Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 73692 articles
Browse latest View live

अमेरिकी सैन्य अड्डे का इस्तेमाल कर सकेगा भारत : पर्रिकर

0
0
around-the-world-will-be-able-to-use-any-us-military-base-parrikar-india
नयी दिल्ली 28 मई, रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने अमेरिका के साथ सैन्य साजो सामान समझौते को भारत के लिए फायदे का सौदा बताते हुए कहा है कि इससे भारत के लड़ाकू विमान तथा युद्धपोत अमेरिका के दुनिया भर में स्थित किसी भी सैन्य अड्डे का इस्तेमाल कर सकेंगे। मोदी सरकार के दो वर्ष पूरे होने के मौके पर श्री पर्रिकर ने विशेष बातचीत में इस समझौते को लेकर कांग्रेस की आलोचना को खारिज करते हुए कहा कि उसके नेतृत्व वाली सरकार ने भी इसका मसौदा तैयार किया था लेकिन इसे कैबिनेट में नहीं भेजा गया था। रक्षा मंत्री ने कहा कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन सरकार ने इस समझौते का मसौदा नये सिरे से तैयार किया है। 

दोनों देश इस पर सैद्धांतिक तौर पर सहमत हैं और प्रक्रिया के तहत दोनों को कुछ दस्तावेजों का आदान प्रदान करना है जिसके बाद यह लागू हो जायेगा। उन्होंने कहा कि इस समझौते के तहत भारत के लड़ाकू विमान और युद्धपोत अमेरिका के दुनिया भर में स्थित किसी भी सैन्य अड्डे का इस्तेमाल कर सकेंगे। उन्होंने स्पष्ट किया कि यह समझौता किसी संघर्ष वाले आॅपरेशन या युद्ध की स्थिति में लागू नहीं होगा। दोनों देशों के विमान तथा युद्धपोत अंतर्राष्ट्रीय मानवीय सहायता अभियानों , आपदाओं और अन्य शांति अभियानों में एक दूसरे के सैन्य अड्डों का इस्तेमाल कर ईंधन , पानी और अन्य सामग्री ले सकेंगे। इस सुविधा के लिए दोनों देशों को एक दूसरे को राशि का भुगतान करना होगा और यह निशुल्क नहीं होगी। श्री पर्रिकर ने कहा कि किसी विशेष अभियान की स्थिति में इन अड्डों के इस्तेमाल के बारे में दोनों देश उस विशेष मामले के संदर्भ में स्थिति का आकलन कर निर्णय लेंगे।

आर्थिक मोर्चे पर विफल रही मोदी सरकार : चिदम्बरम

0
0
government-has-failed-on-economic-front-chidambaram
नयी दिल्ली, 28 मई (वार्ता) कांग्रेस ने मोदी सरकार पर रोजगार,औद्योगिक, कृषि एवं आर्थिक विकास समेत सभी मोर्चों पर असफल रहने का आरोप लगाते हुए आज कहा कि दो साल के दौरान जन सामान्य ही नहीं बल्कि उसके सहयोगी दल भी उससे खुश नहीं हैं। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व वित्त मंत्री पी चिदम्बरम ने यहां पार्टी मुख्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में वित्तीय घाटे, कोयला एवं उर्वरक उत्पादन में सुधार के सरकार के प्रयास को सकारात्मक बताया लेकिन कहा कि अन्य सभी मोर्चों पर वह असफल साबित हुई है। औद्योगिक, कृषि, रोजगार, वार्षिक विकास दर आदि के स्तर पर दो साल के दौरान नकारात्मक परिणाम देखने को मिल रहे हैं। 

उन्होंने कहा कि सरकार ने रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया था लेकिन इस मोर्चे पर वह पूरी तरह विफल रही है। पढ़ाई पूरी करने के बाद लाखों युवक रोजगार की तलाश में बाहर आ रहे हैं लेकिन उनके लिए रोजगार कहां है।,  मोदी सरकार दो साल के दौरान रोजगार उपलब्ध कराने में सबसे फिसड्डी साबित हुई है। कृषि क्षेत्र में सरकार का रिकार्ड निराशाजनक है और इसमें 2013-14 के दौरान विकास दर नकारात्मक थी और अब उसमें मामूली सुधार हुआ है। देश में सूखा अक्सर पड़ता है लेकिन यह सरकार इससे निपटने के उपाय करने में असफल रही इसलिए स्थिति ज्यादा जटिल हो गयी है। ग्रामीण क्षेत्रों में सूखे के कारण किसान बेहाल है और उसके समक्ष जीवन का संकट खडा हो गया है।

नारायणसामी सर्वसम्मति से विधायक दल के नेता बने

0
0
narayanaswamy-unanimously-became-leader-of-legislature-party
पुड्डुचेरी, 28 मई, कांग्रेस महासचिव एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री वी. नारायणसामी को आज कांग्रेस विधायक दल का नेता चुन लिये जाने के साथ ही पुड्डुचेरी में उनके नेतृत्व में सरकार गठन का रास्ता साफ हो गया। कांग्रेस पर्यवेक्षक शीला दीक्षित, मुकुल वासनिक और चिन्ना रेड्डी नव निर्वाचित कांग्रेस विधायकों की बैठक में मौजूद रहे। श्रीमती दीक्षित ने संवाददाताओं को बताया कि श्री नारायणसामी सर्वसम्मति से विधायक दल का चुने गये। उन्होंने बताया कि उन्होंने सभी विधायकों से अलग-अलग चर्चा की और इसके बाद ही यह निर्णय लिया गया। पार्टी आलाकमान ने भी इस निर्णय पर अपनी मुहर लगा दी। श्रीमती दीक्षित ने बताया कि प्रदेश कांग्रेस समिति(पीसीसी) अध्यक्ष ए. नमशिवायम ने श्री नारायणसामी के नाम का प्रस्ताव रखा और पूर्व मुख्यमंत्री वी. वैद्यलिंगम ने इसका समर्थन किया। श्री नारायणसामी निर्वाचित सदस्य नहीं है। बाद में श्री नारायणसामी ने संवाददाताओं से कहा कि उन्हें पीसीसी अध्यक्ष ए. नमशिवायम और वरिष्ठ कांग्रेस नेता वी. वैतिलिंगम समेत सभी के समर्थन से कांग्रेस विधायक दल का नेता चुन लिया गया। द्रविड मुनेत्र कषगम के साथ गठबंधन सरकार के गठन के सवाल पर उन्होंने कहा कि इस पर आलाकमान फैसला लेगा।

इस बीच श्री नारायणसामी को कांग्रेस विधायक दल का नेता चुने जाने की घोषणा के खिलाफ उपद्रवी भीड़ को काबू में करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा। उपद्रवियों ने तमिलनाडु सरकार की बसों समेत नौ बसों पर पथराव किया और खिड़कियों के शीशे तोड़ दिये। उपद्रवियों ने सड़क पर जाम लगा दिया जिसके बाद पुलिस को उन पर लाठीचार्ज करना पड़ा, जिसमें पांच से ज्यादा लोग घायल हो गये। एक व्यक्ति को अस्पताल में भर्ती कराया गया। उपद्रवी जब कालापेट से आगे बढ़े तो उन्होंने बसों पर पथराव किया जिसमें कुछ यात्री और तमिलनाडु सरकार की बस का एक कंडक्टर घायल हो गया। इसके बाद वे लोग उस होटल के प्रवेश द्वार पर पहुंचे, जहां विधायक दल की बैठक हुई थी और श्री नारायणसामी के खिलाफ नारेबाजी की। श्री नारायणसामी के एक जून को शपथ ग्रहण करने की संभावना है। उन्हें चुनाव का सामना करना पड़ेगा और छह माह में निर्वाचित होना पड़ेगा। ऐसा पहली बार नहीं है जब पुड्डुचेरी में एक गैर निर्वाचित सदस्य मुख्यमंत्री बन रहा है। वर्ष 2001 में आर वी जानकीराम सरकार के गिरने के बाद कांग्रेस आलाकमान के निर्देश पर गैर निर्वाचित सदस्य पी. षणमुगम मुख्यमंत्री बने थे। हालांकि उन्हें बाद में इस्तीफा देना पड़ा था क्योंकि कोई भी सदस्य उनके चुनाव लड़ने के लिए अपनी सीट छोड़ने पर तैयार नहीं हुआ।

जीका के कारण चिकित्सा विशेषज्ञों ने ओलंपिक को रद्द करने की मांग की

0
0
dimand-cancel-olympic-for-zeeka
लंदन,28 मई, दुनियाभर के 100 से अधिक चिकित्सा विशेषज्ञों ने खतरनाक जीका वायरस के बढ़ते दुष्प्रभावों को देखते हुये इस वर्ष ब्राजीली शहर रियो डी जेनेरियो में होने वाले खेलों के महाकुंभ ओलंपिक को रद्द किये जाने या इसके आयोजन स्थल में बदलाव किये जाने की मांग की है। जीका वायरस का दुष्प्रभाव सबसे अधिक दक्षिण अमेरिकी देशों में देखा गया है खासकर ब्राजील इसकी चपेट में बुरी तरह रहा है। चिकित्सा विशेषज्ञों के एक दल ने विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) को लिखे एक पत्र में जीका के प्रति चिंताई और मांग की है कि इस खतरनाक वायरस के ओलंपिक के आयोजन स्थल ब्राजील में बढ़ते प्रसार को देखते हुये इस मेगा टूर्नामेंट को या तो रद्द कर देना चाहिये या इसके आयोजन स्थल में परिवर्तन करना चाहिये। 

उन्होंने संगठन से अपील करते हुये कहा कि ब्राजील में मच्छरों की रोकथाम के लिये की जा रही कोशिशें नाकाम साबित हो रही हैं और वहां स्वास्थ्य सेवाएं भी बेहतर नहीं हैं। ओलंपिक के दौरान विश्व भर के एथलीटों के अलावा लाखों की संख्या में यहां पर्यटकों के पहुंचने की संभावना है। उन्होंने कहा कि यदि टूर्नामेंट में आये एथलीट इस वायरस की चपेट में आते हैं तो यह उनके स्वास्थ्य के लिये तो खतरनाक होगा ही और वह जब लौटकर अपने देश जायेंगे तो वहां भी इसके फैलने की संभावना हो जायेगी। यह वैश्विक स्तर पर स्वास्थ्य के प्रति एक गंभीर खतरा है और डब्ल्यूएचओ को इस दिशा में आवश्यक कदम उठाते हुये जल्द ही नये दिशा निर्देश जारी करने चाहिये। उल्लेखनीय है कि हाल ही में अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) ने कहा था कि जीका की वजह से ओलंपिक को कोई खतरा नहीं है और इसे रद्द किये जाने की जरूरत नहीं है। 

मैसी की चोट से चिंतित अर्जेंटीना

0
0
messy-injured-Argentina-worried
सान जुआन, 28 मई, अर्जेंटीना फुटबॉल टीम के स्टार खिलाड़ी और कप्तान लियोनल मैसी को तीन जून से शुरू होने वाले कोपा अमेरिका कप फुटबॉल टूर्नामेंट से पहले शुक्रवार को होंडुरस के खिलाफ एक अभ्यास मुकाबले में पीठ में चोट लग गयी जिससे उनकी टीम बेहद चिंतित है। अर्जेंटीना का कोपा अमेरिका से पहले यह आखिरी अभ्यास मैच था। मैच में एक घंटे के खेल के बाद 28 वर्षीय मैसी मैदान पर गिर पड़े। होंडुरस के स्थानापन्न खिलाड़ी ओलिवर मोराज़न के साथ 64वें मिनट में उनकी टक्कर हो गयी थी जिसके बाद वह मैदान पर गिर पड़े अौर दर्द से कराह उठे। उन्हें मैदान पर ही इलाज दिया गया। अर्जेंटीना फुटबॉल संघ (एएफए) ने बाद में पुष्टि की कि टीम के कप्तान को पसली और पीठ में चोट आयी है। हालांकि एएफए ने अभी तक इस बात का कोई संकेत नहीं दिया है कि मैसी कब तक फिट हो पायेंगे। 

मैसी का एक स्थानीय अस्पताल में सीटी स्कैन भी कराया गया। अर्जेंटीना के कोच गेरार्डो मार्टिनो ने स्वीकार किया कि वह मैसी को लेकर बेहद चिंतित हैं। कोच ने मैच के बाद कहा, “मैसी को पीठ के निचले हिस्से में चोट आयी है। हम उनकी चोट का अांकलन कर रहे हैं। मैं अभी कोई सही रिपोर्ट नहीं बता सकता हूं लेकिन उन्हें तगड़ा झटका लगा है। हमें अभी डॉक्टर की पूरी रिपोर्ट का इंतजार है।” चोट लगने के बाद मैसी को मैदान से बाहर ले जाया गया। होंडुरस टीम के खिलाफ एस्टेडियो सान जुआन डेल बायसेंटेनेरियो में खेले गये अभ्यास मैच में भले ही अर्जेंटीना ने 1-0 से जीत दर्ज की हो लेकिन उसके स्टार खिलाड़ी मैसी की चोट ने कोपा अमेरिका के लिये टीम की चिंता को बढ़ा दिया है। अर्जेंटीना के गोंजालो हिग्वेन ने टीम का एकमात्र गोल किया। गत उप विजेता अर्जेंटीना को ग्रुप-डी में गत चैंपियन चिली के साथ छह जून को कोपा अमेरिका में अपना पहला मुकाबला खेलना है। अर्जेंटीना इसके बाद दस जून को पनामा से और 14 जून को बोलिविया से खेलेगा। अमेरिका में तीन से 26 जून तक होने वाले टूर्नामेंट के अन्य अभ्यास मैचों में चिली को जमैका के हाथों 1-2 से हार का सामना करना पड़ा जबकि उरुग्वे ने त्रिनिदाद एंड टोबैगो को 3-1 से शिकस्त दी।

बिहार में उद्योग लगाने से व्यवसायी कतरा रहे हैं : कलराज

0
0
businessman-not-envisting-in-bihar-kalraj
पटना 28 मई, केन्द्रीय सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्योग मंत्री और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता कलराज मिश्र ने आज कहा कि बिहार में कानून-व्यवस्था की स्थिति बेहतर नहीं होने के कारण व्यवसायी उद्योग लगाने से कतरा रहे हैं। श्री मिश्र ने यहां एक कार्यक्रम में भाग लेने के बाद यूनीवार्ता से बातचीत में कहा कि प्रदेश में कानून-व्यवस्था की स्थिति दिनो दिन बिगड़ती जा रही है जिसके कारण छोटे एवं मध्य उद्योग लगाने वाले उद्यमी भी राज्य में आने से कतरा रहे हैं । उन्होंने कहा कि इस सिलसिले में व्यवसायियों का एक प्रतिनिधि मंडल कल उनसे मिलकर कानून-व्यवस्था की बिगड़ती स्थिति के संबंध में अवगत कराया था । 

केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि व्यवसायियों के प्रतिनिधिमंडल ने यह भी शिकायत की थी कि भ्रष्टाचार और अराजकता का माहौल होने के कारण राज्य के उद्यमी काफी परेशान हैं । उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को तत्काल प्रभावी कदम उठाना चाहिए जिससे कि व्यवसायी वर्ग अपने आप को सुरक्षित महसूस कर सकें । 

मोदी सरकार की कार्यप्रणाली से लोगों की मुश्किलें बढ़ी : कांग्रेस

0
0
modi-government-creates-trouble-for-people-reeta-bahuguna-joshi
पटना,28 मई, कांग्रेस ने नरेन्द्र मोदी सरकार के दो वर्ष के कार्यकाल में देश के हर क्षेत्र में पिछड़ जाने का आरोप लगाते हुए आज कहा कि महंगाई बढ़ने और उत्पादन घटने से लोगों की दुश्वारियां बहुत बढ़ गयी हैं । कांग्रेस की वरिष्ठ नेता एवं प्रवक्ता रीता बहुगुणा जोशी ने यहां मोदी सरकार के दो साल का कार्यकाल पूरा होने के मौके पर एक पुस्तिका ‘सच्चाई का आइना’ जारी की जिसमें आंकड़े देकर यह बताने की कोशिश की गयी है कि देश हर क्षेत्र में पिछड़ रहा है । उन्होंने कहा कि महंगाई कम करने का वादा करके आयी मोदी सरकार के कार्यकाल में आवश्यक वस्तुओं के दाम बहुत बढ़ जाने से रसोईघर का बजट 35 प्रतिशत तक बढ़ गया है ।इससे गरीबों खासकर महिलाओं को बहुत परेशानी हो रही है । श्रीमती जोशी ने दिल्ली में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार के मनाये जाने वाले ‘विकास पर्व’की खिल्ली उड़ाते हुए कहा कि यह लोगों का ध्यान मूल मुद्दों से भटकाने का प्रयास है । उन्होंने कहा कि जो लोग अच्छा काम करते हैं, वे ढिंढोरा नहीं पीटते । लोगों का काम सिर चढ़कर बोलता है । देश में 50 प्रतिशत भूभाग भयंकर सूखे की चपेट में है और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) जश्न मना रही है । यह बूंद-बूंद पानी के लिए तरस रहे लोगों के जख्मों पर नमक छिड़कने जैसा है । विकास पर्व मनाना सरकार की संवेदनहीनता का परिचायक है। यदि यह सरकार संवेदनशील होती तो ऐसे मौके पर शालीनता से अपनी बात रखने की कोशिश करती । कांग्रेस नेता ने कहा कि किसानों का बुरा हाल है। वर्ष 2015-16 में औसतन एक करोड़ 20 लाख टन अनाज कम पैदा हुआ है । वर्ष 2015-16 में कर्ज में डूबे 3000 से अधिक किसानों ने आत्महत्या की है । छह हजार से अधिक खेती पर निर्भर लोगों और मजदूरों ने खुदकुशी कर ली है । उन्होंने कहा कि भाजपा ने किसानों को उनकी उपज का मूल्य उत्पादन लागत से डेढ़ गुना अधिक देने का वादा किया गया था लेकिन मात्र छह प्रतिशत बढ़ाकर समर्थन मूल्य तय किये गये हैं । 

श्रीमती जोशी ने कहा कि युवा रोजगार के लिए दर-दर भटक रहे हैं ,उन्हें काम दिलाने की दिशा में राजग सरकार कोई खास प्रयास नहीं कर रही है । संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन(संप्रग) सरकार के कार्यकाल में वर्ष 2010 में 10 लाख से अधिक लोगों को रोजगार प्रदान किया गया जबकि राजग सरकार के कार्यकाल के दौरान वर्ष 2015-16 में एक लाख 37 हजार लोगों को ही रोजगार मुहैया कराया गया । उन्होंने कहा कि औद्योगिक उत्पादन घट रहा है और निर्यात गिरा है । राजग सरकार के बड़े-बड़े दावों को दरकिनार करते हुए आर्थिक विशेषज्ञ देश का सकल घरेलू उत्पाद पांच या 5.5 प्रतिशत रहने के ही आसार जता रहे हैं । कांग्रेस नेता ने कहा कि राजग सरकार संप्रग सरकार की अनेक योजनाओं के नाम बदल कर उनका श्रेय खुद लेने की कोशिश कर रही है । गंगा को स्वच्छ करने की दिशा में कोई खास कार्य न होने का आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि उच्चतम न्यायालय ने भी इसको लेकर सख्त टिप्प्णी की है । उन्होंने कहा कि युवाओं के कौशल विकास के कार्यक्रमों का बुरा हाल है। इस मंत्रालय को मात्र 1500 करोड़ रुपये दिये गये हैं ।कौशल विकास कार्यक्रमों से लाभान्वित हुआ कोई युवा कहीं दिखाई नहीं दे रहा है । 

श्रीमती जोशी ने राजग सरकार की विदेश नीति पर सवाल उठाते हुए कहा कि पाकिस्तान से संबंध सुधारने के प्रयास असफल रहे हैं और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के घर जाकर उन्हें जन्मदिन की बधाई देने के कुछ ही दिन बाद भारतीय वायुसेना के अड्डे पठानकोट पर आतंकवादी हमला हो गया । चीन भारतीय सीमा से लगे हुए क्षेत्रों से होकर पाकिस्तान तक सड़क बना रहा है । रूस ने पाकिस्तान को हथियार बेचने की हामी भरी है। अमेरिका ने भी पाकिस्तान को सैन्य साजो-सामान उपलब्ध कराने का एलान किया है ।राजग सरकार की नीतियों के कारण मित्र देश नेपाल में भारत के प्रति गहरी नाराजगी हो गयी है । कांग्रेस नेता ने कहा कि राजग सरकार के दो वर्ष के कार्यकाल में देश में साम्प्रदायिक सौहार्द बिगड़ा है और साम्प्रदायिक हिंसा की घटनायें बढ़ी हैं ।कट्टरवादी विचारधारा के लोगों के कभी लव जिहाद,कभी घर वापसी और कभी बच्चे पैदा करने जैसे फरमानों से समाज में तल्खी आयी है ।उन्होंने कहा कि शैक्षणिक संस्थाओं में मुक्त चिंतन के माहौल को खत्म करने और खास विचारधारा को थोपने का प्रयास किया जा रहा है। 

बिहार में ताड़ी पर भी लगेगा प्रतिबंध : नीतीश

0
0
ban-will-impose-on-tadi-nitish
मुजफ्फरपुर,28 मई, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्य में पूर्ण शराबबंदी के बाद ताड़ी पर प्रतिबंध लगाने का एलान किया है । श्री कुमार ने आज यहां जीविका समूह के मद्य निषेध कार्यक्रम में कहा “अगली बार हम बिहार को ताड़ी से भी मुक्त कर देंगे । नीरा का उत्पादन समूह बनेगा। अभी एक ताड़ से जितनी आमदनी होती है उससे पांच गुना ज्यादा आमदनी होगी। जीविका की दीदियों को इस उत्पाद से जोड़ा जाएगा।” मुख्यमंत्री ने कहा कि जिन लोगों की जीविका ताड़ी के व्यवसाय से है,उनकी आमदनी बढ़ाने के प्रयास किये जा रहे हैं। ताड़ के पेड़ से निकला हुआ सूर्योदय के पहले का रस नीरा कहलाता है। उन्होंने कहा कि नीरा स्वास्थ्य के लिए लाभदायक है। नीरा का उत्पादन तमिलनाडु में 25 वर्षों से किया जा रहा है। ताड़ के पत्तों से चटाई बनती है,ताड़ के फल से तरह-तरह के उत्पाद बनता है। विकास आयुक्त की अध्यक्षता में एक समिति बनाई गई है,जो इस विषय पर कार्य कर रही है कि इस व्यवसाय से जुड़े लोगों की आमदनी कैसे बढ़ाई जाय ।

श्री कुमार ने कहा कि आधी आबादी(महिलायें)आगे बढ़ेंगी तो पूरी आबादी को आगे बढ़ने से कोई रोक नहीं सकता । उन्होंने जीविका के दीदियों के प्रयासों की सराहना की । मुख्यमंत्री ने कहा कि शराबबंदी से आज पुरूष,महिला, युवा सभी खुश हैं। उन्होंने कहा कि मदिरा पीने वाले भी अब शराबबंदी की तारीफ करते हैं। शराबबंदी का असर बिहार ही नहीं पूरे देश में है। मुख्यमंत्री ने ऑकड़े देते हुए कहा कि शराबबंदी से विभिन्न प्रकार के अपराधों में अत्यधिक कमी आई है। हत्या की घटना में 39 प्रतिशत,बलात्कार की घटना में 30 प्रतिशत,लूट की घटना में 25 प्रतिशत,भीषण दंगा की घटना में 64 प्रतिशत की कमी आई है । सड़क दुर्घटना,महिला उत्पीड़न,अपहरण,अनुसूचित जाति,जनजाति वर्ग के लोगों पर अत्याचार में अत्यधिक गिरावट आई है। कुल संज्ञेय अपराधों में 24 प्रतिशत की कमी आई है। मुख्यमंत्री ने विपक्षी दल के नेताओं की ओर इशारा करते हुए कहा कि कुछ लोगों को यह नागवार गुजर रहा है। विपक्षी दल के नेता कहते हैं कि बिहार में जंगलराज है । उन्होंने कहा कि यह सही है कि गत दिनों में कुछ निंदनीय अपराध हुए हैं लेकिन उनमें शामिल आरोपियों के विरूद्ध निष्पक्ष एवं त्वरित कार्रवाई हुई है। उन्होंने कहा कि न्याय के साथ विकास उनका लक्ष्य है, वह न्याय के साथ बिहार के विकास में आगे बढ़ रहे हैं। 

इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा कि जीविका के लोगों ने बेहद सराहनीय कार्य किया है। उन्होंने कहा कि बिहार को अव्वल राज्य बनाने के लिए संघर्ष करते रहना है। महागठबंधन सरकार के कार्यों की चर्चा देश ही नहीं विदेशों में भी होती है। श्री कुमार ने शराबबंदी करके ऐतिहासिक कार्य किया है। पूरे देश को नशामुक्त बनाना होगा। नशामुक्त भारत के साथ-साथ वर्ष 2019 तक भारत को‘संघमुक्त’बनाना होगा । श्री यादव ने कहा कि बिहार को बदनाम करने वाले लोग विकास पर्व मना रहे हैं । ऐसे लोगों ने एक ही रट लगा रखी है कि बिहार में राष्ट्रपति शासन लागू हो । उन्होंने चुनौती देते हुए कहा कि किसी में दम है तो बिहार में राष्ट्रपति शासन लागू कर दिखा दे। यहॉं गरीबों का राज है । इस मौके पर वित्त मंत्री अब्दुलबारी सिद्दकी,शिक्षा मंत्री अशोक कुमार चौधरी,कृषि मंत्री रामविचार राय,मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह,राजस्व मंत्री मदन मोहन झा,कला एवं संस्कृति मंत्री शिवचन्द्र राम,गन्ना उद्योग मंत्री खुर्शीद आलम, विकास आयुक्त शिशिर सिन्हा और पुलिस महानिदेशक पी.के.ठाकुर भी मौजूद थे । 

मोदी सरकार के दो साल के कामकाज पर कांग्रेस की ‘पुस्तिका’

0
0
congress-book-for-modi-governemnt
नयी दिल्ली, 28 मई, कांग्रेस ने सरकार के दो साल के कामकाज पर आज एक पुस्तिका जारी की, जिसमें मोदी सरकार पर अच्छे दिन लाने का झूूठा सपना दिखाने, अर्थव्यवस्था में कुप्रबंधन, विद्यार्थियोंं का दमन, महिलाओं के प्रति असंवेदनशीलता तथा दलितों की उपेक्षा करने का अारोप लगाया गया है। वरिष्ठ कांग्रेस नेता तथा पूर्व वित्त मंत्री पी चिदम्बरम तथा कांग्रेस संचार विभाग के प्रमुख रणदीपसिंह सुरजेवाला ने यहां पार्टी मुख्यालय में आयोजित संवाददात सम्मेलन में ‘सच्चाई का आईना’ नाम से प्रकाशित इस पुस्तिका का विमाेचन किया। पुस्तिका के मुखपृष्ठ पर सरकार पर हमला करते हुए लिखा है “प्रगति की थम गयी चाल दो साल, देश का बुरा हाल” और आखिरी में लिखा है “झूठे वादों का मायाजाल दाे साल, देश का बुरा हाल।” पुस्तिका की प्रस्तावना में श्री नरेंद्र मोदी पर तीखे हमले करते हुए कहा गया है कि दो साल के कार्यकाल के दौरान ही प्रधानमंत्री जनता से किए अपने सारे वादे भूल गए हैं और देश के संस्थानों, प्रतीकों एवं भाईचारे पर लगातार आघात कर रहे हैं। इसमें यह भी आरोप लगाया गया है कि मोदी सरकार दो साल पूरा कर चुकी है लेकिन उसने ऐसा कोई काम नहीं किया जिसकी प्रशंसा की जा सके।

कांग्रेस ने सरकार के दावों पर भी हमला किया और कहा कि सरकार दो साल के दौरान देश की विकास दर को 7.6 फीसीद के स्तर पर पहुंचने का दावा कर रही है लेकिन विशेषज्ञ और आम जनता इस बात से हैरान है कि जब इतना विकास हुआ है तो वह दिखायी क्यों नहीं दे रहा है। पुस्तिका में इस सवाल का जवाब देते हुए कहा गया है कि आैद्योगिक उपलब्धि और निर्यात सभी कुछ नकारात्मक है तो वह दिखायी कहां से देगा। पुस्तिका में कहा गया है कि दो साल के कार्यकाल से प्रमाणित हो गया है कि मोदी सरकार सिर्फ बड़े बडे दावा और लुभावने वादे करती है। इस सरकार ने इन दो वर्षों में कुछ उल्लेखनीय नहीं किया है बल्कि वह सिर्फ पुरानी योजनाओं का नाम बदलकर उन्हें नया बताती रही है। कांग्रेस द्वारा तैयार वस्तु एवं सेवाकर (जीएसटी) जैसे विधेयक को सरकार पारित नहीं कराना चाहती है वह इससे वह आर एस एस के कहने पर हाथ पीछे खींच रही है और इसे पारित नहीं कराने का अारोप कांग्रेस पर लगा रही है। कृषि एवं कृषि संकट नाम से जारी एक अध्याय में प्रधानमंत्री को किसान विरोधी बताया गया है और सूखा तथा अति वृष्टि से परेशान किसान के हित में काेई कदम नहीं उठाने का आरोप लगाया गया है। भ्रष्टाचार और कालाधन को लेकर भी सरकार पर सवाल उठाए गए हैँ और विदेश नीति को लेकर तीखा हमला किया गया है। 

नक्सल प्रभावित गांवों में जल्द पूरा होगा विद्युतीकरण

0
0
power-in-naxal-effected-area-soon-in-jharkhand
रांची 28 मई, झारखंड के नक्सल प्रभावित करीब 500 गांवों का विद्युतीकरण आगामी 15 अगस्त तक कर लिया जायेगा। मुख्य सचिव श्रीमती राजबाला वर्मा ने इस संदर्भ में आज वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये विद्युत विभाग के सभी प्रमंडलों के अधीक्षण अभियंताओं एवं कार्यपालक अभियंताओं को निर्देश दिया। श्रीमती वर्मा ने कहा कि जो भी एजेंसी क्षेत्रों में कार्य कर रही है अथवा जहां विभागीय स्तर पर कार्य किया जा रहा है वहां काम करने वालों की संख्या बढ़ाई जाये ताकि समय पर कार्य पूर्ण किया जा सके। उन्होंने कहा कि पलामू, गढ़वा और लातेहार जो सबसे ज्यादा नक्सल प्रभावित इलाके हैं, वहां के ग्रामीण क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति के लिए तीव्र गति से कार्य को संपन्न कराने के लिये बरसात आने से पहले पोल लगाने का कार्य पूर्ण किया जाये। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा 15 अगस्त को 500 गांव में बिजली पहुंचाने तथा 6 पावर सबस्टेशन के शुभारंभ का कार्यक्रम प्रस्तावित है

श्रीमती वर्मा ने कहा कि जिन इलाकों में आवागमन ज्यादा मुश्किल है उन क्षेत्रों को चिन्ह्ति कर जल्द काम शुरू किया जाये साथ ही निर्धारित समयावधि के अनुरूप काम पूर्ण कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने कार्यपालक अभियंताओं को निर्देश दिया कि एजेंसी की ओर से डिजाईन प्राप्त होते ही कार्य शुरू किया जाये तथा आवश्यक सामग्रियों की सूची तैयार कर विभाग को भेंजें। वीडियो कांफ्रेंसिंग के दौरान विभाग द्वारा जानकारी दी गई कि पलामू, गढ़वा और लातेहार के 196 गांवों तथा चतरा के 97 गांवों और टोंटों इलाके के 50 गांवों समेत कुल 500 गांवों में 31 जुलाई तक विद्युतीकरण का कार्य पूर्ण कर लिया जायेगा और 6 पावर सबस्टेशन भी तैयार कर लिये जायेंगे। 

रास के लिए कांग्रेस ने लगाई चिदंबरम, कपिल सिब्‍बल और रमेश के नाम पर मुहर

0
0
chidambaram-jairam-ramesh-and-kapil-sibal-will-get-rajya-sabha-nomination-from-congress
नई दिल्‍ली : पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम को महाराष्ट्र से राज्यसभा के द्विवार्षिक चुनाव के लिए कांग्रेस का प्रत्याशी बनाया गया है। इसके अलावा कपिल सिब्बल उत्तर प्रदेश और जयराम रमेश कर्नाटक से राज्यसभा के लिए पार्टी के प्रत्याशी होंगे। पार्टी की तरफ से अन्‍य प्रत्‍याशियों में से कर्नाटक से ऑस्कर फर्नांडिस, पंजाब से कांग्रेस महासचिव अंबिका सोनी, छत्तीसगढ़ से छाया वर्मा, मध्य प्रदेश से विवेक तनखा और उत्तराखंड से प्रदीप टम्टा शामिल हैं। विवेक तनखा वरिष्ठ अधिवक्ता हैं और प्रदीप टम्टा उत्तराखंड के मुख्यमंत्री हरीश रावत के वफादार हैं।

पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी ने इनको प्रत्‍याशी बनाने संबंधी फैसला लिया है। कर्नाटक से एक अन्‍य प्रत्याशी के चयन का फैसला पार्टी महासचिव और पीसीसी अध्यक्ष और कांग्रेस विधायक दल के नेता पर छोड़ दिया गया है।
माना जा रहा है कि चिदंबरम और सिब्बल के राज्यसभा में प्रवेश और रमेश को दोबारा प्रत्याशी बनाए जाने से उच्च सदन में राजग सरकार पर पार्टी का हमला मजबूत होगा, जहां राजग के पास बहुमत का अभाव है।

पूर्व केंद्रीय मंत्री सुशील कुमार शिंदे और पार्टी के पूर्व सांसद भालचंद्र मुंगेकर समेत कई नेता महाराष्ट्र की एकमात्र सीट के लिए प्रयास कर रहे थे। उल्‍लेखनीय है कि यहां से एआईसीसी सचिव अविनाश पांडेय का कार्यकाल समाप्त हो रहा है। गौरतलब है कि 70 वर्षीय चिदंबरम ने 2014 के लोकसभा का चुनाव नहीं लड़ा था और उनके पुत्र कार्ती ने तमिलनाडु के शिवगंगा क्षेत्र से चुनाव लड़ा था लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा था।

अमिताभ, विद्या, नवाज़ ने 'तीन'के लिए कुछ नया सीखा

0
0
big-b-teen
अमिताभ बच्चन, विद्या बालन और नवाज़ुद्दीन सिद्दीक़ी अपनी आने वाली फ़िल्म 'तीन'में कुछ नया करते नज़र आएंगे. रिभु दासगुप्ता के निर्देशन में बनी फ़िल्म 'तीन'में, जहां अमिताभ बच्चन ने स्कूटर चलाया और फुटबॉल खेला, वहीं विद्या बालन ने भी अकेले ड्राइविंग की है. 10 जून को रिलीज़ हो रही इस सस्पेंस थ्रिलर फ़िल्म में अमिताभ बच्चन एक ऐसे दादा के किरदार में नज़र आने वाले हैं, जो स्कूटर से अपनी लापता पोती की खोज कर रहा है. स्कूटर चलाने के अपने अनुभव के बारे में अमिताभ ने कहा, ''स्कूटर और बाइक मैंने कम ही चलाई हैं. लेकिन जब मुझे पता चला कि इस फ़िल्म में मुझे स्कूटर चलाना है, तो मैंने कहा कि 'जलसा'में एक स्कूटर भेज दो, जिस पर मैं प्रैक्टिस कर सकूं''. वो कहते हैं कि बैलेंस के मामले में स्कूटर, बाइक की तुलना में ज़्यादा चुनौतिपूर्ण है. इसके अलावा बिग बी इस फ़िल्म में फुटबॉल खेलते भी दिखाई देंगे.

वहीं विद्या बालन इस फ़िल्म में पुलिस अफ़सर की भूमिका में नज़र आने वाली हैं और वो कोलकाता की सड़कों पर गाड़ियां दौड़ाते दिखाई देंगी. अपने इस अनुभव के बारे में विद्या कहती हैं, ''वैसे तो मैंने ड्राइविंग की है, लेकिन यह पहली बार है जब मैंने अकेले ड्राइविंग की है.''विद्या इंस्ट्रक्टर के बारे में कहती हैं, ''मुझे ड्राइविंग सुजॉय घोष ने सिखाई है.''यह फ़िल्म कोलकाता की पृष्ठभूमि में बनी है. फ़िल्म में काम करने वाले अधिकतर कलाकार और क्रू मेम्बेर्स की बंगाली पर अच्छी पकड़ भी है. ऐसे में इस बंगाली माहौल ने नवाज़ुद्दीन सिद्दीक़ी को भी बांग्ला सिखा ही दिया. फ़िल्म से जुड़े एक क़रीबी सूत्र का कहना है कि सुजॉय, रिभु, बिग बी और विद्या के लिए कोलकाता, दूसरे घर की तरह है. ऐसे में ये सभी अपनी बातचीत में बंगाली कहावतों और लोकोक्तियों का जमकर इस्तेमाल करते थे. इस तरह से नवाज़, दिन के ख़त्म होने तक एक नया वाक्य सीख ही जाते थे. विद्या बालन और अमिताभ बच्चन जैसे 'शिक्षक'पाकर नवाज़ ख़ुश हैं. फ़िल्म में नवाज़ चर्च के पादरी की भूमिका में हैं.

सफल रहा देश की सबसे तेज रफ्तार टैल्गो ट्रेन का ट्रायल

0
0
high-speed-telgo-train-in-nation-most-successful-trial
बरेली, 29 मई, स्पेन से आए टैल्गो कोच से सुसज्जित ट्रेन का पहला ट्रायल आज उत्तर प्रदेश के बरेली से सफलतापूर्वक किये जाने के साथ भारतीय रेल के इतिहास में एक नया अध्याय जुड़ गया। देशी इंजन के पीछे यह विदेशी कोच कुछ अटपटा जरूर लगा। लेकिन पूर्वोत्तर रेलवे की बरेली में इज्जतनगर कार्यशाला के इंजन को टैल्गो कोच के संचालन का गौरव हासिल हुअा। स्पेन की टैल्गो कंपनी में निर्मित नौ कोच से सजी रेलगाडी पूर्वान्ह नौ बजकर चार मिनट पर बरेली जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर दो से मुरादाबाद के लिए रवाना हुई। इस ट्रेन की एक झलक पाने के लिए बरेली जंक्शन स्टेशन पर बडी तादाद में लोग मौजूद थे। ट्रेन दस बजकर 20 मिनट पर बेरोकटोक मुरादाबाद पहुंची।

अफगानिस्तान में सलमा बाँध का उद्घाटन करेंगे मोदी

0
0
modi-will-inaugurate-the-salma-dam-in-afghanistan
नयी दिल्ली, 29 मई, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी चार जून को पांच देशों की यात्रा की शुरुअात अफगानिस्तान से करेंगे जहां वह भारत निर्मित सलमा बांध का उद्घाटन करेंगे। श्री मोदी चार जून को अफगानिस्तान, कतर, स्विट्ज़रलैण्ड, अमेरिका और मैक्सिको - पांच देशों की यात्रा पर रवाना होंगे। वापसी में उनका जर्मनी में गैर आधिकारिक पड़ाव होने की संभावना है। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार श्री मोदी की यात्रा अफगानिस्तान से आरंभ होगी जहां वह हेरात प्रांत जायेंगे और भारत द्वारा 30 करोड़ डॉलर यानी लगभग 1457 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित सलमा बांध का उद्घाटन करेंगे। हेरात प्रांत में चिश्ती शरीफ के समीप हरिरुद नदी पर इस बाँध को बनाने का निर्णय जनवरी 2006 में लिया गया था और उसी साल निर्माण शुरू हुआ था। 

इस बाँध का निर्माण केन्द्रीय जल संसाधन मंत्रालय के उपक्रम वाप्कोस ने किया है। यह 107 मीटर ऊँचा, 550 मीटर लंबा और 500 मीटर चौड़ा बाँध, भूटान को छोड़ कर, विदेशी धरती पर भारत द्वारा बनाया गया अब तक का सबसे बड़ा बाँध है। बाँध का निर्माण कार्य एक साल पहले पूरा हो चुका है और पिछले साल जुलाई में बाँध के फाटक बंद कर दिये गये। लेकिन नदी में जल प्रवाह बहुत कम होने के कारण करीब 20 किलाेमीटर लंबे और 3.7 किलाेमीटर चौड़े इस जलाशय को भरने में एक साल लग गया। इस पर 42 मेगावाट क्षमता की जलविद्युत परियोजना भी बनायी गयी है। इससे करीब 80 हजार हेक्टेयर खेतों में सिंचाई भी हो सकेगी। श्री मोदी ने पिछले वर्ष अफगानिस्तान के संसद भवन की नयी इमारत का उद्घाटन किया था। अफगानिस्तान के संसद भवन की इमारत भी भारत ने बनायी है। श्री मोदी की अफगानिस्तान यात्रा ऐसे समय हो रही है जब उन्होंने इसी माह ईरान की राजधानी तेहरान में चाबहार बंदरगाह की महत्वाकांक्षी परियोजना से जुड़े भारत-अफगानिस्तान-ईरान त्रिपक्षीय परिवहन एवं पारगमन समझौते पर हस्ताक्षर किये हैं जिससे चारों ओर जमीन से घिरे अफगानिस्तान को अंतरराष्ट्रीय कारोबार का समुद्री मार्ग सुलभ हो सकेगा।

प्रधानमंत्री कार्यालय की वेबसाइट हुई बहुभाषी

0
0
now-pmo-has-multilingual-website
नयी दिल्ली 29 मई, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के अाधिकारिक कार्यालय की वेबसाइट ‘डब्ल्यू डब्ल्यू डब्ल्यू डाट पी एम आई इंडिया डाट गोव डाट इन’ काे अब हिन्दी और अंग्रेजी के अलावा छह क्षेत्रीय भाषाओं बंगाली, गुजराती, मलयालम, मराठी, तमिल और तेलुगु में देखा जा सकता है। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने आज यहां प्रधानमंत्री कार्यालय की वेबसाइट के नए संस्करणों का लोकार्पण किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि क्षेत्रीय भाषाओं में वेबसाइट उपलब्ध कराना श्री मोदी की लाेगों तक पहुंचने की मुहिम का हिस्सा हैं। इनसें लोगों से उनकी ही भाषा में संवाद स्थापित किया जा सकेगा। श्रीमती स्वराज ने उम्मीद जताई कि इन वेबसाइटों से देश के विभिन्न हिस्सों के लोगों और प्रधानमंत्री के बीच संवाद बढेगा और प्रधानमंत्री तक लोगों के कल्याण तथा विकास से संबंधित मुद्दे सीधे पहुंच सकेंगे। उन्होंने लोगों से इन वेबसाइटों का लाभ उठाने का आग्रह करते हुए कहा कि अन्य भाषाओं में भी प्रधानमंत्री कार्यालय की वेबसाइट जल्दी उपलब्ध कराई जाएगी। श्री मोदी ने वेबसाइट के क्षेत्रीय भाषाओं के संस्करण पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए ट्विटर पर कहा कि इससे लोगों को साथ संवाद बढेगा। उन्होंने वेबसाइट का उदघाटन करने के लिए श्रीमती स्वराज और वेबसाइट तैयार करने के लिए संबंधित कर्मचारियों काे धन्यवाद भी दिया है।

केन्द्र 66 रूपये किलो दाल उपलब्ध करायेगा राज्यों को

0
0
centre-would-provide-pulses-to-states-at-rs-66-kg
लखनऊ, 29 मई, दाल की बढी कीमतों से नरेन्द्र मोदी सरकार की हो रही किरकिरी को देखते हुए केन्द्र ने राज्यों को 66 रूपये किलो अरहर की दाल उपलब्ध कराने का निर्णय लिया है। केन्द्रीय खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री राम विलास पासवान ने आज यहां पत्रकारों से कहा कि दाल की बढी कीमतों को देखते हुए केन्द्र ने राज्यों को 66 रूपये किलो अरहर और 82 रूपये किलो उर्द की दाल उपलब्ध कराने का निर्णय लिया है। राज्य इसे अधिकतम 120 रूपये किलो तक बेच सकेंगे। उन्होंने दावा किया मंहगाई पर नियंत्रित है। यही कारण है कि प्याज की कीमत दस रूपये किलो तक है, हालांकि इससे किसानों को ज्यादा फायदा नहीं हो पा रहा है। श्री पासवान ने उत्तर प्रदेश और बिहार समेत अन्य गैर भाजपा शासित राज्य सरकारों को कठघरे में खडा किया और कहा कि यह सरकारें अपनी ओर से कोई पहल नहीं करना चाहती। केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश के बुन्देलखण्ड के हालात ठीक नहीं हैं। केन्द्र बराबर मदद कर रहा है, लेकिन मदद को नीचे राज्य सरकार ही पहुंचायेगी। राज्य सरकार को और बेहतर प्रयास करना होगा। 

राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन(राजग) सरकार के दो साल पूरे होने के अवसर पर श्री पासवान ने कहा कि प्रधानमंत्री ने विदेशों में भारत की साख बढायी। उन्होने कहा कि उपभोक्ताओं के हितों के संरक्षण के लिए उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम को और सख्त किया जा रहा है। उपभोक्ता फोरम की तीनो स्तर की अदालतों जिला, राज्य और राष्ट्रीय का बुनियादी ढांचा बढाया जा रहा है। एक सवाल के जवाब में उन्होंने बताया कि पिछले साल 10 लाख टन दाल का आयात कम हुआ। इस बार 58 लाख टन दाल का आयात किया जा रहा है। दाल का बफर स्टाक भी बनाया जा रहा है, ताकि दालाें को भी संरक्षित किया जा सके। उन्होंने कहा कि सितम्बर तक गन्ना किसानों के बकाये का पूरा भुगतान करा दिया जाएगा। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) अध्यक्ष मायावती समेत विपक्षी दल तो कहेंगे ही कि मोदी सरकार ने कुछ नहीं किया। सच्चाई जनता जानती है, और जनता ने असम के जरिये सच्चाई बता दिया।

नेपाल से अपहृत व्यवसायी मुक्त, एक गिरफ्तार

0
0
kidnapped-businessman-freed-from-nepal-one-arrested
पटना 29 मई, भारत नेपाल सीमा से लगे बरियारपुर से 100 करोड़ रुपये की फिरौती के लिए अपहृत प्रमुख व्यवसायी सुरेश केडिया को बिहार के पूर्वी चंपारण जिले (मोतिहारी) के कोटवा थाना क्षेत्र से आज तड़के पुलिस ने मुक्त कराकर एक अपहरणकर्ता को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस महानिदेशक पी.के. ठाकुर ने यहां श्री केडिया के सकुशल मुक्त कराये जाने और एक अपहरणकर्ता की गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुये बताया कि मोतिहारी पुलिस ने अपहरण के इस मामले में वैज्ञानिक अनुसंधान के जरिये अपहरणकर्ता गिरोह की पहचान कर ली और उसके बाद पुलिस ने अपहरण में इस्तेमाल वाहन, मोबाइल और हथियार को पहले बरामद कर लिया था । उन्होंने बताया कि इसी आधार पर कोटवा थाना क्षेत्र से व्यवसायी केडिया को मुक्त करा लिया गया है।

इसबीच मोतिहारी के पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र राणा ने बताया कि अपहरणकर्ता रंजन झा को गिरफ्तार कर व्यवसायी केडिया को सकुशल मुक्त करा लिया गया है। इसके बाद श्री केडिया की मेडिकल जांच भी करायी गयी है। उन्होंने बताया कि रंजन से पूछताछ के आधार पर कुछ अन्य ठिकानों पर भी छापेमारी की जा रही है । 
श्री राणा ने बताया कि अपहरण के बाद बरामद मोबाइल से पुलिस को कुछ पुख्ता सुराग हाथ लगे हैं और इस गिरोह की पहचान कर ली गयी है। इसी आधार पर पूर्वी चंपारण और आसपास के जिलों में भी छापेमारी सुबह से ही जारी है । 

व्यवसायी केडिया पिछले 26 मई को जब नेपाल के गढ़ी माई मंदिर में पूजा कर लौट रहे तभी उनका अपराधियों ने अपहरण कर लिया । इसके बाद अपराधी नेपाल से लगे बिहार के पूर्वी चंपारण जिले में प्रवेश कर गये थे । घटना के बाद नेपाल पुलिस ने तत्काल बिहार पुलिस को इस मामले की जानकारी दी थी । व्यवसायी के अपहरण की जानकारी मिलते ही सीमावर्ती पूर्वी एवं पश्चिम चंपारण जिले में बिहार पुलिस की विशेष टीम ने कई स्थानों पर एक साथ छापेमारी शुरु कर दी थी । तीन दिनों के अथक प्रयास के बाद बिहार पुलिस ने व्यवसायी को मुक्त करा लिया । अपराधियों ने व्यवसायी को मुक्त करने के एवज में उनके परिजनों से 100 करोड़ रुपये फिरौती की मांग की थी । बिहार में पहली बार अपहरण के किसी मामले में 100 करोड़ रुपये की फिरौती मांगी गयी थी । इससे पहले कुख्यात अपराधी मुकेश पाठक ने दरभंगा में सड़क निर्माण कार्य में लगी एक निजी कंपनी से 50 करोड़ रुपये रंगदारी की मांग की थी और मांग पूरी नहीं होने पर कंपनी के दो अभियंताओं की हत्या कर दी थी । 

अफ्रीकी मूल के लोगों पर कथित हमले के मामले में सरकार हुई सख्त

0
0
african-nationals-attacked-in-delhi-home-minister-speaks-to-police
नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के दक्षिणी हिस्से में बसे महरौली इलाके में गुरुवार की रात छह अफ्रीकी मूल के लोगों पर कथित तौर पर हमले के मामले में सरकार ने बेहद सख्त रुख अपनाया है। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और गृह मंत्री राजनाथ सिंह के इन कथित हमलों को गंभीलता से लेने के बाद पुलिस ने संबंधित मामलों में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया और तीन अन्य को हिरासत में ले लिया गया। पुलिस ने मामले में अपनी जांच तेज कर दी है हालांकि यह भी कहा है कि ये मामले नस्लभेद से जुड़े नहीं हैं। इससे पहले विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने गृह मंत्री राजनाथ सिंह और दिल्ली के लेफ्टिनेंट गवर्नर नजीब जंग से बात की थी। सुषमा ने इस बातचीत के बाद कहा कि उन्हें गृह मंत्री की ओर से दोषियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी का आश्वासन मिला है। इसके बाद राजनाथ सिंह ने पुलिस कमिश्नर से बात भी की और ट्वीट करके कहा- इस तरह की घटनाएं निंदनीय हैं। पुलिस कमिश्नर को हमलावरों के ख़िलाफ़ सख़्त कार्रवाई और सुरक्षा के लिए इन इलाक़ों में पुलिस पेट्रोलिंग बढ़ाने का निर्देश दिया है। वहीं दिल्ली की सत्तासीन पार्टी आप के नेता दिलीप पांडे ने कहा कि बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है यह मामला। मैं निवेदन करुंगा कि पुलिस दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करे और उन्हें सलाखों के पीछे डाले।

पुलिस उपायुक्त (दक्षिण) ईश्वर सिंह ने कहा, ‘हमने दक्षिण दिल्ली से दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया और तीन अन्य को हिरासत में लिया है।’ बता दें कि आरोप है कि अफ्रीकी मूल के लोगों पर क्रिकेट के बैट और छड़ों से वार किया गया। पुलिस ने तीन अलग अलग मामले दर्ज कर लिए हैं। कुछ लोगों को हिरासत में भी ले लिया गया है लेकिन उनका कहना है कि यह किसी भी प्रकार से नस्लभेदी हमला नहीं है और न ही यह पूर्वनियोजित था। पुलिस के मुताबिक, हमला गुरुवार रात हुआ। इस एरिया में अफ्रीकी मूल के करीब 300 लोग रहते हैं। इस मामले में सुषमा स्वराज ने संज्ञान लिया और दिल्ली गवर्नर व गृह मंत्री से बात की। उन्होंने ट्वीट करके कहा- जिन इलाकों में अफ्रीकी मूल के लोग रहते हैं उन जगहों पर लोगों को उनके प्रति संवेदनशील बनाने के लिए कैंपेन लॉन्च किया जाएगा।

पिछले हफ्ते कांगो के रहने वाले एक 29 साल के शख्स मसोंदा वसंत कुंज इलाके में ऑटो रिक्शा लेते समय किसी बहस के बाद इतना पीटा गया कि उसकी मौत हो गई। एक अन्य अफ्रीकी मूल के शख्स जोकि नाइजीरिया के बताए जा रहे हैं, का दावा है कि उन्हें क्रिकेट के बैट से मारा। गुरुवार रात लोगों के एक समूह ने उन्हें तब मारा जब वह अपने चार महीने के बेटे और बीवी के साथ घर की ओर लौट रहे थे। नाइजीरिया के ही एक अन्य शख्स, जिनकी उम्र 32 साल है, का कहना है कि वह ऑटो रिक्शा में थे और पास के चर्च में जा रहे थे जब उन पर कुछ स्थानीय लोगों ने हमला कर दिया और बैट से हमला किया। आरोप है कि उन्हें पत्थर से भी मारा गया और वे बुरी तरह चोटिल हो गए। उन्होंने कहा- वे मुझसे धक्का मुक्की करते रहे और मैं मदद के लिए चिल्लाता रहा और पूछता रहा कि आखिर वे ऐसा कर क्यों रहे हैं। बाद में यह ग्रुप अपने दोस्त की कार में भाग निकला।

पूर्व मुख्यमंत्री बेअंत सिंह‍ के पोते ने खुद को गोली मारकर की खुदुकुशी

0
0
beant-singhs-grandson-harkirat-singh-dies-after-shooting-self
पंजाब के पूर्व मुख्‍यमंत्री बेअंत सिंह‍ के पोते हरकीरत सिंह ने रविवाद दोपहर खुद को गोली मारकर आत्‍महत्‍या कर ली। घटना चंडीगढ़ के सेक्‍टर 5 स्थित उनके आवास पर हुई। हरकीरत को फौरन चंडीगढ़ पीजीआई ले जाया गया जहां उन्‍हें मृत घोषित कर दिया गया। सेक्‍टर 3 के एसएचओ नीरज शर्मा ने  बताया कि हरकीरत सिंह ने अपने आवास पर खुद को लाइसेंसी रिवॉल्‍वर से गोली मार ली। उन्‍होंने कहा कि पीजीआई के डॉक्‍टर्स ने हरकीरत को मृत घोषित किया। हरकीरत का पोस्‍टमार्टम सोमवार को पीजीआई में ही किया जाएगा। हरकीरत सिंह, लुधियाना में बेअंत सिंह के मूल निवास गांव कोटली के सरपंच थे। 

उन्‍हें 2013 में गांव का मुखिया चुना गया था। उनके भाई गुरकीरत सिंह खन्‍ना से कांग्रेस विधायक हैं। उनके पिता तेजेश्‍वर सिंह‍ राज्‍य के पूर्व यातायात मंत्री रह चुके हैं। हरकीरत के भाई, रवनीत सिंह ने बातचीत में बताया कि सिंह तनाव से जूझ रहे थे। पिछले 15-20 दिनों से वह बहुत अवसाद में जी रहे थे और आज उन्‍होंने खुद को गोली मार ली।

छात्र संगठनों ने फूंका राज्यपाल का पुतला, पटना वि.वि. फायरिंग घटना

0
0
आटर््स एण्ड क्राफ्ट काॅलेज के प्रभारी प्रिंसिपल की बर्खास्तगी, काॅलेज में एम.एफ.ए. की पढ़ाई शुरू कराने को लेकर फूंका गया पुतला कल आटर््स एण्ड क्राफ्ट काॅलेज के छात्र संगठित  रूप से भरेंगे परीक्षा फार्म, 31 मई को करेंगे राजभवन मार्च, अनषन के समर्थन में आगे आयी आम आदमी पार्टी ।  

student-protest-patna-arts-college
पटना, 29 मई। पटना में स्थानीय इनमन टैक्स, गोलबंर पर छात्र संगठनों (।ब्ैथ्), ए.आई.एस.एफ. आइसा, जनाधिकार छात्र परिषद ने बिहार के राज्यपाल का पुतला फूंका। पुतला दहन का जुूलूस आर्टस एण्ड क्राफ्ट काॅलेज परिसर से निकाला गया। बड़ी संख्या में छात्रों ने जुलूस मंे शामिल होकर पटना आर्ट्स एण्ड क्राफ्ट काॅलेज के प्राचार्य चंद्रभूषण श्रीवास्तव को बर्खास्त करने, 8 निलंबित छात्रों का निलंबन पूर्णतः वापस लेने काॅलेज में एम.एफ.ए. की पढ़ाई शुरू कराने पटना वि.वि. में छात्रों पर फायरिंग के दोषी कुलपति को बर्खास्त करने, छात्रों पर गोली चलाने वाले कुलपित के अंगरक्षक आर.डी. पासवान की गिरफ्तारी आदि मांगों को लेकर पुतला दहन किया। पुतला दहन के पश्चात एक सभा आयोजित की गयी ।

सभा को संबोधित करते हुए ए.आई.एस.एफ. के राज्य परिषद सदस्य अभिषेक आनंद, आइसा के राज्य कार्यकारिणी सदस्य निखिल कुमार, जनधिकार छात्र परिषद प्रदेष अध्यक्ष गौतम आनंद,ए.सी.एस.एफ. के अध्यक्ष गौरव कुमार ने कहा कि विगत 18 दिनों से आर्ट्स एण्ड क्राफ्ट काॅलेज के छात्र अनषन पर हैं। भ्रष्टाचार और कई तरह के अपराध के आरोपी प्रभारी प्राचार्य बर्खास्त करने की मांग को लेकर छात्रों के प्रदर्षन पर पटना वि.वि. के कुलपति ने गोली चलवा दी। लेकिन न तो राजभवन और ना ही राज्य सरकार ने अपनी ओर से सार्थक पहल किया हैं। इसलिए छात्रों को आक्रोषित होकर उग्र आन्दोलन करना पड़ रहा है। आज छात्रों ने बिहार के सभी वि.वि. के कुलाधिपति राज्यपाल का पुतला फूंका है। 31 मार्च को सभी छात्र संगठनों की ओर से राज्यव्यापी राजभवन मार्च आयोजित होगा। 

नेताओं ने कहा कि अभी तक के चले आन्दोलन में छात्रों ने बड़ी जीत हासिल की है। इस जीत के उपलक्ष्य में कल दिनांक 30 मई, 2016 को आटर््स काॅलेज कैम्पस में सभी छात्र संगठित होकर एक साथ अपना परीक्षा फार्म भरेंगे। 

सभा की अध्यक्षता आजाद चांद ने किया।  
इससे पहले छात्रों के अनषन के समर्थन में आम आदमी पार्टी के संयोजक मनोज कुमार अनषन स्थल पर पहुँचे। उन्होंने कहा कि उनका संगठन छात्रों की तमाम मांगों के साथ है, और छात्रों के आन्दोलन के साथ कदम मिलाकर संघर्ष करने के लिए प्रतिबद्ध है। पुतला दहन में भी शामिल होकर एकजुटता जाहिर किया। छात्रों के अनषन के समर्थन में कला व संस्कृति से जुड़ी हस्तियों के सामने आना लगातार जारी है। आज देर शाम कला आलोचक षिल्पी रविन्द्र अनषन स्थल पर आए और छात्रों के आन्दोलन को अपना समर्थन दिया। आज के कार्यक्रम में ए.आई.एस.एफ. के आदित्य कुमार, बिट्टू, विपीन, प्रेम, आइसा के रिंचू पावर्ती, ए.सी.एस.एफ. के संजय, प्रेम प्रतिज्ञा, अजय, सुनील, विषेन्द्र नारायण, जन अधिकार छात्र परिषद के निखिल, अषुमान, रौषन अखिलेष समेत दर्जनों छात्र मौजूद रहे। 
Viewing all 73692 articles
Browse latest View live




Latest Images