Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74203 articles
Browse latest View live

राम मंदिर निर्माण इसी वर्ष शुरू करने की होगी कोशिश : स्वामी

$
0
0
ram-mandir-will-start-this-year-swami
नयी दिल्ली 27 मई, पूर्व केन्द्रीय मंत्री और भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) के नेता सुब्रह्मण्यम स्वामी ने आज कहा कि वह इस वर्ष अघ्येध्या में राम मंदिर के निर्माण तथा नेशनल हेराल्ड मामले में कांग्रेस नेताओं को सजा दिलाने के लिये अपनी लडाई जारी रखेंगे । श्री स्वामी को राज्यसभा के लिये मनोनित किये जाने के उपलक्ष्य में भारतीय किसान अभियान की ओर से आयोजित स्वागत समारोह में उन्होंने कहा कि वह कृषक समाज के लिये भी काम करते रहेंगे । उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार या नेशनल हेराल्ड मामले में अपना पक्ष कमजोर नहीं होने देंगे ।इसके अलावा उनकी पूरी कोशिश होगी कि अयोध्या में राम मंदिर निर्माण इसी वर्ष से शुरू हो जाये । 

उल्लेखनीय है कि श्री स्वामी ने नेशनल हेराल्ड मामले में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी तथा पार्टी के कुछ अन्य नेताओं के खिलाफ मामला दायर किया हुआ है जिस पर दिल्ली की एक निचली अदालत में सुनवाई चल रही है । वह राम मंदिर का मुद्दा भी समय समय पर उठाते रहे हैं और हाल में उन्होंने मांग की है कि सरकार यह सुनिश्चित करे कि उच्चतम न्यायालय में इस मुद्दें की सुनवाई प्रतिदिन के आधार पर हो ताकि जल्द से जल्द मामले का निपटारा हो जाये । कृषि की उपेक्षा के लिये श्री स्वामी ने कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराया । उन्होंने कहा कि देश में 15 करोड दुधारू पशु हैं और औसतन प्रति वर्ष एक गाय 200 लीटर दूध देती है लेकिन इजरायल में यह मात्रा 11000 लीटर वार्षिक है । यह अंतर उपयुक्त नीति और प्रौद्योगिकी नहीं अपनाने के कारण है । उन्होंने कहा कि किसानों को तमाम संसाधन दिये जाने चाहिये जिससे वे अंतरराष्ट्रीय बाजार में अपना उत्पाद बेच सकें । भारत ऐसा देश है जहां सालों भर खेती की जा सकती है और सही नीतियों से उत्पादकता बढती है तो घरेलू खपत के अलावा पर्याप्त मात्रा में सामानों को विदेश में निर्यात किया जा सकता है ।

राज्यसभा चुनाव में झामुमो साझा उम्मीदवार उतारेगा

$
0
0
jmm-will-step-up-for-rs-seat
रांची 27 मई, झारखंड से राज्यसभा की दो सीटों के द्विवार्षिक चुनाव में झारखंड मुक्ति मोर्चा विपक्ष का साझा उम्मीदवार उतारेगा। पार्टी सुप्रीमो शिबू सोरेन ने आज यहां कहा कि झामुमो राज्यसभा चुनाव में अपना साझा उम्मीदवार उतारेगा। इस दौरान झामुमो के कार्यकारी अध्यक्ष और झारखंड विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष हेमंत सोरेन आज नयी दिल्ली के लिये रवाना हो गये। श्री हेमंत कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात कर झारखंड में होने वाले राज्यसभा चुनाव के सम्बन्ध में चर्चा करेंगे । दूसरी तरफ कांग्रेस विधायक दल के नेता और पूर्व विधानसभा अध्यक्ष आलमगीर आलम ने कहा है कि राज्यसभा चुनाव में कांग्रेस का दावा बनता है और सभी विपक्षी दलों को कांग्रेस उम्मीदवार का समर्थन करना चाहिये । 

ममता ने बांटे विभाग, गृह सहित पांच विभाग रखे अपने पास

$
0
0
mamta-distribute-ministry
कोलकाता 27 मई, लगातार दूसरी बार पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री बनने वाली तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष ममता बनर्जी ने आज मंत्रियों के बीच विभाग का बंटवारा किया। सुश्री बनर्जी गृह सहित पांच विभाग अपने पास रखे हैं। अपनी 42 सदस्यीय मंत्रिमंडल में सुश्री बनर्जी ने विवादित स्टिंग ऑपरेशन में दिखाये जाने वाले चार मंत्रियों सुब्रत मुखर्जी, फरहाद हकीम, सुवन चुटर्जी और शुभेंदु अधिकारी को भी जगह दी है। पहले मंत्रिमंडल में वित्त मंत्रालय संभालने वाले अमित मित्रा को इस बार वित्त के साथ-साथ उद्योग, वाणिज्य और औद्योगिक पुन: संरचना विभाग की भी जिम्मेदारी सौंपी गयी है। हालांकि पहले मंत्रिमंडल में उन्हें सूचना प्रौद्योगिकी विभाग भी सौंपा गया था लेकिन इस बार वह विभाग ब्रत्या बसु को दिया गया है। पार्थ चटर्जी, सुब्रत मुखर्जी, फरहाद हकीम, अरूप विश्वास, जावेद अहमद खान, ज्योतिप्रिय मल्लिक और साधन पांडे के विभागों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। शपथग्रहण समारोह के बाद मंत्रिमंडल की पहली बैठक हुई। सुश्री बनर्जी ने बैठक के बाद आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहा ,“मैंने विभागों के बंटवारे की सूची राज्यपाल को सौंप दी है और अभी उन्होंने इसकी अधिसूचना जारी नहीं की है लेकिन मुझे विभागों की घोषणा करने की अनुमति दे दी है।”

स्टिंग ऑपरेशन में दिखाये जाने वाले चार मंत्रियों में शामिल सुवन चटर्जी को पर्यावरण और आवास विभाग दिया गया है जबकि सुब्रत मुखर्जी पंचायत और पब्लिक हेल्थ इंजीनियरिंग, फरहाद हकीम को नगर निगम और शहरी विकास, और पहली बार मंत्री बने शुभेंदु अधिकारी को परिवहन विभाग की जिम्मेदारी दी गयी है। कोलकाता के मेयर सुवन चटर्जी भी पहली बार मंत्री बनाये गये हैं। जावेद खान आपदा प्रबंधन एवं सिविल डिफेंस, ज्योतिप्रिय मल्लिक खाद्य एवं जन आपूर्ति , साधन पांडे उपभोक्ता मामलों, सोवनदेव चटर्जी ऊर्जा, गौतम देव पर्यटन,रवींद्र्रनाथ घोष उत्तर बंगाल विकास,अब्दुर रज्जाक मोल्लाह खाद्य प्रसंस्करण,बागवानी, विनय बर्मन वन , पूर्णेंदु बोस कृषि एवं उत्तर बंगाल विकास, मलय घटक श्रम एवं कानून मंत्री बनाये गये हैं। कुल 42 मंत्रियों में से 29 मंत्री कैबिनेट रैंक के और शेष 13 राज्य मंत्रियों में से पांच को स्वतंत्र प्रभार दिया गया है। नये मंत्रिमंडल में 24 पुराने चेहरे हैं ,जबकि 18 नये चेहरों को इसमें शामिल किया गया है। सात मंत्री अल्पसंख्यक समुदाय के हैं। सुश्री बनर्जी सहित मंत्रिमंडल में चार महिलाएं हैं। मंत्रिमंडल में इस बार पूर्व क्रिकेटर लक्ष्मी रतन शुक्ला, तृणमूल के वरिष्ठ नेता शोवनदेब चट्टाेपाध्याय , माकपा के शासनकाल में मंत्री रह चुके अब्दुर रज्जाक मोल्लाह, तृणमूल के युवा नेता सुवेंदु अधिकारी, रविंद्रनाथ घोष, चूड़ामणि महतो, आईपीएस अधिकारी अवनी मोहन जोआरदर, जेम्स कुजुर,सिद्दीकुल्ला चौधरी, असीमा पात्रा,गुलाम रब्बानी,जाकिर हुसैन, संध्या रानी टुडु,गायक इंद्रनील सेन, तपन दागुप्ता और बी हंसदा समेत 18 नये चेहरे हैं। पहले के मंत्रिमंडल में खास मंत्रालय पाने वाले अमित मित्रा, पार्थ चटर्जी, सुब्रत मुखर्जी, फरहाद हकीम, अरुप विश्वास, ज्योतिप्रिय मल्लिक, पूर्णेंदु बोस,ब्रत्या बसु, जावेद अहमद खान और गुलाम देव इस बार भी मंत्रिमंडल में अपनी जगह बनाने में सफल रहे। 

ममता ने लगातार दूसरी बार संभाली प.बंगाल की कमान

$
0
0
mamta-oath-ceremony
कोलकाता 27 मई, तृणमूल कांग्रेस की अध्यक्ष ममता बनर्जी ने लगातार दूसरी बार पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री पद की आज शपथ ली। राज्यपाल केसरीनाथ त्रिपाठी ने सुश्री बनर्जी को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन रेड रोड पर किया गया। सुश्री बनर्जी ने बंगला में शपथ ली। उनके मंत्रिमंडल के 42 सदस्यों ने भी पद एवं गोपनीय की शपथ ली। कोलकाता पुलिस बैंड द्वारा राष्ट्रीय गान की धुन बजाने के साथ समारोह शुरू हुआ। पांच मंत्रियों शोवनदेब चटर्जी,पार्था चटर्जी,सुब्रत मुखर्जी ,अमित मित्रा और अबानी जोअरदार ने एक साथ शपथ ली। 42 सदस्यीय मंत्रिमंडल में 24 पुराने चेहरे है और 18 नये चेहरों को इसमे शामिल किया गया है। सात मंत्री अल्पसंख्यक समुदाय के है। सुश्री बनर्जी के साथ मंत्रिमंडल में चार महिलाएं भी है। 

सुश्री बनर्जी के शपथग्रहण समारोह में विभिन्न राजनीतिक दलों के नेता भी शामिल हुए। इनमें केन्द्रीय वित्त मंत्री अरूण जेटली और मंत्रिमंडल में उनके सहयोगी बाबुल सुप्रियो, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, राष्ट्रीय जनता दल के प्रमुख लालू प्रसाद यादव, नेशनल कांफ्रेेंस के फारूक अब्दुल्ला समेत कई वरिष्ठ नेता शामिल हुए। इस मौके पर विदेशी प्रतिनिधियों में भूटान के प्रधानमंत्री शेरिंग तोबगे, बांग्लादेश के उद्योग मंत्री आमिर हुसैन अमू और कोलकाता में बंगलादेश के उप उच्चायुक्त भी इस अवसर पर उपस्थित थे। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली के साथ कई पूर्व क्रिकेट और फुटबॉल खिलाड़ी भी इस अवसर पर यहां उपस्थित थे। कोलकाता और राज्य के पूर्वी क्षेत्र में स्थित उद्योगों के प्रतिनिधियों ने भी इस शपथ ग्रहण समारोह में भाग लिया जिसमें संजीव गोयनका और हर्ष नेओतिया शामिल है। माकपा के नेतृत्व में वाम मोर्चा, कांग्रेस और भाजपा ने सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस के समर्थकों द्वारा उन पर कथित हमलों के विरोध में शपथ ग्रहण समारोह में बहिष्कार किया। 

बेगूसराय (बिहार) की खबर (27 मई)

$
0
0
कवियों के काव्य से सरावोर हुए श्रोता

begusarai-news
अरुण कुमार,मटिहानी,बेगूसराय।विगत दिनों दैनिक जागरण के बैनर तले बेगूसराय के कुछ सहयोगपत्तियों के सौजन्य से देश के जानेमाने कवियों का हास्य कवि गोष्टी गांधी स्टेडियम में आयोजित किया गया और श्रोता मध्य रात्रि तक कवियों को सुनकर आनन्दित होते रहे और उनका हौसला अफ़जाई करते रहे।प्रथम कवि के रूप में दिनेश बावरा ने हास्य कविता से  कविमंच का आग़ाज़ किया और श्रोताओं की हँसी से बेहतरीन शमां बनता चला गया जो काफी ख़ुशनुमा था,दूसरे कवि के रूप में संदीप शर्मा आये और लेकिन उनका अंदाज़ श्रोताओं पर मुक्कमल तासीर नहीं छोड़ पाया,तीसरे कवि के रूप में ग़ज़लकार डॉ अनु सपन आयीं और ग़ज़ल की शोखियों से श्रोताओं का भरपूर मनोरंजन किया,चौथे कवि डॉ सुनील जोगी के आते ही श्रोताओं  के बीच हंसी की ऐसी आंधी आई कि फिंज़ा में सिर्फ ठहाके की गूँज गूंजती रही और वो विभिन्न तरह के व्यंग्यात्मक शब्दों के बाण बरसाते रहे,फिर आये श्रोताओं को शृंगार रस में भिगोने के लिए डॉ विष्णु सक्सेना,उस हास्य कविता की आंधी के बाद डॉ सक्सेना ने जो लयबद्ध अंदाज़ में श्रृंगार के सागर से प्रणय की पीड़ा,प्रेम का उन्माद और प्रतिबद्ध प्रेमी के अंतर्मन के सुखद  अनुभूति की बारिश करते रहे और श्रोता उसमें भींगने का आनन्द लेते रहे और ख़ुद उस एहसास से जोड़ते रहे,कवि चलते रहे,फिर आये वीर रस के विनीत चौहान जिन्होंने श्रोताओं के ख़ून में उबाल ला दिया,उनके शब्दों ने पाकिस्तान को ललकारा था,बम रूपी शब्द ऐसे गिर रहे थे कि मनो पूरा दर्शक दीर्घा रणभूमि में तबदील हो गया हो,और आख़िरी कवि हास्य सम्राट डॉ सुरेंद्र शर्मा आये और अपनी कविता में,बातों में,अपने अनुभव का नसीहत दिए जो युवा पीढ़ी के किया प्रेरणादायी के साथ साथ मार्गदर्शन भी था।उनकी सबसे खास बात यही थी,जिसे श्रोता खामोशी के साथ सुनती रही।मंच का संचालन विनीत चौहान ने किया एवं मुख्य अतिथि बेगूसराय के सांसद डॉ भोला सिंह थे।इस कवि गोष्टी में ज़िला प्रशासन के तमाम अधिकारी आग़ाज़ से अंजाम तक रहे।

सुपरसोनिक ब्रह्मोस मिसाइल का सफल परीक्षण

$
0
0
supersonic-brahmos-missile-successful
भारत ने शुक्रवार को 290 किलोमीटर के दायरे में मार करने में सक्षम सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल ब्रह्मोस का सफल परीक्षण किया। आधिकारिक बयान के मुताबिक वायुसेना की ओर से दिन में करीब 12 बजे पोखरण फायरिंग रेंज से इस मिसाइल का परीक्षण किया गया। बता दें कि वायुसेना ने 50 से अधिक मिसाइलों का एक स्क्वाड्रन हासिल किया है। भारत और रूस के संयुक्त उपक्रम ब्रह्मोस एयरोस्पेस की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि ब्रह्मोस शस्त्र प्रणाली ने कई मौकों पर अपनी श्रेष्ठता साबित की है।  बयान में कहा गया कि शुक्रवार को जो परीक्षण किया गया है वह तय मानकों पर पूरी तरह सटीक रहा। मिसाइल तय निशाने पर सटीक वार करते हुए संचालन संबंधी सभी मानकों पर खरी उतरी।

ब्रह्मोस एयरोसपेस के मुख्य कार्यकारी सुधीर मिश्रा ने कहा, मैं ऐसे जटिल मिशन को सफलतापूर्वक पूरा करने के लिए वायुसेना को बधाई देता हूं। ब्रह्मोस ने विश्व की सबसे श्रेष्ठ सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल प्रणाली के तौर पर एक बार फिर अपना लोहा मनवाया है। डीआरडीओ प्रमुख एस क्रिस्टोफर ने भी वायुसेना, ब्रह्मोस की टीम और डीआरडीओ के वैज्ञानिकों को इस सफल मिशन के लिए बधाई दी। उन्होंने कहा इस मिसाइल प्रणाली ने सेना के तीनों अंगों को मजबूत बनाने का काम किया है। रक्षा सूत्रों ने कहा कि वायुसेना ने पिछले साल मिसाइल प्रणाली हासिल की, ताकि सीमा के निकट रडार, संचार प्रणाली जैसे लक्ष्यों को भेद सके, जिससे शत्रु की ओर से हमारे विमानों को निशाना नहीं बनाया जा सकेगा।

नवाज के दिल का ऑपरेशन होगा

$
0
0
nawaz-sharif-heart-opretion
इस्लामाबाद.28 मई, पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के दिल का आॅपरेशन मंगलवार को होगा। पाकिस्तानी अखबार ‘द डॉन’ में प्रकाशित एक रिपोर्ट के अनुसार रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने कल यह जानकारी देते हुए बताया कि चिकित्सीय जांच के लिए इस समय लंदन में मौजूद श्री शरीफ की मंगलवार को ओपन-हार्ट-सर्जरी होगी। उन्होंने बताया कि डाक्टरों ने प्रधानमंत्री को ओपन-हार्ट-सर्जरी कराने की सलाह दी थी जिसके बाद श्री शरीफ एक सप्ताह तक अस्पताल में रहेगे। इस बीच श्री शरीफ की पुत्री मरियम नवाज शरीफ ने भी टि्वटर के माध्यम से इस बात की पुष्टि की कि उनके पिता की मंगलवार को ओपन-हार्ट-सर्जरी होगी। उन्होंने लोगों से श्री शरीफ के जल्द स्वस्थ होने के लिए दुआएं करने की अपील की है।

नसीरुद्दीन शाह का बयान दुर्भाग्यपूर्ण: अनुपम खेर

$
0
0
nasir-statement-disappointing-anupam-kher
नयी दिल्ली 28 मई, जाने-माने अभिनेता अनुपम खेर ने कश्मीरी पंडितों के लेेकर चलाए जा रहे उनके अभियान पर सवालिया निशान लगाने वाले दिग्गज अभिनेता नसीरुद्दीन शाह के इस संबंध में दिये गए बयान को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है। अनुपम खेर ने यूनीवार्ता से बातचीत मे कहा कि पहले तो उन्हें विश्वास ही नहीं हुआ था कि नसीर साहब ने ऐसी बात कही होगी लेकिन अगर उन्होंने ऐसा कहा है तो यह बेहद ही दुर्भाग्यपूर्ण है। अनुपम ने कहा, “ नसीरुद्दीन शाह राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय के दिनों से मेरे वरिष्ठ रहे है और मैं उनकी काफी इज्जत करता हूं। अगर यह मान भी लिया जाये कि कश्मीर से मेरा कोई संबंध नहीं है तो क्या मैं वहां के लोगों के सवाल नहीं उठा सकता हूं?” उन्होंने कहा, “मुझे नहीं पता उन्होंने एेसा बयान क्यों और कैसे दिया लेकिन उनके तर्क के मुताबिक तो विदेशों में रहने वाले भारतीयों को भारत के लिए काम करने का हक नहीं है या फिर, दिल्ली में रहने वाला कोई व्यक्ति गुजरात की समस्या पर आवाज नहीं उठा सकता है। नसीर साहब से ऐसी उम्मीद नहीं की जा सकती। ” इससे पहले कल कश्मीरी पंडित के मुद्दे पर अभियान चला रहे अनुपम खेर के बारे में पूछे जाने पर नसीरुद्दीन ने कल कहा था, “ कश्मीरी पंडितों के हक के लिए ऐसा बंदा लड़ने चला है जो कभी कश्मीर में रहा ही नहीं और विस्थापित बन गया।”

मुरादाबाद मंडल में 29 मई को होगा सबसे तेज रफ्तार ट्रेन का ट्रायल

$
0
0
first-talgo-train-trail-on-29th-may-at-bareilly-moradabad-rail-route
बरेली, 28 मई, स्पेन में निर्मित टैल्गो कोच का पहला ट्रायल बरेली वाया मुरादाबाद-सहारनपुर के बीच 29 मई को होगा। रेलवे सूत्रों ने आज यहां बताया कि पिछले हफ्ते की शुरुआत में टैल्गो कंपनी में निर्मित कोचों की पहली रैक यहां पूर्वोत्तर रेलवे की इज्जतनगर कार्यशाला में पहुंची थी।अब मुरादाबाद-बरेली रेल खंड पर इनका स्पीड ट्रायल हो रहा है। ट्रायल के दौरान प्रारंभिक तौर पर यह ट्रेन 115 किमी प्रति घंटे की और फिर मथुरा-पलवल खंड पर 155 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी। इसके बाद यह ट्रेन दिल्ली और मुरादाबाद के बीच 200 किमी की रफ्तार से चलायी जायेगी। सूत्रों के अनुसार स्पेन के बार्सिलोना में टैल्गो द्वारा इस ट्रेन का इंजन और 16 कोचों का निर्माण किया गया है। इनमें से नौ कोच यहां पहुंच चुके हैं। टैल्गो कोच बडे बडे ट्रकों में मुंबई से इज्जतनगर लाया गया था। अब ट्रायल से पहले इनको इज्जतनगर कार्यशाला में “रि एसेम्बल” किया जायेगा। कुछ महीने पहले रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी टाल्गो से डील फाइनल करने के लिए स्पेन गये थे।

जम्मू कश्मीर विधानसभा से विपक्ष का बहिर्गमन

$
0
0
opposition-walked-out-jammu-and-kashmir-assembly
श्रीनगर 28 मई, जम्मू-कश्मीर विधानसभा अध्यक्ष कविन्द्र गुप्ता द्वारा महत्वपूर्ण मुद्दों पर प्रश्नकाल को स्थगित कर बहस कराने की विपक्ष की मांग को खारिज किये जाने के बाद कांग्रेस और नेशनल कांफ्रेस (नेकां) के विधायकों ने आज सदन से बहिर्गमन किया। कांग्रेस और नेकां के अलावा सदन से बहिर्गमन करने वाले विधायकों में माकपा के माेहम्मद यूसुफ तारगामी और निर्दलीय विधायक शेख अब्दुल राशिद भी शामिल थे। कश्मीरी पंडितों को घाटी में पुनर्वास के लिए हुर्रियत कांफ्रेस को विश्वास में लिये जाने से जुड़े सवाल के जवाब से विपक्षी सदस्यों ने असंतोष जताया। विपक्ष वर्ष 2014 में आयी बाढ़ से प्रभावितों लोगों से जुड़े मुद्दे पर चर्चा के लिए प्रश्नकाल को स्थगित करने की मांग कर रहा था। कांग्रेस के नेता “बाढ़ पीडितों को राहत दो’ के नारे लगा रहे थे। नेशनल कांफ्रेस के नेता भी नारे लगा रहे थे लेकिन उनकेे शोर के कारण उनकी मांगों को ठीक से सुना नहीं जा सका। विपक्ष की मांग को खारिज कर अध्यक्ष ने प्रश्नकाल के लिए जैसे ही पहला प्रश्न लिया तो कांग्रेस के सदस्य अध्यक्ष के आसन के समीप आकर नारेबाजी करने लगे और बाद में उन्होंने सदन से बहिर्गमन किया।

अमेरिका से पाक का लड़ाकू विमान का समझौता समाप्त प्राय

$
0
0
deal-of-fighter-jet-finished-with-america
इस्लामाबाद. 28 मई, अमेरिका से एफ-16 लड़ाकू विमान खरीदने का पाकिस्तान का समझौता वित्त पोषण व्यवस्था नहीं हो सकने के कारण समाप्त प्राय प्रतीत हो रहा है। अमेरिकी विमान खरीदने के लिये पाकिस्तान को 24 मई तक अमेरिका स्वीकृति पत्र भेजना था लेकिन कूटनीतिक सूत्रों के अनुसार उसने इस पत्र काे आज तक नहीं भेजा जिससे खरीद समझौता समाप्त प्राय प्रतीत हो रहा है। डाॅन के अनुसार पाकिस्तान ने यह निश्चय किया है कि वह अपने राष्ट्रीय कोष से इन विमानों की खरीद के लिए पूरा पैसा नहीं देगा। 

अमेरिका से एफ.16 विमानों की खरीद का शुरूआती समझौता 69 करोड़ 90 लाख डाॅलर का था जिसका आंशिक वित्त पोषण अमेरिका को अपने विदेशी सैनिक सहायता कार्यक्रम की रकम से करना था लेकिन अमेरिकी कांग्रेस ने इसकी अनुमति नहीं दी और कह दिया कि विमानों की खरीद का पूरा पैसा पाकिस्तान को देना होगा। कांग्रेस ने पाकिस्तान को यह सहायता इस आधार पर रोकी कि पाकिस्तान ने अपनी भूमि से सक्रिय आतंकवादी गुट हक्कानी नेटवर्क को समाप्त करने के लिए कार्रवाई नहीं की। पाकिस्तान इन विमानों को सब्सिडी के आधार पर प्राप्त करने की उम्मीद कर रहा था और उसे इसके लिए 27 करोड़ डाॅलर की रकम देनी थी लेकिन बाद में अमेरिकी प्रशासन ने कह दिया कि उसे पूरी रकम देनी है। कुछ क्षेत्रों में कहा जा रहा है कि अगर पाकिस्तान ने विमानों को खरीदने का स्वीकृति पत्र भेज दिया होता तो वह समझौता वार्ता जारी रखने की स्थिति में होता।

मोदी सरकार स्टार्ट अप इंडिया के लिए बेहतर माहौल बनाने में विफल : कांग्रेस

$
0
0
upa-regime-achieved-better-than-modi-govt-under-start-ups-india-programme-congress-asserts
नयी दिल्ली 28 मई, कांग्रेस ने मोदी सरकार पर स्टार्ट अप इंडिया कार्यक्रम के लिए बेहतर माहौल बनाने में विफल रहने का आरोप लगाते हुये कहा है कि पिछली संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) सरकार ने नयी कंपनियों को आगे बढ़ाने में काफी अच्छा काम किया था। कांग्रेस ने एक ट्वीट कर कहा कि स्टार्ट अप इंडिया अभियान के तहत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार की उपलब्धियां पिछली संप्रग सरकार की तुलना में कुछ भी नहीं है। पार्टी ने दावा किया कि वर्ष 2012-13 और 2013-14 के दौरान संप्रग के कार्यकाल में पंजीकृत हुई नयी कंपनियों की संख्या क्रमश: 92383 और 98437 थी जबकि मौजूदा राजग सरकार में वर्ष 2014-15 और 2015-16 के दौरान यह संख्या क्रमश: 64395 और 60489 है। प्रमुख विपक्षी दल ने कहा,“उनके शब्दों की तुलना में हमारा काम बोलता था। मोदी सरकार ने नाटक करने की बजाय यदि वास्तव में काम किया होता तो स्टार्ट अप के लिए बनाया गया माहौल कांग्रेस से मेल खा सकता था।”

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर (28 मई)

$
0
0
किशोरी बालिकाओं को स्वच्छता की जानकारी खुलकर दें-अपर कलेक्टर श्रीमती भदौरिया

vidisha news
अंतर्राष्ट्रीय माहवारी स्वच्छता दिवस पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन जिला मुख्यालय पर किया गया था। अर्श पैलेस में आयोजित जागरूकता कार्यक्रम में आंगनबाडी कार्यकर्ता, सहायिका और किशोरी बालिकाओं को स्वच्छता की महत्वता पर विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई। अपर कलेक्टर श्रीमती अंजू पवन भदौरिया ने कहा कि अब खुले मन से बालिकाओं के शरीर में होने वाले परिवर्तन की जानकारी उन्हें और उनकी माताओं को दी जानी चाहिए। कई बार अनभिज्ञता होने के कारण किशोरी बालिकाएं आंतरिक संक्रमक रोगो से ग्रस्त हो जाती है। शर्महया के कारण वे बतलाने में संकोच करने लगती है। आधुनिक परिवर्तन युग में सामाजिक बुराईयों को जड़ से समाप्त करने के लिए हर स्तर पर कार्यक्रम, सम्मेलनों का आयोजन किया जा रहा है पहली बार अंतर्राष्ट्रीय माहवारी दिवस का आयोजन हुआ है जिसका मुख्य उद्धेश्य महिलाओं और किशोरी बालिकाओं को माहवारी की जानकारी इस दौरान बरती जानी वाली सावधानियां और स्वच्छता की महत्वता से अवगत कराना है। इस कार्य में आंगनबाडी कार्यकर्ता एवं सहायिकाओं की महती भूमिका है। ग्रामीण क्षेत्रों में वे सीधे संवाद स्थापित कर महिलाओं को स्वच्छता बरतने के उपायों से अवगत कराएं। अस्वच्छता से होने वाले संक्रमक रोगों की भी जानकारी दें। विभाग द्वारा जगह-जगह उदिताकार्नर संचालित किए जा रहे है जिसके माध्यम से सस्ती दर पर सेनेटरी नेपकिन (पैड) उपलब्ध कराए जा रहे है। अपर कलेक्टर श्रीमती भदौरिया ने महिला एवं बाल विकास विभाग के अमले से कहा कि वे अंतर्राष्ट्रीय माहवारी दिवस के उद्धेश्यों को खुलकर सांझा करें। उन्होंने इस प्रकार के कार्यक्रम कन्या महाविद्यालय एवं स्कूलों में आयोजित करने के निर्देश दिए। विदिशा जनपद पंचायत की अध्यक्ष श्रीमती रामदेवी ठाकुर ने कहा कि वे स्वंय इस पीड़ा से गुजरी है। आने वाली पीढ़ी को हर मुद्दो की जानकारी होना चाहिए ताकि वे किसी भी संक्रमक रोग से ग्रस्त ना हो सकें। उन्होंने इस विशेष दिनों में स्वच्छता को अतिमहत्वपूर्ण बताया। श्रीमती ठाकुर ने कहा कि किशोरी बालिकाओं को कोई भी तकलीफ हो तो वे कभी भी मुझे जनपद कार्यालय में आकर अवगत करा सकते है। स्त्री रोग विशेषज्ञ डाॅ निर्मला तिवारी ने माहवारी प्रारंभ होने से पूर्व और पश्चात् बरती जाने वाली सावधनियां तथा माहवारी के दौरान स्वच्छता के लिए किन उपायों का उपयोग करें कि विस्तृत जानकारी दी गई। उन्होंने कहा कि कई बार संकोच के कारण संक्रमक रोगो की जानकारी चिकित्सकों को नही बताने के कारण अनेक बीमारियां पनप जाती है। उन्होंने किशोरी बालिकाओं की माहवारी के संबंध में पूछे गए प्रश्नों का उत्तर दिया। इससे पहले एकीकृत बाल विकास परियोजना विदिशा शहरी के परियोजना अधिकारी श्री संजय सिंह ने 28 मई को ही अंतर्राष्ट्रीय माहवारी दिवस मनाए जाने के पीछे की मंशा को रेखांकित करते हुए बताया कि महिलाओं में माहवारी चक्र 28 दिनों के उपरांत होता है जो लगातार पांच दिन तक चलता है इस कारण से 28 तारीख और वर्ष का पांचवा माह मई होता है। विभाग के सहायक संचालक श्री विवेक शर्मा ने बताया कि महिलाओं के क्लब गठित किए गए है ताकि उन्हें अंतर्राष्ट्रीय माहवारी दिवस की जानकारी दी जा सकें। इस माह की 19 से 31 तारीख तक जिले की प्रत्येक आंगनबाडी केन्द्र अंतर्राष्ट्रीय माहवारी दिवस पर आधारित गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा।

परीक्षा परिणाम घोषित, सात विद्यार्थियों ने शत प्रतिशत अंक प्राप्त किए

जवाहर नवोदय विद्यालय शमशाबाद के प्राचार्य श्री जी कुमार ने संस्था के परीक्षा परिणाम की जानकारी देते हुए बताया कि दसवीं सीबीएससी बोर्ड परीक्षा मेें विद्यालय के सभी 81 स्टूडेंट पास हुए है। जिसमें से सात विद्यार्थियों ने 10 सीजीपीए ग्रेड पाई है। उन विद्यार्थियों के नाम देवव्रत दण्डोतिया, धर्मेन्द्र अहिरवार, विगनेश दुबे, अंकित बघेल, इन्द्राज दांगी, सुमित सिंह मीना और पियुष सोनी शामिल है। संस्था के शिक्षकगणों ने विद्यार्थियों के द्वारा उल्लेखनीय उपलब्धियां हासिल करने पर उन्हें बधाईयां दी। 

इनाम की उद्घोषणा

विदिशा के थाना कोतवाली में दर्ज अपराध क्रमांक 425/16 के फरार अज्ञात अरोपी की सूचना देने अथवा गिरफ्तारी में मदद कराने वाले को दस हजार रूपए का नगद इनाम देने की घोषणा पुलिस अधीक्षक श्री धर्मेन्द्र चैधरी के द्वारा की गई है।

छात्रा किंजल माहेष्वरी का सुयष

विदिषा 28 मई 2016/सीबीएसई द्वारा कक्षा 10वीं हाईस्कूल बोर्ड परीक्षा के आज घोषित परिणाम में स्थानीय वात्सल्य विद्यालय की छात्रा किंजल माहेष्वरी ने 10 सीजीपीए ग्रेड अर्जित कर विद्यालय, विदिषा नगर तथा जिला का नाम रोषन किया है। वह जाने-माने समाजसेवी बुद्धिजीवी दम्पत्ति श्रीमती निषा-मनीष माहेष्वरी की सुपुत्री हैं। किंजल ने बताया कि वह बायाॅलाॅजी में विषेष रूचि रखती है और डाॅक्टर बनकर सेवा करना चाहती है। 

छात्रों का अनशन 17 वें दिन भी जारी अनशनकारी छात्रों के समर्थन में पहुुॅंचे विपक्ष के नेता

$
0
0
  •  अनषनकारी छात्रों के समर्थन में इप्टा का नुक्कड़ नाटक 31 मई के राजभवन मार्च की तैयारी में जुटे छात्र ।

student-protest-continue-in-arts-college-patna
पटना :-   पटना आर्ट कॅालेज  में अनिष्चित कालीन अनषन 17 वें दिन भी जारी रहा। प्रभारी प्रार्चाय चंद्रभुषण श्रीवास्तव की वर्खास्तगी; निर्दोष छात्रों के पूर्णतः  निलंवन वापसी को लेकर जारी आन्दोलन आज 26वें दिन भी जारी रहा। अनषनकारी छात्रों के सर्मथन में आज विपक्ष के नेता पे्रमकुमार भी पहुंचे । विपक्ष के नेता श्री  कुमार ने कहा कि छात्रों की मांगे जायज है यह मसला कुलपति के स्तर का है। कुलपती को फोन लगाया गया। वैठक में होने के कारण कुलपति से बात नहीं हो पाई । निपक्ष के नेता ने कहा कि जों मांगो को लेकर वे राज्यपाल से मिल मामले में हस्तक्षेप की मांग करेंगे। वही अनषनकारी छात्रों के संबंध में आज पटना इपटा की टीम इस नुक्कर नाटक एवं जनवादी गीतों की प्रस्तुति की गई । सैयद आमीर अब्बास निर्देषित  नुक्कर नाटक ‘गधा पूराण ’ की प्रस्तुती की गई। नुक्कर नाटक में  ‘विकाष के ढोंग’ षासक वर्ग की मूर्खतापूर्ण एवं तानाषाही हरकतों को जबरन थोपने को दिखाया गया। 
         
मौके पर मैाजूद ए 0 आई0 एस0 एफ0  के राज्य सचिव सुषील कुमार आइसा के राज्य सचिव सुधीर कुमार जनअधिकार परिषद के प्रदेष महासचिव आजाद चाॅद ए0सी0एस0एफ0 के अध्यक्ष गौरव कुमार एवं दिषा के विवेक कुमार ने कहा कि प्रभारी प्राचार्य पर गंभीर आरोप लगने के बाद भी विष्वविधालय प्रषासन क्यों बचाना चाहती है। छात्रों के पूर्णतः निलंबन की वापसी एवं प्रभारी प्राचार्य की बर्खास्तगी; गोली चलाने वाले गार्ड की गिरफतारी तक आंदोलन जारी रहेगा। 31मई को राजभवन मार्च को प्रभावी बनाने का आवाहऩ करते हुए छात्र नेताओं ने कहा कि राज्यपाल ने अभी तक हस्तक्षेप नहीं किया इस कारण से छात्र राज्यपाल से मिलने 31 मई को राजभवन जायेंगे। 
        
वहीं षुक्रवार देर षाम पटना विष्वविधालय कुलानुषासक एवं छात्रों के बिच चली वार्ता में तय किया गया कि आर्ट कॅालेज के छात्रों की प्रायोगिक परीक्षा पहले होगी तथा सैधांतिक  परीक्षा बाद में । इसके पहले ग्रीष्मावाकाष में कुछ कक्षाएॅं आयोजित की जाएगी। कुलानुषासक ने कहा कि कुलपति प्रभारी प्राचार्य की बर्खास्तगी को तैयार नहीं है। जाॅंच कमीटी की रिपोर्ट आने के बाद हीं कोई निर्णय लेंगें। वही आज बैठकर सोमवार को फार्म भरने का निर्णय छात्रों ने लिया। सोमवार को पटना आर्ट काॅलेज में संवादाता सम्मेलन बुलाया गया है। 

सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर (28 मई)

$
0
0
माॅ नर्मदा नदी के तटो पर हरितपटटी विकास के लिए तैयार होगी कार्ययोजना 
  • वृक्षारोपण, स्वच्छता, नदीपुर्नजीवन, प्रदूषण नियंत्रण एवं जैविक खेती विकास पर होगे कार्य

sehore news
कलेक्टर डाॅ. सुदाम खाडे की अध्यक्षता में नमो नर्मदा अभियान के तहत नर्मदा नदी के दोनों तटांे पर हरित पटटी विकास हेतु कार्य योजना तैयार करने हेतु बैठक संपन्न हुई। बैठक मे मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डाॅ. आर.आर. भांेसले, सहायक संचालक उद्यानिकी श्री पुरूषोत्तम जोशी, सहायक संचालक श्री एल.एन. पचबारिया, ग्रामीण उद्यान विस्तार अधिकारी, उद्यान विकास अधिकारी, प्रभारी वरिष्ठ उद्यान विकास अधिकारी, सहित संबंधित विभागो के अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थे।

27 ग्राम पंचायतो मे 14452 हैक्टेयर पर होगा कार्य
हरित पटटी विकास अंतर्गत वृक्षारोपण, स्वच्छता, जल संग्रहण एवं नदी पुर्नजीवन तथा जैविक खेती को आवश्यक गतिविधियो के रूप मे शामिल किया गया है। नर्मदा नदी के दोनो तटो पर जिले के विकास खण्ड बुधनी की 19 ग्राम पंचायत एवं नसरूल्लागंज की 8 ग्राम पंचायतो मे आने वाले 58 ग्रामो मे गतिविधियो का क्रियान्वयन विभागो द्वारा सर्वे कर तथा चिन्हित ग्रामो मे आने वाले ग्रामवासियो एवं किसानो के सहयोग से किया जावेगा। जिले मे उक्त कार्य 27 ग्राम पंचायतो मे 14452 हैक्टेयर पर किया जावेगा। राजस्व विभाग अंतर्गत 2706 हैक्टेयर, वन विभाग अंतर्गत 207 हैक्टेयर तथा निजी किसानो की 11539 हैक्टेयर भूमि पर हरित पटटी विकास का कार्य किया जावेगा।

ये विभाग होगे शामिल
पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभा, वन विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, कृषि विकास एवं किसान कल्याण विभाग, कछुआ कल्याण तथा मत्स्य विभाग, नर्मदा घाटी विभाग, संस्कृत एवं पर्यटन विभाग, नगरीय विकास एवं पर्यावरण विभाग, अनुसूचित जाति कल्याण विभाग, आदिम जाति कल्याण विभाग, खेल एवं युवा कल्याण विभाग, ग्रामोद्योग, पशुपालन, स्कूल शिक्षा, उच्च शिक्षा, पुलिस, राजस्व, खनिज, उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण, पर्यावरण, योजना आर्थिक एवं सांख्यिकीय विभाग, तथा जनसम्पर्क विभाग, उक्त कार्य के सहयोगी विभाग के रूप मे शामिल रहेगे।

जिला स्तरीय सतर्कता एवं निगरानी समिति की बैठक 8 को

कलेक्टर डाॅ. सुदाम खाडे ने बताया की जिला सतर्कता एवं निगरानी की बैठक सांसद एवं सह अध्यक्ष श्री आलोक संजर की अध्यक्षता मे 08 जून, 16 को जिला पंचायत सभा कक्ष मे प्रातः 11ः00 बजे से आयोजित की जावेगी। बैठक के एजेंण्डे मे राजीव गांधी ग्रामीण विद्युतिकरण योजना, राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल कार्यक्रम, प्रधानमंत्री ग्राम सडक योजना, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग से संचालित योजना, आदिम जाति कल्याण विभाग विभाग, राष्ट्रीय भू-रिकार्ड आधुनिकीकरण कार्यक्रम, स्वास्थ्य विभाग, राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम की समीक्षा को शामिल किया गया है। डाॅ. खाडे ने समस्त संबंधित विभाग प्रमुखों को निर्देशित किया है कि पूर्व बैठक के पालन प्रतिवेदन तथा बैठक मे शामिल बिन्दुओ के आधार पर जानकारी शीघ्र उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। 

ग्राम उदय से भारत उदय अभियान अन्तर्गत किये गये कार्यो को करे आॅनलाईन-डाॅ0 सुदाम खाडे

ग्राम उदय से भारत उदय अभियान अन्तर्गत निर्धारित ग्राम सभाआंे के समापन उपरांत चिन्हांकित गतिविधियो के अनुसार विभागो द्वारा की गई कार्यवाही को अभियान के पोर्टल पर दो दिवस शतप्रतिशत एन्ट्री करने के निर्देश कलेक्टर डा0 सुदाम खाडे ने अभियान की समीक्षा बैठक के दौरान विभाग प्रमुखों को दिये। डाॅ0 खाडे ने विभाग प्रमुखांे को निर्देशित किया कि पोर्टल मे की गई एन्ट्री का सत्यापन करते हुये अद्यतन स्थिति अपलोड करना सुनिश्चित करे। बैठक मे कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग श्री एस.के.जैन ने बताया कि अभियान के दौरान विकासखण्ड सीहोर मे 13 नस0गंज  एवं आष्टा मे 09 - 09, इछावर मे 12 तथा बुदनी मे 05 ग्राम पंचायत मंे नल जल योजना अभियान के दौरान प्रारंभ कर ग्रामवासियों को शुद्ध पेयजल प्रदान करने की कार्यवाही की गई है। 

कृषकों को कचरे से जैविक खाद तैयार करने की सलाह

जैविक खेती मृदा की उर्वरता एवं फसल की उत्पादकता बढाने में पूर्णतः सहायक है। वर्षा आधारित क्षेत्रो में जैविक खेती की विधि और भी अधिक लाभदायक है। जैविक विधि द्वारा खेती करने से उत्पादन की लागत कम होने के साथ ही कृषकों को अधिक आय प्राप्त होती है। पर्यावरण स्वच्छता, भूमि की उर्वरता शक्ति का संरक्षण एवं मानव स्वास्थ्य के लिये भी जैविक खेती की राह अत्यंत लाभदायक है। कृषको को इस संबंध में सलाह दी गई है कि वे अपने ग्राम में उपलब्ध स्थानीय कूडा, वानस्पतिक कचरा, फसल अवशेष आदि का उपयोग कर नाडेप खाद, वर्मी कम्पोस्ट आदि के माध्यम से सरल, सस्ती और कम समय में उन्नत जैविक खाद तैयार करें। गोबर अत्यंत महत्वपूर्ण है, इसे कंडे बनाकर व्यर्थ न करें, बल्कि इसका उपयोग वानस्पतिक कचरे का सडानेे में करें। जैविक खाद की गुणवत्ता बढाने के लिये कल्चर या बायोगैस स्लरी को मिलाया जाये। नाडेप एवं वर्मी कम्पोस्ट को पक्के टांके में ही तैयार करना आवश्यक नहीं है, बल्कि सरल तरीके से उपलब्ध कूडा, वास्तविक कचरा, फसल अवशेष आदि को छावदार स्थान में इकट्ठा कर गोबर के साथ सडाकर नाडेप खाद तैयार की जा सकती है।

आलेख : जुमले की आंधी में उड़ गया विकास

$
0
0
jumla-and-development
प्रद्योत कुमार,बेगूसराय। मोदी सरकार के दो साल का कार्य काल पूरा होते ही दिल्ली से उनके नेता प्रक्षेपास्त्र की तरह जगह व जगह सरकार ने क्या क्या किये इन दो वर्षों में गिर गिर कर फूटने लगे,अरे साहब सरकार का काम बोलने से नहीं करने से दिख जाता है,वर्तमान केन्द्र सरकार ने 75 प्रतिशत जो भारत की मूल जनता है के लिए कुछ नहीं की है और अगर की होती तो काम का ढिंढोरा पीटने की शायद ज़रूरत ही नहीं पड़ती बल्कि जनता ख़ुद गवाह बन कर खड़ी रहती सरकार के साथ।हां एक बात अवश्य है कि इस बी जे पी सरकार ने अखबारी विकास अवश्य किया है।रोज़ नए नए जुमलों का प्रयोग होते रहता है इस सरकार के कार्य काल में या यूँ कह सकते हैं कि ये जुमले की सरकार है।इनके जुमले बड़े मशहूर हैं,इनके सूक्ष्म,लघु,एवं मध्यम उद्यम मंत्री श्री कलराज मिश्र का कहना है कि हमारी सरकार कहती है सक्षम किसान,समृद्ध भारत बात तो ठीक है लेकिन देश में सबसे बुरी स्थिति तो किसानों की ही है,ये ज़मीनी हक़ीक़ीत है,बेशक काग़ज़ी घोड़े का तो कहना मुश्किल है।कुछ सरकार के जुमले इस तरह से चल रहे हैं,अबकी बार जन जन का उद्धार,अबकी बार महिलाओं को खुशियाँ अपार,अबकी बार बढ़ा कारोबार,अबकी बार मिटा भ्रष्टाचार, अबकी बार युवाओं को अवसर अपार,अबकी बार विकास ने पकड़ी रफ़्तार,अबकी बार किसान विकास में हिस्सेदार,वैगेरह,उक्त जुमलेजाल योजनाएं धरातल पर ना कहीं है और ना होगी ये तय है क्यूंकि ये सिर्फ जुमले हैं।

बी जे पी सरकार ने कई जगहों पर यू टर्न तो लिया ही है और जो कुछ हो देश वासियों को ख़ास कर युवाओं को हक़ीक़त की ज़िन्दगी से निकाल कर सपनों का सौदागर अवश्य बना दिया है,आज पूरा देश सिर्फ मोदी जी के सपने को बेच रहा है।सच तो ये है कि सपनों से पेट नहीं भरता है।यु पी ए सरकार की तरह ही ये सरकार भी कार्य कर रही है,अपने किसी भी योजना को लागू कर लावारिस छोड़ देना,लूट तो होगा ही।मोदी सरकार के मन्त्री कहते हैं विकास हुआ है,22 करोड़ जनधन खातों में 37 हज़ार करोड़ रुपये जमा हुए है,इसमें विकास की,महंगाई कम होने की बात साबित कहां हो रही है।लोगों ने तो खाते इसलिए खुलवाए कि वादे के मुताबिक़ इसमें 15 लाख रुपये आएगा,जब नहीं आया तो बहुत खाते बंद भी हो चुके हैं,खैर।पार्टी अध्यक्ष अमित शाह कहते हैं कि सरकार दो वर्ष में सिर्फ उम्मीदें पैदा की हैं,विकास नहीं,बाक़ी कहते हैं विकास हो रहा है।भाई सरकार को तय ये करना है कि इस सरकार में हो क्या रहा है?इस सरकार में सिर्फ जुमलेबाजी हो रहा है,इसीलिए देश की जनता को और तीन बरसों तक अपने किए गुनाहों का बोझ तो उठाना ही पड़ेगा।

न्यूयॉर्क में द्वितीय विश्वयुद्ध काल का विमान दुर्घटनाग्रस्त

$
0
0
world-war-ii-era-plane-crashes-in-new-york
न्यूयॉर्क, 28 मई, अमेरिका में न्यूयॉर्क के मैनहैटन के पास द्वितीय विश्व युद्ध काल का एक विमान दुर्घटनाग्रस्त होकर हडसन नदी में गिर गया । विमान से एक शव बरामद किया गया है। न्यू जर्सी के एक पुलिस अधिकारी जेफ फ्लीन ने बताया कि विमान जार्ज वाशिंगटन ब्रिज से कुछ किलोमीटर दक्षिण में मैनहैटन के वेस्ट 79 स्ट्रीट पर कल करीब साढ़े सात बजे दुर्घटनाग्रस्त हुआ। न्यूयॉर्क पुलिस विभाग ने बताया कि उन्होंने विमान के अंदर से एक शव बरामद किया है और ऐसा माना जा रहा है कि यह शव विमान के पायलट का है लेकिन अभी इसकी पुष्टि नहीं की जा सकी है।

पुलिस अधिकारी ने पहले कहा था कि विमान में सिर्फ पुरुष पायलट ही था और उसे नदी से बचाकर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हालांकि बाद में अधिकारी ने टि्वटर पर बताया कि अभी इस बात की पुष्टि नहीं की जा सकी है कि अस्पताल में भर्ती कराया गया व्यक्ति पायलट है। अमेरिका के संघीय उड्डयन प्रशासन ने बताया कि यह पुराना विमान पी-47 थंडरबोल्ट मॉडल का था आैर यह उन तीन विमानों में शामिल था जिसने न्यूयार्क के फार्मिंगडाले के रिपब्लिक हवाई अड्डे से उड़ान भरी थी। अमेरिकी सेना के जहाजरानी संंबंधी सेवा के सदस्यों के सप्ताह भर चलने वाले समारोह के चलते इस विमान ने उड़ान भरी थी। अन्य दो विमान हवाईअड्डे पर सुरक्षित वापस लौट गये। दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए जांच शुुरू कर दी गई है। दुर्घटना स्थल पर बड़ी संख्या में पुलिस और दमकल कर्मी कल रात से ही बचाव अभियान चला रहे हैं।

अल्पसंख्यकों ने छुआ विकास की नयी मंजिलों को : हेपतुल्ला

$
0
0
minorities-have-touched-new-heights-of-development-heptulla
नयी दिल्ली 28 मई, केन्द्रीय अल्पसंख्यक कार्यमंत्री नजमा हेपतुल्ला ने आज कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सबका साथ सबका विकास की परिकल्पना को साकार रूप देते हुए उनके मंत्रालय ने अल्पसंख्यकों के उत्थान के लिए विभिन्न योजनाओं की शुरूआत करने के साथ ही विकास की नयी मंजिलों को छुआ है। श्रीमती हेपतुल्ला ने केन्द्र सरकार के कार्यकाल के दो वर्ष के दौरान अपने मंत्रालय की उपलब्धियों को प्रदर्शित करने के लिए यहां आयोजित कार्यक्रम में कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के कुशल नेतृत्व में मंत्रालय ने इस दौरान अल्पसंख्यकों के कल्याण के लिए कई योजनाओं की शुरूआत की और आधुनिक तकनीक के इस्तेमाल और वित्तीय सहायता से उनके कौशल विकास को बढ़ाकर प्रगति की नयी बुलंदियों तक पहुंचने में उनकी मदद की। उन्होंने कहा कि दो साल के दौरान अल्पसंख्यकों के विकास के लिए मानस, नयी मंजिल, उस्ताद, नयी रोशनी और नयी उड़ान जैसी योजनाएं शुरू की गयीं। श्रीमती हेपतुल्ला ने कहा कि इन योजनाओं के अलावा हमारी धरोहर योजना भी शुरू की गयी, जिसके अंतर्गत नौवीं और दसवीं शताब्दी के जीर्ण हो चुके 240 मूल्यवान ऐतिहासिक दस्तावेजों को संरक्षित करके उनका डिजिटीकरण किया गया और उन्हें अंग्रेजी भाषा में अनूदित किया गया ताकि वे शोध के लिए अगली पीढ़ियों तक सुरक्षित रहें।

मुख्यमंत्री पद का दावेदार मै भी : साक्षी महाराज

$
0
0
now-sakshi-maharajeyeing-cm-post
एटा, 28 मई, उत्तर प्रदेश में 2017 में होने वाले राज्य विधानसभा चुनाव के लिये भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में मुख्यमंत्री पद का प्रत्याशी घोषित करने को लेकर चल रही अटकलों के बीच फायरब्रांड सांसद साक्षी महाराज ने आज खुलासा किया कि भाजपा के मुख्यमंत्री प्रत्याशी के दावेदारों की लिस्ट में उनका भी नाम है। साक्षी महाराज ने आज यहां कहा कि उत्तर प्रदेश में स्मृति ईरानी, आदित्य नाथ, महेश शर्मा, दिनेश शर्मा और वरुण गांधी के साथ वह भी मुख्यमंत्री पद के प्रत्याशी की दौड़ में हैं। मुख्यमंत्री पद की होड के बारे में पूछे गये एक सवाल पर उन्होंने कहा कि जब ग्राम प्रधान, जिला पंचायत सदस्य, और विधायक बनने की होड़ लगती है तो मुख्य्मंत्री के लिए होड़ लगने में बुराई क्या है। 

अपने दावे के मजबूत होने का तर्क देते हुये उन्होंने कहा कि सूबे में अन्य पिछडी जाति(ओबीसी) के 60 फीसदी मतदाता है। पार्टी यदि इस वर्ग से मुख्यमंत्री का चेहरा प्रस्तुत करती है तो उससे राज्य की सत्ता पाने में काफी आसानी होगी। उन्नाव के सांसद से पूछा गया कि पार्टी यदि उन्हें मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार बनाती है तो वह तैयार हैं। इस पर उन्होंने कहा कि पार्टी के हर आदेश का पालन करने के लिए वह सदा तैयार हैं। उन्होंने कहा कि कल्याण सिंह के कार्यकाल में भाजपा उत्तर प्रदेश में 65 सीटें जीती थी। इसलिए यहाँ अति पिछड़े वर्ग का मुख्यमंत्री का प्रत्याशी होना चाहिए। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के पास दलित चेहरे के तौर पर मायावती हैं वहीं सपा के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ओबीसी का प्रतिनिधित्व करते हैं। ऐसे में यदि भाजपा अति पिछड़ी जाति का कोई चेहरा लेकर नहीं आती है तो इससे नुकसान की सम्भावना ज्यादा रहेगी।

बेटी परिवार की अमूल्य संपदा : अमिताभ बच्चन

$
0
0
daughter-is-a-precious-element-of-every-family-amitabh
नयी दिल्ली 28 मई, नरेंद्र मोदी सरकार की योजना ‘ बेटी बचाओ बेटी पढाओ’ के महत्व को रेखांकित करते हुये बालीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन ने सभी से देश के विकास में महिलाओं को पुरुषों के समान बराबर का भागीदार बनाने और बेटी को परिवार की अमूल्य सम्पदा मानते हुए उसकी रक्षा करने की आज अपील की। मोदी सरकार के कार्यकाल के दो साल पूरे होने के अवसर यहां इंडिया गेट पर आयोजित भव्य समारोह में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कार्यकम में भाग लेते हुए कहा श्री बच्चन ने कहा कि बेटी और बेट के बीच भेदभाव नहीं होना चाहिए और उन्हें भी अमूल्य सम्पदा मानकर उनकी रक्षा की जानी चाहिए। 

उन्होंने कहा कि देश विकास के पथ पर तभी तेजी से अग्रसर हो सकता है, जब उन्हें भी विकास में पुरुषों की तरह बराबर का भागीदार बनाया जाए। श्री बच्चन ने कहा कि स्त्री को कमजोर नहीं समझा जाए और तथाकथित अबला के भीतर वास करती सबला को विकसित होने का मौका दिया जाना चाहिए। उन्होंने इस संदर्भ में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के इस कथन को उद्धृत किया कि यदि बल का अर्थ पशुबल है तो इस अर्थ में स्त्री कमजोर है लेकिन यदि बल का अर्थ आत्मबल है तो पुरुष कभी उसकी बराबरी नहीं कर सकता।

अमिताभ बच्चन ने इस मौके पर लड़कियों के लिए काम करने वाली एक संस्था की ओर से आयी बच्चियों के साथ बातचीत की और उनके सवालों के जवाब दिए। सातवीं कक्षा की एक छात्रा शगुन ने जब उन्हें बिग बी सम्बोधित करते हुए उनके बचपन के बारे में उनसे पूछा तो वह मंच पर उसके सामने बैठ गए और कहा कि वह बिग बी नहीं हैं। ऐसी कोई पदवी नहीं होती। उन्होंने उससे कहा कि एक उद्देश्य होने पर मंजिल मिल ही जाती है। इस संदर्भ में उन्होंने अपने पिता सुप्रसिद्ध कवि हरिवंश राय बच्चन की कृति मधुशाला की कुछ पंक्तियां पढ़ीं- “अलग अगल पथ बतलाते सब, राह पकड़ एक तू पा जाएगा मधुशाला।” नाैवीं कक्षा की अंजलि ने श्री बच्चन से कहा कि वह फिल्मों की नृत्य निर्देशक सरोज खान की तरह डांसर बनना चाहती है लेकिन माता पिता यह नहीं चाहते। इस पर श्री बच्चन ने कहा कि माता-पिता को बच्चों को नहीं रोकना चाहिए। यदि वे कुछ गलत करते हैं तो उनका रोकना वाजिब है लेकिन यदि बच्चे कुछ बनने की ख्वाहिश रखते हैं तो उन्हें प्रोत्साहन दिया जाना चाहिए। एक छात्रा पिंकी उनसे सर्जन बनने की इच्छा व्यक्त करते हुए कहा कि गरीब बच्चों को पढ़ाई के लिए अध्यापक उपलब्ध नहीं हो पाते। श्री बच्चन ने इस पर कहा कि कई संस्थान हैं, जहां से आपको मदद मिल सकती है। एक छात्रा ने श्री बच्चन से बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ विषय पर अपनी लिखी कविता उन्हें पढ़कर सुनाने को कहा, जिसे स्वीकार करते हुए उन्होंने उनकी कविता पढ़ी- “ बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ नारे को सफल बनाना है।” उन्होंने आधुनिक टेक्नोलाजी से बच्चों के अधिक वाबस्ता होने का जिक्र करते हुए कहा कि यह उक्ति कि “चाइल्ड इज दि फादर ऑफ मैन” आज के समय में पूरी तरह सार्थक है। इस मामले में हमें बच्चों से सीखना होगा। टेक्लोनॉलाजी के मामले में वे हमसे कहीं आगे हैं।
Viewing all 74203 articles
Browse latest View live




Latest Images