Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74203 articles
Browse latest View live

टीकमगढ़ (मध्यप्रदेश) की खबर (19 मार्च )

$
0
0
लोकसभा निर्वाचन - 2014 : प्रेक्षक आज टीकमगढ़ आयेंगे
  • निर्वाचन संबंधी गतिविधियों की लेंगे जानकारी

टीकमगढ़, 18 मार्च 2014। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ0 सुदाम खाडे ने बताया है कि लोकसभा निर्वाचन 2014 के दौरान संसदीय क्षेत्र क्र. 6 टीकमगढ़ (अजा) में निर्वाचन संबंधी गतिविधियों की जानकारी लेने निर्वाचन व्यय प्रेक्षक श्री जसविंदर सिंह सुखेजा 19 मार्च को टीकमगढ़ आ रहे हैं । श्री सुखेजा आई.आर.एस. हैं तथा वर्तमान में सहायक आयुक्त केंद्रीय उत्पाद शुल्क, चंड़ीगढ़ के पद पर कार्यरत है। श्री सुखेजा का मो.नं. 09888217370 है। श्री सुखेजा निर्वाचन के दौरान संसदीय क्षेत्र में अभ्यर्थियों के व्यय एवं अन्य संबंधित गतिविधियों पर नजर रखंेगे।

आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन पर होगी कार्रवाई, कलेक्टर ने किया एम.सी.एम.सी. कक्ष का निरीक्षण

tikamgarh news
टीकमगढ़, 19 मार्च 2014। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ0 सुदाम खाडे तथा अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री शिवपाल सिंह ने जिला मीडिया प्रमाणन और मानीटरिंग कक्ष का निरीक्षण किया तथा वहाँ इलेक्ट्राॅनिक न्यूज चैनल की मानीटरिंग का जायजा लिया। इस अवसर पर जिला एम.सी.एम.सी. की नोडल अधिकारी एवं जिला जनसंपर्क अधिकारी सुश्री शैफाली तिवारी एवं संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे। 

आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन पर होगी कार्रवाई
डाॅ0 खाडे ने एस.सी.एम.सी. के नोडल अधिकारी को निर्देशित किया कि इलैक्ट्रानिक मीडिया पर 24 घंटे लगातार निगरानी रखें तथा आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन एवं पेड न्यूज के संबंध में जानकारी पंजीबद्ध करायें और इसकी सूचना उन्हें नियमित रूप से दें जिससे उल्लंघन पर नियमानुसार कार्रवाई की जा सके। 

मानीटरिंग में लगे कर्मचारियों की प्रशंसा
डाॅ0 खाडे ने इस दौरान इलेक्ट्राॅनिक न्यूज चैनलों की मानीटरिंग में लगे कर्मचारियों की प्रशंसा की है। उन्होंने कहा यहाँ इलेक्ट्राॅनिक न्यूज चैनलों की 24 घंटे लगातार मानीटरिंग हो रही है जिससे पेड न्यूज पर नियंत्रण रखने में काफी सुविधा होगी। आपने कहा इस कार्य में विशेष सर्तकता की आवश्यकता है जिसे यहाँ लगे कर्मचारी बखूबी निभा रहे है । उल्लेखनीय है कि निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार पेड न्यूज की मानीटरिंग के लिए जिला स्तर पर मीडिया प्रमाणन और निगरानी समिति का गठन किया गया है । यह समिति मूल स्क्रिप्ट सहित सम्पूर्ण चुनाव प्रचार सामग्री की बारीकी से जांच करने के बाद ही केवल नेटवर्क से चुनावी प्रचार संबंधी कार्यक्रम व विज्ञापन पट्टियाॅ प्रसारित करने की अनुमति देगी। इस जांच में खासतौर पर यह देखा जायेगा कि इस प्रचार-प्रसार से आचार संहिता का उल्लंघन तो नहीं हो रहा। 

कलेक्टर ने निर्वाचन आय¨ग द्वारा प्रेस के लिये बनाये गये विभिन्न अधिनियम¨ं की दी जानकारी  
डाॅ0 खाडे ने बताया कि  भारत निर्वाचन आय¨ग ने ल¨कसभा चुनाव के द©रान प्रिंट एवं इलेक्ट्रानिक मीडिया क¨ समाचार क¨ लेकर संयम बरतने का आग्रह किया है। आय¨ग ने कहा है कि मीडिया समाचार क¨ इस तरह से जारी करे कि निर्वाचन प्रक्रिया क¨ पारदर्शी अ©र निष्पक्ष बनाये रखने में मदद मिल सके। आय¨ग ने कहा है कि किसी चुनाव क्षेत्र में चुनाव प्रक्रिया के निर्धारित समय की समाप्ति से 48 घण्टे की अवधि के द©रान ऐसे कार्यक्रम प्रकाशित अ©र प्रसारित नहीं किये जायें, जिससे मतदान प्रक्रिया प्रभावित ह¨। आय¨ग ने कहा है कि जन-प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 126 के प्रावधान की अवेहलना पर 2 साल तक की जेल या जुर्माना किया जा सकता है। इस समिति के अध्यक्ष कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी टीकमगढ़ हैं तथा सदस्य अपर कलेक्टर टीकमगढ़, सहायक रिटर्निंग अधिकारी समस्त जिला टीकमगढ़, जिला वाणिज्य कर अधिकारी, सहायक अभियंता दूरदर्शन प्रसारण केंद्र टीकमगढ़ एवं सदस्य सचिव जिला जनसंपर्क अधिकारी हैं। इसका कार्यालय जिला खनिज भवन के प्रथम तल पर बनाया गया है।  

कलेक्टर ने दिये सम्पत्ति विरूपण अधिनियम का पालन करवाने के निर्देश

टीकमगढ़, 19 मार्च 2014। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ0 सुदाम खाडे ने टीकमगढ़ संसदीय क्षेत्र के सभी सहायक रिटर्निंग अधिकारियों को भारत निर्वाचन आय¨ग के निर्देशानुसार अपने अधीनस्थ अधिकारिय¨ं के माध्यम से अधिनियम का पालन करवाने क¨ कहा गया है। उनसे संसदीय निर्वाचन क्षेत्र में अधिनियम क¨ प्रभावी रूप से लागू करने तथा सभी थाना प्रभारी, फ्लाइंग स्क्वाड अ©र स्टेटिक सर्विलेंस टीम क¨ भी इन निर्देश¨ं से अवगत करवाने क¨ कहा गया है। साथ ही यह भी कहा गया है कि जिस विभाग की सम्पत्ति है, उस विभाग द्वारा आदर्श आचरण संहिता एवं सम्पत्ति विरूपण अधिनियम का पालन भी सुनिश्चित ह¨। इस संबंध में कार्यवाही न ह¨ने पर संबंधित प्रमुख विभागीय अधिकारी के विरुद्ध विधि सम्मत कार्यवाही सुनिश्चित की जाये। डाॅ0 खाडे ने बताया कि आय¨ग ने 11 मार्च क¨ जारी अपने निर्देश में सम्पत्ति विरूपण निवारण अधिनियम अ©र अन्य चुनाव प्रचार संबंधित वस्तुअ¨ं- राजनीतिक दल अ©र उम्मीदवार¨ं के झण्डे के इस्तेमाल के संबंध में निर्देश जारी किये हैं। निर्देश में स्पष्ट किया गया है कि यदि किसी राज्य/स्थान में अधिनियम के संबंध में क¨ई कानून म©जूद है, त¨ उसका पालन करवाया जाये। डाॅ0 खाडे ने बताया कि आय¨ग ने स्पष्ट किया है कि उन राज्य¨ं में, जहाँ सरकार/अधिनियम साफत©र पर झण्डे, बैनर, ह¨र्डिंग आदि के प्रदर्शन क¨ प्रतिबंधित करते ह¨ं, वहाँ कानून के प्रावधान¨ं का कड़ाई से पालन करवाया जाये। इस प्रकार की सामग्री का निजी सम्पत्ति या सार्वजनिक सम्पत्ति पर प्रदर्शन नहीं किया जाये। उन राज्य¨ं में, जहाँ अधिनियम इनके प्रदर्शन क¨ प्रतिबंधित नहीं करते, वहाँ निजी सम्पत्ति या उसके मालिक द्वारा उसके प्रदर्शन की आज्ञा ली जाये। यदि प्रदर्शन किसी अन्य की सम्पत्ति पर किया जा रहा ह¨ त¨ इसके लिये उसके मालिक/कब्जादार से पूर्व अनुमति ली जाये। आय¨ग ने अपने स्पष्टीकरण से निर्वाचन संबंधी अधिकारिय¨ं, पुलिस अ©र राजनीतिक दल¨ं क¨ अवगत करवाने के निर्देश दिये हैं।

ए.आई.यू. बहुमूल्य वस्तुअ¨ं के परिवहन की माॅनीटरिंग करेगा

टीकमगढ़, 19 मार्च 2014। प्रदेश में ह¨ रहे ल¨कसभा चुनाव के द©रान राज्य में आने-जाने वाली वायुयान की किसी भी फ्लाईट में 10 लाख रूपये से अधिक के केश, स¨ना, चाँदी पाये जाने पर सी.आई.एस.एफ अ©र स्थानीय पुलिस तुरंत इसकी सूचना आयकर विभाग क¨ देंगे। भारत निर्वाचन आय¨ग ने आयकर विभाग क¨ निर्देश दिये है कि वे ऐसे प्रकरण¨ं में संबंधित के खिलाफ आयकर कानून के तहत प्रकरण दर्ज कर जाँच की कार्यवाही करें। आय¨ग ने आयकर निदेशालय (अन्वेषण) भ¨पाल क¨ यह जिम्मेदारी स©ंपी है। प्रमुख आयुक्त आयकर ने आयकर अधिकारी एवं निरीक्षक स्तर के अधिकारिय¨ं की टीम भी गठित की है। प्रदेश के सभी 51 जिले में मैदानी इकाई गठित की गई है। प्रत्येक इकाई में सहायक आयुक्त आयकर-स्तर का एक अधिकारी तथा तीन आयकर निरीक्षक नियुक्त किये गये है। इसी तरह की जाँच रेलवे स्टेशन पर भी की जाएगी। 

अधिक खर्च वाले क्षेत्र की निगरानी
निर्वाचन आय¨ग ने निर्देश दिये है कि किसी संसदीय निर्वाचन क्षेत्र में तय सीमा से अधिक निर्वाचन व्यय ह¨ने का संदेह ह¨, उसे व्यय संवेदनशील पाँकेट¨ं के रूप में चिन्हित कर वहाँ विशेष नजर रखी जाए। आय¨ग द्वारा संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में सहायक व्यय प्रेक्षक नियुक्त किये जा रहे है। इन प्रेक्षक¨ं क¨ संसदीय निर्वाचन क्षेत्र मुख्यालय पर पदस्थ चुनाव व्यय प्रेक्षक (एईअ¨) क¨ अपनी रिप¨र्ट नियमित रूप से दिये जाने के लिएनिर्देशित किया गया है। 

आज का तापमान

टीकमगढ़, 19 मार्च 2014। अधीक्षक भू-अभिलेख से प्राप्त जानकारी के अनुसार आज जिले का अधिकतम तापमान 31.3 डिग्री सेल्सियस तथा न्यूनतम तापमान 15.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। गत वर्ष आज के ही दिन अधिकतम तापमान 33.3 डिग्री सेल्सियस तथा न्यूनतम तापमान 19.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। 

बालाघाट (मध्यप्रदेश) की खबर (19 मार्च )

$
0
0
19 मार्च को राजनैतिक दलों की कार्यशाला
balaghat news
आगामी 10 अप्रैल 2014 को बालाघाट लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में होने वाले मतदान को लेकर आदर्श आचार संहिता का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने 19 मार्च को राजनैतिक दलों की कार्यशाला का आयोजन किया गया है। यह कार्यशाला दोपहर 12 बजे से नवीन कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में प्रारंभ होगी। राजनैतिक दलों के जिलाध्यक्षों को बैठक में उपस्थित होने के लिए जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा सूचना भेज दी गई है। 

दूसरे दिन एक प्रत्याशी ने भरा फार्म, 9 व्यक्तियों ने ले गये फार्म
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-15 बालाघाट से प्रतिनिधि के निर्वाचन के लिए 15 मार्च 2014 को रिटर्निंग आफिसर श्री व्ही. किरण गोपाल द्वारा अधिसूचना जारी कर दी गई है। नाम निर्देशन पत्र जमा करने के प्रथम दिन 15 मार्च को किसी भी प्रत्याशी द्वारा नाम निर्देशन पत्र जमा नहीं किया गया था। 16 एवं 17 मार्च के अवकाश के बाद दूसरे दिन 18 मार्च को एक प्रत्याशी द्वारा अपना नाम निर्देशन पत्र भरा गया है। 18 मार्च को भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी के अशोक मसीह द्वारा रिटर्निंग आफिसर के समक्ष अपना नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत किया गया है। नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत करने की अंतिम तारीख 22 मार्च 2014 रखी गई है। 22 मार्च तक प्रात: 11 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत किये जा सकते है। प्रत्याशियों द्वारा जमा किये गये नाम निर्देशन पत्रों की जांच का कार्य 24 मार्च को किया जायेगा। नाम निर्देशन पत्र जमा करने वाले जो प्रत्याशी चुनाव नहीं लड़ना चाहेंगें वे 26 मार्च को अपरान्ह 3 बजे तक अपने नाम वापस ले सकते है। नाम वापसी के बाद शेष बचे प्रत्याशियों को 26 मार्च को ही चुनाव चिन्ह आबंटित कर दिये जायेंगें। 10 अप्रैल को बालाघाट लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले विधानसभा क्षेत्र 108-बैहर, 109-लांजी व 110-परसवाड़ा में प्रात: 7 बजे से अपरान्ह 4 बजे तक और विधानसभा क्षेत्र 111-बालाघाट, 112-वारासिवनी, 113-कटंगी, 114-बरघाट व 115-सिवनी में प्रात: 7 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान कराया जायेगा। 15 मार्च को लोकसभा निर्वाचन की अधिसूचना जारी होने के साथ ही प्रत्याशियों ने नाम निर्देशन पत्र ले जाना प्रारंभ कर दिया है। 15 मार्च को पहले दिन 15 व्यक्तियों ने नाम निर्देशन पत्र ले गये थे। दो दिनों के अवकाश के बाद 18 मार्च को 9 व्यक्तियों द्वारा नाम निर्देशन पत्र ले जाये गये है। इनमें बालाघाट के नागेलाल रहांगडाले, मो. नकी शेख, चिमनाखारी-बरघाट के ओंकार सिंह पटले, भरवेली के कविराज मेश्राम, बालाघाट के नरेन्द्र रामटेके, संदीप सोनी, डोगरमाली के लियाकत खान, बालाघाट की हीरासन उईके व ग्राम घुबड़गोंदी के बोधसिंह भगत शामिल है। इस पर अब तक 24 व्यक्तियों द्वारा नाम निर्देशन ले जाये जा चुके है। नाम निर्देशन पत्र रिटर्निंग आफिसर कार्यालय से नि:शुल्क प्राप्त किये जा सकते है। नाम निर्देशन पत्र जमा करते समय सामान्य एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के प्रत्याशी को 25 हजार रु. की राशि जमा करना होगा। जबकि अनुसूचित जाति एवं जनजाति वर्ग के प्रत्याशी को 12 हजार 500 रु. की राशि जमा कराना होगा। 

लोकसभा चुनाव के लिए जिले के 1340 मतदान केन्द्र 121 सेक्टर में विभाजित, सेक्टर आफिसरों की गई नियुक्ति
आगामी 10 अप्रैल 2014 को बालाघाट लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में होने वाले मतदान के सुव्यवस्थित संचालन के लिए जिले के 1340 मतदान केन्द्रों को 121 सेक्टर में विभाजित किया गया है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री व्ही. किरण गोपाल ने सभी सेक्टर के लिए पृथक-पृथक सेक्टर आफिसर नियुक्त कर दिये है। सेक्टर आफिसरों द्वारा मतदान के दिन अपने क्षेत्र के मतदान केन्द्रों पर निगरानी रखी जायेगी और कंट्रोल रूम को पल-पल की खबर दी जायेगी। विधानसभा क्षेत्र-108 बैहर के लिए बंजर नदी परियोजना के कार्यपालन यंत्री हेमसिंह सरयाम, कुंवर लाल डोंगरे, प्रकाश सिंह, श्री प्रेमसिंह दांगी, ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण के आर.के. ठाकुर,आर.सी. शर्मा, पशु चिकित्सा विभाग के अनिल कुमार खरे, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा विभाग के आई.जे.एस. ठाकुर, कृषि विभाग के अमित पांडे, बंजर नदी परियोजना के उदय सिंह परते, चन्द्रशेखर धुर्वे, जल संसाधन विभाग के राजेश परशुराम धामने, उप पंजीयक सहकारिता जी.एस. डेहरिया, जिला उद्योग केन्द्र के आर.सी. अमूले, वैनगंगा संभाग के शिवराज सिंह वास्केल, नवीन कुमार गौर, नसीर हसन कुरैशी,  पशु चिकित्सा विभाग के अरूण कुमार नेमा, डॉ. आशीष कुमार वैद्य, लोक निर्माण विभाग के के.एस. उईके, श्याम बिहारी श्रीवात्री, यमुना प्रसाद सनोडिया, बी.एस. अड़मे, एस.आर. नेवारे, मिट्टी परीक्षण अधिकारी पिन्टू जामोद को सेक्टर आफिसर नियुक्त किया गया है। विधानसभा क्षेत्र-109 लांजी के लिए उद्यान विभाग के चित्तौड़ सिंह बिसेन, कृषि विभाग के राकेश कुमार मिश्रा, चैतराम गौर, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के रविशंकर डेहरिया, वैनगंगा संभाग के आर.एस. गादे, सोहनलाल भीमटे, संजय नेमा, मो. रज्जाक खान, रंगलाल गजभिये, भारी मशीनरी संभाग के थानसिंह सिन्दे, वन विभाग के डी.एल. भगत, पी.जी. कालेज के एस. एस. मरकाम, डॉ. प्रवीण श्रीवास्तव, भूपेन्द्र कुमार ब्रम्हे, पशु चिकित्सा विभाग के डॉ. नीरज पुरी, डॉ घनश्याम परते, अशोक कुमार अग्रवाल, रेंजर कालेज के बुध्दसेन सैयाम, जल संसाधन विभाग के गणेश कुमार मेश्राम, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा विभाग के ए.डी. शर्मा, आर.डी. बामने को सेक्टर आफिसर नियुक्त किया गया है। विधानसभा क्षेत्र 110-परसवाड़ा के लिए कृषि वैज्ञानिक डॉ. सत्येन्द्र कुमार, बाल विकास परियोजना अधिकारी श्यामसिंह ठाकुर, म.प्र. गृह निर्माण मंडल के आर.के. राजनेगी, बंजर नदी परियोजना के सतेन्द्र कुमार विजन, अजय कुमार रावतकर,  भारी मशीनरी संभाग के सुखदेव सिंह ठाकुर, कृषि विभाग के पूरनलाल कोरी, पी.जी. कालेज के जे.एस. सोंधी, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के ललित कुमार निगम, ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण के एन.के. डेहरिया, ए.एस. परिहार, जे.पी. गंगेले, बाल विकास परियोजना अधिकारी दिनेश शर्मा, पशु चिकित्सक डा.ॅ योगेन्द्र घोड़ेश्वर, विजय मानेश्वर, डॉ. मिनेश मेश्राम, वैनगंगा संभाग के अखिलेश कुमार श्रीवास्तव, लोक निर्माण विभाग के प्रमोद कुमार तिवारी, केहर सिंह इनवाती, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा विभाग के रमेश कुमार उईके, लोक स्वा. यांत्रिकी विभाग के द्वारका प्रसाद मंगोरे, रंजन सिंह ठाकुर, के.के. दुबे, जल संसाधन विभाग के विजय कुमार लूथरा को सेक्टर आफिसर नियुक्त किया गया है। विधानसभा क्षेत्र 111-बालाघाट के लिए  भारी मशीनरी संभाग के सुनील कुमार सिन्हा, जल संसाधन संभाग के राम प्रकाश कुमार, घनश्याम मेरावी, जियालाल ठाकरे, भू-जल सर्वेक्षण संभाग के उदय भान सिंह, आर.एन. साहू, राजीव सागर परियोजना के यशवंत घोरमारे, वैनगंगा संभाग के रामचन्द्र तिरपुड़े, दिनेश डहाटे, वाणिज्य कर विभाग के व्ही.के. शर्मा, जिला पंचायत के के.एस. अमूले, आत्मा परियोजना के एस.एस. मरावी, लोक निर्माण विभाग के प्रकाश कुमार गरेवाल, वसीम खान, एम.के. पौनीकर,  के.पी. कुजूर, सड़क विकास प्राधिकरण के एम.के. कोरी,  रोजगार अधिकारी व्ही.के. सदाफल, सहायक संचालक मत्स्योद्योग आर.के. राय को सेक्टर आफिसर नियुक्त किया गया है। विधानसभा क्षेत्र 112-वारासिवनी के लिए  वैनगंगा संभाग के गणेश कुमार चौकसे, पमेन्द्र देशमुख, महेश कुमार जानी, हाथकरघा के आर.के. बासल, लोक निर्माण विभाग के अनिल कुमार जैन, सड़क विकास प्राधिकरण के सी.एम. हिरकने, के.एस. वर्मा, तेजस्विनी के कार्यक्रम अधिकारी मनोज अहिरवार, पी.जी. कालेज के अरविंद वासनिक, विनोद कुमार ऐड़े, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के दिलीप कुमार मिश्रा, पशु चिकित्सा विभाग के प्रफुल्ल मून, भू-जल सर्वेक्षण के रमेश कुमार गोहे, जिला पंचायत के आर.एल. कोकोटे, निशांक कौल, असीम अब्राहम को सेक्टर आफिसर नियुक्त किया गया है। विधानसभा क्षेत्र 113-कटंगी के लिए  राजीव सागर परियोजना के आर.के. गजभिये, फनीन्द्र कुमार भीमटे, धनराज रामटेके,  अनिरूध्द गजभे, दामोदर वाडिवे, प्रदीप गांधी, रेंजर कालेज के आर.के. कुमरे, विक्रम सिंह सोलंकी, बाल विकास परियोजना अधिकारी पुष्पेन्द्र रानाडे, देवेन्द्र यादव,  वैनगंगा संभाग के सदनलाल कठोते, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के प्रकाश सूर्यवंशी,  पी.जी. कालेज बालाघाट के  रामकृष्ण त्रिवेदी,  योगेश विजयवार, आर.एन. झारिया को सेक्टर आफिसर नियुक्त किया गया है। सेक्टर आफिसर के लिए रिजर्व में पी.जी. कालेज के पी.के. मेश्राम, राकेश पटले, एन.एम. कुरैशी, गोविंद सिरसाठे, प्रशांत डहाटे,  चूरामन चौरे, ए.सी.तिवारी, अनिल पंचारिया, जल संसाधन विभाग के अनंत मोहन सुनेरी, वैनगंगा संभाग के प्रेमराज हरिनखेड़े, राजेन्द्र कुमार मेश्राम, रामप्रसाद अग्रवाल, लोक स्वा. यांत्रिकी विभाग के अनंतराम थेरकर, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा के आर.आर. देशमुख, एल.एल. वासनिक, गृह निर्माण मंडल के  आर.के. कौशले,  कृषि विस्तार एवं प्रशिक्षण केन्द्र के सुखराम सिंह परते तथा भारी मशीनरी संभाग के टी.एम. शिन्दे को रखा गया है। 

लीड बैंक मैनेजर संदेहास्पद लेन-देन के खातों की जानकारी प्रतिदिन दें
  • उम्मीदवारों के बैंक खाते खोले जाने के संबंध में दिये गये निर्देश

प्रदेश में लोकसभा चुनाव के दौरान उम्मीदवारों के बैंक खाते खोले जाने एवं उनके रख-रखाव के संबंध में जिलों में पदस्थ लीड बैंक मैनेजरों को आवश्यक निर्देश दिये गये हैं। राज्य के नोडल ऑफीसर एवं लीड बैंक मैनेजर सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया तथा जिलों के लीड बैंक मैनेजर समस्त बैंकों से निर्वाचन आयोग के निर्धारित मापदण्ड के अनुसार संदेहास्पद लेन-देन के खातों की जानकारी का एकजाई विवरण प्रतिदिन मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी भोपाल एवं जिला निर्वाचन अधिकारी को उपलब्ध करवायेंगे। निर्देशों में कहा गया है कि बैंक मैनेजर राजनीतिक दलों एवं उनके सदस्यों के बैंक खातों से एक लाख या उससे अधिक के लेन-देन की जानकारी जिला निर्वाचन अधिकारी को देंगे। राज्य-स्तर पर लीड बैंक मैनेजर अन्य बैंकों के साथ बैठक कर सप्ताह में प्रति मंगलवार एवं शुक्रवार को समीक्षा करेंगे तथा अपनी रिपोर्ट मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को सौपेंगे। बैंक मैनेजरों से कहा गया है कि नकली नोट बरामदगी की जानकारी तत्काल जिला निर्वाचन अधिकारी को उपलब्ध करवाई जाये। लीड बैंक मैनेजर सेंट्रल बैंक ऑफ इण्डिया श्री डी.के. श्रीवास्तव को राज्य-स्तरीय नोडल ऑफीसर बनाया गया है।

मतदान दल गठन के लिए सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त
आगामी 10 अप्रैल को होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए मतदान दलों के गठन एवं प्रशिक्षण की तैयारियां प्रारंभ कर दी गई है। इसी कड़ी में उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दिलप कापसे ने सहायक संचालक मत्स्योद्योग श्री आर.के. राय को मतदान दलों के गठन के लिए सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। सहायक आयुक्त आदिवासी विकास श्री सत्येन्द्र मरकाम के सहयोग के लिए श्री आर.के. राय को सहायक नोडल अधिकारी बनाया गया है। 

होशंगाबाद (मध्यप्रदेश) की खबर (19 मार्च )

$
0
0
आज किसी भी अभ्यर्थी ने नामनिर्देशन पत्र दाखिल नही किया

hoshangabad news
होशंगाबाद/18,मार्च,2014/ लोकसभा निर्वाचन 2014 हेतु आज दूसरे दिन किसी भी अभ्यर्थी द्वारा नामनिर्देशन पत्र दाखिल नही किया गया है। नाम निर्देशन पत्र भरने की अंतिम तिथि 22 मार्च 2014 है।

मदिरा अधिपत्य की निर्धारित सीमा का लायसेंसी एवं नागरिक पालन करे

होशंगाबाद/18,मार्च,2014/ मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 के अंतर्गत बनी सामान्य लायसेंस शर्तो के प्रावधान अनुसार एक व्यक्ति को देशी मदिरा, विदेशी मदिरा अधिपत्य की सीमा निर्धारण के  अनुसार देशी मदिरा 1500 मिलीलीटर, विदेशी मदिरा (स्प्रिट) 4 क्वार्ट बोतल, विदेशी मदिरा (वाईन) 6 क्वार्ट बोतल एवं विदेशी मदिरा (बीयर) 12 क्वार्ट बोतल निर्धारित है। सहायक आबकारी आयुक्त श्री राजनारायण सोनी ने यह जानकारी देते हुए मदिरा अधिपत्य की निर्धारित सीमा का लायसेंसियों एवं नागरिको से पालने करने का अनुरोध किया है। उन्होंने बताया है कि मदिरा के अवैध अधिपत्य, धारण, वितरण पर प्रभावी नियंत्रण रखे जाने हेतु प्रति व्यक्ति द्वारा देशी/विदेशी मदिरा अधिपत्य की निर्धारित सीमा से अधिक मदिरा का धारण/विक्रय किया जाना पाया जाता है तो मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1)(क) के उपबंधो के अधीन ऐसे प्रत्येक अपराध के लिए काराबास जिसकी अवधि एक वर्ष तक हो सकती है और जुर्माना जो 500 रूपए से कम का नही होगा तथा जो 5 हजार रूपए तक का हो सकता है से दोषी को दंडित किये जाने का प्रावधान है। उन्होंने बताया है कि यदि उक्त अपराध के लिए दूसरी बार या पश्चातवर्ती समय पर दोष सिध्द होता है तो दोषी को ऐसे अपराध के लिए कारावास जिसकी अवधि 6 माह से कम की नही होगी किन्तु जो 2 वर्ष तक की हो सकती है तथा जुर्माना जो दो हजार रूपए से कम का नही होगा और जो 10 हजार रूपए तक का हो सकता है से दंडित किया जा सकता है। सहायक आबकारी आयुक्त श्री सोनी ने जिले के समस्त देशी/विदेशी मदिरा दुकानो के लायसेंसियों को भी उक्ताशय की जानकारी से अवगत कराते हुए कहा है कि वे निर्धारित प्रति व्यक्ति मदिरा की अधिपत्य सीमा से अधिक मदिरा का विक्रय मदिरा दुकानो से न करे अन्यथा की स्थिति पाए जाने पर संबंधित लायसेंसी के विरूध्द नियमानुसार आबकारी अधिनियम 1915 के अंतर्गत कड़ी कार्यवाही की जावेगी। श्री सोनी ने जिले के सहायक जिला आबकारी अधिकारी, आबकारी उप निरीक्षक वृत्त होशंगाबाद, इटारसी, पिपरिया, सिवनीमालवा, सोहागपुर को निर्देशित किया है कि वे अपने वृत्त क्षेत्र के मदिरा दुकानो के लायसेंसियों से निर्देशानुसार मदिरा विक्रय कराया जाना सुनिश्चित करे।  

ध्वनि विस्तारक यंत्रों के उपयोग पर प्रतिबंध, रात्रि 10 बजे से प्रात: 6 बजे तक लाउडस्पीकर नही चलाए जा सकते

होशंगाबाद/18,मार्च,14/ भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लोकसभा निर्वाचन 2014 के परिप्रेक्ष्य में तथा निर्वाचन निष्पक्ष,शांतिपूर्ण एवं लोकहित को दृष्टिगत रखते हुए कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री राहुल जैन ने मध्यप्रदेश कोलाहल नियंत्रण अधिनियम 1985 के तहत संपूर्ण जिले की सीमा में सक्षम प्राधिकारी की अनुमति के बिना ध्वनि विस्तारक यंत्रों के उपयोग में लाने पर प्रतिबंधित लगाया है। जिला दण्डाधिकारी श्री जैन द्वारा जारी आदेशानुसार यह प्रतिबंध आदेश जारी होने के दिनांक से चुनाव प्रक्रिया समाप्त होने तक प्रभावशील रहेगा। इसके साथ ही मतदान के दिन, मतदान समाप्त होने के समय से 48 घंटे पूर्व तक किसी भी स्थिति में प्रसार हेतु ध्वनि विस्तारक यंत्रों को उपयोग की अनुमति नहीं दी जाएगी। प्रतिबंधित क्षेत्र में समस्त अनुविभागीय दण्डाधिकारियों, तहसीलदार एवं नायब तहसीलदारों को अपने अपने क्षेत्र में अनुमति प्रदान करने के लिए विहित प्राधिकारी घोषित किया है।   राजनीतिक दल एवं अभ्यर्थी को नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में  आमसभा, जुलूस एवं प्रचार कार्य हेतु लाउडस्पीकर / ध्वनिविस्तारक यंत्र की अनुमति  प्रात: 6 बजे रात्री 10 बजे तक के लिए ही दी जा सकेगी। रात्रि 10 बजे से प्रात: 06 बजे तक ध्वनि विस्तारक यंत्रों की अनुमति नहीं दी जाएगी।  ट्रक, जीप, आटोरिक्शा, तांगा आदि वाहनों से चुनाव प्रचार-प्रसार की अनुमति आवेदन पर अधिकतम दो लाउडस्पीकर की अनुमति दी जा सकेगी। ध्वनिविस्तारक यंत्र के रूप में डीजे के उपयोग पूर्णत: प्रतिबंधित रहेगा। वाहनों से अनुमति के लिए आवेदन देते समय वाहन का पंजीयन क्रमांक भी स्पष्ट रूप से लिखा  जाए। आदेश का उल्लंघन करने पर उपयोग में लाये जा रहे ध्वनि विस्तारक यंत्र मय अन्य उपकरणों के तत्काल जप्त कर लिया जाएगा एवं संबंधित के विरूध्द वैधानिक कार्यवाही की जाएगी। यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू हो गया है।

चुनाव विशेष ....जब मतगणना के दौरान लगा दी गई मतपत्रों में आग

$
0
0
vote in india
आमतौर पर तमाम चुनावी हादसे-अजूबे चुनावी प्रचार और मतदान के दौरान ही होते है। मतगणना केन्द्र इनसे अछूते ही रहते है, क्योंकि वहां रिटर्निंग अधिकारी सहित निर्वाचन, प्रषासन तथा पुलिस के अधिकारी-कर्मचारी चप्पे-चप्पे पर तैनात जो होते हैं। यहां तक कि निर्वाचन परिणाम की घोषणा के बाद मतगणना केन्द्र के बाहर चाहे कभी-कभार संघर्ष की नौबत आई हो, पर बेहतरीन सुरक्षा व्यवस्था के चलते मतगणना केन्द्र भीतर से हादसों और अजूबों से महफूज ही रहते आए हैं। लेकिन विदिषा की फितरत तो यह है कि जो कहीं न होता है, वो यहां होकर रहता है और शायद यही वजह है कि यह हादसा यहां मतगणना के दौरान ही हुआ था।

घटना डेढ़ दषक से भी ज्यादा पुरानी है। एसएटीआई के हाॅलमें पूरी सुरक्षा व्यवस्था के साथ आला हाकिमों की निगरानी में नगरपलिका निर्वाचन की मतगणना चल रही थी। एक वार्ड की मतगणना के दौरान वहां मतगणना अधिकारियों-कर्मचारियों के साथ बैठे एक महिला प्रत्याषी के पुत्र ने अपना आपा खोते हुए वोटों की एक गड्डी मतगणना कर्मियों से छीनकर आनन-फानन में ही उसमें आग लगा दी। जाहिर है कि अपनी माताजी की पराजय उससे बर्दाष्त नहीं हुई और उसने वो बेहद संगीन जुर्म, अजूबे के तौर पर कर डाला था।

गौरतलब है कि तब तक मतगणना टेबिल पर गणना कर्मियों के साथ प्रत्याषियों अथवा उनके अधिकृत प्रतिनिधियों को बैठने की इजाजत रहती थी ताकि वे सुनिष्चित कर सकें कि मतगणना निष्पक्ष हुई। इसी वजह से वोट फाड़ने-जलाने वाला युवक भी वहां मौजूद था। 

उसी निर्वाचन के बाद निर्वाचन प्रबंधन, जिला प्रषासन तथा पुलिस प्रषासन ने मतगणना टेबिल पर प्रत्याषियों अथवा उनके नुमाइंदों की मौजूदगी पर प्रतिबंध लगा दिया। उसके बाद ऐसे लोगों को टेबिल के पास लगी लोहे की जाली से मतगणना के अवलोकन की व्यवस्था की गई है, ताकि कोई भी वोटों अथवा गणना कर्मियों के साथ कोई बेजा हरकत नहीं कर पाए। उस हादसे ने शांति प्रिय प्रत्याषियों का मतगणना टेबिल पर बैठने का अधिकार छीन लिया है। 





---जगदीश शर्मा---
टेलीफोन- (07592) 234603, 404141 
मो.नं. -  088789-22139, 098273-69848, 095849-25840
E-Mail Id~ – jagdish_laljeesharma/yahoo.in

पन्ना (मध्यप्रदेश) की खबर (19 मार्च )

$
0
0
लोक सभा क्षेत्र खजुराहो के चुनाव की अधिसूचना जारी, अधिसूचना जारी-पहले दिन नही दाखिल हुए नामांकन पत्र 

पन्ना 19 मार्च 14/लोक सभा क्षेत्र खजुराहो के लिए चुनाव की अधिसूचना रिटर्निंग आफीसर द्वारा जारी कर दी गई है। इसके नामांकन पत्र कलेक्टर कोर्ट रूम पन्ना में रिटर्निंग आफीसर तथा कलेक्टर पन्ना आर.के. मिश्रा एवं सहायक रिटर्निंग आफीसर तथा एसडीएम पन्ना अशोक ओहरी द्वारा प्राप्त किए जा रहे हैं। अधिसूचना का प्रकाशन जिला निर्वाचन, तहसील कार्यालयों तथा सभी नगरीय निकायों में भी कर दिया गया है। नामांकन पत्र दाखिल करने के लिए कलेक्ट्रेट परिसर में सुरक्षा के कडे प्रबंध किए गए हैं। नामांकन पत्र दाखिल करने के प्रथम दिन कोई भी नामांकन पत्र दाखिल नही किया गया।  नामांकन पत्र 19 मार्च से 26 मार्च तक प्रातः 11 बजे से दोपहर बाद 3 बजे तक दाखिल किए जा सकते हैं। रविवार 23 मार्च को अवकाश होने के कारण नामांकन पत्र दाखिल नही होंगे। नामांकन पत्रों की जांच 27 मार्च को की जाएगी। उम्मीदवार 29 मार्च तक अपने नाम वापस ले सकते हैं। इसी दिन उम्मीदवारों की अंतिम सूची जारी करके चुनाव प्रतीक आवंटित किए जाएंगे। आवश्यक होने पर 17 अप्रैल को प्रातः 7 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान कराया जाएगा। 

कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए की जा रही कार्यवाही

panna news
पन्ना 19 मार्च 14/लोक सभा चुनाव को शांतिपूर्ण एवं भयमुक्त वातावरण में कराने के लिये पुलिस द्वारा लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। इस संबंध में पुलिस अधीक्षक आर0के0 जैन बताया कि अपराधियों तथा कानून तोडने वालों पर लगातार कार्यवाही की जा रही है। वाहनों की सघन जांच, अवैध शराब के परिवहन पर रोक सहित आदतन अपराधियों एवं निगरानी शुदा बदमाशों पर सभी थाना क्षेत्रों में कार्यवाही की जा रही है। अपराधियों पर प्रतिबंधात्मक कार्यवाही कर वाउण्ड ओव्हर किया गया है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि 16 तथा 17 मार्च को थाना कोतवाली द्वारा धारा 151 के तहत 5, धारा 107-116 के तहत 2 तथा थाना देवेन्द्रनगर द्वारा धारा 107-116 के तहत 6 अपराधियों के विरूद्ध कार्यवाही की गई। थाना अमानगंज द्वारा धारा 151 के तहत एक व्यक्ति, धारा 107-116 के तहत 4 व्यक्तियों, थाना सलेहा द्वारा धारा 107-116 के तहत दो व्यक्तियों तथा थाना पवई द्वारा धारा 151 के तहत 3 एवं धारा 107-116 के तहत 11 व्यक्तियों विरूद्ध कार्यवाही की गई। थाना रैपुरा द्वारा धारा 110 के तहत एक, धारा 107-116 के तहत 3 व्यक्तियों, थाना अजयगढ द्वारा धारा 151 के तहत 4 तथा थाना बृजपुर द्वारा 107-116 के तहत तीन व्यक्तियों विरूद्ध प्रतिबंधात्मक कार्यवाही करके उन्हें बाउण्ड ओव्हर कराया गया। उन्होंने बताया कि थाना सिमरिया द्वारा आबकारी एक्ट के तहत एक व्यक्ति के विरूद्ध प्रकरण दर्ज कर 4 लीटर शराब तथा थाना धरमपुर में एक आरोपी के विरूद्ध प्रकरण दर्ज कर एक लीटर शराब जप्त कर कार्यवाही की गई। जिले में पुलिस बल द्वारा अब तक दण्ड प्रक्रिया संहिता की धारा 110 के तहत एक, धारा 151 के तहत 13 तथा धारा 107-116 के तहत 31 आपराधियों के विरूद्ध प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की गई। यह कार्यवाही लगातार जारी है। 

निर्वाचन की आदर्श आचरण संहिता का करें पालन-कलेक्टर

पन्ना 19 मार्च 14/लोक सभा निर्वाचन के लिए चुनाव कार्यक्रम घोषित होने के साथ ही जिलेभर में निर्वाचन की आदर्श आचरण संहिता लागू हो गई है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी आर.के. मिश्रा ने सभी कार्यालय प्रमुखों को निर्वाचन आयोग द्वारा जारी आदर्श आचरण संहिता का कठोरता से पालन के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि आदर्श आचरण संहिता के प्रभावी रहने की अवधि में ऐसी समितियों की बैठक आयोजित नही होंगी जिनकी अध्यक्षता अशासकीय व्यक्ति करते हैं। अथवा जिनमें अशासकीय व्यक्ति सदस्य हैं। निर्वाचन की प्रक्रिया पूरी होने तक सभी नीलामियां लंबित रखें। सभी कार्यालय प्रमुख अपने कार्यालय परिसर में सम्पत्ति विरूपण अधिनियम का कठोरता से पालन कराएं। चुनाव कार्य के दौरान पूरी तरह से निष्पक्ष होकर कार्य करें। सभी अधिकारी तथा कर्मचारी के लिए चुनाव प्रचार में शामिल होना पूरी तरह से प्रतिबंधित है इसका उल्लंघन करने पर कठोर कार्यवाही की जाएगी। 

व्यय लेखा की जांच के कार्यक्रम में संशोधन

पन्ना 19 मार्च 14/निर्मल भारत अभियान के अन्तर्गत जनपद पंचायतों के द्वारा व्यय राशि की जांच के लिए तीन सदस्यीय दल तैनात किया गया है। यह दल जनपद पंचायतों में जाकर व्यय लेखा का परीक्षण करेगा। इस संबंध में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती भावना बालिम्बे ने बताया कि तैनात दल में लेखापाल वाटर शेड लक्ष्मी प्रसाद पटेल, लेखापाल निर्मल भारत अभियान श्रीमती शुभ्रा ताम्रकार तथा आडीटर मनरेगा विनोद श्रीवास्तव को शामिल किया गया है। इस दल के विकासखण्डों में भ्रमण कार्यक्रम में संशोधन किया गया है। संशोधित कार्यक्रम के अनुसार यह दल 19 एवं 20 मार्च को विकासखण्ड पवई, 21 एवं 22 मार्च को शाहनगर, 24 एवं 25 मार्च को पन्ना का भ्रमण करेगा। दल 26 एवं 27 मार्च को अजयगढ विकासखण्ड तथा 28 एवं 29 मार्च को गुनौर विकासखण्ड जाकर व्यय लेखा का परीक्षण करेगा। दल के द्वारा एजेन्सियों को प्राप्त राशि के उपयोगिता, जनपद पंचायतों को प्राप्त व्याज राशि के उपयोग तथा निर्मल भारत अभियान में क्रय सामग्री में भण्डार नियमों के पालन की जांच की जाएगी। दल जनपद पंचायत द्वारा कराए गए आडिट तथा वास्तविक व्यय की जांच करेगी। दल द्वारा आवंटित राशि के जनपद पंचायतों द्वारा योजना की गाईड लाईन के अनुसार उपयोग का भी परीक्षण किया जाएगा। श्रीमती बालिम्बे ने जनपद के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों तथा निर्मल भारत अभियान के ब्लाक समन्वयक को इसके लिए उचित प्रबंध के निर्देश दिए हैं। 

चुनाव कन्ट्रोल रूम शुरू

पन्ना 19 मार्च 14/लोक सभा चुनाव के लिए जिला स्तरीय चुनाव कन्ट्रोल रूम प्रारंभ हो गया है। यह 24 घण्टे कार्य कर रहा है। इससे निर्वाचन संबंधी समस्त तरह की जानकारियां दी जाएंगी। इस संबंध में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी आर.के. मिश्रा ने बताया कि कन्ट्रोल रूम का टेलीफोन नम्बर 07732-254386 तथा फैक्स नम्बर 07732-254101 है। इसका टोल फ्री नम्बर 18002330386 है। कन्ट्रोल रूम में प्रातः 6 बजे से दोपहर 2 बजे तक अशोक कुमार त्रिपाठी सहायक प्रबंधक,  दोपहर 2 से रात 10 बजे तक सहायक परियोजना अधिकारी बृजेन्द्र खरे तथा रात 10 बजे से प्रातः 6 बजे तक एस.सी. जैन प्रबंधक खादी ग्रामोद्योग तैनात रहेंगे। कलेक्टर ने बताया कि कन्ट्रोल रूम से मतदाता सूची, मतदान केन्द्र तथा चुनाव संबंधी अन्य जानकारियां प्राप्त की जा सकती हैं। इसमें अद्यतन मतदाता सूची तथा मतदान केन्द्रों की सूची भी उपलब्ध है। 

लायजिनिंग आफीसर तैनात

पन्ना 19 मार्च 14/ल¨कसभा चुनाव के दौरान जिले में निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त प्रेक्षक स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव के लिए निगरानी करेंगे। इनकी सहायता के लिए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी आर.के. मिश्रा ने लायजिनिंग आफीसर तैनात किए हैं। इनके मध्य समन्वय की जिम्मेदारी जिला आबकारी अधिकारी बी.आर. वैद्य को सौंपी गई है। कलेक्टर ने जिला खनिज अधिकारी के.पी. दिनकर, हीरा अधिकारी रत्नेश दीक्षित, महाप्रबंधक प्रधानमंत्री ग्रामीण सडक परियोजना सी.एन. गुप्ता को लायजिनिंग आफीसर तैनात किया है। 

व्यय पे्रक्षक ने लिया चुनाव तैयारियों का जायजा

पन्ना 19 मार्च 14/लोक सभा निर्वाचन में खजुराहो संसदीय क्षेत्र में व्यय लेखा की निगरानी के लिए निर्वाचन आयोग द्वारा श्री कपिल राज को व्यय प्रेक्षक नियुक्त किया गया है। व्यय पे्रक्षक श्री राज 19 मार्च को पन्ना पहुंचे। उन्होंने कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी आर.के. मिश्रा तथा पुलिस अधीक्षक आर.के. जैन से लोक सभा निर्वाचन की तैयारियों की जानकारी ली। उन्होंने  व्यय लेखा की निगरानी के लिए तैनात दलों को व्यय लेखा संधारण के संबंध में निर्देश दिए। उप जिला निर्वाचन अधिकारी चन्द्रशेखर बालिम्बे ने व्यय लेखा प्रेक्षक के लायजिनिंग आफीसर सी.एन. गुप्ता महाप्रबंधक प्रधानमंत्री ग्राम सडक परियोजना को निर्वाचन से जुडी अद्यतन जानकारियां व्यय पे्रक्षक को प्रस्तुत करने तथा उनके क्षेत्र में भ्रमण एवं व्यय लेखा निगरानी के लिए आवश्यक प्रबंध करने के निर्देश दिए हैं। 

तेजस्विनी परियोजना द्वारा चलाया जा रहा मतदाता जागरूकता अभियान

panna news
पन्ना 19 मार्च 14/जिले में महिला स्व-सहायता समूहों को सुदृढ़ करने के लिए तेजस्विनी परियोजना संचालित है। इसके तहत गठित महिला स्व-सहायता समूहों को मताधिकार के उपयोग के लिए लगातार प्रेरित किया जा रहा है। इस संबंध में जिला समन्वयक प्रकाश लोखण्डे ने बताया कि परियोजना के तहत विभिन्न क्लस्टर में आयोजित बैठकों में मतदाता जागरूकता के कार्यक्रम लगातार आयोजित किए जा रहे हैं। महिला समूहों की जागरूकता रैली गांव में निरंतर निकाली जा रही है। परियोजना से जुडी महिलाओं को निष्पक्ष तथा स्वतंत्र मतदान के लिए लगातार जागरूक किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि 12 मार्च को गुनौर विकासखण्ड के ग्राम गुखोर में स्व-सहायता समूहों की बैठक में सोशल मोबलाईजर कु0 मोहिनी बाजपेयी ने मतदाता जागरूकता कार्यक्रम की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि मतदान प्रत्येक व्यक्ति का अधिकार ही नही कर्तव्य है। मतदाता सूची में अपना नाम शामिल कराकर निष्पक्ष तथा निर्भय होकर मतदान करें। इसी तरह 13 मार्च को पन्ना भिलसांय तथा सिमरिया सेक्टर ग्राम हरदुआ ब्यारमा मंे आयोजित कार्यक्रम में लोकेशन समन्वयक कौशल विश्वारी तथा सामुदायिक समन्वयक सुश्री पुतली बाजपेयी ने कहा कि महिलाएं मतदान के अधिकार का अनिवार्य रूप से उपयोग करें। बिना किसी लालच तथा भय के मतदान करें। अपने परिवार के सदस्यों तथा पडोसियों को भी मताधिकार के उपयोग के लिए प्रेरित करें। कार्यक्रम के बाद गांव में मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई। प्रत्येक महिला से मतदान में भाग लेने का संकल्प पत्र भरवाया गया। 

छतरपुर (मध्यप्रदेश) की खबर (19 मार्च )

$
0
0
लोक सभा निर्वाचन हेतु बैठक सम्पन्न, जिले में 24 नये मतदान केंद्र बनेंगे    

chhatarpur news
छतरपुर/19 मार्च/आगामी लोकसभा निर्वाचन निर्विघ्न एवं सफल रूप से संपादित कराने के उद्देश्य से कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ. मसूद अख्तर की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में बैठक आयोजित की गई। इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत डाॅ. सतेन्द्र सिंह, अपर कलेक्टर एस सी गंगवानी, समस्त एसडीएम, तहसीलदार, सूचना एवं विज्ञान अधिकारी रचना श्रीवास्तव सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे। बैठक में कलेक्टर डाॅ. मसूद अख्तर ने कहा कि समस्त अनुविभागीय अधिकारी वल्नरेबल एवं क्रिटिकल मतदान केंद्रों की अद्यतन जानकारी शीघ्र उपलब्ध करा दें। इसके साथ ही आपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्तियों के विरूद्ध बाउण्डओवर की कार्यवाही की जाये। मतदान केंद्रों में आधारभूत सुविधायें सुनिश्चित् कर ली जायें। उन्होंने कहा कि सर्विस वोटर्स की जानकारी उपलब्ध करायी जाये, जिससे समय पर डाकमत पत्र जारी किये जा सकें। उन्होंने एसडीएम को निर्देशित करते हुये कहा कि 31 मार्च के पूर्व विभिन्न निर्वाचन संबंधी देयकों का भुगतान सुनिश्चित् करें। बैठक में जानकारी दी गई कि 4 विधानसभा क्षेत्रों में नये मतदाताओं के ईपिक कार्ड भेज दिये गये हैं, शेष 2 विधानसभा क्षेत्र के ईपिक कार्ड भी शीघ्र भिजवाये जायेंगे। कलेक्टर डाॅ. अख्तर ने कहा कि जिले में 24 नये मतदान केंद्र बनाये जा रहे हैं, जिससे अब मतदान केंद्रों की संख्या बढ़कर 1298 हो जायेगी। उन्होंने कुछ शासकीय विभागों एवं बैंकर्स द्वारा अब तक निर्वाचन कार्य हेतु कर्मचारियों की डाटाबेस जानकारी उपलब्ध न कराने पर नाराजगी व्यक्त की। कलेक्टर डाॅ. अख्तर ने कहा कि निर्वाचन कार्य में लापरवाही बरतने एवं प्रशिक्षण में अनुपस्थित रहने वाले अधिकारिया-कर्मचारियों के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने कहा कि 15 अप्रैल को अपरान्ह में मतदान सामग्री का वितरण किया जायेगा। मतदान सामग्री वितरण की व्यवस्था विधानसभा निर्वाचन की भांति पूर्ववत् रहेगी। मतदान पश्चात् सामग्री इस बार शासकीय महाराजा महाविद्यालय में जमा होगी। बैठक में स्वीप एक्टिविटी, वाहन परमिशन, कम्यूनिकेशन प्लान के संबंध में भी चर्चा हुयी। कलेक्टर डाॅ. मसूद अख्तर ने निर्वाचन बैठक के पूर्व राजस्व अधिकारियों से कहा कि जिले में विगत् दिनों ओलावृष्टि से फसल में हुये नुकसान का सर्वे कार्य शीघ्र पूरा कर प्रतिवेदन प्रस्तुत करें। कोई भी प्रकरण लंबित न रखें। साथ ही ऐसे किसान जिनकी फसल में 50 प्रतिशत् से ज्यादा नुकसान हुआ है, उनकी जानकारी समग्र पोर्टल में दर्ज करायें, जिससे उन्हें रियायती दर पर खाद्यान्न मिल सके।      

ईव्हीएम मशीन का रेण्डमाइजेशन 23 मार्च को

छतरपुर/19 मार्च/जिले में उपलब्ध इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीनों का रेण्डमाइजेशन कार्य एनआईसी कार्यालय द्वारा 23 मार्च को प्रातः साढ़े 10 बजे से कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिला निर्वाचन अधिकारी की उपस्थिति में किया जायेगा। ईव्हीएम मशीन व्यवस्था के नोडल अधिकारी निरंकार पाठक ने बताया कि इस अवसर पर मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के अध्यक्ष एवं सचिव से उपस्थित रहने की अपील की गई है, साथ ही एसडीएम को कम्प्यूटर आॅपरेटर, लिपिक एवं भृत्य के साथ उपस्थित होकर रेण्डमाइजेशन के संबंध में जानकारी तथा आवंटित ईव्हीएम मशीन की सुपुर्दगी प्राप्त करने के निर्देश दिये गये हैं। 

राजग़ढ (मध्यप्रदेश) की खबर (19 मार्च )

$
0
0
लोकसभा निर्वाचन २०१४ के लिये २० राजग़ढ संसदीय क्षेत्र के लिये अधिसूचना जारी
  • नाम निर्देशन  त्र जमा करने की अंतिम तिथि २६ मार्च  मतदान १७ अ ्रैल को

raigarh news
राजग़ढ १९ मार्च,२०१४   कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आनन्द कुमार शर्मा द्वारा भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार लोकसभा निर्वाचन २०१४ हेतु २०- राजग़ढ संसदीय क्षेत्र निर्वाचन के लिये आज अधिसूचना जारी की गई। इसके साथ ही नाम निर्देश  त्र  ्राप्त करने का क्त्रम  ्रार�भ हो गया है । जिला निर्वाचन अधिकारी श्री शर्मा ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लोकसभा निर्वाचन २०१४ हेतु की गई घोषणा अनुसार २०-राजग़ढ संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के लिये  आज १९ मार्च,२०१४ से ही नाम निर्देश  त्र  ्राप्त करने का कार्य  ्रार�भ हो गया । निर्वाचन ल़डने वाले उ�मीदवार अ ने नाम निर्देश  त्र  ्रात: ११ बजे से दो हर ३ बजे तक दाखिल कर सकेगंे । नाम निर्देश  त्र दाखिल करने की अंतिम तिथि २६ मार्च,२०१४ तय की गई है । नाम निर्देश  त्रांे की संवीक्षा २७ मार्च को होगी । अ�यर्थिता से नाम वा स लेने की अंतिम तिथि २९ मार्च है । इसके बाद शेष निर्वाचन ल़डने वाले अ�यर्थियांे को चुनाव चिन्ह आबंटित किये जायंेगे तथा निर्वाचन लडे जाने की दशा मंे १७ अ ्रैल  ्रात: ७ बजे से सायं ६ बजे के बीच मतदान होगा । जिला निर्वाचन अधिकारी श्री शर्मा ने बताया कि नाम निर्देश  त्र कलेक्टर एवं रिटर्निग आफीसर २०-राजग़ढ संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के द्वारा कलेक्टर कोर्ट राजग़ढ के कक्ष क्त्रमांक १०२ मंे  ्रात: ११ बजे से दो हर ३ बजे के  ूर्व लिये जाएंगंे । नाम निर्देशन  त्र दाखिल करने हेतु  नियत निक्षे  राशि कक्ष क्त्रमांक १०६  र जमा होगी ।

 हले दिन एक अ�यर्थी द्वारा भरा गया नाम निर्देश  त्र

rajgarh news
राजग़ढ १९ मार्च,२०१४  राजग़ढ संसदीय निर्वाचन क्षेत्र-२० के लिये लोकसभा निर्वाचन २०१४ अन्तर्गत अधिसूचना जारी होने के साथ ही  हले दिन इंडियन नेशनल कांग्रेस  ार्टी से श्री नारायणसिंह के  ्रतिनिधि द्वारा जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आनन्द कुमार शर्मा के समक्ष नाम निर्देशन  त्र  ्रस्तुत किया गया ।
  
मतदाता जागरूकता अभियान के तहत मतदान करने दिलाई श थ

rajgarh news
राजग़ढ १९ मार्च,२०१४    एकीकृत बाल विकास  रियोजना कार्यालय मंे गत दिवस आयोजित बैठक मंे आंगनबाडी कार्यकर्ताआंे,को महिलाओंे एवं किशोरी बालिकाआंे को मतदान हेतु  ्रेषित करने हेतु श थ दिलाई गई । इस मौके  र स्वी  प्लान के नोडल अधिकारी श्री के.के.नागर, जिला महिला सशक्तिकरण अधिकारी श्रीमति सावित्री राठौर सहित क्षेत्र की आंगनबाडी कार्यकर्ता और कर्मचारीगण मौजूद थे ।

अ र कलेक्टर श्री चौहान भारमुक्त, श्री अमर ालसिंह ने अ र कलेक्टर का  दभार संभाला

राजग़ढ १९ मार्च,२०१४   शासन के आदेशानुसार जिला मुख्यालय  र अ र कलेक्टर श्री अशोक कुमार चौहान का स्थानान्तरण उ  सचिव मंत्रालय के  द  र होने के कारण कलेक्टर श्री आनन्द कुमार शर्मा द्वारा भारमुक्त कर दिया गया । श्री चौहान के स्थान  र जिले मंे  दस्थ श्री अमर ालसिंह को अ र कलेक्टर राजग़ढ का  ्रभार सौ ा गया है । श्री सिंह द्वारा  दभार ग्रहण कर लिया गया ।

मास्टर ट्रेनर्स का  ्रशिक्षण आज

राजग़ढ १९ मार्च,२०१४  लोकसभा निर्वाचन २०१४ के लिये मतदान दलांे को  ्रशिक्षण देने हेतु नियुक्त मास्टर ट्रेनर्स का  ्रशिक्षण २० मार्च को जिला कार्यालय के सभाकक्ष मंे अ रान्ह १२ बजे से आयोजित किया जायेगा । कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आनन्द कुमार शर्मा ने सभी मास्टर ट्रेनर्स एवं  ्रस्तावित मास्टर ट्रेनर्स को सूचित करने तथा  ्रशिक्षण दिनांक २० मार्च को  ्रात: ११ बजे जिला कार्यालय के सभाकक्ष मंे उ स्थिति देना सुनिश्चित कराने के निर्देश जिले के समस्त अनुविभागीय अधिकारियांे एवं सहायक रिटर्निग अधिकारियांे को दिये हैं ।

सेक्टर अधिकारियांे की बैठक अनुविभाग स्तर  र आज

राजग़ढ १९ मार्च,२०१४   लोकसभा निर्वाचन २०१४ हेतु नियुक्त समस्त सेक्टर अधिकारियांे की बैठक जिले के सभी अनुविभाग स्तर  र २० मार्च को आयोजित की जाएगी । कलेक्टर श्री आनन्द कुमार शर्मा ने बताया कि बैठक मंे सभी सेक्टर अधिकारियांे द्वारा १० मार्च तक उनके सेक्टर भ्रमण के  ्रतिवेदन का  रीक्षण तथा दिये गये सुझाव/कठिनाईयांे का निराकरण किया जाएगा । साथ ही सभी मतदान केन्द्रांे की विस्तृत समीक्षा की जाकर निर्धारित  ्र त्र मंे जानकारी संकलित कर जिला कार्यालय को भेजी जाए । उन्हांेने निर्देशित किया है कि सभी सेक्टर अधिकारी अनुविभाग स्तर  र २४ से २९ मार्च,२०१४ तक आयोजित मतदान दलांे के  ्रथम चरण के  ्रशिक्षण मंे उ स्थित होकर  ्रशिक्षण भी  ्राप्त करंे ।

जिले के १२३ मतदान केन्द्र संशोधन हेतु  ्रस्तावित, इनमंे वोटरांे की ब़ढी सं�या

राजग़ढ १९ मार्च,२०१४    लोकसभा निर्वाचन २०१४ के लिये जिले के १२३ मतदान केन्द्रांे के संशोधन  ्रस्ताव भारत निवार्चन आयोग को भेजा गया है । इनमंे १५०० से अधिक मतदाता होने के कारण ८ सहायक मतदान केन्द्रांे एवं भवन रिवर्तन के कारण ११५  मतदान केन्द्रांे का  ्रस्तावित  है । कलेक्टर श्री आनन्द कुमार शर्मा ने बताया कि १५०० से अधिक मतदाता होने के कारण विधानसभा क्षेत्र १६१ ब्यावरा मंे ३ सहायक मतदान केन्द्र तथा विधानसभा क्षेत्र १६४ सारंग ुर मंे ५ सहायक मतदान केन्द्र  ्रस्तावित किये गये हैं । इसी  ्रकार भवन  रिवर्तन के कारण विधानसभा क्षेत्र १६० नरसिंहग़ढ के ७,ब्यावरा के २६,राजग़ढ के ३९,खिलची ुर के २९ और सारंग ुर के १४ मतदान केन्द्रांे के भवन  रिवर्तित किये जाने हेतु  ्रस्तावित किये गये हैं । 

अनुज्ञप्तिधारियांे के श लायसंेस निलंबित, संबंधित थानांे मंे जमा कराने के निर्देश जारी

राजग़ढ १९ मार्च,२०१४   जिले मंे लोकसभा निर्वाचन २०१४ अन्तर्गत मतदान १७ अ ्रैल एवं मतगणना १६ मई,२०१४ को होने के कारण कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री आनन्द कुमार शर्मा द्वारा उच्च न्यायालय मुम्बई के निर्णय एवं आर्म्स एक्ट के तहत  जिले के समस्त अनुज्ञप्तिधारियांे के श लायसंेस अस्थाई रू  से निलंबित कर दिए गये हैं । अनुज्ञप्तिधारियांे को उनके लायसंेसी श नजदीकी थाने मंे जमा कराने के निर्देश सर्वसंबंधितांे को दिय गये । जिला दण्डाधिकारी श्री शर्मा बताया कि जारी आदेश न्यायाधीशगण,आर्मी सेवा मंे लगे अधिकारी/कर्मचारी, बीएसएफ एवं एसएएफ के अधिकारी/कर्मचारी,बैंकांे मंे कार्यरत आर्म्स गार्ड, बैंकांे के एटीएम गार्ड,  ुलिस अधिकारी एवं कर्मचारी,होमगार्ड अधिकारी एवं कर्मचारी, ्रायवेट बैंकांे मंे नियुक्त सिक्यूरिटी एजेन्सी के गार्ड,शासकीय तथा अर्धशासकीय श्रेणी की अन्य वित्तीय/आर्थिक संस्थाआंे मंे लगे गार्ड तथा अन्य शासकीय तथा अर्धशासकीय संस्थाआंे मंे नियुक्त सुरक्षा गार्ड  र लागू नही होगा । श्री शर्मा ने बताया कि अनुज्ञप्तिधारी जिले से संबंधित सभी थानांे  र या लायसंेस स्वयं तत्काल जिले के वैध आर्म्स डीलर के  ास सीधे जमा कर सकते हैं तथा जमा  ावती की फोटोका ी संबंधित थाना  ्रभारी को  ्रस्तुत करंेगे । उन्हांेने बताया कि  यदि कोई लायसंेसधारी यह चाहता है कि विशिष्ट कारणांे से उसका श जमा नही किया जाए तो ऐसे कारणांे का उल्लेख कर  वे जमा श लायसंेस की रसीद सहित निलंबन के उन्मोचन हेतु अ ना आवेदन संबंधित तहसील के अनुविभागीय दण्डाधिकारी को  ्रस्तुत कर सकंेगे,जो कि अ ना अभिमत तीन दिवस के अन्दर अंकित कर जिला दण्डाधिकारी को  ्रेषित करंेगे । ऐसे सभी आवेदन  ्रति सप्ताह स्क्त्रिनिंग कमेटी की बैठक मंे रखे जाकर यथायोग्य निर्णय लिया जाएगा तथा आवेदक को सूचित किया जाएगा । उन्हांेने बताया संबंधित थाना  ्रभारियांे एवं आर्म्स डीलरांे को निर्देशित किया गया है कि जमाशुदा शत्र सुरक्षित अभिरक्षा मंे सावधानी  ूर्वक रखे जाए तथा श जमा करने वाले शधारियांे को विधिवत उचित रसीद  ्रदान की जाएं तथा १९ मई,२०१४ के  श्चात बिना किसी आदेश की  ्रतीक्षा किये अनुज्ञप्तिधारियांे को वा स किये जाएं ।

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर (19 मार्च )

$
0
0
एमसीसी और उड़नदस्ता दलो के सदस्य अवगत हुए दायित्वों से

vidisha news
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री एम0बी0ओझा और पुलिस अधीक्षक श्री धर्मेन्द्र चैधरी ने जिले में नियुक्त किए गए एफएसटी और एमसीसी दलों के सदस्यों के साथ-साथ सेक्टर मजिस्टेªट और पुलिस अधिकारियों की संयुक्त बैठक बुधवार को कलेक्टेªट के सभागार कक्ष में आहूत की। कलेक्टर श्री ओझा ने कहा कि प्रत्येक सेक्टर मजिस्टेªट को आवश्यक जिम्मेदारियां सौंपी गई है। उन्होंने मतदान केन्द्रों में बुनियादी सुविधाएँ और पहुँच मार्गो की स्थितियुक्त अपनी रिपोर्ट शीघ्र जमा करायें कलेक्टर श्री ओझा ने कहा कि मतदान केन्द्रो में सरल क्रमांक अंकित करने तथा मतदान दलों को ठहरने, प्रकाश और पेयजल के पुख्ता प्रबंध स्थानीय स्तर पर सुनिश्चित किए जायें। कलेक्टर श्री ओझा ने सेक्टर मजिस्टेªटोें से अपेक्षा व्यक्त की कि वे प्रत्येक मतदान केन्द्र हेतु स्थानीय अमला, गणमान्य नागरिक के मोबाइल नम्बर कम्यूनिकेशन प्लान के अलावा संग्रहित करें। उन्होंने मतदान केन्द्रों में जो कमियाँ परलिक्षित हो की सम्पूर्ण जानकारी निःसंकोच बताने की अपेक्षा व्यक्त की। कलेक्टर श्री ओझा ने कहा कि उड़नदस्ता द्वारा की जाने वाली कार्यवाही सख्त हो किन्तु व्यवहार नरम होना चाहिए। अनावश्यक रूप से किसी को परेशानी ना हो का भी विशेष ध्यान रखा जायें। कार्य क्षेत्रों मेें निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों का अक्षरशः पालन कराना सुनिश्चित करें। पुलिस अधीक्षक श्री धर्मेन्द्र चैधरी ने कहा कि क्रटिकल एवं बल्नरेबिल मतदान केन्द्रों की मेपिंग कार्य के साथ-साथ उड़नदस्ता दल कार्य क्षेत्रों में सतत भ्रमण करना सुनिश्चित करें। इसी प्रकार एमसीसी टीम के सदस्य आचार संहिता का पालन हो रहा है की नही पर नजर रखें। जहां कही शिकायत प्राप्त होती है तो अविलम्ब उसका समाधान कराना सुनिश्चित करें। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक के द्वारा क्रिटिकल एवं बल्नरेबिल मतदान केन्द्रों के लिए तय किए गए मापदण्डों की विस्तृत जानकारी दी गई। श्री चैधरी ने कहा कि आयोग की मंशा है कि सभी मतदाता अपने मतो का प्रयोग निर्भीक होकर करें। इस कार्य में सेक्टर मजिस्टेªटोें की महती भूमिका है। उन्होंने मतदान केन्द्रों का सतत भ्रमण करने और कम्यूनिकेशन प्लान में दिए गए स्थानीय व्यक्तियों के नम्बरों पर चर्चा कर निर्वाचन प्रक्रिया में व्यवधान उत्पन्न करने वालों की गोपनीय तरीकों से जानकारी हासिल करते रहने की अपेक्षा व्यक्त की। पुलिस अधीक्षक श्री चैधरी ने कहा कि सर्वाधिक क्रिटिकल मतदान केन्द्रों पर केन्द्रीय पुलिस बल तैनात किया जायेगा। इसके अलावा सेक्टर मजिस्टेªटो  के साथ भी पुलिस बल मौजूद रहेगा। उन्होंने बताया कि प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में सर्विस टीम, फ्लाइंस्काट की तीन-तीन टुकडियाँ सघन भ्रमण करेंगी। उन्होंने बताया कि आयोग द्वारा पत्राचार हेतु जो संशोधन किए गए है उसके अनुसार एमसीसी की कार्यवाहीयुक्त जानकारियां फार्म-ए और एसएसटी के द्वारा की गई कार्यवाही की जानकारी फार्म बी में अंकित कर अब सीधे जिला निर्वाचन अधिकारी को प्रेषित की जानी है और उसकी छायाप्रति पुलिस अधीक्षक को मुहैया कराई जानी है। उन्होंने संबंधितों से अपेक्षा व्यक्त की कि रात्रि पाली में कार्य करने वाले दल के सदस्य समुचित जानकारियां सुबह और प्रातःकाल की पाली में कार्य करने वाले दल के सदस्य अपनी रिपोर्ट शाम को अनिवार्य रूप से प्रेषित करना सुनिश्चित करें। उड़नदस्ता और एमसीसी टीम के सदस्यों को हर रोज रिपोर्ट भेजना अनिवार्य है। उड़नदस्ता द्वारा की जाने वाली कार्यवाही की वीडियो रिकार्डिंग करवाने की समझाईंश उनके द्वारा दी गई उन्होंने कहा कि जप्ती संबंधी प्रकरणों में पुलिस द्वारा एफआईआर दर्ज की जायेगी। वही 10 लाख से अधिक की राशि जांच पड़ताल के दौरान कही जप्त की जाती है तो उसकी जानकारी अविलम्ब इन्कमटैक्स अधिकारी को भी मुहैया करानी होगी और जप्त की गई राशि को जिला कोषालय में सुरक्षित रखवानी होगी। उक्त बैठक में अपर कलेक्टर श्री के0डी0त्रिपाठी, जिला पंचायत सीईओ श्री शशिभूषण सिंह समेत समस्त अनुविभागीय राजस्व अधिकारी, एसडीओपी और नियुक्त किए गए सेक्टर मजिस्टेªट मौजूद थे। 

मतदाता चैपाल का आयोजन 25 को

मतदाता जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन स्वीप के तहत जिले में सतत जारी है इसी कड़ी के तहत 25 मार्च को जिले के सभी ग्राम पंचायतों में एक साथ मतदाता चैपाल का आयोजन किया गया है कि जानकारी देते हुए स्वीप समिति के अध्यक्ष ने बताया है कि उक्त कार्यक्रम प्रत्येक पंचायत में सांय चार बजे से आयोजित किया गया है जिसमें नव मतदाताओं को मतदान हेतु प्रेरित करने के लिए नाटिका, गीत तथा मतदाता शपथ इत्यादि कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा और की गई कार्यवाही का पालन प्रतिवेदन स्वीप के नोड््ल अधिकारी को उपलब्ध कराने हेतु संबंधितों को निर्देशित किया गया है।

प्रथम चरण का प्रशिक्षण 23 को

लोकसभा निर्वाचन 2014 हेतु मतदानकर्मियों के लिए प्रथम चरण का प्रशिक्षण 23 मार्च 2014 को आयोजित किया गया है कि जानकारी देते हुए सहायक रिटर्निंग आफीसर एवं उपखण्ड अधिकारी श्री ए0के0सिंह ने बताया कि उक्त प्रशिक्षण एसएसएल जैन काॅलेज में दोपहर ढाई बजे से आयोजित किया गया है। प्रशिक्षण के दौरान ही कर्मचारियों को डाक मतपत्र प्रदाय हेतु निर्धारित आवेदन पत्र प्रदाय किए जायेंगे। 

करीला मेला की व्यवस्थाओं का कलेक्टर द्वारा जायजा, अफवाहो पर ध्यान ना दें श्रद्वालुगण

vidisha news
कलेक्टर श्री एम0बी0ओझा और पुलिस अधीक्षक श्री धर्मेन्द्र चैधरी ने जिले की सीमा पर स्थिति माता जानकी मंदिर प्रागंण में रंगपंचमी पर आयोजित होने वाला हर वर्ष करीला मेला के तहत क्रियान्वित की जाने वाली व्यवस्थाओं का संयुक्त रूप से जायजा लिया। इस अवसर पर अशोकनगर जिला के एसडीएम, सीएसपी के अलावा विदिशा के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक और सिरोंज एसडीएम भी मौजूद थे। कलेक्टर श्री ओझा ने कहा कि इस बात के पुख्ता प्रबंध किए जायें कि श्रद्वालुगणों के मध्य किसी भी प्रकार की अफवाहों या भ्रमित जानकारियों का प्रचार-प्रसार ना हो। उन्होंने मेला प्रागंण के साथ-साथ डाकबंगला चैराहे पर सीसी कैमरे, एम्बुलेंस, पेयजल आपूर्ति, सूचना प्रसारण को प्रभावी बनाने हेतु लाउड स्पीकरों का उपयोग करने, आवागमन सुगम बनाने हेतु मुख्य मार्गो के अलावा पचास अतिरिक्त रेम्प बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि 21 मार्च को आवागमन किसी भी प्रकार से बाधित ना हो के पुख्ता प्रबंध पूर्व में ही सुनिश्चित किए जायें। पुलिस अधीक्षक श्री चैधरी ने इस दौरान बताया कि करीला पहुंच मार्ग के 18 स्थलों पर पुलिस सहायता केन्द्र बनायें जायेंगे जिनमें निरीक्षक, उप निरीक्षक स्तर के अधिकारियों को तैनात किया जायेगा। मेले पर सतत नजर रखने हेतु सीसी कैमरों को भी लगाया जायेगा। इसके अलावा मेला प्रागंण में दो एलईडी बड़ी स्क्रीन भी लगाई जायेगी। उन्होंने बामोरीशाला में की जाने वाली व्यवस्थाओं की भी समीक्षा की। इस दौरान पार्किग के लिए चिन्हित किए गए स्थलों का भी उनके द्वारा जायजा लिया गया। उन्होंने बताया कि मेला प्रागंण के साथ-साथ बामोरी में भी कंट्रोल रूम बनाया जायेगा। इसी प्रकार अशोकनगर के क्षेत्र में की जाने वाली व्यवस्थाओं के संबंध में स्थानीय एसडीएम द्वारा जानकारी दी गई। 

विशेष : क्या रावण इतना बलशाली था कि सीताजी का अपहरण कर सके ?

$
0
0
  • परमेश्वरी सीताजी के रावण द्वारा बलपूर्वक अपहरण के संदर्भ में मेरा सीधा प्रश्न है कि क्या रावण वास्तव में इतना बलशाली और समर्थ था कि सीताजी का अपहरण कर सके ? इस प्रश्न का उत्तर एक पौराणिक कथा से सहज ही मिल जाता है। 


ravan kidnapped sita
वह, पौराणिक कथा कुछ इस प्रकार है कि भगवान श्री राम के राज्याभिषेक के पश्चात एक दिन संध्याकाल में भगवान तथा जानकीजी अयोध्या के सर्वश्रेष्ठ राजकीय उपवन पहुंचे। उनके पदार्पण के साथ ही उपवन के समस्त पेड़-पौधे, यहां तक कि समूची हरितिमा कल्पवृक्ष बन गई, उपवन की पूरी धरती और परिवेष कामधेनु बन गए। कण-कण परम दिव्य, भव्य, रमणीय तथा आनंददायक बन गया, परन्तु सीता तो खिन्न और उदास ही बनी हुईं थीं। श्री रामजी ने जब इसका कारण पूछा तो परमेश्वरी ने उन्हें बताया कि उन्हें लंका का वह अशोक वृक्ष निरंतर स्मृति में बना रहता है, जिसकी छत्र छाया में उन्होंने शरण ली थी। इस पर श्री रामजी ने कहा कि चिंता करने की आवष्यकता नहीं, हम हनुमानजी को लंका भेजकर उस अषोक वृक्ष को अयोध्या बुलवाकर इसी उद्यान में रोपित करा देंगे।

बस, फिर क्या था, श्री रामजी के आदेश पर हनुमानजी महाराज मन की गति से तत्काल लंका पहुंच गए, पर वहां तो वातावरण पूरी तरह परिवर्तित था। प्रत्येक नागरिक भयभीत होकर मौन धारण किए हुए था, परन्तु वहां हनुमानजी महाराज इतने लोकप्रिय थे कि कुछ नागरिकों ने उस नवीन प्रतिकूल वातावरण का रहस्य प्रकट कर दिया। रहस्य यह था कि लंका में अब विभीषण का नहीं, अपितु रावण के उस पुत्र मुलकासुर का राज्य था, जिसको रावण ने जन्म के तत्काल पश्चात पाताल लोक भिजवा दिया था, क्योंकि उसकी जन्म कुण्डली में रावण द्वारा उसे देखे जाने के साथ, रावण के लिए मरण-घातक योग था। उसी मुलकासुर ने विभीषण को बंदी बनाकर लंका का राज्य हथिया लिया और विभीषण को बेडि़यों में जकड़कर राजमहल के तलघर में डाल दिया था। हनुमानजी को लंकावासियों ने यह भी बता दिया कि मुलकासुर कोई सेना लेकर नहीं आया था। उसके साथ उसके केवल 2 गण थे, परन्तु उन तीनों के पास बेलन के आकार का चपटा सा एक शस्त्र है, जो दिखाते ही विशेष प्रकाश छोड़कर बडे़-बड़े योद्धाओं और सेनाओं को मूच्र्छित कर धराशायी कर देता है। कहने का आषय यह कि उन तीनों के पास परमाणु शस्त्र जैसा कोई अति चमत्कारी आग्नेय शस्त्र था। उन तीनों ने इसी शस्त्र के बल पर विभीषणजी और उनकी सेना को पराजित कर लंका पर आधिपत्य किया था। बुद्धिमत्ताम् श्रेष्ठम् हनुमानजी महाराज को स्थिति की अति विकरालता भांपने में देर नहीं लगी और उन्होंने अयोध्या वापसी के पूर्व विभीषणजी को मुक्त कराने की ठानकर समुद्र मार्ग से राजमहल के उस तलघर के पास पहुंच गए, जहां विभीषणजी बंदी थे। तलघर को तोड़ने में भी उन्हें देर नहीं लगी और वे विभीषणजी को अपने साथ लेकर अयोध्या पहुंच गए। अयोध्या में उन दोनों ने भगवान श्री रामजी को पूरी भीषण स्थिति से अवगत कराया। इस पर रामजी ने मुलकासुर तथा उसके गणों को बंदी बनाने अथवा मारने का आदेष दिया। 

आदेश के पालन में भरतजी, लक्ष्मणजी तथा शत्रुघ्न जी सहित अनेक अधीनस्थ सेनापति एक विशाल सेना लेकर लंका पहुंचे। हनुमानजी महाराज भी सेना के साथ गए थे, परन्तु श्री रामजी ने उन्हें रण क्षेत्र से दूर से पर्यवेक्षण करने का निर्देष दिया था। अंततोगत्वा हुआ ये कि श्री रामजी की सेनाएं आक्रमण कर पाएं, इसके पहले ही मुलकासुर तथा उसके साथियों ने अपने चमत्कारी शस्त्र से रामानुजों सहित सारी सेना को मूच्र्छित कर धराषायी कर दिया। यह देखते ही हनुमानजी महाराज तत्काल अयोध्या पहुंचे और भगवान श्री रामजी को पूरा वृत्तांत सुनाया। स्पष्ट है कि अपने अनुजों सहित अपने योद्धाओं और सेना की ऐसी भीषण पराजय से श्री रामजी शोक में चाहे डूबे, पर इतने कुपित-क्रोधित भी हुए कि स्वयं अपनी शेष सेना लेकर लंका पहुंच गए। हनुमानजी महाराज ने पूर्ववत रण क्षेत्र से दूर रहकर पर्यवेक्षण का दायित्व ग्रहण किया। फिर वहीं हुआ, भगवान श्री राम और उनकी सेना आक्रमण करें, इसके पहले ही मुलकासुर तथा उसके दोनों गणों ने अपने उसी परम चमत्कारी शस्त्र से भगवान श्री रामजी तथा उनकी सेना को मूच्र्छित कर धराशायी कर दिया। अयोध्या पहुंचकर हनुमानजी ने जब यह समाचार राजमहल में सुनाया तो तीनों माताएं अपनी पुत्रबधुओं तथा अन्य परिजनों सहित बिलख-बिलखकर मूच्र्छित हो गईं। हां, जगजननि जानकीजी अवष्य ना बिलखीं, ना मूच्र्छित हुई, अपितु उन्होंने लंका प्रस्थान करने का निर्णय लिया और मन की गति से वे तत्काल लंका पहुंच गई। हनुमानजी महाराज भी उनके साथ गए। लंका पहुंचते ही परमेष्वरी जानकीजी की दृष्टि जैसे ही मूच्र्छित भगवान श्री रामजी, उनके अनुजों, अन्य योद्धाओं तथा सेना पर पड़ी तो उनका आकार हिमालय से भी बड़ा हो गया और उनका विषाल शीष आकाश छूने लगा। वे साक्षात रणचण्डी बन गईं। उनके विशाल मुख से एक साथ अनेक ज्वालामुखी प्रकट हो गए। देखते ही देखते उन्होंने मुलकासुर और उसके गणों को उनके शस्त्रों सहित निगलकर मौत के घाट उतार दिया। जब इसके बाद भी उनका क्रोध शांत नहीं हुआ तो आकाश से ब्रह्मा, विष्णु, महेष आदि एक साथ उनके पास पहुंचे और उनसे शांत होने की प्रार्थना करने लगे। इस पर जानकीजी ने अपनी परमदिव्य शक्ति से सभी मूच्र्छितों की मूर्छा दूर कर अपने पैरों पर खड़ा कर दिया। इसके बाद भी जब जानकीजी शांत नहीं हुई तो अंततोगत्वा भगवान श्रीरामजी को भी उनसे निवेदन करना पड़ा। तभी वे शांत हुईं और रामजी के साथ अयोध्या लौटीं। 

अब मैं यह प्रश्न दोहराऊँ कि क्या रावण, ऐसी परम शक्ति जानकीजी का अपहरण कर सकता था, इसके पहले कुछ और स्मरण करा दूं। महाराजा जनक के धनुष यज्ञ में रावण जिस शिव धनुष को हिला भी नहीं पाया था, उस धनुष को तो पराम्बा जानकीजी ने तब अपने हाथों पर उठा लिया था, जब वे ठुमुक-ठुकुक कर चलना सीख रहीं थीं और ऐसे ही ठुमकते हुए षिव धनुष के पास पहुंच गईं थीं। महाराजा जनक ने उसी घटना के कारण सीताजी के विवाह के लिए धनुष यज्ञ आयोजित कर घोषणा की थी कि सीताजी का विवाह उसी के साथ होगा, जो षिव धनुष तोड़ेगा।
मुलकासुर मर्दिनी तो वे काफी बाद में बनीं, पर शिव धनुष उठाने का चमत्कार तो उन्होंने शैषवकाल में ही कर दिखाया था। क्या ऐसी परम शक्ति का रावण क्या, कोई भी अपहरण कर सकता था ? फिर प्रश्न यह है कि जानकी जी ने अपना अपहरण क्यों होने दिया ? इसका सीधा सा उत्तर है, ‘‘मैच फिक्सिंग’’। वह सीता-रामजी और रावण के मध्य ‘‘मैच फिक्सिंग’’ थी और रावण की परम अनुनय-विनय पर भगवान षिवषंकर की अनुशंसा पर सीता रामजी ने मैच फिक्सिंग की थी, जिससे रावण अपने सम्पूर्ण कुल-खानदान और सहयोगियों आदि सहित पापों से छुटकारा पाकर मोक्ष प्राप्त कर सके। रावण जानता था कि भगवान भोलेनाथ और भगवान श्री रामजी उसे क्षमाकर पाप मुक्त तो कर सकते थे, पर उससे उसे मोक्ष नहीं मिलता। दूसरे, वह अकेले नहीं, अपितु अपने समस्त परिजनों-आत्मीयजनों तथा स्वजनों और सहयोगियों सहित उद्धार चाहता था, इसलिए उसने मैच फिक्सिंग के लिए भगवान को तैयार कर उनके हाथों मरकर सद्गति और परम मुक्ति पाई। 

यहां यह भी स्मरणीय है कि रावण की नीयत में कोई खोट होती तो वह सीताजी को अपने महल में ले गया होता, अषोक वाटिका में नही रखता। वह तो अपनी परम पूज्या माँ को अपने साथ लेकर गया था। जमाने को दिखाने उसके साथ सीताजी को भी नाटकीयता करनी पड़ी थी। 
परम दुखद विडम्बना यह है कि रामानुजों सहित श्रीराम सेना को पराजित और स्वयं भगवान श्रीराम को भी युद्ध की चुनौती देने वाले लव-कुश की परम पूज्या मातुश्री मुलकासुर मर्दिनी सीताजी को परित्याग का दंश भी झेलना पड़ा। यह परित्याग भी रामजी और सीताजी का पारस्परिक मैच फिक्सिंग ही प्रतीत होता है, क्योंकि महर्षि बाल्मीकि के आश्रम में ही लव-कुष बाल्यकाल में ही सर्वथा संस्कारित, सुशिक्षित तथा परम अजेय योद्धा बन सकते थे।
सर्वज्ञात है कि रामजी ही भगवान श्री कृष्णजी के स्वरूप में अवतरित हुए। प्रष्न यह है कि सीताजी किस स्वरूप में अवतरित हुईं ? क्या रूक्मणिजी अथवा राधाजी के रूप में ? वास्तविकता यह है कि धरती की बेटी सीताजी का व्यक्तित्व धरा जैसा ही इतना विराट था कि वे किसी एक स्वरूप में समाहित नहीं हो सकतीं थीं, अतएव वे भगवान श्री कृष्ण की 16 हजार 108 पटरानियो, महारानियों-रानियों सहित राधाजी और अन्य लाखों गोपियों के रूप में एक साथ अवतरित हुईं। क्या ऐसी विराट स्परूपा परमेष्वरी का रावण अथवा अन्य कोई कभी अपहरण कर सकता था ?
धन्य हैं ऐसी परमेश्वरी ! हनुमानजी महाराज को तो उन्होंने लव-कुष के जन्म के पूर्व ही अपना सुत अर्थात स्वयं का जाया सुपुत्र घोषित कर दिया था। लंका में अषोक वृक्ष के नीचे हनुमान जी को सुत कहते हुए, ‘‘अजर-अमर, गुणनिधि सुत होऊ, करहिं सदा रघुनायक छोहू’’ और ऐसा परमाषीष तो उन्होंने किसी और को क्या, लव-कुश को भी नहीं दिया। वैसे भी, शुभाषीर्वाद देने में वे कुछ कृपण रहीं हैं, क्योंकि उनके शुभाषीर्वाद अमोध रहे हैं। उनके शुभाषीर्वाद के लिए हनुमानजी महाराज जैसी परम सुपात्रता परमावश्यक है। धन्य हैं हनुमानजी महाराज जिन्हे परमेश्वरी जानकीजी का ऐसा परम दिव्य शुभासहीर्वाद प्राप्त हुआ। 
परमेश्वरी जानकीजी परम शारीरिक शक्ति के साथ एक और परम दुर्लभ परम शक्ति से भी संपन्न हैं। वो परम विशेष शक्ति हैं, किसी को भी परम मोक्ष्य प्रदान करने की शक्ति। कैसे ? ‘‘‘‘जनकसुता जगजननी जानकी, अतिषय प्रिय करूणानिधान की, ताके युग पदकमल मनाऊँ, जासु कृपा ‘‘निर्मल मति’’ पाऊं’’’’ अर्थात उनकी कृपा हो जाए तो ‘‘निर्मल मति’’ प्राप्त हो जाए। समस्त शास्त्र और संत इस तथ्य पर एक मत हैं कि कितने ही बड़े ज्ञानी हो जाओ, कितनी ही भक्ति कर लो, पर यदि ‘‘मति निर्मल’’ नहीं है तो परम मुक्ति नहीं हो सकती। स्पष्ट है कि जगजननि जानकीजी कि दया से परम मोक्ष्य रूपी परम वरदान भी प्राप्त होता है। हाँ, श्रीरामजी के बिना अकेली जानकीजी की भक्ति से वे प्रसन्न नहीं हो सकतीं। दोनों की ही भक्ति एक साथ करनी होगी। सीता-रामजी के साथ हनुमानजी महाराज की भक्ति भी हो जाए तो सोने पे सुहागा। फिर, जानकीजी को प्रसन्न करने से स्वयं जानकीजी भी नहीं रोक सकतीं। 

यह पौराणिक कथा ब्रह्मलीन सन्यासी-संत तथा सुविख्यात वेदांताचार्य पूज्य योगानंदजी सरस्वतीजी महाराज ने विदिशा में अपने प्रवचन में सुनाई थी। इन स्वामीजी को भिण्ड-मुरैना लोकसभा क्षेत्र से भाजपा ने अपना प्रत्याषी घोषित किया था, परन्तु उन्होनें समूची प्रचार अवधि में अपना अथवा अपने दल का कोई प्रचार नहीं किया। प्रचार सभाओं में भी प्रवचन ही किए और वे विधिवत लोकसभा सदस्य निर्वाचित हुए थे और उसके बाद उन्होंने पुनः लोकसभा चुनाव लड़ने से मना कर दिया था। वे उस लोकसभा के सदस्य रहे, जब अटल बिहारी वाजपेयी प्रधानमंत्री थे। वे प्रायः कहा करते थे कि जब उन्हें सुनाई देना बंद हो गया, तब अटलजी ने उन्हें श्रवण यंत्र विदेष से मंगवाकर भेंट किया था। 





(जगदीश प्रसाद शर्मा)
 टेलीफोन :  (07592) 234603, 404141
मो.नं. :  088789-22139, 098273-69848
ईमेल : jagdish_laljeesharma@yahoo.in
विदिषा (म.प्र.) 464-001

गांधीनगर से ही आडवाणी चुनाव लड़ेंगे

$
0
0

 भाजपा ने बुधवार को वरिष्ठ पार्टी नेता लालकृष्ण आडवाणी की मध्य प्रदेश में भोपाल से लोकसभा चुनाव लड़ने की इच्छा को नहीं मानते हुए उन्हें गांधीनगर से ही चुनाव मैदान में उतारने का ऐलान कर दिया। आडवाणी की गुजरात की बजाय इस बार मध्यप्रदेश से चुनाव लड़ने की इच्छा को वरिष्ठ नेता और प्रधानमंत्री पद के पार्टी के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी के साथ उनके तल्ख होते रिश्तों के रूप में देखा जा रहा था।


मोदी स्वयं उत्तर प्रदेश की वाराणसी सीट के अलावा गुजरात की वडोदरा सीट से भी चुनाव लड़ेंगे। भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति की दिन भर चली बैठक में इस मसले पर गहन विचार विमर्श के बाद आडवाणी के संबंध में यह फैसला किया गया और इस बैठक से 86 वर्षीय आडवाणी यह कहते हुए गैर हाजिर रहे कि वह उनके निर्वाचन क्षेत्र से जुड़े मसले पर चल रहे विचार विमर्श का हिस्सा नहीं बनना चाहते थे।

आडवाणी ने पार्टी अध्यक्ष राजनाथ सिंह को संदेश भिजवा दिया था कि वह आगामी लोकसभा चुनाव गांधीनगर की बजाय भोपाल से लड़ना चाहते हैं। हालांकि गांधीनगर सीट का वह लोकसभा में पांच बार प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि क्या आडवाणी ने पार्टी के फैसले पर सहमति जतायी है या नहीं। इस निर्णय के बाद देर रात सुषमा स्वराज और नितिन गडकरी आडवाणी से मिलने उनके आवास पर गए।

झामुमो के विद्युत् वरण भाजपा में शामिल, अल्‍पमत में सरकार

$
0
0
झामुमो विधायक विद्युत वरण महतो अब जमशेदपुर लोक सभा सीट से भाजपा के उम्मीदवार होंगे। पार्टी ने बुधवार रात को उनके नाम की घोषणा कर दी है। इससे पूर्व देर शाम भाजपा के प्रदेश कार्यालय में विद्युत ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। हेमलाल मुर्मू के बाद झामुमो को अलविदा कहनेवाले वह दूसरे विधायक हैं। भाजपा में शामिल होने के पूर्व उन्हें दिल्ली बुलाया गया था। वहां पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा के साथ पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथ सिंह से उन्होंने मुलाकात की।

इसके बाद देर शाम वह मुंडा के साथ रांची आए और प्रदेश कार्यालय पहुंचे। सदस्यता लेने के कुछ देर बाद ही जमशेदपुर से विद्युत की उम्मीदवारी घोषणा कर दी गई। पार्टी ने राज्य की अन्य 13 सीटों पर पहले ही उम्मीदवार घोषित कर दिए थे। शनिवार से टल रहा था मामलाः विद्युत वरण महतो का भाजपा में शामिल होने का मामला शनिवार से चल रहा था। पहले चर्चा थी कि प्रदेश अध्यक्ष रवींद्र राय उन्हें पार्टी में शामिल कराएंगे। अपने समर्थकों के साथ वह रांची पहुंच भी गए, लेकिन शनिवार को मामला टल गया।

होली के दिन सोमवार को आनन-फानन में महतो को दिल्ली बुलाया गया। इसके बाद मंगलवार को पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा भी दिल्ली गए। अंधरे में थे प्रदेश के भाजपा नेतामहतो के शामिल होने के मामले को लेकर प्रदेश के नेता भी अंधेरे में थे। उन्हें भी महतो को पार्टी में शामिल होने के बारे पुख्ता जानकारी नहीं थी। बुधवार शाम को चर्चा थी कि महतो को दिल्ली में शामिल करा लिया गया। वह दिल्ली में भाजपा के कार्यक्रम में भी मौजूद थे।

इसमें जगदंबिका पाल और राजू श्रीवास्तव को शामिल कराया गया, लेकिन महतो को वहां पार्टी की सदस्यता नहीं मिली। विरोध भी हुआ विद्युत वरण महतो को पार्टी में शामिल करने का विरोध भी हुआ। सबसे अधिक विरोध करने वाले पूर्व विधायक सरयू राय थे। उन्होंने दिल्ली तक विरोध दर्ज कराया था। विद्युत के पार्टी में शामिल होने के बाद उन्होंने कहा, इस बारे में समय आने पर कुछ कहूंगा, अभी कुछ नहीं बोलना है।

भाजपा-कांग्रेस के 36 प्रत्याशियों पर हत्या, अपहरण जैसे मामले

$
0
0
लोकसभा चुनाव में भाजपा और कांग्रेस की ओर से मैदान में उतर चुके 280 प्रत्याशियों में 84 के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज हैं। इनमें 36 पर हत्या और अपहरण जैसे आरोप हैं। एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉ‌र्म्स (एडीआर) और नेशनल इलेक्शन वॉच (एनईडब्लू) ने इन उम्मीदवारों द्वारा पूर्व में विधानसभा या लोकसभा या राज्यसभा चुनाव के दौरान दाखिल हलफनामे के आधार पर यह रिपोर्ट तैयार की है। दोनों पार्टियों की ओर से 13 मार्च तक घोषित 469 प्रत्याशियों में से 280 की ओर से पूर्व में दाखिल हलफनामों के आधार पर यह रिपोर्ट तैयार की गई है।

रिपोर्ट के मुताबिक, कांग्रेस के 165 प्रत्याशियों में 44 (27 फीसद) और भाजपा के 115 उम्मीदवारों में 40 (35 फीसद) के खिलाफ आपराधिक मामले हैं। कांग्रेस के 44 में 16 और भाजपा के 40 में 20 उम्मीदवारों के खिलाफ अपराध के गंभीर आरोप हैं। रिपोर्ट में कहा गया है कि गौतमबुद्ध नगर से कांग्रेस उम्मीदवार रमेश चंद तोमर और वाल्मीकि नगर क्षेत्र से सतीश दुबे के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज है। दरभंगा से भाजपा प्रत्याशी कीर्ति आजाद के खिलाफ भी अवैध भुगतान का आरोप है।

रिपोर्ट के मुताबिक चुनाव में उतरे 161 उम्मीदवार (58 फीसद) करोड़पति हैं, जिनकी संपत्ति औसतन 4.86 करोड़ रुपये है। कांग्रेस के 165 प्रत्याशियों की औसत संपत्ति 6.29 करोड़, जबकि भाजपा के 115 उम्मीदवारों की औसतन संपत्ति 2.81 करोड़ रुपये है। सूची में पूर्णिया से भाजपा के प्रत्याशी उदय सिंह पहले स्थान पर (41.90 करोड़) और मंडी से कांग्रेस उम्मीदवार प्रतिभा सिंह दूसरे स्थान पर (33.96 करोड़) हैं।

लापता मलेशिया एयरलाइंस के की खोज में जुटी है एफ़बीआई

$
0
0
व्हाइट हाउस का कहना है कि मलेशिया एयरलाइंस के लापता विमान एमएच 370 की खोज और पूरे मामले की पड़ताल में अमरीकी ख़ुफ़िया एजेंसी एफ़बीआई मलेशिया सरकार की मदद कर रही है. व्हाइट हाउस ने पुष्टि की है कि एफ़बीआई बीते एक हफ्ते से इस विमान की तलाश में सहयोग कर रही है.

समझा जाता है कि सुराग जुटाने के लिए एफ़बीआई उन फ़ाइलों को तलाशने में जुटी है जिन्हें लापता विमान के एक पायलट ने कथित रूप से मिटा दिया था. मलेशिया एयरलाइंस का यह विमान आठ मार्च से लापता है. विमान ने 239 लोगों के साथ कुआलालम्पुर से बीजिंग के लिए उड़ान भरी थी. इसबीच लापता विमान में सवार चीन के यात्रियों के परिजनों का आक्रोश बढ़ता जा रहा है.

राजधानी कुआलालम्पुर में दैनिक प्रेस-ब्रीफिंग से इतर जब उन्होंने चीन के पत्रकारों से बात करना चाही तो उन्हें घसीटकर पत्रकारों से दूर कर दिया गया. लापता विमान में सवार अधिकतर यात्री चीन के हैं. चीनी यात्रियों के परिजन इस बात की शिक़ायत करते रहे हैं कि लापता विमान के बारे में उन्हें सही जानकारी नहीं दी जा रही है. उनका यह भी आरोप रहा है कि इस मामले पर ठीक से ध्यान नहीं दिया जा रहा है.  

एक परिजन का कहना था, ''ये लोग हर दिन नई बात कह रहे हैं. विमान आख़िर कहां है, हमारे परिजन कहां है. विमान को खोजिये.''मलेशिया सरकार ने इस वाक़ये पर ये कहते हुए अफ़सोस जताया है कि इन परिजनों के आक्रोश को समझा जा सकता है. वैसे लापता विमान की तलाश में 26 जुटे हैं. लेकिन अभी तक कहीं कोई पुख्ता जानकारी हाथ नहीं लगी है.

हरियाणा की मंत्री किरण चौधरी पर चुनाव प्रचार के दौरान हमला

$
0
0
नारनौल जिले के कोरियावास गांव में चुनाव प्रचार के दौरान हरियाणा की मंत्री किरण चौधरी पर बुधवार को कथित तौर पर हमला किया गया। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि आबकारी एवं काराधान और जन स्वास्थ्य एवं अभियंत्रिकी मंत्री पर उस समय कुछ शरारती तत्वों ने पथराव किया जब वह अपनी बेटी और कांग्रेस सांसद श्रुति चौधरी के लिए चुनाव प्रचार कर रही थी।

श्रुति ने कहा देर शाम हुये हमले में उनकी मां बुरी तरह जख्मी हो गयी हैं। उन्होंने बताया कि किरण को सिर और छाती में चोट लगी है और उन्हें गुड़गांव के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्होंने बताया कि छाती का एक्सरे और अन्य चिकित्सा जांच अस्पताल में किये जा रहे हैं। श्रुति ने दावा किया कि उनकी मां पर हमला करने वाले लोग उनके राजनीतिक प्रतिद्वंद्वियों के करीबी हैं। श्रुति ने कहा कि जब वह दूसरे गांव में प्रचार कर रही थी उसी समय यह घटना हुई।

चुनाव : लोकसभा के दोनों उपचुनावों से रहा श्री चैहान का ही संबंध

$
0
0
shivraj chauhan
वर्ष 1991 के पूर्व विदिषा संसदीय क्षेत्र के मतदाताओं का कभी उपचुनाव से वास्ता नहीं पड़ा था। लेकिन जब उपचुनाव से वास्ता पड़ा तो लोकसभा के दोनों उपचुनावों का संबंध षिवराज सिंह चैहान से ही रहा है। प्रथम उपचुनाव (1991) से जहां षिवराज सिंह चैहान के संसदीय जीवन का श्रीगणेष हुआ तो विदिषा में बाद मे दूसरा उपचुनाव भी श्री चैहान द्वारा सांसद पद से त्याग पत्र देने के कारण ही हुआ, क्योंकि मुख्यमंत्री बनने के बाद उन्होंने अपनी लोकसभा सदस्यता से त्याग पत्र दे दिया था। भाजपा के शीर्ष नेता अटल बिहारी वाजपेयी ने सन 1991 में संपन्न लोकसभा आम चुनाव में इस सीट से विजयी होने के बाद उन्होंने इस सीट का परित्याग कर दिया था, जिससे उसी वर्ष प्रथम उपचुनाव हुआ, जिसमें श्री चैहान पहली मर्तबा सांसद बने। 
दरअसल हुआ यह था कि आम चुनाव के नामांकन के अंतिम दिवस श्री वाजपेयी अचानक विदिषा कलेक्ट्रेट पहुंच गए और उन्होंने नामांकन प्रस्तुत करने की जानकारी दी। उस वक्त कांग्रेसी प्रत्याषी प्रतापभानु शर्मा भी अपने समर्थकों सहित कलेक्ट्रेट में नामांकन प्रस्तुत करने मौजूद थे। श्री वाजपेयी के इस आकस्मिक आगमन से कांग्रेसी हक्के-बक्के रह गए। श्री वाजपेयी के आगमन की खबर पाकर भाजपा समर्थक भी कलेक्ट्रेट पहुंच गए। नतीजे में कुछ ऐसा हुआ कि दोनों ओर से जमकर नारेबाजी होने के साथ कलेक्ट्रेट पर पथराव भी होने लगा। कांग्रेसी एक ओर जहां वाजपेयी वापस जाओं के नारे लगा रहे थे तो भाजपा के लोग वाजपेयी की जय-जयकार कर रहे थे। गौरतलब है कि श्री वाजपेयी इसके पूर्व हुए आम चुनाव में ग्वालियर से प्रत्याषी रहे थे। उधर माधवराव सिंधिया ने ग्वालियर में नामांकन के अंतिम दिवस अचानक पहुंचकर श्री वाजपेयी के विरूद्ध नामांकन दाखिल कर दिया था, जिससे श्री वाजपेयी को अन्य किसी सीट से चुनाव लड़ने का मौका नहीं मिला था और वे पराजित भी हुए। इसी घटना से शायद उन्होंने यह कदम उठाया। विदिषा में नामांकन के समय इस प्रकार की पहली अप्रिय घटना हुई।

जब जीत के अंतर से भी अधिक मत हुए निरस्त
इस संसदीय क्षेत्र में ऐसा भी हुआ कि जो प्रत्याषी जितने मतों के अंतराल से चुनाव जीता, उसी चुनाव में उससे भी अधिक मत निरस्त होते रहे। वर्ष 1980 में कांग्रेस प्रत्याषी प्रतापभानु शर्मा इस क्षेत्र से 5 हजार 80 वोटों से विजयी हुए थे, जबकि इसी चुनाव में निरस्त मतों की संख्या 8 हजार 425 थी। इसी तरह 1984 में भी वे ही कांग्रेस प्रत्याषी जब 9 हजार 553 मतों से विजयी हुए, जबकि इसी चुनाव में निरस्त मतों की संख्या 12 हजार 508 थी। अर्थात इन चुनाव में निरस्त मतों की संख्या जीत-हार के मतों की संख्या से अधिक थी, जो चुनावों के परिणामों को भी प्रभावित कर सकती थी।  





-जगदीश शर्मा
टेलीफोन- (07592) 234603, 404141
मो.नं. -  088789-22139, 098273-69848, 095849-25840
E-Mail Id~ – jagdish_laljeesharma/yahoo.in

चुनाव : समूचे देश में अति विशिष्ट राजनीतिक महत्व का है विदिशा जिला

$
0
0
sushma swaraj
मध्यप्रदेश के विदिशा जिले और इसी जिले के दोनों लोकसभा क्षेत्रों का ना केवल समूचे मध्यप्रदेश, अपितु पूरे देश में अति विशिष्ट राजनीतिक महत्व है। ऐसा विरला विशेष महत्व केवल इसलिए नहीं है कि ये क्षेत्र दशकों से समूचे मध्यप्रदेश में भाजपा का सर्वाधिक सुदृढ़ गढ़ है, बल्कि ये क्षेत्र तो पूरे देश में भी भाजपा के सर्वाधिक सुदृढ़ गढ़ों में प्रमुख है। इस क्षेत्र की ऐसी निराली महिमा के कारण ही भाजपा के शीर्ष राजनेता अटल बिहारी वाजपेयी ने यहां से लोकसभा चुनाव लड़ा और जीता। यह अलग बात है कि वे एक दिन के लिए भी यहां के सांसद नही रहे और जीतने के तत्काल बाद विदिशा सीट से इस्तीफा दे दिया, क्योंकि वे साथ ही लखनऊ से भी चुनाव जीते थे और उन्होंने लखनऊ सीट को अंगीकार कर लिया था। भाजपा की वैसी ही शीर्ष नेता श्रीमती सुषमा स्वराज वर्तमान में इसी क्षेत्र से सांसद के नाते लोकसभा में नेता-प्रतिपक्ष हैं। 

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान करीब डेढ़ दशक तक इसी क्षेत्र के सांसद रहे और तब भी यहीं के सांसद थे, जब मुख्यमंत्री चुने गए थे। पत्रकारिता की अंतर्राष्ट्रीय विभूति स्व. रामनाथ गोयनका और आयुर्वद की वैसी ही विश्व विख्यात विभूति स्व. पं. शिव शर्मा ने भी लोकसभा में इस क्षेत्र का प्रतिनिधितव किया। कै. राजमाता श्रीमती विजयाराजे सिंधिया भी यहां से लोकसभा सदस्य निर्वाचित हुई थीं। यह अलग बात है कि वे कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में चुनाव जीती थीं, क्योंकि भाजपा में आने के पहले वे कांग्रेस में ही थीं। 




(जगदीश प्रसाद शर्मा)
टेलीफोन- (07592) 234603, 404141  
मो.नं. -  088789-22139, 098273-69848, 095849-25840
E-Mail Id~ – jagdish_laljeesharma/yahoo.in

मार्च के अंत में टैक्स संग्रह के लिए 29, 30 व 31 मार्च को बैंक खुले रहेंगे

$
0
0
बैंकों की शाखाएं कर वसूली की सुविधा के लिये  मार्च अंत में अवकाश के दिनों 29, 30 एवं 31 मार्च को भी पूरे दिन खुली रहेंगी। उल्लेखनीय है कि 29 एवं 30 मार्च को क्रमश: शनिवार और रविवार है, जबकि 31 मार्च वित्तीय वर्ष की समाप्ति का दिन है। देश के कुछ हिस्सों में इस दिन सार्वजनिक अवकाश भी रहता है।

एक आधिकारिक ज्ञापन के अनुसार, केन्द्रीय उत्पाद एवं सीमा शुल्क बोर्ड (सीबीईसी) के चेयरपर्सन ने वित्तीय सेवा सचिव से 29, 30 एवं 31 मार्च 2014 को बैंक शाखाएं खुली रखने के संबंध में निर्देश जारी करने का आग्रह किया है ताकि राजस्व वसूली के प्रयासों को बेहतर ढंग से पूरा किया जा सके। इसमें कहा गया है कि ज्यादातर राजस्व माह के अंतिम दिन को जमा कराया जाता है। बैंकों को लेक्ट्रिानिक कर भुगतान सुविधा को भी बेहतर बनाने की जरूरत है।

सरकार ने 2014 के अंतरिम बजट में अप्रत्यक्ष कर वसूली लक्ष्य को 45,483 करोड़ रुपये कम कर 5.19 लाख करोड़ रुपये किया है। इसमें से 1.75 लाख करोड़ और 1.79 लाख करोड़ रुपये क्रमश सीमा शुल्क और उत्पाद शुल्क से और 1.65 लाख करोड़ रुपये के करीब राशि सेवा कर से जुटाई जानी है।

लापता मलेशियाई विमान 'MH370'की दो चीजे मिली

$
0
0
ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री टोनी एबोट ने आज कहा कि दक्षिणी हिन्द महासागर में दो चीजों का पता चला है जो संभवत: लापता मलेशियाई विमान से संबंधित हैं। इस विमान में 239 लोग सवार थे । एबोट ने संसद को बताया कि उन्होंने अपने मलेशियाई समकक्ष नजीब रजाक से विमान के संभावित मलबे के बारे में ‘‘नई और ठोस सूचना’’ जारी करने के लिए बातचीत की है ।

द ऑस्ट्रेलियन अखबार ने एबोट के हवाले से कहा, ‘‘ऑस्ट्रेलियाई समुद्री सुरक्षा प्राधिकरण को संभवत: खोज से संबंधित वस्तुओं की उपग्रह तस्वीर के आधार पर सूचना मिली है। इस उपग्रह तस्वीर का विश्लेषकों द्वारा विश्लेषण किए जाने के बाद खोज से संबंधित दो संभावित वस्तुओं की पहचान हुई है। प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘ एक रॉयल ऑस्ट्रेलियाई एयर फोर्स ओरियन को वस्तुओं का पता लगाने का प्रयास करने के काम में लगाया गया है। तीन अन्य विमान इस ओरियन के पीछे रहेंगे। उन्हें बाद में और गहन खोज करने के लिए तैनात किया गया है।’’ हालांकि, उन्होंने यह नहीं बताया कि ये वस्तुएं कहां मिली हैं।

उन्होंने संसद से कहा, ‘‘ इन वस्तुओं के स्थल का पता लगाने का काम अत्यंत मुश्किल होगा और ऐसा भी हो सकता है कि ये वस्तुएं विमान से संबंधित न हों।’’ मलेशियाई विमान आठ मार्च को कुआलालंपुर से बीजिंग के लिए रवाना होने के एक घंटे बाद लापता हो गया था। विमान में पांच भारतीय नागरिक और भारतीय मूल के एक कनाडाई नागरिक समेत 239 लोग सवार थे।

मशहूर पत्रकार, लेखक खुशवंत सिंह का निधन

$
0
0
मशहूर पत्रकार लेखक खुशवंत सिंह का 99 साल की उम्र में निधन हो गया है। 2 फरवरी 1915 को जन्मे खुशवंत अपना जीवन जिंदादिली से जीते रहे। खुशवंत ने पारंपरिक तरीका छोड़ नए तरीके की पत्रकारिता की थी। खुशवंत जितने भारत में लोकप्रिय थे उतने ही पाकिस्तान में भी लोकप्रिय थे। उनकी किताब ट्रेन टू पाकिस्तान बेहद लोकप्रिय हुई। इस पर फिल्म भी बन चुकी है। खुशवंत पद्म भूषण और पद्म विभूषण से भी सम्मानित किए जा चुके हैं।

खुशवंत सिंह का जन्म 2 फ़रवरी, 1915, हदाली, पंजाब में हुआ था। वो एक प्रसिद्ध पत्रकार, लेखक, उपन्यासकार और इतिहासकार थे। एक पत्रकार के रूप में इन्होंने बहुत लोकप्रियता मिली 'भारत सरकार'के विदेश मंत्रालय में विदेश सेवा के सम्माननीय पद पर भी खुशवंत सिंह जी ने काम किया है। उन्हें 1974 पद्म भूषण और 2007 में 'पद्म विभूषण'से भी इन्हें सम्मानित किया जा चुका था। खुशवंत सिंह ने कई अमूल्य रचनाएं अपने पाठकों को प्रदान की हैं। खुशवंत सिंह के पिता का नाम सर सोभा सिंह था, जो अपने समय के प्रसिद्ध ठेकेदार थे।  

खुशवंत सिंह जी ने 'गवर्नमेंट कॉलेज', लाहौर और 'कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी'मंक शिक्षा पाई थी। इसके बाद लंदन से ही क़ानून की डिग्री ली। उसके बाद तक वे लाहौर में वकालत करते रहे। खुशवंत सिंह जी का विवाह कंवल मलिक के साथ हुआ। इनके बेटे का नाम राहुल सिंह और पुत्री का नाम माला है। एक पत्रकार के रूप में भी खुशवंत सिंह जी ने अच्छा नाम अर्जित किया और पत्रकारिता में बहुत ख्याति अर्जित की। 1951 में वो आकाशवाणी से जुड़े थे और 1951 से 1953 तक भारत सरकार के पत्र 'योजना'का संपादन किया। मुंबई से प्रकाशित प्रसिद्ध अंग्रेज़ी साप्ताहिक 'इल्लस्ट्रेटेड वीकली ऑफ़ इंडिया'के और 'न्यू डेल्ही'के संपादक वे 1980 तक थे।

1983 तक दिल्ली के प्रमुख अंग्रेज़ी दैनिक 'हिन्दुस्तान टाइम्स'के संपादक भी वही थे। तभी से वो प्रति सप्ताह एक लोकप्रिय 'कॉलम'लिखते हैं, जो अनेक भाषाओं के दैनिक पत्रों में प्रकाशित होता है। खुशवंत सिंह उपन्यासकार, इतिहासकार और राजनीतिक विश्लेषक के रूप में विख्यात हैं। उनके अनेक उपन्यासों में प्रसिद्ध हैं- 'डेल्ही', 'ट्रेन टू पाकिस्तान', 'दि कंपनी ऑफ़ वूमन'। वर्तमान संदर्भों और प्राकृतिक वातावरण पर भी उनकी कई रचनाएं हैं। दो खंडों में प्रकाशित 'सिक्खों का इतिहास'उनकी प्रसिद्ध ऐतिहासिक कृति है। साहित्य के क्षेत्र में पिछले सत्तर वर्ष में खुशवंत सिंह का विविध आयामी योगदान अत्यंत महत्त्वपूर्ण है। साल 1947 से कुछ सालों तक खुशवंत सिंह जी ने भारत के विदेश मंत्रालय में विदेश सेवा के महत्त्वपूर्ण पदों पर कार्य किया। साल 1980 से 1986 तक वे राज्यसभा के मनोनीत सदस्य रहे।

नाराज आडवाणी को मनाने पहुंचे नेता

$
0
0
सूत्रों के मुताबिक, मान-मनौव्वल के बाद बीजेपी के दिग्गज नेता लालकृष्ण आडवाणी गांधीनगर सीट से लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए तैयार हो गए हैं। भोपाल से उम्मीदवार न बनाए जाने के बाद आडवाणी नाराज हो गए थे और कल से पार्टी के कई बड़े नेता उन्हें मनाने में लगे हैं। पार्टी के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी खुद आडवाणी के घर पहुंचे और करीब एक घंटे तक वहां रहे। मोदी के निकलने के बाद सुषमा स्वराज भी आडवाणी के घर पहुंचीं। वह वहां मौजूद थीं इसी दौरान वेंकैया नायडू भी वहां पहुंचे और उनके बाद अरुण जेटली। इस बीच संघ ने साफ 'संदेश'दे दिया था कि अगर आडवाणी पार्टी द्वारा तय की गई सीट पर नहीं लड़ना चाहते हैं, तो रहने दें। पार्टी नेतृत्व और संघ के रुख को देखते हुए भोपाल में आनन-फानन में वे होर्डिंग्स हटा लिए गए जो वहां आडवाणी की दावेदारी का स्वागत करते हुए लगाए गए थे।

इससे पहले मोदी ने संकट को सुलझाने के लिए बुधवार की रात संघ प्रमुख मोहन भागवत से मुलाकात की थी, जबकि सुषमा स्वराज और नितिन गडकरी ने भी आडवाणी से मुलाकात की थी। बाद में गडकरी और सुषमा पार्टी अध्यक्ष राजनाथ सिंह से मिलने पहुंचे।

मोदी से तनावपूर्ण संबंध के अलावा आडवाणी की नाराजगी के कई कारण बताए जा रहें हैं। आडवाणी के कट्टर समर्थक और अहमदाबाद (पूर्व) से मौजूदा सांसद हरिन पाठक के टिकट कटने की चर्चा है। इसके अलावा जसवंत सिंह को भी अभी तक टिकट नहीं मिला है। वह बाड़मेर से चुनाव लड़ना चाहते हैं, लेकिन बताया जाता है कि राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे उन्हें लड़ाने के पक्ष में नहीं हैं। भोपाल से लड़ने के दांव को आडवाणी की अपने नजदीकियों को टिकट दिलाने के लिए मोदी पर दबाव की रणनीति के रूप में भी देखा जा रहा है। माना जा रहा है कि हरिन पाठक को अहमदाबाद (पूर्व) से टिकट देने की घोषणा अब हो जाएगी।

सूत्रों के मुताबिक, कुछ ही दिन पहले अपने संसदीय क्षेत्र गांधीनगर से ही चुनाव लड़ने की सार्वजनिक इच्छा जता चुके आडवाणी अब शायद इससे खफा है कि उनकी सीट घोषित होने में देर क्यों लगी, जबकि पार्टी के दूसरे बड़े नेताओं को लेकर संशय पहले ही खत्म हो गया था। सूत्रों के मुताबिक पहली चार लिस्टों में भी नाम की घोषणा न होने से वह आहत थे। इसी बीच भोपाल से उनको लड़ने का अनुरोध आया और यह बढ़ता गया, तो पार्टी के गलियारों में आडवाणी समर्थकों ने पूछ लिया कि जब सब अपनी पसंद की सीट पर लड़ रहे हैं, तो वह अपनी पसंद की भोपाल सीट पर क्यों नहीं लड़ सकते? इशारा मोदी की पसंद की वाराणसी, राजनाथ सिंह की पसंद की लखनऊ और ऐसी ही अन्य सीटों और नेताओं की तरफ था।

सूत्रों के अनुसार आडवाणी को इस बात का भी कष्ट है कि गुजरात बीजेपी यूनिट ने उनका विरोध किया था, लेकिन मुख्यमंत्री मोदी के हस्तक्षेप के बाद प्रदेश समिति ने गांधीनगर से उनके नाम की सिफारिश की। गुजरात में आडवाणी के करीबी एक बीजेपी लीडर ने कहा कि उनको अहसास है कि गुजरात में पार्टी काडर उन्हें हो सकता है कि पूरा सपॉर्ट न दे। 2009 के कैंपेन में भी उन्हें ज्यादा सपोर्ट नहीं मिला था। बीजेपी लीडर ने कहा कि इसे देखते हुए आडवाणी ने मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान का न्योता स्वीकार करने का फैसला किया था।

बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति के एक सदस्य ने बताया कि मोदी बैठक में कहते रहे कि आडवाणी को किसी भी कीमत पर गांधीनगर से लड़ने के लिए मनाया जाना चाहिए। दरअसल, गुजरात से उनके चले जाने से मोदी पर बुरा असर पड़ा होता। इससे विरोधियों को पूरे कैंपेन के दौरान निशाना साधने के लिए हथियार मिल जाएगा कि मोदी पार्टी के सबसे सीनियर लीडर को अपने राज्य में जगह नहीं दे सके। दूसरा डर यह था कि आडवाणी अगर भोपाल से चुनाव लड़ते हैं तो कहीं गुजरात के विकास की तुलना वह फिर से मध्य प्रदेश से न कर दें।

बुधवार को बीजेपी ने 67 उम्मीदवारों के नाम तय किए। इसमें मथुरा से हेमा मालिनी को जबकि जयपुर (ग्रामीण) से ओलिंपिक में मेडल जीतने वाले निशानेबाज राज्यवर्द्धन सिंह राठौड़ को टिकट दिया गया। बीजेपी की ताजा लिस्ट में गुजरात और राजस्थान के 21-21 कैंडिडेट्स, यूपी के 15, बिहार के 3, महाराष्ट्र के 2 और केरल, झारखंड, अंडमान निकोबार, दादर एवं नागर हवेली और दमन और दीव से एक-एक कैंडिडेट शामिल हैं।

Viewing all 74203 articles
Browse latest View live




Latest Images