के स्टीकर वाली पिचकारियां बाजार में खूब हैं। नरेंद्र मोदी, नीतीश कुमार, लालू प्रसाद और सुशील मोदी के स्टीकर वाली पिचकारियां बच्चों को खूब लुभा रही हैं। नेताओं के स्टीकर वाली पिचकारियां 50 रुपये से 100 रुपये तक में उपलब्ध हैं। अभिनेता- अभिनेत्रियों की तस्वीर वाली पिचकारियां भी 50 रुपये से 70 रुपये में बिक रही हैं। वहीं, पटना में पिचकारी की थोक मंडी मच्छरहट्टा में पिचकारी का कारोबार करने वाले राजेंद्र ने बताया कि फैंसी पिचकारियां 25 से 500 रुपये तक में बिक रही हैं, जबकि पटना की बनी पिचकारियों की कीमत 100 से 450 रुपये तक है। चाइनीज पिचकारियां 200 से लेकर 550 रुपये तक में उपलब्ध हैं। 

मलेशियाई विमान हाईजैक किया गया : जांचकर्ता

$
0
0
लापता मलेशियाई विमान के बारे में जांच कर रहे अधिकारी इस निष्कर्ष पर पहुंचे हैं कि एक या एक से अधिक लोग, जिन्हें विमान उड़ाने का पर्याप्त अनुभव हो सकता है, उन्होंने विमान को अगवा कर लिया। जांच में शामिल एक मलेशियाई अधिकारी ने अपना नाम न जाहिर करने की शर्त पर इस बात का खुलासा करते हुए कहा कि अपहरण करने वालों ने विमान को अगवा करने के बाद संचार उपकरणों को बंद कर दिया। अभी अपहरणकर्ताओं की मंशा साफ नहीं हो सकी है और न ही यह पता चला है कि विमान को कहां ले जाया गया।

गौरतलब है कि मलेशियाई विमान गत सप्ताह कुआलालम्पुर से बीजिंग के लिए रवाना होने के एक घंटे बाद रहस्यमय तरीके से रडार स्क्रीन से गायब हो गया था। इस विमान में पांच भारतीय एवं भारतीय मूल के एक कनाडाई नागरिक समेत 227 यात्री और चालक दल के 12 सदस्य सवार थे।

तलाशी अभियान में दक्षिण पूर्व एशिया के 13 देशों की नौसेनाएं एवं सैन्य विमानों के लगे होने के बावजूद अभी तक विमान या उसके मलबे का कुछ पता नहीं चल पाया है। भारत ने जेटलाइनर का पता लगाने के लिए गुरुवार को चार युद्धपोत तैनात किए। लापता मलेशियाई विमान की तलाश करने का अभियान हिंद महासागर तक विस्तृत कर दिया गया। पिछले सप्ताह ऐसी खबरें आई थीं कि विमान शायद अंडमान द्वीप की ओर उड़ा होगा, हालांकि विमान को लेकर रहस्य बना रहा।

एक खबर में कहा गया था कि विमान बोइंग 777-200 मलय प्रायद्वीप को पार करते हुए अंडमान द्वीप की ओर से उड़ा होगा। एक अमेरिकी ने कहा था कि इस विमान के उस इलाके से दूर जाने की संभावना है, जहां फिलहाल भारत सहित 13 देशों द्वारा तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। विमानन क्षेत्र के जानकारों ने इन दोनों संभावनाओं को खारिज किया। उनका कहना है कि विमान इतनी दूरी तक बिना संपर्क के कैसे उड़ सकता है। मलेशिया ने तलाशी अभियान को हिंद महासागर तक विस्तार दे दिया।

स्विस ओपन : शिजियान को हराकर सिंधु सेमीफाइनल में पहुंचीं

$
0
0

p v sindhu
भारत की युवा बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु विश्व की दूसरी वरीयता प्राप्त चीनी खिलाड़ी शिजियान वांग को हराकर 125,000 डॉलर इनामी स्विस ओपन ग्रैंड प्रिक्स गोल्ड टूर्नामेंट के महिला एकल वर्ग के सेमीफाइनल में पहुंच गई हैं। दो बार की चैम्पियन सायना नेहवाल को हालांकि बाहर का रास्ता देखना पड़ा है लेकिन पुरुष एकल में पारूपल्ली कश्यप अंतिम चार में जगह बनाने में सफल रहे हैं। विश्व की नौवीं वरीय खिलाड़ी सिंधु ने शिजियान को 45 मिनट में 21-17, 21-15 से हराया। इन दोनों के बीच यह तीसरी भिड़ंत थी। 

तीनों ही मौकों पर सिंधु विजयी रही हैं। इससे पहले सिंधु ने शिजियान को बीते साल विश्व चैम्पियनशिप में हराया था। अब सेमीफाइनल में सिंधु का सामना चीन की सुन यू से होगा। यह मुकाबला शनिवार को खेला जाएगा। सिंधु तो क्वार्टर फाइनल में चीनी बाधा पार करने में सफल रहीं लेकिन सायना को इस काम में सफलता नहीं मिली। 

सायना को विश्व की तीसरी वरीय खिलाड़ी यिहान वांग के हाथों 17-21, 12-21 से हार मिली। यह मैच 38 मिनट चला। सायना और वांग के बीच अब तक कुल आठ मुकाबले हुए हैं, जिनमें से सात में वांग की जीत हुई है। पुरुष एकल में कश्यप ने चीनी ताइपे के तेन चेन चोउ को हराकर सेमीफाइनल में जगह बना ली है। विश्व के 19वें वरीय खिलाड़ी कश्यप ने अपने से ऊंचे वरीय खिलाड़ी चोउ को एक घंटे 14 मिनट तक चले मुकाबले में 15-21, 23-21, 21-18 से हराया। अगले दौर में कश्यप का सामना चीन के तियान होवेई से होगा।

होली में 2 बजे तक बंद रहेगी दिल्ली की लाइफ लाइन 'मेट्रो'

$
0
0

delhi metro
दिल्ली मेट्रो की सेवा होली के अवसर पर सोमवार को अपराह्न दो बजे तक बंद रहेगी। एक अधिकारी ने शनिवार को बताया, "मेट्रो सेवा अपराह्न दो तक बंद रहेगी। इसके बाद सभी मार्गो पर मेट्रो रेल का परिचालन शुरू हो जाएगा और सामान्य रूप से जारी रहेगा।"

मेट्रो की फीडर बसें होली के दिन उपलब्ध नहीं होंगी।

सऊदी अरब में राम तथा 49 नामों पर लगी रोक

$
0
0
सऊदी अरब में कोई भी शख्‍स अब अपने बच्‍चे का नाम 'राम'नहीं रख पाएगा। वजह यह है कि वहां की सरकार ने यह नाम रखने पर बैन लगा दिया है। राम के साथ-साथ माया और मल्लिका जैसे अन्‍य वैसे नामों को भी बैन किया गया है जो भारत में काफी पॉपुलर हैं। इसके साथ ही सऊदी सरकार ने कई और नामों को भी बैन किया है जिसमें ज्‍यादातर पश्चिमी देशों में बच्‍चों के लिए इस्‍तेमाल किए जाते हैं। कुछ ऐसे ही नाम हैं- लिंडा, एलिस, लॉरेन आदि।

सऊदी अरब के गृह मंत्रालय ने इस बैन का यह कहते हुए बचाव किया है कि ये नाम देश की संस्‍कृति के अनुरूप नहीं है। मंत्रालय ने कुल 50 नामों को सांस्कृतिक और धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाला बताकर बैन किया है। इस देश का कहना है कि जिन नामों को बैन किया गया है वे या तो धार्मिक संवेदनाओं को आहत करते हैं या राजपरिवार से जुड़े हुए हैं या फिर गैर-इस्लामी मूल के हैं।

मजेदार बात यह है कि बैन होने वाले नामों में एक नाम बेन्‍यामिन है जो बेंजामिन का अरबी संस्‍करण है। इस नाम को इसलिए बैन कर दिया गया है क्‍योंकि इस्राइल के प्रधानमंत्री का नाम बेंजामिन (नेतन्‍याहू) है।

नरेन्द्र मोदी बनारस से चुनाव लड़ेंगे

$
0
0
 बीजेपी ने अपनी बहुप्रतीक्षित चौथी लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में पार्टी के पीएम कैंडिडेट नरेंद्र मोदी, पार्टी अध्यक्ष राजनाथ सिंह और बुजुर्ग नेता मुरली मनोहर जोशी जैसी दिग्गजों के नाम हैं। आखिरकार वही हुआ जिसकी संभावना जताई जा रही थी, मोदी वाराणसी से चुनाव लड़ेंगे और यहां के मौजूदा सांसद मुरली मनोहर जोशी कानपुर से पार्टी के उम्मीदवार होंगे। राजनाथ सिंह ने भी अपनी सीट बदल ली है, वह गाजियाबाद को छोड़कर लखनऊ से उम्मीदवार होंगे। साथ ही बिहार के पटना साहिब से शत्रुघ्न सिन्हा को उम्मीदवार बनाया गया है।

उत्तर प्रदेश की 55 सीटों के अलावा बीजेपी की चौथी लिस्ट में दिल्ली, हरियाणा और उत्तराखंड के सारे उम्मीदवारों की घोषणा कर दी गई है। पश्चिमी उत्तर प्रदेश में मेरठ से राजेंद्र अग्रवाल, बागपत से मुंबई के पूर्व कमिश्नर सत्यपाल सिंह, कैराना से हुकुम सिंह, गौतमबुद्धनगर से शहर के विधायक और मशहूर डॉक्टर महेश शर्मा और एटा से राजबीर सिंह, झांसी से उमा भारती उम्मीदवार बनाए गए हैं। देवरिया से कलराज मिश्र, झांसी से उमा भारती, पीलीभीत से मेनका गांधी और सुल्तानपुर से वरुण गांधी को उम्मीदवार बनाया गया है।

वाराणसी और लखनऊ की सीटों को लेकर फंसे पेच की वजह उत्तर प्रदेश से बीजेपी उम्मीदवारों की लिस्ट 13 मार्च को जारी नहीं हो पाई थी। बताया जा रहा है कि जोशी और लखनऊ के मौजूदा सांसद लालजी टंडन अपनी सीट छोड़ने के लिए तैयार नहीं थे। सूत्र बताते हैं कि लालजी टंडन को राज्यसभा भेजने का ऑफर दिया गया है, जबकि जोशी से जब राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के नेताओं ने बात की तो उन्होंने कहा कि वह किसी सीट के लिए परेशान नहीं हैं, लेकिन हर बात तरीके से होनी चाहिए। उन्होंने अपनी सीट बदलने के लिए हामी भर दी और मोदी का वाराणसी से लड़ने का रास्ता साफ हो गया।

सोनी सोरी बस्तर से आप की उम्मीदवार होंगी

$
0
0
आदिवासी कार्यकर्ता सोनी सोरी छत्तीसगढ में बस्तर से आम आदमी पार्टी की उम्मीदवार होंगी जबकि पार्टी की वरिष्ठ नेता शाजिया इल्मी उत्तर प्रदेश से चुनाव लडेंगी. पार्टी ने 55 लोकसभा सीटों के लिए आज अपने उम्मीदवारों की छठी सूची जारी कर दी.

सूची में 13 राज्यों और तीन केंद्रशासित प्रदेशों की सीटें शामिल हैं. पार्टी ने असम, मेघालय, त्रिपुरा और मणिपुर की एक-एक, केरल और गोवा की दो-दो, केंद्र शासित प्रदेश दमन और दीव, दादरा एवं नागर हवेली और अंडमान निकोबार द्वीप समूह की एक-एक, उत्तराखंड और छत्तीसगढ की तीन-तीन, उत्तर प्रदेश की 10, ओडिशा की 10, राजस्थान की पांच, मध्य प्रदेश की सात, महाराष्ट्र की छह सीटों के लिए अपने उम्मीदवारों की घोषणा की.

इस सूची के साथ आप ने अब तक कुल 242 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर दी है. सोरी बस्तर से चुनाव मैदान में उतरेंगी. उच्चतम न्यायालय ने पिछले महीने उन्हें जमानत दी थी. उनके खिलाफ माओवादियों की तरफ से एस्सार समूह से धन हासिल करने का आरोप है. 36 वर्षीय सोरी और उनके कार्यकर्ता भतीजे कोडोपी (25) को माओवादियों के वाहक के तौर पर काम करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. उन्होंने कथित तौर पर माओवादियों की तरफ से छत्तीसगढ में एस्सार समूह से संरक्षण देने के बदले में धन हासिल किया था.

भारत पर मलेशियाई विमान से हमले की आशंका

$
0
0
अमेरिकी सुरक्षा अधिकारी स्ट्रोब ट्रेल्बॉट ने आशंका जताई है कि आतंकी भारत में 9/11 जैसे हमले की तैयारी में हैं और वह लापता मलेशियाई विमान से इस घटना को अंजाम देना चाहते थे। उन्होंने कहा कि आतंकी भारत के किसी बड़े शहर में यह हमला करना चाहते थे।

 स्ट्रोब ने ईंधन, रेंज और दिशा को देखते हुए यह आशंका जताई है। स्ट्रोब अमेरिकी विदेश नीति के प्रमुख हैं और बिल क्लिंटन के कार्यकाल में अमेरिका के उप विदेश मंत्री रहे हैं। स्ट्रोब के इस तरह की आशंका जताने के बाद भारतीय एजेंसियां सतर्क हो गई हैं। उल्लेखनीय है कि मलेशिया एयरलाइंस का विमान एमएच370 गत शनिवार को मलेशिया की राजधानी कुआलालंपुर से चीन की राजधानी बीजिंग के लिए रवाना होने के एक घंटे बाद रहस्यमय ढंग से रडार स्क्रीन से गायब हो गया था। इस विमान में पांच भारतीय और चालक दल के 12 सदस्यों समेत कुल 239 लोग सवार थे।

तलाशी अभियान में दक्षिण पूर्व एशिया के 14 देशों की नौसेनाएं एवं सैन्य विमानों के लगे होने के बाद भी अब तक विमान या उसके मलबे का कुछ पता नहीं चल सका है। लापता विमान की तलाश करने का अभियान हिंद महासागर तक विस्तृत कर दिया गया है।

केजरीवाल मोदी के खिलाफ वाराणसी से चुनाव लड़ेंगे

$
0
0
आम आदमी पार्टी (AAP) के संयोजक अरविंद केजरीवाल का वाराणसी सीट से बीजेपी के पीएम कैंडिडेट नरेंद्र मोदी के खिलाफ उतरना लगभग तय हो गया है। पार्टी नेता संजय सिंह ने बताया कि केजरीवाल वाराणसी से चुनाव लड़ेंगे। उन्होंने कहा कि इस बात का ऐलान पार्टी मीटिंग के बाद किया जाएगा।


अरविंद केजरीवाल ने भी ट्वीट कर इस बारे में आज होने वाली बेंगलुरु रैली में स्थिति साफ करने की बात कही है। उन्होंने कहा है, 'मुझसे कई लोग पूछ रहे हैं कि क्या मैं मोदी के खिलाफ चुनाव लडूंगा? मैं आज बेंगलुरु रैली में इस बारे में बात करूंगा।'

दस रुपैये का नोट होगा बंद

$
0
0
भारतीय रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने साल 2005 के बाद वाले नोटों को बाजार से बाहर करने का फैसला किया। वहीं, आम आदमी ने सिक्कों को बाजार से बाहर निकालने का फैसला बहुत पहले ही ले लिया था, खासतौर पर 50 पैसे का सिक्का। 50 पैसे का सिक्का इस वक्त देश में सबसे कम मूल्य वाला सिक्का है। सरकार ने वर्ष 2011 में 25 पैसे का सिक्का बंद कर दिया था।

आरबीआइ ने पुराने नोटों की जगह नये नोटों को जारी करने की वजह ब्लैक मनी बताया। केंद्रीय बैंक नये नोटों को पहले से ज्यादा बेहतर और सुरक्षित बना रही है। वहीं, एक अंग्रेजी अखबार में छपी खबर के मुताबिक, आम जनता ने पहले ही 50 पैसे के सिक्के को लेने से मना कर दिया है। उनका कहना है कि वर्तमान में यह रोजाना इस्तेमाल के लायक नहीं बचा है।

हालांकि, प्रकाशित खबर में एक मजेदार बात को भी उजागर किया है। इसमें कहा गया है कि इस सिक्के को अब वजन के हिसाब से नापा जा रहा है। एक रेड़ीवाला एक किलो 50 पैसे के सिक्के के बदले 30 रुपये देने को तैयार है। इसका साफ मतलब यह निकलता है कि 50 पैसे का सिक्का ज्यादा मूल्यवान हो गया है।

अब आप यहां नोटों और मुद्रा की छपाई के पीछे तर्क को समझें। सरकार अब मुद्रा नोटों को कम करने की कोशिश कर रही है। जल्द ही 10 रुपये के नोट की जगह सिक्का ले लेगा क्योंकि पर्स में रखे-रखे नोटों की जिंदगी सीमित रह जाती है और इसकी छपाई भी महंगी पड़ती है। यही वजह है कि कम मूल्य वाले नोटों को बाहर कर दिया जाएगा और सिक्के उनकी जगह ले लेंगे। जल्द ही 50 रुपये का नोट ही न्यूनतम मूल्य वाला नोट होगा, हालांकि, अब भी 20 रुपये का नोट मौजूद है।

अर्थशास्त्रियों की माने तो कम मूल्य वाले सिक्कों को इसलिए भी बाहर कर दिया गया है क्योंकि अब 50 पैसे में आप कुछ भी नहीं खरीद सकते। यह दर्शाता है कि महंगाई ने इन सिक्कों का जीवन खत्म कर दिया है। उनके मुताबिक, सिक्के को पिघलाने के बाद इसका मूल्य 30 फीसद तक बढ़ जाता है। अकबर के जमाने से चलन में50 पैसे का सिक्का पांच सदी पहले अकबर के शासन काल में प्रचलन में आया था। उस जमाने में यह वजन में 1 रुपये वाले सिक्के की आधी होती थी। तब 1 रुपये का सिक्का 11 ग्राम चांदी से बनता था।

दिल्ली वैट विभाग द्वारा लागू विवादस्पद फॉर्म टी -2 31 मार्च, 2014 तक टला

$
0
0

 
Vat Rules delhi
दिल्ली ( विजयेन्दर  शर्मा) । दिल्ली वैट विभाग द्वारा दिल्ली में 15 मार्च से लागू होने वाले फॉर्म टी-2 को 31 मार्च, 2014 तक के लिए स्थगित कर दिया गया है ! यह घोषणा दिल्ली के वैट आयुक्त श्री प्रशांत गोयल ने आज वैट मुख्यालय में  बुलायी दिल्ली के प्रमुख व्यापारियों की एक बैठक में किया ! ज्ञातव्य है की दिल्ली के व्यापारियों ने इस फॉर्म का जबर्दस्त विरोध किया था जिसके चलते दो दिन पहले घंटाघर,चांदनी चौक पर कॉन्फ़ेडरेशन ऑफ़ आल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के बैनर तले दिल्ली के व्यापारियों ने विराट विरोध धरना भी आयोजित किया था और दिल्ली के व्यापार को बंद करने की चेतावनी भी दे डाली थी !

आज हुई बैठक में श्री गोयल ने व्यापारियों को यह भी आशवसन दिया की फॉर्म टी-2 के कारण दिल्ली के बॉर्डर पर विभाग द्वारा कोई ट्रक नहीं रोका जायेगा ! उन्होंने ने यह भी स्पष्ट किया की अपनी व्यापारिक स्थानों पर सात साल के किताबें रखने का आदेश भी दिल्ली के व्यापारियों पर लागू नहीं होगा ! उन्होंने बताया की यह आदेश मुख्यत उन बड़ी कम्पनियों के लिए है जिनके व्यापार विभिन्न राज्यों के साथ साथ दिल्ली में भी हैं लेकिन उनकी किताबें अक्सर बाहर के राज्यों में रहती हैं ! उन्होंने व्यापारियों से कहा की वैट विभाग दिल्ली के व्यापारियों के साथ सहयोग करके ही दिल्ली के व्यापार को बढ़ाना चाहता है! उन्होंने व्यापारियों से यह भी आग्रह किया की वर्त्तमान वित्तीय वर्ष के लिए विभाग के राजस्व लक्ष्य को पूरा करने में व्यापारी विभाग की मदद करें !
 
कैट के दिल्ली प्रदेश के चेयरमैन श्री नरेंद्र मदान और दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष श्री रमेश खन्ना ने वैट आयुक्त की घोषणा का स्वागत करते हुए इसी व्यापारियों के लिए एक फौरी राहत बताया और आग्रह किया की इस फॉर्म को दिल्ली से समाप्त ही किया जाए ! उन्होंने वैट आयुक्त के सकारात्मक दृष्टिकोण की सराहना करते हुए कहा की दिल्ली के व्यापारियों ने सदैव ही विभाग को पूरा सहयोग दिया है और इसी लिए प्रति वर्ष विभाग के राजस्व में वृद्धि होती आ रही है ! उन्होंने यह भी कहा की विभाग को अपनी कार्यप्रणाली में बड़े बदलाव लाते हुए व्यापारियों पर लागू अनेक प्रकार के फॉर्म एवं अन्य कानूनी उलझनों को दूर करने की ओर प्रयास शुरू करने चाहिए जिस से व्यापारी चैन से दिल्ली में व्यापार कर सकें !

हिमाचल प्रदेश की विस्तृत खबर (15 मार्च )

$
0
0
उपभोक्ता अपने अधिकारों के प्रति जागरूक हों: पराशर  

himachal news
हमीरपुर, 15 मार्च  ( विजयेन्दर  शर्मा) । व्यक्ति प्रति दिन किसी ने किसी रूप में उपभोक्ता हैं, उपभोक्ता होने के नाते प्रति दिन समस्याएं उसके समुख आती रहती है । इन समस्याओं का निदान के लिये उपभोक्ता अपने स्वार्थ से उपर उठे और संगठित होकर अपनी आवाज बुलंद करे, तो उसके अधिकारों का हनन नहीं हो सकता है। उभोक्ता को अपने परिवार के साथ-साथ  समाज के प्रति भी वफादार होने की आवश्यकता है तभी वह एक सजग एवं जागरूक उपभोक्ता कहलाएगा।  यह बात सहायक आयुक्त एसके पराशर ने विश्व उपभोक्ता अधिकार दिवस के अवसर एकत्रित जनसमूह को संबोधित करते हुए कही। उपभोक्ता दिवस का आयोजन दि हमीरपुर उपभोक्ता सरंक्षण संगठन तथा जि़ला नियंत्रक, खाद्य आपूर्ति तथा उपभोक्ता मामले विभाग द्वारा हमीर भवन में आयोजित किया गया था। पराशर ने कहा कि उपभोक्ता के अधिकार तभी सुरक्षित रहेंगे जब अपने अधिकारों और कर्तव्यों के प्रति जागरूक होंगे।   उन्होंने उपभोक्ता संरक्षण संगठन से आह्वान किया कि वह ग्रामीण स्तर पर शिविरों का आयोजन कर उपभोक्ताओं को उनके अधिकारों और कत्र्तव्यों के प्रति जागरूक करें।  उन्होंने कहा कि उपभोक्ताओं की समस्याओं को संबन्धित विभाग के साथ समन्वय स्थापित कर समाधान किया जाएगा । खाद्य एवं आपूर्ति अधिकारी प्रताप चंद ठाकुर ने मुख्यातिथि का स्वागत करते हुए कहा कि अगर कोई दुकानदार मूल्य सूची नहीं लगाता है और अधिक मूल्य पर सामान बेचता है तो उपभोक्ता इसकी शिकायत विभाग से करें। उन्होंने कहा कि उपभोक्ता खरीद वस्तु की जांच पड़ताल अवश्य करें और रसीद एवं केशमैमों  क्रय करते समय अवश्य लें । सुशील शर्मा, अध्यक्ष दि हमीरपुर उपभोक्ता संरक्षण संगठन हमीरपुर ने सहायक आयुक्त एवं अन्य अतिथियों का स्वागत करते हुए संगठन की उपलब्धियों की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि संगठन ने विभागीय अधिकारियों के साथ आपसी तालमेल बिठा कर उपभोक्ताओं की अनेकों समस्याओं का समाधान किया है । उन्होंने कहा कि कुछेक समस्याओं के लिये संगठन द्वारा कानूनी रूप से उपभोक्ताओं को राहत दिलाई है।  उन्होंने उपभोक्ताओं से आग्रह करते हुए कहा कि उपभोक्ता अपनी समस्या विभाग से उठाएं , अगर उन्हें संबन्धित विभाग से संतोषजनक न्याय प्राप्त नहीं होता है तो वे उपभोक्ता संरक्षण संगठन के पास अपनी समस्या लेकर आ सकते हैं। इस अवसर पर ज्ञान चंद शर्मा, केके खन्ना, एसके कोड़ा, मनसुख पठानिया, योगमाया, मुन्शी राम धीमान और प्रोमिला ने भी  उपभोक्ताओं को आ रही समस्याओं के बारे में अवगत करवाया। 
            
डॉ शो प्रतियोगिता में रंगड़ के चन्द्र प्रकाश सर्वश्रेष्ठ घोषित 

हमीरपुर, 15 मार्च  ( विजयेन्दर  शर्मा) । राष्ट्र स्तरीय होली उत्सव सुजानपुर में आयोजित डाग शो प्रतियोगिता तीन श्रेणीयों में आयोजित की गई। डॉग शो में विजेताओं को संयुक्त निदेशक, पशु पालन विभाग , पालमपुर बीडी सोनी ने प्रथम , द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त कर्ताओं को क्रमश: 1000 रूपये, 750 रूपये और 500 रूपये तथा प्रमाण-पत्र और दवाईयां देकर सम्मानित किया गया । प्रतियोगिता के परिणाम इस पकार रहे।  डॉग की स्माल श्रेणी  में हमीरपुर के हर्ष बनियाल प्रथम, जगदीप सिंह , हमीरपुर द्वितीय तथा रणजीत सिंह पलाही ने तृतीय स्थान प्राप्त किया तथा डॉग की मिडल क्लास  में रंगड़ के रमेश ठाकुर प्रथम, सुजानपुर के सुभाष शर्मा द्वितीय, विरेन्द्र सिंह, मझोग  तृतीय स्थान प्राप्त किया जबकि डॉग की बड़ी लार्जश्रेणी में अमर सिंह सुजानपुर प्रथम बलदेव सिंह भलेठ द्वितीय और सिंहोरबाला(कांगड़ा)  के रवि कुमार  तृतीय स्थान पर रहे। डॉग शो प्रतियोगिता में चन्द्र प्रकाश गांव रंगड़ को सर्वश्रेष्ठ घोषित किया गया और उन्हें 1500 रूपये के ईनाम से सम्मानित किया गया । 
            
उपभोक्ता बिजली बिलों की अदायगी 28 मार्च तक करें 

हमीरपुर, 15 मार्च  ( विजयेन्दर  शर्मा) । सहायक अभियंता विद्युत उपमण्डल, टौणी देवी ई. केएस वर्मा ने बताया कि विद्युत उप-मण्डल टौणी देवी के तहत आने वाले समस्त विद्युत  उपभोक्ता अपने बिजली बिलों क ा भुगतान 28 मार्च तक करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि बिजली का बिल जमा न करवाने पर उपभोक्ता की विद्युत आपूति बिना सूचना के बंद कर दी जाएगी। 

फाईनल कबड्डी प्रतियोगिता में हमीरपुर बनाम सुजानपुर का होगा मुकाबला 

हमीरपुर, 15 मार्च  ( विजयेन्दर  शर्मा) । राष्ट्र स्तरीय होली उत्सव-2014 में आज जिला के छ: विकास खण्डों की श्रेष्ठ टीमों ने भाग लिया। प्रतियोगिता के दौरान आज नादौन- बडसर तथा बिझड़ी- टौणी देवी के बीच क्वाटर फाईनल मुकाबलों में नादौन और टौणी देवी की टीम विजेता रही।  बाद दोपहर हमीरपुर-टौणी देवी और नादौन -सुजानपुर टीमों के बीच सैमीफाईनल मुकबले आयोजित हुए जिनमें हमीरपुर  और सुजानपुर की टीमें विजयी हुई। फाईनल मुकाबला 16 मई को हमीरपुर बनाम सुजानपुर में आयोजित होगा । 

19 मार्च को बिजली आंशिक रूप से बंद रह सकती है

हमीरपुर, 15 मार्च  ( विजयेन्दर  शर्मा) । सहायक अभियंता, 132 के0वी0 सव स्टेशन अणु , हमीरपुर ई.कुलवीर सिंह नारोटा ने बताया कि 132/33 केवी सव स्टेशन अणु हमीरपुर से निकलने वाली 33 केवी 8 11 केवी लाइने जिनमें क्रमश: बड़सर ,नादौन, बंगाणा, टौणी देवी, चदरौर, सुजानपुर व 11 केवी कुठेड़ा, नाल्टी , रंगस निर्धारित परीक्षण ( पिरियोडिक टैस्टिंग) के लिये विद्युत प्रवाह हेतू आंशिक रूप से प्रभावित रह सकती है। 

बचत भवन में मनाया गया जिला स्तरीय विश्व उपभोक्ता दिवस

himachal news
कुल्लू   15 मार्च  ( विजयेन्दर  शर्मा) ।  जिला स्तरीय विश्व उपभोक्ता दिवस का आयोजन का बचत भवन कुल्लू में किया गया। समारोह की अध्यक्षता करते हुए उपायुक्त कुल्लू राकेश कंवर ने नवमतदाताओं से आगामी लोकसभा चुनाव में बढ़-चढक़र भाग लेकर अपने मताधिकार का प्रयोग करने का आह्वान किया, ताकि लोकतंत्र को सुदृढ़ करने के लिए सबकी भागीदारी सुनिश्चित की जा सके। उपायुक्त ने बताया कि कुल्लू जिला में इस बार कई मतदान केंद्र बदल गए हैं। मतदाता अपने-अपने बूथ लेवल अधिकारियों से पता कर लें कि वे किस मतदान केंद्र पर वोट डाल सकते हैं। उन्होंने बताया कि यदि किसी मतदाता का वोट अभी नहीं बना है तो वह नौ अप्रैल तक अपने बूथ लेवल अधिकारी से संपर्क करके फार्म नंबर-6 पर आवेदन कर अपना वोट बनवा सकता है। उपायुक्त ने कहा कि चुनाव प्रक्रिया में सबकी भागीदारी सुनिश्चित करने के उददेश्य से वोटिंग मशीन में मतदाता ‘नोटा’ का बटन दबाकर भी अपने मत का प्रयोग कर सकता है। उपायुक्त ने आम जनता से भी अपील की है कि यदि कोई राजनीतिक दल अथवा व्यक्ति आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करता है तो इसके बारे में तुरंत संबंधित उपमंडलाधिकारी, निर्वाचन विभाग या जिला प्रशासन को सूचित करें। इस अवसर पर उपायुक्त ने उपभोक्ताओं से आग्रह किया कि जब भी वे दुकानदार से सामान खरीदते हैं तो उस समय कैश मैमो, बिल या गारंटी कार्ड अवश्य लें। उन्होंने कहा कि उपभोक्ताओं को कानूनी सुरक्षा प्रदान करने के लिए जिला स्तरीय, राज्य स्तरीय तथा राष्ट्रीय स्तर पर उपभोक्ता फोरम गठित किए गए हैं। उन्होंने बताया कि किसी उपभोक्ता को दुकानदार या अन्य संस्था बेहतर सुविधा उपलब्ध करवाने में असफल रहती है तो वह उपभोक्ता फोरम में शिकायत दर्ज करवा सकता है। इस मौके पर मुख्य अतिथि का स्वागत करते हुए जिला खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले अधिकारी नरेंद्र धीमान ने बताया कि कोई भी उपभोक्ता 20 लाख रूपये तक के नुकसान के लिए जिला उपभोक्ता फोरम में, 20 लाख से एक करोड़ रूपये तक नुकसान के लिए राज्य उपभोक्ता फोरम तथा इससे अधिक राशि का नुकसान होने पर राष्ट्रीय स्तर की उपभोक्ता फोरम में शिकायत दर्ज करवा सकता है। उन्होंने बताया कि उपभोक्ता फोरम द्वारा सभी मामलों का निपटारा 90 दिन के भीतर किया जाता है। विशेष परिस्थितियों में कुछ मामलों के निपटारे में अधिक समय लग सकता है। इस जिला स्तरीय समारोह में विभिन्न विभागों के अधिकारियों के अलावा लगभग 140 उपभोक्ताओं ने भी भाग लिया। 

आईईसी सिनेमा यूनिट के उपकरणों की नीलामी 24 मार्च को 

ऊना, 15 मार्च  ( विजयेन्दर  शर्मा) । मुख्य चिकित्सा अधिकारी, ऊना के आईईसी सिनेमा यूनिट के उपकरणों की नीलामी 24 मार्च को की जा रही है। यह जानकारी देते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि इच्छुक पार्टियां 22 मार्च तक सीएमओ कार्यालय में नीलाम होने वाले उपकरणों की सूचियां देख सकते हैं।  

पेड न्यूज के संदेहास्पद मामलों पर बारीकी से रखी जा रही नजर :  एडीसी 

ऊना, 15 मार्च  ( विजयेन्दर  शर्मा) । एडीसी दर्शन कालिया ने कहा है कि केंद्रीय निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों के अनुसार समाचार पत्रों में समाचार के रूप में दिए जाने वाले विज्ञापनों (पेड न्यूज) व संबंधित मामलों पर मीडिया प्रमाणीकरण व अनुश्रवण समिति कड़ी नजर रख रही है । पेड न्यूज के पुष्ट मामलों के साथ-साथ पेड न्यूज के संदेहास्पद मामलों पर भी समिति की बारीकी से नजर रहेगी। दर्शन कालिया आज यहां जिला स्तरीय मीडिया प्रमाणीकरण व अनुश्रवण समिति (एमसीएमसी) की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। बैठक में एसडीएम धनवीर ठाकुर, चुनाव तहसीलदार बीना कुमारी, नसयब तहसीलदार निर्वाचण उपेन्द्र शुक्ला के अलावा समिति के सदस्य कंवर हरि सिंह, पोस्ट मास्टर प्रताप सिंह व सदस्य सचिव डीपीआरओ गुरमीत बेदी उपस्थित थे। एडीसी ने समिति के सदस्यों से यह सुनिश्चित बनाने को कहा कि पेड न्यूज का संद्धिग्ध या पुष्ट मामला तुरंत संज्ञान में लाएं और त्वरित कार्रवाही करें। उन्होंने कहा चुनाव आयोग ने पेड न्यूज के प्रचलन को रोकने के लिए निर्धारित कानून के प्रावधानों को सती से लागू करने के निर्देश दिए हैं ताकि मीडिया में चुनाव प्रचार से संबंधित भ्रामक विज्ञापन प्रकाशित अथवा प्रसारित न हो सकें। उन्होंने कहा प्रत्येक उमीदवार या संबंधित पार्टी के प्रत्येक प्रतिनिधि को विज्ञापन, प्रचार सामग्री या संदेश को प्रकाशित या प्रसारित करने से पूर्व मीडिया प्रमाणन एवं अनुविक्षण समिति से प्रमाणित करवाना होगा तथा विज्ञापनों की छायाप्रति और भुगतान राशि का ब्यौरा भी समिति को देना होगा। एडीसी ने कहा कि यह समिति विज्ञापनों पर होने वाले खर्च के साथ-साथ इस बात पर भी नजर रखेगी कि चुनावी पैम्फलेट, पोस्टर, हैंडबिल व जन लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 127 ए में आवश्यक अन्य किसी दस्तावेज में विज्ञापन जारी करने वाले व प्रकाशक का नाम व पता अंकित हो। उन्होंने कहा कि समिति को प्रत्येक उम्मीदवार की चुनाव विज्ञापन से सम्बन्धित विस्तृत सूचना और पेड न्यूज के संदिग्ध मामले में समाचार प्रकाशित करने पर हुए वास्तविक खर्च की सूचना भेजनी होगी। उन्होंने कहा जिला मीडिया प्रमाणीकरण व अनुश्रवण समिति के हवाले से निर्वाचन अधिकारी प्रकाशक प्रसारण से संबन्धित शिकायत मिलने के मामले में उमीदवार को 96 घंटे की अवधि में नोटिस जारी कर समाचार प्रकाशन में हुए खर्च का ब्योरा देने के लिए कहेगी। समिति उमीदवार से यह भी पूछेगी कि इस खर्च को उसके चुनावी खर्च में क्यों न जोड़ा जाए। मीडिया प्रमाणीकरण व अनुश्रवण समितियां ऐसे मामलों में त्वरित निर्णय लेंगी जिसके बारे में उमीदवार व पार्टी को सूचित किया जाएगा। यदि किसी मामले में जिला स्तरीय समिति को नोटिस भेजने के 48 घंटे के अंदर उमीदवार से जवाब नहीं मिलता है तो उस स्थिति में समिति का निर्णय अंतिम माना जाएगा। समिति के निर्णय से उम्मीदवार अगर सहमत न हो तो वह निर्णय आने के 48 घंटे के भीतर राज्य स्तरीय समिति के समक्ष अपील कर सकता है, जिसकी सूचना जिलास्तरीय समिति को भी देनी होगी। 

कांग्रेस हमीरपुर संसदीय क्षेत्र में हारी हुई लड़ाई लड़ रही 

ऊना, 15 मार्च  ( विजयेन्दर  शर्मा) । कांग्रेस हमीरपुर संसदीय क्षेत्र में हारी हुई लड़ाई लड़ रही है। यह बात प्रदेश भाजपा सह मीडिया प्रभारी हरिओम भनोट ने यहां जारी बयान में कही। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की हालत इतनी खराब हो गई है कि कोई कांग्रेस नेता चुनाव लडऩे के लिए इस क्षेत्र से तैयार नहीं है। उन्होंने कहा कि इससे साफ हो गया है कि कांग्रेस नेताओं में हार का डऱ बैठ गया है और हमीरपुर में महज रस्म अदायगी का चुनाव कांग्रेस लडऩे जा रही है। भनोट ने कहा कि एक वर्ष में जनता को डिपुओं पर समय पर राशन नहीं मिल रहा व मिट्टी के तेल की किल्लत है। सडक़ों की हालत खस्ता है। बेरोजगारी भत्ते के नाम पर युवाओं से ठगी हो रही है। कानून व्यवस्था की स्थिति लचर है। रसोई गैस के दाम से प्रत्येक घर प्रभावित हुआ है व बेरोजगारी बढ़ी है। इन सब समस्याओं को ध्यान में रखते हुए मतदाता कांग्रेस को नकारने का मन बना चुका है। उन्होंने कहा कि पशुचारे की जिस प्रकार से किल्लत जनता को झेलनी पड़ रही है, उससे कांग्रेस सरकार की नाकारात्मक शैली सामने आ रही है। उन्होंने कहा कि हमीपुर संसदीय क्षेत्र के विकास की आवाज केंद्र में अनुराग ठाकुर ने उठाई है। जनशताब्दी व नांदेड साहिब ट्रेन को ऊना से शुरू करवाया है। अम्ब रेलवे स्टेशन से गाडिय़ों को शुरू किया गया है। कांग्रेस कार्यकाल में रेल नेटवर्क की मजबूती के लिए किसी भी कांग्रेसी नेता ने आवाज नहीं उठाई, वहीं अनुराग ने दो केंद्रीय विद्यालय हमीरपुर संसदीय क्षेत्र में नए स्वीकृत करवाए हैं। उन्होंने कहा कि 19 करोड़ रुपये सांसद निधि के लिए विकास कार्यो के लिए खर्च किए गए हैं और अनुराग ने हमीरपुर संसदीय क्षेत्र की आवाज को बुलंद किया है।

लाखों की धोखाधड़ी किए जाने का मामला 

ऊना, 15 मार्च  ( विजयेन्दर  शर्मा) । विदेश भेजने के नाम पर ऊना के युवाओं से एक एजेंट द्वारा लाखों की धोखाधड़ी किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। पीडि़तों ने इस संबंध में एसपी ऊना अनुपम शर्मा को शिकायत सौंपी है। एसपी ने पुलिस को आरोपी एजेंट के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज कर जांच करने के निर्देश दिए हैं। जानकारी के अनुसार पीडि़त युवकों राजन कुमार निवासी पुलवाला बाजार ऊना और अरुण कुमार निवासी चताड़ा जिला ऊना ने बताया कि उन्होंने होटल मैनेजमेंट का कोर्स कर रखा है। हरोली के बालीवाल निवासी एक ट्रैवल एजेंट ने उन्हें थाईलैंड में शेफ बनाने के नाम पर 3.50-3.50 लाख रुपए ले लिए, लेकिन उन्हें 25 मई, 2013  को चाइना भेज दिया गया। फिर वहां कुछ दिन रखकर वापस कोलकाता लाया गया। कोलकाता से उन्हें हांगकांग ले जाया गया, जहां उन्हें अवैध रूप से आने के कारण एक दिन जेल में भी काटना पड़ा, लेकिन हांगकांग से उन्हें फिर थाईलैंड के बैंकाक शहर ले जाया गया। बैंकाक से फिर हांगकांग और वहां से कोलकाता पहुंचा दिया गया। उन्होंने कहा कि दो महीने तक कई जगह भटकने के बाद वे वापस ऊना पहुंच गए, फिर वापस आकर उन्होंने आरोपी एजेंट से पैसे लौटाने की मांग की, लेकिन वह टालमटोल करने लग गया। उन्होंने बताया कि ठगी का शिकार हुए उन दोनों के अलावा आठ युवक और भी हैं, जिनके साथ ठगी की गई है। उन युवकों में कुछ ऊना और कुछ पंजाब के नंगल के निवासी हैं। एसपी अनुपम शर्मा ने बताया कि पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

जनसंपर्क कर्मी के पिता के निधन पर शोक व्यक्त

ऊना, 15 मार्च  ( विजयेन्दर  शर्मा) । जिला लोक संपर्क अधिकारी कार्यालय , ऊना में कार्यरत तकनीकी सहायक प्रदीप कुमार के पिता संत राम का गत दिवस संक्षिप्त बीमारी के बाद देहांत हो गया। वह 87 वर्ष के थे और पिछले कुछ दिनों से अस्वस्थ चल रहे थे। प्रेस क्लब ऊना व डीपीआरओ कार्यालय कर्मियों ने संतप्त परिवार से अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त करते हुए परमपिता परमात्मा से दिवंगत आत्मा को अपने चरणों में जगह देने की प्रार्थना की है। डीपीआरओ कार्यालय में आज शोक सभा का आयोजन भी किया गया जिसमें दिवंगत आत्मा की स्मृति में दो मिनट में मौन रखा गया। 

विशेष : पत्रकारों को जागना होगा

$
0
0
पत्रकारों राजेश दुबे की असामयिक मृत्यु ने  पत्रकार जगत को झकझोर दिया। पिछले कुछ वर्षों से बड़े मीडिया घरानों ने कार्यरत  पत्रकार एवं अन्य कर्मचारियों  र  पत्रकार संगठन से न जुड़ने के अघोषित आदेश दे रखे है। इतना ही नहीं समाचार  पत्रों में  पत्रकार संगठन के समाचार के  प्रकाशन  पर भी रोक लगा रखी है। 

बड़ा दुख होता है जिन  पत्रकार एवं गैर  पत्रकार कर्मचारियों के कंधे  पर बैठकर मीडिया घराना अपने मिशन को भूलकर व्यवसाय को दिन-रात ऊंचाई  र ले जा रहे है और आर्थिक रू  से सशक्त हो रहे है वो मीडिया से जुड़े अ ने कर्मचारियों की असामयिक मृत्यु  र चु  बैठे है। मानवता है तो आगे आये और मानवियता दिखाये। 

वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन कभी भी नहीं चाहती कि जिस खेत का अनाज खाते है उस खेत को बंजर कर दें। केन्द्र सरकार के बेज बोर्ड मात्र बेज निर्धारित करता है उसके  पास कोई ऐसा अधिकार नहीं कि मीडिया कर्मियों को बेज दिला सके। अत: बेज बोर्ड की आवश्यकता नहीं। मालिक और कर्मचारी के मधुर रिश्ते होने चाहिये, एक दूसरे के दु:ख-सुख में भागीदार बनना चाहिये। मीडिया घरानों को यह सोचना होगा कि उनके कर्मचारी दैनिक वेतन भोगी की तरह न रहे। 

प्रदेश में  पत्रकार राजेश दुबे की ही एक मात्र घटना नहीं है। पिछले कुछ वर्षों में ऐसी कई घटनाएं हुई जिनमें मीडिया घरानों के मालिकों ने स्वत: आगे आकर ना के बराबर मदद दी। इतना ही नहीं जनस� र्क विभाग ने भी अपनी सीमा में रहकर मदद की। जो कि ‘ऊंट के मुंह में जीरा’ कहावत को चरितार्थ करता है। विभाग ने वर्ष 2012 में बीमा योजना लागू की।  प्रचार और  प्रसार न होने से  पत्रकार साथी लाभ नहीं ले  पाये। बड़े शहरों के बड़े पत्रकारों (कांटेक्ट  पर काम करने वाले) को आर्थिक आवश्यकता नहीं जो कि अच्छे  पैकेज पर काम करते है जिनकी संख्या सीमित है। आज सरकार एवं  प्रशासनिक स्तर  पर इनका ही दबदबा है के कारण शायद 2013 में जनसम्पर्क विभाग बीमा योजना को मूर्त रूप नहीं दे पाया। मु�यमंत्री एवं जनस�पर्क मंत्री हमेशा जब भी बीमा योजना की बात करते थे तब जवाब देते थे कि शीघ्र शुरू हो रही और वर्ष 2014 आ गया। 2013 में बीमा योजना लागू न होना यह तय करता है कि मु�यमंत्री, जनस� र्क मंत्री के आवश्वासन को अधिकारी वर्ग ने झूठा सिद्ध कर दिया। 

बीमा योजना की ही तरह  पत्रकारों  पर जबरिया दर्ज होते प्रकरण है।  पत्रकारों के प्रकरणों की जांच एस. पी  अथवा डी.आई.जी. को शासन के आदेशानुसार करना चाहिए।  परन्तु अधिकतम ए.एस.आई. के द्वारा की गई जांच की टी   र एस. ी. तक आंख बंद कर हस्ताक्षर कर देते है। जब  पत्रकार  पर प्रकरण दर्ज होता है तब मीडिया मालिक ‘जले  पर नमक छिड़क देता है याने उस  पत्रकार को संस्थान से निकाल देता है।’ 

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर (15 मार्च )

$
0
0
कलेक्टर श्री ओझा ने चुनावी तैयारियों की समीक्षा की नोडल अधिकारियों की बैठक

vidisha news
आज शनिवार का अवकाष होने के बावजूद भी कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री एमबी ओझा ने लोकसभा और विदिषा विधानसभा उपचुनाव को दृष्टिगत रखते हुये नोडल अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में तीव्रगति से चल रही चुनाव की तैयारियों की बिन्दुवार समीक्षा की गई। बैठक में विषेष तौर से मतदान केन्द्रों तक पहुंचने वाले मार्गो को शीघ्र दुरूस्त कराये जाने के निर्देष संबंधित विभा के अधिकारियो को दिये गये। कलेक्ट्रेट सभाकक्ष मे संपन्न बैठक में अपर कलेक्टर डाॅ केडी त्रिपाठी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री एसबी सिंह, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री जयप्रकाष शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री रायसिंह नरवरिया, एसडीएम श्री अरूण कुमार सिंह एवं चुनाव से संबंधित सभी विभागों के अधिकारी उपस्थित थें। बैठक के दौरान कलेक्टर श्री ओझा ने कहा कि सभी कर्मचारियों से डाक मतपत्र हेतु प्रषिक्षण में ही शत प्रतिषत प्रारूप भरवाकर लिया जाये। व्यय संवेदनषील क्षेत्रोें पर सतत निगरानी रखी जाये एवं संवेदनषील एवं अति संवेदनषील मतदान केन्द्रों पर सतत निरीक्षण कर नजर रखी जाये। एसएसटी एवं एसएफटी को सक्रिय रहकर कार्यवाही करने के निर्देष दिये गये। जिला एवं निर्वाचन अधिकारी श्री ओझा ने बताया कि मतदान दल कर्मचारियों का प्रषिक्षण 20, 22 एवं 23 मार्च को होगा। जिला परिवहन अधिकारी श्री प्रदीप शर्मा को बसों की व्यवस्था करने एवं परिवहन तथा यातायात की पुख्ता व्यवस्था करने के लिये निर्देषित किया गया। श्री ओझा ने कहा कि समय रहते मतदान केन्द्रो का निीक्षण करने एवं रंग-रोगन का कार्य समय सीमा में पूर्ण करें। मतदाता सूची को अपडेट कर लें। एसएसटी को अवैध धन और अवैध शराब जप्त कर कार्यवाही करने के निर्देष दिए गए। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री ओझा ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देष दिए कि इस कार्य में कोताही ना बरते ना किसी व्यक्ति को नाजायज परेषान ना किया जायें। 

सोमवार को शुष्क दिवस घोषित

कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री एमबी ओझा ने बताया कि आज 16 मार्च की सायंकाल 5 बजे से सोमवार 17 मार्च की शाम 5 बजे तक जिले की समस्त देषी एवं विदेषी मदिरा की दुकानें बंद रहेगी। 

झाबूआ (मध्यप्रदेश) की खबर (15 मार्च )

$
0
0
कांग्रेस प्रदेषाध्यक्ष ने जित के लिए उठाए कदम 

झाबुआ--- रतलाम -झाबुआ संसदीय सीट से कांग्रेस के सांसद प्रत्यषी कांतिलाल भूरिया की जीत सुनिष्चित किये जाने हेतु प्रदेष कांग्रस अध्यक्ष अरूण यादव द्वारा प्रभावी कदम उठाये गये है। इसी क्रम में प्रदेषाध्यक्ष के निर्देष पर प्रदेष कांग्रेस के संगठन कार्ययोजना विभाग के प्रभारी नर्मदाप्रसाद षर्मा ने एक पत्र जारी करते हुए पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष सुरेष जैन (पप्पू सेठ) को जिला प्रभारी एवं जिला कांग्रेस महामंत्री जितेन्द्र प्रसाद अग्निहोत्री को जिला सह प्रभारी नियुक्त कर झाबुआ जिले के ब्लाक कांग्रेस संगठन स्तर पर प्रत्येक बूथ केन्द्र से 11-11 कार्यकर्ताओं का चयन करते हेतु नियुक्त किया गया है। जिला कांग्रेस प्रवक्ता आचार्य नामदेव ने बताया कि प्रदेष कांग्रेस अध्यक्ष ने इस आषय के निर्देष जारी करते हुए अपनी गाईड लाईन में यह भी स्पश्ट किया कि लोकसभा प्रत्याषी से मंत्रणा करने के साथ एक वृहद एवं ब्लाक स्तरीय सम्मेलन करने एवं उक्त कार्यकारिणी को प्रषिक्षित करनेे हेतु जिलास्तर पर जिला समन्वयक प्रदेष कांग्रेस की और से नियुक्त किये गये है जिसमें चुनाव की रणनीति तथा महत्वकांक्षी कार्यक्रम को सफल बनाने की दिषा में किसी प्रकार की कोताही नही बरती जावें जिससे लोकसभा के कांग्रेस प्रत्याषी के निर्वाचन में प्रतिकुल स्थिति निर्मित न हों। झाबुआ जिला कांग्रेस अध्यक्ष षांतिलाल पडियार को प्रदेष कांग्रेस अध्यक्ष ने पत्र भेजते हुए इस दिषा में सार्थक प्रयास करने हेतु आदेषित किया।

संदीप कानूनगो भारतीय मोदी आर्मी के जिलाध्यक्ष नियुक्ति

झाबुआ---भारतीय मोदी आर्मी म.प्र के प्रदेष अध्यक्ष श्री अमित चतुर्वेदी की अनुषंसा से प्रदेष महामंत्री श्री पवन ताम्रकार द्वारा झाबुआ जिले हेतु भारतीय मोदी आर्मी के जिलाध्यक्ष पद पर श्री संदीप कानूनगो की नियुक्ति की गई। श्री कानूनगो की नियुक्ति पर सर्वश्री भाजपा जिलाध्यक्ष षैलेश दुबे, नपाध्यक्ष धनसिंह बारिया, थोक उपभोक्ता भंडार अध्यक्ष विजय नायर, विजय चैहान, अल्पसंख्यक मोर्चा जिलाध्यक्ष लाला मुजम्मिल, नगर महामंत्री बबलू सकलेचा, मनीश कानूनगो, संजय सोनी, लाला षाह, नरेन्द्र पंवार, भूपेष सिंगोड, इरषाद कुरैषी सहित भाजपा कार्यकर्ता व ईश्ट मित्रों बधाई एवं षुभकामनाएं दी। उक्त जानकारी जिला मीडिया प्रभारी राजेन्द्र सोनी ने दी।

बलात्कार करने वाले आरोपी को 07 वर्ष का कारावास एवं एक हजार रूपये का अर्थदण्ड
झाबूआ---वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एस0पी0सिंह ने बताया कि फरियादिया लीलाबाई पति रमेश, निवासी बेंगनबड़ी, सारंगी घर पर अकेली थी कि आरोपी नारू पिता गोबाजी भुरिया निवासी बेगनबडी ने फरियादिया को रात करीब 1.30 बजे अकेला पाकर जबरन उठाकर अपने घर ले जाकर, घर की दीवार में सर पटककर सिर में चोटे पहुंचाई  व जबरन उसकी मर्जी के बिना बलात्कार किया। प्रकरण में थाना पेटलावद में अप0क्र0 134/2013, धारा 376,323 भादवि का पंजीबद्ध किया गया। प्रकरण की विवेचना उनि राजकुमार कुंसारिया, तैनात थाना पेटलावद द्वारा की गई थी। प्रकरण में विशेष अपर सत्र न्यायालय झाबुआ ने सुनवाई की। माननीय न्यायालय ने आरोपी नारू पिता गोबाजी निवासी बेंगनबडी को धारा 456 भादवि के अंतर्गत तीन वर्ष का सश्रम कारावास एवं धारा 376 (1) के आरोप में सात वर्ष का सश्रम कारावास एवं धारा 323 भादवि के तहत् तीन वर्ष का सश्रम कारावास एवं उक्त तीनों अपराध धाराओं में क्रमशः एक हजार, पांच हजार, पांच सौ रूपये के अर्थदण्ड से दण्डित किया गया। अर्थदण्ड अदा न करने पर तीन माह व पांच माह व एक माह का अतिरिक्त सश्रम कारावास से दण्डित किया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने उक्त सजायाबी पर विवेचक उनि राजकुमार कुंसारिया, हाल तैनात थाना कल्याणपुरा को बधाई दी एवं नगद पुरूस्कार से पुरूस्कृत किये जाने की घोषणा की।

छेडछाड़, मारपीट व जान से मारने की धमकी देने वाले आरोपियों को साढे  तीन-तीन वर्ष का कारावास एवं डेढ़-डेढ़ हजार रूपये का अर्थदण्ड

झाबूआ---वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एस0पी0सिंह ने बताया कि फरियादिया भूरी उर्फ भारती पिता रमेश डामोर निवासी टेमरिया बाजार से सामान लाने जा रही थी कि आरोपी देवचंद पिता नरवेसिंह गरवाल निवासी खामडीपाडा 2- गेंदालाल पिता भीमा डामर निवासी टेमरिया ने औरत बनाने की नीयत से पकडा। प्रकरण में थाना पेटलावद में अप0क्र0 346/2013, धारा 354 (क) 323,506,34 भादवि का पंजीबद्ध किया गया। प्रकरण की विवेचना सउनि विरेन्द्रसिंह बैस, तैनात थाना पेटलावद द्वारा की गई थी। प्रकरण में विशेष अपर सत्र न्यायालय थांदला ने सुनवाई की। माननीय न्यायालय ने आरोपी देवचंद पिता नरवेसिंह, गेंदालाल पिता खीमा डामर, निवासी टेमरिया को उन पर आरोपित अपराध धारा लैगिंग अपराधो से बालको का संरक्षण अधिनियम 2012 की धारा 7/8 एवं भादवि की धारा 354(क) (1) के अधीन दण्डनीय अपराध के आरोप में दोषसिद्ध करते हुए आरोपीगणों को उक्त प्रत्येक अपराध के आरोप में प्रत्येक अभियुक्त को पृथक-पृथक क्रमशः तीन-तीन वर्ष के सश्रम कारावास एवं अर्थदण्ड क्रमशः एक-एक हजार रू0 से दण्डित किया गया। अर्थदण्ड के व्यक्तिक्रम में क्रमशः दो-दो माह का अतिरिक्त सश्रम कारावास से दण्डित किया गया। उपरोक्त के अतिरिक्त अभियुक्त गेंदालाल को भा.द.सं. की धारा 323/34 में प्रत्येक को छः छः माह का साधारण कारावास एवं रूपये 500-500 रू0 अर्थदण्ड एवं अर्थदण्ड के व्यक्तिक्रम में एक-एक माह का अतिरिक्त सश्रम कारावास से दण्डित किया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने उक्त सजायाबी पर विवेचक सउनि विरेन्द्रसिंह बैस, तैनात थाना पेटलावद को बधाई दी एवं नगद पुरूस्कार से पुरूस्कृत किये जाने की घोषणा की।

जिले मे 1235 लायसेंसी शस्त्र जमा

झाबूआ---वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एस0पी0सिंह ने बताया कि लोकसभा चुनाव हेतु आचार संहिता घोषित हो चुकी है, साथ ही धारा 144 भी लागू हो चुकी है। जिले में कुल 3275 आम्र्स लायसेंसदारान हैं, जिनमें से अब-तक 1235 आम्र्स लायसेंसदारानों द्वारा अपने शस्त्र थाने पर जमा करवा दिये गये हैं, तथा 03 लायसेंस में छूट दी गई है। 2037 आम्र्स लायसेंसदारानों द्वारा अपने शस्त्र जमा कराना शेष हैं। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने जिले के समस्त शस्त्र लायसेंसदारानों से यह अपील की है कि वे 07 दिवस के भीतर अपने शस्त्र थानों में जमा करा देवें।

निर्वाचन में रैली/जुलूस/आमसभा के लिए एकल खिडकी स्थापित

झाबुआ----लोकसभा निर्वाचन 2014 के दौरान अथ्यर्थियों द्वारा प्रचार-प्रसार हेतु रैली/जुलूस/आमसभा एवं वाहन के उपयोग की अनुमति प्राप्ति हेतु अनुविभागीय दण्डाधिकारी एवं सहायक रिटर्निग अधिकारी थांदला के न्यायालयीन कक्ष में एकल खिडकी स्थापित की गई है। जहां पर अभ्यर्थी या उनके द्वारा अधिकृत व्यक्ति अनुमति हेतु विधिवत रूप से आवेदन पत्र प्रस्तुत कर सकते है। प्रक्रिया निम्नानुसार रहेगी। आवेदन पत्र 24 घण्टे के पूर्व प्रस्तुत करना होगा। आवेदन पत्र में उम्मीदवार/आवेदन पत्र प्रस्तुतकत्र्ता का नाम एवं मोबाईल नं. अंकित करना होगा। आवेदन पत्र में रैली/जुलूस हेतु समय एवं रूट का स्पष्ट रूप से उल्लेख करना होगा। आमसभा हेतु निर्धारित स्थान चिहिन्त किये गए है। ग्रामीण क्षैत्र हेतु ग्राम पंचायत का अनापत्ति प्रमाण पत्र एवं नगरीय क्षैत्र में नगरपालिका से अनापत्ति प्रमाण पत्र एवं आमसभा स्थल के उपयोग की अनुमति बाबद् निर्धारित शुल्क जमा कर पर रसीद प्रस्तुत करना होगी। प्रचार प्रसार हेतु वाहन के उपयोग की अनुमति हेतु वाहन मालिक की अनुमति वाहन का रजिस्ट्रेशन, बीमा, वाहन फिटनेस प्रमाण पत्र वाहन का लाईसेस की प्रमाणित छायाप्रति प्रस्तुत करना होगी। अनुमति हेतु कार्यालय में स्थापित एकल खिडकी में कार्य दिवस में आवेदन पत्र प्रस्तुत किये जा सकेगे।

मतदान आपका कत्र्तव्य एवं अधिकार है। , सेक्टर अधिकारी परमार को कारण बताओ सूचना पत्र जारी

झाबुआ ----लोकसभा निर्वाचन 2014 के निर्वाचन कार्य में पदीय कर्तव्यों का निर्वाहन नहीं करते हुए कार्यालय एवं मुख्यालय से अनुपस्थित रहने वरिष्ट के आदेशों की अवहेलना करने इत्यादि शासकीय कार्य के प्रति लापरवाही एवं उदासीनता बरतने के कारण सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के तहत श्री जितेन्द्र परमार सहायक भू-जलविद जिला-भू जल सर्वेक्षण ई कार्ड क्र.17 झाबुआ एवं सेक्टर अधिकारी 195 पेटलावद सेक्टर क्रमांक 14 को जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती जयश्री कियावत ने कारण बताओं सूचना पत्र जारी कर अपना उत्तर 03 दिवस में समक्ष में उपस्थित होकर प्रस्तुत करने के लिए निर्देशित किया है। समयावधि में उत्तर प्राप्त न होने पर एक पक्षीय कार्यवाही की जाएगी।

कर्मचारियों एवं उनके परिवार के सदस्यों का मतदाता सूची में नाम जुडवाये

झाबुआ ---मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय भोपाल द्वारा मतदाता सूची में नाम जुडवाने एवं मतदान में भाग लेने हेतु विभिन्न प्रकार के जागरूकता कार्यक्रम राज्य स्तर एवं जिले स्तर पर संचालित किये जा रहे है। विभागो के समस्त अधिकारीगण/कर्मचारीगण एवं उनके परिवारो के सदस्यों का नाम यदि मतदाता सूची में नहीं है तो नाम जुडवाने के लिए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती जयश्री कियावत ने सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया है। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मध्यप्रदेश की   ॅमइेपजमण्ीजजचरूध्ध्ूूूण्बमवउंकीलंचतंकमेीण्दपबण्पद  पर मतदाता अपने नाम देख सकते हेै

16 मार्च की रात्रि 11 बजे से 17 मार्च सायं 6 बजे तक शराब की दुकाने बंद रहेगी

झाबुआ----झाबुआ जिले में 17 मार्च को होली का त्यौहार मनाया जाना है। त्यौहार शांति पूर्वक कराये जाने एवं कानून व्यवस्था की दृष्टि से होली/धुलेंडी के त्योहार के लिए 16 मार्च की रात्रि 11.00 बजे से 17 मार्च सायंकाल 6.00 बजे तक की समयावधि में जिले की समस्त देशी/विदेशी मंदिरा की दुकाने तथा टुरिस्ट मोटल एफ.एल.3 झाबुआ बन्द रहेगी। दुकाने बंद रखे जाने हेतु कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्रीमती जयश्री कियावत ने संबंधित अधिकारियों को आदेशित किया है। इस अवधि में मंदिरा का क्रय विक्रय पूर्णतः प्रतिबंधित किया गया है।

निर्वाचन सुचारू रूप से संपन्न करवाने के लिए तीनो जिले के नोडल अधिकारी समन्वय से कार्य करे
  • झाबुआ रतलाम एवं अलीराजपुर के अधिकारियों की बैठक संपन्न

jhabua news
झाबुआ----लोकसभा निर्वाचन 2014 को निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार संपन्न करवाने के लिए संसदीय क्षेत्र-24 रतलाम के तीनो जिलो झाबुआ, रतलाम एवं अलीराजपुर के नोडल अधिकारी समन्वय से कार्य करे, पेड न्यूज के मामले में संसदीय क्षेत्र के रिटर्निंग अधिकारी द्वारा अभ्यर्थी को नोटिस जारी करने की कार्यवाही की जाएगी। अतः तीनो जिले की जिला स्तरीय एम सी एमसी समिति अपने जिले में पेड न्यूज की मानीटरिंग करे एवं अभ्यर्थी से संबंधित कोई संदिग्ध पेड न्यूज अगर प्रकाशित होती है अथवा चैनल पर प्रकाशित होती है, तो संसदीय क्षेत्र रतलाम के रिटर्निग अधिकारी अर्थात झाबुआ जिले में अनुशंसा के साथ प्रेषित करे। पेड न्यूज संबंधी अन्य कार्यवाही जिला स्तरीय समिति में ही की जाएगी। व्यय लेखो का संधारण सावधानी पूर्वक करे। उक्त निर्देश आज 15 मार्च को रिटर्निंग अधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी झाबुआ श्रीमती जयश्री कियावत ने संसदीय क्षेत्र के नोडल अधिकारियों को कलेक्टर कार्यालय झाबुआ के सभाकक्ष में संपन्न बैठक में दिये। बैठक की अध्यक्षता रिटर्निंग अधिकारी संसदीय क्षेत्र-24 रतलाम श्रीमती कियावत ने की। बैठक में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी रतलाम श्री राजीव दुबे, कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी आलीराजपुर श्री एन.पी.डेहरिया, अध्यक्ष स्वीप प्लान एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री धनराजू एस.सहित तीनो जिलो के निर्वाचन कार्य से संबंधित नोडल अधिकारी उपस्थित थे।

मेघनगर, बामनिया, रानापुर एवं झकनावदा के भगौरिया में मतदाताओं को मतदान के लिए जागरूक किया

झाबुआ ----निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार लोकसभा निर्वाचन 2014 में मतदान में मतदाताओं की सहभागिता बढाने के लिए स्वीप प्लान के तहत जिले के मेघनगर, बामनिया, रानापुर एवं झकनावदा में आज 14 मार्च को भगौरिया हाट में प्रचार-प्रसार किया गया। मतदाताओं को बी.एल.ओ., पंचायत सचिव एवं अन्य स्थानीय अधिकारियों ने बताया कि लोकसभा निर्वाचन 2014 के लिए झाबुआ जिले में मतदान 24 अप्रैल 2014 को होना है, जिन मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में नहीं है, वे अपने बी.एल.ओ से अपना नाम अवश्य सूची में जुडवा ले। लोकसभा निर्वाचन में अपना वोट जरूर दे। वोट डालना आपका अधिकार है एवं कत्र्तव्य भी। आप अपने वोट का प्रयोग अवश्य करे। भगौरिया बाजार में नुक्कड नाटक एवं गीत के माध्यम से कलाकारों ने मतदान का महत्व बताया।
00000000000000000000000000000000000000000000000000000000000000000000


00000000000000000000000000000000000000000000000000000000000000000000


धर्म छोड़कर आध्यातिमक बनें।

$
0
0
sunder jivan ki or
पटना। 'सतसभा'। 15 मार्च 2014।  पूर्वी पटेल नगर सिथत पटेल चौक पर 'सतसभा'में वैज्ञानिक कुमार राजीव ने कहा कि धर्म छोड़कर आध्यातिमक बनें। शनिवार को सुंदर जीवन कि ओर... प्रशिक्षण के शुभ अवसर पर उन्होंने हमें याद दिलाया कि धर्म और पुंजीवाद सगे भार्इ है और इन लोगों ने पूरे विश्व को नरक बना रखा है। हमें स्वंय को परिष्कृत कर ज्ञानर्जन करने कि आवश्यकता है। हमें शैक्षणिक, बौद्धिक, आर्थिक, आध्यातिमक और सांस्कृतिक प्रगति सरलता से करना हंै- तो 'देशप्रेम'दर्शन को आत्मसात करना होगा। 'देशप्रेम'करने के लिए दोस्ती करना होगा। दोस्ती करने के लिए झुकना पड़ेगा। ठहरकर सोंचे हम हर चीज के पीछे क्यों भागतें हैं, तो पता चलेगा कि हम अपने सपने को पुरा करने के लिए दोस्त ढुढ़ ते हंै। पर दोस्ती करने का सहुर नहीं है। हम अत्यंत सुंदर और प्रतिभाशाली हैं, दुनिया में महान उद्देश्य पुरा करने हेतु अवतरित हुए हैं। पर गुलामी की व्यवस्था बुरा, कुकर्म करने को मजबुर करती है। 'सतसभा'हमें महौल देता है, जहां निडर होकर दिल की बात कहने, अपने जीवन के य थार्थ और व्यवहारिक अनुभव सुनाने, अपने जीवन के अनसुलझे प्रश्न, जिज्ञासा, समस्या का निराकरन पुछने, अपने जीवन के सपने को अकार देने का प्रस्ताव देकर, सहयोग प्रप्त कर सांस्कृतिक प्रस्तुति करने, जागृत, केंदि्रत, आनंदित होने का विश्व में ए कल मंच है। घर-घर में 'सतसभा'हो य ही मेरी कमना है। आध्यात्म पूर्णरूपे व्यकितगत है, इसका थोपवाद कभी नहीं होना चाहिए। प्रयोग, प्रमाण, अनुभव पर कहे, सुने और करें। य ही वैज्ञानिक दृषिटकोण है। 

 देशप्रेम अभियान को गति देने के लिए अपना जीवन समर्पित करने वाले प्रशिक्षु लोककर्ता नीतेश, सोनु, प्रेम, नवल, धन्नजय, मनोज, पुष्कर, हमसफर  संजीव, समर्थक शम्भु प्रसाद, संजीव कु0 चौधरी, डा. अंजुम इकबाल ने कहा मेरा जीवन नरक था, इस प्रशिक्षण को लेने से हमारा जीवन बेहतर हुआ है और योजना :  लोकनीतिक रू प से देश सेवा कर, भारत में सहयोग प्रणाली विकसित करने, सबको समाान शिक्षा, चिकित्सा, यातायात, और आवास उपलब्ध करना है।

हिमाचल प्रदेश की विस्तृत खबर (16 मार्च )

$
0
0
योल व खनियारा फीडर में 18 को बिजली बंद

धर्मशाला, 16 मार्च  ( विजयेन्दर  शर्मा) ।   सहायक अभियंता, एचपीएसईबी, सिद्वपुर सब स्टेशन विक्रम पठानिया ने जानकारी देते हुये बताया है कि विद्युत लाईनों की मुरम्मत व रख-रखाव के लिये योल, नरवाणा, टंग, उथडा ग्रां, रमेहड़, सालिग, बगियाडा, करडियाना, सैनिक छावनी योल, स्लेट गोदाम, खनियारा, टिल्लू, पटोला, मोहली, सावट लाहड़, सौंकणी दा कोट में दिनांक 18 मार्च मंगलवार को प्रात: 10 बजे से सायं 5 बजे तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। मौसम प्रतिकूल रहने पर यह मुरम्मत कार्य अगले कार्य दिवस को किया जायेगा।

प्लास्टिक के बैनरों पर प्रतिबंध, टॉल फ्री नंबर पर कर सकते हैं शिकायत

कुल्लू , 16 मार्च  ( विजयेन्दर  शर्मा) ।  लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान प्लास्टिक के पोस्टरों-बैनरों पर पूर्ण प्रतिबंध है। इसका उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। शनिवार को राजनीतिक दलों और प्रिंटिंग प्रैसों के प्रतिनिधियों से बैठक के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त राकेश कंवर ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि आदर्श आचार संहिता की अवधि के दौरान प्लास्टिक-पॉलीथिन के बैनरों और पोस्टरों की इजाजत नहीं होगी। उन्होंने बताया कि जिला में चुनाव प्रक्रिया को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए जिला स्तर पर टॉल फ्री नंबर 1800-180-8027 स्थापित किया गया है। इसके अतिरिक्त दो अन्य दूरभाष नंबर 01902-222095 और 01902-224502 स्थापित किए गए हैं। ये तीनों नंबर 24 घंटे उपलब्ध रहेंगे और इन पर आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन से संबंधित शिकायत के अलावा निर्वाचन प्रक्रिया से संबंधित अन्य महत्वपूर्ण जानकारियां भी हासिल की जा सकती हैं। राकेश कंवर ने कहा कि चुनाव प्रचार के दौरान निजी संपत्ति पर पोस्टर-बैनर, झंडे व अन्य प्रचार सामग्री लगाने के लिए उक्त संपत्ति के मालिक से लिखित अनुमति अनिवार्य होगी। इसके अतिरिक्त अगर कोई व्यक्ति किसी राजनीतिक दल के झंडे व बैनर अपनी निजी संपत्ति पर लगवाना चाहता है तो उसे भी संबंधित पार्टी से लिखित अनुमति लेनी पड़ेगी। उन्होंने सभी प्रकाशकों से कहा कि वे निर्धारित फार्म पर लिखित घोषणा पत्र जमा करने के बाद ही प्रचार सामग्री का प्रकाशन करें तथा प्रकाशित सामग्री पर अपना पता, फोन नंबर व सामग्री की मात्रा अवश्य लिखें। प्रकाशित सामग्री की चार-चार प्रतियां जिला निर्वाचन अधिकारी को प्रस्तुत करके इन्हें अनुमोदित करवाना भी अनिवार्य होगा। जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से निर्वाचन प्रक्रिया को निष्पक्ष, निर्भय और स्वतंत्र रूप से संपन्न करवाने में योगदान देने की अपील भी की। बैठक में एडीएम विनय सिंह ठाकुर, एसडीएम डा. सुरेश जसवाल, एएसपी निहाल चंद, विभिन्न राजनीतिक दलों तथा प्रिटिंग प्रैस के प्रतिनिधि भी उपस्थित थे। 

वोट बनवाने का एक और मौका

voter list
कुल्लू 16 मार्च  ( विजयेन्दर  शर्मा) । आगामी लोकसभा चुनाव में सभी पात्र मतदाताओं की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए 16 मार्च 2014 को कुल्लू जिले के 221 मतदान केंद्रों पर पुन: मतदाता जागरूकता शिविरों का आयोजन किया जाएगा। यह जानकारी आज उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कंवर ने दी। उन्होंने बताया कि इन 221 मतदान केंद्रों में मनाली विधानसभा क्षेत्र के 16, कुल्लू 40, बंजार 105 और आनी विस क्षेत्र के 60 मतदान केंद्र शामिल हैं। उन्होंने बताया कि जिले के सभी 500 मतदान केंद्रों पर 9 मार्च को मतदाता जागरूकता शिविरों का आयोजन किया गया था, जिनमें नए मतदाताओं का पंजीकरण किया गया था लेकिन कुछ बूथों पर एक भी फार्म नहीं भरा गया था। ऐसे सभी बूथों पर 16 मार्च को पुन: मतदाता जागरूकता शिविर लगाकर छूटे मतदाताओं या नए मतदाताओं का पंजीकरण किया जाएगा। उन्होंने छूटे मतदाताओं से अपील की है कि वे फार्म-6 भरकर अपने-अपने नाम मतदाता सूचियों में अवश्य दर्ज करवाएं। 

अघोषित नकदी पर नजऱ के लिए मोबाइल निगरानी टीमें 

शिमला  , 16 मार्च  ( विजयेन्दर  शर्मा) । मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री नरेंद्र चौहान ने आज यहां कहा कि भारत के निवार्चन आयोग क निर्देशानुसार, अघोषित नकदी रखने वालों पर नजर रखी जाएगी और दोषियों के विरुद्ध आयकर अधिनियम, 1961 के प्रावधानों के अंतर्गत कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने नागरिकों से अपील की है कि 10 लाख रुपये से अधिक की नकदी लाते अथवा ले जाते समय दस्तावेजी प्रमाण साथ रखें। यदि कोई व्यक्ति संपत्ति बेचकर नकदी साथ ला रहा है तो उसे समझौते अथवा रजिस्ट्री की कॉपी साथ रखनी होगी। बैंक से पैसा निकालने वाले व्यापारी को बैंक स्टेटमेंट दिखानी होगी। यदि नकदी बैंक में जमा करने के लिए ले जाई जा रही है तो व्यापारिक प्रतिष्ठान की कैश बुक की कॉपी साथ रखनी होगी। उन्होंने कहा कि जब्त नक्दी को आयकर दल को सूचना देने के पश्चात लॉकर, पुलिस थाना के मालखाने अथवा कोषागार में रखा जाएगा। मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि आयोग के निर्देशों के अनुसार, आयकर विभाग का जांच निदेशालय निगरानी दलों की रिपोर्ट के आधार पर नकदी को कब्ज़े में लेगा। ऐसा तभी होगा जब आयकर अधिकारियों को नकदी के संबंध में समुचित जानकारी प्रदान नहीं की गई हो। उन्होंने कहा कि जहां अधिक मात्रा में नकदी संभावित होगी अथवा चुनावी प्रक्रिया के दौरान ऐसी सूचना मिलेगी और संबंधित व्यक्ति यदि इस संबंध में जांच अधिकारी को संतोषजनक जानकारी उपलब्ध नहीं करवा पाएगा तो आयकर विभाग आयकर अधिनियम के प्रावधानों के अंतर्गत संबंधित व्यक्ति के कार्यालय और घर की तलाशी भी ले सकेगा। उन्होंने कहा कि आयकर विभाग सभी होटलों और फार्महाउस पर नजऱ रखेगा और नकदी व उपहार के मामले में संदेह की स्थिति में होटल प्रबंधन अथवा होटल के मालिक से दैनिक आधार पर सूचना एकत्र करेगा। व्यापारिक परिसर अथवा आवास से बड़ी मात्रा में नकदी मिलने की स्थिति में आयकर कानून के अनुसार पुलिस एवं दंडाधिकारी की सहायता से उचित कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। यदि किसी बैंक से किसी व्यक्ति द्वारा अधिक मात्रा में नकदी निकालने की सूचना प्राप्त होती है तो आयकर विभाग आवश्यक कार्रवाई करेगा।              
चुनाव खर्च के लिए अलग बैंक खाता 

शिमला  , 16 मार्च  ( विजयेन्दर  शर्मा) । मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री नरेन्द्र चौहान ने कहा कि भारत के निर्वाचन आयोग ने चुनाव लडऩे वाले उम्मीदवारों को निर्देश दिए हैं कि वे अपना नामांकनपत्र भरने से एक दिन पूर्व अलग से बैंक खाता खोलें। श्री नरेन्द्र चौहान ने कहा कि उम्मीदवार खाता अपने नाम या अपने चुनाव अभिकर्ता के साथ संयुक्त रूप में खोल सकते हैं। किन्तु यह संयुक्त नामों, जिनमें उम्मीदवार के परिवार के सदस्य और अन्य लोग शामिल हों के साथ उस स्थिति में नहीं खोला जा सकता जब यह चुनाव अभिकर्ता न हों। उन्होंने कहा कि यह खाता प्रदेश में कहीं भी खोला जा सकता है और यह खाता राज्य सहकारी बैंक व डाकघर में भी खोला जा सकेगा।उन्होंने कहा कि चुनाव लड़ रहे उम्मीदवाद पहले से खोले गए बैंक खाते का प्रयोग चुनाव उद्देश्य के लिए नहीं कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि उम्मीदवार को 20 हजार से अधिक व्यय सम्बन्धी भुगतान क्रॉस अकांउट पेयी चैक द्वारा करना होगा। 

हज यात्रा-2014

शिमला  , 16 मार्च  ( विजयेन्दर  शर्मा) । राज्य सरकार के एक प्रवक्ता ने आज यहां कहा कि भारत की हज समिति ने राज्य हज समिति के कार्यालय में हज के लिए आवेदन प्रपत्र प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि को बढ़ाकर 22 मार्च, 2014 किया है। इससे पूर्व, आवेदन करने की की तिथि 15 मार्च, 2014 थी।
Viewing all 74327 articles
Browse latest View live




Latest Images