Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74180 articles
Browse latest View live

सीवान मंडल कारागार में छापा,जेल नियमावली के उल्लंघन में 62 हिरासत में

$
0
0
raid-in-siwan-jail
सीवान 18 मई, बिहार के सीवान में पत्रकार राजदेव रंजन हत्या के मामले की जांच में जुटी पुलिस ने आज यहां मंडल कारागार में कैदियों से मुलाकात करने आये 62 लोगों को जेल नियमावली के उल्लंघन के आरोप में हिरासत में ले लिया। पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि हिरासत में लिये लोगों में से कुछ लोग कई गंभीर आपराधिक वारदातों के आरोप में जेल में बंद पूर्व सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन से आये थे। इन लोगों को जेल से मुफस्सिल थाने लाया गया जहां पूछताछ के बाद बांड भरने पर सभी को रिहा कर दिया गया। इन लोगों के पास से 38 मोबाइल फोन जब्त किये गये जिनकी कॉल डिटेल की जांच की जा रही है। 


उल्लेखनीय है कि जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में आज सुबह सीवान मंडल कारागार के मोहम्मद शहाबुद्दीन के वार्ड समेत विभिन्न वार्ड में छापेमारी की गयी। इस दौरान पुलिस ने कई मोबाइल फोन और अन्य सामान जब्त किया । पुलिस की ये कार्रवाइयां एक प्रमुख राष्ट्रीय हिन्दी दैनिक के सीवान ब्यूरो प्रमुख राजदेव रंजन की हत्या की जांच से जोड़कर देखी जा रही हैं। 


पाक नेता ने कहा, जमात और जैश से सरकार की मिलीभगत

$
0
0
jamaat-and-jaish-are-collusion
इस्लामाबाद,19 मई, पाकिस्तान की सत्ताधारुढ पार्टी पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) के नेता और पंजाब प्रांत के कानून मंत्री राणा सनाउल्लाह ने जमात-उद-दावा और जैश-ए-मोहम्मद जैसे आतंकी संगठनों के साथ पाकिस्तान सरकार की मिलीभगत होने का खुलासा किया है। द एक्सप्रेस ट्रिब्यून के मुताबिक,राणा ने बीबीसी उर्दू काे दिये साक्षात्कार में कहा कि इन आतंकी संगठनों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई नहीं हो सकती है, क्योंकि इनकी गतिविधियों में पाकिस्तान सरकार खुद शामिल है। भारत विरोधी इन आतंकी संगठनों के खिलाफ कार्रवाई नहीं करने को लेकर सवाल पूछे जाने के बारे में राणा ने कहा,“ यदि आपका मतलब जमात और जैश से है तो सरकार ने उन्हें प्रतिबंधित संगठन घोषित कर रखा है। 


अब वे प्रांत में किसी तरह की गतिविधि को अंजाम नहीं दे सकते।” कानून मंत्री से जब इन संगठनों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई के बारे में पूछा गया तो उन्होंने इस तरह की संभावना को खारिज कर दिया। राणा ने कहा,“आप कैसे उन संगठनों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर सकते हैं जब सरकार खुद उनकी गतिविधियों में शामिल हो।” गौरतलब है कि जमात का मुखिया मुंबई हमलों का मास्टरमाइंड हाफिज सईद है। वहीं, जैश का नेतृत्व पठानकोट एयरबेस हमले का मास्टरमाइंड मसूद अजहर करता है। अमेरिका और संयुक्त राष्ट्र की ओर से प्रतिबंधित इन संगठनों को मदद के आरोपों को पाकिस्तान पहले भी खारिज कर चुका है। लेकिन, राणा के खुलासे से अब पाकिस्तान पर इन आतंकी संगठनों के खिलाफ कार्रवाई करने को लेकर अंतरराष्ट्रीय दबाव बढ़ने की उम्मीद है।

मिस्र का यात्री विमान 66 यात्रियों सहित लापता

$
0
0
egyptian-passenger-plane-missing-with-66-passengers
काहिरा 19 मई, मिस्र की विमान सेवा का पेरिस से कहिरा आने वाला एक यात्री विमान भूमध्य सागर में लापता हो गया, विमान में 66 यात्री सवार थे, अधिकारियों को आशंका है कि विमान भूमध्य सागर में गिरकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। विमान भूमध्यसागर के ऊपर से उड़ान के समय राडार के परदे से गायब हो गया। लापता हुये एयरबस ए 320 विमान में मिस्र के 30, फ्रांस के 15 तथा ब्रिटेन और बेल्जियम का एक एक यात्री सवार था। विमान पेरिस से रात 23.09 बजे रवाना हुआ था। मिस्र तथा यूनान को सेना विमान का पता लगा रही है। विमान जिस समय लापता हुआ, वह 37000 फुट की ऊंचाई पर उड़ान भर रहा था। जिस समय विमान लापता हुआ, मौसम साफ था। 


यूनान का कहना है कि उसने लापता विमान की तलाश के लिए अपने विमान तथा युद्धपोत को लगा रखा है। विमान की तलाश में लगे मिस्र की सेना के अधिकारियों का कहना है कि स्थानीय समय के अनुसार प्रात: 4बजकर 26 मिनट पर विमान के खतरे में होने के संकेत मिलने लगे थे।

असम में खिला कमल, केरल में कांग्रेस बेदखल, ममता, जयललिता की वापसी

$
0
0
lotus-bloom-in-assam-congress-evicted-in-kerala-mamata-jayalalitha-returnmamata-jayalalithaa-s-return
नयी दिल्ली, 19 मई, पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने शानदार प्रदर्शन करते हुए असम में पहली बार अपना परचम लहराया है वहीं पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी और तमिलनाडु में जयललिता की वापसी हुई जबकि केरल और असम में कांग्रेस को सत्ता गंवानी पड़ी है। पांच राज्यों में जारी मतगणना में अब तक मिले परिणामों और रुझानों के अनुसार पुड्डुचेरी में कांग्रेस गठबंधन आगे चल रहा है। कांग्रेस ने दस सीटें जीत ली हैं और तीन पर उसके उम्मीदवार आगे चल रहे हैं तथा एक सीट उसकी सहयोगी द्रमुक ने जीती है। 


असम में इतिहास रचते हुए भाजपा ने तीन सीटें जीत ली हैं और 55 पर उसके प्रत्याशी आगे चल रहे हैं। उसकी गठबंधन सहयोगी असम गण परिषद भी तीन सीटें हासिल कर चुकी है और 11 पर उसके उम्मीदवार बढत बनाए हुए हैं। भाजपा के दूसरे सहयोगी बोडोलैँड पीपुल्स फ्रंट के उम्मीदवार 12 सीटों पर आगे चल रहे हैं। डेढ दशक से राज्य की सत्ता में रही कांग्रेस ने अब तक एक सीट जीती है और 25 पर उसके उम्मीदवार आगे चल रहे हैं। एआईयूडीएफ दो सीटें जीतने के साथ ही दस सीटों पर आगे है। पश्चिम बंगाल के 294 विधानसभा सीटों के परिणामों और रुझानों के अनुसार मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का करिश्मा बरकरार रहा है और अब तक घोषित 23 चुनाव परिणामों में से 22 उसके पक्ष में गए हैं और 192 सीटो उसके उम्मीदवार बढत बनाए हुए हैं। एक सीट कांग्रेस ने जीती है और 42 पर उसके उम्मीदवार आगे चल रहे हैं। उसकी गठबंधन सहयोगी मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी 23 सीटों, भरतीय कम्युनिस्ट पार्टी एक सीट पर तथा आएसपी दो सीटों पर आगे है। भाजपा तीन सीटों और उसका सहयोगी गोरखा जनमुक्ति मोर्चा भी तीन सीटों पर आगे है।

डाॅक्टरों की सुरक्षा की गारंटी दे सरकार: माले

$
0
0
government-provide-security-to-doctors-cpiml
पटना 19 मई  2016, भाकपा-माले राज्य सचिव कुणाल ने पीएमसीएच के डाॅक्टरों के साथ मार-पीट की घटना की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि इस तरह की घटनाओं की मूल वजह सरकार द्वारा स्वास्थ्य सेवाओं की घोर उपेक्षा है. बिहार के अस्पतालों में डाॅक्टरों की संख्या काफी कम है, बेड नदारद हैं, इमरजेंसी सेवाओं का भी बुरा हाल है. इस वजह से रोगियों का सही से ईलाज नहीं हो पाता और डाॅक्टर्स उनके हमले का निशाना बनते रहते हैं. 


हालिया प्रकरण में इसी तरह से डाॅक्टरों को निशाना बनाया गया है. सरकार हड़ताली डाॅक्टरों से काम पर लौट आने की अपील कर रही है, लेकिन वह उनकी मांगों पर कार्रवाई नहीं कर रही है. सबसे पहले सरकार इन डाॅक्टरों की सुरक्षा की गारंटी दे और अस्पतालों में इलाज की बेहतर व्यवस्था और जरूरी संसाधनों के विकास की गारंटी करवाये.

पटना आट्र्स कॉलेज के अनशनकारी छात्रों के प्रति पटना वि.वि. का रूख बेहद संवेदनहीन - माले

$
0
0
  • छात्रों का निलंबन अविलंब वापस लिया जाए, राजभवन करे हस्तक्षेप

cpi ml logo
भाकपा माले राज्य सचिव कुणाल ने कहा है कि पिछले कई दिनों से काॅलेज प्रशासन की तानाशाही के खिलाफ पटना आट्र्स कॉलेज के छात्र भूख हड़ताल पर हैं, लेकिन आंदोलनकारी छात्रों के प्रति विश्वविद्यालय अव्वल दर्जे की संवेदनहीनता अपना रहा है. विश्वविद्यालय के इस रूख की हम कड़ी भत्र्सना करते हैं.


उन्होंने कहा कि 8 दिनों से छात्रों के भूख हड़ताल पर बैठे रहने के बावजूद राज्य सरकार ने भी अपनी ओर से कोई पहल नहीं ली, यह बेहद निंदनीय है. उन्होंने कहा कि भाकपा माले की मांग है कि आंदोलनकारी छात्रों की सभी मांगों को अविलंब पूरा करते हुए सभी छात्रों का निलंबन वापस लिया जाए और इस मामले में राजभवन को तत्काल हस्तक्षेप करना चाहिए. बेहद गर्मी की वजह से अनशनकारियों की हालत लगातार बिगड़ती जा रही है.


उन्होंने आगे कहा कि वि.वि. में जब भी छात्र अपनी बुनियादी मांगों को लेकर विवि प्रशासन के समक्ष आंदोलन करते हैं, तो उनकी मांगों को सुनने की बजाय छात्रों पर ही विवि प्रशासन द्वारा कारवाई कर दी जाती है. हाल ही में पटना आट्र्स कॉलेज में छात्रों को निलंबित किया गया. जिसके खिलाफ पिछले 8 दिनों से छात्र अनशन पर बैठे हैं. वहीं आइसा के राज्य उपाध्यक्ष तारिक अनवर सहित कई छात्रों पर विश्वविद्यालय प्रशासन ने आतंकवादी होने का हास्यास्पद आरोप लगाया है. उन्होंने यह भी कहा कि इस आंदोलन के साथ हमारी पार्टी पूरी तरह एकजुटता जाहिर करती है.

सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर (19 मई)

$
0
0
कलेक्टर डाॅ. खाडे़ द्वारा ग्राम स्तरीय महिला स्वास्थ्य षिविरों की समीक्षा

sehore news
कलेक्टर एवं जिला स्वास्थ्य समिति के अध्यक्ष डाॅ. सुदाम खाडे़ की अध्यक्षता में आज जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में कलेक्टर डाॅ. खाडे़ द्वारा ग्राम उदय से भारत उदय अभियान के अंतर्गत संचालित महिला स्वास्थ्य षिविर तथा जिला स्तर पर संचालित रोषनी क्लीनिक में ग्राम एवं ब्लाॅक स्तर से रेफर हिग्राहियों के उपचार एवं जांच की समीक्षा की गई। कलेक्टर द्वारा सख्त निर्देष दिए गए कि रोषनी क्लीनिक के संचालन में लापरवाही बर्दाष्त नहीं की जाएगी। उन्होंने रोषनी क्लीनिक में जिला चिकित्सालय में पदस्थ समस्त महिला विषेषज्ञों की ड्यूटी लगाने के निर्देष दिए गए। इस दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ.आर.के.गुप्ता द्वारा जानकारी दी गई कि गत दिवस रोषनी क्लीनिक में ड्यूटी लगाये जाने के उपरांत भी सेवा पर अनुपस्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नसरूलागंज की महिला चिकित्सा अधिकारी डाॅ.रूकमणी गुलाहारिया के विरूद्ध नोटिस जारी किया गया है।  बैठक में समस्त राष्ट्रीय कार्यक्रमों के नोडल अधिकारी एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे। बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ.आर.के.गुप्ता ने बताया कि जिले में अब तक 1003 महिला स्वास्थ्य षिविरों का आयोजन किया जा चुका है जिसमंे 29 हजार 222 महिलाओं के स्वास्थ्य का परीक्षण किया जा चुका है इन षिविरों में 8767 गर्भवती तथा 20455 अगर्भवती महिलाओं का परीक्षण सम्मिलित है। इस दौरान 4884 किषोरी बालिकाओं के स्वास्थ्य का भी परीक्षण किया गया। सीएमएचओ ने यह भी जानकारी दी कि ग्राम स्तर से निःसंतानता संबंधित करीब 400 महिलाओं को चिन्हित किया गया है। बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि महिलाओं के जांच एवं उपचार का लक्ष्य प्राप्त करने के लिए जिन गांवों मंे स्वास्थ्य षिविर आयोजित नहीं किए गए अथवा लक्ष्य से कम महिलाओं की जांच की गई है वहां पुनः महिला स्वास्थ्य षिविरों आयोजित किए जाने के निर्देष सभी बीएमओ को दे दिए गए है। कलेक्टर ने निःसंतानता से संबंधित जांच एवं उपचार वाली महिलाओं का सूक्ष्म परीक्षण, उनका उपचार फाॅलोअप किए जाने के भी निर्देष दिए। उन्होंने कहा कि फाॅलोअप तक संबंधित महिला हितग्राही की प्राथमिक जांच करने वाली महिला चिकित्सक ही उपचार तक फालोअप करें। जिला स्वास्थ्य समिति की पिछली बैठक में दिए गए निर्देषों के फालोअप एवं पालन किए जाने की भी जानकारी कलेक्टर डाॅ. खाडे़ ने प्राप्त की। बैठक में आयोजित ग्राम उदय से भारत उदय अभियान के अंतर्गत आयोजित विकलांग षिविरों में निःषक्तता प्रमाण पत्र से संबंधित जानकारी भी प्राप्त की गई। बैठक में जिला कुष्ठ अधिकारी डाॅ.आनंद शर्मा द्वारा विस्तार से जानकारी दी गई कि जिले के सभी ब्लाॅकों में कुल 7 विकलांग कैम्प आयोजित किए जा चुके है जिनमंे हितग्राहियों को निःषक्तता प्रमाण पत्रों का वितरण किया गया। सफाई ठेकेदार पर कार्यवाही सहित अन्य बिंदूओ पर भी बैठक में विस्तार से चर्चा की गई वहीं महिला स्वास्थ्य षिविरों का पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के पोर्टल पर पर्याप्त संख्या में  इंट्री नहीं होने पर सख्त नाराजगी व्यक्त करते हुए कलेक्टर ने दो दिवस में इंट्री करवाने के निर्देष दिए गए। आरबीएस के कार्यक्रम, मुख्यमंत्री राज्य बीमारी सहायता योजना, मुख्यमंत्री बाल हृदय योजना के प्रकरणों की लाइन लिस्टिंग बनाकर प्रस्तुत करने तथा रोषनी क्लीनिक में उपचार की जा रही महिलाओं का बीमारी वाईज पृथक-पृथक रिकार्ड रखने एवं रिकार्ड अनुसार फाॅलोअप किए जाने के निर्देष दिए गए। बैठक में जिला स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. दिलीप कटेलिहा, जिला कुष्ठ उन्मूलन अधिकारी डाॅ.आनंद शर्मा, जिला टीकाकरण अधिकारी डाॅ.ए.के.जैन, सिविल सर्जन डाॅ.जी.सी.जोषी, जिला मलेरिया अधिकारी डाॅ.पदमाकर त्रिपाठी, उप जिला मीडिया अधिकारी सुश्री उषा अवस्थी, जिला आई.ई.सी.सलाहकार श्री शैलेष कुमार, षिषु रोग विषेषज्ञ डाॅ.नीरा श्रीवास्तव, महिला चिकित्सा विषेषज्ञ डाॅ.मालती आर्या, डाॅ.शषी कावडे़, एसएनसीयू प्रभारी डाॅ.जे.पी.परमार, जिला आर.बी.एस.के समन्वयक सुश्री दीनू शर्मा, स्टोर प्रभारी श्री के.वी.वर्मा, श्री पुरिया जिला एपीडियोमीलाॅजिस्ट तथा जला डाटा प्रबंधक आईडीएसपी श्री विनोद सांवला उपस्थित थे।


जल संवर्धन एवं संरक्षण हेतु कलेक्टर ने लिखा जन प्रतिनिधियों को पत्र

ग्राम उदय से भारत उदय अभियान अंतर्गत जिले की समस्त पंचायतों में आयोजित ग्राम संसद में पूर्व निर्मित जल संरचनाओं के जीर्णोद्धार के प्रस्ताव प्राप्त हुए है। इसी प्रकार प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना हेतु गठित सर्वे दलों द्वारा विभिन्न ग्रामों में जीर्णोद्धार हेतु जल संरचनाओं को चिन्हांकित किया गया है। वर्तमान में जिले में सूखे की स्थिति है, एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान द्वारा भी अधिकाधिक जल संवर्धन संरचनाओं का निर्माण/जीर्णोद्धार करने के निर्देश दिए गए है। इस सिलसिले में कलेक्टर डाॅ सुदाम खाड़े ने सीहोर जिले के माननीय सांसद, विधायक, जिला पंचायत अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सदस्य जनपद पंचायत अध्यक्ष, उपाध्यक्ष अपने क्षेत्र मे अधिकाधिक जल संवर्धन संरचनाओं के निर्माण/जीर्णोद्धार कार्यो को सांसद निधि/विधायक निधि/ परफारमेंस ग्रांट की 50 प्रतिशत राशि से प्रस्तावित करने के लिए पत्र लिखा है।


माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय में प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ

माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय में प्रवेश प्रक्रिया आरंभ हो चुकी है। पांच मई 2016 से आॅॅनलाइन आरंभ हुई यह प्रवेश प्रक्रिया 6 जून 2016 तक चलेगी। प्रवेश सूचना 2016-17 के जनसंचारए डी.सी.ए. और पी.जी.डी.सी.ए. के पाठ्यक्रमों का संचालन होगा। इन पाठ्यक्रमों में प्रवेश 12 जून को आयोजित अखिल भारतीय प्रवेश परीक्षा के माध्यम से दिया जायेगा। देश भर के विभिन्न शहरों में आयोजित होने वाली इस प्रवेश परीक्षा को भोपाल में आयोजित किया जायेगा। परीक्षा परिणाम के आधार पर प्रवीण्यता सूची वाले विद्यार्थियों को वरीयता के आधार पर पाठ्यक्रमों में प्रवेश मिलेगा । इच्छुक प्रवेशार्थी WWW.mponline.gov.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त जानकारी हेतु WWW.meu.ac.in पर लाॅग आॅॅन कर सीधा संपर्क किया जा सकता है ।

पंजीकृत श्रमिकों को प्राथमिकता के आधार पर नियोजित करें

भवन एवं अन्य संनिर्माण कार्य में नियोजित ऐसे श्रमिक जो म.प्र. भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार कल्याण मण्डल में पंजीबद्ध निर्माण श्रमिक होकर परिचय पत्रधारी हैए उन्हें शासकीय एवं निजी इकाईयोए ठेकेदारों एवं निजी आवास निर्माणकर्ता प्राथमिकता के आधार पर नियोजित करे एवं जो श्रमिक परिचय पत्रधारी नहीं है उन्हें पंजीबद्ध होकर परिचय पत्र प्राप्त करने की जानकारी दी जाए। जिससे शासन एवं कर्मकार मण्डल की विभिन्न योजनाओं के लाभ से श्रमिक वंचित न रह सके। साथ ही जो श्रमिक परिचय पत्रधारी है परन्तु परिचय पत्र का नवीनीकरण नही कराया है उन्हें परिचय पत्र नवीनीकरण कराने के लिए प्रोत्साहित किया जाए।

कैदियों का पारिश्रमिक दोगुना हुआ

राज्य शासन द्वारा प्रदेश की जेलों में निरूद्ध बंदियों को काम के बदले दिये जाने वाले पारिश्रमिक की दरों में दोगुना तक बढ़ोŸारी की गई है। कैदियों के हित में लिये गये शासन के इस निर्णय को लागू कर दिया गया है। कुशल बंदी पारिश्रमिक 55 से बढ़ाकर 110 रुपयेए अकुशल एवं कृषि कार्य में लगे बंदियों को दिया जाने वाला 50 रुपये प्रतिदिन का पारिश्रमिक पुनरीक्षित कर 62 रुपये कर दिया गया है। 

भाजपा-कांग्रेस के खिलाफ है जनादेश, केरल में एलडीएफ की जीत स्वागतयोग्य : : माले

$
0
0
cpi-ml-logo
पटना 19 मई 2016, भाकपा-माले राज्य सचिव कुणाल ने 5 राज्यों के विधानसभा चुनाव पर टिप्पणी करते हुए कहा है कि जनादेश भाजपा व कांग्रेस दोनों के खिलाफ है. भाजपा को भले असम में सत्ता मिल गयी हो, लेकिन पश्चिम बंगाल, केरल, तमिलनाडु और पुडुच्चेरी में उसकी उपस्थिति आज भी कमजोर बनी हुई है. देश का बड़ा हिस्सा भाजपा की सांप्रदायिक राजीनीति को स्वीकार करने के लिए कत्तई तैयार नहीं है और जीत के बड़े दावे की हवा निकल गयी है. जहां तक असम की बात है, उसे पिछले 15 सालों के कांग्रेसी राज के कुशासन और विकल्पहीनता का फायदा मिल गया है.


केरल में एलडीएफ की वापसी स्वागतयोग्य है. वहां की जनता ने एक बार फिर से कम्युनिस्टों पर भरोसा किया है. इस जबरदस्त जीत के लिए भाकपा-माले सीपीआईएम, सीपीआई सहित एलडीएफ के तमाम घटकों और वहां की जनता को बधाई देती है. हालांकि पश्चिम बंगाल में वाम मोर्चा का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा है. लगता है कि जनता ने कांग्रेस और वाम मोर्चा के बेमेल गठबंधन को नकार दिया है. पश्चिम बंगाल की हार से इन पार्टियों को सबक लेने की भी जरूरत है.


बेगुसराय (बिहार) की खबर (19 मई)

$
0
0
किसान की हत्या से दहला बेगूसराय

begusarai-news
अरूण कुमार,मटिहानी,बेगूसराय।जय जवान जय किसान की गूँज से गुंजायमान होने वाली भारत भूमि में किसान की हालत सबसे कमजोर और दयनीय हो गयी है,सबको रोटी देने वाला किसान आज रोटी और के लिए मोहताज़ है लेकिन गोली उनका सरताज़ है। पिछले दिनों मोहन एघु ,वार्ड संख्या 45 बेगूसराय निवासी किसान सुखदेव साह की हत्या अज्ञात अपराधियों द्वारा किया गया।सुखदेव साव को किसी के साथ कोई दुश्मनी नहीं थी, हाँ वो अपने गाँव के जाने माने किसानों में एक था।प्राप्त सूचना के अनुसार सुखदेव साह और उनके पुत्र रामकिशोर उर्फ बीपिन साव टारा पर खेती से उपजे अनाज मक्का लाने के वास्ते ट्रैक्टर चालक भगलु को कह कर डेरा पर चले गए। देर रात तक जब ट्रैक्टर लेकर भगलु नहीं पहुंचा तो बिपिन लगभग सात साढे सात के आसपास अपने घर वापस आया और सुखदेव साह वहीं खेतों पर मक्के की निगरानी हेतु रूक गया कि सबेरे घर आकर ट्रैक्टर वाले से मिलकर बात करेंगे,बिचारे को क्या पता था कि कल होगा ही नहीं। सबेरे जब अहले सुबह डेरा पर जा रहा था तो रास्ते में ही घास काटने वाली महिलाओं से मालूम पड़ चुका था कि उसके पिता की हत्या कर दी गयी है। बेतहाशा रामकिशोर डेरा पर पहुंच गया और अपने पिता को मृत पाकर रोने लगा फिर आसपस के लोग भी खबर सुनकर वहाँ पहुचने लगे और फिर काफी भीड़ इकट्ठी हो गयी,वार्ड संख्या 45 की वार्ड सदस्या रीता देवी तत्क्षण घटना स्थल पर पहुंच कर प्रशासनिक अधिकारियों को सुचित करना जरूरी समझ सुचित की। सुचना मिलते ही मुफसिल थाना प्रभारी अशोक कुमार मंडल , मटिहानी थाना से सुनिल कुमार एवं सदर डी एस पी राजेश रंजन घटना स्थल पर पहुंच कर विभागीय कार्यवाही कर मृतक के शव को ट्रैक्टर पर लादकर शव परीक्षण हेतु सदर अस्पताल ले जाने के क्रम में ग्रामीणों ने मुख्य सड़क बेगूसराय मटिहानी रोड जाम करते हुए अपराधियों के खिलाफ आक्रोश व्यक्त करते हुए हत्यारों को अविलम्ब गिरफ्तार करने की मांग की। उपस्थित पुलिस बल भीड़ को समझाते हुए शव का परिक्षण हेतु सदर अस्पताल बेगूसराय ले गए और परिक्षण के बाद शव को उनके  परिजनों को सौंपते हुए अन्तिम संस्कार के लिए भेज दिया गया यहाँ तक की स्वयं पुलिस निरीक्षक,मुफसिल अशोक कुमार मंडल गंगा घाट गए और अपने निगरानी में अन्तिम संस्कार करवा कर वापिस आए। आज अपनी संवेदना व्यक्त करने मृतक के घर पहुंचे बिहार विधानसभा के विपक्षीय नेता डॉ प्रेम कुमार और साथ में थे श्री राम लखन सिंह,पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष संजय सिंह,वार्ड पार्षद 41 मुन्नी लाल शर्मा,वार्ड पार्षद 45 रीता देवी एवं ग्रामीण महेश्वर सिह , भूषण सिंह,दिलीप कुमार सिंह,महेश प्रसाद सिंह, छोटन साह उमेश साह ,नित्यानन्द सिंह आदि के साथ सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण।सभी ग्रामीणों ने एक स्वर में आवाज बुलन्द कर पानगाछी दुर्गा मंदिर धाम में सुरक्षा के लिए पोलिस ओ पी की स्थापना के लिए गुहार लगाइ।डॉ प्रेम कुमार ने इसके लिये पूर्ण रुप से आश्वस्त करते हुए यह भी जानकारी दी कि हमारी बात जिलाधिकारी से मुआवजे के सन्दर्भ में बात हुई है वो भी मिलेगा। मुआवजा कब और कितना मिलेगा ये पूछने पर डॉ प्रेम कुमार बताए कि एक-दो दिन में बीस हजार रुपये मिलेगा।आगे मुफसिल थानाध्यक्ष अशोक कुमार मंडल से जानकारी प्राप्त हुई की कांड संख्या 202/16 है,प्राथमिकी में अज्ञात अपराधियों के नाम दर्ज किया गया है। कोई साक्ष्य तो है ही नहीं, घरवाले ने भी इतना ही बताया कि उनकी या हमारे परिवार के किसी भी सदस्यों की दुश्मनी किसी के भी साथ कभी भी नहीं थी।हमने थाना प्रभारी से बोला यह घटना आपके लिए चुनौती पूर्ण है क्या आप इस चुनौती को स्वीकार कर अपराधियों को ढूंढ निकालने में कितना हद तक प्रयास करेंगे।इस बात पर थाना प्रभारी ने बताया कि हत्या हुई तो हत्यारे है ही और हम उन अज्ञात हत्यारों को हिरासत में लेने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेंगे ।हम प्रयास कर अपराधियों को पकड़ कर कानून के कठघरे में अवश्य खड़ा करेंगे।अब देखना यह है कि मृतक सुखदेव साह का हत्यारा कब तक पुलिस के साथ आँख मिचौली का खेल खेलते रहेगा या प्रशासन इस खेल को कब तक समाप्त कर अपराधियों को हिरासत में लेकर मृतक के परिवार को सच्चाई रुबरु कराएगी।


नगर परिषद बीहट में चुनावी बिगुल

begusarai news
प्रद्योत कुमार,बेगूसराय।नगर परिषद,बीहट के आम चुनाव 2016 की तिथि ज़िला निर्वाचन पदाधिकारी सह ज़िलाधिकारी बेगूसराय ने विधिवत धोषणा कर दी,तिथि के घोषणा होते ही बीहट के चुनावी फ़िज़ां में प्रत्याशियों की गूंज गूँजने लगी।17.05.2016 से 24.05.2016 तक प्रत्येक कार्य दिवस के प्रातः 11 बजे से शाम 03 बजे तक नामांकन दाखिल किया जाएगा एवं 30.05.2016 को अभ्यार्थी 03 बजे शाम तक अपना नाम वापिस ले सकते हैंएवं 30.05.2016 को ही प्रत्याशियों को 04 बजे शाम तक चुनाव प्रतिक चिन्ह आवंटित किया जाएगा।मतदान की तिथि 14.06.2016 को सुबह 07 बजे से शाम 05 बजे तक,कुल 30 वार्ड,48 मतदान केन्द्रों पर ई वी एम के द्वारा कुल 43591,जिसमें पुरष 23403 और महिला 20188 मतदाता प्रत्याशियों के किस्मत का फैसला करेंगे।16.06.2016 को सुबह 08 बजे से मतगणना होना तय किया गया है।श्री विनय कुमार राय,निर्वाची पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी,बेगूसराय की देख रेख में चुनाव होगा।

मिस्र का विमान आकाश में असंतुलित होने के बाद समुद्र में गिरा

$
0
0
egyptian-plane-crashed-into-the-sea-after-being-unbalanced-in-the-sky
काहिरा, 19 मई, मिस्र का पेरिस से काहिरा आने वाला विमान, जिसमें चालकों सहित 66 लोग सवार थे, आकाश में असंतुलित होने के बाद अचानक काफी नीचे आकर समुद्र में जा गिरा और इसके साथ वह राडार के परदे से गायब हो गया। इस बात की पुष्टि फ्रांस के राष्ट्रपति फ्रांसुआ ओलान्द तथा यूनान के रक्षा मंत्री सेनो ने की है। मिस्र के प्रधानमंत्री शेरिफ इस्माइल ने घोषणा की कि विमान की खोज जारी है किन्तु विमान के नीचे आने और रूसी विमान की तरह उसे मार गिराये जाने जैसा नतीजा निकालना समय से पूर्व होगा। 


एथेन्स में यूनान के रक्षा मंत्री पनोस कमोनेस ने कहा कि विमान अचानक 37 हजार फुट की ऊंचाई से नीचे 15 हजार फुट की ऊंचाई पर आ गया और समुद्र में गिर गया। यूनान ने विमान की खोज के लिए अपने विमानों, युद्धपोत तथा नौकाओं को लगाया है और समुद्र क्षेत्र में तलाश जारी है लेकिन दोपहर बाद तक की खोज से विमान में के बारे में कुछ भी पता नहीं चल पाया है।

मैं जीत को लेकर चिंतित नहीं थी :ममता

$
0
0
i-am-not-worried-about-winning-mamata
कोलकाता 19 मई, पश्चिम बंगाल में स्पष्ट बहुमत की ओर अग्रसर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आज कहा कि वह राज्य में जीत को लेकर कभी भी चिंतित नहीं थी। सुश्री बनर्जी ने कहा,“ मैं अपनी पार्टी की जीत के प्रति कभी भी परेशान नहीं थी। हमें पहले से ही भराेसा था कि हमारी पार्टी को दो सौ से ज्यादा सीटें प्राप्त होंगी जबकि कुछ लोग और स्थानीय मीडिया का एक समूह इस बारे में अफवाह फैला रहे थे।” उन्होंने कहा कि राज्य में कांग्रेस वाम गठबंधन का पूरी तरह से सफाया हो गया है। कांग्रेस ने बहुत बड़ी गलती की है। वह भारतीय जनता पार्टी के साथ कभी गठबंधन नहीं करेगी लेकिन हमारी पार्टी वस्तु एंव सेवा कर (जीएसटी) विधेयक का समर्थन करेगी। यह अलग मामला है। उन्होंने कहा, “ भाजपा के साथ हमारा वैचारिक मतभेद है लेकिन हम उन सभी मसलों को समर्थन करेंगे जो लोगों के हित से जुडे हो। हम जीएसटी विधेयक का समर्थन करेंगे।”


पांचों राज्यों की जनता का फैसला स्वीकार : सोनिया

$
0
0
the-verdict-at-five-states-people-has-accepted-sonia
नयी दिल्ली, 19 मई, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने आज कहा कि पांच राज्यों की जनता ने विधानसभा चुनाव में जो फैसला दिया है, कांग्रेस उसे स्वीकार करती है। श्रीमती गांधी ने आज यहां जारी एक बयान में कांग्रेस पर भरोसा जताने के लिए पुड्डुचेरी की जनता का आभार व्यक्त किया और कहा कि असम, पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, केरल तथा पुड्डुचेरी में जो जनादेश मिला है, उसे वह विनम्रता से स्वीकार करती हैं। उन्होंने चुनाव प्रक्रिया में हिस्सा लेने वाले मतदाताओं के साथ ही चुनाव के दौरान मेहनत करने वाले पार्टी के नेताओं तथा कार्यकर्ताओं का आभार जताया और कहा कि पार्टी इन चुनावों में हुई हार का कारण जानने के लिए मंथन करेगी और हम खुद को फिर जनता की सेवा में समर्पित कर देंगे। कांग्रेस अध्यक्ष ने इन चुनावों में जीत हासिल करने वाले नेताओं तथा राजनीतिक दलों को भी बधाई और शुभकामनाएं दीं और उम्मीद जतायी कि अपने कार्यकाल के दौरान नेता तथा राजनीतिक पार्टियां जनभावनाओं के अनुसार काम करेंगे और विकास की प्रक्रिया जारी रखेंगे।


भाजपा को देशभर में मिल रही है स्वीकृति : मोदी

$
0
0
bjp-gitting-acceptance-in-country-modi
नयी दिल्ली 19 मई, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने विधानसभा चुनाव नतीजों को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रति जनता का विश्वास बढने का प्रतीक बताते हुए आज कहा कि देशवासी विकास और आम आदमी के जीवन में बदलाव लाने की पार्टी की विचारधारा को समर्थन दे रहे हैं। चुनाव परिणाम आने के बाद यहां भाजपा मुख्यालय में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए श्री मोदी ने कहा कि आज के नतीजे भाजपा तथा राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के लिए अत्यंत उत्साहवर्धक हैं। इससे साबित होता है कि भाजपा को तेज गति से देश के सभी क्षेत्रों में स्वीकृति मिल रही है और यह लोकतंत्र के लिए बहुत उत्तम है। 


उन्होंने पार्टी को समर्थन देने के लिए इन राज्यों के मतदाताओं का आभार व्यक्त किया और उन्हें धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा,“लोगों ने इन चुनाव में भाजपा पर और विश्वास जताया है। उन्होंने भाजपा की विकास की विचारधारा और आम आदमी के जीवन में बदलाव लाने के उसके संकल्प को स्वीकार किया है और समर्थन दिया है। इससे हमें गरीब और आम आदमी के जीवन में सुधार लाने के लिए और अधिक उत्साह तथा ऊर्जा मिलेगी। हम इसके लिए निरंतर प्रयास करते रहेंगे।” श्री मोदी ने कहा कि असम में भाजपा की सरकार बनने से कई लोगों को वैसा ही आश्चर्य हुआ है जैसे जम्मू कश्मीर में उसके सरकार में हिस्सेदार बनने पर हुआ था। प्रधानमंत्री ने कहा कि पांच राज्यों में मतदाताओं ने उमंग और उत्साह के साथ भारी मतदान किया था और कुल मिलाकर मतदान शांतिपूर्ण रहा था। उन्होंने जीत के लिए पार्टी अध्यक्ष अमित शाह , इन प्रदेशों के अध्यक्षों तथा लाखों कार्यकर्ताओं को भी बधाई दी।

उपचुनाव में सपा भाजपा को दो- दो सीटें, तुरा पर राकांपा का कब्जा

$
0
0
sp-bjp-win-two-seats-each-in-by-elections-tura-seat-bagged-by-ncp
नयी दिल्ली 19 मई, पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के साथ हुए चार राज्यों की छह विधानसभा सीटों के लिए हुए उपचुनाव में समाजवादी पार्टी (सपा) और भाजपा ने दो दाे सीटों पर जीत हासिल की जबकि तुरा लोकसभा सीट पर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी( राकांपा) ने अपना कब्जा बरकरार रखा है। सपा ने उत्तरप्रदेश विधानसभा के दोनों उपचुनाव में जीत हासिल की जबकि भाजपा ने गुजरात के अलावा झारखंड में एक सीट जीती। झारखंड में कांग्रेस पांकी उपचुनाव जीतने में सफल रही जबकि तेलंगाना की एकमात्र सीट पर तेलंगाना राष्ट्र समिति ने कब्जा किया है। उत्तर प्रदेश में सत्तारूढ़ सपा के मोहम्मद फईम ने बिलारी सीट पर जीत हासिल की। 


उन्होंने भाजपा के सुरेश सैनी को 7093 मतों से हराया है जबकि जांगीपुर सीट पर सपा उम्मीदवार किस्मतिया ने भाजपा के रमेश को 22092 मतों से पराजित किया। गुजरात की तलाला सीट पर भाजपा के गोविंद भाई वरजंगीभाई परमार ने कांग्रेस के भगवानभाई धनाभाई बरार को 2441 मतों से हराया । तेलंगाना में तेलंगाना राष्ट्र समिति के टी नागेश्वर राव ने पलायर सीट पर कांग्रेस के एस रामरेड्डी को 45682 मतों से पराजित किया। झारखंड में गोड्डा सीट पर भाजपा के अमित कुमार मंडल ने राष्ट्रीय जनता दल के संजय प्रसाद यादव को 34551 मतों से हरा दिया जबकि कांग्रेस के देवेन्द्र कुमार सिंह पांकी सीट पर झारखंड मुक्ति मोर्चा के कुशवाहा शशिभूषण मेहता को पराजित किया। लाेकसभा के पूर्व अध्यक्ष ए पी संगमा के निधन से रिक्त हुयी तुरा संसदीय सीट पर उपचुनाव में उनके पुत्र कोनार्ड संगमा ने जीत हासिल की। उन्होंने कांग्रेस के उम्मीदवार को एक लाख नब्बे हजार से अधिक मतों से पराजित किया।

भारतीय महिला टीम उबेर कप के सेमीफाइनल में

$
0
0
uber-cup-india-in-semifinal
कुनशान,(चीन), 19 मई, शीर्ष खिलाड़ी सायना नेहवाल की हार के बावजूद भारत ने शानदार वापसी करते हुये गुरूवार को थाईलैंड के खिलाफ 3-1 की जीत दर्ज कर उबेर कप बैडमिंटन टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में जगह बना ली। भारतीय टीम अपने ग्रुप में दूसरे स्थान पर रहकर सेमीफाइनल में पहुंची थी और उसका मुकाबला थाईलैंड से हुआ। भारत की शीर्ष और विश्व में आठवीं रैंकिंग की सायना को पहले एकल मुकाबले में विश्व में दूसरी रैंकिंग की रत्चानोक इंतानोन के हाथों हार का सामना करना पड़ा। सायना की थाई खिलाड़ी के खिलाफ करियर के 11 मुकाबलों में यह पांचवीं पराजय है। इंतानोन ने यह मैच 41 मिनट में 21-12 21-19 से जीत लिया। 


दूसरे एकल मैच में पी वी सिंधू ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुये बुसानन ओंगबुमरूंगफान को 43 मिनट में 21-18 21-7 से पराजित कर भारत को 1-1 की बराबरी पर ला दिया। जापान के खिलाफ पिछले मुकाबले में युगल मैच में ज्वाला गुट्टा और अश्विनी पोनप्पा की जोड़ी एक साथ नहीं उतरी थी लेकिन क्वार्टरफाइनल में दोनों ने एक साथ उतरते हुये पुतिता सुपाजीराकुल और सपसीरी तेरातनचई को 39 मिनट में 21-19 21-12 से हराकर भारत को 2-1 से आगे कर दिया। 


मुकाबले के चाैथे मैच में रूत्विका शिवानी गाडे ने 25वीं रैंकिंग की निचोन जिंदापोल के खिलाफ 41 मिनट में 21-18 21-16 से सनसनीखेज जीत दर्ज करते हुये भारत को 3-1 से जीत दिलाकर सेमीफाइनल में पहुंचा दिया। भारत की 3-1 की अपराजेय बढ़त बनाने के बाद पांचवें और आखिरी मैच की जरूरत नहीं रही और यह मैच नहीं खेला गया। 

विराट को आउट करने का प्लान हमारे पास है : हरभजन

$
0
0
you-can-out-virat-harbhajan
नयी दिल्ली,19 मई, आईपीएल नौ में करिश्माई बल्लेबाजी कर रहे रायल चैलेंजर्स बेंगलुरू के कप्तान विराट कोहली इस समय गेंदबाजों के लिये बेशक खौफ का पर्याय बन चुके हों लेकिन मुंबई इंडियन्स के स्टार आफ स्पिनर हरभजन सिंह का मानना है कि उनकी टीम के पास विराट को आउट करने का प्लान है। हरभजन ने गुरूवार को यहां एक संवाददाता सम्मेलन में मोबाइल स्पोर्टिंग एप ‘बालर’ लांच करने के बाद संवाददाताओं के सवालों के जवाब में यह बात कही। उन्होंने कहा“ यदि विराट को आउट करना है तो उनसे डरना नहीं चाहिये। आपको उन्हें आउट करने की कोशिश करनी चाहिये।” यह पूछने पर कि विराट इस समय जिस तरह की बल्लेबाजी कर रहे हैं तो उन्हें कैसे आउट किया जा सकता है, आफ स्पिनर ने इस दिग्गज भारतीय बल्लेबाज की तारीफ करते हुये कहा“ विराट ने इस सत्र में जैसी बल्लेबाजी की है उससे लगता है कि वह एक अलग ही स्तर के बल्लेबाज नजर आ रहे हैं। उनकी फार्म जबरदस्त है और उनका बल्ला लगातार रन उगल रहा है। यदि आपने उन्हें आउट करना है तो उनसे डरना नहीं होगा।” हरभजन ने साथ ही कहा“ मुंबई टीम के पास विराट को आउट करने के लिये प्लान है। हमने बेंगलुरू के खिलाफ दो मैचों में उन्हें दोनों बार आउट किया है और वे दोनों ही मैच हमने जीते हैं।” विराट इस सत्र में 865 रन बना चुके हैं जिनमें रिकार्ड चार शतक शामिल हैं।यह पूछने पर कि आईपीएल नौ गेंदबाजों के लिये जैसे कब्रगाह साबित हो रहा है, हरभजन ने इस पर सहमति जताते हुये कहा“ मुझे निश्चित रूप से गेंदबाजों के लिये अफसोस हो रहा है क्योंकि इस तरह के फार्मेट में हर चीज बल्लेबाज के पक्ष में है और गेंदबाजों के पास करने के लिये ज्यादा कुछ नहीं रह जाता है।” 


आफ स्पिनर ने कहा“ तेज गेंदबाज कम से कम एक ओवर में एक बाउंसर तो फेंक सकता है लेकिन स्पिनर के पास बचाव के लिये ज्यादा कुछ नहीं है। आईपीएल में बाउंड्री छोटी है और स्पिनरों पर छक्के पड़ जाते हैं। यह टूर्नामेंट समाप्त हो जाने दीजिये हम आयोजकों से आग्रह करेंगे कि मैदान की बाउंड्री को आस्ट्रेलिया के मैदानों की 75-80 गज की बाउंड्री जैसा किया जाए ताकि बल्लेबाज स्पिनरों पर बड़े छक्के न मार सके।” हरभजन ने कहा“ अभी आईपीएल में कुछ मैच बचे हैं और हम विकेट लेने की कोशिश करेंगे।” हरभजन की मुंबई इंडियन्स टीम इस समय तालिका में 13 मैचों में सात मैच जीतकर 14 अंकों के साथ चौथे स्थान पर है। उसे प्लेआफ में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को बनाये रखने के लिये शनिवार को कानपुर के ग्रीनपार्क में गुजरात लायंस के खिलाफ होने वाले अपने आखिरी लीग मैच को हर हाल में जीतना होगा। 


आईपीएल नौ की चार प्लेआफ टीमों के बारे में पूछे जाने पर हरभजन ने सबसे पहले मुंबई का नाम लिया। उन्होंने कहा कि मुंबई के अलावा बेंगलुरू, कोलकाता और हैदराबाद की टीमें प्लेआफ में पहुंच सकती हैं। मुंबई की टीम आईपीएल की गत चैंपियन है। मोबाइल एप बालर के लिये इसके पहले ब्रांड एम्बेसेडर हरभजन ने कहा“ हम सभी क्रिकेट के विशेषज्ञ हैं लेकिन इस एप का मंच सभी को एक दूसरे से जुड़ने का मौका देता है। मुझे लगता है कि खेल प्रेमियों के लिये यह एप एक रोमांचक अनुभव होगा।” बालर के संस्थापक एवं सीईओ सैम जोंस ने इस अवसर पर कहा“ भारत में क्रिकेट का क्रेज जबरदस्त है और इसे देखते हुये हमने यह एप लांच किया है जो एशिया में अपने तरह का पहला एप है। इसके बाद हम फुटबाल और एनबीए बास्केबाल में भी कदम रखेंगे और इस एप को चीन , थाईलैंड तथा वियतनाम ले जाएंगे। फुटबाल एप जुलाई और बास्केटबाल के लिये एप अक्टूबर में लांच होगा। 

ब्रैडमैन का रिकार्ड तोड़ सकते हैं विराट

$
0
0
virat-can-break-bradman-record
नयी दिल्ली, 19 मई, क्रिकेट की नयी रनमशीन बन चुके विराट कोहली किसी एक सीरीज में विश्व के महानतम बल्लेबाज आस्ट्रेलिया के सर डान ब्रैडमैन का रिकार्ड तोड़ सकते हैं। ब्रैडमैन का रिकार्ड तोड़ सकते हैं विराट नयी दिल्ली, 19 मई (वार्ता) क्रिकेट की नयी रनमशीन बन चुके विराट कोहली किसी एक सीरीज में विश्व के महानतम बल्लेबाज आस्ट्रेलिया के सर डान ब्रैडमैन का रिकार्ड तोड़ सकते हैं। आईपीएल नौ में अपने जीवन की सबसे बेहतरीन बल्लेबाजी कर रहे विराट इस टूर्नामेंट में सर्वाधिक रन बनाने का वेस्टइंडीज के क्रिस गेल और आस्ट्रेलिया के माइकल हसी का 733 रन का रिकाॅर्ड तोड़ चुके हैं और अब उनके निशाने पर ब्रैडमैन के 1930 की एशेज सीरीज में 974 रन बनाने का रिकार्ड रहेगा। ब्रैडमैन ने उस एशेज सीरीज में पांच मैचों में 139.14 के औसत और चार शतकों की मदद से 974 रन बनाये थे। यदि एकदिवसीय सीरीज की बात की जाये तो आस्ट्रेलिया के ग्रेग चैपल ने 1981-82 की बेंसन एंड हेजेस वर्ल्ड सीरीज में 14 मैचों में 68.60 के औसत से 686 रन बनाये थे जिसमें एक शतक और पांच अर्धशतक शामिल हैं। विराट मौजूदा आईपीएल टूर्नामेंट में 13 मैचों में 86.50 के औसत और 155.01 के स्ट्राइक रेट से 865 रन बना चुके हैं जिसमें रिकार्ड चार शतक और पांच अर्धशतक शामिल हैं। विराट जिस गति के साथ इस टूर्नामेंट में खेल रहे हैं उसे देखते हुये यदि वह इस टूर्नामेंट में 1000 रनों का आंकड़ा छू लें तो किसी को हैरानी नहीं होगी। उनके पास अभी एक ग्रुप मैच बाकी है और यदि उनकी टीम प्लेऑफ में पहुंचती है तो वह निश्चित ही ब्रैडमैन का रिकार्ड तोड़कर 1000 रन का आंकड़ा भी छू सकते हैं।


रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान ने आईपीएल के इतिहास में सर्वाधिक रन बनाने का रिकार्ड भी अपने नाम कर लिया है। उन्होंने कल किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ मात्र 50 गेंदों में 12 चौकों और आठ छक्कों की मदद से 113 रन की अविश्वसनीय पारी खेली थी। विराट ने इसके साथ ही आईपीएल में 4000 रन पूरे कर लिये और यह उपलब्धि हासिल करने वाले वह पहले बल्लेबाज बने गये। उन्होंने सुरेश रैना के 3985 के रिकार्ड को पीछे छोड़ दिया। इस टूर्नामेंट में विराट के चार शतक किसी ट्वंटी-20 टूर्नामेंट में सर्वाघिक शतक हैं। माइकल क्लिंगर ने 2015 के नेटवेस्ट ब्लास्ट टी-20 में तीन शतक बनाये थे। आईपीएल में कुल शतक बनाने के मामले में विराट से आगे उनके टीम साथी क्रिस गेल हैं जिनके नाम पांच शतक हैं। दिलचस्प बात है कि विराट ने अपनी पहली 180 ट्वंटी-20 पारियों में कोई शतक नहीं बनाया था लेकिन उसके बाद नौ पारियों में वह चार शतक ठोक चुके हैं। विराट इस वर्ष ट्वंटी-20 में 75 या उससे ज्यादा के 11 स्कोर बना चुके हैं जो एक कैलेंडर वर्ष में सबसे ज्यादा हैं। गेल ने 2011 और 2015 में दो बार एक कैलेंडर वर्ष में 10 ऐसे स्कोर बनाये थे। विराट ने आईपीएल नौ के 13 मैचों में 75, 79, 33, 80, नाबाद 100, 14, 52 ,नाबाद 108,20,सात ,109 , नाबाद 75 और 113 के स्कोर किये हैं। 

सीवान मंडल कारा में बंद मो.शहाबुद्दीन को भागलपुर सेंट्रल जेल भेजा गया

$
0
0
shahabuddin-shifted-to-bhagalpur-jail
सीवान 19 मई,  बिहार के सीवान मंडल कारा में हत्या समेत कई आपराधिक मामलों में बंद राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के पूर्व सांसद मो. शहाबुद्दीन को आज तड़के भागलपुर केन्द्रीय कारा भेज दिया गया । पुलिस अधीक्षक सौरभ कुमार साह ने यहां बताया कि पूर्व सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन को तड़के कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच भागलपुर केन्द्रीय कारा भेज दिया गया है। उन्होंने बताया कि लोकहित को ध्यान में रखकर पूर्व सांसद का स्थानांतरण भागलपुर सेंट्रल जेल में किया गया है। 


गौरतलब है कि पूर्व सांसद हत्या एवं आर्म्स एक्ट के अलावा 22 से अधिक आपराधिक मामलों में पिछले 13 वर्षों से सीवान मंडल कारा में बंद है। पिछले 13 मई की रात एक हिन्दी दैनिक के सीवान स्थित ब्यूरो प्रमुख राजदेव रंजन की हत्या के मामले में कल सीवान जेल में छापेमारी के दौरान जेल मैन्यूअल के उल्लंघन के आरोप में 62 मुलाकातियों के खिलाफ मुफ्फसिल थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी और पूछताछ के बाद बांड भरवाकर उन्हे जमानत पर छोड़ दिया गया । इन मुलाकातियों की मोबाइल फोन भी पुलिस ने जांच के लिए जब्त कर लिये थे । 

मधुबनी में युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म,चाकू से हमला, आरोपी गिरफ्तार

$
0
0
accused-arrested-by-the-police-in-Madhubani
मधुबनी 19 मई, बिहार में मधुबनी जिले के पंडौल थाना क्षेत्र में कल देर रात एक छात्रा के साथ चार लोगों ने सामूहिक दुष्कर्म किया और विरोध करने पर उसे चाकू मारकर गंभीर रुप से घायल कर दिया । पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि खर्रा गांव की 18 वर्षीय युवती कल मधुबनी गयी थी और घर लौटने के दौरान कल देर शाम एक सवारी गाड़ी से वह कैटोला चौक पर उतरी जहां एक ऑटो चालक ने तीन अन्य लोगों के सहयोग से जबरन उसे ऑटो रिक्शा में बैठा लिया । इसके बाद युवती को सुनसान स्थान पर ले जाकर सभी ने उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया । सूत्रों के अनुसार विरोध करने पर दुष्कर्मियों ने चाकू मारकर उसे गंभीर रुप से घायल कर दिया । ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने युवती को आज सुबह बेहोशी की हालत में उसके घर से छह किलोमीटर दूर सुनसान से उठाकर उसका उपचार करवाया । युवती को बेहतर इलाज के लिए दरभंगा मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया गया है । पीड़िता पंडौल स्थित एक सरकारी कॉलेज में इंटरमीडियेट की छात्रा है। उसके बयान पर पुलिस ने संबंधित थाने में ऑटो चालक मोहम्मद सुलेमान के अलावा तीन अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है । आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है। 


लड़की के साथ सामूहिक दुष्कर्म के बाद हत्या के प्रयास के आरोपी को सकरी थाना ने पंडौल थाना पुलिस के सहयोग से गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार के पीड़ित नाजिया खातून (बदला हुआ नाम) को तीन बच्चों के पिता सलमान से इश्क हो गया था। पुलिस ने बताया कि निजी स्कूल वाहन के चालक सालमान पिता सविरुल हक़ ग्राम बलाट थाना सकरी निवासी को नगर थाना के खर्रा की लगभग बीस वर्षीय नाजिया खातून से प्यार हो गया था। पिछले तीन वर्षों से चोरी-छिपे चल रहे इश्क में दोनों कइ बार अकेले में मिलकर शारीरिक संबंध भी बना चुके थे और साथ जीने-मरने की कसमें भी खाई थी। पुलिस के अनुसार घटना की रात यानी बुधवार को रात दस बजे के करीब में सलमान एक फिर अपने मैजिक से पीड़िता के घर से उसे लेकर पंडौल थाना क्षेत्र के सिसवा ले गया। वहां उसने एक बार फिर अपनी हवस मिटाई। लेकिन इस बार लड़की ने सलमान के साथ जाने की शर्त रख दी जिसे सलमान ने इनकार कर दिया। इनकार करते ही पीड़ित ने कर्ज के तौर पर दिये गये तीस हजार रुपये की मांग कर दी या शादी करने की बात कहने लगी। आरोपी के अनुसार इसी बात को लेकर दोनों में मारपीट होने लगी तो गुस्से में उसने अपने खलासी संग मिल कर पीड़िता को चाकू व रॉड से तब तक मरता रहा जब तक वह मर न जाए। घटना को अंजाम देने के बाद वह अपने घर चला आया। वहीं, सुबह होते ही पंडौल थाना को एक शव होने की खबर मिली जिसके बाद पंडौल पुलिस घटना स्थल पहुंच कर जांच किया तो पीड़िता जिन्दा थी। पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से पीड़िता को पंडौल पीएचसी में लाया गया। जहां से स्थिति को देखकर उसे सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। बाद में सकरी थाना पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए उक्त आरोपी को पंडौल बाज़ार के गुरुकुल गली से गिरफ्तार कर लिया। 

विधान परिषद सदस्य मनोरमा देवी की जमानत याचिका खारिज

$
0
0
manorma-devi-bail-rejected
गया 19 मई, बिहार में गया की एक अदालत ने घर से शराब मिलने के मामले में सत्तारूढ़ जनता दल यूनाटेड(जदयू) की विधान परिषद सदस्य मनोरमा देवी की आज जमानत याचिका खारिज कर दी । अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी ओम सागर की अदालत ने यहां मामले में सुनवाई के बाद श्रीमती मनोरमा देवी की जमानत याचिका को खारिज कर दी । व्यवसायी पुत्र आदित्य सचदेवा की सात मई को हुयी हत्या के मामले में श्रीमती देवी के पुत्र रॉकी यादव को दस मई को गिरफ्तार किया गया था । 


इसके बाद गया शहर के अनुग्रहपुरी स्थित श्रीमती देवी के घर पर छापेमारी की गयी जिसमें शराब की कुछ बातलें बरामद हुयी थी । घर से शराब बरामदगी होने के बाद उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग ने श्रीमती देवी के खिलाफ मामला दर्ज कराया था । इसके बाद से वह फरार चल रही थी और गिरफ्तारी का वारंट जारी होने के बाद उन्होंने अग्रिम जमानत याचिका दाखिल की थी जिसके खारिज होने पर 17 मई को गया की एक अदालत में आत्मसमर्पण किया । व्यवयायी पुत्र की हत्या के मामले में श्रीमती यादव के पति बिंदी यादव और उनके सरकारी अंगरक्ष राजेश कुमार को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है । 

Viewing all 74180 articles
Browse latest View live




Latest Images