Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74313 articles
Browse latest View live

नेपाल में हड़ताल के दौरान 162 लोग गिरफ्तार

$
0
0
162-arrest-in-nepal-protest
काठमांडू 09 जून, नेपाल में अपने गिरफ्तार सदस्यों की रिहाई की माँग को लेकर नेपाल कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) के राष्ट्रव्यापी प्रदर्शन के दौरान देशभर में कुल 162 कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया गया। हड़ताल के कारण नेपाल के विभिन्न हिस्सों में वाहनों की आवाजाही ठहर गई, जबकि शिक्षण संस्थान, निजी कार्यालय समेत बाजार बंद रहे। बंद के कारण काठमांडू में सामान्य जन-जीवन प्रभावित रहा। प्रदर्शनकारियों द्वारा हमले की आशंका के चलते लोग अपने घरों में बंद रहे। पुलिस सूत्रों ने बताया कि बंद के दौरान प्रदर्शनकारियों को सड़क जाम करने, वाहनों को नुकसान पहुंचाने और पेट्रोल बम फेंकने आदि के कारण गिरफ्तार किया गया। 

राष्ट्रपति पद के लिए ओबामा का क्लिंटन को समर्थन

$
0
0
obama-support-hillery-candidature
वाशिंगटन 09 जून, अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने डेमोक्रेटिक पार्टी की तरफ से उम्‍मीदवार बनने के लिए जरूरी आंकड़े को पार करने के बाद पूर्व विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन का आज समर्थन करने की घोषणा की है। श्री ओबामा ने कहा कि उन्हें नहीं लगता कि व्हाइट हाउस के लिए श्रीमती क्लिंटन के इतना कोई और योग्य उम्मीदवार है। उन्हाेंने कहा “ मैं उनके साथ हू। मैं पूरी जोश में हूं और श्रीमती हिलेरी के चुनाव अभियान में शामिल होने का और इंतजार नहीं कर सकता।” श्री ओबामा के इस समर्थन के बाद डेमोक्रेटिक पार्टी के प्राइमरी उम्मीदवारी में प्रतिद्वंद्वी अमेरिकी सीनेटर बर्नी सैंडर्स पर चुनावी दौड से नाम वापस लेकर रिपब्लिकन पार्टी के संभावित उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रम्प के खिलाफ प्रचार करने का दबाव बढ़ गया है। मतदाताओं के बीच श्री ओबामा की लोकप्रियता काफी ज्यादा है और श्रीमती क्लिंटन को उनके समर्थन की घोषणा के बाद श्रीमती क्लिंटन का हौसला काफी बढेगा। 

झारखंड में आर्थिक नाकेबंदी पर सरकार सख्त

$
0
0
government-strict-on-jharkhand-bandh
दुमका 09 जून, झारखंड सरकार द्वारा घोषित स्थानीय नीति को रद्द करने की मांग को लेकर झारखंड विकास मोर्चा (झाविमो) के आह्वान पर 11-12 जून को घोषित दो दिवसीय राज्यव्यापी आर्थिक नाकेबंदी के दौरान विधि -व्यवस्था को भंग करने और सरकारी कामकाज में बाधा पहुंचाने का प्रयास करने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का निर्णय लिया गया है। दुमका के उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा और पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार ने आज यहां बताया कि झाविमो के आर्थिक नाकेबंदी के कारण जिला में सामाजिक समरसता कायम रखने को लेकर जिला प्रशासन द्वारा बनायी गयी रणनीति के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। 

श्री सिन्हा ने बताया कि आंदोलन के नाम पर सड़क जाम और घेराव आदि किये जाने से लोगाें का परेशानी का सामना करना पड़ता है। आम जनता में प्रशासन के प्रति विश्वास पैदा करने के वास्ते जिला प्रशासन द्वारा ऐहतिहात के तौर पर उपद्रव करनेवालों को चिह्नित कर उनके विरूद्ध भारतीय दंड संहिता की धारा 107,116 और 151 तथा अन्य संबद्ध धाराओं के तहत कार्रवाई की जायेगी। इसके अलावा आर्थिक नाकेबंदी के दौरान जन जीवन समान्य बनाये रखने के लिए चिह्नित स्थानों पर सीसीटीवी कैमरा व वीडियोग्राफी कराने की व्यवस्था की जायेगी। चिह्नित लोगों को आर्थिक नाकेबंदी शुरू होने के पूर्व भी गिरफ्तार किया जा सकता है। श्री सिन्हा ने बताया कि उपद्रव करते पकड़े गये लोगों का नाम गुंडाें की सूची में दर्ज किया जाएंगा। 

उपद्रव करते पकड़े गये लोगों को चरित्र प्रमाण पत्र सहित अन्य सरकारी सुविधाओं से वंचित होना पड़ेगा। उन्होंने बताया कि किसी भी व्यक्ति को सामाजिक समरसता और शांति व्यवस्था भंग करने की किसी कीमत पर छूट नहीं दी जायेगी। पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार ने बताया कि जिले के विभिन्न इलाकों को चिह्नित कर पर्याप्त पुलिस बल तैनात किये जायेंगे तथा उपद्रवियों पर कड़ी नजर रखी जायेगी। 

बेगूसराय (बिहार) की खबर (10 जून)

$
0
0
ये विभाजन नहीं तो और क्या है

begusarai news
प्रद्योत कुमार,बेगूसराय।हम जब भी कहीं सफर करते हैं तो एक बात अक्सर सुनने को मिलता है कि हम लोकल हैं,दिमाग़ में हर समय एक बात घूमती रहती है कि यहां कुछ ना बोलने में फायदा है क्योंकि ये यहां का लोकल है,अभिभावक ने बचपन से सिखाया घर से बाहर जा रहे हो लोकल से बहस मत करना या उसके मुहं मत लगना,लेकिन बात समझ नहीं आई कि अगर हिन्दुस्तान में हिन्दुस्तानी लोकल नहीं है तो क्या हम इंडिनेशिया में लोकल होंगे,हाँ ये अलग बात है कि उज़्बेकिस्तान का नागरिक भारत में लोकल नहीं एस टी डी होगा।एक बात कितना सच है कि पूंजीपति व्यवस्था ने भारत में ही लोकल और एस टी डी बना दिया और हम भी उसी श्रेणी में उसका दासत्व स्वीकार किये खड़े हैं क्योंकि इस देश का क़ानून भी पूँजीवादी व्यवस्था के चंगुल में क़ैद है।हमारे साथ,हमारे परिवार के साथ दूसरे किसी राज्य में बदसलूकी हुआ,बेअदबी हुआ तो हम प्रतिकार करते हैं और पुलिस में शिकायत करते हैं तो क़ानून का जुनून भी लोकल हो जाता है यानि कि आई पी सी और सी आर पी सी भी लोकल हो जाता है चूँकि उस पर एक्ट करने वाला व्यक्ति लोकल है इसीलिए हम ख़ुद को कहीं महफ़ूज़ नहीं समझते हैं,चाहे हम किसी धर्म,किसी मज़हब,किसी प्रांत,किसी लिंग या किसी क्षेत्र से क्यों ना हों अपने ही देश में हम गुनहगारों की तरह जीते हैं,डरावनी और भयभीत निगाहों से एक दूसरे को देखते हैं।क्या यही है लोकल होने का मतलब,ये लोकल रूपी ज़हर हमें आपस में बाँट कर रखती है।आखिर ये फर्क पैदा किसने किया,क्या हमारा संविधान हमें इन बातों की इजाज़त देता है?अगर नहीं तो फिर ये लोकल और एस टी डी का विभाजन क्यों।इन नेताओं को वोट की राजनीति से ऊपर उठकर सोचना होगा नहीं तो एक वक़्त ऐसा आएगा कि पूरे देश में जनता नहीं सिर्फ नेता ही होगा।ये नेताओं के द्वारा फूंके गए विभाजन कि आग है,विभाजन का दर्द बहुत पीड़ा देती है,चाहे विभाजन छोटा हो या बड़ा।

शातिर अपराधी गिरफ्तार

begusarai news
अरूण कुमार, मटिहानी, बेगूसराय। मुफसिल थानाध्यक्ष और उनके सहयोगियों ने एक ऐसे अपराधियों को धर दबोचने में सफलता प्राप्त की है जो ना जाने कितने ही घटनाओं को अंजाम दे चुका है।इसे उस वक्त धर दबोचा गया जब ये दोनो अपराधी फिर किसी घटना को अंजाम देने जा रहा था।अपराधी,राजु उर्फ निर्भय,पे• अशोक सिंह,दीपक उर्फ माईकल,पे• छोटू सिंह उर्फ शिवचन्द्र सिंह।ये दोनो ही ग्राम,चतुर्भुज विष्णुपुर,रतनपुर बेगूसराय का रहनेवाला है।इसे पसपुरा ढाला,रामदिरी से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया,इन अपराधियों पर काण्ड संख्या 234/16,दिनांक 07-06-2016,25 (1-b)A-26/35, शस्त्र अधिनियम एवं बिहार उत्पाद अधिनियम 20/6 (4/5-53b) का नामजद अभियुक्त है।इसके पास से एक देशी कट्टा और तीन जिन्दा कारतूस 303 भी बरामद हुआ।इस गिरफ्तारी में मुफसिल थानाध्यक्ष को सहयोग कर रहे थे,एस•एच•ओ• चकिया से राजु रतन,एफ•सी•आई,जीरो माईल से शैलेश कुमार,अजय कुमार अजनबी,रतनपुर ओ•पी• से अमित कुमार एवं पु•अ•नि• पवन कुमार।उक्त जानकारी मुफसिल थानाध्यक्ष मो०इरशाद आलम ने दी।इस तरह के सराहनिय काम से ज़िलावासी खुद को महफ़ूज़ महसूस करेंगे।

डेनमार्क की महिला से दुष्कर्म मामले में पांच को उम्र कैद

$
0
0
five-get-life-imprisonment-in-danish-women-rape-case
नयी दिल्ली,10जून, दिल्ली की तीस हजारी अदालत ने वर्ष 2014 में डेनमार्क की एक महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म के मामले में आज पांच लोगों को आजीवन कारावास की सजा सुनायी। दोषियों में महेंद्र उर्फ गंजा (27), मोहम्मद राजा (23), राजू (24), अर्जुन (22) एवं राजू चक्का (23) शामिल हैं। इन्हें भारतीय दंड संहिता की धारा 376 डी ( दुष्कर्म ), 395 (डकैती), 366 (अपहरण), 342 (भद्दी टिप्पणी), 506 (आपराधिक धमकी), 34 के तहत सजा सुनायी गयी है। इन लोगों ने डेनमार्क की 52 वर्षीय महिला पर्यटक को चाकू की नोंक पर अगवा करके नयी दिल्ली रेलवे स्टेशन के पास एक सुनसान जगह पर उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया था और उसका सामान भी लूट कर ले गए गए थे। 

महिला इन अारोपियों से रास्ता पूछने गई थी। इस मामले में तीन नाबालिगों सहित नौ लोगों को आरोपी ठहराया गया था लेकिन इनमें से एक आरोपी श्यामलाल की फरवरी में तिहाड़ जेल में मौत हो गई थी। लिहाजा उसके खिलाफ मुकदमा बंद कर दिया गया। आरोपी नाबालिगों के खिलाफ सुनवाई किशाेर न्याय बोर्ड में की जा रही है। बचाव पक्ष की ओर से पेश वकील डीके शर्मा ने कहा कि वह निचली अदालत के आज के फैसले को उच्च न्यायालय में चुनौती देंगे। उन्होंने यह भी कहा कि अभी तक उन्हें फैसले की प्रति नहीं मिली है जैसे ही मिल जाएगी वह इसे ऊपरी अदालत में चुनौती देंगे। अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश रमेश कुमार ने सोमवार को सभी पांच आरोपियों को दुष्कर्म मामले में दोषी ठहराया था और दोनों पक्षों की अंतिम जिरह सुनने के बाद कल इस मामले में सजा पर अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था। सजा सुनाए जाने के वक्त सभी पाचों दाेषी अदालत में मौजूद थे। मामले की सुनवाई के दौरान अभियोजन पक्ष के वकील ने दोषियों के खिलाफ 27 गवाहों के बयान लिए थे।

‘उडता पंजाब’ पर अदालत का आदेश 13 जून को

$
0
0
bombay-hc-reserves-order-on-udta-punjab-till-june-13
मुंबई, 10 जून, बम्बई उच्च न्यायालय ने पंजाब में नशे की समस्या को उजागर करती विवादों में घिरी फिल्म ‘उड़ता पंजाब’ के केवल एक दृश्य को काटने के बाद इसे रिलीज किये जाने का रास्ता साफ करने का संकेत देते हुए आज इस मामले पर फैसला 13 जून तक के लिए सुरक्षित रख लिया। न्यायाधीश धर्माधिकारी ने केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) के वकील की उस दलील को भी खारिज कर दिया जिसमें उन्होंने कहा था कि फिल्म के निर्माता-निर्देशक ने कहा था कि फिल्म हिंदी भाषा में है लेकिन इसके कई दृश्यों में पंजाबी भी बोली गयी है। उन्होंने कहा “क्या आप यह कहना चाह रहे हैं कि आपने भाषा समझे बगैर दृश्यों के काट-छांट के आदेश दे दिए।” 

न्यायालय ने सीबीएफसी से कहा कि वह जनता को तय करने दे कि उन्हें क्या देखना है। उसके इस रूख से शाहिद कपूर और आलिया भट्ट अभिनीत इस फिल्म के 17 जून को रिलीज होने का रास्ता साफ हो गया है। गौरतलब है कि फिल्म के सह निर्माता अनुराग कश्यप ने कल न्यायालय में गुहार लगायी थी कि सीबीएफसी के अधिकारियों ने गत तीन जून को फिल्म का अवलोकन किया था लेकिन इसके बावजूद अब तक फिल्म को काेई सर्टिफिकेट नहीं दिया गया। सीबीएफसी ने पूर्व में फिल्म में 94 काट-छांट के लिए कहा और अब इसे घटाकर 13 कर दिया गया है। सीबीएफसी ने बम्बई उच्च न्यायालय को सूचित किया है कि ड्रग्स की थीम पर आधारित इस फिल्म के कुछ दृश्यों को काटे जाने के निर्देश के बाद फिल्म को ‘ए’ सर्टिफिकेट दिया है।

बिंद्रा बनेंगे ध्वजवाहक, रियो के बाद लेंगे संन्यास

$
0
0
abhinav-bindra-to-retire-after-2016-rio-olympics
नयी दिल्ली,10 जून, भारत को ओलंपिक इतिहास में अब तक का एकमात्र व्यक्तिगत स्वर्ण पदक दिलाने वाले निशानेबाज अभिनव बिंद्रा अगस्त में होने वाले रियो ओलंपिक में भारतीय दल के ध्वजवाहक होंगे और इन खेलों में अपनी स्पर्धा के बाद वह संन्यास ले लेंगे। अपना पांचवां ओलंपिक खेलने जा रहे बिंद्रा को पांच अगस्त को रियो ओलंपिक के उद्घाटन समारोह के लिये भारतीय दल का ध्वजवाहक चुना गया है। भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) ने पुष्टि कर दी है कि 2008 बीजिंग ओलंपिक के स्वर्ण पदक विजेता राइफल निशानेबाज बिंद्रा इस बार रियो में भारतीय ध्वजवाहक होंगे। 

33 वर्षीय बिंद्रा ने ट्विटर पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुये कहा,“ ओलंपिक खेलों में देश का ध्वजवाहक बनना एक बहुत बड़ा सम्मान है। मैं शुक्रगुजार हूं कि मुझे इस सम्मान के लिये चुना गया है1” बिंद्रा ने साथ ही यह भी पुष्टि कर दी कि वह आठ अगस्त को संन्यास ले लेंगे। रियो ओलंपिक पांच अगस्त से शुरू होने जा रहे हैं जिसके उद्घाटन समारोह में बिंद्रा भारतीय दल के ध्वजवाहक होंगे। बिंद्रा ने कहा,“ मेरा खेल करियर 20 वर्ष तक चला जो आठ अगस्त को समाप्त होगा। मेरे लिये यह समय विशेष रहा है। मुझे विश्वास है कि भारतीय ओलंपिक टीम जब रियो आेलंपिक स्टेडियम में प्रवेश करेगी तो उसके पास 100 करोड़ लोगों को समर्थन होगा। भारतीय राष्ट्रीय राइफल संघ (एनआरएआई) ने भी बिंद्रा को भारतीय दल का ध्वजवाहक चुने जाने पर प्रसन्नता व्यक्त की है। बिंद्रा रियो के लिये भारतीय दल के सद्भावना दूत भी हैं।

बिंद्रा ने 2008 के बीजिंग ओलंपिक में 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता था जो ओलंपिक इतिहास में भारत का अब तक का एकमात्र व्यक्तिगत स्वर्ण पदक है। बिंद्रा ने सात राष्ट्रमंडल और तीन एशियाई खेल पदक भी जीते हैं। वह आईएसएसएफ की एथलीट समिति के अध्यक्ष भी हैं। रियो में इस बार भारत का सबसे बड़ा ओलंपिक दल उतरने जा रहा है। 10 जून तक 96 खिलाड़ी रियो के लिये क्वालीफाई कर चुके हैं जो 2012 के लंदन ओलंपिक की 83 की संख्या से 13 ज्यादा हैं। रियो के लिये भारतीय खिलाड़ियों की संख्या 100 के पार जाने की उम्मीद है। पिछले लंदन ओलंपिक में भारतीय ध्वजवाहक के लिये बिंद्रा का नाम स्टार मुक्केबाज विजेंदर सिंह ,टेनिस लीजेंड लिएंडर पेस और दिग्गज पहलवान सुशील कुमार के साथ सामने आया था लेकिन आईओए ने लंदन में ध्वजवाहक का सम्मान सुशील को दिया था। बिंद्रा रियो ओलंपिक में भारत की सबसे बड़ी पदक उम्मीद भी माने जा रहे हैं। आईओए ने रियो ओलंपिक के लिये गत मई में बिंद्रा को सद्भावना दूत नियुक्त किया था।

उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त : नाईक

$
0
0
law-and-order-fully-collapsed-in-up-naik
अयोध्या, 10 जून, उत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक ने कहा कि प्रदेश की कानून व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो गयी है जो कि एक गंभीर समस्या बनी हुई है। श्री रामनाईक आज यहाँ मणिरामदास छावनी सेवा ट्रस्ट एवं कल्याण करोति लखनऊ के संयुक्त तत्वावधान में संस्थापित दीनबंधु रिहैबिलीटेशन एण्ड फिजियोथैरैपी सेंटर का शुभारम्भ करने के बाद संवाददाताओं से कहा कि प्रदेश की कानून व्यवस्था ध्वस्त हो गयी है जो कि एक गंभीर समस्या बनी हुई है। इस समस्या को समाप्त करने में प्रदेश की सपा सरकार नाकाम साबित हो रही है। उन्होंने मथुरा की घटना के बारे में कहा कि वह भी एक गंभीर मामला है जिसकी जांच के लिए आयोग गठित किया गया है। वह रिपोर्ट देगी तो उसी के अनुसार कार्रवाई की जायेगी। श्री नाईक ने कहा कि श्रीरामजन्मभूमि न्यास के अध्यक्ष महंत नृत्यगोपाल दास के जन्मोत्सव में मैं शामिल होने आया हूँ परन्तु कुछ लोग उसे राजनीति से प्रेरित बता रहे हैं। उन्होंने कहा कि मुझे उनकी बुद्धि पर तरस आता है। यह महोत्सव सारे हिन्दुस्तान के लोगों के लिये है इसमें कोई भी भाग ले सकता है।

राफेल के बाद अब भारत की नजर ग्रिपेन विमान पर

$
0
0
after-rafael-india-eyeing-in-gripen
नयी दिल्ली 10 जून, वायु सेना में लडाकू विमानों के स्कवैड्रनों की कम होती संख्या से निपटने के लिए फ्रांस से राफेल विमानों के सौदे के बाद अब भारत की नजर स्वीडन के लडाकू विमान ग्रिपेन पर है और वायु सेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल अरूप राहा ने गुरुवार को स्वीडन में खुद इस विमान को परखा। एयर चीफ मार्शल राहा पांच दिन की स्वीडन यात्रा पर हैं । इस दौरान वह दोनों देशों के बीच रक्षा संबंधों से जुडे विभिन्न मुद्दों पर चर्चा करेंगे। वह गुरुवार को ग्रिपेन विमान बनाने वाली स्वीडन की कंपनी साब के दौरे पर गये और स्वीडन की वायु सेना के पायलट के साथ उन्होंने ग्रिपेन विमान उडाया। 

वायु सेना के सूत्रों ने एयर चीफ मार्शल राहा द्वारा ग्रिपेन विमान उडाने की पुष्टि की है। ग्रिपेन पांचवी पीढी का बहुउद्देशीय हल्का लडाकू विमान है । जब भारत ने 126 बहुउद्देशीय लडाकू विमान खरीदने के लिए दुनिया के प्रमुख लडाकू विमानों को परखा था तो यह राफेल के बाद दूसरे नंबर पर रहा था। रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर भी कह चुके हैं कि भारत को लडाकू विमानों के स्कवैड्रनों की संख्या बढाने के लिए स्वदेशी तेजस और राफेल के साथ साथ एक और विमान की जरूरत है। सूत्राें के अनुसार ग्रिपेन इस कमी को पूरा कर सकता है। स्वीडन के रक्षा मंत्री पहले ही कह चुके हैं कि उनका देश मोदी सरकार की मेक इन इंडिया योजना के तहत ग्रिपेन विमान भारत में बनाने पर विचार कर सकता है। सूत्रों के अनुसार ग्रिपेन ने भारत के स्वदेशी लडाकू विमान तेजस की कुछ प्रणालियों को उन्नत बनाने के लिए मदद की भी पेशकश की है।

राज्यसभा चुनाव : कई दिग्गज नेताओं की चुनावी किस्मत का कल होगा फैसला

$
0
0
rajya-sabha-elections-for-27-seats-tomorrow
नयी दिल्ली 10 जून, राज्यसभा की 27 सीटों के लिए कल सात राज्यों में होने वाले मतदान में कांग्रेस के कपिल सिब्बल और जयराम रमेश तथा भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता एवं केन्द्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी जैसे दिग्गज नेताओं की चुनावी किस्मत तय होगी। इस बीच कांग्रेस ने हरियाणा में निर्दलीय उम्मीदवार आर के आनंद को समर्थन देने की घोषणा कर दी है। इस घोषणा से प्रतिद्वंदी निर्दलीय उम्मीदवार सुभाष चंद्रा की मुश्किलें बढ़ गयी हैं। उत्तर प्रदेश में 11, कर्नाटक एवं राजस्थान दोनों में चार-चार , मध्यप्रदेश में तीन, हरियाणा एवं झारखंड दोनों में दो-दो तथा उत्तराखंड में एक सीट के लिए मतदान होगा। कुल 57 खाली राज्यसभा सीटों में से सिर्फ 27 के लिए वोट डाले जाएँगें क्योंकि तीन जून को नामांकन वापस करने की आखिरी तिथि को शेष 30 सीटों के लिए निर्विरोध चयन हो चुका है। निर्विरोध चुने गये सदस्यों में रेल मंत्री सुरेश प्रभु और पीयूष गोयल, वरिष्ठ वकील राम जेठमलानी, लालू प्रसाद की बेटी मीसा भारती, जनता दल (यू) के पूर्व अध्यक्ष शरद यादव एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी. चिदंबरम शामिल हैं। सभी राजनीतिक दल कल के मतदान में अपने उम्मीदवारों को विजयी बनाने के लिए पर्याप्त विधायक जुटाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं।

विमानवाहक पोत विक्रमादित्य में जहरीली गैस का रिसाव, दो मरे

$
0
0
two-naval-personnel-die-due-to-toxic-gas-leakage-on-board-aircraft-carrier-ins-vikramaditya
नयी दिल्ली 10 जून, देश के प्रमुख विमानवाहक पोत आईएनएस विक्रमादित्य के एक सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट (अपशिष्ट शोधन संयंत्र) में आज शाम जहरीली गैस का रिसाव होने के कारण दो कर्मचारियों की मौत हो गयी और चार गंभीर रूप से बीमार हो गये। नौसेना के प्रवक्ता के अनुसार यह हादसा आईएनएस विक्रमादित्य में आज शाम पांच बजे उस समय हुआ, जब सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट में मरम्मत का कार्य किया जा रहा था। आईएनएस विक्रमादित्य का एक जून से नौसेना के कारवाड़ केंद्र में मरम्मत और रखरखाव (रिफीट) का काम किया जा रहा है। मरम्मत के दौरान जहरीली गैस का रिसाव होने से दो कर्मचारियों की मौके पर ही मौत हो गयी और चार अन्य गंभीर रूप से प्रभावित हुए। इन चार प्रभावित लोगों में नौसेना के दो नाविक भी शामिल हैं। इन चारों को नौसेना के कारवाड़ अस्पताल में भर्ती कराया गया है। नौसेना ने हादसे की जांच के आदेश दे दिये हैं और पोत के ट्रीटमेंट प्लांट काे छोड़कर अन्य हिस्से को पूरी तरह सुरक्षित कर लिया गया है। इस हादसे में मारे गये कर्मचारियों के परिजनों को इसकी सूचना दे दी गयी है।

राज्यसभा चुनाव में करेंगे आर के आनंद का समर्थन : कांग्रेस

$
0
0
will-support-r-k-anand-rajya-sabha-elections-congress
नयी दिल्ली, 10 जून, कांग्रेस ने आज कहा कि हरियाणा से राज्यसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवार को हराने के लिए पार्टी ने निर्दलीय उम्मीदवार आर के आनंद का समर्थन करने का निर्णय लिया है। कांग्रेस प्रवक्ता मनीष तिवारी ने यहां पार्टी की नियमित प्रेस ब्रीफिंग में कहा कि पार्टी ने यह फैसला भाजपा को राज्यसभा में बहुमत से दूर रखने के लिए किया है। उन्होंने कहा “भाजपा को बाहर रखने के लिए पार्टी ने राज्यसभा चुनाव में श्री आनंद को समर्थन देने का फैसला किया है।” श्री तिवारी ने एक सवाल पर कहा कि श्री आनंद कांग्रेस का समर्थन लेने आए थे और इसको लेकर हरियाणा कांग्रेस के विधायक दल की बैठक हुई जिसमें समर्थन देने के बारे में निर्णय लेने की जिम्मेदारी कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को सौंपी गयी। श्रीमती गांधी ने सभी स्थितियों पर विचार करते हुए श्री आनंद को पार्टी का समर्थन देने का निर्णय लिया है। प्रवक्ता ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष तथा उपाध्यक्ष राहुल गांधी की नीतियों का समर्थन करते हुए श्री आनंद ने भराेसा दिया है कि वह राज्यसभा के भीतर और बाहर कांग्रेस की नीतियों का समर्थन करेंगे।

मुख्यमंत्री पद की दौड में मैं शामिल नहीं : राजनाथ

$
0
0
not-in-the-race-for-the-race-of-chiefminister--s-post--rajnath
लखनऊ, 10 जून, उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले राज्य विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के मुख्यमंत्री प्रत्याशी को लेकर चल रही अटकलों के बीच केन्द्रीय गृहमंत्री और लखनऊ के सांसद राजनाथ सिंह ने खुद को इस दौड से अलग बताया है। पार्टी सूत्रों के मुताबिक इलाहाबाद में 12 जून से शुरू हो रही भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के बैठक के दौरान उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले चुनाव में मुख्यमंत्री प्रत्याशी के बारे में गरमागरम बहस के आसार हैं। मुख्यमंत्री पद के प्रत्याशी के लिये सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री राजनाथ सिंह को सबसे मजबूत दावेदार माना जा रहा है हालांकि राज्य इकाई ने इस बारे में चुप्पी साध रखी है। श्री सिंह ने आज यहां चारबाग रेलवे स्टेशन पर यात्री सुविधा केन्द्र के उदघाटन के बाद पत्रकारों से कहा “ यह एक काल्पनिक और निराधार मुद्दा है। मै किसी भी दौड में शामिल नही हूं। भाजपा के पास उत्तर प्रदेश में प्रतिभाशाली नेताओं की कोई कमी नही है। ” पत्रकारों के बहुत कुरेदने पर उन्होने कहा “ अब तक यह मामला विचारार्थ नही है मगर यदि पार्टी आलाकमान मुझे कोई भी जिम्मेदारी देता है। उसके निर्वहन के लिये मै हमेशा तैयार हूं। ” कल आयी कई मीडिया रिपोर्ट में प्रबल संभावना जतायी गयी थी कि उत्तर प्रदेश राज्य विधानसभा चुनाव में श्री राजनाथ सिंह को बतौर मुख्यमंत्री प्रत्याशी चुनाव मैदान में उतारा जा सकता है।

सानिया मिर्जा को ‘इंडियन ऑफ द ईयर’ का अवार्ड

$
0
0
sania-indian-of-the-year
नयी दिल्ली, 10 जून, विश्व की नंबर एक महिला युगल टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा को गुरुवार रात यहां एक समारोह में सीएनएन न्यूज-18 इंडियन आफ द ईयर 2015 पुरस्कार से नवाजा गया। केन्द्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने 2000 सिडनी ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता महिला भारोत्तोलक कर्णम मल्लेश्वरी के साथ सानिया को इस पुरस्कार से नवाजा। सीएनएन न्यूज-18 इंडियन आफ द ईयर 2015 खेल अवार्ड की होड़ में गोल्फर अनिर्बाण लाहिड़ी, भारतीय पुरुष हॉकी टीम, क्यू खिलाड़ी पंकज आडवानी, भारतीय क्रिकेटर रविचंद्रन अश्विन, बैडमिंटन स्टार सायना नेहवाल और टेनिस स्टार सानिया मिर्जा शामिल थीं लेकिन सानिया को पिछले वर्ष की उनकी जबरदस्त कामयाबियों और विश्व में नंबर एक बनने की उपलब्धि की बदौलत यह पुरस्कार मिला। 

जेटली और मल्लेश्वरी के हाथों यह सम्मान ग्रहण करने के बाद सानिया ने कहा,“ मेरा यहां यह पदार्पण वर्ष है। मैं इस पुरस्कार को ग्रहण कर बेहद सम्मानित महसूूस कर रही हूं। मल्लेश्वरी मेरी हीरो हैं जिन्होंने सिडनी में कांस्य पदक जीतकर सिखाया कि महिला खिलाड़ी भी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उपलब्धि हासिल कर सकती हैं। जब उन्होंने ओलंपिक पदक जीता था तब मैं काफी छोटी थी ।” टेनिस स्टार ने साथ ही कहा,“यह सम्मान उन सभी लड़कियों के लिये है जिनके माता-पिता उन्हें टेनिस खेलने से यह कहकर रोकते हैं कि रंग काला हो जायेगा।” पुरस्कार समारोह में हाल में फ्रेंच ओपन का मिश्रित युगल और अपने करियर का 18 ग्रैंड स्लेम खिताब जीतने वाले टेनिस स्टार लिएंडर पेस को विशेष ज्यूरी पुरस्कार से नवाजा गया। पेस ने यह पुरस्कार ग्रहण करने के बाद कहा,“यह सम्मान मुझे मेरे पिता डा़ वेस पेस की बदौलत मिला है जिन्होंने मुझे सिखाया था कि देश के लिये खेलना सबसे बड़ा सम्मान होता है। आज मैं जहां हूं उन्हीं की बदौलत हूं।”

मेसी में नेतृत्व करने के जज्बे की कमी : मैराडोना

$
0
0
messy-dont-have-leadership-quality-maradona
पेरिस, 10 जून, अर्जेंटीना के महान खिलाड़ी डिएगो मैराडोना ने कहा है कि हमवतन खिलाड़ी और मौजूदा कप्तान लियोनल मैसी में नेतृत्व करने के लिए जज्बे की कमी है। पेरिस में यूरो कप के एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने आए मैराडोना ने ब्राजील के महान खिलाड़ी पेले के साथ बातचीत में कहा “मेसी बहुत ही अच्छा इंसान है लेकिन उसका व्यक्तित्व कोई खास नहीं है। उसमें कप्तान बनने के लिए जज्बे की कमी है। वह उस तरह नहीं है जैसे हम अपने समय में हुआ करते थे।” पेले ने कहा “1970 के दशक में ब्राजील के पास रिवेलिनो, गारसन, टोस्टाओ जैसे काफी अच्छे खिलाड़ी थे। अब जैसे अर्जेन्टीना की तरह नहीं, जो सिर्फ मैसी पर ही निर्भर है। मैराडोना कह रहे हैं कि मेसी अच्छा खिलाड़ी है, इसमें कोई संदेह नहीं लेकिन उसका कोई व्यक्तित्व नहीं है।” वर्ष के सर्वश्रेष्ठ फुटबालर को दिए जाने वाले बेलन डि ओर पुरस्कार के विजेता मेसी की गिनती विश्व के शीर्ष खिलाड़ियों में होती है। 

हजारों लोगों ने दी अली को अंतिम विदाई

$
0
0
mohammad-ali-cremeted
लुईसविले, 10 जून, महान मुक्केबाज मोहम्मद अली को दफन करने से पहले हजारों लोगों ने नमाज-ए-जनाजा पढ़कर मुस्लिम परंपराओं के अनुसार अंतिम विदाई दी। तीन बार के हैवीवेट चैंपियन अली के जनाजे के लिए फ्रीडम हॉल का चयन इसलिए किया गया था, क्योंकि यह स्थान ऐतिहासिक रूप से उनके लिए महत्वपूर्ण स्थान है। उन्होंने यहीं पर 1960 में अपना पहला पेशवर मुकाबला लड़ा और जीता था। जनाजे में करीब 14 हजार लोगों ने शिरकत की। इस दौरान प्रवक्ताओं ने अली को लगातार ‘जनता का चैंपियन’ कहकर संबोधित किया। अली को शुक्रवार को केव हिल कब्रगाह में दफन किया जाएगा। इस दौरान केवल परिवार के सदस्य, पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन, कॉमेडियन बिले क्रिस्टल तथा पत्रकार ब्रेयांट गुंबेल ही मौजूद रहेंगे। इस अवसर पर तुर्की के राष्ट्रपति और जॉर्डन के किंग के अलावा विश्व के कई नेता, धर्मगुरु और विख्यात लोग संबोधित कर सकते हैं। कैलीफोर्निया के इमाम जैद शाकिर अंतिम संस्कार संपन्न कराएंगे। क्लिंटन भी इस मौके पर लोगों को संबोधित करेंगे। 74 वर्षीय अली पिछले तीन दशक से परकिंसन बीमारी से ग्रस्त थे और उन्होंने यहां के एक स्थानीय अस्पताल में गत शुक्रवार को अंतिम सांस ली।

आस्ट्रेलियन ओपन बैडमिंटन : सायना और श्रीकांत सेमीफाइनल में

$
0
0
saina-shrikant-in-semifinal
सिडनी, 10 जून, भारत की ओलंपिक पदक उम्मीद सायना नेहवाल और किदांबी श्रीकांत ने जबर्दस्त प्रदर्शन करते हुये शुक्रवार को लगातार गेमों में शानदार जीत हासिल की और आस्ट्रेलियन ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में जगह बना ली। सातवीं वरीयता प्राप्त सायना ने अपनी पुरानी प्रतिद्वंद्वी और दूसरी सीड थाईलैंड की रत्चानोक इंतानोन को 56 मिनट तक चले संघर्षपूर्ण क्वार्टरफाइनल मुकाबले में 28-26, 21-16 से पराजित किया जबकि गैर वरीय श्रींकात ने कोरिया के क्वांग ही ह्यो को 36 मिनट में 21-18, 21-17 से हरा दिया। विश्व की आठवें नंबर की खिलाड़ी सायना की इंतानोन के खिलाफ 12 कॅरियर मुकाबलाें में यह सातवीं जीत है और उन्होंने उबेर कप में इंतानाेन से मिली हार का बदला भी चुका लिया। सायना ने अपनी इस जीत से संकेत दे दिया कि वह रियो ओलंपिक के लिये पूरी तरह फिट हैं। 

सायना के लिये यह इस साल का एक और सेमीफाइनल है और उन्हें 2016 के अपने पहले फाइनल का इंतजार है। सायना इस साल अब तक एक भी टूर्नामेंट के फाइनल में नहीं पहुंच पायी हैं। भारतीय खिलाड़ी को इंतानोन से पहले गेम में जीत हासिल करने के लिये एड़ी चोटी का जोर लगाना पड़ा। पहला गेम इतना जबर्दस्त था कि दोनों खिलाड़ी एक-एक अंक के लिये संघर्ष करती रहीं। सायना एक समय 15-12 और 18-15 से आगे थीं लेकिन फिर 26 अंकों तक दोनों के बीच बराबरी चलती रही। दोनों ही खिलाड़ियों ने कई गेम अंक गंवाये। इंतानोन 26-25 से आगे हो गयी थीं लेकिन सायना ने लगातार तीन अंक लेकर पहला गेम 28-26 पर समाप्त कर दिया। सायना ने इस गेम को जीतकर जैसे इंतानोन पर मनाेवैज्ञानिक दबाव बना दिया। सायना ने दूसरे गेम में 11-7 की बढ़त बनाने के बाद फिर पीछे मुड़कर नहीं देखा। उन्होंने लगातार छह अंक लेकर अपनी बढ़त 17-8 पहुंचायी अौर इस गेम को 21-16 पर समाप्त कर सेमीफाइनल में जगह बना ली जहां अब उनके सामने चौथी सीड चीन की वांग यिहान की चुनौती होगी जिनके खिलाफ सायना का कॅरियर रिकार्ड 4-11 का है। पुरुष वर्ग में श्रीकांत ने अपना कमबैक जारी रखते हुये कोरियाई खिलाड़ी क्वांग को 21-18, 21-17 से पीट दिया। दोनों के बीच यह पहला कॅरियर मुकाबला था। सेमीफाइनल में अब श्रीकांत के सामने डेनमार्क के हेंस क्रिस्टियन विटिनगुस की चुनौती होगी। विश्व रैंकिंग में 13वें नंबर के भारतीय खिलाड़ी का डेनमार्क के विटिनगुस के खिलाफ 2-1 का कॅरियर रिकॉर्ड है। 

बोपन्ना की मिनेनी काे पार्टनर बनाने की इच्छा, पेस को लगा झटका

$
0
0
bopanna-interested-with-minegi
नयी दिल्ली, 10 जून, भारत के अनुभवी टेनिस खिलाड़ी लिएंडर पेस को झटका देते हुये रोहन बोपन्ना ने आगामी रियो ओलंपिक के पुरुष युगल मुकाबले में साकेत मिनेनी के साथ जोड़ी बनाने की इच्छा जताई है। हालांकि अभी इस बात पर अंतिम फैसला अखिल भारतीय टेनिस संघ (एआईटीए) की चयन समिति शनिवार को यहां अपनी बैठक में करेगी। इस बैठक में रियो आेलंपिक के लिये भारतीय टेनिस टीम घोषित होगी। शीर्ष युगल टेनिस खिलाड़ी बोपन्ना विश्व रैंकिंग के पुरूष युगल वर्ग में शीर्ष-10 में पहुंच गये हैं जिससे अब उनके पास रियो ओलंपिक के पुरूष युगल वर्ग के लिये अपना जाेड़ीदार चुनने का अधिकार आ गया है और उन्होंने अपने अधिकार का प्रयोग करते हुए साकेत मिनेनी के साथ जोड़ी बनाने की इच्छा जताई है। बोपन्ना ने कहा, “विश्व की शीर्ष दस रैंकिंग में जगह बनाने की वजह से मेरे पास अपना जोड़ीदार चुनने का अधिकार है और मैं इसका इस्तेमाल करना चाहता हूं। मेरे लिए सबसे संभावित उम्दा जोड़ीदार साकेत मिनेनी ही साबित होंगे।” हालांकि इससे पहले पेस ने भरोसा जताया था कि बोपन्ना के साथ उनकी जोड़ी ही रियो के लिए सर्वश्रेष्ठ साबित होगी। पेस ने हाल में फ्रेंच ओपन में मिश्रित युगल का खिताब जीता था जिससे उन्हें रैंकिंग में पांच स्थान का फायदा हुआ है लेकिन जोड़ीदार चुनने का अधिकार सिर्फ बोपन्ना के पास है। वैसे चयन समिति काे यह देखना है कि रियो में देश की पदक उम्मीद के लिये सर्वश्रेष्ठ जोड़ी कौन सी रहेगी। बोपन्ना ने अपनी इच्छा तो जता दी है लेकिन विश्व की नंबर एक महिला युगल खिलाड़ी सानिया मिर्जा ने मिश्रित युगल के लिये अपने पत्ते नहीं खोले हैं। सानिया ने कहा है कि उन्होंने चयन समिति को अपनी इच्छा के बारे में बता दिया है अौर फैसला अब चयन समिति को ही करना है।

यदि चयन समिति पेस को रियो ओलंपिक के लिये नहीं चुनती है तो उनका विश्व रिकाॅर्ड सातवीं बार ओलंपिक में खेलने का सपना अधूरा रह जायेगा। पेस ने गुरुवार रात यहां एक कार्यक्रम में कहा था कि वह सातवीं बार ओलंपिक में उतरकर विश्व रिकॉर्ड बनाना चाहते हैं और देश के लिये पदक भी हासिल करना चाहते हैं। पेस ने 1996 के अटलांटा ओलंपिक में एकल वर्ग में कांस्य पदक जीता था। चार साल पहले लंदन ओलंपिक के समय पेस पुरूष युगल के टॉप-10 में थे और वह बोपन्ना के साथ जोड़ी बनाना चाहते थे लेकिन उस समय एटीपी टूर में बोपन्ना महेश भूपति के साथ जोड़ी बनाकर खेल रहे थे। बोपन्ना और भूपति दोनों ने ही पेस के साथ जोड़ी बनाने से इंकार कर दिया था और उस समय यह राष्ट्रीय बहस का मुद्दा बन गया था। पेस को फिर ओलंपिक में 326वीं एकल रैंकिंग के विष्णुवर्धन के साथ जोड़ी बनाकर खेलना पड़ा था और वह मिश्रित युगल में सानिया मिर्जा के साथ उतरे थे जबकि बोपन्ना और भूपति पुरूष युगल में एक साथ खेले थे। 

विजेंदर के ओलंपिक में उतरने को लेकर तकनीकी पेच

$
0
0
technical-problames-with-vijendra
नयी दिल्ली, 10 जून, प्रो मुक्केबाजी में धमाल मचा चुके ओलंपिक पदक विजेता मुक्केबाज विजेंदर सिंह बेशक रियो ओलंपिक में उतरने के लिये कोशिश करने की बात कह रहे हैं तो वहीं राष्ट्रीय मुक्केबाजी कोच गुरबक्श सिंह संधू का मानना है कि इसमें अभी तकनीकी पेच है। संधू ने शुक्रवार को यहां आईबा प्रो बॉक्सिंग (एपीबी) फाइट के मुकाबलों की घोषणा के अवसर पर संवाददाताओं से कहा, “विजेंदर ने निश्चित रूप से एमेच्योर के रूप में और फिर प्रो मुक्केबाज के रूप में भारतीय मुक्केबाजी को नई ऊंचाइयां दी हैं लेकिन जहां तक रियो ओलंपिक में उतरने की बात है तो उसमें कहीं न कहीं तकनीकी पेच फंस सकता है।” राष्ट्रीय कोच ने कहा, “विजेंदर को पहले देश में मुक्केबाजी देख रही तदर्थ समिति के साथ खुद काे पंजीकृत कराना होगा और फिर ओलंपिक के लिये क्वालीफाई करना होगा। अभी इसे 50-50 की स्थिति कहा जा सकता है और मेरे लिये भी यह कहना उचित नहीं होगा कि विजेन्दर ओलंपिक में खेल पायेंगे या नहीं।” प्रो मुक्केबाजों को ओलंपिक में खेलने के लिये अब राष्ट्रीय मुक्केबाजी संस्था आईबा ने हाल ही में अपनी अनुमति प्रदान की थी जिसके बाद विजेंदर ने इच्छा जताई है कि वह रियो ओलंपिक में खेलना चाहते हैं लेकिन विजेंदर के प्रमोटर का कहना है कि विजेंदर के लिये यह कर पाना अभी संभव नहीं होगा।

संधू ने भी कहा, “विजेंदर को यह भी देखना होगा कि उनके प्रमोटर क्या उन्हें ओलंपिक में उतरने की अनुमति देते हैं। इस मामले में कई तकनीकी पेच हैं और आने वाले कुछ समय में ही इस बारे में स्थिति साफ हो पायेगी।” भारतीय मुक्केबाजी की मौजूदा हालत को बेहद दयनीय बताते हुये संधू ने कहा, “घर में जब लड़ाई शुरू हो जाये तो कुदरती है कि अाप कमजोर हो जायेंगे। भारतीय मुक्केबाजी के साथ ऐसा ही हाे रहा है। अंदरुनी कलह ने उसे बेहद कमजोर कर डाला है।” राष्ट्रीय कोच ने साथ ही कहा, “2012 लंदन ओलंपिक से पहले हम एशिया में नंबर वन थे। हमारी मुक्केबाजी का स्तर ऊपर जा रहा था। दूसरे देशों के मुक्केबाज भी हमें सम्मान की नज़र से देख रहे थे लेकिन अंदरुनी झगड़े के कारण हम आज कहीं नहीं हैं। मैं अपील करता हूं कि यह कलह बंद करो, एक साथ मिलकर काम करो तभी जाकर हमारी मुक्केबाजी पटरी पर लाैट पायेगी।” इस बीच आईबा प्रो बॉक्सिंग नाइट को आयोजित कर रहे शैल ग्रुप ऑफ कंपनीज़ के अध्यक्ष रोहित जैनेन्द्र जैन ने कहा, “भारतीय मुक्केबाजी इस समय खराब स्थिति में है और इस एपीबी की नाइट से भारतीय मुक्केबाजी को फिर से नया जीवन मिलेगा।” दिल्ली एमेच्योर मुक्केबाजी संघ के अध्यक्ष जैन को उम्मीद है कि आईबा और आईओए के समर्थन से भारतीय मुक्केबाजी महासंघ का जल्द ही गठन किया जायेगा जिसके चुनाव जल्द ही होने हैं। उन्होंने संकेत दिया कि वह नयी संस्था के अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ने को तैयार हैं अौर यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि भारतीय मुक्केबाज रियो ओलंपिक में तिरंगे के तले खेलें अौर देश के लिये पदक जीतें।

बोल्ट से छिन सकता है ओलंपिक स्वर्ण पदक

$
0
0
olympic-gold-may-take-back-to-bolt
किंग्सटन,10 जून, छह बार के ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता जमैका के स्टार धावक यूसैन बोल्ट को अपने टीम साथी नेस्टा कार्टर की गलती का खामियाजा ओलंपिक स्वर्ण पदक गंवाकर उठाना पड़ सकता है। बोल्ट ने वर्ष 2008 में बीजिंग ओलंपिक में रिले स्पर्धा का स्वर्ण जीता था लेकिन हाल ही में किये गये ड्रग्स परीक्षण में उनके रिले टीम साथी कार्टर के प्रतिबंधित ड्रग्स मेथाइलेक्सनामाइन के सेवन का दोषी पाये जाने के बाद उनका यह पदक उनसे छीना जा सकता है। दौड़ में कार्टर पहले चरण में जबकि बोल्ट अंतिम चरण में दौड़े थे। जमैका ओलंपिक संघ (जेओए) ने पिछले सप्ताह अपने किसी खिलाड़ी के डोप टेस्ट में विफल रहने की बात कही थी । हालांकि उसने एथलीट का नाम नहीं लिया था। विश्व डोपिंग रोधी एजेंसी (वाडा) ने वर्ष 2004 में मेथाइलेक्सनामाइन को प्रतिबंधित ड्रग्स की सूची में शामिल किया था। 

कार्टर जमैका की रिले टीम के अभिन्न सदस्य थे और उन्होंने वर्ष 2008,2012 में टीम को स्वर्ण पदक दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी। वह वर्ष 2011,2013 और 2015 में विश्व चैंपियनशिप में भी स्वर्ण विजेता टीम के सदस्य रहे थे। बोल्ट के अलावा रिले टीम के अन्य सदस्य असाफा पावेल और मिशेल फ्राटेर डोपिंग टेस्ट में पाक साफ पाये गये। इससे पहले वर्ष 2000 सिडनी ओलंपिक में चार गुणा 400 रिले स्पर्धा में स्वर्ण विजेता अमेरिकी टीम के सदस्य एंटोनियो पेटीग्रियू के डोपिंग टेस्ट में विफल रहने के बाद टीम से स्वर्ण पदक वापस ले लिया गया था और इस बात की पूरी संभावना है कि अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) कार्टर के दोषी पाये जाने के बाद जमैका टीम से स्वर्ण पदक वापस ले सकती है। 
Viewing all 74313 articles
Browse latest View live




Latest Images