Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74188 articles
Browse latest View live

नीट अध्यादेश पर जया ने दी मोदी को बधाई

$
0
0
nit-ordinance-congratulated-modi-said-jaya
चेन्नई 25 मई, तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जे जयललिता ने मेडिकल काॅलेजों में दाखिले के लिए राष्ट्रीय पात्रता प्रवेश परीक्षा (नीट) से छूट संबंधी अध्यादेश की घोषणा पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई दी है। सुश्री जयललिता ने साथ श्री मोदी से आग्रह किया है कि नीट भविष्य में कभी भी राज्य में लागू न हो इसके लिए कदम उठायें। नीट को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने आदेश दिया है कि सभी राज्यों में मेडिकल कॉलेजों में दखिले के लिए नीट के तहत परीक्षा होगी। नीट-1 की परीक्षा एक मई को हो चुकी है, वहीं नीट-2 की परीक्षा 24 जुलाई को होगी। मुख्यमंत्री ने श्री मोदी को इस संबंध में कल पत्र लिखा जिसकी एक प्रति आज सार्वजनिक की गयी। सुश्री जयललिता ने पत्र में कहा है कि इस अध्यादेश से उन लाखों छात्रों को राहत मिली है, जो राज्य के कोटे से मेडिकल कॉलेज में दाखिले का सपना संजोये थे। उल्लेखनीय है केंद्र सरकार ने सरकारी और निजी मेडिकल कॉलेजों में राज्य सरकार की सीट के संबंध में नीट से छूट के लिए एक अध्यादेश जारी किया है ।

ओम और सूर्यनमस्कार को न जोड़ें किसी धर्म से : नाइक

$
0
0
do-not-relate-om-and-surya-namaskara-with-any-religion-naik
नई दिल्ली, 25 मई, अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर योग सत्र के पहले ओम के उच्चारण और सूर्य नमस्कार को लेकर पैदा हुए विवाद के बीच केंद्रीय आयुष मंत्री श्रीपद नाइक ने कहा है कि यह एक चिकित्सा पद्धति है इसे किसी धर्म के साथ जोड़कर देखना उचित नहीं है। आयुष मंत्रालय की नई वेबसाइट का शुभारंभ करने के मौके पर संवाददाताओं से बातचीत में श्री नाइक ने कहा कि योग एक अभ्यास है, अनुशासन का एक हिस्सा है जो शरीर और मन को एकीकृत करता है। इसे अंतरराष्ट्रीय समुदाय ने भी स्वीकार किया है। एेसे में योग काे विवादों में घसीटता सर्वथा अनुचित है। उन्हाेंने कहा कि अगर कोई ओम का उच्चारण नहीं करना चाहते हैं तो नहीं करे। यह अनिवार्य नहीं है। इसी तरह जहां तक सूर्य नमस्कार का सवाल है उसे भी इस बार 21 जून को आयोजित होने वाले अंतरराष्ट्रीय योग दिवस में अनिवार्य नहीं बनाया गया है। 

यह पूछे जाने पर कि क्या इसे लेकर कुछ विरोध होने की वजह से सरकार ने कदम पीछे खीचें हैं, श्री नाइक ने कहा कि ऐसी कोई बात नहीं है। दरअसल सूर्यनमस्कार अपने आप में एक कठिन आसन है। यह सबके बस की बात नहीं है। उन्हाेंने कहा कि हालांकि आयुष मंत्रालय की ओर से इसके प्रशिक्षण की व्यवस्था की गई है। उन्हाेंने कहा कि तमाम विवादों के बीच उपराष्ट्रपति की पत्नी श्रीमती सलमा असांरी का हाल में दिया गया वह बयान स्वागत योग्य है जिसमें उन्हाेंने कहा है कि ओम के उच्चारण से ऑक्सीजन मिलती है इसलिए इसका विरोध किया जाना गलत है। उत्तर प्रदेश के अलगीढ़ में दो दिन पहले एक कार्यक्रम में शिरकत करने के दौरान श्रीमती अंसारी ने कहा था “मैं भी योग करती हूं। योग से फिटनेस मिलती है। योग से मुझे बीमारी से उबरने में मदद मिली।” उन्होंने कहा कि अगर मैंने योग नहीं किया होता तो मेरी हड्डी टूट गई होती। सलमा अंसारी ने कहा कि अगर आप पढ़े-लिखे हैं तो आपको हर वो काम करना चाहिए, जिससे आपको फायदा मिलता हो। श्री नाइक का आज का बयान आने के पहले मंगलवार को ही उनके मंत्रालय की ओर से यह स्पष्टीकरण जारी किया जा चुका है कि 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर योग सत्र से पहले 'ओम'और अन्य वैदिक मंत्रों का जाप अनिवार्य नहीं, बल्कि ऐच्छिक होगा। आयुष मंत्रालय के संयुक्त सचिव अनिल कुमार गनेरीवाला ने कहा कि योग सत्र से पहले 'ओम'का जाप करने की बाध्यता नहीं है। यह बिल्कुल ऐच्छिक है, कोई चुप भी रह सकता है। कोई इस पर आपत्ति नहीं करेगा।

मजबूत मानसून की उम्मीद में बाजार ने लगाई छलाँग

$
0
0
market-rises-in-the-hope-of-good-monsoons
मुंबई 25 मई, विदेशी बाजारों में तेजी के बीच स्थानीय स्तर पर मजबूत मानसून की उम्मीद से उत्साहित निवेशकों की चौतरफा लिवाली से बीएसई का सेंसेक्स 2.28 प्रतिशत यानी 575.70 अंक की छलाँग लगाकर पाँच सप्ताह के उच्चतम स्तर 25,881.17 अंक पर पहुँच गया। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 2.40 प्रतिशत यानी 186.05 अंक चढ़कर 12 मई के बाद पहली बार 7,900 अंक के पार 7,934.90 अंक पर बंद हुआ। फार्मा कंपनी सिप्ला की करीब पाँची फीसदी गिरावट को छोड़कर सेंसेक्स की शेष 29 कंपनियों के शेयर तेजी पर रहे। स्टेट बैंक, मारुति सुजुकी, बजाज ऑटो, एलएंडटी, भेल और आईसीआईसीआई बैंक 4.48 फीसदी तक की बढ़त पर रहीं। 

इस दौरान बीएसई के सभी 20 समूहों में मजबूती दर्ज की गई। बैंकिंग समूह में सर्वाधिक 3.17 फीसदी की तेजी रही। वहीं, वित्त, आईटी, दूरसंचार, ऑटो, तेल एवं गैस, पावर, टेक और पूँजीगत वस्तुयें समूह भी 2.96 फीसदी तक चढ़े। मौसम पूर्वानुमान बताने वाली निजी कंपनी स्काईमैट ने मंगलवार को मानसून सीजन में बारिश के दीर्घावधि औसत से नौ अधिक 109 प्रतिशत रहने की उम्मीद जताई है जो उसके पहले के अनुमान 105 प्रतिशत से अधिक है। इससे ग्रामीण क्षेत्रों की माँग में तेजी आने की उम्मीद से निवेशधारणा मजबूत हुई। छोटी और मझौली कंपनियों में हुई लिवाली से भी बाजार को बल मिला। बीएसई का मिडकैप 0.97 फीसदी बढ़कर 11,079.97 अंक और स्मॉलकैप 0.94 फीसदी ऊपर 10,953.83 अंक पर बंद हुआ। इसके अलावा अमेरिका में आवास बिक्री के आँकड़े अनुमान से अधिक रहने की बदौलत फेडरल रिजर्व के ब्याज दरों में शीघ्र बढ़ोतरी की उम्मीद बढ़ने से डॉलर में तेजी आई है जिससे विदेशी बाजारों में मजबूती रही। ब्रिटेन का एफटीएसई शुरुआती कारोबार में 0.73 प्रतिशत की बढ़त में रहा। जापान का निक्की 1.57, हांगकांग का हैंगसैंग 2.71 और दक्षिण कोरिया का कोस्पी 1.18 फीसदी चढ़ा, जबकि चीन के शंघाई कंपोजिट में 0.23 फीसदी की गिरावट रही। बीएसई में कुल 2,719 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ। इनमें 1,579 में लिवाली और 960 में बिकवाली हुई जबकि 180 के भाव अपरिवर्तित रहे।

मोदी सरकार के दो साल, देश का बुरा हाल : कांग्रेस

$
0
0
congress-targets-modi-government-on-complition-of-two-years
नयी दिल्ली, 25 मई (वार्ता) , कांग्रेस ने मोदी सरकार के दो साल के कार्यकाल को ‘फ्लॉप’ करार देते हुए आज कहा कि वह हर मोर्चे पर असफल रही है और उसकी नाकामयाबियों को जनता के सामने उजागर करने के लिए पार्टी के वरिष्ठ नेता देश के 52 शहरों में प्रेस कांफ्रेंस करेंगे। कांग्रेस संचार विभाग के प्रमुख रणदीपसिंह सुरजेवाला ने यहां पार्टी की नियमित प्रेस ब्रीफिंग में कहा कि दो साल पहले बहुमत के साथ सत्ता में आयी भारतीय जनता पार्टी की सरकार हर मोर्चे पर नाकारा साबित हुई है और इस अवधि में उसने अब तक वास्तविक शासन का एजेंडा शुरू भी नहीं किया है। उन्होंने कहा कि सबके विकास का वादा करके प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सत्ता में आए लेकिन महज 24 माह के शासन में वह 125 करोड़ लोगों की विकास की उम्मीद की कसौटी पर पूरी तरह से फ्लॉप साबित हुए हैं। इस दौरान सरकार ने किया कुछ नहीं लेकिन अपने काम को लेकर वह आत्ममुग्ध है। उसकी असफलता को कांग्रेस जन जन तक पहुंचाएगी और इसके लिए देशभर में प्रेस कांफ्रेंस की जाएगी। 

प्रवक्ता ने कहा कि वृहस्पतिवार को मोदी सरकार की खामियों को उजागर करने के लिए 27 शहरों में प्रेस कांफ्रेंस की जाएगी और फिर 28 मई को 25 शहरों में प्रेस कांफ्रेंस होगी। श्री सुरजेवाला ने कहा कि 52 शहरों में होने वाली प्रेस कांफ्रेंस को राज्यसभा में कांग्रेस के नेता गुलामनबी आजाद तथा लोकसभा में पार्टी के नेता मल्लिकार्जुन खडगे, कपिल सिब्बल, मनीष तिवारी, गिरिजा व्यास, दिग्विजय सिंह, रीता बहुगुणा जोशी, शकील अहमद, पी चिदम्बरम, वीरप्पा मोइली, अभिषे मनु सिंघवी सहित कई अन्य प्रमुख नेता संबोधित करेंगे। उन्होंने कहा कि इस दौरान प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष तथा विधायक दल के नेताओं के साथ ही प्रदेश स्तर के सभी बड़े नेता प्रेस कांफ्रेंस में सहयोग करेंगे। इस दौरान मोदी सरकार की असफलताओं पर वीडियो तथा पुस्तिका भी जारी की जाएगी।

अफगान तालिबान ने हैबतुल्लाह अखुंदजादा को नया नेता चुना

$
0
0
hibatullah-akhundzada-elected-a-new-leader-of-afghan-taliban
काबुल/ पेशावर, 25 मई, अफगान तालिबान ने मुल्ला अख्तर मंसूर के स्थान पर इस्लामिक कानून के जानकार हैबतुल्लाह अखुंदजादा को अपना नया नेता नियुक्त किया है और इसके साथ ही उसने मुल्ला अख्तर मंसूर के अमेरिकी ड्रोन हमले में मारे जाने की पुष्टि कर दी है। अखुंदजादा मुल्ला मंसूर के सहायक थे। नये नेता की नियुक्ति के एक घंटे के बाद तालिबान ने अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में आत्मघाती हमला किया, जिसमें 11 लोग मारे गये और कई घायल हो गये। तालिबान ने यह हमला अदालत के कर्मचारियों की बस को लक्ष्य कर किया। संयुक्त राष्ट्र ने अपनी रिपोर्ट में अखुंदजादा को शरीयत पर आधारित तालिबान की न्याय व्यवस्था का प्रमुख बताया था लेकिन 2001 में तालिबान का शासन समाप्त होने के बाद यह न्यायिक व्यवस्था खत्म हो गयी थी। हक्कानी गुट के सिराजुद्दीन हक्कानी तथा मुल्ला मुहम्मद उमर के पुत्र मुल्ला मुहम्मद याकूब को तालिबान का उप प्रमुख बनाया गया है। शूरा के सभी सदस्यों ने हैबतुल्लाह अखुंदजादा का तालिबान प्रमुख के पद पर नियुक्त करने का समर्थन किया है।

राष्ट्रीय पूँजीगत वस्तु नीति को मंजूरी

$
0
0
national-capital-goods-policy-approved
नयी दिल्ली 25 मई, सरकार ने पूँजीगत वस्तु क्षेत्र में उत्पादन एवं रोजगार के अवसर बढाने के साथ ही इस क्षेत्र के उत्पादों के निर्यात में भारी बढोतरी के लक्ष्य पर आधारित राष्ट्रीय पूँजीगत वस्तु नीति को आज मंजूरी प्रदान कर दी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में यहाँ हुई मंत्रिमंडल की बैठक में इस आशय के प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान की गई। रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने संवाददाताओं को मंत्रिमंडल के निर्णयों की जानकारी देते हुये बताया कि इस नीति के तहत पूँजीगत वस्तुओं के उत्पादन को वर्ष 2014-15 के 2.30 लाख करोड रुपये से बढाकर वर्ष 2025 तक 7.50 लाख करोड रुपये पर पहुँचाने के साथ ही प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से इस क्षेत्र में रोजगार की संख्या वर्ष 2025 तक बढाकर तीन करोड़ करना है।

इस क्षेत्र में अभी 84 लाख लोगों को रोजगार मिला हुआ है। नीति के अनुसार, निर्यात उत्पादन के 27 प्रतिशत के मौजूदा स्तर से बढ़ाकर 40 प्रतिशत करने का लक्ष्य है। इसमें पूँजीगत वस्तु क्षेत्र से जुडे सह उत्पादों के क्षेत्रों में प्रौद्योगिकी उन्नयन, रोजगार और कौशल विकास पर ध्यान दिया गया है। देश को पूँजीगत वस्तुओं के लिए विश्व स्तरीय केंद्र बनाने पर इस नीति में जोर दिया गया है। इसमें भारी उद्योग मंत्रालय को विभिन्न कार्यक्रमों को समयबद्ध तरीके से भी लागू करने पर जोर दिया गया है। भारी उद्योग विभाग ने दिसंबर 2014 में मेक इन इंडिया कार्यशाला के दौरान राष्ट्रीय नीति बनाने का विचार रखा था और सभी संबद्ध पक्षों से विचार-विमर्श के बाद यह नीति बनायी गई है।

प्रणव ने चीनी निवेशकों को भारत में निवेश के लिए आमंत्रित किया

$
0
0
india-invites-chinese-investors-for-make-in-india-campaign
ग्वांगझु, चीन 25 मई, राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी ने आज चीनी निवेशकों से भारत में निवेश करने तथा भारत के विकास में साझेदार बनने की अपील की । श्री मुखर्जी ने भारत चीन बिजनेस फोरम को संबोधित करते हुये कहा कि दोनों देशों के बीच आर्थिक एवं वाणिज्यिक सहयोग की अपार संभावनाएँ हैं। दोनों के अवसर तथा चुनौतियाँ एक जैसी हैं। उन्होंने कहा कि पिछले कुछ वर्षों के दौरान दोनों पड़ोसी देशों के बीच संबंधों में स्थिरता आई है। इससे इन अवसरों को भुनाने तथा नजदीकी बढ़ाने का आधार तैयार हुआ है। राष्ट्रपति ने कहा “हमारी आर्थिक सहभागिता की पूरी क्षमता को कार्यरूप देने के लिए हमारे कारोबारी समुदायों के बीच मौजूद सूचनाओं की खाई को भरना जरूरी है। 

भारत चीन से निवेश बढ़ाने के लिए प्रोत्साहक वातावरण उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है। हम विभिन्न क्षेत्रों में दोनों देशों के उद्योग तथा कारोबार के लिए सहयोग बढ़ाने के लिए तैयार हैं। भारत के विकास में सहयोग के लिए भारत चीनी निवेशकों को आमंत्रित करता है।” श्री मुखर्जी ने कहा कि भारत एक युवा राष्ट्र है। हमारा सर्वप्रथम लक्ष्य आधुनिक अर्थव्यवस्था तैयार करना है जिससे सतत विकास में मदद मिले। हम स्थिर गति से इस ओर बढ़ रहे हैं। हमारे देश में एक गंभीर सामाजिक-आर्थिक बदलाव हो रहा है। चीन का आर्थिक विकास हमारे लिए प्रेरणा स्रोत है। उन्होंने कहा कि भारत और चीन का द्विपक्षीय व्यापार और निवेश दोनों देशों के लिए लाभदायक होगा। हम ‘मेक इन इंडिया’ तथा सरकार की अन्य पहलों का हिस्सा बनने के लिए चीनी निवेशकों और उद्यमियों को आमंत्रित करते हैं। भारत वहाँ निवेश करने में चीनी निवेशकों की मदद करेगा। हमें दोनों अर्थव्यवस्थाओं के लिए फायदेमंद अवसरों का लाभ उठाना चाहिये।

गेल के मुद्दे को बोर्ड के समक्ष उठाएंगे शुक्ला

$
0
0
chris-gayle-in-trouble
नयी दिल्ली, 25 मई, महिलाओं पर अभद्र टिप्पणी के मामलों में आलोचना झेल रहे और हाल ही में खराब व्यवहार के कारण बिग बैश लीग से भी बाहर किये गये वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है और अब इंडियन प्रीमियर लीग में भी उन पर प्रतिबंध लगने की आशंका पैदा हो गई है। समझा जाता है कि आईपीएल अध्यक्ष राजीव शुक्ला गेल के इस मामले को आईपीएल खत्म होने के बाद उनकी टीम रॉयल चेलैंजर्स बेंगलुरु के मैनेजमेंट और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई)के समक्ष उठा सकते हैं। शुक्ला ने बुधवार को कहा,“ क्रिकेटर्स को उचित व्यवहार करना चाहिए और मर्यादा में रहना चाहिये।” 

शुक्ला ने कहा“हम चाहते हैं कि खिलाड़ी टूर्नामेंट के दौरान कोई ऐसा अनुचित व्यवहार नहीं करे जिससे किसी को ठेस पहुंचे। खिलाड़ियों को लीग की मर्यादा बनाए रखनी चाहिए। सार्वजनिक रूप से ऐसे बयान स्वीकार्य नहीं है। मैं इस मामले में बीसीसीआई अध्यक्ष और सचिव से भी बात करूंगा।” वैसे बीसीसीआई अभी तक इस मामले में दूरी बनाए हुये हैं। बीसीसीआई सचिव अजय शिर्के ने कहा,“इस सयम हमारा सारा ध्यान आईपीएल को पूरा करने पर लगा हुआ है, क्योंकि यह लीग अंतिम चरण में है। गेल का मामला दो विदेशी व्यक्तियों के बीच का निजी मामला है। लेेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि हम इसे नजरअंदाज करेंगे, लेकिन यदि कोई शिकायत दर्ज होगी तो हम इस पर कार्रवाई करेंगे।” 

गेल ने एक महिला पत्रकार चार्लोट एडवर्ड्स से अभद्र और आपत्तिजनक लहजे में बात की थी जबकि इससे पहले वह बीबीएल मैच के दौरान टेन नेटवर्क की महिला पत्रकार मेल मैक्लैगिन के साथ भी साक्षात्कार के दौरान आपत्तिजनक टिप्पणी करके फंसे थे। इस कारण उन्हें अंतरराष्ट्रीय स्तर पर काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था। 

बीसीसीआई पाक खिलाड़ियों को आईपीएल में मौका दे : अब्बास

$
0
0
india-must-permit-pakistan-in-ipl-abbas
कराची, 25 मई, पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के अध्यक्ष ज़हीर अब्बास ने कहा है कि भारत दौरे पर वह इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में पाकिस्तानी खिलाड़ियों को खेलने का मौका देने के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) से बातचीत करेंगे। बीसीसीआई अध्यक्ष अनुराग ठाकुर के निमंत्रण पर आईसीसी अध्यक्ष अब्बास रविवार को होने वाले आईपीएल- नौ का फाइनल देखने के लिए भारत आएंगे। अब्बास ने बुधवार को लाहौर में संवाददाता सम्मेलन में कहा,“ बीसीसीआई ने आईपीएल का फाइनल देखने के लिए मुझे जाे निमंत्रण भेजा है उसे मैंने स्वीकार कर लिया है। द्विपक्षीय क्रिकेट संबंधों को बहाल करने का यह सबसे अच्छा अवसर होगा।” 

अब्बास ने कहा,“ भारत जाकर मैं बीसीसीआई से पाकिस्तानी खिलाड़ियों को भी आईपीएल में शामिल करने पर वार्ता करूंगा। यदि आईपीएल में पाकिस्तानी खिलाड़ियों को शामिल किया जाता है तो इससे लीग का महत्व एवं स्तर और अधिक बढ़ेगा। मुझे लगता है कि दोनों सरकारों को क्रिकेट संबंधों में आने वाली बाधाओं को दूर करना चाहिए।” अपनी शानदार बल्लेबाजी के लिए ‘एशियाई ब्रैडमैन’ के नाम से मशहूर अब्बास ने भारत-पाकिस्तान के बीच क्रिकेट संबंधों को मजबूत करने पर भी बल दिया। गाैरतलब है कि आईपीएल के पहले उद्घाटन सत्र में कई पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था लेकिन नवंबर 2008 में हुये मुंबई हमलों के बाद बीसीसीआई ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों के आईपीएल में खेलने पर रोक लगा दिया था। उसके बाद से अब तक यह रोक जारी है।

अर्जुन अवार्डियों ने की सुशील के ट्रायल की मांग

$
0
0
dimand-trial-for-sushil
नयी दिल्ली, 25 मई, विश्व चैंपियनशिप के कांस्य पदक विजेता पहलवान उदय चंद और कई अर्जुन अवार्डी पहलवानों ने मांग की है कि पहलवान सुशील कुमार और नरसिंह यादव के बीच ट्रायल कराया जाये और जो सर्वश्रेष्ठ हो, वही आेलंपिक जाये। विश्व चैंपियनशिप के कांस्य पदक विजेता पहलवान उदय चंद और अर्जुन अवार्डी पहलवानों काका पवार, धर्मेन्द्र दलाल, आेमवीर, राजेन्द्र कुमार, सुनील कुमार राणा और रविन्दर सिंह तथा हिंद केसरी सोनू पहलवान ने मांग की है कि सुशील और नरसिंह के बीच 74 किग्रा वजन वर्ग में ट्रायल कराया जाना चाहिये। इन पहलवानों ने यह मांग ऐसे समय में की है जब 27 मई को दिल्ली उच्च न्यायालय में सुशील की याचिका पर इस बात का फैसला होना है कि दाेनों पहलवानों के बीच ट्रायल होगा या नहीं। 

भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह का कहना है कि महासंघ अपने पुराने स्टैंड पर कायम है आैर जिस पहलवान ने ओलंपिक कोटा हासिल किया है, वही रियो ओलंपिक जायेगा। दूसरी तरफ सुशील ने हाल ही में आरोप लगाया था कि महासंघ अपने उस वादे से मुकर रहा है, जो उसने गत वर्ष जुलाई में उन्हें दिया था कि विश्व चैंपियनशिप में नरसिंह यादव कोटा हासिल कर भी लेते हैं तो भी दोनों के बीच ट्रायल कराया जायेगा। उच्च न्यायालय के निर्देश के बाद महासंघ ने सुशील के साथ बैठक की थी जिसमें सुशील ने ट्रायल कराने की मांग दोहरायी थी। 

विश्वकप : फाइनल से चूकीं हीना

$
0
0
heena-sidhu-missed-final
म्युनिख, 25 मई, भारतीय स्टार निशानेबाज हीना सिद्धू महिला यहां चल रहे आईएसएसएफ विश्वकप (राइफल/पिस्टल) के 10 मीटर एयर पिस्टल क्वालिफिकेशन राउंड में बुधवार को 384 का स्कोर करने के बाद मात्र एक अंक कम रहने के कारण फाइनल में स्थान बनाने से चूक गयीं। म्यूनिख ओलंपिक शूटिंग सेंटर में चल रही इस चैंपियनशिप के 10 मीटर एयर पिस्टल क्वालिफिकेशन राउंड में हीना ने 400 में से 384 का स्कोर किया और 104 निशानेबाजों की सूची में 12वें स्थान पर रहीं। इस स्पर्धा में अन्य भारतीय श्वेता सिंह अौर श्रीनिवेता परमानंथम ने क्रमश: 378 अौर 377 का स्कोर किया तथा 47वें और 52वें स्थान पर रहीं। 

सर्बिया की आठवीं फाइनलिस्ट बोबाना वेलिकोविच ने 385 का स्कोर कर स्वर्ण पदक पर कब्जा किया जबकि स्पेन की सोनिया फ्रेंक्वेट ने रजत जीता। चीन की मेंगश्वे झांग ने कांस्य पदक अपने नाम किया। भारत के चैन सिंह पुरुषों की 50 मीटर राइफल थ्री पोजिशन स्पर्धा में 1170 का स्कोर कर 38वें स्थान पर रहे। चैन ने इससे पहले इसी स्पर्धा के एलिमिनेशन रिले में भी एक दिन पहले 1174 का शॉट किया था। पूर्व ओलंपिक चैंपियन अमेरिका के मैथ्यू एमोंस ने स्वर्ण, सर्बिया के मिलेंको सेबिच ने रजत और आस्ट्रिया के गेर्नोट रुंपलर ने कांस्य पदक जीता। भारत ने इस वर्ष विश्वकप में अब तक दो पदक जीते हैं। चीन पदकों की सूची में सबसे ऊपर है और उसके नाम तीन स्वर्ण सहित कुल सात पदक हैं। आईएसएसएफ विश्वकप का अगला चरण शॉटगन विश्वकप के लिये सैन मेरिनो में खेला जायेगा।

पत्रकार राजदेव हत्याकांड में शूटर समेत पांच गिरफ्तार

$
0
0
5-arrest-in-rajdev-murder-case
पटना 25 मई, सीवान के पत्रकार राजदेव रंजन हत्याकांड की केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) से जांच की अनुशंसा के बीच बिहार पुलिस ने आज शूटर समेत पांच अपराधियों को गिरफ्तार कर हथियार भी बरामद कर लिया । राज्य के अपर पुलिस महानिदेशक (मुख्यालय) सुनील कुमार ने जल्दीबाजी में यहां बुलाये गये संवाददाता सम्मेलन में कहा कि पिछले 13 मई को सीवान में एक राष्ट्रीय हिन्दी दैनिक के पत्रकार राजदेव रंजन की हुयी हत्या के मामले में जिले के अलग-अलग ठिकानों पर छापेमारी की गयी । छापेमारी के दौरान हत्याकांड में शामिल पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया । श्री कुमार ने बताया कि जिन पांच अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है उनमें हत्याकांड का शूटर रोहित कुमार (25) , विजय कुमार (25) ,राकेश कुमार (25) बिशु कुमार (20) और सोनू कुमार गुप्ता (21) शामिल है । इनके पास से हत्या में इस्तेमाल किया गया एक देशी पिस्तौल (7.7 बोर) के अलावा कुछ कारतूस बरामद किये गये हैं । 

अपर पुलिस महानिदेशक ने बताया कि हत्या में इस्तेमाल किया गया तीन मोटरसाइकिल भी पुलिस ने बरामद की है। इस मामले में लड्डन मियां समेत कुछ अन्य की भी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। उन्होंने बताया कि बरामद पिस्तौल और मोटरसाइकिल पर मिले खून के धब्बे जांच के लिए विधि विज्ञान प्रयोगशाला भेजे जा रहे हैं । श्री कुमार ने बताया कि पूछताछ के दौरान शूटर रोहित ने स्वीकार किया है कि अपने कुछ सहयोगियों के कहने पर ही राजदेव की हत्या की थी। हालांकि पुलिस को पूछताछ में यह पता नहीं चल सका है कि हत्या के लिए रोहित को किसने सुपारी दी थी । अपर पुलिस महानिदेशक ने बताया कि विधि विज्ञान प्रयोगशाला की जांच रिपोर्ट आने के बाद ही इस हत्याकांड से जुड़े अन्य तथ्यों का खुलासा किया जा सकेगा । शूटर समेत गिरफ्तार किये गये अपराधियों का रिकार्ड खंगाला जा रहा है। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि इस मामले का अनुसंधान सही दिशा में चल रहा है और इसमें शामिल सभी लोग गिरफ्तार होंगे चाहे वह कितना भी बड़ा रसूख वाला क्यों नहीं हो । 

श्री कुमार ने कहा कि सीबीआई ने इस हत्याकांड की जांच शुरु कर दी है और इससे संबंधित सभी दस्तावेज ब्यूरो को उपलब्ध करा दिये गये हैं। सीबीआई जांच के बावजूद सीवान की पुलिस अपने स्तर से हरसंभव कार्रवाई करने में जुटी हुयी है। हत्या के कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका है। इस हत्याकांड के बाद सीवान के पुलिस अधीक्षक सौरभ कुमार साह के नेतृत्व में विशेष जांच दल(एसआईटी)का गठन किया गया था । 
इस हत्याकांड में लड्डन मियां का नाम आने के बाद शक की सूई सीवान जेल में बंद रहे राष्ट्रीय जनता दल के पूर्व सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन की ओर घूम गयी है। लड्डन इस हत्याकांड से 10 दिन पहले ही सीवान जेल से बाहर निकला था । पूर्व सांसद को हत्याकांड के बाद कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सीवान जेल से भागलपुर केन्द्रीय कारागार भेज दिया गया था । उल्लेखनीय है कि 11 दिन पूर्व 13 मई की रात पत्रकार राजदेव जब सीवान स्थित प्रमुख हिन्दी दैनिक के कार्यालय से अपने घर लौट रहे थें तभी अपराधियों ने उनकी गोली मारकर हत्या कर दी थी । इस मामले को लेकर विपक्षी दलों ने बिहार में राष्ट्रपति रिपीट राष्ट्रपति शासन लगाने तक की मांग की थी । 

बिहार से राबड़ी और जेठमलानी जायेंगे राज्यसभा

$
0
0
rabri-jethmalani-will-go-rs-from-bihar
पटना 25 मई, बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी और पूर्व केन्द्रीय कानून मंत्री राम जेठमलानी का राज्यसभा के द्विवार्षिक चुनाव में श्री लालू प्रसाद यादव के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनता दल (राजद) से प्रत्याशी बनाया जाना लगभग तय है । राजद सूत्रों के अनुसार श्री यादव ने पत्नी और विधान परिषद की सदस्य राबड़ी देवी और जाने-माने अधिवक्ता राम जेठमलानी को राज्यसभा उप चुनाव के लिए प्रत्याशी बनाने का फैसला ले लिया है । इसकी औपचारिक घोषणा जल्द ही की जायेगी । श्रीमती राबड़ी देवी के राज्यसभा के सदस्य चुने जाने के बाद श्री यादव को दिल्ली में अगले छह वर्ष के लिए स्थायी पता मिल जायेगा । चारा घोटाले में सजा मिलने के कारण श्री यादव की लोकसभा की सदस्यता होने के बाद दिल्ली में उन्हें अपना सरकारी आवास खाली करना पड़ा था । श्रीमती राबड़ी देवी और श्री जेठमलानी की उम्मीदवारी तय होने के बाद अब राजद के पूर्व सांसद मो.शहाबुद्दीन की पत्नी हिना शहाब को उच्च सदन में भेजे जाने की लग रही अटकलों पर विराम लग गया है।ऐसा समझा जा रहा है कि सीवान में पत्रकार हत्याकांड में मो.शहाबुद्दीन पर शक की सूई जाने के कारण श्रीमती शहाब का राज्यसभा जाने का टिकट काट दिया गया है । श्री यादव और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ऐसे समय में श्रीमती शहाब को राज्यसभा भेजकर विपक्ष के हमलों को झेलना नहीं चाहते । 

राजद सूत्रों के अनुसार श्री यादव की बड़ी पुत्री मीसा भारती भी राज्यसभा उप चुनाव के उम्मीदवार की दौड़ में शामिल थीं लेकिन श्री यादव ने श्रीमती भारती की जगह पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी को चुना है । श्री यादव संभवत: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के उन हमलों से बचने के लिए किया है जिसमें श्रीमती भारती के भेजे जाने पर उन पर पुत्र-पुत्री को राजनीति में बढ़ावा देने का आरोप लगता । गौरतलब है कि श्री यादव के दो पुत्र तेजस्वी यादव और तेज प्रताप यादव बिहार विधान सभा के सदस्य हैं और नीतीश सरकार में श्री तेजस्वी यादव उप मुख्यमंत्री जबकि तेज प्रताप यादव स्वास्थ्य मंत्री हैं । हालांकि अटकलें लगायी जा रही हैं कि श्रीमती भारती को श्रीमती राबड़ी देवी के स्थान पर विधान परिषद भेजा जा सकता है । बिहार से राज्यसभा की पांच और विधान परिषद की सात सीटों के लिए 10 और 11 जून को चुनाव होगा। बिहार विधानसभा में दलों की स्थिति देखते हुए राज्यसभा के लिए राजद और जनता दल यूनाईटेड (जदयू) दो-दो उम्मीदवारों को जबकि भाजपा एक उम्मीदवार को भेज सकता है । विधान परिषद की सात सीटों में से चार सीट पर राजद और दो सीट पर जदयू जबकि एक सीट पर भाजपा का दावा बनता है । वैसे अटकलें लगायी जा रही है कि महागठबंधन में शामिल राजद और जदयू सहयोगी पार्टी कांग्रेस को अपने खाते से एक सीट दे सकती है । 

बिहार में दो अक्टूबर से शुरू हो जायेगी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना : नीतीश

$
0
0
student-credit-card-will-start-from-october-nitish
पटना, 25 मई, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दो अक्टूबर से बारहवीं कक्षा उत्तीर्ण विद्यार्थियों के लिए शुरु होने जा रही स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के सफल संचालन के लिए सभी बैंकों से सहयोग की अपेक्षा की है । श्री कुमार ने आज यहां बिहार राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति की 56वीं त्रैमासिक समीक्षा बैठक में कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गॉधी की जयंती दो अक्टूबर से राज्य सरकार 12वीं कक्षा उत्तीर्ण प्रत्येक इच्छुक विद्यार्थी के लिये स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना का शुभारंभ कर रही है। इस योजना के सफल संचालन के लिए सभी बैंकों से अपेक्षित सहयोग की आवश्यकता है । मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार के कार्यक्रम,2015 के अन्तर्गत विकसित बिहार के लिये सरकार के सात निश्चय के तहत बैंकों से जोड़कर 12वीं कक्षा उत्तीर्ण प्रत्येक इच्छुक छात्रों को चार लाख रूपये का बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि 15 सितम्बर से दो अक्टूबर तक स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड का ट्रायल चलेगा। दो अक्टूबर से छात्रों को स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड मिलना प्रारंभ हो जायेगा। उन्होंने बैंकों से अनुरोध किया कि जो भी तैयारी करनी है,15 सितम्बर के पहले कर लें, इसमें किसी तरह की कठिनाई नहीं चाहिये। यह एक अभिनव प्रयोग है। उन्होंने कहा कि 12वीं कक्षा पास जो छात्र स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड लेने के लिये इच्छुक होंगे,वे जिला निबंधन केन्द्र में उपस्थित होकर या ऑनलाइन आवेदन दे सकते हैं। निर्धारित तिथि को उन्हें बुलाकर उनके आवेदन के सारी त्रुटियों को दूर किया जायेगा तथा अनुशंसा के साथ बैंक को भेजा जायेगा। उन्होंने कहा कि जब युवा पढ़ेगा तभी तो देश आगे बढ़ेगा। श्री कुमार ने कहा कि राज्य सरकार युवाओं के लिये स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड सहित तीन महत्वपूर्ण काम करने जा रही है। उन्होंने कहा कि जो युवा सेकेंडरी स्तर की शिक्षा के बाद कौशल विकास करना चाहते हैं,उन्हें कौशल विकास का अवसर दिया जायेगा। प्रत्येक प्रखण्ड में स्किल डेवलपमेंट सेन्टर बना रहे हैं, जो युवाओं को सॉफ्ट स्किल और कम्युनिकेशन स्किल की शिक्षा देगा। जो युवा रोजगार की तलाश करना चाहते हैं, उन्हें दो साल के लिये एक-एक हजार रूपये प्रतिमाह स्वयं सहायता भत्ता मिलेगा। यह भत्ता 20 से 25 वर्ष आयु वर्ग के इच्छुक युवाओं को देय होगा। उन्होंने कहा कि इससे युवाओं की योग्यता बढ़ जायेगी। एक व्यक्ति दो प्रकार का लाभ नहीं ले सके, इसके लिये आधार नंबर होना आवश्यक है। वह किसी को सहायता देंगे तो बैंक एकाउंट के माध्यम से देंगे। बैंक एकाउंट को आधार के साथ लिंक होना चाहिये।

मुख्यमंत्री ने बैंकों की सुरक्षा के मुद्दे पर जतायी गयी चिन्ता पर कहा कि बैंकों की सुरक्षा सबकी चिन्ता है। इस दिशा में उन्होंने महत्वपूर्ण सुझाव देते हुये कहा कि बैंकों में सिक्युरिटी ऑडिट होना चाहिये ताकि सुरक्षा में होने वाले चूक का आकलन हो सके। उन्होंने कहा कि 2016 में छह जगहों पर बैंक डकैती और लूट की घटनायें हुयी हैं। घटना को अंजाम देने वाले अपराधी पकड़े गये हैं। 58,34,500 रूपये बरामद हुये हैं। मुजफ्फरपुर के जिस बैंक शाखा में लूट की घटना घटी है,उसका गार्ड बैंक कार्यालय खुलने के समय गायब था। उन्होंने कहा कि आज कल लोगों को बिहार में जंगलराज कहने की बीमारी हो गयी है। यदि किसी तरह की घटना घटती है तो उन्हें भी तकलीफ होती है। उन्होंने कहा कि बैंक शाखाओं की सुरक्षा के लिये राज्य पुलिस सभी कार्य कर रही है।श्री कुमार ने कहा कि वह नयी इन्डस्ट्रीयल पॉलिसी पर काम कर रहे हैं। वर्ष 2016 से आगे के वर्षों के लिये नये इन्डस्ट्रीयल पॉलिसी बनने जा रही है। तीस मई को उद्यमी पंचायत में वह उद्यमियों से बातचीत करेंगे। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के सुशासन के कार्यक्रम 2015 से 2020 के अन्तर्गत विकसित बिहार के लिये सरकार के सात निश्चय से संबंधित योजनाओं के लिये बैंक की शर्त मंजूर है। पैसा नहीं डूबने की गारंटी बिहार सरकार की है। ससमय बिहार सरकार बैंक को भुगतान करेगी। बैठक में श्री कुमार के अलावा वित्त मंत्री अब्दुलबारी सिद्दीकी, शिक्षा मंत्री अशोक चौधरी, ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार, पशु एवं मत्स्य संसाधन मंत्री अवधेश कुमार सिंह, नगर विकास एवं आवास मंत्री महेश्वर हजारी, उद्योग मंत्री जयकुमार सिंह, सहकारिता मंत्री आलोक कुमार मेहता, नाबार्ड के मुख्य महाप्रबंधक रंजीत कुमार दास, रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के महाप्रबंधक व्रजराज ने भी विचार व्यक्त किये। इस अवसर पर मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह, प्रधान सचिव वित्त रवि मित्तल, मुख्यमंत्री के सचिव चंचल कुमार,अतीश चन्द्रा, मनीष कुमार वर्मा सहित सभी विभागों के प्रधान सचिव और सचिव उपस्थित थे। 

अगले सत्र में पेश होगा जीएसटी : जेटली

$
0
0
gst-in-nest-session-jaitely
नयी दिल्ली 25 मई, वित्त मंत्री अरुण जेटली ने आज कहा कि सरकार के पास वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) से जुडे संविधान संशोधन विधेयक को संसद में मतदान के लिए पेश करने के अलावा कोई विकल्प नहीं है। श्री जेटली ने आकाशवाणी से चर्चा में कहा कि कांग्रेस सिर्फ राजनीतिक विरोध की वजह से जीएसटी का विरोध कर रही है और इसका उसकी विचारधारा से कोई लेनादेना नहीं है। उन्होंने कहा कि कोई राजनीतिक दल नहीं बल्कि सिर्फ कांग्रेस ही इसका विरोध कर रही है। 

उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेताओं से बात करने की वह पूरी कोशिश कर रहे हैं ताकि उन्हें इसके लिए तैयार किया जा सके। यदि कांग्रेस नेता तैयार नहीं होते हैं तो सरकार के पास विधेयक को मतदान के लिए संसद में पेश करने के अलावा कोई विकल्प नहीं है। श्री जेटली ने कहा कि सरकार सब्सिडी में किसी तरह की कटौती नहीं करने जा रही है बल्कि इसे तर्कसंगत बनाया जा रहा है। जरूरतमंदों तक सब्सिडी पहुँचनी चाहिये और मोदी सरकार इसी दिशा में काम कर रही है। रसोई गैस सब्सिडी को सफलतापूर्वक तर्कसंगत बनाया जा चुका है और अब इसी तरह से उवर्रक, खाद्यान्न और दूसरी अन्य योजनाओं की सब्सिडी भी तर्कसंगत बनाने का परीक्षण किया जा रहा है और यह देखा जा रहा है कि यह संभव है या नहीं।

बंगाल कांग्रेस ने विधायकों से लिया वफादारी का शपथ

$
0
0
bengal-congress-fill-bond-for-honesty
कोलकाता, 25 मई, पश्चिम बंगाल में कांग्रेस ने चुनाव जीतने वाले अपने सभी विधायकों से वफादारी की का लिखित संकल्प करवाया कि वे पार्टी को छोड़कर दूसरे दल में शामिल नहीं होंगे। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अधीर चौधरी ने विधायकों से लिखित लेने की बात की पुष्टि की। हालांकि उन्होंने कहा कि यह कोई ऐसा बॉण्ड नहीं है बल्कि संकल्प लिया गया है। श्री चौधरी ने कहा कि यह कोई ऐसा बॉण्ड नहीं है जिसमें हमने किसी को हस्ताक्षर करने को मजबूर किया है। यह स्वेच्छा से अपनी वफादारी को लेकर दिया गया है। सदस्यों को पार्टी में अपनी नाराजगी व्यक्त करने की पूरी आजादी है। 

गौरतलब है कि काग्रेस की ओर से एक शपथ पत्र तैयार किया गया जिसमें सूबे के सभी विधायकों को हस्ताक्षर करना था। एक सौ रुपये के स्टाम्प पेपर में जारी किए गए इस शपथ पत्र की एक खास बात यह थी कि इसके माध्‍यम से विधायकों से इस बात का वादा भी लिया गया है कि वे पार्टी विरोधी किसी भी गतिविधि में संलिप्त नहीं होंगे। 

क्षेत्रीय, वैश्विक समृद्धि के लिए काम करें भारत-चीन: प्रणव

$
0
0
india-china-should-work-for-regional-global-prosperity-pranab
बीजिंग 26 मई, राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी ने भारत और चीन के बीच विकास में साझेदारी के लिए आपसी राजनीतिक समझबूझ विकसित करने के महत्व पर जोर देते हुए आज कहा कि आर्थिक शक्ति के रूप में उभर रहे दोनों देशों को क्षेत्रीय और वैश्विक समृद्धि बढ़ाने के लिए समान रूप से मिलकर काम करने की जरूरत है। श्री मुखर्जी ने पीकिंग विश्वविद्यालय में कुलपतियों और उच्चतर शिक्षा के प्रमुखों के गोलमेज कार्यक्रम में कहा कि भारत और चीन 21 वीं शताब्दी में महत्वपूर्ण और रचनात्मक भूमिका निभाने के लिए तत्पर हैं। इस मौके पर उन्होंने “भारत-चीन संबंध: लोकानुकूल भागीदारी के लिए 8 कदम” विषय पर व्याख्यान भी दिया। 

उन्होंने कहा कि आर्थिक अनिश्चितता के इस दौर में विश्व की चालीस प्रतिशत आबादी का दबाव होने के बावजूद दोनों देशों को एकता और विकास को बनाए रखना होगा। विश्व अर्थव्यवस्था तथा क्षेत्रीय और वैश्विक स्थिरता के लिए दोनों देशों के सहयोग को कम करके नहीं देखा जा सकता है। राष्ट्रपति ने कहा कि विश्व की प्रमुख शक्तियों में शामिल होने के लिए तत्पर दोनों देशों के लिए इस समय अवसर है कि सकारात्मक ऊर्जा के साथ इस शताब्दी को एशिया की शताब्दी बनाने के लिए मिलकर काम करें। हालांकि यह आसान काम नहीं होगा। इसके लिए बाधाओं से पार होना होगा और इस सपने को साकार करना होगा।

भ्रष्ट नेताओं के खिलाफ कार्रवाई करें मोदी : कांग्रेस

$
0
0
modi-should-take-action-against-corrupt-politicians-congress
नयी दिल्ली 26 मई, कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर निशाना साधते हुए आज कहा कि सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी अपने “भ्रष्ट” नेताओं के खिलाफ विभिन्न मामलों में कार्रवाई नहीं कर रही है और प्रधानमंत्री अपनी प्रतिबद्धताओं को पूरा करने में विफल रहे है। केन्द्र की मोदी सरकार के आज दो वर्ष पूरे हो गये है और अपनी उपलब्धियों से गद गद सरकार के जश्न मनाने की तैयारियों के बीच मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस ने श्री मोदी और “भ्रष्ट” नेताओं पर निशाना साधा और आज सुबह पार्टी के आधिकारिक पेज पर तस्वीर वाला ट्वीट करके आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री कार्रवाई करने की अपनी प्रतिबद्धताओं को पूरा नहीं कर सके। 

कांग्रेस ने श्री मोदी के लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान भ्रष्टाचार की रोकथाम को लेकर 24 अप्रैल 2014 को एक चुनावी रैली में दिये गये भाषण का हवाला भी दिया। इस भाषण में श्री मोदी ने आश्वासन दिया था कि “भ्रष्ट” सांसदों या विधायकों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी। श्री मोदी ने कहा था,“सरकार बनने के बाद मैं आपको आश्वस्त करता हूं कि हम भ्रष्ट सांसदों और विधायकों को दंडित करने के लिए विशेष अदालतों का गठन करेंगे। ” कांग्रेस ने विदेश मंत्री सुषमा स्वराज,मुख्यमंत्रियों शिवराज सिंह चौहान (मध्य प्रदेश),वसुंधरा राजे (राजस्थान),डा रमन सिंह (छत्तीसगढ़) और महाराष्ट्र की मंत्री पंकजा मुंडे की तस्वीरें भी लगाई है जो ललितगेट,व्यापम घोटाला और अन्य अनियमितताओं में आरोपी रहे है। पार्टी ने सवाल उठाया है कि,“क्या मोदी जी भाजपा के भ्रष्ट नेताओं और मुख्यमंत्रियों के खिलाफ कार्रवाई करने से भयभीत है ,या कोई अन्य कारण है।”

सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर (26 मई)

$
0
0
सुपर-100 कार्यक्रम हेतु विद्यार्थियों के चयन अ©र प्रवेश के लिये निर्देश जारी

राज्य शासन ने शैक्षिक सत्र 2016-17 में सुपर-100 कार्यक्रम के क्रियान्वयन के संबंध में जिला शिक्षा अधिकारिय¨ं क¨ निर्देश जारी किये हैं। य¨जना में प्रत्येक जिले में शासकीय विद्यालय के कक्षा 10वीं के परीक्षा परिणाम में मेरिट के आधार पर चयनित गणित, जीव विज्ञान अ©र वाणिज्य संकाय के 2-2 विद्यार्थी (कुल 6) क¨ इंद©र के शासकीय मल्हार आश्रम उच्चर माध्यमिक विद्यालय में प्रवेश दिलवाया जायेगा। चयनित विद्यार्थियों के आवास, भ¨जन, शिक्षण एवं प्रशिक्षण की व्यवस्था राज्य शासन सुनिश्चित करेगा। कक्षा 11वीं एवं 12वीं के शिक्षण के साथ ही उन्हें इंजीनियरिंग, मेडिकल एवं चार्टर्ड एकाउंटेंट क¨र्स में प्रवेश के लिये 2 वर्षीय विशेष प्रशिक्षण दिलवाया जायेगा। इसमें केवल उन विद्यार्थियों क¨ शामिल किया जायेगा, जिन्ह¨ंने शासकीय विद्यालय में अध्ययनरत रहकर माध्यमिक शिक्षा मण्डल की कक्षा 10वीं परीक्षा नियमित परीक्षार्थी के रूप में उत्तीर्ण की है।मेरिट आधार पर यदि क¨ई विद्यार्थी मल्हार आश्रम उ.मा.वि. में प्रवेश लेना नहीं चाहता, त¨ उसके एवं अभिभावक से लिखित असहमति प्राप्त कर उसे अभिलेख में रखवाने क¨ कहा गया है। ऐसी स्थिति में प्रवेश के अनिच्छुक विद्यार्थी से कम अंक वाले का चयन करने क¨ कहा गया है। जिला-स्तर पर विद्यार्थियों के चयन में पारदर्शिता बनाये रखने के लिये समिति के गठन का सुझाव भी दिया गया है।

विद्यार्थियों का चयन
न© विद्यार्थी की प्रतीक्षा-सूची भी बनवाने क¨ कहा गया है, ताकि चयनित विद्यार्थियों में से किसी के अपरिहार्य कारण से इंद©र नहीं जाने पर प्रतीक्षा-सूची के विद्यार्थी क¨ अवसर मिल सके। प्रतीक्षा-सूची में प्रत्येक संकाय के 3-3 विद्यार्थी का चयन करने क¨ कहा गया है। विद्यार्थियों की चयन तथा प्रतीक्षा-सूची 10 जून तक अनिवार्य रूप से तैयार करवाने के निर्देश दिये गये हैं। सूची 20 जून तक मल्हार आश्रम विद्यालय के प्राचार्य क¨ भेजने क¨ कहा गया है। जिले से विद्यार्थी क¨ डीईअ¨ से प्रति-हस्ताक्षरित स्थानांतरण प्रमाण-पत्र, दसवीं की मूल अंक-सूची, जाति, निवास, आय, चरित्र प्रमाण-पत्र, आधार-कार्ड, समग्र आई.डी. नम्बर, गरीबी रेखा के संबंध में जीवन-यापन संबंधी प्रमाण-पत्र प्राचार्य क¨ प्रस्तुत करना ह¨गा। चयनित विद्यार्थी क¨ एक जुलाई क¨ कक्षा में प्रवेश एवं विशेष प्रशिक्षण के लिये विद्यालय  में उपस्थित ह¨ना ह¨गा।

प्राकृतिक प्रकोपों से होने वाली क्षति से बचाव हेतु रेज्ड बेड तकनीक से फसल बोने की सलाह

प्राकृतिक प्रकोपों की वजह से होने वाली क्षति से किसानों को बचाने के लिए कृषि अभियांत्रिकी विभाग द्वारा फसल बोने की रेज्ड बेड तकनीक को अपनाने के लिए किसानों को प्रोत्साहित किया जा रहा है। रेज्ड बेड तकनीक वर्षा यदि कम अथवा बहुत अधिक होए पर रेज्ड बेड तकनीक से बोई हुई फसलें बेहतर उत्पादन देती हैं।

एसबीएम अंतर्गत सामुदायिक उत्पे्ररकों की बैठक संपन्न
  • नव नियुक्त उत्प्रेरकों ने पे्ररित कर 21 ग्राम पंचायतों को किया ओडीएफ 

sehore news
मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत सीहोार, डाॅ. आर.आर. भोंसले की अध्यक्षता में स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत नव नियुक्त सामुदायिक उत्प्रेरकों की समस्याओं के निराकरण तथा प्रगति की समीक्षा बैठक संपन्न हुई। बैठक में जिला समन्वयक एसबीएम श्री विकास वाघाड़े सहित समस्त ब्लाॅक समन्वयक एवं नव नियुक्त सामुदायिक उत्पे्ररक उपस्थित थे। बैठक में डाॅ. भोंसले ने निर्देशित किया कि मिशन की वैबसाईट पर हितग्राहियों की शत-प्रतिशत फोटो अपलोड की जाये ऐसा न करने पर संबंधित जनपद पंचायत के आवंटन पर भारत सरकार द्वारा रोक लगा दी जायेगी। उत्प्रेरकों को मैदानी स्तर पर आने वाली समस्याओं का समाधान करने के निर्देश समस्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जनपद पंचायत एवं ब्लाॅक समन्वयक को दिये साथ ही निर्देशित किया कि प्रत्येक सप्ताह प्रेरकों की समस्याओं व कार्य प्रगति की समीक्षा जनपद स्तर पर की जाये। समीक्षा बैठक के दौरान पाया गया कि 34 प्रशिक्षण प्राप्त सामुदायिक उत्प्रेरक द्वारा आवंटित ग्राम पंचायत में कार्य नहीं किया जा रहा जिस पर डाॅ. भोंसले ने नोटिस जारी करते हुये, प्रशिक्षण में व्यय हुई राशि की वसूली करने की कार्यवाही करने के निर्देश दिये। मापदंडों के आधार पर कार्य करने वाले प्रेरकों को 15 अपै्रल से 15 मई तक के मानदेय का भुगतान शीघ्र करने के निर्देश बैठक में दिये। जिले में एसबीएम अंतर्गत नव नियुक्त सामुदायिक उत्प्रेरकों ने जिले की 21 ग्राम पंचायतों में सफलता पूर्वक कार्य करते हुये खुले में शौच से मुक्त किये जाने का कार्य किया। उत्प्रेरकों ने नसरूल्लागंज में 13, आष्टा में 06, सीहोर एवं इछावर 1-1 ग्राम पंचायतों को खुले में शौच से मुक्त कराने का प्रयास जन समुदाय को पे्ररित कर किया। 

जिले में संचालित मान्यता प्राप्त मदरसों का आॅनलाइन मान्यता नवीनीकरण

मध्यप्रदेश मदरसा बोर्ड द्वारा विगत दो सत्रों से मदरसों से संबंधित समस्त प्रकार के आवेदन एम.पी. आॅनलाइन के पोर्टल सेवा केन्द्र के माध्यम से स्वीकृत किये जा रहे हैं। इसी तारतम्य में सत्र 2016-17 में मदरसा मान्यता नवीनीकरण के आॅनलाइन आवेदन करने की सुविधा एम.पी. आॅनलाइन के पोर्टल सेवा केन्द्र पर 6 जून 2016 तक उपलब्ध कराई जा रही है। बोर्ड द्वारा मदरसों को इस सत्र से तीन सत्रों की मान्यता का नवीनीकरण जारी किये जाने का निर्णय लिया गया है। मदरसा मान्यता नवीनीकरण के आॅनलाइन आवेदन हेतु बोर्ड द्वारा मदरसों के लिए महत्वपूर्ण निर्देश एवं आवेदन करने की प्रक्रिया का विस्तृत विवरण बनाया गया है।

अच्छे दिनों को दी श्रद्धांजली

sehore news
सीहोर | केन्द्र की भाजपा सरकार को दो वर्ष पुरे हो गए है केन्द्र सरकार ने देश की जनता को धोका देते हुए वादा खिलाफी की है और अपने सारे चुनावी वादे भूल गयी है इसके विरोध स्वरूप म०प्र० युवा कांग्रेस सीहोर ने आज युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओ ने जिला कांग्रेस कार्यालय में श्रद्धांजली सभा आयोजित कर अच्छे दिनों को श्रद्धांजली दी | कार्यकर्ता को संबोधित करते हुए जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष कमलेश कटारे ने कहा की केन्द्र सरकार आम जनता को कोई राहत नहीं पहुंचा पाई है महंगाई दिनों-दिन बढती जा रही है और सरकार अपने वादे भूलकर देश भर में मंत्री झूठे ढोल पीटने में लगे है कार्यक्रम के आयोजक युवक कांग्रेस अध्यक्ष राजीव गुजराती ने कहा की देश को प्रधान मंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने अच्छे दिनों का सपना दिखाया था लेकिन देश के हालात इसके बिलकुल विपरीत हो गए है और महंगाई और बेरोजगारी बढ़ती जा रही है और काला धन, धारा 370 आदि मुद्दों को केन्द्र सरकार भूल गयी है कार्यक्रम को एन०एस०यु०आई जिलाध्यक्ष आनन्द कटारिया, अभिषेक त्यागी, गजराज परमार, अनिल सेन, तुलसी राठौर, प्रणय शर्मा, देवेन्द्र ठाकुर ने संबोधित किया कार्यक्रम का संचालन युवा नेता ब्रजेश पटेल ने किया कार्यक्रम में अनुराग परिहार, शुभम राठौर, प्रितम ठाकुर, राहुल गोस्वामी, कमलेश यादव, सोनू विश्वकर्मा, मृदुल शर्मा, विनीत त्यागी, दीपांकर दिसोरिया, निर्मल सोनी, उत्तम जयसवाल, मनीष मेवाडा, अर्पित मेवाडा, अजय वर्मा, रोहित परमार, शुभम कुशवाह, महेंद्र परमार, आयुष मालवीय, छोटू रैकवार, पंकज कोली, ऋषि कशोटीया अभिषेक ठाकुर, सुनील सेन, श्याम विश्वकर्मा, राहुल दीपांकर आदि कार्यक्रम में उपस्थित थे |   

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर (26 मई)

$
0
0
नगर को स्वच्छ और सुन्दर बनाने में योगदान दें-नपा अध्यक्ष श्री टण्डन
  • समग्र स्वच्छता अभियान के तहत रैली निकालकर संदेश दिया

vidisha news
विदिशा नगर स्वच्छ और सुन्दर बनें जिसमें सभी का सहयोग अतिआवश्यक है। जिस प्रकार अपने घर साफ सुन्दर रखतेे है ठीक वैसे ही नगर को सुन्दर और स्वच्छ बनाने का संदेश देने के उद्धेश्य से आज नगरपालिका द्वारा समग्र स्वच्छता अभियान के तहत जनजागरूकता रैली का आयोजन किया गया था। बड़ी बजरिया जय स्तंभ चैक पर नगरपालिका अध्यक्ष श्री मुकेश टण्डन, विधायक श्री कल्याण सिंह ठाकुर एवं कलेक्टर श्री एमबी ओझा ने स्वच्छता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया और सहभागिता निभाई। रैली नगर के प्रमुख मार्ग तिलक चैक से होते हुए कांच मंदिर के पास सम्पन्न हुई। कांच मंदिर के समीप रैली समापन समारोह को सम्बोधित करते हुए नगरपालिका अध्यक्ष श्री टण्डन ने कहा कि विदिशा शहर के सभी 39 वार्डो में एक-एक कचरा संग्रहवाहन नियमित भ्रमण करेगा। उन्होंने नगरवासियों एवं व्यवसाईयों से आग्रह किया कि वे डस्टबिन में ही कचरा डालें। नगरपालिका का वाहन कचरा संग्रह करने का कार्य करेगा। उन्होंने नगर को स्वच्छ बिना सहयोग के नही बनाया जा सकता है। श्री टण्डन ने बताया कि हर रोज नगरपालिका के वार्डो में जनजागरूकता रैली का आयोजन किया जाएगा। जिसके माध्यम से स्वच्छता का संदेश दिया जाएगा। उन्होंने जिम्मेदार नागरिक होने के नाते नगरवासियों से संकल्प लेने का आग्रह किया जिसमें मुख्य रूप से घर व दुकान में डस्टबिन अनिवार्य रूप से रखने, घर, दुकान का कचरा गली, सड़क, नाली व खाली प्लाटो में नही फैंकने तथा नगरपालिका के सफाई सहयोगियों के हाथ ठेलो या एकत्रित कर रहे आटो वाहन में डालने और नगर के सार्वजनिक स्थल, सड़क नालो पर अतिक्रमण नही करेंगे यदि कोई अतिक्रमण करता है तो उसकी सूचना तत्काल पार्षद या नगरपालिका को देने का आग्रह किया। विधायक श्री ठाकुर ने कहा कि मुख्यमंत्री की मंशा के अनुरूप विदिशा विधानसभा और नगर को आदर्श बनाने का कार्य बिना स्वच्छता के संभव नही है। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार हम अपने घरों में स्वच्छता रखते है ठीक वैसे ही नगर को स्वच्छ रखने में सहयोग करें। कलेक्टर श्री ओझा ने कहा कि मानव जीवन में स्वच्छता अतिआवश्यक है। स्वच्छता संबंधी कार्य अकेले नगरपालिका के द्वारा किया जाना संभव नही है इस कार्य को हम संयुक्त प्रयासों से सफल बना सकते है। उन्होंने कहा कि नगरपालिका के द्वारा डस्टबिन भी मुहैया कराई जा रही है जिसका सदुपयोग कर स्वच्छता के कार्यो में सहयोग करें। पुलिस अधीक्षक श्री धर्मेन्द्र चैधरी ने कहा कि हम सब संकल्प लें कि नगर को स्वच्छ बनाने में अपनी ओर से कोई कोर कसर नही छोडेगे और ऐसी ही प्रेरणा अन्य को देंगे। रैली एवं समापन स्थल पर नगरपालिका के पार्षदगणों के अलावा अन्य जनप्रतिनिधि, समाजसेवी, एनजीओ, अपर कलेक्टर श्रीमती अंजू पवन भदौरिया, एसडीएम श्री आरपी अहिरवार, नगरपालिका का अमला और विभिन्न विभागों के अधिकारी, कर्मचारी साथ मौजूद थे। कार्यक्रम और रैली का संचालन श्री मनोज रघुवंशी ने किया और आभार मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्री सत्येन्द्र धाकरे ने व्यक्त किया। 

राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा 31 को अपर कलेक्टर द्वारा तैयारियों का जायजा

मध्यप्रदेश राज्य लोक सेवा आयोग के द्वारा प्रारंभिक परीक्षा 31 मई को आयोजित की गई है। परीक्षा के मद्देनजर जिले में की जाने वाली तैयारियों के परिपेक्ष्य में आज अपर कलेक्टर श्रीमती अंजू पवन भदौरिया ने बैठक आहूत कर संबंधितों को राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा के संबंध में जारी दिशा निर्देशों का अक्षरशः पालन कराने के निर्देश दिए। कलेक्टेªट के सभाकक्ष में हुई इस बैठक में बताया गया कि राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा वर्ष 2016 के लिए विदिशा जिला मुख्यालय पर चार परीक्षा केन्द्र बनाए गए है जिसमें एसएटीआई डिग्री, शासकीय एमएलबी कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय डंडापुरा, शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय तथा एसएसएल जैन उच्चतर माध्यमिक विद्यालय शामिल है। परीक्षा दो सत्रों में आहूत की गई है प्रथम सत्र प्रातः 10 बजे से 12 बजे तक और द्वितीय दोपहर 2.15 से दोपहर 4.15 बजे तक का समय निहित किया गया है। जिले के चारों परीक्षा केन्द्रों पर कुल एक हजार 781 परीक्षार्थी सम्मिलित होंगे। परीक्षा आयोजन हेतु जिला स्तर पर परीक्षा नोड्ल अधिकारी, उड़नदस्ता दल एवं परीक्षा केन्द्रों पर पुलिस बल व्यवस्था को भी सुनिश्चित किया गया है। परीक्षा केन्द्राध्यक्षों से परीक्षा आयोजन हेतु परीक्षा केन्द्रों पर बैठक व्यवस्था, पेयजल व्यवस्था, रोशनी व्यवस्था के संबंध में की गई तैयारियों की भी समीक्षा की गई। सभी परीक्षा केन्द्रों के कक्षों में दीवार घड़ी अनिवार्य रूप से लगाए जाने के निर्देश दिए।समस्त परीक्षार्थियों को प्रवेश पत्र, फोटोयुक्त परिचय पत्र, ब्लैकवाल पाइंट पेन और यात्रा भत्ता हेतु संबंधितों को जाति प्रमाण पत्र की सत्यापित छायाप्रति साथ लानी होगी। परीक्षा कक्ष में जूते, मौजे पहनकर एवं चेहरे को ढंककर, एसेसरीज जैसे बालो का क्लचर, बक्कल, घड़ी, हाथ में पहने जाने वाले किसी भी प्रकार का बैण्ड, कमर में पहने जाने वाले बेल्ट, धूप में पहने जाने वाले चश्में, पर्स, टोपी आदि के साथ प्रवेश वर्जित रहेगा। परीक्षा केन्द्रों पर वीडियोग्राफी एवं पत्रकारों का प्रवेश निषेध रहेगा। 

शोभाराम अहिरवार को आर्थिक मदद मिली

vidisha news
मुख्यमंत्री सहायता कोष से श्री शोभाराम अहिरवार को एक लाख रूपए की आर्थिक सहायता प्राप्त हो जाने पर कलेक्टर श्री एमबी ओझा को धन्यवाद ज्ञापित करने के लिए श्री शोभाराम ने आज सौजन्य भेंट की। ज्ञातव्य हो विदिशा तहसील के ग्राम बेरखेडीजेत निवासी हितग्राही श्री शोभाराम ने बताया कि प्रशासन द्वारा इसे बीपीएल कार्ड भी जारी कर दिया गया है और स्वरोजगार के लिए मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के तहत प्रकरण तैयार किया गया है। प्राप्त राशि के संबंध में बताया कि पचास हजार रूपए अपने छोटे बेटे आयुष के नाम एसएटीआई की एसबीआई शाखा में फिक्स की गई है।

महिला सशक्तिकरण जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन 

ग्राम पंचायत स्तर पर लाड़ो अभियान अंतर्गत जनजागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन जिले में जारी है। ततसंबंधी कार्यक्रम आज ग्राम करारिया में आयोजित किया गया था जिसमें ग्राम की महिलाओं को बाल विवाह रोकने, शिक्षावान बनने तथा कुपोषण से बचाव के उपायों के अलावा विभागीय योजनाओं की जानकारी दी गई है।

रोजगार मेला आज

जिले के शिक्षित बेरोजगारों के लिए निजी कंपनियों में रोजगार मुहैया कराए जाने के उद्धेश्य से रोजगार मेला का आयोजन आज 27 मई को किया गया है। रोजगार मेला एसएटीआई के डाॅ कैलाश सत्यार्थी हाॅल में प्रातः 11 बजे से प्रारंभ होगा। जिला रोजगार कार्यालय एवं एसआरएलएम के संयुक्त प्रयासों से आयोजित रोजगार मेला एवं कैरियर मार्गदर्शन शिविर में शामिल होने वालो से आग्रह किया गया कि वे आवश्यक दस्तावेंज जिसमें अंकसूची की छायाप्रति एवं मूल प्रति, अनुभव या लायसेंस अथवा राशन कार्ड या मूलनिवासी या अन्य पहचान पत्र के अलावा तीन पासपोर्ट साईज के फोटो अनिवार्यत लाए। रोजगार मेला में आठवी से बारहवी तक उत्तीर्ण आईटीआई से उत्तीर्ण फीटर इलेक्ट्रिकल अथवा पाॅलि/बीई उत्तीर्ण, इलेक्ट्रिकल/मैकेनिकल शाखा के युवाजन शामिल हो सकते हेै। बशर्ते उनकी आयु 18 से 35 वर्ष हो। ततसंबंध में अन्य विस्तृत जानकारी के लिए जिला प्रशासन का टोल फ्री नम्बर 18002333819 पर सम्पर्क कर प्राप्त की जा सकती है।

सिरोंज में श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान-यज्ञ 1 से 7 जून तक
  • श्री वृंदावन धाम के कथा प्रवक्ता पं. केषव कृष्ण शास्त्री करेंगे कथामृत की गंगा प्रवाहित

विदिषा 26 मई 2016/ जिले के सब-डिवीजन मुख्यालय सिरोंज में छत्री नाका लिंक रोड के समीप अवस्थित सरस्वती षिषु मंदिर परिसर में पावन श्री वृंदावन धाम के श्रीमद् भागवत कथा प्रवक्ता पं. केषव कृष्ण शास्त्र 1 से 7 जून तक प्रतिदिन मध्याह्न 3 से 6 बजे तक कथामृत की गंगा प्रवाहित करेंगे। स्मरणीय है कि पं. केषव कृष्ण शास्त्री मूलतः विदिषा जिलावासी हैं और बचपन से भगवान श्री राधा-कृष्ण के प्रति भक्ति भावना के कारण दीर्घकाल से श्री वृंदावन धाम के स्थायी निवासी हो गए हैं। इस ज्ञान-यज्ञ कथा के विदिषा वाले खूबचंद कुषवाह मुख्य आयोजक तथा यजमान हैं। आयुष मित्तल, सुरेष सोनी तथा राजू कुषवाह विषिष्ट सहयोगी हैं। कथा के शुभारम्भ दिवस बुधवार 1 जून को प्रातः 9 बजे श्री गिरधारीजी मंदिर से विषाल भव्य मंगल कलष यात्रा प्रारंभ होगी, जो कथा स्थल पर संपन्न होगी। वहीं, मंगलवार 7 जून को कथा स्थल पर ही कथा समापन के साथ विषाल कन्या भोज और भण्डारा होगा। सम्पूर्ण आध्यात्मिक आयोजन में सभी सादर आमंत्रित हैं। 
Viewing all 74188 articles
Browse latest View live




Latest Images