Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 73714 articles
Browse latest View live

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर (29 मई)

0
0
ग्रामोदय से भारत उदय अभियान के कार्यो का जायजा

vidisha news
कलेक्टर श्री एमबी ओझा ने रविवार को जिले में क्रियान्वित ग्रामोदय से भारत उदय अभियान के तहत विभागवार सम्पादित किए गए कार्यो की समीक्षा की। कलेक्टेªट के सभाकक्ष मंे आहूत की गई इस बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्री दीपक आर्य, अपर कलेक्टर श्रीमती अंजू पवन भदौरिया के अलावा समस्त एसडीएम, जनपदों के सीईओ और विभिन्न विभागों के जिलाधिकारी मौजूद थे। कलेक्टर श्री ओझा ने कहा कि ग्रामोदय से भारत उदय अभियान अंतर्गत आयोजित की गई ग्राम सभा, ग्राम संसद में प्राप्त आवेदनों की जानकारी आॅन लाइन अभियान के साफ्टवेयर में अंकित की जानी है। उन्होंने डाटा की अद्यतन जानकारी की समीक्षा करते हुए कहा कि अभियान के दौरान जो नवाचार जिले में किया गया है को पावर प्रेजेन्टेशन के माध्यम से तैयार किया जाए उसका प्रस्तुतिकरण भोपाल की समीक्षा बैठक में किया जाएगा। बैठक के दौरान बताया गया कि अभियान अवधि के दौरान आयोजित स्वास्थ्य शिविरों में 31265 महिलाओं का स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें रोगोपचार दवाईयां दी गई वही 512 ऐसी महिलाएं जो गर्भवती नही हो सकती थी के इलाज हेतु प्रकरण तैयार कराए गए है जिनका इलाज भोपाल में होगा। बीपीएल सूची में 715 परिवारों के नाम जोडे गए है तथा 1654 के नाम बीपीएल सूची से हटाने की कार्यवाही की गई है। श्रमिक संवर्ग में 2371 परिवारों के नाम जोडे़ गए है। इन्दिरा आवास योजना के तहत 2439 हितग्राहियों को प्रथम तथा 1226 हितग्राहियों को द्वितीय किश्त जारी की गई है। अभियान के दौरान शत प्रतिशत छात्रवृत्ति वितरण कार्य किया गया है वही 628 बच्चियांे को लाड़ली लक्ष्मी योजना से तथा 8431 को जाति प्रमाण पत्र प्रदाय किए गए है। ग्रामोदय से भारत उदय अभियान अंतर्गत नामांतरण, बंटवारा एवं सीमांकन के कार्यो का भी सम्पादन किया गया है जिसमें आविवादित नामांतरण 1673 तथा विवादित 18 नामांतरण का और 745 सीमांकन के आवेदन निराकृत किए गए है। अभियान के दौरान ग्राम की स्थायी परिसम्पत्ति को पंजियों में संधारित किया गया है इस प्रकार जिले की सातो जनपद पंचायतों में 8785 स्थाई परिसम्पत्ति दर्ज की गई है। ज्ञातव्य हो कि पूर्व में 16557 स्थायी परिसम्पत्ति दर्ज की जा चुकी थी। समग्र डाटाबेस के अंतर्गत 12304 हितग्राहियों के मोबाइल नम्बर एवं 353307 के बैंक एकाउंट, 36987 के आधार पंजीयन नम्बर अंकित किया गया है। वृद्वावस्था पेंशन के 84 अपात्र हितग्राहियों के नाम पृथक किए गए है वही एक हजार छह सौ के नाम जोडे़ जाने की कार्यवाही की गई है। 564 हितग्राहियों को विधवा पेंशन, 137 को निःशक्तता पेंशन, 628 को सामाजिक सुरक्षा पेंशन, 104 को कन्या अभिभावक पेंशन, 90 हितग्राहियों को मानसिक बहुविकलांग पेंशन, 1201 दिव्यांग को प्रमाण पत्र जारी किए गए है जिसमें 257 को उपकरण तथा 51 का चयन शल्य क्रिया हेतु किया गया है। ग्र्रामोदय से भारत उदय अभियान के दौरान 13630 जाॅब कार्डधारियों को रोजगार मुहैया कराया गया है। स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत 4978 शौचालयों का निर्माण किया गया है। मध्यप्रदेश आजीविका मिशन के तहत 348 स्वसहायता समूहों का गठन किया गया है। पशु चिकित्सा विभाग के दौरान अभियान अवधि में 3788 पशुओं का उपचार एवं 77835 पशुओं का टीकाकरण किया गया है। पेयजल आपूर्ति के लिए अभियान दौरान 1451 स्त्रोत को क्रियाशील किया गया है। 1626 हितग्राहियों को आवासीय पट्टे/भू-धारक प्रमाण पत्र प्रदाय किए गए है। मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा योजना के तहत 1616 हितग्राहियों के नाम जोड़े गए है। कृषि विभाग द्वारा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना से 6479 अऋणी किसानों को एवं 9883 ऋणी किसानों को लाभांवित किया गया है। 24723 किसानों की भूमि का मृदा परीक्षण हेतु नमूने लिए गए है। 3694 को मृदा परीक्षण कार्ड प्रदाय किए गए है। अंतवर्ती फसलों के क्षेत्र में की गई वृद्वि, जीवाणु कल्चर की मांग के संबंध में भी जानकारी प्रस्तुत की गई। बैठक में उद्यानिकी, मत्स्यपालन, स्कूलों में शौचालयों का निर्माण, सामाजिक आर्थिक जातिगत जनगणना के संबंध में भी जानकारी दी गई।

शनि जयंती महोत्सव

विदिशा। मंदिर के पुजारी श्री राधेलाल जोषी ने बताया कि दिनांक 03 जून 2016 दिन शुक्रवार को वैतत्रवती तट, पुल के पास विदिषा स्थित नवग्रह शनिदेव जयंती महोत्सव का आयोजन किया गया है, जिसमें 03 जून 2016 को शोभा यात्रा शनि मंदिर वैत्रवती तट से प्रारंभ होकर सम्पूर्ण विदिषा शहर के मुख्य मार्गो से होती हुई वापिस मंदिर मंे समापन होगा व 04 जून  को सुंदरकाण्ड पाठ एवं 05 जून 2016 दिन रविवार को शनि जयंती महोत्सव एवं प्रसादी वितरण होगा, जिसमें आप सभी भक्तजन सादर आमंत्रित है। 

सिरोंज में श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान-यज्ञ 1 से 7 जून तक
  • श्री वृंदावन धाम के कथा प्रवक्ता पं. केषव कृष्ण शास्त्री करेंगे कथामृत की गंगा प्रवाहित

विदिषा 30 मई 2016/ जिले के सब-डिवीजन मुख्यालय सिरोंज में छत्री नाका लिंक रोड के समीप अवस्थित सरस्वती षिषु मंदिर परिसर में पावन श्री वृंदावन धाम के श्रीमद् भागवत कथा प्रवक्ता पं. केषव कृष्ण शास्त्र 1 से 7 जून तक प्रतिदिन मध्याह्न 3 से 6 बजे तक कथामृत की गंगा प्रवाहित करेंगे। स्मरणीय है कि पं. केषव कृष्ण शास्त्री मूलतः विदिषा जिलावासी हैं और बचपन से भगवान श्री राधा-कृष्ण के प्रति भक्ति भावना के कारण दीर्घकाल से श्री वृंदावन धाम के स्थायी निवासी हो गए हैं। इस ज्ञान-यज्ञ कथा के विदिषा वाले खूबचंद कुषवाह मुख्य आयोजक तथा यजमान हैं। आयुष मित्तल, सुरेष सोनी तथा राजू कुषवाह विषिष्ट सहयोगी हैं। कथा के शुभारम्भ दिवस बुधवार 1 जून को प्रातः 9 बजे श्री गिरधारीजी मंदिर से विषाल भव्य मंगल कलष यात्रा प्रारंभ होगी, जो कथा स्थल पर संपन्न होगी। वहीं, मंगलवार 7 जून को कथा स्थल पर ही कथा समापन के साथ विषाल कन्या भोज और भण्डारा होगा। सम्पूर्ण आध्यात्मिक आयोजन में सभी सादर आमंत्रित हैं। 

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर (29 मई)

0
0
ब्लाॅक काॅग्रेस झाबुआ की बैठक सम्पन्न जन आदोलन में लोगो को शामिल करने के लिए बनाई गई रूपरेखा

jhabua news
झाबुआ । ब्लाॅक काॅग्रेस झाबुआ की एक विशेष बैठक का आयोजन आज दिनांक 29 मई रविवार को 11.30 बजे से आयोजित की गई इस बैठक में मुख्य रूप से 1 जुन को सांसद कांतिलाल भुरिया के नेतृत्व में झाबुआ के निकट फुलमाल तिराहे पर विषाल जनआंदोलन एवं धरना प्रदर्षन को सफल बनाने हेतु रूप रेखा बनाई गई इस बैठक की मुख्य अतिथि जिला काॅग्रेस कार्यवाहक अध्यक्ष सुश्री कलावती भुरिया थी। इस अवसर पर विषेष रूप से जिला काॅग्रेस जितेन्द्र प्रसाद अग्निहोत्री एंव एन.एस.यु.आई. किया विनय भाबोर एंव जिला प्रवक्ता हर्ष भटट् उपस्थित थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता ब्लाॅक काॅग्रेस अध्यक्ष हेमचंद डामोर ने की इस अवसर पर जिला कांग्रेस कार्यवाहक अध्यक्ष एवं जिला पंचायत अध्यक्ष सुश्री कलावती भुरिया ने पदाधिकारी एंव कार्यकर्ताओ को संबोधित करते हुए कहा कि जब से भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनी है इस आदिवासी क्षैत्र का विकास कार्य की रफ्तार बहुत धीमी हो गई हैं। आम जनता अपने को ठगा महसुस करती है। भाजपा षासन  में आम जनता की परेषानीयाॅ कम होने के बजाय बढती ही जा रही है। देष के प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपना दो वर्ष का कार्यकाल पुरा किया है, तथा वे टी.वी एवं विज्ञापन के माध्यम से बडे-बडे सपने एंव कागजी विकास कार्य दर्षा रहे है। किन्तु आज भी हमारे गरीब आदिवासी भाई रोजगार के अभाव में दर-दर भटकने को मजबुर है। भाजपा ने चुनाव के समय जो वादे किये थे वे कहाॅ गये आज न तो विधवाओ को पंेषन मिल रही है ओर न गरीबो को आम नागरीको को शासन की योजनाओं का लाभ नही मिल पा रहा है नेषनल हाई-वे 59 इन्दौर - अहमदाबाद फोर लाईन रोड भी अपनी दुर्दषा पर आसू बहा रहा है मगर आज तक राज्य एवं केन्द्र सरकार कुम्भरकण की निंद में सो रही है इस राजमार्ग पर आए दिन दुर्घटनाओं निरंतर वद्धि हो रही है इन्ही सब समस्याओं के लेकर क्षैत्रिय संासद कांतिलाल भूरिया ने 1 जून को अपना जन्म दिवस न मनाने का फैसला किया है तथा आम जन की व्यथा एवं परेषानीयों को देखते हुए फुलमाल तिराहे पर एक व्यापक जन आंदोलन कर राजमार्ग की समस्या का निवारण करने के लिए केन्द्र एवं राज्य सरकार एवं सम्बन्धित निर्माण एजेंसी को जगाने का कार्य किया जाएगा अतः आप अपने क्षैत्र से अधिक से अधिक संख्या में लोगो को इस जन आंदोलन में सम्मिलित कर आम जन की उपस्थिति दर्ज करवाने में पूर्ण सहयोग प्रदान करे। ब्लाॅक कांग्रेस अध्यक्ष हेमचंद डामोर ने इस अवसर पर कहा की इन्दौर-अहमदाबाद राजमार्ग बहुत ही खस्ता हालत में है भरी गर्मी में आवागमन में यात्रीयों की बहुत परेषानी हो रही है यदि इस समस्या का हल जल्द नही किया गया तो बारिष के मौसम में यात्रीयों एवं आमजन को ओर अधिक परेषानीयों का सामना करना पड़ेगा। रोड़ निमार्ण कार्य पुरा न होने के कारण रोड़ के आस-पास बसे नागरीको को भी भारी कठिनाईयों का सामना करना पड़ेगा अतः आप से निवदेन है कि क्षैत्रिय संासद कांतिलाल भूरिया द्वारा किए जा रहे गैर राजनितिक जनआंदोलन शरीक होकर जनआंदोलन को सफल बनाए इस अवसर पर जिला महामंत्री जितेन्द्र प्रसाद अग्निहोत्री, प्रवक्ता हर्ष भट्ट, पिटोल सरपंच कान्हा गुण्डिया, धर्मेन्द्र मचार, एन.एस.यू.आई. जिला अध्यक्ष विनय भाबोर ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन हेमचन्द्र डामोर ने किया एवं आभार महिला ब्लाॅक कांग्रेस अध्यक्ष मालु डोडियार ने माना इस अवसर पर प्रेमलाल भाबर,अमरा डामोर, मानु डामोर, जवसिंह बारिया, खिमा गुण्डिया, बालु भाई, जामसिह सरपंच, भुरजी अमलीयार, पांगला भाई, खुमानसिंह हडनतीया, छगन कयडावद बडी, बाबू भाई, सोमला भाई, कलजी भाई राजु भाई, मनिया भाई, आदि अनेक ब्लाॅक पदाधिकारी, सरपंच एवं कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थिति थे।  

जमीन बटवारे को लेकर मारपीट 
     
झाबुआ । आरोपी सुदर्शन ने खुमचंद, माधु ने रतन, मनवेल ने सेवा, कुशाल ने बाबु को हेंडपंप लगाने, बहन को ले जाने एवं जमीन बटवारे की बात को लेकर अष्लील गालिया देकर मारपीट की व जान से मारने की धमकी दी। प्र्रकरण में थाना मेघनगर, कल्याणपुरा एवं थांदला में अपराध क्रमांक 131,132,217/16, धारा 294,323,506,34 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

अपहरण का अपराध पंजीबद्ध 
    
झाबुआ ।  फरियादिया नंदिया पिता बालु डामोर, उम्र 40 साल नि. कासला ने बताया कि फरि0 की भतीजी उम्र 16 साल नि कासला धार अपने नाना के यहां से अपने घर जाने का कहकर निकली थी, जो अज्ञात आरोपी बहला-फुसला कर भगाकर ले गया। प्र्रकरण में थाना कोतवाली झाबुआ में अपराध क्रमांक 346/16, धारा 363 भादवि एवं 7/8 ले.अप.सं.अधि. का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

सटटा खेलते आरोपी रंगे हाथों गिरफ्तार
     
झाबुआ ।  थाना मेघनगर की पुलिस टीम ने आरोपी अंबाराम पिता कालु गरवाल, 40 साल नि. बिजोरी को हारजीत का सटटा लिखते रंगे हाथों गिरफ्तार किया। आरोपी के कब्जे से सटटा पर्ची, नगदी 340/- रु जप्त किये गये। प्रकरण में थाना मेघनगर में अपराध क्रमांक 156/16, धारा 4 धुत अधिनियम का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

अवेध शराब जप्त
     
झाबुआ । पुलिस थाना कालीदेवी के द्वारा आरोपी राजेश पिता कालु 45 साल नि.छापरी के  कब्जे से 22 क्वाटर देशी शराब किमती 880/- रू0 जप्त कर आरोपी को गिर.किया गया। प्रकरण में थाना कालीदेवी में अपराध क्रमांक 104/16, धारा 34-ए आबकारी एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

वाहन दुर्घटना मे दो की मोत

झाबुआ । फरियादी कल्लु पिता कालु मेडा 20 साल नि. बडा तालाब ने बताया कि गुला पिता वरसिंह वसुनिया 35 साल नि. तलाब फलिया की एक्सीडेंट में गंभीर चोंट आने से मृत्यु हो गयी। प्रकरण में थाना मेघनगर में मर्ग क्र0 18/16 धारा 174 जा0फौ0 का कायम कर विवेचना में लिया गया। फरियादी कल्लु पिता कालु मेडा 20 साल नि. बडा तालाब ने बताया कि मेसु पिता गमना मेडा 50 साल नि. तलाब फलिया मेघनगर की एक्सीडेंट में गंभीर चोंट आने से मृत्यु हो गयी। प्रकरण में थाना मेघनगर में मर्ग क्र0 19/16 धारा 174 जा0फौ0 का कायम कर विवेचना में लिया गया।

1 लाख 50 हजार की आर्थिक सहायता स्वीकृत

झाबुआ । जिले के ग्राम धावडीपाडा एवं ग्राम डुंगरालालु, तहसील झाबुआ तालाब में डूबने से एवं सर्प दंश से मोैत होने पर उसके वैध वारिस को आर्थिक अनुदान राषि कलेक्टर झाबुआ द्वारा स्वीकृत की गई। मृतक महेश पिता कमला निवासी धावडीपाडा तहसील झाबुआ की तालाब में डूबने से मृत्यु होने पर उनके वैध वारिस में उसके पिता कमला को 1 लाख रूपये की एवं मृतक कानू पिता गुला अमलियार निवासी डुंगरालालु तहसील झाबुआ की सर्प दंश से मृत्यु होने पर उनके वैध वारिस में उसकी पत्नि श्रीमती बैवा को 50 हजार रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है। उक्त राषि तत्काल वितरित करने के आदेष कलेक्टर ने दिये है।

लेन देन को लेकर की मारपीट 
    
झाबुआ । आरोपी कालु ने भुरसिंह, आरोपी जोगडिया ने गोपाल, आरोपी सकरिया ने वेस्ती के साथ पत्नि के झगडे, पूराने विवाद एवं पैसों की लेन-देन के कारण अष्लील गालिया देकर मारपीट की व जान से मारने की धमकी दी। प्र्रकरण में थाना कालीदेवी एवं कोतवाली झाबुआ में अपराध क्रमांक 103,344,345/16, धारा 294,323,506,325,504,34 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

बुरी नियत से हाथ पकडा
     
झाबुआ । फरियादिया ने बताया कि वह अपने घर में सिलाई का काम कर रही थी कि आरोपी विजय पिता रणछोड राठौर, निवासी थांदला का आया व घर के अन्दर घुस कर बुरी नीयत से फरि. का हाथ पकडा। प्र्रकरण में थाना थांदला में अपराध क्रमांक 215/16, धारा 452,354 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

अमानत मे खयानत का अपराध कायम
     
झाबुआ । फरियादी भीमसिंह पिता गना डुडवे 57 साल तैनात कलेक्टर कार्या. झा. सहायक आपुर्ती अधि. मेघनगर ने बताया कि आरोपी भूपेश पिता मूलचंद, चैनसिंह पिता बदिया पारगी निवासी मेघनगर के द्वारा केरोसीन में केमिकल मिलाकर डीजल स्वरूप उत्पाद बनाने का प्रयास किया, जो 34 टेंकर जप्त कर आरोपी चैनसिंह के सुपुर्द किया गया था। आरोपियों द्वारा टेंकर की सील तोडकर जप्त पदार्थ गायब कर अमानत में खयानत किया गया। प्रकरण में थाना मेघनगर में अपराध क्रमांक 129/16, धारा 3/7 ईसी एक्ट एवं 406,34 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

वाहन दुर्घटना मे एक घायल
       
झाबुआ । फरियादी राजेश पिता मंगलिया डामोर 21 साल नि.नाचनखेडा ने बताया कि मो.सा.क्रं एमपी 45 एमबी 8396 का चालक मो.सा. को तेज गति व लापरवाही पूर्वक चलाकर लाया व हरू को टक्कर मार कर चोंट पहुंचायी। प्र्रकरण में थाना रानापुर में अपराध क्रमांक 204/16, धारा 279,337 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

माही नदी मे डुबने से मोत

झाबुआ । फरियादी प्रकाश गणावा, निवासी मकोडिया ने बताया कि मृतक सिताराम पिता प्रकाश गणावा, 6 साल निवासी मकोडिया का नहाने माही नदी में गया था। पानी में डुबने से मृत्यु हो गयी। प्रकरण में थाना झाबुुआ में मर्ग क्र0 31/16 धारा 174 जा0फौ0 का कायम कर विवेचना में लिया गया।

पुड्डुचेरी में सरकार बनाने का दावा कल पेश करेगी कांग्रेस

0
0
cong-to-stake-claim-to-form-government-tomorrow
पुड्डुचेरी 29 मई, कांग्रेस ने पुड्डुचेरी में सरकार बनाने का दावा कल पेश करने का निर्णय लिया है। भावी मुख्यमंत्री वी नारायणसामी ने आज यहां संवाददाताओं को बताया कि वह कल सुबह दस बजे कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष ए नमाशिवम के साथ उपराज्यपाल किरण बेदी से मिलेंगे और उन्हें इस संबंध में अपना पत्र सौंपेंगे। कांग्रेस ने कल ही वी नारायणसामी को सर्वसम्मति से विधायक दल का नेता निर्वाचित किया था। उपराज्यपाल किरण बेदी ने आज शाम ही पद एवं गोपनीयता की शपथ ली है। पुड्डुचेरी में हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को 30 में से 15 सीटें मिली हैं। 

पुड्डुचेरी की उपराज्यपाल बनीं किरण बेदी

0
0
kiran-bedi-became-lieutenant-governor-of-puducherry
नयी दिल्ली 29 मई, भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) की पूर्व अधिकारी और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की नेता किरण बेदी ने आज शाम केन्द्र शासित प्रदेश पुड्डुचेरी के 22वें उपराज्यपाल के रूप में पद की शपथ ली। सुश्री बेदी के शपथ लेने के साथ ही कांग्रेस ने भी आज घोषणा की कि कल वह उनके समक्ष सरकार बनाने का दावा पेश करेगी। सख्त पुलिस अधिकारी के रूप में चर्चित सुश्री बेदी की नियुक्ति पुड्डुचेरी में हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के नेतृत्व वाले गठबंधन की जीत के बाद की गयी है। कांग्रेस को पुड्डुचेरी की 30 सदस्यीय विधानसभा में 15 सीटें मिली हैं। मद्रास उच्च न्यायालय के वरिष्ठ न्यायाधीश न्यायमूर्ति एच जी रमेश ने राजनिवास में आयोजित एक सादे समारोह में सुश्री बेदी को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलायी। 

शपथग्रहण से पहले मुख्य सचिव मनोज पारिदा ने राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी द्वारा जारी सुश्री बेदी के नियुक्ति पत्र को पढ़ा। इस अवसर पर भावी मुख्यमंत्री वी नारायणसामी, पूर्व मुख्यमंत्री एन रंगासामी, कांग्रेस विधायक, नेता एवं वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे। सुश्री बेदी ने वीरेंद्र कटारिया की जगह ली है। वर्ष 2014 में श्री कटारिया के जाने के बाद से अंडमान एवं निकोबार द्वीप समूह के उपराज्यपाल ए. के. सिंह ने पुड्डुचेरी के उपराज्यपाल का अतिरिक्त कार्यभार संभाला था। श्री कटारिया के बाद से पुड्डुचेरी में पूर्णकालिक उपराज्यपाल नहीं थे। सुश्री बेदी दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले ही भाजपा में शामिल हुई थी और पार्टी ने उन्हें मुख्यमंत्री के चेहरे के तौर पर पेश किया था। हालांकि उन्हें चुनाव में न तो खुद ही जीत मिली और न ही वह दिल्ली में वापसी की कोशिशों में लगी, भाजपा की नैया को पार लगा पायी। इससे पहले वह जाने-माने सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे के भ्रष्टाचार के खिलाफ काम करने वाले संगठन इंडिया अगेन्स्ट करप्शन में अरविंद केजरीवाल के साथ थीं।

वेंकैया, गोयल, बीरेन्द्र, निर्मला, मुख्तार राज्यसभा जायेंगे

0
0
venkaiah-naidu-chaudhary-birendra-singh-piyush-goyal-nirmala-sitharaman-and-mukhtar-abbas-naqvi-fielded-by-bjp-for-rajya-sabha-elections
नयी दिल्ली 29 मई, भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) ने राज्यसभा के द्विवार्षिक चुनावों के लिए उम्मीदवार के रूप में पांच केन्द्रीय मंत्रियों सहित 12 नेताओं के नाम तय किये हैं। पार्टी ने तीन राज्यों में विधान परिषद के लिये एक-एक उम्मीदवारों की भी घोषणा की। भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति द्वारा यहां जारी प्रत्याशियों की सूची में मोदी सरकार में केन्द्रीय शहरी विकास एवं संसदीय कार्य मंत्री एम वेंकैया नायडू और ग्रामीण विकास मंत्री चौधरी बीरेंद्र सिंह, केंद्रीय विद्युत राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) पीयूष गोयल, केन्द्रीय वाणिज्य एवं उद्योग राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) निर्मला सीतारमण और केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य राज्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी को उम्मीदवार बनाया गया है। 

पार्टी ने अपने राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ओमप्रकाश माथुर तथा पुरुषोत्तम रूपाला को भी उच्च सदन में भेजने का फैसला किया है। भाजपा ने इसके अलावा कर्नाटक, महाराष्ट्र और बिहार में विधान परिषद के उम्मीदवारों की भी घोषणा की। भाजपा ने सबसे ज्यादा तीन उम्मीदवार राजस्थान से बनाये हैं जिनमें श्री वेंकैया नायडु, श्री माथुर एवं डॉ. हर्षवर्द्धन सिंह शामिल हैं जबकि हरियाणा से चौधरी बीरेन्द्र सिंह, महाराष्ट्र से श्री गोयल, कर्नाटक से श्रीमती सीतारमण, झारखंड से श्री नकवी, गुजरात से श्री रूपाला, मध्यप्रदेश से निवर्तमान सदस्य श्री अनिल माधव दवे, छत्तीसगढ़ से पूर्व मंत्री श्री रामविचार नेताम तथा बिहार से पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गोपाल नारायण सिंह उम्मीदवार बनाये गये हैं। विधान परिषद के लिये कर्नाटक में पूर्व मंत्री श्री बी सोमन्ना, महाराष्ट्र में श्री सुरजीत ठाकुर तथा बिहार में श्री अर्जुन सहनी को उम्मीदवार घोषित किया गया है।

देश को नई ऊचांइयों पर लेकर जाऊंगा : मोदी

0
0
will-take-india-up-to-new-hights-modi
देवानगेरे, 29 मई, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज कहा कि उनका एक सूत्री एजेंडा भारत को नयी ऊंचाईयों पर लेकर जाना है और वह कभी भी देश को गलत रास्ते पर लेकर नहीं जाएंगे। भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) के नेतृत्व वाली राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन(राजग) सरकार के दो वर्ष पूरे होने के जश्न के तौर पर यहां एक रैली को संबोधित करते हुये श्री मोदी ने कहा कि राजग सरकार के सत्ता में आने के दो वर्ष के भीतर जनता ने बदलाव देखा और लोगों को भरोसा है कि यह सरकार देश को आगे लेकर जा सकती है। उन्होंने कहा, “मुझे इससे शक्ति मिलती है और मेरा सपना तथा लक्ष्य देश को नई ऊचांइयों पर लेकर जाना है। हमारी नीयत साफ है।” उन्होंने कहा कि अगर उनकी सरकार ने ऐसा नहीं किया तो जनता उन्हें माफ नहीं करेगी। सरकार की विभिन्न उपलब्धियों का जिक्र करते हुये प्रधानमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार ने कृषि और ग्रामीण क्षेत्र के लिये बजट में बड़ी राशि का प्रावधान किया। अगर किसानों की जरुरतों को पूरा किया गया तो उनकी धरती सोना उगलेगी।

श्री मोदी ने कहा कि उनकी सरकार राज्यों की समस्याओं को सुनेगी और उनका हल निकालेगी। इस संबंध में उन्होंने सूखा प्रभावित राज्यों के मुख्यमंत्रियों से अलग-अलग की मुलाकात का जिक्र किया और कहा कि केन्द्र किसानों की तकलीफों को दूर करने के लिए हरसंभव प्रयास करेगा। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार किसानों के जीवन को बेहतर बनाने में सफल हुई है। उन्हाेंने कहा कि प्रधानमंत्री सिंचाई योजना, फसल बीमा योजना, मृदा स्वास्थ्य कार्ड, गन्ने से बनने वाले उत्पादों का उत्पादन सुनिश्चित करने के लिए एथेनॉल योजना, ई-बाजार योजना तथा कई अन्य योजनाएं इसका प्रमाण है। पूर्ववर्ती संप्रग सरकार पर निशाना साधते हुये उन्होंने कहा कि वह बड़े-बड़े कार्यक्रम और परियोजनाओं को हाथ में लेकर और देश को गलत राह पर ले जाकर वह पिछली सरकार की तरह अपराध नहीं करेंगे। उन्होंने कहा, “मैं उनकी तरह अपराध नहीं करुंगा। इन बड़ी परियोजनाओं से उन्हें काफी फायदा हुआ लेकिन देश को नहीं।” उन्होंने कहा कि उनकी सरकार ने विभिन्न दिशाओं में कई प्रगतिशील कार्यक्रम शुरु किये जो शायद दिखाई न दें लेकिन उससे देश का विकास होगा और लोगों को फायदा होगा। श्री मोदी ने कहा कि उनकी सरकार ने पिछले दो वर्षों में इतने विकास कार्य शुरु किये जितने पिछले 60 वर्ष के दौरान शुरु नहीं हुये। उन्होंने कहा कि देश के लोगों पर अनावश्यक कानूनों और विधेयकों का भार था और दो वर्ष के शासन के दौरान उन्होंने गैरजरूरी करीब 1200 कानूनों और विधेयकों को हटा दिया। कुछ कानून तो 100 या 150 साल पुराने थे। प्रधानमंत्री ने कहा कि भाजपा ने ‘कांग्रेस मुक्त भारत’ का नारा दिया था लेकिन लोगों ने इसे सच कर दिया। लोग संप्रग सरकार के कुशासन से परेशान हो गये थे इसलिये वे कांग्रेस से छुटकारा पाना चाहते थे।

श्री मोदी ने दावा किया कि न केवल कृषक समुदाय, बल्कि सभी लोगों को भाजपा के नेतृत्व वाली केन्द्र सरकार के दाे वर्ष के शासन से फायदा पहुंचा है। जनधन योजना से प्रत्येक गरीब परिवार का बैंक में खाता खुला जो एक बड़ी सफलता है। उन्होंने कहा कि उनके दो वर्ष के कार्यकाल में लोगों के बीच उनकी कार्यप्रणाली को लेकर भरोसा पैदा हुआ है। यहां तक कि नौकरशाह, जो पहले हिचकिचाते तथा नजरअंदाज किये जाते थे, अब सरकार की पहलों के साथ आगे बढ़ रहे है। उन्होंने रसोई गैस सब्सिडी छोड़ने की अपील का जिक्र करते हुये कहा कि 1.13 करोड़ परिवारों ने यह सब्सिडी छोड़ी ,जिसका फायदा गरीबों को मिला। यह सर्वश्रेष्ठ उदाहरण है कि देश बदलाव की राह पर है। प्रधानमंत्री ने कहा कि उनका सपना और लक्ष्य देश को नई ऊंचाइयों पर ले जाना है तथा वह इसे हासिल करने के लिए हरसंभव प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा, “यह हमारी प्रतिबद्धता है कि वर्ष 2022 तक देश के 75वें स्वतंत्रता दिवस पर हम सुनिश्चित करेंगे कि देश के किसानों की आमदनी दोगुनी हो जाए। मैं लोगों से अपील करता हूं कि वह हमारा साथ दें और इस लक्ष्य को हासिल करने की शक्ति दें।” श्री मोदी ने कहा कि ‘स्वच्छता अभियान’ को समाज के सभी वर्गों ने अपनाया और यह उनके स्वच्छ भारत के सपने की बड़ी सफलता है। उन्होंने कहा, “देश की कुल 1.25 अरब आबादी स्वच्छ देश चाहती है। वे चाहते हैं कि प्रत्येक गांव, कस्बा और शहर स्वच्छ हों और मंदिरों, मस्जिदों, गुरुद्वारों तथा चर्चों के आसपास कूड़ें का ढेर न हाे।” 

डब्ल्यूएचओ ने ओलंपिक स्थल के बदलाव की मांग को ठुकराया

0
0
who-refused-to-change-olympic-place
लंदन,29 मई, विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने दुनियाभर के 100 से अधिक चिकित्सा विशेषज्ञों ने खतरनाक जीका वायरस के बढ़ते दुष्प्रभावों को देखते हुये इस वर्ष ब्राजीली शहर रियो डी जेनेरियो में होने वाले ओलंपिक के आयोजन स्थल में बदलाव किये जाने की मांग को ठुकराते हुये कहा कि यह मेगा टूर्नामेंट अपने नियत स्थान पर ही होगा। 

चिकत्सा विशेषज्ञों ने जीका वायरस के खतरे के मद्देनजर ओलंपिक में भाग लेने आने वाले दुनियाभर के पर्यटकों और एथलीटों के लिये इसे गंभीर मानते हुये डब्ल्यूएचओ को पत्र लिखकर इसके आयोजन स्थल को बदलने की मांग की थी लेकिन संगठन ने एक बयान में कहा कि ओलंपिक खेलों को और कहीं ले जाने से जीका के प्रसार पर कोई बहुत अधिक प्रसार नहीं पड़ेगा। 

बयान में कहा गया कि यह विश्व के लगभग 60 से अधिक देशों में फैल चुका है अत: स्वास्थ्य कारणों से इसे और कहीं ले जाना इसका स्थाई समाधान नहीं है और जीका से निपटने के लिये सामूहिक प्रयास किये जाने की जरूरत है। बयान में कहा गया कि जीका के प्रसार पर लगातार नजर रखी जा रही है और फिलहाल ओलंपिक के आयोजन स्थल में बदलाव किये जाने की जरूरत नहीं है। यह अपने नियत स्थान पर ही आयोजित होगा। 
उल्लेखनीय है कि हाल ही में अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) ने कहा था कि जीका की वजह से ओलंपिक को कोई खतरा नहीं है और इसे रद्द किये जाने की जरूरत नहीं है। 

फ्रेंच ओपन : पेस-बोपन्ना क्वार्टरफाइनल में

0
0
paes-hingis-in-quarterfinal
पेरिस, 29 मई, दिग्गज भारतीय टेनिस खिलाड़ी लिएंडर पेस और रोहन बोपन्ना अपने अपने जोड़ीदारों के साथ जीत हासिल कर फ्रेंच ओपन टेनिस टूर्नामेंट के पुरुष युगल के क्वार्टरफाइनल में पहुंच गये हैं। पेस ने पुरुष युगल के अलावा स्विट्जरलैंड की मार्टिना हिंगिस के साथ मिश्रित युगल के अंतिम आठ में भी जगह बना ली है। आगामी 17 जून को 43 वर्ष के होने जा रहे पेस और पोलैंड के मार्टिन मत्कोवस्की की 16वीं सीड जोड़ी ने पुरुष युगल के तीसरे राउंड के मुकाबले में ब्रिटेन के जैमी मरे और ब्राजील के ब्रूनो सोरेस की चौथी सीड जोड़ी को कड़े संघर्ष में 7-6, 7-6 से पराजित किया। पेस और मत्कोवस्की ने दोनों सेट के टाईब्रेक क्रमश: 7-5 अौर 7-4 से जीते। पेस और मत्कोवस्की का क्वार्टरफाइनल में पूर्व नंबर एक आैर पांचवी सीड जोड़ी अमेरिका के ब्रायन बंधुओं बॉब और माइक से होगा। पुरुष युगल के तीसरे दौर के एक अन्य मुकाबले में बोपन्ना और रोमानिया के फ्लोरिन मेर्जिया की छठीं वरीयता प्राप्त जोड़ी ने अमेरिका के ब्रायन बेकर और न्यूजीलैंड के मार्कस डेनियल को कड़े संघर्ष में 6-2, 6-7, 6-1 से पराजित किया। बोपन्ना-मेर्जिया ने पहला सेट आसानी से जीत लिया लेकिन दूसरे सेट का टाईब्रेक 4-7 से गंवा बैठे। छठीं सीड जोड़ी ने फिर शानदार वापसी करते हुये निर्णायक सेट 6-1 से निपटा दिया।

पेस इससे पहले मार्टिना हिंगिस के साथ मिश्रित युगल के क्वार्टरफाइनल में भी पहुंच गये हैं। वर्ष 2015 में एक साथ तीन ग्रैंडस्लैम खिताब जीतने वाले गैर वरीय पेस और हिंगिस की जोड़ी ने दूसरे राउंड में चौथी वरीय कजाखस्तान की यारोस्लाव श्वेदोवा और रोमानिया के फ्लोरिन मेर्जिया की जोड़ी को एक घंटे 19 मिनट तक चले मुकाबले में 2-6, 7-5, 10-6 से पराजित कर क्वार्टरफाइनल में जगह बनाई। पेस और हिंगिस की शुरुआत अच्छी नहीं रही और दोनों ने बारिश से प्रभावित पहले सेट को गंवा दिया। पहला सेट गंवाने के बाद इंडो-स्विस जोड़ी ने दमदार वापसी करते हुए अगले दोनों सेट अपने नाम कर लिए। बारिश के कारण मैच कुछ देर के लिए प्रभावित हुआ। क्वार्टरफाइनल में पेस-हिंगिस की भिड़ंत अब हाओ चिंग चान-जेमी मरे तथा दारिया गवारिलोवा-जॉन पियर्स के बीच होने वाले मुकाबले की विजेता जोड़ी से होगी। 

रोनाल्डो के विजयी गोल से रियाल मैड्रिड 11वीं बार बना चैंपियन

0
0
madrid-champion
मिलान, 29 मई, स्टार खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो के विजयी गोल की बदौलत रियाल मैड्रिड ने बेहद ही रोमांचक फाइनल मुकाबले में एटलेटिको मैड्रिड को पेनल्टी शूट आउट में 5-3 से हराते हुये 11वीं बार चैंपियंस लीग का खिताबी ताज अपने नाम कर लिया। खिताबी मुकाबले में दोनों ही टीमों ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया। निर्धारित समय तक दोनों ही टीमें 1-1 से बराबरी पर रहीं जिसके बाद मुकाबला अतिरिक्त समय में चला गया। यहां भी मुकाबला बराबरी पर रहने से विजयी टीम का फैसला पेनल्टी शूटआउट में ही हो सका। पेनल्टी शूट आउट में एक समय स्कोर 3-3 की बराबरी के साथ रोमांचक दौर में पहुंच गया था। रियाल के कप्तान सर्जियो रामोस ने टीम की तरफ से चौथा गोल दागकर बढ़त 4-3 कर दिया जबकि एटलेटिको के युवान फ्रैन ने मौका गंवा दिया। रोनाल्डो ने इसके बाद बेहतरीन विजयी गोल दागते हुए अपनी टीम को 5-3 की बढ़त के साथ रोमांचक जीत भी दिला दी। इससे पहले मुकाबले में रियाल मैड्रिड के कप्तान सर्जियो रामोस ने 15 वें मिनट में ही पहला गोल दागकर अपनी टीम को 1-0 की बढ़त दिला दी। पिछड़ने के बाद से लगातार वापसी का प्रयास कर रही एटलेटिको टीम की तरफ से स्ट्राइकर एंटोनी ग्रीजमैन ने पेनल्टी पर गोल करने का सुनहरा मौका गंवा दिया लेकिन निर्धारित समय से दस मिनट पहले टीम ने आखिरकार बराबरी हासिल कर ली। 79वें मिनट में एटलेटिको के यानिक करासो ने एक बेहतरीन गोल दाग कर अपनी टीम को 1-1 की बराबरी दिला दी।

तीन बार फीफा के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी रहे रोनाल्डो ने इसके साथ ही 16 गोल दाग चैंपियंस लीग के लगातार चौथे सत्र में शीर्ष स्कोरर रहे। हालांकि वह 17 गोल के अपने ही रिकार्ड को तोड़ने से चूक गए जिसे उन्होंने दो साल पहले बनाया था। विजयी गोल दागने के बाद उन्होंने कहा “हम सब बहुत खुश हैं, फाइनल हमेशा ही मुश्किल होता है। हमारी टीम शानदार है और हमने बहुत त्याग किया है। यह काफी प्रभावी रहा। मुझे पता था कि मैं विजयी पेनल्टी गोल दागूंगा। मुझे खुद पर भरोसा था।” टीम के कोच जिनेदिन जिदान ने भी रोनाल्डो की तारीफों के पुल बांधते हुए कहा “रोनाल्डो ने हमें जीत दिलाई। वह शानदार खिलाड़ी हैं जो संघर्ष करते हैं। मैदान पर उनकी दौड़ बेहतरीन है। वह हमेशा टीम के साथी खिलाड़ियों की मदद करते हैं।” जिदान बतौर खिलाड़ी या कोच चैंपियंस लीग जीतने वाले सातवें फुटबालर बन गये हैं। उन्होंने कहा “हमने बहुत मेहनत की। टीम की सफलता का राज मेहनत और सिर्फ मेहनत ही है। कड़ी मेहनत में मेरा पूरा विश्वास है। मेहनत ही सबसे महत्वपूर्ण है और सभी खिलाड़ियों ने अपना काम बखूबी किया। टीम के कई खिलाड़ियों को शारीरिक चोट लगी लेकिन यह आम बात है। मानसिक तौर पर भी बहुत दबाव रहता है लेकिन आपको उससे लड़ना पड़ता है। हमने कड़ी मेहनत की और जब चैंपियंस लीग जैसी बड़ी सफलता मिलती है तो यह प्रशंसकों और स्टाफ के लिये बहुत मायने रखती है।” रियाल मैड्रिड के फरवर्ड गारेथ बेल ने कहा “जीत की यह खुशी शानदार है। हमने दिखा दिया कि हम क्या हैं और किस चीज के बने हैं। इस अहसास को शब्दों में बयान नहीं किया जा सकता है। यह फाइनल था जिसे आपको जीतना ही है। हमने अपना सबकुछ लगा दिया और हम इस जीत के हकदार थे।” 

डिस्कस थ्रो में सीमा पुनिया ने हासिल किया रियो का टिकट

0
0
seema-punia-get-rio-ticket
कैलिफोर्निया, 29 मई, एशियाई खेलों की स्वर्ण पदक विजेता सीमा पूनिया ने रविवार को हुये डिस्कस थ्रो प्रतियोगिता में स्वर्ण हासिल कर रियो ओलंपिक के लिए क्वालिफाई कर लिया। हरियाणा की 32 वर्षीय एथलीट पूनिया ने यहां चल रहे यंग थ्रोअर्स क्लासिक में स्वर्ण पदक जीतकर रियो के लिए टिकट हासिल कर लिया। ओलिंपिक में क्वालिफाई करने के लिए 61 मीटर दूर डिस्कस फेंकना था और पूनिया ने 62.62 मीटर दूर डिस्कस फेंक कर ज़रुरी मानदंड हासिल कर लिया। पूनिया इससे पहले दो बार 2004 और 2012 में हुये ओलंपिक खेलों में भारत का प्रतिनिधित्व कर चुकी हैं। इसके अलावा वह वर्ष 2006 के मेलबोर्न राष्ट्रमंडल खेलों में रजत पदक भी जीत चुकी है। पूनिया ने 2014 में हुये एशियाई खेलों में भी स्वर्ण पदक जीता था। अब वह खेल मंत्रालय के टारगेट ओलंपिक पोडियम योजना के तहत प्रशिक्षण के लिये अमेरिका जाएंगी।

जेठमलानी के लिए राजद से राज्यसभा जाना खुशी की बात

0
0
ramjethmalani-happy-to-be-rjd-mp
पटना 29 मई, पूर्व केन्द्रीय मंत्री और जाने-माने अधिवक्ता राम जेठमलानी ने बिहार में सत्तारूढ़ महागठबंधन के बड़े घटक राष्ट्रीय जनता दल (राजद) से राज्यसभा भेजे जाने को अपने लिए बेहद खुशी की बात बताया । श्री लालू प्रसाद यादव के नेतृत्व वाले राजद से राज्यसभा उम्मीदवार के तौर पर नामांकन दाखिल करने आये श्री जेठमलानी ने आज यहां पत्रकारों से बातचीत में कहा कि राजद से राज्यसभा जाना उनके लिए बेहद खुशी की बात है । उन्होंने बिहार में जंगलराज के संबंध में पूछे गये एक सवाल के जवाब में कहा कि ..चिंता की कोई बात नहीं ,मैं अब यहां हूं ,सबकुछ ठीक हो जायेगा..। पूर्व केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि यह सभी को मालूम है कि वह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के बड़े मददगार रहे है। उन्होंने कहा कि श्री मोदी देश के लोगों से किये गये वादे को नहीं निभा रहे है । श्री जेठमलानी कल राज्यसभा के लिए नामांकन पत्र दाखिल करेंगे । राज्यसभा की पांच सीटों के होने वाले द्विवार्षिक चुनाव के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने का कल ही अंतिम दिन भी है ।

भोजपुरी फिल्मों में बढ़ रही अश्लीलता पर नीतीश ने जतायी चिंता

0
0
nitish-concer-to-bhojpuri-songs
पटना,29 मई, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भोजपुरी फिल्मों में बढ़ती अश्लीलता पर चिंता जतायी है और कहा है कि भोजपुरी सिनेमा से जुड़े लोगों को इस ओर ध्यान देना चाहिए । श्री कुमार के साथ बिहार में फिल्म उद्योग के विकास,सब्सिडी जैसे मुद्दे,अच्छी फिल्म को कर मुक्त करने और राज्य सरकार द्वारा फिल्म विकास में आर्थिक सहयोग करने के विषयों पर वरिष्ठ पत्रकार श्रीवर्द्धन त्रिवेदी,पूर्व सांसद एवं चौथी दुनिया के प्रधान संपादक संतोष भारतीय,निर्माता-निर्देशक एवं संगीतकार दुष्यंत और अभिनेता-निर्देशक निखिल राज ने आज यहां चर्चा की । बैठक में बिहार की क्षेत्रीय फिल्मों के विकास पर बल दिया गया और श्री कुमार ने सरकार की ओर से हर सम्भव मदद का आश्ववासन दिया। मुख्यमंत्री ने कहा कि बिहार में फिल्म उद्योग का विकास होना चाहिए। भोजपुरी फिल्म “देख के” निर्देशक निखिल राज और निर्माता श्री वर्द्धन त्रिवेदी ने श्री कुमार से फिल्म को करमुक्त करने की मांग की और 19 जून को फिल्म के प्रीमियर पर आने का न्यौता भी दिया। श्री वर्द्धन त्रिवेदी ने बताया कि मुख्यमंत्री बिहार में कला और कलाकारों को लेकर अत्यंत संवेदनशील और कला की प्रसार को लेकर काफी गंभीर है ।

समाज को सशक्त और मजबूत बना सकते हैं शिक्षक: प्रणव

0
0
teacher-will-make-strong-nation-pranab
नयी दिल्ली, 29 मई, राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी ने आज कहा कि निपुण और प्रेरित शिक्षक सामूहिक प्रयासों से सशक्त और मजबूत समाज बना सकते है। श्री मुखर्जी ने यहां राष्ट्रपति भवन में एक समारोह में 2016 के लिए मालती ज्ञानपीठ पुरस्कार देते हुये कहा, “शिक्षा सही मायनों में एक रसायन विद्या है जो भारत को स्वर्ण काल में ले जा सकती है। इस आकांशा को पूरा करने के लिए हमें ‘सभी के लिए शिक्षा और शिक्षा के लिए सभी’ के सिद्धांत पर आगे बढ़ना चाहिये।” उन्होंने कहा कि वैदिक काल से लेकर आधुनिक काल तक भारत में ‘गुरु-शिष्य परंपरा’ रही है। शिक्षा देने वाले गुरु आज भी मौजूद है। राष्ट्रपति ने उन्हें प्रेरित शिक्षक बताया जो छात्रों को जिज्ञासु बनने और ज्ञान के नए रास्ते खोजने के लिए प्रेरित करते हैं। यहां जारी एक आधिकारिक बयान के अनुसार इस मौके पर केन्द्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री मेनका गांधी, दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, पंजाब के ग्रामीण विकास और ग्राम पंचायत मंत्री एस एस मालुका तथा पंजाब के शिक्षा मंत्री डॉ. डी एस चीमा मौजूद रहे। 

पीडीएफ की तेवरों से हरीश रावत सरकार मुश्किल में

0
0
harish-rawat-in-trouble-for-rs-election
देहरादून, 29 मई, उत्तराखंड से राज्यसभा की जुलाई में रिक्त होने जा रही सीट के चुनाव में पीडीएफ ने भी अपना उम्मीदवार मैदान में उतारने का निर्णय लिया है। पीडीएफ ने कैबिनेट मंत्री दिनेश घनै को अपना प्रत्याशी घोषित किया है। पीडीएफ के बदले तेवरों ने हरीश रावत सरकार को मुश्किल में डाल दिया है। पीडीएफ के इस कदम से मुख्यमंत्री हरीश रावत व कांग्रेस सकते में हैं। भाजपा दूर से यह सियासी तमाशा देख रही है। पीडीएफ के इस कदम को मंत्रिमंडल में रिक्त दो पदों समेत कुछ सरकारी ओहदों को लेकर दबाव की रणनीति भी माना जा रहा है। 

उत्तराखंड में राज्यसभा की रिक्त हो रही सीट का चुनाव रोचक दौर में पहुंच गया है। सत्तारूढ़ कांग्रेस पार्टी ने जहां गत दिवस पूर्व सांसद प्रदीप टम्टा को अपना प्रत्याशी घोषित कर दिया, वहीं राज्य की कांग्रेस सरकार को चार सालों से समर्थन देते आ रहे पीडीएफ ने भी देर रात राज्यसभा चुनाव के लिए उम्मीदवार घोषित कर दिया। 
कैबिनेट मंत्री हरीश चंद्र दुर्गापाल के आवास पर हुई बैठक में पीडीएफ ने यह फैसला लिया। राज्यसभा चुनाव के लिए उम्मीदवार की घाेषणा करने से पहले कांग्रेस ने पीडीएफ को विश्वास में नहीं लिया, जबकि पीडीएफ पहले से ही राज्यसभा चुनाव में प्रत्याशी उतारने की घोषणा कर चुका था। बहरहाल, पीडीएफ पहले राज्यसभा चुनाव के लिए कांग्रेस से ही समर्थन मांगेगा। हरीश रावत सरकार पीडीएफ के छह विधायकों के समर्थन की बैसाखी पर ही टिकी है। ऐसे में पीडीएफ के ताजा तेवरों से रावत सरकार मुश्किल में खड़ी नजर आ रही है। माना जा रहा है कि कांग्रेस व पीडीएफ के बीच बने इस गतिरोध के मामले में इन शर्तों पर भी बात सुलझने के आसार बन सकते हैं। उधर, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट का कहना है कि यदि पीडीएफ भाजपा से समर्थन मांगता है, तो उस पर विचार किया जाएगा।

मोदी को कांग्रेस के वापसी करने के इतिहास को भूलना नहीं चाहिये : शरद पवार

0
0
modi-dont-forget-congress-history-sharad-pawar
ठाणे, 29 मई,  राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी (राकांपा) प्रमुख शरद पवार ने आज कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को यह याद रखना चाहिये कि भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) के छोटे से कार्यकाल के बाद वापसी करने का कांग्रेस का इतिहास रहा है। महाराष्ट्र विधान परिषद के तीन जून को होने वाले चुनाव में पार्टी प्रत्याशी वसंत दावखरे के लिए चुनाव प्रचार करते हुये श्री पवार ने केन्द्र सरकार पर निशाना साधा और कहा कि श्री मोदी दावा कर रहे हैं कि देश की सभी समस्याएं अब सुलझ गई है। विश्व में भारत की उपयोगिता बढ़ गई है। वह कांग्रेस मुक्त भारत चाहते है लेकिन उन्हें एक बार फिर से यह देखना चाहिये कि देश को गांधी-नेहरु के विचाराें से ही आजादी मिली। इनके विचाराें से ही देश को मजबूत और एक साथ रखा जा सका। श्री पवार ने कहा कि देश में पहले भी कांग्रेस सत्ता से बाहर हो चुकी है लेकिन उसने कुछ वर्ष के भीतर ही वापसी की। श्री मोदी को यह नहीं भूलना चाहिये। 

विराट का टूटा सपना, हैदराबाद बना नया चैंपियन

0
0
hyderabad-won-ipl-2016
बेंगलुरु, 29 मई, करिश्माई बल्लेबाज विराट काेहली का रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु काे आईपीएल का चैंपियन बनाने का सपना एक बार फिर टूट गया और सनराइजर्स हैदराबाद ने बेंगलुरु की तूफानी शुरुआत के बावजूद गजब की वापसी करते हुये रविवार को एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में आठ रन की रोमांचक जीत के साथ इतिहास रचते हुये आईपीएल-9 का चैंपियन बनने का गौरव हासिल कर लिया। क्रिस गेल (76) और विराट (54) ने हैदराबाद के सात विकेट पर 208 रन के स्कोर का तूफानी अंदाज में पीछा करते हुये पहले विकेट के लिये 114 रन की जबर्दस्त आेपनिंग साझेदारी कर डाली लेकिन इस साझेदारी के टूटने और विराट के 13वें ओवर में आउट होने के बाद बेंगलुरु की उम्मीदें धीरे-धीरे धूमिल होती चली गयीं। रही-सही कसर एबी डीविलियर्स मात्र पांच रन पर आउट होने ने पूरी कर दीं। बेंगलुरु ने लक्ष्य तक पहुंचने की तमाम कोशिश की लेकिन हैदराबाद के गेंदबाजों खासतौर पर बेन कटिंग ने सटीक प्रदर्शन करते हुये अाईपीएल-9 का खिताब हैदराबाद की झोली में डाल दिया। बेंगलुरु की टीम सात विकेट पर 200 रन ही बना सकी। बेंगलुरु की पारी की आखिरी गेंद फेंके जाने के बाद हैदराबाद के खिलाड़ी आईपीएल-9 का नया चैंपियन बनने की खुशी में जश्न मनाने लगे। फाइनल हर लिहाज से खिताबी मुकाबले जैसा रहा और इसमें ऐसा नाटकीय उतार चढ़ाव भरा रोमांच देखने को मिला कि स्टेडियम मेें बैठे 35 हजार दर्शक दांतों तले उंगलियां दबाते रह गये।

गेल की मात्र 38 गेंदों में चार चौकों और आठ छक्कों से सजी 76 रन की तूफानी पारी और विराट की 35 गेंदों में पांच चौकों और दो छक्कों से बनी 54 रन की पारी बेकार चली गयी। बेंगलुरु की टीम 2009 और 2011 में भी फाइनल हारी थी और 2016 में भी उसे उप विजेता रहकर संतोष करना पड़ा। हैदराबाद का 208 रन का विशाल स्कोर और कटिंग के आखिरी ओवर में मारे गये 24 रन अंतत: बेंगलुरु की उम्मीदों पर भारी पड़ गये। गेल और विराट जब क्रीज पर थे तो ऐसा लग रहा था कि बेंगलुरु यह मुकाबला आसानी से जीत जायेगा। गेल ने अपने 50 रन मात्र 25 गेंदों में तीन चौकों और पांच छक्कों की मदद से पूरे कर लिये लेकिन कटिंग ने गेल को बिपुल शर्मा के हाथों कैच करा दिया और कुछ देर बाद विराट बायें हाथ के तेज गेंदबाज बरिंदर शरण की गेंद पर बोल्ड हो गये। एबी डी को बिपुल ने मोएसिस हेनरिक्स के हाथों कैच कराया जबकि लोकेश राहुल (11) को कटिंग ने बोल्ड कर दिया। शेन वॉटसन बेंगलुरु की आखिरी उम्मीद थे लेकिन वह भी 11 रन बनाने के बाद मुस्ताफिजुर रहमान की गेंद पर मोएसिस हेनरिक्स को कैच दे गये। स्टुअर्ट बिन्नी नौ रन और क्रिस जार्डन तीन रन बनाकर रन आउट हो गये। सचिन बेबी 18 रन बनाकर नाबाद रहे लेकिन आखिर में रन गति इतनी ज्यादा हो चुकी थी कि उस तक पहुंचना बेंगलुरु के बस की बात नहीं रही। बेंगलुरु को आखिरी ओवर में जीत के लिये 18 रन चाहिये थे और नौ रन ही बन पाये। हैदराबाद के खिलाड़ियों ने आखिरी गेंद फेंके जाने से पहले ही जश्न मनाना शुरू कर दिया था और चैंपियन बनते ही कप्तान वार्नर और तमाम खिलाड़ियों ने एक दूसरे को गले लगाकर बधाई दी। कटिंग ने 35 रन पर दो विकेट, शरण ने 41 रन पर एक विकेट, रहमान ने 35 रन पर एक विकेट और बिपुल ने 17 रन पर एक विकेट लिया जबकि पर्पल कैप जीतने वाले भुवनेश्वर कुमार ने चार ओवर में मात्र 25 रन दिये। 

इससे पहले हैदराबाद ने कप्तान डेविड वार्नर (69), युवराज सिंह (38) और बेन कटिंग (नाबाद 39) की आतिशी पारियों से सात विकेट पर 208 रन का विशाल स्कोर बनाया जो मैच विजयी साबित हुआ। वार्नर ने 38 गेंदों की पारी में आठ चौके और तीन छक्के लगाये। युवराज ने 23 गेंदों में चार चौके और दो छक्के मारे जबकि कटिंग ने मात्र 15 गेंदों में तीन चौके और चार छक्के लगाये। हैदराबाद ने अंतिम पांच ओवरों में 68 रन बटोरे। कटिंग ने आखिरी ओवर में शेन वॉटसन की गेंदों पर एक चौका और तीन छक्के उड़ाते हुये कुल 24 रन ठोक डाले। कटिंग ने वॉटसन की दूसरी गेंद पर 117 मीटर लंबा छक्का मारा जो एम चिन्नास्वामी स्टेडियम की छत को पार करता हुआ स्टेडियम से बाहर जा गिरा। इससे पूर्व पहली गेंद पर चौका लगा था। कटिंग ने तीसरी गेंद पर छक्का मारा और फिर आखिरी गेंद पर भी छक्का जड़ दिया। हैदराबाद ने पहले दस ओवर में 97 रन बनाये थे और अगले दस ओवर में 111 रन ठोक डाले। हैदराबाद ने इस तरह किसी आईपीएल फाइनल का सबसे बड़ा स्कोर बना डाला। हैदराबाद की पारी में कुल दस छक्के और 20 चौके लगे। 

हैदराबाद के कप्तान वार्नर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। वार्नर ने शिखर धवन (28) के साथ पहले विकेट के लिये 63 रन की मजबूत साझेदारी की। जबर्दस्त फार्म में खेल रहे वार्नर ने अपना तूफानी प्रदर्शन जारी रखते हुये मात्र 24 गेंदों में अर्धशतक ठोक डाला। इस दौरान उन्होंने पांच चौके और तीन छक्के लगाये। धवन 25 गेंदों में तीन चौकों और एक छक्के की मदद से 28 रन बनाने के बाद लेग स्पिनर युजवेन्द्र चहल का शिकार बने। मोएसिस हेनरिक्स चार रन बनाकर जब क्रिस जार्डन की गेंद पर जब आउट हुये तो हैदराबाद का स्कोर 97 रन पहुंच चुका था। वार्नर और युवराज ने तीसरे विकेट के लिये 28 रन की साझेदारी की। वार्नर 69 रन बनाने के बाद टीम के 125 के स्कोर पर आउट हुये। अपनी पारी के दौरान वार्नर ने आईपीएल में 800 रन पूरे कर लिये और बेंगलुरु के कप्तान विराट कोहली के बाद यह उपलब्धि हासिल करने वाले वह दूसरे बल्लेबाज बन गये। वार्नर के इस आईपीएल में कुल 848 रन हो गये। वार्नर का विकेट गिरने के बाद दीपक हुड्डा 147 के स्कोर पर, युवराज 148 पर, नमन ओझा 158 पर और बिपुल शर्मा 174 के टीम स्कोर पर आउट हुये। हुड्डा ने तीन, ओझा ने सात और बिपुल ने पांच रन बनाये। 19वें ओवर की चौथी गेंद पर स्कोर 174 रन था लेकिन इसके बाद कटिंग ने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी की और टीम को 208 तक पहुंचा दिया। युवराज ने कुछ बेहतरीन शॉट लगाये अौर जार्डन तथा चहल की गेंदों पर दो छक्के जड़े। हैदराबाद की पारी को फिनिशिंग टच दिया कटिंग ने, जिनके जोरदार प्रहारों की बदाैलत हैदराबाद ने आखिरी आठ गेंदों पर 29 रन बटोर डाले। वाॅटसन चार ओवर में 61 रन लुटाकर सबसे महंगे साबित हुये। क्रिस जार्डन ने चार ओवर में 45 रन पर तीन विकेट, श्रीनाथ अरविंद ने चार ओवर में 30 रन पर दो विकेट और चहल ने चार ओवर में 35 रन पर एक विकेट लिया। 

रतलाम जिला अस्पताल में पत्रकार प्रायवेट वार्ड बनाने का निर्णय : श्री शारदा

0
0
new-ward-in-ratlam-for-journalist
रतलाम, दिनांक २९ मई २०१६ : एम.पी.वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन रतलाम जिला इकाई का पत्रकार सम्मेलन दिनांक २९ मई २०१६ रविवार को प्रात: १० बजे से होटल बालाजी सेंट्रल पर आयोजित हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ मॉ सरस्वती के चरणो पुष्प अर्पित कर दीप प्रज्जवलन कर किया गया इसके पश्चात जिले के सभी तहसीलो से आए पदाधिकारी एवं सदस्यो द्वारा अतिथीयो का स्वागत पुष्पमाला से किया गया। तथा स्मृति चिन्ह भेंट किया गया।  स्वागत भाषण यूनियन के जिला अध्यक्ष राकेश सोनी द्वारा किया गया। कार्यक्रम में यूनियन के प्रांतीय अध्यक्ष राधावल्लभ जी शारदा ने संबोधित करते हुए कहा की यूनियन के सदस्य की समस्या के लिये यूनियन के सभी पदाधिकारी हमेशा तैयार है , शारदा जी ने पत्रकारो के लिये जिला अस्पताल में पत्रकार प्रायवेट वार्ड बनाने के अभियान पर जोर दिया और बताया की भोपाल तथा बैतूल जिला अस्पताल में पत्रकार प्रायवेट वार्ड सांसद निधी से बनाया जा चुका है। और सम्पूर्ण मध्यप्रदेश मे इस अभियान में तेजी लाई जा रही है और शीघ्र ही म.प्र. के सभी जिलो में इसे लागु किया जायेगा। शारदा जी ने बताया कि जनसम्पर्क विभाग द्वारा पत्रकारो को बिमारी के समय आर्थिक मदद भी दि जाती है तथा तहसील स्तरीय अधिमान्यता भी दी जाती है , सरकार ने पीछले वर्ष पत्रकारो के लिये बिमा योजना लागू की गई। हमारी सरकार से मांग है ये बिमा योजना सिर्फ अधिमान्य पत्रकारो के साथ साथ समस्त पत्रकारो के लिये कि जाये। सरकार ने जो बिमा योजना लागू की है उसका लाभ ७० वर्ष की उम्र तक के पत्रकारो को ही मिलता है , ७० वर्ष से अधिक उम्र के पत्रकार है। यूनियन ने मुख्यमंत्री से मांग की है पत्रकारो को मिलने वाली श्रद्वानिधी को ५००० से बढाकर १५००० रूपये किया जाये।
विशेष अतिथी अति पुलिस अधीक्षक डॉ प्रशांत चौेबे ने बताया कि जिले में पत्रकारो और पुलिस प्रशासन के तालमेल से कानून व्यवस्था सुचारू रूप कार्य किया जा रहा है। चौबे जी ने कहा की पत्रकार देश तथा समाज के विकास मे विशेष योग्दान निभाता है पत्रकारो को लक्ष्य के साथ कार्यरत रहना होगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथी विधायक चैतन जी काश्यप ने कहा की भारत सरकार पत्रकारो के लिए योजनाएॅ बना रही है। काश्यप जी ने पत्रकार बीमा योजना के बारे मे बताया और आश्वासन दिया कि पत्रकारो की हर समस्या के समाधान के लिये तत्पर रहेंगे। कार्यक्रम के अध्यक्षता कर रहे वरिष्ठ पत्रकार तुषार जी कोठारी ने कहा की पत्रकारो की समस्याओ का त्वरित निदान होना चाहिये। पत्रकारो के लिये योजनाए बननी चाहिये, इसी अवसर में सामुहिक रूप से निर्णय लिया गया कि रतलाम जिला चिकित्सालय में सांसद, विधायक एवं जनसहयोग निधी से पत्रकार प्रायवेट वार्ड बनाया जाए। सम्मेलन में मुख्य अतिथी नगर विधायक चेतन जी काश्यप , विशेष अतिथी यूनियन के प्रांतीय अध्यक्ष श्री राधावल्लभ शारदा , जिले के अति. पुलिस अधीक्षक डॉ प्रशांत चौबे , यूनियन के रायसेन जिला अध्यक्ष जगदीश जी जोशी , कार्यक्रम की अध्यक्षता तुषार कोठारी संपादक ईखबर टुडे ने की। कार्यक्रम का संचालन यूनियन के रतलाम जिला उपाध्यक्ष हिमांशु जोशी ने किया तथा आभार हर्ष दशोत्तर ने माना। कार्यक्रम उपरांत अतिथीयो एवं उपस्थित सभी सदस्यो ने एकसाथ भोजन ग्रहण किया।

सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर (30 मई)

0
0
मलेरिया निरोधक गतिविधियों का क्रियान्वयन

आगामी जून माह को मलेरिया निरोधक माह के रूप में मनाया जाएगा। इसके लिए सम्पूर्ण जून माह में जगह-जगह मलेरिया, डेंगू, चिकिनगुनिया की रोकथाम के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। आमजनों को प्रदर्शनी, प्रचार-प्रसार एवं रथ के माध्यम से मलेरिया, डेंगू और चिकिनगुनिया के कारण, बचाव, रोकथाम और पीड़ितों की रक्तपट्टिका लेने और रोगोपचार की दवाईयां निःशुल्क मुहैया कराई जाएगी। 

जिला स्तरीय स्नेह सरोकार सम्मेलन संपन्न

शासकीय आवासीय खेलकूद संस्थान सीहोर में आज जिला स्तरीय स्नेह सरोकार सम्मेलन का आयोजन संपन्न हुआ। सम्मेलन में कलेक्टर डाॅ. सुदाम खाडे, ए.डी.एम. श्री केदार सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, जिला पंचायत सदस्य, प्राचार्य श्री आलोक शर्मा एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री राजीव सिंह सहित जिले के समस्त परियोजना अधिकारी, पर्यवेक्षक आॅंगवाडी कार्यकर्ता उपस्थित थे। सम्मेलन में कलेक्टर डाॅ. सुदाम खाडे द्वारा स्नेहसरोकार अन्तर्गत बच्चों को गोद लेने वाले पालकों, आॅंगनवाडी केंद्रों को सामग्री प्रदाय करने वाले व्यक्तियों को प्रतिकात्मक रूप से सम्मानित किया। इस के साथ ही शेष बचे लोगांे को परियोजना स्तर एवं सेक्टर स्तर पर सम्मानित किया जावेगा। कलेक्टर डाॅ. खाडे ने जिले के सभी अधिकारियों को एक-एक अतिकुपोषित बच्चा सुपोषित होने तक गोद लेने का संकल्प दिलाया व जनप्रतिनिधियो, पत्रकारों जिला पंचायत सदस्यों /जनपद पंचायत सदस्यों व सरपंचो से भी एक-एक कुपोषित बच्चा गोद लेने की अपील की है। श्री राजीव सिंह जिला कार्यक्रम अधिकारी ने अंत में आभार व्यक्त किया ।

इछावर की दुधलई तथा बरखेडाकुर्मी की महिला सरपंचों ने किया ग्राम पंचायत को ओडीएफ
  • दुधलई में 141 तथा बरखेडाकुर्मी में 279 शेष शौचालय निर्माण कर की ओडीएफ की घोषणा
sehore news
जनपद पंचायत इछावर की ग्राम पंचायत दुधलई की सरपंच श्रीमति चिंताबाई तथा बरखेडा कुर्मी की सरपंच श्रीमति मीना पाॅलीवाल ने आज दिनांक 30.05.2016 को ग्राम पंचायत के खुले में शौचमुक्त होने पर कार्यक्रम आयोजित कर ओडीएफ की घोषणा की। ग्राम पंचायत बरखेडाकुर्मी में जिले के कलेक्टर डाॅ0 सुदाम खाडे, इछावर के एस डी एम एवं प्रशिक्षु आईएएस श्री लोकेश जांगीड, जिला समन्वयक स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) श्री विकास वाघाडे़, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत श्री संजीत श्रीवास्तव, सरपंच श्रीमति मीना पाॅलीवाल, सचिव श्री माखनसिंह एवं प्रेरक सुश्री मीना ठाकुर के साथ निगरानी समिति एवं गुडमाॅर्निग टीम के सदस्य तथा स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं ग्रामवासियों ने कार्यक्रम आयोजित कर गौरव यात्रा निकालते हुऐ ओडीएफ होने की घोषणा की। ग्राम पंचायत दुधलई में अध्यक्ष जनपद पंचायत इछावर श्री ओ पी वर्मा, श्री विकास वाघाडे़, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत श्री संजीत श्रीवास्तव, सरपंच श्रीमति चिंताबाई, सचिव अजबसिंह, सामुदायिक उत्प्रेरक श्री जवाहरलाल बामनिया के साथ ग्रामवासियों ने गौरव यात्रा निकालकर ग्राम पंचायत को खुले मंे शौच से मुक्त होने पर उत्सव मनाया।  ग्राम पंचायत दुधलई के नवनियुक्त सामुदायिक उत्प्रेरक श्री जवाहरलाल बामनिया तथा ग्राम पंचायत बरखेडाकुर्मी की उत्प्रेरक मीना ठाकुर ने क्रमशः 141 तथा 279 शेष बचे शौचालयों के निर्माण के लिये ग्राम पंचायत की सरपंच एवं निगरानी समिति के सदस्यों के साथ मिलकर ग्रामवासियों को प्रेरित करते हुऐ उपलब्धि हासिल की। 

आर्ट काॅलेज में लम्बे दिनों से चल रहे आन्दोलन पर राजभवन की चुप्पी से आक्रोश,

0
0
  • पटना वि॰वि॰ कुलपति व पटना आर्ट काॅलेज प्रभारी प्राचार्य की बर्खास्तगी एवं छात्रों के पूर्णतः निलंबन वापसी की माँग तक अनशन जारी

art-college-patna-protest-continue
पटना: पटना आर्ट काॅलेज में अनिश्चितकालीन अनशन के 19वें दिन एवं जारी आंदोलन के 22वें दिन काॅलेज परिसर में संवाददाता सम्मेलन आयोजित किया गया। लम्बे दिनों से जारी आंदोलन पर राजभवन की चुप्पी पर आक्रोश व्यक्त करते हुए कल 31 मई को राजभवन मार्च की जानकारी दी। ए॰आई॰एस॰एफ॰, आइसा, जनअधिकार छात्र परिषद, ए॰सी॰एस॰एफ॰ और दिशा के बैनर तले आहुत राजभवन मार्च में कल सूबे के विभिन्न हिस्सों से छात्र-छात्राएँ शामिल होंगे। छात्रों पर गोली चलवाने वाले पटना वि॰वि॰ कुलपति एवं व्यभिचारी पटना आर्ट काॅलेज के प्रभारी प्राचार्य की बर्खास्तगी, छात्रों के पूर्णतः निलम्बन वापसी और छात्रों पर गोली चलाने वाले की गिरफ्तारी की माँग को लेकर राजभवन मार्च होगा। इन्हीं सवालों को लेकर आज 19वें दिन भी अनशन जारी रहा।
संवाददाता सम्मेलन में मौजूद ए॰आई॰एस॰एफ॰ के राज्य सचिव सुशील कुमार, आइसा के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य निखिल, जन अधिकार छात्र परिषद के प्रदेश महासचिव आजाद चांद, ए॰सी॰एस॰एफ॰ के अध्यक्ष गौरव कुमार, दिशा के विवेक कुमार ने कहा कि 28 दिनों से जारी छात्रों के आन्दोलन पर राजभवन संवेदनशील बना हुआ है। राजभवन में छात्रों को दिए गए पत्र को रद्दी की टोकड़ी में फेंक दी गई। काॅलेज प्रभारी प्राचार्य जिन पर छात्रों के साथ छेड़खानी, भ्रष्टाचार, अयोग्यता जैसे गम्भीर आरोप लगे हुए हैं। उनपर कुलपति कुछ भी कर पाने में अक्षम है। यहाँ तक कि प्रभारी प्राचार्य चन्द्रभूषण श्रीवास्तव छात्रों की बनाई और पहले से मौजूद दुर्लभ कलाकृतियों को राज्य के मुख्य सचिव को भेंट करते हैं और यह धौंस दिखाते हैं कि कोई मेरा कुछ बिगाड़ नहीं सकता। छात्रों की बात सुनने की जहमत कुलपति तो नहीं उठाते हैं लेकिन छात्रों पर गोली जरूर चलवाते हैं जिसमें किसी भी छात्र व छात्रा की जान जा सकती थी। छात्रों की पूर्णतः निलंबन की वापसी अभी तक नहीं की गई है। ऐसी स्थिति मंे कुलाधिपति सह राज्यपाल से उम्मीद है कि वे हस्तक्षेप करेंगे। छात्र नेताओं ने कहा कि विश्वविद्यालय द्वारा बनाए गए जाँच समिति के सामने पेश न होकर प्रभारी प्राचार्य ठेंगा दिखाते हैं। फर्जी हस्ताक्षर व पुराना वीडियो देकर जाँच समिति को बरगलाने की कोशिश कर रहे हैं। ऐसे हालात में छात्र समुदाय अपने माँगों की पूर्ति तक आंदोलन को जारी रखेंगे।

अनशनकारी छात्रों के समर्थन में इप्टा के राष्ट्रीय महासचिव राकेश, इप्टा के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य विनीत तिवारी एवं बिहार इप्टा के महासचिव तनवीर अख्तर ने आज पटना आर्ट काॅलेज पहुँच आंदोलन के साथ एकजुटता पेश किया। इस मौके पर समकालीन समय में कला के समक्ष चुनौतियों एवं प्रतिरोध के कला की भूमिका विषय पर परिचर्चा मंे बतौर मुख्य वक्ता बोलते हुए इप्टा के राष्ट्रीय महासचिव ने कहा कि प्रतिरोध की संस्कृति की लौ छात्र समुदाय ने फिर ज॰एन॰यू॰ या फिर एच॰सी॰यू॰ या फिर पटना आर्ट काॅलेज हर जगह मशाल छात्र समुदाय संघर्षरत है। संवाददाता सम्मेलन के मौके पर ए॰आई॰एस॰एफ॰ के अभिषेक आनंद, राजकुमार, आइसा के संतोष आर्या, रिंचो, मोनिका कुमारी, दिशा से श्वेता कुमारी, तलत, लवली कुमारी, राजीव, नीतेश, अंकित सहित दर्जनों छात्र-छात्राएँ मौजूद थे।

विश्व तंबाकूरोधी दिवस मनाया

0
0
world-tobacco-day-celebrate
नोएडाः फोर्टिस हाॅस्पिटल, नोएडा ने विष्व तंबाकूरोधी दिवस के मौके पर तंबाकू के सेवन से हुए कैंसर को मात देने वाले दो मरीजों को मीडिया के सम्मुख पेश किया। इस काॅन्फ्रेंस का नेतृत्व डाॅ. गगन सैनी, वरिष्ठ सलाहकार, रेडिएशन आॅन्कोलाॅजी विभाग, कैंसर थेरेपी सेंटर, फोर्टिस हाॅस्पिटल, नोएडा ने किया। 66 साल के अजब सिंह कई वर्षों से धूम्रपान करते थे। गर्दन के दाएं हिस्से में सूजन व गले के कैंसर से पीड़ित थे। मरीज की सर्जरी की गई जिसके बाद कीमोथेरेपी के साथ इमेज गाइडेड रेडियोथेरेपी और रेडिएशन थेरेपी की गई। देखभाल और उचित उपचार की मदद से वह इस बीमारी से पार पाने में सफल रहे। 45 साल के शैलेंद्र मणि काफी अधिक मात्रा में गुटखा (तंबाकू) चबाते थे, वह मंुह में छाले के साथ डाॅ. सैनी के पास आए थे। उन्हें भी सर्जरी के बाद रेडिएशन थेरेपी और इमेज गाइडेड रेडियोथेरेपी से गुजरना पड़ा। मरीज पिछले दो वर्षों से भी अधिक समय से बीमारी से बाहर आ चुके हैं। 

डाॅ. गगन सैनी, वरिष्ठ सलाहकार, रेडिएषन आॅन्कोलाॅजी विभाग, कैंसर थेरेपी सेंटर, फोर्टिस हाॅस्पिटल, नोएडा ने कहा, तंबाकू से कैंसर होता है। आम तौर पर हमारे देष में तंबाकू का उपयोग या तो बीड़ी या गुटखा के रूप में होता है। हमारे देश की 15 वर्ष से अधिक उम्र की एक-तिहाई आबादी तंबाकू का इस्तेमाल करती है और इस बात में कोई आश्चर्य नहीं है कि तंबाकू की वजह से हमारे देष में हर साल दस लाख से अधिक मौतें होती हैं। मेरे दोनों मरीजों में गंभीर रूप से तंबाकू का इस्तेमाल करने की वजह से ये लक्षण पाए गए। हालांकि ये दोनों मामले सिर और गले के कैंसर थे लेकिन तंबाकू (धूम्रपान और धूम्ररहित) की वजह से फेफड़े का, खाने की नली का और पेट का भी कैंसर होता है। सिर और गले के कैंसर के उपचार के पीछे सिद्धांत रेडिएषन थेरेपी या सर्जरी (चुनिंदा मामलों में कीमो के साथ) के साथ लोको-रीजनल कैंसर का समाधान करने का है। विभिन्न अध्ययनों से यह बात साफ हुई है कि इन बीमारियों के उचित उपचार से बेहतर परिणाम सामने आते हैं।’’

श्री गगन सहगल, जोनल निदेशक, फोर्टिस हाॅस्पिटल, नोएडा ने कहा, ’’भारत में बड़े पैमाने पर तंबाकू के बढ़ते इस्तेमाल की वजह से सेहत के खराब होने के परिणाम दिखाई दे रहे हैं। अनुमान है कि तंबाकू के उपभोग की वजह से पूरी दुनिया में करीब साठ लाख मौतें होती हैं। इन आंकड़ों में न सिर्फ प्राथमिक बल्कि द्वितीयक उपयोगकर्ता भी शामिल होते हैं जो किसी माध्यम से तंबाकू का प्रयोग करते हैं। यह चैंकाने वाला तथ्य है।’’ भारत में तंबाकू का उपभोग आधे पुरुषों और करीब एक चैथाई महिलाओं में कैंसर का कारण बनता है। इसके अलावा यह कार्डियोवैस्क्यूलर बीमारियों और गंभीर ष्वसन संबंधी बीमारियों और सेहत को होने वाले अन्य प्रकार के नुकसानों का भी एक कारक है। अत्यधिक गुटखे के इस्तेमाल से भूख मरने, नींद में गड़बड़ी, एकाग्रता में कमी और अन्य समस्याओं की वजह बनता है। 

भारत में गरीबों की सेहत में सुधार के एक प्रयास के अंतर्गत तंबाकू के प्रयोग को नियंत्रित करने के प्रभावी प्रयोग किए जाने चाहिए। ऐसा कर पाने में असफल रहने के परिणामस्वरूप बीमारियों-संक्रामक एवं गैर-संक्रामक का बोझ बढ़ सकता है। विष्व स्वास्थ्य संगठन का अनुमान है कि वर्ष 2020 तक भारत में तंबाकू की वजह से होने वाली मौतों की संख्या 15 लाख के आंकड़े को भी पार कर सकती है।
Viewing all 73714 articles
Browse latest View live


Latest Images