Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 73702 articles
Browse latest View live

बगदाद में आईएस के धमाकों में कम से कम 77 लोगों की मौत

0
0
after-bombings-in-baghdad-kill-77-sadr-s-forces-deploy-in-some-areas
बगदाद 18 मई, इराक की राजधानी बगदाद में मंगलवार को हुए तीन बम विस्फोटों में कम से कम 77 लोगों की मौत हो गयी तथा 140 से अधिक लोग घायल हो गये। पुलिस एवं चिकित्सा सूत्रों ने बताया कि यह इस साल बगदाद में हुआ अबतक का सबसे भयानक हमला है। उन्होंने बताया कि अल-शाब में हुए आत्मघाती धमाके में 41 लोगों की मौत हुई तथा 70 से अधिक लोग घायल हुए। सद्र सिटी के पास दूसरा धमाका हुआ जिसमें कार विस्फोट में कम से कम 30 लोग मारे गये तथा 57 लोग घायल हो गये। आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) ने इन दोनों हमलों की जिम्मेदारी ली है। 

वहीं, अल-रशीद में हुए एक अन्य कार धमाके में छह लोग मारे गये तथा 21 घायल हो गये। शिया धर्मगुरु मोक्तदा अल-सद्र ने सरकार पर सुरक्षा प्रदान करने में असफल होने का आरोप लगाया। शक्तिशाली धर्म गुरु ने कहा कि उनके सैकड़ाें भरोसेमंद लड़ाकों को सद्र सिटी एवं पाँच अन्य प्रमुख शियाबहुल इलाकों में तैनात किया गया है। वहीं, प्रधानमंत्री हैदर अल-आब्दी के कार्यालय से जारी बयान में अल-शाब के सुरक्षा अधिकारी को गिरफ्तार करने का आदेश दिया गया है। हालाँकि गिरफ्तारी का कारण नहीं बताया गया है। उल्लेखनीय है कि पिछले सप्ताह बगदाद एवं इसके आस-पास हुए धमाकों में भी सौ से अधिक लोगों की मौत हुई थी। इन हमलों की भी जिम्मेदारी आईएस ने ली थी।

दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा देने संबंधी विधेयक का मसौदा जारी

0
0
draft-bill-granting-to-full-statehood-to-delhi-continues
नयी दिल्ली,18 मई, आम आदमी पार्टी के मुखिया और दिल्ली के मुुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा देने वाले विधेयक का मसौदा आज सरकारी वेबसाइट पर जारी कर दिया। मसौदा जारी करते हुए श्री केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में जिस भी सरकार का शासन रहा है किसी न किसी अवसर पर सभी ने दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा देने की मांग उठाई , लेकिन इस पर काम नहीं किया जबकि उनकी सरकार ने इस दिशा में गंभीरता से प्रयास करते हुए इससे संबधित विधेयक का मसौदा तैयार किया है। उन्होंने कहा कि सरकारी वेबसाइट पर इसलिए इसे डाला गया है ताकि इसपर लोगों की राय और सुझाव मंगाए जा सकें। उन्होंने कहा कि काेई भी व्यक्ति 30 जून तक इसपर अपनी राय भेज सकता है जिसके बाद मसौदे को अंतिम रुप देकर इसे विधानसभा में पेश किया जाएगा। दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा देने के लिए संसद को ‘राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र सरकार कानून’ में संशोधन करना पड़ेगा जिससे केन्द्र में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी सरकार और दिल्ली में काबिज आम आदमी पार्टी सरकार के बीच टकराव और बढ़ने की आंशका है।

विमानपत्तन की जमीन पर बनेगा इंदौर में नया कार्गो टर्मिनल

0
0
in-indore-new-cargo-terminal-will-be-built-on-the-land-of-airport
नयी दिल्ली,18 मई, सरकार ने मध्यप्रदेश के मालवा क्षेत्र में फलों-सब्जियों, पोल्ट्री उत्पादों और फार्मास्युटिकल्स के बड़े पैमाने पर निर्यात किए जाने की मांग को ध्यान में रखते हुए इंदौर हवाई अड्डे पर जल्दी खराब होने वाली ऐसी वस्तुओं के लिए एक विशेष कार्गो टर्मिनल बनाने के लिए भारतीय विमान पत्तन प्राधिकरण की ओर से पट्टे पर जमीन दिए जाने को मंजूरी दे दी है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में आज यहां हुई मंत्रिमंडल की बैठक में यह फैसला लिया गया। इसके तहत इंदाैर के देवी अहिल्याबाई हवाई अड्डे पर जल्दी खराब होने वाली वस्तुओं के भंडारण और ढुलाई के लिए सरकारी और निजी भागीदारी के तहत विशेष कार्गो टर्मिनल बनाया जाएगा। 

टर्मिनल बनाने के लिए मेसर्स एम पी वेयरआउसिंग लॉजिस्टिक्स कार्पोरेशन को भारतीय विमान पत्तन प्राधिकरण की ओर से 1500 वर्ग मीटर जमीन पट्टे पर उपलब्ध कराई जाएगी। प्राधिकरण बोर्ड की ओर से पारित प्रस्ताव पर सरकार की ओर से यह फैसला लिया गया है। यह टर्मिनल पारागमन हवाई अड्डों के राज्य से जल्दी खराब होने वाली वस्तुओं के लिए अत्याधुनिक विश्वस्तरीय सुविधाओं वाले केन्द्र की तरह काम करेगा । यहां कारोबारियों को एक ही छत के निचे सभी किस्म की आवश्यक सुविधाएं और वस्तुओं की गुणवत्ता बनाए रखने के लिए उनके भंडारण की भी विशेष व्यवस्था होगी। इस कार्गो टर्मिनल के बन जाने से स्थानीय आबादी की रोजगार की जरूरतें पूरी होने की भी उम्मीद है। इसके संचालन और प्रबंधन के लिए कुल मिलाकर शुरुआती तौर पर113 व्यक्तियों की आवश्यकता होगी। टर्मिनल के लिए भूमि पट्टे पर मिलने से मध्य प्रदेश सरकार के लिए कृषि और बागवानी क्षेत्र को बढ़ावा देने में काफी मदद मिलेगी।

सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर (18 मई)

0
0
‘‘काॅलेज चलो अभियान’’ पर आयोजित मेला संपन्न

sehore map
सीहोर, 18 मई,2016, चंद्रषेखर आजाद शासकीय स्नातकोत्तर अग्रणी महाविद्यालय सीहोर में आज विद्यालयीन छात्र/छात्राओं को काॅलेज में प्रवेष लेने के लिए प्रोत्साहित करने हेतु शासन द्वारा प्रायोजित ‘‘काॅलेज चलो अभियान’’ पर एक मेला आयोजित किया गया। मेले में विभिन्न फ्लेक्स, बैनर एवं लघु फिल्म की सहायता से छात्र/छात्राओं एवं अभिभावकों को म.प्र.शासन उच्च षिक्षा विभाग द्वारा छात्र हित में जारी विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए महाविद्यालय में प्रवेष प्रक्रिया के विभिन्न चरणों को विस्तार से समझाया गया। इस मेले में छात्र/छात्रायें अभिभावक तथा विभिन्न उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्राचार्यो उपस्थित थे। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला षिक्षा अधिकारी श्री अनिल वैद्य ने छात्र/छात्राओं को संबोधित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य डाॅ.व्ही.के.शुक्ल ने की। विषिष्ट अतिथि के रूप में केन्द्रीय विद्यालय की प्राचार्या श्रीमति जयश्री गुप्ता ने महाविद्यालय में प्रवेष लेने से पूर्व सभी जानकारियों से छात्र/छात्राओं को अवगत कराया। कार्यक्रम का संचालन डाॅ.सुषीला पटेल द्वारा किया तथा प्रो. नौरारूथ कुमार ने आभार प्रदर्षन किया। इस अवसर पर डाॅ.नीरजा कोष्ठा, डाॅ.एच.एस.मंडलोई, प्रो.पुष्पा दुबे, प्रो.देवेन्द्र वरवडे तथा श्रीमति सरिता राठौर उपस्थित थे। 

जल संवर्धन एवं संरक्षण हेतु कलेक्टर द्वारा जन प्रतिनिधियों को लिखा पत्र 

 ग्राम उदय से भारत उदय अभियान अंतर्गत जिले की समस्त पंचायतों में आयोजित ग्राम संसद में पूर्व निर्मित जल संरचनाओं के जीर्णोद्धार के प्रस्ताव प्राप्त हुए है। इसी प्रकार प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना हेतु गठित सर्वे दलों द्वारा विभिन्न ग्रामों में जीर्णोद्धार हेतु जल संरचनाओं को चिन्हांकित किया गया है। वर्तमान में जिले में सूखे की स्थिति है,एवं माननीय मुख्यमंत्री द्वारा भी अधिकाधिक जल संवर्धन संरचनाओं का निर्माण/जीर्णोद्धार करने के निर्देश दिए गए है। कलेक्टर डाॅ सुदाम खाड़े ने सीहोर जिले के माननीय सांसद, विधायक, जिला पंचायत अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सदस्य जनपद पंचायत अध्यक्ष, उपाध्यक्ष अपने क्षेत्र मे अधिकाधिक जल संवर्धन संरचनाओं के निर्माण/जीर्णोद्धार कार्यो को सांसद निधि/विधायक निधि/ परफारमेंस ग्रांट की 50 प्रतिशत राशि से प्रस्तावित करने के लिए पत्र लिखा है।

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर (18 मई)

0
0

आदिम जाति कल्याण विभाग के छात्रावास परीक्षा परिणाम रहे षत्-प्रतिषत
आदिम जाति कल्याण विभाग द्वारा संचालित प्री. मैट्रिक छात्रावास मुगलसराय, कन्या उत्कृष्ट छात्रावास विदिषा उत्कृष्ट बालक छात्रावास गंजबासौदा के षत्-प्रतिषत छात्रों ने 10 वीं कक्षा उत्र्तीण की। इस बार छात्रावासों में अध्ययनरत 35 छात्र-छात्राओं ने 10 वीं कक्षा में प्रथम श्रेणी में उत्र्तीण की जिसमें उत्कृष्ट छात्रावास बासौदा के संजय अहिरवार ने 81 प्रतिषत नारायण अहिरवार ने 80 प्रतिषत और रोहित अहिरवार ने 83 प्रतिषत तथा बालक छात्रावास गुलाबगंज के जितेन्द्र अहिरवार ने 89 प्रतिषत बालक छात्रावास कुरवाई के पप्पू अहिरवार ने 86.5 प्रतिषत गुलाबगंज छात्रावास के करन सिलावट ने 87 प्रतिषत कन्या छात्रावास गुलाबगंज की सोनाली अहिरवार ने 77.5 प्रतिषत अंक प्राप्त किये। इतने बेहतर परीक्षा परिणाम देने के लिये जिला संयोजक विवके पाण्डेय ने सभी छात्र-छात्राओं को षुभकामनायें दी और अधीक्षकों की सराहना की जो उन्होनें दिये निर्देषों का पूर्ण पालन किया तथा छात्रों की खान-पान व्यवस्था के अतिरिक्त छात्रों की कोंचिंग व्यवस्था और मासिक टेस्ट आदि पर भी ध्यान दिया। कल्ेक्टर श्री एम. बी. ओझा एवं ए.डी.एम. श्रीमती अंजु भदौरिया के सतत् निरीक्षण एवं समय-समय पर दिये मार्ग दर्षन से छात्रावासों के परीक्षा परिणाम गत वर्षोे की तुलना में अच्छे रहे।

अहिंसामय जैन धर्म ही विश्व धर्म है –पं डॉ.हुकुमचंद भारिल्ल

vidisha news
50 वां स्वर्ण जयंती श्री वीतराग विज्ञान आध्यात्मिक शिक्षण शिविर ज्ञानानंद महोत्सव एवं श्री चौबीस तीर्थंकर महामंडल विधान में आज भगवान अभिनन्दन नाथ जी की पूजन की व् विधान कलश स्थापना एवं बाहर से पधारे अतिथियों द्वारा सामूहिक पूजन व् गोला अर्घ्य प्रतिक चढ़ाकर विधान किया गया ,आज शिविर शिल्पी डॉ.हुकुमचंद जी भारिल्ल ने प्रवचनसार ग्रन्थ पर बताया की स्प्रदेश पदार्थो के निठीठत सम्पूर्ण लोक नित्य है उसे जो जानता है,वह जीव है जो की संसार अवस्था में कम से कम चार प्राणों से संयुक्त होता है,स्वप्रदेशी छः द्रव्यों के समुदायरूप इस लोक में जानने वाले द्रव्य एक मात्र जीव है और शेष द्रव्य अजीव है ,जीव द्रव्य ज्ञान भी है व् ज्ञेय भी है ,शेष द्रव्य  ज्ञेय ही हैं ,जानने वाला जीव संसार अवस्था में कम से कम  चार प्राणों से जीता है , प्रवक्ता डॉ. एम.एल जैन ने बताया की दि॒तीय प्रवचन शिविर के प्रेरणा स्त्रोत बा.ब्रा.सुमतप्रकाश जी द्वारा पांच समवाय विषय पर सारगर्भित लोकिक उधाहरणों द्वारा समझाया व् उन्होंने इस प्रकार प्रशिक्षण शिविर में बालक एवं बालिकाओं को भरी संख्यां में उपस्तिथि एवं रूचि देखकर उन्हें भावी सिद्ध बताया , प्रवक्ता डॉ. एम.एल जैन ने बताया की इस शिविर में 600 छात्र-छात्राएं प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं.50 वर्षों में शिविर की श्रंखला पर आज चित्र प्रदर्शनी का उद्घाटन श्री गिरीश जैन इंदौर व् श्री अक्षय मोदी मेंनपुरी ने किया.इस अवसर पर वरिष्ठ विद्वान श्री रतनचंद जी भारिल्ल, पं डॉ.हुकुमचंद भारिल्ल व् पं ज्ञानचंद जैन मुख्य संयोजक मलुकचंद जैन व् शिविर अध्यक्ष चिन्मय बडकुल ,सुभाष सराफ सहित अनेक अतिथि गण उपस्थित थे ,अंग्रेजी माध्यम के बालक एवं बालिकाओं का प्रशिक्षण पं आराध्य टडैया मुंबई व् अनेक सहयोगीयों द्वारा किया जा रहा है ,शिविर में प्रतिदिन हजारों शिविर्रार्थि द्वारा भरी गर्मी क मौसम में भी धार्मिक प्रशिक्षण लेना जारी है , प्रवक्ता डॉ. एम.एल जैन ने बताया दिनांक 20 मई से 25 मई  तक देश के अनेक स्थानों से अतिथियों के आगमन की स्वीकृति लगातार मिल रही है .

प्रो. गिरीष सक्सेना ने सिंगापुर में गोल्ड पदक जीतकर भारत का परचम लहराया
  • सिंगापुर (एषिया) में 19 वीं एषियन (अंतर्राष्ट्रीय) मास्टर्स एथलेटिक्स चैम्पियनषिप स्पर्धा में जीता पदक
vidisha news
विदिषा-18 मई 2016/सिंगापुर के सिंगापुर स्पोर्टस हब एवं होम आॅफ एथलेटिक्स स्टेडियम में 19 वीं अंतर्राष्ट्रीय मास्टर्स एथलेटिक्स चैम्पियनषिप 2016 का आयोजन किया गया। इस स्पर्धा में भारत सहित लगभग 26 देषों ने विभिन्न खेलों में हिस्सा लिया। जिनमें भारत के लगभग 300 खिलाड़ियों की विभिन्न खेलों में भागीदारी रही। इनमें म.प्र. के तीन खिलाड़ी संजय सरकार, विनोद सोनकिया एवं गिरीष कुमार सक्सेना ने अलग-अलग खेलों में भाग लिया। प्रो. गिरीष कुमार सक्सेना (अध्यक्ष मास्टर्स एथलेटिक्स क्लब जिला विदिषा) ने 2000 मीटर स्टीपल चेस में भाग लेकर भारत का प्रतिनिधित्व किया और गोल्ड पदक जीतकर विदिषा, म.प्र. एवं भारत का नाम रोषन किया।प्रो. इंजी. गिरीष कुमार सक्सेना की इस विषेष उपलब्धि पर उनके शुभचिंतकों म.प्र. मास्टर्स एथलेटिक्स संघ के अध्यक्ष मुमताज भाई, म.प्र. मास्टर्स एथलेटिक संघ के महासचिव व ज्वाइंट सेकेटरी पी.के. सेमुअल, यषपाल रघुवंषी, डाॅ. नवीन शर्मा, डाॅ. पियूष सक्सेना, नगरपालिका अध्यक्ष मुकेष टण्डन, विनोद कटारे, पूर्व विधायक गुरूचरण सिंह, राजेन्द्र सोनकर, पूर्व विधायक डाॅ. मेहताब सिंह यादव, विदिषा स्टेडियम की इंचार्ज श्रीमती वंदना सक्सेना, सांसद मुनव्वर सलीम, डाॅ. विनय पाण्डेय, संतोष सक्सेना, इंजी. अजीत शरण, दौलत परिहार, अषोक वासुदेव, चरणजीत, इंजी. तारे, डाॅ. राजपूत, हस्सू भाई, रफीक भाई, संजय सरकार, विनोद सोनकिया, डाॅ. नीरज निगम, रिटा. डीएसपी श्री पाटिल, नवभारत के फोटोग्राफर शाहिद भाई, बीआर राय, एड. प्रकाष जोषी, गिरधर सक्सेना, एसएटीआई के डायरेक्टर डाॅ. जेएस चैहान, प्राचार्य आरके सोनी, श्रीमती रंजना वर्मा, श्रीमती कल्पना निगम, जैन काॅलेज के प्राचार्य श्री गंगेले, प्रो. रवि मोहन, एड. दीपक, अनिल वर्मा, देवेष आर्य, एसपी सिंह, रूद्रप्रताप सिंह, अनिल प्रतापसिंह, ओपी साहू, केके साहू, इंजी. श्यामसिंह, इंजी. गायकवाड़, इंजी. जगदीष अरोरा, विष्णु गोयल, राजेन्द्र गुप्ता, दिनेष माहेष्वर, प्राचार्य श्री राठी, इंजी. हेमंत टंडन, अजयपुरी, शैलेन्द्र सिंह राठौर, डाॅ. शैलेन्द्र कटारिया आदि ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं। 

पत्रकारों का उत्पीड़न व हत्या करने वालों पर लगे रासुका

0
0
  • काशी पत्रकार संघ के तत्वावधान में निकला जुलूस 

rasuka-should-impose-on-jusrtnalist-killer
वाराणसी (सुरेश गांधी )।स्वस्थ लोकतंत्र के लिए कलम की आजादी जरूरी है। परन्तु राजनीति के अपराधीकरण के चलते आये दिन पत्रकारों और मीडियाकर्मियों पर हमले हो रहे हैं, हत्याएं हो रही हैं। बिहार के सिवान में पत्रकार राजेदव रंजन और झारखण्ड के चतरा में टीवी पत्रकार इन्द्रदेव की हत्या के बाद भी सिलसिला थमा नहीं और अगले ही दिन मथुरा के रत्नेश चैहान की भी गोली मारकर हत्या कर दी गयी। सच का पक्ष लेने वाले पत्रकारों पर हमले जारी हैं। इस अतिसंवेदनशील मुद्दे पर केन्द्र और प्रदेश सरकार की कुम्भकर्णी नींद टूटनी चाहिए। मिशन की पत्रकारिता करने वालों के पीछे सभ्यसमाज हमेशा खड़ा रहता है। यह बातें बुधवार को पूर्वाह्न काशी पत्रकार संघ के तत्वावधान में पत्रकारों की हत्या के विरोध में निकले जुलूस के बाद सभा में पत्रकारों ने कहीं। इसके पहले जुलूस लहुराबीर स्थित आजाद पार्क से शुरु होकर कबीर चैरा होता हुआ पराड़कर स्मृति भवन पहुंच कर सभा में तब्दील हो गयी।

विधायक अजय राय ने कहा कि पत्रकार ही समाज को आइना दिखाते हैं। आइना क्षतिग्रस्त होगा तो शक्ल भी बदसूरत नजर आएगी। पत्रकारों की सुरक्षा जरूरी है। विधायक रविन्द्र जायसवाल ने पत्रकारों के हत्यारों पर धारा 302 के साथ-साथ रासुका लगाने की जोदार वकालत की। समाजसेवी और उधमी आर के चैधरी, सतीश चैबे, हैप्पी माडल की निदेशिका नीता सिंह, लक्ष्मी हॉस्पीटल के निदेशक डा अशोक राय, संकल्प  ट्यूटोरियल के अशोक चैरसिया, डा एस एस गांगुली, प्रजानाथ शर्मा, दयाशंकर मिश्र ‘दयालु’, सीताराम केशरी, बैजनाथ सिंह, शैलेंद्र सिंह, प्रेम मिश्र, एडवोकेट अजय मुखर्जी, दुर्गाप्रसाद गुप्त, मुकेश जायसवाल ने कहा की पत्रकारों की वेदना सम्वेदना में हम सब उनके साथ हैं। संचालन प्रेस क्लब अध्यक्ष डा अत्रि भारद्वाज, और धन्यवाद ज्ञापन काशी पत्रकार संघ के अध्यक्ष बी बी यादव ने किया। शांति मार्च में प्रेस क्लब के मंत्री जितेन्द्र श्रीवास्तव, शुभाकर दूबे, संजय अस्थाना, अरूण मिश्रा, मंसूर आलम, सुभाष सिंह, शंकर चतुर्वेदी, सुनील शुक्ला, देवकुमार केशरी, नरेन्द्र यादव, पुरूषोत्तम चतुर्वेदी, शैलेश चैरसिया, संतोष चैरसिया, राजेश, राकेश सिंह, राजेश अग्रहरी, अरविन्द कुमार, दिलीप कुमार, विमलेश चतुर्वेदी, विजयशंकर गुप्ता ‘बच्चा’, अमित शर्मा, प्रमोद, सोमनाथ, सहित बड़ी संख्या में समाज सेवी व पत्रकार शामिल हुए।

पंजाब नेशनल बैंक को 5367 करोड़ रुपये का नुकसान

0
0
5367-carore-loss-to-punjab-national-bank
नयी दिल्ली 18 मई, गैर-निष्पादित परिसंपत्ति (एनपीए) में तेज बढ़ोतरी के कारण सार्वजनिक क्षेत्र के प्रमुख बैंक पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) को 31 मार्च को समाप्त वित्त वर्ष की अंतिम तिमाही में 5367.14 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है। वित्त वर्ष 2014-15 की समान तिमाही में उसने 306.56 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा कमाया था। निदेशक मंडल की आज यहाँ हुई बैठक के बाद बैंक ने तिमाही तथा वार्षिक वित्तीय आँकड़े जारी किये। इसके अनुसार, बैंक का सकल एनपीए 31 मार्च 2015 के 25694.86 करोड़ रुपये (कुल ऋण उठाव का 6.55 प्रतिशत) से बढ़कर 31 मार्च 2016 को 55818.33 करोड़ रुपये (12.90 प्रतिशत) पर पहुँच गया। शुद्ध एनपीए भी 4.06 प्रतिशत से बढ़कर 8.61 प्रतिशत पर पहुँच गया। एनपीए के लिए प्रावधान करने से बैंक को नुकसान हुआ है। तिमाही के दौरान उसकी कुल आमदनी भी 13455.65 करोड़ रुपये की तुलना में 1.33 प्रतिशत घटकर 13276.19 करोड़ रुपये रह गई। 

नुकसान में होने के कारण निदेशक मंडल ने शेयरधारकों को कोई लाभांश नहीं देने का फैसला किया है। पूरे वित्त वर्ष के दौरान समग्र आधार पर बैंक को 3689.77 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है। वित्त वर्ष 2014-15 में उसे 3399.60 करोड़ रुपये का लाभ हुआ था। इस दौरान उसकी कुल आमदनी में 5.28 फीसदी का इजाफा हुआ है। यह 54884.42 करोड़ रुपये से बढ़कर 57780.47 करोड़ रुपये पर पहुँच गया।

स्टिंग मामला: नयी अधिसूचना मानने से सीबीआई का इन्कार

0
0
sting-probe-case-cbi-refuses-to-accept-new-notification
नयी दिल्ली 18 मई, केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने स्टिंग मामले में मुख्यमंत्री हरीश रावत से पूछताछ की अनुमति वापस लेने की उत्तराखंड सरकार की नयी अधिसूचना को मानने से आज इन्कार कर दिया। सीबीआई सूत्रों ने बताया कि इस बाबत विधि अधिकारियों से विस्तृत चर्चा करने के बाद सीबीआई इस नतीजे पर पहुंची है कि इस संबंध में राज्य सरकार की 15 मई की अधिसूचना तर्कसंगत नहीं है। गौरतलब है कि पिछले दिनों सीबीआई ने कहा था कि वह इस मामले में विधि अधिकारियों से मशविरा करेगी, उसके बाद ही कोई फैसला लिया जाएगा। उत्तराखंड सरकार ने उस अर्जी को रद्द करने का फैसला किया है जिसमें मुख्यमंत्री हरीश रावत के उस स्टिंग की जांच सीबीआई से कराने का अनुरोध किया था। 

इस स्टिंग वीडियो में वह विधायकों को 15-20 लाख रुपये में खरीदने की बात करते हुए दिखाई दे रहे थे। श्री रावत ने पहले तो इस वीडियो को फर्जी बताया था, पर बाद में उन्होंने स्वीकार किया था कि वीडियो में वही हैं और आवाज़ भी उनकी ही है और उन्होंने यह सब मजाक में कहा था। इसी वीडियो की जांच सीबीआई कर रही थी और श्री रावत एक बार सीबीआई के सामने पेश भी हो चुके हैं जहां उनसे लंबी पूछताछ की गई, परंतु दूसरी पेशी पर वह नहीं जा सके और दूसरी तारीख सीबीआई से मांगी थी।

अधिक सरकारी बैंकों की जरूरत नहीं : जेटली

0
0
no-need-more-government-banks-jaitley
नयी दिल्ली 18 मई, देश के सबसे बडे वाणिज्यिक बैंक भारतीय स्टेट बैंक में उसके पांच अनुषंगी बैंकों के विलय प्रस्ताव के विरोध पर कर्मचारियों के हडताल करने की धमकी के बीच वित्त मंत्री अरूण जेटली ने आज कहा कि देश में अधिक सरकारी बैंकों की जरूरत नहीं है। श्री जेटली ने एक निजी टेलीविजन चैनल से कहा कि बैंकों को जोखिम में फंसे ऋण से उत्पन्न तनाव की स्थिति से बाहर लाना पहली प्राथमिकता है और इसके बाद इनके एकीकरण पर विचार किया जाना चाहिए। स्टेट बैंक के अनुषंगी बैंकों स्टेट बैंक आॅफ त्रावणकोर, स्टेट बैंक आॅफ मैसूर, स्टेट बैंक आॅफ हैदराबाद, स्टेट बैंक आॅफ बीकानेर एंड जयपुर और स्टेट बैंक आॅफ पटियाला के कर्मचाारियों ने विलय के प्रस्ताव के विरोध में 20 मई को हड़ताल करने की चेतावनी दी है। 

आईडीबीआई बैंक में सरकार के अपनी हिस्सेदारी बेचने का कर्मचारियों द्वारा किये जा रहे विरोध पर श्री जेटली ने कहा कि यह बैंक के लिए अच्छा है। वित्त मंत्री वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) के बारे में पूछे जाने पर कहा कि विपक्षी दलों को इससे जुड़े विधेयक को पारित कराना चाहिए और यदि ऐसा नहीं होता है तो ससंद को अपना काम करना चाहिए। उन्होंने कहा कि जहां तक जीएसटी का सवाल है तो अब बहुत हो गया। उन्होंंने कहा कि सरकार जीएसटी लागू करने के लिए पूरी तरह तैयार है।

वी के सिंह संसद छोड़कर निगम में जाएं : कांग्रेस

0
0
insteed-of-parliament-vk-singh-should-go-to-corporation-congress
नयी दिल्ली, 18 मई, राजधानी में अकबर रोड का नाम बदलकर महाराणा प्रताप रोड रखने की केंद्रीय मंत्री जनरल वी के सिंह की मांग पर कांग्रेस ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए आज कहा कि जनरल सिंह को मंत्री पद से इस्तीफा देकर नगर निगम में चले जाना चाहिए। कांग्रेस प्रवक्ता मनीष तिवारी ने यहां 24, अकबर रोड स्थित पार्टी मुख्यालय में संवाददाता सम्मेलन में कहा कि सड़कों का नाम बदलने का काम नगर निगम करता है। जनरल सिंह नाम बदलने पर ही ध्यान दे रहे हैं तो उन्हें संसद छोड़कर निगम में चले जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि अकबर रोड का नाम बदलने की मांग के पीछे असली मंशा यह है कि सरकार के काम पर कोई सवाल नहीं उठाए। सरकार के मंत्री इसी तरह के अनाप शनाप मामलों में लोगों को उलझाए रखना चाहते हैं और लगातार इस तरह के बयान दे रहे हैं। 

उन्होंने इसे बेतुकी मांग बताया और कहा कि यह लोगों का ध्यान बांटने की कोशिश है। अभिनेता ऋषि कपूर द्वारा गांधी नेहरू परिवार के नाम पर ही सड़कों तथा अन्य सरकारी संस्थानों का नाम रखे जाने का विरोध किए जाने के संबंध में पूछे गए सवाल पर उन्होंने अभिनेता के अस्तित्व पर ही प्रश्नचिह्न लगाते हुए कहा “कौन है यह ऋषि कपूर। समाज सेवा में उनका योगदान क्या है।”

राजनाथ,पर्रिकर और जेटली ने की कश्मीर पर बैठक

0
0
kashmir-issue-meeting-of-rajnath-jaitley-and-parrikar
नयी दिल्ली 18 मई, केन्द्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने आज यहां वित्त मंत्री अरूण जेटली, रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर और प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्य मंत्री डा जितेन्द्र सिंह के साथ एक उच्च स्तरीय बैठक में जम्मू कश्मीर से जुडे विभिन्न मुद्दों की समीक्षा की। श्री सिंह ने पिछले 15 दिनों में दूसरी बार कश्मीर से जुडे मुद्दों पर उच्च स्तरीय बैठक की है। आज हुई बैठक में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल तथा तीनों मंत्रालयों के वरिष्ठ अधिकारियों ने भी हिस्सा लिया। 

श्री पर्रिकर ने बैठक के बाद कहा कि इसमें जम्मू कश्मीर से जुडे विभिन्न मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गयी लेकिन किसी भी मुद्दे पर कोई निर्णय नहीं लिया गया। डा़ सिंह ने कहा कि यह नियमित अंतराल पर होने वाली समीक्षा बैठक थी जिसमें राज्य से जुडे सभी मुद्दों की समीक्षा की गयी। सूत्रों के अनुसार बैठक में विस्थापित कश्मीरी पंडितों , सेना द्वारा राज्य को लौटायी जाने वाली कुछ भूमि और नियंत्रण रेखा से जुडे मामलों के साथ साथ कई अन्य मुद्दों पर चर्चा की गयी। श्री सिंह ने गत पांच मई को भी श्री पर्रिकर, जम्मू कश्मीर के राज्यपाल एन एन वोहरा और श्री डोभाल के साथ राज्य से जुडे मुद्दों पर चर्चा की थी।

कांग्रेस के नौ बागी विधायक भाजपा में शामिल

0
0
nine-rebel-mla-of-congress-joins-bjp
नयी दिल्ली, 18 मई, उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा समेत कांग्रेस के नौ बागी विधायक आज रात भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गये । भाजपा की सदस्यता ग्रहण करने वाले कांग्रेस के इन बागी विधायकों में पूर्व मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा के अलावा पूर्व मंत्री हरक सिंह रावत, अमृता रावत, सुबोध उनियाल, शैलारानी रावत, प्रणव सिंह चैम्पियन, शैलेन्द्र मोहन सिंघल, उमेश शर्मा काउ तथा प्रदीप बत्रा शामिल हैं । इस अवसर पर उत्तराखंड प्रदेश भाजपा अध्यक्ष अजय भट्ट, पार्टी के वरिष्ठ नेता तथा पूर्व मुख्यमंत्री भगत सिंह कोश्यारी तथा सतपाल महाराज और कुछ अन्य नेता उपस्थित थे। इन विधायकों काे पार्टी में शामिल करने का फैसला आज ही भाजपा की कोर ग्रुप की बैठक में लिया गया था। 

भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने उत्तराखंड के पार्टी नेताओं के साथ बैठक में भी इस संबंध में चर्चा की थी । कांग्रेस के इन नौ विधायकों को उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ने सदन की सदस्यता के अयोग्य घोषित किया था जिसे नैनीताल उच्च न्यायालय ने भी सही ठहराया था। बागी विधायकों ने इसके खिलाफ उच्चतम न्यायालय में अपील की हुई है। इन विधायकों ने गत 18 मार्च को विधानसभा में विनियोग विधेयक पारित कराने के दौरान भाजपा सदस्यों के साथ मत विभाजन की मांग की थी । बताया जाता है कि उत्तराखंड भाजपा के कुछ नेता इन विधायकों को पार्टी में शामिल करने के खिलाफ थे लेकिन पार्टी के राष्ट्रीय नेताओं ने अंतत: उन्हें पार्टी में शामिल करने का निर्णय लिया।

इन बागी विधायकों ने भाजपा में शामिल होने से पूर्व पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह से मुलाकात की थी। बताया जाता है कि कांग्रेस की एक अन्य विधायक रेखा आर्य ने भी भाजपा में शामिल होने की इच्छा जतायी है लेकिन वह आज मौजूद नहीं थीं। कांग्रेस के इन नौ विधायकों को उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ने सदन की सदस्यता के अयोग्य घोषित किया था जिसे नैनीताल उच्च न्यायालय ने भी सही ठहराया था। बागी विधायकों ने इसके खिलाफ उच्चतम न्यायालय में अपील की हुई है। इन विधायकों ने गत 18 मार्च को उत्तराखंड विधानसभा में विनियोग विधेयक पारित कराने के दौरान भाजपा सदस्यों के साथ मत विभाजन की मांग की थी। बताया जाता है कि उत्तराखंड भाजपा के कुछ नेता इन विधायकों को पार्टी में शामिल करने के खिलाफ थे लेकिन पार्टी के राष्ट्रीय नेताओं ने अंतत: उन्हें पार्टी में शामिल करने का निर्णय लिया। केन्द्र सरकार ने गत 27 मार्च काे उत्तराखंड में राष्ट्रपति शासन लगा दिया था जिसे श्री हरीश रावत ने नैनीताल उच्च न्यायालय में चुनौती दी थी। इसके बाद न्यायालय ने वहां राष्ट्रपति शासन हटाने का फैसला दिया था जिसे केन्द्र में उच्चतम न्यायालय में चुनौती दी थी। बाद में शीर्ष अदालत ने राज्य विधानसभा में शक्ति परीक्षण करवाया था जिसमें श्री रावत ने अपना बहुमत साबित कर दिया था। इसके बाद केन्द्र सरकार ने उच्चतम न्यायालय से कहा था कि वह राज्य से राष्ट्रपति शासन हटाना चाहती है जिसकी न्यायालय ने अनुमति दे दी थी और राज्य से राष्ट्रपति शासन हटा दिया गया था और रावत सरकार बहाल हो गयी थी।

रियो में स्वर्ण पदक जीतना है लक्ष्य : हीना

0
0
rio-gold-destination-heena-sidhu
मुंबई ,18 मई, स्टार महिला निशानेबाज हीना सिद्धू ने कहा है कि उनका लक्ष्य इसी वर्ष होने वाल रियो ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीतकर देश को महिला वर्ग में पहली बार स्वर्णिम सफलता दिलाना है। 26 वर्षीय हीना का यह दूसरा ओलंपिक होगा। इससे पहले उन्होंने वर्ष 2010 में लंदन ओलंपिक में हिस्सा लिया था लेकिन वह वहां कोई भी पदक हासिल नहीं कर सकी थीं। उन्होंने कहा कि वह इस बार देश के करोड़ों खेल प्रशंसकों की अपेक्षाओं पर खरा उतरने के लिये कोई कसर नहीं छोड़ेंगी। उन्होंने कहा,“ मैं जानती हूं कि ओलंपिक जैसे मेगा टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाले सभी प्रतिभागियों पर भारी दबाव होगा लेकिन यह दबाव हमसे पदक जीतने की अपेक्षाओं के चलते आता है और यही हमें अच्छा करने की प्रेरणा भी देता है।” हीना रियो में 10 मीटर और 25 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में हिस्सा लेंगी। स्टार निशानेबाज ने कहा,“ मैं रियो के लिये कड़ी मेहनत कर रही हूं और मेरी कोशिश वहां अपना सर्वश्रेष्ठ देने की होगी। मैं भारी दबाव के चलते पिछले ओलंपिक में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पायी थी लेकिन इस बार मैंने दबाव मुक्त होकर अपना नैसर्गिक प्रदर्शन करने का निर्णय लिया है।” उन्होंने कहा,“ प्रतियोगिता के दौरान यदि मैं पदक जीतने के बारे में सोचूंगी तो मेरा आत्मविश्वास डगमगायेगा और मेरा प्रदर्शन प्रभावित होगा। इसलिये मैंने पदक की चिंता किये बिना अपना स्वाभाविक प्रदर्शन करने का लक्ष्य रखा है।” 

भारत ने अब तक महिला वर्ग में तीन व्यक्तिगत पदक हासिल किये हैं लेकिन इसमें से एक भी पदक निशानेबाजी से नहीं हैं। निशानेबाजी विश्वकप खिताब अपने नाम करने वाली और राष्ट्रमंडल खेलों में रजत पदक जीतने वाली हीना ने कहा कि उनका लक्ष्य इस बार पदकों के सूखे को समाप्त कर देश के लिये पहला स्वर्ण पदक जीतना है। हीना ने कहा,“ मैं लंदन ओलंपिक के बाद से काफी परिपक्व हो गयी हूं। मैंने पिछले ओलंपिक के बाद कई बेहद दबाव वाले मुकाबलों में हिस्सा लिया है और इस दौरान मेरे खेल में काफी सुधार हुआ है। मैंने कई अहम टूर्नामेंटों में पदक जीते हैं जिससे मेरे आत्मविश्वास में बढ़ोत्तरी हुयी है। मैं रियों में स्वर्ण हासिल करने के लक्ष्य के साथ उतर रही हूं और मुझे पूरी उम्मीद है कि मैं वहां पदक जीतने में सफल रहूंगी।” उल्लेखनीय है कि लंदन ओलंपिक के बाद हीना ने वर्ष 2013 में जर्मनी में सम्पन्न निशानेबाजी विश्वकप में 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा का स्वर्ण पदक अपने नाम किया था। इसके अलावा इसी वर्ष जनवरी में उन्होंने एशिया ओलंपिक क्वालीफाइंग टूर्नामेंट में स्वर्ण पदक जीता था। भारत की तरफ से निशानेबाजी में एकमात्र स्वर्ण पदक वर्ष 2008 में अभिनव बिंद्रा ने 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा में जीता था। 

फेडरेशन नरसिंह को भेजने पर कायम : बृजभूषण शरण सिंह

0
0
sushil-narsingh-dispute
नयी दिल्ली, 18 मई, भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह ने सुशील कुमार और नरसिंह यादव के बीच ट्रायल के विवाद पर बुधवार को एक लंबी बैठक के बाद एक बार फिर कहा कि महासंघ का पहले का स्टैंड कायम है और वह ट्रायल के मामले में अपना दृष्टिकोण 27 मई को दिल्ली उच्च न्यायालय में रखेंगे। दिल्ली उच्च न्यायालय के निर्देश के बाद बृजभूषण ने महासंघ के मुख्यालय पर सुशील के साथ बैठक की। यह बैठक डेढ़ घंटे तक चली। अदालत के निर्देश के अनुसार बैठक में महासंघ की महासचिव वी एन प्रसून, वरिष्ठ उपाध्यक्ष आई डी नानावती और मुख्य कोच जगमिंदर भी शामिल हुए। सुशील के साथ बैठक में उनके गुरु महाबली सतपाल भी मौजूद थे। रियो ओलंपिक से पहले देश का सबसे बड़ा मुद्दा बन चुके इस मामले में फेडरेशन इस बात पर कायम है कि जिस पहलवान ने ओलंपिक कोटा हासिल किया है वही रियो जाएगा। अदालत ने सुशील की ट्रायल की मांग की याचिका पर मंगलवार काे फेडरेशन से कहा था कि वह सुशील के साथ बैठक कर उनका पक्ष सुने। बृजभूषण ने इस लंबी बैठक के बाद प्रतीक्षारत मीडियाकर्मियों से कहा “सुशील ने बैठक में हमारे सामने ट्रायल की ही बात रखी थी। हमने उनकी बात को ध्यान से सुना और मैने सुशील से खुद कहा कि यदि वह मेरी जगह होते तो क्या करते। सुशील देश के बड़े पहलवान हैं और कुश्ती में उनके अभूतपूर्व योगदान से इनकार नहीं किया जा सकता। लेकिन दूसरी तरफ नरसिंह यादव कोटा लाये हैं औैर लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। ऐसे में हम उनके साथ कैसे नाइंसाफी कर सकते हैं।” ट्रायल के सवाल को बार बार पूछे जाने पर बृजभूषण ने भी बार बार एक ही बात कही कि उनका पुराना स्टैंड कायम है और ट्रायल कराया जाये या ना कराया जाये इसपर फेडरेशन अपना दृष्टिकोण 27 मई को अदालत में रखेगी। उन्हाेंने कहा “मामला अभी अदालत के विचाराधीन है और वह अभी ट्रायल को लेकर कुछ नहीं कह सकते।”

यह पूछने पर कि यदि उच्च न्यायालय 74 किग्रा वर्ग में सुशील और नरसिंह का ट्रायल कराने का फैसला देता है तो उस सूरत में महासंघ क्या करेगा, बृजभूषण ने कहा “देखिए मैं एक बात साफ कर दूं यदि अदालत ट्रायल के लिए फैसला देती है तो यह मामला थमने वाला नहीं है। नरसिंह भी इस मामले में एक पक्ष हैं और फिर यह मामला उच्चतम न्यायालय तक भी जा सकता है। अदालत फिर जो फैसला देगी उसके आधार पर फेडरेशन अपना रुख तय करेगी।” बृजभूषण ने इस तरह साफ संकेत दे दिया कि वह ट्रायल के लिए कतई तैयार नहीं हैं। उन्होंने कहा “मैंने कभी सुशील को ट्रायल के लिए आश्वासन नहीं दिया था। फेडरेशन किसी एक के लिए नहीं बनी है। नरसिंह का प्रदर्शन लगातार अच्छा बना हुआ है, इस बात को हम नजरअंदाज नहीं कर सकते हैं। सुशील ने बैठक में ट्रायल की ही बात उठाई थी। हमें अब अपना दृष्टिकोण अदालत में रखना है जिसे हम सार्वजनिक नहीं कर सकते।” उन्होंने कहा “बैठक अच्छे माहौल में हुई और किसी भी तरह का कोई तनाव नहीं था। अदालत ने सुशील के साथ बैठक में फेडरेशन के महासचिव, वरिष्ठ उपाध्यक्ष और मुख्य कोच को शामिल करने के लिए कहा था जो हमने किया। सुशील के साथ उनके गुरु सतपाल भी आये थे और हमने उन्हें भी बैठक में शामिल होने दिया क्याेंकि यह एक मैत्रीपूर्ण बैठक थी।” कोच जगमिंदर बैठक में देर से पहुंचे थे जबकि फेडरेशन के पूर्व अध्यक्ष और आजीवन संरक्षक जी एस मंडेर भी देर से बैठक में शामिल हुए। बृजभूषण ने पत्रकरों के बार बार पूछने के बावजूद ट्रायल को लेकर कुछ नहीं कहा। उनका यही मानना था कि फेडरेशन अपने पुराने स्टैंड पर कायम है। 

मौजूदा हालात में ट्रायल से ही होगा फैसला : सुशील

0
0
only-trial-will-made-result-sushil-kumar
नयी दिल्ली, 18 मई, दो बार के ओलंपिक पदक विजेता पहलवान सुशील कुमार ने आेलंपिक कोटा हासिल कर चुके पहलवान नरसिंह यादव के साथ ट्रायल कराने की अपनी मांग से उठे विवाद में भारतीय कुश्ती महासंघ के सामने बुधवार को लंबी बैठक में अपना पक्ष रखने के बाद कहा कि मौजूदा हालात ऐसे हो चुके हैं जिसमें ट्रायल से ही फैसला होगा। सुशील अपने गुरु महाबली सतपाल के साथ कुश्ती महासंघ के मुख्यालय में डेढ़ घंटे तक चली बैठक में अपना पक्ष रख रहे थे। दिल्ली उच्च न्यायालय ने मंगलवार को सुशील की 74 किग्रा वर्ग में ओलंपिक कोटा हासिल कर चुके नरसिंह यादव के ओलंपिक ट्रायल कराने की साचिका पर सुनवाई करते हुए महासंघ को निर्देश दिया था कि वह इस मामले में सुशील का पक्ष सुने। शाम चार बजे शुरु हुई बैठक के डेढ़ घंटे चलने के बाद सुशील जैसे ही कमरे से बाहर निकले संवाददाताओं ने उन्हें घेर लिया। सुशील ने कहा “मैंने बैठक में यही कहा कि नरसिंह के साथ मेरा ट्रायल होना चाहिए। नरसिंह मेरा साथी पहलवान है, उसने देश के लिए ओलंपिक कोटा हासिल किया है, मैं उसका सम्मान करता हूं लेकिन मौजूदा हालात इस स्तर पर पहुंच चुके हैं कि ट्रायल से ही फैसला हो सकता है। यह पूछने पर कि उनकी मांग पर महासंघ के अधिकारियों की क्या प्रतिक्रिया थी, सुशील ने कहा “मुझे अपनी बात रखनी थी जो मैंने रख दी कि मैं ट्रायल चाहता हूं। हम अब बैठक से बाहर आ चुके हैं और अब उनकी बैठक चलेगी जिसमें उन्हें जो फैसला करना होगा, करेंगे।”

सुशील ने साथ ही कहा “मेरा काम मेहनत करना है जो मैं हमेशा करता रहूंगा। मुझे जो सम्मान देशवासियों ने दिया है, मैं उस पर हमेशा खरा उतरने की कोशिश करुंगा। मुझे देश से ही नहीं बल्कि अमेरिका, आस्ट्रेलिया और कनाडा के लोगों से भी समर्थन मिल रहा है। पूरा देश मेरे साथ है। अधिकारियों का काम अपना है और वे अपना काम करते रहेंगे।” ओलंपिक पदक विजेता पहलवान ने कुश्ती महासंघ के साथ किसी भी तरह की नाराजगी से इंकार कर दिया। उन्होंने कहा “मैं फेडरेशन से कतई नाराज नहीं हूं बल्कि मैं तो फेडरेशन का शुक्रगुजार हूं जिसने हमेशा मेरा सहयोग किया।” बैठक में कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह, महासचिव वी एन प्रसून, वरिष्ठ उपाध्यक्ष आई डी नानावती और मुख्य कोच जगमिंदर मौजूद थे। 

महाराष्ट्र ले जाये जा रहे 25 किशोर मुक्त,10 गिरफ्तार

0
0
bihar map
शिवहर 18 मई, बिहार में शिवहर जिले के नगर थाना क्षेत्र से आज पुलिस ने बाल श्रम के लिए महाराष्ट्र ले जाये जा रहे 25 किशोरों को मुक्त कराकर 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया । पुलिस अधीक्षक प्रकाश नाथ मिश्रा ने यहां बताया कि सूचना मिली थी कि कुछ लोग बच्चों को लेकर महाराष्ट्र जाने वाले हैं। इसी आधार पर उनके नेतृत्व में नवाब उच्च विद्यालय के निकट घेराबंदी कर एक ट्रक पर सवार 25 किशोरों को मुक्त करा लिया गया । उनकी उम्र 12 से 15 वर्ष के बीच थी । उन्होंने बताया कि मौके पर 10 दलालों को भी गिरफ्तार किया गया है । 

श्री मिश्रा ने बताया कि मुक्त कराये गये सभी किशोर जिले के तरियानी थाना क्षेत्र के कोट्ठा गांव के निवासी हैं। उनके परिजनों से संपर्क कर किशोरों को सौंपने की कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार लोगों में दो महाराष्ट्र के मिनी मुंबई के निवासी हैं जबकि आठ बिहार के विभिन्न जिलों के रहने वाले हैं। पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है। 

चतरा पत्रकार हत्याकांड: लालू ने पूछा , कहाँ गए गलाफाड़ खोखली दलीलें देने वाले

0
0
lalu-on-chatra-journaqlist-killing
पटना 18 मई, झारखंड के चतरा में टीवी पत्रकार अखिलेश प्रताप सिंह की हत्या के मामले में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) विधायक के एक नजदीकी के शामिल होने की खबर के बाद राष्ट्रीय जनता दल (राजद) अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने भाजपा पर जमकर निशाना साधा और कहा कि टेलीविजन पर खोखली दलीलें देने वाले इस मामले में चुप क्यों है। 


श्री यादव ने माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर पुलिस के खुलासे से संबंधित रिपोर्ट का हवाला देते हुए लिखा , “ चोर मचाए शोर...अब कहाँ गए भाजपाई, राष्ट्रपति शासन, जंगलराज और टीवी स्क्रीन पर गलाफाड़ खोखली दलीलें देने वाले। मालूम हो कि12 मई की रात ताजा टीवी के पत्रकार अखिलेश प्रताप सिंह उर्फ इंद्रदेव यादव की देवरिया पंचायत सचिवालय के पास गोली मार कर हत्या कर दी गयी थी। पत्रकार हत्याकांड में पुलिस ने सिमरिया के भाजपा विधायक गणेश गंझू के प्रतिनिधि सूरज साव को गिरफ्तार किया है। 


मीडिया को नसीहत देते हुए श्री यादव ने एक अन्य ट्वीट में कहा , “ बिहार के खिलाफ नकारात्मक खबरें बेचना व्यापार बन गया है। जैसे अच्छी एवं नकली दवा होती हैं, वैसे अच्छा एवं गलत मीडिया भी होता है। ” राजद सुप्रीमों ने नेशनल क्राईम रिकार्ड ब्यूरो ने ताजा आंकड़ों का हवाला देते हुए कहा कि पाखंडी भाजपा जब राज्य की गठबंधन सरकार में शामिल थी तो राज्य में हत्या का ग्राफ सर्वाधिक था लेकिन जब से राज्य में महागठबंधन बनी है , यह पिछले कई सालों के मुकाबले कम है। 

आतंकवाद को किसी भी रूप में बर्दाश्त नहीं किया जाना चाहिए : राष्ट्रपति

0
0
terror-should-not-acceptable-pranab
नयी दिल्ली 18 मई, राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी ने कहा है कि प्रत्येक देश को आतंकवाद को किसी भी रूप में बर्दाश्त नहीं करना चाहिए और कोई नरमी नहीं दिखानी चाहिए। श्री मुखर्जी ने 24 से 27 मई तक चीन की अपनी यात्रा से पहले एक चीनी टेलीविजन चैनल को दिये साक्षात्कार में कहा कि भारत का मानना है कि प्रत्येक देश की ऐसी नीति होनी चाहिए जिसमें आतंकवाद की कोई जगह न हो। कोई भी देश आतंकवाद को किसी भी रूप में बर्दाश्त न करे। 


उन्होंने कहा, ‘‘भारत का हमेशा मानना रहा है कि प्रत्येक देश आतंकवाद को किसी भी रूप में बर्दाश्त न करे और इसके हर रूप का विरोध हो। भारत और चीन दोनों बहु-सांस्कृतिक और अनेक जातियों वाला देश है। यदि दोनों देश आतंकवाद के खात्मे के लिए एकजुट हों जाएं तो इसका असर निश्चित तौर पर नजर आएगा।’’ श्री मुखर्जी ने कहा कि वह दोनों देशों के बीच के व्यापक रिश्ते को उच्च महत्व देते हैं। राष्ट्रपति ने अपनी प्रस्तावित यात्रा के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि उनकी यात्रा से दोनों देशों के नेताओं को अपने विचार साझा करने के अवसर मिलेंगे। 

पत्नी के साथ जबरन यौन संबंध पर कानून मौजूद : मेनका

0
0
law-exixts-for-maretal-rape-menka-gandhi
नयी दिल्ली 18 मई, पत्नी के साथ जबरन यौन संबंध (मैरिटल रेप)पर कानून बनाने के विवाद के बीच केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री मेनका गांधी ने आज कहा कि इस संबंध में कानून मौजूद है लेकिन महिलाएं उसका इस्तेमाल नहीं करती हैं। श्रीमती गांधी ने आज आकाशवाणी के साथ साक्षात्कार में कहा कि अगर कोई महिला अपने पति के साथ यौन संबंध नहीं चाहती है लेकिन उसका पति जबरदस्ती करता है तो इसकी शिकायत की जा सकती है और इस संबंध में कानून मौजूद हैं। घरेलू हिंसा निवारण कानून के तहत जबरन यौन संबंध बनाने की शिकायत की जा सकती है। उन्होंने कहा, ‘ कानून तो हैं और अगर महिलाएं इनका इस्तेमाल करना शुरू करें तो यह अच्‍छा रहेगा। अभी तक तो किसी ने यह कानून इस्‍तेमाल किया भी नहीं है।’ 


उन्होेंने कहा , ‘ देश और दुनिया में यह अक्‍सर होता है। हम झूठ तो बोल नहीं सकते कि कभी नहीं हो सकता लेकिन क्‍या महिला इसकी शिकायत करती है। आज भी डोमेस्टिक वायलंस एक्‍ट में वे शिकायत कर सकती हैं। लेकिन, नहीं करती है। ..... न यहां करती हैं, न लंदन में करती हैं, न वाशिंगटन में करती हैं।’ श्रीमती गांधी ने कहा कि इस शिकायत का मतलब शादी खत्‍म करना है। महिलाओं की आदत है कि वे बहुत कुछ सहती है। यह भी सह जाती है। लेकिन जो नहीं सह पातीं, वे शादी समाप्त करने के लिए इन कानूनों का इस्तेमाल करती हैं। सेरोगेसी से संबंधित सवाल पर उन्होेंने कहा कि सेरोगेसी पर कानून संसद में बन रहा है और इस संबंध में कुछ बोलना उचित नहीं है। 

रक्षा शक्ति विश्वविद्यालय में नामाकंन करने का निदेश

0
0
raksha-shakti-university
रांची 18 मई, झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने झारखण्ड रक्षा शक्ति विश्वविद्यालय में इसी वर्ष से छात्र-छात्राओं का नामाकंन प्रारंभ करने का निदेश दिया है। मुख्यमंत्री श्री दास ने आज प्रोजेक्ट भवन में झारखण्ड रक्षा शक्ति विश्वविद्यालय अध्यादेश 2016 का प्रारूप तैयार करने के लिए आयोजित बैठक में उच्च शिक्षा सचिव अजय कुमार सिंह को इसके लिये सभी औपचारिकतायें और कार्रवाई शीघ्र पूरा करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि झारखण्ड में रक्षा शक्ति विश्वविद्यालय के स्थापित होने से गांव के गरीब एवं आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों को सिक्युरिटी के क्षेत्र में रोजगार प्राप्त होगा। श्री दास ने कहा कि आज का युग विज्ञान का युग है और सिक्युरिटी को व्यापक रूप से परिभाषित किया जाने लगा है। इससे इस क्षेत्र में रोजगार की संभावना बढ़ी है। इस यूनिवर्सिटी से शिक्षा प्राप्त कर विद्यार्थी साईबर सिक्युरिटी, इन्डस्ट्रीयल सिक्युरिटी, सिक्युरिटी मैनेजमेंट, क्रिमिनोलॉजी इत्यादि क्षेत्रों में रोजगार प्राप्त कर सकेंगे। 


इस अवसर पर मुख्यमंत्री के समक्ष रक्षा शक्ति विश्वविद्यालय गुजरात के डी0जी0 विकास सहाय ने पावर प्वाइंट प्रजेन्टेशन के माध्यम से विश्वविद्यालय के स्वरूप, संरचना, विभिन्न प्रकार के कोर्स के साथ-साथ रोजगार की संभावना पर व्यापक प्रकाश डाला। श्री सहाय ने बताया कि गुजरात एवं राजस्थान के बाद इस विश्वविद्यालय को स्थापित करने वाला झारखण्ड तीसरा राज्य होगा। इस विश्वविद्यालय के सभी कोर्स एवं सिलेबस सरकार एवं प्राईवेट कम्पनियों की आवश्यकता के अनुरूप रोजगारोन्मुखी हैं। उन्होंने कहा कि यह विश्वविद्यालय सुरक्षा के क्षेत्र में आयी नयी तकनीक को अविलंब ग्रहण करता है एवं इसकी शिक्षा बच्चों को भी दी जाती है। उदाहरण स्वरूप जी0आई0एस0 आधारित क्राईम मैपिंग, ब्रेन फिंगर प्रिटिंग टेक्नॉलाजी, लेयर्ड व्वाइस ऐनेलाइसिस वीडियो एस्पेक्ट्रल कम्परेटर इत्यादि से संबंधित शिक्षा इसके कोर्स में सम्मिलित हैं। इस युनिवर्सिटी से अपराध से संबंधित आकड़ों के विश्लेशण करते हुए अपराध को कम करने का तकनीकी सुझाव भी प्राप्त होगा। बैठक में मुख्य सचिव राजबाला वर्मा, विकास आयुक्त अमित खरे, पुलिस महानिदेशक डी0के0पाण्डेय, मुख्यमंत्री के सचिव सुनील कुमार वर्णवाल सहित अन्य पदाधिकारीगण उपस्थित थे। 

Viewing all 73702 articles
Browse latest View live




Latest Images