Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 73702 articles
Browse latest View live

कोई खुद को ‘प्रधान’बताकर धर्मनिरपेक्ष दलों को एकजुट नहीं कर सकता: रघुवंश

0
0

पटना 12 मई, बिहार में सत्तारूढ़ महागठबंधन के बड़े घटक राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री रघुवंश प्रसाद सिंह ने अपने ही घटक दल के मुख्यमंत्री एवं जनता दल यूनाईटेड (जदयू) के अध्यक्ष नीतीश कुमार के प्रधानमंत्री पद की दावेदारी के प्रयासों की आज खिल्ली उड़ाते हुए कहा कि कोई खुद को ‘प्रधान’बताकर धर्मनिरपेक्ष दलों को एकजुट नहीं कर सकता । 

श्री सिंह ने यहां श्री कुमार का नाम लिये बगैर कहा कि कोई एक व्यक्ति या एक पार्टी घूम-घूम कर कहने लगे कि मैं ही ‘प्रधान’हूं तो इससे धर्मनिरपेक्ष शक्तियों में एकजुटता नहीं होगी । इससे धर्मनिरपेक्ष शक्तियों के एकजुट होने में रूकावट पैदा होगी । उन्होंने सवालिया लहजे में कहा कि कोई क्षेत्रीय नेता या पार्टी कहने लगे ‘‘मैं ही प्रधान हूं तो ऐसे में धर्मनिरपेक्ष लोग कैसे एकजुट होंगे ।” 


राजद उपाध्यक्ष ने कहा कि जब धर्मनिरपेक्ष शक्तियां एकजुट हो जायें तभी यह तय होना चाहिए कि कौन प्रधान होगा । धर्मनिरपेक्ष शक्तियों के एकजुट होने के बाद ही समान विचारधारा वाले अन्य दल भी एक साथ आयेंगे । उन्होंने कहा कि बिहार में कोई महागठबंधन नहीं है और इस कथित महागठबंधन में चार से आठ नेता ही सरकार चला रहे हैं । उन्होंने सवालिया लहजे में कहा कि महागठबंधन का कहीं कोई मंच नहीं है ।

आदित्य अपहरण-हत्याकांड के दोषियों को ताउम्र कैद

0
0
पटना 12 मई, बिहार की राजधानी पटना के चर्चित आदित्य अपहरण एवं हत्याकांड के चार दोषियों को पटना की एक सत्र अदालत ने आज ताउम्र कैद की सजा सुनाई। अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश कृष्ण प्रसाद सिंह की अदालत ने यहां मामले में सुनवाई के बाद पांच मई 2016 को इस मामले में निर्णय सुरक्षित रख लिया था। दोषियों ने पटना जिले के पोठही और पुनपुन थाना निवासी सिंटू कुमार , सनोज कुमार ,रवि कुमार और ललन सिंह शामिल हैं। अदातल ने सभी दोषियों के खिलाफ दस -दस हजार रूपयों का जुर्माना भी किया है। अदालत ने अपने फैसले में कहा है कि सभी दोषियों को उनकी बाकी बची जिंदगी जेल में गुजारनी होगी। 


गौरतलब है कि 24 अगस्त 2011 को पश्चिम चंपारण के बेतिया के कृषि पदाधिकारी शैलेश कुमार के इकलौते नाबालिग पुत्र आदित्य कुमार की दोषियों ने पटना के रूपसपुर थाना क्षेत्र से फिरौती के लिए अपहरण कर लिया था। दोषियों ने फिरौती के लिए मांगी गयी 75 लाख रूपयों की रकम नहीं देने पर आदित्य की गला घोंटकर हत्या कर दी थी तथा सबूत मिटाने के लिए शव को पुनपुन थाना क्षेत्र स्थित एक कुएं फेंक दिया था।

लीबिया से भारतीयों को निकालने के मुद्दे में केन्द्र और केरल सरकार में ठनी

0
0

नयी दिल्ली 12 मई, केरल में चुनावी माहौल के बीच केन्द्र सरकार और राज्य सरकार के बीच लीबिया में 29 भारतीयों को छुड़ाने के खर्च के वहन के श्रेय को लेकर ठन गयी है। लीबिया से छुड़ाये गये सभी 29 भारतीय आज सुबह स्वदेश वापस लौट आये हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने एक दिन पहले यहां एक चुनावी रैली के दौरान कहा था कि उनकी सरकार ने लीबिया से 29 भारतीय नागरिकों को छुड़ा लिया है । इसके बाद यह मुद्दा राजनीतिक जंग में बदल गया था। राज्य के मुख्यमंत्री उम्मन चांडी ने इसके बाद कहा था कि उनकी सरकार ने सभी भारतीय नागरिकों को छुड़ाने में आये खर्च का वहन किया है। 


इसके जवाब में विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने तीखी प्रतिक्रिया देते हुये ट्वीट किया,“ श्रीमान चांडी,हमने हजारों भारतीयों को इराक ,यमन और लीबिया से निकाला। हमें इसके लिये किसने पैसा दिया। हमने हमेशा ऐसा किया क्योंकि हमारे नागरिकों के प्रति यह हमारा कर्तव्य है।”

प्रशांत भूषण ने हेलीकॉप्टर घोटाले में रमन सिंह पर लगाये आरोप

0
0
नयी दिल्ली 12 मई, आम आदमी पार्टी(आप) के निलंबित नेता और स्वराज अभियान के संस्थापक प्रशांत भूषण और योगेंद्र यादव ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमन सिंह और उनके बेटे अभिषेक पर अगस्ता वेस्टलैंड कंपनी के फायदे के वास्ते ऊंची दरों पर हेलीकॉप्टर खरीदने का आज आरोप लगाया।  

श्री भूषण ने करोड़ों रुपये के अगस्ता वेस्टलैंड हेलीकॉप्टर घोटाला मामले में श्री सिंह और उनके बेटे के शामिल होने का आरोप लगाते हुये संवाददाता से कहा कि इस सौदे में ऐसी स्थिति बनाई गई कि केवल एक ही कंपनी को यह सौदा मिले और केवल एक उत्पाद का प्रचार किया तथा उसे 30 प्रतिशत अधिक कीमत के साथ यह सौदा किया गया। 



श्री भूषण ने कहा कि छत्तीसगढ़ में वर्ष 2007 में अगस्ता के साथ एक अन्य सौदा किया गया। वर्ष 2011 में नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक(कैग) की रिपोर्ट में इसे केन्द्र सरकार के ध्यानार्थ लाया गया लेकिन इसके बावजूद केन्द्र सरकार ने इसकी जांच नहीं की।

रेलवे बोर्ड में बना दूसरा क्रास फंक्शनल गैर-किराया राजस्‍व निदेशालय

0
0
नयी दिल्ली 12 मई, रेलवे ने क्रास फंक्शनल निदेशालयों की स्थापना की दिशा में एक और कदम बढ़ाते हुए गैर किराया राजस्व निदेशालय का भी गठन कर दिया है , जो रेलवे की आय में 10 से 20 फीसदी का इजाफा करने के उपाय क्रियान्वित करेगा। इससे पहले रेलगाड़ियों की गति बढ़ाने के लिये गतिशीलता निदेशालय गठित किया जा चुका है। 



रेलवे बोर्ड ने आज एक आधिकारिक विज्ञप्ति में बताया कि इस साल में रेल बजट की घोषणा के अनुरूप गैर शुल्‍क स्रोतों से अर्जित होने वाले राजस्‍व में 10 से 20 फीसदी की बढ़ोतरी करने के लिए विभिन्‍न क्षेत्रों पर फोकस करने के लिये पेशेवराना आधार पर एक और क्रास फंक्शनल निदेशालय गैर-किराया राजस्‍व निदेशालय (एनएफआर) की स्थापना की है। रेल बजट में भारतीय रेल की दक्षता बढ़ाने एवं आयवृद्धि के लिये रेलवे बोर्ड का पुनर्गठन करने और रेलवे बोर्ड में विभिन्‍न क्षेत्रों को समाहित करने वाले विविध कार्यात्‍मक निदेशालयों की स्‍थापना करने की घोषणा की गयी थी। 



विज्ञप्ति के अनुसार इस निदेशालय में इंजीनियरिंग, यातायात वाणिज्यिक एवं वित्‍त विभागों से कार्यकारी निदेशक स्‍तर के अधिकारी होंगे। यह निदेशालय स्‍टेशनों, डिब्‍बों पर अंदर एवं बाहर दोनों ओर और इंजन पर विज्ञापन, खाली पड़ी भूमि का वाणिज्यिक दोहन और स्‍टेशनों का पुनर्विकास सहित रेलवे परिसरों जमीन संबंधी अधिकार, रेल कर्मियों के लिए वर्दी का प्रायोजन, पटरी के आसपास स्थित भूमि पर और रेलवे स्‍टेशनों के निकट स्थित भूमि पर होर्डिंग के जरिये विज्ञापन, रेल की पटरियों के आसपास वाणिज्यिक खेती, सॉफ्ट परिसंपत्तियों का मुद्रीकरण, जिनमें विज्ञापनों और वेब लिंक्‍स के जरिये वेबसाइटों से राजस्‍व का सृजन भी शामिल है, बहु कार्यात्‍मक परिसरों का परिचालन/लाइसेंसिंग, स्‍टेशनों के आसपास स्थित भूमि को छोड़ रेलवे की भूमि पर वाहनों की पार्किंग, वैगनों, एफओबी, आरओबी, आरयूबी, रेलवे की इमारतों, लोको शेड, उत्‍पादन इकाइयों, रेल परिसरों पर स्थित ढांचों (जैसे कि वाटर टैंक, माइक्रोवेव टावर, ओएचई मास्‍ट इत्‍यादि) पर विज्ञापन, ऑन बोर्ड (रेलगाड़ी) और ऑफ-बोर्ड (स्‍टेशन) मनोरंजन, रेलगाडि़यों पर पत्रिकाएं, स्‍टेशनों समेत रेल परिसरों पर डिस्‍प्‍ले (एलईडी स्‍क्रीन, वीडियो वॉल, ट्रांसस्‍लाइड्स इत्‍यादि), स्‍टेशनों पर गतिविधियों और कार्यक्रमों का प्रायोजन, ब्रांडिंग इत्‍यादि, रेलवे स्‍टेशनों के बाहर स्थित भूमि ((परिसंचारी क्षेत्र, संपर्क मार्ग,एलसी फाटकों के निकट इत्‍यादि) पर ‘शुल्‍क अदा कर उपयोग में लाए जाने वाले शौचालयों’ का परिचालन, स्‍टेशनों समेत रेल परिसरों में रेडियो, वीडियो, इंटरनेट, वाई-फाई, मोबाइल एप्‍स, परस्‍पर संवादात्‍मक सेवाएं (जैसे कि वीडियो गेम्‍स इत्‍यादि) तथा पर्यटन गतिविधियों के माध्यम से आमदनी बढ़ाने के उपाय करेगा। यह नया निदेशालय सीधे रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष की देखरेख में काम करेगा। 



रेलवे पहले ही गतिशीलता निदेशालय का गठन कर चुका है जिसमें इंजीनियरिंग, मैकेनिकल इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग तथा ए एंड टी विभागों के अधिकारी जोड़े गये हैं। इसकी कमान सलाहकार स्तर के अधिकारी नवीन शुक्ला को सौंपी गयी है। यह निदेशालय ट्रेन की रफ्तार बढ़ाने के लिए ट्रेन गलियारे की पहचान और उनकी प्राथमिकता निर्धारण, माल गाड़ियों के समय सारणी के लिए मार्ग की पहचान, गति से जुड़े विषयों का समयसारिणी निर्धारण, नेटवर्क के खास दायरे की बाधाएं दूर करना, गति बढ़ाने के लिए क्षमता मजबूत करने की कार्य की प्रगति की निगरानी, परिवर्तनीयता दुष्प्रभाव और सुधार कार्य, रोलिंग स्टॉक की स्थिति तथा गति क्षमता, ट्रैक की लंबाई के अनुसार अनुमति योग्य रफ्तार तथा स्थायी और अल्पकालिक गति प्रतिबंध जैसे कामों पर निर्णय लेगा।

इस्लामिक स्टेट के हमले में 17 सैनिक मरे

0
0

बगदाद 13 मई, इराक के पश्चिमी शहर रमादी से 10 किलोमीटर उत्तर जरायर्शी में कल आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) ने एक आत्मघाती बम विस्फोट को अंजाम दिया जिसमें सेना के 17 जवान मारे गये। 



सुरक्षा सूत्रों के अनुसार आतंकवादियों ने रमादी के निकट एक आत्मघाती बम विस्फोट कर एक ट्रक को उड़ा दिया जिसमें 17 सैनिकों की मौत हो गयी। रमादी आईएस का गढ़ रहा है। उन्होंने बताया कि आतंकवादियों ने सेना की एक रेजीमेंट को भी घेर लिया है तथा रमादी को थिरथार जिले से जोड़ने वाले पुल पर भी कब्जा जमा लिया है। 



उल्लेखनीय है कि आईएस के आतंकवादियो ने इससे पहले राजधानी के पास के एक कस्बे अबू घैरवा के पुलिस स्टेशन पर भी दो आत्मघाती हमले किये थे जिसमें दो पुलिसकर्मी मारे गये थे और आठ घायल हो गये थे। हमलावरों ने अपने शरीर में बांधे गये विस्फोटक में विस्फोट कर अपने आपको उड़ा लिया था।

बिहार में वाहनों में अश्लील गीत बजाने पर होगी कार्रवाई

0
0

पटना 12 मई, बिहार में यात्री वाहनों,ऑटो रिक्शा,नगर बस सेवा और लंबी दूरी की बसों में आपत्तिजनक या अश्लील गीत बजाने पर चालकों-मालिकों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी । 


पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि वाहनों के अलावा पूजा और उत्सव के मौके पर भी अश्लील गीत बजाने पर भी विधि सम्मत कार्रवाई की जायेगी । इन मामलों में भारतीय दंड संहिता की धारा 294/509 के तहत कार्रवाईकी जायेगी ।

साहा और झा लोकायुक्त के सदस्य नियुक्त

0
0

पटना 12 मई बिहार के राज्यपाल रामनाथ कोविंद ने भारतीय प्रशासनिक सेवा के सेवानिवृत्त अधिकारी कीर्ति चन्द्र साहा को लोकायुक्त के सदस्य पद पर नियुक्त किया है। 


सामान्य प्रशासन विभाग के संयुक्त सचिव केशव कुमार सिंह ने आज यहां बताया कि राज्यपाल ने श्री मिहिर कुमार झा को लोकायुक्त के न्यायिक सदस्य के पद पर नियुक्त किया है ।श्री सिंह ने बताया कि श्री साहा और श्री झा की नियुक्ति पदभार ग्रहण करने की तिथि से प्रभावी होगी ।

निर्दलीय विधायक अनंत सिंह की जमानत मंजूर

0
0

पटना 12 मई, पटना उच्च न्यायालय ने बाहुबली निर्दलीय विधायक अनंत सिंह की हत्या के एक मामले में आज जमानत मंजूर कर ली।  

न्यायमूर्ति जितेन्द्र मोहन शर्मा ने अभियोजन और बचाव पक्ष की दलीलें सुनने के बाद पटना जिले के बाढ़ थाना क्षेत्र के वेद प्रकाश की वर्ष 2014 में हुई हत्या के मामले में श्री सिंह की जमानत अर्जी मंजूर कर ली । श्री सिंह हालांकि जेल से रिहा नहीं हो पायेंगे क्योंकि उनके विरुद्ध कई आपराधिक वारदातों के मुकदमें अभी विचाराधीन हैं ।

सोनिया को मैंने जानबूझकर निशाना बनाया : क्रिस्टन मिशेल

0
0
नयी दिल्ली 12 मई, अगस्ता वेस्टलैंड हेलीकॉप्टर सौदा रिश्वत कांड के बिचौलिये क्रिस्टन मिशेल ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी बहुत ताकतवर थीं इसलिए उसने उन्हें इस काम के लिए इस्तेमाल किया।मिशेल ने एनडीटीवी को दिए साक्षात्कार में स्वीकार किया कि उसे लगता था कि श्रीमती गांधी देश की सबसे ताकतवर नेता हैं इसलिए उन्हें निशाना बनाया गया और इस काम में उसने ब्रिटिश उच्चायुक्त की मदद ली। मिशेल ब्रिटिश नागरिक है और इस वह सौदे का दलाल है। 


उसने कहा कि इस तरह के सौदे के लिए ताकतवर लोगों की मदद लेने का प्रयास करना आम बात है। हालांकि अगस्ता वेस्टलैंड में 3600 करोड़ रुपए के रिश्वत कांड में बिचौलिया ने कहा कि उसकी इस सौदे को लेकर श्रीमती गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह तथा पूर्व रक्षा मंत्री ए के एंटनी से कभी मुलाकात ही नहीं हुई। उसने यह भी कहा कि इस सौदे को लेकर उसने इटली की अदालत में जो दस्तावेज पेश किए हैं वे सही हैं और ‘श्रीमती गांधी की इस सौदे में अहम भूमिका रही। ’

लोकसभा की कार्यवाही एक मिनट भी नहीं हुई स्थगित

0
0
नयी दिल्ली, संसदीय लोकतंत्र में पिछले 24 साल में इस बार ऐसा पहला मौका आया जब लोकसभा की कार्यवाही हंगामे आदि की वजह से एक मिनट के लिए भी स्थगित नहीं करनी पड़ी। लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने कल सदन की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित करने से पूर्व अपने वक्तव्य में इस बात को लेकर खुशी जाहिर की और कहा कि यह हाल के वर्षों में यह पहला मौका है जब सदन की कार्यवाही हंगामे और शोर-शराबे के कारण एक मिनट के लिए भी स्थगित नहीं करनी पड़ी। उन्होंने इसके लिए सभी सदस्यों का आभार जताया। 


उल्लेखनीय है कि 1992 में 10वीं लोकसभा के तीसरे सत्र के दौरान सदन की 49 बैठकें हुई थीं और हंगामे के कारण एक भी मिनट समय जाया नहीं हुआ था। उस वक्त शिवराज पाटिल लोकसभा अध्यक्ष थे। उससे पहले 1990 में नौवीं लोकसभा के दूसरे सत्र में भी सदन की कार्यवाही शोर-शराबे के कारण स्थगित नहीं करनी पड़ी थी। उस वक्त सदन की अध्यक्षता रवि राय कर रहे थे। 



श्रीमती महाजन ने कल कहा था, “मुझे यह सूचित करते हुए अपार हर्ष हो रहा है कि हाल के समय में यह पहला सत्र रहा, जिसमें हंगामे और शोर-शराबे के कारण एक मिनट भी कार्यवाही स्थगित नहीं की गई।” उन्होंने बताया कि सदन ने इस सत्र में 13 बैठकों में 92 घंटे और 21 मिनट कामकाज किया। चौदह घंटे 32 मिनट देर तक बैठकर भी कामकाज निपटाया गया। अध्यक्ष ने सदन चलाने में सहयोग के लिए पक्ष और विपक्ष के सभी सदस्यों एवं लोकसभा सचिवालय के कर्मचारियों का धन्यवाद दिया। लोकसभा का यह सत्र 25 अप्रैल से शुरू हुआ था और यह 13 मई तक निर्धारित था, लेकिन इसे दो दिन पूर्व ही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया। 

माल्या के खिलाफ सीबीआई का रेडकॉर्नर नोटिस

0
0
नयी दिल्ली, केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) और प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शराब कारोबारी विजय माल्या पर शिकंजा कसते हुए उनके खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया है। सीबीआई ने रेड कॉर्नर नोटिस जारी करके उसे इंटरपोल के पास भेज दिया है। अब इसे इंटरपोल ब्रिटेन में जारी करेगा। इससे पहले ईडी ने माल्या के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस और गिरफ्तारी को लेकर सीबीआई मुख्यालय में भी एक पत्र भेजा था।

 
इसके अलावा बैंकों से कर्ज लेकर वापस न करने के मामले में कार्रवाई करते हुए ईडी ने माल्या के शेयरों को फ्रीज करने की योजना भी बनाई है। ईडी का यह फैसला ब्रिटिश सरकार के उस जवाब के ठीक अगले दिन आया है जिसमें कहा गया था कि माल्या को भारत को सौंपा नहीं जा सकता, क्योंकि उनके पास ब्रिटेन का रेजि‍डेंसी परमिट 1992 से ही है।

बंगलादेश को आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में पूरी मदद देगा भारत

0
0
नयी दिल्ली, भारत ने बंगलादेश के साथ संबंधों को प्रगाढ़ बनाने का संकल्प व्यक्त करते हुए उसे आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में पूरी मदद का भरोसा दिया है। विदेश सचिव डॉ. एस जयशंकर की आज संपन्न हुई दो दिन की बंगलादेश के दौरान दोनों देशों ने आतंकवाद सहित द्विपक्षीय क्षेत्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय मसलों पर चर्चा की । 


विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने आज यहां नियमित ब्रीफिंग में बताया कि डॉ. जयशंकर ने 11-12 मई को बंगलादेश की यात्रा की। विदेश सचिव ने बंगलादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना और विदेश मंत्री ए.एच.महमूद अली से 11 मई को मुलाकात की और 12 मई को वहां के विदेश सचिव एम शाहिदुल हक से भेंट की। उन्होंने बताया कि दोनों देशों के विदेश सचिवों ने बातचीत में पिछले साल जून में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बंगलादेश यात्रा के दौरान निर्णय और सहमति के विषयों की समीक्षा की। दोनों पक्षों ने माना कि लिए गए निर्णयों को बहुत अच्छे ढंग से लागू किया गया है। यह सभी क्षेत्रों के परिणामों से जाहिर होता है। प्रमुख विकास कार्यों में भूमि सीमा समझौता, पूर्वी बंगलादेश को त्रिपुरा के पलाताना से 100 मेगावाट बिजली की सप्लाई, चित्तगांव से कृष्णापत्तनम तटीय जहाजरानी सेवाओं का शुरु होना, बंगलादेश से त्रिपुरा को इंटरनेट बैंडविथ की सप्लाई, ऊर्जा सहयोग में प्रगति, दो अरब डालर ऋण के अंतर्गत परियोजनाओं को लागू करने के लिए डालर ऋण लाइन समझौता शामिल हैं।



उन्होंने बताया कि दोनों देशों ने सुरक्षा और सीमा प्रबंधन, बिजली, शिपिंग, रेल, स्वास्थ्य, ब्लू इकोनॉमी और बंगलादेश में भारतीय एसईजेड की स्थापना के क्षेत्र में द्विपक्षीय व्यवस्था की समीक्षा की। उन्होंने बताया कि दोनों विदेश सचिवों ने पारस्परिक हित के क्षेत्रीय और अंतर्राष्ट्रीय विषयों पर बातचीत की। विदेश सचिव डॉ. जयशंकर ने आतंकवाद के खिलाफ बंगलादेश की लड़ाई में भारत का समर्थन व्यक्त किया।



श्री स्वरूप ने बताया कि विदेश सचिव की इस यात्रा से दोनों देशों के विदेश सचिवों के नेतृत्व में ढाका में होने वाली संयुक्त परामर्श आयोग की बैठक का आधार तय करने में मदद मिली है।
बंगलादेश में जमाते इस्लामी के नेता मोतिउर्रहमान निजामी की फांसी की सजा के बारे में एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि यह बंगलादेश का आंतरिक मामला है जिसे लोगों का समर्थन प्राप्त है।

बिहार सरकार ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना को दी मंजूरी

0
0

पटना 13 मई, बिहार सरकार ने राज्य में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना को आज मंजूरी दे दी। मंत्रिमंडल सचिवालय के प्रधान सचिव ब्रजेश मेहरोत्रा ने बताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई मंत्रिपरिषद की बैठक में यह निर्णय लिया गया। उन्होंने बताया कि योजना के तहत किसानों को धान की फसल के लिए कुल प्रीमियम का दो प्रतिशत,गेहूं की फसल के लिए प्रीमियम का 1.5 फीसदी और व्यावसायिक तथा बागवानी फसलों के लिए प्रीमियम का पांच प्रतिशत हिस्सा देना होगा । 


श्री मेहरोत्रा ने बताया कि किसानों के प्रीमियम के बाद शेष राशि का भुगतान केन्द्र और राज्य सरकार द्वारा बराबर-बराबर किया जायेगा ।मंत्रिपरिषद ने स्वास्थ्य विभाग के अस्पतालों में कार्यरत ममता कार्यकर्ताओं की प्रोत्साहन राशि 100 रुपये के स्थान पर 300 रुपये करने की भी स्वीकृति प्रदान की है ।

बिहार में भाकपा माओवादी के पांच उग्रवादी गिरफ्तार

0
0
गया 13 मई, बिहार में गया जिले के बेलागंज थाना क्षेत्र में दो दिन पूर्व एक निजी सड़क निर्माण कंपनी से लेवी मांगने वाले प्रतिबंधित नक्सली संगठन भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) के पांच उग्रवादियों को पुलिस ने आज गिरफ्तार कर लिया । 


पुलिस उपाधीक्षक विधि व्यवस्था, सतीश कुमार ने यहां बताया कि गया के बेला और जहानाबाद से पांच माओवादियों को गिरफ्तार किया गया। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार माओवादियों ने लेवी की रकम नहीं मिलने पर 11 मई को गया के बेलागंज में पटना की एक निजी सड़क निर्माण कंपनी के आधार शिविर में आग लगा दी और चार हाइवा,दो जेसीबी,एक डीज़ल टैंकर,एक जीप और तीन मोटरसाइकिल जला दी थी। श्री कुमार ने बताया कि घटना के बाद पुलिस माओवादियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही थी। उन्होंने बताया कि सूचना के आधार पर घटना में शामिल पांच माओवादियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

एड फिल्म से शार्ट फिल्म अब फिल्म की तैयारी : कुन्दन ठाकुर

0
0
kundan-thakur
आलोक नाथ ,रीमा लागू, श्वेता तिवारी,मनोज तिवारी,सुधा चन्द्रन,आयशा टाकिया जैसे अनेक फिल्मीं सितारों को निर्देशित करने के बाद में कुंदन ठाकुर पिछले कई सालों से एड फिल्म निर्देशित कर रहे है ,उनका मन हिन्दी फिल्म का निर्देशक बनने का किया एक अच्छे विषय निर्देशक बनने की इच्छा रही है। पिछले दो दशक में फिल्म-सेट और कई बड़े निर्देशकों के साथ उठना बैठना होता रहा लेकिन समझ में आने लगा कि असिस्टेंट बनने से बेहतर है कि कुछ अपना ही किया जाए। अकेले में जब सोचने बैठते तो लगता कि समय गुजरता जा रहा है, अगर जल्दी कुछ नहीं किया तो सपना सपना ही बनकर रह जाएगा। तब खुद निर्देशक बनने का फैसला किया। कुंदन ठाकुर के पास अनुभव है, इसके लिए स्वतंत्र रूप से निर्देशक बनने मे कई कठिनाइयां थीं । लेकिन कुछ लोग इनके टैलेंट पर भरोसा कर रहे थे। उसके बाद ही अनेक सीरियल ,टेली फिल्म और एड फिल्मों का निर्माण किया। हाल में प्रोड्यूसर शशि बूबना जी साथ मिला और दो शार्ट फिल्म बनी फस्र्ट एम एम एस शार्ट फिल्म,और बंगला नः 13 इन दिनों यू टयूब पर खासी लोकप्रिय है। 

कुंदन ठाकुर बताते है कि इन दिनों शार्ट फिल्में खासी पापुलर हो रही है,सो मैंने भी सोचा कि फिल्मों की अपेेक्षा कुछ  नया किया जाये। मुझे खुशी है कि मेरा यह प्रयोग कामयाब भी हुआ। वह कहते हैं, ‘‘आज मैं खुश हूं कि मेरी शार्ट फिल्म बनकर तैयार हो गयी है। लेकिन इसके पहले टी सीरीज के  वीडियो अलबम भी बनाया । ‘झ ‘एम एम एस शार्ट फिल्म ’ एक हार्ड हिटिंग फिल्म है, ग्लैमर इंडस्ट्री और सिनेमा के परदे की पीछे की कहानी बयां करेगी कि कैसे कुछ लोगों ने इसे एक सेक्स मार्केट में बदल दिया है। मनोरंजन उद्योग आज संदेह की नजर से देखा जा रहा है।’ दूसरी शार्ट फिल्म ‘बंगला नः 13’भी वर्तमान परिवेश पर आधारित है।  झ कुंदन ठाकुर बताते हैं कि ‘‘उत्तर भारत इस समय सिनेमा के लिए एक बेहतर सब्जेक्ट की तरह है। यहां अपराध के नए-नए तरीके अपनाए जा रहे हैं। चारों और नफरत की हवा चल पड़ी है। एक-दूसरे से प्रतिशोध की घटनाएं भी जोर पकड़ रही हैं। सिनेकर्मी चाहें तो फिल्में बनाकर सोशल मैसेज दे सकते हैं कि समाज को कितना नुकसान हो रहा है। हर कोई एक-दूसरे से कितना डरा डरा सा रहने लगा है यानी विास किस तरह अपने बीच से गायब हो गया है। यथार्थवादी फिल्में बनाना आसान तो नहीं है लेकिन वह जोखिम उठा रहा हूं।’ कुंदन ठाकुर के लिए फिल्म बनाना सिर्फ खुद को चमकाना और व्यवसाय करना नहीं है बल्कि एक सामाजिक जिम्मेदारी भी है। निर्देशन के क्षेत्र में  नया नाम नही कुंदन ठाकुर ।  कुंदन ठाकुर मेहनत और ईमानदारी के बल पर हिंदी सिनेमा में अपने को आजमाना चाहते हैं, ताकि उनकी एक अलग पहचान बन सके। उन्हें इस बात का गर्व है।   

दो पैग मार के आग लगाएंगी सनी, वन नाइट स्टैंड का फर्स्ट सॉन्ग रिलीज

0
0
sunny-leony
फिल्म वन नाइट स्टैंड का टीजर देखा लाखों ने, आज पहला गाना दो पैग मारके से चलेगा सनी का जादू ... सनी लियोनी बड़े पर्दे पर छाने के लिए एक बार फिर से तैयार हैं. उनकी अगली फिल्म ‘वन नाइट स्टैंड’ का नया गाना ‘दो पैग मार’ रिलीज हो गया है. हमेशा की तरह सनी इस फिल्म में भी हॉट और सेक्सी अवतार में हैं. फिल्म की कहानी दो लोगों के बीच गुजरी एक रात की कहानी पर आधारित हो जिसमें दोनों के बीच संबंध बनते हैं और फिर दोनों को प्यार हो जाता है. उनकी आंखें देख कर लग रहा है कि वह अनिच्छा से किसी व्यक्ति के गले लगी हुई हैं.

सनी लियोनी के फैंस उनकी अपकमिंग मूवी वन नाइट स्टेंड का बेताबी से इंतजार कर रहे हैं। इस मूवी का पहला गाना दो पैग मारके आज रिलीज होने जा रहा है, जिसमें सनी ठुमके लगाती नजर आएंगी। हाल ही फिल्म का टीजर रिलीज हुआ, तो सनी की सेक्स अपील के चलते टीजर देखने वालों की यूट्यूब पर तादाद लाखों हो गई। टीजर के साथ दो पैग मारके सॉन्ग में भी सनी बेहद खूबसूरत दिख रही हैं। दो पैग मारके सॉन्ग को नेहा कक्कड़ ने आवाज दी है। टीजर से तो सनी का जादू चलता दिख रहा है, अब फिल्म किस तरह का प्रदर्शन करती है। यह तो वक्त ही बताएगा।

जैस्मीन डिसूजा के निर्देशन में बन रही इस फिल्म में सनी लियोनी के साथ एक्टर तनुज विरानी मुख्य किरदार निभा रहे हैं. यह फिल्म 22 अप्रैल को रिलीज होने जा रही है. इस फिल्म का निर्माण स्विस एंटरटेनमेंट कंपनी कर रही है. फिल्म में मुख्य भूमिका में सनी लियोनी और तनुज विरानी दिखाई देंगे.

कपिल के सेट पर पहुंची सायना

0
0
saina-on-kapil-show
भारत की बेहद चर्चित बैडमिंटन खिलाड़ी सायना नेहवाल हाल ही में सोनी एन्टरटेनमेंट टेलीविजन के ‘द कपिल शर्मा शो‘ के सेट पर खुशनुमा समय बिताती नजर आईं। वह अपने माता-पिता के साथ सेट पर पहुंची थीं। कपिल के हंसाने वाले चुटकुलों, सुनील ग्रोवर की काॅमेडी से भरपूर हरकतों, बम्पर लाॅटरी नर्स के रूप में किकु शारदा के हंसा-हंसा कर लोट-पोट कर देने वाले ऐक्ट ने सायना के लिये इस शाम को अत्यधिक मनोरंजक बना दिया। इस मौके पर पूरा माहौल हंसी और चुटकुलों से सराबोर था। 

शो की सबसे खास बात थी बैडमिंटन का खेल, जो कि प्रसिद्ध शटलर सायना नेहवाल, कपिल शर्मा और कुछ भाग्यशाली दर्शकों के बीच खेला गया। यह कहने की जरूरत नहीं है कि इस शो में बैडमिंटन का गंभीर खेल एक मजेदार गेम में बदल गया। इन सभी मस्ती के बीच सायना ने कुछ पुरानी यादें और अपने संघर्ष के दिनों तथा अपने सर्वाधिक पसंदीदा खेल-बैडमिंटन के प्रति अपने समर्पण की कुछ अनसुनी कहानियां सुनाईं। 

विशेष : क्यों मायावती आज भी मीडिया से दूरी बनाकर चलती हैं ?

0
0
why-mayawati-away-from-media
15 जनवरी 2016 को बसपा सुप्रीमों मायावती का जन्मदिन था। लेकिन बकौल पत्रकार मेरे मन में बसपा की 2017 विधानसभा चुनावों की तैयारियों को लेकर चंद सवाल थे। इन्हीं सवालों के जवाबों के लिए बसपा के पार्टी दफ्तर में फोन किया कि मायावती से बात हो सके। इन सवालों के जवाब सीधे सीधे जनता तक पहुंच सके। लेकिन फोन अटैंडेंट ने फोन तो रिसीव किया लेकिन जवाब वही पुराना था कि मैडम अभी हैं नहीं। आप अपना नंबर छोड़ दीजिए हम बात करा देंगे। लेकिन उस ओर से फोन नहीं आया। हालांकि ऐसा कई बार हुआ है कि खुद को जनसेवक बताने वाली मायावती से बात करने का प्रयास किया गया है। लेकिन हर दफे प्रयास असफल ही रहे। कहीं न कहीं इस बात से सीधे तौर पर कहा जा सकता है कि मायावती मीडिया से दूरी बनाकर रखती हैं।

मीडिया से दूरी की ये है वजह !
एक मीडिया रिपोर्ट में इस बात का खुलासा हुआ है कि आखिर मायावती मीडिया से किनारा क्यों रखती हैं। उन्होंने 2012 में एक पत्रकार से कहा था, "मैं इंटरव्यू तो दे दूँ, लेकिन फिर जब कुछ लोग सिफारिशें ले कर पहुँचने लगते हैं तब मुझे ठीक नहीं लगता। इसीलिए मैं इस चक्कर में ही नहीं पड़ती हूँ।"जबकि मीडिया से कई कदमों की दूरी बनाए रखने का मतलब ये नहीं कि मीडिया में इस समय क्या चल रहा है, किसके संदर्भ में क्या प्रकाशित हुआ है। 

सजग हैं ''माया''
रिपोर्ट में मायावती की मीडिया के प्रति सजगता को दर्शाते हुए एक वाकये का जिक्र किया गया है। साल 2013 में एक बार मायावती जब लखनऊ हवाई अड्डे पर दिल्ली से पहुंचीं तो उनके स्वागत में कई बसपा नेता पहुंचे। उनमें से एक नेता वे भी थे जिनके जिनके किसी महिला जिला पंचायत अध्यक्ष के साथ कथित घनिष्ठता पर एक स्थानीय अखबार में खबर छपी थी। मायावती ने हवाई अड्डे से निकलते ही उस नेता से पूछा, "आजकल कर क्या रहा है तू? मुझे ये सब पसंद नहीं और दोबारा ऐसी खबर नहीं सुनना चाहती मैं।"

अंबेठ राजन से बातचीत
बहरहाल आज जब हमने बसपा सुप्रीमों मायावती के करीबी माने जाने वाले अंबेठ राजन से बातचीत की तो उन्होंने इस सवाल को कि मायावती मीडिया से दूरी बनाकर चलती हैं को दरकिनार कर दिया। उनका कहना था कि मैडम तो रोज ही पार्लियामेंट में पत्रकारों से बातचीत कर रही हैं। जबकि सुप्रीमों मायावती से फोन पर बात कराने के सवाल में उन्होंने समय न होने का कारण बता दिया।

हालांकि कुछ पत्रकारों का कहना है कि बहुजन समाजवादी पार्टी की सुप्रीमों मायावती की मीडिया के प्रति व्याप्त धारणाओं में कमी आई है। अब मायावती मीडिया से मुखातिब होने लगी हैं। लेकिन इस बात में सच क्या है, झूठ क्या इस बात की हकीकत तो वही बता सकती हैं। 

दुमका : भ्रष्टाचार में संलिप्त पदाधिकारी के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की मांग

0
0
मोटी राशि वसूलने के बाद जिले से बाहर के कनीय संवदेकों के पक्ष में किया निविदा निष्पादित। विरोध में जिला परिषद् सदस्य (दुमका  क्षेत्र सं0- 19)  दिलीप हेम्ब्रम ने मुख्य सचिव, झारखण्ड राँची को पत्र लिखकर उच्चस्तरीय कमिटी का गठन कर भ्रष्टाचार के मामले में संलिप्त पदाधिकारी के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की मांग की। 

dumka map
उप राजधानी दुमका में लघु-सिचाई, सिंचाई, भूमि संरक्षण, कृषि व अन्य विभागों को वर्षा पूर्व पानी संचयन व संरक्षण के कार्यों सहित अन्य तरह की योजनाओं से संबंधित कार्यों के संपादन के लिये विशेष निदेश राज्य व जिला प्रशासन की ओर से दिये गए हैं। वर्षा पूर्व तालाब, आहर, डोभा, चेकडेम व पानी संग्रह के अन्य साधनों का कार्य संपादित कर लिया जाए एतद कार्यों को भूमि पर उतारा भी जा रहा है किन्तु संवैधानिक नियमों की अनदेखी कर उपरोक्त कार्यों को कराये जाने की कवायद जारी है। प्राप्त समाचार के अनुसार कार्यपालक अभियंता लघु-सिंचाई विभाग तथा अधीक्षक अभियंता लघु-सिचाई अंचल, दुमका चन्द्रशेखर पंडित द्वारा सरकारी नियमों की अवहेलना करते हुए अपने मनपसंद संवेदकों के पक्ष में  टंेडर निष्पादित कर दिया जा रहा है परिणामस्वरुप अनुभवी लोग बैठे-बैठे आँसु बहा रहे हैं जबकि कम अनुभवी ठेकेदार अपनी चापलूसी की वदौलत टेंडर वर्क प्राप्त कर चांदी काट रहे हैं। अधीक्षण अभियंता लघु-सिंचाई विभाग, अंचल दुमका चन्द्रशेखर पंडित द्वारा कम अनुभवी संवेदक के नाम टेंडर टेंडर निष्पादित कर दिया गया। डब्ल्यू आर डी/ एमआईडी दुमका एफ-02, एफ-03 व एफ-08/ 2015-16 में सरकार द्वारा निर्धारित मापदण्ड का घोर उल्लंघन करते हुए वतौर कमीशन मोटी राशि की वसूली के बाद जिले से बाहर के कनीय संवदेकों के पक्ष में निविदा निस्तारित करने से संबंधित जिला परिषद् सदस्य (दुमका  क्षेत्र सं0- 19)  दिलीप हेम्ब्रम ने मुख्य सचिव, झारखण्ड राँची को पत्र लिखकर उच्चस्तरीय कमिटी का गठन कर भ्रष्टाचार के मामले में संलिप्त पदाधिकारी के विरुद्ध काननी कार्रवाई का अनुरोध किया है। 

मुख्य सचिव, झारखण्ड को लिखे पत्र में आरोप लगाते हुए जिला परिषद् सदस्य दिलीप हेम्ब्रम ने कहा है कि कार्यपालक अभियंता लघु सिचाई प्रमण्डल, दुमका द्वारा 19 मार्च 2016 को ई-निविदा आमंत्रण सूचना सं0- डब्ल्यू आर डी/ एमआईडी / दुमका/ एफ-2 08 /2015-16 प्रकाशित किया गया था। निविदा निष्पादन में अधीक्षक अभियंता चन्द्रशेखर पंडित द्वारा सरकारी  नियम/कानून  की धज्जियाँ उड़ाते हुए व वतौर कमीशन मोटी रकम की वसूली क बाद एक ऐसे संवेदक के पक्ष में निविदा निष्पादित कर दिया गया जो दूसरे जिले से ताल्लुकात रखते हैं और एक संवेदक के रुप में वे काफी जूनियर हैं। श्री हेम्ब्रम के अनुसार बाहर के जिलों में इस जिले के संवेदकों द्वारा निविदा डालने पर उन्हें इसी आधार पर छांट दिया जाता है कि वे बाहर के जिले के हैं।  अधीक्षण अभियंता चन्द्रशेखर पंडित के विरुद्ध जिला परिषद् सदस्य, मसलिया श्री हेम्ब्रम ने यह भी कहा है कि उन्होनें मोटे कमीशन पर निविदा निष्पादित/कार्य आवंटित करने के लिए विश्वसनीय एजेंट के रुप में कार्यालय सहायक उमा सिंह को रखाा है जो खुद ही अकुत सम्पत्ति का मालिक है। दिलीप हेम्ब्रम के अनुसार अधीक्षक अभियंता के लिये कार्य करने वाले उनके सहायक उमा सिंह द्वारा संवेदकों से डील कर कमीशन की राशि अधीक्षण अभियंता तक पहुँचायी जाती है। उमा सिंह एक माफिया किस्म का व्यक्ति है जो विभाग में पदाधिकारियों को अपने वश में रखने के लिये निम्न से निम्न हरकत तक करने में भी कोई संकोच नहीं करता। श्री हेम्ब्रम ने कहा पूर्व में प्रकाशित दो निविदाओं में स्थानीय संवेदक रतन कुमार दत्ता को इस आधार पर छाँट दिया था कि वे मोटी रकम विभाग के पदाधिकारियों को नहीं दे पाएँगें। विदित हो निविदा के दौरान सर्वाधिक भीड़ उमा सिंह के आवास पर देखी जाती है जहाँ देसरे विचार धारा के लोग निवास करते है। और भी कई अलग-अलग निविदाओं में भी गलतियाँ देखी गई। कई-कई संवेदकों ने  आरोप लगाते हुए कहा है कि अधीक्षण अभियंता चन्द्रशेखर पंडित जिले के वरीय संवेदकांे की अनदेखी कर बोकारो स्थित अपने एक निजी रिश्तेदार को ही कार्य आवंटित कर दिया। दूरभाष सं0- 9431974354 पर जब अधीक्षण अभियंता से उपरोक्त से संबंधित पूरी जानकारी प्राप्त करनी चाही तो उन्होनें कहा मुझे फँसाया जा रहा है। मैनें पूरी पारदर्शिता के साथ ही कार्यों को आवंटित किया है। अभी राँची में हूँ, दुमका पहुँचने पर सारी बातें स्पष्ट कर दूँगा। 




---अमरेन्द्र सुमन---
दुमका 
Viewing all 73702 articles
Browse latest View live




Latest Images