Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74302 articles
Browse latest View live

ट्रंप राष्ट्रपति पद चुनाव में रिपब्लिकन पार्टी की उम्मीदवारी के एकमात्र दावेदार बने

$
0
0
us-donald-trump-secures-delegates-needed-to-clinch-republican-presidential-nomination
वाशिंगटन: रियल एस्टेट मुगल डोनाल्ड ट्रंप अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में रिपब्लिकन पार्टी की उम्मीदवारी हासिल करने के लिए जरूरी 1,237 डेलीगेटों के जादुई आंकड़ें तक पहुंच गए और इस प्रकार वह नवंबर में होने वाले राष्ट्रपति पद के चुनाव में रिपब्लिकन पार्टी की उम्मीदवारी के एकमात्र दावेदार बन गए हैं। राज्यवार डेलीगेटों की गैर सरकारी गिनती करने वाली रियल क्लियर पॉलिटिक्स डॉट कॉम ने आज कहा कि ट्रंप के पास अब 1,238 डेलीगेटों का समर्थन हासिल है जो नवंबर में होने वाले राष्ट्रपति पद के चुनाव में रिपब्लिकन पार्टी की उम्मीदवारी के लिए 1,237 डेलीगेटों का समर्थन हासिल करने की संख्या से एक अधिक है। करीब साल भर पहले राजनीति में कदम रखने वाले 69 वर्षीय ट्रंप व्हाइट हाउस की दौड़ में अकेले रिपब्लिकन बचे हैं, जिसमें शुरूआती दौर में 17 उम्मीदवार मैदान में थे। अरबपति कारोबारी ट्रंप को जुलाई में क्लीवलैंड में चार वर्ष में एक बार होने वाले सम्मेलन में आधिकारिक रूप से जीओपी राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार नामित किया जाएगा।

ट्रंप ने पिछले दिनों अपने विवादास्पद भाषणों के जरिए मीडिया की जमकर सुखिर्यां बटोरीं, जिनमें उन्होंने मैक्सिको वासियों को 'बलात्कारी'कहा, अमेरिका और मैक्सिको के बीच दीवार बनाने की बात कही और मुस्लिम प्रवासियों पर अस्थायी प्रतिबंध लगाने तक का बयान दे डाला। ट्रंप और उनकी संभावित डेमोकेट्र प्रतिद्वंद्वी हिलेरी क्लिंटन के बीच मुकाबला होता साफ साफ दिख रहा है, क्योंकि अधिकांश ताजा राष्ट्रीय सर्वेक्षणों में उनके बीच अंतिम मुकाबला होने की बात कही जा रही है। हिलेरी को अभी नामांकन हासिल करना बाकी है। उन्हें वरमोंट के सीनेटर बर्नी की ओर से कड़े विरोध का सामना करना पड़ रहा है। इस बीच डेमोकेट्रिक पार्टी ने आज ट्रंप को अमेरिका का राष्ट्रपति बनने से रोकने के लिए 'स्टाप ट्रंप फंड'शुरू करने का ऐलान किया।

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर (27 मई)

$
0
0
वित्त मंत्री श्री जयंत मलैया ने श्रमदान किया

vidisha news
प्रदेश के वित्त, वाणिज्यिक कर, योजना, आर्थिक एवं सांख्यिकी और जल संसाधन मंत्री श्री जयंत मलैया ने आज शुक्रवार को विदिशा की ग्राम पंचायत सोंठिया के तालाब में गैती चलाकर गहरीकरण कार्य की शुरूआत की। श्री मलैया के साथ नगरपालिका अध्यक्ष श्री मुकेश टण्डन, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री तोरण सिंह दांगी, विदिशा जनपद पंचायत की अध्यक्ष श्रीमती रामदेवी ठाकुर, अन्य जनप्रतिनिधियों के अलावा कलेक्टर श्री एमबी ओझा, पुलिस अधीक्षक श्री धर्मेन्द्र चैधरी समेत अन्य अधिकारी, कर्मचारियों ने भी श्रमदान में सहभागिता निभाई। वित्त मंत्री श्री मलैया ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि प्रदेश में जल संचय के कार्यो में आमजन की सहभागिता अतिआवश्यक है। हर व्यक्ति को इस कार्य में बढ़चढ़कर भाग लेना चाहिए। जनभागीदारी से कराए जाने वाले जल संचय कार्यो में आधी राशि सरकार देंगी। ग्राम सोंठिया में तालाब की साइड की प्रशंसा करते हुए उन्होंने कहा कि जैसे ही यह तालाब भरेगा ग्राम का सौंदर्यीकरण बढ़ जाएगा। उन्होंने जल का सदुपयोग करने का आग्रह इस दौरान किया। ग्राम सोंठिया के तालाब का गहरीकरण वात्सल्य गु्रप एवं वाॅच लीग संस्था के सहयोग से किया जा रहा है। इस अवसर पर संस्था के प्रतिनिधिगण और ग्रामीणजन भी मौजूद थे।

वृहद हितग्राही सम्मेलन एवं स्नेह सरोकार कार्यक्रम सम्पन्न

vidisha news
गरीब कल्याण वर्ष के तहत जिले में वृहद हितग्राही सम्मेलन एवं स्नेह सरोकार कार्यक्रम जिला मुख्यालय पर आज आयोजित किया गया था। एसएटीआई के श्री कैलाश सत्यार्थी सभागृह कक्ष में आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए विदिशा नगरपालिका के अध्यक्ष श्री मुकेश टण्डन ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान ने प्रदेश की महिलाओं एवं कन्याओं के सर्वागीण विकास हेतु नई नई योजनाओं का क्रियान्वयन कराया है। जिसका अनुसरण अन्य राज्य कर रहे है। सुपात्रों को योजनाओं का लाभ दिलाने और उनके अनुभवों से अन्य को अवगत कराने के संदर्भ में आयोजित इस प्रकार के आयोजन सतत होते रहना चाहिए। शमशाबाद विधायक श्री सूर्यप्रकाश मीणा ने कहा कि गरीब कल्याण वर्ष का मुख्य उद्धेश्य ऐसे गरीब व्यक्ति जिन्हें योजनाओं का लाभ नही मिला है उनसे लाभांवित कराना है ताकि उनके जीवन स्तर में सुधार आ सकें। जिला पंचायत अध्यक्ष श्री तोरण सिंह दांगी ने कहा कि गांव में ही स्वरोजगार मिल सकंे ऐसी कल्पनाएं राज्य सरकार द्वारा साकार की जा रही है। उन्होंने कहा कि विदिशा को आदर्श जिले के रूप में स्थापित करने के लिए स्थानीय ग्रामीणजन स्वरोजगारमुखी होना आवश्यक है इसके लिए विभिन्न विभागों के द्वारा क्रियान्वित योजनाओं का सुपात्रों को अधिक से अधिक लाभ दिलाए जाने के उद्धेश्य से खण्ड स्तर पर भी शिविर आयोजित किए जा रहे है। कलेक्टर श्री एमबी ओझा ने आयोजन के उद्धेश्यों को रेखांकित करते हुए कहा कि योजनाओं से लाभांवित होने वाले हितग्राही ग्राम के अन्य नागरिकों को भी अवगत कराए ताकि वे भी शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठा सकें। उन्होंने तमाम विभागों के माध्यम से क्रियान्वित योजनाओं की जानकारी, पात्रता संबंधी समुचित जानकारियों को संग्रहित कर प्रकाशित की गई आगे आएं लाभ उठाएं। पुस्तिका को अतिमहत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि मात्र इस पुस्तिका के अध्ययन से ही हितग्राही अपने लिए योजनाओं का चयन कर सकते है। मौके पर विभिन्न विभागों की योजनाओं से लाभांवित होने वाले हितग्राहियों को अतिथियों द्वारा सहायता राशि के चेक प्रदाय किए गए। वही 116 हितग्राहियों को आवासीय आबादी के भू-अधिकार पत्र प्रदाय किए गए। महिला एवं बाल विकास विभाग के द्वारा जिले में कुपोषण से मुक्ति दिलाए जाने के लिए कलेक्टर श्री एमबी ओझा के मार्गदर्शन में नई पहल की गई थी जिसके तहत कुपोषित बच्चो को जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों के द्वारा गोद लिए गए थे ऐसे सभी बच्चे कुपोषण से विमुक्त हुए है जिन जनप्रतिनिधियोें और अधिकारियों के द्वारा इस कार्य में अमूल्य सहयोग दिया गया है उन्हें भी अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया। कार्यकम के दौरान पूर्व में योजनाओं से लाभांवित होने वाले हितग्राहियों ने अपने जीवन में हुए परिवर्तन से मंच के माध्यम से अवगत कराया। कार्यक्रम स्थल पर विदिशा जनपद पंचायत की अध्यक्ष श्रीमती रामदेवी, सिरोंज जनपद पंचायत अध्यक्ष श्री जितेन्द्र बघेल समेत अन्य जनप्रतिनिधि, जिला पंचायत सीईओ श्री दीपक आर्य, पुलिस अधीक्षक श्री धर्मेन्द्र चैधरी, अपर कलेक्टर श्रीमती अंजू पवन भदौरिया, एसडीएम श्री आरपी अहिरवार, महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री देवेन्द्र सुंदरियाल समेत विभिन्न विभागोेें के अधिकारी, कर्मचारी और गणमान्य नागरिक एवं  हितग्राही मौजूद थे।

सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर (27 मई)

$
0
0
ग्राम उदय से भारत उदय अभियान अन्तर्गत किये गये कार्यो को करे आॅनलाईन-डाॅ0 सुदाम खाडे
  • अभियान के दौरान 47 नल जल योजनाऐं हुई प्रारंभ 

sehore news
ग्राम उदय से भारत उदय अभियान अन्तर्गत निर्धारित ग्राम सभाओ के समापन उपरांत चिन्हांकित गतिविधियो के अनुसार विभागो द्वारा की गई कार्यवाही को अभियान के पोर्टल पर दो दिवस शतप्रतिशत एन्ट्री करने के निर्देश कलेक्टर डा0 सुदाम खाडे ने अभियान की समीक्षा बैठक के दौरान विभाग प्रमुखो को दिये। डाॅ0 खाडे ने विभाग प्रमुखो को निर्देशित किया कि पोर्टल मे की गई एन्ट्री का सत्यापन करते हुये अद्यतन स्थिति अपलोड करना सुनिश्चित करे। बैठक मे कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग श्री एस.के.जैन ने बताया कि अभियान के दौरान विकासखण्ड सीहोर मे 13 नस0गंज मे 09 आष्टा मे 09 इछावर मे 12 तथा बुदनी मे 05 ग्राम पंचायत मे नल जल योजना अभियान के दौरान प्रारंभ कर ग्रामवासियो को शुद्ध पेयजल प्रदान करने की कार्यवाही की गई है।  

सिगरेट के पैकेट पर चेतावनी क¨ मिलेगी प्रमुखता

अब सिगरेट अ©र दूसरे तम्बाकू उत्पाद के प्रत्येक पैकेट पर प्रमुखता से सचित्र चेतावनी प्रदर्शित करना ह¨गी। भारत सरकार ने इस संबंध में एक अप्रैल क¨ सभी राज्य¨ं क¨ निर्देश भेजे हैं। इस तारतम्य में आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं अ©षधि प्रशासन ने अधिसूचना से सभी संबंधित क¨ अवगत करवाया है। विशेष रूप से 6 विभागाध्यक्ष की जिम्मेदारी तय करते हुए उन्हें सभी वैधानिक प्रावधान पर अमल के लिए कहा गया है। इनमें राजस्व आयुक्त, परिवहन आयुक्त, स्वास्थ्य आयुक्त, श्रम आयुक्त, पुलिस महानिदेशक अ©र उद्य¨ग आयुक्त शामिल हैं। सिगरेट एवं अन्य तम्बाकू उत्पाद (विज्ञापन का निषेध तथा व्यापार एवं वाणिज्य, उत्पादन, आपूर्ति एवं वितरण विनियमन) अधिनियम-2003 के अंतर्गत तम्बाकू उत्पाद पर सचित्र चेतावनी जरूरी की गई थी। पैकेट के मुख्य प्रदर्शित क्षेत्र में 85  प्रतिशत क्षेत्र में सचित्र चेतावनी के रूप में अनिवार्य रहेगी। इससे छ¨टे आकार की चेतावनी मान्य एवं विधि सम्मत नहीं ह¨गी। अधिनियम की धारा 5 एवं 7 के तहत कार्यवाही करने के लिए विभिन्न विभाग स्तर पर अधिकारिय¨ं क¨ अधिकृत किया गया है। प्राधिकृत अधिकारी अधिनियम के उल्लंघन पर द¨षी तम्बाकू उत्पाद निर्माता तथा विक्रेता के विरुद्ध इस अधिनियम की धारा 7  सहपठित दण्डनीय धारा 20  के अंतर्गत कार्यवाही करेंगे।

मुख्यमंत्री श्री च©हान 31 मई क¨ वीडिय¨ कान्फ्रेंसिंग से ष्ग्राम¨दय से भारत उदय अभियानष् की समीक्षा करेंगे

प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह च©हान 31 मई क¨ ष्ग्राम¨दय से भारत उदयश्श् अभियान की समीक्षा वीडिय¨ कान्फ्रेंसिंग के जरिये करेंगे। सुबह 10 बजे से मंत्रालय के कक्ष क्रमांक-68 अ©र 117 में यह वीडिय¨ कांफ्रेंसिंग ह¨गी। कक्ष क्रमांक-68 में सभी मंत्री, राज्य मंत्री अ©र कक्ष क्रमांक-117 में अधिकारी म©जूद रहेंगे।वीडिय¨ कान्फ्रेंसिंग में कलेक्टर अ©र जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अपने जिले में अभियान से संबंधित विशेष कार्यवाही, उपलब्धि अ©र मुख्य मुद्द¨ं से मुख्यमंत्री क¨ अवगत करवायेंगे। कान्फ्रेंसिंग 4 बजे तक चलेगी। इस संबंध में सामान्य प्रशासन विभाग ने सभी संबंधित¨ं क¨ दिशा-निर्देश भेजे हैं।

पटना वि॰वि॰ में छात्रों पर हुई फायरिंग के खिलाफ राज्य के कई हिस्सों में रेल परिचालन प्रभावित

$
0
0
  • राजेन्द्र नगर टर्मिनल पर रेल चक्का जाम, ओल्ड बाईपास पर लाठीचार्ज, पटना वि॰वि॰ पर उग्र प्रदर्शन।

protest-against-patna-university-firing
पटना: पटना वि॰वि॰ में 23 मई को छात्रों पर हुई फायरिंग के खिलाफ आज राज्य के कई हिस्सों में रेल परिचालन एवं यातायात व्यवस्था चरमरा गयी। पटना वि॰वि॰ कुलपति व पटना आर्ट काॅलेज की बर्खास्तगी, पटना आर्ट काॅलेज के निलंबित 8 छात्रों के पूर्णतः निलंबन, गोली चलाने वाले कुलपति के गार्ड की गिरफ्तारी एवं पढ़ाई करा आर्ट काॅलेज के छात्रों की परीक्षा लेने की मांग को लेकर आक्रोशित छात्रों ने रेलवे यातायात परिचालन प्रभावित किया। ए॰आई॰एस॰एफ॰, आइसा, जन अधिकार छात्र परिषद्, ए॰सी॰एस॰एफ॰ एवं दिशा के बैनरतले छात्रों ने साढ़े दस बजे रेल परिचालन प्रभावित किया। छात्रों ने श्रमजीवी सुपरफास्ट एवं राजगीर एक्सप्रेस को लगभग आधे घंटे तक प्रभावित किया। इस दौरान रेल थानाध्यक्ष अजय कुमार के नेतृत्व मंे पहुँची पुलिस ने छात्रों को समझा-बुझाकर रेल टैªक से हटाया। दस बजे के लगभग मंे मगध वि॰वि॰ शाखा कार्यालय के पास भी छात्रों ने जाम लगा दिया। इस दौरान जाम लगाए छात्रों पर पुलिसकर्मियों ने लाठीचार्ज कर दिया। छात्रों के प्रदर्शन को देखते हुए पटना वि॰वि॰ में वज्र वाहन, एस॰एफ॰ सहित बड़ी संख्या में पुलिस बल को तैनात कर दिया गया था। लगभग साढ़े बारह बजे छात्रों का जुलूस जैसे ही पटना काॅलेज से आगे बढ़ा। नगर पुलिस उपाधीक्षक कैलाश प्रसाद एवं पीरबहोर इंस्पेक्टर निसार अहमद के साथ आंदोलनकारी छात्रों की तीखी झड़प हो गई। लगभग एक बजे पटना वि॰वि॰ मुख्यालय पर छात्रों का उग्र प्रदर्शन हुआ। छात्रों के प्रदर्शन को देखते हुए पुलिस बल ने चारो तरफ से छात्रों को घेर रखा था।
पटना वि॰वि॰ मुख्य द्वार पर सभा को संबोधित करते हुए ए॰आई॰एस॰एफ॰ के राज्य सचिव सुशील कुमार, आइसा राज्य सह सचिव मोख्तार, जन अधिकार छात्र परिषद के प्रदेश अध्यक्ष गौतम, आनंद, ए॰सी॰एस॰एफ॰ के अध्यक्ष गौरव कुमार एवं दिशा के भास्कर ने कहा कि छात्रों के लम्बे आन्दोलन पर राजभवन एवं राज्य सरकार चुप्पी तोड़े। छात्रों पर गोली चलवाने वाले पीयू कुलपति एवं कई आपत्तिजनक घटनाओं में शामिल पटना आर्ट काॅलेज प्राचार्य को बर्खास्त करने तक आन्दोलन जारी रहेगा। लाठी-गोली एवं पुलिस के भय से छात्रों का आन्दोलन थमनेवाला नहीं है एक स्वर में छात्र नेताओं ने अगामी 31 मई को राज्य स्तर पर गोलबन्दी कर राजभवन मार्च का ऐलान किया।
वहीं छात्रों का एक प्रतिनिधिमंडल राजभवन ले जाया गया जबकि पटना वि॰वि॰ कुलानुशासक से भी वार्ता होगी।आन्दोलन में सुधीर कुमार, अभिषेक आनंद, आजाद चांद, महेश कुमार, संतोष आर्या, अखिलेश यादव, प्रभात कुमार, निखिल, रौशन, आदित्य कुमार, अमित कुमार, राकेश कुमार, रिंचो, रमाकांत सहित दर्जनों छात्र-छात्राएँ शामिल थे।

सहरसा (बिहार) की खबर (27 मई)

$
0
0
नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा तोड़ने वालों के खिलाफ निकला तिरंगा मार्च 

saharsa news
स्थानीय रिफ्यूजी कॉलनी स्थित नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा तोड़ने वालो के खिलाफ नेताजी सुभाष चंद्र विचार मंच के बैनर तले तिरंगा मार्च निकाला गया। तिरंगा मार्च में शामिल युवाओं की टोली गगनभेदी नारों के साथ रिफ्यूजी से चलते हुए शहर के मुख्य मार्ग बनगांव रोड, महावीर चैक, धर्मशाला रोड, दहलान चैक, शंकर चैक, वीर कुंवर सिंह चैक से सीधे समाहरणालय पहुंचा। इस तिरंगा मार्च में भाजपा के पूर्व विधायक संजीव कुमार झा सहित भारी संख्यां में युवाओ की टोली तिरंगा झंडा के साथ विरोध जता रहे थे। युवाओं की टोली देशभक्त सुभाष चंद्र बोस ज़िंदाबाद का काफी गर्मजोशी के साथ नारा लगा रहे थे। भाजपा के पूर्व विधायक संजीव कुमार झा ने युवाओं को संबोधित किया।इस तिरंगा मार्च में नेताजी सुभाष चंद्र बोस विचार मंच के मनीष कुमार, भाजयुमो के पंकज ठाकुर, कुश कुमार मोदी, राजीव रंजन साह, बिजय बसंत, सुदीप सुमन, रौशन कुंवर, मोनू झा, ले.गौतम कुमार, शक्ति गुप्ता के आलावा दर्जनों युवक शामिल थे। पूर्व विधायक संजीव कुमार झा के नेतृत्व में एक शिष्टमंडल डीएम विनोद सिंह गुंजियाल से मिलकर चार सूत्री मांगो का एक ज्ञापन भी सौंपा गया। ज्ञापन में मुख्य रूप से अब तक शेष दोषियों को चिन्हित कर जल्द से जल्द गिरफ़्तारी करने और सभी पर स्पीडी ट्रायल चलाने, सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा का निर्माण कराने, सुभाष चंद्र बोस चैक पर पुलिस चैकी की व्यवस्था करने एवं शहर के प्रमुख चैक पर सीसीटीवी कैमरा लगाने की मांगे शामिल था। इस मार्च में दलगत भावना से ऊपर उठकर देशहित में राजद, एनएसयूआई, एसएफआई, अभाविप, एएसएफआई के युवा ने मुख्य रूप से शिरकत किया।सनद हो कि 22 मई की रात्रि सब ए बरात की देर रात्रि को ही आसामाजिक तत्वों ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा को तोड़ कर तहस नहस कर दिया था। विरोध में सहरसा के रिफ्यूजी चैक को सुबह नौ बजे से जाम भी किया गया। महावीर चैक का भी घेराव किया। उस दिन कुछ घंटे के लिए शहर अस्त-व्यस्त रहा। आक्रोशितो ने आगजनी भी किया।लेकिन पुलिस ने भी आंदोलन और अल्टीमेटम के दवाब में दो दोषी युवक को गिरफ्तार कर जेल भेजा।

प्रतिमा तोड़ने वाले देशद्रोही के गिरफ्तारी की मांग

सहरसा, एक संवाददाता। रिफ्युजी चैक पर स्थापित नेताजी सुभाष चंन्द्र बोस की प्रतिमा तोड़े जाने की घटना के विरोध में नेताजी सुभाष चंन्द्र बोस विचार मंच के सदस्यों ने तिरंगा मांर्च निकालते हुए अपनी मांगो को लेकर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। दिये गए ज्ञापन में मंच के सदस्य ने नेताजी की प्रतिमा तोड़ने वाले सभी देशद्रोही को गिरफ्तार कर उसके उपर स्पीडी ट्रायल के तहत मुकदमा चलाने, नेताजी की आदम कद प्रतिमा व चैराहा निर्माण, शहर में विभिन्न जगहों पर स्थापित महापुरूषों की प्रतिमा के सुरक्षा की गारंटी, नेताजी सुभाष चैक पर स्थायी पुलिस चैकी व शहर के सभी चैक-चैराहों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने की मांग की है। मंच के सदस्यों ने एक सप्ताह के अन्दर प्रतिमा व चैराहा निर्माण नहीं होने अनिश्चितकालीन भुख हड़ताल करने की बात कहीं है। ज्ञापन सौंपने वालों में पूर्व विधायक सजीव कुमार झा, मंच के संयोजक मनीष कुमार, एबीभीपी के मोनू झा, एनएसयूआइ के सुदीप कुमार सुमन, एआइएसएफ के शंकर कुमार, संजय सिंह, सुरेश यादव, जयप्रकाश यादव सहित अन्य शामिल थे।

गरीब ,किसान ,कमजोर के अच्छे दिन आ गये हैं : नकवी

$
0
0
good-days-have-come-for-week-farmers-and-poor-peoples-naqvi
जयपुर ,27 मई, वरिष्ठ भाजपा नेता एवं केन्द्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने आज यहां कहा कि मोदी सरकार के दो वर्ष बिचौलियों -बेइ्रमानों के ‘बुरे दिन’ और गरीबों,किसानों ,कमजोर तबकों के ‘‘ अच्छे देन ” साबित हुए हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार के दो वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में आयोजित “ विकास पर्व ” के अवसर पर श्री नकवी ने यहां पत्रकारों से कहा कि हमारी प्राथमिकता देश में “ भ्रष्टाचार मुक्त - विकास युक्त ” व्यवस्था देने की थी जिसमें हम सफल हुए हैं। हमने गरीबों,कमजोर तबकों ,किसानों ,महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए मजबूत प्रभावी कदम उठाये जिनका असर साफ तौर पर जमीन पर दिख रहा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने सत्ता में रहकर भ्रष्टाचार को पनपाया तथा विपक्ष में आकर भी भ्रष्टाचार करने वालों को बचाने के लिये आंदोलन कर रही है। 

श्री नकवी ने कहा कि मोदी सरकार ने दो वर्षो में दिल्ली के सत्ता के गलियारे से दलालों को निकाल बाहर किया है जिसका नतीजा है कि सरकार द्वारा किए जाने वाले धन का आना -पाई गरीबो,जरुरतमंदों के कल्याण पर खर्च हो रहा है। इस दिशा में सीधे बैंक खाते में सब्सिडी भेजने की स्कीम “पहल” बहुत ही कारगर साबित हुई है । पहल के माध्यम से पिछले दो साल में नरेगा,विभिन्न पेंशन ,छात्रवृतियों के लिए लगभग 31 करोड़ लोगों के बैंक खातों में 61,822 करोड़ की सब्सिडी दी गई है । वहीं इन योजनाओं के नाम पर बिचौलियों द्वारा हड़प किये जाने वाले 36,500 करोड़ की बचत हुई है। श्री नकवी ने कहा कि भ्रष्टाचार पर मोदी सरकार के सख्त रवैय से व्यवस्था में सुधार हुआ है। जहां 2008 में अनैतिक संपत्ति (क्रोनी वेल्थ) जीडीपी का 18 प्रतिशत थी वह अब केवल 3 प्रतिशत रह गई है। कठोर कार्रवाई के कारण लगभग 50 हजार करोड़ की अप्रत्यक्ष कर चोरी पकड़ी गई है। उन्होंने कहा कि जहां पिछली केन्द्र सरकार के 10 वर्षो के दौरान जमीन से लेकर हवा में हुए लाखों ,करोड़ों के करप्शन की चर्चा होती थीं ,वहीं मोदी सरकार में लाखों , करोड़ों को कनेक्शन की चर्चा होती है - 3़ 7 करोड़ लाेगों को गैस कनेक्शन ,लगभग 50,465 ग्राम पंचायतों को ब्रॉडबैंड कनेक्शन , 21,000 से ज्यादा डाक कोर बैंकिंग शाखाओं का कनेक्शन ,लगभग आठ हजार गांवों को बिजली का कनेक्शन ,देश भर में सड़काें का कनेक्शन । पाकिस्तान के साथ नरम रुख अपनाने के आरोप को श्री नकवी ने गलत बताते हुए कहा कि देश को तोड़ने वालों को करारा जवाब दिया जायेगा

ओबामा ने परमाणु हमले में मारे गये लोगों के प्रति सम्मान जताया

$
0
0
obama-paid-tribute-to-the-victims-of-nuclear-attack
हिरोशिमा(जापान), 27 मई, अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने आज जापान के हिरोशिमा पहुंचकर वहां के शांति पार्क में परमाणु हमले में मारे गये लोगों के प्रति सम्मान प्रकट किया किन्तु उन्होंने विश्व के इस पहले परमाणु हमले के लिए जापानियों से क्षमा याचना नहीं की। जापान के अधिकांश लोग इस हमले को आज भी गलत मानते है। श्री ओबामा हिरोशिमा आने वाले अमेरिका के पहले राष्ट्रपति हैं। उन्होंने शांति पार्क में पुष्पांजलि अर्पित की और इस कार्यक्रम के माध्यम से अमेरिका तथा जापान दोनों ने विश्व को परमाणु अस्त्रों से मुक्त करने के अपने संकल्प को दुहराया । 

अमेरिका ने हिरोशिमा पर परमाणु हमला 06 अगस्त 1945 को किया था और इसके तीन दिन बाद उसने नागासाकी पर हमला किया था। परमाणु हमले में एक लाख चालीस हजार लोग मारे गये थे। श्री ओबामा ने स्मारकस्थल पर पुष्पांजलि अर्पित करने के बाद कहा कि हम यहां हमले के बाद के भयावह दृश्य और उसके बाद इसके दुष्परिणाम को याद कर उस पर विचार के लिए आये हैं। श्री ओबामा शांति पार्क के बाद हिरोशिमा के संग्रहालय भी गये जहां परमाणु हमले में मारे गये लोगों के चित्र और उनके फटे कपड़े रखे गये है। उन्होंने कहा कि हम उन सभी निर्दोष लोगों को याद करते हैं जो इस हमले के शिकार हुये ।

भारत चार सौ लड़ाकू विमान खरीदेगा

$
0
0
india-will-buy-four-hundred-fighters-planes
भोपाल, 27 मई, केंद्रीय ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री चौधरी बीरेंद्र सिंह ने आज बताया कि भारत 2030 तक चार सौ लड़ाकू विमान खरीदेगा। श्री सिंह यहां केंद्र सरकार के दो साल पूरा होने के अवसर पर आयोजित पत्रकार वार्ता में बोल रहे थे। उन्होंने पड़ोसी देश चीन और पाकिस्तान का उल्लेख करते हुए बताया कि देश की सुरक्षा के मद्देनजर केंद्र सरकार ने ये लड़ाकू विमान खरीदने का फैसला लिया है। उन्होंने पिछली संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) सरकार को रक्षा मामले में विफल बताते हुए कहा कि उसने अपने 10 वर्षों के शासनकाल में इस दिशा में ठोस कदम नहीं उठाए। 

उन्होंने आंकड़े देते हुए कहा कि 40 सालों में पांच सौ लड़ाकू विमान खरीदे गए, उनकी सरकार अब चार सौ लड़ाकू विमान खरीद रही है। 2030 तक ये विमान भारतीय सेना के बेड़े में शामिल हो जाएंगे। केंद्रीय मंत्री ने 'वन रैंक, वन पेंशन'के बारे में कहा कि सैन्यकर्मियों की यह मांग काफी समय से अटकी हुई थी। केंद्र सरकार ने उनकी पुरानी मांग पूरी की है। इससे सैन्यकर्मियों को फायदा हुआ है। प्रधानमंत्री जन-धन योजना को सफल बताते हुए श्री सिंह ने कहा कि इस योजना के पहले देश में लगभग तीन करोड़ 40 लाख खाते थे, जो अब बढ़कर 21 करोड़ 70 लाख से ज्यादा हो गए हैं। उन्होंने जन-धन योजना में नाम के लिए खाते खुलने के आरोपों को गलत बताते हुए कहा कि इनमें से 67 प्रतिशत खातों में लेन-देन हो रहा है और इनमें लगभग 37 हजार करोड़ रुपए जमा हैं।

मुस्लिम युवाओं का स्वागत है सेना में : पर्रिकर

$
0
0
muslim-youths-are-welcome-in-army-parrikar
नयी दिल्ली 27 मई, रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने कहा है कि शारीरिक रूप से फिट हर भारतीय के लिए सेना के दरवाजे खुले हैं और मुस्लिम समुदाय के युवाओं को भी इसका लाभ उठाना चाहिए, यूएनआई की उर्दू सेवा के साथ विशेष साक्षात्कार में श्री पर्रिकर ने कहा कि अन्य समुदायों की तरह मुस्लिम युवा भी काफी संख्या में सेना में भर्ती हो रहे हैं। यह पूछे जाने पर कि क्या रक्षा मंत्रालय मुस्लिम युवकों को सेना में भर्ती के लिए आकर्षित करने की कोई योजना बना रहा है , श्री पर्रिकर ने कहा सेना में भर्ती होने के लिए सभी को शारीरिक रूप से फिट होना चाहिए। उन्होंने कहा ,“ सेना में भर्ती होना पूरी तरह स्वैच्छिक है। मेडिकल फिटनेस जांच के बाद लिखित परीक्षा पास करनी होती है । मैं मुस्लिम समुदाय के युवकों का भी स्वागत करता हूं लेकिन उन्हें भर्ती प्रक्रिया का पालन तो करना ही होगा। मैं कह सकता हूं कि वे बड़ी संख्या में आ रहे हैं , ऐसा नहीं है कि वे नहीं आ रहे । ” उन्होंने इस धारणा को गलत बताया कि मुस्लिम समुदाय सेना में शामिल होने के लिए आगे नहीं आ रहा।

गैर भाजपायी दलों को मदद करेंगी ममता

$
0
0
mamta-will-help-the-non-bjp-parties
कोलकाता, 27 मई, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आज गैर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) दलों को आश्वस्त करते हुए कहा कि अगर भविष्य में हमारी जरूर पड़ी तो वह उनकी मदद करेंगी। सुश्री बनर्जी ने आज दूसरी बार राज्य की मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रही थी। उन्होंने कहा 'हम लोग बहुत प्रसन्न हैं कि आप लोग इस ऐतिहासिक कार्यक्रम में शामिल हुए। आपकी उपस्थिति को ध्यान में रखा जायेगा। 'सुश्री बनर्जी के शपथ ग्रहण समारोह में गैर भाजपा तथा गैर कांग्रेस के कई नेता शामिल हुए। समारोह में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, जम्मू. कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला तथा बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद शामिल हुए। लालू प्रसाद यादव की ओर से संघीय मोर्चा बनाये जाने के प्रस्ताव के संबंध में सुश्री बनर्जी ने पहले तो इस पर प्रतिक्रिया व्यक्त करने से इन्कार किया , लेकिन फिर उन्होंने कहा 'मैं एक साधारण महिला हूं। अगर कोई मदद चाहता है तो मैं उसे मदद करूंगी।'सुश्री बनर्जी ने अपने संबोधन में अन्नाद्रमुक की सुप्रीमो जे जयललिता, बसपा सुप्रीमो मायावती तथा भाजपा के सहयोगी चंद्रबाबू नायडू का भी नाम लिया, जिससे भविष्य में क्षेत्रीय शक्तियों के तीसरे मोर्चे की अटकलों को बल मिला।

संघ परिवार के नेताओं के विवादित बयानों पर गौर न करें : अमित शाह

$
0
0
don-t-look-into-controversial-statements-of-the-leaders-of-the-sangh-parivar-amit-shah
नयी दिल्ली, 27 मई, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष अमित शाह ने संघ परिवार से जुड़े नेताओं के विवादास्पद बयानों को तवज्जो नहीं देने की अपील करते हुए आज कहा कि मोदी सरकार अगले तीन साल में अपने सारे वादे पूरे करेगी। श्री शाह ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केन्द्र में सत्तारूढ़ ‘निर्णायक सरकार’ के दो साल पूरे होने पर विकास पर्व पखवाड़े की शुरुआत करते हुए संवाददाता सम्मेलन में सरकार की उपलब्धियों की लंबी फेहरिस्त गिनायी और विकास की राजनीति को सांप्रदायिक मुद्दों से ऊपर रखने का प्रयास किया। श्री शाह ने संघ परिवार के घटक विश्व हिन्दू परिषद, बजरंग दल आदि तथा अपनी ही पार्टी के नेताओं के विवादास्पद बयानों को लेकर स्थिति स्पष्ट करते हुए कहा कि लोग ऐसे बयानो पर ध्यान नहीं दें और सिर्फ सरकार की बात ही सुनें। 

उन्होंने कहा कि कहा कि बजंरग दल भाजपा नहीं है और लोग अगर सिर्फ सरकार की सुनेंगे तो उन्हें परेशानी नहीं होगी। उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर में बजरंग दल के प्रशिक्षण शिविर के बारे में उन्होंने कहा कि अगर कोई गैर कानूनी गतिविधि हो रही हो तो उस पर कार्रवाई होनी चाहिये। उन्होंने देश की राजनीति में सांप्रदायिक मुद्दों को उभारने के विपक्ष के आरोपों का खंडन करते हुए कहा कि देश में बहुत अरसे बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में ‘निर्णायक सरकार’ अायी है जिसने देश में आशा का संचार किया है और वह अपने वादों को पूरा करने के लिये तेजी से काम कर रही है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार अगले तीन साल में अपने सारे वादे पूरे करके पुन: जनादेश हासिल करेगी। भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि श्री मोदी ने दो साल के शासन में देश को वित्तीय बदहाली, घोटालों और नीतिगत पंगुता से बाहर निकाला और एक निर्णायक सरकार दी। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने दो साल में आर्थिक, रक्षा, विदेश, राजनीतिक नीतियों को लेकर देश को द्वन्द्व से निकाला और संतुलित ढंग से सर्वस्पर्शी विकास की तेज शुरुआत की। 

उन्होंने कहा कि इतनी निर्णायक सरकार बहुत लंबे समय बाद आयी है और 2014 में किये गये वादों को पूरा करने की दिशा में तेजी से एवं निर्णायक ढंग से आगे बढ़ रही है। उन्होंने कहा, “ सरकार के तीन साल अभी बाकी हैं। हमें भरोसा है कि हम सारे वादे पूरे करके फिर जनता के पास जायेंगे। हमारा हौसला बुलंद है, पूरी तैयारी है, हम पूरी सोच के साथ आगे बढेंगे और ईश्वर की कृपा रही तो सफलता अवश्य मिलेगी।” श्री शाह ने मोदी सरकार की दो साल की चुनौतियों का उल्लेख करते हुए कहा कि मई 2014 में शासन संभालने पर जिस प्रकार से खजाना खाली था, नीतिगत पंगुता आ गयी थी, नौकरशाही काम को लेकर हताशा में थी और जनता हर तरह से निराशा में थी। ऐसे में मोदी सरकार ने आशा का संचार किया। उन्होेंने मोदी सरकार को नीति निर्माण में स्पष्टता लाने का श्रेय दिया और कहा कि उसने अहम मुद्दों पर पिछली सरकाराें की गड़बड़ियों के बावजूद साबित किया कि वह जनहित के दीर्घकालिक एवं तात्कालिक मुद्दों पर तुरंत कार्रवाई करती है। इसके लिये उन्होंने मेडिकल प्रवेश परीक्षा ‘नीट’ अध्यादेश लाये जाने का उदाहरण दिया। श्री शाह ने कहा कि श्री मोदी के नेतृत्व में दुनिया भर में भारत की स्वीकार्यता बढ़ी है। दो साल में दुनिया फिर मानने लगी है कि 21वीं सदी भारत की सदी है। उन्होंने कहा कि पहले दो साल में देश में विकास की मजबूत नींव डाली है और अगले तीन साल में उस मजबूत नींव पर सशक्त इमारत बनेगी।

विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंची सोनिया

$
0
0
sonia-reach-in-world-boxing-final
अस्ताना,27 मई, विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप में एकमात्र बची भारतीय उम्मीद स्टार महिला मुक्केबाज सोनिया लाठेर ने 57 किग्रा वर्ग में अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखा और सेमीफाइनल में कजाखस्तान की आइझान खोजाबेकोवा को एकतरफा अंदाज में 3-0 से मात देते हुये खिताबी मुकाबले में स्थान बनाया। 24 वर्षीय सोनिया ने सेमीफाइनल में शानदार प्रदर्शन किया और अपने जोरदार पंचों से विपक्षी मुक्केबाज को पस्त करते हुये फाइनल का सफर तय किया। सोनिया के फाइनल में पहुंचने के साथ ही भारत की छह वर्ष बाद स्वर्ण पदक हासिल करने की उम्मीदें बन गयी हैं। इससे पहले वर्ष 2010 में स्टार मुक्केबाज एमसी मैरीकाम ने 48 किग्रा वर्ग में पीले पदक पर कब्जा जमाया था। उल्लेखनीय है कि इससे पहले टूर्नामेंट में भारतीय मुक्केबाजों का प्रदर्शन निराशाजनक रहा था और ओलंपिक कांस्य पदक विजेता और इस बार पदक जीतने की सबसे बड़ी उम्मीद समझी जाने वाली मैरीकाम तथा सरिता देवी को क्रमश: 51 किग्रा और 60 किग्रा वर्ग में पहले ही हारकर पदक की होड़ से बाहर हो जाना पड़ा था। 

सुशील ट्रायल पर नहीं हुआ फैसला, सोमवार को फिर सुनवाई

$
0
0
sushil-trial-postpond-for-monday
नयी दिल्ली, 27 मई, दो बार के ओलंपिक पदक विजेता पहलवान सुशील कुमार की ओलंपिक कोटा हासिल कर चुके नरसिंह यादव के साथ 74 किलोग्राम वजन वर्ग में ट्रायल कराने की याचिका पर दिल्ली उच्च न्यायालय में शुक्रवार को लंबी बहस के बाद कोई फैसला नहीं हो सका और इस मामले की सुनवाई सोमवार तक स्थगित कर दी गई। सुशील ने नरसिंह के साथ ट्रायल की मांग को लेकर उच्च न्यायालय में याचिका दायर की थी जिसपर दोनों पक्षों में लंबी बहस हुई और देश के सामने सबसे बड़ा मुद्दा बन चुके इस मामले पर कोई फैसला नहीं हो सका। अदालत ने मामले को सोमवर ढाई बजे तक के लिए स्थगित कर दिया। सुनवाई स्थगित होने के बार अदालत परिसर से बाहर निकले पहलवान नरसिंह ने घंटों से प्रतीक्षारत मीडिया से कोई बात नहीं की। जबकि सुशील के गुरु महाबली सतपाल ने संवाददाताओं से कहा “बहस बहुत अच्छी रही और सुशील के वकील अमित सिब्ब्ल ने अपने मुवक्किल के पक्ष को बेहतर ढ़ंग से अदालत के सामने रखा।” 

पद्मभूषण से सम्मानित महाबली सतपाल ने कहा “बहस हमारे लिहाज से काफी अच्छी रही और हमें उम्मीद बंधी है। मुझे कुश्ती फेडरेशन के वकील की एक ही बात बेहद नागवार गुजरी जिन्होंने कहा कि विश्व चैंपियनशिप ओलंपिक से बड़ी है। यह बड़ी हैरानी की बात है कि आप विश्व चैंपियनशिप को ओलंपिक से कैसे बड़ा बता सकते हैं। खेलों का यह महाकुंभ चार साल में एक बार आता है।” सतपाल ने कहा “सुशील सिर्फ ट्रायल की मांग कर रहे हैं और इसके लिए पिछले एक साल से लगातार तैयारी में लगे हुए हैं। सरकार ने अपने खर्चे पर सुशील, उनके ट्रेनर और कुछ अपने पहलवानों को जार्जिया में एक महीने की ट्रेनिंग के लिए भेजा था। सुशील पूरी तरह फिट हैं और यहां आपको यह ध्यान देना है कि यह ओलंपिक है कोई राष्ट्रीय चैंपियनशिप नहीं।” कुश्ती महासंघ की तरफ से उपस्थित वकील ने भी तर्क दिया कि सुशील पिछले दो साल से एशियाई खेलों और विश्व चैंपियनशिप के ट्रायल में नहीं उतरे और वह कुश्ती लीग से भी हट गए। वकील का कहना था कि सुशील लगातार नरसिंह से मुकाबला करने से बचने की कोशिश कर रहे हैं। 

सुनवाई के समय इस बार सुशील अदालत में मौजूद नहीं थे। नरसिंह अदालत में मौजूद थे और सुनवाई स्थगित होने के बाद जब वह वकीलों से घिरे अदालत परिसर से बाहर निकले तो घंटों से प्रतीक्षारत मीडियाकर्मियों ने नरसिंह की एक बाइट लेने के लिए उन्हें घेर लिया। लेकिन नरसिंह के वकील वापस उन्हें अदालत परिसर में ले गये। कुछ मिनट बाद वकीलों से घिरे नरसिंह बाहर निकले और बिना कोई बातचीत किए अपनी गाड़ी में बैठ कर चले गए। सुशील के वकील और महाबली सतपाल इसके बाद बाहर आए और सतपाल ने कुछ देर मीडियाकर्मियों से बात की। उन्होंने भरोसा जताया कि सबकुछ ठीक चल रहा है और उन्हें सकारात्मक परिणाम की उम्मीद है। उन्होंने साथ ही कहा कि मामला अभी अदालत में विचाराधीन है इसलिए वह इस मुद्दे पर ज्यादा कुछ नहीं कहना चाहते हैं। सतपाल ने बताया कि सुशील के वकील अमित सिब्बल का तर्क था कि फेडरेशन के वकील यह कह रहे हैं कि सुशील नरसिंह से मुकाबला करने से बच रहे हैं लेकिन अब जब सुशील ट्रायल की मांग कर रहे हैं तो कुश्ती महासंघ और नरसिंह दोनों ही ट्रायल से बच रहे हैं। उल्लेखनीय है कि सुशील ने रियो ओलंपिक के लिए नरसिंह के साथ ट्रायल कराने की मांग की है ताकि जो सर्वश्रेष्ठ पहलवान हो वह ओलंपिक जाये जबकि फेडरेशन के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह का स्टैंड है कि जिस पहलवान ने कोटा हासिल किया है वही ओलंपिक जायेगा। 

एक बार फिर सचिन की बराबरी से चूके कुक

$
0
0
coock-missed-sachin-record
डरहम, 27 मई, इंग्लैंड के कप्तान एलेस्टेयर कुक शुक्रवार को श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टेस्ट के पहले दिन सस्ते में आउट हो गये जिससे वह एक बार फिर पूर्व भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के सबसे कम उम्र में 10 हजार रनों का आंकड़ा छूने के रिकार्ड से वंचित रह गये। मास्टर ब्लास्टर सचिन अभी तक टेस्ट में सबसे तेज 10 हजार रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। जब उन्होंने यह उपलब्धि हासिल की थी तब उनकी उम्र 31 वर्ष अौर 326 दिन थी। इंग्लिश कप्तान सचिन के इस रिकार्ड को तोड़ने से मात्र पांच रन ही दूर हैं। वह दुनिया के दिग्गज क्रिकेटरों में शुमार सचिन को शुक्रवार से शुरू हुये दूसरे टेस्ट के पहले दिन ही तोड़ सकते थे लेकिन इंग्लिश कप्तान एवं ओपनर कुक मात्र 15 रन बनाकर ही चलते बने। 

बायें हाथ के बल्लेबाज कुक ने मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। उन्हें अपने करियर के 10 हजार टेस्ट रन पूरे करने के लिये मात्र 20 रनों की जरूरत ही थी लेकिन वह पहली पारी में 42 गेंदों में एक चौका लगाकर 15 रन ही बना सके। कुक को श्रीलंकाई गेंदबाज सुरंगा लकमल ने आउट किया। हालांकि कुक के लिये यह उपलब्धि हासिल करना मुश्किल नहीं है। यदि इंग्लैंड को दूसरी पारी में बल्लेबाजी का मौका मिलता है तो वह करियर में 10 हजार रनों की उपलब्धि दर्ज कर सकते हैं। इंग्लैंड ने गत सप्ताह हैंडिग्ले में हुआ पहला मैच 88 रन और पारी से जीता था और टीम को दूसरी पारी की जरूरत ही नहीं पड़ी थी। इंग्लैंड सीरीज में 1-0 से आगे है। कुक इस उपलब्धि को हासिल कर लेते हैं तो वह इंग्लैंड के पहले और क्रिकेट इतिहास के 12वें खिलाड़ी बन जाएंगे। उनकी उम्र अभी 31 वर्ष और 154 दिन है। यदि वह इसी मैच में यह उपलब्धि दर्ज कर लेंगे तो वह इतिहास में 10 हजार टेस्ट रन बनाने वाले सबसे युवा बल्लेबाज भी बन जाएंगे। 

सचिन ने खोला विराट की सफलता का राज

$
0
0
sachin-said-virat-secret
दुबई, 27 मई, मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने वर्तमान में भारत के नंबर एक बल्लेबाज विराट कोहली की तारीफ करते हुए सीधे बल्ले से खेलना और अपनी तकनीक से समझौता किये बिना सभी तीन प्रारुपों की समीक्षा करने को ही उनकी सफलता का रहस्य करार दिया है। क्रिकेट का भगवान नाम से मशहूर सचिन ने कहा “विराट सीधे बल्ले से खेलते हैं और क्रिकेट के शानदार शॉट लगाते हैं। उनमें विशेष प्रतिभा है और वह अपने खेल पर कड़ी मेहनत भी करते हैं। उनके अनुशासन और प्रतिबद्धता का अनुसरण किया जाना चाहिये। वह अपनी तकनीक से समझौता किये बिना सभी प्रारुपों की समीक्षा करते हैं। इसके अलावा वह मानसिक तौर पर बेहद मजबूत हैं और दबाव की परिस्थितियों में भी बेहतर प्रदर्शन करते हैं।” भारत की टेस्ट टीम और आईपीएल की रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम के कप्तान विराट लगातार शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। आईपीएल के मौजूदा सत्र में अपनी कमाल की कप्तानी में बेंगलुरु को फाइनल में पहुंचा देने वाले विराट टूर्नामेंट में अभी तक शीर्ष स्कोरर चल रहे हैं। बीत दिनों कई दिग्गजों ने विराट की तुलना सचिन से की है जिसपर विभिन्न मत हैं। 

43 वर्षीय सचिन ने आईपीएल के मौजूदा सत्र में क्रिकेट की गुणवत्ता की प्रशंसा की। उन्होंने कहा “आईपीएल में प्रतिस्पर्धा का स्तर लगातार बढ़ता जा रहा है। पिछले कुछ सत्रों से नॉकआउट राउंड के लिए टीमों का फैसला तथा अंकतालिका में अंतिम स्थिति आखिरी मैचों तक हो रहा है। यह टूर्नामेंट के लिहाज से काफी बेहतर है क्योंकि रोचकता बनी रहती है।” सचिन ने टेस्ट प्रारुप के बारे में कहा “मेरा मानना है कि क्रिकेट में टेस्ट प्रारुप की अपनी अलग ही खूबी है। मेरा यह भी मानना है कि टेस्ट में गेंदबाजों के अनुरुप विकेट बनाई जानी चाहिये। अन्य सभी प्रारुप पूरी तरह से बल्लेबाजों का खेल ही बन कर रह गये हैं इसलिए टेस्ट क्रिकेट में यह समानता बनी रहनी चाहिये। टेस्ट को इस नाम से जाना ही इसलिये जाता है कि इसमें आपकी क्षमता, कौशल, स्वभाव और धैर्य की परीक्षा होती है। यह प्रारुप किसी भी क्रिकेटर के लिये चुनौतीपूर्ण बना रहेगा। मैं डे-नाइट टेस्ट के पक्ष में हूं। इसमें बदलाव से दर्शकों में भी रोमांच बना रहेगा।” इसके अलावा इंग्लैंड के एलस्टेयर कुक के दस हजार टेस्ट रन क्लब में शामिल होने पर सचिन ने कहा “बिल्कुल ताजी शुरुआत करना और नये खेल के लिये तैयारी करते रहना महत्वपूर्ण है। हो सकता है कि आपने अंतिम मुकाबले में शतक जड़ा हो लेकिन फिर भी यह अतीत ही है। आपको अपने कमजाेर क्षेत्रों में भी मेहनत करने की जरुरत है। गेंदबाज, कोच और सपोर्ट स्टाफ लगातार आपके बल्लेबाजी की समीक्षा करते हैं। कड़ी मेहनत और अनुशासन का कोई भी विकल्प नहीं है।” 

जदयू विधान परिषद सदस्य की जमानत याचिका खारिज

$
0
0
manorma-devi-bail-rejected
गया 27 मई, बिहार में गया जिले की एक अदालत ने घर से शराब मिलने के मामले में सत्तारूढ़ जनता दल यूनाटेड (जदयू) की विधान परिषद सदस्य मनोरमा देवी की आज जमानत याचिका खारिज कर दी।  जिला एवं सत्र न्यायाधीश सजल मंडेलवार ने श्रीमती देवी की ओर से दायर जमानत याचिका पर दोनो पक्षों की दलीलें सुनने के बाद जमानत याचिका खारिज कर दी ।व्यवसायी पुत्र आदित्य सचदेवा की सात मई को हुयी हत्या के मामले में श्रीमती देवी के पुत्र रॉकी यादव को दस मई को गिरफ्तार किया गया था । इसके बाद गया शहर के अनुग्रहपुरी स्थित श्रीमती देवी के घर पर छापेमारी की गयी जिसमें शराब की कुछ बातलें बरामद हुयी थी । घर से शराब बरामदगी होने के बाद उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग ने श्रीमती देवी के खिलाफ मामला दर्ज कराया था ।इसके बाद से वह फरार चल रही थी और गिरफ्तारी का वारंट जारी होने के बाद उन्होंने अग्रिम जमानत याचिका दाखिल की थी जिसके खारिज होने पर 17 मई को गया की एक अदालत में आत्मसमर्पण किया । 

व्यवयायी पुत्र की हत्या के मामले में श्रीमती यादव के पति बिंदी यादव और उनके सरकारी अंगरक्ष राजेश कुमार को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है । वहीं दूसरी ओर अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी ओम सागर ने आदित्य सचदेव हत्या कांड में शामिल टेनी यादव की जमानत याचिका को खारिज कर दिया । गौरतलब है कि सात मई की देर रात गया के रामपुर थाना क्षेत्र में वाहन को आगे निकालने को लेकर हुए विवाद के बाद 12वीं के छात्र आदित्य सचदेवा की गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी। इस मामले में मनोरमा देवी के पुत्र रॉकी यादव के अलावा सरकारी अंगरक्षक राजेश कुमार और टेनी यादव को आरोपी बनाया गया था । घटना के बाद टेनी यादव फरार हो गया था। पुलिस के बढ़ते दवाब के कारण टेनी ने 16 मई को न्यायालय में आत्मसर्पण कर दिया था और जमानत याचिका दाखिल की । अदालत ने टेनी की जमानत याचिका खारिज कर दी और उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया ।

खुफिया रिपोर्ट के मद्देनजर एनटीपीसी संयंत्र की सुरक्षा और कड़ी की गयी

$
0
0
security-at-ntpc-bhagalpur
भागलपुर,27 मई, केन्द्रीय खुफिया एजेंसी से आतंकवादी हमले की आशंका की रिपोर्ट मिलने के बाद राष्ट्रीय ताप विद्युत निगम(एनटीपीसी) की कहलगांव विद्युत संयंत्र की सुरक्षा व्यवस्था अत्यंत कड़ी कर दी गयी है । केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के डिप्टी कमांडेंट अरविंद कुमार ने आज यहां यूनीवार्ता को बताया कि संयंत्र पर आतंकवादी हमले की आशंका की खुफिया रिपोर्ट मिलने के बाद पूरे परिसर की सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गयी है । उन्होंने बताया कि संयंत्र में आने वाले प्रत्येक व्यक्ति की मेटल डिटेक्टर आदि से कड़ी जांच की जा रही है ।बल के जवानों को अत्यधिक सतर्कता बरतने के निर्देश दिये गये हैं ।नेपाल और बंगलादेश की सीमायें यहां से नजदीक रहने की वजह से यह इलाका अतिसंवेदनशील माना जा रहा है । 

श्री कुमार ने बताया कि पूरे इलाके पर कड़ी नजर रखी जा रही है और वाहनों की भी सघन जांच की जा रही है । प्रत्येक गतिविधि की सीसीटीवी कैमरे से रिकार्डिंग करायी जा रही है और फुटेज खंगाले जा रहे हैं ।खुफिया एजेंसी के निर्देश के अनुसार पूरे बल को सतर्क करने के साथ ही सभी तरह के इंतजाम चाक-चौबंद कर दिये गये हैं । 

लड्डन मियां के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी

$
0
0
warrent-for-laddan-miyaan
सीवान,27 मई, बिहार के सीवान में वरिष्ठ पत्रकार की हत्या के मुख्य आरोपी अजहरुद्दीन उर्फ लड्डन मियां के विरुद्ध यहां की एक अदालत ने आज गिरफ्तारी वारंट जारी किया । मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट अरविंद कुमार सिंह ने पुलिस के आग्रह पर लड्डन मियां के विरुद्ध गिरफ्तारी वारंट जारी किया । मीडिया में लड्डन मियां के भागलपुर केन्द्रीय कारागार में बंद पूर्व सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन से नजदीकी होने की रिपोर्ट आयी हैं । शहाबुद्दीन को पत्रकार हत्याकांड के बाद सीवान जेल से भागलपुर केन्द्रीय कारागार भेज दिया गया था । लड्डन मियां पर पत्रकार राजदेव रंजन की हत्या की सुपारी रोहित कुमार को देने का आरोप है ।रोहित कुमार ने चार लोगों के साथ पत्रकार राजदेव रंजन की 13 मई की रात गोली मारकर हत्या कर दी थी । रोहित कुमार और उसके साथियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है । 

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सौरभ कुमार शाह ने बताया कि यदि लड्डन मियां आत्मसमर्पण नहीं करता है तो पुलिस उसकी सम्पत्ति की जब्ती और कुर्की करने की कार्रवाई शुरु करेगी ।उसकी गिरफ्तारी के लिए उसके छिपने के ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है । लड्डन मियां ने पटना उच्च न्यायालय में एक याचिका दाखिल कर आशंका जाहिर की है कि पत्रकार हत्याकांड की जांच कर रही पुलिस से उसकी जान को खतरा है । उच्च न्यायालय ने इस मामले में बिहार सरकार को अपना जवाब दाखिल करने का कल निर्देश दिया था । इस मामले की अगली सुनवाई दो जून को होगी । गौरतलब है कि 13 मई की रात कार्यालय से घर जा रहे प्रमुख हिन्दी दैनिक के सीवान ब्यूरो प्रभारी राजदेव रंजन की गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी । 

राज्यसभा के राजद प्रत्याशियों को लेकर लालू असमंजस में

$
0
0
lalu-confusion-with-rs-ticket
पटना 27 मई, बिहार की राजनीति में चाणक्य की भूमिका निभाने वाले सत्तारूढ़ महागठबंधन के बड़े घटक राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव राज्यसभा और विधान परिषद के चुनाव में पार्टी प्रत्याशी को लेकर अपने ही परिवार से घिरने के कारण उहापोह की स्थिति में हैं । विधान परिषद के लिये 10 जून और राज्यसभा के लिये 11 जून को होने वाले द्विवार्षिक चुनाव में राजद अध्यक्ष श्री यादव के परिवार में ही टिकट की दावेदारी को लेकर उनके समक्ष उहापोह की स्थिति बन गयी है । महागठबंधन के घटक होने के नाते राजद अध्यक्ष ने राज्यसभा के लिये अपने कोटे की दो में से एक सीट देश के जाने-माने अधिवक्ता राम जेठमलानी को देने के लिये आश्वस्त कर दिया है । सूत्रों के अनुसार श्री यादव ने दूसरी सीट पर पत्नी एवं राजद विधानमंडल दल की नेता श्रीमती राबड़ी देवी को राज्यसभा भेजने का मन बना लिया था । हालांकि दूसरी सीट पर श्रीमती राबड़ी देवी के साथ ही उनकी बड़ी पुत्री मीसा भारती की भी दावेदारी है । श्रीमती राबड़ी देवी के राज्यसभा जाने से पूर्व मुख्यमंत्री होने के नाते उन्हें दिल्ली के अति सुरक्षित क्षेत्र ( लुटियंस जोन) में बड़ा बंगला मिल जायेगा और राजद अध्यक्ष के लिये केन्द्र की राजनीति करना आसान हो जायेगा । विधानसभा के चुनाव में स्टार प्रचारक के रूप में पार्टी के लिए काम करने के बाद महागठबंधन को मिले अपार बहुमत से उत्साहित होकर राजद अध्यक्ष श्री यादव ने बड़ी पुत्री श्रीमती भारती को राज्यसभा भेजने का आश्वासन दे रखा था लेकिन श्री जेठमलानी का राज्यसभा के लिए राजद प्रत्याशी के रुप में नाम सामने आने के बाद श्रीमती राबड़ी देवी के नाम को आगे कर दिया गया । 

राजद अध्यक्ष ने श्रीमती भारती को पत्नी श्रीमती राबड़ी देवी की विधान परिषद में सीट रिक्त होने की स्थिति में विधान परिषद सदस्य बनाने का प्रस्ताव दिया था जिसे श्रीमती भारती मानने को तैयार नहीं थी । साथ ही विधान परिषद में भेजने के बाद श्रीमती भारती को कैबिनेट मंत्री बनाने की भी बात कही गयी थी । इन सबके बावजूद श्रीमती भारती अपनी बात पर अड़ी रही और वह अपने पिता के आश्वासन पर विचार करने को तैयार नहीं है । सूत्रों के अनुसार श्री यादव के पुत्र स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव और उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव बहन में समर्थन में हैं तथा दोनों भाई चाहते हैं कि उनकी बड़ी बहन राज्यसभा जायें । दोनों भाइयों को विधानसभा चुनाव जिताने में श्रीमती भारती ने एड़ी चोटी का जोर लगा दिया था । दोनों भाई और श्रीमती राबड़ी देवी श्रीमती भारती को राजनीति में स्थापित करना चाहती हैं । श्री यादव के लिये अब उहापोह की स्थिति बन गयी है । हालांकि अब माना जा रहा है कि श्रीमती भारती और श्री जेठमलानी राजद कोटे से राज्यसभा जायेंगे । संभवत: 30 मई को श्रीमती भारती और श्री जेठमलानी राज्यसभा के लिये नामांकन भरेंगे । अभी तक राजद ने राज्यसभा और विधान परिषद के पार्टी के उम्मीदवारों की घोषणा नहीं की है । 

धर्म के आधार नहीं होगा पक्षपात : राजनाथ

$
0
0
religious-unity-rajnath
नयी दिल्ली, 27 मई, गृह मंत्रालय ने पुलिस तथा सुरक्षा एजेंसियों को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है कि आतंकवादियों के खिलाफ कार्रवाई में धर्म के आधार पर किसी के साथ पक्षपात नहीं हो। गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) दिल्ली इकाई की ओर से मोदी सरकार दो वर्ष पूरे होने पर आयोजित एक कार्यक्रम में यहां कहा कि सुरक्षाकर्मियों को पूरी तरह जांच पड़ताल के बाद ही आतंकवादी गतिविधियों के संदिग्धों को गिरफ्तार करने के लिए कहा गया ताकि निर्दोष लोगों के खिलाफ कार्रवाई नहीं होने पाये। 

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने अपने दो साल के शासन के दौरान देश में भ्रष्टाचार मुक्त सरकार पारदर्शी और जिम्मेदार प्रशासन को दिया है। जब राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की सरकार ने सत्ता संभाली तब देश में आर्थिक हालात काफी खराब थी देश में निराशा का भाव था। श्री सिंह ने कहा कि पिछले दो साल के कार्यकाल में मोदी सरकार के ऊपर एक भी भ्रष्टाचार का आरोप नहीं लगा है। 
Viewing all 74302 articles
Browse latest View live




Latest Images