Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74271 articles
Browse latest View live

शहद बेहतरीन बैक्टीरिया प्रतिरोधक

$
0
0

honey
हमारे घरों में दादी-नानी एवं बुजुर्ग सर्दी, खांसी जैसी कई समस्याओं में शहद के फायदे गिनाती रही हैं। अब नए अध्ययन से पता चला है कि यह बैक्टीरिया की प्रतिरोधी क्षमता से भी लड़ सकता है। यह अध्ययन दुनिया के सबसे बड़े वैज्ञानिक संगठन अमेरिकन केमिकल सोसायटी की 247वीं राष्ट्रीय बैठक के हिस्से के तौर पर कराया गया है।

एक बयान के मुताबिक इस अध्ययन के प्रमुख शोधार्थी रोड आईलैंड के न्यूपोर्ट स्थित साल्वे रेगिना विश्वविद्यालय के एम. मेस्च्विट्ज ने कहा, "शहद का खास गुण यह है कि यह कई स्तरों पर बैक्टीरिया से लड़ता है, जिसके कारण बैक्टीरिया में प्रतिरोधी क्षमता का विकास कठिन हो जाता है।"

उनके मुताबिक शहद हाइड्रोजन पेरोक्साइड, अम्लीयता, ओस्मोटिक इफेक्ट, हाई सुगर कंसंट्रेशन और पॉलीफिनोल्स जैसे हथियारों का उपयोग करता है। ये सभी बैक्टीरिया को मारने के लिए काफी हैं। ओस्मोटिक प्रभाव का मतलब यह है कि चीनी की अधिक सांद्रता के कारण यह बैक्टीरिया की कोशिकाओं से पानी का अवशोषण कर लेता है, जिसके कारण बैक्टीरिया दम तोड़ देता है।

शहद में एक खास बात यह है कि यह बैक्टीरिया के आपसी संचार तंत्र, जिसे कोरम सेंसिंग कहा जाता है, को क्षतिग्रस्त कर देता है, जिससे बैक्टीरिया रोगकारक बायोफिल्म का निर्माण नहीं कर पाते हैं। दवा की दुकान पर मिलने वाले एंटीबायोटिक्स बैक्टीरिया की विकास प्रक्रिया पर हमला करते हैं, जिसके कारण बैक्टीरिया में इसके खिलाफ प्रतिरोधक क्षमता पैदा हो जाती है।

शहद इस प्रकार से काम नहीं करता है। इसलिए बैक्टीरिया में इसके खिलाफ प्रतिरोधक क्षमता पैदा नहीं हो पाती है। उन्होंने कहा कि शहद इसलिए अधिक प्रभावी हैं, क्योंकि इसमें कई स्वास्थ्यवर्धक पॉलीफिनोल्स या एंटीऑक्सीडेंट्स पाए जाते हैं। इनमें शामिल हैं फिनोलिक एसिड, कैफिक एसिड, कूमैरिक एसिड और इलैजिक एसिड तथा कई फ्लैवनॉयड।

उन्होंने कहा कि कई अध्ययनों में शहद के बैक्टीरिया रोधी, फंगस रोधी और वायरस रोधी गुणों का पता चला है। उनकी टीम ने भी इस बात की पुष्टि की है कि शहद में एंटीऑक्सीडेंट गुण पाए जाते हैं और यह एंटीबायोटिक गुणों से भरपूर है।

धौनी ने छवि खराब करने के बदले जी समूह से मांगे 100 करोड़ रुपये

$
0
0

mahendra singh dhoni
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धौनी ने अपनी छवि खराब करने का दावा करते हुए 100 करोड़ रुपये के हर्जाने की मांग के साथ मद्रास हाई कोर्ट का रुख किया है। मद्रास हाई कोर्ट ने मंगलवार को इस सम्बंध में पहली सुनवाई की, जिसमें धौनी की जीत हुई है। कोर्ट ने जी ग्रुप पर इस मामले का फैसला आने तक मैच फिक्सिंग से जुड़ी किसी भी खबर या इंटरव्यू का प्रसारण करने पर रोक लगा दी है, जिसमें धौनी का नाम शामिल हो।


धौनी ने अपनी याचिका में कहा है कि अपुष्ट सूत्रों के हवाले से खबर प्रसारित कर जी समूह ने उनकी प्रतिष्ठा को धूमिल किया है। प्रतिष्ठा बड़ी मुश्किल से हासिल की जाती है और उनकी प्रतिष्ठा खराब करके जी ने एक लिहाज से गैरकानूनी काम किया है।



मद्रास हाई कोर्ट के एक जज की खंडपीठ ने धौनी की ओर से हर्जाने की मांग को स्वीकार करते हुए जी पर धौनी से जुड़ी खबरों के प्रसारण पर रोक लगाने का फैसला सुनाया।



उल्लेखनीय है कि आईपीएल-6 से जुड़े मैच फिक्सिंग और सट्टेबाजी मामले में जी नेटवर्क ने धौनी का भी नाम उछाला था। इस मामले में चेन्नई सुपर किंग्स के प्रमुख गुरुनाथ मयप्पन, राजस्थान रॉयल्स टीम के सहमालिक राज कुंद्रा सहित कई फिल्मी हस्तियों और खिलाड़ियों के नाम सामने आए थे।

नरेंद्र मोदी को कभी नहीं कहा 'ईमानदार': विकीलीक्स

$
0
0
wikileaks
नई दिल्ली: अपने दमदार खुलासों के लिए जानी जाने वाली वेबसाइट विकीलीक्स ने कहा है कि उसके केबल में कभी भी किसी अमेरिकी डिप्लोमैट ने बीजेपी के पीएम कैंडिडेट नरेंद्र मोदी को 'ईमानदार'नहीं कहा था। विकीलीक्स ने सोमवार तड़के किए गए ट्वीट की सीरीज में 2011 में आए अपने केबल पर स्पष्टीकरण देते हुए कहा कि इसमें कभी नहीं कहा गया था मोदी 'भारत के एकमात्र ईमानदार नेता'हैं। विकीलीक्स ने कहा है कि साल 2006 में मुंबई के काउंसिलर माइकल एस. ओवेन द्वारा भेजे गए यूएस केबल में सिर्फ राजकोट से कांग्रेस के नेता मनोहर सिंह जडेजा का जिक्र किया गया था और मोदी की तारीफ अमेरिकी डिप्लौमैट ने नहीं बल्कि कांग्रेसी नेता मनोहरसिंह जडेजा ने की थी। आम चुनावों के पहले अपने एक बड़े खुलासे में विकीलीक्स ने ट्वीट की एक सीरीज में कहा है कि न तो उसने और न ही उसके संस्थापक जूलियन असांजे ने कभी भी मोदी की तारीफ की और इस मामले में बीजेपी समर्थकों ने झूठा प्रचार किया था।

विकीलीक्स के ट्वीट्स में आगे कहा गया है कि मोदी के समर्थकों ने इस बारे में आक्रामक रूप से झूठा प्रचार किया कि विकीलीक्स के संस्थापक जूलियन अंसाजे ने मोदी का समर्थन किया था। साथ ही विकीलीक्स ने बीजेपी पर अंसाजे द्वारा मोदी के समर्थन करने के झूठे प्रचार का आरोप लगाया। यह स्पष्टीकरण उस केबल के बारे में है जो उसने वर्ष 2006 में मुंबई के काउंसलर माइकल एस ओवेन द्वारा मोदी के साथ हुई मीटिंग के बाद भेजा गया था, जिसे वर्ष 2011 में विकीलीक्स ने लीक किया था। इसमें ओवेन ने मोदी के साथ हुई मीटिंग का विस्तार से ब्यौरा दिया था। जिसमें गुजरात के विकास से लेकर, गोधरा दंगे के बाद हुए मानवाधिकार हनन के मुद्दे पर मोदी के साथ हुई बातचीक का जिक्र था।

केबल में लिखा है कि मोदी ने इस बातचीत में अपने विकास का ब्यौरा दिया था, जिसमें बेहतर सड़कों,सभी तक बिजली की पहुंच, पानी की उपलब्धता, प्रत्यक्ष निवेश और इकनॉमिक डिवेलपमेंट आदि शामिल थे। हालांकि, जब काउंसलर ने मोदी से सांप्रदायिक रिश्तों और 2002 के दंगों के लिए जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई के बारे में पूछा तो नाराज मोदी ने अपने बचाव में अमेरिका पर प्रहार करते हुए अबू गरीब जेल में अमेरिकी कार्रवाई के लिए उस पर मानवाधिकारों के उल्लंघन की बात की और कहा कि मुसलमान किसी और जगह से ज्यादा सुरक्षित गुजरात में हैं।

पाकिस्तान में युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म

$
0
0

gang rape
पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में दूसरी जाति की लड़की को भगा ले जाने वाले युवक से बदला लेने के लिए उसकी बहन का कथित रूप से अपहरण कर जबरन उसकी दो बार शादी कराई गई और उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया गया है। समाचार पत्र डॉन ने मंगलवार को लिखा कि चिनिओट जिले के एक गांव में मल्लाह जाति की एक युवती का उसी गांव के 22 वर्षीय युवक सनाउल्ला के साथ प्रेम प्रसंग था। परिवार वालों से निकाह की इजाजत न मिलने पर दोनों घर से भाग गए।

लड़की के घरवालों ने इस संबंध में ग्रामसभा की बैठक बुलाई, जहां यह फैसला हुआ कि सन्नाउल्लाह की बहन को लड़की के भाई जाहिद अली से निकाह करना होगा। पंचायत के फैसले के अनुसार, पहले जाहिद ने पीड़ित युवती का अपहरण कर उसके साथ निकाह किया और पांच दिन के बाद उसे तलाक दे दिया। इसके बाद पीड़िता का निकाह जाहिद के रिश्ते के भाई नूर अहमद के साथ करा दिया गया।

इसके कुछ दिनों बाद जाहिद और उसके परिवार वालों ने पीड़िता के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया और उसे प्रताड़ित किया। उन्होंने युवती के कपड़े उतार कर उसे गांव में एक पेड़ से बांध दिए और उसके माता-पिता को अपनी बेटी को वापस ले जाने के लिए कहा।

अपहरण के एक महीने बाद अपने परिवार वालों के पास लौटी पीड़िता ने ललियां तहसील के मजिस्ट्रेट से शिकायत की, जिसके बाद पीड़िता का मेडिकल टेस्ट कराया गया और मामला दर्ज किया गया। पुलिस ने बताया कि पंचायत ने पीड़िता को उसके भाई के हरकत के बदले जाहिद से निकाह करने के लिए दबाव डाला था।

जाकिया जाफरी ने नरेंद्र मोदी के खिलाफ हाई कोर्ट में पुनर्विचार याचिका दायर की

$
0
0
2002 के गुजरात दंगों में मारे गए कांग्रेस सांसद एहसान जाफरी की बीवी जाकिया जाफरी ने एक बार फिर अदालत का दरवाजा खटखटाया है. जाकिया ने इस बार गुजरात के सीएम नरेंद्र मोदी और 59 अन्‍य आरोपियों को हरी झंडी देने वाले आदेश को चुनौती देते हुए हाई कोर्ट में पुनर्विचार याचिका दायर की है. जाकिया ने अहमदाबाद के मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट द्वारा उनकी विरोध याचिका (प्रोटेस्‍ट पीटिशन) को खारिज करने वाले आदेश को चुनौती दी है.

कांग्रेस नेता एहसान जाफरी गुलबर्ग सोसाइटी नरसंहार में मारे गए 69 लोगों में से एक थे. जाकिया ने आठ फरवरी 2012 की एसआईटी की क्‍लोजर रिपोर्ट खारिज करने का भी अनुरोध किया है. याचिका बीते 15 मार्च को दायर की गई है. इस पर 20 मार्च को सुनवाई होगी.

मुख्यमंत्री और 59 अन्य आरोपियों के खिलाफ जकिया जाफरी की याचिका में लगाए गए आरोपों की जांच के लिए सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर 2009 में गठित विशेष जांच दल (एसआईटी) ने दिसंबर, 2011 में मोदी को क्लीन चिट दे दी थी. 26 दिसंबर, 2013 को अहमदाबाद के मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट बी.जे. गनात्रा ने जाकिया की विरोध याचिका को खारिज करते हुए मोदी को हरी झंडी दिखा दी थी, जिनके पास एसआईटी ने यह मामला बंद करने की अर्जी दी थी.

जाकिया ने मोदी और अन्‍य पर जनसंहार, लूटपाट और बलात्‍कार के लिए आपराधिक साजिश रचने, सबूतों से छेड़छाड़ और राज्‍य के गृह विभाग से जुड़े अहम दस्‍तावेज नष्‍ट करने के आरोप लगाए हैं.

मुलायम सिंह यादव मोदी को घेरने के लिए आजमगढ़ से भी चुनाव लड़ेंगे

$
0
0
समाजवादी पार्टी ने मंगलवार को मुलायम सिंह यादव को आजमगढ़ से भी प्रत्याशी घोषित कर भाजपा के नरेंद्र मोदी को यूपी की सियासी चौसर पर घेरने की एक और चाल चली है। मुलायम मैनपुरी की अपनी परंपरागत सीट से भी परचा दाखिल करेंगे। प्रदेश की 80 लोकसभा सीटों में से ज्यादा से ज्यादा जीतने के लिए सपा 'करो या मरो'की नीति पर चल रही है। 

पहले पार्टी ने भाजपा की रैली के साथ-साथ यूपी में चुनावी रैलियां की और अब 15 मार्च को भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी के वाराणसी से प्रत्याशी घोषित होने की तीसरे दिन मुलायम सिंह यादव को आजमगढ़ से भी प्रत्याशी घोषित कर दिया। वाराणसी से बमुश्किल 90 किलोमीटर दूर स्थित आजमगढ़ संसदीय क्षेत्र सपा के 'माइ' [मुसलमान-यादव] समीकरण में फिट बैठता है। इस क्षेत्र में इन दोनों जातियों के मतदाताओं की संख्या 50 फीसद से भी ज्यादा है।

सपा के राष्ट्रीय महासचिव प्रो. राम गोपाल यादव ने बताया कि मुलायम सिंह यादव आजमगढ़ के साथ मैनपुरी सीटे भी चुनाव लड़ेंगे। पूर्वाचल के कार्यकर्ताओं के बढ़ते दबाव के चलते संसदीय बोर्ड ने पार्टी मुखिया मुलायम सिंह यादव को आजमगढ़ से चुनाव लड़ाने का फैसला किया है। सपा कार्यकर्ताओं का कहना है कि मुलायम के मैदान में उतरने से पूर्वाचल के तीन मंडलों की सीटों पर चुनावी समीकरणों में जबर्दस्त उलट-पलट होगा। सपा का प्रभाव बढ़ेगा और मोदी का प्रभाव कम किया जा सकेगा।

गौरतलब है कि सपा ने अक्टूबर 2013 में राज्य के पंचायती राज मंत्री बलराम यादव को आजमगढ से प्रत्याशी घोषित किया था, लेकिन उन्होंने लोकसभा का चुनाव लड़ने से हाथ खड़े कर दिये। कुछ समय बाद समाजवादी पार्टी ने जिलाध्यक्ष हवलदार सिंह यादव को प्रत्याशी बनाया था।

हिमाचल प्रदेश की विस्तृत खबर (18 मार्च )

$
0
0
शिमला संसदीय सीट पर महिला नेत्रियों की टिकट पाने की चाहत इस लोकसभा चुनाव में भी पूरी नहीं हो पाई

शिमला , 18  मार्च  (विजयेन्दर शर्मा) । शिमला संसदीय सीट पर महिला नेत्रियों की टिकट पाने की चाहत इस लोकसभा चुनाव में भी पूरी नहीं हो पाई। भाजपा व कांग्रेस जैसे प्रमुख राजनीतिक दलों के लिए बीते कई दशकों से पार्टी सेवा करने वाली महिला नेत्रियों की हसरतें एक बार फिर अधूरी रह गईं। लगभग आधी आबादी का प्रतिनिधित्व करने वाली महिलाओं को एक समान आरक्षण देने की राजनीतिक पार्टियों की घोषणाएं पुनः कागजी साबित हुई हैं। शिमला लोकसभा सीट पर किसी भी दल ने कभी भी महिला प्रत्याशी को मैदान में नहीं उतारा है। कमोबेश यही हालत अन्य दलों की भी है। यहां तक कि किसी निर्दलीय महिला प्रत्याशी की भी यहां से चुनावी समर में कूदने की हिम्मत नहीं हुई। प्रदेश के इतिहास पर यदि नजर दौड़ाएं तो 1952 के चुनाव से अब तक मात्र चार महिला नेत्रियों ने ही लोकसभा चुनाव में अपना भाग्य आजमाया है। इसमें से अकेले मंडी सीट से ही चार में से तीन नेत्रियां चुनाव लड़ चुकी हैं। इसके अतिरिक्त कांगड़ा से एक महिला नेत्री चुनावी अखाड़े में मैदान मार कर अपनी उपस्थिति दर्ज करवा चुकी है। शिमला के साथ-साथ हमीरपुर एक ऐसा जिला है, जहां से कभी भी किसी भी पार्टी द्वारा महिला को टिकट नहीं दिया गया। 1952 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेसी महिला प्रत्याशी अमृत कौर मंडी से विजयी हुई थीं। उसके बाद स्वतंत्र पार्टी की अंबिका कुमारी ने मंडी से ही चुनाव लड़ा, लेकिन वह हार गईं। 1984 में कांगड़ा से कांग्रेस की चंद्रेश कुमारी ने विजयी पताका फहराई। मंडी से ही प्रतिभा सिंह ने 1998 में हार का स्वाद चखा, लेकिन 2004 में उन्होंने हार का बदला भी लिया तथा 2013 के उपचुनाव में वह पुनः सांसद निर्वाचित हुईं। इन चार नेत्रियों को छोड़कर कभी भी महिलाओं को लोकसभा चुनाव में टिकट नहीं मिला। 

हिमाचल में रेल प्रोजेक्टों पर केंद्र की चुप्पी इस बार लोकसभा चुनावों में मुद्दा बन सकती है

शिमला ,  18 मार्च  (विजयेन्दर  शर्मा) ।   हिमाचल में रेल प्रोजेक्टों पर केंद्र की चुप्पी इस बार लोकसभा चुनावों में मुद्दा बन सकती है। जाहिर है विपक्ष इस मामले में यूपीए के खिलाफ हल्ला बोलेगा। चूंकि 12 फरवरी को पेश किए गए अंतरिम रेल बजट में भी हिमाचल की पूरी तरह से अनदेखी की गई है। हालांकि इससे पहले भी आलम यही रहा है कि रेल मंत्री हिमाचल दौरों के दौरान व प्रादेशिक नेताओं के साथ बैठकों के बीच ठोस आश्वासन तो देते रहे हैं, मगर प्रदेश को मिला कुछ नहीं। केंद्र हिमाचल के लिए रेल प्रोजेक्टों को खेल समझ कर खेलता आ रहा है। इससे न केवल राजनेता आहत दिखते हैं, बल्कि प्रदेश की जनता को भी ठेस पहुंचती है। खास तौर पर औद्योगिकरण के उस दौर में पहाड़ी प्रदेश के लिए ऐसी कवायदें किसी बड़े झटके से कम नहीं, जब प्रदेश सरकारें पिछले दस वर्षों से नए निवेशकों को आकर्षित करने के लिए गंभीरता से कदम ताल कर रही हों। दबी जुबान से कांग्रेस नेता भी इस अनदेखी को बर्दाश्त नहीं कर पाते हैं, जबकि विपक्ष खुलकर केंद्र सरकार की ऐसी घोर अनदेखी की भर्त्सना करता है। हैरानी की बात है कि लालू से लेकर अशोक बंसल तक रहे रेल मंत्रियों ने हिमाचल के मुख्यमंत्री के साथ बैठक कर प्रदेश में रेल परियोजनाओं से संबंधित सभी लंबित मामलों का समाधान गंभीरता से निकालने के आश्वासन समय-समय पर दिए। पर यह आश्वासन ही रहे, आगे नहीं बढ़े।

हिमाचल को सर्वे भी हाथ नहीं आया
हैरानी की बात है कि पड़ोसी राज्य हरियाणा तक रेल बजट में नए प्रोजेक्टों के सर्वेक्षणों के ऐलान हुए, मगर हिमाचल इससे अछूता ही रहा। लिहाजा लोकसभा चुनाव जो ज्यादातर केंद्रीय मुद्दों पर लड़े जाते हैं, 

हिमाचल के रेल प्रोजेक्टों पर सियासत गरमा सकती है।

शिमला , 18  मार्च  (विजयेन्दर शर्मा) ।  कांग्रेस ने संसदीय सीटों को फतह करने के लिए इस बार हमीरपुर व कांगड़ा संसदीय क्षेत्र में सोनिया गांधी की बड़ी रैलियां रखने की तैयारी की है। पार्टी सूत्रों के मुताबिक इन दोनों ही सीटों पर भाजपा भी खूब जोर लगा रही है। हालांकि कांगड़ा में भाजपा के दिग्गज नेता शांता कुमार चुनाव लड़ रहे हैं, जबकि हमीरपुर संसदीय क्षेत्र में दो बार सांसद रह चुके पूर्व मुख्यमंत्री प्रो. धूमल के पुत्र अनुराग ठाकुर का मुकाबला राजेंद्र राणा से है। पार्टी के एक वरिष्ठ नेता के मुताबिक इस संसदीय क्षेत्र में पार्टी प्रचार के लिए जहां खास तवज्जो देगी, वहीं इसे प्रतिष्ठा से भी जोड़कर देखा जा रहा है। मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह की इस लोकसभा क्षेत्र में बड़ी रैलियां आयोजित करने की तैयारी चली है। 20 मार्च के बाद इसकी रूपरेखा सार्वजनिक की जाएगी। कांग्रेस मंडी संसदीय हलके को सरलता से लेकर चल रही है। चूंकि यहां भाजपा को जिस तरह  से उम्मीदवार चयन करने में ही मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है, उससे कांग्रेस के हौसले यहां बुलंद दिख रहे हैं। सबसे ज्यादा मेहनत हमीरपुर संसदीय क्षेत्र में करने पर जोर रहेगा। अन्य सीटों की फेहरिस्त में कांगड़ा को भी संवेदनशील माना जा रहा है। यहां इसी वजह से केंद्रीय नेताओं की बड़ी रैलियां रखने की तैयारी है। कांगड़ा से पहले भी सांसद रह चुके कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रो. चंद्र कुमार पूर्व मुख्यमंत्री व सांसद शांता कुमार को टक्कर देंगे। चूंकि प्रचार के दौरान शांता कुमार के समर्थक इस चुनाव को उनके राजनीतिक जीवन का अंतिम चुनाव बता कर वोट मांग रहे हैं। लिहाजा इससे पार्टी को मुसीबतें भी पेश आ सकती हैं। पार्टी नेताओं का कहना है कि पूरे फीडबैक के बाद ही राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी की रैलियों के स्थल तय किए जा रहे हैं। बहरहाल, हमीरपुर व कांगड़ा में सोनिया की बड़ी रैलियों का क्या प्रभाव रहेगा, ये तो चुनाव नतीजे बताएंगे। इतना जरूर है कि हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के लिए पार्टी का थिंक टैंक अलग से रणनीति तैयार कर रहा है, जिससे आने वाले दिनों में प्रदेश की सियासत और सुर्ख हो सकती है।

चौधरी चंदर कुमार के बड़े भाई नरेन्दर चौधरी  का निधन

धर्मशाला,18 मार्च  (विजयेन्दर  शर्मा) ।  कांग्रेस नेता चौधरी चंदर कुमार के बड़े भाई  नरेन्दर चौधरी  के निधन से ज्वालामुखी कांग्रेस सदमें में है। उनका निधन दिल का दौरा पडऩे से अचानक हो गया।  वह 72 वर्ष के थे। स्थानीय विधायक संजय रतन , मंदिर न्यास के सदस्य भवानी दत्त शास्त्री,रोगी कल्याण समिति के सदस्य वी के शर्मा व कांग्रेस नेता उत्तम चंद ने नरेन्दर चौधरी के निधन पर गहरा दु:ख व्यक्त करते हुये इसे अपूर्णिय क्षति बताया है। चन्दर कुमार कांगड़ा लोकसभा चुनाव क्षेत्र से कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी हैं।  

एक लाख से अधिक लोगों के आने की संभावना

धर्मशाला,  18 मार्च  (विजयेन्दर  शर्मा) ।  शहरी विकास एवं नगर नियोजन मंत्री सुधीर शर्मा ने 20 मार्च  को धर्मशाला पुलिस मैदान में होने वाली राहुल गांधी की रैली के प्रबन्धों का जायज़ा लिया। उन्होंने रैली हेतु विभिन्न सुरक्षा एवं अन्य व्यवस्थाओं का सघन जायज़ा लेने के लिये पुलिस मैदान में एक घंटा से अधिक का समय बिताया। इस अवसर पर उन्हांेने रैली स्थल में लोगांे के बैठने की व्यवस्था, रेलिंग, भाषण स्थल के निर्माण, पेयजल व्यवस्था इत्यादि बारे कार्यकर्ताओं से चर्चा की। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि राहुल गांधी की रैली में हिमाचल प्रदेश के हर कोने से एक लाख से अधिक लोगों के आने की संभावना है। उन्होंने कहा कि धर्मशाला मेें होने वाली ऐतिहासिक होगी। युवाओं में इस रैली के प्रति विशेष उत्साह देखने को मिल रहा है। इस अवसर पर उन्होंने बताया कि बाहर से आने वाली गाड़ियों के लिये दाड़ी मैदान के अतिरिक्त अन्य स्थलों को चयनित किया जा रहा है जबकि पुलिस मैदान में प्रवेश के लिये 8 प्रवेश द्वार बनाये जायेंगे और सभा स्थल को सुरक्षा की दृष्टि से 5 भागों में विभाजित किया जायेगा जबकि एयरपोर्ट से रैली स्थल तक के मार्ग को सुरक्षा की दृष्टि से अलग-अलग सैक्टरों में बांटा गया है। इसके पश्चात् उन्होंने गगल हवाई अड्डे पर भी सुरक्षा प्रबन्धों का जायज़ा लिया। उन्होंने बताया कि इस अवसर पर ब्लाॅक कांग्रेस अध्यक्ष सुरेश पप्पी के अतिरिक्त क्षेत्र के कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे। 

विद्यार्थियों को कॉरपोरल पनिशमेंट देना कानूनी अपराध: एसडीएम

himachal news
कुल्लू,18 मार्च  (विजयेन्दर  शर्मा) ।    स्कूलों में विद्यार्थियों के लिए शारीरिक सजा या मानसिक प्रताडऩा (कॉरपोरल पनिशमेंट) कानूनी अपराध है और सर्वोच्च न्यायालय ने इसके लिए विशेष निर्देश जारी किए हैं। इन्हीं निर्देशों के आधार पर गठित उपमंडलीय स्तरीय कॉरपोरल पनिशमेंट कमेटी की बैठक एसडीएम डा. सुरेश जसवाल की अध्यक्षता में हुई। बैठक में उच्चतर शिक्षा उपनिदेशक व प्रारंभिक शिक्षा उपनिदेशक के अलावा कुल्लू के विभिन्न निजी स्कूलों के प्रधानाचार्यों तथा विद्यार्थियों के अधिकारों से जुड़ी संस्थाओं के पदाधिकारियों ने भाग लिया। इस अवसर पर एसडीएम डा. सुरेश जसवाल ने सभी स्कूल प्रमुखों को निर्देश दिए कि वे अपने-अपने शिक्षण संस्थानों में विद्यार्थियों शारीरिक व मानसिक प्रताडऩा रोकने के लिए उचित कदम उठाएं। उन्होंने कहा कि हर शिक्षण संस्थान में कॉरपोरल पनिशमेंट रोकने व इसका पता लगाने के लिए सुझाव पेटियां अवश्य लगाई जाएं, ताकि पीडि़त विद्यार्थी इसकी सूचना दे सके। एसडीएम ने स्कूल प्रबंधन समितियों की बैठक नियमित रूप से आयोजित करने के निर्देश भी दिए। बैठक में विद्यार्थियों से जुड़े कई अन्य अहम मुददों पर भी व्यापक चर्चा हुई। इस मौके पर उच्चतर शिक्षा उपनिदेशक जगदीश, प्रारंभिक शिक्षा उपनिदेशक प्रदीप शर्मा, विभिन्न स्कूलों के प्रधानाचार्य व उपमंडलीय स्तरीय कॉरपोरल पनिशमेंट कमेटी के अन्य सदस्य भी उपस्थित थे। 

चुनाव के दिन का वेतन देना ही होगा 

कुल्लू,18 मार्च  (विजयेन्दर  शर्मा) । जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त कुल्लू राकेश कवंर ने बताया कि आगामी लोक सभा चुनाव में प्रत्येक मतदाता की चुनाव प्रक्रिया में भागीदारी सुनिश्चित करने के उद्देश्य से चुनाव आयोग ने निजी कारखानो, कार्पोरेट हाउस तथा निजी ठेकेदारों से कार्यरत कर्मचारियों और मजदूरों को चुनाव के दिन का वेतन देना ही होगा। यह जानकारी जिला निर्वाचन अधिकारी ने जिला स्तरीय स्वीप समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी। उन्होंने बताया कि चुनाव प्रक्रिया को और अधिक मजबूती से सफल बनाने के लिए लोगों को नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जागरूक किया जाएगा, ताकि आम जनता को लोकतंत्र प्रणाली को वोट के माध्यम से सुदृढ़ किया जा सके। उन्होंने बताया कि उन मतदान केंद्र में मतदाता जागरूकता शिविर का आयोजन किया जाएगा, जहां पूर्व चुनावों में मतदाताओं ने चुनाव प्रक्रिया में कम उत्साह दिखाया है। उन्होंने कहा कि जिला में आदर्श मतदान केंद्र भी स्थापित किए जाएंगे, ताकि अधिक से अधिक लोग चुनाव में भाग ले सकें। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि मतदाता जागरूकता शिविरों को सफल बनाने तथा मतदान करने के लिए जिला आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, पंचायत राज के अंतर्गत कार्यरत कर्मचारियों, नेहरू युवा केंद्र, जिला युवा एवं खेल विभाग के ग्रामीण क्लबों के अतिरिक्त विभिन्न राजकीय विद्यालयों में एनसीसी व एनएसएस से जुड़े युवा वर्ग का सहयोग लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि स्कूल के बच्चों के माध्यम से संकल्प पत्र भी विद्यार्थियों के अभिभावकों को दिए जाएंगे और सभी को वोट डालने के लिए प्रेरित करेंगे। इस बैठक में एडीएम विनय सिंह ठाकुर, एसडीएम कुल्लू, एसडीएम मनाली, समिति के समन्वयक संजय शर्मा, तहसीलदार चुनाव, नेहरू युवा केंद्र समन्वयक लाल सिंह, डीपीओ सुरेश शर्मा, कुल्लू महाविद्यालय के प्रधानाचार्य वाईपी महन्त, उपनिदिेशक शिक्षा विभाग सहित अन्य सदस्यों ने भाग लिया। 

शिकायत निवारण कक्ष का टोल फ्री नम्बर जारी

धर्मशाला,  18 मार्च  (विजयेन्दर  शर्मा) ।  जि़ला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त, कांगड़ा, सी$पॉलरासु ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार, लोकसभा सामान्य चुनाव-2014 के संबंध में जिला कांगड़ा में स्थापित शिकायत निवारण कक्ष हेतु टोल फ्री नम्बर 1800-180-8017 स्थापित किया गया है। उन्होंने बताया कि भारतीय दंड संहिता की धारा 171 ख के अनुसार जो कोई व्यक्ति निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान किसी व्यक्ति को उसके निर्वाचक अधिकार का प्रयोग करने के लिए उत्पे्ररित करने के उद्देश्य से नकद या वस्तु रूप में कोई परितोशण देता है या लेता है तो वह एक वर्ष तक के कारावास या जुर्माने या दोनों से दण्डनीय होगा। उपायुक्त ने बताया कि इसके अतिरिक्त, भारतीय दंड संहिता की धारा 171 ग के अनुसार जो कोई व्यक्ति किसी अभ्यार्थी या निर्वाचक या किसी अन्य व्यक्ति को किसी प्रकार की चोट पहुंचाने की धमकी देता है, वह एक वर्ष तक के कारावास या जुर्माने या दोनों से दण्डनीय होगा। उन्होंने बताया कि उडऩ दस्ते, रिश्वत देने और लेने वालों दोनों के विरूद्घ मामले दर्ज करने के लिए और ऐसे लोगों के विरूद्घ कार्यवाही करने के लिए गठित किए गए हैं जो निर्वाचकों को डराने और धमकाने में लिप्त हंै। उन्होंने सभी लोगों से अनुरोध किया है कि अगर उन्हें किसी प्रकार की रिश्वत और निर्वाचकों को डराने/धमकाने के मामलों की जानकारी मिलती है, तो वह शिकायत प्राप्त करने के प्रकोष्ठ के टॉल फ्री नम्बर- 1800-180-8017 पर सूचना दे सकते हैं।

19 मार्च को बिजली आंशिक रूप से बंद -ई0 केएस नारोटा

हमीरपुर ,  18 मार्च  (विजयेन्दर  शर्मा) ।  सहायक अभियंता, 132 के0वी0 सव स्टेशन अणु , हमीरपुर ई.कुलवीर सिंह नारोटा ने बताया कि 132/33 केवी सव स्टेशन अणु हमीरपुर से निकलने वाली 33 केवी व 11 केवी लाइनें जिनमें क्रमश: बड़सर ,नादौन, बंगाणा, टौणी देवी, लदरौर, सुजानपुर व 11 केवी कुठेड़ा, नाल्टी , रंगस निर्धारित परीक्षण ( पिरियोडिक टैस्टिंग) के लिये विद्युत प्रवाह हेतू 19 मार्च को बिजली आंशिक रूप से प्रभावित रह सकती है। उन्होंने समस्त प्रभावित क्षेत्रों के विद्युत उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है। 

सोने के सिक्के का विजेता टिकट नम्बर 143343

हमीरपुर ,  18 मार्च  (विजयेन्दर  शर्मा) ।  राष्ट्र स्तरीय होली उत्सव -2014 की अन्तिम सांस्कृतिक संध्या के अवसर पर रैफल रेडक्रास ड्रा मुख्य अतिथि संजय कुमार, भापुसे  की अध्यक्षता में निकाला गया। यह जानकारी उपायुक्त एवं अध्यक्ष रैडक्रास सोसायटी,रोहन ठाकुर हमीरपुर ने दी। उन्होंने बताया कि ड्रा में प्रथम पुरस्कार एक सोने का 33000 रूपये के मूल्य का सोने का सिक्का के विजेता टिकट नम्बर 143343 के क्रेता के पक्ष में निकला , दूसरा ईनाम 25000 रूपये के मूल्य का एक एलसीडी टिकट नम्बर 143151 को, तीसरा पुरस्कार मुवलिक 16000 रूपये के  मूल्य का एक रैफ्रिजेरटर टिकट नम्बर 143205 के पक्ष में , चौथा पुरस्कार 12000 रूपये के मूल्य का एक स्मार्ट फोन टिकट नम्बर 147196 के पक्ष में तथा पांचवा पुरस्कार 8000 रूपये के मूल्य का एक माईक्रोवेव ओवन टिकट नम्बर 132045 के क्रेता के पक्ष में निकला है। उपायुक्त सभी विजेताओं से आग्रह किया है कि वे अपने पुरस्कार परिणाम के घोषित होने के एक माह के भीतर सचिव जिला रेड क्रास सोसायटी, हमीरपुर के कार्यालय से प्राप्त कर सकते हैं। 

20 मार्च को बिजली बंद -ई0 बलदेव चंद

हमीरपुर ,  18 मार्च  (विजयेन्दर  शर्मा) ।  सहायक अभियंता, विद्युत उपमंडल न0 2 ई0 बलदेव चंद ने बताया कि 63 केवीए लोहारड़ा ट्रांसफारमर के लाईनों की मुरम्मत का कार्य करने के कारण 20 मार्च को 9 बजे से 5:30 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। उन्होंने समस्त प्रभावित क्षेत्रों के विद्युत उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है। 

राजेंद्र राणा पर आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन करने का आरोप 

हमीरपुर ,  18 मार्च  (विजयेन्दर  शर्मा) । भाजपा मीडिया प्रकोष्ठ अध्यक्ष अजय शर्मा ने कांग्रेस प्रत्याशी राजेंद्र राणा पर आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन करने का आरोप जड़ा है। अजय शर्मा ने कहा कि कांग्रेस प्रत्याशी राजेंद्र राणा आचार संहिता के बावजूद जिला मेें गाडिय़ों का काफिला लेकर घूमते रहे, जिसपर किसी ने कोई संज्ञान नहीं लिया। अजय शर्मा ने कहा कि भाजपा चुनाव आयोग से मांग करती है कि इन सभी गाडिय़ों का खर्चा कांग्रेस प्रत्याशी के चुनाव खर्चे में जोड़ा जाए। उन्होंने राजेंद्र राणा पर तंज कसते हुए कहा कि राजेंद्र राणा भाजपा की ही पैदाइश हैं उनमें कितना दम है भाजपा कार्यकत्र्ता बाखूबी जानते हैं। हमीरपुर में राजा हो या राणा किसी का कोई असर नहीं है। मोदी  लहर व नेता प्रतिपक्ष प्रेम कुमार धूमल के आम आदमी से व्यक्तिगत संबंधो व आम आदमी के करवाए विकास की लहर के आगे राजेंद्र राणा का पता ही नहीं चलेगा कि वह कहां गए। अजय शर्मा ने कहा कि सुजानपुर में भाजपा के नाम पर वोटें बटोर कर जीते राजेंद्र राणा को इस चुनाव में आटे-दाल का भाव मालूम पड़ जाएगा।

झाबूआ (मध्यप्रदेश) की खबर (18 मार्च )

$
0
0
गलदेव का त्योहार घूमघाम से मनाया, गलघूम कर उतारी मन्नत

jhabua news
पारा-- आसपास के ग्रामिण अंचल मे धुलेंडी के दिन आदीवासी समाज द्वारा मनाया जाने वाले गल का त्योहार बडी धुमधाम से मनाया। पारा के ग्राम झूमका  आम्बा सालरपडा,बावडी कलमोडा दोलतपूरा नरवाली बलोला आदी सहीत कई जगहो पर आसपास के क्षेत्र के मन्नत धारीयो ने गलधुम कर अपनी मन्नत उतार कर गल देव के नाम पर बली दी।गल के दिन जहा जहा गल धूमाई जाती हे वहा पर मेले जेसे माहोल रहता हे। खाने पिने की दूकानो सहीत मनोरंजन के साधन झूले चकरी व बच्चो के खिलोने की दूकाने भी लगती हे मन्नत धारीयो के परिजन व रिस्तेदार सही हजारो की तादाद मे आमजन भी गल देखने के लिए पहूचते हे।

ये उतारते हे मन्नत--
कोई भी आदमी किसी काम सिद्धि के लिए गल देव की मन्नत लेता हे कार्य सिद्ध होने पर वह आदमी होली केपहले सात दिनो तक लगने वाले भगोरीया मेले मे अपने शरीर पर हल्दी लगा के एक विशेष परिधान पहन कर घूमता हे व होली दहन के दूसरें दिन अपने परिजन सहीत मांदल की थाप पर नाचते गाते हूए मन्नत उतारने के लिए जिस गलदेव स्थान की मन्नत लेते हे वहा पर अपनी मन्नत उतारने के लिए जाते हे।

भाजपा नेताओ ने जनता केा दी होली ,रंगपंचमी एवं षीतला सप्तमी की बधाई

झाबुआ --- भारतीय जनता पार्टी के प्रदेष कार्यकारणी सदस्य एवं वरिश्ठ नेता दौलत भावसार ,अजजा मोर्चे के प्रदेष महामंत्री कल्याणडामोर एवं जिला केंद्रीय सहकारी बैंक के अध्यक्ष गौरसिंह वसुनिया,पूर्व जिला अध्यक्ष सुरेंद्रसिंह मोटापाला,अजजा मोर्चे के जिला महामंत्री नरवरसिंह भूरिया,भाजपा नेता ओपी राय एवं ओम प्रकाष षर्मा ने समस्त जिला वासीयों को रंग पंचमी ,होली एवं षीतला सप्तमी के पावन अवसर पर षुभकामना और बधाईया प्रेशित करते हुए नागरिको से षांतिपूर्ण त्यौहार मनाने की अपील की। भााजपा नेताओ ने नागरिको से अपील की है कि जल ही जीवन है अतः होली और रंगपंचमी के अवसर पर जल को बचाकर कल का भविश्य सुरक्षित करे । इस हेतू सुखे रंगो से होली खेलने का आव्ह्रान किया है।

गमले के फूल की तरह अपने जीवन को सजाए, शिक्षा बढ़ी है पर संस्कार घटे है: आचार्य श्री

झाबुआ---मनुष्य का जीवन तीन फूलों की तरह है। एक फूल जो जंगल में पैदा होते है, खिलते है और जंगल में ही नष्ट हो जाते है। दूसरे फूल जो बगिया में खिलते है, जिसका सभी तरह से उपयोग होता है, कोई भगवानजी को चढ़ता है तो कोई नेताओं के गले में डालता है, तो कोई किसी की बर्थ-डे पार्टी में बुके के रूप में भेंट किया जाता है तो कोई अर्थी पर सजाया जाता है। वहीं एक फूल ऐसा भी है, जो घरों के गमले में ही खिलता है, वह केवल भगवान के चरणों में चढ़ाया जाता है। आज का संसारी या तो जंगल के फूल की तरह है, या बगीचे की फूल की तरह है। आपकों इन दोनो फूलों की बजाय गमले के फूल की तरह रहकर अपना सारी जीवन प्रभु की भक्ति और परोपकार कार्यों में लगाना चाहिए। उक्त उद्गार मालव मार्तण्ड, प्रबुद्ध प्रवचनकार, अभ्युदयपुरम् गुरूकूल के संस्थापक आचार्य श्री मुक्ति सागरजी मसा ने स्थानीय श्री ऋषभदेव बावन जिनालय में आयोजित धम्रसभा में व्यक्त किए। इसके पूर्व आचार्य श्री गुजरात से विहार करते हुए ग्राम खेड़ी में विश्राम करके प्रातः 8 बजे दिलीप गेट स्थित महावीर बाग मंदिर में मुनिश्री अचल रत्नजी, पावन सागरजी, मुनि रत्नजी एवं पुनित रत्नजी मसा के साथ पधारे। यहां पर श्री संघ की नवकारसी रमेश हुक्मीचंद छाजेड़, राजेन्द्र कटकानी, राजेन्द्र जैन शुभम आदि परिवारों की ओर से आयोजित की गई। इसके पश्चात् आचार्य श्री भवय जुलूस के रूप में नगर के प्रमुख मार्गों से होतें हुए बावन जिनालय पधारे। आचार्य श्री द्वारा भगवान के दर्शन वंदन करने के पश्चात् श्रावक रत्न धर्मचन्द मेहता द्वारा आचार्य श्री की गुरू वंदना की गई। आचार्य श्री द्वारा मंगलाचरण फरमाने के पश्चात् उपस्थित श्रावक एवं श्राविकाओं को अपनी ओजस्वी वाणी में धर्म से जुड़ने के सारगर्भित प्रवचन दिए।

संस्कारों को भूल रहे है हम
आपने कहा कि आज का दिन बढ़ा शुभ दिन है, जब एक ओर महाशिवरात्रि पर्व है तो दूसरी ओर आजादी के लिए बलिदान देने वाले महान क्रांतिकारी शहीदचन्द्रशेखर आजाद का शहादत दिवस है। ऐसे पुण्य अवसर पर हमारा इस नगर में प्रवेश हमारे लिए सौभाग्य की बात है। आपने कहा कि आज शिक्षा का स्तर बहुत बढ़ गया है पर हम कान्वेन्ट शिक्षा की ओर बढ़ रहे है। जहां स्वस्तिक एवं मांगलिक प्रतीको की जगह दिल एवं लव के चित्र बनाया जाना सिखाया जा रहा है। आज हमारे परिवार की महिलाएं दुकानों पर बैठकर व्यवसाय तो कर रहीं है, परन्तु वे अपने ही परिवार के बच्चों को संस्कार नहीं दे पा रहीं है। आचार्य श्री ने व्यंग्यात्मक लहजे में कहा कि परिवर्तन के युग में सब परिवर्तन के साथ हम के मूल स्वरूप को भी भूलते जा रहे है, जबकि धर्म सदैव शाश्वत रहता है। उन्होंने आज की आवश्यकतों के अनुरूप शिक्षा प्रबंधन पर जोर देते हुए कहा कि हमे पुनः गुरूकूल शिक्षा की पद्धति की ओर आना होगा। जिसमें उच्च व्यवसायिक शिक्षा के साथ धार्मिक शिक्षा एवं संस्कार भी प्राप्त हो। कार्यक्रम का संचालन श्री संघ सचिव यशवंत भंडारी ने किया। इस अवसर पर झाबुआ श्री संघ के सदस्यों सहित सरदारपुर, राजगढ़, कालीदेवी, थांदला, रानापुर आदि स्थानों से भी बड़ी संख्या में भक्तगण उपस्थित थे। 

निर्वाचन कार्य के लिए कार्यपालिक दण्डाधिकारी नियुक्त

झाबुआ ---लोकसभा 2014 आम चुनाव 24 अप्रैल को संपन्न होना है। निर्वाचन कार्य के अंतर्गत कानून व्यवस्था बनाये रखने एवं निर्वाचन कार्य को सुगमता से सपन्न कराने के लिये जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती जयश्री कियावत ने कार्यपालिक दण्डाधिकारियों की थाना क्षैत्रों के लिये निर्वाचन प्रक्रिया पूर्ण होने तक के लिए नियुक्ति की है। जारी आदेशानुसार श्री पुरूषोत्तम कुमार तहसीलदार झाबुआ को कोतवाली झाबुआ क्षेत्रागर्तत, श्री दिनेश सोनारतिया नायब तहसीलदार झाबुआ थाना कालीदेवी चैकी पारा मोबाईल नम्बर 9826183914, श्रीमती किरण गेहलोत नायब तहसीलदार झाबुआ थाना कल्याणपुरा चैकी अन्तरवेलिया मोबाईल नम्बर 9630706703, श्री दिनेश सोनी तहसीलदार रानापुर थाना राणापुर मोरडुडिया मोबाईल नम्बर 9425899597, श्री रतनलाल सोनिस तहसीलदार थांदला थाना काकनवानी थांदला 9425145405, श्री मधुकांतराव धुर्वे तहसीलदार मेघनगर थाना मेघनगर मोबाईल नम्बर 9425461375, श्री नितिन चैहान नायब तहसीलदार थांदला थाना खवासा मोबाईल नम्बर 9743224422, श्री अशोक कैथवास तहसीलदार पेटलावद थाना पेटलावद मोबाईल नम्बर 9425021504, श्री प्रवीण पाटीदार नायब तहसीलदार पेटलावद थाना सारंगी मोबाईन नम्बर 9893525756, श्री अंतरसिंह कनेश नायब तहसीलदार पेटलावद थाना रायपुरिया मोबाईन नम्बर 8965888012 की नियुक्ति की है। श्रीमती कियावत ने निर्देशित किया है कि नियुक्त अनुविभागीय दण्डाधिकारी झाबुआ/थांदला/पेटलावद/मेघनगर अनुभाग में निर्वाचन के दौरान कानून एवं व्यवस्था तथा निर्वाचन को सुचारू रूप से सम्पन्न कराने के लिये पूर्ण रूप से उत्तरदायी रहेगे तथा वे अपने अनुभाग में नियुक्त किये गये कार्यपालिक दण्डाधिकारी से समन्वय बनाये रखेगे एवं किसी भी घटना की जानकारी तत्काल जिला दण्डाधिकारी/पुलिस कंट्रोल रूम को देगे। कार्यपालिका दण्डाधिकारी जिन थाना क्षैत्रो के लिये नियुक्त किये गये है, उन क्षैत्रो में कानून व्यवस्था बनाये रखने एवं निर्वाचन सुचारू रूप से सम्पन्न कराने की व्यवस्था सुनिश्चित करेगे। जिसके लिये वे उस क्षैत्र के लिये पूर्णतः उत्तरदायी रहेगे। अपने-अपने थाना क्षैत्र में किसी भी छोटी से छोटी घटना की जानकारी में आते ही तुरन्त जिला दण्डाधिकारी/पुलिस कंट्रोल रूम को देगे। अपने क्षैत्र में निर्वाचन के दौरान आने वाले अधिकारियों की यथा स्थिति से समय समय पर अवगत कराते रहेगे।

निर्वाचन संपन्न होने तक अवकाश पर प्रतिबंध

झाबुआ ----लोकसभा निर्वाचन 24 अप्रैल 2014 को सम्पन्न होना है। लोकसभा निर्वाचन 2014 को निष्पक्ष एवं सुचारू रूप से सम्पादित करने के लिए जिले के समस्त अधिकारी/कर्मचारी के अवकाश पर चुनाव प्रक्रिया पूर्ण होने तक प्रतिबंध लगाया गया है। अधिकारी/कर्मचारी, कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी झाबुआ से अवकाश स्वीकृत करवाने के पश्चात ही मुख्यालय छोडेगे। इस संबंध में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती जयश्री कियावत ने सभी शासकीय सेवको को आदेशित किया है

शिकायत संबंधी कंट्रोल रूम के लिए श्री राजेश पटवा प्रभारी अधिकारी नियुक्त

झाबुआ---उप निर्वाचन आयुक्त के निर्देशानुसार जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती जयश्री कियावत ने लोकसभा निर्वाचन 2014 की घोषणा हो जाने से शिकायत संबंधी कंट्रोल रूम के लिए श्री राजेश पटवा ई.ई.जल संसाधन को प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया है। स्थानीय निर्वाचन कार्यालय झाबुआ में नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है एवं अधिकारी/कर्मचारियों की ड्यूटी 24 घंटे पारियों में लगाई गई है। अवकाश अवधि में भी कंट्रोल रूम 24 घंटे खुला रहेगा। जिला मुख्यालय पर स्थापित नियंत्रण कक्ष का दुरभाष कोड 07392243387 है। इस नम्बर पर निर्वाचन संबंधी शिकायत की जा सकती है एवं निर्वाचन संबंधी अन्य जानकारी भी प्राप्त की जा सकती हैे। नियंत्रण कक्ष के लिए सुश्री नीलम मेडा, सहायक यंत्री जल संसाधन झाबुआ सहायक प्रभारी अधिकारी रहेगी, जोकि प्रातः 8 बजे से रात्री 8 बजे तक कंट्रोल रूम में ड्यूटी करेगी, श्री व्ही. के महाजन मानचित्रकार मोबाईल नम्बर 9407103628, श्री डी.के.डांगी सहा.वर्ग-3, श्री नटवर उपाध्याय भृत्य, प्रातः 8 बजे से शायं 4 बजे तक कंट्रोल रूम में ड्यूटी करेगे। श्री पी.एम.मेथ्यु डाटा सहायक, श्री एस के. भावसार मानचित्रकार एवं श्री रामचन्द्र पाल भृत्य शायं 4 बजे से रात्री 12 बजे तक कंट्रोल रूम में ड्यूटी करेगे। श्री ओ.पी.धनेरिया सहा.वर्ग-3, श्री राजेन्द्र येवले भृत्य एवं श्री बदिया भृत्य रात्री 12 बजे से प्रातः 8 बजे तक कंट्रोल में ड्यूटी करेगे।

सेक्टर अधिकारी श्री तिवारी, श्री सोनी, श्री बघेल एवं श्री शर्मा को कारण बताओ सूचना पत्र जारी

झाबुआ ----लोकसभा निर्वाचन 2014 के निर्वाचन कार्य में पदीय कर्तव्यों का निर्वाहन नहीं करते हुए सेक्टर अधिकारियों की बेैठक में बिना सूचना के अनुपस्थित रहने एवं मुख्यालय से अनुपस्थित रहने वरिष्ट के आदेशों की अवहेलना करने इत्यादि शासकीय कार्य के प्रति लापरवाही एवं उदासीनता बरतने के कारण सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के तहत श्री अशोक तिवारी, उपयंत्री म.प्र.ग्रा.सड़क प्राधिकरण झाबुआ एवं सेक्टर अधिकारी 195 पेटलावद सेक्टर क्रमांक 25, श्री आर.के.सोनी जिला प्रबंधक नागरिक आपूर्ति निगम झाबुआ सेक्टर अधिकारी -195 पेटलावद सेक्टर क्रमांक-23, श्री भेरूसिह बघेल विकासखण्ड अधिकारी जनपद पंचायत पेटलावद सेक्टर अधिकारी -195 पेटलावद सेक्टर क्रमाक-26, एवं श्री बृजमोहन शर्मा सहा.वनरक्षक मुख्य वनसंरक्षक अनु. एवं विस्तार झाबुआ सेक्टर अधिकारी -195 पेटलावद सेक्टर क्रमांक-22 को जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती जयश्री कियावत ने कारण बताओं सूचना पत्र जारी कर अपना उत्तर 03 दिवस में समक्ष में उपस्थित होकर प्रस्तुत करने के लिए निर्देशित किया है। समयावधि में उत्तर प्राप्त न होने पर एक पक्षीय कार्यवाही की जाएगी।

हाई/हायर सेकेण्डरी विद्यालयों में अतिथि शिक्षको की सेवाऐ 15 अप्रैल तक

झाबुआ ---अतिथि शिक्षको की सेवाऐं अकादमिक सत्र समाप्ति तक रखे जाने का प्रावधान है। अतः इस वर्ष कक्षा 9 वी से 12 वी तक के अतिथि शिक्षकों की सेवाऐ 15 अप्रैल 2014 तक लिये रखे जाने के लिए लोक शिक्षण संचालनालय द्वारा आदेश प्रसारित किये गये है। अतिथि शिक्षको की सेवाएॅ 16 अप्रैल 2014 से स्वतः ही समाप्त हो जावेगी।

जिला पंचायत अध्यक्ष कलावती भूरिया ने दी होली की बधाई

झाबुआ- जिला पंचायत अध्यक्ष सुश्रीकलावती भूरिया ने जिले वासियों को होली , रंगपंचमी एवं शीतला सप्तमी की बधाई देते हुए कहा -‘‘ होली का यह त्यौहार हमारी संस्कृति एवं प्राचीनतम मान्य परंपराओं का निर्वाहन करते हुए हमें आपसी भाईचारा , परस्पर स्नेह , सदभावनाओं से साथ रहने की प्रेरणा देता है। हमें यह त्यौहार शालिनता एवं सादगी पूर्ण रूप से मनाना चाहिए तथा क्षेत्र में भाईचारा व सुहार्द का वातावरण निर्मित हो तथा चारो ओर खुशहाली का वातावरण बना रहे ऐसी मंगल कामना करना चाहिए।‘‘ जिला पंचायत उपाध्यक्ष चंद्रवीरसिंह राठौर,जिला पंचायत सदस्य मानसिंह मेडा, कलावती मेडा, बुरखा भूरसिंह, अकमलसिंह डामौर, गेंदाल डामोर, श्रीमती शांतासुरेन्द्र गरवाल ने भी सभी को अपनी ओर से बधाई प्रेषित की।

मतदाताओं में जागरूकता लाने के लिए सर्वधर्म मतदान का फोल्डर किया गया तैयार

झाबुआ---जिला स्वीप कमेटी के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक बनाने हेतु विभिन्न संगठन पहल कर रहे है। इसी क्रम में शिवगंगा झाबुआ एवं अंबिका टेंट हाउस के संयुक्त प्रयास से सामाजिक समरसता को बढ़ावा देते हुए एवं मतदान की अपील करता हुआ एक आकर्षक फोल्डर सोमवार को तैयार किया गया।
यह जानकारी देते हुए शिवगंगा एवं अंबिका टेंट हाउस के नीरजसिंह राठौर ने बताया कि आगामी 24 अप्रेल को लोकतंत्र के महाकुंभ के निर्माण हेतु मतदान की आहूति देने के लिए आमजन को प्रोत्साहित किया जा रहा है। जागरूकता की इसी कड़ी में सामाजिक समरसता का पाठ पढ़ाया गया एवं मतदाताओं को वोट के लिए प्रेरित करता हुआ फोल्डर तैयार किया गया। जिससे पूरे जिले में मतदान प्रतिशत बढ़ाने में मद्द मिल सकेगी।

यह दर्शायां गया 
प्रचार-प्रसार के लिए बनाए गए इस होर्डिंग्स में हिन्दू, मुस्लिम, सिक्ख, ईसाइ मतदान करने के बाद अपनी उंगली पर लगी श्याही दिखा रहे है एवं संदेश दे रहे है कि आप सभी अपने-अपने मतदान केंद्रों पर पहुंचकर अपने मताधिकार का अवश्य पालन करे। फोल्डर के नीचे झाबुआ के परंपरागत वनांचल युवा दंपति एवं अधेड़ वनवासी भी मतदान के लिए अपील कर रहे है। जिले में शिवंगंगा एवं अंबिका टेंट हाउस द्वारा तैयार किया हुआ यह फोल्डर स्वीप कमेटी के सदस्य सुधीर कुश्वाह के निर्देशन में तैयार किया गया है।

इनकी रहीं महत्वपूर्ण भूमिका
इस फोल्डर को तैयार करने मंे शिवगंगा के राजेश मेहता, उल्लास जैन, विकास शाह, महेश शाह, भेरूसिंह चैहान आदि की महत्वपूर्ण भूमिका रहीं। फोल्डर को आकर्षक बनाने के लिए सभी समाजों के प्रतिनिधियों जिसमें गायत्री शक्ति पीठ के विनोद जायसवाल, मुस्लिम समाज के मो. जफर, सिक्ख समाज के बलवीरंिसह सोहेल एवं ईसाइ समाज के फादर अर्नाल्ड ने अपनी-अपनी वास्तविक भूमिका अदा कर मतदाताओं को जागरूकता का पाठ पढ़ाने में अपना योगदान प्रदान किया है।

प्रदेश महामंत्री ने थपथपाया मांदल ग्रामीणों का किया उत्साहवर्धन

झाबुआ--शहर से लगभग 8-9 किमी दूर ग्राम पंचायत तलावली में सोमवार की शाम को गल पर्व मनाया गया। यहां दो फलियों ग्रामीणजनों द्वारा गल पर्व मनाते हुए गल पर घूमकर अपनी मन्नते उतारी गई एवं परंपरा के अनुरूप गल देवताजी की पूजा भी की गई। कार्यक्रम में विशेष रूप से भाजपा के अजजा मोर्चे के प्रदेश महामंत्री कल्याणसिंह डामोर शामिल हुए। ग्राम पंचायत तलावली में दो फलियो में गल का पर्व ग्रामीणों द्वारा जोश-खरोश के साथ मनाया गया। एक के बाद एक मचान पर मन्नतधारियों ने चढ़कर एवं गल पर घूमकर अपनी मन्नते उतारी। मन्नतधारी शरीर पर हल्दी लगाकर एवं सफेद वस़्त्र पहनकर पहुंचे। सर्वप्रथम बनाई गई मचान के नीचे गलदेवता की परंरपरागत तरीके से पूजन की गई। मन्नतधारियों को यह पूजन गांव के मुखिया द्वारा करवाई गई। ग्रामीणों की यह अनोखी परंपरा है। गलस्थल पर ग्रामीणों का मेला लगा। सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण महिला-पुरूष एवं बच्चें आयोजन स्थल पर उपस्थित थे। उक्त आयेाजन लगभग एक से डेढ़ घंटे तक चला।

प्रदेश महामंत्री ने बजाया मांदल
तलावली फलिये में गल स्थल पर लगे मेले में विशेष रूप से भाजपा के अजजा मोर्चे के प्रदेश महामंत्री कल्याणसिंह डामोर शामिल हुए। उन्होंने मन्नतधारियों एवं ग्रामीणों का उत्साह वर्धन किया। साथ ही ग्रामीणों के साथ जमकर ढोल-मांदल भी बजाया। अपने बीच भाजपा के अजजा मोर्चे के प्रदेश महामंत्री को पाकर ग्रामीण भी काफी प्रसन्नचित हुए। मांदल पर इस दौरान ग्रामीणों ने नृत्य भी किया।

अजा  वर्ग के लोगों केे साथ भाजपाई नेताओं द्वारा किये गये दुव्यर्वहार एवं पुलिस की भूमिका को लेकर सांसद भूरिया ने घटना की निंदा कर न्याय की मांग की

झाबुआ---- लोकसभा चुनाव मे अपनी पराजय को सामने देख भाजपा के नेतागण अब ओछी हरकत पर उतर 
आये है और विधानसभा चुनाव में जीत के उन्माद में चूर होकर वे अनुसूचित जाति वर्ग के लोगों के साथ घिनौना एवं अपमानजनक व्यवहार करके उन्हे प्रताडित करने में कोई कसर बाकी नही रख रहे है। यदि ऐसे भाजपाईयों की हरकतों को नही रोका गया तो इसके लिये प्रशासन एवं पुलिस समान रूप से उत्तरदायी होगें और किसी भी अनहोनी के लिये वे स्वयं ही जिम्मेवार रहेगें। उक्त आरोप पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं क्षेंत्रीय सांसद कांतिलाल भूरिया ने जोबट मे जिला भाजपा अध्यक्ष के निकटतम रिश्तेदार एवं उनके सहयोगियों एवं गुण्डा तत्वों द्वारा अनुसूचित जाति के लोगों के मोहल्ले मे जाकर आकरण ही गाली गलौच करने तथा मारपीट करने का आरोप लगाते हुए कहा है कि अजा वर्ग के इन लोगों द्वारा भाजपाई नेताओं द्वारा किये गये इस कृत्य को लेकर पुलिस थाने में इसकी रिपोर्ट दर्ज कराई और पुलिस ने भी टालम टोल करने के बाद रिपोर्ट दर्ज करके तीन लोगों गिरफ्तार करके बिना किसी औचित्य के कुछ को छोड दिया। श्री भूरिया ने कहा कि भाजपा के नेताओं ने विधानसभा चुनाव मे अपनी जीत के बाद मानवीयता की तमाम हदे छोड दी है ओर मनमाने व्यवहार से पिछडे एवं सर्वहारा वर्ग के लोगों को प्रताडित करने में कोई कसर बाकी नही रखने के साथ ही प्रशासन एवं पुलिस पर भी अपना रूतबा बताने में कोई कसर बाकी नही रख रहे है । भूरिया के अनुसार पुलिस थाना जोबट के टीआई देवसर एवं एएसआई शुक्ला ने दूसरे दिन अजा वर्ग के मोहल्ले में जाकर बिना किसी कारण के गाली गलौच की तथा जातिसूचक शब्दों से इन लोगों का अपमान किया जिससे आहत होकर जोबट के इस वर्ग के लोग पिछले चार दिनों से अनिश्चित कालीन हडताल पर उतर कर न्याय की मांग कर रहे है वे भाजपा के इन नेताओं की गिरफ्तारी की मांग के साथ ही पुलिस विभाग के टीआई एवं एएसआई को तत्काल हटाने की मांग कर रहे है । अजा वर्ग के लोगों की हडताल के चलते जोबट मे पिछले चार दिनों से गंदगी बढ रही है तथा साफ सफाई की व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो चुकी है । निर्वाचन आयोग सहित प्रशासन एवं पुलिस से श्री भूरिया ने उक्त घटना की तीव्र भत्र्सना करते हुए मांग की है कि  इस घटना से जोबट की फिजा प्रभावित हो रही है अतः तत्काल ही दोषियों को गिरफ्तार कर दण्डात्मक कार्यवाही की जावे तथा भाजपा नेताओं के सरंक्षण के चलते पुलिस के इन अधिकारियों द्वारा इस वर्ग को अपमानित करने तथा भाजपा के नताओं को सरंक्षण देने के कारण इन्हे तत्काल हटाया जावे। यदि प्रशासनस्तर पर तत्काल कार्रवाही नही की गई तो किसी भी उग्र आन्दोलन के लिये प्रशासन ही जिम्मेवार रहेगा । उक्त जानकारी जिला कांग्रेस प्रवक्ता हर्ष भटट ने दीं।

श्रीभूरिया द्वारा संसदीय क्षेत्र वासियों को दी  होली , रंगपंचमी तथा शीतला सप्तमी की बधाई

झाबुआ- पूर्वप्रदेश अध्यक्ष एवं क्षेत्रीय सांसद कांतिलाल भूरिया ने होली एवं रंगपंचमी के अवसर पर अपने संसदीय क्षेत्र वासियांे को होली की बधाई देते हुए कहाकि होली का यह त्योहार हमारी प्रचीन मान्य परंपराओं को आपसी भाईचारा ,परस्पर प्रेम एवं वर्गभेद को मिटाने वाला आपसी एकता का पर्व है। जिला कांग्रेस अध्यक्ष शांतिलाल पडियार ने भी बधाई देते हुए कहाकि रंगो का यह पर्व अमीरों एवं गरीबों के मतभेदों को मिटाता है। तथा एक-दूसरे के प्रति प्रेम एवं स्नेह की भावनाओ को जार्गत करता है। पूर्वजिला कांग्रेस अध्यक्ष एवं समाजसेवी सुरेशचन्द्र जैन(पप्पू भैया) ने भी जिले वासियों को होली,रंगपंचमी की बधाई देते हुए कहाकि यह रंगों का पर्व आपके जीवन में उल्लास एवं सोहार्द का वातावरण निर्मित करे ऐसी शुभकामना करता हूं तथा अपने-अपने बेर को भूलाकर पूराक्षेत्र भाईचारे की भावना से सराबोर रहे। 

स्कूली बच्चो मे किया सायकोमेट्रिक टेस्ट का आयोजन

झाबूआ---इन्दौर पब्लिक स्कूल, झाबुआ के तत्वाधान में शनिवार 15 मार्च को झाबुआ के इतिहास में पहली बार हाईस्कूल विद्यार्थियों के लिए इन्दौर से आए कॅरियर विशेषज्ञ पंकज भट्ट द्वारा एक सायकोमेट्रिक टेस्ट आयोजित किया गया। मौका था इन्दौर पब्लिक स्कूल द्वारा घोषित ‘गतिविधि वर्ष’ की श्रृंखला का पहला आयोजन जिसमें हाई स्कूल के छात्रों के विषय निर्धारण तथा कॅरियर चयन के जिज्ञासू प्रश्नों को हल करने में बेहद मददगार एक ऐसा सायकोलोजिकल टेस्ट लिया गया जिसके माध्यम से एक छात्र का वास्तविक एप्टिट्यूट पता लग सके। साथ ही प्राथमिक तथा माध्यमिक स्तर के विद्यार्थियों के लिए चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें नन्हें-नन्हें हाथों ने अपनी बेहद मासूम और खूबसूरत कल्पनाओं की आकृति कागज पर उकेरी। कक्षा आधार पर विभिन्न स्तरों में बटी इस प्रतियोगिता में नर्सरी, के.जी. से लेकर आठवी कक्षा तक के विद्यार्थियों ने भाग लिया तथा तुरंत प्रतियोगिता पश्चात् ही पुरस्कार प्राप्त किए। कार्यक्रम के दौरान पेरेटिंग विषय पर अभिभावकों के लिए एक व्याख्यान भी आयोजित किया गया जिसमें पंकज भट्ट ने अभिभावकों के सामने आने वाली बहुत सी समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की तथा इन समस्याओं के हल रूपी कई टिप्स दिए। उन्होंने छात्र के जीवन में कॅरियर के मूल्य को समझाते हुए उदाहरण दिया कि कॅरियर का अर्थ वह काम है जो एक व्यक्ति अपने जीवन के 70ः जाग्रत समय में करता है इसलिए इसका चयन हर व्यक्ति को उसके खुद के एप्टिट्यूट, रूचि और सामर्थ के अनुसार ही करना चाहिए अन्यथा सिर्फ यह एक गलत निर्णय व्यक्ति के संम्पूर्ण जीवन चक्र को अव्यवस्थित कर देता है। उन्होंने बताया कि विदेषों में इस बात पर विशेष ध्यान दिया जाता है और बच्चों को 13 वर्ष की आयु से ही इस तरह के विभिन्न सायको एवं एप्टिट्यूट टेस्ट से गुजरना होता है। यह प्रथा अब भारत के भी बडे शहरों में धीरे-धीरे प्रारंभ हो रही है। प्राचार्या मीनू निगम ने बताया कि वर्ष 2014-15 में आई.पी.एस0 अपने नए परिवेष एवं स्वरूप में छः एकड के नए कैम्पस में स्थापित होने जा रहा है जहाँ स्वीमिंग पुल, राइफल शूटिंग, स्पोटर्स कल्चरल एक्टिविटी, फिजिकल ट्रेनिंग, करियर काउंसलिंग सेल, मौटिवेशनल ट्रेनिंग, योगा, पर्सनालिटी डेवलपमेंट, आधुनिक आडियो-विजुअल कम्प्यूटर क्लासेस, अनुभवी एवं क्वालिफाइड टीचिंग स्टाफ आदि बहुत सी सुविधाए संचालि होने जा रही है। अतः वर्ष 2014-15 को आई.पी.एस. गतिविधि वर्ष के रूप में मना रहा है और वह झाबुआ के विद्यार्थियों, अभिभावक एवं शिक्षकों के लिए साल भर सुनियोजित कार्यक्रमों की श्रृखला आयोजित कर रहा है। जिसमें सेमीनार, प्रतियोगिताएँ, टीचर ट्रेनिंग प्रोग्राम, पेरेंट ट्रेनिंग प्रोग्राम, समर कैम्प एवं कई वर्कशाॅप होने जा रहे है। उसी श्रृंखला में इस कार्यक्रम के पश्चात् मई माह के प्रथम सप्ताह से एक समर कैम्प इन्दौर पब्लिक स्कूल, झाबुआ के नए कैम्पस जो कि ग्राम गढ़वाडा, राष्ट्रीय राजमार्ग-59, इन्दौर अहमदाबाद रोड़, झाबुआ में प्रारंभ होने जा रहा है। जिसमें स्वीमिंग, राईफल शूटिंग, ऐरोबिक, योगा, कराटे, टेबल टेनिस, क्रिकेट, सायबर प्रोफियेन्सी, फोक डान्स, इन्सटुमेनटल म्यूजिक, लाईव इंगलिश, पर्सनल ग्रुमिंग, ड्राइंग एण्ड पेटिंग, आर्ट एण्ड क्राफ्ट, वेस्टर्न डान्स, कार्टून मेकिंग, हेंडराईटिंग आदि गतिविधियाँ योजनाबद्ध की जा रही है। समर कैम्प तथा स्कूल एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेषन फार्म सिटी कैम्पस से मिलना प्रारंभ हो चुके हैं। शिक्षकों द्वारा प्रतिभागियों को पुरूस्कार वितरण के पश्चात् एडमिनिस्ट्रैटिव आॅफीसर विकास सक्सेना ने सभी अभिभावकों का आभार व्यक्त किया।

नबालीग का किया अपहरण 

झाबूआ--फरियादी जामसिंग पिता जलिया सिंगाडिया उम्र 35 वर्ष निवासी बडी बलवन ने बताया कि वह अपने परिवार के साथ भगोरिया देखने आया था, उसकी लडकी ममता, उम्र 4-5 वर्ष को कोई अज्ञात आरोपी बहला फुसलाकर ले गया। प्रकरण में थाना कोतवाली झाबुआ में अपराध क्रमांक 171/14, धारा 363 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

फांसी लगाकर कि आत्म हत्या

झाबूआ--फरियादी हीरालाल पिता कसमेर डामोर उम्र 30 वर्ष निवासी कोठडा ने बताया कि उसकी पत्नी मांगूडीबाई पति हीरालाल डामोर 25 वर्ष निवासी कोठडा ने घर में साडी का फंदा लगाकर फासी खाकर आत्महत्या कर ली। प्रकरण में थाना थांदला में मर्ग क्रमांक 13/14, धारा 174 जाफौ का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। फरियादी हरसिंह पिता सोमजी उम्र 50 वर्ष निवासी कोठडा ने बताया कि मृतक रामसिंह पिता बालू उम्र 25 वर्ष निवासी कोठडा रोजाना शराब के नशे में रहता था, मृतक ने शराब के नशे में रस्सी से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। प्रकरण में थाना थांदला में मर्ग क्रमांक 14/14, धारा 174 जाफौ का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

राखी पर 7 लाख रुपए मांगने का आरोप

$
0
0
मंगलवार को आदमी पार्टी (आप) ने लोकसभा उम्‍मीदवारों की अपनी सातवीं लिस्‍ट जारी की साथ चार उम्‍मीदवारों से जुड़ा नया विवाद सामने आ गया। दिल्ली की नॉर्थ-वेस्‍ट सीट से 'आप'उम्मीदवार महेंद्र कुमार ने जहां पार्टी से मदद न मिलने और विधायक राखी बिड़लान द्वारा सात लाख रुपए की मांग किए जाने का आरोप लगाकर टिकट लौटा दिया, वहीं मुरादाबाद से पार्टी उम्मीदवार खालिद परवेज का टिकट काट दिया गया है। इसी प्रकार फैजाबाद के उम्‍मीदवार ने भी पार्टी को अपना टिकट लौटा दिया है। हाल ही में पार्टी में शामिल होने वालीं जानी-मानी गायिका जसपिंदर नरूला ने भी पार्टी छोड़ने की घोषणा कर दी। साथ ही 23 मार्च को केजरीवाल की वाराणसी में होने वाली रैली पर भी प्रशासन ने रोक लगा दी है। मंगलवार को ही केजरीवाल के एक कार्यक्रम में जमकर हंगामा हुआ। 

'आप'ने मुरादाबाद से पार्टी के विवादास्पद उम्मीदवार खालिद परवेज का टिकट काट दिया गया है। खालिद परवेज ने एक बैंक से लिया लोन नहीं चुकाया था। लिहाजा, बैंक ने उन्‍हें डिफाल्टर घोषित कर दिया था। उन्हें टिकट देने के लेकर पार्टी के अंदर से भी विरोध हो रहा था। हालांकि खालिद परवेज ने कहा है कि वह खुद मैदान छोड़ रहे हैं। 

दिल्ली की नॉर्थ-वेस्‍ट सीट से पार्टी के उम्मीदवार महेंद्र कुमार ने पार्टी को अपनी लोकसभा उम्‍मीदवारी को टिकट लौटा दिया है। वहीं दूसरी ओर यह भी चर्चा है कि पार्टी ने खुद उनका टिकट काट दिया है। बताया जाता है कि महेंद्र कुमार ने आपराधिक मामले में तीन महीने जेल काटने की बात पार्टी से छिपाई। इस सीट से अब पार्टी की तेज-तर्रार युवा नेता राखी बिड़लान को टिकट देने की बात सामने आ रही है। यह सीट अनुसूचित जाति के लिए रिजर्व है। बिड़लान के दिल्ली में मंत्री रहते हुए किए गए कामों को पार्टी ने खूब सराहा था।

महेंद्र कुमार ने राखी बिड़लान पर आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि राखी बिड़लान प्रचार में मदद नहीं कर रही हैं। महेंद्र कुमार ने कहा कि राखी बिड़लान दफ्तर बनाने के लिए मुझसे सात लाख रुपए की मांग की थी । फैजाबाद से 'आप'के उम्‍मीदवार इकबाल मुस्‍तफा ने भी पार्टी को अपना लोकसभा टिकट लौटा दिया है। हालांकि इकबाल ने कहा है कि पार्टी में बने रहेंगे और पार्टी के लिए काम करते रहेंगे। हाल ही में आम आदमी पार्टी की सदस्य बनीं जानी-मानी गायिका जसपिंदर नरूला ने पार्टी छोड़ दी है। उन्होंने कहा है कि पार्टी में कोई लोकतंत्र नहीं है और कार्यकर्ताओं की बात नहीं सुनी जा रही है। नरूला ने पिछले महीने ही पार्टी की सदस्यता ली थी। जसपिंदर नरूला आज शाम मुंबई में प्रेस कॉन्‍फ्रेंस करके इस मुद्दे पर बात करेंगी। 

दिल्‍ली में आयोजित एक कार्यक्रम में काफी हंगामा हुआ। Roadmap for Indian Muslims कार्यक्रम में केजरीवाल 'आप'के कई नेताओं के साथ यहां पहुंचे थे। यहां मौजूद कई लोग केजरीवाल से मिलने की बात करने लगे, जिसे लेकर हंगामा हो गया। बाद में किसी तरह मामले को शांत कराया गया।  अरविंद केजरीवाल की 23 मार्च को वाराणसी में होने वाली रैली पर प्रशासन ने रोक लगा दी है। प्रशासन का कहना है कि विधान परिषद चुनाव होने की वजह से 23 मार्च को केजरीवाल यहां रैली नहीं कर सकेंगे। पार्टी प्रवक्‍ता संजय सिंह ने बताया कि केजरीवाल अब वाराणसी में 25 मार्च को रैली करेंगे। केजरीवाल यहां रैली कर वाराणसी में मोदी के खिलाफ अपनी उम्‍मीदवारी का दावा पेश करते।  

हाल ही में चंडीगढ़ से पार्टी की उम्मीदवार बनाई गई सविता भट्टी ने भी पार्टी को टिकट लौटा दिया था। पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य अशोक अग्रवाल ने भी पार्टी छोड़ दी थी। उन्‍होंने आरोप लगाया था कि पार्टी दिशाहीन हो चुकी है। 

कांग्रेस ने दिल्ली से अपने पांच उम्मीदवारों की घोषणा की

$
0
0
कांग्रेस ने दस अप्रैल को दिल्ली की सात सीटों पर होने वाले मतदान के लिए मंगलवार को अपने पांच उम्मीदवारों को दोबारा मैदान में उतारा लेकिन पश्चिम दिल्ली और दक्षिण दिल्ली के प्रत्याशियों पर अभी फैसला नहीं हो पाया है।

कांग्रेस महासचिव मधुसूदन मिस्त्नी ने पार्टी के उम्मीदवारों की तीसरी सूची जारी की। इसमें नई दिल्ली से मौजूदा सांसद अजय माकन, उत्तर पूर्वी दिल्ली से जयप्रकाश अग्रवाल, पूर्वी दिल्ली से संदीप दीक्षित, चांदनी चौक से कपिल सिव्बल और उत्तर पश्चिमी दिल्ली से कृष्णा तीरथ को फिर से टिकट दिया गया है।

पार्टी दिल्ली की सातों सीटों पर काबिज है, किंतु उसने पश्चिमी दिल्ली जहां से महाबल मिश्रा और दक्षिण दिल्ली जहां से रमेश कुमार मौजूदा सांसद है। फिलहाल इन दोनों सीटों पर उम्मीदवारों के नामों की घोषणा नहीं की है। चांदनी चौक में सिव्बल का मुकाबला भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के दिल्ली इकाई के अध्यक्ष हर्षवर्धन और आम आदमी पार्टी (आप) के पत्नकार से नेता बने आशुतोष से होगा।

माकन का मुकाबला आप के पत्नकार से राजनीति में उतरे खोजी पत्नकर आशीष खेतान और भाजपा की जानी मानी वकील मीनाक्षी लेखी से होगा। दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्नी शीला दीक्षित के पुत्न संदीप पूर्वी दिल्ली में भाजपा के महेश गिरि और आप की तरफ से महात्मा गांधी के पौत्न राजमोहन गांधी से टककर होगी।उत्तर पूर्वी दिल्ली से जयप्रकाश अग्रवाल की भिड़ंत आप के जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय में समाज शास्त्न के प्रोफेसर आनंद कुमार और भाजपा के भोजपुरी फिल्मों के अभिनेता मनोज तिवारी से होगी। तीरथ को इस बार भाजपा के उदित राज से भिड़ना होगा। इस सीट पर आप के उम्मीदवार महेन्द्र सिंह ने नाम वापस ले लिया है और उम्मीद है कि पार्टी की तरफ से पूर्व मंत्नी राखी बिडलान को मैदान में उतारा जाएगा। कांग्रेस ने इस बार दिल्ली की सात सीटों में से नई और उत्तर पूर्वी दिल्ली से चयन प्रक्रिया के तहत उम्मीदवारों का चयन किया था जिसमें माकन और अग्रवाल चुने गए थे।

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर (18 मार्च )

$
0
0
करीला मेला की व्यवस्थाओं का कलेक्टर द्वारा जायजा, अफवाहो पर ध्यान ना दें श्रद्वालुगण

vidisha map
कलेक्टर श्री एम0बी0ओझा और पुलिस अधीक्षक श्री धर्मेन्द्र चैधरी ने जिले की सीमा पर स्थिति माता जानकी मंदिर प्रागंण में रंगपंचमी पर आयोजित होने वाला हर वर्ष करीला मेला के तहत क्रियान्वित की जाने वाली व्यवस्थाओं का संयुक्त रूप से जायजा लिया। इस अवसर पर अशोकनगर जिला के एसडीएम, सीएसपी के अलावा विदिशा के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक और सिरोंज एसडीएम भी मौजूद थे। कलेक्टर श्री ओझा ने कहा कि इस बात के पुख्ता प्रबंध किए जायें कि श्रद्वालुगणों के मध्य किसी भी प्रकार की अफवाहों या भ्रमित जानकारियों का प्रचार-प्रसार ना हो। उन्होंने मेला प्रागंण के साथ-साथ डाकबंगला चैराहे पर सीसी कैमरे, एम्बुलेंस, पेयजल आपूर्ति, सूचना प्रसारण को प्रभावी बनाने हेतु लाउड स्पीकरों का उपयोग करने, आवागमन सुगम बनाने हेतु मुख्य मार्गो के अलावा पचास अतिरिक्त रेम्प बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि 21 मार्च को आवागमन किसी भी प्रकार से बाधित ना हो के पुख्ता प्रबंध पूर्व में ही सुनिश्चित किए जायें। पुलिस अधीक्षक श्री चैधरी ने इस दौरान बताया कि करीला पहुंच मार्ग के 18 स्थलों पर पुलिस सहायता केन्द्र बनायें जायेंगे जिनमें निरीक्षक, उप निरीक्षक स्तर के अधिकारियों को तैनात किया जायेगा। मेले पर सतत नजर रखने हेतु सीसी कैमरों को भी लगाया जायेगा। इसके अलावा मेला प्रागंण में दो एलईडी बड़ी स्क्रीन भी लगाई जायेगी। उन्होंने बामोरीशाला में की जाने वाली व्यवस्थाओं की भी समीक्षा की। इस दौरान पार्किग के लिए चिन्हित किए गए स्थलों का भी उनके द्वारा जायजा लिया गया। उन्होंने बताया कि मेला प्रागंण के साथ-साथ बामोरी में भी कंट्रोल रूम बनाया जायेगा। इसी प्रकार अशोकनगर के क्षेत्र में की जाने वाली व्यवस्थाओं के संबंध में स्थानीय एसडीएम द्वारा जानकारी दी गई। 

भारतीय मोदी आर्मी (म.प्र)

विदिषा - भारतीय मोदी आर्मी के प्रदेषध्याक्ष श्री अतुल चतुर्वेदी एंव प्रदेष के संयोजक श्री दिनेषा मिश्रा की अनुसंषा पर राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री राजीव आहूजा ने विदिषा नगर के समाज सेवी एंव पत्रकार श्री हरीष कौंतू को संगठन का जिलाध्यक्ष मनोनीत किया है। इस अवसर में उन्हे उनके मित्रों समर्थकांे एंव विदिषा जिले के गणमान्य नागरिकों ने बधाइयाॅ दी है।

बिहार : अभी सिल्वर जुबली मनाया और अब 25 हजार आवेदन तैयार करने में जुटे

$
0
0
land-reform-bihar
गया। बिहार में काबिज जमीन का पर्चा बनवाने और दाखिल खारिज करवाने के लिए कार्यालय में मैराथन दौड़ लगाकर थक जाने वालों को खुशखबरी है। अब आपको दौड़ लगाने की जरूरत नहीं है। अब आपके द्वार गैर सरकारी संस्थाओं के कार्यकर्ता जाकर वासभूमि का पर्चा और परवाना के लिए आवेदन पत्र भर देंगे। इस मामले को लेकर खुद ही संबंधित अधिकारियों से जन सरोकार के कार्य करने के लिए पैरवी भी करेंगे।

बिहार सरकार ने कर रखी है घोषणाः बिहार सरकार ने कहा है कि ऐसे लोग जो जमीन पर काबिज हैं। मगर जमीन का सरकारी कागजात नहीं है। ऐसे लोगों को जमीन का पर्चा दिया जाएगा। उपेक्षित लोगों को सरकार मालिकाना हक देगी। इस तरह के जन सरोकारों को लेकर सरकार ने त्वरित कार्रवाई करने के लिए राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के प्रधान सचिव श्री व्याज जी की अध्यक्षता में कमिटी गठित की है। इस कमिटी में सरकारी और गैर सरकारी संस्थाओं के कर्तव्यनिष्ट कार्यकर्ताओं को शामिल किया गया हैं। अब इन लोगों का प्रयास हो रहा है कि जल्द से जल्द जन भागीदारी प्राप्त करके वासभूमि का पर्चा और परवाना के लिए आवेदन पत्र भर कर दिया जाए। इन भरे आवेदन पत्रों को सीओ को वासभूमि का पर्चा देने के लिए और राजस्व भूमि उप समाहर्ता को परवाना देने के लिए दिया जाएगा। दोनों अधिकारियों के द्वारा समुचित पड़ताल करके सरकारी कागजात बना दिया जाएगा। सरकारी कागजात पत्नी और पति के नाम से संयुक्त पर्चा बनेगा।

प्रगति ग्रामीण विकास समिति के प्रगतिमय कार्यः गैर सरकारी संस्था प्रगति ग्रामीण विकास समिति ने अभी-अभी समिति के 25 साल पूरा होने के अवसर पर सिल्वर जुबली मनाया है। लगे हाथ सरकारी घोषणाओं को अमलीजामा पहनाने का संकल्प किया है। 25 हजार आवेदन तैयार किया गया है। इस आवेदनों को गांवघर के पर्चाहीन लोगों का आवेदन तैयार किया जाएगा। इस ओर निर्धनतम क्षेत्र नागरिक समाज का भी योगदान रहा है। जो अधिकारियों के साथ मिलकर वातावरण तैयार किया है। गया जिले के डीएम डी.बालामुरूगम से भी बातचीत करके कार्ययोजना बना ली गयी है।

21 जिलों में प्रगति ग्रामीण विकास समिति के कार्यकर्ता आवेदन भरने लगेः प्रगति ग्रामीण विकास सतिति के कार्य जिले गया, अरवल, जहानाबाद, नालंदा, जमुई, बांका, सहरसा, मधेपुरा, अररिया, कटिहार, दरभंगा, मुजफ्फरपुर, पूर्वी चम्पारण, पश्चिमी चम्पारण, पटना, भोजपुर, बक्सर आदि जिले के कार्यकर्तागण आवेदन भरना शुरू कर दिए हैं। इस आवेदन प्रपत्र में नाम के साथ विवरण देना है।वासभूमि का प्रकार लिखना है। इस भूमि का रकवा,खाता नं., भूमि मालिक का नाम, थाना नं.,राजस्व गांव, पंचायत, अंचल/प्रखंड, जिला, वास की अवधि, मतदाता सूची का विवरण और राशन कार्ड का विवरण देकर आवेदक हस्ताक्षर लेना है। गांवधर में बैठकर समिति के कार्यकर्ता नागेन्द कुमार आवेदन प्रपत्र भरना शुरू कर दिए हैं।




आलोक कुमार
बिहार 

झारखंड में द्वितीय चरण की अधिसूचना जारी, नामांकन शुरू

$
0
0
झारखंड में द्वितीय चरण में छह सीटों के लोकसभा चुनाव के लिए बुधवार को अधिसूचना जारी कर दी गई और इसके साथ ही नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई।

 राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी पी के जाजोरिया ने बताया कि राज्य के गिरिडीह, रांची, हजारीबाग, जमशेदपुर सिंहभूम (सु.) और खूपी (सु.) लोकसभा चुनाव के लिए आज अधिसूचना जारी कर दी गई और इसके साथ ही नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई।

उन्होंने बताया कि इन सीटों के लिए 26 मार्च तक नामांकन पत्र दाखिल कर जायेंगे। जाजोरिया ने बताया कि इन सीटों पर नामांकन पत्रों की जांच 27 मार्च को की जाएगी और 29 मार्च तक नाम वापस लिए जा सकेंगे। उन्होंने बताया कि इन सीटों पर 17 अप्रैल को मतदान होगा और 16 मई को मतों की गणना की जाएगी। उल्लेखनीय है कि झारखंड में तीन चरण में लोकसभा चुनाव हो रहे हैं।

विमान को संपर्क टूटने से 12 मिनट पहले ही पश्चिम की ओर मोड़ दिया गया था

$
0
0
पिछले 11 दिनों से लापता मलेशियाई विमान MH370 के बारे में थाईलैंड सरकार ने नई जानकारी सार्वजनिक की है। इसके मुताबिक, एयर ट्रैफिक कंट्रोलर से कम्युनिकेशन बंद होने से पहले फ्लाइट MH370 को निश्चित रूट से पश्चिम की ओर मोड़ा गया था। थाईलैंड सरकार ने इस बात के संकेत भी दिए हैं कि विमान का रूट जानबूझकर डायवर्ट किया गया था। 

थाईलैंड के कानून मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार कॉकपिट में मौजूद किसी शख्स ने विमान को सुनियोजित ढंग से पश्चिम की ओर मोड़ा था। लापता विमान की जांच में शामिल इस अधिकारी ने बताया कि प्लेन के प्रोग्राम को को-पायलट द्वारा एयर ट्रैफिक कंट्रोलर से संपर्क तोड़ने के 12 मिनट पहले बदला गया था। 

मलेशिया एयरलाइंस की फ्लाइट MH370 के लापता होने के 11 दिन बाद, थाईलैंड की सेना ने विमान को देखने की बात कही है। थाईलैंड मिलिट्री की ओर से मंगलवार को जारी स्टेटमेंट में कहा गया कि उनके रडार पर लापता विमान दिखाई दिया था। सेना द्वारा यह भी कहा गया है कि चूंकि उनके अधिकारियों द्वारा इस ओर खास ध्यान नहीं दिया गया, इसलिए इसकी जानकारी किसी को नहीं दी गई। 

थाईलैंड सहित, 26 देशों के दल मलेशिया एयरलाइंस के विमान MH370 को ढूंढने में जुटे हैं, जो 8 मार्च को कुआलालंपुर से उड़ान भरने के कुछ घंटे बाद गायब हो गया था। विमान ने बीजिंग के लिए उड़ान भरी थी और इसमें क्रू मेंबर्स सहित 239 यात्री सवार थे। तलाशी अभियान में कोई सुराग नहीं मिलने के कारण, यात्रियों के परिजनों में गुस्सा और निराशा है। 

तलाशी अभियान में जुटे कई देशों के दर्जनों जहाज और एयरक्राफ्ट MH370 को ढूंढ रहे हैं। बताया जा रहा है कि अभी तक तकरीबन 70 लाख वर्ग किलोमीटर के क्षेत्र में खोजबीन की जा चुकी है, यह हिस्सा ऑस्ट्रेलिया के क्षेत्रफल के बराबर है। अभियान के तहत खोजबीन किए जाने वाले क्षेत्र में ज्यादातर हिस्सा दक्षिण हिंद महासागर का है। थाईलैंड मिलिट्री के अधिकारियों के मुताबिक, रडार पर दिखाई देने वाला विमान MH370 हो सकता है, जो मलेशिया एयर ट्रैफिक कंट्रोल के रडार से गायब होने के कुछ देर बाद ही सेना के रडार पर दिखाई दिया था। 

थाईलैंड एयरफोर्स प्रवक्ता वाइस मार्शल मोंटोल सुचुकोन के अनुसार, थाईलैंड मिलिट्री ने इसकी पुष्टि नहीं की है कि रडार पर देखा गया विमान MH370 था या नहीं। मोंटोल ने कहा, "8 मार्च को सुबह 1 बजकर 28 मिनट पर थाईलैंड मिलिट्री रडार को एक यात्री विमान के सिग्नल मिले थे। इन सिग्नल्स से मालूम चला कि एक यात्री विमान कुआलालंपुर की ओर जा रहा था, जो बाद में बटरवर्थ की ओर मुड़ गया।"गौरतलब है कि बटरवर्थ, मलेशिया में स्थित शहर है, जो कि मलक्का की खाड़ी के पास स्थित है। रडार डाटा में प्लेन से जुड़ी अन्य कोई जानकारी रिकॉर्ड नहीं हुई है। 

जगदंबिका पाल राजू श्रीवास्तव हुए BJP में शामिल

$
0
0
वरिष्ठ कांग्रेसी नेता जगदंबिका पाल और कानपुर से समाजवादी पार्टी का टिकट लौटाने वाले हास्य कलाकार राजू श्रीवास्तव आज भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए. पार्टी अध्यक्ष राजनाथ सिंह की मौजूदगी में उन्होंने पार्टी की सदस्यता ली.

इस मौके पर बीजेपी अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने कहा, 'बहुत सारे नेता बीजेपी में शामिल हो रहे हैं. इसी क्रम में कद्दावर नेता जगदंबिका पाल ने कांग्रेस छोड़ दी है. लोकसभा से त्यागपत्र देकर उन्होंने बीजेपी की सदस्यता स्वीकार करने का फैसला किया है. वहीं हिंदुस्तान के जाने-माने कलाकार राजू श्रीवास्तव, जिन्हें सपा ने कानपुर से लोकसभा कैंडिडेट बनाया था, उन्होंने अपना इस्तीफा सौंप दिया और टिकट भी वापस कर दिया. वह भी बीजेपी से जुड़ रहे हैं. उनके आने से भी हमें प्रसन्नता है.'

राजनाथ ने उम्मीद जताई कि दोनों के साथ आने का फायदा पार्टी को मिलेगा. बताया जा रहा है कि जगदंबिका पाल को पार्टी उन्हीं के संसदीय क्षेत्र डुमरियागंज से चुनावी मैदान में उतार सकती है. जगदंबिका पाल के बीजेपी में आने की चर्चा काफी समय से थी. वह वरिष्ठ कांग्रेस नेता रहे हैं और एक समय कांग्रेस की उत्तर प्रदेश इकाई के अध्यक्ष भी थे. हाशिए पर धकेले जाने से नाराज जगदंबिका ने फरवरी में कांग्रेस और अपनी लोकसभा सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था.

 राजू श्रीवास्तव को समाजवादी पार्टी ने कानपुर से लोकसभा चुनाव का टिकट दिया था. लेकिन सूत्रों के मुताबिक, पार्टी उनकी उम्मीदवारी वापस लेने की तैयारी में थी, इससे पहले ही उन्होंने टिकट लौटाकर सपा से इस्तीफा दे दिया.

चुनाव : प्रारंभ से ही क्षेत्र बदल कर चुनाव लड़ते रहे नेता

$
0
0
narendra modi
गुजराती भाजपा नेता नरेन्द्र मोदी द्वारा उत्तर प्रदेष के काषी लोकसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने की घोषणा सहित भाजपा के साथ अन्य दलों के बड़े नेताओं द्वारा भी क्षेत्र बदलकर चुनाव लड़ने की खबरें सुर्खियों में रहीं हैं। वैसे तो, तमाम नेता दल बदलने में माहिर होते है, परन्तु विदिषा जिले के नेता तो बहुत पहले से क्षेत्र बदलने से भी नहीं चूकते रहे। क्षेत्र बदल का यह सिलसिला आजादी के ठीक बाद हुए विधानसभा के पहले आम चुनाव से ही शुरू हो गया था।

क्षेत्र बदलकर चुनाव लड़ने वालों मे विदिषा जिले के जो दिग्गज नेता शामिल हैं, उनमें पूर्व मुख्यमंत्री बाबू तख्तमल जैन, पूर्व सांसद निरंजन वर्मा, पूर्व वित्तमंत्री राघवजी, पूर्व विधायक डाॅ. जमनाप्रसाद मुखरैया, हीरालाल पिप्पल, राम सिंह, डाॅ. मेहताब सिंह यादव, रूद्रप्रताप सिंह राजपूत, सुन्नूलाल आदि शामिल हैं। 

सबसे पहले विदिषावासी बाबू तख्तमल जैन की चर्चा करें, जो कि आजादी के बाद हुए विधानसभा के पहले आम चुनाव में बासौदा से चुनाव लड़े और हारे। इसके बावजूद जब प्रदेष विधायक दल के नेता अर्थात मुख्यमंत्री चुन लिए गए तो कांग्रेस आलाकमान ने उनके लिए मंदसौर सीट खाली कराकर वहां हुए मध्यावधि चुनाव मंे लड़ाया, पर वे वहां भी हार गए, लेकिन हाईकमान तो उन्हें विधायक बनवाने आमादा था, नतीजे में विदिषा विधानसभा सीट का 1955 में मध्यावधि चुनाव कराया गया और उसमें लड़कर वे विधायक बन सके। विधायक बनने तक बाबूजी मुख्यमंत्री तथा मिश्रीलाल गंगवाल कार्यकारी मुख्यमंत्री रहे। विदिषा से जीतने के बावजूद उन्होंने क्षेत्र बदला और 1957 तथा 1962 के चुनाव कुरवाई से लड़कर जीते। 

पूर्व संासद निरंजन वर्मा ने 1952 का पहला चुनाव अपने गृह क्षेत्र विदिषा के बजाय बासौदा से लड़ा और जीत दर्ज कराई। उन्होंने बाबू तख्तमल जैन को परास्त किया था। इसके बाद वे 1957 में कुरवाई से हारने के साथ 1962 तथा 1967 में उस बासौदा सीट से पराजित रहे, जिससे सर्वप्रथम हुए निर्वाचन में विजयी रहे थे।

पूर्व वित्तमंत्री राघवजी ने केवल एक मर्तबा अपना क्षेत्र बदला है। विधानसभा का पिछला चुनाव उन्होनंे विदिषा के स्थान पर शमषाबाद से लड़ा तथा जीता और उसी के आधार पर वे वित्तमंत्री बने थे। इसी प्रकार पूर्व सांसद प्रतापभानु शर्मा ने विधानसभा का पिछला चुनाव विदिषा जिले के किसी क्षेत्र के स्थान पर रायसेन जिले के उदयपुरा क्षेत्र से लड़ा, पर वे पराजित रहे। क्षेत्र परिवर्तन उनके लिए राघवजी जैसा अनुकूल नहीं रहा। 
डाॅ. जमना प्रसाद मुखरैया 1952 के पहले आम चुनाव में विदिषा क्षेत्र से अनारक्षित विधायक चुने गए थे। 1957 का चुनाव भी उन्होंने विदिषा से लड़ा पर हारे थे। इसके बाद 1962 का चुनाव उन्होंने क्षेत्र बदलकर कुरवाई से लड़ा, पर वहां से भी पराजित ही रहे।

इसी प्रकार हीरालाल पिप्पल 1955 के मध्यावधि चुनाव में विदिषा से पहली मर्तबा विधायक बने, विदिषा से ही 1957 में फिर जीते तथा 1962 में हार गए। इसके बाद उन्होंने क्षेत्र के साथ दल भी बदला। 1967 के चुनाव में उन्होंने जनसंघ के प्रत्याषी के रूप में बासौदा सीट से चुनाव लड़ा और जीता।

उधर बासौदा-कुरवाई क्षेत्र के निवासी ठाकुर रामसिंह ने 1952 का पहला चुनाव कुरवाई से जीता। 1962 में क्षेत्र बदला और बासौदा से लड़े तथा जीते, परन्तु 1972 के चुनाव में कुरवाई से और 1980 के चुनाव में बासौदा से उन्हें षिकस्त मिली। पूर्व राज्यमंत्री तथा स्व. बाबू राम सहाय सक्सेना के सुपुत्र स्व. गिरीषचंद्र वर्मा ने क्षेत्र तथा दल बदलकर जब जनता पार्टी के टिकट पर शमषाबाद से 1977 का चुनाव लड़ा तो वे जीते तथा संसदीय सचिव भी बने। उसके बाद उन्हें 1990 के चुनाव में वहीं से परास्त भी होना पड़ा। विदिषा के इंका नेता सुन्नूलाल ने 1952 में अपने गृह क्षेत्र विदिषा से विधानसभा का चुनाव लड़ा तथा परास्त हुए। इसके बाद उन्होंने क्षेत्र बदलकर 1967 तथा 1972 के चुनाव बासौदा से लड़े और वहां भी दुर्भाग्य ने उनका पीछा नहीं छोड़ा और वे पराजित रहे। रूदप्रताप सिंह ने 1990 के चुनाव में विदिषा से चाहे मात खाई पर जब उन्होंने क्षेत्र तथा दल बदलकर अजेय भारत पार्टी प्रत्याषी बनकर 1998 का चुनाव शमषाबाद से लड़ा तो जीते। इसी प्रकार डाॅ. मेहताब सिंह यादव ने 1985 का चुनाव शमषाबाद से जीतने तथा 1993 में हारने के बाद जब 1998 के चुनाव में सिरोंज से चुनाव लड़ा तो वहां भी हारे। वे तीसरे मुकाम पर पहुंच गए थे। उस चुनाव में भाजपा के लक्ष्मीकांत शर्मा विजयी रहे थे तथा समाजवादी पार्टी के चैधरी मुनव्वर सलीम दूसरे स्थान पर रहे थे। 



(जगदीष प्रसाद शर्मा)
टेलीफोन- (07592) 234603, 404141 
मो.नं. -  088789-22139, 098273-69848, 095849-25840
E-Mail Id~ – jagdish_laljeesharma/yahoo.in

हिमाचल प्रदेश की विस्तृत खबर (19 मार्च )

$
0
0
प्रथम स्थान प्राप्त करने पर पुरस्कार प्रदान 

himachal news
कुल्लू 19 मार्च  (विजयेन्दर  शर्मा) । डॉ. अम्बेदकर नेशनल मैरिट अवार्ड प्राप्त हिमेश कुमार पुत्र श्री उत्तम राम, गांव काठार, तहसील आनी जिला कुल्लू को 12वीं की परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर पुरस्कार प्रदान किया गया। अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी विनय सिंह ठाकुर द्वारा छात्र को 60 हजार रूपये की राशि सहित प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया।  

23 मार्च को सराह में मनाया जाएगा शहीदी दिवस

धर्मशाला, , 19 मार्च  (विजयेन्दर  शर्मा) ।    शहीदे आजम सरदार भक्त सिंह का शहीदी दिवस 23 मार्च को गांव सराह (धर्मशाला) में मनाया जाएगा। यह जानकारी जाट कल्याण शहीदे आजम भक्त सिंह मंच हिमाचल के मुख्य संरक्षक प्रताप रियाड़ तथा प्रधान बलविन्द्र सिंह माहल ने दी।उन्होंने बताया कि इस दिन स्वतंत्रता सेनानियों को तथा युद्घ में शहीद हुए सैनिकों के परिवारों को सम्मानित किया जाएगा।

निर्धारित तिथियों को प्राप्त करें नि:शुल्क पाठ्य पुस्तकें

धर्मशाला, , 19 मार्च  (विजयेन्दर  शर्मा) ।  उप-निदेशक, प्रारम्भिक शिक्षा, कांगड़ा ने जिला कांगड़ा के समस्त स्कूल प्रधानाचार्यों/मुख्याध्यापकों को दिशा-निर्देश जारी किए हैं कि शैक्षणिक सत्र 2014-15 के लिए कक्षा पहली से आठवीं तक सरकार द्वारा प्रदेश के विभिन्न आरक्षित वर्गों के विद्यार्थियों को प्रदान की जाने वाली नि:शुल्क पाठ्य-पुस्तकें स्कूल शिक्षा बोर्ड के समस्त पुस्तक विरण केंद्रों में उपलब्ध हो चुकी हैं। उन्होंने बताया कि उप-निदेशक, उच्च शिक्षा, कांगड़ा के कार्यालय द्वारा विक्रय केंद्रों को जो तिथियां नि:शुल्क पुस्तकें प्राप्त करने हेतु दी गई हैं, उन्हीं निर्धारित तिथियों को ही कक्षा छठी से आठवीं तक की नि:शुल्क पाठ्य पुस्तकें प्राप्त करना सुनिश्चित करें। उन्होंने जिला कांगड़ा के सभी खंड प्रारम्भिक शिक्षा अधिकारियों को 10 अपै्रल, 2014 तक नि:शुल्क पाठ्य पुस्तकें विक्रय केंद्रों से प्राप्त करने के लिए कहा है ताकि बच्चों को समय पर पाठ्य पुस्तकें उपलब्ध हो सकें।

21 मार्च से आरंभ होंगे फोक मीडिया शोज़- करनैल

धर्मशाला, , 19 मार्च  (विजयेन्दर  शर्मा) ।    सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग के कलाकार ‘‘सूचना का अधिकार अधिनियम-2005’’ की जानकारी फो मीडिया प्रदर्शनों के माध्यम से देंगे।सहायक लोक सम्पर्क अधिकारी (गीत एवं नाट्य प्रभाग) करनैल राणा ने यह जानकारी देते हुए बताया कि लोगों तक सूचना अधिकार अधिनियम का महत्व व उसके उपयोग संबंधी जानकारियों को गीत, संगीत व नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से जन-जन तक पहुंचाने के लिए कांगड़ा, रैत, नगरोटा बगवां व धर्मशाला विकास खंडों में शोज़ प्रस्तुत किए जाएंगे। करनैल राणा ने बताया कि फोक मीडिया ग्रुप द्वारा 21 को तियारा व अब्दुल्लापुर, 22 मार्च को दरीणी तथा सदूं, 23 मार्च को बड़ोह व बडोई तथा 24 मार्च को धर्मशाला और सराहा में कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।

राहुल गांधी की रैली हेतु ट्रैफिक व्यवस्था निर्धारित : डीसी

धर्मशाला, , 19 मार्च  (विजयेन्दर  शर्मा) ।    लोकसभा सांसद एवं एसपीजी से सुरक्षा प्राप्त राहुल गांधी की 20 मार्च, 2014 को पुलिस मैदान, धर्मशाला में आयोजित होने कार्यक्रम के दृष्टिगत उपायुक्त सी पालरासू ने मोटर वाहन नियम, 1988 की धारा 115 और 117 के अन्र्तगत शक्तियों का प्रयोग करते हुये धर्मशाला व आस-पास के क्षेत्रों में वाहनों की आवाजाही की व्यवस्था के आदेश जारी किये हैं। उन्होंने बताया कि पालमपुर वाया चामुण्डा से आने वाली बसें अपनी सवारियां दाड़ी में उतारेंगी और इनकी पार्किंग व्यवस्था दाड़ी मेला ग्राउंड में रहेगी। उन्होंने बताया कि ज्वालाजी-कांगड़ा एनएच-88 वाया बगली-मटौर से आने वाली बसों को बगली चौंक नजदीक चैतडू से डाईवर्ट कर शिल्ला रोड से दाड़ी मेला ग्राउंड भेजा जायेगा। उन्होंने बताया कि दाड़ी से लोग शटल बसों के माध्यम से चरान खड्ड पुल तक आ सकते हैं। उन्होंने बताया कांगड़ा-पालमपुर से आने वाले छोटे वाहनों को दाड़ी आईटीआई चौंक से साईं स्टेडियम तक आने दिया जायेगा, जहां वे अपने छोटे वाहनों को खड़ा कर सकेंगे। यहां पार्किंग भर जाने पर छोटे वाहन अपनी सवारियां दाड़ी मेला मैदान के पास छोड़ कर शिल्ला-बगली रोड़, फतेहपुर ट्रक यूनियन और जोरावर स्टेडियम तपोवन में अपने वाहन पार्क कर सकेंगे डीसी ने बताया कि दाड़ी मेला मैदान में पार्किंग भर जाने पर बसों व छोटे वाहनों दाड़ी वन-वे से डाईवर्ट किया जायेगा। उन्होंने बताया कि नूरपुर-शाहपुर (एनएच-154) से आने वाले वाहनों को चड़ी-घरोह धर्मशाला रोड़ पर वाया चम्बी से डाईवर्ट किया जायेगा। यह वाहन धर्मशाला बस स्टैण्ड तक अपनी सवारियां छोड़ पायेंगे और यह वाहन  काला पुल बाईपास पर पार्क की जायेंगी। यहां से लोग पुलिस मैदान तक पैदल आ सकेंगे। उपायुक्त ने बताया कि गगल-चैतडू-धर्मशाला मार्ग पर वीआईपी रूट होने के चलते कोई भी रैली वाहन नहीं चल पायेगा।

समस्त कार्यालय 26 मार्च तक प्रस्तुत करें बिल

धर्मशाला, , 19 मार्च  (विजयेन्दर  शर्मा) ।  उपायुक्त सी. पालरासू ने जानकारी दी कि जिला के बैंकों द्वारा सरकारी लेन-देन 31 मार्च को रात्रि 12 बजे तक किया जाएगा। उन्होंने बताया कि वित्त विभाग, हिमाचल प्रदेश से प्राप्त निर्देशों के अनुसरण तथा नियम 428 केन्द्रीय कोष नियम तथा नियम 3.39 व 3.61 वित्त नियम भाग-1 के अन्र्तगत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुये यह यह आदेश जारी किये गये हैं। उन्होंने बताया कि जिला कांगड़ा के सभी आहरण एवं वितरण अधिकारी जिला के सभी कोषगारों में 26 मार्च को सायं 5 बजे तक सभी प्रकार के बिल प्रस्तुत करना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने बताया कि स्टेट बैंक ऑफ इण्डिया, स्टेट बैंक ऑफ पटियाला की कोर बैंकिग शाखायें तथा दूसरे बैंक जहां सरकारी लेन-देन किये जाते हैं विभिन्न भुगतान 31 मार्च को रात्रि 12 बजे तक कार्य करेंगे। 

21 मार्च को गुरूद्वारा सिंह सभा कांगड़ा में पैंशन अदालत का आयोजन

धर्मशाला, , 19 मार्च  (विजयेन्दर  शर्मा) ।  जिला कोषाधिकारी ने जानकारी दी कि जिला कांगड़ा के शाहपुर, रैत, गग्गल, गाहलियां, रानीताल, पुराना व नया कांगड़ा, नगरोटा बगवां, समलोटी सलोल, तियारा तथा अन्य निकटवर्ती क्षेत्रों के अंतर्गत रहने वाले पैंशनरों तथा पारिवारिक पैंशनरों के लिए उनकी पैंशन संबंधी समस्याओं के निवारण के लिए 21 मार्च, 2014 को गुरूद्वारा सिंह सभा गुप्त गंगा रोड़, कांगड़ा में दोपहर बाद अढ़ाई बजे से साढ़े चार बजे तक जिला कोषाधिकारी की अध्यक्षता में एक पैंशन अदालत एवं पैंशन शिकायत निवारण शिविर का आयोजन किया जाएगा।उन्होंने बताया कि संबंधित क्षेत्रों के पैंशनर तथा पारिवारिक पैंशनरों से अनुरोध किया है कि वह अपने संशोधितपैंशन मामले, जीवन प्रमाण-पत्र, पारिवारिक पैंशन, जीविका बकाया राशियों के भुगतान, जन्म प्रमाण-पत्र में शुद्धियों, रूकीहुई पैंशन, पैंशन स्थानान्तरण, मृत्यु पश्चात नामांकन सुविधा व आयकर इत्यादि समस्याओं के समाधान हेतु अपने पैंशन दस्तावेजों सहित उपरोक्त दिनांक एवं स्थल पर पहुंच कर इस शिविर का लाभ उठाएं।

मैक्लोडग़ंज में एचआईवी/एड्स पर कार्यशाला का आयोजन

धर्मशाला, , 19 मार्च  (विजयेन्दर  शर्मा) ।    स्वास्थ्य विभाग द्वारा पर्यटक स्थल मैक्लोडग़ंज में एचआईवी/एड्स पर आज एक शिविर का आयोजनकिया गया जिसकी अध्यक्षता जिला परियोजना अधिकारी (एड्स) डॉ0 सुरेंद्र निखिल गुप्ता ने की। इस शिविर में होटलप्रबंधकों, टैक्सी एवं ट्रक चालकों एवं परिचालकों ने भाग लिया। इस अवसर पर उन्होंने जानकारी दी कि इस बीमारी के फैलने पर चर्चा करते हुुए कहा कि यह असाध्य रोग अफ्रीका में सर्वाधिक व पूरे विश्व में 3.5 करोड़ के लगभग एचआईवी/एड्स रोगी हैं तथा भारत में 23.9 लाख लोग इस बीमारी से पीडि़त हैं। उन्होंने बताया कि वर्ष 2000 से 2009 तक इस बीमारी में 50 प्रतिशत से अधिक कमी आई है। उन्होंने बताया कि हिमाचल प्रदेश में 31 दिसम्बर, 2013 तक एचआईवी के 7339 रोगी पाए गए हैं जबकि 2570 एड्स रोगियों के नाम पंजीकृत हुए हैं तथा कागड़ा जिला में 2081, हमीरपुर में 1554, शिमला में 776 तथा ऊना में 789 एचआईवी/एड्स रोगी पाए गए हैं। उन्होंने जानकारी दी कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा इन रोगियों के लिए मुफ्त परामर्श केंद्र खोले गए हैं और इनकी दवाईयां भी मुफ्त मिलती है। मरीज को एक साथी सहित आने-जाने का बस किराया भी प्रदान किया जाता है। उन्होंने बताया कि इस विषय पर अधिक जानकारी के लिए एक हैल्पलाईन-1299 भी चालू की है। इस अवसर पर डॉ0 राजेश सूद ने भी एचआईवी/एड्स के विभिन्न कारणों व रोकथाम के उपायों पर विस्तृत से चर्चा की।

मीडिया प्रमाणीकरण व निगरानी समिति से अनुमोदन आवश्यक

धर्मशाला, , 19 मार्च  (विजयेन्दर  शर्मा) ।  जि़ला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त, कांगड़ा, सी.पॉलरासु ने आज प्रिंट व केबल आप्रेटरज़ को दिशा-निर्देश जारी करे हुए कहा कि किसी पार्टी या अन्य व्यक्ति द्वारा जारी विज्ञापन प्रत्याशी के चुनाव खर्चे में शामिल किया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रत्याशी के पक्ष में छपने वाली चुनाव सामग्री एवं विज्ञापनों को मीडिया प्रमाणीकरण एवं निगरानी समिति से अनुमोदन करवाना अनिवार्य है।    उन्होंने जानकारी देते हुए कहा कि चुनाव आयोग द्वारा लोग प्रतिनिधिता एक्ट 1951 की धारा 127-ए के अंतर्गत चुनावों के समय प्रिटिंग पै्रसों में प्रत्याशियों द्वारा छपवाई जाने वाली चुनाव प्रचार संबंधी दिशा-निर्देश जारी किए हैं जिनकी अनुपालना अनिवार्य है।     उन्होंने कहा कि पै्रस मालिक चुनाव सामग्री प्रिटिंग के लिए आने वाले व्यक्ति से हल्फिया बयान की प्रति लेकर दो गवाहों जिनको वह जानता हो, प्राप्त होने के पश्चात ही सामग्री प्रिंट कर सकेगा। चुनाव सामग्री में पै्रस का नाम व संख्या अंकित करना आवश्यक है। उपायुक्त ने कहा कि अगर कोई पै्रस मालिक इन निर्देशों की अवहेलना करेगा तो चुनाव नियमों के अनुसार उसके लिए छ: माह के कारावास और जुर्माने का प्रावधान है। किसी भी प्रिटिंग प्रैस द्वारा किसी जाति, समुदाय, धर्म आदि के विरूद्ध आपत्तिजनक सामग्री छापना आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन माना जाएगा। पै्रस का पंजीकृत होना भी आवश्यक होगा। उन्होंने बताया कि दिशा-निर्देशों के अनुसार मुद्रक सामग्री की प्रतियां निर्धारित समय अवधि में पार्टी अथवा उम्मीदवारों के माध्यम से चुनाव अधिकारी के समक्ष प्रस्तुत करना आवश्यक है।  उन्होंने केबल ऑप्रेटरज़ को दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि वह किसी भी राजनीतिक दल अथवा उम्मीदवार की कवरेज़ प्रसारण से पूर्व उस कवरेज़ की वीडियो सीडी मीडिया प्रमाणीकरण व निगरानी समिति को उपलब्ध करवायेगा तथा किसी भी उम्मीदवार अथवा पार्टी के पक्ष में बार-बार प्रसारण को पेड न्यूज की श्रेणी में शामिल किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि निष्पक्ष एवं सौहार्दपूर्ण चुनाव प्रक्रिया में सहयोग करना समाज के सभी वर्गों का समान दायित्व है।

हथियार थानों में जमा करवाना अनिवार्य : उपायुक्त   
  • पुलिस अधिकारियों को दिए निर्देश

himachal news
 हमीरपुर, , 19 मार्च  (विजयेन्दर  शर्मा) ।    जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त रोहन चंद ठाकुर ने कहा कि आम लोकसभा चुनावों के दृष्टिगत जिला के सभी आर्मज्स लाइसेंस धारकों को अपने अपने हथियार संबंधित पुलिस थानों में जमा करवाना अनिवार्य है। इस के लिए पुलिस अधिकारियों को भी आवश्यक दिशा निर्देश दिए जा चुके हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त हमीरपुर मंगलवार को आम चुनावों के दृष्टिगत सुरक्षा के प्रबंधों की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने कहा कि जो लाइसेंस धारक नियमित समय में अपने अपने हथियार थानों में जमा नहीं करवाएंगे उनके खिलाफ आवश्यक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। उन्होंने कहा कि लाइसेंस धारकों को उनके हथियार चुनाव प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद वापिस किए जाएंगे ताकि चुनाव प्रक्रिया में किसी तरह की कोई अप्रिय घटना नहीं हो।  उन्होंने कहा कि आचार संहिता के दौरान कोई भी नया लाइसेंस जारी नहीं किया जाएगा जबकि इस अवधि के दौरान लाइसेंसों का नवीनीकरण भी नहीं किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि लाइसेंस धारकों द्वारा हथियार जमा करवाने की नियमित रिपोर्ट जिला मुख्यालय में पहुंचाना भी सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने बताया कि 3-हमीरपुर संसदीय निर्वाचन क्षेत्र में कुल 1680 मतदान केन्द्र हैं, जिला हमीरपुर में 517 मतदान केन्द्र स्थापित किये गये हैं। समस्त मतदान केन्द्रों पर इलैक्ट्रोनिक्स वोटिंग मशीनें प्रयोग में लाई जाएंगी।  उन्होंने बताया कि लोक सभा निर्वाचन -2014 के लिये 12 अप्रैल को अधिसूचना जारी की जाएगी। 19 अप्रैल को नामांकन पत्र दर्ज करने की अन्तिम तिथि, 21 अप्रैल को नामांकन पत्रों की छंटनी होगी, 23 अप्रैल तक अभ्यर्थी नाम वापिस ले सकते हैं। 7 मई को चुनाव मतदान होगा, 16 मई को मतगणना होगी । उन्होंने बताया कि 28 मई से पहले  चुनाव प्रकिय पूरी कर ली जाएगी। 
   
पहल:हमीरपुर जिला में  मतदान के लिए वोटरों तक पहुंचेगा अभियान, क्रास कंट्री, नुक्कड़ नाटक करेंगे मतदाताओं को जागरूक

हमीरपुर, , 19 मार्च  (विजयेन्दर  शर्मा) ।    हमीरपुर जिला में आगामी सामान्य लोकसभा चुनावों के दृष्टिगत मतदान प्रतिशतता बढ़ाने पर विशेष फोक्स रहेगा इस के लिए जिला स्तर पर स्वीप के तहत जागरूकता अभियान आरंभ किया जा रहा है। यह जानकारी जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त रोहन चंद ठाकुर ने देते हुए बताया कि लोकतंत्र की मजबूती के लिए सभी मतदाताओं को अपने मत का उपयोग करना चाहिए तथा जिनका वोटर आईकार्ड नहीं बना है उन्हें भी नौ अप्रैल से पहले अपना नाम वोटर लिस्ट में दर्ज करवाना सुनिश्चित करें ताकि जिला में मतदान प्रतिशतता में बढ़ोतरी हो सके। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि जिन युवाओं ने 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर ली है वह भी मतदाता सूचियों में अपना नाम दर्ज करवा सकते हैं इसके अतिरिक्त सभी मतदाता वोटर लिस्ट में अपना नाम चेक कर सकते हैं तथा नौ अप्रैल के बाद वोटर लिस्टों में किसी भी तरह की एडिशन और डिलिशन नहीं की जाएगी। उन्होंने बताया कि युवा मतदाताओं को जागरूक करने के लिए महाविद्यालय स्तर पर छात्र एंबेसडर भी तैनात किए गए हैं इसके अतिरिक्त कालेज स्तर पर नए मतदाताओं को जागरूक करने के लिए विभिन्न गतिविधियां भी आरंभ की जा रही हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि युवा मतदाताओं को जागरूक करने के लिए एक अप्रैल, 2014 को जिला हमीरपुर के सभी पांचों सरकारी महाविद्यालयों हमीरपुर, नादौन, सुजानपुर, कंज्याण, बड़सर में क्रास कंट्री प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी जबकि तीन अप्रैल को सरकारी स्कूलों में रंगोली, पोस्टर तथा नारा लेखन प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा, यह प्रतियोगिताएं मतदान की उपयोगिता पर ही आधारित की जाएंगी। चार तथा पांच अप्रैल को जिला भर में मतदाताओं के लिए विशेष पंजीकरण अभियान आरंभ किया जाएगा जबकि सात अप्रैल को जिला भर में मतदाता जागरूकता दिवस का आयोजन किया जाएगा तथा नुक्कड़ नाटक भी विभिन्न स्थलों पर मतदाताओं को जागरूक करने के लिए आयोजित किए जाएंगे। जिला निर्वाचन अधिकारी ने जिलावासियों तथा प्रबुद्व लोगों से आग्रह करते हुए कहा कि लोकतंत्र की मजबूती में अपना रचनात्मक सहयोग दें तथा सभी मतदाताओं को अपने मत का उपयोग करने के लिए जागरूक करें, मत का अधिकार लोकतंत्र सबसे बड़ी ताकत है।

वाहनों पर स्टिकर, बैनर लगाने के लिए अनुमति जरूरी : उपायुक्त     
    
हमीरपुर, , 19 मार्च  (विजयेन्दर  शर्मा) ।  जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त रोहन चंद ठाकुर ने राजनीतिक पार्टियों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि वाहनों पर किसी भी पार्टी के स्टिकर, बैनर इत्यादि लगाने के लिए अनुमति लेना अनिवार्य है तथा जिन लोगों ने बिना अनुमति के स्टिकर या बैनर अपने अपने वाहनों पर लगाए गए हैं वे समय रहते इन्हें हटा लें अन्यथा नियमों के तहत कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। उन्होंने बताया कि नामांकन के दौरान रिटर्निंग आफिसर के कार्यालय की 100 मीटर तक केवल तीन गाडिय़ां ही प्रवेश कर सकती हैं तथा आरओ के कार्यालय में अभ्यर्थी सहित पांच व्यक्ति ही प्रवेश कर सकते हैं। इसकी निगरानी के लिए डीएसपी स्तर का अधिकारी नियुक्त किया गया है। मतदान के दिन एक गाड़ी अभ्यर्थी के लिए, एक गाड़ी इलेक्शन एजेंट तथा एक वाहन पार्टी वर्कर के लिए निर्धारित की गई हैं तथा इस के लिए भी अनुमति जरूरी है। इन वाहनों में भी पांच व्यक्ति चालक सहित बैठ सकते हैं। उन्होंने बताया कि चुनाव प्रचार अभियान के लिए उपयोग में लाए जाने वाहनों की अनुमति लेना भी जरूरी है।

गगरेट इकाई के टोल टैक्स बैरियर की नीलामी 21 मार्च को 

ऊना, 19 मार्च  (विजयेन्दर  शर्मा) ।  ,  सहायक आबकारी एवं कराधान आयुक्त उज्वल सिंह राणा ने जानकारी दी है कि वर्ष 2014-15 के लिए गगरेट इकाई के टोल टैक्स बैरियर की नीलामी 21 मार्च को ऊना में आबकारी व कराधान कार्यालय में प्रात: 11 बजे की जाएगी। उन्होंने बताया कि इस सम्बन्ध कोई भी जानकारी ऊना के कार्यालय के हासिल कर सकते हैं। 

नि:शुल्क नेत्र शिविर 23 मार्च को  

ऊना, 19 मार्च  (विजयेन्दर  शर्मा) ।  संत निरंकारी मण्डल दिल्ली के सौजन्य से रविवार 23 मार्च को संत निरंकारी भवन ऊना में एक नि:शुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जा रहा है। यह जानकारी देते हुए मण्डल की ऊना शाखा के संयोजक एचएस खडवाल ने बताया कि इस शिविर में क्षेत्रीय अस्पताल ऊना के नेत्र विशेषज्ञ चिकित्सकों की सेवाएं ली जा रही हैं। इसके अलावा शिविर में दवाइयां तथा उत्तम किस्म के आंखों के लैंस नि:शुल्क लगाये जाएंगे। उन्होंने लोगों से इस शिविर का लाभ उठाने का भी आग्रह किया है। 

डीसी के आदेश-हथियार नजदीकी पुलिस स्टेशन में जमा करवाएं  

ऊना, , 19 मार्च  (विजयेन्दर  शर्मा) ।  लोकसभा चुनावों को शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न करवाने के दृष्टिगत ऊना जिला में तुरन्त प्रभाव से भारतीय दण्ड संहिता की धारा 144 के अन्तर्गत निजी आग्रेय शस्त्र व अन्य जानलेवा हथियार नजदीकी पुलिस स्टेशन में जमा करवाने होंगे। यह अधिसूचना जारी करते हुए जिला दण्डाधिकारी ऊना अभिषेक जैन ने बताया कि ये आदेश चुनाव परिणाम आने के एक सप्ताह बाद तक यानि 23 मई तक प्रभावी रहेंगे। इन आदेशों की उलंघना करने वाले व्यक्ति के विरूद्ध नियमानुसार कानूनी कार्यवाली अमल में लाई जाएगी। 

पूरे देश में इस समय कांग्रेस विरोधी लहर चल रही

himachal news
ज्वालामुखी, 19 मार्च  (विजयेन्दर  शर्मा) ।  वरिष्ठ भाजपा नेता कांगड़ा लोकसभा चुनाव क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी शांता कुमार ने आज यहां दावा किया कि पूरे देश में इस समय कांग्रेस विरोधी लहर चल रही है। लोक वर्तमान यू पी ए  सरकार से तंग आ चुके हैं।  लिहाजा आने वाले चुनावों में  भाजपा को जीतने से कोई रोक नहीं सकता, और इसमें अगर कोई सबसे ज्यादा मदद कर रहा है तो खुद राहुल गांधी कर रहे हैं उन्होंने कहा कि राहुल गांधी का अनुभवहीन होना व बचपना साथ ही उन्हें क्या कहां कहना है उन्हें इस बात का पता नहीं है।  शांता कुमार ज्वालामुखी के गीता भवन में ज्वालामुखी मंउल भाजपा की बैठक को संबोधित कर रहे थे।  इससे पहले उनके यहां पहुंचने पर शांता कुमार का जोरदार स्वागत किया गया । उन्होंने कहा कि पूरा देश जानता है कि सुप्रीम कोर्ट की जांच टीम ने नरेन्द्र मौदी को क्लीन चिट्ट दे दी है तो उस पर शक प्रकट करना, राहुल गांधी की कोर्ट को लेकर आलोचना है। शांता कुमार ने कहा कि राहुल के पास कहने को कुछ नहीं है, क्या कहेंगे वो भ्रष्टाचार, महंगाई व विदेश में जमा धन को लेकर, इसलिए हमें राहुल की बातो पर ध्यान नहीं देना चाहिए व भारत के नव निर्माण को लेकर आगे बढऩा है। इस अवसर पर बोलते हुये भाजपा नेता पूर्व मंत्री रमेश धवाला ने आज यहां  सत्तारूढ़ कांग्रेस सरकार को आड़े हाथों लेते हुये  आरोप लगाया कि सरकार अपने  एक साल के कार्यकाल में राजनैतिक विरोधीयों से दुशमनों जैसा व्यवहार करती रही है। लोकतंत्र का गला घोंटा जा रहा है। भाजपाईयों को झूठे मामलों में फंसाया जा ता रहा, लेकिन भाजपा की आवाज दब नहीं सकेगी।   लिहाजा आने वाले चुनावों में भाजपा कांग्रेस के इन प्रयासों का मुंहतोड़ जवाब देगी।   धवाला ने कहा कि कांग्रेस  के पास न तो निति है न ही कोई कार्यक्रम। सरकार ने अपने एक साल  के कार्यकाल में गरीबों दलितों का शोषण व कर्मचारियों का बड़े पैमाने पर उत्पीडऩ किया है। प्रदेश में बड़े पैमाने पर तबादला उद्योग चल रहा है। भाजपा नेता ने  कहा कि कांग्रेस की कथनी व करनी में हमेशा विरोधाभाष रहा है। उन्होनेे कहा कि वीरभद्र सरकार ने अपने कार्यकाल का एक साल बीत जाने के बाद भी प्रदेश को कुछ भी नया नहीं दे पाये। चूंकि पूर्व भाजपा सरकार के दौर से चल रहीं योजनायें ही चल रही हैं। उन्होंने दावा किया कि मजदूरों की दीहाड़ी बढ़ाने, राशन पर सबसिडी व दूसरी अहम योजनाओं को भाजपा सरकार ने ही चलवाया था। उ न्हों ने कहा कि वीरभद्र सिंह प्रदेश का नहीं अपने परिवार का विकास कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि आने वाले चुनावों में कांग्रेस पार्टी को लोग उसकी जनविरोधी नितियों की वजह से करारा जवाब देंगे।  

उपमंडलों के अस्पतालों में लिंक एआरटी सेंटर खुलने जा रहे

ज्वालामुखी, 19 मार्च  (विजयेन्दर  शर्मा) ।  जिला कांगड़ा के एचआईवी पीडि़तों को दवाइयां लेने के लिए अब दूसरे जिलों और टांडा नहीं जाना पड़ेगा। जिला के दो बड़े उपमंडलों के अस्पतालों में लिंक एआरटी सेंटर खुलने जा रहे हैं। इससे एचआईवी पीडि़तों को उपमंडल स्तर पर ही दवाइयां मिल जाएंगी। यह सुविधा एचआईवी पीडि़तों के लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकती है।  देहरा के अस्पताल (एफआरयू) और पालमपुर के अस्पताल में एचआईवी पीडि़तों को दवाइयां मुहैया करवाने के लिए लिंक एंटी रेटरो वायरल ट्रीटमेंट सेंटर (एआरटी) खुलने जा रहे हैं। इनके खुलने से जिला कांगड़ा के सैकड़ों एचआईवी पीडि़तों को लाभ मिलेगा। इससे पहले एचआईवी मरीजों को दवाइयां लेने के लिए शिमला, हमीरपुर या टांडा जाना पड़ता था। इस कारण लोगों को काफी परेशानियां झेलनी पड़ती थीं। पीडि़तों को सिर्फ छह माह में एक बार ही टांडा अस्पताल में कुछ जरूरी टेस्ट करवाने के लिए जाना होगा।  इस सेंटरों के खुलने से करीब 250 एचआईवी पीडि़त मरीजों को लाभ होगा। लेकिन गंभीर मरीजों को दवाइयां टांडा से ही मिलेंगी। दूसरे मरीजों को देहरा और पालमपुर में रूटीन में दवाइयां मिला करेंगी। इसके अलावा इन लिंक सेंटरों में तैनात होने वाले कर्मचारियों को प्रशिक्षण देने के लिए दिल्ली से विशेषज्ञ पहुंच रहे हैं। एसएमओ देहरा डा. अनिल महाजन ने बताया कि देहरा में लिंक्ड सेंटर खुलने जा रहे हैं।

ज्वालामुखी में कूडे को फैकने के लिए नही डंपिगं साईट
  • ...नगर परिषद ने जगल में वन विभाग की भूमि को बनाया डपिंग साईट। 
  • ...मंदिर न्यास ज्वालामुखी ने मंदिर के साथ लगते नाले को बनाया डपिंग साईट,टनो के हिसाब से  मंदिर का कू डा व यात्रियों द्वारा चढाये जाने वाले फू लो को फैकां जा रहा नाले में । 

ज्वालामुखी, 19 मार्च  (विजयेन्दर  शर्मा) ।  विश्व प्रसिद्ध शक्तिपीठ श्री ज्वालामुखी में कूडे को ठिकाने लगाने के लिए कोई भी डंपिग साईट नही है। नगर परिषद ज्वालामुखी शहर के कूडे का वन विभाग की जमीन पर डालने के लिए मजबूर है क्योकिं  नपं के पास अपनी कोई भी डंपिगं साईट नही है। कूडे को सुरानी धार में इक्टठा करके रोजाना वहां पर फैंका जाता है।  इसी तरह ज्वालामुखी मंदिर में रोजाना टनों के हिसाब से कूड़ा व श्रद्धालुओं द्वारा चढाऐ गए फूलो को फैकने के लिए कोई भी डंपिग साईट नही होने पर मंदिर के पास नाले में ही कूडा फैंका जा रहा है। हालाकिं प्रदेश सरकार कूडे सार्वजनिक स्थानो पर फैलाने पर जुर्माने का प्रावधान भी किया गया है और नालो को साफ व नालो में कूडा ना फैकने इसके साथ ही स्वचछ हिमाचल बनाने के लिए कई योजनाऐ भी प्रदेश सरकार ने चलाई हैं।  लेकिन ज्वालामुखी में स्थिति जयों की तयों ही हैं।  गौरतलब है की प्रसिद्ध स्थल ज्वालामुखी में वर्ष पर लाखो की तादाद में श्रद्धालु इस क्षेत्र में दस्तक देते है । और कूडे से लबालब नालो में गंदगी के ढेरो को देखते है और एक अच्छा अनुभव लेकर नही जाते हैं। पूर्व पंचायत प्रधान सुरानी पंचायत प्रताप सिंह राणा ने जानकारी देते हुए बताया की सुरानी धार में वन विभाग की जमीन को नपं ज्वालामुखी द्वारा डंपिग साईट बनाए जाने पर उन्होने वन विभाग को शिकायत कर पांच हजार रुपए का जुर्माना भी लगवाया था। और कई बार नगर पंचायत ज्वालामुखी को कूडे का सुरानी धार में ना फैकने बारे ज्ञापन भी सौपा लेकिन अभी भी यह सिल सिला बदस्तूर जारी है। नपं कूडा कचरे सयंत्र लगाने की बात काफी समय से कह रही है लेकिन आज तक इस पर कोई भी प्रयास नही किया गया। नपं अध्यक्ष अनिल प्रभा ने कहा की नपं की और से शहर को स्वच्छ व सुन्दर बनाने के लिए भरसक प्रयास किए जा रहे है। वन विभाग से भूमि लेने पर भी प्रयास जारी है,जल्द ही समस्या का निवारण स भव हो पाऐगा। 

चुनाव विशेष : चरण वंदना भी नहीं जिता पाई थी चुनाव

$
0
0
vidisha map
समूचे देश के साथ विदिषा संसदीय क्षेत्र में भी प्रारंभ से लोकसभा के चुनाव-उपचुनाव होते रहे हैं। यहां यह जरूर अजीव रहा कि विभिन्न दलों को स्थानीय प्रत्याषी ढूंढ़े से भी नहीं मिले और इन दलों ने आयातित उम्मीदवार ही चुनावी मैदान में थोक में उतारे। 

हिन्दू महासभा ने अपने मुम्बईवासी नेता व्ही.जी. देषपाण्डे को थोपा तो कांग्रेस ने मुम्बई से लाकर राम सहाय पाण्डे को खड़ा किया। जनसंघ ने मुम्बईवासी विष्वविख्यात आयुर्वेदाचार्य पं. षिव शर्मा तथा एक्सप्रेस समाचार पत्र समूह के स्वामी उद्योगपति रामनाथ गोयनका को कृतार्थ किया तो कांग्रेस भी कैसे पीछे रहती, उसने भी सागर के बीड़ी किंग उद्योगपति मणिभाई पटेल और भोपाल के नेता गुफराने आजम को पूरा मौका दिया। इसी प्रकार ग्वालियर की राजमाता श्रीमती विजयाराजे सिंधिया ने भी इस क्षेत्र से विजयश्री का वरण किया। हां, उस चुनाव में श्रीमती सिंधिया कांग्रेसी उम्मीदवार रहीं थीं। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने भी यहां से सुनिष्चित विजय के मद्देनजर चुनाव लड़ा और जीता भी। वर्तमान में इस क्षेत्र की लोकसभा सदस्य श्रीमती सुषमा स्वराज भी विदिषा क्षेत्र ही नहीं अपितु मध्यप्रदेष की भी निवासी नहीं है। 

बाहरी उम्मीदवारों, चाहे वे विभूतियां ही क्यों न रही हों, का यहां से चुनाव लड़ना गर्व का विषय रहा है अथवा शर्म का, यह जनता-जनार्दन ही तय करे। यहां तो चर्चा के खास विषय हैं मणिभाई पटेल, जिन्होंने 1971 में कांग्रेस के टिकट पर अन्य उद्योगपति जनसंघ के प्रत्याषी रामनाथ गोयनका के विरूद्ध चुनाव लड़ा था। मणिभाई पटेल की आदत थी प्रातःकाल उठने से लेकर रात सोने तक जो भी सामने आए उसके चरण छूना। उनका जो भी आध्यात्मिक संकल्प रहा हो अथवा जो भी आस्था-अवधारणा रही हो, पर सबकी चरण वंदना उनकी दिनचर्या थी। राजा के भी पांव छुओ और रंक के भी। यहां तक कि अपने घर के नौकरों-नौकरानियों के भी वे पांव पड़ा करते थे। जब उन्होंने विदिषा से चुनाव लड़ा तब भी उन्होंने अपनी चरण वंदन दिनचर्या में कोई परिवर्तन नहीं किया। ऐसा भी नहीं कि वे विरोधियों के पांव नहीं छूते थे। उनके खिलाफ प्रचार करने वालों से आमना-सामना होने पर वे उनके भी पांव पड़ते थे। 

मणिभाई पटेल की ऐसी आष्चर्यपूर्ण चरण वंदना ने उस दौरान यहां सबको हैरत में डाल रखा था। रिटर्निंग आॅफीसर कलेक्टर के कार्यालय में अपना नामांकन पत्र दाखिल करने पहंुचे तो दरवाजे पर मौजूद चपरासी के पांव पड़े और अंदर कलेक्टर सहित कक्ष में मौजूद तमाम लोगों की भी वैसी ही चरण वंदना की। सर्वाधिक खास नजारा वह रहा, जब उन्होंने अपने प्रतिद्वंदी उम्मीदवार रामनाथ गोयनका के भी पांव सार्वजनिक रूप से पड़े। उस चुनाव की मतगणना कलेक्ट्रेट परिसर मंे शामियाना लगाकर की गई थी। रामनाथ गोयनका मतगणना स्थल में प्रवेष करने ही वाले थे कि तभी मणिभाई भी पहुंच गए। बस फिर क्या था मणिभाई ने श्री गोयनका की चरण वंदना कर डाली। श्री गोयनका तो भौंचक्के रह गए थे। वैसे उन्हें अपने प्रतिद्वंदी की ऐसी सार्वजनिक चरण वंदना की खबरें मिलती रही थीं, पर प्रत्यक्ष प्रमाण तो मतगणना स्थल पर ही मिल पाया था। मणिभाई ने उसके बाद अन्य सभी लोगों के पावं भी उसी श्रद्धाभाव से पड़े थे। क्या मणिभाई चुनाव जीते थे ? जी नहीं, वे 32 हजार 67 वोटों से चुनाव हारे थे। उनकी चरण वंदना भी चमत्कार नहीं कर पाई थी, उसका जादू नहीं चल पाया था। यह अलग बात है कि उन्होंने चुनाव जीतने के लिए कतई पांव नहीं पड़े थे, पर जनसंघ के इस सुदृढ़ गढ़ के मतदाता तो उन पर रीझे ही नहीं थे और उनके प्रतिद्वंदी रामनाथ गोयनका चुनाव जीत गए थे। यह क्षेत्र भाजपा का कितना सुदृढ़ गढ़ है, यह भी तब प्रमाणित हो गया था, आगे तो साबित होता ही रहा है। 





---जगदीश शर्मा---
टेलीफोन- (07592) 234603, 404141
मो.नं. -  088789-22139, 098273-69848, 095849-25840
E-Mail Id~ – jagdish_laljeesharma/yahoo.in

झाबूआ (मध्यप्रदेश) की खबर (19 मार्च )

$
0
0
स्ंासदीय क्षेत्र के भाजपा के शीर्षस्थ नेताओं ने लोकसभा चुनाव को लेकर किया विचार मंथन । पार्टी की जीत सुनिश्चित करने के लिये व्यूह रचना को दी हरी झंण्डी 

jhabua news
झाबुआ---लोक सभा चुनाव में भाजपा की प्रचण्ड विजय तथा पूरे रतलाम लोकसभा संसदीय क्षेत्र में भाजपा के प्रत्याशी को लोकसभा में भिजवाने के लिये बुधवार को  प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष एवं लोकसभा प्रत्याशी दिलीपसिंह भूरिया के निवास पर पूरे संसदीय क्षेत्र के उच्चस्तरीय नेताओं की विशेष बैठक आयोजित की गई जिसमें पूरे संसदीय क्षेत्र में भाजपा की प्रचण्ड विजय को लेकर रणनीति का अंतिम रूप दिया गया। जिला भाजपा मीडिया प्रभारी राजेन्द्र सोनी ने बताया कि इस बैठक मे सांसद प्रत्याशी एवं प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष दिलीपसिंह भूरिया, प्रदेश भाजपा कोषाध्यक्ष एवं रतलाम विधायक चैतन्य कश्यप, विधायक पेटलावद सुश्री निर्मला भूरिया, जोबट विधायक माधोसिंह डावर, झाबुआ विधायक शांतिलाल बिलवाल,थांदला विधायक कलसिंह भाबोर,रतलाम गा्रमीण विधायक मथुरालाल डावर, सैलाना विधायक संगीता चारेल, जिला भाजपाध्यक्ष झाबुआ शैलेष दुबे, रतलाम भाजपा जिलाध्यक्ष बजरंग पुरोहित, आलीराजपुर जिलाध्यक्ष हिरालाल शर्मा, भाजपा संगठन मंत्री मोहनगिरी, जिला भाजपा उपाध्यक्ष मनोहर सेठिया, पालक ईश्वरलाल पाटीदार, किशोरशाह विशेष रूप  से उपस्थित थे । संसदीय क्षेत्र के भाजपा के शीर्षस्थ नेताओं ने लोकसभा चुनाव में भाजपा की एतिहासिक जीत दर्ज कराने तथा कांग्रेस पार्टी विहिन संसदीय क्षेत्र बनाने के लिये गहन विचार विमर्श किया तथा बुथ स्तर से लेकर संसदीय क्षेत्र तक चुनाव को लेकर रणनीति को अन्तिम रूप दिया गया तथा मतदान दिवस तक भाजपा के कार्यकर्ताओं द्वारा योजनाबद्ध तरिके से अपने कर्तव्यों के सम्पादन के लिये तेयार की गई रणनीति को अन्तिम रूप  दिया गया । साथ ही घर घर एवं फ लिये फलिये में सतत जनसम्पर्क के माध्यम से प्रदेश की शिवराजसिंह सरकार की योजनाओं एवं कार्यक्रमों का व्यापक प्रचार प्रसार करने तथा केन्द्र में नरेन्द्र मोदी को प्रधानमंत्री पद पर काबिज करवाने के लिये अनवरत कार्य करने के लिये कार्ययोजना को क्रियान्वित करने का निर्णय लिया वही आगामी दिनों में वृहदस्तर पर भाजपा के संसदीय सम्मेलन के आयोजन किये जाने तथा आदर्श आचार संहिता के चलते पार्टी द्वारा आचार संहिता के तहत अपनी व्यूह रचना को क्रियान्वित करने तथा दिन रात मेहनत करके इस बार लोकसभा में दिलीपसिंह भूरिया को भाजपा सांसद के रूप  में विजयश्री दिलानें के बारे में निर्णय लिये गये । बैठक मे पार्टी की भूमिका के साथ ही विरोधी कांग्रेस पार्टी की गतिविधियों पर सतत निगरानी रखने तथा उनके भ्रामक एवं जनता को भ्रमित करने वाले  बयानों की वास्तविकता एवं उनका त्वरित जवाब दिये जाने के बारे में भी चर्चा की गई । रतलाम झाबुआ संसदीय क्षेत्र के उच्चस्तरीय नेताओं की इस बैठक में भारतीय जनता पार्टी की रीति-नीति एवं कार्यक्रमों के बारे में भी विस्तार से चर्चा करके प्रत्येक कार्यकर्ता के महत्व के बारे में भी चर्चा की गई । लोकसभा चुनाव के दौरान पार्टी द्वारा आयोजित की जाने वाली रैलियो, सभाओं एवं अन्य कार्यक्रमों के आयोजन को लेकर भी चर्चा कर निर्णय लिये गये ।

चाय पर चर्चा का पेटलावद एवं रानापुर में आज आयोजन,  मोदी होगे सेटेलाईट टीवी से मुखातिब 

 झाबुआ ---भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष शैलेष दुबे, जिला महामंत्री प्रवीण सुराणा ने बताया कि आज 20 मार्च को भारतीय जनता पार्टी के प्रधानमंत्री पद के प्रत्याशी नरेन्द्रमोदीजी  पेटलावद एवं रानापुर मंे चाय पे चर्चा कार्यक्रम के तहत सायंकाल 6 से 8 बजे तक किसानों से मुखातिब होगें एवं सेटेलाईट सिस्टम के माध्यम से किसानों से चर्चा करेगें । जिला मीडिया प्रभारी राजेन्द्र सोनी के अनुसार चाय पर चर्चा कार्यक्रम के तहत पेटलावद के बसस्टेंड तथा रानापुर में पूराने बसस्टेंड सुभाष मार्ग पर आयोजित चाय पे चर्चा कार्यक्रम में पेटलावद मे प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष  दिलीपसिंह भूरिया, विधायक निर्मला भूरिया विशेष रूप  से उपस्थित रहेगें वही रानापुर में जिला भाजपा अध्यक्ष शैलेष दुबे, विधायक शांतिलाल बिलवाल विशेष रूप से उपस्थित रहेगें । जिला महामंत्री प्रवीण सुराणा ने दोनों ही स्थानों पर किसानों एवं आमजनों को इस अभिनव कार्यक्रम में निर्धारित समय पर उपस्थित रहने की अपील की है ।

भाजपा का होली मिलन कार्यक्रम नरसिंहपुरा मे सम्पन्न

jhabua news
झाबुआ । मंगलवार को जिला भाजपा द्वारा थांदला विधानसभा के ग्राम नरसिंहपुरा में होली मिलन का कार्यक्रम आयोजित किया जिसमें पार्टी के लोकसभा प्रत्याशी एवं प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष दिलीपसिंह भूरिया, जिला भाजपा अध्यक्ष शैलेष दुबे, विधायक निर्मला भूरिया, कलसिंह भाबर एवं शांतिलाल बिलवाल, वरिश्ठ भाजपा नेता पण्डित लक्ष्मीनारासण पाठक,जिला महामंत्रीद्वय राजू डामोर, प्रवीण सुराणा, पुरूशोत्तम प्रजापति, दिलीप कटारा, मंडल अध्यक्ष बंटी डामोर, राजमल चोपडा, कमलेश डामोर, जवला परमार, अशोक अरोडा, कमलेश दांतला,  राजेश बागरेचा,गणराज आचार्य, सहित बडी संख्या में सरपंच, पंच एवं पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित थे । इस अवसर पर जिला भाजपा अध्यक्ष शैलेष दुबे ने अपने प्रेरक उदबोधन में कहा कि झाबुआ जिले की तीनों विधानसभा से  लोकसभा मे भाजपा के दिलीपसिंह भूरिया को प्रचंण्ड लिड दिलाकर कांग्रेस पार्टी का सुपडा साफ करना है । पण्डित लक्ष्मीनारायण पाठक ने अपने सम्बोधन में कार्यकर्ताओं मे जोश भरते हुए उन्हे अपनी ताकत याद दिलाई और इस लोकसभा चुनाव में भाजपा की निश्चित जीत होने की बात कहीं । सांसद प्रत्याशी दिलीपसिंह भूरिया ने  सभी को साथ लेकर क्षेत्र एवं संसदीय क्षेत्र के विकास का संकल्प दुहराते हुए इस चुनाव मे भाजपा की प्रचण्ड विजय होने की बात कहीं । कार्यक्रम का संचालन प्रवीण सुराणा ने किया तथा आभार प्रदर्शन जवलाभाई्र परमार ने माना ।उक्त जानकारी मीडिया प्रभारी राजेन्द्र सोनी ने दी।

श्री राजेन्द्र जयंत पाठशाला के ग्रीष्मकालीन सत्र का हुआ शुभारंभ, ज्ञान मंदिर में प्रतिदिन लगेगी पाठशाला

झाबुआ--- स्थानीय जैन तीर्थ श्री ऋषभदेव बावन जिनालय परिसर में स्थित श्री ज्ञान मंदिर में बुधवार को श्री राजेन्द्र जयंत जैन धार्मिक पाठशाला के ग्रीष्मकालीन सत्र का शुभारंभ किया गया। यह जानकारी देते हुए प्रवक्ता रिंकू रूनवाल ने बताया कि परम पूज्य राष्ट्रसंत जैनाचार्य श्रीमद् विजय जयंतसेन सूरीश्वरजी मसा की पावन प्रेरणा एवं आशीर्वाद से विगत 11 वर्षों से श्री अभा राजेन्द्र जैन नवयुवक परिषद् द्वारा संचालित श्री राजेन्द्र जयंत पाठशाला का आयोजन किया जा रहा है। ग्रीष्मकालीन के विशेष सत्र का शुभारंभ बावन जिनालय परिसर में स्थित श्री राजेन्द्र सूरी ज्ञान मंदिर में बुधवार को प्रातः 8 बजे किया गया। गुरूदेवजी की वंदना के पश्चात् श्री शंखेश्वर पाश्र्वनाथ भगवान की प्रार्थना के साथ बच्चों ने ज्ञानार्जन प्रारंभ किया। पाठशाला संचालक दंपति सुश्रावक संजय मेहता एवं श्रीमती कविता मेहता ने बताया कि पाठशाला में विद्यार्थियों को प्रतिदिन जैन धर्म के कठिनतम प्रतिक्रमण सूत्र के ज्ञानार्जन के साथ योग, कला एवं जीवन जीने की कला के बारे में भी प्रतिदिन समझाया जाएगा। प्रातः साढ़े 7 बजे सामूहिक पूजन एवं चेत्यवंदना विधि करवाई जाएगी। प्रातः 8 से साढे 9 तक सूत्र एवं अर्थ को समझाया जाएगा। साढे़ 9 से 10 बजे तक योग एवं जीवन उपयोगी बाते बताई जाएगी।

तीन माह तक चलेगी पाठशाला
3 माह तक चलने वाली इस ग्रीष्मकालीन पाठशाला में प्रत्येक 15-15 दिनों में बच्चों की परीक्षा लेकर पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे। 5 कक्षााअें में संचालित इस पाठशाला में बुधवार को करीब 50 से अधिक बच्चों ने मिलकर 100 सामायिक के साथ सत्र की शुरूआत की। श्री संघ के राजेन्द्र मेहता, यशवंत भंडारी, धर्मचन्द मेहता, हुक्मीचंद छाजेड़, वागमल कोठारी, रतनलाल सकलेचा, मनोहर बाबेल, परिषद् के अरविन्द लोढ़ा, भरत बाबेल, मुकेश जैन नाकोड़ा, प्रमोद भंडारी, श्रीमती लीलाबेन भंडारी, आशा कटारिया, सरोज सेठिया आदि ने समाजजनों से अधिक से अधिक संख्या में बच्चों को हिस्सा लेकर ज्ञानार्जन करने की अपील की ।

वैष्णव बैरागी ब्राह्राण समाज का परिचय सम्मेलन इंदौर में

झाबुआ--- वैष्णव बैरागी ब्राहाण समाज इंदौर के तत्वावधान में आयोजित निःशुल्क परिचय सम्मेलन का आयोजन 30 मार्च को बीजासन रोड़़ स्थित महंत श्री यजत्रदासजी हंसमठ पर होगा। यह जानकारी देते हुए समाज के प्रदेश महासचिव जयेन्द्र बैरागी ने बताया कि सम्मेलन दोपहर 11 बजे प्रारंभ होगा। जिसमें अभी तक 200 प्रतिविष्ठीयां प्राप्त हो चुकी है। इन प्रविष्ठियों में डाॅक्टर, इंजिनियर, एम टेक, बी टेक, सीए, सीएस जैसे उच्च शिक्षित युवक-युवतियों की प्रविष्ठी है, जो इस मंच के माध्यम से अपना परिचय देंगे। इस सम्मेलन में प्रदेश के साथ-साथ विभिन्न पड़ौसी राज्यों के वैष्णव वैरागी ब्राह्राण समाज के युवक-युवतियां भी सहभागिता कर रहे है।

नवरत्न सागरजी मसा का जन्मदिन मनाया, जीवदया के किए गए कार्य

झाबुआ---परम् पूज्य तपस्वी आचार्य श्री नवरत्न सागरजी मसा का 72वां का जन्मदिन बुधवार को बंटू अग्निहोत्री मित्र मंडल द्वारा मनाया गया। मित्र मंडल द्वारा इस दौरान जीवदया एवं मानव सेवा के अनेक कार्य किए गए। यह संपूर्ण आयोजन श्री महावीर फाउंडेशन मुंबई के विपिन कोठारी के निर्देशन में हुआ। फाउंडेशन द्वारा झाबुआ के लिए रिंकू रूनवाल को जिला प्रभारी बनाया गया है। श्री रूनवाल ने बताया कि उनके मार्गदर्शन में मित्र मंडल द्वारा नवरत्न सागरजी मसा के जन्मदिन मनाते हुए जिला चिकित्सालय के चिल्ड्रन वार्ड में फल एवं बिस्कीट का वितरण किया गया। ग्राम देवझिरी में स्थित गौशाला में गायों को पोष्टीक आहार खिलाया गया एवं निराश्रितजनों को भोजन के पैकेट वितरित किए गए।

जहरीली दवाई पीने से मौत 

झाबूआ---मृतिका बाबुडी पति लक्ष्मण जाति कटारा भील उम्र 52 वर्ष निवासी कुकडीपाडा ने जहरीली दवाई पी ली थी, उसे इलाज हेतु अस्पताल लाया गया था, दौराने इलाज बाबुड़ी की  मृत्यु हो गई। प्रकरण में थाना थांदला में मर्ग क्रमांक 15/14, धारा 174 जाफौ का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

ओरत बनाने कि नियत से नाबालीग का किया अपहरण

झाबूआ---फरियादी प्रेमचंद पिता खूमजी भील उम्र 45 वर्ष निवासी टिकडी बोडिया ने बताया कि आरोपी किडीया पिता केशु अमलियार निवासी कलमोडा, उसकी भतीजी पुष्पा पिता जामसिंह उम्र 14 वर्ष को अपनी औरत बनाने की नीयत से बहला फुसलाकर भगा ले गया। प्रकरण में थाना रानापुर में अपराध क्रमांक 73/14, धारा 363,366 भादवि 7/8 लै.अ.बा.सं. अधि. 2012 का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

चार वर्ष से फरार ईनामी स्थाई वारंटी गिरफ्तार 

झाबूआ--वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एस0पी0सिंह ने बताया कि आरोपी कालू पिता टेरिया उम्र 20 वर्ष निवासी खेड़ा थाना कल्याणपुरा के विरूद्ध थाना झाबुआ में फौ0मु0नं01153/99, धारा 25,27 आम्र्स एक्ट का पंजीबद्ध किया गया था। आरोपी के विरूद्ध माननीय सीजेएम न्यायालय झाबुआ ने स्थाई वारंट जारी किया था। स्थाई वारंटी कालु की गिरफ्तारी पर 500/- रू0 के नगद ईनाम की उद्घोषणा इस कार्यालय द्वारा जारी की गई थी। स्थाई वारंटी कालू को दिनांक 19/03/2014 को सउनि शंकर्षण प्रसाद तिवारी, प्र0आर0 08 केैलाश, प्र0आर0 विजय मिश्रा, प्र0आर0 499 शशांक, आर0 रमेश, आर0 तानसिंह, तैनात क्राईम ब्रांच झाबुआ टीम द्वारा पकड़ा गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने स्थाई वारंटी कालू की गिरफ्तारी पर क्राइम ब्रांच झाबुआ की पुलिस टीम को बधाई दी है एवं पुरूस्कृत किये जाने की घोषणा की गई है।

ईसाई समाज द्वारा परिचय सम्मेलन की अंतिम बैठक संपन्न

झाबुआ--कैथोलिक डायसिस झाबुआ के चांसलर फादर पीटर खराडी की अध्यक्षता में ईसाई समाज की युवक- युवतियों के परिचय सम्मेलन की अंतिम बैठक में संपूर्ण तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। बैठक की अध्यक्षता करते हुए फादर खराडी ने कहा कि यह आयोजन युवक - युवतियों के लिए लाभकारी सिद्ध होगा इसे गंभीरता से लिया जाना चाहिये। यह आयोजन वाय.एम.सी.ए एवं आई.सी.वाय.एम के संयुक्त तत्वाधान में जीवन ज्योति अस्पताल मेघनगर परिसर के प्रगति संस्था के भवन में होगा। प्रगति संस्था के निदेषक फादर अंतोन कटारा ने आयोजन की स्वीकृति प्रदान कर दी है। उक्त आयोजन 23 मार्च रविवार प्रातः 10 बजे प्रारंभ होगा। आयोजन को फादर कसमीर डामोर, फादर प्रताप बारिया एवं फादर अंतोन कटारा एवं फादर स्टीफन रावत विषेष दिषा निर्देष देंगे। बैठक में फादर प्रताप डामोर, सिस्टर किरण सोरेग, बेनेदिक्त डामोर, प्रकाष डामोर, पेट्रिक गणावा, पौल मुणिया, जोसफ माल, पीटर बबेरिया उपस्थित थे। उक्त जानकारी डायसिस के मीडिया प्रभारी पीटर बबेरिया ने दी।

सीधी (मध्यप्रदेश) की खबर (19 मार्च )

$
0
0
शिकायती आवेदन प्राप्त करने हेतु अधिकारी नियुक्त

sidhi map
सीधी 18 मार्च 2014    लोकसभा निर्वाचन 2014 हेतु विधान सभा क्षेत्र 077 में प्राप्त शिकायतों एवं आवेदन पत्रोें को प्राप्त करने एवं रिटर्निंग आफीसर के समक्ष प्रस्तुत कर निराकरण कराने हेतु जनपद पंचायत सीधी समन्वयक अधिकारी श्री अशोक सिंह परिहार को नियुक्त किया गया है। 

कन्ट्रोल रूम हेतु कर्मचारी चयन तैनात

सीधी 18 मार्च 2014    सहायक रिटर्निंग आफीसर लोकसभा निर्वाचन द्वारा जारी आदेशानुसार लोकसभा निर्चाचन 2014 हेतु विधान सभा क्षेत्र 077 सीधी क्षेत्रांतर्गत निर्वाचन कार्य के लिए कन्ट्रोल रूम तथा शिकायत कक्ष तहसील कार्यालय गोपद बनास में स्थापित किया गया है। जिसका दूरभाष क्रमांक 07822-252244 है। यह कक्ष 24 घण्टें संचालित होगा। कन्ट्रोल रूम एवं शिकायत कक्ष के लिए कर्मचारियों की ड्यूट्ी लगाई गयी है। जारी आदेशानुसार श्यामलाल केवट एवं बाबूलाल सोंधिया की ड्यूट्ी रात 08 बजे से शाम 04 बजे तक अंजनी प्रसाद मिश्रा एवं राजमणि सिंह की ड्यूट्ी शायं 04 बजे से 12 बजे रात्रि तक तथा रमागोविन्द्र सिंह एवं दिनेश प्रताप सिंह की ड्युट्ी रात्रि 12 बजे से सुबह 08 बजे तक लगाई गयी है।

रैली, सभा, लाउडस्पीकर की अनुमति हेतु कर्मचारी नियुक्त

सीधी 18 मार्च 2014सहायक रिटर्निंग आफीसर लोकसभा निर्वाचन द्वारा जारी आदेशानुसार विधान सभा क्षेत्र 077 के लिए अभ्यार्थियों को रैली, सभा संचालन, झण्डा वैनर तथा लाउडस्पीकर की अनुमति देने हेतु कर्मचारियों की ड्यूट्ी लगाई गयी है। जारी आदेशानुसार राजेन्द्र प्रसाद तिवारी पंचायत समन्वयक अधिकारी जनपद पंचायत, विजय सिंह सहायक वर्ग-2 जनपद पंचायत सीधी तथा प्रभाशंकर तिवारी सहा0 वर्ग-3 पंचायत प्रकोष्ठ जिला पंचायत सीधी को नियुक्त किया गया है। 

वाहन अनुमति हेतु कर्मचारी नियुक्त

सीधी 18 मार्च 2014सहायक रिटर्निंग आफीसर लोकसभा निर्वाचन श्री शैलेन्द्र सिंह द्वारा जारी आदेशानुसार विधान सभा क्षेत्र 077 सीधी से सम्बन्धित निर्वाचन कार्यों, गतिविधियों की रिपोर्ट प्रस्तुत करने तथा अभ्यर्थियों को वाहन की अनुमति देने सबंधी कार्य के लिए कर्मचारियों को नियुक्त किया गया है। जारी आदेशानुसार सुभाष श्रीवास्तव, कामता तिवारी पंचायत समन्वयक तथा समशेर बहादुर सिंह सहायक वर्ग-2 जनपद पंचायत सीधी को नियुक्त किया गया है।

लायजन आफीसर नियुक्त

सीधी 18 मार्च 2014कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी लोकसभा निर्वाचन 2014 हेतु भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त पे्रक्षकों की सहायता हेतु लायजन आफीसर तथा कार्यालयीन कार्य के लिए कम्प्यूटर आपरेटर संलग्न किये गये है। जारी आदेशानुसार सामान्य पे्रक्षक के लायजन आफीसर श्री चिराक सोलंकी मनरेगा जिला पंचायत सीधी तथा कम्प्यूटर आपरेटर श्री जीवेन्द्र मिश्रा लोक निर्माण विभाग, व्यय पे्रक्षक के लायजन आफीसर डाॅ. रजनीश तिवारी परियोजना अधिकारी जिला पंचायत सीधी तथा कम्प्यूटर आपरेटर श्री मथुरा प्रसाद प्रजापति प्रधान मंत्री ग्रामीण सड़क योजना तथा पुलिस पे्रक्षक के लायजन आफीसर श्री सुदामालाल गुप्ता रोजगार गारंटी अधिकारी जिला पंचायत एवं कम्प्यूटर आपरेटर श्री अमित जिला क्षय रोग सीधी को संलग्न किया गया है।

कोषालय को आवश्यक जानकारी उपलब्ध कराने सबंधी निर्देश जारी

सीधी 18 मार्च 2014जिला कोषालय अधिकारी श्री आर.डी. चैधरी द्वारा जिले के समस्त आहरण एवं संवितरण अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे एक जनवरी 2005 के पश्चात् नियुक्त अधिकारी कर्मचारी जिन्हे प्रान किट कार्ड प्राप्त नही हुये है उन्हें इरा में कन्वर्जन संबधी कार्यवाही के लिए सूची स्लिम माड्यूल में उपलब्ध करायी जाय जिलांतर्गत प्रत्येक आहरण संवितरण अधिकारी स्लिम माड्यूल से नाॅन आई.आर.ए. की सूची प्राप्त कर निर्धारित प्रपत्र एस-1, एस-5, एवं एस-6 में नियमानुसार जानकारी तैयार कर जिला कोषालय सीधी में 22 मार्च 2014 तक अनिवार्य रूप से प्रस्तुत करना सुनिश्चित करें।              

निर्वाचन कार्य में सहयोग हेतु कर्मचारी नियुक्त

सीधी 18 मार्च 2014अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अनिल खरे द्वारा जारी संशोधित आदेशानुसार कलेक्टर एवं रिटर्निंग आफीसर 11-सीधी संसदीय निर्वाचन क्षेत्र द्वारा नाम निर्देशन पत्र व समीक्षा 24 मार्च दिन सोमवार तथा नाम वापसी 26 मार्च दिन बुधवार को की जाएगी। इस कार्य की सहायता हेतु अनुविभागीय अधिकारी के साथ कर्मचारियों को सहायक के रूप में नियुक्त किया गया है। जारी आदेशानुसार मनीष कुमार सिंह मैनेजर ई-गर्वनेन्स, रामाधीन वर्मा सहायक वर्ग-2, जबाहरलाल गुप्ता सहायक वर्ग-2, एस.के. सिंह सहायक वर्ग-3 कलेक्ट्रेट, डी.एन. पटेल स्टेनों महिला बाल विकास तथा अखिलेश्वर शुक्ला कम्प्यूटर आपरेटर जिला शिक्षा केन्द्र को नियुक्त किया गया है।

विश्राम गृहों में राजनैतिक गतिविघियां प्रतिबंधित

सीधी 18 मार्च 2014  कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट सुश्री स्वाती मीणा द्वारा जारी आदेशानुसार लोकसभा निर्वाचन 2014 हेतु निर्वाचन के दौरान किसी भी राजनैतिक दल या अभ्यर्थी उच्च विश्राम गृह का आवंटन नही किया जाएगा। यदि आवंटन आवश्यक हो तो निर्धारित शुल्क जमा कराया जाकर कुछ ही समय के लिए आवंटन किया जाएगा। विश्राम गृहों में राजनैतिक मीटिगं या कोई राजनैतिक चर्चा एवं राजनैतिक गतिविधियां का संचालन नही किया जाएगा। साथ ही प्रत्येक राजनैतिक दल को समान रूप से विश्राम गृह आवंटन कराया जाना सुनिश्चित किया जाएगा। 

मीडिया सर्टिफिकेशन मानीटरिंग कमेटी की बैठक सम्पन्न

सीधी 18 मार्च 2014   मीडिया सर्टिफिकेशन मानिटरिगं कमेटी की बैठक गत दिवस कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित की गयी। बैठक में प्रशिक्षण प्रभारी डाॅ. के.बी.सिंह, कमेटी के सदस्यगण तथा निगरानी समिति मंे नियुक्त अधिकारीगण उपस्थित थे। बैठक में बताया गया है कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार इलेक्ट्रानिक एवं प्रिंट मीडिया में पेड न्यूज से संबंधित समाचारों की सतत् मानिटरिगं की जाय। बैठक में बताया गया कि ऐसा प्रकाशन और प्रसारण जिसके लिए शुल्क का भुगतान किया गया हो उसे पेड न्यूज माना जाएगा। भारत निर्वाचन आयोग ने पेड न्यूज के लिए जिला और राज्य स्तर पर मीडिया प्रमाणन एवं निगरानी समिति (एम.सी.एम.सी.) का गठन किया है। जिला एम.सी.एम.सी. पेड न्यूज के मामले पाये जाने पर रिटर्निंग आफीसर को सूचित करेगी। रिटर्निंग आफीसर अभ्यर्थी को पेड न्यूज के व्यय को निर्वाचन व्यय में शामिल किये जाने हेतु अभ्यार्थी को 96 घण्टों के अन्दर नोटिस देगें। संबंधित अभ्यार्थी को एम.सी.एम.सी. को नोटिस जारी होने 48 के अंदर जबाव देना होगा, जबाव न मिलने पर एम.सी.एम.सी. का निर्णय अंतिम होगा। यदि राज्य स्तरीय एम.सी.एम.सी. का निर्णय अभ्यर्थी को स्वीकार नही है तो वह निर्णय के प्राप्ति के 48 घण्टे के भीतर जिला एम.सी.एम.सी. को जानकारी देते हुये राज्य स्तरीय एम.सी.एम.सी. के लिए अपील कर सकते है। राज्य एम.सी.एम.सी. अपील प्राप्त होने के 96 घण्टें में प्रकरण का निराकरण करेगी तथा अपने निर्णय से अभ्यर्थी और जिला एम.सी.एम.सी. को सूचित करेगी। राज्य एम.सी.एम.सी. के निर्णय के विरूद्ध अभ्यर्थी आदेश प्राप्त होनेे के 48 घण्टे में भारत निर्वाचन आयोग में अपील कर सकेगा।

अधिकृत वाहन ही कलेक्टेªट परिसर में प्रवेश कर सकेगें

सीधी 18 मार्च 2014सहायक निर्वाचन अधिकारी लोकसभा निर्वाचन द्वारा जारी आदेशानुसार लोकसभा निर्वाचन 2014 के अंतर्गत नाम निर्देशन पत्र दिनांक से 26 मार्च 2014 को नाम वापसी व प्रतीक चिन्ह आवंटन तक कलेक्टेªट परिसर गेट क्रमांक 2 के अंदर अधिकृत वाहन ही प्रवेश कर सकेंगे। जारी आदेशानुसार अधिकृत वाहनों में कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट, पुलिस अधीक्षक, अपर कलेक्टर एवं अतिरिक्त जिला मजिस्टेªट, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, उपखण्ड मजिस्ट्रेट सीधी/ सिहावल/चुरहट/ मझौली/कुसमी, डिप्टी कलेक्टर सीधी, एस.डी.ओ.पी. सीधी, तहसीलदार तथा नायब तहसीलदार गोपद बनास ही प्रवेश कर सकेंगे। साथ ही उन्होनेें विभाग प्रमुखों को निर्देशित किया कि वे अपने-अपने कर्मचारियों के परिचय पत्र बनवा लें। परिचय पत्र के बिना प्रवेश निषेध रहेगा।      

व्यायाम शिक्षिका निलंबित

सीधी 18 मार्च 2014मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री एस.एन. शुक्ला द्वारा शासकीय कार्य में लापरवाही एवं वित्तीय अनियमिततायें बरतने के कारण श्रीमती सतरूपा सिंह अध्यापक (व्यायाम शिक्षिका) शा.मा.शाला टमसार केा तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। निलंबन अवधि में इनका मुख्यालय विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी सिहावल नियत किया गया है। उल्लेखनीय है कि श्रमती सतरूपा सिंह द्वारा वार्डन कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय टमसार के अतिरिक्त प्रभार में रहते हुये गम्भीर अनियमिततायें की गई थी। गम्भीर अनियमिततायें संबंधी कृत्य मध्यप्रदेश पंचायत सेवा (आचरण) नियम 1998 के अनुसार कदाचरण एवं अनुशासनहीनता की श्रेणी में आता है। साथ ही मध्यप्रदेश विर्निदिष्ट भ्रष्ट आचरण निवारण अधिनियम 1982 की धारा 36 एवं म0प्र0 (पंचायत तथा अनुशासन व अपील) नियम 1999 के अंतर्गत दण्डनीय है।     

बिना प्री-सर्टिफिकेशन के प्रसारित न्यूज पर होगी दण्डात्मक कार्यवाही

सीधी 18 मार्च 2014इलेक्ट्रानिक चैनल प्राईवेट व्यक्ति के विज्ञापन 7 दिनों पूर्व एवं राष्ट्रीय दलों के विज्ञापन तीन दिन पहले सर्टिफिकेशन के लिये एम.सी.एम.सी. समिति के समक्ष प्रस्तुत करें। इलेक्ट्रानिक न्यूज चैनल यदि बिना प्री सर्टिफिकेशन के विज्ञापन या राजनीतिक पार्टियों से संबंधी न्यूज प्रसारित करेगें, तो केबल एक्ट 1995 एवं पेड न्यूज के संबंध में निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार कार्यवाही की जावेगीें। समिति यह देखेगी  कि चैनल पर सर्टिफाइड विज्ञापन अथवा न्यूज ही प्रसारित हुई है। समिति पेड न्यूज के संबंध में रिटर्निंग अधिकारी को रिपोर्ट करेंगी। पेड न्यूज के संदेहास्प्रद मामले में अभ्यर्थी के निर्वाचन व्यय लेखों में डीआईपीआर औेर डीएवीपी दरों के आधार पर काल्पनिक व्यय या प्रकाशित सामग्री पर वास्तविक व्यय को शामिल करने के लिए अभ्यर्थियों को नोटिस जारी कर नोटिस की प्रति व्यय प्रेक्षक को �ी मार्क की जायेगी। पेड न्यूज के निर्धारित मामलों में समिति द्वारा आकलित काल्पनिक व्यय के संदर्� में यह प्रत्येक अभ्यर्थी के बारे में दैनिक रिपोर्ट निर्धारित फार्मेट में प्रस्तुत की जावेगी। जिला एमसीएमसी में संदर्� प्राप्त होने पर प्रकाशन, प्रसारण, सीधा प्रसारण, शिकायत की प्राप्ति के 96 घण्टों के �ीतर रिटर्निग आफिसर अभ्यर्थी को नोटिस देंगे कि क्यों नही यह व्यय निर्वाचन व्यय में शामिल किया जावे । संबंधित अभ्यर्थी से एम.सी.एम.सी. को नोटिस जारी होने के 48 घण्टे के अंदर जबाव न मिलने पर एम.सी.एम.सी. का निर्णय अंतिम होगा।    

चुनाव प्रचार हेतु वाहन की अनुमति लेना अनिवार्य

सीधी 18 मार्च 2014कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट सुश्री स्वाती मीणा द्वारा जारी आदेशानुसार लोकसभा निर्वाचन 2014 हेतु 11-सीधी संसदीय क्षेत्र अंतर्गत सीधी जिले की सीमाओं में किसी भी प्रकार से राजनैतिक प्रचार-प्रसार के लिए प्रयुक्त होने वाले वाहनों की अनुमति लेना अनिवार्य किया गया है। प्रचार-प्रसार के लिए जिस वाहन का उपयोग किया जाएगा उसका पंजीयन कराना आवश्यक होगा। साथ ही पंजीयन प्रमाण पत्र की मूल प्रति को विडस्क्रीन अर्थात आगे के भाग पर स्पष्ट रूप से चस्पा कर प्रदर्शित किया जाना होगा जिससे वाहन सामने की ओर से आसानी से इसे देखा जा सके एवं पढ़ा जा सके यह आदेश 8 अप्रैल 2014 को शाम 05 बजे तक लागू रहेगा। यह आदेश दण्ड प्रक्रिया संहिता की धारा 134 की उप धारा 2 के अंतर्गत वर्णित प्रावधानों के तहत 11-सीधी लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र 76 चुरहट, 77 सीधी, 78 सिहावल, 79 चितरंगी, 80 सिंगरौली, 81 देवसर, 82 धौहनी एवं 83 ब्यौहारी के निर्वाचन क्षेत्र अंतर्गत आने वाले समस्त अनुभाग, तहसील तथा जनपद पंचायत के समस्त सूचना फलकों पर चस्पा किया जाएगा।

महिला स्वसहायता समूहों द्वारा मतदाता जागरूकता शिविर आज से

सीधी 18 मार्च 2014     लोकसभा निवार्चन 2014 हेतु कलेक्टर एवं जिला निवार्चन अधिकारी सुश्री स्वाति मीणा के निर्देशानुसार स्वीप कमेटी द्वारा मतदाता जागरूकता का कार्य सतत् रूप से जारी है। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत एवं अध्यक्ष स्वीप कमेटी श्री एस.एन.शुक्ला ने बताया कि मतदाता जागरूकता हेतु जिले में मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम में संलग्न महिला स्वसहायता समूहों के माध्यम से मतदाताओं को मताधिकार के प्रति जागरूक तथा मतदान अवश्य करने के लिए प्रेरित किया जावेगा। उक्त मतदाता जागरूकता कार्य को किये जाने हेतु 19 से 24 मार्च तक महिला स्वसहायता समूहों के शिविरों का आयोजन किया गया है। उन्होने जिले के समस्त विकासखण्ड स्त्रोत समन्वयको को उक्त जागरूकता शिविर आयोजित किये जाने के निर्देश दिए है। कार्यक्रम के प्रभारी सबंधित जनशिक्षक होगे। जनपद सीधी अंतर्गत 19 मार्च को शा.मा.शा.बरम्बाबा, शा.मा.शा.धुम्मा, शा.मा.शा.सेमरिया, शा.मा.शा.पनवार, शा.मा.शा.पड़खुरी नम्बर-02 में महिला स्वसहायता समूहों के मतदाता जागरूकता शिविरों का आयोजन किया जावेगा। इसी प्रकार जनपद रामपुर नैकिन में 20 मार्च कों शा.मा.शा.कुआ, शा.मा.शा.पोड़ी, शा.मा.शा.हनुमानगढ़,शा.मा.शा.कुशमहर, शा.मा.शा.पोड़ी, जनपद मझौली में 21 मार्च कों  शा.मा.वि. टीकरी, शा.मा.वि. गिजवार, शा.मा.वि. पथरौला, शा.मा.वि. ताला, शा.मा.वि. मझौली में जागरूकता शिविर होगे। जनपद सिहावल में 22 मार्च को शा.मा.वि. टीकर, शा.मा.वि. मरसरहा, शा.मा.वि. सपही, शा.मा.वि. खुटेली, शा.मा.वि. पमरिया तथा जनपद कुशमी में 24 मार्च को मा.शाला.कन्या भदौरा, मा.शाला.कन्या गोतरा, शा.उ.मा.वि. टमसार, मा.शा.दुअरी तथा शा.उ.मा.वि. कुशमी में मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम में संलग्न महिला स्वसहायता समूहों द्वारा मतदाता जागरूकता शिविर का आयोजन किया जावेगा। श्री शुक्ला ने कहा कि उक्त कार्य की जनपद तथा जिला स्तर के अधिकारियों द्वारा मानीटरिंग की जावेगी। कृत कार्यवाही की अपेक्षित जानकारी 25 मार्च तक उपलब्ध कराये जाने के निर्देश दिए गए है।   
Viewing all 74271 articles
Browse latest View live




Latest Images

<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>
<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596344.js" async> </script>