Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74210 articles
Browse latest View live

कल से दिल्ली, परसो से गुजरात में अमूल का दूध होगा महंगा

$
0
0
from-tomorrow-on-in-delhi-day-after-tomorrow-in-gujarat-amul-milk-cost-more
अहमदाबाद/नयी दिल्ली 02 जून, दूध एवं दुग्ध उत्पाद क्षेत्र की प्रमुख कंपनी अमूल ने दिल्ली एवं राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में कल तथा गुजरात में परसो से दूध की कीमत में एक रुपये प्रति पाउच (दो रूपये प्रति लीटर) बढ़ोतरी करने की घोषणा की है वहीं, मदर डेयरी ने कहा है कि वह फिलहाल दाम नहीं बढ़ायेगी। ब्रांड अमूल का स्वामित्व रखने वाले सहकारी संगठन गुजरात मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन के प्रबंध निदेशक आर एस सोढी ने आज यूनीवार्ता को यह जानकारी देते हुए बताया कि दिल्ली में आखिरी बार दूध की कीमतों में बढोत्तरी करीब 25 माह पहले यानी मई 2014 में की गयी थी। इसके बाद से उत्पादन लागत में 20 प्रतिशत बढोत्तरी तथा दो साल में मुद्रास्फीति का 12 प्रतिशत का दबाव रहा है। इसके बावजूद कीमतों में मात्र चार प्रतिशत की बढोत्तरी की जा रही है। उन्होंने बताया कि नयी दिल्ली और गुजरात में कीमतों में बढोत्तरी एकसमान रहेगी। अमूल ताजा ब्रांड की कीमत में दोनो स्थानों में अंतर है पर दोनो जगहों पर इसकी कीमत में बढोत्तरी एक समान होगी। 

उन्होंने बताया कि डायमंड, गोल्ड, ताजा, गाय और स्लिम एंड ट्रिम दूध के आधा लीटर के पाउच की कीमत में एक रूपये की बढोत्तरी होगी। श्री सोढी ने बताया कि अमूल के अन्य उत्पादों की कीमत यथावत रहेगी1 वहीं, मदर डेयरी के प्रवक्ता ने कहा, “मदर डेयरी एक जिम्मेदार संगठन हैं, जहाँ सदैव ग्राहकों और उत्पादकों के हितों के बीच संतुलन बनाये रखने की कोशिश की जाती है। हम दिल्ली-एनसीआर में फिलहाल दूध की कीमत में बढ़ोतरी नहीं करने जा रहे हैं। मई 2014 के बाद से हमने दूध के दाम नहीं बढ़ाये हैं।” अमूल के एक अधिकारी (विक्रय विभाग) ने बताया कि दाम में बढ़ोतरी से दिल्ली-एनसीआर में कल से अमूल के डबल टोन्ड दूध स्लिम एंड ट्रिम के आधे लीटर का पाउच 18 रुपये में मिलेगा। वहीं, टोन्ड दूध अमूल ताजा का आधा लीटर पाउच 20 रुपये और एक लीटर का पाउच 39 रुपये में मिलेगा। इसी तरह फुल क्रीम दूध अमूल गोल्ड का आधा लीटर पाउच 25 रुपये, एक लीटर पाउच 49 रुपये में उपलब्ध होगा जबकि फुल क्रीम प्रीमियम दूध अमूल डायमंड के आधा लीटर पाउच की कीमत 26 रुपये होगी। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र सहित अन्य क्षेत्रों में भी कीमत बढ़ाये जाने की योजना है। मदर डेयरी के प्रवक्ता ने कहा कि ग्राहकों के हितों का ध्यान में रखते हुये कंपनी की दूध के दाम में फिलहाल बढ़ोतरी की कोई योजना नहीं है। उन्होंने कहा कि दिल्ली-एनसीआर को प्लास्टिक मुक्त बनाने के उद्देश्य से कंपनी ग्राहकों को टोकन दूध उपलब्ध करवाती है जो अन्य कंपनियों के दूध से तीन से चार रुपये सस्ता है।

सीबीआई के जाल में 14 अधिकारी, मुकदमा दर्ज

$
0
0
14-officers-in-cbi-net-prosecution
नयी दिल्ली, 02 जून, केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने एक विशेष अभियान चलाकर आय के ज्ञात स्रोतों से अधिक सम्पत्ति अर्जित करने वाले भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ 14 मुकदमे दर्ज किये हैं, जिनमें समूह-ए के छह अधिकारी शामिल हैं। सीबीआई सूत्रों ने आज यहां बताया कि जांच एजेंसी ने 16 मई से 31 मई तक भ्रष्ट अधिकारियों की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान चलाया था, जिसमें उसने 14 अधिकारियों और दो निजी व्यक्तियों के खिलाफ 14 मुकदमे दर्ज किये हैं। सूत्रों ने बताया कि इन अधिकारियों में समूह ए के छह अधिकारियों के अलावा समूह बी के तीन तथा समूह सी के पांच अधिकारी शामिल हैं। इन सभी के पास से 38 करोड़ 47 लाख रुपये की परिसम्पत्तियों के दस्तावेज बरामद किये गए हैं। इनमें से सबसे अधिक 25 करोड़ रुपये से अधिक की सम्पत्ति अकेले समूह ए के अधिकारी आशुतोष कुमार सिंह के पास पाई गई है, जो उसकी निर्धारित आय से 539 प्रतिशत अधिक है। 

आशुतोष ने यह सम्पत्ति एक अप्रैल 2008 से 30 अप्रैल 2016 के बीच हस्तशिल्प एवं हस्तकरघा निगम का उप महाप्रबंधक के रूप में अर्जित की। आशुतोष ने विभिन्न रिश्तेदारों और परिजनों के नाम पर मुंबई के गोरेगांव, बरसोवा और अंधेरी वेस्ट के अलावा पुणे, उत्तर प्रदेश के नोएडा एवं गोरखपुर तथा कई अन्य शहरों में 27 फ्लैट एवं दुकानें अर्जित की है। सीबीआई के जाल में फंसे समूह ए के अन्य अधिकारी हैं- भारतीय कोकिंग कोल लिमिटेड धनबाद के इलेक्ट्रॉनिक एवं टेलीकॉम्युनिकेशन्स विभाग के वरिष्ठ प्रबंधक नारायण सिंह, पश्चिम बंगाल में मुर्शीदाबाद के बेहरामपुर स्थित एनआईएसीएल मंडल कार्यालय में तैनात प्रशासनिक अधिकारी चिन्मय गोस्वामी, गोवा के तत्कालीन पासपोर्ट अधिकारी एग्नेलो फर्नांडिस, सूरत में न्यू इंडिया इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड के क्षेत्रीय कार्यालय में उप प्रबंधक संजय पंजाबराव फोकल तथा मदुरै स्थित केंद्रीय सीमा एवं उत्पाद शुल्क विभाग के अधीक्षक अशोक राज।

खडसे मामले में पार्टी निर्णय करेगी : फडणवीस

$
0
0
party-will-decide-khadse-case-fadnavis
नयी दिल्ली, 02 जून, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने खडसे विवाद को लेकर आज कहा कि इस मामले में उन्होंने अपनी रिपोर्ट भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) आलाकमान को सौंप दी है और पार्टी उस पर निर्णय लेगी। राज्य के राजस्व मंत्री एकनाथ खडसे की अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम से फोन पर बातचीत और कथित तौर पर भ्रष्टाचार में लिप्त होने को लेकर मचे हंगामे के बीच श्री फडणवीस ने पार्टी अध्यक्ष अमित शाह से मुलाकात की। बाद में श्री फडणवीस ने मीडियाकर्मियों से बातचीत में कहा कि उन्होंने श्री खडसे से संबंधित विवाद को लेकर पार्टी आलाकमान को रिपोर्ट सौंप दी है और इस मुद्दे पर उनसे बातचीत भी की है। रिपोर्ट पर पार्टी अपना फैसला लेगी। 

मुख्यमंत्री की पार्टी अध्यक्ष के साथ लगभग आंधे घंटे तक बातचीत हुई। गौरतलब है कि दाऊद से फोन पर बातचीत करने से लेकर भ्रष्टाचार के आरोपों के चक्रव्यूह में फंसे श्री खडसे पर इस्तीफा देने के लिए दबाव बढ़ता जा रहा है। शिवसेना ने भी नैतिकता के आधार पर एकनाथ खडसे से इस्तीफे की मांग की है। पूरा विपक्ष एकसुर में खडसे के बहाने केंद्र और राज्य सरकारों को भ्रष्टाचार के कठघरे में खड़ा कर रहा है। श्री खडसे महाराष्ट्र की सियासत के सबसे कद्दावर नेताओं में से एक हैं। पार्टी सूत्रों की मानें तो श्री खडसे पर लगे भ्रष्टाचार और दाऊद से बातचीत के आरोपों से भाजपा आलाकमान काफी नाराज है। श्री शाह ने प्रदेश अध्यक्ष रावसाहेब दानवे से खडसे पर लगे आरोपों की पड़ताल कर पूरी रिपोर्ट मांगी थी।

कांग्रेस छोड छत्तीसगढ़ में नई पार्टी बनायेंगे अजीत जोगी

$
0
0
cong-leader-ajit-jogi-to-float-new-party-on-june-6
रायपुर 02 जून,  लगातार चुनावी हार और राज्यों में असन्तोष की खबरों के जूझ रही कांग्रेस को छत्तीसगढ़ में जल्द ही पूर्व मुख्यमंत्री एवं पार्टी के कद्दावर नेता अजीत जोगी ने नई पार्टी का गठन कर एक और करारा झटका देने का संकेत दिया है। श्री राहुल गांधी की जल्द अध्यक्ष के पद पर ताजपोशी की खबरों के बीच श्री जोगी ने कांग्रेस को छोड़कर नई पार्टी बनाने का संकेत देकर एक तरह से राहुल की कार्यशैली से अपनी नाराजगी का भी इजहार कर दिया है।उन्होने एक स्थानीय समाचार पत्र को दिए साक्षात्कार में गांधी परिवार खासकर स्वं राजीव गांधी एवं कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी का जमकर तारीफ की,लेकिन राहुल का नाम लिए बगैर उन पर निशाना साधा। 

राज्य के दलित एवं आदिवासी इलाकों में खासा जनाधार रखने वाले श्री जोगी ने कहा कि..कांग्रेस अब नेहरू इंदिरा और राजीव सोनिया वाली कांग्रेस नही रह गई है,इसमें अब जनाधार वाले नेताओं का कोई स्थान नही रह गया है..।उन्होने कहा कि पिछले कुछ समय से लगातार उनकी उपेक्षा हो रही है जिससे उनके समर्थक काफी निराश है,और उनका उन पर नई पार्टी के गठन का भारी दबाव है। कांग्रेस कार्यसमिति के विशेष आमंत्रित सदस्य एवं पार्टी के अनुसूचित जनजाति मोर्चे के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जोगी ने कहा कि आलाकमान का उनके प्रति जो रवैया है उससे अब दिल्ली जाने और उनसे संवाद करने का कोई खास माने नही रह गया है।उन्होने कहा कि..भैंस के आगे बीन बजाने से कुछ नही होगा..।अब वह दिल्ली नही जायेंगे और छत्तीसगढ़ के फैसले अब छत्तीसगढ़ में ही रह कर लेंगे..।

सवालों के घेरे में बिहार टॉपर

$
0
0
bihar -intermediate-result
प्रद्योत कुमार,बेगूसराय। हर वर्ष परीक्षा फल आते ही बारहवीं के  बिहार टॉपर विवाद में आ जाते हैं और कुछ दिनों तक इस पर घमासान होने के बाद विवाद रूपी बात आई गई हो जाती है।इस वर्ष भी टॉपरों का विवाद विवादित हो गया और बेचारे उन टॉपरों का रीचेकप होगा,अब तो रामहिं जान बचाए,बेड़ा पार लगाए।इस रीचेकप क्या अंजाम होगा ये तो सभी जानते हैं कमोबेश,खैर।इस बात पर तो काफी बहस होती है है कि प्रतिभाहीन बच्चे टॉपर क्यों हो जाते हैं,सही सवाल है लेकिन इसके जड़ में जो सिस्टम कार्य कर रहा है उस शिक्षा माफिया को पकड़ने या उस पर शिकंजा कसना मुमकिन नहीं है और दूसरी बात ये है कि बिहार की सरकार एवं यहाँ की शिक्षा प्रणाली,बिहार सरकार ने वित्त रहित शिक्षा को समाप्त करने के लिए परीक्षा फल के हिसाब से शिक्षकों को अनुदान देना निर्धारित कर दिया.

जिसका प्रतिफल ये हुआ कि गुणवत्ता हीन शिक्षा को बढ़ावा मिलने लगा यानि कि ज़्यादा फस्ट डिवीज़न ज़्यादा पैसा शिक्षक इस होड़ में लग गए हो गया विवादित टॉपरों की भरमार।उसके बाद गुणवत्ता हीन कोचिंग संसथान,क्या पढ़ाई हो रही है,बच्चे क्या पढ़ रहे हैं ना तो शिक्षक और ना ही अविभावक को को मतलब है क्योंकि सारी शिक्षा प्रणाली चोरी पर निर्भर है और सरकार एवं प्रशासन मूक दर्शक बैठा देख रहा है।इसके बाद अविभावक की अंधभक्ति 75%,72%,68% अंक लाया है बेटा,बनेगा इंजीनियर,करेगा कोचिंग नामचीन संसथान में भेज दिया,साल दो साल में वापस,फिर डोनेशन,फिर इंजीनियर की डिग्री,फिर भयानक बेरोजगारी,फिर.............?सवाल अनेकों हैं,समाधान एक भी नहीं,सबसे पहले सरकार को इस सिस्टम को ठीक करते हुए घटिया और बिकाऊ राजनीति से बाहर निकल कर सही सोच पैदा करना पड़ेगा तब जाकर ये अंतहीन सिलसिला रुकेगा।

बेगूसराय (बिहार) की खबर (02 जून)

$
0
0
अपराधियों की खैर नहीं

begusarai news
अरूण कुमार,मटिहानी, बेगूसराय।अपराधियों पर कसता शिकंजा। जी हाँ आज ऐसे तीन अपराधियों को बेगूसराय पुलिस ने धर दबोचा जब वो तीनों किसी बड़े अपराध को अंजाम देने की योजना बना रहे थे। नगर थानाध्यक्ष मो•अली सबीर से प्राप्त जानकारी के अनुसार अपराधी,चन्दन कुमार,पे•अशोक कुमार सिंह,साकिम बखड्डा,थाना-मटिहानी,अमित कुमार,पे•अशीम कुमार,साकिम-मचहा , बेगूसराय एवं रंजन कुमार,पे•भोला सिंह,साकिम-मचहा , बेगूसराय का निवासी है। इसके पास से एक बोतल अंग्रेजी शराब,एक  जिन्दा कारतूस और एक पिस्टल बरामद किया गया। आज इन तीनों अपराधियों को जेल भेज दिया गया। इसी तरह जिला प्रशासन अपनी सूझ-बूझ से कार्य करते रहे तो बहुत जल्द बेगूसराय अपराध मुक्त बेगूसराय होगा। जब बेगूसराय अपराध मुक्त होगा फिर एक सुन्दर बेगूसराय का सपना साकार होगा।

सवालों के घेरे में बिहार टॉपर

begusarai newsप्रद्योत कुमार,बेगूसराय।हर वर्ष परीक्षा फल आते ही बारहवीं के  बिहार टॉपर विवाद में आ जाते हैं और कुछ दिनों तक इस पर घमासान होने के बाद विवाद रूपी बात आई गई हो जाती है।इस वर्ष भी टॉपरों का विवाद विवादित हो गया और बेचारे उन टॉपरों का रीचेकप होगा,अब तो रामहिं जान बचाए,बेड़ा पार लगाए।इस रीचेकप क्या अंजाम होगा ये तो सभी जानते हैं कमोबेश,खैर।इस बात पर तो काफी बहस होती है है कि प्रतिभाहीन बच्चे टॉपर क्यों हो जाते हैं,सही सवाल है लेकिन इसके जड़ में जो सिस्टम कार्य कर रहा है उस शिक्षा माफिया को पकड़ने या उस पर शिकंजा कसना मुमकिन नहीं है और दूसरी बात ये है कि बिहार की सरकार एवं यहाँ की शिक्षा प्रणाली,बिहार सरकार ने वित्त रहित शिक्षा को समाप्त करने के लिए परीक्षा फल के हिसाब से शिक्षकों को अनुदान देना निर्धारित कर दिया,जिसका प्रतिफल ये हुआ कि गुणवत्ता हीन शिक्षा को बढ़ावा मिलने लगा यानि कि ज़्यादा फस्ट डिवीज़न ज़्यादा पैसा शिक्षक इस होड़ में लग गए हो गया विवादित टॉपरों की भरमार।उसके बाद गुणवत्ता हीन कोचिंग संसथान,क्या पढ़ाई हो रही है,बच्चे क्या पढ़ रहे हैं ना तो शिक्षक और ना ही अविभावक को को मतलब है क्योंकि सारी शिक्षा प्रणाली चोरी पर निर्भर है और सरकार एवं प्रशासन मूक दर्शक बैठा देख रहा है।इसके बाद अविभावक की अंधभक्ति 75%,72%,68% अंक लाया है बेटा,बनेगा इंजीनियर,करेगा कोचिंग नामचीन संसथान में भेज दिया,साल दो साल में वापस,फिर डोनेशन,फिर इंजीनियर की डिग्री,फिर भयानक बेरोजगारी,फिर.............?सवाल अनेकों हैं,समाधान एक भी नहीं,सबसे पहले सरकार को इस सिस्टम को ठीक करते हुए घटिया और बिकाऊ राजनीति से बाहर निकल कर सही सोच पैदा करना पड़ेगा तब जाकर ये अंतहीन सिलसिला रुकेगा।

भारत-पाक को एक ग्रुप में रखना जरूरी : आईसीसी

$
0
0
need-to-place-india-pak-in-a-group-icc
लंदन, 02 जून, अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद(आईसीसी) ने अगले वर्ष होने वाली चैंपियंस ट्राफी में चिर प्रतिद्वंद्वी भारत और पाकिस्तान को एक ही ग्रुप में रखने पर माना है कि दोनों टीमों के बीच मुकाबला किसी भी बड़े टूर्नामेंट का अहम हिस्सा होता है इसलिये कई बार ऐसा जानकर भी किया जाता है। आईसीसी चैंपियंस ट्राफी 2017 का आयोजन इंग्लैंड में किया जाना है जिसके लिये मंगलवार को ही ड्रा की घोषणा की गई थी। टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान की टीमों को एक ही ग्रुप में रखा गया है जहां गत चैंपियन भारतीय क्रिकेट टीम अपने अभियान की शुरूआत चार जून को एजबेस्टन में पाकिस्तान के खिलाफ ही करेगी। दो चिर प्रतिद्वंद्वी टीमों को एक ही ग्रुप में रखने के सवाल पर आईसीसी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डेव रिचर्डसन ने कहा“ इसमें कोई संदेह नहीं है कि हम भारत और पाकिस्तान के मैच को हर बड़े आईसीसी टूर्नामेंट में कराने पर सबसे अधिक ध्यान देते हैं।” उन्होंने कहा“ आईसीसी के विचार में भारत और पाकिस्तान के बीच मैच सबसे अहम और टूर्नामेंट का केंद्र बिंदू होता है। दुनियाभर में क्रिकेटप्रेमी भी इसी एक मैच का सबसे अधिक इंतजार करते हैं। हमारे टूर्नामेंट के लिये यह सबसे अहम होता है क्योंकि इससे उसकी लोकप्रियता में भी बढ़ोतरी होती है।” 

यह लगातार पांचवां ऐसा टूर्नामेंट है जिसमें दोनों पड़ोसी मुल्क एक ही ग्रुप में रखे गये हैं। भारत और पाकिस्तान में क्रिकेटप्रेमी सबसे अधिक हैं और टीवी पर भी दोनों देशों में इस मैच को सबसे अधिक देखा जाता है। कई बार यह संख्या अरब तक पहुंच जाती है। दोनों देशों को आईसीसी के बड़े टूर्नामेंटों में एक ही ड्रा में होने को लेकर पहले भी काफी संदेह हुआ था। माना जा रहा था कि वैश्विक संस्था यह जानबूझकर करती है ताकि प्रसारणकर्ताओं और प्रायोजकों को बड़ा फायदा मिल सके। लेकिन यह पहली बार है जब आईसीसी के किसी बड़े अधिकारी ने इस बात को स्वीकार किया है। हालांकि रिचर्डसन ने ड्रा में किसी प्रकार की धांधली करने के आरोप से इंकार किया है। उन्होंने कहा“ हम कभी भी ड्रा में तोड़ मरोड़ नहीं करते हैं। हम केवल यह सुनिश्चित करते हैं कि विभिन्न ग्रुपों की रैंकिंग को ध्यान में रखकर उन्हें समान अंक देते हैं। आप ऐसा कई तरह से करते हैं। ऐसे में पूल जितना संतुलित होगा उतना बेहतर होगा। जब आप सही तरीके से अपनी पसंदीदा टीमों को एक ग्रुप में रख सकते हैं ताे किसी प्रकार की गड़बड़ी करने की जरूरत नहीं होती है।” 

वर्ल्ड फेम 100 में विराट ,धोनी ,सानिया शामिल

$
0
0
dhoni-virat-sania-in-world-fame-100
नयी दिल्ली, 02 जून, क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप ट्वंटी 20 में कमाल की फार्म में खेल रहे विराट कोहली और भारतीय सीमित ओवर कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को ईएसपीएन वर्ल्ड फेम 100 रैंकिंग में वैश्विक खिलाड़ियों की सूची में शामिल किया गया है। इस सूची में मात्र तीन भारतीय हैं जिनमें टेनिस स्टार सानिया मिर्जा को भी जगह दी गई है। ईएसपीएन के ग्लोबल स्पोर्ट्स फेम की शीर्ष 10 सूची में विराट जगह बनाने में कामयाब रहे हैं। भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान विराट इस सूची में आठवें नंबर पर हैं। इससे पहले वैश्विक खिलाड़ियों की सूची में हमेशा बास्केटबॉल और फुटबाल खिलाड़ियों को ही शामिल किया जाता रहा है। 

भारत से मात्र दो क्रिकेटर ही इस सूची में जगह बना सके हैं जिसमें वनडे और ट्वंटी 20 कप्तान धोनी दूसरे खिलाड़ी हैं। धोनी को शीर्ष 20 में जगह मिली है और वह 13वें नंबर पर हैं। खिलाड़ियों में दुनिया की नंबर एक महिला युगल टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा को भी जगह दी गई है जो शीर्ष 100 में तीसरी भारतीय हैं। हैदराबादी खिलाड़ी सानिया को 41वां स्थान मिला है। ईएसपीएन की इस वैश्विक 100 खिलाड़ियों की सूची को ईएसपीएन के खेल समीक्षा निदेशक बेन अलामार द्वारा तैयार फार्मूले के आधार पर बनाया गया है। इसमें खिलाड़ियों को वेतन और प्रायोजन से मिलने वाले भुगतान, सर्च इंजन गुगल पर उन्हें प्रशंसकाें द्वारा ढूंढे जाने की संख्या और सोशल मीडिया पर उनकी लोकप्रियता को आधार बनाया गया है। 

दुनिया के शीर्ष खिलाड़ियों में पुर्तगाल के फुटबालर क्रिस्टियानो रोनाल्डो दुनिया में सबसे अधिक कमाई करने वाले फुटबालर हैं जो इस सूची में नंबर वन हैं। दूसरे नंबर पर अमेरिकी बास्केटबाल स्टार ली ब्रोन जेम्स के बाद अर्जेटीना के फुटबालर लियोनल मैसी और ब्राजील के नेमार शामिल हैं। यह दोनों एफसी बार्सिलोना क्लब में टीम साथी हैं। स्विटजरलैंड के रोजर फेडरर और 17 बार के ग्रैंड स्लेम चैंपियन भी इस सूची में शीर्ष पांच में शामिल हैं। 

सायना क्वार्टरफाइनल में, बाकी भारतीय बाहर

$
0
0
saina-in-quarterfinal
जकार्ता, 02 जून, विश्व की आठवें नंबर की खिलाड़ी भारत की सायना नेहवाल ने अपने विजय अभियान को जारी रखते हुये यहां इंडोनेशिया ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट में गुरूवार को महिला एकल के क्वार्टरफाइनल में जगह बना ली। टूर्नामेंट में आठवीं वरीय सायना ने घरेलू इंडोनेशियाई खिलाड़ी फित्रियानी फित्रियानी को केवल 32 मिनट तक चले मुकाबले में लगातार गेमों में 21-11 21-10 से हराया। सायना की विश्व की 53वीं रैंकिंग की खिलाड़ी फित्रियानी के खिलाफ यह कुल दूसरी जीत है। सायना इस साल एशियाई चैंपियनशिप में भी फित्रियानी को हरा चुकी हैं। 

पहले दौर में संघर्षपूर्ण जीत के बाद सायना ने दूसरे राउंड में काफी शानदार खेल दिखाया और इंडोनेशियाई खिलाड़ी को 15-7 से और फिर 19-10 से पीछे छाेड़ा। दूसरे गेम में भी भारतीय खिलाड़ी ने शुरूआत से ही बढ़त बनाकर रखी और लगातार चार अंक लेकर 8-2 से बढ़त ली और एकतरफा अंदाज में 21-10 से गेम और मैच जीता। अंतिम आठ में उनका मुकाबला विश्व की नंबर एक खिलाड़ी और चिर प्रतिद्वंद्वी स्पेन की कैरोलीना मारिन तथा जापान की अकाने यामागुची के बीच मैच की विजेता से होगा। महिला युगल के दूसरे दौर में ज्वाला गुट्टा और अश्विनी पोनप्पा की जोड़ी हार के साथ बाहर हो गई। 10वीं रैंकिंग की भारतीय जोड़ी को चीन की हुआंग याकियोंग और तांग जिन्हुआ की 25वीं रैंकिंग वाली निम्न वरीय जोड़ी के हाथों 33 मिनट में 9-21 18-21 से पराजय झेलनी पड़ी। ऐसा ही हाल पुरूष युगल में बी सुमित और मनु अत्री की जोड़ी का भी हुआ जिन्हें दूसरे दौर में छठी सीड को सुंग ह्यन और शिन बेक चोल की कोरियाई जोड़ी के हाथों 29 मिनट में 18-21 13-21 से पराजय का सामना करना पड़ा।

फ्रेंच ओपन : सानिया और पेस सेमीफाइनल में

$
0
0
sania-sin-french-open-semifinal
पेरिस, 02 जून, विश्व की नंबर एक महिला युगल खिलाड़ी भारत की सानिया मिर्जा और अनुभवी लिएंडर पेस ने अपने अपने जोड़ीदारों के साथ गुरुवार को जीत दर्ज कर फ्रेंच ओपन टेनिस टूर्नामेंट के मिश्रित युगल के सेमीफाइनल में जगह बना ली। सानिया और उनके क्रोएशियाई जोड़ीदार इवान डोडिग ने चीनी ताइपे की युंग जान चान और बेलारूस के मैक्स मिर्नी की जोड़ी को कड़े संघर्ष में 6-1,3-6, 10-6 से हराया। दूसरी सीड सानिया-डोडिग की जोड़ी को चान और मिर्नी की सातवीं सीड जोड़ी को हराने में काफी पसीना बहाना पड़ा। सानिया और डोडिग ने पहला सेट आसानी से 6-1 से जीत लिया लेकिन विपक्षी जोड़ी ने जवाबी प्रहार करते हुये दूसरा सेट 6-3 से निपटा दिया। सानिया और डोडिग ने सुपर टाईब्रेक 10-6 से जीता। आगामी 17 जून को 43 वर्ष के होने जा रहे पेस और मार्टिना हिंगिस की गैरवरीय जोड़ी ने रूस की एलेना वेस्नीना और ब्राजील के ब्रूनो सोरेस की पांचवीं सीड जोड़ी को 6-4,6-3 से चौंकाकर अंतिम चार में स्थान बना लिया। सेमीफाइनल में पेस-हिंगिस का मुकाबला चेक गणराज्य की आन्द्रिया लावाकाेवा और फ्रांस के एडवर्ड रोजर वेसेलिन की छठी सीड जोड़ी से होगा। पेस-हिंगिस ने गत वर्ष मिश्रित युगल में तीन ग्रैंड स्लेम खिताब जीते थे। 

पहले दो सेट में 1-1 की बराबरी के बाद निर्णायक सुपर टाईब्रेकर में सानिया-डोडिग ने शुरूआत से बढ़त बनाई और 10-6 से जीत हासिल कर सेमीफाइनल में जगह बना ली। सानिया महिला युगल में अपनी चुनौती गंवा बैठी थी लेकिन मिश्रित युगल में उनका शानदार प्रदर्शन जारी है। विजेता जोड़ी ने तीन में दो ब्रेक अंकों को भुनाया और सिर्फ एक बार अपनी सर्विस गंवाई। सानिया-डोडिग की पहली सर्विस शानदार थी और दूसरी सर्विस में भी उन्होंने बेहतर सर्विस दिखाते हुये अंक बटोरे। सानिया-डोडिग ने अपना पिछला मुकाबला इसी अंदाज में सुपरटाई ब्रेक में जाकर जीता था। सेमीफाइनल में सानिया-डोडिग के सामने अब फ्रांस की क्रिस्टीना म्लादेनोविच और फ्रांस के पिएरे ह्युज हर्बट की तीसरी सीड जोड़ी की चुनौती होगी जिन्होंने एक अन्य क्वार्टरफाइनल में अमेरिका के बाब ब्रायन और कोको वेंडेवेग की आठवीं सीड जोड़ी को 2-6 6-2 13-11 से हराया।  

छह जून को होगा सुुशील-नरसिंह दंगल का फैसला

$
0
0
sushil-narsingh-trial-decision-on-6th-june
नयी दिल्ली, 02 जून, दो बार के ओलंपिक पदक विजेता सुशील कुमार की ओलंपिक कोटा हासिल कर चुके नरसिंह यादव के साथ ट्रायल कराने की याचिका पर सुनवाई पूरी होने के बाद दिल्ली उच्च न्यायालय देश के बहुचर्चित मामले पर छह जून को फैसला सुनाएगा। दिल्ली उच्च न्यायालय ने सुशील की तरफ से पेश वकील अमित सिब्बल ने गुरूवार को अपनी बहस पूरी कर ली। अब इस मामले पर छह जून को फैसला आयेगा। सुशील की ओर से इस मामले में पेश वरिष्ठ अधिवक्ता अमित सिब्बल ने अदालत के सामने सरकार और भारतीय खेल प्राधिकरण के वे सभी आर्डर रखे जिसमें सुशील को कैंप में शामिल होने और जार्जिया में ट्रेनिंग करने के लिये कहा गया था। सिब्बल ने सुशील का तर्क रखा कि यदि उन्हें रियो के लिये नहीं ले जाना था तो उन्हें पहले ही मना कर दिया जाना चाहिये था। वरना वह इतनी कड़ी तैयारी क्यों करते। भारतीय कुश्ती महासंघ का इस मामले में लगातार एक ही रूख रहा है कि जिस पहलवान ने ओलंपिक कोटा जीता है वही रियो जाएगा। इस बात को फेडरेशन की तरफ से पेश वकील ने भी अदालत में बार बार दाेहराया जबकि सुशील का कहना है कि उन्हें सरकार ने ओलंपिक तैयारी के लिये ओलंपिक पोडियम स्कीम (टॉप) में रखा था न कि किसी एशियाई टूर्नामेंट की तैयारी के लिये। सिब्बल ने यह भी बताया कि सुशील ने जार्जिया से लौटने के बाद खेल मंत्री और फेडरेशन को पत्र दिया था कि वह पूरी तरह फिट हैं और ट्रायल के लिये तैयार हैं। सुशील का कहना है कि यदि उनका ट्रायल नहीं कराना था तो उन्हें पहले ही मना कर दिया जाना चाहिये था। उन्हें विदेश में ट्रेनिंग के लिये भेजने का फैसला फेडरेशन का था। 

फेडरेशन और नरसिंह की तरफ से पेश वकील ने मौखिक रूप से बताया कि रियो के लिये जो 18 पहलवानों की सूची गई है उनमें से पांच छह को नरसिंह हरा चुके है जबकि सिब्बल ने इस पर कहा कि नाम भेजने की आखिरी तारीख 18 जुलाई है। दूसरे देशों में अभी ट्रायल चल रहे हैं। जब अंतिम सूची तैयार नहीं हुई है तो यह कैसे पता लग गया कि नरसिंह ने किन पहलवानों को हरा दिया है। कुश्ती महासंघ के वकील ने आरोप लगाया कि सुशील ने जार्जिया में भारतीय टीम से अलग रहकर ट्रेनिंग कर धन का दुरूपयोग किया है, इस पर सुशील का कहना था“ यदि मुझे भारतीय पहलवानों के साथ प्रशिक्षण करना होता तो मैं यह भारत में भी कर सकता था। मुझे जार्जिया के बेहतर पहलवानों के साथ ट्रेनिंग करनी थी।” नरसिंह ने 74 किग्रा वर्ग में ओलंपिक कोटा हासिल किया है जबकि सुशील चोट के कारण विश्व चैंपियनशिप से पहले ट्रायल में हिस्सा नहीं ले पाये थे। इसके बाद उन्हें खुद को साबित करने का कोई मौका नहीं मिल पाया। सुशील इसी लिये नरसिंह के साथ ट्रायल की मांग कर रहे हैं ताकि सर्वश्रेष्ठ पहलवान ही रियो ओलंपिक जाए। इस मामले में दिल्ली उच्च न्यायालय में पांचवीं बार सुनवाई के बाद जाकर गुरूवार को बहस पूरी हो गई। अब अदालत छह जून को इस पर अपना फैसला सुनाएगी। 

बैलिस्टिक मिसाइल प्रसार निरोधक व्यवस्था में शामिल हुआ भारत

$
0
0
india-anti-balastic-misile-system
नयी दिल्ली, 02 जून, परमाणु आपूर्तिकर्ता समूह (एनएसजी) में भारत की सदस्यता के आवेदन पर फैसला होने से पहले वह औपचारिक रूप से बैलिस्टिक प्रक्षेपास्त्र प्रसार के विरुद्ध हेग आचार संहिता में शामिल हो गया है। हालांकि सरकार ने साफ किया है कि इससे भारत के सुरक्षा हितों पर कोई आँच नहीं आयेगी। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने आज यहां बताया कि भारत ने वियना में राजनयिक माध्यम से आचार संहिता के मुख्य अनुबंध पर हस्ताक्षर कर दिये हैं। उन्होंने बताया कि यह आचार संहिता एक स्वैच्छिक एवं कानूनन अबाध्यकारी अंतरराष्ट्रीय विश्वास एवं पारदर्शिता बढ़ाने वाली व्यवस्था है जिससे व्यापक विनाश के हथियारों को ले जाने में सक्षम बैलिस्टिक मिसाइलों के प्रसार को रोका जा सके। 

यह पूछे जाने कि क्या इस दस्तावेज पर हस्ताक्षर करने से भारत की अग्नि-5 मिसाइल परियोजना पर रोक लग जायेगी, श्री स्वरूप ने कहा कि इस व्यवस्था का संबंध केवल प्रसार रोकने से है जो भारत ने कभी नहीं किया। इससे देश के राष्ट्रीय सुरक्षा हितों को कोई आँच नहीं आयेगी और अपनी सुरक्षा जरूरतों के लिये प्रक्षेपास्त्र विकास कार्यक्रम चलता रहेगा। एनएसजी में भारत की सदस्यता के प्रयासों के बारे में पूछने पर उन्होंने बताया कि भारत ने 12 मई को एनएसजी में सदस्यता के लिये आवेदन किया है और उसका आवेदन विचाराधीन है। एक प्रश्न के उत्तर में उन्होंने उम्मीद जतायी कि अगले माह दक्षिण कोरिया में होने वाली एनएसजी की बैठक में भारत के आवेदन पर फैसला हो सकता है। यह पूछने पर इस व्यवस्था में भारत के शामिल होने से एनएसजी एवं मिसाइल तकनीक नियंत्रण व्यवस्था (एमटीसीआर) में उसकी सदस्यता पर क्या असर पड़ेगा, प्रवक्ता ने कहा कि एमटीसीआर में सदस्यता के मुद्दे पर इसका सकारात्मक असर हो सकता है जो इस समय विचाराधीन है। 

एफसीआई गोदाम से 25 हजार क्विंटल अनाज गायब

$
0
0
grain-thept-in-fci-godown-jharkhand
डालटनगंज 02 जून, झारखंड में पलामू जिले के छत्तरपुर स्थित भारतीय खाद्य निगम (एफसीआई) के गोदाम से 25 हजार क्विंटल अनाज गायब हो गया है। खाद्य आपूर्ति मंत्री सरयू राय ने आज इस पर कार्रवाई करते हुए छत्तरपुर के अनुमंडल अधिकारी अमरेन्द्र कुमार सिन्हा को गोदाम के एजीएम और एमओ राम लखन राम के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा एफसीआई में तीन महीने के दौरान 25 हजार क्विंटल अनाज आये, लेकिन उसका कोई पता नहीं है। उन्होंने अनाज में गड़बड़ी पाते ही विभागीय सचिव को टेलीफोन पर ही ‘डोर स्टेप डिलेवरी’ रद्द करने का निर्देश दिया। 

श्री राय ने कहा कि अब डीलर पुरानी व्यवस्था के तहत गोदाम से अनाज तौल कर ले जायेंगे और सप्ताह में छह दिन दुकानों के माध्यम से बांटेंगे। उन्होंने नौडीहा बाजार प्रखंड के तरीडीह पंचायत अंतर्गत बलरा गांव में विधायक कोटे की राशि से बनकर तैयार हुए सोलर ग्रामीण जलापूर्ति योजना का उद्घाटन भी किया। मंत्री के साथ पलामू के सांसद वीडी राम, विधायक राधाकृष्ण किशोर, मनिका के विधायक हरेकृष्णा सिंह, पार्टी के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य ललन कुमार सिंह, राकेश भास्कर आदि उपस्थित थे। 

झारखंड : बंद खदानों को जल्द से जल्द शुरू कराने का आग्रह

$
0
0
request-to-open-close-mines
रांची, 02 जून, झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास से मिल कर सांसद लक्ष्मण गिलुआ ने उच्चतम न्यायालय के दिशानिर्देशों के मद्देनजर चाईबासा में बंद पड़ी खदानों को जल्द से जल्द शुरू कराने का आग्रह किया है। श्री गिलुआ ने आज यहां कहा कि मौदी ग्राम के देहुरीसाई, पचायसाई, मुण्डासाई, लखनसाई, तोड़ेतोपा, डिबरुसाई, नाथोसाई, शालीकुटी, जारकासाई, खास मौदी, डोन्डेयासाई और विरासाई समेत बड़ी संख्या में अन्य गांव के हजारों ग्रामीण बेरोजगार हो गये हैं। इन खदानों के खुलने से स्थानीय ग्रामीणों को रोजगार मिलेगा। इससे क्षेत्र में हो रहा पलायन भी रुकेगा। 

श्री गिलुआ ने मुख्यमंत्री का ध्यान आकृष्ट कराते हुए कहा कि बोकारो साइडिंग एवं लाइन नंबर-5 में टाटा स्टील ने अपना कच्चा माल गिराने का आश्वासन दिया था जिससे वहीं से माल ट्रांसपोर्ट हो सकेगा। इससे हजारों स्थानीय बेरोजगारों को रोजगार मिलेगा। इस संबंध में ग्रामीणों की टाटा स्टील नोवामुंडी के अधिकारियों से बातचीत भी हुई थी, लेकिन इसका कोई नतीजा नहीं निकला है। मुख्यमंत्री श्री दास ने कहा कि बंद पड़ी खदानों के संबंध में उच्चतम न्यायालय का जो आदेश आया है, उसके मद्देनजर सरकार आगे की कार्यवाही करेगी। 

झारखंड में सूडान के उद्यमियों को किया जाएगा आमंत्रित : दास

$
0
0
raghubar-will-invite-sudan-industrialist
राँची 02 जून, झारखंड में सोने की खदानों को विकसित करने एवं उद्यम स्थापित करने के लिए सूडान के उद्यमियों को आमंत्रित किया जाएगा। मुख्यमंत्री रघुवर दास ने आज यहां बताया कि झारखंड में नवबंर माह में होने वाले ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में भाग लेने के लिए सूडान के उद्यमियों को भी आमंत्रित किया जाएगा। इससे पहले प्रोजेक्ट भवन में सूडान में भारत के राजदूत अमृत लुगुन के साथ भेंटवार्ता के क्रम में उन्होंने कहा कि सूडान के साथ भारत का व्यापारिक संबंध काफी प्रगाढ़ है। झारखण्ड एवं सूडान के बीच भी व्यापारिक रिश्ता कायम करने के लिए पहल करने की जरूरत है। 

श्री दास ने कहा कि सूडान का सोना उत्पादन में अहम स्थान है और वहां भारतीय मूल के उद्यमियों ने उद्योग स्थापित किए हैं। झारखण्ड में भी सोने की खदान है जिसे विकसित करने की आवश्यकता है। श्री लुगुन ने बताया कि सूडान का भारत से गहरा संबंध है। भारतीय मूल के काफी लोग वहां बसे हुए हैं जिन्होंने सिरामिक एवं स्टील सहित अन्य उद्योगों को स्थापित करने में अपना योगदान दिया है। इन उद्योगों में काफी संख्या में भारतीय काम कर रहे हैं। झारखण्ड के साथ व्यापारिक संबंध स्थापित होने से यहां के उत्पादों को नया बाजार मिलेगा। वहां के बच्चे भारत के विभिन्न प्रांतों में शिक्षा ग्रहण करते हैं। नेशनल डिफेंस एकेडमी में प्रशिक्षण के लिए सुडान ब्लॉक बनाया गया है। मुख्यमंत्री ने श्री लुगुन को झारखण्ड सरकार द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में विकास के लिए किए जा रहे प्रयास से अवगत कराया एवं डोकरा आर्ट की कलाकृति भी भेंट की। 

मथुरा :ऑपरेशन जवाहरबाग में एसपी सिटी, एसओ शहीद, कब्जाधारी की भी मौत

$
0
0
one-cop-dies-atleast-5-other-injured-in-mathura-clash
मथुरा: मथुरा के जवाहर बाग की बागवानी विभाग की करीब 100 एकड़ जमीन पर अवैध कब्‍जे को हटाने पहुंची पुलिस और कब्‍जेधारियों के लिए बीच हुए भीषण संघर्ष में एसपी (सिटी) मुकुल द्विवेदी और थाना प्रभारी संतोष कुमार की मौत हो गई, जबकि अतिक्रमण हटाओ अभियान का विरोध कर रहे पांच लोगों की मौत हो गई तथा 40 से अधिक लोग घायल हो गए। दरअसल, अतिक्रमणकारियों की फायरिंग में दोनों पुलिस अफसरों को गोली लग गई थी। पुलिस महानिरीक्षक (कानून एवं व्यवस्था) एचआर शर्मा ने बताया कि करीब 3000 अतिक्रमणकारियों ने पुलिस दल के मौके पर पहुंचने पर उस पर पथराव किया और फिर गोली चलाई। पुलिस ने पहले लाठीचार्ज किया और आंसू गैस के गोले छोड़े और फिर जवाबी कार्रवाई के तहत गोली चलाई। मथुरा के मुख्य चिकित्सा अधिकारी विवेक मिश्रा ने बताया कि टकराव में पांच विरोधकर्ता और दो पुलिसकर्मी मारे गए।

वहीं, मुख्‍यमंत्री अखिलेश यादव ने इस मामले में फायरिंग की जांच के आदेश दिए है। जांच का जिम्‍मा आगर के कमिश्‍नर प्रदीप भटनागर को सौंपा गया है। दरअसल, अपने को धार्मिक संगठन बताने वाले एक समूह के सदस्यों ने दो साल से अधिक समय से पार्क पर कब्जा कर लिया था। अदालत से आदेश के बावजूद पुलिस उन्हें अभी तक यहां से निकालने में विफल रही थी। मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने अपर पुलिस महानिदेशक को मौके पर जाकर स्थिति को तत्काल काबू करने के निर्देश दिया है। मुख्यमंत्री ने घटनास्थल पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात करने और दोषियों को गिरफ्तार करने का निर्देश भी दिया है। अखिलेश यादव ने घटना में शहीद थानाध्यक्ष के निधन पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए उनके परिजनों को 20 लाख रूपये की आर्थिक सहायता का ऐलान किया है।

डीएम राजेश कुमार ने बताया कि कार्यकर्ताओं के नेता राम वृक्ष यादव और समूह के सुरक्षा अधिकारी चंदन गौर वहां से अपने हजारों समर्थकों के साथ भाग गए। उन्होंने बताया कि शुरू से ही कार्यकर्ताओं का रुख आक्रामक था और उन्होंने हैंड ग्रेनेड का उपयोग करने के साथ ही पेड़ों पर पोजीशन लेकर स्वचालित हथियारों से गोलीबारी शुरू कर दी। डीएम ने बताया कि हैंड ग्रेनेडों तथा एलपीजी सिलिंडरों के विस्फोट से पूरा इलाका धुएं से भर गया। इसके बाद कई झोपड़ों में आग लग गई, जिसे दमकल वाहनों ने बुझाया। करीब दो साल पहले, बाबा जय गुरुदेव से अलग हुए समूह के कार्यकर्ताओं ने खुद को 'आजाद भारत विधिक विचारक क्रांति सत्याग्रही'घोषित किया था और धरने की आड़ में जवाहर बाग की सैकड़ों एकड़ भूमि पर कब्जा कर लिया था।

उनकी मांगों में भारत के राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री का चुनाव रद्द करना, वर्तमान करेन्सी की जगह 'आजाद हिंद फौज'करेन्सी शुरू करना, एक रुपये में 60 लीटर डीजल और एक रुपये में 40 लीटर पेट्रोल की बिक्री करना शामिल है। इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने एक जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए हाल ही में प्रशासन के अधिकारियों को वह जमीन खाली कराने का आदेश दिया था।

ट्रंप की विदेश नीति अमेरिका के लिए खतरनाक: क्लिंटन

$
0
0
clinton-attacks-trump-s-foreign-policy-as-a-threat-to-us-safety
वाशिंगटन, 03 जून, अमेरिका में राष्ट्रपति पद के लिए डेमोक्रेटिक पार्टी की संभावित उम्मीदवार हिलेरी क्लिंटन ने रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ट ट्रंप की आलोचना करते हुए कहा कि उनकी विदेश नीति अमेरिका के लिए खतरनाक है और वह राष्ट्रपति बनने के योग्य नहीं हैं। सुश्री क्लिंटन कैलिफोर्निया के सैन डिएगो में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा, “अमेरिका के राष्ट्रपति के लिए ज्ञान, स्थिरता और भारी जिम्मेदारी की आवश्यकता होती है लेकिन ट्रंप का स्वभाव इसके लिए अयोग्य हैं।” उन्होंने कहा, “यह वह इंसान नहीं है जिसे परमाणु कोड दिया जाना चाहिये।” 

सुश्री क्लिंटन ने कहा, “यदि मैं राष्ट्रपति की दौड़ में नहीं होती तो मैं वह सब करती जिससे मैं यकीन से कह सकती हूं कि वह राष्ट्रपति कभी नहीं बनते क्योंकि मेरा मानना है कि वह देश को एक खतरनाक मोड़ पर ले जायेंगे।” उल्लेखनीय है कि अमेरिका में राष्ट्रपति के लिए आठ नवम्बर को चुनाव होगा। इसमें डेमाेक्रेटिक एवं रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार संभवत: क्रमश: हिलेरी क्लिंटन एवं डोनाल्ड ट्रंप होंगे।

पठानकोट हमले में पाकिस्तान सरकार की संलिप्तता के सबूत नहीं: एनआईए

$
0
0
no-evidence-against-pakistan-nia
नयी दिल्ली, 02 जून, पठानकोट हमले की जांच कर रही राष्ट्रीय जांच एजेंसी(एनआईए) के महानिदेशक शरद कुमार ने आज कहा कि अभी तक ऐसा कोई सबूत नहीं मिला है जिससे यह साबित हो सके कि पाकिस्तान सरकार या पाकिस्तानी एजेंसियों की इस हमले में आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के साथ मिलीभगत थी।  एनआईए प्रमुख ने सीएनएन-न्यूज 18 चैनल को दिए साक्षात्कार में कहा, “ऐसा कोई सबूत नहीं है जिससे पता चल सके कि पठानकोट हमले को करवाने में पाकिस्तान सरकार या पाकिस्तान की सरकारी एजेंसियों ने जैश-ए-मोहम्मद या मसूद अजहर अथवा उसके सहायकों की मदद की थी।” 

श्री कुमार ने कहा कि एनआईए ने भारत में जांच पूरी कर ली है और अब वह जांच के लिए पाकिस्तान जाने की अनुमति मिलने का इंतजार कर रही है। पाकिस्तान की जांच टीम भी पठानकोट हमले की जांच के सिलसिले में भारत आई थी। पाकिस्तान की तरफ से एनआईए टीम के दौरा करने की मंजूरी देने के सवाल के जवाब में उन्होंने कहा “ हमें उम्मीद है।” साथ ही उन्होंने स्पष्ट किया कि पाकिस्तान से अगर मंजूरी नहीं भी मिली तो भी इस मामले में आरोपपत्र दायर किया जाएगा। उन्होंने कहा, “हमारे पास मौलाना मसूद अजहर और उसके भाई राउफ अजहर के खिलाफ पर्याप्त और पुख्ता सबूत है तथा इन्हें हम आरोपपत्र में शामिल करेंगे।” 

मुक्केबाज मोहम्मद अली अस्पताल में भर्ती

$
0
0
mohammad-ali-hospitalise
वाशिंगटन, 03 जून, तीन बार के विश्व चैंपियन अमेरिका के पूर्व पेशेवर मुक्केबाज मोहम्मद अली को सांस की तकलीफ के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 74 वर्षीय अली के परिवार के प्रवक्ता बॉब गनेल ने गुरुवार को उन्हें अस्पताल में भर्ती किए जाने की पुष्टि की। उन्होंने कहा कि डॉक्टर अली का इलाज कर रहे हैं और उनकी हालत ठीक बताई जा रही है। लेकिन उन्होंने यह नहीं बताया है कि अली का इलाज किस अस्पताल में चल रहा है। मुक्केबाजी छोड़ने के बाद 1984 में अली के पारकिंसन की बीमारी का पता चला था। पूर्व हैवीवेट चैंपियन और द ग्रेटेस्ट के नाम से मशहूर अली गत वर्ष जनवरी में अंतिम बार पेशाब की नली में संक्रमण की वजह से अस्पताल में भर्ती हुए थे।

पंचायत चुनाव मधुबनी : कड़ी सुरक्षा में जारी है मतगणना कार्य

$
0
0
  • 399 पंचायतों की होनी है मतगणना

panchayat-counting-madhubani
मधुबनी : जिले के 21 प्रखंडों के 399 पंचायतों के लिए हुए चुनाव में गुरुवार को मतगणना प्रारंभ हुआ. 19 प्रखंड मुख्यालयों एवं दो जिला मुख्यालय के मतगणना केंद्रों पर सुबह 8 बजे से मतगणना शुरू हुई. मतगणना केंद्रों पर बैलेट को बैलेट बॉक्स से निकालने एवं मतगणना टेबल पर पहुंचने में काफी समय लग रहा था. इसलिए अधिकांश मतगणना केंद्र पर मतगणना देर से प्रारंभ हुआ. जेएन कॉलेज सेंटर पर 11 पंचायतों की मतगणना होनी है.  मतगणना के पहले दिन पहले राउंड में मलमल उत्तर के वोटों की गिनती हुई. वहीं आरके कॉलेज में रहिका प्रखंड के पंचायतों के मतगणना में पहले राउंड की मतगणना सतलखा पंचायत की हुई. इसमें मुखिया पद के लिए खड़े प्रत्याशी जय प्रकाश चौधरी ने निवर्तमान मुखिया मिथिलेश कुमार झा को 278 मतों से पराजित किया. इस पंचायत में विजयी मुखिया जयप्रकाश झा को 1115 मत प्राप्त हुआ. वहीं इसी पंचायत के सरपंच पद पर पूर्व सरपंच फकरे आलम ने 385 मतों से जीत दर्ज की. उक्त पंचायत में फकरे आलम को 1045 मत प्राप्त हुआ जबकि उनके प्रतिद्वंद्वी नरेश चौधरी को 664 मत प्राप्त हुआ. उक्त पंचायत में पंचायत समिति सदस्य के रूप में सुनीता देवी निर्वाचित हुई. उन्होंने रामकरण पांडेय को 78 मतों से हराया. संवाद प्रेषण तक रहिका सौराठ पंचायत का मतगणना जारी था. जबकि जिला परिषद सदस्य पद के लिए उमर अंसारी अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी महादेव सहनी से 695 मत से आगे चल रहे थे.

सुरक्षा का व्यवस्था की कमी कड़ी सुरक्षा का दंभ भर रही जिला प्रशासन की पोल मतगणना में खुल गई. पूरी तरह सुरक्षा का प्रावधान मतगणना के दौरान मामूली नजर आया. हालांकि प्रवेश द्वारा पर सुरक्षा कर्मी जरूर तैनात नजर आए. लेकिन सुरक्षा के दृष्टिकोण से बना दो वाच टावर खाली रहा.मतगणना के दिन मतगणना केंद्रों पर वरीय अधिकारी पहुंच कर मतगणना का जाएजा लेते रहे. जिला निर्वाचन पदाधिकारी गिरिवर दयाल सिंह व पुलिस अधीक्षक अख्तर हुसैन गुरुवार को आरके कॉलेज अवस्थित मतगणना केंद्र पर पहुंचे. मतगणना केंद्र पर रहिका प्रखंड के पंचायतों की मतगणना हो रही थी. जिला निर्वाचन पदाधिकारी श्री सिंह प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह रहिका प्रखंड के बीडीओ को आवश्यक दिशा निर्देश दिया. वहीं एसपी मो. अख्तर ने मतगणना केंद्रों के सुरक्षा का जायजा लेते हुए मतगणना केंद्र पर उपस्थित पुलिस पदाधिकारियों को निर्देश दिया.
Viewing all 74210 articles
Browse latest View live




Latest Images