Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74271 articles
Browse latest View live

राजनाथ ने अखिलेश से जाना मथुरा के हालात, दिया हरसम्भव मदद का भरोसा

$
0
0
mathura-violence-rajnath-assured-akhilest-to-give-all-possible-assistance
लखनऊ 03 जून, केन्द्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को मथुरा में स्थिति से निबटने में राज्य सरकार को हरसम्भव मदद का भरोसा दिया है। लखनऊ से सांसद श्री सिंह ने एक ट्विट में कहा, “उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से बातचीत की और मथुरा की स्थिति की समीक्षा की। मैंने उन्हें केन्द्र से भरसक मदद का आश्वासन भी दिया।” केन्द्रीय गृहमंत्री ने यह भी ट्विट किया, “मथुरा की हिंसा में जनजीवन को हुए नुकसान पर व्यथित हूं। 

ईश्वर शोक संतप्त परिवारों को इस अपूर्णीय क्षति को सहन करने की शक्ति दे।” इस बीच, उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक जावीद अहमद ने ट्विट किया, “उत्तर प्रदेश पुलिस ने कर्तव्य की राह पर आज अपने दो बहादुर अफसरों को खो दिया। मैं उनको सलाम करता हूं। हम उनके सर्वोच्च बलिदान को हमेशा याद रखेंगे।” श्री अहमद ने अपने ट्विट में कहा कि मथुरा में असलहों का बडा जखीरा बरामद हुआ है। इनमें 315 बोर के 45 रायफल, 12 बोर के दो बन्दूक, एक फैक्ट्रीमेड 315 बोर की रायफल और कई तमंचे शामिल हैं। उधर, उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव आलोक रंजन और गृह विभाग के प्रमुख सचिव देवाशीष पाण्डा तथा पुलिस महानिदेशक जावीद अहमद मथुरा में कैम्प कर रहे हैं। गौरतलब है कि मथुरा के जवाहरबाग में कल रात अवैध कब्जेदारों और पुलिस में हुई फायरिंग में मथुरा के पुलिस अधीक्षक नगर मुकुल द्विवेदी और फरह के थानाध्यक्ष संतोष यादव समेत 21 लोगों की मृत्यु हो गयी तथा 50 से अधिक घायल हो गये थे। इनमें कई पुलिस वाले भी शामिल थे।

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर (03 जून)

$
0
0
vidisha map
कुरवाई एसडीएम का दायित्व संदीप आष्ठाना को 

कलेक्टर श्री एमबी ओझा ने आदेश जारी कर डिप्टी कलेक्टर श्री संदीप आष्ठाना को उपखण्ड मजिस्टेªट कुरवाई का दायित्व सौंपा है।

अनुदान पर कृषि यंत्रों हेतु आवेदन आमंत्रित

एमपी स्टेट एग्रो इण्ड डेव कार्पोरेशन लिमिटेड के द्वारा कृषकों को कृषि यंत्र अनुदान पर मुहैया कराये जा रहे है। विभाग के जिला प्रबंधक ने बताया कि इसके लिए कृषक आॅन लाइन आवेदन जमा कर सकते है। आॅन लाइन आवेदन की प्रक्रिया एक जून से प्रारंभ कर दी गई है। सिंचाई यंत्र, स्प्रिंकलर, पाइप लाइन, कृषि यंत्र रोटावेटर, सीडड्रिल, रेज्ड बेड प्लांटर, मल्टीक्राप प्लांटर, हैप्पी सीडर, टेªक्टर, थ्रेसर एवं अन्य पावर चलित टेªक्टर चलित यंत्रों को अनुदान पर प्राप्त किए जा सकते है। इसके लिए संबंधित कृषक को आॅन लाइन आवेदन दस जून तक पंजीयन कराना अनिवार्य किया गया है। कृषकबंधु बेवसाइट उचेिजेण्उचण्हवअण्पद पर लाॅगिंग कर सकते है।

तीन प्रकरणों में आर्थिक मदद जारी

कलेक्टर एवं दावा निपटान आयुक्त श्री एमबी ओझा ने हिट एण्ड रन के तीन प्रकरणों में आर्थिक मदद के आदेश जारी कर दिए है। बंटीनगर काॅलोनी विदिशा की कुमारी अमृता लोधी की मृत्यु अज्ञात वाहन से होने के कारण मृतिका के पिता श्री नवल सिंह पुत्र काशीराम लोधी को 25 हजार रूपए इसी प्रकार विदिशा तहसील के ग्राम कोटरा के खिलान सिंह की मृत्यु हो जाने पर मृतक की पत्नी श्री रामकली बाई अहिरवार को 25 हजार रूपए तथा ग्राम हांसुआ के लक्ष्मीनारायण प्रजापति की मृत्यु अज्ञात वाहन से होने के कारण मृतक की पत्नी हरबोबाई को 25 हजार रूपए की आर्थिक सहायता जारी की गई है।

मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना तहत रामेश्वरम्, श्रवणबेलगोला और वेलकणी तीर्थ दर्शन हेतु आवेदन आमंत्रित

जिले के तीर्थ यात्रियोें से मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत आवेदन आमंत्रित किए गए है कि जानकारी देते हुए नोड्ल अधिकारी ने बताया कि रामेश्वरम् तीर्थ दर्शन हेतु आवेदन 25 जून तक, श्रवणबेलगोला तीर्थ दर्शन हेतु आवेदन 15 जुलाई तक, वेलकणी तीर्थ दर्शन हेतु आवेदन 20 जुलाई तक आमंत्रित किए गए है। इच्छुक तीर्थ यात्री नजदीक के तहसील कार्यालय में अपने आवेदन जमा कर सकते है। रामेश्वरम् तीर्थ दर्शन के लिए तीर्थ यात्री 14 जुलाई को रवाना होंगे और 19 को वापिस आएंगे। इसके लिए जिले से 261 तीर्थ यात्रियों का चयन किया जाना है। श्रवणबेलगोला तीर्थ दर्शन के लिए तीर्थ यात्री स्पेशल टेªन से 29 जुलाई को रवाना होंगे और तीन अगस्त को वापिस आएंगे। उक्त तीर्थ दर्शन यात्रा हेतु जिले से 116 तीर्थ यात्रियों का चयन किया जाएगा। वेलकणी तीर्थ दर्शन हेतु जिले से 12 तीर्थ यात्रियों का चयन किया जाएगा। चयनित तीर्थ यात्री पांच अगस्त को रवाना होंगे और दस अगस्त को वापिस आएंगें। रामेश्वरम, श्रवणबेलगोला और वेलकणी के लिए धर्मस्व न्यास एवं धर्मस्व विभाग के द्वारा जिले को जो लक्ष्य निर्धारित किया गया है यदि संबंधित तीर्थ यात्रा के लिए लक्ष्य से अधिक आवेदन प्राप्त होते है तो तीर्थ यात्रियांे का चयन कम्प्यूटर रेण्डमाइजेशन प्रणाली से किया जाएगा। प्रत्येक तीर्थ यात्रा में तीर्थ यात्रियों के साथ अनुरक्षक दल भी साथ जाएंगे। 

कीटनाशक औषधी प्रतिबंधित

किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग के अनुज्ञापन अधिकारी एवं उप संचालक श्री बीएल पाठक ने प्रयोगशाला को भेजा गया सेम्पल अमानक स्तर पर पाए जाने पर उसके क्रय, विक्रय एवं भण्डारण पर तत्काल प्रतिबंधित करने के आदेश जारी कर दिए है। जारी आदेश में उल्लेख है कि निर्माता कंपनी मैसर्स बायर क्राप साइंस लिमिटेड की कीटनाशक औषधी बेच नम्बर एफएमइएसए 5002 की दिनांक मैन्युफेक्चरिंग दिनांक 15 फरवरी 2015 और एक्सपायरी डेट 14.2.17 का सेम्पल गंजबासौदा के मेसर्स मेहुल टेªडर्स से लिया गया था जो प्रयोग शाला में अमानक स्तर का पाए जाने के कारण जिले में क्रय-विक्रय और भण्डारण पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया गया है।

कीटनाशी विक्रेताओं एवं निर्माताओं को डिग्रीधारी होना आवश्यक

शासन के नवीन दिशा निर्देशों का हवाला देते हुए किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग के उप संचालक श्री बीएल पाठक ने बताया कि जिले में कीटनाशक विके्रताओं और निर्माताआंे को अब डिग्रीधारी होना आवश्यक किया गया है। नियमों की जानकारी विभाग की बेवसाइट पर भी अंकित है जिसे डाउनलोड कर देखा जा सकता है। व्यक्ति जो विनिर्माण अनुज्ञप्ति (लायसेंस) के लिए आवेदन करता है। वह या उसके अधीन इस प्रयोजनार्थ नियुक्त कर्मचारी डाक्टरेंट के साथ रसायन विज्ञान के मास्टर डिग्री या तकनीकी श्रेणी कीटनाशी के विनिर्माण के लिए रसायन इंजीनियरिंग में मास्टर डिग्री या फिर रसायन के साथ कृषि विज्ञान के स्नातक डिग्री की अनिवार्यत की गई है। इसी प्रकार विक्रय स्टाक या विक्रय प्रदर्शन अथवा कीटनाशी वितरण हेतु अनुज्ञप्ति लायसेंस प्राप्ति के लिए आवेदन करता है या अधीन प्रयोजनार्थ नियुक्त कर्मचारी कृषि विज्ञान, जैव रसायन, जैव प्रोद्योगिकी, जीव विज्ञान, रसायन विज्ञान, वनस्पति विज्ञान या प्राणी विज्ञान में स्नातक डिग्री के रूप में न्युनतम आर्हता अनिवार्य की गई है। किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग के उप संचालक ने बताया कि कीटनाशी अधिनियम में नवीकरण शब्द हो हटाया गया है। इस कारण अनुज्ञप्ति नवीकरण नही होगा नई अनुज्ञप्ति जारी की जाएगी। उन्होंने समस्त कीटनाशी विक्रेता से कहा है कि नए अधिनियम के अनुसार कीटनाशी का विक्रय एवं विधिवत् रिकार्ड संधारित करना सुनिश्चित करंे। वैद्य अनुज्ञप्ति, रिकार्ड संधारण नही करने वालो के खिलाफ कीटनाशी अधिनियम 1968 के तहत कार्यवाही की जाएगी।

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर (03 जून)

$
0
0
औंकार धनुष है , आत्मा बाण है और इसका लक्ष्य ब्रह्म है- श्री टहलकिशोर जी
  • भागवत कथा मे बह रही ज्ञान गंगा की निर्झरिणी
  • संासद भूरिया का स्वामीजी ने किया सम्मान

jhabua news
झाबुआ । श्रीकृष्ण के अवतार को लेकर बताया जाता  है कि वे भगवान विष्णु के अवतार है, किन्तु शास्त्रोक्त दृष्टि से देखे तो श्रीकृष्ण विष्णु नही स्वयं गौलोकवासी भगवान परमब्रह्म के अवतार है । पृथ्वी पर द्वापर युग में जब कंस का अत्याचार बढ गया तो देवर्षि नारद माता पृथ्वी को लेकर ब्रह्माजी के पास गये और कंस से छूटकारा दिलाने का आग्रह किया तब ब्रह्माजी ने नारद एवं पृथ्वी से कहा किवे कंस का वध कर  ही नही सकते इसके लिये भगवान शिवजी के पास जाना होगा । तीनो कैलाश पर्वत पर बिराजित भगवान भोलेनाथ के पास पहूंचे, ध्यान साधना से निवृत होे ही ब्रह्माजी, नारद एवं पृथ्वी ने कंस के आतंक से मुक्ति के लिये उसके विनास क अनुरोध किया तो शिवजी ने भी मना कर दिया कि वे इसे नही कर सकते है और सब मिल कर भगवान विष्णु के पास पहूंचे शेष शैया पर बिराजित भगवान विष्णु से भी जाकर कंस के विनास के लिये अनुनय विनय की गई तो उन्होने भी मना कर दिया कि वे अवतार लेकर  भी कंस क विनास नही कर सकते है । फलतः ब्रह्मा विष्णु और महेश  गौलोक धाम पहूंचे  जहा प्रतिहारियों ने उन्हे अन्दर जाने से रोका उनेने अपना परिचय ब्रह्ा विष्णु एवं शिवजी के रूप में दिया तो उन्हे 14 लोक होने की बात बताते हुए एक आकाश दिखाया जिसमें ऐसे करोडो ब्रह्मांड तेर रहे थे । अन्ततः आदर पूर्वक अंदर ले जाया गया और दीव्य सिंहासन पर बिराजित श्रीकृष्ण से अनुरोध किया कि वे अवतार लेकर पापी कंस का विनास करें । कृष्ण ने बताया कि कंस उनका द्वारपाल था औा उसके उद्धार के लिये वे स्वयं अवतार लेकर आयेगे  । सभी शास्त्रो मे परब्रह्म के अवतार का उल्लेख आया है । ज्ञान की परिणीती ओम् जो एकाक्षर परब्रह्म को माना गया है ।  औंकार धनुष है , आत्मा बाण है और इसका लक्ष्य ब्रह्म है । इस तरह आंकार से अलग परब्रह्म है । उक्त सरगर्भित उदबोधन श्रीकृष्ण प्रणामी समाज द्वारा आयोजित श्रीमद भागवत कथा के चैथे दिन श्रीकृष्ण चरित्र. का वर्णन करते हुए परमपूज्य पीठाधीश्वर महंत  टहल किशोरजी महाराज ने उपस्थित श्रद्धालुओं के जनसैलाब को श्रीकृष्ण जन्मोत्सव के प्रसंग सुनाते हुए कही । पूज्य टहल किशोरजी ने आगे बताया कि ओंकार ही एकाक्षर ब्रह्म होता है । गौलोक से भी 50 करोड योजन उपर वह परमधाम है । श्री कृष्ण के प्राकट्य होने का अर्थ स्वयं परब्रह्म परमात्मा का अवतरित होना है । कृष्ण के जन्म के समय पूरे ब्रज में आल्हाद छागया था । स्वामीजी ने आगे कहा कि स्वामीनारायणजी भगवान स्वयं श्रीकृष्ण के भक्त थे उन्होने अपनी शिक्षापत्री में लिखा है कि श्रीकृष्ण ही संपूर्ण अवतारों के अवतार है । वै सत् चित्त आनंद है । अक्षरब्रह्म का वृतांत सुनाते हुए टहल किशोरजी ने कहा कि  अक्षरब्रह्म के मन से सोने के अण्डे का प्रार्दूभाव हुआ जिसे हिरण्यगर्भ कहा जाता है वह  मोह के सागर मे तैरने लगा जब अण्डा फुटा तो दो भागो में विभक्त हो गया उसमें से जीवन निकला जो तत्काल खडा हो गया उसने जीवन नारा अर्थात पानी के समुह में जन्म लेकर अयन बना तो उसे ही नारायण कहा जाता है । इसके इच्छा करने से देवी प्रकट हुई  और इसी देवी से अन्य देवियों का प्रकटीकरण हुआ । नारायण और देवी ने सृष्टि की रचना कर सतो गुण तमो गुण एवं रजो गुण उत्पन्न किये जिसमें ब्रह्ा विष्णु एवं शिवजी  जो उत्पन्न करने, पालन करने तथा संहारकर्ता देव के रूप  में बने । टहल किशोरजी ने आगे कहा कि नारायण भगवान ही स्वयं अधिपति है उनके निर्देश पर ही अक्षर ब्रह्म ओम से एक पल में करोडो ब्रह्मांड बनते है । पूज्य गुरूजी ने इस अवसर पर गायत्री महामंत्र की भी विशद व्याख्या प्रस्तुत करते हुए सूर्योपासना का मार्ग बताया । कृष्ण के जन्म पर गोकूल, वृंदावन में बधाईयों का जिक्र करते हुए पूज्य श्री ने कहा कि स्वयं भगवान भोलेनाथ कृष्ण के दर्शन के लिये कैलाश से गोकूल चल दिये । भागवत कथा के चैथे दिन स्वामी टहलकिशोरजी ने  हनुमान चालिसा के बारे मे भी ज्ञानवर्धक बात बताते हुए कहा कि हनुमानजी में आठ सिद्धीया विराजित है । परमात्मा की कृपा पाने के लिये सत्संग ही कलियुग मे एक साधन है । चैथे दिन भागवत कथा के दौरान सांसद कांतिलाल भूरिया, डा. विक्रांत भूरिया भी विशेष रूप  से कथा श्रण हेतु आये जिनका स्वामीजी ने शाल ओढा कर स्वागत किया । संासद कांतिलाल भूरियाने इस अवसर पर संबोधित करते हुए कहा कि ज्ञान गंगा की इस निर्झरिणी का रसास्वादन करने के लिये श्रद्धालुजन आये यह नगर के गौरव की बात है । स्वामीजी ज्ञान के भंडार है और पहाड से जिस प्रकार झरना प्रवाहित होकर सभी को तृप्त करता है, स्वामीजी ने इसी प्रकार सब पर कृपा की है । साधु संतो का दर्शन एवं आशीर्वाद फलता है । इस अवसर पर स्वामीजी ने श्री भूरिया को राष्ट्र को मजबुत बनाने के लिये अपनी सार्थक भूमिका निर्वाह का सन्देश दिया । महा आरती एवं प्रसादी वितरण के साथ चैथे दिन की कथा को विराम दिया गया ।

पूज्य टहलकिषोरजी महाराज गा्रमीण क्षेत्रों में भ्रमण कर दे रहे नषामुक्ति का सन्देष

झाबुआ । श्री मदभागवत कथा आयोजन समिति द्वारा 6 दिवसीय भागवत कथा के लिये पधार  भागवत मर्मज्ञ परमहंस पीठाधिश्वर श्री 108 टहल किशोरजी महाराज द्वारा प्रतिदिन रात्री 8  बजे से भागवत कथा अपनी अनुठी शैली मे प्रस्तुत की जारही है । स्वामीजी इस अवधि में प्रतिदिन गा्रमीण अंचलों में भी जाकर आदिवासी  लोगों से संपर्क कर उनसे भेंट करके सदमार्ग एवं धर्म की बाते बता रहे है । गुरूवार को पूज्य टहलकिशौर जी महाराज ने दूरस्त गा्रमीण अंचल रजला, खडकुई में भ्रमण किया तथा सरपंच के आवास पर पहूंचे जहां उनका परम्परागत तरिके से भव्य कया । उपस्थित गा्रमीणों को शास्त्रोक्त बाते बताकर उन्हे धर्मोपदेश देते हुए प्रणामी संप्रदाय के ग्रंथ और श्री मदभागवत कथा के बारे मे धर्मोपदेश दिया । स्वामीजी ने शराब,एवं नशे के बारे में बताते हुए उसे मानव जीवन के लिये हानिकारक बताया तथा सभी से सात्विक जीवन व्यतित करने का आव्हान किया । स्वामीजी का गा्रमीण अंचलों में पूरी श्रद्धा के साथ गा्रमीा जनता द्वारा स्वागत किया गया । इस अवसर पर मकनसिंह पाल, सागरसिंह सोलंकी, कमलेश चैहान सरपंच, शंकरसिंह हिहोर, महेश परमार, अनिल सोलंकी, शैलेन्द्र सोलंकी, रूपसिंह मोरी करणसिंह परमार, कालुसिंह परमार, बसंतसिंह चैहान, पृथ्वीराज चैहान,जवराभाई, करणसिंह भाबोर,प्रतापसिंह चैहान के अलावा बडी संख्या में गा्रमीणजन उपस्थित थे ।

सांसद ने आज किया 14 टेंकरों का वितरण

झाबुआ । सांसद निधि से प्रदत्त टेंकरों का वितरण आज शुक्रवार को दोपहर 02.00 बजे सांसद कांतिलाल भूरिया के हाथों द्वारा जिला पंचायत परिसर में किया गया। इस अवसर पर 14 टेंकरों का वितरण किया गया। जिसमें आमलीफलिया, गडवाडा, कुषलपुरा, पुवाला, खेडा, मुंडत, झकेला, काकडकुआ, दूधी, आंबा, गोपालपुरा, समोई के सरपंचों को समारोहपूर्वक टेंकर सोंपे गए। श्री भूरिया ने पहले टेंकरों का पूजन कर माला पहनाकर नारियल फोड़ कर शुुरूआत की। इस अवसर पर सभी उपस्थित जनों का मुंह मिठा कराया गया। इस अवसर पर श्री कांतिलाल भूरिया ने अपने उद्बोधन में कहा कि सांसद निधि से प्राप्त टेंकर से ग्रामीण जनों को पीने के पानी के लिए भटकना नहीं पडेगा तथा उनकी प्यास बुझेगी। श्री भूरिया ने सभी सरपंचों को आव्हान करते हुए कहा कि वे इस टेंकर के माध्यम से अपनी पंचायत के प्रत्येक फलिये में पहंुचकर लोगांे को पीने का पानी सुलभ कराएं जिससे लोगों की प्यास बुझ सके। श्री भूरिया ने आगे कहा कि जिन पंचायतों के टेंकरों के प्रस्ताव मुझे प्राप्त हुए है वे भी जल्द ही उपलब्ध करवाने के प्रयास किए जा रहें है। श्री भूरिया ने कहा कि इसी तरह मेघनगर, थांदला, पेटलावद, रानापुर, झाबुआ के ग्रामीण क्षेत्रों में ओर भी टेंकरों का वितरण किया जावेगा। श्री भूरिया ने कहा कि टेंकर आप और हम सब की संपत्ति है इसे हमें व्यवस्थित तरीके से सहज कर लोगों की प्यास बुझाना है। जिला कांग्रेस कार्यवाहक अध्यक्ष व जिला पंचायत अध्यक्ष सुश्री कलावती भूरिया ने कहा कि चुनाव के दौरान ग्रामीण क्षेत्रों में टेंकर की मांग की गई थी। श्री भूरिया जी ने सांसद बनते ही लोगों की समस्याओं के निराकरण के लिए अपनी सांसद निधि से ग्रामीण पंचायतों में टेंकर भिजवाकर पीने के पानी की समस्या से राहत दी है। श्री भूरिया हमेषा ग्रामीण क्षेत्रों की समस्याओं के समाधान के लिए शासन-प्रषासन से जुझतें रहें है। ग्रामीण क्षेत्रों को लाभ पहुंचाते रहें है। आप और हम सब मिलकर क्षेत्र के विकास के लिए सहभागी बनें। इस अवसर पर जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष प्रकाष रांका, युवा नेता डाॅ0 विक्रांत भूरिया, जिला पंचायत सदस्य रूपसिंग डामोर, अकमाल सिंग डामोर, शारदा भाबोर, जिला कांग्रेस प्रवक्ता हर्ष भट्ट, ब्लाॅक कांग्रेस अध्यक्ष हेमचंद्र डामोर, सांसद प्रतिनिधि गौरव सक्सेना, किसान कांग्रेस जिलाध्यक्ष नंदलाल मेड़, ब्लाॅक कांग्रेस अध्यक्ष थांदला गेंदाल डामोर, कांग्रेस नेता, प्रदीपसिंह तारखेडी, शंकर सिंह भूरिया, तेरसिंग भूरिया, जोसफ पीटर, प्रषांत बामनिया, गोपाल सक्सेना, जय मुनिया, खेडी सरपंच जवसिंग , नवापाडा सरपंच गुलाब भाई, नारू मेडा, नरवालीया सरपंच कलसिंग, झकेला सरपंच अमनसिंग, छगन डामोर करडावद, माना सरपंच, हिम्मतसिंग नलवाया सहित अनेक सरपंच, जनप्रतिनिधिगण एवं कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे।

मिषन इन्द्रधनुष तृतीय चरण (07 से 14 जून 2016) तक मिशन के लिए जिला कार्यबल की बठक संपन्न

jhabua news
झाबुआ । कलेक्टर डाॅ0 अरूणा गूप्ता की अध्यक्षता में मिषन इन्द्रधनुष अभियान फेस-3 तृतीय चरण हेतु जिला कार्यबल बैठक का आयोजन गुरुवार को कलेक्टर सभाकक्ष में किया गया,। बैठक मे डाॅ0 अरूण कुमार शर्मा सीएमएचओ, डाॅ.एस.सी.बर्वे जिला स्वास्थ्य अधिकारी झाबुआ, श्री जमरा जिला कार्यक्रम अधिकारी झाबुआ, डाॅ राहुल गणावा जिला टीकाकरण अधिकारी झाबुआ, डब्ल्युएचओ एसएमओ धार डाॅ.बी. एस. चारण, जिला जनसम्पर्क अधिकारी श्रीमति अनूराधा गहरवाल तथा समस्त मुख्य खण्ड चिकित्सा अधिकारी व समस्त सीडीपीओ तथा बीईई एवं बीपीएम उपस्थित थें।  कलेक्टर  डाॅ0 अरूणा गूप्ता द्वारा समीक्षा कर अनूमानित 0-2 वर्ष लक्षित बच्चें 3625 तथा गर्भवती माताएॅ 834 को पूर्णतः टीकों से सुरक्षित कर विकासखण्ड के प्रत्येक सेक्टर अन्तर्गत सुक्ष्म कार्ययोजना के साथ हितग्राहीयों को लाभ देवें जिससे कि प्रत्येक बच्चे व गर्भवती माताओं को टीका जनित बिमारियों से पूर्णतः सुरक्षित रखा जा सकें। साथ ही आॅगनवाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका तथा आषाओं को सामूहिक प्रयास कर जनचेतना अपने क्षैत्र में बढ़ाकर नियमित टीकाकरण कर 100 प्रतिषत्त टीकाकरण करें, तथा पलायन पर जाने वाले प्रत्येक हितग्राही का नामजतद रिकार्ड संधारण कर संबंधित पंचायत क्षैत्र के संरपच व सचिव से सत्यापन करवा कर विकासखण्ड चिकित्सा अधिकारी को उपलब्ध कराने के निर्देष दिये गये तथा स्वास्थ्य एवं महिला बाल विकास के समस्त सुपरवाईजर को निर्देषित किया कि अपने क्षैत्र के अन्तर्गत मौलिक विकास योजनाओं की सुक्ष्मक्षता के साथ माॅनिटर कर कार्यकर्ताओं को सुधारात्मक कार्यवाही करवाते हुए निरन्तर फाॅलोअप कर पाई गई कमियों में सुधार कर उच्च गुणवत्ता की सेवायें देना सुनिष्चित करें। मिषन इन्द्रधनुष अभियान फेस-2 द्वितीय चरण मे कम प्रगती पर नाराजगी जाहिर की एवं रामा तथा मेघनगर बीएमओ के एक एक इन्क्रीमन्ेट रोकने के लिए नोटिस जारी करने के निर्देश सीएमएचओ को दिये।

सीईओ ने मनरेगा में निर्मित तालाब का आकास्मिक निरीक्षण किया

jhabua news
झाबुआ । मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अनुराग चैधरी द्वारा आज 03. जून को महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के तहत् स्वीकृत 03 तालाबों का आकास्मिक निरीक्षण किया गया जिसमें जनपद पंचायत मेघनगर क्षेत्रान्तर्गत ग्राम पंचायत बावडी फाॅरेस्ट में निर्मित तालाब जिसकी लागत 77.42 लाख है, जिसकी क्रियान्वयन एजेन्सी ग्रामीण यांत्रिकी सेवा संभाग झाबुआ है। श्री चैधरी ने श्रमिकों के ई-मस्टर रोल देखे एवं श्रमिकों से मजदुरी की दर एवं भुगतान संबंधित जानकारी प्राप्त की । कार्य स्थल पर बडी संख्या मे महिला श्रमिक कार्यरत् थे।सीईओ श्री चैधरी ने श्रमिक श्री तेरसिंह व टिटा रूमाल एंव स्थानीय सरपंच सुखलाल पाल से तालाब निर्माण की स्थिति के बारे में जानकारी प्राप्त की। स्थानीय ग्रामीणों ने पीपल वाला बावडी फाॅरेस्ट में भी ताालाब निर्माण की मांग की । श्री चैधरी ने तत्काल आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान ग्राम पंचायत रतनाली मंे स्टाॅप डेम पर गेट नहीं लगे होने से नारजगी व्यक्त की एवं श्री नरेन्द्र प्रजापति उपयंत्री को तत्काल गेट लगाने के निर्देश दिये। ग्राम रतनाली तालाब लागत राशि 71.08 लाख है, एवं जिसकी क्रियान्वयन एजेन्सी ग्रामीण यांत्रिकी सेवा झाबुआ है। कार्य स्थल पर निरीक्षण के दौरान श्री चैधरी ने स्थानीय श्रमिक श्री देवचंद व प्रकाश से चर्चा की एवं कार्य स्थल पर बोर्ड/पेय जल व्यवस्था आदि व्यवस्थित थे। ग्राम रतनाली में समीप तालाब पर गेट में रबर लगाने के निर्देश दिये एवं ग्राम रतनाली में सार्वजनिक कूप की स्वीकृति के निर्देश दिये। ग्राम रतनाली में शौचालय का निरीक्षण किया गया जिसमें अधिकांश अव्यवस्थित एंव अपूर्ण होने के कारण उपयंत्री श्री राकेश पटेलिया एवं सचिव के विरूद्ध सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये। ग्राम झारिया मे भी यही स्थिति पाई गई। श्री चैधरी ने गहरी नाराजगी व्यक्त र्की। ग्राम पंचायत देवगढ तालाब मंदिर वाली नाकी लागत 29.48 लाख क्रियान्वयन एजेन्सी ग्रामीण यांत्रिकी सेवा झाबुआ है। कार्य स्थल पर श्रमिक मुकेश पिता राजु मेट श्री दयालसिंह से चर्चा की व ई-मस्टर रोल की जांच की गई एवं सरपंच श्री वीरसिंह सिंगाड से चर्चा की गई। सभी निस्तार तालाब निर्माण के कार्य संतोषजनक पाये गये एवं पर्याप्त श्रमिक कार्यरत् थे। आकस्मिक निरीक्षण के दौरान कार्यपालन यंत्री श्री प्रवेश सोनी ग्रामीण यांत्रिकी सेवा संभाग झाबुआ, सहित शासकीय सेवक उपस्थित थे।

तीन लोगो ने किया बारी बारी से बलात्कार 
   
झाबुआ । फरियादिया ने बताया कि वह अपने घर के अन्दर भैंस का दुध निकाल रही थी, तभी आरोपी निसरा पिता नंदा खराडी, छगन पिता धाड खराडी, खेमराज पिता झम्मा खराडी निवासीगण नवापाडा घर में घुस आये, मुझे पकड कर उठाकर घर के सामने ढलान में ले गये, तीनों ने बारी बारी से खोटा काम किया व भाग गये। प्र्रकरण में थाना पेटलावद में अपराध क्रमांक 191/16, धारा 376(2)क 450 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

अपहरण के दो अपराध पंजीबद्ध
     
झाबुआ ।  फरियादी मुकेश पिता पुंजा मेडा 35 साल नि रामगढ ने बताया कि उसकी लडकी उम्र 16 साल दुध डेयरी पर गई, जो वापस नही आई, तलाश करते आरोपी रितेश पिता रमेश डामर नि0 रामगढ का जबरन बहला-फुसला कर भगाकर अपहरण कर ले गया। प्र्रकरण में थाना पेटलावद में अपराध क्रमांक 188/16, धारा 363 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। फरियादी सोसिया पिता सिसका मुणीया 51 साल नि.केलकुआ ने बताया कि उसकी लडकी उम्र 19 वर्ष नि. केलकुंआ की मदरानी से वापस अपने घर जा रही थी कि आरोपी प्रकाश पिता नेवला निनामा नि.पाचखेरीया का आया व लडकी को जबरन अपहरण कर ले गया। प्र्रकरण में थाना काकनवानी में अपराध क्रमांक 106/16, धारा 366 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

अवैध शराब जप्त
    
झाबुआ । पुलिस थाना कल्याणपुरा के द्वारा आरोपी राजु पिता कांजी कटारा 26 साल नि.खेडा के कब्जे से 48 क्वाटर देशी शराब किमती 1400 रू जप्त कर गिर.किया गया। प्र्रकरण में थाना कल्याणपुरा में अपराध क्रमांक 136/16, धारा 34-ए आबकारी एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

गुमशुदा का प्रकरण कायम

झाबुआ । फरियादिया पुष्पा पति अमरसिह बेटवार 40 साल नि.मिण्डल ने बताया कि लडका शिवम पिता अमरसिह बेटवार 22 साल नि.मिण्डल घर से बिना बताये कहीं चला गया, जिसकी तलाश करते आज दिनांक तक नही मिला। प्रकरण में थाना कोतवाली झाबुआ में गुम इंसान क्र0 56/16 कायम कर विवेचना में लिया गया।

आत्महत्या के लिये प्रेरित करने का प्रकरण पंजीबद्ध 

झाबुआ । मृतक मोहन पिता शांतु कटारा उम्र 25 वर्ष की लाश पेड पर लटकी मिली थी, मर्ग क्रमांक 24/16 की जांच पर से मोहन के साथ आरोपिया सुगनाबाई पति शंभु सिंगाड निवासी भेरूपाडा एवं सुनीता पति मोहन निवासी केशरपुरा फरियादिया पुष्पा पति अमरसिह बेटवार 40 साल नि.मिण्डल ने लकडी से पीटने की बात पर से मारपीट की थी, आत्मग्लानी से मृतक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। प्रकरण में थाना थांदला में अपराध क्रमांक 227/16, धारा 306,323,34 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

बिहार में शिक्षा व्यवस्था पूरी तरह चौपट, छात्र-छात्राओं को दोषी ठहराकर सरकार चाहती है पल्ला झाड़ लेना: माले

$
0
0
cpi ml kunal
पटना 3 जून 2016, माले राज्य सचिव ने कुणाल ने कहा है कि ‘बिहार में बहार है’ का नारा देने वाली नीतीश सरकार के शासन में शिक्षा व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो गयी है. इंटरमीडिएट व मैट्रिक का परीक्षा परिणाम व उसमें हुई धांधली शिक्षा जगत की अराजकता को सामने ला रही है. ऐसी स्थिति में यह कहना ज्यादा सटीक है कि ‘बिहार में बहार है-शिक्षा पूरी तरह बेहाल है’. उन्होंने कहा कि इंटर व मैट्रिक के अधिकांश छात्र असफल करार दिए गए हैं. टाॅपर्स छात्र-छात्राओं पर सवाल उठ रहे हैं. अपनी साख बचाने के लिए सरकार व इंटर काउंसिल छात्रों को ही निशाना बना रही है. यह पूरी तरह उनका अपमान है. इस शैक्षणिक अराजकता के लिए सबसे पहले शिक्षा मंत्री अशोक चैधरी को अपनी जिम्मेवारी लेनी चाहिए.

उन्होंने कहा कि प्राथमिक व माध्यमिक शिक्षा का जो हाल है, वह बदतरीन है. विद्यालयों के पास अपने भवन नहीं है, भवन हैं तो शिक्षक नहीं है, शिक्षक हैं तो अन्य आधारभूत संरचनायें नहीं हैं. जिन विद्यालयों को सरकार ने उत्क्रमित किया है, उसमें अभी तक शिक्षकों की बहाली नहीं हुई है. यह छात्रों की जिंदगी से खिलवाड़ नहीं तो और क्या है? दूसरी ओर , सरकार शिक्षा के मद में लगातार कटौती भी कर रही है. उन्होंने कहा कि बिहार की शिक्षा व्यवस्था बेहद चिंतनीय है. उन्होंने बिहार की जनता से अपील की है कि शिक्षा में सुधार व उसे बचाने के लिए सरकार पर दबाव बनाने के लिए हम सबको मिलकर एक लंबी लड़ाई लड़नी होगी.

बेगूसराय (बिहार) की खबर (03 जून)

$
0
0
सफलता के सोपान चढ़ती बेगूसराय पुलिस

begusarai-news
अरुण कुमार,मटिहानी,बेगुसराय।आज सबेरे तक़रीबन7-8 बजे के आसपास आई ओ सी गेट नम्बर 10 के थाना प्रभारी रवि शंकर कुमार ने 04 भागते हुए अपराधियों को लगभग 5-6 किलोमीटर खदेड़ कर पकड़ने में सफलता पायी है।ये अपराधी निम्नांकित हैं,कारी पासवान ,पे• सागर पासवान ,साकिम-मोसाईदपुर,मुन्ना खान पे• इजराइल खान,साकिम -देवना,बेचू खान पे• डोभी खान,साकिम-देवना,लाल खान पे•हाविब खान,साकिम-देवना।इन चारों पर 12 मई 2016 को ही प्राथमिकी दर्ज की गई थी जिसका कांड संख्या 191/16 है।ये सभी तेल माफिया हैं।आई ओ सी का ही मार्केटिंग ब्रांच से डीजल,पेट्रोल टेंक लोड़ी द्वारा लोड होकर बाहर पम्प पर जो सप्लाई किया जाता है उसी लोड़ी के ड्राइवर और क्लीनर के मिलीभगत से तेल काटा जाता है और बाद में ड्राइवर टेंक में पानी के साथ कोई केमिकल मिलाकर उसका क्षति पूर्ति करता है , और उसका खामियाजा भुगतना पड़ता है उपभोक्ताओं को।मिलावट का तेल जब किसी गाड़ी , मोटर-कार , जनरेटर , पम्पसेट या डीजल - पेट्रोल से चलने वाली किसी भी मशीनों में उपयोग करने पर मशीनों पर जो असर होता है उसका खामियाजा तो उपभोक्ता को ही भुगतना पड़ता है।इन बातों से भला तेल माफिया को क्या लेना देना है,किन्तु अब ऐसा प्रतीत होता है की पुलिस कप्तान रंजितकुमार मिश्रा जी का काम करने का कुछ अपना अलग ही अंदाज है।मिश्रा जी के नेतृत्व में कई ऐसे काम हुए हैं जो काबिले तारीफ़ है।पुलिस  प्रशासन गर यूँ ही अपना टीम बनाकर काम करती रही तो बहुत ही जल्द बेगुसराय अपराध मुक्त शहर होगा और न जाने कितने ही ऐसे माफिया किन किन जगहों पर अपना साम्राज्य कायम किए हुए है जिस पर काबू पाना अति आवश्यक है,साथ ही आई ओ सी के इर्द गिर्द से तेल चोरी को रोकना ज़िला पुलिस प्रशासन के लिए चुनौती पूर्ण कार्य रहा है पर थाना प्रभारी रवि शंकर कुमार के द्वारा ये साहसिक कार्य तेल माफियाओं या चोरों में दहशत अवश्य पैदा करेगा।

वैश्विक मंच पर भारत की उपस्थिति महत्वपूर्ण : अंसारी

$
0
0
india-s-presence-important-on-global-stage--ansari
ट्यूनिश 03 जून, उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी ने विश्व में भारत के बढ़ते महत्व को रेखांकित करते हुए आज कहा कि मौजूदा समय में जो भी वैश्विक मंच भारत को अपने साथ नहीं रखेगा, वह अपनी प्रासंगिकता को सीमित कर देगा। डॉ़ असारी ने ट्यूनिशिया की राजधानी ट्यूनिश में ट्यूनीशियायी रणनीतिक अध्ययन संस्थान में भारत और विश्व विषय पर अपने भाषण में कहा कि विश्व की आबादी के छठे भाग और अपने लोगों की बढ़ती क्षमताओं और आकांक्षाओं के मद्देनजर दुनिया में समान भागीदारी और सतत विकास के भविष्य के लिए भारत को बड़ी भूमिका निभानी होगी। उन्होंने कहा कि अंतरराज्यीय संघर्ष हालांकि खत्म हो गए हैं लेकिन पिछली एक शताब्दी के अनुभवों से पता लगता है कि नयी वास्तविकताओं के प्रति सुरक्षा संरचना की धीमी प्रतिक्रिया के कारण अधिक व्यापक सुधारों के लिए अपेक्षाएं बढ़ गई हैं। उपराष्ट्रपति ने कहा कि उभरती अर्थव्यवस्थाओं ने वैश्विक आर्थिक प्रणाली में अपनी भूमिका सुरक्षित ली हैं लेकिन संयुक्त राष्ट्र की सुरक्षा परिषद अपने पांच स्थायी सदस्यों की बंधक बनी हुई है। 

उन्होंने कहा कि भारत खारिज की जाने वाली ताकत नहीं है, जो विश्व अर्थव्यवस्था से बाहर हो बल्कि उसकी दिलचस्पी विश्व व्यवस्था में बदलाव और सुधार करने के लिए काम करने में है और इसके लिए दखलंदाजी न करने की नीति के दायरे के भीतर बढ़े हुए बाहरी सहयोग की जरूरत है। उन्होंने कहा कि पश्चिम एशिया और उत्तर अफ्रीकी क्षेत्र में स्थिरता, सुरक्षा और आर्थिक कल्याण में भारत को महत्वपूर्ण भूमिका निभानी है और वह इस क्षेत्र में अपनी सामरिक और आर्थिक भागीदारी बढ़ाने का इच्छुक है। उन्होंने आतंकवाद को सब की चिंता का विषय बताते हुए कहा कि कुछ देश जबकि राष्ट्र की नीति के उपकरण के रूप में आतंकवाद का इस्तेमाल करना जारी रखे हुए हैं, वैश्विक आतंकवाद मुख्य वैश्विक चुनौती और बहुलवादी तथा मुक्त समाज के लिए खतरे के रूप में उभरा है। उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय आतंकवाद से संगठित अंतरराष्ट्रीय कार्रवाई से ही निपटा जा सकता है लेकिन इसके लिए व्यापक अंतरराष्ट्रीय संधि का अंगीकार करने जैसे अंतरराष्ट्रीय कानूनी प्रारूप का पुनर्संरचित करने की जरूरत है। डॉ़ अंसारी ने शांति और मानवता के साझे मूल्यों के लिए प्रतिबद्ध समाजों में खुफिया जानकारियां साझा करने में सहयोग बढ़ाने का आह्वान किया और कहा कि भारत और ट्यूनिया के बीच दोस्ताना और असहमति से रहित संबंध तथा कई मुद्दों पर समान रुख है।

शहीद पुलिस अधिकारियों के परिजनों ने ठुकरायी मदद की पेशकश

$
0
0
families-of-martyrs-police-officials-reject-offer-of-help
लखनऊ 03 जून, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव द्वारा मथुरा के जवाहरबाग में अवैध कब्जेदारों द्वारा की गयी फायरिंग में मारे गये दो पुलिसकर्मियों के परिजनों को 20-20 लाख रुपये का मुआवजा दिये जाने के एलान के बीच मृतकों के परिवारों ने सहायता की पेशकश को सिरे से खारिज कर दिया है। प्रदेश के पूर्व पुलिस महानिदेशक एम सी द्विवेदी के भतीजे मथुरा के हत्प्राण पुलिस अधीक्षक (नगर) मुकुल द्विवेदी की माता श्रीमती मनोरमा द्विवेदी ने श्री यादव की पेशकश को ठुकराते हुए कहा कि उनको अपना बेटा वापस चाहिए। औरैया के विधूना में स्थित अपनी मानी कोठी में श्रीमती द्विवेदी ने संवाददाताओं से कहा, “मुझे पैसा नहीं चाहिए। मुख्यमंत्री मेरा बेटा लाकर देंं।” उन्होंने आरोप लगाया कि मथुरा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक और जिलाधिकारी उनके बेटे की मृत्यु के लिए जिम्मेदार हैं। कहा, “हमसे ले लें मुख्यमंत्री 20 लाख रुपया पर मेरा बेटा वापस कर दें। गौरतलब है कि श्री मुकुल द्विवेदी और फरह के थानाध्यक्ष संतोष यादव की कल रात जवाहरबाग में अवैध कब्जेदारों द्वारा की गयी फायरिंग में मृत्यु हो गयी थी। पुलिस और कब्जेदारों के बीच हुयी गोलीबारी में दो पुलिसकर्मियों समेत कम से कम 21 लोगों की मृत्यु हो गयी और 50 से ज्यादा घायल हुए।

मथुरा की घटना से उत्तर प्रदेश की राजनीति में उफान, विपक्ष ने की अखिलेश से इस्तीफे की मांग

$
0
0
mathura-incident-opposition-demands-resignation-of-akhilesh
लखनऊ 03 जून, उत्तर प्रदेश में मथुरा के जवाहरबाग में अवैध कब्जेदारों और पुलिस के बीच हुयी हिंसक झडप में दो पुलिस अधिकारियों समेत कई लोगों की मत्यु की वारदात को लेकर सूबे में राजनीतिक घमासान शुरू हो गया है। राज्य विधानसभा में मुख्य विपक्षी दल बहुजन समाज पार्टी और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) समेत लगभग समूचे विपक्ष ने एक सुर में राज्य मे सत्तारूढ समाजवादी पार्टी (सपा) सरकार पर निरंकुशता का आरोप लगाते हुये मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के इस्तीफे की मांग की है। जवाहरबाग पार्क में अवैध कब्जे को हटाने के मकसद से गयी पुलिस पर कल शाम कथित रूप से सत्याग्रह पर बैठे अवैध कब्जेदारों ने हमला कर दिया था जिसमें पुलिस अधीक्षक शहर मुकुल द्विवेदी और थानाध्यक्ष संतोष यादव शहीद हो गये थे। 

पुलिस की जबाबी कार्रवाई में कम से कम 22 उपद्रवियों की मृत्यु हो गयी थी। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने मथुरा की घटना को दुर्भाग्यशाली करार देते हुये प्रदेश की कानून व्यवस्था को बदहाल बताया है। श्री गांधी ने ट्वीट में कहा कि बेरोकटोक हुई हिंसा उत्तर प्रदेश की बदहाल कानून व्यवस्था की परिचायक है। श्री गांधी ने जवाहरबाग में हुई हिंसा में दो पुलिस अफसरों समेत कई लोगों के मरने पर गहरा दु:ख व्यक्त करते हुए राज्य सरकार से शान्ति बहाल करने और दोषियों पर सख्त कार्रवाई किये जाने की मांग की है। बहुजन समाज पार्टी अध्यक्ष मायावती ने मथुरा में खूनी संघर्ष में पुलिस अफसरों की शहादत पर दुख व्यक्त किया।

जवाहरबाग मामले में उपद्रवियों के खिलाफ रासुका के तहत कार्रवाई : जावीद अहमद

$
0
0
mathura-issue-action-against-jmiscreants-under-nsa-javed-ahmad
मथुरा, 03 जून, उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक जावीद अहमद ने कहा कि मथुरा जिले के जवाहर बाग मामले में उपद्रवियों के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून रासुका के तहत कार्रवाई की जायेगी। श्री अहमद ने आज यहां पर पत्रकारों से कहा कि जवाहरबाग अब पूरी तरह से खाली करा लिया गया है। इस बात की भी जांच कराई जाएगी कि आंदोलनकारियों को पैसा कौन मुहैया करा रहा था। उपद्रवियों के पास से बडी मात्रा में हथियार और गोली बारूद बरामद हुये हैं। प्रमुख सचिव गृह देवाशीष पाण्डा विशेष सचिव मणिशंकर मिश्रा एवं एडीजे कानून व्यवस्था दलजीत चौधरी की उपस्थिति में श्री अहमद ने बताया कि इस घटना में जहां एसपी सिटी मुकुल द्विवेदी समेत दो पुलिसकर्मी शहीद हुए हैं वहीं 22 उपद्रवी मारे गए हैं जिनमें एक महिला भी शामिल है। उन्होंने बताया कि जवाहरबाग को कब्जेदारों से मुक्त कराने की कार्रवाई के दौरान घायल 23 पुलिसकर्मियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जिनमें से कुछ को गंभीर चोटें भी आई हैं।

नीता अंबानी अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति के लिये नामित

$
0
0
nita-ambani-nominated-to-international-olympic-committee
मुंबई ,03 जून, देश के सबसे अमीर कारोबारी मुकेश अंबानी की पत्नी और आईपीएल टीम मुम्बई इंडियन्स की सह मालकिन नीता अंबानी को अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) के लिये नामित किया गया है। आईओसी के 129 वें सत्र के लिये चुनाव ब्राजील के रियो डी जेनेरियो में दो से चार अगस्त के बीच होने हैं। आईओसी के सदस्यों के चयन के लिये स्वतंत्र चयन प्रक्रिया एक नये तरीके का अनुसरण करती है जोकि ओलंपिक एजेंडा 2020 के सुझावों पर आधारित है और इसमें एक बार चुने जाने पर वह 70 वर्ष की उम्र तक इसकी सदस्य बनी रहेंगी। नीता अंबानी ने इस बारे में कहा,“ आईओसी के लिये नामित होना मेरे लिये वाकई सम्मान की बात है। मैं युवाओं के विकास में खेलों की अहम भूमिका में विश्वास रखती हूं। खेलों के माध्यम से विभिन्न समुदाय ,संस्कृति और पीढ़ियां एक साथ एक मंच साझा करती हैं। मैं आईओसी की बेहद आभारी हूं कि उसने मुझे यह अवसर दिया। यह भारत और भारत की महिलाओं की विश्व पटल पर अपनी पहचान दिखाने का एक अवसर है और मैं पूरी प्रतिबद्धता के साथ आईओसी के लक्ष्यों के लिये काम करूंगी।” उल्लेखनीय है कि नीता अंबानी इससे पहले भी देश में खेलों के विकास के कार्यक्रमों से जुड़ी रही हैं और वह आईओसी द्वारा नामित होने वाली पहली भारतीय महिला हैं।

रसोई गैस की 33 प्रतिशत एजेंसियाँ महिलाओं के लिए : प्रधान

$
0
0
33-per-cent-of-lpg-agencies-for-women-pardhan
नयी दिल्ली 03 जून, सरकार ने रसोई गैस डीलरशिप में 33 प्रतिशत एजेंसियाँ महिलाओं के लिए आरक्षित करने का फैसला किया है। तेल एंव प्राकृतिक गैस मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने आज दो वर्ष की उपलब्धियों की जानकारी देने के लिये आयोजित संवाददाता सम्मेलन में बताया कि रसोई गैस वितरक के लिए एकीकृत दिशा-निर्देश तैयार किए गए हैं। इसमें 33 प्रतिशत एजेंसियाँ महिलाओं के आरक्षित रहेंगी। तीन प्रतिशत एजेंसियाँ दिव्यांगों के लिए आरक्षित होंगी। इस मौक पर उन्होंने प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लिए टोल फ्री नंबर 1800 2666 696 और वेबसाइट भी शुरू की। टोल फ्री नंबर पर फिलहाल हिन्दी में जानकारी मिलेगी। धीरे-धीरे सभी भाषाओं में जानकारी मुहैया कराई जायेगी। श्री प्रधान ने कहा कि रसोई गैस सुगमता से उपलब्ध कराने की दिशा में सरकार ने कई और कदम उठाये हैं। इससे ग्रामीण क्षेत्रों में पहुँच बढ़ेगी और रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे। चार तरह के वितरक शहरी, रुर्बन, ग्रामीण और दुर्गम नियुक्त किये जायेंगे। इसके अलावा आयु, शिक्षा, धन की जरूरत, गोदाम और शोरूम के लिए जमीन की जरूरत की शर्तों में भी ढील दी गयी है। दुर्गम क्षेत्रों में रसोई गैस पहुँचाने के लिए एलपीजी सुविधा केन्द्र की शुरूआत की जायेगी। राज्य सरकारों के सक्रिय सहयोग से दुर्गम क्षेत्रों में एलपीजी वितरक की श्रृंखला को मजबूत किया जायेगा।

सरकार और शिक्षा नीति मसौदा समिति के अध्यक्ष के बीच टकराव

$
0
0
government-and-education-policy-drafting-committee-chairman-between-confrontation
नयी दिल्ली 03 जून, तीस साल के बाद देश में बन रही नयी शिक्षा नीति के मसौदे को सार्वजनिक करने के मुद्दे पर सरकार और मसौदा समिति के अध्यक्ष एवं पूर्व कैबिनेट सचिव टी एस आर सुब्रह्मण्यम के बीच टकराव की स्थिति पैदा हो गयी है। मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति इरानी ने नयी शिक्षा नीति के मसौदे को अभी सार्वजानिक करने से मना कर दिया है , जबकि श्री सुब्रह्मण्यम ने कहा है कि अगर सरकार ने रिपोर्ट सार्वजनिक नहीं की , तो वह खुद इस रिपोर्ट को सार्वजनिक कर देंगे। श्रीमती ईरानी आज जब अपने मंत्रालय की दो साल की उपलब्धियों की चर्चा के लिए प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित कर रही थी ,तभी पत्रकारों ने उनसे पूछा कि सुब्रह्मण्यम समिति ने नयी शिक्षा नीति के मसौदे को जब सरकार को सौंप दिया है तो सरकार इसे कब सार्वजानिक करेगी ,उन्होंने कहा कि वह किसी एक व्यक्ति को महिमा मंडित करने और अख़बारों में किसी को सुर्खियां बटोरने के लिए रिपोर्ट सार्वजनिक नहीं करेंगी। उन्होंने कहा कि नयी शिक्षा नीति के बारे में राज्यों की राय मिलने के बाद ही वह इसे सार्वजानिक करेंगी, क्योंकि वह राज्यों के साथ समन्वय और उनके विश्वास को तोडना नहीं चाहती हैं। नयी शिक्षा नीति का मसौदा किसी व्यक्ति की जागीर नहीं है भले ही कोई अख़बार की हेडलाइन का खुद श्रेय लेना चाहता हो। गौरतलब है कि श्री सुब्रह्मण्यम ने श्रीमती ईरानी को तीन पृष्ठ का पत्र लिखकर इस रिपोर्ट को सार्वजनिक करने की मांग की और यह धमकी भी दी कि अगर वह यह रिपोर्ट नहीं जारी करेंगी तो वह इसे खुद सार्वजानिक कर देंगे।

प्रभु, शरद, चिदंबरम, पीयूष, जेठमलानी, मीसा राज्यसभा पहुंचे

$
0
0
prabhu-sharad-chidambaram-piyush-jethmalani-misa-elected-to-rs
नयी दिल्ली 03 जून, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी.चिदंबरम,जनता दल (यू) के पूर्व अध्यक्ष शरद यादव,केन्द्रीय मंत्री सुरेश प्रभु तथा पीयूष गोयल,जाने माने वकील राम जेठमलानी और राष्ट्रीय जनता दल प्रमुख लालू यादव की पुत्री मीसा भारती आज राज्यसभा के लिए निर्विरोध निर्वाचित हो गये। श्री चिदंबरम और श्री गोयल महाराष्ट्र से संसद के ऊपरी सदन के लिए निर्वाचित हुए है। उनके अलावा महाराष्ट्र से राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रफुल्ल पटेल,शिवसेना के संजय राउत तथा भारतीय जनता पार्टी के डा. विकास महात्मे और विनय सहस्रबुद्धे भी निर्विरोध निर्वाचित होकर राज्यसभा पहुंच गये है। विभिन्न राज्यों से राज्यसभा के लिए दाखिल नामांकन पत्रों की जांच के बाद आज यह तय हो गया कि राजस्थान,उत्तर प्रदेश,झारखंड,कर्नाटक,मध्य प्रदेश और हरियाणा में 11 जून को चुनाव होगा। श्री सुरेश प्रभु आंध्र से निर्वाचित हुए है। उनके साथ तेलुगु देशम पार्टी के नेता एवं विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री वाई एस चौधरी भी निर्विरोध चुने गये।

कांग्रेस की वरिष्ठ नेता अंबिका सोनी भी फिर से राज्यसभा पहुंच गयीं। उनके अलावा पंजाब से शिरोमणि अकाली दल के नेता बलविंदर सिंह भुंदड़ भी निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं। सुश्री सोनी राज्यसभा के लिए पांचवी बार और श्री भुंदड़ तीसरी बार चुने गये है। बिहार से राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव की पुत्री मीसा भारती और जाने-माने अधिवक्ता राम जेठमलानी और श्री शरद यादव समेत सभी पांच उम्मीदवार निर्विरोध चुने लिये गये। इनमे भारतीय प्रशासनिक सेवा के पूर्व अधिकारी आर.सी.पी.सिंह (जदयू) तथा गोपाल नारायण सिंह ( भाजपा) निर्वाचित घोषित किये गये हैं। राज्यसभा में जदयू के पांच मौजूदा सदस्यों शरद यादव, के सी त्यागी,आरसीपी सिंह,पवन कुमार वर्मा और गुलाम रसूल बलियावी का कार्यकाल सात जुलाई को समाप्त हो रहा है। इन रिक्त हो रही सीटों के लिए ही यह चुनाव कराया गया था। छत्तीसगढ़ से राज्यसभा की दोनों सीटों पर भाजपा एवं कांग्रेस के उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचित घोषित कर दिए गए। भाजपा के उम्मीदवार रामविचार नेताम और कांग्रेस की छाया वर्मा को निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया। इन सीटों पर चुनाव भाजपा के नन्दकुमार साय एवं कांग्रेस की मोहसिना किदवई का कार्यकाल पूरा होने पर करवाया गया था। तमिलनाडु से राज्यसभा के लिए सभी छह सदस्य आज निर्विरोध निर्वाचित घोषित कर दिये गये। निर्वाचित सदस्यों में अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कषगम (अन्नाद्रमुक) के आर वैथिलिंगम, एस आर बालासुब्रमन्यन,ए विजय कुमार एवं राज्यसभा के वर्तमान सदस्य ए नवनीतकृष्णन और द्रमुक के टी के एस एलनगोवान तथा आर एस भारती शामिल है। ओडिशा में बीजू जनता दल(बीजद) सरकार में पूर्व वित्त मंत्री रहे प्रसन्ना कुमार आचार्य एवं पूर्व स्कूल शिक्षा मंत्री विष्णु दास तथा राज्य योजना मंडल के उपाध्यक्ष एन भास्कर राव आज राज्यसभा के लिए निर्विरोध निर्वाचित हो गये। आज नामांकन वापसी की अंतिम तिथि समाप्त हो जाने के बाद बीजद के तीनों उम्मीदवारों के निर्विरोध निर्वाचन की घोषणा की। बीजद के तीन उम्मीदवारों और तीन निर्दलीय उम्मीदवारों ने राज्यसभा के लिये नामांकन दाखिल किया था। नामाकंन पत्रों की जांच में श्री आचार्य, श्री दास एवं श्री राव के नामांकन वैध पाये गये जबकि निर्दलीय उम्मीदवारों डॉ. श्याम बाबू सुबुधि, डॉ. ए के बेहरा और श्री लाला अरुण कुमार सिंह के नामांकन पत्र सुरक्षा निधि और प्रस्तावकों के अभाव में खारिज कर दिये गये। 

 झारखंड से राज्यसभा की दो सीटों के चुनाव के लिये केन्द्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी समेत तीन उम्मीदवारों के मैदान में रहने के कारण अब 11 जून को मतदान होगा। राज्यसभा चुनाव के लिये उम्मीदवारों के नाम वापस लेने का अंतिम समय समाप्त होने के बाद भारतीय जनता पार्टी के मुख्तार अब्बास नकवी, महेश पोद्दार और झारखंड मुक्ति मोर्चा के बसंत सोरेन चुनाव मैदान में रह गये है। उन्होंने बताया कि अब 11 जून को विधानसभा परिसर में नौ बजे सुबह से चार बजे दिन तक मतदान होगा और उसी दिन मतगणना होगी। इस चुनाव में विधानसभा के सभी निर्वाचित विधायक मतदाता है। उत्तर प्रदेश से राज्यसभा की 11 सीटों के लिये हो रहे चुनाव में किसी उम्मीदवार के पर्चा वापस नहीं लेने के कारण अब मतदान के सहारे निर्वाचन होगा। इसके साथ ही विधायकों द्वारा क्राॅसवोटिंग के आसार भी बढ गये हैं। यह चुनाव प्रीति महापात्रा और दयाशंकर सिंह की उम्मीदवारी की वजह से रोचक मुकाम पर पहुंच गया और चुनाव में मतदान अपरिहार्य हो गया। नामांकन पत्र वापस लेने का आज अन्तिम दिन था, किसी उम्मीदवार ने पर्चा वापस नहीं लिया। इसी वजह से अब मतदान निश्चित हो गया। ऐसी दशा में विधायकों के क्रास वोटिंग की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता । राज्यसभा के लिए निर्दलीय उम्मीदवार प्रीति महापात्रा के नामांकन दाखिल करने के साथ ही उम्मीदवारों की संख्या 12 हो गयी जबकि रिक्त सीटें 11 हैं। मध्यप्रदेश से राज्यसभा चुनाव के लिए नामांकन भरने वाले चारों प्रत्याशियों में से किसी के भी आज नियत समय तक नाम वापस नहीं लेने के चलते अब प्रदेश में राज्यसभा चुनाव के लिए मतदान तय हो गया है। 11 जून को सुबह नौ बजे से अपराह्न चार बजे के बीच मतदान कराया जाएगा। इसके तत्काल बाद मतों की गिनती होगी। प्रदेश से राज्यसभा के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के दो अधिकृत प्रत्याशियों एमजे अकबर और अनिल माधव दवे, कांग्रेस से विवेक तन्खा और निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर भाजपा के प्रदेश महामंत्री विनोद गोटिया ने नामांकन दाखिल किया था। इसके अलावा निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर जबलपुर की शशि स्टेला ने भी नामांकन दाखिल किया था, लेकिन उनका नामांकन रद्द हो गया था।

मथुरा में खूनी हिंसा, दो पुलिस अधिकारी, एक महिला समेत 24 की मृत्यु, 368 गिरफ्तार

$
0
0
bloody-violence-in-mathura-two-police-officers-including-a-woman-24-died-368-arrested
मथुरा, 03 जून, प्यार मोहब्बत का सन्देश देने वाली भगवान श्रीकृष्ण की नगरी मथुरा कल खूनी हिंसा से दहल उठी। मथुरा के जवाहरबाग में पूरी नहीं होने वाली मांग की आड में सत्याग्रह कर रहे लोगों और पुलिस की फायरिंग में पुलिस अधीक्षक (नगर) मुकुल द्विवेदी और फरह के थानाध्यक्ष सन्तोष यादव शहीद हो गये जबकि एक महिला समेत 22 कथित सत्याग्रही भी मारे गये। इस तरह इस घटना में 24 लोगों की जान गयी है। इसमें करीब 100 लोग घायल हुए जिसमें 23 पुलिसकर्मी भी शामिल हैं। घटना में नगर मजिस्ट्रेट को भी चोटें आयी हैं1 साथी मुकुल द्विवेदी की मृत्यु से आहत पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) ए के सिंह ने मृतकों की संख्या की पुष्टि करते हुए बताया कि दोनो पुलिस अधिकारियों की मृत्यु से पूरा महकमा दु:खी है। इस बीच, राज्य के पुलिस महानिदेशक जावीद अहमद ने बताया कि इस सिलसिले में 368 लाेगों को गिरफ्तार किया गया है।

इस घटना के संबंध में थाना सदर बाजार पर मु0अ0सं0 242/16 धारा 147/148/149/307/302/ 332/ 333/ 353/186/188 भादवि व सात सीएलए एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है। इसके साथ ही राष्ट्रीय सुरक्षा कानून(रासुका) के तहत भी कार्रवाई की जाएगी। उनका कहना था कि कथित सत्याग्रहियों में मारे गये 22 लोगों में से 11 की आग से झुलसकर मृत्यु हुई है। अपने टेण्टों में सत्याग्रहियों ने स्वयं आग लगायी थी। उन्होंने कहा कि पुलिस कल स्थितियों का आकलन करने गयी थी। अवैध कब्जेदारों पर कार्रवाई तो तय थी लेकिन दो-तीन दिन बाद। एक रुपये में 60 लीटर डीजल, एक रुपये में 40 लीटर पेट्रोल, राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री के चुनाव रद्द किये जाने, नेता जी सुभाष चन्द्र बोस के नाम से मुद्रा चलाने जैसी अजीबोगरीब मांग कर रहे कथित सत्याग्रही उद्यान विभाग की करीब 280 एकड भूखण्ड जवाहरबाग में ढाई वर्ष से कब्जा जमाये बैठे थे। इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने रामवृक्ष यादव के नेतृत्व में सत्याग्रह कर रहे लोगों से जवाहरबाग खाली करने का आदेश दिया था। इसके बाद रामवृक्ष की ओर से दायर पुनर्विचार याचिका को खारिज करते हुए न्यायालय ने उसके ऊपर 50 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया था। उच्च न्यायालय में अधिवक्ता विजयपाल सिंह तोमर ने जनहित याचिका सं0 28807/2015 दायर की थी जिसमें न्यायालय ने पिछले वर्ष 20 मई को इन अवैध कब्जाधारियों से जवाहरबाग को खाली कराने का आदेश दिया था।

क्वार्टरफाइनल में हार से सायना को लगा झटका

$
0
0
saina-lost-quaterfinal
जकार्ता,03 जून, रियो ओलंपिक में भारत की सबसे बड़ी पदक उम्मीद सायना नेहवाल को इंडोनेशिया ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट के क्वार्टरफाइनल में शुक्रवार को टाॅप सीड स्पेन की कैरोलिना मारिन से 22-24 11-21 से हार का सामना करना पड़ा जिससे उनकी ओलंपिक तैयारियों को गहरा झटका लगा। आठवीं वरीयता प्राप्त सायना की 47 मिनट में हार से टूर्नामेंट में भारत की चुनौती समाप्त हो गई है। सायना ने दुनिया की नंबर एक खिलाड़ी मारिन के खिलाफ पहले गेम में संघर्ष किया लेकिन यह गेम हारने के बाद उन्होंने दूसरे गेम में अपने हथियार डाल दिये। विश्व की आठवें नंबर की खिलाड़ी सायना का इस हार के बाद मारिन के खिलाफ करियर रिकार्ड 4-3 का हो गया है। 

सायना को इस साल अपने पहले खिताब की तलाश थी और उनकी यह तलाश इंडोनेशिया ओपन में भी पूरी नहीं हो सकी। सायना 2016 में इंडिया ओपन सुपर सीरीज , मलेशिया सुपर सीरीज, स्विस ओपन ग्रां प्री और एशियाई चैंपियनशिप के सेमीफाइनल में पराजित हुई थीं। इसके अलावा वह ऑल इंग्लैंड चैंपियनशिप के क्वार्टरफाइनल में हार गई थीं। पहले गेम में दोनों खिलाड़ियों के बीच बराबरी का मुकाबला हुआ। सायना ने एक समय 7-13 से पिछड़ने के बाद वापसी करते हुये लगातार छह अंक लेकर 16-10 की बढ़त बनाई। सायना फिर 19-16 से आगे हो गईं। लेकिन मारिन ने उन्हें 19-19 की बराबरी पर जा पकड़ा। सायना के पास 20-19 और 22-21 के स्कोर पर दो बार गेम अंक थे लेकिन मारिन ने लगातार तीन अंक लेकर 24-22 पर पहला गेम समाप्त कर दिया। सायना ने पहला गेम हारने के बाद दूसरे गेम में जैसे पूरी तरह समर्पण कर दिया। मारिन ने 4-1, 7-3 , 11-5 और 17-9 की बढ़त बनाने के बाद आसानी से यह गेम 21-11 से जीतकर मैच समाप्त कर दिया। मारिन ने इस जीत के साथ ही सेमीफाइनल में जगह बना ली जहां उनका मुकाबला चौथी सीड चीनी खिलाड़ी वांग यिहान से होगा।

जोकोविच और मरे में होगी बादशाहत की जंग

$
0
0
jokovich-murrey-will-play-final
पेरिस ,03 जून, दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी सर्बिया के नोवाक जोकोविच और दूसरे नंबर के खिलाड़ी ब्रिटेन के एंडी मरे के बीच रौलां गैरो की लाल बजरी पर फ्रेंच ओपन की बादशाहत के लिये खिताबी जंग छिड़ेगी। टॉप सीड जोकोविच ने आस्ट्रिया के युवा खिलाड़ी डोमिनिक थिएम को टेनिस का पाठ पढ़ाते हुये उन्हें 6-2,6-1,6-4 से ध्वस्त कर पुरुष एकल के खिताबी मुकाबले में स्थान बना लिया जहां उनके सामने दूसरी सीड मरे की चुनौती होगी। मरे ने दूसरे सेमीफाइनल में गत चैंपियन और तीसरी सीड स्विटजरलैंड के स्टेनिसलास वावरिंका को चार सेटाें में 6-4,6-2,4-6,6-2 से हराकर बाहर कर दिया। मरे ने इसके साथ ही 1937 में बन्नी आस्टिन के बाद फ्रेंच ओपन के फाइनल में पहुंचने वाला पहला ब्रिटिश खिलाड़ी बनने का इतिहास भी रच दिया।

मरे ने 2013 में जोकोविच को विम्बलडन के फाइनल में हराकर अपने देश का पुरुष विम्बलडन चैंपियन का 77 साल का इंतजार समाप्त किया था। अब वह 79 साल के लंबे अंतराल के बाद फ्रेंच ओपन के फाइनल में पहुंचने वाले पहले ब्रिटिश खिलाड़ी बन गये हैं। दोनों खिलाड़ियों के बीच इस साल तीन बार फाइनल में मुकाबला हो चुका है। जोकोविच ने आस्ट्रेलियन ओपन और मैड्रिड मास्टर्स के खिताब मरे को हराकर जीते थे जबकि मरे ने जोकोविच को रोम मास्टर्स के फाइनल में हराया था। दोनों के बीच करियर आंकड़ों में जोकोविच 23-10 से आगे है और क्ले कोर्ट पर उन्हें मरे पर 3-1 की बढ़त हासिल है। 11 ग्रैंड स्लेम खिताबों के विजेता जोकोविच पहली बार फ्रेंच ओपन खिताब जीतने और करियर ग्रैंड स्लेम पूरा करने से एक कदम दूर रह गये हैं और उन्हें इसके लिये मरे की बाधा को पार करना होगा। जोकोविच छह बार आस्ट्रेलियन ओपन, तीन बार विंबलडन और दो बार यूएस ओपन के खिताब जीत चुके हैं लेकिन फ्रेंच ओपन में वह 2011 ,2014 और 2015 में उपविजेता रहे हैं। जोकोविच ने सेमीफाइनल में 13 वीं वरीयता प्राप्त थिएम को खेल का अच्छा सबक पढ़ाया। जोकोविच ने मैच में 15 विनर्स लगाये और छह ब्रेक अंक जीते। थिएम के पास चार बार ब्रेक अंक के मौके थे लेकिन वह सर्बियाई खिलाड़ी के विशाल अनुभव से पार नहीं पा सके और एक ब्रेक अंक ही भुना पाये। 22 वर्षीय और विश्व रैंकिंग में 15 वें नंबर के खिलाड़ी थिएम पहली बार किसी ग्रैंड स्लेम का सेमीफाइनल खेल रहे थे। 

सर्बियाई खिलाड़ी चौथी बार फ्रेंच ओपन के फाइनल में पहुंचे हैं। उन्होंने पहले दो सेट जीतने में ज्यादा समय नहीं लगाया। इस दौरान थिएम ने काफी बेजां भूलें की। तीसरे सेट में आस्ट्रियाई खिलाड़ी ने बेहतर शुरुआत की और कुछ लाजवाब बैक हैंड लगाते हुये 3-0 की बढ़त बना ली। जोकोविच ने फिर संभलते हुये लगातार पांच गेम जीते और फिर तीसरा सेट 6-4 से निपटा कर खिताबी मुकाबले में पहुंच गये। दूसरे सेमीफाइनल में मरे ने क्ले कोर्ट की बाधा पार करते हुये पहली बार फ्रेंच ओपन के फाइनल में जगह बनाई। मरे ने गत चैंपियन वावरिंका से पहले दो सेट आसानी से जीत लिये लेकिन वावरिंका ने तीसरे सेट में वापसी करते हुये इसे 6-4 से जीत लिया। वावरिंका अपने करियर में छह बार दो सेट से पिछड़ने के बाद जीत चुके थे लेकिन मरे ने उन्हें इस बार कोई मौका नहीं दिया। चौथे सेट में मरे पूरी तरह नियंत्रण में थे और उन्होंने दो बार वावरिंका की सर्विस तोड़ते हुये इस सेट को 6-2 से निपटाया और फाइनल में एक बार फिर दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी से भिड़ने का अधिकार पा लिया। 

सानिया को हराकर पेस ने जीता 18वां ग्रैंड स्लेम

$
0
0
paese-hingis-won-french-open
पेरिस, 03 जून, भारत के सबसे अनुभवी खिलाड़ी लिएंडर पेस और उनके जोड़ीदार स्विटजरलैंड की मार्टिना हिंगिस ने पहला सेट हारले के बाद गजब की वापसी करते हुये हमवतन सानिया मिर्जा और क्रोएशिया के इवान डोडिग की दूसरी सीड जोड़ी को 4-6, 6-4, 10-8 से हराकर शुक्रवार फ्रेंच ओपन का मिश्रित युगल खिताब जीत लिया। पेस का अपने शानदार कॅरियर में यह पहला फ्रेंच ओपन मिश्रित युगल खिताब है। वह 2005 में फ्रेंच ओपन के मिश्रित युगल फाइनल में उप विजेता रहे थे। पेस ने इस जीत के साथ ही अपने ग्र्रैंड स्लेम खिताबों की संख्या 18 पहुंचा दी है।

पेस और हिंगिस की गैर वरीयता प्राप्त जोड़ी ने पहला सेट 4-6 से गंवा दिया लेकिन अगला सेट उन्होंने 6-4 से जीतकर मैच में 1-1 की बराबरी कर ली। सुपर टाई ब्रेकर में दोनों जोड़ियों के बीच बेहद कड़ा संघर्ष हुआ। पेस-हिंगिस ने 8-6 की बढ़त बनायी लेकिन सानिया-डोडिग ने स्कोर 8-8 से बराबर कर दिया। पेस-हिंगिस ने अगले दो अंक लेकर 10-8 से सुपर टाई ब्रेक जीता और खिताब अपनी झोली में डाल लिया। पेस-हिंगिस की जोड़ी ने 2015 में तीन मिश्रित युगल खिताब जीते थे और इस साल का यह उनका पहला ग्रैंड स्लेम खिताब है। आगामी 17 जून को 43 साल के होने जा रहे पेस का यह दसवां मिश्रित युगल खिताब है। उन्होंने आठ ग्रैंड स्लेम युगल खिताब जीते हैं जबकि मिश्रित युगल में आस्ट्रेलियन ओपन 2003, 2010 और 2015, फ्रेंच ओपन 2016, विंबलडन 1999, 2003, 2010 और 2015 तथा यूएस ओपन 2008 आैर 2015 में जीता। सानिया ने इस साल के शुरू में हिंगिस के साथ आस्ट्रेलियन ओपन का युगल खिताब जीता था लेकिन फ्रेंच ओपन में डोडिग के साथ उनका सफर फाइनल में ठिठक गया। सानिया ने अपने कॅरियर में तीन महिला युगल और तीन मिश्रित युगल खिताब जीते हैं और वह इसमें एक और खिताब का इजाफा करने से दूर रह गये। सानिया फ्रेंच ओपन में 2012 में मिश्रित युगल की चैंपियन रह चुकी हैं। 

बिहार से राज्यसभा के पांच और विधान परिषद के सात उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचित घोषित

$
0
0
rs-election-bihar
पटना 03 जून, बिहार से आज राज्यसभा के पांच और विधान परिषद के सात उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचित घोषित किये गये । राज्यसभा और विधान परिषद चुनाव के निर्वाचन अधिकारी सह विधान सभा के सचिव राम श्रेष्ठ राय ने यहां बताया कि राज्यसभा की पांच सीटों के लिए सिर्फ पांच और विधान परिषद की सात सीटों के लिए भी सिर्फ सात उम्मीदवारों ने ही नामांकन पत्र दाखिल किये थे और आज नाम वापसी के लिए निर्धारित समय सीमा बीतने के बाद राज्यसभा के सभी पांच और विधान परिषद के सात उम्मीदवारों को निर्विरोध निर्वाचित घोषित कर दिया गया।

राज्यसभा के लिए बिहार में सत्तारूढ़ महागठबंधन की ओर से जनता दल यूनाइटेड  के वरिष्ठ नेता शरद यादव, भारतीय प्रशासनिक सेवा के पूर्व अधिकारी आर.सी.पी.सिंह (दोनों जदयू से), राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव की पुत्री मीसा भारती और जाने-माने अधिवक्ता राम जेठमलानी (दोनों राजद से) तथा राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन :राजग: की ओर से भारतीय जनता पार्टी :भाजपा: के गोपाल नारायण सिंह निर्वाचित घोषित किये गये हैं ।  गौरतलब है कि राज्यसभा में जदयू के पांच मौजूदा सदस्यों शरद यादव, के सी त्यागी,आरसीपी सिंह,पवन कुमार वर्मा और गुलाम रसूल बलियावी का कार्यकाल सात जुलाई को समाप्त हो रहा है । इन रिक्त हो रही सीटों के लिए ही यह चुनाव कराया गया था । वहीं विधान परिषद की सात सीटों के लिए महागठबंधन की ओर से राष्ट्रीय जनता दल :राजद: के रणविजय सिंह, एस.एम. कमर आलम, जनता दल यूनाइटेड :जदयू: की ओर से सी पी सिन्हा, मौजूदा राज्यसभा सदस्य गुलाम रसूल बलियावी और कांग्रेस की ओर से तनवीर अख्तर तथा राजग की ओर से भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता विनोद नारायण झा और श्री अर्जुन सहनी निर्वाचित घोषित किये गये हैं । 

नीतीश में है नरेंद्र मोदी का विकल्प बनने की क्षमता : मरांडी

$
0
0
babu lal marandi
पटना 03 जून , झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और झारखंड विकास मोर्चा के नेता बाबू लाल मरांडी ने आज बिहार के मुख्यमंत्री की जमकर प्रशंसा की और कहा कि उनमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विकल्प बनने की क्षमता है । मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात के लिए यहां पहुंचे श्री मरांडी ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि श्री कुमार मुख्यमंत्री के तौर पर बहुत प्रशंसनीय काम कर रहे हैं । उनका केंद्र में भी विभिन्न मंत्रालयों में काम करने का अनुभव रहा है और इसलिए उनमें प्रधानमंत्री बनने की सारी योग्यता है । उन्होंने कहा कि श्री कुमार में निश्चित तौर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का विकल्प बनने की क्षमता है । श्री मरांडी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी :भाजपा: देश में सिर्फ अकेले राज करना चाहती है । भाजपा आज जिस विचारधारा को आगे बढ़ा रही है वह देश हित में नहीं है । इसलिए भाजपा विरोधी शक्तियों को एकजुट करने की कोशिशें हो रही है और लोग इकट्ठा भी हो रहे हैं । उनसे जब यह पूछा गया कि भाजपा विरोधी दलों का नेतृत्व कौन करेगा इसपर उन्होंने कहा कि जब नेता साथ आयेंगे तब इसका फैसला हो जायेगा ।

झारखंड झारखंड विकास मोर्चा के नेता श्री मरांडी ने जनता दल यूनाइटेड :जदयू: में अपनी पार्टी के विलय के सम्बंध में पूछे गये सवाल का कोई स्पष्ट जवाब नहीं दिया और सिर्फ इतना कहा कि इस संबंध में जो कुछ प्रगति होगी उसकी जानकारी मीडिया को दे दी जायेगी । गौरतलब है कि श्री मरांडी की पार्टी का जदयू में विलय को लेकर काफी दिनों से अटकलें लगायी जा रही है । पिछले माह ही श्री नीतीश कुमार की श्री मरांडी से झारखंड में मुलाकात हुई थी और अब श्री मरांडी श्री कुमार से मिलने पटना आये हैं । बाद में श्री मरांडी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से उनके सरकारी आवास पर जाकर औपचारिक मुलाकात की। मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री श्री कुमार और झारखण्ड के पूर्व मुख्यमंत्री श्री मरांडी के बीच विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुयी । झारखण्ड के पूर्व मुख्यमंत्री श्री मरांडी ने पूर्ववर्ती बिहार राज्य के जो जिले झारखण्ड राज्य में चले गये हैं, उन जिलों से संबंधित कैडस्ट्रल एवं रिविजनल सर्वेक्षण मानचित्रों को झारखण्ड राज्य को स्थानांतरित करने का अनुरोध किया । 

श्री मरांडी के अनुरोध पर मुख्यमंत्री श्री कुमार ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि झारखण्ड राज्य में पूर्ववर्ती बिहार के जो जिले चले गये हैं, उस जिले से संबंधित राजस्व ग्रामों के कैडस्ट्रल/रिविजनल मानचित्रों की मूल प्रतियों को झारखण्ड राज्य को स्थानांतरित किया जाये। उन्होंने यह बिहार की ओर से झारखण्ड राज्य के लिये अच्छी भावना का प्रदर्शन होगा और उम्मीद है कि इसी भावना से दोनों राज्यों के बीच अन्य लंबित मुद्दों को भी सुलझाया जा सकेगा। बैठक में मुख्यमंत्री श्री कुमार और झारखण्ड के पूर्व मुख्यमंत्री श्री मरांडी के अलावा विकास आयुक्त शिशिर कुमार सिन्हा, प्रधान सचिव राजस्व एवं भूमि सुधार व्यासजी, मुख्यमंत्री के सचिव चंचल कुमार, मुख्यमंत्री के सचिव अतीश चन्द्रा और मनीष कुमार वर्मा उपस्थित थे। 

इंटर की आर्ट्स टॉपर को छोड़ 13 परीक्षार्थियों ने दी दोबारा अपनी योग्यता की परीक्षा

$
0
0
bihars-topper-reexamination
पटना 03 जून, बिहार में इंटर की आर्ट्स टॉपर रूबी कुमारी को छोड़ कर साइंस और आर्ट्स में शीर्ष पर रहे अन्य 13 परीक्षार्थियों ने आज दोबारा अपनी योग्यता की परीक्षा दी । इस वर्ष हुई इंटर की परीक्षा में साइंस और आर्ट्स में सर्वोच्च अंक हासिल करने वाले 14 में से 13 परीक्षार्थियों ने आज अपनी योग्यता साबित करने और शीर्ष स्थान को बनाये रखने के लिये बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के कार्यालय में लिखित परीक्षा देने के बाद साक्षात्कार का भी सामना किया। आर्ट्स स्ट्रीम की टॉपर रूबी कुमारी इस परीक्षा में भाग लेने नहीं पहुंची । परीक्षा में छात्र-छात्राओं से 5 सवाल के जवाब पूछे गए हैं। बताया गया है कि यदि परीक्षार्थी तीन सवालों का जवाब देने में कामयाब नहीं रहे तो उनका इंटर का परीक्षाफल रद्द कर दिया जाएगा और उसके बाद फिर से टॉपरों की सूची जारी होगी । 

गौरतलब है कि एक निजी समाचार चैनल ने इंटर आर्ट्स की टॉपर छात्रा रूबी राय और विज्ञान के टॉपर सौरभ श्रेष्ठ का साक्षात्कार लिया था जिसमें रूबी ने पॉलिटिकल साइंस को प्रोडिकल साइंस बताया था और कहा था कि इसमें खाना बनाने की पढ़ाई होती है, जबकि सौरभ श्रेष्ठ को इलेक्ट्रॉन और प्रोटॉन के संबंध में भी जानकारी नहीं थी । मीडिया में खबर आने और सोशल मीडिया पर इसका वीडियो वायरल होने के बाद बिहार सरकार की काफी किरकिरी हुई । बाद में सरकार के निर्देश पर बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने टॉपरों का दोबारा परीक्षा और साक्षात्कार लेने का फैसला किया । बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने मामले की जांच के लिए एक कमेटी भी गठित की है । जांच कमेटी आज की परीक्षा के नतीजे को देखने और हैंडराइटिंग का मिलान करने के बाद अपनी रिपोर्ट शिक्षा विभाग को देगा । परीक्षा समिति सभी परीक्षार्थियों की कॉपियां पहले ही मंगवा चुका है । 
Viewing all 74271 articles
Browse latest View live




Latest Images