Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 73714 articles
Browse latest View live

बिहार : टॉपर्स फर्जीवाड़ा के सभी टॉप मोहरे एसआईटी की पहुंच से बाहर

0
0
toppers-fraud-out-of-sit-reach
पटना 10 जून, बिहार इंटरमीडियेट परीक्षा टॉपर्स फर्जीवाड़ा के मामले में बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष पद से इस्तीफ दे चुके इस मामले के किंगपीन लालकेश्वर प्रसाद सिंह और वैशाली जिले के किरतपुर विशुनदेव राय इंटर कॉलेज के निदेशक सह कर्ताधर्ता अमित कुमार उर्फ बच्चा राय समेत ..सभी टॉप मोहरे .. विशेष जांच दल (एसआईटी) की दबिश के बावजूद अब तक गिरफ्तार नहीं हो सके है । टॉपर्स फर्जीवाड़ा उजागर होने के बाद छह जून को पटना के कोतवाली थाना में शिक्षा विभाग की ओर से एक प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी । प्राथमिकी दर्ज होने के दूसरे ही दिन इस मामले की जांच कर रही एसआईटी ने बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के तत्कालीन अध्यक्ष श्री सिंह के कार्यालय में छापेमारी की । छापेमारी के दौरान अध्यक्ष कार्यालय के लैपटॉप ,कम्प्यूटर का हार्ड डिस्क समेत कुछ अन्य दस्तावेज को जब्त किया गया था । इसके बाद अध्यक्ष पद पर रहते हुए श्री सिंह से एसआईटी ने पूछताछ की और उसी दिन दूसरी बार भी उनसे पूछताछ की गयी । इसी दिन शिक्षा मंत्री अशोक चौधरी के कड़े तेवर को देखते हुए श्री सिंह ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था । तब तक जांच कर रही एसआईटी फिर से श्री सिंह से पूछताछ करना चाह रही थी लेकिन वह एसआईटी के समक्ष उपस्थित नहीं हुए । श्री सिंह के उपस्थित नहीं होने पर राजधानी पटना के बहादुरपुर स्थित उनके आवास पर गयी एसआईटी की टीम को खाली हाथ लौटना पड़ा । इस बीच जांच टीम फर्जीवाड़ा मामले में अन्य लोगों से पूछताछ करने में लगी हुई थी । श्री सिंह जांच टीम के तेवर को देखते हुए यह महसूस कर लिया था कि उनकी गिरफ्तारी किसी भी समय हो सकती है और इससे बचने के लिए वह आठ जून से ही भूमिगत हो गये । जांच टीम को इसकी भनक तक नहीं लगी और अब जांच टीम की ओर से यह कहा जा रहा है कि श्री सिंह फरार हो गये है ।

इसी तरह विशुनदेव राय इंटर कॉलेज के निदेशक सह कर्ताधर्ता बच्चा राय भी फर्जीवाड़ा का उजागर होने के बाद से भूमिगत है । श्री राय की गिरफ्तारी के लिए एसआईटी की टीम कल उनके घर पर छापेमारी की थी लेकिन घर पर न श्री राय मिले और न ही परिवार के अन्य सदस्य । अब सवाल यह उठता है कि जब एसआईटी को यह मालूम था कि इस घोटाले में श्री सिंह और श्री राय दोनों ही अहम कड़ी है तो फिर उनके खिलाफ अब तक कार्रवाई क्यों नहीं की गयी । जांच टीम एसआईटी के पास इतने संसाधन तो उपलब्ध है जिससे कि श्री सिंह और श्री राय पर नजर रखी जा सकती थी और जरूरत पड़ने पर पर हिरासत में लेना मुश्किल काम नहीं होता । एसआईटी अब दोनों को ही फरार बता रही है । अब सवाल यह उठता है कि दोनों को एसआईटी गिरफ्तार करेगी या दोनों न्यायालय में आत्मसमर्पण करेंगे । इतने अहम मामले में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने स्वयं जांच का निर्देश दिया था और उसके दो बड़े मोहरे ही भूमिगत हो गये और एसआईटी को पता भी नहीं चल सका । इसी तरह टॉपर घोटाले के नामजद छात्र सौरभ श्रेष्ठ ,रूबी राय ,राहुल कुमार और शालिनी राय भी फरार है । एसआईटी ने आरोपी टॉपरों के अभिभावकों को अपने बच्चों (टॉपरों ) के साथ उपस्थित होने के लिए कल तक का समय दिया था जो अब समाप्त हो गया है । अभी तक आरोपी टॉपर और न ही उनके अभिभावक एसआईटी के समक्ष उपस्थित हुए है । इस मामले में पूछे जाने पर एसआईटी की कमान संभाल रहे पटना के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मनु महाराज ने बताया कि बाल अपराध नियंत्रण अधिनियम के तहत मामला चलेगा और आरोपी टॉपरों के अभिभावकों से भी पूछताछ की जायेगी । 

टापर्स घोटाला में नीतीश जवाबदेही से बच नहीं सकते : उपेन्द्र

0
0
nitish-can-not-ut-of-toppers-scam-kushwaha
पटना 10 जून, केन्द्रीय मानव संसाधन विकास राज्य मंत्री एवं राष्ट्रीय लोक समता पार्टी(रालोसपा) अध्यक्ष उपेन्द्र कुशवाहा ने बिहार में इंटरमीडियेट परीक्षा में हुए टॉपर्स घोटाले के लिये सीधे तौर पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को जिम्मेवार ठहराया है और कहा है कि सत्ता संरक्षण के बगैर इतने बड़े पैमाने पर फर्जीवाड़ा संभव नहीं हो सकता । श्री कुशवाहा ने आज यहां पत्रकारों से कहा कि टॉपर्स घोटाला सत्ता में बैठे हुए आरोपियों करीबी लोगों के संरक्षण के बगैर संभव ही नहीं है । संरक्षण नहीं मिलने पर इतना बड़ा घोटाला कैसे किया गया है,यह एक बड़ा सवाल है । उन्होंने कहा कि इससे पूर्व भी बिहार में कई घोटाले हो चुके हैं और उसमें शामिल लोगों को सत्ता का खुला संरक्षण प्राप्त रहा है । केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि श्री कुमार के हाथ में सत्ता की कमान है और ऐसे में उन पर सवाल उठना लाजिमी है । श्री कुमार की टॉपर्स घोटला मामले में जवाबदेही बनती है । उन्होंने सवालिया लहजे में कहा कि जो लोग घोटाले में शामिल हैं वह आज बाहर घूम भी रहे हैं और पुलिस उन्हें पकड़ नहीं पा रही है ।

श्री कुशवाहा ने कहा कि टॉपर्स घोटाला से बिहार की छवि पूरे देश में खराब हुयी है । घोटाले के बाद विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया जाना मात्र दिखावा भर है । यदि सही मायने में सरकार की मंशा घोटाले में शामिल लोगों की गिरफ्तारी की होती तो अब तक वे पुलिस के हत्थे चढ गये होते । केन्द्रीय मंत्री ने यह पूछे जाने पर कि राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के करीबी माने जाने वाले वैशाली जिले के कीरतपुर विशुनदेव राय इंटरमीडियेट कॉलेज के प्राचार्य सह कर्ताधर्ता अमित कुमार उर्फ बच्चा राय भी इस घोटाले में शामिल है , उन्होंने कहा कि राजद अध्यक्ष श्री यादव पर आरोप लगाना उचित नहीं है क्योंकि मुख्यमंत्री श्री कुमार के हाथ में सत्ता की कमान है । श्री कुशवाहा ने केन्द्रीय विश्वविद्यालयों में प्रोफेसर एवं एसोसियेट प्रोफेसर के पदों पर अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी ) के लिये आरक्षण समाप्त किये जाने पर पूछे गये एक सवाल के जवाब में कहा कि यह व्यवस्था विश्वविद्यालय अनुदान आयोग ने केन्द्र की तत्कालीन संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन सरकार के कार्यकाल में ही लागू की थी । यह व्यवस्था आज भी लागू है । उन्होंने कहा कि केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार ने इस संबंध में कोई भी नया फैसला नहीं लिया है । इस संबंध में किसी भी तरह का सवाल तत्कालीन संप्रग सरकार में शामिल नेताओं से पूछना चाहिए । हालांकि उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी इन पदों पर आरक्षण के पक्ष में है । 

प्रभु ने चम्पारण सत्याग्रह शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में नयी ट्रेन का किया शुभारंभ

0
0
prabhu-inaugurates-new-train-in-motihari
मोतिहारी,10 जून, रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने आज यहां चम्पारण सत्याग्रह के शताब्दी वर्ष में मोतिहारी-आनंदविहार चम्पारण सत्याग्रह एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाने के बाद एक कार्यक्रम में कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बिहार के विकास के लिए प्रतिबद्ध हैं और राज्य की उन्नति के लिए वह कोई कसर नहीं छोड़ेंगे । श्री प्रभु ने नयी ट्रेन के शुभारंभ के बाद पूर्वी चंपारण जिले के मोतिहारी में एस एम कॉलेज परिसर में आयोजित एक कार्यक्रम में चम्पारण सत्याग्रह के शुभारंभ के अलावा रेलवे की कई योजनाओं की रिमोट से शुरुआत करने के बाद कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की हार के बावजूद राज्य के विकास के प्रति केन्द्र सरकार की सोच में कोई परिवर्तन नहीं आया है । रेल मंत्री ने कहा कि केन्द्र सरकार ने राज्य में दो नये रेल कारखानों की स्थापना के लिये 40 हजार करोड़ रूपये दिये हैं । नये कारखाने स्थापित होने से युवाओं के लिये रोजगार के प्रचुर अवसर उत्पन्न होंगे । उन्होंने कहा कि तत्कालीन संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) सरकार के कार्यकाल में नयी रेल लाइन बिछाने का काम काफी मंद था लेकिन उनके रेल मंत्री का कार्यभार संभालने के बाद से इसमें खासी तेजी आयी है । उन्होंने कहा कि उनका लक्ष्य रेल लाइन बिछाने के मामले में नये कीर्तिमान स्थापित करना है । 

इस मौके पर केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री राधा मोहन सिंह ने कहा कि केन्द्र में यदि अब भी संप्रग सरकार होती तो रेलवे की हालत बिहार राज्य पथ परिवहन निगम जैसी हो जाती ।जनता ने सही वक्त पर देश की बागडोर श्री नरेन्द मोदी को सौंप दी जिससे रेलवे आज नित्य नयी-नयी ऊंचाइयों को छू रहा है। उन्होंने कहा कि श्री प्रभु के कार्यकाल में रेल बजट देश की जरुरतों को ध्यान में रखकर बनाया जाता है । उसमें आम जनता के हितों का पूरा ख्याल रखा जाता है । इससे पूर्व रेल मंत्री ने बापू धाम मोतिहारी स्टेशन से आनंद विहार लिये नयी ट्रेन चम्पारण सत्याग्रह एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया । श्री प्रभु ने बापूधाम मोतिहारी स्टेशन के निकट सड़क उपरिगामी पुल,बेगूसराय के पूर्वी छोर पर सड़क उपरिगामी पुल,पिपराहां स्टेशन का क्रासिंग स्टेशन में परिवर्तन और बनमनखी-पूर्णिया खंड आमान परिवर्तन के बाद ट्रेन सेवाओं का रिमोट से शुभारंभ किया । 

लालकेश्वर और बच्चा राय की गिरफ्तारी के वारंट जारी का अनुरोध

0
0
sit-request-for-waarent-bachcha-ai-lalkeshwar-prasad
पटना,10 जून, बिहार इंटरमीडियेट की परीक्षा में टॉपर्स फर्जीवाड़ा मामले में विशेष जांच दल (एसआईटी) आज वैशाली के जिला शिक्षा अधिकारी सत्यनारायण प्रसाद को हिरासत में लेकर जहां पूछताछ कर रही है वहीं बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे चुके प्रोफेसर लालकेश्वर प्रसाद सिंह और वैशाली जिले के विशुनदेव राय इंटरमीडियेट कॉलेज कीरतपुर के प्राचार्य सह कर्ताधर्ता अमित कुमार उर्फ बच्चा राय की गिरफ्तारी के लिये न्यायालय से वारंट जारी करने का अनुरोध किया है । एसआईटी जांच की कमान संभाल रहे पटना के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मनु महाराज ने यहां बताया कि टॉपर्स फर्जीवाड़ा मामले में श्री प्रसाद को हिरासत में लिया गया है । हिरासत में लिये जाने के बाद श्री प्रसाद से गहन पूछताछ की जा रही है । हालांकि,उन्होंने पूछताछ के संबंध में ब्योरा देने से तत्काल इन्कार कर दिया । श्री महाराज ने बताया कि वैशाली जिले के विशुनदेव राय इंटरमीडियेट कॉलेज कीरतपुर के प्राचार्य सह कर्ताधर्ता अमित कुमार उर्फ बच्चा राय को गिरफ्तार करने के लिये एसआईटी की एक टीम झारखंड की औद्योगिक नगरी जमशेदपुर के लिये रवाना हो गयी है । जमशेदपुर में बच्चा राय की ससुराल है,जहां उसके छिपे होने की आशंका है । 

एसआईटी का नेतृत्व कर रहे वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया कि एक अन्य टीम वैशाली भेजी गयी है जहां बच्चा राय और उससे जुडे़ लोगों की तलाश की जा रही है । बच्चा राय के वैशाली स्थित घर पर भी एसआईटी नजर रख रही है । फर्जीवाड़ा का मामला उजागर होने के बाद से ही बच्चा राय भूमिगत है और एसआईटी उसकी गिरफ्तारी के लिये सभी संभावित ठिकानों पर छापेमारी करने में लगी हुयी है । श्री महाराज ने बताया कि श्री सिंह और बच्चा राय के खिलाफ न्यायालय से गिरफ्तारी का वारंट जारी करने का अनुरोध किया गया है । फर्जीवाड़ा के इस मामले में एसआईटी ने कल वैशाली जिले के जी ए इंटर कॉलेज हाजीपुर की प्राचार्य सह केन्द्राधीक्षक शैल कुमारी,पटना के राजेन्द्र नगर राजकीय बालक उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्राचार्य सह केन्द्राधीक्षक विकेश्वर प्रसाद यादव,इंटर कांउसिल गोपनीय शाखा के प्रशाखा अधिकारी शंभू नाथ दास,इंटर कांउसिल गोपनीय शाखा के सहायक रंजीत कुमार मिश्रा और राजेन्द्र नगर राजकीय बालक उच्च माध्यमिक विद्यालय के गणित के शिक्षक संजीव कुमार सुमन को गिरफ्तार किया था । गिरफ्तारी के बाद आज सभी को जेल भेज दिया गया है । 

भाजपा सरकार ने देश को भ्रष्टाचार और घोटालों से मुक्त बनाया: शाह

0
0
bjp-make-india-corruption-free-amit-shah
हैदराबाद 10 जून, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने दावा किया कि केंद्र की भाजपा नीत सरकार ने देश को भ्रष्टाचार और घोटाला मुक्त बनाकर उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल की है। श्री शाह ने तेलंगाना के नालगोंडा जिले के सूर्यापेट शहर में विकास पर्व जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि पूर्व के शासनकाल के दौरान घोटालों और भ्रष्टाचार ने “जमीन, आसमान और समुद्रों” को भी अपनी चपेट में ले लिया। इस दौरान 12 लाख करोड़ रुपये का अपव्यय किया गया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्ववाली सरकार ने पिछले दो वर्षाें के शासनकाल में लाेगों की अनेक समस्याओं का निदान किया है। इसके अलावा कई कल्याण और विकास कार्यक्रम शुरू किए गए। श्री शाह ने पूछा कि 60 वर्षाें के शासनकाल में कांग्रेस नेताओं ने देश के लिए क्या किया। उन्होंने कहा कि भाजपा को श्रेय जाता है कि उसने ऐसा प्रधानमंत्री (श्री मोदी) दिया, जो देश भर के लोगों से सीधा संवाद कर उनकी समस्या से अवगत होतेे हैं। भाजपा अध्यक्ष ने तेलंगाना में भाजपा को मजबूत करने का आह्वान करते हुए कहा कि पार्टी नवगठित राज्य का सर्वांगीण विकास सुनिश्चित कर सकता है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्य के विकास के लिए 90 हजार करोड़ रुपये आवंटित किए हैं। 

झारखण्ड : शहरों की तरह अब गांव के रास्ते भी होंगे जगमग

0
0
villege-will-be-like-city-raghubar-das
राँची,10 जून, झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि राज्य के शहरों की तरह प्रदेश के सभी गांवों में स्ट्रीट लाईट लगाने की सरकार की योजना है। मुख्यमंत्री श्री दास ने आज यहां प्रोजेक्ट भवन स्थित सभाकक्ष में ‘‘राज्य में संचालित विभिन्न विकास योजनाओं पर आयोजित कार्यशाला’’ में कहा कि योजना बनाओ अभियान के तर्ज पर ही राज्य में 15 जून 2016 से पानी बचाओ, वृक्ष लगाओ अभियान की शुरूआत की जाएगी। सरकारी विभागों, स्कूल, काॅलेज, समाजिक संस्थाओं इत्यादि के द्वारा हरियाली का शपथ लिया जाएगा। ‘योजना बनाओ अभियान’ तथा जल-संरक्षण के लिए किए जा रहे प्रयासों की सराहना प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी की है। राज्य के विधायक कम से कम एक-एक सरकारी स्कूल को गोद लेंगे। इसके लिए मुख्यमंत्री ने सभी माननीय विधायकों का आह्वान किया। मरीजों की मदद के लिए अस्पतालों में सहायता केन्द्र खोले जाएंगे। मुख्यमंत्री श्री दास ने कहा कि मुखिया के सहयोग/कार्यों के प्रबंधन के लिए 18 जुलाई तक पंचायत सचिवालय का गठन कर लिया जाएगा। राज्य के विकास में आधारभूत संरचना महत्वपूर्ण है। राज्य में बिजली,सड़क कनेक्टिवीटी इत्यादि को बेहतर बनाने के लिए सरकार प्रयासरत है। गुणवत्तापूर्ण सड़क का जाल बिछाना सरकार की प्राथमिकता है। लोक सेवा आयोग एवं कर्मचारी चयन आयोग में परीक्षा के लिए जनजातीय भाषा का पाठ्यक्रम तैयार किया जा रहा है। जिलावार नियुक्ति की प्रक्रिया भी शीघ्र प्रारम्भ की जाएगी। 

मुख्यमंत्री ने कार्यशाला में उपस्थित सभी विधायकों से कहा कि उनके क्षेत्र में जहां पर अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति एवं पिछड़े वर्ग के लिए आवासीय विद्यालय की आवश्यकता है तो सूचित करें। इस संबंध में भारत सरकार के कल्याण मंत्रालय से उनकी वार्ता हुई है। विकास कार्यों में बिचौलिया को समाप्त करने एवं कार्यप्रणाली में कमियों को दूर करने के लिए सरकार प्रयासरत है। वर्ष 2019 तक झारखंड पूरे देश में विकास का रोल माॅडल होगा। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में न्यायपालिका,विधायिका,कार्यपालिका एवं चौथे स्तम्भ के तौर पर मीडिया की भूमिका महत्वपूर्ण होती है। इन चारों के आपसी समन्वय से ही राज्य की विकास योजनाओं को तीव्र गति प्रदान की जा सकती है। योजनाओं का लाभ समाज के अन्तिम पायदान पर खड़े व्यक्तियों तक पहुंचाया जा सकता है। विधायिका को सकारात्मक सोंच के साथ जनहित के कल्याण हेतु अपनी महती भूमिका निभानी होगी। आपसी ताल-मेल से योजनाओं का कार्यान्वयन करने की आवश्यकता है। 

मुख्यमंत्री श्री दास ने कहा कि विधायिका एवं कार्यपालिका में टकराव की स्थिति नही होनी चाहिए। जानकारी के अभाव में कुछ भ्रांतियां उत्पन्न होती हैं, जिससे राज्य के विकास में बाधा हो सकती है इसीलिए इस कार्यशाला का आयोजन किया गया है। कार्यशाला के माध्यम से विधायिका एवं कार्यपालिका को विभिन्न योजनाओं के संबंध में जानकारी प्राप्त होगी एवं उसे पूरा करने में मदद मिलेगी। कार्यपालिका द्वारा किए जा रहे कार्यों का विधायिका द्वारा निरी क्षण किया जा सकेगा एवं उनका सुझाव भी प्राप्त होगा। जनप्रतिनिधि का दायित्व है कि क्षेत्र में जनता की भागीदारी को सुनिश्चित करते हुए विकास कार्यों को धरातल पर उतारें। विकास योजनाओं को टोला-गांव-मुहल्ले तक ले जाएं। श्री दास ने कहा कि समयबद्ध, पारदर्शी एवं गुणवत्तापूर्ण विकास कार्य के लिए सरकार कटिबद्ध है। बजट की शत-प्रतिशत राशि खर्च कर योजनाओं को समय पूरा करने होंगे तभी इसका पूरा फायदा राज्य की जनता को मिलेगा। वित्तीय प्रबंधन अच्छा होनी चाहिए, ताकि सरकार की योजना सही तरीके से पूरी हो। विधानसभा अध्यक्ष डॉ. दिनेश उरांव ने कहा कि विधायिका व कार्यपालिका में समन्वय को लेकर आयोजित बैठक से अच्छा संदेश जायेगा। राज्य में चल रही विकास योजनाओं में काफी प्रगति दिखाई दे रही है। इनके क्रियान्वयन में पारदर्शिता का होना जरूरी है। उन्होंने कहा कि विकास योजनाओं के चयन व क्रियान्वयन में संबंधित क्षेत्र के विधायक की भागीदारी सुनिश्चित होनी चाहिए। अगर इसके लिए प्रावधानों में संशोधन की जरूरत हो तो यह काम यथाशीघ्र और अवश्य किया जाना चाहिए। डॉ. उरांव ने कहा कि राज्य के विकास के लिए आय के स्त्रोतों को भी बढ़ाना होगा। 

मुख्य सचिव राजबाला वर्मा ने कहा कि इस प्रकार की कार्यशालाओं का आयोजन प्रदेश मुख्यालय तक ही सीमित नहीं होगा बल्कि मुख्यमंत्री के निदेशानुसार पंचायत स्तर तक इस प्रकार की कार्यशालाओं का आयोजन होगा। सरकार अगले तीन महीने,छह महीने, एक साल और तीन साल के विकास का रोड मैप तैयार कर रही है। राज्य के विकास आयुक्त सह अपर मुख्य सचिव अमित खरे ने कहा कि सरकार का प्रयास रहा है कि समय पर बजट बने, योजना बने और उसका क्रियान्वयन भी समय पर हो। हमें समय पर योजनाओं को पूर्ण करने में सभी का सहयोग चाहिए। विधायिका का सहयोग और सुझाव योजनाओं के क्रियान्वयन को गुणवत्तापूर्ण और जनोपयोगी बनाने में मददगार साबित होगा। कार्याशाला में कल्याण विभाग, स्वास्थ्य विभाग, स्कूली शिक्षा, जल संसाधन, कृषि विभाग, ग्रामीण विकास, नगर विकास विभाग सहित कई महत्वपूर्ण विभाग का प्रजेंटेशन प्रस्तुत किया गया। 

जोगी के जाने पर कांग्रेस में जश्न पर रिजवी ने उठाए सवाल

0
0
rizvi-questioned-over-jogi-quit
रायपुर 10 जून, छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस के आला नेताओं द्वारा पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी के पार्टी छोड़ने पर जश्न मनाने पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता इकबाल अहमद रिजवी ने सवाल उठाया है। श्री रिजवी ने आज यहां जारी बयान में कहा कि किसानों को रमन सरकार बोनस नहीं दे रही है, किसान आत्महत्या कर रहे हैं, बच्चे जहरीले दूध से मर रहे हैं, आम जनता भ्रष्टाचार और महंगाई से त्रस्त है, पूरे प्रदेश में त्राहि त्राहि मची है और कांग्रेस नेताओं द्वारा सरकार के विरुद्ध आवाज़ उठाने और आंदोलन करने के बजाय आये दिन कांग्रेस भवन के एक कमरे में बैठकर जोगी के कांग्रेस से जाने पर दावतें उड़ाई जा रही हैं। लाखों रुपये उड़ा कर पटाखे फोड़े जा रहे हैं और मिठाई बांटी जा रही है। 

उन्होंने कहा कि इससे साफ प्रमाणित होता है कि श्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में प्रदेश कांग्रेस संगठन केवल जोगी विरोधी राजनीति करता रहा और रहेगा, पार्टी का जनता से कोई सरोकार नहीं रह गया है। विगत कुछ वर्षों से पार्टी का आतंरिक माहौल बहुत बिगड़ गया है। यही कारण है कि आम कार्यकर्ता पार्टी से कटता जा रहा है। 

अमेरिकी ड्रोन हमलों को लेकर पाक के साथ खड़ा चीन

0
0
china-tells-world-to-respect-pakistans-sovereignty
बीजिंग: तालिबान प्रमुख मुल्ला अख्तर मंसूर को मार गिराने वाले अमेरिकी ड्रोन हमले के खिलाफ पाकिस्तान के रुख का समर्थन करते हुए चीन ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय समुदाय को पाकिस्तान की संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता का सम्मान करना चाहिए, क्योंकि पाकिस्तान ने आतंकवाद से लड़ने के लिए 'बहुत प्रयास'किए हैं। चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता होंग लेई ने कहा, 'पाकिस्तान ने आतंकवाद से लड़ने और अफगान सुलह प्रक्रिया का समर्थन करने के लिए बहुत प्रयास किए हैं। अंतरराष्ट्रीय समुदाय को इसे पूरी तरह मान्यता देनी चाहिए और पाकिस्तान की संप्रभुता एवं क्षेत्रीय अखंडता का सम्मान करना चाहिए।'वह पिछले महीने बलूचिस्तान में अमेरिकी ड्रोन हमले को संप्रभुता का उल्लंघन बताकर पाकिस्तान द्वारा निंदा किए जाने से जुड़े एक सवाल का जवाब दे रहे थे।

महंगाई रोकने में मोदी सरकार नाकामयाब : राहुल गांधी

0
0
government-failed-to-contain-inflation-rahul-gandhi
गाजियाबाद(उप्र), 11 जून, कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने बढती कीमतों को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर कड़ा हमला करते हुए आज आरोप लगाया कि महंगाई रोकने के वादे के साथ सत्ता में आई मोदी सरकार दो साल में भी जनता को इससे राहत देने में असफल रही है। श्री गांधी ने कहा कि श्री मोदी इस वादे के साथ सत्ता में आये थे कि महंगाई कम की जाएगी लेकिन उसके दो साल के कार्यकाल में महंगाई घटने की बजाए लगातार बढ रही है। अब महंगाई सबसे बड़ा मुद्दा बन गया है और उनकी पार्टी इसके खिलाफ लड़ाई रोकने वाली नहीं है। महंगाई आम जनता के लिए बड़ा संकट है और उनकी पार्टी इसके विरुद्ध लड़ाई जारी रखेगी। उन्होंने इस बात पर आश्चर्य व्यक्त किया कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेल के दाम लगातार घट रहे हैं लेकिन हमारे यहां पेट्रोल-डीजल के दाम बढ रहे हैं। कांग्रेस उपाध्यक्ष कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा महंगाई के खिलाफ प्रदर्शन में प्रधानमंत्री का पुतला फूंकने के दौरान झुलसी एक महिला कार्यकर्ता मीना देवी के घर पर उनसे मिलने के बाद पत्रकारों से बात कर रहे थे।

राहुल गांधी ने आज कहा कि वह कांग्रेस के प्रमुख हैं और इस नाते पार्टी की लड़ाई लड़ने वाले कार्यकर्ताओं का हालचाल पूछना उनकी जिम्मेदारी है। कांग्रेस कार्यकर्ता मीना देवी से मिलने के बाद श्री गांधी ने पत्रकारों से कहा कि मीना देवी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का पुतला दहन के दौरान झुलस गयी थीं। इसी तरह के कार्यकर्ता पार्टी की ताकत हैं और उनका हाल जानना पार्टी प्रमुख होने के नाते उनकी जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा “मैं कांग्रेस परिवार का मुखिया हूं। अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं का ध्यान रखना मेरी जिम्मेदारी है। कांग्रेस जमीन से जुड़े लोगों की पार्टी है और इसी कारण आज जमीनी स्तर पर संघर्ष करते हुए घायल हुई महिला कार्यकर्ता को देखने यहां आया हूं।” गौरतलब है कि आठ जून को सरकार के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान पुतला फूंकने के दौरान समय मीना घायल हो गयी थी और उसे तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया था। मीना का हालचाल पूछने श्री गांधी उसके आवास उत्तर प्रदेश में गाजियाबाद के अर्थला पहुंचे। हिंडन नदी के तट पर बसे अर्थला में कल रात से बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया था। 

भाकपा ने की मोदी और ओबामा के संयुक्त बयान की आलोचना

0
0
cpi-criticiziesjoint-joint-statement-of-modi-obama
नयी दिल्ली, 11 जून, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अमेरिका यात्रा के दौरान सामरिक भागीदारी के सम्बन्ध में दोनों देशों के संयुक्त वक्तव्य की तीखी आलोचना करते हुए कहा है इससे भारत की स्वंत्रत विदेश नीति खतरे में पड़ गयी है। पार्टी के महासचिव सुधाकर रेड्डी ने आज यहाँ जारी बयान में कहा कि भारत की विदेश नीति गुट निरपेक्षता पर आधारित थी लेकिन अब इस वक्तव्य के जारी होने के बाद भारत की विदेश नीति दक्षिण पंथ की तरफ झुक गयी है और भारत को एशिया में किसी देश पर अमेरिकी हमले का साथ देना होगा और उसे सामरिक मदद भी करनी पड़ेगी । उन्होंने कहा की कांग्रेस ने जो अमेरिका समर्थक विदेश नीति शुरू की थी उसकी परिणति इसी रूप में होनी थी । उन्होंने यह भी कहा कि भारत को अमेरिका से अब छह परमाणु रिएक्टर भी खरीदने पड़ेंगे जो उसके किसी काम के नहीं हैं। उन्होंने कहा कि इन मुद्दों पर संसद में बहस होनी चाहिए और इसके बिना किसी देश से इस तरह की भागीदारी नहीं की जानी चाहिए । पाटी ने संसद में इसका विरोध करने का भी फैसला किया है। गौरतलब है कि माकपा पहले ही इस व्यक्तव्य का विरोध कर चुकी है 

बोपन्ना के जोड़ीदार होंगे पेस, मिश्रित युगल में सानिया-बोपन्ना

0
0
boapanna-and-paes-sania-and-bopanna-to-go-in-rio
नयी दिल्ली, 11 जून, अखिल भारतीय टेनिस संघ(एआईटीए) ने तमाम अटकलों पर विराम लगाते हुये शनिवार को घोषणा कर दी कि रियो ओलंपिक में लीजेंड लिएंडर पेस पुरूष वर्ग में रोहन बोपन्ना के जोड़ीदार होंगे जबकि मिश्रित युगल में सानिया मिर्जा और बोपन्ना की जोड़ी उतरेगी। महिला युगल में सानिया की जोड़ीदार प्रार्थना थोंबरे होंगी। एआईटीए की चयन समिति की यहां आर के खन्ना टेनिस स्टेडियम में बैठक के बाद एआईटीए के अध्यक्ष अनिल खन्ना ने संवाददाता सम्मेलन में रियो आेलंपिक के लिये भारतीय टीम की घोषणा की। खन्ना ने कहा“ रियो ओलंपिक में देशहित को ध्यान में रखते हुये और रैंकिंग तथा पदक संभावनाओं को देखते हुये चयन समिति ने बोपन्ना के साथ पेस को पुरूष युगल में तथा सानिया के साथ बोपन्ना को मिश्रित युगल में उतारने का फैसला किया है।” 

चयन समिति की बैठक की अध्यक्षता एस पी मिश्रा ने की जबकि अन्य सदस्यों में बलराम सिंह, नंदन बल तथा कप्तान जीशान अली के अलावा खुद खन्ना भी बैठक में मौजूद थे। समिति ने बैठक में बोपन्ना और सानिया के एआईटीए को लिखे हुये पत्रों और बोपन्ना के पेस तथा मिनैनी के साथ डेविस कप युगल मुकाबलों के प्रदर्शन पर भी विचार किया। बोपन्ना पुरूष युगल में शीर्ष 10 में शामिल खिलाड़ी हैं और उन्होंने एआईटीए को एक पत्र लिखकर साकेत मिनैनी के साथ जोड़ी बनाने की इच्छा जताई थी लेकिन खन्ना ने कहा कि चयन समिति का मानना है कि बोपन्ना और पेस की जोड़ी में पदक जीतने की संभावना अधिक है इसलिये उन्होंने इस जोड़ी को चुन लिया। चयन समिति के इस फैसले के बाद पेस का अब विश्व रिकार्ड सातवां ओलंपिक खेलने का सपना पूरा हो जाएगा। खुद पेस ने भी कहा था कि उनकी बोपन्ना की जोड़ी सर्वश्रेष्ठ रहेगी।

खन्ना ने साथ ही बताया कि मिश्रित युगल में चयन समिति ने विश्व की नंबर एक महिला युगल खिलाड़ी सानिया के साथ बोपन्ना को उतारने का फैसला किया है और क्योंकि समिति को लगता है कि इस जोड़ी में पदक जीतने की संभावना है। चयन समिति ने महिला युगल के लिये सानिया की जोड़ीदार के रूप में प्रार्थना थोंबरे को चुना है। एआईटीए के अध्यक्ष ने कहा“ हमने बोपन्ना और सानिया के पत्रों पर विचार करने और खिलाड़ियों की रैंकिंग देखने के बाद यह फैसला किया जो देश के हित में और पदक संभावनाओं के मद्देनजर यह जोड़ियां सर्वश्रेष्ठ होगी। इनसे हम एक या दो पदक की उम्मीद कर सकते हैं।” खन्ना ने कहा “ बोपन्ना ने टॉप 10 में पहुंचकर और सानिया के नंबर एक रहने पर हमारा कुछ काम आसान हो गया। हमने बोपन्ना का पत्र देखा था जिसमें उन्होंने मिनैनी के साथ खेलने की इच्छा जताई थी लेकिन उन्होंने पेस के साथ खेलने से इंकार नहीं किया था। सानिया ने भी अपने पत्र में अपनी इच्छा जताई थी लेकिन फैसला चयन समिति पर छोड़ दिया था। अब आप देखते हैं कि एक तरह से सानिया की इच्छा पूरी हो गई।”

खन्ना ने चयन समिति के सदस्यों के साथ संवाददाताओं के सवाल के जवाब में कहा कि इस फैसले की जानकारी के पत्र सभी खिलाड़ियों को भेज दिये गये हैं और उन्हें लगता है कि खिलाड़ी इस बात को मानेंगे कि देश हित में सही फैसला किया गया है। यह पूछने पर कि क्या बोपन्ना अपने जोड़ीदार के रूप में पेस पर कोई आपत्ति करेंगे, खन्ना ने कहा“ मैं कोई अटकलें नहीं लगाना चाहता। खिलाड़ियों को देश के हित में खेलना होगा। चयन समिति ने सब बातों पर विचार करने के बाद यह फैसला किया है।” उन्होंने बताया कि 10 जुलाई को विंबलडन चैंपियनशिप समाप्त हो जाएगी और पेस तथा बोपन्ना को 11-12 जुलाई को चंडीगढ़ बुलाया गया है जहां भारत को कोरिया के साथ 15 से 17 जुलाई तक डेविस कप मुकाबला खेलना है। उन्होंने कहा कि एक सप्ताह तक पेस और बोपन्ना को साथ खेलने का अनुभव मिल जाएगा और उनकी अोलंपिक तैयारियों में भी इजाफा होगा। पेस 17 जून को 43 वर्ष के होने जा रहे हैं और वह रिकार्ड सातवीं बार ओलंपिक खेलने उतरेंगे। खन्ना ने इस बात को मानने से इंकार कर दिया कि देश के शीर्ष खिलाड़ियों में अहमं का कोई टकराव है। भारतीय टीम के कप्तान जीशान अली ने भी कहा“ चंडीगढ़ में एक सप्ताह के दौरान खिलाड़ियों को एक दूसरे को समझने और एक साथ अभ्यास करने में मदद मिलेगी।” यहां यह बात उल्लेखनीय है कि बोपन्ना देश के ऐसे तीसरे पुरूष खिलाड़ी बने हैं जिन्हें ओलंपिक में सीधा प्रवेश मिला है। 36 वर्षीय बोपन्ना के पत्र के बारे में बार बार पूछे जाने पर खन्ना ने कहा“ चयन समिति ने बोपन्ना के पत्र पर गौर किया था जिसमें उन्होंने अपने कारण गिनाये थे कि क्यों साकेत बेहतर विकल्प हो सकता है। लेकिन बोपन्ना ने साथ ही कहा था कि वह गौरव के साथ देश का प्रतिनिधित्व करना चाहते हैं। रोहन और लिएंडर डेविस कप में चार बार साथ खेले हैं और दोनों का दो जीत और दो हार का रिकार्ड है जबकि रोहन और साकेत तीन बार डेविस कप में साथ खेले हैं और उनका दो जीत और एक हार का रिकार्ड है। 

लोजपा उत्तर प्रदेश और पंजाब में चुनाव लड़ेगी : पासवान

0
0
ljp-would-contest-in-uttar-pradesh-and-punjab-paswan
नयी दिल्ली, 11 जून, लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) ने अपना जनाधार बढाने और बिहार के बाहर अपनी ताकत का एहसास कराने के लिये उत्तर प्रदेश और पंजाब विधानसभा चुनाव लड़ने की घोषणा की है। लोजपा प्रमुख तथा खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामलों के मंत्री राम विलास पासवान ने आज यूनीवार्ता से बातचीत में कहा कि पार्टी ने उत्तर प्रदेश और पंजाब विधानसभा चुनाव में अपने उम्मीदवार खड़े करने का निर्णय लिया हैं। उन्होंने कहा कि लोजपा स्वतंत्र रूप से नहीं बल्कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के घटक दल के रूप में चुनाव लड़ेगी जैसा बिहार विधानसभा चुनाव में किया गया था। श्री पासवान ने कहा कि पार्टी का एक प्रतिनिधि मंडल जल्द ही उत्तर प्रदेश और पंजाब में सीटों के तालमेल के सम्बन्ध में भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह से मिलेगा। लोजपा दोनों राज्यों में कुल कितने सीटों पर चुनाव लड़ेगी इसका खुलासा नहीं करते हुये उन्होंने कहा कि भाजपा के साथ सम्मानजनक ढंग से सीटों का तालमेल किया जायेगा । लोजपा प्रमुख ने कहा कि एक समय उत्तर प्रदेश में पार्टी के 16 विधायक हुआ करते थे । पार्टी ने बिहार के सीमावर्ती इस राज्य में अपना जनाधार बढाया है और हर वर्ग में उसके समर्थक हैं। उन्होंने कहा कि पार्टी उत्तर प्रदेश में सुशासन और विकास के मुद्दे को लेकर चुनाव मैदान में उतरेगी ।

मूल किराये से अधिक नहीं होगा कैंसिलेशन शुल्क

0
0
cancellation-fees-will-not-exceed-basic-rental
नयी दिल्ली 11 जून, नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने टिकट रद्द करने की स्थिति में एयरलाइंसों द्वारा मनमाना शुल्क वसूल किये जाने पर लगाम लगाने के लिए अधिकतम कैंसिलेशन शुल्क मूल किराये के बराबर करने का प्रस्ताव किया है। नागिरक उड्डयन मंत्री अशोक गजपति राजू ने आज यहाँ एक संवाददाता सम्मेलन में यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि नये प्रस्ताव के तहत किसी भी स्थिति में एयरलाइंस मूल किराये से ज्यादा कैंसिलेशन शुल्क नहीं वसूल पायेंगे। वे रिफंड प्रोसेसिंग के नाम पर भी कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं लेंगे। टिकट रद्द कराने या किसी भी कारण से यात्री के समय पर नहीं पहुँचने की स्थिति में भी ये निमय लागू होंगे। इसके अलावा हर स्थिति में रिफंड की जिम्मेदारी एयरलाइंसों पर डालते हुये इसके लिए अधिकतम समय सीमा भी तय की गई है। श्री राजू ने कहा “टिकट रद्द कराने या यात्री के नहीं आने की स्थिति में किराये में शामिल सभी प्रकार के कर तथा यूजर डेवलपमेंट फी/हवाई अड्डा विकास शुल्क/यात्री सेवा शुल्क यात्रियों को वापस किये जायेंगे।” इस स्थिति में भी कंपनियां मूल किराये से अधिक वसूल नहीं कर सकेंगी। ये नियम प्रोमोशनल या विशेष छूटों के तहत जारी किये गये टिकटों समेत हर तरह के टिकट पर लागू होंगे। देश में विमान सेवा देने वाली विदेशी कंपनियों के मामले में उनके देश के कानून उन पर लागू होंगे, हालाँकि रिफंड के तरीके और समयावधि भारतीय कानून के अनुरूप होगी।

प्रवर्तन निदेशालय ने जब्त की माल्या की 1411 करोड की संपत्ति

0
0
ed-attaches-mallya-s-property-worth-rs-1411-crore
नयी दिल्ली 11 जून, प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने किंगफिशर एयरलाइन्स आईडीबीआई बैंक मामले में उद्योगपति विजय माल्या और यूबी (होल्डिंग्स) लिमिटेड की 1411 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की है। ईडी ने आज यहां ट्वीट में यह जानकारी देते हुये कहा कि मनी लांड्रिंग राेकथाम कानून (पीएमएलए) के तहत यह कार्रवाई की गयी है और 1411 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की गयी है। माल्या की विमानन कंपनी किंगफिशर एयरलान्स ने आईडीबीआई बैंक से रिण लिया और इस मामले में बैंक ने उनके विरुद्ध रिण दिवालिया की कार्रवाई की है। ईडी ने माल्या की जिन संपत्तियों को जब्त किया है ,उनमें बैंक में जमा 34 करोड़ रुपये, बेंगलुरू और मुंबई स्थित दो फ्लैट, चेन्नई में 4.5 एकड़ औद्योगिक भूमि, कूर्ग में 28.75 एकड़ काॅफी की खेती वाली भूमि,यूबी सिटी की आवासीय और व्यावसायिक निर्मित क्षेत्र तथा बेंगलुरु में 8.4 लाख वर्ग फीट में फैला किंगफिशर टावर शामिल हैं। ईडी ने कई बार नोटिस जारी किये जाने के बाद भी उपस्थित नहीं होने और देश छोड़कर चले जाने के मद्देनजर माल्या को आदतन भगोड़ा घोषित करने के लिए विशेष अदालत से अपील भी की है।

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर (11 जून)

0
0
बाबा कोकिन्दा पर्वत से लगी पहाडियों पर हुआ हलमा
  • जल संग्रहण व पर्यावरण संरचना के लिए प्रगति संस्था की अनूठी पहल

jhabua-news
झाबुआ। जिला मुख्यालय से करीब 30 किमी दूर ग्राम पंचायत पांच खेरिया स्थित बााब कोकिन्दा पर्वत से लगी वन क्षैत्र की पहाडियों पर हलमा ( श्रमदान ) कर कन्टूर टेªन्च का निर्माण कैथोलिक डायसिस झाबुआ की प्रगति संस्था, ग्राम पंचायत पांच खेरिया तथा स्थानीय युवाओं द्वारा वन विभाग के निर्देषन पर किया गया। प्रगति संस्था के मालहिंग कटारा ने बताया कि ग्राम नागनवट बडी व छोटी, परनाली, नवाटापरा, काकनवानी, अगासिया, ओचका तथा ग्राम पंचायत पंचखेरिया के लोगों तथा युवाओं ने स्वेच्छा से इस वन क्षैत्र में पहुंचकर हलमा में भाग लिया। डायसिस के यूथ डायरेक्टर फादर सोनू वसुनिया ने बताया कि जल संग्रहण तथा पर्यावरण को ध्यान में रखते हुए हर पहाडी जहां उपयुक्त लगती है युवाओं से संपर्क कर उन्हें ऐसे कार्यो हेतु प्रेरित किया जाता है। वे अपने इस पुनित कार्य में हाथ बंटाते है। वन क्षैत्रों में जल संग्रहण तथा पर्यावरण रक्षा हेतु वन विभाग से ग्राम पंचायत वन समिति द्वारा स्वीकृति ली जाकर वन विभाग के कर्मचारियों की उपस्थिति में हलमा को अंजाम दिया गया।

कंटूर ट्रेच का किया निर्माण
वन विभाग के वनपाल ईष्वरसिंह कनेष, अस्मत उल्लाखान पठान, आर एम डामोर एवं कमसू डामोर ने बताया कि कन्टूर ट्रेन्च की लंबाई तीन मीटर, चैडाई डेढ फीट तथा गहराई डेढ फीट कुल 22. 6 घन फीट में की गई है। कुल 600 रनिंग मीटर का निर्माण किया जा चुका है। हलमा कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु ग्राम पंचायत पंचखेरिया के सरपंच मंगलिया कटारा, प्रगति संस्था के संयोजक बहादुरसिंह कटारा तथा पर्यावरण प्रेमी विजय मेडा परनाली, यूथ डायरेक्टर फादर सोनू वसुनिया, रमेष कटारा आदि ने सहयोग प्रदान किया। उक्त जानकारी कैथोलिक डायसिस झाबुआ के मीडिया प्रभारी पीटर बबेरिया ने दी।

विश्व योग दिवस को लेकर मोर्निंग क्लब के सदस्यों ने किया अभ्यास

jhabua news
झाबुआ । आगामी 21 जून को पूरे विश्व मे अन्तरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जावेगा । इसी कडी में स्थानीय डिग्री कालेज मैदान पर शनिवार को प्रातः 6 बजे मार्निंग क्लब के सदस्यों ने योगाभ्यास किया ।  योग प्रशिक्षक जितेन्द्रसिंह सोलंकी के मार्गदर्शन में मार्निग क्लब के सदस्यों ने सर्वांगासन, हलासन, वजा्रसन, पदमासन, पश्चिमोत्तासन, अर्धशल्भासन,मत्यासन, सूर्य नमस्कार तथा प्राणायाम में भा्रमरी, अनुलोम विलोम, कपाल भाती आदि का अभ्यास किया । मार्निंग क्लब के सदस्यों ने आगामी 21 जून को सार्वजनिक रूप  से होने वाले विश्व योगासन दिवस पर  अपनी सहभागिता  करने का निर्णय लिया तथा प्रशासन एवं जन भागीदारी से आयोजित होनेवाले विश्व योग दिवस  कार्यक्रम में शामील होने का निर्णय लिया । इस अवसर पर योग प्रशिक्षक जितेन्द्र सोलंकी के अलावा महेन्द्र शर्मा, कमलेश पटेल, कमलेश शर्मा, वीरेन्द्र सिसौदिया, राजेन्द्रकुमार सोनी, शाश्वत सोनी, श्री मिश्रा, महेशचन्द्र शाह, भूपेंश सिंगोड, अमीत जैन, अखिलेश मुलेवा, योगेन्द्रसिंह चैहान, विनोद बाबेल, जितेन्द्र सोलंकी पीएचई, प्रितेश शाह, पंकज साकी, नीतिन जैन, सरदारसिंह चैहान, संतोष जी, नीतिन जैन, गोपीशाह, श्री पंवार सहित बडी संख्या में मार्निग क्लब के सदस्यगण उपस्थित थे ।

नकली खाद के विक्रय का अपराध पंजीबद्ध 
       
झाबुआ । फरियादी रमेष पिता भागीरथ विष्वकर्मा 54 साल नि कानवन रोड पेटलावद ने बताया कि रमेष पिता छोगालाल पाटीदार नि0 पेटलावद, उसमान पिता ईसब मेव मुसलमान, तैयब हुसैन पिता जेकम खान नि0 इसरपुर दौसा (राजस्थान) ने नकली खाद रायल गोल्ड आर्गेनिक रायल एग्रो बायोटेक के नाम से अवैध रुप से मकान मे भंडारित कर जिले मे डी0ए0पी के नाम से विक्रय करने के लिये 02 मो0सा0 पर 13 पेैकेट एवं 73 पेेकेट ले जाते पकडा। प्र्रकरण में थाना पेटलावद में अपराध क्रमांक 201/16, धारा 3(7) आवष्यक वस्तु अधि0 व 420 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

तुफान जीप हुई चोरी
      
झाबुआ ।  फरियादी रामचन्द्र पिता मनिया भुरा, 38 साल नि बरखेडा ने बताया कि फरि0 अपनी तुफान जीप क्र0 एमपी 09 बीडी 0421 को घर के सामने खडी की थी, जिसे अज्ञात आरोपी चुराकर ले गया। प्र्रकरण में थाना कल्याणपुरा में अपराध क्रमांक 146/16, धारा 379 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

आबकारी एक्ट दो अपराध काय
        
झाबुआ । पुलिस थाना पेटलावद के द्वारा आरोपी सेेनासिंह पिता विष्णुसिंह राजपूत निवासी बामनिया के कब्जे से 144 क्वाटर देषी प्लेन शराब किमती 4320/- रूपये जप्त कर गिरफ्तार किया गया। प्रकरण में थाना पेटलावद में अपराध क्रमांक 203/16, धारा 34-ए आबकारी एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। पुलिस थाना कालीदेवी के द्वारा आरोपी नाथु पिता मारू पटलिया उम्र 25 साल निवासी मनासिया के कब्जे से 20 क्वाटर प्लेन षराब किमती 600/- रूपये की जप्त कर गिरफ्तार किया गया। प्रकरण में थाना कालीदेवी में अपराध क्रमांक 113/16, धारा 34-ए आबकारी एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

त्ंोज गति से छोडते वाहन ने मारी टक्कर
      
झाबुआ । फरियादिया प्रकाष पिता समसु गामड 22 साल नि.बडी ढेबर नेे  बताया कि वाहन क्र. जीजेे-01 केएस-9952 का चालक तेज गति व लापरवाही पूर्वक वाहन को चलाकर लाया व फरि. के पिता समसु की मो. सा. को टक्कर मार दी, जिससे समसु को चोंट आयी। प्रकरण में थाना झाबुआ में अप0क्र0 376/16, धारा 279,337 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

झारखंड : विधायक चमरा लिंडा गिरफ्तार

0
0
mla-chamara-linda-arrested
रांची, 11 जून, झारखंड मुक्ति मोर्चा के बिशुनपुर विधानसभा क्षेत्र से विधायक चमरा लिंडा को पुलिस ने एक मामले में गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस सूत्रों ने यह बताया कि श्री लिंडा के खिलाफ 2013 में रांची जिले के जगन्नाथपुर थाने में एक मामला दर्ज किया गया था और इस मामले में कल अदालत ने श्री लिंडा के खिलाफ वारंट जारी किया था। सूत्रों ने बताया कि श्री लिंडा राजधानी रांची के आॅर्किड अस्पताल में अपना इलाज करा रहे थे तभी उन्हें गिरफ्तार किया गया।

मैसी की हैट्रिक से अर्जेंटीना क्वार्टरफाइनल में

0
0
massy-hattric-argentina-won
शिकागो, 11 जून, स्टार खिलाड़ी लियोनल मेसी के 18 मिनट के अंदर दागी गई हैट्रिक की बदौलत अर्जेंटीना ने पनामा को 5-0 से हराते हुए कोपा अमेरिका कप के क्वार्टरफाइनल में प्रवेश कर लिया। चोट की वजह से चिली के खिलाफ पिछले मुकाबले से भी बाहर रहे मेसी पनामा के खिलाफ मुकाबले के 61वें मिनट में अगस्तो फर्नान्डीज की जगह मैदान पर खेलने आए और 18 मिनट के अंदर तीन गोल दागकर अर्जेंटीना का स्थान क्वार्टरफाइनल में सुनिश्चित कर दिया। मेसी ने 68वें मिनट में बाएं पैर से शानदार गोल दागा। इसके नौ मिनट के बाद उन्होंने 25 गज की दूरी से फुटबाल को गोल में उलझाते हुए दूसरा गोल स्कोर कर दिया। मुकाबले के 86वें मिनट में उन्हाेंने पनामा की रक्षापंक्ति को भेदते हुए हैट्रिक पूरा कर लिया। इसके अलावा टीम का पहला गोल निकोलस ओटामेंडी ने छठे मिनट में और पांचवां गोल सर्जियो अगुएरो ने अंतिम क्षणों में किया। स्टेडियम में मौजूद 53 हजार दर्शकों की भीड़ ने मेसी का भरपूर उत्साहवर्धन किया। इस जीत से अर्जेंटीना के दो मुकाबलों में छह अंक हो गए हैं और टीम ने ग्रुप डी से क्वार्टरफाइनल के लिए क्वालिफाई कर लिया है। वहीं बाेलीविया शून्य अंकों के साथ रेस से बाहर हो गई है। क्वार्टरफाइनल के लिए ग्रुप की दूसरी टीम का निर्णय चिली और पनामा के बीच होने वाले अगले मुकाबले से होगा।

आस्ट्रेलियन बैडमिंटन अोपन : सायना फाइनल में, श्रीकांत बाहर

0
0
saina-in-semifinal-srikant-out
सिडनी, 11 जून, विश्व की आठवें नंबर की खिलाड़ी भारत की सायना नेहवाल ने अपने विजयी प्रदर्शन को बखूबी आगे बढ़ाते हुये सात लाख 50 हजार डालर की ईनामी राशि वाले आस्ट्रेलियन बैडमिंटन अोपन में शनिवार को महिला एकल के फाइनल में प्रवेश कर लिया। लेकिन पुरूष खिलाड़ी किदाम्बी श्रीकांत का सफर सेमीफाइनल में हार के साथ समाप्त हो गया। सातवीं सीड सायना ने चौथी वरीय चीन की वांग यिहान को मात्र 31 मिनट में 21-8 21-12 से एकतरफा अंदाज में पीटते हुये महिला एकल सेमीफाइनल मैच जीता। हालांकि पुरूष एकल में भारतीय उम्मीद श्रीकांत को डेनमार्क के हांग क्रिस्टियन विटिंगहस के हाथों 43 मिनट तक चले मुकाबले में 20-22 13-21 से पराजय का सामना करना पड़ा।

विश्व की दूसरे नंबर की खिलाड़ी वांग मैच में सायना के सामने काफी कमजोर साबित हुईं। रियो में भारत की पदक उम्मीद सायना ने इसी के साथ चीनी खिलाड़ी से इस वर्ष एशिया चैंपियनशिप और स्विस ओपन में मिली पराजय का बदला भी चुकता किया। सायना की वांग के खिलाफ यह पांचवीं जीत है। हालांकि चीनी खिलाड़ी का सायना के खिलाफ अब तक बेहतर रिकार्ड रहा था और वह इससे पहले दोनों के बीच हुये 15 करियर मुकाबलों में से 11 में जीत दर्ज कर चुकी हैं। लेकिन इस मैच में चौथी वरीय चीनी खिलाड़ी जैसे सायना के सामने कोई चुनौती तक पेश नहीं कर सकीं। पहले गेम में सायना ने बढ़त के साथ शुरूआत की और लगातार छह अंक लेकर 9-1 से वांग को पीछे छोड़ा और फिर 12-3 की एकतरफा बढ़त ली। एकतरफा इस गेम में भारतीय खिलाड़ी ने आखिरी में 19-7 से वांग को पीछे छोड़ा और 21-8 से गेम जीता। 

दूसरे गेम में चीनी खिलाड़ी ने कुछ बेहतर खेल दिखाया और 3-3 पर बराबरी की। लेकिन आक्रामक खेल रहीं आठवीं सीड खिलाड़ी ने लगातार सात अंक लेकर 10-3 की बढ़त बना ली। वांग इसके बाद कुछ खास नहीं कर सकीं और एक एक अंक बटोरेने का प्रयास करती रहीं। सायना ने दूसरी रैंकिंग की खिलाड़ी के खिलाफ 15-8, 18-9 की बढ़त बनाई और 21-12 से दूसरा गेम जीतकर फाइनल में जगह बना ली। भारतीय खिलाड़ी का अब खिताब के लिये चीन की सून यू से मुकाबला होगा जिन्होंने एक अन्य सेमीफाइनल में हतवतन और तीसरी सीड ली जुईरूई को 21-19 21-17 से हराया। विश्व की 12वें नंबर की खिलाड़ी सून यू के खिलाफ सायना को खिताब का दावेदार माना जा सकता है क्योंकि दोनों के बीच करियर में हुये अब तक छह मुकाबलों में सायना ने पांच बार यू को हराया है। भारतीय खिलाड़ी ने गत वर्ष ही तीन बार चीनी खिलाड़ी को हराया था जिनमें से एक आस्ट्रेलियन ओपन भी है। दूसरी ओर पुरूष एकल सेमीफाइनल में श्रीकांत कड़े संघर्ष के बाद टूर्नामेंट से बाहर हो गये। हालांकि विश्व में 13वीं रैंकिंग के श्रीकांत ने 12वीं रैंकिंग के हांस के खिलाफ काफी बेहतर खेल दिखाया। श्रीकांत और हांस के बीच यह करियर में चौथी भिड़ंत थी और दोनों का रिकार्ड 2-2की बराबरी पर आ गया है। श्रीकांत ने गत वर्ष दो बार हांस को हराया था। हांस फाइनल में कोरिया के जियोन हियोक जिन से भिड़ेंगे। 

आंसुओं के सैलाब के बीच विदा हुए अली

0
0
mphammad-ali-last-journy
लुईसविले, 11 जून, सदी की महान शख्सिसतों में शुमार तीन बार के हैवीवेट चैंपियन मोहम्मद अली की अंतिम विदाई में उनके गृहनगर में आंसुओं का सैलाब उमड़ आया और पूरा आकाश ‘अली-अली’ के नारों से गूंज उठा। इस दौरान पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बिल क्लिंटन, अभिनेता विल स्मिथ समेत कई हस्तियों ने महान मुक्केबाज को अश्रुपूरित श्रद्धांजलि अर्पित की। 74 वर्षीय अली का निधन पिछले सप्ताह हो गया था। वह तीन दशक से पारकिंसन बीमारी से ग्रस्त चल रहे थे। कई किलोमीटर तक लंबी अली की अंतिम यात्रा में दर्जनों लंबी गाड़ियां शामिल थीं। अली के अंतिम दर्शन के लिए 15 हजार से भी अधिक की भीड़ उमड़ी और लोगों ने अपने प्रिय योद्धा को लेकर जा रही गाड़ियों पर फूलों की बरसात कर दी। अली को शुक्रवार को केव हिल कब्रगाह में दफन किया जाएगा। इस दौरान केवल परिवार के सदस्य, पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन, कॉमेडियन बिल क्रिस्टल, अभिनेता विल स्मिथ मौजूद रहे। इस दौरान हजारों लोगों ने अली को लगातार ‘जनता का चैंपियन’ कहकर संबोधित किया।

क्लिंटन ने अली की याद में दिए अपने भावुक भाषण में कहा “वह सच्चे मायनों में मानवता के रक्षक थे। वह बहुत बुद्धिमान थे तथा उनका साथ हमेशा ही काफी मनोरंजक होता था। उन्होंने अपने मूल्यों और विश्वासों पर ही जिंदगी को जिया। रिंग के अलावा उन्होंने इंसानियत के लिए भी लड़ाई लड़ी और आखिर तक बीमारी से लड़ते रहे। उन्होंने बहुत पहले ही अपने जिंदगी की कहानी लिखने का निर्णय ले लिया था।” अली की पत्नी लूनी ने कहा “अली ने पहले ही संकेत दे दिया था कि उनकी मृत्यु हो तो दुनियाभर में संकेत जाए। वह भेदभाव के माहौल में ही बड़े हुए लेकिन कभी भी उनके अंदर कड़वाहट नहीं हुई कि हिंसा में पड़ें या फिर मैदान छोड़कर भाग जाएं। वह चाहते थे कि उनके जीवन की तरह से मौत भी एक संदेश की तरह ही हो।” इस दौरान अली के जीवन पर बनी फिल्म में प्रमुख भूमिका निभा चुके अभिनेता विल स्मिथ और मुक्केबाज माइक टायसन ने अली की ताबूत को हाथ लगाकर उठाया। इंग्लैंड के पूर्व फुटबालर डेविड बेकहम भी इस दौरान मौजूद रहे। अमेरिका के वर्तमान राष्ट्रपति बराक ओबामा और तुर्की के राष्ट्रपति तैय्यप एर्दाेगन अपनी निजी व्यस्तताओं के कारण अली के अंतिम संस्कार में शरीक नहीं हो सके। 

पिछला रिकार्ड अच्छा नहीं, लेकिन फैसले का सम्मान करता हूं : बोपन्ना

0
0
old-record-with-paes-not-gud-bopanna
नयी दिल्ली, 11 जून, भारतीय युगल विशेषज्ञ टेनिस खिलाड़ी रोहन बोपन्ना ने रियो ओलंपिक में लिएंडर पेस काे उनका जोड़ीदार बनाने के अखिल भारतीय टेनिस संघ (एआईटीए) के फैसले का सम्मान किया है लेकिन साथ ही कहा है कि पूर्व में इस जोड़ी ने कुछ खास कमाल नहीं किया है। एआईटीए के पेस को अपना जोड़ीदार चुने जाने के बाद बोपन्ना ने शनिवार को एक बयान में कहा, “मैं लिएंडर पेस और उनकी उपलब्धियों का काफी सम्मान करता हूं लेकिन दुर्भाग्य से हम दोनों की जोड़ी एक बेहतर जोड़ी साबित नहीं हुयी है। हम दोनों ने काफी प्रयास किये हैं लेकिन मुझे लगता है कि हमारा खेलने का अंदाज अनुकूल और एक दूसरे के पूरक नहीं रहा है।” 36 वर्षीय बोपन्ना ने कहा, “यह एक टीम इवेंट है जहां दो खिलाड़ी साथ में कुछ बेहतर करने की कोशिश करते हैं, व्यक्तिगत उपलब्धियों को अलग रखते हुये। इस स्पर्धा में एक टीम होती है जहां जोड़ी मायने रखती है।” 

बोपन्ना ने पेस की जगह साकेत मिनैनी को अपना जोड़ीदार बनाने के बारे में सफाई देते हुये कहा, “मैंने साकेत मिनैनी को सिर्फ इसलिये अपना जोड़ीदार बनाने के लिये कहा था क्योंकि अपनी प्रतिभा, ताकत और कमजोरियाें को देखते हुये मैं काफी सतर्क था कि रियो में किसके साथ जोड़ी बनाकर मैं बेहतर कर सकूंगा।” उन्होंने कहा, “आप मेरे ट्रैक रिकॉर्ड को देखें, मैंने अपने जोड़ीदारों के साथ सफलता हासिल की है जिनके पास सर्विस और फारहैंड जैसी बड़ी ताकत हैं। इस लिहाज़ से युगल में खिलाड़ी की रैंकिंग से ज्यादा मायने यह रखता है कि वह जोड़ी बनाकर क्या हासिल करता है। मैंने अपने कॅरियर में 70 के करीब खिलाड़ियों के साथ जोड़ी बनायी है और इससे मुझमे कम से कम इतनी समझ आ गयी है कि किस तरह का खिलाड़ी मेरे साथ बेहतर कर सकता है।”
Viewing all 73714 articles
Browse latest View live




Latest Images